Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

कांग्रेस करती है जहर की खेती : नरेंद्र मोदी

$
0
0

modi merut railly
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर सोनिया कहती हैं कि सत्ता जहर है तो सबसे ज्यादा सालों से देश की सत्ता पर राज करके कांग्रेस ने सबसे ज्यादा जहर चखा। मेरठ में पार्टी की 'विजय शंखनाद रैली'को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "सोनिया ने पिछले दिनों कर्नाटक में आरोप लगाया था कि कुछ लोग जहर की खेती कर रहे हैं। आप लोग तय करिए कि कौन जहर खेती कर रहा है?"

मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले कांग्रेस के जयपुर अधिवेशन में पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि एक बार उनकी मां एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे रोते हुए कहा कि सत्ता जहर होती है। अब आप लोग बताइये सबसे ज्यादा सत्ता में कौन रहा? अगर सत्ता जहर तो सबसे ज्यादा इसे किसने चखा? किसके पेट में जहर भरा हुआ है? कौन जहर की फसल की खेती कर रहा है? और कौन जहर फैला रहा है?"

मोदी ने कहा, "कांग्रेस एक विभाजनकारी और विघटनकारी पार्टी है। यह जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर वोटबैंक के लिए समाज का बंटवारा कराती है। राज्यों को आपस में लड़ाकर जहर फैलाने की राजनीति कांग्रेस करती है।"उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य बनाए। लोगों ने मिठाइयां बांटी लेकिन जब कांग्रेस के लोग आंध्र प्रदेश में तेलंगाना बनाने गए तो वहां आग लग गई। आज तेलंगाना और आंध्र के विभिन्न हिस्सों में अशांति फैली हुई है। 

मोदी ने कहा, "आज समय की मांग विघटनकारी राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति करने की है। देश को खुशहाल और विकसित बनाना विकास की राजनीति के रास्ते पर चलकर ही संभव होगा।"उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव भारत का भाग्य निर्धारित करने वाले चुनाव वाले होंगे। मोदी ने भीड़ से वंशवाद से मुक्ति, भ्रष्टाचार से मुक्ति, देश की रक्षा, रोजगार, कुशासन, शिक्षा, महिलाओं को सम्मान और किसानों का कल्याण के लिए वोट फार इंडिया के नारे लगवाए।

रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक 7वीं बार बना चैम्पियन

$
0
0

karnataka won ranji trophy
उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन, रविवार को महाराष्ट्र को सात विकेट से मात देकर कर्नाटक सातवीं बार रणजी चैम्पियन बना। महाराष्ट्र की दूसरी पारी 366 रनों पर समेटने के बाद कर्नाटक ने चौथी पारी में जीत के लिए जरूरी 157 रन रॉबिन उथप्पा (36), लोकेश राहुल (29) और अमित वर्मा (38) के विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मनीष पांडे (नाबाद 28) और करुण नायर (नाबाद 20) कर्नाटक को जीत तक पहुंचाया। कर्नाटक ने पहली पारी में 515 रन बनाए थे, जबकि महाराष्ट्र की पहली पारी 305 रनों पर सिमट गई थी।

कर्नाटक के लिए पहली पारी में 131 रनों की शानदार पारी खेलने वाले लोकेश राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लोकेश के अलावा गणेश सतीश (117) ने भी शतकीय योगदान दिया था। कर्नाटक ने आखिरी बार 1998-99 में रणजी ट्रॉफी जीती थी, तथा इस जीत के साथ ही कर्नाटक मुंबई के साथ रणजी विजेताओं की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गया। 40 बार की चैम्पियन मुंबई शीर्ष पर है। दो बार के चैम्पियन महाराष्ट्र ने 1940-41 के बाद चैम्पियन बनने का अवसर गंवा दिया।

रविवार को छह विकेट पर 272 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरे महाराष्ट्र के शेष चार विकेट हासिल करने के लिए कर्नाटक को लगभग 23 ओवरों का इंतजार करना पड़ा। इस बीच महाराष्ट्र ने अपने कुल योग में 94 रनों का इजाफा किया। महाराष्ट्र की दूसरी पारी 366 के कुल योग पर समाप्त हुई। कर्नाटक के लिए कप्तान विनय कुमार ने दूसरी पारी में चार तथा मैच में सात विकेट चटकाए, जबकि श्रेयश गोपाल ने चार विकेट हासिल किए।

लड़की के बालिग़ साबित होने के कारण दुष्कर्म का आरोपी बरी

$
0
0

court order on rape virdict
नई दिल्ली, एक अदालत ने यहां जांच में एक लड़की बालिग होने की पुष्टि होने पर उसको अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी एक युवक को बरी कर दिया। अदालत ने यह माना कि कथित भुक्तभोगी युवती अपनी इच्छा से आरोपी के साथ गई थी और उसके साथ शादी की थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी.आर. नवल ने एक आदेश में गुरुवार को आरोपी चंदर शेखर को युवती को अगवा करने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप से बरी कर दिया।

युवती के स्कूल प्रमाणपत्र पर अंकित उसकी जन्म तिथि पर संदेह करते हुए अदालत ने उसके ओसिफिकेशन टेस्ट रिपोर्ट पर भरोसा किया, जिसके मुताबिक घटना के समय वह नाबालिग नहीं थी। अदालत ने स्कूल के रिकार्ड में दर्ज उसकी जन्म तिथि को खारिज कर दिया। अदालत ने युवती के मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड पर भी गौर किया, जिसके मुताबिक कथित अपराध के वक्त वह बालिग थी। युवती की मां ने दावा किया था कि घटना के वक्त लड़की की उम्र 13 साल थी।

अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया था कि आरोपी युवक ने युवती को फरवरी 2013 में अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस के पास दर्ज बयान में युवती ने आरोपी युवक को क्लीन चिट दी थी और कहा था कि वह खुद ही युवक के साथ गई थी और उसके साथ विवाह किया था और उसके बाद शारीरिक संबंध बनाए थे।

बिहार : राजद सोशल जस्टिस से सोशल मीडिया तक

$
0
0
  • तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया मिट में जुटे प्रदेश भर के युवा

tejaswi yadav rjd
राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव अपनी माता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सोशल मीडिया के साथियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 2 फरवरी को की। पूर्व घोषित इस कार्यक्रम में सौ से अधिक फेसबुक से जुड़े साथी सम्मिलित हुए। इस दौरान राजनीतिक उद्देश्यों के लिए फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के उपयोग पर चर्चा हुई। इसमें शामिल हुए साथियों ने सोशल मीडिया की तकनीकी से लेकर प्रक्रिया, प्रभाव और इस्तेमाल पर जमकर चर्चा की। इस दौरान पटना के पत्रकार डॉ फिरोज मंसूरी ने तेजस्वी यादव के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि सोशल मीडिया को लेकर यह पहला प्रयोग हो रहा है। इसमें साथियों की भागीदारी बताती है कि आज के युवा नयी तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी के विविध माध्यमों को लेकर अधिक जागरूक और सजग है।

करीब तीन घंटे तक इस सोशल मीडिया मिट में तेजस्वी यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया एक कारगर हथियार है। इसका सही, तथ्यपरक और तर्क संगत इस्तेमाल कर हमें अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में काफी आसानी होगी। उन्होंने जनता के साथ अपने संवाद की निरंतरता पर बल देते हुए कहा कि हम चौपाल यात्रा करेंगे और गांवों के चौपालों में बैठकर पार्टी की नीति और कार्यक्रमों का प्रचार करेंगे। उन्होंने लालू यादव की संवाद शैली की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहतर कम्युनिकेटर हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया की महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि आज पार्टियों के कुल बजट में से 5 से दस फीसदी सोशल मीडिया पर खर्च हो रहा है। हालांकि राजद इस मामले में अभी गरीब है।

इस दौरान राज्य भर से आए साथियों ने कहा कि सोशल मीडिया से जुड़े लोगों में से बड़ा तबका युवाओं का है। वह फेसबुक के माध्यम से अपनी बातों को लोगों के बीच रख रहे हैं और लोगों की प्रतिक्रिया भी उन पर आ रही है। इस आयोजन को लेकर नौकरशाहीडॉटइन के संपादक इर्शादुक हक का मानना है कि यह संवााद का बेहतर माध्यम है। राजनीतिक दल भी सोशल मीडिया अब इस्तेमाल कर रहे हैं और भविष्य में इस क्षेत्र में विचार व बाजार की व्यापक संभावना है।

बिहार : जनवितरण प्रणाली की दुकानदारों के द्वारा एक छटांक कम देने वाले नपेंगेः मंत्री

$
0
0
shyam rajak
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा अधिनियम 2013 को लागू करके अपना बिहार को अव्वल बना दिया। उसी दिन विघापीठ के परिसर में भोजन का अधिकार अभियान ;बिहारद्ध का राज्य सम्मेलन 1 फरवरी से शुरू हुआ। उधर मुख्यमंत्री लागू करने में तुले हुए थे तो इधर बिल में खामियों को लेकर माथापच्ची जारी था। अब प्रति व्यक्ति को 5 किलोग्राम चावल और गेहूं मिलेगा। गेहूं 2 रूपये प्रति किलो और चावल 3 रूपये प्रति किलो मिलेगा। वह भी डक्के की चोट पर अधिकार के तहत प्राप्त होगा।

jan vitran pranali
इस असवसर पर खाघ एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जनवितरण प्रणाली की दुकानदारों के द्वारा एक छटांक कम देने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। पहले की तरह व्यवहार करने वाले नपे जाएंगे। इनको 5 माह से 2 साल की सजा मुकर्र कर दी गयी है। बिहार की जनसंख्या 10 करोड़ 38 लाख है। इनमें साढ़े आठ करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। गांव के 86 प्रतिशत और शहर के 74 प्रतिशत लोगों को शामिल किया गया है। एफसीआई गोदाम से पीडीएस की दुकान तक संकेतिक तौर पर ईपीडीएसएजीपीएस वाहन ट्रैकिंग सिस्टम, डोर स्टेप डिलवरी सिस्टम एवं टॉल फ्री नम्बर दी गयी है। टॉल फ्री नम्बर 18003456194  है।

जिला से लेकर आम आदमी तक निगरानी करेंगे। एसएमएस के द्वारा सूचना पहुंचायी जाएगी। सरकार ने परिवार की बुजुर्ग महिला को मुखिया मानकर कार्डध्कूपन उपलब्ध कराया जाएगा। यह महिला सशक्तिकरण का घोतक है। अब लोगों को जागने होगा और अपने अधिकार को लेना होगा।



आलोक कुमार
बिहार 

झारखण्ड : मस्जिद हटाने का निर्णय अशांति का सूचक

$
0
0
विश्व भर में इस्लाम को मानने वालो की जनसँख्या लगभग एक करोड़ साठ अरव बताई जाती है इनमे से दो तिहाई लोग एशिया में रहते हैं .उनमे भी भारत में इस मत के लोगो की तादाद काफी है .भले ही अपने थोक भाव में वोट डालने के कारण भारत में इस मत को राजनीतिज्ञों के तुष्टिकरण के कारण इसे अल्पसंख्यक का विशेष दर्ज़ा हासिल है .इस देश में अल्पसंख्यको के कल्याण के लिए भारत सरकार का पिटारा हमेशा खुला रहता है जो खासकर इस्लाम के लिए ही बरसता रहा है . जिस तरह से जम्मू और कश्मीर की सियासत में मुट्ठी भर कश्मीर घाटी के लोगो का कव्जा रहता और सारे संसाधन घाटी के लोगो में बाँट दिया जाता है उसी तरह से इस देश में सरकारों द्वरा अल्पसंख्यको को दिए जाने वाली सुविधा और इस देश का अल्पसंख्यक आयोग सिर्फ इस्लाम के लोगो के लिए ही कार्य करता और जो शेष अल्पसंख्यक है उनकी कोई नहीं सुनता क्योंकि वो अपने मतों का सौदा करना नहीं जानते , इस देश का बहुसंख्यक समुदाय तो हाशिये पर है और वो इस लोकतंत्र में दोमय जीवन जीने को मजबूर हैं.

आंकड़ो के अनुसार जनवरी २०११ से मार्च २०१३ तक इस देश में कुल ४०७० शैक्षिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान के रूप में मान्यता मिली ?यह देश की मूल भावना और एकता के खिलाफ है सिर्फ वोट बैंक की दूषित राजनीति ने इस तरह की प्रवृति को जन्म दिया. ईद का नमाज़ हो या जुम्मे का ये सड़कों पर अदा करते है,कभी बहुसंख्यको ने नहीं रोका है ,किन्तु हिन्दुओ का कोई पूजा हो उसमे ये खलल नही डालें ऐसा हो नहीं सकता? 

इस्लाम में कब्रों की इवादत हराम है फिर इस देश की सेकुलर सरकार चादरें लेकर अजमेर शरीफ से लेकर अनेक कब्रों पर चादरपोशी करती है .क्या ए इस्लाम की तौहीन नहीं है ? इस देश के इस्लाम के अनुआइ को सऊदी अरब से सबक लेना चाहिए .इस्लाम के पवित्र स्थानों में मक्का और मदीना को मन गया है जहां इस मत के प्रवर्तक का प्रादुर्भाव हुआ था . उर्दू के साप्ताहिक पत्र नै दुनिया के २४ जून २०१३ के अंक में एक रिपोर्ट छापा गया है . उस पत्र के अनुसार- “मस्जिद-ए-नबवी के विस्तार में सऊदी अरब की सल्फी सरकार इस्लाम के प्रवर्तक मुहम्मद साहेब की कब्र को ध्वस्त करने की साजिश कर रही है”.इस पत्र के अनुसार इस साजिश का पर्दाफाश राशियन टेलीविज़न ने ०३ अक्तूबर २०१२ को किया था .पश्चमी मिडिया के रिपोर्ट के अनुसार मस्जिद-ए-नबवी के विस्तार में पैगम्बर-ए-इस्लाम का मज़ार-ए-मुबारक भी आ रहा है जिसे ध्वस्त किया जाएगा ,इसके साठ ही पहले खलीफा अबू बकर सादिक दुसरे खलीफा उमर फारुक के कब्रों और कई एतिहासिक मस्जिदों को भी जमिन्दोज़ क्या जाएगा .चूँकि सऊदी अरब की शासन कब्रों को बुत मानती है और उसका सम्मान करना सर्क (इस्लाम के विरुद्ध) है.

ध्यान रहे की मदीना मुनव्वरा की जियारत के समय मस्जिद-ए-नबवी का कसद करना दीनी काम है जिस पर अल्लाह के नवी सल्लाल्हू अलैहि व् सल्लम का यह फरमान है की तीन मस्जिदों के अलावा किसी अन्य स्थान के लिए यात्रा न की जाय मेरी यह मस्जिद (मस्जिद-ए-नबवी),मस्जिद-ए हाराम और मस्जिद-ए-अक्सा, इतना ही मदीना के कई ऐतिहासिक मस्जिदो को जिनमे मस्जिद-ए-सलमान फारसी,मस्जिद-ए-रजत अल समस को ज़मींदोज किया जा चूका है और वह मस्जिद जिसमे मुहम्मद साहेब ने पहली ईद की नमाज पढ़ी वह मस्जिद-ए-ज़मामा भी ध्वस्त होने वाली है . 

गल्फ इंस्टिट्यूट का मानना है की गत २५ वर्षों में लगभग ३०० से अधिक ऐतिहासिक मस्जिदों को और कब्रों को नेस्तानावुद किया गया है जिनमे पैगम्बर की वीवियो और उनके अन्य परीज़नो की थी, वहाँ पांच सितारा और सात सितारा होटल शापिंग माल एवं बाज़ार सहित पार्किग स्थल बन रहे हैं. इस्लाम की धरती पर ही ऐतिहासिक मस्जिदों और पवित्र कब्रों को हटाया गया कोई बवाल वहां के ना नागरिको ने क्या न मिडिया और ना ही इस्लामी विद्वानों ने किया. यदि भारत में ये होता तब क्या होता . 

इस्लाम में कब्रों की इवाद्त गुनाह है, इस्लाम में माना गया है की इवादत अपने सबब (कारण)के अन्दर शरीयत के अनुकूल हो . कोई भी मुसलमान अल्लाह की उपासना किसी ऐसी इवादत के द्वारा करता है जो किसी ऐसे कारण पर आधारित हो जो शरीयत से प्रमाणित नहीं है अल्लाह उस इबादत को तकसीम नहीं करता ,अल्लाह के नवी सल्लाल्हू अलैहि व् सल्लम के जन्म दिन पर जश्न मनाना भी शरियत के खिलाफ है . अल्लाह के नवी सल्लाल्हू अलैहि व् सल्लम ईद उल फ़ित्र और ईद उल जोहा के अलावे जुम्मे की साप्ताहिक ईद को ही मंज़ूर किया फिर रजब की २७वि रात मेराज या अन्य जलसा-ए-ईद मनाना गलत है .कोई मुसलमान अरफा के दिन मुज़द्लिफा में रुके तो उसका रुकना सही नहीं है क्योंकि यहाँ किया इवादत उसके स्थान में शरियत के अनुसार सही नहीं है ,इसी तरह से कोई मुसलमान अपने घर में ऐतिकाफ तो उसका ऐतिकाफ सही नहीं होगा . 

झारखंड में रामगढ़ के कान्केबार स्थान में रोड के किनारे नूरी मस्जिद बना दी गयी थी हालांकि उस मस्जिद को देखकर कोई ए नहीं कह सकता की ए मस्जिद है क्योंकि मस्जिद के सारे लक्ष्ण अभी फूटे नहीं थे , इसी वीच वह रोड फोरलेन में परिवर्तित हो गयी. नेशनल हायवे ३३ के दोनों और के आवाशीय परिसर को खाली करया गया . लोगो को मुआवजा भी मिला चुकी नॅशनल हाइवे ३३ के कान्केवार के पास काली मंदिर स्थापित थी जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कुछ दिन पूर्व वहां से हटा दिया . कोई हो हल्ला नही हुआ किन्तु जब उस तथाकथित नूरी मस्जिद को हटाने की वारी आई तो मुसलमानों ने प्रशासन को धमकी दिया की यदि इस मस्जिद को छुआ भी गया तो प्रशासन अंजाम भुगतने को तैयार रहे .इस मुद्दे पर सारे उलेमा और मुसलमान एक होकर हिंसक विरोध करने पर उतर आये ,जिस जगह पर यह तथाकथित नूरी मस्जिद है वहाँ मुसलमानों का घर दहाई में भी नहीं है फिर भी सालो से उस पर मिडिया के सहयोग से माहौल इस्लामी उन्मादी बनता गया और अंतत इस देश की सरकार ने उस रोड का नक्शा में बदलाब कर मार्ग बदल दिया . जब इस बात की भनक हिन्दुओ को हुई तो अपने आप को ये ठगा समझने लगे . 

मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा होती है जिसे स्थान बदलने की इजाजत नहीं है फिर भी देश के तरक्की के लिए हिन्दुओ ने वहाँ से काली माता की प्रतिमा हटा ली थी , अंतत सरकार और प्रशासन की मुस्लिम भक्ति से तंग आकर आम नागरिको ने उसी स्थान पर पुन; एक मंदिर का निर्माण कर दिया .जब मंदिर का निर्माण हो गया तब तथाकथित सेकुलरो का हाय तोव्वा शुरू हुआ और रामगढ़ का माहौल बिगाड़ने की भरसक प्रयास किया किन्तु उनकी मंशा धरी की धरी रह गयी , अब उन सेकुलर गिरोहों की शह पर ही कुछ ज़मातो ने एलान किया है की विना शर्त उस तथाकथित नूरी मस्जिद को वहाँ से हटा लिया जायेगा ,ना मुआवजा और ना ही जमीन इसके बदले मुसलमान लेगा बल्कि मुस्लिम समुदाय अपनेखर्च से उस मस्जिद को वहाँ से हटा देगा, अब प्रश्न है की प्रशाशन के लाख गिडगिडाने के बाद भी जो कौम कल तक धमकिया देता रहा फलत: सरकार ने मजबूरन मार्ग बदल दिया उसके बाद एकाएक इन मुसलमानों मजलिस इतना उदार वादी कैसे हो गया, इस्लाम में शान्ति की तो बात है किन्तु ऐसी शान्ति की कल्पना असम्भव है इस एलान के बाद रामगढ़ प्रशासन किकर्तव्य विमूढ़ है और जनता इसे इलाके में अशांति का सूचक मानती है .




live aaryaavart dot com

---संजय कुमार आजाद---
फोन- ०९४३११६२५८९
रांची –८३४००२ 

बिहार : आखिर क्यों न मोकामा जाकर मां मरियम के सामने नस्तमस्तक होंगे?

$
0
0
b j osta death
मोकामा। बिहार के प्रथम महाधर्माध्यक्ष बी.जे.ओस्ता के निधन से मर्माहत ईसाई समुदाय मोकामा की महारानी मां मरियम की नगरी में पहुंचे। एक जगह जुटने के कारण श्रद्धालुगण महाधर्माध्यक्ष के कृत्य और व्यक्तिव्य पर प्रकाश डालते रहे। उनके द्वारा पटना महाधर्मप्रांत के कार्यक्षेत्र में किये गये विकास और कल्याण के कार्य को लेकर चर्चा चलती रही।

इसके अलावे मुख्य तौर पर प्रत्येक साल मोकामा की महारानी मां मरियम के आदर में होने वाली तीर्थ यात्रा में श्रद्धालु शीर्ष झुकाते रहे। आखिर क्यों न मोकामा जाकर मां मरियम के सामने नस्तमस्तक होंगे? सालभर श्रद्धालु मां मरियम के आंचल समस्याओं को रखते हैं। श्रद्धालु मन्नत भी मानते हैं। मन माफिक मुराद पूर्ण होने पर तीर्थ यात्रा करने जाते हैं। आज तड़के से ही हजारों की संख्या में मोकामा नगरी श्रद्धालु पहुंचना शुरू कर दिये। सुबह से प्रार्थना सभा आयोजित की गयी। श्रद्धालु अपने समय के अनुसार प्रार्थना सभा में भाग लेते रहें। रोगग्रस्त लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की गयी।

दोपहर में मोकामा की महारानी मां मरियम की झांकी निकली। मां मरियम की प्रतिमा को पालकी पर रखा जाता है। इसे कंधा लगाने वालों में हौड़ लग जाती है। सभी लोग चाहते हैं कि किसी तरह से पालकी को कंधा लगा सके। इसके पीछे हजारों की संख्या में श्रद्धालु झांकी के पीछे चलते और प्रार्थना करते आगे बढ़ते चले। मोकामा की महारानी के भव्य मंदिर के पास पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान अदा की गयी। धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने वालों में बिहार के 38 जिले के अलावे पड़ोसी प्रदेश झारखंड और यूपी से ही लोग थे।

b j osta death
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया भाई धर्मेंन्द के द्वारा 14 साल से श्रद्धालुओं को सुरक्षित ले जाने और ले आने की व्यवस्था की जाती है। सभी लोगों को बिना किराया के ही सुविधा उपलब्ध कराते हैं। मजहब नहीं सीखाता आपस में बैर रखना की तर्ज पर कार्य कर रहे हैं। मां मरियम के द्वार सभी लोगों के लिए खुला रहता है। यहां सिर्फ ईसाई धर्मावलम्बी ही नहीं जाते हैं। सभी धर्म के लोग जाते हैं। जो श्रद्धा से मां मरियम से उम्मीद करते हैं। उनको मां मरियम निराश नहीं करती हैं। अपने पुत्र येसु ख्रीस्त से कहकर सारी समस्याओं का समाधान करवा लेती हैं। मां-पुत्र के सहयोग से लोगों का कल्याण और विकास हो रहा है।
यहां पर आने वालों की सुविधा को ख्याल में रखकर खाने-पीने की दुकान खोल दी जाती है। लोग अपने इच्छा से भोजनादि करते हैं। धार्मिक कितातों एवं अन्य सामग्री की बिक्री की जाती है। एक तरह से पिकनिक स्पोट भी बन जाता है। कुल मिलाकर धार्मिकता ही भारी पड़ता है।



आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : अब प्रति व्यक्ति को मात्र 60 कैलोरी ही मिल पाएगा

$
0
0
per person 60 caloric
पटना। प्रारंभ में गरीबी रेखा के मापक कैलोरी के द्वारा की जाती थी। एक इंसान को प्रति दिन 2400 कैलोरी की जरूरत है। राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत अब सरकार प्रति व्यक्ति को 5 किलो अनाज देने जा रही है। इस हिसाब से प्रति व्यक्ति को मात्र 60 कैलोरी ही मिल पाएगा। भरपेट खाना खाने वालों को एक दाना थमाकर चुनावी वैतरणी पार करने के फिराक में है।

कुर्जी होली फैमिली अस्पताल के बगल में स्थित विघापीठ के सभागार में भोजन का अधिकार अभियान(बिहार) के राज्य सम्मेलन में दूसरे दिन डा.शकील अहमद ने कहा कि भूख की लड़ाई में आधा पेट खाने से चढ़ाई नहीं की जा सकती है। अन्य प्रदेशों की तुलना में बिहार में जच्चा-बच्चा मृत्युदर शिखर पर है। यहां की महिलाएं 78 प्रतिशत खून की कमी के शिकार हैं। अगर प्रसवावस्था में खून का अधिक बहाव हो गया है तो मौत निश्चित है। इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इंडिया वालों ने भारत के लोगों को अधिकार देना शुरू कर दिया है। खुद को सुरक्षित जोन में रखकर दूसरे को अधिकार दे दिया है। सूचना का अधिकार,वनाधिकार 2006, शिक्षा का अधिकार, काम का अधिकार और भोजना का अधिकार मिल गया है। लागू खाघ सुरक्षा बिल में सुधार लाने की जरूरत है।



आलोक कुमार
बिहार 

'आत्मकल्याण के लिए दीक्षा ही सर्वस्व मार्ग'

$
0
0
jain-diksha-samaroh
तेरापंथ भवन रविवार का दिन एक और इतिहास का साक्षी बन गया। महाश्रमण ने जहां तीन दीक्षार्थियों को दीक्षा दी वहीं आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह में अपने प्रवचन भी दिए। समारोह के द्वितीय चरण के चौथे दिन सुबह 9.30 पर जैन मुनि दीक्षा समारोह प्रारंभ हुआ। मुनि महावीर कुमार ने गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

आचार्यश्री महाश्रमण ने प्रवचन देते हुए कहा कि हमारी आत्मा अनादिकाल से परिभ्रमण कर रही है। कुछ आत्माओं के भीतर ऐसा भाव उत्पन्न होता है कि परिभ्रमण का अंत करना है। ऐसी आत्मा भव्य होती है। किसी भी आत्मा को भव्य बनाना हमारे हाथ में नहीं होता। वह तो नियति होती है। भगवान महावीर भी किसी आत्मा को भव्य नहीं बना सकते। आत्मा अभव्य है तो है, कैसे भी कर्म उसको भव्य नहीं बना सकते। भव्य आत्मा ही वीतराग के पथ पर चल सकती है। जैन शासन की दीक्षा के बारे उन्होंने कहा कि दीक्षा तो व्रतों का संग्रहण है। दीक्षार्थियों के भाग्य की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें संयम के पथ पर अग्रसर होने का तथा एक गुरु के अनुशासन में रहने का अवसर मिला है। तेरापंथ के आचार्यों की आज्ञा को कोई चुनौती नहीं दे सकता। तेरापंथ में दीक्षित होने वालों के मन में यह संकल्प रहे कि गुरु आज्ञा लक्ष्मण रेखा है, स्वप्न में भी इस रेखा को पार नहीं करना है। मृत्यु को कोई भी रोक नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि दीक्षा लेने वाला ही त्रिलोकीनाथ कहलाता है, क्योंकि इन्होंने त्याग और संयम का रास्ता अपनाया है। दीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए आचार्यश्री ने कहा कि ये दीक्षार्थी अपने नाथ बनने जा रहे हैं। माता-पिता के साये को छोड़कर गुरु के पास आए हैं, सब मोह-लोभ त्याग दिया है। आप अकूत धन कमा सकते हैं लेकिन जो साधु प्राप्त करता है वह आपके पास नहीं हो सकता।

दीक्षा समारोह में तीन मुमुक्षुओं ने दीक्षा प्राप्त की। साध्वीश्री योगक्षेम प्रभाजी तथा मुनिश्री प्रशांत कुमार ने भी विचार प्रकट किए। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा का 'संबोधन बोधन व अलंकरण'कार्यक्रम आचार्यश्री महाश्रमण के सान्निध्य में दोपहर दो बजे तेरापंथ भवन में आयोजित होगा। महासभा के सहमंत्री बजरंग सेठिया ने बताया कि आचार्य प्रवर द्वारा अलंकृत महानुभावों को तेरापंथी महासभा प्रतीक चिह्न व स मान पत्र प्रदान करेगी।

हजारों लोग बने दीक्षा समारोह के साक्षी
jain-diksha-samaroh
रविवार को हुए दीक्षा समारोह के हजारों लोग साक्षी बने। मर्यादा महोत्सव व्यवस्था समिति ने समारोह के लिए व्यवस्था कर आगन्तुकों को अविस्मरणीय समारोह का हिस्सा बनाया। तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं सभी व्यवस्था सदस्यों ने दीक्षा समारोह को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई। तेरापंथ भवन के मुख्य द्वार पर एवं मुख्य मार्ग पर दो बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई। स्क्रीन के माध्यम से भवन के अंदर चल रहा दीक्षा समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया जा रहा था। हंसराज डागा, धर्मेंद्र डाकलिया, जैन लूणकरण छाजेड़ आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

दीक्षार्थियों का हुआ केशलोचन
साधु जीवन ग्रहण करने से पहले दीक्षार्थियों का केशलोचन किया गया। मुमुक्षु प्रिंस का आचार्यप्रवर ने अपनी गोद में सिर रखकर केश लोचन किया। मुमुक्षु प्रसिद्धि तथा मुमुक्षु रजनी का साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा ने केश लुंचन किया। दीक्षार्थी प्रिंस ने दीक्षा समारोह में कहा कि सब पूछते हैं कि तुम इतने छोटे हो, तुमने दीक्षा क्यों ली है। मैं आप सबसे पूछता हूं आप इतने बड़े हैं और अभी तक दीक्षा क्यों नहीं ली। दूसरे बच्चों की तरह मुझे भी गोदी अच्छी लगती है लेकिन मुझे माता-पिता की गोदी नहीं गुरुदेव की गोद चाहिए। ऐसा आशीर्वाद चाहता हूं कि गुरुदेव आपकी सेवा करके फटाफट मोक्ष प्राप्त करुं। मुमुक्षु प्रसिद्धि ने कहा कि जन्म-मरण से मुक्त होने की चाह को आज राह मिल गई। एक खुशी को लेकर जब बार-बार खुश नहीं हो सकते तो एक दुख से बार-बार दुखी नहीं होना चाहिए। आज का दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण है जो मुझे मोक्ष का मार्ग दिखलाने वाला गुरु मिल गया है। मुमुक्ष रजनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि उसे अपी जन्मभूमि में दूसरी बार जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वर्तमान जीवन में सद्गुरु, सद्धर्म मिलना दुर्लभ है लेकिन मैं कहती हूं कि मुझे सद्धर्म और सद्गुरु सहज सुलभ मिले हैं।

मिला नया नाम
आचार्यश्री महाश्रमण ने दीक्षार्थियों का नामकरण संस्कार भी किया। इसमें मुमुक्षु प्रिंस बाफना को मुनि प्रिंस कुमार, मुमुक्षु रजनी को साध्वी रम्य प्रभा तथा मुमुक्षु प्रसिद्धि को साध्वी प्रफुल्ल प्रभा नया नाम दिया गया। इस मौके पर दीक्षा लेने वाले मुमुक्षु प्रिंस बाफना, मुमुक्षु प्रसिद्धि बैद मूथा तथा रजनी बोथरा के माता-पिता ने दीक्षा प्रदान करने के लिए आचार्यश्री महाश्रमण को अपना आज्ञा पत्र सौंपा। जसकरण बुरड़ ने आज्ञा पत्र का वाचन किया।

दीक्षा के बाद आचार्य महाश्रमण की वंदना करते नवदीक्षार्थी।
तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण का प्रवचन सुनने पहुंचे तेरापंथ धर्मसंघ के लोग। 100 दीक्षा का स्वप्न, अब तक 92 पुष्करवाणी गु्रप ने बताया कि आचार्यश्री महाश्रमण का 100 दीक्षा प्रदान करने का स्वप्न अब पूर्णता की ओर है। केलवा से अब तक 89 और रविवार को तीन और दीक्षा जुडऩे से यह संख्या 92 हो गई है। दो माह पहले ही बीदासर में 43 दीक्षाएं एक साथ हुई थी। मुनिश्री कुमार श्रमण ने बताया कि रविवार को दीक्षा के दौरान महाश्रमण ने सर्वप्रथम दीक्षार्थियों से उनके मन में दीक्षा के प्रति भावना पूछी और उसके बाद आचार्य ने तेरापंथ धर्म के संस्थापक आचार्य भिक्षु तथा पूर्ववर्ती आचार्यों का स्मरण व वंदन किया। उपस्थित साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा को अभिवंदन करके मंत्री मुनि सुमेरमल स्वामी को भी वंदन किया। आचार्यश्री महाश्रमणजी ने तीनों दीक्षार्थियों को नवकार मंत्र एवं आगम सूत्रों का ऊंचे स्वर में उच्चारण कर दीक्षा प्रदान की। महाश्रमणजी ने कहा कि अब ये साधु-साध्वी बन गए हैं। रजोहरण संस्कार प्रदान करते हुए आचार्यश्री ने दीक्षार्थियों को ज्ञान, दर्शन, चरित्र, शांति और मुक्ति की दिशा में आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया। नवदीक्षित साधु-साध्वियों को मंगलमय जीवन संयम से जीने का आशीर्वचन देते हुए कहा कि संयम से ही चलना, पैरों से कोई जीव न मरे इसका विशेष ध्यान रखना। बैठो तो देखकर बैठना, सोओ तो संयम से, भोजन, वाणी में संयम बरतना, अनुशासन का ओज आहार करना, असत्य कभी नहीं बोलना, सहन करना भी सीखना है। महाश्रमणजी ने नवदीक्षित मुनि प्रिंस कुमार को मुनि विश्रुत कुमार के तथा नवदीक्षित साध्वियों को साध्वीप्रमुखा के सान्निध्य में रहकर शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। आचार्य महाश्रमण ने किया तीन दीक्षार्थियों का दीक्षा संस्कार

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 फरवरी )

$
0
0
राष्ट्रपे्रम स्थल निर्माण यात्रा की नगर यात्रा

tikamgarh news
राष्ट्रवादी विचार परिषद टीकमगढ़ द्वारा राष्ट्रप्रेत स्थल निर्माण यात्रा का शुभारंभ राजेन्द्र पार्क से किया गया। इस यात्रा में बृजकिशोर तिवारी, लाल जी सहाय, प्रकाश जी के द्वारा पूर्व की यात्रा में जलियांवाला बाग से लायी गई मिट्टी से यात्रा मे जाने वाले सदस्यो का तिलक कर नगर भ्रमण किया गया। जिसमें शहर के राष्ट्रभक्त जनों ने सैकड़ो का संख्या में भाग लिया। नगर भ्रमण पश्चात् गांधी की प्रतिमा पर मल्यार्पण व वरिष्ठ नागरिको द्वारा परिषद के अध्यक्ष राम तिवारी व सदस्यों को तिरंगा सौंप कर पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा की यात्रा के लिए विदा किया गया। अध्यक्ष राम तिवारी ने बताया की हम इस यात्रा में सुभाषचन्द्र बोस, रविन्द्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, रास बिहारी बोस, अरविन्द्र घोष, खुदीराम बोस व अन्य अमर सपूतों की प्रत्यक्षीकृत स्थलों की पावन मिट्टी का संकलन करेगें। इस यात्रा में देवेन्द्र चतुर्वेदी, विवके, उमेश सक्सेना, पियूष एवं मैं इस कार्यक्रम मे राजेश खरे, अखिलेश तिवारी, आशाराम सेन, विवेक श्रीवास्तव, देवेन्द्र चतुर्वेदी ,अमर शर्मा, विवेक जक्कल, राम मोहन, प्रशांत मिश्रा, किरण खरे, विवेक खरे, पूरन चन्द्र गुप्ता, एम.एम.पाण्डेय, मेहरा जी, मिथलेश रिछारिया, मुरारी विदुआ, विक्की त्रिपाठी, गोलू तिवारी, प्रभात मिश्रा, दीपक वोहरे, आयुष तिवारी, मुन्ना जैन, मिन्नी तिवारी, नीतेश बिलगययां, अभिषेक जैन, विवेक नायक, सुबोध वैद्य, सागर राजा, प्रकाश तिवारी, दिलीप, सोनू,  भैया, धमेन्द्र, गोलू बल्देवगढ़

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (03 फ़रवरी )

$
0
0
300 मेगावाट लखवाड़ विद्युत परियोजना को केन्द्र सरकार की मंजूरी

power plant
देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना के निर्माण के लिए भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से फाइनल क्लियरेंस मिल गई है। इसके साथ ही 768.1552 हेक्टेयर वन भूमि उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड को परियोजना निर्माण के लिए हस्तांतरित करने की मंजूरी मिल गई है। इस सम्बन्ध में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 31 जनवरी, 2014 को शासनादेश जारी कर दिया है। यह जानकारी मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने दी। मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार ने परियोजना के निर्माण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश को भी लाभ मिलेगा। 3966.51 करोड़ रूपये लागत से बनने वाली इस परियोजना से 612.93 मिलियन यूनिट बिजली, 33780 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा और 78.83 एमसीएम पेयजल मिलेगा। उन्होंने बताया कि नवम्बर, 2013 में फारेस्ट एडवाइजरी कमेटी ने पहले चरण की मंजूरी दी थी। पहले चरण की शर्तों को पूरा कर उत्तराखण्ड सरकार ने फाइनल क्लियरेंस की मांग की थी। कैट (कैचमेंट एरिया ट्रीटमेंट) प्लान की धनराशि भी जमा कर दी गई थी। गौरतलब है कि अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय देहरादून और टिहरी गढ़वाल के लखवाड़ क्षेत्र में 768.1552 हेक्टेयर वन भूमि सिंचाई विभाग को बहुउद्देशीय परियोजना के लिए दी गई थी।  

युवकी मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस ने हत्यारे दबोचे

देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। सोमवार को दिलाराम चौक पर युवक की मोबाइल के विवाद में चाकुओं से गोद हत्या किये जाने से आक्रोशित परिजनों और क्षेत्रवासियों ने जाम लगाया। इस दौरान मृतक के परिजनों द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी, वहीं पुलिस द्वारा कुछ हत्यारोपियों को रात को ही हिरासत में ले लिया था। सोमवार दोपहर के समय भगवानदास मोहल्ले के लोगों और मृतक के परिजन दिलाराम चौक पहंुचे और वहां पर जाम लगा दिया। सैंकड़ों की संख्या में दिलाराम चौक पहंुचे क्षेत्रवासियों ने चारों के मार्ग पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे मृतक नितिन के परिजनों का कहना था कि पुलिस हत्यारों को पकड़ने में लापरवाही कर रही है जिसके चलते हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। मृतक की बहन का कहना था कि नितिन को मारने वालों में एक युवक क्षेत्रीय पार्षद का बेटा है जिसे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बाद में पार्षद के दबाव के चलते उसे छोड़ दिया गया। गौरतलब हो कि डीएल रोड के अंबेडकर नगर ब्लॉक-2 में भगवानदास मोहल्ला निवासी नितिन का रिस्पना नदी के दूसरी ओर बसे ऋषिनगर के कुछ लड़के से विवाद चल रहा था। नितिन और इन लड़कों के बीच मोबाइल को लेकर कोई सौदा हुआ था जिसके लेन-देन को लेकर इनका विवाद भी चल रहा था। रविवार को आमने-सामने आने पर ऋषिनगर के लड़कों ने नितिन को घेर लिया और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिये। गली में नितिन के चिल्लाने की आवाज सुन कर जब लोग उस दौड़े तो हमलावर वहां से भाग निकले। मोहल्ले के लोगों ने खून से लथपथ नितिन को तत्काल अस्पताल पहंुचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नितिन की मौत से गुस्साये परिजनों और क्षेत्रवासियों ने पुलिस चौकी और थाना डालनवाला का घेराव किया। पुलिस ने रविवार रात के समय कुछ लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ की थी। वहीं सोमवार मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर पार्षद पुत्र को छोड़ने का आरोप लगाते हुए आज दिलाराम चौक पर जाम लगा दिया। इसी दौरान एसपी सिटी नवनीत भुल्लर, सिटी मजिस्ट्रेट जीसी गुणवंत, एडीएम हरक सिंह रावत,सीओ डालनवाला सत्यवीर सिंह भी वहां पहंुच गये। उन्होंने मृतक के परिजनों को बताया हिरासत में लिये गये हत्यारोपियों में पार्षद पुत्र भी शामिल है जिसके बाद उन्हें इनकी शिनाख्त के लिए थाने में ले जाया गया। परिजनों को वहां से ले जाने के बाद पुलिस ने एक तरपफ का जाम खुलवा कर यातायात को सुचारू करवाया। वहीं इस दौरान एडीजी राम सिंह मीणा भी पहंुचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने की बात कही।

राहुल गांधी व अम्बिका सोनी से प्रदेष के मुख्यमंत्री हरीष रावत ने की मुलाकात

देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड के आठवें मुख्यमंत्री बनने के बाद हरीष रावत ने दिल्ली में सोमवार को प्रदेष की राज्य प्रभारी अम्बिका सोनी एवं कांगेस के युवराज राहुल गांधी से प्रदेष के विकास एवं विभिन्न मुद्दो पर मुलाकात की। माना जा रहा है कि रावत की यह मुलाकात मंत्रीमंडल में विभागो के बंटवारे के साथ राज्य में किस तरह नई योजनाओ को आगे बड़ाया जाए इसे लेकर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेष के मुख्यमंत्री हरीष रावत दिल्ली स्थित अकबर रोड पर प्रदेष प्रभारी अम्बिका सोनी से मिले जहां उन्होने उत्तराखण्ड में मंत्रीमंडल में विभागो को लेकर चर्चा की इसके बाद मुख्यमंत्री तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी से भी मिले जहां उन्होने उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर राहुल को धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया कि प्रदेष की पांचो लोकसभा सीटो पर कंाग्रेस अपना परचम लहराएगी। 

समर्थकों में मची होर्डिंग होड 

देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही उनके समर्थकों में होर्डिंग होड शुरु हो गई है। नये मुख्यमंत्री को बधाई देने के बहाने छुटभैये खुद को चमकाने में लग गये हैं। वहीं दूसरी ओर खुद को नये मुख्यमंत्री के अधिक करीब दिखाने की कोशिशें भी जारी हैं। हो भी क्यों न, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के समय में उनके सुपुत्र के साथ पोस्टर बैनर में दिखकर कइयों ने लाखों के वारे-न्यारे जो किये थे। नये मुख्यमंत्री के बागडोर संभालते ही प्रदेश में उनके समर्थकों के पोस्टर-बैनर की बाढ सी आ गई हैं। समर्थकों की बात भी वाजिब है आखिर वर्षों से वह इस दिन का इंतजार कर रहे थे। आलोचकों का कहना है कि इन पोस्टर-बैनर का मुख्य उद्देश्य बधाई संदेश न होकर खुद की मार्केटिंग करना होता है। छुटभइये ऐसे अवसरों को भुना यह संदेश देना चाहते हैं कि वह अपने नेता के सबसे करीब हैं। और किसी भी प्रकार की सेवा के लिये उन्हें अवसर दिया जा सकता है। यदि ऐसे में उनका नेता किसी ऊंचे  पद पर काबिज हो तो फिर तो क्या कहने। पांेस्टर-बैनर की इस दौड में छुटभइयों की भीड के बीच उनका आकार व नम्बर भी मायने रखता है पोस्टर में बडा आकार मायने आप आके के ज्यादा विश्वस्त। यही नहीं जिसके जितने अधिक पोस्टर लगे हों वह उतना ही अधिक करीबी। इन पोस्टर बैनर के फायदे भी अनेकों हैं। पहले तो कोई भी इनके जरिये अपना प्रचार कर सकता है चाहे नेताजी ने कभी उसकी शक्ल भी नहीं देखी हो। इन्हें देख आमजन अपने काम के लिये इनसे संपर्क साध सकते हैं यहीं नहीं इन पोस्टर-बैनरों का हल्का सा विश्लेषण करने से ही आपको समझ सकते है कि कौन आपके लिये सही विकल्प होगा। पूर्व में इन पोस्टर-बैनर मार्केटिंग के जरिये कईयों ने अपनी दुकाने चलाई थी। यही नहीं मुख्यमंत्री से अधिक उनके पुत्र को चाहने वालों केे पोस्टरों की चर्चाएं अक्सर होती रहती थी। यहां अच्छी बात यह रही कि नये मुख्यमंत्री के परिजनों को चाहने वाले की संख्या अभी नहीं के बराबर है और भविष्य में भी यदि इसमें ईजाफा नहीं होता तो यह प्रदेश हित में होगा। वहीं शनिवार को बीजापुर अतिथि ग्रह में हो-हल्ला मचाने को लेकर अपने एक बेहद करीबी को थप्पड जड मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि वह किसी भी प्रकार की अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं करने वाले। खैर वैश्वीकरण के इस बाजारी दौर में गुणांे-अवगुणों के आधार पर अपने सामान को बेचने के लिये बाजार में उतारने में इतनी बुराई भी नहीं है। 

बर्फ की कमी से औली में प्र्रस्तावित नेशनल जूनियर स्की चैम्पियनशिप स्थगित

देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। औली में नेशनल चौंपियनशिप को लेकर सरकार तैयारियों पर बर्फ की कमी से पानी फिर गया है। स्नो मेकिंग मशीन से बनाई गई कृत्रिम बर्फ भी ढलानों पर स्लोप नहीं बना पाई। लिहाजा पांच फरवरी से प्रस्तावित नेशनल जूनियर स्की चैम्पियनशिप को स्थगित कर जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 15 से 21 फरवरी से कराने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, औली में अगर बर्फबारी हुई तो फरवरी माह के आखिरी दिनों में जूनियर स्की चौंपियनशिप की कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती है। गौरतलब है कि जोशीमठ के औली में विंटर गैम फैंडरेशन आफ इंडिया ने पांच से 10 फरवरी तक नेशनल जूनियर स्की चैम्पियनशिप का आयोजन का निर्णय लिया था। इस प्रतियोगिता के जरिये ईरान में आयोजित होने वाली एशियन चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन भी होना था। विंटर गैम फैडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष बिग्रेडियर एस.एस. पटवाल ने बताया कि बर्फ की कमी के चलते फैडरेशन ने सीनियर स्की चैम्पियनशिप का आयोजन गुलमर्ग में किए जाने का निर्णय लिया है।

दगा दे गई मशीन
2011 में विंटर सैफ गेम के आयोजन से पूर्व औली में आस्ट्रेलिया से साढ़े छह करोड़ की लागत से खरीदी गई स्नो मैकिंग मशीन टेस्टिंग के बाद ही बंद पड़ी थी। हाल ही में मशीन की मरम्मत के बाद विदेशी इंजीनियरों ने बर्फ बनाने का काम तो शुरू किया लेकिन मशीन -2 डिग्री तापमान में ही काम करने व पर्याप्त बर्फ न बनाने के कारण स्लोप में बर्फ नहीं जमा पाया।

रोपवे भी नहीं हुआ सुचारू
पर्यटन विभाग व मरम्मत कार्य कर रहे कंपनी ने जनवरी माह में रज्जू मार्ग को शुरु करने का भरोसा दिलाया था। परंतु यह भी हवा हवाई साबित हुआ। एशिया का सबसे लंबा यह रज्जू मार्ग 2011 में विंटर सैफ गेम के आयोजन के बाद तकनीकि खराबी से बंद पड़ा हुआ है। रज्जू मार्ग की मरम्मत में देरी के चलते गढ़वाल मंडल विकास निगम को करोड़ों का घाटा हुआ है।

आपदा के आठ महीने बाद भी नही सुधरे हालात

चमोली/देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। सरकार भले ही आपदा पीड़ितों को सहायता देने का दावा करे, लेकिन आपदा के आठ महीने बाद भी प्रभावित क्षेत्रों में आपदा जैसे ही हालात हैं। इसी की बानगी है प्राथमिक विद्यालय नौली हिडोली। आपदा में क्षतिग्रस्त हुए इस विद्यालय में बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे हैं तो स्कूल का सामान आंगनवाड़ी सहायिका के घर में रखा हुआ है। आठ महीने से सरकार व शिक्षा विभाग इस पर मौन हैं। विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं हुई, लेकिन जैसे-तैसे यहां पढ़ाई हो रही है। ग्रामीण प्रेमबल्लभ पंत, राकेश पंत बताते हैं कि कई बार प्राथमिक विद्यालय नौली हिडोली की स्थिति से जिला शिक्षाधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन आगणन की बात कहकर लोगों को चुप करा दिया। आपदा को आठ महीने बीत चुके हैं, सरकार व विभाग क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों तक की मरम्मत नहीं करवा पाएं हैं। ग्रामीण राकेश पंत कहते हैं कि पंचायत व लोकसभा चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों के दौरे शुरू हो गए हैं, जनता की समस्या से इनका कोई लेना-देना नहीं है। कई स्कूलों के साथ ही क्षेत्र के कंडारा, सोनला में पेयजल की समस्या है। पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई को कोई तैयार नहीं है।

सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है वह चुनौतीपूर्ण है: विजय सारस्वत

देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड मे सत्ता परिवर्तन के साथ राज्य में काग्रेंसी नेताओं को खुश करने की नीति के चलते दी गई जिम्मेदारी के बाद ओहदे प्राप्त राज्य मंत्रियों के स्वागत करने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है इसी श्रंृखला में तीर्थनगरी ऋषिकेश में आधा दर्जन से अधिक ओहदेदारियों का कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करने के साथ जहां मिठाईयां बांटकर वहीं जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान दायित्वधारी आपदा प्रबन्धन के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) विजय सारस्वत, प्रधानमंत्री सड़क योजना  प्राधिकरण के उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री) संजय पालीवाल, आन्दोलनकारी परिषद के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) धीरेन्द्र प्रताप, कृषि जैविक के उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री) नसीबुददीन अहमद, जलागम के उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री) भूपेश उपाध्याय, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) रमेश उनियाल, भागीरथी घाटी के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) पृथ्वी सिंह नेगी, स. महेन्द्र सिंह पूर्व विधायक, एवं पूर्व मेयर महेन्द्र शर्मा,  सचिव प्रदेश काग्रेंस  सुधीर पाराशर, प्रदेश सचिव कांग्रेस माधव अग्रवाल (पौडी), नदीम अहमद(हरिद्वार), हरीश गावडी(देहरादून) उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम, एवं विशेष रूप से आमंत्रित किए गए। कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान सिपाही के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के ओएसडी रहे आनंद बहुगुणा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर विजय सारस्वत ने कहा कि जो जिम्मेदारी सरकार ने राहुल गांधी व सोनिया गांधी के दिशा-निर्देश में हमें सौंपी गई है। वह वर्तमान समय में चुनौती पूर्ण है क्योंकि यह वर्ष चुनावी वर्ष के रूप मे जाना जा रहा हेै। ऐसे में सत्ता परिवर्तन कर जो जिम्मेदारी का ताज दायित्वधारियों या प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत को मिला है, वह कांटो भरा है क्योंकि प्रदेश में हाल ही में आई आपदा के कारण टूटी-फुटी सड़कों को ठीक करने का कार्य होगा। उत्तराखण्ड की चारों धामों की यात्रा को संचालित कराए जाने का कार्य इसी के साथ लोगों की समस्याओं के समाधान व राज्य में आन्दोलन कर रहे अपनी मांगो को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल व कार्य बहिष्कार से हो रहे कार्यों के प्रभावित होने का मामला सभी को सुलझाये जाने की जिम्मेदारी भी सरकार की बनती है। उन्होने कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की सूझबुझ से ही हो सकेगा।  उन्होने वर्ष 2014 में होने वाले लोक सभा चुनाव केा जीतने के लिए सभी को एकजुट होकर बूथ स्तर तक लग जाने का आह्वान भी किया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान योगेश शर्मा, मुनिकीरेती नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य, शंभु पासवान, जगत सिंह नेगी, अशोक सड़ाना, वीरेन्द्र सजवाण, सीताराम, अनिल गुप्ता, मदन नागपाल, मदन लाल जाटव, अरविन्द जैन, राकेश अग्रवाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सजवाण, पंकज भटट, शैलेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा, राजकुमार तलवार, एम.एम. फारूखी, राजेन्द्र तिवारी, वेदप्रकाश ढींगरा, राजकुमार अग्रवाल, इन्द्रप्रकाश अग्रवाल, नन्द किशोर जाटव, शैलेश अग्रवाल, राजेन्द्र जाटव, अशोक शर्मा,   पूनम उनियाल, विमला रावत, मालती तिवारी, शोभा देवी, शीला देवी, आदि थे।

पुलिस ने ब्यासी में पेड़ से लटके शव को किया बरामद

देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। मुनिकीरेती थानान्तर्गत ब्यासी चौकी सीमा में पुलिस ने एक अधेड़ का शव जंगल में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका बरामद किया है। जिसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति करीब एक महीने से गुड़गांव हरियाणा से लापता था।  पुलिस के मुताबिक व्यासी क्षेत्र में गंगादर्शन के समीप जंगल से घर लौट रहे लोगों ने एक व्यक्ति का शव सड़ी गली हालत में पेड़ से लटका देखा। उन्होने सूचना ब्यासी पुलिस चौकी को दी। चौकी प्रभारी हीरामणि पोखरियाल ने बताया कि शव करीब तीन सप्ताह पुराना है। बताया कि मृतक की जेब से बरामद आई कार्ड से उसकी शिनाख्त मनोज बिष्ट 41 वर्ष पुत्र कुंदन सिंह निवासी गुडगांव हरियाणा के रूप मे हुई। बताया कि व्यक्ति मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है जो नौ जनवरी से लापता चल रहा था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी गुडगांव मंे दर्ज कराई है। 

आरटीओ को सिटी बस संचालकों ने दिया अल्टीमेटम

देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। आरटीओ को सिटी बस संचालकों ने अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि अगर 21 जनवरी तक ठेका परमिट के नियमों को ताक पर रखने वाले विक्रमों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो वे 22 को आरटीओ में परमिट सरेंडर कर देंगे। सिटी बस महानगर बस सेवा अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि विक्रम संचालकों के पास ठेका परमिट होते हैं। जबकि सिटी बस संचालकों के पास स्टैज कैरिज का परमिट होता है। ठेका परमिट के हिसाब से विक्रम संचालक एक जगह से सवारियां उठाकर दूसरी जगह छोड़ सकते हैं। बीच-बीच में सवारियां नहीं उठा सकते। लेकिन कोई भी ठेका परमिट के नियमों के हिसाब से विक्रमों का संचालन नहीं करता। इससे सिटी बस संचालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन थोड़े समय के लिए अभियान चलता है। फिर फुस हो जाता है। इसलिए अगर इस बार 21 से कार्यवाही नहीं हुई तो 22 को सभी सिटी बस संचालक आरटीओ में परमिट सरेंडर कर देंगे। अब इसकी पूरी जिम्मेदार परिवहन विभाग की होगी।

आमरण अनशन जारी

देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। सोमवार को पांचवें दिन भी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षितों का आमरण अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे प्रशिक्षितों के स्वास्थ्य बिगडने लगा है। प्रशिक्षितों ने सरकार पर मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि जब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा। नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार पिछले कापफी दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। प्रशिक्षितों ने आंदोलन तेज करते हुए चार दिन से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आमरण अनशन पर बैठे प्रशिक्षितों का स्वास्थ्य बिगडने लग गया है। आमरण अनशन पर रमेश पडियार, उमेश रावत, अग्निवेश आर्य, रामलाल शाह, भूपेंद्र नाथ, ताहिर अली, सुरेंद्र पाल, बेगराज सिंह, पुष्पा टाकुली, माया जोशी, श्याम किरण, भावनाचंद, सरस्वती देवी द्वारा अनशन किया जा रहा है। प्रशिक्षितों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगें न मानी गयी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर धेनी, देवेंद्र कोरंगा, अनिल शाह, गौरव नेगी, लोकेश नौटियाल, सूरज ध्तोला आदि मौजूद थे।

शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने परेड ग्राउंड में लंबित मांगों के निराकरण न होने पर प्रदर्शन कर धरना दिया। चेतावनी दी कि यदि मांगों का शीघ्र निस्तारण न हुआ तो पंचायत व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। सोमवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करना था लेकिन शिक्षामंत्री के धरनास्थल पर पहंुचने के इंतजार में शिक्षक अपराहन तक परेड ग्राउंड में ही डटे रहे। शिक्षकों का कहना था कि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक कई वर्षो से शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग कर रहे है। लेकिन शासन प्रशासन से कई बार लिखित व मौखिक समझौते के बाद भी समस्याओं का निदान नहीं हुआ। जिससे शिक्षकों में रोष है। संघ की मुख्य मांगों में जूनियर हाईस्कूलों का उच्चीकरण, तीन पदोन्नति देने की नियमावली में व्यवस्था, शिक्षकों को एसीपी का लाभ देने, स्थानान्तरण नीति एवं कोटिकरण की खामियां दूर करने, शिक्षकों को शिक्षण के अलावा अन्य कार्यो में न लगाना, समय पर स्थयी वेतन की व्यवस्था करने, राजकीय जूनियर हाईस्कूलों के सृजित रिक्त पदों को भरने, सीमान्त भत्ता दिए जाने, शिक्षक कल्याण कोष की स्थापना आद शामिल है। 

स्कूल वैन संचालकों ने की टैक्स कम करने की मांग

देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। स्कूल वैन संचालक सोमवार को टैक्स कम करने सहित अन्य मांगों को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) दिनेश चंद्र पठोई से मिले। आरटीओ ने लंबी बातचीत के बाद स्कूल वैन संचालकों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके साथ ही बिना परमिट दौड़ रही स्कूल वैन के खिलाफ चल रहे अभियान को जारी रखने की भी बात की। सोमवार को दून स्कूल वैन एसोसिएशन के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल आरटीओ में संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई से मिले। एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव बजाज ने कहा कि आरटीओ की ओर से स्कूल वैन संचालकों के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उसमें अनावश्क रूप से परेशान न किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तिमाही टैक्स स्कूल वैन संचालकों को देना बहुत महंगा पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि तिमाही टैक्स 1805 रूपये है। इसे कम किया जाए। साथ ही सालभर का टैक्स एक साथ जमा करने के एवज में सिटी बस संचालकों की तरह उन्हें भी एक माह की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि टैक्स जाम करने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है। इसलिए टैक्स जमा करने के लिए ऑन लाइन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि आरटीओ ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अगर मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो पिफर एक बार आरटीओ से मुलाकात कर मांगे पूरी करने के लिए मांग करेंगे। उन्होंने स्कूल वैन संचालकों से आरटीओ की कार्यवाही से बचने के लिए जल्द परमिट के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस आदि बनवाने की अपील की है। प्रतिनिधिमंडल में ब्रह्म प्रकाश झागड़ा, मनोज कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, बीएस राणा, घनश्याम वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्कूल वैन संचालक मौजूद थे।

ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान में 21 के हुए चालान
देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। सोमवार को ओवर लोडिंग के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। अभियान में 21 गाड़ियां के चालान किए। जबकि गाड़ी के जरूरी दस्तावेज नहीं होने पर चार गाड़ियां मौके पर ही सीज की गई। सोमवार को परिवहन विभाग के एआरटीओ राम प्रकाश राठौर और आनंद जायसवाल के नेतृत्व में पटेलनगर, शिमला बाईपास, भंडारी बाग, प्रिंस चौक, आईएसबीटी सहित अन्य क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान में ओवर लोडिंग में 21 गाड़ियों के चालान किए। इनमें सिटी बस, विक्रम, टाटा मैजिक, स्कूल वैन, मैक्सी कैब सहित अन्य गाड़ियां हैं। जबकि चार गाड़ियों के पास परमिट नहीं होने पर सीज की गई। एआरटीओ राम प्रकाश राठौर ने बताया कि शहर में अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जो 21 गाड़ियों के चालान किए गए हैं। वो ओवर लोडिंग में किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई के पास ड्राइंविग लाइसेंस नहीं थे तो किसी के पास फिटनेस सर्टिफिकेट। इस वजह से चालान किए हैं। जबकि परमिट नहीं होने पर चार गाड़ियां सीज की गई है

डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने निकाली रैली
देहरादून, 3 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने फार्मासिस्टों के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर रैली निकालकर सचिवालय का घेराव किया। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न की गयी तो प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) एसोसिएशन के बैनर तले बेरोजगार पफार्मासिस्टों ने पदों पर शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर परेड ग्राउंड से रैली निकालकर सचिवालय का घेराव किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन काला ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग फार्मासिस्टों की अनदेखी करता आ रहा है। जबकि फार्मासिस्टों द्वारा प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जा रही है। बेरोजगार पिछले कई वर्षो से रोजगार के लिए आंदोलन कर रहे है। महासचिव मनोज त्रिपाठी ने कहा कि फार्मासिस्टों के 2840 पद सृजित कर नियुक्ति देने, वर्षवार श्रेष्ठता के आधार पर नियुक्ति, भेषजिक सेवानियमावली 2006 में संशोधन के प्रस्ताव को शीघ्र खारिज करने, राजकीय चिकित्सालयों को पीपीपी मोड पर न दिने जाने आदि मांग की। बेरोजगारों ने फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन कर डिप्लोमा फार्मासिस्ट के पदों पर शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। घिराव करने वालों में देवेंद्र, सुनील नाथ, विनोद रतूडी, होशियार सिंह, राजेश, महिपाल नेगी, हीरा सिंह सजवाण, संजीव गुप्ता, मनवर चौहान, रविन्द्र नेगी, जगदीश, रमेश, रोहित, विनय, वंदना, सीमा रानी, सोनी, भूपेंद्र, अनुज, राकेश, परमेश्वर दत्त आदि मौजूद थे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (03 फ़रवरी )

$
0
0
भेड़ प्रजनन कैम्प 8 फरवरी को

धर्मशाला, 03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्र्तगत भेड़ पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों को नवीनतम व्यावसायिक प्रोद्यौगिकी के अतिरिक्त सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत करवाने के उद्देश्य से 8 फरवरी को पशु औषधालय, गंगथ में भेड़ प्रजनन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन विजय कुमार ने बताया कि इस कैम्प में भेड़ पालन से जुड़े 500 से अधिक लोगों को भेड़ प्रजनन सम्बन्धी बारीकियों की जानकारी प्रदान की जायेगी । उन्होंने बताया कि वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी कैम्प बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 

पौंग बांध में बढ़ी विदेशी मेहमानों की संख्या

धर्मशाला, 03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । पौंग डैम में इस वर्ष मेहमान परिंदों की संख्या में गत वर्ष की अपेक्षा अब तक 5 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विदेशी मेहमानों की खास पसंद बन चुके इस बांध में इस साल जनवरी माह में की गई गणना के अनुसार 119 विभिन्न प्रजातियों के एक लाख 28 हजार विदेशी परिंदों की आमद देखी गई है। पिछले साल यह संख्या 1$23 लाख थी। यह जानकारी देते हुये सहायक वन अरण्यपाल देवेन्द्र सिंह डढवाल ने बताया कि इस गणना के लिये झील को 22 भागों में विभाजित कर वन विभाग के वाईल्ड लाईफ विंग द्वारा बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाईटी एवं वाईल्ड लाईफ इन्सटीटयूट ऑव इण्डिया तथा जूलोजिकल सर्वे ऑव इण्डिया के सौजन्य से इस कार्य को अंजाम दिया गया। दो दिनों तक चली इस गणना में नई प्रजातियों को खोजने एवं उनकी सही गणना के कार्य को पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि 1974 में बने इस 42 किलोमीटर लम्बे एवं 19 किलोमीटर चौड़े सरोवर में अब तक लगभग 418 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पक्षी देखे जा चुके हैं। इस वर्ष की गणना में अब तक तकरीबन 43000 बार हैडेड गूज, 21500 नार्दन पिनटेल, 13,800 कॉमन टील, 10 हजार कॉमन पोर्च, 9 हजार कॉमन कूटस, 6100 टफड पोचार्ड, 5500 ग्रेट कारमोरांट, 2100 रूडी शेलडक तथा 1750 यूरेशियन विजन प्रजातियों के पक्षी देखे गये हैं। सर्दियों के मौसम में सरोवर के पानी में कमी होने तथा इनके मूल स्थानों की अपेक्षा इस स्थान पर अपेक्षाकृत इन पक्षियों के लिये अनुकूल मौसम होने के कारण इन्हें पनपने के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस दौरान पौंग बांध में कम पानी होने के कारण इन पक्षियों को अपने आहार के लिये जलजन्तु भी बहुतायत में उपलब्ध होते हैं। डढवाल ने बताया कि वर्ष 2010 में इस स्थान पर करीब 1 लाख 44 हजार, 2011 में 1 लाख 32 हजार तथा 2012 में 1 लाख 19 हजार विदेशी मेहमानों की आवक दर्ज की गई थी।  उन्होंने बताया कि फरवरी माह के अंत तक इन पक्षियों की संख्या में वृद्वि हो सकती है। इसके बाद मौसम में परिवर्तन होने पर यह विदेशी मेहमान अपने घरों की और कूच करना आरंभ कर देते हैं। 

लक्ष्य प्राप्ति के लिये अनुशासन का पालन आवश्यक : प्रेम कौशल

himachal news
हमीरपुर,03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रारम्भिक शिक्षा बच्चों का आधार है। इस दौरान बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई, अनुशासन और समय का अनुपालन करना सीखते हैं तथा भविष्य में अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होते हैं। यह उद्गार मण्डी समिति अध्यक्ष प्रेम कौशल ने आज राजकीय माडल प्राथमिक पाठशाला डेरा परोल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किये।  उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्त करने के  लिये अपने गुरूजनों का सम्मान करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पद्र्धा का युग है प्रत्येक विद्यार्थी को हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कि खेलों से बौद्धिक  विकास के साथ स्वस्थ शारीरिक विकास होता है। उन्होंने अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को बाल्य काल में ही अच्छे संस्कार देकर उन्हें सुमार्ग पर चलने की शिक्षा पर बल दें।      इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बच्चों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये मण्डी समिति अध्यक्ष ने 5100 रूपये दिये। इससे पूर्व स्थानीय पाठशाला के मुख्याध्यापक कुसम कपूर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों को ब्यौरा प्रस्तुत किया ।  इस मौके पर कांगड़ा केन्द्रिय सहकारी भूमि विकास बैंक के निदेशक रोशन लाल, अशोक कुमार बीडीसी सदस्य ,  ब्लाक कांग्रेस उपाध्याक्ष श्याम लाल भाटिया, ईंटक जिला उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर, उपप्रधान ग्राम पंचायत बलोह गजराज सिंह, प्रधान कैंहरवीं तिलक राज, महिला कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष ऊषा बनियाल, युवा कांग्रेस सचिव सुरजीत , जगदीश रागड़ा सेवादल के किशोरी लाल, सीएचटी किशोरी लाल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
    
उत्कृष्ठ कार्यों के पुरस्कार लिये 7 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित 

हमीरपुर,03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 के तहत उत्कृष्ठ कार्यों के लिये प्रदेश के मूल व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। आवेदन कर्ता अपने अपने आवेदन- पत्र 7 फरवरी तक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय जमा करवा सकते हैं।  यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, कंठ चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण के लिये कार्य कर रहे प्रदेश के मूल व्यक्तियों एवं संस्थाओं को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 लागू की गई है। उन्होंने जिला के उन व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं जिन्होंने गत पांच वर्षों में स्वास्थ्य शिक्षा , खेल , सामाजिक सेवा तथा कला व संस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं।  उन्होंने आवेदकों से आग्रह किया है कि वे अपने आवेदन पत्र पूर्ण विवरण सहित निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये निदेशक, महिला एवं बाल विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

रोजगार मेले में 549 बेरोजगार युवाओं का चयन  
  • 24 कंपनियों ने लिए साक्षात्कार, 2166 युवाओं ने करवाया पंजीकरण
  • युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास : सुखविंद्र

himachal news
हमीरपुर,03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नादौन में श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 549 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। इसमें करीब 2166 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया गया। मेले में 24 विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए। रोजगार मेले का शुभारंभ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने किया गया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है, इस के लिए रोजगार मेलों का आयोजन नियमित तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  किसी भी राष्ट्र के विकास में युवा शक्ति की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि युवा शक्ति का सकारात्मक उपयोग सुनिश्चित किया जाए। सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के अतिरिक्त उन्हें स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए भी हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि मेहनत का कोई भी विकल्प नहीं है तथा किसी भी कंपनी या क्षेत्र में काम मिलने पर मेहनत के साथ डटे रहें तभी उनका कैरियर आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि नादौन क्षेत्र में स्वास्थ्य मेला भी लगाया जाएगा जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगा इससे गरीब तथा निर्धन लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नादौन में मिनी सचिवालय का निर्माण करना प्रस्तावित है इसमें एक ही छत में सभी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे ताकि लोगों को सरकारी कार्य करवाने में आसानी हो सके।उन्होंने कहा कि नादौन शहर के लिए पेयजल योजना के लिए औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं ताकि नादौन शहर में पेयजल की बेहतर सुविधा लोगों को मिल सके। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि नादौन के बूहनी तथा मझयार स्कूलों को भी स्तरोन्नत किया गया है। अंब से नादौन तथा धर्मशाला के लिए रेलवे लाइन के सर्वे के लिए मंजूरी मिल चुकी है।   इस अवसर पर महासचिव सुनील बिट्टू ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए नादौन में रोजगार मेला आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।   इस अवसर पर एससीएसटी सेल के समन्वयक सुरेश कुमार, जिलाध्यक्ष नरेश लखनपाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम चंद पठानिया, ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वी सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष रीना देवी, एसटीए के निदेशक भरत भूषण, एपीएमसी के सदस्य सुनील बिट्टू, उपप्रधान सुशील शीलू, गुज्जर कल्याण बोर्ड के सदस्य अमीन चौहान, कृषक सलाहाकार समिति के बलबीर संधू, पवन शर्मा, पार्षद मोती जोशी, बलदेव चौधरी, युकां अध्यक्ष डिंपल कटोच सहित तहसीलदार वीरेंद्र शर्मा, श्रम एवं रोजगार विभाग में प्लेसमेंट काआर्डिनेटर केके शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

कुल्लू में लगभग 3200 युवाओं को मंजूर हुआ कौशल विकास भत्ता
  • 16 से 35 वर्ष तक के युवा भत्ते के लिए कर सकते हैं आवेदन
  • जिला में इस वित वर्ष के लिए किया गया है चार करोड़ का प्रावधान

कुल्लू  ,03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग, मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर और अन्य क्षेत्रों की मांग तथा बदलती परिस्थितियों के अनुसार प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। ऐसी परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए युवाओं का प्रशिक्षित व हुनरमंद होना जरूरी है। प्रशिक्षित युवाओं के लिए जहां, उद्योग व अन्य क्षेत्रों में रोजगार के भरपूर अवसर मौजूद हैं, वहीं इनके हुनरमंद हाथ स्वरोजगार का जरिया भी बन सकते हैं। इसीलिए प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास पर जोर दे रही है। इसके लिए बड़े पैमाने पर व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास भत्ता देने का ऐतिहासिक निर्णय भी लिया गया है, ताकि प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद पाकर बेरोजगार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्गों के युवाओं तक पहुंचाने के लिए कई पारंपरिक व्यवसायों के प्रशिक्षण कार्यों को भी इस योजना में शामिल किया है। बढ़ई, मिस्त्री, लोहार व कई अन्य पारंपरिक व्यवसायों के प्रशिक्षण के लिए भी कौशल विकास भत्ता मिल सकता है। कौशल विकास भत्ता योजना से युवाओं को दो साल तक आर्थिक मदद तो मिलेगी ही, साथ ही वे व्यावसायिक रूप से दक्ष भी होंगे। प्रदेश भर में लाखों युवा इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।   जिला रोजगार अधिकारी हरि राम ने बताया कि इस वित वर्ष में कुल्लू जिला के युवाओं के लिए कौशल विकास भत्ता योजना के तहत चार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। जिला में अभी तक लगभग 3200 युवाओं को कौशल विकास भत्ता मंजूर हो चुका है। इनमें से अधिकांश युवाओं के बैंक खातों में धनराशि का हस्तांतरण शुरू कर दिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि किसी मान्यता प्राप्त प्राशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 16 से 35 वर्ष तक के युवा कौशल विकास भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं। कौशल विकास भत्ते के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है, लेकिन पारंपरिक व्यवसायों जैसे बढ़ई, लोहार, मिस्त्री इत्यादि के लिए कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गई है। आवेदक बेरोजगार होना चाहिए तथा उसके परिवार की सालाना आय दो लाख रूपये से कम होनी चाहिए। इस योजना के तहत पात्र युवाओं को दो वर्षों तक प्रतिमाह 1000 रूपये का भत्ता मिलेगा। चालीस प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले युवाओं के लिए यह भत्ता प्रतिमाह 1500 रूपये निर्धारित किया गया है।  इस प्रकार प्रदेश सरकार की कौशल विकास भत्ता योजना बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। इस योजना की मदद से वे अपने कौशल का विकास करके रोजगार व स्वरोजगार की बेहतर संभावनाएं तलाश सकते हैं। 

उपमंडल कार्यालयों में करें बिजली बिल की शिकायत: एसई

कुल्लू  ,03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  कुल्लू जिला के कुछ भागों में बिजली के भारी भरकम बिलों को लेकर आ रहीं शिकायतों का हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने कड़ा नोटिस लिया है। बिजली बोर्ड लिमिटेड वृत्त कुल्लू के अधीक्षण अभियंता प्रवेश ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर उन्हें बिल को लेकर कोई शिकायत है तो वे संबंधित विद्युत उपमंडल कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। प्रवेश ठाकुर ने बताया कि बिल बनाने व बांटने का कार्य निजी संस्थाओं से करवाया जा रहा है। इसलिए बिलों में गलती की आशंका बनी रहती है। उपमंडल कार्यालयों में उपभोक्ताओं की लिखित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। ठाकुर ने बताया कि लिखित शिकायतों पर बिल गलत पाए जाने के बाद उपभोक्ताओं से अतिरिक्त सरचार्ज नहीं लिया जाएगा। 

बागवानी के गुर सीखने 45 किसान भ्रमण पर रवाना

himachal news
ऊना, 03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  ऊना जिला के उप निदेशक बागवानी डा0 मोहिन्दर राणा ने आज यहां बताया कि ऊना जिला से 45 किसानों का एक दल पांच दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण हेतु भेजा गया है जिसमें जिला की 21 महिलाएं एवं 24 पुरूष षामिल हैं ।  यह दल हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय-हिसार, राष्ट्रीय डेयरी संस्थान करनाल, बागवानी अनुसंधान केन्द्र उच्चानी एव घरौंदा हरियाणा के प्रगतिशील किसानों व बागवानों से संपर्क करके आधुनिक सब्जी उत्पादन फ ल एवं फू ल उत्पादन आदि का अध्ययन करेंगे । इस अध्ययन भ्रमण के दौरान किसानों को विभिन्न बागवानी संबन्धी जानकारियों प्रदान की जाएगी तथा चंडीगढ़ में रोज गार्डन, पिन्जौर गार्डन तथा यादवेन्दर नर्सरी का भ्रमण भी करवाया जायेगा । इस अध्ययन भ्रमण पर उधान विभाग 600/-रूपये प्रति किसान प्रति दिन के हिसाब सुविधा प्रदान कर रहा है तथा कुल 1.20 लाख रूपये व्यय बागवानी मिशन से किया जाएगा । इस दल का नेतृत्व श्री अश्वनी कुमार एवं श्री धर्मसिंह उद्यान प्रसार अधिकारी ऊना कर रहे हैं । 

जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 6 फरवरी से बाथू में 

ऊना, 03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला स्तरीय 25वीं हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 6 व 7 फरवरी को इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बाथू में करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संघ के प्रधान एवं जिला परिषद् सदस्य अमनदीप मोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ओंकार शर्मा, सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश एग्रो पैकेजिंग निगम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 17 टीमें तथा महिला वर्ग में 10 टीमें भाग लेंगी। जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिटटू ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे एवं विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने प्रतिभागी टीमों से आह्वान किया है कि 5 फरवरी उनके आवेदन निर्धारित प्रारूप पर संघ के महासचिव मुनीश राणा के पास जमा हो जाने चाहिए ताकि टूर्नामेंट के मुकाबलों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा सके। 

फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचंड आंदोलन की चेतावनी

$
0
0
  • दिल्ली में 27 - 28 फरवरी को व्यापारियों का राष्ट्रीय महाधिवेशन
  • व्यापारियों की दुर्दशा के लिए  राजनैतिक दल दोषी

himachal news
 मुम्बई, 03 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।केंद्र सरकार के कानून फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट के अंतर्गत देश भर में खाद्य व्यापार करने वालों को कल 4 फरवरी 2014 तक सरकारी विभाग के साथ अलग से एक पंजीकरण कराना और लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और ऐसा न करने पर  के कारण  5 लाख का जुर्माना और 6 महीने का कारावास हो सकता है !यह क़ानून केवल व्यापारियों पर ही नहीं बल्कि हर उस जगह लागू होगा जहाँ भी खाद्य वस्तुएं लाभ अथवा बिना लाभ के बिकती या वितरित होती हैं ! इसमें मंदिर, गुरुद्वारा, शादी-ब्याह , सड़क पर लगने वाले ठेले, ट्रांसपोर्ट, महिला उद्योग, कुटीर उद्योग, हाकर्स, सामजिक आयोजन, कॉन्फ्रेन्स, सेमिनार, जागरण और यहाँ तक की सरकार द्वारा चलायी जा रही मिड डे मील स्कीम भी शामिल है !

देश भर के व्यापारी और अन्य वर्गों के लोग इस कानून का कई वर्षों से लगातार विरोध कर रहे हैं  क्योंकि व्यापारियों का यह मानना है की उक्त कानून के प्रावधान अत्यंत अव्यवाहरिक और भारत के खाद्य व्यापार की जमीनी हकीकत से कोसों दूर है और उनका पालन करना बेहद असम्भव है ! व्यापारी इस कानून को स्थगित कर इस पर पुन : विचार करने की मांग कर रहे हैं ! व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज मुम्बई में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में केंद्र सरकार को चेतावनी देते  हुए कहा की यदि इस कानून को स्थगित नहीं किया गया तो व्यापारी तुरंत देश भर में एक व्यापक और प्रचंड आंदोलन छेड़ेंगे !

पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज यहाँ बताया की इस कानून को स्थगित रखने और इस कानून एवं इसके नियम एवं उपनियमों पर पुन : विचार करने की मांग को लेकर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का एक प्रतिनिधिमंडल गत 14 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री ग़ुलाम नबी आज़ाद से मिला था! प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में श्री आज़ाद ने इसकी गम्भीरता को समझते हुए कैट की दोनों मांगे स्वीकार करने का भरोसा दिया था किन्तु अब जबकि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 4 फरवरी कल ही है और अभी तक कानून को स्थगित करने का कोई नोटिफिकेशन नहीं निकला है , इस कारण से देश भर के व्यापारी बेहद सकते में है !

पत्रकार सम्मेलन में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ललित गांधी, कैट महाराष्ट्र चैप्टर के अध्यक्ष श्री कीर्ति राणा और संयोजक श्री महेश बखाई, उपाध्यक्ष श्री वीरेन शाह, जळगाव के प्रमुख व्यापारी नेता श्री पुरषोत्तम तिवारी सहित अन्य व्यापारी नेता मौजूद थे!

कैट ने इस मुद्दे पर केंद्रीय क़ानून मंत्री श्री कपिल सिबल से हस्तक्षेप करते हुए इस कानून को स्थगित कराने का आग्रह किया है वहीँ दूसरी ओर कैट के ही आग्रह पर लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज और संसद की पब्लिक एकाउंट्स कमैटी के अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने भी श्री आज़ाद को पत्र लिख कर कैट की मांगों का समर्थन करते हुए इस कानून को स्थगित रखने का आग्रह किया है !
पत्रकार सम्मेलन में व्यापारी नेताओं ने महाराष्ट्र में एल बी टी लगाने पर महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की देश में केवल महाराष्ट्र में ही एल बी टी लगा है ! ऐसे समय में जब देश भर में एक समान कर प्रणाली लागू करने की जोरदार वकालत केंद्र और राज्य सरकारें कर रही हैं ऐसे समय में महाराष्ट्र के व्यापारियों के साथ भेद भाव बेहद अनुचित है ! महाराष्ट्र में एल बी टी लगने से व्यापारियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! व्यपररि नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री से इस मुद्दे पर पुन विचार करने की मांग की है और कहा है की जब तक देश में जी एस टी न लग जाए तब तक व्यापारियों पर किसी भी प्रकार का कोई कर न लगाया जाए !

श्री खंडेलवाल एवं अन्य व्यापारी नेताओं ने बताया की व्यापारी मुद्दों को लेकर कैट ने आगामी 27 -28 फरवरी को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन का आयोजन किया है जिसमें देश भर से हजारों व्यापारी नेता भाग लेंगे ! महाधिवेशन का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे !कैट ने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी सहित देश के प्रमुख राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलो

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (03 फरवरी )

$
0
0
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत विवाह समारोह आज
  • नीमच में 15 जोडे परिणय सूत्र में बंधेगें

neemuch news
नीमच, 03 फरवरी 2014.मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत आज 4 फरवरी 2014 को नीमच के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 परिसर में सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के मार्गदर्षन में आयोजित इस विवाह सम्मेलन में 15 निर्धन कन्याएं नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेष करेगीं। जनपद पंचायत नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.सिसौदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एक जनवरी 2014 से सामुहिक विवाह एंव निकाह करने वाली कन्याआंे को गृहस्थी स्थापना के लिए 16 हजार रूपये, कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुषहाली के लिए पाॅच वर्ष तक के लिए सावधि जमा 6 हजार रूपये तथा सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजक को 3 हजार रूपये की राषि प्रदान की जाएगी। सम्मेलन में जन प्रतिनिधिगण एवं प्रषासनिक अधिकारी भी वर-वधुओं को आर्षिवाद प्रदान करेंगे। कलेक्टर श्री नरवाल ने आयोजकों को सम्मेलन में सभी आष्यक प्रबंध सुनिष्चित करने के निर्देष दिए गए है।  

सम्भागायुक्त श्री पाण्डेय 5 व 6 फरवरी को नीमच में 
  • विकास एंव निर्माण कार्यो का करेगें निरीक्षण

नीमच, 03 फरवरी 2014.सम्भागायुक्त उज्जैन,सम्भाग उज्जैन श्री अरूण पाण्डेय 5 फरवरी 2014 को दोपहर 12 बजे नीमच आयेगें और 12.30 बजे से नगरीय क्षेत्र में निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेगें। श्री पाण्डेय दोपहर 2.45 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष नीमच में जनप्रतिनिधियों और आमजनों से भेंट करने के बाद अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट में 100 दिवसीय कार्य योजना संबंधी बैठक लेगें। वे कलेक्ट्रेट में शाम 5 बजे पत्रकारवार्ता करने के बाद  5.30 बजे से विभिन्न जिला कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करेगें। सम्भागायुक्त श्री पाण्डेय 6 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे भादवामाता में निर्माण कार्यो का निरीक्षण, 11.30 बजे से 1.30 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र के निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के पष्चात् मंदसौर के लिए प्रस्थान करेगें।   कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने सभी जिला अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ 5 फरवरी 2014 को अपरान्ह 3 बजे  100 दिवसीय कार्य योजना की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिए है। 


सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 फरवरी )

$
0
0
दानदाता के नाम पर शासकीय भवन, संस्था के नामकरण नियमों का सरलीकरण

राज्य शासन द्वारा शासकीय अधिकारियों द्वारा जन-हित के काम के लिये चंदा/दान एकत्रित किये जाने तथा दानदाता के नाम पर शासकीय भवन एवं संस्थाओं के नामकरण संबंधी नियमों में सरलीकरण करते हुए संशोधन कर दिया गया है। इस सिलसिले में निर्देश जारी किये हैं। जारी संशोधित नियमानुसार अब यदि कोई व्यक्ति किसी विद्यालय के भवन के लिये पूर्ण राशि दान में देता है तो उस भवन का नाम दानदाता के या उसके द्वारा प्रस्तावित व्यक्ति के नाम पर रखा जायेगा। जिला योजना समिति से अनुमोदन के बाद संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा नामकरण आदेश जारी किये जायेंगे। इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति भवन का कुछ अंश बनाता है और उसका नामकरण स्वयं या उसके द्वारा प्रस्तावित व्यक्ति के लिये करना चाहता है तो जिला योजना समिति से अनुमोदन के बाद जिला कलेक्टर उस अंश/कक्ष के नाम पर शिलालेख दानदाता के नाम पर लगवाये जाने की अनुमति देंगे। यदि कोई व्यक्ति विद्यालय के पूर्ण भवन के लिये आवश्यक भूमि दान देता है तो भूमि का कोई मूल्यांकन किये बिना उस भवन का नाम दानदाता या उसके द्वारा प्रस्तावित व्यक्ति के नाम पर रखा जायेगा। जिला योजना समिति के अनुमोदन के बाद जिला कलेक्टर द्वारा नामकरण के लिये आदेश जारी किये जायेंगे। यह निर्णय लेने के पहले कलेक्टर सुनिश्चित करेंगे कि जिस व्यक्ति के नाम का नामकरण प्रस्तावित है, वह व्यक्ति विवादग्रस्त छवि अथवा आपराधिक प्रवृŸिा का नहीं हो। दानदाताओं को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से यह आवश्यक नहीं होगा कि निर्माण की राशि शासन के पास जमा की जाये। कलेक्टर द्वारा अनुमोदित मानचित्र के अनुसार दानदाता स्वयं ही निर्माण कार्य करा सकेंगे, लेकिन प्लान एवं डिजाइन आदि तैयार करते समय लोक निर्माण या पंचायत एवं ग्रामीण विकास (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) विभाग का सहयोग प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इससे भवन का लोक निर्माण या पंचायत एवं ग्रामीण विकास (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) विभाग या ग्राम-पंचायत की पुस्तिका पर अनुरक्षण लेने में कठिनाई नहीं होगी। दानदाता द्वारा कलेक्टर को इस बात से संतुष्ट करवाना आवश्यक होगा कि निर्माण कार्य के लिये उनके पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है। इसके लिये बैंक की गारंटी अथवा सम्पूर्ण राशि एक अशासकीय समिति के पास या एस्क्रो खाते में जमा करवाई जा सकती है, जिससे प्रस्तावित निर्माण कार्य पूरा करवाया जा सके। इस अशासकीय समिति में जिला कलेक्टर या उनके द्वारा नामांकित प्रतिनिधि (अपर या डिप्टी कलेक्टर) अध्यक्ष होंगे। दान इकट्ठा करने वाले दानदाता तथा उसके द्वारा नामांकित एक प्रतिनिधि, संबंधित विभाग का सहायक संचालक स्तर का एक अधिकारी और निर्माण कार्यों के मामले में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री समिति के सदस्य होंगे।

जन सूचना केन्द्र का शुभारंभ

sehore news
शासन की योजना की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक होगी तो आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश का सपना साकार होगा । उक्त बात सीहोर विधायक श्री सुदेश राय ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति करंजखेड़ा के जन-सूचना केन्द्र एवं विवेकानंद वाचनालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों से कही । उन्होंने कहा कि प्रस्फुटन समितियों के कार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय है । ग्राम वासियों ने स्वालंबन एवं ग्राम विकास का भाव जगाकर विभिन्न विषयों पर किये जाने वाली गतिविधियां जन सूचना केन्द्र खुलने के बाद और तेज गति से होगी । वाचनालय समाज का दर्पण है, क्योंकि पुस्तके ही हमारी सच्ची मित्र और मार्गदर्शक होती है । इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक मंगल व्यास ने जनअभियान परिषद् की योजनाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति के श्री हेम सिंह चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, अर्जुन चंद्रवंशी, मुकेश वर्मा ‘पंच’, रामनारायण वर्मा, मोतीलाल वर्मा आदि उपस्थित थे । 

अमेरिकन  टीवी प्रोडूसर सीहोर में 
  • अमरीका से टीवी प्रोडूसर 5903 किलोमीटर का सफ़र कर के साइकिल से  सीहोर आया 
sehore news
सीहोर :मध्य प्रदेश के सीहोर में देर रात एक अमेरिकन साइकिल से सीहोर आया पेशे से टीवी चैंनल में प्रोडूसर के पद पर  कम रहे का नाम ऑस्टिन है ! ऑस्टिन अमरीका कीकैलिफोर्निया शहर का रहने वाला है !  ऑस्टिन ने अपनी साइकिल से यात्रा 2010 में अमेरिका से शुरू की थी ! 3668 मील (5903 किलोमीटर)  से अधिक की दूरी साइकिल सेनवम्बर 8, 2013 को ही पूरी कर चुके है तो वही  हांगकांग से लंदन तक का सफ़र जारी है !   एक विशेष इंटरव्यू में कहा के भारत में कई खूबूसरत चीज़े है ! 

तो वही खजुराहो साँची  के मंदिर को काफी  अच्छा बताया  ! लोग काफी अच्छे है ! लेकिन अनुशासन लोगो में कम है लोग कही भी गाडियो के हॉर्न बजा देते है ! तो वहीं अमरीका में हुए 9 /11 हमले के बाद सुरक्षा काफी चक चौबंद हो गई है ! तो वही ऑस्टिन का मानना है के इंडियन टीवी शोज और मूवीज भी और शारुख खान काफी प्रसिद्ध है ! तो वही ऑस्टिन का साइकिल से अगला पड़ाव मुम्बई और फिर मुम्बई से दुबई को जाएगे ! 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 फरवरी )

$
0
0
पीडि़ता को एक लाख की एफडी मिलेगी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा जिले के गुलाबगंज की चार वर्षीय पीडि़ता बच्ची को एक लाख रूपए की आर्थिक मदद मुहैया करायें जाने के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा को दिए है। निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर श्री ओझा ने बच्ची एवं तहसीलदार के संयुक्त खाते के नाम से एक लाख रूपए की एफडी कराने के निर्देश संबंधित को जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि बच्ची की माॅ मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ्य नही होने के कारण संयुक्त खाते के नाम से एफडी कराई जायेगी। 18 वर्ष की होने पर मय ब्याज सहित राशि बच्ची को प्राप्त होगी। इसके लिए आज मांझी समाज के श्री कौशल कुमार, श्री घनश्याम रायकवार, श्री कमल रायकवार ने भी कलेक्टर श्री ओझा से आज सम्पर्क किया और शासन प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्यवाही पर साधूवाद व्यक्त किया। 

बीपीएल में नाम जुडे़गा
कलेक्टर श्री ओझा ने गुलाबगंज की पीडि़त बच्ची एवं आश्रित का नाम बीपीएल सूची में जोड़े जाने के भी निर्देश तहसीलदार को दिए है साथ ही देखभाल करने वाले आश्रित परिजन को स्व-रोजगार योजना से भी लाभांवित करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ को दिए है। 

पढाई लिखाई का खर्चा उठाया जायेगा
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि पीडि़त बच्ची की देखभाल के साथ-साथ उसकी पढ़ाई लिखाई का खर्चा शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप उठाया जायेगा और बच्ची को निःशुल्क सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। 

धरपकड़ जारी
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया कि पीडि़त बच्ची के प्रकरण में धरपकड़ जारी है अभी तक संदेह के आधार पर पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया है सबूत पुख्ता करायें जाने के उद्धेश्य से उनका डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्रस्तावित दौरा, समस्त छात्रवृृतियों का वितरण 15 तक करने के निर्देश

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का विदिशा भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चैहान संभवतः 16 फरवरी को विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्रोें का भ्रमण कर ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम का रूटचार्ट तैयार करने हेतु कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चैहान जिला मुख्यालय के किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण भी करेंगे। अतः समस्त अधिकारी कार्यालयीन व्यवस्थाओं मेें सुधार लायें और साफ सफाई, रिकार्ड अद्यतन रखें कि समझाईंश उनके द्वारा दी गई है।

छात्रवृृत्ति
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आज टीएल की बैठक में कहा कि जिन वर्गो के छात्रो को शासन के दिशा निर्देशानुसार छात्रवृृत्ति प्रदाय की जानी है उन्हें 15 फरवरी तक छात्रवृृत्ति का शत प्रतिशत वितरण संबंधित विभागों के अधिकारी कराना सुनिश्चित करें। छात्रवृृत्ति का वितरण कार्य आधार कार्ड के अभाव में प्रभावित ना होे का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। 

फालोअप शिविर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा पूर्व के भ्रमण कार्यक्रमों में जिन-जिन ग्रामों का दौरा किया था उन ग्रामों के लोगो द्वारा दिए गए आवेदन पत्रों पर संबंधित विभागों के अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही की समुचित जानकारियां मुख्यमंत्री के जनवाणी कार्यक्रम की बेवसाइट पर अंकित कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि उन ग्रामों में समस्त विभागों के अधिकारी संयुक्त रूप से फालोअप शिविरों का भी आयोजन करें और आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित आवेदनकर्ता को गांव में ही दें। फालोअप शिविरों के माध्यम से की गई कार्यवाही की भी जानकारी से जिला कार्यालय को अवगत करायें। 

शिकायत पेटी
कलेक्टर श्री ओझा ने टी0एल0बैठक के दौरान समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालयों में एक-एक शिकायत पेटी लगवाना सुनिश्चित करें और शिकायत पेटी में प्राप्त होने वाले आवेदनों की हर रोज समीक्षा करें। उन्होंने कार्यालयीन स्टाफ की भी समुचित जानकारी कार्यालय में नियत स्थल पर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए जिसमें इस बात का भी उल्लेख है कि अधीनस्थ अमूक अधिकारी, बाबू को सौंपे गए दायित्वों को भी प्रदर्शित किया जायें।

रोजगार मेला का आयोजन 11 को 

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया करायें जाने के उद्धेश्य से 11 फरवरी को रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम जालोरी गार्डन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न प्रायवेट कंपनियों में विभिन्न पदो की पूर्ति हेतु प्रक्रिया सम्पादित की जायेंगी। जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले उक्त रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर तथा कौशल विकास सह रोजगार संवर्धन योजनाओं के तहत जिले के ऐसे युवक, युवतियां जो कम से कम पांचवीं और अधिकतम 12वीं उत्तीर्ण है वे उक्त रोजगार मेले में भाग ले सकते है। इसके लिए उन्हें अंक सूचियों की छायाप्रति, अनुभव, राशन कार्ड या मूल पहचान, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड के अलावा तीन पासपोर्ट साइज की फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

निःशक्तजनांे को पांच-पांच सौ रूपए की पेंशन जारी

जिले के बहु, मानसिक, अविकसित निःशक्तजनों के लिए सहायता अनुदान योजना अंतर्गत पांच-पांच सौ रूपए की सहायता अब हर माह मिलेगी इसके लिए अभी तक 143 निःशक्तजनों का चयन कर उनके बैंक खातो में राशि जमा कराई गई है।  सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के उप संचालक श्री एस0एल0पंथारे ने बताया कि ऐसे निःशक्तजन जो चालीस प्रतिशत या इससे अधिक निःशक्तता की श्रेणी में आते है उन्हें योजनातंर्गत सहायता अनुदान राशि मुहैया कराई गई है। फरवरी माह से जिन 143 निःशक्तजनों को पांच-पांच सौ रूपए की सहायता मुहैया कराई गई है उनमें 39 निःशक्त महिलाएं और 104 निःशक्त पुरूष शामिल है।

राज्य स्तरीय कृृषि मेला अब 24 को आयोजित, आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश का भी आयोजन  

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान विदिशा जिला मुख्यालय पर 24 फरवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कृृषि मेले में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि कृृषि मेला के साथ-साथ आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश और अन्त्योदय मेला का भी आयोजन किया जायेगा। ततसंबंध में उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण कार्य जो पूर्ण हो गए है जिनका लोकार्पण किया जाना है और जिनका भूमिपूजन किया जाना है की सूची संबंधित विभागों के अधिकारी जिला पंचायत में शीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें। अन्त्योदय मेला में समस्त विभागांे की प्रदर्शनियां लगायें जाने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में मौके पर लाभांवित कराया जायेगा। शिविर स्थल पर विशाल स्वास्थ्य उपचार केम्प का भी आयोजन किया जायेगा। ततसंबंध में संबंधित विभागों को अभी से तैयारियां सुनिश्चित करने की समझाईंश उनके द्वारा दी गई। 

परिवीक्षावधि हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने दो वर्ष की परिवीक्षावधि पर जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। सुश्री कुशवाह कलेक्टेªट की विभिन्न शाखाओं के अलावा अन्य विभागों के माध्यम से सम्पादित करायें जाने वाले कार्यो का प्रशिक्षण जारी कार्यक्रम की तिथि अनुसार संबंधित कार्यालयों में उपस्थित होकर प्राप्त करेंगी।

दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर (03 फरवरी )

$
0
0
मुख्यमंत्री की किसान कल्याण की योजनाओं में पलीता लगा रहे है दतिया डी.डी.ए. श्री राजपूत 
  • कार्यवाही करने में हिचक रहे हैं डायरेक्टर

datia map
अपने आप को किसान का बेटा कहने वाले तथा किसानो के हित में नित नई-नई योजनाओं को लाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के मंसूबो पर पानी फेर रहे हैं दतिया जिला कृषि विभाग के डी.डी.ए. डी.आर. राजपूत और उनके साथी विभागीय अधिकारी। गलत तरीके से भुगतान किया जाना,गुमसुदा व्यक्ति को अनुदान का लाभ देना, बीज निगम के स्थान पर निजि बीज उत्पादक संस्थाओं से नकद बीज लेना,संस्था विशेष को लाभ पहुॅचाना, अधिकांस मालों में  फर्जी सत्यापन के आाधार पर अनुदान का आहरण करना,  विभिन्न प्रकार के बीज एवं जिंक सल्फेट आदि का किसानो को वितरण किये बगैर ही भुगतान कर दिया जाना  आदि अनेक मामले हैं जिन पर कलेक्टर से लेकर डायरेक्टर तक तथा विधायक से लेकर मंत्री तक सभी कार्यवाही करने से अभी तक बच रहें । लोकपंचायत द्वारा इस मामले की पूरी पड़ताल की गई 

इसकी विस्तृत रिर्पोट इस प्रकार है।
1.कृषक रामकिशन पिता रतन अहिरवार गाम कालीपुरा  जो वर्ष 2008 से गायब हैं जिसके नाम पर थाने में मामला दर्ज है। इसी के नाम पर स्प्रिंकलर दिया गया तथा हजार रूप्ये का अनुदान भी दिया गया।
2. कृषक करन सिंह पिता अच्छेलाल अहिरवार( अनु.जाति)  ग्राम सिमिरिया  को स्प्रिंकलर देना बताया गयातथा अनुदान भी दिया गया जबकि इस नाम एवं जाति का इस गाम में कोई व्यक्ति ही नहीं रहता । जैसा  शिकायत करता राघवेन्द सिंह गुर्जर ने बताया।
3.  विभाग द्वारा कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष के अधिकारो का उल्लंघन 2010 से मार्च 2013 तक लगाातार किया गया। स्प्रिंकलर एवं सिचाई पाइप के कृषको के प्रकरण ग्राम सभा की बैठक में अनुमोदन उपरान्त जनपद पंचायत की कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष की अनुशंसा के बिना कृषको के प्रकरण कार्यालय स्तर पर ही तैयार कर सीधे जिला स्तर पर गये जो कि शासन के नियमों का स्पष्ट उलंघन है। इसकी पुष्टि उप संचालक आइसोपाम किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल के पत्र /40- 20/01/2012 से होती है।
4.नल कूप भूजल विधि की जाॅच बालाजी कृषि सेवा केन्द्र इन्दरगढ( सत्र 2010-11,2011-12,2012-13) के द्वारा की गयी है। शिकायत कर्ता राघवेन्द्र सिंह गुर्जर के अनुसार इसके लिए हाइड्रोलोजिस्ट की डिग्री होनी चाहिए जो कि संबंधित संस्था के पूरे परिवार में किसी के पास नहीं हैं। बाद में  मार्च 2013 से यह संस्था झांसी वाले राय का प्रमाण पत्र लगााने लगी। इस प्रकार डी.डी.ए. द्वारा बरती गयी अनियमितता स्पष्ट है। तथा किसानों से 800 से 1000रू. तक लिए गये । लाखों के बारे न्यारे हो गये। यह डी.आर राजपूत की स्वीकृति पर ही हो पाया है।
5. वित्तीय वर्ष 2012-13 में थ्रेसर,रोटावेटर विद्युत पम्प अधिकांसतः एक ही परिवार के लोगो मंजूर किये गये । फर्जी तरीके से सत्यापन कर अनुदान की राशी का बन्दरवाट किया गया। इसमें किसान डीलर व एस.डी.ए.ओ मिले हुए हैं इसकी जमीनी स्तर पर जाॅच करायी जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। क्योकि इन्ही गाॅव वालो में से कुछ से पंचनामा प्राप्त हुआ है। कि हमने  थ्रेसर,रोटावेटर विद्युत पम्प इनके पास नहीं देखा। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सारे कृषि उपकरण आकार में काफी बडे होते हैं । आस-पास के लोगो ने तो देखे ही होते है। यह जाॅच का विषय है।
6.कृषको के स्वीक्रत प्रकरणें में कम्प्यूटराईज्ड खसरा खतोनी की नकल लगानी थी। किन्तु अधिकांस प्रकरणे में हस्त लिखित खसरा खतोनी का उपयोग किया गया। इस सन्दभ में संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास के पत्र दि.20/01/2012 की अवहेलना की है।
7.रवि व खरीफ की फसलों में बीज ग्राम पशिक्षण राशी पति ग्राम 15000रू. होती है। प्रशिक्षण तीन चरणें में पूरा होना होता है।लेकिन ही चरण में पूर्ण कर लिया गया। इस प्रकार की प्रभाव शालीयोजना में पलीता लगाने पर तुले हुए हैं। इसमें भी लाखें रूपये का बन्दरवाट किया गया।
8.कमिश्नर ग्वालियर द्वारा 15 अप्रेल 2013 के पत्र के माध्यम से डी.आर.राजपूत उपसंचालक कृषि दतिया द्वारा किए जा रहे घोर भृष्टाचार की जाॅच कर निलंबित करने के लिए कलेक्टर दतिया को लिखा था,परन्तु आज तक क्या जाॅच हुई तािा क्या कार्यवाही हुई कुछ ज्ञात नहीं है।
9.कुछ ही माह पूर्व  बीज बीज निगम से न लेकर निजि संस्थाओं से लिया गया। इसमें शासन के प्रमुख अंग प्रमुख सचिव, डायरेक्टर कलेक्टर के आदेशों की स्पष्ट अवहेलना की गई। इसमे महाप्रवंधक कोओपरेटिव की भूमिका भी संदेह पैदा करती है इन्होने इसकी अनुमति कैसे दे दी । जाॅच योग्य बिन्दु है।
10.एक करोड तैइस लाख रू वर्ष 2012 में योजनाओं का पैसा एक साथ आहरित कर मनमाने ढंग से व्यय किया गया। जो कि वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। इसी पकार की वित्तीय अनिमितताओ की जाॅच /( निरीक्षण रिर्पोट) श्री डी. एल .कोरी संयुक्त संचालक कृषि सागर  ने विन्दुबार तैयार डायरेक्टर ,डाॅ. डी.एन. शर्मा  किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, भोपाल को 11/09/2013 को भेजी।  उसका बिन्दुवार 

विवरण इस पकार है।-
उर्वरक का अग्रिम उठाव नगण्य है। जिले प्रचार प्रसार की कमी है।
फसल प्रदर्शन की आदान सामग्री विकास खण्डों को प्रदान की गयी है प्रदर्शनो का लक्ष्य समानुपात में नहीं किया गया है। विकासखण्ड में सामग्री किसी को कम किसी को ज्यादा दी गयी है। सामग्री देने का दिनांक नहीं लिखा गया है।
 प्रदर्शन के आदान सामग्री वितरण पंजी निर्देशानुसार विधिवत संधारित नहीं की गयी है विभिन्न अवस्थाओं में क्या तकनीक का उपयोग किया गया। ऐसा अभिलेख संधारण नहीं है।
योजनाओं का भौतिक सत्यापन दिये गये निर्देशों के अनुरूप् नहीं दिया जा रहा है। साथ ही दस्तावेज भी संधारित नहीं है। जिला स्तर पर भी जान कारी एकत्रित नहीं की जा रही है।
 लेनदारी- देनदारी  - विभिन्न संस्थाओं की देनदारी इस प्रकार है -
एम.पी.एग्रो दतिया , आई पी एम एवं प्रदर्शन वर्ष 2013-14 की 1.91 लाख की राशी श्री कटारे एस डी ओ दतिया के पास लंबित है।
 एम.पी.एग्रो दतिया की यांत्रीकरण,कोनोवीडर वर्ष 2012-14 की 0.105 लाख की राशी एस डी ओ सेवढा के पास लंबित है।
एम.पी.एग्रो दतिया की कीटनाशक स्प्रेंकलर वर्ष 2013-14 की राशी 12.85 लाख डी.डी.ए दतिया के पास लंबित है।
एम.पी.एग्रो दतिया की 5.85 लाख कृषि यंत्र कीट नाशक जिंक सल्फेट की वर्ष 2012-13 की देनदारी लंबित है।
एम.पी.एग्रो को वर्ष 2013 में प्रदाय राशी 3.274 लाख का समायोजन नहीं किया गया है
अग्रिम समायोजन- 1.श्री डी एस भदौरिया  पर 10000/- था।अग्रिम मापावा योजना की राशी का समायोजन शेष है।
2.श्री आर पी मावई एस डी ओ भाण्डेर पर राशी रूपये अग्रिम 6000/- शेष है।
3.श्री आर डी राठौर प्रक्षेत्र अधीक्षक इन्दरगढ/चन्दरगढ पर राशी रू 87000/- अग्रिम समायोजन शेष है।
योजनाओ की समीक्षा-  जिले में संचालित योजनाओ की प्रगति वर्ष 2012-13 उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे विस्तृत समीक्षा का आंकलन नहीं हो सका।आई सी डी पी में 55 पतिशत तिलहन विकास योजना में 65 प्रतिशत राशी व्यय की गई है जो योजना के उददेश्यो की पूर्ति नहीं करती।
वर्ष 2013-14 के    द्वितीय त्रैमास से प्रायः राज्य की सभी योजनाओं के व्यय निरंक है। आर के व्ही व्हाय में राशी रू.13.62 लाख के विरू़़़़द्ध व्यय राशी 5.62 लाख हुई है। आइसोपाम तिलहन में राशी रू .25.15 लाख के विरू़़़़द्ध व्यय राशी 8.65 लाख,मक्का योजना में 3.81 लाख के विरूद्ध व्यय शून्य है। एन.एफ.एस.एम. में राशी 27 लाख के विरूद्ध 5.87 लाख बहुत कम है।
लाभान्वित हितग्राहियो की सूचि का संधारण- हितग्राहियों की सूचि विकासखण्ड जिला कार्यालय पर संधारित की जानी चाहिए सूचि हस्ताक्षर युक्त होनी चाहिए जो नहीं हैं।

भण्डार का सत्यापन  -  
अ.दतिया विकास खण्ड - दतिया विकासखण्ड के भण्डार गृह में वर्ष 2006 के कल्चर, पी एस बी  4175 नग,राइजोबियम कल्चर के 470 पैकेट, एंजेक्टोवेक्टर के 1020 पैकेट, वर्ष 2008 का मक्का बीज 3.97 क्ंिवटल,2012 का जिंक सल्फेट 254 बैग पुराना आदान शेष है। 254 बैग 25 किलो पैकिंग में जिंक सल्फेट जिसकी बोरियां जीम हुई एवं ढेले के रूप में  हैं जिसकी अनुदान राशी का भुगतान किया जा चुका हैएवं सत्यापन कर प्रमाणित किया गया है कि देयक में दर्शाई गइ्र सामग्री का उपयोग आई सी डी पी योजना में कृषकों को 50 पतिशत अनुदान पर वितरित किया गया है। जबकि वास्तविक रूप से 254 बोरी का कृषको में वितरण ही नहीं हुआ है। फर्जी सत्यापन के लिये तत्कालीन सेवानिवत्ृत वरिश्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी एल शर्मा प्रथम दृष्टया दोषी हैं विस्तृत जाॅच कर दोषी अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही की जाये।
ब.भाण्डेर विकास खण्ड-
  भाण्डेर विकास खण्ड में वर्ष 2006-7 से 10-11 तक कृषि आदान सामग्री कल्चर नीम रसायन, धान बीज 3.52 क्ंिवटल,उडद 7 क्ंिवटल अवितरित पाया गया। जिसकी जाॅच कर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सूचित करें ।
स. सेबढा विकास खण्ड-
   सेवढा विकास खण्ड में 2011-12,12-13 का नीम रसायन 210 नग वेवेरियरव्यास नया 25 नग अवितरित पाया गया। उपरोक्त वरिष्ठ कृ.वि.अधि के विरूद्ध जाॅच कर कार्यवाही सूचित करें ।


11.नियम विरूद्ध प्रक्षेत्र कर्मचारी सहायक ग्रेड तीन श्री आर के श्री वास्तव एवं भृत्य श्री गोविन्द सिंह वंशकार को कार्या लय उपसंचालक कृषि में अटैच किया गया है। एवं दो कमचारी श्री  जे.पी0तिवारी ,एवं श्री आर एन गुप्ता ग्रा.कृ.वि.अधि. को स्थानान्तरण होने के बाद भी उपसंचालक कृषि विभाग में कार्यरत हैं। जो अनुचित है। इनमे से कुछ अधिकारी अभी भी जमंे हुए है।
12 कौशल विकास योजना के अर्तंगत एक भी प्रशिक्षण आयोजित नहीं किया गया कृषि विज्ञान केन्द्र को राशी रू. 4.33 लाख दी गयी। जिसका उपयोग नहीं हआ है।


इसप्रकार स्पष्ट है कि किस प्रकार बदइन्तजामी,अनियमितता एवं भृष्टाचार को बढावा दिया गया और  जरूरत मन्द किसानों तक लाभ न पहुॅचा कर शासन की किसान कल्यान की योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित नहीं किया गया।

क्या कहना है जिम्मेदारों का

डी.आर. राजपूत डी.डी.ए. जिला दतिया :किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। हाॅ एक मामला, रामकिशन पुत्र रतन अहिरवार को हमारे ग्रा.वि. अधिकारी त्यागी की गलती से स्पेंकलर लि गया था।  लेकिन मामला संज्ञान में आते ही उसे सुधार लिया गया। उसके लडके ने शपथ पत्र दिया है।जो जाॅच आयी थी उसकी रिर्पोट भेज दी गई है। जाॅच पूरी हो चुकी है। अभी हस्त लिखि एवं कम्प्यूटराइज्ड खसरा खतौनी दोनो  पर अनुदान दिया जा रहा है। रामराजा बीज उत्पादक समिति निवाडी के व्यक्ति के अचानक आ जाने के कारण आमदनी रसीद पर ही भुगतान करना पड़ा, बाबू को। बालाजी कृषि सेवा केन्द्र इन्दरगढ़ की नलकूप की भूजल विधि की जाॅच करने की वैधता 31 मार्च तक थी । इसलिए उन्हे यह कार्य दिया गया था। मैं आपको दोनो पत्रो की प्रतिया ( शपथ पत्र,व बालाजी कृषि सेवा केन्द्र इन्दरगढ़ की नलकूप की भूजल विधि की जाॅच करने का पत्र इमेल पर भेजता हॅू)ं 

नोट- दोनो में से कोइ भी पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया।

डी.एल. कोरी , संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग,सागर : एक मामला गलत तरीके से रामराजा बीज उत्पादक समिति निवाडी को भुगतान का आया था। मेरे निरीक्षण के द्वौरान अनियमितताये  तो कई मिली है। जिनकी पूरी सूची बनाकर डायरेक्टर महोदय डाॅ. डी.एन. शर्मा जी को भेज दी है अव कार्यवाही तो उन्हें ही करनी है।

डायरेक्टर ,डाॅ. डी.एन. शर्मा  किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, भोपाल : याद नहीं ओफिस में फाइल देखकर ही बता पाऊंगा। 

एम.रघुराज कलेक्टर दतिया : ममले की जानकारी नहीं हे जानकारी लेकर ही बता पाऊंगा।

डाॅ. नरोत्तम मिश्रा स्थानीय विधायक एवं केविनेट मिनिस्टर स्वास्थय विभाग म.प्र. शासन : मामले की जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री जी किसानो के हित में अनेक योजनाएं लाये हैं ,इनमे किसी भी प्रकार की अनिमितता या लापरवाही वरदास्त नहीं की जाएगी। आप रिर्पोट लगायें।




बिहार : जमीन के सभी तरह के मुद्दे पर नये सिरे से विचार करने के लिए रोडमैप बनाने की जरूरत

$
0
0
land road map bihar
गया। प्रारंभ में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने कहा था कि जो भी व्यक्ति को जमीन का पर्चा मिला है। अगर जमीन पर कब्जा नहीं हुआ है। ऐसे व्यक्ति जमीन का पर्चा लाएंगे तो व्यक्तिगत तौर से जमीन पर काबिज करवा देंगे। यह रहा मंत्री जी का वक्तव्य। अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास जी मोर्चा संभाल लिये हैं। जमीन के सभी तरह के मुद्दे पर नये सिरे से विचार करने के लिए रोडमैप बनाने की जरूरत है। इसके लिए कोर टीम भी बना ली गयी है।

यह जानकार आम लोगों के बीच में खुशी और उम्मीद है। चलो मंत्री हारे तो प्रधान सचिव मैदान फतह करने उतर गये हैं। ऐसा आज से नहीं जंगे आजादी के बाद से ही देखा जा रहा है। जो समाज के किनारे हैं वह सड़क के किनारे पडे़ हुए हैं। जो बेकारी और लाचारी के कारण बंधुआ मजदूरी के दलदल में फंस गये और उनको रहने के लिए मालिक ने जमीन दे दी है। ऐसे लोग सालों-साल से उक्त मालिकाना जमीन को कब्जा करके आशियाना बना लिये हैं। उनको सरकार के द्वारा वासगीत पर्चा नहीं दिया गया है। इसके अलावे सरकार के द्वारा आवासीय भूमिहीनों और खेतिहर भूमिहीनों को जमीन दी है। उनको भी सरकार परवाना नहीं दी है। अब ऐसे लोगों को सरकार पर्चा और परवाना देने का मन बना ली गयी। अगर ऐसा होता है तो राज्य के लोगों को भला होने वाला है। उनको जमीन का वैधानिक पर्चा और परवाना मिल जाएगा। ऐसा होने से लोग स्वाभिमान महसूस करेंगे और आसानी से सरकारी दफ्तरों में पहचान दर्ज करा सकेंगे।

आजकल जिधर भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास जी जाते हैं। भूमि अधिकार के बारे में चर्चा करने लगते हैं। अधिकार प्राप्त अधिकारियों के द्वारा भूमि संबंधी तान छेड़ने से दिल में सकून मिलता है। बता दें कि इसी लिए आप लोगों को पदवाली जिम्मेवारी सौंपा गया है। इस पद से समाज के किनारे रहने वाले व्यक्तियों को कल्याण और विकास हो सके। इस समय चुनाव सिर पर है। केवल हवाबाजी करने से चुनावी वैतरणी को पार नहीं किया जा सकता है। अब जनता जाग गयी है। सब तरह के खेलों से वाकिफ है।

उन्होंने दुख व्यक्त किया कि सड़क के किनारे रहने वालों को जमीन नहीं है। ऐसे लोगों को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं को मिलाकर कोर टीम बनायी गयी है। जो भूमि से बेदखल लोगों के लिए मिलकर कार्य करेंगे। दबंगों के द्वारा जमीन से बेदखल करने वालो को दखल दिलवाना है। अवितरित भूदान की जमीन को वितरण करवानी है। काफी अधिशेष भूमि की पहचान की गयी है। उसपर सही लोगों को काबिज करवाना है। वासभूमि पर काबिज लोगों को पर्चा और सरकार के द्वारा दी गयी जमीन का परवाना देना है। मालूम हो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास जी की अध्यक्षता में कोर टीम बनायी गयी है। अनुग्रह नारायण समाज अध्ययन संस्थान के अध्यक्ष डीएम दिवाकर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावे एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक प्रदीप प्रियदर्शी, दलित अधिकार मंच के प्रांतीय संयोजक कपिलेश्वर राम,देशकाल सोसायटी,गया के भी सदस्य बनाये गये हैं। 



आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : गरीबों को सरकार के द्वारा काबोहाइट्रेड और प्रकृति से लेना होगा प्रोटीन

$
0
0
rich diet for poor in bihar
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खाघ सुरक्षा अधिनियम 2013 को बिहार में लागू करके अव्वल स्थान प्राप्त कर लिया है। इसको लेकर अधिकारियों में काफी हर्ष है। किसी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हरनौत,पूर्णिया के बायसी,पटना के पुनपुन और गोपालगंज के एसएफसी गोदानों से पीडीएस डीलरों तक अनाज पहुंचाने के लिए हरी झंडी दिखायी गयी। एक व्यक्ति को पांच किलो अनाज मिलेगा। 3 रूपये में चावल और 2 रूपये में गेहूं मिलेगा। मोटा अनाज 1 रूपया में मिलेगा। पहले की ही तरह 25 लाख अंत्योदय परिवारों को अनाज मिलेगा।

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि पांच किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जायेगा। इतना अनाज सस्ते दर पर मिलने से गरीबों को खाने पर होने वाली खर्च में बचत होगी और पोषक तत्व वाले दाल,सब्जी और दुग्ध आदि खा सकते हैं।

कुर्जी होली फैमिली अस्पताल के बगल में बिहार विघापीठ के परिसर में जयप्रकाश स्मारक सभागार में भोजन का अधिकार राज्य सम्मेलन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं डा.शकील अहमद का मानना है कि सरकार के द्वारा अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। जो विशुद्ध काबोहाइट्रेड है। इंसान को केवल काबोहाइट्रेड ही नहीं चाहिए। इसके साथ प्रोटीन और वसा भी चाहिए। वहीं योजना विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश का कहना है कि प्रारंभ में खाघान्न थे। उसको ग्रहण करना छोड़ दिये हैं। रागी,मक्का,शंक्कर कंद, मिश्रीकंद आदि की ओर पलटकर नहीं देखते हैं। प्रकृति से मिलने वाले सितुआ,घोघा,चूहा आदि का सेवन नहीं करते हैं। यह प्रतिष्ठा के प्रतिकूल मानते हैं। सच कहा जाए तो सितुआ,घोघा,चूहा आदि में काफी मात्रा में प्रोटीन पाये जाते हैं। तेल लगाकर बच्चों को धूप में रखने से कैल्शियम प्राप्त होता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सरकार के द्वारा काबोहाइट्रेड दिया जाएगा। प्रकृति के द्वारा प्रोटीन प्राप्त करना होगा।

योजना विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र,स्कूल और पीडीएस की दुकानों में बांट को सत्यापित करने की जरूरत है। ऐसा करने से कम वजन वाले सामग्री प्राप्त नहीं होगा। अगर कम वजन वाले सामग्री प्राप्त होगा तो उसी के अनुरूप ही व्यवहार भी करेंगे। इस अवसर पर बिहार राज्य खाघ निगम के प्रबंध निदेशक डा.दीपक प्रसाद ने कहा कि अबकी बार हम लोग सचेत हैं। किसी तरह की धांधली को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। एसएमएस अलर्ट का उपयोग किया जाएगा। अगर आप चाहते हैं तो फ्री सर्विस नम्बर 18003446194 पर मोबाइल नम्बर पंजीकृत करा सकते हैं।



आलोक कुमार
बिहार 

विशेष : खिलने के पहले ही राजकली मुरझा गयी

$
0
0
bihar indira awas
दानापुर। रूपसपुर नहर के किनारे चुल्हाई चक मुसहरी है। लालू के शासनकाल में इंदिरा आवास योजना से मकान बना था। तब से ही दर-दर भटकने वाले मुसहर जमकर रहने लगे। फिर से एक बार मुसहरों को भटकने की नौबत आने वाली है। इनका सपनों का आशियाना ढहने वाला है। सड़क चौड़ीकरण करने के नाम पर मुसहर खदेड़ दिये जाएंगे। इसको लेकर मुसहर समुदाय के लोगों में चिन्ता व्याप्त है। यहीं चिन्ता राजकली देवी के चेहरे पर भी देखा जा सकता है।

रूपसपुर नहर के ही बगल में फौदारी टाइल्स नामक कम्पनी में भुल्ला मांझी कार्यरत थे। यहां पर पल्लेदारी करते थे। बने चकाचक टाइल्स को गाड़ी पर लॉड करते थे। भुल्ला मांझी की मौत हो गयी। देखते ही देखते पांच साल का वक्त गुजर गया। इस बीच भुल्ला मांझी का एकलौता पुत्र दुखन कुमार और उसकी मां राजकली देवी अकेली हो गयी। सरकार भूलकर भी राजकली देवी और दुखन कुमार की सुधि लेने नहीं आयी। इसके कारण इंदिरा आवास योजना के मकान के अलावे सरकारी योजनाओं से राजकली देवी को लाभ नहीं मिल रहा है। मसलन पति भुल्ला मांझी की मौत के बाद कबीर अंत्येष्ठि योजना से 15 सौ रूपये का लाभ नहीं मिला। मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना से 20 हजार रूपये की राशि नहीं मिली। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से प्रतिमाह 200 रूपये और असंगठित कामगार एवं षिल्पकार षताब्दी योजना के तहत 30 हजार रूपये से लाभान्वित नहीं हो सकी।

bihar indira awas
इस समय कुहासा और पच्छिया हवा की मार सहकर राजकली देवी पेट की आग बुझाने बाहर निकली है। कद से बड़ा बोरा लेकर रद्दी कागज चुनने निकल जाती हैं। वह कहती हैं कि काफी दिक्कत से रद्दी कागज वाले बोरा उठा पाती हैं। दिनभर चक्कर लगाने के बाद 50 रूपये की रद्दी बेच लेती हैं। उसी से खाना-दाना चलता है। स्व. जट्टाही मांझी की पत्नी श्रीमती देवी से लड़ाई हो जाने से बायीं हाथ टूट गयी है। कभी बीमार पड़ जाने पर रद्दी कागज चुनने नहीं जाती हैं। उस दिन भूखले सो जाती हैं। बेटवा दुखन भी सो जाता है। अभी काम करने लायक नहीं है। 12 साल का है। फिर भी वह भी रद्दी कागज चुनने में सहायक बनता है। बकरी और मुर्गा खाने के संबंध में राजकली कहती हैं कि यह सपना अपना नहीं हो पाता है। इसके बदले में पोल्ट्री फॉम में खराब हो गये अंडे को रविवार के दिन बेचने आते हैं। एक अंडा की कीमत दो रूपये है। इसी को लेकर तरकारी बनाया जाता है। अभी तक विकास योजनाओं से लाभ नहीं मिलने के बारे में पूछने पर राजकली देवी कहती हैं कि कई लोग आते हैं। मोटी रकम ऐंठ के चले जात हैं। इसमें वार्ड कौसिंलर सुधीर राय सहायक नहीं होते हैं। कई बार पेंशन के लिए रकम दे चुकी है, तब भी पेंशन से महरूम है। यह घोर अन्याय है कि बीपीएल सूची में भी नामदर्ज नहीं है। आखिर गरीबी के दलदल से राजकली देवी कब निकल पाएंगी,यह यक्ष सवाल है?



आलोक कुमार
बिहार 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images