Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live

वसंत पंचमी पर संगम में लाखों ने लगाई डुबकी

$
0
0

sangam snaan
उत्तर प्रदेश की प्रयागनगरी इलाहाबाद में संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले के चौथे प्रमुख स्नान पर्व वसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी में आज डुबकी लगाई। मेला प्रशासन के अनुसार शाम छह बजे तक 60 लाख से अधिक स्नानार्थियों ने पवित्र संगम में डुबकी लगा ली थी। मेला क्षेत्र में संगम समेत 12 स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं ने आधी रात के बाद से ही स्नान करना शुरू कर दिया था। प्रारंभ में स्नानार्थियों के आने की गति थोड़ी धीमी रही लेकिन सुबह होते ही भीड़ में एकाएक इजाफा हो गया। 

मौसम साफ होने के कारण दिन में नौ बजे के बाद जैसे ही धूप तेज हुई संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई। परिणामस्वरूप सुबह 10 बजे तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगा ली थी। मेला प्रशासन का दावा है कि दोपहर एक बजे तक 30 लाख से अधिक लोगों ने संगम समेत अन्य घाटों पर स्नान कर लिया था। स्नानार्थियों की संख्या शाम छह बजे तक 60 लाख से अधिक पहुंच चुकी थी। श्रद्धालुओं की भीड़ अभी भी घाटों पर जमा है। अनुमान है कि देर शाम तक स्नान का सिलसिला चलता रहेगा। 

इस बीच मेला क्षेत्र में कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं थी। मेला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि वसंत पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर भूले-भटके 5468 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं व 12 बच्चों को शिविरों द्वारा उनके परिजनों को मिलाया गया। वसंत पंचमी स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी। इस अवसर पर मेला क्षेत्र एवं शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मेले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी भी मेला क्षेत्र में रात से ही जमे हैं और हर स्थित पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

वसंत पंचमी के दिन श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान के लिए पुलिस प्रशासन ने सोमवार सुबह से ही मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। वाहनों की आवाजाही पर यह प्रतिबंध पांच फरवरी की रात दस बजे तक जारी रहेगी। जिलाधिकारी राज शेखर ने बताया कि श्रद्धालुओं व स्नानार्थियों के स्नान के लिए कुल 12 घाट बनाए गए हैं और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी की गई है। रोडवेज के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं आश्रय स्थलों पर भी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

स्नानार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्नान घाटों पर मजबूत डीपवाटर बेरीकेडिंग कराए गए हैं तथा चेजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है। स्नानार्थियों को शीत से बचाव के लिए परेड क्षेत्र मे 425 टेंट के अस्थायी रैन बसेरों की भी स्थापना की गई है, जहां पर सामान्य तीर्थयात्री रात्रि निवास कर सकते हैं। शीतलहर से बचाव के लिए मेला क्षेत्र के मुख्य चौराहों एवं प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है। वसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की भी पूजा हुई। यह दिन मां सरस्वती के प्रकट होने का दिन माना जाता है। मेला क्षेत्र में आज सुबह ही स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने वाग्देवी की पूजा की। कुछ पंडालों में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित हुए। 

भाजपा की 'चाय पर चर्चा'अभियान 12 फरवरी से

$
0
0

namo tea stall
लोकसभा चुनाव के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 फरवरी से देश भर के 1000 स्थानों पर 'चाय पर चर्चा'अभियान शुरू करेगी। यह जानकारी पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को दी। यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सुषमा स्वराज ने कहा कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर अभियान शुरू करेंगे। चाय की दुकानों पर पार्टी को इस अभियान में करीब दो करोड़ लोगों के साथ बातचीत करने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम मोदी पर कांग्रेस के ताने की प्रतिक्रिया है। मोदी बचपन में रेल गाड़ियों में चाय बेचा करते थे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा, "लोग फोन के जरिए या सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के दौरान या कार्यक्रम के बाद अपने सुझाव दे सकते हैं।"उन्होंने कहा, "हमें दो करोड़ लोगों तक इस चाय पे चर्चा और चाय चौपाल अभियान के जरिए संपर्क साधने की उम्मीद है।"उन्होंने कहा कि 10 से 15 दौर के चाय अभियान की योजना है। इस तरह के सत्र का आयोजन हर पांच दिनों में किया जाएगा। हमने 1000 स्थलों की पहचान की है।

हम अच्छा कर रहे हैं, पर दूसरे हमसे बेहतर : राव

$
0
0

c.n.r. rao
प्रख्यात वैज्ञानिक भारत रत्न सी. एन. आर. राव का मानना है कि भारत विज्ञान के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहा है, लेकिन कुछ दूसरे अग्रणी देश, जैसे चीन और दक्षिण कोरिया हमसे भी बेहतर काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ ही राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को राव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से अलंकृत किया। राव ने कहा कि अन्य भारतीय वैज्ञानिकों को भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए, इससे वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरणा मिलेगी।

राव ने कहा, "बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरे देश ने मुझे सम्मानित किया है। मैं 55 वर्षो तक विज्ञान का प्राध्यापक रहा, तथा इस दौरान मुझे अनेक पुरस्कार मिले, लेकिन यह उन सबमें सर्वश्रेष्ठ है। मैं इस सम्मान का जीवन भर आदर करूंगा।"देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले 79 वर्षीय राव चौथे वैज्ञानिक हैं। इससे पहले सी. वी. रमन, एम. विश्वेश्वरैया तथा पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।

भारतीय वैज्ञानिकों को उनकी उपलब्धियों के लिए पर्याप्त श्रेय एवं सम्मान मिलने के सवाल पर राव ने कहा, "सिर्फ दो वैज्ञानिकों को उनकी कार्यावधि के दौरान सम्मानित किया गया है, जिसमें मैं और अब्दुल कलाम हैं। मेरे विचार से अन्य वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए। लेकिन इस वर्ष विज्ञान क्षेत्र से 14 लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना जाना प्रसन्नता का विषय है। यह देश के लिए अच्छा है।"

हाल-फिलहाल भारतीय वैज्ञानिकों को नोबेल न मिलने के सवाल पर राव ने कहा, "भारतीय वैज्ञानिकों ने नोबेल न मिलने के बावजूद काफी सफलता अर्जित की है। ऐसी अनेक हस्तियां रही हैं, जिन्हें नोबेल नहीं प्रदान किया गया। लेकिन हमें यह देखना होगा कि विज्ञान के क्षेत्र में हम प्रतिस्पर्धा में बने हुए हैं या नहीं। हम बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन चीन और कोरिया जैसे अन्य देश हमसे भी बेहतर कर रहे हैं। हम विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए काफी निवेश कर रहे हैं, लेकिन अभी और निवेश किए जाने की जरूरत है।"

राजीव के हत्यारों की याचिका पर फैसला सुरक्षित

$
0
0

rajiv gandhi
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के तीन हत्यारों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग करने वाली याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। केंद्र ने इस याचिका का विरोध किया है। दया याचिका को असामान्य रूप से लगभग 11 वर्ष लंबित होने के आधार पर दोषियों ने यह याचिका दायर की थी। इस याचिका पर जवाब देते हुए सरकार ने वी. श्रीहरन उर्फ मुरुगन, पेरारिवलन और संथन की याचिका को खारिज करने का आग्रह किया। सरकार ने कहा कि राष्ट्रपति के पास 11 वर्षो तक दया याचिका के लंबित रहने के दौरान दोषियों को न किसी तरह की पीड़ा दी गई और न ही उनके साथ कोई अमानवीय आचरण किया गया।

महान्यायवादी जी. ई. वाहनवती ने प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सतशिवम, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह की पीठ को बताया कि याचिका को 21 जनवरी के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का संरक्षण नहीं मिलना चाहिए, जिसमें कहा गया है कि अनुचित, असामान्य और अस्पष्ट विलंब मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने का एक आधार हो सकता है।

वाहनवती ने कहा कि इन 11 वर्षो के दौरान तीनों हत्यारों ने जेल में संगीत समारोह, कला प्रदर्शनी और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन करके जीवन का पूरा आनंद उठाया है। इस पर न्यायमूर्ति सतशिवम ने कहा, "इसका मतलब है कि वे कट्टर अपराधी नहीं हैं।"वाहनवती ने कहा कि 26 अप्रैल, 2000 को राष्ट्रपति को दी गई याचिका में भी इन लोगों ने राजीव गांधी की हत्या पर जरा भी पश्चाताप नहीं प्रकट किया है।

तीनों सजा प्राप्त कैदियों की ओर से उपस्थित वरिष्ठ वकील युग चौधरी ने कहा कि विलंब खुद एक अत्याचार है। मुझे अत्याचार को साबित करने की जरूरत नहीं है। इस पर वाहनवती ने न्यायालय से कहा, "जी हां, विलंब तो हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसका कारण न बताया गया हो या बिना किसी कारण के ही विलंब हुआ हो।"वाहनवती ने न्यायालय से मामले के "सभी तथ्यों पर संपूर्णता में विचार करने"का अनुरोध भी किया।

संसद का आखिरी सत्र हंगामे के साथ शुरू, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

$
0
0
संसद का आखिरी सत्र भारी शोर-शराबे के बीच शुरू हुआ और तेलंगाना मुद्दे पर जोरदार हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही तत्काल कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी पक्षों से अपील की कि वे संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में सरकार का सहयोग करें। तेलंगाना मुद्दे पर संसद के बाधित होने की संभावना पर एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिक्कतें हैं। वहीं वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने कहा कि संसद के इस सत्र में कोई विधेयक पारित होने पर शक है। 

तेलंगाना, चॉपर डील, महंगाई जैसे मुद्दे एक बार फिर संसद में गूंज सकते हैं। भाजपा आज से शुरू हो रहे संसद सत्र में वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले का मुद्दा उठाएगी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि एनडीए चाहती है कि संसद की कार्यवाही बिना बाधा के चले, लेकिन उसे संदेह है कि कांग्रेस और उनके साथी इसमें बाधा डालेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वीवीआईपी चॉपर डील में इटली की कंपनी द्वारा सोनिया के करीबियों से संपर्क साधने के मुद्दे को वह जोर−शोर से उठाएंगे।

वैसे, भारत सरकार 3600 करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट पिछली जनवरी में रद्द कर चुकी है। उस डील के आधार पर भारत को तीन वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मिल चुके हैं, जो अभी तक इस्तेमाल नहीं किए गए। संसद के आखिरी सत्र में सरकार अंतरिम बजट भी पेश करेगी।

आखिरी सत्र में यूपीए सरकार राहुल गांधी के चुनिंदा बिलों को पास कराने की कोशिश में है। भ्रष्टाचार निरोधी बिल और महिला आरक्षण बिल समेत सरकार ने करीब 39 बिल संसद में पास कराने के लिए प्रस्तावित कर दिए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी को छोड़कर अधिकतर दलों ने भ्रष्टाचार निरोधी बिल पर अपनी सहमति दे दी है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि इस सत्र में सिर्फ वित्तीय विधेयकों को ही पारित कराया जाए।

गौरतलब है कि 15वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में अगर 15वीं लोकसभा में हुए काम पर नजर डाली जाए तो आजादी के बाद से अब तक 15वीं लोकसभा में सबसे कम काम हुआ है। संसद के दोनों सदनों में कुल मिलाकर अभी 126 बिल पेंडिंग हैं। इनमें से 72 बिल लोकसभा में पेंडिंग हैं और 54 बिल राज्यसभा में पेंडिंग हैं।

झारखंड में तेजाब पीड़िता सोनाली को सरकारी नौकरी

$
0
0

Sonali Mukherjee
तेजाब हमले का सामना कर चुकीं सोनाली मुखर्जी को वर्षो की जंग के बाद आखिरकार सरकारी नौकरी मिल गई। मुखर्जी एक रात अपनी घर की छत पर सोई हुई थीं और उसी दौरान उनपर तेजाब हमला किया गया और इसके साथ ही उनकी पूरी जिंदगी की दिशा हमेशा के लिए बदल गई। उस वक्त वह महज 18 वर्ष की थीं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सोनाली मुखर्जी को झारखंड के बोकारो शहर में एक सरकारी स्कूल में नौकरी दी गई है। उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बोकारो में नियुक्ति पत्र सौंपा।

सोरेन ने कहा, "हम सोनाली का सम्मान करते हैं, क्योंकि वह अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली चंद महिलाओं में से एक हैं। भारत में हर कोई उन्हें उनके साहस के लिए जानता है।"मुखर्जी पर 22 अप्रैल, 2003 को तेजाब हमला हुआ था। जिस समय उन पर हमला हुआ वह धनबाद स्थित अपने घर की छत पर सोई हुई थीं। तेजाब से उनका चेहरा, गर्दन और छाती का दााहिना हिस्सा और शरीर का निचला भाग बुरी तरह झुलस गया था।

इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनमें से दो को दोषी भी करार दिया गया। लेकिन झारखंड उच्च न्यायालय ने बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। मुखर्जी और उनके पिता ने इलाज और कानूनी लड़ाई जारी रखने के लिए अपनी पूरी जमीन और परिवार के सारे जेवरात बेच दिए। उन्होंने आरोपियों की जमानत रद्द कराने के लिए लड़ाई लड़ी। उन्हें आरोपी पक्ष की धमकियों का भी सामना करना पड़ा।

तीनों व्यक्ति, जिसमें से एक 40 वर्ष के ऊपर था और एक 18 वर्ष का था, रोजाना मुखर्जी का पीछा करते थे। उस पर अश्लील टिप्पणियां करते और उसे परेशान करते। जब उसने विरोध किया तो उस पर तेजाब से हमला किया गया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद पीड़िता ने कहा, "मैं देश के उन सभी लोगों का शुक्रिया करूंगी जिन्होंने मेरे लिए लड़ाई लड़ी और मुझे सहयोग दिया।"

निदो की पोस्टमार्टम रपट शुक्रवार तक पेश करें : कोर्ट

$
0
0

NidoTaniam
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अरुणाचल प्रदेश के छात्र निदो तानिया के शव की पोस्टमार्टम रपट के साथ जांच की यथास्थिति रपट शुक्रवार तक पेश करने का निर्देश पुलिस को दिया है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन.वी.रमना और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की पीठ ने दिल्ली पुलिस द्वारा पेश यथास्थिति रिपोर्ट को खारिज कर दिया और उन्होंने इसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ पेश करने की मांग की। इस मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

पीठ ने कहा, "अगर देश की राजधानी दिल्ली में आप 15 दिनों के अंदर इस तरह के त्वरित मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश नहीं कर सकते, तो अन्य मामलों के साथ क्या होगा। हम सिर्फ यह कह सकते हैं कि आपके संसाधन प्रारंभिक चरण में हैं।"न्यायालय ने यह बात तब कही जब दिल्ली पुलिस के वकील दयन कृष्णन ने पीठ को बताया कि यथास्थिति रिपोर्ट में निदो तानिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट शामिल नहीं है, जिसकी लाजपत नगर बाजार में मारपीट के कारण मौत हो गई थी।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "दिल्ली में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में कितने दिन लगते हैं।"पुलिस ने जवाब में 15 दिन लगने की बात कही। पुलिस ने हालांकि, कहा कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ दिनों में आ जाएंगी, क्योंकि इसे सीएएफएसएल सीबीआई को भेजा गया है, ताकि रिपोर्ट जल्द आ सके। कृष्णन ने न्यायालय को बताया, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं, इसलिए मैं चोट की प्रकृति या उसकी मौत की वजह पर बात नहीं कर सकता। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है।"

पुलिस ने न्यायालय को बताया कि पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाया जा रहा है। न्यायालय ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे गंभीर मामला करार दिया है और केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस से रिपोर्ट पेश करने को कहा। दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में 29 जनवरी को दो दुकानदारों ने निदो (19) की पिटाई की थी। इसके बाद अगले दिन गुरुवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। 

नीतीश से भी नहीं मानी परवीन अमानुल्ला

$
0
0

parveen amanullah
बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकी परवीन अमानुल्ला को जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मनाने का दौर जारी है। इस दौरान परवीन बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर जरूर पहुंची परंतु उन्होंने दो टूक कहा कि इस्तीफा वापस लेने का प्रश्न ही नहीं उठता है। मुख्यमंत्री आवास पर परवीन ने मुख्यमंत्री से करीब डेढ़ घंटे तक बात की परंतु बाहर निकलकर उन्होंने पत्रकारों से स्पष्ट कहा, "मैं अपने फैसले पर अडिग हूं।" 

इधर, नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री नरेंद्र सिंह कहते हैं कि किसी भी बात को लेकर लोगों को आशावादी होना चाहिए, हताश होना ठीक नहीं है। परवीन को मनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि उनसे वह बात करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि परवीन ने मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे टेलीफोन पर बात की थी। इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने कारणों का जिक्र कर दिया है। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा था कि इस सिस्टम में काम करने में उनको परेशानी हो रही है। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (05 फ़रवरी )

$
0
0
कांग्रेस ने सिर्फ चेहरा बदला है, मोहरे नहीं: भट्ट
  • पुनर्वास के लिए केन्द्र से 8000 करोड़ रूपये लाएं मुख्यमंत्री: भट्ट

ajay bhatt
देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि सरकार के मुखिया का चेहरा बदला है और सरकार तो वही है। उन्होंने कहा कांग्रेस को चेहरे बदलने से कोई लाभ नहीं होने वाला साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को तीन-तीन विधानसभा भवनों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वे बुधवार को यहां विधानसभा स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कांग्रेस में एक और विरोधी गुट कांग्रेस में संघर्ष करने लगा है, जिसके चलते मुख्यमंत्री को घर-घर जा कर लोगों को मनाना पड़ रहा है। उन्होंने बजट सत्र में सरकार को हर तरह से सहयोग करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए केन्द्र से 8000 करोड़ रूपये लाने की बात भी कही है। बुधवार को विधानसभा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने राज्य में हुए नेतृत्व परिवर्तन पर बोलते हुए कहा कि परिचेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा क्योंकि सभी चीजें पुरानी और पहले की ही तरह है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का जो समय दिया गया था, लेकिन हरीश रावत ने शपथ साढ़े तीन घण्टे देरी से ली, जिसने यह साबित कर दिया कि कांग्रेस का दूसरा धड़ा संघर्ष के लिए तैयार हो गया है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। कांग्रेस में चल रहे इस गुटीय संघर्ष यह पता चलता है कि इस तरह के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति फिर से हो सकती है। उन्होंने कहा कि पीडीएफ ने भी अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। उन्होंने कहा कि गुरूवार से बजट सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। यह बजट आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए आ रहा है। जिसको पास कराना विपक्ष की भी जिम्मेदारी है। सत्र में बजट की मदों पर बहस की जायेगी और जोरदार तरीके से लोकहित के मुद्दे उठाये जायेंगे और कटमोशन भी लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि नये सीएम से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन उन्होंने शपथ ग्रहण करते ही जिस तरह से उन्होंने व्यक्ति विशेष के कहने पर दून के एसएसपी को हटा कर पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया वह दहशतगर्दी दर्शा रही है। विपक्ष किसी भी अधिकारी-कर्मचारी का मनोबल नहीं टूटने देगा। सरकार को इसका कारण स्पष्ट करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं जो स्वागतयोग्य है। जनता ठोस और धरातल स्तर पर काम देखना चाहती है। सीएम इससे पहले केन्द्रीय मंत्री थे तब भी उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया लेकिन तब क्या काम किये यह भी उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा के बाद 278 गांवों को विस्थापित करने के लिए केन्द्र से आठ हजार करोड़ की धनराशि मांगी गयी थी लेकिन एक रूपया भी नहीं मिला। जबकि इन गांवों के लोगों का जीवन आज भी खतरे में है। सीएम को सबसे पहले पुनर्वास के लिए केन्द्र से आठ हजार करोड़ रूपये लायें और लोगों को पुर्नस्थापित करें। नेता प्रतिपक्ष ने रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल पर ढाई हजार का ईनाम रख कर उन्हें अपमानित करने का आरोप सरकार पर लगाया है। उन्होंने कहा कि जिला प्लान में इस वर्ष भी अभी तक 25-30 प्रतिशत ही जमीन पर लग पाया है। ऐसे में प्रदेश में विकास की बात करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि राजधानी मामले में सरकार दो-दो जगह विधान भवन बनवा रही है लेकिन राजधानी कहां होगी इसका जवाब सरकार के पास नहीं है।

विधानसभा के बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु सर्वदलीय बैठक आहूत
  • विधानसभा अध्यक्ष ने की नेता प्रतिपक्ष व सभी दलीय नेताओं व विधायकों से सहयोग की अपील की

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। गुरूवार से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के सभागार में हुई सर्वदलीय बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द ंिसंह कुंजवाल ने पिछले माह चले सत्र को शान्ति पूर्ण ढंग से चलाने में नेता प्रतिपक्ष सहित सभी विधायकों का आभार जताया। उन्होंने बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने में नेता प्रतिपक्ष व सभी दलीय नेताओं व विधायकों से सहयोग की अपील की। वहीं मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक को विधानसभा में सभी सवालों के जवाब देने के लिए अधिकृत किया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार देर शाम तक मंत्रियों को विभाग भी आवंटित हो जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि बजट पास कराना हम सब का दायित्व है और विपक्ष रचनात्मक भूमिका निभाते हुए सरकार को पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा सत्र चले और उसमें एकेडमिक बहस हो यह प्रयास सरकार का होना चाहिए। उन्होंने सत्र को सुचारू रूप से चलाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि बजट के मामले में सभी के सुझावों को लिया जायेगा और प्रतिपक्ष को पूरा सम्मान दिया जायेगा।  उन्होंने कहा की प्रश्नकाल विपक्ष का महत्वपूर्ण काल होता है और सरकार इस हेतु समय देगी। विधान सभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में हुई इस सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्यमंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश, नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, उक्रांद के प्रीतम सिंह पंवार, बसपा के हरिदास उपस्थित थे। बाद में विधान सभा अध्यक्ष कुंजवाल की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री इन्दिरा हृदयेश, नवप्रभात, भाजपा के मदन कौशिक, अजय टम्टा व बसपा के हरिदास मौजूद थे। 

विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने ली बैठक

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। विधानसभा, अधयक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में अगामी 06 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को सफल बनाने हेतु सुरक्षा सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। विधान सभा अध्यक्ष कुंजवाल ने सत्र की सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर विधान सभा एवं उत्तराखण्ड शासन के अधिकारियों को निर्देश दिये की सत्र में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि शहर वासियों को यातायात में परेशानी का सामना न करना पड़े उन्होंने  हरिद्वार रोड से विधान सभा आने वाले सम्पर्क मार्ग में शीघ्र ऑंटो बैरियर स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विधान सभा के अधिकारियों को सत्र शुरू होने से पूर्व सभी व्यवस्थाऐं दुरस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रवेश कार्ड धारक जारी पास के साथ अपने विभाग का पहचान पत्र भी रखें तथा पत्रकार दीर्घा, दर्शक दीर्घा, सचिवालय दीर्घा में बैठने वाले लोगों को अपना मोबाइल बन्द रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्व की भॉंति पुलिस प्रशासन को वाहन चिन्हित  स्थल पर पार्क कराने तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। विधान सभा की सुरक्षा की दृष्टिगत विधान सभा चौक से विधान सभा भवन के निकासी गेट तक खड़े होने वाले टैक्सी वाहन सब्जी/फल विक्रेताओं के ठेले/फड़ों को भी अन्यत्र स्थानान्तरित  करने के भी निर्देश दिये। बैठक में तय किया गया कि विधान सभा सत्र के दौरान सचिवालय व विधान सभा के कर्मचारी भी बिना प्रवेश पत्र के विधान सभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे, साथ ही मंत्रियों व विधायकों के गनर विधान सभा गेट से बाहर ही रहेंगे। बैठक में सचिव विधानसभा जगदीश चन्द्र, सचिव सामान्य प्रशासन सी.एस.नपलच्याल,, दीपक ज्योति घिल्डियाल आईजी, अमित सिन्हा डीआईजी, एस.पी.सुरक्षा पुष्पक ज्योति तथा डी.जी.हेल्थ  डा0 जे.एस.पांगती सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभा सत्र के दौरान डायवर्ट रहेगा रूट
  • 21 फरवरी तक आम जनता को उठानी पड़ेगी परेशानियां

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। गुरूवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान रूट डायवर्ट रहेगा, जिसके लिए प्रशासन ने खाका तैयार किया है। वहीं आम जनता को फिर से अब छह फरवरी से 21 फरवरी तक परेशानियां उठानी पड़ेंगी। इस मार्ग परिवर्तन के तहत आराघर की ओर से हरिद्वार की ओर जाने वाले यातायात को नेहरू कालोनी स्थित डिपार्टमेण्टल स्टोर चौराहा से पुलिया न0 6 की ओर से डायवर्ट कर जोगीवाला होकर हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा। धर्मपुर चौक से रिस्पना की ओर जाने वाला यातायात धर्मपुर चौक से माता मन्दिर रोड की ओर डायवर्ट किया गया है। जो कि बाईपास चौकी से रिस्पना की ओर जा सकेगा। रिस्पना से धर्मपुर की ओर जाने वाला यातायात रिस्पना से बाईपास की ओर डायवर्ट किया जायेगा। जो कि अजबपुर, मोथरोवाला  बाईपास चौक, चौकी बाईपास से धर्मपुर की ओर जा सकेगा। सत्र के दौरान निकाले जाने वाली प्रदर्शन रैलियों व जलूस को जोगीवाला हरिद्वार रोड की ओर आने पर शास्त्रीनगर बैरियर पर रोका जायेगा। जोगीवाला आने वाले समस्त यातायात को रिंग रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। आई0एस0बी0टी0 की ओर से हरिद्वार की ओर जाने वाले यातायात को बाईपास चौकी से दुधली मार्ग पर डायवर्ट किया जायेगा। धर्मपुर चौक एंव आराघर की ओर से रिस्पना-हरिद्वार की ओर जाने वाले यातायात को नेहरू कालोनी मोड से डायवर्ट कर रिंग रोड से जोगीवाला होते हुए हरिद्वार की ओर जायेगा। वीआईपी कापिफले के लिये मुख्यमंत्री आवास से दिलाराम चौक-यूकेलिप्टिस चौक-बेनी बाजार से ई0सी0 रोड-आराघर चौक-नेहरू कालोनी तिराहा, रिस्पना पुल से विधन सभा तक के मार्ग का प्रयोग किया जायेगा। सत्र की सुरक्षा के लिये पुलिस प्रशासन ने 2 एसपी, 7 सीओ, 15 एसएचओ,40 एसआई, 4महिला एसआई, 10 हेड कांस्टेबल, 153 कांस्टेबल, 52 महिला कांस्टेबल व 4 कम्पनी पीएसी लगाई गई है।

वित्तीय स्वीकृति दिए जाने की घोषणा के बाद ग्रामीणों को जगी है स्टेडियम की उम्मीद 

चमोली/देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पीपलकोटी के सेमलडाला में बंजर पड़ी 154 नाली भूमि को लेकर रस्साकस्सी जारी है। जहां एक ओर सरकार के चार मुख्यमंत्री अब तक इस पर स्टेडियम बनाने की घोषणां कर चुके हैं, वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग, जय प्रकाश कंपनी और पिटकुल इस भूमि की दावेदारी को लेकर मैदान में है। हालांकि बीते दिन मुख्यमंत्री द्वारा इस मैदान में पिटकुल को बेदखल कर स्टेडियम की वित्तीय स्वीकृति दिए जाने की घोषणा के बाद ग्रामीणों को स्टेडियम की उम्मीद जगी है। सेमलडाला की इस भूमि को एसडी मैदान के रूप में जाना जाता है। यहां न केवल स्थानीय मेला आयोजित होता है बल्कि क्षेत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं भी इसी मैदान में आयोजित की जाती हैं। इसलिए इस मैदान से लोगों की जनभावनाएं जुड़ी हुई हैं। इसी का फायदा उठाने के लिए चार मुख्यमंत्री ग्रामीणों को इस मैदान पर स्टेडियम बनाने का सपना दिखा चुके हैं। लेकिन ग्रामीणों का सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है। ग्रामीण इसके लिए 2002 से संघर्ष कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि संचाई विभाग, जेपी कंपनी और पिटकुल इसमें निमार्ण कार्य शुरू नहीं कर सके हैं। ग्रामीण बताते है कि 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने इस पर स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। लेकिन इसी वर्ष इस भूमि की 86 नाली पिटकुल को विद्युत सब स्टेशन बनाने के लिए दे दी गई। हालांकि जनविरोध के बाद आज तक यहां पिटकुल का सब स्टेशन नहीं बन पाया है। सोमवार को एसडी मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जनसभा के दौरान इसे स्टेडियम के लिए ही प्रयोग में लाने और स्टेडियम के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने के साथ साथ पिटकुल को यहां से अन्यत्र भूमि दिए जाने की घोषणा के बाद ग्रामीणों को खेल मैदान के निर्माण की आस जगी है। अब तक की गई घोषणाओ में 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने की थी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी, वहीं 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने की थी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। इसके अलावा 9 मई 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गोपेश्वर में जनसभा के दौरान एचडी मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी तथा  9 जनवरी 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कोठियालसैंण में खेल मैदान सेमलडाला का शिलान्यास किया था, वहीं अब 3 फरवरी 2014 मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की सेमलडाला में स्टेडियम बनाने व वित्तीय स्वीकृति की घोषणा की। वहीं सेमलडाला में बदरीनाथ हाइवे से लगी यह जमीन कभी स्थानीय ग्रामीण खेती किया करते थे। 1976 में विष्णुप्रयाग परियोजना के लिए 154 नाली जमीन सिंचाई विभाग के लिए अधिग्रहण की गई थी। तब ग्रामीणों को नौकरी व कार्य खत्म होने के बाद जमीन वापसी का वायदा किया गया था। जो आज तक पूरा नहीं हुआ। विष्णुप्रयाग परियोजना जब सिंचाई विभाग से निजी हाथों में जेपी कंपनी को दी गई तो कंपनी ने भी 2002 में इस भूमि पर दावा करते हुए भूमि के प्रयोग का प्रयास किया था, लेकिन जनविरोध के कारण मामला खटाई में पड़ गया।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दबोचा

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पुलिस ने बुधवार को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर राजधानी दून में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गोविंद वर्मा पुत्र राजू वर्मा, निवासी नत्थपुर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद का भाई गौतम वर्मा, अनूप शर्मा, प्रदीप शर्मा व एक अन्घ्य महिला भी गोविंद के साथ इस कबूरतबाजी में शामिल है।, वहीं ये लोग अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
26 सितंबर 2013 को गोविंद के खिलाफ रमेश पुत्र सीताराम निवासी देहराखास, राजपुर ने मुकदमा दर्ज कराया था। रमेश से गोविंद ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर रमेश से चार लाख 10 हजार रुपए हड़प लिए थे। इसके साथ ही गोविंद और अन्य आरोपियों पर विदेश जाने के घ्नाम पर चमारुराम से 6 लाख, जोध सिंह से 6 लाख, रंगीला से 4 लाख रुपए लेने का आरोप भी है। 

दून में बंूदाबांदी, चोटियों में बर्फबारी

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। बुधवार तड़के से ही उत्तराखंड के चमोली जिले में ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो गई है। जिससे कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। चमोली में निचले जोशीमठ इलाके भी बर्फबारी होने की खबर है। उत्तरकाशी में भी ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है। इसके साथ ही बुधवार को गढ़वाल के लगभग सभी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके साथ बुधवार की सुबह राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के बाद चटख धूप घ्निकल आई। जिससे दूनवाघ्सियों को ठंड से निजात मिली।

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी मंे दो को किया गिरफ्तार

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। तीर्थनगरी में कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी मंे लिप्त नशे के दो सौदागरों को दबोचा है। उनके खिलाफ संबंधित धारा मंे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संयुक्त यात्रा रोड़वेज बस अडडा मार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था मंे घूम रहे दो लोगों को पकडा तलाशी लेने पर उनके पास से क्रमशः 110 और 100 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उनकी पहचान सुरेन्द्र सिंह निवासी नरेन्द्रनगर और भीम सिंह निवासी हिमाचल प्रदेश के रूप में कराई है। आरोपी चरस बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।

परिवहन व्यवसायी ने दी चक्का जाम की चेतावनी

ऋषिकेश/देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पांच दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों मंे लापता परिवहन व्यवसायी का पुलिस द्वारा कोई पता न लगाए जाने पर परिवहन कम्पनीयों से जुड़े सैकड़ो लोगों ने तहसील मंे प्रदर्शन कर पुलिस के प्रति अपना रोष जताते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। लापता व्यवसायी के रहस्यमय परिस्थितियों मंे गायब होने वाली बात हालांकि पुलिस ने चीला शक्ति नहर को भी बंद कराकर गोताखोरों द्वारा उसकी खोज की गई, परन्तु पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। इस मामले में मुखर परिवहन कंपनियों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि तीन दिन मंे ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो चक्का जाम जैसे आंदेालन के लिए बाध्य होंगे। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के बैनर तले टी जी एम ओ सी यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ की संयुक्त बैठक में कंपनियों के संचालक मंडल सदस्यांे ने रहस्यमय हालात मंे लापता परिवहन व्यवसायी देवेंद्र रतूडी 38वर्ष निवासी ऋषिलोक कालोनी आशुतोष नगर का कोई सुराग नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन मामले में कोताही बरत रहे हैं। मामले मंे पुलिस ने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में  विजयपाल सिंह धनै, कुंवर सिंह रावत, भोला दत्त जोशी, प्यारेलाल जुगरान, सुरेश कंडियाल,मनेाज ध्यानी, चंदन पंवार विक्रम, यशपाल राणा, खिलानंद बैलवाल,दताराम रतूडी,अलेल सिंह, कमल नयन, आनंद प्रसाद मौजूद थे ।

ऋषिकेश तक रेल चलाये जाने को लेकर बसपा को मिल रहा विभिन्न संगठनों का समर्थन

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पिछले चार दिनों से ऋषिकेश तक लंबी दूरी की रेल संेवाओ के विस्तारीकरण की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा क्रमिक अनशन चौथे दिन बादस्तूर जारी रहा बसपा के कोर्डिनेटर  लल्लन राजभर ने कहा कि उनके आन्दोलन को  विभिन्न सगंठनों का लगातार  समर्थन प्राप्त हो रहाहै जिससे कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं। इस अवसर पर आंदोलनरत लोगों ने एक स्वर में कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक पीछे नहीं हटेंगे। ज्ञात रहे कि बसपा कार्यकर्ता राप्ती गंगा एक्सप्रेस सहित हरिद्वार तक आने वाली लंबी दूरी की सभी रेल सेवाओ का संचालन तीर्थनगरी तक करने और रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं मंे बहाली की मांग पर चौथेे दिन गजेंद्र पाल , शिवचरण पाल, धर्मेन्द्र पाल, आमिर अहमद, राजेन्द्र लोधी, पप्पू गुप्ता, चंदन गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता क्रमिक अनशन पर बैठे। अखिल भारतीय राजभर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गोरखनाथ राजभर, ओर सुपर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने मांगो को जायज बताते हुए आंदेालन को समर्थन देने की घोषणा की है। अनशन स्थल पर बसपा कोआर्डिनेटर लल्लन राजभर, जिला सचिव परमेश्वर राजभर, जसकरन यादव , अशोक पासवान , एचएल गुप्ता, अरविंद शाह, आदित्य यादव, सुरेश भारद्वाज, प्रवीन गुप्ता, रविंद्र यादव, विजय शंकर शाह, पप्पू मिश्रा, अजय गुप्ता, रजनीश राजभर, राजेश शाह, रविकुमार जैन, कमल प्रजापति आदि मौजूद थे।

स्थगित की गई नंदा राजजात की नई तिथि घोषित

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। बीते वर्ष आपदा के कारण स्थगित की गई नंदा राजजात की नई तिथि घोषित कर दी गई है। अब यात्रा 18 अगस्त से शुरू होकर छह सितंबर तक चलेगी। उत्तराखंड का महाकुंभ मानी जाने वाली यह यात्रा प्रत्येक बारह वर्ष में होती है। मंगलवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद राजजात का दिनपट्टा (कार्यक्रम) जारी किया गया। इस वर्ष की यात्रा में वेदनी को नया पड़ाव बनाया गया है मंगलवार को चमोली जिले के नौटी गांव स्थित नंदा मंदिर में पंचांग पूजा के बाद दिन पट्टा जारी करते हुए नंदादेवी राजजात समिति के अध्यक्ष डा. राकेश कुंवर और महामंत्री भुवन नौटियाल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अनुसार गढ़वाल के राजवंशी कुंवर कांसुवा गांव से 17 अगस्त को पथ प्रदर्शक चौसिंघा खाडू(चार सिंग वाला मेढ़ा) व रिंगाल की राज छंतोली (छत्र) लेकर नौटी पहुंचेंगें और 18 को नौटी में राज छंतोली व स्वर्ण प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। डा.राकेश कुंवर ने बताया कि इस दौरान नौटी में 28 अगस्त से श्रीमददेवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसका समापन 7 सितंबर होगा। उन्होंने बताया कि इसी माह मुख्यमंत्री हरीश रावत यात्रा तैयारियों की समीक्षा के लिए नौटी पहुंचेंगे। गौरतलब है कि पहले यह यात्रा 29 अगस्त 2013 से शुरू होनी थी, लेकिन आपदा के बाद यात्रा को स्थगित कर दिया गया था।

महिलाओं ने पेयजल को लेकर तहसील में किया जोरदार प्रदर्शन

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। विकासखंड कर्णप्रयाग के कमेड़ा गांव की महिलाओं ने पेयजल को लेकर मंगलवार को तहसील कर्णप्रयाग में प्रदर्शन किया। महिलाओं में आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों व सिंचाई नहरों की अभी तक मरम्मत न किए जाने पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। महिला मंगल दल की प्रियंका देवी ने कहा कि गत आपदा के दौरान कमेड़ा गांव को पानी आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से गांव में पानी आपूर्ति ठप्प पड़ी है। इस संबंध में कई बार जल संस्थान अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक लाइन की मरम्मत नहीं की गई। इसी तरह गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग का क्षतिग्रस्त पुश्ता न बनने से ग्रामीणों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, जबकि गांव की अधिकांश नहरें अतिवृष्टि से ध्वस्त हैं, जिनकी मरम्मत न होने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। यदि अब ग्रामीणों की मांग नहीं मानी गई तो महिलाएं अनशन व धरना कार्यक्रम शुरू करेंगी। प्रदर्शन करने वालों में राधा देवी, पूनम, राजेंद्र, यदुवीर, रेखा, उर्मिला, गुड्डी आदि शामिल थे।

चुनावों को लेकर बनायी रणनीति

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। आगामी चुनाव सहित अन्य मुद्दो को लेकर बुधवार को कांग्रेस सेवादल की जिला व महानगर इकाई की बैठक आहूत की गयी। इस दौरान प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री हरीश रावत को सेवादल की ओर से बधाई दी गयी। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आहूत बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आगामी पंचायत व लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए कार्यकर्ताओं को अभी से जुटने की जरूरत है, ताकि चुनावों में कांग्रेसी परचम को फहराया जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को आम जन न केवल पहुंचाए, अपितु योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल सके, इसको भी सुनिश्चित करें। बैठक में उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री हरीश रावत को शुभकामनाएं देते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्री रावत के सीएम बनने के बाद सेवादल सहित आम कार्यकर्ताओं में और जोश आ गया है। उन्हांेने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में सेवादल का शिविर आयोजित होगा, ताकि संगठन को और मजबूती मिल सके। बैठक में आगामी चुनावों के साथ ही संगठन मजबूती को लेकर रणनीति भी बनायी गयी। इस अवसर पर जिला मुख्य संगठक कुंवर सिंह यादव, महानगर मुख्य संगठक अरूण वाल्मीकि, नामित पार्षद व महानगर महिला संगठक सावित्री थापा के अलावा सीके चहल, विशेश्वर खंतवाल, रेखा दास, अनिता शर्मा, कुसुम गुप्ता, राजेश्वरी देवी, मौ. मुकीम, राजकुमारी क्षेत्री, रामा देवी, कलावती, सरस्वती, पूजा नेगी, प्रभा देवी, कमलनाथ, विद्या देवी, जसपाल सेठी, सरोज चौहान, माजिद, हेमदास, दया, गौरीशंकर, रविन्द्र नेगी, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे। 

सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। राज्य आंदोलनकारियों का शहीद स्मारक में सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना जारी है। राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी। आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री से जल्द मांगे पूरी करने की मांग की है। राज्य स्थापना दिवस के दिन से राज्य आंदोलनकारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे थे। मुख्यमंत्री हरीश रावत के उचित कार्यवाही के आश्वासन पर आंदोलनकारियों ने भूख हड़ताल को धरने-प्रदर्शन में बदल दिया था। तब से आंदोलनकारी रोज शहीद स्मारक में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहन ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस से वे सभी आंदोलनकारियों को एक समान पेंशना, राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा और सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एक बार भी उनकी सुध नहीं ली। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें शहीद स्मारक में आकर भूख हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही जल्द कार्यवाही करने के लिए भी कहा। इसलिए उन्होंने भूख हड़ताल समाप्त कर धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री रावत से मांग की है कि जल्द उनकी मांगों का निस्तारण किया जाए। धरने में अभय कुकरेती, उषा भट्ट, सुलोचना भट्ट, मोहन भट्ट, प्रभात डंडरियाल, उषा नेगी, जयंती शाह, सीमा सिंह सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी बैठे हैं।

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। स्वास्थ्य महानिदेशालय में वेतन बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर यूसैक कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। पूरे सप्ताह बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने से आक्रोशित यूसैक कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। उधर एक सप्ताह से सरकारी अस्पतालों में एचआईवी की जांच नहीं होने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रहा है। यूसैक कर्मचारी संघ के बैनर तले देशभर के यूसैक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। केंद्रीय संघ के आह्वान पर प्रदेश के यूसैक कर्मचारी भी हड़ताल कर रहे हैं। यूसैक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों में एचआईवी की जांच और काउंसिलिंग नहीं हो पा रही है। इससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लेकिन विरोध स्वरूप स्वास्थ्य महानिदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे यसैक कर्मचारियों ने मांग स्वीकार होने के बाद ही हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया है। उत्तराखंड यूसैक कर्मचारी संघ के संजय डबराल ने कहा कि सरकार ने डॉक्टर, पफार्मासिस्ट से लेकर नर्सेज तक की मांगे स्वीकार कर ली, लेकिन यूसैक कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूरा हो गया है, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। इसलिए उन्होंने तय किया है कि अगर जल्द उनकी मांगे स्वीकार नहीं हुई तो वे धरने प्रदर्शन को भूख हड़ताल में बदल देंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। प्रदर्शनकारियों में गगन दीप लूथरा, महावीर सिंह असवाल, रणबीर सिंह, अनुपम कुमार, सुनील कुमार, भारती उनियाल सहित बड़ी संख्या में यूसैक कर्मचारी शामिल हैं। 

राज्य आंदोलनकारियों ने हरीश रावत को सीएम बनने पर दी शुभकामनाएं

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने प्रसंता जाहिर की है। इसके साथ ही आशा की है कि वे प्रदेश का समुचित विकास करने के साथ ही आंदोलनकारियों के हितों का भी पूरा ख्याल रखेंगे। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि हरीश रावत प्रदेश को बेहतर तरीके से जानते हैं। इसलिए वे उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री रावत प्रदेश का बेहतर विकास करेंगे। प्रदेश में नौकरी के अवसर बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य सुविधएं बढ़ाएंगें इससे पलायन रूकने के साथ ही प्रदेश का तेजी से विकास होगा। प्रभात डंडरियाल ने कहा कि हरीश रावत के रूप में प्रदेश की जनता को कुशल शासक मिला है। अब देखना है कि वे कितनी तेजी से प्रदेश का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को हरीश रावत से बहुत उम्मीेदें हैं। उन्होंने कहा कि राज्य बनने बाद से अब तक राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा हुई है। नौकरी, पेंशन, परिचय पत्रा आदि के लिए आंदेालनकारियों को संघर्ष करना पड़ रहा है। इसलिए वे आशा करते हैं कि मुख्यमंत्री हरीश रावत आंदोलनकारियों के हितों का ख्याल रखते हुए उनके लिए भी कार्य करेंगे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 फ़रवरी )

$
0
0
विक्रमादित्या सिंह ने हरिश रावत को बधाई दी 

vikramadity singh
शिमला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्या सिंह ने श्री हरिश रावत को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। विक्रमादित्या सिंह ने आज देहरादून में श्री हरिश रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने श्री रावत से उत्तराखण्ड में रह रहे हिमाचलियों को रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों के लोग रोजगार की तलाश में देहरादून तथा अन्य क्षेत्रों में आते हैं। मुख्यमंत्री श्री हरिश रावत ने विक्रमादित्या सिंह को आश्वासन दिया कि रोजगार की तलाश में आने वाले हिमाचलियों को उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास करेगी।  

जीवाश्म पार्क ठंडे बस्ते में 

शिमला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला की पर्यटन नगरी कसौली में बनने जा रहा आठ करोड़ रुपए का जीवाश्म पार्क ठंडे बस्ते में पड़ गया है। इस पार्क को बनाए जाने के लिए सैन्य अधिकारियों से एनओसी नहीं मिल पाई है, जबकि कसौली के आसपास कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां पर इस पार्क को  बनाया जा सके। इस सबके चलते अब यह योजना सिरे ही नहीं चढ़ पा रही है। यदि कसौली में यह जीवाश्म पार्क बन जाता तो प्रदेश में पर्यटन को एक नई दिशा मिल सकती थी। जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा सरकार ने करीब तीन वर्ष पहले कसौली में जीवाश्म पार्क बनाए जाने के लिए शिलान्यास किया था। इस पार्क को करीब आठ करोड़ रुपए की लागत से यहां पवर बनाया जाना था। पार्क को बनाए जाने के लिए सरकार ने चंडीगढ़ की म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के साथ एमओयू भी साइन कर लिया था। इस निजी संस्था के माध्यम से ही यह पार्क यहां पर बनाया जाना था, जिस स्थान को पार्क बनाए जाने के लिए चयनित किया गया था वह सैन्य क्षेत्र में आता है। बाद में जिला प्रशासन को इस स्थान पर पार्क बनाए जाने के लिए सेना से एनओसी ही नहीं मिली। इसके बाद कई बार इस बारे में सैन्य अधिकारियों से  बात भी की गई, लेकिन अभी तक कोई भी हल इस समस्या का नहीं निकल पाया है। अब जिला प्रशासन किसी अन्य स्थान पर पार्क बनाए जाने की योजना तो बना रहा है, लेकिन अभी तक स्थान का चयन ही नहीं हो पाया है। यहीं वजह है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी कसौली में जीवाश्म पार्क  बनाए जाने की योजना सिरे ही नहीं चढ़ पाई है। यदि कसौली में यह पार्क बन जाता है तो हिमाचल प्रदेश में इसके बाद पर्यटन को नई दिशा मिल सकती है। कसौली के साथ लगते जगजीतनगर में एक हजारों वर्ष पुराना वृक्ष है, जो कि समय के साथ-साथ एक बड़े पत्थर में तबदील को चुका है। पुराने वृक्ष के जीवाश्म को यदि सहज कर न रखा गया तो यह आने वाले दिनों में समाप्त हो जाएगा। ऐसे ही न जाने कितने पुराने जीवाश्म प्रदेश के विभिन्न जिलों में है।

मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार 

शिमला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  सुविधाओं से महरूम हर बार सरकार बदलने वाले मतदाता बेशक अभी तक मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हों, लेकिन मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार में माहिर एजेंसियों की आने वाले लोकसभा चुनावों में चांदी होने वाली है। हर सूरत में जीत हासिल करने व मतदाताओं को रिझाने में इस बार पार्टियां बजट की कतई परवाह नहीं कर रही हैं। चुनाव प्रचार में नित नए तरीके अपनाने वाली हमेशा की तरह अव्वल भाजपा ने इसका पूरा मसौदा तैयार कर लिया है। जानकारी यह है कि प्रदेश के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश  सुजानपुर में भाजपा की ऐतिहासिक रैली से होने वाला है। इस रैली को भाजपा के प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन देने 16 फरवरी को सुजानपुर पहुंचेंगे। यह दीगर है कि हमीरपुर संसदीय सीट पर यह हाईटेक व आक्रमक चुनाव प्रचार सबसे पहले शुरू होगा।  सुजानपुर में मोदी की रैली के हाईटेक चुनाव प्रचार के लिए 17 विस क्षेत्रों के लिए 20 चुनाव प्रचार फाइनल हो गए हैं, जो कि रात-दिन इस रैली के प्रचार के लिए सभी विस क्षेत्रों में घूमेंगे। इस फैसले के अनुसार छोटे विस क्षेत्रों के लिए एक चुनाव प्रचार रथ व बड़े विस क्षेत्रों के लिए दो चुनाव प्रचार रथ दिए जाएंगे। इन हाईटेक रथों को क्षेत्र में बनाए गए मीडिया सेंटर से नियंत्रित किया जाएगा। इन चुनाव प्रचार रथों का कार्य 12 से 14 घंटे प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इन बैंडरों को रोज नए दिशा-निर्देश देने के लिए छह से आठ अधिकारियों की टीम भी फाइनल हो चुकी है, जो कि इस पूरे चुनाव प्रचार अभियान को नियंत्रित करेगी। मोदी की रैली के बाद हमीरपुर संसदीय सीट से शुरू हुआ यह हाईटेक चुनाव प्रचार प्रदेश के 68 विस क्षेत्रों में शुरू करवाया जाएगा, जिसके लिए समूचे प्रदेश के लिए करीब 80 ऐसे हाईटेक रथ मंगवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश में लाखों बड़े पोस्टरों, बैनरों व कटआउटों के आर्डर भी फाइनल कर दिए गए हैं। इस तैयारी को देखकर यह निश्चित है कि आने वाला चुनाव अब तक का सबसे हाइटेक चुनाव होगा, जिसमें चुनाव प्रचार के नाम पर करोड़ों का कारोबार होगा। हालांकि सुजानपुर में होने वाली मोदी की रैली प्रदेश की पहली रैली है और उसको सफल बनाने के लिए भाजपा ने यह तमाम तैयारियां कर ली हैं।

मेडिकल कालेजों के फीस ढांचे को युक्तिसंगत बनाया जाए

शिमला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसरर्ज ऐसोसियेशन ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया है कि निजी मेडिकल कालेजों के फीस ढांचे को पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा व उत्तराखण्ड की तर्ज पर युक्तिसंगत बनाया जाए। एसोसियेशन का कहना है कि पूर्व स्वास्थ्य सचिव ने एमबीबीएस के लिए निजी मेडिकल कालेजों में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से प्री-मेडिकल टैस्ट पास करने वालों को 5 लाख, अन्यों को 9 लाख रुपये के अतिरिक्त अन्य चार्जिज निर्धारित किए हैं, जबकि पंजाब में पीएमटी पास से 2 लाख रुपये और अन्यों से 6 लाख रुपये पंजाब सरकार की अधिसूचना संख्या 5/3/2010-3एचबी-प्प्प्/4397 दिनांक 30 जुलाई, 2013 के अनुसार निर्धारित हैं। ऐसोसियेशन ने मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया है कि पिछले अनेक वर्षों से प्रदेश मेडिकल कॉसिल निष्क्रिय पड़ी हुई है। कॉसिल का कार्य प्रदेश में चिकित्सा व्यावसाय और इससे जुड़े कार्यों तथा प्राइवेट चिकित्सकों पर समय-समय पर निरीक्षण करना है, लेकिन निष्क्रियता के चलते यह सब कार्य ठप्प पड़े हैं। ऐसासियेशन ने कहा है कि स्टेट मेडिकल कॉसिल के चुनाव भी पिछले कई वर्षों से नहीं हुए हैं, जबकि इसके अध्यक्ष निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश हित में  इन मामलों पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए और स्टेट मेडिकल कॉसिल को कार्यशील किया जाए।  

शिकायतकर्ता खुद ही नहीं आ रहे राशन लेने: जिला नियंत्रक

 कुल्लू, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने कुल्लू जिला की ग्राम पंचायत माशना के डिपो होल्डर द्वारा उपभोक्ताओं को राशन न देने की शिकायत की जांच पूरी कर ली है। विभाग के जिला नियंत्रक जीत राम शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान यह शिकायत निराधार पाई गई है। उन्होंने बताया कि यह शिकायत किसी निजी रंजिश के कारण की गई है।  जिला नियंत्रक ने बताया कि गांव माशना के डिपो के तहत कुल 197 राशनकार्ड धारक हैं। इनमें से दो-तीन राशनकार्ड धारक राशन नहीं ले रहे हैं। विभाग के निरीक्षक ने 27 जनवरी को मौके पर जाकर ग्राम पंचायत स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी करवाई। समिति के प्रस्ताव के अनुसार दो परिवारों के आपसी विवाद के कारण ही राशन नहीं लिया जा रहा है। अन्य सभी उपभोक्ता नियमित रूप से राशन ले रहे हैं। हिमाच्छादित क्षेत्र होने के कारण यहां के उपभोक्ताओं को दिसंबर में ही चार महीनों का राशन दे दिया गया था लेकिन दो परिवारों के उपभोक्ताओं ने यह राशन नहीं लिया। जिला नियंत्रक ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के बार-बार मौके पर जाने के बावजूद शिकायतकर्ता निजी विवाद के कारण खुद ही राशन लेने नहीं आ रहे हैं। 

कुल्लू शहर में आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली

कुल्लू, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  कुल्लू स्थित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र में 11 केवी पैनल की टैस्टिंग छह फरवरी को की जाएगी। विद्युत उपमंडल कुल्लू-प्रथम के सहायक अभियंता ने बताया कि इस टैस्टिंग के चलते वीरवार को पूरे कुल्लू शहर में सुबह दस से सायं पांच बजे तक आंशिक रूप से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन 11 केवी फीडर की मरम्मत भी की जाएगी। इस मरम्मत कार्य के चलते लंकाबेकर और बाहरी अखाड़ा बाजार में सुबह 11 से सायं तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। 

लारीकोट सडक़ अवरूद्ध होने से दो माह से फंसे छोटे वाहन

कुल्लू, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कुल्लू मुख्यालय स्थित सटी खराहल घाटी के ऊपरी क्षेत्र रोगीमोड़-लारीकोट सडक़ गत दो माह से बर्फवारी व बारिश के कारण यातायात के लिए बुरी तरह से अवरूद्ध हुआ है। इस स्थिति में लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों के छोटे वाहन घरों में ही बंद पड़े हैं, जिससे लोगों को इधर-उधर जाने के लिए भारी दिक्त को सामना करना पड़ रहा है। राणा युवक मण्डल चताणी के प्रधान फतेह सिंह राणा ने बताया कि हांलांकि उन्होंने लोक-निर्माण विभाग के जेई से इस समस्या के समाधान को लेकर अनुरोध किया था, जिसके आधार पर उन्होंने मौके पर लेवर तो लगा दी, लेकिन इतने कम मजदूरों से सडक़ की स्थिति सुधरने में काफी लम्बा वक्त लग सकता है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को अधिष्ठाता देव माहुटी नाग मंदिर में फागली उत्सव है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु कोट गांव स्थित नाग मंदिर में आते हैं, इस स्थिति में सडक़ को यातायात के योग्य बनाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी इस उत्सव के दौरान इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिससे कई लोगों को 6-7 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा था। राणा ने विभाग से मांग की है कि शीघ्रातिशीघ्र युद्धस्तर पर कार्य चलाकर सडक़ की स्थिति सुधारें ताकि छोटे वाहन जैसे कारें, मोटरसाइकिल, स्कूटर इत्यादि आसानी से पहुंच सकें। इस बारे लोनि विभाग के जूनियर इंजीनियर टहल सिंह शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हालांकि इस सडक़ में रोलिग-सोलिंग के कार्य के टेंडर हो चुके हैं, कार्य भी प्रगति पर है। ठेकेदार द्वारा धीमी गति से चलाए जा रहे कार्य को देखते हुए उन्होंने विभाग की ओर से एक मेट की लेवर इस रोड़ के रखरखाव के लिए लगा रखी है। शीघ्र की स्थिति में सुधार होगा। उधर, अधिशाषी अभियंता, लोनि विभाग जीसी गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस प्रकार की शिकायत अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि यदि यहां के लोगों के लोगों को इस प्रकार की असुविधा हो रही है तो विभाग इसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेगा तथा विभाग के कर्मचारियों व ठेकेदार को कार्य में गति लाने को लेकर निर्देश जारी कर दिये जाएंगे।

पल्स पोलियो का दूसरा चरण 23 को

धर्मशाला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का दूसरा चरण कांगड़ा जि़ला में 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबद्ध विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों से आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है।  यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, सी.पॉलरासु ने बताया कि इस अभियान के आयोजन प्रबंधों की समीक्षा के लिए 10 फरवरी को प्रात: 11 बजे जिलाधीश कार्यालय में बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, एचआरटीसी, आयुर्वेद, बाल कल्याण, सूचना एवं जन सम्पर्क सहित तमाम विभागों, धर्मशाला तथा अलहिलाल कैंट, चिन्मय तपोवन एवं रोटरी तथा लाईन क्लब के पदाधिकारी भाग लेंगे।

11 को पहुंचेंगी राज्यपाल

धर्मशाला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्यपाल उर्मिला सिंह कांगड़ा जिला के दो दिवसीय प्रवास पर 11 फरवरी को प्रात: 11.25 पर धर्मशाला पहुंच रही हैं। वह इस दिन प्रात: नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन से धर्मशाला के लिए रवाना होंगी। राज्यपाल इस दिन धर्मशाला के परिधि गृह में रात्रि विश्राम करेंगी। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राजभवन, शिमला के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल 12 फरवरी को शाहपुर स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी। इस दिन प्रात: 11 बजे राष्ट्रपति की अगुवाई के लिए धर्मशाला स्थित परिधि गृह से गग्गल हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगी। राज्यपाल 13 एवं 14 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन में शिरकत करेंगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 19 फरवरी तक हिमाचल सदन में ही ठहरेंगी। 

नए राशन कार्ड बनाने को  कांगड़ा जिला में 50 फीसदी से अधिक उपभोक्ताओं के आवेदन नहीं पहुंच पाए 

धर्मशाला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    नए राशन कार्ड बनाने को  कांगड़ा जिला में 50 फीसदी से अधिक उपभोक्ताओं के आवेदन नहीं पहुंच पाए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा दो बार तिथि विस्तार के पश्चात जिला से महज एक लाख 66 हजार फार्म  खाद्य आपूर्ति विभाग के पास  पहुंचे हैं। कांगड़ा जिला के आंकड़ों पर नजर डालें तो चार लाख 14 हजार दो सौ 26 राशन कार्ड उपभोक्ता हैं। 760 ग्राम पंचायतों में से केवल 372 पंचायतों के आवदेन ही रिसीव किए गए हैं। जो एप्लीकेशन फार्म विभाग के पास पहुंचे है उसका प्रतिशत 45 फीसदी से कम है। महिलाएं नए राशन बनाने  का सीधा बहिष्कार कर रही हैं।  ऐसे में सरकार की महिलाओं के नाम राशन कार्ड बनाने की योजना को स्वयं महिलाओं ने ही नकार दिया है।  आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गई थी। जो आंकड़े विभाग के पास पहुंचे हैं उससे यह प्रमाणित हो रहा है। इसका कारण महिलाओं विरोध माना जा रहा है। महिला  संगठनों को घर का मुखिया के बजाय औरतों के नाम से राशन कार्ड बनाने की यह स्कीम रास नहीं आ रही है। जनवरी माह में दो बार डेडलाइन बदली गई है। इस दौरान भी अपेक्षाकृत कम ही आवेदन पहुंचे।

विदेशी परिंदा दूसरी बार पौंग झील में पर भी नहीं मारता 

धर्मशाला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  कांगड़ा जिला की अंतरराष्ट्रीय रामसर वैटलैंड में लैंड करने वाला विदेशी परिंदा दूसरी बार पौंग झील में पर भी नहीं मारता है। दुनिया की इस सबसे खूबसूरत झील की यह कड़वी सच्चाई वन्य प्राणी विभाग की ताजा रिपोर्ट से सामने आई है। पिछले साल पौंग झील में आए सवा लाख विदेशी पक्षियों में से इस साल मात्र आठ पक्षी ही मुडक़र रामसर वैटलैंड पहुंचे हैं। दूसरी बार पौंग झील पहुंचे सभी आठ पक्षी एक ही प्रजाति बार हेडिडगूज के हैं। दरअसल वन्य प्राणी विंग अब तक यह दावे करता रहा है कि पौंग झील के मुरीद विदेशी परिंदे यहां बार-बार आ रहे हैं। इन्हीं दावों को पुख्ता करने के लिए वन्य प्राणी विभाग की टीम ने पिछले साल प्रवासी पक्षियों को रिंग तथा कालर लगाए थे। रिंग तथा कालरिंग सिस्टम से बंधे इन पक्षियों में से मात्र आठ ने ही इस साल रामसर वैटलैंड के लिए उड़ान भरी है। हालांकि इस साल पौंग झील में रिकार्ड 119 प्रजातियों के एक लाख 28 हजार 200 प्रवासी पक्षी यहां पहुंचे हैं। इनमें बार हेडिडगूज प्रजाति के 43 हजार, नार्दन पिंटेल प्रजाति के 21 हजार तथा कॉमन टील प्रजाति के 13 हजार 800 पक्षी पौंग झील में आए हैं। इसके अलावा कामन पोरचर्ड प्रजाति के दस हजार, कॉमन कूडस प्रजाति के नौ हजार, टफटेड पारचर्ड प्रजाति के 6100 तथा ग्रेट कोरमोरेंट प्रजाति के साढ़े पांच हजार प्रवासी पक्षियों ने पौंग झील की शान बनाई है। इसके मुकाबले पिछले साल वर्ष 2012-13 में 113 प्रजातियों के  एक लाख 23 हजार प्रवासी पक्षी यहां पहुंचे थे। इन पक्षियों की विभाग ने रिंग तथा कालरिंग कर इनकी पहचान चिन्हित की थी। इस आधार पर यह खुलासा हुआ कि इस साल कालरिंग वाले मात्र आठ पक्षी ही पौंग झील पहुंचे हैं।

वैटलैंड का आकर्षण
वर्ष 2002 में घोषित इंटरनेशनल रामसर वैटलैंड पौंग झील को दुनिया की सबसे सुंदर तथा शुद्ध वातावरण वाली वैट लैंड आंका गया है। इसी आकर्षण के चलते यूरोप, साइबेरिया तथा हिमालय सहित दुनिया भर के विदेशी परिंदे यहां आते हैं।

क्यों वापस नहीं आते परिंदे
प्राकृतिक सौंदर्य से लवरेज इस झील में अन्य अंतरराष्ट्रीय वैटलैंड की तर्ज पर सहूलियतें न होने से प्रवासी पक्षी यहां दूसरी बार नहीं आते हैं। झील किनारे खेतीबाड़ी को बचाने के तरीके भी विदेशी परिंदों को रास नहीं आ रहे हैं। खेतों में कपड़ों के बुत भी मेहमान को परेशान करते हैं।

स्कूल मुखिया स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें: सोम दत्त संख्यान

हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उप-शिक्षा निदेशक, उच्चतर सोम दत्त संख्यान ने 4 और 5 फरवरी को कुछेक पाठशालाओं का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान कई पाठशालाओं में पेयजल एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था में कमियां पार्इं गईं। सोमदत्त ने संबन्धित पाठशाला के मुखियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिये और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें।

जिला के 100 सक्रिय स्वयं सहायता समूहों को मिलेगी आर्थिक मदद   
  • हमीरपुर जिला में 230 समूह होंगे गठित : उपायुक्त
  • प्रशिक्षण और उत्पादों के विपणन की मिलेगी बेहतर सुविधा

हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय अजीविका मिशन के तहत हमीरपुर जिला की के एक सौ से ज्यादा सक्रिय सहायता समूहों को अपनी गतिविधियां आरंभ करने के लिए बिना ब्याज के आर्थिक मदद मुहैया करवाने का प्रावधान किया गया है। इस के लिए स्वयं सहायता समूहों का चयन भी किया जा रहा है। प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को दस-दस हजार रूपये की राशि गतिविधियां आरंभ करने के लिए प्रदान की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है तथा इस के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने महिलाओं के 230 ग्रुप गठित करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है जिस पर करीब छह करोड़ 31 लाख की राशि व्यय की जाएगी।   उपायुक्त हमीरपुर आशीष सिंहमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के ग्रुप गठित कर विभिन्न तरह के व्यवसाय आरंभ करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि महिलाएं स्वरोजगार आरंभ कर सकें। इस के लिए जिला स्तर पर प्लान तैयार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि महिलाओं को राष्ट्रीय अजीविका मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके और महिलाओं को ग्रुप बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने बताया कि समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के विपणन की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है इस के लिए हमीरपुर जिला में नादौन, बिझड़ी तथा भोरंज में ग्रामीण स्वरोजगार हॉट भी खोले गए हैं, इन ग्रामीण हॉट में समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए जगह मुहैया करवाई जाएगी जबकि विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शनियों के माध्यम से भी समूहों के उत्पाद मार्केट तक पहुंचाए जाएंगे ताकि समूहों को बेहतर आमदनी हो सके और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।  उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय अजीविका मिशन के तहत बीपीएल परिवारों की महिलाओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान आरंभ करने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस मिशन के साथ जुडक़र अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकें।

7 फरवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल लम्बलू ई. सुभाष सोनी ने बताया कि विद्युत उपमण्डल लम्बलू के तहत आने वाले सव स्टेशन 400 केवी0ए0 सतराल की सप्लाई 7 फरवरी को 10  से 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 400 केवीए सव स्टेशन के तहत थाना, जिंडवीं तथा झरनोट के क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने बताया कि 220 केवीए लीलो लाईन में तारें डालने के कारण विद्युत आपूर्ति वाधित होगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

7 और 8 फरवरी को बिजली बंद रहेगी 

 हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल-1 ई. मोती लाल ने बताया कि बिजली लाईनों की मुरम्मत एवं रिकण्डक्टिंग का कार्य करने के कारण नेरी कमलाह 63 केवीए नेरी, 250 केवीए खग्गल आईपीएच के तहत बॉयोटेक नेरी कॉलेज में 7 और 8 फरवरी को 9:30 से 5:30 तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम 

हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल 8 और 9 फरवरी को बड़सर विधान सभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस 8 फरवरी को 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भोटा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत करेंगे तदोपरान्त 5 बजे विश्राम गृह, भोटा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को मुख्य संसदीय सचिव 10 बजे लोहारड़ी की ग्राम पंचायत कलवाल में जन समस्याएं सुनेंगे तदोपरान्त शिमला के लिये रवाना होंगे। 

अनुपयोगी वस्तुओं की नीलामी 25 फरवरी को 

हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कोष कार्यालय में अनुपयोगी वस्तुओं की नीलामी 25 फरवरी को 11 बजे कार्यालय के प्रांगण में  होगी। यह जानकारी जिला कोषाधिकारी करतार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक नीलाम किये जाने वाले सामान का निरीक्षण बोली से 1 घण्टा पूर्व कर सकते हैं तथा बोली में भाग लेने हेतू 500 रूपये बतौर धरोहर राशि जमा करवानी होगी जो बोली उपरान्त लौटा दी जाएगी, लेकिन सफल बोलीदाता की धरोहर राशि बोली में समायोजित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता को अनुपयोगी सामान कोष परिसर से 24 घण्टे के भीतर उठाना होगा

फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट में पंजीकरण को 6 महीने के लिए केंद्र सरकार ने टाला

$
0
0
  • देश भर में 6 करोड़ व्यापारी और आम जनता को बड़ी राहत
  • कैट ने स्थगन का किया स्वागत लेकिन कानून के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष

food-and-safty-standered
शिमला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट को देश भर में लागू करने की तारीख को अगली 4 अगस्त 2014  तक के लिए बड़ा दिया गया है ! इस आशय का एक नोटिफिकेशन फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने आज जारी भी कर दिया है ! इस कानून के अंतर्गत पंजीकरण कराना अथवा लाइसेंस लेने की अंतिम तारीख 4 फरवरी,2014 थी और देश भर में इस कानून को लेकर खास तौर पर व्यापारियों में बेहद नाराज़गी और गुस्से का माहौल बना हुआ था जिसके कारण कैट पिछले दो महीने से इस तारीख को स्थगित कराने में बेहद मजबूती से जुटा हुआ था ! कैट का आरोप है की बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को देश के खाद्य व्यापार को सौंपने के लिए यह कानून लाया गया था ! 

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भर्तिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस कानून को स्थगित करने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री ग़ुलाम नबी आज़ाद का आभार व्यक्त किया है वहीँ दूसरी और इस मुद्दे पर केंद्रीय कानून मंत्री श्री कपिल सिबल, लोकसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज, संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी जिन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के साथ इस मुद्दे को व्यापारियों के हित में जोर शोर से उठाया, का भी आभार व्यक्त किया है !

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 फरवरी )

$
0
0
सीसी केमरों से नजर रखी जावेगी, कलेक्टर द्वारा तैयारियों का जायजा

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र चैधरी ने सयुक्त रूप से बुधवार को रामलीला मैला में रावण दहन प्रसंग के पहले की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। मैला प्रागंण के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए इस बार सीसी केमरों का भी उपयोग किया जा रहा है जिससे प्रशासन को नजर रखने में मदद मिलेगी। मैला प्रागंण में की जाने वाली तैयारियों की इस दौरान बिंदूवार चर्चा की गई तदोपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु बड़े वाहन उदयगिरी मार्ग से तथा छोटे वाहन महलघाट रोड से आवागमन कर सकेगें। इसी प्रकार पार्किग के लिए स्थल चिन्हित किये गये है। इसके अलावा रामलीला प्रागंण में पुलिस के द्वारा भी नजर रखी जावेगी परिसर में ऐम्बुलेंस, फायरब्रिगेड, बिजली आपूर्ति के संबंध में भी निर्णय लिये गये। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि बड़े वाहन रायसेन, भोपाल मार्ग पर ही रोके जावेगे इसके लिए दोनों जिलों के कंट्रोल रूम को भी सूचित किया जावेगा विदिशा नगर की सीमा में बड़े वाहन इस दिन रात्रि 11 बजे के बाद ही प्रवेश कर सकेगें। इस दौरान विभिन्न विभागोें के अधिकारियों को मैला प्रागंण में किये जाने वाले कार्यो की जिम्मेवारी भी सौपी गयी। रावण दहन दिवस को आवागमन सुगमता से हो इसके लिए व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे मुख्य मार्गो पर बिक्री सामानों को न रखे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया, एसडीएम श्री ए. के. सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री राजपूत के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी तथा श्रीरामलीला मैला समिति के मानसेवी सचिव श्री सुरेश बाबू शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 

प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड से जांच कराने के निर्देश

इन्द्रा काम्पलेक्स कालोनी के रहवासियों ने बुधवार को कलेक्टर श्री एम. बी. ओझा से भेंट कर कालोनी में हो रहे वायु प्रदुषण को रोकवाने का आग्रह किया। कालोनीवासियों ने बताया कि सत्यसांई एग्रो लिमि. फैक्ट्री के द्वारा आसपास का जल और वायु प्रदूषित किया जा रहा है वायु प्रदूषण के कारण कालोनीवासियों का जीना दुर्भर हो रहा है। कलेक्टर श्री ओझा ने कालोनीवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के माध्यम से फैक्ट्री की जांच कराई जावेगी इससे पहले उन्होंने पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कराये जाने का भी आश्वासन दिया।

आर्थिक सहायता जारी

कलेक्टर श्री एम. बी. ओझा ने हिट एंड रन के एक प्रकरण में संबधित को आर्थिक सहायता जारी कर दी है।जारी आदेश में उल्लेख है कि टैªक्टर की टक्कर से बासौदा के रामनगर कालोनी निवासी श्री हरिसिंह की मृृत्यु हो जाने के कारण मृृतक के पिता श्री पूरनसिंह कुशवाह को दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता नियमानुसार जारी की गई है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 फरवरी )

$
0
0
महिलाएॅ आगे बढकर योजनाओं का लाभ उठाये - सुश्री भूरिया
  • आजीविका मिशन अन्तर्गत समूह सम्मेलन सम्पन्न

jhabua news
पारा---पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने महिलाओं से आव्हान किया है कि वे आगे बढकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएॅ। सुश्री भूरिया आज पारा मेें आयोजित स्वयं सहायता समूह सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थीं इसका आयोजन म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया गया था। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पारा क्षेत्र में संचालित प्रगति साख सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा की बैठक एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक सुश्री निर्मला भूरिया उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत जिला परियेाजना प्रबंधक श्री आशीष शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान मिशन के मार्गदर्शन में संचालित प्रगति साख सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष श्री तोलसिंह ने समिति की अब तक की प्रगति से अवगत कराते हुए आम सभा मेें लिये गये निर्णय से अतिथियों को परिचित कराया। श्री तोलसिंह ने बताया कि संस्था से 1370 सदस्य जुडकर नियमित लेन-देन कर रहे है। आम सभा में अब यह निर्णय लिया गया है कि संस्था में महिला समूहांे जोड़कर लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही पूर्व से सक्रिय छोटे समूहों को स्वयं सहायता समूह माॅडल मंे परिवर्तित कर आजीविका मिशन मापदण्ड में लाया जायेगा। ताकि मिशन अन्तर्गत तय लाभ का फायदा संस्था सदस्य उठा सके। कार्यक्रम में मिशन अन्तर्गत गठित 14 समूहों को बैक के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी, 43 लाख रूपये की नगद साख सीमा (सीसीएल) के चेक वितरित किये गये। इस दौरान 6 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड के रूप में 90 हजार की राशि के चेक वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान पारा सरपंच श्री औमकारसिंह एवं जनपद सदस्य श्री बिजेन्द्र सिंह राठौर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर अपने उद्बोधन में सुश्री भूरिया ने कहा कि गरीब महिलाओं को आगे बढाने के जो प्रयास मिशन द्वारा किये जा रहे है वह सराहनीय है। अब महिलाअेां को भी तत्परता से आगे आकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये। महिलाओं को आगे बढाने हेतु सरकारी स्तर पर विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। इसका लाभ उठाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बच्चों को सक्षम बनाने में समूह महिलाएॅ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएॅ तथा मिशन में जो पहल की जाती है वह अंजाम तक पहॅुचे। कार्यक्रम का संचालन परियेाजना के जिला प्रबंधक - सामुदायिक संस्था विकास श्री संजय सक्सेना ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रगति साख सहकारी संस्था के प्रबंधक श्री समरसिंह ने किया।

संभागस्तरीय रेल रोको आंदोलन में जिले से 500 कार्यकर्ता होंगे शामिल

झाबुआ-- भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनगर के आव्हान व प्रदेशाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर भाजपा किसान मोर्चा केन्द्र सरकार से किसान अधिकार की मांग को लेकर आगामी 7 फरवरी को 12 से 3 बजे तक इंदौर संभाग पर रेल रोको आंदोलन करेगा। संभागस्तरीय इस रेल रोको आंदोलन में पूरे इंदौर संभाग से बडी संख्या में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होकर अपने अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुरसिंह उमरकोट ने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन पर आयोजित रेल रोको आंदोलन में उनके नेतृत्व में झाबुआ जिले से करीब 500 कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण आज किसान हताश व निराश है। किसान अपने आर्थिक अधिकार, ढांचागत अधिकार व समाजिक सुरक्षा सहित कई अधिकारों की लडाई लड रहा है लेकिन केन्द्र सरकार को कोई फर्क नही पड रहा है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी। 

महिलाओ के आर्थिक उत्थान के लिए प्रशिक्षण, 15 फरवरी 14 आवेदन की अंतिम तिथि

झाबुआ-- ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाये जिनके परिवार में कोई नही है । बलात्कार से पीडित महिला या बालिका दुर्रव्यापार से बचाई गई महिलाए । ऐसिड विक्टिम/दहेज प्रताडित /अग्नि पीडित कुॅआरी माताएं या सामाजिक कुप्रथा की शिकार / परित्यक्ता /तलाकशुदा । आश्रयगृह बालिका गृह, अनुरक्षण गृह में निवासरत बालिका /महिला जो प्रशिक्षण लेना चाहती हो । योजना के तहत ऐसी वित्तग्रस्त पीडित, कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक / सामाजिक उन्नयन हेतु स्थायी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा , ताकि रोजगार प्राप्त कर सके यह प्रशिक्षण ऐसी संस्थाओं के माध्यम से दिया जायेगा जिन संस्थाओं द्वारा जारी डिगी्र प्रमाण पत्र शासकीय / अशासकीय सेवाओं से मान्य हो । प्रशिक्षण पर होने वाला पूर्ण व्यय जिसमें प्रशिक्षण शुल्क भोजन एवं शिष्यवृत्ति शामिल रहेगी । ऐसी महिलाओं का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा । फार्मेसी, नर्सिग ,फिजियोथेरेपी , ब्यूटीशियन, कम्प्यूटर डिप्लोमा /शार्ट हेंड / टायपिंग शाॅट टर्म ,मैनेजमेंट,प्रयोगशाला सहायक , अन्य प्रशिक्षण जो कि शासन द्वारा समय - समय पर निर्धारित किये जाते है में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हैं उपरोक्त टेªड मे से जो भी टेªड जिले में उपलब्ध होगा मे कार्यालय से प्राप्त कर सकते है अपने आवेदन दिनांक 15 फरवरी 14 तक शाम 5.00 बजे तक जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी जिला कलेक्टर कार्यालय जिला झाबुआ में जमा करा सकते है। 

राष्ट्रीय गा्रमीण पेयजल जागरूकता सप्ताह केलिए कार्यशाला 5 फरवरी को

झाबुआ -- राष्ट्रीय गा्रमीण पेयजल जागरूकता सप्ताह 20 से 25 फरवरी  तक मनाया जाना है । पेयजल सप्ताह का आयोजन करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज 5 फरवरी को कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने की। कार्यशाला में श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी संभागीय लेखा अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्री जितेन्द्र मावी ई.ई. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, एस.डी.एम. झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार , एसडीएम थांदला श्री एन.एस. राजावत, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में स्वच्छ पेयजल उपलब्धता के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जानकारी दी गई। स्वच्छ पेयजल के बारे में जानकारी देने के लिए 20 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रचार-प्रसार करने के लिए जागरूकता रथ भ्रमण पर भेजे जायेगें। जल संरक्षण , जल संवर्धन , पेयजल स्त्रोतो का रख-रखाव , जल गुणवत्ता जांच, पेयजल का सुरक्षित उपयोग, ठोस एवं तरल अपशिष्ट का उचित प्रबंधन स्वच्छता आदि विषयों पर शैक्षणिक संस्थाओं में भाषण , चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 10 वी को छोडकर कक्षा 6 से 11वी तक के विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा। ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों को बताया जाएगा। जागरूकता रैलियो का आयोजन किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। कार्यशाला में पावर पांइट के माध्यम से जानकारी सब इंजीनियर पीएचई श्री द्विवेदी ने दी। पानी की गुणवत्ता की टेस्टिंग की जाएगी। लोगो को स्वच्छ पेयजल के रख-रखाव के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यशाला में सीईओ श्री धनराजू एस. ने ई.ई.पीएचई को निर्देशित किया कि पेयजल जागरूकता सप्ताह में होने वाली गतिविधियों का एक कैलेण्डर बना ले। जिस विभाग का सहयोग अपेक्षित है उसका दायित्व उसे सौपंे। पूरानी बंद पडी नल जल योजनाओं को शुरू करवाये।

मेघनगर ब्लाक मे विशेष ऋण वितरण शिविर आयोजित

झाबुआ-- शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मुख्यालय पर ऋण वितरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है । आज 5 फरवरी को मेघनगर में शिविर आयोजित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहीयों को लाभांिवत करने के लिए मौके पर ही ऋण वितरण की कार्यवाही की गई। शिविर में सभी विभागों के समन्वय से यह कार्य एक दिन में संभव हुआ।शिविर मे संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अगला शिविर 6 फरवरी को थांदला , 7 फरवरी को पेटलावद एवं 8 फरवरी को झाबुआ में आयोजित किया जाएगा।

सुपोषण कार्यक्रम के लिए कार्यशाला संपन्न

झाबुआ --बच्चों को कुपोषण मुक्त कराने केलिए चयनित गा्रम मे 6 माह तक चलाये जाने वाले कार्यक्रम के लिए 5 फरवरी को सुपोषण कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत , प्रभारी सीएमएचओ.डाॅ.सुभाष बर्वे , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलु भटट ,महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे । कार्यशाला का मुख्य उददेश्य अति कम वजन वाले बच्चों का निगरानी में पोषण प्रबंधन माता - पिता को परामर्श देकर उनके व्यवहार में परिवर्तन लाना जिससे वे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुधारने हेतु सक्षम हो सके । समुदाय को गा्रम की सुपोषण कार्ययोजना बनाने एवं क्रियान्वयन हेतु सक्षम बनाना ताकि अति कम वजन के बच्चों की दर में कमी लाइ्र्र जा सके एवं गा्रम को कुपोषण चक्र  से मुक्त करा सकें । सुपोषण के क्रियान्वयन लिए कुपोषित बच्चों को 12 दिन तक उच्च कैलोरी का भोजन प्रदाय करना माता-पिता को विशेष परामर्श ,18 दिन तक गृह भेंट द्वारा बच्चों की वृद्वि निगरानी व परिवार को स्वास्थ्य पोषण परामर्श देना ।,एक-एक माह के अन्तराल पर वृद्वि निगरानी करना, जब तक श्रेणी सुधार न हो जाये । प्रत्येक गा्रम में एक पोषण मित्र टीम बनाई जावेगी । इस टीम में 8-10 सदस्य होंगे ।

40,600/-रू0 की अवैध शराब जप्त-, आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ--प्रभारी पुलिस अधीक्षक एस0एस0कनेश ने बताया कि आरोपी सतीश पिता वर्दीचंद मालवीय, उम्र 22 वर्ष निवासी खवासा के कब्जे से 39 पेटी बीयर 09 पेटी देशी शराब कीमती 40,600/- रू0 की जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 38/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

राष्ट्रसंत का आज झाबुआ में होगा पुनः मंगल प्रवेश, निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

झाबुआ-- मेघनगर तथा रंभापुर में भव्य अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव में पावन निश्रा प्रदान करने के पश्चात् अब पारा नगर में होने प्रतिष्ठा, दीक्षा एवं पाटोत्सव महोत्सव में निश्रा प्रदान हेतु राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी एवं वरिष्ठ मुनिराज नित्यानंद विजयजी मसा आदि साधु-साध्वीजी मंडल का गुरूवार को सुबह 8 बजे मेघनर रोड़ से झाबुआ में मंगल प्रवेश होगा। यह जानकारी देते हुए श्री संघ प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी ने बताया कि इस अवसर पर सुबह सवंां 8 बजे दिलीप गेट के समीप नवकारसी का आयोजन किया जाएगा। जिसके लाभार्थी आनंदीलाल संघवी, अजय, विजय संघवी एवं समस्त संघवी परिवार रहेगा। इसके पश्चात् यहां से साढ़े 9 बजे परिषद् परिवार द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 10 बजे स्थानीय रामकृष्ण नगर में शांति स्नात्र पूजन मन मधुकर ग्रुप आर्केस्ट्रा नागदा जंक्शन द्वारा संपन्न करवाई जाएगी। जिसके लाभार्थी चंद्रशेखर, विमल, मनोज, मुकेश जैन नाकोड़ा रहेंगे। पौने 11 बजे पूज्य आचार्यश्री के मंगल प्रवचन होंगे। इसके साथ ही श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में प्रतिष्ठित होने वाली श्री पुण्ड़रिक स्वामीजी एवं श्री शुभ स्वामीजी गणधर भगवंतों की प्रतिमा भराने एवं प्रतिष्ठित करने का चढ़ावा बोला जाएगा। दोपहर संवा 12 बजे रामकृष्ण नगर में स्व. गिरधारीलाल एवं स्व. श्रीमती मंांगुबाई जैन की स्मृति में साधर्मी वात्सल्य का आयोजन लाभार्थी परिवार चंद्रशेखर, विमल, मनोज, मुकेश, प्रथम, हार्दिक जैन ‘नाकोड़ा’ परिवार  द्वारा किया जाएगा। दोपहर 2 बजे आचार्यश्री झाबुआ से खरडूबड़ी (पारा) की ओर विहार करेंगे। रात्रि विश्राम ग्राम खरड़ू में होगा।

पुनः हो रहा मंगल प्रवेश
प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि राष्ट्रसंत आचार्य श्री का पिछले माह 24, 25 एवं 26 जनवरी को भी रानापुर मार्ग से शहर में मंगल प्रवेश हुआ था। इस दौरान भव्य शोभायात्रा के साथ ही तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का आयोजन श्री संघ झाबुआ द्वारा किया गया। इसके पश्चात् यहां से आचार्य श्री ने रंभापुर एवं मेघनगर के लिए प्रस्थान किया। मेघनगर एवं रंभापुर में निश्रा प्रदान करने के बाद आचार्य श्री का गुरूवार को सुबह झाबुआ में पुनः मंगल प्रवेश हो रहा है।

आयोजन को सफल बनाने की अपील
आचार्यश्री के मंगल प्रवेश पर उनकी आगवानी की अपील श्री संध के वरिष्ठ संरक्षक बाबुलाल संघवी, धर्मचन्द मेहता, सोहनलाल कोठारी, रतनलाल सकलेचा, सुभाष कोठारी, सोहनलाल नाहर, श्री संघ व्यवस्थापक राजेन्द्र मेहता, सचिव यशवंत भंडारी, उपाध्यक्ष संजय मेहता, अनिल राठौर, सह-सचिव अशोक संघवी, कोषाध्यक्ष सुनील संघवी, राजेन्द्र आर भंडारी, कांतिलाल बाबेल, ओएल जैन, परिषद् परिवार के भरत बाबेल, अरविन्द लोढ़ा, मुकेश जैन, निखिल भंडारी, शार्दुल भंडारी, अनिल रूनवाल, दीपक मुथा, विजय कटारिया आदि द्वारा की गई है।

चार दृष्टिहीनों को दी रोशनी, जैन समाज की 2 श्राविकाओं ने मरणोपरांत किया नेत्रदान

झाबुआ-- नेत्रदान महादान माना जाता है। मनुष्य की मृत्य होने के पश्चात् उसके द्वारा यदि नेत्रदान किए जाते है, तो सबसे बड़ा दान का कार्य कहलाता है एवं साथ ही इससे नेत्रहीनों के जीवन में नई रोशनी आती है। इसी को अपना महादान मानते हुए जैन समाज के 2 वरिष्ठ परिवारों ने अपनी मातुश्री के स्वर्गवास के बाद तत्काल नेत्रदान कर चार दृष्टिहीनों को उनके जीवन में नई रोशनी देने का सफल कार्य किया। 3 फरवरी को जैन समाज की वरिष्ठ सुश्राविका श्रीमती सोहनदेवी वालचंद बाबेल एवं श्रीमती आशादेवी रूपचंद रूनवाल का स्वर्गवास होने पर उनके परिवार द्वारा मरणोपरान्त उनकी भावनाओं के अनुरूप नेत्रदान किया गया। जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डाॅ. जीएस अवासिया द्वारा निधन के पश्चात् नेत्रों को सुरक्षित निकाला गया। जिससे 4 दृष्टिहीनों को नई रोशनी प्राप्त होगी। जैन समाज एवं रोटरी क्लब द्वारा इन दोनो सुश्राविकाओं के इस महादान के लिए परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्रीमती सोहनबाई बाबेल एवं आशाबाई रूनवाल के निधन पर उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम पर किया गया। जहां पर संजय मेहता, तेजप्रकाश कोठारी, विनोद शाह, मगनलाल गादिया, संजय मुणत द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

डीएस गांधी को मंडलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर दी बधाई

झाबुआ-- रोटरी मंडल 3040 का वार्षिक सम्मेलन राजस्थान के प्रसिद्ध शहर उदयपुर में संपन्न हुआ। इस वार्षिक सम्मेलन में झाबुआ रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवत भंडारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ। जिसमें मंडल 3040 के चुनाव में झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के रोटरी क्लबों में रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष रो. यशवंत भंडारी को ही वोट देने की पात्रता थी। इस वार्षिक सम्मेलन में रोटरी मंडल 3040 के वर्ष 2016-2017 के मंडलाध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिसमें रोटरी क्लब नीमच के वरिष्ठ रोटेरियन दर्शनसिंह गांधी बड़े मतो के अंतर से विजयी घोषित हुए। श्री गांधी के निर्वाचित होने पर रोटरी क्लब झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष प्रतापसिंह सिक्का, जयेन्द्र बैरागी, मनीष व्यास, विजय पांडे, सचिव उमंग सक्सेना, रोटरेक्ट चेयरमेन नीरजसिंह राठौर, इंटरेक्ट चेयरमेन शैलेन्द्रसिंह चोरे आदि द्वारा बधाई दी गई है।

नेत्रदान जनजागृति रैली एवं नेत्र परीक्षण शिविर आज

झाबुआ। जन सेवा संघ एवं गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी के संयुक्त तत्वावधान में 6 फरवरी को नेत्रदान जनजागृति रैली एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जन सेवा संघ के संचालक जेपी पुरोहित ने बताया कि नेत्रदान जनजागृति रैली सुबह 9 बजे से आरंभ होगी। इसमें स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर सहित नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी हिस्सा लिया जाएगा। रैली जनपद पंचायत कार्यालय से आरंभ होकर मेन बाजार, थांदला गेट, आजाद चैक, राजवाड़ा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए थांदला गेट पर समाप्त होगी। रैली का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ धनराजू एस द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।

नेत्र परीक्षण शिविर भी लगेगा
सुबह 10 से ढ़ाई बजे तक राजवाड़ा चैक पर स्व. श्रीमती सज्जनबाई सकलेचा की पुण्य स्मति में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दृष्टि नेत्रालय दाहोद के चलित अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। मोतियबिंद के आॅपरेशन हेतु रोगी को एक सहयोगी के साथ दाहोद भिजवाया जाएगा। जहां मरीज के आॅपरेशन, भोजन एवं पानी की व्यवस्था दृष्टि नेत्रालय द्वारा निःशुल्क की जाएगी। जन सेवा संध द्वारा नेत्रदान जनजागृति रैली में सम्मिलित होने एवं शिविर का लाभ उठाने की अपील शहरवासियों से की गई है।

धर्मशाला निर्माण हेतु किया गया भूमिपूजन

झाबुआ-- रामा विकासखंड की ग्रमा पंचायत देवली में पटेलिया समाज द्वारा बनाए जा रहे मां आशापुरा मंदिर एवं धर्मशाला के निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूमिपूजन पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा किया गया। यह जानकारी देते हुए समाज के रूपसिंह मोरी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री भूरिया थी। भूमिपूजन कार्यक्रम में श्रीश्री 108 महंत श्री गणपतदासजी महाराज राजोद वाले की निश्रा में हुआ। इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि मालूसिंह डामोर, चितरंजनसिंह राठौर, उमरकोट मंडल अध्यक्ष मडूभाई भाबोर, कुमार उंड़़ी जवला खपेड़़, अम्बाराम गोहरी आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर केएल चैधरी, धन्नालाल कटारा, मनासिया, कालूसिंह कटारा, जवरसिंह मुणिया, डाॅ. हीरालाल मीठिया,, कमलेश चैहान, मानसिंह पाल, मकनसिंह पाल, करणसिंह परमार, सागर चैहान, नकाभाई मुणिया सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।

25 फरवरी को  मेघनगर में होगा भाजपा अजजा मोर्चा की संसदीय बैठक 

झाबुआ -- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चे के संसदीय प्रभारी,आलीराजपुर विधायक नागरसिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में गोपालकालोनी स्थित जिला भाजपाध्यक्ष के निवास पर जिले के भाजपा अजजा मोर्चे के मण्डल अध्यक्षों, पदाधिकारियो एवं भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारियोंकी बैठक प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपाध्यक्ष एवं विधायक पेटलावद निर्मला भूरिया, विधायक जोबट माधोसिंह डावर, विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल,आलीराजपुर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संसदीयक्षेत्र प्रभारी किषोर शाह,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष ष्यामा ताहेड, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य दोलत भावसार,महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, छगनलाल प्रजापत, बालू भूरिया, मोर्चा महामंत्री अजमेरसिंह भूरिया, बालू भूरिया सहित बडी संख्या में मोर्चा मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक में अजजा मोर्चे के संसदीय क्षेत्र प्रभारी नागरसिंह चैहान ने विगत दिनों छिन्दवाडा में सम्पन्न मोर्चे के बैठक की जानकारी देते हुए रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले में लोक सभा चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड विजय के लिये कार्ययोजना के बारे में बताया । उन्होने सभी का इस कार्य में सहयोग का आव्हान किया ।दिलीपसिंह भूरिया के मार्गदर्षन में बैठक में तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार आगामी 25 फरवरी को मेघनगर में अजजा मोर्चे का संसदीय सम्मेलन आहूत करने का निर्णय लिया गया । सरपंच स्तर से उपर के सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों सहित अजजा मोर्चे कें पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा  भाग लिया जावेगा । बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 15 फरवरी को इस संसदीय सम्मेलन को लेकर मण्डलवार बैठके आयोजित की जावेगी । इसके लिये प्रभारी नियुक्त किये गये तदनुसार झाबुआ मंडल के लिये भाजपा महामंत्री राजू डामोर,पिटोल के लिये बहादूर हटिला, कल्याणपुरा के लिये जिला अध्यक्ष श्यामा ताहेड,मेघनगर मण्डी अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल, थांदला भूपेष सिंगोड, खवासा के लिये नरवरसिंह भूरिया, पेटलावद एवं रायपुरिया के लिये अजमेरसिंह भूरिया, राम के लिये मालसिंह मेडा,पारा के लिये नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, एवं रानापुर के लिये शांतिलाल बिलवाल दोपहर 12 बजे बैठको का आयोजन करेगें । बैठक मे चर्चा अनन्तर यह निर्णय लिया गया कि इस बार किसी भी हालत में इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस को हरा कर भाजपा को काबिज करना है ।

नरेंद्र मोदी तानाशाह हैं : तरुण गोगोई

$
0
0

tarun gogoi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के दौरे से तीन दिन पहले असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री की यह कहते हुए आलोचना की कि अपनी 'तानाशाही प्रवृत्ति'के कारण मोदी ने पार्टी के अन्य नेताओं को दरकिनार कर दिया। गोगोई ने कहा, "मोदी की तानाशाही प्रवृत्ति है। वे खुद को भाजपा में अकेली हस्ती के रूप में पेश कर रहे हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली सरीखे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को गौण बना दिया।" गोगोई ने यह भी कहा कि असम में कांग्रेस मोदी का उचित तरीके से विरोध करेगी।

उन्होंने कहा, "हम मोदी को लोकसभा चुनाव में मतों के रूप में दिखाने जा रहे हैं। हम गुवाहाटी में एक रैली का आयोजन करने जा रहे हैं जो असम में युवाओं और महिला आधिकारिकता के लिए होगी।"मोदी आठ फरवरी को गुवाहाटी में 'महा जागरण'रैली को संबोधित करेंगे। गोगोई ने यह भी कहा कि भाजपा और इत्र निर्माता बदरुद्दीन अजमल नीत ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के बीच सांठगांठ है।

सांप्रदायिकता रोधी विधेयक पेश नहीं कर सकी सरकार

$
0
0

kapil sibal in parliament
राज्यसभा में बुधवार को सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक पेश करने के प्रयास में सरकार विफल रही। विधेयक के विरोध में संपूर्ण विपक्ष एकजुट हो गया जिससे सरकार को अपना कदम वापस खींचना पड़ा। विधेयक पेश करने में विफल में रहने से सरकार को भारी शर्मिदगी का सामना करना पड़ा।  केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने यह टिप्पणी की कि यह विधेयक गुजरात में जैसा हुआ था उस तरह राज्य सरकार कानून एवं व्यवस्था के विरुद्ध काम करने लगे तो उस स्थिति से निपटने के लिए अनिवार्य है। सिब्बल के इतना कहते ही सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी।

सिब्बल ने कहा, "यह विधेयक उस स्थिति में जब राज्य कानून एवं व्यवस्था को बाधित करने में संलिप्त हो..जैसा गुजरात में हो चुका है, यदि राज्य सांप्रदायिक गतिविधि को प्रोत्साहन दे तब की जरूरत है।"इस टिप्पणी से भाजपा के सदस्य भड़क गए और दोनों पक्षों से भारी हंगामा होने लगा। विपक्षी पार्टियों ने दलील दी कि सांप्रदायिक हिंसा रोकने संबंधी यह विधेयक संघीय ढांचा के खिलाफ है और राज्य सरकार के अधिकारों पर कुठाराघात है। उपसभापति पी. जे. कुरियन ने इसके बाद विधेयक को टाल दिया। इस विधेयक का वाम मोर्चा, डीएमके, एआईएडीएमके, और तृणमूल कांग्रेस ने भी विरोध किया।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को राज्यसभा में सांप्रदायिक हिंसा रोकने से संबंधित एक विधेयक पेश करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के विरोध के कारण सदन की कार्यवाही दूसरी बार अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन की बैठक दोपहर में जब दोबारा शुरू हुई तो शिंदे ने विधेयक सदन में पेश करना चाहा। इसके पहले सदन की बैठक शुरू होने के साथ ही कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। 

विपक्ष के नेता अरुण जेटली विधेयक का विरोध करने के लिए खड़े हुए।  कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने भी अपने मुद्दे उठाने की कोशिश की। जिसके कारण हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने उसके बाद सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थिति कर दी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 फरवरी )

$
0
0
हतग्राहियों को दिखाई गई स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी फिल्में

sehore map
गत दिवस ष्यामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र मोगराराम मंे स्वास्थ्य योजनाओं की फिल्मों का प्रदर्षन ग्राम पंचायत भवन में हितग्राहियों के समक्ष किया गया। हितग्राही रैली के रूप में उप स्वास्थ्य केन्द्र से ग्राम पंचायत भवन तक पहंुंचे। जहां परिवार कल्याण कार्यक्रम,पोषण आहार,हमारा स्वास्थ्य हमारे साथ कार्यक्रम, जननी एक्सप्रेस एवं अन्न प्रासन्न कार्यक्रम ,संपूर्ण टीकाकरण तथा बेहतर उप स्वास्थ्य केन्द्र संबंधी फिल्मों का प्रदर्षन किया गया। इस अवसर गर्भवती एवं धात्री महिलाएं,किषोरी बालिकाएं एवं अन्य हितग्राही उपस्थित थे।

मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देशानुसार जिला जनषिक्षा ईकाई सीहोर द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों की करीब दो दर्जन लघु फिल्में तैयार कर जिला पंचायत के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कम्प्यूटर पर लोड कराई गई है। उप स्वास्थ्य केन्द्र मोगराराम में आयोजित स्वास्थ्य फिल्म प्रदर्षन कार्यक्रम में सर्वश्री ए.एन.एम.तहजीबा खान, श्रीमती ज्योति दवंडे, आषा कार्यकर्ता श्रीमती बसकन्या एवं श्रीमती सरीता प्रजापति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेणुका वर्मा, श्रीमती सुनीता प्रजापति तथा पंचायत सचिव रघुनंदन वर्मा, सहायक सचिव दिनेष वर्मा एवं संदीप वर्मा सहित हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम की काउंसलिंग मितेष सतवास्कर एम.पी.डब्ल्यू उप स्वास्थ्य केन्द्र मोगराराम द्वारा की गई।

महाषिवरात्रि पर निकलेगी शिव बारात, आयोजन को लेकर कार्यसमिति का विस्तार 

सीहोर। आगामी 27 फरवरी को निकलने वाली भव्य षिव बारात चल समारोह के लिए कार्यकारिणी का गठन चल समारोह अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल रिंकू ने कर दिया है।  वहीं संस्थापक लोकेष सोनी, महाषिवरात्रि उत्सव समिति आयोजन की तैयारियांे में जुटे हुए है। बताया गया है कि प्रमुख संरक्षक सन्नी महाजन, आयोजक अखिलेष राय, संरक्षक पृथ्वीवल्लभ दुबे, विधायक सुदेष राय, पूर्व नपाध्यक्ष राकेष राय, प्रकाष व्यास काका, पूर्व जिपं अध्यक्ष जसपाल अरोरा, नपाध्यक्ष नरेष मेवाड़ा, सतीष राठौर, अतुल राठौर काका, सुरेष साबू, मोहन सोनी, रामू यादव, दीपक सोनी, कमल गौतम, गोपाल खत्री, सेवा यादव रहेंगे। महासचिव दीनेष चावडा, उपाध्यक्ष हेमंत षर्मा, कोश्शाध्यक्ष राजकुमार खत्री, मीडिया प्रभारी महेंद्र मनकी ठाकुर, कार्यसमिति में रवि खत्री, सुधीर सोनी, देवेंद्र सेंगर, मुकेष खत्री, विजय सोनी, मोनू नामदेव, सावन खत्री, सुनील भावसार, कालू गौतम, लवली राय षामिल है। संस्थापक लोकेष सोनी के अनुसार महाषिवरात्रि पर्व पर 15 सालों से  षिवबारात का धार्मिक आयोजन पूरी गरीमा और उत्साह के साथ किया जा रहा है। वटेष्वर महादेव मंदिर इंदौर नाका से 27 फरवरी को 4 बजे षिव बारात चल समारोह षुरूश्होगा। जो षहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए काषी विष्वनाथ मंदिर हनुमान फाटक पर समापन होगा।

बांग्लादेशी छीन रहे भारतीयों की आजीविका : मोदी

$
0
0

modi in kolkata
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत में घुस रहे बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल में तमाम लोगों की आजीविका छीन रहे हैं। मोदी ने कहा कि संसाधनों और विकास पर पहला और अंतिम अधिकार स्थानीय लोगों का होता है। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी, ब्रिगेड परेड मैदान में पार्टी की एक रैली को संबोधित कर रहे थे। राज्य में लोकसभा चुनाव के निमित्त प्रचार के क्रम में भाजपा की यह पहली रैली थी। 

मोदी ने कहा, "बांग्लादेशियों की घुसपैठ से लोग चिंतित हैं, चाहे पश्चिम बंगाल के लोग हों या असम के। इसके कारण राज्य के लोगों की आजीविका छिन रही है। देश के विकास और उन्नति के लिए संसाधनों पर पहला और अंतिम अधिकार नागरिकों का होता है।"मोदी ने सवाल किया, "क्या सबसे पहले देश के लोगों को रोजगार नहीं मिलने चाहिए? क्या संसाधनों और विकास पर देश के लोगों के अधिकार नहीं होने चाहिए? लेकिन आज लाभ बांग्लादेशियों को मिल रहा है। युवा कहां जाएंगे? गरीबों के बेटे कहां जाएंगे?"

दिल्ली सरकार दे सकती है शीला दीक्षित पर मुकदमे का आदेश

$
0
0
कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली सरकार इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे सकती है। मामला कॉमनवेल्थ घोटाले के दौरान लाइट की खरीद में हुए घोटाले का है। आरोप है कि पांच से छह हजार रुपये में मिलने वाली लाइट 27 हजार रुपये में खरीदी गई। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें शीला का नाम लेकर कहा गया है कि तत्कालीन सरकार ने निजी कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया है।

सिसोदिया की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एंटी करप्शन ब्यूरो को मामला दर्ज करने का आदेश दे सकते हैं। इसी के साथ एमसीडी अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज हो सकता है। एमसीडी के कारण सरकार को 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। तीन दिन पहले 3 फरवरी को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी थी। केजरीवाल ने अनधिकृत कॉलोनियों में प्रोवीजनल सर्टिफिकेट बंटवाने के मुद्दे पर शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश राष्ट्रपति से की थी।

वर्तमान आरक्षण व्यवस्था बनी रहेगी : सोनिया गाँधी

$
0
0
जाति के आधार पर कोटा की व्यवस्था को समाप्त करने के कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी के बयान से उपजे विवाद को शांत करने का प्रयास करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वर्तमान आरक्षण व्यवस्था बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण की व्यवस्था को जारी रखने पर कांग्रेस के रुख को लेकर कोई शक या असमंजस नहीं नहीं होना चाहिए।

संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रहीं सपा और बसपा को द्विवेदी का बयान कतई रास नहीं आया और उन्होंने इसे सामाजिक न्याय विरोधी बताकर खारिज कर दिया, जबकि भाजपा और शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस तरह के बयान के समय पर सवाल उठाया। इस संबंध में सोनिया गांधी ने दो पेज के अपने बयान में कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी का सशक्तिकरण कांग्रेस के लिए आस्था की बात है।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण की व्यवस्था पर कांग्रेस के रुख को लेकर कोई शक या असमंजस नहीं होना चाहिए। ये कांग्रेस द्वारा लागू की गई हैं। इन्हें कांग्रेस ने मजबूती प्रदान की है और कांग्रेस इनकी हिमायत करना जारी रखेगी। सोनिया गांधी के इस बयान का उद्देश्य द्विवेदी की टिप्पणी को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के मद्देनजर किसी प्रकार के नुकसान को रोकना माना जा रहा है।  

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 फरवरी )

$
0
0
जिला अदालत हुई हाईटेक

छतरपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार जैन के तत्वाधान में अदालत परिसर में तलवाना प्रक्रिया हाईटेक  की गई। अदालत में चल रहे विभिन्न मामलों में पक्षकारों, गवाहों एवं मामले से संबंधित लोगों को बुलाने के लिये तलवाना दिया जाता था जिसमें कई बार तलवाना गुम हो जाने से आसुविधा होती थी एवं इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था और अनावश्यक कागजी कायज़्वाही करना पड़ती थी। बीते रोज जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार जैन के तत्वाधान में जिला अदालत ने तलवाना के लिये हाईटेक सुविधा कर दी गई है। जिसमें एक ही स्थान पर तलवाना जमा करने पर शीघ्रता से पक्षकारों को बुलाया जायेगा। जिसकी संपूणज़् जानकारी कम्प्यूटर में फीड रहेगी इससे पक्षकारों, वकीलों के द्वारा मामले की स्थिति देखी जा सकती है। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता, न्यायाधीश कृष्णमूतिज़् मिश्र, श्रीमति शशिकांता वैश्य, सीजेएम श्री कस्तवार, एसीजेएम एपी राहुल, जेएस श्रीवास्तव, न्यायाधीश प्रदीप दुबे, श्रीमति नेहा श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, पीके शंकवार, केपी सिंह, मुकेश शिवहरे, श्री बुखारिया, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा, सचिव पंकज पाठक, बाबू कोबित पाण्डेय, विधिक सहायता अधिकारी अमित शमाज़् सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं पक्षकार एवं अदालत का स्टॉफ मौजूद रहा।

डीएसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, मामला दर्ज कर कारण बताओं नोटिस भी जारी

छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने एक मामले में गवाही देने के लिये डीएसपी को बार बार संमन जारी किये गये। जब डीएसपी गवाही के लिये अदालत में उपस्थित नहीं हुये अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर मामला दर्ज करते हुये कारण बताओं नोटिस भेजा है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत में एक आपराधिक मामला विजय सिंह पुत्र वीर सिंह ठाकुर निवासी छतरपुर के खिलाफ विचाराधीन है जिसमें विजय सिंह पर आरोप है कि जब पुलिस थाना सिविल लाईन अवैध शराब पकड़ने के उपरांत थाने में कार्यवाही कर रही थी उसी दौरान विजय सिंह ने आकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई साथ ही डीएसपी लवली सोनी का उनके निवास तक पीछा किया जिसमें तत्कालीन डीएसपी लवली सोनी को अदालत ने गबाही देने के लिये संमन जारी किये गये डीएसपी लवली सोनी बार बार अदालत के द्वारा संमन जारी करने पर गवाही के लिये उपस्थित नहीं हुई। डीएसपी लवली सोनी के वर्तमान में गुना जिले में पदस्थ होने से अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर गुना एसपी को भेजा है। साथ ही श्री दुबे की अदालत ने डीएसपी के खिलाफ धारा 350 दं.प्र.सं. के तहत मामला दर्ज कर कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है।

सेवानिवृत्त 38 कर्मचारियों को पीपीओ वितरित

chhatarpur news
छतरपूर/05 फरवरी/ जिला कोषालय कार्यालय में आयोजित एक सादे सामारोह मेें  जिला पेंशन अधिकारी  श्री अनिल कुमार खरे जिला द्वारा एस.डी.एम छतरपुर श्री डी.पी.द्विवेदी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री  राजेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में सेवानिवृत्त हुये 38 कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक पीपीओ वितरित किये गये। श्री खरे द्वारा पीपीओ जारी होने के पश्चात भुगतान संबंधित होने वाली कार्यवाही पर प्रकाश डाला गया। एस.डी.एम. श्री द्विवेदी द्वारा जिला पेंशन कार्यालय हेतु यथाशीघ्र नवीन भवन आवंटन हेतु शासकीय भूमि प्रदाय कराये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स ऐसोसिएशन के उपप्रांताध्यक्ष श्री रामसनेही सक्सेना एवं संगठन सचिव श्री आर.एल.खरे  उपस्थित रहे । पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा  कार्यक्रम में भागीदार होकर जिला पेंशन कार्यालय द्वारा पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण की कार्यवाही किये जाने पर सराहना की गयी । जिला पेंशन कार्यालय से सहायक पेंशन अधिकारी श्री विश्वकर्मा, श्री रूपौलिहा ,श्री अरूण तिवारी एवं श्री विष्णु मिश्रा ने  भी समारोह में सहभागिता  की  ।

भूतपूर्व सैनिकों से अस्पृश्यता निवारण सदभावना शिविर में  भाग लेने की अपील

छतरपूर/05 फरवरी/जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा छतरपुर जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि आदिम जाति कल्याण विभाग, छतरपुर  द्वारा अस्पृश्यता निवारण सदभावना शिविर, 08 फरवरी 2014 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक शा. बालक उ. मा. विद्यालय बड़ामलहरा में आयोजित किया जा रहा है। अतः जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सैमसन तिवारी (से0नि0) ने अनुसूचित जाति /जन जाति के भूतपूर्व सैनिकों से शिविर में हिस्सा लेने की अपील की गई है ।
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live




Latest Images