Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : मोदी, मंत्री और मीडिया के मन की बात

$
0
0
जनता के साथ मीडिया के भी अपार समर्थन से केन्द्र की सत्ता में आयी मोदी सरकार के आने से अच्छे दिन आने की उम्मीदें सबसे ज्यादा मीडिया ने जगायी और लगायी भी। पर आज सबसे ज्यादा हताशा में मीडिया ही है। मीडिया के सामने एक तरफ आर्थिक दबाव के कारण अस्तित्व का संकट है, तो दूसरी ओर साख बचाने की चुनौती। एक तरफ पेड मीडिया, मीडिया ट्रायल और सीमा के अतिक्रमण के आरोप हैं, तो दूसरी तरफ रेगुलेशन की लटकती तलवार और ज़ॉब सिक्योरिटी का सवाल है।

इधर सरकार चिंतित होने लगी है कि मोदी सरकार के मंत्री घर-घर मोदी के नारे की तर्ज पर अपने सरकार की उपलब्धियों को जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे। क्या मोदी सरकार को लगने लगा है कि मीडिया के साथ संवाद में कुछ कमी रह रही है? क्या मोदी सरकार के नौकरशाह सरकारी कामकाज के प्रचार की बजाय दुष्प्रचार कर रहे हैं? ये वाजिब सवाल केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली के कुछ ताजा बयानों से उठे हैं। बीते हफ्ते पत्र सूचना कार्यालय की एक कार्यशाला में श्री जेटली ने माना कि हर मंत्री का मीडिया से बात करने की कला में समान स्तर नहीं हो सकता। सरकार के जो मंत्री प्रेस से बात करने में कंफर्टेबल नहीं हैं, उन्हें अपने अधिकारियों के साथ मिलकर कोशिश करनी होगी।  

दरअसल श्री जेटली ने मोदी सरकार की उस कमजोरी को पकड़ने की कोशिश की है, जिसे धीरे धीरे मीडिया के गलियारों में महसूस किया जाने लगा है। मीडिया अभी इसपर खामोश है, क्योंकि मोदी सरकार को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है।

वास्तव में मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान या तो स्वयं मोदी को करना पड़ा है, या उनके चंद चुनिंदा खास मंत्रियों को। इनमें अरुण जेटली, प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, राधामोहन सिंह, सुरेश प्रभु और मनोहर पर्रीकर, स्मृति ईरानी, उमा भारती जैसे कुछ मंत्री ही शामिल हैं। मोदी तो मन की बात कर लेते हैं, लेकिन सरकार के ज्यादातर मंत्री मीडिया से बचते नजर आते हैं। तो श्री जेटली मोदी के मंत्रियों को बोलना और अफसरों को सुनना सिखायें, पर मीडिया के मन की बात भी समझें और उनकी समस्याएं भी सुलझाएं।

आज मीडिया के मन में आने लगा है कि सरकार से जितना संवाद पहले होता था, अब नहीं होता। जितनी सूचना मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिल रही। सरकारी खर्च घटाने के नाम पर स्वयं प्रधानमंत्री कार्यालय ने विदेश दौरों में मीडिया को ले जाने की परंपरा को दरकिनार कर दिया। केन्द्रीय मंत्रियों को भी मीडिया को अपने साथ दौरों में अनावश्यक न ले जाने की हिदायतें मिली। खबरें ट्वीट की जाने लगी हैं। इससे सोशल मीडिया को बल मिला, तो जमीन से जुड़े व्यापक प्रिंट मीडिया को निराशा हुई है।

पीआईबी का दर्द है कि जब खबर सीधे पीएमओ से ट्वीट हो तो उनकी भूमिका क्या बचती है। लेकिन यह तो होना ही था। डिजिटल मीडिया के क्रांतिकारी उभार के बाद सरकार इसका इस्तेमाल नहीं करती तो पिछड़ी कही जाती, कर रही है तो सरकारी सूचना तंत्र परेशान है। जाहिर है, इससे निपटने का तरीका सरकार को ढूंढना होगा।

श्री जेटली जानते हैं कि टीवी और न्यू मीडिया के व्यापक प्रसार के बावजूद प्रिंट मीडिया का न प्रसार कम हुआ है और न प्रभाव। 31 मार्च 2014 तक आरएनआई ने देश की 22 मान्यता प्राप्त भाषाओं और 149 क्षेत्रीय भाषाओं व बोलियों में कुल 99,660 पत्र पत्रिकाओं का रजिस्ट्रेशन किया था, जिनका कुल प्रसार 2013-14 में 45,05,86,212 हो गया। इनमें 65.36 फीसदी पत्रिकाएं हैं, जिनकी जनमत निर्माण में अहम भूमिका है, पर केन्द्र और राज्य सरकारें उन्हें विज्ञापन के मामले में ज्यादा तवज्जो नहीं देतीं। प्रिंट मीडिया के इन 45 करोड़ पाठकों की उपेक्षा से मोदी सरकार को नुकसान ही होगा।

हिंदी प्रेमी प्रधानमंत्री मोदी को हिंदी की शक्ति भी मालूम है। 2013-14 में हिंदी के कुल 40,159 प्रकाशनों का प्रसार 22,64,75,517 प्रतियां प्रति प्रकाशन दिवस हैं। मोदी को देखना चाहिए कि उनकी सरकार हिंदी मीडिया को पहले की सरकारों की तुलना में कम तवज्जो तो नहीं दे रही है।

सच है कि भारत में डिजिटल मीडिया की सुनामी आयी हुई है। सन 2000 में देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 50 लाख थी जो 2013 में 3,805 फीसदी बढ़कर 195,248,950 हो गयी। लेकिन जिनतक इंटरनेट की पहुंच है, उनमें बड़े तबके के सामने टेक्नोलॉजी की समझ, बिजली और इंटरनेट स्पीड की समस्या है। आम भारतीय आज भी नेट पर अखबार नहीं पढ़ता। टेलीविजन आया, तो कहा गया कि प्रिंट समाप्त हो जाएगा, पर लोगों ने अखबार पढ़ना नहीं छोड़ा। उसी तरह डिजिटल मीडिया के व्यापक प्रसार के बावजूद प्रिंट का प्रसार-प्रभाव कम नहीं होगा, बल्कि बढ़ेगा। इसलिए सरकार डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाए, लेकिन प्रिंट को नजरअंदाज करने की गलती ना करे।    

श्री जेटली ठीक कहते हैं कि "डिजिटल मीडिया के सामने तथ्यों की पुष्टि के मानक का संकट है।” मीडिया अपनी सीमाओं का पालन ख़ुद करे तो बेहतर।” लेकिन नियम तो सरकार ही बनाती है न? आज प्रिंट को आरएनआई रजिस्ट्रेशन और टीवी को सख्त लाइसेंसिंग की प्रकिया से गुजरना पड़ता है, लेकिन डिजिटल मीडिया इन झंझटों से मुक्त है। एफएम रेडियो को समाचारों के प्रसारण की अनुमति नहीं है, पर धड़ल्ले से पुष्ट-अपुष्ट खबरें चला रहे डिजिटल मीडिया को अनुमति की आवश्यकता नहीं। एक मीडिया को आजादी और दूसरे पर अंकुश कब तक रखेगी सरकार?

श्री जेटली मीडिया पर अनियंत्रित रिपोर्टिंग, सीमाओं का पालन नहीं करने और मीडिया ट्रायल के आरोप लगाते हुए ठीक सलाह देते हैं कि ”मीडिया को अदालत में विचाराधीन मुद्दों, किसी आतंकी घटना या किसी व्यक्ति की निजी जिंदगी से जुड़ी ख़बरों को कवर करते वक़्त सावधानी बरतनी चाहिए।”

लेकिन इससे निपटने के लिए मीडिया की असली समस्या को समझना जरूरी है। पहली समस्या मीडिया एजुकेशन की है। उन्हें कौन पढ़ा रहा है और क्या पढ़ा रहा है, यह देखिये। दूसरी समस्या जॉब सिक्योरिटी की है। आये दिन मीडिया घराने बंद हो रहे हैं, छंटनी हो रही है। सर्वे करा लें कि असुरक्षा के कारण मीडियाकर्मी कितने तनाव और दबाव में हैं। इसका बड़ा कारण आर्थिक है। कुछ बड़े मीडिया घरानों को छोड़ दें, तो ज्यादातर के सामने घाटे से निपटने की चुनौती है। विज्ञापन नहीं मिलते। मार्केटिंग की विफलता संपादकीय और संपादक के माथे आ पड़ी है।

चुनौती इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने भी है। एक्सचेंज4मीडिया के न्यूजनेक्स्ट 2015 में अर्णब गोस्‍वामी ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि दर्शकों की मार्केटिंग योजना के अनुसार काम करना चाहिए, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा प्रश्‍न है कि क्‍या दर्शक मेरे चैनल के कंटेंट को याद रखेंगे।’ हवास मीडिया ग्रुप की सीईओ अनिता नैय्यर ने कहा कि ‘टीवी चैनल विज्ञापनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विज्ञापन का प्रतिशत घट रहा है।’ डिश टीवी के सीओओ सलिल ने कहा, ‘ऐसे चैनल गिने चुने हैं, जो वास्तव में धन कमा पाते हैं, बाकी तो रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं। यहां औसत राजस्व प्रति उपभोक्ता विश्व में सबसे कम है।’

श्री जेटली मानते हैं कि टीआरपी की वजह से ख़बरों की कवरेज पर असर पड़ता है। तो इससे निपटने का उपाय होना चाहिए। आज जब डिजिटल मीडिया देशों की सीमाओं को तोड़कर घरों में घुस गया है, तो मीडिया में एफडीआई पर रोक क्यों? मीडिया में एफडीआई बढ़े तो जरूर राहत मिलेगी। और अंत में, मीडिया के लिए मोदी का क्या फार्मूला है? जिस गति से मीडिया बढ़ा है, उस गति से विज्ञापन नहीं बढ़े। क्या मोदी सरकार टीवी, प्रिंट और डिजिटल मीडिया पर सरकारी विज्ञापन का बजट बढ़ाएगी? क्या सरकार मीडिया को मार्केट के दबाव से मुक्त और अभिव्यक्ति की आजादी के साथ रोजगार में स्थायित्व को सुनिश्चित कर सकेगी? मीडिया के अच्छे दिन तो तभी आएंगे। देश का विकास मीडिया के साथ के बिना नहीं हो सकता। 






liveaaryaavart dot com

ओंकारेश्वर पांडेय
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार और ब्रॉडकास्टर्स क्लब 
ऑफ इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष हैं)

नीतीश ने 130 विधायकों का समर्थन दिखाने के लिए राष्ट्रपति से मांगा समय

$
0
0
बिहार में नई सरकार बनाने में देरी की आशंका के मद्देनजर जदयू विधायक दल के नए नेता नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से 11 फरवरी को 130 विधायकों को उनके सामने पेश करने के लिए समय मांगा है ।जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने को बताया कि राष्ट्रपति भवन से 11 फरवरी को समय मांगा गया है। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार और अन्य वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें बिहार में सरकार बनाने का मौका देने का अनुरोध करेंगे।

फिलहाल दिल्ली में मौजूद त्यागी ने फोन पर बताया कि इस अवसर पर जदयू, राजद, कांग्रेस और भाकपा और एक निर्दलीय विधायक सहित कुल 130 विधायक नीतीश जी के साथ होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के समक्ष विधायकों की ऐसी परेड पहले भी हुई है। वर्ष 2005 में बिहार के राज्यपाल बूटा सिंह ने जब नीतीश जी को सरकार बनाने का अवसर देने से इनकार कर दिया था तो जदयू और भाजपा के विधायकों ने लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन मार्च किया था।

त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह को सरकार बनाने का अवसर नहीं दिए जाने पर ऐसा किया गया था और आंध्र प्रदेश के एनटी रामा राव ने ऐसा किया था। नीतीश कुमार कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कल दोपहर तक अगर राजभवन से कोई संदेश प्राप्त नहीं होता है तो नीतीश उन्हें समर्थन दे रहे 130 विधायकों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं।

इशरत जहां मामले में निलंबित पीपी पांडे फिर बहाल

$
0
0

इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी पीपी पांडे को सीबीआई की एक अदालत द्वारा जमानत दिये जाने के चार दिनों के बाद गुजरात सरकार ने मंगलवार को उनके निलंबन को रद्द कर दिया और उन्हें सेवा में बहाल कर दिया।
 
राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार ने पीपी पांडे के निलंबन आदेश को रद्द कर दिया है और उन्हें गांधीनगर में (कानून और व्यवस्था) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के खाली पड़े पद पर तैनात किया गया है।
 
जुलाई 2013 में जब सीबीआई ने पांडे को गिरफ्तार किया था उस समय वह एडीजीपी-सीआईडी (अपराध) थे और बाद में उन्हें एक अदालत में पेश किया गया था। 2004 के इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पांच फरवरी को पांडे और तीन अन्य को जमानत दे दी थी।

चुनाव परिणाम बीजेपी के लिए झटका

$
0
0
लोकसभा चुनाव के बार पहली बार किसी चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि दिल्ली का चुनाव परिणाम पार्टी के लिए झटका है लेकिन केंद्र सरकार के कामकाज पर जनमत संग्रह नहीं क्योंकि लोगों ने स्थानीय मुद्दों पर मतदान किया. वेंकैया ने कहा कि पार्टी हार के कारणों की पड़ताल करेगी और इन्हें सुधारेगी. चुनाव में जीत के लिए आप की सराहना करते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे जो उन्होंने लोगों में जगायी है. वेंकैया ने कहा कि केंद्र सरकार नयी सरकार को पूरा समर्थन देगी.

संसदीय मामलों के मंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘ हमारे समक्ष लगातार आठ चुनाव हुए. हमने सात स्थानों पर जीत दर्ज की और पहली बार दिल्ली में धक्का लगा. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पहले दिन से ही कहता रहा हूं कि यह दिल्ली का चुनाव है और यह जनादेश नहीं है.. यह केंद्र सरकार पर जनमत संग्रह नहीं है क्योंकि मुद्दों पर ध्यान दिया गया, चर्चा की गई और तब स्थानीय मुद्दों पर फैसला किया. इसलिए यह केंद्र सरकार पर रायशुमारी नहीं थी.’

वेंकैया ने कहा कि बीजेपी जनादेश को स्वीकार करती है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शानदार जीत के लिए आप की सराहना करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. वह अपने किये सभी वादों को पूरा करेंगे.’’ उन्होंने दिल्ली के विकास की पहल में आप सरकार को केंद्र के सहयोग का भरोसा दिया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ हम विनम्रता से जनादेश को स्वीकार करते हैं और जनादेश का सम्मान करते हैं. हम दिल्ली के समग्र विकास के लिए नयी सरकार का और अर्थपूर्ण ढंग से सहयोग करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हर चुनाव का एक संदेश होता है. पार्टी को संदेश का अध्ययन करना होगा और यह समझना होगा कि हम किन कारणों से पीछे रह गए. हमें भविष्य में इन्हें दूर करना होगा.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ सौभाग्य से हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो सभी जगह लोकप्रिय है. उनके पास एक दृष्टि और क्षमता है और देश को आगे ले जाने की ताकत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ चाहे कोई भी पार्टी राज्य में शासन करे, प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि हम टीम इंडिया के रूप में काम करेंगे और दिल्ली में नयी सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे.’’

दीपिका कुमारी ने झारखंड को दिलाई स्वर्ण पदक

$
0
0
तिरूवनंतपुरम में इन दिनों ट्रैक एंड फिल्ड प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है, जिसमें खिलाडि़यों द्वारा प्रतिभा का परिचय देकर न केवल रिकाॅर्ड तोड़े जा रहे है बल्कि खेलप्रेमी भी खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन कर रहे है। प्रतियोग्रिता में झारखंड की दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दो स्वर्ण पदक अर्जित किये। दीपिका एशियाई खेलों में भी पदक हांसिल कर चुकी है। प्रतियोगिता में दीपिका ने तीर चलाकर झारखंड की झोली में सोना डालकर पदक की सूची में ला खड़ा किया है।

इधर सेना खेल नियंत्रण बोर्ड  ने भी स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अभी तक 81 पदक प्राप्त कर लिये है। इनमें 50 स्वर्ण, 16 रजत और 15 कांस्य पदक शामिल है। इसी तरह महाराष्ट्र राज्य पदकों के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचा है। महाराष्ट्र ने अब तक 27 स्वर्ण, 39 रजत एवं 29 कांस्य पदक जीते है जबकि हरियाणा पदक की सूची में तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

हरियाणा ने 27 स्वर्ण पदकों के साथ ही 18 रजत और 7 कांस्य पदक हांसिल किये है। प्रतियोगिता के मेजमान केरल को पदक हांसिल करने में मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योकि उसके खिलाडि़यों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा नहीं है। हालांकि केरल के खिलाड़ी पदक प्राप्त करने के लिये प्रयास कर रहे है।

14 फरवरी को केजरीवाल का शपथ ग्रहण

$
0
0
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को नौ जिलों के 14 केंद्रों पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई. पहला नतीजा करीब 10:30 बजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आया. बदरपुर सीट से AAP के नारायण दत्त चुनाव जीते. लेकिन वोटों की गिनती शुरू होते ही आम आदमी पार्टी एक ऐसी जीत की ओर बढ़ी, जो न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि‍ एक ऐसे समय की जीत है जब केंद्र की सत्ता पर बीजेपी है और राजनीति के दिल यानी दिल्ली में उसे दिल के गलीचे में भी जगह नहीं मिल पाई है. AAP ने 45 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि 22 पर पकड़ बनाए हुए है. बीजेपी दो सीट पर जीतने के अलावा सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है.

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में 49 दिनों तक सत्ता का स्वाद चखने वाली AAP इस बार पूर्ण बहुमत के साथ 'पांच साल केजरीवाल'के नारे को आगे बढ़ाएगी. शाम 5 बजे कॉस्टि‍ट्यूशन क्लब में पार्टी विधायकों की बैठक होनी है, जिसमें सरकार बनाने की राणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किरण बेदी के चुनाव हारने पर दुख जताया है. बेदी जिस कृष्णानगर सीट से चुनाव हारीं, वह हर्षवर्धन की पारंपरिक सीट है. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर लिखा कि पार्टी की हार के बावजूद वह क्षेत्र की जनता से जुड़े रहेंगे. आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने 26 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. बताया जाता है कि 14 फरवरी को रामलीला मैदान में केजरीवाल शपथ ग्रहण करेंगे. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने राजधानी में बीजेपी का किला ध्वस्त कर दिया है. बीजेपी की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी सबसे सुरक्षि‍त मानी जाने वाली कृष्णानगर सीट से चुनाव हार गई हैं. वह 2476 वोटों से AAP उम्मीदवार एसके बग्गा के मुकाबले चुनाव हारीं. अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए बेदी ने कहा, 'हार जीत अपनी जगह है. जिन लोगों ने भी मुझे वोट किया. मेरे साथ प्रचार का हिस्सा बनें मैं उन्हें धन्यवाद करना चाहती हूं.'बेदी ने कहा कि वह केजरीवाल और उनकी टीम को पूरे नंबर देंगी और हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेती हैं. किरण बेदी ने पार्टी की हार जी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा गया और पीएम मोदी सीएम प्रत्याशी नहीं थे. बेदी ने कहा कि केजरीवाल ने कड़ी मेहनत की और उनकी मेहनत 5 साल के लिए है. बेदी ने कहा, 'मैं बीजेपी की सदस्य बनी रहूंगी और जनता के बीच जाकर काम करूंगी.'

आम आदमी पार्टी को मिले बहुमत पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है. केजरीवाल ने अपनी मेहनत और जीत के प्रति अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी धन्यवाद किया. केजरीवाल ने कहा, 'हमें बीजेपी और कांग्रेस की तरह अहंकार नहीं करना है. जनता ने जैसा जनादेश दिया है, मुझे डर लग रहा है. अगर हमने अहंकार किया तो जनता पांच साल बाद हमें भी सबक सिखा देगी.'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी AAP की जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. राहुल ने कहा, 'दिल्ली की जनता ने AAP को चुना है और हम इसका सम्मान करते हैं.'यूपी के सीएम अखि‍लेश यादव ने भी ट्विटर पर आम आदमी पार्टी को बधाई दी है. इसके अलावा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने पहले ट्विटर और फिर फोन पर केजरीवाल को बधाई दी है.

सुबह 11:30 बजे तक के रुझान में AAP एक सीट पर जीत के साथ ही 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि बीजेपी+ 5 सीटों पर गुलाटी मार रही है. करीब इतने बजे तक के ही आंकड़ों के मुताबिक, AAP को 54 फीसदी, बीजेपी+ को 33.5 फीसदी, कांग्रेस को 8.9 और बीएसपी को 1.5 फीसदी वोट मिले हैं. इस बीच बिहार में सियासी घमासान का सामना कर रहे जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने भी AAP और अरविंद केजरीवाल को जीत पर बधाई दी है. आम आदमी पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन पर PM नरेंद्र मोदी ने फोन कर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. बताया जाता है कि केजरीवाल ने जवाब में मोदी से कहा कि वह मिलने आएंगे. मोदी ने इस बाबत ट्वीट भी किया है.


रालेगण सिद्धि‍ से अन्ना हजारे ने भी प्रतिक्रिया दी है. अन्ना ने केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा कि वह आंदोलन को न भूलें. साथ ही अन्ना ने यह भी कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की नहीं, बल्‍िक यह नरेंद्र मोदी की हार है. सुबह करीब 10 बजे तक के रुझानों में बीजेपी+ ईकाई अंक 9 सीटों पर बढ़त के साथ सिमट कर रह गई है, जबकि आम आदमी पार्टी 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस का सफाया हो गया है, वहीं अन्य के खाते में एक सीट पर बढ़त है. पश्चि‍म बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को इस अप्रत्याशि‍त जीत के लिए बधाई दी है.

शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बीजेपी को पटखनी देकर जबरदस्त सीट की ओर आगे बढ़ रही है. 'आप'के दफ्तर में कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित हैं. पार्टी नेता कुमार विश्वास ने जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'दुनिया देख रही है दम, दिल्ली जीत रहे हैं हम.'विश्वास मंगलवार को अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं.

सुबह करीब 9 बजे तक की मतगणना में आम आदमी पार्टी को 55 फीसदी, बीजेपी को 31 और कांग्रेस को 10 फीसदी वोट मिले हैं. मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 673 उम्मीदवार मैदान में हैं और अब मतगणना के साथ ही उनकी किस्मत का फैसला हो जाएगा. मतगणना की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. पार्टी कार्यकर्ताओं को मतगणना के समय केंद्र में जाने की अनुमति होगी.

इस बीच दिल्ली इलेक्शन कमिश्नर हर‍ि शंकर ब्रम्हा ने कहा है कि सुबह 11:30 बजे तक चुनाव के नतीजे सामने होंगे. यानी मतगणना शुरू होते ही तीन घंटों के भीतर दिल्ली की सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी. दिल्ली विधानसभा के लिए 7 फरवरी 2015 यानी शनिवार को हुए मतदान के बाद नौ जिलों में स्ट्रॉन्ग रूम में रखे गए 20 हजार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसमें अर्धसैनिक बल सहित 10 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. सभी स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों, सशस्त्र पुलिस और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है.

दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को हुए मतदान में 67.14 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान खत्म होने के बाद आए एग्जि‍ट पोल में आम आदमी पार्टी को 31 से लेकर 53 सीटें तक मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 17-35 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस का इस चुनाव में लगभग सफाया हो सकता है. दिल्ली पर 15 वर्षों तक शासन कर चुकी कांग्रेस की स्थिति इस चुनाव में बहुत बुरी दिख रही है और एक्जिट पोल परिणामों में या तो उसे एक भी सीट नहीं दी गई है या फिर बमुश्किल चार सीटें दी गई हैं.

किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 70 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 36 सीटों की जरूरत होगी. एक को छोड़ शेष चार मतदान बाद के सर्वेक्षणों में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को बहुमत हासिल होने का अनुमान जाहिर किया गया है. विधानसभा का यह चुनाव अत्यंत कड़ा मुकाबला साबित हुआ. यह चुनाव 'आप'संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सीधी लड़ाई बन गई. जबकि बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा किरण बेदी रहीं. कांग्रेस अजय माकन के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरी.




केजरीवाल 31 हजार से अधिक मतों से जीते

$
0
0
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की नुपुर शर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 31, 583 मतों के अंतर से हरा दिया। 

केजरीवाल को 57, 213 वोट मिले जबकि शर्मा को केवल 25, 630 मत हासिल हुए। दिल्ली की पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार किरण वालिया 4781 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को भारी शिकस्त दी थी। आप प्रमुख ने इस बार अपनी जीत के अंतर को बढ़ाया। दीक्षित को उन्होंने 25 , 864 मतों के अंतर से हराया था।

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई

$
0
0
बिहार में सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। दूसरी ओर नीतीश कुमार के समर्थक विधायक राष्ट्रपति के सामने परेड करने के लिए शाम को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। 

 मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, मंगलवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। हालांकि बैठक का एजेंडा अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। नीतीश समर्थक विधायक मंगलवार शाम को दिल्ली जा रहे हैं। 

जनता दल (युनाइटेड) विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के सामने बहुमत की सरकार बनाने का दावा पेश किया गया था, परंतु अब तक कोई जवाब नहीं आया है। जेदीयू विधायक आज शाम को दिल्ली रवाना होंगे और राष्ट्रपति के सामने परेड का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा गया है। वैसे जद (यू) अभी राज्यपाल के फैसले का इंतजार कर रहा है। नीतीश ने कहा कि जिस प्रकार का वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है, उससे खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिल रहा है। राज्यपाल से जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया गया है। 



शिलांग हिंदी सम्मेलन के आयोजन की तिथि परिवर्तित की गयी

$
0
0
north east-hindi-academy
शिलांग 10 फरवरी (एक संवाददाता)।  पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग द्वारा आगामी 22 मई से आयोजित राष्ट्रीय हिंदी विकास सम्मेलन की आयोजन समिति द्वारा किन्हीं अपरिहार्य कारणों से यह निर्णय लिया गया है कि इस सम्मेलन का आयोजन आगामी 5 जून से 7 जून तक शिलांग में ही किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री बिमल बजाज ने सूचित किया है कि प्रति वर्ष यह सम्मेलन मई-जून महीने में आयोजित किया जाता है जिसमें देश के लगभग 20 राज्यों के प्रतिनिधि लेखक एवं कवि सम्मिलित होते हैं। प्रतिवर्ष डा. महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान, केशरदेव गिनियादेवी बजाज स्मृति सम्मान, जीवनराम मुंगी देवी गोयनका स्मृति सम्मान, जगन्नाथ बावरी स्मृति सम्मान, पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी सम्मान, विशिष्ट प्रतिभागी सम्मान प्रदान किये जाते हैं। इस सम्मेलन में कहानी लेखन महाविद्यालय की निदेशिका सुश्री उर्मि कृष्ण, व्यस्थापक श्री विजय कुमार, लघुकथाकार श्री पंकज शर्मा, श्री लालसिंह कछवाह, श्री श्रीहरि वाणी, डा. क्षीरदाकुमार शइकीया, कवियित्री सुश्री संतोष श्रीवास्तव, सुमन सारस्वत (मुंबई), डा. वीणारानी गुप्ता, डा. अम्बुजा एन. मल्खेडकर (कर्नाटक), श्री किसोर तारे, डा. सलीम मुजावर, डा. राजकुमार सुमित, डा. सविता तिवारी, डा. विपिन गुप्ता, श्री राणा काफले, श्री केदार नाथ सविता आदि सहित देश भर से लगभग 100 कवि-लेखकों के आने की समभावना है।

इस सम्मेलन के संयोजक डा. अकेलाभाइ ने बताया कि इस वर्ष नेपाल और बेलारुस के लेखकों के आने की भी संभावना है। जिन लेखकों ने अपना पंजीयन करा लिया है, कृपया वे लेखक रेलवे आरक्षण कराने से पूर्व एक बार संयोजक से सलाह अवश्य ले लें। नवीन जानकारी के लिए संपर्क में रहें तथा इस ब्लॉग पर लॉग ऑन करें।

केंद्र सरकार के साथ टकराव नहीं, सहयोग करेंगे: आप

$
0
0
आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ किसी तरह का तकरार नहीं करेगी, बल्कि उसके साथ हर कदम पर सहयोग करेगी। ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने बताया, ''हमारी रणनीति केंद्र सरकार के साथ सहयोग करने की होगी।'' 

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के लिए पूरी तैयारी की थी और जनता ने उन्हें इसलिए वोट दिया, क्योंकि वह मौजूदा व्यवस्था से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा, ''हम जनता के साथ हैं।''भारद्वाज से यह पूछे जाने पर कि पार्टी की इस भारी जीत की वजह क्या रही, उन्होंने कहा, ''जनता ने हमारे 49 दिनों के शासन और केंद्र में भाजपा के आठ-नौ महीनों के शासन की तुलना की और उन्हें लगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिर्फ एक विशेष वर्ग को खुश करने में लगी है, इसलिए उन्होंने हमें मौका देने का फैसला किया।'' 

भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को लेकर पूछे गए सवाल पर भारद्वाज ने कहा, ''हम चाहते हैं कि वह अपनी सीट से जीतें, ताकि विधानसभा में हमारे साथ शामिल हों।''बेदी हालांकि अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णा नगर से चुनाव हार गईं।  

अरविंद केजरीवाल को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

$
0
0
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता निर्वाचित होने के बाद जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी, जिसमें 30 सशस्त्र कमांडो होंगे। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी, जिसमें दिल्ली पुलिस के सशस्त्र कमांडो होंगे। उनकी संख्या करीब 30 होगी। उनकी तैनाती केजरीवाल के विधायक दल के नेता चुने जाने के तुरंत बाद होगी।'' 

प्रोटोकॉल के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। सुरक्षा में तैनात होने वाले कमांडो की संख्या बढ़ाई जा सकती है। केजरीवाल इस वक्त दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित अपने निजी आवास में रहते हैं और उनकी सुरक्षा में 12 पुलिसकर्मी लगे हैं। एक सुरक्षा वाहन भी उनके लिए तैनात रहता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप अब तक 58 सीटें जीत चुकी है, जबकि नौ पर आगे चल रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल तीन पर सिमट गई है, जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई है।  

अप्रत्याशित हार का मूल्यांकन करेंगे: सतीश उपाध्याय

$
0
0
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मंगलवार को कहा कि पार्टी चुनाव में अपनी अप्रत्याशित हार का मूल्यांकन करेगी.

दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों में से मात्र तीन पर  जीत मिलाने के बाद बीजेपी के सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में बैठने के सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए उपाध्याय ने कहा, "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. पहले हम इस अप्रत्याशित हार का मूल्यांकन और विश्लेषण करेंगे. उसके बाद इस मुद्दे पर बात करेंगे."

चुनाव नियमों के मुताबिक मुख्य विपक्षी पार्टी के दर्जे के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी को कुल सीटों का कम से कम 10 फीसदी हासिल करना अनिवार्य है. हालांकि अंतिम फैसला विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय पर निर्भर करता है. वर्ष 2014 में संपन्न 16वें लोकसभा चुनाव में कोई भी पार्टी केंद्र में मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा हासिल नहीं कर सकी थी, क्योंकि बड़ी विपक्षी पार्टी मानी जा रही कांग्रेस मात्र 44 सीटें ही हासिल कर पाई थी, जो लोकसभा की 543 सीटों का 10 फीसदी नहीं है.

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फ़रवरी)

$
0
0
 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे पारा पंचायत की स्थिती

पारा--- त्रिस्तरीय चुनाव के चलते तीसरे दोर का मतदान 22 फरवरी को होगा। इसी दोर मे पारा पंचायत के भविष्य का फेसला भी होना हे कि इस बार जनता किस के सर सरपंच का ताज रखती हे कोन होगा नगर का प्रथम नागरीक हालाकी इस बारे मे जनता अपने मन मे गढ मंथन कर रही हे।परीणाम मतदान के बाद ही निकलेगा।जहा तक क्षेत्र की बात हे तो पारा पंचायत तीन भागो मे बंटी हे एक भाग पारा हे तो दूसरा बखतपुरा व तिसरा लखपुरा जो नगर से ढेढ किलो मिटर दुर हे।पारा पंचायत के पंच पद के लिए 20 वार्ड हे जिसमे से लखपुरा मे पंच पद के तीन वार्ड र्निविरोध हे शेष पारा व बखतपुरा के 17 वार्डाे के 43 प्रतिनिधियो साथ आरक्षित सरपंच पद के चार महिला प्रत्याशीयो का निर्वाचन 22 फरवरी को होगा जहा 2936 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगे।  

वार्ड क्रमांक 17 हे सब से छोटा---
पारा पंचायत मे वार्ड क्रमांक 17 सबसे छोटा वार्ड हे इस वार्ड मे मा़त्र 16 मतदाता हे जहा से तिन प्रत्याशी मेदान मे हे मतदाता भी यहा असमंजस मे हे कि अपना मत किस को दे। वार्डो के परिसीमन के बाद संभवतया रामा ब्लाक मे एक मात्र इतना छोटा वार्ड हे। जहा दो-तिन परिवार निवास करते हे।

चार युगल आजमा रहे हे पंच पद मे भाग्य---
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे इस बार पारा पंचायत मे पंच पद को लेकर रोचक मुकाबला हे जहा 8 वार्डो मे पंच पद के लिए चार पति पत्नि चुनाव मेदान मे हे ये युगल प्रत्याशी हे वार्ड क्रमांक 10 से प्रकाश बगदीराम प्रजापत तो इनकी पत्नि शारदा प्रकाश प्रजापत वार्ड क्रमांक 9 से प्रत्याशी हे वही वार्ड क्रमांक 8 से दिपेश जेन हे तो इनकी पत्नि प्रीती दिपेश जेन वार्ड क्रमांक 14 की प्रत्याशी हे वही वार्ड क्रमांक 12 से आनंद सरतलीया हे तो वार्ड क्रमांक 5 से इनकी पत्नि ललीता सरतलीया मेदान मे हे वही वार्ड क्रमांक 17 से बालूसिह मडोड प्रत्याशी हे तो वार्ड क्रमांक 16 से इनकी पत्नि कसुबाई मडोड चुनावी मेदान मे हे इस तरह नगर के चार युगल पंच पद के लिए विभिन्न वार्डो मे अपना भाग्य आजमा रहे हे देखना ये हे कि इन चारो यूगल मे से कितने पति पत्नि सहीत चुनाव की वेतरणी पार करते हे।

जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक 11 फरवरी को

झाबुआ ---जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 11 फरवरी को प्रातः 10 बजे से कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है। जिसमें जिले में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धि पर चर्चा की जावेगी।

सेक्टर आफिसर की बैठक 16 फरवरी को

झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2014-15 में जनपद पंचायत झाबुआ/रामा/रानापुर में तृतीय चरण में 22 फरवरी मतदान होना है। सेक्टर आफिसर को पुलिस आफिसर के साथ अपने-अपने सेक्टर का संयुक्त रूप से भ्रमण 11 एवं 12 फरवरी 2015 को करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है। समस्त सेक्टर आफिसर भ्रमण पर जाने के पूर्व अपने क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारीयां प्राप्त करने के उपरान्त भ्रमण पर जावेगे। भ्रमण उपरांत निर्धारित प्रपत्रों में दो प्रतियों में जानकारी तैयार कर रिटर्निंग आफिसर को प्रस्तुत करेगे। भ्रमण प्रतिवेदन की समीक्षा 16 फरवरी 2015 को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में की जाएगी।

रिटर्निग अधिकारी नियुक्त
झाबुआ विकासखण्ड में श्री अम्बाराम पाटीदार रिटर्निंग आफिसर झाबुआ मोबाईल नम्बर 9424564476 को, रामा विकासखण्ड में श्री पुरूषोत्तम कुमार रिटर्निंग आफिसर रामा मोबाईन नम्बर 9425892359 को एवं राणापुर विकाखण्ड में श्री दिनेश कुमार सोनी मोबाईल नंबर 9425899597 को रिटर्निग आफिसर, बनाया गया है। सेक्टर अधिकारी अपने रिटर्निग अधिकारी के संपर्क में रहे।

शा.क.उ.मा.वि.थांदला को सुधार अभियान अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिला

झाबुआ ---जिला कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए सुधार अभियान प्रारंभ किया गया। स्कूलों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अलग-अलग गतिविधियों के लिए अंक निर्धारित कर कुल 100 अंकों की तालिका बनाकर स्कूलों को स्व.मूल्यांकन के लिए पत्रक दिया गया। स्व मूल्याकंन के आधार पर जिले से गठित टीम द्वारा स्कूलों का सतत निरीक्षण भी किया जा रहा है। सुधार अभियान अंतर्गत स्कूल की गतिविधियों में निरंतर सुधार कर 100 में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की 32 स्कूलों को गणतंत्र दिवस पर रंनिंग शील्ड प्रदान की गई जिसमें शा.क.उ.मा.वि. थांदला को 89 अंको के साथ थांदला ब्लाक की हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रथम पुरस्कार के रूप में रनिंग शील्ड प्रदान की गई। रनिंग शील्ड को अपने पास रखने के लिए स्कूल को निरंतर सुधार करते रहना होगे। यदि रनिंग शील्ड प्राप्त शाला से अच्छा प्रदर्शन अन्य किसी  शाला का रहेगा तों शील्ड उस शाला को प्रदान कर दी जाएगी।

सुधार के लिए ऐसे मिले अंक
संस्था में अनुशासन के लिए 15 में से 14 अंक, विद्यार्थियों/अध्यापको का समग्र कार्य के लिए 10 मे से 09 अंक, परीक्षा परिणाम में 10 मे से 07 अंक, भवन की स्थिति में 20 में से 19 अंक, जल व्यवस्था में 05 में से 05 अंक, वृक्षारोपण में 10 मे से 06 अंक, विद्युत व्यवस्था के लिए 10 में से 06 अंक, खेल/स्काउट में 10 में से 07 अंक, उपलब्ध संसाधन में स्टाॅफ का कार्य स्तर पर 10 में से 10 अंक, एवं संस्था में प्रोत्साहन वितरण की स्थिति के लिए 10 में से 06 अंक, कुल 100 में से 89 अंक शाला द्वारा प्राप्त किये गये। शासकीय कन्या उ.मा.वि.थांदला में स्टाफ एवं बच्चों की उपस्थिति की स्थिति बहुत संतोषजनक है एवं प्रतिमाह बच्चों के टेस्ट लिये जाते है त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सकारात्मक सुधार है साथ ही छात्रवृत्ति भुगतान में सस्था में कक्षा 9 से 12 तक शतप्रतिशत भुगतान किया जा चुका है एवं वर्तमान सत्र में भी संस्था बेहतर स्थिति में है। इसके साथ शाला में पर्यावरण सुधार हेतु पौघा रोपण भी किया गया है। सभी शिक्षक एवं छात्राऐं गणवेश में उपस्थित रहते है एवं शिक्षको द्वारा शतप्रतिशत एन्ड्रायड मोबाइल का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। स्कूल की छात्राओं द्वारा स्काउट गाइड के अन्तर्गत भोपाल में सहभागिता भी की गई है। निर्वाचन के दौरान स्वीप प्लान के अन्तर्गत संस्था की सहभागिता सराहनीय रही। वर्ष 2013-14 में कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 62.16 प्रतिशत व कक्षा 12 का परिणाम 92.81 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा गणित ओलंम्पियाड परीक्षा, एआईपीएमटी, एआइपीइटी परीक्षा में भी छात्राओं की सहभागिता है और लाइब्रेरी में छात्राओं का जुडाव है और एक कालखण्ड भी संचालित है। साथ ही प्रायोगिक विषय में प्रत्येक विषय के प्रयोग भी करवाये जाते है।

बच्चो को खिलाई गई कृमिनाशक गोली, सीईओ जिला पंचायत ने कन्या उ.मा.वि.में बच्चो को गोली वितरित की

jhabua news
झाबुआ ---आज 10 फरवरी 2015 को राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय शाला एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समस्त 01 से 19 वर्षीय बच्चों एवं किशोर किशोरी को कृमिनाशक हेतू एल्बेण्डाजोल सस्पेन्शन/गोली खिलाई गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू, सीएमएचओ डाॅ. डावर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बर्वे ने कन्या उ.मा.वि.झाबुआ में छात्राओं को गोली वितरित की इस अभियान को सफल बनाने हेतू आर.बी.एस.के की मोबाईल हेल्थ दल, समस्त विकासखण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, ए.एन.एम, आशा, आंगनवा़ड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारी द्वारा आगामी तीन दिन औेर कृमिनाशक दवाई गोली बच्चों को खिलाई जाएगी। साथ ही बाल सुरक्षा माह में एक से पांच वर्षीय छुटे हुये बच्चों को भी अनिवार्य रूप से एल्बेण्डाजोल सस्पेन्शन की निर्धारित खुराक जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पिलाई जायेगी।

नेहरू बाल उद्यान की जगह बनेगा स्थायी सब्जी मार्केट, कुल 155 दुकानो की होगी व्यवस्था

jhabua news
झाबुआ---शहर में जिस जगह को नेहरूबाल उद्यान के नाम से जाना जाता है, वहाॅ पर कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज 10 फरवरी को निरीक्षण किया एवं वहाॅ पर सब्जी एवं फल विक्रेताओं के बैठने के लिए स्थायी बैठक व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। नेरूरू बाल उद्यान के स्थान पर नगरपालिका झाबुआ द्वारा साफ-सफाई करवाकर वहाॅ फल एवं सब्जी विक्रेताओं के बैठने के लिए प्लेट फार्म बनाया जा रहा है। शहर में प्रतिदिन बस स्टैण्ड पर एवं बाजार में सड़क किनारे बैठने वाले फल सब्जी विक्रेताओं को यहाॅ स्थान आवंटित किया जाएगा। प्लेटफार्म बनने के बाद टीनशेड लगाकर यहां कुल 155 दुकानो का निर्माण होगा। इस मार्केट में जाने के लिए दो गेट प्रस्तावित है एक पाॅवर हाउस रोड की तरफ से एवं दूसरा गेट बस स्टेण्ड के पास की दुकानो को तोडकर बनाया जाएगा। जिन दुकानो को तोड़ना है उनके मालिको को सात दिवस का नोटिस देकर दुकान खाली करवाने के निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने एसडीएम श्री पाटीदार को दिये। वर्तमान में इस जगह पर स्थित कुएॅ की सफाई करवाकर जाली से ढकने एवं पानी का उपयोग करने के निर्देश भी सीएमओ को दिये गये। इस जगह पर पानी निकालने वाले परिवारो से जुर्माना वसूल किया जाएगा। शहर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बस स्टेण्ड के पास सड़क किनारे लगने वाले ठेलो को हटवाने के निर्देश भी एसडीएम को दिये। रोड के किनारे वाहन पार्किंग पर भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया। बस स्टेण्ड के पास स्थित शासकीय आवास गृहों की बाउण्ड्री वाल बनवाकर अतिक्रमण कर लगी फल सब्जी विक्रेताओं की दुकानो को अन्यत्र शीफ्ट करने के निर्देश भी दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम श्री पाटीदार सीएमओ  नगरपालिका श्री निगवाल सहित नगरपालिका के शासकीय सेवक उपस्थित थे।

अवैध शराब के तिन मामलो मे 6 आरोपी गिरफ्तार,  साढे तिन लाख से ज्यादा की अवैध शराब जप्त 
  • टवेरा व स्कार्पियों सहीत एक पिस्टल भी जप्त 

झाबूआ---थाना पेटलावद पुलिस द्वारा आरोपी सुनिल पिता कालुराम जाति बलाई, हनी उर्फ चेतन पिता राजेन्द्र पुराणिक एवं अजय पिता ओमप्रकाश यादव, निवासीगण कुन्दन नगर इंदौर के कब्जे से 02 पेटी 24 बोतल बाइन्डर प्राडर शराब, कीमती 19,200/-रूपये, बेग पाइपर 19 पेटी, किमती 82,080/-रूपये, एम0डी0क्वार्टर, 05 पेटी 240 क्वाटर, कीमती 24,000/-रूपये, इम्पेलिल ब्लू 14 पेटी, 672 क्वाटर शराब कीमती 80,640/-रूपये जप्त की गई। स्कार्पियांे वाहन क्रमांक एमपी0-09-वी-6303 कीमती 9,00,000/-रूपये में रखकर अवैध शराब को ले जाया जा रहा था, को भी जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 11,05,920/-रूपये का मश्रुका जप्त किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 44/2015, धारा 34-(2),36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना पेटलावद पुलिस द्वारा आरोपी महेन्द्र पिता हमीरसिंह सिसौदिया, राजेन्द्र पिता सीताराम कुश्वार निवासीगण गोकुल काॅलोनी इंदौर के कब्जे से 09 पेटी बेग पाइपर, 432 क्वाटर कीमती 43,200/-रूपये, लीबर्टी चीप रेंज 19 पेटी, कीमती 45,600/-रूपये, एमडी अंग्रेजी शराब 09 पेटी, कीमती 43,200/-रूपये, इम्परियल ब्लू 04 पेटी शराब, कीमती 23,040/-रूपये की जप्त की गई। टवेरा वाहन क्रमांक एमपी0-09-बीए-5078, किमती 9,00,000/-रूपये, जिसमें कि अवैध शराब रखकर ले जाई जा रही थी तथा एक पिस्टल, 05 कारतूस कीमती 15,000/-रूपये, जप्त किये गये। इस प्रकार कुल 10,70,040/-रूपये का मश्रुका जप्त किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 45/2015, धारा 34-(2),36,46 आबकारी एक्ट व 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना रानापुर पुलिस द्वारा आरोपी शंभू पिता मीतू बबेरिया, उम्र 19 वर्ष निवासी माछलिया के कब्जे से 15 बाॅटल बीयर,  कीमती 1,050/-रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 35/2015, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर से रेल्वे पटरी के पास नाले में लेट्रींग करने गयी थी। आरोपी उदिया पिता हवसिंह डामर भील, निवासी बावडी आया व जबरन पकडकर नाले में पटक दिया व बलात्कार किया तथा चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 43/14, धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

नाबालीग का किया अपहरण
          
झाबूआ---फरियादिया कान्तु पिता मनिया गरवाल, उम्र 37 निवासी खादन ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 17 वर्ष घर के सामने काम कर रही थी, आरोपी दिनेश पिता दीता डामोर, निवासी सजेली सुरजी मागली सात मो0सा0 लेकर आया व जबरन औरत बनाने की नीयत से उठा कर ले गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 29/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फ़रवरी)

$
0
0
विकास कार्यो एवं योजनाओं की बैठक आज

भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह के द्वारा समीक्षा बैठक 11 फरवरी को आहूत की गई है। उक्त बैठक कलेक्टेªट में शाम चार बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

घातक बीमारियों पर सतत नजर रखें-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि घातक बीमारियों के बचावो का क्रियान्वयन अविलम्ब करें। उनके द्वारा दिए गए निर्देषों के अनुपालन में जिला चिकित्सालय में स्वाईन फ्लू नियंत्रण के लिए स्पेषल वार्ड बनाया गया है निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग का चिकित्सीय दल सतत उपलब्ध रहता है कि जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने बताया है कि प्रारंभिक तौर पर चिन्हित किए गए मरीजों की स्लाइड ली गई है और परीक्षण हेतु जबलपुर भेजी गई है। सिविल सर्जन डाॅ मंजू जैन ने बताया है कि सात मरीजों की स्लाइड परीक्षण हेतु भेजी गई है मंगलवार तक सिरोंज के ग्राम दीपनाखेडा की श्रीमती रजनी की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जो निगेटिव है। इसके अलावा नटेरन तहसील की श्रीमती कमलेष की मृत्यु स्वाईन फ्लू से होने के कारण उनके पारिवारिक छह सदस्य पति रामबाबू 31 वर्ष, जेठानी श्रीमती लक्ष्मीबाई 35 वर्ष, श्री अमर सिंह 40 वर्ष, अमित सिंह 19 वर्ष, मास्टर तनवीर 7 वर्ष और सात वर्षीय मनू पर विषेष निगरानी रखी गई है और इन सबका स्वाईन फ्लू परीक्षण हेतु स्लाइड ली गई है जिसकी रिपोर्ट जबलपुर से अब तक प्राप्त नही हुई है।

विषेष षिविरों का आयोजन 

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति के लिए जिला मुख्यालय पर विषेष षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त षिविर शासकीय कन्या महाविद्यालय में दोपहर 11 बजे से प्रारंभ होंगे। जिले की समस्त शासकीय,  अषासकीय महाविद्यालय के नोड्ल अधिकारियों से कहा गया है कि वे नियत तिथि को समुचित जानकारी सहित षिविर में उपस्थित होना सुनिष्चित करें ताकि छात्रवृत्ति स्वीकृति संबंधी कार्य अविलम्ब पूरा किया जा सकें। फरवरी माह में तिथिवार आयोजित छात्रवृत्ति स्वीकृति षिविरो की जानकारी इस प्रकार से है। एसएसएल जैन महाविद्यालय के लिए 11 फरवरी को, शहीद भगत सिंह महाविद्यालय विदिषा हेतु 12 को, इसी प्र्रकार 13 को आईआईएचआरडी काॅलेज विदिषा एवं शहीद भगत सिंह महाविद्यालय शमषाबाद के लिए, 14 फरवरी को शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिषा एवं कुषाभाऊ महाविद्यालय ग्यारसपुर के लिए, 16 फरवरी को एसएटीआई इंजीनियरिंग एवं पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय हेतु, 18 को सीआईआईएसटी काॅलेज विदिषा एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय विदिषा, 19 को सनराइजर्स काॅलेज आफ एक्सीलेंस हरिपुरा, 20 को जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय विदिषा, 22 को बीएम महाविद्यालय विदिषा, 23 को आरकेएम महाविद्यालय और केएम महाविद्यालय विदिषा के लिए तथा 24 को सेन्टमेरी महाविद्यालय विदिषा और 25 फरवरी को नेषनल महाविद्यालय विदिषा के नोड्ल प्रतिनिधि को समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देष जारी किए गए है।

जिला बदर की कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण में जिला बदर की कार्यवाही के आदेष जारी कर दिए है। जारी आदेष में उल्लेख है कि अनावेदक इरफान पुत्र अषफाक खां उम्र 27 साल निवासी राजेन्द्रनगर गंजबासौदा जिला विदिषा को विदिषा एवं समीपवर्ती जिले रायसेन, भोपाल, गुना, अषोकनगर, सागर, राजगढ की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की कालवधि हेतु निष्किासित किया गया है।

एलबेन्डाजाॅल टेबलेट दी गई

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन नेषनल डिवर्मिंग डे आज 10 फरवरी को जिले के स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों को कृमि नियंत्रण दवाई एलबेन्डाजाॅल टेबलेट निःषुल्क प्रदाय की गई। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिला मुख्यालय पर अभियान का शुभांरभ माधवगंज क्रमांक एक टैगोर शाला में किया। इस अवसर पर डीपीएम श्री खरे के अलावा, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व अमला मौजूद था। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फ़रवरी)

$
0
0
पेट के कीड़ों से होती हैं कई बीमारियां: कलेक्टर
  • नेषनल डी-वर्मिंग डे पर बच्चों को खिलाई गयी एल्बेण्डाजोल की गोली 

chhatarpur news
छतरपुर/10 फरवरी/पेट में पाये जाने वाले कीड़ों के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं। पेट के कीड़े धीरे-धीरे दिमाग तक पहुंच जाते हैं, जिससे मानसिक बीमारियां हो जाती हैं। इसके अलावा बच्चों में ,ाून की कमी, थकान एवं कमजोरी भी हो जाती हैं। इन बीमारियों को दूर करने के लिये बच्चों के पेट में पाये जाने वाले कीड़ों को खत्म करना जरूरी है। इसके लिये षासन द्वारा प्रति वर्ष दो बार नेषनल डी-वर्मिंग डे मनाकर बच्चों को एल्बेण्डाजोल की गोली खिलायी जाती है एवं सीरप पिलायी जाती है। यह विचार कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने षहर के किषोर सागर स्थित माॅडल बेसिक स्कूल में आयोजित नेषनल डी-वर्मिंग डे के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि एल्बेण्डाजोल की गोली कड़वी नहीं होती है बल्कि मीठी होती है। इसलिये इसे आसानी से खाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न बीमारियों से बचने के लिये इस गोली का सेवन बच्चों के अलावा बड़े लोग भी कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को षुभकामनायें देते हुये पढ़-लिखकर आगे बढ़ने की समझाईष दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि एल्बेण्डाजोल एक कृमिनाषक दवा है। इस दवा के सेवन से पेट में पाये जाने वाले कीड़े नष्ट हो जाते हैं। जिससे इन कीड़ों के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह दवा लेने से बच्चे की बुद्धि का विकास होता है और प्रगति में सहायक है। उन्होंने अवगत कराया कि एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को एल्बेण्डाजोल सीरप पिलाई जाना है एवं छः से उन्नीस साल के बच्चों को एल्बेण्डाजोल की एक गोली खिलायी जाना है। दवा खिलाये जाने का यह अभियान 14 फरवरी तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत जिले के सभी बच्चों को दवा खिलायी जानी है। उन्होंने कहा कि कि गोली का सेवन चबा-चबा कर करना है। इसके बाद पानी पीना है। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि कोई भी बच्चा दवा खाने से वंचित नहीं रहे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. अख्तर, विषेष अतिथि सीईओ जिपं डाॅ. सतेन्द्र सिंह, भोपाल से आयीं स्वास्थ्य विभाग की उप संचालक डा. सीमा भटनागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुप्ता, सिविल सर्जन डा. आर एस त्रिपाठी, षिषु एवं बाल्य रोग विषेषज्ञ डाॅ. संगीता चैबे एवं अन्य अधिकारियों ने बच्चों को अपने हाथों से दवा खिलायी। इसके पहले अधिकारियों ने स्वयं भी एल्बेण्डाजोल की गोली खायी। कार्यक्रम का संचालन आईईसी सलाहकार श्रीमती दीप्ति जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला षिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी, डीपीसी श्री एस के षर्मा, डा. प्रजापति सहित स्कूली बच्चे, षिक्षक एवं आमजन उपस्थित थे।        

हिमाचल की विस्तृत खबर (10 फ़रवरी)

$
0
0
लोगों ने झूठ की राजनिति को ठुकरा दिया

शिमला, 10 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज यहां दिल्ली में केजरीवल की आप की अप्रत्याशित जीत के लिये आम आदमी को श्रेय दिया । व कहा कि लोगों ने झूठ की राजनिति को ठुकरा दिया है। उन्होंने ज्वालामुखी में पत्रकारों को संबोधित करते हुये अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को चुनावों में मिली जबर्दस्त जीत के लिए बधाई दी और कहा कि वे जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि  देश में कहीं कोई लहर नहीं है। लोगों ने मात्र छह माह में ही मोदी की लहर का दावा करने वालों को करारा जवाब दे दिया है।  उन्होंने उम्मीद जताई कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को मोदी की तरह निराश नहीं करेंगे।  जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्दर मादी ने लोगों को झूठे वायदों से गुमराह किया , अब लोगों ने मोदी को करारा जवाब दे दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि  इस हार से  कांग्रेस पार्टी भी मंथन करेगी व  इस संकट से मजबूत होकर उभरेगी।  उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में कहीं भी नेतृत्व के मसले पर  कोई भी चुनौती नहीं है। चुनाव परिणामों के लिये राहुल गांधी को दोष नहीं दिया जा सकता। चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े गये थे।  लिहाजा नेहरू गांधी परिवार का देश के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री मति इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की कुर्बानियां हमेशा ही हर कांग्रेस कार्यकर्ता के लिये प्रेरणास्त्रोत रही हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पूरी सक्रियता के साथ मिशन 2017 को कामयाब करने के लिये जुट गई है। व संगठन को पूरा विशवास है कि उसे पार्टी के नेतृत्व के मार्गदर्शन में इस मिशन की कामयाबी में कोई मुशिकल नहीं होगी। 

केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के लिए दो औद्योगिक क्षेत्र विकास परियोजनाएं स्वीकृत

शिमला, 10 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने प्रदेश में दो नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से सम्बन्धित परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है।श्री अग्निहोत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं में एक परियोजना ऊना जिले के पंडोगा और दूसरी कांगड़ा जिले के कंदरौड़ी में प्रत्येक 112 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने अपने बजट भाषण में इन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के सन्दर्भ में घोषणा की थी।उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन परियोजनाओं की स्वीकृति के मामले को प्रभावी तरीके से केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया था तथा केन्द्र सरकार ने विगत सोमवार को नई दिल्ली में उच्च स्तरीय समिति की बैठक में इन परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के लिए अधोसंरचना विकास का कार्य शीघ्र ही आरम्भ किया जाएगा तथा इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को और गति देने में मदद मिलने के अतिरिक्त युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं तथा इस दिशा में देश के तीन मुख्य महानगरों में औद्योगिक मीट का आयोजन किया गया, जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं और प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों को शीघ्र ही एकल खिडक़ी बैठक में स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने दी केजरीवाल को बधाई

शिमला, 10 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता श्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने पर बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि श्री केजरीवाल दिल्ली के लोगों से किए अपने वायदों को पूरा करेंगे और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने यह भी आशा जताई कि वह दृढ़तापूर्वक सही परिप्रेक्ष्य में जनकल्याण व विकास के लिए कार्य करेंगे।

चुनावों में पार्टी को मिली हार से हताश होने की जरूरत नहीं

himachal news
शिमला, 10 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों का आहवाहन किया है कि उन्हें दिल्ली विधान सभा चुनावों में पार्टी को मिली हार से हताश होने की जरूरत नहीं हैं। उन्होने कहा है कि हाल ही में बडी-बडी डिगें मारने वाली भाजपा की भी  दिल्ली चुनावों में मिटटी पलीत हो गई है। उन्होने कहा कि कांग्रेस को नये रक्त संचार के साथ आम लोगों के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियो एवं विचारधारा का प्रचार एवं प्रसार करना होगा। उन्होने कहा कि वास्तव में पार्टी के लिए अभी बुरा वक्त चल रहा हैं जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विचारधारा एवं सम्मान, चुनौतियां एवं समाधान विषय पर आयोजित तीन दिवसीय मंथन शिवर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही देश को आजाद करवाया।  उन्होंने कहा कि देश के नवनिर्माण में  महात्मा गांधी, पंडित ज्वाहर लाल बहादुर शास्त्रा, इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी का नेतृत्व मिला। यूपीए-1 और 2 में डा0 मनमोहन सिहं का नेतृत्व मिला जिनकी कुशलता में इस दौरान जब विश्व में आथिक मंदी का दौर आया बावजूद इसके भारत पर इसका कोई असर नही रहा मुख्यमंत्री ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को नई लगन व एकता के साथ कार्य करना होगा। सभी  को अपने मतभेद भुलाने होगें। उन्होने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा जो ग्रास रूट पर आधारित है। उन्होने कहा कि सभी एक लक्ष्य बनाकर चलना होगा। पार्टी के भीतर चुनावों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आम सहमति और ईमानदारी के साथ होने चाहिए। किसी भी चुनाव से संस्थाएं मजबूत होती है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार का कोई धोखा नहीे होना चाहिए। उन्होने कहा कि उन्हे यह बात कहने में कोई संकोच नही है कि प्रदेश पार्टी के तीन चुनावों में धोखा धडी हुई थी। उन्होने कहा कि ऐसा  कई राज्यों में हुआ जिसका परिणाम आज हमारे सामने हैं। उन्होने कहा है कि आगे से ऐसा नहीे चाहिए इससे संस्थाएं कमजोर  होती हैं। उन्होने कहा कि आज फिर कांग्रेस को नेहरू युग की जरूरत हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में पंचायतो के चुनाव होने वाले है, इन चुनावों के लिए अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने इन चुनावों में काग्रेस विचार धारा के लोगो को आगे लाने का आहवान करते हुए कहा कि इससे  हमारी पार्टी और मजबूत होगी। उन्होने पार्टी में अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा है कि इस प्रकार के आयोजन ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर भी आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होने इस सफल आयोजन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठा0 सुखविन्दर सिंह सुक्खू को बधाई दी।

न्यू बस स्टैंड मैक्लोडग़ंज से मैक्लोडग़ंज चौंक तक सडक़ रहेगी बंद

धर्मशाला, 10 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । न्यू बस स्टैंड मैक्लोडग़ंज से मैक्लोडग़ंज चौंक तक 9 फरवरी से 15 फरवरी तक सडक़ बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, कांगड़ा, सी.पॉलरासु ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए न्यू बस स्टैंड मैक्लोडग़ंज से मैक्लोडग़ंज चौंक तक 9 फरवरी से 15 फरवरी तक सडक़ को बंद रखने की अनुमति प्रदान की गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सीमेंट कंक्रीट से सडक़ों को पक्का करने के मद्देनजऱ न्यू बस स्टैंड मैक्लोडग़ंज से मैक्लोडग़ंज चौंक तक सडक़ को पक्का करने के कार्य के कारण 9 फरवरी से 15 फरवरी तक सडक़ बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय लोगों की सुरक्षा एवं हित के मद्देनजऱ लिया गया है।

शहरी विकास मंत्री 11 फरवरी को धर्मशाला में सुनेंगे समस्याएं

धर्मशाला, , 10 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास एवं आवास तथा नगर नियोजन मंत्री, सुधीर शर्मा 11 फरवरी को धर्मशाला में लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा उनका निवारण करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सुधीर शर्मा 10 फरवरी को सायं धर्मशाला पहुंचेंगे तथा 11 फरवरी को लोगों की समस्याएं सुनेंगे। शहरी विकास मंत्री 12 फरवरी से 16 फरवरी तक मुख्यमंत्री के जिला कांगड़ा के प्रवास के दौरान उनके साथ रहेंगे।

उद्योग मंत्री 12 फरवरी को धर्मशाला में

धर्मशाला, , 10 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री 12 फरवरी को दोपहर बाद हरोली से धर्मशाला पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उद्योग मंत्री 13 फरवरी को धर्मशाला में होने वाली कैबिनेट बैठक में भाग लेंगे।

उद्योग मंत्री आज हरोली हलके के प्रवास पर

ऊना , 10 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री 11 व 14 फरवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान वह हलके मेंं चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। 

अध्यापक व अभिवावक बच्चों के भविष्य निर्माण को लेकर मिलकर कार्य करें-ओंकार शर्मा
  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  रोडा के वार्षिक समारोह में बोले एग्रोपैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष

himachal news
ऊना , 10 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । एग्रोपैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष पंडित ओंकार शर्मा ने कहा कि अध्यापक व अभिभावक बच्चों के भविष्य निर्माण को लेकर मिलकर कार्य करें। उन्होने कहा कि अभिभावक बच्चों को शिक्षित करने तथा तय लक्ष्य तक पहुंचाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें ताकि हमारे यह बच्चे देश व समाज निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकें। पंडित ओंकार शर्मा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोडा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होने शिक्षकों से आहवान करते हुए कहा कि वह सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवतायुक्त शिक्षा मुहैया करवाने के लिए पूरे समपर्ण और सेवाभाव के साथ समर्पित होकर कार्य करें। उन्होने कहा कि अध्यापक देश के निर्माता हैं तथा इनके ऊपर देश के भविष्य निर्माण की बहुत बडी जिम्मेवारी है। उन्होने अध्यापकों से आहवान किया कि वह कक्षा में कमजोर से कमजोर बच्चे के भविष्य निर्माण को लेकर पूरी तन्मयता से कार्य करें। उन्होने अभिभावकों से भी आहवान किया कि वह लडके व लडकियों में बिना भेदभाव से शिक्षा पूरा ध्यान केन्द्रित करें। जबकि विद्यार्थीयों से आहवान करते हुए कहा कि वह अभिभावकों के साथ-साथ अध्यापकों का अनुशासन में रहकर पूरा सम्मान एवं आज्ञा का पालन करें। उन्होने कहा कि बच्चों को घर-द्वार पर बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से हरोली हलके की प्रत्येक पंचायत में एक-एक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को खोला गया है। उन्होने जानकारी दी वर्तमान में हरोली हलके के अन्दर ही 32 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अकेले सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त उच्च तकनीकि शिक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय इंडियन इंस्टीस्चयूट ऑफ इंनर्फोमेशन टैक्नॉलाजी संस्थान को हरोली हलके के सलोह में स्थापित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हरोली हल्के के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए उद्योग मंत्री के प्रयासों से टाहलीवाल में एक बहुत बडा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है जबकि इसी हलके  के पंडोगा में 112 करोड रूपये की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है। उन्होने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उन्होने अपनी ओर से 31 सौ रूपये प्रदान किए। जबकि स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान शारदा देवी,सेंसोवाल के प्रधान मंगल सिंह तथा स्कूल प्रबंधन समिति  के प्रधान गुरमुख सिंह ने भी सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11-11 सौ रूपये तथा एसएससी प्रधान प्राथमिक स्कूल रोडा जितेन्द्र पाल ने पांच सौ रूपये की राशि स्कूल को भेंट की। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रांत कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जबकि स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर उपनिदेशक शिक्षा भजन सिंह, प्रधान रोडा पंचायत शारदा देवी, प्रधान सेंसोवाल मंगल सिंह, उप-प्रधान रोडा पंचायत डॉ0 दर्शन सिंह, उप-प्रधान सेंसोवाल उजागर सिंह, एसएमसी प्रधान गुरमुख सिंह, जितेन्द्र पाल, प्रधानाचार्य हरोली स्कूल अवधेश कुमार यादव, धर्मपुर स्कूल रूपलाल, कांगड सतीश कुमार, बढेहडा सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

संपर्क कायम करने के लिए हर कदम उठायेंगे: कांग्रेस

$
0
0
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी शर्मनाक पराजय से पस्त कांग्रेस ने आज कहा कि वह जनता के साथ अपने संपर्क को कायम करने के लिए हर कदम उठायेगी.

पार्टी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी पूरी विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकार करती है और ईमानदारी पूर्वक नुकसान के कारणों का आत्मविश्लेषण करेगी. यह नुकसान पूरी दृढता से हमारे पास दर्ज हुआ है और हम लोगों के साथ अपना संपर्क कायम करने के लिए हर संभव कदम उठायेंगे.’’

बयान में कहा गया कि पार्टी अपने मुख्य विचारों पर काम करके और उसे क्रियान्वित करके जनता के बीच समर्थन के अपने आधार को फिर से खड़ा करेगी जिन विचारों पर वह पिछले 130 सालों से खड़ी रही है. पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को उसकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम बीजेपी और मोदी के लिए स्पष्ट कड़ा संदेश: हेमंत सोरेन

$
0
0
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने आज यहां कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणाम बीजेपी के लिए जनता का कड़ा और स्पष्ट संदेश है कि सिर्फ नारों से काम नहीं चलेगा, सरकार को जनता से किये गये वादों को हर हाल में पूरा करना होगा.

झारखंड में विपक्ष के नेता झामुमो के हेमंत सोरेन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उपरोक्त बात कही और आरोप लगाया कि बीजेपी अपने चुनावपूर्व गठबंधन सहयोगी आज्सू के साथ झारखंड में पूर्ण बहुमत पाने के बावजदू जिस तरह झारखंड विकास मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिशें कर रही है उससे राज्य की जनता बहुत नाराज है. सोरेन ने कहा, दिल्ली में आज जनता से मिले कड़े संदेश के बाद तो बीजेपी को संभल जाना चाहिए और झारखंड में जनादेश का आदर करते हुए अच्छे कार्य करने चाहिए.

एक सवाल के जवाब में सोरेन ने कहा, ‘‘बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनावों में बहुमत मिलने के बाद सिर्फ हरियाणा विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत मिला है. उसके नेताओं को ऐसा गुमान हो गया जैसे महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में भी उन्हें पूर्ण बहुमत ही मिल गया हो जबकि ऐसा नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है और उसे बातों से ज्यादा दिनों तक भरमाया नहीं जा सकता.

केजरीवाल विधायक दल के नेता चुने गये, एलजी से मिलने पहुंचे

$
0
0
दिल्‍ली में आज का दिन आम आदमी पार्टी के नाम रहा. दिल्‍ली के इतिहास में इससे पहले न कभी हुआ था और न कभी होने की उम्‍मीद है जो काम अरविंद केजरीवाल ओर उनकी टीम ने कर दिखाया है. दिल्‍ली विधानसभा के नतीजे चौकाने वाले रहे.

आम आदमी पार्टी के आगे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कहीं नहीं टीम पायी. दोनों की राष्‍ट्रीय पार्टी की करारी हार हुई है. दिल्‍ली विस चुनाव में भाजपा की हार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार मानी जा रही है. बहरहाल 70 में से 67 सीट जीत कर इतिहास रचने वाली 'आप'पार्टी के संयोजक अरविंद केजररीवाल को विधायक दल का नेता चुन लियया गया है. अब केजरीवाल 14 फरवरी को दिल्‍ली के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे. फिलहाल केजरीवाल दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग से मिलने पहुंचे हैं. एलजी से मिलकर अपना दावा पेश करेंगे.

गौरतलब हो कि मोदी के विजय रथ को रोकते हुए आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा को महज तीन सीटों पर समेट दिया और कांग्रेस का पूरी तरह सफाया कर दिया. मोदी के लिए रायशुमारी माने जा रहे इस चुनाव में आप ने भाजपा और कांगे्रस के दिग्गजों को उनके ही गढ में करारी शिकस्त देकर एक नई इबारत लिख दी. भाजपा नेताओं ने चुनावी हार को झटका मानते हुए इसे स्वीकार किया लेकिन इन सुझावों को मानने से इंकार कर दिया कि ये परिणाम मोदी सरकार के प्रदर्शन पर जनादेश हैं.

आप द्वारा हासिल की गयी यह उपलब्धि दिल्ली के लिये अपने आप में कीर्तिमान है. विगत में शायद ही किसी राज्य में ऐसा देखने को मिला हो. केवल 1989 में सिक्किम संग्राम परिषद ने विधानसभा की सभी 32 सीटें जीती थीं. राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी तथा आप के चुनावी समर के चेहरा बने अरविन्द केजरीवाल ने स्वयं नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की नुपुर शर्मा को 31500 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी किरण वालिया को महज 4700 वोट मिले और वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पायीं. चुनाव परिणाम आने के बाद हुई आप की विधायक दल की बैठक में केजरीवाल को नेता चुना गया.

भाजपा के लिए सबसे बडा झटका उसकी मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी किरण बेदी का पारंपरिक रुप से भाजपा का गढ मानी जाने वाली कृष्णानगर विधानसभा सीट से हार जाना रहा. उन्होंने यह सीट दो हजार से अधिक मतों से गंवायी. इस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन कई बार भारी अंतर से जीतते रहे हैं. 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (10 फ़रवरी)

$
0
0
विधायक निधि खर्च करने में भाजपा से पिछड़े कांगे्रसी विधायक

देहरादून, 10 फरवरी। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में अधिकारियों की उदासीनता पहले ही सामने आ चुकी है। लेकिन विधायक निधि भी समय पर खर्च नहीं हो पा रही है। कई विधायक अपनी निधि को विकास कार्यो में लगाने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। कांग्रेस विधायक भाजपा विधायकों से अपनी निधि को खर्च करने में पीछे रहे हैं। करीब एक माह पहले की रिपोर्ट में भी विधायक निधि का खर्च औसत महज 21 फीसदी ही था। कांग्रेस विधायक राजकुमार और नवप्रभात विधायक निधि को खर्च कराने के मामले में सबसे पीछे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में ज्यादातर शिरकत करने वाले विधायकों का भी कमोवेष यही हाल हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत भले ही जनता को हर सुविधांए पंहुचाने का दम ठोक रहे हों। लेकिन कई नेता और अधिकारी सीएम की मंशा के अनुरूप खरे नहीं उतर रहे हैं। रावत सरकार में लालबत्ती और दायित्व मिलने की मांग तो की जा रही है। लेकिन विधायकों द्वारा अपनी निधि को खर्च करने में बरती जा रही ढिलाई पर कोई हल्ला नहीं मचा है। अभी केवल देहरादून जनपद की बात करें तो विधायक निधि की धनराशि पर कई विधायकों की ढिलाई देखी जा रही है। एक माह पूर्व आए आंकड़ो में भी विधायक निधि की प्रगति संतोषजनक नहीं थी। हाल में विधायक निधि की प्रगति रिपोर्ट से साफ बंया होता है कि कई विधायक निधि को सही समय पर खर्च कराने को लेकर उत्साहित नहीं है। इसमें राजपुर से कांग्रेस विधायक राजकुमार का नाम खर्च करने में ढिलाई बरतने वाले विधायकों की सूची में सबसे ऊपर है। वर्ष 2014-2015 के तहत राजकुमार को शासन से 275  लाख रूपए प्राप्त हुए। लेकिन विधायक निधि में महज 2.48 लाख रूपए ही स्वीकृत करा पाए। जबकि 272. 52 लाख रूपए अवशेष की स्थिति में है। जो कि निधि के खर्च की स्थिति को भी बंया करता है। इसी तरह से चकराता से विधायक प्रीतम सिंह की निधि की प्रगति भी संतोषजनक नहीं कही जा सकती है। इनकी निधि में 138 लाख रूपए अवशेष की स्थिति में है। तेज तर्रार विधायक माने वाले नवप्रभात की विधायक निधि की रिपोर्ट भी संतोषजनक नहीं है। विकास नगर से विधायक नवप्रभात की विधायक निधि का दो करोड़ अभी अवशेष है। जबकि शासन से भी दो करोड़ रूपए ही प्राप्त हुआ था। नवप्रभात की विधायक निधि की खर्च की स्थिति पूर्ण रूप से शून्य है। कांग्रेस विधायकों में कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, उमेश शर्मा की निधि की खर्च स्थिति कुछ हद तक संतोषजनक कही जा सकती है। लेकिन इनके द्वारा कराये गये कार्यों से इनके ही क्षेत्र की जनता खुष नहीं है। जबकि भाजपा विधायक हरबंस कपूर, गणेश जोशी सहदेव पुंडीर की विधायक खर्च की स्थिति काफी हद तक संतोषजनक है। कांग्रेस विधायकों में नवप्रभात और राजकुमार विधायक निधि को खर्च करने में फिसड्डी साबित हुए हैं। विधायक निधि की खर्च की स्थिति को विकास से जोड़कर देखा जा सकता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि विधायक निधि में फिसड्डी साबित होने वाले विधायकों को सरकारी कार्यक्रमों में भागीदारी बढ़ाने के साथ ही अपनी निधि की स्थिति पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि जनता को सुविधायें मुहैया हो सके। 

जनता और कार्यकर्ताओं के हौसलों की जीत: अनूप नौटियाल 

देहरादून, 10 फरवरी,(निस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जीत पर उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में 16वीं लोकसभा का चुनाव लड़ चुके अनूप नौटियाल ने देश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जनहित की खातिर दिल्ली की जनता ने वैकल्पिक राजनीति को एक मजबूत समर्थन दिया है। चुनाव के अप्रत्याशित नतीजों ने यह बात साबित कर दी है कि दिल्ली की जनता कांग्रेस और भाजपा की नकारात्मक सोच कार्यशैली से संतुष्ट नहीं थी। अनूप नौटियाल ने कहा कि पैसे और संसाधनों की कमी के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के हौसले इस जीत का सबसे बड़ा आधार रहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को अब जनता को किए गए वायदों को निभाने के लिए शासन और प्रशासन की व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने की चुनौती का सामना करना है जिसके लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। अनूप नौटियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को किए गए वायदों को निश्चित समय में जरूर पूरा करेगी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के अहंकार त्यागकर जनता की समस्याओं को दूर करने और जनता के साथ आम आदमी की तरह ही पेश आने के बयान की सराहना की है।  अनूप नौटियाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मजबूत दस्तक का असर पूरे प्रदेश में पड़ना लाजमी है। उत्तराखंड के वर्तमान हालातों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बुनियादी आवश्यकताओं के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया है कि विधानसभा चुनाव 2017 में प्रदेश की जनता जरूर आम आदमी पार्टी के साथ होगी।

विधान सभा अध्यक्ष ने दी केजरीवाल को बधाई 

देहरादून 10 फरवरी,(निस)। प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द सिंह कुंजवाल ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल की पार्टी की शानदार जीत पर श्री केजरीवाल को बधाई दी है। श्री कंुजवाल ने जारी एक बयान में कहा है कि यह हमारे देश के लोकतंत्र का ही परिणाम है कि जिसमें जनता समय-समय पर अपना निर्णय राजनैतिक  दलों के पक्ष व विपक्ष में देती रहती है। उन्होंने कहा दिल्ली में जो चुनाव हुए उससे सभी राजनैतिक दलों के नेताओं को सबक लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि जिन नेताओं की छवि ठीक होगी और जो नेता जमीन से जुड़े होंगे जनता उन्हें चुनेगी। श्री कुंजवाल ने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनावों से सभी राजनैतिक दलों के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं को सबक लेते हुए ईमानदारी से कार्य कर जनता की सेवा करनी चाहिए। अन्यथा जनता को धोखा देने व गलत बयान बाजी करने वाले नेताओं को जनता नकारेगी ही नहीं बल्कि इनकी राजनैनिक जमीन का एहसास कराने में भी देर नहीं करेगी। उन्होंने कहा आज देश का मतदाता काफी परिपक्व हो चुका है और वह अच्छा-बूरा सब जानते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना निर्णय देता है। उन्होंने कहा यद्यपि दिल्ली का चुनाव राज्य का चुनाव था। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में यद्यपि कोई तीसरा विकल्प फिलहाल नहीं है लेकिन इसके वाबजूद सभी राजनैतिक दलों के नेताओं का ईमानदारी से धरातल पर कार्य करना चाहिए तथा पाखण्ड व धोखेबाजी से बचना होगा तभी हम प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा सकेंगे। श्री कंुजवाल ने केजरीवाल को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि दिल्ली की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है वे उस पर खरा उतरेंगे। 

मिशन-2017 के लिए एकजुट हो पार्टी कार्यकर्ता: रेणुका रावत

देहरादून, 10 फरवरी ,(निस) । कांग्रेस नेत्री श्रीमती रेणुका रावत ने हरिद्वार शहर के पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजापुर हाउस में भेंट की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राज्य के विकास के लिए सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाएं। श्रीमती रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए समय-समय पर कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह की बैठकें आयोजित की जाएंगी। श्रीमती रावत ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की महत्वपूर्ण धुरी होते हैं। उनकी समस्याओं का निदान व उचित सम्मान हमारी प्राथमिकता है। कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने में जुट जाएं और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक ले जाएं। श्रीमती रावत ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करने में जुट जाय। सभी लोग मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करे। मिशन 2017 को लेकर सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करे। सरकार और पार्टी एक साथ मिलकर काम कर रही है। किसी भी पार्टी कार्यकर्ता को निराश होने की जरूरत नही है। इस मौके पर अनुपमा रावत, डा.संजय पालीवाल, पुरूषोत्तम शर्मा, सतपाल ब्रह्मचारी, संतोष कश्यप, संतोष चैहान, सुभद्रा, बीना कपूर, अंजु द्विवेदी, सुनिता सैनी, अरूण चैहान, सुमित सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में हरिद्वार शहर के पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

विधान सभा उपाध्यक्ष ने किया गैरसैंण में किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण

uttrakhand news
देहरादून, 10 फरवरी ,(निस)। प्रदेश के विधान सभा उपाध्यक्ष डाॅ0 अनसूया प्रसाद मैखूरी एवं विधान सभा सचिव, जगदीश चन्द्र द्वारा विगत् दो दिवस पूर्व गैरसैंण, भराड़ीसैण में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। विधान सभा भवन निर्माण का कार्य दिन-रात युद्धस्तर पर कार्यदायी संस्था एन.बी.सी.सी. के मार्ग दर्शन में चल रहा है। वर्तमान में वहाॅं पर विधायक हाॅस्टल के चार ब्लाक(खण्ड) के भवनों के ग्राउन्ड फ्लोर के लैन्टर पड़ चुके हैं तथा पहली मंजिल का कार्य प्रगति पर है इसके अतिरिक्त आफीसर्स हाॅस्टल के चार ब्लाक(खण्ड) भवनों के ग्राउन्ड फ्लोर के लैन्टर डाले जाने की तैयारी है, राज्यपाल महोदय का आवास, मुख्यमंत्री आवास, विधान सभा अध्यक्ष आवास के ग्राउन्ड फ्लोर वी.आई.पी. भवन के ब्लाक(खण्ड) तथा विधान सभा के स्वागत कक्ष के भवन में भी लैन्टर पड़ने की तैयारियाॅं है। इसके अतिरिक्त विधान सभा मुख्य भवन के भूतल का कार्य भी युद्ध स्तर से प्रगति पर है। निरीक्षण टीम द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति पर सन्तुष्टि व्यक्त की गयी तथा कार्य संस्था को निर्देशित किया कि सभी भवनों का निर्माण कार्य समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किये जाने का लक्ष्य सामने रखा जाय।

बजट के लिए तरसती रही उत्तरकाषी जिले की तीन नगर पंचायतें

देहरादून, 10 फरवरी(निस)। शहरी विकास के लिहाज से जिले में एक नगर पालिका व तीन नगर पंचायतें बजट के लिए तरसती रही। राज्य वित्त से मिलने वाले बजट के अलावा सड़क व ड्रेनेज निर्माण कार्यो के लिए बजट के लिए पूरे साल भर का इंतजार करना पड़ा। वह भी केवल उत्तरकाशी नगर पालिका व बड़कोट नगर पंचायत को हासिल हुआ। नगर पालिका उत्तरकाशी में आंतरिक सड़कों के निर्माण की बड़ी जरूरत महसूस की जा रही थी। सड़कों के साथ ही उससे लगे ड्रेनेज सिस्टम का भी खाका खींचा जाता है। लिहाजा इन दोनों कार्यो के लिए बजट की जरूरत राज्य सरकार से पूरी नहीं हो सकी। जेएनएनयूआरम योजना के तहत जनवरी माह में नगर पालिका को चार करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई। अब पालिका इस धनराशि को बुनियादी कार्यो पर खर्च करने की योजना बना रही है। यही स्थिति बड़कोट नगर पंचायत की भी है। नगर पंचायत को इसके लिए एक करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। नगर पंचायत की ओर से इस धनराशि को आंतरिक सड़कों, पैदल पथ व ड्रेनेज सिस्टम को विकसित करने पर खर्च करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन यह धनराशि इस वित्तीय वर्ष में खर्च नहीं हो सकती, इसके लिए जुलाई माह तक समय नियत किया गया है। इसके अलावा चिन्यालीसौड़ व पुरोला नगर पंचायतों को इन कार्यो के लिए अभी बजट का इंतजार है। इन दोनों नई नगर पंचायतों में प्रत्येक को अवस्थापना विकास के लिए राज्य सरकार से महज 12 लाख रुपये की धनराशि मिली है। इसका उपयोग कर्मचारियों की वेतन समेत कार्यालय स्थापना आदि में खर्च किया गया। नगर पालिका परिषद के निर्माण कार्यो पर बीते लंबे समय से बजट के अभाव में रोक लगी हुई है। आपदा में बड़ा नुकसान झेलने के बाद भी नगर पालिका को राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त बजट के रूप में बड़ी राहत नहीं मिल सकी। इसलिए पालिका की माली हालत बीते दो सालों से बेहद खराब रही। नगर पालिका अध्यक्ष जयेंद्री राणा का कहना कि जेएनएनयूआरएम योजना से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है अब तक राज्य वित्त से मिलने वाली धनराशि से नए निर्माण कार्य संभव नहीं हो रहे थे, लिहाजा अब हालात सुधरने की उम्मीद है।

केदारनाथ आपदा के दौरान इस गांव के लोगों की हुई थी दर्जनों मौत, गोद लिये गये गांव देवली पहुंचे खण्डूड़ी 

देहरादून, 10 फरवरी(निस)। उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल से सांसद एवं पार्लियामेन्ट्री समिति डीफेन्स के चैयरमैन मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूड़ी एवीएसएम (से.नि.) ने आज ‘‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’’ के तहत केदारनाथ घाटी में विकास खण्ड उखीमठ जनपद रूद्रप्रयाग में गोद लिये गाॅव देवली भणिग्राम गये। पोड़ी सांसद आज देवली भणिग्राम गाॅव पहुॅचकर वहाॅ के लोगों से मिले तथा वहाॅ के लोगों से बातचीत कर कैसे गाॅव को आदर्श बनाया जाये तथा गाॅव में सब प्रकार की सुविधाएं कैसे उपलब्ध करायी जाये इस हेतु बातचीत की तथा मौके पर ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के संग बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। बातचीत के दौरान पौड़ी सांसद द्वारा वहाॅ के लोगों से उनकी कठिनाईयों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

वाइब्रेंट उत्तराखण्ड ट्रेड फेयर 12 से दून में, सीएम करेंगे उद्घाटन 
  • -13 फरवरी को पाॅप स्टार बादशाह लाइव इन कंसर्ट का आयोजन
  • -राष्ट्रीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम रहेंगे आयोजन का मुख्य आकर्षण
  • -देश एवं प्रदेश की समग्र प्रगति को दर्शाएगा वाइब्रेंट उत्तराखण्ड

देहरादून, 10 फरवरी(निस)। इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड इवेंट आर्गेनाइजेशन (आईआईटीईओ), उत्तराखण्ड सरकार एवं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड (आईएयू) के संयुक्त तत्वावधान में परेड ग्राउंड देहरादून में ‘वाइब्रेंट उत्तराखण्ड ट्रेड फेयर का उद्घाटन 12 फरवरी को मुख्यमंत्री हरीश रावत करेंगे। आठ दिवसीय इस फेयर का समापन 18 फरवरी को होगा। फेयर के दौरान 13 फरवरी को सांय ‘‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है .‘‘फेम पाॅप स्टाॅर बादशाह एवं द इंडियन रूट्स बैंड के कलाकार लाइव प्रस्तुति देंगे। फेयर में राष्ट्रीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन भी किया जाएगा। राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में आईआईटीईओ के चेयरमैन बीएस नेगी ने बताया कि देश व प्रदेश की अवस्थापना, बैंकिंग, आॅटो, रियल स्टेट, पर्यटन, मनोरंजन, हैंडलूम-हैंडीक्राफट, शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, उद्योग, आईटी, विज्ञान, चिकित्सा आदि क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख संस्थानों की प्रगति एवं नवीनतम योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए फेयर  का आयोजन किया जा रहा हैं। श्री नेगी ने बताया कि फेयर के मुख्य प्रायोजकों में ओएनजीसीए, निक्सी, नेशनल जूट बोर्ड, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार, गेल, एचएससीएल, एसटीपीआई, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ हाईडोलाॅजी, टी बोर्ड आॅफ इंडिया, एमएसएमई भारत सरकार, एमएसएमई डिपार्टमेंट उत्तराखण्ड सरकार, सिडकुल, सिडबी, निलाया हिल्स, एडीफाई फाइव इंटरनेशनल, वीवो मोबाइल, बुक माई शो, होटल फोर प्वाइंट शेरेटन शामिल हैं। फेयर में बड़ी संख्या में सरकारी संस्थान अपनी जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टाॅल लगाएंगे। प्रतिभाग करने वाले अन्य प्रमुख संस्थानों में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया, यूकाॅस्ट, डीएमए, कैनरा बैंक, एनएसआईसी, खादी बोर्ड भारत सरकार, बीएचईएल, पतांजली आयुर्वेद, टाॅटा डोकोमो, डीआईटी, क्वांटम, हिमाद्री, माटी बोर्ड, स्पाइस बोर्ड आॅफ इंडिया, नेशनल मेडीसिनल प्लांट, स्पर्श टेलीकाॅम, जेपी सिमेंट, ख्वाइश एंटरप्राइजेस है। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं महासचिव अनिल गोयल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि फेयर के दौरान 12, 13, 14 एवं 15 फरवरी को राष्ट्रीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इसमें बीएचईएल, आर्डेनेंस फैक्ट्री, आॅप्टो इलेक्ट्रानिक फैक्ट्री, यूजीवीएनएल, यूपीसीएल, आईआईपी, सीबीआरआई, यूकाॅस्ट, डीआईटी, यूपीईएस एवं ग्राफिक ऐरा विष्वविद्यालय प्रतिभाग करेंगे। इस आयोजन के जरिए क्रेता एवं विक्रेताओं को आमने-सामने ला कर उत्पादों की गुणवत्ता आदि पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों के शोध कर रहे छात्र एवं वैज्ञानिक संस्थानों के वैज्ञानिक इस दौरान अपने तैयार किए गए माॅडलों का प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय स्तर पर तैयार की गई तकनीक को उद्योगों तक पहुंचाने में यह पहल सार्थक साबित होगी। आईआईटीईओ की निदेशक सम्राट कुमार ने बताया कि वाइब्रेंट उत्तराखण्ड के अंतर्गत ही 13 को पाॅप स्टार बादशाह के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक संध्या कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सीडीओ का पुतला फूंका 
  • -सीडीओ को बर्खास्त करने वर रायपुर थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग 

देहरादून, 10 फरवरी(निस)। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ मारपीट करने एवं जेल भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वाल्मीकि समाज एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए सीडीओ का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने सीडीओ को बर्खास्त करने और रायपुर थाना इंचार्ज अबुल कलाम और महिला दरोगा प्रियंका रावत को निलंबित करने की मांग की है। भाजपा अंबेडकर मंडल के कार्यकर्ता मंगलवार को पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष जयपाल सिंह वाल्मीकि के नेतृत्व में सर्वे पर एकत्रित हुए और सीडीओ व रायपुर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीडीओ का पुतला फूंका। उन्होंने सीडीओ को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किये जाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने सीडीओ पर पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि रायपुर थाना पुलिस द्वारा सीडीओ के कहने पर वाल्मीकि समाज की एक महिला और उसकी पुत्रियों से मारपीट की गई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से भी की है। उनका कहना है कि इंदर सिंह रायपुर ब्लाॅक कालोनी के मकान में रहते हैं, उनके बराबर में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पांडे भी रहते हैं। पांडे को 8 माह रहते हुए हो गए हैं, आए दिनों सीडीओ पांडे इंद्र सिंह के परिवार से किसी न किसी बात को लेकर उलझते रहते हैं। सीडीओ पांडे द्वारा रास्ते में दीवार बनानी चाही, जिसका कि इंद्र सिंह के परिवार ने विरोध किया। इस पर सीडीओ ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर कहा मैं उस रास्ते से मैं नहीं निकलूंगा, इसलिए दीवार बना रहा हूं। शिकायती पत्र में कहा गया है कि 27 जनवरी को इंद्र सिंह अपने  रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे, उनका आरोप है कि इस दौरान सीडीओ पांडे द्वारा पुलिस से उनके परिवार की महिलाओं को पिटवाया गया। आरोप है कि इंद्र सिंह पत्नी और उनकी पुत्रियों को पुलिस द्वारा बेदर्दी से पीटा गया और खींचकर गाड़ी में डाला गया। महिला और उसकी एक पुत्री दून अस्पताल में भर्ती हैं, जहां कि उनका उपचार चल रहा है। भाजपा अंबेडकर मंडल ने सीडीओ को बर्खास्त करने और थानाध्यक्ष रायपुर अबुल कलाम और महिला दरोगा प्रियंका रावत को निलंबित किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में जयपाल वाल्मीकि, अमीर कुरैशी, जसवीर सिंह, जावेद, रइस अंसारी, रजत, अमन, रईस अहमद, मौहम्मद शाहिद, अकरम आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

राज्यपालों के सम्मेलन में शिरकत के लिये दिल्ली पहुॅचे राज्यपाल

देहरादून, 10 फरवरी(निस)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल, राष्ट्रपति  भवन में आयोजित राज्यपालों के सम्मेलन में शिरकत करने के लिये दिल्ली पहुॅच चुके हैं। मंगलवार सायं देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित राज्यों के राज्यपालों वउपराज्यपालों के मध्य राष्ट्रपति भवन में अनौपचारिक बैठक होगी। 
सम्मेलन का औपचारिक शुभारम्भ 11 फरवरी, 2015 की प्रातः राष्ट्रपति द्वारा किया जायेगा जिसमें उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के सदस्यों सहित भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images