Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों में मुस्लिमों को नहीं मिलेगा 5 प्रतिशत आरक्षण

$
0
0
महाराष्ट्र सरकार की नौकरियों में मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलेगा जिसके लिए पिछले साल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस-एनसीपी की तत्कालीन सरकार ने घोषणा की थी. इस बाबत यहां एक सरकारी घोषणा की गयी.

महाराष्ट्र सरकार के एक संकल्प के अनुसार, ‘‘इस प्रभाव वाला अध्यादेश (ऑर्डिनेंस) पिछले साल 23 दिसंबर को निष्प्रभावी हो गया.’’ सरकारी संकल्प के मुताबिक, ‘‘इस तथ्य पर विचार करते हुए पिछले साल 24 जुलाई को जारी संबंधित सरकारी संकल्प रद्द किया जा रहा है.’’

ओम प्रकाश चौटाला और बेटे को हाईकोर्ट से राहत नहीं, सजा बरकरार

$
0
0
hc-upholds-10-year-jail-term-for-om-prakash-chautala-son
दिल्ली हाईकोर्ट ने जूनियर शिक्षक भर्ती घोटाला में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला की सजा को बरकरार रखा है। पिछले साल 11 जुलाई को कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को इस मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने 10 साल की सज़ा सुनाई थी। दोनों को साल 2000 में अवैध तरीके से 3,206 शिक्षकों की भर्ती करने का दोषी पाया गया है। इस मामले में 53 और लोग सज़ायफ़्ता हैं, जिनमें आठ को 10-10 साल की जेल, 44 को 4-4 साल की जेल और एक को पांच साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी।

मांझी के 34 निर्णयों को नीतीश सरकार ने रद्द किया

$
0
0
nitish-kumar-cancelled-34-decisions-of-cm-manjhi
बिहार में नीतीश मंत्रिपरिषद ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के गत 10 से 19 फरवरी तक उनके मंत्रिपरिषद की तीन बैठकों के दौरान लिए गए 34 निर्णयों को आज रद्द कर दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को यह स्वतंत्रता दी है कि वे इन प्रस्तावों में आवश्यक समझे जाने वाले प्रस्ताव को अपनाकर उन्हें मंत्रिपरिषद के समक्ष फिर से विचार के लिए पेश कर सकते हैं। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधानसचिव बी प्रधान ने बताया कि गत 10, 18 एवं 19 फरवरी को मंत्रिपरिषद द्वारा 35 प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थीं।

उनमें एक रामबालक महतो को पदमुक्त कर उनके स्थान पर पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार कंठ को नए महाधिवक्ता के तौर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इस फैसले को नीतीश मंत्रिपरिषद ने उन्हें बहाल कर दिया।

उन्होंने बताया कि गत 10, 18 एवं 19 फरवरी को मांझी मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए बाकी 34 अन्य फैसले को नीतीश मंत्रिपरिषद ने आज निरस्त करते हुए संबंधित विभागों को यह स्वतंत्रता दी है कि इन प्रस्तावों में आवश्यक समझे जाने वाले प्रस्ताव को यथोचित प्रक्रिया अपनाकर उन्हें मंत्रिपरिषद के समक्ष विचार के लिए फिर से पेश सकते हैं। प्रधान ने बताया कि जिन अन्य निर्णयों को आज मंत्रिपरिषद द्वारा रद्द किया गया है उनमें दस फरवरी, 18 फरवरी, तथा 19 फरवरी के निर्णय शामिल हैं।

पाकिस्‍तान की तारीफ करने वालों को जूते मारने चाहिए: साध्‍व‍ी सरस्‍वती

$
0
0
indians-praising-pakistan-should-be-hit-with-shoes-and-sent-to-pak
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता बालिका सरस्वती के भाषण ने बवाल खड़ा कर दिया है. उन्‍होंने यह कहकर विवाद पैदा किया कि भारत में रहने वाले लोग अगर पाकिस्तान की तारीफ करें तो उन्हें जूतों से मारना चाहिए और उसी देश में भेज देना चाहिए. सरस्वती के इस बयान के बाद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रही है. एक मार्च को हिंदू समाजोत्सव में अपने संबोधन के दौरान मध्य प्रदेश की रहने वाली सरस्वती ने कहा, भारत में रहने-खाने वाले लोग अगर पाकिस्तान की तारीफ करें तो उन्हें जूतों से मारना चाहिए और पाकिस्तान ही भेज देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को एक मंदिर अयोध्या में बनाना चाहिए और एक इस्लामाबाद में. यही नहीं उन्‍होंने कहा दोनों जगह हिन्दुओं को पूजा-अर्चना करने जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हम अब और चुप नहीं रहैंगे. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. इतिहास भले ही यह बताता हो कि भारत ने शांति के जरिए आजादी हासिल की है, लेकिन मैं कहती हूं कि शांति के बिना आजादी बरकरार नहीं रह सकती. हमें हथियार उठाने की जरूरत है.

मानवजीत संधू ने विश्व कप में जीता कांस्य, ओलंपिक से चूके

$
0
0
manavjit singh sandhu
पूर्व विश्व चैम्पियन मानवजीत संधू ने विश्व कप शॉटगन चैम्पियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीता लेकिन तीसरा स्थान प्राप्त करने के कारण वह अगले साल होने वाले रियो ओलम्पिक में क्वालीफाई करने से चूक गए। बेहद रोचक फाइनल में संधू ने विश्व के शीर्ष ट्रैप निशानेबाजों के बीच तीसरा स्थान प्राप्त किया। अगले साल होने वाले रियो ओलम्पिक में क्वालीफाई करने के लिए उन्हें पहला या दूसरा स्थान प्राप्त करना था। 

संधू ने सेमीफाइनल में पुर्तगाल के जोआओ एजेवेडो को शूट-ऑफ में पीछे छोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इटली के मासिमो फाबरिजि ने फाइनल में 12 बार लक्ष्य पर सही निशाना लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं 11 बार लक्ष्य को भेदने वाले ऑस्ट्रेलिया के माइकल डायमंड ने रजत पदक अपने नाम किया। पदक जीतने के साथ ही यह दोनों शूटर ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर गए।

अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट पर सियोल में ब्‍लेड से हुआ हमला

$
0
0
दक्षिण कोरिया में अमेरिका के राजूदत मार्क लिपर्ट पर सियोल में तब हमला हो गया, जब वो भाषण दे रहे थे. 42 वर्षीय लिपर्ट पर ब्‍लेड से हमला किया गया. इस हमले में उनके सिर और हाथ पर चोटें आईं और उन्‍हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.

टीवी क्लिप में हमलावर को यह बोलते हुए दिखाया गया, 'दक्षिण कोरिया और उत्‍तर कोरिया फिर एक होने चाहिए.'पुलिस ने हमलावर को तुरंत हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. लेकिन पुलिस ने उसके बारे में अभी तक ज्‍यादा जानकारी नहीं दी. 'YTN TV'के मुताबिक, हमलावर की पहचान सिर्फ उसके सरनेम किम से हुई है. बताया जा रहा है कि हमलावर 55 साल का अधेड़ आदमी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक,लिपर्ट के जख्‍मों से नहीं लगता कि उन्‍हें जान का खतरा है.

लिपर्ट को पिछले साल ही दक्षिण कोरिया में अमेरिका का राजदूत बनाया गया था. अपने कार्यकाल में उन्‍हें यहां काफी लोकप्रियता मिली. यहीं रहते वो पिता बने और उन्‍होंने अपने बेटे के नाम में कोरियाई नाम भी शामिल किया. इससे पहले लिपर्ट एशियाई मामलों के सहायक सचिव (डिफेंस) रह चुके हैं.




बीमा संसोधन विधेयक को लोकसभा से मिली मंजूरी

$
0
0
आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने में अहम बीमा विधि संशोधन विधेयक 2015 को लोकसभा ने बुधवार को मंजूरी दे दी। यह विधेयक इस बारे में लाए गए अध्यादेश की जगह लेगा। राज्यसभा में हालांकि इसे सहमति मिलने पर कठिनाई हो सकती है, इसलिए सरकार ने इसे संसद से पारित कराने के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने के संकेत दिए हैं। 

राज्यसभा में बीजेपी और उसके सहयोगियों को मिलाकर भी बहुमत नहीं है और कांग्रेस ने कहा है कि विधेयक को जिस तरह लोकसभा में लाया गया और पारित कराया गया है, हम उसके खिलाफ हैं। लोकसभा से विधेयक पास होने के बाद वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि अगर राज्यसभा में विधेयक पारित नहीं हो पाता है, तो सरकार के पास संसद का संयुक्त अधिवेशन बुलाने का विकल्प है। 2008 में मूल विधेयक को लाने वाली कांग्रेस ने उच्च सदन में इसे समर्थन देने का वादा नहीं किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि हम विधेयक के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसे लोकसभा में जिस तरह पारित कराया गया है, हम उस तरीके के विरुद्ध हैं। इस बिल में इंश्योरेंस सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने का प्रावधान किया गया है। यह बिल राज्यसभा में अटका हुआ है।

चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई बढ़ाने की सरकार की पहल पर कहा कि बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने संसदीय समिति की रिपोर्ट में एफडीआई बढ़ाए जाने का विरोध किया था, अब उनके पुत्र जयंत इसका समर्थन कर रहे हैं। जवाब में जयंत ने कहा कि राज्यसभा में बेशक हमारी संख्या कम है, मगर हमें भरोसा है कि अन्य दल इस बिल का समर्थन करेंगे। हम समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे।

लोकसभा ने कोयला खान (कोल ब्लॉक) (विशेष उपबंध) बिल 2015 को मंजूरी दे दी, जो इससे संबंधित अध्यादेश का स्थान लेगा। इससे कोयला ब्लॉकों के ऑक्शन और उसको आवंटित करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इसमें सभी राज्यों के हितों का ध्यान रखा गया है जो अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ प्रदेशों को भी सुदृढ़ बनाएगा। कोयला ब्लॉक के आवंटन में गड़बडि़यों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की ओर से 204 ब्लॉकों का आवंटन रद्द किए जाने के बाद इस क्षेत्र के लिए एक अध्यादेश लाया गया था। अध्यादेश के स्थान पर बिल लाने की जरूरत के मद्देनजर ही यह बिल लाया गया, क्योंकि शीर्ष अदालत के आदेश के मुताबिक ऐसा 31 मार्च 2015 तक करना जरूरी है वरना कई खानों के बंद होने का खतरा था।

विवादास्पद भूमि विधेयक को सरकार सोमवार को लोकसभा में विचार के लिए ला सकती है। इसके साथ ही वह इस बारे में सहयोगी दलों, विपक्ष और किसान संगठनों की आपत्तियों को दूर करने के लिए इसमें कुछ संशोधन करने का मन भी बना रही है। संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार भूमि विधेयक पर विपक्ष के सार्थक और रचनात्मक सुझाव लेने की इच्छुक है, जिन्हें विधेयक को पारित करने के लिए पेश करते समय शामिल किया जाएगा।

निर्भया की डॉक्युमेंट्री देखा जा सकता है

$
0
0
ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों में निर्भया मामले पर बनी डॉक्युमेंट्री के प्रसारण के बाद बीबीसी ने अब कहा है कि वह भारत में इसका प्रसारण नहीं करेगी. बीबीसी का कहना है कि भारत में सरकार ने डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर पाबंदी लगा दी है, लिहाजा भारत में इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा.

गृह मंत्रालय के साथ अपनी बातचीत में बीबीसी ने कहा कि सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए वह भारत में डॉक्युमेंट्री और गैंगरेप के आरोपी मुकेश सिंह के इंटरव्यू का प्रसारण नहीं करेगी. मीडिया संस्थान ने बताया कि उसने ब्रिटेन में स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे इस डॉक्युमेंट्री का प्रसारण किया है. खास बात यह है कि ब्रिटेन आदि देशों में प्रसारण के ठीक बाद डॉक्युमेंट्री को इंटरनेट पर भी अपलोड कर दिया गया है.

गौरतलब है कि डॉक्युमेंट्री के विवादों में आने और इस बाबत राज्यसभा में हंगामा होने के बाद गृह मंत्रालय ने बुधवार को बीबीसी से कहा था कि वह डॉक्युमेंट्री का कहीं सभी प्रसारण नहीं करे. हालांकि भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के दुनिया के कई देशों में इसका प्रसारण किया गया, लिहाजा गृह मंत्रालय मामले में फिल्म निर्माता लेसली उडवीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहा है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा, 'मामला सामने आया है और जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वह निश्चित तौर पर की जाएगी. यह पहली बार नहीं है कि इंटरनेट पर ऑब्जेक्शनेबल चीज आई है. इंटरनेट पर डॉक्युमेंट्री को अपलोड किया गया है और यह अवमानना है. एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी. जो सही प्रक्रिया है उसे फॉलो किया जाएगा.'

मामले में बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने भी डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी, वहीं इस बीच निर्भया के पिता ने कहा कि उन्हें डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने पर कोई ऐतराज नहीं है, क्योंकि यह समाज का आईना है. निर्भया के पिता ने कहा, 'मुझे व्यक्ति‍गत तौर पर डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने पर कोई आपत्ति‍ नहीं है. यह समाज का आईना है. लेकिन अगर सरकार ने इस पर रोक लगाई है तो जरूर कोई ठोस कारण होगा.'जबकि निर्भया की मां ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'लगता है कि लड़ते-लड़ते हम मर जाएंगे, लेकिन दोषि‍यों को सजा नहीं मिलेगी. हमें तो बस न्याय चाहिए.'

गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 की रात एक 23 वर्षीय छात्रा के साथ दक्षिणी दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने गैंगरेप किया था. लड़की फिल्म देखने के बाद अपने एक दोस्त के साथ वापस घर लौट रही थी. उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की गई थी और दोनों को सड़क पर मरणासन्न हालत में फेंक दिया गया था. घटना में बुरी तरह घायल हुई छात्रा की 13 दिन बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.

बस के ड्राइवर और गैंगरेप के दोषी मुकेश सिंह का विवादित डॉक्यूमेंट्री में इंटरव्यू लिया गया है. इसमें मुकेश ने रेप के लिए लड़की को ही दोषी बताया है. मुकेश ने कहा है कि लड़की को रेप के दौरान विरोध नहीं करना चाहिए था. अगर वह ऐसा नहीं करती तो उसकी जान बच सकती थी. मामले में तीन अन्य को दोषी ठहराया गया है और उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है. इन सब के बीच संयुक्त राष्ट्र ने भी इंटरव्यू में मुकेश सिंह की टिप्पणी की निंदा की है. महासचिव बान-की-मून के प्रवक्ता स्टीफेन ने कहा कि दोषी की टिप्पणी इतनी घटिया है कि उस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है. मैं इससे ज्यादा और इस बारे में कुछ नहीं कह सकता.


हरियाणा में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

$
0
0
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक लड़ाकू विमान गुरुवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

माना जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान जगुआर था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि विमान का चालक दुर्घटना में घायल हो गया, जिसे वायु सेना के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया।

वायु सेना का विमान चंडीगढ़ से 120 किलोमीटर दूर कुरुक्षेत्र के पास खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वायु सेना का विमान अपने नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, जिसने अंबाला के वायु सेना शिविर से उड़ान भरी थी। यह स्थान चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर है।

प्रधानमंत्री का ई-मेल आईडी नहीं है

$
0
0
भारत के लोगों को डिजिटल इंडिया का सपना दिखाने वाले और सोशल साइट्स पर सबसे सक्रिय राजनेताओं में शुमार होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना ई-मेल आईडी नहीं है। छत्तीसगढ़ के एक बिजनेसमैन ने प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जरिए यह चौंकाने वाली जानकारी हासिल की है।

छत्तीसगढ़ की सीएसआर कंपनी के फाउंडर रुसेन कुमार ने आरटीआई एक्ट के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र लिखकर उनका प्रयोग में आने वाला ई-मेल एड्रेस मांगा था। इसके जवाब में पीएमओ की ओर से 17 फरवरी को एक पत्र (क्रमांक 10335/2014) भेजा गया, जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई निजी मेल आईडी नहीं है।

पत्र में यह भी लिखा गया कि किसी भी विषय में जानकारी, फीडबैक, सुझाव या शिकायत के लिए वे प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पीएमइंडिया डॉट गोव डॉट इन/इएन/इंटरएक्ट-विथ-पीएम के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। प्राधनमंत्री कार्यालय का जवाब मिलने के बाद रुसेन ने रायगढ़ में कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के पास एक अदद ई-मेल आईडी नहीं है। मोदी सरकार भारत को डिजिटल इंडिया बनाने की ओर अग्रसर है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने में सबसे बड़ा योगदान सोशल मीडिया का रहा है ऐसे में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और ई-गवर्नेस को बढ़ावा देने वाली सरकार के प्रधानमंत्री के पास ई-मेल आईडी का न होना कई सवाल उठाता है।

रुसेन ने यह भी दावा किया कि पत्र में दिए यूआरएल के माध्यम से पीएम तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए यूजर को वहां एक नया अकाउंट बनाना पड़ता है। साथ ही इस वेबसाइट को एकतरफा कम्युनिकेशन के लिए तैयार किया गया है। रिक्वेस्ट/ फीडबैक/सुझाव भेजने के बाद वह प्रधानमंत्री तक पहुंचा कि नहीं इसकी जानकारी निकालने का कोई तरीका नहीं है। रुसेन का कहना है कि प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आम आदमी को ऐसा कोई मंच नहीं दिया गया है जो आसान, सस्ता और त्वरित हो।

सीेहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च)

$
0
0
स्वास्थ्य विभाग द्वारा होली पर्व सावधानी से मनाने की अपील
   
sehore news
रंगों का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाएं लेकिन इतनी सावधानी बरतें कि होली पर्व पर सर्दी खांसी जुकाम,गले में दर्द तथा सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हो तो ऐसे व्यक्ति लोगों से  मिले-जुले नहीं तथा गले मिलने से बचे। ऐसा करने से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।  उक्त अपील आम नागरिकों से विधायक सीहोर श्री सुदेष राय तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेष मेवाड़ा ने स्वास्थ्य विभाग जिला सीहोर के निवेदन पर की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के आग्रह पर विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उक्त अपील आम नागरिकों से की गई है। उन्होंने बताया कि एच1 एन1 इंफ्लूएंजा स्वाइन फ्लू एक मौसमी वायरल संक्रमण है जिसे सही समय पर जांच एवं उपचार के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। आम नागरिकों की सुविधा के लिए त्वरीत सलाह एवं इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सीहोर मंे 24 घंटे हेल्पलाईन नंबर 07562-226363,228400 पर संपर्क किया जा सकता है। डाॅ.गुप्ता ने कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराने की आवष्यकता नहीं है, यह पूर्णतः साध्य है। 

कार्यषाला का आयोजन

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ जिला सीहोर द्वारा ग्राम नादान, विकासखण्ड  इछावर में कार्यषाला का आयोजन टिकाऊ खेती पर किया गया। जिसमे सीहोर जिले के ग्राम नादान, अलीपुर, धाईखेडा, सनकोटा, समापुरा आदि के 100 से अधिक किसानो ने उपस्थिति सुनिष्चित की। श्री जे. के. कनौजिया कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर ने सब्जियों में उपयोग किए जा रहे रसायनो का मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में अवगत कराया। साथ ही साथ टिकाऊ खेती वर्तमान समय की आवष्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। डाॅ उपेष कुमार कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर ने टिकाऊ खेती को दृष्टिगत रखते हुए किसानो को जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित किया, साथ साथ फसलों मे जैविक कीटनाषकों के उपयोग करने की सलाह दी। श्री संदीप टोडवाल, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र सीहोर ने कंेचुआ खाद उत्पादन विधि, विषयक चर्चा विस्तृत से की साथ - साथ किसानो को नाडेप कम्पोस्ट से जैविक खाद बनाने की सलाह भी दी। श्री ए. के. साहू, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र सीहोर ने समन्वित कृषि प्रणाली पर विस्तृत से चर्चा की एवं कृषको को कृषि के साथ - साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मुर्गीपालन आदि को अपनाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान कृषक श्री अकबर खान, ग्राम - समापुरा ने कृषि $ उद्यानिकी को अपनाने से लाभ के अनुभवों को अवगत कराया और अन्य कृषको को अपनाने हेतु सलाह दी। इस दौरान कृषकों को कठपुतली के माध्यम से टिकाऊ खेती का संदेष दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप चैहान विषेषज्ञ (कृषि प्रसार) द्वारा किया गया।

सांई का दरबार सजा रंगोली से होली पर बाबा के दरबार में बनी एक से बढ़कर एक रंगोली

sehore news
सीहोर। स्थानीय मिनी शिर्डी धाम चाणक्यपुरी का दरबार रंगोली से सजा हुआ नजर आई शहर की युवतियों और महिलाओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी कला का समपर्ण बाबा के दरबार में किया करीब तीन दर्जन से भी अधिक रंगोली बनाई गई थी जिसे देखकर सांई भक्तों की नजर ठहर सी गई। होलिका दहन के पहले मिनी शिर्डी धाम चाणक्यपुरी का नजारा कुछ अलग तरह से निराली छंटा बिखेर रहा था, मंदिर परिसर में युवतियों और महिलाओं को स्थान आबंटित किए जाकर रंग भी उपलब्ध कराए गए थे, करीब साठ से अधिक महिलाओं और युवतियों द्वारा तीन दर्जन से भी अधिक रंगोली बनाई कर अपनी कला सांई बाबा के श्रीचरणों में अर्पित की, सभी होली के पावन पर्व पर बाबा के दरबार को रंगों से सजाकर प्रसन्नचित नजर आ रही थी, मिनी शिर्डी धाम चाणक्यपुरी की ओर से सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सभी का आभार अध्यक्ष बसंत दासवानी द्वारा व्यक्त किया गया। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च)

$
0
0
लोक कल्याण षिविरों की तिथियां निर्धारित  

छतरपुर/05 मार्च/आम जनता की षिकायतों के त्वरित व सकारात्मक समाधान के उद्देष्य से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने विकासखण्डवार आयोजित होने वाले लोक कल्याण षिविरों की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। जिसके तहत छतरपुर विकासखण्ड के बरद्वाहा में 12 मार्च, बोड़ा में 9 अप्रैल, बसाटा में 7 मई, पुरवा में 4 जून, पठापुर में 9 जुलाई, ईषानगर में 6 अगस्त, रमपुरा में 3 सितम्बर, चैका में 8 अक्टूबर, बरकौहा में 5 नवम्बर तथा कलानी में 3 दिसम्बर को लोक कल्याण षिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह बिजावर विकासखण्ड के गढ़ा में 13 मार्च, रगौली में 10 अप्रैल, पाली में 8 मई, ऐरोरा में 5 जून, लुहरपुरा में 17 जुलाई, कुपी में 7 अगस्त, सुकवाहा में 4 सितम्बर, नगदा में 16 अक्टूबर, डिलारी में 20 नवम्बर तथा नैगुवां में 4 दिसम्बर को षिविरों का आयोजन होगा। बक्स्वाहा विकासखण्ड के ग्राम महुटा में 20 मार्च, सैडारा में 17 अप्रैल, सानौधा में 15 मई, किषनपुरा में 19 जून, दरगुवां में 10 जुलाई, कंजरा में 14 अगस्त, मझौरा में 18 सितम्बर, बीरमपुरा में 23 अक्टूबर, धरमपुरा में 6 नवम्बर तथा मुडि़या में 11 दिसम्बर को षिविर का आयोजन होगा। बड़ामलहरा विकासखण्ड के ग्राम बूदौर में 13 मार्च, हलावनी में 24 अप्रैल, रामटौरिया में 22 मई, सरकना में 12 जून, बरमा में 24 जुलाई, सड़वा में 21 अगस्त, भोजपुरा में 11 सितम्बर, राजापुर में 9 अक्टूबर, सूरजपुराखुर्द में 27 नवम्बर तथा बौकना में 18 दिसम्बर को लोक कल्याण षिविर आयोजित किया जायेगा। राजनगर विकासखण्ड के ग्राम प्रतापपुरा में 26 मार्च, चैबर में 16 अप्रैल, कर्री में 14 मई, सांदनी में 18 जून, सलैया में 16 जुलाई, धमना में 13 अगस्त, पाटन में 10 सितम्बर, पीरा में 15 अक्टूबर, बमनौरा में 19 नवम्बर तथा कंदौहा में 10 दिसम्बर को लोक कल्याण षिविर लगाया जायेगा। नौगांव विकासखण्ड के ग्राम लहदरा में 11 मार्च, भदर्रा में 22 अप्रैल, कराठा में 13 मई, बड़ागांव में 17 जून, नयागांव में 22 जुलाई, सरदारपुर में 19 अगस्त, नुना में 23 सितम्बर, सिंहपुर में 14 अक्टूबर, सैला में 18 नवम्बर तथा गुरसारी में 9 दिसम्बर को षिविर आयोजित किया जायेगा। लवकुषनगर विकासखण्ड के ग्राम पठा में 18 मार्च, रामपुरा में 15 अप्रैल, गिलौहा में 20 मई, देवनगर में 24 जून, गुढ़ाकला में 15 जुलाई, देवपुर में 12 अगस्त, कटहरा में 16 सितम्बर, भैंरा में 21 अक्टूबर, सिजई में 4 नवम्बर तथा राजापुर में 16 दिसम्बर को लोक कल्याण षिविर आयोजित होंगे। बारीगढ़ विकासखण्ड के ग्राम टिकरी में 19 मार्च, कसार में 23 अप्रैल, अलीपुर में 28 मई, दादूताल में 25 जून, नाहरपुर में 23 जुलाई, बिजासिन में 27 अगस्त, चुकेहटा में 17 सितम्बर, महोवा में 29 अक्टूबर, हाजीपुर में 26 नवम्बर तथा गौरिहार में 17 दिसम्बर को षिविर आयोजित किया जायेगा। छतरपुर ब्लाॅक के ईषानगर में 6 अगस्त को, बक्स्वाहा ब्लाॅक के सैडारा में 17 अप्रैल को तथा बारीगढ़ ब्लाॅक के गौरिहार में 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाले लोक कल्याण षिविरों में जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। षिविर आयोजन के प्रभारी अधिकारी संबंधित एसडीएम होंगे। षिविर में टेंट व माइक सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित जनपद पंचायतों के सीईओ की रहेगी। षिविर में पंचायत, राजस्व, कृषि, एमपीईबी, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, स्वास्थ्य एवं पषु चिकित्सा इत्यादि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करेंगे।     

मार्च माह में आयोजित होने वाले नसबंदी षिविर

छतरपुर/05 मार्च/स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रतिमाह पुरूष एवं महिला नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मार्च माह में भी एनएसव्ही एवं एलटीटी आॅपरेषन के लिये कैम्प आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत 7, 14 एवं 21 मार्च को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर, अनगौर, गुलगंज, बाजना एवं भगवा में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। राजनगर, खजुराहो, बमीठा, चंद्रनगर, लवकुषनगर एवं बारीगढ़ में 9, 16, 23 एवं 30 मार्च को, नौगांव, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, सटई, बिजावर एवं किषनगढ़ में 11, 18 एवं 25 मार्च को, चंदला, गौरिहार, सरबई, बड़ामलहरा एवं घुवारा में 12 एवं 19 मार्च को तथा बक्स्वाहा एवं लवकुषनगर में 13 व 27 मार्च को षिविर आयोजित होंगे। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन नसबंदी आॅपरेषन किये जायेंगे। षिविर का समय प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित है।  

केसीसी घोटाले में फील्ड ऑफिसर की जमानत अर्जी खारिज
छतरपुर। विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता की अदालत ने बैंक ऑफ इंडिया में किसान क्रेडिट कार्ड में हुए लाखों रूपए के घोटाले के मामले में अदालत द्वारा बनाए गए आरोपी फील्ड  आफिसर रमन रिछारिया की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि ग्राम बसारी में 70 वर्षीय वृद्ध पीडि़ता कमलिया पत्नी बंदी साहू ने सीजेएम संजय कश्तवार की अदालत ने मामला पेश किया था कि उसके नाम से  बैंक ऑप इंडिया में फर्जी खाता क्रमांक 944232110000236 खोलकर किसान के्रडिट कार्ड पर 10 लाख रूपए ऋण निकाला है और खाता क्रमांक 2442321100002 पर जालि पुत्र भुजबल कोंदर निवासी कटहरा के किसान के्रडिट कार्ड पर 9 लाख 22 हजार रूपए की लौन की फर्जी गरंटीकर्ता बना दिया। सीजेएम संजय कश्तवार की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए बैंक ऑफ इंडिया शाखा छतरपुर के तत्कालीन बैंक मैनेजर अमर सिंह धुर्वे, वर्तमान बैंक मैनेजर कपिल सिंह, फील्ड ऑफिसर रमन रिछारिया, क्लर्क रतीराम प्रजापति और कैशियर संजय वाजपेयी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 120बी/34 के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना कोतवाली पुलिस को आदेश दिया था। अदालत के आदेश के पालन मेंं कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था जिसमें आरोपी फील्ड ऑफिसर रमन रिछारिया ने अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी अदालत में पेश की थी। विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता की अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी।

अधिवक्ता संघ ने अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
छतरपुर। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा छतरपुर में अपर आयुक्त कोर्ट की स्थाई खोले जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम अपर आयुक्त अलका श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया है। अधिवक्ता संघ के सचिव पंकज पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार छतरपुर में प्रत्येक माह की प्रथम सोमवार को आयुक्त सागर संभाग सागर की लिंक कोर्ट लगती है, जिसमें छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ जिले के मामलों की सुनवाई की जाती है। माह में केवल एक दिन कोर्ट लगने से मामलों की सुनवाई नियमित रूप से नहीं हो पाती और न ही पक्षकारों को सही न्याय शीघ्रता से मिल पाता है। मामलों की सुनवाई के बाद आदेश भी एक माह के बाद होते है जिससे जरूरती मामलों के सुनवाई के आदेश तुंरत प्राप्त नहीं होते, साथ ही आदेशों की नकले भी सागर जाकर निकलवाना पड़ती है जिससे अधिवक्ता और पक्षकारों को परेशानी होती है। छतरपुर में तीनों जिलों को ध्यान में रखते हुए अपर आयुक्त कार्यालय की स्थापना करने हेतु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा और सचिव पंकज पाठक ने मुख्यमंत्री के नाम अपर आयुक्त श्रीमती अलका श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। 

प्रशिक्षणार्थियों ने शिक्षा महाविद्यालय में की साफ-सफाई
chhatarpur news
छतरपुर 05 मार्च। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में गुरूवार को करीब डेढ़ सैकड़ा प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने पूरे परिसरमें साफ-सफाई की। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गीता रूसिया के मार्गदर्शन में यह सफाई अभियान चलाया गया। एमएड सीआर अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत एमड, एवं बीएड प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने महाविद्यालय के भवन, बगीचे एवं पूरे प्रांगण की सफाई कर एकत्र कर आग लगाकर नष्ट किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शासकीय शिक्षकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना था। इस मौके पर कार्यक्रम में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापकश्रीमती संध्या श्रीवास्तव, श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, श्रीमती विनीता गुप्ता, श्रीमती वंदना मिश्रा, भारतभूषण मिश्रा, प्रमोद सिंह भी शामिल हुए।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च)

$
0
0
मुख्यमंत्री जी ने अपने जन्म दिन पर, श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर  में पहुंचकर सपत्नी पूजा अर्चना की।

jhabua news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी पांच मार्च गुरूवार को अल्पप्रवास पर विदिशा आए। उन्होंने यहा बेतवा नदी के किनारे स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को उनके जन्म दिन पर आज अनेक जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाए दी। इस अवसर पर शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री जी को कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए गुलदस्तें भेंट किए।

भण्डारा
श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में मुख्यमंत्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भण्डारे मंे अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ अन्य सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री चैहान सपत्नी श्रीमती साधना सिंह, प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, नगर निगम भोपाल की पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने भी सामूहिक रूप से भोजन प्रसादी ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मीडियाकर्मियों से रूबरू होकर होली एवं रंगपंचमी त्यौहार की देष एवं प्रदेषवासियों के साथ-साथ विदिषावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबके सहयोग से प्रदेष उन्नति की ओर अग्रसर हो और विदिषावसियों के जीवन में नई खुषियां लेकर होली आए। इससे पहले प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री श्री चैहान का एसएटीआई में बने हेलीपेड पर स्वागत कर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। 
होली की शुभकामनाएं
कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है वे होली को भाईचारे की भावना से मनाएं जिले के इतिहास को दोहराएं। 

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च)

$
0
0
अंतिम भगोरिया मेले मे उमडा जन सेलाब, आधुनिक परीधान मे सजधज कर आए युवक युवतिया

jhabua news
पारा--होली के पुर्व साप्ताहीक हाट बाजारो मे लगने वाले आदीवासी अंचल व लोक संस्कृति का सात दिनो तक चलने वाले लोकप्रिय पर्व भगोरिया का समापन गुरूवार को हुआ।जहा हजारो की तादाद मे आदीवासी बंधुओ ने सपरिवार  भगोरीया मेले का झुले चकरी एस्सलवर्ड के झूलो मे झुल कर आनंद लीया वही होली के त्योहार के लिए भी जमकर खरीददारी की।  गूरूवार को पारा हाट बाजार मे आदीवासी लोक संस्कृती का पर्व भगोरिया मेला बडे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जहा क्षेत्र सहीत दूर दराज के आदीवासीयो ने भाग लिया।सुबह से ही स्त्री पुरूष बच्चे युवक व युवतिया परंपरागत रंग बिरंगे परिधानो मे टोलीयो के साथ भगोरीया मेला देखने के लिए ढोल मांदल के साथ कुर्रराटी मारते हूए आने लगे थे वही आधुनिक परिधान जींस पहने चश्मा लगाए गले मे रूमाल बांधे युवक भी हजारो की तादाद मे देखने को मिले वही युवतिया भी पिछे नही रही वे भी अच्छी चमक दार उलटे पन्ने की साडीयों मे लीपटी दीखाई दी वही कीसी किसी ने चश्मा भी लगारखा था। वही एक जेसी डे्रस मे भी कई ग्रुप थे जो हंसी ठिठोली करते हूए अपनी मस्ती मे भगोरिया मेले मे घुमते दिखाई दे रहे थै। झुले चकरी के आसपास बहुत ज्यादा भीड थी जहा झुलने के लिए अपना नम्बर लगा कर घण्टो इन्तजार कर रहे थे। भगोरिया मेले मे उमडे जन सेलाब को देखते झुले वालो ने भी अपने भाव बडा दियें।नगर मे चारो ओर इतनी जबर जस्त भीड थी कि सडक पे निकलना मुश्कील था।ग्राम पंचायत ने हर जगह पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी थी।वही मन्नत घारी भी भगोरीया मले मे घूमते दिखे।

jhabua news
बाजार हुआ गुलजार---आखरी भगोरीया होने से दुकान दारो का व्यवसाय भी अच्छा चला शाम होने तक बाजार मे से गोले खजूर नारीयल कांकडी माजम आदी खुब बिकी इससे दुकानदारो ने राहत महसुस की। दुकान दार महिने भर पहले से भगोरीया हाट के लिए अपने माल का स्टाक कर तेयारी कर लेते हे।शितल पेय व कुल्फी आईस्क्रीम भी जबर जस्त बिकी जिसका बच्चो बूढो सहीत सभी ने लुत्फ उठाया।शाम हाने तक बाजार से नारीयल गायब हो चुके थे वही पान बिडा वालो की भी ग्रहाकी अच्छी रही। बहुत से दूकान दार सात दिनो के सातो भगोरीया मेला करते हे व अपने व्यापार से वर्ष भर का साजो सामान जुटालेते हे।मेले फलफुल अंगूर मोसमबी आदी की बिक्री भी खुब रही।

jhabua news
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चोबंद--पुलीस प्रसाशन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था चाक चोबंद रखी जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही घटी।चैाकी प्रभारी जी पी यादव अपने दल बल सहीत पुरे क्षेत्र की व्यवस्था घुम घुम कर देख रहे थे वर्तमान मे सम्पन्न हूए पंचायत निर्वाचन मे हार जित के बाद गडबडी की आंशका के चलते व आपस मे बडी दुश्मनीयो के देखते हुए अतिरिक्त बल मंगा कर चप्पे चप्पे पर तेनात किया जिससे भगोरिया मेला शांती पुर्वक समपन्न हुआ।

स्वाथ्य विभाग ने लगाई प्रदर्शनी---स्वस्थय विभाग ने भी स्वाईन फ्लू के लिए प्रदर्शनी लगा कर लागो को जागरूक किया।साथ ही बिमार का ईलाज करने के लिए भी दवाईया भगोरीया मेले आए ग्रामिणेा के लिए उपलग्ध करवाई।मेले मे स्वाथ्य विभाग का पुरा अमला उपस्थित था।

भाजपा व कांग्रेस ने निकाली गेर---अंतिम भगोरीया मले मे कांगे्रस व ळााजपा दोकनो राजनितिक दलो ने गेर निकाली  जहा भाजपा की गेर मे नविन जनपद सदस्य कुवर गजेन्द्र सिह राठोर आंनद सरतिलीया ओकार सिह डामोर व आस पास क्षेत्र के कई सरपेच मोजूद थे भाजपा ने सभी का स्वागत केसरीया दुपटटा व साफा बंध कर किया व ढोल मंदल पर थिरकते हूए गेर निकाली। वहि कांग्रेस  ने भी  अपने सभी कार्यकर्ताओ को साफा बंधवाया व विका्रंत भुरीया प्रकाश रांका सलेल पठान रूपसिह डामोर जेागडीया निनामा कालुसिह वसुनिया सहीत अनेक सरपेचो के साथ ढोल मंादल पर नाचते हूए अपने कार्यकर्ताओ के साथ गेर निकाली।

श्रीभूरिया द्वारा प्रदेषवासियो को भगोरिया, होली , रंगपंचमी तथा षीतला सप्तमी की बधाई दी

झाबुआ--- पूर्वप्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने भगोरिया, होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर प्रदेषवासियांे को होली की बधाई देते हुए कहाकि होली का यह त्योहार हमारी प्रचीन मान्य परंपराओं को आपसी भाईचारा ,परस्पर प्रेम एवं वर्गभेद को मिटाने वाला आपसी एकता का पर्व है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने भी बधाई देते हुए कहाकि रंगो का यह पर्व अमीरों एवं गरीबों के मतभेदों को मिटाता है। तथा एक-दूसरे के प्रति प्रेम एवं स्नेह की भावनाओ को जार्गत करता है। पूर्वजिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरेषचन्द्र जैन(पप्पू भैया) एंव षांतिलाल पडियार ने भी जिले वासियों को होली,रंगपंचमी की बधाई देते हुए कहाकि यह रंगों का पर्व आपके जीवन में उल्लास एवं सोहार्द का वातावरण निर्मित करे ऐसी षुभकामना करते हेंजिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि हम सब मिलकर अपने-अपने बेर को भूलाकर पूराक्षेत्र भाईचारे की भावना से सराबोर रहे तथा आपके जीवन मे सुख व सम्रद्धि निंरतर वृद्धि होती रहे। वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह भाबर, पूर्वविधायकगण, वरिश्ट कांग्रेस नेता रमेष डोषी, ठा. जोरावरसिंह, हुनमंतसिंह डाबढी, नारायण भटट, नगीन षाहजी, राजेन्द्र अग्निहोत्री, विजय पांडे, प्रकाष राका, रूपसिंह डामोर,अकमाल सिंह डामोर, कांग्रेस नेत्री कलावती गेहलोत, डा विका्रन्त भूरिया प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्श भटट, कांग्रेस नेता मनीश व्यास,जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, वीरेन्द्र मोदी,अलीमुदीन सैयद ,चंद्रवीरसिंह राठौर, जामसिंह डामोर, हेमचन्द्र डामोर, यामिन षेख, देवीलाल भानपुरिया, जोसफ पीटर,बलवीर सिंह सोहेल, चंदनसिंह गेहलोत, अजय वोहरा ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा ,जिला सेवादल मुख्य संगठक राजेष भटट, सलेल पठान लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदलाल मेड, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा,चंदुभाईपडियार , सुरेष मुथा, अग्निनारायण सिंह, कालूमुनिया, गेंदाल डामोर, पारसिंह ढिंढोर, गजराज सिंह डामोर कांग्रेस नेता केलाष डामोर, बंर्टू अिग्नहोत्री, षकंर सिहं भूरिया , गोरव सक्सेना, बबलू कटारा विजय भाबोर कांग्रेस नेत्री सायरा बानो, षिला मकवाना,े मालू डोडियार जिला कांग्रेस ,ब्लाॅक कांग्रेस, षहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, सरपंच, पंच, तड़वी, एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर पर अपनी ओर से जिले वासियों को होली , रंगपंचमी एवं षीतला सप्तमी की षुभकामनाएॅं दी।

23 मार्च  से झाबुआ में रंग क्रांतिए रंगमंच से क्रांति की गाथा 

झाबुआ रंगमंच हमेशा से ही बदलाव और क्रांति का सूचक रहा है । देश की आज़ादी के लिए शहीद होने वाले और आज़ादी के  इस आंदोलन को गति प्रदान करने वाले महानायकों के सम्मान में जिले की सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था साज़ रंग 23 मार्च से रंगक्रांति का आगाज़ करने जा रही है । इस दौरान विस्तृत रंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली एवं मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के ख्याति प्राप्त रंगकर्म विशेषज्ञों द्वारा झाबुआ जिले के रंगकर्म में रूचि रखने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देंगे । इसके साथ ही फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता मुकेश तिवारी ;चायना गेट द्धए यशपाल शर्मा ;नीली छतरी वालेए जी टीवी द्ध और रघुवीर यादव ;पीपली लाइव द्ध भी शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को अभिनय और इससे  जुड़ी विधाओं के गुर सिखाएंगें । शिविर का निर्देशन प्रख्यात रंगकर्मी और बीण्वी कारंत के शिष्य भूषण भट्ट करेंगे । शिविर प्रभारी धर्मेन्द्र मालवीय होंगे । शिविर में नाटकए संगीतए छाऊ नृत्य ;उड़ीसाद्धए मार्शल आर्टए युद्ध कौशल और व्यक्ति विकास की बारिकियों से रूबरू करवाया जाएगा । रंगकर्मी भरत व्यास ने बताया कि शिविर 23 मार्च 2015 से 18 अप्रैल 2015 तक आयोजित किया जा रहा है । चूंकि 23 मार्च को भगतसिंह का शहादत दिवस है और 18 अप्रैल को तात्य टोपे का बलिदान दिवस है । शिविर में तात्य टोपे के जीवन संग्राम पर आधारित नाटक श्जो लड़े दिन के हेतश् का भव्य मंचन 18 अप्रैल को किया जाएगा । ये नाट्य मंचन आज़ाद की धरती से 1857 के महानायक तात्य टोपे को सलाम होगा ।  इस भव्य प्रस्तुति के साथ ही उभरते हुए बाल कलाकारों की नाट्य प्रस्तुति भी तैयार करवाई जाएगी । इस शिविर में विशेष आवश्यकता वाले जिला विकलांग केन्द्र के बच्चे शिरकत करेंगे । शिविर में भाग लेने हेतु दो उम्र वर्ग निर्धारित किए गए हैं । पहला 6.12 साल के जुनियर वर्ग और दूसरा 12 से अधिक । शिविर में 12 वर्ष से ऊपर वे सभी लोग  जो रंगमंच रूचि रखते हैं या सीखना चाहते वे भाग ले सकते हैं । शिविर में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र साज़ रंग के थांदला गेट स्थित कार्यालय से शाम 6.9 बजे के मध्य प्राप्त किए जा सकते हैं ।

एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जप्त-आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ---थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपी पांगू पिता तोलसिंह भूरिया, निवासी गांबी के कब्जे से एक बारह बोर का देशी कट्टा तथा एक बारह बोर का जिंदा कारतुस, जप्त कर आरोपी को गिर0 किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 162/15, धारा 25-ए एवं 27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (05 मार्च)

$
0
0
शराब के थोक बिक्री मामले पर भाजपा कांग्रेस में बढ़ी तल्खी, आरोप -प्रत्यारोप का दौर शुरू

देहरादून,5 मार्च, (निस)। नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा है कि जब वे आरोपों की ऐसी पिचकारी मार रहे हो तो गुलाल हमें भी  लगाना चाहिए। उन्होंने भाजपा और शराब सिडकेंट के अमर प्रेम की व्यख्या करते हुए एक सूची भी जारी की, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक व्यवसाय एक ही सिडिकेट के पास दर्शाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा शासनकाल में शराब नीति के विरूद्ध जाकर 15 रुपये प्रति लीटर के मूल्य वृद्धि का शासनादेश भी जारी किया। श्री कुमार ने आरोप लगाया कि शराब व्यावसायियों को लाभ पहुंचाने के लिये यह वृद्धि की गई। शराब  माफिया से भाजपा के गहरे रिश्ते रहे है और नेता प्रतिपक्ष उनके हितों की लड़ाई लड़ते हुए गैरसैण विधान सभा सत्र में ही दिखायी दे रहे है, जब गैरसैण में विधान सभा सत्र के दौरान इतिहास लिखा जा रहा था, उस मौके पर भी शराब व्यावसायियों की लड़ाई लड़ना ही मुनासिफ समझा। यह उनका शराब व्यवसायियों के प्रति अमर प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में हुई चोरी की रिपोर्ट भी पत्रकारों को जारी की, जिसके पेज नं.5 पर स्पष्ट उल्लेख है कि शराब वालों से चुनाव में लड़ने के लिये लाखों रुपये का चंदा आया था, जिसमें कुछ पैसे से भाजपा मुख्यालय खरीदा गया है। उन्होंने यह भी अरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने जिस प्रकार से रेल बजट, आम बजट विशेष राज्य का दर्जा केन्द्र पोषित योजनाओं में राज्य के हितों पर कुठाराघात किया है, उससे भी जनता का ध्यान हटाने के लिये नेता प्रतिपक्ष एफ.एल.टू. पर अटक गये है। 

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हे केदारनाथ आने का दिया न्यौता

uttrakhand news
देहरादून,5 मार्च, (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को नई दिल्ली मंे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से अप्रैल 2015 में भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ आने का आग्रह किया। राष्ट्रपति श्री मुखर्जी ने मुख्यमंत्री श्री रावत के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि वे केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर आएंगे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हो गई है। केदारनाथ उत्तराखण्ड के चारधाामों में से एक महत्वपूर्ण धाम है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के कारण भगवान केदारनाथ के मंदिर को काफी नुकसान हुआ था। इससे देश-दुनिया में राज्य की चारधाम यात्रा के बारे में असुरक्षित यात्रा का गलत संदेश गया था। जबकि राज्य सरकार ने अपने प्रयासों से केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा से फिर से तीर्थ यात्री पहले की तरह जुड़ सके, इसके लिए प्रभावी कदम उठाये गये है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यदि इस चारधाम यात्रा के अवसर पर राष्ट्रपति उत्तराखण्ड भ्रमण पर आते है, तो इससे देश-दुनिया मंे सुरक्षित चारधाम यात्रा का संदेश भी जायेगा। श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा राष्ट्रीय स्वाभिमान से भी जुड़ा विषय है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वे सभी राज्यवासियों की भावनाओं के अनुरूप राष्ट्रपति को आमंत्रित करने आये है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ. संजय चैधरी आदि उपस्थित थे। 

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने राज्सवासियों को दी होली की शुभकामनायें

देहरादून,5 मार्च, (निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड के सभी नागरिकों को होली की बधाई एवं शुभकामनायें दी है। रंग और उल्लास के इस पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि ‘‘जीवन में हर्ष, उल्लास, उमंग और उम्मीदों के रंग भरने वाले इस पर्व के आनन्द को और कई गुना बढ़ाया जा सकता है अगर हम आपसी मतभेदों, ईष्र्या तथा कटुता की भावनाएं त्याग कर भाई-चारे, प्रेम व सहयोग की भावनाओं के साथ इस पर्व को मनायें।  इससे समाज में शांति का माहौल बनेगा जो राज्य व देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करेगा।‘‘  वहीं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने होली पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि होली का पर्व सामाजिक सौहार्द और आपसी एकता को बढ़ाने वाला पर्व है। उन्होने आशा व्यक्त की, कि रंगो का यह पर्व सभी के जीवन में हर्ष एवं उल्लास लेकर आयेगा। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों से मिल-जुलकर आपसी भाई चारे के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की है।

नगर निगम में 8 मार्च को मनाया जाएगा चकबंदी दिवस 

देहरादून, 5 मार्च, (निस)। गरीब क्रांति अभियान के तहत आठ मार्च को नगर निगम देहरादून कार्यालय सभागार में चकबंदी दिवस मनाया जायेगा। हिन्दी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में गरीब क्रांति अभियान के कुंवर सिंह भंडारी ने कहा कि पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की मांग के पीछे मुख्य उद्देश्य यह था कि पहाडों का समग्र विकास होगा। यहां के लोगों को अपने ही गांव व घर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन यदि धरातलीय स्थिति का आंकलन करें तो पायेंगे की राज्य गठन के बाद हजारों गांव जन शून्य हो चुके हंै। इसके स्थाई समाधान की दिशा में कार्य नहीं हुआ तो पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के भविष्य के लिए यह शुभ संकेत नहीं है जो कि सामरिक दृष्टिकोण से देश में नहीं है। सरकारों के पलायन रोकने के लिए कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया लेकिन इनसे भी पलायन रोकने का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया। पर्वतीय राज्य में कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहीं पर बिखरे हुए खेतों की है और इस समस्या का निदान है चकबंदी। सरकार को इस ओर त्वरित गति से कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता है। गरीब क्रांति के कार्यकर्ताओं के द्वारा चकबंदी के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए वर्ष 2012 में चकबंदी दिवस मनाया जाना शुरु हुआ था। प्रवासी उत्तराखंडियों तक चकबंदी की जानकारी ने पर्वतीय ग्रामों में चकबंदी का विभाग गठन कर इस दिशा मंे कार्य करना शुरू किया और सरकारी स्तर पर इसके लिए ड्राफ्ट कमेटी का गठन भी किया गया है। जिसमें चकबंदी अभियान के प्रणेता गणेश सिंह गरीब को सदस्य के रूप में लिया गया है। पत्रकार वार्ता में पंकज गुसाईं, अमित गुर्साइं, रजनीकांत कुकरेती, अखिलेश बुड़ाकोटी, चंदन सिंह नेगी, जगवीर चैहान आदि मौजूद रहे।

हज कोटा बढवाने के होंगे प्रयासः शेर मुहम्मद 
  • हज़ के लिए अंतिम तिथि तक कुल 4634 आवेदन हुए प्राप्त

देहरादून, 5 मार्च, (निस)। उत्तराखण्ड हज कमेटी अध्यक्ष हाजी राव शेर मुहम्मद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि उत्तराखण्ड हज कमेटी में आवेदन जमा करने का कार्य 19 जनवरी 2015 से लगातार चल रहा था। जिसमें गत 2 मार्च की अंतिम तिथि आवेदन जमा करने की थी। अंतिम तिथि तक कुल 4634 आवेदन हुए हैं जो गत वर्ष से काफी अधिक हैं। राव शेर मोहम्मद ने कहा कि राज्य का कोटा 835 है। आरक्षित श्रेणी के फार्म 1190 आये हैं। इस साल फ्रेश आवेदन और रिजर्व कैटेग्री के आवेदनों को देखते हुए आवंटित कोटे के विपरीत 4634 आवेदन हुए हैं जिसको देखते हुए बहुत से आवेदकों को निश्चित रुप से वेटिंग लिस्ट में आना सम्भावित है। इस प्रकार हज आवेदकों के लिये स्थिति काफी निराशजनक है। ऐसे में प्रदेश का कोटा बढ़ना जरूरी है जिसके लिये आॅल इण्डिया हज कमेटी मुम्बई एवं केंद्र सरकार से लगातार सम्पर्क कर स्थिति को सामने रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी मिलकर रिजर्व कैटेग्री एवं जनरल कैटेग्री के बारे में अवगत कराया जायेगा। जिसकी पहले भी मुख्यमंत्री को सूचना दी जा चुकी है। जिलेवार अल्मोड़ा से 25, बागेश्वर से 2, चमोली से 4, चम्पावत से 17, देहरादून से 984, हरिद्वार से 1921, नैनीताल से 466, पौड़ी से 27, पिथौरागढ से 2, टिहरी से 13, उधमसिंहनगर से 1205 तथा उत्तरकाशी से 4 से आवेदन जमा हुए हैं।

बिहार : लावारिश शहीद सवारी गाड़ी के खिड़की का शीशा आर.ब्लाॅक के पास तोड़ा

$
0
0
  • अगर चाहते तो गाड़ी का ही होलिका दहन कर देते !, दानापुर डिविजन के द्वारा होनी के बाद ही रखा जाता दरवान

attack on train in patna
पटना। अंग्रेजों के द्वारा निर्माण किया गया है पटना से दीघा घाट तक रेलखंड। अंग्रेजों ने व्यापार के मकसद से रेलखंड का निर्माण किया था। भारतीय खाघ निगम के गोदाम में अनाज लाने और ले जाने का कार्य रेलखंड से होने लगा। फुलवारीशरीफ में स्थित गोदाम में अनाज का भंडारण होने से रेलखंड का उपयोग नहीं होने लगा। तब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रेलखंड का सदुपयोग किया। पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना घाट से दीघा घाट तक शहीद सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया। जिसका परिचालन छुकछुक रूकरूक से जारी है। 

दिन में दो बार अप-डाउन करती है सवारी गाड़ीः सुबह में शहीद सवारी गाड़ी पटना स्टेशन से खुलकर पटना घाट जाती है। इसके बाद पटना घाट से दीघा घाट तक जाती है। दीघा घाट से खुलकर आर.ब्लाॅक तक जाकर रूक जाती है। फिर शाम को आर.ब्लाॅक से शुरू होकर दीघा घाट जाती है। इसके बाद दीघा घाट से पटना स्टेशन से होकर पटना घाट तक चली जाती है। पटना घाट से आकर पटना स्टेशन पर रूक जाती है। यही सिलसिला जारी है। 

अनियमित परिचालन से सवारी गाड़ी में सवाड़ी ही नहीं रहताः पूर्व मध्य रेल के द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर शहीद सवारी गाड़ी का परिचालन नहीं होता है। इसके कारण सवारी गाड़ी में सवाड़ी मिलता ही नहीं है। और तो और सवारी गाड़ी को आर.ब्लाॅक के पास ब्लाॅक कर दिया जाता है। इसके कारण सफर करने वाले गाड़ी से सफर करना नहीं चाहते हैं। गाड़ी के परिचालन के बारे में सूचना उपलब्ध नहीं करायी जाती है। हाॅल्ट के पास बैठे लोगों को भी गाड़ी के बारे में सूचना नहीं रहती है। छुकछुक रूकरूक और सीटी बजाती गाड़ी आने के बाद ही लोगों को मालूम होता है कि गाड़ी आ रही है। तब जाकर सिंग्नल गिराया जाता है। 

दीघा घाट से चलकर आर.ब्लाॅक के पास ठहराव करते समय भगवान भरोसे गाड़ीः यह जानकार आश्चर्य होता है कि जब सवारी गाड़ी दीघा घाट से चलकर आर.ब्लाॅक के पास आकर ठहरती है। तब गाड़ी का रखवाला भगवान भरोसे हो जाता है। चालकों के द्वारा सिर्फ अपना केविन को ही बंद कर देते हैं और इसके बाद चले जाते है। बाकी बाॅगी खुले ही रहता है। यहां तक इंजन को भी बंद नहीं किया जाता है। करीब 5 से 7 घंटे तक इंजन चलता ही रहता है। अब अनुमान लगा ले कि कितना डीजल जलता होगा। चालकों का कहना है कि पूर्व मध्य रेलवे को घाटा ही लगता है। लोग टिकट कटाकर नहीं चलते हैं। कोई 10 से 15 एमएसटी टिकटधारी होंगे। दीघा घाट पर विजय कुमार रहते हैं। 80 रू.देकर एमएसटी टिकट लिए हैं। 

आज होलिका दहन के दिन शीशा तोड़ होली ही खेलेः शहीद सवारी गाड़ी के शीशा तोड़कर होली खेला गया। भगवान को धन्यवाद कि लावारिश गाड़ी के केवल शीशा ही तोडा गया। अगर और उग्र होते तो शहीद सवारी गाड़ी को ही होलिका दहन कर देते। इस संदर्भ में चालकों का कहना है कि अभी 15 दिन पहले ही गाड़ी को मरम्मत कर लाया गया है। अभी अधिकांश खिड़की के शीशा तोड़ दिया गया। 




आलोक कुमार
बिहार 

विशेष : अरविंद तुम तो ऐसे ना थे...

$
0
0
arvind kejriwal yogendra yadav
एक नई राजनीतिक संस्कृति के निर्माण का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी, जिसकी ओर परंपरागत राजनीतिक दलों से निराश लोग बड़ी उम्मीदों के साथ देख रहे थे, में चल रहा विवाद निराश करने वाला है। पहले योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण पर कार्रवाई और अब मयंक गांधी के ब्लॉग के जरिए आप पर हमले से स्पष्ट है कि विवाद के केंद्र में केजरीवाल ही हैं। अभी यह मान लेना कि विवाद खत्म हो गया है, नासमझी होगी। इस विवाद ने ‘आप’ के बीच की वैचारिक दरार को खुलकर सामने ला दिया है। साथ ही कहीं न कहीं इस तथ्य को भी स्थापित किया है कि पार्टी के भीतर के झगड़ों को भीतर ही निपटाने की सलाहियत अभी शीर्ष नेतृत्व के पास नहीं है।  

आप से उम्मीद की जा रही थी कि वह करिश्माई और वर्चस्वशाली नेताओं पर आधारित पार्टी होने के बजाय अंदरूनी लोकतंत्र के आधार पर चलने वाली एक आधुनिक पार्टी के रूप में उभरेगी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह भी दूसरी पार्टियों की ही तरह अंतर्कलह व वर्चस्व की राजनीति से ग्रस्त है। अरविंद ने जनता से जुड़ने की तो अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया है, लेकिन अपनी ही पार्टी के लोगों को जोड़कर रखने की क्षमता वे कभी नहीं दिखा सके। वे अपने अहंकार से ऊपर उठ पाने में नाकाम रहे। इससे किसी को इंकार नहीं होना चाहिए कि आज के केजरीवाल पहले वाले विनम्र, साहसी, आदर्शवादी केजरीवाल से बहुत भिन्न् हैं, जो कि सार्वजनिक जीवन में निजी निष्ठा की रक्षा के लिए ऊंचे और रसूखदार लोगों से भिड़ जाने में भी संकोच नहीं करते थे। लेकिन अब वे अपने आदर्शों से समझौता करने को तैयार हैं। उन्होंने दूसरी पार्टी से आए लोगों का भी अपनी पार्टी में स्वागत किया है और अनुचित स्रोतों से प्राप्त होने वाले धन की भी चिंता नहीं की है। प्रशांत भूषण को इसी से आपत्ति है। उनकी आपत्ति जायज भी है।  

एक तथ्य यह भी है कि मामला बहुत बढ़ जाने के बाद 'आप"के संयोजक पद से इस्तीफे की पेशकश और पार्टी की बैठक में शामिल नहीं होने के केजरीवाल के निर्णय से हालात और खराब हुए हैं। केजरीवाल से इससे अधिक जिम्मेदाराना व्यवहार की उम्मीद की जाती है।  केजरीवाल को इस अवसर पर यादव और भूषण पर अपने विश्वस्तों से हमला करवाने के बजाय खुद उनके साथ बैठकर उनसे बात करनी चाहिए थी और उनके दृष्टिकोण का सम्मान करना चाहिए था। ऐसा नहीं हो सकता कि एक तरफ तो आप लोकतांत्रिक समावेश की बात करें और दूसरी तरफ पार्टी में केवल अपने मन की चलाते रहें।  अगर 'आप"को अपने द्वारा जगाई गई उम्मीदों पर खरा उतरना है तो उसे सबसे पहले तो नेताओं की एक दूसरी सशक्त पंक्ति तैयार करनी होगी। उसे अपने शीर्ष नेता का कार्यकाल निर्धारित करना होगा और एक व्यक्ति-एक पद के सिद्धांत पर सख्ती से अमल करना होगा। अब भी देर नहीं हुई है। केजरीवाल को चाहिए कि वे अपने अहंकार को ताक पर रखते हुए अपने साथियों की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाएं। 



---दीपक तिवारी ---
संपर्क : 9555403291
ईमेल : deepak841226@gmail.com
अमर उजाला में कार्यरत

सांसद मीनाक्षी लेखी ने खेली कार्यकर्ताओं संग होली

$
0
0
minakshi-lekhi-celebrate-holi
नई दिल्ली। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद मीनाक्षी लेखी ने अपने निवास 14 महादेव रोड पर होली  मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया। सांसद   मीनाक्षी लेखी ने कार्यकर्ताओं  क्षेत्र की जनता के आये रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ रंग, अबीर,गुलाल,चन्दन  संग  होली खेली और सभी तिलक लगा कर होली की  मंगल शुभकामनाए दी। इस होली मंगल मिलन कार्यक्रम में आये सभी लोगोँ कहा की पुराने सभी गिले शिकवे भूल कर देश को आगे ले जा रही सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाकर अधिक से अधिक संवाद बढ़ाएं। 

उन्होंने भारत स्वच्छता अभियान में जनता की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा की महिलाओं की सुरक्षा बेहद जरुरी है इसके लिए स्वयं सहायता समूह बनाकर जागरूकता अभियान चलायें। मिठाई और रंगों के साथ सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ होली खेलकर बधाई देने वालों में निगम पार्षद वीरेन्द्र बब्बर,राजेश भाटिया,भारत भूषण मदान,दिल्ली कैंट से निगम पार्षद कर्नल नरेन्द्र सहरावत,संवाद प्रकोष्ठ जिला करोलबाग के संयोजक एवं रिलेशन ऑफ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मोतीनगरके अध्यक्ष मनोज सलूजा, मोतीनगर विकास मंच के चेयरमैन सोनू सचदेवा,सिटिज़न फॉर फोर्सेस के अध्यक्ष अंकित गुप्ता गुरुप्रीत सिंह,श्रीमती मीनाक्षी खरबंदा,नीता भोला के साथ अनेक गणमान्य प्रमुख थे   

वर्दी ,एरियर,पद्दोन्नति बात जोह रहे है उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बेलदार कर्मचारी

$
0
0
delhi-daily-wase-employee
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम जहां पैसे का रोना रो रहा है। वही तंगहाल उत्तरी दिल्ली नगर निगम बुजुर्गों की पेंशन तक रोके बैठा है। वहीँ निगम के छोटे कर्मचारी बेलदार पिछले 2009 के अपनी बकाया एरियर की मांग करते हुए संघर्ष कर रहे हैं। बेलदरों को निगम द्वारा वर्दी तक नहीं दी जा रही है। जबकि निगम के आलाधिकारी और निगम पार्षद मालामाल हो रहे है और निगम कंगाली के कगार पर खड़ा है। निगम के मुताबिक केंद्र सरकार से 300 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव  है लेकिन  राजस्व वसूली के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम के कर्मचारी समय समय पर प्रदर्शन और धरना दे चुके हैं किन्तु हर बार इन्हे आश्वासन देकर चुप करा दिया जाता है। बेलदार को ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की उनसे उनकी सर्विस बुक में हस्ताक्षर भी करा लिए किन्तु अभी तक उन्हें एरियर नहीं दिया गया है।  उत्तरी दिल्ली नगर निगम अभी कर्मचारी बेलदारों को समय से वेतन भी नहीं दे रहा है जिसके कारण उनके घर का बजट बिगड़ रहा है। बहराल बेलदार निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का मन बना रहे है। निगम अधिकारीयों  कानों तक इनकी आवाज पहुंचेगी इस बात में संदेह है।  

आलेख : कारपोरेट जगत का विश्वास नहीं खोना चाहते अरविन्द केजरीवाल

$
0
0
आम आदमी पार्टी की सीमायें उजागर होने लगी हैं। अरविन्द केजरीवाल पार्टी पर अपना शिकंजा ढीला नहीं होने देना चाहते जबकि पार्टी ने अपनी जैसी छवि बनायी है उससे यह स्वाभाविक ही है कि स्वस्थ लोकतंत्र की परंपराओं और प्रक्रियाओं को अपनाने की अपेक्षायें उससे जुड़ जायें। एक व्यक्ति एक पद की मांग इसके बीच उठायी जाना नितांत जायज था। विडम्बना यह है कि लोकतांत्रिक सुधारों के मसीहा के रूप में देखे जा रहे अरविन्द केजरीवाल ने आप के अभी तक के इतिहास में अपनी कार्यशैली को पूरी तरह अधिनायक वादी सिद्ध किया है। पिछली बार अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी को गर्दिश के लंबे दौर का सामना ही इस कारण करना पड़ा कि अरविन्द केजरीवाल की मनमानी से पार्टी में बार-बार विद्रोह हुए लेकिन यह भी सच है कि दिल्ली विधानसभा के ताजा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जो अभूतपूर्व कामयाबी मिली। उसके पीछे भी मुख्य कारण केजरीवाल का व्यक्तित्व और व्यूह रचना रहा है। इस सफलता ने केजरीवाल में अति आत्मविश्वास पैदा कर दिया है जिससे वे दुस्साहस की हद तक निर्भीक हो गये हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक का पद दूसरे को सौंपने की मांग इसी कारण उन्हें सहन नहीं हो सकती थी। इस बीच योगेन्द्र यादव की पार्टी के आइडियोलोग के रूप में व्यापक चर्चायें हुईं जिससे केजरीवाल उन्हें अपना प्रतिद्वंद्वी मानने लगे। प्रशांत भूषण को अपनी खिलाफत करने की वजह से वे पीएसी से हटवा देते तो इतना फर्क नहीं पड़ता लेकिन योगेन्द्र यादव पर की गई कार्रवाई से उनकी दुर्भावना साबित हो गयी है जिसका देर सबेर उन्हें बड़ा खामियाजा उठाना पड़ेगा। 

योगेन्द्र यादव की विचारक के रूप में अपनी प्रमाणिकता है। सामाजिक लोकतन्त्र का आग्रह उनकी पत्रकारिता का मुख्य स्वर रहा है जबकि कारपोरेटवादी अरविन्द केजरीवाल अपने वर्ग चरित्र के मुताबिक इस तरह की राजनैतिक लाइन के प्रति असहज रहते हैं। आम आदमी पार्टी में उभरा व्यक्तित्वों का द्वंद्व का एक कोण यह भी है। दिल्ली देश की राजधानी है और इस नाते यहां  एक तरह का कास्मोपोलिटिन माहौल है। दूसरे शब्दों में कहा जाये तो भद्र लोग वाली दिल्ली मानवीय संसार की खींचतान के ऊपर के यक्ष किन्नरों के लोक की तरह है। शेष भारत की स्थितियां जहां सामाजिक, राजनैतिक जटिलतायें गहराई हुई हैं इससे एकदम अलग हैं। इस कारण दिल्ली में राजनीति करने के पैमाने सारे देश के संदर्भ में उपयुक्त नहीं कहे जा सकते। देश के पैमाने पर राजनीति करने के लिये सामाजिक, आर्थिक यक्ष प्रश्नों से जूझना अनिवार्य नियति है। अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव में मलिन बस्तियों के बाशिंदों के लिये अपने तरीके से हमदर्दी जरूर दिखाई है और गरीब परिवारों को उनकी जरूरत भर की बिजली, पानी जैसी सेवायें रियायती दरों पर मुहैया कराने की वकालत की है लेकिन पार्टी के नाम और इन कामों से आम आदमी पार्टी की जनवादी पार्टी के रूप में शिनाख्त दर्ज करना बहुत बड़ा भ्रम है। अरविन्द केजरीवाल के विचार दरअसल समाजवादी पूंजीवाद के चौखटे में फिट बैठते हैं। उन्होंने समय-समय पर कारपोरेट जगत और व्यापारी वर्ग को आश्वस्त किया है कि वे कहीं से उनके विस्तार में रुकावट बनने का इरादा नहीं रखते। अन्ना के साथ जनलोकपाल के मुद्दे पर दिल्ली में किये गये आन्दोलन को प्रचंड बनाने के लिये उन्हीं की रणनीति के तहत एनजीओ को लामबंद किया गया था। इसमें भी समाजवादी वर्क लगाये पूंजीवादी कार्यनीति की झलक थी। समाजवादी पूंजीवाद के संसार में एनजीओ जन सरोकारों के लिये जूझने की मृग मरीचिका रचने वाला सिद्ध हथकंडा है। साथ ही वैधानिक सुधारों के माध्यम से समाजवादी पूंजीवाद आम आदमी को अपने साथ जोड़े रखने का काम करता है। यह दोनों चीजें केजरीवाल के अभियान में खूब देखने को मिली हैं। 

हो सकता है कि केजरीवाल सोचते हों कि कारपोरेट के विस्तार से ही हर आदमी के लिये बुनियादी सुविधाओं की गारन्टी संभव होगी और दुनिया का अभावग्रस्त चेहरा बदला जा सकेगा। उनकी दृष्टि में यह भी होगा कि पूंजीवादी विकास के लाल कालीन के नीचे अपने आप सामाजिक सांप्रदायिक सवालों की गर्द बैठ जायेगी। केजरीवाल के दृष्टिकोण के बारे में अनुमान लगाने के पीछे मकसद उनकी नीयत में खोट देखना नहीं है। बेहतर व्यवस्था के निर्माण का बहुत लोगों के नजरिये से यह भी एक विकल्प है। 

लेकिन सवाल यह है कि उत्तरप्रदेश और बिहार जैसे समाज में क्या विकास ऊर्जा के विकिरण के सिद्धान्त के तहत किया जाना संभव है। भौतिक शास्त्र के अनुसार ऊर्जा के संचरण की तीन पद्धतियां हैं और विकिरण की पद्धति सूर्य की रोशनी से सीधे धरती पर उत्पन्न होने वाले ताप के रूप में दर्शायी जाती है। पृथ्वी से लाखों किमी. दूर स्थित सूर्य की रोशनी का ताप शून्य से होता हुआ धरती और उसके वायु मण्डल पर प्रभाव करता है लेकिन उत्तरप्रदेश व बिहार जैसे राज्यों में ऐसा सीधा विकास संभव नहीं है। यहां विकास की किरणों को जातिगत व आर्थिक गुत्थियों के घटाटोप से होकर गुजरना होता है। इस कारण दिल्ली की राजनीति ऐसे राज्यों में जहां अभी आधुनिक समाज के निर्माण की प्रक्रिया शैशव अवस्था में भी नहीं है लागू की जाना नामुमकिन है। दिल्ली में कमोवेश पुरानी पहचानों को मिलाकर लोगों में नागरिक चेतना के निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इस कारण वहां बेहतर कानूनी शासन की मांग लोगों की प्राथमिकता में है। इसके इतर पिछड़े समाजों वाले राज्यों में विभिन्न जातियों के बीच  वर्चस्व की जंग लोकतंत्र लागू होने के साथ छिड़ गयी है जो राजनैतिक लोकतंत्र के पहले सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना की दृष्टि से वैज्ञानिक विकास का एक अवश्यंभावी चरण है। इस द्वंद्वात्मकता का पटाक्षेप सकारात्मक समायोजन में करने की कवायद से गुजरना ही होगा। बिहार में लालू को प्रतिस्थापित कर जब नीतीश की सरकार बनी तो लफ्फाजी की गयी थी कि इस राज्य में उनके सुशासन ने पहचान की संकीर्ण राजनीति का अंत कर दिया है लेकिन जीतनराम मांझी की हालिया बगावत ने इसकी कलई खोल दी। उन्होंने अपनी बगावत को कामयाब करने के लिये पहचान की राजनीति का जिन्न बाहर निकाला तो इसके प्रति वितृष्णा जताने वाली राजनैतिक शक्तियां उनके पाले में खड़ी हो गयीं। पाखण्ड और अवसरवाद की राजनीति की यह पराकाष्ठा थी। 

अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का कलेवर प्रदान करने की महत्वाकांक्षा सर्वविदित है लेकिन वे फिलहाल दिल्ली में ही अपने प्रयोग को कामयाब करके आगे बढऩे की रणनीति का संकेत दे रहे हैं जबकि यह एक कपट चाल है। वे पार्टी को योगेन्द्र यादव जैसे सामाजिक न्याय वादियों के हवाले हो जाने से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पूंजीवादी धूर्तता के अनुरूप पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले प्राकृतिक चिकित्सा के बहाने बंगलुरु  जाने का इंतजाम कर लिया ताकि उन पर योगेन्द्र यादव को निकलवाने का आरोप न लगे। साथ ही प्रस्थान के पहले उन्होंने यह भी प्रचारित कराया कि वे तो आप के संयोजक पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। इस कारण राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो हुआ उसका इल्जाम अपने सिर न आने को लेकर वे पूरी तरह आश्वस्त थे लेकिन कार्यकारिणी के एक सदस्य ने बैठक की गोपनीय कार्रवाई को सार्वजनिक करके केजरीवाल को बेनकाब कर दिया है। केजरीवाल का विश्वास है कि अगर कारपोरेट जगत में अपने आपको मोदी के बेहतर विकल्प के रूप में प्रस्तुत कर पाये तो यह शक्तियां ही उन्हें राष्ट्रीय कामयाबी सुनिश्चित करा देंगी। हालांकि यह दूसरी बात है कि कारपोरेट निर्देशित आदर्श लोकतंत्र के लिये भी एक व्यक्ति एक पद का सिद्धान्त उच्च परंपराओं के प्रतिमान के रूप में चिन्हित हैं। 







liveaaryaavart dot com

के पी सिंह 
ओरई 
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images