Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

‘बदलता मौसम एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण की भूमिका’विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला

$
0
0
seminar on environmental change
पटना। आज पाटलिपुत्र अशोका होटल में ‘बदलता मौसम एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण की भूमिका’ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यशाला का आयोजन बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप एवं आपदा प्रबंधन विभाग,बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री व्यासजी, प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग,बिहार सरकार ने राज्य में बदलते मौसम के कारण बाढ़ एवं सुखाड़ के प्रति चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने आशा यक्त की कि कार्यशाला से कुछ ऐसे प्रभावकारी सुझाव आयेंगे जिसका अमल कर राज्य सरकार आये दिन आने वाली आपदाओं से होने वाली छति को कम करने के लिए आपदा पूर्व किये जाने वाले कार्यक्रम बनाकर आमजन को राहत दिला सकेगी।

आज का कार्यशाला पिछले दो महीनों से राज्य में प्रमंडल स्तर पर आयोजित किये जा रहे कार्यशालाओं की श्रृखंला की एक कड़ी है। विगत कुछ महीनों में मगध प्रमंडल प्रमंडल,तिरहुत प्रमंडल और कोशी प्रमंडल में ऐसे कार्यशाला का आयोजन किये गये थे जिनमें मुख्य रूप से उनके 20 जिलों में किसानों, खेत-मजदूरों ने स्थानीय स्तर के विशेषज्ञों ने बदलते मौसम के कृषि पर पड़ते प्रभाव एवं कृषि उत्पादों में आयी कमी पर चिंता प्रकट की। साथ ही इन दुष्परिणामों को कम करने के लिए स्तानीय स्तर पर उठाये जाने वाले कदमों की चर्चा की गयी।

आज के कार्यशाला में राज्य स्तर पर उन विषयों पर चर्चा कर राज्य स्तर पर अलग-अलग भागों के लिए व्यापक कार्यक्रम की आवश्यकता महसूस की गई। कार्यशाला में बिहार इंटर एजेंसी ग्रप के आद्रा इंडिया, कारितास इंडिया,सी.डब्ल्यू.एस, दलित अधिकार मंच, ई.एच.ए., ऑक्सफैम इंडिया, प्लान इंडिया, यूनिसेफ, वल्र्ड विजन एवं युगांतर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

उक्त कार्यशाला में यह निर्णय लिया गया कि बिहार के बदलते मौसम के अध्ययन एवं जोखिम न्यूनीकरण के लिए कोर कमिटी गठन की गयी जो शीघ्र ही राज्य सरकार को अपना प्रतिवेदन समर्पित करेगी। उसमें किसानों, मजदूरों एवं आमजनों के लिए राहत के उपाय प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही राज्य के जनजन तक किसान केन्द्रित बदलते मौसम के दुष्प्रभाव एवं उससे निपटने के लिए वैज्ञानिक सोच एवं विधि पहुंचायी जा सके। इस कार्यशाला में 150 प्रतिभागी 20 जिलों से आकर भाग लिया। अंत में दलित अधिकार मंच के कपिलेश्वर राम ने उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद किया।

एकता परिषद,बिहार के द्वारा राजनीतिक दलों पर दबाव

$
0
0
ekta parishad bihar
पटना। जन संगठन एकता परिषद,बिहार के द्वारा राजनीतिक दलों पर दबाव बनाने की तैयारी करने के सिलसिले में प्रखंड और जिले के बाद अब प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम करने की संभावना तलाशी जा रही है। हालांकि मगध प्रमंडल, तिरहुत प्रमंडल, पटना प्रमंडल, कोसी प्रमंडल,दरभंगा प्रमंडल,भागलपुर प्रमंडल,मुंगेर प्रमंडल और पूर्णिया प्रमंडल में आसानी से कार्यक्रम किया जा सकता है। केवल सारण प्रमंडल में थोड़ी दिक्कत के बाद कार्यक्रम किया जा सकता है। अभी तक संगठन का विस्तार सारण प्रमंडल तक नहीं किया जा सका है। अन्य संस्थाओं से सहयोग लेकर सारण प्रमंडल में कार्यक्रम किया जा सकता है।

चुनाव पूर्व राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र में जनोपयोगी मुद्दों को शामिल करवाने का प्रयास जारी है। यह स्पष्ट तौर से घोषित है कि आगे जमीन पीछे वोट नहीं जमीन नहीं वोट के फार्मूले पर कार्य किया जा जाएगा। दोनों को लेकर जगह-जगह बैठक और जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण बैठक में बताया गया कि अभी दरभंगा जिले के 990 आवासीय भूमिहीनों की सूची हायाघाट प्रखंड के सीओ को प्रेषित कर दिया गया है। दरभंगा के डीएम को 16 जनवरी को मेल से सूची भेज दिया गया है। सीओ और डीएम को प्रेषित सूची के आलोक में नियमित फोलोअप किया जा रहा है। एकता परिषद, बिहार के संचालन समिति के सदस्य बीके सिंह ने कहा कि मसले को लेकर 24 जनवरी को डीएम, दरभंगा से मिलने का असफल प्रयास किया गया।

ekta parishad bihar
आरएसबीवाई को बेहतर अंजाम देने को आतुर चाम नामक संस्था से बातचीत हुई थी। प्रत्येक सीबीओ से 2 की संख्या में 100 लोगों को अस्पताल भ्रमण करवाना था। इस तरह 100 लोगों को तैयार किया गया। यह कार्यक्रम न हो सका। उनको उसी गांवघर के बच्चों को टीकाकरण दिलवाना को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया गया। संस्थागत प्रसव करवाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्भवर्ती महिलाओं को पंजीकृत करवाया गया। विकलांग प्रमाण पत्र बनाया गया। इन्दिरा आवास योजना पर कार्य किया। आजकल शिविर लगाकर मनरेगा का जॉबकार्ड बन रहा है। उसी समय काम का भी आवेदन दिया जाता है।

नालंदा जिले से 71 आवासीय भूमिहीनों का आवेदन पेश किया गया। मोर्चा गठन किया गया। 4 गांव में भूमि अधिकार मोर्चा की मुहर बनायी गयी है। अब से भूमि अधिकार से संबंधित आवेदनों पर भूमि अधिकार मोर्चा की मुहर लगेगी। उसके बाद ही कार्यालय में पेश किया जाएगा। यह अपने आप में नयापन कृत्य हैं। भोजपुर जिले में विभिन्न प्रकार के मुद्दे को लेकर 122 बार बैठक की गयी। बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी। चालू माह फरवरी में टीम के साथ रिव्यू करना है। जहानाबाद के 173 लोगों का वासभूमि का पर्चा लेने के लिए आवेदन तैयार किया गया। इसके अलावे 80 आवासीय भूमिहीनों का भी आवेदन तैयार किया गया है। यहां पर 17 बार भूमि अधिकार और आरएसबीवाई को लेकर बैठक की गयी। सेवनन पंचायत के सलेमपुर में दबंग ने 63 जॉब कार्ड दबाये हुए था। संगठन और सरकार के सहयोग से जॉब कार्ड वापस लिया गया।

गया जिले में भूमि मुद्दा को लेकर 52 गांव में बैठक की गयी। बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड से 296 आवेदन वासगीत पर्चा के लिए प्रेषित किया गया। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में बोधगया प्रखंड के शेखवारा गांव भूमि समस्या को लेकर आवेदन पेश किया गया। यह भूमि गैर मजरूआ आम है। जो आयुक्त स्तर के अधिकारियों के द्वारा निष्पादन किया जाता है। रैयती जमीन को सीओ और गैर मजरूआ भूमि को डीसीआरएल निष्पादन करते हैं।

एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि जन संगठन को मजबूतीकरण और जनवकालत पर विशेष ध्यान देना होगा। जिला प्रशासन से अनिवार्य रूप से संवाद करना ही होगा। संवाद डीएम,डीडीसी,डीसीआरएल और सीएस से किया जा सकता है।

वासगीत पर्चा वितरण करो अभियान को लेकर मुहिम को सशख्त करने की जरूरत है। एक माह के अंदर एक प्रखंड से 500 लोगों का वासगीत पर्चा के लिए आवेदन पत्र तैयार करना है। आवेदन पत्र महिला के नाम से लिखा जाएगा। जो व्यक्ति मालिक की भूमि पर रहते आ रहे हैं तो उनको वासगीत पर्चा देकर मालिका हक देना और वैसे व्यक्ति को जो सरकार के द्वारा दी गयी जमीन है उनको परवाना देने के लिए आवेदन पत्र तैयार करना है।



आलोक कुमार
बिहार 

राहुल ने किया निडो की मौत पर कार्रवाई का वादा

$
0
0

rahul tribute nido
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के एक 19 वर्षीय छात्र की मारपीट के बाद हुई मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया। राहुल ने छात्रों के एक समूह से कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को इस संबंध में चिट्ठी लिखेंगे।अरुणाचल प्रदेश छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जे. टी. तागम ने बताया, "हमने राहुल गांधी को एक ज्ञापन सौंपा, तथा उन्होंने गृह मंत्री तक इस मामले को ले जाने का आश्वासन दिया।"

अरुणाचल प्रदेश के एक कांग्रेसी विधायक नीदो पवित्रा के बेटे निडो तानिया की दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में निडो की पोशाक को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद कथित तौर पर दो दुकानदारों द्वारा बुरी तरह पिटाई किए जाने से 30 जनवरी को मौत हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता बिनालक्ष्मी नेपराम ने भी छात्रों के साथ राहुल गांधी से मुलाकात की।

छात्रों ने जहां मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर कई नेताओं से मुलाकात की, वहीं निडो के लिए न्याय की मांग करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया। जीसस एंड मैरी कॉलेज में पहले वर्ष के छात्र मोहन मुखुटी ने कहा, "जो कुछ हुआ बहुत ही दुखद है। दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई संतोषजनक नहीं है।"

बिहार के बेगूसराय में यूको बैंक के 50 लाख रुपये की लूट

$
0
0

bihar map
बिहार के बेगूसराय जिले के छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने एक बैंक के करीब 50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। लुटेरों की गोलीबारी में बैंक का गार्ड घायल हो गया।  पुलिस के अनुसार, यूको बैंक की बेगूसराय शाखा से एक वैन में छौड़ाही शाखा के लिए 50 लाख रुपये लाए जा रहे थे। छौड़ाही शाखा में जिस समय रुपयों से भरे बक्से को अंदर ले जाया जा रहा था, उसी समय पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने बक्सा छीनकर फरार हो गए। 

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि इस दौरान लुटेरों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड रंजीत कुमार को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल रंजीत को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बेगूसराय जिले की सीमाओं को सीलकर पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

जन लोकपाल विधेयक को दिल्ली सरकार की मंजूरी

$
0
0

kejriwal cm
 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने जन लोकपाल विधेयक को मंजूरी दे दी। सरकार ने बताया कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में विशेष संसद सत्र बुलाकर इस विधेयक को पारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विधेयक को मंजूरी मिलने पर दिल्ली की जनता को बधाई दी।

उन्होंने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, "बधाई! दिल्ली जन लोकपाल विधेयक को दिल्ली मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी।"अरविंद ने इससे पहले विधेयक को रामलीला मैदान में पारित किए जाने की घोषणा की थी। जन लोकपाल विधेयक को मंत्रिमंडल के समक्ष 31 जनवरी को पेश किया गया था।

भाजपा ने हमें खरीदने की कोशिश की : आप विधायक

$
0
0

aap mla madan lal
आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने 20 करोड़ रुपये में कथित रूप से उसे खरीदने की कोशिश की थी। कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल ने कहा कि सबसे पहले उनसे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन पहले सात दिसंबर को संपर्क किया गया था। हालांकि, लाल ने कहा कि उनके पास इसके पक्ष में कोई सबूत नहीं है।

उन्होंने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आधी रात के बाद उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया और दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने कहा कि वह उनकी बात एक बड़ी शख्सियत से कराएंगे और उसने अरुण जेटली का नाम लिया। लाल ने कहा, "मैंने उसे चुप रहने को कहा और फोन रख दिया।"इसी तरह की दूसरी घटना के बारे में लाल ने कहा कि उनसे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दो लोगों ने कुछ दिन पहले संपर्क साधा था। 

लाल ने कहा, "दो लोग मुझसे मेरे घर मिलने आए। मैंने उनकी इच्छा जाननी चाही तो उन्होंने मुझसे कहा कि 'हम मोदी के लोग हैं'। मुझे उनमें से एक व्यक्ति का नाम याद है। उसका नाम संजय सिंह था। दोनों की उम्र लगभग 40 साल थी। मैंने उनसे मेरे पास आने की वजह पूछी। उन्होंने मुझसे कहा कि आप से नौ विधायकों को तोड़कर एक पार्टी बनाइए और भाजपा से गठबंधन कर लीजिए।"

लाल ने कहा कि उन्हें प्रस्ताव दिया गया कि यदि वह आप के विधायकों को तोड़कर भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाते हैं और मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आप के जो विधायक कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं उन्हें 10-10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। विधायक का कहना है कि जब भी उनसे संपर्क किया गया उन्होंने पार्टी हाईकमान को इसकी जानकारी दी। 

दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में आप को 28 सीटों पर जीत मिली थी और इसने कांग्रेस के आठ सदस्यों के समर्थन से सरकार बनाई है। जनता दल (युनाइटेड) के विधायक शोएब इकबाल और एक निर्दलीय विधायक भी आप को समर्थन दे रहे हैं। आप के 28 विधायकों में से एक को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया, जबकि एक अन्य विधायक विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पिछले दिनों पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

कस्तूरबा नगर के विधायक लाल ने बिन्नी के साथ अपने संबंध होने से संबंधित खबरों का खंडन भी किया। उन्होंने कहा, "मेरा समर्थन पूरी तरह पार्टी के साथ है। मेरा बिन्नी के साथ कोई संबंध नहीं है।"लाल ने यह भी कहा कि कांस्टिट्यूशन क्लब में आप की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दौरान भी भाजपा नेताओं ने आप विधायकों को बरगलाने की कोशिश की थी।

चाहें तो जेल में डाल दें केजरीवाल को : मुलायम

$
0
0
mulayam singh yadav
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने यहां पार्टी की रैली के दौरान अपने भाषण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी सीधा जबाव दिया। उन्होंने कहा कि क्या देश के सभी नेता भ्रष्ट हैं और सिर्फ सूची जारी करने वाला ही ईमानदार है? हम तो मुकदमा नहीं करना चाहते, वरना उन्हें जेल में डाल दें। केजरीवाल की सूची में नाम होने के कारण तिलमिलाए सपा प्रमुख ने कहा, "किसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए जरूरी है कि किसी भी एजेंसी से निष्पक्ष जांच करा ली जाए और हमें तो सीबीआई ने 17 जांच की लंबी जांच के बाद निर्दोष साबित कर दिया है। अब जांच इस बात की होनी चाहिए कि खुद को ईमानदार कहने वाले केजरीवाल ने नौकरी क्यों छोड़ी, कहीं वह भ्रष्टाचार में तो लिप्त नहीं थे!" 

मुलायम ने कहा, "केजरीवाल ने मुझे भ्रष्ट कहा है, हम तो मुकदमा नहीं करना चाहते हैं वरना उन्हें जेल में डाल दें।"इसी जनसभा में मुलायम सिंह ने सार्वजनिक मंच से स्वयं को 'प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार'घोषित कर दिया। अपना मंसूबा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आज न भाजपा को और न ही कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और समाजवादी पार्टी सबसे बड़ा दल के रूप में उभरेगा।  \सपा मुखिया ने कहा, "जयललिता ने कहा है कि उनकी पार्टी 40 सीटें जीतकर आ रही है। उनके प्रदेश में केवल 39 सीटें हैं जबकि एक सीट कहीं और से वह आने की बात कर रही हैं जबकि उत्तर प्रदेश में तो 80 सीटें हैं। ऐसे में आप सिर्फ 70 सीटें जिता दो, फिर देख लो कमाल।"

बिजली कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए जाएं : दिल्ली सरकार

$
0
0

yamuna power
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने सोमवार को विद्युत नियामक से विद्युत वितरण करने वाली दो कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए जाने के लिए कहा। इन दोनों विद्युत वितरण कंपनियों ने एनटीपीसी के वित्तीय बकाए के चलते दिल्ली में विद्युत वितरण करने में अपनी असमर्थता जताई है। एनटीपीसी ने इन दोनों कंपनियों से बकाया राशि का भुगतान न किए जाने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने की चेतावनी दी है।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) को लिखे पत्र में कहा, "वित्तीय परेशानी के कारण दोनों कंपनियों द्वारा दिल्ली में पूरे दिन विद्युत वितरण में असमर्थता जाहिर करने के कारण विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 19(डी) के तहत इन विद्युत वितरण कंपनियों को डीईआरसी द्वारा प्रदत्त लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग की जाती है।"

दिल्ली सरकार ने कहा कि बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड ने कथित तौर पर निधि की कमी होने की अपील करते हुए एनटीपीसी से विद्युत खरीदने में असमर्थता जताई है।

भारत रत्न से सम्मानित किए गए राव, तेंदुलकर

$
0
0
bharat ratan sachin
राजधानी दिल्ली में वैज्ञानिक सी.एन.आर. राव और पूर्व क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर को मंगलवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न'से अलंकृत किया गया। उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन में इस अलंकरण से सम्मानित किया। 

राष्ट्रपति भवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम के तहत तेंदुलकर (40) और राव (79) को यह सम्मान प्रदान किया गया। तेंदुलकर यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र की हस्ती हैं। इसके साथ ही दोनों भारत के उन 41 उत्कृष्ट हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें इस सम्मान से अलंकृत किया गया है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं।

उम्रदराज महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा अधिक

$
0
0

breast cancer
स्तन कैंसर के मामलों में प्राय: देखा गया है कि प्रत्येक तीन में एक मामले में मरीज 70 साल से अधिक उम्र की महिला होती है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने सोमवार को यह चेतावनी जारी करते हुए एक अभियान शुरू किया जिसके तहत अधिक उम्र की महिलाओं को इस बात के लिए जागरुक किया जाएगा कि 'यह मानकर न चलें कि आपने कैंसर की उम्र को पार कर लिया है।' समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि प्रत्येक वर्ष स्तन कैंसर से होने वाली मौतों का आधा आंकड़ा उम्रदराज महिलाओं का होता है।

पीएचई के अभियान 'बी क्लियर ऑन कैंसर'के माध्यम से अधिक उम्र की महिलाओं को स्तन में किसी तरह का गांठ विकसित होने के प्रति सजग रहने और नियमित रूप से डॉक्टर से मिलने के लिए जागरुक किया जाएगा। अभियान के तहत अगामी 16 मार्च तक टेलीविजन और समाचारपत्रों में स्तन कैंसर जागरुकता से संबंधित विज्ञापन प्रसारित और प्रकाशित किए जाएंगे।

पीएचई के मुताबिक, 70 साल की हो चुकी दो तिहाई महिलाओं का सोचना है कि महिलाओं में किसी भी उम्र में स्तन कैंसर का खतरा समान होता है, लेकिन सच्चाई यह है महिलाओं में उम्र बढ़ने के साथ साथ स्तन कैंसर का खतरा भी बढ़ता है।

इंग्लैंड में हर साल 70 साल या उससे ज्यादा की करीब 13,500 महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले देखे जाते हैं। उम्रदराज महिलाओं में स्तन के बदलते आकार और बनावट को लेकर लापरवाही इसका कारण हो सकती है, जो स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं। पीएचई के अभियान का उद्देश्य उम्रदराज महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरुक करना है। विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती चरण में ही स्तन कैंसर के लक्षणों का पता चलने से बीमारी का इलाज और मरीज के बचने की संभावना ज्यादा रहती है। 

आप का बयान भाजपा के लिए शुभ नहीं : फारुख

$
0
0

farooq abdullah
केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि आप का यह बयान कि भाजपा दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, केंद्र में नई सरकार बनाने की इच्छा रखने वाली भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है। जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट टीम को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम से अलग केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, "अरविंद केजरीवाल का यह आरोप कि भाजपा दिल्ली की आप सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, उस पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं है जो कि केंद्र में अगली सरकार बनाने के बारे में सोच रही है।"

तीसरे मोर्चे की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि देश में चुनाव आने के समय हमेशा यह बात कही जाती है। उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की संभावना लोकसभा चुनावों के परिणामों पर निर्भर है, जब यह जानकारी हो जाएगी कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं। तब तक यह मात्र अटकलबाजी है। अब्दुल्ला ने वैज्ञानिक सीएनआर राव और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उनको बधाई भी दी। 

पूर्वोत्तर के विद्यार्थियों ने शिंदे से मुलाकात की

$
0
0

north east student killed in delhi
अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री निनांग एरिंग के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के विद्यार्थियों के एक दल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की और अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की मौत की न्यायिक जांच की मांग की। एरिंग ने एक समाचार चैनल से कहा, "उन्होंने (विद्यार्थियों ने) जल्द न्यायिक जांच करने की मांग की है और गृह मंत्री का कहना है कि जांच बुधवार से शुरू होगी।"

उन्होंने कहा, "उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि नस्लभेद के खिलाफ एक कानून होना चाहिए और मुझे लगता है कि गृह मंत्री इसके लिए तैयार हो गए हैं। हमें भी लगता है कि यह नस्लभेद का मामला है।"कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पूर्वोत्तर के विद्यार्थियों के एक समूह से जंतर मंतर पर मुलाकात की थी और उन्होंने हर संभव कार्रवाई का वादा किया था।

दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में 29 जनवरी को दो दुकानदारों ने निदो तानिया (19) की पिटाई की थी। इसके बाद अगले दिन गुरुवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।  इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (04 फ़रवरी )

$
0
0
ज्वालामुखी में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

himachal news
धर्मशाला, 04 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  ज्वालामुखी में आज बंसत पंचमी पूरे उल्लास व धर्मिक श्रद्धा के साथ मनाई गई।  मंदिरों मे खासी भीड़ थी, जगह जगह मां सरस्वती का गुणगान किया गया।  कई जगह  भंडारे का आयोजन था। राजकीय वरिष्ठ माध्मिक पाठशाला ज्वालामुखी में आयोजित  समारोह में समाज सेवी कांता दत्त की ओर से स्कूल परिसर में स्थापित सरस्वती की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। बड़ी तादाद में यहां जुअे लोगों व स्कूली बच्चों ने सरस्वती का गुणगान किया व भजन भी गाये।  इस अवसर पर बोलते हुये मुख्यतिथि मंदिर न्यास ज्वालामुखी में वरिष्ठ सदस्य भवानी दत्त शास्9ी ने  सरस्वती व बंसत पंचमी की महिमा का उल्लेख करते हुये बताया कि  भारतीय संस्कृति में अलग-अलग ऋतुओं का अपना महत्व है। हमारे व्रत और त्योहार ऋतुओं के साथ-साथ चलते हैं। वसंत ऋतु की पंचमी तिथि का अपना पौराणिक और धार्मिक महत्व है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की आराधना होती है इस दिन को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा का दिन माना जाता है।  बकौल उनके ऐसा मानना है कि वसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती का अवतार हुआ था। इसलिए इस दिन सरस्वती की पूजा की जाती है। भवानी दत्त शास्त्री ने  बताया कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना करने के बाद, मनुष्य की रचना की। मनुष्य की रचना के बाद उन्होंने अनुभव किया कि मनुष्य की रचना मात्र से ही सृष्टि की गति को संचालित नहीं किया जा सकता। उन्होंने अनुभव किया कि नि:शब्द सृष्टि का औचित्य नहीं है, क्योंकि शब्द हीनता के कारण विचारों की अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं था और अभिव्यक्ति के माध्यम के नहीं होने के कारण ज्ञान का प्रसार नहीं हो पा रहा था।  लिहाजा विष्णु से अनुमति लेकर उन्होंने एक चतुर्भुजी स्त्री की रचना की जिसके एक हाथ में वीणा तथा दूसरा हाथ वर मुद्रा में था। अन्य दोनों हाथों में पुस्तक एवं माला थी। बारह राशियों में सूर्य या पृथ्वी के घूमने में लगने वाले बारह महीनों को दो-दो मासों के वर्गों में बांटकर 6 ऋतु की कल्पना बड़े व्यावहारिक तरीके से भारत में की गई है। इनमें वसंत ऋतु को सबका राजा ऋतुराज कहा गया है। इस अवसर पर बोलते हुये स्कूल के प्राचार्य ओ पी वशिष्ठ ने कांता दत्त की मिशनरी भावना की सराहना करते हुये  कहा कि इसी तरह हमें भी समाज सेवा में जुटे लोगों से आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने प्रतिमा की स्थापना के लिये आभार जताया। इससे पहले स्कूली बच्चों को हलवा प्रसाद भी बांटा गया। इस अवसर पर शयाम सुन्दर , अशिवनी दत्त, संस्कृत कालेज के प्राचार्य प्रवल शास्त्री व अन्य गणमान्य लोग  भी उपस्थित थे।

कालेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर अनदेखी का शिकार

धर्मशाला, 04 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक शक्तिपीठ कालेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर जीर्णोद्धार की राह देख रहा है। हैरत की बात है कि सरकार के कई आला नेता उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर इस मंदिर के विकास की गंगा के दावे करते हैं, परंतु बाद में ये सभी दावे खोखले साबित होते हैं। यहां तक कि कालेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु वर्ष 2002 में मंदिर कमेटी का गठन भी हुआ था, जिसमें स्थानीय प्रशासन व उक्त मंदिर में काफी अरसे से डेरा जमाकर बैठे साधु समाज के बीच मंदिर चढ़ावे को लेकर बराबर की हिस्सेदारी तय हुई थी, वहीं उस समय क्षेत्रवासियों को एक नई उम्मीद जगी थी कि स्थानीय प्रशासन व साधु समाज के मध्य बनी उक्त कमेटी मिलकर इस मंदिर के हालात बदलेगी, लेकिन हैरानी तो इस बात की है कि उक्त कमेटी के गठन को 12 वर्ष का समय बीत जाने के पश्चात भी यहां विकास कार्य में किसी ने रुचि नहीं दिखाई। अगर, मंदिर कमेटी के गठन के उपरांत आज दिन तक मंदिर चढ़ावे की बात करें तो सरकारी बचत बैंक खाता में मंदिर कमेटी के नाम पर 12 लाख 53 हजार 293 रुपए जमा हुए हैं, वहीं उक्त कमेटी ने अपने 12 वर्षों के कार्यकाल में उक्त मंदिर के विकास निर्माण कार्य पर बेहद कंजूसी दिखाकर मात्र उक्त चढ़ावे से दो लाख 39 हजार 367 रुपए खर्च किए हैं। इस बात का खुलासा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मंदिर प्रशासनिक कमेटी द्वारा ली गई जानकारी से हुआ है। इससे साफ होता है कि मंदिर मेटी भी उक्त निर्माण कार्य पर कितनी रुचि रखती है। कालेश्वर महादेव मंदिर की पवित्र आस्था को देखते हुए यहां प्रतिदिन प्रदेश व पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते हैं। लाखों का चढ़ावा भी मंदिर में चढ़ता है, परंतु यहां न ही रात को श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था है और न ही कोई लंगर का प्रबंध है। सफाई व पेयजल व्यवस्था भी कभी कभार यहां रामभरोसे पर हो जाती है।

जाली सिमों का कारोबार करने वाले दुकानदारों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

धर्मशाला, 04 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  जाली सिमों का कारोबार करने वाले दुकानदारों पर अब  कांगड़ा जिला पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। इसके लिए पुलिस द्वारा शीघ्र ही दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए जिला पुलिस द्वारा योजना तैयार की गई है। इसके तहत कंज्यूमर एप्लीकेशन फार्म के तहत सिमें न बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। देहरा के डी एस पी बी डी भाटिया ने बताया कि जाली सिमों के फैल रहे इस कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष योजना तैयार की गई है। इसके तहत पुलिस द्वारा ऐसे डीलरों को चिन्हित किया जाएगा जो जाली दस्तावेजों पर लोगों को मोबाइल सिम मुहैया करवाते हैं। उन्होंने बताया कि इलाके  में ऐसे बहुत से मोबाइल सिम डीलर हैं, जो किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेजों पर मोबाइल सिम बेचते हैं। ऐसे में किसी आपराधिक घटना के दौरान कई बार एक निर्दोष व्यक्ति भी इन मामलों में फंस जाता है। ऐसे में पुलिस द्वारा इन फेक सिम बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो दुकानदार निर्धारित नियमों के अनुसार सिम नहीं बेचते हैं, उन पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि ऐसे बहुत से दुकानदार हैं, जो जाली दस्तावेजों के आधार पर मोबाइल सिम उपलब्ध करवाते हैं। इसके अलावा मनचले युवाओं द्वारा जाली सिम होने के कारण युवतियों को भी परेशान किया जाता है। ऐसे कई मामले पुलिस के पास पहुंचे हैं। इसके चलते सत्यापित प्रूफ न होने के कारण आरोपी को तलाश करना पुलिस के  लिए परेशानी बन जाती है। हालांकि जिस व्यक्ति के दस्तावेजों पर दुकानदार द्वारा सिम बेची जाती है, उस व्यक्ति को पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। लिहाजा इन फेक सिमों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने योजना तैयार की है। इसके तहत सिम डीलरों द्वारा बेची जाने वाली सिमों के प्रूफ का पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर पुलिस संबंधित डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।

मुकेश अग्रिहोत्री 8 फरवरी को कुंगड़त में स्वां परियोजना के डिवीजन का शुभारंभ करेंगे 

ऊना, 4 फरवरी  : हरोली के विकास में 8 फरवरी को एक नया मील पत्थर जुड़ेगा। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री 8 फरवरी को प्रात: 11 बजे कुंगड़त में स्वां तटीकरण परियोजना की नई डिवीजन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद उद्योग मंत्री हरोली में स्वां तटीकरण परियोजना की ही नई सव-डिवीजन का भी शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुए आज यहां डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह और उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के अथक प्रयासों से ही ऊना जिला को 922 करोड़ 48 लाख की स्वां तटीकरण परियोजना का तोहफा मिला है जिसके तहत जिला में स्वां की सभी 73 सहायक खडडों का चार सालों में तटीकरण किया जाएगा। ऊना जिला मुख्यालय में पहले ही स्वां तटीकरण परियोजना का सर्कल आरम्भ हो गया है जिसमें एस.ई. रैंक के अधिकारी बैठते हैं। सरकार ने इस परियोजना के कार्य को गति प्रदान करने के लिए स्वंा प्राधिकरण का भी गठन किया है।

राज्यपाल द्वारा राज्य भोज का आयोजन

himachal news
राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र आरम्भ होने के अवसर पर गत सायं राजभवन में राज्य भोज का आयोजन किया। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री बी.बी.एल. बुटेल, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण श्रीमती विद्या स्टोक्स, श्री कौल सिंह ठाकुर, श्री जी.एस. बाली, श्री सुजान सिंह पठानिया, श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, श्री मुकेश अग्निहोत्री, श्री सुधीर शर्मा, डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल एवं श्री अनिल शर्मा, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री जगत सिंह नेगी, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री रवि ठाकुर, राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार, मुख्य संसदीय सचिव, विधायक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा श्री सचिन तेंदुलकर एवं प्रो. सी.एन.आर. राव को बधाई 

राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने महान क्रिकेटर श्री सचिन तेंदुलकर तथा विख्यात वैज्ञानिक प्रो. सी.एन.आर. राव को ‘भारत रत्न’ पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्री सचिन तेंदुलकर को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने से खेलों को बढ़ावा और देश में खिलाडि़यों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री सचिन तेंदुलकर आने वाले वर्षों में भी भारतीय क्रिकेट और नवोदित क्रिकेट खिलाडि़यों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने प्रो. सी.एन.आर. राव को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें ‘भारत रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने पर वैज्ञानिकों, शोधकर्त्ताओं, शिक्षाविद्ों एवं विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी।

चालू वित वर्ष में 3 करोड़ 42 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे

himachal news
जिला कुल्लू में सेब की फसल को सुदृृढ़ीकरण करने के उद््देश्य से सेब पुर्नुजीवित योजना के अंतर्गत बागवानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के चालू वित वर्ष में 3 करोड़ 42 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी आज उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बचत भवन कुल्लू में प्रशासन में दक्षता लाने सम्बन्धी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने कहा कि सेब पुर्नजीवित योजना के तहत बागवानों को पुराने पौधे़ उखाड़ने तथा नऐ सेब के पौधे रोपित करने के लिए विशेष आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के आरम्भ होने से जिला के लगभग 280 बागवानों को अब तक लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस योजना के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करें और खण्ड विकास अधिकारियों के साथ सामजस्य स्थापित करके ग्राम सभा में लोगों को योजना के बारे में विस्तृृत जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कृृषि और बागवानी अधिकारियों से विभागीय योजनाओं को मनरेगा कनवर्जंेस के साथ मिलकर करने का सुझाव दिया, ताकि योजनाओं का अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिले और निर्माण कार्यों को और उचित तरीके से किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श कृृषि गांव योजना के तहत जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक-एक पंचायतों में सिंचाई सुविधाओं के लिए दस-दस लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों से मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए गए कार्यों के साथ-साथ अन्य जन प्रतिनिधियों कार्यों को प्राथमिकता पर करने को कहा, ताकि आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मिले। उपायुक्त ने अधिकारियों को विधानसभा समिति द्वारा उठाए गए मामलों और कोर्ट में लम्बित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का प्रयत्न करें। उन्होंने विकास कार्यों से जुड़े विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व ही प्रगति पर अग्रसर विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर लें, जिससे निर्माण कार्य के लिए आबंटित बजट खर्च भी हो और निर्धारित लक्ष्य को भी समय रहते पूर्ण कर पाएंगे। इस अवसर पर एडीएम विनय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निहाल चंद, सहायक उपायुक्त कुमुद सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

फरवरी में लगेंगे 17 परिवार नियोजन शिविर : सीएमओ 

ऊना, 4 फरवरी : जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जहां विशेषज्ञ चिकित्सक बिना टांका व चीरा लगाए नि:शुल्क परिवार नियोजन के आप्रेशन करेंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेआर कौशल ने बताया कि 5 फरवरी को हरोली, 6 को गगरेट, 7 को ऊना, 10 को बंगाणा, 11 को अम्ब, 12 को दुलैहड़, 13 को दौलतपुर चौक, 15 को थानाकलां, 17 को चुरड़ू, 18 को अम्ब, 19 को बसदेड़ा, 20 को बढेड़ा राजपूतां, 21 ऊना, 22 बंगाणा, 25 अम्ब, 26 को कुंगड़त तथा 28 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन होगा। 

वसंत पंचमी पर बहडाला स्कूल में समारोह आयोजित  

ऊना, 4 फरवरी : वसंती पंचमी के अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बहडाला में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने विद्या की देवी माता सरस्वती के बीज मंत्र का उच्चारण कर अपनी एक बुरी आदत को कागज पर लिखकर माता सरस्वती की प्रतिमा को अर्पित कर सदा के लिए उस बुराई को तिलांजलि देने का प्रण लिया। इस अवसर पर प्राध्यापक अश्वनी कुमार ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम शर्मा सहित पूरे स्टाफ ने इस समारोह में भाग लिया। 

 डीसी ने किया खाद्यान्न गोदामों का औचक निरीक्षण

ऊना, 4 फरवरी : डीसी ऊना ने एसी ऊना व नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ऊना के सहित जलग्रां स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूॢत निगम, भारतीय खाद्य निगम व हिम फैड के गोदामों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदामों में रखे खाद्यान्न स्टॉक की जांच की तथा वितरण प्रणाली की भी समीक्षा की। उन्होंने गोदाम के माध्यम से होने वाली सप्लाई को 18 फरवरी तक सभी उचित मूल्य की दुकानों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।  राज्य खाद्य निगम के गोदाम के रखरखाव के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए मामला निगम प्रबन्धन को भेजने के निर्देश दिए जबकि भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने गोदाम प्रभारी को निर्देश दिए कि वह गोदाम में माल उतारने वाले ट्रकों को शीघ्र अनलोड करवाएं ताकि ऊना-नंगल हाइवे पर यातायात बाधित न हो। निरीक्षण के दौरान गोदामों को जाने वाले रास्ते के सुधार के साथ-साथ हिम फैड व भारतीय खाद्य निगम के गोदामों के सम्पर्क मार्गों को भी उपयुक्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। 

कम्प्यूटरीकृत राशनकार्डों पर ही मिलेगा डीपुओं में राशन, उपभोक्ता शीघ्र फार्म जमा करवाएं

ऊना, 4 फरवरी : जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक यादविन्द्र पाल ने बताया कि भविष्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी डीपुओं में मिलने वाले राशन का वितरण आधारयुक्त कम्प्यूटराज्ड़ राशनकार्डों पर किया जाएगा। उन्होंने जिला के उन सभी राशनकार्डधारकों से आहवान किया है कि जिन्होंने अभी तक ईपीडीएस के तहत बनने वाले कम्प्यूटरीकृत राशनकार्ड के फार्म पंचायत सचिव या खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक के पास भरकर जमा नहीं करवाए हैं, वह शीघ्र जमा करवाएं ताकि डीपू में राशन प्राप्त करने के दौरान किसी प्रकार असुविधा का सामना न करना पड़े।  उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से कम्प्यूटरीकृत राशनकार्ड बनाये जा रहे हैं जिनका पूरा ब्यौरा कम्प्यूटर पर उपलब्ध रहेगा और नकली राशनकार्डधारक बाहर हो जाएंगे।

15 फरवरी तक स्कूल मुखिया नवीनतम अनुमति पत्र की प्रति जमा करवाएं 

हमीरपुर, 4 फरवरी , उप-शिक्षा निदेशक उच्चतर सोम दत्त संाख्यान  ने  जिला में कार्यशील निजि उच्च व वरिष्ठ पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि वे विभागीय अनुमति पत्र / सम्बद्धता पत्र की नवीनतम प्रतिलिपि उनके कार्यालय में 15 फरवरी से पहले जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि पाठशाला मुखिया निर्धारित तिथि तक कार्यशाील पाठशाला का नवीनतम दस्तावेज जमा नहीं करवाता  है तो उस स्कूल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री द्वारा स्मारिका का विमोचन

himachal news
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां हिमाचल प्रदेश खेल, सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संघ द्वारा प्रकाशित 20वीं अखिल भारतीय महाराजा पदम सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता की स्मारिका का विमोचन किया। प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश खेल, सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संघ वर्ष 1993 से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है तथा गत वर्ष यह प्रतियोगिता 25 जून से प्रथम जुलाई, 2013 तक आयोजित की गई। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है तथा प्रदेश में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश खेल, सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संघ के महासचिव श्री हरदयाल भारद्वाज, ऊन संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह तथा संघ के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (04 फ़रवरी )

$
0
0
हरीश रावत के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे से भाजपा में खलबली!
  • बदलते समीकरणों के बाद भाजपा नेता प्रतिपक्ष के बदलाव के मूड़ में!

harish rawat
देहरादून, 4 फरवरी। उत्तराखण्ड में आई आपदा पर प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भले ही वहां जाने का दम कई महीनों तक ना दिखा पाए हों, लेकिन प्रदेष के आठवें मुख्यमंत्री हरीष रावत अपनी राजनैतिक पारी आपदा प्रभावित क्षेत्रो थराली, पीपलकोटी व गुप्तकाषी का दौरा करने से शुरू की है। माना जा रहा है आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनैतिक पायदान पर भी भाजपा के लिए खलबली पैदा कर गया है। मौसम की खराबी के चलते भले ही 11 बजे आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली में पहुंचने का कार्यक्रम विलम्ब से रहा हो, लेकिन प्रदेष के मुखिया ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर न सिर्फ वहां के लोगांे की समस्याओं को सुना बल्कि अधिकारियों को भी प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ विकास कार्य तेजी से करते हुए पारदर्षी तरीके से करने के निर्देष दिए। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में वहां के हजारो लोगों की भीड़ मुख्यमंत्री को कई समस्याएं सुनाने से भी पीछे नहीं हटी और मुख्यमंत्री ने भी प्रभावितों को हर सम्भव मदद दिए जाने का भरोसा दिलाते हुए जल्द ही निराकरण की बात कही। प्रभावित क्षेत्रों में कई स्थानों पर पुलांे का निर्माण तेज गति से किए जाने के निर्देष भी अधिकारियों को दिए गए और धीमी गति पर नाराजगी भी व्यक्त की गई। मुख्यमंत्री बनने के बाद हरीष रावत का यह पहला पहाड़ी व आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है और रावत की दिल्ली से सीधा आपदा प्रभावित क्षेत्रांे में पहुचकर प्रभावितो को राहत देने की अपील कारगर होती भी नजर आ रही है। संघर्श समीति ने भी मुख्यमंत्री को समस्याओं से जहां रूबरू कराया है, वहीं आन्दोलन की राह पर जाने वाले लोग अब मुख्यमंत्री से आष्वासन मिलने पर आगामी 9 फरवरी से अपने आन्दोलन को स्थगित करने का फैसला ले चुके हैं। उत्तराखण्ड की आपदा में जहां हजारांे लोगों की मौत से देष के कई राज्य प्रभावित हुए वहीं इसका असर देष के कई राज्यों पर भी पड़ता हुआ नजर आया। शायद यहीं कारण रहा कांग्रेस हाईकमान ने बहुगुणा को हटाकर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की कमान हरीष रावत के हाथों में सौप दी। पहले से ही तय माना जा रहा था कि रावत का आपदा प्रभावित क्षेत्रांे में दौरा इस बात की तस्दीक कर गया था कि जिस तरह उन्होंनंे आपदा प्रभावित केदारघाटी में बहुगुणा का अघोषित कर्फ्यू तोड़ कई किलोमीटर पैदल चलकर प्रभावित क्षेत्र के लोगांे का हाल जानने की कोषिष की, वह आने वाले समय में रंग लाएगी। मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद सबसे पहले प्रदेष के मुख्यमंत्री हरीष रावत आपदा प्रभावित क्षेत्रांे में जाकर लोगो को राहत देने का अपना वो वादा पूरा करते नजर आ रहे हैं जो उन्होने केन्द्रीय मंत्री के पद पर रहते हुए वहां जनता से किया था। मुख्यमंत्री के इस दौरे ने भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर अब वह अपना अगला कदम किस तरह राजनैतिक फायदा लेने के लिए उठाए। माना जा रहा है भाजपा की नई रणनीति लोकसभा की पांचो सीटो पर हरीष रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या होगी इस पर भी भाजपा हाईकमान मंथन में जुट गया। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भाजपा उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर किसी दूसरे व्यक्ति की तैयार में जुट गई है हालाकि भाजपा की यह रणनीति कितनी कारगर रहेगी इसका फैसला तो आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा क्योंकि रावत की उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पद पर ताजपोषी के बाद भाजपा का समीकरण बिगड़ गया है। रावत की ताजपोषी के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, जो उनकी ताजपोशी से अब तक देखा जा रहा है, वहीं प्रदेष में जनता के बीच बहुगुणा राज में गिरती छवि को भी रावत की ताजपोशी के बाद विराम लगा है।

हरीश रावत उमा भारती पर भारी!
  • वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच होगी लोकसभा जंग

देहरादून, 4 फरवरी। उत्तराखण्ड की कमान हरीश रावत के हाथों में आते ही भाजपा ने अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं, जिसके चलते भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए आक्रामक तेवर वाली संन्यासिन व मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती को उत्तराखंड का प्रभारी बना दिया है। वहीं उमा भारती को पिछले काफी समय से मध्य प्रदेश की राजनीति से जहां दूर रखा जा रहा था, तो वहीं उमा भी उत्तराखण्ड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती आ रही थी। इससे यह संदेश साफ जा रहा है कि अब उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बीच उत्तराखण्ड लोकसभा चुनाव के लिए जंग का मैदान बनेगा। चार राज्यों के विधान सभा चुनावों में सूपड़ा साफ़ होने के बाद कांग्रेस में जो बेचौनी और उथलपुथल हुई, उसकी आहट दबे पाँव उत्तराखंड में भी सुनाई दे रही थी,     चार राज्यों के विधान सभा चुनाव परिणामों के बाद दिल्ली व छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जहां बदले गए, वहीं यह चर्चाएं भी तेजी से उठने लगी कि अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की विदाई तय है। जिसके बाद 1 फरवरी 2014 को कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखण्ड की कमान हरीश रावत के हाथ देने का फैसला लिया। वहीं हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनते ही भाजपा ने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आक्रामक तेवर वाली संन्यासिन व वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती को उत्तराखंड का प्रभारी बना दिया। उमा भारती ने प्रभारी बनने पर कहा कि भले ही वह बुंदेलखंड में पैदा हुई हों, लेकिन उनके प्राण उत्तराखण्ड में बसते हैं, उन्होंने पूर्ववर्ती बहुगुणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केदारनाथ आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य करने में बहुगुणा सरकार की नाकामी ने आपदा को और भी भयावह रूप दे दिया। उन्होंने विकास और आस्था का समन्वय का मुद्दा लेकर चुनाव मैदान में उतरने की बात कहते हुए कहा कि राज्य में विकास की दरकार है, लेकिन राज्य में आस्था और पर्यावरण को भी बनाए रखना होगा।  इससे पहले भी राज्य में उमा भारती गंगा बचाओ अभियान से जहां लंबे समय तक जुड़ी रही वहीं उनके द्वारा गंगा के लिए अनशन भी कर चुका हैं। वहीं अब उमा भारती को भाजपा द्वारा लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड का प्रभारी बनाए जाने पर हरीश रावत का सीधा मुकाबला उमा से माना जा रहा है। हरीश रावत का नाम कद्दावर कांग्रेसी नेताओं में शामिल किया जाता है। हरीश रावत उन कांग्रेसी नेताओं में से माने जाते हैं, जिन्होंने जमीनी स्तर पर कांग्रेस को उत्तराखंड में खड़ा किया है। हरीश रावत के नेतृत्व में दो बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं, लेकिन दोनों ही बार रावत मुख्यमंत्री नहीं बन पाए। वहीं हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने पर उमा भारती का कहना है कि कांग्रेस को हरीश रावत को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनाने का कोई लाभ नहीं मिलेगा, उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के समय सांसद व केंद्र में मंत्री हरीश रावत ने उस समय आपदा में क्यों अपना योगदान नहीं दिया, लेकिन उमा भारती इस बात को भूल गई कि आपदा के बाद जब बहुगुणा ने प्रभावित क्षेत्र केदारघाटी के सभी मार्ग सील कर दिए थे, उस समय हरीश रावत ही थे, जो सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पैदल यात्रा कर अपनी ही बहुगुणा सरकार की कमियों को उजागर कर गए थे, जिसके बाद से बहुगुणा पर आपदा राहत कार्यों में शिथिलता बरतने के आरोप लगने शुरू हुए थे। इसका लाभ मुख्यमंत्री बनने के बाद हरीश रावत को नहीं मिलेगा, तो क्या भाजपा को मिलेगा? वहीं बीते दिन आपदा प्रभावित क्षेत्रों गुप्तकाशी, पीपलकोटी और थराली में हरीश रावत की पहली यात्रा ने राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को यह आभास करा दिया है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होगी। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही हिदायत दी कि मुआवजे के लिए अब प्रभावित क्षेत्र के लोगों को देहरादून की ओर रूख नहीं करना होगा, क्योंकि वे राज्य के जनपदों में तैनात जिलाधिकारियों को शक्ति सम्पन्न बनाने जा रहे हैं। 

5 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
  • अक्षय तृतीया पर खुलेंगे यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट

देहरादून, 4 फरवरी। उत्तराखण्ड के चारधामों में विश्व प्रसिद्ध मुक्ति धाम के रूप में विख्यात बदरीधाम के कपाट आगामी पांच मई को प्रात चार बजकर पांच मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जांएंगे। इस तिथि की घोषणा मंगलवार को नरेन्द्रनगर स्थित टिहरी महाराज के राजदरबार में परम्परागत विधिविधान के साथ महाराजा के कुल पुरोहित सम्पूर्णानंद जोशी की उपस्थिति में महाराजा टिहरी के पुत्र टीका शाह ने की। इस अवसर पर टिहरी सांसद महारानी माला राज लक्ष्मी सहित बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी के मुख्य कार्याधिकारी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे। पंचांग के अनुसार निकाली गई इस तिथि से पूर्व मंगलवार को टिहरी महाराजा के दरबार में सुहागन महिलाओं द्वारा निकाले गए तिल के तेल को गाडू घड़ी में डालकर डिमरी पंचायत के लोगों को दिया गया, जो 21 अप्रैल को डिम्मर से बदरीनाथ की ओर रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि इस गाडू घड़ी में डाले गए तेल से बदरीनाथ मंदिर की अखण्ड ज्योति साल भर जलती है। परम्परागत विधिविधान के बाद मंगलवार को बसंत पंचमी के पर्व पर पौराणिक गाडू कलश की यात्रा के शुरू होने के साथ ही टिहरी राजदरबार में दरीनाथधाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। वहीं बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद अब अक्षय तृतीया को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट भी खुल जाएंगे। गौरतलब हो कि गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट अक्षय तृतीया के दिन परम्परा अनुसार खोले जाते रहे हैं। वहीं इस वर्ष भाद्रपद में होने वाली श्रीनंदा राजजात का विस्तृत कार्यक्रम भी बसंत पंचमी को नौटी नंदा मंदिर में जारी होगा, जिस मौके पर विशेष पूजा भी होगी। कुल पुरोहित और कुल गुरु की मौजूदगी में मंदिर परिसर में राजजात समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम जारी करेंगे। डिमरी केंद्रीय धार्मिक पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि पांडुकेश्वर में योग ध्यान गाडूघड़ी डिम्मर गांव से श्री बदरी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंची। यहां विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद जोशीमठ आदि क्षेत्रों से होते हुए तीर्थनगरी पहुंची।

सड़क निर्माण न होने से खफा ग्रामीण 

रुद्र्रप्रयाग/देहरादून, 4 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। खांकरा गांव से माल्या नरकोटा और पंचभैयाखाल तक सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे क्षेत्रीय लोगों में शासन-प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैये से खासी नाराजगी है। पिछले पांच वर्ष से ग्रामीण इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वर्ष 2009 से बच्छणस्यूं क्षेत्र की जनता वर्षों पुराने खांकरा-माल्या नरकोटा-पंचभैयाखाल पैदल मार्ग को मोटरमार्ग में परिवर्तित करने की मांग करते आ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि मौजूदा समय में लगभग पांच किमी इस पैदल मार्ग की स्थिति बदहाल होती जा रही है, जबकि कई दशक पूर्व जब बद्रीनाथ हाइवे का निर्माण नहीं हुआ तो, इसी पैदल मार्ग के लिए लोग रुद्रप्रयाग व चमोली के लिए जाते थे, परंतु अब यह मार्ग उपेक्षित पड़ा हुआ है। नरकोटा के पूर्व प्रधान सत्य प्रसाद भट्टकोटी का कहना है कि उक्त पैदल मार्ग को मोटरमार्ग के रूप में विकसित किया जा सकता है, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है और नहीं दिलचस्पी दिखाई दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर से हो रही उपेक्षा के चलते मार्ग निर्माण की कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। वहीं निवर्तमान प्रधान सुरेन्द्र प्रसाद जोशी का कहना है कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव पूर्व में ही लोनिवि एवं शासन-प्रशासन को भेज गया था,लेकिन उस पर अभी तक कोई अमल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा किस इस मार्ग के निर्माण से जहां धनपुर क्षेत्र की जनता को भी लाभ मिलेगा, वहीं लगभग तीन गांव इससे जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व शासन-प्रशासन जनता की भावनाओं को अनदेखा कर रहा है, जिसके चलते आज तक यह मामला ठण्डे बस्ते में पड़ा है। उन्होंने शीघ्र इस दिशा में उचित कार्रवाई की मांग की है।

विधानसभा सत्र 6 फरवरी से

देहरादून, 4 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। विधान सभा 2014 का प्रथम सत्र, जो 21 जनवरी, 2014 को स्थगित हुआ था, दिनांक 6 फरवरी, 2014 से पुनः आहूत किया जा रहा है। उक्त जानकारी सचिव विधान सभा जगदीश चन्द्र ने दी, जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विधान सभा 2014 का प्रथम सत्र हेतु पत्रकार दीर्घा के लिए मीडिया प्रतिनिधियों को जो प्रवेश पत्र पूर्व में जारी किये गये थे, उन्हीं प्रवेश पत्रों से प्रवेश की अनुमति होगी। 

जाम को लेकर कैबिनेट मंत्री ने ली अैठक

देहरादून, 4 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। विगत दिवस देहरादून शहर में लगे जाम के कारण आम जनता को हुई परेशानी पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा विधानसभा स्थित अपने कक्ष में जिलाधिकारी देहरादून तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली गई। कैबिनेट मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कल शहर में लगे जाम पर उनके द्वारा क्या कार्यवाही की गई पर अपना पक्ष रखने को कहा। अग्रवाल को इस सम्बन्ध में कड़ा रूख अपनाते हुए ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही करने के भी संकेत दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित पुलिस उप-महानिरीक्षक अमित सिन्हा को विगत दिवस देहरादून शहर में लगे जाम के सम्बन्ध में जाँच कर 2 दिन में अपनी रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने पुलिस अधिकरियों के माध्यम से सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि भविष्य में देहरादून सहित प्रदेश में कही भी ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए, जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी हो। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की हिदायत दी। अग्रवाल ने कहा कि हम सभी मंत्री तथा अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह हैं। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी जनता को सुविधा मुहैया कराना है। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था  को सरकार की प्राथमिकता में शामिल बताया। बैठक में डीआईजी अमित सिन्हा तथा जिलाधिकारी डा0वीबीआरसी पुरूषोत्तम ने कैबिनेट मंत्री को इस बात का भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं होगी। बैठक में एसपी सीटी नवनीत सिंह, एसपी ट्रैफिक प्रदीप कुमार राय, सत्यवीर सिंह सीओ डालनवाला, कोतवाली प्रभारी जे0पी0जुयाल आदि उपस्थित थे। 

बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा किया दान पुण्य

देहरादून, 4 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। बसंत पंचमी के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतो सहित गढ़वाल, कुमांऊ मण्डल से आये लाखों श्रद्धालुआंे ने गंगा में डुबकी लगाकर मां सरस्वती का पूजन कर ज्ञान प्राप्ति हेतु प्रार्थना करने के साथ गरीबों में दान पुण्य किया। वहीं प्राचीन श्री भरत भगवान की शोभायात्रा भी नगर में निकाली गई, जिसका नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत भी किया। शोभायात्रा का प्रारम्भ श्री भरत मन्दिर परिसर से हुआ जहां से भगवान हृषिकेश की चल मूर्ति को मायाकुण्ड स्थित नावघाट पर गंगा स्नान के उपरान्त नगर में शोभायात्रा के रूप में घुमाया गया जो कि मुखर्जी मार्ग हरिद्वार मार्ग, क्षेत्र बाजार, पुराना टिहरी बस अड्डा होकर मन्दिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई, शोभायात्रा को देखने के लिए हजारांे लोग छतों पर जुटे थे जो कि वहां से डोली पर पुष्पवर्षा कर रहे थे।इस नजारे को देखने के लिए विदेशों से भी बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे। शोभायात्रा का संचालन भरत मन्दिर के महंत अशोक प्रपन्न शर्मा ,हर्षवर्धन शर्मा ,विनोद शर्मा ,अनिल द्विवेदी, डीके वार्ष्णय, बंशीधर पोखरियाल, सुधीर कुकरेती, अरविन्द जैन,अशोक अग्रवाल,महेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, महेशशर्मा, चेतन शर्मा, दीप शर्मा, संयोजक हर्षवर्द्धन शर्मा, विनय उनियाल ,जयेंद्र रमोला, चंद्रवीर पोखरियाल, मदन मोहन शर्मा ,सुनील प्रभाकर ,गोपाल जोशी, उषा रावत आईडीजोशी, ज्योति सजवाण, विनय सारस्वत, डीएस रावत, धीरेन्द्र जोशी, वरूण शर्मा, सरोज डिमरी, अरूण शर्मा,  आदि मौजूद थे।

मवेशी तस्करों ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंका 

देहरादून, 4 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पिछले कई महीनों से ऋषिकेश व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु तस्करों द्वारा की जा रही तस्करी के चलते मवेशियों की चोरी किए जाने की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की देर रात जब नाकेबन्दी की तो एक वाहन को रोके जाने पर उसमें सवार तीन लोगों ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिए। जिसके बाद पुलिस ने एक तस्कर को तमंचे के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया तथा दो अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये। यह जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में पिछले काफी समय से मवेशियों की चोरी होने की सूचना मिल रही थी, जिस पर आईडीपीएल चौकी अन्तर्गत जब गश्त पर पुलिस तैनात थी उसी समय सीटीगेट से एक कार बी.एल. 4सी 00 38 ऋषिकेश की ओर जाती दिखाई दी। जिसका जब पीछा किया गया तो वह आवास विकास कालोनी के पीछे भरत बिहार में नर्सरी के पास झाड़ियों में जाकर रूक गई। जिसका पीछा कर रही पुलिस पार्टी ने देखा कि कार में कुछ लोग सवार हैं । जिन्हे बाहर निकलने के लिए ललकारा तो उनमंे से तीनों ने पुलिस को जान से मारने की नियत से तंमचे से फायर झोंक दिये, जिस पर पुलिस ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई । इस बीच दो लोग अंधेरा व झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये तथा एक को पकड़ लिया, जिसने अपना नाम राशिद पुत्र अब्बास कुरैशी दाउ सराय कुतुब घेर सहारनपुर बताया। जिसकी तलाशी लिए जाने पर उससे एक तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद किये पकडे गये। नफीस ने बताया कि भागने वाले युवकों के नाम प्रदीप मानक, मउ दरनौर व नफीस पुत्र शम्मी कुरैशी सोनिया बस्ती ज्वालापुर हैं। पुलिस ने भा0द0स0 की धारा 307 आर्म्स एक्ट 25 में राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फरवरी )

$
0
0
पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी और लोकायुक्त की टीम ने मारा छापा

sehore news
सीहोर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के काले कारनामे लोकायुक्त की छापेमार कार्यवाही के बाद सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला सोमवार को आष्टा तहसील में सामने आया जहां पर योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त टीम ने फरियादी की शिकायत पर रिश्वतखोर पटवारी को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा और पटवारी के पास मौजूद कई दस्तावेजो को जप्त कर अधिकारियों ने जांच में लिया है। इस घटना के बाद जिले के प्रशासनिक हलको में अचानक हलचल मच गई और जिले के वे अधिकारी कर्मचारी जो रिश्वत लेने के आदी हो गए हैं उनमें हंड़कंप का माहौल देखा गया। जानकारी के अनुसार आष्टा में सोमवार को लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए पटवारी हलका नंबर चालीस के पटवारी चरणजीत सिंह लांबा को उस वक्त धरदबोचा जब वह कोठरी निवासी फरियद सुनिल केलिया से रिश्वत ले रहे थे।

कैसे हुई कार्यवाही 
sehore news
बताया जाता है कि कोठरी निवासी सुनिल केलिया पिता रामसिंह केलिया की च9 डेसीमल जमीन का दाखिल खारिज होना था जिसके लिए पिछले दिनों पटवारी हलका नंबर 40 के पटवारी चरणसिंह लांबा ने काम को पूरा करने के लिए फरियादी से च हजार रूप्ए की मांग की और फरियादी का सौंदा रिश्वतखोर पटवारी से 5 हजार रूपए में हो गया। सौदा होने के बाद फरियादी सुनील केलिया ने इस पूरे मामले की जानकारी भोपाल स्थित लोकायुक्त कार्यालय को दी जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से भोपाल से आई लोकायुक्त टीम ने फरियादी सुनील केलिया द्वारा रिश्वतखोर पटवारी चरणजीत सिंह लांबा को दिए जाने वाले पांच हजार के नोटो पर केमिकल लगा दिया और जैसे ही योजनानुसार फरियाद सुनील केलिया ने पटवारी से संपर्क स्थापित कर उसके निवास पर पहुंचा और पांच हजार रूपए दिए वैसे ही लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपित पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही में डीएसपी रघुवंशी] सुनिल लाटा] रामदास व संजय पाण्डे ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। 

प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप
सोमवार को जैसे ही लोकायुक्त टीम द्वारा आष्टा के पटवारी हलका नंबर 40 के पटवारी चरणसिंह लाम्बा को योजनाबद्ध तरीके से रिश्वत लेते हुए पकड़ा वैसे ही यह खबर आग की तरह प्रशासनिक तंत्र में भी पहुंच गई और सरकारी कामकाज के दौरान आम लोगों से रिश्वत मांगने वाले पटवारी और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी सकते में आ गए।


इछावर में रोजगार मेले का आयोजन 6 को

sehore news
शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत इछावर में 06 फरवरी, 2014 को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इछावर ने बताया कि रोजगार मेले मे शामिल होने वाली कम्पनियाॅ है। वद्र्यमान मण्डीदीप, अन्नत स्पीनर्स मण्डीदीप, शिवशक्ति भोपाल, भारतीय जीवन बीमा निगम, एस.बी.आई. लाईफ सेैल मैन्यूफेक्चारिंग, नहार स्पिनिंग मिल्स, लिमिटेड मण्डीदीप आदि है। कम्पनियों द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सैल्समेन, इलेक्ट्रिशियन जेैसे पदो के लिये चयन किया जाना है। पदों के लिए योग्यता हायर सेकन्ड्ररी, बी.ए. एवं आई.आई.टी. है। रोजगार मेले में अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगार को भाग लेने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत इछावर द्वारा अपील की गई है। आवेदक स्वयं के 2 फोटो, योग्यता प्रमाण-पत्र, अंक-सूची आदि की मूल एवं छायाप्रतियाॅ के साथ उपस्थित होवे।

काॅलेज चलो अभियान की बैठक संपन्न

sehore news
गत दिवस काॅलेज चलो अभियान के अन्तर्गत प्राचार्य डाॅ. सरला कसोटिया की अध्यक्षता में एक बैठक शासकीय कन्या महाविद़यालय सीहोर में संपन्न हुई। बैठक में सीहोर नगर एवं निकटस्थ क्षेत्र के कन्या हायर सेकण्डरी विद्यालय एवं को-एड हायर सेकण्डरी विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में आॅन लाइन प्रवेष के मुख्य बिन्द,ु षासन की योजनाएॅ, महाविद्यालय में संचालित परम्परागत पाठ्यक्रम, स्वावित्तीय पाठ्यक्रम, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, छात्रावास, समस्त हितग्राही योजनाएॅ, ग्रंथालय एवं क्रीड़ा संबंधी दी जाने वाली सुविधाए एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। सीहोर जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय होने के कारण अधिक से अधिक छात्राएँ यहाँ प्रवेष लें इस हेतु चर्चा की गई। बैठक में प्राध्यापक, सहा. प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक श्रीमती अमोल मांजरेकर द्वारा किया गया। 

हरियाणा से लौटकर आने पर महिला फुटबाल खिलाड़ियों का स मान
  • राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमके सीहोर के सितारे 
sehore news
सीहोर। हरियाणा में आयोजित आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटकर आने वाली महिला फुटबाल खिलाड़ियों का शासकीय चंद्रशेखर कालेज में प्राचार्य जीडी सिंह के नेतृत्व में स मान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कालेज की खेल अधिकारी रश्मि केला होलानी ने बताया कि गत दिनों बरकतउल्ला विश्वविद्यालय टीम में फुटबाल खिलाड़ी ललिता सैनी, रुपा सैनी, अर्चना छाया, नेहा कुशवाहा, कोमल वर्मा, मनीषा, भारती घोष्यिा, दीपिका राठौर, ज्योति और स्वाती का चयन किया गया था। विश्व विद्यालय भोपाल के इतिहास में पहली बार फुटबाल महिला खेल में सेन्ट्रल जोन में बरकतुल्ला विश्वविद्यालय की टीम पर किसी भी विश्वविद्यालय की टीम ने एक भी गोल नही किया। पूरे समय भोपाल टीम का दबदबा बना रहा। टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नागपुर, रायपुर, एलएनआईपीई, ग्वालियर एवं सागर आदि टीमों को शिकस्त देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम की इस कामयाबी पर महिला टीम का स्वागत किया गया है। इस मौके पर अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से फुटबाल एसोसिएशन के संरक्षक रमेश सक्सेना, अखिलेश शर्मा, मनोज कन्नौजिया और सभी कालेज के प्राचार्य शामिल है।

ठेकेदार की मनमानी के कारण सड़क निर्माण बना जी का जंजाल
  • ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
sehore news
सीहोर। ग्राम काहरी जदीद के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मु यमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत ग्राम धामनखेड़ा से काहरी जदीद सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा जारी मनमानी की शिकायत को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण कार्य में शीघ्र कराने की मांग की है। इस संबंध में सरपंच देव सिंह, शिवराज परमार, सूरज सिंह दरबार, शेर सिंह परमार, महेश, बलराम, भगवान, रूप सिंह, मुकेश परमार, बहादुर सिंह, कमल सिंह, शंकर सिंह, प्रभात सिंह, नरेन्द्र सिंह, देव सिंह आदि ने बताया कि ग्राम धामनखेड़ा से काहरी जदीद सड़क निर्माण का कार्य पिछले 20 दिनों से बंद है और ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के पहले रास्ते में मुरम डाल दी है। जिसके कारण आने-जाने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गया है। वही ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही के कारण ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि कार्य में बरती जा रही लापरवाही को समय रहते पूर्ण नही किया तो ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फरवरी )

$
0
0
51 आवेदनों का हुआ निराकरण

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के मार्गदर्शन में मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 167 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 51 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जन सुनवाई कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव के समक्ष अनेक आवेदकों ने बीपीएल में नाम जोड़े जाने, आर्थिक सहायता मुहैया करायें जाने के आवेदन प्रस्तुत किए संबंधित आवेदकों को शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा सहायक अधीक्षक श्री कामता प्रसाद मौजूद थे।

निःशक्तजनोें की खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

शासकीय स्कूलों एवं छात्रावासों में अध्ययनरत्् निःशक्तजनों की एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को डाइट प्रागंण में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निःशक्तजन भी प्रतिभा के धनी है। वर्तमान परिवेश में ज्ञान प्राप्ति के संसाधनो में बहुत वृृद्धि हुई है। राज्य सरकार के द्वारा निःशक्तजनों के उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है इन सबके पीछे शासन की मंशा है कि वे भी समाज में अपने आप को किसी भी परिस्थितियों में कमजोर ना समझे। सीडब्ल्यूएसएन के माध्यम से निःशक्त विद्यार्थियों के लिए दौड, गोला फंेक, चित्रकला, रंगोली इत्यादि विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। विजेताआंें को पुरस्कृृत किया गया। इस अवसर पर डाइट की प्राचार्य श्रीमती शशि सक्सेना, डीपीसी श्री हरेन्द्र सिंह के अलावा शिक्षकगण मौजूद थे। 

डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीवास्तव को डीआर का प्रभार

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आदेश जारी कर जिला पंजीयक का प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव को सौंपा है। 

निःशक्तजनों के लिए सात को शिविर आयोजित

विदिशा जनपद पंचायत और निकाय क्षेत्र के ऐसे निःशक्तजन जिनके पास निःशक्तता प्रमाण पत्र नही है उनके लिए विशेष शिविर का आयोजन सात फरवरी को विदिशा जनपद पंचायत के प्रागंण में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सी0एल0पंथारे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निकाय एवं जनपद क्षेत्र के मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों के मेडीकल बोर्ड का प्रमाण पत्र के आधार पर निरामय बीमा योजना, लीगल गार्जियनशिप, सामाजिक सहायता अनुदान मुहैया कराई जानी है इसके लिए निकाय एवं जनपद क्षेत्र के कुल 401 मानसिक बाधित एवं बहु विकलांग निःशक्तजनों का चिन्हांकन किया गया है जिसमें से अभी तक 310 निःशक्तजनों को सहायता अनुदान राशि पांच-पांच सौ रूपए फरवरी माह से प्रदाय की जा रही है शेष के लिए उक्त विशेष केम्प आयोजित किया गया है ताकि उन्हें मेडीकल बोर्ड का प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायें और सहायता अनुदान राशि की पात्रता की कार्यवाही पूर्ण हो सकें। 

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी द्वारा जायजा 

मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी और सदस्य श्रीमती आर0एन0लता ने मंगलवार को विदिशा के बालिका सम्प्रेक्षण गृृह और शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई उ0मा0विद्यालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ बाल कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजरी जैन भी मौजूद थी। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने एम0एल0बी0स्कूल में शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेटी ऐसी जगह लगाई जाये कि छात्राएं सुगमता से अपनी शिकायत पेटी में डाल सकें और उनकी गोपनीयता बनी रहें। यहां उन्होंने स्कूली स्टाफ से विचार विमर्श किया और उनसे बच्चियों की व्यावहारिक कठिनाईयों और अधिक सरल, सहज कैसे बनाया जायें के संबंध में चर्चा की। संस्था की अध्यापिकाओं ने छात्रवृृत्ति वितरण के कार्य को सरलीकरण करने का सुझाव दिया। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने सम्प्रेक्षण गृृह के निरीक्षण के उपरांत यहां सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए बाउण्ड्रीवाल और अधिक ऊंची करने और खिड़कियों में सुधार कार्य कराये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सम्पे्रक्षण गृह में रहने वाली बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्धेश्य से बहुमुंखी विधाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी कराई जायेगी।

डिप्टी रजिस्ट्रार की नौकरी छोड़ निधि बनेंगी जैन आर्यिका, विदिशा में दो साल से कर रही थीं नौकरी, 

  • आर्यिका के वेश में इस्तीफा देने पहुंची दफ्तर

vidisha news
जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में डिप्टी रजिस्ट्रार का पद छोड़कर निधि जैन ने अब वैराग्य अपनाने का संकल्प लिया है। वे एक फरवरी को जैन आर्यिका के वेश में दफ्तर पहुंचीं और कलेक्टर एमबी ओझा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसमें उन्होंने अपने मन में वैराग्य का भाव होने की स्थिति में यह फैसला लेने की बात लिखी है। पुष्करवाणी गु्रप ने जानकारी लेते हुए बताया कि  विदिशा में दो साल से डिप्टी कलेक्टर स्तर की नौकरी कर रहीं ३० वर्षीय उपपंजीयक निधि सिवनी जिले के छपारा ब्लॉक की रहने वाली हैं। उनका चयन इस पद पर मप्र लोक सेवा आयोग ((पीएससी)) की परीक्षा के जरिए हुआ था। निधि अविवाहित हैं। सिवनी जैन समाज के दिनेश जैन अलमस्त के मुताबिक, निधि के पिता का पहले निधन हो चुका है। निधि आचार्य विद्यासागर महाराज से प्रभावित हैं। उन्होंने प्रतिभा स्थली जबलपुर में ब्रह्मचर्य का व्रत लिया है। आगे चलकर उनकी साधना देखने के बाद आचार्यश्री से उन्हें आर्यिका दीक्षा प्राप्त होने की संभावना है। निधि का यह फैसला सुनकर थोड़ी हैरत हुई। डिप्टी कलेक्टर रैंक की ऐसी नौकरी कड़ी मेहनत के बाद मिलती है। उन्हें इस संबंध में सोच-समझकर फैसला लेने की समझाइश भी दी गई, लेकिन वे फैसले पर अडिग हैं। निधि का इस्तीफा स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजा जाएगा।

निधि और बहन नीलू 2002 से ही ब्रह्मचारी 
निधि जैन और उनकी बड़ी बहन नीलू वर्ष 2002 से पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन कर रही हैं। निधि अब रामटेक ((नागपुर)) में प्रतिभास्थली में रहेंगी। निधि बेहद शांत स्वभाव की हैं और उन्होंने पहले से ही आर्यिका दीक्षा ग्रहण करने का मन बना लिया था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फरवरी )

$
0
0
प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है कम्प्यूटर घोटला

झाबुआ -- प्रदेश की सरकार पंचायतों के अधिकारों का हनन कर रही है तथा अपने लोगों को उपकृत करने के लिए नित्य नये नये घोटाले कर रही है। हाल ही में पुरे प्रदेश में भोपाल से कम्प्यूटर क्रय करके ग्राम पंचायतों में पहुंचाये जा रहे है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने लगाया है। सुश्री भूरिया ने कहा कि हाल ही में पुरे प्रदेश में सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में कम्प्युटर सेट भेजे जा रहे है साथ ही उक्त सेट भोपाल से सीधे ग्राम पंचायत को भेजे जा रहे है तथा राशि जिले से मंगाई जा रही है जबकि कई ग्राम पंचायतों के पास न तो अपने भवन है तथा जहां भवन है वहां बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है न ही प्रशिक्षित आपरेटर अथवा पंचायत सचिव है। ऐसी स्थिति में उन कम्प्यूटर सेट का कोई औच्तिय नहीं है। सिर्फ सरकार द्वारा अपने दलालों के माध्यम से भारी बंदरबांट कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसी किमत में बाजार में अच्छी कम्पनी के कम्प्यूटर सेट उपलब्ध है। सुश्री भूरिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त कम्प्युटर सप्लाई व्यवस्था को तत्काल रोका जावे तथा इसकी जांच की जावे, तथा जिले की कमेटी द्वारा उक्त सेट क्रय किये जाने थे किन्तु पंचायतों के अधिकारों का हनन कर सरकार स्वयं द्वारा क्रय कर भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा है। सुश्री भूरिया ने पूरे प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सरपंचों से आव्हान किया कि वे सरकार की इस  इस व्यवस्था के खिलाफ आन्दोलन करें तथा अपने अधिकार की रक्षा हेतु राजनीति से परे हटकर एकजुट होकर भोपाल में अपनी आवाज बुलंद करे। इस सबंध में जिला पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यपाल तथा प्रतिपक्ष नेता को भी इस सबंध में अवगत कराया जा रहा है।

एनडीपीएस एक्ट के 03 आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नीरू पिता गलजी डामोर उम्र 50 वर्ष निवासी सुतरेटी के खेत से एसडीओपी व तहसीलदार के समक्ष तलाशी के दौरान गेहु की फसल के बीच में गांजे के पौधे कुल 1300 वजन कुल 78 किलो ग्राम, कीमती 25,000/- के जप्त कर किये गये। आरोपी रणछोड पिता भुरा डामोर निवासी सुतरेटी के खेत से एसडीओपी व तहसीलदार के समक्ष तलाशी के दौरान गेहु की फसल के बीच में गांजे के पौधे कुल 130, वजन कुल 5 किलो 500 ग्राम, कीमती 2,000/- रू0 के जप्त किये गये। आरोपी मथुल पिता रामचन्द्र डामोर निवासी सुतरेटी के खेत से एसडीओपी, हल्का पटवारी, तहसीलदार के समक्ष तलाशी के दौरान गेहु की फसल के बीच में गांजे के पौधे कुल 1697 वजन कुल 39 किलो ग्राम, कीमती 13,000/- रू0 के जप्त कर किये गये। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना थांदला में अप.क्र. 53,54,55/14, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तिन अंतर्राज्यीय खतरनाक आरोपी गिरफ्तार,  03 वर्ष पुरानी सनसनीखेज वारदात का खुलासा  

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश ने बताया कि दिनांक 5/4/2011 को 03 अज्ञज्ञत आरोपियों ने झाबुआ से भोपाल जाने के लिये नारायण सूर्यवंशी, निवासी रातीतलाई झाबुआ की इंडिका कार क्रमांक एमपी-42/सी-0405 को झाबुआ से किराये पर लिया था। इंडिका कार को संदीप पिता दिनेश चन्द्र राठौर, उम्र 21 वर्ष, निवासी लक्ष्मी नगर सज्जन रोड झाबुआ चला रहा था। ग्राम करवड़ के यहाॅं, पेटलावद-बदनावर रोड पर ग्राम पंथबोराली के आगे अज्ञात 03 आरोपियों ने इंडिका कार को रूकवाकर उसके ड्रायवर संदीप के पकड़े उतारे एवं उन्हीं कपड़ों से उसके मुंह एवं हाथ बांध दिये थे। ड्रायवर संदीप से 02 मोबाइल एवं ड्रायविंग लायसेंस छीन लिये एवं ड्रायवर को रोड किनारे पटक कर आरोपी इंडिका कार लेकर भाग गयें थे, अज्ञात आरोपियों ने ड्रायवर संदीप से लूटे हुए 02 मोबाइल एवं ड्रायविंग लायसेंस को रास्ते में फेंक दिया ताकि वे मोबाइल टावर लोकेशन आदि के कारण पकड़े न जा सकें। दिनांक 5-6/4/2011 की दरम्यानी रात्रि में घटित इस लूट की घटना पर फरियादी संदीप पिता दिनेश चन्द्र राठौर, उम्र 21 वर्ष, निवासी झाबुआ की रिपोर्ट पर प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 112/2011, धारा 394 भादवि का दिनांक 6/4/2011 को पंजीबद्ध किया गया था। इस सनसनीखेज अपराध को ट्रेस किये जाने हेतु तत्समय पुलिस टीम का गठन किया गया था परंतु आरोपियों का पता नहीं लग पाया गया था। इस सनसनीखेज अपराध को ट्रेस किये जाने हेतु पुनः था0प्र0 पेटलावद निरीक्षक सुनील यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश, अ0अ0पु0 थांदला श्री एस0के0सिसौदिया एवं श्री आनंद सिंह वास्कले द्वारा लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इंदौर स्थित सी-21 माल में 10 लाख रूपये की लूट करने के अपराध में थाना विजयनगर इंदौर की पुलिस टीम द्वारा निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी:- धर्मेन्द्र उर्फ अजय पिता उदयसिंह झाला, उम्र 25 वर्ष, निवासी आगरोद, जिला देवास। तमीम उर्फ तमु पहलवान उर्फ हरचंद्र उर्फ सिकंदर उर्फ संजय सिंह पिता मोहम्मद सलीम मुसलमान, उम्र 30 वर्ष, निवासी करौदिया चैपाटी महू थाना किशनगंज जिला इंदौर। समीर हसन उर्फ छोटु उर्फ तुसार सिंह उर्फ समी उर्फ प्रिंस पिता मदनलाल मांझी, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 01 इटारसी फरियादी संदीप द्वारा बताये गये आरोपियों के हुलिये एवं उम्र व अन्य तथ्य की समीक्षा करने पर इन्हीं आरोपियों द्वारा लूट की घटना घटित की जाना पाया गया। सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार कुशवाह एवं आर0 वीरेन्द्र को आरोपियों से पूछताछ हेतु थाना विजयनगर इंदौर भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा इन आरोपियों से थाना विजयनगर में पूछताछ की गई। इन आरोपियों द्वारा उक्त लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया गया। सउनि शिवकुमार कुशवाह ने आरोपियों के कथन लिये। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को फारमल गिरफ्तार किया जाकर पेटलावद न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट प्राप्त किया गया। दिनांक 25/1/14 को जिला इंदौर एवं जेल पुलिस इंदौर द्वारा आरोपियों को पेटलावद न्यायालय में पेश किया गया। पेटलावद न्यायालय से आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। आरोपियों से पेटलावद पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर उन्होंने यह बताया कि आरोपी समीर हसन उर्फ छोटे उर्फ तुसारसिंह उर्फ समी उर्फ प्रिंट पिता मदनलाल मांझी उम्र 22 वर्ष, निवासी इटारसी ने धार के कांग्रेस नेता कैलाश अग्रवाल की हत्या की थी। कैलाश अग्रवाल हत्याकांड में आरोपी समीर की मुख्य भूमिका थी। हत्या के प्रकरण में वह जिला जेल धार में निरूद्ध था। जिला जेल में उसका साथी तमीम उर्फ तम्मु पहलवान उर्फ राजा हरचंद उर्फ सिकंदर उर्फ संजय सिंह पिता मोहम्मद सलीम मुसलमान उम्र 30 वर्ष, निवासी करौदिया चैपाटी महू थाना किशनगंज जिला इंदौर जो कि थाना बगदून के हत्या के अपराध में बंद था, से उसकी मुलाकात हुई। समीम एवं तमीम का मित्र धर्मेन्द्र जिला जेल में उसे सभी सूचना देता था एवं भोजन व अन्य सामान उपलब्ध करवाता था। आरोपी समीर एवं तमीम ने स्वास्थ्य खराब होने का बताया था, जिस पर उन्हें भोज चिकित्सालय धार में एडमिट करवाया गया था। भोज चिकित्सालय धार में समीर एवं तमीम योजना बनाकर पुलिस को चकमा देकर दिनांक 4/4/11 को भाग गये थे। आरोपी समीर एवं तमीम के साथ में उसका साथी धर्मेन्द्र भी झाबुआ साथ में आ गया था। झाबुआ में आकर तीनों आरोपियों ने स्थानीय एक व्यक्ति की मदद से इंडिका कार क्रमांक एमपी-42-सी-0405 को दिनांक 5/4/2011 को शाम को किराये से ली थी। पूछताछ किये जाने पर आरोपियों ने फरियादी संदीप के साथ उक्त लूट की घटना घटित किया जाना कबूल किया। इंडिका कार के ड्रायवर ने इन आरोपियों को रास्ते में खाना खिलवाया था, इस कारण से आरोपियों ने ड्रायवर को जिंदा छोड़ना बताया। आरोपियों ने बताया कि वे इंडिका कार से भोपाल निवासी मुख्तार मलिक के पास गये थे, वहां पर किसी बात को लेकर विवाद होने पर वे इंडिका कार को नंदूरा ग्राम जंगल में छोड़कर दूसरे कार को चुराकर भाग गये थे, आरोपियों की निशादेही से पुलिस टीम ने इंडिका कार को नंदूरा ग्राम जंगल भोपाल से जप्त किया। तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकाॅर्ड ज्ञात किये जाने पर यह पाया गया कि वर्ष 2010 में धार के कांग्रेस नेता कैलाश अग्रवाल की हत्या में आरोपी समीर हसन की मुख्य भूमिका थी। कैलाश अग्रवाल हत्याकाण्ड में थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 388/2010, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। धार पुलिस ने मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी समीर हसन को ट्रेस कर गिरफ्तार किया था। दिनांक 4/4/2011 को भोज चिकित्सालय से आरोपी समीर एवं तमीम पुलिस को चकमा देकर भाग गये थे एवं झाबुआ आये थे। अभिरक्षा से भागने पर आरोपी समीर एवं तमीम के विरूद्ध थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 233/2011, धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। झाबुआ आकर इन अपराधियों में थाना पेटलावद क्षेत्रान्तर्गत उक्त अपराध घटित किया था। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि उन्होंने इंदौर में सी-21 माल में 10 लाख की लूट की थी, जिस पर थाना विजयनगर इंदौर में अपराध क्रमांक 1316/2013, धारा 394,397 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों को थाना विजयनगर इंदौर की पुलिस ने दिनांक 28/12/2013 को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने थाना बगदून जिला धार क्षेत्रान्तर्गत हत्या का अपराध थाना किशनगंज जिला इंदौर में लड़ाई झगड़ा एवं जिला धनबाद झारखण्ड राज्य में अपहरण, हत्या के अपराध घटित किये हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों द्वारा कई अपराध घटित किये जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा घटित अपराधों के संबंध में संबंधित पुलिस को सूचना दी जा रही है। इस प्रकार थाना पेटलावद पुलिस को सनसनीखेज लूट की वारदात को ट्रेस कर खतरनाक 03 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर इंडिका कार बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। इस सनसनीखेज अपराध को ट्रेस करने, आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे इंडिका कार बरामद करने में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक सुनील यादव, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार कुशवाह, उप निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया, प्र0आर0 जितेन्द्र एवं आर0 वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लिये नागरसिंह चैहान को बनाया प्रभारी

झाबुआ-- आगामी लोक सभा चुनाव में प्रदेषीार मे मिषन 29 के तहत सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की प्रचंडविजय एवं अनुसूचित जन जाति क्षेत्र की सभी लोक सभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की प्रचंण्ड विजय को लेकर दो दिवसीय अजजा मोर्चे की राश्ट्रीय कार्य समिति की  महत्वपूर्ण बैठक छिन्दवाडा में राश्ट्रीय अजजा मोर्चा अध्यक्ष फग्गनसिंह कुलस्ते, मुख्य मंत्री षिवराजसिंह चैहान, अजजा मोर्चे के राश्ट्रीय संगठक एवं प्रभारी भागवतषरण माथंर, प्रदेष भाजपा संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, भाजपा प्रदेष मंत्री तपन भोैमिक,अजजा मोर्चे के प्रदेषाध्यक्ष गजेन्द्र पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । दो दिनों तक चली इस राश्ट्रीय बैठक में पूरे देष में 47 लोकसभा सीटो जिसमें प्रदेष की 6 अजजा सीटे षामील है में भाजपा की प्रचंड विजय के लिये मंथन किया गया तथा लोकसभा चुनाव में भाजपा की विजय के लिये रणनीति तेयार की गई । बैठक में षामील होकर लौटे प्रदेष भाजपा अजजा मोर्चा महामंत्री कल्याणसिंह डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में अजजा सीट पर भाजपा की प्रचण्ड विजय दिलानें के लिये आलीराजपुर विधायक नागरसिंह चैहान केा मोर्चे द्वारा संसदीय क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है तथा उन्हे रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के प्रत्येक मंडल क्षेत्र में गहनभ्रमण कर वातावरण  तथा इस सीट पर प्रचण्ड मतों से भाजपा की जीत सुनिष्चित करने का दायित्व सौपा गया है । नागरसिंह चैहान षीघ्र ही पूरे संसदीय क्षेत्र में मंडल स्तर पर अजजा मोर्चो की बैठके लेकर भाजपा की विजयश्री के लिये भ्रमण करेगें ।

सकल व्यापारी संघ द्वारा किया गया लायसेंस का वितरण, 350 लायसेंस किए गए वितरित

jhabua news
झाबुआ-- विगत दिनों सकल व्यापारी संघ एवं खा़द्य एवं औषधी प्रशासन विभाग द्वारा खा़़़द्य लायसेंस एवं पंजीयन शिविर में व्यापारियों का पंजीयन कर आवेदन लिए गए थे। जिसका वितरण मंगलवार को राजवाड़ा चैक पर किया गया। शिविर प्रभारी पंकज मोगरा द्वारा जानकारी दी गई कि लायसेंस एवं पंजीयन के लिए व्यापारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, इस हेतु शिविर आयोजित किया गया था एवं शिविर के माध्यम से कम टर्न ओव्हर व छोटे स्तर के व्यापारियों के दस्तावेजों में छुट प्रदान की गई। शिविर में सेवा प्रदान कर रहे खाद्य़ सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर एवं पंकज आंचल द्वारा जानकारी दी गई कि वे व्यापारी बंधु जिनके लायसेंस एवं पंजीयन बाकी है, वे सीधे खा़द्य एवं औषधि कार्यालय से प्राप्त करे एवं नए आवेदन आॅनलाईन कियोस्क सेंटर के माध्यम से शुल्क देकर किए जा सकते है। शिविर में कुल 350 व्यापारियों को पंजीयन एवं लायसेंस वितरित किए गए। सकल व्यापारी संघ द्वारा व्यापारियों को सीधे शिविर के माध्यम से ही लायसेंस एवं पंजीयन वितरण होने से उनके द्वारा इस कार्य की प्रसंशा करते हुए इसके लिए आभार माना गया। शिविर में व्यापारी संघ के राजेन्द्र यादव, निर्मल अग्रवाल, कमलेश पटेल, संजय शाह नितेश कोठारी, नितिन सकलेचा, अशोक सकलेचा, मनीष कटलाना, हरिश शाह आदि उपस्थित थे। फोटो 01: केप्शन: व्यापारियों को लायसेंस वितरित करते खा़़द्य सुरक्षा अधिकारी श्री ठाकुर एवं उपस्थित व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण।

आज लगेगा मेघनगर में निषुल्क स्वास्थ्य षिविर 

झाबुआ --जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए वरदान क्लिनिक झाबुआ द्वारा गा्रमीण अंचलों में निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन कर गा्रमीण जनों की विभिन्न बीमारियों की जांच एवं निदान के लिये अपनी सेवायें अर्पित की जारही है । इसी कडी में डा. विक्रांत भूरिया जनरल सर्जन एवं डा.श्रीमती शीना भूरिया स्त्री रोग विषेषज्ञ एवं सज्रन  द्वारा मेघनगर के हायर सेकेन्डरी विद्यालय परिसर में 5 फरवरी को प्रातरू11 बजे से सांय 5 बजे तक निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन  किया जा रहा है । डा. भूरिया एवं श्रीमती भूरिया द्वारा सभी बीमारियों के इंफेक्षन, अपेनडिक्स, हाईड्रोसिल, हार्निया, ना भरने वाले घसाव, चोट तथा सभी प्रकार की गठाने, पथरी, प्रोस्टेट, बवासिर,फिषर,पित्त से संबंधित रोग एवं पेट के रोगो की साथ ही महिला की निषुल्क जांच के साथ ही माहवारी से संबंधित रोगों, पेडू में दर्द,बच्चे दानी में गठान,बच्चेदानी का आप्रेषन, सफेद पानी की परेषानी आदि का उपचार तथा मरीजो को लाडकीबाई पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती कल्पना भूरिया के नेतृत्व में मुफ्त में दवाओं का वितरण भी किया जावेगा । समाजसेवी राजेष जैन ;रिंकु भैयाद्ध ने बताया कि विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों को अपना पंजीयन कराना होगा । उन्होने मानव सेवा के इस निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की आम जनों से अपील की है ।

झाबुआ राकफास्फेट खदान को ए-3 श्रेणियों में चार पुरूस्कार प्राप्त

झाबुआ-- चैथा गुजरात मेटलीफेरस सुरक्षा सप्ताह 2013 - 2014 के अंतर्गत भारत सरकार के खान सुरक्षा निर्देशालय के गुजरात  - मध्य प्रदेश क्षेत्र की खदानो में मध्य प्रदेश स्टेट माईनिग कारपोरेशन लिमिटेड की झाबुआ राकफास्फेट खदान को ए - 3 श्रेणीयों में चार पुरस्कार प्राप्त हुए हैं । द्वितीय पुरूस्कार मे दो पुरूस्कार ब्लास्टिंग प्रंेक्टीसेस स्टोरेज एवं ट्रांसपोरेशन तथा पब्लिसिटी प्रोपोगेण्डा एण्ड फायर फिटिंग , तृतीय पुरूस्कार में दो पुरूस्कार माईन्स वर्कींग हालरोड मेटेनेन्स एवं तथा ओव्हर आॅल परफारमेंस में प्राप्त हुए है। निगम के प्रबंधक श्री संजीव गडकरी एवं खदान प्रबंधक श्री एम0एम0 पटेल द्वारा दिनांक 02/02/14 को सिटी सीमेंट सोमनाथ गुजरात से प्राप्त पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत के समक्ष प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर खनिज अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर तिवारी भी उपस्थित थे। खनिज निगम के प्रभारी अधिकारी श्री एस. गडकरी ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत से सतत मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होता है जिसके कारण कार्यो की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।

दो खनिज उत्खनिपट्टा निरस्त, 95 हजार अर्थदण्ड राशि वसूल की गई

झाबुआ ---खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारन की रोेकथाम हेतु शासन द्वारा 27 जनवरी से 10 फरवरी तक पखवाडा आयोजित कर कार्यवाही की जा रही है। अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज कर 95 हजार की राशि वसूल की गई है। खनिज विभाग द्वारा 27 जनवरी से 1 फरवरी तक गिट्टी के अवैध खनन के 4 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड 86 हजार रूपये एवं अवैध रेत खनन में अर्थदण्ड 9 हजार रूपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराई गई। जिले में पत्थर के अवैध खनन एवं खनिज नियमों के उल्लंघन के कारण पेटलावद तहसील के ग्राम असालिया के बालकृष्ण पिता बाबुलाल राठौर एवं थांदला तहसील के ग्राम नारेला के राजेश पिता हिरालाल के स्वीकृत उत्खनिपट्टा तत्काल प्रभाव से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने निरस्त कर दिया है।

ब्लाक स्तर पर विशेष ऋण वितरण शिविर आयोजित

झाबुआ --शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मुख्यालय पर ऋण वितरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है विगत 3 फरवरी को राणापुर में एवं आज 4 फरवरी को रामा में शिविर आयोजित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहीयों को लाभांिवत करने के लिए मौके पर ही ऋण वितरण की कार्यवाही की गई। शिविर में सभी विभागों के समन्वय से यह कार्य एक दिन में संभव हुआ। शिविर में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस. सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अगला शिविर 5 फरवरी को मेघनगर में 6 फरवरी को थांदला , 7 फरवरी को पेटलावद एवं 8 फरवरी को झाबुआ में आयोजित किया जाएगा।

सामाजिक रोगों का इलाज ’सत्सभा’ के माध्यम से किया जा रहा है।- वैज्ञानिक कुमार राजीव

$
0
0
satsabha bihar
नवादा। 4 फरवरी 2014।देशप्रेम अभियान के हमसफरों द्वारा ‘सत्सभा‘ मंगलवार को यहां के स्थानीय मधुरापुर, कवाकोल में आयोजित की गई। इसमें नवंादा लोकसभा के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी ने वैज्ञानिक कुमार राजीव की योजना भारत में सहयोग प्रणाली विकसित करने, सबको समान शिक्षा, चिकित्सा, यातायात और सरकारी आवास उपलब्ध करने की परिकल्पना के समर्थन में जोरदार आवाज उठाई।् सभा में यहां के कई युवकों ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली को बहिष्कार कर आजीवन देशसेवा  करने का संकल्प लिया।
 
सभा में पहुंचे लोगों ने ‘देशप्रेम‘ दर्शन को आत्मसात् कर जागृत-केंद्रित- आंनदित हुये। लोगों ने इसके व्यापक प्रसार का संकल्प लिया। वैज्ञानिक कुमार राजीव ने राजनीति को लोकनीति में बदलने के लिए गांव-गांव में ‘सत्सभा‘ करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मौजुदा भारत में शारिरिक और मानसिक रोगों का इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है परंतु सामाजिक रोगों का इलाज ’सत्सभा’ के माध्यम से किया जा रहा है। आज भारत के लोग स्कूल की वर्तमान शिक्षा से सिर्फ सेल्समैन, नौकर और दलाल बनकर जीवन ढो रहे हैं। इस प्रणाली से किसी में कोई खुशी नहीं है। ऐसा जीवन लोगों को बीमार कर रहा है। वर्तमान शिक्षा के सिलेबस में परिवर्तन के लिए देशप्रेम अभियान के तहत तैयार किए गए विषयों देशप्रेम, वैज्ञिानिक दृष्टिकोण, नैतिकता, वनस्पति-जीव-प्रेम, करसेवा, उपकरण ज्ञान, भाषाज्ञान और सर्वधर्म को लागू करना चाहिए। इन विषयों की पढ़ाई से हम बेहतर जीवन जी सकते हैं। पंचायत से संसद तक अच्छे मतदाता और लीडर भी तैयार होंगे।
satsabha bihar
‘सत्सभा‘ की रूपरेखा- ‘देशप्रेम‘ दर्शन को आत्मसात् कर स्वयं को परिष्कृत कर ज्ञार्नाजन किया, निडर होकर दिल की बात कही, अपने जीवन के यथार्थ और व्यावहारिक अनुभव सुनाए, अपने जीवन के अनसुलझे प्रश्न, जिज्ञासा, समस्या का निराकरण जाने, अपने जीवन को सुंदर बनाने के यथार्थ और व्यावहारिक प्रस्ताव दिए और सहयोग प्राप्त किए। सांस्कृतिक प्रस्तुति से वहां मंत्रमुग्ध हुए। ‘सत्सभा‘ घर-घर में सुबह 7 बजे से 8 बजे और शाम में 4 बजे से 7 बजे हर परिवार को करने की जरूरत है। इससे घर में खुशहाली और परिजनों में घट रहा आपसी संवाद फिर से शुरू हो जाएगा। कुछ लोगों ने खैनी-बीड़ी-सिगरेट- गुटका फेका उन्हें पौधा देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं (सभा के संयोजक - मनोज कुमार, अभिजीत कुमार एवं युवा कमीटी मधुरापुर  अभियान के प्रशिक्षु लोककर्त्ता नीेतेश कुमार, सोनु, प्रेम, धन्नजय, नवल )  ने देशप्रेम अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अभियान पूरे देश में चलाने की जरूरत है। अभियान के विचारों को सभी अपने जीवन में उतारें। लोगों ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें इस पूरे मॉडल को अपनाएं और गांव-गांव में ‘सत्सभा‘ का आयोजन हो।

आचार्य तुलसी की स्मृति में पांच व 20 रुपए के सिक्के जारी

$
0
0
  • प्रथम जैन संत जिनकी स्मति में जारी हुआ सिक्का

P chidambaram in jain sabha
तेरापंथ धर्मसंघ के 150वें मर्यादा महोत्सव में केन्द्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने आचार्य तुलसी की स्मृति में पांच व 20 रुपए के सिक्के जारी किए। मंगलवार को बीकानेर पहुंचे वित्त मंत्री चिदंबरम ने धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण की मौजूदगी में सिक्के जारी करने के बाद कहा कि जैन धर्म 3020 बीसी पूर्व से सतत प्रगति कर रहा है। मानवता, धार्मिकता और सिद्धांतों के आधार पर धर्म संघ समाज को सही राह दिखा रहा है। राष्ट्रपति महात्मा गांधी पर भी इन बातों का बहुत गहरा असर हुआ था जिसे आत्मसात कर वे भी अहिंसा के रास्ते पर आगे बढ़े थे। चिदंबरम ने कहा कि धर्मसंघ का प्रभाव अब दक्षिण में देखा जा रहा है। चिंतामणि पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि अहिंसा का उल्लेख हर धर्मग्रंथ में है। उन्होंने आचार्य तुलसी के अणुव्रत आंदोलन को महत्त्वपूर्ण बताते हुए महाश्रमण उस विचार को आगे बढ़ा रहे हैं जिसके लिए वे उनको बधाई देते हैं। इस मौके पर देश-विदेश से पहुंचे हजारों जैन अनुयायी मौजूद थे। 

पांच व 20 रुपए के सिक्कों को खरीदने के लिए होड़ लग गई। आयोजकों ने बताया कि सिक्कों की खरीद के लिए पहले बुकिंग करानी होगी। इस मौके पर वित्त विभाग के संयुक्त सचिव अरुण सोबती भी मौजूद थे। चिदंबरम ने हीरालाल मालू, कमल दुग्गड़, हंसराज डागा व महावीर रांका को पांच व 20 रुपए का एक-एक सिक्का भेंट किया। तेरापंथ भवन में सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने वित्त मंत्री का स्वागत किया।  

सिक्के में आचार्य तुलसी का जन्म दिन 
पुष्करवाणी गु्रप ने  बताया कि सरकार ने 20 रुपए का सिक्का जारी किया है उसमें आचार्य तुलसी की जन्म तिथि अंकित होगी। सिक्के को जारी कराने में प्रयास करने वाले सुधीर लूणावत ने बताया कि आचार्य तुलसी की जन्म तिथि 20 जून 1914 है। अमूमन 50वीं या 100वीं जयंती पर सिक्का जारी होता है मगर केन्द्र सरकार ने 20 जून को जन्म तिथि के मद्देनजर रखते हुए 20 का सिक्का जारी किया है। 

खबर दरभंगा बिहार से (04 फ़रवरी)

$
0
0
3 कर्मचारी व 2 ऑफिसर से चल रहा है जिला नियोजन कार्यालय 

दरभंगा जिला नियोजन कार्यालय का हाल बेहाल है स्थिति ऐसी है कि 3 कर्मचारी व 2 ऑफिसर से कार्यालय चल रहा है। चपरासी का पद खाली है। संबंधित विभाग को कितनी बार चपरासी के लिए लिखा गया पर सरकारी स्थिलता के कारण अभी तक चपरासी की भर्ती नहीं हुई है। कार्यालय इतनी उपेक्षित है कि सरकार की इस ओर कभी ध्यान ही नहीं जाती है।विभाग को तीन कम्पयूटर दिये गए पर उसे चलाने के लिए ऑपरेटर की बहाली नहीं हो रही है।सभी सरकारी काम रजिस्टर के माध्यम से हाथ से किया जाता है। 

भवन की स्थिति--- यह विभाग चार आदीम जमाने वाले सरकारी कमरे में चलता है।  भवन के बाकी कमरों में मवेशीयां व चारागाह देखने को मिलता है।  

डेड है नियोजन कार्यालय--  कार्यालय की उपेक्षा के बारे में पुक्षे जाने पर प्रधान लिपिक इऩ्द्रकान्त चैधरी कहते हैं कि सराकर इस विभाग की ओर तत्तपर नहीं है। जहां कार्यालय में कर्मचारियों की आवश्यकता है वहीं चपरासी तक की बहाली नहीं हो रही है।    
बीस साल से जिला नियोजन कार्यालय में रिक्त है 10 पद......
पिछले साल 2000 हजार अभ्यर्थी ने आवेदन जमा किए।
ये रहे रिक्त पद ---
.एलडीसी—4
.हेड क्लर्क –1
.जेएसे
.एडिसनल डारेक्टर-1
.चपरीसी—2
.स्वीपर—1
इन रिक्त पदों पर कर्मचारियों की बहाली क्यों नहीं हो रही है यह बात जब प्रधान लिपिक इन्द्रकान्त चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कितनी बार विभागीय मिटिंग व सरकार को लिखा गया पर सरकारी सिथिलता के कारण नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि चपरासी के लिए हमने कितनी सबंधित विभाग को लिखा पर अब तक एक भी चपरासी की नियुक्ति नहीं हुई है।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 112 में से 11 को मिली रोजगार ऋण राशि 

जिला उद्धयोग केन्द्र में इस वर्ष प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 112 बेरोजगार को रोजगार ऋण  देने का लक्ष्य रखा गया जिसके तहत 550 बेरोजगारों ने ऋण के लिए आवेदन जमा किए। जिसमें से 11 बेरोजगार को रोजगार ऋण राशि प्राप्त हुई। 33 बेरोजगार के आवेदन को बैंक ने स्वीकृति दे दी है। मगर इन्हे अभी तक ऋण की राशि नहीं मिली है। रोजगार योजना के तहत 1 से लेकर 25 लाख तक की ऋण दी जाती है। जिसमें शहरी सामान्य वर्ग के  बेरोजगारों के लिए 15 फीसदी व आरक्षित वर्ग के लिए 25 फीसदी सब्सीडी दी जाती है। वहीं ग्रामीण सामान्य वर्ग के बेरोजगारों के लिए 25 फीसदी व आरक्षित वर्ग के लिए 35 फीसदी सब्सीडी दी जाती है। 

इस वर्ष भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 550 बेरोजगारों ने 112 निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध आवेदन किए हैं। खादी ग्राम उद्धयोग आयोग रोजगा ऋण के लिए इ.ट्रेडिंग नम्बर बैंक को भेजा है।जिसके बाद बेरोजगारों को ऋण मिलती है।---चन्द्र गुप्त सिन्हा –महाप्रबंधक जिला उद्धयोग केन्द्र।

---प्रिंस कुमार---
दरभंगा 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images