Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (04 फ़रवरी)

$
0
0
पहाडि़यों पर बर्फबारी, सैलानियों, व्यापारियों व किसानों के खिले चेहरे 
  • मुख्यमंत्री ने ली पर्वतीय जिलों से हिमपात की जानकारी

harish rawat
देहरादून, 04 फरवरी। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। बारिश के साथ ही सूखी ठंड से लोगों को राहत मिली तो वहीं प्रदेश की उंची पहाडि़यों पर बर्फबारी से सैलानियों, व्यापारियों तथा किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बर्फवारी से जहां पर्यटन व्यवसाय में लगे होटल,ढाबों व टैक्सी वालों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है तो वहीं सैलानी भी मौसम को देखकर प्रफुल्लित है, जबकि किसानों के चेहरों पर इस लिए खुषी नजर आ रही है कि उनकी राजमा व आलू की खेती अब और अच्छी हो जोयेगी वहीं सेव के आर्चिड वाले सेव की पैदावार और अच्छी होने उम्मीद से खुष हैं। उधर मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार ही मौसम ने अपने तेवर दिखाए और बादल जमकर बरसे। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी भी हुई जिससे पहाडि़यों चांदी सी चमकने लगीं। दून में भी ंजमकर बारिश हुई जिससे तापमान में उल्लेखनीय कमी देखने में आई है। जाती हुई सर्दियों के बीच बारिश के बाद बुधवार को जमकर खिली और लोगों ने धूप का आनंद उठाया। उत्तराखंड के चारों धाम भी बर्फबारी से गुलजार हो गए हैं जबकि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी से पर्यटकों एवं व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। गढ़वाल मंडल के चार धामों केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में व बदरीनाथ के आसपास की पहाडियों पर भी बर्फ गिरी है। बर्फवारी से उत्तराखंड की पहाडि़यों का रंग आजकल बदला हुआ नजर आ रहा है। कड़ाके की सूखी ठंड की जगह अब बर्फानी ठंड लेने जा रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ है। मौसम विभाग की ओर से सूचना दी गयी थी कि सोमवार से लेकर बुधवार तक बारिश होगी, लेकिन मौसम ने सोमवार से ही रंग दिखाना शुरू किया और प्रदेश भर में रात भर से ही जमकर बारिश हुई। दून में बादल जम कर बरसे। मसूरी एवं दून में बारिश से तापमान में बेहद गिरावट आई। मसूरी के माल रोड़ पर हालांकि अभी बर्फबारी जैसा दृश्य नजर नही आया है लेकिन वीकेंड पर लोगों का यहां पहुंचना शुरू हो गया था, हालांकि बर्फबारी का आनंद नहीं उठा सके। बर्फबारी की संभावनाओं को देखते हुए स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। उत्तराखंड प्रदेश की ऊंची चोटियों को बर्फ की चादर ओढ़ा दी तो मैदानी इलाकों में भी पारा गिर गया है। बारिश के कारण प्रदेश भर में जनजीवन पर असर साफ देखा गया है। सबसे अधिक दिक्कतें खुले आसमान के नीचे रातें गुजारने वालों पर आ रही हैं जिनके लिए अभी तक अलाव जलाने की पुख्ता व्यवस्था प्रशासन नहीं कर पाया है। हालांकि मौसम के इस करवट को पर्यटन की दृष्टि से भी काफी मुफीद माना जा रहा है। खासतौर वे नैनीताल, मसूरी, देहरादून, हरिद्वार एवं दूसरे पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों के आने की उम्मीदें जगी हैं। मसूरी में शनिवार एवं  रविवार को पर्यटकों की भीड़ रही लेकिन हिमपात न होने के कारण निराशा का सामना करना पड़ा। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में सुधार होगा और धूप खिली रहेगी लेकिन सात दिन बाद पुनः बादल आऐंगे जो बरस भी सकते हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने बीते दिन पूर्व राज्य के पर्वतीय इलाकों में हिम-तूफान आने की एडवाजरी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेष के मुख्यमंत्री हरीष रावत ने राज्य के पर्वतीय जिलों के जिलाधिकारियों से बर्फबारी के बाद की स्थिति की जानकारी ली है। केदारनाथ में हुई बर्फबारी को लेकर मुख्यमंत्री भी नजर लगाए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ने डीएम रुद्रप्रयाग से विशेशकर केदारनाथ में बर्फबारी के बाद की स्थिति जानी। डीएम ने सीएम को केदारनाथ में सभी मजदूरों के सकुशल होने की जानकारी दी। गौरतलब हो कि बीते दो दिन से केदारनाथ जोरदार बर्फबारी के चलते छह फीट तक बर्फ जम गई। वर्तमान में यहां निम के लगभग तीन सौ मजदूर व कर्मचारी वहां पुनर्निर्माण कार्य में जुटे हैं। अधिक बर्फबारी के चलते केदारनाथ में गत दो दिनों से पुनर्निर्माण के कार्य नहीं हो सके। मजदूर घरों के आगे से लगातार बर्फ हटाते रहे। वहीं भारी बर्फबारी के सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी चिंतित नजर आए। बुधवार सुबह सीएम हरीश रावत ने दूरभाष पर डीएम डॉ. राघव लंगर सहित चमोली व पिथौरागढ़ सहित उत्तरकाषी के जिलाधिकारियों से जानकारियां ली। रूद्रप्रयाग के डीएम ने सीएम को बताया कि केदारनाथ में लगातार संपर्क बना हुआ है। वहां रह रहे सभी मजदूर व कर्मचारी सकुशल हैं। वहीं दूसरी ओर नेहरू पर्वरोहण संस्थान (निम) के सूत्रों के अनुसार केदारनाथ में अप्रैल माह तक का राशन, दवाइयां, ईधन उपलब्ध है। किसी भी परिस्थतियों में मजदूर यहां रहने के लिए सक्षम हैं। बुधवार को मौसम खुलने के बाद एक बार फिर पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अब क्षतिग्रस्त मकानों को तोड़ा जा रहा है। 

शिक्षित बेरोजगार हो रहे लेटलतीफी का शिकार

देहरादून, 04 फरवरी (निस)। शासन स्तर पर लिए जाने वाले निर्णय भी अब मुख्यमंत्री को हस्तान्तरित किए जा रहे हैं। विडम्बना यह है कि अपने स्तर पर शासन के वरिष्ठ अधिकारी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। जिसका खामियाजा शिक्षित बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। यह बानगी प्राथमिक शिक्षा भर्ती में सामने आ रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजदू भी शासन में बैठे अधिकारी महीनों से लटके पदों पर भर्ती नहीं करा पा रहे हैं। हालात यह है कि नियमावली में संसोधन से लेकर पदों पर भर्ती निकालने के लिए भी अन्तिम तौर पर मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश का ही इंतजार किया जा रहा है। बताते चले कि वर्ष 2014 में शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली थी। बीएड टीईटी बेरोजगारों की संख्या अधिक होने के कारण प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार से पद बढ़ाने की मांग की। कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में बकायदा पद सृजित भी करवाए। जिसके तहत आपदा ग्रस्त जनपदों और स्वीकृत 389 पदों पर भर्ती के लिए पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को भर्ती मे बिलम्ब पर फटकार भी लगाई और जल्द भर्ती करने के निर्देश भी दिए। लेकिन कई दिन गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक 389 पदों और आपदा ग्रस्त जनपदों के लिए सृजित पदों पर भर्ती का रास्ता साफ नहीं हो पाया। आलम यह है कि भर्ती को वर्षवार और मेरिट का चयन करने का भी शासन निर्णय नहीं ले पाया है। ज्ञातव्य है। पिछली भर्ती में हाईकोर्ट की डबल बेंच के बाद वर्षवार भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी शासन यह तय नहीं कर पा रहा है। भर्ती का आधार क्या रखा जाए। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शासन में बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बदौलत अभी तक इन पदों पर भर्ती की तैयारी पूरी नहीं हो पाई है। भर्ती को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। सवाल उठ रहा है कि आखिर वरिष्ठ अधिकारी अपने स्तर से इस सबंध में निर्णय क्यों नहीं ले पा रही है। अधिकारियों की ढिलाई के चलते सैकड़ों बेरोजगारों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। 

गैस की समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून, 04 फरवरी(निस)। रसोई गैस, मिटटी तेल एवं आधार कार्ड की समस्याओं के सबंध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति से जुड़ी महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पंहुचकर रसोई गैस, मिटटी तेल एवं आधार कार्ड की समस्याओं पर हल्ला बोला और डीएम के माध्यम से पीएम,सीएम को समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उपभोक्ताओ को गैस एजेंसी, बैंक में डीबीटीएल योजना से जुडने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गैस व मिटटी तेल की कालाबाजारी जोरों पर चल रही है। जिससे जरूरतमंद लोगों को ईधन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। साथ ही आधार कार्ड को लेकर भी जनता बेहाल है आधार में रजिस्टे्रशन करवाने के बावजूद भी कईयों के आधार कार्ड नहीं मिले है। उपभौक्ताओं को आधार कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। साथ ही कई लोगों के आधार कार्ड वेबसाइड पर दिखाई नहीं दे रहे है। जिसका खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा है। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष इंदु नौडियाल, जिलाध्यक्ष ज्योति ठाकुरी, जिला मंत्री नुरेसा, उपाध्यक्ष चंदा ममगाई, कोषाध्यक्ष शाकुम्भरी रावत, सचिव सीमा लिंगवाल आदि मौजूद थे।

डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगी ग्राम पंचायतें 

देहरादून, 04 फरवरी(निस)। हरिद्वार जनपद की सभी ग्राम पंचायतें अब डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगी। पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात होंगे। इससे ग्राम स्तर पर होने वाले कामों पर आसानी से अधिकारी नजर रख पाएंगे। आम जनता भी ग्राम पंचायत में होने वाले कामों के बारे में जानकारी ले पाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की पहल की है। अब इसे धरातल पर उतारने का काम जिला पंचायत राज कार्यालय ने शुरू कर दिया है। जनपद हरिद्वार में 312 ग्राम पंचायतें हैं। इन गांवों को डिजिटल इंडिया से जोडने के लिए फिलहाल बीएसएनएल की ओर से ओएफसी बिछाने का काम चल रहा है। उसके बाद हर ग्राम पंचायत में कंप्यूटर देकर उसे डिजिटल इंडिया से जोड़ा जाएगा। इसके तहत एक पोर्टल भी बनाया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायतों में होने वाले कामों के बारे में हर कोई आसानी से जान पाएगा। योजनाओं के अमल पर अधिकारी नजर रख पाएंगे। योजना के तहत पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात होंगे। एक एकाउंटेंट व एक कंप्यूटर विशेषज्ञ की तैनाती की जाएगी। इससे काम ग्राम स्तर पर ही होंगे। डीपीआरओ एम जफर खान का कहना है कि डिजिटल इंडिया का काम तेज गति से चल रहा है। ओएफसी लाइन बिछने के बाद काम और गतिशील होगा। इससे योजनाओं पर नजर रखी जा सकेगी और लोग भी इनके बारे में जानकारी रख पाएंगे।

41 पंचायतों के पास नहीं भवन

जनपद में 312 ग्राम पंचायतों में से 41 ऐसे ही जिनके पास अपना पंचायत भवन नहीं है। इसमें से 12 ग्राम पंचायत नई बनी हैं। डिजिटल इंडिया से यह ग्राम पंचायत भी जुड़ पाएं, इसके लिए राज्य सरकार राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान के तहत धन देगी। हर ग्राम पंचायत में 12 लाख की लागत से नया पंचायत घर बनेगा। अब तक बहादराबाद ब्लाक की पंचायत के लिए एक पंचायत भवन स्वीकृत हो चुका है। बाकी जगह भी पंचायत भवन बनाने का प्रस्ताव रखा है।
पांच हजार से अधिक आबादी वाले ब्लाकों के गांव
रुड.की 22
नारसन 16
लक्सर 20
भगवानपुर 23
बहादराबाद 22
खानपुर 05

प्रभावित ग्रामीणों ने फूंका सीएमडी का पुतला 

देहरादून, 04 फरवरी(निस)। पावर पुलिंग स्टेशन कंपनी प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमों के विरोध में प्रभावित ग्रामीणों ने पोखरी में कंपनी के सीएमडी का पुतला फूंका। उन्होंने कंपनी के वाहनों की आवाजाही भी बाधित रखी इस कारण परियोजना का कार्य प्रभावित रहा। कोटेश्वर पावर पुलिंग स्टेशन प्रबंधन से प्रभावित ग्रामीणों को मुकदमें में फंसाने के विरोध में प्रभावित सौंटियाल गांव, मणगांव, फफराण गांव, कोट, पोखरी के ग्रामीणों का बुधवार को को धरना चैथे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो वह आंदोलन को तेज करेंगे। जून माह में पावर पुलिंग स्टेशन की हाईटेंशन लाइन जमीन में करंट दौडने से सौंटियाल गांव में पांच लोग झुलस गए थे। पुतला फूंकने वालों में पूर्व प्रधान चतर सिंह, पूर्व प्रधान वीर सिंह रावत, ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण, जिपं सदस्य अनिल भंडारी, गजेंद्र खाती, सीता देवी, बैशाखी देवी आदि शामिल थे।

जारी रहेगा चक्काजाम
दूसरी ओर कोटेश्वर बांध प्रभावितों का विस्थापन व परियोजना में रोजगार देने की मांग को लेकर क्यारी व चाका में धरना व चक्काजाम नवें दिन भी जारी रहा। प्रभावितों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों का संतोषजनक हल नहीं निकाला जाता है। वे तबतक धरने पर डटे रहेंगे। जिपं सदस्य रागिनी भट्ट, जीतराम भट्ट, राकेश चमोली, सुरजा देवी, तारा देवी, दयाराम चमोली, काशीराम, ज्योति पंत किशोरी लाल आदि शामिल थे। ग्रामीणों की इस संबंध में एडीएम प्रवेश चंद्र डंडरियाल से वार्ता हुई। लेकिन वार्ता को कोई हल नहीं निकल सका। एडीएम पीसी डंडरियाल ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों पर चर्चा की गई है। जल्द ही कोई साकारात्मक परिणाम निकलेगा।

बांध प्रबंधन को भारी परेशानी
ग्रामीणों के चक्का जाम करने से कोटेश्वर बांध प्रबंधन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के कोटेश्वर बांध न जाने के कारण वहां पर शिफ्ट चेंज नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में वहां मौजूद कर्मचारियेां को ही अतिरिक्त कार्य भी करना पड़ रहा है। टीएचडीसी के महाप्रबंधक एसआर मिश्रा ने कहा कि चक्काजाम के कारण हम और अन्य कर्मचारी बांध में नहीं जा पा रहे हैं। 

रूड.की में फिर गैंगवार, बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को मारी गोली

देहरादून, 04 फरवरी(निस)। न्यू नेहरू नगर में ट्रांसपोर्टर राजकुमार को बाइक सवार दो बदमाशों ने घर से निकलते ही गोली मार दी। गोली ट्रांसपोर्टर के कंधे में लगी। गोली लगने के बावजूद ट्रांसपोर्टर बदमाशों से भिड़ पड़ा। उधर, गोली की आवाज सुनकर बाहर आए मोहल्ले के लोगों ने हमलावरों की घेराबंदी की तो वह बाइक व तमंचा मौके पर छोड़कर भाग गए। गंगनहर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक न्यू नेहरू नगर में ट्रांसपोर्टर राजकुमार (47) पुत्र मंगतराम का मकान है। वह रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से आने वाला सामान दुकानों व प्रतिष्ठानों पर टेम्पो से पहुंचाने का काम करते हैं। बताया गया कि राजकुमार व उनका साथी सोनू पहले साझे में सामान ढुलाई का काम करते थे। अब कुछ दिनों से दोनों ने रेलवे स्टेशन से बाजार में सामान पहुंचाने का काम अलग-अलग कर लिया है। बताया गया कि बुधवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे राजकुमार सामान लोड़ कराने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जैसे ही वह न्यू नेहरू नगर स्थित मकान से बाइक लेकर चले तो कुछ दूर आगे उन्हें एक बाइक सवार व्यक्ति ने रुकने का इशारा किया। राजकुमार जैसे ही रुका तो उस पर बाइक सवार व्यक्ति ने गोली चला दी। गोली राजकुमार के कंधे में लगी। राजकुमार गोली लगने के बाद भी आरोपी को पकडने की कोशिश करने लगे। राजकुमार व हमलावरों के बीच हाथापाई भी हुई। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनाई देने पर न्यू नेहरू नगर के लोग घरों से बाहर आ गये। उन्होंने राजकुमार को हमलावरों के साथ जूझते देख बदमाशों की घेराबंदी करनी चाही। खुद को घिरता देख हमलावर बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए। उनका तमंचा भी मौके पर ही छूट गया। ट्रांसपोर्टर को गोली मारने की सूचना मिलने पर एएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीएस भंडारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चेकिंग कराई लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग पाया। घायल राजकुमार को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे देहरादून रेफर कर दिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीएस भंडारी ने बताया कि संदेह के आधार पर इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

आशा कार्यकत्रियों का प्रोत्साहन राशि बजट अवमुक्त 

देहरादून, 04 फरवरी(निस)। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ओम प्रकाश ने बताया कि राज्य में कार्यरत समस्त आशा कार्यकत्रियों को राज्य सरकार की ओर से वार्षिक राज्य प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वार्षिक प्रोत्साहन धनराशि रू0 5000  वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं आगामी वित्तीय वर्षों में प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में वार्षिक प्रोत्साहन की धनराशि प्रदान किये जाने हेतु धनराशि रू0 5,54,30,000  (रू. पांच करोड़ चैव्वन लाख तीस हजार मात्र) अवमुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन घनराशि प्रतिवर्ष दो अद्धवार्षिक किस्तों (माह मार्च देय अप्रैल एवं माह सितम्बर देय अक्टूबर) में प्रदान की जायेगी। आगामी वित्तीय वर्ष में वार्षिक प्रोत्साहन धनराशि का भुगतान आशा कार्यकत्रियों को आशा फैसिलिटेटर और ए.एन.एम द्वारा जिला आशा संस्थान केन्द्र के सत्यापन एवं मूल्यांकन उनके प्रशिक्षण पंजिका, गर्भावस्था फार्म, घरों के दौरों के प्रपत्र तथा लक्ष्य दम्पत्ति पंजिका से सत्यापित करने के उपरान्त ही दो अर्द्धवार्षिक किस्तों (माह मार्च देय अप्रैल एवं माह सितम्बर देय अक्टूबर) में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी ंिवत्तीय वर्ष 2015-16 से प्रतिवर्ष योजना 01 अप्रैल से क्रियान्वित मानी जायेगी, जिसके अन्तर्गत आशाओं को दी जाने वाली अर्द्धवार्षिक किस्त (माह मार्च देय अप्रैल एवं माह सितम्बर देय अक्टूबर) प्रदान की जायेगी।  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फ़रवरी)

$
0
0
इन्दौर सहित सभी नगरनिगमों में भाजपा की प्रचंड एतिहासिक जीत पर भाजपा ने मनाई खुषिया - दी गई बधाईयां 

झाबुआ --- नगर निगम इन्दौर,भोपाल,जबलपुर एवं ठिन्दवाडा के नगरीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर जिला भाजपा  ने खुषिया जाहिर की है । नगरीय निकाय  इन्दौर के इस महत्वपूर्ण चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मेयर पद पर श्रीमती मालिनी गौड के सवा दो लाख से अधिक मतों से  विजयी होने पर  सांसद दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे,विधायकत्रय शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, महामंत्री बबलू सकलेचा, पण्डित महेन्द्र तिवारी, प्रदेष भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य दौलत भावसार, संजय षाह, बबलू सकलेचा, निर्मल जैन, बाबुलाल अग्रवाल,  आदि ने इन्दौर में महापौर चुनाव मे भाजपां की श्रीमती मालिनी गौड द्वारा कांग्रेस की श्रीमती अर्चना जायसवाल को 2 लाख 25 हजार 856 मतों के प्रचण्ड मतों से हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने पर उन्हे बधाईया दी है वही इन्दौर नगरनिगम में भाजपा के 67 पार्षदों की ऐतिहासिक जीत पर बधाईया देते हुए मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान, प्रदेष भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमारसिंह चैहान, प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन के मार्गदर्षन मे इस जीत को कांग्रेस पार्टी मुक्त प्रदेष की स्थापना की दिषा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है । भाजपा नेताओं ने प्रदेष के चारों नगर निगमों छिन्दवाडा, भोपाल, जबलपुर एवं इन्दौर में भाजपा के महापौर एवं पार्षदों की ऐतिहासिक जीत को प्रदेष के मुख्यमंत्री के स्वर्णीम मध्यप्रदेष बनाने के कदम की महान उपलब्धि बताया है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने भाजपा की जीत पर कहा कि भारतीय जनतपा पार्टी के प्रति पूरे देष में एक लहर चल रही है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देष भाजपा की ओर आषा की निगाह से देख रहा है। प्रदेष में इसी तरह मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं नीतियों के कारण सभी लोग भाजपा के सुषासन की प्रष्ंासा कर रहे है । उन्होने कहा कि पूरा देष एवं प्रदेष भाजपामय हो रहा है तथा आगामी दिनों में विष्व के महानतम देषों में भारत अपनी धाक एवं स्थान बनाने में कामयाब होगा ।

जय बजरंग मित्र मण्डल द्वारा भजन संध्या व भण्डारा आयोजित, स्वर श्रृंगार गु्रप रतलाम के कलाकारों ने दी सुमधुर प्रस्तुतियां

jhabua news
जोबट --- छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना..., बजाए जा तू प्यारे हनुमान चुटकी, म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ... रामजी की सेना चली... जैसे भजनों की सुमधुर प्रस्तुति स्वर श्रृंगार गु्रप रतलाम के कलाकारों ने जय बजरंग मित्र मण्डल जोबट द्वारा आयोजित दो दिवसीय भजन संध्या व भण्डारा कार्यक्रम में दी। स्वर श्रृंगार गु्रप के कलाकारों ने देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियों से माहौल को धर्ममय बना दिया। कार्यक्रम की शुरूआत गु्रप के कलाकार प्रसन्न परसाई ने गणेश वंदना से की। पश्चात संजय परसाई सरल द्वारा ‘बजाए जा तू प्यारे हनुमान चुटकी’ भजन प्रस्तुत किया तो श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे। डाॅ. एस.एन. पडि़यार के हनुमान चालीसा व मां पर केन्द्रित भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। गु्रप के संचालक आशीष दशोत्तर व राजस्थान से आई गु्रप की कलाकारा विद्या चैहान ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। प्रारंभ में जय बजरंग मित्र मण्डल के सदस्यों ने कलाकारों का पुष्पहारों से स्वागत किया। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। अंत में आभार मनोज सालवी ने माना।

कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो पर्व 15 फरवरी को मनाया जायेगा

jhabua news
झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ का प्रसिद्ध तीर्थस्थल पंचकुइ में कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो पर्व आगामी 15 फरवरी रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। कैथोलिक चर्च के संचालक फादर जोसफ अमुदकणी एवं पल्ली सचिव रूपसिंह भूरिया ने बताया कि प्रतिवर्शानुसार इस वर्श भी माता मरियम का ग्रोटो पर्व उल्लास व भक्तिपूर्वक मनाया जायेगा। इस संबंध में समस्त तैयारियां कर ली गई है।  ग्रोटो पर्व से पूर्व नौ दिन की नौवेना मां मरियम के भक्ति प्रति रखी गई है जो कि दिनांक 6 फरवरी षुक्रवार से प्रारंभ होगी एवं दिनांक 14 फरवरी तक चलेगी। दिनांक 15 फरवरी को नवापाडा धन्ना ग्राम के ईमली मैदान से एक बजे जुलूस प्रारंभ होकर पंचकुई मां मरियम ग्रोटो स्थल पहुंचेगा जहां मिस्सा पूजा होगी। समारोह के दौरान मिस्सा पूजा के मुख्य याजक बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा होंगे तथा प्रवचक फादर जेरोम तिर्की बाजना रतलाम होंगे।

ईषवचन व करिष्माई प्रार्थना
अजमेर ( राजस्थान ) आध्मात्मिक साधना आश्रम के प्रमुख फादर थोमस मेनापटट कपूचिन दिनांक 11 फरवरी को षाम से आध्यात्मिक साधना एवं प्रवच देंगे जो कि दिनांक 13 फरवरी तक चलेगा। दिनांक 12 एवं 13 फरवरी को 9 बजे से षाम 7 बजे तक रहेगा।

झापादरा ईषमाता मरियम का ग्रोटो पर्व 8 फरवरी को

झाबुआ---थांदला से 10 किमी दूर ग्राम झापादरा में ईषमाता मरियम का पर्व हर्शोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कैथोलिक चर्च झापादरा के संचालक फादर आलोक मिंज ने बताया कि प्रतिवर्शानुसार इस वर्श भी माता मरियम का पर्व दिनांक 8 फरवरी को मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य याजक फादर मार्सेल बारिया मोकमपुरा ( राजस्थान ) एवं मुख्य प्रवचक फादर नियामत कपुचिन रतनपुरा (राजस्थान ) होंगे। दोपहर 1.30 बजे जुलूस स्कूला प्रांगण तक जायेगा जहां मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। उक्त जानाकरी कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

 स्ुापोशण अभियान मे स्नेह शिविर संपन्न

झाबुआ ---सुपोषण अभियान आय.सी.डी.एस.थांदला अंतर्गत ग्राम पाडाधामजर सेक्टर बैडावा में दिनांक 21 जनवरी 2015 से 3 फरवरी 2015 तक सुपोषण अभियान में स्नेह शिविर आयोजित किया गया। प्रथम दिन से बारह दिनों तक उपस्थित माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी गई तथा विभिन्न गतिविधियाॅं आयोजित की गई। बारह दिनो तक उपस्थित अतिक्रम वजन के बच्चों का वजन लिया जाकर उन्हें तीन बार भोजन कराया गया। उपस्थित पर्यवेक्षक श्रीमती लक्ष्मी तिवारी द्वारा माताओं को समझाईश दी गई।

देशी विदेशी मदिरा दुकानो की फूटकर बिक्री की दुकानों/एकल समूहों का टेण्डर द्वारा निष्पादन 21 फरवरी को

झाबुआ ---झाबुआ जिले में देशी मंदिरा की 15 एवं विदेशी मंदिरा की 18 दुकानों को 10 एकल समुहों में पृथक-पृथक वर्ष 2015-16 अर्थात 01 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 तक की अवधि के लिये टेण्डर द्वारा निष्पादन किया जाएगा। अधीन सभी इच्छुक व्यवसाईयों से सील्ड टेण्डर आमंत्रित कर निष्पादन जिला समिति द्वारा जिले के 10 समूहो का टैण्डर द्वारा 21 फरवरी 2015 शनिवार को दोपहर 13.00 बजे तक टेण्डर जमा किये जाकर 21 फरवरी को ही दोपहर 14.00 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक मदिरा दुकानो/एकल समूहों के टेण्डर कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में खोले जावेगे। टेण्डर द्वारा निष्पादन की कार्यवाही यदि किसी कारणवश नियत दिनांक को पूर्ण न होने की स्थिति में निष्पादन की कार्यवाही कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अन्य घोषित किसी भी दिन व समय की जा सकेगी। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय झाबुआ में संपर्क करे।

द्वितीय चरण का मतदान थांदला एवं मेघनगर में आज 5 फरवरी को
  • 353 मतदान केन्द्रो पर 1941 मतदान कर्मियों द्वारा करवाया जायेगा मतदान 
झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए झाबुआ जिले में द्वितीय चरण का मतदान थांदला एवं मेघनगर जनपद क्षेत्र में आज 5 फरवरी को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक होगा। मतदान के लिए जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के मतदान के लिए ईव्हीएम मशीनों सहित पंच संरपंच के मतदान के लिए उपयोग होने वाली मतदान सामाग्री उत्कृष्ट बालक उच्चतर मा.वि.मेघनगर एवं शासकीय बालक उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल थांदला से मतदान दलो को वितरित की गई एवं सामाग्री लेकर मतदान दल अपने बुथं पर पहुॅचे। सामाग्री वितरण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. रिटर्निग अधिकारी थांदला मेघनगर एवं सेक्टर अधिकारियो की उपस्थिति में हुआ। 5 फरवरी को मेघनगर जनपद पंचायत की 61 एवं थांदला जनपद की कुल 67 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। साथ ही मेघनगर जनपद के 18 एवं थांदला जनपद के 19 सदस्यों एवं 5 जिला पंचायतों सदस्यों के लिए भी ईव्हीएम के माध्यम से मतदान होगा। मेघनगर जनपद में कुल 95920 मतदाता है जिसमें 48188 पुरूष 47732 महिला मतदाता शामिल है। थांदला जनपद में कुल 104748 मतदाता है। जिसमें 52426 पुरूष एवं 52322 महिला मतदाता शामिल है। 5 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्थाएॅ कर ली गई है। थांदला के 181 मतदान केन्द्रो पर 995 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाकर उन्हें मतदान एवं मतगणना संबंधी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। मतदान केन्द्रो के लिए 20 सेक्टर अधिकारी, 20 पुलिस मोबाईल एवं मतदान केन्द्र की सुरक्षा के लिए हर मतदान केन्द्र पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मेघनगर जनपद के 172 मतदान केन्द्रो पर 946 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। मतदान केन्द्रो के लिए 18 सेक्टर अधिकारी, 18 पुलिस मोबाईल एवं मतदान केन्द्र की सुरक्षा के लिए हर मतदान केन्द्र पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

पंच एवं सरपंच के मतो की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही होगी
द्वितीय चरण के मतदान के लिए 5 फरवरी गुरूवार को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रारंभ होने के 1 घण्टे पूर्व मौक पौल किया जाऐगा।  पंच, सरपंच के चुनाव के लिए मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना की जायेगी। जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर एवं शासकीय उत्कृष्ट बालक उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय थांदला में ईव्हीएम से मतो की गणना 08 फरवरी रविवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी। पंच सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 9 फरवरी को की जाएगी। जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को जनपद मुख्यालय पर एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान के लिए अवकाश घोषित

झाबुआ---मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु मतदान कार्यक्रम चरणवार जारी किया गया है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 फरवरी 2015 गुरूवार को द्वितीय चरण के लिये थांदला एवं मेघनगर क्षेत्र में कामगारो को मतदान के लिये अवकाश घोषित किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायती निकायों के निर्वाचन क्षेत्रो में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अधिभोगीगण एवं प्रबंधकगण निर्वाचन के दिन अपने कामगारों के लिये कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन सप्ताहिक अवकाश घोषित करेगे। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाघ रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को मतदान हेतु दो-दो घण्टे की सुविधा देगे अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बन्द की जायेगी एवं दूसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जायेगी ताकि कामगारो को मतदान करने में कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरंतरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुॅचाते हुए बारी-बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जावे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने संस्थानों के मालिको को निर्देशित किया है कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाली दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बंद/अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर निर्वाचन के दिन को बंद/ अवकाश रखेगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बंद का दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देगे।

असंचारी रोग दिवस मनाया गया

झाबुआ ---मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर ने बताया कि असंचारी रोगो के प्रति लोगो में जागरूकता लाने एवं इनके जाॅच एवं उपचार हेतु आज 4 फरवरी 2015 को ‘‘असंचारी रोग नियंत्रण दिवस‘‘ जिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य केन्द्रो पर मनाया गया। जिसमें समस्त प्रकार के असंचारी रोग जैसे डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, कैंसर, हदय से संबंधित रोगो, सिकल सेल एनीमिया की जाॅच जिला चिकित्सालय झाबुआ एवं विकासखण्ड में सीएचसी/पीएचसी/ उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर उपलब्घ सुविधा अनुसार की गई।

पहाड से गीरने से मोत

झाबूआ--- फरियादी गलिया पिता बदिया मेड़ा, उम्र 55 वर्ष निवासी मोकमपुरा ने बताया कि गुला पिता बदिया मेड़ा, उम्र 60 वर्ष, निवासी मोकमपुरा की पहाडी से गिरने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 05/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।
 
बुरी नियत से हाथ पकडा 
          
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि आरोपी अंगू पिता मालू कटारा निवासी भोयरा ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 76/15, धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जप्त आरोपी गिरफ्तार 
     
झाबुआ--थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस द्वारा आरोपी कैलाश पिता बाबू मेड़ा, उम्र 25 वर्ष, निवासी सालूंजा के कब्जे से 24 बीयर, कीमती 1,600/-रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 75/2015, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चोबंध,  निर्भीक होकर मतदान करे 

झाबुआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत कल दिनांक 05.02.15 को विकासखण्ड थांदला, मेघनगर में मतदान संपन्न होना है। इस हेतु झाबुआ जिला पुलिस द्वारा पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुल 353 मतदान केन्द्रों में 73 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विशेष पुलिस बल लगाया गया है। साथ ही सामान्य मतदान केन्द्रों पर भी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्टेट बाॅर्डर गुजरात एवं राजस्थान के 09 नाकाबंदी स्थलों पर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा लगाई जाकर उन्हे सीलबंद किया गया है। कुल 353 मतदान केन्द्रों पर 39 पुलिस सेक्टर मोबाईल पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किये गये है। इस प्रकार संपूर्ण व्यवस्था में 1109 अधिकारी/कर्मचारी लगाये गये है। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से यह अपील कि है कि पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें, यदि किसी को कोई समस्या या शिकायत हो तो पुलिस कन्ट्रोल रूम झाबुआ के दूरभाष नंबर 07392-243169, थाना थांदला के दूरभाष नंबर 07390-276341, थाना काकनवानी के दूरभाष नंबर 07390-275419 एवं थाना मेघनगर के दूरभाष क्रमांक 07390-284412, संबंधित सेक्टर प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी-पुलिस, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को तत्काल सूचित करें।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फ़रवरी)

$
0
0
द्वितीय चरण का मतदान आज, मतदानकर्मी पहुंचे मतदान केन्द्रों पर 

vidisha news
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान पांच फरवरी की प्रातः सात बजे से प्रारंभ होगा। जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत जनपद पंचायत कुरवाई एवं ग्यारसपुर के मतदान केन्द्रों पर होगा। मतदानकर्मियों को निर्वाचन सामग्री का वितरण बुधवार को किया गया है। सभी मतदानकर्मियों की मतदान केन्द्रों पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। 

निर्भीक होकर मतदान करें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने जनपद पंचायत कुरवाई  एवं ग्यारसपुर क्षेत्र के मतदाताओं से कहा है कि वे निर्भीक होकर अपने मतदान का उपयोग करें। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 

माॅकपोल
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पांच फरवरी की प्रातः छह बजे माॅकपोल किया जाएगा। मतदान का समय प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का नियत किया गया है। 

ग्यारसपुर
ग्यारसपुर जनपद पंचायत में कुल 161 मतदान केन्द्र बनाएं गए है इन मतदान केन्द्रों पर 80 हजार 567 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 43 हजार 269 और महिला मतदाताआंे की संख्या 37 हजार 383 के अलावा चार अन्य शामिल है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत जिला पंचायत का निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-पांच में सर्वाधिक प्रत्याशी होने के कारण उक्त निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर तीन-तीन बेलिट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। जनपद क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने के उद्धेश्य से 14 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गए है इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वर्दीधारी तैनात किए जाएंगे। ग्यारसपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 44 क्रिटिकल और 18 बल्नरेबिल मतदान केन्द्र है। जिन पर विशेष निगरानी के लिए सशस्त्र बल तैनात किए गए है। 

कुरवाई
कुरवाई जनपद पंचायत के 201 मतदान केन्द्रो पर 93 हजार 221 मतदाता मतदान करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 49 हजार 421 और महिला मतदाताओं की संख्या 43 हजार 800 शामिल है। कुरवाई जनपद सदस्य के 24 वार्ड और जिला पंचायत के दो वार्ड क्रमशः 13 एवं 14 के अलावा सरपंच एवं पंच के लिए मतदाता मतदान करेंगे। कुरवाई जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र 24 में दो बेलिट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। कुरवाई जनपद पंचायत में 31 बल्नरेबिल मतदान केन्द्रो पर विशेष सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कुरवाई जनपद पंचायत के मतदान केन्द्रों की निगरानी के लिए 18 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।

कामगारो के लिए साप्ताहिक अवकाश
कामगारो हेतु मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टिकोण से श्रमायुक्त द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला श्रम पदाधिकारी श्री डीएल सूर्यवंशी ने बताया है कि विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण तहत जनपद पंचायत कुरवाई एवं ग्यारसपुर में मतदान तिथि पांच फरवरी को कामगारो के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को प्रसारित किए जा चुके है। जनपद क्षेत्रातंर्गत आने वाले दुकान एवं वाणिज्यिक संस्थान के कामगारो को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बंद, अवकाश नही रखते हुए उसके स्थान पर मतदान के दिन बंद, अवकाश रखेंगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नही है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देंगे।

नगर पंचायत शमशाबाद के परिणाम घोषित

विदिशा जिले की नगर पंचायत शमशाबाद के मतो की गणना कार्य आज चार फरवरी की प्रातः नौ बजे शमशाबाद की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेें मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ। नगर पंचायत शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री आरपी पांडे ने मतगणना के उपरांत परिणामों की जानकारी देते हुए बताया है कि अध्यक्ष पद हेतु श्री कृष्ण कुमार महेश्वरी निर्वाचित घोषित किए गए है इसी प्रकार निकाय के वार्डवार निर्वाचित पार्षद की जानकारी इस प्रकार से है। वार्ड-एक से श्री प्रेमनारायण (पप्पू धाकड़), वार्ड-दो से प्रीति कलेक्टर सिंह यादव, वार्ड-तीन से श्रीमती अजब बाई श्यामलाल अहिरवार, वार्ड-चार से मनोज कुशवाह, वार्ड-पांच से श्रीमती बबीता बृजमोहन साहू, वार्ड-छह से सपना बृजेश मेहर, वार्ड-सात से मनीषा कृष्ण गोपाल, वार्ड-आठ से वीरेन्द्र सोनी, वार्ड-नौ से रजनी राजेश आर्य, वार्ड-10 से सुमित्रा बाई कन्हैयालाल साहू, वार्ड-11 से भावना मनमोहन साहू, वार्ड-12 से कुलदीप, वार्ड-13 से हेमंत साहू, वार्ड-14 से कमल कुमार प्रजापति और वार्ड-15 से रमेश आदिवासी निर्वाचित घोषित किए गए है। 

व्यक्तिगत कार्यो के अनुरूप हितग्राहीमूलक योजनाओं के कार्य करे-कलेक्टर
  • डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में बुधवार को डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री ओझा ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि जिस प्रकार हम अपने व्यतिगत कार्यो में रूचि लेते है ठीक उसी प्रकार शासन की जनकल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों में वित्त पोषण में लें। जिन बैकों के द्वारा लक्ष्यपूर्ति कर हितग्राहियों को वित्त पोषण कार्यवाही की है, उनके प्रति उन्होंने साधुवाद व्यक्त किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन बैंको के द्वारा प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई है और अब तक वित्त पोषण की कार्यवाही नही की गई है वे यह सुनिश्चित करें कि 16 फरवरी तक वित्त पोषण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके क्षेत्रीय प्रबंधकों को उनकी इस कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा और संबंधित बैंक के सर्विस एरिया को भी प्रतिबंधित किया जाएगा। बैठक में विभागवार क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा की गई। इस दौरान बैंकर्सो की वसूली के संबंध मंे भी विचार विमर्श किया गया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी और बैंकर्स प्रतिनिधि मौजूद थे।

मांझी को हटाए जाने की अटकलें

$
0
0
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को उनके पद से हटाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. इस बारे में जल्द ही फैसला लिए जाने की संभावना के बीच जेडीयू में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है. पिछले साल लोकसभा चुनाव लड़े जेडीयू प्रत्याशियों की बुधवार शाम पांच बजे पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के घर पर बैठक है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी महासचिव केसी त्यागी पटना पहुंच गए हैं.

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पिछला लोकसभा चुनाव गया संसदीय सीट से लडा था. इस बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाकर नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया जा सकता है. उनके इस बैठक में भाग लेने को लेकर अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है. इस बैठकसे पहले पटना के 7, सर्कुलर रोड स्थित नीतीश के आवास पर जेडीयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक हुई जिसमें शरद, त्यागी और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मौजूद थे.

पटना हवाई अड्डे पर शरद से मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'ऐसा आप लोग कह रहे हैं.'मांझी ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, 'ऐसी बातें कहां से आ रही है आप सभी इस बारे में जानते हैं.'एक कार्यक्रम के बाद आज मांझी ने पत्रकारों से पूछा, 'क्या नीतीश कुमार ने यह कहा है? मैं मुख्यमंत्री हूं और अपना दायित्व निभा रहा हूं. ऐसी चर्चा है कि नीतीश खेमा और अधिक समय इंतजार करना नहीं चाहता और मांझी को हटाकर नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाना चाहता है.'




शरद यादव ने मांझी को पद से हटाये जाने की अटकलें खारिज की

$
0
0
sharad-reject-rumors
जनता दल यूनाईटेड:जदयू: के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पद से हटाये जाने की सभी अटकलों को आज खारिज करते हुए इसे महज बकवास बताया. श्री यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के आवास पर यहां शीर्ष नेताों की हुई अहम बैठक के बाद संवाददाताों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री श्री मांझी को पद से हटाये जाने का मुद्दा बैठक के एजेंडे में नहीं था। उन्होंने कहा कि इस तरह की चर्चाऐं महज बकवास है । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल:राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से श्री मांझी को पद से हटाये जाने के संबंध में हरी झंडी मिलने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस तरह की बातें अनर्गल है । ऐसी कोई बात नहीं है ।

पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी:भाजपा: के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कल यह बयान देकर अटकले तेज कर दी थी कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमार 15 फरवरी तक श्री मांझी को हटाकर स्वयं मुख्यमंत्री बन जायेंगे।हालांकि जदयू की ओर से श्री मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा था कि वह अब भविष्यवक्ता बन गये है । इसबीच मुख्यमंत्री श्री मांझी ने उन्हें हटाये जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह इस तरह की चर्चा पर कोई ध्यान नहीं देते और पूरी जिम्मेवारी से अपने कार्य में लगे रहते है । उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमार यदि इस मामले पर कुछ बोले तभी वह इसे सच मानेंगे 

गौरतलब है कि श्री कुमार के सात र्सक लर रोड स्थित आवास पर हुई एक अहम बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव समेत कई शीर्ष नेताों ने भाग लिया जिससे राजनीतिक हलकों में यह अटकलें लगायी जा रही थी कि श्री मांझी को इस बैठक में हटाये जाने का फैसला लिया जा सकता है । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.त्यागी. आर.सी.पी. सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार रहे नेता भी बैठक में शामिल हुए थे.

अखिलेश सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था दुरुस्त : मुलायम

$
0
0
mulayam singh yadav
समाजवादी पार्टी.सपा.के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव कानून.व्यवस्था के मुद्दे पर चौतरफा आलोचना की शिकार हो रही उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के बचाव में खुलकर सामने आ गये हैं। श्री यादव ने आज यहां कहा..उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 21 करोड़ से ऊपर है और यहां की कानून.व्यवस्था की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अच्छी है। उन्होंने यहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी से मिलने के बाद संवाददाताओंसे बातचीत मेंआरोप लगाया कि विपक्षी दल बेवजह राज्य की अखिलेश सरकार के पीछे पड़े हुये हैं। 

राज्य के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का बचाव करते हुये श्री यादव ने कहा कि लोकायुक्त के समक्ष उन खिलाफ कुछ आरोप लगाये गये हैं इसके अलावा और कुछ नहीं है।बिना सबूत के किसी के खिलाफ भी आरोप लगाया जा सकता है मगर उसका कोई आधार नहीं होता। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल के प्रस्ताव पर टिप्पणी करने  से इन्कार करते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र का मामला है और वह ही इस मसले पर कुछ प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली ने कश्मीर मुद्दे पर पारित किया प्रस्ताव

$
0
0
pak-national-assembly-passed-kashmir-issue
पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली ने आज एक प्रस्ताव पारित कर कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की। नेशनल असेम्बली द्वारा र्सवसम्मति से पारित किये गये प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करने को कहा गया है।इस प्रस्ताव को मौलाना फजलुर्र रहमान ने पेश किया। प्रस्ताव में कहा गया कि बडी संख्या में भारतीय सेना की मौजूदगी के बावजूद कश्मीरी लोगों ने अपना संघर्ष जारी रखा है।

प्रस्ताव में कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन की कडी आलोचना की गयी है।इसी के तहत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की गयी है।प्रस्ताव में भारत सरकार से भी मानवाधिकार संगठनों को घाटी में जाकर वहां के हालात को देखने की इजाजत देने की बात कही गयी है। प्रस्ताव में कहा गया कि कश्मीर मुद्दा दोनों देशों के बीच होने वाली वार्ता में बेहद अहम है और इस क्षेत्र में शांति और स्थायित्व के लिए इसका समाधान जरूरी है।

पर्यटन के मानचित्र पर अग्रणी बनेगा बिहार : मांझी

$
0
0
jitan ram manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावना मौजूद हैं और यदि सभी का सहयोग मिला तो पर्यटन के  मानचित्र पर देश के  कई अग्रणी राज्यों को पछाड़ कर बिहार देश के साथशसाथ विदेशों में भी अपना परचम लहरा सकता है। श्री मांझी ने पर्यटन विभाग की कई योजनाों का रिमोट द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में पर्यटन की काफी संभावनायें हैं. इसे आगे बढ़ाकर दूसरे राज्य के समकक्ष जाकर बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि बिहार प्राकृतिक. सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के मामले में काफी समृद्ध है। पर्यटन के दृष्टिकोण से यहां पर्यटकीय सुविधा बढ़ाकर राज्य को आगे बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभाजन के पश्चात सारे संसाधन झारखंड में चले गये। उन्होंने स्वीकार किया किया कि उनकी सरकार ने राज्य के विकास को लेकर पिछले कुछ महिनों में जो कुछ भी किया है . वह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कु मार के  कुशल नेतृत्व में हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में बिहार बीमारू  राज्य से उठकर ऐसे राज्य के रू प में आगे बढ़ा है. जिसे देशशदुनिया के लोग उत्सुकता से देखने आ रहे हैं।

श्री मांझी ने कहा कि देशशविदेश के लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर बिहार ने बीमारू  राज्य की श्रेणी से उठकर कै से और किस रू प में आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भौगोलिक स्थिति के कारण कि बिहार बाढ़ एवं सुखाड़ से निजात नहीं पा रहा है। लोग प्रभावित रहते हैं. बीच का रास्ता निकालने से अन्य रास्ता निकला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की पहल से पर्यटन के रू प में इसका सकारात्मक लाभ मिला है। पर्यटन ही ऐसी विधा है जिसमें यदि सही तरीके से आगे बढ़ा जाये  तो बाढ़ एवं सुखाड़ की त्रासदी को भूल सकते हैं और बिहार को उन्नत राज्य की श्रेणी में ला सकते हैं। प्रमाण स्वरू प आसशपड़ोस के कुछ राष्ट्र साठ से अस्सी प्रतिशत आय पर्यटन से प्राप्त करते हैं। श्री मांझी ने कहा कि पूर्वी एवं मध्य एशिया के कुछ देश बुद्धत्व. जैनत्व. सूफीवाद और हिन्दुत्व के शिवशपार्वती समेत अन्य देवीश देवताओं को आधार मानकर अपने पर्यटन को इस प्रकार विकसित कर रहे हैं कि मानो वह वहीं की चीज है और इसी स्वरू प में वे अपने पर्यटन को विकसित कर रहे हैं जबकि यह सारी चीजें बिहार से संबंधित है। भगवान बुद्ध का जन्म नेपाल में हुआ लेकिन उनकी र्कमभूमि बिहार रही है. वहीं महावीर जैन की जन्मस्थली बिहार रहा।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान ही नहीं पूरे विश्व के पहले सूफी  संत के रू प में बीबी कमाल जानी जाती है .वह जो जहानाबाद के काको की है। बिहार के विभूतियों की कीर्ति को लेकर चलें तो हमें काफी लाभ मिलेगा।  श्री मांझी ने गोवा के पर्यटन का उदाहरण देते हुये कहा कि बिहार में सैकड़ो स्थान हैं. जहां के वॉटर फॉल .झरना. को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जा सकता है। ककोलत.कैमूर. राजगीर. सासाराम आदि वििभन्न झरना स्थलों पर थोड़ी राशि व्यय करने पर पर्यटन को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जहां 2003 में 61 हजार देशशविदेशी पर्यटक आये थे .वहीं 2014 में बढ़कर पर्यटकों की संख्या 2 करोड़ 33 लाख 845 हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन का हिस्सा 7 प्रतिशत एवं 10.2 प्रतिशत रोजगार का सृजन का अनुमान है। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के लिये मूलभूत एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। जनशमानस का सहयोग भी जरू री है। विधि व्यवस्था ठीक रहनी चाहिये। जैन. बुद्ध.सूफी र्सकिट में अच्छी सड़कों के निर्माण और जन सुविधा को मुहैया कराने से विदेशें के पर्यटक यहां रू केंगे। श्री मांझी ने कहा कि पर्यटन से संबंधित योजनाओं के क्रि यान्वयन में राशि की कमी नहीं होगी।राजगीर. बोधगया. वैशाली. पटना में पांच सितारा होटलों के निर्माण से पर्यटक यहॉ रू केंगे। उन्होंने कहा कि 2017 के प्रारंभ में सिख भाईयों का बहुत बड़ा आयोजन प्रकाश उत्सव पटना में होने वाला है. जिसमें 20 से 25 लाख श्रद्धालु भाग लेंगे। केन्द्र सरकार से इस आयोजन के लिएल राशि की मांग की गयी है।

भाजपा के पीआर पर सरकारी उपक्रम ने खर्च किए लाखों रुपए : कांग्रेस

$
0
0
shakti-singh-gohil
कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि श्री नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन .जीएसपीसी.ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क पर एक साल में ही लाखों रुपए खर्च कर दिए। कांग्रेस प्रवक्ता एवं गुजरात के विधायक शकि्तसिंह गोहिल ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि जीएसपीसी के पैसे से लाखों रुपए की साडियां तथा दूसरा सामान बांटा गया. लाखों रुपए के बुके  दिए गए तथा शराब परोसी गई। अकेले एक स्टोर से नाैं लाख रुपए की साडियां खरीदी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब भाजपा के जन संपर्क के लिए किया गया क्योंकि केंद्र में पार्टी की सरकार बनानी थी और गुजरात के एक आदमी को प्रधानमंत्री बनाना था। 

श्री गोहिल ने दिल्ली के एक स्टोर से साडियां खरीदे जाने का बिल. दिल्ली में ही शराब परोसे जाने के बिलों की प्रतियां संवाददाताओंको वितरित की. जो उनके अनुसार उन्होंने सूचना के अधिकार.आरटीआई. के तहत जीएसपीसी से हासिल की है। उन्होंने दावा किया कि पिछले दो तीन साल में जीएसपीसी ने इस तरह से लाखों रुपए भाजपा के पीआर पर खर्च किए हैं। 
      
उन्होंने बताया कि जीएसपीसी से उन लोगों की सूची भी मांगी गई थी जिन्हें साडियां और दूसरा सामान वितरित किया गया लेकिन उसने सूची उपलब्ध नहीं कराई। उन्होंने कहा कि एक साल में जीएसपीसी ने दिल्ली में 25 लाख रुपए के गिफट बांटे। प्रवक्ता ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार यह सब करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से जीएसपीसी को  निर्देश मिलते थे। उन्होंने कहा कि इस उपक्रम पर 22 हजार करोड रुपए का र्कज है और अकेले पिछले साल के दौरान उसने पांच हजार करोड रुपए का दीर्घावधि रिण लिया है। इस उपक्रम का एक वर्ष का अन्य मद पर हुआ खर्च 503 करोड रुपए था। 
     
उन्होंने दावा किया कि जनता पैसे को इस तरह से खर्च करने का यह सिर्फ एक .ट्रेलर.है राज्य में और भी ऐसे कई उपक्रम हैं और उनमेंभी इसी तरह से धन के दुरुपयोग के मामले सामने आ सकते हैं। 

सृंजय बोस को अदालत से सशर्त जमानत.

$
0
0
srinjoy-bose-grant-bail
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की एक निचली अदालत ने करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफतार तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सृंजय बोस को सशर्त जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सृंजय बोस को हजारों करोड रुपये के इस चिटफंड घोटाला मामले में 20 नवम्बर 2014 को गिरफतार किया था. लेकिन उन्हें आज जमानत मिल गई। शारदा चिटफंड मामले में वह तृणमूल कांग्रेस के पहले वरिष्ठ नेता है. जिन्हें इस मामले में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया है। अदालत ने तृणमूल सांसद कें बिना अनुमति देश छोड़ने पर रोक लगा दी है और जांच में सीबीआई को सहयोग करने का  निर्देश दिया है। 

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल नेता एवं राज्य में मंत्री मदन मित्रा तथा पूर्व पुलिस निदेशक रजत मजुमदार अब भी जेल में बंद हैं। इस बीच सीबीआई ने चिटफंड कंपनी रीयल ट्यूलिप इंडिया लिमिटेड के खिलाफ पश्चिम बंगाल में आठ ठिकानों और ओडिशा के एक ठिकाने पर आज छापे मारे। जांच एजेंसी कंपनी के निदेशकों ..तीरथ हलदर. मलय हलदर. प्रसेनजीत सिल. मलय गुहा. दीपांकर घोष एवं अन्य के कार्यालय परिसरों और आवासों पर छापे मारे जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह सचिव गोस्वामी पद से हटाये गयें

$
0
0
home-secretary-removed
शारदा चिट फंड मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की गिरफ्तारी को लेकर उठे विवाद के बाद केन्द्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी को आज उनके पद से हटा दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मसले को लेकर श्री गोस्वामी को आज प्रधानमंत्री कार्यालय में तलब किया गया था और उनसे पद छोडने के लिए कहा गया जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।श्री गोस्वामी  का कार्यकाल आगामी जुलाई तक था। 
    
मीडिया में ऐसी खबरें आयी थीं कि श्री गोस्वामी ने कांग्रेसी नेता मतंग सिंह की गिरफतारी रूकवाने के लिए सीबीआई अधिकारियों पर दबाव डाला था।  सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज श्री गोस्वामी को सफाई देने के लिए तलब किया था। इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले की जानकारी दी थी। गृह मंत्री ने श्री गोस्वामी को सुबह ही अपने कार्यालय बुलाया और दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई।गृहमंत्री ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो. सीबीआई. के निदेशक अनिल सिन्हा को भी तलब किया था। सीबीआई ने मतंग सिंह को शारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में पिछले सप्ताह कोलकाता में गिरफ्तार किया था।सीबीआई  सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को भी रिपोर्ट भेजी है। 

प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित बैठक में जरूर हिस्सा लें ममता : राज्यपाल

$
0
0
mamta-must-participate-in-pm-meeting
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने आज कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हर उस बैठक में भाग लेना चाहिए जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य से जुडे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आयोजित कर रहे हों। श्री त्रिपाठी ने यह बयान उन रिपोटा6 के परिप्रेक्ष्य में दिया है जिनमें कहा गया है कि सुश्री बनर्जी नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आगामी आठ फरवरी को आयोजित होने वाले नीति आयोग के पहले सम्मेलन में संभवत शामिल नहीं होंगी। सूत्रों के अनुसार सुश्री बनर्जी की जगह राज्य के वित्त एवं उद्योग मंत्री अमित मित्रा इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे।      

राज्यपाल से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी को राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्च करने के लिए बुलायी गयी बैठकों में जरूर शामिल होना चाहिए।उन्होंने कहा.. मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री द्वारा बुलायी गयी बैठक में किसी भी मुख्यमंत्री को हिस्सा लेना ही चाहिए। बैठक में कोई व्यक्त्ि ऐसा होना चाहिए जो राज्य का प्रतिनिधित्व करे।

राहुल गांधी का रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

$
0
0
कांग्रेस की सदर बाजार, बल्लीमारान, चांदनी चौक और मटियामहल विधानसभा क्षेत्रों में राहुल गांधी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी और कांग्रेस को नई उम्मीद भी जगी।

रोड शो के दौरान चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ, शोएब इकबाल, प्रह्लाद सिंह साहनी आदि नेता कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ मौजूद थे। उनका काफिला जिन क्षेत्रों से होकर गुजरा, माना जा रहा है कि इन तमाम क्षेत्रों में कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को गदा भी भेंट की और उन्होंने जब इसे उठाया तो हर तरफ कांग्रेस की जीत के नारे लगे। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। जहां-जहां से राहुल का काफिला गुजरा वहां कुछ समय के लिए कामकाज थम सा गया। चाहे फ्लाईओवर बनाने वाले मजदूर हों या पहाड़ी धीरज की मेन रोड पर दुकानों के मालिक, हर कोई अपने मोबाइल में राहुल गांधी की फोटो क्लिक करना चाहता था।

उत्तर कोरिया ने US पर हमले की धमकी फिर से दी

$
0
0
उत्तर कोरिया ने अमेरिका द्वारा कथित आक्रामकता के प्रत्युत्तर में बुधवार को परमाणु और साइबर हमले की धमकी दी है। उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि अमेरिका अपनी दुश्मनी की नीति कड़ी कर रहा है और प्योंगयांग शासन को उखाड़ फेंकने की योजना बना रहा है।

सरकार नियंत्रित समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, प्योंगयांग के राष्ट्रीय रक्षा आयोग जोर दिया है कि उसके शक्तिशाली सशस्त्र बल छोटे, अत्यंत सटीक और विवाद की स्थिति में अमेरिका में तबाही मचाने वाले परमाणु हथियार के विविधीकरण से लैस हैं। प्योंगयांग ने अमेरिकी सरकार को एक 'गैंगेस्टर'के रूप में उल्लेखित किया है और राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा हाल में की गई उत्तर कोरिया की सरकार के पतन की भविष्यवाणी की आलोचना की है। करीब एक माह पूर्व अमेरिका ने कम्युनिस्ट देश के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंधों की घोषणा की थी और उसे आतंकवाद को मदद देने वाले देशों की काली सूची में भी शामिल करने की संभावना बताई थी।

अमेरिका द्वारा लगाए गए ताजा प्रतिबंध के संबंध में उत्तर कोरिया का मानना है कि वाशिंगटन ने प्योंगयांग की तरफ अपनी दुश्मनी की नीति को कड़ा कर दिया है और देश के शासन को पतन पर ध्यान केंद्रित किया है। प्योंगयांग ने इसी को मूल कारण होने का दावा किया है कि उसने अपने मुख्य शत्रु के साथ द्विपक्षीय बातचीत की संभावना को खारिज कर दिया है। अमेरिका द्वारा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर द्विपक्षीय बातचीत में हिस्सा लेने की संभावना जाहिर किए जाने के कुछ ही दिनों बाद सरकार की ओर से यह नई धमकी दी गई है। परमाणु कार्यक्रम को वाशिंगटन मुख्य चिंता मानता है। पिछले साल सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट पर साइबर हमले के बाद से अमेरिका ने प्योंगयांग के खिलाफ अपना रुख कड़ा किया हुआ है।

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के बयान

$
0
0
दिल्ली चुनाव में अधिकांश सर्वेक्षण में आप को बढ़त दिखाए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि राजधानी में चुनाव के नतीजों को केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के कामकाज पर जनमत संग्रह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
  
वेंकैया ने साक्षात्कार में कहा,"यह मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव है, प्रधानमंत्री के लिए नहीं। नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। यह प्रदेश का चुनाव है। आप मुख्यमंत्री चुनने जा रहे हैं, प्रधानमंत्री नहीं। यह बीजेपी बनाम शेष है। कुल मिलाकर यही है।"

हालांकि उन्होंने दिल्ली चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी के आक्रामक चुनाव प्रचार का बचाव करते हुए कहा कि देश का मूड अब प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करने का है जो बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं और दिल्ली के राजधानी होने के नाते स्वाभावित तौर पर इसका महत्व है।

दिल्ली चुनाव को मोदी बनाम केजरीवाल बनाने को खारिज करते हुए वेंकैया ने कहा,"केजरीवाल कौन है? उन्होंने संसदीय चुनाव भी लड़ा। देखें, क्या हुआ। यहां भी वही बातें होने जा रही हैं। मोदी और केजरीवाल में कोई तुलना नहीं है। मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं जिन्हें लोगों ने चुना है और करीब 400 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।"यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली के चुनाव परिणाम को किसी रूप में केंद्र में मोदी सरकार के कामकाज पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जायेगा, वेंकैया ने कहा,"ऐसा कैसे हो सकता है ? तब महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, जम्मू कश्मीर के चुनाव के बारे में क्या कहेंगे। क्या वे भी जनमत संग्रह थे ?"

पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को दिल्ली में पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सोच समझ कर किया गया फैसला था जो सर्वसम्मति से पार्टी नेताओं ने लिया। उन्होंने उन विचारों को खारिज किया कि उन्हें (बेदी) नामित करना गलती थी।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि आप और कांग्रेस ने पूर्व में मिलकर दिल्ली पर शासन किया और बर्बाद किया और दोनों फिर से हाथ मिलायेंगे। उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की उन टिप्पणियों को गलत बताया कि आप की फंडिंग के आरोपों के पीछे बीजेपी का हाथ हो सकता है।

वेंकैया ने कहा कि आप और कांग्रेस के अच्छे संबंध हैं और दोनों पहले साथ थे। उन्होंने कहा,"इन्होंने दिल्ली पर शासन किया और बर्बाद किया। यह प्रदर्शित करता है कि कांग्रेस की सहानुभूति कहां हैं। वह आप को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। यह आने वाले समय के लिए संकेत है। लोग इसे देखेंगे । मैं कहता हूं ‘प्यार किया तो डरना क्या’ आप लोगों को बतायें कि साथ साथ है।"

फंडिंग से जुड़े आरोपों के बारे में वेंकैया नायडू ने कहा कि आप के खिलाफ आरोप बीजेपी ने नहीं लगाए बल्कि उसी दल के पूर्व सदस्यों ने लगाए हैं। उन्होंने कहा,"हम ऐसे आरोप नहीं लगाते।"ये आरोप आप के स्वच्छ पार्टी होने के दावों की पृष्ठभूमि में देखा जा रहे हैं। उन्होंने कहा,"वे (आप) कहते रहे हैं कि अन्य सभी दल नकद स्वीकार करते रहे हैं लेकिन वे ऐसा नहीं करते। उन्होंने कहा कि उनके पास उच्च स्तरीय समिति है और उन्होंने इसकी जांच की है। लोगों को यह जानने का हक है कि उच्च स्तरीय समिति ने बैठक की, चंदों की जांच की और उसे मंजूरी दी ? क्या उन्हें इन लोगों की पृष्ठभूमि के बारे में पता है? वे कौन हैं ? उनके स्रोत क्या हैं ? वे अब मुद्दों को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं ?"

कांग्रेस और बीजेपी के साथ फंडिग की जांच कराये जाने की आप की शर्त के बारे में वेंकैया ने दावा किया कि वे समय व्यतीत करना चाह रहे हैं और इस विषय को लंबा खींच रहे हैं। उन्होंने कहा,"तब जांच या जांच नहीं होने का कोई मतलब नहीं रह जायेगा । इसलिए वे समय व्यतीत करने का प्रयास कर रहे हैं और इस विषय पर उच्चतम न्यायालय जाने की बात कर रहे हैं। आप के पास अब कोई जवाब नहीं बचा है।"बीजेपी के विजन डॉक्युमेंट में दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्जे के बारे में पूछे जाने पर वेंकैया ने सीधे कुछ कहने से बचते हुए कहा कि इस बारे में राजनीतिक दलों में कोई आम सहमति नहीं बन पायी है।



एलसी गोयल ने गृह सचिव का कार्यभार सम्भाला

$
0
0
एलसी गोयल ने गुरुवार को नए गृह सचिव का कार्यभार संभाल लिया। जानकारी के अनुसार, गोयल ने आज सुबह गृह मंत्रालय पहुंचकर गृह सचिव के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। गौर हो कि सारदा घोटाले में आरोपी एवं केंद्र में मंत्री रह चुके कांग्रेस नेता मतंग सिंह की गिरफ्तारी में अड़ंगा लगाने की कथित कोशिश के मुद्दे पर पैदा हुए विवाद के बाद केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी को बुधवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

साल 1979 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी और अभी ग्रामीण विकास सचिव के पद पर तैनात एल सी गोयल को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दो साल की अवधि के लिए नया गृह सचिव नियुक्त किया है। बुधवार रात एक आधिकारिक घोषणा के मुताबिक उनका कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगा।

साल 1978 बैच के जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारी गोस्वामी को जब इस्तीफा देने के लिए कहा गया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्वैच्छिक सेवानिवृति देने का अनुरोध किया और सरकार ने उनका अनुरोध मान लिया। घोषणा के मुताबिक, अनुरोध मान लिए जाने के बाद अब गृह सचिव के तौर पर गोस्वामी के कार्यकाल में तत्काल प्रभाव से कटौती हो गई है। गोस्वामी को यूपीए सरकार ने 2013 में गृह सचिव नियुक्त किया था। वह पिछले महीने 60 साल के हुए थे और उनका कार्यकाल 30 जून तक था।

विदेश सचिव पद से सुजाता सिंह को हटाए जाने के बाद पिछले एक हफ्ते में यह दूसरे शीर्ष नौकरशाह को हटाए जाने की घटना है। सुजाता ने जब पद से इस्तीफा देने से इनकार किया था तो बुधवार को उनकी सेवा में कटौती कर दी गई थी । पूर्व विदेश सचिव के खिलाफ किसी कदाचार का आरोप तो नहीं था लेकिन बताया जाता है कि सरकार मंत्रालय में उनकी अगुवाई से खुश नहीं थी। गोस्वामी को पद पर बनाए रखना उस वक्त मुश्किल हो गया जब उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष माना कि उन्होंने शनिवार को कोलकाता में मतंग सिंह की गिरफ्तारी से पहले सीबीआई अधिकारियों से बात की थी। रविवार को यह खबर आई थी कि मतंग सिंह की गिरफ्तारी में गोस्वामी के दखल से सीबीआई नाखुश थी। एजेंसी ने इस मुद्दे पर गोस्वामी और सीबीआई के एक संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी के बारे में पीएमओ को एक रिपोर्ट दी थी।

राजनाथ ने गोस्वामी से बात की थी। गोस्वामी ने बातचीत में कबूल किया कि उन्होंने सारदा घोटाले की जांच कर रहे अधिकारियों को सिंह की गिरफ्तारी के मामले में फोन किया था। मंत्री ने कल रात इस मुद्दे के बारे में प्रधानमंत्री को बताया था। उन्होंने सीबाआई निदेशक अनिल सिन्हा के साथ बैठक के बाद गोस्वामी को मुलाकात के लिए बुलाया। दोनों अधिकारियों ने गृह मंत्री से अपनी मुलाकात के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। साल 1978 बैच के जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारी गोस्वामी को यूपीए सरकार ने 2013 में गृह सचिव के पद पर नियुक्त किया था। बताया जाता है कि गोस्वामी असम के विवादित नेता मतंग सिंह के काफी करीब थे। मतंग सिंह पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में गृह राज्य मंत्री के पद पर थे।

पुणे में ओवैसी के सभा पर रोक का शिवसेना ने किया स्वागत

$
0
0
शिवसेना ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लमीन (एमआईएम) के प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी को मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर एक सभा को संबोधित करने की अनुमति न देने के पुणे पुलिस के फैसले का स्वागत किया है। शिवसेना ने कहा है कि इस तरह के भाषण धार्मिक सहिष्णुता के लिए खतरा हैं। बीजेपी के सहयोगी संगठन ने ओवैसी पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया और ओवैसी और उसके लोगों को राज्य में प्रतिबंधित करने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना'में एक संपादकीय में कहा है कि हम पुणे पुलिस को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने शहर में सभा की अनुमति नहीं दी। पुणे पुलिस ने सोमवार को इस आधार पर ओवैसी को सभा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था कि उनकी मौजूदगी से सांप्रदायिक तनाव भड़क'सकता है। शिवसेना ने कहा कि हम आर्थिक स्थिति के आधार पर मुस्लिमों के लिए आरक्षण के विचार का समर्थन करते हैं लेकिन उनकी जाति के आधार पर नहीं।

बिहार : कारितास इंडिया और फोरम फोर सोशल इन्यिशिएटिव के द्वारा महादलित अधिकार यात्रा

$
0
0
mahadalit-news
गया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए हैं पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। सत्ता प्राप्ति करने के बाद सोशल इंजीनियरिंग करने में जुट गए। राज्य सरकार ने अपने अधिसूचना संख्या 11 बी0 1 विविध 17/2007 का0 2950/पटना 15 दिनांक 30.08.2007 को अनुसूचित जातियों में महादलितों में शैक्षणिक,सामाजिक,आर्थिक आदि सभी क्षेत्रों में सभ्यक विकास हेतु अनुशंसा करने के लिए राज्य महादलित आयोग,बिहार का गठन किया। इसके प्रथम अध्यक्ष विश्वनाथ ऋषि बनाए गए। अभी आयोग के अध्यक्ष उदय मांझी हैं। 

बिहार महादलित आयोग की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति के 22 जातियों क्रमशः बंतर, बाउरी, भोगता, भुइंया, चैपाल, बदगर, डोम, घासी, हलालखोर, हरी, मेहतर, कंजर, कुररियार, लालनेगी, मुसहर, नट, पान, रजवार, तुरी, धोबी,पासी और चमार को शामिल किया। एकमात्र पासवान को आयोग में जगह नहीं दी गयी। इसे दरकिनार करके रखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बढ़कर सोशल इंजीनियरिंग में लगे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिक्षा और साक्षरता के आधार पर वर्गीकरण करने का मन बना लिए हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री जी ने मुसहर समुदाय को अनुसूचित जाति की श्रेणी से निकालकर अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में लाने का भी मन बनाए थे। जो आठ माह के बाद भी संभव नहीं हो सका है। 

खैर, कारितास इंडिया और फोरम फोर सोशल इन्यिशिएटिव ने भी मन बनाया है कि सरकार के द्वारा संचालित कल्याण और विकासमय योजनाओं की जानकारी हासिल करें।सरकार ने महादलित विकास मिशन भी बनाया है। इसके तहत 25 तरह की योजनाओं भी बनाए। सभी योजनाओं के विकास हेतु प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर विकास मित्र का चयन किया है। जो सरकार और महादलित परिवार के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य कर रहे हैं। 

सेवा केन्द्र के निदेशक फादर अमल राज एस0 ने कहा कि हमलोग 15 जिलों का चयन किए हैं। महादलित अधिकार यात्रा रथ को दो हिस्सों में विभक्त कर दिया गया है। प्रथम दल पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पुर्णिया, बेगूसराय और पटना में और द्वितीय दल रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर और पटना है। एक जिले में 2 दिन ठहरेंगे। वहां पर पंचम कला केन्द्र,मनेर के द्वारा नुक्कड़ नाटक पेश किया जाएगा। जो सरकारी योजनाओं के ऊपर आधारित है। 

इस बीच महादलित आवास भूमि योजना, महादलित स्वास्थ्य कार्ड योजना,मनरेगा में 100 दिनों का काम, अनुसूचित जाति आवासीय विघालय, आंगनबाड़ी सेंटर-महादलित आंगनबाड़ी,महादलित शौचालय निर्माण योजना, दशरथ मांझी कौशल विकास योजना,मुख्यमंत्री महादलित रेडियो योजना, महादलित क्रेश,महादलित समृधि योजना, लघु उघोग योजना, अंत्योदय योजना, मुख्यमंत्री अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेघावृति योजना, कबीर अंत्येष्ठि अनुदान योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना, अत्याचार राहत,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, विकलांग छात्रवृति योजना, धनन्वरी मोबाइल चिकित्सा योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन निशक्ता पेंशन और विशेष विघालय समेत 23 योजनाओं को समेटकर अधिकार कार्ड पर अंकित किया जाएगा। 

सोशल इंजीनियरिंग करने वाली सरकार के द्वारा किए गए कल्याण और विकास का नब्ज टटोलने 15 जिलो के 45 ब्लाॅक और कुल 225 महादलित टोले में जाकर 20 हजार महादलितों का सर्वे करेंगे। सर्वे को डाटाबेस करके 21 फरवरी,2015 को सेवा केन्द्र,पटना में प्रस्तुत करेंगे। इसमें सरकार के नौकरशाह उपस्थित रहेंगे। 





आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : महादलित अधिकार यात्रा रथ का आगमन गया में 8 फरवरी को

$
0
0
  • मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गया जिले के बोधगया,बाराचट्टी और खिंजरसराय जाएंगे

mahadalit-news-bihar
गया। कारितास इंडिया और फोरम फोर सोशल इन्यिशिएटिव के बैनर तले महादलित अधिकार यात्रा जारी है। आज रोहतास जिले में महादलित अधिकार यात्रा पहुंच गयी। रोहतास जिले में 4 और 5 फरवरी को। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिन्हा के गृह जिले औरंगाबाद में 6-7 को, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के गृह जिले गया में 8-9 को,नवादा जिले में 10-11को ,पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में 12-13 को, शेखपुरा जिले में 14-15 को , मुंगेर जिले में 16-17 को और पटना जिले में 18-19 को रहकर कार्यकर्ता ग्रामीण बैठक करेंगे। पंचम कला केन्द्र,मनेर के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। इस दौरान पारिवारिक सर्वे के लिए अधिकार कार्ड भरेंगे। 

यह अधिकार कार्ड क्या है ?वित्त पोषित योजनाओं के बारे में जानकारी अधिकार कार्ड में भरे जाएंगे। परिवार के मुखिया का नाम, जाति, गांव का नाम, पंचायत, टोला, वार्ड नं0, ए0पी0एल0, बी0पी0एल0, राशन कार्ड, खेती की जमीन, आवासीय जमीन, घर का प्रकार, कुल सदस्यों की संख्या, विकलांग, साक्षर और स्कूल जाने वाले बच्चों की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद महादलित विकास मिशन की 23 प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली जाएगी। 

क्या कहना है फादर अमल राज एस0 का? सेवा केन्द्र के निदेशक फादर अमल राज एस0का कहना है कि हमलोग 15 जिलों के 45 प्रखंडों के कुल 225 महादलित टोले में प्रवेश कर रहे हैं। यहां के 20 हजार परिवारों से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे। यह जानने का प्रयास करेंगे कि सरकार के द्वारा 30 अगस्त,2007 में राज्य महादलित आयोग,बिहार का गठन किया है। इसके तहत महादलित विकास मिशन निर्माण किया। बिहार सरकार ने तोहफा के रूप में महादलितों को 25 तरह की योजनाओं को दे रखी है। हमलोग जानने का प्रयास कर रहे हैं कि सरकारी तोहफाओं से महादतिलों को लाभ पहुंचा है?अगर इन स्कीमों से महादलित लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं? उन कारणों को टटोलने का प्रयास कर रहे हैं। जानने के अधिकार की शुरूआत 2015 से शुरू किया गया है। इसे प्रत्येक साल करके 2018 तक जारी रखेंगे। 

क्या कहना है कारितास इंडिया के गिरिश पीटरः महादलित अधिकार यात्रा को कारितास इंडिया के गिरिश पीटर एक सीमित कार्यक्रम के रूप में नहीं देख रही है। अपितु यह यात्रा पूरे राज्य में एक महादलित समुदाय की पहचान व सम्मान को उजागर करेगी। इस समुदाय के समावेशी विकास का महौल तैयार करेगी ताकि केन्द्र और राज्य सरकार के स्तर पर महादलित वर्ग के विकास के लिए विशेष पहल की जा सके। 




आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : महादलित अधिकार यात्रा रथ रवाना

$
0
0
mahadalit-yatra-bihar
गया। महादलित अधिकार यात्रा रथ रवाना हो गया। रथ को हरी झंडी दिखाकर पद्मश्री सुधा वर्गीज ने रवाना किया। इसके पहले कारितास इंडिया और फोरम फोर सोशल इन्यिशिएटिव के संयुक्त तत्वावधान में महादलित अधिकार यात्रा में शामिल होने वालों को संक्षिप्त जानकारी सेवा केन्द्र,कुर्जी में दी गयी। 

मौके पर अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष सुधा वर्गीज ने कहा कि महादलित वर्ग के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता व सामाजिक योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। समाज के किनारे रहने वाले लोगों को योजनाओं से लाभ उठाने लायक बनाना है। इसके लिए महादलितों को जागरूक करना ही होगा। महादलितों को संवैधानिक अधिकार और जो योजनाओं को महादलितों के नाम से बनाया गया है। उन योजनों को महादलितों तक पहुंचना और उसमें शतप्रतिशत वृद्वि लाना बहुत ही जरूरी है। आप लोगों की यह यात्रा मंगलमय और  मील का पत्थर साबित हो, इसकी शुभकामनाएं देती हूं। 

सेवा केन्द्र के निदेशक फादर अमल राज एस0 ने महादलित अधिकार यात्रा के उद्देश्य के संबंध में कहा कि महादलित समुदाय को सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में समाज के मुख्यधारा में लाना। महादलित वर्ग की पहचान व सम्मान को बढ़ावा देना। महादलित वर्ग के बीच सरकारी कार्यक्रमों,स्कीमों व हक /अधिकार के प्रावधानों की जानकारी देना व उनके बीच मांग पक्ष को बढ़ावा देना। महादलित वर्ग के बीच शिक्षा ,स्वास्थ्य पोषण,स्वच्छता व सामाजिक कुरीतियों के संबंध में जागरूकता फैलाना। विकास पक्ष से जुड़े सरकारी अधिकारियों, सेवा प्रदत्त दाता, पंचायती राज प्रतिनिधियों विशेषकर विकास मित्र को महादलित वर्ग के विकास के प्रति संवेदनशील करना और महादलित वर्ग के हक/अधिकार की पहुंच में वृद्धि लाना। इसी की प्राप्ति के लिए महादलित अधिकार यात्रा आयोजित की गयी है।

पंचम कला केन्द्र, मनेर की कलाकार शिखा सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान गांव स्तर पर बैठक, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन कर उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजना विशेष रूप से महादलित विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यात्रा के दौरान यात्रा टीम व नुक्कड़ टीम लोगों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण,स्वच्छता व सामाजिक कुरीतियों विषय पर जागरूकता का संदेश पहुंचाएगी। यात्रा के दौरान 20 हजार महादलित परिवारों का अधिकार कार्ड तैयार किया जाएगा। ताकि योजनाओं के वास्तविक लाभ का आकलन किया जा सके। 

बिहार के 15 जिलों के 45 ब्लाॅक के 225 गांव में लोगों की शिकायतों को भी संग्रह किया जाएगा। शिकायतों को आवेदन पत्र बनाकर संबंधित विभागों तक पहुंचाकर उसके निवारण से हक/अधिकार से जुड़े या फिर महादलित टोले से जुड़े सामूहिक समस्याओं का भी आवेदन प्रपत्र तैयार किया जाएगा। यात्रा टीम का प्रयास होगा कि शिकायतों से संबंधित साक्ष्य को भी प्रभावी बनाया जाए। इन सभी सवालों का उत्तर अभी भी जनता के बीच में गोपनीयता बनी हुई है। महादलित अधिकार का प्रयास रहेगा कि जनता को विशेष रूप से महादलित परिवार को योजनाओं/कार्यक्रमों/स्कीमों के ऊपर सम्मानपूर्ण पहुंच बनाने के लिए उन्हें जानकारी प्रदान की जाए ताकि सही जानकारी,प्रावधान और पात्रता के आधार पर सरकारी कार्यक्रमों/योजनाओं/स्कीमों के ऊपर पहंच बना सके। इस दौरान लोगों को विकास मित्रों के कार्य एवं दायित्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। ताकि महादलित परिवार के लोग विकास मित्रों के सहयोग से हक/अधिकार तक सम्मानपूर्ण पहुंच बना सकें।

कारितास इंडिया के गिरिश पीटन ने कहा कि महादलित अधिकार यात्रा के अनुभवों व लोगों की अपेक्षाओं/आकांक्षाओं के आधार पर एक महादलित मांग पत्र को तैयार किया जाएगा। इस मांग पत्र को राज्य सरकार/केन्द्र सरकार और संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा ताकि महादलित परिवार के लोगों को मांग,समस्या व हक/अधिकार का सम्मानपूर्ण निवारण हो सके। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मि. अशोक सिन्हा, दीपशिखा आदि ने किया। 



आलोक कुमार
बिहार 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images