Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

आप ने सुप्रीमकोर्ट मुख्य न्यायाधीश को एसआईटी जांच के लिए लिखा पत्र

$
0
0
aap-write-sc-for-sit-enquiry
फर्जी कंपनियों से चंदा लेने का आरोप झेल रही आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि उसने अपनी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की फंडिंग की विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच के आदेश के लिए उच्चतम न्यायालय को पत्र लिखकर आग्रह किया है। आप ने अपने बयान में कहा कि उसने भाजपा और कांग्रेस को भी पत्र लिखकर एसआईटी से जांच के लिए सहमति जताने का आग्रह किया है।      

दो करोड़ रुपये के चंदे के खुलासे के एक दिन बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने पांच साथियों को शीर्षा अदालत भेजकर याचिका दायर करने की जानकारीीट करके दी थी. लेकिन बाद में यह जानकारी दी गई कि आप के नेता उच्चतम न्यायालय नहीं जा रहे हैं। थोड़ी देर बाद यह सूचना आई कि आप उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम पत्र लिखकर एसआईटी जांच का आग्रह करेगी।

कांग्रेस ने पूछा...किरण बेदी के खिलाफ क्यों बंद हुई प्राथमिकी

$
0
0
anand sharma
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर तीखे हमले करते हुए इस पार्टी से यह बताने की मांग की कि उच्च न्यायालय के  निर्देश पर कुछ वर्ष पहले उनके खिलाफ र्दज प्राथमिकी किस वजह से बंद की। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने आज यहां संवाददाताों को बताया कि श्रीमती बेदी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय के कहने पर प्राथमिकी र्दज हुई थी। उन्होंने कहा कि यह तिहाड जेल में उनके पुलिस महानिरीक्षक के रूप में काम करते हुए पद का दुरुपयोग कर राजस्व के नुकसान के मामले में र्दज की गई थी लेकिन नवंबर 2014 में इसे बंद कर दिया गया। उन्होंने भाजपा से यह बताने को भी कहा कि श्रीमती बेदी को मिजोरम. चंडीगढ तथा गोवा से क्यों हटाया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यदि कल तक इन सवालों का जवाब नहीं दिया तो उनकी पार्टी इसका खुलासा करेगी। 
    
श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा ने ऐसे व्यकि्त को अपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है जिसने अपनी पुत्री को मिजोरम से आदिवासी कोटे की सीट से एमबीबीएस में दाखिला दिलाया था। उन्होंने कहा कि श्रीमती बेदी किसी एक शहर में कार्यक्रम के लिए बुलाए जाने पर दो दो संगठनों से हवाई सफर का पैसा लेती रही हैं जिसके बाकायदा प्रमाण हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि श्रीमती बेदी के  नवज्योति फाउंडेशन को विदेशोंसे लगातार पैसा मिलता है। उन्होंने पूछा कि यह पैसा किन संस्थाओंसे आता है. जो व्यकि्त विदेशी कंपनियों से इस तरह पैसा लेता हो क्या वह बडे पद पर बैठने के योग्य हैं और क्या भाजपा  उनके इन्हीं गुणोंको देखकर उन्हें दिल्ली की छवि सुधारने के लिए लाई है। उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों पर चुनाव में काले धन का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंनेकहा कि दोनोंपार्टियां कई सौ करोड रुपए चुनाव पर खर्च कर रही है। 

अमेरिकी परमाणु ऊर्जा रूसी परमाणु ऊर्जा से दोगुनी महंगी

$
0
0
usa-nuclear-power-double-then-russian-nuclear-power
भारत को असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग करार के अंतर्गत अमेरिका से खरीदी जाने वाली परमाणु बिजली के लिए रूस से प्रस्तावित कीमत की तुलना में करीब दोगुनी कीमत देनी होगी। अमेरिकी कंपनी वेस्टिंग हाउस छह रूपए प्रति किलोवाट की दर से बिजली बेच रही है जबकि रूस के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र से साढ़े तीन रूपए प्रति किलोवाट की दर से विद्युत आपूर्ति हो रही है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि अमेरिकी परमाणु विद्युत कंपनियों की प्रस्तावित दरों और रूसी सहायता से बने कुडनकुलम परमाणु संयंत्र से उत्पादित विद्युत की वास्तविक कीमत में भारी अंतर है। सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी कंपनी वेस्टिंग हाउस ने प्रस्तावित कीमत छह रूपए प्रति किलोवाट रखी है। यह कीमत बीमा के कारण बढ़ी है जिस पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच सहमति बनी है। सूत्रों के अनुसार कुडनकुलम संयंत्र की पहली और दूसरी इकाइयों से उत्पादित बिजली की दरें भारत में अमेरिकी डिजायन से बनने वाले संयंत्रों की प्रस्तावित दरों से लगभग आधी हैं। कुडनकुलन संयंत्र की बनी बिजली 3.5 रूपए प्रति किलोवाट की दर से मिल रही है। कुडनकुलम संयंत्र की तीसरी और चौथी इकाइयों के निर्माण के समझौते के फ्रेमवर्क में ऐसी कोई शर्त नहीं है जिससे कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी करना पड़े। रूस ने कुडनकुलम की तीसरी एवं चौथी इकाइयों का निर्माण सरकार के रिण पर उन्हीं शता6 पर करने का प्रस्ताव किया है जिन पर पहली एवं दूसरी इकाइयों का निर्माण हुआ है। पहली इकाई के निर्माण का समझौता तीस साल पहले हुआ था।

पिछले माह अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान श्री ओबामा और श्री मोदी ने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल में सहयोग के करार के क्रियान्वयन में रूकावट पैदा करने वाले मतभेदों को सुलझाने में सफलता का दावा किया था। इस सहमति के अनुसार अमेरिका उसके द्वारा दिए गए परमाणु ईंधन और उपकरणों की पूर्ण निगरानी के अधिकार की मांग से पीछे हट गया। दोनों पक्ष भारत के परमाणु उत्तरदायित्व कानून के अंतर्गत दुर्घटना की दशा में क्षतिपूर्ति को लेकर बने मतभेदों से उबरने में कामयाब हो गए। परमाणु उपकरण आपूर्तिर्कताों को एक सरकारी बीमा कंपनी द्वारा बीमा कवर दिया जाएगा। यह जीआईसी आरई अन्य तीन अन्य कंपनियों के साथ मिलकर 26 करोड डालर के आसपास एक बीमा पूल बनायेगी। वेस्टिंग हाउस और जनरल इलैक्टि्रक द्वारा आंध प्रदेश और गुजरात में परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान तलाश की जा रही है।

सूत्रों ने कहा कि सरकारी कंपनी भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड अमेरिकी आपूर्तिर्कताों के जोखिमों को बीमित करेगी इन जोखिमों में परमाणु ईंधन की आपूर्ति की लागत तथा उसी के अनुसार संयंत्र से उत्पादित बिजली की कीमत में उछाल शामिल है। रूसी तकनीकी सहयोग से कुडनकुलम संयंत्र का निर्माण 1988 के एक अंतर सरकारी करार तथा।998 के एक पूरक करार के अंतर्गत हुआ था। दिसंबर 2014 में रूस और भारत ने कुडनकुलम की तीसरी और चौथी इकाई के निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह संयंत्र देश की र्सवाधिक क्षमता का परमाणु विद्युत संयंत्र था। रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की दिसंबर में हुई भारत यात्रा के दौरान भारत और रूस ने एक सामरिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए है जिसमें रूस ने भारत में कम से कम 12 नये परमाणु संयंत्र लगाने की बात कही गई है।

झारखंड की सरकार नयी दिल्ली से चलती है : बाबूलाल

$
0
0
jharkhand-government-rule-from-delhi
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा .प्रजातांत्रिक. के प्रमुख बाबू लाल मरांडी ने आज आरोप लगाया कि रघुवर दास सरकार नयी दिल्ली से चलती है। श्री मरांडी ने कहा कि राज्य की पिछली सरकार की तरह यह सरकार भी नयी दिल्ली से चलती है। श्री मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री कभी भी स्वतंत्र होकर निर्णय नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गठित हुए एक महीना हो गया है फिर भी अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है।      

मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के कारण पिछले एक महीने के दौरान कुछ भी काम नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सिर्फ घोषणाएं करने में व्यस्त है। श्री मरांडी ने कहा कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी का र्समथन करेंगे।

कांग्रेस गरीबों को देगी छत का अधिकार, सिग्नल फ्री बनायेगी दिल्ली को

$
0
0
congress-manifesto-right-to-roof
कांग्रेस ने राजधानी के गरीबों को छत का अधिकार देने और दिल्ली की सडकों को सिग्नल फ्री बनाने तथा हर धर्म को पूरी तवज्जो देने का वादा किया है । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र का दूसरा भाग आज यहां जारी करते हुए प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो राजधानी के झुग्ग्यिों में रहने वालों को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उजाडा नहीं जायेगा 1 पार्टी सभी झुग्गीवासियों को छत का अधिकार देगी और उसका प्रयास रहेगा कि जिस स्थान पर झुग्गी बस्तियां हैं वहीं पर पक्के और सभी सुविधाों वाले मकान बनाकर दिए जायें. इस मौके पर दिल्ली प्रचार अभियान के प्रमुख अजय माकन और दिल्ली प्रभारी पी सी चाको और अन्य नेता भी मौजूद थे. श्री लवली ने कहा कि पार्टी राजधानी की यातायात समस्या से निपटने के लिए सडक नेटवर्क का पुनर्गठन कर. डबल डैकर फ्लाईओवर और अंडरपास के जाल बिछाकर दिल्ली को सिग्नल फ्री बनायेगी. राजधानी की सडकों पर वाहनों को कम करने के लिए एकीकृत बहुविधि सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था करेगी जिससे कि लोगों की व्यक्तिगत वाहनों पर निर्भरता कम की जा सकें.

साइकिल चालकों और विकलांगों की सुविधा के लिए सडकों पर अलग से ट्रैक बनाये जायेंगे 1 मानसिक और शारीरिक रुप से विकलांग बच्चों के लिए स्कूलोंऔर प्रशिक्षण केन्द्रों की समुचित व्यवस्था की जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई से लोगों को निजात दिलाने और इस पर नियंत्रित करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में राशन की दुकानों की तर्ज पर चार सरकारी सब्जी की दुकानें चलाई जायेंगी जहां लोगों को सस्ती दरों पर सब्जियां उपलब्ध कराई जायेगी। दिल्ली को भिखारी मुक्त करने का वादा करते हुए श्री लवली ने बताया कि इनके पुनर्वास के लिए सरकार गंभीर प्रयास करेगी। इनको कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे वह अपना जीवनयापन आसानी से कर सकें साथ ही उनके रहने का उचित प्रबंध करने के लिए रैन बसेरों की संख्या बढाई जायेगी. टैक्सी और तिपहिया आटो स्टैंड की उचित व्यवस्था की जायेगी जिससे पुलिस इनके चालकों को परेशान नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में उर्दू और पंजाबी शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए इनकी सीधे नियुक्ति की जायेगी. हर विधानसभा क्षेत्र में एक समिति बनाई जायेगी जिसमें वहां के विधायक सहित उस क्षेत्र के विभिन्न वगा6 के कुछ लोग शामिल होंगे. यहां जनता सरकारी र्कमचारियों और पुलिस की ज्यादतियों के खिलाफ शिकायत र्दज करा सकेगी

पूर्व प्रधानमंत्रियों का अपमान कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

$
0
0
bjp-degrading-nation-said-anand-sharma
कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह जताना चिंताजनक और उनकी .अस्वस्थ. मानसिकता का परिचायक है कि दुनिया में भारत की पहचान उनके सत्ता में आने के बाद ही बनी है। कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी लगातार यह कह रहे हैं कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद ही दुनिया में भारत की पहचान बनी है और उसे विदेशों में सम्मान मिला है। ऐसा कह कर वह देश के मतदाताों के विवेक को चुनौती दे रहे हैं और पिछले प्रधानमंत्रियों का अपमान कर रहे हैं। प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या आज से पहले दुनिया के राजनीतिक नक्शे पर भारत की पहचान नहीं थी और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उसकी उपस्थिति नहीं थी। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू. इंदिरा गांधी .राजीव गांधी . अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते भी देश का गौरव विदेशों में बना हुआ था। लेकिन श्री मोदी अपना ही गुणगान करने में लगे हैं। यह उनकी अस्वस्थ मानसिकता को र्दशाता है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी अपने से पूर्व के नेताों का अपमान कर रहे हैं 1वह विदेशी नेताों के साथ जिस तरह की बातें कर रहे हैं वह भी उचित नहीं है । इस संर्दभ में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा श्री मोदी की बहादुरी के किस्से सुनाये जाने का उल्लेख किया जो खुद श्री मोदी ने ही उन्हें सुनाये थे। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को उनकी यात्रा के दौरान अनेक बार बराक कहकर संबोधित किया जबकि वह प्रधानमंत्री मोदी ही कहकर संबोधित करते रहे। 

 श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह की बातों से वह देश का सम्मान नहीं बढा रहे हैं बल्कि उसकी गरिमा ही गिरा रहे हैं। देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने कभी किसी विदेशी शासनाध्यक्ष को इस तरह संबोधित नहीं किया। प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी अमेरिका के साथ परमाणु समझौते के लिए भी श्रेय ले रहे हैं जबकि इस समझौते का भाजपा ने 2008 में कडा विरोध किया था और इसे राष्ट रविरोधी बताया था। वह इसके लिए मनमोहन सरकार के खिलाफ संसद में प्रस्ताव भी लायी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को यह बताना चाहिए कि इस समझौते के क्रियान्वयन के लिए उन्होंने अमेरिका को क्या आश्वासन दिये हैं। उन्होंने श्री मोदी के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाया और कहा कि वह हर चीज को केन्द्रीयकरण कर सारे अधिकार अपने पास समेट रहे हैं। इस संर्दभ में उन्होंने कहा कि हर नियुक्ति और बर्खास्तगी उनके कहने पर ही हो रही है । सरकार के दो सचिवों को हाल के दिनों में समय से पहले हटा दिया गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसी तरह अग्नि मिसाइल कार्यक्रम के रचनाकार अविनाश चंद्र को उस दिन पद छोडना पडा जिस दिन अग्नि .5 का तीसरा सफल परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि वह बडे वैज्ञानिकों और बडे अधिकारियों को क्यों अपमानित कर रहे हैं।

15 फरवरी तक मांझी को हटाकर नीतीश स्वयं मुख्यमंत्री बनेंगे : मोदी

$
0
0
15th-feb-nitish-replace-manchi-said-modi
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 फरवरी तक मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाकर स्वयं मुख्यमंत्री बन जायेंगे. श्री मोदी ने यहां कहा कि श्री कुमार स्वयं मुख्यमंत्री बनने के लिए बेचैन है और वह लगातार मुख्यमंत्री श्री मांझी को परेशान करने के  लिए अपने विश्वासी मंत्रियों को उकसा रहे है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार के करीबी माने जाने वाले मंत्री श्री मांझी के  कई फैसले को खुली चुनौती दे रहे है । 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अजीब बात है कि एक ओर श्री कुमार अपने करीबी मंत्रियों को श्री मांझी को परेशान करने के लिए उकसा रहे है जबकि दूसरी ओर जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह श्री मांझी को अपने मंत्रियों से संबंध सुधारने का सलाह दे रहे है 

संविधान पर प्रत्येक नागरिक को होना चाहिये विश्वास :उप राष्ट्रपति

$
0
0
people-should-trust-constitution-said-vice-president
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि देश के संविधान के प्रति सभी नागरिकों को विश्वास और भरोसा रखना चाहिए। श्री अंसारी आज गुजरात के भुज जाने से पूर्व यहां के विल्सन कालेज के छात्रों को संबोधित कर रहे थे। श्री अंसारी ने पांच शिक्षाविदों के कार्यों की पांच डीवीडी भी जारी की। श्री अंसारी ने संविधान की व्याख्या चार शब्दों न्याय.समानता.निष्पक्षता और भाईचारा में किया। उन्होंने कहा कि  भारत जैसे विशाल देश में 4600 समुदाय के लोग रहते हैं जिनके लिए रहने की व्यवस्था करना आज की चुनौती है। उन्होंने कहा कि जो लोग सडक पर चलते हैं उन्हें सडक नियमों का पालन करना पडता है। उनकी जाति. रंग. ऊंचा या नीचा देख कर कानून काम नहीं करता.
      
उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधताों से भरा है और भारतीय समुदाय इसमें रचा बसा है। विविधता वाला यह देश बहुत पहले से है। उन्होंने कहा कि यदि हम सच्चाई का मार्ग छोडेंगे तो कई रूकावटें आयेंगी। श्री अंसारी ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और सुरक्षित धर्मनिपर्ेक्ष परंपरा के संबंध में कहा कि ..धर्मनिपर्ेक्ष.. शब्द के अर्थ को समझना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विद्वानों में कई तरह की बहस होती है दार्शनिकों की विचारधारा पश्चिमी देशों से प्रेरित है जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि हम एक समाज हैं जिसमें अलग अलग मान्यताों के लोग रहते हैं और इन सबको समाहित करने की आवश्कता है। उन्होंने कहा कि राज्य का अपना कोई धर्म नहीं होता और इसे धर्म  के आधार पर बांटा नहीं जा सकता तथा धर्म और जाति के आधार पर इसकी पहचान नहीं हो सकती वहां पर रहने वाले लोगों से राज्य होता है। 
     
महिला सशक्तिकरण के संबंध में उन्होंने कहा कि समाज में महिलाों के विकास में कई अडचनें हैं जिसमें से एक है भेदभाव यह एक सामाजिक चुनौती है इसलिए इसका समाधान कानून की बजाय सामाजिक रूप से होना चाहिए। महिला सशक्तिकरण कार्यस्थल पर ही नही घर पर भी लागू होनी चाहिए। 

राहुल ने स्वीकारी जयंती को निर्देश की बात

$
0
0
rahul-accepted-jayanti-blame
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज स्वीकार किया कि उन्होंने पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन से कहा था कि बड़ी परियोजनाों से आदिवासियों और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. श्री गांधी ने यहां जहांगीरपुरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने श्रीमती जयंती नटराजन से निश्चित रूप से यह कहा था कि आदिवासियों . गरीबों तथा पर्यावरण की रक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह हमेशा गरीबों और कमजोर लोगों की लड़ाई लड़ते रहे हैं और जब तक सांस रहेगी. इसमें लगे रहेंगे. श्रीमती नटराजन ने पिछले सप्ताह कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा था कि श्री गांधी उनके पर्यावरण मंत्री रहते हुए उनसे पर्यावरण और आदिवासियों के हितों की रक्षा करने के लिए कहते रहे लेकिन उनके मंत्री पद से हटने के एक दिन बाद ही उन्होंने कहा कि अब परियोजनाों को मंजूरी देने में देरी नहीं लगेगी 1 श्रीमती नटराजन ने यह आरोप भी लगाया था कि पार्टी उपाध्यक्ष के कार्यालय ने उनकी छवि खराब करने का अभियान चलाया और पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है । 

श्री गांधी ने श्रीमती नटराजन के बयान का आज पहली बार जिक्र किया लेकिन उनके आरोपों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि श्रीमती नटराजन को भाजपा ने आगे किया है । उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन पहले जब भाजपा के खिलाफ बोले तो श्रीमती नटराजन को खड़ा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वह चार. पांच उद्योगपतियों की राजनीति नहीं करते हैं बल्कि गरीबों और कमजोरों की लड़ाई लड़ते हैं .  उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चार. पांच उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया.

केजरीवाल का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से : चुनाव आयोग

$
0
0
kejriwal-voterlist-is-proper-said-ec
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली उच्च न्यायालय को  आज अवगत कराया कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम मतदाता सूची में कानूनी तरीके से शामिल किया गया है। आयोग ने न्यायमूर्ति विभु बाखरू के समक्ष दलील दी कि नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में श्री केजरीवाल का नाम कानूनी तरीके से शामिल है। इसमें कि सी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। एकल पीठ श्री केजरीवाल की उम्मीदवारी खारिज करने संबंधी कांग्रेस नेता किरण वालिया एवं मौलिक भारत ट्रस्ट के नीरज सक्सेना और अन्य की याचिकाों की सुनवाई कर रही है। आयोग की यह दलील सुनकर न्यायालय ने मामले की सुनवाई भोजनावकाश के बाद करने तथा उस वक्त तक सभी संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने का आयोग को आदेश दिया। समाचार लिख्ो जाने तक भोजनावकाश के बाद की सुनवाई जारी थी। 
     
गौरतलब है कि श्रीमती वालिया और गैर सरकारी संगठन की याचिका की सुनवाई के दौरान गत दो फरवरी को श्री केजरीवाल. मुख्य चुनाव आयुक्त. जिला निर्वाचन अधिकारी और दिल्ली पुलिस सहित आठ प्रतिवादियों को नोटिस जारी करके जवाबी हलफनामा दायर करने का  निर्देश दिया था। याचिकार्कताों ने श्री केजरीवाल पर निर्वाचन आयोग से जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। श्री केजरीवाल का घर गाजियाबाद के कौशाम्बी में स्थित है. साथ ही उनका दिल्ली में कोई घर भी नहीं है। ऐसे में श्री केजरीवाल के पास दिल्ली के पते पर मतदाता पहचान पत्र पर सवाल खड़ा होता है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को उस प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। श्रीमती वालिया ने इससे पहले चुनाव आयोग में भी आप संयोजक के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन आयोग ने इस पर कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया था। कांग्रेस नेता ने अपनी शिकायत में कहा था कि श्री केजरीवाल ने अपने नामांकन पत्र में उनके खिलाफ र्दज प्राथमिकी के बारे में आयोग को जानकारी नहीं दी है। इस लिहाज से श्री केजरीवाल के खिलाफ जानकारी छिपाने के आरोप में उनका नामांकन रद्द कर देना चाहिए। 

राहुल ने केजरीवाल को भाजपा का एजेंट बताया

$
0
0
kejriwal-bjp-agent-said-rahul
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताते हुए आज कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्होंने कोई भी धरना प्रर्दशन नहीं किया। श्री गांधी ने यहां जहांगीरपुरी में एक रैली को संबोधित करते हुए श्री केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह भाजपा के एजेंट हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में दिल्ली में कुछ भी घटता तो वह धरना प्रर्दशन शुरू कर देंते थे। बलात्कार की घटनाएं होती तो देते थे लेकिन अब बलात्कार की घटनाओं में 30 फीसदी तक बढोतरी हुई है लेकिन वह कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल को मालूम है कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और उसे वह परेशान नहीं करना चाहते। उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को एक जैसा करार दिया और कहा कि दोनों गरीब को सपना दिखाते हैं लेकिन उनके लिए काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले आटो रिक्शा वाले श्री केजरीवाल का र्समथन करते थे लेकिन उन्होंने इन गरीबों का सपना तोडा है इसलिए इस बार उनके साथ कोई नहीं है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि  श्री मोदी पहले भ्रष्टाचार की बात करते थे लेकिन अब नहीं करते हैं। पहले उन्होंने देश को बदलने की बात की थी. महंगाई घटाने की बात की थी लेकिन छह सात माह में उनके शासन में कितना बदलाव आया यह सबके सामने हैं। 

श्री गांधी ने कहा कि विश्व बाजार में तेल की कीमत सौ डालर तक घट गई है लेकिन महंगाई पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। वह गरीबों की बात करते हैं लेकिन स्वयं दस लाख रुपए का सूट पहनते हैं। वह मेक इन इंडिया की बता करते हैं और खुद मेक इन यूके का सूट पहनते हैं। उन्होंने कहा कि जमीन भ्रष्टाचार का सबसे बडा कारण है। इसके लिए उनकी पार्टी की सरकार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक लाकर ऐतिहासिक काम किया था लेकिन गरीबों और किसानों की बात करने वाले श्री मोदी अब किसानों के हक को छीन रहे हैं। सिर्फ चार पांच उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों को बर्बाद किया जा रहा है। श्री गांधी ने दिल्ली में गरीब की खुशहाली को अपना सपना बताते हुए वादा किया कि कांग्रेस दो साल के भीतर दिल्ली के गरीब को छत का अधिकार देगी। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि दिल्ली में एक भी व्यकि्त नहीं हो जिसके  सिर पर छत नहीं हो। उनका कहना था कि कांग्रेस गरीबों की पार्टी है और गरीबों के लिए उनके दिल में जगह है इसलिए वह गरीबों की लडाई लडते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान वह मंत्रियों के काम में हस्तक्षेप नहीं करते थे लेकिन हाल ही में कांगे्रस से इस्तीफा देने वाली पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन को उन्होंने गरीबों और आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए कहा था।

AAP को दिया गया चन्दा पूरी तरह से वैध : जसकीरत मान

$
0
0
आम आदमी पार्टी को अवैध तरीके से चंदा देने के आरोप में जिन जसकीरत मान का नाम उछला है, उन्होंने एनजीओ 'आवाम'के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को जो चंदा दिया वह पूरी तरह वैध और सारे नियम-कानूनों के भीतर हैं। गलत आरोपों पर मान ने आवाम को नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब देने को कहा है।आवाम ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी ने काले धन को वाइट बनाने के लिए चंदे का इस्तेमाल किया। उन्होंने कुछ चेक दिखाए थे और कहा था कि उन चेकों के जरिए चंदा लिया गया। 

 मान ने माना कि उन्होंने एक हजार डॉलर का चंदा दिया है लेकिन उन्होंने चेक से नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड से चंदा दिया। मान ने कहा, 'मैंने चंदा दिया। अपने क्रेडिट कार्ड से दिया। और मैं कनाडा में रहती हूं लेकिन कोई विदेशी नहीं, भारतीय नागरिक हूं। मुझे किसी भी पार्टी को चंदा देने का हक है।' 

मान ने कहा कि जो चेक दिखाया गया है उसका उनसे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैंने चेक पर अपना नाम देखा। लेकिन यह चेक कभी डिपॉजिट ही नहीं हुआ।'उन्होंने आवाम से बिना शर्त माफी की मांग की है।
आवाम ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी ने काले धन को वाइट बनाने के लिए चंदे का इस्तेमाल किया। उन्होंने कुछ चेक दिखाए थे और कहा था कि उन चेकों के जरिए चंदा लिया गया। 

  

आॅडी इंडिया की विजयी रफ्तार जारी है

$
0
0
  • वल्र्ड कार आॅफ द ईयर - आॅडी ए3 सिडैन प्रतिष्ठित मीडिया समूहों जैसे आॅटोकार इंडिया, एनडीटीवी, कार इंडिया और बीबीसी टाॅपगियर आदि से प्रशंसा व सम्मान हासिल कर बड़ी विजेता बन कर उभरी


audi news
फरवरी 2015ः लक्जरी कार बाजार में मिसाल कायम करने के बाद जर्मन लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर आॅडी के विजय रथ का आगे बढ़ना जारी है और जानेमाने मीडिया समूहों के पुरस्कार समारोहों में इस ब्रांड ने शानदार परफाॅरमेंस दी है। चार छल्लों वाला यह ब्रांड इस वर्ष 14 प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल कर चुका है जिनमें से वल्र्ड कार आॅफ द इयर - आॅडी ए3 सिडैन ने नौ पुरस्कार जीते हैं। ये पुरस्कार जानेमाने मीडिया समूहों द्वारा प्रदान किए गए जैसे एनडीटीवी, ब्लूमबर्ग टीवी और आॅटोकार इंडिया, कार इंडिया, जीक्यू, बीबीसी टाॅपगियर इंडिया और आॅटो ऐक्स आदि।

आॅडी इंडिया के प्रमुख श्री जो किंग ने कहा, ’’हम जो भी पुरस्कार जीतते हैं उसमें आॅडी ब्रांड का ध्येय वाक्य ष्टवतेचतनदह कनतबी ज्मबीदपाष् मजबूती से परिलक्षित होता है। अपने उपभोक्ताओं से सराहना व उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया के बाद जानेमाने मीडिया समूहों की प्रतिष्ठित ज्यूरी द्वारा ऐसे प्रसिद्ध पुरस्कारों के लिए चयन होने से हमारा यह विश्वास सही साबित होता है कि वल्र्ड कार आॅफ द इयर - आॅडी ए3 सिडैन भारत के सही समय पर पेश की गई सही कार है। आॅडी निर्विवाद रूप से लक्जरी कार बाजार में पहले नंबर पर है। भारत में हमारे ब्रांड को जिस प्रखरता के साथ स्वीकारा किया गया है वह जबरदस्त है। अपने इस सफर में हमने जो रणनीति लागू की है उससे हमें न केवल लीडरशिप की स्थिति को हासिल करने में मदद की है बल्कि उसे कायम भी रखा है।’’

द नैक्स्ट बिग आॅडी दुनिया भर में लोगों के दिल और पुरस्कार जीत रही है। इसे 2014 में वल्र्ड कार आॅफ द इयर घोषित किया गया। इसने इस प्रतिष्ठित खिताब को पाने की होड़ में शामिल 23 अन्य कारों की चुनौती को पार किया। भारत में अपने लांच के समय से ही आॅडी ए3 सिडैन ने अभूतपूर्व प्रतिक्रिया पाई है, यह न केवल रिकाॅर्ड तोड़ बुकिंग की गवाह बनी है बल्कि देश भर के आॅटो विशेषज्ञों की सराहन भी इसे मिली है। यह कार भारत में भी सबसे जानेमाने पुरस्कार जीतने में कामयाब रही।

आॅडी ए3 सिडैन के अलावा, आॅडी आरएस7 स्पोर्टबैक ने भी अपनी ताकत और शैली के लिए खूब प्रशंसाएं बटोरी है। आॅडी इंडिया ने हाल ही में आयोजित एनडीटीवी कार एंड बाइक अवार्ड में ’’हाॅल आॅफ फेम’’ के साथ ही ’’बैस्ट पीआर एंड कम्युनिकेशन टीम आॅफ द इयर’’ का खिताब जैसे शीर्ष सम्मान भी प्राप्त किए हैं।

ताइवान की राजधानी ताइपे में विमान दुर्घटना, 15 के मरने की आशंका

$
0
0
बचाव कर्मी ताइवान की राजधानी ताइपे के बाहरी हिस्से में पुल से टकरा कर नदी में गिरे एक विमान के मलबे में फंसे करीब 30 यात्रियों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की आशंका है। 
    
कुछ ही महीने के भीतर दुर्घटनाग्रस्त होने वाला यह ट्रांसएशिया एयरवेज का दूसरा विमान था। पिछले साल जुलाई में घरेलू उड़ान पर निकला ट्रांसएशिया का एक अन्य विमान तूफान के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे 48 लोग मारे गए थे। आज हुई दुर्घटना के वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि ट्रांसएशिया एटीआर 72-600 टर्बोप्रॉप विमान पुल से टकरा गया और नदी में गिर गया। 
    
यह दुर्घटना विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद, अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब तीन बजे हुई थी। उड़ान जीई235 ताइपे के सोंगशान हवाईअड्डे से किनमेन द्वीप की ओर जा रहा था। इसमें चालक दल के पांच सदस्यों के साथ 58 लोग सवार थे। दमकल सेवा के एक अधिकारी लिन कुआन चेंग ने एएफपी को बताया कि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि दस अन्य में जीवन के कोई संकेत नजर नहीं आए। टीवी की अपुष्ट खबरों में बताया गया है कि 15 लोगों की हादसे में जान गई है। 
    
मौके पर मौजूद एक बचाव कर्मी ने बताया कि विमान में सवार 58 लोगों में से 27 को मलबे से निकाला जा चुका है। इनमें से ज्यादातर चीनी पर्यटक हैं। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फ़रवरी)

$
0
0
निर्भय होकर करें मतदान-कलेक्टर
  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण

sidhi news
सीधी 03 फरवरी 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने आज संयुक्त रूप से विकासखण्ड सिहावल के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का सघन भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्हें समझाया कि वे निर्भय होकर, बिना लालच और भय के तथा बिना डरे मतदान करें। जिला प्रशासन और पुलिस बल उनके साथ है। इन क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी। यदि इसके बाद भी किसी प्रकार का दबाव दिया जाता है तो वे नजदीक के थाने में सूचना दें। कलेक्टर श्री गढ़पाले एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती जिंदल ने आज विकासखण्ड सिहावल के ग्राम खैरा, कुड़ैनिया, अमरपुर, दुअराकला, हटवा, पतुलखी, लौआ, बरबंधा, खुटैली और तेन्दुआ का सघन भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया तथा उनमें आत्मविश्वास जगाया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाया कि आगामी 5 फरवरी को होने वाले मतदान में वे निर्भय होकर मतदान करें। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिये ई.व्ही.एम.से मतदान होगा। पंच और सरपंच का मतदान मतपत्र से करना है। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को होने वाला मतदान प्रातः 7 बजे से तीन बजे तक किया जायेगा। अतः ग्रामीण परेशानियों से बचने के लिये समय पर मतदान केन्द्र जांय और मतदान करें। 

कलेक्टर ने खोचीपुर के पटवारी को किया निलम्बित

सीधी 03 फरवरी 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत जनपद पंचायत सिहावल के निर्वाचन कार्यों के सम्पादन में असयोग करने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर खोचीपुर के पटवारी राजीव सोनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्वन अवधि में इनका मुख्यालय रिटर्निंग आफीसर रामपुर नैकिन कार्यालय होगा।

श्री साकेत रामपुर नैकिन में संलग्न

सीधी 03 फरवरी 2015     संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय ने माध्यमिक विद्यालय जोवा के प्रधानाध्यापक श्याम सुन्दर साकेत को अपने सगे संबंधियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करने की आशंका के तहत रिटर्निंग आफीसर रामपुर नैकिन में संलग्न किया है। इसी प्रकार रिटर्निंग आफीसर सिहावल के प्रतिवेदन के अनुसार रोजगार सहायक रवि कुमार सिंह द्वारा अपने रिश्तेदार जो कि चुनाव के अभ्यर्थी हैं के चुनाव प्रचार में रहने की आशंका से इन्हें आगामी आदेश पर्यन्त तक जनपद कार्यालय सिहावल से जिला निर्वाचन कार्यालय के शिकायत सेल में संलग्न किया गया है।  

सिहावल एवं कुसमी में तीन फरवरी से मदिरा की दुकाने बन्द रहेंगी

सीधी 03 फरवरी 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत आगामी 5 फरवरी को विकासखण्ड सिहावल एवं कुसमी में होने वाले मतदान के मद्देनजर 3 फरवरी को सायं 3 बजे से 5 फरवरी तक मतदान समाप्ति तक देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों को बन्द करने के आदेश दिये हैं। इन दिवसों को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस के दौरान त्रि-स्तरीय जनपद पंचायत क्षेत्र सिहावल एवं कुसमी के अंतर्गत किसी भी प्रकार की देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानें खुली पाये जाने एवं मदिरा का क्रय-विक्रय,परिवहन एवं धारण करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

श्रमिको को मतदान के लिये अवकाश घोषित

सीधी 03 फरवरी 2015     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत विकासखण्ड सिहावल एवं कुसमी में द्वितीय चरण के मतदान दिवस 5 फरवरी को एवं तृतीय चरण के रामपुर नैकिन एवं मझौली में 22 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये श्रमिकों को भी मतदान की सुविधा देने हेतु अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में श्रमायुक्त इन्दौर के द्वारा परिपत्र जारी कर जिले में स्थित समस्त कारखानों, दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों आदि के अधिभोगीगणों एवं प्रबन्धकों तथा नियोजकों के लिये परिपत्र जारी कर निर्देश प्रसारित किया गया है। 

जोनल अधिकारियों के आदेश संशोधित

सीधी 03 फरवरी 2015     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत जनपद पंचायत सिहावल में आगामी 5 फरवरी को होने वाले निर्वाचन कार्य में नियुक्त किये गये जोनल अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। जोन क्रमांक-1 बघोर में सहायक खनिज अधिकारी क्यू.ए.रहमान के स्थान पर खनिज निरीक्षक गणेश प्रसाद विश्वकर्मा को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जोन क्रमांक-15 बरबंधा में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग सत्येन्द्र सिंह परिहार के स्थान पर संजय गांधी महाविद्यालय के प्राध्यापक रावेन्द्र बहादुर सिंह को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

द्वितीय चरण के मतदान के सफल संचालन के लिये ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त

सीधी 03 फरवरी 2015     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के निर्विघ्न एवं सुचारू संचालन के लिये द्वितीय चरण के मतदान को जनपद पंचायत सिहावल में 5 फरवरी को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारियों के साथ ही मास्टर ट्रेनर को ई.व्ही.एम. एक्सपर्ट के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्त ई.व्ही.एम. एक्सपर्ट चार फरवरी को प्रातः 8 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावल में ई.व्ही.एम.वितरण के समय अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। तथा सेक्टर मजिस्ट्रट एवं जोनल अधिकारियों के साथ 5 फरवरी को प्रातः 7 बजे से मतदान की समाप्ति तक उपस्थित रहकर ई.व्ही.एम. संबंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट निम्नानुसार नियुक्त किये गये हैंः- जोन क्रमांक-1 बघोर में रामजी अग्निहोत्री, सिहावल के लिये जी.पी.प्रजापति, चितवरिया के लिये गोविन्द्र प्रसाद मिश्रा, बमुरी के लिये मग्लेश्वर द्विवेदी, महुआर के लिये जे.पी.द्विवेदी, अमिलिया के लिये दिलीप तिवारी, डिहुलीखास के लिये गोपाल सिंह, खड़बड़ा के लिये वीरेन्द्र सिंह गहरवार, पहाड़ी के लिये एस.एस.तिवारी, हटवाखास के लिये अखिलेश मौर्य, चितांग के लिये खुशीर अहमद, खुटेली के लिये एच.आर.कोष्ठी, बरबंधा के लिये एल.पी.तिवारी, बिठौली के लिये बी.आर.प्रजापति, सुपेला के लिये नियाज अहमद अंसारी, देवगावं के लिये दीनदयाल सिंह, चन्दवाही के लिये डा0 डी.एन. दुवे, तरका के लिये संजय तिवारी, अमरपुर के लिये अम्बरीश पाण्डेय, कुचवाही के लिये अमरनाथ चतुर्वेदी, खैरा के लिये राजेन्द्र कुमार सिंह, कुवरी के लिये व्यकटेश प्रसाद चतुर्वेदी, पोखरा के लिये प्रकाश सिंह, पतुलखी के लिये केमला सिंह और गोड़ाही के लिये नरसिंह सुनकर को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। 

द्वितीय चरण के मतदान के सफल संचालन के लिये ई.व्ही.एम. एक्सपर्ट नियुक्त

सीधी 03 फरवरी 2015     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये जनपद पंचायत कुसमी में द्वितीय चरण के मतदान दिनांक 5 फरवरी को ई.व्ही.एम.में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये ई.व्ही.एम. एक्सपर्ट नियुक्त किये गये हैं। ये 4 फरवरी को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में ई.व्ही.एम.वितरण के समय अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। तथा संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारियों के साथ 5 फरवरी को प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक उपस्थित रहकर ई.व्ही.एम.संबंधी समस्याओं का निरारकण करेंगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन क्रमांक-1 दुवरीकला के लिये पी.के.पाण्डेय, उमरिया के लिये के.एम.मिश्रा, कुन्दौर के लिये देवेन्द्र सिंह, पोड़ी के लिये राधिका प्रसाद शुक्ला, भदौरा के लिये संतोष कुमार दुवे, टमसार के लिये एस.पी.एस चैहान, कुसमी के लिये शिवलाल प्रजापति, रौहाल के लिये डी.के.प्रजापति, मझिगवां के लिये अंजनी लाल यादव, सोनगढ़ के लिये सुखनन्दन प्रसाद पनाडि़या और भुइमाड़ के लिये पी.डी.गुप्ता को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट के रूप में नियुक्त किया गया है। 

सिहावल में 8 फरवरी को तीन पारियों में होगी मतगणना

सीधी 03 फरवरी 2015     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत विकासखण्ड सिहावल में ई.व्ही.एम.से होने वाली 8 फरवरी को मतगणना की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। मतगणना के लिये 93 टेबिल लगायी जायेंगी। मतगणना 8 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल तक आने वाले अभ्यर्थी एवं एजेन्ट के लिये पास जारी किया जायेगा। ये पारीवार अलग-अलग रंग के होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली पारी में 7.30 बजे से 8.30 बजे तक के मतगणना के लिये जाने वाले अभ्यर्थियों और उनके एजेन्टों को हरे रंग का पास दिया जायेगा। द्वितीय पाली में मतदान केन्द्र क्रमांक-94 से 186 तक की मतगणना के लिये अभ्यर्थियों एवं एजेन्ट को पीले रंग का पास दिया जायेगा। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक-187 से 279 तक की जाने वाली मतगणना के लिये अभ्यर्थियों एवं उनके एजेन्टों को लाल रंग का पास दिया जायेगा। एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत तथा पंच एवं सरपंच पद की की जाने वाली मतगणना का सारिणीकरण और परिणाम की घोषणा नहीं की जायेगी।एस.डी.एम.शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 9 फरवरी को प्रातः 8 बजे से पंच एवं सरपंच की मतगणना मतपत्रों से होगी। मतगणना दो पालियों में की जायेगी। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को मतदान केन्द्र क्रमांक एक से लेकर 140 तक की मतगणना के लिये 140 टेबिलें लगायी गयी हैं। मतगणना प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक प्रथम पाली में की जायेगी। इसमें अभ्यर्थियों और उनके एजेन्टों को हरे रंग का पास जारी किया जायेगा। द्वितीय पाली में प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक मतदान केन्द्र क्रमांक 141 से 279 तक मतगणना की जायेगी। इसके लिये भी 140 टेबिलें लगायी गयी हैं। द्वितीय पाली में अभ्यर्थियों एवं उनके एजेन्टों को मतगणना स्थल तक जाने के लिये पीले रंग का पास दिया जायेगा। एस.डी.एम.ने बताया कि सिहावल में सामग्री वितरण और मतगणना दिनांक 8 और 9 फरवरी के लिये परिवहन हेतु रूट निर्धारित किये गये है। उन्होंने बताया कि ग्राम बमुरी से मुख्य मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा। ग्राम बमुरी से बल्हया मार्ग सामान्य परिवहन के लिये खुला रहेगा, जो व्हाया बांकी, सिहावल जाने हेतु मार्ग रहेगा। जो जनपद कार्यालय के सामने खुलेगा। इसी प्रकार पानी की टंकी के पास जनपद कार्यालय सिहावल का मुख्य मार्ग बैरियर से बन्द रहेगा। उन्होंने बताया कि बमुरी बैरियर-मुख्यमार्ग आम जनता के लिये बन्द रहेगा। पानी की टंकी के पास जनपद पंचायत सिहावल मुख्यमार्ग आम जनता हेतु बन्द रहेगा। रामपुर बैरियर स्टेडियम के पास सवैचा मार्ग आम जनता के लिये बन्द रहेगा। रामपुर बैरियर छुही बैरियर रामपुर लदबद मार्ग आम जनता हेतु बन्द रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदानदलों को ले जाने वाली सभी बसें तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय और बगदरा अभ्यारण्य कार्यालय सिहावल के परिसर में खड़ी की जायेंगी। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फ़रवरी)

$
0
0
द्वितीय चरण का मतदान आज,   मतगणना अब जनपद मुख्यालय पर होगी 

टीकमगढ़, 4 फरवरी 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तहत द्वितीय चरण का मतदान 5 फरवरी 2015 को होगा। उन्होंने बताया कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष कराये जाने के मद्देनजर जनपद/जिला पंचायत सदस्य की मतगणना के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार पंच/सरपंच पद के मतों की मतगणना भी विकासखंड मुख्यालय स्थल पर करायी जायेगी। श्री शर्मा ने बताया कि संबंधित वार्ड क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित में इसकी सूचना दी गई है। साथ ही संबंधित विकासखंड एवं रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय तथा वार्ड के सूचना फलक पर एवं संबंधित पंचायत के सूचना फलक पर इस आशय की सूचना चस्पा की गई है।

मतदान के दिन अवकाष घोषित

टीकमगढ़, 4 फरवरी 2015। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण में जिले के जतारा एवं पलेरा विकासखण्ड में 5 फरवरी एवं तृतीय चरण में टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़ विकासखण्ड में 22 फरवरी 2015 को सम्पन्न होने वाले मतदान के लिये संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। मतदान दिवस के दिन मतदाता प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। 

शुष्क दिवस घोषित

टीकमगढ़, 4 फरवरी 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के द्वितीय चरण के मतदान हेतु 3 फरवरी को दोपहर 3 बजे से 5 फरवरी 2015 तक संबंधित क्षेत्र की मदिरा दुकानों को बंद करते हुये शुष्क दिवस घोषित किया है। तदनुसार त्रि-स्तरीय पंचातय निर्वाचन 2014-15 के द्वितीय चरण में जतारा एवं पलेरा जनपद क्षेत्रों की दिगौड़ा, मोहनगढ़, गोर, बम्हौरीबराना, जतारा, लारखुर्द, लिधौरा, मुहारा, पलेरा, बखतपुरा, मैदवारा, स्यावनी, उपरारा, कनेरा, बम्हौरीकलां, बराना, सिमराखुद, कछौरा, बेला, आलमपुरा, चंदेरा, विशानपुरा, पैतपुरा, धूरा, वि.म. जतारा, वि.म. पलेरा तथा वि.म.दिगौड़ा मदिरा दूकाने निर्धारित अवधि में बंद रहेंगी। ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तिथि में परिवर्तन कर द्वितीय चरण का मतदान 5 फरवरी 2015 समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक नियत किया गया है।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर  पंाच शासकीय सेवक निलंबित 

टीकमगढ़, 4 फरवरी 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के प्रथम चरण में पृथ्वीपुर विकासखंड में निर्वाचन कार्य में संलग्न पंाच शासकीय सेवकों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तदनुसार श्री बलराम बरार, सहायक शिक्षक शा.क.उ.मा.वि.निवाड़ी, श्री जुगल किशोर सूत्रकार, सहायक शिक्षक शा.उ.मा.वि. तरीचरकला, श्री विनय चतुर्वेदी, सहायक अध्यापक प्रा. पाठशाला नीमखेरा, श्री महादेव प्रसाद साकेत मंडी निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय निवाड़ी तथा श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्रा शिक्षक शा.क.उ.मा.वि. निवाड़ी को निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त 

टीकमगढ़, 4 फरवरी 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये संपूर्ण व्यवस्थाएं बनाये रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा निर्बाध रूप से निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने एवं शांति एवं व्यवस्था की सफल स्थिति बनाये रखने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया। तदनुसार श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर (विकास) एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट टीकमगढ़ को विकासखंड जतारा के लिये तथा श्री शिवपाल सिंह, अपर कलेक्टर (राजस्व) एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट टीकमगढ़ को विकासखंड़ पलेरा के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी उनके प्रभारी के क्षेत्रान्तर्गत, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग आफीसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/जोनल आफीसर्स/अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) से सतत् संपर्क रखकर समन्वय स्थापित रखेंगे। ज्ञातव्य है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये आयोग के निर्देशानुसार, द्वितीय चरण का मतदान 5 फरवरी 2015 को विकासखंड जतारा एवं पलेरा में संपन्न होना है। इस हेतु 4 फरवरी 2015 को मतदान दलों को विकासखंड मुख्यालय पर सामग्री का वितरण किया जाकर, मतदान दलों को मतदान हेतु उनके गंतव्य स्थान के लिये रवाना किया जायेगा। मतदान केंद्र पर मतगणना उपरांत मतदान दल विकासखंड मुख्यालय पर मतदान सामग्री वापिसी करेंगे तथा मतगणना 8 एवं 9 फरवरी 2015 को संपन्न होगी।

मतदाता सूची में दर्ज विद्यार्थिय¨ं की जानकारी भेजने के निर्देश

टीकमगढ़, 4 फरवरी 2015। प्रदेश के समस्त स्कूल-काॅलेज के प्राचायर्¨ं क¨ 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थिय¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में शामिल करवाकर उसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से भेजने क¨ कहा गया है। जिल¨ं से जानकारी मिलने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा उसे भारत निर्वाचन आय¨ग क¨ भेजा जायेगा। इसके पहले राज्य शासन ने भी समस्त विभाग, संभागायुक्त, जिला कलेक्टर अ©र सीईअ¨, जिला पंचायत क¨ नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की एक जनवरी 2015 अर्हता तिथि पर नये मतदाताअ¨ं क¨ ज¨ड़ने के निर्देश दिये थे। साथ ही मतदाताअ¨ं क¨ रंगीन व¨टर आईडी कार्ड का वितरण, कार्ड में सुधार तथा नामावली से नाम हटवाने की कार्यवाही करने क¨ कहा गया था। 

नेशनल लोक अदालत 14 फरवरी को

टीकमगढ़, 4 फरवरी 2015। जिला विधिक सहायता अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि 14 फरवरी 2015 को संपूर्ण जिले में धारा 138 परक्राम्य अधिनियम (चेक बाॅउस प्रकरण) व बैंकों के वसूली प्रकरणों के राजीनामा से निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु संपूर्ण जिला टीकमगढ़ में न्यायाधीशगणों की कुल 6 खंडपीठों का गठन किया गया है। इसके तहत टीकमगढ़ न्यायालय में श्री राम जी गुप्ता, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी टीकमगढ़ खंडपीठ क्र. 1, श्री हेमंत सविता, न्यायिक दण्डाधिकारी टीकमगढ़ खंडपीठ क्र. 2 तथा श्री सुमित शर्मा न्यायिक दण्डाधिकारी टीकमगढ़ खंडपीठ क्र. 3 के पीठासीन अधिकारी होंगे। साथ ही न्यायालय निवाड़ी में श्री प्रदीप सिंह कुशवाहा न्यायिक दण्डाधिकारी निवाड़ी खंडपीठ क्र. 4, न्यायालय जतारा में श्री अशोक भारद्वाज न्यायिक दण्डाधिकारी जतारा खंडपीठ क्र. 5 तथा न्यायालय ओरछा में श्री उत्सव चतुर्वेदी न्यायिक दण्डाधिकारी ओरछा खंडपीठ क्र. ़6 के पीठासीन अधिकारी होंगे। आम जनता से अपील की गई है कि वे चेक वाउंस तथा बैकों से वसूली प्रकरणों का निराकरण करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायंे।

एक शातिर अपराधी जिला बदर घोषित

टीकमगढ़, 4 फरवरी 2015। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री केदार शर्मा ने एस0पी0 श्री अनुराग शर्मा की अनुशंसा पर जिले के एक शातिर अपराधी को एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया है। तदनुसार वसंतु तनय चिंटू अहिरवार उम्र 40 निवासी ग्राम गोटेट थाना लिधौरा जिला टीकमगढ़ एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया गया है। इस अपराधी को आदेश जारी होने के दिनांक से एक वर्ष के लिये टीकमगढ़ एवं समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने तथा इस दौरान बिना सक्षम अनुमति के इन सीमाओं में वापस न आने के लिये निर्देशित किया गया है।

रोजगार मेला 7 एवं 8 फरवरी को  

टीकमगढ़, 4 फरवरी 2015। जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर ने बताया है कि शासन की जाॅबफेयर योजनांतर्गत जिला रोजगार कार्यालय टीकमगढ़ द्वारा 7 एवं 8 फरवरी 2015 को प्रातः 10.30 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टैगोर भवन परिसर टीकमगढ़ में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमंें विभिन्न प्रायवेट कंपनियों (टेलीपरफारमेंस, इन्नोआई इंद्रौर, जेनपेक्ट जयपुर, सोम डिस्लरी भोपाल, वेटू केपिटल इंद्रौर, नवकिसन जबलपुर, एल.एण्ड.टी. कंस्ट्र क्सन अहमदाबाद, चैकमेट सिक्योरिटी सर्विस पुणे, वर्धमान सिपनिंग मिल सीहोर, एस.ई.एल. मेंयुफक्चरिंग सीहोर, शिवशक्ति बाॅयोटेक सागर एवं एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंस छतरपुर) द्वारा विभिन्न पदों पर महिला एवं पुरूष आवेदकों को लिखित परीक्षा/साक्षात्कार द्वारा चयन किया जायेगा। जिले के समस्त 5वीं., 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. एवं बी.ए., एम.सी.ए., पी.जी. पास, 18 से 35 वर्ष आयु के आवेदकों से अपील की गई है कि वे रोजगार मेले में अपने समस्त अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई.डी., राशन कार्ड आदि लेकर उपस्थित हों एवं लाभ उठायें। साथ में कैरियर काऊंलिंग व मेला प्रदर्शनी उत्सव में शामिल होकर अपने कॅरियर चुनने संबंधी निःशुल्क मार्गदर्शन भी प्राप्त करें।

मोदी शिवराज लहर जारी-ब्रजकिशोर तिवारी

tikamgarh map
टीकमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष ने बृजकिशोर तिवारी ने प्रदेश की चार नगर निगम सीट पर भारतीय जनता पार्टी को मेयर पद पर जती हासिल करने पर इन्दौर,जबलपुर,भोपाल,छिंदवाड़ा जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने मिठाई खिलाई एवं आतिशबाजी  की व कहा कि मोदी शिवराज लहर जारी है प्रदेश से व देश से काग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है। भाजपा मे खुशी की लहर जारी है।  इस अवसर पर प्रफुल्ल द्विवेदी, रामकुमार अग्रवाल,पिक्कन दादा,आशाराम सेन,जितेन्द्र विरथरे, मुसाहिद खांन, भज्जू लोधी,अनिल नायक,के.डी. नायक,अशोक रैकवार,आयुष तिवारी,भूरे खांन, देवानंद,विजय कौशिक, रंजीज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फ़रवरी)

$
0
0
जलकल सभापति श्री रियार ने किया जाजू सागर बांध का निरीक्षण
  • खराब मोटर को दूरस्त करवाने व पेयजल योजना कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

neemuch news
नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के निर्देश पर नगरपालिका की जलकल समिति के सभापति श्री मिश्रीलाल रियार ने राजस्व सभापति श्री रमेश सोनी, विधी एवं स्थापना विभाग के सभापति दिनेश यादव, पार्षद सुमित अहीर, राजू पटेल, ओमप्रकाश सैनी, महेश मुलचंदानी, संजय गोहर आदि के साथ जाजू सागर बांध व हिगोरिया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत शासन द्वारा स्वीकृत 33.67 लागत वाली पेयजल आवर्धन योजना के कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका की जलप्रदाय शाखा प्रभारी उपयंत्री राकेश शाक्यवार व श्री दुलाल डे भी जलकल सभापति के साथ थे। जलकल सभापति श्री रियार ने जाजू सागर बांध स्थित प्लांट पर जाकर नीमच शहर को होने वाले पेयजल वितरण की प्रक्रिया को समझा और वहां स्थापित पम्प में से एक पम्प बंद पाया जाने पर उसे दूरस्त करवाकर शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। सभापति श्री रियार, श्री सोनी व श्री यादव सहित अन्य पार्षदों ने जाजू सागर बांध पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उपस्थिति रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। शासन द्वारा स्वीकृत पेयजल योजना के अंतर्गत बन रहे नवीन फिल्टर प्लांट, लेब व अन्य कार्यों तथा जाजू सागर बांध से नीमच तक डलने वाले मुख्य पाईप लाईन के कार्य भी अवलोकन किया और पाईप लाईन कार्य में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

सांसद-विधायक ने किया ई-लाईबे्ररी का निरीक्षण
  • अव्यवस्थाओं पर कलेक्टर से की चर्चा, 15 दिवस में लगेंगे नये कम्प्यूटर

नीमच। मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं क्षेत्रिय विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के साथ टाउन हाल व टाउन हाल में स्थापित ई-लाईब्रेरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाये जाने पर सांसद श्री गुप्ता ने जिलाधीश श्रीमती जी.व्ही. रश्मी से चर्चा की और अव्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए अव्यवस्थाएं दूर करने को कहा। इस पर जिलाधीश ने सांसद को आश्वस्त किया कि 15 दिवस में ई-लाईब्रेरी में नये कम्प्यूटर लगाने के साथ ही अन्य अव्यवस्थाएं दूर करवा दी जावेगी। निरीक्षण के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री महेन्द्र भटनागर, हेमन्त हरित, कान्हा सोनी आदित्य मालू, नपा की लोकनिर्माण समिति के सभापति शैलेन्द्र गर्ग, भूपेन्द्र पाटीदार सहित अनेक पार्षद व गणमान्यजन उपस्थित थे। 

नपा कार्यालय पहॅंुचे सांसद-विधायक, नपाध्यक्ष श्री जैन ने किया श्री गुप्ता, काश्यप व परिहार का स्वागत

neemuch news
नीमच। खेल चेतना मेले के शुभारंभ समारोह में पधारे क्षेत्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, रतलाम विधायक श्री चेतन काश्यप व नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार खेल चेतना मेले के पश्चात् नगरपालिका कार्यालय, नीमच पहँुचे। नगरपालिका कार्यालय में नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन ने सभी वरिष्ठजनों का आत्मीय स्वागत किया एवं अवैध काॅलोनियों को वैध करने के लिए उचित मार्गदर्शन देने वाले रतलाम विधायक श्री चेतनजी काश्यप का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। विदित हो की नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन ने नीमच शहर की अवैध काॅलोनियों को वैध कर वहां के निवासियों को वैध काॅलोनी की तरह सुविधाएं प्रदान करने के लिए रतलाम विधायक श्री काश्यप से मार्गदर्शन मांगा था। इस पर श्री कश्यप ने नपाध्यक्ष श्री जैन को बताया कि रतलाम में नगर निगम द्वारा अवैध काॅलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। उसी आधार पर नीमच नगर की अवैध काॅलोनियों को वैध किया जा सकता है। श्री काश्यप से मार्गदर्शन प्राप्त करने के पश्चात् नपाध्यक्ष श्री जैन ने नपा नीमच के एक दल को प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने रतलाम नगर निगम भेजा था और रतलाम नगर निगम द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया के अनुरूप नीमच शहर की अवैध काॅलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

संसद होगी हाईटेक सुविधाओं और वाई-फाई से लैस

$
0
0
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गोवा और हिमाचल प्रदेश की ई-विधानसभाओं की तर्ज पर संसद को वाई-फाई समेत अन्य हाईटेक सुविधाओं से लैस करने और सदन के कामकाज को ‘पेपरलेस’ बनाने की पहल को जल्द से जल्द अमली जामा पहनाने का निर्णय किया है. लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार आज सुमित्रा महाजन ने ‘पेपरलेस आफिस’ के विषय पर एक बैठक की, जिसमें नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर :एनआईसी: की टीम के साथ सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के अलावा लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा ने हिस्सा लिया. बैठक में कई नयी पहल को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया. अध्यक्ष इन नयी पहलों के बारे में विभिन्न दलों के नेताओं से भी चर्चा करेंगी.

कागज की बर्बादी रोकने के उपाय करने के लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सचिवालय ने विभिन्न मंत्रालयों की रिपोटरें समेत विभिन्न कागजात जारी करने और उनके उपयोग के बारे में आंकड़ों का विश्लेषण किया. इसमें यह पाया गया कि संसद में पेश होने वाली रिपोर्ट की 50 प्रतिशत प्रतियां बेकार पड़ी रह जाती हैं जिससे बड़े पैमाने पर कागजों की बर्बादी होती है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए मंत्रालयों एवं विभागों से रिपोटरें की प्रति भेजने की संख्या कम करने और इसे धीरे धीरे आधी करने का विचार किया गया है.

बैठक में यह भी तय किया गया कि संसद में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित की जायेगी जिसमें वाई फाई सुविधा प्रदान करना शामिल है. हालांकि इसके दुरूपयोग पर निगाह रखने के लिए एक प्रणाली तैयार करने पर भी जोर दिया गया. इंटरनेट कनेक्टविटी की रफ्तार धीमी होने की सांसदों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बैठक में तय किया गया कि उनके आवास पर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टविटी प्रदान की जायेगी.

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फ़रवरी)

$
0
0
पन्ना जिला जल अभावग्रस्त घोषित, कलेक्टर ने जिले में नलकूप खनन पर लगाया प्रतिबंध

panna newsपन्ना 04 फरवरी 2015/पन्ना जिले में वार्षिक वर्षा औसत से कम हुई है। जिले की सभी तहसीलों में कूपों तथा हैण्डपम्पों का जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। आगामी गर्मी के मौसम में आमजनता को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए इसका संरक्षण आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिले की सभी तहसीलों में नलकूप खनन पर प्रतिबंध के आदेश दिए हैं। यह आदेश 30 जून 2015 तक लागू रहेंगे। आदेश मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 के तहत पूरे जिले में लागू किया गया है। कलेक्टर ने पूरे जिले को जल अभावग्रस्त घोषित कर दिया है। प्रतिबंध की अवधि में जिले के सभी जल स्त्रोतों जैसे नदी, तालाब, नहर आदि से सिंचाई अथवा औद्योगिक कार्य के लिए पानी का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के बाद ही पानी के अन्य कार्यो में उपयोग की अनुमति दी जाएगी। प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिलेभर में नलकूप के खनन पर 30 जून 2015 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध की अवधि में जल स्त्रोतों तथा सिंचाई तालाबों से सिंचाई के लिए संबंधित ग्राम पंचायत, जल उपभोक्ता संस्था की अनुशंसा एवं जल संसाधन विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर कार्यालय से अनुमति दी जाएगी। केन्द्र शासन एवं राज्य शासन के विभागों को पेयजल परिरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत अतिआवश्यक सार्वजनिक उपयोग के लिए नलकूप खनन की अनुमति दी जाएगी। पन्ना नगर के धरम सागर, लोकपाल सागर तथा निरपत सागर से सिंचाई तथा निर्माण कार्यो में पानी के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। नलकूप खनन में प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर 2 वर्ष के कारावास तथा 2 हजार रूपये जुर्माने की सजा दी जाएगी। प्रतिबंध की अवधि में नलकूप खनन की अनुमति देने के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को प्राधिकृत अधिकारी घोषित किया गया है। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को कार्यपालन यंत्री जल संसाधन से सिंचाई पम्पों की सूची प्राप्त कर उनके बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं। 

पेयजल संरक्षण जागरूकता प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

पन्ना 04 फरवरी 2015/जिले की विभिन्न शालाओं में पेयजल संरक्षण के संबंध में निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके विजेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई, पशुपालन, उद्यानकी, विधि एवं विधायी कार्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय हाई स्कूल इटवाखास के छात्र मदन साहू ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान शासकीय माॅडल स्कूल पवई के छात्र पवन सिंह सेंगर तथा तीसरा स्थान लिस्यु आनन्द हाई स्कूल पन्ना की छात्रा कु0 अर्पणा पाण्डेय ने प्राप्त किया। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा ने बताया कि प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवंबर से जिलेभर के चुने हुए 17 स्कूलों में पेयजल संरक्षण के संबंध में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 432 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षा विभाग तथा जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा सराहनीय सहयोग दिया गया। विजेताओं का चयन गठित की गई चयन समिति द्वारा परीक्षण के बाद किया गया। 

ईव्हीएम की कठिनाईयों का होगा मौके पर निराकरण, ईव्हीएम से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए 131 कर्मचारी तैनात

पन्ना 04 फरवरी 2015/पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में जिले में निर्धारित मतदान केन्द्रों मंे 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से मतदान कराया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य तथा जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए ईव्हीएम इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जाएगा। मतदान के दौरान वोटिंग मशीन में किसी तरह की कठिनाई होने पर उसका तत्काल निराकरण करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिलेभर में 131 कर्मचारी मतदान केन्द्रों में तैनात रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि इन कर्मचारियों को 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कलाभवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्हें ईव्हीएम के संचालन की पूरी तकनीकी जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर डाॅ0 पी.पी. गौर, डाॅ0 एस.पी. सिंह, डाॅ0 एच.एस. शर्मा, डाॅ0 एस.एस. राठौर, सहायक प्राध्यापक विनय श्रीवास्तव, डाॅ0 पी.पी. मिश्रा, डाॅ0 एस.के. पटेल तथा डाॅ0 आर.एन. दत्ता को तैनात किया गया है। ईव्हीएम की कठिनाईयों के निराकरण का प्रशिक्षण 131 पटवारियों को दिया जा रहा है। इसके लिए देवेन्द्रनगर तहसील के 11, अजयगढ तहसील के 22, शाहनगर के 15, गुनौर के 11, पवई के 26, अमानगंज तहसील के 15, रैपुरा के 16 तथा पन्ना तहसील के 11 पटवारी शामिल किए गए हैं। प्रशिक्षण में भूअभिलेख कार्यालय के 4 पटवारी भी शामिल किए गए हैं। इन्हंें 7 फरवरी तथा 8 फरवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी पटवारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

पंजीकृत किसानों की समग्र सदस्य आईडी दर्ज करें-कलेक्टर

पन्ना 04 फरवरी 2015/जिलेभर में 41 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जाएगी। इसके लिए किसानों को पंजीयन 15 जनवरी से 15 फरवरी तक निर्धारित खरीदी केन्द्रों में किया जा रहा है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पंजीयन के समय किसानों द्वारा बोए गए गेंहू के क्षेत्रफल तथा बैंक खाते की जानकारी के साथ-साथ समग्र सदस्य आईडी भी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा है कि पंजीकृत किसान द्वारा दी गई जानकारी का प्रिंट किसानवार तैयार करें। जिला आपूर्ति अधिकारी पंजीकृत किसानों द्वारा बोए गए गेंहू के क्षेत्रफल, बैंक खाता नम्बर तथा मोबाईल नम्बर की जानकारी तहसीलदारों के माध्यम से संबंधित पटवारियों को उपलब्ध कराएं। पटवारी इस वर्ष बोए गए गेंहू का सत्यापन करके पंचनामा सहित बोए गए गेंहू के वास्तविक क्षेत्रफल की जानकारी के आधार पर प्रिंट आउट में संशोधन करें। सत्यापन के समय ही किसान से उसकी समग्र पोर्टल सदस्य आईडी नम्बर की जानकारी भी अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। सत्यापन के बाद किसान द्वारा बोए गए गेंहू के क्षेत्रफल की वास्तविक जानकारी साफ्टवेयर में दर्ज करें। यदि किसी किसान ने समर्थन मूल्य पर गेंहू के लिए पूर्व से पंजीयन नही कराया है और वह इस वर्ष गेंहू की फसल ले रहा है तो उसका नवीन पंजीयन करें। नवीन पंजीकृत किसान की समग्र आईडी अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। उन्होंने गेंहू उत्पादक किसानों से भी 15 फरवरी से पहले अपने नजदीकी खरीदी केन्द्र में पंजीयन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि केवल पंजीकृत किसानों से ही गेंहू का उपार्जन किया जाएगा। जिला प्रबंधक सहकारी बैंक तथा जिला आपूर्ति अधिकारी सभी खरीदी केन्द्रों में किसानों के पंजीयन की उचित व्यवस्था करें। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फ़रवरी)

$
0
0
द्वितीय चरण में 05 फरवरी को तीन विकासखंड की पंचायतों में होगा मतदान
balaghat map
द्वितीय चरण में 05 फरवरी 2015 को विकासखंड लांजी की 77 ग्राम पंचायतों के 219 मतदान केन्द्रों, किरनापुर की 83 ग्राम पंचायतों के 231 मतदान केन्द्रों पर तथा विकासखंड कटंगी की 81 ग्राम पंचायतों के 239 मतदान केन्द्रों पर जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। 

निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने विकासखंड कटंगी, किरनापुर एवं लांजी के मतदाताओं से अपील की है कि वे 05 फरवरी को निर्भीक होकर मतदान करें। मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र तक स्वयं के साधन से आयें। मतदान किसी व्यक्ति के प्रलोभन, दबाव या बहकावे में आये बगैर स्वयं के विवेक से करे। यदि कोई व्यक्ति उन्हें प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने या न करने के लिए डराये धमकाये तो इसकी सूचना सुरक्षा में लगे जवानों को दें। ऐसे प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की जायेगी। 

किरनापुर एवं लांजी में प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान
05 फरवरी 2015 को विकासखंड किरनापुर एवं कटंगी विकासखंड की ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जबकि कटंगी विकासखंड की ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा। नियत समय तक मतदान केन्द्र के भीतर आने वाले सभी मतदाताओं को मतदान करने का अवसर मिलेगा।

जिला पंचायत के 09 सदस्यों के लिए 42 प्रत्याशी
विकासखंड कटंगी में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-13 से 02, क्षेत्र क्रमांक-14 से 08 तथा क्षेत्र क्रमांक-15 से 03 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार विकासखंड लांजी में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-07 से 07, क्षेत्र क्रमांक-08 से 04 तथा क्षेत्र क्रमांक-09 से 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। विकासखंड किरनापुर में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-04 से 05, क्षेत्र क्रमांक-05 से 02 तथा क्षेत्र क्रमांक-06 से 03 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

जनपद पंचायत के 74 सदस्यों के लिए 360 प्रत्याशी
05 फरवरी को होने वाले चुनाव में विकासखंड कटंगी में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 114 प्रत्याशी, विकासखंड लांजी में 24 जनपद पंचायत सदस्य के लिए 117 प्रत्याशी तथा विकासखंड किरनापुर में 25 जनपद पंचायत सदस्य के लिए 129 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश
द्वितीय चरण में 05 फरवरी 2015 को विकासखंड कटंगी, किरनापुर व लांजी में कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे और बिना किसी परेशानी के मतदान कर सके इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही.किरण गोपाल ने मतदान के दिन संबंधित विकासखंड में निवास करने वाले शासकीय, अर्ध्दशासकीय, निगमों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया है। 

कारखानों के कामगारों को मिलेगी वोट डालने की छुट्टी
मतदान के दिन कारखानों में साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सात दिन चालू रहते हैं, वहाँ पूर्व परम्परानुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए दो-दो घण्टे की छुट्टी देंगे। प्रथम पाली दो घण्टे पहले बन्द की जायेगी और द्वितीय पाली दो घण्टे बाद प्रारंभ होगी। निरंतर प्रक्रिया की श्रेणी में आने वाले कारखानों में भी बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जायेगी। श्रमिकों के वेतन से ऐसे अवकाश की कोई कटौती नहीं की जायेगी। संबंधित पंचायत क्षेत्र में आने वाली दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों के कामगारों को भी मतदान की सुविधा के लिए साप्ताहि‍क अवकाश मतदान के दिन रखने के निर्देश दिए गए हैं। जहाँ साप्ताहिक अवकाश नहीं रहता वहाँ बारी-बारी से मतदान की सुविधा दी जायेगी। 

तोता पालन या पिंजरे में कैद रखना अपराध
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत तोता को पालना या पिंजरे में कैद करना दंडनीय अपराध है। यदि किसी व्यक्ति ने तोता पाल रखा हो या उसे पिंजरे में कैद रखा हो तो वन विभाग के नजदीकी कार्यालय में सुपुर्द कर दें। दक्षिण सामान्य वन मंडल के वन मंडलाधिकारी श्री अशोक कुमार ने जिले की जनता से अपील की है कि वे तोता को न पाला करें और न ही पिंजरे में कैद करके रखें। ऐसा करना वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करना है। जो कोई भी वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन कर तोता पालते हुए या पिंजरे में कैद किये हुए पाया जायेगा तो उसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नागरिकों से कहा है कि यदि उन्होंने तोता पाला हो या पिंजरे में कैदर करके रखा हो तो उसे नजदीकी वन विभाग के कार्यालय के सुपुर्द कर दें और वन विभाग की कार्यवाही से बचें। 

ग्रामीण युवाओं के लिए कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री आपरेशन प्रशिक्षण, 07 फरवरी से प्रारंभ होगा प्रशिक्षण
सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की संस्था ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र बालाघाट द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए आगामी 07 फरवरी 2015 से कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री आपरेशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। केन्द्र के संचालक अजय बग्गा ने बताया कि यह प्रशिक्षण नि:शुल्क है और 30 दिनों तक चलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के युवा इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के जो भी युवक-युवती इस प्रशिक्षण में शामिल होना चाहते है वे वार्ड नं-18 , डॉ. बंशपाल गली, डॉ. देवरस का मकान, सिंधी मोहल्ला, बालाघाट में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था से सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण के उपरांत इस संस्था द्वारा बेरोजगार युवाओं को बैंक से ऋण दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने मदद भी की जाती है। 

मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए फरवरी माह में 16 नेत्र शिविरों का आयोजन, नि:शुल्क किया जायेगा लेंस प्रत्यारोपण
राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद के मरीजों का पता लगाकर उनकी आंखों का आपरेशन कर उसमें लेंस प्रत्यारोपण के लिए माह फरवरी 2015 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर 16 नेत्र शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इन शिविरों में मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का आपरेशन कर उसमें नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि आगामी 12 एवं 25 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी, 10 एवं 18 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी, 13 एवं 27 फरवरी को वारासिवनी,  10 व 21 फरवरी को सामु.स्वास्थ्य केन्द्र लामता, 14 व 28 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैहर, बिरसा व परसवाड़ा, 09 व 23 फरवरी को सामु. स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर, 16 व 24 फरवरी को लालबर्रा तथा 11 व 26 फरवरी को सामुदायिक स्वा. केन्द्र खैरलांजी में नेत्र शिविर लगाया जायेगा। कटंगी, लामता, किरनापुर, लालबर्रा व खैरलांजी के शिविर में मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का जिला चिकित्सालय बालाघाट में आपरेशन किया जायेगा। बिरसा व परसवाड़ा के शिविर में चिन्हित मरीजों का आपरेशन बैहर में तथा लांजी के मरीजों का आपरेशन लांजी में किया जायेगा। विकासखंड में कार्यरत नेत्र सहायक को प्रति माह 50 मोतियाबिंद के आपरेशन करवाने का लक्ष्य दिया गया है। इससे कम आपरेशन करवाने पर उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इन शिविरों में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विजय गांधी नेत्र रोगियों की जांच की जायेगी और मोतियाबिंद के आपरेशन किये जायेंगें। मोतियाबिंद के संभावित मरीजों का पता लगाने एवं उन्हें शिविर में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक, सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता, आशा कार्र्यकत्ता, आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता को लक्ष्य प्रदान कर दिया गया है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वह अपने पास-पड़ोस के मोतियाबिंद के संभावित मरीजों को नेत्र शिविर में लेकर आयें और उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान करने में सहभागी बनें।

ओपन स्कूल के प्रश्न पत्र की तिथि में परिवर्तन
मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल परिषद भोपाल की परीक्षा दिनांक 07 फरवरी 2015 को संपन्न होने वाली कक्षा दसवीं की विषय गृह विज्ञान एवं बाहरवीं के इतिहास विषय का प्रश्नपत्र 10 फरवरी 2015 को पूर्व निर्धारित समयानुसार सम्पन्न की जावेगी। उक्त परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन भारत सरकार द्वारा स्थापित नवोदय की प्रेवेश परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है। केन्द्राध्यक्ष द्वारा पूर्व में भेजें गए प्रश्नपत्रों का ही उपयोग किया जावेगा। संशोधित समय सारणी ओपन स्कूल के वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images