Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

हास्य - व्यंग्य : ​मौत पर भारी मैच ...!!​

$
0
0
क्रिकेट का एक मैच यानी हजारों सहूलियत का कैच। बाजार के लिए यह खेल बिल्कुल गाय की तरह है। जो हमेशा देती ही देती है। नाम - दाम और पैसा बस इसी खेल में है। दूसरे खेलों के महारथी जीवन - भर सुख - सुविधाओं का रोना रोते हैं, जबकि यही सुख - सुविधाएं  मानो क्रिकेट खिलाड़ियों के चरण में लोटने को तरसती रहती है। दुनिया के  विकासशील देशों में क्रिकेट आम - आदमी से लेकर महान हस्तियों यहां तक कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर रहने वालों को सीधे प्रभावित करता है।  तो इसकी सबसे बड़ी सुविधा यह है कि घंटों करते रहिए मैच के हर कोण का पोस्टमार्टम। जीते तो भी हारे तो भी। मैच हारे तो हार की लाश के पोस्टमार्टम के बहाने घंटों खींच सकते हैं। और यदि जीत गए तो फिर कई दिनों की बल्ले - बल्ले।  मैच जिताऊ  क्रिकेट खिलाड़ियों को असाधारण से लेकर अवतारी पुरुष तक बनाने की यहां छूट है। बुलंद सितारे वाले खिलाड़ियों के परिजनों से लेकर दोस्त, प्रेयसी , बांधवी व गर्ल फ्रेंड तक का लंबा इंटरव्यू दिखाया जा सकता है। 

वर्तमान में चल रहे खिलाड़ियों की महिमा का बखान करने के बहाने आप उन चेहरों पर भी  घंटों फोकस बनाए रख सकते हैं, जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं और हाशिये पर पड़े है। इस बहाने पेज थ्री कल्चर का बखूबी पोषण हो सकता है। दुनिया के तमाम दूसरे खेल फूल की तरह है, जो खेले यानी खिले और चंद  मिनटों में खत्म यानी मुर्झा गए। लेकिन क्रिकेट का मामला हरि अनंत हरि कथा अनंता की तरह है। जैसे मान लीजिए कि बारिश के चलते कोई मैच हुआ ही नहीं। फिर भी आंकड़ों के जरिए यहां यह बताने की गुंजाइश है कि इससे पहले कब - कब बारिश के चलते मैच रद हुआ था। कोई टीम लगातार हारती ही जा रही है तो भी आंकड़ों के जरिए बताया जा सकता है कि हारने के मामले में अब तक दूसरी टीमों का रिकार्ड क्या रहा है। यह संभावना दूसरे खेलों में नहीं है।  खबरों की दुनिया के लिहाज से आकलन करें तो हादसों में मौत और सैनिकों पर आतंकवादी हमला सबसे ज्यादा नेगलेक्टेड और ओवरलुक की जाने वाली खबरे हैंं। इसका इस्तेमाल बस फीलर या रुटीन खबरों की तरह ही होता है। बहुत हुआ तो सुर्खियां दिखाने के दौरान कुछ फुटेज दिखा दिए। स़ड़क हादसों में होने वाली मौत तो खबरों की दुनिया के लिए कभी चिंतनीय प्रश्न रहा ही नहीं। 

हां रेल हादसों का मसला काफी हद तक समय और परिस्थिति पर  निर्भर करता है। बिल्कुल शेयर मार्केट की तरह। कभी तो किसी मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने की खबर देर तक चलती रहती है और कभी बड़े हादसों को भी वह महत्व नहीं मिलता। जो मिलना चाहिए। क्योंकि एेसी दुर्घटनाओं में मरता तो बिल्कुल आम आदमी ही है। जैसे उस दिन हुआ। विश्व कप क्रिकेट में बांग्लादेश पर भारतीय टीम की जीत के बाद मानो चैनलों ने पूरे दिन दर्शकों को क्रिकेट के रंग में रगने की अग्रिम  तैयारियां कर रखी थी। एंकरों पर इसका नशा कुछ इस कदर चढ़ा हुआ था कि सफल खिलाड़ियों का  बखान ही नहीं महिमामंडन करने की जैसे  होड़ सी मची थी। । लेकिन तभी जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला.... तीन जवान शहीद... और रायबरेली में ट्रेन हादसा, 32 की मौत की खबर अाई। लेकिन चैनलों पर क्रिकेट पुराण जारी था। हादसे से जुड़ी खबरों को बिल्कुल चलताऊ तरीके से निपटाया जा रहा था। मसलन  रेल राज्य मंत्री ने की   मुआवजे की घोषणा...  दिए जांच के आदेश। सुर्खियां दिखाने के दौरान बस एकाध बार रेल राज्य मंत्री का चेहरा और फिर दुर्घटनास्थल का सामान्य फुटेज। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सरकारें बदलने के बावजूद यह वही रेल है, जिसे हम  सालों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं।  विश्व कप  क्रिकेट पर भारत की बांग्लादेश पर जीत न हुई होती तो चार लोग चैनलों पर बहस के लिए बैठाए भी जा सकते थे। रेल व्यवस्था पर छाती पीटने के लिए। लेकिन ....।




liveaaryaavart dot com

तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( प शिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934 

नीतीश आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे

$
0
0
सियासी मतभेद के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच अहम मुलाकात होगी। दोनों राजनेता बिहार के आर्थिक और विकास मुद्दों पर महत्वूपर्ण चर्चा करेंगे। नीतीश पीएम से 7, रेसकोर्स स्थित उनके आधिकारिक निवास पर दोपहर साढ़े 12 बजे मिल सकते हैं। संभावना है कि इसी वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी नीतीश को राज्य के लिए कोई सौगात भी दे सकते हैं। पीएम के साथ मुलाकात के बाद बिहार के मुखिया नीतीश दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली सचिवालय में राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिल सकते हैं।

  'स्वच्छ गंगा अभियान'को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी की इस बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है। जल संसाधन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में गंगा नदी की सफाई के लिए जो नया रोडमैप तैयार किया जा रहा है, उसको पीएम मोदी के सामने पेश किया जाएगा। पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में राय ली जाएगी कि वे केंद्र से किस प्रकार की मदद की उम्मीद करते हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बजट सत्र के दौरान सदन में कहा था कि गंगा में 144 नाले जो सीवेज प्रवाह करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा 54 पश्चिम बंगाल में हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 51, बिहार में 25 और उत्तराखंड में 14 नाले हैं।

1984 मामाले में सीबीआई ने टाइटलर को दी क्लीनचिट

$
0
0
सीबीआई ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ एक मामले में अदालत में तीसरी बार ‘क्लोजर’ रिपोर्ट दाखिल की है. इस मामले में अदालत ने आज पीड़ित को नोटिस जारी किया. पीड़ित के वकील ने जांच एजेंसी द्वारा मामला बंद करने संबंधी रिपोर्ट दाखिल किए जाने का विरोध करते हुये सवाल किया कि क्यों यह ‘गोपनीय’ तरीके से किया गया.

सीबीआई ने कहा कि एक सत्र अदालत के निर्देश पर उसने मामले में और जांच की और इसे बंद करने के लिये रिपोर्ट दाखिल की है. अप्रैल 2013 में एक सत्र अदालत ने मामला बंद करने के लिये दाखिल सीबीआई की रिपोर्ट खारिज करते हुए इसमें और जांच करने का निर्देश दिया था. सीबीआई पहले भी मामले को बंद करते हुए टाइटलर को दो बार क्लीन चिट दे चुकी है.

मायावती को नहीं पचा था कांशीराम का जीतना : दद्दू प्रसाद

$
0
0
daddu prasad
1993 में साहब के इटावा से चुनाव लड़कर लोक सभा में पहुंचने पर पूरे देश में बहुजन समाज के लोगों ने भारी खुशियां मनाई थीं लेकिन बहन जी उनकी कामयाबी को नहीं पचा पाई थीं और उन्होंने साहब पर तोहमत लगा दी थी कि आपने इटावा में अपने लिए पार्टी के देश भर के कार्यकर्ता बुलवाकर बुलंदशहर में मुझे हरवा दिया। उस साल इटावा के साथ-साथ बुलंदशहर में भी लोकसभा उपचुनाव हुआ था। साहब बहन जी की ऐसे मौके पर यह बात सुनकर पहले तो हतप्रभ रह गए बाद में उन्होंने बहन जी को मनाना शुरू कर दिया और इसमें बड़ी मशक्कत की। उन्होंने कहा कि अभी पंजाब में एक जगह चुनाव होना है। मैं वहां तुम्हें लड़वाऊंगा और जितवाने के लिए जान लगा दूंगा। यह दूसरी बात है कि बहन जी पंजाब में भी जीत नहीं पाईं। कांशीराम और मायावती से जुड़े ऐसे कई अछूते प्रसंग बसपा के बागी नेता दद्दू प्रसाद ने खास बातचीत में उजागर किए हैं जो उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार में मायावती के साथ कैबिनेट में ग्राम विकास विभाग के मंत्री रह चुके हैं लेकिन कुछ ही दिन पहले उन्हें मायावती ने पार्टी से बेआबरू करके निकाल दिया है। दद्दू प्रसाद का कहना है कि इसके बावजूद वे बहन जी का व्यक्तिगत विरोध नहीं करना चाहते लेकिन मान्यवर के मिशन को बचाना अब उनका मकसद है क्योंकि बहन जी कार्यशैली से उनका मिशन बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि मान्यवर के विचारों को लागू करने से ही देश में स'चा लोकतंत्र कायम हो सकता है। प्रस्तुत है उनसे लंबी बातचीत-:

प्रश्न:- कांशीराम का मिशन क्या था?
दद्दू प्रसाद:-मान्यवर ने 1987 में जब इलाहाबाद से संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार वीपी सिंह के सामने चुनाव लडऩे का फैसला किया तो उन्होंने सत्ता में दलित शोषित बहुजन समाज के वर्चस्व के लिए संघर्ष की रणनीति प्रस्तावित की। उन्होंने कहा कि एक तो मिथक यह है कि इलाहाबाद से चुनाव जीतने वाला ही देश का प्रधानमंत्री होता है और उस पर क्लेम का अधिकार केवल राजा को नहीं गरीबों के प्रतिनिधि को भी है। यह बात स्थापित करने के लिए उन्हें यह चुनाव लडऩा चाहिए जबकि इसके पहले उनका एलान यह था कि जब तक उनकी पार्टी के पचपन सदस्य लोक सभा में नहीं चुने जाएंगे तब तक वे स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे। पचपन सदस्यों की न्यूनतम संख्या सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जरूरी है और बहुजन हित के एजेंडे पर वे सशक्त अविश्वास प्रस्ताव लाकर पूरे देश में एकमुश्त धु्रवीकरण का मंसूबा साधे हुए थे। उन्होंने कहा कि वे इलाहाबाद से उपचुनाव नहीं जीतेंगे लेकिन इस तरह से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर बहुजन समाज का क्लेम रजिस्टर्ड करा देंगे। उन्होंने इस चुनाव में हर गरीब से एक वोट के साथ एक नोट की भी मांग की थी ताकि चुनावी चंदे के लिए अपना मिशन थैली शाहों के पास गिरवी रखने की नौबत न आए। उन्होंने नारा दिया था कि छोटे साधन से बहुजन समाज को बड़े साधनों को शिकस्त देना है। इसके तहत उन्होंने साइकिल से चुनावी जनसंपर्क का निश्चय किया। उनके इस संकल्प का ऐसा असर हुआ कि उस समय वीपी सिंह हैलीकाप्टर पर उड़ रहे थे लेकिन उन्हें घोषणा करनी पड़ी कि वे चारपहिया वाहन तक का इस्तेमाल अपने चुनाव में नहीं करेंगे। इस तरह वे भी दोपहिया वाहन पर आने को मजबूर हो गए। चुनाव प्रचार में पूंजीवादी ताकतों की प्रोपोगंडा की मशीनरी का मुकाबला करने के लिए वाल राइटिंग जैसे मास कनेक्ट के तरीकों को अपनाकर उन्होंने पार्टी को नई दिशा सुझाई। कैपिटल मीडिया के प्रभाव को समाप्त करने के लिए छोटे-छोटे न्यूज बुलेटिन का प्रकाशन जो आम आवाम तक न पहुंच सके तो काडर के हाथों में भी तो पहुंच ही जाए। बाद में काडर पार्टी के पैगाम को आवाम तक पहुंचा ही देगा। गरीब आदमी में भी यह आत्मविश्वास पैदा हो कि वह इस लोकतंत्र में चुनाव लड़कर जीत हासिल कर सकता है इसकी पूरी वर्कशाप मान्यवर ने चलाई थी।

प्रश्न:- इस मिशन में कांशीराम को कहां तक कामयाबी मिल सकी?
दद्दू प्रसाद:- 1993 के उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव में बसपा के जो 67 सदस्य जीते उनमें 50 ऐसे थे जो अपनी दम पर डिपोजिट तक जमा नहीं कर पाए थे। अन्य 17 में भी एक विधायक करोड़पति नहीं था। इससे जनता में पहली बार भरोसा कायम हुआ और यह क्रम बना रहता तो कुछ ही समय बाद प्रदेश की सारी सीटों पर मामूली लोग ही जीतकर आने लगते।

प्रश्न:- मायावती कांशीराम को ही अपना गुरु मानती हैं। फिर यह संदेह कैसे किया जा सकता है कि वे कांशीराम की विचारधारा से विश्वासघात कर सकती हैं?
दद्दू प्रसाद:-अगर बहन जी मान्यवर की विचारधारा को जानती होतीं तो वे यह भ्रम पैदा नहीं करतीं कि चुनाव बिना पैसे के नहीं लड़े जा सकते। इसी नाम पर उन्होंने टिकट बेचने की शुरूआत की और बहुजन के बोर्ड से उनके दुश्मनों को लोकसभा विधान सभा में पहुंचाया। गरीब आदमियों को इन सदनों में बिठाने का मान्यवर का सपना इस तरह उन्होंने तोड़ दिया। मान्यवर ने बहुजन समाज के सत्ता में वर्चस्व की पैरोकारी की थी। पहले विधान सभा में पार्टी पचपन प्रतिशत टिकट ओबीसी को देती थी। 2014 के चुनाव में मात्र 18 प्रतिशत टिकट ही पिछड़ों को दिए गए। बहुजन में बिखराव पैदा करके बहन जी ने मिशन की जड़ें हिला दीं।

प्रश्न:- इस बार विधान सभा उपचुनाव न लडऩे के मायावती के फैसले से माना जा रहा है कि बसपा को दूरगामी राजनीतिक क्षति हुई है। पार्टी का एक बड़ा तबका पहले ही यह महसूस करता था। उनकी कार्यशैली पर इतने सवाल खड़े हो रहे हैं तब क्या आपको नहीं लगा था कि वे मनमानी कर रही हैं और यह पार्टी को भारी पड़ेगी?
दद्दू प्रसाद:-इसको तो बसपा के विधान मंडल दल के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ही लखनऊ में हुई पार्टी की बैठक में बहन जी के मुंह पर ही गलत ठहरा दिया था जिसके बाद बहन जी ने कहा था कि अगर आप लोग चाहते कि उपचुनाव लड़ें तो पार्टी लड़ेगी लेकिन अगले ही दिन जब वे अपने दिल्ली आवास पर पहुंचीं तो उन्होंने फोन करके स्वामी प्रसाद से कहा कि नेशनल लीडर की बात काटता है। मैं तुझे पार्टी से निकालकर बाहर कर दूंगी। मैंने तय कर दिया कि उपचुनाव पार्टी नहीं लड़ेगी तो नहीं लड़ेगी। इसके बाद सब खामोश हो गए।

प्रश्न:- मायावती को उपचुनाव न लडऩे से क्या फायदा था?
दद्दू प्रसाद:-बहन जी की टिकट बेचने की नीति पर पार्टी में दबी जुबान से विरोध शुरू हो गया था और उन्हें भी इसकी भनक लग गई थी। इस कारण उन्होंने सोचा कि उस समाज को जिसे यह कहकर मान्यवर ने वोट बेचने के लालच से दूर कर दिया था कि अपना वोट बेचना मां-बहन को बेचने के बराबर है। ïउसे फिर बिकाऊ बनाने की नीयत से उन्होंने ऐसा किया। पार्टी के उपचुनाव न लडऩे से सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बसपा के लोगों ने दूसरे दलों से कीमत वसूल कर वोट दिए। मान्यवर ने कहा था कि नेता कभी मिशन को बेच सकता है और ऐसा हुआ तो बहुजन समाज का पूरा संघर्ष और तपस्या बर्बाद हो जाएगी। इस तरह के विश्वासघात से नेता को रोकने का एक ही उपाय है कि समाज अपने आप को इतना सक्षम बनाए कि वह किसी के द्वारा कितनी भी बोली लगाने पर अपने को बेचने के लिए तैयार न हो। अगर समाज बिकाऊ नहीं होगा तो नेता के बिकाऊ होने पर वह दुलत्ती मारकर उसे बाहर कर देगा और दूसरा नेता चुन लेगा।

प्रश्न:- मायावती के खिलाफ आज तक पार्टी में जिसने बगावत का झंडा लहराया कोई कामयाब नहीं हुआ और आखिरी में उनको मायावती के सामने ही शरणागत होना पड़ा। कहीं आपके साथ भी ऐसा न हो जाए?
दद्दू प्रसाद:-यह बात सही है लेकिन पहले के बागियों में मान्यवर की विचारधारा की न तो इतनी समझ थी और न ही उसके प्रति जज्बा। मेरा मामला अलग है। मैं बहन जी से नहीं लड़ रहा। मैं तो मान्यवर के विचारों को पुर्नस्थापित करने के लिए निकला हूं। बहन जी ने दलितों के साथ उत्पीडऩ और अत्याचार के मामलों में संघर्ष छेडऩे की परंपरा पार्टी में खत्म कर दी थी। हम इस काम को हाथ में ले रहे हैं क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो दलित समाज फिर जुर्म की चक्की में पिसने को मजबूर हो जाएगा। इस मुद्दे पर हमारा संघर्ष बहन जी के प्रति न केवल दलितों में बल्कि पूरे बहुजन समाज में मोहभंग की वजह बन जाएगा। बहन जी के लोगों ने प्रचार किया था कि दद्दू की अमित शाह से मुलाकात हो चुकी है और वह भाजपा में चला जाएगा लेकिन मैं यह कहता हूं कि अगर मैंने कभी ऐसा किया तो मान लेना कि मैंने अपनी मां के दूध को लजाया है। मैं भाजपा या किसी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहा। दूसरी कोई पार्टी भी नहीं बना रहा हूं। मैंने राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच बनाया है जिसके प्लेटफार्म पर मान्यवर की विचारधारा को फिर से बलवती करने का बौद्धिक अभियान शुरू होगा। बसपा के काडर का पार्टी के प्रति आकर्षण का मुख्य केेंद्र बिंदु यही विचारधारा है इसलिए वे हमारे साथ खिंचे चले आएंगे। यह बात जरूर है कि लोगों को अभी मेरी क्षमताओं पर भरोसा नहीं है और भरोसा बनाने के लिए मुझे बहुत जद्दोजहद करने की जरूरत है। मैं मानसिक रूप से इसके लिए तैयार हूं।

योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर निकाला जाना लगभग तय

$
0
0
आम आदमी पार्टी विवादों की पार्टी बन गई है. रोज नए नए झगड़े सामने आ रहे हैं. ताजा खबर ये है कि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा देने को कहा गया है. इससे पहले दोनों को पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी से निकाला गया था. अब केजरीवाल दोनों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकालने पर अड़ गए हैं. अगर दोनों ने इस्तीफा नहीं दिया तो 28 मार्च को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दोनों को निकालने पर प्रस्ताव लाया जा सकता है. आज शाम केजरीवाल के घर पर पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होने वाली है.

'आप'ने नया तूफान इस आशंका से आया है कि 28 तारीख को राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले केजरीवाल के खिलाफ लॉबिंग हो रही है. लॉबिंग के लिए केजरीवाल विरोधी 27 को एक अलग बैठक करने वाले हैं. शांति भूषण ने इससे इनकार किया है लेकिन मिलन गुप्ता नाम के एक नेता ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ऐसी बैठक बुलाई है.

जमीन सौदा मामले में CAG ने वाड्रा को दोषी बताया

$
0
0
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीएजी की रिपोर्ट में साफ कहा गया है की पिछली सरकार ने नियम और कानून को ताक पर रखकर वाड्रा के अलावा पांच और बिल्ड़रों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया इनमें पूर्व कांग्रेस मंत्री विनोद शर्मा की कंपनी पिकाडली समेत डीएलएफ भी शामिल है।

रॉबर्ट वाड्रा की जमीन सौदे का मामला इस कदर कांग्रेस के लिए गले की फांस बन गया है की पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेता है हालांकि उस समय की हुड्डा सरकार ने वाड्रा की जमकर वकालत की थी और इस मामले को उजागर करने वाले आई ए एस अशोक खेमका को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी थी लेकिन फिलहाल सीएजी की रिपोर्ट ने खेमका दवारा उठाये गए सवालों को जायज करार दिया है।

फिलहाल सीएजी ने वाड्रा के अलावा कई और कंपनियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने की बात कही है ये कम्पनियां हैं पिकाडली होटलस् प्राइवेट लिमिटेड (विनोद शर्मा की कम्पनी है ) ए एंड डी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, -उप्पल हाऊसिंग प्राइवेट लिमिटेड, एस वी हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, त्रिशूल इंडस्ट्रीज और डीएलएफ यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड।

सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी पर हरियाणा सरकार ने जमकर मेहरबानी की यहां तक की कमर्शियल कॉलोनी के लिए पर्याप्त जमीन न होते हुए भी कंपनी को लाइसेंस जारी किया गया यहां तक की कॉलोनी के लिए जरुरी 2 एकड़ एफआरए के नियम को ही बदल दिया गया,अशोक खेमका ने इस जमीन के म्यूटेशन रद्द कर दी थी, लेकिन सरकार ने टीम मेंबर कमेटी बनाकर यहां भी नियम की अनदेखी की।

हालांकि इस जमीन को एक खास प्रोजेक्ट के लिए कृषि से बदलकर कमर्शियल बनाने का लाइसेंस दिया गया था, लेकिन वाड्रा की कम्पनी ने ये प्रोजेक्ट लगाए बिना कई गुना कीमत पर ये जमीन लाइसेंस समेत डीएलएफ को बेच दी नियमों के मुताबिक ऐसा करने पर कंपनी द्वारा अर्जित मुनाफे का बड़ा हिस्सा सरकारी खजाने में जाना चाहिए था, लेकिन ये मुनाफा वाड्रा की कम्पनी को चला गया, बीजेपी ने इस मुद्दे को चुनाव से पहले और सरकार बनने तक उठाया जरूर, लेकिन किया कुछ नहीं और अभी भी सरकार का जवाब वही है की उचित कार्रवाई की जाएगी।

अकेली सफ़र करने वाली महिला यात्रियों के लिए अलग बर्थ

$
0
0
ट्रेनों में अकेले सफर करने वाली महिलाओं को रेलवे पहली अप्रैल से अलग बर्थ मुहैया कराएगा। यही नहीं, गर्भवती महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को नीचे की बर्थ आवंटित की जाएगी। इसकी सूचना आरक्षण के आवेदन में भरनी जरूरी होगी, सभी सुविधा मिल पाएगी।

ट्रेन के सफर में महिलाओं से बढ़ती छेड़छाड़ पर रेल मंत्रालय काफी गंभीर है। अकेले सफर करने वाली महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं ज्यादा होती हैं। लिहाजा अब अकेली सफर करने वाली छह महिलाओं का ग्रुप बनाया जाएगा। प्रत्येक छह महिलाओं के ग्रुप को आरक्षित बोगी के बीच वाले कूपे में छह बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी। उस बर्थ पर किसी पुरुष यात्रियों को बैठने तक नहीं दिया जाएगा। इसकी सूचना टीटीई के अलावा ट्रेनों में सुरक्षा को तैनात जीआरपी व आरपीएफ स्टाफ को भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिला या किसी भी उम्र की गर्भवती महिलाओं को नीचे की बर्थ आवंटित की जाएगी।

अपर मंडल रेल प्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि इस संबंध रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। नयी व्यवस्था के मुताबिक रिजर्वेशन सिस्टम में बदलाव किया जा रहा है। नीचे की बर्थ उपलब्ध होने पर ही मिल जाएगी। टीटीई को विशेष अधिकार दिया गया है कि ट्रेन में नीचे की बर्थ खाली होने या होते ही वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को उपलब्ध कराएंगे। गर्भवती महिलाओं को आरक्षण फार्म पर गर्भवती होने की जानकारी भरना पड़ेगा तभी यह सुविधा मिल पाएगी।

पेंशन भोक्ताओं को 2006 से मिलेगा छठे वेतन आयोग का लाभ

$
0
0
छठे वेतन आयोग का लाभ पाने का इंतजार कर रहे हजारों सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों और केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें जनवरी 2006 से छठे वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कैट, हाई कोर्ट और सशस्त्र बल प्राधिकरण के फैसले पर मुहर लगाते हुए केंद्र सरकार की अपील खारिज कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को चार महीने के भीतर प्राधिकरण और हाई कोर्ट का आदेश लागू करने का निर्देश दिया है। इस आदेश से 2006 से पहले सेवानिवृत हुए सैन्य अधिकारियों और केंद्रीय कर्मचारियों को छह साल का एरियर मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

सरकार चार महीने के भीतर आदेश पर अमल नहीं करती है, तो उसके खिलाफ प्राधिकरण में लंबित अवमानना याचिका पुनर्जीवित हो जाएगी। यह फैसला न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर व न्यायमूर्ति आर. भानुमति की पीठ ने सुनाया है।

इस मामले में केंद्र सरकार की दलील थी कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2006 में लागू हुई हैं और उसी तिथि को कट ऑफ डेट माना जाएगा। इसलिए इससे पहले रिटायर हुए कर्मचारियों को वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया जा सकता। लेकिन सशस्त्र बल प्राधिकरण, कैट और हाई कोर्ट ने सरकार की दलीलों को खारिज करते हुए पेंशनर्स को भी छठे वेतन आयोग का पूरा लाभ देने का आदेश दिया। इस पर सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी। सुप्रीम कोर्ट में सरकार की अपील 2011 से लंबित थी।

अपील लंबित होने के दौरान ही सरकार ने इन पेंशनभोगियों को सितंबर 2012 से छठे वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा कर दी। लेकिन पेंशनर्स पीछे नहीं हटे और वे वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2006 से ही लागू किए जाने पर अड़े रहे। सैन्य अधिकारियों के वकील ग्र्रुप कैप्टन कर्ण सिंह भाटी और केंद्रीय कर्मचारियों के वकील अनुपम दुबे का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कर्मचारियों को छह साल का एरियर (बकाया) सारे लाभों के साथ मिलेगा।

सुनवाई के दौरान सरकार की वकील एएसजी पिंकी आनंद ने कहा कि इस फैसले को लागू करने से सरकार पर भारी आर्थिक दबाव आएगा। अतः फैसले के अनुपालन के लिए कुछ समय दिया जाए। कोर्ट ने अनुरोध स्वीकार करते हुए सरकार को चार महीने का समय दे दिया।

सलमान खान को अदालत में पेश हो बयान दर्ज कराना होगा

$
0
0
मुंबई सेशन्स कोर्ट में 27 मार्च को सलमान खान पेश होना होगा और अपना बयान दर्ज कराना होगा. हिट एंड रन मामले में सलमान खान की तरफ से कोर्ट में दो अर्जी लगाई थी. सलमान खान के वकील ने पुलिस अफसर राजेंद्र कदम को दोबारा गवाही के लिए बुलाने की मांग की थी.

दूसरी अर्जी में मुंबई सेशन्स कोर्ट की कार्रवाई में 3 हफ्ते की अडस्टमेंट मांगी थी. सलमान के खिलाफ जोधपुर में शिकार केस में रोजाना कारवाई शुरू होने की वजह से ये राहत मांगी गई थी. लेकिन सरकारी वकील के एतराज के बाद कोर्ट ने सलमान की दोनों अर्जियां खारिज कर दी. अब सलमान को कोर्ट में बयान रिकॉर्ड कराना ही होगा.

लेकीन सरकारी वकिल प्रदीप घरतने इसपर आपत्ति जताकर जमकर विरोध किया. आखिरकार दोनो तरफ की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने इन दोनो अर्जियों को खारिज करते हुए सलमान को 27 मार्च को कोर्ट मे बयान रिकॉर्ड करने के लिए हाजिर रहने के आदेश दिए है.

खान पर 28 सितंबर 2002 को उपनगरीय बांद्रा में अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी शाप पर सफेद लैंड क्रूजर कार चढ़ाने का आरोप है जिसमें फुटपाथ पर सोते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हुए थे.

अभियोजन के अनुसार, खान कार चलाते वक्त कथित रूप से शराब के नशे में थे और दुर्घटना के तुरंत बाद ही वह मौके से चले गये थे. कुछ घंटों बाद, उन्होंने पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया था.

ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म जज्बा ९ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी

$
0
0
फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बड़े पर्दे पर वापसी वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जज्बा'नौ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। फिल्म के प्रदर्शन की तारीख की घोषणा बुधवार को ट्विटर पर एक बयान में की गई और गुप्ता ने भी अपने ट्विटर खाते से इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, ''उल्टी गिनती अब शुरू होती है। 'जज्बा'नौ अक्टूबर, 2015 को प्रदर्शित होगी।''

एस्सेल विजन प्रोडक्शन लिमिटेड, अभिनेता-निर्माता सचिन जोशी की विकिंग एंटरटेंमेंट और गुप्ता की व्हाइट फेदर फिल्म्स ने साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में इरफान खान, शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह, अतुल कुलकर्णी और चंदन राय सान्याल ने काम किया है। जी एंटरटेंमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने फिल्म के लिए खास प्रचार अभियान तैयार किया है।

फिल्म की कहानी कमलेश पांडे एवं रॉबिन भप्त ने लिखी है। सिनेमाटोग्राफी समीर आर्या की है और संपादन बंटी नेगी एवं रसूल पूकुप्ती ने किया है। सूत्रों के अनुसार, निर्माता फिल्म को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रह हैं, क्योंकि उनका इरादा फिल्म को इस साल कांस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भेजने का है।

नीतीश ने प्रधानमंत्री से बिहार के लिए फंडिंग का मुद्दा उठाया

$
0
0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, नीतीश ने इस मुलाकात के दौरान बिहार के लिए फंडिंग का मुद्दा उठाया। नीतीश पएम की अध्यक्षता में गंगा बेसिन अथोरिटी पर होने वाली बैठक में शामिल होने यहां आए हैं। इस बैठक में जिन राज्यों से गंगा गुजरती है, वहां के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने गुरुवार दोहपर बाद नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की। बिहार के सीएम पद की कमान संभालने के बाद नीतीश पहली बार पीएम मोदी से मिले हैं। नीतीश ने पीएम मोदी से बिहार के वित्त मामलों को लेकर बातचीत की।

नीतीश कुमार के साथ साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी बैठक में शामिल होंगे। ममता बनर्जी के अलावा सभी मुख्यमंत्रियों का आना पहले ही तय हो चुका है। 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू होने से केंद्रीय मदद में कटौती पर बिहार की शंकाओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मुलाकात की। यह पहला मौका है जब गंगा बेसिन अथोरिटी पर होने वाली बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इससे पहले 3 गंगा बेसिन अथोरिटी पर बैठक हो चुकी है जिसकी अध्यक्षता उमा भारती ने की थी। प्रधानमंत्री की बैठक से पहले जल संसाधन मंत्रालय ने पांच राज्यों को चिठ्ठी लिखी है। इस चिठ्ठी में सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख का हवाला देते हुए औद्योगिक प्रदूषण और सीवेज सिस्टम के मुद्दे पर चेताया है।

गंगा की स्वच्छता के लिए विधेयक लाएगी सरकार : उमा भारती

$
0
0
uma bharti ganga
जल संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती ने गंगा की स्वच्छता को केंद्र सरकार की प्राथमिकता बताते हुए आज कहा कि इसके लिए विधेयक लाने पर विचार किया जा रहा है। सुश्री भारती ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यहां आयोजित राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की बैठक में हिस्सा लेने जाने से पहले संवाददाताओं से कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए विधेयक प्रस्तावित है और इसके लिए एक समिति का भी गठन कर दिया गया है। उनका कहना था कि इस संबंध में राज्यों से भी परामर्श लिया जा रहा है और विधेयक से जुडे सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार विमर्श चल रहा है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा को अब तक सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही महत्ता दी जाती रही है लेकिन अब इसका सामाजिक और आर्थिक महत्व भी बढ गया है। करोडों लोगों को गंगा की वजह से रोजगार मिल रहा है और नए संदर्भों में गंगा की इस उपयोगिता का कोई भी राज्य विरोध नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन 2009 में किया गया था। प्राधिकरण को गंगा सफाई की योजना बनाने, इसका वित्ता पोषण करने और स्वच्छता की निगरानी करने का दायित्व सौंपा गया था। प्राधिकरण की इन वर्षाें में पिछली सरकारों ने तीन बैठकें की थी लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में इसकी आज दूसरी बैठक हो रही है और इससे साबित होता है कि सरकार गंगा की स्वच्छता के लिए अत्यधिक गंभीर है। उन्होंने यह भी बताया कि बजट में 2700 करोड रुपए गंगा की सफाई के लिए मिले थे लेकिन इधरन उनके मंत्रालय की कार्ययोजनाओं को देखते हुए इस काम के लिए 700 करोड रुपए और दिए जा रहे हैं।

सितंबर में होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

$
0
0
election-for-congress-president-in-september
कांग्रेस के नये अध्यक्ष का चुनाव सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगा। पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के आज घोषित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारिणी और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्यों का चुनाव 21 से 30 सितंबर के दौरान किया जायेगा। श्रीमती सोनिया गांधी 1998 से लगातार पार्टी की अध्यक्ष हैं। पार्टी में पिछले कुछ समय से श्री गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की मांग उठ रही है जो इस समय पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। 

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज यहां संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम जारी किया। इसके अनुसार बूथ समितियों के अध्यक्षों का चुनाव 28 जुलाई से 14 अगस्त के बीच, ब्लाक समितियों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों का चुनाव 20 से 31 अगस्त के दौरान तथा जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों तथा कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव एक सितंबर से 15 सितंबर के दौरान कराये जायेंगे। इसके बाद 21 से 30 सितंबर के दौरान प्रदेशध्यक्षों, अन्य पदाधिकारियों तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव पार्टी के महाधिवेशन में होगा जिसकी तिथि बाद में घोषित की जायेगी।

कतर के पास भारत में निवेश के कई मौके : राष्ट्रपति

$
0
0
india-quatar-business-scop
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भारत और कतर के बीच व्यापार और निवेश की मौजूदा संभावनाओं के उपयोग के लिए एकजुट प्रयास करने की आवश्यकता जताते हुए कहा है कि मौजूदा समय में कतर के पास यहां निवेश के कई मौके मौजूद हैं। श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में कल देर शाम कतर के अमीर शेख तमीन बिन हमाद अल-थानी के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में कहा कि भौगोलिक और सांस्कृतिक समानताओं के आधार पर दोनों देशों के बीच समृद्ध ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। उन्होंने व्यापार एवं निवेश के क्षेत्र में मौजूदा संभावनाओं के लिए दोनों देशों के एकजुट प्रयास की आवश्यकता जताई। राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि कतर के अमीर के प्रथम भारत दौरे से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। 

उन्होंने अमीर और उनके पिता को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने कतर में रह रहे भारतीय समुदाय की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कतर के अमीर का शुक्रिया किया। श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत ने आर्थिक विकास को मजबूती प्रदान करने के लिए अनेक सुधार कार्यक्रम शुरू किये हैं। भारत सरकार ने रेलवे, रक्षा और बीमा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का फैसला किया है और यह भारत में निवेश करने का बेहतर समय है क्योंकि यह देश एक बार फिर उच्च विकास के पथ पर अग्रसर हो चुका है। कतर के अमीर ने इस अवसर पर कहा कि भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय संबंध हमेशा से मजबूत रहे हैं लेकिन इसे और भी मजबूत बनाया जा सकता है। उनकी भारत यात्रा का लक्ष्य रिश्तों को और मजबूत बनाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर किये गए हस्ताक्षरों के परिणामस्वरूप ये रिश्ते और मजबूत होंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च)

$
0
0
जिला जल संसद एवं खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला आज

जिला मुख्यालय पर जिला जल संसद एवं खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला शुक्रवार 27 मार्च को आयोजित किया गया है कार्यक्रम जैन काॅलेज परिसर में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त आयोजन में जनपद पंचायत विदिशा, नटेरन एवं ग्यारसपुर के अलावा नगर पंचायत शमशाबाद एवं नगरपालिका विदिशाा संयुक्त रूप से शामिल है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा होगे तथा अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय, बासौदा विधायक श्री निशंक जैन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, विदिशा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी ठाकुर, ग्यारसपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ममता कटारे, नटेरन जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मंजू मेहर शामिल होगी।

गतिविधियां
जिला जल संसद एवं खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला की प्रमुख गतिविधियां इस प्रकार से है। हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ का वितरण, कृषक शिविर, रोजगार मेला, वृहद स्वास्थ्य परीक्षण, मिट्टी परीक्षण, पशु चिकित्सा दवा वितरण शिविर, शासन की विभिन्न विभागों की नयनाभिराम प्रदर्शनी के अलावा विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी और उन पर आधारित साहित्य का निःशुल्क वितरण इत्यादि शामिल है।

लगभग पौने पांच करोड़ की लागत के कार्यो का भूमिपूजन

विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में लगभग पौने पांच करोड़ की लागत से कराएं जाने वाले पांच निर्माण कार्यो का आज भूमिपूजन कार्यक्रम मुखर्जीनगर में सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि विदिशा नगर आदर्श नगर बनें और यहां के रहवासियों को तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसी कड़ी के तहत मुखर्जीनगर में विगत कई दिनों से चली आ रही मांगो की पूर्ति हेतु सीसी रोड, नालियों का निर्माण और पेवर ब्लाक के कार्य किए जाने है। जिनका आज भूमिपूजन किया गया है। सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं जाएंगे। उन्होंने कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराए जाने की ऐजेन्सी को समझाईंश दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि विदिशा शहर विकास कार्यो के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाता जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा नगर के विकास के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए है। समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि इस प्रकार के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि नगर विकास के लिए धन की कमी नही आने देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। अब निर्माण ऐजेन्सियों को शीघ्रतिशीघ्र कार्यो को पूर्ण करना है। उन्होंने बताया कि नगर के प्रमुख चैराहे जिनमें ईदगाह, पीतलमील, अहमदपुर और रामलीला शामिल है के सौंदर्यीकरण हेतु विशेष राशि स्वीकृत की जा रही है। इसी प्रकार नगर के विभिन्न गार्डनो के सौंदर्यीकरण हेतु दस करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने नगरपालिका अमले से अपेक्षा व्यक्त की कि वे निकाय क्षेत्र के कार्यो को पूर्ण ईमानदारी से कर नई मिसाल कायम करें। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि मुखर्जीनगरवासियों को नई सौगाती मिली है। उन्होंने निर्माण कार्यो पर सतत नजर रखने की अपेक्षा स्थानीय रहवासियों से व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुखर्जीनगर हराभरा दिखे इसके लिए नगरपालिका के द्वारा पौधरोपण कार्य किया जाएगा जिसकी देखभाल का जिम्मा मुखर्जीनगरवासी भी उठाएं। विशेष निधि एवं मुख्यमंत्री शहरी अद्योसंरचना विकास योजना मद के तहत जिन निर्माण कार्यो का आज भूमिपूजन किया गया है उनमें मुखर्जीनगर में 98 लाख 22 हजार की लागत से आरसीसी नाली निर्माण, एक करोड़ 70 लाख 55 हजार की लागत से सड़क का डामरीकरण कार्य और 31 लाख 23 हजार की लागत से पेवर ब्लाक लगाए जाने का कार्य सम्पादित किया जाएगा। इसके अलावा एक करोड़ 50 लाख 82 हजार रूपए की लागत से मुखर्जीनगर में सीसी नाली निर्माण कार्य सम्पादित किया जाएगा। जबकि कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे 18 लाख 66 हजार की लागत दस सीटर सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण आईएचएसडीपी योजना मद के तहत कराया जाएगा। 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

vidisha news
विदिशा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को आज प्रदेश के वन मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ने संकल्प एवं शपथ दिलाई। जिला पंचायत के प्रागंण में आयोजित शपथ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वन मंत्री डाॅ शेजवार ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों पर महत्वपूर्ण जबावदेंही है। वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों से भलीभांति अवगत हो। उनकी पंचायती राज के क्रियान्वयन में अहम भूमिका है। उन्होंने मानव विकास, अद्योसंरचना और ग्रामीण विकास के लिए शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ जन हित में सामाजिक सरोकार का अनुपालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपनी लोकप्रियता के लिए जनता के विश्वास पर खरे उतरें। शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार जो योजनाएं बनाती है उनके क्रियान्वयन में जिला पंचायत की महती भूमिका है। निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई सुपात्र छूट ना पाए। विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण विकास की धूरि है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा जो नई-नई ग्राम विकास की नीतियां बनाई जा रही है उनका लाभ दूर-दूर तक पहुंचे ऐसे सफल प्रयास होना चाहिए। उन्होंने हाल ही में हुए अतिवृष्टि ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें क्षति हुई है उन तक राहत मदद पहुंचाने में भी पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, बासौदा के पूर्व विधायक श्री हरीसिंह रघुवंशी और श्री मुकेश टण्डन ने भी सम्बोधित किया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि जनता ने जो मुझ पर जबावदेही सौंपी है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूगां। दीनहीन की सेवा करना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य रहेगा। त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था को मैं टीम भावना से क्रियान्वित कराने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता ने किया और आंगतुक प्रतिनिधियों के प्रति आभार जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने व्यक्त किया। 

धोबी-रजक समुदाय को समूचे देष में अनुसूचित जाति में सम्मिलित कराने की माँग को लेकर
  • धोबी-रजक समुदाय की विषाल रैली, विराट राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में 10 को
  • आयोजन में विदिषा जिले से व्यापक भागीदारी हेतु युद्ध स्तरीय तैयारी सर्वत्र जारी

विदिषा-26 मार्च 2015/रजक-धोबी समुदाय को समूचे देष में अनुसूचित जाति में सम्मिलित कराने की माँग को लेकर अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय आह्वान पर दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में शुक्रवार 10 अपै्रल को आयोजित विषाल रैली एवं विराट राष्ट्रीय सम्मेलन में देष के अन्य भागों के साथ विदिषा जिले से भी व्यापक भागीदारी होगी। धोबी-रजक समुदाय विदिषा के समाजसेवी डाॅ. जीवनलाल मालवीय के अनुसार इस माँग का मिषन 2015 नामकरण कर दिल्ली के आयोजन में भारी भागीदारी हेतु विदिषा जिले में सर्वत्र युद्ध स्तरीय तैयारी जारी है। विदिषा जिले के जत्थे गुरूवार 9 अपै्रल को विदिषा तथा गंजबासौदा रेल्वे स्टेषनों से दिल्ली प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि इन स्टेषनों के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए शामियाने भी लगाए जाएंगे। डाॅ. मालवीय ने बताया कि संत गाडगे के अनुयायी समुदाय के सर्व क्षेत्रीय सर्वांगीण उन्नयन, उत्थान, उत्कर्ष तथा प्रगति सोपानों पर अग्रसर करने हेतु भी राष्ट्रीय सम्मेलन में विस्तृत विचार-विमर्ष कर निर्णय लिए जाएंगे। समुदाय को कुरीतियों तथा दुव्र्यसनों से बचाकर राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने ठोस प्रयास इस राष्ट्रीय अधिवेषन के माध्यम से किए जाएंगे। रजक समुदाय के उत्तरप्रदेष के पूर्व मंत्री भगवती प्रसाद सागर, संगठन के विदिषा जिलाध्यक्ष प्रकाषबाबू मालवीय, डाॅ. बृजमोहन मालवीय, गुलाबसिंह सोलंकी, विनोद सोलंकी, राजकुमार मालवीय, राजू मालवीय, करतार सिंह, सौदान सिंह, काषीराम मालवीय, तहसील अध्यक्ष प्रेमसिंह मालवीय, अषोक कुमार लटेरी, कालूराम तथा मनीष मालवीय सिरोंज, लल्लूराम गंजबासौदा, परमानंद शमषाबाद, सौदान सिंह नटेरन, कन्छेदीलाल रजक बण्डवा, लालसिंह नेताजी, मोहनलाल और जगदीष मालवीय नसीदपुर ने इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने जिले से अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च)

$
0
0
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथविधि समारोह सम्पन्न
  • कलावती ने अधिकारियों से सहयोगात्मक रुख अपनाने का किया आव्हान

jhabua news
झाबुआ---गाजे बाजे  एवं आतिषबाजी के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की रैली के साथ आज प्रदेष में जिला पंचायत अध्यक्ष के चैथी बार सतत कार्यभार ग्रहण करने वाली जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया विषाल रैली के साथ  जिला पंचायत पर जाकर आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में अपने पद की शपथ ग्रहण की । आफीसर कालोनी राजगढ नाका स्थित आवास पर बडी संख्या में उत्साही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमक र आतिषबाजी की । ढोल ढमाकों के साथ  जिला पंचायत पर नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ कलावती भूरिया  एवं जिला पंचायत के  कांग्रेस समर्थित सदस्यगण जिला पंचायत मे  आयोजित कार्यक्रम में पहूंचे । महात्मा गांधी के चित्र पर सूत की माला अर्पण करने एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ । जिला पंचायत के नव निर्वाचित वरिष्ठ सदस्य रूपसिंह डामोर ने उपस्थित सभी 14 जिला पंचायत  के सभी सदस्यों  मेगजी अमलियार, संता तेरसिंह, रूपसिंह डामोर, शारदा अमरसिंह, रमीला कैलाष, कलावती भूरिया, देवलीष्यामा ताहेड, राजेष वसुनिया, कमलेष मचार, बहादूरसिंह भाबर, शांति राजेष, कलावती गेहलोत, अकमालसिंह एवं चन्द्रवीरसिंह राठौर ने संकल्प ग्रहण किया । इसके बाद जिला पंचायत सीईओ धनराजू एस ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को स्वच्छता अभियान के बारे में संकल्प दिलाया एवं सभी ने उक्तानुसार कार्य करने की षपथ ग्रहण की । शपथ समारोह  में स्वागत भाषण जिला पंचायत के उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह लाला ने देते हुए कहा कि हमे 5 वर्षो का जो समय जन सेवा के लिये प्राप्त हुआ है और आज हमने जो शपथ ग्रहण की है उसके अनुसार पूरे जिले के समग्र हविकास के लिये हम सभी प्रतिबद्ध है । जिला पंचायत के माध्यम से जो योजनायें संचालित हो रही है उससे गा्रमों के विकास के लिये हम सतत कार्य करते रहेगें । योजनाओं का लाभ जिले के हर गरीब तक पहूंचाना हमारा लक्ष्य एवं उद्देष्य रहेगा । सीईओ साहब ने जो स्वच्छता का हमे संकल्प दिलाया है  उसका अक्षरषः पालन करते हुए नगर गा्रम एवं फलियों तक की स्वच्छता के लिये जागरूकता पैदा की जावेगी तथा जिले का एक आदर्ष जिला बनाने में हम सक्रिय भागीदारी निभावेगें ।उन्होने गा्रमीण विकास की योजना का संचालन जिला पंचायत के माध्यम से करके गा्रम के अन्तिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहूंचाने का संकल्प व्यक्त किया । इस  अवसर पर नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस आदिवासी प्रधान जिले में जनता के आषीर्वाद से उन्हे चैथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष का दायित्व प्राप्त हुआ है । उन्होने कहा कि जिला पंचायत सीईओ एवं एडिषनल सीईओ  तथा पूरा स्टाफ मिल कर गरीबों के लिये सभी योजनाओं को पहूंचाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करें। हमारा सबसे प्रमुख लक्ष्य ही गरीबों के आंसू पोछना तथा उनकी बेहतरी के लिये कार्य करना है । बिना किसी भेदभाव में पूरी जिला पंचायत परिषद कंधे से कंधा भिडा कर जिले के विकास के कार्य करेगी । सुश्री कलावती ने जिला पंचायत सीईओ श्री धनराजू की ओर इंगित करते हुए कहा कि गर्मी व तापमान की बढोत्री के साथ ही अभी से ही पेय जल की समस्या पैदा होना षुरू हो गई है इसके निराकरण के लिये अभी से ही कदम उठाये जाना जरूरी है । उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी इस अवसर पर आव्हान किया कि वे जनसमस्या की बातों को गंभीरता से सुने एवं उनके निराकरण के लिये कदम उठावे । कलावती ने अधिकारियों से कहा किे वे हर जिला पंचायत सदस्य के फोन को जरूर सुने और उन्हे सन्तोषप्रद जवाब देवें ।हर जिला पंचायत का सदस्य 50 हजार लोगों का प्रतिनिधि होता है इसलिये उन्हे इनको बातों को तवज्जों देना होगा । कलावती ने पूर्व कार्यकाल के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारीगण सदस्यों की बातों पर ध्यान नही देते रहे ऐसा अब नही होना चाहिये । कलावती भूरिया ने प्रथम बैठक मे ही अधिकारियों से आव्हान किया कि वे जनसमस्या की सभी आवाज सुने तथा जिले में बिजली पानी रोजगार आदि काम को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें तथा आम लोगों को भी सन्तोष जनक जवाब देवें । उन्होने कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि वे आफीसों में आने वाले हर व्यक्ति की बात सुने तथा उनकी समस्या निपटाने में सहयोग करें । जिला पंचायत अध्यक्षा ने आगे कहा कि इस आदिवासी अंचल को षिक्षा स्वास्थ्य सफाई आदि के मामलों में हम सभी संगठित होकर कार्य करके इस जिले को आगे ले जासकते है । उन्होने विभिन्न समितियों के पदेन सचिवों से भी आग्रह किया कि वे बगैेर बहानेबाजी के बैठकों का समिति अध्यक्ष की मंषानुसार नियमित आयोजन करके समस्याओं के निराकरण में अपनी भूमिका निर्वाह करें । उन्होने सभी समितियों की नियमित बैठकों के रोस्टर तेयार करने की आवष्यकता प्रतिपादित करते हुए जिले के विकास के लिये काम करने पर बल दिया । उन्होने जिला पंचायत सीईओ से भी इस अवसर पर आग्रह के लहजे मे कहा कि सभी जिला सदस्यों, जनपद सदस्यों एवं गा्रम पंचायत के निर्वाचित सरपंचों जनप्रतिनिधियों की  बातों को सुने एवं बिना किसी भेद भाव के उनकी बातों एवं प्रस्तावों पर कार्रवाही की जावे । कई सदस्य नये चुना कर आये है उन्हे कम से कम एक साल का समय काम को समझने मे लगेगा इसलिये उनसे सहयोग किया  तथा मार्गदर्षन दिया जावे तथा किसी को अपमानित नही होना पडे इस ओर भी ध्यान रखा जावे । जिला पंचायत हर व्यक्ति की समस्या के लिये खुली रहेगी तथा जन आकांक्षाओं को पूरा करने में हम सभी एक जूट होकर कार्य करके एक नई इबारत लिखेगें । उन्होने जिले के सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को दिये गये आषीर्वाद लिये आभार भी व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में  अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ निषीबाला सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, रमेष डोसी, आचार्य नामदेव,हर्षभटृ,हेमचंद डामोर, आषीष भूरिया,गेंदाल डामोर, चेनसिंह डामोर,राजेष डामोर,जितेन्द्र अग्निहोत्री, राजेन्द्र अग्निहौत्री, बंटू अग्निहोत्री, चन्दू पडियार, सुरेष मुथा, सलेल पठान,केैलाष डामोर, यामीनषेख,गौरव सक्सेना,षंकरसिंह भूरिया,सायदा भाबरा, सायर बानो, बेबी बारिया, आलोक भटृ, विजय भाबर, विनय भाबर, मुदीत शर्मा, कनु बसेर, काना गुण्डिया, सुरेष मुथा, निर्भयंिसंह ठाकुर, प्रकाष जैन, नारायण गेहलोत,भारूमावी रेसिंहबेबी बारिया, चन्दू पडियार,कनु बसेर,  जीवन भाई, राकेष कटारा, यामीनषेख, कालुसिंह नलवाया,आलोक भटृ, तेरसिंह, मनीष बघेल कांतिलाल बागरेचा, कमलेष पटेल,सहित अनेक सरपंच,पंच,जनपद प्रतिनिधि सहित बडी संख्या गणमान्य जन उपस्थित थे ।

जिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के पुतले का किया दहन

jhabua news
झाबुआ---प्रदेष कांग्रेस के आव्हान पर गुरूवार का पूरे प्रदेष में मुख्य मंत्री षिवराजसिंह चैहान का पुतला दहन कार्यक्रम के अंतर्गत  जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय डीआरपी लाईन चैराहे पर मुख्यमंत्री के पुतले का दहन किया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि प्रदेष मे हुई बेमौसम बारिष ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से बर्बाद किसानों को तत्काल मुआवजा दिये जाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर सरकार की उदासिनता के विरोध मे प्रदेष विधानसभा में जारी  कांग्रेस विधायक दल द्वारा गर्भगृह मे दिये जारहे धरने के समर्थन में प्रदेष कांग्रेस के निर्देषानुसार पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । किसानपुत्र का दम भरने वाले किसान विरोधी सरकार के मुखिया षिवराजसिंह चैहान का पुतला दहन किया गया । इस अवसर पर लोक सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, जितेन्दग्र प्रसाद अग्निहोत्री, यामीनषेख,बबलू कटारा, विनय भाबोर,षंकर भूरिया, हेंमचंद डामोर, दीव्येष अमलियार,भारू मावी, गौरव सक्सैना,इस्तियाक, विजय भाबोर, आचार्य नामदेव, सहित अनेक कांग्रेस  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

काली कल्याण धाम पर होगी महा आरती एवं विषाल भंडारा
  • नवरात्री मे मां के चमत्कारिक दर्षन का लाभ लेने की अपील की 

झाबुआ ---आस्था एवं श्रद्धा का प्रमुख स्थल तथा तीर्थ स्वरूप  में अपना स्थान बना चुके नगर के प्रमुख कालिका माता मंदिरों में एक माने जाने वाले काली कल्याण धाम में पिछले 30 बरसों से अधिक समय से नवरात्री के पावन अवसर पर आध्यात्मिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है । काली कल्याण धाम के गादीपति पर्वतसिंह मकवाना द्वारा दोनों ही नवरात्री मे कठोर साधना करके लोक कल्याण के निहीतार्थ सेवायें दी जारही है । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्री के पावन अवसर पर काली कल्याण धाम आश्रम में नवरात्री महोत्सव के  आज 27 मार्च शुक्रवार को रात्रि 9 बजे दिलीपगेट स्थित कालिका माता मंदिर पर भव्य चमत्कारिक महाआरती का आयोजन किया गया है वही कल 28 मार्च ष्षनिवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भव्य भण्डारी प्रसादी का आयोजन काली कल्याण धाम मेघनगर नाका झाबुआ पर रखा गया है । श्री नवरात्री महोत्सव समिति के पीथा मकवाना, पूर्व विधायक गंगाबाई बारिया, पूर्व विधायक स्वरूपबेन भाबर, जीतसिंह भूरिया,संतोष सोनगरा, महेन्द्रसिंह भूरिया, सोनू गामड, एवं समिति के सभी पदाधिकारियों ने नवरात्री के पावन अवसर पर आयोजित महा आरती एवं भण्डारा आयोजन में नगर की धर्मप्राण जनता से सहभागी होने की अपील की है।

पहल योजना में 31 मार्च तक नहीं जुडेगा, उसे 1 अप्रैल से नहीं मिलेगी सब्सिडी

झाबुआ---रसोई गैस कनेक्शन को बैंक खातों से लिंक करने के लिए 31 मार्च तक का ही समय बचा है 31 मार्च के बाद जिन ग्राहकों के कनेक्शन बैंक खाते से लिंक नहीं होगे, उन्हें बाजार भाव से गैस सिलेण्डर मिलेगे। वहीं गैस कंपनियों ने कनेक्शन को बैंक खातों से लिंक करने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। अभी एजेंसी वाले ग्राहक से आवेदन लेकर उसे सीधे बैंक खातों से लिंक करा देते थे, इसमें दो से चार दिन लग रहे थे, लेकिन कई ग्राहको को खातें में सब्सिडी नहीं मिलने के बाद गैस कंपनियों ने प्रक्रिया बदल दी है। अब एजेंसी वाले ग्राहक का आवेदन उपलोड कर सेंट्रल सर्वर भेज रहे है। बैंक प्रबंधन ग्राहक के खाते, पते का सत्यापन करेगा और इसके बाद वह अपना एप्रुवल जारी कर सेन्ट्रल सर्वर को वापस भेजेगा, इसके बाद ही खाता और कनेक्शन को लिंक किया जाएगा। इस प्रक्रिया में दस से पंद्रह दिन तक लग रहे है। इसलिए गैस कंपनियों ने भी ग्राहको से अपील की है कि वह जल्द से जल्द खाते को लिंक करने के लिए आवेदन दे दें, जिससे अप्रैल माह से उन्हें खाते में सीधे सब्सिडी मिलना शुरू हो जाए।

25 मार्च से 26 मई तक होगी खरीदी

झाबुआ---जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन 25 मार्च 2015 से 26 मई 2015 तक किया जाएगा। रबी विपणन वर्ष 2015-16 के लिए गेहूॅ का समर्थन मूल्य 1450 रू. प्रति क्ंिवटल घोषित किया गया है। किसानो से अपील की गई है कि वे अपना गेहूॅ सुखाकर एवं छन्ना लगाकर ही खरीदी केन्द्र पर लाये।

किसानो को भुगतान अधिकतम 7 दिवस में
समर्थन मूल्य रू. 1450 प्रति क्ंिवटल के मान से किसानो को उपार्जित मात्रा पर देय राशि की कम्प्यूटराईज प्रिंटेट रसीद उपार्जन करने वाली संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी जिसमें किसान का नाम, बैंक खाता क्रमांक तथा भुगतान योग राशि का विवरण होगा एवं इस रसीद पर उपार्जन संस्था के प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर भी किये जाएगे। किसानो को उनके खाते में उपार्जित गेहूॅ की राशि जमा करने हेतु उपार्जन संस्था द्वारा किसानो के नाम की सूची, बैंक का नाम बैंक खाता क्र. भुगतान योग्य राशि का विवरण एवं संस्था का चेक/डीडी के साथ संबंधित सहकारी बैंक की शाखा में भेजी जाएगी। यदि किसी किसान का खाता सहकारी बैंक में न हो तो संबंधित बैंक को भुगतान हेतु डीडी भेजा जाएगा। जिन सहकारी बैंको में कोर बैकिंग सुविधा उपलब्घ है उनके किसानो का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। उपार्जन करने वाली संस्था एवं महाप्रबंधक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सुनिश्चत करेगे कि किसानो के बैंक खाता में राशि अधिकतम 7 दिवस में जमा कर दी जाए।

किसान समस्या 181 पर बताये
प्रदेश के कृषकों द्वारा गेहूॅ उपार्जन से संबंधित अपनी समस्याएं राज्य सरकार के टोल फ्री नम्बर हेल्पलाईन नम्बर 181 पर कर सकेगे। हेल्पलाईन से प्राप्त होने वाली शिकायत/समस्याओं का निराकरण कराने का दायित्व जिला आपूर्ति नियंत्रक/अधिकारी का होगा। ऐसी समस्या जिनका समाधान शासन स्तर पर किया जाना हो, उनके बारे में प्रतिवेदन संचालनालय खाद्य के ई.मेलकपतविवक/उचण्दपबण्पद  पर भेजा जा सकता है।

अपहरण का प्रकरण पंजीबद्व 
         
फरियादी कन्हैयालाल पिता तुलसीराम जाटव, उम्र 42 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि पत्नी दुर्गाबाई रोजाना की तरह लडकी को प्रातः 06ः00 बजे जगाकर मजदुरी करने चली गयी । उसने 07ः00 बजे घर आकर देखा तो लडकी घर पर नहीं थी। आस-पास तलाश करते नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 111/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ---फरियादी पप्पू पिता भेरूलाल हटीला, उम्र 35 वर्ष निवासी रूपगढ़ ने बताया कि राजूडी पति देवचन्द्र निनामा, उम्र 35 वर्ष, निवासी मातापाड़ा की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 09/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च)

$
0
0
मंच पर दिखी नारी शक्ति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मरेठा ने संभाला पद 
  • जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने लिया जिला पंचायत सम्मिलन में भाग

sehore news
जिला पंचायत सीहोर में आज नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के लिये प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला मरेठा, नारी शक्ति के साथ उपस्थित होते हुये अपने उद्बोधन में कहा की महिला सशक्तिकरण के लिये ग्राम पंचायत से जिला पंचायत तक कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सबल बनाने के लिये कार्य करेंगी। सम्मिलन कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा के साथ नव निर्वाचित उपाध्यक्ष श्री मोहन चेयरमेन, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बबीता सिंह, श्री राजेश गौर पटेल, श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा, श्रीमती त्रिषला, श्रीमती भगवती बद्रीप्रसाद वर्मा, श्री हरिसिंह देवड़ा, श्रीमती गायत्री, श्रीमती नमिता, श्रीमती फिरकाबाई बरेला, श्री शैरसिंह राजपूत के साथ पूर्व विधायक सीहोर श्री रमेश सक्सेना, आष्टा विधायक श्री रंजीत सिंह गुणवान, पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचातय श्री मायाराम गौर, जनपद पंचायत आष्टा अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल, पूर्व सदस्य जिला पंचायत श्री रामप्रसाद बड़ोदिया, पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक श्री देवीसिंह परमार, उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री रामनारायण साहू, मंडी अध्यक्ष श्यामपुर श्री नारायण सिंह दांगी, मंडल अध्यक्ष सीहोर श्री अशोक सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर श्री श्यामसिंह जाट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीहोर डाॅ. आर.आर.भोंसले, अधिकारी, कर्मचारियों और जिले के जन प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।  कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सीहोर श्री रमेश सक्सेना ने कहा कि महिला अध्यक्ष की अगवाई में विभागों एवं जिले की जनपद पंचायतो तथा ग्राम पंचायतों के साझा प्रयास से सुव्यवस्थित ग्रामीण विकास होगा। विधायक आष्टा श्री गुणवान ने कहा की ग्रामीण जनता ग्रामीण विकास के लिये बनी योजनाओं के बारे में जाने और आगे आकर लाभ उठाएं। पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री मायाराम गौर ने कहा की नव निर्वाचित अध्यक्ष का महिलाओं को बढ़ावा देने का उद्देश्य बहुत ही उत्कृष्ट है। महिलाओ के विकास से परिवार का एवं देश का विकास होगा, ऐसी आशा है।   

पत्रकारिता और चुनैतियां पर परिचर्चा आयोजित

sehore news
मुंगावली- अमर शहीद गणेष शंकर विद्यार्थी जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को एम.एल. जैन धर्मषाला स्टेषन रोड़ पर मूर्धन्य पत्रकार अमर शहीद गणेष शंकर विद्यार्थी जी की शहादत को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रमेष शर्मा उपाध्यक्ष राष्ट्रीय एकता परिषद मध्यप्रदेष, षिव अनुराग पटैरिया, संतोष गंगेले, रविन्द्र शेखर शर्मा, ठा. महेन्द्रसिंह, नगर परिषद अध्यक्ष राधा गणेष सोनी द्वारा विद्यार्थी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके उपरांत कल्लू खां द्वारा विद्यार्थी जी की याद में गजल के माध्यम से याद किया और लोगो को बलिदान का महत्व बताते हुए प्रेरित किया। इसके उपरांत अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विद्यार्थी जी के बलिदान एवं पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में रमेष शर्मा जी द्वारा कहा कि विद्यार्थी जी ने अग्रेजों के जमाने में प्रताप अखबार के माध्यम से लोगो को जाग्रत किया और संगठित होने के लिए प्रेरित किया। और अंग्रेजी हुकुम के खिलाफ जंग छेड़ी विद्यार्थी जी की पत्रकारिता का ध्येय अंग्रेजो की हुकुमत को उखाडकर समाज को देष सेवा का सदेंष देना था। जबकि वर्तमान में पत्रकारिता एक व्यवसाय बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता निचले स्तर पर तो सफल है परंतु बड़े स्तर पर केवल व्यवसाय बनकर रह गई। नये पत्रकारों को इस बारे में सोचना होगा। वहीं षिव अनुसारा पटैरिया ने कहा कि विद्यार्थी जी के जीवन में व्यापकता थी। पत्रकारिता स्वतंत्रता पूर्व से ही चली आ रही है और आजादी के आंदोलन में इसका बहुत बड़ा योगदान भी रहा है, लेकिन आज जो मीडिया का स्तर गिरता दिखाई दे रहा है, वह पूरी तरह से अषोभनीय है। हमें इसका सुधारना होगा। और पत्रकारिता पैसे के लिए नहीं बल्कि समाज सेवा के लिए होना चाहिए। वहीं संतोष गंगेले ने कहा कि गणेष शंकर विद्यार्थी से हमे षिक्षा लेना चाहिए और उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। वहीं संतोष गंगेले द्वारा गणेष शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लव की ओर से बाहर से पधारे हुए अतिथि, नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार सौदागर सिंह के पुत्र अमरजीतसिंह वल झागर बमूरिया समजा सेवी राजेन्द्र संधू, 106 वर्ष के बरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल रषीद, नगर परिषद अध्यक्ष राधा गणेष सोनी, स्वयं सेवी संस्था गणेष शंकर विद्यार्थी चाइल्ड बेलफेयर सोसायटी को प्रषस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगेले जी द्वारा गणेष सोनी जी को प्रेस क्लब के प्रदेष उपाध्यक्ष एवं राजाराम कुषवाह को जिला अध्यक्ष, भानूदांगी को नगर अध्यक्ष बनाया गया। जिस पर सभी ने बधाईयां दी। आभार अजीज खां चंदेरी ने नगर परिषद अध्यक्ष से मांग रखते हुए कहा कि नगर के विद्यार्थी जी के प्रतिमा स्थल को गणेष शंकर चैक घोषित करने की मांगी और साथ ही विद्यार्थी जी के नाम पर नगर में एक सुंदर पार्क निर्माण कराया जावें। उक्त मांग को तुरतं अध्यक्ष महोदया ने स्वीकार करते हुए आगामी मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर दोनों सुझाव स्वीकृत किये जावेगे। वहीं विद्यार्थी जी के ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष जलील खां, पार्षद दीपक टुंडेले, अयूब खां जमींदार पूर्व उपाध्यक्ष नपा रूपेष जैन, ईसागढ़ से आये हुए नीलेष योगीराज, लक्ष्मीनारायण, वीरेन्द्र ओंझा अषोकनगर, विट्टू साहू, ओमप्रकाष सरवैया आदि गणमान्य नागरिक सहित नगर एवं ग्रामीण क्षैत्र के पत्रकार साथी उपस्थित रहे। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (26 मार्च)

$
0
0
काषीपुर,हरिद्वार व रूड़की में बिजली वितरण निजी हाथों में दिया जायेगाः सचिव ऊर्जा 

देहरादून, 26 मार्च। सचिव ऊर्जा डाॅ उमाकांत पंवार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उधमसिंहनगर एवं हरिद्वार में अत्यधिक विद्युत वितरण हानि को कम करने एवं राजस्व में वृद्धि करने के उद्देश्य से जनपद उधमसिंहनगर के विद्युत वितरण मण्डल काशीपुर एवं हरिद्वार के विद्युत वितरण मण्डल रूडकी को ’’इनपुट बेस डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेन्चाइजी ’’ के माध्यम से संचालित किये जाने की सहमति कतिपय शर्तों के अधीन प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु प्राधिकरण का गठन किया जायेगा। फ्रेन्चाइजी, यूपीसीएल के वितरण लाइसेन्स के अन्तर्गत सभी कार्यों का निर्वाह एवं विद्युत उपभोक्ताओं से सीधे राजस्व का संग्रह करेगी। अनुबंध के प्रत्येक (10-20) वर्ष के लिए यूपीसीएल द्वारा न्यूनतम ऊर्जा प्राप्ति दर निर्धारित की जायेगी। उन्होंने बताया कि निविदा में, निविदादाता द्वारा इस न्यूनतम दर से अधिक की दर देनी होगी, जो निविदादाता अधिकतम दर प्रस्तुत करेगा उसे चयनित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरें फे्रन्चाइजी क्षेत्र के उपभोक्ता पर भी प्रदेश के अन्य उपभोक्ताओं की तरह लागू रहेगी। फ्रेन्चाइजी विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित नियम व विनियम शर्तों एवं मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करेगा। फे्रन्चाइजी कुल वार्षिक राजस्व का कम से कम 50 प्रतिशत का वितरण प्रणाली में सुधार हेतु आवश्यक पूंजीगत कार्यों में अगले 05 वर्षों तक निवेश करेगा (न्यूनतम वार्षिक राजस्व का 10 प्रतिशत) फे्रन्चाइजी द्वारा निविदा में दिये गये दर से पूंजीगत निवेश पर लाभ सम्मिलित रहेगा। यूपीसीएल द्वारा फ्रेन्चाइजी को सम्पत्ति के प्रयोग का अधिकार दिया जायेगा, सम्पत्ति पर मालिकाना हक यूपीसीएल का ही रहेगा। समस्त परिसम्पत्तियों को रख-रखाव का दायित्व फ्रेन्चाइजी का होगा, निष्प्रयोज्य सम्पत्तियां यूपीसीएल के स्टोर में जमा की जायेगी। अनुबन्ध की समाप्ति पर उपाकालि की सम्पत्तियों की मात्रा में अगर कोई कमी पायी जाती है तो फ्रेन्चाइजी से सामग्री की क्षतिपूर्ति प्रतिस्थापन मूल्य पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि यूपीसीएल वर्तमान ऊर्जा क्रय अनुबंधों के अनुसार न्यूनतम तय मात्रा में फ्रेन्चाइजी को ऊर्जा उपलब्ध करायेगा यद्यपि ऊर्जा क्रय अनुबंध फ्रेन्चाइजी को हस्तान्तरित नहीं होंगे। फंे्रन्चाइजी को यह विकल्प होगा कि उपभोक्ता की मांग पूर्ति हेतु वह अतिरिक्त विद्युत सीधे क्रय कर सकेगा। फें्रन्चाइजी द्वारा वितरण हानियों में कमी करके अतिरिक्त लाभ कमाया जा सकेगा जिसके लिये बेहतर संचालन एवं अनुरक्षण, चोरी की रोकथाम, बिलिंग में सुधार, राजस्व की 100 प्रतिशत वसूली, अवशेषों की वसूली, परिचालन एवं अनुरक्षण खर्च में कमी, आईटी का प्रयोग करके बेहतर विद्युत वितरण प्रणाली व प्रबंधन से परिचालन खर्च में कमी से फे्रन्चाइजी को लाभ होगा। सचिव ऊर्जा द्वारा इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन को अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। 

संचार विहीन क्षेत्र में होगी आॅफ लाईन सदस्यता, भाजपा के प्रदेष सदस्यता प्रमुख का दौरा
  • मुख्यमन्त्री की विधान सभा में विकास ठप

harish rawat
देहरादून, 26 मार्च(निस)। भाजपा के प्रदेष सदस्यता प्रमुख और पूर्व कैबिनेट मन्त्री वलवन्त सिंह भौर्याल ने कहा कि धारचूला और मुनस्यारी के साथ ही संचार विहिन क्षेत्रों में भाजपा आॅफ लाईन सदस्यता अभियान चलायेगी। संचार वाले क्षेत्रों में आन लाईन सदस्यता को बढ़ाने के लिए 28 से 30 मार्च तक विषेश सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री की विधान सभा में विकास कार्य ठप हो गये है। मुख्यमन्त्री ने इस क्षेत्र के विकास और रोजगार के लिए जो वायदे किये थे वे सभी झूठे साबित हो रहे है।सदस्यता अभियान के लिए दौर पर पहुंचे भौर्याल ने धारचूला और बरम मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में कोताही बरतने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीमान्त क्षेत्र में संचार विहिन क्षेत्रों के लिए आॅफ लाईन सदस्यता अभियान हेतु सदस्यता बुक का प्रकाषन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि संचार वाले क्षेत्रों में आॅन लाईन सदस्यता की अनिवार्यता रखी गयी है। भौर्याल ने कहा कि धारचूला और मुनस्यारी की जनता ने जिस विष्वास के साथ मुख्यमन्त्री को विधान सभा में भेजा उसे सीएम ने तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री की विधान सभा में सड़के पैदल मार्गो की स्थिति में है। धूल और गड्डों से युक्त सड़कों में जान हथेली पर रखकर यात्रा करनी पड़ रही है। सीमान्त के षिक्षित नौजवानों को नौकरी देने के वायदे तो मुख्यमन्त्री ने पूरा तो नहीं किया। इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और ढांचा बनाने की जगह मुख्यमन्त्री केवल कांग्रेसी मूल के ठेकेदारों को ठेका देकर माला-माल कर रहे है। जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं रह गया है। प्रदेष सदस्यता प्रमुख ने धारचूला और बरम क्षेत्र के बाजारों में कैम्प लगाकर नौजवानों और महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी। बैठक में जिलाध्यक्ष खुषाल सिंह भण्डारी, जिला सदस्यता प्रमुख दल बहादुर सिंह बाफिला, जिला सह सदस्यता प्रमुख जगत मर्तोलिया, मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाष कापड़ी, डम्बर सिंह चैसर, धन सिंह धामी, भीम सिंह रावत, बी.डी. जोषी, मण्डल सदस्यता प्रमुख अषोक नबियाल, विषन सिंह धामी, दीपक भट्ट, राकेष तिवारी, हरीष धामी, लीला कुंवर, पूरन ग्वाल, राम सिंह गण्डी, विजेन्द्र सिंह, खुषाल गर्खाल सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे। 

कश्मीर की गलत तस्वीर होती है पेष, जेएमके में राश्ट्रवाद अभी भी जिन्दा
  • देवभूमि विचार मंच की गोश्ठी आयोजित

देहरादून, 26 मार्च(निस)।  अखिल भारतीय सह सम्पर्क प्रमुख डाॅ. अरूण ने कहा कि पूरी दुनिया में जम्मू-कष्मीर की गलत तस्वीर पेष की गयी है। जबकि कष्मीर में आजादी के पूर्व से लेकर आज तक राश्ट्रवाद वहां के कण-कण में विद्यमान है। उन्होंने कहा कि कष्मीर के 21 जिलों में अलगाववाद और आतंकवाद की कोई समस्या नहीं है। मात्र पांच जिलों की घटनाओं को कष्मीर की पहचान बनाना कतई गलत है। उन्होंने कहा कि कष्मीर की समस्या अन्र्तराश्ट्रीय शडयन्त्र के तहत पैदा की गयी है। इसके समाधान के लिए कष्मीर में लगातार जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कष्मीर अध्ययन केन्द्र के निर्देषक डाॅ. अरूण धारचूला में देव भूमि विचार मंच द्वारा आयोजित सीमा की समस्याए विशय पर आयोजित गोश्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. अरूण ने कहा कि 26 अक्टूबर, 1947 को आजादी के बाद कष्मीर के विलय के वक्त एक अन्र्तराश्ट्रीय दबाव में कष्मीर के एक हिस्से को पाकिस्तान को दे दिया गया। आज कष्मीर के पांच जिलों की समस्या इसी कारण से पैदा हुई। उन्होंने बताया कि यूएन ने भी कष्मीर के इस हिस्से पर पाकिस्तान द्वारा किये गये कब्जे को अवैध ठहराया है। यूएन ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान इस क्षेत्र से अपनी सेना को हटाये और भारत को सेना इस क्षेत्र में रखने में सहयोग करे। लेकिन पाक द्वारा इस फैसले को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिष हुकूमत ने साजिष के तहत कष्मीर के एक हिस्से को पाक को देने में सहयोग कर भारत के सामने आज सीमा क्षेत्र में विवाद की समस्या को पैदा किया। उन्होंने कहा कि 20 वर्शो में कष्मीर के 21 जिलों में कोई पलायन नहीं हुआ है। जमीन नहीं बेची गयी है। जम्मू और कष्मीर में लगातार जनजागरण अभियान के माध्यम से आम जनता को पाक की हरकतों से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि चीन के धमकी के वावजूद डैम चैक में तिरंगा फेहरा कर यहां के लोगों ने देष भक्ति की मिषाल कायम की है। डाॅ. आरूण ने कहा कि सीमा क्षेत्र में आम जनता और सेना के सहयोग से ही देष की सीमा को सुरक्षित रखा जा सकता है। भारत-तिब्बत और नेपाल सीमा के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही उन्होंने कहा कि इस सीमा क्षेत्र में भी हमें गहनता से अध्ययन करते हुए पड़ोसी देषों की गतिविधियों पर ध्यान देना होगा। गोश्ठी में षामिल लोगों के द्वारा सीमा की सुरक्षा के लिए इनर लाईन जौलजीवी किये जाने की जोरदार मांग रखी गयी। सीमा क्षेत्र में इनर लाईन के हट जाने के बाद लगातार हो रही घुसपैठ पर अंकुष लगाने की मांग भी उठी। गोश्ठी की अध्यक्षता नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अषोक नबियाल ने किया। इस मौके पर संघ के प्रान्त षारीरिक प्रमुख मनोहर, विभाग प्रचारक सुनिल, जिला प्रचारक चण्डी प्रसाद, पूर्व प्रधानाचार्य के.आर. तितियाल, दौलत सिंह फकलियाल, सीआरपीएफ के पूर्व इंस्पेक्टर उत्तम सिंह दुग्ताल, कैलाष चन्द्र त्रिपाठी, कृश्णा नन्द भट्ट, कमल कार्की, प्रवीन भट्ट के साथ ही भारत और नेपाल के मीडिया कर्मी भी भारी संख्या में मौजूद थे।

राजेंद्र सिंह चुनाव संयोजक नियुक्त

देहरादून, 26 मार्च(निस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय द्वारा भगवानपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने की दृष्टि से जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के अध्यक्ष चै0 राजेन्द्र सिंह को चुनाव संयोजक नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चै0 राजेन्द्र सिंह से अपेक्षा की गई है कि वे विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं व जनता से समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी प्रत्याशी की विजय को सुनिश्चित करेंगे।  

गांव वाले भूले गौरी देवी का जन्मदिन

देहरादून, 26 मार्च(निस)। दुनिया में पर्यावरण आंदोलन की अलख जगाने वाली चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी के जन्मदिन को उनके ही गांव वाले भूल गए। यही वजह है कि उनके जन्मदिन पर किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ। हालांकि गोपेश्वर में मूल निवासी संघ व पीजी कॉलेज प्रशासन की ओर से उनके जन्मदिन पर संगोष्ठी का आयोजन कर उनके कार्याे को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। जोशीमठ विकासखंड के रैंणी गांव में जन्मी गौरा देवी ने चिपको आंदोलन की अगुवाई कर पूरी दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया था, लेकिन आज उनके गांव रैंणी के लोग ही उन्हें भूल गए हैं। यही वजह है कि गौरा देवी के जन्मदिन पर रैंणी गांव में कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। हालांकि जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गौरा देवी के जन्मदिन पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर सभागार में पर्वतीय महिलाएं एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एनसीसी, समाजशास्त्र, इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि गौरा देवी के आदर्शाे पर चलकर पर्यावरण समेत समाज सेवा के अन्य कार्याे के लिए आगे आएं। इस अवसर पर डॉ.बीसी शाह, संदीप सिंह नेगी, डॉ.गीता रावत, दर्शन सिंह नेगी, प्रकाश फस्र्वाण समेत कई लोग मौजूद थे। दूसरी ओर मूल निवासी संघ ने भी गौरा देवी को उनके जन्मदिन पर याद किया। संघ की ओर से गोपेश्वर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। निर्णय लिया गया कि मूल निवासी संघ से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के अलावा जल स्रोतों को बचाने के लिए भी कार्य करेगा। इस अवसर पर मुरारी लाल, धनपति शाह, त्रिलोक चंद्र सोनी, रणजीत सिंह, बच्चन सिंह रावत, विनीत अग्रवाल समेत कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

यात्रा के दौरान होगी हेलीकाॅप्टर सेवाओं की धूम

देहरादून, 26 मार्च(निस)। केदारनाथ यात्रा में इस बार हेलीकॉप्टर सेवाओं की धूम रहने वाली है। दो बड़े हेलीपैड बनने के बाद केदारनाथ में दस से अधिक हेलीकॉप्टर एक साथ उतर सकते हैं। इससे हवाई सेवाओं से अधिक से अधिक यात्री बाबा के दर्शनों को पहुंच सकते हैं। पांच हवाई कंपनियां गत दो वर्षाे से हवाई सेवाएं केदारनाथ में दे रही हैं। इसमें पवन हंस व प्रभातम हवाई सेवा पिछले आठ साल से लगातार सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में केदारनाथ में मात्र दो हेलीपैड होने से दो ही हेलीकॉप्टर एक बार में लैंड कर सकते थे, लेकिन वर्तमान में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने केदारनाथ मंदिर के पीछे 40 गुणा 80 मीटर लंबा हेलीपैड बनाया है, जिसमें एक साथ पांच हेलीकॉप्टर उतर सकते हैं। इसके साथ ही केदारनाथ बेस कैंप में भी एमआई-26 हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए सौ गुणा पचास मीटर बड़ा हेलीपैड बनाया गया था, जिसमें भी हेलीकॉप्टर उतरने की संभावना है।

दून में दुनिया भर के खिलाड़ी दिखाएंगे टेनिस में दम

देहरादून, 26 मार्च(निस)। शांति टेनिस अकादमी देहरादून में 28 मार्च से दुनिया भर के टेनिस खिलाडियों के खेल का जलवा दिखाई देगा।  टूर्नामेंट की विजेता खिलाड़ी को 10 हजार यूएस डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। टूर्नामेंट में देहरादून की खिलाड़ी सांची बेलवाल को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है।  उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में 28 मार्च से आईटीएफ-महिला टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके भगत ने बताया कि शांति टेनिस अकादमी में छठी बार टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, ताईपे, इंडोनेशिया, थाईलैंड, इजराइल, सिंगापुर, यूएसए आदि देशों की महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी। वहीं प्रार्थना थोमबरे, ऋषिका सुकारा, निशि चिलुमूला, भुवना कालवा, वैष्णवी, श्वेता राणा, प्रेरणा भांबरी, स्नेहा देवी रेड्डी, वनीय दंगवाल आदि भारतीय खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 28-29 को क्वालीफाइंग राउंड खेले जाएंगे और 30 मार्च से मुख्य ड्रॉ के मुकाबले शुरू होंगे। इसमें 32 खिलाडियों ं का एकल मेन ड्रॉ बनेगा, जिसमें 20 खिलाडियों को रैंकिंग के आधार पर सीधे एंट्री मिलती है। चार खिलाडियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री और 8 खिलाडियों को क्वालीफाइंग राउंड से प्रवेश मिलेगा। वहीं युगल वर्ग में 16 टीमों का ड्रॉ बनेगा। टूर्नामेंट में ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट में अंपायरिंग का दायित्व निभा चुके अंतरराष्ट्रीय अंपायर शीतल अय्यर मुख्य रेफरी हैं। इस दौरान अशोक कुमार, वरुण वालिया, वीएस चैहान, प्रदीप वालिया, हरीश मोहन बंगारी, अरुण सक्सेना, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

कालीन मेले पर टिकी, निर्यातकों की उम्मींदे

$
0
0
  • दिल्ली में होगा 4 दिवसीय कार्पेट इंडिया एक्स्पो 
  • कालीन मेला का आयोजन 27-30 मार्च तक प्रगति मैदान के हाॅल सं. 8-11 में होगा 
  • मेले में 57 देशों के तककरीबन 450 आयातक करेंगे शिरकत 
  • मेला का मुख्य उद्देश्य सात समुंदर पार से आने वाले विदेशियों के बीच भारतीय सांस्कृतिक विरासत, हस्तनिर्मित कालीनों व अन्य फ्लोर कवरिंग्स के बुनाई कौशल को बढ़ावा देना 
  • मेले से भारतीय कालीन निर्यातकों को तकरीबन 500 करोड़ से अधिक का कारोबार होने के आसार 

banaras-kaleen
भदोही (सुरेश गांधी )। मंदी की मार से जुझ रहे कालीन निर्यातकों की उम्मीदें अब इंडिया कारपेट एक्स्पों पर टिक गयी है। कालीन कारोबारियों को उम्मीद है इस मेले में आने विदेशी ग्राहकों से कारोबार होंगे। कालीन मेले से भारतीय कालीन निर्यातकों को तकरीबन 500 करोड़ से अधिक के कारोबार होने के आसार है। मेला भारत सरकार के तत्वावधान में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् की ओर आयोजित किया गया है। इस चार दिवसीय इंडियन कार्पेट एक्सपो का आयोजन दिल्ली में होगा। मेला 27-30 मार्च तक प्रगति मैदान के हाॅल सं. 8-11 में होगा। मेले में 57 देशों के तककरीबन 450 आयातक शिरकत करेंगे। मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य सात समुंदर पार से आने वाले विदेशी कालीन खरीदारों के बीच भारतीय सांस्कृतिक विरासत, हस्तनिर्मित कालीनों व अन्य फ्लोर कवरिंग्स के बुनाई कौशल को बढ़ावा देना है। 

सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीपराज बातल व वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इंडियन कार्पेट एक्सपो अंतरराष्ट्रीय कालीन खरीदारों, बाइंग हाउसेज, बाइंग एजेन्ट्स, आर्कीटेक्ट्स तथा भारतीय कालीन निर्माताओं एवं निर्यातकों के लिए आपस में मिलने और लम्बी अवधि हेतु व्यवसायिक संबंध कायम करने के लिए एक आदर्श मंच है। इंडियन कार्पेट एक्सपो एशिया में सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन मेलों मंे एक है, जो हाथ के बने सर्वश्रेष्ठ कालीन, रग्स और अन्य फ्लोर कवरिंग्स के खरीदारों को एक छत के नीचे मूलस्रोत से खरीदारी का बेजोड़ मंच उपलब्ध कराता है। यह एक्सपो हस्तनिर्मित कालीन के खरीदारों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है। कालीन खरीदारों की चाहत के मुताबिक डिजाइन, कलर, क्वालिटी और साइज को समझने और तैयार करने की भारतीय बुनकरों की काबिलियत ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार का जाना पहचाना नाम बना दिया है। इंडियन कार्पेट एक्सपो का उद्घाटन 27 मार्च, 2015 को पूर्वान्ह 11.00 बजे टेक्सटाइल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार करेंगे। इस दौरान सेक्रेटरी (टेक्सटाइल) आईएएस डाॅ. संजय कुमार पांडा, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) समीर कुमार बिस्वास के अलावा केन्द्र तथा राज्य सरकारों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के अलावा कालीन कारोबारियों की मौजूदगी होगी। मेले में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, आगरा, मिर्जापुर-भदोही, पानीपत सहित अन्य प्रांतों के 262 कालीन निर्यातक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। पिछले वर्षों में, इंडियन कार्पेट एक्सपो ने खुद को पूरी दुनिया के कार्पेट खरीदारों के वास्ते एक बड़े स्रोत के तौर पर स्थापित कर लिया है। मेले में 57 देशों के करीब 450 कार्पेट आयातकों ने एक्सपो में भाग लेने हेतु अपना नाम दर्ज करवाया है। इन देशों में आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, चिली, जर्मनी, मेक्सिको, रूस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए इत्यादि शामिल हैं। खास बात यह है कि बुल्गारिया, इजरायल, मलेशिया, मारीशस, ताईवान, जिम्बावे, वियतनाम, सर्बिया, हंगरी के खरीदार इस मेगा एक्सपो में पहली बार भाग लेंगे। इस बार सीईपीसी द्वारा इंडियन कार्पेट एक्सपो में भाग लेने वाले यूएसए, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चिली और अन्य सभी लैटिन अमेरिकी देशों के खरीदारों को हवाई यात्रा के लिए 800 यूएस डाॅलर की सब्सिडी और बाकी सभी देशों को 550 यूएस डाॅलर की सब्सिडी उपलब्ध कराने के अलावा नई दिल्ली मंे होटल में 2 रात्रि मुफ्त प्रवास की व्यवस्था की गई है। सीईपीसी ने चेयरमैन कुलदीपराज वट्टल ने उम्मीद जताई है कि एक्सपो में इस बार अन्य सालों की अपेक्षा अच्छा कारोबार होगा। सीईपीसी द्वारा इंडियन कार्पेट एक्सपो की सफलता के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

केजरीवाल पर फैसला राष्ट्रीय परिषद में

$
0
0
kejriwaal-aap-convenor
आम आदमी पार्टी (आप) में जारी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पार्टी के संयोजक पद से हटाने पर फैसला 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगा। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की आज शाम श्री केजरीवाल के निवास पर हुई बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने कहा कि श्री केजरीवाल को संयोजक पद से हटाने पर कोई फैसला राष्ट्रीय परिषद ही कर सकती है। 

उन्होंने कहा कि श्री योगेन्द्र यादव और श्री प्रशांत भूषण के इस्तीफे को आज स्वीकार कर लिया गया । उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने 17 मार्च को पीएसी से इस्तीफा दे दिया था। श्री विश्वास ने कहा कि इन्होंने अपने इस्तीफे में जो मांगें उठाई थीं, पार्टी ने उन्हें स्वीकार कर लिया है। इस बीच श्री यादव ने इस्तीफे की खबर पर हैरानी जताते हुए कहा कि जो लोग उनके इस्तीफे की बात कर रहे हैं वे ऐसा पत्र दिखाएं।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images