Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

दोषी ने कहा 'निर्भया'चुप रहती तो बच जाती

$
0
0
देश के बहुचर्चित निर्भया कांड के दोषी मुकेश सिंह के मुताबिक लड़कों से ज्यादा लड़कियां रेप के लिए जिम्मेदार होती हैं. लड़कियों को सिर्फ घर के काम करने चाहिए रात को 9 बजे घर से बाहर नहीं घूमना चाहिए. 16 दिसंबर 2012 के चर्चित रेप केस के आरोपी मुकेश ने ये बातें बीबीसी को एक इंटरव्यू के दौरान कहीं.

बीबीसी को डॉक्यूमेंट्री के लिए इंटरव्यू देते हुए जेल में बंद मुकेश ने कहा कि दुष्कर्म के लिए लड़के से ज्यादा लड़की जिम्मेदार होती है. उसे इस बर्बर कांड के लिए नाममात्र का पछतावा नहीं है. उसने इंटरव्यू में कहा कि अगर लड़की और उसके दोस्त ने इतना विरोध न किया होता, तो वे उन्हें इतनी बुरी तरह से न मारते. मुकेश ने कहा कि दुष्कर्म के वक्त उसे विरोध नहीं करना चाहिए था. उसे चुप रहना चाहिए था और दुष्कर्म होने देना चाहिए था. तब उसे छोड़ दिया जाता और केवल लड़के को मारा जाता.

मुकेश ने कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बजती, दोनों हाथों की जरूरत होती है. एक अच्छी लड़की 9 बजे रात को बाहर नहीं घूमती. दुष्कर्म के लिए लड़के से ज्यादा जिम्मेदार लड़की होती है. लड़के और लड़कियां बराबर नहीं होते. मुकेश के मुताबिक लड़कियां का काम घर संभालना और घर के काम हैं, न कि गलत कपड़े पहनकर रात में डिस्को और बार में जाकर गलत काम करना. मुकेश ने इस इंटरव्यू में कहा कि करीब 20 फीसदी लड़कियां अच्छी होती हैं. मुकेश को मिली फांसी की सजा पर उसने कहा कि मौत की सजा लड़कियों के लिए चीजें और अधिक खतरनाक बना देंगी. उसके मुताबिक पहले रेप के बाद लड़की को डरा-धमकाकर छोड़ देते थे लेकिन मौत की सजा के बाद अब हर कोई रेप के बाद लड़की को मार डालेगा.

गौरतलब है कि लगभग दो साल पहले 16 दिसंबर 2012 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चलती बस में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. 29 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था. इस कांड के मुख्य आरोपी राम सिंह ने जेल में ही आत्महत्या कर ली थी. कोर्ट ने 4 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जबकि एक नाबालिग आरोपी होने के कारण उसे तीन साल की सजा सुनाई गई थी.





अफजल गुरु मामले में पीडीपी अपने बयान पर कायम: सरताज मदानी

$
0
0

 पीडीपी संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर में चुनावों पर दिए गए अपने बयान पर कायम है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी पीडीपी के बयान से पल्ला झाड़ साफ कर चुकी है कि इन बयानों से उनकी सरकार और पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती है।


पीडीपी नेता सरताज मदानी ने कहा, 'हम नहीं जानते कि भाजपा का रुख क्या है। लेकिन अफजल गुरु को जिस दिन फांसी पर लटकाया गया था, उसी दिन से पीडीपी अपने बयान पर कायम है।'पीडीपी का कहना है कि अफजल गुरु को फांसी दिए जाने का फैसला गलत था और अब उसके शव के अवशेष परिवार को दिए जाने चाहिए।

 जब सरताज से मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के चुनावों पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'जिनका नाम(पाकिस्तान और हुर्रियत) मुफ्ती साहब ने लिया, अगर वो चाहते तो जम्मू-कश्मीर चुनावों में 1-2 प्रतिशत मतदान होता।'मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हुए इसके पीछे पाकिस्तान और हुर्रियत की अहम भूमिका रही।

हालांकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में यह साफ कर दिया कि मुफ्ती के बयान से एनडीए सरकार और भाजपा इत्तेफाक नहीं रखती है। साथ ही अफजल गुरू के शव के अवशेष और उनकी निजी चीजों को वापस करने की पीडीपी की मांग को गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया है। मंत्रालय का कहना है कि अफजल के शव के अवशेषों को देने से घाटी में शांति व्यवस्था बाधित हो सकती है।

राजनाथ सिंह को दोषी से साक्षात्कार पर है कड़ा ऐतराज

$
0
0
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 16 दिसंबर के बहुचर्चित सामूहिक बलात्कार कांड के दोषी मुकेश सिंह से तिहाड़ जेल में एक ब्रिटिश फिल्मकार द्वारा साक्षात्कार करने पर आज कड़ा ऐतराज जताया और जेल प्रमुख से इस पूरे मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिरासत में मुजरिम से साक्षात्कार किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए गहमंत्री ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक आलोक कुमार वर्मा से बात की और उनसे इस घटना पर तत्काल विस्तृत रिपोर्ट मांगी। सूत्रों के मुताबिक टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जेल महानिदेशक ने गहमंत्री को घटना के बारे में और उस संबंध में अबतक की गयी कार्रवाई के बारे में बताया।

मीडिया में खबर आयी है कि ब्रिटिश फिल्मकार लेसली उडविन और बीबीसी को बस ड्राइवर मुकेश सिंह से साक्षात्कार करने की अनुमति दी गयी थी। मुकेश सिंह को 16 दिसंबर, 2012 की रात को 23 साल की एक लड़की से नृशंस सामूहिक बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के जुर्म में मृत्युदंड सुनाया गया है।

साक्षात्कार में मुकेश ने कहा था कि रात को घर से निकलने वाली महिलाओं पर यदि छेड़खानी करने वाले पुरुषों के गिरोह का ध्यान जाता है तो उसके लिए केवल वे (महिलाएं) ही जिम्मेदार हैं। उसने कहा था, बलात्कार के लिए एक लड़के से ज्यादा लडकी जिम्मेदार है।

मुकेश ने यह भी कहा था कि यदि लड़की और उसके दोस्त भिड़ने की कोशिश नहीं करते तो गिरोह उसकी ऐसी वहशी मार-पिटाई नहीं करते जिससे बाद में उसकी (लड़की की) मौत हो गयी। हत्या को दुर्घटना करार देते हुए उसने कहा था कि जब बलात्कार किया जा रहा था तो उसे भिड़ना नहीं चाहिए था। उसे चुपचाप रहना चाहिए था और बलात्कार होने देना चाहिए था। ऐसे में वे उसे कहीं बाद में उतार देते और बस लड़के की पिटाई करते।


कालेधन के मुद्दे पर मोदी सरकार को राज्यसभा में लगा झटका

$
0
0
राज्यसभा में सरकार को उस वक्त झटका लगा जब वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का प्रस्ताव पास नहीं करा सकी। सरकार के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। सरकार 118 के मुकाबले 57 वोटों से हार गई। प्रधानमंत्री उस वक्त राज्यसभा में मौजूद थे। विपक्ष, सरकार से इस बात पर नाराज हो गई कि प्रधानमंत्री के भाषण के बाद विपक्ष के नेताओं को स्पष्टीकरण पूछने का मौका नहीं दिया गया।

राज्यसभा में ऐसी परंपरा है कि प्रधानमंत्री या सदन के नेता के भाषण के बाद विपक्ष सवाल पूछ सकता है, ऐसा नियम लोकसभा में नहीं है। मगर जब विपक्ष को यह हक नहीं दिया गया तो सीपीएम नेता सीताराम येचुरी अपने संशोधन पर अड़ गए।

संशोधन काले धन को लेकर था जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में यह भी जोड़ा जाए कि सरकार कालेधन को वापिस लाने में विफल रही है। येचुरी ने इस पर मत-विभाजन की मांग की जिसे नियम के तहत स्वीकार करना पड़ा। हालांकि संसदीय कार्यमंत्री ने वेंकैया नायडू ने यह जरूर समझाने की कोशिश की कि नियम के तहत मत विभाजन नहीं किया जा सकता। वेंकैया नायडू को यह अंदाजा था कि बहुमत सरकार के पास नहीं है, फिर इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग हुई और सरकार के पक्ष में केवल 57 वोट पड़े और विरोध में 118।

गौरतलब है कि राज्यसभा में एनडीए के सांसदों की संख्या 72 है यानि एनडीए के सारे सांसद राज्यसभा में मौजूद नहीं थे। इससे पहले 2001 में ऐसा हुआ था जब सरकार हारी थी इसी सदन में। विपक्ष की इसी एकता की वजह से सरकार को पिछले दिनों तीन बिलों को वापिस नहीं लेने दिया गया सदन से और सरकार भूमि अधिग्रहण और अन्य बिलों के लिए राज्यसभा और लोकसभा का ज्वांइट सेशन बुलाने पर विचार कर रही है।

अरविंद केजरीवाल इलाज के लिए जाएंगे बेंगलुरु

$
0
0
आम आदमी पार्टी में उभरे अंतर्कलह के मुद्दे पर कल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अरविंद केजरीवाल के शामिल होने की संभावना नहीं  है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वे बैठक से अनुपस्थित रह सकते हैं. सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल अपनी पुरानी खांसी के उपचार के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के एट होम कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल की लगातार खांसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बेंगलुरु में योग चिकित्सक से मिलने की सलाह दी थी. 

पार्टी में चल रहे आंतरिक गतिरोध के बीच चार मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इसमें आम आदमी पार्टी के दोनों खेमे के लोग शामिल होंगे. इस बैठक में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के पीएसी में शामिल रहने या ना रहने के मसले पर फैसला लिये जाने की संभावना है. 

हाल की एक घटना के बाद से आम आदमी पार्टी में दो फाड़ होने की बात सामने आई है. इसमें एक ओर प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव हैं, तो दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थक. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने एक चिट्ठी लिखकर पार्टी के 'व्यक्ति केंद्रित'होने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए थे और इसकी आलोचना की थी. यह चिट्ठी मीडिया में लीक हो गई, जिसके साथ ही यह बवाल शुरू हुआ.

केजरीवाल खेमें के  संजय सिंह, प्रो आनंद कुमार, आशुतोष जैसे नेता इशारों-इशारों में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण पर निशाना साध रहे हैं. आशुतोष ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, शांति भूषण जी को यह भी बताना चाहिए कि अरविंद की जगह योगेंद्र के पीछे क्या साजिश थी? क्या इससे पार्टी की छवि खराब नहीं होती? पार्टी नेता संजय सिंह ने इस पर कहा था कि यदि पार्टी में किसी तरह की असहमति है, तो इस पर आंतरिक रूप से चर्चा होनी चाहिए, न कि सार्वजनिक तौर पर.

केजरीवाल की अनुपस्थिति  में  भी इन लोगों पर गंभीर सवाल किये जाने की संभावना है. उन्हें पूछा जा सकता है कि पार्टी के अंदरुनी मामले की चिट्ठी आखिर मीडिया में कैसे लीक हो गयी. 

हालांकि, इसके साथ ही पार्टी को बचाने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं. प्रशांत भूषण के पिता और अग्रणी वकील शांति भूषण ने आज कार्यकारिणी को एक चिट्ठी लिखकर अपने बेटे के साथ-साथ आप नेता योगेंद्र यादव से पार्टी में संघर्षविराम और केजरीवाल का समर्थन करने की अपील की है.

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (03 मार्च)

$
0
0
डीआरएम ने नरकटियागंज में एईएन, पीडब्लूआई व आईओडब्लू की क्लास ली
  • गंदगी, अनियमितता और यात्रीहितों की अनदेखी पर बिफरे

narkatiaganj-news-03-march
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) समस्तीपुर रेल मण्डल के नवागत प्रबंधक सुधांशु कुमार शर्मा ने नरकटियागंज रेलवे जंक्शन का दौरा कर कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे में हो रहे निर्माण कार्याें को देखा और उसमें व्याप्त कमी को देख भड़क उठे। उन्होंने एईएन कुणाल पर जमकर भँड़ास निकाली और सख्त हिदायत दी। रेलवे परिक्षेत्र में गंदगी और नवनिर्माण व पुनर्निर्माण कार्य में कोताही पर तल्ख रवैया अपनाते हुए रेलवे के तकनीकि विभाग के अधिकारियों कुणाल व रवीन्द्र प्रसाद को चेतावनी दिया कि कार्यो में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। अहले सुबह नवागत डीआरएम श्री शर्मा नरकटियागंज अपनी विशेष गाडी से पहुँचे, जहाँ उनके साथ सिनियर काॅमर्शियल मैनेजर मौजूद रहे। श्री शर्मा क्रू लाॅबी, रनिंग रूम, कुली विश्रामालय, अस्पताल, कैन्टिन, रेलवे काॅलोनी, पूछताछ कार्यालय, टिकट बुकिंग कार्यालय, पार्सल को करीब से देखा, विभिन्न दूकानों पर टूटे कूड़ेदान (डस्टबीन) पर भी बिफरते नज़र आए। उसके बाद पार्सल घर में पर्याप्त रौशनी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। रेलवे में हो रहे निर्माण कार्याें में अनियमितता पर जमकर बिफरे डीआरएम। फुट ओवर ब्रीज के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया और बढिया से काम करने पर बल दिया। स्वच्छता पर भी उन्होंने उपर्युक्त अधिकारीद्वय की जमकर क्लास ली। उधर रेलवे अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर डीआरएम कड़े तेवर अपनाए हुए थे। इधर सफाईकर्मी परिक्षेत्र में कीटनाशक का छिडकाव करते नज़र आए। कहीं कहीं ब्लिचिंग पावडर ज्यादा छिड़क दिया गया था, इस पर शहर के बुद्धिजीवियों में गोरख विद्यार्थी ने कहा कि डीआरएम के नाम पर चुना छिडक कर रेलवे का स्थानीय अधिकारी चुना लगाने में कोताही नहीं बरत रहे हैं। यात्री सुविधा का घोर आभाव देख एकबारगी डी आर एम सुधांशुं कुमार शर्मा ने नरकटियागंज के अधिकारियों बिफर पड़े, यात्रियों के पेयजल के लिए निर्मित नल खराब पड़े थे। रेलवे काॅलोनियाँ कीचड़ से सनी थी। डीआरएम के साथ स्थानीय अधिकारी व रेलवे कर्मियों में कुणाल, रवीन्द्र प्रसाद, एलबी राउत, एसके दत्ता, रामबाबू राय, शंभू साह समेत अन्य पूरे क्षेत्र का निरीक्षण के दौरा दिखे। आॅल इण्डिया लोको रनिंग स्टाॅफ एशोसिएशन ने दिया डीआरएम को 7 सूत्री पत्र नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय रेलवे के आॅल इण्डिया लोको रनिंग स्टाॅफ एशोसियशन के सहायक सचिव ने अपनी सात सूत्री मांगपत्र डी आर एम सुधांशु कुमार को सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से रनिंग स्टाॅफ की वापसी 36 घंटा में सुनिश्चित करने, रेलकर्मियांे से 10 घंटा से ज्यादा काम नही कराने, रनिंग स्टाॅफ के मुख्यालय पहुँचने पर क्रू बदलने की व्यवस्था करने, रेलकर्मियांे के व्यक्तिगत अनुरोध पर लाॅबी स्थानान्तरण करने के वर्षाे से लम्बित आवेदन पर विचार करने, रेलवे के कर्मचारियों के लिए बने आवास जर्जर है और उनमें जलापूर्ति नहीं है उसकी व्यवस्था करने, रक्सौल रनिंग रूम में बिस्तर की संख्या बढाने व ससमय भोजन उपलब्ध कराने और रेलवे अस्पताल नरकटियागंज में स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति तथा दवा उपलब्ध कराने की मांग मुख्य है।

पुलिस पदाधिकारियांे के साथ बैठक सम्पन्न

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में अनुमण्डल के विभिन्न थानाध्यक्षों की एक बैठक की। जिसमें उन्होंने होली के अवसर पर थानाक्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने अपने थाना क्षेत्र में शांतिसमिति की बैठक कर होली के अवसर पर हुड़दंगियों पर नज़र रखने को कहा। किसी भी सूरत में पुलिस प्रशासन हो हुड़दंग करने की छूट देने को तैयार नहंीं है। इसके लिए सभी थानाध्यक्ष समुचित कार्रवाई करने को तत्पर रहे। क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना के संबंध में कार्यालय को सूचना अवश्य दें।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (03 मार्च)

$
0
0
बर्फ की चट्टान गिरने से दो जवानों की मौत, चार घायल व एक अन्य जवान लापता

देहरादून, 3 मार्च (निस)। प्रदेश में बीते दिनों में हुई बरसात और बर्फबारी ने पिथौरागढ़ में आर्मी कैंप पर कहर बरपाया है। बीती रात पिथौरागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित एक आर्मी कैंप में बर्फ की चट्टान गिरने से दो जवानों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार सैनिक अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि एक लापता जवान की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश और बर्फबारी के बीच पिथौरागढ़ जनपद के छियालेख स्थित एक आर्मी कैम्प पर बीती रात एक बर्फ की चट्टान गिरने से कैम्प में तैनात 8 जवान इसके नीचे दब गये। मिलिट्री कैम्प पर बर्फ की चट्टान गिरने की खबर मिलते ही सेना और एसडीआरएफ तथा आईटीबीपी के जवान राहत व बचाव कार्य में जुट गए। सेना के एक हैलीकाप्टर की मदद से बर्फ में दबे जवानों में 4 जवानों को जीवित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो जवानों के शव भी बरामद कर लिए गये हैं। इस विनाशलीला में एक जवान के अभी भी दबे होने की आशंका जताई गयी है। जिसकी बचाव दल तलाश में जुटा है और जिन चार जवानों को बर्फ से जीवित बाहर निकाला गया है, उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सभी जवानों को  प्राथमिक उपचार के लिए पिथौरागढ़ लाया गया है। जिसके बाद जवानों को बरेली सैनिक अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं इस हादसे में हवलदार संतोष चन्द्र निवासी पिथौरागढ व सिपाही प्रदीप कुमार निवासी मुन्स्यारी की मौत हो गई।

कार पेड़ से टकराने से तीन की मौत

देहरादून, 3 मार्च (निस)। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मांडूवाला चैक के समीप बीती रात तेज गति से जा रही एक होंडा एसयूवी के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद दुर्घटना ग्रस्त होने पर उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा शवों को परिजनों को सौंप दिया। तीनो मृतक मांडूवाला स्थित तिब्बती कालोनी के निासी थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मांडूवाला स्थित तिब्बतन सोसाईटी निवासी दूरजी नमगीप उम्र 28 वर्ष, जिम्मी नमगीप उम्र 48 वर्ष व कन्चोंक उम्र 30 वर्ष बीती रात 12 बजे के लगभग अपनी कार संख्या यूए07 एन-1771 से अपने निवास स्थान से डूंगा की और निकले थे। कार जब मांडूवाला चैक से डंूगा की तरफ निकली तो एक मोड पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कार सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गयी। दुर्घटना में कार में सवार तीनो लोगों को गंभीर चोटे आई। मामले की सूचना परिजनो को मिलने के बाद वह 108 की मदद से तीनो को प्रेमनगर स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टरों द्वारा तीनो को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौंप दिया है। तीनो मृतक मांडूवाला स्थित तिब्बतिन कालोनी के निवासी बताये जा रहे हैं। घटना से मांडूवाला स्थित तिब्बती कालोनी में गम का माहौल है।

राज्य आन्दोलनकारी को राज्य सभा का टिकट दिया जाए: धीरेन्द्र प्रताप

देहरादून, 3 मार्च (निस)। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने दिवगंत कांग्रेस सासंद श्रीमती मनोरमा शर्मा के स्थान पर किसी राज्य आन्दोलनकारी को ही राज्य सभा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। मंगलवार को आन्दोलनकारी सम्मान परिषद मुख्यालय पर पत्रकारांे से बात करते हुए धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियांे की धरोहर है और उनका सम्मान होना ही चाहिए। उन्होने कहा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी कोे इस सबंध में पत्र लिखा है व राज्य आन्दोलन में उनके योगदान को देखते हुए श्रीमती शर्मा के स्थान राज्य सभा का टिकट दिए जाने की मांग की है। उन्होने कहा,राज्य आन्दोलन में धीरेन्द्र प्रताप के परिवार के नौ लोग जेल में रहे हैं व अब समय आ गया है कि कांग्रेस को इसका सम्मान करना चाहिए। उन्होने पिछले 14 सालों में उन्हे लगातार विधान सभा व लोक सभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारी ना मिलने पर भी अफसोस जताया। उन्होने मुख्यमन्त्री श्री हरीश रावत से काग्रेस द्वाारा 2002 के विधान सभा चुनावों में उनकी अध्यक्षता में पारित घोषणा पत्र के उस प्रसताव को भी लागू करने की मांग की है, जिसमें राज्य के प्रमुख कलाकारों,लेखकांे,बु़िद्वजीवियों,खिलाडि़यों,वित्त विशेषज्ञों व समाज के विभिन्न क्षेत्रो के प्रमुख व अनुभवी लोगो के लिए ‘विधाना परिषद’ के गठन का भी चुनावी वादा किया गया था। उन्होने कहा,अब वक्त आ गया है कि श्री रावत कांग्रेस घोषणा पत्र के वादे को पूरा करें।  धीरेन्द्र प्रताप ने इस मौके पर फिल्म अभिनेताआंे,बाहरी राज्यांे के अधिवक्ताओं व नेताओं के स्थान पर स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट दिए जाने की जोरदार पैरवी की और कहा कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को भी यदि पार्टी राज्य सभा उम्मीदवार बनाएगी तो वे इसका स्वागत करेगें। 

अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर सरकार हुई सख्त, देहरादून में रहकर नहीं चलेगी अब नौकरी: हरीष रावत 

harish rawat
देहरादून, 3 मार्च (निस)। काम में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए गढ़वाल व कुमांयू मण्डल के आयुक्तों को निर्देश दिये गये है कि जनपद स्तर पर अधिकारी नामित किये जाय, जो समय-समय पर विभागों का औचक निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थित सुनिश्चित करेंगे। इसकी शुरूआत सरकार ने शीर्ष स्तर से करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव को निर्देश दिये गये है कि इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाय। यह अभियान मार्च 2015 से मार्च 2016 तक चलेगा।  यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जो कार्यालय देहरादून से बाहर स्थाापित है और उनके कर्मचारी देहरादून रहकर डयूटी कर रहे है। ऐसे कार्मिकों को निर्देश दिए जा रहे है कि 15 दिन में अपने-अपने कार्यालयों में जाना सुनिश्चित करें। यदि देहरादून आना जरूरी हो, तो उसकी रिपोर्ट संबंधित सचिव या विभागाध्यक्ष को करके आये। फिर भी यदि कोई कार्मिक अपने तैनाती स्थल पर कार्य करता हुआ नही पाया जाता अथवा औचक निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रीगणों से भी अनुरोध किया गया है कि वे भी समय-समय पर निरीक्षण कर इस बात को देखें कि फील्ड स्तर पर कर्मचारी व अधिकारी तैनात है या नही। श्री रावत ने प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों से अपील की है कि सरकार के इस अभियान में वे भी सहयोगी बनें। जनहित में सभी कर्मचारी व अधिकारी अपनी डयूटी के महत्व को समझेंगे। यह भी निर्देश दिये गये है कि विभागों में तैनात कर्मी अथवा अधिकारी यदि निरंतर अनुपस्थित रहता है, तो विभागाध्यक्ष उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे। मुख्यमंत्री ने बताया कि आई.टी. विभाग को निर्देश दिये गये है कि ऐसा साॅफ्टवेयर तैयार करे, जिससे कार्मिकों की लोकेशन का पता चल सके, कि वह अपने डयूटी स्थल पर तैनात है या नही। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विभिन्न विभागों में कार्मिक लम्बे समय से सम्बद्ध है, ऐसे कार्मिकों का भी पुनः विवरण तैयार किया जाय। कार्यहित में यदि किसी कार्मिक को सम्बद्ध किया जाना होगा, तो किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में भारी वर्षा व हिमपात के कारण खेती को हुए नुकसान के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये है कि इसका पूरा विवरण जनपदवार संकलित कर लिया जाय। किस क्षेत्र में कितना नुकसान हुआ है, उसका पूरा विवरण शासन को उपलब्ध कराया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा मार्गों का बड़ा हिस्सा डीजीबीआर व राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आता है। यात्रा मार्गों को दुरूस्त करने के लिए आवश्यक है कि भारत सरकार की एजेंसियों का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि डीजीबीआर के क्षेत्रांतर्गत आने वाली सड़कों की दशा को प्राथमिकता से सुधारा जाए। वे शीघ्र ही डीजीबीआर की सड़कों के संबंध में रक्षा मंत्री व राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंध में केंद्रीय भूतल,परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब मौसम का सड़क निर्माण कार्यों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। परंतु हमें विश्वास है कि हम समय पर सभी व्यवस्थाएं ठीक कर लेंगे। हमारी चिंता डीजीबीआर व नेशनल हाईवे को लेकर है। यदि हमें केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग नहीं मिला तो रोड़ कनेक्टीवीटी को सुधारना मुश्किल होगा। सीएम ने बताया कि हमने डीजीबीआर व राष्ट्रीय राजमार्ग दोनेां एजेंसियों को आॅफर भी किया है कि यदि उन्हें केंद्र से बजट मिलने में देरी हो रही हो तो राज्य सरकार अपने स्तर से उन्हें केंद्र से बजट मिलने तक धनराशि उपलब्ध करवा सकती है। या उनके हिस्से के मार्ग को राज्य की पीडब्ल्यूडी से ठीक करवा सकते हैं। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग में ब्राडबैंड कनेक्टीवीटी को सुधारे जाने की भी आवश्यकता है। उच्चस्तरीय मोबाईल कनेक्टीवीटी व रोड़ कनेक्टीवीटी चारधाम यात्रा के लिए बहुत आवश्यक है। चारधाम यात्रा केवल राज्य के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ी है। हम महामहिम राष्ट्रपति जी व अन्य अति विशिष्ट विभूतियों को आमंत्रित करेंगे। राज्य के बजट के लिए जनता से सुझाव लेने की अनोखी पहल पर मिल रहे रेस्पोंस को उत्साहवर्धक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बजट प्रक्रिया में लोगों को भागीदार बनाने का प्रयास किया है। लोगों में बड़ा जोश था व मुझे गर्व है कि हमारे लोगों ने इतने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। हमने 12 सुझाव छांटे हैं जिन्हें कि बजट का हिस्सा बनाया जाएगा। इनमें से 8 सुझाव राज्य के संसाधन बढ़ाने से संबंधित थे। लोगों में इस बात को लेकर भी गुस्सा था कि केंद्र ने उत्तराखण्ड के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं से अपने हाथ खींच लिए हैं। सीएम ने कहा कि हम इस जनसहभागिता को आगे बढ़ाएंगे व बजट के क्रियान्वयन में लोगों को भी शामिल करेंगे। हमें यह भी सुझाव मिला है कि एससीपी की भांति बजट खर्च में भी टाईमफे्रम तय कर विभागीय अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाए। हमें खुशी है कि दूर गांव में रह रहे लोगों में भी अपने राज्य के विकास के प्रति बहुत चिंता है और अपने महत्वपूर्ण सुझाव हमें दिए। 

देश में नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए संजीवनी है मुद्रा बैंक - कैट

$
0
0
cait-on-budget
केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा बजट में नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए मुद्रा बैंक गठित करने की घोषणा आज़ादी के बाद 67 वर्षों में किसी भी सरकार द्वारा इस सेक्टर की महत्वत्ता को रेखांकित करती है जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली बधाई के पात्र है ! सरकार का यह कदम ऐतिहासिक है और नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर के वित्तीय समावेश की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम है -कहा कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने !ज्ञातव्य है की गत अनेक वर्षों से कैट व्यापारियों और नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए एक पृथक बैंकिंग व्यवस्था की मांग करता आ रहा है !
 
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने केंद्र सरकार की इस पहल को नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा की यह न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि देश में रोज़गार के बड़े अवसरों को बढ़ावा भी देगा !
 
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने बताया की वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार मुद्रा बैंक एक कानून के तहत गठित होगा और मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग एवं सर्विस सेक्टर में लगे सभी माइक्रो एवं स्माल इंटरप्राइजेज को फाइनेंस देने वाले माइक्रो फाइनेंस इंस्टीटूशन्स को रेगुलेट और री-फाइनेंस करेगा ! मुद्रा बैंक राज्य अथवा रीजनल स्तर के कोऑर्डिनेटर्स के साझेदारी करते हुए अंतिम छोर के छोटे और माइक्रो व्यवसायों को व्यापार हेतु वित्त उपलब्ध करायेगा !
 
दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा जमीनी हकीकत पर आधारित यह एक नयी सोच है और पश्चिम के सिद्धांतों के फ्रेमवर्क के  बाहर एक नयी वित्तीय व्यवस्था कायम करना है ! दुनिया के सबसे बड़े नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर को संगठित करने में मुद्रा बैंक से बहुत मदद मिलेगी ! सही मायनों में यह "फंडिंग फॉर अंफन्डेड "है !
 
मुद्रा बैंक माइक्रो/स्माल व्यवसायों को फाइनेंस उपलब्ध कराने पर नीति और दिशानिर्देश बनाएगा, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीटूशन का पंजीकरण और उनकी देख  रेख, एम ऍफ़ आई की रेटिंग और उनका एक्रेडिएशन, अंतिम व्यक्ति तक फाइनेंस कैसे पहुंचे उसकी योजना, उचित तकनिकी समाधान को बढ़ावा तथा क्रेडिट गारंटी स्कीम को बनाना एवं उसका किर्यान्वन आदि मुद्रा बैंक के प्रमुख कार्य होंगे !
 
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने कहा की एन एस एस ओ के आंकड़ों के मुताबिक देश के नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर में 5 .77 करोड़ व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं जो देश की जी डी पी में 45 % का योगदान करते हैं और लगभग 46 करोड़ लोगों को रोज़गार देते हैं लेकिन इस सेक्टर के केवल 4 % प्रतिशत हिस्से को ही बैंकों से क़र्ज़ मिल पाया है जबकि बाकी 96 % लोग प्राइवेट मनिलेंडर, मित्रों या रिश्तेदारों पर निर्भर रहते हैं ! मुद्रा बैंक देश के व्यापारिक परिदृश्य को पूरे तौर बदलने की दिशा में पहला बड़ा कदम है !

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

$
0
0
जनपद पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण  

vidisha news
विदिशा। आज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह संेगर ने जनपद विदिषा के विजयी सदस्यो ं कों प्रमाण पत्र वितरित किए । इस अवसर पर जनपद के कर्मचारी एंव जनप्रति निधी उपस्थित थे ।प्रमाण पत्र प्रमुख रूप से भूरीबाई वार्ड न.21 से एंव मनोज जैन,जनकी मीणा,लीलाधर कुषवाह विमला बाई,पूनम अहिरवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। वियजी सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर ने बधाई दी एंव उत्ताम कार्यकाल की मगंलकामनाऐ दी।

योगेन्द्र वासुदेव पीएमजेए के जिलाध्यक्ष मनोनीत

vidisha news
विदिषा। प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएषन (पीएमजोए) की सोमावार को पीएमजोए के प्रदेष अध्यक्षता में हुई बैठक में वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र वासुदेव को सर्व सम्मति से पीएमलेए को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में पीएमजेए के प्रदेष महामंत्री अषरफ अली ,मजहर अली जाफरी,विनय सक्सेना,महेष द्विवेदी,संदीप षर्मा, नरेषराज साहू,अमित श्रीवास्तव,माखन अहिरवार,तौसीफ अहमद,मनोज परिहार ,अरविंद शर्मा,मौजूद थे। 



जनपद पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण

विदिषा। आज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपेन्द्र सिंह संेगर ने जनपद विदिषा के विजयी सदस्यो ं कों प्रमाण पत्र वितरित किए । इस अवसर पर जनपद के कर्मचारी एंव जनप्रति निधी उपस्थित थे ।प्रमाण पत्र प्रमुख रूप से भूरीबाई वार्ड न.21 से एंव मनोज जैन,जनकी मीणा,लीलाधर कुषवाह विमला बाई,पूनम अहिरवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। वियजी सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपेन्द्र सिंह सेंगर ने बधाई दी एंव उत्ताम कार्यकाल की मगंलकामनाऐ दी।

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त, जल उपभोक्ता संथा का निर्वाचन कार्यक्रम जारी

सिंचाई प्रबंधन में कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए  प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सदस्य एवं संथाओं (समितियों) के अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएं जाने के उद्धेश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एमबी ओझा ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जिले की सिंचाई परियोजना वर्घरू मध्यम, सगड़ मध्यम परियोजना, संजय सागर (बाह्य) मध्यम परियोजना और रेहटी मध्यम परियोजना की जल उपभोक्ता संस्थाओं के सदस्य एवं अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित की जानी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। तदानुसार अधिकार क्षेत्र संस्था ऐंचदा, खंडेर एवं रावन और सेऊ के लिए रिटर्निंग आफीसर नटेरन तहसीलदार श्री एसएन सोनी को तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री श्री एमके रैकवार और भू-अर्जन ईकाई शमशाबाद की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रियंका भण्डारी को बनाया गया है। जल उपभोक्ता संस्था सतपाडा, पिपलधार एवं खजूरी के लिए रिटर्निंग आफीसर शमशाबाद तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया को बनाया गया है जबकि सहायक रिटर्निंग आफीसर जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री श्री एमके रैकवार और भू-अर्जन ईकाई शमशाबाद की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रियंका भण्डारी को बनाया गया है। जल उपभोक्ता संस्था रायखेडी के लिए रिटर्निंग आफीसर गंजबासौदा तहसीलदार श्री बीके मंदौरिया को और सहायक रिटर्निंग आफीसर  जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री श्री एमके रैकवार को तथा जल उपभोक्ता संस्था रेहटी के लिए रिटर्निंग आफीसर कुरवाई तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह को तथा बाह सगड़ नहर उपसंभाग गंजबासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री जिनेश ठाकुर को सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार जल उपभोक्ता संस्था बर्घरू के लिए रिटर्निंग आफीसर त्योंदा तहसीलदार श्री रमेश कुमार मेहरा होंगे और सहायक रिटर्निंग आफीसर जल संसाधन उप संभाग गंजबासौदा के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री सचिन इन्द्रवाल को बनाया गया है। 

निर्वाचन कार्यक्रम
जल उपभोक्ता संस्था के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य तथा अध्यक्ष का निर्वाचन के लिए जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार दो मार्च को जल उपभोक्ता संस्थाओं का आंकलन कर मानचित्रों के साथ प्रदर्शन किया गया है इसके पश्चात् 11 मार्च तक प्रारूप-क के विरूद्व आपत्तियां सुझाव प्राप्त किए जाएंगे तथा 13 मार्च को प्रारूप-क के विरूद्व प्राप्त आपत्तियों पर विचार एवं उनका पुर्नरीक्षण तथा प्रारूप-क का संशोधन कर प्रदर्शन कार्य सम्पन्न किया जाएगा। 20 मार्च को भू धारकों की सूची प्रदर्शित की जाएगी और इसी दिन से आपत्तियां प्राप्त कर उन पर विचार किया जाएगा। आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तारीख 27 मार्च नियत की गई है। 30 मार्च को निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 31 मार्च से 6 अप्रैल तक नाम सम्मिलित करने पर आपत्तियां एवं प्रविष्टि निकालने के आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 9 अपै्रल को किया जाएगा। बकायादारो की सूची का प्रकाशन 10 अपै्रल को इसके पश्चात् 17 अपै्रल को सदस्यों की पहचान एवं पदावधि का निर्धारण कार्य सम्पन्न होगा। जल उपभोक्ता संस्थाओं के सदस्यों के लिए निर्वाचन सूचना का प्रकाशन 25 अपै्रल को किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्रारूप-तीन में भरने की प्रथम तारीख 28 अपै्रल नियत की गई है। एक से अधिक क्षेत्र में भू धारक होने पर भू धारक द्वारा घोषणा के लिए 29 अपै्रल नियत की गई है। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख एवं प्राप्त नाम निर्देशनों की सूची के लिए एक मई नियत की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच एवं विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने हेतु दो मई नियत की गई हैं अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख पांच मई की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं निर्विरोध निर्वाचन के परिणामों की घोषणा छह मई को की जाएगी। जल उपभोक्ता संस्थान के निर्वाचन हेतु मतदान 17 मई की प्रातः आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का समय नियत किया गया है। मतदान उपरांत मतगणना कार्य मतदान केन्द्रों पर ही सम्पन्न होगा। मतगणना सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा 19 मई को की जाएगी। जल उपभोक्ता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन जनपद पंचायत के सूचना पटल पर 21 मई को किया जाएगा और नाम निर्देशन की प्राप्ति 25 मई की दोपहर 12 बजे तक इसके पश्चात् इसी दिन दोपहर साढे़ बारह बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच कार्य किया जाएगा और नाम वापसी के लिए दोपहर डेढ बजे तक समय नियत किया गया है। समिति के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का अंतिम प्रकाशन 25 मई की दोपहर दो बजे किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर 25 मई को ही मतदान के लिए दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक का समय नियत किया गया है। इसके पश्चात् मतगणना तथा परिणामों की घोषणा 25 मई को की जाएगी। 

जनसुनवाई कार्यक्रम में 93 आवेदन प्राप्त हुए

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में आज मंगलवार को 93 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र ने आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कराए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए उनसे आवेदन आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया है कि जिला मुख्यालय पर आठ मार्च को जालोरी गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया गया है। जिसमें मुख्यतः घरेलू हिंसा अधिनियम पर कार्यशाला एवं महिला सम्मान समारोह इत्यादि शामिल है। कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला जनप्रतिनिधि, शासकीय, अशासकीय, स्वैच्छिक महिला कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा। वे अपने आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय को उपलब्ध करा सकते है। लगभग तीन सौ महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिसमें बाल कल्याण समिति, किशोर न्यायालय, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, शौर्या दल, जन अभियान परिषद, डीपीआईपी, रेशम विभाग, डाईट प्रशिक्षणार्थी, एनसीसी एवं एनएसएस की छात्राएं, महिला अधिवक्ता, विभिन्न विभागों की महिला अधिकारी, चाईल्ड लाइन, परामर्श केन्द्रों पर सेवा देने वाली महिलाएं, महिला जनप्रतिनिधि जिसमें जिला एवं जनपद पंचायत, नगरपालिका एवं मंडी प्रतिनिधि, खेलकूद क्षेत्र में जिले का नाम गौरवान्वित करने वाली छात्राएं एवं महिला प्रशिक्षक, इसके अलावा प्रबुद्ध ख्याति प्राप्त एवं उद्यमी स्व-सहायता समूह की महिलाएं, स्थानीय परिवाद समिति और मीडिया के क्षेत्र में दायित्व निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना कुरवाई एवं थाना बासौदा सिटी में दर्ज प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना कुरवाई के अपराध प्रकरण क्रमांक 508/14 के फरार आरोपियों भानू खंगार और उदयभान खंगार निवासीगण ग्राम ककरूआ की सूचना देने वालो के लिए ढाई-ढाई हजार रूपए एवं बासौदा नगर के अपराध प्रकरण क्रमांक 47/15 के फरार आरोपी प्रेम सिंह गडरिया निवासी बामोरी शाला थाना दीपनाखेडा पर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

मुद्रांक शुल्क की संशोधित दरे जारी

वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री एके सिंह ने बताया है कि विदिशा जिले के लिए मुद्रांक शुल्क की नवीन संशोधित दरों का नोटिफिकेशन सात जनवरी को किया गया है। वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री सिंह ने बताया है कि नवीन संशोधित दरो के अनुसार अब शपथ पत्र में मुद्रांक शुल्क 10 रूपए से बढ़ाकर 50 रूपए की गई है। नोटरी द्वारा नोटिरियल कराएं जाने पर 50 रूपए का नोटिरियल टिकिट भी लगाना अनिवार्य किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के सदस्यों के पक्ष में शपथ पत्र पर शासन द्वारा मुद्रांक शुल्क में छूट दी गई है किन्तु नोटिरियल टिकिट में छूट नही है। एग्रीमेंट में मुद्रांक शुल्क 100 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए की गई है। इसी प्रकार फ्रेन्चाइजी एग्रीमेंट पर दस हजार रूपए का मुद्रांक शुल्क चुकाना अनिवार्य होगा। किरायानाम के मुद्रांक शुल्क में संशोधन किया गया है। बाजार मूल्य अथवा कुल वार्षिक किराया जो अधिक हो उस पर 0.01 प्रतिशत देय होगा। मुद्रांक शुल्क की संशोधित तमाम दरों की जानकारी बेवसाईट ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डाउनलोड की जा सकती है। किसी भी दस्तावेंज पर शंका के समाधान हेतु वरिष्ठ जिला पंजीयक के मोबाइल नम्बर 9425660979 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

प्रशासकीय स्वीकृति जारी

स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की अनुशंसा पर स्वीकृत एक निर्माण कार्य के लिए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। जारी प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में उल्लेख है कि बासौदा नगर के वार्ड-11 में लाल बिल्डिंग से नौलखी मंदिर होते हुए श्रीराम डेयरी तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए कुल 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। निर्माण ऐजेन्सी बासौदा नगरपालिका के सीएमओ नियत किए गए है। कार्य पूर्ण करने की समय सीमा अपै्रल 2015 नियत की गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने निर्माण ऐजेन्सी को निर्देशित किया है कि कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। कार्य स्थल पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का सूचना पटल लगवाएं जिस पर कार्य स्वीकृति वर्ष दिनांक तथा कुल राशि और कार्य पूर्ण करने की अवधि अंकित की जाए।

समिति गठन की जानकारी उपलब्ध कराएं

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के समस्त अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर विभागीय समितियों के गठन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधितों से कहा है कि किसी भी प्रकार की कोई समिति गठित है या होना है की संपूर्ण जानकारी अविलम्ब जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि समिति गठन हेतु शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए है तो उसकी छायाप्रति भी उपलब्ध कराएं। इसी प्रकार की कार्यवाही विकासखण्ड अथवा तहसील स्तर पर अपेक्षित की गई है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

$
0
0
एसडीएम, जेलर और मुख्य प्रहरी पर मामला दर्ज, रिहाई आदेश के बाद भी आरोपी को जेल में रखने का मामला
बड़ामलहरा। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नीरज सोनी की अदालत ने एक आरोपी को रिहाई आदेश जारी होने के बाद भी 4 दिनों तक जेल में रखने पर एसडीएम, जेलर और मुख्य प्रहरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 343, 120वी, 218, 219, 220 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि पुलि थाना बड़ामलहरा अंतर्गत गांधी नगर निवासी खुमान सिंह पुत्र हीरा सिंह ने जेएमएफसी नीरज सोनी की अदालत में एक मामला इस आशय का पेश था कि उसका पुत्र  जोधन सिंह आईपीसी की धारा 399, 402 और 25/27 आम्र्स एक्ट में बिजावर जेल में बंद है। जोधन सिंह की जमानत हाईकोर्ट द्वारा मंजूर कर ली गई थी। हाईकोर्ट के जमानत आदेश पर न्यायाधीश श्री सोनी की अदालत द्वारा 22 दिसम्बर 2014 को जेल बिजावर को रिहाई आदेश भेजकर जोधन को छोडऩे का आदेश दिया था, लेकिन 26 दिसम्बर 2014 तक जोधन सिंह को अदालत के रिहाई आदेश के बावजूद भी नहीं छोड़ा गया। अदालत ने इस संबंध में बड़ामलहरा एसडीएम रविंद्र चौकसे से जांच रिपोर्ट मांगी थी। न्यायाधीश श्री सोनी की अदालत ने मामले का विचारण करते हुए पाया कि बिजावर जेलर नरेंद्र व्यास और मुख्य प्रहरी ददन प्रसाद रावत ने अदालत के आदेश के पालन में जोधन सिंह को रिहा नहीं किया है और एसडीएम श्री चौकसे ने नियम विरूद्ध तरीके से धारा 110 के मामले में कार्यवाही की है। एसडीएम श्री चौकसे ने जेलर और मुख्य प्रहरी को बचाते हुए गलत जांच रिपोर्ट अदालत में पेश की है। एसडीएम, जेलर और मुख्य प्रहरी की लापरवाही से  भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जोधन सिंह की व्यक्तिगत स्वतंत्रता बाधित हुई है और रिहाई आदेश के बावजूद भी 4 दिनों तक जोध सिंह जेल में बंद रहा है। एसडीएम रविंद्र चौकसे, जेलर नरेंद्र व्यास सहित मुख्य प्रहरी ददन प्रसाद रावत की इस लापरवाही को देखते हुए जेएमएफसी नीरज सोनी की अदालत ने आईपीसी धारा 343, 120वी, 218, 219, 220 के तहत संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर मेहनत करे।

छतरपुर! शासकीय महाराजा महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कैरियर अवसर मेला के समापन अवसर पर उक्त उद्गार मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आदर्श कुमार जी जैन ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कडी मेहनत कर अपने लक्ष्य को निश्चित करें तो उन्हें सफलता अवश्य ही मिलेगी। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण तथा उनका पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। अतिथियों का माल्र्यापण द्वारा स्वागत कर, स्वागत भाषण महाविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. ए.के. सक्सेना ने दिया तथा मेले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मेले में पच्चीस कम्पनियों ने अपने स्टाल लगाकर छात्रों के कैरियर की जानकारी दी। इस मेले में कुल तीन सौ पचत्तर छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन करवाकर कैरियर संबंधी जानकारी प्राप्त की। भारतीय जीवन बीमा निगम को दो सौ बीस विद्यार्थियों ने जाॅब के लिए अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया, जिनके चयन हेतु इंटरव्यू लिया जाना है। इसी प्रकार रिलायंस इन्शोरेन्स में 171, प्रीयोरिटी टास्क आई.टी. कम्पनी में 30 विद्यार्थियों ने अपने आवेदन किये। सीहोर से आयी वर्धमान फ्रेविक्स के लिए 33 छात्र-छात्राओं ने अपने बायोडाटा दिये। विशिष्ट अतिथि जिला रोजगार अधिकारी एस.के. जैन ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में विस्तार से बतलाया। इसी अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा सत्र 2013-14 में उत्र्कष्ट प्रदर्शन करने पर 09 छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमें एन.सी.सी. में अंडर आफीसर जितेन्द्र सिंह, एन.एस.एस. में अरविन्द कुमार निषाद, खेलकूद में नकुल कुशवाहा बी.ए. टापर सरिता अनुरागी, बी.एस.सी. टापर आकांक्षा द्विवेदी, बी.काॅम टापर स्वप्निल अग्रवाल, एम.ए. टापर रिचा पाण्डेय, एम.एस-सी. टापर शिवांगी गुप्ता, एम.काॅम. टापर विधि राय को सम्मानित किया गया। दूसरी विशिष्ट अतिथि रसायनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डाॅ. एस.एल. खरे ने छात्रों को इस मेले का भरपूर उपयोग कर अपने कैरियर निर्माण के लिए शुभकामनायें दी। धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन मेला संयोजक डाॅ. पी.के. जैन ने किया।

10 मार्च तक पूरा करें हितग्राहीमूलक योजनाओं का लक्ष्य, डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देष   

chhatarpur news
छतरपुर/03 मार्च/षासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लक्ष्य 10 मार्च तक पूरा कर लिया जाये। विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत बैंकों में लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण का कार्य 10 मार्च तक षत्-प्रतिषत् करना सुनिष्चित् किया जाये। यह निर्देष कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों एवं बैंकों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिन बैंकर्स द्वाराष्षत्-प्रतिषत् लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा, उन्हें आगामी 15 अगस्त पर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के आधार पर ही उनकी सीआर लिखी जायेगी। उन्होंने कहा कि षासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बिल्कुल लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने बैंकों में लंबित प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के अधिकारियों द्वारा लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण के कार्य में तेजी लाई जाये। उन्होंने अवगत कराया कि विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा प्रदेष के मुख्य सचिव द्वारा 5 मार्च को की जायेगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आवास मिषन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बैठक में की। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग, मत्स्य पालन विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, षहरी विकास अभिकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खादी व ग्रामोद्योग, हथकरघा, माटीकला आदि विभागों के तहत लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं डाॅ. सतेन्द्र सिंह, विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, लीड बैंक अधिकारी श्री आर एस तोमर सहित अन्य बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अंत्योदय मेलों में पहुंचायें हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ: मुख्यमंत्री

  • समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग सम्पन्न

chhattarpur news
छतरपुर/03 मार्च/षासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अंत्योदय मेलों के माध्यम से पहुंचाना सुनिष्चित् किया जाये। अंत्योदय मेलों में षासन की योजनाओं के तहत स्वीकृत किये गये प्रकरणों में राषि व सामग्री का वितरण करना सुनिष्चित् किया जाये। यह निर्देष मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलों में पदस्थ अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही षासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के तहत मार्च माह में खण्डस्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन सुनिष्चित् कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 16 से 31 मार्च तक वे स्वयं अंत्योदय मेलों में विभिन्न स्थानों पर पहुंचेंगे। उन्होंने निर्देष दिये कि प्रदेष में बेमौसम बारिष होने से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे अधिकारियों द्वारा पूरी पारदर्षिता के साथ कराया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बर्दाष्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों से गलत विद्युत बिल वसूल न करने के निर्देष दिये। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में स्थानीय एनआईसी कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, सीईओ जिपं डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, उप संचालक कृषि श्री इंद्रजीत सिंह बघेल, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेष सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

फसलों के ऋण निर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न

छतरपुर/03 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फसल ऋणमानों के निर्धारण हेतु तकनीकी समूह की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रति हेक्टेयर के मान से अल्पावधि ऋण की दरों में 10 प्रतिषत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत उड़द, मूंग, धान असिंचित, धान सिंचित, ज्वार बाजरा, मूंगफली, तिली, सोयाबीन, मक्का तथा अरहर सहित रबी फसलों में गेहूं असिंचित, गेहूं सिंचित, जौ, मसूर, चना, राई, मटर, अलसी व गन्ना फसल की फसल के लिये कमेटी द्वारा ऋणमान स्वीकृत किया गया। इसी तरह सब्जी की विभिन्न फसलों के बारे में भी ऋणमान स्वीकृत करने संबंधी नीति का अनुमोदन बैठक में किया गया। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

$
0
0
अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में प्रेक्षक तैनात

पन्ना 03 मार्च 15/माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से जिले के 47 परीक्षा केन्द्रों मंें प्रारंभ हो गई हैं। इसमें हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्ड्ररी के प्रश्न पत्र शामिल हैं। परीक्षा केन्द्रों में से 3 को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इन केन्द्रों में एडीएम अनिल खरे ने प्रेक्षक तैनात किए हैं। उन्होंने तैनात प्रेक्षकों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घण्टे पूर्व से लेकर कापी जमा होने तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। इन्हें परीक्षा केन्द्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने, अनुचित साधनों का उपयोग कठोरता से रोकने तथा परीक्षा में बाधा डालने वाले तत्वों पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा समाप्ति के बाद कापियां तत्काल जमा कराएं। जारी आदेश के अनुसार अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र शासकीय मनहर कन्या उमावि. पन्ना में उप संचालक आत्मा कृषि परियोजना बी.एल. कुरील तथा शासकीय बालक उमावि. देवेन्द्रनगर में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह को तैनात किया गया है। इसी तरह अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा.कन्या उमावि. अजयगढ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अजयगढ आनन्द शुक्ला को तैनात किया गया है। इन्हें प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में परीक्षा की संक्षिप्त कार्यवाही का विवरण फैक्स तथा दूरभाष के माध्यम से जिला शिक्षा कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को तैनात प्रेक्षकों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर ने सभी केन्द्राध्यक्षों को बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले विद्यार्थियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कडी कार्यवाही करें। 

मतदाता सूची का डाटाबेस लिंक होगा आधार नम्बर से

पन्ना 03 मार्च 15/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संशोधन तथा शुद्धिकरण का कार्य एक मार्च से प्रारंभ किया गया है। इस विशेष अभियान के दौरान मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर को मतदाता सूची से लिंक किया जाएगा। इस संबंध मेें उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि प्रत्येक मतदाता के आधार कार्ड नम्बर को मतदाता सूची के डाटावेस से लिंक किया जा रहा है। यह कार्य जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में किया जा रहा है। सभी मतदाता अपने आधार कार्ड के क्रमांक तथा मोबाईल नम्बर की जानकारी तहसील कार्यालय अथवा बीएलओ को तत्काल उपलब्ध कराएं। प्रत्येक मतदान केन्द्र में इसके लिए कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। सभी शासकीय अधिकारी तथा कर्मचारी भी अपने आधार नम्बर तथा मोबाईल नम्बर की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल कराकर उसे आधार नम्बर से लिंक कराएं। जिन अधिकारियों तथा कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं उनके भी आधार नम्बर तथा मोबाईल नम्बर की जानकारी दर्ज कराएं। सभी तहसीलदार इस अभियान को सफल बनाने के लिए सघन मानीटरिंग करें। 

जनसुनवाई में 37 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

पन्ना 03 मार्च 15/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा आमजनता से प्राप्त 37 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में  आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी उपचार सहायता, खाद्यान्न पर्ची प्राप्त न होने, मध्यान्ह भोजन समूह की राशि प्राप्त न होने, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, सीमांकन, विधवा तथा विकलांग पेंशन, सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

लेखा प्रशिक्षण एक अप्रैल से 

पन्ना 03 मार्च 15/शासकीय लेखा प्रशिक्षण विद्यालय सागर में नियमित वार्षिक लेखा प्रशिक्षण एक अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। संस्था के प्राचार्य डाॅ0 सी.एम. कनौरिया ने पन्ना जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से इस प्रशिक्षण से लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कार्यालय में पदस्थ अप्रशिक्षित लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में तैयार करके 16 मार्च तक लेखा प्रशिक्षण विद्यालय में उपलब्ध करा दें। जिससे कर्मचारी को लेखा प्रशिक्षण में शामिल किया जा सके। 

तीर्थदर्शन ट्रेन 15 को द्वारिका तथा 24 को जाएगी शिर्डी

पन्ना 03 मार्च 15/जिले के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभान्वित करने के लिए निःशुल्क तीर्थदर्शन ट्रेन 15 मार्च को द्वारिका तथा 24 मार्च को शिर्डी के लिए प्रस्थान करेगी। इस तीर्थ यात्रा में 210 यात्रियों को द्वारिका तथा 152 तीर्थ यात्रियों को शिर्डी जाने का अवसर प्राप्त होगा। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ तथा हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि तीर्थयात्रियों को तीर्थ यात्रा के दौरान आवास, भोजन तथा पेयजल की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। इस का लाभ वे ही व्यक्ति उठा सकते हैं जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हों तथा आयकर दाता न हों। एक व्यक्ति को केवल एक बार ही तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जाएगा। अधिक आयु के तीर्थ यात्रियों को अपने साथ सहायक की भी सुविधा दी जाएगी। धर्मार्थ अधिकारी ने सभी तहसीलदारों से पात्र तीर्थ यात्रियों का चयन करके द्वारिका की तीर्थ यात्रा के लिए 6 मार्च तथा शिर्डी की यात्रा के लिए चयनित तीर्थ यात्रियों की सूची 15 मार्च तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सूची में पूर्व में योजना से लाभान्वित तीर्थ यात्रियों का नाम शामिल न करें। केवल पात्र तीर्थ यात्रियों की ही सूची निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर रेण्डम विधि से कम्प्यूटर के माध्यम से तीर्थ यात्रियों का चयन पूरी पारदर्शिता से किया जाएगा। तीर्थ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए शासकीय कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। 

हर जिले में मार्च में आयोजित करें अन्त्योदय मेले-मुख्यमंत्री
  • बेटी पढो पूरी मदद हम करेंगे-मुख्यमंत्री

panna news
पन्ना 03 मार्च 15/टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विभिन्न जिलों के आवेदकों के आवेदन पत्रों की सुनवाई की। उन्होंने सिवनी जिले की अनुसूचित जनजाति छात्रा संगीता को पढाई जारी रखने के लिए एक लाख रूपये की सहायता मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान से देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेटी तुम अपनी पढाई जारी रखो तुम्हारे परिवार की पूरी मदद की जाएगी। संगीता को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में केन्द्र शासन द्वारा राशि आवंटित न करने के कारण सहायता राशि का भुगतान नही हो सका है। मुख्यमंत्री ने इस योजना से लाभान्वित अन्य छात्राओं को भी सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार चुनाव के कारण अन्त्योदय मेलों का आयोजन नही हो सका है। सभी जिलों में 31 मार्च तक जिला स्तर पर अन्त्योदय मेलों का आयोजन करें। इनमें पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के साथ सहायता राशि तथा उपकरणों का वितरण कराएं। सभी कलेक्टर अन्त्योदय मेलों की कार्ययोजना बनाकर तत्काल प्रेषित करें। मैं स्वयं भी 17 मार्च से अन्त्योदय मेलों में भाग लेने के लिए जिलों क भ्रमण करूंगा। उन्होंने कहा कि रीवा जिले के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है। प्रदेश में जहां भी ओलावृष्टि हुई है वहां प्रभावित फसलों का सावधानी से तथा वास्तविक सर्वेक्षण करें। सर्वेक्षण के अनुसार मुआवजा निर्धारित करें। सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने टीकमगढ जिले के आवेदक द्वारा बिजली का अधिक बिल आने तथा ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद भी लगातार बिल देने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमिश्नर सागर पूरे मामले की जांच करें। ट्रांसफार्मर जलने के बावजूद किसानों को बिल क्यों दिया जा रहा है। अधिक राशि के बिल तत्काल निरस्त करें। विभाग को वास्तवित बिजली खर्च के बिलों की वसूली के अधिकार दिए गए हैं इसमें मनमानी सहन नही की जाएगी। बिजली बिलों के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कलेक्टर तथा कमिश्नर इन शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले के स्वरोजगार के आवेदक को तत्काल ऋण प्रकरण स्वीकृत कर राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने की नीति के अनुसार बैंक चलें। बैंकों द्वारा ऋण प्रकरणों के वितरण में देरी सहन नही की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकरण की जांच करें। उन्हांेंने बडवानी जिले के आवेदक पवन पटीदार द्वारा छात्रवृत्ति न देने की शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फर्जी छात्रवृत्ति वितरण होने पर कडी कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम में सुनवाई करके भिण्ड जिले की हिमांशी को उसका परीक्षा परिणाम तथा उमाशंकर अहिरवार भोपाल को छात्रगृह योजना की राशि उपलब्ध कराई। उन्होंने ग्वालियर, रायसेन, रतलाम, सागर, साजापुर सहित विभिन्न जिलों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से अपर कलेक्टर अनिल खरे, पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

हिमाचल की विस्तृत खबर (03 मार्च)

$
0
0
वन मंत्री ने किया शोक व्यक्त

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चम्बा जिले की उप-तहसील होली के अन्तर्गत डली गांव में गत दिन भू-सख्लन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में डली गांव के श्री वीकू सुपुत्र श्री कर्म चन्द का आकस्मिक निधन हो गया। श्री भरमौरी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन को प्रभावित परिवार के घर को हुए नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए हैं। प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है।

आधार से जुड़ेगा फोटोयुक्त मतदाता कार्ड

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में 03 मार्च, 2015 से राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकता अभियान आरम्भ किया गया है, जो 31 जुलाई, 2015 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान मतदाता के विवरण को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची में छूटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, संशोधन के साथ-साथ दोहरे दर्ज मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाए जायेंगे चौहान ने कहा कि इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारी मार्च, 2015 से जून, 2015 के मध्य विभिन्न चरणों में घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता के विवरण का सत्यापन करेगा तथा नया पंजीकरण/विवरण में शुद्धि विलोपन हेतु संबंधित मतदाता को निर्धारित प्रारूप प्रदान करेगा, ताकि मतदाता की प्रविष्टि को अद्यतन किया जा सके। इस दौरान संबंधित बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक मतदाता की आधार संख्या व उसका मोबाईल नम्बर/ई-मेल का विवरण भी विशेष रूप से प्राप्त करेगा। यदि किसी घर पर ताला लगा पाया जाता है अथवा फिर परिवार के सदस्यों की अधूरी सूचना प्राप्त होगी तो वह इस सन्दर्भ में अनुपस्थित सदस्यों की सूचना प्राप्त करने के लिए उस घर पर अनुरोध पत्र छोड़ेगा तथा कुछ दिन बाद उनकी उक्त सूचना प्रपत्र पर प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता स्वयं भी राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेब सेवाओं का चुनाव आयोग की वेब साईट के माध्यम से उपयोग करके, 51969 पर एस.एम.एस. के माध्यम से, ई-मेल, मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से, काल सैन्टर के टोल फ्री नम्बर 1950 पर काल करके तथा आधार और फोटो पहचान पत्र की प्रति के साथ विहित सरल प्रपत्र पर दी गई सूचना के माध्यम से अपना आधार नम्बर/मोबाईल नम्बर लिंक करवा सकता है। इसके अतिरिक्त आधार कार्ड व मतदाता फोटो पहचान पत्र की प्रति अपने निर्वाचन क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भेजी जा सकती है। श्री चौहान ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में एक से अधिक बार नाम दर्ज होना एक कानूनी अपराध है, जिसके लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 31 के प्रावधानानुसार अपराधी को एक वर्ष की सजा या जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। ऐसे सभी मतदाताओं, जिनके नाम एक से अधिक मतदान केन्द्रों में दर्ज हैं, उन्हें फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम एक स्थान जहां वे रहते हैं, को छोडक़र अन्य स्थानों से प्ररूप-7 भरकर हटाना सुनिश्चित बनाने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से आधार संख्या लिंक होने के कारण मतदाता सूचियों में दोहरा पंजीकरण समाप्त हो जाएगा। मोबाईल नम्बर/ई-मेल होने के फलस्वरूप प्रत्येक मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में समय-समय पर अवगत करवाया जाएगा। भविष्य में मतदान के दौरान मतदाता का सत्यापन आधार कार्ड में उपलब्ध जानकारी से किया जा सकता है। इस अभियान के सन्दर्भ में राजनैतिक दलों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु आज उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक का भी आयोजन किया गया।

सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए जा रहे हर संभव कदम

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। राजस्व मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रहे हिमपात तथा निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और भारी हिमपात एवं बारिश की बजह से प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 160 सम्पर्क मार्ग प्रभावित हुए हैं और इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले में भावानगर तक वाहनों की आवाजाही पुन: बहाल की जा चुकी है। राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचनाओं के अनुसार चम्बा जिले में 140 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित है तथा इस तरह की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों को छोडक़र प्रदेश भर में जलापूर्ति सामान्य है। सभी उपायुक्तों को स्थिति पर नजर रखने और मुरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व श्री तरूण श्रीधर ने कहा कि लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त, आवश्यक सेवाओं की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार सोलन जिले में जमीन खिसकने के कारण लगभग 24 सडक़ मार्ग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें एक-दो दिनों के भीतर सुचारू बना लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को चेतावनी दी गई है और उन्हें हिमखण्ड गिरने तथा भू-स्खलन के भय से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों, अन्य विभागों और एजेसिंयों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पर्याप्त धनराधि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण और विद्युत विभागों को पाईप लाईनों, सडक़ों और विद्युत बहाली के लिए अतिरिक्त कर्मी तैनात करने के लिए कहा गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्थिति पर निरन्तर नजर बनाए हुए है और सभी आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।

उद्योग एवं श्रम तथा रोजग़ार मंत्री का सुरक्षा उपाय अपनाने का आह्वान

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। श्रम एवं रोजग़ार तथा उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने 4 मार्च, 2015 को मनाए जा रहे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रबन्धन एवं कामगारों और नागरिकों से अपील की है कि औद्योगिक संस्थानों में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों पर विचार करें ताकि उद्योगों में सुरक्षित कार्य परिस्थितियां सुनिश्चित बनाई जा सकें। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि श्रम एवं रोजग़ार विभाग यह सुनिश्चित बना रहा है कि कामगार व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरणों का प्रयोग करें, नियमित समय पर मशीनरी की जांच हो और कामगारों की सुरक्षा के लिए प्रबन्धन सभी सुरक्षा उपाय अपनाये। उन्होंने कहा कि उद्योगों में कार्यरत कामगारों की सुरक्षा के लिए फैक्टरी अधिनियम, 1948 लागू किया गया है। श्रम विभाग नियमित निरीक्षणों के माध्यम से इस अधिनियम का कार्यान्वयन सुनिश्चित बना रहा है। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्योगों में कार्यरत कामगारों को श्रम अधिकारियों द्वारा सत्यापित पहचान पत्र जारी करना अनिवार्य बनाया है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण से पूर्व प्रत्येक उद्योग का निरीक्षण किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा कामगारों के कल्याण से सम्बन्धित नियमों का पालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग उद्योगों को आवश्यक परामर्श प्रदान करता है ताकि सुरक्षा प्रावधानों का पालन हो सके। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग निरीक्षण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य श्रम निरीक्षण योजना तैयार कर रहा है। उन्होंने सभी आद्योगिक इकाईयों के प्रबन्धकों, कर्मचारियों और कामगारों तथा नागरिकों से दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाने का आह्वान किया।

अच्छे दिन कहीं भी नही आये

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने अपने प्रादेशिक दौरे के चलते ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मपुर का दौरा किया। धर्मपुर पंहुचने पर कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी एवं युवा नेता चन्द्र शेखर व अन्य कार्यकर्ताओं ने की प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मपुर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को अच्छे दिन आयेगें का नारा देकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है और अच्छे दिन कहीं भी नही आये हैं और साथ ही मोदी सरकार अपने 9 महिने के शासन में देश का निर्माण करने का ढढोरा पीट रही है। उन्होंने कहा कि 9 महिने और झूठे नारे देकर  देश का निर्माण नही होता है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि देश का निर्माण करने व भारत को विश्व के अग्रणी देशों की पक्ति में खड़ा करने में कांग्रेस के महान नेताओं द्वारा दिये गये बलिदान व कांग्रेस पार्टी का अह्म योगदान रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में पार्टी की जो हार हुई है उससे कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नही है, बल्कि इससे सबक लेते हुए और अधिक ताकत से पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि जिन्ह क्षेत्रों में कांग्रेस के मंत्री व विधायक नही है उन क्षेत्रों में मंत्री हर महिने लोगों की समस्याओं को सुनेगें। 

एचएएस और सम्बद्ध सेवाएं परीक्षा में अब होगा एक वैकल्पिक विषय

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा और सम्बद्ध सेवाओं की मुख्य परीक्षा में 300 अंकों के एक वैकल्पिक विषय को समाप्त करने और इसके स्थान पर सामान्य ज्ञान के 150-150 अंकों के दो पेपर सम्मिलित करने का निर्णय लिया है, ताकि सभी अभ्यर्थियों को योग्यता प्रदर्शन के समान अवसर उपलब्ध हो सकें। यह निर्णय वर्ष 2016 से लागू होगा। इस आशय का निर्णय आज यहां हि.प्र. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में प्रो. जे.सी. शर्मा के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा सौंपी गई प्रारम्भिक रिपोर्ट पर विचार किया गया। बैठक में आयोग के सदस्य प्रो. जे.सी. शर्मा, श्री प्रदीप चौहान, श्री आर.एस. नेगी और हि.प्र. लोक सेवा आयोग के सचिव श्री बी.सी. बढालिया उपस्थित रहेे। श्री तोमर ने कहा कि वर्तमान में यू.पी.एस.सी. में एक ही वैकल्पिक विषय है, और 2016 बैच से यही परिपाटी एच.ए.एस. और सम्बद्ध सेवाओं की मुख्य परीक्षाओं में लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब एच.ए.एस. में दो वैकल्पिक विषयों के बजाए अभ्यर्थियों को 300 अंकों का केवल एक वैकल्पिक विषय चुनने की आवश्यकता है। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि 300-300 अंकों वाले दो वैकल्पिक विषयों की मौजूदा व्यवस्था उन अभ्यर्थियों के पक्ष में थी, जो उन पेपरों का विकल्प चुनते हैं, जिनमें अधिक नम्बर आने की ज्यादा संभावनाएं रहती हैं, जिससे असंतुलन उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने उन्हें रिपोर्ट सौंपने से पूर्व यू.पी.एस.सी., पंजाब, उत्तराखण्ड, कर्नाटक इत्यादि की लिखित परीक्षाओं के पैटर्न का अध्ययन किया। उन्होंने जानकारी दी कि आयोग द्वारा एक वैकल्पिक विषय हटाने और इसके स्थान पर दो नए सामान्य ज्ञान के पेपर सम्मिलित करने के प्रस्ताव को मंत्रिमण्डल की स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि नया पैटर्न उन अभ्यर्थियों के लिए भी लाभप्रद होगा, जो आई.ए.एस. की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। श्री तोमर ने कहा कि नई व्यवस्था से सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर उपलब्ध होंगे और उच्च अंक पाने की अधिक संभावनाओं वाले वैकल्पिक विषयों के कारण किसी भी अभ्यर्थी को नुकसान नहीं होगा। आयोग द्वारा 150-150 अंकों के सामान्य ज्ञान के दो नए पेपर सामान्य ज्ञान पेपर-2 तथा सामान्य ज्ञान पेपर-3 शामिल किए जाएंगे और इसका सिलेबस विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार किया जाएगा। समिति में विश्वविद्यालयों और विभिन्न अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान पेपर-1 में नए विषय जोडऩे के अतिरिक्त पूरे सिलेबस को अद्यतन बनाकर पूर्ववत् रखा जाएगा। श्री तोमर ने कहा कि नए पेपरों में सामान्य ज्ञान पेपर-2 में विभिन्न विषयों जैसे भारतीय संविधान एवं राजनीति, शासन और अन्तर्राष्ट्रीय संबंध, स्वाधीनता संघर्ष, आर्थिकी, सांख्यिकी और सुरक्षा जैसे विविध मुद्दों का समावेश होगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह सामान्य ज्ञान पेपर-3 में विज्ञान एवं तकनीकी, पर्यावरण, आपदा प्रबन्धन, समस्या समाधान, निर्णय लेना और अन्तरव्यैक्तिक कौशल सहित संचार कौशल एवं स्थिति से निपटना जैसे मुद्दों को शामिल किया जाएगा।श्री तोमर ने कहा कि अंग्रेजी और हिन्दी के क्वालिफांईग पेपर पूर्ववत् रहेंगे। इसी तरह निबंध का पेपर मुख्य लिखित परीक्षा का भाग होगा।

सुजानपुर का ऐतिहासिक राष्ट्र स्तरीय होली मेला शुरू,  मुख्य संसदीय सचिव ने परम्परागत उल्लास से किया शुभारम्भ 

हमीरपुर, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। सुजानपुर टीहरा का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव आज परम्परागत उल्लास के साथ आरम्भ हो गया। मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल  ने ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना कर महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया। आपदा प्रबन्धन बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा, एपीएसएमसी अध्यक्ष प्रेम कौशल, पूर्व संसदीय सचिव अनिता वर्मा, कांगे्रस प्रवक्ता दीपक शर्मा, मण्डलाध्यक्ष कुलदीप बेदी, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणी, केसीसी अध्यक्ष जगदीश सिपहिया तथा उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया, सेवादल प्रवक्ता नरेश लखनपाल, महासचिव अजय शर्मा , जिला संगठक जगदीश कुमार, महासचिव राजेश चौधरी , शहरी इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार, ईंटक अध्यक्ष राजीव राणा, उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक अजय बौद्ध, एसडीएम एवं मेला अधिकारी बलवान चंद  तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर  शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसके उपरान्त सीपीएस लखनपाल  ने सुजानपुर के चौगान में  विभिन्न विभागों द्वारा अपनी गतिविधियों तथा उपलब्धियों को प्रदर्शित करती हुई विकासात्मक प्रदर्शनियों का उद्घघाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए विभिन्न विभागों से उनकी गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में विशेष रूचि दिखाई। 

सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधार पर  जनगणना का प्रारूप 5 मार्च  होगा प्रकाशित

हमीरपुर, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्राप्त  ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिये सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधार पर  जनगणना (एसईसीसी)- 2011 का प्रारूप 5 मार्च को प्रकाशन किया जाएगा। एसईसीसी-2011 का मुख्य उद्देश्य घर-घर जाकर सामाजिक, आर्थिक गणना कर परिवारों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति के आधार पर उनके स्तर का पता लगा कर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की देश स्तर पर प्रामाणिक सूचना विभिन्न जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और विभिन्न जातियों और जनसंख्या के विभिन्न वर्गों की शैक्षणिक स्थिति की गणना सूची तैयार करना है।  यह जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रारूप सूची के प्रकाशन के एक सप्ताह के भीतर सूची को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा तथा शहरी क्षेत्रों में एमसी सभा के समक्ष पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सूची प्रकाशन से संबन्धित कोई भी व्यक्ति दावे, आपत्तियां पद नामित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रारूप सूची ग्राम पंचायत, खण्ड विकास कार्यालय,  चार्ज केन्द्र और जिला कुलैक्टर के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रारूप सूची का प्रकाशन 5 मार्च को किया जाएगा और 14 मार्च को ग्राम सभा/एमसी सभा का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 5 मार्च से 3 अप्रैल तक इसके संबन्ध में दावे और अपत्तियां ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव या पंचायत सहायक के समक्ष और शहरी क्षेत्रों में कार्यलय सहायक  के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त  दावे और आपत्तियों के निपटारे 25 अप्रैल तक किये जाएंगे जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के दावे और आपत्तियों को संबन्धित ब्लाक के बीडीओ द्वारा तथा नगर परिषद् में संबन्धित नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी (ईओ) और नगर पंचायतों में संबन्धित नगर पंचायत सचिव द्वारा निपटारा किया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि दावे /आपत्तियों पर 25 अप्रैल से 3 मई तक उपायुक्त के समक्ष अपील याचिका दर्ज कर सकते हैं जिन का निपटारा 23 मई तक सुनिश्चित किया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि एकत्रित किये गये आंकड़ों को पंचायत में सत्यापित किया जाएगा, किसी गणना ब्लाक से जानकारी एकत्रित हो जाने के बाद सत्यापन के लिये एक प्रारूप प्रकाशन सूची तैयार की जाएगी । उन्होंने कहा कि सही सूचना एकत्रित करने के लिये गणना चरण से सभी स्तरों पर जांच पड़ताल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अधिकांश जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। 

बीबीएन चकमोह में बीबीए, बीसीए, बीएड और एमए कक्षाएं शुरू की जाएंगी: सीपीएस 

हमीरपुर, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। बीबीएन कॉलेज, चकमोह में आगामी शैक्षणिक सत्र से बीबीए, बीसीए, बीएड और एमए (इंग्लिश) की कक्षाएं आरम्भ करने का प्रयास किया जाएगा।  यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास), इन्द्रदत्त लखनपाल ने बीबीएन कॉलेज, चकमोह की प्रबन्धन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने कॉलेज प्रबन्धन समिति को निर्देश देते हुए कहा कि बीबीए, बीसीए, बीएड और एमए (इंग्लिश) की कक्षाएं आरम्भ करने से पूर्व समयबद्ध  समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं।  उन्होंंने  कॉलेज के भवन विस्तार, कला भवन  तथा कैण्टीन निर्माण और खेल मैदान के विस्तार के लिये प्राकलन तैयार करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी, बड़सर अक्षय सूद , प्रधानाचार्य  सुरेश शर्मा के अतिरिक्त समिति सदस्य उपस्थित थे।  

राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण और प्रमाणिकरण कार्यक्रम आरम्भ : डीसी

हमीरपुर, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार जिला की पांचों विधान सभा क्षेत्रों 36-भोरंज (अज), 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर तथा 40-नादौन की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अधिप्रमाणित व स्वच्छ करने तथा उन्हें विद्यामान विभिन्न प्रकार के दोषों व त्रुटियों जैसे दोहरे पंजीकरण , दोहरी फोटो, 2 या 2 से अधिक पहचान पत्रों को दुरस्त करवाने के उद्देश्य से 3 मार्च से राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धि करण और प्रमाणिकरण कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि  प्रथम मार्च से 31 मार्च तक जागरूकता कार्यक्रम, 15 मार्च को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और बूथ स्तर अधिकारियों द्वारा बूथ स्तरीय जागरूकता समूह बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि  12 अप्रैल  रविवार को (पहला कैम्प) विशेष शिवरों का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित मास के किसी भी एक रविवार को विशेष मासिक शिविरों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कर्यक्रमानुसार मतदाता सूचियों को दुरस्त करने के  लिये विशेष कदन उठाए जा रहे हैं जिसके तहत मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड डाटा के साथ लिंक करना, दोहरे पंजीकरण को कम करने के लिये ऐसे मतदाताओं को स्वयं अपना नाम केवल एक जगह पर साधारणतय निवास स्थान पर ही रखने व अन्य जगह से हटाने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि त्रुटियों के निवारण के लिये आवश्यक दस्तावेज संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास प्रस्तुत करके 15 दिनों के भीतर उसका निवारण सुनिश्चित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि फोटो पहचान की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के डाटाबेस में मतदाताओं के मोवाईल नम्बर , ई.मेल पते को भी इन्द्राज किया जाएगा ताकि निर्वाचन/पुनरीक्षण संबन्धित समस्त जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाई जा सके । उन्होंने  समस्त मतदाताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बूथ स्तर पर नियुक्त बीएलओ को सहयोग देने का आग्रह किया है। 

होली उत्सव पर दंगलों का शुभारंभ: बुटेल

himachal news
धर्मशाला, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य स्तरीय चार दिवसीय पालमपुर होली मेले के दौरान आयोजित किये जाने वाले महादंगल का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल ने आज पालमपुर में आखाड़े की विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर भव्य  शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसकी अगुवाई भी विधान सभा अध्यक्ष ने की। शोभायात्रा में पारम्परिक पगडिय़ों से सुसजित स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पालमपुर होली महोत्सव की अपनी एक विशेष पहचान है । इसमें आयोजित किये जाने वाले दंगल प्रतियोगिताओं से इस उत्सव की ख्याति अन्य राज्यों में भी बढ़ी है। इस उत्सव में प्रदेश की सांस्क्ृित के साक्षात दर्शन करने को मिलते है।उत्सव के दौरान सायं के समय निकलने वाली स्थानीय देवी-देवाताओं की संस्कृति से ओत-प्रोत झांकियां स्थानीय लोगों तथा बाहर से आये पर्यटकों का विशेष आकर्षण होती है। उन्होंने कहा कि इन झांकियां से लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी है जिनके दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक उत्सव का इतिहास स्थानीय कालीबाड़ी माता मंदिर से जुड़ा है। इस मंदिर से लोगों की आस्था है कि इस पर्व के आयोजन से यहां किसी भी प्रकार की महामारी एवं प्रकोप का भय नहीं रहता है। उन्होंने लोगों को उत्सव बधाई देते हुये कहा कि रंगों का यह त्यौहार प्रत्येक नागरिक के जीवन खुशियां लेकर आये। उन्होंने सभी से इस रंगों के त्यौहार को भाईचारे एवं प्रेम से शान्तिपूर्वक मनाने का आहवान् किया। श्री बुटेल ने उत्सव के आयोजकों को इसके सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपमंडलाधिाकारी नागरिक एवं मेला अध्यक्ष भूपेन्द्र अत्री, नगरपरिषद अध्यक्ष बलवंत सिंह ठाकुर, अशीष बुटेल, सुरेन्द्र सूद, डॉ महेन्द्र, रोशन लाल चौधरी, त्रिलोक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
            
17 मार्च तहसील कार्यालय बडोह प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम

धर्मशाला, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। उपमंडाधिकारी (ना) कांगड़ा ने जानकारी देते हुये बताया कि तहसील बड़ोह में उपमंडलीय स्तर पर 17 मार्च को प्रात: 11 बजे प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैम्प का आयोजन तहसील कार्यालय बडोह में किया जायेगा। जिसमें गा्रम पंचायत बडोह के अतिरिक्त तहसील में पडऩे वाले कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत लोगों की समस्याओं का सुनने के उपरांत मौके पर निपटारा किया जायेगा। इसमें समस्त के अधिकारी भाग लेगें।

मतदाता सूचियों का शुद्विकरण एवं प्रमाणिकरण आरंभ: सी पालरासू

धर्मशाला, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री सी पालरासू ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतदाता सूचियों के शुद्विकरण एवं प्रमाणिकरण का कार्यक्रम 3 मार्च, 2015 से शुरू किया गया है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्र्तगत मतदाता सूचियों में किसी भी प्रकार की अशुद्वि को दूर किया जायेगा एवं मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर को वोटर कार्ड नम्बर के साथ जोड़ा जायेगा। श्री सी पालरासू ने बताया कि अगर किसी मतदाता का पंजीकरण मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर है तो वे इस बारे स्वेच्छा से सम्बन्धि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) एवं बूथ लेवल अधिकारी को दें।   उपायुक्त ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये टोल-फ्री नम्बर 1950 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

$
0
0
पारा पंचायत मे उपसरपंच पद को लेकर जोड तोड शुरू, बीस वार्ड मेम्बर मे से पांच पंच दावेदार

पारा---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव मे तिसरे दोर के मतदान का समापन रविवार को हूआ।जिससे सभी जगह ग्राम सरकार की तस्वीर स्पश्ट होगई।जहा मतदाता ने लगभग सभी जगह युवा लाबी को मोका दिया वही वंशवाद की पंरपरा से यह भी अछुता नही हे कुछेक विवाद को छोड देतो अधिंकाश जगह पर जीते युवा महीला व पुरूश प्रत्याशी की नकेल पुर्व सरपंचो के पास हे वे ही पिछले रास्ते से सत्ता का संचालन करेगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा पंचायत के उपसरपंच का निर्वाचन 11 मार्च तक हो सकता हे अनारक्षित का उपसरपंच पद होनंे से इस को लेकर पारा पंचायत के विजेता पंचो मे उठापटक का दोर शुरू होगया हे यहा पंच पद के बीस वार्ड हे जीसमे उप सरपंच पद को लेकर पांच दावेदार सामने आए हे जो अपनी अपनी जोड तोड कर गोटीया फिट करने मे लगे हे।ये पांच दावेदार हे दिपेश जेन,बालुसिह मण्डोड,हेमंत बसेर,आनंद सरतलीया व शुभम सोनी।हालांकी दिपेश जेन,बालुसिह मण्डोड व हेमंत बसेर तिनो एक ही ग्रुप के लोग हे बावजूद इसके राजनीति मे कब किस आदमी की आकांक्षा कुलंाचे मारने लगे इसकी कोई सीमा तय नही हे।

दिपेश जेन का राजनीतिक केरीयर--छोटे बव्वाजी के नाम से क्षेत्र मे पहचाने जानंे वाले दिपेश जेन ने वर्श 2010 मे पहली बार पंच चुने गए।जोड तोड मे माहीर दिपेश ने अपना गणीत लगाया व पारा के उपसरपंच बने।अपने पुराने अनुभव का लाभ लेते हूए वर्तमान चुनाव मे अपनी पुरी पेनल उतारी व जहा प्रत्याशी नही मीले वहा परिवार के सदस्य को खडा किया नतिजा परिवार के तिनो सदस्यो सहीत पेनल मेसे नो पंच विजय हो कर आए व दिपेश जेन उप सरपंच पद के सबसे बडे दावेदार बन के उभरे।

बालुसिह मण्डोड का राजनीतिक केरीयर--भाजपा व संघ की पृश्ठ भुमी वाले कार्यकर्ता बालुसिह मण्डोड विगत 15 से20 वर्शो से पारा पंचायत मे पंच हे साथ मे इनकी पत्नि कसुबाई भी 5 वर्श से पंच हे वही परिवार एक अन्य पंच का वोट भी इनके पास हे कुल मिलोर तिन वोट इनके पास हे।भाजपा मे कई महत्व पुर्ण पदो पर रहे वर्तमान मे भी पार्टी मे कई जिम्मेदारी निभा रहे बालु सिह  इस बार अपने अनुभव का लाभ लेकर उप सरपंच पद की दोड मे शामील हे।देखना ये हे कि ये इस दोड मे कितना आगे निकलते हे।

हेमंत बसेर का राजनितिक केरीयर--राजनिति के क्षेत्र मे हेमंत बसेर पहली बार पंच पद पर निर्वाचित होकर आए हे बावजूए इसके वे इस क्षेत्र मे नए नही हे पुर्व मे इनके पिता शंकर लाल बसेर 10 वर्शो तक व माता पांच वर्शो तक इसी वार्ड से पंच रहे हे कूल मिलाकर इस वार्ड मे बसेरपरिवार का दबदबा  रहा हे इतने वर्शो के अनुभव का लाभ उठाने के लिए हेमंत बसेर भी उप सरपंच पद की दोड शामील हे वही हर संभव बडा उलट फेर करने मे सक्षम हे।

आंनद सरतलीया का राजनितिक केरीयर--पत्रकारीता से राजनिति मे जाने वाले आनंद सरतलीया काफी लम्बे समय से पारा पंचायत मे पंच हे क्षेत्र मे इनका अपना नजरीया व मजबुत पकड हे भाजपा समर्थीत आनंद सरतलीया का  अच्छा वर्चस्व हे राजनितिक चाल चलने मे माहीर हे इन के पास भी करिब नो पंच हे वही सरपंच के साथी होने का पुर्ण लाभ इन्हे ही मीलेगा। इन सब बातो के मद्दे नजर आनंद सरतलीया भी उप सरपंच पद बडे दावेदार हे।

शुभम सोनी का राजनितिक केरीयर--संध व भाजपा से प्रभावीत शुभम सोनी के सार्वजनिक राजनितिक जिवन की यहा से शुरूआत हे बावजुद इसके स्कुल काॅलेज की राजनिति मे इनका अच्छा वर्चस्व हे 21 वर्शी शुभम ने अपने जिवन का पहला चुनाव लडा व मतदाताओ ने अपना आर्शिवाद दिया।साम दाम दण्ड भेद की निति पर चलने वाले शुभम उप सरपंच के पद पर दावेदारी कर रहे हे व अपनी निति के मुल मंत्र के आधार पर कुछ भी खेल खेलकर एक बार फिर सब को चैका सकते हे।

चारभूजा मंदिर में नीमा समाज महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव
  • श्री गोवर्धननाथ जी ने आज बगीचा फागोत्सव खेल कर श्रद्धालुओं को किया तृप्त

jhabua news
झाबुआ---नगर में ब्रजधाम की तरह ही मंदिरों एवं देवालयों में फागोत्सव पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जारहा है । नगर के दषा नीमा समाज के चारभूजा नाथ मंदिर एवं नगर के हृदयस्थल स्थित भगवान गोवर्धननाथ जी की हवेली में फागोत्सव की धुम मची हुई है । सोमवार रात्री 8 बजे स्थानीय नीमा समाज के चारभूजा नाथ मंदिर में नीमा समाज महिला मण्डल द्वारा पूरे उत्साह के साथ  संध्या आरती के प्ष्चात  फागोत्सव मनाया गया । मंदिर में भगवान श्री चारभूजानाथ की पण्डित विष्वनाथ शुक्ला द्वारा विधि विधान से पूजनादि की गई तथा भगवान की आरती के पष्चात नीमा समाज की महिलाओं ने भजन कीर्तन एवं फाग गीत एवं रसीया का गायन करके भगवान को अबीर गुलाल एवं फुलो तथा प्राकृर्तिक रंगों से जमकर होली खेल कर फागोंत्सव मनाया  । इस फागोत्सव में श्रीमती अरूणा वरदिया, शारदा शाह, कुसुम बेन, सुनीता मनमोहनषाह, सरोज शाह, ज्योतिषाह, साधना षाह, ज्योति षाह, साधनाषाह, आरती शाह, दक्षा शाह,विनिता शाह, बेबीबेन शाह, वंदना षाह, संगीताषाह, सपनाषाह,सारकिा, रेखा, अनिताषाह सहित बडी संख्या में महिलाओं ने मंदिर में फागोत्सव मना कर भगवान को प्रसादी अर्पण कर सभी को फागोत्सव की बधाईया दी ।  पण्डित विश्वनाथ शुक्ला ने फागोत्सव को होली के आगमन पर बृज मे जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण होली फाग खेला करते थे उसी प्रकार यहां भी प्रतिदिन इस प्रकार के आयोजन हो रहे है। उन्होने कहा कि यह उल्लास, आनंद एवं भक्ति की क्रिया है और इसके माध्यम से अपने आराध्य के प्रति अपनीभक्ति अर्पित करने का एक आयाम भी है ।

गोवर्धन नाथ जी की हवेली में मंगलवार को हुआ बगीचा फागोत्सव
होली पर्व से 45 दिन पूर्व अर्थात बसंत पंचमी से डोल उत्सव तक नगर के हृदयस्थल गोवर्धननाथ जी की हवेली में बिराजित भगवान गोवर्धननाथ जी की अनुषासनबद्ध होकर प्रतिदिन फागोंत्सव का आयोजन किया जाता है । मंदिर के  कीर्तनकार पण्डित रमेष त्रिवेदी, मुखिया एवं मुख्य पूजारी दिलीप आचार्य, पखावज वादक गोकूलेष आचार्य एवं मंदिर के अधिकारी बृजकिषोर त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे मंदिर में भगवान के फागोत्सव में बगीचा दर्षन आयोजित हुआ । इस दिन भगवान मंदिर परिसर में आकर बगीचे में बिराजते है और रंग गुलाल एवं फुलों के साथ फाग खेलते है । इस अवसर पर पण्डित त्रिवेदी के मधुर कण्ठ से फाग एवं रसीया का गायन किया गया । बडी संख्या में महिलाओं ने इस बगीचा फागोत्सव में भगवान के साथ होली खेली तथा भगवान की महाआरंती में भाग लिया । आग दुर्लभ बगीचा फाग उत्सव में बडी संख्या में दर्षनार्थियों ने भगवान के दर्षन प्राप्त किये । यहां प्रतिदिन भगवान गोवर्धननाथ जी अलग अलग आकर्षक श्रृंगार आकर्षण का केन्द्र रहता है ।
             
श्री नरवरसिंह भूरिया को जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धाजंली 

झाबुआ--- सेवा निवृत जिला जज एवं आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष एवं रोटरी क्लब व कांग्रेस पार्टी से जूड़े नरवरसिंह भूरिया का विगत दिनों हृदयाघात होने से दुखदः निधन हो गया । उनके निधन का समाचार सुनते ही समुचे अंचल में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। अत्यंत ही विनम्र एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री नरवरसिंह भूरिया ने आदिवासी समाज में रूढियों के उन्मुलन के साथ ही समाज के उत्थान के लिये सक्रिय रहने वाले तथा कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिये कार्य किया। श्री भूरिया अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। वे अमित भूरिया सिवील जज एवं संयुक्त कलेक्टर, सारिका भूरिया के पिता थे। उनके अकास्मिक निधन पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परीषद के अध्यक्ष कांतीलालजी भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतीलालजी पडीयार, सुरेन्द्रचंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष सूश्री कलावती भूरिया, यूवा नेता डा.ॅ विक्रांत भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोसी, ठाकुर जोरावर सिंह, प्रकाश रांका, रूपसिंह डामोर, राजेन्द्र अग्निहोत्री, विजय पाण्डे,नाथुभाइ ठेकेदार  जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, लोकसभा यूवा कांग्रेस अध्यक्ष आशिष भूरिया, एवं एन. एस. यू. आई. अध्यक्ष विनय भाबर, कांग्रेस महामंत्री विरेन्द्र मोदी, अलीमुदीन सयद, जितेन्द्र अग्निहोत्री, हेमचंद डामोर, जामसिंह डामोर, प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, कांग्रेस नेत्री सायरा बानू, शिला मकवाना, विजय भाबर, कैलाश डामोर, बन्टु अग्निहोत्री, गौरव सक्सेना, मुकेश वैरागी, , अनिल संघवी, प्रकाश जैन, मनोहर भण्डारी, शंकरसिंह भूरिया, अविनाश डोडियार, वरूण मकवाना, धूमा डामोर, रशीद कुरैशी, ठा. निर्भयसिंह, कालाभई गुण्डिया, जामसिंह अमलियार, दिव्येश अमलियार, ऋषि डोडियार, रिंकु रूनवाल, विनोद शाह, आदि ने श्रद्धांजली अर्पित की।

शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने का प्रकरण पंजीबद्व

झाबूआ--- फरियादी हिरालाल पिता मकनसिंह डामोर, उम्र 27 वर्ष निवासी बेडावली ने बताया कि वह उप सरपंच के चुनाव में ड्यूटी कर रहा था कि आरोपी बाबू उर्फ भुवनेश पिता तेरीया मचार, निवासी बेडावली ने अश्लील गांलिया दी व पंचो को धमका रहा है, कहकर मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाई। ं प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 43/15, धारा 353,324,294 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर से पढने गई लडकी वापस नही आई

झाबूआ---  फरियादी पांगला पिता वरसिंग पारगी, उम्र 52 वर्ष, निवासी गणेशपुरा ने बताया कि सकी लडकी इंदिरा, उम्र 16 वर्ष अपने घर से ट्यूशन जाने का कहकर निकली थी, जो वापस नहीं आई, बाद पता करने पर पता चला आरोपी राजेन्द्र पिता हरसिंग डामोर, निवासी गणेशपुरा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 36/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात महिला की टे्रन से कटने पर मोत

झाबूआ---थाना थांदला के सउनि सोलंकी ने बताया कि मृतक अज्ञात महिला की ट्रेन से गिरने के मृत्यु हो गयी। थाना थांदला में मर्ग क्र0 08/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

$
0
0
शांति एवं भाई चारे के साथ मनायें होली, पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें 
  • पानी का दुरूपयोग न करें कलेक्टर ने की अपील

tikamgarh news
टीकमगढ़, 3 मार्च 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने जिले के नागरिकों को आगामी होली पर्व की शुभ कामनायें दी हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को समझाईश दी है कि वे शांति एवं भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनायें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। आपने कहा कि टीकमगढ़ जिला अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस परंपरा को और मजबूत करें। 

पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें
श्री शर्मा ने कहा होलिका दहन में नये पेड़ न जलायें। उन्होंने कहा इसमें अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट करें। आपने कहा कि होलिका दहन करते समय पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें।  उन्होंने कहा होलिका दहन हर गली/चैराहे पर न करके सीमित स्थानों पर करें। 
पानी का दुरूप्रयोग न करें
श्री शर्मा ने कहा कि होली में रंगों के स्थान पर गुलाल का उपयोग करें जिससे पानी का दुरूपयोग न हो। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बारिश कम होने से जलाशयों में पानी कम है अतः हमें पानी को व्यर्थ होने से बचाना है। 

अपने नगर को साफ-सुथरा रखें
श्री शर्मा ने कहा कि षहर में साफ-सफाई रखने के उद्देष्य से आवारा सुअरों को पकड़ने का अभियान नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई के लिये हर आदमी अपना श्रमदान करे, तो षहर को साफ-सुथरा रखने में काफी योगदान मिल सकेगा। उन्होंने होली के त्यौहार के पूर्व एवं बाद में षहर की साफ-सफाई कराने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बी.एस. त्रिवेदी को निर्देष दिये। उन्होंने विद्युत कम्पनी के अधिकारी को यह सुनिष्चित् करने के निर्देष दिये कि विद्युत लाइन के नीचे लोगों द्वारा होलिका दहन न किया जाये। उन्होंने त्यौहार के दिन विद्युत कटौती नहीं करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि होली के दिन षुष्क दिवस घोषित किया जायेगा और मदिरा दुकानें बंद रखी जायेंगी। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ गुलाल लगाकर मनायें। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे को गुलाल लगाकर सूखी होली ही खेले जाने एवं कीचड़ का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये होली के त्यौहार पर डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि जबरन चंदा वसूली करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि षराब पीकर वाहन चलाने, हेल्मेट न लगाने एवं दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान षुरू किया जायेगा। आपने कहा कि पुलिस-प्रषासन की ओर से त्यौहार को षांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिये पूरी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि लड़ाई-झगड़ा एवं उत्पात मचाने वाले लोगों की सूचना तत्परता से पुलिस कण्ट्रोल रूम को दी जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ए.के. तिवारी ने अपील की है कि बंद पड़े हुये कूलर की खस को होलिका दहन के दौरान जला दिया जाये। उन्होंने कहा कि कूलर की खस के द्वारा मच्छरों के लार्वा पैदा होते हैं, जिससे डेंगू, फायलेरिया एवं स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारियां हो जाती हैं। 

आर्थिक सहायता स्वीकृत

टीकमगढ़, 3 मार्च 2015। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, टीकमगढ़ ने बताया है कि म.प्र. शासन आदिम जाति अनुसूचित कल्याण विभाग की आकस्मिकता योजना के प्रावधान अनुसार अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीडि़त जिले के दो अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आकस्मिकता योजना के तहत चार लाख पैंतीस हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। तदनुसार कु. संतोवाई पुत्री दामोदर नागवंशी ग्राम मिथला खेरा तहसील टीकमगढ़ हाल निवास ग्राम खेजरा थाना बक्सवाहा, जिला छतरपुर को 60 हजार रूपये तथा श्रीमती शीला पत्नि स्व. थोवन अहिरवार ग्राम जटउआ, टीकमगढ़ को 3 लाख 75 हजार रूपये की राशि स्वीकृति की गई है। इसी प्रकार श्री खुंदा अहिरवार की हत्या होने के कारण मृतक की पत्नि श्रीमती खरगी अहिरवार को माह जनवरी से जून 2015 की अवधि के लिये आकस्मिकता योजना के तहत मासिक निर्वाह भत्ता हेतु 27 हजार रूपये की राशि स्वीकृति की गई है। 

स्टाॅफ नर्स एवं ए.एन.एम. की काउसलिंग आज 

टीकमगढ़, 3 मार्च 2015। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.के. तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा स्टाॅफ नर्स एवं ए.एन.एम. की काउसंलिग बुधवार 4 मार्च 2015 को जिला कार्यालय में आयोजित की जायेगी। इसमें समस्त आवेदकों के दस्तावेजों का परीक्षण किया जायेगा। दस्तावेजों के परीक्षण के उपरांत दक्षता आंकलन में लिखित परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा की जायेगी। डाॅ. तिवारी ने बताया कि संविदा स्टाॅफ नर्स समस्त वर्ग हेतु एवं संविदा ए.एन.एम. की सिर्फ अनु.जन.जाति के उम्मीदवारों का ही चयन किया जायेगा। पूर्व में जिन आवेदकों जो कि आंकलन दक्षता में अनुउत्तीर्ण रहें है, वे भी इसमें आवेदन कर सकते है। 

ई-उपार्जन पंजीयन के तहत रकबे के सत्यापन, की तिथि 5 मार्च तक बढाई

टीकमगढ़, 3 मार्च 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने बताया है कि राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2015-16 में ई-उपार्जन परिय¨जनांतर्गत किसान¨ं से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु उनके पंजीयन में उल्लेखित रकबे के सत्यापन की निर्धारित तिथि 22 फरवरी 2015 से आगे बढ़ाकर 5 मार्च 2015 कर दी है। उल्लेखनीय है कि निर्धारित अवधि में सभी किसान¨ं के रकबे का सत्यापन पूर्ण न कराने के कारण सत्यापन की अवधि 5 मार्च 2015 तक बढ़ाई गई है। इसके पश्चात सत्यापन की अवधि बढ़ाया जाना संभव नहीं ह¨गा। राज्य शासन ने सभी जिल¨ं से 5 मार्च 2015 तक पंजीकृत सभी किसान¨ के रकबे का सत्यापन कराकर ई-उपार्जन साफ्टवेयर में प्रविष्टि कराने की अपेक्षा की है।

यात्री बसों पर किराया सूची चस्पा करें 

टीकमगढ़, 3 मार्च 2015। जिला परिवहन अधिकारी श्री देवेश बथमा ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी यात्री बसों में किराया सूची चस्पा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने जिले के सभी बस आपरेटरों को निर्देशित किया है कि वे अपनी यात्री बसों में किराया सूची आवश्यक रूप से चस्पा करें अन्यथा दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई होगी ।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

$
0
0
कलेक्टर ने किया कई स्कूलों का औचक निरीक्षण, दो छात्र नकल करते पकड़े गये

sidhi news
सीधी 03 मार्च 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज जिले में चल रही हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल बम्हनी, शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल चकडौर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी का औचक निरीक्षण कर संचालित हो रही परीक्षा की व्यवस्थायें देखी और केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्षों से कहा कि नकल रोकने के लिये आवश्यक है कि छात्रों का परीक्षा हाल में प्रवेश करने के पूर्व अनिवार्य रूप से तलाशी ली जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश न करने दिया जाय। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि स्कूलों में पर्याप्त सख्ती बरती जाय और किसी भी दशा में नकल न होने दिया जाय। हरहाल में नकल रोकनी है। निरीक्षण के दौरान केन्द्राध्यक्ष ने बताया कि आज कक्षा 10 वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा हो रही है। शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल चकडौर में 133 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 

शासकीय हाईस्कूल ममदर में दो छात्र नकल करते पकड़े गये-    जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.तिवारी ने शासकीय हाईस्कूल ममदर का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा कक्ष में छात्रों की तलाशी लेने पर दो छात्र नकल करते हुए पकड़े गये। इनके रोल नम्बर 153536904 और 153536612 है। इन छात्रों का मौके पर ही नकल प्रकरण तैयार किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज दसवीं कक्षा की संस्कृत विषय की परीक्षा चल रही थी। 

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनहा का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य केन्द्र से गायब मिला ड्रेसर श्री मिश्रा

sidhi news
सीधी 03 मार्च 2015      कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने खड्डी ग्राम में अपने प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनहा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्रेसर सतीश कुमार मिश्रा स्वास्थ्य केन्द्र में अनुपस्थित मिले। इस पर कलेक्टर ने श्री मिश्रा की एक दिन की वेतन अवैतनिक करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में स्टोर एवं वार्ड का अवलोकन किया। उनके अवलोकन के दौरान वेड में चादर नहीं बिछी थी तब कलेक्टर ने उपस्थित कर्मचारियों को चादर बिछाने के निर्देश दिये। इस पर उन्होंने बताया कि स्टोर कक्ष की चाभी ड्रेसर सतीश कुमार मिश्रा के पास रहती है जिसे वे आज लेकर चले गये हैं। इसे कलेक्टर ने काफी गंभीरता से लिया और ड्रेसर श्री मिश्रा के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

जन सुनवायी में आज 71 आवेदन प्राप्त हुए

sidhi news
सीधी 03 मार्च 2015     ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवायी की। आज आयोजित जनसुनवायी में 71 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदकों को प्राप्ति रसीद दी गयी तथा उनके आवेदन संबंधित अधिकारियों को भेजे गए। जन सुनवायी में जिला पंचायत सी.ई.ओ. मोहित बुन्दस, संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय, डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।               

जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले का आयोजन 19 एवं 20 मार्च को 

सीधी 03 मार्च 2015    कलेक्टर विशेष गढ़पाले के मार्गनिर्देशन में 19 एवं 20 मार्च को संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय प्रांगण में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत विशाल जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला आयोजित किया जायेगा। मेले में कृषि, उद्योग, वानिकी, उद्यानिकी, मत्स्य, सुरक्षा एवं पुलिसबल व स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा चलाये जा रहे उद्योग जैसे मारबल, फूड इण्डस्ट्री, कम्प्यूटर, बैंक, बीमा, बी.पी.ओ., सेवा क्षेत्र में सुरक्षा एजेन्सियों, इवेन्ट मैनेजमेन्ट, केटरिंग सेवा प्रदाता, रेडीमेड गारमेन्ट, सोया उद्योग, उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से संबंधित उद्योग एवं कंपनी के स्टाल रहेंगे। प्रदेश एवं देश के अन्य स्थानों के उद्योग, कंपनी के प्रतिनिधि भी छात्रों के चयन हेतु उपस्थित रहेंगे। मेले में विशेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधि जिले के शिक्षित बेरोजगारों को सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध करायेंगे। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 डी0एस0तिवारी ने बताया कि मेले में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से भी पहुंचने का आग्रह है जिससे वे रोजगार के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सकेें। साथ ही वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत इंटर्नशिप हेतु विभिन्न संस्थानों से सीधे परिचित हो सकें। कार्यक्रम समन्वयक अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने कैरियर कांउसलिंग में समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों को भी विद्यार्थियों के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कहा है। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी बेरोजगार युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस कैरियर अवसर मेले में अधिकाधिक तादात में पहुंचकर युवा वर्ग इसका लाभ उठायें। 

डी.एल.सी.सी. की बैठक आज आयोजित होगी

सीधी 03 मार्च 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आज 4 मार्च को जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक सायं 4.30 बजे से आयोजित की जायेगी। उपरोक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उपरोक्त बैठक में जिला अधिकारियों के साथ ही समस्त बैंकर्स उपस्थित रहेंगे।               

लेखा प्रशिक्षण एक अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होगा, इच्छुक उम्मीदवारों से 27 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

सीधी 03 मार्च 2015     लेखा प्रशिक्षण शाला रीवा के प्राचार्य एस.डी.सिंह परिहार ने बताया कि लेखा प्रशिक्षण सत्र एक अप्रैल 2015 से 30 जून 2015 तक लिपिक वर्गीय प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। इच्छुक लिपिक 27 मार्च तक आवेदनपत्र अग्रेषित कराकर प्रेषित कर दें। लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य श्री परिहार ने बताया कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को नियमित ढाई माह का लेखा प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिये आवश्यक है कि कर्मचारियों की एक साल की नियमित सेवा, टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वर्तमान की फोटो आवेदन पत्र में लगाकर कार्यालय प्रमुख से सत्यापित एवं जाति प्रमाण पत्र प्रमाणित कराकर भेजें। लेखा प्रशिक्षण में शामिल होने का अवसर का घोषणा पत्र सहित तथा इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने हेतु उम्र का कोई बन्धन नहीं है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 254090 से सम्पर्क कर सकते हैं। कर्मचारियों को लेखा प्रशिक्षण सत्र एक अप्रैल 2015 से जून 2015 तक के लिये आवेदन पत्र 27 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें।  

पशु जागरूकता शिविर 13 मार्च से आयोजित होंगे

सीधी 03 मार्च 2015     उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा0 शुक्ला ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित योजना एस्कार्ड के अन्तर्गत पशुपालकों को पशुधन संबंधी कठिनाइयों का निराकरण बांझपन उपचार, टीकाकरण, प्रजनन जनित रोगोपचार एवं वर्डफ्लू बीमारी की जानकारी देने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तरीय पशु जागरूकता शिविर 13 मार्च से आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगा। पशुपालक अपने पशुओं को बाधने एवं चार पानी की व्यवस्था स्वयं करेंगे। पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक डा0शुक्ला ने बताया कि विकासखण्ड सीधी के करवाही में 13 मार्च को जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार रामपुर नैकिन के डिठौरा में, कुसमी के ग्राम कमछ में, मझौली के जमुआ नं0 2 में और सिहावल के कुबरी में 13 मार्च को जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को विकासखण्ड सीधी के ग्राम कुस्परी में रामपुर नैकिन के ग्राम करौंदिया में, कुसमी के ग्राम गुड़वाधार में, मझौली के ग्राम जोवा में और सिहावल के ग्राम मटिहनी में 16 मार्च को पशु जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार सीधी के ग्राम कठौली में 16 मार्च को, रामपुर नैकिन के ग्राम कनकटी में, कुसमी के ग्राम कतरवार में, मझौली के ग्राम बदारीटोला में, सिहावल के ग्राम मरसरहा में शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीधी के कतरी कांडी में और रामपुर नैकिन के मोहनिया में 16 मार्च को शिविर आयोजित होगा। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन हेतु संस्था प्रभारी से गांव में ग्रामीणों से मिलकर और सरपंच एवं कोटवार के माध्यम से डौड़ी पिटवाकर अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिये हैं तथा कहा है कि शिविर में गोबर, रक्तपट्टिका और वर्ड फ्लू आदि के नमूने आवश्यक रूप से प्राप्त कर रोगानुसंधान प्रयोगशाला सीधी भेजा जाय।  

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत बांझ निवारण एवं अनुसरण शिविर 9 मार्च से आयोजित होगा

सीधी 03 मार्च 2015      उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा0 शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले के अन्दरूनी पहुंच विहीन क्षेत्रों में बांझ पशुओं की पहचान एवं अनुसरण शिविर 9 मार्च से आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर के सफल संचालन हेतु शिविर प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। शिविर में पशुपालकों को पशुधन संबंधी बांझपन, उपचार, टीकाकरण, प्रजनन जनित रोगोपचार, कृत्रिम गर्भाधान एवं भेंड बकरियों एवं सूकरों में फैलने वाली समस्त बीमारियों के निदान हेतु जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। इक्कीस दिवस बाद उसी कैम्प स्थल पर अनुसरण शिविर आयोजित किया जायेगा। उप संचालक डा0 शुक्ला ने बताया कि सीधी के ग्राम भाटा में 9 मार्च को, रामपुर नैकिन के खारा में एवं सिहावल के लदबद में 9 मार्च को शिविर आयोजित किया जायेगा। दस मार्च को सीधी के डोलकोठार और देवछा में, रामपुर नैकिन के घटोखर, कुसमी के कोतमा, मझौली के पांड़ और सिहावल के झगरौंही में शिविर होगा। इसी प्रकार सीधी के टीकटखुर्द, कसिहवा में, रामपुर नैकिन के कोष्टा, कुसमी के मेंड़रा, मझौली के सरईहा और सिहावल के चंदवाही में 11 मार्च को शिविर आयोजित होगा। रामपुर नैकिन के ग्राम खैरा में, कुसमी के कोड़ार में, मझौली के छुही में और सिहावल के खड़बड़ा में 12 मार्च को शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कुसमी के पोड़ी में, मझौली के बंजारी में और सिहावल के कसिआर में 13 मार्च को शिविर आयोजित होगा। सिहावल के ग्राम खाड़ी में 14 मार्च को शिविर आयोजित किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत कलेक्टर ने 450 कन्याओं के विवाह कराने का दिया लक्ष्य

सीधी 03 मार्च 2015      कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर विवाह कराने का लक्ष्य जनपद के सी.ई.ओ.को दिया है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 450 कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनपद पंचायत सीधी के सी.ई.ओ.को 100 कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया है। यह विवाह कार्यक्रम 13 मार्च को आयोजित किया जायेगा। जनपद पंचायत कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 75 गरीब कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। ये विवाह कार्यक्रम 13 मार्च को आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत सिहावल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 100 गरीब कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया है। यह विवाह कार्यक्रम 15 मार्च को आयोजित करने के लिये कहा गया है। रामपुर नैकिन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 100 गरीब कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। यह विवाह कार्यक्रम 15 मार्च को आयोजित किया जायेगा। जनपद पंचायत मझौली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को 75 गरीब कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। विवाह का सामूहिक कार्यक्रम 15 मार्च को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाय। अपने स्तर से पंचायत एवं समन्वयक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत के सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि को लक्ष्य निर्धारित कर आवश्यक प्रचार-प्रसार करायें। 

कलेक्टर की पहल पर मार्च माह से ही रेडक्रास चिकित्सालय प्रारंभ होगा

सीधी 03 मार्च 2015      सीधी जिले को शीघ्र ही रेडक्रास चिकित्सालय के रूप में अपने आप में अनोखी सौगात मिलने वाली है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले की पहल पर जिले में मार्च माह में ही रेडक्रास चिकित्सालय प्रारंभ करने की पहल हो गयी है। इस संबंध में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के जनरल सेकेट्री राजीव नयन तिवारी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मार्च माह में रेडक्रास चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के साथ चिकित्सालय भवन उपलब्ध होते ही रेडक्रास सोसाइटी द्वारा ब्लड बैंक एवं ट्रामा यूनिट प्रारंभ करने की अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि जिले में रेडक्रास सोसाइटी का चिकित्सालय प्रारंभ होने से जिले एवं जिले के आस-पास के मरीजों को अपने इलाज के लिये रीवा मेडिकल हास्पिटल एवं अन्य स्थानों पर जाने से निजात मिलेगी। उन्हें जिले में ही चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा उच्चस्तरीय इलाज मिलना सम्भव हो जायेगा। 

बाल सुरक्षा माह में लापरवाही बरतने पर नौढि़या एवं कमर्जी की एम.पी.डब्ल्यू.की एक-एक वेतनवृद्धि रूकी

सीधी 03 मार्च 2015     बाल सुरक्षा माह के अंतर्गत शतप्रतिशत बच्चों को सेवायें प्रदान न करने पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य मझौली के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र नौढि़या की एम.पी.डब्ल्यू.फीमेल श्रीमती रामरती परस्ते और उप स्वास्थ्य केन्द्र कमर्जी के बीछीपतेर एवं रोजहा में शतप्रतिशत बच्चों को बाल सुरक्षा माह में सेवायें प्रदान न करने पर कमर्जी की एम.पी.डब्ल्यू.फीमेल श्रीमती गया प्रभा पाण्डेय की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0के.के.शुक्ला ने एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी है। 

उप स्वास्थ्य केन्द्र सवैचा की एम.पी.डब्ल्यू. श्रीमती मिश्रा निलंबित

सीधी 03 मार्च 2015      सिहावल तहसील के उप स्वास्थ्य केन्द्र सवैचा पिछले तीन वर्षों से बन्द है। इस केन्द्र में स्वास्थ्य संबंधी कोई सेवायें प्रदान नहीं की जा रही हैं। तदाशय की शिकायत प्राप्त होने पर जाॅच में शिकायत सच पायी गयी। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 के.के.शुक्ला ने उप स्वास्थ्य केन्द्र सवैचा की एम.पी.डब्ल्यू.फीमेल श्रीमती सुधा मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंवन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल निर्धारित किया गया है।  

जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 9 मार्च को, कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये

सीधी 03 मार्च 2015     राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन (सम्मिलन) 9 मार्च को होगा। सम्मिलन संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने जनपदवार पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये हैं। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के लिये उपखण्ड अधिकारी चुरहट जे0पी0यादव को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत सिहावल के लिये उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत मझौली के लिये उपखण्ड अधिकारी मझौली के.के.पाठक, जनपद पंचायत कुसमी के लिये उपखण्ड अधिकारी कुसमी एम.पी.बरार और जनपद पंचायत सीधी के लिये तहसीलदार गोपद बनास संदीप श्रीवास्तव को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। 

जिला पंचायत सीधी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन 12 मार्च को होगा, कलेक्टर ने नियुक्त किया पीठासीन अधिकारी 

सीधी 03 मार्च 2015     राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार जिला पंचायत सीधी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन (सम्मिलन) 12 मार्च को होगा। सम्मिलन आयोजित कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने अपर कलेक्टर मनोज मालवीय को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

$
0
0
होली त्यौहार पर बंद रहेंगी शराब दुकानें
आगामी होली त्यौहार के अवसर पर कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने 05 मार्च 2015 की रात्री से रंग खेलने के दिन अर्थात 06 मार्च को शाम 5 बजे तक जिले की समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानों एवं भंडागार को बंद रखने का आदेश दिया है। इस अवधि में मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन करने के लिए आगामी 09 मार्च 2015 को जनपद पंचायत के सम्मिलन का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए के पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिये है। जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री जी.सी. डहेरिया को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही.के. देवागंन को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत किरनापुर के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री डी.एस. परस्ते को पीठासीन अधिकारी तथा प्रभारी तहसीलदार सी.एस. चौहान को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत लांजी के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया को पीठासीन अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर पीयूष भट्ट को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत वारासिवनी के लिए तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी इंगले को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.एस. श्रीवास्तव को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत कटंगी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तहसीलदार श्रीमती सरोज परिहार को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यू.एल. मरकाम को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत खैरलांजी के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री कामेश्वर चौबे को पीठासीन अधिकारी तथा तहसीलदार दिलीप सिंह मड़ावी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत लालबर्रा के लिए तहसीलदार श्री सुधीर कुमार बेक को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.के. सारथी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बैहर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तहसीलदार आर.एन. वर्मा को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.के. भारद्वाज को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बिरसा के लिए अपर कलेक्टर श्री एस.सी. परस्ते को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनंदा कामले को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तहसीलदार डी.आर.एस. ककोड़िया को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टी.आर. काजले को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों को 05 मार्च 2015 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें
balaghat news
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 03 मार्च 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की बातों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

ऋण पुस्तिका नहीं मिली
जनसुनवाई में ग्राम धापेवाड़ा की कारी बाई शिकायत लेकर आई थी कि उसकी जमीन ग्राम धापेवाड़ा में स्थित है। उसके द्वारा बटंवारा के लिए पूर्व में कई बार आवेदन  दिया गया है। लेकिन अब तक बंटवारा न करते हुए उसकी ऋण पुस्तिका भी वापस नहीं की गई है। उसे ऋण पुस्तिका वापस की जाये। कलेक्टर ने कारीबाई की समस्या सुनने के बाद बालाघाट के तहसीलदार को निर्देशित किया है कि वे कारीबाई की समस्या का शीघ्र निराकरण करें। 

बेटा वृध्द माता-पिता से मार-पीट करता है
जनसुनवाई में खैरलांजी तहसील के ग्राम सावरी का निवासी बिहारीलाल दमाहे शिकायत लेकर आया था कि उसका लड़का सुशील रात में 12 बजे तक घर में आता है और माता-पिता को गाली गलौच कर मारपीट करता है। पुलिस चौकी खैरलांजी में सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। बल्कि उसके लड़के को पता चल जाता है कि वह पुलिस चौकी गया था तो उसे और मारता-पीटता है। कलेक्टर ने इस समस्या को सुनने के बाद वारासिवनी के एस.डी.एम. को भरण-पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

मकान बनाने राहत दी जाये
जनसुनवाई में बिरसा तहसील के ग्राम केंडाटोला की निवासी सुभद्रा बाई शिकायत लेकर आई थी कि वह विधवा गरीब महिला है। उसके पति की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो गई है। उसका कोई सहारा नहीं है। उसे 25-30 वर्ष पहले इंदिरा आवास योजना में मकान बनाने सहायता मिली थी। इस वर्ष वर्षा में उसका मकान गिर गया है। लेकिन उसे कोई राहत राशि नहीं मिली है। उसने निराश्रित पेंशन व विधवा पेंशन के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। 

विवाह सहायता सहायता राशि नहीं मिली
जनसुनवाई में सुंदरलाल व वैशाली शिकायत लेकर आये थे कि उनके द्वारा अंतरजातिय विवाह किया गया है। शासन द्वारा अनुसूचित जाति या जनजाति के लड़के या लड़की से सामान्य वर्ग के लड़के या लड़की द्वारा विवाह करने पर सहायता राशि दी जाती है। लेकिन उन्हें कोई सहायता राशि नहीं मिली है। अत: उन्हें शासन के नियमों के अनुसार सहायता राशि प्रदान की जाये। कलेक्टर ने इस समस्या को सुनने के बाद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इस प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

शासकीय दर से भुगतान नहीं मिल रहा है
जनसुनवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा के सफाई कर्मचारी शिकायत लेकर आये थे कि उन्हें विभाग द्वारा मात्र 2500 रु. प्रतिमाह का मानदेय मिल रहा है। जबकि उन्हें श्रमायुक्त द्वारा निर्धारित दर से भुगतान मिलना चाहिए। अत: उन्हें शासन द्वारा निर्धारित दर से भुगतान किया जाये। कलेक्टर ने इस समस्या को सुनने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सात दिनों के भीतर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

आवास के लिए सहायता दी जाये
जनसुनवाई में लालबर्रा तहसील के ग्राम कोपे की भूमेश्वरी बाई शिकायत लेकर आई थी कि वह अत्यंत गरीब विधवा महिला है। उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। उसे मकान बनाने के लिए सहायता दी जाये। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इंदिरा आवास योजना की 3 प्रतिशत राशि से संभव होने पर सहायता का प्रस्ताव तैयार करने कहा है। 

जमीन पर दुसरे ने कब्जा कर लिया
जनसुनवाई में ग्राम मर्री की लक्ष्मी बाई शिकायत लेकर आई थी कि वह अनुसूचित जाति की महिला है। गांव के मोहन राणा द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है और उस पर अब सागौन के पेड़ लगा रहा है। उसकी जमीन से दूसरे व्यक्ति का कब्जा हटाकर उसकी जमीन उसे वापस दिलाई जाये। कलेक्टर ने लक्ष्मी बाई की समस्या सुनने के बाद बालाघाट के एस.डी.एम.को सात दिनों के भीतर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

पंचायत कर्मी को 2013 से मानदेय नहीं मिला
जनसुनवाई में मो. हनीफ कुरैशी शिकायत लेकर आया था कि उसकी नियुक्ति पंचायत कर्मी के पद पर 14 सितम्बर 2013 को ग्राम पंचायत गढ़ी में की गई थी। तब से वह अपनी सेवायें लगातार दे रहा है। लेकिन उसे अब तक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उसके द्वारा जनपद पंचायत बैहर को कई बार आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हनीफ की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस प्रकरण पर कार्यवाही करने कहा है। 

राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की राशि नहीं मिली
इंदिरा नगर बालाघाट की सन्तुरा बाई सिंगरे जनसुनवाई में शिकायत लेकर आई थी कि उसके पति हाथठेला चलाते थे। उसका परिवार बी.पी.एल. में शामिल है। पति की 24 दिसम्बरन 2013 को मृत्यु के बाद उसे राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की राशि अब तक नहीं मिली है। उसे इस योजना का लाभ दिलाया जाये। कलेक्टर ने सन्तुरा बाई की समस्या सुनने के बाद नगर पालिका बालाघाट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सात दिनों के भीतर प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े जाने पर  सात वाहन मालिकों पर 2 लाख 16 हजार रु. का जुर्माना
जिले में रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सात वाहन मालिकों पर 2 लाख 16 हजार 400 रु. का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की यह राशि चालान के द्वारा शासन के खाते में जमा कराने पर वाहनों को जप्ती से मुक्त किया जायेगा। इन वाहनों को खनिज विभाग एवं पुलिस द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और जप्त कर लिया गया था तथा कार्यवाही के लिए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर न्यायालय में खनिज के अवैध परिवहन के मामलों की सुनवाई के दौरान पाया गया कि जिला सिवनी निवासी शकील द्वारा डम्पर क्रमांक एम.पी.-50-एच.-1177 से, धारना जिला सिवनी निवासी माजिद द्वारा डम्पर क्रमांक एम.पी.-50-एच.-1287 से, ग्राम मझगांव जिला सिवनी निवासी विपिन यादव द्वारा डम्पर क्रमांक एम.पी.-22-जी.-2517 से, ग्राम चंडी लखनादौन जिला सिवनी निवासी नादिर द्वारा डम्पर क्रमांक एम.पी.-50-एच.-0484 से तथा ग्राम बोरी बरघाट जिला सिवनी निवासी नसीम द्वारा डम्पर क्रमांक एम.पी.-50-एच.-1187 से रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। इसी प्रकार ग्राम लिंगमारा के हीरालाल द्वारा ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.-50-एम.-1533 से तथा जराही किरनापुर के कमलेश गौतम द्वारा ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.-50-ए.-3901 से रेत का अवैध परिवहन किया जाना पाया गया है। खनिज का अवैध परिवहन करने पर जिला सिवनी के शकील पर 40 हजार रु., धारना के माजिद पर 40 हजार रु., ग्राम मझगांव सिवनी के विपिन यादव पर 43 हजार 900 रु.द्व ग्राम चंडी लखनादौन के नादिर पर 30 हजार रु. तथा बोरी-बरघाट के नसीम पर 40 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार ट्रेक्टर मालिक ग्राम लिंगमारा के हीरालाल पर 15 हजार रु. तथा ग्राम जराही के कमलेश गौतम पर 7500 रु. का जुर्माना लगाया गया है। 

पदोन्नत प्रधानपाठकों की पदस्थापना के लिए काउंसिलिंग की तिथि परिवर्तित, अब 10 मार्च को होगी काउंसिलिंग
आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत विभागीय शालाओं में कार्यरत उच्च श्रेणी शिक्षकों की प्रधान पाठक(मा.शा.) के पद पर पदोन्नती उपरांत पदस्थापना के लिए आगामी 09 मार्च को होने वाली काउंसिलिंग की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब काउंसिलिंग का आयोजन 10 मार्च को किया जायेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि 09 मार्च को माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड  परीक्षा होने के कारण काउंसिलिंग की तिथि में परिवर्तन किया गया है। प्रधानपाठक(मा.शा.) के पद पर पदोन्नत ऐसे 30 उच्च श्रेणी शिक्षक जिनकी वर्तमान पदस्थ संस्था में प्रधान पाठक का पद रिक्त या स्वीकृत नहीं है, उनकी पदस्थापना के लिए 10 मार्च को काउंसिलिंग की जाना है। ऐसे शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए पृथक से सूचना पत्र जारी कर दिया गया है। काउंसिलिंग के लिए बुलाये गये शिक्षकों की सूची समस्त संकुल प्राचार्यों को उपलब्ध करा दी गई है। यदि सूची में शामिल उच्च श्रेणी शिक्षक निर्धारित समय एवं तिथि पर काउंसिलिंग के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उसकी पदस्थापना काउंसिलिंग उपरांत शेष बचे रिक्त पदों वाली संस्था में कर दी जायेगी। जो शिक्षक विकलांग श्रेणी के अंतर्गत पात्रता रखते हैं, उन्हें अपने विकलांग होने संबंधी मूल अभिलेख लेकर काउंसिलिंग में उपस्थित होने कहा गया है। 

लोकायुक्त कार्यवाही के शिकार कार्यपालन यंत्री बहाल हुए
लोकायुक्त कार्यवाही के शिकार हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एस. अली को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया था। लेकिन माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये स्थगन आदेश के बाद श्री अली को कार्यपालन यंत्री के पद पर बहाल कर दिया गया है। श्री अली ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा 15 दिसम्बर 2014 को कार्यपालन यंत्री श्री अली के बालाघाट स्थित निवास स्थान एवं छिंदवाड़ा में पत्नी द्वारा सोसायटी का गठन कर संचालित कालेज पर छापामार कार्यवाही की थी।इस कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस द्वारा श्री अली के पास अनुपात हीन संपत्ति का होना उजागर किया गया था। जिस पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भोपाल द्वारा श्री अली को निलंबित कर विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल मे संलग्न कर दिया गया था। श्री अली द्वारा इस कार्यवाही के विरूध्द माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा निलंबन की कार्यवाही पर स्थगन आदेश दिया गया है। 

09 मार्च को तीन दो-पहिया वाहनों की नीलामी
आगामी 09 मार्च को जिला चिकित्सालय बालाघाट में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 03 पुरानी हीरो होंडा स्पेंलडर दोपहिया वाहनों की नीलामी की जायेगी। नीलामी की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से प्रारंभ की जायेगी। बोली लगाने से पहले अमानत राशि एवं शर्तें प्रात: 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक देखी जा सकती है। 

कन्या उच्च.माध्य.विद्या.बिरसा में हुआ शालेय पत्रिका  प्रगति का विमोचन
balaghat news
विगत दिनो शासकीय कन्या उच्च.माध्य.विद्या.बिरसा में शालेय पत्रिका प्रगति का लगातार सॉतवा संस्करण का विमोचन किया गया । उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि महोदय श्री एस.के.खरे सहायक आयुक्त प्रतिनिधि की गरिमामयी उपस्थित के बीच सम्पन्न हुआ। शालेय पत्रिका शालेय परिवार का दर्पण होता है , पत्रिका में सम्मिलित की गई रचनाएं शाला में अध्ययनरत छात्राओं की क्षमता, दृढता एवं योग्यता का परिचायक होती है। छात्राओं में साहित्य के प्रति रूचि जाग्रत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह उद्गार व्यक्त किये जिला स्तर से उपस्थित तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय जी श्री एस.के.खरे ने व्यक्त किये। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्रीमती रमा कनेरे ने पत्रिका के प्रकाशन ,संग्रहण एवं रचनाओं के संकलन में सहयोग पर शाला परिवार को धन्यवाद दिया वहीं । छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्रप्ति हेतु निरंतर प्रयास करने पर बल दिया । उक्त कार्यक्रम के पूर्व कक्षा ग्यारहवी की छात्राओं द्वारा अपने वरिष्ठ साथी कक्षा 12 वी छात्राओं का बिदाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें कु. मेहनाज कक्षा ग्यारहवी द्वारा सफल मंच संचालन किया गया वहीं कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा संस्था में बिताये खट्टे-मीठे पलों को याद कर अपनी कनिष्ठ छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की । इस तरह सारा दिन परीक्षा के भय से मुक्त आन्नद उल्लास के साथ व्यतित कर समस्त छात्राओं ने क्षण का आनंद लिया । इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ की ओर से शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया ।

बिहार : जब बाल मजदूर बनने से बच गए पूर्व मुख्यमंत्री

$
0
0
jitan ram manjhi
गया। बंधुआ और बाल मजदूर के बारे में अनुभव रखते हैं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी। अपने बंधुआ पिताजी के साथ मालिक के पास बाल मजदूर बनने से बच गए। पूर्व मुख्यमंत्री बाल मजदूर के दलदल में फंसने से बच गए। मुख्य मंत्रीत्वकाल 9 माह के दौरान बंधुआ और बाल मजदूर के बंधन में फंसे अपने सजातीय लोगों को मुक्त कराने के संदर्भ में कोई कारगर कदम नहीं उठा सके। आज भी बड़ी संख्या में मुसहर समुदाय के लोग बंधुआ और बाल मजदूर बनने को बाध्य हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री के पिताश्री है बंधुआ मजदूरःगरीबी के दंश झेलने वाले रामजीत मांझी बंधुआ मजदूर बनने को बाध्य हो गए। एक मालिक के पास बंधुआ मजदूर थे। मुख्यमंत्री का घर महकार गांव में हैं। उनके  पिताश्री रामजीत मांझी गांवघर में भगतई का कार्य करते थे।वहीं वैवाहिक मौसम में विवाह के अवसर पर नाचते भी थे। रामजीत मांझी की पत्नी महुंआ दारू बनाती थीं। छोटे से बड़े कार्य करके मिट्टी का घर बना लिए। सभी लोग खुशी खुशी रहने लगे। मगर यह खुशी मालिक को नहीं भाया। रामजीत मांझी के पुत्र को बाल मजदूर बनाना चाहते थे। 

रामजीत मांझी ने रखा मालिक के समक्ष प्रस्तावः जब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सात साल के थे। तब रामजीत मांझी के मालिक जीतन राम को बाल मजदूर बनाने में उतावले हो गए। मालिक का कहना था कि जीतन राम पशुओं को खाना खिलाने लायक हो गया है। वह मजे से 17 बैल,2 भैंस और 3 गाय को खाना-पानी दे सकता है। वह आकर पशुओं को खाना खिलाने का कार्य करेगा। इस संदर्भ में अपने पुत्र जीतन राम मांझी के बारे में मालिक से रामजीत मांझी कहा कि वह पढ़ाई करना चाहता हैं। तब मालिक ने कहा कि घर के बच्चों को पढ़ाने मास्टर साहब आते हैं। जीतना भी बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई कर सकता है। सब काम करने के बाद सुबह-शाम पढ़ाई करें तो इस पर कोई आपत्ति नहीं है। 

  • वह बाल मजदूर बनने को राजी नहीं हैं। 
  • अगर काम नहीं करेंगा तो गांवघर से निकाल बाहर कर देंगे। 
  • घर से बाहर निकाल दो। 
  •  मालिक चाहते थे कि रामजीत मांझी अपने पुत्र जीतन राम मांझी को भी साथ लाए

कैसे बंधुआ मजदूर बनने से बच गएः पूर्व मुख्यमंत्री के पिताजी एक मालिक के घर में बंधुआ मजदूर थे। मालिक जीतनवा पढ़ना चाहता है! थी। बाबू जी से मालिक कहे कि आपका बेटवा सयाना हो गया है। वह पशुओं को खाना खिला सकता हैं उसको भी साथ लेकर काम किया करो। ए थे।  चला रहे थे। ा था।यह कार्य किया कार्य भी किया करते थे।हां, के भगत भी थे। भगतई के बल पर लोगों के जीवन में खुशहाली लाते थे। रामजीत मांझी नाचते भी थे। उनकी पत्नी घर में महुंआ दारू भी चुलाती थी। इस बीच रामजीत मांझी का बेटा जीतन राम मांझी 7 साल का हो गया। दलदल में जाने से बचा जा सकता है। किस तरह से बंधुआ मजदूरी से मुक्ति ों 
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पिताश्री रामजीत मांझी। रामजीत मांझी। ते रह गएखुद जीतन राम मांझी 

बिहार : कैसे ईसाई लाश पर से निर्भरता समाप्त किया जा सके

$
0
0
  • अब मिशनरी संस्थाओं के फादरों एवं सिस्टरों को राजू गा्रबिएल साह के बारे में सोचना चाहिए

chritian news
पटना। ईसाई मिशनों में प्रतिनियुक्ति करने का प्रावधान नहीं है। हालांकि मिशनरी कामगारों को मानदेय देने के चलन को अख्तियार कर लिया है।कहने का मतलब है जो कल्याणकारी कार्य होते हैं उसे मिशनरी लपकते नहीं है। इसके कारण ईसाइयांे का विकास ठप हो जाता है। 

बेरोजगारी का दंश राजू ग्राबिएल साह झेल रहे थे। वह बालूपर दीघा में रहता है। इसकी परेशानी देखकर ही मिशनरी राजू को रोजगार देने का करतब निकाल लिए। पहले कुर्जी पल्ली में एक व्यक्ति को बहालकर वेतन दिया जाता था। जिसे बंद कर दिया गया। तब राजू को ही कुर्जी पल्ली कब्रिस्तान में कब्र खुदवाने के लिए रख लिया गया।जब कोई ईसाई कुर्जी पल्लीवासी मरते हैं तो उसकी सूचना पल्ली पुरोहित को देते हैं। तब पल्ली पुरोहित राजू को मोबाइल पर सूचना देते हैं। सूचना प्राप्त करके राजू कब्र खुदवाने की व्यवस्था कर देता है। फौरन वह समाज के किनारे ठहर जाने वाले मुसहरों को बुलाकर मिट्टी खोदवाकर कब्र निर्माण करवा देता है। कब्र खुदवाने के एवज में राजू मृतक के परिजनों से 2 हजार रू.लेता है। इसमें 1 हजार रू.कब्र खोदने वाले मजदूरों को दे देता है। 

बताते चले कि केवल राजू ग्राबिएल साह कब्र खुदवाने का कार्य करता है। ऐसा करने से कुर्जी पल्ली के द्वारा फुट्टी कौड़ी भी नहीं दिया जाता है। तब यह जग जाहिर है कि वह हमेशा किसी व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त करने में लगा रहता है। इस संदर्भ में राजू कहते हैं कि 24 घंटे सजग रहते हैं। कोई अन्य कार्य कर नहीं पाता है। केवल कब्र खुदवाने का ही धंधा में लगा रहता है। उसके एवज में मृतक के परिजन ही राशि देते हैं। उनका आग्रह है कि कम से कम कुर्जी पल्ली में काम दिया जाता। इसके बदले में 10 हजार रू.दिया जाता। मैट्रिक उत्र्तीण है। दरवान में भी रखा जा सकता था। ऐसा करने से लाश पर निर्भरता नहीं रह पाते। 

अब मिशनरी संस्थाओं के वरीय से कनीय फादरों एवं सिस्टरों को सोचना चाहिए। कैसे राजू को लाश पर से निर्भरता से हटाकर वैकल्पिक रोजगार भी दे सके। राजू के बाल बच्चे हैं। इन बच्चों का भविष्य है। अभी तो वर्तमान और भविष्य खराब चल रहा है। राजू के पिताश्री ग्राबिएल साह संत जेवियर उच्च विघालय में बावर्ची का कार्य किया करते थे। इनके 3 पुत्र और 3 पुत्री है। 



आलोक कुमार
पटना 

हास्य- व्यंग्य : आर्ट आफ 'र्टार्चिंग '.....!!​

$
0
0
art of touching
बाजारवाद के मौजूदा दौर में आए तो मानसिक अत्याचार अथवा उत्पीड़न यानी र्टार्चिंग या फिर थोड़े ठेठ अंदाज में कहें तो किसी का खून पीना... भी एक कला का रूप ले चुकी है। आम - अादमी के जीवन में इस कला में पारंगत कलाकार कदम - कदम पर खड़े नजर आते हैं। 

एक आम भारतीय की मजबूरी के तहत कस्बे से महानगर जाने के लिए मैं घर से निकलने की तैयारी में था। चाय पीते हुए आदतन मेरी नजरें टेलीविजन पर टिकी हुई थी। सोचा जमाने के लिहाज से हमेशा अपडेट रहना चाहिए। 

एक चैनल पर खबर चल रही थी... आइपीएल के लिए फलां  क्रिकेटर इतने करोड़ में बिका...। चैनल पर हुंकार भरते उस खिलाड़ी की तस्वीर  के पार्श्व में परिजनों का इंटरव्यू दिखाया जा रहा था। भावुक होते हुए परिजन कह रहे थे... हमें उम्मीद थी.. एकदिन उसकी इतनी बोली जरूर लगेगी... इतने करोड़ की कीमत पर वह नीलाम होगा...।  

मैने मुंह बिचकाते हुए चैनल बदल दिया। 
दूसरे चैनल पर खबर चल रही थी ... बालीवुड का फलां शहंशाह मुंबई के समुद्री तट के किनारे इतने सौ करोड़ का नया बंगला बनवा रहा हैं। यह भी बताया जाता रहा कि जनाब के मुंबई में ही 8 और शानदार बंगले हैं। दुनिया के कई देशों में शहंशाह ने फ्लैट खरीद रखे हैं। 

मुझे लगा जैसे स्ट्रायर लगा कर किसी ने मेरे शरीर से थोड़ा सा खून पी लिया। 
टेलीविजन बंद कर मै बड़े शहर की ओर निकल पड़ा। ट्रेन में बैठने से पहले  समय काटने की मजबूरी के चलते मैने अखबार खरीदा।  अखबार खोलते ही नजरें रंगीन पन्नों पर टिक गई। मैं भीषण गर्मी से बेहाल हो रहा था। उधर पन्नों पर समुद्री लहरों के पास एक अभिनेत्री बिकनी पहने हुए दौड़ लगा रही थी। मुझे फिर मानसिक अत्याचार का अहसास हुआ। बेचैनी में पन्ने पलटते ही नजरें एक और एेसी ही खबर पर टिक गई। जिस पर लिखा था कि पेज थ्री कल्चर वाले एक प्रसिद्ध शख्सियत ने अपनी पांचवी पत्नी को तलाक दे दिया। खबर के साथ दोनों की मुस्कुराती हुई फोटो भी छपी थी। साथ में यह भी लिखा मिला कि दोनों ने यह फैसला आपसी सहमति से किया लेकिन दोनों आगे भी अच्छे दोस्त बने रहेंगे। 

मुझे फिर खून पीए जाने का अहसास हुआ। लगा जिंदगी की जद्दोजहद में जुटे लोगों तक एेसी खबरें पहुंचाने वाले जरूर आर्ट आफ टार्चिंग यानी खून पीने की कला में पीएचडी कर चुके होंगे। जो पहले से हैरान - परेशान लोगों के कुढ़ने का बंदोबस्त कर रहे हैं। कुछ दूर चल कर ट्रेन अचानक रुक गई। पता चला राजनैतिक विरोध - प्रदर्शन के तहत चक्का जाम किया जा रहा है। प्यास से व्याकुल हो कर पानी की तलाश में मैं प्लेटफार्म पर इधर - उधर भटकने लगा। लेकिन ज्यादातर नल सूखे पड़े थे। कुछेक से पानी निकला भी तो चाय की तरह गर्म। कुढ़ते हुए मैं  मन ही मन व्यवस्था को अभी कोस ही रहा था कि सामने लगे होर्डिंग्स पर नजरें टिक गई। जिसमें समुद्र की उत्ताल तरंगों से कुछ युवक - युवतियां अठखेलियां कर रहे थे। विज्ञापन के बीच शीतल पेय से  निकलने वाला  झाग उसी समुद्र के जल में मिल रहा था। 

मुझे एक बार फिर मानसिक अत्याचार का बोध हुआ।
किसी तरह गंतव्य पर पहुंचा तो ट्रेन से उतर कर बस में चढ़ने की मजबूरी सामने थी। जैसा कि सभी जानते हैं कि महानगरों की बसें नर्क से कुछ कम अनुभव नहीं कराती। ठसाठस भरी बसों में यात्री बूचड़खाने के मवेशी की तरह ठूंसे हुए थे। रेल सिग्नल पर जब बस रुकती तो इधर के यात्री उधर और उधर के यात्री इधर होते हुए ... उफ्फ , आह आदि के साथ  अरे यार... आदमी हो या ... अरे भाई साहब जरा देखा कीजिए... जैसे वाक्य दोहराते हुए एक - दूसरे पर गिर - पड़ रहे थे। रेड सिग्नल पर बस के रुकने पर अगल - बगल से गुजरती बेशकीमती चमचमाती - कारें हमें अपने फटीचरपन और जीवन की व्यर्थता  का लगातार अहसास कराती जा रही थी।  
उधर बस से उतरते ही बड़े - बड़े होर्डिंग्स फिर मुंह चिढ़ाने लगे। जिस पर एक से बढ़ एक महंगी कारों की तस्वीरों  के पास किसी पर अभिनेता - अभिनेत्री तो किसी पर नामी - गिरामी  क्रिकेट खिलाड़ी खड़े  मुस्कुरा रहे थे। सभी का साफ संदेश था... बेहद आसान किश्तों पर अब ले ही लीजिए... वगैरह - वगैरह। 

एेसे आक्रामक प्रचार से मेरा कुछ और खून सूख चुका था। 
जीवन की दुश्वारियों की सोचते हुए मैं नून - तेल की चिंता में मगन था। लेकिन खून पीने वाली अदृश्य शक्तियां लगातार सक्रिय थी।  सड़क के दोनों तरफ लगे कुछ होर्डिंग्स  मनोरम और रमणीय स्थलों पर आकर्षक फ्लैट के चित्रों को रॆखांकित करते हुए उन्हें खरीदने की अपील कर रहे थे। मुझे फिर मानसिक अत्याचार का भान हुआ। लगा आर्ट आफ टार्चिंग के कलाकार वापस घर पहुंचते - पहुंचते मेरे शरीर का सारा खून पीकर ही दम लेंगे।







तारकेश कुमार ओझा, भगवानपुर, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934 

जम्मू-कश्मीर के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद का बयान

$
0
0
ताजपोशी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने जो बयान दिया,वह मीडिया में विवाद का विषय तो बना ही,लोकसभा में भी विपक्ष ने सरकार एवं भाजपा को जमकर निशाने पर लेते हुए इस मामले में प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण देने एवं निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग पर सदन से वॉकआउट किया। दरअसल,शपथ-ग्रहण के बाद अपने पहले सम्बोधन में सीएम मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए चुनावों के लिए वादी की अलगाववादी ताकतों(हुर्रियत) और खास तौर पर पाकिस्तान के सहयोगपूर्ण रवैये की सरहाना की थी.हालांकि सरकार एवं प्रधानमंत्री से सदन में स्पष्टीकरण देने की मांग पर गृह मंत्री ने कहा कि सरकार और उनकी पार्टी (भाजपा) सईद के बयान से अपने आप को पूरी तरह से ‘अलग’ करती है. गृहमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनावों की सफलता के लिए राज्य की जनता, सुरक्षा बलों एवं चुनाव आयोग को ही श्रेय जाता है.

असल बात तो यह है कि मुफ़्ती साहब की मजबूरी यह है कि उनको सत्तासुख भी भोगना है और परंपरा से चली आ रही कश्मीरियों के दिलों में बसी पृथकतावादी और भारत-विरोधी भावनाओं की कद्रदानी भी करनी है।प्रदेश में पिछले तीन-चार दशकों से ऐसा ही कुछ होता आया है और प्रायः हर मुख्य-मंत्री ने ऐसा ही किया है: पैकेज पर पैकेज लेते जाओ और नाइंसाफी की दुहाई भी देते जाओ।चाहे खुद दो या फिर अलगाववादियों से दिलवाओ।देखना अब  यह है कि क्या नयी सरकार वादी के अलगवादी संगठनों पर शिकंजा कसेगी?अगर नहीं तो फिर पुरानी सरकारों और नई सरकार में फर्क क्या रहा?

इधर,सुना है पीडीपी के कई विधायकों ने अफ़जल गुरु को लगी फांसी को भी विवाद का मुद्दा बना लिया है.अगर इसी तरह से दोनों बीजेपी और पीडीपी के बीच बदमज़गी बढती गयी और दोनों पार्टियों के बीच विवाद गहराता गया तो कोई आश्चर्य नहीं कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी/बीजेपी के नवगठित संगठन में तगड़ी दरार पड़ जाय.





liveaaryaavart dot ocm

शिबन कृष्ण रैणा
अलवर 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images