Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

हांगकांग की सड़कों पर लोकतंत्र के लिए उतरे प्रदर्शनकारी

$
0
0
हांगकांग की सडक़ों पर एक बार फिर हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुये और इन्होने लोकतंत्र की स्थापना के लिये जमकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इसके पहले भी लोकतंत्र के समर्थकों ने प्रदर्शन किया था। एक समाचार एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017 के दौरान प्रदर्शनकारी अपनी पसंद की सरकार चुनना चाहते है और अपनी इस मांग के लिये हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे है।

प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में छतरी थामी तथा फिर हम झूठा लोकतंत्र नहीं चाहते जैसे नारे लगाये। बताया गया है कि छतरी आंदोलनकारियों का प्रतीक बना दी गई है। पहले भी आंदोलनकारियों ने छतरी का इस्तेमाल किया वहीं जब पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े तो इन्ही छतरियों से प्रदर्शनकारियों ने अपना बचाव किया। प्रदर्शनकारियों से निपटने और यातायात की स्थिति को व्यवस्थित बनाये रखने के लिये पुलिस को तैनात किया गया है।

RBI फिर ब्याज दरों में कटौती कर सकता है

$
0
0
रिजर्व बैंक मंगलवार को पेश होने वाली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के लिए ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की और कटौती कर सकता है. माना जा रहा है कि मुद्रास्फीति के अंकुश में आने व कोल इंडिया के रिकॉर्ड विनिवेश से राजकोषीय स्थिति बेहतर दिखने के बाद केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है. 

रिजर्व बैंक ने पिछले महीने अपनी अल्पकालिक ब्याज दर (रेपो) में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर बाजार को सुखद आश्चर्य में डाल दिया था. 20 माह तक सख्त नीतिगत रुख अपनाने के बाद केंद्रीय बैंक ने पहली बार नरम रुख किया है. केंद्रीय बैंक अपनी छठी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा कल पेश करेगा.

बैंकरों व अर्थशास्त्रियों के अनुसार खुदरा व थोक मुद्रास्फीति नीचे आ गई है. ऐसे में रिजर्व बैंक के पास नीतिगत ब्याज दर में और कमी की गुजांइश बनती है. कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 22,500 करोड़ रुपए से अधिक हासिल हुए हैं. इससे राजकोषीय मोर्चे पर चिंता कम हुई है. रिजर्व बैंक ने पिछले माह रेपो दर को 8 से घटाकर 7.75 प्रतिशत करते हुए कहा था कि ब्याज दरों में और कटौती मुद्रास्फीति के परिदृश्य व राजकोषीय स्थिति पर निर्भर करेगी.

उद्योग जगत पिछले लम्बे समय से आर.बी.आई. को ब्याज दरें कम करने की गुजारिश कर रहा था लेकिन पिछली बार आर.बी.आई. द्वारा ब्याज दरें कम किए जाने के बाद उद्योग जगत ने ब्याज दरों में और कमी की मांग की थी. आर.बी.आई. ने 15 जनवरी को अचानक लिए गए फैसले में सी.आर.आर. में कोई कमी नहीं की थी और इसे 4 फीसदी पर ही रखा गया था जबकि रिजर्व रेपो रेट को भी 6.75 प्रतिशत पर ही रखा था.

अमिताभ बच्चन भारत-पाक मैच की कमेंट्री करेंगे

$
0
0

हिंदी फिल्मो में हाथ आज़माने से पहले अमिताभ बच्चन आल इंडिया रेडियो में प्रस्तुतकर्ता बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिया और वो फ़ेल भी हुए. लेकिन अब चार दशक के बाद अमिताभ बच्चन एक बार फिर माइक के पीछे जा रहे हैं. इस बार  वो भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप क्रिकेट मैच की कमेंट्री करेंगे. साल 1982 में आई फ़िल्म 'नमक हलाल'में अमिताभ बच्चन एक सीन में कमेंट्री कर चुके हैं. लेकिन क्रिकेट के प्रति प्यार नहीं बल्कि अपनी फ़िल्म 'षमिताभ'के प्रमोशन के लिए अमिताभ ऐसा कर रहे हैं.


अमिताभ बच्चन कपिल देव और शोएब अख़्तर जैसे भूतपूर्व खिलाड़ियों के साथ कमेंट्री बॉक्स में होंगे. फ़िल्म की प्रोडक्शन टीम के मुताबिक़ भारत-पाकिस्तान मैच की लोकप्रियता को भुनाने का ये अच्छा तरीक़ा है. इस अनोखे प्रचार से अमिताभ बच्चन भी बेहद खुश हैं उनका कहना है कि सभी देश वासियो में क्रिकेट और सिनेमा को लेकर एक ही प्रकार की भावना होती है.

चंदे मामले में जैसी चाहे जांच करा लें : आप

$
0
0
चंदे पर लगाए गए आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हम हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं और आरोप लगाने वाले से लेकर जो भी इस बारे में जिस तरह की जांच करना चाहे, उसका स्वागत है। 

'आवाम'नाम के एक गुमनाम से संगठन ने आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ा आरोप लगाया है। एनजीओ आवाम के मुताबिक 'आप'ने फर्जी कंपनियों से 2 करोड़ रुपये चंदा लिया है। एनजीओ का कहना है कि 'आप'ने हेम प्रकाश नाम के एक ही शख्स से अलग-अलग चार कंपनियों के जरिए चंदा लिया है। चारों कंपनियों से 50-50 लाख रुपये 'आप'को चंदे में मिले हैं और चौंकाने वाली बात यह है कि इन सभी का रजिस्टर्ड पता झुग्गियों में है।

इस आरोप पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हमें मिलने वाले चंदे पर एनडीए सरकार जांच कर कोर्ट में हलफनामा दे चुकी है और इसमें कुछ भी छिपा नहीं है। पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने कहा, 'चुनाव का आखिरी हफ्ता चल रहा है इसलिए खूब कीचड़ उछाला जाएगा। पिछली बार भी ऐसा हुआ था। लेकिन हम सबका स्वागत करते हैं, आएं और किसी भी तरह की जांच कर लें। हमारा एक-एक पैसे का हिसाब वेबसाइट पर है। और ऐसा करना हमारे लिए कानूनन बाध्यता नहीं है, हम अपनी मर्जी से ऐसा कर रहे हैं। किसी और पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है।' 

योगेंद्र यादव ने 'आवाम'के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि चारों ट्रांजैक्शन रात को 12 बजे होने को बहुत खुफिया बताया जा रहा है जबकि सच यह है कि हम दिनभर के जो चेक आते हैं उन्हें रात के वक्त से एंटर करते हैं, इसलिए ऐसा दिख रहा है। आरोपों का जवाब देने के लिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेता संजय सिंह ने चुनौती दी कि जिस तरह हमने अपने चंदे की जानकारी दी है, कांग्रेस और बीजेपी आएं और ऐसा ही करके दिखाएं।

सेना का 'चीता'हेलीकॉप्टर दीमापुर में दुर्घटनाग्रस्त

$
0
0
नागालैंड के दीमापुर जिले में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन दोनों पायलटों और सेना के एक अधिकारी बाल-बाल बच गए। रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी अमित महाजन ने शिलांग में बताया कि सेना का यह हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था और सुबह साढ़े नौ बजे जमीन से 10.12 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया।

कोहिमा में रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट एमरान मुसावी ने कहा कि इस पर दो पायलट और सेना के एक अधिकारी सवार थे, लेकिन दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। महाजन ने कहा कि दुर्घटना में हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

शरद पवार बीसीसीआई चुनाव की दौड़ में शामिल, श्रीनिवासन बाहर

$
0
0
पूर्व सीसीआई अध्‍यक्ष और एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शरद पवार मार्च में होने वाली बोर्ड की बैठक में भी हिस्‍सा ले सकते हैं.

गौरतलब हो कि आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले के चलते बीसीसीआई चुनाव दो बार टल चु‍की है. संभावना है कि मार्च के पहले हफ्ते में बीसीसीआई की बैठक हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में ही निर्देश दिया है कि बीसीसीआई का चुनाव छह सप्‍ताह में करा लेना है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन अध्यक्ष पद के दौड़ में शामिल नहीं हैं. आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में सुनावई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि श्रीनिवासन को बीसीसीआई चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. हालांकि श्रीनि के पास एक रास्‍ते खुले हैं. अगर वह बीसीसीआई चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो उन्‍हें आईपीएल छोड़ना होगा. ऐसी खबर है कि श्रीनिवासन बसीसीआई चुनाव के लिए आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग में अपनी हिस्‍सेदारी बेच सकते हैं.  

टीम में लड़ने का जज्बा पर अनुभव की कमी : कपिल देव

$
0
0
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारत की मौजूदा विश्व कप क्रिकेट टीम में अनुभव की कमी है. दरसल इस बार चुनी गई टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है. हालांकि खिलाड़ी अपनी पूरी लगन और मेहनत से खेल में इस कमी को पूरा कर सकते हैं. भारत की इस बार चुनी गई टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, विरेंद्र सहवाग, जहीर खान, आशीष नेहरा, गौतम गंभीर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में मौजूदा चैम्पियन भारत अपना खिताब बचाने उतरेगा.

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि अगर आप मौजूदा टीम की 2011 की विश्व चैम्पियन टीम से मुकाबला करेंगे तो पता चलेगा कि इस टीम में कई बड़े नामों को जगह नहीं दी गई है. उस टीम के मुकाबले मौजूदा टीम में अनुभव की कमी है. हालांकि उनमें जूझने का जज्बा भी है. कपिल देव के मुताबिक खिलाड़ियों में नया जोश भी दिखाई दे रहा है. खिलाड़ियों की यह खूबी टीम को आगे ले जाएगी.

बताया जाता है कि 1983 में पहली बार भारत विश्व चैम्पियन बना था और उस वक्त कपिल देव ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. कपिल देव ने यह भी कहा कि विश्व कप में अनुभव से ज्यादा टीम के खिलाड़ियों का जोश और लगन जीतनें में सफल बनाती है.

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (02 फ़रवरी)

$
0
0
“अनुकूलन एंव न्यूनीकरण जलवायु परिवर्तन से निपटने में महत्वपूर्ण: डाॅ. अश्विनी कुमार
  •  भारत ने वनों के कार्बन स्टाॅक में 10 प्रतिशत का किया सुधार

uttrakhand news
देहरादून, 2 फरवरी(निस)भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद के महानिदेशक डाॅ. अश्विनी कुमार ने कहा कि विश्व के बदलते परिदृश्य में जलवायु परिवर्तन के न्यूनीकरण एंव अनुकूलन हेतु वैज्ञानिकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। सरकारी क्षेत्र में कार्यरत वैज्ञानिकों तथा प्रौद्योगिकीविदों के लिए जलवायु परिवर्तन अनुकूलन पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बोलते हुये डाॅ. अश्विनी कुमार ने कहा कि विकासशील देशों के लोग जलवायु परिवर्तन के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील हैं, क्योंकि उन पर जलवायु परिवर्तन का विपरीत प्रभाव पड़ना लाजमी है। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से भारत पर अत्यन्त विपरीत प्रभाव पडे़गा, क्योंकि इससे देश की खाद्य एवं जल आपूर्ति की व्यवस्था बाधित होगी। भारत एक विकासशील अर्थव्यवस्था है जिसमे प्राकृतिक संसाधनों का महत्वपूर्ण योगदान है। जलवायु परिवर्तन से जल संसाधनों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वनीकरण और पुनर्वनीकरण जैसे वानिकी क्रियाकलापों से जलवायु परिवर्तन के दुशप्रभावों में कमी लाई जा सकती है किन्तु प्राकृतिक संसाधनों का लगातार प्रबंधन जलवायु परिवर्तन, अनुकूलन में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी वैज्ञानिकों से अनुरोध किया कि वे जलवायु परिवर्तन में न्यूनता लाने और देश के विभिन्न कृषि जलवायुवीय क्षेत्रों के अनुकूलन हेतु मिलकर काम करें। उन्होने कहा भारत के वन, जलवायु परिवर्तन के न्यूनीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वनों के सतत् प्रबन्धन, वनीकरण तथा पुनर्वनीकरण कार्यक्रमों पर ध्यान केन्द्रित करते हुये भारत ने 2004 के दशक के अन्त तक अपने वनों के कार्बन स्टाॅक में 10 प्रतिशत अर्थात 600 मिलियन टन का सुधार किया है। डा. कुमार ने बताया कि भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद अंतर्राष्टीªय जलवायु परिवर्तन वार्ताओ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद  की उप महानिदेशक (शिक्षा) डाॅ. सवीता, ने “प्रशिक्षण के महत्व तथा क्षमता वृद्धि एवं जलवायु परिर्वतनष् पर व्याख्यान दिया। वहीं महानिदेशक (प्रशासन)   डाॅ. एस. पी. सिंह, उप ने कहा कि हाल के वर्षों में जलवायु परिवर्तन वैश्विक विचार-विमर्श के मुख्य विषयों में से एक रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश में जलवायु परिवर्तन मुख्य चुनौती है। सहायक महानिदेशक, तथा कार्यक्रम निदेशक डा. टी. पी. सिंह, ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये पाँच दिवसीय प्रशिक्षण की रूप रेखा से अवगत कराया पहले तकनीकी सत्र में वैज्ञानिक, जैवविविधता एवं जलवायु परिवर्तन श्री. वी.आर.एस रावत, ने जलवायु परिवर्तन न्यूनीकरण तथा अनुकूलन पर राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय रणनीतियों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में देश में विभिन्न सरकारी वैज्ञानिक संगठनों तथा विश्वविद्यालयों के बीस वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा “सरकारी क्षेत्र में कार्यरत वैज्ञानिकों एवं प्रौद्योगिकीविदों के राष्ट्रीय कार्यक्रम“ के तहत प्रायोजित किया गया है। डाॅ. शिल्पा गौतम ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया और डा. अनीता श्रीवास्तव ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र में उपमहानिदेश (विस्तार) श्री. शैवाल दासगुप्ता,, वैज्ञानिक डाॅ. आर.एस. रावत उपस्थित रहे।

जनता का ध्यान बंटाने को धरना दे रही भाजपाः कांग्रेस
  • -कहा, केन्द्र सरकार की नाकामियों व मोदी की वादाखिलाफी पर पर्दा डाल रही भाजपा 

 देहरादूनः 2 फरवरी (निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के धरने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की नाकामियों तथा मोदी की वादा खिलाफी पर पर्दा डालने के लिए उत्तराखण्ड में भाजपा द्वारा राज्य सरकार पर अनर्गल आरोप लगाते हुए जनता का ध्यान बंटाने के लिए इस प्रकार के धरने का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि विगत एक वर्ष में हरीश रावत ने मुख्यमंत्री के रूप में इस राज्य के निर्माण के लिए शहादत देने वाले बलिदानियों की भावना को मूर्त रूप देने की दिशा मे जो नीतिगत फैसले लिये हैं अगले दो सालों में उसके परिणाम धरातल पर दिखाई देंगे। राज्य के सबसे गरीब और कमजोर व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने की मंशा के साथ-साथ पहाड़ों से पलायन जैसी विकट समस्या पर रोक लगाने तथा लोगों को खेती बाड़ी से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसी योजनाओं की घोषणा की है जिससे पलायन पर रोक लगेगी। इन योजनाओं मे मुख्य रूप से हमारा वृक्ष हमारा धन योजना, मेरा गांव मेरा धन योजना, मेरा गांव मेरी सड़क योजना, मेरे बुजुर्ग मेरी तीर्थ योजना, शीतकालीन चारधाम यात्रा, पंचायतों को दो मेगावाट क्षमता तक की जल विद्युत योजना के निर्माण का अधिकार, पेंशन की पात्रता आय 1000 से बढ़ाकर 4000 करना, मानसिक रूप से विकृत व्यक्ति की पत्नी तथा निराश्रित और परित्यक्ता महिला को पेंशन,  60 वर्ष से अधिक आयु के किसान को पेंशन तथा 20 से 40 वर्ष की आयु की महिला के दुर्घटना में अपंग होने की स्थिति में पेंशन कुछ ऐसी योजनायें हैं जो आज अलग-अलग हिस्सों में देखने में महत्वपूर्ण न लगती हों लेकिन इन सबको जोड़कर अगर समझा जाय तो ये सारी योजनाएं मिलकर उत्तराखण्ड से पलायन को रोकने में भविष्य में निश्चित रूप से कारगर होंगी। बिष्ट ने कहा कि इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री जी की मजबूत पहल के कारण आपदा से क्षतिग्रस्त श्री केदारनाथ के पुर्ननिर्माण का 60 प्रतिशत कार्य अगली यात्रा शुरू होने तक पूर्ण करने के साथ-साथ विगत वर्ष नन्दा राजजात यात्र तथा कैलाश मानसरोवर यात्रा का सफल संचालन, श्री केदारनाथ में कैबिनेट की बैठक, गैरसैण में विधानसभा का सत्र तथा विधानभवन के निर्माण का कार्य एवं पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योग लगाने हेतु उद्यमियों को विशेष राहत जैसे कदम भविष्य के उत्तराखण्ड की एक ऐसी तस्वीर पेश कर रहे हैं जिसका  सपना राज्य निर्माण आन्दोलन में शरीक उत्तराखण्ड के जनमानस के मन में था। इस एक वर्ष में मुख्यमंत्री जी के प्रयास से राज्य सरकार द्वारा जो फैसले लिये गये उसमें महिला सशक्तीकरण, सैनिक कल्याण, बेरेाजगारों के लिए रोजगार, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य, सैनिक एवं अर्द्धसैनिक बलों के आश्रितों को बेहतर सुविधायें, वानिकी, औद्यानिकी के क्षेत्र में अनेक जनहितकारी निर्णय लेने के साथ-साथ नई तहसीलों, नगरपालिका, नगर पंचायतों का गठन, विद्यालयों का उच्चीकरण, अधीनस्त चयन सेवा आयोग का गठन करते हुए सरकारी सेवाओं में भर्ती की प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में ठोस पहल की गई है। इसके विपरीत केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा उत्तराखण्ड की जनता द्वारा दिये गये पांच सांसदों के बावजूद राज्य की लगातार उपेक्षा के कारण संसाधनों के मामले में राज्य के सामने अनेकानेक दिक्कतें पैदा की जा रही हैं। केन्द्र सरकार द्वारा गंगा सफाई अभियान का जो ढिंढोरा पीटा जा रहा है उसके लिए उत्तराखण्ड सरकार को अब तक एक रूपये की मदद भी नहीं दी गई है। यूपीए सरकार द्वारा लागू राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा योजना के लिए उत्तराखण्ड को दी जाने वाली मदद पर केन्द्र सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है जिस कारण राज्य सरकार राज्य खाद्य्य सुरक्षा येाजना के माध्यम से अपने संसाधनों पर उत्तराखण्ड की जनता को सस्ता राशन उपलब्ध करा रही है। वर्ष 2016 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुम्भ के लिए मात्र एक वर्ष का समय शेष है लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा अर्द्ध कुम्भ के लिए अब  तक एक रूपया भी नही दिया गया है। जबकि केन्द्र की भाजपा सरकार ढोल पीट-पीट कर देश और दुनिया में हिन्दुत्ववादी होने का राग अलापती रहती है। लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी ने मंहगाई कम करने तथा विदेशेां में जमा तथा कथित काला धन 100 दिन के अन्दर वापस लाकर प्रत्येक भारतीय नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये जमा करने का वादा किया था। संयोग से अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्यों में 70 प्रतिशत की गिरावट होने के बावजूद निजी क्षेत्र की तेल कम्पनियों को लाभ देने की नीयत से भारत में डीजल व पेट्रोल के दाम मात्र 20 प्रतिशत कम किये गये हैं। वर्ष 2004 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में जब कच्चे तेल के दाम वर्तमान समय के बराबर यानी 47 डाॅलर प्रति बैरल थे तब डीजल के दाम 25 रूपये तथा पेट्रोल के दाम 32 रूपये प्रति लीटर थे जबकि मोदी सरकार के समय डीजल के दाम 54 रूपये तथा पेट्रोल के दाम 63 रूपये प्रति लीटर हैं। इस प्रकार निजी तेल कम्पनियों को प्रतिदिन कई करोड़ रूपये का फायदा दिया जा रहा है। आम जरूरत की चीजों के दाम घटने की बजाय बढ़ गये हैं। उत्तराखण्ड की जनता द्वारा मोदी जी के आश्वासन पर लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर भारी मतों से उनके प्रत्याशी जिताकर भेजे गये लेकिन मोदी जी ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों मे ंसे एक भी व्यक्ति को अपने मंत्रिमण्डल में स्थान न देकर उत्तराखण्ड की जनता का अपमान किया है। 

राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने की राज्यपाल से भेंट

uttrakhand news
देहरादूनः 2 फरवरी (निस)। आज राजभवन मंे राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल से रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित प्रशिक्षण संस्थान ‘राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय’ नई दिल्ली (नेशनल डिफेंस काॅलेज) के 15 अधिकारियों के अध्ययन दल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अध्ययन दल में भारतीय सशस्त्र सेना के मेजर जनरल तथा उसके समकक्ष स्तर के अधिकारी, संयुक्त सचिव स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों सहित मलेशिया आर्मी, राॅयल थाई नेवी तथा श्रीलंकन नेवी के एक-एक अधिकारी शामिल हैं। राज्यपाल ने इन सभी अधिकारियों से उनके अध्ययन विषयों की जानकारी लेते हुए उन विषयों पर वैचारिक आदान-प्रदान भी किया। यह अध्ययन दल हरिनाथ मिश्र के नेतृत्व में राजभवन पहुँचा जोकि 02 फरवरी से 06 फरवरी तक उत्तराखण्ड में रहेगा। इस अवसर पर राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव अरूण ढ़ौडियाल, उत्तराखण्ड सरकार के गृह सचिव विनोद शर्मा भी मौजूद थे। 

आठ मार्च का मानाया जायेगा चकबन्दी दिवस 

देहरादूनः 2 फरवरी (निस)। । गरीब क्रान्ति अभियान के द्वारा हर वर्ष मनाया जाने वाला चक बन्दी दिवस इस बार आठ मार्च के देहरादून के नगर निगम हाल में मनाया जायेगा। गरीब क्रान्ति अभियान के द्वारा इस दिवस का आयोजन चकबन्दी की अलख जगाने के लिये पिछले तीन वर्षाे से किया जा रहा है। इसका उददेश्य जनसामान्य को चकबन्दी के प्रति जागृत करना है ताकि राज्य में लोग चकबन्दी करने को आगे आस कें और यहां के गांव भी हिमाचल की तरह समृद्धि की इबारत लिख सकें। उल्लेखनीय है 80 प्रतिशत भूभाग वाले उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र में खेतों के अत्यधिक बिखराव के कारण गांवों के लोग खेती से लगातार मुंह मोड़तेजा रहे हैं।खेतों का बंजर होने व रोजगार के अभाव के कारण यहाँं से द्रुत गति से पलायन होना आज राज्य की सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है। इस कारण ज्यादातर सरकारी योजनाओं का कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। जबकि राज्य की मांग के पीछे एक मकसद यहां के गांवों में खुशहाली लाना था लेकिन राज्य बनने के बाद यहां से गांव आबादी शून्य हो रहे हैं और राज्य के मैदानी क्षेत्रों में तेजी से जनसंख्या में बढोत्तरी हो रही है। और आबादी का कुछ ही जगह केन्द्रीय करण हो रहा है।

पर्यटन और आर्थिकी को नुकसान पहुंचाने की साजिश

देहरादूनः 2 फरवरी (निस)। । मुम्बई महाराष्ट्र में भगवान बदरीनाथ के मंदिर का प्रतिरूप बनाए जाने और इसे उत्तराखंड स्थित भगवान बदरीनाथ के मंदिर का विकल्प बताए जाने पर वरदान संस्था ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे उत्तराखंड के पर्यटन, तीर्थाटन और उस पर आधारित आर्थिकी को नुकसान पहुंचाने की साजिश करार दिया है। सोमवार को संस्था की बैठक कैनाल रोड स्थित कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनोद रावत ने कहा कि मुम्बई में मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में निर्माणकर्ताओं ने कहा कि अब लोगों को भगवान बदरी नारायण के दर्शनों व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड नहीं जाना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में आयोजकों ने यह बात कई बार दोहराई। महासचिव अनिल चन्दोला ने कहा कि आयोजकों के इस तरह के बयान और प्रचार से लोग भ्रमित होंगे। हर साल लाखों लोग भगवान श्रीहरि विष्णु के दर्शनों के लिए उत्तराखंड आते हैं। अगर इसी तरह के भ्रामक बयान और प्रचार किया जाएगा तो इससे उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आएगी। जिसका सीधा-सीधा असर पर्यटन और आर्थिकी पर पड़ेगा। संस्था के कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह चैधरी ने कहा कि अपना मुम्बई में बसे प्रवासियों ने मंदिर का निर्माण कर सराहनीय कार्य किया। लेकिन उन्हें यह भ्रम नहीं फैलाना चाहिए कि मंदिर बनने के बाद लोगों को उत्तराखंड के मंदिर में दर्शन करने नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह भगवान बदरीनाथ का भी अपमान है। बैठक में सुषमा, दीपिका, शिवानी, सुधीर, विमल, नवीन खंडूड़ी, पंकज, मनोज चन्दोला, संजय जोशी, राजेंद्र रावत समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।   

हल्द्वानी महानगर के लिए 140 करोड़ की सीवर योजना मंजूर 

देहरादूनः 2 फरवरी (निस)। घनी आबादी वाले हल्द्वानी महानगर के लिए वित्तमंत्री डा. श्रीमती इन्दिरा हृदयेश पाठक के प्रयासों से हल्द्वानी महानगर की आधुनिकतम सीवर प्रणाली पर आधारित सीवर योजना के लिए 140 करोड की धनराशि स्वीकृत हो गयी है। देहरादून में इस प्रोजेक्ट के लिए आयोजित उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद हल्द्वानी लौटी वित्त मंत्री डा0 हृदयेश ने बताया कि छोटे शहर हल्द्वानी ने अब महानगर का रूप ले लिया है। कुमायूं का प्रवेशद्वार होने के कारण अधिकांश लोग हल्द्वानी में बस गये हैं। इससे शहर की आबादी में भी काफी इजाफा हुआ है। शहर की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए उनके स्तर पर प्रभावशाली प्रयास किये जा रहे हैं। हल्द्वानी में बेतरतीब सीवरेज की भी समस्या है। उन्होेनें बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी इलाकों में एक आधुनिकतम सीवर लाईन डाली जायेगी। इसके साथ ही शहर भर के सीवर के ट्रीटमेन्ट के लिए 50 करोड की लागत से सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट भी बनाया जायेगा। इस प्लांट के जरिए जमा होने वाले सीवर का परिशोधन करते हुए खाद तैयार की जायेगी। इस प्लांट के बन जाने से हल्द्वानी गौला और आसपास की नदियों में वर्तमान में जा रहे सीवर के प्रदूषण से मुक्ति मिलेंगी। डा. हृदयेश पाठक ने बताया कि हल्द्वानी महानगर में नई सीवर ट्रंक लाईन बिछाने के लिए एडीबी के परामर्शदाता केवी सिंह को निर्देशित किया गया है कि वह सीवर ट्रीटमेन्ट प्लांट की डीपीआर तैयार करने का काम फरवरी तक पूरा कर लें। इसके साथ ही जन सहयोग एवं विभागीय तकनीकी मार्गदर्शन में हल्द्वानी महानगर में बिछने वाली सीवर लाईन का भी सर्वे कर अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध करा दें, ताकि धनराशि निर्गत करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होनें श्री सिंह को दूरभाष पर निर्देश दिये की वह अपनी कार्यकुशलता से इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर व्यक्तिगत ध्यान देते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। डा0 हृदयेश ने बताया कि महानगर हल्द्वानी की सीवरेज योजना का शिलान्यास मार्च माह में कर दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि प्लान्ट के अलावा सीवर लाईनों के बिछाने पर 70 से 90 करोड की धनराशि व्यय होगी। उन्होनें कहा कि यदि इससे ज्यादा भी धनराशि लगेगी तो सरकार उसके लिए व्यवस्था करेगी। डा0 हृदयेश ने बताया कि अल्मोडा, धारचूला, पिथौरागढ़ में सीवरेज कार्य के लिए सरकार द्वारा धनराशि की व्यवस्था की जा रही है। डा. हृदयेश पाठक ने बताया कि हल्द्वानी महानगर की सीवरेज व्यवस्था का कार्य 2018-19 में प्रस्तावित था, लेकिन शहर की अन्य समस्याओं की तरह सीवरेज भी एक बहुत बडी समस्या है। इसलिए इस समस्या का निराकरण भी प्राथमिकता पर किया जाना जरूरी है, ताकि महानगर के लोगों को गंदगी से निजात मिले और प्रदूषण एवं स्वच्छ हल्द्वानी के निवासी होने में वह गर्व महसूस कर सकें। उन्होनें बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का दायित्व अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव पेयजल एस राजू, एडीबी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रसाद राज, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल को सौपा गया है। उन्होनंे बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के अनुश्रवण का कार्य जिलाधिकारी दीपक रावत करेंगे।

एक साल बाद भी खास करने में नाकाम सरकार, परेशानियों से अकेले हरीश रावत जूझते रहे

देहरादून, 02 फरवरी । रावत सरकार का एक साल पूरा हो गया है। लेकिन एक साल में सरकार के पास कोई खास उपलब्धि नहीं दिख रही। मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में शुरू हुए कई कार्य अधर में लटके हुए हैं। सरकार के आश्वासनों और घोषणाओं पर अफसरशाही हावी रही है। इतना ही नही हर मोर्चे पर मुख्यमंत्री हरीश रावत अकेले जूझते नजर आये। लंबे समय से भूमि विवाद को लेकर अटके कई चैराहे रावत सरकार के एक साल के कार्यकाल में भी अपने मुकाम पर नहीं पंहुच पाए। फ्लाई ओवर के निर्माण पर हल्ला मचा हुआ है। नगर निगम की जमीनों पर कब्जे हटाने और कब्जा होने को लेकर सरकार की नीति सवालों में है। रोजगार के लिए किए गए मुख्यमंत्री की घोषणांए अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाली के लिए कोई ठोस रोडमैप तैयार नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक साल का कार्यकाल लगभग पूरा हो गया है। कांग्रेसी भले ही सरकार के एक साल के कार्यकाल में कई उपलब्धी गिना रहे हो। लेकिन इस एक साल में कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हैं जिनको मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी तक पूरा नहीं करवा पाए हैं। हैरत की बात यह है कि कई बार अफसरों को निर्देश देने के बावजूद भी कार्य की गति में तेजी नहीं आई।

अधर में राजधानी के कई चैराहे
कुछ साल पहले राजधानी के चैराहों के चैड़ीकरण को शुरू की गई योजना अभी तक अपने मुकाम तक नहीं पंहुच पाई है। सौलह चैराहों में लगभग आधा दर्जन चैराहे अभी तक अधर में लटके हुए हैं। आलम यह है कि सरकार के एक साल के कार्यकाल में भी इन चैराहों के चैड़ीकरण में हो रही देर को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कुछ चैराहे भूमि विवाद के चलते लटके हुए हैं तो कुछ कार्यदायी विभाग की सुस्ती के चलते अपने मुकाम तक नहीं पंहुच पाए हैं। 

फ्लाई ओवर के निर्माण पर सरकार कटघरे में
फ्लाई ओवर के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता और ढिलाई को लेकर सरकार के दावे हवाई साबित दिखे हैं। कई बार फ्लाई ओवर के निर्माण को लेकर हल्ला मचा लेकिन उसके बावजूद भी रावत सरकार ने इस सबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

कानून व्यवस्था के मजबूती के दावे फुस्स
लगातार कानून व्यवस्था के दावे हवाई होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को मजबूत नहंी कर पाए हैं। यह बात अलग है कि इसको लेकर सीएम कई बार पुलिस अफसरों को सख्त हिदायत दे चुके हैं। लेकिन सीएम की तल्खी का यहां भी कोई असर नहीं दिखा।

हाईकोर्ट ने दिखाया सरकार को आईना
कर्मचारियों की हड़ताल और मनमानी को रोकने के लिए हाईकोर्ट ने सरकार को आईना दिखाया। बार-बार हड़ताल होने से आम जन को होने वाली परेशानी को हाईकोर्ट ने महसूस किया और सरकार को इस सबंध में सख्त कदम उठाने को कहा। लेकिन इसके बावजूद भी हड़ताली कर्मचारियों पर सरकार की दरियादिली बनी रही।

भूमाफियाओं पर अंकुश नहीं 
राजधानी में सरकारी जमीनों पर जिस तरह से भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है। कई ऐसी घटनाओ में जाहिर हो चुका है कि सरकारी जमीनों को बचाने में सरकार की नीति काम नहीं आ रही है। जबकि कब्जाधारियों से कब्जा हटाने वाले अधिकारी का आनन-फानन में स्थानान्तरण किया जाता है।

घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंच रही पुलिस

देहरादून, 02 फरवरी(राजेन्द्र जोशी )। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने और अपराध को रोकने के लिए पुलिस के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि सौ नम्बर पर किसी घटना की जानकारी देने के बावजूद भी दून पुलिस समय पर घटनास्थल पर नहीं पंहुच पा रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी में पब्लिक सुरक्षा और अपराध के प्रति पुलिस कितनी सतर्क है। मामला देर रात करीब सवा दस बजे क्रास रोड़ का है। जहां एक ऑटो चालक की कार से टक्कर होने पर ऑटो में सवार व्यक्ति को गंभीर चोटे आ गई। घटना होने के तुरंत बाद सौ नम्बर पर पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद पुलिस वहां पंहुची जिसके बाद आराघर चैकी पुलिस ने ऑटो चालक और घायल का मेडिकल कराया। पुलिस के मुताबिक ऑटो चालक शराब में था। लेकिन उसके बाद पुलिस ने ऑटो वाले पर दरियादिली दिखाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज नहीं किया और ऑटो चालक को छोड़ दिया गया। सवाल उठ रहा है कि एक ओर डीजीपी साहब रात में गश्त कर पुलिस की मुस्तैदी की जानकारी ले रहे हैं और दूसरी ओर सौ नम्बर पर घटना की जानकारी देने के बावजूद भी पुलिस समय पर घटना स्थल पर नहीं पंहुच पा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद सौ नम्बर पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। कंट्रोल नम्बर पर घटना की जानकारी पंहुचने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पंहुची तो कुछ समय बाद फिर सौ नम्बर पर घटना की जानकारी अपडेट कराई गई। जिसके तहत महिला पुलिस कर्मचारी ने सूचना देने वाले को बताया कि शहर में कई घटनांए होने से पुलिस को वहां पंहुचने में समय लग रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पंहुची और इसके बाद ऑटो चालक और घायल का मेडिकल कराया गया। सोमवार को इस घटना से जुड़े दोनों पक्ष आराघर चैकी में पंहुचे हुए थे। बताते चले कि पहले भी इस तरह पुलिस की सुस्ती सामने आ चुकी है। बताते चले कि डीआईजीध्एसएसपी पुष्पक ज्योति ने पब्लिक सुरक्षा और अपराध को लेकर पुलिस को चुस्त रहने की हिदायत दी है। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस की सुस्ती टूटने का नाम नहीं ले रही है। सौ नम्बर पर सूचना पंहुचने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पंहुच पा रही है।

भाजपा ने किया जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन 

देहरादून, 02 फरवरी(राजेन्द्र जोशी)। भाजपा महानगर ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई मामलों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहीं महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अव्यवस्था फैली हुई है उससे जनता परेशान है। जिस पर प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने पर नाकामयाब साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि चाहे कानून व्यवस्था हो या फिर विकास के कार्य सभी और अव्यवस्था का माहौल है। उन्होंने कहा कि बल्लीवाला चैक पर फ्लाईओवर का काम पिछले लम्बे समय से रूका हुआ है। जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। काम के बीच में ही बंद होने से वहां पर अक्सर जाम की व्यवस्था बनी रहती है। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं का जिस तरह से प्रदेश में बोलबाला है उसे लगाम लगाने में प्रदेश सरकार चुप्पी साधे हुई है। उन्होंने बताया कि भूमाफियाओं ने रिस्पना नदी व बिन्दाल नदी पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बदहाल स्थिति से जनता परेशान है। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने सभी मामलों पर उचित कार्यवाही करने की मांग है। प्रदर्शन के दौरान जोगेन्द्र पुण्डिर , उमेश अग्रवाल, चमनलाल वाल्मीकि, नंदनी शर्मा, पुनीत मित्तल, उर्बादत्त भट्ट, कंचन ठाकुर, सुभाष बड़थ्वाल, जयपाल वाल्मीकि, सतीश कश्यप समेत सैकड़ो लोग शामिल थे। 

इंटेलीजेंस के अपर पुलिस महानिदेशक बने अशोक कुमार 

देहरादून, 02 फरवरी(राजेन्द्र जोशी)। अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा विधिवत रुप से इंटेलीजेंस, अभिसूचना व निदेशक अभियोजन का पदभार ग्रहण किया। हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1989 बैच के एडीजी अशोक कुमार इससे पूर्व भी उत्तराखंड के महत्वपूर्ण पोस्टिंग में रहे है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधाीक्षक हरिद्वार रहते हुये सर्वथम इन्ही के निर्र्देशन में 202 महिला कांस्टेबल की ट्रनिंग करायी गयी। डी.आई.जी. गढ़वाल, आई.जी.गढ़वाल रहते हुये रेन्ज स्तर पर चार घाम के यातायात मार्गों में 22 आपदा राहत टीमों का गठन थाने स्तर पर स्थापित किये गये, एवम् साथ ही सर्वथम जनपद हरिद्वार में जल पुलिस का गठन किया गया। आई.जी गढ़वाल रहते हुये रेन्ज स्तर पर जनपद देहरादून की पुलिस लाईन का नवीनकरण किया गया। आई.जी.कुंमाऊ रहते हुये पुलिस की मानवीय संवेदनाओं पर लिखी किताब खाकी में इंसान को पाठकों द्वारा सराहा गया। उन्होंने अपने बिजी शेडूल से समय निकालते हुये भारत की आंतरिक सुरक्षा पर किताब लिखी। खाकी में इंसान  के लिए उन्हें गोविंन्द बल्लभ पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं  भारत की आंतरिक सुरक्षा को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

करोड़ों का लोहो पर कबाड़ कारोबारियों की नजर 

देहरादून, 2 फरवरी(राजेन्द्र जोषी)। आपदा के दौरान ध्वस्त परिसंपत्तियां से बचा करोड़ों का लोहो पर कबाड़ के कारोबारियों की नजर गड़ी है। हालत यह है कि संबंधित विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। अब एक-एक कर ये सार्वजनिक संपत्तियां गायब हो रही हैं। वर्ष 2012 व 13 में असीगंगा और भागीरथी नदी की बाढ़ में दोनों नदियों पर चैदह पुल ध्वस्त हो गए थे। इन पुलों का मलबा काफी समय तक नदियों के किनारे पड़ा रहा, लेकिन बीते कुछ महीनों इनकी चोरी होने लगी है। बीते रोज को भटवाड़ी के समीप भागीरथी पर ध्वस्त हुए वैली ब्रिज को काटने के काम में लगे बीस मजदूरों के पकड़ में आना इसकी एक बानगी है। असीगंगा नदी पर संगमचट्टी, उत्तरौं, सेकू व गंगोरी के पुल ध्वस्त हुए थे। इनमें से किसी भी पुल का मलबा अब मौके पर नजर नहीं आ रहा। वहीं असीगंगा में लोनिवि की ओर से इन पुलों को हटवाने के लिए कोई निविदा भी आमंत्रित नहीं की। भटवाड़ी में बाढ़ से ध्वस्त हुए जीएमवीएन विश्रामगृह से सरिया व लोहे का अन्य सामान भी चोरी करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले इस कोशिश में लगे लोगों के वाहन से सामान उतरवाकर रख लिया। ग्रामीणों के मुताबिक इस कबाड़ को ग्राम सभा की अनुमति के बिना बाहर नहीं ले जाया जा सकता। इसके अलावा गंगोत्री हाईवे से लगे डिडसारी, स्याबा व अठाली में ध्वसत हुए झूला पुलों पर भी कबाड़ के कारोबारियों की नजर है। करोड़ों के इस कबाड़ के चोरी होने से संबंधित विभाग के लिए बड़ा नुकसान हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद इस कबाड़ के निस्तारण या नीलामी की प्रक्रिया नहीं की जा रही है। वहीं कबाड़ के कारोबारियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश का कहना है कि बाढ़ में ध्वस्त हुए दो पुलों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा रही है, अगर स्क्रेप चोरी हो रहा है तो इसकी पड़ताल की जाएगी और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।  

अजब-गजब कारनामे दिखा रहे स्वास्थ्य महकमें के अफसर

देहरादून, 2 फरवरी(राजेन्द्र जोषी)। स्वास्थ्य महकमें के अफसरों के कारनामे भी अजब-गजब हैं। अब इसे विडंबना ही कहेंगे कि जिस अस्पताल को एनेस्थेटिक की सख्त जरूरत है वहां महानिदेशालय की ओर से एक और सर्जन भेज दिए गए। जब इस अस्पताल में पहले से ही दो सर्जन तैनात हैं। यहां बता दें कि एनेस्थेटिक के अभाव में अकेले पिछले महीने 32 ऑपरेशनों के लिए निजी चिकित्सक को बुलाना पड़ा। बात हो रही है रुडकी के सिविल अस्पताल की। सिविल अस्पताल में वर्तमान समय में दो हड्डी रोग विशेषज्ञ है, इसके अलावा दो ही सर्जन तैनात हैं। अब विभाग ने इमलीखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सर्जन डॉ. पीपी सिंह को रुडकी सिविल अस्पताल में तैनात कर दिया गया है। जबकि सिविल अस्पताल में इस समय सबसे अधिक आवश्यकता एनेस्थेटिक की बनी हुई है। यहां पर तैनात चिकित्सक को दिसंबर माह में पदोन्नत कर उन्हें पर्वतीय जिले मे भेज दिया गया। उसके बाद से यहां पर किसी भी चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई। जनवरी माह में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 32 ऑपरेशन हुए और अस्पताल प्रबंधन को निजी चिकित्सक बुलाकर ऑपरेशन कराने पड़े। दीगर है कि एक केस के लिए विभाग को 15 सौ रुपये देने पड़ते हैं।

एक माह से नहीं मिला चिकित्सक
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. गौरीशंकर जोशी ने कहा कि मैदानी जिलों के लिए एक माह से लगातार साप्ताहिक साक्षात्कार किये जा रहे हैं लेकिन रुडकी, हरिद्वार के लिए चिकित्सक ही नहीं मिल पाए है, इस बात की जानकारी है कि एनेस्थेटिक के न होने से दिक्कत आ रही है। मार्च के बाद ही चिकित्सक मिलने की उम्मीद है।

अन्य मरीज हो रहे परेशान
सिविल अस्पताल में दो हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। इसके अलावा दो सर्जन हैं। ऐसे में इन चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने से हाथ खड़े कर दिए है। यदि कोई मरीज ऑपरेशन के लिए जिद करता है तो चिकित्सक उसको बता देते है कि एनसथेसिया के लिए उसे फीस देनी होगी, ऐसे में बाहर से एनस्थेटिक को बुलाकर मरीज को बेहोश किया जाता है, अन्यथा ऑपरेशन वाले अधिकांश मरीजों को दूसरे अस्पताल के लिए ही रेफर किया जा रहा है।

हिमाचल की विस्तृत खबर (02 फ़रवरी)

$
0
0
कार दुर्घटना पर वन मंत्री ने शोक प्रकट किया

शिमला,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने ऊना जिले के उप-मण्डल अम्ब के नजदीक नन्दपुर में चम्बा जिला के पांगी के विद्यार्थियों की गत शनिवार रात्रि हुई एक कार दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। श्री भरमौरी ने दुर्घटना में तीन विद्यार्थियों कुमारी रीता सुपुत्री श्री भूपेन्द्र, कुमारी शालु सुपुत्र श्री देश राज तथा कुंज लाल सुपुत्र स्व. श्री सतपाल की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। इस दुर्घटना में घायल दो विद्यार्थियों कुमारी रीता सुपुत्री श्री हंस राज तथा अजय कुमार सुपुत्र श्री प्रकाश चन्द का उपचार डा. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज, टांडा में चल रहा है। श्री भरमौरी ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के अतिरिक्त मेडिकल कालेज टांडा को घायलों को उचित चिकित्सा सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिवानों को दस-दस हजार रुपये प्रति परिवार दिए हैं। राज्य वन निगम के निदेशक मण्डल के सदस्य श्री सुभाष चौहान ने भी दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है।

गद्दी कल्याण बोर्ड की बैठक 13 फरवरी को
शिमला,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री     श्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में गद्दी कल्याण बोर्ड की 15वीं बैठक 13 फरवरी, 2015 को कांगड़ा जिला के महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन में दोपहर बाद   2 बजे आयोजित की जाएगी।

विकास का पर्याय है कांग्रेस पार्टी- वीरभद्र ंिसंह

नई दिल्ली,शिमला,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने दिल्ली के द्वारका व जनकपुरी विधानसभा क्षेत्रों में आज चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश को विकास की नई उंचाईयों की ओर ले जाने का रहा है। इतिहास इस बात का साक्षी है कि कांग्रेस ही देश में धर्मनिरपेक्ष एवं संतुलित सरकार दे सकती है। उन्होंने कहा कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कांग्रेस विकास की पर्याय है। पिछली यूपीए सरकार के दौरान देश को विश्व के देश समूहों में अर्थव्यवस्था की दृष्टि से एक सशक्त राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठा दिलवाने के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूरे राष्ट्र को विकास की दृष्टि से एक समान केवल कांग्रेस ही देख सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जागरूक जनता भली-भांति जानती है कि यहां के विकास के प्रति कौन समर्पित रहा है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि अब पुन: वक्त आ गया है कि बड़े-बड़े लुभावने वायदों पर न जाकर स्थायी एवं जनहित में काम करने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाकर लोगों को राहत पंहुचाई जाए। वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस के शासनकाल में हिमाचल प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस सरकार की विकास के प्रति वचनबद्धता का पता चलता है। कांग्रेस कभी भी धर्म अथवा जाति या क्षेत्रवाद के नाम पर राजनीति नहीं करती बल्कि सभी लोगों व सभी क्षेत्रों का संतुलित विकास करना ही अपना कत्तवर््य समझती है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि इन चुनावों में भारी संख्या में मतदान कर कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार बनाने में सहयोग दें। हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा. धनीराम शांडिल, श्री जी.एस. बाली, श्री मुकेश अग्निहोत्री, श्री सुधीर शर्मा, वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया और प्र्रसिद्ध अभिनेत्री महिमा चौधरी ने भी इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित किया।

 राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने गुरू रविदास जयन्ती पर बधाई दी

शिमला,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने गुरू रविदास जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। कल्याण सिंह ने कहा कि गुरू रविदास का जीवन आपसी भाईचारे, सहिष्णुता और सभी के लिए प्रेम की प्रेरणा देता है। गुरू रविदास की शिक्षाएं वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि गुरू रविदास का पूरा जीवन अध्यात्म से जुड़ा रहा। उन्होंने ईश्वर में विश्वास और मानव सेवा का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास ने समाज को संतो एवं ऋषियों का आदर करने के लिए प्रेरित किया तथा जात-पात से ऊपर उठकर सभी को समान दृष्टि से देखने पर बल दिया।

जिला में 23 एम्बुलैंस कर रही हैं कार्य- उपायुक्त

धर्मशाला,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। 108 एंबुलैंस के कार्यों की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु ने की। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में 23 एंबुलैंस कार्य कर रही हैं और आपात्कालीन स्थिति के दौरान माह अक्तूबर में 1951, नवम्बर में 1456 तथा दिसम्बर, 2014 में 1596 दूरभाष कॉल्स प्राप्त हुई तथा लोगों को तुरंत सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं।  उपायुक्त ने बताया कि अक्तूबर से दिसम्बर, 2014 तक कुल 4987 रोगियों को आकस्मिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। इसी प्रकार इसी अवधि के दौरान 95 पुलिस आकस्मिक सेवा तथा अग्निशमन आकस्मिक सेवा के 16 लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। इस बैठक में जिला के विभिन्न स्थानों पर 108 एंबुलैंस सेवा के होर्डिग्ज स्थापित करने तथा मॉकड्रिल की तिथि निर्धारण करने, टांडा और खुंडियां में ड्यूटी कक्ष तथा सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 108-एंबुलैंस सेवा संबंधी रिकार्ड के संदर्भ में भी व्यापक चर्चा की गई।   इस अवसर पर 108-एंबुलैंस सेवा के कार्यक्रम प्रबंधक आकाशदीप ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी।    इस अवसर पर डीएसपी हितेश लखनपाल, डॉ0 पल्लवी, अग्निशमन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष डिजीटल सदस्यता अभियान दस फरवरी से 31 मार्च तक

हमीरपुर,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। जिला भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,एससी मोर्चा की कार्यकारिणी ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए विजय अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा  राष्ट्रीय स्तर पर विशेष डिजीटल सदस्यता अभियान दस फरवरी से 31 मार्च तक चलाए गई। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुडऩे का जनता को सुहनेरा अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि  विभिन्न मोर्चे जिला व मंडल स्तर पर इस सदस्यता अभियान को जोर शोर से चलाएं गए। हिमाचल में  लगभग 15 लाख सदस्य जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। हर एक कार्यकर्ता इस सदस्यता अभियान में अपनी बढ़ चढ़ कर भुमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा 25 फरवरी को विजय राज सिंधया के जन्मदिवस पर विशेष सदस्यता अभियान के तहत 15 से 20 स्थानों पर स्टॉल लगाकर लोगों को सदस्य बनाने का अभियान चलाएगा। इसी तरह एससी मोर्चा भी मंडल स्तर पर इस   विशेष डिजीटल सदस्यता अभियान को पूरी तरह से चलाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह का रिस्पांस इस सदस्यता अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से जुडऩे को मिला है। उससे यह साफ है कि भारत का हर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस अभियान में  जुडऩा चाहता है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से अपना सहयोग देंगे। क्योकि आज का युवा मोदी के नेत्त्तृव में अच्छे भविष्य की किरण को देख रहा है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्याकर्ता ही युवाओं को  सदस्यता अभियान का हिस्सा बनाने के लिए मंडल व जिला स्तर पर बूथ व  प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर भाजपा का  सदस्य बनने के लिए प्रेरित करेंगे।  यह जानकारी जिला भाजपा  महामंत्री विजय पाल सौहरू ने दी। इस बैठक में प्रदेश भाजपा सचिव कमलेश कुमारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर,महामंत्री पवन शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विशाल पठानियां, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष माया श्र्मा,सरला शर्मा, एससी मोर्चा के अध्यक्ष प्रीतम, उषा विरला,संतोष जसवाल, सहित पांचों मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे। 

स्वरोज़गार प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 और 6 फरवरी को

हमीरपुर,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। स्वरोज़गार को बढ़ावा देने एवं युवाओं में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन क्लयाणकारी योजनाओं बारे जागरूक करने के उद्देश्य से युवा सेवाएं खेल विभाग द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए । इसी श्रृंखला में जिला हमीरपुर के युवाओं के लिये युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर  में 5 फरवरी से 6 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में केसीसी बैंक, बागवानी विभाग, खण्ड विकास अधिकारी, हिम ऊर्जा गृह रक्षा, उद्योग विभाग, पुलिस विभाग तथा आर्ट आफ लिविंग द्वारा विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। 

दौड़ प्रतियोगिता 6 फरवरी को सिंथेटिक ट्रैक पर

हमीरपुर,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा लडक़े व लड़कियों की 3000 मीटर व 5000 मीटर की जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन 6 फरवरी को 11 बजे सिंथेटिक टै्रक, अणु में किया जा रहा है ।  3000 मीटर दौड़ में 13 से 15 वर्ष की आयु के धावक तथा 5000 मीटर दौड़ में 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के धावक भाग ले सकते हैं। यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने दी । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी कीट के साथ 6 फरवरी को 11 बजे सिंथेटिक ट्रैक, अणु में रिपोर्ट करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये विद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र पर फोटो अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अपने खर्च पर प्रतियोगिता में भाग लेना होगा । विभाग द्वारा केवल जलपान व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 3000 और 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रति वर्ग को प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 6000 रूपये , द्वितीय पुरस्कार 5000 रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त कर्ता को 4000 रूपये दिये जाएंगे ।  

टैँट,  शमियाना तथा कुर्सियों के  लिये दरें आमंत्रित

हमीरपुर,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। 3 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव- 2015 में इच्छुक पार्टियों से टैंट, शमियाना, कुर्सियां, टयूब लाईन इत्यादि लगाने के लिए उमण्डलाधिकारी, सुजानपुर बलवान चंद  ने 16 फरवरी को 1:00 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं उसी दिन  सायं 2 बजे निविदाताओं या उनके प्रतिनिधिों की उपस्थिति में खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि दर आमंत्रित मदों का फार्म 16 फरवरी से पहले किसी भी कार्य दिवस पर 250 रूपये शुल्क दे कर एसडीएम , सुजानपुर के कार्यालय में प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि एसडीएम को निविदाओं को बिना कोई कारण बताया रद्ध करने का अधिकार सुरक्षित होगा। 

संयुक्त समय सारणी की बैठक  4 फरवरी  को 

हमीरपुर,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, किशोरी लाल ने बताया कि  मेहरे-बरठीं वाया गारली-बिझड़ी-घोड़ीधबीरी रूट पर चलने वाली सभी बस मालिकों के रूट की संयुक्त समय सारणी 4 फरवरी को 11 बजे पीडब्ल्यूडी, रैस्ट हाऊस, बिझड़ी में आयोजित होगी। उन्होंने संबन्धित बस मालिकों से आग्रह किया  है कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बस के मूल दस्तावेजों (वैध रूट परमिट, टाईम टेबल व एस0आर0टी0 अनापत्ति प्रमाण-पत्र) सहित संयुक्त समय सारणी की बैठक में भाग लेना सुनिश्ति करें, तांकि संयुक्त समय सारणी को अन्तिम रूप दिया जा सके । उन्होंने कहा है कि जो बस मालिक बिना मूल दस्तावेजों के पहुंचेगे उन्हें चर्चा में भाग नहीं लेने दिया जाएगा । 

संयुक्त समय सारणी की बैठक  5  फरवरी  को

हमीरपुर,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, किशोरी लाल ने बताया कि  जाहू-बस्सी-हमीरपुर वाया लम्बलू/गुलेला /टिक्कर रूट पर चलने वाली सभी बस मालिकों के रूट की संयुक्त समय सारणी 5 फरवरी को 11 बजे पीडब्ल्यूडी, रैस्ट हाऊस, भोटा में आयोजित होगी। उन्होंने संबन्धित बस मालिकों से आग्रह किया  है कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बस के मूल दस्तावेजों (वैध रूट परमिट, टाईम टेबल व एस0आर0टी0 अनापत्ति प्रमाण-पत्र) सहित संयुक्त समय सारणी की बैठक में भाग लेना सुनिश्ति करें, तांकि संयुक्त समय सारणी को अन्तिम रूप दिया जा सके । उन्होंने कहा है कि जो बस मालिक बिना मूल दस्तावेजों के पहुंचेगे उन्हें चर्चा में भाग नहीं लेने दिया जाएगा । 

सुर तरंग कार्यक्रम को लेकर दिखा भारी उत्साह, 34 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों के 25 प्रतिभागी पहुंचे फाइनल राउंड में
      
himachal news
ऊना,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। पांच फरवरी को सलोह में आयोजित होने जा रही हरोली ब्लाक की अंतर-विद्यालय गायन प्रतियोगिता ‘सुर-तरंग’ की स्क्रीनिंग आज सीनियर सकैंडरी स्कूल सलोह के परिसर में आयोजित हुई जिसमें हरोली ब्लॉक के 32 सरकारी व दो निजी सीनियर सकैंडरी स्कूलों के 107 विद्यार्थियों ने गायकी में अपने फन के जौहर दिखाए। इनमें से 25 विद्यार्थी फाइनल राउंड में पहुंचे। सुबह से ही इस प्रतियोगिता की स्क्रीनिंग को लेकर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह था और हर प्रतिभागी के बीच प्रतियोगिता के अंतिम 25 में स्थान पाने की होड़ थी। प्रात: साढ़े दस बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक स्कूल परिसर में सुरों की प्रतिस्पर्धा हुई और सुरों के नन्हें उस्तादों ने अपनी गायन प्रतिभा से निर्णायकों को चकित कर दिया। इन कलाकारों ने पंजाबी, पहाड़ी, फिल्मी व सूफी गीतों के ऐसे तराने बिखेरे कि निर्णायक मंडल के लिए निर्णय लेना चुनौतीपूर्ण हो गया। डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने अंतिम 25 में पहुंचे प्रतिभागियों की घोषणा करते हुए इन सभी प्रतिभागियों को एक-एक अंतरा फिर से सुनाने के लिए मंच पर आमंत्रित किया और सभी स्कूलों के प्रतिभागियों व उनके शिक्षकों ने सुरों के इन फनकारों का तालियां बजाकर हौंसला बढ़ाया। डीपीआरओ बेदी के मुताबिक अंतिम 25 में पहुंचने वाले प्रतिभागियों में गोंदपुर बूहला स्कूल के निशा देवी व सुमित शर्मा, दुलैहड़ की सुकन्या व वन्दना, कांगड़ की शीला देवी व पूनम देवी, नंगलकलां की सविता व अनु, सिंघा के अभिकाश, ललड़ी की कविता व ओंकार सिंह, बाथड़ी के भुपिंद्र सिंह, गुरपलाह की सूरजा, बीटन के पंकज राहुल, ईसपुर की हरजीत कौर, पंडोगा के देवेन्द्र व शिल्पा रानी, सलोह के दिव्यांश व ललित कुमार, पंजुआणा के कमल किशोर, भदसाली के नितीश, कुंगड़त की परमजीत कौर, गोंदपुर बूहला के साहिल व एसडी पब्लिक स्कूल पालकवाह के रजनीश द्विवेदी व सुनील शामिल हैं।  

मुकेश अग्रिहोत्री होंगे मुयातिथि, मास्टर सलीम मचायेंगे धूम
इस सुर-तरंग कार्यक्रम में उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री इस कार्यक्रम में बतौर मुयातिथि शिरकत करेंगे। उनकी ही पहल पर विद्यार्थियों को उनकी समृद्ध संस्कृति व विरासत से जोड़े रखने के साथ-साथ उनकी गायन प्रतिभा निखारने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें  देश के जाने-माने पाश्र्व गायक मास्टर सलीम नये उभर रहे युवा गायकों महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे और साथ ही अपने सुरीले सुरों की छटा भी बिखेरेंगे। इस कार्यक्रम में हरोली स्कूल सुर सम्राट और हरोली स्कूल सुर मल्लिका का फैसला भी होगा। कार्यक्रम 5 फरवरी को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर अढ़ाई बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में हरोली हलके के सभी सरकारी व निजी सीनियर सकैंडरी स्कूलों के साढ़े चार हजार से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे, जिन्हें सलोह तक लाने व वापिस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के स्पेशल बसें लगाई जाएंगी। युवा गायकों में मास्टर सलीम के प्रति चूंकि काफी क्रेज़ है, इसलिए उन्हें गायन की बारीकियां सिखाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए मास्टर सलीम को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। 

प्रो. सिमी अग्रिहोत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
उद्योग मंत्री की धर्मपत्नी प्रो. सिमी अग्रिहोत्री ने दोपहर बाद सलोह पहुंचकर इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अंतिम राउंड में पहुंचे प्रतिभागियों में से कुछ के गीत भी सुने और इस बात को लेकर खुशी जाहिर की कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और पांच फरवरी को होने जा रहा सुर-तरंग कार्यक्रम प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते अत्यंत रोमांचक रहेगा। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा भजन सिंह, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री लट्ठ, राज्य शिक्षक अवार्डी जगदीश चन्द सहित कई स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षक भी उपस्थित थे।  

हिमाचल लोकहित पार्टी ने स्थापना दिवस मनाया

himachal news
कुल्लू  ,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल लोकहित पार्टी ने आज अपना तीसरा स्थापना दिवस कुल्लू मंडी सीमा पर स्थित द्रंग विधानसभा क्षेत्र के टकोली में धूमधाम के साथ मनाया जिसमें हिलोपा प्रदेषाध्यक्ष महेष्वर सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि प्रदेष भर से अन्य हिलोपा नेता भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम हिलोपा के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रहे कपिल ठाकुर व कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया था। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने टकोली स्थित सब्जी मंडी में हिलोपा प्रमुख महेष्वर सिंह का भव्य स्वागत किया। वहीं जन समूह को संबोधित करते हुए महेष्वर सिंह ने कहा कि हिलोपा ने तीन साल का सफर पूरा कर लिया है और अब नए जोष के साथ हिलोपा आगे बढ़ेगी। महेष्वर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्यसमिति में हुई बैठक में हिलोपा ने प्रदेष भर में किसानों की समस्याओं को लेकर कार्य करने का निर्णय लिया है जिसकी षुरूआत 14 फरवरी को कुल्लू से की जा रही है। हिलोपा प्रमुख एवं कुल्लू के विधायक महेष्वर सिंह ने कहा कि हिलोपा ने एक संकल्प पारित किया है जिसमें इस वर्श किसानों और बागवानों की समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य किया जाएगा तथा किसानों व बागवानों से संबंधित समस्या जैसे जंगली जानवरों की समस्या, मार्केटिंग की समस्या, सब्जी मंडी की दिक्कत, घटिया बीज के मामले में किसानों को होने वाले नुक्सान की भरपाई न होने के कारण आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। हिलोपा प्रमुख ने कहा कि 14 फरवरी को इन्हीं समस्याओं को लेकर डीसी कुल्लू के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा जबकि 20 फरवरी को मंडी और इसके बाद बारी बारी से हर जिला में ज्ञापन दिए जाएंगे फिर भी समस्याओं को समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की राह पर चलने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। इस मौके पर हिलोपा प्रदेष उपाध्यक्ष बाबू राम मंडयाल, महामंत्री ष्यामा षर्मा, महामंत्री धर्म चंद गुलेरिया, सचिव सरिता हांडा, प्रदेष सचिव जितेन्द्र पाल, हिलोपा नेता कपिल ठाकुन, युवा सेना प्रदेषाध्यक्ष गौरव षर्मा, सह संयोजक मजदूर सेना कंवर विजय सिंह, प्रदेष महिला फ्रंट अध्यक्ष रमा गुलेरिया, अन्रू पिछड़ा फ्रंट बीरबल कपूर, मानव षर्मा प्रमुख सोषल मीडिया एवं आईटी, संसदीय क्षेत्र प्रवक्ताओं में षिमला से देषबंधु सूद, मंडी लोकसभा क्षेत्र अनिल कपूर और जिला अध्यक्षों में षिमला से ष्याम लाल पिस्टा, कुल्लू से गोपी चंद षर्मा, दिनेष सूद महामंत्री कुल्लू, देवेन्द्र वर्मा अध्यक्ष सोलन, विक्रम कपूर जिला अध्यक्ष चंबा, सिरमौर से रामलाल षर्मा, मंडी से यषोधा नंद बजीर, बिलासपुर से दौलत राम षर्मा और कांगड़ा से मूलखराज षर्मा व कई सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

सिंचाई योजना पर खर्च होंगे 3900 करोड़ 
हिमाचल लोकहित पार्टी के प्रमुख महेष्वर सिंह ने टकोली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रीणी से लेकर बिजलीमहादेव तक मीडियम इरिगेषन स्कीम स्वीकृत हुई है जिसके तहत 3900 करोड़ रूपये की लागत से प्रीणी से लेकर बिजली महादेव तक लोगों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले इसकी लागत 3300 करोड़ रूपये थी और अब इस राषि को बढ़ा दिया है। हिलोपा ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस योजना पर काम षुरू हो ताकि लोगों को फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रीणी, कषावरी, खराहल की पंचायतों के अलावा अप्पर कुल्लू व कायस वाला क्षेत्र लाभान्वित होगा। 

2255 करोड़ से होगा ब्यास का तटीकरण 
ब्यास नदी के तटीकरण को भी आखिरकार हरी झंडी मिल ही गई है। हिलोपा प्रमुख महेष्वर सिंह ने टकोली में स्थापना दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि पलचान से लेकर लारजी तक करीब 75 किलोमीटर क्षेत्र में यह तटीकरण होना है जिसके लिए केन्द्र सरकार से प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है तथा इस पूरे कार्य पर 2255 करोड़ रूपये खर्च किया जाना है। इससे पलचान से लेकर लारजी तक बाढ़ से होने वाला नुक्सान नहीं होगा तथा ब्यास के तटों के दोनों ओर रह रहे लोग बरसात में चैन की नींद सो सकेंगे।

पंचायत चुनावों के लिए तैयार है हिलोपा 
महेष्वर सिंह ने कहा कि हिमाचल लोकहित पार्टी इस साल होने वाले पंचायत चुनावों के लिए तैयार है किंतु पार्टी चिन्ह पर चुनाव करवाने की पक्षधर नहीं है और जो अच्छे लोग होंगे उन्हें भी चुनावों में उतारा जाएगा। हालांकि हिलोपा चाहती है कि प्रदेष में नई पंचायतों का गठन हो ताकि बड़ी पंचायतों का बोझ कम हो सके और नई पंचायतों का भी विकास हो। 

सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन में सहयोग दें युवा: एसपी
  • जिला परिषद हाल में आरंभ हुआ जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर

कुल्लू  ,02 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।      पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने युवाओं से अपील की है कि वे अपना कैरियर संवारने के साथ-साथ देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करें और सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन में सहयोग दें। सोमवार को जिला परिषद हॉल में जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए एसपी ने यह अपील की। युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित यह शिविर छह फरवरी तक चलेगा। एसपी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए और समाज में व्याप्त इस बुराई के उन्मूलन के लिए आगे आना चाहिए। विभिन्न नियमों, अधिनियमों, कानूनों व कर्तव्यों का पालन करके आज का युवा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकता है। एसपी ने युवाओं को यातायात के सभी नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे सडक़ दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है और कई अनमोल जानें बचाई जा सकती हैं। समाज में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए भी युवाओं को पुलिस का सहयोग करना चाहिए तथा आम लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इनके प्रति आम लोगों को आगाह करने में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने एसपी का स्वागत किया तथा शिविर की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान युवाओं को व्यक्तित्व विकास के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी तथा उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। दोपहर बाद के सत्र में उद्यान विकास अधिकारी डा. पराशर ने युवाओं को उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इस शिविर में जिले भर के युवक मंडलों व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।

मध्य प्रदेश की पहली महिला उर्दू पत्रकार खालिदा बिलग्रामी नहीं रहीं

$
0
0
मध्य प्रदेश की पहली महिला उर्दू पत्रकार खालिदा बिलग्रामी का निधन हो गया है. जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उर्दू पत्रकारिता की वरिष्ठ पत्रकार खालिदा बिलग्रामी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राजधानी भोपाल में शनिवार को खालिदा बिलग्रामी का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया था. वे 71 वर्ष की थीं.

शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. खालिदा बिलग्रामी प्रदेश के उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र की पहली महिला पत्रकार थी. उन्होने लंबे समय तक भोपाल से प्रकाशित प्रमुख उर्दू समाचार पत्रों को अपनी सेवायें दीं. उनके उर्दू पत्रकारिता में दिये गये उल्लेखनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

शुक्ल ने स्व. खालिदा बिलग्रामी की आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फ़रवरी)

$
0
0
स्वर्णकार समाज का पाटोत्सव सम्पन्न
  • श्रद्धालूओ ने महाआरती एवं प्रसादी वितरण में लिया बढ चढ कर भाग 

jhabua news
झाबुआ---श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज  झाबुआ द्वारा समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर का आंठवा वार्षिक पाटोत्सव रविवार 1 फरवरी को बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया । समाज के अध्यक्ष रामेष्वर सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातःकाल से ही पाटोत्सव को लेकर पूरे समाज में उल्लास का वातावरण व्याप्त रहा ।प्रातःकाल 8 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर में भगवान श्री सत्यनारायण का मंत्रोच्चार के साथ माहभिषेक लाभार्थी रोहित बाबुलाल मांडन द्वारा किया गया । प्रातः 10 बजे से मंदिर में सत्यनारायण की कथा के लाभार्थी ओमप्रकाष सोनी रहे वही ध्वजारोहण के लाभार्थी वीरेन्द्र मांडन थे । पण्डित कैलाषचंद्र त्रिपाठी द्वारा विधि विधान के साथ अभिषेक एवं कथा सम्पन्न कराई गई । सायंकाल भगवान को नैवेद्य अर्पण के बाद महाआरती में समाज के सभी सदस्यों ने बढ चढ कर भाग लिया तथा इस अवसर पर महाप्रसादी का वितरण किया गया । पूरे मंदिर को आकर्षक तरिके से बिजली के बल्बों से आलोकित किया गया तथा पुष्पमालाओं से मंदिर में झांकी सजाई्र गई । स्थानीय वृदंावन गार्डन में सायंकाल 7 बजे से पाटोत्सव के अवसर पर महाप्रसादी महाभोज का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में समाज जनों ने भाग लिया । समाज अध्यक्ष के अनुसार पूरे समाज का इस आयोजन में सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ तथा नगर के अलावा बाहर के समाज जनों ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता की ।  रामेष्वर सोनी ने स्वर्णकार समाज के मंदिर पाटोत्सव को सफल बनाने के लिये सभी का आभार व्यक्त करते हुए समग्र मीडिया का कार्यक्रम को सफल बनाने में दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ ----कार्यालय प्रमुख यह प्रमाण-पत्र दे कि उनके परिसर में अवैध होर्डिग्स नहीं लगे है, परिसर की दीवार में संपत्ति विरूपण नहीं किया गया है। नगर पालिका की बिना लिखित अनुमति के यदि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा होर्डिग्स बेनर पोस्टर लगाये जायेगे तो उनके विरूद्ध एफआईआर करवाई जाएगी। एफ आई आर की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सीएमओं नगरपालिका को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज 02 फरवरी को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजु एस. सहित विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

झूठा प्रमाण-पत्र देने वालो पर होगी कार्यवाही
स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के ऐसे डीडीओ जिन्होने स्वास्थ्य सेवको के मुख्यालय पर रहने संबंधी झूठा प्रमाण-पत्र दिया है उनके विरूद्ध दण्डात्मक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सीएमएचओ को टी.एल.बैठक मंे दिये। बंगाली डाॅक्टरो के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश सभी एसडीएम को बैठक में दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सभी जिला अधिकारियों को पन्नी बिनने वाले होटल एवं चाय की दुकानो पर काम करने वाले बच्चों को चिन्हित कर स्कूल में भर्ती करवाने के लिये निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने श्रमपदाधिकारी को निर्देशित किया की ऐसे दुकानदार जिन्होने सडक पर अतिक्रमण कर सामान बाहर तक फैलाकर रखा है। दुकान पर सामान की रेट लिस्ट नहीं लगाई है, दुकान में उपलब्घ सामान की सूची प्रदर्शित नहीं की है। उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रकरण बनाकर दण्डात्मक कार्यवाई करे। भवन सह निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत श्रमिको को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित करवाने एवं प्रसुताओं को प्रसुति पश्चात् मिलने वाला लाभ दिलवाने के लिए भी श्रमपदाधिकारी को समय सीमा दी गई है।

रात्रि 10 बजें के बाद यदि साउण्ड सिस्टम बजा तो होगा जप्त, कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने एसडीएम को दिये आदेश

झाबुआ---माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि रात्रि 10 बजें से प्रातः 6 बजें तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने आदेश का पालन करवाने के लिए सभी एसडीएम को आदेशित किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति अथवा विवाह समारोह में रात्रि 10 बजें के बाद भी साउण्ड सिस्टम बजाया जाता है तो संबधित का साउण्ड सिस्टम जप्त कर लिया जाये।

कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

झाबुआ----कलेक्टर कार्यालय परिसर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेगें। आवश्यक कार्यवाही करने के लिए एडीएम झाबुआ को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आदेशित किया। कार्य में लापरवाही बरतने, मुख्यालय पर नही रहने एवं बैठको में निरंतर अनुपस्थित रहने के कारण एसडीओ ई.एण्ड एम विभाग के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव कमिश्नर इन्दौर को भेजने के लिए एडीएम को निर्देशित किया।

नदी संरक्षण और पुर्नजीवन के सबंध में हुई परिषद् की विभागीय समन्वय बैठक

jhabua news
झाबुआ ---म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा जिला स्तर पर नदी संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु प्रथम चरण में ब्लाकवार नदीयों का चयन कर सर्वे कार्य किया गया जिसके लिए विभिन्न विभाग कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास , उद्यानिकी, वन, योजना विभाग एवं वाटरशेड के साथ विभागीय समन्वय बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री धनराजु एस. की अध्यक्षता में की गई जिसमें सर्वप्रथम जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् द्वारा ब्लाक वार चयनित नदीयों का प्रस्तुतिकरण किया गया साथ ही प्रारंभिक कार्ययोजना की जानकारी भी दी गई। इसके उपरान्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा उपरोक्त कार्ययोजना अनुसार दिशा निर्देश दिए गए जिसमें चिन्हांकित नदी एवं उसमें मिलने वाली छोटी-छोटी नदीयों पर किए जाने वाले कार्य जैसे स्टापडेम, एनीकेट, गहरीकरण आदि से सबंधित कार्यो की योजना बनाकर प्रस्तुत करें और सबंधित कार्ययोजना में विभागीय सहयोग लेते हुए कार्य करना सुनिश्चत करेे। साथ ही विभिन्न विभाग जैसे कृषि , उद्यानिकी, वन एवं वाटरशेड से संबधित योजनाओं को भी सम्मिलित करते हुए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। इस बैठक में कृषि विभाग से सहायक संचालक जी.एस. त्रिवेदी, सहायक संचालक उद्यानिकी आशीष कनेश, जिला योजना अधिकारी आर. डी. जर्हा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित समस्त विकासखण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद् उपस्थित रहे।

अतिआवश्यक होने पर ही पेड़ काटे जाए - कलेक्टर

झाबुआ ----शहर के विकास के लिए बन रही उत्कृष्ट सड़क के निर्माण में आ रहे गतिरोधों को दूर करने के लिए सबंधित निर्माण एजेन्सी एवं विभागों के अधिकारियों की बैठक आज 2 फरवरी 15 को कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि किशनपुरी क्षैत्र में वेयर हाऊस की बाउण्ड्रीवाल तोडकर पुनः निर्माण करवाये। जैन मन्दिर की बाउण्ड्रीवाल के पास रोड की सेन्टर लाईन को उल्टे हाथ की और शिफ्ट किया जाए। कोपल उद्यान की और सेन्टर लाईन शिफ्ट होगी। सांई मन्दिर के गेट के पास सें निर्माण कार्य किया जाए। जिससे कोर्ट परिसर की बाउण्ड्रीवाल को नही तोडना पडेगा। फुटपाथ पर यदि पेड आ रहे है, तो उन्हें नही काटा जाए । डिवाईडर के बीच भी यदि पेड आता है, तो उसे छोड दिया जाये। निर्माण एजेंसी को कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि संशोधन अनुसार सडक निर्माण का नक्शा बनाने के बाद स्पाॅट पर मार्क करे , कहाॅ क्या बनेगा। कटने वाले पेडों को मार्क करके निरीक्षण करवाने के लिए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया।

मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

झाबुआ ----त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु द्वितीय चरण के मतदान के लिए थांदला एवं मेघनगर क्षैत्र में एवं तृतीय चरण हेतु रामा, रानापुर एवं झाबुआ जनपद क्षैत्र के लिए मतदान दिनांक 05/02/2015 गुरूवार एवं 22/02/2015 रविवार को जिले के सबंधित निर्वाचन क्षैत्रों के लिए सामान्य अवकाश तथा परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रमेंटस एक्ट ) 1881 (1881 का क्रमांक -26) की धारा 25 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने घोषित किया है।

मतदान कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए बसों का स्थान नियत

झाबुआ---त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण हेतु मतदान दल 4 फरवरी को रवाना होेगें। पंचायत निर्वाचन 2014-15 में विकासखण्ड थांदला एवं मेघनगर में 5 फरवरी को मतदान होगा । मतदान करवाने के लिए मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। यहा उपलब्ध रहेगी बस - विकासखण्ड झाबुआ में कलेक्टरोरेट प्रांगण, विकासखण्ड रानापुर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, विकासखण्ड पेटलावद में तहसील कार्यालय से , विकासखण्ड रामा में विकासखण्ड (जनपद) कार्यालय से , विकासखण्ड मेघनगर में पुलिस थाना परिसर पर उपलब्ध रहेगी। 

मेघनगर, थांदला क्षेत्र की शराब की दुकाने 03 से 05 फरवरी तक बन्द रहेगी

झाबुआ---मेघनगर, थांदला क्षेत्र की देशी मंदिरा दुकाने एवं विदेशी मंदिरा दुकाने 03 फरवरी 15 को अपरान्ह 3.00 बजे से 5 फरवरी 2015 को मतदान समाप्ति तक दुकाने बन्द रहेगी।  त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायत के लिये मतदान समाप्ति के नियत समय से 48 घण्टे पूर्व से शराब के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध रहता है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर नें दुकाने बन्द करने संबंधी आदेश जारी किया हेै।

छेडछाड़ का अपराध पंजीबद्ध 
         
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह परनाली के जंगल में कीरा पिता जालू, सुसी, सुनीता के साथ लकडी बिनने गयी थी। आरोपी पंकज पिता सकरिया भूरिया, निवासी तितरिया मो0सा0 लेकर आया व उसको जबरन औरत बनाने की नीयत से हाथ पकडकर मो0सा0 पर बिठाने लगा तब वह मो0सा0 से नीचे गिर गयी, चिल्लाने पर छोड कर भाग गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 12/15, धारा 354(क), 323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डम्फर की टक्कर से तिन मवेशीयो की मोत

jhabua news
पारा---यहा से करिब 4 किलोमिटर दुर गांव खयडूबडी मे पारा रोड पर अंध गति से दोडते हूए एक डम्फर ने चार मवेशीयो को कुचल दिया जिन मे से तिन की मोत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनूसार सुबह नो बजे के लगभग ग्राम खयडुबडी मे पारारोड पर अंधगति से मजदुरो को लेजाते हूए डम्फर क्रमांक जी जे 03 एक्स 5032 ने खयडुबडी के समिप चार मवेशीयो को रोंद दीया जिसमे से एक बेल व दो गायो सहीत तिन मवेशीयो की घटना स्थल पर ही मोत होगई ।बताया जाता हे उक्त मवेशी जंगल की ओर जा रहे थे जिसमे एक बेल दलसिह डामोर का व तिन गाय रकमसिह डामोर की हे घायल गाय को पशु चिकित्सालय लेजाया गया बताया जाता हे की उसकी हालत भी गम्भीर हे। कोतवाली पुलिस झाबूआ ने घटना स्थल पर पहुच कर मामले को दर्ज कर पंचनामा बनया।डम्फर का ड्रायवर उक्त दुर्घटना के बाद मोके फरार होगया।

मात्र ‘घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री’ बनकर रह गए हैं मांझी : मोदी

$
0
0
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर मात्र घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री बनकर रह जाने तथा इस मामले में अपने पूर्ववर्ती नीतीश कुमार को पीछे छोडने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि ऐसी घोषणाओं से वह जनता को धोखा दे रहे हैं.

सुशील  कुमार मोदी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मांझी ने 250 दिनों के अब तक के अपने कार्यकाल के दौरान एक हजार से ज्यादा घोषणएं कर चुके हैं जबकि उन्हें लागू करने के लिए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनके पास मात्र 200 दिन बचे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ मांझी एक के बाद एक घोषणाएं करते चले जा रहे हैं और दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्थक उनके मंत्रिमंडल में शामिल अन्य मंत्री और नौकरशाह उनके आदेश पर या तो कुंडली मारकर बैठे हैं अथवा उन्हें अमली जामा पहनाने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं ताकि वे अपनी लोकप्रियता नहीं बढा सकें.

सुशील  कुमार मोदी ने कहा कि मांझी ने घोषणा की थी कि अनुसूचित जातियों जनजातियों के लोगों को ठेके में आरक्षण मिलेगा. इसी समाज के 43000 लोगों को गांवों में सफाई मित्र के रुप में तैनात किया जाएगा. मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत हर प्रखंड के पांच गांवों को विकसित किया जाएगा. किसानों से 05 किलोग्राम घान ज्यादा खरीदा जाएगा तथा आठवीं कक्षा की छात्राओं को भी साइकिल दी जाएगी.

 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गया, पूर्णिया और भागलपुर में उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित करने जैसी घोषणाएं भी कर डाली हैं लेकिन इन्हें लागू करने में वे सक्षम नहीं है. बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गत 20 जनवरी को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पटना के नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की निलंबन वापसी की संचिका पर दस्तखत किये थे लेकिन यह आदेश लागू नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति और साइकिल एवं पोशाक योजना का लाभ देने के लिए 75 फीसद हाजिरी की अनिवार्यता समाप्त करने की घोषणा की थी लेकिन वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री ने इसे मानने से इनकार कर दिया.

मोदी ने आरोप लगाया कि अपने आदेशों और घोषणाओं का हश्र देखने के बावजूद मांझी ताबडतोड घोषणाएं कर अपना ही नहीं बिहार को भी मजाक का पात्र बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के हर जिले में सैंकडों जगह पर प्रदर्शन, तोडफोड और आगजनी की घटनाएं हो रही है. बिहार सुलग रहा है लेकिन सत्तारुढ दल के नेता खींचतान और भोज की राजनीति में मशगूल हैं.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी अगले बिहार विधानसभा चुनाव में अपने मिशन ‘185 प्लस’ के लक्ष्य को पाकर प्रदेश को इस विषम परिस्थिति से उबारकर सक्षम सरकार देने के लिए संकल्पित है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फ़रवरी)

$
0
0
स्कूलों का सतत निरीक्षण करें-कलेक्टर श्री एमबी ओझा 

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्कूलों, कार्यक्षेत्रों की निरीक्षण करने की जबावदेंही सौंपी गई है उन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कृषि उपज मंडी में बैंक एवं एटीएम संचालन के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु मंडी सचिव को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में खाद उपलब्धता की भी समीक्षा की गई।

स्ट्रीट लाईट
कलेक्टर श्री ओझा ने निकाय क्षेत्र की सीमा में शामिल किए गए नवीन वार्डो में स्ट्रीट लाईट सुचारू रूप से प्रारंभ कराए जाने के निर्देश ऊर्जा विभाग के अधिकारी को दिए। 

उपार्जन
उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य 18 मार्च से प्रारंभ होगा। इससे पहले जिले के पुराने पंजीकृत 45 हजार और नवीन पंजीयन साढे तीन हजार कृषकों का सत्यापन कार्य समय सीमा में कराए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। 

एनआरसी
कलेक्टर श्री ओझा ने जिले की सभी एनआरसी केन्द्रों में कुपोषित बच्चे भर्ती कराए जाए इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने एनआरसी में प्रतीक्षा सूची संधारित करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को दिए। 

पहल
जिले में स्किल डेव्हलपमेंट के लिए पहल बेवसाइट तैयार की गई है। स्किल डेव्हलपमेंट प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने वाले संबंधित विभागों से मास्टर टेªनर्सो की सूची अपडेट करने एवं प्रशिक्षण में शामिल होने वाले विभागवार प्रशिक्षणार्थियों की सूची अविलम्ब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। 

प्रशिक्षण
जिले की आशा कार्यकर्ताआंे को विभाग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा इसके लिए पृथक से कार्य योजना तैयार की गई है। विकासखण्डवार प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान जिले को प्राप्त विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वास्थ्य लक्ष्य से भी संबंधितो को अवगत कराया जाएगा और लक्ष्य पूर्ति हेतु स्थानीय स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने हेतु उन्हें अधिकृत किया जाएगा। 

मार्डन रिकार्ड रूम
जिले के राजस्व रिकार्ड को तहसीलवार अद्यतन करने के लिए प्रत्येक तहसील में एक-एक मार्डन रिकार्ड रूम बनाया जाएगा। इसके लिए पृथक से कक्ष, कम्प्यूटर इत्यादि की व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएगी। संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री ओझा ने शासन के दिशा निर्देशानुसार जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की भी समीक्षा इस दौरान की। उन्होंने कहा कि समय सीमा में उक्त कार्यवाही सम्पादित की जाए। जिन तहसीलो में प्रकरण लंबित है उन्हेें आवश्यक निर्देश दिए गए। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अस्थिबाधितों के लिए शिविर

कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिला स्तरीय उपचार शिविर 26 एवं 27 फरवरी को विदिशा जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया है उक्त शिविर मंे जिले के अस्थिबाधितों निःशक्तजनांे की सर्जरी की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे ने बताया है कि विकासखण्डवार अस्थिबाधित निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण जारी है। दो फरवरी को लटेरी में ततसंबंधी शिविर का आयोजन कर 27 अस्थिबाधितों निःशक्तजनों का चिन्हांकन डाॅ बीपी शर्मा के द्वारा किया गया है। 

लिंक अधिकारी 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए लिंक अधिकारियों के पूर्व जारी आदेश में संशोधन किया है। नवीन आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र की लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भारती होगी। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री जयप्रकाश शर्मा के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, जिला कोषालय अधिकारी श्री आरके सक्सेना के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार सिंह होंगे। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भारती की लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र, डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री जयप्रकाश शर्मा और डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण सिंह के लिंक आफीसर डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव हांेगे। 

डीएलसीसी की बैठक चार को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक चार फरवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में शाम साढे तीन बजे से प्रारंभ होगी। समस्त बैंको के शाखा प्रबंधकों को ततसंबंध में निर्देश प्रसारित किए गए है कि वे अद्यतन जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फ़रवरी)

$
0
0
फरार अपराधी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित

छतरपुर/02 फरवरी/पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री केसी जैन ने फरार अपराधी रामअवतार पुत्र लखना केवट, उम्र 35 वर्ष निवासी केवटरा, हथौंहा, थाना हिनौता जिला छतरपुर की गिरफतारी हेतु 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उक्त अपराधी पर पूर्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रूपये की राषि का ईनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर अपराधी की गिरफतारी संभव नहीं हो पाने के कारण पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा ईनाम की राषि 10 हजार रूपये की गई है। उन्होंने पुलिस रेग्यूलेषन के पैरा क्रमांक 80 (1) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति फरार आरोपी को गिरफतार करायेगा या सूचना देगा, जिससे उसकी गिरफतारी संभव हो सके, उसे 10 हजार रूपये की पुरूस्कार राषि से पुरूस्कृत किया जायेगा। अपराधी रामअवतार पर थाना हिनौता, जिला छतरपुर में विभिन्न धाराओं के तहत तीन प्रकरण एवं थाना अजयगढ़, जिला पन्ना में एक प्रकरण दर्ज है। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कारण बताओ नोटिस

छतरपुर/02 फरवरी/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा टटम में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, 2, 3 एवं 4 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। ये नोटिस विगत 30 जनवरी को उनके एवं सहायक संचालक श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी द्वारा निरीक्षण के दौरान उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाये जाने पर जारी किये गये हैं।  कार्य के प्रति गम्भीर लापरवाही बरतने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को पद से पृथक करने के लिये कारण बताओ नोटिस का जबाव परियोजना अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देष दिये गयेे हैं। इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना लवकुषनगर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बगमऊ क्रमांक 1 श्रीमती जरीना बेगम एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बगमऊ क्रमांक 2 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मुन्नी देवी विष्वकर्मा, आंगनबाड़ी केन्द्र परसनिया क्रमांक 1 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लीला पाठक को कार्य में लापरवाही बरतने पर पद से पृथक करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। 

पर्यवेक्षक षकुंतला श्रीवास्तव एवं जगसिंह सिसौदिया निलंबित

छतरपुर/02 फरवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने एकीकृत बाल विकास परियोजना नौगांव-2, सेक्टर महाराजपुर की पर्यवेक्षक श्रीमती षकुंतला श्रीवास्तव एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना लवकुषनगर के पर्यवेक्षक जगसिंह सिसौदिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना नौगावं-2 के आंगनबाड़ी केन्द्र टटम-1, 2, 3 एवं 4 का 30 जनवरी को जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री भरत सिंह राजपूत एवं सहायक संचालक श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त चार आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाये जाने के कारण पर्यवेक्षक श्रीमती षकुंतला श्रीवास्तव को मध्यप्रदेष सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 (2)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बारीगढ़ में नियत किया गया है। मूलभूत नियम 53 के अनुसार निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। इसी तरह एकीकृत बाल विकास परियोजना लवकुषनगर के आंगनबाड़ी केन्द्र बगमऊ क्रमांक 1 एवं 2, आंगनबाड़ी परसनिया क्रमांक 1 एवं 2 का 30 जनवरी को जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री भरत सिंह राजपूत एवं सहायक संचालक श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी  द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के पर्यवेक्षण में एवं स्नेह षिविरों के आयोजन में पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना लवकुषनगर श्री जगसिंह  सिसौदिया द्वारा लापरवाही बरती जाना पाया गया। अतः कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा मध्यप्रदेष सिविल सेवा वर्गीकरण तथा अपील नियम 9 (2)(क) के तहत श्री सिसौदिया को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बारीगढ़ में नियत किया गया है। मूलभूत नियम 53 के अनुसार निलंबन अवधि में श्री सिसौदिया को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

गुमशुदा की तलाश

chhatarpur news
छतरपुर/02 फरवरी/जिले के सिविल लाइन थाना छतरपुर के अंतर्गत कृष्णा काॅलोनी देरी रोड छतरपुर निवासी 30 वर्षीय श्रीमती अखतरी खातून पति षेख यूसुफ, विगत 18 अगस्त 2014 से एवं थाना नौगांव के अंतर्गत ग्राम माधौपुर निवासी 16 वर्षीय कु0 षीलू साहू पिता रमेष साहू विगत 23 मार्च 2011 से लापता हैं। उक्त दोनों लापता बालिकाओं की तलाश के बावजूद अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। अतः कोई भी व्यक्ति गुमशुदा बालिकाओं के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित सिविल लाइन थाने में एवं नौगांव थाने में अवगत करा सकता है। 

अपर कलेक्टर ने ली टीएल बैठक

छतरपुर/02 फरवरी/कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गयी टीएल बैठक में अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी द्वारा अधिकारियों को समय-सीमा में विभिन्न आवेदनों, षासन के पत्रों एवं प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देष दिय गयेे। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के तहत जिले में 1 हजार 184 आवेदन लंबित हैं। इनमें से 143 आवेदन लेबल-4 पर हैं। इन आवेदनों का निराकरण अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से किया जाये। उन्होंने कहा कि इसी तरह जिले में 349 आवेदन पीजी सेल के तहत लंबित हैं। अतः संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा इन आवेदनों का तेजी से निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि टीएल पत्रों का निराकरण अधिकारियों द्वारा अधिकतम 15 दिनों के भीतर करना सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम एवं जनसुनवाई के आवेदनों की समीक्षा कर उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को आवष्यक  निर्देष दिये। उन्होंने बैठक में ई-षक्ति योजना के तहत अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स समिति श्री राहुल तिवारी ने भी इस संबंध में अधिकारियों को आवष्यक जानकारी दी। टीएल बैठक के पष्चात अपर कलेक्टर श्री गंगवानी द्वारा ई-गवर्नेन्स समिति छतरपुर की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उनके द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। है। बैठक में लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 के प्रकरणों, लोकसेवा कार्याें हेतु राजस्व विभाग द्वारा स्वीकृत डाटा एण्ट्री आॅपरेटर की भर्ती, ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत कार्यांे के उपयोगिता प्रमाण-पत्र, स्वान के अंतर्गत सभी कार्यालयों के कक्षों का चयन, अतिरिक्त वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष का चयन, क्षेत्रीय क्षमता संर्वधन केन्द्रों हेतु संचालन केन्दों के कार्य एवं ई-षक्ति परियोजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

पत्रकारों को अपने  चरित्र की हिफाजत करने निष्पक्ष कलम चलाना  चाहिए 

  • मध्य प्रदेष के पत्रकारों के दुःख दूर करने मुख्यमंत्री को प्रदेषाध्यक्ष ने लिखा पत्र

छतरपुर - प्रषासन एवं जनता के बीच धुरी का कार्य करने बाला पत्रकार संगठन कलम तक सीमीत नही रहेगा, हमें प्रदेष के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा, उनके अधिकारों एवं समस्याओं तथा प्राकृति आपदाओं में साथ ही निभाना है , इस मिषन के साथ गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब समपूर्ण मध्य प्रदेष में कार्य करेगा । हमारा प्रयास रहेगा कि हम आम आदमी तक पहुच कर उनकी समस्याओं को समझे।  उपरोक्त विचार गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेषाध्यक्ष संतोष गंगेले ने गत दिवस प्रांतीय समिति की बैठक में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए विचार रखे।  एक ज्ञापन पत्र के माध्य से सरकार तक भेजने के बाद प्रेस से कहीं । उन्होने कहा कि मध्य प्रदेष के 51 जिलों में संगठन पत्रकारों को जोड़ कर उनकी समस्याएं हल करायेंगे।   साथ ही उन्होंने कहा की पत्रकारों को अपने चरित्र की हिफाजत करने निष्पक्ष कलम चलाना  चाहिए, बर्तमान में सैकड़ो ऐसे पत्रकार समाज में आ गए है जो किसी भी समाचार पत्र की एजेंसी ले कर पत्रकार बन जाते है जबकि उन्हें समाचार लिखने या समाचार कबर करने का अंदाज ही नहीं होता।  गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब  प्रदेश का एक ऐसा संगठन बनेगा जिसमे धन एकत्रत करने का कोई काम ही नहीं है।  इस संगठन में भीड़ नहीं कर्मयोगी पत्रकारों की आवश्यकता है।  प्रदेश का अंदर पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों  की निंदा करने की बजाय पत्रकारों की मदद की जाबें ,पीड़ित परेशान पत्रकारों के परिवारो की सूची बनाई जा कर उन्हें सरकारी व कानूनी मदद दिलाई जाबे।



युवा नेता पंकज पाठक विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

नौगाव - नगर की विकाश को गति देने के लिए महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह [भंवर राजा ] नगांव पालिका अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग करेंगे साथ ही सरकार की योजनाओ को आज जान तक सही रूप से पहुंचे इसलिए उन्होंने  अपने निकटतम श्री पंकज पाठक को नौगाव नगर पालिका परिषद के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (01 फ़रवरी)

$
0
0
भारतीय  किसान संघ का भारत माता पूजन समारोह सम्पन्न

नरकटियागंज(पच) भारतीय किसान संघ का भारत माता पूजन समारोह योगभारती कार्यालय मंे धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस बात की जानकारी नरकटियागंज में देते हुए भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री विज नारायण राव ने बताया कि किसानों के देवता बलिराम के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरान्त दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धाटन भारतीय कियान संघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमा चैधरी ने किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर पश्चिम चम्पारण के सांसद डाॅ.संजय जायसवाल, ओमप्रकाश, ब्रजराज श्रीवास्तव और विजय कश्यप और विजय नारायण राव मौजूद रहे। पूजनोत्सव में उपस्थित किसानांे को वी एन राव, वी कश्यप, भन्ते ज्ञानकृति, कैलाश प्रसाद, शशिभूषण, रामदास बैठा, प्रकाश राय, राजू सिंह, रोहित चैबे,भुवनेश्वर चैधरी, रजनीश कुमार और विजय आर्य ने संबांधित किया। कार्यक्रम के उपरान्त भाकिसं. के आयोजित प्रीतिभोज में सभी लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन बी आर श्रीवास्तव ने किया। जबकि अध्यक्षता भैंसही के किसान ओमप्रकाश ने किया।

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी कर्मियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान

नरकटियागंज(पच) नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युसन कम्पनी लिमिटेड की स्थानीय उप मण्डल अभियन्ता कार्यालय की कारगुजारियों से बिजली उपभोक्ता खासे परेशान है। सूत्र बताते है है कि कन्ज्यूमर नम्बर बीटी 124889 जो रूपेश कुमार यादव के नाम से है। उनपर माह अक्टूबर 2014 में 19405 रूपये का विपत्र मिला। इसके पूर्व माह दिसम्बर 2013 में 15395 रूपये का विपत्र मिला। उपभोक्ता रूपेश कुमार यादव ने बताया कि माह जून 2013 के विपत्र में मिली भारी अनियमितता को दूर कर सही विपत्र भेजने के लिए उसने पाँच अगस्त 2013 को आवेदन दिया। उस आवेदन के आठ माह बाद सहायक विद्युत अभियन्ता नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी ने 29 अप्रील 2014 को कनेक्शन 4297/बी को आवश्यक कदम उठाने का लिखा बावजूद इसके करीब 7 माह बीतने के बाद कोई कार्य नहीं हो सका है। उधर कनीय अभियन्ता ने उपभोक्ता को बताया कि आप निश्चिन्त रहे आपका काम हो जाएगा कहीं आने जाने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन यह सर्वविदित है कि बिजली बिल समय पर जमा नहीं होने से उपभोक्ता को काफी आर्थिक क्षति होती है। उधर शिवगंज निवासी कमल प्रसाद के बिजली बिल की हालत भी वैसी ही है। कनीय अभियंता के आश्वासन के बावजूद बिजली बिल का संशोधन अभी तक नहीं हो सका अब वे उपभोक्ता फोरम में जाने का मन बना रहे है।

कचरों में अपने भविष्य की तलाश करने को अभिशप्त भारत के नौनिहाल

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) भारत सरकार ने शिक्षा को मौलिक अधिकार करार दिया है। बावजूद केन्द्र व राज्य सरकार उस कानून को लागू करने में न जाने क्यों उदासीन है। सुबह-शाम हो या दोपहर छोटे बच्चे कचरा चुनने के लिए चैक-चैराहो पर बोरा लेकर गली से मुहल्ले तक घूमते नजर आ जाएंगे। गरीबी के कारण उन्हें उनके माँ-बाप भी मना नहीं करते। गरीबी ऐसा समय होता है कि अभिभावक अपने बच्चों को पैसा कमाने की लत लगा देते है। सरकार टीवी चैनल, अखबार व अन्य प्रचार प्रसार माध्यमों के द्वारा सरकार गरीबों व गरीब बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएँ चला रही हैं। जिसका लाभ उनतक नहीं पहुँच रहा है, जिसके कारण सरकार की महात्वाकांक्षा अधूरी रह जा रही है। सरकारी मिशनरियाँ खानापूरी कर अपने कत्र्तव्यों का इतिश्री समझ रही है। बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अपर्णा सिह ने विगत दिनों एक समारोह के दौरान वरीय पत्रकार अवधेश कुुमार शर्मा से वार्ता के दौरान बताया की सिर्फ नीतियों के बना लेने मात्र से कुछ नहीं होगा। इस समाजिक कोढ को दूर करने के लिए सबको कदम बढाने होेंगे, तभी भारत और बिहार के तमाम वैसे बच्चे जो अपने खेलने-कूदने की उम्र में परिवार का बोझ उठाने के लिए परिवार सुबह होते ही कचरा चुनने को घर से निकल जाते है, स्कूल भेजा जा सकता है। कई परिवार के लोग अपने बच्चों को दो जून की रोटी की खातिर अपने बच्चों को कचरा चुनने को भेज देते है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने को अभिशप्त है। नरकटियागंज रेलवे स्टेशन, बाजार व अन्य मुहल्लों में छोटे-छोटे बच्चे कचरा में अपने भविष्य की तलाश करने को विवश है, कचरों व गंदगी के ढेर में वे अपने भविष्य के साथ अपने परिवारर के लिए दो रोटी के इंतजाम के लिए कचरा चुनने को बाध्य हैं। उल्लंेखनीय है कि विभागीय उदासीनता के कारण इन दिनों गरीब बच्चे कचरा के ढेर पर चढ कबाड़ चुनकर अपने परिवार के लिए जीवनयापन का रास्ता ढूँढ तो रहे है किन्तु अपना भविष्य और मौलिक अधिकार के प्रति थोड़ा भी जागरूक नहीं है। पूछे जाने पर  इक्का-दुक्का बच्चे पढ़ने की इ्रच्छा जताते है। किन्तु वे अपने माता-पिता की खातिर अपने भविष्य को दांव पर लगा चुके है जिससे उन बच्चों का जीवन अंधकारमय हो गया है।

भाजपा की गलत छवि पेश की विपक्ष ने, भाजपा मुसलमानो की हितैषि: रश्मि

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) भाजपा के सदस्यता कार्यक्रम के तहत रविवार को नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा भेडि़हरवा पंचायत के बेलवा गांव पहुंची। जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक का भब्य स्वागत किया। इस दौरान बेलवा के मो0 नेजामुद्वीन उर्फ चुन्नु के नेतृत्व में लगभग 200 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव होने के बावजूद बेलवा में उमड़े जन सैलाब को देखकर श्रीमती वर्मा काफी गौरवान्वित हुई। उन्होने उपस्थित लोगों को भोजपुरी भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि हम बहुते भाग्यशाली बानी की ई बेलवा गांव में एतना लोग एक साथ गोटिआईल बा। उन्होने कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए जी जान से प्रयास करूंगी। मैने बिधानसभा में क्षेत्र से जुड़े 13 समस्याओं पर सवाल उठाया, जिसमें नरकटियागंज में जेल का निर्माण, अस्पताल को अनुमंडल अस्पताल का दर्जा, नर्स ट्रेनिंग कालेज, रेलवे ओवर ब्रीज आदि शामील है। इसके पहले चुनाव के दौरान नरकटियागंज को जिला बनाने की बात भी किया था हमने। अभी हमारी पार्टी विपक्ष में है। मांगे बिहार भाजपा सरकार, उन्होने का नारा देते हुए कहा कि संगठन से बड़ा कोई नहीं होता। अब समय आ रहा है आने वाले चुनाव में आप भाजपा को भारी मत के साथ जितायें ताकि बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार हो और हम अपनंे क्षेत्र का विकास करा सके और बिहार प्रगति पथ पर बढ सके। उन्होने वादा किया कि जनता के सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने देंगी। भाजपा अल्पसंख्यकों की हितैषी है, स्वार्थ के लिए विरोधी पार्टी, भाजपा के बारे में अल्पसंख्यकों के सामने खौफनाक मंजर पेश करती है। रश्मि वर्मा के इस सदस्यता अभियान के दौरान वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सरार्फ मुन्ना, संगठन प्रभारी तारकेश्वर राम तुफानी, नगर अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद देवीलाल, अजय श्रीवास्तव, क्रीड़ा मंच के जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज रिजवान, दिनेश तिवारी, महिपाल प्रसाद, अभिजित आनन्द, राजेश बैठा, भरत साह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग साथ रहे ।

गौनाहा के मुसहर टोली निवासियों की उम्मीदे

नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड अन्तर्गत लछनौता मुसहर टोली के गरीबों को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से काफी उम्मीदे है। उनका कहना है कि अब उन्हे इन्दिरा आवास योजना का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि गौनाहा प्रखण्ड पश्चिम चम्पारण जिला में इन्दिरा आवास का लाभ देने में अव्वल रहा है। बावजूद इसके गौनाहा प्रखण्ड के मुसहर टोली (मुसटोली पोहरा-लछनौता) के गरीब लोगों को छत नसीब नहीं हो सका है। दलित बस्ती के नरसिंह मांझी, अकलू मांझी, सुजीत मांझी, चिरकुट मांझी, विश्वनाथ मांझी, रूदल मांझी, राजेन्द्र मांझी समेत दर्जनों ने संवाददाता को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद अब उनके घर इन्दिरा आवास योजना से बन जाएंगे। इसके पहले कितनों के घर बने इससे उन्हें क्या उनके घर तो आज भी उसी हालत में है, जिस हालत में वे बचपन से देखते आए है। हालाकि किन परिस्थितियों में अब तक उन्हें इन्दिरा आवास का लाभ नहीं मिल सका है, यह जाँच का विषय निश्चित रूप से बनता है।

दरभंगा हाउस की बदहाली के लिए ए.आई.एस.एफ. ने दिया अल्टीमेटम

$
0
0
  • छात्र सम्मेलन संपन्न, संघर्ष को तेज करने के लिए ए.आई.एस.एफ. दरभंगा हाउस इकाई गठित

aisf logo
दरभंगा हाउसः- दरभंगा हाउस की बदहाली दूर करने के लिए ए.आई.एस.एफ. ने पटना वि.वि. प्रशासन को 10 दिनों का अल्टीमेट देते हुए चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी दी है। स्वच्छ पेयजल, टवाॅयलेट, की सुनिश्चितता, संसाधनयुक्त एवं आधुनिकीकृत पुस्तकालय, एम.जे.एम.सी. में लैब, रिक्त स्थानों पर शिक्षक कर्मियों की बहाली को लेकर आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन द्वारा दरभंगा हाउस के छात्रों के ‘‘छात्र सम्मेलन’’ में परिसर की हालात में बदलाव को लेकर देर शाम तक गंभीर विमर्श जारी रहा। सम्मेलन मंे आगामी संघर्ष को विकसित करने के लिए ए.आई.एस.एफ. की 33 सदस्यीय दरभंगा हाउस इकाई गठित की गयी। इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ए.आई.एस.एफ. के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि देश काफी गंभीर दौर से गुजर रहा है। विगत दिनों केन्द्र सरकार ने जन विरोधी 4 अध्यादेश पारित किया। इस सरकार के कार्यकाल में 750 दंगे हुए हैं। पूरे देश में जाति धर्म के आधार पर झगड़ा पैदा किया जा रहा है। जिससे खासकर छात्र-युवाओं को सावधान होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर आजादी तक एक मात्र छात्रसंगठन आॅल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (ए.आई.एस.एफ.) था जिसमें न केवल छात्रों को संगठित कर आजादी आंदोलन को गति प्रदान की। आज भारत में जाति धर्म के आधार पर 

छात्रों के कई संगठन बना दिये गये। उन्होंने दरभंगा हाउस की समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि पटना वि.वि. प्रशासन तत्काल दरभंगा हाउस की बदहाली दूर करे। मुख्य वक्ता सोशल साइंस के दीन प्रो. नवल किशोर चैधरी ने दरभंगा हाउस की समस्याओं को लेकर कदम-से-कदम मिलाकर संघर्ष में हामी भरी। उन्होंने देश के अंदर प्रगतिशील ताकतों को एकजुट होने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि बिहार महिला समाज की महासचिव शरद कुमारी ने छात्राओं से संघर्ष में बराबर भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी संघर्ष छात्राओं के बराबर भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता। सम्मेलन में सर्वसम्मत से ए.आई.एस.एफ. की 33 सदस्यीय दरभंगा हाउस इकाई का गठन किया गया। जिसमें अजिताभ श्रीवास्तव को अध्यक्ष, प्रिंस कुमार को सचिव, विकास कुमार एवं पिन्टू कुमार उपाध्यक्ष, मनोज कुमार एवं अवकाश कुमार को सह-सचिव एवं कुणाल कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि मिन्नू कुमारी, इन्द्रजीत, रामकृष्ण, रामसरोवर, अभिजीत, दीपक लक्ष्मी, विकास, स्मृति, शैलजा, शशिरंजन, विकास, सुशील, असगर अली, अरमान, एकराम, शिवम, राकेश, गौतम, रविरंजन, नसरीन, बालमुकुंद, अंकिता को इकाई सदस्य चुना गया। 

सम्मेलन में ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुशील कुमार, उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा। जिलाध्यक्ष महेश कुमार, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, वि.वि. सचिव, मो. हदीस, वि.वि. अध्यक्ष मिन्नू कुमारी, वि.वि. उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, पटना काॅलेज सचिव राजीव रंजन, अध्यक्ष राकेश प्रसाद, उपाध्यक्ष शिवम प्रेरणा एवं देवाशीष पण्डित, सह-सचिव, शुभम कुमार शामिल थे। 

ओबामा दलाई लामा से रहें दूर: चीन

$
0
0

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के बीच आगामी पांच फरवरी की प्रस्तावित मुलाकात पर चीन ने गहरी नाराजगी जताई है। यही नहीं बीजिंग ने चेतावनी भरे लहजे में ओबामा को तिब्बती धर्मगुरु से दूर रहने की सलाह दी।


चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता हांग लेई ने कहा, "तिब्बत मुद्दे को लेकर चीन के आंतरिक मामलों में किसी भी देश या सरकार के हस्तक्षेप के प्रयास का बीजिंग पुरजोर विरोध करेगा। चीन दलाई लामा की दुनिया के किसी भी नेता के साथ मुलाकात के खिलाफ है। चीन को उम्मीद है कि अमेरिका तिब्बत मसले पर किए गए वादे पर अमल करेगा और द्विपक्षीय संबंधों की शर्त पर ही कोई कदम उठाएगा।"
दलाई लामा पिछले तकरीबन 56 वर्षों से भारत में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। शांति का नोबेल हासिल करने वाले तिब्बती धर्मगुरु को बीजिंग खतरनाक पृथकतावादी मानता है जो तिब्बत को चीन से स्वतंत्र कराना चाहते हैं।

पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस ने नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट कार्यक्रम के मौके पर दलाई लामा-ओबामा मुलाकात की बात कही थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि दोनों नेताओं के बीच निजी भेंट की योजना है या नहीं। बतौर राष्ट्रपति ओबामा तिब्बती धर्मगुरु से चौथी बार मिलेंगे।

केंद्र बिहार को बाढ़ से निपटने में मदद देगा

$
0
0
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने सोमवार को पटना में कहा कि बाढ़ और सुखाड़ की समस्या से निपटने में केंद्र सरकार बिहार को हरसंभव मदद देगी। पटना में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार हर वर्ष बाढ़ और सुखाड़ की समस्या से जूझता रहा है और इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए केन्द्र सरकार हर संभव मदद देगी।

उमा ने मांझी को 'गरीबों का मसीहा'बताते हुए उनके किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इधर, उमा की प्रशंसा करते हुए मांझी ने कहा कि उन्होंने काम करने के प्रति जो सकारात्मक भावना दिखाई है, उससे वह संतुष्ट हैं। मांझी ने आने वाले दिनों में बिहार को बाढ़ की समस्या से मुक्ति मिलने की उम्मीद जाहिर की। उमा ने मुख्यमंत्री से बिहार की लंबित योजनाओं के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का एक दल दिल्ली भेजने का आग्रह किया। उन्होंने मांझी के साथ गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के कार्यों की भी चर्चा की।

भाजपा से कोई मतभेद नहीं: उद्धव ठाकरे

$
0
0
महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन के बीच तनाव की खबरों के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि बीजेपी के साथ कोई मतभेद नहीं हैं और वे सिर्फ अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘(बीजेपी के साथ) किसी किस्म के मतभेद नहीं हैं. हमारा एकमात्र लक्ष्य उन बातों को पूरा करना है, जो राज्य विधानसभा चुनाव में लोगों से कही गई थीं. हम अपने लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करते रहेंगे.’’

भगवा दल के अध्यक्ष शिव आरोग्य टेलीमेडिसिन सर्विस (दूरस्थ चिकित्सा सेवा) के उद्घाटन से इतर यहां एकत्र लोगों को संबोधित कर रहे थे. टेलीमेडिसिन की यह सेवा राज्य के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों के इलाज के लिए है. ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पहल के प्रति सहयोगात्मक रूख रखते हैं और वह अपनी ओर से हर तरह की मदद एवं सहयोग देंगे.

इस सेवा के तहत सुदूर इलाकों में रहने वाले मरीजों की पहुंच आधुनिकतम चिकित्सा तकनीक तक हो पाएगी और उन्हें टेली मेडिसिन सर्विस की मदद से जाने-माने डॉक्टरों से मदद मिल सकेगी. यह सेवा शिवसेना द्वारा चुनावों से पहले जारी किए गए ‘दृष्टि पत्र’ का हिस्सा थी.

उच्च न्यायालय ने पटना नगर निगम भंग करने की नोटिस को खारिज

$
0
0
patna high court
पटना उच्च न्यायालय ने आज पटना नगर निगम को भंग किये जाने संबंधित बिहार सरकार के नोटिस को खारिज कर दिया. न्यायमूर्ति ज्योति शरण ने विनय कुमार पप्पू और अन्य की ओर से अदालत में दायर याचिका की सुनवाई के बाद पटना नगर निगम को भंग किये जाने संबंधित बिहार सरकार के नगर विकास विभाग के नोटिस को विधि सम्मत नहीं होने के आधार पर खारिज कर दिया 1 अदालत ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार यदि चाहे तो नगर निगम को भंग करने के लिए नगर निगम अधिनियम के प्रावधान के अनुसार नोटिस जारी कर सकती है । 

उल्लेखनीय है कि वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू और अन्य ने पटना उच्च न्यायालय में नगर विकास विभाग की ओर से उन लोगों को पटना नगर निगम को भंग किये जाने संबंधित जारी नोटिस को खारिज करने के  लिए याचिका दाखिल की थी। पटना नगर निगम अधिनियम के प्रावधान के अनुसार वार्ड पार्षदों को निगम भंग करने संबंधित नोटिस जारी नहीं किया जा सकता है ।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images