Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74142 articles
Browse latest View live

इस्तीफा देना मेरी भूल थी: नीतीश

$
0
0

बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जीतन राम मांझी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने कभी भी सरकार के कामकाज में दखल नहीं दिया। उन्होंने राज्यपाल की ओर से सरकार बनाने का न्योता जल्द मिलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि मौका मिला तो एक बार फिर बिहार की जनता की सेवा करूंगा और उसी तेवर के साथ करूंगा जैसा कि इससे पहले साढ़े आठ साल करता रहा था। उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल के न्योते का आज भर इंतजार करेंगे।

मांझी के इस्तीफे के बाद बुलाई गई जेडी(यू) विधायकों की बैठक के बाद नीतीश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भावना में आकर मैंने आठ महीने पहले इस्तीफा दे दिया था, इसके लिए मैं बिहार की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी स्क्रिप्ट उसकी (बीजेपी) तरफ से लिखी गई थी और उसका गेमप्लान बेनकाब हो गया है।'नीतीश ने कहा कि हमारी पार्टी की चट्टानी एकता की वजह से मांझी पहले ही मैदान छोड़कर भाग गए। उन्होंने कहा कि मांझी अब जाति कार्ड खेल रहे हैं, जबकि इतना बड़ा सम्मान उन्हें पार्टी ने ही दिया था।

नीतीश ने कहा कि बीजेपी जुगाड़ से सरकार बनवाना चाहती थी और अब स्पीकर पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मांझी के सारे आरोप गलत हैं और यह सब कुछ बीजेपी के इशारे पर किया गया। इस मौके पर नीतीश ने कहा, 'मैं मानता हूं कि सीएम पद से इस्तीफा देना मेरी भूल थी। मैं बिहार की जनता से माफी मांगता हूं। मैंने जिम्मेदारी लेने का फैसला किया है। अब दारोमदार राज्यपाल पर है।' 

इससे पहले बिहार विधानसभा में विश्वास मत के दौरान हार के आसार साफ तौर पर देख रहे मांझी ने यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि उनके समर्थकों को जान से मारने की धमकी दी गई और वह नहीं चाहते थे कि विधानसभा से उनके समर्थक विधायकों की सदस्यता समाप्त हो। मांझी ने अपने घर पर संवाददाताओं को बताया, 'जब यह स्पष्ट हो गया कि किसी और के कहने पर काम कर रहे विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी विश्वास मत के दौरान गुप्त मतदान की अनुमति नहीं देंगे तो मैंने सोचा कि अपने समर्थक विधायकों को खतरे में डालना उचित नहीं होगा और फिर मैंने इस्तीफा दे दिया।' 

मांझी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले करीब सवा दस बजे राजभवन गए। वहां राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद वह विधानसभा नहीं गए और साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर संवाददाताओं के सामने उन्होंने अभी भी 140 से अधिक विधायकों का समर्थन होने का दावा करते हुए कहा कि खूनखराबे और अपने समर्थक विधायकों को प्रताड़ित होने से बचाने के लिए आगे न बढ़ने का फैसला किया। मांझी ने कहा कि इस्तीफा देने के बाद उन्होंने राज्यपाल से वह फैसला लेने का आग्रह किया जो प्रदेश के हित में सर्वश्रेष्ठ हो। संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनका समर्थन करने वाले सभी आठ मंत्री उनके साथ थे। इनमें से सात जेडी (यू) के और एक निर्दलीय विधायक हैं। 

मांझी ने विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी पर भी पक्षपात का आरोप लगाया। बकौल मांझी, 'विधानसभा अध्यक्ष का रवैया तानाशाही भरा और असंवैधानिक है। वह स्वविवेक से फैसले ले रहे हैं या फिर किसी के इशारे पर गलत निर्णय ले रहे हैं? उनके रवैये से न केवल मैं आहत हूं, बल्कि उन्होंने विधायकों के साथ अन्याय किया है।'मांझी ने दावा किया अगर आज भी गुप्त मतदान हो, तो उनके पास मौजूद बहुमत का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद दो-तीन महीने तक वह सिर्फ उनके पास भेजे गए फाइलों पर ही हस्ताक्षर करते रहे और कुंठित रहे, लेकिन लोगों द्वारा रबर स्टांप मुख्यमंत्री कहे जाने पर उनका स्वाभिमान जागा और खुद निर्णय लेना शुरू किया, जिसके बाद पैसे के लिए काम करने वाले लोग नाराज हो गए। 

उन्होंने कार्यकाल के दौरान कई काम पूरे नहीं कर पाने पर भी अफसोस जाहिर किया। मांझी ने कहा, 'मैं समाज के हर तबके के लिए काम करना चाहता था, कुछ तो काम किया, लेकिन बहुत कुछ नहीं कर पाया।'उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'पहले वह भी मांझी को परेशान नहीं करने की बात करते थे, लेकिन पिछले 10-15 दिन से न जाने क्या हो गया कि वह भी चुप हो गए।'

मोदी सरकार नहीं चाहती कि दूसरे कार्यकाल के लिए मैं काम करूंः अमर्त्य सेन

$
0
0

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने नालंदा यूनिवर्सिटी के चांसलर के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार नहीं चाहती कि वह इस पद पर रहें। नरेंद्र मोदी के आलोचक रहे सेन ने यूनिवर्सिटी के गवर्निंग बोर्ड को लिखी एक चिट्ठी में आरोप लगाया है कि उनका नाम महीनाभर पहले ही भेज दिया गया था लेकिन अब तक सरकार ने इजाजत नहीं भेजी है। 

सेन ने लिखा है, 'सरकार द्वारा कार्रवाई न करना बोर्ड के फैसले को पलटने का वक्त बर्बाद करने वाला तरीका है क्योंकि असल में तो सरकार के पास काम करने की या न करने की शक्ति है। ऐसे में मेरे लिए मुश्किल है कि यह नतीजा न निकालूं कि सरकार चाहती है कि मैं जुलाई के बाद चांसलर न रहूं और तकनीकी तौर पर उसके पास ऐसा करने की शक्ति है।' 

सेन ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार की ओर से हो रही यह देरी फैसलों पर असर डाल रही है जो कि यूनिवर्सिटी के लिए अच्छी बात नहीं है। वह लिखते हैं, 'इसलिए नालंदा यूनिवर्सिटी के हित में मैंने फैसला किया है कि जुलाई के बाद चांसलर के पद पर उम्मीदवारी से मैं खुद को बाहर कर लूं। हालांकि, गवर्निंग बोर्ड ने सर्वसम्मति से मेरे नाम की सिफारिश की थी।'बोर्ड ने 13-14 जनवरी को हुई बैठक के बाद सेन के नाम की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी थी।

नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल से नई दिल्ली की ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

$
0
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के नाहरलागुन से नई दिल्ली जाने वाली पहली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई. मोदी अरुणाचल के 29वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने ईटानगर आए हैं.  प्रधानमंत्री ने यह रेलमार्ग देश को समर्पित किया है. नाहरलागुन से नई दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'एसी एक्सप्रेस रेलगाड़ी अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर इस राज्य के लिए अनमोल नजराना है.'उन्होंने नाहरलागुन से नई दिल्ली और गुवाहाटी को रेलमार्ग से जोड़े जाने पर गर्व जाहिर किया.


मोदी ने कहा, 'मैं आपके राज्य के स्थापना दिवस पर यहां आकर खुश हूं. राज्य और मुख्यमंत्री ने मुझे आने का न्योता दिया था. राज्य का प्यार ऐसा है कि मुझे आना पड़ा.'प्रधानमंत्री ने कहा, 'रेल, सड़क और वायु संपर्क की कमी पूर्वोत्तर के विकास में बड़ी बाधा रही है. जितना संपर्क बढ़ेगा, बेहतर होगा. रेल संपर्क के माध्यम से मुझे भरोसा है कि पर्यटन बढ़ेगा, लोग इस धरती की खूबसूरती देख पाएंगे.' इस मौके पर मोदी के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु मौजूद थे.



मांझी का अलग पार्टी बनाने का संकेत

$
0
0

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से कहा कि आज भी उन्हें 140 विधायकों का समर्थन है। मांझी ने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने गैर संवैधानिक और स्वेच्छाचारी आचरण किया है। 

उन्होंने कहा कि मेरे मंत्रियों तथा विधायकों को विश्वास मत से पहले जान से मार डालने की धमकी दी गई। नीतीश कुमार खेमे की तरफ से विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई उन्हें मंत्री पद देने और इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने का प्रलोभन दिया गया। यह हमारी नैतिक जीत है और जनता इसका फैसला करेगी।


मांझी ने कहा कि आगे की रणनीति तय करने के लिए 28 फरवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया गया है और आम राय बनने पर अलग पार्टी का गठन किया जाएगा।


टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फ़रवरी)

$
0
0
स्वाईन फ्लू की जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक संपन्न

tikamgarh news
दिनांक 20 फरवरी 2015 को स्वाईन फ्लू की जागरूकता हेतु जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक कलेक्टर श्री केदार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वाईन फ्लू की जागरूकता हेतु जानकारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुनीत जैन के द्वारा दी गई। डाॅ जैन ने बताया कि स्वाईन फ्लू बीमारी से घबराने की आवष्यकता नही है, इस हेतु सर्तकता की आवष्यकता है। उन्होने बताया कि सामान्य सर्दी, खासी एवं बुखार होने पर किसी भी शासकीय अस्पताल में उपचार लिया जा सकता है। किसी भी भीड-भाड इलाकें में जाने से बचें एवं हाथों को मुह एवं नाक के पास कम ले जावें। दिन में 5 से अधिक बार साबून से हाथ धोने चाहियें ताकि संक्रमण से बचा जा सकें। डाॅ. जैन ने बताया कि स्वाईन फ्लू हेतु जिला चिकित्सालय मे आईसोलेटेड वार्ड बना दिया गया है। बैठक में कलेक्टर श्री केदार शर्मा के द्वारा बताया गया कि जागरूकता ही सर्तकता है। हम सभी को स्वाईन फ्लू हेतु सर्तक रहना चाहियें एवं जिला टीकमगढ़ के अंतर्गत अभी तक कोई भी मरीज पाया नहीं गया है। फिर भी समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले मरीजों को स्वाईन फ्लू के बारें में जानकारी प्रदान की जाकर अधिक से अधिक संख्या में प्रचार-प्रसार किया जावें। जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक में डाॅ. ए.के.तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ पी.के.जैन जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. सुनीत जैन सिविल सर्जन, डाॅ. पी.के.माहौर, श्री नीखरा जिला षिक्षा अधिकारी, श्री एम.के.दीक्षित उप संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग,श्रीमति लक्ष्मी शुक्ला जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री सुनील वर्मा आई.ई.सी.सलाहकार एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित हुयें।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर  चार शासकीय सेवक निलंबित 

टीकमगढ़, 20 फरवरी 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के द्वितीय चरण में पलेरा विकासखंड में निर्वाचन कार्य में संलग्न चार शासकीय सेवकों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तदनुसार श्री उमेश कुमार शर्मा लेखापाल जिला पंचायत टीकमगढ़, श्री अमित खरे सहा.गे्रड-3 जल संसाधन विभाग उपखंड निवाड़ी, श्री जे.पी. खरे समयपाल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड जतारा तथा श्री देवकुमार पस्तोर शिक्षक शा.उ.मा.वि. मोहनगढ़ को निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

राष्ट्रीय स्त्री शक्ति पुरूस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 28 फरवरी 

टीकमगढ़, 20 फरवरी 2015। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान ने बताया है कि महिला सशक्तिकरण विभाग के द्वारा राष्ट्रीय स्त्री पुरूस्कार 2014 के तहत पुरूस्कार दिये जाने हैं। इसके तहत 1.राष्ट्रीय स्त्री शक्ति पुरूस्कार- (1)देवी अहिल्या बाई होल्कर, (2) माता जीजा बाई, (3) देवी कन्नगी, (4)रानी गाॅदिल्यू जैलियांग, (5) रानी लक्ष्मी बाई, (6) रानी रूद्रमा देवी(महिला/पुरूष दोनो के लिये), 2.रानी अवंतिबाई राज्य स्तरीय वीरता पुरूस्कार, 3.राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरूस्कार, 4.श्री विष्णु कुमार समाज सेवा सम्मान पुरूस्कार तथा 5.मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरूस्कार दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसी साहसिक, सामाजिक, कलात्मक, प्रोद्योगिकी क्षेत्र में आर्थिक विकास हेतु सशक्तिकरण व प्रशासनिक क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रतिमान स्थापित करने वाली उत्कृष्ट महिला/पुरूष अपना आवेदन पत्र समस्त आवश्यक जानकारी सहित महिला सशक्तिकरण कार्यालय, देवकुंज 73, वैशाली नगर टीकमगढ़ में 28 फरवरी 2015 तक प्रस्तुत कर सकते है।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण एक मार्च को

टीकमगढ़, 20 फरवरी 2015। प्रदेष के अन्य जिलो की तरह टीकमगढ़ जिले में भी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2015 का द्वितीय चरण एक मार्च 2015 को सम्पन्न होगा। इस अभियान में पहले दिवस एक मार्च 2015 को टीकाकरण केन्द्रों में 0 से 5 आयु तक के बच्चांे को पोलियों की दवाई पिलाई जायेगी। इसके पष्चात् 2 व 3 मार्च को टीकाकरण दल के सदस्य घर-घर पहुंचकर शेष रह गये बच्चांे को पोलियो की खुराक पिलवायेगे। 

नियमित लेखा प्रषिक्षण हेतु  आवेदन 16 मार्च तक मंगाये

टीकमगढ़, 20 फरवरी 2015। संभाग अंतर्गत जिलो में पदस्थ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिये सागर मे 85 वां नियमित लेखा प्रषिक्षण एक अप्रैल 2015 से प्रारंभ हो रहा है। इसी कड़ी में लेखा प्रषिक्षण विद्यालय के प्राचार्य डा.सी.एम.कनोरिया ने संभाग के समस्त जिलों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी और कार्यालय प्रमुखों से अपेक्षा की है कि अपने अधीन कार्यरत लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर 15 मार्च 2015 तक लेखा प्रषिक्षण विद्यलायल गोपालगंज सागर में भिजवाने की व्यवस्था कराये। 

‘‘प्रकृति के साथ सामंजस्य करना ही होगा- प्रो0वी.एन.मगरे’

$
0
0
save-environment
पर्यावरणीय क्षति आज की एक ज्वलन्त समस्या है, मानव अस्तित्व की रक्षा के लिए इस समस्या पर गम्भीर चिन्तन की जरूरत है। हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य करना ही होगा। उक्त उद्गार कीर्ति काॅलेज मुम्बई के प्राचार्य डाॅ.वी.एन.मगरे ने श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में ‘‘इन्वायरमेण्टल इष्यूजः प्रोटेक्षन, कन्जर्वेषन एण्ड मैनेजमेण्ट’’ विषय पर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता एवं विषय प्रवर्तक के रूप में व्यक्त किए। प्रो0 मगरे ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए गांधीजी के विचारों को उद्धृत किया कि प्रकृति हमारी आवष्यकताओं को पूरा कर सकती हैं, हमारे लालच को नहीं। ‘जीयो एवं जीने दो’ एवं सहआस्तित्व के दृष्टिकोण वाली हमारी संस्कृति पर्यावरण संरक्षण की हितैषी है। 

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सी.आर.पी.एफ. नीमच के डी.आई.जी.पी.श्री आर.जी.आर भट्ट ने नीमच जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय सेमीनार आयोजन हेतु जाजू कन्या महाविद्यालय को बधाई दी तथा कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु हम सभी को जागरूक होना होगा। समारोह की अध्यक्षता नीमच कलेक्टर श्रीमती जी.व्ही.रष्मि ने की तथा अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण सुरक्षा जैसे गम्भीर विषय पर नीमच में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में विद्वानों के विचारों का आदान-प्रदान होना गौरव की बात है। आज के विद्यार्थी भविष्य के नागरिक हंै। इन्हें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तन एवं मन से प्रयास करना चाहिए। 

समारोह प्रारम्भ में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0श्रीमती मीना हरित ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस महाविद्यालय को म0प्र0शासन उच्च षिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमीनार के आयोजन हेतु अनुमति देना हमारे लिए गौरव की बात है। सेमीनार की सफलता हेतु सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। सेमीनार संयोजक डाॅ0एन.के.डबकरा ने बताया कि इस दो दिवसीय सेमीनार में प्रस्तुत करने हेतु विभिन्न स्थानो से लगभग 110 शोध पत्र प्राप्त हो चुके है। उद्घाटन सत्र के पश्चात मुख्य अतिथि श्री भट्ट एवं नीमच कलेक्टर श्रीमती जी.व्ही.रष्मि ने पर्यावरण प्रदर्षनी का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन सत्र का संचालन डाॅ0बीना चैधरी ने किया तथा आभार डाॅ0 प्रतिभा कालानी ने व्यक्त किया।

तकनीकी सत्रों में डाॅ0भास्कर रेड्डी, रतलाम ने ‘जेनेटिकली माॅडिफाईड’ फसलों को बढ़ती जनसंख्या की खाद्य समस्या का हल बताते हुए इसको अपनाने के उपयोगी पहलू को समझाया। ‘मन्दसौर इन्स्टीट्यूट आॅफ एजुकेषन’ की सहायक प्राध्यापक डाॅ0 प्रियंका पटेल एवं भावना उपाध्याय ने ब्व्2 उत्सर्जन एवं हरित गैसों के प्रभाव एवं प्रो0 साधना सेवक ने ‘‘मधुमेह एवं पर्यावरणीय रोग’’ ‘ए नेग्लेग्टेड एसोसिएषन’ के प्रभावों को बताया। बड़वानी के डाॅ.साठे ने ‘‘कौटिल्य के अर्थषास्त्र में पर्यावरण’’ एवं प्रो0के.एल.शर्मा ने ‘‘ब्लेक कार्बन का हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव’’, प्रो0अखिलेष पाटीदार ने ‘‘दिल्ली बिट्स और यमुना नदी’’ एवं डाॅ0प्रतिभा कालानी ने अर्नेस्ट हेंिमंग्वे के नोबल पुरस्कृत उपन्यास ‘ओल्ड मेन एण्ड सी’ में पर्यावरण संरक्षण पर साहित्यिक विष्लेषण प्रस्तुत किया। सत्रों का संचालन प्रो0कमलेष उपाध्याय एवं आभार प्रो0साधना सेवक द्वारा किया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फ़रवरी)

$
0
0
तृतीय चरण का मतदान रविवार को मतदाता निर्भीक होकर मतदान करंे- कलेक्टर श्री ओझा

vidisha map
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तृतीय चरण अंतर्गत विदिशा जिले के जनपद पंचायत सिरोंज, लटेरी एवं नटेरन के कुल तीन लाख पांच हजार 394 मतदाता 581 मतदान केन्द्रों पर रविवार 22 फरवरी को मतदान करेंगे। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने के लिए तीन हजार 145 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केन्द्रों पर लगाई जाएगी जिसमें रिजर्व और सुरक्षाकर्मी शामिल नही है। तृतीय चरण के अंतर्गत जिला पंचायत के आठ वार्डो और जनपद पंचायतों के 68 वार्डो के तथा 238 सरपंच पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने तीनों जनपदो के ग्रामीणी मतदाताओं से कहा है कि वे निर्भीक होकर मतदान करे। निर्वाचन के दौरान किसी भी घटना की आंशका हो तो अविलम्ब कंट्रोल रूम अथवा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्टेªट को बतलाने का कष्ट करें। प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने हेतु तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 

सिरोंज
जनपद पंचायत सिरोंज के कुल 218 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 15 हजार 31 मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे जिसमें पुरूष साठ हजार 516 और महिला मतदाताओं की संख्या 54 हजार 515 शामिल है। सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत जिला पंचायत के तीन वार्डो, जनपद सदस्य के 25 वार्डो एवं 93 सरपंच और एक हजार चार सौ 67 पंच पद हेतु मतदान होगा।  

नटेरन
नटेरन जनपद पंचायत में कुल 231 मतदान केन्द्र बनाएं गए है इन मतदान केन्द्रों पर एक लाख 11 हजार 780 मतदाता अपने मतो का उपयोग करेंगें। कुल मतदाताओं में पुरूष साठ हजार 71 और महिला मतदाताओं की संख्या 51 हजार 709 शामिल है। नटेरन जनपद पंचायत में जिला पंचायत के तीन वार्ड, जनपद सदस्य के 24 और सरपंच एवं पंच पद हेतु मतदान होगा।

लटेरी
लटेरी जनपद पंचायत के कुल 132 मतदान केन्द्रों पर 78 हजार 583 मतदाता अपने मतो का उपयोग करेंगे जिसमें पुरूष 42 हजार 621 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 35 हजार 962 शामिल है। लटेरी जनपद पंचायत में दो जिला पंचायत वार्डो तथा 19 जनपद सदस्य के अलावा सरपंच एवं पंच पदो के लिए मतदान होगा। 

माॅकपोल
मतदान तिथि 22 फरवरी की प्रातः छह बजे से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर माॅकपोल किया जाएगा। मतदान का समय प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का नियत किया गया है। 

मदिरा दुकाने बंद
मतदान समाप्ति होने के 48 घंटे पूर्व शराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है जो जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत के सदस्य के निर्वाचन के मामले में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत की भौगोलिक सीमा की परिधि में स्थित शराब की सभी दुकानो पर लागू होगा।  

सामान्य अवकाश
तृतीय चरण के तहत जिले की तीन जनपद पंचायत क्रमशः सिरोंज, लटेरी एवं नटेरन क्षेत्र में मतदान तिथि 22 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्र हेतु सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। 

कामगारो के लिए साप्ताहिक अवकाश
कामगारो हेतु मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टिकोण से श्रमायुक्त द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला श्रम पदाधिकारी श्री डीएल सूर्यवंशी ने बताया है कि विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण तहत जनपद पंचायत सिरांेज, लटेरी एवं नटेरन में मतदान तिथि 22 फरवरी को कामगारो के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को प्रसारित किए जा चुके है। जनपद क्षेत्रातंर्गत आने वाले दुकान एवं वाणिज्यिक संस्थान के कामगारो को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बंद, अवकाश नही रखते हुए उसके स्थान पर मतदान के दिन बंद, अवकाश रखेंगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नही है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देंगे।

ईव्हीएम और मतपत्र से मतदान
जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के लिए मतदाता अपना मत ईव्हीएम का बटन दबाकर देंगे। जबकि सरपंच और पंच पद हेतु मतदान मतपत्र पर मोहर लगाकर देंगे।

सामग्री का वितरण
मतदानकर्मियों के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण 21 फरवरी की प्रातः सात बजे से किया जाएगा। जनपद पंचायत नटेरन के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से, जनपद पंचायत सिरोंज के गेम्स हाॅल (तहसील परिसर) से तथा लटेरी जनपद पंचायत में निर्वाचन सामग्री स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण से वितरित की जाएगी। 

वाहन सुविधा
सिरोंज, नटेरन और लटेरी में पंचायत चुनाव कराने के लिए तैनात किए गए कर्मचारियों को संबंधित जनपद मुख्यालय तक पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा बसे उपलब्ध कराई गई है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेपी शर्मा ने बताया है कि बसे आज शुक्रवार की शाम पांच बजे से रवाना हुई है और शनिवार की प्रातः छह बजे से नियत स्थल से रवाना होगी। शुक्रवार की शाम पांच बजे से विदिशा के जैन काॅलेज परिसर से नटेरन के लिए इसी प्रकार शनिवार की प्रातः छह बजे भी बसें रवाना होगी। कुरवाई तहसील कार्यालय से सिरोंज एवं लटेरी के लिए भी बसें आज शाम पांच बजे रवाना की गई है इसी प्रकार शनिवार की प्रातः छह बजे भी रवाना होगी। 

कंट्रोल रूम
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण के दौरान मतदान प्रक्रिया एवं कानून व्यवस्था की पल-पल जानकारी के लिए जिला मुख्यालय के साथ-साथ स्थानीय जनपद पंचायत में एक-एक कंट्रोल रूम भी बनाएं गए है। सिरोंज में बनाएं गए कंट्रोल रूम का नम्बर 07591-253003, लटेरी का 07590-276221 और नटेरन जनपद पंचायत में बनाएं गए कंट्रोल रूम का नम्बर 07595-259025 है। 

मतगणना
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तृतीय चरण अंतर्गत मतदान तिथि 22 फरवरी को मतदान उपरांत सरपंच एवं पंच पद के मतो की गणना संबंधित मतदान केन्द्रांे पर की जाएगी वही विकासखण्ड मुख्यालय पर जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतो की गणना कार्य 25 फरवरी को किया जाएगा। टेबुलेशन उपरांत परिणामों की घोषणा की जाएगी जिसके अनुसार 26 फरवरी को पंच एवं सरपंचो की तथा जनपद सदस्यों की 27 फरवरी को और जिला पंचायत सदस्यों के परिणामों की घोषणा 28 फरवरी को विधिवत् की जाएगी।

सचिव निलंबित

शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने लटेरी जनपद पंचायत के ग्राम झूकरजोगी के सचिव श्री विनय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। निलंबन अवधि में श्री विनय सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत लटेरी नियत किया गया है और उन्हें निलम्बन काल में में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

शांति समिति की बैठक सोमवार को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक 23 फरवरी सोमवार को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में शाम चार बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें। 

जिला सलाहकार समिति की बैठक 24 को

नेहरू युवा केन्द्र विदिशा की जिला सलाहकार समिति की बैठक 24 फरवरी मंगलवार को आयोजित की गई है। जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में आहूत यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष मंे दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सचिव एवं युवा समन्वयक श्री सरवेन्द्र प्रताप सिंह ने समिति के सम्मानीय सदस्यों से आग्रह किया कि वे बैठक में उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य सुझावांें से अवगत करा सकते है। 

बैग मेकिंग प्रशिक्षण 23 से

जिले के ऐसे बीपीएलधारी परिवारों के युवक युवतियां जो स्वरोजगार के माध्यम से अपना रोजगार उन्नयन करना चाहते है। उनके लिए कौशल उन्नयन कार्यक्रम के तहत समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी के तहत 23 से 28 फरवरी तक बैग मेकिंग का प्रशिक्षण विदिशा के प्रशिक्षण संस्थान आरसेठी में आयोजित किया गया है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्रशिक्षण संस्थान का दूरभाष क्रमांक 07592-297021 पर अथवा प्रशिक्षण संचालक के मोबाइल नम्बर 9981518558 पर सम्पर्क कर प्राप्त किए जा सकते है।

तहसीलदारो को राशि पुर्नवंटित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तहसीलो में लंबित प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में संबंधितों को त्वरित आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों को राशि पुर्नवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। उनके द्वारा संबंधितों को निर्देश दिए गए है कि कोषालयों से राशि शीघ्र आहरण कर पीडि़तों को उपलब्ध कराई जाए और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को भी अवगत कराया जाए। विदिशा तहसीलदार को पांच हजार चार सौ रूपए, लटेरी तहसीलदार को 53 हजार रूपए, सिरोंज तहसीलदार को 22 हजार रूपए, कुरवाई तहसीलदार को दो हजार रूपए और बासौदा तहसीलदार को एक हजार नौ सौ रूपए की राशि पुर्नवंटित की गई है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फ़रवरी)

$
0
0
मतदान सामग्री वितरित-दल आज होंगे रवाना

panna news
पन्ना 20 फरवरी 15/पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए जिले में सभी जनपद पंचायतों में 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए 1178 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनके लिए तैनात मतदान दलों को 20 फरवरी को प्रातः 8 बजे से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। सभी संबंधित जनपद पंचायतों से मतदान सामग्री, मतपेटी एवं ईव्हीएम का वितरण अलग-अलग काउन्टर से किया गया। मतदान दल, मतदान सामग्री तथा ईव्हीएम के साथ 21 फरवरी को निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। संबंधित जनपद पंचायतों से मतदान दलों को विशेष वाहनों से रवाना किया जाएगा।  इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि जनपद पंचायत पन्ना में मतदान सामग्री का वितरण शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना से किया जाएगा। यही से सभी मतदान दल रवाना होंगे। विकासखण्ड पवई में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, विकासखण्ड अजयगढ में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, विकासखण्ड शाहनगर मंे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तथा विकासखण्ड गुनौर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बनाए गए अलग-अलग काउन्टरों से मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम का वितरण किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त होने के बाद चेकलिस्ट के अनुसार उसका पूरा मिलान कर लें। यदि कोई सामग्री छूट गई है तो उसे निर्धारित काउन्टर से प्राप्त कर लें। ईव्हीएम मशीन को आॅन करके उसमें माकपोल करें। माकपोल का प्रमाण पत्र देने के बाद ही निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करें। ईव्हीएम के संचालन में किसी तरह की कठिनाई आने पर उसे दूर करने के लिए सामग्री वितरण स्थल पर प्रशिक्षित अधिकारी तैनात रहेंगे। किसी तरह की कठिनाई आने पर उनसे सम्पर्क करें। उन्होंने कहा है कि सभी सेक्टर आफीसर अपने मतदान दलों को निर्धारित स्थलों से रवाना कराएं। दलों के निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंचने के बाद रिपोर्ट रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

सेक्टर अधिकारी के साथ रहेंगे तकनीकी अधिकारी

पन्ना 20 फरवरी 15/पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए निर्धारित मतदान दल आज रवाना होंगे। जिलेभर में 1178 मतदान केन्द्रों में सुचारू मतदान सम्पन्न कराने के लिए 108 सेक्टर आफीसर तैनात किए गए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि सेक्टर आफीसर अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान की निगरानी करेंगे। प्रत्येक 2 घण्टे बाद उनके द्वारा मतदान की जानकारी दी जाएगी। सेक्टर आफीसर के साथ रिजर्व मतदान कर्मी भी उपलब्ध रहेंगे। इनके साथ आकस्मिक उपचार सुविधा देने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सेक्टर आफीसरों के साथ एक तकनीकी कर्मचारी तैनात किया गया। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन में किसी तरह की कठिनाई आने पर तकनीकी अधिकारी मतदान दलों को सहयोग करेंगे। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को तैनात तकनीकी अधिकारी अपने साथ सेक्टर में ले जाने के निर्देश दिए हैं। 

हर मतदाता के पास पहुंची मतदाता पर्ची, वोटर आईडी न होने पर 10 अभिलेखों से होगी मतदाता की पहचान

पन्ना 20 फरवरी 15/पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन में मतदाताओं को मताधिकार का अवसर देने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदान जिलेभर में 1178 मतदान केन्द्रों 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से कराया जाएगा। मतदान को सुगम बनाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित कर दिए गए हैं। इसके साथ-साथ सभी बीएलओ द्वारा अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची प्रदान की गई। इस पर्ची के साथ मतदाताओं से मतदान करने की शपथ भी कराई गई है। इन दोनों अभिलेखों के साथ मतदाता सुगंमता से मतदान कर सकेंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाता की पहचान सुनिश्चित होने के बाद ही उसे मताधिकार का अवसर दिया जाएगा। अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदाता अपना वोटर आईडी मतदाता पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर आएं। इसके साथ-साथ वह बीएलओ से प्राप्त मतदाता पर्ची भी लेकर आएं। पर्ची के माध्यम से मतदाता का नाम सूची में तलाश करने में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के पास वोटर आईडी अथवा मतदाता पर्ची नही होगी वे मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 10 में से कोई एक दस्तावेज लेकर अपनी पहचान सुनिश्चित कराके मतदान कर सकते हैं। मतदाता पासपोर्ट, डाइविंग लाइसेन्स, बैंक अथवा डाक घर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, केन्द्र, राज्य सरकार अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा कर्मचारियों के लिए जारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड दिखा सकते हैं। इसके साथ-साथ एनपीआर के अधीन स्मार्ट कार्ड, मनरेगा का जाबकार्ड, श्रम मंत्रालय के अधीन स्वास्थ्य बीमा कार्ड तथा फोटो सहित पेंशन दस्तावेज से भी मतदाता की पहचान सुनिश्चित होगी। मतदाता अपनी पर्ची तथा वोटर कार्ड के साथ निर्भय होकर मतदान में भाग लें। मताधिकार का उपयोग करना हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने मतदाताओं से मतदान की अपील की है।  

तीर्थदर्शन ट्रेन 27 फरवरी को जाएंगी रामेश्वरम्

पन्ना 20 फरवरी 15/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत विशेष ट्रेन 27 फरवरी को रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा पर जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 110 तीर्थयात्रियों को तीर्थदर्शन का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ तथा हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि तीर्थदर्शन ट्रेन 27 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे सतना रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम् के लिए रवाना होगी। सभी तहसीलदार अपने क्षेत्र के चुने हुए तीर्थयात्रियों के निःशुल्क यात्रा टिकिट 25 फरवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त कर लें। चुने हुए यात्रियों को 27 फरवरी को प्रातः 8 बजे सतना रेलवे स्टेशन पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को भोजन, आवास तथा पेयजल की निःशुल्क सुविधा यात्रा के दौरान दी जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए एक अधिकारी तथा अनुरक्षक तैनात किए गए हैं। उप कोषालय अधिकारी देवेन्द्र सिंह, महेश कुमार गंगेले सहायक गे्रड-3 असलम खान सहायक गे्रड-3 तथा सुनील कुमार पाण्डेय पटवारी गुनौर तहसील को अनुरक्षक के रूप में शामिल किया गया है। 
                        
स्वाईन फ्लू से बचाव की सलाह

पन्ना 20 फरवरी 15/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एल.के. तिवारी ने बताया है कि मध्य प्रदेश के साथ 11 राज्यों में स्वाईन फ्लू का संक्रमण हैं यह एक मौसमी वायरल संक्रमण है। जिसे सही समय पर जांच एवं उपचार के द्वारा नियंत्रण किया जा सकता है। सर्दी, खांसी, तेज बुखार, गले में खराश तथा सांस लेने में तकलीफ आदि इसके लक्षण है। राज्य शासन द्वारा आवश्यक औषधियां और सुरक्षा के उपकरण पर्याप्त मात्रा में समस्त शासकीय जिला चिकित्सालयों एवं चिन्हित निजी चिकित्सालयों में भण्डारित कर दिया है। उन्होंने बताया है कि समस्त जिला चिकित्सालय में 24 घण्टे कार्य करने वाली हेल्पलाईन नम्बर 07732-254254, 250950 स्थापित की गई है। रोग के प्रारंभिक लक्षण परिलक्षित होते ही निकटतम शासकीय जिला चिकित्सालय अथवा निर्धारित चिकित्सा केन्द्र मंे जाए एवं अपनी जांच कराएं। स्वाईन फ्लू बीमारी इन्फ्लूएनजा ए (एच1 एन1) वायरस से होती है। यह वायरस मनुष्य में ड्रोपलेट इन्फेक्शन से फैलता है। वायरस का इन्क्यूबेशन पिरेड 1 से 7 दिन तक का होता है। वायरस सख्त एवं ठोस जगह पर 24 से 28 घण्टे जीवित रहता है। वायरस कपडो एवं पेपर पर 8 से 12 घण्टों तक साथ ही हांथों पर 15 मिनिट तक जीवित रह सकता है।उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति वह होगा जिसको बुखार के साथ सर्दी जुकाम, खांसी, गले में खराश एवं सांस लेने में तकलीफ साथ ही सात दिन में अन्दर संभावित एवं कन्फर्म स्वाईन फ्लू मरीज के सम्पर्क में आने पर या ऐसे स्थानों की यात्रा की हो जहां स्वाईन फ्लू के प्रकरण हो रहे है। बचाव के लिए मुंह एवं नाक को कपडे से ढकना एवं खांसने वाले से दूरी बनाए रखना, हांथों केा नियमित रूप से साबुन से अच्छी तरह धोना तथा भीड वाले क्षेत्रों में जाने से बचना संतुलित एवं पोष्टिक भोजन का सेवन करना, हांथों से आॅंख, नाक एवं मुंह छूने से बचना। बच्चों को बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण होने पर उन्हें स्कूल, भीड वाले स्थान में न भेजें। लक्षण पाए जाने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार लें। 

किसानों को दिया गया प्रषिक्षण

panna news
पन्ना 20 फरवरी 15/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार, डाॅ. आर.के. सिंह एवं डाॅ. आर.के. जायसवाल, उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी, आर.के. त्रिपाठी एस.एम.एस. एवं एसडीओ आर.के. मौर्य द्वारा पवई में आयोजित कृषक प्रषिक्षण में सिंचित क्षेत्र में गर्मी में तीसरी फसल के लिये तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण में डाॅ. किरार ने बताया कि कृषकों को सिंचाई सुविधा होने पर एक वर्ष में एक खेत से तीन फसल लेने की सलाह दी है। इसके लिये मिट्टी की गुणवत्ता को संतुलित रखने के लिये मृदा परीक्षण करना आवष्यक है। प्रषिक्षण के दौरान मृदा परीक्षण तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद गर्मी में मक्का की उन्नत खेती के प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाष डाला गया। डाॅ. आर.के. सिंह ने गर्मी में उड़द, मूंग की उन्नत किस्में बीजदर, बीजोपचार, संतुलित उर्वरक, बुवाई तकनीक आदि सस्य क्रियाओं के बारे में जानकारी दी गयी। डाॅ. जायसवाल ने उड़द-मूंग एवं मक्का के प्रमुख कीट एवं रोगों की पहचान एवं उनके प्रबंधन तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी। कृषकों के रबी फसलों चना, मसूर में उगरा (उकठा) फैलने का कारण, लक्षण एवं उसके प्रबंधन तकनीक की जानकारी दी गयी। श्री सोलंकी, श्री त्रिपाठी एवं श्री मौर्य द्वारा भी गर्मी में तीसरी फसल लगाने पर जोर दिया गया साथ ही कृषकों की फेंसिंग माँग के बारे एवं अन्य शासन की कृषक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।     

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फ़रवरी)

$
0
0
मिट्ठू उर्फ शैलेन्द्र सिंह जिले से निष्कासित

sidhi map
सीधी 20 फरवरी 2015    जिला मजिस्ट्रेट विशेष गढ़पाले ने रामपुर नैकिन थाना के ग्राम कंधवार के मिट्ठू सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह पिता दीप नारायण सिंह के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने पर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना एवं शहडोल जिले की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिये निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट श्री गढ़पाले ने बताया कि मिट्ठू उर्फ शैलेन्द्र ंिसंह आदतन अपराधी है। वह वर्ष 2012 से लगातार आज तक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर जन मानस को भयभीत एवं आतंकित कर रहा है। वह वर्ष 2012 से लगातार आम जनता को अश्लील गाली-गलौज, मारपीट, जान से खत्म करने की धमकी, अबैध खनिज उत्खनन एवं प्रतिबंधित क्षेत्र सोन घडियाल अभ्यारण्य से रेत की चोरी कर परिवहन करना तथा बलवा जैसे घृणित एवं संगीन अपराधों को घटित कर जन सामान्य में आतंक फैलाने आदि अपराधों में संलिप्त रहकर अपराध घटित कर रहा है। इसके विरूद्ध थाना रामपुर नैकिन में 2012 से 2014 तक 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुये हैं। अतः सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना एवं शहडोल जिले की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिये निष्कासित कर दिया है।

विकासखण्ड रामपुर नैकिन के सर्रा में 21 फरवरी को वितरित की जायेगी मतदान सामग्री

सीधी 20 फरवरी 2015     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत तीसरे चरण में 22 फरवरी को होने वाले मतदान को सम्पन्न कराने के लिये विकासखण्ड रामपुर नैकिन के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट (सर्रा) में 21 फरवरी को मतदान दलों को प्रातः 8 बजे से मतदान सामग्री वितरित की जायेगी। मतदान सामग्री लेकर प्रातः 10 बजे मतदान दल मतदान केन्द्रों की ओर प्रस्थान करेगा। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के पंच और सरपंच पद का निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये 282 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में सतत पर्यवेक्षण और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिये 25 जोनल अधिकारी और 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैंै। मतगणना ई.व्ही.एम.के माध्यम से 25 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे से जिला और जनपद सदस्य हेतु तीन चक्र में पूर्ण की जायेगी। प्रथम चक्र में मतगणना मतदान केन्द्र क्रमांक-1 से 93 तक की जायेगी। इसके लिये अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता को नीले रंग का प्रवेश पत्र दिया जायेगा। द्वितीय चक्र की मतगणना मतदान केन्द्र क्रमांक-94 से 186 तक की जायेगी। इसमें प्रवेश के लिये अभ्यर्थी को पीले रंग का पास दिया जायेगा। तृतीय चक्र की मतगणना मतदान केन्द्र क्रमांक-187 से 282 तक की जायेगी। मतगणना केन्द्र तक जाने के लिये हरे रंग का पास दिया जायेगा। सरपंच एवं पंच पद की मतगणना 26 फरवरी को मतपत्र से की जायेगी। मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। सरपंच एवं पंच पद की मतगणना मतदान केन्द्र क्रमांक-10 से 175 की प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतदान केन्द्र में अंदर जाने के लिये अभ्यर्थी एवं एजेण्ट को नीले रंग का पास दिया जायेगा। द्वितीय चक्र की मतगणना मतदान केन्द्र क्रमांक-176 से 282 तक 11 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें प्रवेश करने के लिये पीले रंग का पास दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि गणना अभिकर्ता को प्रवेश पत्र 23 फरवरी से 24 फरवरी को तीन बजे तक शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहटर (सर्रा) से वितरित किये जायेंगे। अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता 23 फरवरी को सायं 5 बजे तक प्रारूप 11 में 2 फोटो सहित फार्म जमा कर सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारी रामपुर नैकिन ने बताया कि जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य पदों की खण्ड स्तरीय सारणीकरण का कार्य 27 फरवरी को प्रातः   10.30 बजे से किया जायेगा।  

तृतीय चरण के मतदान में 6 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा

सीधी 20 फरवरी 2015त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत तृतीय चरण में सम्पन्न होने वाले विकासखण्ड रामपुर नैकिन और मझौली में 22 फरवरी को होने वाले मतदान में 6 जिला पंचायत सदस्यों के लिये भी मतदान ई.व्ही.एम. से होगा। इसी प्रकार रामपुर नैकिन के 25 जनपद सदस्य और मझौली के 21 जनपद सदस्यों के लिये भी मतदान किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन क्षेत्र से जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 भरतपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 हर्दिहा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 हनुमानगढ़, और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 खड्डी से जिला पंचायत सदस्य का मतदान होगा। इसी प्रकार मझौली में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 ताला और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 मड़वास से जिला पंचायत सदस्य के लिये मतदान होगा।रामपुर नैकिन के 68 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पद के लिये मतदान होगा। एक ग्राम पंचायत में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त न होने से रिक्त है। इसी प्रकार मझौली में 21 जनपद सदस्यों के लिये ई.व्ही.एम.से मतदान होगा और मतपत्र के माध्यम से 53 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पद का निर्वाचन सम्पन्न होगा। 22 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। इसके लिये विकासखण्ड रामपुर नैकिन के ग्राम सर्रा में 21 फरवरी को मतदान दलों को मतदान सामग्री देकर गन्तव्य की ओर रवाना किया जायेगा। 

कक्षा छठवीं एवं 11 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च

सीधी 20 फरवरी 2015     जवाहर लाल नेहरू आदिवासी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में कक्षा 6 वीं तथा 11 वीं में प्रवेश हेतु फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2015 निर्धारित की गयी है। शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट के प्राचार्य ने कहा है कि इच्छुक छात्र जो कक्षा 5 वीं एवं 10 वीं में अध्ययनरत हैं वे अध्ययन शाला से अध्ययनरत प्रमाण-पत्र एवं कक्षा 4 थी एवं 9 वीं उत्तीर्ण की अंकसूची सहित जमा करें। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 वीं में प्रवेश लाटरी पद्धति से होगा तथा कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जायेगी। छात्र अपना एस.एस.एस.एम.आई.डी., आधारकार्ड एवं बैंक खाता क्रमांक की छायाप्रति तथा स्वतः की पासपोर्ट साईज की फोटो आवेदन पत्र के साथ जमा करें। विस्तृत जानकारी के लिये छात्र प्रवेश प्रभारी से उनके मोबाइल नं0 9981530765 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

तृतीय चरण का मतदान सम्पन्न कराने हेतु ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट की लगायी गई डियूटी

सीधी 20 फरवरी 2015      त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से कराने के लिये तृतीय चरण में जनपद पंचायत मझौली में 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। इस संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकारियों के साथ मास्टर ट्रेनर को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट के रूप में नियुक्त किया गया है। ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट 21 फरवरी को प्रातः 8 बजे से शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में उपस्थित रहेंगे तथा संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारियों के साथ 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से मतदान की समाप्ति तक उपस्थित रहकर ई.व्ही.एम.संबंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लालजी रावत ने बताया कि सेक्टर क्रमांक-1 ताला में सेक्टर मजिस्ट्रेट आशीष अग्रवाल के साथ ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट ए.मिन्ज को नियुक्त किया गया है जबकि जोन क्रमांक-1 गजरी में ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट राजेन्द्र तिवारी ताला में मनोज कुमार शुक्ला, छुही में पी.एन.मिश्रा और तिलवारी में अनिल चैधरी को नियुक्त किया गया है। चमराडोल में सेक्टर मजिस्ट्रेट अकलेश मालवीय के साथ विनय मिश्रा को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट के रूप में नियुक्त किया गया है और जोन क्रमांक-17 चमराडोल में अरविन्द सिंह, नौढि़या में सुरेश प्रसाद तिवारी, पांड़ में अरविन्द गुप्ता, करमाई में नवल सिंह को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट के रूप में नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक-3 डांगा में सेक्टर मजिस्ट्रेट बी.के.पटेल के साथ विमल प्रकाश गुप्ता को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। जोन क्रमांक-4 डांगा में कमलेश प्रजापति, जोवा में हनुमानदीन साकेत, जमुआ नं-1 देवेन्द्र त्रिपाठी, नेबूहा में राम सिंह को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया है। सेक्टर क्रमांक-4 पथरौला में सेक्टर मजिस्ट्रेट एम.पी.बरार के साथ प्रमोद कुमार सिंह को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। जोन क्रमांक-7 पथरौला में कृष्णा कोल, सहिजनहा में सुनील सिंह और गिजवार में राजभान सिंह को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट बनाया गया है। सेक्टर क्रमांक-5 मड़वास में सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव के साथ पी.के.पाण्डेय को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। जोन क्रमांक-9 मड़वास के लिये के.एम.मिश्रा, जोन क्रमांक-10 मझिगवां के लिये आर.के.उपाध्याय, जोन क्रमांक-11 महखोर में देवेन्द्र सिंह, जोन क्रमांक-13 जोडौरी में राधिका प्रसाद शुक्ला को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सेक्टर क्रमांक-6 सिकरा में सेक्टर मजिस्ट्रेट डी.एस.माझी के साथ राजेश पाण्डेय को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया है। जोन क्रमांक-14 सिकरा में संतोष कुमार दुवे और जोन क्रमांक-12 भुमका में एस.पी.एस.चैहान को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया है। 

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा की तैयारी बैठक 23 फरवरी को आयोजित होगी

सीधी 20 फरवरी 2015       कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा की तैयारी बैठक 23 फरवरी को 11.30 बजे से आयोजित की गयी है। उपरोक्त बैठक में समस्त प्राचार्यों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। 

मतदान के दौरान शुष्क दिवस घोषित

सीधी 20 फरवरी 2015       त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के तृतीय चरण में जनपद पंचायत मझौली एवं रामपुर नैकिन में होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मझौली एवं रामपुर नैकिन के अंतर्गत आने वाली देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों को मतदान समाप्ति तक बन्द रखने के आदेश जारी किये हैं तथा शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर मड़वास, चकडौर, मोहनिया, बुढ़गौना एवं अमलई में स्थित देशी मदिरा दुकान और बुढ़गौना में विदेशी मदिरा की दुकान को 22 फरवरी को मतदान समाप्ति तक बन्द रखने और मदिरा क्रय-विक्रय, परिवहन एवं धारण प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने यह भी आदेश दिये हैं कि शुष्क दिवस के दौरान त्रि-स्तरीय जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र मझौली और रामपुर नैकिन के अंतर्गत किसी भी प्रकार की देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें खुली पाये जाने और मदिरा का क्रय-विक्रय परिवहन एवं धारण करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।  

मतदान के दौरान ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे

सीधी 20 फरवरी 2015       त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु तृतीय चरण में रामपुर नैकिन में 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक सम्पन्न होने वाले मतदान के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारियों के साथ पूर्व से नियुक्त मास्टर ट्रेनर को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लालजी रावत ने बताया कि नियुक्त ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट 21 फरवरी को प्रातः 8 बजे शासकीय जवाहरलाल नेहरू आदर्श उच्च0 माध्य0 विद्यालय सर्रा, चुरहट में इ.व्ही.एम.वितरण के समय उपस्थित रहेंगे और संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल अधिकारियों के साथ 22 फरवरी को प्रातः 7 बजे से मतदान की समाप्ति तक उपस्थित रहकर ई.व्ही.एम.संबंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि सेक्टर क्रमांक-1 मझिगवां में सेक्टर मजिस्ट्रेट रामप्यारेलाल पुरी के साथ के.पी.आजाद ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट के रूप में रहेंगे। जोन क्रमांक-1 मझिगवां में एल.एन.पाण्डेय, जोन क्रमांक-2 भरतपुर में बी.जी.तिवारी, जोन क्रमांक-3 बघवार में पी.एस.पाण्डेय को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक-2 रैदुअरिया कला में सेक्टर मजिस्ट्रेट जे0पी0यादव के साथ राजमणि सिंह ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट के रूप में रहेंगे। जोन क्रमांक-4 रैदुअरियाकला में बुद्धसेन सिंह, शिकारगंज में शिवपाल सिंह, रघुनाथपुर में अशोक सिंह को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक-3 झांझ में सेक्टर मजिस्ट्रेट अजीत तिर्की के साथ लालमणि सिंह विकल को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। जोन क्रमांक-7 झांझ में राम सुशील पटेल, जोन क्रमांक-8 कुडि़या में लवकुश पाण्डेय, जोन क्रमांक-9 कंधवार में वाई.के.मिश्रा, जोन क्रमांक-10 घुंघटा में ए.पी.सिंह को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक-4 पड़खुरी में सेक्टर मजिस्ट्रेट आर.एन.चैधरी के साथ अरूण कुमार मिश्रा को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। जोन क्रमांक-11 पड़खुरी में अवध नारायण पाण्डेय, जोन क्रमांक-12 ममदर में श्रीकांत शुक्ला और जोन क्रमांक-13 बड़खरा में चन्द्रमणि पाण्डेय को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक-5 कोष्टा कोठार में सेक्टर मजिस्ट्रेट अजेयलाल चैधरी के साथ मुलायम सिंह यादव को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। जोन क्रमांक-14 कोष्टा कोठार में पी.के.दीक्षित, जोन क्रमांक-15 पचोखर में जे.पी.मिश्रा, जोन क्रमांक-16 सांड़ा में रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक-6 नौगवां में सेक्टर मजिस्ट्रेट रवि कुमार श्रीवास्तव के साथ देवेन्द्र कुमार द्विवेदी को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। जोन क्रमांक-17 नौगवां में सुधाकर प्रसाद मिश्रा, जोन क्रमांक-18 हनुमानगढ़ में आर.पी.सिंह को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक-7 चंदरेह में सुवेन्द्र सिंह बाघेल सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ राम गोपाल प्रजापति को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। जोन क्रमांक-19 चंदरेह में शिवामणि तिवारी, जोन क्रमांक-20 कठार में जे.एल.पाण्डेय को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर क्रमांक-8 अहिरानटोला में शैलेन्द्र सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ विजय प्रकाश चैधरी को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया है। जोन क्रमांक-21 अहिरानटोला में रती सिंह सिंद्राम, जोन क्रमांक-22 चकडौर में महेन्द्र शुक्ला, जोन क्रमांक-23 बरौं में बंशगोपाल पनिका, जोन क्रमांक-24 बड़ेसर में सतेन्द्र सिंह को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया है। सेक्टर क्रमांक-9 पैपखरा में आर.एल. सोनी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ गोपाल पनिका को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया है। जोन क्रमांक-25 पैपखरा में भागीरथी प्रजापति को ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किया गया है।             
मझौली में 25 फरवरी को होने वाली मतगणना के लिये गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक नियुक्त

सीधी 20 फरवरी 2015   त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्यों के लिये 22 फरवरी को तृतीय चरण का मतदान सम्पन्न होने के उपरान्त विकासखण्ड मझौली में 25 फरवरी को 7.30 बजे से शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में ई.व्ही.एम.से मतगणना की जायेगी। मतगणना कार्य सम्पन्न कराने हेतु 60 गणन पर्यवेक्षक एवं 66 गणना सहायक नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिये हैं कि नियुक्त गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक 23 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली में प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0के0बी0सिंह एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0एस0बी0सिंह द्वारा दिया जायेगा। 

रामपुर नैकिन में होने वाली मतगणना के लिये गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक नियुक्त

सीधी 20 फरवरी 2015     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्यों के के लिये तृतीय चरण में 22 फरवरी को सम्पन्न होने वाले मतदान के उपरान्त 25 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे से ई.व्ही.एम.से शासकीय जवाहर लाल नेहरू आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सर्रा, चुरहट में करने के लिये 110 गणना पर्यवेक्षक एवं 111 गणना सहायक नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिये हैं कि नियुक्त गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को 23 फरवरी को अपरान्ह दो बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 सीधी के सभागार में प्राध्यापक डा0राज कुमार सोनी एवं प्राध्यापक डा0 अरविन्द त्रिपाठी मतगणना कार्य का प्रशिक्षण देंगे।   

सीधी से 23 फरवरी को जायेंगे रामेश्वरम तीर्थदर्शन के लिये

सीधी 20 फरवरी 2015     मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत सीधी जिले से 101 तीर्थयात्री रामेश्वरम तीर्थदर्शन के लिये 23 फरवरी को रवाना होंगे। डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत ने बताया कि तीर्थयात्री रीवा से 23 फरवरी को रामेश्वरम तीर्थदर्शन के लिये रवाना होंगे और 28 फरवरी को वापस आयेंगे। उन्होंने बताया कि सीधी जिले के लिये आवंटित सीट 103 थी और साथ में 2 अनुरक्षक को भी जाना है। जिला सूचना विज्ञान केन्द्र से रेण्डमाइजेशन कराकर तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। 

नव साक्षर परीक्षा की तैयारी बैठक मझौली में सम्पन्न

सीधी 20 फरवरी 2015       साक्षर भारत योजनान्तर्गत आगामी 15 मार्च 2015 को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा विकासखण्ड स्तरीय तैयारी बैठक बी.आर. सी. भवन मझौली में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी राम कृष्ण तिवारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवशरण सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में पंचायतवार नियुक्त प्रेरक उपस्थित थे। प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने प्रेरकों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से साक्षरता कक्षाओं का संचालन करें तथा साक्षर भारत पोर्टल के प्रेरक डिटेल, ग्राम पंचायत प्रोफाइल, ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति, साक्षरता कक्षााओं में पढ़ने वाले नव साक्षरों का आॅनलाईन प्रवृष्टि समय-सीमा में पूर्ण करें। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नव साक्षरों के खोले गये खातों की जानकारी, आधार नम्वर, पंचायतवार कुल निरक्षरों की संख्या, पूर्व मंे संचालित सांस्कृतिक केन्द्रों से प्राप्त सामग्री की सूची, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। प्रेरकों का मानदेय प्रत्येक माह की 01 तारीख तक उपस्थिति प्रतिवेदन के आधार पर भुगतान करें।

मझौली में सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ति में संशोधन

सीधी 20 फरवरी 2015       जनपद पंचायत मझौली हेतु सेक्टर क्रमांक-5 मड़वास में तहसीलदार तहसील कुसमी संदीप श्रीवास्तव सेक्टर मजिस्ट्रेट के स्थान पर जिला पंजीयक विवेक दुवे को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मतदान की तिथि 22 फरवरी 2015 प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक नियत है। 

भैंसरहा के सेल्समैन श्री चतुर्वेदी पद से पृथक

सीधी 20 फरवरी 2015  कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने भैंसरहा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन सुरेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं निर्वाचन संबंधी आदेशों की अवहेलना किये जाने से भैंसरहा के सेल्समैन पद से पृथक कर दिया है और विक्रेता श्री चतुर्वेदी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये जाने के आदेश दिये हैं। पंचायत निर्वाचन 2014-15 के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान भैंसरहा के विक्रेता सुरेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा प्रचार-प्रसार किये जाने की शिकायत की पुष्टि होने पर इन्हें रिटर्निंग आफीसर जनपद पंचायत कुसमी के साथ संबद्ध किया गया था लेकिन श्री चतुर्वेदी 9 फरवरी से निरंतर अब तक रिटर्निंग आफीसर जनपद पंचायत कार्यालय कुसमी के कार्यालय से अनुपस्थित हैं। विक्रेता द्वारा संलग्न कार्यालय से मनमानी पूर्वक अनुपस्थित रहने से स्पष्ट है कि सेल्समैन वापस आकर अपने सगे संबंधी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहा है तथा प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये निर्वाचन संबंधी आदेशों की अवहेलना की गयी है। इसलिये विक्रेता श्री चतुर्वेदी को सेल्समैन पद से पृथक कर दिया गया है। 

रामपुर नैकिन में जोनल अधिकारी की नियुक्ति में आंशिक संशोधन

सीधी 20 फरवरी 2015   उप जिला निर्वाचन अधिकारी लालजी रावत ने बताया कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में जोन क्रमांक-12 ममदर में विवेक कुमार दुवे जिला पंजीयक सीधी के स्थान पर राजीव मिश्रा संभागीय प्रबन्धक वन विकास विभाग को जोनल अधिकारी नियुक्त किया है। मतदान की तिथि 22 फरवरी 2015 प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नियत है।    

पूर्व सैनिकों की रैली 26 फरवरी को बैष्णवी गार्डन में आयोजित होगी

सीधी 20 फरवरी 2015    जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले0कर्नल पी.गंगा ने बताया कि सीधी एवं सिंगरौली जिले के पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की धर्मपत्नियों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रित परिवारों हेतु 26 फरवरी को रैली आयोजित की गयी है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि रैली में कैण्टीन की सुविधा 2 दिन 26 एवं 27 फरवरी को रहेगी, पेंशन, मेडिकल तथा ई.सी.एस. आदि की भी सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। अतः सीधी एवं सिंगरौली जिले के समस्त पूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिकों की धर्मपत्नियों एवं उनके आश्रित 26 फरवरी को 10 बजे प्रातः बैष्णवी गार्डन सिंगरौली रोड पंचवटी पेट्रोल पम्प के पास सीधी में उपस्थित होकर सुविधा का लाभ उठायें साथ में अपना कैण्टीन कार्ड तथा पहचान पत्र भी लायें।     
ध्वनि विस्तारक संचालकों की बैठक सम्पन्न

सीधी 20 फरवरी 2015  गोपद बनास के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय सभागार में वाद्य संचालकों की बैठक आयोजित की गयी। उन्हें बताया गया कि छात्रों की माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड, होम की परीक्षायें मार्च 2015 से प्रारंभ हो रही हैं। इसलिये वाद्यों की तीब्र ध्वनि डी.जे., लाउड स्पीकर का प्रयोग धीमी गति से करें और रात्रि 10 बजे तक अंतिम रूप से डी.जे. लाउड स्पीकर बन्द कर दिया जाय। बैठक में सभी वाद्य संचालकों को माननीय सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने संबंधी आदेश पर सहमति व्यक्त की गयी। उक्त निर्देशों का पालन न करने पर ध्वनि विस्तारक नियंत्रण आदेश के अधीन तत्काल कार्यवाही की जायेगी। 

संत सियाराम महाराज पहुंचे सीधी 

शहर के गोपालदास मंदिर के अध्यक्ष संत सियाराम दास महाराज जी को स्वस्थ होकर सीधी आनें पर भक्तों द्वारा प्रसंन्नता जाहिर की गई है। ज्ञात हो कि संत सियाराम दास महाराज का अचानक स्वास्थ खराब होनें के कारण उन्हें उपचार हेतु इलाहाबाद ले जाया गया था। जहां दो माह तक महाराज जी का उपचार जारी रहा। उपचार के बाद स्वस्थ होकर महाराज जी गोपालदास मंदिर पहुंचे हैं। जिस पर भक्तों एवं अनुयाइयी महाराज जी से मिलनें मंदिर पहंुंच रहे हैं। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फ़रवरी)

$
0
0
मेडिकल की मांग को लेकर आज रहेगा बाजार बंद
  • पत्रकारों, समाजसेवियों, व्यापारियों, राजनेताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति

chhatarpur map
छतरपुर। मेडिकल काॅलेज की मांग के समर्थन में मेडिकल काॅलेज संघर्ष मोर्चा एवं व्यापारियों के संयुक्त आह्वान पर आज शनिवार को समूचे छतरपुर की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस बंद में केवल व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जायेंगे लेकिन यातायात को किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं किया जायेगा। बंद को लेकर गुरूवार की रात गांधी चैक बाजार स्थित छत्रसाल स्मारक में एक बडी बैठक आयोजित हुई जिसमें आंदोलन के प्रभारी पूर्व विधायक जगदम्बा प्रसाद निगम, पूर्व सांसद जीतेन्द्र सिंह बुन्देला, कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी पज्जन सहित सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बडी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। बैठक में सभी व्यापारियों ने मेडिकल काॅलेज की मांग को छतरपुर की एवं जन-जन की मांग बताते हुये यह निर्णय लिया कि शनिवार को शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रखकर आंदोलन किया जाये, दिन भर बाजार बंद रहने के बाद शाम 6 बजे से गांधी चैक बाजार पर एक बडी आमसभा भी आयोजित की जायेगी। बैठक में सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे और सर्वसम्मति से बाजार बंद करने का निर्णय लिया। यहां विषेष रूप से उपस्थित हुये पूर्व सांसद जीतेन्द्र सिंह बुन्देला ने कहा कि डा.नरोत्तम मिश्रा केवल दतिया जिले के जनप्रतिनिधि नहीं हैं वे मध्यप्रदेष सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हैं और छतरपुर जिले के पालक मंत्री हैं। उन्होंने छतरपुर जिले के लोगों का हक छीनकर दतिया ले जाने का प्रयास किया है इसे किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि वे मेडिकल की लडाई में संघर्ष मोर्चा के साथ हैं और छतरपुर से लेकर दिल्ली तक लडाई लडने को तैयार हैं। कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने कहा कि इस आंदोलन में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जाएगी और वे तन-मन और धन से इस आंदोलन का समर्थन करेंगे तथा हर स्तर पर लडाई लडेंगे। आंदोलन के संयोजक पूर्व विधायक जगदम्बा प्रसाद निगम ने कहा कि मेडिकल काॅलेज छतरपुर का हक है इसे किसी भी कीमत पर दतिया नहीं जाने दिया जायेगा। बैठक का संचालन व्यापारी नेता लालचन्द्र लालवानी ने किया।

रैली निकालकर मांगा मेडिकल
मेडिकल काॅलेज की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर में एक बडी रैली निकाली गई, मोटे के महावीर मंदिर से दोपहर साढे 12 बजे प्रारंभ हुई इस रैली को पूर्व सांसद जीतेन्द्र सिंह बुन्देला और पूर्व विधायक जगदम्बा प्रसाद निगम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह पहला अवसर है जब मेडिकल काॅलेज की मांग को लेकर निकाली गई इस रैली में बडी संख्या में सभी दलों के लोग मौजूद थे। आयोजकों ने सबसे पहले मोटे के महावीर मंदिर मंे पूजा अर्चना कर मत्था टेका और फिर दोपहिया वाहन रैली निकाली। रैली में बडी संख्या में लोग अपने-अपने हाथों में तख्तियां लिये हुये थे जिनमें लिखा हुआ था मेडिकल तो लेंगे-लेंगे जैसे दोगे वैसे लेंगे, इसके अलावा अन्य भी कई ऐसे नारे इन तख्तियों में लिखे गये थे जो मेडिकल की मांग का समर्थन करते हैं। यह रैली मोटे के महावीर मंदिर से शुरू होकर छत्रसाल चैराहा, महल तिराहा, चैक बाजार, हटवारा, बस स्टैण्ड, जवाहर रोड होते हुये पन्ना नाका तक पहुंची और फिर वापिस लौटकर मोटे के महावीर मंदिर पर सम्पन्न हुई। बस स्टैण्ड पर रैली रोककर पूर्व विधायक जगदम्बा प्रसाद निगम ने सभी दुकानदारों और रैली में शामिल आंदोलनकारियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल की मांग जन-जन से जुडी है क्योंकि यदि छतरपुर में मेडिकल काॅलेज खोला जाता है तो इसका लाभ यहां के प्रत्येक नागरिक को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार ने एक मंत्री के कहने पर दतिया में मेडिकल काॅलेज खोलने की घोषणा की है यह पूरी तरह से अनुचित है, यहां पूर्व सांसद जीतेन्द्र सिंह बुन्देला ने कहा कि डर के आगे जीत है डर के मत डरो डर के आगे बढो जीत सुनिष्चित है।

दो संगठनों ने सौंपे ज्ञापन
मेडिकल काॅलेज की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज शुक्रवार को सर्राफा एषोसियेषन के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल के नेतृत्व में समस्त सर्राफा व्यापारियों ने प्रदर्षन किया और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि यदि समय रहते छतरपुर में मेडिकल काॅलेज की स्थापना नहीं की गई तो सर्राफा व्यापारी संघ मजबूर होकर आंदोलन की राह पकड लेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन और प्रषासन की होगी। ज्ञापन सौंपने की कडी में दूसरा ज्ञापन स्वर्णकार समाज द्वारा सौंपा गया। सोनी समाज के सैकडों लोगों ने एक जुट होकर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया। सोनी समाज ने भी प्रषासन को उग्र चेतावनी दी और कहा कि छतरपुर में मेडिकल काॅलेज खोलने की मांग जायज है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है, अगर जल्दी ही मेडिकल काॅलेज नहीं खोला गया तो आने वाले दिनों में पूरे समाज के लोग आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे।

एसपी कार्यालय में हुई शांति समिति की बैठक
छतरपुर। मेडिकल काॅलेज के लिए चलाये जा रहे जन आंदोलन की कडी में शनिवार को होने वाले छतरपुर बंद को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय, नगर पुलिस अधीक्षक डी.एस.परिहार, सिविल लाईन थाना प्रभारी राजेष बंजारे, कोतवाली प्रभारी, यातायात प्रभारी के.पी.एस.परिहार के अलावा मेडिकल काॅलेज संघर्ष मोर्चा से जुडे लोग मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि बाजार बंद के दौरान किसी भी प्रकार की शांति भंग करने का प्रयास नहीं किया जायेगा। आंदोलन से जुडे प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य होगा कि वह आंदोलन को सफल बनाने के साथ-साथ यह भी ध्यान रखेगा कि कोई भी उपद्रवी किसी भी प्रकार की अषांति फैलाने का प्रयास न कर पाये। बैठक को सम्बोधित करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय ने कहा कि चूंकि जिले में 22 फरवरी को तीसरे चरण का पंचायत चुनाव है जिस कारण पुलिस बल की कमी है और बंद के दौरान कोई भी ऐसी अप्रिय घटना कारित न की जाए जिससे शहर की शांति व्यवस्था भंग हो। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतेगी और दिन भर अलग-अलग प्वाईंट बनाकर शहर में मार्च करती रहेगी।

तीन लुटेरो को 8 साल दो को 5 साल की कठोर कैद, बैंक मैनजर, कैषियर से 4 लाख रुपये के लूट का मामला

छतरपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीष धीरेन्द्र सिंह की अदालत ने बैंक मैनेजर से लूट करने वाले  लुटेरो को दोषी करार दिया। अदालत ने तीन लुटेरो को 8-8 साल की कठोर कैद और दो को 5-5 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई साथ ही पाॅचों लुटेरों को 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। साक्ष्य के आभाव में दो आरोपियों को बरी कर दिया। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 24 जुलाई 2009 को मध्य भारत ग्रामीण बैंक ष्षाखा कर्री के बैंक मैनेजर हरिओम अपने कैषियर एलएल गुप्ता के साथ छतरपुर स्थित मुख्य ष्षाखा से चार लाख रुपये निकालकर वापिस कर्री जा रहे थे। करीब 11.15 बजे जैसे ही बैंक मैनेजर कर्री रोड पर अतनिया तिगैला के पास पहुॅचे उसी समय पीछे से एक काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल से दो लोगों ने आकर बैंक मैनेजर, कैषियर से कट्टे की नोक पर चाल लाख रुपये, मोबाइल, पर्स और कागजात लूट लिये। एक व्यक्ति ने मोटर साइकिल से आकर मैनेजर की गाड़ी की चाबी निकाल कर लाॅक कर दी। और लुटेरे कर्री रोड तरफ भाग गये। थाना सिविल लाइन में लूट का मामला दर्ज कर तत्कालीन थान प्रभारी निरीक्षक आरके छारी ने लूट के आरोपी विनोद पटेल, भगवानचरण पटेल, राजू उर्फ राजीव पटेल निवासी बरायचखेड़ा, मनसुख, देवकीनंदन निवासी गोपालपुर, राममुरारी षर्मा निवासी थरा, और अवनेष को गिरफ्तार करके मामला अदालत के सुपुर्द कर दिया। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीष धीरेन्द्र सिंह की अदालत ने मामले की अंतिम सुनवाई करते हुये पाॅच आरोपियों को दोषी करार दिया। न्यायाधीष श्री सिंह की अदालत ने आरोपी राजू उर्फ राजीव , विनोद अैर अवनेष को आईपीसी की धारा 392/397 में दस-दस साल की कठोर कैद और 10-10 हजार रुपये के जुर्माना एवं आरोपी राममुरारी, मनसुख को धारा 392 में 5-5 साल की कठोर कैद के साथ 10-10 हजार रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई। अदालत ने मामले के दो आरोपी देवकीनंदन और भगवानचरण को संदेह का लाभ देकर साक्ष्य के आभाव में बरी कर दिया। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी ऋषि बिलथरे द्वारा की गई।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फ़रवरी)

$
0
0
कामेश्वर चौबे को कटंगी एस.डी.एम. का अतिरिक्त प्रभार
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने कटंगी के एस.डी.एम. श्री मेहताब सिंह को हटाकर उन्हें डिप्टी कलेक्टर बालाघाट का प्रभार सौंपा है। वारासिवनी के एस.डी.एम. श्री कामेश्वर चौबे को कटंगी के एस.डी.एम. का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है। 

सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के वारिसों को 10-10 हजार रु. की सहायता
जिले के विभिन्न स्थानों पर विगत दिनों घटित सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने राज्य शासन के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उनके वारिसों को 10-10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। बालाघाट तहसील के ग्राम पंचेरा की निवासी रेशमाबाई की 15 जनवरी 2013 को ग्राम छोटी कुम्हारी के पास ट्रक क्रमांक सी.जी.-04 जे.-1632 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसके वारिस पति अनुपसिंह पन्द्रे को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार बालाघाट निवासी रतिराम निन्हावे की 27 अप्रैल 2013 को ग्राम कनकी के पास ट्रक क्रमांक सी.जी.-04 जे.-2975 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी अंजना निन्हावे को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। बालाघाट एवं लालबर्रा के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे इन हितग्राहियों को शीघ्र सहायता राशि प्रदान करें। 

साक्षर भारत योजनान्तर्गत प्रेरकों एवं स्वयं सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण 
जनपद शिक्षा केन्द्र मुख्यालय बिरसा में सामुदायिक भवन एवं शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल डाबरी में 16 से 19 फरवरी 2015 तक साक्षर भारत योजनांतर्गत प्रेरकों एवं स्वयं सेवकों को तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का समापन 19 फरवरी को समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिरसा सुश्री सुनन्दा कामले द्वारा प्रेरकों एवं स्वयं सेवकों को लगन पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुये समाज की मुख्य धारा से छुटे हुये महिला पुरूषों को जागरूक एवं शिक्षित करने का आव्हान किया गया । उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर सचिव, विकासखंड लोक शिक्षा समिति बिरसा श्री हेमन्त राणा एवं मास्टर्स ट्रेनर्स वरिष्ठ प्रधान पाठक के.सी.पारधी, आर.सी.नागेश्वर, जी.एल.दमाहे की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । जिसमें समस्त 107 प्रेरकों व 83 स्वयं सेवकों को साक्षर भारत योजना की लक्ष्य गतिविधियों एवं विधिवत कक्षा संचालन के  निर्देश दिये गये । उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कुशल प्रशिक्षकों ने गाँव के बुजुर्गो, 15 वर्ष से अधिक आयु के महिला व पुरूष नव साक्षरों की पारिवारिक स्थिति में सुधार लाने जागरूकता के साथ पढ़ने लिखने में सक्षम कैसे बनाया जाए इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैंक, डाकघर, स्व सहायता समूहों का गठन, विभिन्न विभागों की शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन बनाना, सूचना का अधिकार, स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय अभियान, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के प्रचार-प्रसार की सलाह दी गई।प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला शिक्षा केन्द्र बालाघाट से पहुॅचे साक्षर भारत योजना के जिला प्रभारी व साख्यिकीय अधिकारी श्री जे.एस. डहरवाल ने सुव्यस्थित तरीके से दिये जा रहे उन्मुखीकरण कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं साक्षर भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रेरकों एवं स्वयं सेवकों को गाँव में जाकर नव साक्षरों को चिन्हित कर जागरूक बनानेके लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के दौरान श्री डहरवाल एवं श्री सेमरे द्वारा 15 मार्च 2015 को होने वाली नव साक्षर की परीक्षा को सफल बनाने हेतु सभी प्रशिक्षणार्थियो को योजना की महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ अपेक्षा की कि वे आगामी परीक्षा में अच्छा कार्य कर बिरसा विकासखंड को गौरवान्वित करेगें । प्रशिक्षण में 110 प्रेरक एवं 80 स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता की । उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कुशल प्रशिक्षकगण के.सी.पारधी, आर.सी.नागेश्वर, जी.एल.दमाहे, जे.के.राणा, एम.आर.उईके, मुकेश वाट, सुरेन्द्र धुर्वे, रमेश डोगरे, प्रेमलाल पटले, मेघराज चौधरी, सी.एल.यादव, अरूण भीमटे, मनीष बेले का योगदान सराहनीय रहा। प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर द्वारा विडियों क्लिप के माध्यम से जितेन्द्र कुमार गेड़ाम एवं रमेश डोगरे का एक प्रेरक द्वारा किये गये नवाचार का प्रदर्शन कर उन्मुखीकरण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में विशेष योगदान रहा। 

27 फरवरी को होगी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता
म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण तथा भारत सरकार की योजना राजीव गांधी खेल अभियान अन्तर्गत वामपंथी उग्रवाद प्रभावित बालाघाट जिले में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता 27 फरवरी 2015 को आयोजित की जा रही है। जिले के समस्त 10 विकासखण्ड से चयनित खिलाडी ही इस जिला स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होगें। सभी चयनित खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे अपने विकासखण्ड के खेल प्रभारी से सम्पर्क कर 27 फरवरी की सुबह 10.30 बजे तक इस खेल प्रतियोगिता में शामिल हो जायें।

बिरसा की महिलाओं को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
balaghat news
राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गॉव द्वारा किसानों को खेती के साथ ही अन्य रोजगारमूलक कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी कड़ी में केन्द्र द्वारा 18 फरवरी 2015 को विकासखण्ड बिरसा की 55 प्रगतिशील कृषक महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। बिरसा से कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव आई महिलाओं को कृषि वैज्ञानिक डॉ. उत्तम बिसेन द्वारा केन्द्र में लगी गेहूॅ, चना, मटर, सरसों, अलसी आदि फसलों की विभिन्न प्रजातियों को भ्रमण के माध्यम से दिखाया गया एवं अलग-अलग सभी जातियों की विशेषता, लक्षण, उत्पादन एवं कीट व्याधि आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। श्री रमेंश अमूले द्वारा रबी फसल में लगने वाले कीट एवं बिमारीयों की पहचान एवं रोकथाम के उपाय बताये गये। इन महिलाओं के दल को मशरूम उत्पादन कैसे करें एवं इसे कैसे आय का स्त्रोत बनाये एवं मशरूम उत्पादन पर सम्पूर्ण जानकारी दी गई। महिलाओं के दल को मशरूम उत्पादन इकाई का भी भ्रमण करवाया गया। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मिलिन देशप्रभात ग्रामीण विस्तार अधिकारी एवं श्री एल. एल. नगपुरे भी उपस्थित थे।

कमला नेहरू कालेज की छात्राओं ने गायखुरी में लगाया एन.एस.एस. शिविर
शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 19 फरवरी 2015 से गाखुरी में प्रारंभ किया गया है। इस शिविर का शुभारंभ समरोह पूर्वक किया गया। जन स्वास्थ्य स्वच्छता व व्यक्तिगत स्वास्थ्य की थीम के साथ गायखुरी पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र में डॉ. विरेन्द्र सिंह गहरवार के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ. शिवचरण मेश्राम की अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ किया गया।शिविर प्रभारी डॉ. अनुभूति सेंडीमन ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन डॉ. एस.के.रॉबिन के मुख्य आतिथ्य में शिविर स्थल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया तथा ट्रीगार्ड लगाये गये। मतदान करना क्यों आवश्यक है इस विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम कु. उमादेवी मस्करे, द्वितीय कु. दीपा नंदनवार तथा तृतीय स्थान पर कु. करिश्मा श्रीवास्त्री रही। बौद्विक चर्चा में डॉ. दीपाली दुरवास द्वारा स्वाइन फ्लू की जानकारी के साथ ही साथ स्त्री रोगों पर विस्तार से चर्चा की गई। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रो. सरोज एस.घोड़ेश्वर निर्णायक की भूमिका में रही।  

नवोदय विद्यालय में हुई राजभाषा क्रिर्यान्वयन समिति बैठक
balaghat news
जवाहर नवोदय विद्यालय, वारासिवनी में नगर राजभाषा किर्यान्वयन समिति की बैठक दिनांक 19 फरवरी 2015 को आयोजित की गई र्थी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप  में श्री हरिश सिंह चौहान,  अनुसंधान अधिकारी (कार्यान्यवन), रा.भा. विभाग भोपाल,  अध्यक्ष के रूप में श्री आर.जे.एल. चौधरी वैज्ञानिक डी केन्द्रीय रेशम बोर्ड बालाघाट , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एम.पी. पटेल, उप महा प्रबंधक बालाघाट खान, श्री मुकेश पापरीवाल, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बालाघाट , श्री आर.के. रजक, मुख्य प्रबंधक भा.जी.बी.नि. बालाघाट उपस्थित थे। बैठक में श्री पी. रामकृष्ण, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय, बालाघाट व आयोजक प्राचार्य श्री एस.एम. टेम्भुर्णेकर उपस्थित रहे। नराकास की इस बैठक में केन्द्रीय सरकार के विभागो के प्रमुख भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन व सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उनके स्वागत में कक्षा 9वीं की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया  व अपने उदबोधन में हिन्दी राजभाषा के रूप में विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। श्री पी. रामकृष्ण ने हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री मुकेश पापरीवाल , श्री रजक , श्री पटेल ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय की बालिका आंकाक्षा जाम्भुरे व केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट की छात्रा साक्षी मेश्राम ने अपनी कविताएँ प्रस्तुत की। कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेट श्री अमित मिश्रा ने भी अपने अमूल्य विचार रखे।  बालाघाट खान के कार्यालय अधिक्षक श्री गेडाम जी ने बड़ी ओजपूर्ण कविता प्रस्तुत की । मुख्य अतिथि श्री हरिश सिंह चौहान ने हिन्दी रिपोर्ट की समीक्षा एवं मार्गदर्शन दिया । उन्होनें पुरूस्कारो की घोषणा की । नराकास के उदेश्यों के क्रियावयन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी को प्रथम स्थान दिया गया। व्यक्तिगत पुरूस्कारों में जवाहर नवोदय विद्यालय की आंकाक्षा जामभुरे को प्रथम स्थान व वशिष्ठ तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । केन्द्रीय विद्यालय की साक्षी मेश्राम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आर.जे.एल. चौधरी ने अपने उदबोधन में नराकास द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्या की रूप रेखा प्रस्तुत की । उन्होंने सभी का आव्हान किया कि कार्यालयीन भाषा के रूप में हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग किया जाय। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री संजय मिश्रा ने किया । 

तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करने वाले शिक्षकों को मिलेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार 
  • 31 मार्च तक प्रस्तुत करना होगा आवेदन 

शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का श्रेष्ठ उपयोग करने वाले शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जायेंगे। केन्द्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली की इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। पुरस्कार के लिये शिक्षक निर्धारित प्रपत्र में उचित माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन लोक शिक्षण संचालनालय को भेजना होगा। पुरस्कार योजना प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षकों के लिये है। पुरस्कार के लिये शासकीय स्कूल के अलावा स्थानीय निकाय द्वारा संचालित तथा शासन द्वारा अनुदान प्राप्त स्कूल, केन्द्र शासन के स्कूल, सीबीएसई (सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) एवं सीआईएससीई (कौंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन) द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। राज्य शासन ने स्कूल शिक्षा के समस्त संभागीय संयुक्त संचालक ( शिक्षा) और जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके क्षेत्र में आने वाले समस्त स्कूल के शिक्षकों को पुरस्कार योजना की जानकारी देने को कहा है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं होगा। शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी के उपयोग के लिये स्कूली शिक्षकों की इस योजना में 87 पुरस्कार दिये जायेंगे। योजना उन शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिये है, जिन्होंने विद्यालयीन पाठयक्रम एवं शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने नवीन एकीकृत प्रौद्योगिकी का उपयोग कर विद्यार्थियों में आईसीटी के प्रति जिज्ञासा पैदा की है। यह योजना विद्यालय एवं समाज में शिक्षा की समग्र गुणवत्ता के लिये शिक्षकों के योगदान को भी मान्यता देगी। आवेदन संबंधी अर्हता, नियम, शर्त एवं प्रवेश-पत्र संबंधी जानकारी के लिये केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, एनसीईआरटी की वेबसाइट www.ciet.nic.in पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (20 फ़रवरी)

$
0
0
स्वाइन फ्लू को लेकर सरकार सर्तक, सीएम ने निर्देश दिये 

देहरादून,20 फरवरी(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपदों में स्वाइन फ्लू के संबंध में पूरी सतर्कता बरती जाय। अस्पतालों में दवाईयों का पूरा स्टाॅक उपलब्ध रहे। यदि किसी जिलें में दवा आदि की कोई समस्या हो तो डीएम तत्काल प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को अवगत कराये। मुख्यमंत्री ने जिलेवार डीएम से जानकारी पूछी कि उनके जनपद में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं की गई है। जनपद ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके जनपद में दो केस पाॅजीटिव पाये गये है। इसी प्रकार अन्य जनपदों के डीएम ने बताया कि उनके जनपदों मंे दवाईयों का पूरा स्टाॅक उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने सभी डीएम को निर्देश दिये कि जनपदों में जिला चिकित्सालयों मंे एहतियात के लिए अलग से वार्ड बनाये जाय। यदि किसी व्यक्ति में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होती है, तो उसका उपचार प्राथमिकता पर किया जाय। साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाय कि स्वाइन फ्लू से घबराने की आवश्यकता नही है। मुख्यमंत्री ने भी जनता से अपील की है कि स्वाइन फ्लू की जब तक पुष्टि न हो जाय, उससे भयभीत होने की आवश्यकता नही है। सरकार पूरी तरह से तैयार है। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को निर्देश दिये गये है कि निजी चिकित्सालयों से भी समन्वय स्थापित करे। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को भी निर्देश दिये है कि स्वाइन फ्लू के उपचार मे प्रयोग होने वाली दवा की कमी न होने पाय।

एनएलएसए ने स्टेट लिगल सर्विस आॅथरिटी से रिपोर्ट तलब की

देहरादून,20 फरवरी(निस)। नेशनल लिगल सर्विस आॅथरिटी (एनएलएसए) ने उत्तराखंड स्टेट लिगल सर्विस आॅथरिटी से राजी जनजाति के हरिद्वार जेल में बंद दो नाबलिगों समेत राज्य की विभिन्न जेलों में बंद 68 नाबालिग कैदियों को लिगल एड प्रदान करने के मामले में की गई कार्यवाही पर रिपोर्ट तलब की है। नेशनल लिगल सर्विस आॅथरिटी ने यह रिपोर्ट पिथौरागढ़ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जसवंत सिंह जंगपांगी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर तलब की है। पिथौरागढ़ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जसवंत सिंह जंगपांगी द्वारा नेशनल लिगल सर्विस आॅथरिटी से स्टेट लिगल सर्विस आॅथरिटी एवं उत्तराखंड शासन की हरिद्वार जेल में बंद राजी जनजाति के दो नाबालिग कैदियोें और पीडि़त आदिवासी महिला को नियमानुसार लिगल एड एवं न्याय न दिए जाने की शिकायत की गई थी। उनका कहना था कि स्टेट लिगल सर्विस आॅथरिटी एवं उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य के जेलों में बंद 68 नाबालिग कैदियों के बाल अधिकारों और वर्ष 2007 से जौलजीवी पुलिस हिरासत से लापता आदिवासी व्यक्ति के मामले को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जो कि अमानवीय और गैरकानूनी है। उनका कहना था कि राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा हाईकोर्ट नैनीताल के निर्दश पर उत्तराखंड की जेलों का निरीक्षण कर 26 सजायाफ्ता और 46 विचाराधीन नाबालिग कैदी होने की पुष्टि कर स्टेट लिगल सर्विस आॅथरिटी और मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन और राज्यपाल को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि यह सभी नाबालिग अत्यधिक निर्धन, अशिक्षित और सहयोग विहीन परिवारों से संबंधित है, उनसे मिलने वाला और पैरवी करने वाला कोई नहीं है। उनका कहना है कि यह सभी नाबालिग पुलिस जुल्मों के शिकार बने हैं और फर्जी मुकदमों के आधार पर फंसाए गए हैं। उनका कहना है कि आदिवासी मान सिंह वर्ष 2007 से अभी तक पुलिस हिरासत से घर वापस नहीं आया, स्टेट लिगल सर्विस आॅथरिटी को पीडि़त महिला को लिगल एड के लिए निर्देशित किया गया था जो अभी तक नहीं दिया गया। स्व. कौशल्या देवी पत्नी भवान सिंह टोलिया डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ लिगल एड के अभाव में सामाजिक न्याय और अकिधकारों से वंचित रह गई थी, जबकि यह विधवा बीपीएल आदिवासी महिला थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ और स्टेट लिगल सर्विस आॅथरिटी द्वारा कई बार आवेदन किए जाने के बावजूद उन्हें लिगल एड नहीं दिया गया। विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी राजी जनजाति के नाबालिग गगन सिंह और जगत सिंह पिछले कई वर्षों से हरिद्वार जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। इन दो बच्चों की आजीवन कारावास की सजा माफ कराने के संबंध में वे पिछले कई वर्षों से कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। जसवंत सिंह जंगपांगी का कहना है कि इन गरीब नाबालिग बच्चों की कोई सुनने वाला नहीं है। अस्कोट थाना क्षेत्र अंतर्गत जमतड़ी-किमतोली गांव के ये गरीब बच्चे वर्ष 2005 से अपने एक साथी की हत्या के आरोप में हरिद्वार जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। सन 2010 में राज्यपाल के जांच आदेश के बाद दोनों बच्चे नाबालिग साबित हो गए, लेकिन उसके बावजूद आज तक उनकी रिहाई नहीं हो पाई, उनकी कोई पैरवी करने वाला नहीं है।  
  
भाजपा की सदस्यता महाअभियान की समीक्षा बैठकें 23 व 24 को

देहरादून,20 फरवरी(निस)। भाजपा के सदस्यता महाअभियान की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठकें गढ़वाल और कुमांऊ मंडल में आयोजित की जाएंगी। गढ़वाल मंडल की समीक्षा बैठक रायवाला और कुमांऊ मंडल की समीक्षा बैठक नैनीताल में आयोजित की जाएगी। भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रमुख उर्बादत्त भट्ट ने बताया कि सदस्यता महाअभियान की गढ़वाल मंडल की समीक्षा बैठक 23 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे द वुड्स रिजोर्ट रायवाला में होगी। जबकि कुमांऊ मंडल की समीक्षा बैठक 24 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे नैनीताल में आयोजित की जाएगी। यह बैठकें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की जाएंगी। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू भी शामिल होेंगे। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पूर्णकालिक पदाधिकारी, मोर्चों व प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश संयोजक, मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष, नगरपंचायत अध्यक्ष, जिलापंचायत अध्यक्ष, ब्लाॅक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रमुख और सदस्यता सहप्रमुख शामिल होंगे।  

प्राचार्यों व शिक्षकों का दायित्व वे बच्चों में श्रेष्ठ चारित्रिक मूल्यांे का निर्माण करेंः राज्यपाल                 

uttrakhand news
देहरादून,20 फरवरी(निस)। वर्तमान समाज में शिक्षकों की भूमिका एवं चुनौतियां’ विषय पर मुख्य अतिथि के रूप मंे अपने प्रभावी सम्बोधन में उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने कहा-  ‘‘इंटरनेट के इस युग में, शिक्षकों की भूमिका 50-60 वर्ष पूर्व के शिक्षकों की भाँति नहीं रही। आज के बच्चे ज्ञान व जानकारी के लिए शिक्षकांे पर निर्भर नहीं हैं। इंटरनेट तक आसान पहुँच ने बच्चांे के सामने ज्ञान का अथाह भंडार उपलब्ध करा दिया है। शिक्षकों के लिए यह स्थिति अत्यन्त चुनौती पूर्ण है। आज प्राचार्य व शिक्षकों के लिए यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि वे किशोरावस्था से ही बच्चांे की जिज्ञासा, ऊर्जा तथा रचनात्मक शक्तियों को सही दिशा देकर उनमें श्रेष्ठ चारित्रिक मूल्यों का निर्माण करके अपनी वास्तविक भूमिका निभायें। राज्यपाल ने बदलते सामाजिक एवं पारिवारिक वातावरण में बच्चों की स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कामकाजी अभिभावकों के बच्चे स्वाभाविक रूप से अपने आस-पास के वातावरण से शीघ्र प्रभावित होते हैं क्योंकि उनके अभिभावकों के पास वह अपेक्षित समय नहीं होता जिसकी उन्हें सर्वाधिक जरूरत होती है, विशेषतः किशोरावस्था में जब उनके दिग्भ्रमित होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में शिक्षकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए उन्हें मूल्यपरक शिक्षा उपलब्ध कराने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। भारतीय सभ्यता और संस्कृति अपने मूल्यों के कारण ही विश्व भर में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। प्राचार्यांे एवं शिक्षकों का दायित्व है कि वे स्कूलों में ऐसा वातावरण सृजित करें कि आधुनिकता की इस दौड़ में भी बच्चे श्रेष्ठ चारित्रिक मूल्यों को अपनायें और भारत की गौरवशाली सभ्यता और संस्कृति को अनन्तकाल तक जीवित रखें।’’ ‘वर्तमान समाज में शिक्षकों की भूमिका एवं चुनौतियां’ विषय पर अखिल भारतीय शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन ‘प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन, उत्तराखण्ड’ के तत्वावधान में आज देहरादून के एक निजी स्कूल में किया गया था जिसका राज्यपाल ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा कैमरन हाॅल स्कूल के प्रिंसिपल तथा दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक को ‘उत्तराखण्ड रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव एन.रविशंकर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।  

वन को आय के साधन बनाने के लिए विचार किये जायेंः सीएम 

देहरादून,20 फरवरी(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विगत दिवस देर रात्रि तक सचिवालय में वन विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन विभाग के अन्तर्गत संचालित फ्लैगशिप योजनाओं के लिए बजट में समय से आवश्यक धनराशि का प्राविधान कर लिया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें वनों को राज्य के विकास से जोड़ना होगा। वन हमारी आय के साधन कैसे बन सकते है, इस पर भी विचार किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पेड़ हमारा धन योजना को शुरू करने का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोजगार के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण करना भी है। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ईको टूरिज्म हमारी आय और रोजगार का प्रमुख साधन हो सकता है। इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनायी जाय। ईको टूरिज्म में लक्ष्य रखा जाय, कि लगभग 250 गांवों को विलेज टूरिज्म के रूप में विकसित कर सके। साथ ही वन विभाग के पुराने और ऐतिहासिक महत्व वाले गेस्ट हाउस को संरक्षित किया जाय। वन आधारित पर्यटन के कान्सेप्ट पर भी विचार किया जाय। इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाय। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि राजस्व आय के लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा करे। वन निगम जंगलों से लकडि़यों की निकासी समय से करे। समय से निकास न होने पर जंगलों में गिरी लकड़ी वनाग्नि की वजह भी बनती है। जिससे वन संपदा को भारी नुकसान होता है। निगम अपने डिपों का प्रबंधन भी सही प्रकार करे। निगम को व्यावसायिक सोच अपनानी होगी, ताकि उसकी आय में वृद्धि हो। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी चिंता प्रकट की जंगलों से तेदुआ और हाथी जैसे अन्य जंगली जानवर शहरी क्षेत्रों की ओर आ रहे है। इससे जानमाल को क्षति हो रही है। इससे बचने के उपाय तलाशे जाय। वनों में वृक्षारोपण और जलाशय निर्माण अभी से शुरू किया जाय। ताकि वर्षात में जंगलों में जलाशय भर जाय। जंगलों में जलाशय बने रहेंगे, तो जानवरों की पानी की तलाश में जंगल से बाहर नही आना पड़ेगा। रामनगर के पास के क्षेत्र को चिन्हित किया जाय, जहां पर शहरी क्षेत्रों से पकड़े जाने वाले तेदुए को रखा जाय। इसे जंगल सफारी के रूप में विकसित किया जाय, ताकि इसे पर्यटकों के आकर्षण केन्द्र के रूप में भी विकसित किया जा सके। इस जंगल सफारी में आबादी क्षेत्र के पास के जंगलों से भी तेदुए लाकर रखे जा सकते है। इसके अलावा कुछ जंगलों में प्रजनन फार्म भी विकसित हो, जहां पर जंगली जानवरों का प्रजनन कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी जारी करने को कहा कि किसी भी नाप खेत में कुरी की झाड़ी न लगायी जाय। इसके अभियान के रूप में चलाया जाय। कुरी की झाड़ी खेती को तो नुकसान कर ही रही है, तेदुए जैसे जानवरों के लिए भी सहायक सिद्ध हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बंदरों और सूअर के कारण खेती को नुकसान हो रहा है। इसके लिए भी प्रभावी कदम उठाये जाय। सूअर और जंगली जानवरों से बचाव के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाय। जबकि बंदरों के लिए अलग से बाडे बनाये जाय। मुख्यमंत्री ने बैठक में मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि हमारा पेड़ हमारा धन, चाल-खाल और तालाब निर्माण, बंदर व सूअर से संरक्षण के लिए सुरक्षा दीवार निर्माण, चारागाह विकास आदि के लिए इस बार से बजट में धनराशि का प्राविधान कर लिया जाय। वन विभाग को लक्ष्य दिया गया कि एक लाख जलाशयोंको पुनर्जीवित करें।  इसके साथ ही वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाय। बैठक में वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई फ्लैगशिप योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बजट के प्रस्ताव शासन को भेजे गये है। इस अवसर पर मुख्य सचिव एन.रवि शंकर, प्रमुख वन संरक्षक एस.एस.शर्मा, अपर मुख्य वन संरक्षक एस.टी.एस.लेप्चा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश का सहकारिता प्लान तैयार किया जाएः सीएम 

देहरादून,20 फरवरी(निस)। प्रदेश का सहकारिता प्लान तैयार किया जाए। बदली हुई परिस्थितियों के अनुरूप सहकारी बैंकों को भी अपने में परिवर्तन लाना होगा। कृषि, पशुपालन, हैंडलूम, हाॅर्टीकल्चर आदि में सरकार की विभिन्न योजनाओं में सहकारी बैंक अपनी भूमिका बढाएं। एक स्थानीय होटल में नाबार्ड द्वारा आयोजित राज्य सहकारी बैंक व जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों की कार्यशाला  में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सहकारी संस्थाओं को कार्य करने की स्वायŸाा दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण ऋण व्यवस्था का आधार बताते हुए कहा कि मृतप्राय सहकारी संस्थाओं को पुनर्जीवित करने व विकास कार्यों में सहकारी बैंकों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है। सक्षम सहकारी संस्थाओं, असक्षम संस्थाओं व मृतप्राय सहकारी संस्थाओं के लिए सहकारिता प्लान बनाया जाए। सहकारी संस्थाओं को आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाना होगा।  सीएम ने कहा कि वैद्यनाथन समिति की रिपोर्ट में कई बिंदु ऐसे हैं जिन्हें लागू किया जा सकता है। उन्होंने नाबार्ड से भी अनुरोध किया कि सहकारी संस्थाओं की मजबूती के लिए सक्रिय सहयोग करे। मुख्यमंत्री ने सचिव सहकारिता विजय ढौढि़याल को निर्देश दिए कि राज्य का वार्षिक सहकारिता प्लान तैयार करें। इसमें सहकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। राज्य के विकास में सहकारी बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कृषि, पशुपालन, हैंडलूम, हाॅर्टीकल्चर आदि में सरकार की अनेक योजनाएं संचालित हैं। इनमें लाभार्थियों को 80 फीसदी तक सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है। सहकारी बैंक गैप फण्डिंग उपलब्ध करवा सकते हैं। सीएम ने कहा कि दूसरे क्षेत्रों की बजाय सरकारी योजनाओं में सहकारी बैंकों के ऋण अधिक सुरक्षित होंगे। सब्सिडी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। सहकारी बैंकों को केवल गैप फण्ड की रिकवरी ही देखनी होगी। सहकारी बैंकों को ऋण उपलब्ध करवाने के साथ ही लाभार्थियों के लिए मार्केटिंग की योजना तैयार करनी चाहिए। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सफल क्रियान्विति के लिए राज्य सरकार, सहकारी संस्थाएं व संबंधित विभाग भागीदार के रूप में काम कर सकते हैं। बैठक में राज्य सभा सांसद महेंद्र माहरा, नाबार्ड के सीजीएम सीपी मोहन सहित राज्य सहकारी बैंक व जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

समेकित बाल विकास सेवाओं की सीएस ने की समीक्षा 

देहरादून,20 फरवरी(निस)। समेकित बाल विकास सेवाओं को मजबूत करने एवं बच्चों का पोषण को बढाने के उद्देश्य से प्रदेश के चार जिलों में सी.एन.ए पायलेट प्रोजैक्ट में एक-एक विकासखण्डों के चयन दृष्टिगत मुख्य सचिव एन रविशंकर  की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में सम्बन्धित सचिवों एवं विश्व बैंक से चयनित पी.डब्लू.सी एजेंसी के अधिकारियों एवं चयनित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियों क्राफेंसिगं के माध्यम से समीक्षा बैठक समपन्न हुई। बैठक के प्रारम्भ में प्रमुख सचिव आई.सी.डी.एस श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि विश्व बैंक की सहायता से भारत सरकार द्वारा संचालित बच्चों में कुपोषण के नियंत्रण तथा बाल विकास सेवाओं को सुदृढ करने के उद्देश्य से प्रदेश के 4 जिलों में जिलाधिकारी द्वारा चयनित एक-एक विकासखण्डों को पायलट प्रोजैक्ट के रूप में लिया गया है जिसमें उधम सिंह नगर से बाजपुर तथा हरिद्वार से भगवानपुर, टिहरी से नरेन्द्र नगर, चम्पावत से चम्पावत विकासखण्ड को पायलट प्रोजैक्ट के रूप में लिया गया है। इस पायलेट प्रोजैक्ट का उद्देश्य गांव में पूर्व से कार्यरत स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों को 0-6 आयु के बच्चों की उक्त सेवाओं को उत्तरदायित्व पूर्ण एवं जिम्मेदारी से पूर्ण कराना है, जिसके लिए एक वैज्ञानिक तरीके से संयुक्त अनुश्रवण करने तथा तद्नुसार प्रभावी पेरवी करने की योजना है। उन्होने कहा कि इस प्रोजैक्ट का उद्देश्य समेकित स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभागों को तकनीकि ज्ञान देना तथा विभागों में प्रभावी समन्वय से कार्य कराना है। जिसके लिए चयनित विकासखण्ड के प्रत्येक गांव के लिए एक ग्रामीण स्तर का स्वास्थ्य तथा पोषण प्लान तैयार किया जायेगा तथा जिसका प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-2  समुदाय द्वारा निरन्तर अनुश्रवण भी कराया जायेगा। उनका कहना था कि प्रायः समेकित बाल विकास सेवाएं सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वजल आदि अनेक विभागों द्वारा दी जा रही है किन्तु समन्वय के अभाव में समेकित बाल विकास सेवाएं बहुत प्रभावी रूप नही ले पा रही है। मुख्य सचिव एन. रविशंकर ने इस प्रोजैक्ट को ’’प्रोजैक्ट परवरिश’’  का नाम देते हुए बच्चों को राष्ट्रीय धरोहर के तौर पर स्वीकारने की अपील करते हुए समेकित बाल विकास सेवाओं को प्राथमिकता एवं उत्तरादायित्व पूर्ण तरीके से निभाने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि बच्चों की स्वच्छता, पीने के पानी की उपलब्धता, पोषण से जुड़े विभाग अपने दायित्वों को गम्भीरता से पूर्ण करें तथा उसका निरन्तर अनुश्रवण भी करें। उन्होने पायलेट प्रोजैक्ट में चुने गये जिलों के जिलाधिकारी हरीश सेमवाल, जिलाधिकारी चम्पावत दीपेन्द्र चैधरी, जिलाधिकारी टिहरी युगल किशोर पंत, जिलाधिकारी उधमसिहं नगर पंकज पाण्डे से उनके जनपदों में बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रगति पर जानकारी करते हुए इन क्षेत्र में अपना व्यक्तिगत ध्यान देकर बाल विकास सेवाओं को सुदृढिकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वे इन सेवाओं के निरन्तर अनुश्रवण हेतु प्रत्येक तीन माह में पायलेट प्रोजैक्ट की समीक्षा करेंगे तथ प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी प्रत्येक माह में बैठक कर समीक्षा करेगीं। उन्होने चयनित विकासखण्डों में आशा कार्यकत्रियों व आंगनवाणी कार्यकत्रियों के समुचित उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव एस. राजू, प्रमुख सचिव मा मुख्यमंत्री ओम प्रकाश, सचिव सचिवालय प्रशासन पी.एस जनपांगी, महानिदेशक शिक्षा डी सैंथिल पांडियन, परियोजना निदेशक स्वजल सौजन्या, निदेशक आई.सी.डी.एस ज्योती नीरज खैरवाल, विश्व बैंक की राज्य समन्वयक उषा गोयल,  सी.डब्लू.सी की तकनीकि हैड मीरा मारला, उपस्थित थे

सांसद व मंत्री की चिताओं की आग के ठंडे होने का इंतजार भी न कर सके नेतागण
  • रावत सरकार के लिए चुनौती रिक्त सीटों को भरना

देहरादून, 20 फरवरी। राजनीति भी क्या होती है इसमें षायद संवेदनाओं के लिए कोई जगह नहीं होती। हरीष रावत मंत्रिमंडल में षामिल रहे कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेन्द्र राकेष व राज्य सभा में सांसद रही मनोरमा शर्मा डोबरियाल की चिताओं की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि नेताओं ने कुर्सी हथियाने के लिए पैंतरेबाजी षुरू कर दी है, और अलग-अलग गुट में मुख्यमंत्री पर दबाव बनाना षुरू भी कर दिया है। यही कारण है कि अब राज्य में कैबिनेट मंत्री और राज्य सभा सासंद की रिक्त हुई सीटों पर सियासत गरमाने के आसार नजर आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री रहे सुरेंद्र राकेश के निधन के बाद खाली हुई मंत्री की कुर्सी पर किसी और को आवंटित न किए जाना भी एक प्रमुख कारण बन सकता है। साथ ही मनोरमा शर्मा के निधन के बाद रिक्त हुई राज्य सभा सांसद की रिक्त सीट को भरने के लिए भी कांग्रेस में खेमेबाजी तेज होने की संभावना नजर आ रही है।  गौरतलब हो कि सुरेन्द्र राकेश के निधन के बाद समाज कल्याण, परिवहन और अन्य विभाग मुख्यमंत्री के पास चले गए हैं। ऐसे में बहुगुणा खेमे के किसी विधायक को मंत्री बनाए जाने के आसार कम हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो भगवानपुर सीट पर उपचुनाव के बाद तक मंत्रीमंडल में विस्तार या फेरबदल की संभावना कम ही है। ऐसे में एक बार फिर बहुगुणा खेमा अपनी नाराजगी दिखा सकता है। वहीं राजनीति के जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री को अब किसी को भी मंत्री नहीं बनाना चाहिए क्योंकि राज्य मंत्रिमंडल के मौजूदा मंत्रियों की कार्यषैली पर यदि नजर दौड़ाई जाय तो पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुणुणा से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री हरीष रावत तक के नेतृत्वकाल में अभी तक कोई भी मंत्री अपनी कोई खास उपलब्धि दर्ज नहीं करवा सका है, और 11 के 11 मंत्री या तो देष अथवा विदेष के दौरों में व्यस्त नजर आये या फिर वे केवल अपनी विधानसभाओं तक ही सीमित नजर आये। कोई भी मंत्री यह प्रदर्षित करने में असफल रहा है कि वह सम्पूर्ण प्रदेष का मंत्री हो। लगातार मंत्रीमंडल में फेरबदल की मांग कर रहे बहुगुणा खेमा का हर मोर्चा मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने विफल साबित हो रहा है। सुरेद्र राकेश के निधन के बाद खाली हुई मंत्री की कुर्सी भी किसी और को आवंटित नहीं की जा सकी है। ऐसे में राज्य की सियासत में एक बार फिर हलचल पैदा होने की संभावनांए उत्पन्न हो रही है। चर्चा है कि मंत्री की कुर्सी खाली होने के बाद भी बहुगुणा खेमा के किसी विधायक को मंत्री पद नहीं दिया जाना नाराजगी का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है। पहले जहां मंत्रियों की संख्या ज्यादा होने का हवाला दिया जा रहा था। वहीं अब एक मंत्री की कुर्सी खाली जाने के बावजूद भी बहुगुणा गुट की मांग को अनसुना करना रावत सरकार के लिए सियासी परेशानी खड़ी कर सकता है। वहीं मनोरमा शर्मा डोबरियाल के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सांसद की रिक्त सीट पर रार मच सकती है। चर्चा है कि कई कांग्रेसियों की रिक्त सीट पर नजर है। ऐसे में रावत सरकार द्वारा किसी के लिए इस सीट की पैरवी करना सियासी जोखिम उठाने से कम नहीं है। जबकि पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने भी पहले राज्य सभा सीट पर अपना दावा ठोका था। लेकिन एन वक्त पर महिला व राज्य आन्दोलनकारी होने का फायदा उठाते हुए मनोरमा शर्मा डोबरियाल के राज्यसभा सांसद चुने जाने से बहुगुणा को करारा झटका लगा था। वहीं सुबोध उनियाल को लेकर हरक सिंह के बयान के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह की बयानबाजी तेज हो गई है। हरक सिंह रावत द्वारा सुबोध उनियाल के मंत्री पद को लेकर पैरवी करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने हरक पर नसीहती बयान दिया है। जिससे साफ समझा जा सकता है कि कांग्रेस में कुर्सी को लेकर अतंर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले तीन साल से राज्य में लालबत्ती को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। बहुगुणा सरकार के कार्यकाल में भी कुर्सी पर घमासान मचा हुआ था। वहीं रावत सरकार में खाली सीटों को भरने के लिए रार मचने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में केजरीवाल फेक्टर को देखते हुए सभी राजनैतिक दल अब फूंक-फूंक कर कदम बढ़ाने को मजबूर हो गये हैं। जिस तरह केजरीवाल ने 70 विधानसभा वाली दिल्ली से मात्र छह ही मंत्री बनाये हैं उससे यह साफ है कि अन्य प्रदेषों तक यह संदेष जायेगा कि मंत्रियों की संख्या सीमित ही रखी जाय। ऐसे में मंत्री बनने का ख्वाब देख रहे उत्तराखण्ड के नेताओं की उम्मीदों पर भी पानी फिर सकता है। 

जनसंघर्ष मोर्चा करेगा राष्ट्रपति से अपील 

देहरादून, 20 फरवरी(निस)। जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि अभी हाल ही में राजनैतिक व्यक्तियों के द्वारा दाखिल की जाने वाली जनहित याचिकाओं के मामले में उच्च न्यायालय व सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगाया है। ओल्ड सर्वे रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए रघुनाथ सिंह नेगी ने कही। उन्होंने कहा कि जनंसघर्ष मोर्चा के आदेशों का सम्मान करता है लेकिन इससे निश्चित तोर पर लोकतान्त्रिक, मौलिक एवं न्यायिक अधिकारों का हनन होगा, यहां तक की लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 में तीन जनहित याचिकायें दाखिल की थी, जिनमें जनपद देहरादून में खनन माफियाओं द्वारा खनन भंडारण की आड़ में चार हजार करोड़ का काला कारोबार करने, बल्लीवाला चैक के फ्लाईओवर निर्माण का ठेका बगैर टैण्डर ब्लैक लिस्टेड कंपनी को देने व चार  लेन से दो लेन में परिवर्तित करने तथा सिंचाई विभाग द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद अवैध खनन कर कर लाखों रूपये का राजस्व नुकसान करने सबंधी थे। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने तीनों जनहित याचिकाओं को खारिज कर व्यवस्था की है कि याचिकाकर्ता राजनैतिक व्यक्ति है तथा अपनी राजीति चमकाने के लिए जनहित याचिकायें दाखिल की गयी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उच्चतम न्यायालय में दाखिल स्पेशल लिव पिटीशन संख्या मे 1791-1792-2015 जिसमें मुख्य न्यायाधीश और दो अन्य न्यायाधीशों की संयुक्त खंड पीठ ने मामले को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनैतिक व्यक्ति ही जनहित की लड़ाई लड़ता है तथा समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार व अराजकता को समाप्त करने के लिए प्रयास करता है तथा जनता को उनका हक दिलाता है। दुखद पहलू यह है कि इस व्यवस्था में लागू हो जाने से समाज में भ्रष्टाचार बढ़ेगा तथा लोकत्रान्त्रिक मूल्यों की हत्या होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे राष्ट्रपति से भेंट कर आग्रह करेगा। इस मौके पर आकाश पंवार , अमरदीप जायसवाल, विजेन्द्र थपलियाल, अशोक गुप्ता, समर गुप्ता, बागेश आदि मौजूद थे। 

22 से शुरू होगा फिल्म फेस्टिवल

देहरादून, 20 फरवरी(निस)। उत्तराखंड शॉट फिल्म फेस्टिवल 22 फरवरी से शुरू होगा। इस फिल्म में लगभग 70 से भी अधिक शॉट फिल्मों को दिखाया जाएगा। यह जानकारी तिब्बती बाजार स्थित एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए फेस्टिवल डायरेक्टर जे पी थापा ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर संगीतकार कुनाण शेखर और सोनिया आंनद बतौर मुख्य अतिथि मोजूद रहेगी। श्री थापा ने बताया कि इस फिल्म में युवा निर्देशक द्वारा बनायी गई शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से आए युवा फिल्मकारों की फिल्में भी दिखायी जायेगी। इस बार फेस्टिवल में उत्तराखंड सहित महाराष्ट्र, गुजरात, प. बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व जम्मू कश्मीर की फिल्मी दिखायी जायेगी। 

दून में लगातार बढ़ रहा नशे का कारोबार

देहरादून, 20 फरवरी(निस)। राजधानी में नशे के कारोबार से निपटने में भी नाकामयाबी ही हाथ लग रही है। चंद छोटे तस्करों को दबोच कर पुलिस अपनी वाह-वाही बटोरने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस कारोबार के बड़े नामों तक हाथ डालने में पुलिस के पसीने ही छूट रहे हैं। हालत यह है कि पुलिस दो को पकड़ती है तो दस नए कैरियर और सामने आ जाते हैं। कम मेहनत में अधिक मुनाफे का यह कारोबार बेरोजगारों केा भी आकर्षित कर रहा है, और लालच में युवा अपराध की दुनिया में कैद होने को विवश हो रहे हैं। यही कारण है कि पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करने के बावजूद भी नशे के कारोबारको रोक पाने में सफलता मिलती नहीं दिख रही है। इसी कड़ी में सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर इसके पास से चरस व नशे के इंजैक्सन बरामद किए हैं। जनपद देहरादून में नशे का कारोबार पांवटा-विकासनगर की सीमा से शुरू हो जाता है। देहात क्षेत्र सहसपुर में नशे का पूरा गढ तैयार होता है जहां से नशे का कारोबार जनपद के अलग-अलग हिस्सों में बिकने के लिए पहुंचता है। पड़ोसी राज्य हिमाचल से लगा होने के कारण ही यहां नशे का सबसे बड़ा कारोबार चलता है, हालांकि पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई कारोबार के हिसाब से बेहद निराशाजनक है। सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों के पास से लगभग सवा तीन सौ ग्राम चरस बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक साथ ग्राम सहसपुर टीचर्स कॉलोनी एवं सिंहनीवाला में शिवालिक इंजीनियर्स कालेज के पास दबिश दी। यहां से ताहिर उर्फ तईया निवासी ग्राम सहसपुर एवं मौहम्मद हसीन निवासी मंडी सहारनपुर के पाससे क्रमशः 210 ग्राम एवं 100 ग्राम चरस एवं 115 नशे के इंजैक्सन बरामद किए गए। यह लोग हिमाचल एवं चकराता से चरस लाते रहते हैें और प्रमुख तौर पर इन लोगों के ग्राहकों में प्रेमनगर, नंदा की चैकी, सुद्धोवाला, सहसपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में चल रहे शिक्षण संस्थानों के छात्र शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इन लोगों से पूछताछ के आधार पर इनके कुछ दूसरे साथियों के बारे में भी जानकारी मिली है जो कि क्षेत्र में चरस एवं स्मैक की सप्लाई कर रहे हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। 

चोरों ने वकीलों को बनाया अपना निशाना 

देहरादून, 20 फरवरी(निस)। दून में पुलिस अधिकारी चाहे लाख दिशा-निर्देशों का स्वांग रचते रहे लेकिन हकीकत तो चोर गिरोह ही बयां कर रहे हैं। चोरों ने बंद मकानों के बाद अब वकीलों के चैंबरों के ताले चटका दिए हैं। राजधानी दून के कचहरी परिसर में शुक्रवार सुबह तीन वकीलों के चैंबर खुले हुए पाए गए। यहां से नगदी एवं कंम्यूटर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया। कोर्ट कम्पाउंड में इससे पूर्व भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बढ़ती चोरियों के बीच वकीलों के चैंबरों को भी निशाना बनाने के बाद बार एसोसिएशसन ने भी बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है। दून में चोरी की घटनाओं को रोक पाने में पुलिस को नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं। अधिकारियों की सख्ती के बावजूद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कुछ समय से पूरे जनपद में चोरी की घटनाएं बेहद तेजी से बढी हैं। इस बार चोरों ने कचहरी परिसर को निशाना बनाते हुए यहां तीन वकीलों के चैंबरों के ताले तोड़ दिए। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह अधिवक्ता गगन अग्रवाल एवं शंकर भट्ट जब अपने चैंबरों में पहुंचे तो चैंबर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया गया। चोरी की सूचना मिलने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। अधिवक्ता गगन अग्रवाल ने बताया कि उनके चैंबर के ताले को खोल कर कार्यालय में रखा कंम्यूटर चोरी कर लिया गया है जबकि अधिवक्ता शंकर भट्ट के चैंबर में रखी लगभग पंद्रह हजार रूपए की नगदी एवं अन्य सामान भी चोरी कर लिया गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को एक अन्य अधिवक्ता दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि तीन दिन पहले उनके चैंबर को तोड़ कर भी पूजा में रखी नगदी चोरी कर ली गयी थी लेकिन अन्य सामान सुरक्षित मिलने के कारण उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। उधर पुलिस इस मामले में अधिवक्ताओं से पूछताछ कर ही रही थी कि पता लगा कि गगन अग्रवाल के चैंबर से चोरी किया गया कंम्यूटर कचहरी परिसर में ही खुले में पड़ा हुआ मिल गया है। पुलिस ने कचहरी परिसर में चैकीदारी करने वालों से भी पूछताछ की लेकिन कोई भी अधिक जानकारी नहीं दे पाया। मालूम हो कि कचहरी परिसर में इससे पूर्व भी कई बार अधिवक्ताओं के चैंबरों को तोड़ा गया है जबकि हत्या जैसी वारदातें भी प्रकाश में आ चुकी हैं। बावजूद इसके कचहरी परिसर में सुरक्षा का दायरा भगवान भरोसे ही चल रहा है। कोतवाली पुलिस के अनुसार कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं कचहरी परिसर में हुई चोरियों के बाद वकीलों में भी पुलिस व्यवस्थाओं के खिलाफ रोष बना हुआ है। 

आयकर के छापों से दून के कारोबारियों में हड़कंप

देहरादून, 20 फरवरी(निस)। वित्तीय वर्ष 2014-2015 की समाप्ति से पूर्व आयकर विभाग ने बड़े बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जिसे लेकर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर की अलग-अलग टीमों द्वारा शुक्रवार को दून के अलग-अलग क्षेत्रों में छापे की कार्रवाई की गयी। हालांकि आयकर अधिकारियों ने छापे के दौरान सामने आई वित्तीय अनियमितताओं के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। सूत्रों के अनुसार आयकर टीमों द्वारा इन प्रतिष्ठानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है। दून में आज आयकर विभाग के छापों के कारण कारोबारियों में अफरा-तफरा का माहौल बना रहा। आयकर की टीमों ने हनुमान चैक स्थित एक मिठाई व्यवसाई एवं राजपुर रोड़ पर एक शोरूम में अपनी कार्रवाई शुरू की। सुबह आयकर अधिकारियों की टीमें स्थानीय पुलिस को लेकर छापे की कार्रवाई करने पहुंची और सभी दस्तावेजों को लेकर छानबीन की गयी। दुकानों के अलावा ही इन कारोबारियों के घरों पर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा दस्तावेज खंगाले गए। बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों को अपनी आय के बारे में जानकारी देने के लिए कई बार नोटिस भेजे गए लेकिन जब कारोबारियों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया तो शुक्रवार को एक साथ अलग-अलग स्थानों पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गयी। सूत्रों का कहना है कि आयकर के इस छापे के बाद करोड़ों रूपयों की अघोषित आय के खुलासे होने की संभावना है। हालांकि छापों को लेकर आयकर अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी आयकर विभाग जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। बता दें कि हाल ही में आयकर विभाग ने दून में ही कुछ बिल्डरों एवं सर्राफों के ठिकानों पर भी छापे मार कर दस्तावेज खंगाले थे जिसके एवज मे करोड़ों रूपए की कर चोरी प्रकाश में आई थी। 

सुनार की सतर्कता से दबोचा गया चोर

देहरादून, 20 फरवरी(निस)। हरिद्वार से चोरी किया गए माल को दून में बेचने आए एक शातिर चोर को पुलिस ने सर्राफों की सतर्कता से पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने इस चोर के पास से एक लैपटॉप एवं तीन एटीएम भी बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एक युवक धामावाला बाजार में एक सर्राफ के पास सोने का बिस्कुट बेचने के लिए आया। शक होने पर सर्राफ ने उसे बातों में लगाकर रखा और इसी दौरान पुलिस को भी सूचित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और इस युवक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम ललित गुप्ता निवासी राजस्थान बताया। पुलिस के अनुसार इसके पास से एक लैपटॉप एवं तीन एटीएम भी बरामद किए गए हैं जो कि हरिद्वार की रेलवे कॉलोनी से चोरी किए गए थे। इस संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा हरिद्वार जीआरपी को सूचित कर दिया गया है।

नीतीश फिर बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, चौथी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे

$
0
0
नीतीश कुमार रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस दौरान वे अपनी कैबिनेट में भी कुछ लोगों को शामिल करेंगे. इससे पहले राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें आज शाम साढ़े चार बजे राजभवन आमंत्रित किया. उनके साथ रामचंद्र पूर्वे, सदानंद सिंह, वशिष्ट नारायण सिंह और अशोक चौधरी भी राजभवन पहुंचे थे. नीतीश चौथी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. उन्हें राजद, कांग्रेस, भाकपा व एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है.

राजभवन से बाहर आने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम अपने समर्थक दलों के नेताओं के साथ राज्यपाल से मिले और आठ फरवरी को अपन विधानमंडल की बैठक में लिये गये फैसले के आधार पर आज की परिस्थिति में अपना दावा फिर से दोहराया. उन्होंने हमारे दावे को स्वीकार किया और सरकार बनाने के लिए हमे आमंत्रित किया. उन्होंने बताया कि राजभवन में रविवार को राजेंद्र मंडप पर शाम पांच बजे शपथ ग्रहण होगा. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए तीन सप्ताह यानी 16 मार्च से पहले तक का वक्त दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार गठन के बाद हम विधानसभा के मौजूदा सत्र का अवसान करेंगे और नये सिरे से विधानसभा सत्र की बैठक बुलायेंगे, जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण, विश्वास मत हासिल करने सहित सभी प्रक्रिया पूरी होगी. उन्होंने कहा कि नये सिरे से जो सत्र आहूत करेंगे और वह पूरा बजट सत्र होगा.

इसके पहले दिन में उन्होंने जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एक प्रेस कान्फ्रेंस कर मांझी के आरोपों का जवाब दिया और भाजपा पर राजनीतिक षड्यंत्र करने का आरोप लगाया. नीतीश ने बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर अपने प्रेस कान्फ्रेंस में बिहार की जनता से माफी मांगी और कहा कि वे अब भावना में आकर अपनी जिम्मेवारियों को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो अपनी यूएसपी सुशासन के अनुरूप ही मैं फिर काम करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं उसी तरह राज्य की सेवा करूंगा जिस तरह पहले साढ़े आठ साल तक किया. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि मांझी को जिस पार्टी ने उन्हें इतना बड़ा स्थान दिया, वे उसके फैसला का सम्मान करते और जाति का कार्ड नहीं खेलते. उन्होंने कहा कि जिस महादलित शब्द का आज वे लोग बार-बार उल्लेख करते हैं, उसे उन्होंने ही इजाद किया.

नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद छोड़ने की मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं. उन्होंने कहा कि मांझी द्वारा यह आरोप लगाना धरती का सबसे बड़ा झूठ है कि वे सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करते थे. उन्होंने कहा कि मैं जिस काम को छोड़ देता हूं, उसमें दोबारा हस्तक्षेप नहीं करता. उन्होंने कहा कि मांझी को यह तय करना है कि वे आगे भी भाजपा के गेम प्लान के तहत चलना चाहते हैं या कुछ और निर्णय करते हैं. 

नीतीश कुमार ने कहा कि विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया पहले ही पूरी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के संसदीय इतिहास में पहली बार यह हुआ है कि राज्यपाल के अभिभाषण के दिन ही मुख्यमंत्री ने त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने सत्र बुलाया और मैदान छोड़ भाग गये. उन्होंने कहा कि हाइवोल्टेज ड्रामा रात भर चलता रहा और मीडिया ने इसे दिखाया भी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में भाजपा ने कोई कर्म नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि सारा गेम प्लान भाजपा का है और कल वह खुल कर सामने आ गयी, जबकि समर्थन वह पहले से ही दे रही थी. उन्होंने कहा भाजपा ने जो चाहा वह करवाया. उन्होंने कहा कि स्पीकर पर आरोप लगाना हास्यास्पद है, उन्होंने कहा कि स्पीकर नियम के अनुसार चलेंगे या फिर किसी ओर तरीके से. उन्होंने कहा कि कल भी उन पर आरोप लगाया गया. 

जदयू नेता ने कहा कि स्पीकर को अपमानित करने की कोशिश की गयी और उन्हें मुकदमे में फंसाने की भी कोशिश की गयी. उन्होंने कहा कि सारे तिकड़म के बाद भी जब उनके विधायक नहीं टूटे तब दोषारोपण शुरू किया. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री मांझी को बहुमत नहीं था तो उन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने भी आज कहा कि बहुमत के लिए जुगाड़ की जरूरत मांझी को करनी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उनकी पार्टी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी लोग चट्टानी एकता से एकजुट रहे.

नीतीश ने कहा हमारे समर्थन में राजद, कांग्रेस, भाकपा व एक निर्दलीय विधायक हैं. छह फरवरी को इन दलों ने समर्थन का एलान किया. सात फरवरी को विधानमंडल की बैठक हुई. आठ फरवरी को राजभवन को इसकी सूचना दी. फिर नौ फरवरी को मिलने गये. उन्होंने कहा कि संविधान की दसवीं अनुसूची के अस्तित्व में रहते कैसे किसी दल में फूट हो सकती है. उन्होंने कहा कि फूट भाजपा ने पैदा की, क्योंकि उसे हमसे परेशानी थी. बिहार की राजनीति पर पूरे देश की नजर थी. उन्होंने मांझी को इंगित करते हुए कहा कि घोड़ा रेस से पहले ही मैदान छोड़ कर भाग गया और भाजपा को इंगित करते हुए कहा कि खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे. उन्होंने कहा कि अब वे जो कुछ करें उसका कोई मतलब नहीं है. नीतीश ने कहा कि अब हमें राजभवन के निर्णय का इंतजार है. 

नीतीश कुमार ने खुद का नैतिक समर्थन करने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और बसपा प्रमुख मायावती को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा एनडीए में रहने के बावजूद शिवसेना के मांझी-भाजपा संबंध पर लिये गये स्टैंड का स्वागत किया, इसके लिए उन्हें भी धन्यवाद. उन्होंने मीडिया का भी धन्यवाद दिया और कहा कि आपने तथ्य को वैसे ही रखा-दिखाया जैसा वह है. 

राहुल सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर धरने का नेतृत्व करेंगे

$
0
0
विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के मुद्दे को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ अपने विरोध को तेज करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह भाजपा सरकार के ‘किसान विरोधी’ रुख के खिलाफ 25 फरवरी को यहां जंतर-मंतर पर धरना देगी। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने यह घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इस धरने का नेतृत्व किये जाने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश रविवार को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के चौरोली गांव में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने भट्ठा परसौल, मिरजापुर और घरबारा में भी इसी तरह की किसान महापंचायतों को संबोधित किया था।

कांग्रेस नेता अब तक यह कहते रहे हैं कि कांग्रेस देश में किसानों से जुड़े मुद्दों को उठायेगी और ‘हम किसी भी सामाजिक संगठन या किसी व्यक्ति का कांग्रेस के इस प्रयास में शामिल होने का स्वागत करेंगे।’ गांधीवादी अन्ना हजारे भूमि अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर यहां जंतर मंतर पर 23 फरवरी से दो दिन का विरोध आंदोलन करने वाले हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस अन्ना हजारे के यहां 23 फरवरी के आंदोलन में शामिल होगी, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अन्ना हजारे हमारे आंदोलन में शामिल हो सकते हैं।

हिमाचल की विस्तृत खबर (20 फ़रवरी)

$
0
0
भगवान रघुनाथ मन्दिर को न्यास बनाने पर विचार करेगी प्रदेश सरकार:मुख्यमंत्री

himachal news
शिमला, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज कुल्लू स्थित भगवान रघुनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरान्त उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भगवान रघुनाथ मन्दिर की सुरक्षा, समुचित अनुरक्षण और प्रबन्धन सुनिश्चित करने के लिये मन्दिर को न्यास बनाने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश केे ऐतिहासिक और सदियों पुराने मन्दिरों का संरक्षण और इनका रखरखाव करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि राज्य के मन्दिर देवी-देवताओं में लोगों के दृढ़ विश्वास  और हमारी प्राचीन संस्कृति के बहुमूल्य धरोहरें हैं, और इनका हर कीमत पर संरक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न्यास द्वारा संचालित मन्दिर हैं, जिन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के साथ इनका समुचित रखरखाव किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री खराब मौसम के चलते पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिमला नहीं आ पाए और बाद में, कांगड़ा के लिये रवाना हो गए। वह आगामी 23 फरवरी तक कांगड़ा जिले के नूरपुर, फतेहपुर तथा देहरा विधान सभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। 

प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं स्वाइन फ्लू की दवाइयां व टेस्टिंग किट: स्वास्थ्य मंत्री  

himachal newsशिमला, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )।  स्वास्थ्य मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला (आईजीएमसी) का दौरा कर स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए अस्पताल द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया। वह अस्पताल में उपचाराधीन स्वाइन फ्लू से पीडि़त मरीजों से मिले और उनका कुशल क्षेम जाना। श्री ठाकुर ने इसके उपरांत स्वाइन फ्लू परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण भी किया। इसके उपरांत, स्वास्थ्य मंत्री ने आईजीएमसी प्रबंधन के साथ बैठक कर प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामलों के संदर्भ में पूरी स्थिति व अस्पताल द्वारा किए गए प्रबंधों का ब्योरा लिया तथा इससे और प्रभावी तरीके से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्वास्थ्य मंत्री आपातकालीन वार्ड में जाकर भी मरीजों से मिले और उनका कुशल क्षेम जाना। श्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में स्वाईन फ्लू से निपटने के लिए समुचित प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक एच1एन1 वायरस (स्वाइन फ्लू) के 59 संदिग्ध प्रभावितों के परीक्षण करवाए गए हैं, जिनमें से केवल 16 मामले पॉजीटिव पाए गए। इसके अतिरिक्त, चार और मामले परीक्षण के लिये अस्पतालों में पहुंचे हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन रोगियों के संपर्क में आए लोगों को ऐहतियाती तौर पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, दवाईयों और टेस्ट किटों का आरक्षित कोटा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में सभी जिलों में पर्याप्त  संख्या में टेमी फ्लू, एन-95 मास्क और पीपीई किट्स उपलब्ध करवाई गई हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि आईजीएमसी शिमला में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए एक और आइसोलेशन वॉर्ड स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में स्वाइन फलू के लक्षणों के संभावित मामलों की जांच रिपोर्ट तुरंत मुहैया करवाने के लिए एक और टेस्टिंग मशीन स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अविलंब उपचार उपलब्ध सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त डा. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में टेस्टिंग मशीन भी सुचारू रूप से कार्य कर रही है।  उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्वाईन फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह सजग है तथा प्रदेश भर में स्वास्थ्य संस्थानों को स्वाईन फ्लू के संभावित लक्षणों वाले मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में उत्तरी भारत से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की आमद के दृष्टिगत स्वाईन फ्लू के संभावित लक्षणों वाले मामलों पर नजर रखने एवं प्रभावी तरीके से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित हो रहे बड़े मेलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को स्वाइन फ्लू से सावधानी व बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों की जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा होर्डिग लगाकर तथा समाचार पत्रों एवं इलैक्ट्रानिक चैनलों के माध्यम से भी लोगों को स्वाईन फ्लू के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लक्षण सामान्य सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार इत्यादि होने के कारण लोग शुरूआती अवस्था में इसे गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने लोगों से इस तरह के किसी भी लक्षण की स्थिति में तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से परामर्श लेने का आग्रह किया है। श्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात चिकित्सकों, आयुर्वेदिक चिकित्सकों के अतिरिक्त इन क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे निजी चिकित्सकों के साथ बैठक करने एवं स्वाइन फलू से सम्बन्धित सभी तरह की जरूरी जानकारियां प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, इन्हें अपने क्षेत्रों में सभी पुरूष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को भी स्वाइन फ्लू के संदर्भ में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ये सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में आम जन को स्वाईन फ्लू के प्रति सजग कर सकें। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.सी. धीमान और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकरियों सहित आईजीएमसी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ उपस्थित थे। 

राज्य योजना बोर्ड की बैठक 26 फरवरी को 

शिमला, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )।  प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वार्षिक योजना 2015-16 के प्रारूप पर चर्चा करनेे और इसका अनुमोदन करने के लिये राज्य योजना बोर्ड की बैठक हि.प्र. सचिवालय आर्मजडेल भवन के सभागार में 26 फरवरी, 2015 को प्रात: 11 बजे निश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सुन्दरनगर में किया विशेष सक्षम बच्चों के संस्थान का निरीक्षण

शिमला, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज ज्वालामुखी जाते वक्त मण्डी जिले के सुन्दरनगर में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान का दौरा किया और इन बच्चों के लिये 9.63 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास के कार्य का निरीक्षण किया। इस छात्रावास में 150 बच्चों को आवास की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने वर्तमान संस्थान का निरीक्षण भी किया और इसकी मुरम्मत करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने छात्रावास की डोरमैटरी का भी निरीक्षण किया और इसकी समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये। मुख्य संसदीय सचिव श्री सेाहन लाल भी वरिष्ठ अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।

600 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य- एडीएम

धर्मशाला, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )।  पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आगामी वित्त वर्ष के दौरान 600 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राकेश शर्मा ने आज जिला स्तरीय आर.सेटी सलाहकार समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता करते हुए दी। इस बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष की वार्षिक कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि संस्थान के माध्यम से चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 20 कार्यक्रमों के माध्यम से 480 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा मार्च, 2015 तक 5 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि आगामी वित्त वर्ष के दौरान 24 कार्यक्रमों के माध्यम से 600 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला दंडाधिकारी ने संस्थान को शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को भी प्रशिक्षण प्रदान करने बारे भी दिशा-निर्देश दिए तथा कहा कि इसके लिए गैर सरकारी सस्थाओं की मदद ली जाए। इस अवसर पर निदेशक आर.सेटी कमल प्रकाश ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों बारे विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में पीएनबी के मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक जे.के.शर्मा, उप-निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कुलवीर सिंह राणा, डीडीएम नाबार्ड डॉ0 सुमन कुमार के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रवासी  पंजीकरण करवांए : रोहन चंद ठाकुर 

हमीरपुर, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )।  जिला दण्डाधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि जान-माल की सुरक्षा तथा अप्रिय घटना क ो रोकने के लिये जिला मेें अजीविका/व्यापार के लिये  रेहड़ी-फड़ी, शाल बेचने बाले, फेरी बाले, मोची, ठेकेदारों तथा अन्यों द्वारा प्रवासियों से मजदूरी का कार्य करने के लिये लगाए गये प्रवासियों को संबन्धित क्षेत्र के थाने में अपने पूर्ण दस्तावेज फोटोग्राफ सहित पहचान प्रमाणित करवा कर अपना  पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करना होगा, तदोपरान्त संबन्धित क्षेत्र के एस.एच.ओ. द्वारा पूर्ववृत्त के आधार पर पहचान पत्र जारी किया जाएगा । आदेशों की अवेहलना करने वाले मालिक और उनके पास मजदूरी का कार्य करने वाले प्रवासियों के विरूद्ध भा0द0सं0 की धारा 188 के तहत कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। 

खुली भरती रैली की तिथियों में फेरबदल, 20 फरवरी की सेना भरती 26 को और 21 की 25 फरवरी को होगी

हमीरपुर, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )।  भरती निदेशक, सेना भरती कार्यालय हमीरपुर ने जानकारी दी है कि सिपाही सामान्य डयूटि तथा सिपाही लिपिक/स्टोर कीपर के लिये गर्वनमेंट पॉलटेक्रिक कॉलेज ग्रांऊड, बडू में 20 और 21 फरवरी को होने वाली खुली भरती रैली की तिथियां स्थागित कर दी हैं।   उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के कारण परिणाम स्वरूप ग्राऊंड में कीचड़ में अभ्यार्थियों को टेस्ट में जहां कठिनाई होगी वहीं उन्हें चोट आदि लगने का खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को जिला हमीरपुर की तहसील भोरंज, बड़सर, नादौन और उप तहसील बिझड़ी और गलोड़ क्षेत्र के युवाओं की होने वाली भरती का आयोजन अब 26 फरवरी को होगी तथा  21 फरवरी को जिला बिलासपुर  की तहसील बिलासपुर सदर, घुमारवीं और उप तहसील भराड़ी और नम्होल के युवाओं की भरती का आयोजन अब 25 फरवरी को होगी ।  उन्होंने बताया कि कि 22, 23 और 24 फरवरी को होने वाली भरती की तिथियां यथावत ही रहेंगी।  उन्होंने  संबन्धित जिला के अन्तर्गत आने वाली तहसील के अभ्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे खुली भरती रैली में भाग लेने के लिये नई निर्धारित तिथि को समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें । उन्होंंने  बताया कि भर्ती के लिये आने वाले उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण-पत्र साथ लाएं , उन्होंने बताया कि सही प्रमाण-पत्र न दिखाने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को 5 बजे भर्ती स्थल पर पहुंचना होगा , उन्होंने बताया कि 8 बजे के उपरान्त  भर्ती  स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

स्कूल मुखिया बच्चों को स्वाइन फ्ल्ूा के बारे में बताएं

हमीरपुर, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )। उप निदेशक, उच्चतर शिक्षा सोमदत्त सांख्यान ने जिला के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च पाठशालाओं के मुख्यिों को निर्देश दिये हैं कि उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर के आदेशों की पालना करते हुए  स्वाइन फ्लू  के बारे में बच्चों को प्रार्थना सभा में इस रोग के उपचार व बचाव के बारे में जागरूक करें । उन्होंने कहा है कि किसी बच्चे में इस बीमारी के लक्षण लगते हों तो तुरन्त समीप के स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाएं  और उसके ठीक होने तक उसे विद्यालय से छुट्टही दे दी जाए। 

सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए बैंकर्ज आपसी समन्वय से प्रयास करें: एडीसी
  • 105410 परिवार प्रधानमंत्री जन-धन योजना से जुड़े

हमीरपुर, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )। जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक आज होटल हमीर में आयोजित की गई। बैठक में चालू वित्त वर्ष की उपलब्धियों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने जानकारी दी कि हमीरपुर जिला में कुल 391.01 करोड़ रूपए की धनराशि जमा है जो कि गत् वित्त वर्ष की तुलना में 17.43 प्रतिशत अधिक है तथा ऋण क्षेत्र में गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.48 प्रतिशत की बृद्धि दर्ज की गई है। एडीसी  ने जिला में घटते सी0डी0 अनुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला का सीडी अनुपात 22.20 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय लक्ष्य से बहुत कम है। उन्होंने जिला में सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए समस्त बैंकर्ज को आपसी समन्वय से प्रयास करने का आग्रह किया तथा वित्तिय समावेश के तहत हर परिवार को बैंक से जोडऩे का आहवान किया। उन्होंने बताया कि जिला में इस तिमाही के दौरान 3754 कृषि कार्ड जिनमें अकेले पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 1772 कृषि कार्ड आबंटित किए गए जिसके लिये एडीसी ने पीएनबी की सराहना की। उन्होंने उपस्थित बैंकर्ज से जिला की सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कृषि कार्ड जारी करने व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में कारगर कदम उठाने का आग्रह किया।  उन्होंने  जिला के निजी क्षेत्र के बैंकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे केवल डिपोजिट अधारित बैंकिंग न करके जिला के विकास के कार्यक्रमों तथा आम लोगों को आय आधारित सृजनात्मक गतिविधियों तथा उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए उदारता से ऋण उपलब्ध करवाएं। उन्होंने सभी बैंको  एवं वित्तीय विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिये मिल कर प्रयास करने तथा सीडी अनुपात बढ़ाने में सहयोग करने का आग्रह किया।  पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख वी के श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि जिला में सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए ऋण आंबटन में तेजी लाने तथा समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति तथा शतप्रतिशत वित्तिय समावेश और बैंक ऋण पर जोर दिया जाएगा।    बैठक में प्रधान मंत्री जन धन योजना की प्रगति तथा ऋण जमा अनुपात पर गठित उप-समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले का ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की गई। श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत जिला के 105410 परिवारों को बैंक से जोड़ कर जिला में सैचूरेशन पवाईंट का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। मुख्या जिला अग्रणी प्रबन्धक बीआर शर्मा ने सभी जिला समन्वयकों से चालू वित्त वर्ष की जिला ऋण योजना के सभी सैक्अर व सव-सैक्टीर के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने पर बल दिया । बैठक में वित्त वर्ष  2015-16 की जिला ऋण योजना पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कृषि, लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों में अधिकाधिक ऋण विततिर करने पर बल दिया । नावार्ड डीडीएम विजय नेगी ने एरिया बेस्ड स्कीमों में ढींगरी मशरूम के बार में विस्तार से प्रकाश डाला । इस मौके पर पीएनबी ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक कर 31 दिसम्बर, 2014 की तिमाही की प्रगति व व्यय पर चर्चा की गई और संस्थान द्वारा प्रशिक्षित युवाओं के व्यवस्था एवं ऋण संयोजन पर बल दिया गया ।  बैठक में 15 नवम्बर को पुन: आरम्भ हुई संशोधित प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण स्कीम (एम.डी.बी.टी.एल)पर भी चर्चा की गई। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ, आरबीआई  रमेश चंद के अतिरिक्त सभी बैंकों , वित्तीय विभागों के जिला समन्वयक,  सरकारी अधिकारियों  तथा गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । 

जिला स्तरीय युवा सम्मेलन 21 फरवरी को टाऊन हाल में

हमीरपुर, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )। युवा कार्यक्रम एवं खेलय मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन एवं युवा कृति का आयोजन स्थानीय टाऊन हाल में 21 फरवरी (शनिवार) को किया जा रहा है।  यह जानकारी जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में जिला के समस्त युवा व महिला मण्डलों के सदस्य भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर युवा व महिला मण्डलों के  सदस्यों द्वारा हाथ से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने जिला के समस्त युवा व महिलिा मण्डलों से आग्रह किया है कि वे अपने मण्डल से दो -दो सदस्यो ंको उक्त सम्मेलन में भग लेने के लिये 21 फरवरी को प्रात: 10 बजहे तक भेंजें। उन्होंने कहा है कि किसी महिला अथवा युवक मण्डल केसदस्य द्वारा हस्त निर्मित वस्तु का निर्माण किया हो तो उसे भी साथ लेकर आएं , जिसके लिये प्रदर्शनी स्टाल नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा । उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रतिभागी को किसी भी प्रकार भत्ता देय नहीं होगा । 

राज्य महिला आयोग का जागरूकता शिविर 25 फरवरी को अंब में

ऊना, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग का एक दिवसीय जागरूकता शिविर 25 फरवरी, 2015 को जिला के अंब में प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा जैनब चंदेल करेंगीं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव रीमा कश्यप ने दी।

आरटीआई से प्रशासन व सरकार की कार्यप्रणाली में अहम बदलाव हुआ-उपायुक्त
  • बचत भवन में पीआईओ एवं एपीआईओ के लिए आयोजित आरटीआई सेमिनार में बोले अभिषेक जैन

ऊना, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )। उपायुक्त अभिषेक जैन ने कहा कि देश में आरटीआई एक्ट-2005 के लागू होने के बाद प्रशासन व सरकार की कार्यप्रणाली में अहम बदलाव हुआ है। उपायुक्त आज बचत भवन में जिला प्रशासन द्वारा आरटीआई एक्ट के तहत उपमंडल स्तर पर विभिन्न विभागों के कार्यरत पीआईओ एवं एपीआईओ के लिए आयोजित एक दिवसीय सेमिनार के शुभारंभ सत्र में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि आजादी के बाद देश में सैंकडों कानून बने, लेकिन प्रशासन में दक्षता तथा सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने में आरटीआई एक्ट की अहम भूमिका रही है। उन्होने कहा कि इस कानून के आने से अब जनहित से जुडी कोई भी जानकारी छुपी नहीं रह सकती है तथा जानकारी हासिल करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कानूनी हक मिला है। उन्होने कहा कि प्रशासन व सरकार के कार्यों में पारदर्शिता एवं जबावदेही लाना ही आरटीआई एक्ट का प्रमुख उदेश्य है। अभिषेक जैन ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालयों का रिकॉर्ड प्रबंधन को बेहतर करें ताकि आरटीआई एक्ट के तहत सूचना मांगने पर इनका समय पर प्रेषण किया जा सके। उन्होने कहा कि आरटीआई के प्रति अधिकारी व कर्मचारी अपनी मानसिकता में भी बदलाव लाएं तथा कार्यालय में काम करते समय नियमों का पालन सुनिश्चित करें ताकि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होने कहा कि जनहित से जुडे मसलों में जनसूचना अधिकारी प्रो-क्लेम डिस्कलोजर के तहत पहल करते हुए जानकारी को उचित माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं ताकि सूचना मांगने की गुंजाईश कम हो सके। उन्होने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत अपील के अधिकतर मामलों का कारण जनसूचना अधिकारी द्वारा अधूरी, गलत तथा समय पर सूचना न उपलब्ध करवाने के सामने आते हैं। उन्होने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में आरटीआई को विशेष प्राथमिकता देने तथा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचनाओं के समय पर भेजने तथा होने वाली अनावश्यक देरी से बचने के लिए एक अलग रजिस्टर लगाने की सलाह भी दी। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना को हिमाचल प्रदेश आरटीआई रूल्स-2006 के तहत निर्धारित प्रपत्रों में दें तथा किसी भी सूचना के न देने से संबंधित आरटीआई एक्ट के विभिन्न सेक्शन व रूल्ज का जरूर हवाला दें ताकि सूचना लेने वाले को कारण स्पष्ट हो जाएं।  अभिषेक जैन ने कहा कि सूचना का अधिकार कानून देश का एक मात्र ऐसा कानून है जो पूरी तरह से समयबद्ध है। इस कानून के अन्तर्गत जहां प्रत्येक स्तर पर सूचना उपलब्ध करवाने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है तो वहीं समय पर सूचना न देने के लिए जुर्माने का भी प्रावधान है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से आरटीआई एक्ट के तहत प्रार्थी द्वारा मांगी गई सूचना को कार्यालय में मौजूद अभिलेखों के आधार पर समयानुसार उपलब्ध करवाने का आहवान किया। उपायुक्त ने कहा कि आज आयोजित इस सेमिनार का मुख्य उदेश्य पीआईओ एवं एपीआईओ को आरटीआई का निपटारा करते समय कहां-कहां व किस प्रकार की गलतियां होती हैं तथा आने वाले आरटीआई आवेदनों का समयबद्ध निपटारा कैसे किया जा सकता है जैसी अहम बातों पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त आरटीआई एक्ट में समय-समय पर हुई अपडेट बारे भी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। इस दौरान सहायक आयुक्त चेतना खडवाल, जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा भी उपस्थित थे। इस एक दिवसीय सेमिनार में जिला के उपमंडल स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों के अपीलेट, पीआईओ, एपीआईओ तथा नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।

बंगाणा में जिला के राजस्व अधिकारियों की बैठक उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन की अध्यक्षता में आयोजित

ऊना, 20 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा )। जिला के राजस्व अधिकारियों की बैठक उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन की अध्यक्षता में पिछले कल जिला मुख्यालय से बाहर बंगाणा में आयोजित की गई। जिसमें राजस्व संबंधी मामलों की मासिक प्रगति बारे विशलेषण किया गया। बैठक में जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा ने बताया कि बैठक में तकशीम के 244, इंतकाल के 7787, निशानदेही के 590, कब्जा नाजायज के 26 तथा 10 वारंट बेदखली के ममलों बारे फैसला किया गया। बैठक में उपायुक्त अभिषेेक जैन ने सभी एसडीएम को राजस्व संबंधी अपीलों का निर्धारित समय अवधि के भीतर निपटारा करने के निर्देश दिए। जबकि जिला के सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को एक वर्ष से अधिक अवधि वाले राजस्व मामलों को दिन प्रतिदिन के आधार पर निपटाने के निर्देश भी दिए। अभिषेक जैन ने नायब तहसीलदार भू-व्यवस्था को भू-व्यवस्था तथा इससे संबंधित कार्य को समय पर पूरा करने तथा इंतकाल को ऑनलाईन सुनिश्चित करने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त तहसीलदार वसूली को भू-राजस्व की बकाया वसूली की राशि को बढ़ाने तथा भू-राजस्व बकाया संबंधित सभी मामलों को भू-व्यवस्था नियमावली के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपायुक्त ने सभी पटवारियों को आपदा से संबंधित रिपोर्ट समय पर उपायुक्त कार्यालय को देने के निर्देश भी दिए ताकि प्रभावितों को समय पर राहत राशि का वितरण सुनिश्चित हो सके। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा के अतिरिक्त एसडीएम ऊना व हरोली धनवीर ठाकुर, एसडीएम अंब चिरंजीव लाल, एसडीएम बंगाणा मनोहर लाल सहित जिला के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। 

विश्वासमत प्राप्त करने के पहले ही मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिया इस्तीफा

$
0
0
  • राज्यपाल भवन पहुंचे नीतीश कुमार

manjhi-resign
पटना। आखिरकार मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस्तीफा दे दिया।पिछले 7 दिनों से इस्तीफा देने और लेने की खेल समाप्त हो गयी। इसके साथ ही बिहार में ब्लैक फ्राइडे होते होते बच गया। बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी के सामने विधान सभा में हंगामा होने लगा। इसको लेकर चितिंत अध्यक्ष ने विधान सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। 

इधर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस्तीफा देने के बाद भी कहते रहे कि उनके पास 40 से 50 विधायक साथ-साथ थे। मगर विधायक पर्दें में रहकर विश्वासमत व्यक्त करना चाहते थे। विधायकों में खौफ बरकरार था कि जान से मारने की धमकी दी जा रही है। विधायक, मंत्री और खुद मुख्यमंत्री को धमकी दी जा रही थी। विधायक रामेश्वर पासवान के घर में 10 लोग जाकर बैठ गए। इसी तरह अन्य विधायकों के साथ भी किया गया। लगातार यह भी धमकी दिया जाने लगा कि व्हीप से उलटकर वोट देने वाले विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। सदस्यता समाप्त करने के खिलाफ कोर्ट जाने पर 4 से 8 लाख रूपए खर्च हो जाता है। 

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी जी से आग्रह किए थे कि गुप्त मतदान से विश्वास मत प्राप्त करने की व्यवस्था कर दें।महामहिम ने कहा कि संविधान में यह प्रावधान नहीं है कि विधान सभा में गुप्त मतदान से विश्वास मत प्राप्त किया जा सके। इसके आलोक में विश्वासमत प्राप्त करने के पहले ही इस्तीफा दे दिया।

बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी ने सदन में सदस्यों को बैठने की व्यवस्था नहीं कर सके। विरोधी दल के नेता नन्दकिशोर यादव का नाम नहीं था। पता नहीं चल रहा था कि विधायक किधर बैठेंगे। अध्यक्ष महोदय विवेक से कार्य करते है? या किसी के कथनानुसार कार्य करते हैं।लगातार विधायकों,मंत्रियों के साथ मुझे भी जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। ऐसा लग रहा था कि मेरे पक्ष में विश्वासमत देने वाले विधायकों को फजीयत हो रही है। उनकी जान और विधायकी सलीब पर लटकने वाली है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जबतक नीतीश कुमार का कठपुतला बना रहा,तबतक ठीक था। जैसे ही उनके आदेशानुसार कार्य पर अंकुश लगाने लगे तो खिलाफत पर उतर गए। स्पष्ट कहा कि रबड़ स्टांप की स्थिति थी। किसी तरह के संशोधन किए ही आदेश पर हस्ताक्षर करना पड़ता था। अधिकारियों का स्थानान्तरण हो अथवा कोई भी आदेश को मानना ही पड़ता था। जब राज्य कोष से राशि की बंदरबांट होती थी। तब बहुत ही दुख लगता था। उसको नियंत्रित करने लगे। लोग यहां तक पहुंचा दिए।अध्यक्ष जी ने विधान सभा में सिविल सर्जनों को भी बुला लिए थे। सभी जगहों पर पुलिस व्यवस्था कायम कर दी गयी थी। 


आलोक कुमार
पटना 

9 माह के दरम्यान तीसरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे

$
0
0
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केसरीवाल की तरह भावी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से माफी मांगे

nitish-will-take-oath-as-cm
पटना। बिहार में 7 फरवरी से ही अटकले तेज और सियासी दांव पेंच जारी हो गया। आम से खास आदमी चाय की दुकानों में चर्चा होती रही, कैसे महादलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी विश्वासमत हासिल कर पाएंगे? जबकि उनके पास मात्रः 2 दर्जन विधायकों का सहयोग और बल मिल रहा था। किस तरह मुठ्टीभर विधायकों के बल पर चुनौती पेश कर पाएंगे?एक उपाय खोज लिए। गर्वनर साहब से कह दिए कि साहब विधान सभा में गुप्त मतदान की व्यवस्था करा दें।गुप्त मतदान होने से 117 विधायकों को जुगाड़कर 20 फरवरी को विश्वासमत हासिल कर लेंगे।

वहीं भावी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 130 विधायकों के समर्थन प्राप्त कर गदगद थे। जदयू के 98,राजद के 24,कांग्रेस के 5,सी.पी.आई.के 1 और निर्दलीय 1 विधायकों का समर्थन प्राप्त कर कभी गर्वनर साहब तो कभी प्रेसींडेंट साहब के समक्ष विधायकों का परेड करा दिए। इसके बाद नियमित ढंग से विधायकों के समर्थन में रहे। उनको सुस्वादिष्ट भोजन खिलाने की रणनीति के तहत डिनर डिप्लोमेसी शुरू कर दी गयी। 

इस बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समक्ष समस्या आने लगी। महामहिम राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने संविधान के हवाले देकर कह दिया कि विधान सभा में गुप्त मतदान से विश्वासमत हासिल करने का प्रावधान नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री के बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी के दोस्त ने साथ छोड़ दिया। गया जिले से संबंध रखने वाले मुख्यमंत्री और अध्यक्ष अलग हो गए। उन्होंने समर्थन देने के बदले अनर्थ करने लगे। विधान सभा में विरोधी दल के नेता नन्द किशोर यादव को नेता नहीं माना। विपक्ष के विधायकों के बैठने का प्रबंध भी नहीं किए। 

महादलित मुख्यमंत्री को अलग-थलग देखकर बीजेपी ने समर्थन देने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही बीजेपी के 87 और मुख्यमंत्री के 12 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया। जादुई संख्या से पीछे देखकर मुख्यमंत्री परेशान हो गए। सुबह में विश्वासमत हासिल करने विधान सभा जाने के बदले जीतन राम मांझी गर्वनर साहब के घर चले गए। वहां पर जाकर महामहिम केसरीनाथ त्रिपाठी के समक्ष इस्तीफा पेश कर दिया। इस आशय की जानकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने मीडियाकर्मियों को दी। महामहिम ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। उनसे कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था तक कार्यकारी मुख्यमंत्री बने रहे। 

इसके बाद कांग्रेस, राजद, जदयू के नेताओं के साथ राजभवन नीतीश कुमार गए। महामहिम केसरीनाथ त्रिपाठी ने नीतीश कुमार को 22 फरवरी को 5 बजे शपथ ग्रहण करने को कह दिए। शपथ ग्रहण करने के 3 हफ्ते के अंदर सदन में विश्वासमत प्राप्त कर लेने का आदेश दिया। इसके साथ ही नाटकीय ढंग से सियासी हलचल शांत हो गयी। भावी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 20 फरवरी से आहुत बजट सत्र को सत्रावसान घोषित कर देंगे। नये सिरे से बजट सत्र आहुत करेंगे। वह पूर्ण बजट सत्र होगा। उसी में विश्वासमत हासिल कर लेंगे।तब पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हो जाएंगे। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तब पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगे। 9 माह के दरम्यान तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार होंगे। दो बार नीतीश कुमार और एक बार जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे। बिहार के मुख्यमंत्री चैथी बार बनेंगे। पहली बार 2000 में,दूसरी बार 2005 में,तीसरी बार 2010 में और चैथी बार 2015 में शपथ ग्रहण करेंगे। इस बीच राजद और कांग्रेस के नेताओं ने नीतीश जी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की इच्छा जाहिर किए है। अलबता हाई कमान हरी झंडी दे दें।



आलोक कुमार
पटना 

रविशंकर प्रसाद का नाकाबिल बेटा बनाया गया सुप्रीम कोर्ट का स्थायी वकील

$
0
0
ravi-shankar-prasad-son-was-incapable-of-standing-counsel-of-sc
मध्यप्रदेश सरकार ने बीजेपी नेता और टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद के बेटे आदित्य शंकर को को सुप्रीम कोर्ट में अपना स्थायी वकील नियुक्त कर दिया है, जो इस पद के लिए योग्य भी नहीं हैं। इस पद के लिए बार काउंसिल द्वारा आयोजित एडवोकेट ऑन रेकॉर्ड (एओआर) परीक्षा पास करनी होती है लेकिन आदित्य ने यह परीक्षा पास नहीं की है। आदित्य की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में 12 साल तक मध्य प्रदेश सरकार के स्थायी वकील रहे ऐडवोकेट बीएस बांठिया ने ऐतराज जताते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के पास इस पद की योग्यता ही नहीं है, उसे यह जिम्मेदारी कैसे दी जा सकती है? बांठिया ने कहा कि आदित्य की एकमात्र योग्यता यह है कि वे रविशंकर प्रसाद के पुत्र हैं। इस मामले में जब रविशंकर प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने इस पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की स्थायी वकील विभा दत्ता माखीजा की जगह नई नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले दिनों शुरू हुई थी जिसकी खोज आदित्य शंकर के नाम पर खत्म हुई। बताया जाता है कि राज्य के विधि विभाग ने आदित्य के एओआर पास नहीं करने के कारण ऐतराज किया था लेकिन आदित्य शंकर की बैक डोर एंट्री करवा दी गई। ऐडवोकेट बांठिया ने कहा कि योग्यता नहीं होने के कारण नए स्थायी वकील सुप्रीम कोर्ट में केस भी फाइल नहीं कर सकते।

वहीं इस मुद्दे पर कानून के जानकारों का कहना है कि आदित्य को मुकदमा दायर करने के लिए भी किसी एओआर का सहयोग लेना पड़ेगा। हालांकि इस नियुक्ति के बारे में विधि विभाग के प्रमुख सचिव वीरेंद्र सिंह ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

दिल्ली में नाइजीरियाई महिला से सामूहिक दुष्कर्म , 4 गिरफ्तार

$
0
0
gang-rape-in-delhi
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक चलती कार में 35 वर्षीया नाइजीरियाई महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला शुक्रवार अपराह्न् करीब 2.43 बजे पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने कहा कि महिला नशे में थी। वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "विदेशी महिला ने हमें बताया कि वह आरोपियों की कार में सवार थी। दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में उसके साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म किया गया।"पुलिस ने बताया कि पीड़िता आरोपियों से परिचित नहीं थी। उनके चंगुल से बचने के लिए वह मयूर विहार इलाके में चलती कार से कूद गई। पुलिस ने कहा, "हमने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी मयूर विहार इलाके के रहने वाले हैं।"

कोल ब्लॉकों के आवंटन से राज्यों को 15 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे : गोयल

$
0
0
states-to-gain-by-rs-15-lakh-crore-from-coal-auctions-piyush-goyal
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि मौजूदा नीलामी समेत कोयला ब्लॉकों के आवंटन से अगले 30 साल में संबंधित राज्यों को 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोयला ब्लॉक के आवंटन से इस ईंधन का इस्तेमाल करने वाले संयंत्रों के लिए इसकी आपूर्ति बढ़ेगी। गोयल ने संवाददाताओं से कहा, महत्वपूर्ण चीज यह है कि इन कोयला ब्लॉकों की नीलामी से तीन से चार बेहद महत्वपूर्ण बदलाव होंगे...कुल मिलाकर कोयले का इस्तेमाल करने वाले संयंत्रों तक पर्याप्त मात्रा में ईंधन पहुंचने से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नीलामी के बाद बिजली की लागत कम होगी, क्योंकि नीलामी का लाभ ग्राहकों को मिलेगा। इस नीलामी से प्राप्त राशि का महत्वपूर्ण हिस्सा पूर्वी राज्यों खासकर ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ को मिलेगा। इससे उन्हें अपने विकास में मदद मिलेगी। गोयल ने कहा, कोयला ब्लॉक की नीलामी के पाचवें दिन तक की स्थिति के अनुसार राज्यों को अगले 30 साल तक करीब 60,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा, ...मुझे पूरा विश्वास है कि हम इन 204 कोयला ब्लॉकों से 15 लाख करोड़ रुपये से कम प्राप्त नहीं करेंगे।
Viewing all 74142 articles
Browse latest View live




Latest Images