Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

तपन मिश्रा इसरो के स्पेस एप्लीकेसन सेण्टर के प्रमुख होंगे

$
0
0

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज बताया कि जानेमाने वैज्ञानिक तपन मिश्रा को इसरो के स्पेस एप्लीकेसन सेण्टर (एसएसी), अहमदाबाद का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

मिश्रा फिलहाल एसएसी में माइक्रोवेव रिमोट सेंसिग एरिया के उप निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं और ए एस किरन कुमार की जगह लेंगे जिन्हें पिछले महीने इसरो का चेयरमैन नियुक्त किया गया. वह इसरो मुख्यालय, बेंगलूरू में इसरो के इनोवेशन्स मैनेजमेंट के दफ्तर के भी प्रमुख हैं.

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (21 फ़रवरी)

$
0
0
मिल्लत पब्लिक स्कूल का उद्घाटन सम्पन्न

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर के शिवगंज मुहल्ला में मिल्लत पब्लिक स्कूल का उद्घाटन अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार ने किया। उनके साथ भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता इस्तेयाक अली अंसारी और अन्य शामिल हुए। कटहरी लाॅजिंग के पूर्व प्रधान शिक्षक इफ्तेखार अहमद ने अधिकारियो व अतिथियों का स्वागत किया। क्षेत्र के मारूफ शायर सैयद आरिफ लखनवी ने स्वागत में शेर पेश किया। प्रधान शिक्षक शकील अहमद ने कहा कि सीबीएसई के पैटर्न पर ढेर सारे स्कूल है अलबत्ता मिल्लत पब्लिक स्कूल एक अलग मुकाम कायम करने के लिए अपनी एक अलग मुहिम चलाने को तैयार हैं। कार्यक्रम का संचालन उच्च विद्यालय के शिक्षक मुकुन्द मुरारी राम ने किया।

नरकटियागंज के दो परीक्षा केन्द्रो पर ओस्तानियाँ की परीक्षा में 429 हुए शामिल

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज के दो परीक्षा केन्द्र पर मदरसा बोर्ड के ओस्तानियाँ की परीक्षा शनिवार से प्रारम्भ हो गयी है। हमारे सूत्रों ने बताया कि मदरसा असर्फिया शाहिदी मल्दहिया व मदरसा इस्लामियाँ धूमनगर में मदरसा बोर्ड ने ओस्तानियाँ की परीक्षा का केन्द्र बनाया। जहाँ 489 छात्र-छात्राएँ परीक्षा में शामिल होने थे। परीक्षा केन्द्र के संचालक प्रधान शिक्षक मेराज अली ने बताया कि 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिनमें 25 छात्र और 45 छात्राएँ परीक्षा में शामिल नहीं हुई। दूसरी ओर मदरसा इस्लामियाँ धूमनगर में भी ओस्तानिया की परीक्षा का केन्द्र बनाया गया। जिसमें कुल 155 परीक्षार्थी शामिल होने थे। धूमनगर के प्रधान शिक्षक मोबिन हुसैन के अनुसार  ओस्तानिया की परीक्षा के दौरान दो अनुपस्थित रहे है। 

उर्दू को अपनो ने ही ठुकराया, पुलिस वालों ने तो भला बोर्ड से नाम हटाया है

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) बिहार में उर्दू पहले अपने घर में उपेक्षित रही, उसे अपने घर के लोगों ने भुला दिया। अब हालात् ये हो गये है कि राजभाषा विभाग के कर्मियों के अलावे अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मी भी उर्दू की उपेक्षा करने से नहीं हिचक रहे है। उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य की दूसरी राजभाषा उर्दू है, जिसके अनुसार कोई सरकारी बोर्ड या प्रचार हिन्दी के साथ उर्दू में होना अनिवार्य है। अब भारतीय रेल के राजभाषा को लें जिसने नरकटियागंज को नरकटियाँग्ंज़ उर्दू में लिखा लेकिन उसपर किसी का ध्यान नहीं गया। प्रखण्ड कार्यालय में नरकटियागंज को उर्दू में नरकटियागंह लिखा है। ताजा ख़बर यह कि शिकारपुर थाना का बोर्ड पहले हिन्दी उर्दू और अंग्रेजी में था, अलबत्ता नये लिखे गये बोर्ड से उर्दू ऐसे गायब है मानों गधे के सिर से सिंग। नरकटियागंज के उर्दू साहित्य के अदबी संस्था बज्म ए कहकशाँ के सचिव एम एस कासमी, डाॅ.आफताब आलम खाँ और बसपा नेता सह शहर के प्रबुद्ध चिकित्सक डाॅ.नौशाद आलम ने कहा कि सरकारीकर्मी और राजभाषा के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही व उपेक्षा के कारण पुलिस महकमा ही नही बल्कि अन्य विभाग में भी उर्दू की उपेक्षा हो रही हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 फ़रवरी)

$
0
0
कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने व्यापक भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा की 

झाबुआ ---त्रिस्तरीय पंचायत राज चुनाव के ब्लाक कांग्रेस राणापुर के पर्यवेक्षक मधु हिरोडकर एवं ब्लाक कांग्रेस रामा के पर्यवेक्षक कनकमल सोनी  गुरूवार को दोनो ही ब्लाकों का दौरा कर क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित प्रत्याषी क्षेत्रीय प्रभारी एवं कार्यकर्ताओं से भेंट कर स्थिति का जायजा लिया । तथा जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिष्चित करने के लिये मार्गदर्षन दिया । दोनो पर्यवेक्षको ने प्रदेष कांग्रेसं अरूण यादव एवं पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के मागर्दर्षन में पुनः जिला कांग्रेस का जिला पंचायत मे बोर्ड बनाने का भरोसा जताया । दोनों कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रदेषाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, ब्लाक अध्यक्ष चन्दूलाल पडियार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले में चल रही चुनावी तेयारियों का जायजा लिया । दोनों ने अपनी रिपोर्ट जिला पर्यवेक्षक प्रदेष महामंत्री मुजीब कुर्रेषी एवं प्रदेष कांग्रेस कमेटी को भेजने की बात बताइ । उन्हाने सभी क्षेत्रवासियों से वार्ड क्रमांक 1 से शंकरसिंह भूरिया, वार्ड 2 सें श्रीमती कालीबाई मानसिंह मेडा, वार्ड 3 से रुपसिंह डामोर, वार्ड 4 से गुंदरी सूरज, एवं वार्ड 5 से रमीला कैलाष डामोर एवं वार्ड 6 से सुश्री कलावती भूरिया को भारी बहुमत से विजय बना कर जिले में चैथी बार कांग्रेस की जिला पंचायत परिषद गठित करने की अपील की है । दोनों पर्यवेक्षकों ने डा विक्रांत भूरिया, आचार्य नामदेव, जितेन्द्र अग्निहोत्री, हमेचंद डामोर,आदि से भी मुलाकात कर क्षेत्रीय स्थिति का जायजा लिया ।

सुपोषण दिवस मनाया

jhabua news
झाबुआ---आंगनवाडी केन्द्र तलावली में 9 फरवरी से 12 दिवसीय सुपोषण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अतिकम वनज के 15 बच्चे नियमित आंगनवाडी केन्द्र पर आ रहे है। पर्यवेक्षक ललिता शाह द्वारा बच्चों का नियमित वनज लिया जाता रहा है। तथा शिविर में साफ सफाई के बारे में उचित खान पान के बारे में टीकाकरण के बारे में कुपोषणको कम करने के तरीके के बारे में समझाईश दी जा रही है। वहीं क्षेत्र में दो बच्चे अधिक कमजोर थे उनकी माताओं को समझाया एवं बाल शक्ति वार्ड में भर्ती करवाया गया। शिविर में पोषण मिश्र, आशा कार्यकर्ता, पोषण सहयोगी, आशा कार्यकर्ता सहयोग कर रहे है। सभी बच्चों को शिविर में 3 टाईम नाश्ता एवं भोजन दिया जा रहा है। कार्यक्रम में कुमारी शांति भूरिया, मरिया पारगी, अग्नेश भूरिया, एवं सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गुरुदेव भगवन रामक्रश्ण परमहंस जी का जन्म दिन धुमधाम से मनाया गया

झाबुआ---रामक्रश्ण सेवा समिति द्धारा षुक्रवार 20 फरवरी को ष्भगवन रामक्रश्ण परमहंस जी का जन्म दिन बडे उत्साह व धुमधाम से मनाया गया। समिति द्धारा बताया गया कि थांदला गेट स्थित एक लव्य सास्क्रतिक भवन (साजरंग)मे गुरु भाई.बहनो द्धारा गुरुदेव कि विषेश पुजा अर्चना कि गई। समिति द्धारा रंगपुरा स्थित विकलांग केन्द्र पर गुरु भा  ई.बहनो ने बच्चो के साथ मिलकर गुरुदेव का जन्म दिन मनाया व बच्चो को जलेबी.समोसे मिठाइ व चाकलेट वितरित की गइ।

विधायक एवं जिला भाजपाध्यक्ष ने 63.75 लाख की लागत के कार्यो का भूमिपूजन किया 
  • नगर में अब सतत चलेगें निर्माण एवं विकास कार्य नगरपालिका अध्यक्ष ने किया वादा

jhabua newsझाबुआ---नगरपालिका परिषद  ने सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय के लक्ष्य को सामने रख कर नगर के सभी 18 वार्डो में विकास कार्यो की श्रृंखला षुरू कर दी है। प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की मंषा के अनुसार झाबुआ नगर को एक आयडियल नगर बनाने के लिये पूरी परिषद बिना किसी भेदभाव के हर वार्डो के विकास के लिये बनाई गई योजनाओं को अमली जामा पहिनाने के लिये पूरी तरह कृत संकल्पित है तथा आगामी दिनों में झाबुआ नगर  एक विकसित षहर के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल होगा । उक्त उदगार नगर के वार्ड क्रमांक 1 में राजवाडा से सर्कीट हाउस तक सडक के डामरी कार्य का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि  विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहीं । नगरपालिका द्वारा शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 1, 8 एवं 5 एवं 6 में डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं षुभारंभ  किया गया । इस अवसर पर विषेष अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि नगर का सर्वांिगण विकास करना ही नगरपालिका का मुख्य उद्देष्य है । नगर के सभी वार्डो में जन आकांक्षाओं को देखते हुए त्वरित कार्य करने का नगरपालिका ने बिडा उठाया है और और अब सतत निर्माण एवं विकास कार्यो के कारण नगर की छबि में सकारात्मक बदलाव दिखाई देगा । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भूमि पूजन संबंधित कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि षुक्रवार को वार्ड क्रमांक 1 में राजवाडा से सर्कीट हाउस तक सडक डामरी करण जिसकी लागत 22.24 लाख है, वार्ड क्रमांक 8 नेहरूमार्ग डीआरपी लाईन चैराहे से कालिका माता मंदिर तक 29.65 लाख की लागत के डामरी करण का कार्य तथा वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 सरदार भगतसिंह मार्ग में सुनील संघवी के घर से महक ब्यूटी पार्लर तक 11.86 लाख की लागत से सडक डामरी करण कार्य का शुभारंभ किया गया है इस प्रकार कुल 63.75 लाख की लागत के कार्यो का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किये गये है । उन्होने बताया कि अब नगर में बिना किसी रूकावट के सतत सभी 18 वार्डो में निर्माण एवं विकास कार्य जारी रहेगें तथा नगर की जनता की भावनानुसार नगरपालिका झाबुआ शहर आदर्ष नगर के साथ ही स्वच्छ एवं सुंदर झाबुआ बनाने के संकल्प को भी अमली जामा पहिनायेगी । वार्ड क्रमांक 1 में सडक डामरी करण के कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,भंडार अध्यक्ष विजय नायर, के अलावा नगरपालिका के पार्षदएवं गणमान्य जन श्रीमती संगीता पंवार, सुनील शर्मा, जाकीर हुसैन कुरेषी, धुमा डामोर, अविनाष डोडियार, लाखनसिंह सोलंकी, जमुना वाखला, सईदुल्लाखान, रषीद कुर्रेषी, हैदर शाह लता डाबी, ठेकेदार मनोहर भंडारी,  मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी,संजय शाह, प्रदीप भंडारी, शांतिलाल पालिवाल, संजय सोनी, दिनेदष पालिवाल, सीएमओ एम आर निंगवाल, इंजिनियर निलेष पंचोली, विवके मेडा, मुकेष पाटीदार, जयदेव दुवाण्डे,चेतन सोलंकी,ओम प्रकाष शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा,भावसिंह जमरा, पियूष गादिया, गुड्डू पंवार, बाबुलाल कोठारी, राजेन्द्र यादव, दीपक नीमा, कुबेर पंवार, महेन्द्रसिंह पंवार सुषील पण्ड्या सहित बडी संख्या मे नागरिकगण उपस्थित थे । सडक निर्माण का कार्य ठेकेदार मनोहर भंडारी द्वारा किया जारहा है तथा उन्होने बताया कि मानकस्तर के इस रोड डामरीकरण कार्य को समयसीमा में पूरा कर दिया जावेगा ।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान के लिए अवकाश घोषित

झाबुआ---मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु मतदान दिनांक 22 फरवरी 2015 रविवार को तृतीय चरण के लिये झाबुआ, रामा एवं रानापुर क्षेत्र में कामगारो को मतदान के लिये अवकाश घोषित किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायती निकायों के निर्वाचन क्षेत्रो में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अधिभोगीगण एवं प्रबंधकगण निर्वाचन के दिन अपने कामगारों के लिये कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन सप्ताहिक अवकाश घोषित करेगे। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाघ रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को मतदान हेतु दो-दो घण्टे की सुविधा देगे अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बन्द की जायेगी एवं दूसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जायेगी ताकि कामगारो को मतदान करने में कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरंतरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुॅचाते हुए बारी-बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जावे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने संस्थानों के मालिको को निर्देशित किया है कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाली दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बंद/अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर निर्वाचन के दिन को बंद/ अवकाश रखेगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बंद का दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देगे।

मतदान एवं मतगणना कक्ष में मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा

झाबुआ---निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान एवं मतगणना कक्ष में मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा। इस लिये मतगणना कक्ष में उपस्थित मतगणना अभिकत्र्ता एवं उपस्थित अभ्यर्थीयो के मोबाइल कक्ष के अंदर प्रवेश नहीं करना चाहिए। आयोग के निर्देशो का सख्ती से पालन करवाने के लिये रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है।

बलात्कार का प्रकरण पंजीबद्ध

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह पूर्व से आरोपी राधेश्याम पिता नंदराम लुहार निवासी बामनिया हाल पेटलावद के घर, जो अकेला होकर स्कूल में चपरासी है, के यहां साफ-सफाई का काम करने जाती थी, आरोपी ने जबरन बलात्कार किया व मकान बेचकर चला गया। गर्भवती होने पर परिवार को पता चलने पर परामर्श कर रिपोर्ट करने के लिये आई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 63/14, धारा 376 भादवि 3/4 ले.अप.से बालकों का संर0 अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था निर्भीक होकर मतदान करें 

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत कल दिनांक 22.02.15 को विकासखण्ड झाबुआ, रानापुर, रामा में मतदान संपन्न होना है। इस हेतु झाबुआ जिला पुलिस द्वारा पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुल 508 मतदान केन्द्रों में 113 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विशेष पुलिस बल लगाया गया है। साथ ही सामान्य मतदान केन्द्रों पर भी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्टेट बाॅर्डर गुजरात के 06 नाकाबंदी स्थलों पर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा लगाई जाकर उन्हे सीलबंद किया गया है। कुल 508 मतदान केन्द्रों पर 56 पुलिस सेक्टर मोबाईल पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किये गये है। इस प्रकार संपूर्ण व्यवस्था में 1434 अधिकारी/कर्मचारी लगाये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से यह अपील कि है कि पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें, यदि किसी को कोई समस्या या शिकायत हो तो पुलिस कन्ट्रोल रूम झाबुआ के दूरभाष नंबर 07392-243169, थाना झाबुआ के दूरभाष नंबर 07392-243412, थाना रानापुर के दूरभाष नंबर 07392-283231, थाना कल्याणपुरा के दूरभाष क्रमांक 07392-281221 एवं थाना कालीदेवी के दूरभाष क्रमांक 07392-282234, संबंधित सेक्टर प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी-पुलिस, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को तत्काल सूचित करें।

12 हजार की अवैध शराब के साथ तिन आरोपी गिरफ्तार 
   
झाबूआ---थाना रायपुरिया पुलिस के द्वारा आरोपी प्रेमसिंह पिता रामचन्द्र वाखला, उम्र 22 वर्ष निवासी डोकरवानी के कब्जे से 30 क्वाटर प्लेन देशी शराब कीमती 1,200/-रूपये की जप्त की गई। थाना कल्याणपुरा पुलिस के द्वारा आरोपी गुलाब सिंह पिता नानिया गुण्डिया, उम्र 38 वर्ष निवासी संदला के कब्जे से 48 बाॅटल पें्रसीडेंट बीयर शराब कीमती 3,840/-रूपये की, आरोपी दशरथ पिता हरिसिंह नायक, उम्र 22 वर्ष निवासी झायड़ा के कब्जे से 240 क्वाटर प्लेन देशी शराब कीमती 7,200/-रूपये की जप्त की गई। इन प्रकरणों में अपराध क्रमांक 33,30,31/15, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिये गये।

अज्ञात आदमी की रेल से गिरने पर मौत
  
झाबूआ--- मृतक अज्ञात पुरूष की ट्रेन संख्या 19020, स0के0एन0 584/24-26 पर से गिरने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 05/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

असामाजीक तत्वो ने हनुमानजी की मूर्ति की क्षतिग्रस्त
          
झाबूआ---फरियादी मांगीलाल पिता खिमा कटारा, उम्र 70 वर्ष निवासी रूपगढ ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने ग्राम रूपगढ के हनुमान मंदिर में, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहूॅचाने की नीयत से हनुमानजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया व पास में रखे फोटो को तोडकर फेंक दिया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 64/15, धारा 295 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कम्प्यूटर प्रणाली ई पंजीयन से सब रजिस्ट्रों की बढ़ी मुसीबतें -सरकार को ज्ञापन

$
0
0
भोपाल -  मध्य प्रदेष सरकार की योजना के तहत प्रदेष के अंदर 1 अप्रेल 2015 से ई पंजीयन रजिस्ट्री आदेष प्रभावषील किया जा रहा है । प्रदेष सरकार की राजस्व आय का प्रमुख पंजीयन एंव मुद्राॅक विभाग होता है इस विभाग के माध्यम से अरवों रू0 की राजस्व आय प्रतिबर्ष हो रही है लेकिन इस प्रकार के ई पंजीयन में अनेक त्रृटियाॅ है जिन्हे सुधार करना आवष्यक है । यदि सुधार नही किया जाता है तो मध्य प्रदेष के प्रदेष के पंजीयन विभाग की मुष्बिते बढ़ जायेगी तथा संपत्ति खरीदने एवं बैचने के विवादित मामलों में बृध्दि होगी । 

ई पंजीयन की प्राणाली के बारे में गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने प्रदेष के ई पंजीयन प्रषिक्षण देने वाले सतना के पंजीयन अधिकारी श्री जी पी सिंह, से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की तो उन्होने कहा कि ई पंजीयन में जो कमियाॅ है उन्हे दूर करने का प्रयास जारी है । साॅफ्टबेयर बनाने वाली कंपनी को षिकायते दी जा रही है । इसी संबंध में छतरपुर जिला के एक पंजीयन अधिकारी श्री करन सिंह घोष से चर्चा की तो उन्होने कहा कि ई पंजीयन प्राणाली से दस्तावेजों के पंजीयन में अनंेक कठिनाईयाॅ आयेगी क्योकि बर्तमान पंजीयन प्राणाली के व्दारा दस्तावेज तैयार करने एवं कराने में अभी पक्षकार को आधा घंटा का समय लगता है तथा पंजीयन में दस मिनिट लगते है लेकिन ई प्राणाली पंजीयन में इंटरनेट पर पूरी कार्यावाही होना है जिससे पक्षकारों को समय दिया जायेगा यदि समय निकल गया तो पंजीयन में अनेक कठिनाईयाॅ होगी । 

गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने इस संबंध मे बर्तमान में पाॅच जिला में चल रही ई पंजीयन व्यवस्था में हो रही परेषानियों को देखते हुऐ ई पंजीयन सुधार हेतू सरकार को पत्र के माध्यम से  एक ज्ञापन भेजा है जिसमें   सुधार की आवष्यकता:-

1-ई पंजीयन की प्रक्रियाॅ के कारण प्रत्येक पंजीयन कार्यालय में पदस्थ उप पंजीयक एवं पंजीयन लिपिक इस साॅफवेटर में अनुभवहीन है, बरिष्ठ व उम्र के हिसाब से प्रषिक्षण के बाद भी वह ई पंजीयन नही कर सकेगें । प्रत्येक विभाग में पंजीयन अधिकारी के साथ प्रक्षिषित सहायक की संविदा नियुक्ति की जाना चाहिए । जिला स्तर तक ही ई पंजीयन की व्यवस्था लागू की जावे । तहसील स्तर पर बाद में हो ।           
    
2- ई पंजीयन साॅफवेयर जो तैयार किया गया है जिसमें नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के आवासीय प्लाटों, भवनो, दुकानों में प्राधिकृत अधिकारी व्दारा जारी स्वामित्व प्रमाण पत्र के आधार पर होने वाले दस्तावेज पंजीयन का कोई काॅलम नही है, प्रत्येक कालम में खसरा नम्बर एवं भू-अधिकार पुस्तिका को स्थान दिया गया है । चॅूकि नगर पालिका नगर निगम, ग्राम पंचायत क्षेत्र में जो आवादी के अंदर संपत्ति होती है उसका आवादी नंबर तो होता है लेकिन सरकार आवादी नम्बर की भू-अधिकार पुस्तिका नही होती है यदि साॅफटवेयर में भू-अधिकार पुस्तिका नही भरी जायेगी तो वह आगे कार्य नही करेगा इसलिए इस में आवष्यक सुधार किया जावे । ई पंजीयन बर्तमान में जिला स्तर तक ही सीमित रखा जावे । 

3-बर्तमान दस्तावेज लेखक/ स्टाम्प बिक्रेताओं का जीवन इसी विभाग से संचालित हो रहा है , उनके जीवन संचालन का ध्यान रखकर बर्तमान पंजीयन व्यवस्था एवं ई पंजीयन व्यवस्था लागू रखी जावे । ई पंजीयन के परिणाम से राजस्व का नुकषान हो रहा है तथा आम आदमी एवं पक्षकारों के दस्तावेज तत्काल न होने से आपझी विवाद व झगड़ें हो रहे है बेईमानी बढ़ रही है । संपत्ति के मामले बहुत नाजुक होते है , अधिकाॅष बिक्रेता पंजीयन के दिनांक को ही अपनी रकम प्राप्त करते है या पंजीयन के समय प्राप्त करते है इसलिए इस नियम में सिथलता की आवष्यकता है । ई पंजीयन पूर्ण रूपसे प्रभावषील न बनाया जावे । षिक्षित व योग्य युवाओं के जरिये यह धीरे धीरे एक साल के अंदर नियम लागू किया जावे । 





e-governance-and-problames

संतोष गंगेले
भोपाल 

बिहार : राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर शुरू

$
0
0
  • गांधीवादी डा.एस.एन.सुब्बाराव 24 फरवरी को आएंगे

sadbhavna shivir
पटना। आप यह संयोग देखें। देश के राजधानी दिल्ली में गांधीवादी नेता अन्ना हजारे और पी.व्ही.राजगोपाल जंतर-मंतर पर धरना देते रहेंगे। वहीं बिहार के राजधानी पटना में गांधीवादी विचारक डा.एम.एस.सुब्बाराव कमला नेहरू शिशु विहार, उच्च विघालय में राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर में शिरकत करते रहेंगे। यहां पर भाई का स्वागत होगा। उद्बोधन समारोह होगा। 

देश के विभिन्न प्रदेशों से 300 युवाजन आए हैं। पटना से राष्ट्रीय एकता सद्भावना को उद्घोषणा करेंगे। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद के संग्रहालय के बगल में स्थित कमला नेहरू शिशु विहार, उच्च विघालय में राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर का आयोजन किया गया है। 21 से 25 फरवरी तक राष्ट्रीय योजना,पटना के तत्तावधान में आयोजित किया जा रहा है। देश के जाने माने युवा तुर्क नेता और गांधीवादी विचारक डा.एस.एन.सुब्बाराव भी आ रहे हैं। उनका आगमन 24 फरवरी को होगा। भाई जी से प्रसिद्ध सुब्बाराव का स्वागत साढ़े दस बजे से किया जाएगा।

sadbhavna shivir
डा. विनोद कुमार सिंह और सिद्धनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से शिविर के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया कि सामूहिक श्रम संस्कार द्वारा युवाओं में श्रम की भावना जगाना। विभिन्न भाषाओं के ज्ञान का आदान-प्रदान कर राष्ट्रीय एकता को जागृत करना। सामूहिक खेल के माध्यम से सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना। सर्व धर्म प्रार्थना के द्वारा धर्म समभाव का दीप प्रज्जवलित करना। ‘भारत की संतान’नाम 18 भाषाओं पर आधारित नृत्य तथा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक का सम्मान तथा अखंडता में एकता कायम करना। यह शिविर युवा अपने ही शक्ति तथा आपसी सहयोग से सारे भारत में करते आ रहे हैं। इस बार बिहार के युवा पटना से शिविर लगाकर एकता और सद्भावना उद्घोषित करेंगे।

सुनील सेवक और नीरज कुमार ने कहा कि आज शनिवार 21 फरवरी को राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर का उद्घाटन किया गया। रविवार 22 फरवरी को साढ़े आठ बजे से युवा भारत का स्वागत एवं श्रम संस्कार और साढ़े पांच बजे से सर्वधर्म प्रार्थना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। सोमवार 23 फरवरी को शांति,सद्भावना हेतु अजीजपुर,मुजफ्फरपुर। मंगलवार 24 फरवरी को साढ़े दस बजे से भाई जी का स्वागत एवं उद्बोधन समारोह। साढ़े बारह बजे से रक्तदान शिविर और साढ़े पांच बजे सर्वधर्म प्रार्थना एवं सांकृतिक कार्यक्रम। बुधवार 25 फरवरी को तीन बजे समापन समारोह होगा।  



आलोक कुमार
बिहार 

स्टार प्लस पर 2 मार्च रात 10 बजे से एक नया शो ‘तेरे शहर में’

$
0
0
new-serial-on-star-plus-tere-shahar-men
तेरे शहर में अमीर और प्रभावशाली माथुर परिवार की कहानी है जिसमें रिषी (सचिन त्यागी), स्नेहा (गौतमी कपूर) और उनकी तीन बेटियों रचिता (अंजुम फाकिह), अमाया (हीबा नवाब) और जासमीन (इषा मिश्रा) हैं। एक दूसरे के करीब इस परिवार का हिस्सा अमाया का अपने पिता रिषी माथुर के साथ एक खास जुड़ाव है जो उसे ‘सुपरमैन’ कहते हैं। उसे किसी चीज के लिये सोचना नहीं पड़ता है क्योंकि वह जो भी चाहती है वह उसकी मां स्नेहा माथुर के लिये चिंता का विषय बन जाता है। स्नेहा की जिंदगी में अचानक एक बड़ा बदलाव आता है और उसकी जिंदगी बिल्कुल बदल जाती है। उसे मुंबई की आरामदायक जिंदगी छोड़ कर बनारस आना पड़ता है और परिवार की दुलारी बेटी से जिम्मेदारी उठाने वाला सदस्य बनना पड़ता है।

चैनल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्टार प्लस की कोशिशश् हमेशा संध्या, इषिता और अंजलि जैसे किरदारों को सामने लाने की होती है जो कठिन मेहनत कर अपने सपने पूरे करती हैं। तेरे शहर में की अमाया ऐसा की एक प्रेरक किरदार है। हम राजन शाही के साथ बिदाई और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सफल  शोज करने के बाद फिर से उनके साथ आकर खुश हैं।’’

डायरेक्टर्स कट के निर्माता राजन  शाही ने कहा, ‘‘मैं नं0 1 प्लेटफाॅर्म स्टार प्लस के साथ फिर से काम करके बहुत खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि हमारी यह कोशिश रंग लायेगी। तेरे  शहर में की  शूटिंग पेरिस बनारस और मुंबई में हुयी है और इसके निदशर््ेान आॅस्कर नाॅमिनेटेड निर्देशक ग्यान कोरया कर रहे हैं जो शो को एक नया आयाम देंगे। गौतमी कपूर, सचिन त्यागी और हीबा नवाब प्रमुख किरदारों में हैं।

दहेज प्रथा के खिलाफ एक आवाज सर्विसवाली बहू
नारी की समस्याओं को रेखांकित करने वाला चैनल जी दर्शकों के समक्ष एक नई उम्मीद और प्रेरणा की एक और कहानी लेकर आया है। आज जहां एक समाज के तौर पर हमने काफी तरक्की की है और दहेज जैसे कुछ रूढ़िवादी रीति-रिवाजों को काफी हद तक किनारे किया है, वहीं देश के कई भागों में सच्चाई कुछ और ही है। भले ही दहेज की मांग अब खुले आम नहीं होती लेकिन अब यह मांग अब एक नए तरीके से सामने आ रही है जिसमें लड़के वालों के परिवार को एक ‘सर्विस वाली बहू‘ की तलाश होती है, जो शादी के बाद अपनी आय से ससुराल वालों की आर्थिक सहायता करे।  इस नए प्राइम टाइम ड्रामा में पायल राय के दिलचस्प प्रकरण के जरिये समाज की इसी कुरीति को सामने लाया जा रहा है। पायल एक ‘सर्विस वाली बहू‘ के रूप में अपने ससुराल वालों के बीच फंसी हुई है। इस शो का प्रमुख उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाकर समाज की इस अस्वस्थ प्रथा को मिटाना है। दर्शको के बीच शो 23 फरवरी से हर सोमवार से शनिवार शाम 6.30 बजे है। 



अशोक कुमार निर्भय
फिल्म पत्रकार एवं संपादक रिलेशन ऑफ़ इंडिया न्यूज़ 
संपर्क : 9210043206

लीक दस्तावेज राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हैं: दिल्ली पुलिस

$
0
0
शनिवार को दिल्ली पुलिस ने एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों आरआइएल के मैनेजर कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स शैलेश सक्सेना, जुबलियेंट एनर्जी के सीनियर एग्ज़िक्युटिव सुभाष चंद्रा, रिलायंस एडीएजी के डीजीएम ऋषि आनंद, एस्सार के डीजीएम विनय और केयर्न्स इंडिया के जीएम केके नायक को कोर्ट में पेश किया।

पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास बेहद संवेदनशील दस्तावेज मिले हैं। इनके सीनियर अफसरों को भी दस्तावेजों की जानकारी थी। इन दस्तावेजों से कंपनियों को सरकार के नीतिगत फैसलों की जानकारी पहले ही मिल गई, इससे कंपनियों को बड़ा फायदा हुआ। आरोपियों के पास राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं, ऐसे में ऑफीशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला बनता है।

 आरोपी पत्रकार शांतनु ने आरोप लगाया कि वह पेट्रोलियम मंत्रालय में 10 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा कर रहे थे इसीलिए उन पर यह कार्रवाई हुई। पुलिस का कहना है पेट्रोलियम मंत्रालय का कर्मचारी आसाराम अपने बेटों लालता प्रसाद और राकेश के साथ कई बरसों से कागज़ों की चोरी कर रहा था।  

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास वित्त मंत्री के बजट भाषण के कुछ हिस्से, राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जुड़ी जानकारी, कोयला ,ऊर्जा और रक्षा मंत्रालय से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि अभी इस मामले में कई गिरफ्तारियां और होंगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पांचों अफसरों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इन पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक 12 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सात अन्य आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया था। इनमें से चार को 23 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, जबकि तीन को दो हफ्ते के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

मुफ्ती मोहम्मद सईद होंगे जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री

$
0
0
जम्मू एवं कश्मीर में सरकार गठन को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सहमति बन गई है, जिसके तहत पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद का मुख्यमंत्री बनना तय हुआ है। सूत्रों का कहना है कि इस बारे में औपचारिक घोषणा अगले दो-तीन दिनों में की जा सकती है। इस औपचारिक घोषणा के बाद पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

मुंबई में एक सप्ताह बिताकर शुक्रवार को यहां लौटे पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद के एक निकटवर्ती सूत्र ने बताया कि दोनों दलों के बीच सभी विवादास्पद मुद्दों पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा, ''हां, संविधान के अनुच्छेद 370, सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम तथा पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों की स्थिति जैसे कई विवादास्पद मुद्दों पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर सहमति बन गई है।''

पीडीपी के शीर्ष पदस्थ सूत्र ने बताया कि दोनों दलों के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि देश के संविधान के अनुच्छेद 370 के संबंध में दोनों पार्टियां राज्य के लोगों की भावनाओं का सम्मान करेंगी। दोनों दलों के बीच बनी सहमति के अनुसार मुफ्ती छह साल के पूर्ण कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री होंगे।

राज्य में सरकार गठन को लेकर भाजपा के साथ बातचीत करने वाले पीडीपी के सूत्र ने बताया कि राज्य से सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम पूरी तरह हटाने की पार्टी की मांग की बजाय दोनों दलों के बीच इस पर सहमति बनी है कि इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जो धीरे-धीरे और समय आने पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से इस अधिनियम को हटाने की अनुशंसा करेगी।

 सूत्रों के अनुसार, ''पीडीपी, भाजपा की इस मांग पर सहमत हो गई है कि साझा न्यूनतम कार्यक्रम में पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों की समस्या का राजनीतिकरण न किया जाए, बल्कि इससे संबंधित समस्या का समाधान मानवीय आधार पर किया जाए।''इस बीच, सरकार गठन के लिए दोनों दलों के बीच बनी सहमति के बारे में पूछे जाने पर पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर खान ने जम्मू में बताया, ''मैं आज मुफ्ती मोहम्मद सईद (पीडीपी प्रमुख) से मिलने वाला हूं। यदि ऐसा कुछ हुआ है तो हम इस बारे में बताएंगे।''



अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा (16 वीं प्रतिज्ञा दिवस) दिवस मनाया गया

$
0
0
  • बंग्ला भाषा ओ संस्कृति रक्षा समिति के तत्वावधान में 21 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम

matribhasha-diwas-program-jharkhand
विश्व में 6 हजार मातृभाषाएँ है। वैश्विकरण की दौड़ में अंग्रेजी भाषा साम्राज्य के प्रभाव में प्रति वर्ष कई भाषाएँ विलुिप्त के कगार पर पहुँच गई हैं। झारखंड में 50 तरह की मातृभाषाएँ बोली जाती हंै। भारतीय संविधान में सभी भाषाओं के विकास का प्रावधान है किन्तु बंग्ला भाषा के साथ अन्य भाषाओं द्वारा भेद भाव किया जाता है। उत्तर संवाद पत्र के संपादक सिद्धार्थ राय ने उपरोक्त बातें कही। बांग्ला भाषा ओ संस्कृति रक्षा समिति झारखंड के तत्वावधान में जिले के रानीश्वर प्रखण्ड के विकास भवन में 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की 16 वीं प्रतिज्ञा दिवस के अवसर पर श्री राय ने ने कहा एक तरफ हिंदी मातृ भाषाओं के विकास में बाधा बनी हुई है तो वहीं हिंदी को अंग्रेजी ग्रास कर रहा है। मातृभाषा मां के दूध का समान है। लोगों में एक गलत धारणा है कि 21 फरवरी सिर्फ बांग्ला भाषा दिवस है किन्तु यह सत्य है कि  हम सभी भाषाओं के पक्षधर है। 

matribhasha-diwas-program-jharkhand
बंग्ला भाषा के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली बांग्ला भाषा ओ संस्कृति रक्षा समिति राष्ट्र का एक मात्र संगठन है जो लगातार 15 वर्षो से इस दिन को प्रतिज्ञा दिवस के रूप मंे मना रहा है। समिति अपने उददेश्व में सफल हुई है। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर संवाद पत्र के संपादक सिद्धार्थ राय, जिला परिषद दुमका के जिला अभियंता स्वपन कुमार दे, मयूराक्षी ग्रामीण डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ रईस खान व झारखंड ज्योति समाचार पत्र के संपादक पिंटु मंडल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजल्लित कर किया गया। रानीग्राम मध्य विद्यालय की शिक्षिका भारती चटट्ोपध्याय व सहयोगियों ने उद्घाटन सत्र में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश सचिव गौतम चटर्जी, उपरोक्त आमंत्रित अतिथियों को अंगवस्त्र व  प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। मलूटी की मौलीक्षा का सस्वर गायन करने वाले समीर कुमार साहा को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। रविकांत सुमन की अनुपस्थिति में विश्वजीत राहा ने प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया। 

matribhasha-diwas-program-jharkhand
डाॅ अब्दूल रईस खान ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होनें कहा मातृभाषा बंग्ला के लिए बंग्ला देश के ढाका विश्वविद्यालय के कुछ युवा छात्रों ने अपने जीवन की आहुति देकर मातृभाषा की रक्षा की थी और बंग्ला को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने का प्रयास किया था। पाकिस्तान की सरकार ने जघन्य व बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए उपरोक्त शहीद नौजवानों के सीने को बंदूक की गोलियों से छलनी कर दिया था। मातृभाषा की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले उपरोक्त नौजवानों की शहादत का ही परिणाम है कि प्रति वर्ष 21 फरवरी को प्रतिज्ञा दिवस के रुप में भी मनाया जाता है, जो अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का हिस्सा है।  समिति के सचिव गौतम चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा इस राज्य में बांग्ला भाषा की मर्यादा के लिए लगातार बांग्ला भाषा-भाषियों को जगाने का काम बंग्ला भाषा ओ संस्कृति रक्षा समिति करती रही है, जो काबिेले-तारीफ है। समिति की मेहनत निश्चित रूप से रंग लायेगी ये उनका विश्वास है। श्री चटर्जी ने कहा, समिति अपने उददेश्यों में सफल रही है।  उन्होनें कहा वर्ष 2000 में दुमका के इंडोर स्टेडियम से मातृभाषा दिवस समारोह का आगाज प्रारंभ हुआ जो जो लगातार जारी है। 

उन्होनें कहा राज्य के विभिन्न जिलों में विश्व मातृभाषा दिवस का प्रति वर्ष आयोजन इस बात का संकेत है कि समिति के सिद्धान्तों व मातृभाषा के साथ उसके कमिटमेंट को तरजीह दी जा रही है। प्रथम वर्ष के कार्यक्रम का स्मरण करते हुए श्री चटर्जी ने कहा वर्ष 2000 ई0 में आयोजित कार्यक्रम में अधिकांश लोग उप राजधानी दुमका के प्रखण्ड रानीश्वर, शिकारीपाड़ा व मसलिया के ग्रामीण इलाकों से ही लोगों ने भाग लिया था। दुमका से दो ही बांग्ला भाषी उपस्थित थे। समय के साथ मातृभाषा दिवस के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। के0के0पाठक, स्वपन दे, अचल अधिकारी प्रभास चंद्र दास, बीडीओ कौशल कुमार आदि ने भी इस अवसर पर अपने-अपने विचार प्रकट किये। काय्र्र्रक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक निताई पद लायक ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन अनुपम मुखर्जी व अनिमेश मंडल ने किया। नृत्य व संगीत में रानीग्राम मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं ईसिता साधु, अर्पिता घोष, चंद्रावली महातो, कावेरी सेन, नीला राउत, तितली सिंह, वृष्टि पांडा, मौसमी पंडा, साथी पंडा, मम्मी रूज, रिया चैधरी, ज्योति दास, ज्योतिर्मय दास, वर्षा राय, अर्पिता मंडल, मांतु महतो, शुभजीत लाहा, अरिजीत महतो, माधव पंडा, भास्कर घोषाल, व अन्य ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।






अमरेन्द्र सुमन 
(दुमका) झारखण्ड

खजुराहो नृत्य समारोह के दूसरे दिन कथक, ओडिषी एवं सत्रिया समूह की हुयी प्रस्तुति

$
0
0
khajuraho-nrity-samaroh
छतरपुर/22 फरवरी/41वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन खजुराहो में पष्चिम मंदिर समूह के पास किया जा रहा है। समारोह के दूसरे दिन 3 प्रस्तुतियां हुयीं। इनमें मोनिषा नायक द्वारा कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सुविकास मुखर्जी एवं ऐष्वर्या सिंह देव द्वारा ओडिषी युगल की षानदार प्रस्तुति दी गई। अंत में घनाकांत वोरा एवं साथियों द्वारा सत्रिया समूह की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। सभी प्रस्तुतियों ने दर्षकों का मन मोह लिया। समारोह में म0प्र0 राज्य रूपंकर कला पुरष्कार व प्रदर्षनी-अलंकरण का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेष की प्रदर्षनकारी कलाओं की कला यात्रा-नेपथ्य, ललित कलाओं का मेला- आर्ट मार्ट, देषज कला परंपरा का मेला-हुनर भी आयोजित किया गया है। समारोह में कलाकार और कलाविदों का संवाद-कलावार्ता भी खास आकर्षण का केंद्र है।       
      
समारोह के तहत 23 फरवरी को रविन्द्र खुराना द्वारा ओडिषी, षिवानी सेठिया, तृष्णा कुमारी एवं जेसन पटेल द्वारा कथकत्रयी तथा षैलजा एवं साथियों द्वारा कुचिपुड़ी समूह की प्रस्तुति दी जायेगी। पांचवें दिन 24 फरवरी को वी अनुराधा सिंह, राजेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा कथक युगल, यषोदा राव ठाकुर द्वारा देवदासी नृत्य तथा षुभदा बराडकर एवं साथियों द्वारा ओडिषी समूह की प्रस्तुति दी जायेगी। छठवें दिन 25 फरवरी को जय किषोर एवं पद्यवानी मोसलिकंटी द्वारा कुचिपुड़ी युगल, सोनाली महापात्र द्वारा ओडिषी एवं टिकेन सिंह-प्रोग्रेसिव आर्ट लेबोरेटरी द्वारा मणिपुरी समूह की प्रस्तुति दी जायेगी तथा सातवें एवं अंतिम दिन 26 फरवरी को अलाख्या पुंजाला द्वारा कुचिपुड़ी, सुनंदा बैनर्जी, अपूर्वा मोहन एवं मीनल सेजवान द्वारा ओडिषी-भरतनाट्यम-कथक की तथा कुमिदनी लाखिया-कदम्ब द्वारा कथक समूह की प्रस्तुति दी जायेगी। 
             
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन 20 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन षाम 7 बजे से किया जा रहा है। इस समारोह का आयोजन म0प्र0 षासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी और म0प्र0 संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा किया जा रहा है। समारोह के दूसरे दिन उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी के निदेषक श्री अनिल कुमार, वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, उप संचालक जनसम्पर्क श्री लक्ष्मण सिंह, इंडियन आॅयल के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, देषी-विदेषी पर्यटक व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।   

असनानी स्कूल में बच्चों ने किया पौधारोपण, थीम बेस्ड गार्डन की हुई स्थापना

$
0
0
tree-budding-bhopal
भोपाल, 22 फरवरी 2015। दुनिया की अग्रणी संस्था पियर्सन इंडिया के  मार्गदर्शन में संचालित जानीमानी स्कूलों की श्रृंखला असनानी पियर्सन में गार्डन्स की स्थापना विभिन्न थीमों पर की गई है। इसी क्रम में स्कूल के बच्चों में वृक्षों व पौधों के प्रति प्यार और देखभाल की भावना को जागृत करने के लिए ईको और साइंस क्लब के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न पेड़-पौधों जैसे हर्बस, सीजनल और पर्मानेंट फूलों, गुलाबों, सब्जियों, फलों काे लगाया। 

इस अवसर पर असनानी ग्रुप के चेयरमैन जैसूराज नांबियार भी उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को हर्बस के महत्व और उपयोग के बारे में बताया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और वातावरण को साफ रखने में पेड़-पौधों की भूमिका से बच्चों को अवगत करवाया। डॉ. भावना गुप्ता, प्राचार्य असनानी स्कूल ने कहा कि बच्चों को भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार करने के लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं। हमारा लक्ष्य बच्चों को प्रयोगात्मक शिक्षा प्रदान करना है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं को जानने का अवसर मिलता है, जिनकाे उन्हें भविष्य में देखना और समझना है। 


पियर्सन स्कूल, दुनिया की अग्रणी लर्निंग कंपनी का हिस्सा है। देशभर में 21 हजार से अधिक छात्रों, 18 शहरों में उपस्थिति के साथ पियर्सन देश में सबसे तेजी से बढ़ती हुई स्कूलों की श्रृंखला है। संस्था का ध्येय भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार युवाओं का विकास करना है, जो समाज का विकास अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के द्वारा कर सकें।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 फ़रवरी)

$
0
0
बलात्कार पीडि़ता स्वयं पहुँची थाना, पुलिस ने पहुँचाया गोरखपुर

narkatiagaj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर बलात्कार की शिकार किशोरी को शिकारपुर पुलिस के थानाध्यक्ष आनन्द कुमार ने गोरखपुर का बताते हुए, उसे उसके परिजनो को सौंप देने की बात रविवार को पत्रकारों से बताया। उल्लेखनीय है कि पीडि़ता अदीति 15 वर्ष स्वयं चलकर शिकारपुर थाना पहुँची और वहाँ से महिला काँस्टेबल के साथ स्वयं अस्पताल पहुँची। अस्पताल में चिकित्साकर्मियांे और महिला पुलिस के समक्ष पीडि़ता ने स्वयं को सिवान बिहार का बताया। उसने बताया कि वह सिवान के टी.यादव की पुत्री है और उसका नाम (काल्पनिक) अदीति है। बकौल अदीति उसके साथ गोरखपुर, सिवान और नरकटियागंज में बलात्कार हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द नरकटियागंज में शिकारपुर पुलिस ने उपर्युक्त पीडि़ता से अधिक कुछ पूछने से मना किया। पुलिस के कनीय अधिकारी ने सरकारी अस्पताल में पत्रकारों से कहा कि रविवार की सुबह विशेष जानकारी दी जाएगी। पत्रकारों की टीम जब प्रातःकाल शिकारपुर थाना में पहुँची तो थानाध्यक्ष शिकारपुर आनन्द कुमार ने कहा कि पीडि़ता का कोई बयान नहीं लिया गया है। अदीति को गोरखपुर पहुँचा दिया गया हैं और अब सभी जानकारी गोरखपुर से मिलेगी। नरकटियागंज स्टेशन पर बलात्कार की घटना के बाद पीडि़ता का जी आर पी व आर पी एफ में नहीं जाना एक बड़ी बात है। पीडि़ता का शिकारपुर थाना पहुँचना और वहाँ उसका बयान नहीं लिया जाना तथा बिना चिकित्सकीय परीक्षण के उसे गोरखपुर पहुँचाने की बात कुछ हजम नहीं हुई। शिकारपुर पुलिस द्वारा पत्रकारों को सुबह बताने की बात और सुबह में गोरखपुर पहुँचा देने की बात कहना, शिकारपुर पुलिस को संदेह के घेरे में ला खड़ा करता है।

मारपीट कर एक को घायल किया

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना अन्तर्गत कुण्डिलपुर पंचायत के गौरीपुर मंझरिया में शनिवार की देर शाम प्रमोद पासवान 33 वर्ष की पिटाई कर सामान छीन लेने का मामला सामने आया हैं। इस बावत प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र नरकटियागंज में इलाजरत प्रमोद ने बताया कि वह गौरीपुर मंझरिया स्थित अपने घोठा से घर जा रहा था, इसी दौरान कुर्बान मियाँ और दो औरतों ने उसके साथ मारपीट कर सामान छीन लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान पूछे जाने पर प्रमोद ने बताया कि कुर्बान मियाँ के साथ घटना को अंजाम देने में उसकी दो बहुएँ साथ में थी। सरकारी अस्पताल के चिकित्सको ने बताया कि प्रमोद पासवान खतरे से बाहर है, उसके सिर फट गया है जिसका इलाज कर दिया गया है। प्रमोद पासवान के आवेदन पर शिकारपुर पुलिस जाँच कर रही हैं।

आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज में आम आदमी पार्टी अपनी सक्रियता को बढाने में लगी है। पार्टी के प्रारंभिक सदस्य सचीन विश्वास, सक्रिय कार्यकर्ता रिशु सिंह, दिग्विजय राय, दीपक मणी तिवारी और संदीप कुमार ने बताया कि नरकटियागंज में पार्टी ने 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है। पार्टी के समर्थक और अरविन्द केजरीवाल के विचारधारा को मानने वालों ने रविवार को पोखरा चैक स्थित रामजानकी मंदिर में सदस्यता अभियान को मजबूती से चलाने और अरविन्द केजरीवाल के विचारों को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित व प्रसारित करने पर बल देते हुए, सदस्यता के दौरान अधिकाधिक गतिविधि बढाने पर सहमति जताई। अभियान में अनिरूद्ध पासवान, रामायण चैधरी, संदीप कुमार, नन्दकिशोर मिश्र, सुबोध कुमार सिंन्हा, सत्येन्द्र पाल सिंह की भागीदारी रही। अभियान के अतिथि शंभू दास रहे, संचालन दीपक मणि तिवारी ने किया और अध्यक्षता सचिन विश्वास ने की।

गौनाहा पुलिस ने लावारिश बाईक किया जब्त

नरकटियागंज(पच) गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा कोठी के पूरब स्थित नहर में एक लावारिश मोटरसाईकिल बरामद की गयी हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष मो.जमील अहमद के अनुसार हीरो होण्डा पैसन प्रो युपी 52 आर 1183 नम्बर की गाड़ी बेलवा के ग्रामीणों की सूचना पर बरामद की गयी है। जिसका नम्बर प्लेट उल्टा कर लिखा गया है, जिससे संदेह है कि वह गाड़ी चोरी की हो, फिलहाल अनुसंधान जारी हैं।

मुखिया के बारामदे में अचानक लगी आग 

नरकटियागंज(पच) गौनाहा प्रखण्ड के मेहनौल में पंचायत के मुखिया अब्दुल जब्बार के बरामदे में आग लगी। सूत्र बताते है कि मुखिया के घर के बरामदे में रखी तीन मोटर साईकिल शनिवार की मध्य रात्री आग लगने से जल गयी। मुखिया के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जले मोटरसाईकिल में बी आर 22 6130 बंुलेट, बी आर 22 जे 8691 होण्डा,  बी आर 22 टी 4923 हीरो स्मार्ट है। बताते है कि यह घटना रात्री के करीब साढे ग्यारह बजे की है।

ओस्तानिया की परीक्षा जारी

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज के दो परीक्षा केन्द्र पर मदरसा बोर्ड की ओस्तानिया की परीक्षा दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान धूमनगर में 4 विद्यालयों के 153 ओर मल्दहिया केन्द्र पर 508 छात्र छात्राएँ परीक्षा दे रही हैं।

ट्राइटन सोलर और मप्र सरकार के बीच एमओयू, लगेगी नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट

$
0
0

triton-solar-bhopal
भोपाल, 22 फरवरी, 2015।  यूएस बेस्ट नैनो टेक्नोलॉजी कंपनी ट्राइटन सोलर और मध्य प्रदेश राज्य सरकार के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके अनुसार ट्राइटन सोलर अपनी मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए प्रदेश में निवेश करेगी। इस अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और ट्राइटन सोलर के सीईअो श्री हिमांशु बी पटेल उपस्थित थे। कंपनी भारतीय बाजार के प्रति समर्पित है और इस एमओयू से वो मप्र में मल्टी मिलियन डॉलर निवेश करने के लिए तैयार है। 

एमओयू पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अक्षय ऊर्जा का क्षेत्र देश हित में संभावनाओं से भरा हुआ है। ट्राइटन सोलर मध्य प्रदेश में अपनी मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट नैनो ग्लास, नैनो पेपर और नैनो बैटरीज का उत्पादन करने के क्रम में स्थापित करेगी। मप्र के लिए यह रोजगार सृजन और निवेश का शानदार अवसर है। श्री पटेल ने भारतीय बाजार के लिए अपनी योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि यह एमओयू देश की सोलर इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा। राज्य सरकार प्रदेश में निवेश को लाने और बढ़ाने की दिशा में बहुत सहायक है और भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की योजनाओं के कार्यान्वयन में काफी मददगार है। 

भारतीय सौर ऊर्जा क्षेत्र में नवीनता लाने की दिशा में उनकी कंपनी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए श्री पटेल ने कहा कि सोलर इंडस्ट्री के नजरिए से भारतीय बाजार रोमांचक और अनूठा है। हम भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्ध हैं और भारत की विनिर्माण क्षमताओं काे समझते हैं। मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि हम विश्वस्तरीय सोलर प्रोडक्ट उपलब्ध कराऐंगे। अपने विनिर्माण आधार के अलावा कंपनी अपनी समर्पित सेल्स टीम के माध्यम से पूरे देश में पहुंचेगी। 

सोलर पावर सिस्टम्स आज भी बहुत से घरों और व्यापार मालिकों के लिए काफी महंगे हैं, जिसे ट्राइटन की मौजूदा प्रोडक्ट लाइन ने चुनौती दी है। कंपनी अपनी मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट की स्थापना के लिए इंदौर शहर के आस-पास औद्योगिक क्षेत्रों में संभावनाएं तलाश रही है, लेकिन अभी यूनिट की स्थापना के स्थान को सुनिश्चित करना शेष है। कंपनी के नवीनतम उत्पाद पोर्टफोलियो में उच्च गुणवत्ता और कुशलता के सोलर सेल, प्रिंटेड लाइट व प्रिंटेड बैटरीज शामिल है। अपनी अग्रणी प्रौद्योगिकी के माध्यम से न्यू जर्सी, यूएसए (मुख्यालय) स्थित ट्राइटन सोलर एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी बन गई है। वर्तमान में ट्राइटन सोलर एकमात्र एेसी कंपनी है, जो लचीले व प्रिंटेड सोलर पैनल्स, लाइटिंग और बैटरीज की अनूठी श्रृंखला उपलब्ध कराता है। 

ट्राइटन सोलर के इंटरेनशनल डेवलपमेंट ऑफिसर श्री रूपेश बी त्रिवेदी ने ट्राइटन उत्पाद पोर्टफोलियो की अनूठी क्षमता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारे नवीनतम उत्पाद पोर्टफोलियो, इंडस्ट्री के लिए गेम चेजिंग टेक्नोलॉजी है। हमारे प्रोडक्ट्स का सबसे बड़ा आकर्षण आैर अंतर है कि लचीले माध्यम पर सोलर पैनल्स पर सोलर सेल्स की प्रिंटिंग हमें अपने प्रोडक्ट्स के लिए अनगिनत एप्लीकेशन्स को निमार्ण करने में सक्षम बनाते हैं। वहीं हमारे प्रोडक्ट्स की रख-रखाव सरल है और पारंपरिक सोलर पैनलों की तुलना में प्रभावी है। ट्राइटन सोलर, मध्य प्रदेश में अपने मुख्यालय के साथ भारत में प्रवेश कर रहा है, जो एक यूएस बेस्ड संगठन है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 फ़रवरी)

$
0
0
मतदान केन्द्र पर आचार संहिता का उलघंन, सो मीटर के दायरे से नही हटाए पोस्टर बेनर

jhabua news
पारा---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव मे तिसरे दोर के मतदान के दोरान पारा मे आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन हूआ। मतदान के दोरान मतदान केन्द्र के बाहर लगे पोस्टर बेनर नही हटवाए। प्राप्त जानकारी के अनूसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तिसरे दोर का मतदान रविवार की सूबह आरंभ हूआ। ग्राम पंचायत पारा का मतदान केन्द्र बुनियायदी प्राथमीक शाला मे चार पोलिंग बुथ बनाकर रखा गया।उक्त मतदान केन्द्र पर आदर्श आचार संहिता का खुल कर उलघंन हुआ। मतदान केन्द्र से सो मिटर की दुरी के बारे मे भारी विरोधा भास दिखा।उक्त सो मिटर की दूरी का निर्माण सेक्टर अधिकारी व झोनल अधिकारी ने मतदान केन्द्र के अंदर ही रखा उक्त सो मिटर की रखी गई दूरी सो फिट से ज्यादा नही थी जिससे सभी प्रत्याशी मतदान केन्द्र के आसपास ही रहे व अपना प्रचार करते रहे। पुर्व मे लोकसभा व विघान सभा निर्वाचन के दोरान उक्त सो मिटर की दूरी उक्त बूनियायदी प्राथमिक शाला भवन की बाउड्रीवाल से दूर रखी जाती थी जिससे सार भीड मतदान केन्द्र से काफी दूर रहती थी। सेक्टर अधिकारी सूरेन्द्र मण्डलोई को जब इस बाबत अवगत करवाया तो वे समझाकर बाले की इससे कोई परेशानी तो नही हे व सारे हालत से पल्ला झाडते नजर आए। 

सेक्टर मजिसट्रेट ने हटवाई दूरी---मतदान केन्द्र के अन्दर रखी गई सो मिटर की दूरी को जब सेक्टर मजिसट्रेट ने देखा तो अपना रोष प्रकट किया व तत्काल सो मिटर की दूरी को मतदान केन्द्र से बाहर करवाया। इस संबध मे जब उक्त अधिकारी से बात की तो उन्हाने इसे कन्फ्युजन बताया व कहा की अधिकारी सो फिट व सो मिटर मे कनफ्युजन की वजह से इस तरह के हालत पेदा हूए।  

सो मिटर के दायरे मे लगे रहे पोस्टर व बेनर---मतदान केन्द्र बुनियायदी प्राथमिक शाला के जहा बाहर सो मिटर के दायरे मे बेनर पोस्टर लगे थे वही मतदान केन्द्र मे भी पोस्टर व चुनाव चिन्ह करिब 10 बजे तक लगे थे जिन्हे मिडिया के हरकत मे आने के बाद तत्काल हटाया गया।

शान्ति पुर्ण रहा मतदान

jhabua news
पारा--त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के चलते अंतिम दोर का मतदान रविवार 22 फरवरी को समपन्न हूआ।पारा नगर के चार पोलिगं बुथ पर दोपहर 12 बजे तक करिब 60 प्रतिशत मतदान रहा। सुबह 7 बजे से मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ की लम्बी लम्बी कतारे लगने लगी थी ।मतदाताओ ने  अपना मत आज ब्लेट पेपर के माध्यम से सरपंच व पंच पद के लिए व ईवीएम के माध्यम से जिला पंचायत जनपद पंचायत रामा केलिए दिया।लगभग क्षेत्र की लगभग 25 पंचायतो मे सभी दूर मतदान के लिए सुबह से कतारे लगी हूई थी दोपहर 3 बजे तक पारा सहीत सभी दुर 70 से लेकर 75 प्रतिशत का मतदान शान्ति पुर्वक समपन्न हो चुका था व कही भी किसी प्रकार की कांेई अप्रिय घटना नही हूई ।वही कुछ स्थानो पर मतदान समय समाप्ती के पश्चात भी लम्बी कतारे लगी दीखाई दी।

सुदामा मंडल ने गोवर्धननाथ जी को किया राजभोग अर्पण- फागोत्सव में होली खेली गई 

jhabua news
झाबुआ---माध षुक्ल पंचमी को स्थानीय भगवान गोवर्धननाथ जी हवेली पर सुदाम मंडल के सौजन्य से फागोत्सव का रंगारंग आध्यात्मिक कार्यक्रम मनाया गया । प्रातःकाल भगवान गोवर्धननाथ जी का मंदिर के पूजारी मुखिया दिलीप आचार्य द्वारा विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना के साथ ही श्रृंगार दर्षन की विधि सम्पन्न की गई । पण्डित रमेषचन्द्र त्रिवेदी के मधुर कण्ठो से फाग के आध्यात्मिक भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और हर दर्षनार्थी भगवान के दर्षन कर अपने आप को कृतार्थ मान रहा था । इस अवसर पर पखावज पर गोकूलेष आचार्य की जुगलबंदी से तो माना मंदिर मे वृंदावनधाम का ही पूरा आनन्द मिल रहा था । फागोत्सव के अवसर पर सुदामा मंडल के अजय रामावत, जीवनलाल पडियार, अषोक शर्मा, राधेष्याम पटेल, राकेष झरबडे, सत्यनारायण सोनगरा, करीष रामावत,राजेन्द्र सोनी सहित नगर के गणमान्यजनों की उपस्थिति में विधि विधान से राजभोग का अर्पण किया । भगवान की आरती में सैकडो की संख्या में उपस्थित दर्षनार्थियों ने भगवान के दर्षनलाभ प्राप्त किये तथा अपने आप को कृतार्थ किया । पण्डित रमेष त्रिवेदी ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि 45 दिनों तक प्रतिदिन भगवान का फागरसीया गाया जाता है तथा प्रतिदिन भगवान के छः दर्षन होते है ।प्रातःकाल मंगला दर्षन, उसके बाद श्रृंगार दर्षन, राजभोग दर्षन, सायंकाल उत्थ्यापन दर्षन, भोग दर्षन सायंकालीन सध्या दर्षन एवं शयन आरती एवं दर्षन पर बडी संख्या में गोवर्धननाथ जी के दर्षन पट खुलने के साथ ही होते है । इस अवसर पर सुदामा मंडल की ओर से राजभोग प्रसादी के आयोजन में भी श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।फागोत्सव के दौरान अबीर गुलाल की होली खेली गई तथा श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भगवान के साथ होली खेली ।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर से बेटे को खाना देने ग्राम बोडायता दुकान पर जा रही थी। कि आरोपी हरचन्द्र पिता रतना डामर, निवासी रूपापाड़ा का आया व जबरन पकडकर नाले में ले जाकर मेरे साथ खोटा काम किया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 65/15, धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुमका में 33 महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित प्रस्ताव पर दी गई स्वीकृति

$
0
0
jharkhand-ministers-meeting
झार,खण्ड को आईटी हब बनाया जाऐगा, साढ़े चार हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्यः-झारखण्ड में स्थानीयता नीति को लेकर पुरानी सरकार द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही निर्णय लिये जाऐगें। रिपोर्ट सरकार को शीध्र ही उपलब्ध हो जाऐगा। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में दिन रविवार को उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री, झारखण्ड रघुवर दास ने कही। श्री दास ने कहा एक-दो महीनें के अन्दर पहाडि़या बटालियन को लेकर बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाऐगी। महिला बटालियन अलग से होगा। मंत्री डा. लोइ्र्रस मराण्डी व डा0 नीरा यादव की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा छः महीनें के अन्दर डाक्टरों की नियुक्ति प्रारंभ कर दी जाऐगी। विभिन्न विभागों में रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्तियों का आदेश दे दिया गया है। केन्द्रीय आर0 टी0 सचिव के साथ बातचीत हुई है। श्री दास ने कहा झारखण्ड को आईटी हब बनाया जाऐगा। इसकी कवायद शुरु कर दी गई है। उन्होनें कहा विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में इस राज्य को आत्मनिर्भर बनाना है। साढ़े चार हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। 

देवघर, बासुकिनाथ, इटखोरी, हिजला मेला (दुमका) व माघी मेला (साहेबगंज) को राजकीय मेला का दर्जा दिये जाने सहित जाली नोटों से संबंधित अपराध पर नियंत्रण के लिये प्रत्येक जिला में नोडेल पुलिस थाना के रुप में एक थाना को अधिसूचित करने व अन्य से संबंधित की स्वीकृति सूचना भवन दुमका में मंत्रीपरिषद् की दिन रविवार (22 फरवरी2015 ) को आहुत महत्वपूर्ण बैठक में दी गई। मंत्रीपरिषद् की बैठक में कुल 33 महत्वपूर्ण विषयों पर विचारोपरांत अनुमोदन प्रस्तावों पर लगाई गई मुहर। मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रीगण चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, सरयू राय, नीलकंठ सिंह मुण्डा, चन्द्रप्रकाश चैधरी, डा0 लोईस मराण्डी, रामचन्द्र चंद्रवंशी, राज पालिवाल, डा0 नीरा यादव, अमर बाउरी व रणधीर सिंह इस अवसर पर मौजूद थे। अपर मुख्य सचिव एन0 एन0 पाण्डेय मंत्रीमंडल सचिवालय, झारखण्ड राँची ेने प्रेस ब्रीफ के दौरान कहा नाबार्ड से कुछ योजनाओ के लिये ऋण की स्वीकृति पर विचारोपरांत उसकी सहमति प्रदान कर दी गई है। 

सीतपहाड़ी (शिकारीपाड़ा) मोड़ से सिंगरई मोड़ (26 कि0मी0) तक की सड़क मजबूतीकरण कार्य (22 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से ) की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। साथ ही साथ पत्ताबाड़ी-मसानजोर सड़क के चैड़ीकरण व मजबूतीकरण, गलरी से मुर्गीमोड़ (26.07 कि0मी0) तक सड़क के चैड़ीकरण, लोहरदगा, पलामू, बोकारो जिले की अन्य सड़कों तथा नाबार्ड के तहत पाकुड़ (हिरणपुर-कोटालपोखर तक 0 से 15.05 कि0मी0) तक, देवघर (रंगासिरसा से करमाटांड़ तक 0 कि0मी0 से 31 कि0मी0) तक (कुल लागत 43.44 करोड़), साहेबगंज (बरहेट से बड़हरवा (21 कि0मी0) तक (कुल लागत 47.65 करोड़) के निर्माण/मजबूतीकरण/ चैड़ीकरण का कार्य किया जाऐगा जिनकी स्वीकृति का निर्णय मंत्रीपरिषद की आहुत बैठक में लिया गया। अपर मुख्य सचिव एन0 एन0 पाण्डेय मंत्रीमंडल सचिवालय, झारखण्ड राँची ेने प्रेस ब्रीफ के दौरान कहा गोविन्दपुर से साहेबगंज तक सड़क निर्माण कार्यों में ठेकेदारों को काम करने में दिक्कतें आ रही थीं। एडिशनल मोबिलाईजेशन एडवांश की शर्तों में परिवर्तन करते हुए वर्ष के आखिरी महीनें तक एडवांश एडजस्टमेंट की मोहलत ठेकेदारों को दी गई। दुमका मे प्रति तीन महीनें पर एक मर्तबा कैबिनेट की बैठक आहुत की जाऐगी। मुख्यमंत्री कार्यालय को और भी सुद्ढ़ बनाया जाऐगा। 

बारी-बारी से इस कार्यालय में मंत्रीगण जनता की समस्याओं को सुनने का काम करेगें। भूअर्जन से प्रभावित गृहमालिकों को प्रभावित संपत्ति के मूल्यांकन के समतुल्य नकद राशि का भुगतान किया जाऐगा। घर टूटने की स्थिति में पूरी सामग्री जो उनके उपयोग के लिये हो सकती है गृहस्वामी अपने साथ ले जा सकेगें। ट्रान्सपोर्टेशन के लिये 10 हजार रुपये की राशि एकमुश्त दी जाऐगी। बीपीएल/ एससी/एसटी परिवार या जिस परिवार के मुखिया वृद्ध हो चुके हैं उन्हें उपरोक्त राशि के अलावे 10 हजार रुपये अतिरिक्त भुगतान के रुप में दिये जाऐगें। कौशल विकास कार्यक्रम के तहत युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाऐगा। रोजगार के अवसरों का सृजन हो सके इसके लिये सी डैक को नामांकन के आधार पर काम करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना के तहत 01 करोड़ 98 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। बैचलर आॅफ कम्प्यूटर, सर्टिफिकेट कोर्सेस इन एन्ड्रायड प्रोग्राम, सर्टिफिकेट कोर्सेस आॅफ जावा प्रोग्राम, सर्टिफिकेट कोर्सेस आॅफ मल्टीमिडिया एण्ड बेवसाईट की स्वीकृति प्रदान की गई। 

झारखण्ड में दो की जगह पर अब 3 पुलिस महानिदेशक होगें। सूचना भवन दुमका में दिन रविवार को आहुत मंत्रीपरिषद् की बैठक में उपरोक्त का निर्णय लिया गया। पुलिस महानिदेशक के एक पद (कैडर) व 1 एक्स्ट्रा कैडर पोस्ट 1 है। सरकार ने एक और कैडर पोस्ट सृजित किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (झारखण्ड संवर्ग) में 75,500-80,000 में अगले 2 वर्षों तक के लिये एक अतिरिक्त पद का सृजन किया गया है। सहायक कारापाल संवर्ग नियमावली में कुछ बातों को जोड़ा गया है। बगोदर व सरिया (गिरिडीह) अनुमण्डल में सृजित पदों की स्वीकृति दी गई है। वित्त व विनियोग लेखा से संबंधित सीएजी की रिपोर्ट को झारखण्ड विधान सभा के पटल पर रखा जाऐगा। विधानसभा का सेशन 27 फरवरी से 30 मार्च तक का होगा। जल आयोग के गठन पर विचार किया गया। यह आयोग विभिन्न नदियों के बेसिन में उपलब्ध जल का उपयोग किस तरह किया जा सकता है उसकी समीक्षा करेगा। अतिरिक्त जल का प्रयोग पीने के पानी के रुप में किस प्रकार संभव हो इसे भी आयोग देखेगा। झारखण्ड में पेट्रोल पर 18 से बढ़ाकर 20 तथा डीजल पर 22 प्रतिशत बैट बढ़ाने का मंत्रीपरिषद् ने लिया निर्णयः-मंत्रियों के अलावे बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा तथा अपर मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय सह समन्वय विभाग एन0एन0 पाण्डेय भी इस अवसर पर मौजूद थे। 

बैठक के मद्देनजर प्रधान सचिव कार्मिक, संतोष कुमार सतपथी, प्रधान सचिव भवन निर्माण सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव उर्जा एस0के0जी0 राहटे, प्रधान सचिव आई0टी0 एन0एन0 सिन्हा; पर्यटन सचिव, अविनाश कुमार; सचिव वाणिज्य एवं सूचना जनसम्पर्क एम आर मीणा, श्रम नियोजन सचिव राहुल शर्मा, संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त फिदेलिस टोप्पो आदि उपस्थित थे। मंत्रीपरिषद में स्वीकृत विषयों पर प्रेस ब्रीफ करते हुए अपर मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय सह समन्वय विभाग एन0एन0 पाण्डेय ने कहा ओडीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में वैट 23 से 25 प्रतिशत की दर से वसूली जाती है। राजस्व में अन्य राज्यों की तुलना में समरूपता लाने तथा राज्य के राजस्व में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड में पैट्रोल में 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक तथा डीजल में 18  से 22 प्रतिशत तक वैट बढ़ाने का मंत्रिपरिषद् ने निर्णय लिया है। मंत्रिपरिषद् ने डीजल एवं पैट्रोल पर प्रति लीटर एक रू0 सेस कर लगाने का निर्णय लिया है। यह दर अधिसूचना निर्गम की तिथि से प्रभावित होगी। 

असाध्य रोगों के मामले में मंत्रिपरिषद् ने पारिवारिक वार्षिक आय की वर्तमान सीमा जो ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार 500 रू0 वार्षिक आय एवं शहरी क्षेत्रों में 12 हजार रू0 वार्षिक आय थी, को बढ़ाकर ग्रामीण एवं शहरी दोनो ही मामले में पारिवारिक आय 72 हजार रू0 वार्षिक करने का निर्णय लिया। मंत्रिपरिषद की एक अहम फैसले में एन0सी0सी0 कैडेट्स के नाष्ता भत्ता 2 रू0 प्रति कैडेट को बढ़ाकर 10 रू0 प्रति कैडेट करने एवं आकस्मिक भत्ता 12 रू0 प्रति कैडेट को बढ़ा कर 18 रू0 प्रति कैडेट करने का निर्णय लिया। तिलैया सिंचाई योजना 55 करोड़ 59 लाख 66 हजार के योजना की स्वीकृति सहित कई अन्यान्य फैसले लिये गये। 






अमरेन्द्र सुमन 
(दुमका) झारखण्ड

जो मेट्रो प्रोजेक्ट है ही नहीं,भाजपा सांसद उदित राज ने कर दिया उद्धघाटन

$
0
0
metro-inaugration-without-project
नई दिल्ली।   उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा  सांसद उदित राज ने एक ऐसे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया जो असल में वजूद में है ही नहीं। बादली से पूर्व विधायक देवेंद्र यादव की ओर से दाखिल की गई आरटीआई के जवाब में यह जानकारी मिली है।  गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने बादली-सीरसपुर मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था।  इस मौके पर स्थानीय पार्षद अंगूरी देवी भी मौजूद थीं।  जब इस प्रोजेक्ट की ताजा स्थिति जानने के लिए आरटीआई दाखिल की गई तो जवाब में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने याचिकाकर्ता को जानकारी में  बताया कि ऐसे किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन डीएमआरसी की ओर से नहीं किया गया। डीएमआरसी ने जवाब में कहा कि न ही ऐसी किसी योजना का उद्घाटन हुआ है, न टेंडर पास हुआ है और न ही कोई जमीन अधिग्रहण हुआ है। फिर भी भाजपा सांसद ने उद्धघाटन कर दिया।  

गौरतलब है कि  सीरसपुर गांव के ग्रामीण लोग एक साल से भी ज्यादा समय से मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की मांग कर रहे थे।  वे चाहते थे कि जहांगीरपुरी से बादली मेट्रो लाइन को बढ़ाकर सीरसपुर तक लाया जाए।  इसके लिए गांव वाले आठ महीने तक धरने पर भी बैठे रहे थे। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय भाजपा नेताओं ने  दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मौका भुनाने के लिए किसी बड़े नेता के इशारे पर एक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया।  इस समारोह में भाजपा सांसद  उदित राज को मुख्य अतिथि बनाया गया।  लेकिन सांसद ने एक ऐसे प्रोजेक्ट का उद्घाटन कैसे कर दिया जिसका टेंडर तक नहीं निकला था, और न ही मेट्रो ने ऐसा कोई प्रस्ताव रखा था। खबर के बाद भाजपा नेता मुँह छिपाते फिर रहे है क्योंकि उनका झूठ सामने आ ही गया की विधानसभा जितने की कोशिश में भाजपा के सारे प्रपंच जनता जान चुकी है। 




---अशोक कुमार---
संपर्क : 9210043206

सदन चलाना सभी पार्टियों का सामूहिक दायित्व: प्रधानमंत्री

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सदन चलाना सभी पार्टियों का सामूहिक दायित्व है। प्रधानमंत्री ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में यह बात कही। प्रधानमंत्री ने सभी पार्टियों को आश्वस्त किया कि सदन में उठाए जाने वाले सभी मुद्दों पर उनकी महत्ता के अनुसार चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है।

संसद का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सरकार ने आज सहयोग के लिए विपक्षी दलों से संपर्क किया और कहा कि वह किसी भी मुद्दे के समाधान पर चर्चा के लिए इच्छुक है, ताकि यह सत्र लाभकारी हो सके। संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सबसे बड़े विपक्षी दल का सहयोग हासिल करने के प्रत्यक्ष प्रयास के तहत सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सरकार को खासतौर पर राज्यसभा में अध्यादेशों को कानून का रूप देने में उसके सहयोग की आवश्यकता होगी। नायडू ने इसे एक 'अच्छी'मुलाकात बताया।

बाद में संसदीय कार्य मंत्री ने संसद के दोनों सदनों के सभी दलों के नेताओं की बैठक आयोजित की और सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान आपसी सहयोग की भावना की आवश्यकता पर जोर दिया। मंत्री ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर मतभेद को सुलझाने के लिए सरकार विपक्ष के साथ बैठने के लिए हमेशा तत्पर है। बजट सत्र लाभकारी हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए आपसी सहयोग की भावना जरूरी है। विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिकरण के बगैर इस मुद्दे पर ईमानदारी से ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आज से अन्ना का धरना

$
0
0
भूमि अधिग्रहण बिल सरकार के गले की फांस बन सकता है। समाजसेवी अन्ना हजारे आज से दिल्ली में दो दिन के लिए धरने पर बैठेंगे। अन्ना ने अध्यादेश के खिलाफ तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि आने वाले 3-4 महीनों में किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। अधिग्रहण कानून में किए जा रहे संशोधन के खिलाफ अन्ना हजारे का आयोजित यह धरना दो दिन का होगा। इस धरने में हिस्सा लेने के लिए हजारों किसानों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है। अन्ना का काफिला हरियाणा के पलवल से चल निकला है।

 अन्ना हजारे ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ सोमवार से शुरू होने वाले धरने में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन वो उन लोगों के साथ मंच साझा नहीं करेंगे।
यूपीए सरकार के दौरान अन्ना लोकपाल बिल लागू कराने को लेकर अन्ना 2011 में आंदोलन कर चुके हैं। इस दौरान उनके साथ अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी जैसे अहम सहयोगी थे। लेकिन अब दोनों राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं। इस बार अन्ना के साथ नई टीम होगी।

विशेष : आजम खां की तिलमिलाहट से राज्यपाल के घावों पर मलहम

$
0
0
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को अपने घावों पर अब मलहम का एहसास जरूर हुआ होगा। उनकी सरेचौराहे फजीहत कर रहे प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों और नगर विकास विभाग के मंत्री मो. आजम खां की सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के घर उनके पौत्र और मैनपुरी के सांसद तेजू के तिलक में गर्मजोशी के साथ की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी को लेकर जिस तरह से आजम खां ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है उससे उनके अंदर की तिलमिलाहट झलकती है। राज्यपाल राम नाइक को इसमें खुद को काफी सुकून मिला होगा क्योंकि कुछ लोगों के लिए परपीडऩ में ही सबसे ज्यादा सुख का स्रोत होता है और राज्यपाल नाइक के लिए तो परपीडऩ का यह सुख बहुत अधिक प्रीतिकारक इसलिए है कि उन्हें कई दिनों से परेशान किए हुए मो. आजम खां इससे खुद बहुत ज्यादा परेशान और झल्लाए नजर आए हैं।

ऐसा लगता है कि मो. आजम खां की इच्छा बिल्कुल नहीं रही कि जिन्हें वे गुजरात के मुसलमानों का हत्यारा बताते हैं उन्हें मुलायम सिंह अपने निजी आयोजन में सबसे ज्यादा महिमा मंडित करें लेकिन मुलायम सिंह ने इस मामले में उनकी बिल्कुल न सुनी। मुलायम सिंह लंगोट के पक्के हों या न हों लेकिन सिद्धांतों के पक्के तो बिल्कुल नहीं हैं। उनकी सारी प्रतिबद्धताएं राजनीतिक स्वार्थ साधन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर गढ़ी गई होती हैं इसलिए अपनी प्रतिबद्धता को कभी भी शीर्षासन करा देना उनके बाएं हाथ का खेल है। खुद और अपने परिवार मात्र के पांच लोग ही लोक सभा में पहुंच पाने से मुलायम सिंह की जो राजनीतिक तौहीन हुई उससे वे हीनभावना से अंदर ही अंदर घिर गए हैं। कभी अपनी पार्टी को राष्ट्रीय विकल्प के रूप में उभारने और खुद को प्रधानमंत्री के सबसे मजबूत दावेदार के रूप में सामने लाने की डींग हांकने वाले मुलायम सिंह इस झटके से राष्ट्रीय राजनीतिक समंदर में नगण्य जीव बनकर रह गए थे। ऐसे में वे किसी तरह फिर राष्ट्रीय राजनीति के प्रमुख नेता के रूप में दर्जा पाने के लिए तड़प रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के साथ मुलायम सिंह के भारी राजनीतिक बैर के बावजूद उनके पैतृक गांव में अच्छा खासा समय उनके पौत्र की शादी में देकर नेता जी की यह पिपासा काफी हद तक तृप्त कर दी है। इस कारण मुलायम सिंह को इसमें अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि गंवाने का डर क्यों लगे आखिर मुसलमान उन्हें छोड़कर जाएंगे कहां। कांग्रेस किसी काम की बची नहीं हैं। बसपा की भी हालत मायावती पर लग रहे टिकटों की बिक्री के आरोप और उनके सिपहसलारों की लगातार बगावत से खराब हो चुकी है। इसके पहले लोक सभा चुनाव में शून्य सीटें मिलने का नतीजा उनकी पार्टी को लंबे समय के लिए राजनीतिक मैदान में दफन करने का कारण बन गया। मायावती अभी तक इससे उबरने के लिए बहुत कुछ नहीं कर पाई हैं। बहरहाल तेजू के तिलक के एक दिन पहले आजम खां ने मोदी के लिए गुजरात के मुसलमानों का हत्यारा बन गया मुल्क का बादशाह जुमला सोचसमझ कर दोहराया था ताकि भाजपा और मोदी चिढ़ जाएं और मुलायम सिंह के कार्यक्रम में उनके आने का कार्यक्रम व्यवधान का शिकार हो जाए पर मोदी ने गौर नहीं किया और भाजपा में दिल्ली विधान सभा चुनाव की हार की वजह से मोदी की छवि दरकने के बावजूद अभी इतना साहस नहीं है कि अपने नेता की इच्छा में बाधक बनने की जुर्रत करें इसलिए लक्ष्मीकांत वाजपेयी से लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा के सारे नेता राजनीति अलग है और निजी संबंध व शिष्टाचार अलग है का राग अलापते हुए सौ-सौ जूते खाएं तमाशा घुसकर देखें की कहावत याद दिलाते रहे।

मुलायम सिंह के आमंत्रण को स्वीकार करने की पीड़ा राज्यपाल राम नाइक को भी अंदर ही अंदर कम नहीं होगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के राजभवन में उस समय प्रवेश किया जब लोक सभा चुनाव की भारी जीत से इतराए उमा भारती, साक्षी महाराज, योगी आदित्यनाथ सहित तमाम भाजपा नेता डेढ़ सौ से अधिक सपा एमएलए अपने संपर्क में होने की गप्पें हांक रहे थे जिससे लग रहा था कि अखिलेश सरकार कहीं कुछ ही दिनों की मेहमान साबित न हो जाए। इसी भ्रम के घटाटोप में राम नाइक ने अपनी शुरूआत राज्य सरकार के लिए रिंग मास्टर का रोल निभाने के अंदाज में की। कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सरकार की ढुलमुल नीति पर निशाना साधकर पहले तो राज्यपाल ने जनमानस की सराहना बटोरी लेकिन जब उन्होंने हर सार्वजनिक कार्यक्रम में इसे संपुट बना लिया तो लोगों को यह बात रास नहीं आई। राजभवन की भूमिका क्या है लोग उसी के अनुरूप उसके व्यवहार को पसंद करते हैं। राज्य सरकार से लोगों की नाराजगी कितनी भी हो पर एक हद के बाद वे राजभवन को प्रतिपक्ष के केेंद्र के रूप में देखना गंवारा नहीं कर सकते। इसी कारण राज्यपाल ने कुछ दिनों बाद आम जनता की तो सहानुभूति खो ही दी उन्हें राज्य सरकार को परेशान करने की वजह से अपनी केेंद्र सरकार से शाबाशी मिलने की जो उम्मीद थी उसमें भी उन्होंने विपरीत स्थिति देखी तो बेचारे राम नाइक सकपका से गए। इसी बीच मुलायम सिंह और अखिलेश यादव ने राज्यपाल की गरिमा का सम्मान करने का अभिनय बहुत ही कुशलता से अंजाम देकर उनकी विरोधी बयानबाजी की धार खत्म कर दी लेकिन दूसरी ओर बेलगाम बयानबाजी के लिए कुख्यात आजम खां को राम नाइक के पीछे लगा दिया कि वे उनको दुरुस्त करने में किसी तरह का लिहाज न करें।

पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों के अनुरूप मो. आजम खां ने राज्यपाल पर हमलों की जबरदस्त बौछार कर डाली। न उन्होंने यह देखा कि उनके वाकबाण शोभनीय हैं और न ही अशोभनीय। राज्यपाल पर अपनी हत्या की योजना बनाने का आरोप लगाकर उन्होंने ड्रामेबाजी की इंतहां ही कर दी। साथ ही यह भी एलान कर दिया कि वे उनके खिलाफ सबूतों का गट्ठर इकट्ठा करके राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलेंगे। एक ओर मो. आजम खां उनकी पगड़ी उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे दूसरी ओर राज्यपाल के पास लाचारगी के अलावा कुछ नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह और अखिलेश को चाहिए कि वे अपने मंत्री के राज्यपाल के खिलाफ इस तरह के बयानों को लेकर फैल रही संवैधानिक अव्यवस्था का निराकरण करें। इसमें यह ध्वनि निहित थी कि अगर मो. आजम खां उनके खिलाफ विषवमन करना बंद नहीं करते तो उनके पास राज्य में संवैधानिक तरीके से शासन संचालन संभव नहीं रह गया है की रिपोर्ट केेंद्र को भेजने का ब्रह्म्ïाास्त्र आ जाएगा और उन्होंने इसका इस्तेमाल कर दिया तो राज्य सरकार के अस्तित्व पर बन आएगी लेकिन मुलायम और अखिलेश इसके बावजूद अविचलित रहे और उन्होंने राज्यपाल व आजम खां को खुद ही निपटो की तर्ज में छोड़ दिया। राज्यपाल वैसे राज्य सरकार के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट भेजने की सोचते भी लेकिन उनके सामने केेंद्र का रुख भी स्पष्ट होता जा रहा था। खास तौर से इस तनातनी के बीच मोदी द्वारा मुलायम सिंह के पौत्र के तिलक में शामिल होने की सहमति देने से तो राज्यपाल अपने आप को एकदम निहत्था और अकेला पड़ जाने की स्थिति सोचने को मजबूर हो गए।

राज्यपाल जब प्रधानमंत्री के सैफई पहुंचने के कारण खुद के भी पहुंचने की मजबूरी आ जाने से अंदर ही अंदर अपने को आहत महसूस कर रहे होंगे। उसी समय आजम खां का गुस्सा फिर भड़क जाने से उनको गर्मी के मौसम में शीतल हवाएं चल पडऩे का आनंद मिला होगा। आजम खां ने पहले तो सपा के अन्य नेताओं की तरह तेजू के तिलक में समय पर पहुंचने की बजाय मोदी, राज्यपाल और अमर सिंह के चले जाने का इंतजार किया जबकि वे और मुलायम सिंह कितने अंतरंग हैं यह जगजाहिर है। इसके बाद उन्होंने यह बयान देने में भी हिचक महसूस नहीं की कि मुलायम सिंह और नरेंद्र मोदी दोनों ही बादशाह हैं। वे कहीं भी आ जा सकते हैं। जाहिर है कि उनके रफीकुल मुल्क भी इस कचोट को लेकर उनके व्यंग्यबाण के निशाने पर आने से न बच सके। बहरहाल मुलायम सिंह का मोदी और आजम खां के बीच संतुलन साधने का नट कौशल अभी तो कामयाब हो गया है लेकिन आगे यह स्थिति उनके लिए जटिल चुनौती का कारण बनेगी तब इस मौकापरस्ती का अंजाम क्या होगा इसको लेकर अटकलें लगाना दिलचस्प होगा।





liveaaryaavart dot com

के पी सिंह 
ओरई 

विशेष आलेख : सरकार के सामने सपनों को पंख देने की चुनौती

$
0
0
देश मे लम्‍बे अर्से के बाद एक मजबूत प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व मे पूर्ण बहुतम वाली सरकार अपना वास्‍तविक आम बजट पेश करने जा रही है ।हांलाकि जुलाई 2014 में भी इस सरकार ने बजट पेश किया था लेकिन ये बजट सरकार बनने के छह सप्ताह के भीतर पेश किया गया था इसलिए उसे उतनी तवज्जो नहीं दी गई।आम बजट किसी भी सरकार की आर्थिक नीतियों काआइना होता है ।इस लिए तमाम निष्कर्षों के लिहाज से आम बजट सरकार और जनता दोनों के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ।दरअसल आने वाला बजट देश की दिशा और दशा दोनों ही तय करने में अहम भूमिका निभाएगा । या यूं कहें कि सरकार ने अपने नौ माह पहले किये गये वादों और कसमों को कितना हकिकत मे बदला बजट उसे आइना दिखाएगा तो गलत नहीं होगा।देश के लोग चाहते हैं कि सरकार अब लोक-चुभावन वादों से आगे निकलकर कुछ ठोस फैसले का ऐलान करे।अब तक के कार्यकाल मे विपक्ष की ओर से सरकार पर पूंजीपतियों और कारोबारियों का पैरोकार होने का आरोप लग चुका है ।लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार का ये सर्मथक वर्ग ही सरकार के काम काज से सबसे ज्‍़यादा बेचैन है ।सरकार के खिलाफ पहली और तीखी आलोचना उद्दोग जगत की तरफ से ही आयी है ।उद्दोग जगत की आवाज उठाने मे आगे रहने वाले एचडीएफसी बैंक के प्रमुख दीपक पारेख ने मोदी सरकार के कामकाज पर नाखुशी जतायी है ।उन्‍होने कहा है कि सरकार के पहले नौ माह के कार्यकाल मे जमीनी स्‍तर पर कोई बदलाव नही आया है ।इसके चलते इंडिया इंक बेचैन होने लगा है ।दिल्‍ली एक छोटा सा ही राज्‍य सही लेकिन अगर वहां के नतीजों को जनता की फौरी प्रतिक्रिया मान लिया जाये तो ये कहने मे हर्ज नही कि वित्‍त मंत्री अरूण जेटली को अपने पहला पूर्ण बजट मे आशावाद की झलक हकीकत मे दिखानी होगी ।बाजार के हालात भी सरकार के अनुकूल रहे हैं तो जाहिर है कि बजट पेश करने के दौरान उनपर जनता की अपेक्षाओं का भारी दबाव होगा ।
                     
वित्‍त मंत्री अरूण जेटली अपने सहयोगी राज्‍य मंत्री और आर्थिक मामलों के बड़े जानकार जयन्‍त सिंहा के साथ देश के आम बजट को अंतिम रूप दे चुकें हैं ।उनके अगले बजट से उम्मीद की जा रही है कि यह बहुत से मामलों में लीक से हटकर होगा। उनके इस बजट पर यह भी निर्भर करेगा कि वे अर्थव्यवस्‍था की जिंदादिली को फिर से किस तरह से जीवित कर सकते हैं। ।वहीं नौकरीपेशा लोगों को जहां आयकर में छूट की सीमा तीन लाख रुपए से पार किए जाने की उम्मीद है वहीं उनका मानना है कि पांच लाख रुपए तक के मकान  कर्ज को कर मुक्त किया जना चाहिए । एक संगठन ने बजट की उम्‍मीदों को लेकर देश के विभिन्न शहरों के नौकरीपेशा लोगों के बीच एक सर्वेक्षण कराया है ।इस सर्वेक्षण के मुताबिक 92 प्रतिशत ने कहा कि सरकार को आयकर मे छूट की सीमा मे इस साल कम से कम एक लाख तक की बढ़ोत्‍तरी करना चाहिए । उनका कहना था खुदरा एवं थोक महंगाई में कमी आने के बावजूद खाद्य महंगायी अभी भी बहुत ज्यादा बनी हुई है।पेट्रोलियम के दाम घटने के बावजूद
बीते महीनों मे फलों, दालों तथा सब्जियों जैसी जरूरी चीजों की कीमतों में आठ से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।इसलिए आयकर में छूट की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। इसके अलावा सावधि जमा, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और सार्वजनिक भविष्य निधि के जरिए बचत पर कर छूट की सीमा बढ़ाकर ढाई लाख रुपए करने की भी मांग की गयी है ताकि घरेलू बचत को बढ़ावा दिया जा सके। हालांकि ये सर्वेक्षण देश के महानगरों और बड़े शहरों के नौकरीपेशा लोगों के बीच कराया गया है ।लेकिन मध्‍यम वर्ग और गांव के वह लोग भी ऐसा ही सोचते होगें जिनका गुजारा सीमित आमदनी मे होता है ।ये वही वर्ग जिसने अपनी तकदीर बदलने की आस मे मोदी को अर्श पर और कांग्रेस को फर्श पर पहंचुा दिया है ।ये अब साबित हो चुका है कि चुनाव नतीजों को ये वर्ग सबसे ज्‍़यादा प्रभावित करता है ।सन 2009 मे ये वर्ग मनमोहन सिंह पर भरोसा करके कांग्रेस के साथ चला गया था ,जबकि साल 2014 मे मोदी के विकास के नारों पर भाजपा के साथ खड़ा दिखा ।इस लिए पहले पूर्ण बजट से सबसे अधिक देश के मध्‍यम वर्ग को ही है ।
                 
देश के गरीबों को भी बजट मे अपने लिए किये गये वादों के अमल मे आने के ऐलान का इंतजार है । पीएम मोदी अपने पहले के भाषणों में देश के गरीबों को तवज्जो देने की बात कर चुके हैं।मोदी सरकार की ओर से तेज ग्रोथ का भरोसा दिलाया जा सकता है ताकि देश में गरीबी मिट सके, लेकिन ये तेज ग्रोथ आएगी कहां से इसकी तस्वीर भी साफ करनी होगी।मंहगाई ,साफ पानी ,बिजली ,सड़क और रोजगार का सीधा ताल्‍लुक आम आदमी से है ,इस सब को पटरी पर लाने के लिए सरकार की घोषणाओंं पर भी सब की निगाहें हैं ।बुर्जगें को भी अपने प्रधानमंत्री से राहत की आस है ।उनको रिटायरमेंट स्कीमों को और आकर्षक बनाने के लिए ऐलान की उम्‍मीद है ।दूसरी तरफ वह युवा वर्ग है जो बदलते भारत का असली नायक है ,अपने लिए सरकार से ढ़ेरों घोषणाओं की उम्‍मीद किये हुये है ।उसे रोजगार के नये अवसर तो चाहिए ही साथ मे उच्‍च शिक्षा हासिल करने मे आने वाली दिक्‍कतें दूर होने के ऐलान की उम्‍मीद है । आईएमआईएम और इसी के तरह के दूसरे प्रतिष्ठित संस्थानों मे दाखिले के अलावा पढ़ाई मे आने वाला खचै भी एक बड़ी समस्‍या है ।युवाओं की सोच है कि आगामी आम बजट में इन प्रतिष्ठित संस्थानों में ऊंची फीस के मुद्दे पर भी सरकार का ध्यान जाना चाहिए ।आज  आईआईएम में पढ़ना आसान नहीं रह गया है ।मिसाल के तौर पर  आईआईएम-बेंगलुरु में दो साल के एमबीए कोर्स के लिए 13 लाख रुपये खर्च करने होते हैं।देश के मध्‍यमवर्गीय परिवार के लिए सालों पेट काट कर भी इतनी रकम जुटाना आसान नही है ।ऐसे मे अधिकाशं युवाओं के सपनों को साकार करने का एक मात्र जरिया कर्ज है ।लेकिन बैंक से 
कर्ज लेने की प्रक्रिया काफी जटिल है ।अपने भाषणें मे युवाओं की बात करने वाले और मेक इन इंडिया के पैरोकार मोदी से इस वर्ग को लोन प्रक्रिया आसान बनाने के साथ छात्रवृत्‍ति और बड़े शिक्षा संथानों की फीस कम करने की आस है ।
                      
काले धन की वापसी को लेकर चुनावी मुद्दा बनाना कर केन्‍द्र की सत्‍ता मे आयी भाजपा को आगामी आम बजट मे ये साफ करना होगा कि इस मामले मे उसके इरादे नेक हैं ।विपक्षी दल इस मामले मे पहले ही सरकार को कठघरे मे खड़ा कर चुके हैं ।आर्थिक विशेषज्ञ नकदी लेनदेन को काले धन का अहम जरिया मानते हैं ।इस लिए ये देखना दिलचस्‍प होगा कि देश के काबिल वित्‍त मंत्री इस बारे मे कोई ठोस कदम उठा पातें हैं या नही ।  अरुण
जेटली ने पिछले साल नवंबर महीने में कहा था कि वह अमीरों को सब्सिडी देने के खिलाफ हैं। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि रसोई गैस में जो सब्सिडी मिलती है वह अमीरों को नहीं मिल पाएगी। सब्सिडी पर सरकार का क्‍या रूख रहता है ये भी देखने वाली बात है ।साल 2013 में तत्कालीन वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने 1,000 करोड़ रुपये का निर्भया कोष बनाया था।ये रकम महिलाओं की सुरक्षा के इंतजाम के लिए थी। पिछले साल जुलाई में राजग सरकार ने इस कोष का आकार बढ़ाकर 2,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था। फिर भी जमीनी स्तर पर हालात कुछ खास नहीं बदले हैं।घर से लेकर बाहर तक महिलाऐंं समाज से उसी तरह जूझ रही हैं जैसे 2013 के पहले संघर्ष करती थी । इस लिए उम्मीद है कि राजग सरकार का दूसरा आम बजट उच्च शिक्षा के आसमान में अपने रंग भरने का हौसला रखने वाली लड़कियों की मुश्किलों का कोई ठोस भी समाधान देगा।पंधानमंत्री का वह भाषण सब के जेहन मे है जो उन्‍होने नतीजे आने के फौरन बाद गुजरात मे दिया था ।जिसमे उन्‍होने देश के अल्‍पसंख्‍यकों की ओर इशारा करते हुये कहा था कि अब सब का विकास होगा ।हांलाकि सरकार इस दिशा मे कागज पर तो आगे बढ़ी है लेकिन जमीनी हकीकत मे क्‍या बदलने वाला है ,ये जानने के लिए करोड़ों अल्‍पसंख्‍यक बेताब हैं ।गांव के मजरों से लेकर शहर के मोहल्‍लों तक लोगों ने पिछले नौ महीने मे जो सपने देखें हैं उसमे उन्‍हे पंख लगने की उम्‍मीद है । मोदी और भाजपा को 2015 की समाप्ति तक फिर से राज्यों के विधानसभा चुनावों से जूझना पड़ेगा।गौरतलब है कि वर्ष 2015 की समाप्त‍ि पर बिहार विधानसभा के चुनाव
होने हैं और अगले साल यानी 2016 में तमिलनाडु और बंगाल के चुनाव आ जाएंगे। इनके बाद सबसे बड़े और महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश के चुनाव 2017 में आ जाएंगे।इस लिए वर्ष 2015 का बजट ऐसा होगा, जिसमें मोदी को यह निश्चित करना होगा कि क्या वे देश की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए तैयार हैं। इसके लिए उन्हें अपने राजनीतिक दल की साख और ताकत को भी दांव पर लगाना होगा और अगर उन्हें 'विकास पुरुष'की छवि बनानी है तो उन्हें संघ परिवार के कट्‍टरवादी तत्वों से छुटकारा पाना होगा जो कि उनकी छवि में पलीता लगाने के लिए तैयार बैठे लगते हैं।किसी भी सरकार के कामकाज को परखने के लिए आमतौर पर छह माह का समय दिया जाता है और मोदी सरकार को अपनी शुरुआत करने के लिए नौ माह का समय मिल  चुका है।ऐसे में वजीरेआजम मोदी और उनके वित्तीय सिपहसालार अरुण जेटली के लिए  संसद का बजट सत्र काफी चुनौती भरा होगा।सरकार के लिए आर्थिक वृध्‍दि दर को रफ्तार देने के लिए क्‍या आने वाल बजट एक प्‍लेट फार्म देने मे कामयाब होगा ये एक बड़ा सवाल है ।जनता और व्‍यापारियों मे फैले टैक्‍स के आतंक को जेटली जी कैसे कम करते हैं ये देखना भी कम दिलचस्‍प नही होगा ।बहरहाल अगर ये बजट देश के सभी वर्गों को खुश रखने में नाकाम रहा, या लोक-लुभावन वादों पर फिर केवल कागजी रहा , तो देश की जनता को मोदी सरकार और पिछली कांग्रेस सरकारों मे कोई फर्क नजर नही आयेगा । शायद फिर के नतीजे देश के दूसरे राज्‍यों मे भी दोहराये जाने लगेगें ।
                                  





liveaaryaavart dot com

** शाहिद नकवी **
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live


Latest Images