Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

लखवी के तत्काल रिहाई का आदेश दिया

$
0
0
लाहौर हाई कोर्ट ने मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड ज़कीउर रहमान लखवी की नज़रबंदी को ख़त्म करते हुए उन्हें दस लाख के दो ज़मानती मुचलकों पर रिहा करने का आदेश दिया है. लाहौर हाई कोर्ट ने दो दिन पहले लखवी की नज़रबंदी के ख़िलाफ़ याचिका की सुनवाई करते हुए पंजाब प्रांत की सरकार से नज़रबंदी से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर जानकारी और सभी रिकॉर्ड तबल किए थे.

भारत लखवी को 2008 में हुए मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड मानता है जिनमें 166 लोग मारे गए थे.
भारत सरकार ने लखवी की रिहाई के फ़ैसले को निराशानजनक बताया है. भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि 'वो सुनिश्चित करे कि लखवी जैसे चमरपंथी जेल से बाहर न निकलें'.

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने लखवी को रिहा करने का आदेश दिया था, लेकिन पंजाब सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के कानून के तहत लखवी की नज़रबंदी को जारी रखने का फैसला किया था. अब लाहौर हाई कोर्ट ने इस फैसले को रद्द कर दिया है.

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
महिला वसति गृह प्रारंभ होगा
    
sidhi map
सीधी 08 अप्रैल 2015 जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों,संस्थाओं से ऐसी कामकाजी एवं प्रशिक्षणार्थी महिलायें जो अन्यत्र से आकर जिले मंे प्रशिक्षण के लिये एवं कामकाज हेतु निवासरत है कि जानकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी व्दारा चाही गयी है ताकि ऐसी महिलाओं की संख्या का आकलन कर महिलाओं को सुविधाजनक एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के लिये महिला वसति गृह का प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय को भेजा जा सके। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश शर्मा ने बताया कि महिला वसति गृह योजनान्तर्गत सार्वजनिक भूमि पर मान्यता प्राप्त कालेज, विश्वविद्यालय नगरीय निकाय, राज्य सरकार की एंजेसिया, बोर्ड, पंचायती राज संस्थाये, सहकारी संस्थाये एवं अन्य विधि अन्तर्गत पंजीकृत संस्थायें कामकाजी महिलाओं की सख्ंया के आकलन सहित प्रस्ताव विज्ञप्ति जारी होने के 20 कार्यदिवस के भीतर महिला सशक्तिीकरण कार्यालय मंे कार्यालयीन समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। विस्तृत जानाकरी सशक्तिकरण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

महिला वसति गृह प्रारंभ होगा
   
सीधी 09 अप्रैल 2015 जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों,संस्थाओं से ऐसी कामकाजी एवं प्रशिक्षणार्थी महिलायें जो अन्यत्र से आकर जिले मंे प्रशिक्षण के लिये एवं कामकाज हेतु निवासरत है कि जानकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी व्दारा चाही गयी है ताकि ऐसी महिलाओं की संख्या का आकलन कर महिलाओं को सुविधाजनक एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के लिये महिला वसति गृह का प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय को भेजा जा सके। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश शर्मा ने बताया कि महिला वसति गृह योजनान्तर्गत सार्वजनिक भूमि पर मान्यता प्राप्त कालेज, विश्वविद्यालय नगरीय निकाय, राज्य सरकार की एंजेसिया, बोर्ड, पंचायती राज संस्थाये, सहकारी संस्थाये एवं अन्य विधि अन्तर्गत पंजीकृत संस्थायें कामकाजी महिलाओं की सख्ंया के आकलन सहित प्रस्ताव विज्ञप्ति जारी होने के 20 कार्यदिवस के भीतर महिला सशक्तिीकरण कार्यालय मंे कार्यालयीन समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। विस्तृत जानाकरी सशक्तिकरण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

बहु विकलांग 10 निःशक्तजनों को 5 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत
   
सीधी 09 अप्रैल 2015 सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक संतोष शुक्ला ने 06 वर्ष से अधिक आयु के मानसिक रूप से अविकसित एवं 10 बहु विकलांग निःशक्तजनों को 500 रूपये प्रतिमाह के मान से 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उपसंचालक श्री शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत रूदा की आरती, भदौरा ग्राम की किरण, कोडार के राजू, कुन्दौर ग्राम की जानकी, रूदा के उदयभान, कोटा के संतोष कुमार, कुसमी के रजनीश, बघऊ ग्राम के अमित कुमार और दशोमति तथा टीकट खुर्द ग्राम के प्रिसकुमार को 500-500 रूपये प्रतिमाह के मान से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है।

कलाकार रामबहोर को कारण बताओ नोटिस
   
सीधी 09 अप्रैल 2015 सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक संतोष शुक्ला ने कलापथक दल के कलाकार रामबहोर शर्मा व्दारा हस्ताक्षर पजीं मंे अपने हस्ताक्षर कर के कार्यालयीन समय में कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर तथा बरती गयी लापरवाही के लिये अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये कलाकार रामबहोर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उपसंचालक श्री शुक्ला ने जारी की गयी कारण बताओ नोटिस में अनुपस्थित दिवसो की वेतन काटने की चंेतावनी दी है।

सामूहिक विवाह सामग्री क्रय हेतु निविदा आमत्रित
   
सीधी 09 अप्रैल 2015 सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक संतोष शुक्ला ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत जरूरतमंद, निराश्रित विधवा, परित्यक्ता के सामूहिक विवाह आयोजन में दी जाने वाली 5 हजार रूपये की सामग्री में चादी के जेवर पायजेब 40 ग्राम एक जोड़ा ,मंगलसूत्र 25 ग्राम एक नग एवं बिछिया 8 ग्राम में 4 नग 80 टंच की चांदी एवं इसके अतिरिक्त सात नग स्टील के बर्तन में टंकी दो किलोग्राम वजन की, एक नग थाली, एक नग लोटा, एक नग गिलास, एक नग परात, दो नग कटोरी, जिसकी लागत कुल 5 हजार रूपये होगी के लिये भावपत्र 13 अप्रैल तक आंमत्रित किये गये है। उपसंचालक श्री शुक्ला ने कहा हेै कि विस्तृत जानकारी सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
महाराजा काॅलेज की दीवारों पर विज्ञापनकर्ताओं के खिलाफ होगी कार्यवाही

chhatarpur map
छतरपुर! महाराजा काॅलेज, छतरपुर की दीवारों (बाउण्ड्रीबाल) की काॅलेज प्रशासन द्वारा एक ओर पुताई कराई जा रही है तो दूसरी ओर नगर की कोचिंग व शिक्षण संस्थाएं एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने संस्थान के विज्ञापन हेतु पोस्टर, पम्पलेट चस्पा करने तथा दीवार लेखन के जरिए काॅलेज की दीवारों व काॅलेज की सुंदरता को मटियामेट करने में लगे हैं। इन गैरजिम्मेदार संस्थानों द्वारा नगर की एक प्रतिष्ठित एवं प्राचीन शासकीय शिक्षण संस्था की संपत्ति को इस तरह विकृत करते देख प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी ने इन संस्थानों के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम-1983 के तहत कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किए हैं। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.एम. छतरपुर को भी शासकीय संपत्ति को विरूपित कर क्षति पहुंचाने वाले संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शिकायत भेजी गई है। प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी ने बताया कि हाल ही में काॅलेज की पुताई गई दीवारों पर पोस्टर, पम्पलेट चस्पा करने एवं विज्ञापन लेखन के जरिए अपनी संस्था का विज्ञापन कर दीवारों को खराब तथा बदसूरत करने वाली 11 संस्थाओं के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम-1983 के तहत कार्यवाही के नोटिस जारी किए गए हंै। इन दोषी संस्थानों में प्रोग्रेसिव कैरियर इंस्टीट्यूट (कंचन भवन), पटेल कोचिंग (सटई रोड), संदेश अकेडमी (विष्णु बिहार काॅलोनी), सारथी कोचिंग (महल रोड), छत्रसाल कंम्प्यूटर इंस्टीट्यूट (सर्किट हाउस के पीछे), ब्राइट सर्विस स्टेशन (महाराजा काॅलेज के सामने), उत्सव टिफिन सेंटर एवं भोजनालय (जवाहर रोड), आई.पी.एस. कम्प्यूटर सेंटर (कंचन भवन) एक्सीलंेस अकेडमी (नरसिंहगढ़पुरवा) इंग्लिश वल्र्ड एवं चाणक्य स्टडी सर्किल (चेतगिरि काॅलोनी) छतरपुर को नोटिस भेज कर तत्काल ही दीवारों को पूर्ववत साफ कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी के अनुसार इन दोषी संस्थानों के इस गैरजिम्मेदाराना एवं अवैधानिक कृत्य पर सख्त कार्यवाही हेतु जिला पुलिस अधीक्षक तथा एस.डी.एम. छतरपुर को भी शिकायत भेजी गई है। प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी के मुताबिक काॅलेज प्रशासन ने काॅलेज की दीवारों एवं भवन पर विज्ञापन चस्पा करने या लिखवाने वाले संस्थानों के खिलाफ जुर्माना लगाने का भी निर्णय लिया है। प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी ने कहा कि महाराजा काॅलेज नगरवासियों का एक प्रतिष्ठित, प्राचीन एवं गौरवशाली शिक्षा केन्द्र हैं जिसमें इस नगर के लोग एवं उनके बच्चे पढ़े है और आगे भी पढ़ते रहेंगे। इसकी सुंदरता को बनाए रखने का दायित्व काॅलेज के साथ-साथ नगरवासियों, शिक्षण व कोचिंग संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा विद्यार्थियों का भी है। प्राचार्य डाॅ. कोरी के अनुसार काॅलेज का निरीक्षण करने नैक की टीम का आगमन निकट संभावित है। इसे देखते हुए भी काॅलेज भवन, परिसर एवं दीवारों को स्वच्छध साफ-सुथरा तथा सुंदर बनाए रखने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
उड़नदस्ते ने राजनगर व लौड़ी काॅलेज में जप्त किए मोबाइल, नकल पकड़ी

छतरपुर! डाॅ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की जिले भर में चल रही सेमेस्टर परीक्षा का निरीक्षण करने महाराजा काॅलेज, छतरपुर के प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी के निर्देशन में किया गया। साथ में उड़नदस्ते के सदस्य डाॅ. डी.पी. शुक्ला एवं डाॅ. पी.के. पटैरिया ने राजनगर व लौड़ी काॅलेज में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली और मोबाइल जप्त किए। लौड़ी काॅलेज में दो परीक्षार्थियों की नकल पकड़कर यू.एफ.एम. प्रकरण बनाए गए। प्राचार्य डाॅ. एल.एल. कोरी ने जिले के सभी काॅलेजों के परीक्षार्थियों से कहा है कि वे इमानदारी और मेहनत के साथ परीक्षा दें, नकल का सहारा न लें। इससे उनका भविष्य भी उज्जवल बन सकेगा।

निःषक्तजनों को सहायता अनुदान राषि स्वीकृत

छतरपुर/09 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित निःषक्तजनों को माह अप्रैल 2015 से पांच सौ रूपये प्रति महीने की सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की है। इन हितग्राहियों में नगरीय निकाय छतरपुर की 19 वर्षीय यषुतोष पुत्र सांवत सिहं, 11 वर्षीया कु0 षिवांगी पुत्री विष्णु बिहारी दुबे, 13 साल के कुलदीप पुत्र बृजेन्द्र दुबे, 25 वर्षीया कु0 रानी पुत्री महेन्द्र चैहान, 18 साल के अंषुल पुत्र अरूणकांत तथा नगर पालिका नौगांव निवासी 18 साल के अर्ष पुत्र रहीस खान को सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की गई है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक

छतरपुर/09 अप्रैल/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ईषानगर-2 द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र मौराहा क्रमांक 2 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता सेन को पद से पृथक कर दिया गया है। श्रीमती सेन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के बचत पत्र जानबूझकर वितरण न करने एवं रिकार्ड अपूर्ण पाये जाने की लापरवाही करने पर तथा स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक न प्रस्तुत करने के कारण  पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।

भूतपूर्व सैनिक मध्यांचल ग्रामीण बैंक में गार्ड के पद हेतु करा सकेंगे रजिस्टेªषन  

छतरपुर/09 अप्रैल/जिले के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि म0प्र0 भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति भोपाल द्वारा मध्यांचल ग्रामीण बैंक की राज्य में स्थित विभिन्न षाखाओं में सषस्त्र सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने हेतु अनुबंध का कार्य अंतिम चरण में है। इसके लिये छतरपुर जिले की सिविल लाइन छतरपुर, नौगांव रोड छतरपूर, गौरिहार, हरपालपुर, नौगांव, महाराजपुर षाखाओं के लिये अपना रजिस्टेªषन सैनिक कल्याण कार्यालय में सम्पर्क कर करा सकते हैं। अधिक जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष नं. 07682-245460 पर प्राप्त की जा सकती है।

मुख्यमंत्री चालक परिचालक योजना का लाभ उठायें

छतरपुर/09 अप्रैल/मुख्यमंत्री चालक परिचालक कल्याण योजना-2014 सम्पूर्ण म0प्र0 में प्रभावषील की जाना है, जिसका उद्देष्य मध्यप्रदेष में पंजीकृत परिवहन यान लायसेंस धारक चालकों और परिचालकों के समग्र कल्याण एवं पुर्नवास हेतु स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करना है। इनका कौषल उन्नयन करना, जीवन बीमा करना, दुर्घटना में स्थाई अपंगता होने पर पुनर्ववासित करना, स्वरोजगार हेतु स्वंय का वाहन खरीदने हेतु मदद करना, सामाजिक सुरक्षा योजना जैस विवाह, स्कालरषिप, एवं अंत्यष्टि आदि का लाभ प्रदान करना और राज्य के श्रेष्ठ चालकों को पुरूस्कृत करना भी है। इस योजना में पंजीयन हेतु आवेदक चालक, परिचालक को मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना एवं व्यवसायिक अनुज्ञप्ति धारक होना अनिवार्य है। आवेदक का समग्र पोर्टल पर पंजीयन होना आवष्यक है। आवेदक की आयु 20 से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिये। इच्छुक आवेदकों को सर्वप्रथम अपना पंजीयन समग्र पोर्टल पर करना होगा जिसके लिये स्थानीय निकाय में आवेदन करना होगा। पंजीयन उपरांत आवेदक को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ समग्र पंजीयन की प्रति, स्थाई पता प्रमाण पत्र की प्रति एवं व्यवसायिक चालक परिचालक वैद्य लायसेंस की स्वच्छ प्रति प्रस्तुत करना होगी। उक्त योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवहन यान चालक, परिचालक तथा उनके परिवार को विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराई जाना प्रस्तावित है। जनश्री बीमा योजना, स्वंय का वाहन क्रय करने हेतु सहायता, दुर्घटना में स्थाई अपंगता की दषा में प्रषिक्षण व पुर्नवास, चिकित्सा सहायता, प्रसूति सहायता, मेधावी छात्र पुरूस्कार योजना, विवाह सहायता, दुर्घटना में मृत्यु की दषा में अनुग्रह सहायता, न्यूनतम वेतन निर्धारण एवं सरथीश्री पुरूस्कार का लाभ मिलेगा। अतः ऐसे व्यवसायिक अनुज्ञप्ति धारक चालक, परिचालक जिन्होंने अभी तक अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय छतरपुर में अपना पंजीयन नहीं कराया है वे षीघ्र 15 अप्रैल तक अपना समग्र आईडी नम्बर एवं वैद्य व्यवसायिक लायसेंस लेकर अति0 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री ष्याम लाल बरेलिया एवं सहायक ग्रेड-3 श्री राजेष नारायण अग्रवाल से सम्पर्क कर षीघ्र पंजीयन कराकर षासन की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

जिला पंचायत की स्थाई समतियों का निर्वाचन 16 को

छतरपुर/09 अप्रैल/जिला पंचायत की स्थाई समतियों के गठन के लिये 16 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत की स्थाई समतियों के गठन हेतु निर्वाचन की कार्यवाही होगी। इसके लिये अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। पूर्व में यह बैठक 10 अपै्रल को आयोजित होना थी, जिसे अपरहार्य कारण से 16 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा।

14 अपै्रल से होगा ग्रामसभाओं का आयोजन

छतरपुर/09 अपै्रल /मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. सतेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में 14 अपै्रल से ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु विस्तृत एजेंडा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के माध्यम से ग्राम सभाओं को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामसभा के सूचना पटल पर प्रदर्शित करना, ग्रामसभा की स्थायी समितियों का गठन, शिक्षा, स्वास्थ्य, जलग्रहण सहित स्वच्छ भारत अभियान एवं महिला उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जानी है। इस संबंध में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, कुपोषण, मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक कार्यों का चयन, प्रधानमंत्री जन-धन योजनांतर्गत खोले गए खातों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
समर्थन मूल्य पर 20248 क्विंटल गेंहू की खरीद 

पन्ना 09 अप्रैल 15/जिलेभर में 41 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 20248 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सहकारी समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जा रही है। अब तक खरीदी केन्द्र प्रा.स.स. बृजपुर में 970.50 क्विंटल, जनकपुर में 530.50 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 2725 क्विंटल, राजापुर में 1021.50 क्विंटल, बिरवाही में 316 क्विंटल, रैगढ में 361 क्विंटल, अमानगंज में 65 क्विंटल, गुनौर में 1009 क्विंटल, सलेहा में 610 क्विंटल, सिमरिया में 1563 क्विंटल, रैपुरा में 85 क्विंटल, जवा.प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 2492.50 क्विंटल, विपणन संस्था गुनौर में 3146 क्विंटल, प्रा.स.स. बराछ में 1242 क्विंटल, ककरहटी में 478.50 क्विंटल, कमताना में 53.50 क्विंटल, द्वारी में 893.50 क्विंटल, मोहन्द्रा में 657.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति झरकुवा में 1331 क्विंटल तथा महेबा में 697 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का नियमित रूप से उठाव करके उसका भण्डारण किया जा रहा है। समर्थन मूल्य 1450 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर गेंहू उपार्जन 2 अप्रैल से 26 मई 2015 तक किया जाना निर्धारित किया गया है।                                           

मुख्यमंत्री चालक, परिचालक कल्याण योजना-2014 म0प्र0 में होगी प्रभावशील

पन्ना 09 अप्रैल 15/जिला परिवाहन अधिकारी पन्ना ने बताया है कि मुख्यमंत्री चालक परिचालक कल्याण योजना-2014 सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में प्रभावशील होगी। जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश में पंजीकृत यान लायसेंस धारक चालकों और परिचालकों के समग्र कल्याण एवं पुर्नवास के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना, इनका कौशल उन्नयन करना, जीवन बीमा कराना, दुर्घटना में स्थाई अपंगता होने पर पुनर्ववासित करना, स्वरोजगार हेतु स्वयं का वाहन खरीदने के लिए मदद करना, सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे विवाह, स्कालरशिप, अन्त्येष्टि अन्य लाभ प्रदान करना और राज्य के श्रेष्ठ चालकों को पुरूस्कृत करना है। इस योजना में पंजीयन के लिए आवेदक चालक, परिचालक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना एवं व्यवसायिक अनुज्ञप्ति धारक होना अनिवार्य है। आवेदक का समग्र पोर्टल पर पंजीयन होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 20 से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिए। इच्छुक आवेदकों को सर्वप्रथम अपना पंजीयन समग्र पोर्टल पर कराना होगा। जिसके लिए स्थानीय निकाय जनपद पंचायत, नगर परिषद, पालिका, निगम जैसी भी स्थिति हो में आवेदन करना होगा। पंजीयन उपरांत आवेदक जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ समग्र पंजीयन की प्रति, स्थाई पता प्रमाण प्रति एवं व्यवसायिक चालक, परिचालक वैद्य लायसेंस की स्वच्छ प्रति प्रस्तुत करेगा। योजना के अन्तर्गत पंजीकृत परिवहन यान चालक, परिचालक तथा उनके परिवार को निम्न सुविधाए उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। जनश्री बीमा योजना, स्वयं का वाहन क्रय करने हेतु सहायता, दुर्घटना में स्थाई अपंगता की दशा में प्रशिक्षण व पुर्नवास, चिकित्सा सहायता, प्रसूति सहायता, मेधावी छात्र पुरूस्कार योजना, विवाह सहायता, दुर्घटना में मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता, न्यूनतम वेतन निर्धारण एवं सारथी श्री पुरूस्कार देना है। ऐसे व्यवसायिक अनुज्ञप्ति धारक चालक, परिचालक जिन्होंने आज दिनांक तक जिला परिवहन कार्यालय पन्ना में अपना पंजीयन नही कराया है वे शीघ्र 15 अप्रैल 2015 तक अपना समग्र आईडी नम्बर एवं वैद्य व्यवसायिक लायसेंस लेकर जिला परिवहन अधिकारी पन्ना श्याम लाल बहेलिया एवं नन्दी लाल वर्मन सहायक ग्रेड-3 से सम्पर्क कर शीघ्र पंजीयन कराकर उक्त शासन की योजनाओं का लाभ लेवें।                           
प्रभावित गेंहू को समर्थन मूल्य पर खरीदी में दी गई छूट

पन्ना 09 अप्रैल 15/जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2015-16 में जिले में 2 अप्रैल 2015 से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी आरंभ की गई है। जिले में असामयिक वर्षा तथा ओले के प्रकोप से गेंहू की चमक प्रभावित हुई है। भारत सरकार उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितणन मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक वितणन विभाग से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर गेंहू के एफ.ए.क्यू. स्पेसीफिकेशन में छूट निम्न शर्तो के अधीन प्रदान की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकुडे एवं टूटे दाने में छूट की मात्रा 6 प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत की गई है। इसी तरह 40 प्रतिशत दानों तक चमकविहीन गेंहू उपार्जन के तहत क्रय किया जा सकेगा। यह छूट क्रय किए जाने वाले गेंहू में मात्र सिकुडे एवं टूटे दाने तथा चमकविहीन के लिए दी गई है। इसमें से सिकुडे एवं टूटे दाने का अपग्रेडेशन किसान द्वारा सरलता से छन्ना लगाकर किया जा सकता है। यह सुविधा मण्डी तथा समिति स्तर पर किसानों को दी जाकर गेंहू एफ.ए.क्यू स्तर तक लाया जाए। उक्त छूट के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की छूट की पात्रता नही होगी। इसमें किसी प्रकार शिथिलता के लिए स्थानीय उपार्जन एजेन्सी एवं उपार्जन निगरानी समिति जिम्मेवार होगी। मापदण्ड के अन्तर्गत 10 प्रतिशत तक चमकविहीन गेंहू के बोरे में अंग्रेजी अक्षर ल् वाय एवं 10 प्रतिशत तक तथा चमकविहीन गेंहू 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक गेंहू के बोरो पर अंग्रेजी अक्षर्र  जेड का मार्का लगाया जाएगा। यह कार्य खरीदी करने वाली संस्थाओं द्वारा किया जाएगा तथा पृथक-पृथक स्टेक में लगाकर रखा जाएगा जिसका परिवहन सामान्य बोरियों से पृथक किया जाएगा। इनका गोदाम में भण्डारण अलग स्टेक में होगा। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने समस्त उपार्जन एजेन्सियों को निर्देश दिए है कि इसका पालन कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराए तथा किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी कराना सुनिश्चित करें।  

जनपद पंचायत पन्ना में स्थायी समितियों का निर्वाचन सम्पन्न

panna news
पन्ना 09 अप्रैल 15/जनपद पंचायत पन्ना में 9 अप्रैल को पीठासीन अधिकारी एम.एस. मरावी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा शासन द्वारा निर्धारित स्थायी समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। श्री मरावी द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यों को स्थायी समिति की संख्या उसकी पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। समस्त सदस्यों की सहमत से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। आज की जनपद की बैठक में 23 सदस्य उपस्थित रहे जिनके द्वारा अपने जनपद की विभिन्न स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न कराया गया। सदस्यों द्वारा प्रत्येक समिति के सभापति का भी निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न किया गया। स्थायी समितियों के निर्वाचन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना चन्द्रसेन सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना संजय सिंह परिहार, खण्ड पंचायत अधिकारी घनश्याम दास शर्मा ने पीठासीन अधिकारी का सहयोग प्रदान करते हुए पूरी निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न सम्पन्न कराई। आज की बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह उपाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव सहित जनपद के सदस्यगण उपस्थित रहे। आज की निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात निम्नानुसार जनपद पंचायत पन्ना में समितियों एवं उनके सभापतियों का निर्वाचन किया गया।  

किसान भाईयों को नरवाई न जलाने की सलाह

पन्ना 09 अप्रैल 15/उप संचालक कृषि रामेश्वर सिंह सोलंकी द्वारा किसान भाईयों को सलाह दी है कि किसान भाई रबी फसलों की जैसे गेंहू, चना, कटाई के बाद नरवाई डंठल बचते है उसे जलाए नही उसे खेत की गहरी जुताई कर मिट्टी में मिला दें जिससे अगली खरीफ फसल को एक अच्छी जैविक खाद मिल जाएगी और मिट्टी भी अच्छी भुरभुरी हो जाएगी। नरवाई जलाने से मिट्टी में उपस्थित अच्छी जीवांस जलकर नष्ट हो जाते हैं साथ ही मिट्टी भी कडक हो जाती है जिससे हमारी खेती किसानी के लिए हानिकारक है। इस समय रबी की फसलों की कटाई हो रही है। कृषक भाईयों को सलाह दी जाती है कि वे फसल कटाई के तत्काल बाद खेत की गहरी जुताई कर देंवे क्योंकि खेत में अभी नमी है ऐसी स्थिति में खेत की जुताई अच्छी तरह से हो सकती है। गहरी जुताई कम से कम 9 इंच होनी चाहिए। गहरी जुताई अच्छी तरह से धूप खाकर तप जाती है और भूमि में छिपे हानिकारक कीडे व उनके अण्डे नष्ट हो जाते हैं। किसान भाई कम से कम तीन साल में एक बार गहरी जुताई अवश्य कराएं जिससे खेत की भूमि में पानी अधिक मात्रा में सोखेगी। हमारी मिट्टी खरीफ की फसलों के लिए अधिक दिनों तक गीली रहेगी। फसल अधिक दिनों तक हरी-भरी रहेगी जिससे अधिक उत्पादन का लाभ मिलेगा। किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि अभी एक अप्रैल 2015 से रसायनिक खादों का अग्रिम उठाव कर लें जिससे कि उनको अपनी खरीफ की बुवाई के समय कोई खाद की कमी नही होगी। उन्होंने कहा है कि एक अप्रैल से 30 मई 2015 तक 0 प्रतिशत ब्याज पर खाद शासन उपलब्ध करवा रहा है। सभी किसान भाई अपनी-अपनी साख समितियों से रसायनिक खाद उठाकर किसान समितियों में गेंहू बेंचने जाते है। समितियों से भण्डारित खाद का अग्रिम उठाव कर लें जिससे समिति का बार-बार चक्कर नही लगाना पडेगा। 

डीपीआईपी पन्ना रोजगार मेलों में 411 षिक्षित बेरोजगारों का चयन

पन्ना 09 अप्रैल 15/जिला योजना प्रबंधक डीपीआईपी पन्ना ने बताया है कि मध्य प्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी नीति के अंतर्गत डीपीआईपी पन्ना द्वारा देष की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर षिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाकर रोजगार से जोडने के उद्देष्य से 23 मार्च 2015 को डीपीआईपी कार्यालय रैपुरा, 24 मार्च को डीपीआईपी कार्यालय शाहनगर, 25 मार्च को डीपीआईपी कार्यालय पवई एवं 26 मार्च को डीपीआईपी कार्यालय पन्ना में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। मेलों आमंत्रित 5 कंपनियों ने सहभागिता की जिसमें योग्यतानुसार 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों का चयन हुआ। रोजगार मेले में कुल 578 युवक, युवतियों का पंजीयन किया गया। जिसमें से कुल 411 युवक, युवतियों का चयन किया गया। कंपनियों द्वारा चयनित उम्मीदवारों को निष्चित तिथि को कंपनी स्थल पर उपस्थिति होकर कंपनी में अपनी उपस्थिति देने के लिए आमंत्रित किया गया। 

एनईआरपीएपी अभियान के तहत विशेष शिविर 12 अप्रैल को

पन्ना 09 अप्रैल 15/अपर कलेक्टर पन्ना ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण 58-पवई, 59-गुनौर अजा एवं 60-पन्ना तथा समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से कहा है कि राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण (एनईआरपीएपी) अभियान के लिए दिए गए निर्देशों के संबंध में समय-समय पर प्राप्त निर्देशों की प्रतियां आपको भेजी जा चुकी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा एनईआरपीएपी अभियान के तहत 12 अप्रैल 2015 को आयोजित विशेष शिविर में शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पटवारी, पंचायत कर्मी एवं ग्रामीण स्तर पर तैनात कर्मचारियों को शिविर में उपस्थित होने एवं मतदाताओं के अधिक से अधिक आधार कार्ड नम्बर संकलित करने के लिए निर्देशित करें। आयोजित विशेष शिविर 12 अप्रैल को कर्मचारियों को उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें एवं लक्ष्य की पूर्ति के लिए आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए है कि 13 अप्रैल 2015 को शिविर की रिपोर्ट मय फोटोग्राफ सहित भेजें जिससे समय सीमा में रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल को भेजी जा सके। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
जनपद पंचायत के सभाकक्ष में हुआ सरंपच का सम्मेलन

sehore news
इछावर ब्लाक की 70 पंचायतों के नवनिर्वाचित सरंपच से पहली बार मुखातिब हुए कलेक्टर सुदाम खांडे गुरूवार को आयोजित नवनिर्वाचित संरपचों की उन्मुखीकरण कार्यशाला में बोलते हुए कलेक्टर सुदाम खांडे ने कहा कि आगामी 14 अप्रेल को पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली ग्रामसभा में 15 मीनिट की वीडियों रिकार्डिग करना अनिवार्य हैै और इसे जनपद और जिला पंचायत को ईमेल के माध्यम से प्रेषित भी करना है ग्रामसभा में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे भौतिक एंव वित्तीय ब्यौरे को तो प्रस्तुत करना है साथ ही विकास की योजनाओं स्वच्छता स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण आदि पर भी ग्रामसभा में चर्चा की जाए।शासन की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ करारोपण और खुले मंे शौच से मुक्ति पर भी ग्रामसभा में चर्चा होना आवश्यक है कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सीईआंे आरआरभोसले विधायक शैलेद्रं पटेल जनपंद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा अनुविभागीया अधिकारी अमरदीपसिहं पवंार जनपंद सीईओं द्रेवेश मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित थे।

462 उम्मीदवारों दौड में उत्तीर्ण हुए

आज जिला प्रषासन एवं सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा पुलिस लाईन मैदान सीहोर म.प्र. में सेना भर्ती का आयोजन किया गया। जिसमें सीहोर जिले के आष्टा, सीहोर, इछावर, और श्यामपुर तहसील के 4450 उम्मीदवारों ने सैनिक सामान्य ड्यूटी (मैट्रिक), सैनिक लिपिक (क्र्लक)/स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक और ट्रेड्समेन के पदों हेतु आये, जिनमें से 3832 उम्मीद्वारों ने दौड़ में हिस्सा लिया। जिनमें से 462 उम्मीद्वारों ने दौड़ उत्तीर्ण की। शाम को उम्मीद्वारों की अभिक्षमता परीक्षा हुई और उस के बाद मेडिकल जाॅच होगी। जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि फर्जी उम्मीद्वारों को भर्ती होने से रोकने एवं दलालों को पकड़ने के लिए सख्ती से जाॅच की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध करायें कलेक्टर ने की अपील
  • मतदाता सूची में संशोधन हेतु विशेष शिविर 12 अप्रैल को

tikamgarh map
टीकमगढ़, 9 अप्रैल 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण रूपेण त्रुटि रहित तथा प्रमाणीकृत निर्वाचक नामावली तैयार करने के उद्देश्य से 3 मार्च 2015 से ’’राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्य ;छम्त्च्।च्द्ध का शुभारंभ हो चुका है, जो 15 अगस्त 2015 तक निरंतर चलेगा। इस कार्यक्रम अंतर्गत जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1181 बूथ लेविल अधिकारी नियुक्ति किये गये है, जो मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाताओं की विवरणी तैयार करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी किये जा रहे आधार डाटा के साथ निर्वाचकों के एपिक डाटा को लिंक करना और प्रमाणीकरण करना, निर्वाचक नामावली में बहु प्रविष्टियों का स्वैच्छिक प्रकटन तथा सुधार करना, एपिक या निर्वाचक नामावली में त्रुटियों का सुधार करना तथा निर्वाचक की फोटो गुणवत्ता में सुधार करने के कार्य किये जायेंगे। जिले में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियोें/बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा जिला/तहसील एवं बूथ लेविल स्तर पर 12 अप्रैल (रविवार) को विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। तत्पश्चात मासिक शिविरों का आयोजन 10 मई, 14 जून, 12 जुलाई एवं 9 अगस्त 2015 को भी किया जायेगा। श्री शर्मा ने मतदाताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंच कर मतदाता सूची में नाम, उम्र, जन्मतिथि, स्पष्ट फोटोग्राफ आदि के संबंध में जो भी त्रुटि हो उसका निराकरण शीघ्र करा लें। इसके अलावा आधार कार्ड, मोबाईल नंबर की जानकारी भी संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करायें ताकि आधार नंबर को वोटर आईडी से लिंक कराया जा सके। 

मतदाता सूची में संशोधन हेतु नजरबाग में विशेष शिविर 12 को

टीकमगढ़, 9 अप्रैल 2015। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नेशनल इलेक्टोरल रोल इथेंटिक प्रोग्राम ;छम्त्च्।च्द्ध का कार्यक्रम 3 मार्च से 15 अगस्त 2015 तक चलाया जाना है। उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि यदि निर्वाचक नामावली में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि या अन्य त्रुटि जैसे- स्पष्ट फोटोग्राफ नहीं है तो इसका सुधार शीघ्र करा लें। साथ ही वोटर आई.डी. को आधार कार्ड से लिंक कराया जाना है। इस हेतु 12 अप्रैल 2015 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नजरबाग टीकमगढ़ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जो प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे चल चलेगा। दिनांक 12 अप्रैल 2015 को रविवार होने की वजह से इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक मतदाता शिविर में उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली में सुधार करा लंे एवं आधार कार्ड और मोबाईल नं. की जानकारी देकर निर्वाचक नामावली से लिंक करायें।

जिला पंचायत टीकमगढ़ की स्थायी, समितियों का गठन 20 अप्रैल को 

टीकमगढ़, 9 अप्रैल 2015। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय टीकमगढ़ श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 47 की उपधारा 2 के अनुसार जिला पंचायत टीकमगढ़ की स्थायी समितियों के गठन हेतु 20 अप्रैल  2015 को बैठक आयोजित की गई है। इस हेतु प्रात:11 बजे से जिला पंचायत टीकमगढ़ के सभाकक्ष में गठन की कार्यवाही की जाना है। 

मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 9 अप्रैल 2015। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टीकमगढ़ श्री सिद्ध गोपाल वर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना अंतर्गत जनपद पंचायत टीकमगढ़ अंतर्गत विवाह/निकाह का आयोजन 21 अप्रैल 2015 को कुण्डेश्वर धाम ग्राम पंचायत शिवपुरी में आयोजित किया गया है। इस विवाह/निकाह हेतु आवेदन 16 अप्रैल 2015 तक कार्यालय जनपद पंचायत टीकमगढ़ में जमा किये जायेगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि 16 अप्रैल 2015 के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिये संबंधित पंचायत समन्वय अधिकारी/सचिव से संपर्क करे।

जनपद पंचायतों के सम्मिलन 16 एवं 17 अप्रैल को 

टीकमगढ़, 9 अप्रैल 2015। मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 47 के तहत जिले की नव निर्वाचित समस्त छः जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थायी समितियों का गठन किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियों नियम 1994 के नियम 6 के प्रावधानों के तहत जनपद पंचायतों की स्थायी समितियों के गठन/निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पीठासीन अधिकारी नियत पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों की बैठक कर स्थायी समितियों का गठन/निर्वाचन पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत करवाकर गठित समितियों की सूची कार्यालय को भिजवायेंगे। तदनुसार टीकमगढ़ जनपद हेतु श्री एस.एल. सोनी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बल्देवगढ़ हेतु श्री प्रियंक मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जतारा एवं पलेरा हेतु श्री बी.के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर हेतु श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस हेतु बल्देवगढ़, पृथ्वीपुर एवं पलेरा में 16 अप्रैल को तथा टीकमगढ़, निवाड़ी एवं जतारा में 17 अप्रैल को सम्मिलन आयोजित किये जायेंगे। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
12 अप्रैल को होगा मुख्यमंत्री का मलाजखंड आगमन
  • भूमिगत खान विस्तार परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगें शामिल

balaghat map
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 12 अप्रैल को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री चौहान 12 अप्रैल को मलाजखंड में कापर माईंस के विस्तार कार्यक्रम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगें। हिंदुस्तान कापर लिमिटेड की मलाजखंड स्थित भूमिगत खान की विस्तार परियोजना का 12 अप्रैल को शिलान्यास किया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय खान एवं इस्पात मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, खान एवं इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय, म.प्र. के उर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद श्री बोधसिंह भगत एवं विधायक श्री संजय उईके की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। मलाजखंड में अंडरग्राउंड कापर खनन का कार्य प्रारंभ होने से इस क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगें और विकास को गति मिलेगी।

मलेरिया जांच के लिए लक्ष्य के अनुरूप रक्त पट्टी संग्रह न करने का मामला
  • 129 स्वास्थ्य कार्र्यकत्ताओं का वेतन रोकने के आदेश

मलेरिया की जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप रक्त पट्टी का संग्रहण नहीं करने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता, बिरसा, बैहर एवं लांजी की 129 स्वास्थ्य कार्र्यकत्ताओं का वेतन आहरण करने पर रोक लगा दी है। लामता, बिरसा, बैहर एवं लांजी के खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्दशित किया गया है कि रक्त पट्टी संग्रहण का लक्ष्य पूर्ण करने पर ही इन कार्र्यकत्ताओं का वेतन निकाला जाये। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि माह जनवरी से मार्च 2015 के बीच मलेरिया जांच के लिए लक्ष्य के अनुरूप रक्त पट्टी का संग्रहण नहीं किया गया है। जिसके कारण स्वस्थ्य कार्र्यकत्ता के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है।  रक्त पट्टी संग्रहण का लक्ष्य पूर्ण नहीं करने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र आंलाझरी की कार्र्यकत्ता श्रीमती जे. घोड़ेश्वर व के.बी. सुभाष, भरवेली की श्रीमती एस. चौरसिया व बी.पी. बांडेबुचे, चिचगांव की श्रीमती अभयकुमारी कटरे व अशोक कटरे, गुडरू की श्रीमती डिलेश्वरी पन्द्रे व एस. सलामे, हट्टा की श्रीमती एस. शेंडे व एस.के. बंसोड़, हरदोली की श्रीमती एस. पांचे, कोसमी की श्रीमती आर. बोरकर व शंकरलाल वाडिवे, कुम्हारी की श्रीमती लीना ढेकवार व के.एस. सहारे, खैरी की श्रीमती ए. बोस व आर.के. नगपुरे, खुटिया की सलमा बी. कुरैशी व टी.सी. बोपचे, मानेगांव की प्रमिला सहारे व जे.के. परते, मोहगांव की श्रीमती आभा श्रीवास्तव, मऊ की श्रीमती एस. ठवरे व जे.सी. नंदनवार, लिंगा की श्रीमती एम. कछवाहा व नंदकिशोर कटरे, नवेगांव की श्रीमती जी. मनघटे व राजेन्द्र तुरकर, नाहरवानी की श्रीमती संगीता गौतम, आसेमबती उईके व आर.पी. शरणागत, समनापुर की श्रीमती सुनीता मैथ्यु व नीरज श्रीवास्तव, सुरवाही की श्रीमती एस. चौहान, पाथरवाड़ा की श्रीमतीकीर्ति गोविन्दकर व नरेश बोहरे, पादरीगंज की श्रीमती प्रमिला कुसरे व नंद किशोर मार्को तथा टिटवा की श्रीमती सरोज सलेरिया का वेतन रोकने के आदेश दिये गये है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र कैंडाटोला की कार्र्यकत्ता श्रीमती सी. वाघाड़े व कुमारी नीला गोस्वामी, सुरवाही की श्रीमती प्रभा उईके, भीमजोरी की श्रीमती टी. खान व श्रीमती एस. ग्वाल, चारटोला की श्रभ्मती एस. राउत व दिनेश डग्गर, लोरा की श्रीमती खोब्रागड़े व एस. घोरमारे, करमसरा की श्रीमती के. कुमार व एस. पटले, करहू कर श्रीमती लीला पटले, जानपुर की अनिता टेकाम, गुदमा की परमल उईके, बाकल की श्रीमती वी. पशीने व रमेश धुर्वे, पल्हेरा की श्रीमती डी. खैरवार, निक्कुम की कुमारी सी. मेरावी, कुमारी अनिता व जी. धुर्वे, कटंगी की कु. कजिया मरावी व सरला जोशी, पंड्रापानी की मीना कुमरे, डोंगरिया की श्रीमती डी. मरावी व छी.एस. तिलगाम, तरेगांव की प्रभा सैयाम, रमगढ़ी की सुशीला मेरावी व श्रीमती एस. कौशलकर, बिठली की कविता यादव, पिपरटोला की एन. कुमार, अजगरा की सरिता टेकाम,  रेलवाही के टी. आर. धुर्वे, सुन्दरवाही की रेखा परवार, जमुनिया की एस. वाहने व एन. मरकाम, अचानकपुर व झामुल की सविता श्रीवास, कनिया की श्रीमती जे. धुर्वे, बहेराभाटा की श्रीमती आर. मेरावी व आर.के. चर्न्दे तथा सालेटेकरी की अर्मिला मर्सकोले व अजबलाल कुमरे का वेतन रोकने के आदेश दिये गये है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैहर के अंतर्गत बैहर की ए. मसीह व हरला गोस्वामी, यू. मरकाम व सी.एल. पंवार, आमगांव की एस. पन्द्रे व कुमारी अरूणादीप, बिरवा की हरीबाई साहू व आर. डोंगरे, बम्हनी की जे. उईके, सरेखा व मेंडकी की भुनेश्वरी मेरावी, परसाटोला की एच. जामने, हीरापुर की वी. बहेरवार व एम. बहेरवार, सोनपुरी की रीता दीप व एम. पन्द्रे, गढ़ी की वी. पसीने, सिजोरा की करूणा पटले, कुगांव की डी. धुर्वे, समरिया की एस. गोल व आर.के. धानकर, जैतपुरी की टी. मासुलकर, बिठली-ग. की प्रेमलता, आमबत्ती उईके व विनोद बधईया, पांडूतला की एस.एल. गौटिया व कुकर्रा की वीनिता कांत का वेतन रोकने के आदेश दिये गये है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी के अंतर्गत उप स्वा. केन्द्र पालडोंगरी की कार्र्यकत्ता श्रीमती बी. भंडारकर व एस.एस. शिवनकर, अमेडा की एस. तुरकर व प्रियंका पैडलवार, लाड़सा की श्रीमती के. टेंभरे, सिरेगांव की आर. गोस्वामी, बोलेगांव की एल. हरडे, दुल्हापुर की अनिता शुक्ला व जी.डी. खोब्रागड़े, मोहझरी की पी. बल्ले, टेमनी व सावरीकला की एस. पन्द्रे, बहेला की वंदना जोशी, श्रीमती एस. गेडाम व अशोक गिरिया, चिचोली की टी. रामटेककर, रिसेवाड़ा की आशा मेहरवान व एस. मेश्राम, कालीमाटी की गया रणदिवे व एल.डी. ढेकवार, मनेरी की यू. डोंगरे व दिनेश मेहरवान, कुल्पा की डी. बसेने व एन.के. बनोटे, सिंगोला की एस. दोनोड़े, दहेगांव की आर. बोरकर तथा साडरी की कार्र्यकत्ता श्रीमती डी. धारणे का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। 

शिक्षा का अधिकार अधिनियम, अशास. शालाओं में प्रवेशित बच्चों की पोर्टल पर प्रविष्टि के लिए प्रशिक्षण
नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं द्वारा सत्र 2014-15 में कमजोर व गरीब वर्ग के 25 प्रतिशत प्रवेशित बच्चों की डाटा प्रविष्टि एजुकेशन पोर्टल पर किया जाना है। पोर्टल पर बच्चों की प्रविष्टि के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में 15 से 20 अप्रैल के बीच विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाली समस्त अशासकीय शालाओं के संचालक/प्रधान पाठकों को जनपद शिक्षा केन्द्र में आमंत्रित कर पोर्टल पर बच्चों की डाटा प्रविष्टि किस प्रकार की जाना है इस संबंध प्रशिक्षण दिया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि प्रशिक्षण की सूचना विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक द्वारा पृथक से दी जायेगी। प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त अशासकीय शालाओं को डाटा प्रविष्टि संबंधित मेन्यूअल की एक प्रति दी जाएगी। प्रशिक्षण प्रश्चात ही समस्त अशासकीय शालाओं द्वारा बच्चों की पोर्टल पर प्रविष्टि की जाना अनिवार्य है। यदि प्रशिक्षण पूर्व किसी भी अशासकीय शाला द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि की जाती है तो उसके लिए अशासकीय शाला स्वंय जिम्मेदार होगी।प्रशिक्षण के संबंध में अशासकीय शालाओं द्वारा ली जाने वाली शैक्षणिक शुल्क निर्धारित प्रपत्र में पोर्टल पर अंकित शुल्क का सत्यापन जिले से नियुक्त अशासकीय शालाओं के नोडल अधिकारी द्वारा किया जाना है। यह भी निर्धारित करने कहा गया है कि सामान्य बच्चों से ली जाने वाली शैक्षणिक शुल्क भी वही हो जो आर.टी.ई.(शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत प्रवेशित बच्चों से ली जा रही है।  

स्वरोजगार योजनाओं में सहायता के लिए युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित, 556 युवाओं को सहायता देने का लक्ष्य
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ऋण एवं अनुदान सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से विभिन्न रोजगारमूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के 556 युवाओं को स्वयं का उद्यम व्यवसाय स्थापित करने के लिए सहायता देने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवा इन योजनाओं के अंतर्गत सहायता प्राप्त करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री देवव्रत मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2015-16 में शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 475, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 25 तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 56 युवाओं को ऋण एवं अनुदान सहायता देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले के ऐसे युवा जो इन योजनाओं में सहायता प्राप्त करने की पात्रता रखते है वे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में प्रबंधक(स्वरोजगार योजना कक्ष) से कार्यालयीन समय प्रात: 10.30 से शाम 5.30 बजे तक सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
जन सुविधाओं से ना उम्मीद हो चुके पहाड़ से आज भी नहीं रुक पा रहा पलायन, पहाड़ की उम्मीद भी बस पहाड सी ही...
  • जल,जंगल और जमीन पर नहीं मिल सका कोई अधिकार, अलग राज्य बनने के बाद भी नहीं आया सोच में बदलाव

देहरादून,9 अप्रैल। राज्य प्राप्ति का संघर्ष शायद इसी बात को लेकर चिंतकों की सोच में आया होगा कि राज्य बनने के बाद व्यवस्थाओं में परिवर्तन होगा। शायद नीतियां हिमालयी राज्य के अनुरूप बनेंगी और इस संवेदनशील भू-भाग के लिए उसी के रैबासियों के द्वारा प्रायोगिक स्वरूप को लेकर होंगी। शायद राज्य हासिल करने का संघर्ष उस उन्माद की अभिव्यक्ति भी था जो हर रोज की समस्याओं के हल के सर्व स्वीकारित तरीके की खोज का अंतिम उपाय रहा होगा। जिसमें जल, जमीन और जंगल के अलावा जन और जानवर के लिए भी स्थान था. राज्य गठन के चैदह सालों का आंकलन अगर इन पांच प्राथमिक बिंदुओं पर ही करें तो शायद ही कोई एक बिंदु होगा जिस पर हम कह सकें कि वो सोच पूरी हुई है जिसके लिए संघर्ष करने की जरूरत आन पड़ी थी। बिंदुवार अगर बात करें तो जल की स्तिथि यह हैं कि आज भी अधिकतर गांव ऐसे हैं जिनमे पीने के पानी तक की उप्लब्द्धता नहीं है। सिंचाई और अन्य सुविधाओं की पंहुच तो शायद सिर्फ इसलिए भर कि यह कह रही हों कि हम भी हैं। जंगल तो मानों सिर्फ इसलिए हैं कि सड़क और रास्तों से गांव को न जोड़ने की कसम खाए बैठे हैं। ये अलग बात कि कोई दावा चाहे कितने भी करे कि हमारे लिए ग्रीन बोनस होना चाहिए। शायद उनके लिए इको सेंसटिव जोन पर हो रहे आंदोलन ही काफी हैं। जो शायद उन्हे जंगल की व्याख्या समझा सकें। आज जमीन की हालत उस गाय की तरह हो गई है जिसे बूढ़ी होने पर भी कसाईखाने में सिर्फ और सिर्फ इस वजह से नहीं भेजा जाता कि उसका धार्मिक महत्व है। वरना बाजाार में नाली मे पड़े गत्ते खाती गो माता किसे अच्छी लगती है। जन के लिए तो गांव भी आंसू बहा रहे हैं। धीरे धीरे वीरान होते गांवो की वस्तुस्तिथि का आंकलन करें तो स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा के अभाव में लगातार हो रहा पलायन नीति नियंताओ के क्रियाशील व्यवहार का आइना है। जो इन चैदह सालों मे विकास के कसीदे पढ़ते रहे हैं। गांवों में महिलाओ की दशा का आलम ये है कि औसत हीमोग्लोबिन आठ के आसपास है। इसे 13-14 होना चाहिए था। पैंतीस साल की उम्र में महिलाओं का पचपन साल का दिखना शायद यह बताने के लिये काफी है कि महिला विकास के कदमों की क्या दशा इस सूबे में है। पहाड़ पर होने वाली भारी-भरकम बातें और उन पर समीक्षाओं के दौर के बीच एक आधार ये भी है कि यह विश्लेशण जरूर किया जाए कि गांव में रहने वाले लोगों की औसत उम्र क्या है। यह वह सब बताने के लिये काफी होगा कि पहाड के लिए हुए जनआंदोलन की परिणीति कितनी सफल रही है। शायद ये आंकलन हमें खुद के स्तर पर पहले करना होगा।

रामनगर में वन विकास निगम अध्यक्ष धामी को डंपर से कुचलने की कोशिश, खूनी संघर्ष में तब्दील होता अवैध खनन
  • दर्जा मंत्री ने बैलपड़ाव क्षेत्र में रात को की थी छापामारी, निगम अध्यक्ष ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से की फायरिंग
  • सीएम के लिए धामी ने छोड़ दी थी विधानसभा की सीट, न्यूज वेट ने पहले ही किया वर्चस्व की जंग की खुलासा


देहरादून,9 अप्रैल। सूबे में तेजी से पनप रहा अवैध खनन का धंधा खूनी संघर्ष में तब्दील होता दिख रहा है। रामनगर में इस धंधे में वर्चस्व को लेकर चल रही जंग का खुलासा न्यूज वेट ने सात अप्रैल के अंक में किया था। न्यूज वेट की आशंका सच साबित बुधवार को सच साबित हुई। रात में हो रहे अवैध खनन पर छापामारी करने गए वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी को एक डंपर चालक ने कुचलने की कोशिश की। दर्जाधारी मंत्री को अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग तक करनी पड़ी। पुलिस टीम भी साथ थी। मामले में धामी की ओर से पुलिस को लिखित सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि रामनगर में दाबका नदी में रात में हो रहे अवैध खनन की सूचना वहां मौजूद वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी को मिली। धामी ने प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ वहां छापामारी की। धामी ने बताया कि रात में करीब 69 वाहनों में अवैध खनन करके रेता और बजरी भरी जा रही थी। प्रशासन और पुलिस टीम की टीम को देखकर अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। वन विकास निगम अध्यक्ष धामी छोई गेट पर अवैध खनन में लगे तीन वाहनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। एसडीएम एसएस जंगपांगी और सीओ मिथिलेश कुमार के साथ निगम अध्यक्ष की टीम कोसी नदी के बंजारी प्रथम में पहुंची। खनन में जुटे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पकड़े जाने के डर से वे भागने लगे। इसी बीच एक डंपर चालक ने भागते समय निगम अध्यक्ष के वाहन को जानबूझकर टक्कर मारने का प्रयास किया। लेकिन धामी के चालक ने अपने वाहन को डंपर से किसी तरह बचा लिया। इसके बाद धामी वाहन से उतरे और भाग रहे डंपर को रोकने के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दिया। इसी बीच डंपर छोड़ भाग रहे चालक को पकड़कर पिटाई कर दी।  बाद में निगम अध्यक्ष ने गेट से नदी में टोकन लेकर गए खनन के वाहनों की सूची मांगी। कहा जांच कराने के बाद वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के मुताबिक डंपर चालक ने वन निगम अध्यक्ष के वाहन में टक्कर मारने की कोशिश की थी। यह डंपर पुरेवाल स्टोन क्रशर का बताया जा रहा है। इसे कब्जे में ले लिया गया है। मामले में धामी की ओर से तहरीर दी गई। गौरतलब है कि इस समय अवैध खनन का धंधा राज्य में बेहद तेजी से पनप रहा है। इससे गुटीय संघर्ष को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस धंधे में मोटी काली कमाई की वजह से राज्य के बाहरी तत्वों भी शामिल है। हरिद्वार, बाजपुर, हल्द्वानी और रामनगर क्षेत्र इसी अवैध खनन की वजह से बेहद संवेदनशील हो गए हैं। इन शहरों में आपसी खूनी संघर्ष की आशंका बढ़ रही है। न्यूज वेट ने सात अप्रैल के अंक में रामनगर में खनन को लेकर चल रही वर्चस्व की जंग का खुलासा किया था। आठ अप्रैल की रात दर्जाधारी मंत्री हरीश धामी खुद ही छापा मारने पहुंच गए और उन पर हमले की कोशिश हुई उन्हें फायरिंग करनी पड़ी। इस मामले में एक यह बात भी चर्चा का विषय बनी हुई कि धामी को टक्कर मारने की कोशिश की गई तो पुलिस की टीम हरकत में क्यों नहीं आई और धामी को खुद ही फायरिंग करनी पड़ी।

रात को दाबका नदी में अवैध खनन की सूचना मिली थी। वह अफसरों के साथ मौके पर गए तो 69 वाहनों में खनन सामिग्री भरी जा रही थी। एक डंपर चालक ने उनके वाहन को कुचलने की कोशिश की। अपने चालक की चतुराई से वे बच गए। उन्हें मजबूर में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करनी पड़ी।दृहरीश धामी, अध्यक्ष, उत्तराखंड वन विकास निगम

भगवानपुर उप चुनावः भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला, हरीश ने प्रतिष्ठा से खुद की जोड़ी जीत
  • अंतिम दो दिनों में खुद ही थामी प्रचार की कमान, कांग्रेस अध्यक्ष किशोर ने पहले से ही जमा रखा डेरा
  • निशंक ने समर्थकों के साथ झोंक दी है पूरी ताकत

देहरादून,9 अप्रैल। एक सीट की जीत-हार से यूं तो सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन लग रहा है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भगवानपुर सीट पर जीत को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय तो पहले ही वहां जमें हैं। प्रचार के अंतिम दो दिन सीएम ने खुद भी डेरा जमा लिया। दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक भी पूरी दमखम के साथ भगवानपुर में ही जमे हैं। ऐसे में चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। यूं तो इस सीट से कांग्रेस का टिकट स्व. सुरेंद्र राकेश के परिवार में जाना पहले से ही तय था। लेकिन बताया जा रहा है कि सीएम हरीश की मंशा सुरेंद्र राकेश की पत्नी को ही प्रत्याशी बनाने की थी। कई तरह के सियासी खेल हुए और अंत टिकट सुरेंद्र की पत्नी ममता राकेश को ही मिला। इस तरह से सीएम ने पहली जंग जीत ली थी। ममता के प्रत्याशी बनने के बाद कांग्रेस ने पूरी तरह से प्रचार की कमान संभाल ली। कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ वहीं डेरा जमा लिया। मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों ने भी वहां चुनावी सभाएं कीं। प्रचार के अंतिम दो दिनों में सीएम ने भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। यहां तक की बुधवार की रात को सीएम रुड़की में ही रुके और गुरुवार को प्रचार का वक्त समाप्त होने तक वहीं जमे रहे।
बताया जा रहा है कि सीएम इस सीट को किसी भी हाल में जीत कर उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का सिलसिला कायम रखना चाहते हैं। पिछली बार तीनों सीटें जीतने से हाईकमान की नजरों में उनका कद और भी बढ़ा है। ऐसे में अगर कांग्रेस इस बार भी जीत हासिल करती है तो हाईकमान के पास यह कहने का मौका होगा कि उत्तराखंड में मोदी इफेक्ट काम नहीं कर सकता। ऐसे में हरीश की अहमियत हाईकमान की नजरों में और बढ़ जाएगी। शायद यही वजह है कि सीएम ने इस सीट पर जीत को सीधे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। इधर, डा. निशंक भी हाईकमान की नजरों में चढ़ना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने भी इस सीट पर जीत को कमर कस ली है। निशंक भी सियायत के मंझे खिलाड़ी है। उन्होंने कमान संभाली तो भाजपा प्रत्याशी की स्थिति में काफी सुधार बताया जाने लगा। पहले तो भाजपा प्रत्याशी को मुकाबले में ही माना जा रहा था। लेकिन अब जिस तरह से कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदली है, उससे लग रहा है कि निशंक की कवायद का असर सा हो रहा है। इसे इस तथ्य के प्रकाश में देखें कि कांग्रेसी नेताओं के संबोधन में निशंक पर ही सबसे ज्यादा हमले हो रहे हैं। बहरहाल, किसकी रणनीति कामयाब रही और किसकी प्रतिष्ठा बरकरार रह सकी, यह तो उप चुनाव का नतीजा ही तय करेगा। लेकिन फिलवक्त तो भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प दौर से गुजर रहा।

एलबीएस प्रकरण में रूबी के मकसद का अब तक नहीं कोई सुराग, तो अंधेरे में ही तीर चला रही एसआईटी
  • छानबीन में नहीं मिल पा रहा कोई पुख्ता सबूत, अब तो सौरभ जैन ही खोल सकते हैं इसका राज

देहरादून,9 अप्रैल। लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में घुसपैठ मामले की एफआईआर दर्ज हुए आज दस रोज बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस आज भी वहीं है, यहां पहले रोज थी। तमाम खोजबीन और कई लोगों से पूछताछ के बाद भी एसआईटी यह नहीं समझ पा रही है कि अकादमी में घुसने के पीछे रूबी का असली मकसद क्या था। माना जा रहा है कि अब आईएएस अफसर से पूछताछ के बाद ही इस रहस्य से परदा उठ सकता है। इस मामले में 29 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। कई बार विवेचना अधिकारी बदले और मामले की जांच महिला पुलिस अधिकारी शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही है। एसआईटी रूबी नाम की इस महिला के गिरफ्तारी से पहले और बाद में कई दौर की पूछताछ कर चुकी है। रूबी को रिमांड पर लेने के बाद मेरठ, मुजफ्फरनगर और नैनीताल में तमाम लोगों से पूछताछ करने के साथ ही कुछ सामान की बरामदगी कर चुकी है। इस पूरी कवायद में जांच एक कदम भी आगे बढ़ती नहीं दिख रही है। क्योंकि अब तक जो सामने आ रहा है कि रूबी उन सभी बातों को पहले ही बता चुकी है। ऐसा एक भी तथ्य अब तक सामने नहीं आ सका है, जिससे यह मालूम किया जा सके कि अकादमी में घुसने के पीछे आखिर उसका मकसद था क्या। रूबी की इस बात पर पूरी तरह से यकीन नहीं किया जा सकता है, आईएएस न बन पाने की वजह से उसने यह फर्जीवाड़ा किया। सूत्रों का कहना है कि अब इस रहस्य से परदा उठाने के लिए पुलिस को अकादमी के उप निदेशक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सौरभ जैन से ही पूछताछ करनी होगी। इस मामले में एसआईटी की जांच प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं। रूबी पहले रोज से ही सारी बातें कबूल कर चुकी है और इसका असली सूत्रधार सौरभ जैन को ही बता रही है। फिर आखिर ऐसी क्या वजह है कि पुलिस ने दस रोज बाद भी सौरभ से पूछताछ की जहमत नहीं उठाई। रूबी का कहना है कि वह सौरभ जैन के खिलाफ एफआईआर कराना चाहती है। पुलिस इस मामले में भी मौन साधे बैठी है। अब यह कहा जा रहा है कि केरल कैडर के आईएएस सौरभ उत्तराखंड में लंबे समय तक तैनात रह चुके हैं और कई पुलिस अफसरों से उनके रिश्ते खासे बेहतर है। शायद यही वजह है कि एसआईटी के हाथ सौरभ तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

सीबीआई को जाएंगी जांच !
इस मामले में एक चर्चा यह भी तेज हो रही है कि देरसवेर इसकी जांच सीबीआई के पास ही जानी है। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस किसी बड़े अफसर हाथ डालने की बजाय इस मामले को टाल रही है। दस दिनों की जांच के बाद भी एसआईटी के हाथ खाली होने से भी यही लग रहा है कि अब मामले की जांच उसके बस की बात नहीं है। रूबी के परिजन भी अब सीबीआई से जांच की मांग उठा रहे हैं। इस मांग को लेकर रूबी के परिजन भाकियू नेता नरेश टिकैत से भी मिल चुके हैं। यूपी के वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी मामला सीबीआई को सौपने की बात कर रहे हैं। ऐसे में माना यही जा रहा है कि इस मामले की जांच जल्द ही सीबीआई को सौंपी जा सकती है।

गंगा तट से कांग्रेस करेगी अपना कायाकल्प, मई माह में एआईसीसी के अधिवेशन की तैयारी
  • हरीश और किशोर के आग्रह को सोनिया ने किया स्वीकार, गंगा की गोद में ही हो सकती है युवराज की ताजपोशी
  • जल्द ही घोषित की जाएगी इस कांग्रेस अधिवेश की तिथि

sonia gandhi
देहरादून,9 अप्रैल। मोदी लहर में जीर्ण-शीर्ण हो चुकी कांग्रेस ने अपने कायाकल्प के लिए गंगा तट का चयन किया है। अगर सब कुछ इसी तरह से चलता रहा तो अगले माह मई में अखिल भारतीय कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार में गंगा के तट पर होगा। माना जा रहा है कि मां गंगा की गोद में बैठकर ही कांग्रेसी युवराज को राजपाट सौंपा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संयुक्त रूप से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा था। इस पत्र में सोनिया से आग्रह किया गया था कि आखिल भारतीय कांग्रेस का मई में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार में गंगा के तट पर किया जाए। कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी ने अपने सिपहसालारों से सलाह-मशविरा करके इस पर सहमति जता दी है। जल्द ही इसकी तिथियां भी घोषित कर दी जाएंगी।  सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन में पार्टी अपनी भावी रणनीति तैयार करेगी। यह अधिवेशन इसलिये भी खास होगा क्योंकि इसमें कांग्रेस राहुल और शायद प्रियंका की भविष्य की भूमिका भी तय करेगी। माना जा रहा है कि गंगानगरी में ही मां गंगा की गोद में कांग्रेसी युवराज का राज्याभिषेक भी हो सकता है। यानि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है। माना जा रहा है कि भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धार्मिक महत्व के लिये विख्यात तीर्थनगरी हरिद्वार का चयन कांग्रेस ने काफी सोच समझ कर किया है। यहां से जो संदेश पूरे देश में जाएगा उसका कुछ अलग ही महत्व होगा ऐसा पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है।

साधु-संतों से भी बढ़ेगी निकटता

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि तीन दिवसीय अधिवेशन के कांग्रेस की योजना हरिद्वार में ही एक बड़ी रैली करने की भी है। इस रैली के मंच पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ ही मंच पर बड़े साधु-संत भी दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि साधु-संतों के साथ मंच साझा करके कांग्रेस यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि यह समाज भी कांग्रेस के साथ ही है। अब तक केवल भाजपा के ही मंचों पर साधु-संतों को बड़ी संख्या में जगह मिलती रही है।

राजबब्बर की पहली सिफारिश ही बिल्डर को गनर की सएसपी ने रिपोर्ट में बिल्डर को बताया बाहरी
  • जीटीएम ग्रुप के मालिक अग्रवाल को गनर देने से साफ इंकार, पहले भी बस अड्डे की जमीन के मामले में की थी सिफारिश

देहरादून,9 अप्रैल। उत्तराखंड के कोटे से राज्यसभा में अभी हाल में ही जाने वाले फिल्म अभिनेता और सांसद राजबब्बर ने पहली ही सिफारिश एक बिल्डर को गनर देने की है। सांसद ने इस बारे में मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक पत्र दिया था। पत्र एसएसपी पुष्पक ज्योति के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच करवाई और पाया कि बिल्डर उत्तराखंड का निवासी है। ऐसे में उसे गनर नहीं दिया जा सकता। सांसद बनने से पहले राजबब्बर ने जीटीएम ग्रुप की जमीन की एक डील के मामले में मदद की थी। इस ग्रुप ने देहरादून के पुराने बस अड्डे की जमीन को लीज पर लिया था। मामला संज्ञान में आने पर सीएम ने इसकी पत्रावली तलब की तो ग्रुप में हड़कंप मच गया। इसी बीच आनन-फानन में बेहद गोपनीय ढंग से राजबब्बर दून आए और सीएम से ग्रुप की सिफारिश की। इसके बाद ही जमीन डील की पत्रावली दाखिल दफ्तर हो पाई थी। राज्यसभा का टिकट मिलने के समय बाहरी होने का आरोप झेल चुके राजबब्बर ने सांसद बनने के बाद पहला सिफारिशी पत्र इसी जीटीएम ग्रुप के मालिक तुषार अग्रवाल को सरकारी गनर देने के लिए लिखा। सीएम दफ्तर से यह पत्र एसएसपी के पास आया। एसएसपी ने जांच करवाई तो पता चला कि ये तुषार अग्रवाल उत्तराखंड के रहने वाले ही नहीं है। लिहाजा रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया गया कि किसी दूसरे राज्य के निवासी को उत्तराखंड पुलिस गनर उपलब्ध नहीं करा सकती। सांसद की पहली सिफारिश तो तकनीकी बिंदु पर रद सी होती दिख रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि राजबब्बर उत्तराखंड के निवासियों की कितनी सिफारिशें करतें हैं।

बस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

देहरादून,9 अप्रैल (निस)। विकासनगर से त्यूणी जा रही बस फेडिज पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को उपचार के लिए हिमाचल प्रदेश के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारी देहरादून को इस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश देने के साथ ही मृतकों के परिजनों तथा घायलों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार बस संख्या यूके-07पीए-0894 गुरुवार को विकासनगर से त्यूणी के लिए निकली थी, इस दौरान फेडिज पुल के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। मृतकों में मूरत सिंह पुत्र सीया राम निवासी चैपाल, रीना पत्नी मूरत राम, सरदजीत विश्वास त्यूणी बाजार, बस चालक विकासनगर निवासी किशन सिंह रावत, जखतान-चकराता निवासी परमानंद जोशी और भीमावाला विकासनगर निवासी सरदार मंजीत सिंह शामिल हैं, मृतकों में शामिल एक साधु और एक नेपाली व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को उपचार के लिए हिमाचल प्रदेश के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बंगाली डाक्टर सरदजीत विश्वास की त्यूणी बाजार में क्लीनिक है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि घायलों का उपचार प्राथमिकता पर किया जाए। यदि किसी को हायर सेंटर रेफर किया जाना हो तो उसकी सभी व्यवस्थाएं तत्काल की जाएं।

भाजपा नेता यात्रा पूर्व निकलेंगे चारधाम यात्रा पर -चारधाम यात्रा की तैयारियों की रिपोर्ट सौंपेगे केंद्रीय गृह मंत्री को

  • -भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान एक माह के लिए और बढ़ा

देहरादून,9 अप्रैल (निस)। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को एक माह और बढ़ा दिया गया है। पार्टी द्वारा सक्रिय सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और महासंपर्क अभियान चलाए जाएंगे। चारधाम यात्रा शुरु होने से पूर्व भाजपा नेता चारों धामों का भ्रमण करेंगे, इसकी रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्री को सौंपी जाएगी।  बलवीर रोड स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चारों धामों की यात्रा के लिए भाजपा की चार टीमें गठित की जाएंगी। केदारनाथ भ्रमण वाली टीम में वे स्वयं भी शामिल रहेंगे। भाजपा नेता चारधाम यात्रा पर 17 से 19 अप्रैल तक रहेंगे। 20 अप्रैल को चारधाम यात्रा की तैयारियों संबंधी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी जाएगी, जबकि 21 अप्रैल को भाजपा नेता यह रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपेंगे। राष्ट्रपति से मिलकर राज्यहित में कार्ययोजना तैयार करने की मांग की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें केदारनाथ आने का न्योता दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैंगलौर में संपन्न हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक, आंदोलनात्मक और रचनात्मक अभियान की रणनीति तैयार की गई। भाजपा ने आगामी छह महीनों के लिए अपने कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा के सदस्यता अभियान को एक माह के लिए और बढ़ा दिया गया है। सदस्यता अभियान अब 30 अप्रैल तक चलेगा। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है, अभी तक चीन में कम्युनिस्ट पार्टी 8 करोड़ 58 लाख की सदस्यता के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी थी लेकिन अब भाजपा 9 करोड़ से अधिक की सदस्यता के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। उन्होंने बताया कि जो सक्रिय सदस्य बनेंगे उनको पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया जएगा। मई, जून और जुलाई माह में पार्टी द्वारा महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा और लोगों तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जाएंगी। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलराज पासी, ज्ञान सिंह नेगी, विधायक गणेश जोशी, उमेश अग्रवाल, अभिमन्यु कुमार, उर्वादत्त भट्ट मौजूद रहे।

अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को भी नहीं मान रहेः चैंपियन 

देहरादून,9 अप्रैल (निस)। उत्तराखंड खनिज विकास परिषद के अध्यक्ष और खानपुर क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि प्रदेश की अफसरशाही मुख्यमंत्री के आदेशों का भी पालन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए जो घोषणाएं की गई हैं अफसरशाही उन घोषणाओं को धरातल पर उतारने में रुचि नहीं ले रही है, जिस कारण सीएम की घोषणाएं पूरी नहीं हो पा रही हैं  विधानसभा में अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उनके खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये 13 विभागों से संबंधित लगभग तीन दर्जन घोषणाएं मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा की गई हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी सीएम की घोषणाएं पूरी करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सीएम की घोषणाओं को क्रियान्वित करने में अधिकारियों द्वारा कोताही बरती जा रही है। बार-बार रिमाइंडर दिए जाने के बाद भी विभागीय अधिकारी सीएम की घोषणाओं को धरातल पर उतारने में रुचि नहीं ले रहे हैं, जिस कारण सीएम की घोषणाएं पूरी नहीं हो पा रही हैं। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत तो जनहित व विकास के प्रति संवेदनशील हैं, वे जनहित का कोई मामला संज्ञान में आने पर उसके समाधान के लिये घोषणा करने में विलंब नहीं करते, लेकिन उसके बाद विभागीय अधिकारी सीएम की घोषणा को क्रियान्वित करने में सहयोग नहीं करते। उन्होंने कहा कि लंढौर में पाॅलीटेक्निक  भवन निर्माण और राजकीय कन्या विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि की भी व्यवस्था हो चुकी है लेकिन विभागों द्वारा निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया है। उनके विधानसभा क्षेत्र में तीन विद्यालय अपग्रेड करने की सीएम ने घोषणा की थी लेकिन केवल दो विद्यालय ही अपग्रेड हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कत्र्तव्यों का ठीक प्रकार से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों के प्रति कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्ती बरती जानी चाहिए, साथ ही अधिकारियों को आत्ममंथन भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 20 राजकीय नलकूपों के निर्माण की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी लेकिन प्राक्कलन राशि व जमानत राशि जमा करने के बाद भी विद्युत संयोजन नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा मिलापनगर, मोहनपुरा, ढंडेरा के जल प्लावन प्रभावित क्षेत्र की जल निकासी के लिए सीवर व्यवस्था की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यह मामला उनके द्वारा सदन में नियम-65 के तहत उठाए जाने के बाद अधिकारी कुछ हरकत में आए हैं।  

प्रचार के अंतिम दिन सीएम व अन्य नेताओं ने झोंकी ताकत , भगवानपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार थमा

देहरादून,9 अप्रैल (निस)। भगवानपुर उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश के समर्थन में चुडि़याला एवं हल्लू माजरा में विशाल जनसभाओं केा संबोधित किया।  पार्टी के राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने शाहपुर, भगवानपुर बाजार, रोहालकी, चुडियाला, मानकपुर, भलस्वागाज, खानपुर, खेलपुर, मोहितपुर, श्रीचन्दी आदि स्थानों में रोड शो के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश के लिए वोट की अपील की। राज बब्बर के रोड शो में हजारों की संख्या में नौजवानों ने अपनी गाडि़यों के साथ भागीदारी की। रोड शो के दौरान स्थानीय लोग अपने घरों की छतों तथा सड़क के किनारे खड़े होकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, हरीश रावत जिंदाबाद, किशोर उपाध्याय जिंदाबाद, ममता राकेश जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। रोड शो में पार्टी प्रत्याशी ममता राकेश, आनन्द रावत, सुबोध राकेश सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी शामिल रहे। वहीं पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी रेणुका रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ममता राकेश के लिए वोट की अपील की। उन्होंने राज्य सरकार तथा स्व0 सुरेन्द्र राकेश द्वारा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों के आधार पर राकेश के लिए वोट की अपील की। रेणुका रावत के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं तथा प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल रहे। राजयसभा सांसद महेन्द्र महरा सिंह माहरा एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग टोलियों में विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्थानों में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं भगवानपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जिस प्रकार मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे निश्चित रूप से भाजपा के प्रत्याशी को अपनी जमानत बचानी भी मुश्किल पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कल और आज के प्रचार के बाद भगवानपुर की जनता ममता राकेश को भारी मतों से विजयी बनाने का मन बना चुकी है। ममता राकेश के पक्ष में प्रचार करने वालों में चै0 सूरज सिह, राजवीर ंिसह रोड, प्रधान यशवीर सिंह, राजसिंह साध, डा. अंतरिक्ष सैनी, इमरान प्रधान, डाॅ0 इरशाद, शमा शवरीन, रीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

चुनाव प्रचार में पार्टियों ने झोंकी ताकत 

देहरादून,9 अप्रैल (निस)। चुनाव प्रचार के अन्तिम दौर में पहंुचने के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झौंक दी है। चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर पहंुच चुका है। प्रचार का आज अन्तिम दिन है। कांग्रेस ने जहां अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सीएम सहित पूरा कुनबा चुनावी मैदान में उतार दिया है तो वही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद भी चुनावी अखाडे में उतर गये है तो भाजपा ने भी पूर्व सीएम एंव हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ साथ प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष तथा पार्टी सांसदो को मैदान में उतारकर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनावी अखाडे में झौंक दिया है। भगवानपुर विधानसभा उप-चुनाव का प्रचार धीरे-धीरे अन्तिम दौर में पहंुच चुका है। कल(आज) चुनाव प्रचार का अन्तिम दिन है। बुधवार को दोनो ही दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की जीत पक्का करने के लिए क्षेत्र में जनसभाए की। इस दौरान दोनो ही दल के बडे नेताओं ने अपने अपने तर्क जनता के समक्ष रखकर जनता को अपने आपको उनका हितेषी बताते हुए वोट मांगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज दिन भर चार सभाए की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हल्ला बोलने के साथ ही दिवंगत काबिना मंत्री सुरेन्द्र राकेश द्वारा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो का गुणगान करते हुए कहा कि दिवंगत सुरेन्द्र राकेश ने क्षेत्र में विकास के ऐसे कार्य कराये है जिनको कभी भुलाया नही जा सकता है। राज्य सरकार ने उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यो को गति देने के लिए धन आवंटित कर दिया है। उन्हांेने कहा कि क्षेत्र में दिवंगत काबिना मंत्री द्वारा मेडिकल काॅलेज, आवासीय विद्यालय, आईआईटी, पाॅलिटैक्निक जैसी कई योजनाए मंजूर कराई। घाड क्षेत्र को जोडने वाला सोलानी नदी का पुल भी उनके द्वारा ही मंजूर कराया गया है जिसपर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने जनता के समक्ष स्वर्गीय राकेश के विकास कार्यो को याद दिलाते पार्टी प्रत्याशी ममता राकेश को वोट देकर जिताने की अपील की। वही राज्य सभा सांसद राजबब्बर ने भी ताबडतोड जनसभाए कर पार्टी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। चुनाव के अन्तिम दौर में भाजपा भी पीछे नही रही। भाजपा के दिग्गज नेता चुनावी अखाडे में उतरे जिनमें नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, प्रदेशाध्यक्ष तीरथ सिह रावत, पूर्व काबिना मंत्री खजान दास व जीजान से जुटे पूर्व मुख्यमंत्री एंव हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने आधा दर्जन से अधिक जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विफलता गिनाने के साथ ही राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्र से मिलने वाले विकास कार्य के धन को राज्य सरकार समय से खर्च नही कर पा रही है जिसके चलते कई योजनाओं का पैसा लैप्स हो चुका है। राज्य सरकार विकास विरोधी है। माफियाओं को संरक्षण दे रही है। अवैध खनन का खुला खेल राज्य में खेला जा रहा है। शराब माफिया जनता को लूटने में लगे है। उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार जनहित के कार्य कर रही है और ये ही कारण है कि जनता का विश्वास भाजपा में बढता जा रहा है। जिसका नतीजा यह है कि वर्ष 2014 में हुए कई राज्यों के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से सत्ता छीनी है। उन्हेांने कहा कि क्षेत्र की जनता राज्य सरकार की एक परिवार पर हो रही मेहरबानी के चलते परेशान है। बेगुनाहों को जेल भेजा गया है। क्षेत्र की जनता का खुलेआम उत्पीड़न हुआ है। ये ही कारण है कि क्षेत्र की जनता का समर्थन भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है। भेदभाव भुलाकार क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी करेगी। उन्होेंने जनसभाओं में उमडे जनसैलाब को मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी के हक में वोट डालने की अपील की।

प्रचार के अंतिम दिन सीएम व अन्य नेताओं ने झोंकी ताकत, भगवानपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार थमा

देहरादून,9 अप्रैल (निस)। भगवानपुर उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश के समर्थन में चुडि़याला एवं हल्लू माजरा में विशाल जनसभाओं केा संबोधित किया।  पार्टी के राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने शाहपुर, भगवानपुर बाजार, रोहालकी, चुडियाला, मानकपुर, भलस्वागाज, खानपुर, खेलपुर, मोहितपुर, श्रीचन्दी आदि स्थानों में रोड शो के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश के लिए वोट की अपील की। राज बब्बर के रोड शो में हजारों की संख्या में नौजवानों ने अपनी गाडि़यों के साथ भागीदारी की। रोड शो के दौरान स्थानीय लोग अपने घरों की छतों तथा सड़क के किनारे खड़े होकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, हरीश रावत जिंदाबाद, किशोर उपाध्याय जिंदाबाद, ममता राकेश जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। रोड शो में पार्टी प्रत्याशी ममता राकेश, आनन्द रावत, सुबोध राकेश सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी शामिल रहे। वहीं पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी रेणुका रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ममता राकेश के लिए वोट की अपील की। उन्होंने राज्य सरकार तथा स्व0 सुरेन्द्र राकेश द्वारा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों के आधार पर राकेश के लिए वोट की अपील की। रेणुका रावत के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं तथा प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल रहे। राजयसभा सांसद महेन्द्र महरा सिंह माहरा एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग टोलियों में विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्थानों में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं भगवानपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जिस प्रकार मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे निश्चित रूप से भाजपा के प्रत्याशी को अपनी जमानत बचानी भी मुश्किल पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कल और आज के प्रचार के बाद भगवानपुर की जनता ममता राकेश को भारी मतों से विजयी बनाने का मन बना चुकी है। ममता राकेश के पक्ष में प्रचार करने वालों में चै0 सूरज सिह, राजवीर ंिसह रोड, प्रधान यशवीर सिंह, राजसिंह साध, डा. अंतरिक्ष सैनी, इमरान प्रधान, डाॅ0 इरशाद, शमा शवरीन, रीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

अत्याचार, जुल्मो सित्तम से मुक्ती को भाजपा जरुरीः डा. निशंक

देहरादून,9 अप्रैल (निस)। विधानसभा उप-चुनाव में राज्य सरकार को हार की चिन्ता सता रही है। यही कारण है कि विधानसभा में चुनावी प्रचार के लिए सूबे में मुखिया ने पूरी कांग्रेस को चुनावी अखाडे में उतारने के साथ जब पार्टी का विरोध देखा तो अपने परिवार सहित अपने आप को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है लेकिन भगवानपुर क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस को भंली भांति जान चुकी है और पार्टी प्रत्याशी का विरोध भी कांग्रेस की चिन्ता का सबब बना हुआ है। भाजपा प्रत्याशी इस उप-चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने जा रहा है। उक्त विचार पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल ने पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किये।
    नगर के एक होटल में आयेाजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह को क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। इसका कारण यह भी है कि क्षेत्र की जनता एक परिवार विशेष से आजिज आ गई है क्योंकि इस परिवार ने क्षेत्र की जनता पर अत्याचार, जुल्मो सित्तम किये जिसका खामियाजा इस उप-चुनाव में परिवार को भुगतना पडेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चिन्ता भी यही है क्योंकि कांग्रेस के पास यहां प्रत्याशी नही था, इसी परिवार से कांग्रेस ने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। सहानुभूति के जरिये जीत का सपना संजोय बैठी कांग्रेस का सपना टूटने जा रहा है। यही कारण है कि पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूरी कांग्रेस को चुनावी अखाडे में उतारे लेकिन पार्टी प्रत्याशी को समर्थन न मिलता देख खुद मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ साथ अपने आप भी इस क्षेत्र में डेरा डाल लिया है। इसी से कांग्रेस की हताशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। सीएम खुद घर-घर जाकर छोटे-बडे नेताओं पर दबाव बनाने के साथ उन्हें लालच दिया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्हें समर्थन नही मिल रहा है, क्योंकि कांग्रेस इस क्षेत्र में नही बल्कि पूरे राज्य में विश्वास खो चुकी है। सूबे के मुखिया हरीश रावत सरकार तंत्र का भी दुरुपयोग कर रहे है। अधिकारियों को पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा गया है लेकिन उन्हेांने कहा कि यदि किसी अधिकारी की संलिप्ता पाई गई तो वह चुप बैठने वाले नही है और सरकार आने पर ऐसे अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा। मुस्लिमों की बाबत उन्होंने कहा कि मुस्लमानों पर अत्याचार इस क्षेत्र में हद से ज्यादा किये गये है। रमजान के माह में एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को फर्जी बलात्कार के आरोप में जेल तक भिजवाया गया। छोटे छोटे कारोबारियों को परेशान किया गया। क्षेत्र की जनता कांगे्रस सरकार व परिवार विशेष के जुल्म से तंग आकर भाजपा की ओर देख रही है। इसीलिए भाजपा प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिसका नतीजा 15 तारीख को आने वाले विधानसभा उप-चुनाव के परिणाम से मिल जायेगा। इस मौके पर विधायक प्रेम चंद अग्रवाल, पूर्व सीएम प्रतिनिधि नागेश्वर, अनिल शर्मा आदि मोजूद रहे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
केन्द्रीय विदेश मंत्री का दौरा कार्यक्रम

स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज 11 अपै्रल को विदिशा आएंगी। श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 11 अपै्रल शनिवार की प्रातः 9.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे विदिशा आएंगी। श्रीमती स्वराज जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में भाग लेने के उपरांत श्रीमती स्वराज दोपहर 1.30 बजे विदिशा से रायसेन के लिए रवाना होगी।

मतदाता सूची में आधार नम्बर लिंक करने की सुविधा जारी, अब तक 90 हजार से अधिक मतदाताओं ने लिंक किया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नेशनल इलेक्टोरल प्यूरीफिकेशन एण्ड अथेन्टिकेशन प्रोग्राम (एनईआरपीए) लांच किया गया है। जिसके तहत मतदाता सूची को त्रुटिरहित और दोहरी प्रविष्टियांें को रोकना है। इसके लिए प्रत्येक मतदाता ईपिक डाटा एवं यूआईडी एआई द्वारा जारी आधार एवं मोबाइल नम्बर को लिंक कर अपना सहयोग दे सकते है। आधार नम्बर लिंक के लिए बेवसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीदपबण्पद पर लिंक योर आधार कार्ड नम्बर अंकित कर सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री माधवी नागेन्द्र ने बताया है कि निर्वाचक नामावली में निर्वाचकों के मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर की प्रविष्टि अब मतदाता स्वंय कर सकते है इसके लिए अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र एवं ईपिक नम्बर पूर्व उल्लेखित बेवसाइट पर प्रविष्ट करना होगा। मतदाता अपना ईपिक नम्बर सर्च कर लेने के बाद आप्शन्स में संबंधित निर्वाचक का मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर सममिट कर सकते है। इसके बाद वेरीफाई होने के उपरांत मोबाइल पर एक कोड नम्बर का मैसेज प्राप्त होगा। उस कोड़ नम्बर को अंकित कर सममिट करने पर पूरी प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर दर्ज करने की कार्यवाही पूरी हो जाएगी। इस प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर विशेष केम्प आयोजित किए जा रहे है इन केम्पों मंे बीएलओ के द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है एवं आधार नम्बर लिंक करा सकते है। उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री माधवी नागेन्द्र ने बताया है कि जिले की पांचों विधानसभाओं के कुल नौ लाख 40 हजार 665 मतदाताओं में से अब तक 90 हजार 106 ने मोबाइल नम्बर और छह हजार 507 मतदाताओं ने आधार नम्बर बेवसाइट पर अंकित करा चुके है। उन्होंने शेष मतदाताओं के साथ-साथ समस्त अधिकारी, कर्मचारियों से कहा है कि वे भी अपने आधार एवं मोबाइल नम्बर बेवसाइट पर अंकित कराने में सहयोग दें। 

जिला बदर का आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के प्रतिवेदन पर एक प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक सोनू उर्फ नारायण सिंह पुत्र सुन्दर सिंह राजपूत निवासी कागदीपुरा को एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला विदिशा एवं सीमावर्ती जिले क्रमशः रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर और राजगढ़ की राजस्व सीमा से निष्काशित किया गया है।

कार्यालय में उपस्थित होने की सूचना

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में पदस्थ श्री दिलदार शाह को कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस विभाग के महाप्रबंधक श्री मनोज जैन ने जारी किया है। जारी नोटिस में उल्लेख है कि विगत चार वर्षो से श्री दिलदार शाह बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित है। पूर्व में भी कार्यालय में उपस्थित होने हेतु श्री शाह को निर्देशित किया गया है किन्तु आज दिनांक तक उपस्थित नही हुए है। उन्हें अंतिम बार सूचित किया जा रहा है कि श्री शाह अपने शासकीय कर्तव्य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। 

पैनल हेतु आवेदन 20 तक आमंत्रित

कैरियर काउंसलिंग के लिए गठित होने वाले पैनल हेतु मनोवैज्ञानिक विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 अपै्रल है की जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि मनोवैज्ञानिक हेतु आवेदनकर्ता को मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर, डिग्री, अथवा कैरियर काउंसलिंग में पोस्ट ग्रेजुऐट डिप्लोमा होना चाहिए। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों अथवा अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है। चयनित मनोवैज्ञानिक को कार्य घंटो के आधार पर मानदेय दिया जाएगा।

ड्रायविंग लायसेंस पोर्टल पर दर्ज हेतु विशेष अभियान

मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं के अनुपालन मंे जिले के व्यावसायिक चालक एवं परिचालकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्धेश्य से चालक परिचालकों के ड्रायविंग लायसंेस समग्र पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान के रूप में जारी है। जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया है कि समग्र पोर्टल पर नाम दर्ज कराने के उपरांत ही संबंधितों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। इसके लिए समस्त व्यावसायिक चालक, परिचालक लायसेंसधारियों का विवरण समग्र आईडी की शाखा से समग्र पोर्टल में दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया जारी है। चालक, परिचालक स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत में जाकर समग्र आईडी का पंजीयन देकर जिला कार्यालय में उपस्थित हो ताकि उनके लायसेंस समग्र पोर्टल पर दर्ज कराएं जाने की कार्यवाही जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से संपादित की जा सकें। 

निकाय अमले की समस्याओं से अवगत हुए एसडीएम

balaghat news
विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार गुरूवार की प्रातः छह बजे विदिशा नगरपालिका में पहुंचकर निकाय अमले की उपस्थिति का जायजा लिया और उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना, सफाई कर्मचारियांे ने मुख्य रूप से बताया की उन्हें मास्क एवं दस्ताने उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा विगत डेढ़ वर्ष से निकाय द्वारा डेªस नही मिली है और सीपीएफ रिकार्ड दुरूस्त कराए जाने की समस्या से अवगत कराया। उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने का आश्वासन श्री अहिरवार ने दिया। श्री अहिरवार ने निकाय अमले से कहा कि उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष उपचार केम्प का शीघ्र आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकाय अमले के कार्यो से नगर में साफ-सफाई स्पष्ट रूप से परलिक्षित हो। नगरपालिका के 437 कर्मचारियों मेे से मौके पर 397 कर्मचारी उपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए गए है। 

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
पहरण व मारपीट की घटना को लेकर पिटोल बंद
  • ग्रामीणो ने ज्ञापन देकर की अपराधीयो को गिरफ्तार कर अपहर्ताको मुक्त करवाने की मांग

jhabua news
पिटोल - दिनंाक 8 अप्रैल बुधवार को राष्टिय राजमार्ग 59 पर षाम 4 बजे समिपस्थ ग्राम मोद मे एक मोटर सायकिल चालक के पिकअप वाहन मे घुस जाने से चालक की मोके पर हुई मौत की घटना के बाद आक्रोषित मसुरीया ग्राम के संख्या मे 20-30 ग्रामीणो ने जो कि 3 बोलेरों मे सवार होकर पिटोल आये थे ने पिटोल के फेब्रिकेषन व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर पत्थरों से सामुहिक रूप से हमला किया वहा एक कर्मचारी रवि जमुनिया के साथ भी मारपिट की एवं पिकअप वाहन मालिक महेन्द्रसिंह ठाकुर के घर का घेराव कर उनके 15 वर्षिय पुत्र जय का अपहरण कर लिया, अपहरण कि घटना सुनते ही पिटोल कस्बे मे अफरा तफरी मच गयी जिस वाहन मे जय एवं कर्मचारी रवि को अपहरण कर ले जाया जा रहा था उसे ग्रामीणों ने रोक कर उनके कब्जे से मुक्त करवाया।

पिटोल बंद कर दिया ज्ञापन  -
घर मे घुसकर बच्चो के अपरहरण करने की घटना से श्रुब्ध ग्रामीणों ने घटना के विरोध मे स्वेच्छिक रूप से पिटोल बंद रख कर विरोध स्वरूप पुलिस चोकी पर जाकर सामुहिक रूप से मोन एक साथ चल कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे ग्रामीणों ने पहले दुर्घटना मे हुई युवक की मोत पर दुःख व्यक्त करते हुवें इस आषय की घटना की विस्तृत जानकारी देते हुवें बताया की झाबुआ जिले मे प्रत्येक गाॅव एवं षहर मे सडक दुर्घटना के बाद बडे वाहनों के मालिको पर दबाव बनाकर उनसे नाहक पैसा ऐठने के लिये सामुहिक रूप से परिवार को आंतकित किये जाने की एक परंम्परा विकसीत होती जा रही है जो की अपराध का बडा रूप ले लेती है। ऐसे अपराधों मे पुलिस कि कोई खास भूमिका सामने नही आयी है जिसमे सामुहिक रूप से उन्माद फैलाने वाले अपराधियोें पर कडी कार्यवाही हुई हों।
    
पिटोल मे तनावपूर्ण वातावरण -
विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों को मिल रही धमकिया एवं तोड करने कि बात को लेकर कस्बेें मे माहोल तनावपूर्ण बना हुआ हैं।
    
नही मिली पुलिस सुरक्षा -
षाम साठे 7 बजे घटना के बाद जब प्रेमाषिष फेब्रिकेषन पर पथराव हो रहा था तब पिटोल चोकी से 2 जवान वहा पहुचें किन्तु अपहरण करने आए अपहरण करताओं ने उन्हे भी वहा से भगा लिया एवं उसके बाद कस्बे मे आकर घर मे घुसकर बच्चे की अपहरण की घटना को अंजाम दिया। पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों का अरोप है कि इस दौरान पुलिस से तत्काल आषानुरूप सुरक्षा नही मिली। पुलिस चोकी पर ज्ञापन देते वक्त पुलिस अधिकारीयो मे एजेके डी एस पी राजाराम अवासिया से गुहार लगाई की वे जनता की ओर से पुलिस अधिक्षक से आग्रह करे की दुर्घटना के बाद सामाजिक सोहाद्र के बिच समाज की षांत फिजंा को बिगाडनें के लिये नासुर बनती जा रही इस परम्परा को जो कि जिले की लगातार कानुन व्यवस्था को बिगाड रही है उस पर सख्ती से अंकुष लगाये। ग्रामीण जन इस परम्परा को खत्म करने के लिये प्रषासन के साथ हैे।

ये कहना हे इनका--
’’पिटोल मे अपहरण करने की घटना एवं मारपिट की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है इस तरह से कानुन व्यवस्था को बिगाडने वाले अपराधियों को चिन्हीत कर उन पर सख्त कार्यवाही की जावेेंगी। आवेदन पर जाॅच कर मुकदमे दर्ज किये जायेंगें।’’ :राजाराम अवासीया,   डी एस पी ;एजेकेद्ध झाबुआ

समुदाय आधारित संगठन ने कलेक्टर को सौपा मांग पत्र, वन अधिकार पट्टे देने व अंचल मे शराब बंद करने की मांग 

jhabua news
झाबुआ---समुदाय आधारित संगठन द्वारा स्थानीय कालेज ग्राउन्ड पर आयोजित जन संकल्प उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दुसरे दिन नगर मे भव्य रेली का आयोजन किया गया रेली की शुरूआत कार्यक्रम स्थल कालेज ग्राउन्ड से की गई यहां से रेली रामषरणम, राजवाडा, कालका माता मंदिर होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुची यहां पर कलेक्टर को मांग पत्र सौपा जिसमे मांग की गई की जिसमे भूमि और वन मे धारा 170 अ 170 ख 170 ग 170 घ को यथावत रखने की मांग की गई। इसके साथ ही वन अधिकारी मे हक प्रमाण पत्र जो अभी तक नही दिये गये ऐसे लोगो केा वन अधिकार के पटेटे दिये जाये। अंचल मे देषी और विदेषी शारब को बंद किया जाये। किसानो को खेती के लिए भूमि उपलब्ध करवायी जाय। वर्तमान मे असमय हुई बारिष के कारण किसानो को भारी नुकसान हुआ है उन्हे पूरा मुआवजा दिया जाये। एमसीजी की निगरानी रिर्पोट को लागू करने के साथ स्वास्थ्य समिति को भी इस रिर्पोट को दिया जाय। मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक काम खोेले जाय ताकी इससे लोगे को काम मिल सके। वर्तमान मे जिन लोगो के खाते बैक मे नही है उनके बैक खाते सरल रूप से खोले जाये। मनरेगा मे जो सौ दिवसीय रोजगार का नियम है इन कार्य दिवसो को बढाया जाय और उक्त योजना के कार्यदिवसो की संख्या परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए कि जाय। लगभग 30 से 40  प्रतिषत जांबकार्ड निष्क्रीय है उन्हे सक्रिय किया जाय। परिवार पत्रता पर्ची नही मिलने के कारण लोगो राषन नही मिल पा रहा है इसके कारण लोग काफी परेषान हो रहे है पर्ची उन्हे षिघ्र मिल सके ऐसी व्यवस्था करे। इस प्रकार से लोगो को यदि समय पर काम पत्रता पर्ची मिलने लगेगी तो जिले से पलायन रूक सकेगेा क्योकि काम के आभाव मे लोग बहार जाते है और वे हादसे के षिकार हो जाते। मनरेगा के अंतर्गत गांव मे पशुसेडो का निर्माण करवाया जाय। ताकी पशु पालन को  बढावा मिल सके। मांग पत्र का वाचन श्रद्वा बेन कष्यप किया गया। इसके पश्चात रेली कार्यक्रम स्थल पर पहुची जहां पर एनआरएलएम से आषिष शर्मा की टीम आयी जिसमे आयी तेजूबाई ने अपने गांव रामा ब्लांक के नवापाडा मे शराब बंदी के खिलाफ लडाई प्रारंभ की और आज इस गांव मे तेजूबाई के प्रयाषो से शराब से लोग दूर हो चुके है। तेजूबाई ने परिचर्चा मे शराब बंदी की सफल कहानी का प्रस्तुती करण किया गया। इसके पश्चात की अंमली फलिया की महिलाओ ने महिला शसक्तिकरण को लेकर प्रस्तुती दी। इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल का कार्यक्रम मे आगमन हुआ श्री विधायक का आदिवासी नृत्य से स्वागत किया गया। श्री बिलवाल ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा  की मुझे खुद भी मंच पर बोलने मे झीझक होती थीे लेकिन धिरेधिरे उनकी झीझक खुलती गयी। श्री बिलवाल ने कहा की महिलाएं अगर ठान ले तो समाज मे परिर्वतन आ सकता है इसके लिए महिला षिक्षा को बढावा देने होगा षिक्षीत महिला दो परिवारो का सुधार करती है। इस अवसर विधायक श्री बिलवाल ने कहा की पेक्स एवं सहभागी संस्थाओ को मे धन्यवाद और शुभकमनांए देता हॅू इस अवसर पर अपनी बात का वाचन बेन्डीक डामोर द्वारा किया गया। श्री बिलावल ने इस अवसर पर कहा की मे हर काम मे पूरा सहयोग करने का वादा भी करता हूॅ। इस अवसर पर समुदाय आधारीत संगठन के जन संवाद कार्यक्रम मे आयी संस्थाओ ने एक साथ मिल कर काम करने का संकल्प लिया और विकास के काम को इसी तरह से करने का संकल्प भी लिया इस अवसर पर चालईल्ड फंड, र्बेड र्फोर ट्रायबल्स, एकता परिषद , आदिवासी सेवाश्रम ट्रस्ट, आदिवासी चेतना सेवा षिक्षण समिति, मध्यप्रदेष वालिट्रीर हेल्थ ऐसोषीएषन , जीवन ज्योति हेल्थ सर्वीस सोसयटी, सम्पर्क समाजसेवी संस्था, सर्व हितेषी षिक्षण समिति, महात्मा गांधी सेवाश्रम, महिला श्रम सेवा न्यास, ऐव पैक्स परियोजना के राज्य समन्वयक श्री महिर मंहन्ती , स्वाती कुद्रा हेड आफ फायनेन्स पैक्स दिल्ली आदि उपस्थिती थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांषु शंक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या मे इन संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित थें।

प्रशासनिक तानाषाही के चलते व्यापारी वर्ग हुआ आन्दोलित, आज मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रषासन को सौपेगें ज्ञापन 

jhabua news
झाबुआ---अति सर्वत्र वर्जते जैसी प्रषासनिक तानाषाही  के चलते नगर में छोटे से लेकर मध्यम श्रेणी के व्यापारी वर्ग मे आक्रोष की स्थितियां निर्मित हो रही है । व्यापारी वर्ग अपने काम से काम ही रखता है तथा बिना वजह प्रषासनिक कार्यो के न तो हस्तक्षेप करता है और ना ही प्रषासन के निर्णयों-निर्देषों का विरोध करता हे । किन्तु  मामला जब रोजी रोटी तक आ जाये तो निष्चित है कि आक्रोष की चिंगारी भडकेगी ही और ऐसे अवसर पर न बोलने वाला भी अपनी आवाज बुलंद करने में सामूहिक हित के साथ हो जाता है ।  जिला प्रषासन के आला अफसरों की नगर में  चलाई जारही  अतिक्रमण हटाओं मुहिम के तहत की जारही कार्यवाही अब व्यापारी वर्ग के लिये परेषानी का सबब चुकी है । अनुमन यही स्थिति न सिर्फ जिला मुख्यालय पर देंखी जारही है बल्कि  जिले के रानापुर, थांदला, मेघनगर, पेटलावद जैसे नगरीय क्षेत्रों में भी देखी जारही है । वर्तमान जिला कप्तान जब से जिले में पदस्थ हुए है तब से उनके मनचाहे और आम जनों के लिये अनचाहे,आदेष-निर्देष लोगों की सुविधाओं की बजाय उन्हे त्रास देने वाले ही साबित हो रहे है । हर क्षेत्र में इनकी दखंलदांजी एवं तानाषाही के कारण  सरकारी महकमों के साथ ही अब आम जनता विषेष कर व्यापारी वर्ग में हडकंप मच गया है । रातों की निंद एवं दिन का चैन ऐसे छोटे व्यापारीगण खोने को मजबुर हो चुके है । किसी की भी बात को नही सुना जारहा है और जो कह दिया वह पत्थर की लकीर की तर्ज पर जिले का पूरा प्रषासन चल रहा है । इन्ही सब मुद्दों को लेकर  बुधवार की रात को सकल व्यापारी संघ के बैनर तले नगर के सभी व्यापारियों की आपात बैठक का आयोजन श्रीराम मंदिर में किया गया जिसमें उपस्थित छोटे बडे सभी व्यापारियों ने अपनी वेदनाओं को बताया तथा उनकी रोजी रोटी एवं व्यवसाय प्रभावित होने को लेकर अपना आक्रोष भी जताया । जिला प्रषासन के मुखिया के निर्देषों के अनुसार दुकान की षटर के बाहर बने ओटलों पर व्यापारियों को अपना सामना व काउंटर नही रखने दिया जारहा है । दुकान एवं गा्रहकों को धुप,पानी आदि से बचाव के लिये बनाये गये सायबानों  जो कहीं से कहीं अतिक्रमण की परीधि में नही आते है, उन्हे उखाड फैंकने का काम प्रषासन के निर्देषों पर हो रहा है । थोडी भी बहस या अपनी बात रखसने की कोषिष किसी  व्यापारी के द्वारा की जाती है ऐसे में व्यापारियों को एट्रोसिटी एक्ट के दुरूपयोग का भय भी बना रहता है । वही स्वयं जिले के कप्तान ने  1 अप्रेल को नगर भ्रमण के दौरान व्यापारियों की दुकानों को सिल्ड कर देने जैसे  जिद्दी कदम उठा कर आम लोगों को व्यवसाय करने के मौलिक अधिकारों पर भी कुठाराघात करने जैसा कृत्य किया है जिसे लेकर पूरे षहर में इन व्यापारी वर्गो में  तिखी प्रतिक्रिया देखी गई है । कई दुकानदारों ने तो प्रषासन के निर्देषों की अनदेखी होने को लेकर क्षमायाचना  के साथ अपनी गलती भी मान ली जाती है तथा भविष्य में इसकी पुनरावृति नही करने का भरोसा भी दिलाया गया है । यह भी सही है कि व्यापारी वर्ग भी अतिक्रमण मुहिम का सम्मान करता है और नगर की यातायात व्यवस्था एवं जन सुविधा मिलती रहे उसके भी हिमायती रहे है । ऐसे में  प्रषासन यदि मानवीय संवेदनाओं एवं आवष्यकताओं को ध्यान में रख कर एक पैमाना तय कर इस कार्यप्रणाली को अंजाम दिया जावे तो यह सभी के हित में होगा । यदि इस प्रकार एक ही लाठी से हकालने वाली परिपाटी जारी रही तो इस तानाषाही के चलते आलम में समय समय पर व्यापारी वर्ग को आन्दोलन करने के लिये ही मजबुर करेगा । जिला प्रषासन के द्वारा  हर क्षेत्र में दखलंदाजी एवं तानाषाही के कदमों को लेकर पहले से ही आम जनता में आक्रोष व्याप्त है । हनुमान जयंती के अवसर पर सर्कीट हाउस स्थित हनुमान मंदिर के निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द करवाना, कलेक्टोरेट सवे बसस्टेंड, अस्पताल आदि जाने वाले पहूंच मार्ग को बंद करवाना,  आदि कई ऐसे निर्णय क्रियान्वित किये गये है जिसको लेकर आज तक चर्चाओं का माहौल गर्म है ।वही  कालीदेवी से फुलमाल तक के रोड उखडने पर कोई प्रभावी कदम नही उठाये जाने को लेकर भी प्रषासन की भूमिका पर सवालिया निषान खडे हो रहे है । वही हाल ही में नगर के व्यापारियों की दुकानों को सिल्ड करने एवं व्यापारियों को प्रताडित करने जैसे हालिया कदमों के कारण प्रषासनिक तानाषाही के चलते हमेषा शांत रह कर हमेषा समाज सेवा मे अपने आपको समाहित करके सहभागी होने वाला सकल व्यापारी संघ जिसका संगठन का मूल एजेंडा ही व्यापारी हित में प्रषासन से तालमेल बिठाकर व्यापारियों का सहयोग करना हेै वह भी अब आन्दोलन करने पर मजबुर हो गया है । ऐसा मौका संभवतया झाबुआ के इतिहास में पहली बार आया है । जिला प्रषासन की तानाषाही के चलते नगर के सभी व्यापारियों की विषेष बैठक में तय किया गया है कि प्रथम चरण में आज 10 अप्रेल को नगर के सभी व्यापारी प्रातः 11 बजे राजवाडा चैक पर एकत्रित होकर विषाल रैली के रूप  में कलेक्टोरेट जाकर जिलाधीष को मुख्यमंत्री के नाम समस्या मूलक ज्ञापन प्रस्तुत करेगें  । बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सभी व्यापारीगण अपने प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे तक अनिवार्य रूप  से बंद रखेगें तथा रैली में षामील होकर अपनी एकता का परिचय देगें । श्रीराम मंदिर में आयोजित इस बैठक में  सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सचिव निर्मल अग्रवाल, प्रवीण रुनवाल, जीवन पडियार, कैलाष श्रीमाल, पंकज मोगरा, प्रेम प्रकाष कोठारी, पुष्पकरण सोनी, दीपक माहेष्वरी, कमलेष पटेल, राजेष शाह, भरत बाबेल, निलेष घोडावत, अषोक सकलेचा, मनोज मनोकामना, अब्बास बोहरा, रमेष डोसी, नुरूद्दीन बोहरा  लोकेन्द्र बाबेल, सुरेष संावलानी, ओम सोनी, संदीप राजरतन, राजेन्द्र जैन, सहित बडी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा सर्वानुमति से आज प्रथम चरण में होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे ।

श्री रामेष्वरम धाम पर आयोजित होगी श्रीराम कथा ।, म.प्र. कथा समिति द्वारा किया जारहा धार्मिक आयोजन

झाबुआ--मध्यप्रदेष कथा समिति के पदाधिकारी गंभीरमल राठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समिति के बैनर तले राणापुर, मंदसौर,हरिद्वार,जोधपुर में श्री राम कथा के सफलतम आयोजन के बाद इसी कडी में चार धामों में एक पवित्रधाम श्री रामेष्वरम में  श्री महाप्रभूजी की बैठक रामकुंड  परिसर में श्री राम कथा का आयोजन 30 जून मंगलवार से 8 जुलाई बुधवार तक श्री पुरूषोत्तम मास के पावन महीनें में किया जारहा है । श्री राठी ने बताया कि भारतमाता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक निवृतमान शंकराचार्य पूज्य श्री सत्यमित्रानंद जी महाराज  के विनयवान षिष्य आचार्य रामानुज जी व्यास पीठ पर बिराजमान होकर अपनी जनप्रिय शैली एवं मधुर वाणी से रामाकथा के विविध अनछुए सारगर्भित तथ्यों का रसपान करायेगें । श्री राठी ने बताया कि सनातन धर्म में पुरुषोत्तम मास का अत्यधिक महत्व है । जप तप एवं दान के लिये यह मास शुभदायी है । इसी के तहत  समिति ने रामेष्वरम जैसे परिवत्र तीर्थ जहां स्वयं भगवान श्रीराम ने रामष्वरजी की स्थापना की थी पर यह आयोजन किया जाना तय किया है । विषाल कथा पाण्डाल,सर्व सुविधायुक्त कमरे, नाष्ते, भोजन एवं आवा की व्यवस्था के लिये प्रति व्यक्ति मात्र 6 हजार शुल्क रखा गया है । कथा का समय प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा । कथा श्रवणकर्ताओं की सुविधा को देखते हुए प्रातः 8 बजे नाष्ता चाय एवं दोपहर 2 बजे एवं सायंकाल 6 बजे भोजन की व्यवस्था की गई है । समिति के सुरेष समीर एवं निर्मल पण्डा ने बताया कि इस दुर्लभ कथा श्रवण के लिये गोविन्दसिंह सिसौदिया मंदसौर, गंभीरमल राठी रानापुर, धीरेन्द्र त्रिवेदी मंदसौर से भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जासकती है । समिति के रमेष सोनी, कृष्णपालसिंह  आदि ने इस पावन मास के पावन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को सहभागी होने की अपील की है 

बालक येसु संघ के चार दिवसीय षिविर का आज होगा समापन

झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला मिषन में डिनरी स्टार का चार दिवसीय बालक येसु संघ शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पेटलावद, बडी धामनी, उन्नाई, पंचकुई, झापादरा एवं थांदला के कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक के 120 ख्रीस्तीय बच्चे षामिल हुए। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के युथ डायरेक्टर फादर सोनू वसुनिया ने बताया कि षिविर में बच्चों को नीतिगत ज्ञान, आज्ञापालन जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा अभिनित लघु नाटिकाएं जिसमें अंधविष्वास, बाल विवाह, एकता, प्रार्थना का महत्व, साफ सफाई, नषाबंदी, दूसरों की सेवा, षिक्षा का महत्व के संबंध में षिक्षा दी गई। 7 अप्रैल से जारी षिविर का समापन आज 10 अप्रैल षुक्रवार को होगा। षिविर में सिस्टर किरण सोरंग, सिस्टर सुजाता, सिस्टर अनिता, कपिल मेडा, श्रीमती पास्काली कटारा ने सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।  

मोटर सायकल सवार को रोक कर लुटा

झाबुआ---फरियादी मेहताब पिता कमोर भाबोर, उम्र 55 वर्ष निवासी धुलिया वाट ने बताया कि वह मो0सा0 क्र0एम0पी0-45-एमई-7368 से कुंदनपुर से अपने घर जा रहा था कि ग्राम धुलियावाट रोड ग्रीट के आगे मोेड पर चार अज्ञात बदमाशों ने उसकी मो0सा0 को रोकी एवं उसकी पत्नि से 2,000/-रूपये एवं उसकी मो0सा0 लेकर भाग गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 136/2015 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा
      
झाबुआ-- फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर के पीछे पेशाब करने गयी थी। आरोपी कडिया पिता गलसिंह निवासी पिपला ढेबर आया व बुरी नीयत से हाथ पकड़कर सीना दबाने लगा, चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 78/15, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट मे फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
       
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि थाना रायपुरिया पुलिस के द्वारा स्थाई वारंटी अनसिंह पिता टेटिया सिंगाड, उम्र 30 वर्ष निवासी बेडदा, जो कि थाना पेटलावद के फौ0मु0न0 142/2007, धारा 294,323,506,326 भादवि एवं 25-बी आम्र्स एक्ट में फरार चल रहा था, को उनि झिरमल झापलिया, प्र0आर0 207 लालसिंह, आर0 74 रूपसिंह, आर0 43 मुकेश द्वारा गिरफ्तार किया गया।

हिमाचल की विस्तृत खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
आधार कार्ड से जुड़ेगा मतदाता फोटो पहचान पत्र

शिमला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री नरेन्द्र चैहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में तीन मार्च, 2015 से राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणन कार्यक्रम आरम्भ किया गया है, जो 31 जुलाई, 2015 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान मतदाता के विवरण को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची में छूटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, संशोधन के साथ-साथ दोहरे दर्ज मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाये जायेंगे। श्री चैहान ने कहा कि इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर डाटा एकत्रित करने हेतु पहले चरण में यदि किसी कारणवश कोई मतदाता अपना आधार कार्ड नम्बर/मोबाईल नम्बर व अन्य जानकारियां वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं करवा सका है, ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 12 अप्रैल, 2015 को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मतदाता अपने आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर व ई-मेल आई.डी. की जानकारी मतदान केन्द्र पर नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी को उपलब्ध करवा सकता है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन मतदाता द्वारा भी किया जा सकता है तथा पात्र व्यक्तियों द्वारा नाम पंजीकृत करने/अपात्र व्यक्तियों के नाम अपमार्जित करने व विद्यमान प्रविष्टयों में किसी भी प्रकार की त्रुटि के शुद्धिकरण से सम्बन्धित आवेदन निर्धारित प्रपत्र 6, 7 अथवा 8 पर भी किया जा सकता है। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के कार्य में मतदाताओं से सहयोग की अपील की है।

नवनियुक्त विकास खण्ड अधिकारियों का फाउण्डेशन कोर्स हिप्पा में

शिमला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    हि.प्र. ग्रामीण विकास विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि हि.प्र. लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर ग्रामीण विकास विभाग में 17 अभ्यर्थियों को विकास खण्ड अधिकारी के तौर पर नियुक्ति दी गई है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त विकास खण्ड अधिकारियों को हि.प्र. लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) में फाउण्डेशन कोर्स करवाया जाएगा, जिसके लिये विभाग ने इन अधिकारियों को आगामी 16 अप्रैल को प्रात: हिप्पा में रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गए हैं। 

श्रीमती विद्या स्टोक्स सोलन में करेंगी हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता

शिमला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि 15 अप्रैल, 2015 को आयोजित किये जाने वाले हिमाचल दिवस समारोह में मंत्रियों द्वारा की जाने वाली अध्यक्षता के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स सोलन में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगी, जबकि बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया कुल्लू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसी प्रकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर सिरमौर जिले के नाहन में और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री जी.एस. बाली ऊना में आयोजित हिमाचल दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 
                        
मुख्यमंत्री ने किया संजौली में 26 करोड़ रुपये के पार्किंग परिसर का लोकार्पण 

himachal news
शिमला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज संजौली में 26 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला पार्किंग परिसर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला शहर में वाहनों की बढ़ रही संख्या के दृष्टिगत निर्माण संचालन हस्तांतरण (बीओटी) के आधार पर चार बड़े पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है, जिनका निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इन पार्किंग स्थलों के निर्माण से 1524 वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शिमला शहर में 49 और पार्किंग स्थलों का निर्माण प्रस्तावित है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस पार्किंग स्थल के अतिरिक्त छोटा शिमला, विकासनगर और लिफ्ट के समीप बीओटी आधार पर पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। छोटो शिमला में बनने वाले पार्किंग स्थल में 250 वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी, इसके अतिरिक्त लिफ्ट के समीप बनने वाले पार्किंग स्थल में लगभग 700 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। यह पार्किंग स्थल अक्तूबर, 2016 तक बनकर तैयार होगा। विकासनगर में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल में 175 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग 20 वर्षों के लिए पर्यटन मास्टर प्लान तैयार कर रहा है, जिसमें पार्किंग सुविधा और मार्गों के किनारे सुविधाएं मुख्य घटक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पार्किंग परियोजना लागत का 50 प्रतिशत वहन करने के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में इसके लिए 15 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बड़े शॉपिंग परिसरों और भवनों में बहुस्तरीय पार्किंग के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सडक़ों के साथ लगते भवनों में अनिवार्य पार्किंग को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।  श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि ढली सुरंग के समीप 700 वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग परिसर स्थापित करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि टूटीकंडी के समीप भी पार्किंग परिसर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 700 से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने कहा कि संजौली में बहुमंजिला पार्किंग परिसर के आरम्भ होने से शुरूआत में 250 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जब तक सभी पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक सडक़ों के साथ पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित होंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी पार्किंग परिसर के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध होगी, वहां पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी। इससे पूर्व शिमला के महापौर श्री संजय चैहान ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए पार्किंग परिसर के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। संजौली पार्किंग परिसर का निर्माण मै0 तांत्या कन्स्ट्रक्शन द्वारा किया गया है, जो अगले 30 वर्षों तक पार्किंग परिसर के प्रबन्धन के साथ इसे चलाएगी और नगर निगम शिमला को प्रति वर्ष 95 लाख रुपये की धनराशि देगी। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन, वूल फैडरेशन के अध्यक्ष श्री रघुवीर ठाकुर, नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री पंकज राय, विभिन्न निगमों एवं बोर्डों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

पैट के लिए 30 अप्रैल तक किया जा सकता है आवेदन

धर्मशाला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए 30 अप्रैल, 2015 तक आनॅलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुये तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि वर्ष 2015-16 के लिए इच्छुक पात्र विद्यार्थी विभागीय वेवसाइट ूूूके माध्यम से 30 अप्रैल सायं 5 बजे तक अपने आवेदन -पत्र ऑनलाइन भर सकते है। उन्होंने बताया कि गैर हिमाचालियों के लिए 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई है। उन्होंने बताया कि दााखिले के लिए 17 मई, 2015 को लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। उम्मीदवारों की पात्रता 35 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड एवं विश्वविद्यालय से दसवीं पास होना अनिवार्य है, जो विद्याार्थी मार्च, 2015 में दसवीं की परीक्षा में शामिल हुये है। वह भी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सामान्य श्रेणी के लिए 650 रूपये तथा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 400 रूपये का चालानफीस लर जायेगी। उन्होंने कहा कि पैट परीक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की कॉउसलिंग भी ऑनलाइन ही की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेवसाइट ूूूण्ीचजमबीइवंतकण्बवउ  तथा दूरभाष नम्बर 01892-222662 से कार्य दिवस के दिन सम्पर्क कर सकते है।

शहरी विकास मंत्री करेंगे दाड़ी छिंज के विजेताओं को सम्मानित

धर्मशाला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    दाड़ी के ऐतिहासिक धुम्मूशाह मेले के दौरान आयोजित की जा रही दंगल प्रतियोगिता में शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा महादंगल की बड़ी माली जीतने वाले पहलवान को 41 हजार रूपये नकद राशि व उपविजेता को 31 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगे।  सुधीर शर्मा इस दंगल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के लिए प्रात: शिमला से धर्मशाला के लिए रवाना होगें। यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शहरी विकास मंत्री का रात्रि ठहराव धर्मशाला में  होगा।

13 से 25 अप्रैल तक टांडा फायरिंग रेंज में होगा फायरिंग अभ्यास: उपायुक्त

धर्मशाला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    उपायुक्त कांगड़ा सी. पॉलरासू ने जानकारी देते हुये बताया कि टांडा फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की 9वीं कोर योल द्वारा 13 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2015 को प्रत्येक दिन प्रात: 7 बजे से सायं 5 तक फायरिंग का अभ्यास किया जायेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली तथा घुरकड़ी के समस्त वाशिंदों से आग्रह किया है कि इस अवधि के दौरान वह फायरिंग क्षेत्र के आस-पास न जायें तथा अपने पालतू पशुओं को भी इस क्षेत्र से दूर रखें।

महिलाओं से माफी माँगे मोदी : काँग्रेस

$
0
0
shobha ojha
काँग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल मुद्रा बैंक के उद्घाटन के मौके पर ‘नटी’ को लेकर की गयी टिप्पणी काे महिला विरोधी बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है और उनसे माफी माँगने की माँग की है। काँग्रेस की प्रवक्ता शोभा ओझा ने आज यहाँ पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी ने महिलाओं के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह उनकी छोटी सोच को दर्शाता है। उनका वक्तव्य ‘फूहड़’ है जिससे देश की महिलाएं बुरी तरह आहत हुई हैं इसलिए उन्हें सभी महिलाओं से माफी माँगनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में किसानों को सामान्य पैदावार पर कम पैसा मिलने का उल्लेख करते हुए कहा था कि स्थानीय स्तर पर वे ‘वेल्यू एडिशन’ करें तो उन्हें अच्छा फायदा होगा। 

इसी संदर्भ में उन्होंने कहा था कि किसान को आम का बहुत कम पैसा मिलता है लेकिन वह आचार बनाये और बोतल में पैक कर बेचे तो ज्यादा पैसा मिलता है और “ कोई नटी बोतल लेकर खड़ी हो जाये तो और ज्यादा पैसा मिलता है, एडवरटाइजिंग होती है तो।” श्रीमती ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि ‘नटी’ का उल्लेख कर वह क्या कहना चाहते हैं। क्या महिलाएं कोई वस्तु है। उन्होंने कहा कि उनका वक्तव्य महिला विरोधी और विशेष रूप से पिछड़े वर्ग की महिलाओं के खिलाफ है1 प्रवक्ता ने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री ही ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेंगे और वही महिलाओं का सम्मान नहीं करेंगे तो महिलाओं का क्या होगा। वे किससे इंसाफ माँगेगी। 

विशेष आलेख : मध्यप्रदेश के सतना जिले में मातृत्व और बाल स्वास्थ की स्थिति

$
0
0
child-health-satna
मध्यप्रदेश के सतना जिले का मझगवां ब्लाक उ.प्र. की सीमा से सटा हुआ है। भौगोलिक रुप से यहां की स्थिति पहाड़ांे और जंगलो वाली है, अधिकतर खेती सिर्फ प्रकृति पर आधारित है, जिसमें यदि मौसम अनुकूल रहा तो वर्ष मे गेहू, चना, बाजरा, धान, अरहर आदि की फसलंे एक बार होती है। जनसंख्या की दृष्टि से ब्लाक में दलित और आदिवासी समुदाय की जनसंख्या सर्वाधिक है। आदिवासी समुदाय में यहां कोल, मवासी, गोंड, खैरवार है, जिसमें कोल, मवासी तथा खैरवार आदिवासी समुदाय की परिस्थितियां यहां बेहद चिन्ताजनक हैं। इस समुदाय के सामने वर्तमान में अपना जीवन यापन और भरण-पौषण का विकट संकट विद्यमान है।
           
96 ग्राम पंचायतों वाले इस ब्लाक में लगभग 1000 छोटे-बड़े राजस्व व गैर राजस्व गांव है। इस ब्लाक में आदिवासी बाहुल्य अधिकांश गांव पहाड़ों के किनारे, जंगलों के बीच बसे हैं। इन गावों में पहंुच मार्ग, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ की मूलभूत सेवाओं का व्यापक अभाव है। वर्षांे से सरकार द्वारा विकास व सामाजिक सुरक्षा की तमाम योजनाएं यहां कोल, मवासी, खैरवार के नाम पर बनती व चलती आईं हैं। किंतु अभी तक यथोचित लाभ उन तक नहीं पहुंचा हैं। कारण कि शासन-प्रषासन के साथ स्थानीय दबंगों की मिली भगत का जाल बेहद मजबूत और घना है, सामंतषाही का रौब यहां आज भी आसानी से दिखाई देता है। शोषण, बेगारी और दासता के जिंदा उदाहरण लगभग हर गांव में हैं। 
        
जंगलों का कम होना,लघु वनोपज का निरंतर घटना इसके साथ ही जंगलों पर सख्त होता सरकारी नियंत्रण भी यहां की आदिवासी समुदाय की दुर्दषा का बड़ा कारण है। आज भी इस क्षेत्र के हजारों आदिवासी परिवार जंगल से जलाऊ के गट्ठे रोजाना सर पर ले जाकर नजदीकी कस्बों में बेंचकर अपने घर का चूल्हा जलाते हैं। ऐसी विकट परिस्थितियों में इनके नौनिहालों का जीवन हर पल कुपोषण और भुखमरी की दोधारी तलवार पर रहता है। 

बच्चों में कुपोषण की स्थिति 
मवासी, खैरवार, कोल आदिवासी समुदय के 6 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण की स्थिति खतरनाक है। कोल समुदाय के बच्चों में कुपोषण 40 से 50 प्रतिषत और मवासी व खैरवार समुदाय के बच्चों में 50 से 70 प्रतिषत तक है। विगत वर्षों में क्षेत्र के 30 गांवों में हमारे संगठन के साथियों ने लगभग 300 कुपोषित बच्चों की मृत्यु की घटनाओं से जुड़े तथ्यों को संकलित किया था। यदि व्यापकता से ब्लाॅक के अन्य गांवों की जानकारी एकत्र की जाए तो शायद यह संख्या प्रतिवर्ष हजारों बच्चों में जाएगी। 

चित्रकूट (मझगवां) परियोजना के अनुसार कुपोषण की स्थिति
चित्रकूट (मझगवां) परियोजना कार्यालय के अनुसार 153 कुल आंगनवाड़ी केन्द्र और 33 मिनी केन्द्रों में माह जुलाई 2013 में कुपोषण की स्थिति निम्नवत रही। 0 से 5 आयु वर्ग के कुल 16218 बच्चों में से 4186 बच्चे कम वजन के तथा 615 बच्चे अति कम वजन के हैं। उपरोक्त आंकड़ों से ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र में अति कम वजन (गंभीर कुपोषित) बच्चों की संख्या कम है। अर्थात कुपोषण का ग्राफ घटा है। जबकि, यह स्थिति सही नहीं है।

एक वर्ष से लगातार ट्रेकिंग किए गए बच्चों की स्थिति
हमारे द्वारा क्षेत्र के 09 गांवों बरहा भवान, गहिरा गढ़ी घाट, पिण्डरा कोलान, रामनगर खोखला, कानपुर, पड़ो, पुतरिहा, झरी काॅलोनी, किरहाई पोखरी, आदि के 358 बच्चों की माह जनवरी से अगस्त 2013 तक प्रतिमाह ट्रेकिंग की गई जिसमें 42 गंभीर कुपोषित बच्चों की स्थिति में कोई सुधार नजर नहीं आया। 

कुपोषण के मुद्दे पर स्थानीय सामाजिक नजरिया 
स्थानीय भाषा में लोग अति कुपोषित बच्चों को सूखा रोग ग्रसित बच्चा कहते हैं। परिजन कई मौकों पर ऐसे बच्चों का इलाज दवाओं या झाड़ फूंक से करते हैं। कई बार दोनों तरीके अपनाते हैं।  प्रभावित परिवार के लोग ऐसे बच्चों की स्थिति या मृत्यु के बारे में भाग्य और विधाता की नियति मानते हैं। स्वास्थ्य विभाग और एकीकृत बाल विकास परियोजना के लोग कहते हैं कि ‘‘माता पिता की लापरवाही और अधिक संतानें पैदा करना इसका मुख्य कारण है।’’ उच्च वर्ग के स्थानीय लोग इसे कर्मोे का फल व भगवान के लेखा-जोखा से जोड़ते हैं। 

कोल, मवासी समुदाय की स्थितिः 
मझगवां ब्लाक के 20 आदिवासी गांवों के एक गैर सरकारी अध्ययन के मुताबिक यहां 70 प्रतिषत परिवार भूमिहीन हैं। शेष 30 प्रतिषत परिवार भी अधिकतम 5 एकड़ तक भूमि के स्वामी हैं। आदिवासियों की कुछ जमीनों पर यहां के भूमि माफिया या दबंग वर्ग के लोगों का अवैध कब्जा है। कुछ धोखाधड़ी व कर्ज आदि के कारण भी यह स्थिति बनी है। अधिया, बटाई की खेती, रोजनदारी की मजदूरी, फसल कटाई के समय की मजदूरी, महुआ, जड़ी-बूटी, तेंदू पत्ता आदि लघु वन उपजों का संकलन और पूरे साल जलाऊ लकड़ी के गटठों को बेचकर आने वाली रोजमर्रा की आय ही इस समुदाय के पालन पोषण का मुख्य जरिया है। शादी ब्याह और बीमारी आदि पारिवारिक वजहों से लिया गया स्थानीय साहूकारों व दबंगों के कर्ज में भी ब्याज के रूप में इनकी कमाई का बड़ा हिस्सा जाता है। कई नौजवान महिला-पुरूष विगत 5-6 वर्ष से पलायन पर जाने को भी मजबूर हुए हैं। 
            
शिक्षा का प्रतिषत 30 वर्ष से ऊपर के लोगों के कोल समुदाय में लगभग 45 व मवासी में लगभग 30 है। हाई स्कूल से ऊपर तो यह अनुपात मात्र 10 प्रतिषत ही है। अभी भी लड़कियों की शादी आम तौर पर 15-16 वर्ष की उम्र में कर दी जाती है। शादी के बाद ज्यादातर नव विवहित दम्पत्ति अपना अलग परिवार बसाकर अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाते हैं। ज्यादातर लड़कियां 10 वर्ष की उम्र होते तक माता पिता के साथ घर, खेत और जंगल के कामों में बराबर सहयोग करने लगती हैं। घर का पानी भरना, खाना पकाना, साफ-सफाई व छोटे बहन भाइयों की देखभाल का जिम्मा भी इन पर आने लगता है। प्राथमिक स्वास्थ्य और टीकाकरण की सेवाएं गर्भकाल से एक वर्ष तक बच्चों को मिलने का प्रतिषत यहां पर 27 है। यहां लगभग हर आदिवासी गांव में पेयजल की समस्या है। 
         
96 ग्राम पंचायतों के बीच ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ही कुछ हद तक लोगों की स्वास्थ्य सुविधा का विकल्प है। शेष अन्य स्वास्थ्य केन्द्र सरकारी अनदेखी व विभागीय लापरवाही का षिकार हैं। ऐसे में दर्जनों झोलाछाप डाक्टर, अवैध क्लीनिक एवं गांव-गांव में घूमने वाले अनपढ़ डाक्टरों से अनजाने में स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर लोग अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं। गरीबी के कारण भी लोग जिला मुख्यालय या अच्छे डाक्टरों तक नहीं पहुंच पाते हैं। 





आनंद
(चरखा फीचर्स)

बनारस : हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की दूरियां सिमटती नजर आई

$
0
0
  • गुलाम अली के गजलों से मानों हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की दूरियां सिमटती नजर आई तो सरहद की दीवारें टूटती दिखी 

जी हां, इसकी गवाह बना तीनों लोकों में न्यारी धर्म एवं आस्था की नगरी काशी का वही संकटमोचन मंदिर जहां, संत सिरोमणि महान कवि गोस्वामी तुलसीदास को बजरंगबली ने दी थी साक्षात दर्शन। सीमा पार सहित दूरदराज से आएं संगीत सितारों के सुरों के खजाने से निकले तराने व राग के ताब कुछ इस तरह माहौल में धुले मानों धर्म और मजहब की बंटवारे और सरहदों की दीवारें पिघल गईं। यहां मस्तिष्क से गढ़ी नीति नहीं, हृदय से उपजी प्रीति थी जो लोगों के दिलों को छू गयी। लोगों ने महसूस किया, दूरियां नफरत की आग फैलाने से नहीं, बल्कि सुर और संगीत से मिटाई जा सकती हैं। मतलब साफ है सुर और ताल मिले तो भारत-पाकिस्तान में मेल खुद-ब-खुद हो जाएगा   

gulam-ali-at-sankat-mochan-mandir
बेशक, बुधवार की रात हनुमत लला के दरबार में सुर व संगीत का ऐसा महफिल सजा घंटो कुछ लोगों के पांव थिरकते रहे, तो कुछ ठहाकों में इस कदर लीन रहे मानों साक्षात बजरंगीबली से मुलाकत हो गयी हो। पाकिस्तान से आएं प्रसिद्ध गायक गुलाम अली के गजलों की ऐसी प्रस्तुति रही मानों हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की दूरियां सिमटती नजर आई तो सरहद की दीवारें टूटती दिखी और धर्म-मजहब-जाति का भेद मिटता नजर आया। तो पं. हरिप्रसाद की वंशी की तान वृंदावन की छटा बिखरी। मौका था संकटमोचन मंदिर में आयोजित 92वां संगीत समारोह का। उस्ताद गुलाम अली खां के आजाद सुरों में ठुमरी फिजा में कुछ इस तरह बिखरी कि काशीवासियों के दिलों की धड़कनों से जुगलबंदी कर उठी। पं. विश्वनाथ की गायकी का जादू कुछ इस तरह चला कि देर रात तक संगत सुर गंगा में गोते लगाती रही। उस्ताद गुलाम अली ने अपने फलसफों के जरिए एहसास कराया संगीत का न कोई मजहब है और न ही सरहद। वह तो ऊपरवाले की इबादत का माध्यम है। फिर अपने पसंदीदा गीतों-धुनों की मोतियां पिरोते हुए आगे बढ़े, तो फिर पलट कर पीछे नहीं देखा, जवाब में काशीवासियों ने भी तहेदिल से उनका खैरमकदम करने में कसर बाकी नहीं रखा। गंगा-यमुनी संस्कृति का पैरोकार बनारस की मोहब्बत उस्ताद के दिल को छू गई। उनके बोल फूटे तो उसमें से भी निकला मोहब्बत का पैगाम, जिसे दो मुल्कों की अवाम हकीकत में बदलने का अरसे से इंतजार कर रही है। 

gulam-ali-at-sankat-mochan-mandir
एक नाम लेकर आया हूं, एक पयाम लेकर आया हूं, कबूल कर लीजिएगा प्यार का पैगाम लेकर आया हूं। पर लोगों की खूब तालियां बटोरी तो ‘चुपके-चुपके’ याद दिलाया आशिकी का वो जमाना, गजल से लोगों के ‘दिल में प्यार कर लहर’ पैदा कर दी। ‘फासले इतने बढ़ जाएंगे सोचा न था, मैं उसे महसूस कर सकता था, छू सकता न था..’। ‘रोज कहता हूं भूल जाऊं उसे, रोज ये बात भूल जाता हूं..’ पर लोगों ने खूब ठहाके लगाएं। दिल में एक लहर सी उठी है कोई, एक ताजा हवा चली है कोई, पर लोगों को बताने की कोशिश किया कि मैं पाकिस्तान से इस पवित्र नगरी में प्रेम का पैगाम देने आया हूं। भारत और पाकिस्तान दोनों मिलकर प्रेम बढ़ाए। ऐसा करने से दोनों मुल्क दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली और समृद्ध हो जाएंगे। हालांकि वह मोदी का भी तारीफ करना नहीं भूले, कहा जब से वह पीएम बने हैं, भारत में बदलाव दिख रहा है। काशी में पहले की अपेक्षा काफी विकास हुआ है। मोदी प्रेम का पैगाम लेकर आगे बढ़ रहे हैं। काशी नाजुक चीज है। यहां के लोग रेशम की तरह नर्म और मुलायम हैं। इस शहर से कलाकारों या यूं कहें कि सभी को ढेरों प्यार मिलता है। काशी कलाकारों की अद्भुत नगरी है। ऊपर वाले के करम से रामभक्त हनुमान के दरबार संकटमोचन मंदिर में गाने का सौभाग्य मिला है। कहा, मंदिर में गाने से मजहब थोड़े ही बदल जाएगा। मैं फनकार हूं। गाना मेरा काम है। मस्जिद में गाऊं या मंदिर में, क्या फर्क पड़ता है। हनुमानजी का मन हुआ है कि वो मेरे मुंह से ठुमरी या चैती सुनें तो भला मैं क्या कर सकता हूं। और वैसे भी, हमारी इबादत तो संगीत है। संगीत की ही जुबां के जरिए हम लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं। इसी के मार्फत लोग हमसे जुड़ते हैं। सुर और साज की जादूगरी ही ऐसी है जिससे पूरी दुनिया में यह एक जैसे ही सुने-समझे जाते हैं। सरहदें इनके सामने बेमानी हो जाती हैं। 

gulam-ali-at-sankat-mochan-mandir
मैं सरहद के उस पार से आया हूं। काशी के मंदिर से मोहब्बत का पैगाम देने को। यह बताने के लिए सुर और संगीत से दिलों की दूरियां मिटाई जा सकती हैं। इस मुल्क के लोगों की मोहब्बत मुझे बार-बार यहां खींच लाती है। बीते 35 साल से यहां आ रहा हूं। कभी नहीं लगा कि मैं सरहद पार का बाशिंदा हूं। यकीन जानिए, यहां से जो लोग उस तरफ जाते हैं, वे भी यही अहसास लेकर लौटते हैं। कहा, बच्चों को क्लासिकल संगीत सीखना चाहिए और इसके लिए एक अच्छे गुरु से ही तालीम ली जानी चाहिए। उर्दू से तहजीब आती है और इंसान का व्यक्तित्व और निखर आ जाता है। भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में मिठास लाने के लिए दोनों मुल्कों के फनकारों का समूह बनाने की जरूरत है। दिल को जितना नाजुक करेंगे, संबंधों में उतना बदलाव आएगा। मैं तो चाहता हूं कि दोनों देशों की अवाम और सियासतदां के सुर मिलें। सुर और ताल मिल गए तो मेल खुद-ब-खुद हो जाएगा। भारत-पाकिस्तान के सियासतदानों से इल्तिजा है कि दोनों देश जितनी मोहब्बत बढ़ाएंगे, दुनिया में हमारी ताकत उतनी बढ़ेगी। संगीत मतभेदों को कम करता है। यह प्यार फैलाता है और वातावरण को शांत बनाता है।  

संगीत किसी धर्म या देश की सीमा से नहीं बंधा होता है। अलग-अलग देश के रूप में जमीनों का बंटवारा भले हुआ है लेकिन संगीत का बंटवारा कभी नहीं हो सकता। संगीत सिर्फ स्वर जानता है। सरहद की दीवारें संगीत की धुन को नहीं रोक सकती हैं। उनके मुताबिक, कत्थक में घुंघरू नायिका और तबला नायक होता है। दोनों में प्यार जितना गहरा होगा, संगीत के साथ जुगलबंदी उतनी ही बेहतरीन होगी। तबले की थाप के साथ घुंघरू की झंकार ही कत्थक का असली आनंद है। इन दोनों के प्यार की कड़ी वक्त के साथ जितनी मजबूत होती जाएगी, आनंद की गहराई उतनी ही बढ़ती जाएगी। कहा कि इसमें एक तरफ मंदिर में पूजा होती है और दूसरी तरफ कलाकार अपनी श्रद्धा, सुरों के जरिए प्रस्तुत करते हैं। भक्ति का ऐसा संगम दुनिया में कहीं नहीं है। यह संगीत नहीं एक आराधना है, जहां हर कलाकार एक भक्त है। संगीत कहीं भी बांटता नहीं है। यह लोगों को आपस में जोड़ता है। नई पीढ़ी जितनी मेहनत करेगा, सीख समझ कर खुद में भाव भरेगा, बेशक वह उतना ही आगे बढ़ेगा। दूसरों से अलहदा भी दिखेगा। बोले, ये मत सोचो बात कौन करता है, यह सोचो बात क्या करता है। दोनों देशों में जो भी मतभेद हैं, भर जाएंगे। दूरियां नफरत की आग फैलाने से नहीं, सुर और संगीत से मिटाई जा सकती हैं। फिल्मों में गड़बड़ गानों का प्रचलन बढ़ गया है इसलिए उससे बचने की ही कोशिश रहती है। 

इससे पहले पं. बिरजू महाराज के युवा पुत्र पं. दीपक महाराज ने मंच संभाला। कथक में उपज, थाट, उठान, रेला, गत, फर्द, बंदिश समेत पारंपरिक प्रस्तुतियां दीं। तीन ताल में धुन मंगल मूरत मारुति नंदन.. पर भाव सजाए। घुंघरू को नायिका व तबला को नायक बनाया और दोनों के बीच सधी जुगलबंदी कराया। परंपरागत तिहाई, परन, मेघ का चलना, गत में शेर हाथी की चाल तो रामकृष्ण के रुप सजाए। मयूर की चाल पर गत निकासी और सूर के पद उधौ मोही बृज बिसरत नाहीं.. के साथ परिसर हर हर महादेव उद्घोष से गूंज उठा। पं. हरिप्रसाद चैरसिया ने राग दुर्गा में बांसुरी की तान छेड़ी और हनुमत दरबार में वृंदावन उतार दिया। उन्होंने तीन ताल द्रुत गत में बंदिश पर तालियां बटोरीं। पायो जी मैंने राम रतन धन पायो.. भजन से दिलों में उतरते चले गए। बेगम अख्तर की मशहूर गजल हमरी अटरिया पर.. से समापन किया। नई दिल्ली के पं. विश्वनाथ ने राग मधुकौंस में गायन का श्रीगणोश किया और सुर राग के समन्वय से मदहोश कर दिया। बिरजू महराज ने कहा, संगीत को खुद में जैसा महसूस करोगे, वो वैसा ही अहसास देगा। यदि कोई खाने में संगीत ढूंढता है तो वहां भी यह दिल की गहराइयों को छू लेगा। स्वागत महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र और संचालन पं. हरिराम द्विवेदी व प्रतिमा सिन्हा ने किया।

बिहार के गया में बारूदी सुरंग विस्फोट

$
0
0
बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आंती थाना क्षेत्र में गुरुवार रात गश्त पर निकले पुलिस वाहन पर सवार पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान नक्सलियों द्वारा किए गए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में बाल-बाल बचे। 

मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों ने आंती-रफीगंज मार्ग पर बारूदी सुरंग बिछाई थी। गुरुवार रात पुलिस वाहन देख नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया कि विस्फोट के समय पुलिस वाहन घटनास्थल से कुछ दूरी पर था। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रदीप कुमार ने बताया कि विस्फोट के बाद पुलिसकर्मियों ने नक्सलियों को ललकारा, लेकिन वे अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।


दिल्ली में 250 से अधिक डीजल वाहन जब्त

$
0
0
दिल्ली यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाले 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की पाबंदी लागू करने का प्रयास जारी रखते हुए 250 से अधिक ऐसे वाहनों को जब्त किया. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) मुक्तेश चंदर ने कहा, ‘‘आज शाम चार बजे तक एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए कुल 263 डीजल वाहन जब्त किए गए. ये वाहन अब अदालत के आदेश के बाद ही छोड़े जा सकते हैं. ’’

कल इस समर्पित अभियान के दौरान 96 वाहन जब्त किए गए थे. यह अभियान आधी रात तक जारी रहेगा जिस दौरान टाउन इंस्पेक्टर, एसीपी और डीसीपी नियमों का उल्लंघ करने वाले वाहनों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में होंगे.  पुलिस आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में आने वाले सभी रास्तों पर नजर रखी जा रही है.

चुनौतियों के बीच हम भारतीयों को निकालने में सफल रहे : वीके सिंह

$
0
0
भारत के विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने आज कहा कि यमन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम पूरा हो चुका है. यमन से लौटने के बाद उन्होंने बताया कि ऑपरेशन राहत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और मानवीय आधार पर हमने हर किसी की मदद करनी चाही. हमने लगभग पांच हजार भारतीयों और एक हजार विदेशी नागरिकों को यमन से बाहर निकाला. 

 वीके सिंह ने कहा कि भगवान की कृपा हमारे ऊपर है और हमारे प्रधानमंत्री का जोश भी साथ दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी थी, हमने अपनी ओर से पूरे प्रयास किये और नतीजा आपके सामने है. 

वीके सिंह ने कहा कि यमन से भारतीयों को निकालना एक चुनौतीपूर्ण काम था. परिस्थितियां ऐसी थीं कि यह कार्य बहुत मुश्किल था, लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी थी और हमने इसे पूरा किया. वीके सिंह ने यमन से लौटने के बाद कहा कि हमने आज अपने विमान में 110 भारतीयों को वापस लाया, कुछ ऐसे लोग हैं, जो वापस नहीं आना चाहते. 

 वीके सिंह का दिल्ली हवाई अड्डा पर शानदार स्वागत हुआ. यमन से लौटे एक परिवार के सदस्य ने कहा कि मैं पिछले 30 वर्ष से वहां रह रहा था, लेकिन आपका देश आपका अपना होता है.

1 मई से रोमिंग पर बात करना होगा सस्ता

$
0
0
मोबाइल फोन पर अब रोमिंग पर बात करना सस्ता होगा। एक मई से रोमिंग पर कॉल करना सस्ता होने जा रहा है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने रोमिंग पर कॉल दरों की सीमा घटा दी है। ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को नया रोमिंग प्लान लागू करने को कहा है। इस फैसले से 1 मई 2015 से रोमिंग पर बात करना 23 फीसदी सस्ता हो जाएगा। जबकि लोकल एसएमएस की दर में भारी कटौती हुई है और इसके लिए 1 रुपये की जगह 25 पैसे ही देने होंगे।

ट्राई ने रोमिंग में लोकल आउटगोइंग कॉल टैरिफ 1 रुपये प्रति मिनट से घटाकर 80 पैसे प्रति मिनट कर दिया है। वहीं लोकल इनकमिंग कॉल पर टैरिफ घटाकर 45 पैसे प्रति मिनट कर दिया है। ट्राई के निर्देश के मुताबिक रोमिंग पर एसटीडी कॉल के लिए 1.50 रुपये की जगह 1.15 रुपये चुकाने होंगे। नेशनल एसएमएस की दर में भारी कटौती की गई है और इसके लिए 1.50 रुपये की जगह मात्र 38 पैसे चुकाने होंगे।

नीतीश कुमार के साथ रहकर काम नहीं कर सकताः मांझी

$
0
0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि वह नीतीश कुमार के साथ रहकर काम नहीं कर सकते। यह कहते हुए मांझी ने लालू प्रसाद यादव के उस ऑफर को भी ठुकरा दिया जिसमें उन्हें जनता परिवार में शामिल होने का संकेत दिया गया था। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उनका अपमान किया है। मांझी ने एक कार्यक्रम में स्पष्ट कहा कि जहां नीतीश कुमार होंगे, उस पार्टी में वह नहीं जाएंगे।

मांझी के राजनीतिक संगठन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जेडीयू के जनता परिवार में विलय की स्थिति में अपने लिए 'तीर'का निशान मांगा है। गौरतलब है कि जेडीयू का चुनाव चिन्ह 'तीर'है। इस पर जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि मांझी को जदयू का नाम और चिन्ह लेने का कोई अधिकार नहीं है। हमने चुनाव आयोग से भी कहा है कि इस बात को अनुमति न दी जाए।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
विकास मित्रों की बैठक सम्पन्न, 18 को ट्राई साइकिल का होगा वितरण

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखण्ड के सभागार में विकास मित्रों की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी रामस्वरूप मांझी ने किया। प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि असहाय व विकलांगों के बीच ट्राई साईकिल का वितरण 18 अप्रील 2015 को किया जाएगा। इतना ही नहीं डाॅ. भीम राव अम्बेदकर की जयन्ती के उपलक्ष्य में 13 अप्रील 15 को विकास मित्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन महादलित मिशन द्वारा किया गया है। जिसमें करीब 3000तीन हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। विकास मित्रों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बिहार के अलावे अन्य गणमान्य लोगों की सहभागिता सुनिश्चित है। इसकी सूचना निदेशक रामाशीष पासवान महादलित विकास मिशन ने सभी जिला पदाधिकारी को 6 अप्रील 2015 को प्रेषित अपने पत्र के माध्यम से दी है, जिसकी प्रतिलिपि जिला कल्याण पदाधिकारियों ने सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी है। नरकटियागंज मंे आयोजित बैठक में महादलितांे की बैठक पंजी और विकास मित्रों की दैनिक पंजी की जाँच की गई। जिसमें रामस्वरूप मांझी बी डब्लू ओ, विकास मित्र अरविन्द कुमार, दिवाकर कुमार, प्रभावती देवी, सनकेशा देवी, प्रेमशीला देवी और मीरा देवी मुख्य रूप से शामिल हुई।

यौनशोषण में गाजी बाबा गिरफ्तार, पुलिस ने किया न्यायालय के हवाले

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज के दिउलिया से शिकारपुर पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर दिया हैं। इस बावत बताते हैं कि गाजी साहब बनकर शेख शमीम नामक युवक ने शादी का झांसा देकर पुरूषोत्तमपुर थाना के शीबा परवीन नामक करीब 20 वर्षीया युवती का यौन शोषण किया। बलिरामपुर गाँव की शीबा परवीन का सम्पर्क दिउलिया के शमीम शेख उर्फ गाजी बाबा से करीब तीन वर्ष पूर्व से हुआ। फिर दोनों का सम्पर्क कब इतना करीब पहुँच गया इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। किन्तु कुछ महीनों से शमीम शेख के परिवार पर शादी का दवाब बढ़ने लगा था। शमीम शेख के परिवार वालों व संबंधियों के अनुसार शीबा के परिवार वालों ने मामला खत्म करने के लिए करीब 5 लाख रूपये की मांग की थी। जिसे पूरा नहीं किया जा सका, नतीजा यह कि गुरूवार की शाम शिकारपुर पुलिस के थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर और अवर निरीक्षक श्याम लाल ने छापामार कर शेख शमीम को गिरफ्तार कर लिया। शीबा के बयान पर दफा 376 के तहत काण्ड संख्या 154/15 दर्ज करते हुए, शुक्रवार को न्यायालय के हवाले कर दिया गया। शमीम के पिता महम्मद तैयब के अनुसार उनके बेटा के साथ सौदाबाजी में धोखा किया गया।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images