Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

जनता को भूअर्जन अध्यादेश की असलियत बताने की जरूरत : नीतीश

$
0
0
nitish kumar
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने कार्यर्कताओं से केंद्र सरकार द्वारा लाये गए भू अर्जन अध्यादेश की असलियत किसानों और आमजनों तक पहुंचाने का आह्वान किया है। श्री कुमार ने यहां आवासीय परिसर में  कार्यर्कता प्रशिक्षण शिविर में कार्पोरेट घरानों के पक्ष में केंद्र की साजिश से जदयू नेताओं और कार्यर्कताओं को अवगत कराते हुए कहा कि केंद्र एक षड्यंत्र के तहत लोगों को उनकी र्मजी के खिलाफ जमीन से बेदखल कर देना चाता है। उन्होंने कहा कि 1894 के भूशअर्जन कानून कई खामियां थी लेकिन पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने 2013 में इसे संशोधित कर दिया था लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा ने इसे पलट दिया। 

जदयू नेता ने कहा कि किसानों को राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाले बोनस को अब केंद्र सरकार खत्म करने को कह रही है. धमकी दी जा रही है कि बोनस दिया तो राज्य में खरीद की मात्रा कम कर दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किये और सत्ता में आते ही वादे भूल गयी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ .आरएसएस. की तोड़ने वाली बातों का जवाब हमें लोगों को जोड़ने वाली बातों से देना है।

भाजपा और आप कर रही हैं जाति की राजनीति : कांग्रेस

$
0
0
abhishek manu singhvi
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुऐ आज उनकी निंदा करते की और कहा कि दिल्ली की जनता के समक्ष कांग्रेस ही एक ऐसा विकल्प है जो विकास का काम करना चाहती है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता एवंदिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनिया होने की बात करते हैं तो भारतीय जनता पार्टी गोत्र की बात करती है। दोनों पार्टियां तू तू मैं मैं की राजनीति लगी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने एक विज्ञापन में श्री केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा था कि उन्होंने पिछले साल गणतंत्र दिवस परेड को बाधित करने की धमकी दी थी और इस साल उन्होंने इस बात की शिकायत की थी कि उन्हें समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया। विज्ञापन में कहा गया है ..देश के करोडों लोग गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हैं. उस पर गर्व करते हैं और आपका उपद्रवी गोत्र इसमें व्यवधान डालने को तैयार था।
      
श्री सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो विकास के मुद्दों की बात कर रही है और राजधानी में 15 वर्षा के शासन में उसने विकास करके दिखाया। श्री सिंघवी ने हाल की एक रिपोर्ट का उल्लेख करते हए कहा कि देश के 20 शीर्ष विकसित जिलों में करीब आधे जिले दिल्ली के हैं और यह आप या भाजपा की वजह से नहीं हुआ बल्कि 15 वर्ष कांग्रेस की सरकार रहने से हुआ है। दूसरी ओर सूची में शामिल सबसे नीचे के 20 जिले मध्य प्रदेश ओडिशा और बिहार से है जो गैर कांग्रेस शासित राज्य हैं। 
     
उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्वाइन फलू के मामले तेजी से बढ रहे हैं। छह लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है फिर वह सुशासन की बात कैसे कर सकती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी इसी पार्टी की सरकार है और वहां जनवरी माह में कई लोगों की स्वाइन फलू से मौत हो चुकी है। प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा और आप तू तू मैं मै की राजनीति में ही उलझी हुई है और दिल्ली की जनता के लिए एक तरफ खाई और दूसरी तरफ कुआं है और विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार अपने प्रचार से जुडे लोगों को ही मैनेज नहीं कर पा रही हैं तो वह दिल्ली को कैसे चला पाएंगी। यह उनके तानाशाही व्यवहार को र्दशाता है।

जनता परिवार के विलय का फायदा नीतीश को नहीं मिलने वाला : जगन्नाथ मिश्रा

$
0
0
jagannath mishra
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा.जगन्नाथ मिश्रा ने नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि व्यक्तिगत महत्वकांक्षा के कारण जनता दल यूनाईटेड नेता ने जनता की भावनाों के विपरीत जाकर अपने लिए ऐसी परिस्थितियां पैदा कर ली है जहां अब जनता परिवार के विलय से भी उनके राजनीतिक भविष्य पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हालांकि वे अब सक्रि य राजनीति में नहीं है लेकिन राज्य का नेतृत्व करने का अनुभव उन्हें हैं। वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य की चर्चा करते हुए उन्होंने सवाल किया कि आखिर आज के राजनीतिज्ञ जनता के नब्ज को क्यों नहीं पहचान पा रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता की भावनाों को नहीं समझा और अब राष्ट्रीय जनता दल .राजद. के साथ महाविलय से कुछ नहीं होना वाला। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज के समय में लोगों को लुभा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का लाभ राज्य में निश्चित रूप से भाजपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने व्यक्तिगत महत्वकांक्षा के कारण जनता से किये वादे को तोड़ा है जिसका नुकसान बहुत मुमकिन है। 

आलेख : प्रीतिभोज से पार्टी तक....!!​

$
0
0
कोई भी एेसा मौका जिसके तहत दस लोगों को दरवाजे बुलाना पड़े, पता नहीं क्यों मुझमें अजीब सी घबराहट पैदा कर देती है। कुछ साल पहले छोटे भाई की शादी में न चाहते हुए भी हमें आयोजित भोज का अगुवा बनना पड़ा। अनुभवहीन होने के चलते डरते - डरते इष्ट - मित्रों को इसके लिए आमंत्रित किया। जितने लोगों को बुलाया , उसी के अनुरूप खान - पान की व्यवस्था भी की। लेकिन डिनर वाले दिन करीब आधे लोगों ने कन्नी काट लिया। किसी ने अपनी तो किसी ने पत्नी की बीमारी का बहाना बनाया। कुछ ने बाहर होने तो कुछ ने भूल जाने की दलीलें पेश की। ढेर सारा खाना बचा देख कलेजा बैठने लगा। उस दिन ही कान पकड़ लिया कि भविष्य में एेसे किसी आयोजन से  बचने का भरसक प्रयास  करूंगा। क्योंकि इसे लेकर किए गए पोस्टमार्टम का यह निष्कर्ष निकला कि आजकल लोग शाकाहारी टाइप एेसी वेज पार्टिय़ों के प्रति एेसा ही रवैया रखते हैं। लेकिन सामाजिक शिष्टाचार से आखिर कोई कितने दिन भाग सकता है। कुछ साल बाद पिताश्री के स्वर्गवास पर तेरहवीं के मौके पर फिर एेसा ही आयोजन करना पड़ा, तो संयोग से वह एक खास दिन था। जिसे लोग पवित्र दिन मानते हैं। 

अब एेसे पवित्र दिन श्राद्ध भोज खाकर कोई पाप का भागी नहीं बनना चाहता था। लिहाजा न चाहते हुए भी हमें फिर वहीं कड़वा अनुभव निगलना पड़ा। भोजन से बचने के लिए किसी ने पूजा तो किसी ने घर में हाल में संपन्न या संभावित शादी का बहाना बनाया। हालांकि अपने साथ हमेशा  एेसा नहीं था। बचपन में घर आने वाली शादियों के कार्ड की तरफ हम एेसे लपकते थे, जैसे आजकल के बच्चे स्मार्ट फोन, कंप्यूटर या टैब की ओर लपकते हैं। कार्ड खोलते ही हमारी निगाहें  प्रीतिभोज वाले स्थान को ढूंढती थी। अपनी जब शादी हुई तब तक प्रीतिभोज पार्टी नहीं बन पाई थी। लिहाजा भोज में प्लानिंग या कल्पनाशीलता के लिए कोई स्थान नहीं था। भोज वाले दिन या कहें रात शेर - बकरी को एक घाट पानी पिलाने की तर्ज पर पांत में बिठा कर पत्तल पर अंगुलियों पर गिने जाने लायक चंद अाइटम ही परोसे जाते थे। मेहमान भी बड़े चाव से इसे खाते  थे। खाने से ज्यादा जोर सामाजिक शिष्टाचार निभाने पर होता था। लेकिन समय के साथ  देखते ही देखते जब प्रीतिभोज पार्टी में तब्दील होने लगी, तो मुझमें इसके प्रति अजीब खौफ पैदा होने लगा। सीने पर मुक्का मारने जैसे आभास देने वाले साऊंड सिस्टम के बीच असंख्य व्यंजन देख कर ही मेरा पेट भर जाया करता है। क्या खाऊं और क्या नहीं , यह सोच - सोच कर ही कई बार घर लौट आना पड़ा है। 

आश्चर्य होता है कि एेसे आयोजनों के प्रति लोग इतने कल्पनाशील कैसे हो जाते हैं। अब पश्चिम बंगाल के चिटफंड घोटाले में जेल पहुंच चुके एक बड़े राजनेता का ही मामला लीजिए। जनाब बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करा कर विख्यात हुए और देखते ही देखते विधायक से मंत्री भी बन गए। सीबीअाई द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद मामले की छानबीन का यह निष्कर्ष निकला कि जनाब ने अपने बेटे की शादी के बाद दिए गए रिसेप्शन यानी प्रीतिभोज पर ही करोड़ों खर्च कर डाले। जिसे उसी चिटफंड कंपनी ने वहन किया था। उस भोज में जीम चुके  जानकार बताते हैं कि उस प्रीतिभोज माफ कीजिए पार्टी में सिर्फ मिठाइयां ही 35 किस्म की रखी गई थी। सोचकर हैरत होती है कि राजनेता जैसा घाघ आदमी आखिर एेसी गलती कैसे कर सकता है। मुझे लगता है तीन पी यानी पुलिस , प्रेस और पालिटशियन समय के साथ इतने घाघ हो जाते हैं कि उचित - अनुचित का ज्ञान उन्हें सहज ही होने लगता है। लेकिन लगता है बच्चों की शादी को यादगार बनाने की धुन  में अच्छे - भले लोग भी एेसे मतिभ्रम का शिकार हो जाते हैं।   






liveaaryaavart dot com

तारकेश कुमार ओझा,
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934 

केजरीवाल का आरोप: भाजपा करवा रही है EVM से छेड़ छाड़

$
0
0
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि सात फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा की मदद के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ की जा रही है।

केजरीवाल ने दावा किया कि कल दिल्ली छावनी में इस तरह की चार मशीनों के निरीक्षण के बाद ऐसा पाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जो भी बटन दबाया गया, उससे भाजपा के चुनाव चिहन की बत्ती जल उठी। उन्होंने टवीट किया,"बड़े पैमाने पर ईवीएम से छेड़छाड़ की जा रही है। कल दिल्ली छावनी में चार मशीनों के निरीक्षण के दौरान जो भी बटन दबाया गया, भाजपा के चुनाव चिहन की बत्ती जल उठी।"

केजरीवाल ने हालांकि यह नहीं बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का निरीक्षण कहां किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईवीएम का निरीक्षण किया जाता है और उस समय मशीनों की रैंडम जांच के लिए जन प्रतिनिधियों को भी साथ रखा जाता है।

बीजेपी ले रही है जहर की राजनीति’ का सहारा : केजरीवाल

$
0
0
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताते हुए आज कहा कि बीजेपी ने ‘पैनिक बटन’ दबा दिया है और अब हार टालने के लिए ‘जहर की राजनीति’ का सहारा ले रही है.

विधानसभा चुनाव से पांच दिन पहले केजरीवाल ने दावा किया कि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी और ऐसे में पिछली बार उसके सहयोग से 49 दिन की उनके सरकार चलाने जैसी स्थिति ही नहीं बनेगी.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि दिल्ली का चुनाव इस शहर की दहलीज से आगे निकल गया है और यही वजह है कि बीजेपी ने चुनाव में अपनी ‘बड़ी तोपों’ को तैनात कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने पैनिक (घबराहट का) बटन दबा दिया है और इसलिए आप देखते हैं कि ये बड़ी तोपें दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं.’’

केजरीवाल ने बीजेपी पर अपने, परिवार और समुदाय के खिलाफ निजी हमलों का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यह उनकी (बीजेपी) हताशा और परेशानी को दिखाता है.’’ दक्षिणी दिल्ली में आज सुबह एक गिरजाघर पर हमले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह सब उसी ढ़र्रे पर चल रहा है जिसे बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपनाया जहां लोकसभा चुनाव और उप चुनाव के समय मतदाताओं का ध्रुवीकरण किया गया.

उप्र.में निजी कालेजों से बीएड करने वालों को अब चुकानी होगी ज्यादा फीस

$
0
0
b-ed-fees-increase-in-uttar-pradesh
उत्तर प्रदेश के निजी कालेजों में बीएड करने के लिए छात्रों को अब 81250 रुपये फीस देनी होगी जबकि सरकारी कालेजों में यह फीस तीन हजार रुपये से लेकर 23 हजार रुपये के बीच होगी। नेशनल काउंसिल फॅार टीचर्स एजूकेशन .एनसीटीई. के  निर्देश पर बीएड पाठ्यक्रम दो वर्ष के किए जाने के बाद प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों ने नए सिरे से बीएड फीस निर्धारित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। दो वर्षीय पाठ्यक्रम होने के बाद पहले साल निजी कालेज 51250 रुपए और दूसरे साल अधिकतम 30 हजार रुपए फीस ले सकेंगे. जबकि अभी तक निजी कालेजों के लिए बीएड की अधिकतम फीस महज 51250  रुपये थी। सूबे में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय को साैंपी गयी है। इस साल एनसीटीई ने बीएड पाठ्यक्रम दो वर्षीय करने के  निर्देश जारी किए थे।

लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की हाल में संपन्न बैठक में निजी कालेजों के लिए दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम फीस निर्धारण पर विचार हुआ। विचार.विर्मश के बाद निजी कालेजों के लिए पहले साल की फीस 51250 रुपये और दूसरे साल के लिए 30 हजार रुपये तय करने पर सहमति बनी। इस तरह दो साल के कोर्स के लिए कुल फीस 81250 रुपए का प्रस्ताव शासन को दिया गया। शासन को निजी कालेजों के  साथ ही सरकारी कालेजों की फीस पर अपनी मुहर लगानी है। गौरतलब है कि इस साल बीएड में दाखिले के लिए ॉनलाइन आवेदन फार्म 10 फरवरी से भरने शुरु हो जायेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च होगी। 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को 12 मार्च तक फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद 20 से 25 अप्रैल के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की योजना है। 

छत्तीसगढ में आज से शुरू हो रहा है 15 दिवसीय राजिम कुंभ

$
0
0
rajim-kumbh-starts-today
छत्तीसगढ में महानदी पैरी और सोंढूर नदियों के पावन संगम राजिम में आज से 15 दिवसीय कुंभ शुरू हो रहा है। राजिम कुंभ का आज देर शाम महामण्डलेश्वर एवं साधू सन्तों की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल शुभारंभ करेंगे। यह कुंभ महाशिवरात्रि 17 फरवरी तक चलेगा। आज ही से माघ पूर्णिमा के अवसर शिवरीनारायण के 15 दिवसीय और सिरपुर के दो दिवसीय वार्षिक मेले भी शुरू हो रहे है। 

मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि राजिम के वार्षिक मेले का अपना ऐतिहासिक महत्व है। राज्य सरकार ने जनता के सहयोग से इस मेले को छत्तीसगढ की सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप ..राजिम कुंभ..के रूप में और भी अधिक व्यापक आकार दिया है। इसी तरह महानदी शिवनाथ और जोंक नदियों के त्रिवेणी संगम पर शिवरीनारायण के परम्परागत मेले का भी छत्तीसगढ के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि महानदी के तट पर सिरपुर भी छत्तीसगढ का एक पवित्र ऐतिहासिक स्थल है जिसे शैव वैष्णव बौद्ध और जैन मतों की सांस्कृतिक धाराओं के संगम के रूप में भी चिन्हांकित किया गया है। प्राचीन भारतीय इतिहास में सिरपुर छत्तीसगढ की सामाजिक समरसता का एक अनोखा उदाहरण है।

विश्वकप टीम में नहीं चुने जाने से निराश हूं : युवराज

$
0
0
youvraj-gambhir-disappointed
वर्ष 2011 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने इस बार की विश्वकप टीम में जगह नहीं मिलने पर निराशा जतायी है ।  बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज ने कहा भारतीय चयनर्कताों ने हरभजन वीरेन्द्र सहबाग जहीर गंभीर और मुझ जैसे अनुभवी खिलाडि़यों की जगह युवा प्रतिभाों को मौका दिया है । विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाना निराशाजनक है. लेकिन इसमें आप कुछ नहीं कर सकते हैं.

उन्होंने कहा अब मेरा पूरा ध्यान घरेलू क्रिकेट में पंजाब टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर है । मैं रणजी ट्र्राफी में बेहतर प्रर्दशन कर वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं. वहीं गौतम गंभीर ने भी निराशा जताते हुए कहा मेरे अंदर रनों की बहुत भूख बाकी है और मैं भारत के लिए अधिक से अधिक मैच जीतना चाहता हूं. मैं टीम में नहीं चुने जाने से निराश हूं

भारत को आतंक के मसले पर पाक के खिलाफ चीन-रूस का समर्थन

$
0
0
अमेरिकी से प्रगाढ़ होते भारत के रिश्ते और ओबामा के भारत दौरे का असर चीन और रूस पर दिखने लगा है। इसी सिलसिले में सोमवार को पेइचिंग में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया जो भारत के लिए जितना सुखद है, पाकिस्तान के लिए उतना ही दुखद। इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम में चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के उस प्रस्ताव का समर्थन करने का फैसला किया है जो शर्तिया तौर पर आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान के खिलाफ जाएगा। 

भारत 26/11 के मुंबई हमले समेत देश में हुए दूसरे हमलों में शामिल आतंकवादियों को अपने यहां पनाह देने और उन्हें जरूरी साजो-सामान मुहैया करवाने के लिए पाकिस्तान को अलग-थलग करना के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव लाना चाहता है ताकि आतंकियों को पनाह और वित्तीय मदद देने वालों को दंडित किया जा सके। इस लिहाज से भारत के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा जब इस मसले पर उसके समर्थकों की सूची में चीन और रूस का नाम भी जुड़ गया। 

यह बहुत दुर्लभ मौका है जब पाकिस्तान का मित्र माने जाने वाले चीन ने आतंक के मुद्दे पर इस्लामाबाद के खिलाफ कदम उठाया है। पेइचिंग का यह कदम ना केवल नई दिल्ली के प्रति उसके नजरिए में बदलाव के महत्व को दर्शाता है बल्कि शिनजिआंग प्रांत में आतंकवाद के उसके अपने मसले पर उसकी गंभीरता को भी रेखांकित करता है। चीन हमेशा से कहता रहा है कि शिनजिआंग में आतंकवाद के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है। 

सोमवार को रूस-इंडिया-चीन (आरआईसी) सम्मेलन में भाग लेने के बाद तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने साझा घोषणा पत्र जारी किया जिसमें आतंकी गतिविधियों में शामिल साजिशकर्ताओं, संगठनों और इसे वित्तीय मदद देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया गया है। 

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि तीनों विदेश मंत्रियों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की जरूरत पर भी बल दिया। भारत ने 19 साल पहले ही यह प्रस्ताव लाया था लेकिन तब से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। 

सोमवार को जारी घोषणा पत्र में कहा गया है, 'मंत्रियों ने इस बात पर प्रतिबद्धता जताई कि आतंकी गतिविधियों पर किसी भी तरह का वैचारिक, धार्मिक, राजनीतिक, जातीय, रंग या किसी दूसरी तरह की दलील नहीं दी जा सकती।' 

2 फरवरी को ग्रेट हॉल में इस अहम बैठक से पहले भारतीय विदेश मंत्री और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक दूसरे को बधाई दी। रूस और चीन ने संयुक्त राष्ट्र, एशिया पैसिफिक इकॉनमिक कॉपरेशन (अपेक) और शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) में भारत की बड़ी भूमिका के समर्थन पर सहमति जताई। 

सुषमा स्वराज के चीन दौरे के बाद से जारी घटनाक्रम से यह साफ हो गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के परिप्रेक्ष्य में भारत और अमेरिका के बीच प्रगाढ़ होते रिश्ते से रूस और चीन आशंकित हैं और दोनों ही देश अब भारत को अपनी ओर खींचने की कोशिश में जुट गए हैं। गौरतलब है कि ओबामा ने भी भारत को अपेक और न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की सदस्यता दिए जाने में मदद किए जाने पर सहमति जताई है।

साझे घोषणा पत्र के मुताबिक, चीन और रूस ने शंघाई कॉपरेशेन ऑर्गनाइजेशन की सदस्यता के लिए भारत के आवदेन का स्वागत करते हुए जरूरी समझौतों और कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर इस संगठन से जुड़ने का समर्थन किया है। संयोगवश पाकिस्तान भी एससीओ का सदस्य बनना चाहता है लेकिन इस घोषणा पत्र में उसका कहीं कोई जिक्र नहीं है। घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि चीन और रूस अपेक में भारत की सदस्यता का स्वागत करेगा। लेकिन, इसमें यह साफ नहीं किया गया है कि भारत की पूर्ण सदस्यता पर विचार किया जाएगा या नहीं। इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा अपेक सम्मेलन में ऑब्जर्वर के रूप में शामिल होने के न्योते को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठुकरा चुके हैं।

हालांकि, ना चीन और ना ही रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की मांग पर किसी तरह का वादा किया है। लेकिन, घोषणा पत्र में कहा गया है कि रूस-इंडिया-चीन (आरआईसी) सुरक्षा परिषद सहित यूनाइटेड नेशन में व्यापक सुधार की जरूरत पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है ताकि इसे और अधिक प्रतिनिधित्व देकर वैश्विक चुनौतियों के प्रति बेहतर उत्तरदायित्व का निर्वहन करने में और ज्यादा कुशल बनाया जा सके।

आने वाला समय होगा डिजिटल मीडिया का: जेटली

$
0
0
केंद्रीय वित्त, कॉरपोरेट मामले, सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि प्रौद्योगिकी के कारण संचार के परिदृश्य में बदलाव आया है और डिजिटल मीडिया की पहुंच, परिमाण, विविधता और सुलभता के कारण आने वाला समय इसका होगा.

जेटली ने कहा कि लगातार 24 घंटे चलने वाले टेलीविजन से मिलने वाली चुनौतियों के कारण समाचारों के प्रसार के तरीकों में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि आज एजेंडा तय करने और विषय वस्तु के लिए कैमरा प्रमुख हो गया है, जिससे समाचार के प्रवाह पर असर पड़ रहा है. जेटली ने यह बात यहां राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत पत्र सूचना कार्यालय द्वारा 'सरकारी संचार को व्यवस्थित बनाने'पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कही.

बदलते संचार परिप्रेक्ष्य में सरकारी संचार के महत्व और उपयुक्तता पर जेटली ने कहा, "आज के वातावरण में सरकार में हितधारकों के लिए विश्वसनीय, तथ्यपरक, उपयुक्त और पाठक के अनुकूल जानकारी के प्रसार के अत्यधिक अवसर हैं. आज भी किसी बड़े निर्वाचन क्षेत्र के लिए सरकार से प्रामाणिक और विश्वसनीय जानकारी की आवश्यकता होती है."सरकारी सूचना के पैकेजिंग के बारे में जेटली ने जोर दिया कि सरकारी विभागों को सही और विश्वसनीय जानकारी देने के लिए उनकी वेबसाइटों का अधिक से अधिक उपयोग करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, "सरकार की नीतियों और कदमों से संबंधित जानकारी लेने वाले हितधारकों की शंकाओं को दूर करने के लिए वेबसाइट एक महत्वपूर्ण माध्यम है. वेबसाइट की सामग्री ऐसी भाषा में होनी चाहिए जिसे आसानी से पढ़ा और समझा जा सके."उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंत्रालय को ऐसी प्रक्रिया बनाने की आवश्यकता है, जिसकी पहुंच हितधारकों तक हो. हितधारकों में जनता/सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, "वर्तमान संचार का परिदृश्य रफ्तार, सटीक, संक्षिप्त और स्पष्ट विचारों से चालित है. बड़ी संख्या में हितधारकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए संचार के नए उपकरणों का उपयोग करना महत्वपूर्ण है. संचार के परिप्रेक्ष्य में अनुभूति का प्रबंधन एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है और इसे संपूर्णता में देखने की आवश्यकता है."




भाजपा ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का वादा छोडा, स्मार्टसिटी बनायेंगे

$
0
0
bjp-vision-document
दिल्ली विधानसभा के सात फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. ने आज जारी अपने दृष्टिपत्र में राजधानी को पूर्ण राज्य का र्दजा दिलाने की वचनबद्धता को छोडते हुए उसे एक .स्मार्टसिटी. बनाने का वादा किया है । पत्र में भाजपा ने सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार मुक्त शासन . महिलाों की सुरक्षा को र्सवोच्च प्राथमिकता. 24 घंटे बिजली.गरीबों के लिए मकान . यमुना को साफ करने और स्वास्थ्य सेवाों को बेहतर बनाने के लोक लुभावने वादे किए हैं। केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार. हर्षवर्धन. निर्मला सीतारमण . मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी और प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की मौजूदगी में जारी दृष्टि पत्र में 270 बिन्दुों का उल्लेख किया गया है भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में जारी इस दृष्टिपत्र में बिजली की दरों में ..महत्वपूर्ण कटौती .. करने की बात कही गयी है हालांकि पार्टी ने नवंबर..13 में हुए चुनाव में सत्ता में आने पर बिजली की दरों में 30 प्रतिशत कमी किए जाने का वादा किया था। पत्र के अनुसार एक वर्ष से अधिक पुराने बिजली के बिलों पर 50 प्रतिशत की छूट देकर बकाया राशि को जल्द जमा कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा तथा  कटे हुए कनेक्शनों को जोडा जायेगा 1 प्रदेश अध्यक्ष उपाध्याय ने बाद में संवाददाताअेां से बातचीत में जरूर कहा कि भाजपा की चिंता सस्ती और 24 घंटे निर्बाध बिजली देने की है । दिल्ली को पानी की समस्या से निजात दिलाने के काम को भी  प्राथमिकता दी जायेगी. इस अवसर पर  प्रदेश प्रभारी प्रभात झा तथा  वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा भी मौजूद थे. श्रीमती बेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने पर उनकी पहली प्राथमिकता महिला सुरक्षा . युवाों को रोजगार तथा  बिजली.पानी की चाक चौबंद व्यवस्था करना होगी . उन्होंने कहा कि प्रशासन में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाने का वादा करते हुए श्रीमती बेदी ने कहा कि राजधानी में ऐसा माहौल बनाया जायेगा कि सभी सहजता से काम कर सकें 1 सरकार के काया6 पर मुख्यमंत्री कार्यालय स्वयं निगरानी रखेगा. श्रीमती बेदी ने कहा कि सरकार जनता को अपनी नीतियां बनाने के काम में शामिल करने के लिए कार्यक्रम चलायेगी 1 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ..मन की बात .. की तर्ज पर  मुख्यमंत्री..हर माह.. दिल की बात .. करेंगे 1उनका कहना था उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी तथा विधायक भी दिल की बात कर सकेंगे.

दृष्टिपत्र में कहा गया है कि  1984 दंगों के दोषियों को शीघ्र सजा दिलाना उनकी सरकार की उच्च प्राथमिकता होगी. पत्र में दिल्ली को विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मेट्रो रेल. दिल्ली परिवहन निगम.डीटीसी. की बस सेवा और मेट्रों फीडर बसों ट्रामों और मुदि्रका रेलवे को एक दूसरे से जोडकर पूर्ण एकीकृत परिवहन प्रणाली बनाने और इनमें एक ही स्मार्ट कार्ड शुरु करने का वादा किया गया है । आटो रिक्शा के लिए निर्धारित स्टैंड बनाने .कम ब्याज पर रिण देने और उनकी शिकायतों का जल्द निपटारा करने  का वायदा भी दृष्टिपत्र में किया गया है । सभी सार्वजनिक वाहनों में जीपीएस और सीसीटीवी अनिवार्य करने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक तीसरी रिंग रोड और पश्चिमी तथा पूर्वी पेरी फेरी में सडकें बनायी जायेंगीं। इसके अनुसार बीआरटी व्यवस्था को समाप्त किया जायेगा. पत्र में पुलिस के आधुनिकीकरण तथा उसे आधुनिक साजो सामान से लैस कर उसकी क्षमता में सुधार किया जायेगा ताकि राजधानी को एक सुरक्षित जगह बनायी जा सके 1 इसके साथ ही  पुलिस को जनता के नजदीक लाने के लिए भी कदम उठाये जायेंगे।     महिला सुरक्षा को र्सवाधिक प्राथमिकता देने का वादा करते हुए पत्र में कहा गया है कि  कालेजों में आत्मरक्षा के लिये  मार्शल आर्ट प्रशिक्षण देना और हर जिले में एक महिला थाना स्थापित किया जायेगा. महिला संबंधी अपराधों को शीघ्र निपटाने के लिए अधिक संख्या में फास्ट ट्रैक अदालतें शुरु की जायेंगी। बलात्कार से जुडे हुए कानून को सख्ती से लागू किया जायेगा। मुख्यमंत्री की सीधी देखरेख में महिला सुरक्षा के लिए 24 घंटे फोन की सुविधा उपलब्ध होगी 1 विभिन्न बाजारों और भीड भाड वाले इलाकों में महिला होमगार्ड की तैनाती . सीसीटीवी कैमरे और महिलाों के लिए डीटीसी की विशेष बसें प्रारंभ की जायेंगी. बिजली उपभोक्ताों को विद्युत कंपनी चुनने की छूट . कंपनियों को सूचना के अधिकार के तहत लाना . सरकारी इमारतों और निजी भवनों पर बडे स्तर पर सौर ऊर्जा उत्पादन को बढावा देकर राजधानी को सौर ऊर्जा राजधानी बनाने पर जोर रहेगा और इसके लिए उदार शता6 पर सरकारी सहायता मुहैया कराई जायेगी 1 प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही पानी की दरों को तर्कसंगत और बिलों की समीक्षा की जायेगी 1 दिल्ली जल बोर्ड की अनियमितताों की जांच कर इसे सुदृढ करने और हरियाणा सरकार के सहयोग से मुनक नहर से पानी लाकर राजधानी की पानी की किल्लत को दूर करने का भाजपा ने वादा किया है । 

ओबामा ने पेश किया चार खरब डॉलर का बजट

$
0
0
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वित्त वर्ष 2016 के लिए चार खरब अमेरिकी डॉलर का बजट सदन में रखा है. जिसका मकसद देश की अधारभूत संरचना में सुधार करना और व्यापारियों एवं धनाढ्य लोगों पर कर बढ़ाकर मध्य-वर्गीय अमेरिकी जनता की स्थिति बेहतर करना है.

रिपब्लिकन पार्टी की बहुमत वाली कांग्रेस में अपने वाषिर्क बजट प्रस्ताव को भेजते हुए ओबामा ने कहा कि उनके प्रस्ताव से मध्य-वर्ग की जेब में पहले से अधिक पैसा आएगा और उनके वेतन में भी इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां पैदा होंगी.

ओबामा ने कहा कि उनके लिए भुगतान करने की खातिर बजट में गैर-जरूरी खर्चों में कटौती की जाएगी और यह सुनिश्चित करने के लिए करों में खामियां दूर की जाएंगी कि हर कोई अपने उचित हिस्से का भुगतान करे.

सायना के खिलाफ कोर्ट जा सकता है बैैडमिंटन महासंघ

$
0
0
bai-can-go-court-agains-sayna
भारतीय बैैडमिंटन महासंघ.बाई. स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल जैसे देश के शीर्ष खिलाडि़यों के सीनियर राष्ट्रीय बैैडमिंटन चैैम्पियनशिप में भाग नहीं लेने फैसले के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकता हैै। बाई के सचिव और यहां होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन सचिव पूनिया चौधरी ने कहा..सायना पिछले पांच .छह वषा6 से किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही हैै। जबकि यह उनकी जिम्मेदारी बनती हैै कि ऐसी प्रतियोगिताों में भाग लेकर खिलाडि़यों की अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करें।.. 
     
उन्होंने कहा... सायना और परूपल्ली कश्यप जैसे शीर्षा खिलाडि़यों की यह आदत बन गई है कि वह देश में होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जैसे बड़े आयोजनों से किनारा कर लेते हैं और फिरर्अी.मेल का भी जवाब नहीं देतें। हम इस मसले को कोर्ट तक ले जाएंगें जिससे भविष्य में खिलाड़ी ऐसे फैसलों से बचें।.. 

उल्लेखनीय है कि चाइना ओपन सुपर सीरीज के विजेता सायना और श्रीकांत के अलावा इस वर्ष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पी वी संधू.राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता कश्यप. युगल विशेषज्ञ ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा तथा अजय जयराम ने भी खेलों से नाम वापिस ले लिया है। 

अवाम के आरोपों के पीछे भाजपा का हाथ : दिग्विजय सिंह

$
0
0
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने संदेह जताया कि आम आदमी पार्टी से अलग हुए स्वयंसेवियों के समूह के आरोपों के पीछे भाजपा की भूमिका हो सकती है। इस समूह ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने पिछले साल चार ‘फर्जी’ कंपनियों से कथित रूप से दो करोड़ रुपये लिए थे।

दिग्विजय ने एक ट्वीट में कहा, यदि यह आप को शर्मिंदा करने के लिए भाजपा के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ने किया है तो मुझे हैरानी नहीं होगी। क्या जेटली चंदा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? यह उल्लेख करते हुए कि वह केजरीवाल के ‘बड़े प्रशंसक’ नहीं हैं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि हालांकि भाजपा को यह चुनौती देने में केजरीवाल सही हैं कि भाजपा उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने चेक के जरिये दो करोड़ रुपये दिए थे।

समूह ‘आप वालंटियर एक्शन मंच’ (अवाम) ने दावा किया कि आप को धन पिछले साल 15 अप्रैल की आधी रात चंदे में दिया गया था। अवाम के करन सिंह और गोपाल गोयल ने आरोप लगाया कि चार ‘फर्जी कंपनियों’ से 50-50 लाख रुपये का चंदा आप के खाते में भेजा गया था।

'आप'ने कहा है कि आरोप दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की छवि को खराब करने की साजिश का हिस्सा हैं। इसने सरकार को किसी भी एजेंसी से मामले की जांच कराए जाने की चुनौती दी। अवाम के आरोपों को लेकर भाजपा ने आप पर हमला किया था और दावा किया था कि इसको मिला धन संदिग्ध है। भाजपा ने आप पर यह भी आरोप लगाया था कि वह धनशोधन और कालाधन झोंकने में शामिल है।

भगवा पार्टी ने आप पर ‘फर्जी’ कंपनियों से धन हासिल करने का आरोप लगाते हुए एक नया विज्ञापन भी जारी किया है।


डीएसडीएस 2015 में वैश्विक सतत विकास एजेंडा पर चर्चा

$
0
0
  • इस सम्मेलन में 35 देशों के प्रतिनिधियों, विभिन्न राज्यों के 13 (मौजूदा और भूतपूर्व प्रमुख), मंत्रियों और 90 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद
  • केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर और श्री सुरेश प्रभु के अलावा अभिनेता और एक्टिविस्ट अर्नोल्ड श्वार्जनेगर और नोबल विजेता श्री कैलाश सत्‍यार्थी भी इस सम्मेलन में हिस्‍सा लेंगे

teri news
नई दिल्ली। द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया (टेरी) अपने सालाना प्रमुख कार्यक्रम ‘डेल्ही सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट’ (डीएसडीएस) के 15वें आयोजन की मेजबानी करेगा। यह कार्यक्रम नई दिल्ली में 5-7 फरवरी 2015 तक चलेगा।

वैश्विक विकास के नए युग के शुरुआत की रंगभूमि काफी करीब है। 15 वर्षों से चल रहे ‘मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स (एमडीजी)’ की जगह अब सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स या सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) लेने वाला है। वर्तमान में विकास, डिजाइन और कार्य प्रणाली के ज्यादा समावेशी तरीकों के लिए वैश्विक अनिवार्यता के साथ-साथ अवसर भी हैं। 

डीएसडीएस 2015 की थीम ‘सतत विकास लक्ष्य और जलवायु परिवर्तन से सामना’ होगी, और इसमें सतत विकास, पर्यावरण और ऊर्जा की पहुंच और सुरक्षा जैसे मसलों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा और उम्मीद है कि एसडीजी, जलवायु परिवर्तन का सामना करने, कार्बन फुटप्रिंट घटाने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर हुई वैश्विक प्रगति का मूल्यांकन किए जाने की अनुमान है।

डीएसडीएस 2015 की प्रासंगिकता के पर टेरी के महानिदेशक डाॅ आर के पचैरी ने कहा, ‘वैश्विक विकास के सतत विकास लक्ष्यों को अंतिम रूप देने की दिशा में जाने और साल 2015 के अंत में पार्टियों के पेरिस कंफ्रेंस में जलवायु परिवर्तन पर समझौते की उम्मीद के साथ ही, इस क्षेत्र में समय पर शुरुआत किए जाने की जरूरत है। यह सम्मेलन न केवल दोनों क्षेत्रों में वैश्विक विकास को रफ्तार देगा बल्कि चर्चा को जाने-माने प्रतिनिधियों के अनुभवों और ज्ञान से समृद्ध भी करेगा ताकि आपस में संबद्ध इन दोनों मसलों पर ध्यान दिया जा सके। डीएसडीएस 2015 में अप्रत्याशित संख्या में सरकार, उद्योग, शिक्षा और सिविल सोसायटी के जाने-माने मार्गदर्शक शामिल होने जा रहे हैं ताकि एसडीजी के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन से व्यापक और प्रबुद्ध तरीके से निपटने में सक्षम हुआ जा सके।’

इस सम्मेलन के उद्घाटन से एक दिन पहले कारोबार जगत के दिग्गज 4 फरवरी को ‘उच्च स्तरीय काॅरपोरेट’ वार्ता में ‘दिल्ली से पेरिसः जलवायु परिवर्तन पर काॅरपोरेट के विचार’ पर चर्चा करेंगे। इस वार्ता के विचार-विमर्श को एक दस्तावेज का रूप दिया जाएगा जो 2015 के बाद के विकास एजेंडा का खाका तैयार करने, प्रत्येक मसले व सेक्टर से जुड़ी विशेष चुनौतियां और अवसरों और एक ठोस काॅरपोरेट योजना तैयार करने का आधार बनेगा।

टेरी के सस्टेनेबल डेवलपमेंट आउटरीच की निदेशक डॉ अन्‍नपूर्णा वंचेश्वरण ने कहा, ‘डीएसडीएस 2015 की पहली प्रस्तुति, उच्च स्तरीय कॉरपोरेट वार्ता जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कॉरपोरेट के नेतृत्व का खाका तैयार करने पर फोकस करेगा। जैसा कि थीम से स्पष्ट है फरवरी 2015 और नवंबर 2015 के बीच, कॉरपोरेट इंडिया ‘कॉरपोरेट विचार-विमर्श’ में व्यस्त रहेगा, जो नवंबर 2015 में पेरिस में होने वाले सीओपी 21 में ‘बातचीत से क्रियान्वयन’ तक का एजेंडा बनेगा और प्रस्तुत किया जाएगा।’

इस सम्मेलन में विभिन्न  क्षेत्रों के जाने-माने लोग जैसे पेरू के पर्यावरण मंत्री महामहीम अब्ग मैनुएल जेरार्डो पेड्रो पलगर-विडाल ओटालोरा, फ्रांस के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री महामहीम श्री लॉरेंट फैबियस, भारत सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के राज्य मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर, भारत सरकार के रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु, कैलिफॉर्निया के पूर्व गवर्नर और आर20- जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष और नोबल विजेता और ग्लोबलमार्च भारत के चेयरपरसन श्री कैलाश सत्यांर्थी शामिल हैं।
सम्मेलन में विभिन्न मसलों, एमडीजी से एसडीजी और जलवायु परिवर्तन का सामना कैसे किया जाए; सतत उत्पादन और खपतः नीतियां और प्रैक्टिस, धन और आय की असमानता के जगत में एसडीजी, संवहनीयता, जनवायु परिवर्तन और काॅरपोरेट सेक्टर द्वारा उठाए जाने वाले कदमों, सीओपी-21 में विश्व की जरूरत वाले समझौते, संवहनीय बिल्डिंग, स्मार्ट सिटीज और अन्य मसलों पर विस्तृत सत्रों की मेजबानी की जाएगी। थीम आधारित विषयों, जो विशेष मुद्दों के लिए होगा, का नेतृत्व उस क्षेत्र के विशेषज्ञों, विद्वानों और प्रभावकारी व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। इसका लक्ष्य वैश्विक समुदाय जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उसके लिए व्यवहार्य समाधान उपलब्ध कराना है।

सम्मेलन के दौरान दो रिपोर्ट, टेरी बीसीएसडी-यस बैंक नाॅलेज पेपर जिसका नाम ‘एनैबलिंग पफाइनेंस फाॅर स्केलिंग अप एनर्जी एफिशिएंसी इन एमएसएमई‘ है और टेरी बीसीएसडी-यस बैंक-एसोचैम नाॅलेज पेपर, जिसका नाम ‘रेसपेक्टेड गंगाः एन इनक्लूसिव मल्टी-स्टेकहोल्डर एप्रोच‘ है, जारी किए जाएंगे। इस सम्मेलन में 11वां सस्टेनेबल डेवलपमेंट लीडरशिप एवार्ड भी दिया जाएगा। साल 2005 में टेरी द्वारा शुरू किए गए यह एवार्ड सतत विकास के क्षेत्र में वैश्विक मार्गदर्शकों का सम्मान करता है और उन वैश्विक पहलों को प्रोत्साहित करता है जो विश्व को स्थाई भविष्य की ओर ले जा सकता है। पिछले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आनंद महिंद्रा को सतत विकास के क्षेत्र में उनके अनेक योगदानों के लिए 10वें सस्टेनेबल डेवलपमेंट लीडरशिप एवार्ड से सम्मानित किया गया था।

टेरी के बारे में
द एनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (टेरी) एक स्वतंत्र, गैर-लाभकारी शोध संस्थान है जो ऊर्जा, पर्यावरण और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण ऊर्जा समस्याओं के लिए पर्यावरण अनुकूल समधान उपलब्ध कराने से लेकर, भारतीय तेल एवं गैस सेक्टर विकास को आकार देने में मदद करना, कई महादेशों के वैश्विक पर्यावरण परिवर्तन मसले को सुलझाने से लेकर स्थानीय समुदायों में वन संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देना; बढ़ते शहरी परिवहन और वायु प्रदूषण समस्याओं के लिए उन्नत समाधान उपलब्ध कराना, भारतीय उद्योगों में ऊर्जा सक्षमता को प्रोत्साहित करना, टेरी का हमेशा ही इस बात पर जोर रहा है कि अभिनव समाधानों के जरिए विश्व को एक रहने लायक अच्छी जगह बनाई जाए। टेरी की सभी गतिविधियां स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर की नीतियां तैयार करने से लेकर ऊर्जा और पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण मसलों पर वैश्विक समाधान का सुझाव देना है।

डाॅ आर के पचैरी के नेतृत्व में, जो नोबल शांति पुरस्कार विजेता पर्यावरण बदलाव इकाई, आईपीसीसी, के चेयरपरसन भी हैं, टेरी अपने अभूतपूर्व शोधों के लिए उत्कृष्ट संस्थान के तौर पर उभरा है और एक वैश्विक ब्रांड के तौर पर राजनीतिक नेताओं, नीति निर्माताओं और काॅर्पोरेट इकाई के साथ-साथ बड़े पैमाने पर समाज द्वारा स्वीकार किया गया है।

कांग्रेस ने दिल्ली को बर्बाद किया मैं विकास करके कर्ज चुकाउंगा : मोदी

$
0
0
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ कांटे की टक्कर में बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी की रैली का सिलसिला तेज कर दिया है। आज मोदी की दिल्ली के रोहिणी पार्क में रैली हो रही है। रैली में मोदी ने कांग्रेस और आप पर जोरदार हमला बोला। भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि बीजेपी को किरण बेदी के नेतृत्व में जीत मिलेगी। कांग्रेस और आप पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली के 15 साल बर्बाद किए हैं। मैं विकास करना चाहता हूं। आपके सपने मेरे सपने हैं। दिल्ली ने मुझे अपना बना लिया है, अब कर्ज चुकाने की बारी है। विकास करके कर्ज चुकाउंगा।

हमारी जिम्मेदारी 16 साल की बर्बादी को मिटाना है। हमने इस काम को करने का बीड़ा उठाया है। हमारे आलोचकों के पास ज्यादा मुद्दे नहीं हैं। जो हैं, वो भी जनता के गले नहीं उतरते। मां-बेटे के चुनाव प्रचार का मीडिया वाले भी नहीं सुनते। जब जनता का मिजाज रूठ जाता है तो लोग कहां से कहां पंहुच जाते हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि मां-बेटे की अब कोई नहीं सुनता है। बिना नाम लिए मोदी ने आप को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो छोटे थे उन्होंने दिल्ली का 1 साल बर्बाद किया है। मोदी ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि साल भर में सिलेंडर के दाम आधे हुई हैं। अब एलपीजी सिलेंडर 605 रुपये में मिलता है।

आप का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि मेट्रो में चलने वाले अब विमान में घूम रहे हैं। आप के चंदा विवाद पर पीएम ने कहा कि उपदेश देने वालों की हकीकत सामने आ गई है। काली रात में काला पैसा मिला। बिन मांगे समर्थन मिला और अब बिन मांगे काला धन। आखिर बिना मांगे चंदा कैसे मिल गया। देश धोखेबाजों को माफ नहीं करेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 फ़रवरी)

$
0
0
द्वितीय चरण का मतदान पांच फरवरी को 

vidisha map
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन का जारी संशोधन कार्यक्रम अनुसार द्वितीय चरण का मतदान पांच फरवरी की प्रातः सात बजे से प्रारंभ होगा। जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत जनपद पंचायत कुरवाई एवं ग्यारसपुर के मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। दोनो जनपदो के 362 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 73 हजार 788 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। दोनो जनपदोें में चार जिला पंचायत सदस्य एवं 45 जनपद सदस्य के अलावा पंच, सरपंच के लिए मतदाता मतदान करेंगे। 

ग्यारसपुर
ग्यारसपुर जनपद पंचायत में कुल 161 मतदान केन्द्र बनाएं गए है इन मतदान केन्द्रों पर 80 हजार 567 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 43 हजार 269 और महिला मतदाताआंे की संख्या 37 हजार 383 के अलावा चार अन्य शामिल है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत जिला पंचायत का निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-पांच में सर्वाधिक प्रत्याशी होने के कारण उक्त निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर तीन-तीन बेलिट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। जनपद क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने के उद्धेश्य से 14 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गए है इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वर्दीधारी तैनात किए जाएंगे। ग्यारसपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 44 क्रिटिकल और 18 बल्नरेबिल मतदान केन्द्र है। जिन पर विशेष निगरानी के लिए सशस्त्र बल तैनात किए गए है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के मतदाता 21 जनपद सदस्य और दो जिला पंचायत सदस्य जिनका निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-चार एवं पांच के अलावा 70 सरपंच और पंच पद के लिए मतदान करेंगे। 

कुरवाई
कुरवाई जनपद पंचायत के 201 मतदान केन्द्रो पर 93 हजार 221 मतदाता मतदान करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 49 हजार 421 और महिला मतदाताओं की संख्या 43 हजार 800 शामिल है। कुरवाई जनपद सदस्य के 24 वार्ड और जिला पंचायत के दो वार्ड क्रमशः 13 एवं 14 के अलावा सरपंच एवं पंच के लिए मतदाता मतदान करेंगे। कुरवाई जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र 24 में दो बेलिट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। कुरवाई जनपद पंचायत में 31 बल्नरेबिल मतदान केन्द्रो पर विशेष सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कुरवाई जनपद पंचायत के मतदान केन्द्रों की निगरानी के लिए 18 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।  

आपरेशन चिन्हांकन हेतु शिविरो का आयोजन

जिले के अस्थिबाधित निःशक्तजनों के लिए 26 एवं 27 फरवरी को जिला चिकित्सालय में सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर के लिए अस्थिबाधितों का पूर्व में परीक्षण के लिए जनपदो एवं निकायों में चिन्हांकन कार्य चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। आपरेशन चिन्हांकन हेतु शिविरों का आयोजन संबंधित जनपद पंचायत परिसर मंें नियत तिथि को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। जनपद पंचायत नटेरन एवं नगर परिषद शमशाबाद में 11 फरवरी को, जनपद पंचायत एवं नगरपालिका बासौदा मंे 12 फरवरी को, जनपद पंचायत एवं नगरपालिका विदिशा में 13 फरवरी को, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत कुरवाई में 17 फरवरी को और जनपद पंचायत ग्यारसपुर में अस्थिबाधित शिविर का आयोजन 18 फरवरी को किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा उक्त शिविरों में चिकित्सकों की ड्यूटी नामवार लगाई गई है। 

शोकाॅज नोटिस जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने समीक्षा बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने पर जिला अन्त्यावसायी के कार्यपालन अधिकारी श्री एमपी माहौर को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश टीएल बैठक में दिए गए। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (03 फ़रवरी)

$
0
0
मलेथा स्टोन क्रेशर रद्द करने की मांग कोे लेकर उक्रांद का एक दिवसीय धरना

देहरादून, 3 फरवरी(निस)। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने मलेथा (कीर्तिनगर)े  मंे स्थापित स्टोन क्रेशरों को रद्द करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।दल के कार्यकर्ता आज सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद घंटाघर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी प्रतिमा के नीचे धरना देने के लिए एकत्रित हुए। धरने को सम्बोधित करते हुए दल के अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार ने कहा कि सरकार स्टोन क्रेशरों के मालिकों को लाभ पहुंचाने के लिए स्टोन क्रेशरों को रद्द नहीं करना चाहती। सरकार पूर्व में स्टोन क्रेशरों को रद्द करने का आश्वासन मलेथावासियों को दे चुकी है लेकिन आज तक स्टोन क्रेशरों पर कार्यवाही न होने से पहाड़ की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। दल के मीडिया प्रभारी मनमोहन लखेड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार मलेथा की उपजाऊ कृषि भूमि को बचाने के बजाय बर्बाद करने मंे लगी है। उन्होंने कहा कि मलेथा के ग्रामीण पिछले कई साल से स्टोन क्रेशरों को हटाने और कृषि भूमि बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार स्टोन क्रेशरों को हटाने के बजाय ग्रामीणों का उत्पीड़न करने मंे लगी है। दल के उपाध्यक्ष लताफत हुसैन ने कहा कि पहाड़ों में वैसे ही कृषि भूमि और कृषि पर संकट मंडरा रहा है। सरकार कृषि भूमि बचाने और कृषि की बेहतरी के लिए कार्य करने के बजाय कृषि भूमि को नष्ट करने में तुली है। दल के प्रमुख महासचिव शशिभूषण ने कहा कि सरकार मलेथा से अविलम्ब स्टोन क्रेशरों को रद्द करे अन्यथा उत्तराखण्ड क्रांति दल सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को लामबन्द कर आंदोलन करेगा। धरना स्थल पर सरकार  को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून को सौंपा गया। धरना देने वालों में किशन सिंह रावत, मुकेश भट्ट, लताफत हुसैन, मनमोहन लखेड़ा, शशिभूषण भट्ट, पी0एल0 तिवारी, राजकिशोर रावत, रणवीर कंडियाल, जितेन्द्र सिंह, बासु सती, राजीव रावत, रेनू रावत, महावीर राणा, सूफी खलीक अहमद, बाग सिंह राणा, रीता पंवार, मदनी रावत, उदेश्वरी राणा,  विमला बेलवाल आदि उपस्थित रहे।

चैहरे हत्याकांड के मामले में आया नया मोड, गवाह पर जानलेवा हमला

देहरादून, 3 फरवरी(निस)। दीपावाली की देर रात हुए चैहरे हत्याकंाड मामलें ने अब नया मोड़ ले लिया है। मामलें के एकमात्र चश्चदीद गवाह पर बीती रात जानलेवा हमाला होने की बात सामने आई है। पीडि़तो ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग करते हुए मासूम के मामा की हत्याकंाड में मिलीभगत होने की आशंका जातई है। बीती रात आदर्श नगर में इलाके में चैहरे हत्याकाण्ड के एकमात्र चश्मदीद गवाह सात साल के मासूम कमलजीत पर उसके मामा कर्मजीत उर्फ टिंकू व भगतसिंह उर्फ बाबी ने गला घोटकर जान से मारने का प्रयास किया। जब मासूम ने शोर मचाया तो आसपास के लोगो ने किसी तरह से मासूम को उनके चुंगुल से बचाया। मासूम के पिता अरविंदर ने मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान बताया कि उनकी करीब सात करोड़ की प्रोपर्टी है जो वो ट्रस्ट को दान करना चाहते हैं। उस पर उनके सालों की नजर है जिस वजह से वो हम लोगों पर जानलेवा हमाल कर रहें हैं। साथ ही चश्मदीद गवाह कमलजीत ने बताया की बीती रात घर के पास ही बॉबी और टिंकू ने उसको खींचते हुए उसका गला दबाने की कोशिश की जिसके बाद मासूम के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह से उसे बचाया। वहीं आज मासूम के पिता अरविंदर ने बताया कि उनके बेटे को जान से मारने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही बताया कि आरोपियों द्वारा जमीन को हड़पने की वजह से उनको भी जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने एसएसपी पुष्पक ज्योति से सुरक्षा की मांग करते हुए, आशंका जताते हुए कहा कि मामलें में उनके साले टिंकू व बॉबी की मिली भगत हो सकती है, हो सकता है कि उन्होंने हत्या न की हो पर हत्या के समय हरप्रीत का साथ दिया हो। उन्होंने बॉबी व टिंकू की कॉल डिटेल निकलवाने की एसएसपी से मांग करते हुए कहा कि मामलें की दुबारा जांच की जानी चाहिए। इसके अलावा जमीन पर कब्जे व अपने बेटे कमलजीत व परिवार की सुुरक्षा की मांग की है। बता दे कि मामलें का मुख्य आरोपी हरप्रीत चैहरे हत्याकाण्ड के मामलें में इस वक्त जेल काट रहा है। दिपावाली की देर रात उसने घरेलू विवाद के चलते अपने पिता जयसिंह मां और बहन सहित एक अन्य की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। मामलें का एकमात्र चश्मदीद गवाह कमलजीत आरोपी का भतीजा है। जिसे आरेापी हरप्रीत बहुत प्यार करता था जिसके चलते उसने कमलजीत की हत्या नहीं की। अब कमलजीत ही एकमात्र मामलें का प्रत्यक्षदर्शी गवाह है जिसको अब जान का खतरा सता रहा है। 

भाजपा पार्षदों ने फूंका कैबीनेट मंत्री का पुतला 

harak singh rawat
देहरादून, 03 फरवरी(निस)। नगर निगम में मुख्य नगर अधिकारी हरक सिंह रावत को हटाये जाने के विरोध में भाजपा पार्षदों ने केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल का पुतला दहन किया और साथ ही मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। भाजपा पार्षदों ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार नगर निगम को कमजोर करने में लगी है और जो विकास कार्यो को आगे बढाने में लगा हुआ था उसका रातों रात तबादला कर दिया गया। भूमाफियों के दबाव में मुख्य नगर अधिकारी को हटवा रहे हैं जो अधिकारी नगर निगम की आय बढाने ,शहर के विकास को आगे बढाने में लगता है। राज्य की कांग्रेस सरकार तुरन्त ही अपने पार्षदों और मंत्रियों, विधायकों के दबाव में राजनीति से प्रेरित होकर उसका तबादला कर देती है जोकि बहुत ही निन्दनीय है जिसका भाजपा पार्षदों विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि हरक सिंह रावत को वापस बुलाकर फिर मुख्य नगर अधिकारी बनाया जाये। पार्षदों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री देहरादून शहर का विकास नहीं चाहते। सिर्फ भाषणों से ही और नदी नालों में जाकर शहर की जनता को गुमराह कर रहे। नगर निगम में डबल चार्ज देकर अधिकरियों को भेजा जा रहा हैं। विरोध करने वालों में पार्षद सतीश कश्यप,सुशील गुप्ता,महिपाल धीमान, राकेश मचकाला, नीरज सेठी, अमिता देवी, अनीता सिंह, नन्दनी शर्मा, बीना उनियाल, नीतू वाल्मिकी, सविता ओबराय, सरोज पंवार, वर्षा बड़ोनी।

कैपिटल स्टैट रीजनल की मांग शुरू

देहरादून, 3 फरवरी(निस)। दून को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के बाद अब कैपिटल स्टैट रीजनल की मांग शुरू हो गई है। मेेयर विनोद चमोली ने बताया कि इस सबंधा में जल्द ही मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। जिसके तहत स्मार्ट सिटी बनाने में देहरादून, हरिद्वार जनपदो ंमें विकास करना सरल होगा। नगर निगम में पत्रकारों से बातचीत करत हुए मेयर विनोद चमोली ने कहा कि देहरादून को स्मार्ट बनाने की कार्ययोजना अब रंग लाने वाली है। मार्च तक इसके लिए आवेदन किये जाएंगे। मेयर ने बताया कि कुछ समय पूर्व वह केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से मिल थे और उन्हं स्मार्ट से सबंधित कन्सेप्ट दिया था। अन्य शहरों के साथ ही देहरादून को भी अब स्मार्ट सिटी बनाने की योजना शुरू होने वाली है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए चार कैटेगरी तय की गई है। देहरादून दूसरी केटेगरी को पूरा करता है। केेंद्र की राजधानी को राज्यों की राजधानी से जोडने के लिए योजना है। 28 फरवरी को स्मार्ट सिटी की घोषणा की जाएगी। मेयर ने कहा कि एमडीडीए, हरिद्वार विकास प्राधिकरण और साडा की एक ऑथोरिटी बनाई जानी चाहिए जिससे स्मार्ट सिटी के विकास में सहायता मिलेगी। इस सबंध में भी वह मुख्यमंत्री से वार्ता करेेगे। उन्होंने कहा कि सुधारों के नाम्र्स को देहरादून पूरा करता है। जिससे देहरादून के स्मार्ट सिटी में शामिल होना निश्चित है। इसके अलावा सेटैलाईट सिटी के रूप में देहरादून को विकसित किया जाएगा। मेयर ने कैपिटल स्टेट रीजन पर बल देते हुए कहा कि अब इसकी आवश्यकता हो गई है।

आप के बढ़ते जनाधार से भाजपा में घबराहट : नीतीश

$
0
0
nitish support aap
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि दिल्ली में श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबरायी भारतीय जनता पार्टी ने मतदान से पहले ही हार मान ली है । श्री कुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप के बढ़ते जनाधार से भाजपा के लोग भयभीत है और इसी वजह से उसके नेता नसीब और गोत्र जैसी बातें कर रहे है । उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि भाजपा के लोग श्री केजरीवाल को उपद्रवी गोत्र का बता रहे है। इस तरह की बात न केवल राजनीतिक र्मयादा का उल्लंघन है बल्कि यह भाजपा की हताशा को भी र्दशाता है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग जिस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं वह इस बात का द्योतक है कि दिल्ली विधान सभा के चुनाव में..आप..के बढ़ते जनाधार से भाजपा घबरायी हुई है और चुनाव परिणाम आने के पहले ही हार मान चुकी है । उन्होंने श्री केजरीवाल के उस मांग का र्समथन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस. भाजपा और आप के चुनावी कोष में प्राप्त राशि की जांच विशेष जांच दल :एस आई टी: से करायी जाये.

श्री कुमार ने कहा कि अब नसीब की बात की जा रही है । सरकार नसीब से नही नीति से चलती है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिये कि जब नीति है तो उसपर अमल क्यूं नही हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर मीडिया को धमकाने का आरोप लगाते हुये कहा कि चुनाव र्सवे का परिणाम जब उनकी पार्टी के अनुकूल नही आ रहा है तो मीडिया पर बरसना एक तरह से धमकी है।उन्होंने कहा कि पटना में मीडिया के लोगो ने जब श्री शाह से सवाल किया तो वह उनपर बरस रहे थे।यहां मीडिया को काम करने की पूरी आजादी है। इसबीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय है। श्री नीतीश कुमार हार के डर से चुनाव प्रचार करने के लिये दिल्ली नही गये और अब वह यहीं से दिल्ली के बारे में बयान दे रहे है।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images