Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

किंगफिशर हाउस पर बैंकों का कब्जा

$
0
0

द्योगपति विजय माल्या की कंपनी को दिए कर्ज की वसूली के लिए एसबीआई के नेतृत्व वाले 17 बैकों के ग्रुप ने उनके मुंबई स्थित किंगफिशर हाउस पर कब्जा कर लिया है. इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए आंकी गई है. यह प्रॉपर्टी शहर के विले पार्ले इलाके में स्थित है और 17 हजार स्कवॉयर फीट में फैली हुई है. यह शहर के डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बिलकुल करीब है. सूत्रों के मुताबिक, बैंकों की नजर अब माल्या के गोवा स्थित किंगफिशर विला पर है, जिसकी कीमत करीब 90 करोड़ रुपए है.

बता दें कि माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को दिए 6800 करोड़ रुपए के कर्ज की वसूली की दिशा में बैंकों ने यह कदम उठाया है. आर्थिक दुश्वारियों की वजह से किंगफिशर एयरलाइंस काफी वक्त से बंद पड़ी है. बैकों ने फरवरी 2013 से ही लोन रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. किसी वक्त किंगफिशर एयरलाइंस को देश की सबसे लक्जरी एविएशन कंपनियों में गिना जाता था. एयरलाइंस की सेवाएं अक्टूबर 2012 में रोक दी गईं, जबकि इसका फ्लाइंट परमिट उसी साल दिसंबर में कैंसल कर दिया गया.

दिल्ली में बिजली के दाम आधे-पानी मुफ्त

$
0
0

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने दो बड़े चुनावी वादे पूरा कर दिए हैं। सरकार ने दिल्ली में बिजली के दाम आधे करने का ऐलान किया। बिजली पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा दिल्लीवासियों को हर महीने 20 हजार लीटर फ्री पानी भी दिया जाएगा। ये आदेश 1 मार्च से लागू होगा।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया। सिसोदिया ने कहा कि हमने जो वादा किया उसे पूरा भी किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 400 यूनिट से कम बिजली बिल पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इससे 90 फीसदी जनता को फायदा मिलेगा। 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल भरना होगा। 200 यूनिट तक 2 रुपये प्रति यूनिट देना होगा।

इसके अलावा सिसोदिया ने 20 हजार लीटर पानी भी फ्री देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलेगा। इससे 18 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा। इसके लिए इस साल 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। बजट में इसके लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।

दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली की दर 50 फीसदी तक घटाने और 20 हजार लीटर पानी फ्री देने का वादा आप के मेनिफेस्टो में प्रमुखता से रखा गया था। तब विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे कि आखिर किस तरह से ये किया जाएगा।

केजरीवाल ने पिछले कार्यकाल में 49 दिन की सरकार के दौरान भी बिजली बिल पर सब्सिडी दी थी। इन दो वादों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल और उनकी पार्टी की सफलता में जबरदस्त भूमिका निभाई थी और आप ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया था।

राज्यपाल राम नरेश यादव ने इस्तीफा दिया

$
0
0

नियुक्ति घोटाले में मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के एक दिन बाद केंद्र ने उनसे अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मामले में राज्यपाल का नाम आने के बाद गह मंत्रालय ने इस संदर्भ में लिए गए अपने फैसले की जानकारी राज्यपाल को दे दी है। इसके साथ ही सूत्रों ने कहा कि प्राथमिकी के चलते पद के लिए उनकी स्थिति अरक्षणीय हो गयी है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार और राज्यपाल कार्यालय से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि संपर्क किए जाने पर भोपाल में राजभवन के प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली से इस संदर्भ में कोई संवाद नहीं हुआ।

मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल या व्यापमं के करोड़ों के घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच बल ने कल भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यादव का नाम प्राथमिकी में दर्ज किया था। इन धाराओं में धोखाधड़ी के लिए धारा 420 भी शामिल है। यादव ने कथित तौर पर वन सुरक्षाकर्मियों के रूप में तैनाती के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश परीक्षा का आयोजन करवाने वाले व्यापमं के शीर्ष अधिकारियों से की थी।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में 20 फरवरी को इस मामले की हुई सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एमए खानविलकर और न्यायाधीश आलोक अराधे ने कहा था कि एसटीएफ राज्यपाल के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आजाद है, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। व्यापमं घोटाला दाखिला और नियुक्ति में किया गया एक बड़ा घोटला है जिसमें राजनीतिज्ञों और राज्य के कुछ प्रभावशाली वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता है और इस मामले में राज्यपाल की भूमिका तब जांच के दायरे में आई जब उनके ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी धनराज यादव को व्यापमं की प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) मामले में गिरफ्तार किया गया था।

राज्यपाल के बेटे शैलेश यादव का नाम जांच के दौरान सामने आया। एक आरोपी ने आरोप लगाया था कि उन्हें अनुबंध शिक्षकों की नियुक्ति के लिए धन दिया गया था। यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उन्हें 2011 में कांग्रेस ने नियुक्त किया था और उनका कार्यकाल सितंबर 2016 तक है।

 

कारतूसों के साथ अमृतसर हवाई अड्डे पर एक महिला गिरफ्तार

$
0
0
 भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला को अमृतसर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 25 कारतूसों के साथ हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला नई दिल्ली के लिए जाने वाली फ्लाइट पर सवार होने की तैयारी में थी.



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मी एक अनिवासी भारतीय महिला की जांच कर रहे हैं. बताया जाता है कि गिरफ्तार महिला की  पहचान मंजिता के रूप में हुई है. उस महिला को अमृतसर से नई दिल्ली जाने वाली जेट एयरवेज की उड़ान संख्या (9डब्ल्यू2662) पर सवार होना था. पुलिस अधिकारी ने कहा, वह नई दिल्ली के रास्ते से पुणे जा रही थी



 

 

बांग्‍लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के नाम वारंट जारी

$
0
0

बंग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ ढाका की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. बुधवार को जिया के खिलाफ यह वारंट दो भ्रष्टाचार के मामले में लगातार चौथी बार अदालत में ना पेश होने के बाद जारी किया गया है. इस मामले में जिया के साथ दो अन्‍य लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी है जिसमें मगूरा के सांसद काजी सलीम उल हक और  बिजनेसमैन सरफुद्दीन अहमद हैं. 
 
भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) द्वारा दायर मामले में  न्‍यया‍धीश अबु अहमद जमामदार ने खालिदा जिया के वकील की तरफ से जमानत की याचिका खारिज करने के बाद यह फैसला लिया है. राजधानी ढाका  की अदालत में आज यह अस्थायी निर्णय जारी किया है.

बंग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी की अध्‍यक्ष खालिदा  जिया के वकील ने अदालत से जिया की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए जमानत की पेशकश की थी. उसने देश में हो रहे राजनीतिक अस्थिरता के मदृदेनजर खालिदा जिया की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया, लेकिन अदालत ने जिया की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है कि खालिदा की गिरफ्तारी कब होगी. अदालत को निर्णय पहले पुलिस स्टेशन भेजा जाएगा जहां मुकदमा दायर किया गया है.
 
खालिदा जिया पर अवैध रूप निधि का उपयोग करके उनके दिवंगत पति और पूर्व राष्‍ट्रपति जियाउर रहमान के नाम पर दान के लिए भूमि खरीदने का आरोप लगाया लगाया गया है. उनके वकील ने दान के लिए जिया पर गैर कानूनी रूप से दान में 1 लाख डॉलर इकट्ठा करने के आरोपों को खारिज कर दिया है. खालिदा जिया का कहना है कि उनपर लगे ये आरोप बेबुनियाद हैं और ये राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं.    

राहुल गांधी अप्रैल में कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे

$
0
0

 कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब जल्द ही कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी को अप्रैल में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाएगा। ये बात उस समय सामने आई है, जब बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने छुट्टी पर जाने का फैसला किया है। 44 वर्षीय राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह ले सकते हैं, जिन्होंने 1998 से पार्टी की बागडोर संभाल रखी है। सूत्रों का कहना है कि राहुल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सत्र के दौरान अप्रैल में पार्टी के अध्यक्ष बनाए जाएंगे।


इससे पहले राहुल गांधी के बजट सत्र शुरू होने से पहले छुट्टी पर जाने के फैसले को लेकर विपक्ष ने पार्टी पर जमकर निशाना साधा। ऎसे में कांग्रेस ने राहुल गांधी के बचाव में कहा था कि वे दो हफ्तों में ही वापस लौट आएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता रनदीप सिंह सुर्जेवाला ने कहा था कि, राहुल गांधी 10 मार्च तक वापस लौट आएंगे, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी नहीं बतया कि राहुल इस समय पर कहां हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को संसद में कहा कि वे राहुल के गुस्से में विदेश जाने की रिपोर्ट्स के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं।



इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बजट सत्र शुरू होने से पहले छुट्टी पर जाने के फैसला से सभी हैरान हो गए थे। राहुल के बजट से पहले छुट्टी पर जाने की वजह को लेकर अटकलें लगाईं जा रही थीं कि, वे कांग्रेस पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से खुश नहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने पिछले मंगलवार मुनिच के लिए फ्लाइट पकड़ी थी और इसके बाद वे ग्रीस के लिए रवाना हो गया।


वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल को सोचने के लिए समय चाहिए। सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी की लॉबी से जुड़े लोगों से राहुल गांधी खुश नहीं हैं। राहुल पार्टी के कई महासचिवों और राज्य पार्टी अध्यक्षों को हटाकर उनकी जगह युवा नेताओं को पार्टी में लाना चाहते हैं। राहुल पार्टी से तकरीबन तीन-चार हफ्तों के लिए दूर रहेंगे, लेकिन वे राजनीति नहीं छोड़ेंगे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीति आयोग की संचालन परिषद में शामिल

$
0
0
 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नवगठित नीति आयोग की संचालन परिषद का सदस्य बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष हैं। केजरीवाल को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के स्थान पर संचालन परिषद में शामिल किया गया है।

केंद्र ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना नीति आयोग की संचालन परिषद के गठन में किये गये संशोधन के बारे में है। इसमें कहा गया है कि संचालन परिषद में सभी राज्यों और विधानसभा वाले संघ शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री तथा अन्य संघ शासित क्षेत्रों के उप-राज्यपाल शामिल हैं।

इससे पहले जनवरी में जारी पिछली अधिसूचना के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री संचालन परिषद में शामिल नहीं थे। उप-राज्यपाल राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। केजरीवाल के 14 जनवरी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद केन्द्र सरकार ने संचालन परिषद के अपने मंत्रिमंडल प्रस्ताव में संशोधन किया है।नई अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि जो भी दिल्ली का मुख्यमंत्री है वह नीति आयोग की संचालन परिषद में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा।



सुरेश प्रभु अपना पहला रेल बजट पेश करेंगे

$
0
0
आज पूरे देश को जोड़ने वाली रेलवे का बजट आने वाला है। खबरों के मुताबिक यात्री किराए में बढ़ोतरी के आसार काफी कम हैं, लेकिन सुरक्षा के अलावा एफडीआई और पीपीपी के जरिए निवेश को बढ़ाने की कोशिश हो सकती है।

इस बार के रेल बजट में यात्री और माल भाड़ा बढ़ने की उम्मीद कम है। लेकिन रेल मंत्री रेल लाइनों की डबलिंग और ट्रिपलिंग, सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन जैसे ऐलान करने जा रहे हैं। साथ ही रेलवे में निवेश बढ़ाने के लिए पीपीपी के अलावा स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) के जरिए राज्य सरकारों की भूमिका पर जोर दिया जा सकता है। इसके साथ ही रेलवे की जमीन के कमर्शियल इस्तेमाल पर भी जोर दिया जा सकता है। यहां कल के रेल बजट पर खास चर्चा की जा रही है।

भारतीय रेल 64,460 किलोमीटर लंबा रूट जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। भारतीय रेल से रोज 26.5 लाख टन माल की ढ़ुलाई होती है। और रोज 2.3 करोड़ यात्री भारतीय रेल से सफर करते हैं। भारतीय रेल की सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2014 में यात्री सेगमेंट में इसको 30,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। मार्च 2014 तक  भारतीय रेल को प्रति यात्री 23 पैसे प्रति किलो मीटर का घाटा उठाना पड़ा है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों से भारतीय रेल पर 70,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है। भारतीय रेल को अपने 359 अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए 1.8 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है। इसके साथ ही गोल्डेन क्वॉड्रिलेट्रल प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए इसको 9 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

$
0
0
समय सीमा में लक्ष्यपूर्ति कराना सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री ओझा 

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बुधवार को टीएल बैठक में कहा कि जिले में पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है अतः अब अधिकारीगण विभागीय योजनाआंे के लक्ष्य पूर्ति की ओर विशेष ध्यान देते हुए प्रदेश स्तर परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जिले को अव्वल लाने का प्रयास करें।  

बीमारियों पर नियंत्रण
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि गर्मियों में होने वाली मौसमी बीमारियों के नियंत्रण पर अभी से कार्य प्रारंभ किए जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक दवाईयां भण्डारित कराना और स्वास्थ्य विभाग का ग्रामीण अमला अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। 

रिकार्ड सौंपा गया
ग्राम पंचायत टीलाखेड़ी को विदिशा नगरपालिका की सीमा में शामिल करने के उपरांत ग्राम पंचायत में संधारित शासकीय परिसम्पत्ति एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेंज रिकार्ड नगरपालिका को सौंपने की कार्यवाही की जा चुकी है। नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा दस्तावेंजो का मिलान कार्य क्रियान्वित है। 

अवैध उत्खननकर्ताओं पर कार्यवाही
कलेक्टर श्री ओझा ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए है कि जिले में जहां कही भी अवैध उत्खनन की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलम्ब कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और अवैध उत्खननकर्ताआंे पर अधिक से अधिक जुर्माना लगाएं। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति से जिन स्थलों से उत्खनन कार्य किया गया है का नाप-जोख राजस्व अधिकारियांे की उपस्थिति में कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारी से कहा कि आकस्मिक जांच पड़ताल सतत जारी रखें जिन क्षेत्रों में जांच कार्य हेतु दल रवाना होता है तो उसकी सूचना एसएमएस से मुझे देें। 

पेयजल
कलेक्टर श्री ओझा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए अभी से तैयारियां कराना सुनिश्चित करंें। जो नलजल योजना बंद है उन्हें अविलम्ब क्रियाशील कराने की कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रो के हेण्डपंपो के संबंध में भी अपेक्षा व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने विकासखण्डवार कंट्रोल रूम बनाने और हेण्डपंप मैकेनिकों के सम्पर्क सूत्र कार्य क्षेत्रों में प्रसारित कराने के निर्देश दिए। 

भूमि आरक्षित
अटल आश्रय योजना के हितग्राहियों को आवास शीघ्र मिले इसके लिए विदिशा तहसील के ग्राम गेंहू खेडी में 1.27 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

रोजगार मेला कुरवाई में 27 को और 28 को गंजबासौदा में

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रायवेट कंपनियों में रोजगार मुहैया कराएं जाने के उद्धेश्य से रोजगार मेला का आयोजन सतत जारी है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर 27 को तहसील प्रागंण कुरवाई में और 28 को संजय गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंजबासौदा में आयोजित किए गए है। उक्त रोजगार मेले नियत स्थल पर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने रोजगार मेले का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उनके द्वारा रोजगार मेले के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम बनाई गई है और उन्हें आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा मेला स्थल पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले की युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार मेले के प्रयास किए जाएं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेलो में ऐसे युवक-युवतियाँ जो कम से कम पाँचवीं पास हो और उनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो वे अपनी अंक सूची की छाया एवं मूल प्रतियाँ, अनुभव, राशन कार्ड या मूल निवासी अथवा अन्य पहचान पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड के अलावा तीन पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाएं। रोजगार मेले में विभिन्न पदो पर योग्यतानुसार वेतन पर नियुक्तियाँ कंपनी के अधिकारियों द्वारा मौके पर प्रदाय की जाएगी। अब तक छह कंपनियों के द्वारा रोजगार मेलो में शामिल होने की सहमति दी जा चुकी है।

अधीक्षक निलंबित

शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बासौदा के अधीक्षक श्री चैन सिंह चिढ़ार को निलंबित कर दिया हैं और छात्रावास का अतिरिक्त प्रभार श्री तुलसीराम अहिरवार को सौंपा है। निलंबन काल में श्री चिढ़ार का मुख्यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण कार्यालय होगा और उन्हें निलंबन काल में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

छात्रवृत्ति स्वीकृत

जिले की शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिन्हें शासन के दिशा निर्देशानुसार छात्रवृत्ति प्रदाय की जानी है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर विशेष शिविरों का आयोजन कर छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्यवाही सम्पन्न हुई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि जिले की 33 संस्थाआंे के तीन हजार 916 विद्यार्थियों के लिए पांच करोड़ 27 लाख 29 हजार 844 रूपए की स्वीकृति प्रदाय की गई है। छात्रवृत्ति का वितरण विद्यार्थियों के बैंक खातो में सीधे जमा कराई जा रही है। आवास सहायता योजना के अंतर्गत 619 विद्यार्थियों को 75 लाख 87 हजार एक सौ रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है। अब तक सम्पन्न हुए शिविरों में जिन महाविद्यालयों के प्रस्ताव प्राप्त नही हुए है उनमंे विदिशा की साकेत एमजीएम महाविद्यालय, गुरूदेव विद्यासागर महाविद्यालय, संजय गाँधी महाविद्यालय, वीरबीएड महाविद्यालय, नर्सिंग काॅलेज शामिल है। इसके अलावा  कन्या महाविद्यालय बासौदा, जवाहर लाल नेहरू बासौदा, डीपी यादव सिरोंज, केडीबीएम महाविद्यालय सिरोंज, शासकीय महाविद्यालय सिरोंज, कृषि महाविद्यालय सिरोंज, शासकीय पाॅलिटेक्निक सिरोंज और शासकीय महाविद्यालय लटेरी शामिल है। 

हर संभव संस्थागत प्रसव हो

आईसीडीएस सुदृढ़ीकरण एवं पोषण सुधार परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आज बुधवार को जिला पंचायत में आयोजित की गई थी। विभाग के अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार सुंदरियाल ने विभागीय ग्रामीण अमले से कहा कि हर संभव संस्थागत प्रसव हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं का चिन्हांकन पूर्व में किया जाए और उन्हें जो स्वस्थ्य सुविधाएं इस दौरान मुहैया कराई जाती है वे उन्हें दी जाएं। उन्होंने समय-समय पर गृह भेंट कर अपनी पंजी में अपडेट जानकारी अंकित करने की सलाह दी। मास्टर टेªनर्स श्रीमती मधु सक्सेना ने प्रसव होने से पहले किन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाए की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने गर्भवती माताआंे का समय समय पर चिकित्सकों से जांच पड़ताल कराने में मदद करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। विभाग के सहायक संचालक श्री विवेक शर्मा ने मैदानी कर्मचारियों को नवीन योजना इन्दिरा गाँधी मातृत्व सहयोगिनी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के पात्र गर्भवती महिलाओं के प्रथम दो प्रसव तक छह हजार रूपए की सहायता राशि दो किश्तों में हितग्राही के बैंक खातो में जमा की जाएगी। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

$
0
0
मोहली धरमपुरा पंचायत का मतदान निरस्त

panna news
पन्ना 25 फरवरी 15/पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मोहली धरमपुरा में पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन में उपयोग किए गए मतपत्र में त्रुटि होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को निरस्त करते हुए पुर्नमतदान के आदेश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मोहली धरमपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के पुर्नमतदान की तिथि 27 फरवरी निर्धारित की है। इसी दिन प्रातः 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस ग्राम पंचायत में मतों की गणना की कार्यवाही 28 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पवई में की जाएगी। निर्वाचन परिणामों की घोषणा गणना तुरन्त बाद की जाएगी।आयोग द्वारा निर्देश दिए गए है कि निर्धारित पुर्नमतदान कार्यक्रम की लिखित जानकारी अभ्यार्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को दी जाए। इस जानकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर सहायक रिटर्निंग आफीसर, संबंधित ग्राम पंचायत के कार्यालय में स्थापित सूचना पटल पर चस्पा कराई जाए। इसकी जानकारी मतदाताओं को देने के लिए ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में मुनादी कराई जाए। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

$
0
0
तृतीय चरण के मतदान की मतगणना शाॅतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न

sidhi map
सीधी 25 फरवरी 2015त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत विकासखण्ड रामपुर नैकिन एवं मझौली में सम्पन्न हुए जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों की मतगणना 25 फरवरी को शाॅतिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न हो गयी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने रामपुर नैकिन के हायर सेकेण्ड्री स्कूल सर्रा में पहुंचकर मतगणना कार्य का स्वयं पर्यवेक्षण किया और मतगणना की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना के उपरान्त सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य पद के लिये जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को 10.30 बजे से की जायेगी।  

आज होगी सरपंच एवं पंच पद की मतगणना, सारी तैयारियां पूर्ण

सीधी 25 फरवरी 2015त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत तृतीय चरण में विकासखण्ड रामपुर नैकिन और मझौली में सम्पन्न हुए मतदान की सरपंच और पंच पद की मतगणना मतपत्र के माध्यम से आज की जायेगी। विकासखण्ड रामपुर नैकिन के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि आज 26 फरवरी को प्रातः 8 बजे से हायर सेकेण्ड्री स्कूल सर्रा में पंच एवं सरपंच पद की मतगणना दो चक्रों में पूर्ण की जायेगी। प्रथम चक्र में मतदान केन्द्र क्रमांक-10 से 175 तक की मतगणना की जायेगी। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिये गणना अभिकर्ता को नीले रंग का पास दिया जायेगा। द्वितीय चक्र में मतदान केन्द्र क्रमांक-176 से 282 तक की मतगणना प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिये गणना अभिकर्ता को पीले रंग का पास दिया जायेगा। मझौली के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सरपंच एवं पंच पद की मतगणना 26 फरवरी को प्रातः 7 बजे से शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में दो चक्रों में सम्पन्न होगी। प्रथम चक्र में 86 टेबिलों पर मतदान केन्द्र क्रमांक-01 से 86 के मतदान केन्द्रों की और द्वितीय चक्र में 86 टेबिलों पर मतदान केन्द्र क्रमांक-87 से 172 के मतदान केन्द्र की मतगणना सम्पन्न होगी। प्रथम चरण की मतगणना हेतु गुलाबी रंग और द्वितीय चरण की मतगणना हेतु पीले रंग का परिचय पत्र जारी किया जायेगा। 

समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम 3 मार्च को

सीधी 25 फरवरी 2015ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये आयोजित समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम 3 मार्च को अपरान्ह 4 बजे से आयोजित होगी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 3 मार्च को अपरान्ह 4.30 बजे से जिला टास्कफोर्स की बैठक होगी। इसी प्रकार जघन्य अपराध की बैठक सायं 5 बजे से होगी। 

कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्र की संचालक श्रीमती निषाद पर 13 हजार रूपये का अर्थदण्ड किया

सीधी 25 फरवरी 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत संचालित लोक सेवा केन्द्र सीधी के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न विभागों के सेवा संबंधी जारी अंतिम आदेश की प्रति आवेदक को देने में विलम्ब करने और आॅनलाईन पावती प्रदान न करने पर लोक सेवा केन्द्र की संचालक श्रीमती पूनम निषाद पर 13 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है तथा भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि संचालक लोक सेवा गारंटी केन्द्र की संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर सकारण स्पष्टीकरण चाहा गया था। संचालक द्वारा प्रस्तुत जबाव संतोषजनक एवं समाधानकारक नहीं पाया गया। संचालक लोक सेवा केन्द्र सीधी का पत्र का अवलोकन करने पर पाया गया कि लगाये गये आरोप सही हैं। आफलाइन पावती (कच्ची पावती) में दर्शित दिनांक अनुसार आवेदक नीरज सिंह द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन दिया गया जिसकी समयसीमा 22 जुलाई 2014 थी। आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल 8 दिन का विलम्ब हुआ। आवेदक श्री सतेन्द्र सिंह चैहान द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन 21 जुलाई 2014 को किया गया था जिसकी समयसीमा 26 जुलाई 14 तक थी जिस पर आवेदक को कुल 4 दिन का विलम्ब हुआ। इसी प्रकार आवेदक लल्लू द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा 4.2 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन 21 जुलाई को किया गया जिसकी समयसीमा 26 जुलाई 2014 थी। जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल 4 दिन का विलम्ब हुआ। आवेदक श्रीमती सुखमन्ती सिंह द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.3 (चालू नक्शा की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन 26 जून 2014 को किया गया था जिसकी समयसीमा 4 जुलाई 2014 थी जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल 26 दिन का विलम्ब हुआ। आवेदक बृजवासी सोनी द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 एवं 4.3 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय एवं चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय) का आवेदन 20 जुलाई को किया गया था जिसकी समयसीमा 26 जुलाई को थी। जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल 4 दिन का बिलम्ब हुआ। आवेदक जीतेन्द्र कुमार द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 एवं 4.3 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय एवं चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय) का आवेदन 19 जुलाई को किया गया जिसकी समयसीमा 26 जुलाई 2014 को थी। जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल 4 दिन का विलम्ब हुआ। आवेदक जयपाल, रामखेलावन और रघुवीर द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन दिनांक 22 जुलाई 2014 को किया गया जिसकी समयसीमा 29 जुलाई 2014 थी जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल एक दिन का विलम्ब हुआ। आवेदन श्री कालू तेली द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन दिनांक 22 जुलाई 2014 को किया गया जिसकी समयसीमा 29 जुलाई 2014 थी जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल एक दिन का विलम्ब हुआ। इस प्रकार पदाभिहित अधिकारियों द्वारा जारी अंतिम आदेश, प्रमाण-पत्रों को प्रदाय में कुल 8 आवेदकों को 52 दिवस का विलम्ब किया गया तथा आॅनलाइन पावती नहीं प्रदान की गयी जो अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन तथा लापरवाही का परिचायक है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः लोक सेवा केन्द्र सीधी की संचालक श्रीमती पूनम निषाद के विरूद्ध प्रत्येक प्रकरण में प्रतिदिन 250 रूपये के मान से कुल 52 दिन के बिलम्ब से प्रदान की गयी सेवा हेतु 13 हजार रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।

सहायक रिटर्निंग आफीसर के आदेश में आंशिक संशोधन

सीधी 25 फरवरी 2015जनपद पंचायत मझौली के अंतर्गत पंच एवं सरपंच पदों की मतगणना 26 फरवरी के लिये टेबिल क्रमांक-45 से 58 हेतु नायब तहसीलदार आशीष अग्रवाल के स्थान पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख आर.के.श्रीवास्तव को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना का कार्य 26 फरवरी को शासकीय कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय मझौली में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ किया जायेगा।   

जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक 4 मार्च को

सीधी 25 फरवरी 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 4 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से जिला रोगी कल्याण समिति, स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक होगी। कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता, पशु चिकित्सा, आत्मा एवं विपणन की समीक्षा बैठक 12 बजे से होगी। सर्व शिक्षा अभियान एवं रमसा के निर्माण कार्यों की समीक्षा एक बजे से आयोजित होगी। सड़क निर्माण की समीक्षा बैठक अपरान्ह 3 बजे से आयोजित की गयी है। उपरोक्त बैठक में लोक निर्माण विभाग, एन.एच.ए. एम.पी.आर.डी.सी. और पी.एम.जी.एस.वाई. के निर्माण कार्यों की सघन समीक्षा की जायेगी। आदिवासी विकास और एकीकृत आदिवासी परियोजना कुसमी की समीक्षा अपरान्ह 4 बजे से की जायेगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में सायं 5 बजे से डी.एल.सी.सी.की बैठक आयोजित की गयी है। इसमंे समस्त बैंकर्स उपस्थित रहेंगे। 

जिला पंचायत की बैठक 5 मार्च को

सीधी 25 फरवरी 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 5 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की जायेगी। आइ.ए.पी. की समीक्षा 11.30 बजे से, बी.आर.जी.एफ. की समीक्षा 12.30 बजे से, आइ.डब्ल्यू.एम.पी. के प्रगति की समीक्षा दोपहर 1.30 बजे और सामाजिक न्याय विभाग की प्रगति की समीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की गयी है। फीडर सेपरेशन की बैठक 3 बजे से नगरीय निर्माण कार्यों के प्रगति की बैठक अपरान्ह 4 बजे से तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा 5 बजे से आयोजित की गयी है। 

राजस्व अधिकारियों की बैठक 2 मार्च को होगी

सीधी 25 फरवरी 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 2 मार्च को अपरान्ह 4 बजे से राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी है। समस्त राजस्व अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

थल सेना में धर्मशिक्षक की भर्ती परीक्षा 15 मार्च को होगी

सीधी 25 फरवरी 2015सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर द्वारा 4 फरवरी को धर्मशिक्षक की भर्ती मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों के लिये आयोजित की गयी थी। इनकी लिखित परीक्षा 01 मार्च 2015 को होनी थी जो अब 15 मार्च 2015 को प्रातः 6 बजे से इन्द्रागांधी मैदान जबलपुर कैन्ट मंे आयोजित होगी। सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 01 फरवरी 2015 को आयोजित हुई थी। परीक्षाफल 27 फरवरी को इन्टरनेट की बेवसाइट में सूचित किया जायेगा।                          

महाप्रबन्धक श्री चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस

सीधी 25 फरवरी 2015मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई क्रमांक-1 के महाप्रबन्धक रत्नाकर चतुर्वेदी जोनल अधिकारी जोन क्रमांक-4 रैदुअरियाकला द्वारा 21 फरवरी को मतदान सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित न होने के कारण रिजर्व जोनल अधिकारी से श्री चतुर्वेदी के स्थान पर नियुक्ति करनी पड़ी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने महाप्रबन्धक श्री चतुर्वेदी द्वारा कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर और कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया है।   

सहज पंजीकरण तथा सहज परिशोधन अभियान, मतदाता सूची से आधारकार्ड एवं मोबाइल नम्बर को जोड़ा जाना है

सीधी 25 फरवरी 2015उप जिला निर्वाचन अधिकारी लालजी रावत ने बताया कि सहज पंजीकरण तथा सहज परिशोधन अभियान के तहत स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये आधारकार्ड एवं मोबाइल नम्बर को वोटर लिस्ट के साथ जोड़ा जाना है। उन्होंने बताया कि आधार नम्बर मतदाता सूची में निम्न प्रकार जोड़ा जायेगा बेवसाइट लिंक पर जाकर प्रदेश के 62690 बूथ लेबल अधिकारियों में से अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ.को जानें एवं उसे आधार व मोबाइल नम्बर प्रदान कर मतदाता सूची से लिंक करायें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 की बेवसाइट पर बने लिंक पर जाकर स्वयं आधार एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी भरें। इसी प्रकार काल सेन्टर के निःशुल्क नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर आधार एवं मोबाइल नम्बर जोड़वायें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता अपने वोटर आईडी नम्बर, आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी राज्य स्तरीय मतदाता सहायता केन्द्र में 17 अरेरा हिल्स भोपाल या अपने जिले एवं विधानसभा के मतदाता सहायता केन्द्र पर देकर लिंक करा सकते हैं। इसमें निम्न जानकारी देनी होगी:- मतदाता का नाम,वोटर आईडी नम्बर, आधार का नम्बर एवं मोबाइल नम्बर (आधार नम्बर न होने पर ड्रायविंग लायसेंस का नम्बर), बैंक खाते का नम्बर, पेन कार्ड नम्बर एवं ई-मेल आईडी उपलब्ध करायें। अधिक जानकारी के लिये अपने जिला कलेक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) या अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) या तहसीलदार, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्पर्क करें। जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन सुपरवाइजर तथा बूथ लेबल अधिकारी के दूरभाष नम्बर बेवसाइट पर दिये गये हैं।                              

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

$
0
0
श्री नीलकण्ठेष्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहद जिला स्तरीय कॅरियर मेले का शुभारंभ आज 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - 26 से 27 फरवरी को मध्य प्रदेष शासन की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना के अन्तर्गत कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल के निर्देष पर शासकीय श्री नीलकण्ठेष्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रागंण में विषाल जिला स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में ए.एस.टी.एम. इन्दौर, उत्कृष्ट बॉयोटेक प्रा.लि. इन्दौर, एल.आई.सी. लाईफ इन्ष्योरेंस खण्डवा, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरंेस खण्डवा, व्ही.के. कमर्षियल व्हीकल आयषर देवास, ब्रीज स्टोन पीथमपुर, प्रतिभा सिन्टेक्स लि. पीथमपुर तथा एण्डीवर आई.टी. सॉल्यूषन इन्दौर कम्पनियां विद्यार्थियों का चयन करने के लिए उपलब्ध रहेंगी। साथ ही उद्योग जैसे कि मार्बल, केटरिंग सेवा प्रदाता, रेडिमेड गारमंेट्स, सोया उद्योग, उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से संबंधित उद्योग एवं कम्पनी इत्यादि के स्टॉल रहेंगे। मेले के दौरा न विषेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधि द्वारा जिले के षिक्षित बेरोजगारों का सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध करवायेंगे। इस मेले में जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से भी पहॅुंचने का आग्रह है, जिससे वे रोजगारों के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सके। साथ ही वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नषिप हेतु विभिन्न संस्थाओं से सीधे परिचित हो सके। अभिभावकों से भी अनुरोध है कि वे भी इस मेले में अपने बच्चों के साथ आए और कॅरियर चयन के अवसरों को जाने एवं अपने बच्चों को मार्गदर्षन करें एवं अपनी भी जानकारी बढाए। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी बेरोजगार युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस कॅरियर अवसर मेले में अधिकाधिक तादाद में पहॅुंचकर, युवा वर्ग इसका लाभ उठाएॅं। इस मंष के तहत उच्च षिक्षा, स्कूल षिक्षा, तकनीकी षिक्षा, विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों का यह संयुक्त प्रयास युवाओं को एक नयी दिषा देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। 

आज से कृषि महाविद्यालय में स्पन्दन 2015 खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - युवा प्रतिभा को निखारने एवं युवाओं में खेल भावना सहित वैमनस्यरहित प्रतिस्पर्धा को विकसित करने की दृष्टि से त्रिदिवसीय अन्तर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता स्पन्दन 2015 का आयोजन बी.एम. कृषि महाविद्यालय में किया जा रहा है। स्पन्दन 2015 का शुभारंभ डॉ. ए. एम. राजपूत अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय इन्दौर के मुख्य आतिथ्य में आज गुरूवार को सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि यूको बैंक प्रबंधक जी.एम. वासवा होगंे। इसी प्रकार बी.एम. कृषि महाविद्यालय खण्डवा के खेल परिसर में होने वाले इस इन्टर कॉलेज गेम्स एवं स्पोर्टस में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्व विद्यालय के ग्वालियर, सीहोर, इन्दौर के कृषि महाविद्यालय एवं मन्दसौर के उद्यानिकी महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में बेंडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, खो-खो एवं वॉलीबाल खेलों की प्रतियोगिताएॅं आयोजित की जाएगी। जिसमें 180 छात्रों एवं 70 छात्राओं द्वारा भाग लिया जावेगा। प्रथम एवं द्वितीय दिवस की संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इसी के साथ 28 फरवरी शनिवार को समापन अवसर पर मध्य प्रदेष लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. वी.बी. ब्यौहार एवं न्यायाधीष गंगाचरण दुबे द्वारा सफल प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी का वितरण किया जाएगा। 

28 फरवरी को राज्य स्तरीय पूर्व सैनिक रैली का आयोजन 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा आश्रितों से अपील की है कि 28 फरवरी को प्रातः11 बजे नव निर्मित सैनिक विश्रामगृह जेल रोड सिविल लाईन के प्रागंण में प्रातः 11 बजे राज्य स्तरीय भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें सेवा निवृत्त ब्रिगेडियर आर एस नौटियाल, संचालक सैनिक कल्याण मध्य प्रदेष भोपाल, स्टेषन हेडक्वार्टर से संबंधित अधिकारीगण, सेवारत सैनिक अधिकारी, विंग कमाण्डर एम नासिर सेवा निवृत्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिकों को उनकी विधवाओं एवं आश्रितों से निवेदन है कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। अपने साथ अपना पहचान पत्र, डिस्चार्जबुक एवं केन्टीन कार्ड अवष्य लावें। अधिक जानकारी के लिए 0733-2228311, 9779523959, 9669660126 पर भी सम्पर्क कर सकते है। 

मन्दसौर जिले के 40 सदस्यीय दल खण्डवा भ्रमण पर

khandwa news
खण्डवा (25फरवरी,2015) - एकीकृत बाल विकास सेवा भोपाल के निर्देष पर पॉंच दिवसीय अर्न्तजिला भ्रमण कार्यक्रम के लिए 24 फरवरी को एकीकृत बाल विकास सेवा जिला मन्दसौर का 40 सदस्यीय दल खण्डवा जिले के भ्रमण के लिए आया है। टीम में परियोजना अधिकारी मन्दसौर के साथ ही 6 पर्यवेक्षक एवं 33 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है। यह 40 सदस्यीय दल विकासखण्ड पुनासा, छैगॉंवमाखन, एवं खालवा की आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किये गये कार्यो, किषोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये प्रयासों तथा स्व सहायता समूहों के कीचन शेड तथा खण्डवा जिले की एन.आर.सी. का अवलोकन किया जाएगा।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत अनुप तिवारी सारणीकरण के लिए पंधाना एवं छैगॉंवमाखन विकासखण्ड हेतु प्रेक्षक नियुक्त 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला खण्डवा के सारणीकरण के लिए पंधाना एवं छैगॉवमाखन विकासखण्ड के लिए रा.प्र.से. सेवा निवृत्त मदन सिंह ठाकुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके सम्पर्क अधिकारी के रूप में सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी विजय जाट को नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री मदन सिंह ठाकुर का मोबाईल नम्बर 9425345067 है। उनसे 26 फरवरी से फॉरेस्ट विश्राम ग्रह पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज चयन परीक्षा का परिणाम घोषित 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज की प्रथम चयन परीक्षा 2014-15 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल www-educationportal-mp-gov-in पर देख सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज की प्रथम चयन परीक्षा विगत 2 नवम्बर को हुई थी। परीक्षा में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए थे। राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज छात्रवृत्ति में चयनित विद्यार्थियों को सम्पूर्ण विद्यार्थी जीवन के लिये छात्रवृत्ति दी जाती है। कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं तक प्रतिमाह 1250 रुपये तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में 2000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। इसके आगे पी.एच.डी./एम.फिल आदि में अध्ययन जारी रखने पर चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। प्रथम चयन परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की द्वितीय एवं अंतिम चयन परीक्षा राष्ट्रीय-स्तर पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा आगामी 10 मई को चयनित केन्द्रों पर होगी।

प्रदेश स्तरीय विभिन्न विभागीय परीक्षाओं का आयोजन, 16 से 23 मार्च 15 तक

खण्डवा (25फरवरी,2015) - प्रदेश के सभी विभागो द्वारा संचालित विभागीय परीक्षा 16 से 23 मार्च तक आयोजित की गई है। पूर्व में उक्त परीक्षायें 12 से 19 जनवरी के मध्य संचालित की जानी थी। किन्तु पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकायो को दृष्टिगत रखते हुये, उक्त परीक्षाओं की तिथि परिवर्तित कर दी गई है। 16 मार्च से लेकर 23 मार्च तक उक्त परीक्षायें प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक सांयकाल होंगी। उक्त परीक्षाओं में भोपाल ,जबलपुर ,इंदौर , उज्जैन ,ग्वालियर , सागर , रीवा , शहडोल एवं नर्मदा पुरम , होशंगाबाद संभाग के विभिन्न निर्धारित स्थानो पर आयोजित की गई है।

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए नोडल विभाग घोषित

खण्डवा (25फरवरी,2015) - राज्य शासन ने भाषायी अल्पसंख्यकों के कल्याण, सुरक्षा के कार्य को संपादित और उसके समन्वय के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को नोडल विभाग घोषित किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

बिहार को रेल बजट से बड़ी उम्मीदें

$
0
0
 बिहार के लोगों को केंद्र सरकार के रेल बजट से बहुत उम्मीदें हैं. उन्हें नई रेलगाड़ियों की, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की और अटकी पड़ी रेल परियोजनाओं के जल्द पूरा होने की आस है.


पूर्व रेल मंत्री रामविलास पासवान, लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के कार्यकाल में शुरू हुई बिहार की कई रेल परियोजनाएं अभी भी अटकी पड़ी हैं. बिहार के लोगों का आरोप है कि पिछले दो-तीन वर्षो से रेल बजट में लगातार बिहार की उपेक्षा हो रही है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान जब रेल मंत्री थे, तब बिहार के लिए कई रेल परियोजनाओं की घोषणा की गई थी और कई महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां भी मिलीं, लेकिन उसके बाद बिहार को रेल मंत्रालय से कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है.

बिहार में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद का ड्रीम प्रोजेक्ट मधेपुरा विद्युत इंजन कारखाना अब तक शुरू नहीं हो पाया है. इस परियोजना को 2010 में ही पूरा हो जाना था. परियोजना के लिए 1,116 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, लेकिन अब तक एक-चौथाई भूमि का अधिग्रहण भी नहीं हो पाया है. वर्ष 2006 में छपरा के रेल पहिया संयंत्र को मंजूरी मिली थी, लेकिन अब तक इसका अता-पता नहीं है. 31 जुलाई, 2010 तक बनकर तैयार हो जाने वाले इस कारखाने में प्रतिवर्ष एक लाख पहिया बनाने का लक्ष्य रखा गया था.

इसी तरह हरनौत रेल कारखाना आज तक धरातल पर नहीं उतर सका है. मुंगेर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य भी 70 फीसदी से ज्यादा हो चुका है, लेकिन यह बीच में ही रुका पड़ा है. इसके अलावा बिहटा-औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, सीतामढ़ी-जयनगर, सीतामाढ़ी-जयनगर-निर्मली, हाजीपुर-मोतीपुर, मधेपुरा-प्रतापगंज जैसी नई रेल लाइनों से संबंधित कई परियोजनाएं भी अटकी हुई हैं.

रेल आंदोलन सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक प्रताप कुमार सिन्हा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है, जिसमें बिहार की तमाम परियोजनाओं को समय पर पूरा कराने और इसके लिए धनराशि मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है."पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एन.के.क़े चौधरी का कहना है कि बिहार रेल क्षेत्र में अभी काफी पिछड़ा हुआ है. बिहार का एक बड़ा क्षेत्र नेपाल से जुड़ा हुआ है, जिसके लिए इन क्षेत्रों में रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाना काफी जरूरी है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को भागलपुर में यह कहकर बिहार की जनता की उम्मीदें बढ़ा दी है कि केंद्र सरकार के रेल बजट में बिहार को कई तोहफे मिलने वाले हैं.

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

$
0
0
खजुराहो नृत्य समारोह की पांचवी षाम कथक युगल, देवदासी नृत्य एवं ओडिसी समूह की हुयी प्रस्तुति

chhatarpur news
छतरपुर/25 फरवरी/विष्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटन नगरी खजुराहो में इन दिनों 41 वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन लगातार पांच दिनों से जारी है। इस नृत्य समारोह का आयोजन खजुराहो में पष्चिम मंदिर समूह के पास स्थित प्रांगण में किया जा रहा है। समारोह के पांचवें दिन की संध्या पर 3 प्रस्तुतियां हुयीं। इनमें वी. अनुराधा सिंह एवं राजेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा कथक युगल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। यषोदा राव ठाकुर द्वारा देवदासी नृत्य की षानदार प्रस्तुति दी गई। अंत में षुभदा वराडकर एवं साथियों द्वारा ओडिसी समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुक्ताकाषी मंच पर प्रस्तुत की गईं उक्त सभी प्रस्तुतियों का दर्षकों ने भरपूर लुत्फ उठाया, साथ ही दर्षकों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की।  समारोह में आंध्र प्रदेष की प्रदर्षनकारी कलाओं की कला यात्रा-नेपथ्य, ललित कलाओं का मेला- आर्ट मार्ट, देषज कला परंपरा का मेला-हुनर भी आयोजित किया जा रहा है। समारोह में कलाकार और कलाविदों का संवाद-कलावार्ता भी खास आकर्षण का केंद्र है। आर्ट-मार्ट की प्रदर्षनी को दर्षकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इसमें कलाकारों द्वारा चित्रकारी की विभिन्न कलाओं का प्रदर्षन किया गया है। कुछ कलाकार मौके पर ही प्रदर्षनी में लोगों के स्केच तैयार कर रहे हैं। इंडियन आॅयल द्वारा लगायी गई प्रदर्षनी में कलाकारों द्वारा दर्षकों को निःषुल्क फोटो ग्राफ््स तैयार कर दिये जा रहे हैं। स्थानीय कलाकारों द्वारा मिट्टी से तैयार की गई कलाकृतियों का प्रदर्षनी में विक्रय किया जा रहा है। समारोह के दौरान विभिन्न कलाओं के प्रदर्षन से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। समारोह में अलंकरण एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्षनी भी लगायी गयी है। समारोह के सातवें एवं अंतिम दिन 26 फरवरी को अलाख्या पुंजाला द्वारा कुचिपुड़ी, सुनंदा बैनर्जी, अपूर्वा मोहन एवं मीनल सेजवान द्वारा ओडिषी-भरतनाट्यम-कथक की तथा कुमिदनी लाखिया-कदम्ब द्वारा कथक समूह की प्रस्तुति दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन 20 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन षाम 7 बजे से किया जा रहा है। इस समारोह का आयोजन म0प्र0 षासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी और म0प्र0 संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा किया जा रहा है। समारोह के पांचवें दिन जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री आदर्ष कुमार जैन, उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी के निदेषक श्री अनिल कुमार, उप निदेषक राहुल रस्तोगी, कार्यक्रम अधिकारी श्री आदेष धूरिया, बिजावर एसडीएम श्री अनुराग वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री गिरीष कुमार मिश्रा, उप वन मण्डलाधिकारी छतरपुर श्रीमती मीना मिश्रा, उप संचालक जनसम्पर्क श्री लक्ष्मण सिंह, तहसीलदार श्री बलवीर रमण, इंडियन आॅयल के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, देषी-विदेषी पर्यटक व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।    

22 मार्च को डीईसी गोली का सेवन कराया जायेगा

छतरपुर/25 फरवरी/जिले को फायलेरिया रोग से मुक्त कराने के उद्देष्य से आगामी 22 मार्च को सार्वजनिक रुप से डाई एथाईल कावामाजिन टेबलेट व एल्वेंडाजोल गोली का सेवन कराया जाना है। जिसके तहत 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 1 डीईसी गोली, 6 से 14 वर्ष के बच्चों एवं किषोरों को 2 डीईसी गोली तथा 15 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों को 3 डीईसी गोली का सेवन कराया जायेगा। इसके अलावा 1 एल्वेंडाजोल गोली का भी चबा कर सेवन कराया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि दवा का कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं है। जिस व्यक्ति के शरीर में माइक्रो फायलेरिया के कीटाणु होते हंै, वह दवा के सेवन से नष्ट हो जाते हैं। गोली का कुछ क्षणिक प्रभाव हो सकता है, जो स्वतः ही समाप्त हो जाता है। सीएमएचओ डा. गुप्ता ने बताया कि जिले की 17 लाख 89 हजार 25 लक्षित जनसंख्या को डी.ई.सी. दवा का सेवन कराया जायेगा। इसके लिए दवा वितरक घर-घर जाकर दवा सेवन करायंेगे। इस कार्य के लिए 6 हजार 148 दवा वितरक व 700 पर्यवेक्षक जिले में तैनात किये जायेगें। उक्त कार्य में 43 लाख 41 हजार 94 डी.ई.सी. दवा व 18 लाख एल्वेंडाजोल गोली ब्लाॅक स्तर तक भेजी जा चुकी है। राष्ट्रीय फायलेरिया कार्यक्रम में षिक्षा, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, वन, महिला बाल विकास विभाग आदि का विषेष योगदान रहेगा।

मीडिऐषन कार्यषाला सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/25 फरवरी/जिला एवं सत्र न्यायाधीष आदर्ष कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला न्यायालय में मीडिऐषन जागरूकता कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीष श्री जैन ने कहा कि मीडिऐषन के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण करना समय की आवष्यकता है। यह विवादों को निपटाने की सरल एवं निष्पक्ष आधुनिक प्रक्रिया है। न्यायाधीष ए के षर्मा ने कहा कि प्रषिक्षित मीडिऐटर विवादित पक्षों के बीच समझौते की आधारभूमि तैयार करता है एवं उनके मध्य आपसी बातचीत और विचार का माध्यम बनता है। न्यायाधीष श्री कृष्णमूर्ति मिश्र ने कहा कि इस पद्धति के द्वारा विवादों का षीघ्र निपटारा होता  है। यह मुकदमों के झंझट से मुक्त है। इससे न्यायालयों के बढ़ते मुकदमों का बोझ भी कम होता है। कार्यक्रम के दौरान सीजेएम संजय कष्तवार, एसीजेएम ए पी राहुल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान उपस्थित रहे पैरालीगल वालंटियर्स को मीडिऐषन के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिये निर्देषित किया गया।     

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

$
0
0
01 मार्च को पल्स पोलियो अभियान का दूसरा चरण, 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पिलाई जायेगी दवा
balaghat map
पोलियो के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय पल्य पोलियो अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण में 01 मार्च 2015 को बालाघाट जिले में भी शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो निरोधक दवा की खुराक पिलाई जायेगी। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के मार्गदर्शन में जिले में शत प्रतिशत लक्षित बच्चों को दवा पिलाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 18 जनवरी 2015 को पूरा हो चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि प्रथम चरण में 18 जनवरी 2015 को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिले के शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई गई है। प्रथम चरण की भांति द्वितीय चरण में 01 मार्च को 2 लाख 38 हजार बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों को दवा पिलाने के लिए अधिक दूर न जाना पड़े इसके लिए जिले में कुल 1534 टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे है। इनमें से नगरीय क्षेत्रों में 224 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1310 टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के 44 तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए 18 मोबाईल टीम बनाई जा रही है। डॉ. उपलप ने बताया कि द्वितीय चरण में 01 मार्च 2015 को टीकाकरण केन्द्रों पर बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। इस दिन जो बच्चे किसी कारण से दवा पीने से वंचित रह जायेंगें उन्हें दवा पिलाने के लिए टीकाकरण दल 02 एवं 03 मार्च को घर-घर जायेंगें। इस अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रहे इसके लिए जनता से अपील की गई है कि वह 01 मार्च को टीकाकरण केन्द्र पर पांच वर्ष के तक बच्चों को दवा पिलाने अवश्य लेकर आयें और 02 एवं 03 मार्च को टीकाकरण दल के घर पर आने का इंतजार न करें। 

28 फरवरी को होगा जिला पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन चरणों में जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी 2015 को जिला मुख्यालय पर की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने  जिला पंचायत सदस्य के मतों के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के लिए अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-01, 02 व 03 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला पंजीयक कुमारी निधि जैन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए खनिज शाखा के सहायक ग्रेड-2 एस.के. नाथ व भृत्य महेश चामलाटे को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक-04, 05 व 06 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी प्रदीप गुहा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-3 धनेन्द्र गौतम व भृत्य ईश्वर बोपचे को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र क्रमांक-07, 08 व 09 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला रेशम अधिकारी डी.पी. सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए खाद्य शाखा के सहायक ग्रेड-3 देवनाथ बिसेन व भृत्य कोमलदास गजभिये को नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-10, 11 व 12 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी के.एस. अमूले को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-3 भीमसेन रनगिरे व भृत्य चुन्नीलाल वासनिक को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र क्रमांक-13, 14 व 15 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला योजना अधिकारी बलवंत रहांगडाले को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-3 रविप्रसाद गनवीर व भृत्य रेखलाल उईके को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र क्रमांक-16, 17 व 18 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सत्येन्द्र मरकाम को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-2 डी.आर. ठाकरे व भृत्य मोहनसिंह गौतम को नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-19, 20 व 21 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम के अधिकारी श्री मनोज लारोकर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-2 जी.के. मारथा व भृत्य आर.एल. यादव को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र क्रमांक-22 व 23 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए जिला कोषालय अधिकारी अश्विनी सिंह परिहार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-3 एफ.एल. बाकड़े व भृत्य नौशाद अली को नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-24 व 25 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए विक्रय कर अधिकारी व्ही.के. शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए खनिज शाखा के सहायक ग्रेड-3 एम.के. उईके व भृत्य सुरेश पंचेश्वर को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र क्रमांक-26 व 27 के मतों के सारणीकरण व परिणाम की घोषणा के लिए आत्मा परियोजना के संचालक एस.एस. मरावी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-2 निजाम कुरैशी व भृत्य सुनील कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है।

राहुल को पार्टी में काम करने की पूरी आजादी नहींः कमलनाथ

$
0
0
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने पार्टी उपाध्यक्ष के समर्थन में खुलकर कहा कि अब राहुल गांधी को पार्टी की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी जानी चाहिए। एक पार्टी के अंदर फैसले लेने वाले दो नहीं हो सकते। उन्हीं के सुर में सुर मिलाते हुए दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि पार्टी में राहुल गांधी को स्वतंत्र रूप से काम करने को नहीं मिलता। 

राहुल खेमे के खास माने जाने वाले कमलनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि सोनिया गांधी को लगता है कि राहुल गांधी कुछ कर रहे हैं और राहुल गांधी को लगता है कि सोनिया गांधी कुछ कर रही हैं। लेकिन पार्टी में मौजूदा हालात ऐसे हैं कि यहां न राहुल नजर आते हैं और ना ही सोनिया गांधी। वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है कि राहुल गांधी को पार्टी में स्वतंत्र रूप से काम करने की छूट नहीं है। 

उन्होंने बजट सत्र के शुरू होने से पहले राहुल के अचानक छुट्टी पर जाने पर भी हैरानी जताई। राहुल के अवकाश पर जाने के सवाल पर कहा कि उनके राजनीति से भागने का सवाल ही नहीं उठता। वह एक बड़ी भूमिका के लिए वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर राहुल राजनीति छोड़ना चाहते तो भला वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात क्यों करते। सोनिया गांधी और राहुल के बीच मतभेद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक ही परिवार होने के नाते दोनों का गहरा रिश्ता है। हालांकि दिग्विजय यह कहने से नहीं चूके कि दोनों नेता दो अलग पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। लिहाजा हरेक पीढ़ी की अपनी सोच है। 

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

$
0
0
संासद का बेटा व विधायक का भाई हारा

झाबूआ---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव का सबसे बडा व चोकाने वाला परिणामा वार्ड क्रमांक 3 से आया हे इस वार्ड से भाजपा के सांसद दिलीप सिह भूरिया के पुत्र व विधायक निर्मला भुरिया के भाई जसवंत सिह भूरिया बडी बुरी तरह से चुनाव हार गए हे हारे ही नही बलकी हार मे भी तिसरे स्थान पर रहे यहा से कांग्रेस के रूपसिह डामोर ने जीत हासील की वही दूसरे नम्बर अपनी ही पार्टी के बागी उम्मीदवार मानसिह रहे हे। मोदी लहर मे जिते दिलीप सिह व शिवराज सिह लहर मे जीती निर्मला भुरिया की जीत का असर नो महीनो मे ही खत्म हो गया जिला पंचायत के चुनाव से अपने बेटे की लांचीग करने वाले दिलपसिह को पुत्र मोह लेडूबा। इस क्षंेत्र मे अपना दब दबा होने का दम भरने वाले भुरिया परिवार के यह बहुत बडा झटका हे वही इस वार्ड मे पिता पुत्री दोने ने लगातार 15 दीनो तक वार्ड मे सतत प्रचार किया व सारी चुनावी बागडोर अपने अपने पास रखकर समपुर्ण चंुनाव का संचालन किया। 

जिला पंचायत मे कांग्रेस का कब्जा बरकारार

झाबूआ---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के अंतिम दोर के मतदान के पश्चात ईव्हीएम से डाले गए मतो की गणना का कार्य बुधवार को शासकीय पोले टेक्नीक काॅलेज मे प्रातः आरंभ हुआ जो की दोपहर बाद तक चला।सुबह से काॅलेज ग्राउड पर परिणाम सुनने वाले व प्रत्याशीयो के सर्माथको की भिड लगी थी जेसे जेसे परिणाम आते जा रहे हे विजयी प्रत्याशीयो के सर्मथको की आवज नारो के सथ बुलंद होती जा रही थी।आज प्राप्त परिणामो के अनूसार जिले पर कांग्रेस का कब्जा कायम रहा ।तिनो दोर के बाद जो परिणाम प्राप्त हुए व पार्टी अनुसार इस प्रकार हे।
वार्ड क्रमांक 1 मेगजी अमलियार भाजपा। वार्ड क्रमांक 2 मानसिह मेडा कांग्रेस।
वार्ड क्रमांक 3 रूपसिह डामोर कांग्रेस।वार्ड क्रमोक 4 शारदा डामोर कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 5 रमीला डामोर कांग्रेस।वार्ड क्रमांक 6 कलावती भूरिया कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 7 शांती डामोर कांग्रेस।वार्ड क्रमांक 8 राजेश वसुनिया निर्दलिय।
वार्ड क्रमांक 9 बहादूर भाबर भाजपा।वार्ड क्रमांक 10 देवली ताहेड भाजपा।
वार्ड क्रमांक 11 कमलेश मचार निर्दलिय।वार्ड क्रमांक 12 मालु अकमल कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 13 चंद्रविर सिह कांग्रेस।वार्ड क्रमांक 14 कलावती गेहलोत कांग्रेस।
इस तरह 14 वार्डो मे से कांग्रेस ने 9 वार्डो पर अपनी जित इर्ज कर जिला पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा बर करार रखा।

जनपद प्रत्याशी ने निकाला विजय जुलुस

jhabua news
पारा--- त्रिस्तरिय पंचयत चुनाव के अंतिम दोर  22 फरवरी को हूए मतदान का परिणाम बुधवार 25 फरवरी को प्राप्त आया जिसमे  नगर के प्रतिश्ठीत व जनपद पंचायत रामा के एक मात्र सामान्य वार्ड क्रमांक 16 के प्रत्याशी कुंवर गजेन्द्र सिह राठोर वकील साहब ने अपने निकटस्थ प्रत्याशी वालसिह मसानीया को करिब सात सो मतो से हरा कर विजय हांसील की।वही कांगे्रस के प्रत्याशी रतनसिह डामोर उर्फ केमता भाई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इस चुनाव प्रचार का पुरा कार्यभार कुवर नरेशप्रताप सिह राठोर पर था ज्ञात हे कि अभीतक इस वार्ड से ठाकुर विजेन्द्र सिह राठोर विजयी होते आए हे उनका अकस्मात निधन होने से क्षेत्रवासी काफी पशेापेश मे थे।वर्तमान निर्वाचन मे क्षेत्र की जनता ने पारा के ठाकुर परिवार से क्षेत्र व ठाकुर विजेन्द्र सिह का राजनितिक उतराधिकारी का चुनाव भी करलीया हे इस ऐतिहासीक जित से क्षेत्र की जनता ने वकील साहब को साफा बंधवाकर ढोल ढमाकांे व आतीस बाजी के साथ नगर मे विजयी जूलुस निकाला वही कुॅवर गजेन्द्र सिह राठोर ने मतदाताओ व क्षेत्र. की जनता का आभार माना।श्री राठोर की जित से क्षेत्र की जनता मे हर्श हे।

रामा जनपद के 17 वार्डो के परिणाम

jhabua news
कालीदेवीः---स्थानीय उत्कष्ट विद्यालय रामा पर बुधवार को जनपद पंचायत रामा के अंतर्गत आने वाले जनपद सदस्य के 17 वार्डो व जिला पंचायत सदस्यो के 2 वार्डो व वार्ड क्र. 6 की कुछ पंचायतो के मतो की ईवीएम दारा गणना संपन्न हुई मतगणना हेतु बडी संख्या में पुलिस बल तैनात था सुबह 7 बजे से ही मतगणना हेतु अभ्यर्थियो के साथ ही अभ्यर्थियो के एजेन्ट व बडी संख्या मे समर्थक उपस्थित हुए मतगणना हेतु जाने वाले अधिकारी कर्मचारी अभ्यर्थी एजेन्ट को प्रवेश पत्र चेक करने के बाद अन्दर प्रवेश करने दिया गया सुबह 7 बजे आरओ पुरूषोत्तम कुमार ने अधिकारी कर्मचारियो की उपस्थिती मे स्टांग रूम को खोला मतगणना हेतु 5 कक्ष बनाये गये थे जिनमे 17 टेबलो पर 13 राउंड में अभ्यर्थियो व उनके दारा नियुक्त एजेन्टो के समक्ष ईवीएम दारा मतो की गणना की गई सबसे पहला रूझान जनपद पंचायत रामा के वार्ड क्रं. 8 से आया जिसमें करणसिंह रामसिंह ने प्रतिदंदियो से सर्वाधिक मत प्राप्त किए वही जिला पंचायत के वार्ड क्रं. 3 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रूपसिंह डामोर ने प्रतिदंदी से अधिक मत प्राप्त किए जिला पंचायत के वार्ड क्रं. 4 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार शारदा अमरसिंह ने अपने निकटतम प्रतिदंदी से अधिक मत प्राप्त किए वही जनपद पंचायत की एक मात्र सामान्य परपंरागत सीट वार्ड क्रं 16 से परंपरा को निभाते हुए स्व. विजेन्द्रसिंह राठौर के छोटे भाई एडव्होकेट गजेन्द्रसिंह रणवीरसिंह राठौर ने 800 से अधिक मतो से रिकार्ड बडत बनाई ईवीएम दारा गणना के दौरान कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर व एसपी कष्णावेणी देसावतु जिला पंचायत सीईओ ने मतगणना कक्षो का दोरा कर गणना की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए  एसडीओपी  रचना भदौरिया टी आई एलडी चैहान दल बल के साथ पुरे समय मतगणना स्थल पर सुरक्षा का जायजा लेती रही सुरक्षा हेतु जिले के समस्त थानों का बल चार टीआई सब इंस्पेक्टर एसएएफ डीआरपी लाईन से बल वज्र वाहन के दारा कालीदेवी को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया गणना के दौरान रूझान में जीत दर्ज करने वाले अभ्यर्थी व उनके समर्थको ने रंग गुलाल उडाकर आतिशबाजी कर एक दुसरे को बधाई दी वही रूझान के दौरान जीत दर्ज न कर पाने वाले अभ्यर्थी समर्थको के साथ चले गये मतगणना के दौरान जनपद सदस्य के अधिक मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी के जीत के दावे अपने समर्थक होने का दोनेा राजनीतिक पार्टिया भाजपा व कांग्रेस कर रही है जनपद पंचायत रामा के वार्डवार प्राप्त रूझान इस प्रकार हैः- वार्ड क्रं 1 से कल्ला गरवाल वार्ड क्र 2 से काली वेस्या वार्ड क्रं 3 से गवराबाई वरसिंह वार्ड क्र. 4 से राकेश डामोर वार्ड क्रं 5 से सरदार डोडियार वार्ड क्रं 6 से मिनसिंह डोडियार वार्ड क्रं 7 से करणसिह वसुनिया वार्ड क्रं 8 करणसिह रामसिंह वार्ड क्रं 9 से रमेश वास्केल वार्ड क्रं 10 से रागुसिंह भूरिया वार्ड क्रं 11 से कोमलसिंह डामोर वार्ड क्रं 12 से भुरीबाई उडनसिंह वार्ड क्रं 13 से सावित्री सरदार डावर वार्ड क्रं 14 से अमरसिंह वार्ड क्रं 15 से श्रीमति विकास देवल वार्ड क्रं 16 से गजेन्द्रसिंह रणवीरसिंह राठौर वार्ड क्रं 17 से रमेशसिंह

तृतीय चरण की मतगणना संपन्न

झाबुआ ---तृतीय चरण का मतदान 22 फरवरी रविवार को संपन्न हुआ। पंच, सरपंच के चुनाव के लिए मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना की गई। जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ, उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा एवं  शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानापुर में ईव्हीएम से मतो की गणना आज 25 फरवरी बुधवार को की गई। पंच सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 26 फरवरी को की जाएगी। जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को जनपद मुख्यालय पर एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी।
मतगणना स्थल पर प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर, एसपी श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस,एडीसनल एसपी श्री सुन्दर सिंह कनेश, रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना अभिकत्र्ता एवं निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी उपस्थित थे।

मिशन इन्द्रधनुष 23 मार्च से होगा प्रारंभ, मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में कार्यशाला संपन्न

झाबुआ---शासन की मिशन इन्द्रधनुष योजना 23 मार्च 2015 से प्रारंभ होगी। मिशन इन्द्रधनुष योजना में शासन द्वारा गर्भवती माता एवं 2 वर्ष तक के सभी बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में माइक्रोप्लान बनाने के लिए आज 25 फरवरी को जिला चिकित्सालय झाबुआ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डाॅ. संतोष शुक्ला उप संचालक टीकाकरण ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी बीपीएम हाईरिस्क एरिया पर विशेष फोकस करके कार्ययोजना बनाकर तुरंत प्रस्तुत करे। टीकाकरण की संपूर्ण जिम्मेदारी एएनएम की रहेगी। सेक्टर की सभी एएनएम को बराबर कार्यभार देकर प्लान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करे। सभी स्वास्थ्य सेवको को मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाये। यह मिशन चार माह तक चलेगा, जिसमें सभी हितग्राहियों को कवर करे। मिशन के सफल संचालन के लिये शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उक्त विभागों का प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के समय पूर्ण सहयोग ले। मिशन इन्द्रधनुष की कार्यशाला में डाॅ. संतोष शुक्ला उप संचालक टीकाकरण,डाॅ. सांची भारत सरकार प्रतिनिधि, डाॅ.ओ.पी.तिवारी प्रतिनिधि ड्ब्ल्यू एच ओ, डाॅ. पंकज सोमानी यूएनडीपी, डाॅ. राहुल भदौरिया युनीसेफ, डाॅ. हर्ष रायजादा यूनीसेफ, डाॅ. बी.एस चारण डब्ल्यू एचओ , श्री मौसम जायसवाल यूएनडीपी, डाॅ. रजनी डावर सीएमएचओ झाबुआ, डाॅ. नानवरे सीएमएचओ अलिराजपुर, डाॅ. राहुल गणावा जिला टिकाकरण अधिकारी झाबुआ, डाॅ. मण्डलोई जिला टिकाकरण अधिकारी आलीराजपुर, डाॅ. सुभाष बर्वे, डाॅ. पूर्णिमा गडरिया, डाॅ. प्रितीबाला राठौर, जी.पी.ओझा जिला शिक्षा अधिकारी, श्री अजय चैहान महिला बाल विकास अधिकारी, श्रीमती अनुराधा गहरवाल जिला जनसम्पर्क अधिकारी, बी.एम.ओ.बी.सी.एम एवं सभी स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।

अलग अलग वाहन दुर्घटना मे तिन की मोत
  
झाबूआ---फरियादी पंकज पिता गुमार रावत, उम्र 18 वर्ष निवासी बखतपुरा पारा ने बताया कि टाटा मेजिक क्र0 एम0पी0-45-टी-1214 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर ओम पिता दिनेश रावत, उम्र 03 वर्ष को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 139/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी संतोष पिता सुखराम डामोर, उम्र 22 वर्ष निवासी कसारबर्डी ने बताया कि अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर गजेन्द्र मुणिया, उम्र 38 वर्ष को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। थाना पेटलावद में अप0क्र0 68/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पक्कू पिता गेंदा सिंगाडिया, उम्र 24 वर्ष निवासी मदरानी ने बताया कि मो0सा0 चालक लोकेश पिता गलाल बारिया, निवासी ईटावा ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक मो0सा0 को चलाकर उसकी लडकी प्रियंका को टक्कर मार दी, जिससे प्रियंका की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। थाना काकनवानी में अप0क्र0 32/15, धारा 279,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 उल्टी होने के बाद मोत
झाबूआ---फरियादी मंगलिया पिता केसिया, भाभर, उम्र 60 वर्ष निवासी रोटला ने बताया कि बापू पिता केसिया भाभर, उम्र 35 वर्ष, निवासी रोटला, अचानक उल्टी होने के बाद बेहोश हो गया कुछ देर बाद मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 05/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

महिला सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने ‘हिम्मत’ whatsaap ग्रुप लांच किया

$
0
0

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बुधवार हिम्मत व्हाट्सएप और हाइक ग्रुप्स लांच किए, जो जरूरतमंद औरतों से संपर्क करने में कारगर होंगे.यह सुविधा मोबाइल नंबर 8800001091 पर उपलब्ध होगी.सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाली महिलाएं अब उनमें सवार होने से पहले दिल्ली पुलिस को वाहन का फोटो और अन्य ब्यौरा भेज सकेंगी.

दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा, ‘‘दिल्ली की महिलाएं अब टैक्सी, आटो में सवार होने से पहले उसका फोटो, नंबर और अन्य ब्यौरा भेज सकेंगी. इससे उनका विश्वास बढ़ेगा और गड़बड़ी करने वाले चालकों के लिए प्रतिरोधक का काम करेगा. महिलाएं किसी मुसीबत की स्थिति में मदद के लिए संदेश भी भेज सकती हैं.’’

विशेष : हे रेलवे के नीति - नियंताओं​! हमें मंजिल पर समय से पहुंचने वाली ट्रेनें ही दे दीजिए ...!​!

$
0
0
indian railways
चाचा , यह एलपी कितने बजे तक आएगी। 
पता नहीं बेटा, आने का राइट टेम तो 10 बजे का  है, लेकिन आए तब ना...। शादी - ब्याह के मौसम में बसों की कमी के चलते  अपने पैतृक गांव से शहर जाने के लिए मैने ट्रेन का विकल्प चुना तो स्टेशन मास्टर की यह दो टुक सुन कर मुझे गहरा झटका लगा। दरअसल साल - दर साल रेलवे को पटरी पर लाने के तमाम दावों के बावजूद देश के आम रेल यात्री की कुछ एेसी ही हालत है। 

नई सरकार में पदभार संभालने वाला हर मंत्री यही कहता है कि ट्रेनों को समय पर चलाना उनकी प्राथमिकता है। लेकिन वास्तविकता इसके बिल्कुल विपरीत है। पैसेंजर ट्रेनों का तो आलम यह कि इनके न छूटने का कोई समय है न पहुंचने का।  हर साल रेल बजट से पहले चैनलों पर राजनेताओं व विशेषज्ञों को बहस करते देखता हूं। ... रेलवे की हालत अच्छी नहीं है। आधारभूत ढांचा मजबूत करने की जरूरत है... आप जानते हैं रेलवे यातायात का सबसे सस्ता माध्यम है...।  ... आपको पता है रेलवे की एक रुपए की कमाई का इतना फीसद खर्च हो जाता है...।  लेकिन इसके लिए आप फंड कहां से लाइएगा... वगैरह - वगैरह। 

फिर बजट पेश होता है। इतनी नई ट्रेनें चली, इतने के फेरे बढ़े। संसद में कुछ सत्तापक्ष के माननीय बजट को संतुलित बताते हैं तो विरोधी खेमे के क्षेत्र विशेष की उपेक्षा का आरोप लगाते हैं। शोर - शराबे के बीच बजट पारित। फिर कुछ दिनों तक  बजट में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कुछ खास क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन और धीर - धीरे सब कुछ सामान्य हो जाता है। 

अब तक देखने में यही आया है कि जैसा रेलमंत्री का मिजाज वैसा निर्णय। 
कई साल पहले एक इंजीनियर साहब रेल मंत्री बने, तो उन्होंने एेलान किया कि ट्रेनों में एेसा डिवाइस लगा देंगे कि टक्कर हो भी गई तो कैजुअलटी ज्यादा नहीं होगी। लेकिन अब तक सरकार इस पर विचार ही कर रही है। 
एक संवेदनशील कला प्रेमी नेत्री ने रेलमंत्रालय का कमान संभाला तो उन्होंने एेलान कर दिया कि  ट्रेनों में आपको संगीत सुनाएंगे। लेकिन मामला अब भी जहां का तहां...। 

एक ठेठ देहाती किस्म के जमीन से जुड़े राजनेता को रेल मंत्री का पद मिला तो उन्होंने घोषणा कर दी कि ट्रेनों में प्लास्टिक के लिए कोई जगह नहीं , अब सब कुछ कुल्लहड़ में मिलेगा। अरसे से कुम्हारों के मुर्झाए चेहरे कुछ दिनों के लिए खिले जरूर , लेकिन जल्द ही हालत फिर बेताल डाल पर वाली...। 

मुंबई के 26-11 हमले के बाद तय हुआ कि सभी स्टेशनों को किले में तब्दील कर देंगे। स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और जवानों को अत्याधुनिक हथियार भी दिए जाएंगे। लेकिन कुछ समय बाद ही स्टेशनों का फिर वही चिर-परिचित चेहरा। ज्यादातर अत्याधुनिक मशीनें खराब। जबकि कुर्सियों पर बैठे जवान या तो ऊंघते हुए नजर आते हैं या फिर आपस में हंसी - मजाक करते हुए। 

हाल में एेलान हुआ कि अब टिकट के लिए यात्रियों को मगजमारी नहीं करनी पड़ेगी। स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनें लगेंगी। मशीन के सामने खड़े होइए और जहां की चाहिए , टिकट लेकर चलते बनिए। लेकिन कुछ दिनों बाद ही मशीनें पता नहीं कहां चली गई  और टिकट काउंटरों पर वहीं धक्का -  मुक्की और दांतपिसाई की मजबूरी। 

कितनी बार सुना कि अब आरक्षण के मामले में अब दलालों की खैर नहीं। लेकिन महानगरों की तो  छोड़िए गांव - कस्बों तक में रेल टिकट दलालों के दफ्तर हाइटेक होते जा रहे हैं। न जाने कितनी बार सुना कि ट्रेनों की आरक्षण प्रणाली पारदर्शी होगी। एक सीमा से अधिक वेटिंग लिस्ट हुए तो अतिरिक्त कोच लगा कर सब को एडजस्ट किया जाएगा।  लेकिन खास परिस्थितयों में देखा जाता है कि नंबर एक की वेटिंग लिस्ट भी अंत तक कन्फर्म नहीं हो पाती। बीच - बीच में सुनते रहे कि अब रेल व यात्री सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी आरपीएफ या जीअारपी में किसी एक दो दी जाएगी। लेकिन महकमे में अब भी दोनों के जवान पूर्ववत नजर आते हैं।

इसलिए हे रेलवे  के नीति - नियंताओं...। हमें नहीं चाहिए हाइ स्पीड बुलेट ट्रेनें। हमारी रेल जैसी है वैसी ही ठीक है। हमें बस , इंसानों की तरह अपनी मंजिल तक समय पर पहुंचने लायक ट्रेनें ही दे दीजिए। 





तारकेश कुमार ओझा,
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)

संपर्कः 09434453934 

यह है आप सरकार,बिजली हाफ - पानी माफ़

$
0
0
manish sisodiya
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की  केजरीवाल सरकार ने अपने दो  सबसे बड़े चुनावी वादे आज  पूरे कर दिए हैं। सरकार ने    दिल्ली में बिजली के दाम आधे करने का ऐलान किया। बिजली पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा दिल्लीवासियों को हर महीने 20 हजार लीटर फ्री पानी भी दिया जाएगा। ये आदेश 1 मार्च से लागू होगा।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में  इसका ऐलान किया। सिसोदिया ने कहा कि हमने जो वादा किया उसे पूरा भी किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 400 यूनिट से कम बिजली बिल पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इससे 90 फीसदी जनता को फायदा मिलेगा। 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल भरना होगा। 200 यूनिट तक 2 रुपये प्रति यूनिट देना होगा।

इसके अलावा सिसोदिया ने 20 हजार लीटर पानी भी फ्री देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलेगा। इससे 18 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा। इसके लिए इस साल 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। बजट में इसके लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।

दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली की दर 50 फीसदी तक घटाने और 20 हजार लीटर पानी फ्री देने का वादा आप के मेनिफेस्टो में प्रमुखता से रखा गया था। तब विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे कि आखिर किस तरह से ये किया जाएगा।

केजरीवाल ने कल विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार बिजली पर एक श्वेतपत्र लाएगी, ताकि जनता को मौजूदा हालात का पता चले। उन्होंने कहा कि श्वेतपत्र के माध्यम से सरकार जनता को बिजली क्षेत्र के हालात पर सूचना देना चाहती है और बताना चाहती है कि उसने कहां से काम शुरू किया। लोग पांच साल बाद श्वेतपत्र देखकर 'आप'सरकार की प्रगति की तुलना कर सकते हैं। केजरीवाल ने बताया कि श्वेतपत्र में पिछले 15 साल का समय शामिल होगा, जब कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में थी और जिस दौरान बिजली क्षेत्र का निजीकरण हुआ।आने वाले गर्मी के मौसम के लिए तैयारी करते हुए केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की कमी से जुड़ी समस्याओं को देखें, ताकि सरकार हालात से निपटने के लिए ठोस योजना बना सके। उन्होंने बीजेपी के तीन विधायकों से भी अपने क्षेत्रों में पानी से जुड़ी समस्याएं बताने को कहा। केजरीवाल ने पिछले कार्यकाल में 49 दिन की सरकार के दौरान भी बिजली बिल पर सब्सिडी दी थी। इन दो वादों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल और उनकी पार्टी की सफलता में जबरदस्त भूमिका निभाई थी और आप ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया था।




अशोक कुमार निर्भय 
वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक 
संपर्क : 9210043206 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images