Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : पुरानी इमारत के हवाले नई पीढ़ी का भविष्य

$
0
0
liveaaryaavart dot com
इस बार के केंद्रीय बजट में एक ओर जहां उधोग को बढ़ावा देने संबंधित योजनाओं की उम्मीद की जा रही है वहीं माना जा रहा है कि वित्त मंत्री के बजट पिटारे से शिक्षा में सुधार से सम्बंधित योजनाएं और राशि भी आवंटित होंगी। वास्तव में केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लोक कल्याण की बहुत सी योजनाएं हैं। परंतु सबसे अधिक ज़ोर  शिक्षा प्रणाली को चुस्तदुरुस्त बनाने पर होता है। समय समय पर इस संबंध में उठाये गए क़दमों का सकारात्मक परिणाम भी नज़र आता रहा है। शिक्षा का अधिकार क़ानून इस दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है। जिसके लागू होने के बाद देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है। लेकिन सुधार की यह गति आज भी आशा के अनुरूप नहीं है। जिस उम्मीद के साथ इस क़ानून को लागू किया गया था और जितनी उम्मीद लगाईं जा रही थी, परिणाम उससे काफी कम नज़र आता है, जो आज भी चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि ज़मीनी सतह पर शिक्षा का अधिकार क़ानून को क्रियान्वित करवाने के लिए केंद्र से लेकर इससे जुड़े सभी सूत्र गंभीर रूप से प्रयासरत है। लेकिन इतने वर्षों के बाद भी परिणाम का उम्मीद से कम होना इसकी कमी को उजागर करता है। 
          
हमारे देश में शिक्षा के संबंध में जो भी क़ानून बनाये गए हैं उसे शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में लागू कराने में अधिक गंभीरता का परिचय नहीं दिया जाता है। विशेषकर देश के दूरदराज़ और सीमावर्ती क्षेत्रों में इसके क्रियान्वयन के प्रति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अधिक सक्रिय भूमिका नहीं निभाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल जम्मू कश्मीर के दूरदराज़ क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों का है। जो जर्जर होने की कगार पर हैं लेकिन शिक्षा विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं है। जम्मू के सीमावर्ती जिला पुंछ के सुरनकोट के मरहोट अपर पंचायत के जोहरी मोहल्ला स्थित मिडिल स्कूल की इमारत भी कुछ ऐसी ही बदहाली की दास्तां बयां करती है। जो इस क़दर खंडहर हो चुकी है कि इसमें बैठ कर पढ़ना बच्चों की जि़दगी से खिलवाड़ होगा। लेकिन शिक्षा विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस स्कूल की इमारत पंद्रह साल पहले बनाई गई थी, जिसका उद्देश्य अन्य क्षेत्रों की तरह यहाँ के बच्चों को भी शिक्षा के माधयम से देश का जागरूक नागरिक बनाया जाये और इसके लिए उन्हें घर से दूर न जाना पड़े। लेकिन आज यही इमारत शिक्षा का मंदिर बनने के स्थान पर छात्रों की जि़दगी के लिए खतरा बन चुकी है। भवन के निर्माण कार्य में बहुत असावधानियां बरती गईं हैं। परिणामस्वरूप पंद्रह साल में ही इमारत इस क़दर खस्ताहाल हो चुकी है कि इसका छत कभी भी ढह सकता है। बरसात के दिनों में इसकी छत तालाब में तब्दील हो जाती है और उसका पानी कक्षा में टपकता रहता है। परिस्थिति इतनी खराब है की स्कूल प्रशासन बच्चों को क्लास में बैठाने का कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बच्चों को भवन के बाहर खुले आसमान के नीचे बैठकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी होती है। परंतु बर्फबारी और वर्षा के दिनों में यह व्यवस्था भी नाकाफी रहती है। ऐसे में मजबूरी में या तो बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है अथवा उन्हें करीब की मस्जिद के अहाते में बैठना पड़ता है। इस परिस्थिति में स्कूल में संचालित मिड डे मील की क्या स्थिति होगी पाठक इसका आकलन स्वयं कर सकते हैं। 
          
इमारत की जर्जरता का अंदाज़ा लगाते हुए कुछ वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग ने नई इमारत बनाने का आदेश अवश्य जारी किया था, जिसके बाद अभिभावकों को लगा कि अब उनके बच्चो का भविष्य सुरक्षित है। विभाग के आदेश के बाद जल्द ही काम भी शुरू हो गया। लेकिन कछुआ से भी धीरेे रफतार होने के कारण आजतक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। सबसे चैंकाने वाली बात यह है कि स्कूल में खेल का कोई मैदान उपलब्ध नहीं है जहाँ छात्र शैक्षणिक विकास के साथ साथ अपना मानसिक विकास भी कर सकें और न ही शौचालय की उचित व्यवस्था है। प्राथमिक दृष्टि से यह शिक्षा की बुनियादी उसूलों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है। जिसे शिक्षा विभाग ने नज़रअंदाज़ कर रखा है।   
           
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शिक्षा के प्रति सदैव गंभीर रहे। उनके अनुसार शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो राष्ट्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। उनके अनुसार शिक्षा ही नागरिकों की विश्लेषण क्षमता सहित उनका सशक्तिकरण करती है और उनके आत्म विश्वास का स्तर बेहतर बनाती है। जो किसी भी राष्ट्रशक्ति का महत्वपूर्ण सूत्र साबित होता है। यही कारण है कि वर्तमान समय में सरकार बदलने के साथ ही जिन एजेंडों में सबसे पहले परिवर्तन का प्रयास किया जाता है उनमे स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम भी शामिल है। दरअसल हर आने वाली नई सरकार अपनी विचारधारानुसार इतिहास में फेरबदल करना चाहती है। इस बात का प्रयास किया जाता है कि आने वाली पीढ़ी उसके विचारों के अनुरूप तैयार हो। लेकिन अफ़सोस की बात यह है कि कोई भी सरकार स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं की ओर पहले ध्यान नहीं देती है जिसकी आवश्यकता छात्रों को सबसे अधिक और सबसे पहले होती है। शिक्षा का अधिकार क़ानून और सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है। परंतु लाइमलाइट और मीडिया के शोरोगुल से दूर इस मिडिल स्कूल को इन्हीं बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। इसके बावजूद इस स्कूल की बूढ़ी और खंडहर हो चुकी इमारत अपनी पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षा के लौ जलाये हुए है। 





अब्दुल क़य्यूम भट्टी
(चरखा फीचर्स)

रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में बिक युवराज सिंह हुए डेयर डेविल दिल्ली के !!

$
0
0
yuvraj-sold-in-record-16-crores
आक्रामक आलराउंडर युवराज सिंह आज आईपीएल आठ की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने, जब उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा। युवराज का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें खरीदने को लेकर दिल्ली डेयरडेविल्स और रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच जोरदार खींचतान देखने को मिली। बंगलुरु की टीम ने ही उन्हें पिछले साल 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। युवराज का हालांकि पिछले साल की तुलना में अधिक राशि में बिकना हैरानी भरा है, क्योंकि पिछले काफी समय से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। रिचर्ड मेडले द्वारा संचालित नीलामी में भारत की 2011 विश्व कप की जीत के हीरो रहे युवराज को खरीदने को लेकर शुरुआत में राजस्थान रायल्स, रायल चैलेंजर्स बंगलुरु, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स ने बोली लगाई थी, लेकिन बोली की राशि सात करोड़ तक पहुंचने के बाद राजस्थान और पंजाब की टीमें पीछे हट गईं।

नीलामी में हिस्सा ले रही आठ फ्रेंचाइजियों के बीच सर्वाधिक 39 करोड़ 75 लाख रुपये के साथ उतरी दिल्ली की टीम ने श्रीलंका के कप्तान और आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को भी सात करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा जो नीलामी के पहले दो दौर में तीसरी सबसे अधिक राशि है। युवराज और मैथ्यूज को हासिल करने की दावेदारी में दिल्ली से पिछड़ने वाले रायल चैलेंजर्स बंगलुरु ने दिनेश कार्तिक को 10 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा जो आज की अब तक की दूसरे सबसे बड़ी बोली रही। कार्तिक को पिछले साल दिल्ली ने 12 करोड़ में खरीदा था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को दिल्ली ने पिछले साल नौ करोड़ में खरीदा था, लेकिन आज वह सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिके। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके आधार मूल्य पर खरीदा।

अन्य खिलाड़ियों में भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़, लेग स्पिनर अमित मिश्रा को दिल्ली ने साढ़े तीन करोड़ और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच को मुंबई इंडियन्स ने तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन को एक करोड़ 50 लाख और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को 60 लाख रुपये में खरीदा। श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा तथा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले दो दौर में नहीं बिकने वाली मार्की खिलाड़ियों में शामिल रहे। नीलामी के दौरान नीता अंबानी, रिकी पोंटिंग, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन, राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन, स्टीफन फ्लेमिंग, विजय माल्या और प्रीति जिंटा आदि मौजूद रहे।

बीजेपी का मांझी को समर्थन देना पाप: शिव सेना

$
0
0
शिव सेना ने सहयोगी बीजेपी पर एक और हमला करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का समर्थन करने के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा है कि उनकी हिमायत करना एक पाप होगा, क्योंकि यह राजनीति में काले युग को समर्थन देना होगा। 

शिव सेना ने मुखपत्र 'सामना'में एक संपादकीय में कहा है, 'किसी को भी अपने राजनीतिक हित के लिए ऐसे पाप में शामिल नहीं होना चाहिए जो सार्वजनिक रूप से कमिशन लेने की बात स्वीकार करता हो।' इसमें कहा गया है, 'नीतीश कुमार को 130 विधायकों का समर्थन है और इसके बाद भी मांझी बीजेपी का समर्थन पाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी मांझी को नीतीश कुमार के खिलाफ खड़ा कर रही है।' 

बीजेपी पर शिव सेना का यह ताजा हमला ऐसे वक्त हुआ है जब दो दिन पहले ही बारामती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरद पवार की मुलाकात हुई थी। पिछले साल 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के बाद एनसीपी ने उसे बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया था। इससे पहले शिव सेना ने कहा था कि दिल्ली चुनावों में आप ने झाड़ू चला बीजेपी को कूड़े में फेंक दिया।

बिहार में राष्‍ट्रपति शासन की मंशा नहीं: मांझी

$
0
0

बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को कहा कि वह यहां (दिल्‍ली) केंद्रीय मंत्रियों से मिलने आए हैं, बीजेपी नेताओं से नहीं। मांझी ने यह भी कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगे, ऐसी उनकी मंशा नहीं है।


मांझी ने कहा कि अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना होता तो काफी पहले ही ऐसा हो जाता। उन्होंने कहा कि हमारी ऐसी भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक अभी भी घबरा रहे हैं। मांझी ने 118 विधायकों का समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए कहा कि 20 फरवरी को बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि मेरी सरकार को समर्थन देने का फैसला अब बीजेपी को लेना है।

इससे पहले, मांझी ने यहां राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। मांझी के निकट के सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल से उनकी मुलाकात शिष्टाचार वश थी क्योंकि दोनों दिल्ली में थे, जबकि सिंह से वह बिहार में नक्सलवाद की समस्या के संदर्भ में उनके आवास पर मिले। मांझी विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले कैबिनेट का विस्तार करना चाहते थे और सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे को त्रिपाठी के समक्ष उठाया लेकिन राज्यपाल की ओर से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।

जदयू का मांझी धड़ा और भाजपा पर्दे के पीछे से बातचीत कर रहे हैं ताकि विश्वास मत पर मतदान के दौरान भाजपा उनकी सरकार का समर्थन कर दे। बहरहाल, भजापा ने कहा है कि वह सदन के पटल पर ही आखिरी फैसला करेगी। उधर, बिहार में जनता दल (युनाइटेड) के दो खेमों (नीतीश और मांझी) के बीच सत्ता संघर्ष की लड़ाई के बीच जहां सभी की निगाहें अब सदन पर टिकी हुई हैं, वहीं 20 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र से पहले बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

$
0
0
बिहार में जनता दल (युनाइटेड) के दो खेमों (नीतीश और मांझी) के बीच सत्ता संघर्ष की लड़ाई के बीच जहां सभी की निगाहें अब सदन पर टिकी हुई हैं, वहीं 20 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र से पहले बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. विधानसभा सचिवालय के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सोमवार दोपहर ढाई बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है.

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रविवार को दिल्ली पहुंचे और गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, मांझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलने का समय मांगा है. इस बीच जद (यू) के महासचिव के. सी. त्यागी ने सोमवार को कहा कि मांझी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के साथ आगे के घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बहुमत साबित नहीं कर पाने की स्थिति में बीजेपी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश खेमा बजट सत्र के पहले दिन मांझी के बहुमत साबित करने के दौरान हंगामा कर सकता है.

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने मांझी को 20 फरवरी को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है. उसी दिन से विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होने वाला है. जद (यू) ने मांझी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है तथा पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन में बजट सत्र के दौरान विपक्ष में बैठने का स्थान मांगा है. नीतीश खेमा राज्यपाल से मांझी को जल्द ही बहुमत साबित करने का निर्देश देने की मांग कर रहा था. यह खेमा 130 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है.

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में इस वक्त 10 सीटें रिक्त हैं. बहुमत साबित करने के लिए किसी भी पक्ष को कुल 117 विधायकों की आवश्यकता है. सदन के अंक गणित पर गौर करें तो 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में वर्तमान समय में 10 सीटें रिक्त हैं. वर्तमान समय में जद (यू) के 111, बीजेपी के 87, कांग्रेस के पांच, राष्ट्रीय जनता दल के 24, निर्दलीय पांच तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एक सदस्य हैं.

अबू सलेम प्रदीप जैन हत्याकांड में दोषी करार

$
0
0
 मुंबई की एक विशेष टाडा अदालत ने सोमवार को प्रदीप जैन हत्याकांड में अबू सलेम को दोषी करार दिया। इसी मामले में गैंगस्टर अबू सलेम को पुर्तगाल से भारत लाया गया था। गौरतलब है कि सात मार्च 1995 को प्रदीप की जुहू स्थित उनके बंगले के बाहर हमलावरों ने तब गोली मारकर हत्या कर दी थी जब जैन ने कथित रूप से उसने अपनी संपत्ति में हिस्सा देने से इंकार कर दिया था। 

सलेम , एक अन्य बिल्डर विरेंद्र झाम्ब और मेहंदी हसन के खिलाफ इस मामले मुकदमा चल रहा है। अभियुक्त नदीम खान इसमें गवाह बन गया है। एक अन्य अभियुक्त रियाज सिद्दिकी जो पहले गवाह बन गया था बाद में अदालत में मुकर गया। सिद्दिकी के मुकदमे की सुनवाई बाद में अलग कर दी गई। वर्ष 2008 में जब से मुकदमे की सुनवाई चल रही है तब से अभियोजन पक्ष ने करीब 25 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है जबकि बचाव पक्ष ने एक गवाह से जिरह की है। पिछले साल जनवरी में जब अभियोजन पक्ष ने पुर्तगाल और भारत के दोस्ताना रिश्ते का हवाला देकर कुछ आरोपों को हटाने की मांग की थी तो अदालत ने सलेम के खिलाफ कुछ धाराएं हटाई थीं।

सलेम मुंबई में 1993 में हुए सीरियल धमाकों का अभियुक्त है। उसे 2005 में 11 नवंबर को पुर्तगाल से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। पुर्तगाली सर्वोच्च न्यायालय ने वर्ष 2012 में सीबीआइ की वह अपील खारिज कर दी थी। सीबीआइ ने उसके प्रत्यर्पण को समाप्त करने को चुनौती दी थी। सलेम पुर्तगाल के सुप्रीम कोर्ट भी गया था ताकि वह भारत सरकार को निर्देश दे कि उसके प्रत्यर्पण को रद करने के अपने आदेश को लागू करे। वर्ष 2012 में सलेम पर कथित रूप से मुंबई तलोजा केंद्रीय जेल में गैंगेस्टर देवेंद्र जगताप ऊर्फ जेडी ने गोली चलाई थी। वह अधिवक्ता शाहिद आजमी की हत्या मामले का अभियुक्त है। आजमी ने 26/11 को हुए मुंबई हमले के अभियुक्त के मुकदमे की पैरवी की थी।

ईसाई समुदाय का दुखभोग 18 फरवरी से 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 5 अप्रैल को ईस्टर संडे

$
0
0
bihar christian news
गया। ईसाई समुदाय 17 फरवरी को गोस्त और भूजा का पर्व मनाएंगे। जोरदार ढंग से बिहार के पश्चिमी चम्पारण के ईसाई समुदाय गोस्त और भूजा का पर्व मनाते हैं। पश्चिमी चम्पारण से निकलकर गोस्त और भूजा पर्व का प्रसार देश-प्रदेश-विदेश में हुआ है। इस दिन पर्व का लुफ्त उठाते हैं। इसके बाद अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय 18 फरवरी से 4 अप्रैल तक ‘रम’ को छोड़कर ईसा मसीह के दुखभोग के गम में समा जाते हैं। लगभग मदिरापान और लजीज भोजन त्याग देते हैं। घर से निकलकर चर्च जाते हैं। 18 फरवरी को ‘राख बुधवार’है। इस दिन उपवास और परहेज दिवस है। सयाने उपवास और बच्चे परहेज करेंगे। इस दिन सुबह और शाम में धर्मावलम्बी चर्च जाएंगे। चर्च के पुरोहित शख्स के ललाट पर राख से क्रूस का चिन्ह बनाकर कहेंगे। हे! मनुष्य तू मिट्टी हो और मिट्टी में मिल जाओंगे। शाम को क्रूस का रास्ता है। इस क्रूस का रास्ता में ईसा मसीह के दुखों को समेटकर प्रार्थना की जाती है। चर्च में टंगे 14 तरह की झांकी के सामने जाकर प्रार्थना और गीत गाते हैं। इसका आयोजन प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दोपहर में होता है। इसके बाद 29 मार्च को खजूर इतवार आता है। 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। इस दिन ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाकर मार दिया जाता है। पवित्र बाइबिल के अनुसार ईसा मसीह मृतकों में से तीन दिनों के बाद पुनःजीर्वित हो जाते हैं। इसे ईस्टर कहा जाता है। ईस्टर संडे 5 अप्रैल को है।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक सिसिल साह कहते हैं कि पवित्र बाइबिल में उल्लेख है कि तब के राजाओं ने सत्ता सलामत करने के लिए ईसा मसीह को टारगेट बनाया था। उसके नाइंसाफी किया। ईसा मसीह के 12 शार्गिदों में 1 ने धोखा दिया। उसने चांदी के चंद सिक्के में ईसा मसीह को राजाओं के अधीन कर दिए। आखिरकार ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाकर मार डाला। इस तरह ईसा मसीह के दुखों को समेटकर प्रार्थना की जाती है। इसे क्रूस का रास्ता कहा जाता है। 

उन्होंने कहा कि आजकल चर्च और उनके मतालम्बियों के साथ होने वाले अत्याचार और समस्याओं को जोड़कर क्रूस का रास्ता तय किया जाता है। हाल के दिनों में दिल्ली और बिहार में होने वाले हमलों को लेकर प्रार्थना की जाएगी।हां, ईसाई समुदाय के चर्च और स्कूल बदमाशों के निशाने पर आ गया है। ईसाई समुदाय सोचते और विचारते हैं कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में सुरक्षित रहते थे।केन्द्र में सत्ता परिवर्तन के बाद दिल्ली के चर्च और स्कूलों में 6 बार और बिहार के चर्च में 2 बार हमला किया गया। देश-प्रदेश में होने वाले हमले से ईसाई समुदाय दुखित हैं। खुद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिल्ली प्रवास के दौरान धार्मिक कटूता पर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। यहीं नहीं अमेरिका जाने के बाद भी नाराजगी व्यक्त किए। इन हमलों और तकलीफों को ईसा समुदाय ईसा मसीह के दुख में शामिल करने की तैयारी करने लगे हैं।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक सिसिल साह कहते हैं कि भागलपुर स्थित बिशप हाउस में 3 शक्तिशाली जीर्वित बम 2 दिसम्बर 2014 को पाया गया। काफी सर्तकता के बाद बम को निष्कृय किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में फरियाद दर्ज किए। इस पर कार्रवाही जारी है। इसके बाद 11 जनवरी,2015 को मसीही प्रार्थनालय में मसीही आंख बंद करके प्रार्थना कर रहे थे। इस बीच गुड न्यूज सेंटर में नामक प्रार्थनालय में 40-45 हमलावर प्रवेश कर गए। वहां पर उपस्थित मसीही को जमकर धुलाई कर दिए। अभी भी सेंटर के पास्टर कमलेश कुमार पिटायी से उभरे नहीं है। कान की झिल्ली फट जाने का इलाज दिल्ली में करा रहे हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने 1 दिसम्बर 2014 को चर्च को आग के हवाले कर दिया, 5 दिसम्बर 2014 को वसंत कुंज स्थित चर्च पर, 7 दिसम्बर को चर्च में, 14 जनवरी 2015 को विकासपुरी में स्थित सेक्रेट हार्ट चर्च में , 2 फरवरी को संत स्ट्रेफन चर्च में और 13 फरवरी को होली चाइल्ड आक्जीलियम स्कूल में हमला होने पर परेशान हो उठे। तुरंत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को बुलाकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिए। वहीं चर्च और स्कूलों के चैखट के बाहर सुरक्षातंत्र मजबूत कर दी गयी है। 



आलोक कुमार
बिहार 

अब पुरुष भी ले सकेंगे गर्भ निरोधक गोलियां

$
0
0
Birth-Control-Pill-For-Men-Could-Be-Getting-Closer
अनचाहे गर्भ से बचने के लिए अब तक पुरुषों के लिए कंडोम और महिलाओं के लिए गर्भ निरोधक गोलियां सर्वाधिक प्रचलन में हैं, लेकिन कंडोम का इस्तेमाल न करने की इच्छा रखने वाले पुरुषों के लिए भी अब महिलाओं की ही तर्ज पर गर्भ निरोधक गोलियां उपलब्ध होंगी। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए पुरुषों के इस्तेमाल योग्य कम से कम दो परियोजनाओं पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। इनमें से एक एच2-गैमेनडैजोल है जो शुक्राणु को पूर्ण रूप से विकसित नहीं होने देगा। सामान्य रूप से अपरिपक्व शुक्राणु टेस्टिस में प्रवेश करने के बाद पूरा रूप लेते हैं, लेकिन एच2-गैमेनडैजोल उन्हें विकसित होने से रोक देगा।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास मेडिकल सेंटर में प्रजनन जीव वैज्ञानिक जोसफ ताश ने कहा, ''यदि कोई शुक्राणु नहीं हो तो अंडाणु उर्वर नहीं हो सकता।''ताश इस पर 2001 से काम में जुटे हैं। दूसरा संभावित कंपाउंड जेक्यू1 है जो शरीर को शुक्राणु निर्मित करने की दशा में जाने से रोक देगा। अनुसंधानकर्ताओं को हालांकि अभी इस जेक्यू1 मॉलिक्यूल की उस विशिष्ट किस्म का पता लगाना होगा जो टेस्टिकल प्रोटीन पर बिना किसी दुष्परिणाम के काम करेगा। इन्हें बाजार में उपलब्ध होने में हालांकि अभी कई वर्ष लग सकते हैं।

महाराष्ट्र में कम्युनिस्ट नेता गोविंद पंसारे, पत्नी पर जानलेवा हमला

$
0
0
कम्युनिस्ट नेता व महाराष्ट्र में चुंगी-कर विरोधी आंदोलन के सूत्रधार गोविंद पी पंसारे व उनकी पत्नी को यहां सोमवार सुबह सैर के समय सागरमाला स्थित उनके घर के करीब दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात हमलावर आए। उन्होंने सैर पर निकले दंपति से उनका हाल-चाल पूछा और उसके बाद उन पर चार राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गए। 82 साल के घायल अधिवक्ता व लेखक गोविंद पंसारे और उनकी पत्नी उमा को राहगीरों ने एस्टर आधार अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनका ऑपरेशन चल रहा है।

चिकित्सकों के मुताबिक, पंसारे की हालत 'नाजुक लेकिन स्थिर', जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर व स्थिर बनी हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पंसारे व उनकी पत्नी पर हुए जानलेवा हमले को 'हैरान करने वाला और निंदनीय'बताया है। उन्होंने कहा कि दोषियों की धरपकड़ के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

फडणवीस ने कहा, मैं सकते में हूं। मैं पंसारे और उनकी पत्नी पर हुए हमले की पुरजोर निंदा करता हूं। मैंने कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक से बात की है और उन्हें जांच में तेजी लाने व हमलावरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए 10 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। राज्य के पुलिस प्रमुख जांच की निगरानी करेंगे।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री राम शिंदे ने घटना की निंदा की है। उन्होंने दोषियों की धरपकड़ के लिए राज्य में सभी मार्गो को बंद करने का आदेश दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने इस हमले को महाराष्ट्र के लोगों के लिए नृशंस व चिंता का विषय बताया है। पवार ने बताया, पंसारे अपने विचारों के पक्के आदमी हैं। वह बिना किसी के प्रति द्वेष भावना रखे हमेशा अपने हितों के लिए लड़े हैं। यह नियोजित हमला जान पड़ता है। मैं राज्य सरकार से हमलावरों को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की अपील करता हूं। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने इस 'कायराना'हमले की निंदा की है। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता मुक्ता दाभोलकर ने इसे 'पूर्व नियोजित षड्यंत्र व धर्मनिरपेक्षता पर हमला'बताया, जबकि स्वाभिमानी शेतकारी संगठन व चुंगी-कर विरोधी कार्यकर्ता राजू शेट्टी (सांसद) ने भी इसकी निंदा की है।

कच्चे तेल पर सीमा-शुल्क फिर से होगा लागू

$
0
0
वित्त मंत्री अरण जेटली कच्चे तेल के आयात पर पांच प्रतिशत सीमा शुल्क फिर से लगाने पर विचार कर सकते हैं जिससे सरकार को तीन अरब डालर का अतिरिक्त राजस्व मिलने के साथ और घरेलू उत्पादकों के लिए परिचालन में बराबरी का अवसर मिलेगा. भी कच्चे तेल के आयात पर कोई शुल्क नहीं है जबकि देश में उत्पादित कच्चे तेल पर दो प्रतिशत का केंद्रीय बिक्री कर लगता है जबकि आयातित कच्चे तेल को इससे छूट है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह स्थिति घरेलू उत्पादकों के विपरीत है.

कच्चे तेल की खपत का 20 प्रतिशत हिस्सा घरेलू उत्पादन से पूरा होता है जिस पर कर लगता है आयातित 80 प्रतिशत हिस्सा अभी कर मुक्त है. सूत्रों ने कहा कि जेटली 28 फरवरी को पेश किए जा रहे अपने पहले पूर्ण बजट में इस विसंगति को दूर करने के उपाय कर सकते हैं.

वित्त मंत्रालय के सामने जो विकल्प हैं उनमें घरेलू कच्चे तेल पर लगा केंद्रीय बिक्री कर हटाया जाना जाना शामिल हो सकता है ताकि घरेलू उत्खनन कंपनियों को प्रोत्साहन मिले. वैकल्पिक तौर पर कच्चे तेल की कीमत में मौजूदा नरमी का फायदा उठाकर सरकार कच्चे तेल पर सीमा-शुल्क का फिर से लागू कर सकती है.

पीडीपी-बीजेपी की सरकार जम्मू-कश्मीर में 20 फरवरी को बन सकती है

$
0
0
दो महीने से जम्मू कश्मीर में चल रहा राजनीतिक संकट खत्म होने वाला है. खबर है कि 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में नई सरकार शपथ ले सकती है. अगले दो दिनों में पीएम मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद की मुलाकात होगी. बीजेपी के समर्थन से मुफ्ती मोह्म्मद सईद सीएम बनेंगे. कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद हैं जिसे सुलझाने के लिए पीएम और सईद की बातचीत होगी.

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ऐतिहासिक जीत का साइड इफेक्ट है या तनातना का अंत, जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर पीडीपी और बीजेपी के बीच समझौता हो गया है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को आए थे, जिसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. पीडीपी और बीजेपी के बीच सरकार बनाने के लिए कई दौर पर बात हुई, लेकिन हर बार बात बीच में अटक जाती रही.

गौरतलब है कि 87 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 दिसंबर को आ गए थे और खंडित जनादेश में पीडीपी को 28 और बीजेपी को 25 सीट मिली हैं. इनके अलावा नेशनल कांफ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीट प्राप्त हुई हैं. विधानसभा फिलहाल निलंबित है और राज्य में राज्यपाल शासन है.

अरूणाचल के उपचुनाव में लिरोंबा विधानसभा सीट पर कांग्रेस को मिली जीत

$
0
0
कांग्रेस ने आज लिरोंबा विधानसभा सीट पर फिर जीत हासिल की. पार्टी के उम्मीदवार न्यामर करबाक ने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी को 119 वोटों के अंतर से पराजित किया.

करबाक को 3,808 वोट मिले. वहीं, भाजपा उम्मीदवार बई गडी को 3689 निर्दलीय उम्मीदवारों- लिजुम रोनया को 2589, रकसप योमचा को 355 और जॉनी ताली को 40 वोट मिले.

उप प्रमुख चुनाव अधिकारी डी जे भट्टाचार्जी ने बताया कि नौ वोटरों ने नोटा का विकल्प आजमाया. पिछले साल 30 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री जरबोम गामलिन के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. जीत के साथ राज्य में 60 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के 47 विधायक हो गए हैं जबकि भाजपा के 11 विधायक हैं और दो निर्दलीय हैं.

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (16 फ़रवरी)

$
0
0
अधिकारी का आदेश गौण, दोषी कौन? अधिकारी मौन, डी.एम. से शिकायत

नरकटियागंज(पच) स्थानीय अंचल कार्यालय के कर्मियांे और अंचल अधिकारी की लापरवाही से क्षुब्ध नगर परिषद् नरकटियागंज के वार्ड नम्बर 4 निवासी पेशा से अधिवक्ता असअद जमाल ने जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण को निबंधितपत्र संख्या 5286 दिनांक 14 फरवरी 15 द्वारा आवेदन देकर एक व्यक्ति द्वारा गलत तथ्यांे और शपथ पत्र का हवाला देकर प्रखण्ड व अंचल कार्यालय से प्रमाणपत्र बनवाकर लाभ उठाने की शिकायत दर्ज कराया है। उसके आवेदन के अनुसार अंचल कार्यालय में इसकी शिकायत किये जाने पर कार्यालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, अंचल व प्रखण्ड कार्यालयों से निर्गत उन्ही प्रमाण पत्रों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है। जिसके कारण वास्तविक लाभुकों को सरकार की जनकल्याण से जुडी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। अंचलाधिकारी ने असअद जमाल के आवेदन पर मामल में विभागीय संज्ञान लिया और उभयपक्ष को अपना पक्ष रखने को ज्ञापांक 1696 दिनांक 26 सितम्बर 14 को सूचित किया। बावजूद दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ। पुनः अंचल अधिकारी के कार्यालय से दो स्मारपत्र निर्गत किया गया। लेकिन अंचल अधिकारी के कार्यालय आदेश का अनुपालन नहीं होने के बाद जब असअद जमाल उनसे मिले तो अधिकारी ने कहा कि उन्होंने आदेश कर दिया है, जिसका अनुपालन नही हो रहा है तो वे क्या करें। 

बीबीए में संदीप बने जिला टाॅपर, मानव संसाधन व पणन में मिले 84 प्रतिशत अंक
  • संदीप कुमार को महाविद्यालय प्रशासन करेगा सम्मानित: डाॅ.विनोद वर्मा

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय टीपी वर्मा काॅलेज के व्यवसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) के तहत बी बी ए तृतीय वर्ष सत्र 2011-2014 की परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त महाविद्यालय के छात्र संदीप कुमार पश्चिम चम्पारण जिला में अव्वल स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया हैै। उल्लेखनीय है कि लीलावती देवी व कन्हैया लाल महतों के पुत्र संदीप कुमार ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले एक छोटे कृषक के पुत्र है जिन्होने अपने लगन व प्रतीभा के बल पर अपना स्थान बनाया। संदीप को पणन (मार्केटिंग) और मानव संसाधन(एचआर) विषय में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। संदीप कुमार अपने परिश्रम, मित्रों के सहयोग, माता पिता के आशीर्वाद, आत्मविश्वास और मार्गदर्शकों को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहते है कि कोई भी किसी लक्ष्य को निर्धारित कर सही दिशा में समुचित कार्य करे तो उसे सफलता अवश्य मिलेगी। उपर्युक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के वोकेशनल कोर्स के प्राध्यापक अतुल कुमार ने देते हुए बताया कि प्रथम वर्ष में विश्वविद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी कोमल पाण्डेय को द्वितीय वर्ष से शिकस्त देते हुए संदीप ने लगातार जो बढत बनाया वह अन्ततोगत्वा कुल 552 अंक 69 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। बीबीए के शिक्षक अतुल और तनवीर की सराहना करते हुए और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया है। टीपी वर्मा काॅलेज के प्राचार्य प्रो.डाॅ.विनोद वर्मा ने कहा है कि हमारे महाविद्यालय जैसे पिछडे़ क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। क्षेत्र के युवा छात्रों में जो शक्ति व जज्बा है, उसे समुचित मार्गदर्शन और दिशा की आवश्यकता है जिसे महाविद्यालय के शिक्षणकार्य में लगे प्राध्यापक बखूबी निभा रहे है। टीपी वर्मा काॅलेज प्रशासन संदीप को सम्मानित करेगा। डाॅ. वर्मा ने बताया कि संदीप कुमार के अलावे कुमारी कोमल पाण्डेय जिला में दूसरा प्राप्त कर महाविद्यालय की ख्याति में चार चाँद लगाया है।

डबल टेलर ट्रैक्टर ट्राॅली और ओवर लोडि़ग पर प्रतिबंध की मांग

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल क्षेत्र में जिला पुलिस और प्रशासन के आदेश पर वर्ष 2013-2014 में डबल टेलर ट्राॅली के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहा। इस वर्ष चीनी मिल प्रबंधन और बड़े किसानों के प्रभाव में आकर जिला प्रशासन ने डबल टेलर ट्रैक्टर की परिचालन अनुमति दे दिया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए भाप्रसे अधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जब से चीनीमिल चल रहा है, तभी से डबल टेलर ट्रैक्टर का परिचालन जारी है। उसके परिचालन में चीनी मिल प्रबंधन के विभिन्न काँटा से ओवर लोडिंग और डबल टेलर सर्वाधिक हो रहा है। डबल टेलर परिचालन और सड़क पर गन्ना ढुलाई की आड़ में क्षेत्र के एक कद्दावर प्रतिनिधि यमुना पाठक की हत्या भी हुई थी। इसके अलावे कई लोगांे जिनमें रामेश्वर साह के पुत्र की कुचलकर मौत तथा कई के घायल होने की बात क्षेत्र की जनता स्वीकार करती है। प्रबुद्धजनों ने जिला और अनुमण्डल प्रशासन से ओवर लोडि़ग और डबल टेलर के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग की है।

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री आर. आर. पाटिल का निधन

$
0
0
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता आर. आर. पाटिल का आज निधन हो गया उनकी स्थिति गंभीर थी और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर चल रहे थे. उनके मुंह के कैंसर का इलाज चल रहा था. यह जानकारी आज यहां उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने दी.

लीलावती अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. संजय उगेमोघे ने कहा था कि 57 वर्षीय पाटिल फिलहाल स्थिर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए अपनी तरफ से बेहतर प्रयास कर रहे हैं. इलाज का उन पर असर हो रहा है.’’ 

पार्टी नेताओं अजीत पवार, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे, छगन भुजबल ने अस्पताल का दौरा कर पाटिल के स्वास्थ्य का जायजा लिया. पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली से राकांपा के महत्वपूर्ण नेता पाटिल का पिछले वर्ष दिसम्बर में ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और वर्तमान में उनका लीलावती अस्पताल में इलाज हो रहा है.

बहुमत साबित करने तक मांझी नहीं ले सकते बड़े फैसले : हाई कोर्ट

$
0
0
bihar-govt-to-not-take-any-policy-decisions-till-majority-high-court
बिहार में जारी सियासी ड्रामे के बीच बिहार की जीतन राम मांझी सरकार को पटना हाईकोर्ट ने झटका देते हुए कहा है कि वह बहुमत साबित करने तक नीतिगत फैसले नहीं ले सकती। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगे, ऐसी उनकी मंशा नहीं है। रविवार को दिल्ली पहुंचे मांझी ने कहा कि वह यहां केंद्रीय मंत्रियों से मिलने आए हैं, बीजेपी नेताओं से नहीं। समर्थन का फैसला बीजेपी को लेना है। मांझी ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाना होता तो काफी पहले हो जाता। आज तक हमारे विधायक घबरा रहे थे। हमारी ऐसी भावना नहीं है। 20 को हम सब विश्वास मत हासिल करेंगे।

इससे पहले रविवार को मांझी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाक़ात की थी। बाद में राज्यपाल ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाने के दिन चले गए। केंद्र सरकार की हिम्मत नहीं है राष्ट्रपति शासन की। बीजेपी नेता गिरीराज सिंह ने कहा कि फ्लोर पर बीजेपी निर्णय लेगी, जो स्थितियां परिस्थितियां लोकतंत्र व्यवस्था में होंगी, उसके हिसाब से हम निर्णय लेंगे। समर्थन का फैसला सदन में लेंगे।

वहीं कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि बिहार में जो हो रहा है वह समस्या नहीं षडयंत्र है और उस षड्यंत्र की मुख्य सूत्रधार बीजेपी है। बीजेपी को याद रखना चाहिे कि जो लोग सरकार गिराते हैं, जनता उनको कभी माफ नहीं करती।

21 जून को नाथूला होकर गुजरेगा मानसरोवर यात्रा के लिए पहला जत्था

$
0
0
50 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था तिब्बती क्षेत्र में स्थित कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सिक्किम में नाथूला पास के नए रास्ते से 21 जून को गुजरेगा। सिक्किम के टूरिजम और नागरिक उड्डयन सचिव सी. जांगपो ने कहा कि पूर्वी सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर स्थित 14400 फुट ऊंचे नाथूला पास को 20 जून को कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए औपचारिक तौर पर खोला जाएगा और तीर्थयात्रियों को इससे होकर एक दिन बाद जाने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि 50 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के साथ पांच सपॉर्ट स्टाफ और एक पीआरओ रहेगा। इस वैकल्पिक मार्ग के लिए चीजें काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ी हैं। केंद्र और सिक्किम सरकार दोनों तीर्थयात्रियों को कंट्रोल करने के लिए तैयार हैं। राज्य के मुख्य सचिव आर ओंगमू की अध्यक्षता में हाल में गंगटोक में हुई बैठक में तारीखों को अंतिम रूप दिया गया। पर्यटन अधिकारियों ने कहा कि तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी से विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए होगी।

सिक्किम पर्यटन विकास निगम (एसटीडीसी) को राज्य के भीतर यात्रा कराने और समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों ने कहा कि चीन अपनी तरफ तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन करेगा। वाहन से आवाजाही होने के कारण नाथूला मार्ग को नेपाल और उत्तराखंड होकर जाने वाले मौजूदा रास्ते की तुलना में आसान माना जा रहा है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (16 फ़रवरी)

$
0
0
एसएसपी व एंटी माइनिंग की संयुक्त कार्यवाहीं पर उठें सवाल ?

देहरादून,16 फरवरी। शनिवार की देर रात एसएसपी दून व एंटी माइनिंग विजिलैंस के संयुक्त अभियान के दौरान लगभग 35 वाहन अवैध खनन व ओवरलोडिंग में पकड कर सीज किये गये। जहाॅ एक ओर पुलिस कप्तान दून की इस कार्यवाहीं पर लोग उन्हें बधाईयाॅ दे रहें है तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुये उन पर निलम्बन व बर्खास्तगीं की मांग कर रहें है। बीती देर रात्री एसएसपी देहरादून व एंटी माइनिंग विजिलैंस के द्वारा पूरे पछवादून में अवैध खनन को लेकर एक संयुक्त गुप्त अभियान चलाया गया जिसमें एसएसपी के नेतृत्व में वाहनों की चैंकिंग कर 35 वाहन ओवरलोडिंग व अवैध खनन में सीज किये गये। जिस पर जहाॅ एक ओर कुछ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पुलिस कप्तान के इस कार्य को सराहनीय बता रहें है तो वहीं दूसरी ऐसे जनप्रतिनिधि भी है जो इस कार्यवाहीं को लेकर क्षेत्रीय प्रशासन पर अवैध खनन में संलिप्तता बता रहें है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह क्षेत्र के लिये बहुत ही शर्म की बात है कि क्षेत्रीय पुलिस की नाक के नीचे अवैध खनन चल रहा है और जिसे रोकने के लिये खुद पुलिस कप्तान को स्वयं पछवादून में आकर कार्यवाहीं करनी पडी। शनिवार देर रात्रि के समय चार घंटो की कार्यवाहीं में लगभग 35 वाहन पकडे गये इसका मतलब प्रतिदिन सैकडो की तादाद में अवैध खनन से भरे वाहन क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की संलिप्तता से ही चल रहें है। क्षेत्रीय प्रशासन इस पर कोई कार्यवाहीं नहीं कर रहा वह सिर्फ और सिर्फ खनन माफियाओं से सांठगाठ में लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने इस कार्यवाहीं पर क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की भूमिका पर उंगली उठाते हुये एंटी माइनिंग विजिलैंस के मुखिया संजय गुंजयाल को फैक्स कर, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों पर उनकीं संलिप्तता को लेकर उन पर कानूनी कार्यवाहीं करते हुये राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं पूर्व विधायक भाजपा विकासनगर कुलदीप कुमार का कहना है कि भाजपा के द्वारा समय समय पर अवैध खनन के इस काले कारोबार का विरोध किया गया पर राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा इस पर समय रहते कार्यवाही न किये जाने से खनन मे लिप्त लोग सरकार पर ही हांवी होते गये इसी का नतीजा है कि प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही मे इस कदर अवैध खनन की बात सामने आई।

हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान का सांसद ने किया भ्रमण 

ajay tamta
देहरादून,16फरवरी(निस)। सांसद अजय टम्टा ने गो0 ब0 पन्त हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान, कोसी कटारमल, अल्मोडा़ का भ्रमण किया। संस्थान के निदेशक डा0 पी0 पी0 ध्यानी द्वारा टम्टा को संस्थान में चल रही शोध एवं विकास से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। संस्थान की प्रयोगशालाओं में उपलब्ध उपकरणों व विशेषज्ञता के सन्दर्भ में, प्रसन्नता जताई व इस सुविधा का उपयोग बृहद संदर्भ में किये जाने हेतु सुझाव दिया कि संस्थान को जैविक प्रमाणीकरण की दिषा में आगे आना चाहिए ताकि कृषकों को उनके जैविक उत्पाद का समुचित लाभ मिल सके। संस्थान द्वारा जन साधारण को एवं मुख्यतः कृषकों को दी जा रही प्रशिक्षण सुविधा को लाभ आस-पास के गांवो में और अधिक सदृढ़ता से दिये जाने का सुझाव दिया। संस्थान द्वारा आस-पास के गांवांे के बच्चों की संस्थान के अंदर शिक्षण सुविधा व प्रारम्भिक चिकित्सा सुविधा को कियो प्रयासों की सराहना की। वर्ष 2015 हेतु सांसद महोदय द्वारा अंगीकृत ग्राम सूपी, बागेश्वर जनपद में संस्थान के कार्यक्रम कर ग्रामीणों की आजीविका वृद्धि एंव पर्यावरणीय संरक्षण में सहयोग की अपेक्षा की। सांसद महोदय द्वारा सुझाया गया कि संस्थान को चीड़ पिरूल से टाईल्स बनाये जा सकने की सम्भावना पर अध्ययन करना चाहिए। संस्थान द्वारा प्रस्तावित हिमालय के जन प्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन के आयोजन हेतू संासद महोदय ने संयोजन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानने और देखने के बाद श्री टम्टा ने पर्यावरण संस्थान के निदेशक को धन्यवाद दिया और आशा की कि भविष्य में यह संस्थान हिमालय क्षेत्र के लिए आदर्श संस्थान साबित होगा जिसमें हिमालयी पर्यावरण से सम्बन्धित शोध और विकास को और नजदीक से समझने की दिषा में गति मिलेगी। निदेशक पर्यावरण संस्थान डा0 पी0 पी0 ध्यानी ने सांसद अजय टम्टा का संस्थान में भ्रमण व संस्थान की गतिविधियों में रूचि दिखाने हेतु आभार व्यक्त किया व आवश्वासन दिया कि उनके द्वारा सुझाये गये कार्यो को संस्थान वरीयता के आधार पर आगे बढायेगा।

महा-शिवरात्रि के पावन पर्व पर राज्यपाल ने दी बधाई 

देहरादून,16फरवरी(निस)।  उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देवभूमि के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी है। ‘शिव अवतरण‘‘ की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में  राज्यपाल ने कहा देवाधिदेव भगवान शंकर के अवतरण का यह पर्व ‘शिव और शक्ति‘ के मिलन और आराधना का पर्व है। सत्य, सरलता, समानता, न्याय एवं परोपकार पर आधारित ‘भेाले नाथ‘ के जीवन दर्शन को अपनाकर ही उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा और आस्था व्यक्त की जा सकती है।

सदस्यता अभियान को सफल बनाना हर कार्यकर्ता का दायित्वः किशोर

देहरादून,16फरवरी(निस)। प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान को गतिशील बनाने के लिए जिला प्रभारियों की प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के सचिव और उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि सदस्यता अभियान को सफल बनाना प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है तथा इस चुनौती पूर्ण समय में सदस्यता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया है। श्री उपाध्याय ने प्रदेश में चलाये जा रहे सदस्या अभियान के संबंध में विस्तार से अपने विचार व्यक्त करते हुए दावा किया कि प्रदेश में सदस्यता अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और जो भी सीमा अ0भा0 कांगे्रस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए तय की गई हम उस लक्ष्य से भी अधिक सदस्य प्रदेश बनायेंगे। जिला कांगे्रस कमेटी द्वारा बूथवार कम से कम दो सक्रिय सदस्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश जनपदों में 75 प्रतिशत सदस्यता अभियान पूर्ण किया जा चुका है। बैठक को संबोधित करते हुए श्री कपूर ने केन्द्रीय हाईकमान से प्राप्त निर्देशों पर विस्तृत रूप से चर्चा की और जिला प्रभारियों से 20 फरवारी से 27 फरवरी के बीच में अपने-आपने प्रभार वाले जनपदों में व्यापक भ्रमण कर सदस्यता अभियान में गति प्रदान करते हुए सदस्यता फार्म जिला कांगे्रस कमेटी के माध्यम से प्रदेश मुख्यालय में जमा करने में सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुुरोध किया। श्री कपूर ने कहा कि इस संबंध में विधायकों, पूर्व विधायकों, वर्तमान व पूर्व सांसदों, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी सदस्यता अभियान को संफल बनाने में सक्रिय भागीदारी करने का अनुरोध किया जायेगा। प्रदेश के मुख्य समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने सदस्यता अभियान के कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानककारी दी तथा इस दिशा में प्रदेश कांगे्रस कमेटी द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। श्री बिष्ट ने संगठानात्मक इकाईयों के प्रस्तावित  परिसीमन के संबध में जानकारी दी। ज्ञातव्य है कि कांगे्रस पूरे प्रदेश में नये संगठानात्कम जिला एवं विकासखण्डों का गठन करने जा रही है। बैठक में उपस्थित समस्त जिला प्रभारियों ने प्रदेश अध्यक्ष एवं सहप्रभारी को भरोसा दिलाया कि सदस्यता अभियान में निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक सदस्य बनाने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में केदार सिंह रावत, राजेश जुवांठा, बलबीर सिंह नेगी, चमन सिंह, काजी निजामउद्दीन, जोत ंिसंह गुनसोला,करन महरा, विजय सारस्वत, योगेन्द्र खण्डूरी, राजपाल बिष्ट,प्रकाश तिवाड़ी, पुष्करराज जैन, मुख्य समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र शाह, प्रदेश प्रवक्ता/कार्यक्रम प्रभारी मथुरा दत्त जोशी, सदस्यता समन्वयक सुन्दर मुयाल,सह समन्वयक टीका राम पाण्डेय, सुरेन्द्र रांगड एवं विनोद चैहान आदि उपस्थित रहे। 

पारितंत्र संतुलन को कृषि वानिकी आज की जरूरतः भोजवैद

देहरादून,16फरवरी(निस)। किसानों की अर्थव्यवस्था में सुधार करने और प्रकृति में पारितन्त्र का संतुलन बनाए रखने के लिए कृषि वानिकी आज की जरूरत है। फार्म भूमि पर कृषि वानिकी के प्रभावी उपयोग के लिए जागरूकता और तकनीकी जानकारी की आवश्यकता होती है। इसे ध्यान में रखते हुए वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में बिहार राज्य के वनपालों एवं वन रक्षकों के लिए ‘‘कृषि वानिकी एवं भूमि प्रबंध’’ तथा ‘‘पौधशाला एवं रोपण तकनीक’’ पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरु हुई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न वन प्रभागों से 30 वनपाल एवं वन रक्षक भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण राज्य के वनावरण में वृद्धि करने के लिए बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए हरियाली मिशन का एक भाग है। डा. पी.पी. भोजवैद निदेशक वन अनुसंधान संस्थान ने विस्तार प्रभाग के सम्मेलन कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि वानिकी की काफी गुंजाइश है, क्योंकि यह राज्य कृषि वानिकी के तहत रोपण के लिए वांछित आधारभूत संसाधनों में समृद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में प्लाइकाष्ठ जैसे काष्ठाधारित उद्योग स्थापित किए जाएं तो युवाओं को उसी स्थान पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही साथ किसानों को उनके कृषि वानिकी उत्पादों की उचित कीमत भी मिलेगी। इससे राज्य में पौधशाला विकास, रोपण और कृषि वानिकी की क्षमता का विकास भी होगा।  उन्होंने कहा कि कृषि वानिकी तब ज्यादा लाभकारी सिद्ध होगी यदि उत्पादों को इसकी उपज से स्थानीय रूप में तैयार किया जाए और इन इलाकों में बाजार विकसित किए जाएं। यह निश्चित रूप में लागत प्रभावी होगा। प्रशिक्षणार्थी पौघशालाओं, कृषि वानिकी क्षेत्रों और काष्ठाधारित उद्योगों का भी भ्रमण करेंगे। संदीप कूजूर प्रमुख विस्तार प्रभाग ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सहभागी हमारे विषय विशेषज्ञों से विशिष्ट जानकारी प्राप्त करंेगे और अपनी दक्षता में सुधार करेंगे। उन्होंने बिहार राज्य में कृषि वानिकी को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया। कुणाल सत्यार्थी प्रमुख वन संवर्धन प्रभाग ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वन अनुसंधान संस्थान वानिकी आधारित जानकारी का भण्डार है और प्रशिक्षणार्थियों को इन प्रशिक्षण से ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करनी चाहिए। उद्घाटन सत्र में डा0 परमजीत सिंह, डा0 दिनेश कुमार, डा0 एम.के. गुप्ता, डा0 मीन बख्शी, डा0 चरणसिंह, राजवीर सिंह तथा संस्थान के अन्य वैज्ञानिक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

फार्मासिस्ट निलंबित, चिकित्सा अधीक्षक का वेतन रोका
  • डीएम ने जिला अस्पताल में मारा छापा,निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली अव्यवस्थायें

देहरादून,16फरवरी(निस)। उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डाॅ. पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा जवाहर लाल नेहरू राजकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने अव्यवस्थायें मिलने पर चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और लापरवाही पर एक फार्मासिस्ट को निलंबित करने के आदेश दिये। जिलाधिकारी सोमवार प्रातः 9.30 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे । उस समय चिकित्सालय में सफाई का कार्य चल रहा था। उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों को निर्देश देते हुये कहा कि सफाई का कार्य प्रातः 8 बजे पूरा हो जाना चाहिये । जिलाधिकारी द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, प्राइवेट वार्ड, नाक, कान गला कक्ष पैथोलाॅजी लैब, फिजियोथेरेपी आदि कक्षों का भी निरीक्षण किया। डा0 एपी सिंह के कक्ष में नगर के एक पैथोलाॅजी लैब का पैड पाये जाने को गंभीरता से लेते हुये इस पर कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा दवा व इजेक्शन कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। इजेक्शन कक्ष में गंदगी को देख जिलाधिकारी रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब चिकित्सालय में खुद सफाई नही है तो वह लोगों का कैसे इलाज करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा दैनिक पंजिका को भी देखा। जिसमें आज के दिनांक का कोई भी कैश नही चढ़ाया गया था । इजेक्शन कक्ष में एक मरीज पाया गया जिसकी पर्ची में डा0 द्वारा कुछ भी नही लिखा गया था। फार्मसिस्ट द्वारा उसे इजेक्शन लगाने की तैयारी की जा रही थी। इस प्रकार की लापरवाही को  गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा वहां पर कार्यरत फार्मसिस्ट को निलम्बित करने के निर्देश दिये। पैथोलाॅजी लैब का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने पैथोलाॅजी लैब में तैनात कार्मिकों को एक माह में ब्लड के जो नमूने टेस्ट किये गये है उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मरीजों द्वारा जो खून के नमूने टेस्ट करवाये जाते है उनसे फीस ली जाती है जिसकी पर्ची दो प्रतियों में कटी हुई मिली उसमें से एक प्रति मरीज को नही दी गई थी इसे गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने इसकी भी जांच कराने के निर्देश दिये। चिकित्सालय में कई अनियमितता पाये जाने पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 हरीश लाल का माह पफरवरी का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा डिलीवरी कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि वार्ड में विशेष साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिये तथा कक्ष में महिला भर्ती है उन्हें कम्बल के साथ साथ निःशुल्क भोजन व दवायें सुलभ होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिये कि प्रदेश में इस समय स्वाइन फ्रलू का प्रकोप चल रहा है इसके मद्देनजर विशेष चैकसी बरती जाय। इसके लिये सभी चिकित्सक संबेदनशील होकर कार्य करें। जब उन्होंने डा. लाल से क्षेत्र में स्वाइन फ्रलू पर नियंत्रण के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी मांगी तो वह टाल मटोल करने लगे। जिलाधिकारी द्वारा जब उनसे पूछा गया कि स्वाइन फ्रलू से सम्बन्धित दवाएं चिकित्सालय में उपलब्ध हैं तो उन्होंने जबाव दिया कि इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों से आग्रह किया गया है। जिलाधिकारी ने उन अधिकारियों की भी जानकारी मांगी जिनसे बातचीत हुई साथ ही डा. लाल से सभी विभागीय उच्चाधिकारियों से हुई बातचीत का लिखित ब्यौरा भी मांगा। इस दौरान डीएम श्री पांडे द्वारा जननी सुरक्षा योजना की जानकारी भी हासिल की गई। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत जिन महिलाओं को धनराशि उपलब्ध कराई जाती है वह प्रसव के तुरन्त बाद वार्ड में ही उपलब्ध हो जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत खुशियों की सवारी के माध्यम से जिन महिलाओं को चिकित्सालय से घर तक छोडा जाता है वाहनों द्वारा उसे छोडा जा रहा है या नही इसकी क्रास चैकिंग कराई जाय। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा जो प्रोत्साहन राशि दी जा रही है वह समय पर पात्र महिलाओं को मिल जानी चाहिये । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सक संवेदनशील होकर मरीजों का उपचार करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। जो चिकित्सक ड्यूटी से नदारत रहेगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के शौचालयों के भी सापफ सफाई के निर्देश दिये।उन्होंने निरीक्षण के दौरान कक्षों से  नदानद मिले चिकित्सकों से जबाव तलब करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डाॅ.अमिता उप्रेती, डाॅ. एपी सिंह अन्य लोग उपस्थित थें।  

छूट का जमकर फायदा उठा रहे मदिरा विके्रता

देहरादून, 16 फरवरी(निस)। प्रदेश में शराब पर वैट में छूट देने का सरकार का उददेश्य हासिए पर दिख रहा है। सरकार द्वारा दी गई छूट का फायदा ज्यादातर मदिरा दुकानदारों को हो रहा है। कई शराब की दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब बेची जा रही है। इस मनमानी को रोकने के लिए शासन स्तर पर बनाई रणनीति पर कोई काम नहीं हो पाया है। शासन की सुस्ती को देखते हुए आबकारी विभाग ने भी मनमानी करने वाले मदिरा दुकानदारों को पूरी छूट दे रखी है। हालत यह है कि वैट कम कर राजकीय आय कम करने का सरकार का उददेश्य केवल मदिरा दुकानों को ही फायदा पंहुचा रहा है। रावत सरकार में कैबिनेट निर्णयों पर कार्यवाही की गति बहुत धीमी दिख रही है। कई निर्णय तो ऐसे हैं, जो लाल लेटर से आगे नहीं बढ़ पाए। शासन स्तर पर हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में लिए गए ज्यादातर निर्णय फाईलों की शोभा बढ़ रहे है। आबकारी विभाग के तहत लिया गया निर्णय भी एक बड़ा उदाहरण है। जिस पर शासन से लेकर अबाकारी विभाग ने कोई हरकत नहीं दिखाई। शासन स्तर से बरती गई नरमी का फायदा अब मनमानी करने वाले शराब के दुकानदार उठा रहे हैं। बताते चले कि राज्य सरकार ने शराब में वैट छूट प्रदान की है। इस छूट के पीछे सरकार ने शराब सस्ती होने पर राजस्व में आमदनी बढने का तर्क दिया था। लेकिन शायद ही सरकार का यह तर्क राज्य की आमदनी बढ़ाने का कारण बन रहा हो। क्योंकि वैट में छूट का फायदा सीधा शराब की दुकानदारों को ही मिल रहा है। टैक्स की दर कम होने से दुकानदारों पर इसका भार कम पड़ रहा है। जबकि वैट में छूट देने के बावजूद भी शराब के दामों में कोई खास कमी नहीं आई है। बल्कि कई दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब बेची जा रही है। इस मनमानी को रोकने के लिए हरीश सरकार के कार्यकाल में 22 फरवरी 2014 को कैबिनेट में निर्णय लिया गया था। राज्य में देशीध्विदेशी मदिरा के एमआरपी मूल्य से ज्यादा दाम पर शराब बेचने पर जुर्माना लगाया जाएगा और दुकान को निलम्बित किए जाने का प्रावधान भी किया गया। जिसके बाद शराब की वोतलों पर कैश मेमो लगवाने पर विचार किया गया। लेकिन आबकारी विभाग की मेहरबानी और शासन की सुस्ती के चलते शराब के शौकीनों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। टैक्स में छूट देकर राजस्व की हानी तो हो रही है साथ ही छूट के उददेश्य भी हासिए पर चला गया है। वहीं सवाल उठ रहा है कि आखिर शासन और आबकारी विभाग मनमानी करने वाले शराब के ठेकों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है। जबकि कैबिनेट में करीब एक साल पहले इसके खिलाफ निर्णय भी लिया गया है। 

भाजयुमों ने किया आरटीओ का घेराव 

देहरादून, 16 फरवरी(निस)। भारतीय जनता युवा मोर्चे ने सिटी बस और विक्रम चालकों के मनमाने रवैये के खिलाफ आरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे विपिन राणा ने कहा कि लगातार केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमत घटने पर भी बसों और विक्रमों को किराया कम नही किया जा रहा है। उन्होंने बसों से ओवर लोडिग हो रहा है लोग लगातार यात्रा करते है। दुर्घटनाओं की संभावना सदैव ही बनी रहती है। उन्होंने कहा कि जिलाधिाकारी के निर्देश कि मेन सिटी में वाहन गति सीमा २० केएमपीएच व ३० केएमपीएच का पालन नहीं हो रहा है और निरंतर दुर्घटनायें बढ़ रही है। सिटी बसे बेलगाम है आय दिन हादसे हो रहे है यात्रियों को कई बार तो टिकट तक नहीं दिये जाते है। उन्होंने कहा कि बाइक सवार कई नौजवान तेज गति से गाड़ी चलाते व स्टन्ड करते खुलेआम नजर आते है जिससे उनकी व अन्य लोगों की जान को खतरा बना रहता है। महानगर महामंत्री सचिन गुप्ता व हिमांशु पैन्यूली ने कहा कि यदि इन सभी विषयों पर तुरन्त कार्यवाही कर सुधार नहीं किया तो भाजयुमों उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगे। प्रदर्शन के दौरान हिमांशु पैन्यूली, प्रवीन चैहान, अमिम सुखसाल, अमर सिंह, संजीव शर्मा, जायपाल वाल्मीकि, धर्मेन्द्र गुप्ता, जसबीर सिंह, विपिन, उमाशंकर रघुवंशी, महेन्द्र सिंह चैहान आदि मौजूद थे।

अफसरों पर प्रभाव नहीं डाल रहीं सीएम की नसीयत

देहरादून, 16 फरवरी(निस)। मुख्यमंत्री अफसरों को भले ही जनता के प्रति जवाबदेह बनने की नसीहत दे रहे हैं। लेकिन कुछ अफसरों पर सीएम की नसीहत भी प्रभाव नहीं डाल रही है। यह बानगी राज्य प्राधिकरण में देखने को मिल रही है। राज्य प्राधिकरण में करीब डेढ़ माह से मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। अपर सचिव आवास द्वारा सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन निर्धारित करने के बावजूद भी सुनवाई प्रक्रिया पर बे्रक लगा हुआ है। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। हालत यह हैं कि लोग साहब के नदारद होने पर सचिवालय में उनके पास पहुंच कर अपनी पीड़ा बताने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अपर सचिव आवास से लोगों की यहां भी मुलाकात नहीं हो पायी। वहीं मंत्री आवास विकास भी सुनवाई को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। सुनवाई नहीं होने से लोगो को हो रही परेशानी का हल ढूंढने की कोई कोशिश नहीं दिख रही है। राज्य प्राधिकरण बनने के बावजूद भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। प्राधिकरण से जुड़े मामलों के लिए मंगलवार का दिन निर्धारित किया गया है। सुनवाई के लिए लोग तो पंहुच रहे हैं। लेकिन सुनवाई करने वाले अपर सचिव आवास नदारद हैं। करीब डेढ़ माह से सुनवाई नहीं हो बताया जा रहा है। आए दिन लोग मंगलवार को सुनवाई के लिए स्टेट प्राधिकरण पहुंच रहे हैं। लेकिन अपर सचिव मौजूद नहीं होने से लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं चर्चा है कि सुनवाई पर ब्रेक लगा होने से इसका फायदा अवैध निर्माण करने वाले उठा रहे हैं। जबकि आम लोगों को निराश हाथ लगने से जनाक्रोश उत्पन्न हो रहा है।

मिशन स्माईल ने मासूमों को नसीब कराया मां-बाप का साया 

देहरादून, 16 फरवरी(निस)। गाजियाबाद पुलिस की तर्ज पर शुरू हुए मिशन स्माईल के तहत राज्य में कई सालो से लापता मासूम बच्चों को एक बार फिर मां-बाप का साया नसीब हो पाया है। एक तरफ इस मिशन के तहत पूरे राज्य में करीब 450 से ज्यादा बच्चों को उनके घर पहुंचाया गया है। वहीं राजधानी देहरादून की बात की जाये तो मित्र पुलिस के सहयोग से करीब 38 बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया गया है। जानकारी देते हुए सीओं सिटी मनोज कत्याल जिनको मिशन का नोडल अधिकारी बनाया गया है, ने बताया कि मिशन के तहत पूरे राज्य में पुलिस ने बेहतर काम करते हुए काफी समय से लापता बच्चों को वापिस उनके घर पहुंचाया है। बता दे कि पुलिस उपाधीक्षक ममता बोरा को इस मिशन की प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। जिनके दिशा-निर्देश पर पुलिस काम कर रही है। मिशन के शुरू होने पर पता चला की 106 बच्च्ेा खुद अपने घर लौट चुके है। पुलिस द्वारा दून में कुल सात टीम गठित की गई थी जिनमें एक टेक्निकल, बाकी अन्य टीम लापता बच्चों का तलाश कर रही थी। इसके आलावा 26 विधि विशेषज्ञ को भी टीम मेें शामिल किया गया है। सीओ सिटी कत्याल ने बताया कि दो ऐसे चिलचस्प मामलें देखे गये जिनमें लापता बच्चे के परिजन अपने बच्चे की वापसी की उम्मीद छोड़ चुके थे। साथ ही बताया कि सानू उम्र-16 पिछले दो साल से लापता था। पुलिस ने उसे सहस्त्रधारा के होटल में काम करते पाया तो पुलिस ने सोनू से पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन सोनू कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने सोनू भावुक करते हुए कहा कि उसका भाई उसे बहुत याद करता है। जिसके बाद सोनू ने पुलिस को सारी कहानी बया करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ घर लौट आया है। वहीं जब मां ने सोनू को जीवित देखा तो उसके आंखों में आशू आ गये। वहीं अमन उफ्र्र डब्बू को पुलिस ने जब परिजनों के हवाले किया तो उसके मां-बाप ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि मित्र पुलिस की बदौलत ही उनके बेटे का दुबारा जन्म संभव हुआ है। कई घरो के चिराग फिर से जल उठने के बाद पुलिस द्वारा मिशन स्माईल को पूरा कर लिया गया है। वहीं अभी 106 बच्चे लापता है जिनका कही कुछ पता नहीं लग पाया है।

डीआईजी से मिला सर्राफा मण्डल 

देहरादून, 16 फरवरी(निस)। शहर में बढ़ती चोरियों व बीती रात पुलिस की वर्दी में दून से सटे सहारनपुर में बदमाशों ने ज्वैलर्स को गन प्वांइट पर लेते हुए कीमती सामना पर हाथ साफ कर दिया। जिसको देखते हुए सोमवार को दोपहर दून के सर्राफा मण्डल ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम धवस्त होते देख डीआइजीध्एसएसपी पुष्पक ज्येाति से वार्ता की। वार्ता करते हुए मण्डल के अध्यक्ष ने बताया कि बताया की सहारनपुर में जवैलर्स की यहां लूट की वारदात के बाद दून सर्राफा मण्डल में भय की स्थिति व्याप्त हो गई हैं। जिसकेा देखते हुए सर्राफा मण्डल के कार्यकताओं ने शहर के भीतर स्थित ज्वैलर्स की दकानों पर खासा सुरक्षा के इंतजाम करने की बात डीआईजी से मांग की है। जिस पर डीआईजी पुष्पक ज्योति ने उन्हें शतप्रतिशत कार्यवाही का भरोसा देते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने का भरोसा दिया है। इस मौके पर सर्राफ मण्डल के कई कार्यकर्ता मोजूद थे। 

डीआईजी ने दी सीओं एमसएस पाल को दी श्रद्धांजली 

देहरादून, 16 फरवरी(निस)। बीते रोज यात्रियों को जीप से ला रहे सीओ पिथौरागढ़ एमएस पाल की उस वक्त मौत हो गई जब उनकी जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। शव को दून पुलिस लाईन में लाया गया। जहां आला अधिकारियों समेत पुलिस कर्मियों ने एमएस पाल की आत्मा की शांति की दुआ की। इस मौके पर डीआईजी पुष्पक ज्येाति ने शव पर पुष्प अर्पित करते हुए दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सीओ पिथौरागढ़ की मौत पर पुलिस प्रशासन ने गहरा शोक जताया गया है।  

बेकाबू हुए बदमाश, घर में घुसकर मचाया तांडव

देहरादून, 16 फरवरी(निस)। दून पुलिस की लचर व्यवस्थाओं के आगे अब बदमाशों की तूती बोल रही है। पुलिस अधिकारियों के दावे अब बेकार और उपहास उड़ाते ही साबित हो रहे हैं। सच तो यह है कि दून मे बदमाशों के हौसले अब इस प्रकार से बुलंद हो चुके हैं कि वह घरों घुस कर हिंसा का तांडव मचा रहे हैं। चोरी करने के लिए हर हद तक जाने वाले बदमाशों ने देर रात एक घर में घुसकर मां-बेटी को बुरी तरह से घायल कर दिया। दोनों को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि बदमाश घर से कुछ भी नहीं ले गए। बदमाशों के इस कृत्य से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है तो वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के दावे भी हवाई साबित हो रहे हैं। दून की जनता को बदमाशों से मुक्ति कब मिलेगी यह एक यक्ष प्रश्न बन गया है। राजधानी पिछले कुछ दिनों से दहशत के साए में जी रही है। कानून व्यवस्था पूरे जनपद में दम तोड़ चुकी है। लगातार चोरियों की घटनाओं को रोक पाने में दून पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है तो वहीं अब बदमाश घरों में घुसकर हिंसा भी करने लगे हैं। पटेलनगर थाना क्षेत्र टीएचडीसी कॉलोनी में देर रात बदमाशों ने एक घर की जाली काट कर अंदर प्रवेश किया और घर में कोहराम मचाया। बताया जा रहा है कि यहां एक निजी कंपनी में काम करने वाले बिजेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। बिजेंद्र रोज की तरह अपनी रात की पाली में काम करने के लिए बाहर जा रखे थे। देर रात लगभग डेढ़ बजे कुछ लोगों ने घर के पीछे की खिड़की की जाली काटी और अंदर घुस आए। कमरे में घुसे बदमाशों ने वहां सो रही मां पूनम (35) एवं उनकी पुत्री स्वाति (11) पर हमला बोल दिया। दोनों मदद के लिए चिल्लाई तो बदमाशों ने लौहे की रॉड से उनक सिर पर प्रहार किया। दोनों मां-बेटी बिस्तर में ही बेहोश हो गयी। इधर कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनने पर बगल में ही सो रहा पूनम का पुत्र एवं भतीजा मदद के लिए कमरे में आया तो बदमाश वहां से भाग निकले। पूनम और स्वाति को घायल हालत में देख कर दोनों ने बिजेंद्र को सूचना दी और घायलों को महंत अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाश लूट के ही उद्देश्य से घर के अंदर घुसे थे लेकिन पुलिस इस पूरे मामले में कई संदेहास्पद बातें भी जोड़ रही है। पटेलनगर पुलिस का कहना है कि घायल होने के बावजूद भी घर में मौजूद लोगों ने 108 तक को फोन नहीं किया और रात डेढ़ बजे घटी इस घटना की सूचना भी सुबह चार बजे पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार घर में सारा सामान सुरक्षित पाया गया है जबकि जिस रास्ते से बदमाशों के घुसने की बात कही गयी है वहां से भी कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार दोनों मां-बेटी अपने घर पर आ गयी हैं। वहीं इस बात से इंकार नहीं किया जा रहा है कि दून में लगातार हो रही वारदातों के बाद पुलिस अब इस प्रकार के संगीन मामलों में लीपापोती का प्रयास भी कर सकती है। जरूरी नहीं कि घर में बदमाश कुछ लेकर ही जाऐं, लेकिन जिस प्रकार से घर में घुसकर महिला एवं उसकी छोटी बच्ची पर हमला किया गया है उससे पुलिस व्येह्लस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह तो खड़े हो ही रहे हैं।

तो सिपाहियों के संरक्षण में चल रहा था अवैध खनन

देहरादून, 16 फरवरी(निस)। अवैध खनन को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस चाहे जितने भी प्रयास करे लेकिन उसके अपने ही कुछ कर्मचारी खनन माफियाओं के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की पल-पल की खबर लीक कर रहे हैं। एक तरफ तो खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में सरकार के पसीने छूट रहे हैं तो वहीं पुलिस एवं एंटी माईनिंग फोर्स भी इन खनन माफियाओं पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं कर पा रही हैं। वहीं खनन माफियाओं को पुलिस की गतिविधियों की जानकारियां भी विभाग से ही लीक की जा रही है, जिस पर दो सिपाहियों के खिलाफ आईजी रेंज की ओर से निलंबन की कार्रवाई की गयी है।  अवैध खनन निरोधक सर्तकता इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र संजय गुंज्याल के निर्देशन में हल्द्वानी, उधमंसिंहनगर, रामनगर, नैनीताल में पिछले चार दिनों से कार्यवाही चल रही है। सोमवार को भी इन क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ रेड एवं दबिश की कार्यवाही जारी है। इस के साथ ही जनपद हरिद्वार में लगातार अवैध-खनन सर्तकता इकाई हरिद्वार में तैनात पुलिसकर्मियों की संलिप्ता की आ रही शिकायतों एवम् इस बार की अवैध-खनन सर्तकता इकाई की छापेमारी से सम्बन्धित खबर को लीक करने एवं चेकिंग के दौरान भ्रष्टाचार एवम् संलिप्ता की कोशिश की गयी, गंभीरता से संज्ञान लेते हुये श्री गुंज्याल द्वारा जांच के दौरान उक्त पुलिसकर्मियों को सही पाते हुये हेड कान्सेबल ताप सिंह नेगी व कान्स आशिष सिंह बिष्ट का तत्काल भाव से निलबिंत करते हुये अवैध खनन सर्तकता इकाई से अन्यत्र स्थान पर स्थांनातरण हेतु स्ताव भेजा जा रहा है। साथ ही अवैध खनन सर्तकता टीम में तैनात समस्त कर्मियों को चेतावनी दी गयी कि भविष्य में इस कार की पुनरावृति होने पर तत्काल भ्रष्टाचार अधिकार अधिानियम के तहत की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 फ़रवरी)

$
0
0
जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठो की कार्यप्रणाली से अवगत हुए अधिकारीगण

vidisha map
आमजनों की मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठो का गठन कर प्राप्त आवेदनों पर हुई कार्यवाही की माॅनिटरिंग की जा रही है। जन शिकायत निवारण की उप सचिव तबस्सुम जैदी ने जन शिकायत निवारण के लिए राज्य स्तर पर बनाए गए प्रकोष्ठो की बिन्दुवार जानकारी दी। अधिकारियों को एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से पाॅवर प्रेजेन्टेशन द्वारा भी आवेदनों पर कार्यवाही करने की प्रक्रिया से विस्तारपूर्वक बतलाया गया। उप सचिव जैदी ने बताया कि जन शिकायत के लिए सरकार स्तर पर तीन सेल गठित किए गए है जिसमें आईटी विभाग, मुख्यमंत्री समाधान आॅन लाइन और मुख्य सचिव श्री अन्टोनी जेसी डिसा के द्वारा आहूत जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की जानकारी प्रकोष्ठो के माध्यम से संधारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आईटी सेल पूर्णतः पेपरलेस है।

मुख्यमंत्री समाधान आॅन लाइन
मुख्यमंत्री समाधान आॅन लाइन कार्यक्रम वर्ष 2006 से शुरू हुआ है जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह स्वंय आवेदकों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनते है और निराकरण की कारगर पहल कराई जाती है। उप सचिव जैदी ने बताया कि मुख्यमंत्री समाधान आॅन लाइन प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को शाम चार बजे से आयोजित की जाती है जिसमें सबसे अधिक समय के लंबित प्रकरणों को शामिल किया जाता है। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी जेसी डिसा के द्वारा वल्लभ भवन में प्रत्येक गुरूवार को दोपहर दो से तीन बजे तक जन सुनवाई की जाती है यह कार्यक्रम वर्ष 2013 से प्रारंभ हुआ है उनके द्वारा आहूत जन सुनवाई कार्यक्रम में शासकीय विभागो के अधिकारी, कर्मचारी भी अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। शिकायतकर्ताओं से आवेदन साढे बारह बजे तक प्राप्त किए जाते है। 

आवेदनो पर मार्किंग
उप सचिव जैदी ने बताया कि जन शिकायत निवारण सेल को प्राप्त होने वाले आवेदनों को आॅन लाइन दर्ज किया जाता है जिन पर संबंधित विभाग के अधिकारी आॅन लाइन कार्यवाही भी अंकित करते है। जिन आवेदनों पर हेज मार्क किया जाता है वे मुख्य सचिव की जनसुनवाई मेें प्राप्त हुए आवेदन होते है उन पर समय सीमा में कार्यवाही करने हेतु संबंधित कलेक्टर को अधिकृत किया जाता है। सिंगल स्टार वे आवेदन होते है जो मुख्यमंत्री जी को सीधे भ्रमण के दौरान प्राप्त होते है। डबल स्टार वे आवेदन जो मुख्यमंत्री के हाथ में सीधे कार्यवाही हेतु दिए जाते है इसके अलावा जिन आवेदनों पर एक से लेकर 15 तक के अंक अंकित किए जाते है उन आवेदनों पर भी कार्यवाही के लिए समय सीमा तय रहती है वही जिन आवेदनों पर 99 लिखा रहता है वे सामान्य श्रेणी के प्रश्न होते है जिन पर विभागीय अधिकारी कार्यवाही हेतु अधिकृत रहते है। जिन आवेदनों के आगे टी लिखा पाया जाएगा अर्थात ऐसे आवेदन त्रुटिवश किसी अन्य विभाग के अधिकारी को प्रेषित किए जाते है जिन्हें संबंधित विभाग को उक्त अधिकारी सीधे प्रेषित कर सकते है अथवा जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को रिमार्क कर लौटा सकते है।  

कलेक्टर से अनुमोदन
उप सचिव जैदी ने बताया कि जन शिकायत निवारण सेल से प्राप्त होने वाली शिकायती आवेदनों पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा आॅन लाइन दर्ज करने से पहले कलेक्टर से कार्यवाही का अनुमोदन कराना अति आवश्यक है यदि किसी अधिकारी के द्वारा बिना अनुमोदन के आॅन लाइन जबाव दर्ज किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उप सचिव जैदी ने बताया कि जन शिकायत सेल में 102 प्रकरण जिले के दर्ज है इसी प्रकार भारत शासन के द्वारा संचालित जन शिकायत के 58 प्रकरण लंबित है। ये सभी प्रकरण मुख्य सचिव के द्वारा अद्र्वशासकीय पत्र के माध्यम से प्रेषित किए गए है। भारत सरकार के जन शिकायत प्रकोष्ठ से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण की जानकारी भी आॅन लाइन दर्ज करनी होगी। जबाव अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होगा। जिसका विशेष ध्यान रखने की बात उनके द्वारा की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियांे को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का निराकरण दो दिवस के भीतर में कराया जाना सुनिश्चित करें ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में विचाराधीन है, जिन प्रकरणों पर जिला स्तर पर कार्यवाही संभव नही है इत्यादि का स्पष्ट उल्लेख करते हुए जबाव आॅन लाइन दर्ज करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

साढे तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आहूत टीएल बैठक में शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जिले की शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदाय की जानी है इसके लिए काॅलेजवार शिविर आयोजित किए जा रहे है अब तक छह काॅलेजों की तीन हजार 663 विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति स्वीकृत की जा चुकी है। कलेक्टर श्री ओझा ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही, स्कूलांे में पेयजल, शौचालय और बिजली आपूर्ति की भी समीक्षा की। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी शासकीय स्कूलांें में पेयजल आपूर्ति हेतु हेण्ड पंपो का खनन कराया जा चुका है। एक हजार 961 स्कूलों में बिजली नही है इसके अलावा 36 स्कूलों मे बिजली कनेक्शन लेने की कार्यवाही क्रियान्वित है। वर्तमान में जिले के कुल 561 स्कूल ऐसे है जिनमें बिजली की आपूर्ति की जा रही है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के दूरस्थ ग्यारसपुर के ग्राम मोहम्मदगढ़ और धौखेडा में मोबाइल टाॅवर लगाए जाने की प्रक्रिया क्रियान्वित कराने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को पत्र लिखने के निर्देश दिए। 

समीक्षा
कलेक्टर श्री ओझा ने डीपीसी को निर्देश दिए कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत कराए जाने वाले स्कूल भवन निर्माण कार्यो की समीक्षा पृथक से आहूत की जाएगी। उन्हांेने दीपनाखेडा क्षेत्र में वृद्धावस्था पंेशन वितरित नही करने वाले के खिलाफ कार्यवाही हेतु पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को दिए। 

समितियों का गठन
विभागों की जिन समितियों के गठन में प्रभारी मंत्री से अनुमोदन प्राप्त करना है उन समितियों का गठन करने की कार्यवाही संबंधित विभाग शीघ्र करें। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बिजनेस रजिस्टर तैयार करने में प्रगणकों को सहयोग करें

प्रदेश में बिजनेस रजिस्टर तैयार करने का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना है। उक्त कार्य सात प्रमुख नियमों, अधिनियमों, उद्यमों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अंतर्गत सम्पन्न किया जाएगा। जिला योजना अधिकारी श्री प्रशांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में सर्वेक्षण कार्य को सम्पन्न करने के लिए विभाग द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय स्तर पर प्रगणकों को नियुक्त किया गया है जिन्हें पहचान पत्र भी जारी किए गए है। सांख्यिकी अधिनियम 1980 के अंतर्गत केन्द्र शासन को निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी प्रदाय किया जाना अनिवार्य है। संबंधित संस्थान द्वारा दी गई जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने संस्थानों के स्वामित्वों से आग्रह किया कि वे प्रगणकों द्वारा चाही गई जानकारी उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग प्रदाय करंे। राष्ट्रीय महत्व का उक्त कार्य आप सबके सहयोग बिना संभव नही है अतः प्रदेश की तैयार की जाने वाली योजनाआंे मंे सहभागी बनें। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 फ़रवरी)

$
0
0
वृद्धजनों के लिये रामेष्वर यात्रा-17 मार्च को आवेदन करने की अपील की गई

झाबुआ---प्रदेष के मुख्यमंत्री की महत्वांकांक्षी योजना के अन्तर्गत जिले को रामेष्वरम तीर्थ दर्षन के लिये 165 तीर्थ यात्रियों को एवं 3 अनुरक्षक हेतु कोटा आबंटित हुआ है । तीर्थ यात्रियों के लिये मेघनगर रेल्वे स्टेषन से रामेष्वरम जाने के लिये विषेष ट्रेन 17 मार्च को प्रस्थान करेगी  एवं 22 मार्च को वापस मेघनगर आवेगी । इस तीर्थयात्रा के लिये आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 मार्च है ।  इच्छुक जन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व या जनपद पंचायत कार्यालय में दो प्रतियों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हे । यात्रियों को आवेदन के साथ दो फोटो भी प्रस्तुत करना होगें  । आवेदक मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना आवष्यक हे । 65 वर्ष  या अधिक की आयु के यात्री के साथ एक सहायक भी जा सकता हे । सहायक की आयु 18 साल से अधिक एवं 50 साल से कम होना चाहिये । तीर्थयात्री आयकर दाता नही होना चाहिये एवं पूर्व में इस योजना के अन्तर्गत यात्रा नही की हो । आवेदक पति/पत्नी में से किसी का नाम चुना जाता है तो उसका जीवन साथी भी यात्रा पर साथ जासकेगा । ट्रेन में तीर्थयात्रियों  के लिये भोजन, नाष्ता एवं षुद्ध पेयजल (मीनरल वाटर ) की निषुल्क व्यवस्था रहेगी । जिन व्यक्तियों का चयन यात्रा के लिये पूर्व में नही हुआ है, उनके आवेदन पत्र यथावत रहेगें और भविष्य में होने वाले तीर्थदर्षन यात्रा के लिये उन्हे आवेदन नही करना पडेगा । व्यक्ति केवल यह आवेदन देगा  िकवह नवीन तिथि जिसके लिये लाटरी निकाली जारही है,पर यात्रा करने के लिये सहमत है । वृद्धजनों को उक्त योजना का लाभ लेने के लिये भेरूसिंह राठौर अध्यख पेंषनर एसोसिएषन, एमसी गुप्ता, सचिव रतनसिंह राठौर, पीडी रायपुरिया बी एल साकी एवं प्रचार सचिव राजेन्द्रकुमार सोनी द्वारा आव्हान किया गया है ।

सांसद दिलीपसिंह ने सदस्यता अभियान का अवलोकन किया 

jhabua news
झाबुआ ---सम्पूर्ण जिले में भाजपा का सघन सदस्यता महा अभियान जोष खरोष से चल रहा है। रविवार को नगर मंडल झाबुआ एवं भाजयुमो द्वारा स्थानीय बस स्टेंड पर स्टाल लगा कर चलायें गये महा सदस्यता अभियान में विधानसभा प्रभारी गोविन्द मालू के अलावा सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने भी सदस्यता अभियान स्टाल पर आकर नगर मंडल में चल रहे सदस्यता अभियान की जानकारी प्राप्त की । नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने उन्हे कार्य की प्रगति के पत्रकों का अवलोकन कराया जिस पर सांसद  भूरिया ने व्यापक संतोष व्यक्त किया । वही विधानसभा प्रभारी गोविन्द मालू, महिला मोर्चे की जिला प्रभारी श्रीमती जयश्री कुष्वाह ने भी छत्री चैक स्थित स्टाल का अवलोकन करगें चलाये जारहे सदस्या अभियान की प्रसंषा करते हुए अधिक से अधिक युवातुर्क को भाजपा की सदस्यता से जोडने का आव्हान किया।

पूर्व सांसद कांतीलाल भूरिया ने किया चुनावी भ्रमण,  अनेक जगह  ली खाटला बैठक

झाबुआ---पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद कांतीलाल भूरिया ने रविवार व सोमवार को जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 के कांग्रेस समर्थीत अधीकृत उम्मीदवार श्रीमती काली बाई मानसिंह मेड़ा के समर्थन में रविवार को झाबुआ नगर के हाट बाजार में भ्रमण कर जन सम्पर्क किया। श्री भूरिया ने स्थानीय बस स्टेडं से राजवाड़ा तक पैदल भ्रमण कर ग्रामिणों से रूबरू हुए। श्री भूरिया ने शम को ग्राम कयड़ावद बड़ी मेें 2 जगह बैठकें की तथा वहां पर मतदाता से त्रिस्तरीय जिला पंचायत के कांग्रेस समर्थीत उम्मीदवार के पक्ष में वोट डलवाने का आव्हान किया। श्री भूरिया ने बैठक को सम्बोधीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने आदिवासी व गरीबों को उनका वाजीव हक दिलवाने का ईमानदारी से प्रयास किया है। आज जो क्षैत्र में विकास दिखाई दे रहा है वह कांग्रेस पार्टी की ही देन है। भाजपा विकास के नाम पर केवल छलावा कर रही है। आज देश व प्रदेश भाजपा की सरकार आने के बाद मंहगाई बड़ी है तथा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कानुन व्यवस्था जर्जर हो चूकी है। कांग्रेस नीत जन कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई है। और जो योजनाएं बन रही है वह पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली है। भाजपा के राज में किसान व आम जनता परेशान है। किसानों को न तो खाद मिल रही है और न ही उन्हें कोई लाभ मिल रहा है। सोसायटियों में अनाज नहीं मिल रहा है। चरों ओर कालाबाजारी ही हो रही है। देखने वाला कोई नहीं है। प्रशासन भी पूरी तरह से पंगु बना हुआ है। तथा जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। भाजपा ने झुठ बोलकर केन्द्र व राज्य में सरकार बनाई है। अब जिला सरकार आपको बनाना है। कांग्रेस पार्टी की जिला सरकार बनने पर कांग्रेस आपको आपका बाजीब हम दिलवने के लिये पूरी मुस्तेदी से कार्य करेगी। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी पूनः सरकार बनाकर आप लोगों की सेवा करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने भी बैठकों को सम्बोधीत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, ने सभी विकास के लिए कार्य किया है। पंचायती राज भी कांग्रेस पार्टी की ही देन है। जिसमें आपको आपके क्षैत्र का विकास करने का अधिकार दिया है। जिला महामंत्री हेमचन्द डामोर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के समय मशीन के माध्यम से वोट डालने की बारीकियों से अवगत कराया। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेड़ा ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार श्रीमती काली बाई मेड़ा जिला कांग्रेस सेवा दल संगठन राजेश भट्ट महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्नीहोत्री, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव कांग्रेस नेता बन्टु अग्नीहोत्री, छगन भाई , मालु बेन डोडियार सहित ं कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकृता और ग्रामीण जन उपस्थित थे। श्री भुरिया रात्री 8 बजे ग्राम पिपलिया (पारा रोड) मे भी एक खाटला बैठक ली वहां भी उन्होंने कांग्रेस द्वारा किये गये कार्यों को विस्तृत रूप से बताया तथा कांग्रेस समर्थीत उम्मीदवार के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डलवाने की अपील की । वहां पर श्री भूरिया जी का स्वागत पूर्व सरपंच मोहनसिंह जी सहित अनेक ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। श्री भूरिया ने आज ग्र्राम उमरिया वजंत्री में 2 महतीय सभा को सम्बोधीत किया। श्री भूरिया ने इन सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने हमेशा कांग्रेस को इस क्षैत्र से जीताया है कांग्रेस ने इस क्षैत्र के विकास हेतु अनेक सौगातें दी है। जिसका लाभ आप लोगों को मिल रहा है। भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिसे वह गिना सके । अतः आपसे गुजारिश है कि आप कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2 के प्रत्याशी श्रीमती कालीबाई मेड़ा को भारी बहुमत से जिताकर कांग्रेस की जिला सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भुमिका अदा करें। तथा आपके द्वारा जो विकास हेतु प्रस्ताव लाये जायेंगे उसे हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगें।भूरियाजी ने चारोली पाडा , मोहनपुरा , गोपालपुरा तथा आदि जगह खाटला बैठक ली। इस बैठक को जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव व मानसिंह मेड़ा ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्नीहोत्री ने किया व आभार अनसिंह भूरिया ने किया।

धूमधाम से मनाया गया कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो महोत्सव

jhabua news
झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पंचकुई में कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो महोत्सव प्रतिवर्शानुसार इस वर्श भी धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया। महोत्सव के मुख्य याजक बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा थे जबकि मुख्य प्रवचक फादर जेरोम तिर्की थे उन्होंने लगभग 12 हजार मरियम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि माता पिता की जिम्मेदारी बच्चों के लालन पालन की होती है किन्तु बच्चों के लिये मां का स्थान सर्वोपरी होता है। इसलिये अपनी मां पर बच्चों का विष्वास व भरोस अटल होता है इसी प्रकार यहां मरियम भक्तों का जनसैलाब यही दर्षाता है कि मां के प्रति आपका विष्वास कितना अटूट है किन्तु हमें मां के पास जाने के लिये ख्रीस्तीय जीवन में धार्मिकता की आवष्यकता है अधार्मिकता हमें ईष्वर के पास नही पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि हम हमारा पापमय जीवन त्याग कर मां मरियम की मध्यस्तथा द्वारा ईष्वर क अनेकों वरदान प्राप्त कर हमारे जीवन में आने वाले हर एक दुख तकलीफ, परेषानी व कठिनाईयों से छुटकारा प्राप्त कर सकते है। हमें हमारे मनोभाव को एक दूसरे की सेवा, प्रेम व भाईचारे के कार्यो में बिताना है। महोत्सव पूर्व कैथोलिक चर्च पंचकुई के संचालक फादर जोसफ अमुदकणी ने अतिथियों का स्वागत किया। बाईबिल पाठ का वाचन विक्की गमार एवं प्रेमला परमार ने किया । माता मरियम के आदर में छः हजार पांच सौ सैंतिस मिस्साएं चढायी गई एवं 72 पुरोहितों ने मिस्सा पूजा में भाग लिया। माता मरियम ग्रोटो स्थल पर भक्तों को बैठने की जगह नही होने पर स्कूल प्रांगण में पांडाल लगाकर एलईडी द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कर भक्तों तक पहुंचाया गया। समारोह को सफल बनाने के लिये पल्ली सचिव रूपसिंह भूरिया, दाविद कटारा, फ्रांसिस कटारा, भीमसिंह सिंगाडिया के साथ फादर एलियास, उपयाजक मनोज कुजुर, ब्रदर प्रिंस, प्रभु दासी सिस्टर्स, डाॅन बोस्को सिस्टर्स व पल्ली परिशद के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। मिस्सा पूजा में भक्तिमय संगीत के साथ गीतों की प्रस्तुति बंेंजामिन निनामा व दीदास की टीम द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन फादर रफाएल एवं आभार फादर एलियासं ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

अति संवेदशील मतदान केन्द्रो पर पोलिंग पार्टी को जीप से छोड़ा जाये
  • मतगणना अभ्यर्थी को मतदान केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं 
  • मतदान एवं मतगणना के समय मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा

jhabua news
झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 तीसरे चरण में 22 फरवरी को होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए झाबुआ रामा एवं रानापुर के सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि यदि पुर्नमतगणना के लिए कोई अभ्यर्थी आवेदन देना चाहता है,तो वह आवेदन रिटर्निंग अधिकारी के नाम पीठासीन अधिकारी को देगा। रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति मिलने के बाद ही पुर्नमतगणना की जायेगी। पीठासीन अधिकारी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लेगे। झाबुआ, रामा रानापुर क्षेत्र के जिन गाॅवों में विद्युत कटौती की गई है, उन गाॅवों के विद्युत कनेक्शन मतदान के लिए जोडकर विद्युत सप्लाई सुचारू रखने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विद्युत मण्डल के ई.ई.को आदेशित किया है। आज 16 फरवरी को झाबुआ, रामा रानापुर क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियो की संयुक्त बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि जिन सेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त भ्रमण नहीं किया है वे संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट करे। यदि मतदान केन्द्र क्रिटीकल बल्नेरेबल है, तो रिपोर्ट करे ताकि पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जा सके मतदान भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए वल्नेरेबल मतदान केन्द्र, व्यक्ति, परिवार चिन्हित होना जरूरी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु एडीसनल पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश, रिटर्निग अधिकारी सहित सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सेक्टर वार मतदान केन्द्रो की स्थिति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। सभी सेक्टर अधिकारी पीठासीन अधिकारी की डायरी को पढ़ ले एवं मतदान केन्द्र पर होने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅ करवाये। पीठासीन अधिकारी के पास मतदान संबंधी सभी सामाग्री पर्याप्त मात्रा में हो। यह भी पोलिंग बूथ पर मतदान दल के पहुॅचने के बाद चेक करना सुनिश्चित करे। चॅूकि सरपंच एवं पंच के मतो की मतगणना मतदान केन्द्र पर ही होगी इसलिए मतदान केन्द्र पर विद्युत व्यवस्था करवाये एवं प्रकाश के लिए लैम्प इत्यादि वैकल्पिक व्यवस्था भी रखे। जिन सेक्टर अधिकारियों के पास वाहन नहीं है उन्हे वाहन रिटर्निग अधिकारी द्वारा उपलब्घ करवाये जायेगे। निर्वाचन के दौरान घटित होने वाले अपराधों को स्थानीय निर्वाचन अधिनियम की धाराओं में दर्ज किये जाये। कोई भी समस्या आये, तो तत्काल रिटर्निग अधिकारी को बताये। अति संवेदशील मतदान केन्द्रो पर पोलिंग पार्टी को जीप से छोड़ा जाएगा। मतगणना अभ्यर्थी को मतदान केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाये। मतगणना कक्ष में मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान एवं मतगणना के समय मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा। इस लिये मतगणना कक्ष में उपस्थित मतगणना अभिकत्र्ता एवं उपस्थित अभ्यर्थीयो के मोबाइल कक्ष के अंदर प्रवेश नहीं करना चाहिए। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना प्रारंभ करवाये। मतदान केन्द्रों पर सतत निगरानी रखे यदि कोई घटना घटित हो, तो तत्काल बताये। सेक्टर अधिकारी को पृथक -पृथक वाहन उपलब्घ करवाने के लिए रिटर्निग अधिकारी झाबुआ,रामा, रानापुर को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया।

सुपोषण अभीयान अंतर्गत स्नेह शिविर संपन्न

झाबुआ---थांदला परियोजना अंतर्गत 10 ग्राम में स्नेह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मादलदा, गुलरीपाडा, नवापाडा कालीरूणी, चापानेर, भैरोगढ, करंजपाडा टिमरवानी, उदयपुरीया वठठा गणेशपुरा में स्नेह शिविर का आयोजन किया जा रहा। जिसमें प्रतिदिन 10 से 12 बच्चों का वजन लेकर तीन समय भोजन देकर इनके कुपोषण में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया लुलीबाई पति कल्लू गामोड, उम्र 45 वर्ष निवासी माधोपुरा ने बताया कि उसकी लडकी ऋतु घर के आगे रोटी बना रही थी, जो बाद में नहीं मिली, आरोपी आशीष पिता कमल वसुनिया निवासी माधौपुरा का पत्नी बनाने के लिये बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 97/15, धारा 363 भादवि एवं 7/8 ले0अप0 से बालकों का संर. अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया करमाबाई पति केगू गामोड, उम्र 38 वर्ष निवासी माधोपुरा ने बताया कि उसकी लडकी टीना दूसरो के घर काम करती है, जो काम पर जाने का कहकर घर से निकली थी, आरोपी अतिक पिता पोल हटीला, निवासी माधौपुरा पत्नि बनाने के लिये बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 98/15, धारा 363 भादवि एवं 7/8 ले0अप0 से बालकों का संर0. अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, मीडिया ने किया बॉयकॉट

$
0
0
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि दिल्ली सचिवालय में एंट्री पर पांबंदी से नाराज मीडिया ने सिसोदिया की पीसी का बहिष्कार कर दिया.

बता दें कि सोमवार को केजरीवाल सरकार के कैबिनेट की पहली बैठक हुई जिसे कवर करने मीडिया भी पहुंची थी. बैठक के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना था. लेकिन दिल्ली सचिवालय में मीडिया की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई. इससे गुस्साए मीडियाकर्मियों ने सिसोदिया से इस बात की शिकायत की. लेकिन हंगामा और धक्कामुक्की से बचने के लिए सिसोदिया बिना कोई प्रतिक्रिया दिए चले गए.

आम आदमी पार्टी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आम आदमी को सचिवालय आने की जरूरत नहीं है. सरकार खुद चलकर उनके पास जाएगी. साथ ही साथ मीडिया को भी अप्वाइंटमेंट लेकर आने की बात कही.
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images