Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ बिहार एंड झारखण्ड क़तर ने रक्तदान अभियान का आयोजन किया.

$
0
0
bloood-donation-bihar-jharkhand
इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ बिहार एंड झारखण्ड क़तर (IABJ) ने हाल ही में हमाद मेडिकल कारपोरेशन के सहयोग से रक्तदान अभियान का आयोजन किया जो की हमाद मेडिकल कारपोरेशन के रक्त दान केंद्र पर किया गया. गुरूवार की शाम को IABJ के सदस्य हमाद मेडिकल कारपोरेशन के रक्त दान केंद्र पर जमा हुए. IABJ के 50 से अधिक सदस्स्यों ने इस रक्तदान अभियान में भाग लिया. जिस में से डेढ़ दर्जन से अधिक सदस्स्य रक्त दान करने योग्य पाए गए जिन्होंने सहर्ष रक्त दान किया. यह क़तर में रह रहे बिहार और झारखण्ड के लोगों के लिए रक्तदान का एक उत्कृष्ट अवसर था. ताकि अस्पतालों में रक्त की कमियों को पूरा किया जा सके और आपातकालीन स्थिति में लोगों की जान बचायी जा सके.

 ज्ञात हो की IABJ एक ऐसी संस्था है जो की भारतीय दूतावास से मान्यता प्राप्त है और पिछले कई दशको से क़तर में रह रहे बिहार और झारखण्ड के प्रवासी भारतियों की उन्नति के लिए काम कर रही है. विदेश में नौकरी या कोई व्यापार करने के दौरान कई बार आपात कालीन स्थिति का सामना करना पर जाता है. कई बार किसी की नौकरी चली जाती है या किसी और आपात कालीन स्थिति से गुजरना परता है और विदेश में इंसान खुद को अकेला और बे यार व मदगार महसूस करता है. ऐसी स्थिति में IABJ बिहार और झारखण्ड के प्रवासी भारतियों की क़तर के कानून के दाएरे में रहकर हर संभव मदद करती है. समय समय पर IABJ क़तर में सभी तरह के भारतीय पर्व त्यौहार पर भी कार्यक्रम का आयोजन करती है जिस में बिहार और झारखण्ड के लोग उपस्थित होकर एक साथ खुशियाँ बांटते हैं. 

अपना सामाजिक दायित्त्व निभाते हुए IABJ ने इस रक्तदान अभियान का आयोजन हमाद मेडिकल कारपोरेशन के रक्त दान केंद्र पर किया गया. IABJ के सदस्स्य हामिद रजा ने इस रक्तदान अभियान का समन्वय किया. IABJ के मीडिया सेक्रेटरी खालिद हुसैन ने बताया की IABJ हर वर्ष रक्तदान अभियान का आयोजन करता है और आगे भी करता रहेगा. खालिद हुसैन ने आगे बताया की हमाद मेडिकल कारपोरेशन के रक्त दान केंद्र ने IABJ को उनके इस सहयोग पर एक प्रसंशा प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया. IABJ के जनरल सेक्रेटरी सय्यद अलीम अख्तर ने इस अवसर पर सभी सदस्स्यों को धनंयवाद दिया और कहा की मैं इस नेक काम में आगे आनेवाले सभी बिहार और झारखण्ड के लोगों का बहुत आभारी हूँ. IABJ के प्रेसिडेंट फारूक अहमद ने कहा की IABJ हमेशा से समाज की भलाई के कामो में अपनी भागीदारी निभाता आया है और आगे भी निभाता रहेगा. उन्होंने आगे कहा की रक्त की कमी हर जगह महसूस की जा रही है और हम सभी को आगे आकर इस कमी को पूरा करने की ज़रुरत है.

झारखंड अंगेस्ट करप्शन के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी होगें मुकेश भारतीय

$
0
0
jharkhand-against-corruption
राजनामा.कॉम के संचालक-संपादक एवं जाने-माने पत्रकार मुकेश भारतीय अब झारखंड अंगेस्ट करप्शन के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी होगें। उक्त आशय की जानकारी देते हुये के झारखंड अंगेस्ट करप्शन के अध्यक्ष दुर्गा उरांव ने बताया कि श्री मुकेश भारतीय अपने अनुभवों-कार्यों से झारखंड अंगेस्ट करप्शन संगठन का मीडिया से बेहतर संबंध बनाने, संगठन विस्तार में मीडिया की प्रथमिकता तय करने एवं संगठन को मजबूत बनाने में अहम भूमिका का निर्वाह करेगें।

उन्होनें कहा कि बदले परिवेश में संगठन झारखंड समेत समूचे देश में नई भूमिका का निर्वाह नये तेवर के साथ करने जा रही है। भ्रषटाचार के खिलाफ जंग तेज होगी और व्यवस्था को अंतिम व्यक्ति तक लाने की दिशा में निर्णायक लड़ाई छेड़ी जाएगी।

एक जनहित याचिका दायर कर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को उनके कुनबा समेत जेल की हवा खिलाने वाले दुर्गा उरांव ने कहा कि वे अब किसी भी दलीय या गैरदलीय राजनीति में कभी शामिल नहीं होगें और अपनी पूरी उर्जा समाज सेवा को अर्पित रखेगें। अभी भ्रष्टाचार को लेकर कई मोर्चों पर संघर्ष जारी है। उसे और तेज करने की जरुरत है।

आलेख : दिल्‍ली दगंल मे अब मतदाताओं की बारी

$
0
0
देश को सियासत सिखाने और सियासत का अंदाज़ बताने वाली दिल्‍ली एक बार फिर खुद सियासत मे उलझी दिख रही है ।जिस जनता पर शासन करने के लिए राजनीतिक दल पैंतरे खेलतें हैं , वही जनता आज मतदाता की भूमिका मे उनकी किस्‍मत लिखने जा रही है ।इस बार यहां का चुनावी माहौल काफी बदला हुआ दिख रहा है ।शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है, जिसमें आठ पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में हैं । आज़ाद उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 673 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला एक करोड़ 33 लाख से अधिक मतदाता करेंगे ।इसी लिए देश की राजधानी पर फिर सभी की निगाहें टिक गई हैं। दिलचस्प और कांटे का मुकाबला हो रहा है ,तो वहीं चुनाव पूर्व सर्वाक्षणों मे रोज बदलते नतीजों  ने बेचैनी  और बढ़ा दी है  ।कभी अन्ना आंदोलन के दौरान मंच साझा करने वाले दो महारथी अब एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। "मफलर मैन"अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने कभी उन्हीं की साथी रहीं रौबदार पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में उतारा है।सब की अपनी – अपनी अपीलें हैँ ।दरअसल दिल्‍ली की जनता की अपनी सरकार से वैसी ही अपेक्षाऐं हैं जैसी कि देश के दूसरे राज्‍यों के लोगों को होती हैं ।क्‍यों कि दिल्ली की हालत भी देश के दूसरे शहरों से अलग नहीं है। चकाचौंध वाली दिल्‍ली के लोगों की अपने स्‍तर के हिसाब से सरकार से उम्‍मीदें हैं तो  वहीं अभावग्रस्‍त दिल्‍ली के लोगों के थके और मायूस चेहरों को सरकार से कुछ और आस है ।यानी  झुग्गी के बदले मकान दिल्ली में भी चाहिए। बिजली, पानी, सड़क सरीखी जरूरतें यहां भी चाहिए। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की जरूरत दिल्ली को भी है। महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार से मुक्‍ति और स्थिर सरकार भी दिल्‍ली को चाहिए ।देश के अन्‍य इलाकों की तरह गरीबों की भरमार दिल्ली में भी है।                              

एक आंकड़े के मुताबिक करीब साढ़े तीन लाख परिवार दिल्ली में भी गरीबी की रेखा से नीचे जीपन याजन कर रहें हैं। तंग गलियों की गंदगी मे आबाद हजारों बस्‍तियां भी दिल्‍ली मे हैं ।60 लाख से अधिक लोग आज भी  2000 अनधिकृत कालोनियों में बसें हैं ।हर बार राजनीतिक दलों ने इन कालोनियों को नियमित करने को चुनावी मुद्दा बनाया है । मगर हर बार इन बस्तियों में रहने वाले लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते रहे हैं ।लेकिन इसमे नई बात ये हे कि राज्‍य बनने के बाद पहली बार दिल्ली चुनाव देश के सामाजिक-आर्थिक हालात का आईना बनकर हर सियासी दलों को डरा रहा है ।पहली बार पाश इलाकों की चकाचौंध से हट कर दिल्‍ली मे भी गरीबों ,रेहड़ी पटरी वालों और फुटपाथ पर जिंदगी जीने वालों की बात हो रही है ।इसी लिए दिल्ली चुनाव में सिर्फ भावी मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वाले नेता ही नहीं, प्रधानमंत्री से लेकर सरकार का हर मंत्री पहली बार चकाचौंध की राजनीति खारिज कर रहा है।बेहतर बिजली सप्लाई पर सवाल उठाया जा रहा है।हर कालोनी मे पीने का पानी देने की खुली वकालत हो रही है।यानी दिल्‍ली के लोगों के सपनों को उड़ान दी जा रही है ।दिल्‍ली के इन चुनावों मे गरीबों को आवाज किसने दी ये अब बहस का मुद्दा नही रहा ,बहस तो इस पर होगी कि 7 फरवरी को दिल्‍ली के लोग इस बार अपने सपनों को पूरा करनें के लिए किस पर भरोसा जताते हैं ।
                               
सभी दलों ने अपने तरकश के सारे तीर प्रयोग कर लिये हैं और चुनावी तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है।नाक की इस लड़ाई मे भाजपा नेतृत्‍व ज्‍़यादा बेचैन दिख रहा है ।लोकसभा और चार प्रदेशों मे बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद पहली बार भगवा खेमे का आत्‍मविश्‍वास डगमगाया हुआ दिख रहा है ।करीब 120 सांसद और 22 मंत्रियों ने मोर्चा सम्‍भाला ।इसके अलावा खुद प्रधानमंत्री ने भी अपनी तर्ज पर कई रैलियां की है । लोकसभा चुनाव से लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तक तो मुकाबला नरेंद्र मोदी बनाम अन्य ही हो रहा था। दिल्ली के चुनाव के लिए रामलीला मैदान में हुयी मोदी की रैली तक भी मुकाबला मोदी और केजरीवाल के रूप मे देखा गया ।लेकिन इस रैली मे जनता के बदले हुये तेवर देख कर बीजेपी  ने अपनी रणनीति में तुरंत बदलाव किया।दरअसल अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार के खिलाफ उस तरह का माहौल नहीं है, जिस तरह का महाराष्ट्र, हरियाणा आदि राज्यों में वहां की सरकार के खिलाफ रहा था। केजरीवाल खुद परिवर्तन की राजनीति की उपज हैं इसलिए जनता में उनके खिलाफ आक्रोश नही है । इसके साथ ही भाजपा को यह भी लगा कि यदि दिल्ली में भाजपा हार गई तो उसे सरकार की, भाजपा की और यहां तक कि नरेंद्र मोदी की हार के तौर पर पेश किया जाएगा। इन बातों को भांपते हुए भाजपा ने आनन-फानन में उसी परिवर्तन की राजनीति की उपज वाले एक अन्य चेहरे किरण बेदी को साथ जोड़ा और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। इससे अब मुकाबला मोदी बनाम केजरीवाल ना होकर किरण बेदी बनाम केजरीवाल हो गया है।लेकिन विज्ञापनों की बमबारी , पोस्‍टर वार और एफएम रेडियो अभियान के बाद भी चुनाव पूर्व अधिकतर सर्वेक्षण पिछले 9 महीने मे पहली बार भाजपा के मन की बात नही कर रहे हैं ।कुछ सर्वे ये बता रहे हैं कि बेदी को पीछे छोड़कर केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ी है और केजरी वाल सीएम के रूप में लोगों की पहली पसंद हैं । उल्‍लेखनीय है कि दिसंबर 2013 में दिल्ली चुनावों में उसने सबसे अधिक संख्या में सीटें जीती थीं ।लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को सभी सात सीटों पर जीत मिली थी।इसके अलावा मोदी की लोकप्रियता और प्रतिष्ठा के मद्देनज़र ये चुनाव पार्टी के लिए बहुत आसान होना चाहिए था। ख़ासकर तब जब पिछले साल के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ज़बरदस्त हार हुई। केजरीवाल ने दिल्ली में 49 दिन सरकार चलाने के बाद अचानक सत्ता छोड़ दी, जिससे पार्टी
और केजरीवाल की छवि काफी ख़राब हुई।आज दिल्‍ली को चुनाव के रास्‍ते पर ले जाने के गुनाहगार केजरीवाल ही हैं । इसके लिए हर सभा मे केजरीवाल को मतदाताओं से माफी मांगनी पड़ी । एक समय ऐसा भी आया जब पार्टी के नेताओं के बीच आपसी मतभेद और आन की लड़ाई से आप का वज़ूद ख़तरे में पड़ गया। लेकिन आज आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली चुनाव में सब से अहम पार्टी मानी जा रही है। लेकन मुक़ाबला सही मायने में कांटे का है.
                               
लोकसभा चुनावों के बाद लगा था कि देश मे जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति का असर कम हो गया हे ।लेकिन दिल्‍ली जैसे विकसित प्रदेश मे भी पूरे चुनाव अभियान के दौरान सियासत में स्वच्छता लाने की बात करने वाले मुकाबले के दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ जाति की राजनीति का आरोप लगाते रहे हैं ।नेताओं की जुबान भी जानबूझकर खूब फिसली ।जातिगत और क्षेत्रीय गणीत के हिसाब से टिकट भी बांटें गये । दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल के मतदाताओं की अहमियत को देखते हुए सभी पार्टियों ने इन्हें लुभाने के लिए कोई कसर नही बाकी रखी हैं। एक ओर भाजपा लोगों को यह बताने में लगी है कि प्रधानमंत्री तो पूर्वांचल से सांसद हैं ही साथ ही पार्टी ने राज्य में अहम जिम्मेदारी पूर्वांचल के नेताओं को ही दी है। इसके साथ ही पार्टी ने पूर्वांचल के सभी मंत्री-नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में पूरी तरह झोंक दिया है। उधर, आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल के 11 लोगों को टिकट देकर उन्हें रिझाने की कोशिश की है।दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की तादाद लगभग 30 लाख आंकी जाती है।ये भी माना जाता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ता सुख उसी दल को मिला है जिसके कब्जे में सुरक्षित और अल्पसंख्यक मतदाता बहुल सीटें रही हैं । इस तरह से माना जा सकता है कि यहां सत्ता की कुंजी 12 सुरक्षित और 15 उन सीटों के पास है जहां अल्पसंख्यक मतदाताओं की तादात नतीजे पर असर डालने वाली है ।इस बार कई सीटें ऐसी हैं जहां आप और कांग्रेस का मुकाबला पाला बदलने वाले अपने पुराने नेताओं से है ।पटपड़गंज मे आप नेता मनीष सिसोदिया का मुकाबला आप के पुराने साथी अब बीजेपी के विनोद कुमार बिन्‍नी से है ।पुरानी कांग्रेसी कृष्‍णा तीरथ पटेल नगर से कमल निशान पर मैदान मे हैं ।केजरीवाल की नई दिल्‍ली , किरण बेदी की कृष्‍णा नगर और दिल्‍ली चुनाव मे कांग्रेस के अगुवा अजय माकन की सदर विधान सभा सीट पर पूरे देश की निगाहें लगी हैं ।प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर के अपनी ताकत दिखायी और मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की ।भाजपा ने सबसे अधिक रैलियां की है ।बहरहाल शनीवार का दिन मोदी और भाजपा दोनों के लिए अहम है क्‍यों कि  मोदी अभी तक नाबाद रहे हैं, 2002 के बाद हर चुनाव जीत रहे हैं । लेकिन अगर भाजपा हार गयी तो मोदी की अपराजेय वाली छवि धूमिल हो जाएगी, जो उन्होंने पिछले 12 सालों से बना रखी है।वहीं अगर आम आदमी पार्टी जीतती है तो ये एक राजनीतिक मॉडल स्थापित हो जाएगा और जो देश के किसी और हिस्से में भी उभर सकता है। लेकिन मुक़ाबला सही मायने में कांटे का है । ऐसे में फतह उसी की होगी जो मतदान के दिन अधिक हरकत में रहे और लोगों को वोट डालने की सलाह देने सुबह सुबह वोटरों के घर पहुंच जाए ।चुनाव आयेग के सामने भी अधिक मतदान की चुनौती है । दिल्ली विधान सभा चुनावों में साल 2013 में अब तक सबसे अधिक 65.6 फीसदी मतदान का रिकार्ड है ।
             






delhi-election-voting

** शाहिद नकवी **

भारत में पैदा होने वाला हर व्यक्ति हिंदू : मोहन भागवत

$
0
0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की आवाज बुलंद की है. गाजियाबाद में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि देश में पैदा होने वाला हर व्यक्ति हिंदू है चाहे वो किसी भी संप्रदाय या जाति हो.

रविवार को दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ की नई नीतियों को साझा किया. अपने संबोधन में भागवत ने 'लव जिहाद'और 'घर वापसी'जैसे ज्वलंत मुद्दों को भी छुआ और स्वयंसेवकों को कहानी के माध्यम से अपनी बात समझाई. भागवत ने स्वयंसेवकों से कहा कि जो भी अपने धर्म से दूर चला गया है उसे संघमय करो और उसके पूर्वजों की कहानी सुनाकर उसे हिंदू बनाओ.

भागवत ने अपने संबोधन के माध्यम से 'घर वापसी'पर मुहर लगा दी. हालांकि उन्होंने स्वयंसेवकों से ये भी अपील की कि वो किसी के साथ जोर-जबरदस्ती ना करें. पाकिस्तान के मुद्दे पर बोलते हुए भागवत ने कहा कि पाकिस्तान को ज्यादा महत्व देने की कोई जरूरत नहीं है.



 

बिहार : रो रहा है सृष्टिकर्ता हम सबका

$
0
0
bihar-christian-news
मैं तो एक निर्जीव मात्र (चर्च),उस सृष्टिकर्ता का आस्था का प्रतीक स्थल हूँ ,जो तुम सबको शांति, प्रेम ,सदाचार और भाईचारा का सन्देश देने का प्रार्थना स्थल बनकर मौजूद हूँ,खड़ा हूँ। जो हर मानव का, तुम्हारा और सभी मानव जाति का सृष्टिकर्ता है।चाहे तुम जिस धर्म के पालनहार हो। हो तो तुम सब उसी की ही रचना। यह और बात है कि तुम सब मानव समयानुसार,मतानुसार अलग अलग मजहब के माध्यम से अपने अपने रीति एवं धार्मिक आस्था के तौर पर उसकी आराधना करते हो,पूजते हो तथा विश्वास रखते हो।परन्तु आखिर पूजते या प्रार्थना तो तुम सब अपने अपने धार्मिक  माध्यम से उसी परमात्मा , सृष्टिकर्ता से ही तो करते हो?माध्यम चाहे कोई हो। चाहे गिरजा हो,मंदिर हो,मस्जिद हो ,गुरुद्वारा हो या कोई अन्य धार्मिक स्थल हो। तुम सब तो अपनी मन की शांति के लिए,अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए,अपनी भक्तिभाव दर्शाने के लिए अपनी आस्था (धर्म)के प्रतीक धार्मिक स्थल पर जाकर अपनी श्रद्धा अर्पित करते हो तथा एक जैसी ही भावना प्रदर्शित करते हो। मैं भी तो उन्ही धर्म स्थलों में से एक हूँ।मेरे धार्मिक स्थल पर भी संसार के लोगों का उद्धार करने, सदाचार करने,उन्हें सही मार्ग दर्शन देने के लिए सृष्टिकर्ता द्वारा इस संसार में भेजे गए प्रभु यीशु के मानवता, भाईचारा ,प्रेम और  सेवा करने के संदेशों का पालन करने की प्रेरणा दी जाती है।प्रभु यीशु के सच्चे अनुयायी कभी भी किसी का नुकसान नहीं कर सकते हैं और न नफरत की राजनीति कर सकते हैं। मेरे शरण में भी तो तुम्हारे जैसे ही भक्त या दुखी व्यक्ति आराधना करने या अपनी परेशानियों से राहत पाने के लिये आते हैं। मुझसे तो किसी का कोई नुकसान हो ही नहीं सकता है। परन्तु जो भी मेरी शरण में आते हंै,वो यहाँ शांति पाते हंै।उनकी मुरादें भी पूरी हो जाती हैं। तो फिर तुम मुझ जैसे निर्जीव  पवित्र स्थल को नुकसान क्यों पहुंचाते हो ?क्यों  मुझे जलाकर अपने भगवान को नाराज करते हो,उसको चोट पहुंचाते हो। अपने मन की कमजोरी ,घृणा तथा विकार को निकालकर  तुम किसी दिन मेरी शरण में आकर और शुद्ध मन से चिंतन मनन कर के देखो। तुम्हें भी यहाँ शांति  प्राप्त होगी। क्योंकि यह पवित्र स्थल है और यह उस सृष्टिकर्ता का प्रार्थना स्थल है,जो मानव का परमात्मा है।वो अलग बात है कि तुम मानव अपने अपने तरीके सेे अपने अपने अलग धार्मिक आस्था के कारण अपने द्वारा बनाए गए अपने धार्मिक स्थल को मान्यता देते हुए अपने भगवान के माध्यम से सृष्टिकर्ता  की पूजा या आराधना करते हो।क्या तुम यह जानते हो कि जब किसी धर्म को मानने वाला अपनी आस्था के अनुसार अपने मान्य भगवान से फरियाद कर थक जाता है, और जब उसकी मनोकामना पूरी नहीं होती है। तब वो निराश हो कर दूसरे धर्म के धार्मिक स्थल पर जाकर इस उम्मीद के साथ वहां फरियाद करता है,मिन्नत करता है कि शायद वहां उसकी मुराद पूरी हो जाए। 

बहुतों की मुरादें पूरी भी हो जाती हैं। तब उस व्यक्ति का उस दूसरे धर्म के प्रति सम्मान और आस्था बढ़ जाता है और उनमें से कई  स्वैच्छा से उस धर्म के अनुयायी भी बन जाते हैं।तो क्या उस व्यक्ति का ऐसा करना गलत है? क्या दूसरे के धर्म या धार्मिक स्थल का सम्मान करना गलत है?कौन ऐसा धर्म या धार्मिक स्थल है,जो यह कहता है कि जाओ जाकर दूसरे के धार्मिक स्थल को बर्बाद कर दो,उसके अनुयायियों को नाश कर दो,ऐसा माहौल पैदा कर दो कि उनका अस्तित्व ,धर्म समाप्त हो जाए,क्योंकि वह तुम्हें गलत बात सीखाता है? कोई भी धर्म इस तरह का गलत सन्देश या आदेश नहीं देता है। सभी धर्म तथा सभी धर्म के भगवान तो मानवता का धर्म ही निभाने की बात करते हैं। जिसे जो धर्म शांति प्रदान करता है,अच्छा लगता है,उसकी आस्था को मजबूती प्रदान करता है तथा एक अच्छा जीवन जीने की राह दिखाते हुए उसे सत्कर्म करने,मानवता का धर्म निभाने की प्रेरणा देता है। उससे किसी भी धर्म का भगवान किसी भी मानव या समुदाय  को छिनने की सीख या आदेश नहीं देता है।हमेशा यह याद रखो कि तुम सब मानव उस सृष्टिकर्ता की रचना हो, नाशवान हो ।और तुम स्वयं उसकी एक रचना होने के नाते तुम्हे उस सृष्टिकर्ता (परमात्मा) की तुम्हारे जैसे दूसरी रचना (मानव) को नाश करने का कोई अधिकार नहीं है।और न किसी दूसरे को,तुम्हे नाश करने का अधिकार है। जिस तरह उसने तुम्हें इस धरती पर अपने तरीके से उस परमात्मा में विश्वास के साथ स्वतंत्र रूप से जीने का अधिकार दिया है। वैसे ही दूसरों को भी अपने तरीके से स्वतंत्र रूप से जीने का अधिकार दिया है। 

किसी भी  धर्म की उपज किसी दूसरे देश की हो सकती  है। परन्तु सभी तो हमारे सृष्टिकर्ता के इस पृथ्वी की ही तो उपज हैं।जिस तरह तुम्हारे अपने कई पुत्र अलग अलग देशों में जाकर अपनी इच्छा से ,अपने विश्वास एवं समझ के साथ अपना जीवन  यापन अपने तरीके से करते हैं और  वे वहां के आबो हवा में रम जाते है। तो इसका मतलब यह तो नहीं होता कि वे तुम्हारे संतान नहीं हैं। उसी  तरह इस पृथ्वी पर जहाँ भी जिस देश में या विदेश में जो भी लोग रहते हैं। वे सभी उसी एकमात्र सृष्टिकर्ता के ही संतान हैं। तो फिर उनसे या उनके धर्म से बैर क्यों? यह निर्धारित करने वाले तथा जबरन दबाव डालकर ,लालच देकर अपने मतानुसार मनवाने वाले तुम सब मानव कौन होते हो ?अगर तुम सृष्टिकर्ता के किसी रचना(मानव या उसके धार्मिक स्थल को) को नुकसान पहुंचाते हो तो तुम कभी भी अपने धर्म के सच्चे अनुयायी हो ही नहीं सकते हो। क्योंकि कोई भी धर्म, भगवान या तुम्हारा सृष्टिकर्ता  इसकी इजाजत नहीं देता है। न ही किसी भी तरह के आडम्बर को मान्यता देता है और न स्वीकार करता है।वह तुम्हारे इस गलत कार्य से बहुत ही दुखी है।वह तो सबको एक दूसरे से प्रेम करने,सहयोग करने,इज्जत करने तथा एक दूसरे को उसकी आस्था के साथ जीने की सीख देती है।

तो आओ ,खुद अपनी आस्था के साथ जीओ और दूसरों को भी उनकी आस्था के साथ स्वतंत्र रूप से जीने दो। जिसे जिस धर्म से लगाव या सच्ची आस्था हो उसे उसके मन मुताबिक जीने दो। क्योंकि जो भी लालच,आडम्बर या दबाव में आकर अपने स्वार्थ के लिए जिस  किसी धर्म को अपनाता है या अपनाने का दबाव बनाता है।वो कभी भी उस धर्म का सच्चा उपासक नहीं हो सकता है और न किसी और धर्म का ही उपासक बन सकता है। और सच मानो ऐसे लोगों को सृष्टिकर्ता कभी माफ़ नहीं करेगा ।

विशेष : अन्ना हजारे और गोविंदाचार्य की जुगलबंदी क्या गुल खिलाएगी

$
0
0
anna govindacharya
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिगुल बजाने का अन्ना हजारे का ऐलान नई राजनीतिक परिस्थितियों के बीच एक ऐसी परिघटना है जिसमें भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण निहितार्थ छिपे हो सकते हैं। अन्ना हजारे ने इसकी शुरुआत तो तभी कर दी थी जब उन्होंने स्विस बैंक में काला धन जमा करने वाले भारतीयों को उजागर करने के मामले में मोदी और उनकी सरकार की नीयत पर सवाल उठाए थे। इसके बाद भूमि अधिग्रहण के मामले में मोदी सरकार के कदम ने उनको उग्र कर दिया। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों की विरोधी है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि शुरू में मोदी सरकार को वक्त देने के लिए वे खामोश थे लेकिन अब सरकार को पर्याप्त अवसर दिया जा चुका है। इसमें सरकार ने बुरी तरह निराश किया है। जनलोकपाल की नियुक्ति सहित अपने पुराने एजेंडे को लेकर वे मोदी सरकार के खिलाफ भी रण छेड़ेंगे।

अन्ना हजारे की इस घोषणा के बाद खास बात यह हुई कि एक जमाने में संघ के प्रमुख आइडियोलाग में शुमार गोविंदाचार्य भी उनके आंदोलन में सहभागी बनने के लिए रालेगण सिद्धि गांव जा पहुंचे जहां उन्होंने अन्ना से मुलाकात की। दोनों ने मोदी की कारपोरेट परस्त आर्थिक नीति को खारिज करते हुए कुटीर व लघु उद्योगों पर आधारित गांधीवादी अर्थ व्यवस्था को भारत की परिस्थितियों के लिए सर्वोत्तम विकल्प बताया। अभी दिल्ली विधान सभा चुनाव का घमासान चल रहा था जिसकी वजह से अन्ना हजारे के संघर्ष के एलान को चर्चा में अहमियत नहीं मिल पाई लेकिन सूक्ष्म विश्लेषक उनके आंदोलन की नई अंगड़ाई में भविष्य के लिए प्रभावी रूप से परिवर्तनकारी निहितार्थ छिपा देख रहे हैं।

सरकार में आने के बाद मोदी में विश्व नेता बनने की महत्वाकांक्षा का ऐसा विस्फोट हुआ कि वे दुनिया के सारे प्रमुख नेताओं को अपना मुरीद बनाने में जुट पड़े। इस दौरान उनका काफी कुछ वैचारिक कायाकल्प हुआ है। खास तौर से भूमंडलीकरण की नीतियों का उन पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है। इसके चलते उनका और संघ का रास्ता लगातार अलग-अलग होता चला जा रहा है। न केवल हिंदुत्व के विवादित मुद्दों के मामलों में ऐसा है बल्कि उनकी उद्योग परस्त नीतियों से भी संघ परिवार में असंतोष है। श्रम कानूनों में उन्होंने जो तोड़मरोड़ हाल में की है संघ के आनुषांगिक संगठनों ने उनके खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी संघ नहीं मान रहा कि मोदी उसके भस्मासुर हो सकते हैं लेकिन संघ में मोदी के स्वतंत्र खयालातों को लेकर एक तरह का संदेह तो पनपने ही लगा है।

कुलीनों के हितों का पोषण और इसी के विस्तार के रूप में उदार आर्थिक नीति को बढ़ावा राष्ट्रीय राजनीति की मुख्य धारा की पहचान बन चुके हैं। अभी तक कांग्रेस को इस धारा की राजनीति का अगुवा माना जाता था लेकिन आज मुख्य धारा की इस राजनीति के सर्वोपरि ध्वजा वाहक के रूप में मोदी मान्य हो चुके हैं। नीतियों के मामले में भारतीय मतदाताओं की समझ अभी भी बहुत प्रौढ़ नहीं है लेकिन उनकी छठी इंद्रिय अचेतन में सही संकेतों को फीड करती है जिसके आधार पर वे कहीं न कहीं यह देख पा रहे हैं कि परंपरागत राजनीतिक दलों में मूल रूप से कोई अंतर नहीं बचा है। मोदी के विकल्प का सवाल आने पर इसी कारण मुख्य विपक्षी दल के प्रति वे उत्साह नहीं दिखा पाते लेकिन दिल्ली के चुनाव में जिस तरह अरविंद केजरीवाल को आज की परिस्थितियों में व्यापक समर्थन मिला और जिसके कारण मोदी को पूरी ताकत लगा देने पर भी इस भीषण सर्दी में पसीना आ गया उससे यह साफ है कि अगर नीतियों के मामले में सचमुच कोई अलग माडल लेकर सामने आए तो लोकतांत्रिक तकाजे के अनुरूप जनता मोदी को ही सर्वस्व सौंपने की बजाय उसे परखने की कोशिश करने के लिए भी तैयार है। इसी से जुड़कर अन्ना हजारे और गोविंदाचार्य की जोड़ी के आगाज से भविष्य के लिए राजनीति में एकदम नए अंकुरण की संभावनाएं पैदा हो जाती हैं।

कारपोरेट आधारित आर्थिक नीति कुल मिलाकर मानवीयता विरोधी है। यह हर तरीके से साबित हो चुका है। पूंजी और संसाधनों का जबरदस्त केेंद्रीकरण, इस नीति पर चोटी पर बैठे लोगों के मुनाफे की हवश पूरी करने के लिए व्यापक समाज की बलि चढऩा और परंपरागत नैतिकता व मूल्यों को दकियानूस करार देकर खारिज किया जाना उक्त नीति की अनिवार्य नियति है। स्वार्थ परता की पराकाष्ठा पर पहुंचाकर मनुष्य के सामाजिक गुण की हत्या यह कारण बन रही यह नीति अंततोगत्वा उन लोगों के लिए भी असहनीय तनाव और कुंठा का कारण बन रही है जो इससे सर्वाधिक लाभान्वित होने की प्रवंचना में जी रहे हैं। ऐसे में नैतिकता पर आधारित पुरानी व्यापार व्यवस्था के नए संस्करण की ईजाद का तकाजा बढ़ता जा रहा है। उदार अर्थ व्यवस्था के विश्व व्यापी घटाटोप की वजह से इस दिशा में आविष्कार के लिए सुचिंतित तौर पर कोई कदम आगे नहीं बढ़ पा रहा है लेकिन समय के गर्भ में कहीं न कहीं बड़ी उथल-पुथल जरूर हो रही है। मोदी के महाकाय होते व्यक्तित्व के सामने अरविंद केजरीवाल का चुनौती बनकर उभरना हो या कारपोरेट के खिलाफ लघु कुटीर उद्योग की संस्कृति के पुनर्जीवन के लिए अन्ना हजारे-गोविंदाचार्य के आंदोलन की सुगबुगाहट। यह इसी अंदरूनी उथल-पुथल के ऊपरी लक्षण हैं। अंदरूनी उथल-पुथल के यह लक्षण आगे चलकर बहुत निर्णायक और विस्फोटक रूप में भी सामने आ सकते हैं।




liveaaryaavart dot com

के पी सिंह 
ओरई 

मांझी से मोदी-बीजेपी की मिलीभगत: कांग्रेस

$
0
0

बिहार में गहराते सियासी संकट के बीच जदयू की सहयोगी कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी जीतन राम मांझी के साथ मिलीभगत है। कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने कहा कि वहां जो हुआ है वह जदयू की अंदरुनी समस्या है। हमें नहीं पता कि इन सबका क्या नतीजा होने जा रहा है। लेकिन हम इन सब के पीछे भाजपा का गेमप्लान देख रहे हैं। मांझी जदयू के मुख्यमंत्री हैं। वह दिल्ली आये और एक दिन इंतजार किया और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। चाको ने कहा कि मांझी का यहां आने और प्रधानमंत्री से मिलने का कोई सरोकार नहीं था, उनका आना, मुहिम चलाना, प्रधानमंत्री से मिलना जाहिर करता है कि भाजपा जदयू के दलबदलू के साथ मिली हुई है और वे उन्हें जदयू के खिलाफ सहारा दे रही है।

राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से यह स्पष्ट है कि भाजपा इस पूरे मामले में पर्दे के पीछे से खेल रही है और मांझी को ‘कठपुतली’ की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास का रही है। अब वे सामने आ गये हैं। बिहार में सत्ता का संघर्ष अब विधानसभा में जोर आजमाइश की तरफ बढ़ता दिख रहा है। एक तरफ नीतीश कुमार आज राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले पद छोड़ने से कल इनकार कर दिया।

राजभवन के सूत्रों ने कहा कि नीतीश राज्यापाल केसरीनाथ त्रिपाठी से दोपहर डेढ़ बजे मुलाकात करेंगे । इससे पहले जद यू ने राजद, कांग्रेस, भाकपा और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन पत्र सौंपते हुए दावा किया कि 243 सदस्यीय सदन में उसे 130 विधायकों का समर्थन हासिल है।

नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

$
0
0
बिहार में सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है। नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। राज्यपाल से मिलने के बाद नीतीश ने कहा कि हमारे पास 130 विधायकों का समर्थक है। वही आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश का समर्थन करने का ऐलान किया है। लालू ने कहा कि नीतीश की अगुवाई में बिहार में नई सरकार बनाएंगे। वहीं जीतन राम मांझी को जेडीयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मांझी को जेडीयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बर्खास्त कर दिया है।

जेडीयू का कहना है कि मांझी पार्टी के निर्देश नहीं मान रहे थे और इसलिए पार्टी आलाकमान ने ये फैसला लिया है। जेडीयू नेता अली अनवर का कहना है कि मांझी बीजेपी के ट्रैप में आकर फंस गए हैं, बीजेपी ने हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाएगी। वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि मांझी कान्फिडेंट दिख रहे हैं, जबकि नीतीश खेमे में हताशा दिख रही है। नीतीश खेमा अपना घर संभाल नहीं पा रही है और इल्ज़ाम बीजेपी पर लगा रही है।

उधर जेडीयू के ही दलित विधायक और पूर्व मंत्री रमई राम ने मांग की है कि उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया जाए। रमई राम ने कहा है कि मेरा दावा बनता है। मैं सीनियर आदमी हूं, मेरा हक है कि मुझे डिप्टी सीएम बनाया जाए। मैंने नीतीश कुमार से ये बात कह दी है और अपना हक जो नहीं मांगता वो बेवकूफ होता है और मैं बेवकूफ नही हूं। हम नीतीश को ही सीएम बनाना चाहते हैं।

केजरीवाल नहीं समझे तो मार दिए जाएँगे: स्वामी ओमजी

$
0
0

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार स्वामी ओम के एक खतरनाक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा रखी है। स्वामी ओम के एक इंटरव्यू का विडियो यूट्यूब पर डाला गया है। इस इंटरव्यू में स्वामी दावा करते हैं कि केजरीवाल नहीं समझे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।  

स्वामी ओमजी नई दिल्ली विधानसभा से आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के सामने चुनाव लड़े हैं। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं परशुराम का वंशज हूं। कोई घंटी बजाने वाला साधू नहीं हूं। देशद्रोहियों को मैं गोली मारता हूं। हमने महात्मा गांधी को गोली मारी थी। हिंदू महासभा हमारी पार्टी है, नाथूराम गोडसे हमारी पार्टी के थे और क्योंकि महात्मा गांधी ने देश का टुकड़ा किया था इसलिए महात्मा गांधी को भी हमने गोली मार दी। आने वाले समय में जो भी देश के खिलाफ काम करेगा उसको पहले प्यार से समझाएंगे जैसे केजरीवाल को समझा रहे हैं। नहीं समझ आएगा उसको भी गोली मारेंगे।' 
 
खुद को प्रधानमंत्री मोदी के करीबी बताने वाले यह स्वामी ओमजी कहते हैं कि वह विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं ताकि अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के वोट काटकर बीजेपी की नूपुर शर्मा को जितवा सकें। उन्होंने कहा कि उनके साथ आसाराम के समर्थक और हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं समेत करीब 18 लाख लोगों का समर्थन है। 

विडियो में बीजेपी की टोपी लगाए दिखे ओम कहते हैं कि बीजेपी तो हमारी अपनी पार्टी है। वह दावा करते हैं कि 2004 से 2014 तक उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम किया। उन्होंने मोदी के साथ अपनी करीबियां बताने वाली एक घटना भी सुनाई। उन्होंने दावा किया जब गोवा में बीजेपी का महाधिवेशन चल रहा था तब मोदी ने उन्हें फोन किया। ओम बताते हैं, 'मोदी ने हमको फोन किया और कहा कि आडवाणीजी हमको प्रचार समिति का अध्यक्ष नहीं बनने दे रहे हैं, आप कुछ कीजिए। तब हमने उन्हें कहा कि एक घंटे बाद आप कोई भी न्यूज चैनल देख लेना...' आम आदमी पार्टी कई बार यह बात कह चुकी है कि उसके नेता अरविंद केजरीवाल की हत्या कराई जा सकती है।

नीतीश का नेता चुना जाना असंवैधानिक, बहुमत साबित करूंगा: मांझी

$
0
0

बिहार के मुख्यमंत्री मांझी को आज पार्टी से बेदखल कर दिया गया है। पार्टी से निष्कासित होने के बाद मांझी बिहार के राज्यपाल से मिलने पहुंचे। मांझी ने बताया कि मैंने राज्यपाल से बात की है और शिकायत की है कि नीतीश को विधायक दल का नेता चुनना असंवैधानिक है क्योंकि नीतीश कुमार विधानसभा के सदस्य नहीं है।

मांझी ने कहा है नीतीश को नेता चुनकर सरकार बनाने का दावा पेश करना असंवैधानिक है। मांझी ने मांग की है कि उन्हें शक्ति प्रदर्शन का मौका दिया जाए। और सीक्रेट बैलेट से वोटिंग कराई जाए। मांझी ने कहा कि मैं विधायक दल का नेता हूं। नीतीश विधानसभा के सदस्य नहीं है इसलिए वो विधायक दल के नेता नहीं हो सकते हैं।

एक बार फिर नीतीश पर हमला बोलते हुए मांझी ने कहा कि मैं दलित हूं इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है। नीतीश अपने साथियों के साथ गरीबों को सता रहे हैं। इससे पहले नीतीश ने मांझी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पीएम से मिलने के बाद मांझी बागी हो गए हैं।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (09 फ़रवरी)

$
0
0
जीएमवीएन पर चहेती कम्पनी को टेन्डर देने का आरोप

देहरादून, 09 फरवरी(निस)। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रधुनाथ सिंह नेगी ने जीएमबीएन पर गलत तरीके से बिना किसी टैंडर के कोटेशन के आधार पर काम शुरू किये जाने का आरोप लगाया है। ओल्ड सर्वे रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2012-13 में गढ़वाल मंडल विकास निगम ने 79 खनन पट्टो की ईआईए इत्यादि कराने के लिए बगैर टैण्डर प्रक्रिया अपनाये सजिशन मात्र 07 दिन का समय देकर अपनी चहेती कंपनी ग्रास रूट्स रिसर्च एंड क्रिएशन कंपनी को लगभग 03 करोड़ का काम मात्र कोटेशन के आधार पर दे दिया। खनन पट्टो को ईआईए हेतु चार जनपदों देहरादून, हरिद्वार पौड़ी, एवं टिहरी को चुना गया, जिसमें 5 हैक्टेयर तक के 29 लॉट, 5 है तक 41 लॉट एंव 50 से अधिक के 9 लॉट शामिल किये गये। उन्होने कहा हैरानी की बात यह है कि लगभग 70 लॉटो की ईआईए देहरादून स्थित राज्य स्तरीय पर्यावरणीय प्रभाव विशेषज्ञ प्राधिकरण से होनी थी तो इतने छोटे काम के लिये क्यों ठेका दिया गया तथा क्यों दलालों का सहारा लिया गया। उन्होंने कहा कि उक्त ठेका बगैर टैण्डर एवं समाचार पत्रों में विज्ञापित कराये बगैर मात्र कोटेशन के आधार पर दिया गया एंव इसमें मात्र दूरभाष पर सारा खेल खेला गया तथा इस खेल में जीएमवीएन शासन ग्रास रूट्स कंपनी की तिगडी ने प्रदेश की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपने जेंबे भरने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस पूरे खेल में अधिकारियों ने जनहित एवं अवैध खनन का बहाना बनाकर ये कारनामा किया गया। उन्होंने कहा कि वे उचित कार्यवाही न होने पर वे राज्यपाल से मुलाकात कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगे। पत्रकार वार्ता के दौरान अमरदीप जायसवाल, महानदन प्रसाद, अशोक गुप्ता, हाजी असद, धनराज क्षेत्री, समर गुप्ता आदि मौजूद थे। 

पति और परिजनों पर दहेज उत्पीडन मुकदमा

देहरादून, 09 फरवरी(निस)। दून में दहेज उत्पीडन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कैंट थाने में दहेज उत्पीडन के एक मामले में विवाहिता की ओर से पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने आरोप लगाए है कि ससुरालियों द्वारा न केवल उसका दहेज को लेकर उत्पीडन किया गया है बल्कि उसके मारपीट करते हुए दहेज में नगदी व सामान लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। कैंट पुलिस को दी गयी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह सैय्यद मौहल्ला निवासी हिमांशु के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराली उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे थे और दहेज लाने के लिए उस पर दबाव डालने लगे थे। महिला ने इस बारे मेें अपने परिजनों केा बताया तो उन्होंने भी दहेज की इस मांग को पूरा करने में अपनी असमर्थता जाहिर कर दी। इंकार मिलने के बाद ससुराली उस पर अत्याचार करने लगे जिस पर वह अपने पति का घर छोड़ कर अपने पिता के पास घर आने के लिए विवश हो गयी। विवाहिता की शिकायत पर पति सहित सास-ससुर एवं ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उम्मीदें बंधा रही शीतकालीन यात्रा 

देहरादून, 09 फरवरी(निस)। बीते वर्ष 14 दिसंबर से उत्तरकाशी  के खरसाली में शुरू हुई शीतकालीन यात्रा व पर्यटन विकास की कवायद उम्मीदें बंधा रही है। बीते डेढ़ माह में खरसाली गांव में 3000 से अधिक यात्री व पर्यटक पहुंच गए। जिन्होंने खरसाली में यमुना की पूजा अर्चना के साथ ही बर्फबारी का भी लुत्फ लिया।

वर्ष 2013 की आपदा के बाद तीर्थ पुरोहित खाली हाथ हैं।
आपदा की मार झेल रहे यात्रा मार्ग के डंडी, कंडी, घोड़े-खच्चर मालिक, दुकानदार भी निराश बैठे थे। पर बीते 14 दिसंबर को यमुनोत्री मंदिर समिति की पहल पर खरसाली में शुरू हुई शीतकालीन यात्रा सफल साबित हो रही है। सुविधाओं की कमी और मौसम लगातार खराब रहने के बावजूद डेढ़ माह में खरसाली गांव में 3000 से अधिक यात्री और पर्यटक पहुंच गए। मंदिर समिति व स्थानीय पुलिस इन यात्रियों और पर्यटकों का रेकार्ड रख रही है। इससे आने वाले ग्रीष्मकालीन यात्रा सीजन को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव पुरुषोत्तम उनियाल के मुताबिक आगामी 21 अप्रैल को अक्षय तृतीया को खुलने वाले यमुनोत्री धाम के कपाट के दौरान से तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है, इस बारे में लोग अभी से पूछताछ कर रहे हैं। प्रभारी पर्यटन अधिकारी केएस नेगी का कहना है कि इस बार महज एक प्रयास था अगले वर्ष से विभाग सभी संसाधनों के साथ शीतकालीन पर्यटन के क्षेत्र में काम करने की योजना बना रहा है।

उत्तरपूर्वी राज्यों की तर्ज पर उत्तराखण्ड के लिए भी नीति बनाये केन्द्र सरकारः हरीष रावत
  • राज्य की खनन नीति तैयार, खनन कार्य होगा पारदर्षी, योजना आयोग जल्दबाजी में किया समाप्त 

harish rawat
देहरादून, 09 फरवरी,(निस)। मध्य हिमालयी राज्यों के लिए केंद्र सरकार की नीति उŸारपूर्वी राज्यों के समान हो। विशेष रूप से उŸाराखण्ड द्वारा देश के पर्यावरण संतुलन में किए जा रहे योगदान को भी संज्ञान में लिया जाना चाहिए। इसके एवज में राज्य को ग्रीन बोनस दिया जाए। वहीं हाइड्रो पावर को क्लीन व ग्रीन एनर्जी मानते हुए हाइड्रो पावर प्रोजेक्टोें पर लगी रोक हटाई जाए ताकि उत्तराखण्ड जैसा राज्य ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सके। सोमवार को बीजापुर अतिथि गृह में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीेते दिन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की प्रथम बैठक में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा में उŸाराखण्ड की महत्वपूर्ण सामरिक स्थिति को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी से मुक्त रखा जाए। अपनी विशेष परिस्थितियों के कारण पिछड़े रह गए राज्यों पर ध्यान देकर विकास के असंतुलन को दूर करने को प्राथमिकताओं में लिया जाए। उŸाराखण्ड में रेलवे, नेशनल हाईवे, एयरपोर्ट के विकास के लिए काफी कुछ किया जाना है। राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए नई रेल लाईनों के निर्माण में साझेदारी की अनिवार्यता से राज्य को मुक्त रखा जाए। इसके लिए केंद्र सरकार संसाधन उपलब्ध करवाए। उŸाराखण्ड में स्थित शिक्षण संस्थानों को सेंटर आॅफ एक्सीलेंस बनाने, आगामी अर्धकुम्भ के आयोजन में केंद्र से सहयोग की अपेक्षा है। गंगा का उद्गम स्थल होने के कारण नमामि गंगा में उŸाराखण्ड को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।  मुख्यमंत्री ने बताया कि  उन्होंने केंद्र सरकार से भौगोलिक व ऐतिहासिक रूप से विकास में पीछे रह गए राज्यों को विशेष सहयोग दिए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही उŸाराखण्ड के विशेष राज्य के स्तर को बरकरार रखते हुए केंद्रीय योजनाओं में आर्थिक सहायता पूर्ववत पैटर्न पर ही दी जाए। 
  मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार ने अनेक योजनाओं की पहल की है। इन योजनाओं से राज्य को विकास की नई दिशा मिलेगी। यद्यपि परिणाम आने में कुछ समय लगना स्वाभाविक है। शीतकालीन चारधाम यात्रा को केवल पर्यटकों की संख्या से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए। हालांकि हमें इस वर्ष अच्छा रेस्पांस मिला है। हिमालय दर्शन की योजना के लिए भी हम धीरे धीरे मार्केट बना रहे हैं। 500 गांवों को चिन्हित कर इको टूरिज्म में आगे बढ़ रहे हैं। इसका परिणाम भी आने वाले समय में देखने को मिलेगा। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने व चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। हाइड्रो पावर को नीतिगत दायरे में लाया गया है। उन्होने कहा कि राज्य की अपनी कोई खनन नीति नहीं है अब इस पर काम किया जा रहा है। इसके बाद खनन को भी जल्द ही नीलामी पर लाया जाएगा जिससे इसमें स्वतः ही पारदर्षिता आ जायेगी। सरकार भूमि स्वामित्व को लेकर सभी तरह के मामलों चाहे वह वर्ग 3 हो या वर्ग 4 सुलझाने के लिए पूरी तरह से गंभीर है। मलिन बस्तियों को विनियमित किया जाएगा। प्रदेश में आवासविहीन परिवारों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि हर व्यक्ति को छत उपलब्ध कराई जा सके। योजना आयोग पर उन्होने कहा कि इसे केन्द्र सरकार ने जल्दबाजी में समाप्त किया है, उससे संस्थागत अनिश्चितता आ गई है। उŸाराखण्ड सहित सभी राज्यों में वार्षिक योजना के निर्धारण, क्रियान्वयन में कठिनाई आ रही है। केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में केंद्रांश मिलने में विलम्ब हो रहा है। राज्य अपनेे विकास का आगे का रोड़मैप भी नहीं बना पा रहे हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फ़रवरी)

$
0
0
समय पर छात्रवृत्ति एवं पेंषन राषि वितरण कराना सुनिष्चित करें -कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राषि वितरण कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही परलिक्षित हुई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार के दिषा निर्देष उन्होंने विभिन्न प्रकार की पेंषन वितरण के संबंध में दिए। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया सम्पादित कराने के लिए विषेष ष्षिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने उक्त षिविरों मेें उच्च षिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग के अधिकारियों को समुचित तैयारियों सहित मौजूद रहने के निर्देष दिए इसी प्रकार जिले में संचालित शासकीय, ष्अषासकीय महाविद्यालय के स्टाफ को भी मौजूद रहने के निर्देष प्रसारित किए है। 

स्कूलो का निरीक्षण
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूलों का सुव्यवस्थित रूप से संचालन हो और अध्यापकों द्वारा अध्यापन कार्य समय पर कराया जाए। उक्त कार्यो की माॅनिटरिंग के लिए दल गठित किए गए है, उन्हें नियमित रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देष दिए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि यदि किसी भी अखबार अथवा न्यूज चैनल के माध्यम से जानकारी प्राप्त होती है कि अमूक स्कूल समय पर नही खुला है तो उस क्षेत्र के बीईओ के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। 

नोड्ल अधिकारी
ष्षासन की मंषा के अनुरूप पात्र वर्ग के विद्यार्थियो को समय पर जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाए। इस कार्य में और अधिक गति लाने के लिए कलेक्टर श्री ओझा ने संकुल स्तर पर नोड्ल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देष जिला षिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि संकुलवार जमा होने वाले आवेदनों का नोड्ल अधिकारी परीक्षण कर आवष्यक पूर्ति कराना सुनिष्चित करेंगे। 

रेम्पों का निर्माण
कलेक्टर श्री  ओझा ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में रेम्पों का निर्माण कराया जाना सुनिष्चित हों रेम्प निर्माण के लिए शासन द्वारा राषि उपलब्ध कराई गई है। अतः ऐसे शासकीय स्कूल जिनमें अब तक रेम्पों का निर्माण नही कराया गया है उसकी सूची पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देष जिला षिक्षा अधिकारी को दिए। इसी प्रकार के निर्देष निचले स्तर पर प्रसारित कराने की अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की। सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में 1143 रेम्पों का निर्माण कराया जा चुका है। नवीन शैक्षणिक भवनों के निर्माण कार्य में रेम्पों का प्रावधान किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले की सीमा के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य प्रमुख सड़क मार्गो के किनारे किसी भी प्रकार से कचरा संग्रह (घूरो) को ना बनाया जाए के निर्देष जनपदों की सीईओ को दिए। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

नेषनल डिवर्मिंग डे आज, मीडिया कार्यषाला सम्पन्न

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन नेषनल डिवर्मिंग 10 फरवरी को पांच से 19 वर्ष आयु तक के युवक, युवतियों को कृमि नियंत्रण दवाई एलबेन्डाजाॅल निःषुल्क प्रदाय की जाएगी। सभी स्कूलों के विद्यार्थियों एवं पांच वर्ष से अधिक के ऐसे बच्चे जो आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज है उन्हें प्रातः सात बजे से कृमिनाषक दवा निःषुल्क प्रदाय की जाएगी। नेषनल डिवर्मिंग डे के मद्देनजर की गई तैयारियों से सोमवार को मीडियाकर्मियों को अवगत कराया गया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित मीडिया कार्यषाला में स्वास्थ्य विभाग की डीआईओ डाॅ निर्मला तिवारी ने जनजागृति के क्षेत्र में मीडियाकर्मियों की महती भूमिका को बताते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों के माध्यम से जो जानकारी प्रसारित की जाती है उसे सुगमता से आमजनों तक घर-घर पहुंचाया जा सकता है उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार प्रसार में सकारात्मक रवैया अपनाने का आग्रह किया। डाॅ तिवारी ने बच्चो में होेने वाली विभिन्न प्रकार के कृमि कैसे फैलते है उन पर अंकुष लगाने के लिए कौन-कौन से उपाय अपनाएं, कृमियों के लक्षण, संचरण चक्र और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। आरसीएच के डाॅ खरे ने डिवर्मिंग के क्या लाभ, कृमि संक्रमण का इलाज कैसे करें, निःषुल्क मुहैया कराई जाने वाली दवाईयों और जिले के लिए तैयार की गई कार्ययोजना पर प्रकाष डाला। इस दौरान एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से जनजागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रस्तुति की गई। कार्यषाला में डाॅ सोनकर, स्वास्थ्य विभाग की मीडिया आफीसर, स्वास्थ्य विभाग की न्यूट्रिषियन सलाहकार नेहा श्रीवास्तव और आरबीएस के कार्डिनेटर श्रद्धा गुप्ता भी मौजूद थी।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फ़रवरी)

$
0
0
जिला पंचायत चुनाव के दुसरे दोर के परिणाम के बाद तस्वीर ध्ंाूधली

झाबूआ---त्रिस्तरीय पंचायती चूनाव के चलते दुसरे दोर के मतदान व मतगणना के पश्चात जिला पंचायत मे किस दल की सरकार बनेगी इस धुंधली तस्वीर बनने लगी हे जिसको लेकर गली चोराहो पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हे। जहा अभी तक के पुरे प्रदेश मे आ रहे नगर निकायो के परीणाम को देखा जाएतो वहा स्पष्ट रूप से भाजपा का कमल खिलता दीखाई दे रहा हे वही ग्रामीण क्षेत्र व जिला पंचायत व जनपद मे कांग्रेस बडत लेती दीखाई दे रही हे इसी आधार पर जिले के राजनितिक गणितज्ञ भी अपना अपना गणित लगा कर घोषणा कर रहे हे।दुसरे दोर के जिला पंचायत  मे मेघनगर थांदला क्षेत्र के परिणाम मे वार्ड क्रमांक सात से कांग्रेस की शांती राजेश डामोर ने जित हासील की हे।वार्ड क्रमांक आठ मे से निर्दलीय राजेश वसूनिया ने अपने सारे विरोधीयो को पटकनी दी हे राजेश गोर सिह वसुनिया सर्मथक हे।वार्ड क्रमोक नो से बहादूर भारत ने चुनावी जंग फतह की हे।वार्ड क्रमांक दस से भाजपा की देवली श्यामा मचार ने जित हासील की हे।वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय कमलेश मचार जो की चुन्नु शर्मा सर्मथक हे ने सबसे ज्यादा मतो से जित हासील की हे।इस के पूर्व पेटलावद क्षेत्र की तीनो सिट कांग्रेस के खेमे मे जा चूकी हे आज के परिणाम के बाद जिला पंचायत के 14 वार्ड मेसे 8 के परिणाम आ चूके हे जिसमे से 4 कांग्रेस के पक्ष मे दो भाजपा के व दो निर्दलीय हे वे भाजपा का टीकट नही मिलने से बागी उम्मीदवार जो जितने मे कामयाब रहे।अब आगामी मतदान 22 फरवरी को होगा जिसमे जिला पंचायत की शेष 6 सीटो का मतदान होगा जिसका परिणाम 25 फरवरी को आएगा। इस बाद ही जिला पंचायत की तस्वीर साफ होगी  व किसका पलडा भारी होगा किसकी सरकार बनेगी।

11 फरवरी को भाजपा नगर मंडल पं. उपाध्याय की पूण्यतिथि को आजीवन सहयोग निधि दिवस के रूप  में मनावेगी ।

झाबुआ--भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल महामंत्री  बबलू सकलेचा एवं आजीवन सहयोग निधि के नगर मंडल प्रभारी पण्डित महेन्द्र तिवारी नें संयुक्त विज्ञप्ति मंे बताया कि नगर मंडल झाबुआ द्वारा आगामी 11 फरवरी बुधवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्य तिथि को  आजीवन सहयोग निधि समर्पण दिवस के रूप में मनाई जावेगी । श्री तिवारी एवं सकलेचा के अनुसार प्रातः 10 बजे स्थानीय राजगढ नाका पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर जिला भाजपा अध्यक्ष  के नेतृत्व में  माल्यार्पण किया जाकर श्रद्धांजलि  दी जावेगी । इसके बाद प्रातः 10-30 बजे हाउंसिंग बोर्ड कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर आजीवन समहयोग निधि समर्पण दिवस पर  जिला भाजपाअध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार संबोधित करेगें तथा समर्पण निधि एकत्रिकरण का कार्य किया जावेगा । नगर भाजपा मंडल ने सभी जिला स्तरीय भाजपा पदाधिकारियों, प्रदेष स्तरीय पदाधिकारियों, सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे 11 फरवरी बुधवार को  प्रातः 10 बजे राजगढ नाका स्थित पण्डित उपाध्याय की प्रतिमा स्थल एवं इसके बाद जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अनिवार्यरूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है ।

समर्पण दिवस के रूप  में मनेगी श्री उपाध्याय की पूण्य तिथि, जिला प्रभारी ने मंण्डल प्रभारियों की नियुक्ति की 

झाबुआ--- आगामी 11 फरवरी बुधवार को जिला भाजपा द्वारा पूरे जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि को  समर्पण दिवस के रूप  में मनाया जावेगा । जिला भाजपा अध्यक्ष शेैलेष दुबे नें बताया कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति में पारदर्षिता के साथ जनसेवा की भावना से कार्य करने वाला राजनैतिक दल होकर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये सहयोग निधि से पार्टी अपनी गतिविधियों का संचालन करती है । आगामी 11 फरवरी को भाजपा के पितृपुरूष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि को पूरे जिले में सहयोग निधि एकत्रिकरण के लिये समर्पण दिवस के रूप  में मनाई जारही है । समर्पण निधि के जिला  प्रभारी कमलेष दांतला द्वारा जिले के सभी भाजपा मंडलों में इस दिन समर्पण दिवस में आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण के लिये मंडलवार प्रभारियों की नियुक्ति की है । झाबुआ नगर मंडल के लिये पण्डित महेन्द्र तिवारी, पेटलावद मंडल के कीर्ति चाणोदिया, रायपुरिया मंडल के लिये लक्ष्मीनारायण पाटीदार, कल्याणपुरा मंडल के लिये गगन पांचाल, मेधनगर के लिये मुकेष मेहता, पिटोल के लिये महेन्द्र ठाकुर, थांदला के लिये अमीतषाहजी, खवासा के लिये षैतान पांचाल, रानापुर के लिये कांतिलाल प्रजापत, रामा के लिये उत्तम जैन तथा पारा मंडल के लिये प्रकाष छाजेड को आजीवन सहयोग निधि समर्पण प्रभारी नियुक्त किया गया है ।सभी मंडलों में दोपहर 12 बजे से समर्पण दिवस का आयोजन किया जावेगा । श्री दांतला के अनुसार जिला भाजपा द्वारा जिले के मंडलों में आयोजित समर्पण दिवस में मुख्य वक्ता के रूप  में पेटलावद में गायत्री मंदिर पर विधायक सुश्री निर्मला भूरिया,रायपुरिया में षिषु मंदिर पर नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, कल्याणपुरा में मकनाबाबा मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में दौलत भावसार,पारा में ष्षंकर मंदिर परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में भंडार अध्यक्ष विजय नायर , मेघनगर में कम्यूनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में विजय चैहान, पिटोल का हाउंसीग बोर्ड कालोनी स्थित भाजपा कार्यालय झाबुआ पर ष्यामा ताहेड, झाबुआ में 11 बजे हाउंसींग बोर्ड कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर कमलेष दांतला, रानापुर में दोपहर 12 बजे पाडलवा सोसायटी पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, पारा में हनुमान मंदिर पर प्रवीण सुराणा, थांदला बावडी हनुमान मंदिर पर विधायक कलसिंह भाबर, एवं खवासा में ष्षंकर मंदिर पर जिला महामंत्री राजू डामोर मुख्य वक्ता के रूप  में मार्गदर्षन प्रदान करेगें । श्री दांतला ने  जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से 11 फरवरी को अपने अपने मंडलों में समर्पण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने का अनुरोध करते हुए समर्पण निधि में दान देने की अपील की है ।

पेंषनर्स संघ एवं सकल व्यापारी संघ ने किया बोहरा समाज के जुलुस का स्वागत

झाबुआ---विष्वषांति के प्रतिक दाउदी बोहरा समाज के 52 वें धर्मगुरू डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब का 104 वां जन्म दिन एवं 53 वें धर्मगुरू आलीकदर मु्फद्दल सैफुद्दीन साहब के संयुक्त जन्म दिवस पर निकाले गये जुलुस का जिला पेंषनर्स एसोसिएषन झाबुआ द्वारा थांदला गेट पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर पेंषनर संघ के अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर, एमसी गुप्ता, पीडी रायपुरिया, कन्हैयालाल गेहलोत,ष्यामसुंदर कसारा,एमएल राठौर, बाबुलाल अग्रवाल, एमसी आचार्य, सज्जनसिंह चैहान, चंद्रकांत पिठवा, मुर्तजाखान, रतनसिंह राठौर एवं प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे । वहीं सकल व्यापारी संघ द्वारा बोहरा समाज के 52 वें एवं 53 वें धर्मगुरूओं के क्रमष 104 वे एवं 72 वें जन्म दिवस पर निकाले गये जुलुस का राजवाडा चैराहे पर भव्य स्वागत किया गया । संघ के राजेन्द्र यादव, निर्मल अग्रवाल, हरीष शाह द्वारा बोहरा समाज के वरिष्ठजनों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । जुलुस पर पुष्प बरसा कर व्यापारीजनों ने  जहां स्वागत सत्कार किया वही जुलुस में शामील इज्जी स्काउट ग्रुप के सदस्यों का चाकलेट बांट कर स्वागत किया गया  इस अवसर पर प्रवीण रूनवाल, कैलाष श्रीमाल, राजेषषाह, संतोष नाकोडा, मनीष व्यास, प्रेम प्रकाष कोठारी, कमलेष पटेल, पंकज मोगरा,भेरूभाई पोरवाल, नितेष कोठारी, अमीत जैन, नीतिन साकी, दिनेष जैन, विनोदषाह, पंकज शाह आदि उपस्थित थे।

ईषमाता मरियम का ग्रोटोपर्व धूमधाम से मनाया गया

jhabua news
झाबुआ---जिले के थांदला तहसील से 10 किमी दूर ग्राम झापादरा में ईषमाता मरियम का ग्रोटो पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। माता मरियम की प्रतिमा का जुलुस पुराना चर्च संत माईकल की प्रतिमा स्थल से निकाला गया। जुलुस में सबसे आगे भीली संस्कृति के अनुरूप गाजे बाजे व षहनाईयों के साथ युवक - युवतियां नृत्य करते हुए संत माईकल स्कूल प्रांगण पर पहुंचे जहां मिस्सा पूजा के पूर्व नन्ही नन्ही बालिकाओं ने भक्तिमय गीत पर नृत्य किया। मिस्सा पूजा समारोह के मुख्य याजक फादर मार्सेल बारिया मोकमपुरा (राजस्थान ) थे। समारोह के मुख्य प्रवचक फादर नियामत कपुचिन रतनपुरा ( राजस्थान ) ने अपने प्रवचन में कहा कि जो प्रभु की आज्ञाओं का पालन करते है वे अपने पडोसियों को प्यार करते है क्योंकि ईष्वर प्रेम है। माता मरियम ने अपने सम्पूर्ण जीवन ईष्वर को समर्पित कर दिया और वे ईष्वर की कृपापात्री बन गयी, ईष्वर ने उसे मनुश्य जाति के लिये दे दिया ताकि वे हमारी भी मां सदा के लिये बनी रहे। माता मरियम प्रभु यीसु के द्वारा हमारी सहायता करती रहती है जब सांसरिक माता अपने बच्चों के दुःख में देखना नही चाहती तो हमारी स्वर्गिक माता मरियम हमारी सहायता क्यों नही करेगी वे हमेषा हमारी सहायता के लिये तत्पर रहती है। समारोह के दौरान बाईबिल पाठ का वाचन सुधीर निनामा व श्रीमती माधुरी खडिया ने किया, जबकि सुसमाचार फादर पीटर खराडी द्वारा सुनाया गया। कैथोकि चर्च के संचालक फादर आलोक मिंज ने आये अतिथियों का स्वागत किया। झाबुआ डायसिस के चासंलर फादर पीटर खराडी, थांदला डीनरी के डीन फादर अंतोन कटारा, आदिवासी भीली संस्कृति के डायरेक्टर फादर प्रताप बारिया, फादर थोमस पीटी, फादर अनिल केरकेटा, फादर जोसफ, फादर जोर्ज कचुमरी, फादर जोर्ज मेडा के साथ कुल 18 पुरोहितो ने मिस्सा पूजा में भाग लिया। कुल 334 मिस्साएं धन्यवाद स्वरूप अर्पित की गई। समारोह को सफल बनाने के लिये पल्ली सचिव बंेजामिन चरपोटा, अनिल निनामा, सुधीर निनामा, मास्टर पायस, सुभाश भूरिया के साथ समस्त पल्लीवासियों ने सहयोग प्रदान किया। बेंजामिन निनामा एवं उनके दल द्वारा सुमधुर भक्ति गीत प्रस्तुत किये। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

जिस क्षेत्र मे पलायन अधिक होता है, उस क्षेत्र में फोकस करके स्वयं सहायता समूहो को आर्थिक रूप से मजबूत करे --कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ ---जिले में पलायन की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उन क्षेत्रो के स्वयं सहायता समूहों को रोजगार से जोडने के लिए अधिक फोकस किया जाये जिस क्षेत्र से पलायन अत्यधिक होता है। ऐसे विभाग जिन्होने शासन से भूमि आवंटित करवाई है, किन्तु उनके पास उस भूमि का कोई उपयोग नहीं हो रहा है भविष्य में भी उपयोग होने की संभावना नहीं है ऐसी भूमि की जानकारी सभी कार्यालय प्रमुख कलेक्टर कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करे। सभी विभागों के डी.डी.ओ यह सुनिश्चित करे कि प्रतिमाह विद्युत देयक भुगतान संबंधी ट्रेजरी के ई.चेक की जानकारी एमपीईबी को भेजना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश आज 9 फरवरी को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विभागवार लंबित जनसुनवाई, सी.एम.हेल्पलाइन समयावधि पत्रों की समीक्षाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित विभागीय शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में भगौरिया पर्व के समय जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया गया।

अनाथ बच्चो के लिए छात्रावास ग्रीष्मावकाश में भी संचालित किया जाएगा
छात्रावास/आश्रमों में रहकर अध्ययन करने वाले ऐसे बच्चे जिनके माता पिता नहीं है एवं जिनके माता-पिता होने के बाद भी बच्चों पर कोई ध्याान नहीं देते है। ऐसे बच्चों को ग्रीष्म अवकाश में रखने के लिए चिन्हित कर एक छात्रावास ग्रीष्मावकाश में भी संचालित किया जाएगा। आवश्यक व्यवस्थाएॅ करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। ऐसे हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल जिनमें बच्चें की बैठक व्यवस्था के लिए भवन की कमी है ऐसे स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया गया।

बीपीएल नहीं है,तो राशनकार्ड सरेन्डर कर दे
जो व्यक्ति बीपीएल नहीं है वे अपना बीपीएल का राशनकार्ड स्वयं सरेन्डर कर दे, यदि व्यक्ति द्वारा स्वयं राशन कार्ड सरेन्डर नहीं किया जाता है, तो जांच के बाद व्यक्ति बीपीएल नहीं पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध वसूली की कार्यवाही भी की जाएगी। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के आदेश के परिपालन में ऐसे राशनकार्डो की जाॅच एसडीएम द्वारा की जा रही है।

मतदानदलों का प्रथम प्रशिक्षण 10,11एवं 12 फरवरी को

झाबुआ----त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तृतीय चरण को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 10,11, एवं 12 फरवरी को होगा। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। प्रस्तावित  कार्यक्रम के अनुसार उ.मा.वि.झाबुआ में 10 फरवरी 2015 को दल क्रमांक 1 से 92 तक के पी.ओ.एवं 1 से 31 तक के पी.ओ.-1 का, 11 फरवरी 2015 को दल क्रमांक 32 से 79 तक के पी.ओ.-1 एवं 35 से 53 पी.ओ. रानापुर के पी.ओ. वन -1 से 22 तक का एवं 12 फरवरी 2015 को दल क्रमांक 23 से 36 रानापुर के पी.ओ.वन एवं पी.ओ. 1 से 65 रामा 1-से 48 पी.ओ.क्र -1 रामा का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया है। शा उत्कृष्ट उ.मा.वि.पेटलावद में 10 फरवरी को दल क्रमांक 1 से 135 तक के पी.ओ. का 11 फरवरी को दल क्रमांक 136 से 195 तक के पी ओ एवं 1 से 75 तक पी.ओ.-1 का एवं 12 फरवरी को दल क्रमांक 76 से 212 तक के पी.ओ.-1 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। एकलव्य आदर्श उ0मा0वि0थांदला रोड अगराल मेघनगर में 10 फरवरी को दल क्रमांक 1 से 80 तक के.पी.ओ. का, 11 फरवरी को दल क्रमांक 81 से 114 तक पी.ओ. एवं 1-46 तक के पी.ओ.-1का एवं 12 फरवरी को दल क्रमांक 47 से 127 तक पी.ओ-1 का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उ0मा0वि0थांदला में 10 फरवरी को दल क्रमांक 1 से 82 तक पी.ओ.का, 11 फरवरी को दल क्रमांक 83 से 116 तक पी.ओ.एवं 1-48 पी.ओ.-1 का एवं 12 फरवरी को दल क्रमांक 49 से 133 तक पी.ओ. का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में दल के पीठासीन, अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र 1 को प्रशिक्षण में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के लिए आदेश जारी कर दिये गये है।

रात्रि 10 बजे के बाद यदि साउण्ड सिस्टम बजा तो होगी एफ-आई आर
  • कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने एसडीएम को दिये आदेश

झाबुआ --- जिले में हाई स्कूल एवं हायसेकेण्डरी एवं माहाविद्यालयों की परिक्षाएॅ निकट होने से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने कोलाहल अधिनियम 1985 के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने आदेश का पालन करवाने के लिए सभी एसडीएम को आदेशित किया है कि रात्रि 10 बजे से प्रातः6ः00 बजे तक के लिये कोई भी अनुमति प्रदान नहीं की जावे। बिना अनुमति के यदि किसी भी व्यक्ति अथवा विवाह समारोह में साउण्ड सिस्टम बजाया जाता है तो संबधित का साउण्ड सिस्टम जप्त कर लिया जाये। 10 बजे के बाद तो आवाज ही नहीं आना चाहिए जिस परिसर में कार्यक्रम हो रहा है उस परिसर से डी.जे.की आवाज बाहर तक सुनाई दी तो जिस मालिक का गार्डन है उस पर, डी.जे. मालिक पर और संबंधित जिस व्यक्ति द्वारा साउण्ड सिस्टम किराये पर लिया गया है उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाये।

लोग यहां कर सकते है शिकायत
शहर में कोलाहल अधिनियम लागू है। यदि कोई शोर कर रहा है तो आप इसकी शिकायत संबंधित थाने में कर सकते है। पब्लिक न्यूसेंस के तहत कलेक्टर एवं संबंधित एसडीएम से शिकायत की जा सकती है। रात 10 बजे के बाद डीजे का शोर हो रहा है तो पुलिस कंट्रोल रूम संबंधित थाने के फोन पर पुलिस को सूचना दे सकते है।

सड़क निर्माण के बीच आने वाली पेयजल पाइप लाइन शिफ्ट करे

jhabua news
झाबुआ----शहर के विकास के लिए बन रही उत्कृष्ट सड़क के निर्माण में आ रहे गतिरोधों को दूर करने के लिए सबंधित निर्माण एजेन्सी एवं विभागों के अधिकारियों ने आज 9 फरवरी 15 को सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं किशनपुरी क्षैत्र में वेयर हाऊस की बाउण्ड्रीवाल तोडकर पुनः निर्माण करवाये। कोपल उद्यान की और सेन्टर लाईन शिफ्ट होगी। सांई मन्दिर के गेट के पास सें निर्माण होगा। जो पेड़ फुटपाथ पर आ रहे है, उन्हें नही काटा जाएगा । पी एचई विभाग के ई.ई. को कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि सडक निर्माण के बीच यदि पेयजल पाइप लाइन आ रही है,तो उसे शिफ्ट करवाये। कटने वाने पेडो को क्रास का चिन्ह लगाकर मार्क किया गया है। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु डीईएमपीईबी श्री गुप्ता ई.ई. पी एचई, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल,एसडीएम झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार सहित संबंधित विभागो के शासकीय सेवक एवं निर्माण ऐजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आज खिलाई जायेगी कृमिनाशक गोली

झाबुआ ---आज 10 फरवरी 15 को राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस को समस्त शासकीय शाला एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समस्त 01 से 19 वर्षीय बच्चों एवं किशोर किशोरी को कृमिनाशक हेतू एल्बेण्डाजोल सस्पेन्शन/गोली खिलाई जायेगी। जिला कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन एवं निगरानी में यह कार्य किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने हेतू आर.बी.एस.के की मोबाईल हेल्थ दल, समस्त विकासखण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, ए.एन.एम, आशा, आंगनवा़ड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारी कार्यरत रहेगें। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जिले के समस्त  शालाओं में भी संचालन किया जायेगा, साथ ही बाल सुरक्षा माह में एक से पांच वर्षीय छुटे हुये बच्चों को भी अनिवार्य रूप से एल्बेण्डाजोल सस्पेन्शन की निर्धारित खुराक जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पिलाई जायेगी। समस्त झाबुआ जिले के जिलेवासियों से अनुरोध है कि अपने 01 से 19 वर्षीय बालक एवं बालिकाओं को शालाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कृमिनाशक दिवस के अवसर पर एल्बेण्डाजोल गोली एवं दवा पिलाने हेतू आवश्यक रूप से भेजकर कृमिनाशक दिवस को सफल बनावें।

 बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबूआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपने पिताजी तोलिया को बुलाने समसु के घर जा रही थी कि आरोपी वाहडिया पिता वीरा डामोर, निवासी भिमपुरी आया व अकेली देख कर औरत बनाने का कहकर बुरी नीयत से हाथ पकड कर महुए की आड में ले जा रहा था, चिल्लाने पर उसके पिताजी आये तो आरोपी ने गोफन से पत्थर मारे, जिससे उसके पिता को चांेट आयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 26/15, धारा 354(क) भादवि, ले.ंअ.से.बा.का.सं.अधि0 2012 की धारा 7/8 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फ़रवरी)

$
0
0
कडी सुरक्षा के साथ पंच एवं सरपंच पदो की मतगणना सम्पन्न 

sidhi news
सीधी 09, फरवरी 2015- त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत सिहावल विकास खण्ड़ स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में पंच एवं सरपंच पद के मतगणना पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई। मतगणना कार्य के लिये सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द की गई थी। मतगणना के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा स्वयं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ले रहे थे। मतगणना के दौरान किन नियमों का पालन करना है उसकी घोषणा स्वयं कर रहे थे। मतगणना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिन्दे सतत् रूप से मौजूद रहे।मतगणना स्थल तक आने के लिये अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं को पास जारी किये गये थे। इसी प्रकार मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायको को भी पास दिये गये थे। मतगणना दल के बीमार होने पर तत्काल उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नें मतगणना दलों का आभार व्यक्त किया -
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न होने पर मतगणना दलों, अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं, सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल का आभार व्यक्त किया है।

संलग्न कर्मचारियों की उपस्थिति तत्काल भेजें

सीधी 09 फरवरी 2015     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने जानकारी दी है कि जिले के उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास, सिहावल, चुरहट, रामपुर नैकिन, मझौली एवं कुसमी और समस्त रिटर्निंग आफीसर (पंचायत) जनपद पंचायत सीधी सिहावल, रामपुर नैकिन, मझौली कुसमी को निर्देशित किया है कि पंचायत निर्वाचन 2014-15 में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के संबंधितों के चुनाव लड़ने के कारण उनके विरूद्ध प्रचार-प्रसार करने की शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में उन्हें अन्यत्र कार्यालयों में संलग्न किया गया था जिनकी उपस्थिति अभी तक निर्वाचन कार्यालय को नहीं भेजा गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कर्मचारियों की उपस्थिति भेजना सुनिश्चित करें। संलग्न कर्मचारी अभी तक किये गये स्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी है उनके विरूद्ध निलंवन का प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

मतपत्र मुद्रण कार्य में लापरवाही बरतने अनुशासनात्मक कार्यवाही

सीधी 09 फरवरी 2015     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने जानकारी दी है कि ग्राम पंचायत गेरूआ जनपद पंचायत सिहावल सरपंच पद के मतपत्र मुद्रण एवं प्रूफ रीडिंग कार्य में सरपंच पद के मतपत्र त्रुटिपूर्ण मुद्रित होने से विगत मतदान प्रक्रिया स्थागित कर दी गयी थी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतपत्रों का मुद्रण निजी मुद्रणालय में मनीष आफसेट प्रेस सीधी से कराये गये थे। मतपत्रों के मुद्रण एवं प्रूफ रीडिंग का दायित्व श्रीमती बसंती अठ्या पेंशन अधिकारी सीधी, त्रिवेणी दास कोल सहायक पेंशन अधिकारी और अजयराज सिंह सहायक कोषालय अधिकारी सीधी को सौंपा गया था। रिटर्निंग आफीसर जनपद पंचायत सिहावल द्वारा ग्राम पंचायत गेरूआ के सरपंच पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 14 है। उक्त ग्राम पंचायत के लिये मुद्रित कराये गये मतपत्रों में 12 अभ्यर्थियों के नाम एवं प्रतीक चिन्ह मुद्रित कराये गये थे। मतपत्रों में दो अभ्यर्थियों का नाम त्रुटिपूर्ण होने से निर्धारित निर्वाचन तिथि स्थागित किया गया है। मतपत्र परीक्षण के दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा प्रूफ रीडिंग में लापरवाही बरतने के कारण एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से प्रस्ताव आयुक्त रीवा संभाग रीवा को प्रेषित किया गया है।

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 12 फरवरी को

सीधी 09 फरवरी 2015     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये जनपद पंचायत रामपुर नैकिन एवं मझौली में तृतीय चरण के मतदान के लिये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-01 को प्रथम प्रशिक्षण 12 फरवरी 2015 को निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों एवं समय पर उपस्थित होने का निर्देशित किया गया है। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में शासकीय जवाहर लाल नेहरू आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सर्रा, चुरहट, जनपद पंचायत मझौली में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मझौली, जनपद पंचायत सीधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1, सिहावल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावल और जनपद पंचायत कुसमी में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में 12 फरवरी 2015 को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है। संबंधित संस्था प्रमुखों के अंतर्गत कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों की सूची पत्र के साथ भेज दी गयी है। प्राप्त सूची के अनुसार संबंधिजनों को सूचित करते हुये हस्ताक्षर कराकर मूलतः एन.आइ.सी. कक्ष सीधी में 11 फरवरी 2015 के पूर्व भेजना सुनिश्चित करें।

मास्टर ट्रेनर नियुक्त

सीधी 09 फरवरी 2015     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये तृतीय चरण के मतदानदलों को प्रथम प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को जनपद पंचायत सीधी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में 12 फरवरी 2015 को जे0पी0मिश्रा प्रभारी प्राचार्य, सुधाकर प्रसाद मिश्रा व्याख्याता एवं आर.पी.सिंह व्याख्याता उत्कृष्ट विद्यालय सीधी 11 बजे से एक बजे तक प्रशिक्षण देंगे। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में पी.के.दीक्षित व्याख्याता, राम सुशील पटेल व्याख्याता एवं मुलायम सिंह यादव, जनपद पंचायत मझौली शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली में 12 फरवरी 2015 को अरविन्द सिंह प्राचार्य, ए.मिन्ज प्राचार्य द्वारा 11 बजे से एक बजे तक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति पत्रक में सायं 5 बजे तक संबंधित रिटर्निंग आफीसर को प्रेषित कर और अनुपस्थित अधिकारियों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये हैं। मास्टर ट्रेनरों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डा0 के.बी. सिंह प्राध्यापक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सीधी का मो0नं0 - 9425177391 में सम्पर्क कर सकते हैं।

तृतीय चरण का प्रशिक्षण प्रथम कुसमी में

सीधी 09 फरवरी 2015     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये तृतीय चरण के मतदानदलों को प्रथम प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का पी.पी.सिंह प्राचार्य, के.एम.मिश्रा व्याख्याता, आर.के.उपाध्याय व्याख्याता, देवेन्द सिंह व्याख्याता एवं राधिका प्रसाद शुक्ला व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के द्वारा 11 बजे से एक बजे तक प्रशिक्षण देंगे और रिजर्व दल में राधेश्याम शर्मा प्राचार्य हाई स्कूल उमरिया, शिवपाल प्रजापति प्राचार्य भुईमाड़ तथा डी.के प्रजापति वरिष्ठ अध्यापक भदौरा रहेंगे। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थित अधिकारियों की सूची 12 फरवरी 2015 को सायं 5 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।    

सिहावल एवं बहरी में प्रशिक्षण दिया जायेगा

सीधी 09 फरवरी 2015     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये तृतीय चरण के मतदानदलों को प्रथम प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को 12 फरवरी 2015 को शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय सिहावल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहरी में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा।शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावल में रामजी अग्निहोत्री बी.ई.ओ. सिहावल, जी.पी.प्रजापति ए.पी.ओ.मनरेगा, गोविन्द प्रसाद मिश्रा, खण्ड पंचायत अधिकारी, डी.डी.पाण्डेय विकासखण्ड अधिकारी, जे.पी.द्विवेदी उपयंत्री, अमित कुमार दीपांकर, दिलीप तिवारी, गोपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह गहरवार, राजेन्द्र कुमार वर्मा एस.एस.एस.तिवारी उपयंत्री जनपद पंचायत सिंहावल, एल.बी.सिंह सहायक प्राध्यापक, नियाज अहमद अंसारी सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय सिहावल एवं अखिलेश मौर्य जनपद पंचायत सिंहावल होंगे। इसी तरह रिजर्व मास्टर ट्रेनर आर.आर. सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खुशीद अहमद उपयंत्री जनपद पंचायत सिहावल, प्रदीप तिवारी सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस सिहावल होंगे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहरी में दीनदयाल सिंह प्राचार्य बहरी, एच.आर.कोष्ठी अनुविभागीय अधिकारी सिहावल, बी.डी.कोल प्राचार्य पतुलखी, अमरनाथ चतुर्वेदी बी.आर.सी.सिहावल, बी.आर. प्रजापति प्राचार्य पतुलखी, वृन्दावन परमार उपयंत्री सिहावल, डी.एन.दुवे प्राचार्य कुचवाही, अमरीश पाण्डेय उपयंत्री सिहावल, राजेन्द्र कुमार सिंह प्राचार्य सपही एवं संजय तिवारी उपयंत्री पी.डब्ल्यू.डी.पहाड़ी और रिजर्व मास्टर ट्रेनर के रूप में मोहनलाल पटेल प्राचार्य हिनौती एवं व्यंकटेश प्रसाद चतुर्वेदी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल कुनझुनकला होंगे।
ए.सी.ए.योजनान्तर्गत प्रशिक्षण के लिये कोटेशन आमंत्रित

सीधी 09 फरवरी 2015     लालजी रावत अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर सीधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जनपद पंचायत कुसमी के जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम कुसमी, भुइमाड़, टंसार जिला सीधी में ए.सी.ए. योजनान्तर्गत स्वीकृत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थलवार अलग-अलग कोटेशन आमंत्रित किये गये हैं। प्रशिक्षण संस्थान 5 वर्ष से पंजीकृत तथा न्यूनतम 150 बच्चों का चयन एम.पी.पी.एस.सी. व्यापम एम.पी.आॅनलाईन आदि के माध्यम से विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुआ हो। विस्तृत शर्तें एवं अन्य जानकारी आदिवासी विकास विभाग सीधी के नोटिस बोर्ड अथवा कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है। कोटेशन 16 फरवरी 201ृ5 को सायं 4 बजे तक कार्यालय आदिवासी विकास विभाग सीधी में ही स्वीकार किया जावेगा।

जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सम्मिलन अब 9 मार्च को

सीधी 09 फरवरी 2015     उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) सीधी ने आदेश जारी किया है कि जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन पूर्व में 04 मार्च 2015 को नियत की गयी थी। उक्त तिथि को संशोधित करते हुये नवीन तिथि 09 मार्च 2015 नियत की गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी एवं समस्त जनपद पंचायतों और उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियत तिथि को सम्मिलन आयोजित कर सम्पूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करें।

माह फरवरी में विभागीय समीक्षा बैठक निर्धारित

सीधी 09 फरवरी 2015     कलेक्टर सीधी ने जानकारी दी है कि माह फरवरी 2015 में विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक.निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पी.आइ.यू., ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सिविल सर्जन सह जिला अधीक्षक जिला चिकित्सालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा केन्द्र, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी और सहायक सूचना अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी सीधी को अवगत कराया है कि आप अपने विभाग के समस्त योजनाओं की जानकारी मय फोल्डर सहित तैयार कर आयोजित बैठक स्थल में निर्धारित दिनांक एवं समय में अपने अधीनस्थ के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उक्त बैठक में किसी भी स्थिति बगैर अनुमति लिये अनुपस्थित नहीं रहेंगे तथा विभाग प्रमुखों द्वारा संबंधित अन्य अधिकारियों को अपने स्तर से सूचित करें। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फ़रवरी)

$
0
0
छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण में बालाघाट जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर
  • 3 लाख 41 हजार 188 छात्र-छात्राओं का किया गया पंजीयन

शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति की राशि सीधे छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में आनलाईन जमा कराने की व्यवस्था की गई है। छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान की इस नई प्रक्रिया के अनुरूप छात्रवृत्ति के पंजीयन एवं स्वीकृति में बालाघाट जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। 

अब तक 2 लाख 84 हजार 276 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृत
छात्रवृत्ति भुगतान की नई प्रक्रिया में आनलाईन मेपिंग का कार्य किया जाता है। उसके बाद पंजीयन एवं छात्रवृत्ति की स्वीकृति का किया जाता है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा प्राचायों की सतत बैठक लेकर मेपिंग का कार्य कराया गया है। जिसके फलस्वरूप बालाघाट जिले में मेपिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। छात्रवृत्ति भुगतान के लिए जिले के 3 लाख 41 हजार 188 छात्र-छात्राओं का पंजीयन पूर्ण कर बालाघाट जिला प्रदेश के 50 जिलों में प्रथम स्थान पर है। इसी प्रकार 2 लाख 84 हजार 276 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृत करने में भी बालाघाट जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति, सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र-छात्राओं को सुदाम छात्रवृत्ति, विमुक्त एवं घुम्मकड़ जाति छात्रवृत्ति, अल्प संख्यक छात्रवृत्ति का वितरण किया जाता है। इसके अलावा श्रम विभाग की छात्रवृत्ति की राशि जनपद पंचायतों द्वारा तथा हम्माल व तुलावटियों के बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि कृषि उपज मंडी समिति द्वारा प्रदान की जाती है। प्राचार्यों द्वारा छात्रवृत्ति की स्वीकृति दिये जाने के साथ ही कोषालय में देयक प्रस्तुत कर छात्रवृत्ति की राशि सीधे छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में जमा कराई जा रही है। जिले के 3 लाख 41 हजार 188 छात्र-छात्राओं को 15 करोड़ 48 लाख 43 हजार 325 रु. की छात्रवृत्ति भुगतान के लिए पंजीकृत किया गया है। अब तक इनमें से 2 लाख 84 हजार 276 छात्र-छात्राओं को 13 करोड़ 70 लाख 33 हजार 930 रु. की छात्रवृत्ति स्वीकृत की जा चुकी है और उनके छात्रवृत्ति के देयक कोषालय में भुगतान के लिए प्रस्तुत किये जा रहे है। छात्र-छात्राओं को नई प्रक्रिया के अनुसार छात्रवृत्ति भुगतान के लिए मेपिंग, पंजीयन एवं स्वीकृति के कार्य में बालाघाट जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश के किसी अन्य जिले में छात्रवृत्ति की मेपिंग, पंजीयन एवं स्वीकृति में इतना अधिक कार्य नहीं किया गया है। कलेक्टर के सतत मार्गदर्शन में शालाओं के प्राचार्यों द्वारा किये गये अथक परिश्रम से बालाघाट जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है। 

रेत के अवैध परिवहन का मामला, 8 वाहन मालिको पर 1.35 लाख रु. का जुर्माना
गौण खनिज रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आठ वाहनों के मालिकों पर कुल एक लाख 35 हजार रु. का जुर्माना लगाया है। वाहनों मालिक द्वारा जुर्माने की राशि चालान द्वारा शासन के खाते में जमा किये जाने पर उनके वाहनों को जप्ती से मुक्त कराया जायेगा। खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम डोंगरगांव के घासीराम को ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.-50-एम.-0615, ग्राम डोंगरमाली के श्याम को ट्रेक्टर क्रमांक-एम.पी.-50-ए. 4843, ग्राम डोंगरगांव के अमन को ट्रेक्टर क्रमांक-एम.पी.50-एच.-2502 तथा ग्राम थानेगांव के थानीलाल को बिना नम्बर के ट्रेक्टर से अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया था। इनके वाहनों को जप्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया था। कलेक्टर न्यायालय में इन प्रकरणों की सुनवाई के बाद इन चारों वाहनों के मालिकों पर 15-15 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार गायखुरी बालाघाट के राजेश को ट्रेक्टर क्रमांक-एम.पी.50-ए.-1477 से तथा ग्राम बोपली के शैलेन्द्र को बिना नम्बर के ट्रेक्टर से रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर उनके विरूध्द 10-10 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया है। गोंगलई बालाघाट के दशरथ को बिना नम्बर के ट्रेक्टर से रेत का परिवहन करते हुए पाये जाने पर 22 हजार 500 रु. का जुर्माना लगाया गया है। ग्राम महाराजपुर के इंदर को डम्पर क्रमांक एम.पी.-50-एच. 0574 से रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 32 हजार 500 रु. का जुर्माना लगाया गया है। 

बेरोजगार युवाओं के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ
जिले के शिक्षित बेरोजगारों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के माध्यम से स्वयं का उद्योग, सेवा स्थापित करने के पूर्व शासन द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बालाघाट के माध्यम से चार सप्ताह का ग्रामीण उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 09 जनवरी 2015 से प्रारंभ किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री देववृत मिश्रा ने बताया कि ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियॉ जो स्वयं का उद्योग, सेवा स्थापित करना चाहते है तथा जो 8 वीं पास हो एवं जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो, ऐसे आवेदक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बालाघाट में श्री आर.सी. अमूले, प्रबंधक से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है। 

कनकी में विज्ञान मॉडल निर्माण कार्यशाला सम्पन्न
balaghat news
म. प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल एवं साइंस सर्किल म. प्र. के सहयोग से आदिवासी जन विज्ञान उत्सव 2014-15 के अंतर्गत विज्ञान मॉडल निर्माण कार्यशाला का आयोजन 7 फरवरी 2015 को शास. उ. मा. वि. कनकी में किया गया। कार्यशाला का उद्धाटन जे. पी. डहारे प्राचार्य शास. उ. मा. वि. कुम्हारी के मुख्य आतिथ्य, एस. के. तुरकर प्राचार्य शास. कन्या उ. मा. वि. बूढी के विशिष्ट आतिथ्य तथा जी. के. आहुजा प्राचार्य शास. उ. मा. वि. कनकी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक डॉ. युवराज राहंगडाले प्राचार्य शास. वीरांगना रानी दुर्गावती उ. मा. वि. बालाघाट द्वारा आदिवासी जन विज्ञान उत्सव की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। कार्यशाला का विधिवत संचालन रिसोर्स परसन शरद खण्डेलवाल प्राचार्य , हुमराज पटले नवाचारी विज्ञान शिक्षक एवं वरिष्ठ अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट, गौरीशंकर पटले नवाचारी विज्ञान शिक्षक एवं अध्यापक, नंदकिशोर ठाकरे वरिष्ठ अध्यापक शास.उ. मा. वि. नवेगांव एवं दिलीप रिनायत शिक्षक शास. वीरांगना रानी दुर्गावती उ. मा. वि. बालाघाट द्वारा किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को अनेक विज्ञान मॉडल बनाने हेतु जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर के माध्यम से विज्ञान मॉडल निर्माण की विधियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया तथा विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन किया गया तथा विषय सामगी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम का संचालन कु. शशि सिंह व्याख्याता शास. उ. मा. वि. कनकी द्वारा किया गया। समापन अवसर पर आर. एस. बैस प्राचार्य शास. हाइ्रस्कूल टेकाड़ी एवं अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सहभगिता हेतु पुरस्कार प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन संगीता पटेल वरि. अध्यापक द्वारा किया गया। कार्यशाला में गीता बंशपाल, आशिष टेंभरे, नेतलाल बिसेन, वी. पी. गुप्ता वरि. अध्यापक का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फ़रवरी)

$
0
0
स्वाईन फ्लू से घबरायें नहीं,  जिले में इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएँ उपलब्ध

tikamgarh map
टीकमगढ़, 9 फरवरी 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने बताया है कि स्वाईन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में स्वाईन फ्लू के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। आवश्यक चिकित्सक तथा दवाएँ उपलब्ध हैं। बीमारी के लक्षण पता लगते ही मरीज क¨ अस्पताल लाने पर तीन दिन के भीतर तबियत में सुधार आ जाता है। श्री शर्मा ने निर्देशित किया है कि जिले की सभी शालाओं में इस हेतु प्राचार्योंं को सूचित किया जाये  कि सर्दी, खाँसी होने पर बच्चों को 4-5 दिन का अवकाश दिया जाये जिससे शाला के अन्य बच्चों को सर्दी, खाँसी न लगें। उन्होंने निर्देशित किया कि सर्दी, खाँसी के साथ तेज बुखार होने पर तुरंत डाॅक्टर को दिखायंे जिससे बच्चों को समय पर उपचार मिले।

लक्षण
इस संबंध में सीएस डाॅ0 सुनीत जैन ने बताया कि सामान्य सर्दी, खाँसी स्वाईन फ्लू नहीं है। इसका समय पर उपचार करने से 4-5 दिन में आराम मिल जाता है। उन्होंने बताया कि सर्दी, खाँसी के साथ बुखार अ©र गले में खराबी ह¨ना, श्वांस लेने में तकलीफ आदि स्वाईन फ्लू के लक्षण हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर मरीज क¨ तत्काल नजदीकी जिला चिकित्सालय ले जाना चाहिये। जल्द इलाज शुरू ह¨ने पर मरीज बिल्कुल ठीक ह¨ जाते हैं। शासकीय अस्पताल¨ं में एच-वन एन-वन स्वाईन फ्लू जाँच तथा उपचार की निरूशुल्क सुविधा है। मरीज में स्वाईन फ्लू के लक्षण पाये जाने पर एच-वन एन-वन की जाँच के सेम्पल ग्वालियर अथवा जबलपुर भेजे जाते हैं। वहाँ से 24 घंटे में रिप¨र्ट आ जाती है। अभी लगभग 50 सेम्पल प्रतिदिन जाँच के लिये भेजे जा रहे हैं। इस बीमारी के मरीज दस-बारह अन्य राज्य में भी पाये गये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बीमारी की र¨कथाम तथा इलाज के विभिन्न राज्य¨ं में किये जा रहे प्रयास¨ं की समीक्षा की थी। इसमें मध्यप्रदेश द्वारा किये जा रहे प्रयास¨ं पर संतुष्टि व्यक्त की गयी थी। बताया गया कि म©सम में गर्मी शुरू ह¨ने पर इस बीमारी के कीटाणु नष्ट ह¨ जायेंगे। मध्यप्रदेश में बीमारी के प्रक¨प जैसी कहीं स्थिति नहीं है। 

इलाज एवं बचाव
डाॅ0 जैन ने बताया कि स्वाईन फ्लू के मरीज क¨ चिकित्सक¨ं द्वारा टेमी फ्लू टेबलेट दी जाती है। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय¨ं में यह दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। शासकीय अस्पताल¨ं में स्वाईन फ्लू के मरीज¨ं के लिये आइस¨लेटेड वार्ड बनाये गये हैं। बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर कुछ सावधानियाँ बरतने की जरूरत ह¨ती है। मरीज क¨ खाँसी आने पर रूमाल या त©लिया से मुँह ढँक लेना चाहिये। आँख, नाक अ©र मुँह क¨ छूने से पहले हाथ¨ं क¨ साबुन से ध¨ना चाहिये। मरीज से हाथ मिलाने अ©र गले मिलने से बचना चाहिये। भीड़भाड़ से बचना चाहिये। घर में सफाई पर ध्यान देना चाहिये। साधारण लक्षण वाले मरीज¨ं क¨ घर पर विश्राम करना चाहिये। बच्च¨ं क¨ सर्दी, खाँसी ह¨ने पर स्कूल नहीं भेजें। सबसे जरूरी है कि उपचार में शीघ्रता बरतना चाहिये। विलम्ब ह¨ने पर उपचार कठिन ह¨ जाता है। केवल शासकीय चिकित्सालय¨ं में ही स्वाईन फ्लू के परीक्षण की व्यवस्था अ©र दवाएँ उपलब्ध हैं। ऐसे में कहीं अन्य जगह जाकर समय अ©र पैसा लगाने के बजाय सीधे शासकीय अस्पताल¨ं में मरीज क¨ पहुँचाना चाहिये। कुछ निजी चिकित्सालय मर्ज बिगड़ने पर मरीज क¨ शासकीय चिकित्सालय भेज देते हैं। ऐसी स्थिति पाये जाने पर संबंधित निजी चिकित्सालय का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी। स्वाईन फ्लू एक वायरस है ज¨ पक्षिय¨ं तथा सुअर¨ं में पाया जाता है। इस वायरस के मिश्रण से नया वायरस बनता है ज¨ मनुष्य¨ं क¨ प्रभावित करता है। निजी चिकित्सालय¨ं के चिकित्सक¨ं क¨ भी बीमारी के इलाज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

स्कूलों में 10 फरवरी 2015 को बच्चों को कृमिनाशक सिरप/गोलियां खिलवाई जायेंगी

टीकमगढ़, 9 फरवरी 2015। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ए.के. तिवारी ने बताया कि 10 फरवरी 2015 को राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस का आयोतजन किया जा रहा है। इसका शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के पारस्परिक समन्वय से आयोजन होगा। राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन के उपरांत कृमिनाशक (एलवेंडाजोल) गोलियां प्रदाय की जायेंगी। डाॅ0 तिवारी ने बताया है कि जिले के 3091 शासकीय विद्यालय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय में कुल 3 लाख 73 हजार बच्चों को राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस में एलवेडाजोल गोलियां शिक्षकों के माध्यम से खिलाई जायेगी एवं बाल सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत छूटे हुये बच्चों को आंगनवाडी कार्यक्रताओं के द्वारा सिरप पिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त तैयारी कर ली गई है। शिक्षकांे एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण भी दिये जा चुके हैं। डाॅ0 तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ केंद्रीय विद्यालय, टीकमगढ़ में प्रातः 11.30 बजे किया जायेगा।

नेशनल लोक अदालत 14 फरवरी को

टीकमगढ़, 9 फरवरी 2015। जिला विधिक सहायता अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि 14 फरवरी 2015 को संपूर्ण जिले में धारा 138 परक्राम्य अधिनियम (चेक बाॅउस प्रकरण) व बैंकों के वसूली प्रकरणों के राजीनामा से निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु संपूर्ण जिला टीकमगढ़ में न्यायाधीशगणों की कुल 6 खंडपीठों का गठन किया गया है। इसके तहत टीकमगढ़ न्यायालय में श्री राम जी गुप्ता, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी टीकमगढ़ खंडपीठ क्र. 1, श्री हेमंत सविता, न्यायिक दण्डाधिकारी टीकमगढ़ खंडपीठ क्र. 2 तथा श्री सुमित शर्मा न्यायिक दण्डाधिकारी टीकमगढ़ खंडपीठ क्र. 3 के पीठासीन अधिकारी होंगे। साथ ही न्यायालय निवाड़ी में श्री प्रदीप सिंह कुशवाहा न्यायिक दण्डाधिकारी निवाड़ी खंडपीठ क्र. 4, न्यायालय जतारा में श्री अशोक भारद्वाज न्यायिक दण्डाधिकारी जतारा खंडपीठ क्र. 5 तथा न्यायालय ओरछा में श्री उत्सव चतुर्वेदी न्यायिक दण्डाधिकारी ओरछा खंडपीठ क्र. ़6 के पीठासीन अधिकारी होंगे। आम जनता से अपील की गई है कि वे चेक वाउंस तथा बैकों से वसूली प्रकरणों का निराकरण करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायंे।

माॅडल स्कूल संयुक्त प्रवेश चयन परीक्षा अब 15 फरवरी को 

टीकमगढ़, 9 फरवरी 2015। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखंड स्तरीय माॅडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश चयन परीक्षा वर्ष 2015-16 की पूर्व में परीक्षा तिथि 25.1.2015 निर्धारित थी। किंतु अब इस तिथि में संशोधन कर दिया गया है। यह परीक्षा 15 फरवरी 2015 रविवार को पूर्व निर्धारित समय पर संपन्न होगी। प्रवेश परीक्षा की अन्य शर्ते यथावत् रहेंगी। उन्होंने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि प्रवेश परीक्षा तिथि के परिवर्तन की जानकारी का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि ग्राम स्तर तक परीक्षा तिथि की जानकारी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्राप्त हो सके।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फ़रवरी)

$
0
0
आवेदन पत्रों का निराकरण गंभीरता से करें-अपर कलेक्टर

panna news
पन्ना 09 फरवरी 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर अनिल खरे ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कई बार निर्देश देने के बावजूद जनसुनवाई तथा जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ के आवेदन पत्रों का निराकरण तत्परता से नही किया जा रहा है। समय अवधि में निराकरण के लिए दर्ज कई आवेदन पत्र एक वर्ष से अधिक अवधि से लंबित हैं। सभी अधिकारी कार्यालय को प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण गंभीरता से करें। कई कार्यालय प्रमुखों ने इस सप्ताह एक भी आवेदन पत्र निराकृत नही किया है। ऐसी लापरवाही सहन नही की जाएगी। अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर आवेदन पत्रों का निराकरण करके प्रतिवेदन नियमित रूप से प्रस्तुत करें। अपर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में दर्ज आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करें। आवेदन देेने वाले व्यक्ति से भी आवेदन पत्र के संबंध में चर्चा करें। इनका निराकरण करके प्रतिदिन आॅनलाईन जानकारी दर्ज करें। सी.एम. हेल्पलाईन में 761 आवेदन पत्र कार्यवाही के लिए लंबित हैं। इनके निराकरण पर विशेष ध्यान दें। यदि आवेदक की गई कार्यवाही से संतुष्ठ नही भी होता है तो भी निराकरण की जानकारी आॅनलाईन दर्ज कर दें। अपर कलेक्टर ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए गत जुलाई माह से विशेष अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसकी प्रगति संतोषजनक नही है। सभी एसडीएम शिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से तय समय सीमा में जाति प्रमाण पत्र डिजीटली हस्ताक्षरित करके जारी करें। विशेष प्रयास करने पर ही तय समय सीमा में लक्ष्य के अनुसार आवेदन पत्र जारी होंगे। जिले में 2 लाख 31 हजार 898 व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाना है। इनकी पूरी जानकारी आॅनलाईन दर्ज कराएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज हितग्राहियों के बैंक खाते की जानकारी दर्ज करें। नगरीय क्षेत्रों के 32 हजार हितग्राही में से केवल 13 हजार के बैंक खातों की जानकारी दी गई है। शेष सभी हितग्राहियों के बैंक खातों की जानकारी एक सप्ताह में समग्र पोर्टल पर दर्ज कराएं। समय सीमा का पालन न होने पर कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों, पेंशन प्रकरणों के निराकरण तथा मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा की गई। बैठक में सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

शांति समिति की बैठक 13 को

पन्ना 09 फरवरी 15/जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 13 फरवरी को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर आर.के. मिश्रा करेंगे। एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी ने समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए प्रभावी प्रयास करें-अपर कलेक्टर
  • जिलेभर में 22 मार्च को दी जाएगी फाइलेरियारोधी दवा

पन्ना 09 फरवरी 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 22 मार्च को फाइलेरिया उन्मूलन दिवस के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल खरे ने कहा कि जिले के कई क्षेत्रों में फाइलेरिया रोग का प्रकोप है। विशेषकर अजयगढ विकासखण्ड में इसके रोगियों की संख्या अधिक है। फाइलेरिया की रोकथाम के लिए मच्छरों से बचाव आवश्यक है। एक बार इसका प्रकोप होने पर नियंत्रण करना कठिन होता है। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करके इससे बचा जा सकता है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पोलियो उन्मूलन की तरह प्रयास करें। इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर उसे लागू करें। जिन क्षेत्रों में अधिक रोगी मिल रहे है वहां विशेष ध्यान केन्द्रित करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि 22 मार्च को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी गोलियां दी जाएंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग दल तैनात कर रहा है। तैनात कर्मचारियों को सही प्रशिक्षण दें। पूरे अभियान की सतत निगरानी करें। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 डी.के. गुप्ता ने बताया कि 22 मार्च को 10 लाख 2 हजार 326 व्यक्तियों को डीईसी गोली तथा एन्बेन्डाजोल गोली खिलाई जाएगी। इसके लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं। दो वर्ष तक की आयु के बच्चों को दवा नही दी जाएगी। दो वर्ष से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को एक गोली, 5 वर्ष से 14 वर्ष की आयु वालों को दो गोली तथा 14 से अधिक आयु वालों को 3 गोलिया दी जाएंगी। गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को यह दवा नही दी जाएगी। खाली पेट भी यह गोली नही दी जाएगी। भोजन करने के बाद दवा लेना सुरक्षित रहेगा। यदि दवा खाने के बाद किसी तरह की परेशानी हो तत्काल स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैंक सलाहकार समिति की बैठक 13 फरवरी को

पन्ना 09 फरवरी 15/जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति डीएलसीसी की बैठक 13 फरवरी को दोपहर 2.45 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शासन की रोजगारमूलक योजनाओं से ऋण प्रकरणों की मंजूरी तथा वितरण की समीक्षा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, युवा स्वरोजगार योजना तथा आरआरसी वसूली की समीक्षा की जाएगी। बैठक में  बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई स्माल शाखाएं खोलने, डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रकरणों के निराकरण, तथा किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की जाएगी। अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने सभी शाखा प्रबंधकों तथा विकास विभाग के अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

ग्राम हिनौता में मतदाता जागरूकता अभियान बैठक

पन्ना 09 फरवरी 15/तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम हिनौता की आंगनवाड़ी में समूह की महिलाओं एवं आंगनवाड़ी कर्मचारी तथा स्कूल के मास्टर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी बैठक आयोजित की गई। पंचायती निर्वाचन में 18 वर्ष से ज्यादा की आयु वाले प्रत्येक व्यक्तियों को अपना मत अवश्य रूप से देना है। बैठक में बताया गया कि अपने वोटरलिस्ट में अपना नाम दर्ज अवश्य करायें। प्रत्येक वोटर सदस्य को अपना अपना मत देना अतिआवश्यक है। सभी को अपना घर कार्य छोड़कर वोट देने आवश्यकता समझकर जाना चाहिए तथा अपना मत अपनी इच्छानुसार शिक्षित एवं सुयोग्य प्रत्याशी देना चाहिए। प्रत्येक सदस्य जिसकी आयु 18 उम्र से ज्यादा है उनका वोटर कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए।                                                   

मदिरा दुकानों की नीलामी 24 फरवरी को

पन्ना 09 फरवरी 15/जिले की 31 देशी तथा 12 विदेशी मदिरा की दुकानों की नीलामी 24 फरवरी को की जाएगी। नीलामी कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 2 बजे से की जाएगी। यह नीलामी एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि के लिए की जाएगी। नीलामी की कार्यवाही कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जाएगी। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य ने बताया कि नीलामी के लिए निविदा प्रपत्र अवकाश के दिनों को छोडकर 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। निविदा प्रपत्र प्राप्त करने के लिए शहरी क्षेत्र की दुकान के लिए 10 हजार रूपये तथा ग्रामीण क्षेत्र की दुकान के लिए 5 हजार रूपये की राशि बैंक ड्राफ्ट अथवा बैंकर्स चैक के माध्यम से भुगतान करना आवश्यक होगा। भरे हुए प्रपत्र 24 फरवरी को दोपहर एक बजे तक जिला आबकारी कार्यालय पन्ना में जमा किए जा सकते हैं। भरे प्रपत्र सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर 22 फरवरी को दोपहर एक बजे तक तथा संभागीय उपायुक्त आबकारी कार्यालय सागर में 23 फरवरी को दोपहर एक बजे तक जमा किए जा सकते हैं। दुकानों के संबंध में अन्य विवरण की जानकारी कार्यालयीन समय में जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। निविदा प्रपत्र खोलकर नीलामी की कार्यवाही 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मदिरा की कोई भी दुकान राष्ट्रीय राज मार्ग के केन्द्र बिन्दु से 100 मीटर की कम दूरी पर नही खुलेगी। 

पुलिस और होमगार्ड एक ही गाडी के दो पहिए हैं-श्री राठौर
  • होमगार्ड की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

panna news
पन्ना 09 फरवरी 15/स्थानीय होमगार्ड आपदा नियंत्रण कक्ष में एक दिवसीय होमगार्ड कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक मध्य प्रदेश होमगार्ड कमल सिंह राठौर ने कहा कि होमगार्ड आपदाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है। उन्होंने प्रेरक और सारगर्भित उद्बोधन में भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं के संस्मरण सुनाकर नगर सैनिकों का मनोबल बढाया। उन्होंने होमगार्ड के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने होमगार्ड सैनिकों का आव्हान करते हुए कहा कि वे नव समाज निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। श्री राठौर ने कहा कि पुलिस और होमगार्ड एक ही गाडी के दो पहिए हैं। वे अच्छे व्यवहार के साथ मानव की सेवा करें। उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने पर बल दिया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया ने कहा कि होमगार्ड सैनिक पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं। जनता की सेवा से जुडे यह सैनिक आपदा के समय महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। गणतंत्र दिवस पर होमगार्ड का सराहनीय प्रदर्शन रहा है। कार्यशाला में संभागीय कमाण्डेन्ट श्रीमती संगीता शाक्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर होमगार्ड कमाण्डेन्ट एस.के. विश्वकर्मा द्वारा कार्यशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।  

गिद्धों की आबादी बढी

panna news
पन्ना 09 फरवरी 15/पन्ना टाईगर रिजर्व में शीतकाल के दौरान गिद्धों की गणना का कार्य किया जाता है। इस वर्ष टाईगर रिजर्व में 95 आवेदकों का चयन किया गया था। जिसमें 12 राज्यों के गणना कार्य में 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गणना कार्य में 12 स्थानीय गाईडों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया। प्रतिभागियों का हिनौता में ओरिएन्टल कैम्प आयोजित किया गया। प्रतिभागियों को धुंधुआ ले जाकर गिद्धों की गणना के संबंध में जानकारी दी गई। इस वर्ष गणना की विशेष बात यह रही कि क्षेत्र में उपलब्ध 28 गणना स्थानों में एसपीओ के तहत गणना की गई। गणना में पाया गया कि टाईगर रिजर्व में लाॅगबिल्डवल्चर में काफी वृद्धि हुई है। गणना के दौरान इसके 398 जीवित घौंसले पाए गए। इसके अलावा व्हाइट बैक्ड वल्चरों की गणना ग्रीष्मकाल में करने की योजना अलग से तैयार की गई है। पन्ना टाईगर रिजर्व में 1260 से अधिक स्थानीय गिद्ध तथा 260 से अधिक प्रवासी गिद्ध गणना के दौरान पाए गए। इस वर्ष भी 18 पीरग्रीन फलकन पिक पाए गए। गणना समापन अवसर पर पूर्व सांसद एवं विधायक लोकेन्द्र सिंह, श्यामेन्द्र सिंह, किर्तीकुमार अनुमूला, भालू मोण्डे, अम्बिका प्रसाद खरे के साथ समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण भी किए गए। 

प्ैथ् का पटना वि॰वि॰ सम्मेलन संपन्न, मौजूदा दौर में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के ऊपर बड़ी जवाबदेही-प्रो॰ मालाकार

$
0
0
  • संघर्ष तेज करने के लिए ए॰आई॰एस॰एफ॰ की 51 सदस्यीय पटना वि॰वि॰ इकाई गठित, इप्टा के नाटक से रोमांचित हुए छात्र-छात्राएँ, ब्रेख्त की जयंती पर कल पटना काॅलेज में नाटक 1ः00 बजे दिन से।

aisf logo
पटना. 9 फरवरी। आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध का 14वां पटना वि॰वि॰ सम्मेलन आज पटना काॅलेज परिसर में संपन्न हुआ। शिक्षा पर बढ़ते हमले, शैक्षणिक बदहाली सांप्रदायिकता के खिलाफ तथा रोजगार एवं कैंपस लोकतंत्र को लेकर बुलाए गए छात्र सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने पटना वि॰वि॰ की मौजूदा हालात में बदलाव से लेकर देश और दुनिया की परिस्थितियों का जिक्र किया। आने वाले दिनों में संघर्ष तेज करने के लिए उद्देश्य से सम्मेलन में सर्वसम्मति से ।प्ैथ् की 51 सदस्यीय पटना वि॰वि॰ इकाई, 21 सदस्यीय कार्यकारिणी एवं 9 सदस्यीय सचिवमंडल का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संदीप कुमार ‘सुरेन्द्र’ को अध्यक्ष, प्रभात कुमार को सचिव, मुकेश कुमार यादव एवं ज्योति कुमारी को उपाध्यक्ष, शहनाज अंसारी एवं चंदन कुमार को सह सचिव एवं गोलू कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं पुष्पेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, राकेश, प्रिंस, राजेश, अमित सिंह, शमा परवीन, चंदन, राहुल, जयनारायण, राहुल, राजन, विशाखा कुमारी को पटना वि॰वि॰ कार्यकारिणी एवं शिवम प्रेरणा, शुभम, देवाशीष, अजीत, अजिताभ, सुशील, विकास, मिन्नू, रंजीत, रिषू कुमारी, चंदन, विकास शुक्ला, अमित मिश्रा, मो॰ रसीद अख्तर, विजय, मो॰ हदीस, अविनाश, भरत, सनातन मंडल, चंदन शर्मा, विशेन्द्र, सुधांशु, अजीत, शशिकांत, निशांत, निखिल, अतुल, विद्यानंद, नरेन्द्र, दीपक मुकेश, रूबी को पटना वि॰वि॰ इकाई में चुना गया।
सम्मेलन की शुरुआत में इप्टा के साथियों ने महिला हिंसा पर आधारित नुक्कड़-नाटक ‘चुप्पी’ एवं जोगीरा का मंचन किया। पटना काॅलेज ग्राउंड मंे नाटक को देख छात्र-छात्राएँ रोमांचित हो उठे तथा इससे पटना काॅलेज परिसर का माहौल बदला-बदला दिखा।
वहीं सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ।प्ैथ् के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने शहीद भगत सिंह के सपनों का देश बनाने का आह्वान करते हुए सबको एक समान शिक्षा दिलाने के लिए संघर्ष विकसित करने पर जोर दिया। देश की बद से बदतर होती हालत का जिक्र करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने की अपील की। वही बतौर मुख्य वक्ता जे॰एन॰यू॰ के स्कूल आॅफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्राध्यापक प्रो॰ एस॰एन॰ मालाकार ने ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ प्रतिरोध के क्रम में जन्मे ।प्ैथ् के साथियों पर मौजूदा दौर में बड़ी जवाबदेही बताते हुए कहा कि विश्व साम्राज्यवाद के निशाने पर तेल का अकूत भंडार है और इसी कारणवश वह इस्लाम को आतंकवाद का पर्याय बनाने पर तुला है। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से अवैज्ञानिक, अतार्किक बातें कर सांप्रदायिक शक्तियाँ भी सचेतन प्रयास कर रही है इसके खिलाफ जोरदार मुहिम चलाने की जरूरत है। मौजूदा व्यवस्था इस तरह का इंसान पैदा करना चाहती है जो मानव मस्तिष्क के बिना बेरोजगारी का तमगा लगाए हुए दर-दर की ठोकरे खाता रहे। उन्होंने देश में बंद किये गये लाखों स्कूलों का जिक्र करते हुए शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि प्रो॰ डेजी नारायण ने कहा कि यह कितना हास्यास्पद है कि साइंस कांग्रेस तक में अवैज्ञानिक बातें कर प्रधानमंत्री देश के वैज्ञानिकों की खिल्ली उड़ाते हैं। उन्होंने इतिहास मंे तोड़-मरोड़ की साजिशों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में सांप्रदायिक शक्तियाँ जितनी सक्रिय रूप में काम कर रही है इसके अभियान को रोकने में ।प्ैथ् जैसे प्रगतिशील छात्र संगठन से बड़ी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वि॰वि॰ में अलोकतांत्रिक ढंग से फैसले हो रहे हैं, सीनेट बिना छात्रों के प्रतिनिधित्व या टाॅपर को शामिल कर संचालित करना बेमानी है उसमें तब जब सबसे अधिक तादाद छात्र समुदाय की ही है।
अध्यक्षता महेश कुमार, प्रभात कुमार एवं ज्योति कुमारी की संयुक्त अध्यक्ष मंडली ने किया। कल दिनांक 10 फरवरी को दुनिया के मशहूर कवि बर्तोल्त ब्रेख्त की जयंती पर इप्टा के द्वारा नुक्कड़-नाटक 1ः00 बजे दिन में पटना काॅलेज ग्राउंड में किया जाएगा  इस मौके पर ।प्ैथ् के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ राय, राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाश गौरव, जिला सचिव रूपेश सिंह, सचिवमंडल सदस्य राहुल कुमार, रंजीत पंडित, अंकित कुमार, अभिषेक आनन्द, धनंजय कुमार, मंजीत, आशुतोष, अखिल, सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।

बिहार : मझधार में ‘मांझी’ की नाव

$
0
0
  • रबड़ स्टाम्प बनकर नहीं रहने पर महादलित पर आफत 
  • मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मैजिक कर बहुमत हासिल करने का भरोसा

bihar-political-crisis-with-manjhi
पटना। बिहार में सियासी महौल चरम पर है। लोकसभा चुनाव में पराजित होने के बाद त्याग पत्र देकर त्यागी बन गए। महादलित को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन कर दिए। चले थे सोशल इंजीनियरिंग कर महादलित के गढ़ में सेंधमारी करने। अब सोशल इंजीनियरिंग को त्यागकर ‘सुशासन’की वकालत करने लगे।यह वक्त वक्त की बात है। इस तरह के कार्य करने में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माहिर हैं। अब किसी तरह से मुख्यमंत्री बनने के जुगाड़ में हैं। बिहार विधान में 243 सीट है। इसमें जदयू 111,भाजपा 87,राजद 24,कांग्रेस 05,सीपीआई 01,निर्दलीय 05 और रिक्त स्थान 10 है। सदन में बहुमत हासिल करने वाले 117 मैजिक नम्बर है। इस समय जदयू के पास जदयू 98,राजद 24, कांग्रेस 05, सीपीआई 01 और निर्दलीय 01 का समर्थन प्राप्त है। कुल 129 सदस्यों की बहुमत है।

इस समय मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का तेवर गर्म है। खुद को श्रेष्ठ मुख्यमंत्री साबित करने पर तुले हैं। कहते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्नीस नहीं बीस हैं। उनका कहना है कि सोशल इंजीनियरिंग में नीतीश कुमार पीछे रहे गए हैं। इसको पटरी पर लाने के लिए महादलित के बेटा को मुख्यमंत्री बना दिया। राजनीति के मैदान में 35 साल से हैं। इस दौरान गांवघर में देखा गया कि दबंगों के खिलाफत करने वालों की हत्या कर दी जाती। दहशत पैदा करने के लिए सामूहिक हत्या कर दी जाती थी। इसके आलोक में बहुसंख्यकों के बीच में रहकर विरोध का स्वर मुखर नहीं कर सका। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद पर बहाल किए। रबड़ स्टाम्प बनाकर रखे। कोई 2 माह तक बापू जी के तीन बंदर की तरह भूमिका अदा किए। इस बीच स्वाभिमान जा गया। कठपुतली बनकर रहने से लोगों का कल्याण और विकास होने वाला नहीं है। 

तब महादलितों और नारी सशक्तिकरण को लेकर कदम उठाने लगे। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुुमारः पूर्व मुख्यमंत्री ने लड़कियों को बी.ए.तक फ्री शिक्षा कर रखी। बी.ए. में प्रथम श्रेणी लाने वाली लड़कियों को 10 हजार रू.दिए। इसमें बढ़ोतरी करके मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बी.ए.में ़िद्वतीय श्रेणी लाने वाली को 8 हजार रू.दिए। आई.ए. प्रथम श्रेणी को 15 हजार और द्वितीय श्रेणी को 8 हजार रू. दे रहे हैं। वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एम.ए.तक की शिक्षा फ्री कर दी।पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा की लकीर को पार करने लगे। जो पूर्व मुख्यमंत्री को सुहाने नहीं लगने लगे। 

जदय के नेताओं ने घेरने लगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने असंवैधानिक तरीके से विधायकों की बैठक करके नीतीश कुमार को नेता चुन लिए तो सही तरीका नहीं है। विधायकों के द्वारा मान्य मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हैं। विधान सभा के विधायकों का नेता मुख्यमंत्री को अधिकार बैठक बुलाने की है। महामहिम राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर सदन में बहुमत साबित करने की बात रखी है। 19 फरवरी,2015 के बाद गुप मतदान प्रणाली से चुनाव करवाने का आग्रह किया। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मिलकर महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर 48 घंटे के अंदर बहुमत साबित करने की व्यवस्था करने पर बल दिया है। ऐसा नहीं करने पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास जाकर परेड करेंगे। इस समय महामहिम राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के पाले में गेंद है। अब देखना है कि गेंद से कौन बोल्ड आउट होंगे?

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके समर्थक बीजेपी से समर्थन लेने में संकोच नहीं कर रहे हैं। अभी मुख्यमंत्री के साथ 14, बीजेपी के 87,कांग्रेस 2 और निर्दलीय 1 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। कुल 104 सदस्य होते हैं। पटना उच्च न्यायालय से 4 सदस्यों की सदस्यता बहाल कर दी गयी है। इसको बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नहीं मानते हैं। इसको लेकर 4 सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल से मिलकर वोट देने का अधिकार देने का आग्रह किया है। अब देखना है कि इस तरह के पेंच से कैसे बिहार निकाल पा रहा है?




आलोक कुमार
बिहार 

बिहार विशेष : जीतन माझी की बगावत के निहितार्थ

$
0
0
bihar-and-manjhi
वर्तमान में देश के राजनीतिक वातावरण में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। कल कुछ और था तो आज कुछ और, आगे के समय में क्या होगा कहा नहीं जा सकता। मात्र अपनी कुर्सी बचाने तक ही आज की राजनीति का केन्द्र बिन्दु बनता जा रहा है। इस प्रकार की राजनीति देश के लिए उत्थानकारी तो कतई नहीं कही जा सकती, इसके विपरीत हम स्वयं ही राजनीति की उस राह का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें दिशा और दर्शन का अभाव ही है। वर्तमान में बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम को कुर्सी केन्द्रि त राजनीति माना जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं कही जाएगी। क्योंकि छोटी कुर्सी त्यागकर बड़ी कुर्सी की चाह रखने वाले नीतिश कुमार ने जब मुख्यमंत्री की कुर्सी का त्याग किया था, तब उन्होंने सपने में भी यह नहीं सोचा होगा कि जिस जीतन राम माझी को वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा रहे हैं, वही एक दिन विद्रोह कर देगा और पार्टी के निर्देश के बाद भी वह कुर्सी छोडऩे को तैयार नहीं होगा।

हालांकि यह बात सही है कि हर व्यक्ति का अपना स्वाभिमान होता है, इसे जीतन राम माझी का स्वाभिमान कहा जाए या फिर बगावती तेवर। लेकिन जनता दल यूनाइटेड में जिस प्रकार से राजनीति का दृश्य देखने को मिल रहा है, उसे किसी भी दृष्टि से सहनीय नहीं कहा जा सकता। व्यक्तिगत लाभ के लिए कुर्सी का त्याग करना और फिर कुर्सी प्राप्त करने का कूटनीतिक प्रयास करना यह अक्षम्य राजनीति का हिस्सा ही कहा जाएगा। इसे दूसरे प्रकार से राजनीतिक बेइज्जती करना भी कहा जा सकता है। क्योंकि जिस प्रकार से माझी को दलित प्रचारित करके मुख्यमंत्री बनाया गया, उसे बिना किसी कारण के हटाने का प्रयास करना बेइज्जत करने वाला ही कदम कहा जाएगा।

अपनी ही पार्टी के नेताओं के लिए सिरदर्द बने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम माझी अब सीधे सीधे बगावती तेवर में आ गए हैं। उन्होंने जहां शुक्रवार को बड़ी राजनीतिक कार्यवाही करते हुए नीतिश समर्थक दो मंत्रियों को बर्खास्त करने की सिफारिश करके पार्टी को खुली चुनौती दी है, वहीं जदयू द्वारा उन्हें हटाने कर हर संभव कोशिश की जा रही है। बड़बोले जीतन राम यूं तो अपने बयानों के लिए चर्चाओं में रहते हैं लेकिन इस बार उनके सुर ज्यादा ही तीखे हैं। जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को सीधे तौर पर ललकारते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक को बुलाने का अधिकार सिर्फ सदन के नेता को ही है और जाहिर है सदन के नेता वही हैं। पार्टी की विधायक दल की बैठक सात फरवरी को बुलाई गई है लेकिन पार्टी के इस फरमान के बाद मुख्यमंत्री ने बगावती अंदाज में बैठक को ही अवैधानिक ठहरा दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री माझी ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए 20 फरवरी को बैठक बुलाने का फरमान जारी कर दिया। कुल मिला कर जदयू की अंदरूनी तकरार अब निर्णायक मोड़ पर नजर आती दिखाई दे रही है। अगर कुछ महीने पीछे जाएं तो जनता दल परिवार के टूट-टूट कर बिखरे जिन दलों में एकता की दुहाई देकर नरेन्द्र मोदी के विजय रथ को थामने की रणनीति बनाई थी उन दलों की आंतरिक कलह सामने आने लगी है। राजनीति में हाशिए पर आ चुकी शरद यादव, लालू प्रसाद यादव और मुलायम (जिनका अस्तित्व उत्तरप्रदेश तक ही है।) की एकता को जीतन राम माझी ने पलीता लगाकर जदयू में बिखराव के संकेत दे दिए हैं।

बिहार में जिस प्रकार की उठापटक चल रही है, उससे जदयू में फूट के आसार तय हैं और ऐसे में जनता दल के बिखरे हुए कुनबे में एकता के प्रयास कितने कारगर होंगे यह बिहार के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम से स्पष्ट हो गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी ने जीत के जो सोपान तय किए हैं, उसका संदेश यही है कि जनता स्थिर और देश को विकास के रास्ते पर ले जाने वाली सरकार चाहती है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा को जो जनादेश मिला है वह यही है कि जनता कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों को पूरी तरह नकार चुकी है। क्षेत्रीय दलों की समाप्ति के खतरे को भांपकर ही इन्होंने एक होने की कवायद की है, जो प्रारंभ से ही बिखरने की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। लालू, नीतीश और शरद यादव की राजनीति बिहार से शुरु होती है और इसी राज्य में ही समाप्त होती है। भाजपा के बढ़ते कदमों ने इन नेताओं के लिए ये अवसर भी खत्म कर दिया है। उत्तरप्रदेश में समाजवादी वंशवाद के परिणाम सभी के सामने हैं। समाजवादी पार्टी के सर्वेसर्वा माने जाने वाले मुलायम सिंह यादव के भाई, पुत्र, पुत्रवधू और भतीजे तक वर्तमान में सांसद बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की ओर से इसके परिवार के अलावा दूसरा एक भी सांसद नहीं हैं।

इसी प्रकार उत्तरप्रदेश तक ही सिमटी बहुजन समाज पार्टी के कुशासन को भी उत्तरप्रदेश की जनता भुगत चुकी है। बसपा प्रमुख मायावती की बिग बॉस जैसी स्टाइल को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। कभी उत्तरप्रदेश में सत्ता का संचालन करने वाली बसपा का आज लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है। इधर दिल्ली में मतदान से पहले चुनावी तस्वीर साफ हो चली है और दिल्ली की सत्ता के लिए भाजपा के बढ़ रहे कदमों को कोई नहीं रोक रहा है। बिहार में जीतन राम ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है और विधायक दल की बैठक जदयू की 'राजनीतिÓ की रही सही कसर भी पूरी कर देगी। जनता कांग्रेस मुक्त भारत के भाजपा के नारे के साथ दिखाई दे रही है और कांग्रेस जैसी 'गतिÓ राजद और जदयू की भी होना तय है। समाजवाद के नारे की आड़ में जातिवाद और वंशवाद को पालने और पोसने वाले दलों की हकीकत को जनता हालांकि काफी पहले ही समझ चुकी थी लेकिन मजबूत विकल्प के अभाव में इन दलों को ढोना मतदाताओं की मजबूरी थी। अब ऐसा नहीं होगा। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार है। जन अपेक्षाओं को पूरा करना और विकास को नए आयाम देना जिसका एजेण्डा है। केन्द्र सरकार के कार्यों को देखकर यह तो कहा ही जा सकता है कि भाजपा के कदम आगे ही बढ़ेंगे। इस सत्य को भले ही राजनीतिक नजरिए से गलत साबित करने की कोशिश की जाए, लेकिन सत्य यही है कि बाकी के सभी दलों में एक अनसुलझी घबराहट जैसी दिखाई दे रही है।





---सुरेश हिन्दुस्थानी---
लश्कर, ग्वालियर म.प्र.
मोबाइल - 9425101815
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images