Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

SIT ने शशि थरूर से दोबारा पूछताछ की

0
0

कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में गुरुवार को फिर पूछताछ की गई. थरूर को विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में बुधवार को शामिल होने के लिए कहा गया था. वह पहले दक्षिण दिल्ली के सरोजनी नगर पुलिस थाने पहुंचे जहां से उन्हें वसंत विहार के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) कार्यालय ले जाया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वह पूर्वाह्न करीब 11.20 बजे वसंत विहार स्थित एएटीएस कार्यालय पहुंचे और उनसे करीब 11.30 बजे पूछताछ शुरू की गई.'एसआईटी की एक टीम ने थरूर से इससे पहले 19 जनवरी को (एएटीएस) कार्यालय में करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी. पुलिस उपायुक्त प्रेम नाथ और अतिरिक्त उपायुक्त पी.एस.कुशवाहा सहित पांच अधिकारियों की एसआईटी की टीम ने थरूर से कई सवाल पूछे थे, जिसमें आईपीएल की कोच्चि टीम के संबंध में सवाल शामिल था.

थरूर के घरेलू नौकर नारायण सिंह उनके साथ एसआईटी के दफ्तर पहुंचा और टीम ने उससे भी पूछताछ की. पुलिस ने घरेलू नौकर से दो बार पूछताछ की थी. दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने बुधवार को कहा था कि थरूर से गुरुवार को पूछताछ की जाएगी. बस्सी ने कहा था, 'पुष्कर के बेटे शिव मेनन और अन्य लोगों से पूछताछ के बाद हमें थरूर से दोबारा पूछताछ करने की जरूरत है. उन्हें गुरुवार को एसआईटी के सामने पेश होने को कहा गया है.'

पुलिस ने इस साल 1 जनवरी को मामला दर्ज करने के बाद घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. सुनंदा का शव 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक आलीशान होटल में मिला था.

गौरतलब है‍ कि पहली बार 2010 में आईपीएल विवाद सामने आया था. उस वक्‍त थरूर विदेश मंत्रालय में राज्‍य मंत्री थे. थरूर पर आरोप है कि उन्‍होंने पद का दु‍रुपयोग करते हुए यह सुनिश्‍चि‍त किया कि आईपीएल की कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी रेंडेजवस स्पोर्ट्स (आरएसडब्‍लू) को मिले और इसमें 18 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर 70 करोड़ रुपये का भुगतान सुनंदा को किया जाए. दिलचस्‍प यह है कि उस वक्‍त सुनंदा पुष्‍कर थरूर की दोस्‍त थीं और मामला सामने आने के बाद सुनंदा ने सारा आरोप अपने सिर लेते हुए आरएसडब्‍लू से अपनी हिस्‍सेदारी खत्‍म करते हुए 70 करोड़ वापस लौटाने की बात की थी.

इसके अलावा कुछ दिनों पहले अमर सिंह ने भी एसआईटी की पूछताछ में बताया था कि सुनंदा ने उनसे आईपीएल मामले में कुछ बातें साझा की थी. सिंह के मुताबिक, सुनंदा ने कहा था कि आईपीएल विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि वह आईपीएल में गड़बड़ी के बारे में जानती थीं.

दिल्‍ली के पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी ने मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया, लेकिन उन्‍होंने कहा कि हत्‍या मामले में आईपीएल की हिस्‍सेदारी का मामला अहम है इसलिए पुलिस इस एंगल से भी जांच में कोताही नहीं बरतना चाहती है. एसआईटी ने इससे पहले 19 जनवरी को थरूर से करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की थी.



 

केजरीवाल ने उपराज्‍यपाल को संभावित मंत्रियों की लिस्‍ट भेजी

0
0

अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। इस समारोह के लिए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री समेत पूरी दिल्लीवासियों को आमंत्रित किया है। गुरुवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों को समय पर रामलीला मैदान पहुंचने का न्यौता दिया है। केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने साथ शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों की सूची उप राज्यपाल को भेज दी है। इसमें पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया के साथ-साथ असीम अनवर, सतेंद्र जैन, गोपल राय, जितेंद्र तोमर तथा संदीप कुमार का नाम है। विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल तथा डिप्टी स्पीकर वंदना कुमारी होंगे।

केजरीवाल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल, मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। लेकिन खबर यह आ रही है कि प्रधानमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी की सुबह 6:30 बजे ही महाराष्ट्र के बारामती के लिए रवाना हो जाएंगे। इसी दिन अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जाहिर तौर पर पीएम का महाराष्ट्र से समय रहते लौट पाना मुश्किल होगा, लिहाजा यह तय है कि पीएम शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं होंगे।

 

नीतीश को कोर्ट में हराया, अब विधानसभा में भी हराएंगे

0
0
manjhi-supporters-hopeful-of-proving-majoirty
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की तरफ से 20 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश मिलने के बाद मांझी समर्थक बैठकों में व्यस्त हैं और उन्हें बहुमत साबित हो जाने का पूरा भरोसा है। बिहार के उद्योग मंत्री भीम सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, "नीतीश को कोर्ट में हराया है और अब विधानसभा में भी हराएंगे।" भीम सिंह ने कहा कि बिहार की जनता मांझी के साथ है। उन्होंने समर्थन देने वाले विधायकों के नाम का खुलासा न करते हुए कहा कि इसकी जानकारी बहुमत साबित करने के दौरान सामने आ जाएगी।

मंत्री नीतीश मिश्रा भी मांझी के बहुमत साबित करने को लेकर आश्वस्त हैं। मिश्रा कहते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश भले ही विधायकों को लेकर दिल्ली गए हों, लेकिन उसमें से 30 से अधिक विधायक उन लोगों के संपर्क में हैं और विश्वास मत के समय मांझी का साथ देंगे। बिहार में चल रही सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल ने मांझी को 20 फरवरी को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। राजभवन से बुधवार देर रात इसकी अधिसूचना जारी की गई। राजभवन ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय और विधानसभा अध्यक्ष को भी उपलब्ध करा दी है। राजभवन सूत्रों के अनुसार, राजभवन ने कानूनी पहलुओं पर विचार के बाद पहले मुख्यमंत्री मांझी को सदन में विश्वास मत हासिल करने को कहा है। 20 फरवरी से विधानमंडल का बजट सत्र आहूत है।

संवैधानिक परंपरा के अनुसार, सत्र के प्रारंभ में दोनों सदनों के संयुक्त बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री विश्वास मत हासिल करने के लिए एक पंक्ति का प्रस्ताव रखेंगे। राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि गुप्त मतदान या लॉबी डिवीजन से बहुमत का फैसला होगा। इसके पूर्व जेडीयू जविधायक दल के नवनिर्वाचित नेता नीतीश कुमार बुधवार को अपने 130 समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। 243-सदस्यीय बिहार विधानसभा में वर्तमान समय में 10 सीट रिक्त हैं, बहुमत साबित करने के लिए कुल 117 विधायकों की संख्या आवश्यक है। इस्तीफा नहीं देने और सदन में बहुमत साबित करने पर अड़े मुख्यमंत्री मांझी को बीजेपी से समर्थन की आस है। बीजेपी के पास 87 विधायक हैं।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी)

0
0
तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु रामपुर नैकिन में 282 मतदान केन्द्र बनाये गये

sidhi map
सीधी 12 फरवरी 2015त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत तृतीय चरण में 22 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये विकासखण्ड रामपुर नैकिन की 69 पंचायतों में पंच एवं सरपंच के मतदान के लिये और समस्त 90 पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के मतदान के लिये 282 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि रामपुर नैकिन की 90 ग्राम पंचायतों में से 21 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच का कार्यकाल पूरा न होने के कारण केवल 69 ग्राम पंचायतों में ही सरपंच एवं पंच का निर्वाचन सम्पन्न कराया जा रहा है। मझौली में तृतीय चरण के मतदान के लिये 53 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच का निर्वाचन सम्पन्न किया जा रहा है। यहां पर 22 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये 172 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 

माटीकला के लिये 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

सीधी 12 फरवरी 2015  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहित बुन्दस ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित आर्थिक कल्याण योजना के तहत दस इकाई हेतु एक लाख और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 6 इकाई हेतु 6 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अतः इच्छुक आवेदक 20 फरवरी तक आवेदन करें। जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने बताया कि आर्थिक कल्याण योजना के तहत मिट्टी से संबंधित कार्य हेतु 20 हजार तक 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 हजार रूपये अनुदान देय है। इच्छुक आवेदक साक्षर होने के साथ उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिट्टी संबंधित कार्य हेतु 20 हजार से 10 लाख रूपये तक के प्रस्ताव 20 फरवरी तक आमंत्रित हैं। आवेदक परम्परागत प्रजापति जाति का हो अथवा अन्य जाति के लिये मिट्टी से संबंधित कार्य का उसके पास मान्यता प्राप्त संस्था का प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र हो एवं योग्यता कम से कम 5 वीं पास होना आवश्यक है। योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के पुरूष को 15 प्रतिशत अथवा एक लाख रूपये अनुदान एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक एवं महिला को 30 प्रतिशत अथवा अधिकतम 2 लाख रूपये तक का अनुदान बैंक द्वारा स्वीकृत राशि पर देने का प्रावधान है। साथ ही 5 वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी प्राप्त होगा। 

आधार कार्ड बनवायें

सीधी 12 फरवरी 2015जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले0 कर्नल पी.गंगा ने समस्त पूर्व अधिकारी, भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को सूचित किया है कि वे अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा लें। भविष्य में केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनायें आधारकार्ड धारक को ही मिलेंगी। 

ग्रामोद्योग इकाई की स्थापना हेतु 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

सीधी 12 फरवरी 2015मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 हेतु 55 इकाई में 110 लाख परियोजना लागत का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके तहत 20 हजार से 10 लाख तक के निर्माण एवं सेवा कार्य हेतु ग्रामोद्योग इकाई की स्थापना के लिये 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित हैं। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुन्दस ने बताया कि योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के पुरूष को 15 प्रतिशत अथवा एक लाख रूपये अनुदान एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक, महिला को 30 प्रतिशत अथवा 2 लाख तक का अनुदान बैंक द्वारा स्वीकृत राशि पर देने का प्रावधान है। पाॅच वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी प्राप्त होगा। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम 5 वीं पास होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला पंचायत के खादी ग्रामोद्योग प्रबन्धक से सम्पर्क किया जा सकता है। 

पंचायत समन्वयक श्री द्विवेदी जिला निर्वाचन कार्यालय में संलग्न

सीधी 12 फरवरी 2015पंचायत समन्वयक बालेन्द्र द्विवेदी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अपने भाई वीरेश द्विवेदी जो सरपंच पद के प्रत्याशी हैं के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हैं तथा क्षेत्र के वोटरों पर अपने भाई के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाते हैं। अतः संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय ने निर्वाचन की निष्पक्षता के उद्देश्य से रामपुर नैकिन के समन्वयक बालेन्द्र द्विवेदी को निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) सीधी में संलग्न कर दिया है। 

परख वीडियो कांफ्रेंसिंग 19 फरवरी को

सीधी 12 फरवरी 2015मूलभूत सुविधाओं और सेवाओं का अनुश्रवण कार्यक्रम वीडियो कांफ्रंेसिंग आगामी 19 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित की जायेगी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सम्पूर्ण जानकारी के साथ एन.आई.सी.कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित परख वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस बार कानून एवं व्यवस्था, फसल कटाई प्रयोगों का वैज्ञानिक एवं गंभीरता पूर्ण तरीके से किये जाने की समीक्षा अटल आश्रय योजना के अंतर्गत जमीन आवंटित करने के संबंध में जन शिकायत निवारण के लंबित प्रकरणों की समीक्षा, जिले में बन्दोवस्त के भू-अभिलेख का डिजिटाइजेशन एवं बन्धक श्रमिकों के पुनर्वास के संबंध में समीक्षा की जायेगी। 

महेश बीज भण्डार द्वारा बिक्रय की जा रही कीटनाशक औषधि अमानक पाये जाने पर बिक्रय प्रतिबंधित

सीधी 12 फरवरी 2015उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आर.एस.शर्मा ने मे0 महेश बीज भण्डार प्रोपाइटर महेश लाल गुप्ता नियर लालता चैक बस स्टैण्ड सीधी द्वारा कीटनाशक औषधि टाइगर (ट्राइजोफास ़ डेल्टामेथ्रीन (35़1) ई.सी. अमानक पाये जाने पर जिले में उक्त औषधि के क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 

प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

सीधी 12 फरवरी 2015महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा शहरी क्षेत्र हेतु प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 28 फरवरी तक ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योजना में 25 लाख तक उद्योग सेवा इकाई बैंक से ऋण प्राप्त कर स्थापित की जा सकती है। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजना में शासन द्वारा मार्जिनमनी अनुदान देने का प्रावधान है। शहरी क्षेत्र में सामान्य वर्ग हेतु 15 प्रतिशत एवं महिला अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग हेतु 25 प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग हेतु 25 प्रतिशत एवं महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग हेतु 35 प्रतिशत देने का प्रावधान है। इच्छुक हितग्राही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर अपना ऋण प्रकरण तैयार करा सकते हैें। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 25 फरवरी को लकोड़ा में होगा सामूहिक विवाह

सीधी 12 फरवरी 2015मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जनपद पंचायत सीधी के हाईस्कूल परिसर लकोड़ा में 25 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 13 मार्च को पूजापार्क परिसर गायत्री मंदिर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जनपद पंचायत सीधी में पदस्थ पंचायत समन्यवयक अधिकारी को क्षेत्रवार 20-20 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य नियत किया है। उपरोक्त तिथि में आयोजित सामूहिक विवाह हेतु आवेदन पत्र पूर्ण परीक्षण उपरान्त विवाह तिथि से सात दिवस पूर्व जनपद पंचायत सीधी कार्यालय में जमा कराया जाना पी.सी.ओ. सुनिश्चित करेंगे। सामूहिक विवाह में गरीब, निर्धन परिवार की कन्या, विधवा, परित्यक्ता जिनमें कन्या की उम्र 18 वर्ष तथा वर की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आयु के संबंध में आवश्यक अभिलेख संलग्न होना अनिवार्य है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी)

0
0
कलेक्टर ने किया निर्माण कार्यो एवं स्कूलों का निरीक्षण
  • ग्रामीणों से रूबरू होकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली

panna news
पन्ना 12 फरवरी 15/कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा जिले के शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम बिलपुरा का भ्रमण किया गया। यहां उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग के बालक छात्रावास का निरीक्षण कर छात्रावास में पठन-पाठन, आवास, भोजन, साफ सफाई, पेयजल आदि की जानकारी छात्रावासी बच्चों से ली। ग्राम में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से 3.29 लाख रूपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने खिलाडियों से चर्चा कर पायका योजना से खेल सामग्री दिलाए जाने की बात कही। उन्होंने खेल मैदान को सुव्यवस्थित एवं आवश्यक सुविधायुक्त बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग एवं ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब की मेड बंधान क्षतिग्रस्त पाई गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बंधान क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का भराव नही होता। इस क्षेत्र में पानी की उपलब्धता कम होने के कारण निस्तार में कठिनाई होती है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी को निर्देश दिए कि तालाब की मरम्मत कार्य में होने वाले व्यय का स्टीमेट तैयार कर 7 दिवस में दें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वर्षाकाल आने के पहले ही तालाब की मरम्मत का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। जिससे आगामी मौसम में जल भराव हो और लोगों को निस्तारी जल पर्याप्त मात्रा में मिल सके।कलेक्टर ने छात्रावास के अलावा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, पठन-पाठन की स्थिति, पाठ्य पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन आदि की जानकारी ग्रामीणों तथा छात्र-छात्राओं से चर्चा कर प्राप्त की गई। स्कूल के सभी क्रियाकलाप संतोषजनक पाए गए। उन्होंने यहां के हाईस्कूल का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से चर्चा कर पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी ली। विद्यार्थी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में विज्ञान एवं गणित के शिक्षक न होेने से पठन-पाठन के कार्य में कठिनाई हो रही है। विद्यालय में एक नियमित शिक्षक के साथ दो अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर की जाएगी। बच्चों से कहा कि वे पठन-पाठन का काम मन लगाकर करें। आगामी माहों में परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं। विद्यालय परिसर में आरएनएस योजनान्तर्गत हाई स्कूल भवन का कार्य कराया गया है। जो वर्तमान में अधूरा पाया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह कार्य लगभग 2 वर्ष से बन्द पडा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि भवन निर्माण का कार्य तुरन्त प्रारंभ कराया जाए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन रैपुरा से मोहन्द्रा मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का परीक्षण कराया। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि 37 किलो मीटर लम्बी सडक 24 करोड रूपये की लागत से निर्माण के लिए स्वीकृत है। इसमें अभी 16 किलो मीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने ग्राम सिहारन में नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। भवन निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने निर्माण एजेन्सी को भवन स्वास्थ्य विभाग को तत्काल हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा ग्राम मनकोरा में ग्राम पंचायत द्वारा 5 एकड में कराए गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। यहां पर आंवला, बांस आदि के वृक्ष रोपित किए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि फलदार वृक्षों का रोपण करें। जिससे ग्राम पंचायत की आय को बढाया जा सके। इसी ग्राम में शासकीय तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तालाब में अतिक्रमण पाए जाने पर नराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम को तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने तथा संबंधित पटवारी एवं आरआई के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनकोरा ग्राम के बुद्ध सेन लोध के यहां स्थापित गोबर गैस प्लान्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि दुधारू नस्ल के पशुओं का पालन करें। मौके पर उपस्थित उद्यानकी, कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश कि इस अंचल में विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणजनों से रूबरू होकर पेयजल के साथ साथ शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडियों में पोषण आहार गुणवत्ता युक्त नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए। इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले समय में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण श्री विश्वकर्मा, एसडीएम शाहनगर सुश्री शिखा पौरस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर गणेश पाण्डेय के साथ जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आज

पन्ना 12 फरवरी 15/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संबंधी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया है। बैठक में पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने संबंधी उपाय क्रिटीकल, संवेदन, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं इनकी सुरक्षा व्यवस्था, बल्लेरबल, मतदान केन्द्र का चिन्हांकन एवं सुरक्षात्मक उपायों पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार पंचायत निर्वाचन के संबंध में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों क विवरण, लंबित वारटों की तामीली, अपराधिक तत्वों की निगरानी एवं उनके विरूद्ध की जा रही कार्यवाही, मतदान के दौरान वाहनों की चैकिंग, मतदान दलों के परिवहन के लिए वाहनों की उपलब्धता, ईव्हीएम सेक्टर में रिजर्व ईव्हीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार उन कोटवारों की जानकारी जिन्हें विशेष सुरक्षा बल के लिए पुलिस विभाग को दिया जाएगा। जनपद मुख्यालय में सामग्री वितरण स्थल, स्ट्रांग रूम में पुलिस बल की तैनाती, मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उपायों तथा सेक्टर अधिकारियों के साथ विशेष पुलिस अधिकारी की तैनाती के संबंध में चर्चा की जाएगी। 

तीर्थदर्शन यात्रा 15 मार्च को जाएगी द्वारिका

पन्ना 12 फरवरी 15/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 15 मार्च को जिले से यात्रियों को निकटतम रेलवे स्टेशन सतना के लिए भेजा जाएगा। यहां से विशेष ट्रेन द्वारिकाधीश की यात्रा के लिए रवाना की जाएगी। यह तीर्थयात्री 20 मार्च को तीर्थ यात्रा से वापस आएंगे। इसमें पन्ना जिले के 210 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ रत्नेश दीक्षित ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इस आशय की जानकारी जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदारों को दी गई है। उन्हें निर्देश दिए गए है कि द्वारिकाधीश जाने वाले पात्र हितग्राहियों के आवेदन 4 मार्च तक प्राप्त कर 6 मार्च तक जिला कार्यालय की धर्मार्थ शाखा में भेजने की व्यवस्था करें। आवेदन पत्र प्राप्त करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए जो लोग पूर्व में तीर्थ यात्रा इस योजना के तहत कर चुके हैं उनकी पुनरावृत्ति न हो। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी)

0
0
लालबर्रा के लिए 16 व परसवाड़ा के लिए 13 सेक्टर आफिसर नियुक्त
balaghat map
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के तीन विकासखंड बालाघाट, परसवाड़ा एवं लालबर्रा की पंचायतों में तृतीय चरण में आगामी 22 फरवरी 2015 को मतदान कराया जायेगा। मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया पर निगरानी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने लालबर्रा विकासखंड की पंचायतों के लिए 16 तथा परसवाड़ा विकासखंड की पंचायतों के लिए 13 सेक्टर आफिसर नियुक्त किये है। लालबर्रा विकासखंड की पंचायतों के मतदान पर निगरानी रखने के लिए सिंचाई विभाग के उपयंत्री डी.आर. पटले, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री नेतलाल कुरूम, जनपद पंचायत लालबर्रा के सहायक यंत्री देवेन्द्र सिंह ठाकुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री एम.एन. बावनकर, जनपद पंचायत लालबर्रा के उपयंत्री हेमेन्द्र बिसेन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री ए.आर. गजभिये, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्यामसिंह ठाकुर, सर्व शिक्षा अभियान लालबर्रा के उपयंत्री शिवेन्द्र रहांगडाले, लालबर्रा के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.जी. बिसेन, जनपद पंचायत लालबर्रा के उपयंत्री राजेन्द्र मुड़िया, घनश्याम भालेकर, कृषि विस्तार अधिकारी एस.एल. बिसाने,  पशु चिकित्सा अधिकारी बृजेश ओझा को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है।  सहकारिता विस्तार अधिकारी पी.आर. डोंगरे, जनपद पंचायत लालबर्रा की उपयंत्री रूखसाना शेख एवं अधर नहर वारासिवनी के उपयंत्री ए.के. मेश्राम को सेक्टर आफिसर के लिए रिजर्व में रखा गया है। परसवाड़ा विकासखंड की पंचायतों के मतदान पर निगरानी रखने के लिए जनपद पंचायत परसवाड़ा के उपयंत्री एस.आर. मेश्राम, बी.एल. मरकाम, अनिल बागड़े,  बी.आर.सी. प्रमोद डेकाटे, वन परिक्षेत्र अधिकारी रामनरेश लोहार, जुलियस पिपलाद, शैलेन्द्र तिवारी, पशु प्रजनन केन्द्र  गढ़ी के प्रबंधक डॉ. एम.एम. खान, वन विभाग बैहर के अनुविभागीय अधिकारी सी.एस. धुर्वे तथा बैहर के बाल विकास परियोजना अधिकारी रितेश पटले को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एस.आर. धुर्वे,  अनुविभागीय कृषि अधिकारी अमित पांडे एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना बैहर के सहायक परियोजना अधिकारी डी.एस. टेकाम को सेक्टर आफिसर के लिए रिजर्व में रखा गया है। 

सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्य में गबन का मामला
  • वारासिवनी की 12 पंचायतों के सरपंच-सचिवों से वसूली के लिए नोटिस जारी

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2007-08 एवं 2008-09 में शाला भवन एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए दी गई राशि का गबन करने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने वारासिवनी विकासखंड की 12 ग्राम पंचायतों के तत्कालीन सरपचं एवं सचिवों से बकाया राशि वसूल करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। बकाया राशि शीघ्र जमा नहीं करने पर सरपंच सचिव की चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की कार्यवाही की जायेगी। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि वर्ष 2007-08 एवं 2008-09 में शाला भवन एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए दी गई राशि से कराये गये निर्माण कार्यों का मूल्यांकन कराये जाने पर कम राशि का कार्य होना पाया गया है। जिसके कारण ग्राम पंचायत गटापायली के सरपंच माखनसिंह देवाहे एवं सचिव डेलसिंह हरिनखेड़े से 8 हजार 792 रु., ग्राम पंचायत कौलीवाड़ा के सरपंच जानाजी गौतम व सचिव उषा नागवंशी से 11 हहार 652 रु., लड़सड़ा के सरपंच योगराज उपवंशी व सचिव ठाकुर प्रसाद नगपुरे से 9 हजार 217 रु., कायदी के सरपंच प्रमोद कुमार बाटे व सचिव सुनील कुमार ब्रम्हे से 16 हजार 181 रु., पुनी के सरपंच जगदीश बिसेन व सचिव भोजराज पारधी से 5 हजार 348 रु. तथा ग्राम पंचायत एकोड़ी के सरपंच व सचिव से 17 हजार 384 रु. की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। ग्राम पंचायत महदुली की सरपंच लता रोकड़े व सचिव हुड़कीराम चुन्ने से एक लाख 21 हजार 427 रु., सिंगोडी के सरपचं देवनाथ बोपचे व सचिव अरविन्द गजभिये से 2 लाख 45 हजार 409 रु., नांदगांव के सरपचं घनश्याम सहारे व सचिव जितेन्द्र मेश्राम से 46 हजार 808 रु., सावंगी के सरपंच लोकचंद ठाकरे व सचिव लिखनलाल ठाकरे से 37 हजार 76 रु., थानेगांव के सरपंच लिखनलाल बैस व सचिव कमल वल्के से एक लाख 32 हजार 783 रु. तथा ग्राम पंचायत रमरमा के सरपंच आशाराम कावरे व सचिव गुलाब ठाकरे से 94 हजार 308 रु. की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। इन 12 ग्राम पंचायतों के तत्कालीन सरपंच एवं सचिवों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे बकाया राशि शीघ्र जमा करा दें। राशि जमा नहीं कराने पर इन सरपंच एवं सचिवों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की जायेगी और बकाया राशि वसूल कर ली जायेगी। 

चना फसल को कटुआ इल्ली एवं घेटी छेदक कीट से बचाव हेतु सामयिक सलाह
चना रबी की प्रमुख फसल है और बालाघाट जिले में चना फसल लगभग 18 हजार 700 हेक्टर में लगाई गई है। फसल स्थिति अच्छी है, तापमान की अनिश्चितता के कारण कृषकों द्वारा जानकारी दी गई है कि कठुआ इल्ली द्वारा चना फसल की क्षति पहुंचाई जा रही है। जिससे उत्पादन में कमी आने की संभावना है। चना फसल को कीटव्याधि से बचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को सामयिक सलाह दी गई है। उप संचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर ने बताया कि चना उत्पादक कृषक खेतों की सतत निगरानी करना चाहिए एवं खेतों में टी आकार की 20-25 खुटिया प्रति एकड़ अवश्य लगाना चाहिए। क्योंकि इस तापमान में बदलाव होने से इल्ली आने की संभावनाएँ अधिक हैं। खुटियां गाड़ने से इस पर पक्षी बैठेंगे एवं चने की इल्ली (हेलियोथिस आर्मिजोरा) को पक्षी खाकर नष्ट कर देंगे। जिससे फसल का बचाव होगा। यदि प्रति वर्ग मीटर 3 से अधिक इल्लियां हो तो एन.पी.व्ही. वायरस 100 (एल.ई. प्रति एकड़) मात्रा का छिड़काव करें या फिर ट्रायजोफास 30 मिली./15 लीटर पानी प्रति पम्प के मान से छिड़काव सुबह या शाम को अवश्य करें। किसानों को सलाह दी गई है कि चने के खेतों में पौधे सूखने की समस्या देखी जा रही हो तो, जहाँ पर पौधे सूख रहे है, उन जगहों पर कॉपर आक्सीक्लोराइड 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर स्प्रे पम्प का नोजल ढीला कर जमीन में सिंचन करें। अथवा कार्बेन्डाजिम 3 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर भूमि में सिंचन करें। फेरोमोन प्रपंच 10-12 प्रति हेक्टर की दर से जगह लगाने पर प्रौढ़ नर कीटो को आकर्षित कर नष्ट करें। प्रकाश प्रपंच का उपयोग कर भी प्रौढ़ कीटों को आकर्षित कर नष्ट करें। कीटों का भयंकर प्रकोप होने पर अर्थात कीट संख्या आर्थिक क्षति स्तर पार होने की दशा में कीटानाशी का प्रयोग करना चाहिये। इन्डोक्सार्काब 14.5 एस.सी का 500 मि.ली. या इमेमेक्टीन बेज्जोएट 5ःजी का 200 ग्रा/प्रति हेक्टर को लगभग 400-500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। भुरकाव हेतु फेनवलरेट 0.4 प्रतिशत चूर्ण का 25 किलो/हेक्टर भुरकाव करें।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ, 10 मार्च तक जमा होंगें आवेदन
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में शिक्षा सत्र 2015-16 की कक्षा 6 वीं में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे छात्र-छात्रायें जो कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत है, उन्हें इस विद्यालय में प्रवेश की पात्रता है। प्रवेश के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जिले के सभी बी.आर.सी. कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में भी उपलब्ध है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2014 है। आवेदन पत्र नि:शुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा के दूरभाष नं. 07636-292278 पर या मो. नं. 9424615911 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

सिकलचंद परस्ते को दी गई अपर कलेक्टर कलेक्टर बैहर की शक्तियां
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने संयुक्त कलेक्टर श्री सिकलचन्द परस्ते को बालाघाट जिले में पदस्थ अवधि या अपर कलेक्टर की पदस्थापना होने तक अपर कलेक्टर की शक्तियां प्रदान की है तथा श्री परस्ते को अपर कलेक्टर बैहर पदस्थ किया गया है। श्री परस्ते अपर कलेक्टर बैहर के दायित्वों का निर्वहन करेंगें। 

मॉडल स्कूल की प्रवेश परीक्षा में फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य
मॉडल स्कूल की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी से अवगत कराते हुऐ उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के प्राचार्य श्री आर.के. भटेरे (प्रभारी प्राचार्य शासकीय मॉडल स्कूल बैहर ) ने बताया कि मॉडल स्कूल चयन परीक्षा दिनांक 15 फरवरी 2015 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर एंव बिरसा में व्यापम द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें सभी विद्यार्थी जिन्होंने मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किया है, के प्रवेश पत्र आनलाइन ही प्रदान किये जायेंगे। प्रवेश पत्र आवेदन क्रमांक के आधार पर कियोस्क से ऑनलाइन डाउनलोड किये जायेंगे (अन्य किसी भी विधि से प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होगा) प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु विद्यार्थीयों, जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरा है को आवेदन करने के दौरान परीक्षा आवेदन पत्र के क्रमांक के आधार पर परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त होगा। प्रवेश पत्र के साथ विद्यार्थीयों का फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या प्राचार्य /प्रधानाध्यापक द्वारा फोटोयुक्त पहचानपत्र भी साथ लाना होगा। स्मरण रहे कि बिना कियोस्क से डाउनलोड प्रवेशपत्र एंव फोटोयुक्त पहचान पत्र के किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं होगी। प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही परीक्षा देने हेतु उपस्थित हों अन्य किसी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं होगी। परीक्षा में सम्मिलित सभी विद्यार्थीयों को ओ.एम.आर.सीट भरने का प्रशिक्षण भी परीक्षा पूर्व भलीभांति दिया जावेगा। सभी परीक्षार्थीयों को स्मरण रहे कि  ऑनलाइन आवेदन एंव प्रवेश पत्र तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र व्यवस्था प्रथम बार लागू की गई है एंव इसके बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जावेगा।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (12 फ़रवरी)

0
0
टीम वर्क से ही लोक सेवाओं की संतोषजनक डिलीवरी सम्भव : हरीष रावत
  • अच्छा काम करने पर अधिकारी को पहचान मिलती है 

uttrakhand news
देहरादून, 12 फरवरी, (निस)। दिल्ली में ‘‘ंआप‘‘ पार्टी मिले जनादेष के बाद राज्य के नेताओं को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि यदि सत्ता में रहना है तो जनाकांक्षाओं को देरकिनार नहीं किया जा सकता है। प्रदेष के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय प्रषासनिक दिवस पर आयोजित राज्य के प्रषासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में कहा कि बढ़ती जनआकांक्षाओं के दौर में राजनीतिक नेतृत्व, अधिकारियों व कर्मचारियों को एक टीम की तरह काम करना होगा तभी लोक सेवाओं की संतोषजनक डिलीवरी सम्भव होगी। सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जनहित में एक बार निर्णय लेने के बाद उसके सफल क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं रखी जानी चाहिए। अच्छा काम करने पर अधिकारी को पहचान मिलती है।  विशम परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास को बरकरार रखते हुए अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करना ही सक्षम व योग्य अधिकारी की पहचान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनतांत्रिक व्यवस्था में परिणाम के आधार पर ही सफलता का मूल्यांकन होता है। इसलिए जरूरी है कि जनअपेक्षाओं के अनुरूप अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लोकसेवाओं की उपलब्धता हो। सेवाओं के डिलीवरी सिस्टम पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उŸाराखण्ड में अधिकारियों को अपनी योग्यता व क्षमताओं का प्रदर्शन करने की अपार सम्भावनाएं हैं। राज्य में अधिकारी विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। जनहित में अनेक निर्णय लिए जाते हैं। निर्णय का परिणाम चाहे अच्छा हो या बुरा, उसकी जिम्मेवारी सामूहिक होती है। अधिकारी पूरे विश्वास के साथ काम करें, सरकार जनहित में किए गए उनके सभी कार्यों में पूरी तरह से साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया विस्फोट के युग में लोगों की सरकार से अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हो रही हैं। जनता अब तुरंत परिणाम चाहती है। हमें देखना होगा कि इन जनअपेक्षाओं को किस तरह से समयबद्धरूप से पूरा किया जा सकता है। मीडिया में बहुधा आलोचनात्मक विवेचना होती है। बहुत सी बार मीडिया हमारी कमियों को पाइन्ट आउट करता है। हमें इन्हें सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए।  परंतु आलोचनाओं से आत्मविश्वास भी कम नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग, हर व्यक्ति की सरकार से बहुत सी उम्मीदें होती हैं। डिलीवरी आॅफ पब्लिक सर्विसेज, सरकार व प्रशासन की सफलता का पैमाना होता है। बहुधा ऐसा होता है कि प्रशासन स्तर पर काम हो जाता है परंतु लाभार्थी को इसका पता नहीं होता है। प्रशासन व व्यक्ति के बीच संवादहीनता से ऐसी स्थिति आती है। सेवा की डिलीवरी के साथ ही फालोअप भी उतना ही जरूरी है। फील्ड में काम कर रहे अधिकारियों को बारिकियों पर ध्यान देना चाहिए। वरिष्ठ अधिकारी, युवा अधिकारियों से अपने अनुभव साझा करें व उनका उत्साहवर्धन करें। युवा अधिकारियों को जनअपेक्षाओं, अधिकारों की सीमा व वरिष्ठों द्वारा दिए गए निर्देशों में संतुलन कायम करते हुए लोकसेवाओं की डिलीवरी का रास्ता निकालना होता है। इसमें दुविधा का शिकार ना होकर निर्णय लेने की क्षमता विकसित करनी चाहिए। अधिकारियों में  पहल करने की क्षमता होनी चाहिए। मुख्य सचिव एन रविशंकर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए अधिकारी वर्ग अपनी पूरी योग्यता व क्षमता से काम कर रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान करते हुए जनअपेक्षाओं की पूर्ति व लोक सेवाओं की डिलीवरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मानव विकास सूचकांक पर विश्ेाष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, एस राजू, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, राधा रतूड़ी, डा. रणवीर सिंह सहित अन्य प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. उमाकांत पंवार ने किया।

विपरीत राजस्व प्राप्ति की धीमी गति पर सीएम ने की गहरी नाराजगी व्यक्त

देहरादून, 12 फरवरी,(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर गेस्ट हाउस में उत्तराखण्ड वन विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने निगम द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार राजस्व प्राप्ति की धीमी गति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वन विकास निगम के अधीन जिन क्षेत्रों में खनन कार्य किया जा रहा है, वहां पर पूरी पारदर्शिता रखी जाय। किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी तत्काल जांच की जाय। जांच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वन विकास निगम अपने संसाधनों को और बढ़ाये। निगम को और अधिक व्यावसायिक होना चाहिए। अपने कार्य में पुराने तौर तरीकों के बजाय कुछ नयापन लाये। ऐसे प्रयास हो, ताकि निगम के अधिकार वाले क्षेत्रों में शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन की शिकायते निरंतर मिल रही है, इससे निगम की कार्यप्रणाली पर भी असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों और एस.एस.पी. को निर्देश दिये गये है कि जनपदों में अवैध खनन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाय। खनन के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत न की जाय। नियमित रूप से चेकिंग अभियान संचालित किये जाय, ताकि अवैध रूप से खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि निगम के अधिकार वाले जिन क्षेत्रों के मामले केन्द्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में लंबित है, उनके लिए प्रभावी पैरवी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उप खनिज से प्राप्त होने वाले राजस्व के जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है, उन्हें प्राप्त करने के लिये कारगर प्रयास किये जाय।  बैठक में अध्यक्ष उत्तराखण्ड वन विकास निगम हरीश धामी द्वारा बताया गया कि निगम द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है, उन्हें प्राप्त कर लिया जायेगा। उनके द्वारा स्वयं भी जनपदों में निगम द्वारा संचालित कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर निगम के अधिकार क्षेत्र से होने वाले उप खनिज की निकासी में अनियमितताएं पायी गई है। जिसके लिए संबंधित जिलाधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देश दिये गये थे। श्री धामी ने बताया कि निगम की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जा रहा है। निगम को वर्तमान समय की आवश्यकतानुसार व्यावसायिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए दक्ष मानव संसाधनों की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य सचिव एन.रवि.शंकर, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव वन रणबीर सिंह, उत्तराखण्ड वन विकास निगम प्रबंध निदेशक श्रीकांत चंदोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

पुलिस प्रशासन ने चलाई तबादला नीति

देहरादून, 12 फरवरी(निस)। डीआईजीध्एसएसपी पुष्पक ज्योति ने तत्काल निर्णय लेते हुए सोलहा एसआई के तबादले किये है। जिनमें से कुछ को दूसरे थाना चैकियों में भेजा गया है। वहीं कुछ को पुलिस लाईन अटैच किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसआई योगेन्द्र बाजवा को थाना रायपुर से थाना कोतवाली भेजा गया है। एसआई चन्दन नैथानी को चैकी प्रभारी नेहरू कालोनी बनाया गया है। चैकी इंचार्ज आराघर विकास रावत को चैकी इंचार्ज हाथी बड़कला का जिम्मा दिया गया है। एसआई रायचंद सिंह को थाना रानी पोखरी से चैकी इंचार्ज हरिपुर कला बनाया गया है। एसआई प्रकाश पोखरियाल को चैकी प्रभारी आईडीपीएल बनाया गया है। एसआई अरविंद कुमार को उपनिरीक्षक थाना विकासनगर बनाया गया है। एसआई दिगपाल कोहली को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना विकासनगर बनाया गया है। एसआई मारूत शाह को पुलिस लाइन्स से होमगार्ड सैल भेजा गया है। एसआई वेदप्रकाश थपलियाल को पुलिस लाईन से एसआईएस शाखा भेजा गया है। जबकी विनोद थपलियाल को पुलिस लाईन से थाना कोतवाली भेजा गया है। एसआई कृष्ण कुमार को होमीसाइड शाखा से थाना डालनवाला भेजा गया है। एसआई विनोद गोला को थाना पटेलनगर भेजा गया है। एसआई विक्की टम्टा को थाना प्रेमनगर से एसओजी में भेजा गया है। एसआई रंजित खनेड़़ा को थाना कैण्ट से थाना प्रेमनगर भेजा गया है। एसआई ठाकुर सिंह रावत को पुलिस लाइन से थाना रानीपोखरी भेजा गया है। कप्तान पुष्पक ज्योति ने बताया कि सभी एसआई को उनकी योग्यता के अनुसार जरूरी थाना-चैकियों में भेजा गया है। आगे की भी आवश्यकता पडने पर इस तरह के फेर-बदल किये जाएंगे। 

पूरी रात पेड़ पर रहें आंदोलनकारी 

देहरादून, 12 फरवरी(निस)। चिन्हिकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर तीन महिला आंदोलनकारियों गुरूवार को भी पेड़ पर चढ़ी रही। मुलाकात करने आये प्रशासनिक अधिकारी से मांगों को पूरा करवाने पर अड़ उन्होंने मांगे पूरी न होने तक पेड़ से न उतरने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि बीते दिन से ही शहीद स्थल पर तीन महिला आंदोलनकारी भूमा देवी, सावित्री नेगी और भुवनेश्वरी नेगी शहीद स्मारक स्थित पेड़ पर चढ़ी। पूरी रात को पेड़ पर चढ़े रहने के कारण जब वे नहीं उतरी तो प्रशासनिक अधिकारी विनोद शर्मा ने उनसे मुलाकात की तो आंदोलनकारी ने गोलमोल रवैया लगाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने पेड़ से न उतरने की चेतावनी दी। इससे पहले भी २४ जनवरी को उत्तरकाशी की एक महिला आंदोलनकारी भी इसी तरह से पेड़ पर चढ़कर हड़कंप मचा दिया था। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन की सहमति के बाद महिला को जैसे तैसे पेड़ से उतारा गया था। महिला के पेड़ पर चढ़ते ही कचहरी परिसर पर हड़कंप मच गया था।  पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पुलिस के अफसर फोर्स के साथ वहां पंहुचे और महिला को नीचे उतरने का आग्रह करते रहे। लेकिन महिला प्रदर्शनकारी ने पुलिस की एक नहीं सुनी। उनकी मांग है कि चिहिन्त आंदोलनकारी सरकार से पांच हजार रूपए मासिक एक समान पेंशन, दस फीसदी आरक्षण, उपनल और रमसा के जरिए भर्ती में आरक्षण की मांग की। महिला प्रदर्शनकारी ने चेतावनी दी है कि यदि वह तब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तब तक वे पेड़ से नीचे नहीं उतरेगी। खबर लिखें जाने तक हिला पेड़ पर ही चढ़ी रही।

मलेथा में स्टोन क्रेशरों के खिलाफ उतरेगी आम आदमी पार्टी

देहरादून, 12 फरवरी(निस)। मलेथा में स्टोन क्रेशरों को हटाये जाने की मांग कर रही है जो उनकी ऐतिहासिक घाटी की सघन खेती को बचाये रखने का प्रयास है। आम आदमी पार्टी मलेथा के स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए जिलाधिकारी कार्यलय में प्रदर्शन कर सीएम को ज्ञापन सौंपेगे। यह जानकारी हिन्दी भवन में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जिला संयोजक संजय भट्ट ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जबर्दस्त जी पर हम दिल्ली की जनता को बधाई है। उन्होंने इसे जनता की समझदारी बताते हुए देश में एक महत्वपूर्ण बदलाव की शुरूआत की है। उन्होंने इस जीत पर सभी की जीत बताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के परिणामों का प्रभाव पूरे देश में पडना अवश्यम्भावी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के यिले अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उन्ळेांने कहा कि दर्जनों लोगों के बलिदान से वर्ष 2000 में गठित उत्तराखंड जब तक भाजपा और कांग्रेस की सरकारों की लूट का केन्द्र बन गया है। क्षेत्रीय दल, हिमालयी प्रदेश को लेकर कोई परिपक्व दृष्टि न होने तथा साधनविहीनता के चलते न सिर्फ इन्हीं दो दलों से पिटते रहे या फिर उत्तराखंड को लेकर एक समग्र दृष्टि है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अतिरिक्त उत्तराखंड ही वह प्रदेश है, जहां की इकाई ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपना घोषणापत्र तैयार किया था। अब दो वर्ष बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में पूरे उत्साह और विश्वास के साथ इस घोषणापत्र के सथ भाग लेंगे और भाजपा कांग्रेस से परेशान जनता की आंकाक्षाओं पर खरा उतरेगे। उन्होंने मलेथा में क्षेत्रीय जनता, अपनी इस ऐतिहासिक सुरम्य घाटी जो अपनी सघन खेती के लिये सुप्रसिद्ध है कि सुरम्यता, ऐतिहासिकता व जनजीवन को प्रदूषित कर बर्बाद करने वाले स्टोन क्रेसरों को वहां से हटाने के लिये संघर्षरत है। उन्ळेांने कहा कि उनकी एक नेता कमला पंन्त के नेतृत्व में वहां की स्थितियों का अध्ययन किया गया। जिसके बाद वे इस विषय को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौपेंगे। पत्रकार वार्ता में राजेश बहुगुणा, सुरेश नेगी, विशाल चैधरी, कमल देवराडी, सुनीता सिंह, प्रिंयका बहल, तुषार रावत, राजीव राजपूत, दिनेश पेटवाल, सुशील सैनी, प्रहलाद बिष्ट आदि मौजूद थे। 

हल्द्वानी लाया गया बैंक मैनेजर का शव, कोहराम 

देहरादून, 12 फरवरी(निस)। अमृतसर से बैंक मैनेजर का शव गुरूवार को उसके हल्द्वानी स्थित आवास में पहुंच गया है। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि बीती 4 फरवरी को मुखानी स्थित नैनीताल बैंक का मैनेजर अंबिका बिहार कालोनी निवासी प्रदीप भट्ट बैंक कर्मियों से यह कहकर निकला था कि वह रेलवे बाजार में किसी कार्य के लिए जा रहा है। इस दौरान वह अपना मोबाइल फोन और बाइक भी बैंक परिसर में ही छोड़ गया, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी ढंूढखोज शुरू की, लेकिन उसका कुछ अता-पता न चल सका। जिस पर परिजनों ने पुलिस की शरण ली और उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन उसका कोई सुराग न लगने पर बीते दिवस क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई थी। तीन दिन पूर्व प्रवीण का शव अमृतसर रेलवे स्टेशन से बरामद हुआ। वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद आज उसका शव हल्द्वानी स्थित आवास में लाया गया। शव को देखकर उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बंद नहीं हुआ खनन तो होगा अनशन

  • -मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती बोले 
  • -खनन की अनुमति निरस्त करने व डीएम को सस्पेंड करने की मांग 
  • -मांगे पूरी नहीं हुई तो 19 फरवरी से होगा अनशन 

देहरादून,12 फरवरी (निस)। खनन के विरोध में एक बार फिर मातृसदन की भृकुटि तन गयी है। मातृसदन ने खनन की अनुमति निरस्त करने और डीएम हरिद्वार को निलंबित करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर ऐसा नहीं किया गया तो 19 फरवरी से अनशन किया जायेगा। गुरूवार को मातृसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने यह ऐलान किया। उन्होंने खनन के मुददे पर सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दोटूक कहा कि हरिद्वार के जिलाधिकारी हरीशचंद्र सेमवाल के आते ही खनन की अनुमति दे दी गयी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डीएम की खनन माफियाओं के साथ संलिप्तता है । स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा रक्षा की खातिर मातृसदन आंदोलन करता आ रहा है और करता रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई भी ऐसा कार्य नहीं करने दिया जायेगा जिससे गंगा का सीना छलनी हो। मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर खनन की अनुमति निरस्त की जाये और जिलाधिकारी हरिद्वार को निलंबित किया जाये। उन्होंने यह कहा कि जिलाधिकारी हरिद्वार की एक उच्चस्तरीय कमेटी से जांच भी करायी जाये। स्वामी शिवानंद ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो 19 फरवरी से अनशन किया जायेगा। अनशन कौन करेगा, इसकी घोशणा 18 फरवरी को कर दी जायेगी।

प्रदेश में भाजपा के 6 लाख 95 हजार 720 आॅन लाइन सदस्य बने

  • -अप्रैल महीने में पार्टी चलाएगी विशेष संपर्क अभियान

देहरादून,12 फरवरी (निस)। भाजपा की सांगठनिक दृष्टि से गठित 22 जिलों, 198 मंडलों, 670 न्यायपंचायतों, 7657 ग्रामपंचायतों, 10,183 बूथों में सदस्यता महाअभियान चरम पर है। प्रदेश मेें 7 फरवरी तक 6 लाख 95 हजार 720 आॅन लाइन सदस्य बनाए गए। अप्रैल महीने में हर व्यक्ति तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा। बलवीर रोड स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रदेश सदस्यता प्रमुख व सूबे के पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौंर्याल ने कहा कि गत 23 जनवरी, 24 जनवरी और 25 जनवर ी को बूथ सदस्यता पर्व के रूप में सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने अपने बूथों पर सदस्य बनाए। 1 फरवरी से 5 फनवरी तक सदस्यता की समीक्षा की गई। सभी पूर्णकालिकों ने प्रथम चरण में सदस्यता एकत्रीकरण सप्ताह के रूप में 100 सदस्य बनाने वाले पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के सदस्यता फार्म मंडल में जमा किए गए। 7 फरवरी तक प्रदेश में 6 लाख 95 हजार 720 आॅन लाइन सदस्य बनाए गए, जो कि लिपिबद्ध हैं। 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों में बूथ सदस्यता दिवस के रूप मेें सदस्यता अभियान को गति प्रदान की। आगामी कार्यक्रम 26 फरवरी को वीर सावरकार की पुण्यतिथि से 28 फरवरी डा. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि तक अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पूर्व सैनिकों के बीच जाकर सदस्यता को गति प्रदान करेंगे, जिसमें केंद्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सदस्यता महाअभियान 31 मार्च तक चलेगा। 2015 संगठन पर्व के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में हर व्यक्ति तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

संस्कृत भाषा सीखने का सुनहरा अवसर देगी संस्कृत भारतीः श्रीश

देहरादून,12 फरवरी (निस)। संस्कृत भारती पिछले 38 वर्षों से संस्कृत भाषा के उन्नयन एवं प्रचार-प्रसार के लिए 40 देशों में कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में संस्कृत भाषा को आम जनता की भाषा बनाने के उद्देश्य से पत्राचार द्वारा संस्कृत सिखाई जा रही हैं उत्त्राखंड में यह अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए संस्कृत भारती के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्रीश देव पुजारी ने बताया कि जो लोग समय के अभाव के कारण हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के बाद विद्यालयों में संस्कृत नहीं पढ़ पाते हैं उन्हें इससे जोड़ा जायेगा। सरकार अथवा गैर सरकारी कर्मचारी, अधिवक्ता, इंजीनियर, व्यवसाई, पत्रकार एवं शिक्षक घर बैठे पत्रचार के माध्यम से संस्कृत सीख सकते हैं। पाठ्यक्रम संपूर्ण देश में 9 भाषाओं में उपलब्ध होगा। संस्कृत हिंदी, संस्कृत अंग्रेजी, संस्कृत गुजराती आदि। इसमें कुल चार पाठ्यक्रम हैं। प्रवेश परिचय, शिक्षा ओर कोविद। प्रत्येक पाठक्रम की अवधि छह माह की है। अंतिम माह में संस्था के द्वारा संस्कृत परीक्षा का आयोजन एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा।

राष्ट्रीय सफाई आयोग के सदस्य पहुंचे दून, अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों ने की बैठक 

देहरादून,12 फरवरी (निस)। राष्ट्रीय सफाई आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के सदस्य विजय कुमार द्वारा आज कलैक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी तथा सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं को सुना। बैठक में उनके द्वारा जानकारी चाही गयी कि वर्तमान समय में नगर निगम में कार्यरत स्थाई तथा अस्थाई कर्मचारियों के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी तथा उन्हे दिये जाने  वाले वेतन के सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गयी। मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरिया ने अवगत कराया कि 646 कर्मचारी स्थाई है तथा 113 कर्मचारी सविदा पर कार्य कर रहे हैं, जिन्हे 3 हजार रू0 प्रतिमाह की दर से वेतन दिया  जा रहा है। जिस पर मा0 सदस्य द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्थाई कर्मचारी भी एक ही कार्य कर रहे है। जिसमें भेदभाव नही होना चाहिए उन्हे भी स्थायी कर्मचारी के समान मानदेय दिया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे आस-पास की गंदगी को उठाकर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते है तथा हम सभी को भी उनके स्वास्थ्य एवं जीविका के प्रति भी ध्यान रखना आवश्यक है कि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्होने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारियों को वर्दी, दस्ताने, मास्क आदि सामान उपलब्ध कराया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि जो संविदा कर्मचारी है उन कर्मचारियों को स्थायी कर दिया जाय। मुख्य नगर अधिकारी ने मा आयोग के सदस्य को अवगत कराया है संविदा कर्मचारियों का मानदेय 4 हजार रू0 प्रतिमाह करने हेतु शासन को संस्तुति हेतु प्रेषित किया गया है तथा 1850 सफाई कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया जा चुका है, शासन से अनुमति मिलते ही इसमें नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी चाही गयी है कि सफाई कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के तहत उन्हे ऋण मौहया कराया जा रहा है, जिसमें 8 प्रतिशत् छूट उपलब्ध कराई जा रही है की नही। इसके लिए उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे मलिन बस्तियों में कैम्प लगाकर  पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभन्वित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि मलिन बस्तियों में प्रत्येक तीन माह में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर सफाई कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाईयां उपलब्ध कराई जाएं। उनके द्वारा यह भी जानकारी चाही गयी है कि शिवर सफाई कार्य के दौरान अब तक कितने व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा उनके आश्रितों को मा0 उच्च न्यायालय की गाइडलाईन  के अनुसार मुआवजे के तहत दी जाने वाली 10 लाख रू0 धनराशि के साथ नौकरी दी गयी है या नही इस सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गयी।सदस्य राष्ट्रीय सफाई आयोग द्वारा यह भी निर्देश दिये है कि सफाई कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल एवं पढाई के लिए मलिन बस्तियों में के्रश होम बनाये जाय जहां पर उनकी देखभाल के साथ-2 उनकी पढाई की भी उचित व्यवस्था की जाय। उन्होने पुलिस अधिकारियों से जानकारी चाही गयी है कि अब तक जनपद के सम्बन्धित थाने में एस.सी.एस.टी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों के सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गयी। उन्होने जनपद के सभी  थानों में भी सफाई व्यवस्था सुचारू करने के भी निर्देश दिये तथा थानों में सफाई कर्मचारियों की कमी है तो वहां पर सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाय।

MLA को BJP एक करोड़ दे रही है नीतीश कुमार

0
0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को बहुमत साबित करने के लिए समय देने के पीछे मोदी का हाथ है ताकि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विधायकों को एक करोड़ रुपये और मंत्री बनाए जाने का लालच दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि मांझी से तुरंत बहुमत साबित करने के लिए कहने के बजाय 20 फरवरी तक का वक्त दिए जाने के पीछे भी मोदी का हाथ है। नीतीश ने कहा कि गवर्नर उसी स्क्रिप्ट के मुताबिक काम कर रहे हैं जो उन्हें दिल्ली (मोदी) से मिली है, ताकि तब तक विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा सके। उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया। नीतीश के मुताबिक,"भगवा पार्टी ने मांझी से कहा कि वह विधायकों को लालच देकर उन्हें खरीद लें।"

उन्होंने कहा, "यह सब दिल्ली (मोदी) ने ही तय किया है। यह सब तब शुरू हुआ जब मांझी, पीएम मोदी से मिले। पहले गवर्नर ने कहा था कि मांझी को फ्लोर पर बहुमत साबित करने के लिए कहा जाएगा लेकिन मांझी के पीएम से मिलने के बाद चीजें बदल गईं। स्क्रिप्ट दिल्ली में लिखी गई।"लोकसभा चुनाव से पहले मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद से नीतीश और नरेंद्र मोदी एक दूसरे पर खुलकर हमला बोलने लगे थे।

नीतीश ने कहा,"आठ फरवरी को मांझी मोदी से मिले लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन दोनों के मुलाकात की एक भी तस्वीर जारी नहीं की। इससे पहले पीएम के साथ मुख्यमंत्रियों के मुलाकात की तस्वीरें जारी की जाती हैं।"नीतीश कुमार ने बुधवार को 130 विधायकों के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने 'शक्ति प्रदर्शन'किया था। उन्होंने राष्ट्रपति से इस मामले में दखल देने की मांग की थी। नीतीश के साथ आरजेडी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लेफ्ट के नेता भी थे।

उन्होंने मांग किया कि बिहार विधानसभा का स्पेशल सेशन तुरंत बुलाया जाना चाहिए और इसमें राज्यपाल को मांझी को बहुमत साबित करने के लिए कहना चाहिए। बजट सेशन 20 फरवरी से शुरू होने वाला है और राज्यपाल ने इसी दिन मांझी से बहुमत साबित करने के लिए कहा है। नीतीश ने कहा,"यह एक अजीब बात है कि गवर्नर ऐसे मुख्यमंत्री को समय दे रहा है जिसके पास सिर्फ 12 विधायकों का सपोर्ट है।"जीतन राम मांझी को जेडीयू से निकाल दिया गया है।

नीतीश के इन आरोपों का जबाव बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉफ्रेंस में दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का जेडीयू की अंदरूनी लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है। नीतीश के पास अगर बहुमत है तो सदन में साबित करें। राज्यपाल ने मांझी की अपील का संज्ञान लिया है। रविशंकर ने कहा,"नीतीश अपने स्वभाव के विपरीत कुर्सी के लिए परेशान हैं। राज्यपाल और हमारे ऊपर अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहें हैं। उनके इन आरोपों का हम प्रतिकार करते हैं और इसे खारिज करते हैं। हाई कोर्ट के फैसले के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है।"हाई कोर्ट ने नीतीश को विधायक दल का नेता चुने जाने को अवैध करार दिया था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी)

0
0
पारा पंचायत मे पंच पद पर जेठानी देवरानी व जेठ बहु के बिच मुकाबला
           
पारा-(अनिल श्रीवास्तव)-- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते तीसरे दोर का मतदान 22 फरवरी को होगा। इसी दोर मे ग्राम पंचायत के पारा भविष्य का फेसला भी होना हे जहा सरपंच पद महीलाओ के आरक्षित हे वही पंच पद के लिए वार्डो मे घमासान मचा हूआ हे। हालांकी सरपंच पद का सीधे चुनाव होने कि वजह से इन पंच पदो की न तो कोई पूछपरख हे नही कोई इनका भविष्य हे मात्र उपसरपंच के चूनाव तक ही इनका बोल बाला हे इसके बाद न तो कोई इन पंचो की सूनने वाला हे नही ये अपने व अपने लोगो के काम करवाने ने सक्षम हे आस पास की कई ग्राम पंचायतो मे अधिकांश लोग सरपंच पद के ही दावे दार हे। वही कई पंचायतो मे कई कई वार्ड पंच पद के लिए खाली हे जहा से एक भी आदमी ने अपना नाम निर्देश पत्र दाखील नही किया वे जानते हे कि जो भी पाॅवर हे वह सिर्फ सरपंच के पास हे व उसीका सिक्का चलना हे। फिरभी अपनी चवन्नी चलाने के चक्कर मे ग्राम पंचायत पारा मे पंच पद को लेकर वार्डो मे धमासान मचा हुआ हे।हालात इतने बदतर हे कि जहा एक ही परिवार के अलग अलग वार्डो से पंच पद के प्रत्याशी हे वही करिब दस वार्डो मे पांच पति-पत्नि भी अपना भग्य आजमा रहे हे। ऐसे मे कुछ तो ऐसे भी हे जो अपने ही परिजनो के विरूद्ध चुनाव लड रहे हे।इससे आमजनो के बिच क्या संदेश जायेगा इस का भी भान इन पंच पद के प्रत्याशीयो ने नही रखा व अपनो से बडो के विरूद्ध मोर्चा खेाल दिया। ऐसा ही रोचक मामला हे वार्ड क्रमांक 6 व 7 मे जहा देवरानी जेठान व जेठ बहू आमने सामने हे। जोकी नगर मे चर्चा का केन्द्र बिन्दू हे। देखना यह हेकि इस तरह के पारिवारीक मुकाबेेले मे कोन किसको मात देता हे।

 वार्ड क्रमांक 6 मे जेठानी देवरानी मे टक्कर
यह महीलाओ के लिए आरक्षित वार्ड हे इसमे करिब 166 मतदाता हे जो तीन प्रत्याशीयो के भाग्य का फेसला करेगे।इस वार्ड मे त्रिकोणीय मुकाबला हे बावजुद इसके इस वार्ड मे एक ही परिवार की जेठानी व देवरानी एक दुसरे के विरूद्ध चुनाव लड रही हे। यहा जेठानी मांगूडी बाई पति मोतीसिह परमार जो कि फावडा का चुनाव चिन्ह लेकर मेदान मे हे वही देवरानी लाडु बाई पति दिलीप परमार हे जो कि बाल्टी का चुनाव चिन्ह लेकर मेदान मे हे दोनो ही प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हे।

 वार्ड क्रमांक 7 मे जेठ बहु मे भिडंत --
यह अनारक्षित वार्ड हे जिसमे करिब 114 मतदाता हे जो कि चार प्रत्याशीयो के भाग्य का फेसला करेगे। इसमे तिन पुरूष व एक महीला प्रत्याशी हे यहा चतुषकोणीय मुकाबले मे अपने जेठ व बहु एक दुसरे विरूद्ध चुनाव लड रहे हे।यहा जेठ हेमन्द्र पिता शंकरलाल बसेर हल का चुनाव चिन्ह लेकर मेदान मे हे वही छोटे भाई की पत्नि दिव्या पति मितेश बसेर भी सीढी चुनाव चिन्ह लेकर मेदान मे हे।

कल्लीपुरा में  वार्ड 1 प्रत्याषी को जिताने के लिये भाजपा की बैठक हुई

jhabua news
झाबुआ । त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 के भाजपा समर्थित प्रत्याषी मेगजी अमलियार को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने के लिये गा्रम कल्लीपुरा में बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, जिला सहकारी थोक उपभोक्त भंडार के अध्यक्ष विजय नायर एवं भाजयुमों के जिला महामंत्री सौरभ पणदिया ने मतदाताओं को भाजपा समर्थित प्रत्याषी को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया । विधायक श्री बिलवाल ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने किसानों की बेहतरी के लिये ढेरो योजनायें लागू करके लोगों को लाभान्वित करने का क्रम शुरू किया है । प्रदेष में 150 से अधिक योजनाओं के माध्यम से प्रदेष के विकास के लिये धन की कोई कमी आडे नही आने दी जारही है । जिला पंचायत में श्री मेगजी अमलियार को हमे जिता कर भेजना है ताकि वे केन्द्र व राज्य सरकार से प्राप्त करोडो की राषि का आंचलिक विकास में खर्च करके सभी को सुख समुद्धि के लिये प्रयास कर सकें । इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा ने भी उपस्थित गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गा्रमों का जब विकास होगा तो पूरे प्रदेष एवं देष का विकास होगा । जिला पंचायत विकास की सबसे बडी महत्वपूर्ण ईकाई होती है यदि हमने भाजपा के प्रत्याषी को जीता कर जिला पंचायत में भेजा तो निष्चित ही पूरे अंचल के विकास में वे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगें । कार्यक्रम को भंडार अध्यक्ष विजय नायर ने भी संबोधित करते हुए मेगजी अमलियार को प्रचण्ड विजयश्री दिलानें की अपील की । मेगजी अमलियार ने इस अवसर पर कहा कि उनका पूरा लक्ष्य ही क्षेत्र के विकास का रहेगा और आप सभी के सहयोग से वे अपने दायित्वों का निर्वाह करने में पूरी तरह सफल होगें ।

साज़रंग के कलाकार देंगे संस्कृत नाटक मध्यमव्यायोग की प्रस्तुति 

भारत में संस्कृत नाटकों की समृद्धशाली परंपरा रही हैए लेकिन बदलते समय के साथ.साथ नाटकों से संस्कृत का विलोपन हुआ बल्कि भाषा के तौर पर अब संस्कृत केवल शैक्षिक पाठ्यक्रमों तक सीमित रह गई है । संस्कृत नाटकों को सहजने और लोगों तक पहुंचाने के मकसद से कालिदास संस्कृत अकादमी मण्प्रण् उज्जैन नाटकों के जरिये ये काम कर रहा है । इसी कड़ी में झाबुआ की कलाप्रेमी जनता संस्कृत नाटक के हिंदी रूपातरण का रसपान कर सकेंगे । झाबुआ की सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था साज़ रंग  और कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन एक झाबुआ में संस्कृत नाटक मध्यमव्यायोग के हिंदी रूपातंरण का मंचन करने जा रहे हैं । नाटक का मंचन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और कालिदास अकादमी के उपनिर्देशक शशिरंजन अकेला की मौजूदगी में होगा । रंगकर्मी  और नाटक के मंचन प्रभारी  वीरेन्द्र सिंह राठौर  ने बताया कि दिनांक 15 फरवरी  को शाम 7 बजे उत्कृष्ट  विद्यालय प्रांगण पर  इस नाटक का मंचन होगा  ।  नाटक संस्कृत के महाकवि  भास द्वारा रचित मध्यमव्यायोग  हैए जिसमें महाभारतकालीन  घटनाओं का वर्णन है  । नाटक का निर्देशन  साज़ रंग के रंगकर्मी  भरत व्यास ने  किया है  । नाटक में झाबुआ के  धर्मेन्द्र मालवीयए हिमांक्षी  व्यासएशान राठौरएमाधव व्यासए दीपिका भूरियाए हर्ष गेरेना  आदि कलाकर मंच पर अपने  जौहर दिखाएंगे । वहीं  उज्जैन से आमंतित्र अतिथि  कलाकार भी मंचन में  हिस्सा लेंगे । नाटक  में लाइट और साउंड का  अद्भभुत प्रयोग देखने  को मिलेगा । संस्था  अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने अधिक.अधिक संख्या में उपस्थित रहकर इस मंचन  को सफल बनाने की अपील  की है । 

एक शाम मुरली वाले के नाम- प्रचार रथ को हरी झंण्डी बता कर किया बिदा 

jhabua news
झाबुआ---विष्व विख्यात भजन सम्राट विनोद अग्रवाल की भजन संध्या एक श्याम  मूरली वाले के नाम को लेकर पूरे अंचल में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जारहा है। इसी कडी में आज राधाकृष्ण बिहारी मंदिर पैलेस गार्डन से प्रचार रथ को समाज सेवी प्रकाष पडियार एवं राधाकृष्ण मंदिर के महन्त मनीष बैरागी ने प्रातः हरी झंडी दिखा कर रथ को बिदा किया । सुदामा मंडल के अजय रामावत, राकेष झरबडे, राजेन्द्रषर्मा, नीरजसिंह राठौर, सुधीर कुष्वाह,राजेष नागर, अब्बूचाचा, अजय शर्मा राधेष्याम सहित बडी संख्या में लोगों ने रथ को बिदाई दी । समिति के अजय रामावत के अनुसार आज 13 फरवरी को उत्कृष्ठ मैदान पर विष्वस्तरीय ख्याति प्राप्त  विनोद जी अग्रवाल की भजन संध्या में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रण दिया जाकर उन्हे सायंकाल साढे 7 बजे भजन संध्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया जारहा है । प्रचार प्रसार रथ जिले के विभिन्न अंचलों में  आज और कल व्यापक प्रचार प्रसार करके लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध करेगा।ज्ञातव्य है कि विनोद जी अग्रवाल की भजन संध्या को लेकर सभी समाजों, ने बढ चढ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आगे आरहे है वही पूरे अंचल में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों मे व्यापक उत्साह दिखाई दे रहा है ।

विनोदजी अग्रवाल का दिन भर रहेगा व्यस्त कार्यक्रम
सुदामा मंडल के नीरजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 13 फरवरी को प्रातः साढे पाचं बजे पष्चिम एक्सप्रेस से विनोद अग्रवाल का मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर आगमन होगा जहां जिले की परम्परानुसार नगर की धार्मिक,साामजिक संस्थाओं एवं सुदामा मंडल के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया जावेगा । श्री अग्रवाल इसके बाद झाबुआ के लिये लिये प्रस्थान करेगें तथा नेचुरल रेसीडेंसी मारूति रेस्टोरेंट पर स्वल्पाहार कर वही ठहरेगें । प्रातः 10 बजे नगर के प्राचिन श्री गोवर्धननाथ मंदिर मे दर्षनार्थ जायेगें वही साढे 10 बजे राधाकृश्ण सरकार मंदिर मे दर्षन के प्ष्चात प्रातः 11 बजे  पवित्र तीर्थस्थल देवझिरी में जाकर भगवान संकट मोचन महादेव के दर्षन करेगें । वहां से लौटकर अपने निवास स्थल नेच्ुारल रेसिडेंसी पहूंचेगें जहां अपरान्ह 11-40 बजे नगर की मीडिया से भेंट कर प्रेस वार्ता लेगें । दोपहर 12-20 बजे भोजन एवं विश्राम के बाद सायंकाल साढे 7 बजे उत्कृष्ठ उमावि मैदान पर एक शाम मुरलीवाले के नाम  कार्यक्रम में अपनी चुनिंदा एवं ख्यातिप्राप्त भजनों की संगीत मय प्रस्तुतिया देगें । कार्यक्रम के उपरान्त निवास स्थान पर उनका आगमन होगा एवं सुदामा मंडल के कार्यकर्ताओं से सौजन्य वार्ता  के बाद भोजन पष्चात विश्राम करेगें तथा 14 फरवरी को प्रातः वाहन द्वारा बदनावद में आयोजिक कार्यक्रम के लिये प्रस्थान करेगें ।

नागर ब्राह्मण समाज करेगा स्वागत

झाबुआ ---आज नगर के उत्कृष्ठ मैदान पर सांयकाल 7 बजे आयोजित विष्व ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध भजन सम्राट विनोद अग्रवाल की भजन संध्या के अवसर पर स्थानीय उत्कृष्ठ उमावि के मैदान पर नागर ब्राह्मण समाज के झाबुआ, पिटोल, थांदला,पेटलावद,रानापुर, के समाज पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर शाल श्रीफल से सम्मान किया जावेगा । उक्त जानकारी देते हुए समाज के कोषाध्यक्ष सुभाष नागर ने बताया कि इस अवसर पर थांदला से मणीलाल नागर, रमेषचन्द्र नागर, पेटलावद से विट्ठल नागर, पिटोल से प्रकाषचन्द्र नागर, बालकृष्ण नागर, सदाषिव नागर झाबुआ से राजेष नागर, ओम प्रकाष नागर, हरिविट्ठल कोठारी देवेन्द्र कोठारी, धर्मेन्द्र नागर आदि समाजजन उपस्थित रहेगें । सभी पदाधिकारियों ने समाजजनों से अपील की है कि इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर भजनों का आनंद प्राप्त करें ।

जिले के लिए कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश घोषित किये

झाबुआ---कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा वर्ष 2015 के लिये संपूर्ण जिला झाबुआ की सीमा क्षेत्र के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है। जारी आदेशानुसार होलीका दहन 5 मार्च 2015 गुरूवार को, नवरात्र प्रारम्भ (घट स्थापना) 13 अक्टूबर 2015 मंगलवार को एवं टंट्या मामा भील की पुण्य तिथि 4 दिसम्बर 2015 शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है। यह स्थानीय अवकाश कोषालय/उप कोषालय तथा बैंको के लिये प्रभावशील नहीं रहेगे। जिन शैक्षणिक संस्थाओं की इन दिनांको में परीक्षाऐ नियत है। इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नहीं रहेगा। परीक्षायें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।

45 दिन तक खाते से लेन-देन नहीं किया तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा

झाबुआ---एलडीएम श्री पाण्डे ने बताया कि जिन हितग्राहियों के खाते जन-धन योजना में खोले गये है उन हितग्राहियों द्वारा यदि बैंक खाते से 45 दिन तक कोई लेन-देन संबंधी कार्यवाही नहीं की जाएगी तो उन्हे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिन हितग्राहियों के खाते इस योजना में खोले गये है वे अपना रूपे कार्ड संबंधित बैंक से प्राप्त कर ले एवं खाते से सतत लेन-देन संबंधी कार्य करते रहे।

मतदानदलों का प्रथम प्रशिक्षण  संपन्न

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तृतीय चरण में 22 फरवरी को होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 10, 11 एवं आज 12 फरवरी को उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में, एकलव्य आदर्श उ.मा.वि. थांदला रोड अगराल मेघनगर में, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि पेटलावद, एवं उत्कृष्ट उ.मा.वि. थांदला में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण मे पीठासीन अधिकारी एवं पीओ-1 को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान एवं मतगणना संबंधी विस्तृत जानकारी पावर पाईटं के माध्यम से अधिकारियों को बताई गई। 

स्वाइन फ्लू से बचने के लिए रखे सावधानी, जिला चिकित्साालय में स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित

झाबुआ---जिला चिकित्सालय झाबुआ में स्वाइन फ्लू की रोकथाम एवं उपचार सर्दी,जुकाम,बुखार का स्क्रीनींग सेन्टर अलगसे स्थापित किया गया है जिसमें सर्दी, खासी के साथ बुखार के मरीजो का उपचार किया जावेगा एवं शंकासपद मरीजों के लिये अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें स्वाइन फ्लू के मरीजों के उपचार की सुविधा उपलब्घ है तथा आम जनता को सलाह दी है कि वे सर्दी जुकाम खासी एवं ज्वर की स्थिति में तुरन्त अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर उपचार करावे। स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु सावधानिया आमजन व स्कूल/कालेज के विद्यार्थीयो को यदि सामान्य सर्दी जुकाम की तकलीफ हो तो जिला चिकित्साल में उपचार करावे। यदि किसी बच्चे एवं व्यक्ति को निरन्तर सर्दी,खासी, नाक बहना, बुखार, सास लेने में तकलीफ हो तो तुरन्त उसे किसी नजदीकी  स्वास्थ्य केन्द्र में दिखवाऐं। बच्चों गर्भवती महिलाओं किसी भी घातक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति को फ्लू होने पर अधिक सर्तक रहे। मुह एवं नांक को कपडे से ढकना एवं खासने वाले से दुरी बनाये रखना एवं हाथों को नियमित रूप से साबुन से अच्छी तरह धोना एवं भीड वाले क्षेत्रों में जाने से बचना। बच्चे को बुखार खासी गले में खरास सांस लेने में तकलीफ के लक्षण होने पर उन्हें स्कूल भीड वाले स्थान में नहीं भेजे। लक्षण पाये जाने पर तत्काल चिकित्सक की सला लेवे एवं उपचार करावे।

किसान जल्दी करे ई-उपार्जन साफ्टवेयर में पंजीयन के लिये बस तीन दिन शेष है पंजीयन एवं सत्यापन कार्य 15 फरवरी तक होगा

झाबुआ ---रबी विपणन वर्ष 2015-16 में गेहूॅ के ई-उपार्जन हेतु किसानो का नवीन पंजीयन एवं विगत वर्ष के पंजीयन में गेहॅू के इस वर्ष बोये गये रकबे का सत्यापन कार्य 15 फरवरी 2015 तक पूर्ण किया जाना है इस कार्य हेतु पटवारी तहसीलदार एवं खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा दिये गये है। कलेक्टर बी.चन्द्रशख्ेार ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि पटवारी एवं स्वयं मौके पर जाकर किसान की फसल का सत्यापन कार्य करे पटवारियों द्वारा मौके पर पंचनामा भी बनाया जावे।
समयावधि में फील्डवेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित संख्या में पूर्ण किया जाकर साफ्टवेयर में एन्ट्री हो जावे यह सुनियिचत करे।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं सत्यापन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। इन केन्द्रो पर ही गेहॅू की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नोगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं सत्यापन संबंधी कार्य किया जाएगा।

डाकन का आरोप लगाकर की मारपीट 
         
झाबूआ--- फरियादिय गंगाबाई पति अजय भाबोर, उम्र 35 वर्ष निवासी पानकी ने बताया कि आरोपी सडिया पिता लालू भूरिया, निवासी पानकी के द्वारा उसको डाकन कहकर अश्लील गालिया दी व घर पर पत्थर फेंके तथा जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 91/15, धारा 294,427,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर के सामने खडी बोलेरो की हूई चोरी

झाबूआ---फरियादी नरेन्द्र पिता मदनलाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि उसने अपनी बुलेरो जीप क्रमांक एम0पी0-09-बीएल-7412 को घर के सामने खडी की थी। कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 46/2015 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी)

0
0
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने धर्म बिटिया की धूमधाम से शादी रचाई
  • विदिश में श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में हुआ पाणिग्रहण

vidisha news
जानकी जयंती के शुभ अवसर पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और श्रीमती साधना सिंह की धर्म पुत्री सौभाग्यकांक्षिणी सोना का परिणय चिरंजीव त्रिलोकचंद्र के साथ विदिशा के श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज, प्रसिद्व गृहस्थ संत दद्दाजी पं देवप्रभाकर शास्त्री एवं श्रेष्ठ संतजन की उपस्थिति में हुआ। बेटी के विवाह की खुशी और विदाई के पलो के साक्षी हजारो गणमान्य लोग बनें। महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी तथा दद्दाजी ने इस विवाह को मुख्यमंत्री श्री चैहान का परमार्थमूलक कार्य बताया। संतो ने नव-दंपति को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान और श्रीमती साधना सिंह को भी साधुवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विवाह उत्सव में संतजनों के आगमन को सौभाग्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनके आगमन से यह प्रसंग और भी श्रेष्ठ बन गया है। उन्होंने कहा कि बेटियां गंगा, गीता और गायत्री, सीता-सावित्री, दुर्गा और लक्ष्मी होती है। बेटियां सुखी है तो जगत सुखी रह सकता है। उन्होंने बताया कि इस धर्मपुत्री को आठ वर्ष की अवस्था में मां सुंदरदेवी सेवा आश्रम में लाया गया थ। अब यह बेटी बाईस वर्ष की हो गई है। इस बेटी सहित अन्य सभी बेटियों को मेरी राजनीतिक व्यस्तता के चलते मेरी धर्मपत्नी ने मां-बाप का लाड़ प्यार दिया। उन्होंने कहा कि मामा होने के नाते पूरे प्रदेश की बेटियां उनकी अपनी है पर उन सभी के माता-पिता है। आश्रम की बेटियों के माता-पिता नहीं होने से उनके माता-पिता-भाई हम लोग ही है। श्री चैहान ने कहा कि यह खुशी और आनंद के साथ-साथ बेटी के विदा की बेला से कष्ट का भी अवसर है। बेटी को विदा होते देख मन भारी है। उन्होंने देशवासियों का आव्हान किया कि वे बेटियांें को लाड़ प्यार से पाले और बेटा-बेटी में भेदभाव किए बगैर समान भाव से बढ़ने के अवसर दें।

बारात की आगवानी
श्रीमती साधना सिंह, श्री शिवराज सिंह चैहान ने ढोल ढमाकों के साथ दोपहर में श्री गणेश मंदिर पहुंची बारात की अगवानी की। उनके पुत्र श्री कार्तिकेय ने द्वारचार करते हुए वर श्री त्रिलोकचंद्र का टीका किया। धार्मिक विधि-विधान से सप्तसदी करते हुए विप्रजनों ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लगवाए। इससे पहले श्री चैहान ने बारात आने से काफी पहले बारातियों तथा घरातियों की स्वागत की तैयारियों को स्वंय जगह-जगह जाकर पूरा करवाया। वे सबसे पहले सांची स्थित बौद्ध स्थान पर गए जहां बारात को ठहराया गया था। उन्होंने बारात के नाश्ते भोजन आदि सभी प्रबंध की जानकारी ली। इसके बाद वे श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के दर्शन किए तथा मण्डप व्यवस्था को देखा। व्यवस्थाओं से संतुष्ट होने के बाद वे मां सुन्दर देवी सेवा  आश्रम पहुंचे। यहां बेटी सोना सहित आश्रम की अन्य बेटियों के साथ श्रीमती साधना सिंह पहले से उपस्थित थी। चैहान दपंति बेटी सोना और उसकी सहेलियों को आश्रम से लेकर विवाह स्थल श्रीगणेश मंदिर पहुंचे। बारातियों और अन्य सभी आगंतुक मेहमानो के लिए स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए। मुख्यमंत्री ने विवाह को यज्ञ की संज्ञा देते हुए सभी से भोजन प्रसाद ग्रहण करने का आत्मीय आग्रह किया। विवाह समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने भी व्यवस्थाएं संभाली थी। वर-वधु को मंत्री मण्डल के सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री श्री चैहान और श्रीमती साधना सिंह ने पालक माता-पिता की भूमिका निभाते हुए सोना की शिक्षा दीक्षा का ही प्रबंध ही नही किया बल्कि उसके वैवाहिक जीवन के लिए भी हर संभव प्रयास किए। साधना सिंह ने सोना के विवाह की हर रस्म अपनी मौजूदगी में सम्पन्न कराई। मां सुन्दर देवी सेवा आश्रम में चैथे सदस्य के रूप में सन् 2000 में आई सोना मेहरा के लिए वर की तलाश का जिम्मा मुख्यमंत्री श्री चैहान ने श्रीमती साधना सिंह को ही सौंपा। श्रीमती साधना सिंह ने बुधनी में अपने परिचितों और सोना के रिश्तेदारों को वर की तलाश करने को कहा। बुधनी के बकतरा निवासी श्री रघुवीर मेहरा के पुत्र त्रिलोकचंद्र पर जाकर उनकी तलाश पूरी हुई। दूल्हा जेसीबी और पाॅकलेन आॅपरेटर है और एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम करता है। उसे करीब दस हजार रूपए महीन पगार मिलती है। सोना आंगनबाडी में कार्यकर्ता है। मां सुन्दर देवी आश्रम की स्थापना मुख्यमंत्री श्री चैहान ने वर्ष 2002 में विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद रहते हुए की थी। 

भावभीनी विदाई
पालक पिता श्री शिवराज सिंह चैहान ने बेटी सोना का कन्यादान करने के उपरांत अन्य रस्में अदा की। विदाई के समय माहौल गमगीन हो गया। विदा होती बेटी को पालक माता-पिता श्री शिवराज सिंह चैहान और श्रीमती साधना सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वैवाहिक जीवन सुखी रहें।

बिहार : बच्चों के बीच में स्पर्घा और जागरूकता का संचार

0
0

child-awareness-biharबेगूसराय। क्या सूबे की सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चे उपेक्षित है? हां, आजादी के 67 साल के बाद भी यह यक्ष सवाल बरकरार है। बावजूद, इसके इन सवालों को कमोवेश हल्का करने का प्रयास जारी है। बिहार में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा भी किया जाता है। इसी तरह का प्रयास बेगूसराय जिले में किया जा रहा है। इस जिले में समय समय पर विभिन्न तरह का प्रोग्राम अनुपमा सिंह नामक टीचर जी के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों के बीच में स्पर्घा और जागरूकता का संचार हो पाता है। 

यह प्रयास हो रहा है कि बच्चों को किताबी ज्ञान देने के अलावे बाहरी माहौल का भी ज्ञान दिया जाए। इस उद्देश्य को लेकर बिहार सरकार के बेगूसराय संग्रहालय निदेशालय और पी॰ वी॰ फाउंडेशन, पटना के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक सम्पदा एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला आयोजित किया गया। अव्वल बच्चों को संग्रहालय का दर्शन कराया गया। मध्य विद्यालय डुमरी, बेगूसराय के छोटे छोटे बच्चों ने पहली बार संग्रहालय में रखे दुलर्भ वस्तुओं को देखा। संग्रहालय में रखी वस्तुओं को देखकर घोर आश्चर्य चकित हो गए। बच्चे काफी खुश दिखे। एक बच्चा दूसरे बच्चा को देकर मुस्करा रहे थे। वहीं बच्चे टीचरों को देखकर सवालों से भरा कठिन से कठिन के मुस्कराहट वाली मुस्कान पेश कर रहे थे।

इसके बाद बच्चे रूम में बैठ गए। मध्य विद्यालय डुमरी, के बच्चों ने सांस्कृतिक सम्पदा एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक को पोस्टर पेपर पर उकेरने लगे। ऐतिहासिक स्थलों के दृश्य और दुलर्भ वस्तुओं को छोटे छोटे बच्चों ने हाथों से उकेरने लगे। इस तरह की कृत्य देखकर टीचर जी ने बच्चों के ज्ञान पर इतराने लगे। इन बच्चों के प्रति सरकार भी संवेदनशील है।गांवघर में टोला सेवक बहाल कर रखा है। टोला सेवकों के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है तथा स्कूल के द्वार तक पहुंचाया जाता है। बच्चों को स्कूल ड्रेस दिया जाता है। छात्रवृति की व्यवस्था है। सरकार ने 75 प्रतिशत उपस्थिति को शिथिलकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जातियों के बच्चों की उपस्थिति 55 प्रतिशत और अन्य जातियों को 60 प्रतिशत उपस्थिति पर छात्रवृति देने का आदेश निर्गत कर दिया है। मीनू के अनुसार मिड डे मिल की व्यवस्था की गयी है। पाठ्य पुस्तक और साइकिल की भी व्यवस्था कर दी गयी है। अब जरूरत है कि गांवघर के बच्चे धारावाहिक उड़ान की तरह उड़ान भरे। गांवघर के रावणों से संघर्ष करने वाली चकोर की तरह बने । आसपास के बच्चों को भी स्कूल के द्वार तक लाएं। 

वहीं सरकारी स्कूलों के गुरूजनों का भी कत्र्तव्य है। स्कूल के अंदर आने वाले बच्चों को पढ़ाएं। यह कदापि नहीं होना चाहिए कि बच्चे स्कूल में आए और आहार ग्रहण करके चले जाए। स्कूल में टीचर और अभिभावकों के बीच में नियमित बैठक हो। स्कूल के बच्चों के संबंध अन्य समस्याओं पर जोरदार चर्चा हो। दोनों के सहयोग से समस्याओं का समाधान निकाला जाए। इसमें अधिकारियों को भी सहयोग ले। स्कूल को माॅडल के रूप में विकसित करने का प्रयास होना चाहिए। 




आलोक कुमार
बिहार 

बेंगलुरु-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की तीन बोगी पटरी से उतरी, कई जख्मी

0
0
बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही इंटर-सिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12677) हादसे की शिकार हो गई है । इस हादसे में 30 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

बेंगलुरु से 38 किलोमीटर दूर अनेकल रोड इलाके में शुक्रवार सुबह पौने 8 बजे बेंगलुरु-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन हादसे से 1 घंटे पहले बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन से चली थी। सूत्रों के अनुसार कम से कम 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं और बुरी तरह उलझ गए है, यात्री बड़ी संख्या में जख्मी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका जताई है कि कुछ लोगों की मौत भी हो सकती है। ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़े हुए हैं, जिनमें से लोगों को निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। मौके पर 17 से ज्यादा ऐंबुलेंस पहुंच गई हैं।

दलबदल करने वाले विधायकों पर कारवाई हो: जेवीएम

0
0
झारखंड विकास मोर्चा (प्र) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज यहां विधानसभाध्यक्ष से मुलाकात कर मांग की कि वह रघुवर दास मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार से पहले उनके विधायकों के बीजेपी में जाने के मामले में दलबदल निरोधक कानून के तहत पार्टी की मांग पर कार्रवाई करें.

विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि हमने उनसे मुलाकात की और उनसे मंत्रिमंडल विस्तार के पहले फैसला करने का आग्रह किया. जेवीएम ने कल विस अध्यक्ष से दलबदल करने वाले इन सभी छह विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की मांग की थी.

पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कल कहा था कि पार्टी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के पहले दो दिनों तक विधानसभाध्यक्ष के फैसले की प्रतीक्षा करेगी.


बिहार : अंडे के फंडे से लाखों की आमद...

0
0
  • - एक छोटे से पाॅल्ट्री फार्म की षुरूआत कर मो असरफ अली ने फिलवक्त अंडा व्यवसाय के वृहत स्वरूप को साकार किया है
  • - इस सफलता के मद्देनजर सूबाई सरकार ने उन्हें वर्श 13 में सूबे का बेस्ट पाॅल्ट्री फार्मर अवार्ड से नवाजा था

egg-farming-madhubani-bihar
कुमार गौरव, झंझारपुर (मधुबनी):संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे...अंडे के इस फंडे को व्यवसाय का रूप देकर अर्थ संग्रह के वृहत रूप को सच कर दिखाया है मधुबनी जिलान्तर्गत झंझारपुर निवासी मो असरफ अली ने। महज नौ माह के छोटे अंतराल में इस उद्यमी न सिर्फ आमद की बेहद वृहत तस्वीर उभारी है बल्कि मधुबनी जैसे कस्बाई क्षेत्र के लोगों को मार्गदर्शन भी दिया है कि यदि जज्बा और कुछ करने की जिद हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता। तमाम रूकावटों के बावजूद मो असरफ ने फार्मिंग (पाॅल्ट्री) के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है और तकरीबन सौ लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए। एक छोटे से पाॅल्ट्री फार्म की षुरूआत कर मो असरफ अली ने फिलवक्त अंडा व्यवसाय के वृहत स्वरूप को साकार किया है। इस सफलता के मद्देनजर सूबाई सरकार ने उन्हें वर्श 13 में सूबे का बेस्ट पाॅल्ट्री फार्मर अवार्ड से नवाजा था। अब क्षेत्र के लोगों को स्थानीय तौर पर ही अंडे की वृहत सप्लाई हो रही है। विषेश बातचीत के क्रम में मो असरफ अली ने बताया कि फिलहाल साढ़े बारह हजार अंडों की सप्लाई प्रतिदिन झंझारपुर स्थित उनके फार्म से ही हो रही है। जबकि पूर्व में इसी अंडे की सप्लाई पटना व हाजीपुर से होती थी जो दुकानदारों के लिए न सिर्फ महंगा साबित होता था बल्कि उन्हें ससमय नहीं मिल पाने के कारण उनका व्यवसाय भी बाधित होता था। मो अली कहते हैं कि उनका यह कारवां आगे नहीं बढ़ पाता यदि उनके इस कदम की षुरूआत एम्स (दिल्ली) के डाॅक्टर व स्थानीय निवासी डाॅ राजेष मिश्रा ने नहीं करायी होती। उन्होंने कहा कि डाॅक्टर साहब के सफल मार्गदर्षन व सतत मदद की वजह से ही उन्हें चंडीगढ़ व दिल्ली स्थित बड़े फार्म हाउस से प्रषिक्षण प्राप्त हुआ और इसी तजुर्बे को झंझारपुर जैसे कस्बाई क्षेत्र में अमलीजामा पहनाया गया। उन्होंने कहा कि षुरूआती दिनों उनके इस मुहिम का विरोध उनके घर में ही हुआ लेकिन तमाम रूकावटों को दरकिनार कर उन्होंने सफल युवा उद्यमी बन समाज के सामने एक मिसाल कायम की और आज उनका यह व्यवसाय लाखों रूपये की आमद दे रहा है। हाल ही में सहरसा से झंझारपुर गए पाॅल्ट्री फार्म से संबंधित युवा उद्यमियों की टीम ने यहां आकर मो अली से पाॅल्ट्री फार्म से जुड़े बारीकियों पर चर्चा की और कोसी क्षेत्र में भी अंडा व्यवसाय को बढ़ावा देने की बात कही। पिछले चार सालों से पाॅल्ट्री क्षेत्र से जुड़े साबंत कुमार कहते हैं कि इतने बड़े स्तर पर अंडे का कारोबार सचमुच कोसी व मिथिलांचल क्षेत्र के लिए नई बात है और जल्द ही इसे कोसी क्षेत्र में भी अमलीजामा पहनाया जाएगा ताकि यहां के लोगों को भी कम कीमत पर अंडे व पाॅल्ट्री से जुड़े फायदे मिल सके। वहीं निलेंदु कुमार झा व पप्पू कुमार कहते हैं कि ऐसे पाॅल्ट्री फार्म से अंडों के अलावे बायो फर्टिलाइजर, बायो गैस व बिजली उत्पादन के अवसर सृजित किए जा सकते हैं। वहीं एम्स (दिल्ली) के डाॅक्टर राजेष मिश्रा कहते हैं कि सरकारी मदद के बिना भी सूबे के उद्यमी इस दिषा में आगे बढ़ सकते हैं और इस दिषा में उन्हें किसी की भी मदद से कोई गुरेज नहीं। 

बायो फर्टिलाइजर की भी होती है सप्लाई: मो असरफ अली कहते हैं कि मुर्गियों के बीट से तैयार बायो फर्टिलाइजर की सप्लाई भी बाजार में कम कीमत पर की जा रही है। प्राकृतिक तौर पर तैयार किए जा रहे इस फर्टिलाइजर की मांग किसानों के बीच काफी प्रचलित हो रही है और इसे खेतों में एक बार छिड़काव करने के बाद किसानों को तकरीबन दो सालों तक खेतों में ,खाद डालने की जरूरत नहीं होती है और उन्हें फसलों की अच्छी पैदावार भी नसीब होती है। मो असरफ कहते हैं कि उनके विभिन्न पाॅल्ट्री फार्म से प्रतिमाह दो-तीन टन बायो फर्टिलाइजर तैयार किए जाते हैं और स्थानीय तौर पर इस खाद की अधिक मांग होने के कारण उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और स्थानीय किसान ही इसकी खरीदारी कर लेते हैं। पाॅल्ट्री फार्म के अलावे उन्हें बायो फर्टिलाइजर से भी अच्छी खासी आमद हो जाती है। लिहाजा उन्होंने इसे आगामी दिनों और अधिक विस्तार देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बायो फर्टिलाइजर के अलावे अब बायो गैस व उर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया जाएगा ताकि लोगों को महंगाई की मार से थोड़ी राहत मिल सके। 

आलेख : राष्ट्रीय विकल्प तो भाजपा ही है

0
0
narendra modi
दिल्ली में जिस प्रकार के चुनाव परिणाम आए, उससे धर्मनिरपेक्षता का आवरण ओढ़े उन ताकतों को चिल्लाने अवसर मिल गया है जो राजनीतिक तौर पर पतन की ओर अग्रसर हो चुके हैं। लेकिन सत्य यह है कि आम आदमी पार्टी की यह अकल्पनीय जीत उन दलों के लिए भी किसी बड़े खतरे का संकेत तो है ही। हम जाते हैं कि दिल्ली में कांगे्रस का सूपड़ा साफ हो गया। एक राष्ट्रीय दल के लिए शून्य पर पहुंच जाना, क्या यह संकेत नहीं करता कि कांगे्रस के समान विचार धारा को लेकर चल रहे राजनीतिक दलों के लिए आगे की राह आसान नहीं है। जहां तक भाजपा की बात है तो यह सत्य है कि भाजपा भी दिल्ली में हारी है, लेकिन हम यह भली भांति जानते हैं कि राष्ट्रीय विकल्प और स्थानीय विकल्प में बहुत अंतर होता है। यह बात सही है कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में अपना राजनीतिक प्रभाव स्थापित करने में सफल हो सकती है, लेकिन यह भी सत्य है कि राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यू, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी जैसे सत्ता केन्द्रित प्रभाव रखने वाले दल अपने आपको राष्ट्रीय विकल्प के तौर नहीं मान सकते। राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जाए तो आज भी भारतीय जनता पार्टी ही है। भाजपा के मत प्रतिशत के बारे में अध्ययन किया जाए तो भाजपा का प्रभाव दिल्ली में पहले के बराबर के करीब ही है, उसे कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सीट कम क्यों आईं, इसके जवाब यही है कि कांगे्रस का बहुत बड़ा वर्ग आम आदमी पार्टी के खाते में चला गया।

दिल्ली में केजरीवाल की जीत को भले ही यह कथित धर्मनिरपेक्षतावादी ताकतें अपनी जीत जैसा मानकर प्रसन्न हो रहीं हों, लेकिन यह बहुत बड़ा संकेत है कि आम आदमी पार्टी जितना बड़ा खतरा इन सभी दलों के लिए प्रमाणित हो रही है, उतना भाजपा के लिए नहीं। दिल्ली चुनाव में हमने देखा कि भाजपा के मत प्रतिशत में केजरीवाल की जबरदस्त सफलता ने भी कोई असर नहीं डाला, इसके विपरीत कांगे्रस के मतों में जबरदस्त गिरावट आई। यह वास्तविकता है कि दिल्ली राज्य की विधानसभा के चुनाव में भाजपा की ऐसी पराजय हुई है कि जिसके बारे में गंभीर चिंतन की आवश्यकता है, यह भी हो सकता है कि भाजपा की चुनावी रणनीति सफल नहीं हुई। यह भी हो सकता है कि जिस रणनीति से भाजपा को लोकसभा चुनाव से लेकर बाद में हुए तीन विधानसभा के चुनाव में जिस चुनावी रणनीति से सफलता ही नहीं मिली वरन् सभी आंकलन को नकारते हुए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व अमित शाह को मिला, क्योंकि उत्तरप्रदेश के प्रभारी होते हुए उत्तरप्रदेश में भाजपा को 72 सीटें मिली। इसके बाद उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व मिला। उनके नेतृत्व में हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए इनमें भी भाजपा ने विजयी परचम फहराया। तीन राज्यों में भाजपा की सरकारें है और जम्मू-कश्मीर में भी पीडीपी के साथ तालमेल कर सरकार की संभावना बढ़ गई है। अभी तक जिस अमित शाह की चुनावी रणनीति असफल नहीं हुई, उसको दिल्ली में असफलता क्यों मिली? इस सवाल का उत्तर तलाशने की कोशिश भाजपा अपने चिंतन में करेगी। हालांकि दिल्ली के गत विधानसभा में भाजपा को जितने प्रतिशत मत मिले थे, उससे केवल एक प्रतिशत कम मिले हैं। तैतीस प्रतिशत मत मिलने के बाद भी केवल तीन सीटें भाजपा को मिली।

इस चुनाव परिणाम से यह तो स्पष्ट होता है कि जनता बहुत जल्दी परिणाम चाहती है, राजनीतिक दलों से देश में जो घोर निराशा का वातावरण बना हुआ है, उस निराशा के भाव में आशा का नवसंचार प्रदान करने का सामथ्र्य पैदा करने वाला नेता ही जनता की उम्मीद कर सकता है। वर्तमान में केवल दिल्ली के लिए केजरीवाल और पूरे भारत में नरेन्द्र मोदी आशा का केन्द्र बने हुए हैं। 70 में से तीन सीटें मिलने से भाजपा की करारी हार ही मानी जाएगी और आआपा को 67 सीटें मिलने से उसकी महाविजय हुई। दिल्ली जैसे छोटे राज्य, जिसके पास पुलिस-प्रशासन के अधिकार भी नहीं है। उसके चुनाव में पराजय होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इस जीत-हार का महत्व इसलिए है कि दिल्ली देश की राजधानी है। मीडिया का जमघट वहां होने से वहां की मामूली बात को तिल का पहाड़ बनाकर लोगों के सामने प्रस्तुत की जाती है। इसलिए मीडिया दिल्ली चुनाव परिणाम के नगाड़े महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड के चुनाव से भी अधिक बजा रहा है। आश्चर्य यह है कि दिल्ली राज्य जिसकी जनसंख्या करीब डेढ़ करोड़ है, एक करोड़ तैतीस लाख मतदाता के बहुमत ने आआपा को पसंद किया। इसका मतलब यह नहीं कि सवा सौ करोड़ जनता ने भाजपा को नकारा है। गत लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल्ली की सातों सीटों पर प्रभावी जीत दर्ज हुई थी। उसी जनता ने नौ महीने बाद आआपा को पसंद किया। यह लोकतंत्र का स्वाभाविक चरित्र है, लेकिन भाजपा की इस पराजय से देश की सेकुलर जमात को चिल्लाने का अवसर मिल गया। कांग्रेस के सफाए पर कोई विशेष प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करता। लालू, मुलायम, ममता, मायावती सभी को भाजपा को घेरने और उस पर आरोप लगाने का अवसर मिल गया। वैचारिक दृष्टि से फिर दो विचारों का संघर्ष प्रारंभ हो गया है। एक ओर भाजपा है, जो प्रखर राष्ट्रवादी आधार पर खड़ी है, दूसरी ओर है कांग्रेस, मुलायम, लालू की सेकुलर जमात, जिन्होंने देशहित का अपने वोट के लिए हमेशा बलिदान किया है। इस जमात को पुन: दिल्ली चुनाव को आधार बनाकर चिल्लाने का अवसर मिल गया है। चुनाव में जो भी परिणाम आए वह बेहद डरावने ही कहे जा सकते हैं। जहां आम आदमी पार्टी इतनी बड़ी जीत से डरी हुई दिखाई दे रही है, वहीं भाजपा और कांगे्रस जैसे राष्ट्रीय दल भी भयग्रस्त हो गए हैं। अब केवल चिन्ता इस बात की भी है अरविन्द केजरीवाल ने जनता से जो वादे किए हैं, वे उसे पूरा करने के लिए वे कटिबद्ध रहें, नहीं तो यह जनता है, यह किसी को शिखर प्रदान कर सकती है तो धूल में भी मिलाने का दम रखती है।






---सुरेश हिन्दुस्थानी---
लश्कर, ग्वालियर म.प्र.
मोबाइल - 9425101815

विशेष आलेख : निर्विरोध के नाम पर नीलाम होती पंचायत

0
0
निर्विरोध पंचायतों को पांच लाख रूपए का ईमान देने तथा विकास कार्यों के लिए 25 प्रतिशत अधिक धनराशि उपलब्ध कराई जाने की मध्यप्रदेश सरकार की घोषणा सतही तौर पर आकर्षक लगती है, किन्तु भारत की सामाजिक व्यवस्था में यह न सिर्फ अलोकतांत्रिक, बल्कि सामंतशाही को बढावा देने वाली है। पिछले दिनों प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं सामने आई, जो इस बात को साबित करती है।
            
निर्विरोध निर्वाचन पर सवालिया निशान लगाने वाली सबसे चिंताजनक घटना प्रदेश के मुरैना जिले में सामने आई, जहां दिमनी विधानसभा क्षेत्र की ‘’ऐसाह’’ नामक ग्राम पंचायत में 15 हजार रूपए का इनामी आरोपी अपने आतंक के दम पर निर्विरोध सरपंच बन गया है। उस पर हत्या, लूट और अवैध हथियार बेचेन के अपराध पंजीबद्ध है। उसके भय से पंचायत क्षेत्र के छह प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन फार्म ही वापस ले लिए। इसी तरह गुना जिले की ‘’खामखेडा’’ नामक ग्राम पंचायत में एक सम्पन्न व्यक्ति ने गौशाला के लिए 6 लाख रूपए देकर सरपंच का पद खरीद लिया। इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। किन्तु चुनाव लड़ने की इच्छुक एक महिला जब अपना नामांकन वापस लेने के लिए तैयार नहीं हुई तो उस पर गांव के कुछ लोगों ने इतना दबाव डाला कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश कर ली। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप स्थित ‘’रायपुर’’ नामक ग्राम पंचायत के 20 वार्डो में से 19 वार्डो के पंच निविर्रोध निर्वाचित होने के बाद एक मात्र वार्ड में दो प्रत्याशियों के बीच वोट डाले जाने की नौबत आने पर वहां रिटर्निंग ऑफिसर ने ही पंचायत मुख्यालय पर निर्विरोध निवार्चित पंचायतों को ईनाम दिए जाने का बैनर लगवा लिया गया, जिसके प्रभाव में उस वार्ड के एक प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया गया। 
            
निर्विरोध पंचायतों को एक ओर जहां प्रदेश सरकार पांच लाख रूपए का ईनाम दे रही है, वहीं उन पंचायतों के सम्पन्न लोग बोली लगाकर लोगों को चुनाव लडने से रोक रहे हैं। शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत दीघोदी में सरपंच पद की नीलामी हुई। कहा गया कि जो व्यक्ति मंदिर बनाने के लिए सबसे ज्यादा पैसा देगा, सरपंच का नामांकन वहीं भरेगा। यहां 12 लाख रूपए में सरपंच का पद नीलाम हुआ। इसी जिले  की ‘’राधी’’ नामक ग्राम पंचायत में सरपंच का पद 14 लाख रूपए में बिका, वहीं दतिया जिले की ‘’सबलगढ’’ नामक ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति को जमीन दान करने पर सरपंच चुन लिया गया। यानी इन पंचायतों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरपंच बनने का कोई अधिकार नहीं है, क्योकि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह  सरपंच पद को नीलामी के जरिये खरीद सकें। 
           
निर्विरोध पंचायतों को ईनाम देने की सरकारी घोषणा से उन लोगों को बल मिला जो अपने धनबल और बाहूबल के सहारे सरपंच बनने की क्षमता रखते हैं। क्योकि जब सरकार ही निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया को बढावा देना चाहती है तो गांव के आम लोग की क्या बिसात की वह सरकार की मंशा और बहुबलियों की महात्वाकांक्षा के विपरीत जाकर अपना नामांकन दाखिल करें? इस संदर्भ में यह सोचना होगा कि आखिर सरकार निर्विरोध पंचायतों को प्रोत्साहित क्यों करना चाहती है? सरकार का मानना है कि सामंजस्य से बगैर मतदान के पंचायत का गठन कर लिया जाना ज्यादा बेहतर है। किन्तु हकीकत में इससे ग्रामवासियों की गुप्त  मतदान की ताकत का ह्ास होता, जो लोकतांत्रिक सिद्धान्तों के विपरीत है। इस संदर्भ में हमें गांवों की सामाजिक संरचना पर गंभीरता से विचार करना होगा। आज भी हमारा ग्रामीण समाज विभिन्न जाति एवं वर्गों में बंटा है। कई स्थानों पर दलित समुदाय को बराबरी का सम्मान हासिल नहीं है, वहीं गांवों में कुछ एक सम्पन्न और दबंग लोगों का ही वर्चस्व रहता आया है। पंचायत राज व्यवस्था में दलित, आदिवासी एवं महिलाओं के आरक्षण ने इस सामंती व्यवस्था पर एक असरकारक प्रहार किया था। किन्तु निर्विरोध निर्वाचन को सरकारी प्रोत्साहन मिलने से इसकी धार कम हुई है और कई लोग दबंग तबकों तथा उनके समर्थित प्रत्याशियों के सामने चुनाव लडने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।
         
दरअसल, जब चैपाल पर बैठकर किसी बात का फैसला लिया जाता है तो वह दृश्य सतही तौर पर तो हमें उत्साहित करता है, किन्तु उसके अंदर कई तरह के  समीकरणों मौजूद होते हैं। चैपाल पर इकठ्ठे लोगों के बीच जब गांव के किसी वर्चस्वशाली एवं सम्पन्न व्यक्ति द्वारा कोई प्रस्ताव रखा जा रहा हो तो लोगों को उस प्रस्ताव के खिलाफ बोलने का हिम्मत नहीं होती, लिहाजा उस पर सामंजस्य और समरता से लिए गए फैसले की मुहर लग जाती है। जबकि मतदान केन्द्र में व्यक्ति अपना मत देने के लिए निडर और स्वतंत्र होता है। 

इस तरह निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को प्रोतसाहित करने की सरकार की घोषणा व्यवहारिक धरातल पर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करती है।  इससे पंचायत राज के माध्यम से आम गरीब-वंचित तबके को मिले अधिकारों का भी अप्रत्यक्ष रूप से हनन होता है। यह बात उपरोक्त घटनाओं से साफतौर पर साबित होती है। अतरू सरकार एवं राज्य निर्वाचन आयोग को चाहिए कि निविर्राध पंचायतों की जांच करवाई जाए और जहां भी पदों की नीलामी और वर्चस्वशाली तबकों द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के लिए दबाव डाला गया हो या प्रलोभन दिया गया हो, वहां नामांकन प्रक्रिया फिर से अपनाई जानी चाहिए। तभी उन ग्राम पंचायतों के लोगो को उनके लोकतांत्रिक अधिकार हासिल हो पाएंगे। 





liveaaryaavart dot com

राजेन्द्र बंधु 
(चरखा फीचर्स)

वसंत विहार के क्रिश्चयन स्कूल में तोड़फोड़

0
0
वसंत विहार के होली चाइल्ड ऑक्सीलम स्कूल में प्रिंसिपल के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर है। स्कूल प्रशासन का दावा है कि बीती रात कुछ लोग आए और प्रिंसिपल के दफ्तर में तोड़फोड़ की। मीडिया को स्कूल में जाने की इजाजत नहीं है।

हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में चोरी का शक लग रहा है और जांच में यह भी पता चला है कि स्कूल से कुछ रुपये चोरी हुए हैं। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर भी जांच कराई गई है।  

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में चर्च पर हमले की दिल्ली में कुछ घटनाएं हुई हैं। इनकी हर तरफ निंदा हो रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस मामले में सख्ती से निपटने का आश्वासन भी दे चुके हैं, लेकिन घटनाएं जारी हैं।

मैंने ली है कमीशन:जीतन राम मांझी

0
0
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज एक और विवादित बयान में राज्य के पुल निर्माण कार्य में कमीशनखोरी होने का आरोप लगाया और कुछ कमीशन उन्हें भी मिलने की बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उन्होंने इसे रोकने की कोशिश की तो वे उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने में लग गए।

बिहार प्रदेश शिक्षक-शिक्षकेत्तर महासंघ के पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही जब उन्होंने पुल निर्माण कार्य में जारी कमीशनखोरी को रोका तो लोगों ने उन्हें आगाह किया। आगामी 20 फरवरी तक बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के राज्यपाल के निर्देश पर मांझी ने कहा कि चाहे कुछ भी कर लिया जाए वे जाते-जाते उन लोगों की व्यवस्था करके जाएंगे।

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

0
0
अच्छे संकेतों के दम पर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई है। वहीं फार्मा, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। हालांकि ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली हावी है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 68 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 28874 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.35 फीसदी चढ़कर 8741.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान ल्यूपिन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टीसीएस, सन फार्मा, विप्रो और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-1.3 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि बीएचईएल, गेल, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा पावर, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 3.2-0.7 फीसदी की गिरावट आई है।

मिडकैप शेयरों में जिलेट इंडिया, एम्टेक ऑटो, अजंता फार्मा, एम्टेक इंडिया और व्हर्लपूल सबसे ज्यादा 14-5.2 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस, डिसा इंडिया, क्लैरिस लाइफ, सेरा सैनिटरी और गीतांजलि जेम्स सबसे ज्यादा 16.6-11.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी बनाएगी सरकार

0
0
जम्मू कश्मीर में सत्ता को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है, बीजेपी और पीडीपी मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगी. 23 फरवरी से पहले सरकार बनाई जाएगी. अगले तीन दिन के अंदर मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात होगी. सीएम पीडीपी का होगा जबकि डिप्टी सीएम बीजेपी का होगा.

बजट सेशन से पहले ही सरकार का गठन हो जाएगा. दिसंबर में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 87 में से पीडीपी ने 28 जबकि बीजेपी के पास 25 सीटें जीती थीं. एनसी और कांग्रेस को क्रम से 15 और 12 सीटों पर जीत मिली थी. चुनाव नतीजे आने के बाद से ही सरकार गठन को लेकर सियासी उठा पटक चल रही थी.


Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images