Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

सोशल मैसेज देती फिल्म 'द साइलेंट श्रीेक '

0
0
the-silent-shrik
हमारे देश में  महिलाओ को काफी सम्मान दिया जाता है पर आज के समय में महिलाओ और लड़कियों पर हो रहे दुष्कर्म और यौन उत्त्पीडन का मामला आज देश का सबसे बड़ा और गंभीर मुद्दा बन गया है.आज हम बात कर रहे है एक  सोशल मैसेज देने वाली शार्ट फिल्म ''द साइलेंट श्रीेक 'की ,जिसके माध्यम से एक ऐसी सच बात लोगो तक पहुचाई जा रही है जिसे जानना हम सबके लिए बहुत जरुरी है .अक्सर हमे ऐसा लगता है की किसी लड़की पर बलात्कार करनेवाला अनजान इंसान होता है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है .आने परिवार से ताल्लुक रखनेवाला या अपना कोई खास ही ऐसी हरकत करता है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. 'द साइलेंट श्रीेक 'इस शार्ट फिल्म में भी यही दर्शाया गया है की लड़की के अंकल ही उसके अकेलपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करते है .
   
ये तो हुई किसी लड़की पर हुए अत्याचार की बात पर इससे भी ज्यादा दिल यह सुनकर दहल उठता है की कई माता -पिता समाज में अपने इज़्ज़त को बचाने के लिए ऐसे दुष्कर्मो की शिकायत भी पुलिस में नहीं करते .आज भी ऐसी कई लडकिया है जो किसी -न किसी कारणवष अपने ऊपर हुए अपराध की शिकायत किसी से नहीं कर पाती . इस शार्ट फिल्म के प्रस्तुतकर्ता संजय बेड़िया और उनकी पूरी टीम ने एक बड़े ही गंभीर समस्या को अपने शार्ट फिल्म के जरिये दर्शको के बीच लाया है जिसे हर किसी को देखना चाहिए क्योंकि हर किसी के मदद से ही ऐसी समस्या से आज़ादी मिल सकती है .इस फिल्म को हाल ही में युटुब पर रिलीज़ किया गया है.
मुख्य किरदार -अरुण बक्शी ,रेखा .
प्रेसेंटर -संजय बेड़िया ,प्रोडूसर-टी.टी बालाजी फिल्म्स,आर्यन सिंह प्रोडक्शन ,अनु अग्रवाल ,राइटर /डायरेक्टर-आर्यन सिंह,


---​प्रेमबाबू शर्मा---

बाबरी मस्जिद मामले में आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

0
0
supreme-court-noitce-lk-advani-joshi-and-cbi-over-babri-masjid-case
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले से जुड़े 22 साल पुराने केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को नोटिस दिया है. इसके अलावा एलके आडवाणी सहित 20 लोगों को भी नोटिस दिया गया है. इसके साथ ही चार हफ्तों में जवाब देने को कहा है. यह सुनवाई एक याचिका के दायर होने के बाद हुई है. याचिका में दावा किया गया था कि सीबीआई ने पूरे मामले में लाल कृष्ण आडवाणी को बचाने की कोशिश की. इस याचिका में 2010 में आए इलाहबाद हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी को बाबरी मस्ज‍िद तोड़ने के आरोप से बरी कर दिया गया था.

यह याचिका फैजाबाद के रहने वाले हाजी हाजी महमूद अहमद की तरफ से दायर की गई थी, जो रामजन्मभूमि विवाद केस से पिछले 45 साल से जुड़े हैं. उन्होंने कहा, 'राजनाथ सिंह भी इस मामले में आरोपी हैं, लेकिन अब वह गृहमंत्री हैं और सीबीआई पर भी उनका नियंत्रण है. दूसरे आरोपी कल्याण सिंह भी राजस्थान के गवर्नर हैं और उमा भारती कैबिनेट मंत्री हैं.'

अहमद भी उन लोगों में से हैं, जिनका घर हिंसा के दौरान जला था, ढहाया गया था. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि एक पीड़ित पार्टी के तौर पर उन्हें इस मामले में बहस करने की इजाजत दी जाए. उन्होंने सीबीआई जांच पर संदेह भी जताया है. इस केस की सुनवाई चीफ जस्ट‍िस एचएल दत्तू के सामने आज होगी. इस मामले के आरोपियों में कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार और अशोक सिंघल शामिल हैं. इलाहाबाद कोर्ट ने बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में 21 आरोपियों को साजिश के आरोप से मुक्त कर दिया था.

बांग्लादेश में एक और ब्लॉगर की हत्या

0
0
dhaka-another-blogger-hacked-to-death
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक ब्लॉगर की तीन हथियार बंद संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों ने हत्या कर दी। उन हत्यारों में से दो गिरफ्तार किए गए हैं। इस पहले पिछले महीने एक नामी अमेरिकी लेखक की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी। ढाका के तेजगांव औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह खुलेआम वशीकुर रहमान (27 वर्ष) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई, क्योंकि हमलावरों ने उस पर चाकू से वार किया था। जब उसे ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के उपायुक्त बिप्लव कुमार सरकार ने बताया कि तीन हत्यारों ने यह हमला किया और पुलिस ने उनमें से दो को मौके पर ही पकड़ लिया। एक पुलिस अधिकारी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि वैचारिक मतभेद की वजह से ब्लॉगर की हत्या की गई थी। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जिकुल और अरीफुल इस्लाम के रूप में की है। जिकुल चट्टगांव के हथजारी मदरसे का और अरीफुल यहीं के मीरपुर इलाके के दारूल उलूम मदरसे का छात्र है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक तीसरा हमलावर फरार हो गया है।

शुरुआती पूछताछ में जिकुल और अरीफुल ने पुलिस को बताया कि उन्हें मिशु द्वारा अपने ब्लॉग पर लिखा गया आलेख पसंद नहीं था। एक महीने पहले बांग्लादेशी अमेरिकी लेखक अविजीत राय की ढाका में इसी तरह हत्या कर दी गई थी।

बिहार : आने वालों को आने नहीं देते और जो आ जाते हैं उसे जीने नहीं देते

0
0
  • उसका साक्षात् दर्शन सुमित्रा देवी के रूप में हुआ

handicap women bihar
पटना। आजकल जोरशोर से संभाषण के दौरान वक्तागण कहते हैं कि ‘आने वालों को आने नहीं देते और जो आ जाते हैं उसे जीने नहीं देते‘। यह उक्ति खासकर महिलाओं के संदर्भ में पेश किया जाता है।समस्तीपुर जिले के पठौरी गांव में रहने वाले पंचानंद गिरी ने अपनी पत्नी सुमित्रा देवी को परलोक नहीं भेज सका। तो पंचानंद गिरी ने ऐसा गिरा हुआ कार्य कर दिया कि सुमित्रा देवी को भाग-दौड़ करने लायक नहीं छोड़ रखा। समस्तीपुर जिले में पठौरी गांव है। सुमित्रा देवी की शादी पंचानंद गिरी के साथ हुई। दोनों एक अंग होकर एक पलंग पर सोने लगे। फिलवक्त इन दोनों के तीन बच्चे हैं। दो लड़के और एक लड़की हंै। सुमित्रा देवी कहती हैं कि पतिदेव पंचानंद गिरी को कुष्ठ रोग हो गया है। सामाजिक प्रतिष्ठा के खिलाफ कुष्ठ रोग से पीडि़त होने से चिढ़चिढ़ा रहते हैं। अब तो अंग भी साथ न देकर अपंग होने लगा है। 

सुमित्रा देवी कहती हैं कि घर की माली हालत खराब होने लगी। घर की गाड़ी खिंचने की जिम्मेवारी आ गयी। इसके कारण घर से बाहर निकलकर बाहर में कार्य करने लगीं। अभी स्वास्थ्य विभाग में कार्य करते अल्पकाल ही हुआ था। चेहरे पर मुस्कान बिखरने लगा। इस मुस्कान से पतिदेव को बुरा लगने लगा।पतिदेव शक पालने लगे। शक की बीमारी से पीडि़त पतिदेव पंचानंद गिरी ने पति-पत्नी के संबंध को दागदार बना दिया। पंचानंद गिरी ने जमीन में गिरा गड़ासे को हाथ में उठाकर गिरा हुआ कार्य को अंजाम दे दिया। उसने बेरहम बनकर दाहिने पैर ही काट दिए। और तो और रक्त प्रवाह अवस्था में ही छोड़कर गांवघर से फरार हो गए।जब इसकी सूचना पंचायत के मुखिया को मिली।मुखिया जी ने काॅल करके एम्बुलेंस बुलाया। समस्तीपुर जिले से पटना जिले में स्थित पीएमसीएच में भत्र्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जल्द से जल्द इलाज शुरू कर दिए। इस विकट परिस्थिति में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरा लेने वाले पतिदेव नदारद रहे। तो जन्म देने वाले मेरे माता-पिता सहायक सिद्ध हुए।

अपंग सुमित्रा देवी कहती हैं कि पीएमसीएच के बेड पर पड़े रहने के समय में एक उपाय सुझा। उपाय यह रहा कि जिस प्लेट में भोजन करती हैं। उसी प्लेट के सहारे भीख मांगी जाए। सुमित्रा देवी कहती हैं कि दिन में पीएमसीएच से निकल जाती थीं। वैशाखी के सहारे चलकर मुख्य सड़क पर आ जाती थी। यहां से रिक्शा पर बैठकर कारगिल चैक रवाना हो जाती थी। दिनभर भीख मांगती थी। कोई दो-तीन सौ रू0 हो जाता। रात में पीएमसीएच के बेड पर सो जाती थी। एक दिन ईटीवी बिहार ने आपबीती को रिले किया। रीयल लाइफ को पेश करने से देवेशचन्द्र ठाकुर को दया आ गया। श्री ठाकुर पीएमसीएच में पहुंचे। एक बार पांच हजार और दूसरी बार चार हजार रू.का चेक दिए। नौ हजार रू.देने के बाद श्री ठाकुर ने कहा कि हरेक में सात सौ रू.बैंक एकाउंट में डाल देंगे। जनवरी और फरवरी में डाल दिए हैं। अभी मार्च महीने का एकाउंट बुक अप दू डेट नहीं किया गया है। हां,निःशक्ता सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में चार सौ रू.मिलता है। जो नियमित भुगतान नहीं होता है। छह माह पर भुगतान होता है। कुल मिलाकर 11 सौ रू. में परिवार की माली हालत चरमरा जाती है। 

ऐतिहासिक गांधी मैदान के बगल में कारगिल चैक है। पुलिस चैकी के सामने प्लास्टिक सीट को बिछाकर बैठी हैं सुमित्रा देवी। पीछे में वैशाखी और आगे प्लेट है,जो दुःखित दिनों में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।सुमित्रा देवी कहती हैं कि दो साल से परेशान हैं। भीख मांगकर कार्तिक कुमार और अन्य बच्चों को पढ़ा रही हैं। बीमारी के कारण ही 2014 में कार्तिक कुमार मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे सका। अब 2015 में कार्तिक कुमार मैट्रिक की परीक्षा दिया है। अभी समस्तीपुर से आकर पीएमसीएच के चिकित्सक से शनिवार 4 अप्रैल 2015 के दिन दिखाना है। अभी भी घाव ठीक नहीं हुआ है। असहनीय दर्द होता है। दिनभर भीख मांगने के बाद रात में सोने पीएमसीएच में चले जाएंगे। चिकित्सक से दिखाकर समस्तीपुर चले जाएंगे। आने-जाने का खर्च भीख मांगका पूरा कर रही है। अन्य खर्च भी निकालना है। तीन से चार सौ रू. मिल जाता है। दानवीर 10 रू. भी दे जाते हैं। दस और पांच को अलग रखने लगती हैं। इतना कहने के बाद सुमित्रा देवी कहती हैं कि उनके पति पंचानंद गिरी धमकी देता है कि सपरिवार को मार डालेंगे। धमकी मिलते रहने से घबड़ा जाती है। इस ओर प्रशासन को कदम उठाने की जरूरत है। 




आलोक कुमार
बिहार 

पासपोर्ट न बनने से टर्की नहीं जा पाएंगे आदिवासी कलाकार

0
0
tribal-artist-cannot-go-to-turkey
छत्तीसगढ के बस्तर के आदिवासी कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन के सिलसिले में अगले महीने तुर्की जाना था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते कलाकारों के इस कार्यक्रम पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। नर्तक दल में शामिल तीन युवतियों का अब तक पासपोर्ट नहीं बन पाया है और ऐसे में पूरी टीम का वहां जाने का कार्यक्रम निरस्त हो सकता है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिले के देवगांव के नर्तक दल के कलाकारों को 20 अप्रैल को बस्तर के लोकनृत्य ककसाड और गेडी के प्रदर्शन के लिए पांच दिवसीय इस्तांबुल कार्निवाल में पहुंचना था। नर्तक दल को संस्कृति विभाग के मार्फत वहां प्रस्तुति का मौका मिला है। नर्तक दल की तीन नर्तकियों का पासपोर्ट नहीं बन पाने से अब पूरे दल का कार्यक्रम निरस्त होने की आशंका जताई जा रही है।
            
गोण्ड जनजाति के इस नर्तक दल में पांच युवतियां और दस युवक हैं। टीम के सदस्य उजियार सिंह कचलाम ने बताया कि ककसाड़ और गेड़ी में कम से कम पांच युवतियों का होना जरूरी है। टीम में शामिल युवतियों में पार्वती, ललिता और फूलदेई का पासपोर्ट अब तक नहीं बन पाया है, जिसके चलते पूरे दल का कार्यक्रम खटाई में पडने की आशंका है।

नामधारी सिख संगत ने सदभाव के साथ मनाई रामनवमी

0
0
namdhari-ramnavmi
नई दिल्ली। नामधारी सिखों के सदगुरु दलीप सिंह जी महाराज के सानिध्य में रामनवमी के मौके पर धार्मिक हिन्दू - सिख  एकता और सदभाव को समाज में स्थापित करने के लिए भगवान राम का प्रकाश पर्व मनाया गया। मानसरोवर गार्डन सी ब्लॉक सनातन धर्म मंदिर में आयोजित भगवान राम प्रकाश पर्व समागम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय,भाजपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक आर पी सिंह,पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा,दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार कुलमोहन सिंह और आप आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह ने समागम हिस्सा लिया। 

समागम को सम्बोधित करते हुए  सदगुरु दलीप सिंह जी महाराज ने कहा की आज कुछ लोग हिन्दू और सिखों के बीच मतभेद पैदा कर रहे है। हिन्दू और सिखों को अलग अलग बता रहे हैं। लेकिन वास्तव में जो सही है वो है की हिन्दू एक विशाल वृक्ष है और सिख संगत उसकी शाखा जैसे हम सभी गुरुओं के प्रकाश पर्व मनाते है वैसे ही भगवान राम की रामनवमी को हम मिलकर भगवान राम प्रकाश पर्व के रूप में मनाएंगे। ऐसा करने से दूरियां समाप्त होंगी और हिन्दू और सिख संगत मिलकर समाज,देश में अनूठी मिसाल कायम करेंगे। समागम में अपने विचार रखते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा की आज नामधारी सिख समाज भगवान राम का प्रकाश पर्व मन रहा है यह कहीं देखने को नहीं मिलता। 

हिन्दू और सिख हमेशा भाई भाई ही रहेंगे। आज संगत ने जो यह समागम आयोजित किया है इससे समाज में भाईचारा बढ़ेगा और भेदभाव मिटेगा। सभी लोग एक दूसरे की संस्कृति और रीति रिवाजों को जान कर और अधिक सम्मान देंगे ऐसा मेरा विश्वास है। इस समागम में हिन्दू संत  धर्मानंद जी महाराज,नामधारी कमेटी के प्रधान सरदार अरविंदर सिंह,सचिव जसमीत सिंह,जवाहन सिंह नामधारी,कार्यकारिणी सदस्य सुलखन सिंह,करमजीत मल्होत्रा समेत अनेक मंदिरों,धार्मिक संस्थाओं,स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समागम में हिस्सा लेकर भगवान राम का प्रकाश पर्व बहुत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया।  

झेलम के जलस्तर में आई कमी

0
0
जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहने के कारण बाढ की स्थिति में सुधार आया है और झेलम एवं उसकी सहायक नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से कम होना शुरु हो गया है। सिंचाई आैर बाढ नियंत्रण अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के कारण झेलम और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया था लेकिन आज सुबह इसमें कमी दर्ज की गयी है। जलस्तर पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी कश्मीर में संगम का जलस्तर 16.70 फुट था जो खतरे के निशान से चार फुट नीचे था। 

कल यहां का जलस्तर खतरे के निशान से दो से तीन फुट अधिक था। उन्होंने बताया कि शहर के मुंशी बाग का जलस्तर खतरे के निशान से अधिक था। यहां का जलस्तर 18.40 फुट था जिसमें कल के मुकाबले दो फुट की कमी आयी है। उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर-बांदीपोरा रोड का जलस्तर आज 12.75 दर्ज किया गया। इसके अलावा शहर के निचले इलाके में बाढ की स्थिति अभी भी बनी हुई है। बेमिना कॉलोनी के निवासियों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण ने पिछले दो दिनों से डूबे उसके घरों से पानी निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इससे पहले सरकार ने घाटी में बाढ की चेतावनी जारी कर दी थी और किसी भी स्थिती से निपटने के लिए सेना से सहायता की मांग की थी। बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीम को पहले ही भेज यहां भेज दिया गया था। सभी जिला मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गए हैं।

पटना के एक फ़्लैट में बम विस्फोट

0
0
बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कॉलोनी के एक फ्लैट में सोमवार रात एक टाइमर बम फट गया. इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने घटनास्थल से दो जिन्दा बम भी बरामद किए हैं, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया.


पुलिस के अनुसार, भूतनाथ रोड के सेक्टर तीन के ब्लॉक 12 स्थित एक फ्लैट में हुए बम विस्फोट के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो बम भी बरामद किए हैं, जिन्हें रात में निष्क्रिय कर दिया गया.

पटना के पुलिस उप महानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया, "फ्लैट में एक बम फटा, जबकि दो जिन्दा बम बरामद किए गए हैं. दोनों बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है. जिस फ्लैट में विस्फोट हुआ है, उसके मालिक की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है."उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, बम में जो घड़ी लगी थी वह लोटस कंपनी की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम के मंगलवार को पटना पहुंचने की संभावना है. गौरतलब है कि इसी कंपनी की घड़ी का इस्तेमाल पटना में वर्ष 2013 में गांधी मैदान और बोधगया में हुए विस्फोट में किया गया था.

अनपरा डी 500 मेगावाट की परियोजना शुरु

0
0
बिजली की किल्लत झेलने वाले उत्तर प्रदेश ने आज इस क्षेत्र में एक छलांग उस समय लगा दी जब 500 मेगावाट (मेवा) की अनपरा डी परियोजना चालू हो गयी। इससे बिजली की कमी को दूर करने में काफी मदद मिलने की सम्भावना है। 500 मेगावाट क्षमता की अनपरा-डी बिजली परियोजना की एक यूनिट चालू होने से पहले कल इसके परीक्षण और सिंक्रोनाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 500मेगावाट क्षमता वाली इस यूनिट का लोकार्पण बटन दबाकर किया। प्रमुख सचिव ऊर्जा, पावर कारपोरेशन अक्ष्यक्ष, उत्पादन निगम प्रबंध निदेशक और निगम के आला अफसर कल ही अनपरा पहुंच गये थे। अनपरा डी परियोजना के लोकार्पण के बाद बिजली मिलने लगी। इसके अलावा पांच साल से बंद हरदुआगंज की 120 मेगावाट क्षमता यूनिट भी चालू होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में निगम की पांच तापीय बिजली परियोजनाएं (अनपरा, ओबरा, पारीछा, हरदुआगंज और पनकी) हैं। इनकी 26 यूनिटों की कुल क्षमता 4933 मेगावाट है। कई यूनिटें काफी पुरानी इसलिए इनसे 3300 मेगावाट तक ही उत्पादन हो रहा है। इसके लोकापँण के बाद निगम की यूनिटें 27 हो जायेंगी। हरदुआगंज यूनिट भी चालू हो जाने पर कुल स्थापित क्षमता बढकर 5448 मेगकावाट हो जायेगी। अनपरा डी की ही 500 मेगावाट की दूसरी परियोजना का उद्घाटन 30 जून को प्रस्तावित है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च)

0
0
हितग्राहियों के चयन को पूरी तरह पारदर्शी रखें-श्री नायक 
  • पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें-विधायक पवई

panna news
पन्ना 31 मार्च 15/आम आदमी को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए पवई एवं शाहनगर जनपद के संयुक्त अन्त्योदय मेले का आयोजन शाहनगर मुख्यालय में किया गया। तहसील परिसर में आयोजित मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पवई विधायक श्री मुकेश नायक द्वारा 5 हाईस्कूल के भवन विस्तार का भूमिपूजन तथा सामुदायिक भवन शाहनगर एवं छात्रावास भवन पवई का लोकार्पण वैदिक रीति से भूमिपूजन करने के उपरांत शिलापट्टिका का अनावरण कर किया गया। अन्त्योदय मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवई विधायक श्री नायक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं के समक्ष दीपप्रज्जवंल एवं माल्र्यापण से किया गया। यहां पर श्री नायक द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कन्यापूजन कार्यक्रम में कन्याओं का पूजन किया गया। उन्होंने जिन कार्यो का भूमिपूजन किया है उनमें शासकीय हाईस्कूल बगरोड लागत 30.39 लाख, शासकीय हाईस्कूल रोहनिया लागत 18.63 लाख, शासकीय हाईस्कूल कचैरी लागत 13 लाख, शासकीय हाईस्कूल मडवा लागत 30.36 लाख तथा शासकीय हाईस्कूल मेन्हा लागत 13 लाख रूपये की लागत से भवन विस्तार का कार्य शामिल है। इसी प्रकार उन्होंने 50 लाख रूपये लागत से निर्मित सामुदायिक भवन शाहनगर तथा 25 लाख रूपये लागत से निर्मित छात्रावास भवन पवई का लोर्कापण किया। उन्होंने मेले में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक अच्छा आयोजन है इसका लाभ आमलोगों को मिल रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि बच्चों और माताओं के प्रति जागरूकता के साथ कार्य करें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन के संबंध में कहा कि बच्चों को अच्छे से अच्छा मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाए। क्षेत्र की सिंचाई एवं जलसंवर्धन से संबंधित योजनाओं के तहत अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा वितरण शेष है उसे तत्काल भुगतान किया जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए। राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि के स्वीकृति आदेश वितरण के दौरान बालिका कु0 प्रिया लखेरा से मुलाकात हुई। इस बालिका के माता पिता एक अग्नि दुर्घटना में दिवंगत हो गए थे। उन्होंने मौके पर बालिका को दो हजार रूपये की नगद सहायता देने के साथ प्रत्येक वर्ष अपनी जनसम्पर्क निधि से 5 हजार रूपये देने की घोषणा की। मेले में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित वित्तीय वर्ष 2014-15 की उपलब्धियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। मेले में पवई एवं शाहनगर के विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश, उपकरण आदि का वितरण किया गया। मेले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला, अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर शिखा पौरस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम.एस. मरावी, विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

जिले में अब तक 834.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

पन्ना 31 मार्च 15/जिले में 29 एवं 30 मार्च को सभी तहसीलों में वर्षा हुई। जिले में 31 मार्च को 13.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन पन्ना में 8.2 मि.मी., गुनौर में 3 मि.मी., पवई में 52 मि.मी. एवं शाहनगर में 4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून 2014 से 31 मार्च 2015 तक कुल 834.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील पन्ना में 1065.1 मि.मी., गुनौर में 650.3 मि.मी., पवई में 888 मि.मी., शाहनगर में 774.8 मि.मी. तथा अजयगढ में 793.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

गेंहू की गुणवत्ता जांच के लिए समिति गठित

पन्ना 31 मार्च 15/मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिग आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के अनुसार रबी उपार्जन वर्ष 2015-16 के तहत समर्थन मूल्य 1450 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर गेंहू उपार्जन 2 अपै्रल से 26 मई 2015 तक निर्धारित किया गया है। गेंहू उपार्जन के पर्यवेक्षण स्कंध की गुणवत्ता तथा अन्य विषयों पर निर्णय लेने के लिए जिला स्तर पर समिति गठित की गई है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष रहेंगे। जिला सूचना अधिकारी, उप संचालक कृषि पन्ना, जिला विपणन अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना, महा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना, सहायक पंजीयक सहकारी समितियां पन्ना, वेयर हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टक्स कार्पोशन के प्रतिनिधि सदस्य तथा जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोशन को सदस्य एवं समन्वयक बनाया गया है। समिति खरीदी संबंधी समस्त विवादों का अंतिम निराकरण करेगी तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी भी करेगी। गेंहू खरीदी के लिए बी.आर. डोंगरे को (एसपीओसी) के रूप में नियुक्त किया है। गेंहू खरीदी से संबंधित राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे सम्पर्क स्थापित करेंगे। 

जनसुनवाई में 75 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

panna news
पन्ना 31 मार्च 15/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर अनिल खरे तथा संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. बीरवाल द्वारा आमजनता से प्राप्त 75 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में जिले के ग्रामीणजनों द्वारा बेमौसम वर्षा तथा ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी गई। प्राकृतिक आपदा से पीडित किसानों को शासन द्वारा हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी उपचार सहायता, खाद्यान्न पर्ची प्राप्त न होने, मध्यान्ह भोजन समूह की राशि प्राप्त न होने, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, सीमांकन, विधवा तथा विकलांग पेंशन, सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

गेहूँ किस्म जे.डब्ल्यू. 3211 का कृषकों ने किया अवलोकन

panna news
पन्ना 31 मार्च 15/जे.डब्ल्यू. 3211 अधिक वर्षा एवं तेज हवाओं में भी नही गिरी कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना प्रक्षेत्र पर वर्ष 2014-15 में प्रजनक बीजोत्पादन में गेहूँ किस्म जे.डब्ल्यू. 3211 अर्द्धसिंचित क्षेत्रों के लिये संचालक विस्तार सेवाऐं, जबलपुर डाॅ. पी.के. मिश्रा जबलपुर के मार्गदर्षन में डाॅ. बी.एस. किरार, कार्यक्रम समन्वयक एवं डाॅ. आर.के. सिंह प्रभारी प्रक्षेत्र उन्नत तकनीक से शुद्ध एवं अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों का बीज उत्पादन कर रहे है। के.व्ही.के. प्रक्षेत्र पर गेहूँ, सरसों, चना की किस्मों को अलग-अलग जिले के कृषक भ्रमण कर उन्नत किस्मों की जानकारी वैज्ञानिकों से प्राप्त कर रहे है। गत दिनों विकासखण्ड भितरवार जिला ग्वालियर से 42 कृषकों के भ्रमण दल को कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना में डाॅ. किरार ने गहूँ की उन्नत किस्मों एवं उत्पादन तकनीक पर प्रषिक्षण दिया और प्रक्षेत्र पर गेहूँ जे.डब्ल्यू. 3211 का भ्रमण कराया। कृषकों का उक्त किस्म की विषेषताओं की जानकारी देते हुये बताया कि अधिक वर्षा होने पर भी गेहूँ नहीं गिरा है क्योंकि तना काफी मजबूत है एक बाली में स्वस्थ 70-80 दाने देखे गयेे और कृषकों न वर्तमान में विषम परिस्थतियों में भी जे.डब्ल्यू. 3211 का लगभग 17-18 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन आने का अनुमान लगाया।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च)

0
0
मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत 21 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर करायें गरीब कन्याओं के विवाह

sidhi map
सीधी 31 मार्च 2015   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहित बुन्दस ने समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 21 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप गरीब कन्याओं का समूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर विवाह करवायें। उन्होंने कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग के क्षेत्रीय अमले को विभिन्न दायित्व सौंपे जांय। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत सदस्यों और सरपंच आदि को सामूहिक विवाह आयोजन की तिथियों की जानकारी दी जाय। जनप्रतिनिधियों से गरीब कन्याओं, विधवा, परित्यक्ता के सामूहिक विवाह कराने में समुचित सहयोग प्राप्त करें। सामूहिक विवाह की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। आयोजन की तिथि से 10 दिन पूर्व तक क्षेत्रीय स्तर की सभी विवाह हेतु इच्छुक आवेदकों के आवेदन प्राप्त कर विवाह के आयोजन राशि का मांगपत्र उप संचालक सामाजिक न्याय सीधी को भेजें जिससे राशि का आवंटन विवाह पूर्व जनपदों को हो जाय। विवाह पश्चात कन्या को 7 हजार रूपये का चेक तत्काल प्रदान किया जाय तथा 10 हजार रूपये की 5 वर्ष की एफडी कन्या के नाम करने में सुविधा हो। उन्होंने सभी सी.ई.ओ. से कहा है कि जिस जनपद में कन्याओं के सामूहिक विवाह का लक्ष्य कम होगा उस जनपद पंचायत के सी.ई.ओ.के विरूद्ध कर्तव्य में उदासीनता एवं लापरवाही के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।  

मानसिक रूप से अविकसित 6 निःशक्तों को 3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

सीधी 31 मार्च 2015   सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण के उप संचालक संतोष शुक्ला ने बताया कि विगत दिवस आयोजित जिला स्तरीय अंत्योदय मेले में मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को आर्थिक सहायता के आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इन्हें 500 रूपये प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता माह मार्च 2015 से स्वीकृत करते हुए भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। उप संचालक श्री शुक्ला ने बताया कि सीधी कुम्हार मुहल्ले के विजय बहादुर, कंजवार के अनूप कुमार, शिकरा के नियाज खान, वार्ड क्रमांक-9 चुरहट के रामजी, वार्ड क्रमांक-8 के महेश चन्द्र और ग्राम पंचायत बढ़ौरा की पुष्पांजली को 500-500 रूपये की दर से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है।       

नासिक कैम्प में 13 से 15 अप्रैल तक भर्ती रैली आयोजित

सीधी 31 मार्च 2015   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल पी.गंगा ने बताया है कि भारतीय थल सेना के आर्टलरी सेन्टर नासिक रोड कैम्प में दिनांक 13 से 15 अप्रैल तक रिलेश भर्ती आयोजित की जा रही है। सर्विंग सोल्जर,भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं बीर नारियों के पुत्रों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आर्टलरी सेंटर नासिक रोड कैम्प में पहुॅचकर भर्ती का लाभ उठायें।  

वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रायवेट शालाओं में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल

सीधी 31 मार्च 2015   जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक डा0 के.एम. द्विवेदी ने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में जिनमें कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को न्यूनतम 25 प्रतिशत प्रवेश हेतु पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं, प्रवेश की नई तिथि का निर्धारण शासन द्वारा निम्नानुसार निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2015 एवं रेण्डम पद्धति (लाटरी से) न्यूनतम 25 प्रतिशत बच्चों के चयन की तिथि 16 से 18 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। जिला परियोजना समन्वयक डा0 द्विवेदी ने कहा कि वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर सत्र 2015-16 हेतु निःशुल्क प्रवेश से संबंधित दिशानिर्देश जारी किया जाकर प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2015 निर्धारित की गई थी किन्तु ऐसा पाया गया कि जिले अन्तर्गत अधिकाॅश अशासकीय शालाओं में अधिनियम अंतर्गत पर्याप्त संख्या में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा सका है जिससे अभी भी ऐसी शालाओं में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटें रिक्त पड़ी हुई हैं। इसलिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान करने वाली गैर अनुदान मान्यता प्राप्त समस्त अशासकीय शालाओं में कमजोर वर्ग के छात्रों से प्रवेश हेतु आवेदन यदि प्राप्त होता है तो संबंधित स्कूल पूरी पारदर्शिता से प्रावधान के अनुसार प्रवेश दें। अशासकीय शाला पहले पड़ोस के बच्चे को फिर पड़ोस की सीमा के बच्चों को तदुपरान्त पड़ोस की विस्तारित सीमा के बच्चों को नियमानुसार प्रवेश दें। 

जनसुनवायी में 117 आवेदन प्राप्त

सीधी 31 मार्च 2015   ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभागार में आज आयोजित जन सुनवायी में 117 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहित बुन्दस ने संबंधित विभागों को निराकरण के लिए प्रेषित कर दिया। आवेदकों को आवेदन की प्राप्ति रसीद भी दी गयी। जन सुनवायी में डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

लेखन सामग्री की दरों का निर्धारण करने हेतु 10 अप्रैल तक निविदा आमंत्रित

सीधी 31 मार्च 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा है कि कलेक्ट्रेट में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए लेखन सामग्री की दरों का निर्धारण करने के लिए निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदाएं सीलबन्द लिफाफे में 10 अप्रैल 2015 को 12 बजे दिन तक कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री शाखा सीधी द्वारा प्राप्त की जावेगी। निविदाधारी स्वयं अथवा उनके वैधानिक प्रतिनिधि उपस्थित होकर निविदाएं प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निविदाएं 10 अप्रैल को ही अपरान्ह 4 बजे कार्यालय समय में प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री व क्रय समिति के सदस्यों के समक्ष खोली जायेगी। निविदाधारी स्वयं या उनके प्रतिनिधि निविदा खोलते समय उपस्थित रह सकते हैं। निविदा से संबंधित आवश्यक जानकारी कलेक्ट्रेट स्थित लेखन सामग्री कक्ष से प्राप्त की जा सकती है।  

आदिवासी विकास विभाग में फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति भुगतान पर कलेक्टर ने की कड़ी कार्यवाही
  • तीन लिपिक निलम्बित और स्कूल के संचालक के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज, अब तक 60 लाख रूपये की वसूली

सीधी 31 मार्च 2015   आदिवासी विकास विभाग में मझौली के ग्राम ताला में स्थित सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य अवनीश शुक्ला के खाते में फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति की राशि 3 करोड़ 32 हजार रूपये जमा करने एवं इसमें आदिवासी विकास विभाग के लेखापाल यू.एस.डी.दुवे, सहायक गे्रड-2 राजेश कुमार पाण्डेय एवं सहायक गे्रड-3 सत्यदेव सिंह बघेल के शामिल होने पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सहायक आयुक्त को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इस पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के.के.पाण्डेय ने ताला स्थित सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य अवनीश शुक्ला के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करा दी है। साथ ही लेखापाल यू.एस.डी.दुवे, सहायक गे्रड-2 राजेश कुमार पाण्डेय और सहायक वर्ग-3 सत्यदेव सिंह बघेल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही तीनों लिपिकों के व्यक्तिगत खातों से आहरण करने पर रोक लगा दी गई है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिला सरस्वती महाविद्यालय ताला (मझौली) के नाम से चेक जारी हुए हैं उसकी जाॅच कलेक्टर के द्वारा उपखण्ड अधिकारी मझौली से कराई गई जिसमें उक्त महाविद्यालय अस्तित्व में नहीं पाया गया। सहायक आयुक्त श्री पाण्डेय ने बताया कि अब तक ताला सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य अवनीश शुक्ला से 60 लाख 30 हजार रूपये छात्रवृत्ति की राशि वापस जमा कराई जा चुकी है। इसके साथ ही छात्रवृत्ति की शेष राशि जमा कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आदिवासी विकास विभाग के लेखापाल यू.एस.डी.दुवे द्वारा छात्रवृत्ति के लिए संचालित खातों की अवैधानिक तरीके से चेकबुक प्राप्त की जाकर सहायक आयुक्त एवं कनिष्ठ लेखाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रूपये के चेक सरस्वती महाविद्यालय ताला के प्राचार्य को प्रदाय कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। लेखापाल श्री दुवे के सहयोगी के रूप में राजेश कुमार पाण्डेय सहायक गे्रड-2 अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति शाखा प्रभारी एवं सत्यदेव सिंह सहायक गे्रड-3 अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति आदिवासी विकास को पाया गया। उक्त तीनों कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया गया है। 

कक्षा पाॅचवीं और आठवीं के स्वाध्यायी छात्र 4 अप्रैल तक फार्म भरें

सीधी 31 मार्च 2015   जिला शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ल शुक्ला ने कहा है कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के स्वाध्यायी छात्र 4 अप्रैल तक परीक्षा फार्म भर दें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में समस्त संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि स्वाध्यायी छात्रों के लिए 2013-14 के नियमों के अनुसार ही कार्यवाही संकुल स्तर पर समय सीमा में पूर्ण किया जाना है एवं समस्त कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री का वितरण 5 अप्रैल को जिला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी से किया जायेगा।  

अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 31 मार्च 2015   डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत द्वारा पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास विगत दिवस निरीक्षण किया गया। अधीक्षिका द्वारा रात्रि में छात्रावास में निवास न करने पर असंचयी प्रभाव से आगामी दो वेतनवृद्धियां रोकने के लिए कारण बताओ सूचना जारी की गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री रावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आकस्मिक कर्मचारी भृत्य श्रीमती रानी साकेत और श्रीमती गीता साकेत छात्रावास से अनुपस्थित थीं। छात्रावास में व्यापक गंदगी पायी गई। अधीक्षिका द्वारा साफ-सफाई में बिल्कुल रूचि नहीं रखी गई। संस्था में 40 छात्राओं को प्रवेश दिया गया है किन्तु निरीक्षण के दौरान मात्र 3 छात्राएं उपस्थित पायी र्गईं। इस पर भृत्य श्रीमती गीता साकेत के अनुपस्थित रहने पर उन्हें एक दिवस का वेतन काटने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार भृत्य श्रीमती रानी साकेत के अनुपस्थित रहने पर एक दिवस का वेतन काटने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

पी.आर.ओ. श्री तिवारी को पितृशोक, पत्रकारों एवं कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

सीधी 31 मार्च 2015     जिला जनसंपर्क कार्यालय सीधी में तत्कालीन पदस्थ श्री उमेश चन्द्र तिवारी सहायक सूचना अधिकारी वर्तमान में जिला जनसंपर्क कार्यालय पन्ना में पदस्थ श्री तिवारी के पिता श्री कृष्णराज सिंह तिवारी का सतना जिले के पैतृक ग्राम महुड़र में विगत दिवस स्वर्गवास हो गया है। स्व0श्री तिवारी 89 वर्ष के थे। उनके निधन पर जिले के समस्त पत्रकारों एवं जिला जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को दुख सहने  की ईश्वर से कामना की है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च)

0
0
अपराधी नोने सिंह जिला बदर घोषित 

chhatarpur map
छतरपुर/31 मार्च/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लवकुषनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रेखा निवासी 22 वर्षीय अपराधी नोने सिंह तनय गोरे लाल सिंह को 31 मार्च 2015 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी नोने पर लवकुषनगर थाने के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष 2005 से मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। अपराधी नोने की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध  एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।    

लिंक कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई आज

छतरपुर/31 मार्च/विभिन्न राजस्व प्रकरणों के जल्द निराकरण के उद्देष्य से कलेक्ट्रेट परिसर में अपर आयुक्त, सागर कार्यालय की लिंक कोर्ट स्थापित की गई है। लिंक कोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई 1 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से की जायेगी। प्रकरणों की सुनवाई के अवसर पर पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को उपस्थित रहने के लिये कहा गया है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च)

0
0
कुष्ठ सुपरवाजयर समद खान सेवा निवृत हुए, जिला पेंषन अधिकारी ने सौपे स्वत्वों के कागजात 

jhabua news
झाबुआ---जिले भर में कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवायें देकर कुष्ठ रोगियों की सेवा सुश्रुषा में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य विभाग के नान मेडिकल सुपरवाईजर (लेप्रोसी) अब्दूल समद खान मंगलवार 31 मार्च को 36 वर्ष की सेवा करने के बाद शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त हो गये  । श्री खान बेहद ही हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति होकर जिले के एकमात्र ऐसे नान मेडिकल सुपरवायजर है जिन्होने जून 1988 में चैन्नई मे जाकर फिजियोथेरापिस्ट की ट्रेनिंग ली तथा प्रषिक्षण के उपरांत अभी तक सैकडो की संख्या में कुष्ठ रोगियों को सेवा भावना से उपचार करके उन्हे कुष्ठमुक्त किया है । समदखान ने अपने मौलिक कार्य कुष्ठ नियंत्रण के साथ ही चिकित्सालय के बाह्यरोगी विभाग के अलावा समय समय पर जिले में कुष्ठ निवारण के लिये जनजागरूकता के षिविर  भी आयोजित किये तथा गा्रमीण अंचलों में प्रचार-प्रसार कार्य में जनजागरूकता पैदा करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह किया है ।जिले के चयनीत कुष्ठ रोगियों की रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के पूर्व उन्हे एक्सरसाईज कराने एवं आप्रेषन के बाद भी उन्हे विषेषज्ञों द्वारा निर्दिष्ट एक्सरसाईज कराने में भी निस्वार्थ भाव से अपना समय एवं सेवायें दी है । वे कुष्ठ निवारण कार्य को भगवान की पूजा मान कर पूरे सेवा काल में कार्य करते रहे है तथा अपना आदर्ष सेवा निवृत एनएमएस सदाषिव एकनाथ हिरोडकर को मानते है । कुष्ठ रोगियों को मल्टी ड्रग थेैरेपी के माध्यम से सतत एवं समयबद्ध दवाईयों की उपलब्धता बनाई रखी एवं ऐसे रोगियों को समय से उपचार प्रारंभ करवा कर उन्हे रोगमुक्त कराने की दिषा में सार्थक सफलता प्राप्त की है । प्रदेष में कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम में इनकी सेवाओं की प्रसंषा भी की गई है । रिएक्षन मेनेजमेंट कार्य के कारण कुष्ठ रोगियों में विकृति भी नही आ पाई तथा वे पूर्ववत स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे है । श्री खान के सेवा निवृत होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को उनकी बिदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां इनकी सेवाओं की भूरि भूरि प्रसंषा की गई । इस अवसर पर श्री खान ने विभाग द्वारा 36 बरसों तक दिये गये स्नेह सम्मान एवं सहयोग के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जाने अनजाने हुई त्रुटियों के लिये क्षमायाचना की । मंगलवार को सेवा निवृत होने के दिन ही जिला पेंषन अधिकारी बलराम चैहान एवं कोषालय के जितेन्द्रषाह ने उन्हे सभी क्लमों के कागजात, पीपीओ, जीपीओ आदि के कागजात सौपे । श्री चैहान ने खान को उनकी सेवा निवृति पर सम्पूर्ण जीवन सुखमय एवं ज्वाज्वल्यमान होने की कामना भी व्यक्त की ।

जिले के नपा एवं नगर परिषद पदाधिकारियों की बैठक 2 अप्रेल को इन्दौर में 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे  ने बताया कि 2 अप्रेल गुरूवार को  जिले की सभी नगर पंचायत परिषद एवं नगरपालिकाओं के  अध्यक्षों, उपाध्यक्षों एवं पार्षदों की विषेष बैठक संभागीय मुख्यालय इन्दौर पर प्रातः 10-30 बजे से आयोजित की गई है । इस बैठक में जिले की नगर परिषद रानापुर, थांदला,मेघनगर एवं पेटलावद तथा नगरपालिका झाबुआ के  नगरपालिका अध्यक्षों , उपाध्यक्षों एवं भाजपा के पार्षदों को अनिवार्य रूप  से 2 अप्रेल को इन्दौर में आयोजित इस बैठक में सहभागी होना है। बैठक को प्रदेष भाजपा के नेताओं द्वारा संबोधित किया जाकर आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया जावेगा । जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे ने सभी संबंधितों से इस बैठक में अनिवार्यरूप  से निष्चित स्थान पर समय पर उपस्थित रहने की अपील की है ।

जिला कार्यसमिति की विषेष बैठक 2 अप्रेल को, प्रदेष संगठनमंत्री करेगें सदस्यता अभियान की समीक्षा 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर ने बताया कि जिला स्तरीय भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति की विषेष बैठक 2 अप्रेल गुरूवार को  प्रातः 11 बजे से स्थानीय शगुन गार्डन में रखी गई है । जिसमें प्रदेष भाजपा के संगठन महामंत्री शामील होकर मार्गदर्षन देंगें ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे करेगें । इस अवसर पर सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर, विधायक शांतिलाल बिलवाल  भी मार्गदर्षन प्रदान करेगें । श्री सुराना एवं डामोर के अनुसार जिला स्तरीय कार्यसमिति की बैठक में कार्यसमिति के सभी सदस्य,  सभी मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री, सभी मोर्चो के अध्यक्ष एवं जिला संयोजक, जिले के सभी प्रदेष पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी, मण्डी, मार्केटिंग, नगरपालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष, जिला पंचायत के पार्टी समर्थित सभी सदस्य एवं सभी वरिष्ठ नेताओं को उक्त बैठक में अनिवार्य रूप  से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है । बैठक में प्रदेष संगठन मंत्री द्वारा सदस्यता महा अभियान एवं आजीव सहयोग निधि की राषि प्राप्ति की मंडल वार समीक्षा की जावेगी । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने सभी मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को महासदस्यता अभियान के पत्रकों एवं आजीवन सहयोग निधि के हिसाब के साथ उपस्थित रहने का आग्रह किया है । श्री सुराणा के अनुसार आगामी 6 अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस पूरे जिले में मंडल स्तर तक मनाया जावेगा अतः सभी मंडल अध्यक्ष ीााजपा के स्थापना दिवस की कार्ययोजना बना कर भी साथ में लावे ।

जनसुनवाई में 68 आवेदन प्राप्त

झाबुआ--- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित 68 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन अपर कलेक्टर श्री धर्मेन्द्र कुमार सिह ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में नाना पिता दिता निवासी ग्राम माधोपुरा तहसील झाबुआ ने राजस्व अभिलेख से प्रार्थी का नाम बिना किसी योग्य आदेश के विलुप्त करने की शिकायत की। रामचन्द्र पिता सोमला निवासी काजली डूंगरी तहसील मेघनगर ने स्वत्व की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य रोकने एवं निर्माण कार्य हटवाने के लिए आवेदन दिया। रमेश पिता लालचंद सिंगाडिया निवासी भीम फलिया, थावरिया पिता झाला निवासी गल फलिया ग्राम अंतरवेलिया तहसील झाबुआ, ग्राम पंचायत नरवलिया के डामोर फलिये एवं गीता महिला बचत समिति राठौड फलिये, ग्राम पंचायत छापरी रणवास के भुरिया फलिया, ग्राम दोतड राणापुर के सालेडा फलिया, ग्राम मादलदा थादंला के कदवालिया माता फलिया ग्राम तलावडा थांदला के मईडा फलिया, ग्राम कोटडा में फलिया दावा, ग्राम मृगारूण्डी के कलसिंह फलिया ग्राम छापरी रणवास के डूंगर फलिया में नवीन हेण्डपम्प लगवाने के लिए ग्रामीणो ने आवेदन दिये। मोहन पिता नदू निवासी तारखेडी एवं बदरू पिता किना निवासी हिम्मतगढ तहसील झाबुआ ने आवास कुटीर स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती पदमा कुंवर सोलंकी पार्षद, वार्ड क्र.09 ने झाबुआ के वार्ड क्रमांक 9 मालीसेरी टेकरी झाबुआ स्थित सर्वे क्रमांक 191/1 की परिवर्तित भूमि में बगीचा रास्ते की भूमि पर अवैध तरीके से रजिस्ट्री की आड में निर्माण कार्य किये जाने की शिकायत की। सोनू पंचाल पिता मनोहर पंचाल निवासी खरडूबडी तहसील झाबुआ ने बच्चों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सीबा पति दोला निवासी धामनीनाथू तहसील राणापुर ने डीलेवरी केस लाने के बाद मिलने वाली प्रेरक राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। संजय पिता शांतिलाल निवासी नारेला रोड बामनिया तहसील पेटलावद ने कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया। रमिला डामोर पति कैलाश डामोर निवासी ग्राम मेलपाडा तहसील झाबुआ ने पुत्र अशंुल का कक्षा 1 में कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निःशुल्क प्रवेश दिलवाने के लिए आवेदन दिया। भंगड सिंह मौर्य सहायक ग्रेड-3 कार्यालय कलेक्टर अलीराजपुर ने एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर थांदला से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वन में अटैचमेन्ट करवाने के लिए आवेदन दिया।

चोटीवाला रेस्टोरेन्ट सील, डायवर्सन टैक्स नहीं चुकाने पर तहसीलदार की कार्यवाही

झाबुआ---शासन द्वारा निर्धारित 89 हजार 100 रूपये डायवर्सन टैक्स नहीं भरने के कारण प्रभारी तहसीलदार झाबुआ श्रीमती किरण गेहलोत एवं आर आई श्री दिनेश व्यास ने चोटीवाला रेस्टोरेन्ट को सील कर दिया है। टैक्स चुकाने के बाद ही रेस्टोरेन्ट की सील खोली जाएगी।

एन्जियोप्लास्टी के लिए 97 हजार स्वीकृत

झाबुआ---राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत श्रीमती मांगी पति रूपा यादव उम्र 55 वर्ष निवासी सज्जन रोड झाबुआ को एंजीयोप्लास्टी विथ 2 स्टंट का इलाज करवाने के लिए 97 हजार की राशि स्वीकृत कर ग्रेटर कैलाश हास्पिटल 11/2 ओल्ड पलासिया इन्दौर को प्रदान की गई है। एवं श्रीमती मांगी पति रूपा का इलाज कर उपयोगिता प्रमाण पत्र डिस्चार्ज टिकट आइ्रपीडी बिल एवं संस्था का खाता क्र. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ को भेजने के निर्देश दिये गये है।

अज्ञात आदमी ने खडे ट्रक मे की चोरी 

झाबुआ---फरियादी शैलेन्द्र पिता हीरालाल शर्मा, उम्र 34 वर्ष निवासी आलीराजपुर ने बताया कि वह ट्रक क्र0 एम0पी0-09-एचजी-7236 का अगराल में टायर पंचर होने से साइड में खडा कर पहिया बदल रहे थे। अज्ञात 02 व्यक्ति आये व ट्रक की केबिन में घुस गये। डर कर साइड में छुप गये, केबिन में रखे 38,000/-रूपये नगदी व नोकिया कंपनी का मोबाईल सिम नं0 9111227131 को चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 61/2015 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--फरियादिया ने बताया कि वह अपने बाबा की लडकी के साथ शादी में गयी थी। आरोपी दिनेश पिता खेमा भूरिया, निवासी नेगडि़या ने बुरी नीयत से उसकी गर्दन में हाथ डालकर पकड लिया व छाती पर हाथ रखने लगा। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 65/2014, धारा 354 भादवि एवं 7/8 लै0अ0बा0सरं0 अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी विवाद मे हत्या

झाबुआ---थाना प्रभारी रायपुरिया ने बताया कि गांव में कोटवार के यहां लडकी की शादी थी। लडकी की विदाई जल्दी करने की बात पर आरोपी गणेश पिता दुदा डामर, निवासी भुरीघाटी व उसके पिता मांगू पिता हीरा मुणिया, उम्र 60 वर्ष निवासी पांच पिपला झुमा झटकी करने लगे। आरोपी गणेश ने मांगू को जोर से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, अन्दरूनी चोंट आने के कारण मांगू की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 44/2015, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च)

0
0
अन्त्योदय मेला से हजारो हितग्राही प्रसन्नचित होकर घर की ओर रवाना हुए
  • लटेरी एवं सिरोंज का संयुक्त अन्त्योदय मेला सम्पन्न

vidisha news
सिरोंज के एलबीएस काॅलेज प्रागंण में आज अन्त्योदय मेला अनेक हितग्राहियों की खुशियों का स्थल बना। अन्त्योदय मेला में दो लाख 61 हजार 469 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभाविंत किया गया है। इन हितग्राहियों को 1240.93 लाख रूपए की सामग्री, चेक प्रदाय किए गए है। विकासखण्ड लटेरी एवं सिरोंज का संयुक्त अन्त्योदय मेला को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब और किसानों के उत्थान हेतु नई-नई योजनाओं का सूत्रपात कर रही है जिसका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्रियान्वयन कर सुपात्रों को यथाशीघ्र लाभ दिलाया जा रहा है। जिपं अध्यक्ष श्री दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गांव की योजनाओं को तैयार करने से पहले हर वर्ग की विशेष पंचायते अपने निवास पर बुलवाई और वर्ग विशेष व्यक्तियों से सीधे संवाद स्थापित कर योजनाओं को मूर्तरूप दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में पेयजल हेतु पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, आवागमन हेतु सड़क, बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है। इन सबके पीछे मुख्यमंत्री श्री चैहान की मंशा है कि गांव के लोगो का शहर की ओर पलायन ना हो के लिए विशेष रोजगार योजनाओं का भी क्रियान्वयन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्राकृतिक आपदा से पीडि़तों को अधिक से अधिक राहत राशि मिल सकें इसके लिए उन्होंने आरबीसी के प्रावधानों में संशोधन कराया है। गांव के बुर्जुग अब सरकारी खर्चे पर तीर्थ दर्शन का लाभ ले रहें है वही कन्याओं के जन्म होने पर उन्हें लाड़ली लक्ष्मी का दर्जा दिया जा रहा है इसके पीछे शासन की मंशा है कि कन्याओं के प्रति सामाजिक सोच में परिवर्तन लाना है। सरकार के द्वारा लड़कियों की शादी का भी जिम्मा उठाया गया है। गांव के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिल सकें इसके लिए निजी कंपनियों से समन्वय स्थापित कर अन्त्योदय मेलों में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है जो शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर चयन कर विभिन्न पदो की पूर्ति कर रहे है जिससे गांव के शिक्षित युवक युवतियां सीधे रोजगार से जुड़ रहे है। सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान क्षेत्र में हुए ओलावृष्टि से दुःखी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही पीडि़त किसानों को राहत राशि का वितरण किया जाएगा। इस दौरान सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यवाहियों के प्रति प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि अपराधोे में कमी आई है। प्रशासनिक कसावटों से बिचैलियो की सहभागिता निरंक हुई है। उन्होंने निराश्रितों को पेंशन राशि दिलाए जाने, उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न प्रदाय कराये जाने की भी बात कही। कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की सोच का ही परिणाम है कि विकासखण्ड स्तरों पर इस प्रकार के आयोजन अब होने लगे है। उन्होंने इनका और विस्तारीकरण करने की अपेक्षा व्यक्त की।  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ दिलाने के उद्धेश्य से प्रदेश में अन्त्योदय मेलो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से सिरोंज एवं लटेरी विकासखण्ड में मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत स्वीकृत किए गए आवासों के निर्माण हेतु बैंक के माध्यम से एक सौ एक हितग्राहियों को राशि स्वीकृत की गई है। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश यादव, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला यादव, श्री लक्ष्मण सिंह बघेल ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने अन्त्योदय मेलों के आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आमजनों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने और उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से इस प्रकार के आयोजन जिले में सतत जारी रहेगे। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में आमजन योजनाओं से लाभ लेने से वंचित हो जाते है। उन्होंने लाभांवित होेने वाले हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे चयनित व्यवसाय का बेहतर क्रियान्वयन कर जिले में आदर्श प्रतिपादित करें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि अन्त्योदय मेला में आमजनों की पुलिस संबंधी शिकायते प्राप्ति के लिए काउंटर लगाया गया है। गांव-गांव तक पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा समितियों के माध्यम से संदेश प्रेषित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गांव की सुरक्षा गांव में हो के संयुक्त प्रयास किए जा रहे है ताकि गांव विवादहीन बन सकें। सिरोंज एसडीएम श्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा कि सिरोंज अनुविभाग क्षेत्र से आमजन जुड़ सकें इसके लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को निकाय के किसी एक वार्ड में प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता का संदेश देने के लिए कार्य किए जा रहे है इसके पीछे हमारा सिरोंज मिशन क्रियान्वित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि मिशन के विस्तारीकरण के लिए आगामी माहों से गांव को जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने आमजनों से आग्रह किया कि वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की अपने स्तर पर मानिटरिंग कर प्रशासन को सहयोग करें। एसडीएम श्री ठाकुर ने बताया कि विगत दिनों सिरोंज एवं लटेरी अनुविभाग क्षेत्र में अतिवर्षा, ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति का सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका हैै। राहत राशि स्वीकृति होते ही वितरित करने की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सिरोंज अनुविभाग में साढे़ सात करोड़ के और लटेरी तहसील में  आठ करोड़ रूपए की सर्वे अनुसार राशि की मांग की गई है। 

सामग्री एवं चेक वितरण
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर जनपद पंचायत सिरोंज के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले दो लाख 51 हजार 228 हितग्राहियों को 560.685 लाख रूपए के तथा जनपद पंचायत लटेरी के 10241 हितग्राहियों को 680.25 लाख रूपए के चेक एवं सामग्री का वितरण किया गया। 

लोकार्पण, शिलान्यास
अतिथियों द्वारा अन्त्योदय मेला स्थल पर सिरोंज जनपद पंचायत में 346.30 लाख रूपए की लागत से पूर्ण कराए गए 70 निर्माण कार्यो का तथा लटेरी जनपद पंचायत में 519.01 लाख की लागत से पूर्ण कराए गए 99 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और सिरोंज जनपद पंचायत में ही 338.74 लाख की लागत के 15 निर्माण कार्यो का तथा 214.03 लाख की लागत से कराए जाने वाले 27 निर्माण कार्यो का शिलान्यास भी किया। 

प्रदर्शनियों का अवलोकन
अन्त्योदय मेला परिसर मंे विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया था। जिसका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं पर आधारित साहित्य का भी वितरण किया गया जिसमें जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रकाशित ‘‘आगे आएं लाभ उठाएं’’, ‘‘जीवन में बदलाव की प्रतिबद्ध और कारगर कोशिशें’’, ‘‘शिक्षा के व्यापक और बेहतर मौके’’ तथा ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ पुस्तिका का निःशुल्क वितरण आमजनों को किया गया। आयोजन स्थल पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में हितग्राही तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।

सेवानिवृतों को भावभीनी विदाई

शासकीय सेवा से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए डिप्टी कलेक्टर श्री जेपी शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक श्री सियाराम श्रीवास्तव, आरआई श्रीधर राव खाण्डेकर को तथा उपायुक्त सहकारिता विभाग के भृत्य श्री प्राणचंद को आज भावभीनी विदाई दी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यालय उपायुक्त सहकारिता के कार्यालय प्रमुख श्री भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यालयीन भृत्य श्री प्राणचंद के सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण विदाई दी और उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने उनके दीर्घाआयु और स्वास्थ्य होने की कामना की। कार्यालयीन स्टाफ की द्वारा सेवानिवृत्त श्री प्राणचंद को शाल श्रीफल भेंट करते हुए उनके कार्यालयीन कार्यो के प्रति निष्ठा पर प्रकाश डाला।

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य जारी

जिले के छह उपार्जन केन्द्रों पर मंगलवार को 72 किसानों से समर्थन मूल्य पर सात हजार 540 क्विंटल गेहूं क्रय किया गया है। 

मोदी सरकार नरसिम्हा राव की समाधि बनवाएगी

0
0

 पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की मृत्यु के दस साल बाद मोदी सरकार ने अब इस दिवंगत नेता को उपयुक्त सम्मान देते हुए राजधानी में उनकी समाधि बनाने का प्रस्ताव किया है।

सूत्रों के अनुसार एनडीए सरकार ने यमुना नदी के तट पर एकता स्थल पर राव का एक स्मारक बनाने का प्रस्ताव बनाया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इस संबंध में एक कैबिनेट नोट तैयार किया है। यह नोट आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा यह प्रस्ताव मिलने के बाद तैयार किया गया है कि राव की याद में एक उपयुक्त स्मारक बनवाया जाना चाहिए। राव को देश में आर्थिक सुधारों का अग्रदूत समझा जाता है।

राव ने केंद्र में 1991 से 1996 के बीच कांग्रेस सरकार की अगुआई की थी। 2004 में उनकी मृत्यु के बाद कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने उनके लिए कोई स्मारक बनाने से इनकार कर दिया था। यूपीए सरकार ने वास्तव में इस मामले में और आगे जाते हुए 2013 में यह निर्णय किया था कि किसी नेता के लिए अब अलग से कोई स्मारक नहीं बनेगा। इस निर्णय के पीछे उसने जगह की कमी का हवाला दिया था।

इसकी जगह पर स्थान की कमी के मद्देनजर एक साझा स्मारक स्थल बनाया गया। 22.56 एकड़ से अधिक भूमि में बना एकता स्थल विजय घाट एवं शांतिवन के बीच में यमुना नदी के पास स्थित है। इस परिसर में फिलहाल पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल एवं चंद्रशेखर तथा पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, शंकरदयाल शर्मा, केआर नारायणन एवं आर वेंकटरमण के स्मारक हैं। एक अधिकारी ने बताया कि समाधि परिसर में नौ स्मारक बनने हैं। छह बन चुके हैं, जबकि तीन अभी तक खाली हैं।

प्रस्ताव के अनुसार राव के स्मारक के रूप में संगमरमर का एक स्तंभ बनवाया जाएगा, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में एक पट्टिका लगाई जाएगी।

गुजरात में आतंकवाद-निरोधी विधेयक फिर पारित

0
0
Gujarat-assembly-anti-terrorism-and-organized-crime-bill-police-court
गुजरात विधानसभा ने मंगलवार को विवादित आतंकवाद और संगठित अपराध निरोधी विधेयक (जीसीटीओसी) पारित कर दिया जिसके तहत पुलिस को किसी का फोन टैप करके उसे अदालत में बतौर सबूत पेश करने सहित कई नई शक्तियां दी गई हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति इस विधेयक को पहले तीन बार पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को वापस कर चुके हैं। गुजरात आतंकवाद और संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक, 2015 (जीसीटीओसी) विपक्षी दल कांग्रेस के विरोध के बावजूद सदन में बहुमत से पारित हो गया। इसके विवादित प्रावधानों का विरोध करते हुए कांग्रेस सदन से बहिर्गमन कर गई। इस विधेयक के अनुसार, पुलिस के समक्ष दिया गया बयान अदालत में स्वीकार्य होगा और आरोपपत्र दाखिल करने से पहले जांच के लिए तय 90 दिनों की समय सीमा को बढ़ाकर 180 दिन कर दिया गया है।

गुजरात का आंतकवाद-निरोधी विधेयक वर्ष 2004 से तीन बार राष्ट्रपति की मंजूरी पाने में असफल रहा है। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। बाद में गुजरात सरकार ने इस विधेयक के विवादित प्रावधानों को बनाए रखते हुए इसे गुजरात संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक के नाम से पेश किया। कांग्रेस नेताओं शंकरसिंह वघेला और शक्तिसिंह गोहिल ने इस विधेयक से कुछ प्रावधानों को हटाने की बात कही है, जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा था। सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे मेधा पाटकर ने भी इसकी आलोचना करते हुए कहा कि इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के अधिकारों के लिए यह बहुत खतरनाक स्थिति है।

दुनिया का आठवां सबसे खतरनाक देश है पाकिस्तान

0
0
pakistan-8th-most-dangerous-country-in-the-world
आतंकवादी और विद्रोही गतिविधियों के आधार पर किए गए विश्लेषण में पाकिस्तान को दुनिया का आठवां सबसे खतरनाक देश बताया गया है। मार्च 2015 तक की स्थिति के अनुसार, इंटेलसेंटर के टॉप 10 खतरनाक देशों की सूची में इराक के पहले और सीरिया के दूसरे स्थान पर रहने के साथ ही पश्चिम एशिया सबसे खतरनाक क्षेत्र बन गया है।

इंटेलसेंटर के कंट्री थ्रेट इंडेक्स (सीटीआई) आतंकवादी और विद्रोही गतिविधियों के अलावा अन्य कई पहलुओं को मिलाकर सीटीआई तय करता है। सबसे ज्यादा सीटीआई मतलब सबसे ज्यादा खतरा। भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान का सीटीआई 122 है, जबकि अफगानिस्तान का सीटीआई 186 है।

सीटीआई में टॉप 10 देश हैं

1- इराक, 2-सीरिया, 3-नाइजीरिया, 4-सोमालिया, 5-अफगानिस्तान, 6-लीबिया, 7-यमन, 8-पाकिस्तान, 9-यूक्रेन, 10-मिस्र

UGC नाकाम साबित भंग कर देने की हुई सिफारिश

0
0
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गठित कमेटी ने बुधवार को कहा है कि (यूनीवर्सिटी ग्रांट कमीशन) यूजीसी अपने मकसद में असफल रहा है और इसे भंग कर देना चाहिए। कमेटी का मानना है कि यूजीसी अपना लक्ष्य पाने में नाकाम रहा है। सूत्रों के मुताबिक, स्मृति ईरानी की ओर से गठित कमेटी ने कहा है कि आज के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह की चुनौतियां आती जा रही हैं, उससे निपटने में यूजीसी नाकाम साबित हुआ है। कमेटी का मानना है कि यूजीसी में सुधार के लिए अब इसमें किसी तरह की सुधार की गुंजाइश नहीं बची है।

इस कमेटी के अध्यक्ष हरि गौतम हैं, जो इसी संस्था के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कमेटी ने एक अलग संस्था के गठन का प्रस्ताव रखा है, जिसका नाम नेशनल हायर एजुकेशन अथॉरिटी सुझाया गया है। इस नई अथॉरिटी के गठन के लिए संसद से प्रस्ताव पास कराने की सिफारिश की गई है। गौतम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने कहा है कि इस संस्था में किसी भी तरह का बदलाव भी बेकार साबित होगा और न ही यूजीसी ऐक्ट में कोई बदलाव करने से कोई फायदा होगा। इसलिए, कमेटी ने संसद के जरिए नेशनल हायर एजुकेशन अथॉरिटी के गठन का प्रस्ताव रखा है।

हास्य - व्यंग्य : बुढ़ौती में तीरथ... .!!​

0
0
liveaaryaavart dot com
कहते हैं कि अंग्रेजों ने जब रेलवे लाइनें बिछा कर उस पर ट्रेनें चलाई तो देश के लोग उसमें चढ़ने से यह सोच कर डरते थे कि मशीनी चीज का क्या भरोसा, कुछ दूर चले और  भहरा कर गिर पड़े। मेरे गांव में एेसे कई बुजुर्ग थे जिनके बारे में कहा जाता था कि उन्होंने जीवन में कभी ट्रेन में पैर नहीं रखा। नाती - पोते उन्हें यह कर चिढ़ाते थे कि फलां के यहां शादी पड़ी है। इस बार तो आपको ट्रेन में बैठना ही पड़ेगा। इस पर बेचारे बुजुर्ग रोने लगते। दलीलें देते कि अब तक यह गांव - कस्बा ही हमारी दुनिया थी... अब बुढ़ापे में यह फजीहत क्यों करा रहे हो...।  हां यह और बात है कि उन बुजुर्गों का जब संसार को अलविदा कहने का समय आया तो उनकी संतानों ने किसी तरह लाद - फांद कर उन्हें कुछेक तीर्थ करा देने की भरसक कोशिश की। अपने देश की प्रतिभाओं का भी यही हाल है। राजनीति , क्रिकेट और फिल्म जगत को छोड़ दें तो दूसरे क्षेत्रों की असाधारण  प्रतिभाएं इसी बुढ़ौती में तीरथ करने की विडंबना से ग्रस्त नजर आती है।  

बेचारे की जब तक हुनर सिर पर लेकर चलने की कुवत होती है, कोई पूछता नहीं। यहां तक कि कदम - कदम पर फजीहत और जिल्लतें झेलनी पड़ती है।  लेकिन जब पता चले कि बेचारा काफी बुरी हालत में है... व्हील चेयर तक पहुंच चुका है  या अाइसीयू में भर्ती है  और दुनिया से बस जाने ही  वाला है तो तुरत - फुरत में कुछ सम्मान वगैरह पकड़ा देने की समाज - सरकार में होड़ मच जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर किसी बड़े पुरस्कार की घोषणा होते ही नजर के सामने आता है ... एक बेहद  निस्तेज थका हुआ चेहरा...। सहज ही मन में सवाल उठता है ... यह पहले क्यों नहीं हुआ। क्या अच्छा नहीं होता यह पुरस्कार उन्हें तब मिलता जब तक वे इसकी महत्ता को समझ - महसूस कर पाने में सक्षम थे। एक प्रख्यात गायक की जीवन संध्या में बैंक बैलेंस को लेकर अपने भतीजे के साथ विवाद हुआ। मामला अदालत तक गया। मसले का हल निकालने के लिए उस गायक ने किस - किस के पास मिन्नतें नहीं की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हां यह और बात है कि दिल पर भारी बोझ लिए उस शख्सियत ने जब दुनिया को अलविदा कहा तो उनकी शवयात्रा को शानदार बनाने में समाज ने कोई कसर बाकी नहीं रहने दी। 

एक और मुर्धन्य गायक को जब जीवन संध्या पर सरकार द्वारा पुरस्कार की घोषणा का पता चला तो वे बेहद उदास हो गए और हताशा में कहने लगे... क्यों करती है सरकार यह सब...मेरी दो तिहाई जिंदगी तो दो पैसे कमाने की कोशिश में बीत गई... अब इन पुरस्कारों का क्या मतलब। बुढ़ौती में तीरथ की विडंबना सिर्फ उच्च स्तर की प्रतिभाओं के मामले में ही नहीं है। छोटे शहरों या कस्बों में भी देखा जाता है कि आजीवन कड़ा संघर्ष करने वाली  प्रतिभाएं सामान्यतः उपेक्षित ही रहती है। समाज उनकी सुध तभी लेता है जब वे अंतिम पड़ाव पर होती है। वह भी तब जब उनकी सुध लेने या सहायता की कहीं से पहल हो। मदद का हाथ बढ़ाने  वालों को लगे कि इसमें उनका फायदा है। अन्यथा असंख्य समर्पित प्रतिभाओं को तो जीवन - संघ्या पर भी वह उचित सम्मान नहीं मिल पाता, जिसके वे हकदार होते हैं। 




तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934 
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और दैनिक जागरण से जुड़े हैं। 

बंगलुरु में एक आवासीय स्कूल की छात्रा की गोली मारकर हत्या

0
0
बंगलुरु के एक आवासीय स्कूल के कार्यालय में काम करने वाले एक लड़के ने 18 वर्षीय एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके मित्र को घायल कर दिया। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारी गई लड़की बारहवीं की छात्रा थी और छात्रावास में रहती थी। उन्होंने कहा कि घटना कल रात हुई। जांच जारी है। ऐसा संदेह है लड़के ने एकतरफा प्रेम के चलते घटना को अंजाम दिया। कर्नाटक के गृह मंत्री केजे जॉर्ज, शहर के पुलिस प्रमुख एमएन रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images