Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74140 articles
Browse latest View live

डीपीएस की चेयरमैन को पुलिस ने कार्यालय जाने से रोका,पुलिस पर तानाशाही का आरोप

$
0
0
dps-socity
नई दिल्ली - दिल्ली पुलिस ने डीपीएस सोसायटी पर  कब्ज़ा कर लिया और गुरुवार को उसे ईस्ट कैलाश के कार्यालय में प्रवेश करने से डीपीएस सोसायटी के नयी  अध्यक्षा  श्रीमती डॉ. शरद नायक  को वर्जित किया गया है। डीपीएस सोसायटी के नए अध्यक्ष, डॉ श्रीमती शारदा नायक सुबह में उसके कार्यालय पर पहुंचे जब वह वहाँ एक अलग दृश्य को देखा की पुलिस ने डीपीएस सोसायटी कार्यालय का  गेट को बंद करवा दिया है और भीतर नहीं जाने देने के लिये हथियारों के साथ तैनात है । पुलिसकर्मियों कार्यालय में प्रवेश करने से अलोकतांत्रिक तरीके से पुलिसिया रौब दिखाते हुए भीतर जाने मना कर दिया।

डॉ श्रीमती शारदा नायक उसके कार्यालय में भीतर जाने के लिए  12:30 तक 10:30 से संघर्ष करना पड़ा लेकिन उसके हर प्रयास व्यर्थ में चला गया। इस बीच सैकड़ों महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं कार्यालय के सामने होकर  नए अध्यक्ष के समर्थन में नारे लगाना  शुरू कर दिया। वे  भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके  डीपीएस सोसायटी को मुक्त करने और पूर्व वाइस चेयरमैन एडमिरल एम.एम. चोपड़ा के खिलाफ नारे लगाकर गिरफ्तारी की  मांग कर रहे थे।

 इस घटना में पुलिस की भूमिका की रहस्यमय है। पुलिस ने बताया कि ऊपर से दबाव में हैं कि कहा। लेकिन सवाल यह है कि पुलिस और क्यों दबाव डाल रहे हैं जो लोग कर रहे हैं जो कि है। पुलिस भी अब डॉ नायक के द्वारा दिए गए शिकायत पर एफआईआर दर्ज तक नहीं किया है और जब सचिव और पूर्व वाईस चेयरमैन को  2015/03/30 पर निलंबित कर दिया गया है, जो सचिव श्री आर तनेजा 31 मार्च और 1 मार्च को भी  कार्यालय के अंदर गया था कि यह भी बहुत आश्चर्य की बात है उसे  दिल्ली पुलिस द्वारा की अनुमति कैसे  दी है ? उसे सचिव  रूप में आदेश जारी करने और अतीत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष के निर्देश पर अंदर से उपग्रह स्कूलों के साथ-साथ कोर स्कूलों के सभी आजीवन सदस्यों और विभिन्न प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज रहा क्यों और कैसे जबकि वह सचिव है ही नहीं। आशंका है की उसने   कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेजों को हटा दिया गया है और उनमें से ज्यादातर पिछले अध्यक्ष के निर्देश पर नष्ट कर दिया गया है।

निर्वाचित चेयरमैन  डॉ श्रीमती शारदा नायक जबरदस्ती डीपीएस सोसायटी के कार्यालय में प्रवेश करने से आखिर रोकने के लिए पुलिस पीछे से आदेश दे रहा है। लेकिन सवाल यह है कि एक 83 साल की उम्र के महिला जबरदस्ती कार्यालय में प्रवेश कैसे कर सकती है ? डॉ नायक मैं अपने कार्यालय में कल फिर आ जाएगा और पुलिस फिर कार्यालय में प्रवेश करने से रोकने के लिए कोशिश की तो मैं अपने कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन पर बैठ जाएगा, कि बताया।

डॉ नायक ने सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद  पूर्व वाईस चेयरमैन और सचिव की संलिप्ततता पाये जाने के बाद 25 करोड़ रुपये के घोटाला  सोमवार को डीपीएस सोसायटी  को सर्वसम्मति से अपनी  अध्यक्षता में ले लिया और जीवन सदस्यता से पूर्व वाइस चेयरमैन एडमिरल एम.एम. चोपड़ा को बर्खास्त कर दिया गया है। यह आदेश श्री वी.के. के विभिन्न पत्र द्वारा शुंगलू, अक्टूबर 2013 में पूर्व सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर किया है ।

आप सरकार के दोहरे स्वच्छता एवं सुचिता के मापदंडों को जनता के सामने उजागर करेगी- उपाध्याय

$
0
0
bjp-target-aap
नई दिल्ली(अशोक कुमार निर्भय )।  दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओें ने  प्रदेश अध्यक्ष  सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के निवास के निकट उग्र  प्रदर्शन किया और पुलिस बैरिकेट तोड़ कर गिरफ्तारी दी।  भाजपा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्त्ता  आम आदमी पार्टी सरकार के दोहरे राजनीतिक मापदंडों का विरोध करते हुये दागी मंत्रियों फ़र्ज़ी अधिवक्ता  जितेन्द्र सिंह तोमर और  असीम अहमद खान को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने के साथ साथ विधायकों  नरेश बाल्यान जिन पर शराब वितरण और अमानतुल्लाह खान जिन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप हैं के विरूद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे।  प्रदर्शनकारियों एवं गिरफ्तारी देने वालों में सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, महेश गिरी, राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह, विधायक दल नेता विजेन्द्र गुप्ता, जगदीश प्रधान, आशीष सूद, श्रीमती रेखा गुप्ता, जगदीश मुखी, साहिब सिंह चौहान , जय प्रकाश, श्रीमती शिखा राय, कुलजीत चहल, श्रीमती विशाखा शैलानी, श्रीमती किरण चड्ढ़ा, जयवीर राणा, सरदार हरतीरथ सिंह, आतिफ रशीद, नकुल भारद्वाज, श्रीमती कमलजीत सहरावत, करोलबाग जिला अध्यक्ष राजन तिवारी ,महामंत्री आदेश गुप्ता ,महामंत्री चेतराम फ़ोर समेत सभी जिलाध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष ,महिला मोर्चा आदि प्रमुख थे। 

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष  सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह अजीब राजनीति है कि आम आदमी के नाम पर राजनीति में आये मुख्यमंत्री अब इतने विशिष्ट हो गये हैं कि जब उनकी पार्टी के कार्यकर्ता एक आम आदमी की हत्या के दोषी पाये जाते हैं और उन्हीं के मंत्री श्री असीम अहमद हत्यारों को बचाने का प्रयास करते हैं तो मुख्यमंत्री उसको नजरअंदाज करते हैं। जब जनता और विपक्ष का दबाव बनता है तो बजाय उस परिवार को सांत्वना देने के अपने दफ्तर में बुलाकर मासूम बच्चों को लगभग दो घंटे इंतजार कराकर और प्रताड़ना देते हैं।  उपाध्याय ने कहा इसी तरह एक अन्य मंत्री श्री जितेन्द्र तोमर की कहानी तो बिल्कुल फिल्मी है। स्नातक की फर्जी डिग्री के आधार पर कानून मंत्री बने बैठे इस मंत्री की कहानी ने सभी को विस्मित किया है पर इस मामले में भी मुख्यमंत्री केजरीवाल मौनी बाबा बने बैठे हैं।  उपाध्याय ने कहा कि भाजपा एक जागरूक विपक्ष की तरह सरकार के दोहरे स्वच्छता एवं सुचिता के मापदंडों को जनता के सामने उजागर करेगी। राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह ने कहा कि चुनाव तक  केजरीवाल जनता को सुरक्षा देने की बात करते थे पर जनता कितनी सुरक्षित है यह तो तुर्कमान गेट पर आप समर्थकों द्वारा किये गये हत्याकांड से स्पष्ट हो गया है। पर विगत दो माह में दिल्ली ने सुरक्षा के नाम पर सरकारी कार्यक्रमों में एक नया कल्चर देखा है बाउंसर सुरक्षा कल्चर। पुलिस सुरक्षा लेने का विरोध करने वाले आज अपने कार्यक्रमों में बाउंसर साथ लेकर चलते हैं।  

दक्षिणी दिल्ली  सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कल तक राजनीति से बाहुबल को दूर करने की बात करने वाले, स्वच्छता की बात करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नरेश बाल्यान, आमनतुल्लाह खान और सहीराम पहलवान जैसे विधायकों पर चुप्पी साधे बैठे हैं। सरकार जनता के लिये कुछ करे न करे इन पर बने केसों को दबाने के लिये रात दिन एक कर रही है।  विधायक दल के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि तुर्कमान गेट हादसा एक बड़ा मामला बन जाने के कारण जनता के बीच आया है पर आप विधायक इसी तरह लगातार अब सैयां भये कोतवाल की तर्ज पर काम करते रहे हैं। विधायकों संजीव झा, अखिलेश त्रिपाठी, रितुराज गोविंद के मामले दिल्ली ने दो माह में देखें हैं। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता सड़क और विधानसभा दोनों में दिल्ली की जनता की आवाज को उठायेंगे। पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने कहा कि केजरीवाल समझ लें कि इन्सान के गुनाह जब बढ़ जाते हैं तो उसको आइना भयानक लगता है। इसी तरह जब किसी सरकार के गुनाह बढ़ जाते हैं तब विपक्ष आइना बन जाता है। आज हम केजरीवाल को उनका आइना दिखाने आये हैं। बेहतर होगा वो सच को समझें और जनता की आवाज को पहचाने वर्ना भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी। पूर्व विधायक साहिब सिंह चौहान ने कहा कि राजनीति में अरविंद केजरीवाल जैसा व्यक्ति दिल्ली ने कभी नहीं देखा था जो चुनाव से पहले छोटी छोटी घटनाओं पर घड़ियाली आंसू बहाते गली गली घूमता था और सत्ता के नशे में आकर आज मातम में बैठे परिवार को सचिवालय आने को मजबूर करता है।  

भारी ओलावृष्टि व बारिस से गेहूँ फसल हुए बर्बाद, किसानों की हँसी तब्दील हो चुकी है खामोशी में

$
0
0
झारखण्ड की उप राजधानी दुमका के प्रखण्ड जामा अन्तर्गत ग्राम आसनथर व बाधझोंपा में सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगे गेहूँ फसल के नुकसान से किसानों का हुआ हाल बुरा। फसल बीमा तो दूर की बात रही, फसल उत्पादन के लिये विभिन्न बैंकों से लिये गए ऋण की कौन करेगा भरपाई ? किसान नकुल प्र0 यादव सहित कई अन्य किसानों के चेहरे से गायब है मुस्कान। सरकार ने मुआवजे की धोषणा तो कर दी है किन्तु कितने किसानों को इसका प्राप्त हो पाता है लाभ देखने वाली बात होगी। जमीनी हकीकत से रुबरु होकर लौटे वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र सुमन की रिर्पोट। 
  
farmar-jharkhand
मार्च महीनें के अंतिम सप्ताह में भारी ओलावृष्टि व बारिस तथा तब से लगातार हो रही बारिस से उप राजधानी दुमका के किसानों को काफी क्षति उठानी पड़़ी। जिले के जामा प्रखण्ड के ग्राम आसनथर व बाघझोपा के किसानों की नींदे उड़ चुकी हैं। सैकड़ों एकड़ भूमि पर गेहूँ की खड़ी बालियाँ काली पड़ चुकी है। खेतों की हँसी खामोशी में बदल चुकी है। इन किसानों के सारे किये धरे व्यर्थ चले गए। गाँवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। किसान धर की बहु-बेटियाँ उदास व दुःखी दिख रहीं। हँसी व मुस्कुराहट कहाँ गायब हो गए पता ही नहीं चल रहा। आसनथर के किसान नकुल प्रसाद यादव ने चार एकड़ भूमि पर गेइूँ का फसल बो रखा था। वे काफी खुश थे। धान व आलू की खेती में उठानी पड़ी भारी नुकसान की भरपाई गेहूँ उत्पादन से वे कर लेगें यही सोंच रखा था, किन्तु कौन जानता है प्रकृति कब, कहाँ और किसके लिये अभिशाप बनकर सामने खड़ी हो जाऐगी ? गेहूँ अब-तब काटने की वे सोंच ही रहे थे कि अचानक भारी ओलावृष्टि व बारिस ने उनके सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया। धूप में खिल-खिलाकर हँस रही गेहूँ की बालियाँ अपने अस्तित्व से कोसों दूर जा चुकी थी। माथे पर हाथ धरे नकुल प्रसाद यादव का यह सोंच-सोंच कर बुरा हाल हुआ जा रहा है कि फसल उत्पादन के लिये बैंक से लिया गया एक लाख रुपये का कर्ज वे चुकाऐगें कैसे। 

बार-बार बैंक से लोन चुकाने की नोटिस भी उन्हें प्राप्त हो रही है। यही हाल आसनथर व बाघझोपा के अन्य किसानों का भी है। किसान ललित यादव, कुमोद लायक, वकिल यादव, कांति प्रसाद यादव, उमाकांत यादव, अनिरुद्ध यादव, प्रदीप कुमार यादव, अरविंद यादव, गुड्डू लायक, छत्तीस यादव व अन्य का है। 10 एकड़ भूमि पर कुमोद लायक ने गेहूँ बोया था। ढाई एकड़ भूमि पर ललित यादव व चार एकड़ भूमि पर वकिल यादव ने गेहूँ का फसल बोया था। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उत्पादन के अच्छे आसार थे। इसके लिये कुमोद लायक ने 40 हजार रुपये, वकिल यादव ने 20 हजार रुपये, छत्तीस यादव ने 15 हजार रुपये इलाहाबाद व वनांचल ग्रामीण बैंक से वतौर कर्ज राशियाँ प्राप्त की थीं। बैंक से लिये गए कर्ज फसल उत्पादन के बाद लौटाए जाने थे। कर्ज की राशि ये किसान कैसे चुकता करेगें सोंच-सोंच कर बुरा हाल हुआ जा रहा है। इधर बैंकों का दबाब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इधर खेतों में सो चुकी गेहूँ की बालियाँ भारी ओलावृष्टि व बारिस से अंकुरित हो रहीं। गेहूँ की जो भी बालियाँ खड़ी हैं वे सड़ चुकी हैं। अब 25 प्रतिशत भी उपज के आसार नहीं हैं। प्रकृति की लगातार मार से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, विदर्भ की तरह झारखण्ड के किसान भी कहीं खुदकुशी के लिये बाध्य न हो जाएँ इसके लिये राज्य सरकार को फसल क्षतिपूर्ति के जरिये किसानों में नयी उम्मीद भरनी होगी ताकि आने वाले समय में मानसिक तनाव से मुक्त होकर नये जोश के साथ किसान अपने काम पर लग सकें। 

झारखंड: साहिबगंज में गंगा तट पर बनेगा मल्टी माॅडल बंदरगाह..

$
0
0

  • - बंदरगाह बनने से अंतरराष्टीय बाजार से जुड़ेगा साहिबगंज, हो जाएगा पूर्वोत्तर राज्यों से बिहार झारखंड समेत पूरे देश का सीधा संपर्क
  • - नेपाल आने जाने का नया अंतरराष्टीय मार्ग खुलेगा, बिहार और झारखंड बनेगा पर्यटन का नया हब
  • - विदेशी मुद्रा के आदान प्रदान से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था, यह देश का पहला ऐसा बंदरगाह होगा जो जल, रेल एवं सड़क मार्ग से सीधा जुड़ेगा

jharkhand-ganga-plan
कुमार गौरव, साहिबगंज:भारत सरकार ने झारखंड के साहिबगंज गंगा तट पर मल्टी माॅडल बंदरगाह बनाने को लेकर प्रयास शुरू कर दिया है। भारत सरकार के पोत परिवहन मंत्रालय ने 171 करोड़ की लागत से लगभग 40 एकड़ जमीन पर देश का पहला मल्टी माॅडल सिस्टम बंदरगाह बनाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार पोत परिवहन मंत्रालय का पत्र मिलने के बाद भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने बीते वर्ष जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इसके लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध करने का आग्रह किया था। साहिबगंज में बंदरगाह निर्माण के लिए फिलहाल भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण को लगभग 40 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। प्राधिकरण को बंदरगाह के लिए सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा। साथ ही रेलवे के अधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से बंदरगाह के पास रेल संबंधी योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। ताकि साहिबगंज में बनने वाले अंतरराष्टीय बंदरगाह को रेल लाइन से भी जोड़ा जा सके। प्राधिकार सूत्रों के अनुसार साहिबगंज में गंगा के किनारे बनने वाला यह देश का पहला ऐसा बंदरगाह होगा जो जल, रेल एवं सड़क मार्ग के साथ जुड़ेगा। देश में अब तक जितने भी बंदरगाह बने हैं वह किसी समुद्र के किनारे ही बना है।

साहिबगंज की भौगोलिक स्थिति के अनुसार यहां के बंदरगाह को रेल एवं सड़क मार्ग से जोड़ना आसान हो जाएगा। एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से इस समय धनबाद के गोविंदपुर से साहिबगंज के बीच एक्सप्रेस वे सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका सीधा संपर्क इस बंदरगाह से हो जाएगा। ऐसे में झारखंड के इस साहिबगंज जिले को विश्व के नक्शे पर जगह मिलेगा। साहिबगंज के बंदरगाह बनाने के मामले को लेकर राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने विशेष बातचीत में बताया कि बंदरगाह बनने से संताल परगना का अपेक्षित विकास होगा। यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और देश विदेश से पर्यटक आसानी से यहां पहुंच सकेंगे। बिहार झारखं डमें कई प्रमुख पर्यटन केंद्र होने के बावजूद आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण हर साल लाखों विदेशी पर्यटक इस क्षेत्र में नहीं आ पाते हैं। पर्यटक विक्रमशिला व मंदारहिल आने के बाद वापस लौट जाते हैं। वैसे जलमार्ग से हर साल कुछ विदेशी पर्यटक फरक्का के रास्ते राजमहल एवं इसके आसपास के इलाके में फैले ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को देखने यहां आते हैं। इसका सीधा असर यहां के व्यापार व उद्योग पर पड़ेगा। यहां के खनिज संपदा को देश व विदेश का बाजार मिलेगा।

अब तक यहां के खनिज को सिर्फ रेल व सड़क मार्ग से दूसरी जगह भेजा जाता है। जलमार्ग होने से यहां के खनिज दूसरे मंडियों तक आसानी से भेजा जा सकेगा। इसका सीधा लाभ यहां के व्यापारियों को मिलेगा एवं रोजगार के साधन बढ़ेंगे। श्री ओझा ने बताया कि क्षेत्र के विकास में बंदरगाह की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। गुजरात व महाराष्ट का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि इन जगहों पर बंदरगाह के होने का फायदा यहां के व्यापारियों को मिलता है और अन्य जगहों के मुकाबले यहां के लोग ज्यादा आमद कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर झारखंड में खनिज संपदा की कमी नहीं होने के बाद भी आवागमन की सुविधा के अभाव में खनिज संपदा अन्य राज्यों तक भेजना परेशानी का सबब बन जाता है।

जमीन अधिग्रहण के पेंच में फंसा साहिबगंज में बंदरगाह का निर्माण: सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जमीन अधिग्रहण मामला रैयत व सरकारी फाइलों के पेंच में फंस जाने के कारण भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण को अब तक जमीन हस्तांतरण नहीं किया जा सका है। इस कारण बंदरगाह निर्माण कार्य का डीपीआर बनाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जबकि साहिबगंज जिला प्रशासन के द्वारा भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण को सितंबर 15 तक जमीन हस्तांतरित करना है। इसके लिए झारखंड सरकार को भू-अर्जन प्रावधान के मुताबिक मुआवजे का भुगतान करना है। इस मामले में साहिबगंज के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बंदरगाह के लिए भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग परिवहन प्राधिकरण की ओर से बंदरगाह निर्माण के लिए सकरीगली स्थित गंगा किनारे समदा घाट के पास जमीन का चयन किया गया है। जमीन से संबंधित जो भी अड़चनें है उसे जल्ट ही दूर कर लिया जाएगा एवं इसकी रिपोर्ट मंगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
जंगली सुअरांे ने मचाया उत्पात, गेहँू की फसल को किया बर्बाद

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड अन्तर्गत सहोदरा थाना क्षेत्र के खैरवाटोला गाँव में जंगली सुअर और हिरण के उत्पात से किसान परेशान है। उल्लेखनीय है कि भीटीआर के किनारे स्थित गाँव के किसानांे पर प्रकृति की मार के अलावे वन्य जीवों से खासे परेशानी होती हैं। खैरवाटोला गाँव के किसानांे ने बताया कि विगत रात्री जंगली सुअरों ने खेत में लगी गेंहूँ व गेंहूँ की काट कर रखी फसल को सुअरों ने काफी नुकसान पहुँचाया है। जिसके कारण उस क्षेत्र के लोगांे में काफी मायूसी है। खैरवा टोला के सुरेश निषाद, सरयुग यादव, हरिहर महतो, महेन्दर और सुरेन्दर ने बताया कि खेत में दौंनी के लिए रखा गेहुँ सुअरों की टीम ने बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग इस बात को मानने को तैयार नहीं और ग्रामीण फसल की बर्बादी के लिए आरोप लगाने से पीछे हटते नहीं दिखते। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह किसानांे को उनके बर्बाद फसल के भरपाई की वसूली करेे। अन्यथा देश के अन्य राज्य के किसानांे की भाँति असुरक्षित किसान किसी हद तक जा सकते है। केन्द्र व राज्य सरकार को चाहिए कि वो सीमावर्ती व वन विभाग के नजदीक रहने वाले किसानांे के लिए एक विशेष पैकेज तैयार उसका लाभ उन तक पहुँचाने का काम करना चाहिए।

नरकटियागंज के कांग्रेसी केन्द्रीय व प्रांतीय नेता की आगवानी में जाएँगे जगदीशपुर
  • जमीनी पकड़ मजबूत करने मंे जुटी कांग्रेस

नरकटियागँज(पश्चिम चम्पारण) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की एक बैठक महात्मागाँधी मार्ग स्थित भगवती सिनेमा के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने की। उपर्युक्त बैठक मंे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चैधरी द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून के प्रति आमजनों में जागरूकता पैदा करने के लिए चलाए जा रहे पदयात्रा पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान वरीय कांगे्रसी सुरेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आम किसानांे व आम आदमी के अधिकार को भू-पतियों, उद्योगपतियों और काॅरपोरेट कल्चर के हवाले कर उनका स्वाभिमान गिरवी रखने का काम किया है। नरेन्द्र मोदी के भूमि अधिग्रहण बिल को अंगें्रजी सत्ता विस्तार की नीति का अनुकरण करार दिया। कांग्रेसी नेताओं ने इस बैठक में आसन्न विस चुनाव की चर्चा भी की। जिसमें स्थानीय नेताआंे को प्रत्याशी बनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिनमंे आशीष वर्मा, शीला वर्मा, विनय वर्मा, मुक्तिनाथ उपाध्याय, स्व. केदार पाण्डेय के परिवार और अर्जुन विक्रम शाह के परिवार से किसी को टिकट मिलने की बात की गई। नेताआंे ने इस बात पर सहमति जताई कि यदि कांगेस का झंडाबरदार यदि कोई है तो वह आशीष वर्मा ही है। यदि टिकट मुस्लिम अल्पसंख्यक को देने की बात पार्टी करती है तो अब्दुल गफ्फार को स्थानीय नेताआंे ने अपना प्रत्याशी बनाने पर बलन दिया। उसके बाद आशीष वर्मा ने कहा कि स्थानीय कांगे्रसी 15 अप्रील 15 को नौ बजे सुबह जगदीशपुर चैक पर जाकर सीपी जोशी, केएल शर्मा और अशोक चैधरी स्वागत करेंगे और वृदावन तक उनके साथ रहेगे। बैठक में शैलेश मिश्र, उदय मिश्र, शेख शफीक, शमी अहमद व अन्य शामिल हुए। उपर्युक्त जानकारी देते हुए सुरेश प्रसाद कुशवाहा ने बताया की कांगे्रस अब फिर से अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने में लगी हुई हैं।

जागरूक युवा पहुँचे अपने मतदान केन्द्र पर किया ईपिक को किया आधार से लिंक संवाददाता

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) प्रखण्ड के बीएलओ अपने अपने आवंटित मतदान केन्द्रांे पर सुबह से डटे रहे। मतदाता और वैसे जागरूक लोग जो अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाना चाहते है, उनकी भीड़ लगी रही। बूथ लेवर आॅफिसर (बीएलओ) अपने कत्र्तव्य पर डटे दिखे। मतदान केन्द्र संख्या 105 अवर निबंधन कार्यालय के बीएलओ विजय कुमार ने बताया कि सभी मतदान केन्द्र पर ऐसा होना है। किन्तु नियोजित शिक्षको की हड़ताल होने के कारण कई मतदान केन्द्र पर बीएलओ नहीं पहुँच सके है। पूछे जाने पर बीएलओ विजय कुमार ने बताया कि अभी सभी ईपीक धारकों को उनके आधार से (लिंक) जोड़ने का काम जारी है। मतदाता अपने मोबाईल नम्बर और ई-मेल भी जोड़वा सकते है। इतना ही नहीं नया नाम जोड़ने, मतदाता सूची में सुधार और मतदाता सूची से जुड़ अन्य काम जैसे मृतकों का नाम हटाने जैसा काम किया जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि उनके केन्द्र पर कुल दो दर्जन से ज्यादा लोगों के नाम जोड़े गये और शुद्धिकरण किया गया। जबकि 15 मतदाताआंे का ईपिक आधार से लिंक किया गया। नये युवा मतदाताआंे ने नाम जोड़वाने के लिए हाथ पाँव चलाना प्रारंभ कर दिया है।

अतिक्रमण का किया विरोध तो मिली धमकी, प्रशासन खामोश

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज के वार्ड नम्बर 20 निवासी सुदर्शन ठाकुर ने अतिक्रमणकारी राजेश साह का विरोध किया। जिसके कारण उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण के विरोध में एसडीओ सघन अभियान चला रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे है। बावजूद इसके जागरूक लोगांे को प्रशासन की जानकारी में तंग व तबाह किया जा रहा हैं। इस बाबत सुदर्शन ठाकुर ने अंचल कार्यालय में एक आवेदन दिया है। जिसकी प्रतिलिपि थानाध्यक्ष और नगर परिषद को प्रेषित की गई है। अब देखना यह है कि भाप्रसे अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार और अंचलाधिकारी सुनिल कुमार सिह तथा थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर कौन सा कदम उठाते है। अन्यथा कानून और प्रशासन का साथ देने वाला कब तक प्रताडि़त किया जाता रहेगा। 

संपन्न हुआ बिहार प्रगतिशील लेखक संघ का पन्द्रहवाँ राज्य सम्मलेन

$
0
0
  • * राजनीति को मनुष्य के पक्ष में काम करने की जरुरत है- डॉ. विभूति नारायण राय  (पूर्व कुलपति)
  • * इतिहास को विज्ञान की कसौटी पर लिखा जाना चाहिए- प्रो. अली जावेद (प्रलेस महासचिव)
  • * साहित्य का श्रोत जनता ही है- डॉ. खगेन्द्र ठाकुर (वरिष्ठ आलोचक)
  • * प्रतिरोध की संस्कृति को कुशलतापूर्वक तर्कजाल से कमजोर बनाने की चल रही है साजिश - राजेन्द्र राजन

prales-meeting-bihar
 बिहार के लखीसराय में संपन्न  हुआ बिहार प्रगतिशील लेखक संघ का  दो दिवसीय राज्य सम्मलेन। सम्मलेन के मुख्य अतिथि बिभूति नारायण राय (पूर्व  कुलपति महात्मागांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा.)  ने कि हम साहित्य को समाज से जोड़कर देखते हैं. पिछ्ला सौ वर्ष असाधारण समय रहा. दुनिया में नास्तिकता चौथे सबसे बड़े धर्म के रूप में उभरा है.. पहले ईश्वर निर्विरोध होते थे. पिछले सौ वर्षों में ईश्वर के साथ-साथ परिवार को भी चुनौती मिली है. आज दुनिया के बहुत से देशों में समलैंगिकता को मान्यता मिल रही है कुछ वर्ष पहले जिसे स्वीकारा नहीं जाता था उसे स्वीकारा जा रहा  है...  संस्थाएं बनाना कठिन होता है उसे तोड़ना आसान।  बड़े सपने देखना राज्यविरोधी हो रहा है। राजनीति को मनुष्य के पक्ष में काम करने की जरुरत है. वरिष्ठ आलोचक डॉ. खगेन्द्र ठाकुर ने 09 अप्रैल की ऐतिहासिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के दिन ही लखनऊ में प्रेमचंद और सज्जाद ज़हीर ने प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना की थी। पं.  राहुल सांकृत्यायन का जन्म दिवस भी आज ही है..
   
प्रलेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. अली जावेद ने कहा की इतिहास को वैज्ञानिकता की कसौटी पर लिखा जाना चाहिए - इस्लाम में इस बात की पाबंदी कि औरतें अपना चेहरा ढ़क कर रखे.. राम के नाम पर  लोगों को गुमराह किया जाता है। प्रलेस उस परम्परा को मानता है जिसमें सूर, तुलसी, मीर और ग़ालिब एक चश्में से देखा जाय। बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव राजेन्द्र राजन ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि आज वैश्विक पूंजी देश के कारपोरेट पूंजी के साथ सहमेल बनाकर उपभोक्तावादी संस्कृति को बढ़ा रही है जिससे मनुष्य बाजार  में बिकनेवाला माल बन गया है। आज आप बौद्धिक प्रतिभासम्पन्न हैं लेकिन बाजार में बिकाऊ माल नहीं बन सकते तो आपकी कोई कीमत नहीं है। मनुष्य और मनुष्यता की जगह अर्थ ने अनर्थकारी स्थान हासिल कर लिया है। आज पद, पैसे, सुख एवं ऐश्वर्य के  के चुम्बकीय शक्ति से कमजोर होने वाले खासकर नामधारी एवं पदधारी लेखकों की संख्या काम नहीं है।  ऐसे होशियार लेखक छद्म  क्रांतिकारी बनाने  के लिए संगठन को लिवास की तरह धारण करते हैं।  वे प्रतिरोध की संस्कृति को कुशलतापूर्वक तर्कजाल से  कमजोर बनाते हैं।

prales-meeting-bihar
सम्मलेन में आये प्रतिनिधियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रो. विजयेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि हम तमाम साहित्यप्रेमियों का शुक्रगुजार हैं आपने लखीसराय जैसे छोटे जिले को आतिथ्य करने का अवसर प्रदान किया। यह धरती राहुल सांकृत्यायन, पं जगन्नाथ चतुर्वेदी, डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी, बाबा नागार्जुन, रामधारी सिंह दिनकर आदि का प्रभाव क्षेत्र रहा है।  आचार्य विनोबा भावे, आचार्य नरेंद्र देव, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आदि कर्मयोगी का भी प्रभाव क्षेत्र रहा है।  मगही कवि मथुरा प्रसाद नवीन, साहित्यकार कुमार विमल, श्री नंदन शास्त्री एवं अख्तर उरैनवी की तो जन्म एवं कर्मस्थली ही है, जिन्होंने भाषा साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। 

बिहार प्रलेस के अध्यक्ष डॉ. ब्रजकुमार पाण्डेय एवं कॉ. सत्यनारायण सिंह ने प्रलेस की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अतिथि साहित्यकारों ने बिहार प्रलेस की पत्रिका 'रोशनाई'एवं 'दखल'का लोकार्पण भी किया। संध्याकालीन सत्र में 'सांस्कृतिक यात्रा'के अंतर्गत राहुल सांकृत्यायन  विचार 'भागो नहीं  दुनिया को बदलो' शीर्षक बैनर तले राज्य के विभिन्न हिस्से से आए  साहित्यकार एवं रंगकर्मियों ने नगर में भ्रमण किया। सम्मलेन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग का एकल नाट्य 'डेविड की डायरी'का मंचन किया गया तत्पश्चात जमुई जिला प्रलेस की ओर से ईशा और साक्षी कुमारी ने नृत्य पेश किया। सत्र का संचालन अरविन्द श्रीवास्तव ने किया । सम्मलेन के प्रथम दिवस का महत्वपूर्ण सत्र 'कवि सम्मलेन'था, कवि शहंशाह आलम की अध्यक्षा एवं राजकिशोर राजन के संचालन में दर्जनों कवियों  ने अपनी कविता का पाठ किया बक्सर से पधारे कुमार नयन ने सुनाया - खौलते पानी में डाला जाएगा, यूँ हमें धोया  खंगाला जाएगा, लुटाने में लड़ पड़े आपस में हम, इस तरह सिक्का उछाला जाएगा।

जमुई के शायर पैगाम सादिक ने कहा - तुम सजा तो देते हो हौसला नहीं देते , आजतक न जाने किस कसमकस में है मुंसिफ, बहस रोज सुनते फैसला नहीं देते।  ए. दिव्या ने सुनाया - वो कैसी फिजां होती, वो कैसा जहां होता, मैं होती बेगम मुमताज, तू मेरा शाहजहाँ होता।  पूर्णिया से नूतन आनंद ने अपनी -साइकिल चलाती लडकी , बक्सर के शशांक शेखर ने जलाते शहर को देखकर, पटना के श्रवण कुमार ने - माँ शीर्षक कविता का पाठ किया। कवियों में अरुण हरलीवाल (गया) , विभूति कुमार(पटना), कुमार  विजय गुप्त ( मुंगेर), गंगादयाल सिंह (गोपालगंज), राजेन्द्र राज (सूर्यगढ़ा), सौरभ शाण्डिल्य(गया), सुधाकर राजेन्द्र (जहानाबाद) , उमेश पंडित उत्पल(पूर्णिया), सुरेन्द्र भारती (त्रिवेणीगंज), शशिबाला रानी (लखीसराय) , अरविन्द श्रीवास्तव (मधेपुरा)  आदि ने अपनी-अपनी  कविताओं का पाठ किया।

सम्लेन के दूसरे दिन 'प्रगतिशील आंदोलन परम्परा और चुनौतियाँ'विषयक सेमीनार में  विषय प्रवेश करते हुए आरा से पधारे प्रो. रवीन्द्रनाथ राय ने कहा कि प्रगतिशीलता का प्रथम बीज कबीर ने डाला था।  प्रेमचंद सौंदर्य को श्रमिकों के पास ले जाना चाहते थे। सदगत, ठाकुर  का कुआं , पूस की रात में जो शोषित वर्ग थे वे प्रेमचंद के नायक बने।  निराला ने अपने प्रतिरोध की मशाल को जलाए रखा।  बिहार के लेखकों को भी प्रेमचंद जागृत करते रहे।  सज्जाद जाहिर, मुल्कराज आनंद और प्रेमचंद ने प्रगतिशील लेखक संघ की नींव रखी।  जब सोज़ेवतन 1909 में प्रकाशित  हुआ सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। फैज पाकिस्तान की जेलों में वर्षों बंद रहे।  प्रगतिशील आंदोलन नें प्रतिरोध को शक्ति दी। आज हम देखते हैं कि इतिहास और मिथक को एक बताया जा रहा है।
  
उप्र प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव डॉ. संजय श्रीवास्तव ने प्रगतिशील आंदोलन की भूमिका एवं लेखकों की प्रतिवद्धता को रेखांकित किया।  डॉ शचीन्द्र महतो ने कहाकि हमारी महान परम्परा हमें चेतावनी देती है… प्रलेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. अली जावेद  ने स्पष्ट कियाकि तसलीमा नसरीन हो या  सलमान रुश्दी  हम किसी पर अंकुश लगाने का विरोध करते हैं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के गलाघोंटने का विरोध करते हैं.. लेकिन वे हमारे आदर्श नहीं हैं.. हम लेखन के जरिए वैज्ञानिक सोच बढ़ाने की बात करते हैं धर्म को हथियार बनाकर सत्ता हासिल करना गलत मानते हैं। इस सत्र की अध्यक्षा करते हुए डॉ. खगेन्द्र ठाकुर ने कहाकि साहित्य का श्रोत जनता ही है… आधुनिक युग चेतना के प्रवर्तक भारतेंदु थे, भारतेंदु ने समाज के नए लक्षण को पहचाना..  हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमें अपने समय को पहचानना चाहिए।  आज समाज में उनका वर्चस्व बढ़ रहा है जो प्रगतिशीलता के विरोधी हैं जनतंत्र के विरोधी हैं… सम्मलेन में जिला इकाईयों  द्वारा लगाया गया कविता-पोस्टर, पुस्तक प्रदर्शनी आदि भी आकर्षण में रहे. इस  यादगार  आयोजन के लिए प्रतिभागियों ने लखीसराय की जनता का आभार व्यक्त किया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
इस मतदान के कुछ तो मायने हैं, कुछ लोगों को सबक सिखाने के लिए भी किया मतदान

देहरादून,12 अप्रैल।  बेहद शांत अंदाज में दिख रहे भगवानपुर उप चुनाव में अपने मताधिकार को लेकर लोगों में इतना उत्साह होगा, इसका अनुमान सियासी पंडितों को भी नहीं था। अब कयास इस बात के लगाए जा रहे हैं कि इसके पीछे असली वजह क्या है। एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कहीं इसके पीछे एंटी इंकबेंसी तो नहीं है। सुरेंद्र राकेश के निधन से खाली हुई भगवानपुर विधानसभा सीट पर बीते दिन कुल 73.95 प्रतिशत मतदान हुआ है ।जहाँ  2012 के चुनाव में 79.76 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीँ  कांग्रेस उम्मीद कर रही थी सुरेंद्र राकेश की जमीनी पकड़, कामकाज और पत्नी की सहानुभूति से मतदान प्रतिशत और बढ़ेगा। लेकिन ऐसा  नहीं हुआ । राजनीतिक जानकर इस मतदान को कांग्रेस के खिलाफ बता रहे हैं. जबकि कांग्रेस इसे अपने पक्ष में. भगवानपुर उप चुनाव में भारी मतदान को लेकर जीत-हार के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुरूआती दौर में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय सी दिख रही थी। धीरे-धीरे माहौल में बदलाव आया। सुरेंद्र राकेश की मृत्यु की वजह से कांग्रेस को लग रहा था कि ममता के पक्ष में सहानुभूति के वोट भी आएंगे। लेकिन जानकारों का कहना है कि ऐसा हुआ नहीं है। बताया जा रहा है कि सुबोध राकेश से भी जनता खुश नहीं दिखी। फिर पुराने कांग्रेसी भी दिल से चुनाव में नहीं लगे। दूसरी तरफ भाजपा ने इस माहौल का पूरा फायदा उठाया। माना जा रहा है कि भाजपा को इस मर्तबा ऐसे समाज के भी वोट मिले हैं, जिन्हें भाजपा विरोधी माना जा सकता है। बताया जा रहा है कि जनता ने इस बार कुछ लोगों को सबक सिखाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक साफ तौर पर कह रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी की ही जीत होगी। उनका कहना है कि इस कांग्रेस सरकार के प्रति जनता में खासा आक्रोश हैं। भगवानपुर क्षेत्र की जनता ने इसी वजह से भाजपा के पक्ष में वोट दिया है। 15 तारीख को यह साबित भी हो जाएगा। सत्यता क्या है यह परिणाम के समय ही साफ होगा। लेकिन इतना साफ है कि भारी मतदान किसी बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है।

प्रतिष्ठा मेरी नहीं कांग्रेस की है दांव पर: निशंक
nishank
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि मै जीत को लेकर आश्वस्त हूँ उनका साथ ही यह भी कहना है कि कुछ लोगों ने इस चुनाव को मेरी प्रतिष्ठा से जोड दिया जो बिल्कुल गलत है हमारे पास खोने को कुछ नहीं।  हम इस सीट को जीतेते हैं तो यह भाजपा के लिए लाभप्रद होगी लेकिन यदि कांग्रेस हारती है तो उनकी प्रतिष्ठा जरुर दांव पर होगी।  क्योंकि मुख्यमंत्री सहित प्रदेश की पूरी कैबिनेट ने इस चुनाव में दिन रात एक कर दिया था।  उन्होंने कहा दलित स्वर्गीय मंत्री  सुरेन्द्र राकेश व उनके भाई की खूली लूट व गुंडागर्दी से आजीज आ चुके थे वहीँ बसपा के चुनाव चिन्ह पर विजय होने वाले स्वर्गीय मंत्री  को बसपा ने निकल भी दिया था तो वे कैसे कांग्रेस को वोट करेंगे यह उनकी समझ से परे है। क्योंकि एक तो इस सीट पर पहले बसपा से सुरेन्द्र राकेश विजयी हुए थे वे बाद में कांग्रेसी हो गए वहीँ मुख्यमंत्री सहित उनके समूची पार्टी को गली-गली और घर-घर घूमने पर हमने मजबूर कर दिया, वहीं भाजपा के पक्ष में मुसलमानों का जूनून से बढकर भाग लेना भी भाजपा के पक्ष में जाता है, उन्होंने कहा जिस जीत का कांग्रेस दावा कर रही है वह उसको कैसे मिल रही है यह उनके समझ से परे है। 40 फीसदी मुसलमानों व 28 फीसदी दलित मतदाताओं वाली यह विधानसभा सीट इस बार भाजपा के खाते में जा रही है इस बात का इल्म मुख्यमंत्री को भी हो चूका है वरना अपने उप चुनाव में धारचूला नामांकन के दिन भी न जाने वाले मुख्यमंत्री को लगातार यहाँ कैंप करना पडा यह भाजपा की बढत की ही चिंता का प्रमाण है।

कांग्रेस ने बिजली की दरें बढाकर लोगों के घरों में कर दिया अंधेरा: अजय भट्ट

देहरादून,12 अप्रैल (निस)। नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड विधानसभा श्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेष सरकार ने बिजली की दारों में बृद्धि कर प्रदेष की आम जनता को महंगाई का एक और झटका दिया है। उन्होंने कहा कि विद्युत दरों में बृद्धि होने से अब घरेलू उपभोक्ताओं को खपत के हिसाब से 10 से लेकर 50 पैंसे अधिक चुकाने पड़ेंगे, जिससे कमजोर एवं मध्यम वर्ग से लेकर समस्त वर्ग के उपभोक्ताओं को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में तो ये बढ़ी हुई दरें लोगों के घरों में उजाला लाने के बजाय अंधेरा ही अधिक लायेंगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों में अधिकांषतया लोगों की अधिक युनिट खर्च होती है जिससे समस्त उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलना तय है। बिजली की बढ़ी हुई दरों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे निर्धन वर्ग के छात्रों को रात में बिजली पढ़ाई के दौरान बिजली की अधिक खपत का नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि इस दौरान बिजली की खपत कुछ ज्यादा होने से निर्धन परिवारों को अधिक आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा तथा उनकी परीक्षाओं की तैयारी में भी असर पड़ेगा। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेष में षहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण एवं दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली की गम्भीर समस्या बनी हुई है। बिजली की व्यवस्था सुधारने की जगह सरकार आम जनता को परेषान करने की नीयत से बिजली के दाम बढ़ाने में लगी हुई है, जो सरासर गलत है। ऐसे समय में सरकार की ओर से बिजली दरों में की गयी बढ़ोत्तरी आम जनता के जीवन में अंधेरा कर देगी तािा आम जनता को महंगाई की बोझ तले दबने को विवष होना पड़ेगा। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेष में अधिकांष जगहों पर दिन भर बिजली की कटौती मुसीबत बनी हुई है, उपर से दिन पर दिन इसके दाम बढ़ते जाने से आम उपभोक्ता परेषान हो चुका है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार प्रदेष में विकास कार्यों की कोरी घोशणायें करने का दावा करने से नही थक रही है दूसरी तरफ जनता की आवष्यकता वाली हर चीज के दामों में इजाफा करती जा रही है उन्होंने कहा कि विद्युत दरें बढ़ाने से पूर्व सरकार ने बिजली आपूर्ति और बिजली की दिक्कतों से निपटने का इंतजाम करना चाहिए था तथा आम जनता को पूरे दिन पहले बिजली मिले इसकी व्यवस्था करनी चाहिए। श्री भट्ट ने कहा कि सरकार गरीब जनता के दर्द का बिल्कुल भी अहसास नहीं रह गया है, वह अपना ही फायदा देखने में लगी है। यही कारण है कि वह हर रोज ऐसे फैसले कर रही है जिससे आम जनता को परेषानी हो। इसी तरह पेट्रोल एवं डीजल में पहले से चली आ रही वैट छूट को यह सरकार समाप्त कर चुकी है, जिससे प्रदेष में पेट्रोल एवं डीजल अन्य प्रदेषों की अपेक्षा महंगा हो गया है। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेष में विद्युत कटौती के कारण उद्योग प्रदेष से पलायन कर रहे हैं, चैबीस घण्टे विद्युत मिलने पर ही बड़े एवं छोटे उद्योग राज्य में निवेष करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह पहले प्रदेष में विद्युत की समस्या से निपटने के लिए मजबूती से प्रयास करे। श्री भट्ट ने कहा कि वर्तमान में राज्य को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के लिए 600 मेगावाट से भी अधिक अतिरिक्त बिजली की आवष्यकता है तथा प्रतिवर्श यह मांग 100 मेगावाट की रफतार से बढ़ रही है। यदि समय रहते राज्य में विद्युत आपूर्ति के लिए सुदूरगामी कदम नहीं उठाये गये तो राज्य में बिजली की व्यवस्था नियंत्रण से बाहर होना अवष्यंभावी है। उन्होंने कहा कि प्रदेष अपनी बिजली की कमी के चलते प्रतिवर्श बाजार से लगभग 800 करोड़ रू0 की बिजली खरीद रहा है इसलिए राज्य के हित में है कि ऊर्जा की दीर्घकालिक बिजली की समस्या का पूर्ण निदान करने के लिए रीाजय में स्थापित गैस आधारित पावर प्लाण्टों से लम्बी अवधि का करार करने के लिए कदम उठाये जांय ताकि राज्य को रोज-रोज की बिजली कटौती से मुक्ति मिल सके। श्री भट्ट ने कहा कि गैस आधारित पावर प्लाण्टों के साथ पावर परिचेज एग्रीमेण्ट किये जाने हेतु वे मा0 मुख्यमंत्री जी को कई पत्र प्रेशित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में गैस आधारित प्लाण्ट प्रारम्भ होने से घरेलू, औद्योगिक, वाणिज्यिक उपभोक्ताओं एवं कृशकों को लगातार बिजली मिलेगी अपितु राज्य का कृशि एवं औद्योगिक उत्पादन भी बढ़ेगा इसके अतिरिक्ति राज्य के सभी उपभोक्ताओं को चैबीसों घण्टे बिजली की आपूर्ति होने से न केवल डीजल से चले वाली जनरेटरों की बिजली से छुटकारा मिलेगा अपितु पर्यावरण भी दूशित होने से बचेगा। उन्होंने कहा कि सरकार विद्युत संकट से निजात पाने के लिए षीघ्र ही श्रावन्थी इनर्जी सहित राज्य में पूर्व स्थापित अन्य दो गैस आधारित पावर प्लाण्टों को षीघ्र प्रारम्भ करायें। उन्होंने कहा कि सरकार विद्युत की बढ़ी दरों को वापस लेने पर पुनर्विचार करे ताकि जनता को महंगाई बोझ तले दबने को विवष न होना पड़े। 

किसानों का बैक ऋण वसूली रोकने को हरीष ने केन्द्र को मनाया, किसानों को हल्दी व अदरक का बीज 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा

देहरादून,12 अप्रैल (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से फोन पर बात कर विगत दिनो बेमौसम की बारीश से काश्तकारो को हुए नुकसान व प्रदेश सरकार द्वारा दी गई राहत से उन्हे अवगत कराया साथ ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने केंद्र सरकार से मदद देने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री रावत के अनुरोध पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानो पर राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों के बकाया की वसूली एक वर्ष के लिए स्थगित करने पर सहमति जताई, साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि किसानों का एक वर्ष का ब्याज माफ करने का मामला सकारात्मक रूख के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय कृषि मंत्री को हाल ही में बेमौसम की बारिश से किसानों व बागवानों को हुए नुकसान को देखते हुए काश्तकारों की सहायता के लिए राज्य स्तर पर जो निर्णय लिए गए हैं उनसे अवगत कराते हुए कहा कि नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द काश्तकारों को मिल जाए, इसके लिए 25 करोड़ रूपए का कोष स्वीकृत किया गया है। इसमें से कृषि व हाॅर्टीकल्चर को एक-दो दिन में 5-5 करोड़ दे दिए जाएंगे। यदि आवश्कता हुई तो राज्य सरकार द्वारा और भी धनराशि की व्यवस्था कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने यह भी बताया कि किसानों को दिए गए सहकारी ऋणों की 6 माह तक वसूली नहीं होगी और इस अवधि के ब्याज का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार 1 अपेै्रल से 30 सितम्बर तक 6 माह के लिए किसानों पर राजस्व बकाया, सिंचाई बकाया को भी माफ किया गया है। इस अवधि का बिजली सरचार्ज भी राज्य सरकार वहन करेगी। प्रभावित किसानों व फसलों का आंकलन अभी मौटे तौर पर किया गया है। सरकार की प्राथमिकता प्रभावित काश्तकारों को तुरंत राहत देना है। काश्तकारों को हल्दी व अदरक का बीज 75 प्रतिशत केवल इस वर्ष के लिए अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाएगा। सामान्य स्थितियों में इस पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। काश्तकारों को मिनी किट भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे। दुसरी ओर मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को किसानों को राज्य स्तर पर हरसंभव राहत पहुंचाने के लिए निर्देश्ति किया है। उन्होने कहा है कि पूर्व में उठाये गए कदमों के अतिरिक्त और किन तरीकों से काश्तकारों को राज्य सरकार द्वारा राहत पहंुचाई जा सकती है इसपे भी विचार विमर्श किया जा रहा है। उन्होने अपर मुख्य सचिव विद्यालयी शिक्षा एस राजू व सचिव उच्च शिक्षा को यह सूचना उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं से विद्यालयों में कितनी फीस ली जा रही है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि समूचित धनराशि की व्यवस्था हो इसके लिए अनावश्यक सरकारी खर्चों में कटोती के प्रयास किए जाए तथा विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित मेलों को दी जाने वाली सरकारी सहायता छः माह के लिए आधी कर दी जाए। मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित किए जाने वाले भोज में राज्य से बाहर के अतिथि न होने पर साधारण भोजन परोसा जाए, जिसमें की केवल दाल, चावल और रोटी हो। सीएम आवास पर भी चाय पानी आदि के व्यय में कमी की जाएगी । मुख्यमंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री राहत कोष में भी यशासम्भव बचत कर के पांच करोड रूपए अतिरिक्त राशि की व्यवस्था किसानों को राहत पहुचनाने के लिए की जाएगी। 

किसानों को मुआवजा देने के लिए 13 को डीएम से मिलेंगें भाजपाई
पिथौरागढ़, 12 अप्रैल।  जिले में लगातार हो रही बेमौसमी वर्षा और ओलावृष्टि से रबी की फसल बर्बाद हो चुकी है। किसान अपनी खेती को देखकर रो रहा है। सरकार की चुप्पी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता 13 अप्रैल को विधायक बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलेंगें।  भाजपा जिला प्रवक्ता जगत मर्तोलिया ने बताया कि वर्षा और ओलावृष्टि से जिले में रबी की फसल शत-प्रतिशत खराब हो चुकी है। किसानों के सम्मुख रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। प्रदेश सरकार मात्र ऋण ब्याज माफ कर अपने कर्तव्य की इतश्री कर रहा है। इसके खिलाफ भाजपा ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में जिले में किसानों की खेती को हुए नुकसान का तत्काल मुआवजा देने, मुआवजे की राशि पांच गुनी करने, रबी की फसल के लिए लिए गए कृषि ऋण को तत्काल माफ करने, पर्वतीय क्षेत्र के लघु किसानों के लिए प्रति हैक्टैयर की जगह प्रति नाली मुआवजा का मानक तय करने की मांग की जाएगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सोमवार को प्रातः 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने की अपील की। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
किसानों को तत्काल मिले मुआवजा- धीरेन्द्र सिंह

sidhi news
सीधी 12.04.2015  भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र सिंह (भज्जू) ने बे मौसम हुई बरसात से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने हेतु जिले  ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा किये । जिले के अधिकांष किसानों की खड़ी एव ंकटी हुई फसलों का नुकाषान हुआ है । श्री धीरेन्द्र सिंह ने दौरा करने के बाद प्रेस को बताया कि जिले के कई गाॅवों में बेमौसम बारिस से 40 से 60 प्रतिषत तक फसलों का नुकषान हुआ है । गेहूॅ, चना, अरहर, सरसो, आदि प्रकार की फसलों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।  जिले के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है जिससे आम को नुकसान पहुॅचा है । श्री भज्जू ने किसानों से मिलकर उन्हे सांत्वना दी और सरकार से शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की है । श्री भज्जू ने जिला प्रषासन से तत्काल किसानों की समस्याओं हेतु ध्यान आकृष्ट कराकर प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान किसान हितैषी होने के कारण मुआवजा हेतु पूर्व से ही जिला प्रषासन को निर्देषित कर चुके हैं । 

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
निवाली में लगाया गया अन्त्योदय मेला
  • जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियो ने किया हितग्राहियो को लाभान्वित

badwani news
बड़वानी 12 अप्रैल/रविवार को निवाली में लगाये गये खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में सांसद सुभाष पटेल, क्षेत्रीय विधायक दिवानसिंह पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष विकास डाबर, जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मालसिंह ने जहां ग्रामीणो को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी वही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के तहत मौके पर ही ग्रामीणो को लाभान्वित भी किया। 

लगी प्रदर्शनी व बैठा मेडिकल बोर्ड
अन्त्योदय मेला स्थल पर ही विभिन्न विभागो की माॅडल प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें कृषि विभाग की प्रदर्शनी ग्रामीणो के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी रही। इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत आधुनिक उपकरण के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त करने में ग्रामीणो ने खासा उत्साह दिखाया। मेला स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग ने निःशक्तजनो के प्रमाण पत्र बनाने हेतु मेडिकल बोर्ड भी बैठाया था। इस बोर्ड के सदस्यो ने मेला स्थल पर आये ऐसे निःशक्तजन जिनका अभी तक प्रमाण पत्र नही बना है, उन्हे प्रमाण पत्र भी बनाकर वितरित किया। 

स्वास्थ्य-आयुर्वेद-पशु चिकित्सा विभाग ने लगाई थी ओपीडी
अन्त्योदय मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग के डाॅक्टरो ने ओपीडी का संचालन कर जहां रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया वही समुचित दवाईयो का भी निःशुल्क वितरण किया। 

गरीबो को लाभान्वित करने का अच्छा माध्यम है अन्त्योदय मेला
अन्त्योदय मेले का शुभारंभ करते हुए सांसद सुभाष पटेल, क्षेत्रीय विधायक दिवानसिंह पटेल ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में लगने वाले खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले गरीबो को त्वरित लाभान्वित करने के अच्छे माध्यम है। क्योकि इन मेलो में जिला अधिकारियो की उपस्थिति के कारण मौके पर ही प्रकरणो का निराकरण होे जाने से हितग्राहियो को अनावश्यक चक्कर नही लगाना पड़ता। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि द्वय ने उपस्थित ग्रामीणो से भी आव्हान किया कि अधिकारियो द्वारा दी जा रही जानकारी को आत्मसात करे व इससे लाभ उठाते हुए अपना व अपने क्षेत्र का विकास करे। 

इस वित्तीय वर्ष में भी हजारो लोगो को करवाया जायेगा लाभान्वित
अन्त्योदय मेले में उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मालसिंह ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में विकासखण्ड निवाली में हजारो हितग्राहियो को लाभान्वित कराया गया था। इस हेतु शासन की विभिन्न योजनाओ में उपलब्ध करोड़ो रुपये की राशि का उपयोग किया गया था। उन्होने उपस्थित ग्रामीणो एवं जनप्रतिनिधियो को विश्वास दिलाया कि इस वित्तीय वर्ष में भी विकासखण्ड निवाली के हजारो हितग्राहियो को पुनः लाभान्वित कराया जायेगा। 

मौके पर ही जनप्रतिनिधियो ने किया हितग्राहियो को लाभान्वित
अन्त्योदय मेले के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियो ने मौके पर ही प्रतीकात्मक रूप से 5 हितग्राहियो को ट्रायसिकल, 5 हितग्राहियो को बैसाखी, 5 हितग्राहियो को श्रवण यंत्र, 5 हितग्राहियो को एमआर किट, विधायक निधि के 150 हितग्राहियो, 25 हितग्राहियो को ऋण पुस्तिका, 25 हितग्राहियो को खसरा नकल, 8 हितग्राहियो को वन अधिकार पत्र का वितरण भी किया गया। जबकि 5 कृषको को आधुनिक कृषि यंत्री बीज सेपरेटर का वितरण किया गया। इसी प्रकार जनप्रतिनिधियो ने आजीविका मिशन की दो महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओ को 80-80 हजार रुपये की राशि के चैको का भी वितरण किया। 

निःशक्त बच्चो ने दिखाया अपना जलवा
अन्त्योदय मेले के दौरान झाकर विकलांग ट्रस्ट के निःशक्त विद्यार्थियो ने अपने कौशल का भी प्रदर्शन किया। नृत्य व कलाबाजी से परिपूर्ण इस प्रदर्शन ने उपस्थित सभी लोगो को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। सभी ने स्वीकार किया कि यदि अवसर दिया जाये तो निःशक्तजन भी हमसे कम नही है। 

यह थे उपस्थित 
अन्त्योदय मेले में सांसद सुभाष पटेल, पानसेमल विधायक दिवानसिंह पटेल, जनपद पंचायत निवाली के अध्यक्ष विकास डाबर, उपाध्यक कैलाश राठोर, जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया, निवाली सरपंच श्रीमती तुलसी सिसोदिया, अन्त्योदय समिति सदस्य सुनील सोनी, संतोष गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ मालसिंह, एसडीएम पानसेमल पीएस चैहान, वनमण्डलाधिकारी सेंधवा अजय पाण्डे, जनपद पंचायत निवाली के सीईओ कालूसिंह भिडे़, समस्त विभागो के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी, जनपद सदस्यो सहित बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्रो से आये ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

आज ठीकरी में लगेगा खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला

बड़वानी 12 अप्रैल / आज अर्थात् सोमवार 13 अप्रैल को चैपाटी ठीकरी में प्रातः 11 बजे से खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला का आयोजन किया जायेगा । इस मेले में समस्त विभागो के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर जहाॅ ग्रामीणो को विभिन्न योजनाओ की जानकारी देंगे वही मौके पर ही विभिन्न योजनाओ के तहत हितग्राहियो को लाभान्वित भी करायेंगे । जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ श्री एमके श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार इस अन्त्योदय मेला का शुभारंभ सांसद श्री सुभाष पटेल, क्षेत्रीय विधायक श्री बाला बच्चन, जनपद पंचायत ठीकरी की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मुजाल्दे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री खेमराज यादव की उपस्थिति में होगा । 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
जहर पिलाने वाले आरोपियों पर नहीं कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने की मांग

पन्ना- जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम मडैयन पायक ग्राम पंचायत पगरा थाना अमानगंज निवासी अंकित सिंह पिता हरनाम सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम आवेदन देते हुए बताया कि दिनांक 6 अप्रैल 2015 को लगभग 12 बजे मुझे ग्राम के ही दो लोग अर्जुन सिंह पिता कोमल सिंह एवं अब्बू सिंह पिता अर्जुन सिंह पकड़कर ले गये एवं जबरन शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर उन लोगांे ने जबदस्ती पकड़ लिया तथा मुझे पानी मंे मिलाकर कीटनाशक जहरीली दवा पिला दी तथा मडऱ्ासन हालत में वहीं पर छोड़ दिया। बताया कि मेरे पिता जी एवं परिवारजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उक्त लोग अमानगंज उपस्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये और वहां पर मेरी हालत अधिक खराब होने के चलते डाॅक्टरों द्वारा पन्ना जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। अमानगंज थाने में सूचना देने के बावजूद कोई रूचि नहीं ली गई। जिला चिकित्सालय पन्ना मंे मेरा लगातार पांच दिन से इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी मेरे चाचा द्वारा थाना अमानगंज को भी दी गई लेकिन आज दिनांक तक अमानगंज पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बताया जाता है कि अमानगंज थाना पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर मामला को पूर्ण रूप से कमजोर किया जा रहा है। आवेदक ने जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। 

अमानगंज पुलिस का कार्यनामा फर्जी शराब बेचने का बनाया मामला

panna map
पन्ना- चुनावी रंजिश के चलते विरोधी पक्ष द्वारा अमानगंज पुलिस को सूचना देकर एक व्यक्ति द्वारा शराब एवं भरतल बंदूक पकड़ने का मामला बीते दिन प्रकाश में आया था। जिसमें अमानगंज पुलिस द्वारा 110 पेटी शराब एवं भरतल बंदूक मजरा भरतपुर ग्राम से एक घर से जप्त की थी। तथा जप्ती करते समय कोई भी आरोपी नहीं पकड़ा था लेकिन पुलिस ने शैलेन्द्र सिंह एवं भरत ंिसह ठाकुर पर प्रकरण दर्ज किया था। इस संबंध मंे आरोपी बनाये गये भरत सिंह परमार पिता महेश सिंह परमार ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को आवेदन देते हुए बताया कि अमानगंज पुलिस द्वारा मुझे जिस प्रकार से झूठे प्रकरण में आरोपी बनाया है। यह मामला आश्चर्यजनक है। क्येांकि जिस मकान को मेरा मकान बताया गया है उस ग्राम में मेरे नाम कोई भी मकान नहीं है। और न ही मुझे शराब तथा भरतल बंदूक की जानकारी है। मेरा मकान ग्राम बांधीकला मंे है। जहां पर मेरे बड़े भाई अभय सिंह निवास करते है तथा मैं पन्ना गांधी चैक में निवासरत हूं और मेरा पुस्तैनी मकान है। पुलिस द्वारा जिस मकान को मेरा बताया जा रहा है उक्त मकान बांध निर्माण कराने वाले ठेकेदार केडी ंिसह द्वारा शासकीय जमीन पर बनाया गया था और वह आज भी बना हुआ है। मुझे बदनाम करने एवं मेरी छवि खराब करने के इरादे से अमानगंज पुलिस द्वारा यह कारनामा किया गया है। गौरतलब है कि यह भी बात सुनने मंे आई है कि अमानगंज पुलिस द्वारा भरत सिंह से किसी के माध्यम से मामला निपटाने के लिए एक लाख रूपये की मांग भी की थी। इससे जाहिर होता है कि पुलिस ने यह मनगणंत मामला रिवश्वत लेने के उद्देश्य से किया है। अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या कार्यवाही करते है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
उपार्जन केन्द्रों पर सतत निगरानी रखें उपखण्ड अधिकारी-कलेक्टर श्री ओझा
  • उपार्जन केन्द्रों पर कृषक टोकन तिथि को ही गेहूं लेकर आएं 

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में जारी समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्यो की समीक्षा रविवार को की। उन्होंने जिले के समस्त एसडीएम को निर्देश दिए है कि कार्य क्षेत्रों के प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों पर सतत निगरानी रखें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि उपार्जन केन्द्रो पर कृषक परेशान ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति परिलक्षित नही होगी तो शासन के दिशा निर्देशानुसार उन समितियों पर कार्यवाही की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर किसानों के लिए छाया, पेयजल, बिजली आपूर्ति इत्यादि शामिल है। 

टोकन तिथि को आएं कृषक
जिले के उपार्जन केन्द्रों पर कृषकगण समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु किस दिनांक को आना है की जानकारी एसएमएस के माध्यम से उन्हें दी गई है। जिले के संबंधित कृषकों से आग्रह किया गया कि वे संबंधित उपार्जन केन्द्र पर टोकन तिथि को ही गेहंू लेकर आएं। ताकि अनावश्यक रूप से उन्हें विलम्ब ना हो।

हर रोज समीक्षा
कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि स्थानीय स्तर पर हर रोज गेहूं उपार्जन कार्यो की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने किसानों की परिलक्षित होने वाली दिक्कतों का समाधान शीघ्र करने के भी निर्देश दिए है। 

परिवहन
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रांे पर गेहंू क्रय के उपरांत शीघ्र अतिशीघ्र परिवहन कर संबंधित वेयर हाउसों में भण्डारित कराया गया है परिवहन कार्यो को सम्पादित करने वालो की पृथक से बैठक आहूत करने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री अंजू पवन भदौरिया को दिए। 

खरीदी
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य 125 केन्द्रों पर जारी है। जिला विपणन अधिकारी श्री विवेक तिवारी ने बताया है कि आज रविवार को आठ हजार 450 मेट्रिक टन की खरीदी की गई है जबकि अब तक कुल 108450 मेट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा चुका है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार, को-आॅपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री विवेक तिवारी, एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सेल्समेन के खिलाफ प्रकरण दर्ज

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि उपार्जन केन्द्र भालबामोरा के सेल्समेन अरविंद दांगी के द्वारा कृषक श्री कामता प्रसाद तिवारी का गेहूं समर्थन मूल्य पर समय पर क्रय नही करने के फलस्वरूप सेल्समेन के खिलाफ पुलिस में प्रकरण में दर्ज किया गया है।

हिमाचल की विस्तृत खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हि.प्र. पुरस्कृत

शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।  सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश को मीडिया के साथ बेहतर समन्वय एवं तालमेल रखने और सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने में मीडिया का समुचित प्रयोग करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान गत सांय नई दिल्ली में मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा अपने 9वें मीडिया एक्सीलैंस आवार्ड समारोह में प्रदान किया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक डा. एम.पी. सूद ने यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा सूचना एवं जन सम्पर्क उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भेजे गए अपने सन्देश में मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि प्रदेश में पत्रकारों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा रहा है तथा सरकार ने मीडिया कर्मियों के लिए अनेक कल्याण योजनाएं भी आरम्भ की है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार तथा ई.टी.वी. के हिमाचल के सम्पादक डा. शशि भूषण शर्मा को लाईफ टाईम मीडिया एचीवमेंट आवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. शशि भूषण लगभग चार दशकों से मीडिया जगत में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह तथा उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने डा. शशि भूषण शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान प्रदेश के युवा पत्रकारो के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार डा. राजीव पथरिया एवं उनके भाई श्री राकेश पथरिया की कहानी संग्रह ‘मुरब्बा तथा अन्य कहानियां’ का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष श्री अरूण शर्मा ने बताया कि फैडरेशन हर वर्ष ग्रामीण से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता एवं जन संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने पैट्रन क्लब गोल्फ टूर्नामैंट के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए

himachal news
शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह, जो नालदेहरा गोल्फ क्लब के मुख्य संरक्षक भी है, ने आज ‘‘पैट्रन कप गोल्फ टूर्नामैंट’’ के विजेताओं को नालदेहरा में पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने भी इस अवसर पर गोल्फ का भी आनंद लिया।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें इस बात पर प्रसन्नता हो रही है कि गोल्फ खेल अनेक देशों में लोकप्रिय हो रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोग शिमला के नालदेहरा स्थित गोल्फ कोर्स खेल का आनंद उठाने आते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस खेल को बढ़ावा देने के लिए और भूमि के अधिग्रहण के निर्देश दिये थे, परंतु प्रदेश में सत्ता परिवर्तन से यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। उन्होंने कहा कि यह मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा और सरकार इसके लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि जब वे अगली बार यहां आएंगे, तो यह मैदान बदलाव के साथ और अधिक सुंदर व विकसित होगा, ताकि देश व विदेश के गोल्फर यहां खेलने के लिए आकर्षित हो सके। 

ब्रिगेडियर बी.एस. कंवर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनार्था, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री नरेन्द्र चौहान, पुलिस महानिरीक्षक श्री पृथ्वी राज, ब्रिगेडियर आहूजा, ब्रिगेडियर जे.एस. उबेरी, मेजर जनरल श्री बाली, कर्नल बी.एस. पॉलवाल, श्री प्रीतेन्द्र सिंह, श्री अंकुश दास, श्री यतिश सूद, श्री अनिल वालिया सहित अन्य भी शामिल हुए। ‘नालदेहरा ओपन’ में श्री अर्जुन लाल ने जीती, जबकि दूसरे स्थान पर श्री अंकुश दास रहे। ‘चैयरमेन कप’ में अर्जुन लाल तथा पृथ्वी राज विजयी रहे। ‘रिसपैक्टिव फोर बॉल’ में श्री प्रीतेन्द्र सिंह, पृत्थी राज, अंकुश दास, अनिल वालिया और राकेश चानना, मास्टर अर्जुन चानना और मास्टर वैभव कपूर, ‘सिंगल क्लब गोल्फ टूर्नामैंट’ मास्टर अर्जुन चानना ने जीता, जबकि दूसरे स्थान पर श्री रणजीत सिंह और श्री नरेन्द्र चौहान रहे। ‘टू क्लब प्रतियोगिता’ में श्री गीरिश मनोचा और कर्नल एम.एस गिल विजयी रहे। मुख्यमंत्री ने ‘कैप्टन कॉल कैटेगरी’ विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए। 
मुख्यमंत्री द्वारा नेहरा ग्राम पंचायत की पेयजल योजना का लोकार्पण
  • मुख्यमंत्री ने शिमला जिला के चनावग में हरशिंग देवता मेला में लिया भाग

शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण विधान सभा की ग्राम पंचायत नेहरा में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित बलोही-कलोह उठाऊ पेयजल का उदघाटन किया, जिससे साथ लगते गावं के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग के अतिरिक्त कमरों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने चनावग में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक केन्द्र की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने चनावग में 58 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च पाठशाला भवन की आधारशिला भी रखी। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत पीपलीधार की प्राथमिक पाठशाला बैंश को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत चनावग के जामू में प्राथमिक पाठशाला खोलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग में कॉमर्स की कक्षाएं आरंभ करने तथा हरशिंग देवता मेला चनावग को तहसील स्तर का करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत चनावग के हरशिंग धार में प्राथमिक पाठशाला खोलने की भी घोषणा की। पनोही में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र नेहरा के भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा और यहां चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को आवास सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने दाडग़ी से देलग तक सडक़ को पक्का करने का आश्वासन दिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। 
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मांदरी में स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला को लोगों को समर्पित करने के उपरांत मांदरी में एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षण अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के प्रति प्रयासरत है और आज प्रदेश में 15 हजार से अधिक स्कूल कार्यशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत दो वर्षों के दौरान 719 स्कूलों को खोला व स्तरोन्नत किया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में 14 नये महाविद्यालय खोले गये हैं। उन्होंने कहा कि शिमला (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र में तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलोग, सुन्नी तथा दाडग़ी में खोले गये हैं और सरकार ने युवाओं के लिए कौशल विकास की योजना आरंभ की है, ताकि उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। इससे उन्हें रोजग़ार व स्वरोजग़ार के अनेक अवसर प्राप्त हो रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उच्च पाठशाला मांदरी के खेल मैदान के जीर्णोद्वार के निर्देश दिये। उन्होंने मैदान की दीवार व फैन्सिंग करने तथा स्टेज निर्माण करने के भी निर्देश दिये, ताकि इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को पूर्ण किया जाएगा। बाद में, मुख्यमंत्री ने चनावग में देव हरशिंग मेला समारोह में भाग लेते हुए कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के धरोहर है, जिनका प्रदेश के लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक छोटे व बड़े मेले आयोजित किए जाते हैं, जो स्थानीय देवी-देवताओं को समर्पित है और लोगों की उनके प्रति श्रद्धा भावना को दर्शाते हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में पाठशालाएं खोल रही हैं, ताकि बच्चों को उनके घर-द्वार के निकट शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हो सके।उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को चनावग के लिए पेयजल आपूर्ति योजना की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए और इस बारे तीन माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।  प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमें सामूहिक रूप से शिमला (ग्रामीण) विधान सभा क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने दाडग़ी-देलग सडक़ को पक्का करने संबंधी मांग को प्रभावी ढंग से उठाने के अतिरिक्त नेहरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का भी आश्वासन दिया। उन्होंने शिमला ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य की जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो क्षेत्र के विकास की दृष्टि से पिछड़े हैं, उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों के समान विकास के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उद्देश्य के लिए प्रयोग करना चाहिए और विकास का लाभ उठाने के लिए एकजुट होकर आगे आना चाहिए। ग्राम पंचायत चनावग के प्रधान श्री माठू राम शर्मा ने मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बेसर दास हरनोट ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।  सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, लघु बचत के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश करड़, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री प्रदीप वर्मा, खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्र शेखर शर्मा, महिला कांग्रेस समिति की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला शर्मा, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री राकेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री डी. डब्ल्यू. नेगी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने की मुख्य सचिव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, जिन्हें गत दिन पीजीआई चंडीगढ़ में ब्रेन हैमरेज के कारण दाखिल किया गया था, का आज सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। उनके स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने श्री पी. मित्रा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।  उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज चंडीगढ़ स्थित पीजीआई का दौरा कर मुख्य सचिव के स्वास्थ्य बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने श्री पी. मित्रा से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 

बुटेल ने सुनी समस्याएं

धर्मशाला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।  विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल ने आज लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पालमपुर में लोगों की पानी, सडक़, स्वास्थ्य तथा शिक्षा सम्बंधी शिकायतें सुनीं अधिकांश को मौके पर निपटारा कर दिया शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निपटाने के लिए निर्देश दिये। बुटेल ने मिनी सचिवालय पालमपुर के प्रागंण में 22 लाख रूपये की अनुमानित लागत से पेबर लगवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आंगन के कच्चे होने के कारण लोगों को आने-जाने में कठिनाई आती है। लोगों की असुविधा को ध्यान में रखते हुये पेबर लगवाये जायेंगे साथ ही अधिवक्ताओं तथा अर्जीनिवीसों को बैठने के लिए शैडों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने पालमपुर में बढ़ती यातायात व्यवस्था को सुचारू व नियंत्रित करने के लिए बाईपास मार्ग से सम्बन्धित जानकारी देते हुये बताया कि शीघ्र ही इस मार्ग के संचालित होने से पालमपुर की बिगड़ती यातायात व्यवस्ज्ञिा पर अंकुश लग जायेगा। उन्होंने कहा कि बाईपास मार्ग का कार्य युद्वस्तर पर जारी है तथा अगले वर्ष तक पूरा किया जायेगा। उन्होंने पालमपुर के ऐतिहासिक ,धर्मिक व पर्यटन के महत्व की जानकारी देते हुये बताया कि इस क्षेत्र में पर्यटन की सम्भावनाओं को बढ़ाने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है जिससे न केवल देश के बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर क्षेत्र की अधिकांश सडक़ों पर पैंचवर्क व टायरिंग कार्यों के लिए दिशा- निर्देश जारी कर दिये गये है। इस अवसर पर ब्लॉक कॉग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन दीक्षित, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेन्द्र सूद के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

शहरी अजीविका मिशन योजना के तहत् युवाओं को दिया जा रहा है निशुल्क प्रशिक्षण: सुधीर शर्मा
  • चॅैतडू दंगल समिति को सुधीर शर्मा ने दिये एक लाख रूपये

himachal news
धर्मशाला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।  मेले, पर्व व त्यौहार हमारी प्राचीन लोक सांस्कृतिक विरासत के परिचायक है यह न केवल हमारी प्राचीन गौरवशाली परम्पराओं से अवगत ही करवाते है अपितु आपसी भाईचारे का सशक्त संदेश भी सम्प्रेषित करते है। यह उद्गार शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज भीम टिल्ला दंगल प्रतियोगिता के विजयी पहलवानों को पुरूस्कार वितरित करते हुये प्रकट किये। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में आवश्यक है कि युवा नशे जैसी बुराईयों को त्याग कर खेल गतिविधियों में अपनी रूचि बढ़ायें ताकि सशक्त स्वास्थ्य व रोग मुक्त भारत का निर्माण सम्भव हो सकें। सुधीर शर्मा ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का कार्यन्वयन करवा कर विकास और उन्नति को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहेगा कि वह धर्मशाला को शिक्षित, सुन्दर, स्वस्थ्य सम्पन्न और विकासशील विधान सभा का मॉडल बनाकर प्रदेश की अन्य अग्रणी विधान सभाओं में  शुमार करवायें। प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में रह रहे गरीब बेरोजगार युवाओं को स्वारोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए शहरी अजीविका मिशन योजना के तहत् निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था करवा रही है। राष्ट्रीय दक्षता विकास निगम दिल्ली के माध्यम से इलैक्ट्रोनिक, पेंटर, डैकोरेटर, मैसन, पलाम्बर,फूड सर्विस कोर्स होटल मैनेजर, हॉउस किपिंग, रिटेल सेल एसोसियेट, कैशयर इत्यादि की ट्रेनिंग के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा फंड उपलब्ध करवाये जा रहे है।  इस अवसर पर सुधीर शर्मा ने बताया कि गत दो वर्षों में धर्मशाला की पेयजल योजना सुधार हेतू शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार से करोड़ों रूपये स्वीकृत करवाये गये है जबकि हरिजन बस्ती योल तथा साथ लगते अन्य गांव के लिए 108 लाख रूपये की लागत से योजना का उदघाटन किया गया है। इस अतंराल में लगभग 60 लाख रूपये की लागत से गांव पासू, घणा, दाड़ी व कनेड़ तथा चैतडू इत्यादि गांव में नलकूप स्थापित किये गये है। गा्रम पंचायत सिद्वबाड़ी में गांव रसां तथा अन्य साथ लगते गावों के लिए पेयजल योजना हेतू 64.47 लाख रूपये का प्रावधान करवाया गया है। सुधीर शर्मा ने बताया कि पेयजल योजना गांव पंतेहड, बगली, पासू, ढगवार धर्मशाला के लिए 122.57 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि गा्रम पंचायत सकोह तथा सराह में अनुसूचित जनजाति बस्ती पंजलेहड़ तथा बाहल के लिए पेयजल योजना हेतू 58.39 लाख रूपये का प्रावधान करवाया जा चुका है। सुधीर शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि धर्मशाला शहर एवं रामनगर-श्यामनगर के विभिन्न नालों के तटीयकरण हेतू 29 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत करवा कार्य को मूर्त रूप दिया जायेगा जिसके लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गा्रम पंचायत बगली में बगली, घणा सिंचाई योजना पर लगभग 86 लाख रूपये व्यय किये जा रहे है। दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा, जम्मू व दिल्ली के 200 से भी अधिक नामी पहलवानों ने भाग लिया जिनमें कई पहलवान राष्ट्रीय व अंतराष्ऊट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुके हैें। सुधीर शर्मा ने प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले पहलवानों को नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। भीमटिल्ला छिंज मेला समिति चॅैतडू को शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने इस प्रतियोगिता हेतू एक लाख रूपये देने की घोषणा की जबकि कांगड़ा विधान सभा के विधायक पवन काजल ने 51 हजार रूपये छिंज मेला समिति को दिये। इस अवसर पर मेला समिति के प्रधान कुलदीप (काकू) हरभजन सिंह, रजनीष पाधा ने सुधीर शर्मा, पवन काजल व आये हुये गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी बलवीर ठाकुर, मंडलाध्यक्ष राकेश धीमान, सुरेश पप्पी, अमित डोगरा, मलकीयत, ठाकुर भाग सिंह,रणजीत चौधरी, अमर सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

चंगर क्षेत्रों की सडक़ों पर व्यय होंगे पांच करोड़ रूपये व्यय: बाली

धर्मशाला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।  परिवहन, तकनीकी शिक्षा एवं खाद्य् आपूर्ति मंत्री जी.एस. बाली ने आज नगरोटा बगवॉ में आयोजित प्रैस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नगरोटा बगवॉ विधान सभा क्षेत्र के चंगर इलाकों की सडक़ों के उचित रख-रखाव, मरम्मत तथा सुधारीकरण के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग  बालूगलोआ, घीणा, बरग्रा इत्यादि सडक़ों पर पांच करोड़ रूपये व्यय कर रहा है। उन्होंने बताया कि नये सम्पर्क मार्ग थाना, बरग्रां से बूसल के लिए एक करोड़ 20 लाख तथा घीणा लोअर सम्पर्क मार्ग के लिए 30 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। झांग मोरठ मार्ग पर 2.5 करोड़ रूपये, सम्पर्क मार्ग बूसल से खरट खास पर 4 लाख रूपये तथा थाना बरग्रा से बूसल मार्ग पर 3 लाख रूपये, कंडी से सुन्नी मार्ग पर 4 लाख स्पये तथा रजियाणा चकवन बडोह सम्पर्क मार्ग पर 4 लाख रूपये व्यय होगी। बाली ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में दो नये दक्षता विकास प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं, जिनमें से एक नगरोटा बगवॉ विधान सभा क्षेत्र के मलॉ तथा दूसरा शिमला में खोला जायेगा। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षण केन्द्रों में चालकों, परिचालकों एवं मैकेनिक इत्यादि को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र के स्थापना के लिए धन का प्रावधान कर दिया गया हैं तथा ये प्रशिक्षण केन्द्र तीन महीने में अपना कार्य आरंभ कर देेंगे । प्रदेश में चलाई जाने वाली 10 नई वोल्वो बसों में से 2 बसें नगरोटा बगवॉ के बस डिपो को उपलब्ध करवाई जायेगी। नगरोटा बगवॉ के नये बस अड्डे के लिए लोक निर्माण विभाग को 8 करोड़ रूपये उपलब्ध करवाये जा चुके है एवं इसके टैंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। शीघ्र ही बस अड्डे के निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्टाफ के उपलब्ध होते ही कम किराये वाली दो बसें टांडा, 53 मील, योल, धर्मशाला, नगरोटा, बदरेहड, लूना आदि रूटों पर बसें चलाई जायेगी।  बाली ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत् 1500 से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में नये खाद्यान के डिपो खोलने की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है। जहां डिपो खोलने की आवश्यकता होगी वहां नये डिपो स्थापित कर उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जायेगा। चंगर क्षेत्र के लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने हेतू दो हैडपम्प लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि एक हैंडपम्प ठारू में लगाने की घोषणा की है। इससे पूर्व बाली ने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत् लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकांश शिकायतों का निवारण किया। उन्होंने शेष शिकायतों के निपटाने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शीघ निपटाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष मान सिंह, महासचिव डॉ राम स्वरूप, पंचायत समिति उपाध्यक्ष कुलदीप नारायण, रोशन लाल खन्ना, दीपक मल ठाकुर, राजेश रोणू सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जागरूक अभियान की दी जानकारी  
  
हमीरपुर, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जिला प्रशासन की ओर घरेलू हिंसा से निपटने के लिए आरंभ किए गए अभियान की जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने विस्तार से देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला ने सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं इसी कड़ी में हमीरपुर जिला में गत जुलाई माह से घरेलू हिंसा से निपटने के लिए अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान के तहत प्रथम चरण में चुप्पी तोड़ो तथा दूसरे चरण में आवाज उठाओ अभियान का श्रीगणेश किया गया जिसके तहत ब्लाक स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं इन शिविरों में महिला मंडलों, आंगनबाड़ी वर्करों को घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ साथ गांव स्तर तक महिलाओं को जागरूक करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि सभी उपमंडलों में शेल्टर होम भी स्थापित किए गए हैं ताकि पीडि़त महिलाओं को समय पर आश्रय मिल सके। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटकों तथा पंपलेंट के माध्यम से भी लोगों के जागरूक किया गया है इसके साथ ही संरक्षण अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जिनके माध्यम से घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। इस अवसर पर घरेलू हिंसा की जागरूकता पर आधारित डाक्यूमेंटरी तथा स्मृति स्वरूप फोटो फ्रेम भी मुख्यमंत्री को भेंट किए गए।
    
शाम-ए-कव्वाली में आत्मविभोर हुए दर्शक  
  
हमीरपुर, 12 अप्रैल(विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार रात को बहुतकनीकी संस्थान बडू के आडिटोरियम में सर्वकल्याणकारी संस्था के सांस्कृतिक संध्या तथा शाम-ए-कव्वाली का शुभारंभ किया गया, इसमें उस्ताद अब्दुल हामिद सबरी ने अपने अंदाज में कव्वालियां प्रस्तुत कर  सबको आत्म विभोर किया गया। कार्यक्रम में हिमाचली लोक गायकों धीरज शर्मा तथा करनैल राणा ने भी हिमाचली लोकगीतों के साथ लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। इससे पहले सर्वकल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए बंगाणा के रूमल सिंह राणा, चंडीगढ़ के भरतभूषण, यशपाल अग्रवाल, अशोक गर्ग, गुरदियाल शर्मा, जितेंद्र कुमार, हैरी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल, केसीसीबी के चेयरमैन जगदीश सिपहिया, केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, यूनिवसिर्टी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य सुनील शर्मा बिट्टू, केसीसीबी के निदेशक अनिल वर्मा, महिला आयोग की सदस्य प्रोमिला देवी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश ठाकुर, उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक अजय बौद्व सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

युवाओं को समाज सेवा के साथ जोड़ेंगे : राणा   
  
हमीरपुर, 12 अप्रैल(विजयेन्दर शर्मा) ।  सर्वकल्याणकारी संस्था समाज सेवा के साथ युवाओं, महिलाओं एवं सभी वर्गों के लोगों को जोडऩे का प्रयास कर रही है ताकि समाज के निर्धन तथा जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके। यह उद्गार सर्वकल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने  चबूतरा में सर्वकल्याणकारी संस्था के एससी एसटी विंग के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि सर्वकल्याण संस्था की ओर इस वर्ष सुजानपुर क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया गया है इसके साथ ही सुजानपुर में प्रतिवर्ष मेगा मेडिकल कैंप आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष 1500 रोगियों ने इस कैंप में भाग लिया गया इसी तरह से हमीरपुर में युवाओं को स्वरोजगार की दृष्टि से फल विधायन पर प्रशिक्षण की सुविधा दी गई। उन्होंने बताया कि सर्वकल्याणकारी संस्था महिला मंडलों को भी समय समय पर आर्थिक मदद मुहैया करवाती है इसके साथ ही निर्धन परिवारों को उपचार के लिए आर्थिक मदद देने का प्रावधान भी किया गया है ताकि असहाय तथा निर्धन लोग भी आगे बढ़ सकें। राजेंद्र राणा ने कहा कि संस्था के पूर्व सैनिक विंग ने सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बेहतर कार्य किया गया है, पूर्व सैनिकों ने समय समय पर संस्था को भरपूर सहयोग दिया गया है इसी तरह से समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया जाता है ताकि अन्य लोगों को भी समाज सेवा के कार्य करने की प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर एससीएसटी विंग के अध्यक्ष प्यार चंद राही,विनोद कुमार, नरेश जस्वाल, प्यार चंद धरोच सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें: डॉ आशीष शर्मा
  
हमीरपुर, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।  देशभर में रक्तदान के लिये कई संस्थाएं लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही हैं, परन्तु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिये स्वयं आगे आएंगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी रक्तदान के लिये प्रेरित करेंगे। यह बात  जिला रैडक्रॉस सोसाईटी, सचिव एवं सहायक आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर में एनआईबीयूस-2015 एनआइटी के वार्षिक तकनीकी उत्सव के हिस्सा के रूप में जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के आयोजन पर प्रक्ट किये। रक्तदान शिविर के दौरान लगभग 20 व्यक्तियों रक्त दान किया । उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान की महत्ता का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून क लिये जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उन्होंने कहा कि अनायास दुर्घटना का शिकार हम में से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक हैं, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिये भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। 

हरोली उत्सव जिला ऊना की संस्कृति का परिचायक होगा

ऊना, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने साफ किया कि हरोली उत्सव जिला ऊना की संस्कृति का परिचायक होगा। जिसमें विशेष रूप से स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता के सुझावों को देखते हुए अब यह उत्सव तीन दिन का होगा। उन्होंने कहा कि उत्सव में पंजाब के प्रसिद्ध गायक गुरदास मान, मास्टर स्लीम व नूरा सिस्टर अपनी प्रस्तुतियां देंगी।  वहीं इसी मंच से हरोली के बच्चे ाी अपनी गायन व नृत्य प्रतिभा दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हरोली में भाजपा असफल व हताश लोगों की टोली है। जो महज राजनीति के लिए हर बात में टांग अड़ाते है। उन्होंने कहा कि असफल लोग जहां पीछे रहते है वहीं सफल लोग आगे निकलते है। भाजपा के नेता हरोली उत्सव पर सवाल उठाने के स्थान पर यह स्पष्ट करे कि सलोह में  बनने वाली ट्रिप्पल आईटी को लेकर उनका क्या रूख है। क्योंकि भाजपा के ही कुछ लोग सलोह की ट्रिप्पल आईटी का विरोध कर रहे है। मुकेश ने कहा कि इस उत्सव के लिए न तो कोई भी रसीद काटी जा रही है न ही किसी से कोई चंदा लिया जा रहा है। हरोली क्षेत्र की जनता पर इस उत्सव को लेकर एक रुपए का बोझ भी नही पड़ेगा। बल्कि हरोली क्षेत्र की जनता को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक के माध्यम से जीवन को रंगीन बनाने का मौका मिलेगा। यह उत्सव पूरी हरोली जनता का उत्सव है और हर व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि हरोली के इस उत्सव को राजनीति की जंजीरों में बांधने का प्रयास करने वालों को जनता माफ  नही करेगी। क्योंकि ऐसे लोग हरोली के साथ-साथ जनता के भी विरोधी है और ये लोग कभी भी विकास के हितेषी नही हो सकते है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास या किसी भी उद्योगपति के पास कोई हरोली उत्सव को लेकर जबरन पैसा मांगने आया है तो इसकी एक भी शिकायत बताएं। उन्होंने कहा कि हरोली उत्सव में केवल एक स्मारिका के लिए विज्ञापन लिए गए है। उनमें भी बद्दी क्षेत्र से किसी उद्योग का विज्ञापन नही लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा ऐजेंडा विकास और गरीब की सेवा करना है। इसके ईलावा हरोली क्षेत्र में कभी भी दलगत राजनीति की बात नही की है। उन्होंने कहा कि हरोली भाजपा के नेता हरोली उत्सव को लेकर क्या बोल रहे है इस पर मुझे कोई टिप्पणी नही करनी है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने सबकुछ शीशे की तरह साफ है। 

हरोली विस क्षेत्र में 500 करोड़ की लागत से जल्दी ही खुलेगा मेडिकल कॉलेज : मुकेश अग्निहोत्री

ऊना, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।  हरोली विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ की लागत से निजी क्षेत्र में जल्दी ही खुलेगा मेडिकल कॉलेज. निजी क्षेत्र की एक टीम ने आज हरोली विधानसभा हलके का दौरा किया और कुछ जगह साईट देखी. उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टी की है ्र मु यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ऊना जि़ला में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. इसके बाद निजी क्षेत्र की तरफ से इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई गई थी, इसी कड़ी में निजी क्षेत्र की एक टीम आज हरोली पहुंची. हरोली में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुलने से यहां स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी और हरोली हलके में विकास की कड़ी में नया मील पत्थर कायम होगा ्रहरोली हलके के पंडोगा में 112 करोड़ की लागत से मंजूर औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास भी इसी महीने होगा. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इसका शिलान्यास करने यहां आएंगे.इस औद्योगिक क्षेत्र की तमाम ओपचारिक्ताएं पूरी हो चुकी हैं इसके अलावा ऊना के रामपुर में प्रदेश का पहला इंडियन ऑयल डिपो 500 करोड़ से खुलने जा रहा है जिससे प्रदेश को वैट से भारी आय होगी. केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व् मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शीघ्र इसका शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्रालय ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से समय माँगा है ्र

ए॰आई॰एस॰एफ॰ का राज्य स्तरीय प्रषिक्षण शिविर मधुबनी मे

$
0
0
  • लाॅ कन्वेंषन 30 मई को, ए॰आई॰एस॰एफ॰ का 80 वाँ स्थापना दिवस पटना में 12-13 अगस्त को 
  • 11 अगस्त को विषाल रैली में शामिल  होंगे 25 हजार छात्र कैडर कन्वेंषन 11 जुलाई को । 
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰ की राज्य परिषद की बैठक संपन्न।

aisf news
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध बिहार राज्य परिषद की बैठक राज्य अध्यक्ष परवेज आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। राज्य परिषद में राज्य के शैक्षणिक हालात पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया।  वि॰वि॰ में ठप्प पठन-पाठन होने के लिए कुलपति से वाई॰सी॰ सिन्हाद्री को जिम्मेवार ठहराते हुए पी॰यू॰ कर्मियों के हड़ताल का समर्थन किया गया। वहीं ठेके पर बहाली खत्म करने की मांग करते हुए षिक्षकों के हड़ताल का समर्थन भी किया गया। 
ए॰आई॰एस॰एफ॰ राज्य के लाॅ छात्रों की समस्याओं को लेकर एवं कानून के विविध राजधानी पटना में राज्यस्तरीय लाॅ स्टूडेन्ट्स कन्वेंषन करेगा। इसमें राज्यभर के चयनित 150 छात्र-छात्राएँ लाॅ काॅलेजों की बदहाली के खिलाफ तथा छात्र समस्याओं को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करंेगे। संगठन इस बार राज्य स्तरीय प्रषिक्षण सह अध्ययन षिविर मधुबनी में आयोजित करेगा। हर वर्ष संगठन से जुड़े छात्रों पर वैचारिक और बौधिक तौर पर प्रषिक्षित करने के लिए यह षिविर आयोजित किया जाता रहा है। वहीं राज्य परिषद ने 11 जुलाई को राज्य स्तरीय कैडर कन्वेंषन करने का भी फैसला लिया है। 
देश के प्रथम छात्र संगठन ए॰आई॰एस॰एफ॰ का 80 वां स्थापना दिवस इस बार पटना में ही किया जाना है। इस समारोह में देष भर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पूर्ववत्र्ती व वत्र्तमान नेतृत्व के साथी शामिल होगे। गौरतलव है कि ए॰आई॰एस॰एफ॰ की स्थापना 12-13 अगस्त, 1936 को हुई थी तीन दिवसीय समारोह में 11 अगस्त को सात शहीदों के शहादत दिवस पर छात्रों की विषाल रैली होगी। गाँधी मैदान में इस दिन रैली में लगभग 25 हजार छात्र शामिल होगे। वहीं 12-13 अगस्त को शहीद दीनानाथ पाण्डेय व 1955 के छात्र शहीदों और ए॰आई॰एस॰एफ॰ की स्थापना दिवस पर सेमिनार होगा। इस दौरान पूर्ववत्र्ती छात्र नेताओं और शहीदों के परिवार के लोगों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित करने का भी फैसला लिया गया है। 
बैठक में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा एवं मृत्युंजय मृणाल, राज्य सह सचिव हर्षवर्द्धन सिंह राठौड़, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विकास झा, आकाष गौरव, मणि कुमार, पिं्रस कुमार, रंजीत पंडित, किषोर कुमार, राज्य परिषद सदस्य अमीत कुमार, अरूण कुमार, रूपेष सिंह, महेष कुमार, मीरा कुमारी, राहुल कुमार यादव, संदीप कुमार, मो॰ जिसान अली, रितेष श्रीवास्तव, अभिषेक आंनन्द, अभिनाष कुमार, शम्भू कुमार त्रिलोकी, चन्दन कुमार, राजू झा मौजूद थे।

विशेष : मुझे पागल कहो या दीवाना । भारत माँ का लाल हूँ, भारतीय संस्कृति मुझे बचाना !

$
0
0
liveaaryaavart dot com
मैंने अपना  बचपन  संघर्ष के बीच गुजरा है ,बाकि जीवन परिवार परवरिश के लिए दिया।  जो अनुभव जीवन में लिए वह अनुभव समाज में देना है।  यदि हमारे महापुरुष न होते तो आज हे जानवरो की तरह होते , अपनों को भी न पहचान पाते ,पशु प्रवत्ति होती।  हम जानते है तो क्यों नहीं मानते।  यदि मानते है आप तो अपनी भारतीय संस्कृति को बचाने -गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब का साथ क्यों नहीं देते है।  मेरे जीवन का अधिकाधिक समय समाज सेवा ,परोपकार ,मानव सेवा के लिए रहा।  आप मुझे प्रदेश में अपने भैया बहनो ,अपनों के बीच कार्य करना का दायित्व परम पिता ने दिया उसके निर्बहन करने का प्रयास जारी। है 

liveaaryaavart dot com
यह फोटो मेरी जन्म भूमि ग्राम वीरपुरा [नौगाव ]जिला छतरपुर मध्य प्रदेश की है , कुछ गर्रोलो , कुछ विलहरी की है।  आखिर क्या में पागल था जो 31 अक्टूबर 2007 भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इन्द्रिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर इस संकल्प के साथ महाराजपुर विधान सभा के 210 से अधिक प्राथमिक ,माध्यमिक ,हायर स्कूल के बच्चो में शिक्षा ,स्वास्थ्य ,स्वच्छता समाज समरसता की अलख जगाने मोटर साइकिल से ग्राम ग्राम जाकर प्रत्साहित किया बाल सभाओ का आयोजन कर अपनी बात करता हूँ ,शिक्षक का सामान करना मेरा फर्ज है जो निर्बहन करता हूँ।  ,प्रतिभाओ की खोज की पुरुष्कार वितरण किया।  मध्य प्रदेश सरकार के अंधे अधिकारिओ ने सभी इस कार्य के लिए सराहना नहीं की ????? मतदाता जागरूकता को मतदान करने हेतु 10 बर्षो से कार्य करता हूँ।  अनेकानेक कार्य करने का संकल्प लिया है करता हूँ और करता रहूँगा।  मुझे आपके प्यार व सम्मान की आवश्यकता है सरकार के टुकङो की नहीं। 




---संतोष गंगेले ---

अक्लमंद बनने के लिए मछली खाएं दिग्विजय: पर्रिकर

$
0
0
digvijay-should-eat-fish-said-parrikar
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुये आज उन्हें अक्लमंद बनने के लिए मछली खाने की सलाह दे डाली। दूरदर्शन न्यूज को दिये एक साक्षात्कार में श्री पर्रिकर ने श्री सिंह को गोवा की एक कहावत याद दिलायी जिसके मुताबिक मछली खाना दिमाग के लिए अच्छा होता है। 

गौरतलब है कि श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की घाेषणा करने और रक्षा मंत्री के इस यात्रा में उनके साथ न.न होने पर चुटकी लेते हुए शनिवार को कहा था कि ऐसे मौके पर रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीदने में लगे थे। श्री सिंह ने टि्वटर पर लिखा “ प्रधानमंत्री जब फ्रांस में लड़ाकू विमान खरीद रहे थे, हमारे रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीद रहे थे।” उन्होंने कहा कि यह ‘न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन का एक उदाहरण है। उन्होंने टि्वटर पर एक फोटो भी अपलोड किया है, जिसमें श्री पर्रिकर हाथ में मछली पकड़े हुए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर श्री पर्रिकर ने कहा “मैं श्री सिंह को मछली खाने की सलाह देता हूं। हमारे गोवा में एक कहावत है कि इससे अक्ल बढ़ती है, जिसकी उन्हें जरूरत है।

एक माह की देरी से आया सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम

$
0
0
upsc-delayed-result
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 14 से 20 दिसंबर, 2014 तक आयोजित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2014 के परिणाम आज घोषित कर दिये गये। मुख्य परीक्षा में सफल रहे 3308 उम्मीदवारों को व्‍यक्तित्‍व परीक्षण एवं साक्षात्‍कार के लिये बुलाया जायेगा लेकिन इसके लिये ई-कॉल लेटर जारी किये जायेंगे। इस साल मुख्य परीक्षा के परिणाम में एक माह की देरी हुई है। हर साल मध्य मार्च तक यह परिणाम आ जाता था। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 3308 उम्मीदवारों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा अन्य केन्द्रीय सेवाओं (ग्रुप ‘क’ तथा ग्रुप 'ख') में चयन हेतु व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम न्‍यायालय में विचारधीन मामले के निर्णय के अधीन रोक लिया गया है। इन उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण एवं साक्षात्कार 27 अप्रैल से प्रारंभ होने की संभावना है जिसका विस्‍तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा। 

विज्ञप्ति के अनुसार इस बार व्‍यक्तित्‍व परीक्षण/साक्षात्‍कार हेतु कोई कागजी बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा बल्कि ई-कॉल लेटर वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। ई-कॉल लेटर का पहला बैच, आयोग की वेबसाइट 18 अप्रैल तक प्रदर्शित कर दिया जाएगा। तत्पश्‍चात् दूसरा और तीसरा बैच प्रदर्शित किया जाएगा। अर्हता प्राप्‍त वे उम्‍मीदवार, जिन्‍हें उक्‍त व्‍यक्तित्‍व परीक्षण/साक्षात्‍कार के प्रारंभ होने से कम से कम पांच दिन पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने में कठिनाई हो, वे संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय से टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या फैक्स सं. 011-23387310, 011-23384472 पर संपर्क कर सकेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के समय आयु, शैक्षणिक योग्यताओं, समुदाय, शारीरिक विकलांगता आदि के अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज जैसे प्रश्‍नावली, साक्ष्यांकन प्रपत्र एवं यात्रा भत्ता प्रपत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे। अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व. एवं शारीरिक विकलांगता से संबद्ध प्रमाण पत्र और प्रश्‍नावली, साक्ष्यांकन प्रपत्र एवं यात्रा भत्ता प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त नहीं की है, उनके अंक-पत्र, अंतिम परिणाम (व्यक्तित्व परीक्षण के बाद) के प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे तथा वेबसाइट पर 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।

देश में किसान मर रहे हैं और मोदी पेरिस घूम रहे हैं: आजम

$
0
0
farmer-commited-sucide-pm-visiting-peris-said-azam
समाजवादी पार्टी(सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में किसान मर रहे हैं और वह पेरिस में घूम रहे हैं। श्री खां ने कल शाम यहां कहा कि श्री मोदी प्राय: झूठ बोलते रहते हैं और इन दिनों जब बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से देश में किसान मर रहे हैं तो वह पेरिस में घूम रहे हैं। 

उन्होंने मीडिया पर गलत रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया पैसे की खातिर किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि बदायूं जिले में दो चचेरी बहनों की कथित सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या करके पेड पर लटका देने की घटना की गलत रिपोर्टिंग ने देश को शर्मसार किया। इस झूठी घटना की संयुक्त राष्ट्र ने भी निन्दा की थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की आजादी मीडिया को किसी अन्य देश में नहीं है।

‘लिव-इन’ में रह रहे जोड़े शादीशुदा माने जाएंगे : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
live-in-like-married-couple-said-sc
उच्चतम न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसले में व्यवस्था दी है कि यदि एक अविवाहित जोड़ा पति-पत्नी की तरह साथ रह रहा है तो उन्हें कानूनी रूप से शादीशुदा ही माना जाएगा और पार्टनर की मौत की स्थिति में महिला उसकी संपत्ति की कानूनी हकदार होगी। न्यायमूर्ति एम वाई इकबाल और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की खंडपीठ ने कहा कि लगातार साथ रह रहे जोड़े को शादीशुदा ही माना जाएगा और जरूरत पड़ऩे पर कानूनी रूप से अविवाहित साबित करने की जिम्मेदारी प्रतिवादी पक्ष की होगी। 

खंडपीठ के मुताबिक स्त्री-पुरुष के बीच लंबे समय से शारीरिक संसर्ग होता रहा है तो महिला को रखैल नहीं, पत्नी माना जाएगा। हालांकि इसे मजबूत सबूत देकर गलत साबित किया जा सकता है। साबित करने की बड़ी जिम्मेदारी उसकी होगी, जो रिश्ते को कानूनी आधार से हटाना चाहेगा। अदालत ने यह फैसला एक संपत्ति विवाद में दिया है, जिसमें परिवार के सदस्यों ने अपने दादा की संपत्ति में उनके साथ बीस साल तक रहने वाली महिला को दावेदार मानने से इंकार कर दिया था। उनका दावा था कि उनके दादा पत्नी की मौत के बाद महिला के साथ बिना शादी के ही 20 साल रहे और उनका कानूनी विवाह नहीं हुआ था। इसलिए उनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति पर महिला का कोई हक नहीं बनता है। उन्होंने महिला को दादा की रखैल बताया था। 

डी के रवि की मौत की जाँच करेगी सीबीआई

$
0
0
dkravi=death-investigation-by-cbi
केन्द्र सरकार ने कर्नाटक में तैनात आईएएस अधिकारी डी के रवि की आत्महत्या के मामले की केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) से जाँच कराने की आज मंजूरी दे दी। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की यहाँ जारी एक अधिसूचना के अनुसार कर्नाटक सरकार की सहमति से इस मामले को दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना कानून के तहत जाँच के दायरे में ले लिया गया है। वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी श्री रवि को 16 मार्च को बेंगलूर में उनके आवास पर असामान्य परिस्थितयों में मृत पाया गया था। 

श्री रवि सहायक आयुक्त वाणिज्य कर (प्रवर्तन) के पद पर तैनात थे और उन्होंने भवन निर्माताओं और नेताओं के बीच सांठगांठ की जाँच शुरू की थी। राज्य सरकार ने इससे पहले इस मामले की जाँच सीबीआई से कराने का अनुरोध भेजा था और यह जाँच तीन माह के अंदर करने की बात भी कही थी। लेकिन सीबीआई से समय सीमा की बात ठुकरा दी थी और कहा था कि जाँच के लिये कोई समय सीमा नहीं दी जा सकती। कर्नाटक सरकार ने छह अप्रैल को एक अधिसूचना जारी करके इस मामले की सीबीआई से जाँच कराने का अनुरोध किया था। 

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ याचिका पर केंद्र से जवाब-तलब

$
0
0
sc-ask-center-about-land-ordinance
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार द्वारा फिर से जारी किये गए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र सरकार से आज जवाब तलब किया। न्यायमूर्ति जे एस केहर और न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की खंडपीठ ने किसानों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले चार गैर—सरकारी संगठनों की दलीलें सुनने के बाद केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने हालांकि अध्यादेश पर रोक लगाने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि उसे इस मामले में केंद्र सरकार का पक्ष भी जान लेना चाहिए। खंडपीठ ने केंद्र को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ता किसान संगठनों में दिल्ली ग्रामीण समाज, भारतीय किसान यूनियन, ग्रामीण सेवा समिति और चोगमा विकास आवाम शामिल हैं। 

गत शुक्रवार को किसान संगठनों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा की खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया था और उसने जनहित याचिका की सुनवाई के लिए सहमति जताते हुए आज की तारीख मुकर्रर की थी। याचिकाकर्ताओं ने पुन: अध्यादेश लाने के केंद्र सरकार के अधिकारों की वैधानिकता को चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार का यह भूमि अधिग्रहण अध्यादेश संसद के कानून बनाने के अधिकार में कार्यपालिका का बेवजह हस्तक्षेप है। याचिका में कहा गया है कि सरकार का यह कदम असंवैधानिक है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पहला भूमि अधिग्रहण अध्यादेश गत वर्ष दिसम्बर में जारी किया था। बाद में संसद के बजट सत्र के पहले चरण में कुल नौ संशोधनों के साथ भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित करा लिया गया। हालांकि सरकार ने राज्य सभा में इसे पेश नहीं किया परिणामस्वरूप पहला अध्यादेश पांच अप्रैल को समाप्त हो रहा था। मोदी मंत्रिमंडल ने दूसरे अध्यादेश को मंजूरी दी थी और इसे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था। राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिये थे।
Viewing all 74140 articles
Browse latest View live




Latest Images