Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

नरेन्द्र मोदी की मुजफ्फरपुर में रैली 3 मार्च को

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी अगले तीन मार्च को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को बताया कि नरेन्द्र मोदी की दूसरे चरण में बिहार में तीन रैलियां आयोजित होनी हैं, परंतु अभी मुजफ्फरपुर में होने वाली पहली रैली की तिथि निश्चित हुई है, शेष दो रैलियों की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि पटना में 27 अक्टूबर को हुंकार रैली के बाद मोदी का यह दूसरा सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। इस रैली की सफलता को लेकर भाजपा की प्रदेश कमेटी जोर-शोर से लगी हुई है। 

झारखंड में राहुल गांधी का रोड शो रद्द

$
0
0

rahul gandhi
झारखंड में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्रस्तावित रोड शो सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है, यह जानकारी पार्टी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को दी। राहुल शुक्रवार को रांची दौरे पर हैं। वह हजारीबाग से रांची तक रोड शो करने वाले थे। कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता शैलेश सिन्हा ने बताया कि राहुल अब हेलीकॉप्टर से हजारीबाग जाएंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से रामगढ़ जिले के कुजु और फिर यहां से रांची के ओरमांझी जाएंगे। 

प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला कुछ जिलों में नक्सलियों के खतरे को देखते हुए किया गया है, जहां से रोड शो गुजरने वाला था। झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने हालांकि बताया कि उन्होंने हजारीबाग से रांची के बीच के रास्ते में सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। रोड शो के लिए सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।"उन्होंने कहा, "अगर रोड शो का कार्यक्रम बदलता है, तो यह कांग्रेस का फैसला होगा और हम सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के साथ हाई अलर्ट पर हैं।"

हंगामे के बीच लोकसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही स्थगित

$
0
0
संसद के विस्तारित शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी लोकसभा में तेलंगाना मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के दोनों हिस्सों के सांसदों के हंगामे के कारण कोई कामकाज नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

 सुबह प्रश्नकाल में हंगामे के कारण कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई। बाद में 12 बजे कार्यवाही पुनः शुरू होने पर कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आसन के समीप आकर आंध्रप्रदेश के विभाजन के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी करने लगे।

बाद में तेलंगाना क्षेत्र के सदस्य भी पृथक राज्य गठन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की और प्रश्न पूछने के लिए सदस्यों का नाम पुकारे तभी तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य वी वांट जस्टिस और जय समैकय आंध्र के नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच आ गये। शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर अपने हाथ में दो पोस्टर उठाये हुये थीं, जिनमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से 1984 के सिख विरोधी दंगों को भड़काने वालों के नाम उजागर करने की चुनौती देने वाले तथा कांग्रेस पर सिख विरोधी होने के नारे लिए हुए थे।

केजरीवाल को कारोबार के प्रति समझदारी दिखानी चाहिए: नारायणमूर्ति

$
0
0
इन्फोसिस के कार्यकारी चेयरमैन एन आर नारायणमूर्ति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उनके कुछ कार्यों के लिए सराहना करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के इस नेता को कारोबार के प्रति समझदारी दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, केजरीवाल ने कई अच्छी चीजें की हैं। हालांकि, उन्हें उद्योग के प्रति भी समझदार होना होगा।

नारायणमूर्ति का यह बयान केजरीवाल के बिजली वितरण कंपनियों के साथ विवाद के बीच आया है। भारतीय अर्थव्यवस्था पर नारायणमूर्ति ने कहा, जहां तक शहरी भारत का सवाल है, जहां तक अधिकांश अर्थव्यवस्था का सवाल है, लोगों के दिमाग में काफी भ्रम है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही जितना उसे करना चाहिए और वह उतनी तेजी से नहीं बढ़ रही जितना उसे बढना चाहिए।

मूर्ति ने कहा, यहां तक कि मेरे खुद के उद्योग में भी उतना बेहतर नहीं हो पा रहा है, जितना होना चाहिए। हमने अपनी काफी सम्मानित प्रतिस्पर्धी कंपनी का गुरुवार को परिणाम देखा, उसमें भी कुछ चिंताएं हैं। हम भी अक्तूबर से दिसंबर की तीसरी तिमाही में उतना बेहतर नहीं कर पाये जितना हम चाहते थे।

परवेज मुशर्रफ न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए

$
0
0

pervez musharraf
 पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर राजद्रोह के मामले की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायालय ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई शुरू कर दी, लेकिन मुशर्रफ एक बार फिर न्यायालय के समक्ष पेश होने में विफल रहे। मुशर्रफ के करीबी सूत्रों ने चार फरवरी को कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति सात फरवरी को न्यायालय के समक्ष पेश होंगे। लेकिन वह शुक्रवार को भी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुए। 

डॉन ऑनलाइन के अनुसार तीन न्यायाधीशों की पीठ ने जिसकी अध्यक्षता सिंध उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति फैसल अरब कर रहे हैं, ने अपनी सुनवाई शुरू कर दी। सुनवाई के दौरान मुशर्रफ के वकील ने अदालत से आग्रह किया कि कोई भी निर्देश देते समय उनको निजी उपस्थिति से मुक्ति और अन्य फुटकर याचिकाओं को भी ध्यान में रखा जाए।

वकील ने कहा कि ये याचिकाएं न्यायालय के अधिकार क्षेत्र और विशेष न्यायालय के न्यायाधीशों से संबंधित हैं। वकील ने यह भी कहा कि इस मामले को एक निचली अदालत से सैनिक अदालत में बदलने के फैसले पर भी गौर करना चाहिए। इससे पहले बचाव पक्ष के सूत्रों ने कहा था कि मुशर्रफ ने अदालत के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी है और इसका फैसला होने से पहले उनको मुकदमे का सामना करना उपयुक्त नहीं होगा। 

दिल्ली की विद्युत वितरण कंपनियों को राहत

$
0
0

bses rajdhaniदिल्ली में विद्युत वितरण से जुड़ीं रिलायंस के नियंत्रण वाली दो कंपनियों -बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड- को राहत देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) को निर्देश दिया कि दोनों कंपनियों को 26 मार्च तक विद्युत आपूर्ति जारी रखी जाए। न्यायमूर्ति सुरिंदर सिंह निज्जर और न्यायमूर्ति ए.के. सिकरी की पीठ ने दोनों कंपनियों को निर्देश दिया कि दो सप्ताह के भीतर बकाए के हिस्से के रूप में वे एनटीपीसी को 50 करोड़ रुपये का भुगतान करें।

रिलायंस समूह की दोनों कंपनियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने केंद्र और दिल्ली सरकार, दिल्ली बिजली नियामक आयोग और एनटीपीसी को नोटिस भेजकर डिस्कॉम की याचिका पर दो सप्ताह के भीतर अपने मंतव्य दाखिल करने का निर्देश दिया और दोनों डिस्कॉक को भी प्रत्युत्तर देने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया।

डिस्कॉम के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि दोनों कंपनियों को 15 हजार करोड़ रुपये के बकाए का अब तक भुगतान नहीं किया गया है, जैसा कि डीईआरसी ने निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि एक ओर डिस्कॉम को अपने बकाए का भुगतान नहीं मिल रहा है और दूसरी ओर एनटीपीसी अपने बकाए का भुगतान करने के लिए कह रही है। दोनों कंपनियां दिल्ली के करीब 70 फीसदी हिस्से में बिजली आपूर्ति करती हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने नियामक को सुझाव दिया है कि यदि दोनों कंपनियां एनटीपीसी को भुगतान नहीं करती हैं या बिजली की कटौती करती हैं, तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएं। कंपनियों ने कहा है कि लाइसेंस रद्द करने का कदम अवैधानिक और मनमाना होगा और नियामक को इस मामले पर स्वतंत्र रूप से निर्णय लेना चाहिए।

जय शंकर प्रसाद की कुछ नई रचनाओं का पता चला

$
0
0
कामायनी जैसी कालजयी कृति के रचयिता महाकवि जयशंकर प्रसाद के निधन के करीब 77 साल बाद हिन्दी साहित्य को उनके एक और नाटक और करीब चालीस कविताओं का पता चला है।

प्रकाशन संस्थान द्वारा सात खण्डों में प्रकाशित जयशंकर प्रसाद की रचनावली में पहली बार ये रचनायें शामिल की गयी हैं। इस रचनावली का लोकार्पण प्रख्यात आलोचक नामवर सिंह और सुप्रसिद्ध कवि अशोक वाजपेयी, केदार नाथ सिंह और जनसत्ता के संपादक ओम थाणवी द्वारा इंडिया हेवीटेट सेंटर में किया गया।

समारोह में भारतेन्दु के समकालीन लेखक प्रेमधन की रचनावली काभी लोकार्पण किया गया। जयशंकर प्रसाद रचनावली के सम्पादक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जयशंकर प्रसाद ने 1911 में यानी आज से करीब 103 साल पहले वफ्रु वाहन नामक एक नाटक लिखा था, जिसके बारे में आज तक हिन्दी साहित्य को नहीं पता था।

चार अध्याय वाला यह नाटक महाभारत के पात्र वफ्रु वाहन को आधार बना कर लिखा गया था जो अर्जुन और चित्रांगदा का पुत्र था। यह नाटक चम्पू शैली में लिखा गया था, जिसमें गद्य और पद्य दोनों का मिश्रण समाहित है। सिंह ने बताया कि जयशंकर प्रसाद की चालीस और कविताओं का पता चला है जो अब तक उनके किसी भी कविता संग्रह में शामिल नहीं है। ये कविताएं 1909 से लेकर 1927 तक इंदु, हंस और मर्यादा जैसी पत्रिकाओं में छपी थी।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रसाद की महत्वपूर्ण कृति आंसू के दो संस्करणों का पता चला है, जिसमें काफी अंतर है। प्रसाद ने यह कृति 1923 में लिखी थी और इसे छपने के लिये मैथिलीशरण गुप्त को भेजी थी और 1926 गुप्त जी ने अपने प्रकाशन से प्रकाशित किया था। आंसू के पहले संस्करण में 126 छंद थे, लेकिन जब 1933 में प्रकाशित दूसरे संस्करण में प्रसाद ने 67 और नये छंद जोड़े थे। सिंह ने बताया कि हमने इस रचनावली में आंसू के दोनों संस्करणों को शामिल किया है, ताकि पाठकों को पता चल सके कि इसमें कितना अंतर है।

रिजर्व बैंक जल्द ही लाएगा प्लास्टिक के नोट

$
0
0
कागज के नोट जल्दी खराब हो जाते हैं और साथ ही फट भी जाते हैं। ये समस्या सिर्फ आपकी ही नहीं बल्कि रिजर्व बैंक की भी है। लेकिन अब बैंक ने अपनी इस परेशानी का समाधान करने का तरीका ढूंढ़ लिया है। रिजर्व बैंक इसी साल प्लास्टिक के नोट निकालने की तैयारी में है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक बैंक शुरुआत में 10 रुपए के नोट निकालेगा।

आपको बता दें कि पिछले महीने ही रिजर्व बैंक ने प्लास्टिक के नोटों के लिए टेंडर भी निकाला था। भारत में ऐसा पहली बार होगा कि प्लास्टिक के नोट जारी किए जाएंगे। बैंक का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कागज के नोट जल्दी खराब हो जाते हैं। प्लास्टिक के नोट होने से नकली नोटों से लड़ने में भी मदद मिलेगी।

शिंदे की तेलंगाना मुद्दे पर अपील

$
0
0
सरकार ने सभी दलों से आंध्र प्रदेश विभाजन के मामले को निपटाने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना ऐसा मुद्दा है, जिसके संबंध में पहले ही वादा किया जा चुका है। आंध्र प्रदेश के विभाजन के समर्थक और विरोधी समूहों के कारण संसद की कार्यवाही लगातार बाधित रहने के कारण सरकार ने यह अपील की। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, यह ऐसा मामला है, जिसके संबंध में पहले ही वादा किया जा चुका है।

संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने कहा कि तेलंगाना के कारण अवरोध कांग्रेस बनाम अन्य दलों का मामला नहीं है। उन्होंने कहा, यह मामला कांग्रेस के सांसदों के बारे में नहीं है। मेरी सभी सदस्यों से अपील है कि उन्हें यह समझना होगा कि यदि 15वीं लोकसभा में यह मामला नहीं सुलझता है, तो इसे अगली लोकसभा में सुलझाना होगा।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (07 फ़रवरी )

$
0
0
खादी एक क्रांति का नाम : ठाकुर रामलाल

himachal news
ऊना, 7 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य योजना, विकास एवं 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष ठाकुर रामलाल ने आज ऊना में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी व ग्रामोद्योग उत्तरी क्षेत्र द्वारा आयोजित आंचलिक स्तरीय प्रदर्शनी के समापन समारोह में बतौर मुयातिथि शिरकत करते हुए करते हुए कहा कि खादी केवल मात्र एक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि आजादी के आंदोलन का आधार रहा है । उन्होंने कहा एक कंा्रति का नाम है क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने चरखे और खादी को प्रोत्साहित करके लोगों से विदेशी कपड़े के स्थान पर खादी पर बुने सूती कपड़े पहनने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में रोजगार व स्वरोजगार पैदा करने में खादी इकाईयां अहम भूमिका निभा रही हैं। ठाकुर रामलाल ने कहा कि प्रदेश में खादी आंदोलन को सुदृढ़ किया जायेगा और इसके जरिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए जायेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री  रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी और ग्रामोद्योग आयोग व खादी बोर्ड का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का मुय उद्देश्य गाँवों में खादी और ग्रामोद्योग आयोग से मार्जिन राशि और बैंकों से ऋ ण लेकर नये ग्रामोद्योग की स्थापना कर रोजगार सृजन करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 1 लाख से 25 लाख रूपए तक का ऋ ण लेकर कोई भी अपना स्वरोजगार शुरू कर सकता है। दस लाख के ऋ ण तक किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं है। प्रदेश में खादी व ग्रामोद्योग आयोग की विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 80 करोड़ की मदद दी जायेगी। इस साल प्रदेश को केन्द्र सरकार से लोगों को खादी के क्षेत्र में कार्य करने हेतु ऋ ण देने के लिए 20 करोड़ रूपए मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत  मिला है जिनमें पौने पांच करोड़ की राशि आबंटित की जा चुकी है और सवा पन्द्रह करोड़ रूपए आबंटित किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि खादी बोर्ड द्वारा लोगों को स्वरोजगार के लिए कर्जे दिए जाते हैं जिसमें 25 से 35 फीसदी तक अनुदान होता है ।  उन्होंने कहा प्रदेश सरकार खादी बोर्ड को और अधिक सक्षम व क्रियाशील बनायेगी। खादी एवं ग्रामोद्योग उत्तरी भारत के अध्यक्ष देशराज गौतम ने इस अवसर पर कहा कि खादी व ग्रामोद्योग का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को नया बल देना व स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक और प्रदर्शनी निकट भविष्य में बिलासपुर में लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 1 लाख से 25 लाख रूपए तक का ऋ ण लेकर कोई भी अपना स्वरोजगार शुरू कर सकता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रदर्शनी ने खादी बारे लोगों की अवधारणा बदली है और जिस तरह कडक़ती ठंड में भी  लोगों ने इस प्रदर्शनी प्रति उत्साह दिखाया है, उससे यह साबित हो गया है कि लोग खादी को अपना रहे हैं । एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग कामगारों व शिल्पकारों को प्रोत्साहित करके उनकी जिंदगी में समृद्धि के नए रंग भरने में जुटा है। उन्होंने ऊना में इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन के लिए देशराज गौतम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे बुनकरों व कामगारों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसी प्रदर्शनियों का सिलसिला जारी रहेगा और नई पीढ़ी का खादी व खादी उत्पादों प्रति क्रेज बढ़ेगा। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा , जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर जिला कांग्रेस सचिव सतपाल रायजादा, जिला कांग्रेस व्यापार सैल के अध्यक्ष राकेश कैलाश, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रैणी,  कामरेड जगत राम, विजय आंगरा, ओपी धीमान, जिला बिलासपुर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, ट्रक यूनियन के प्रधान संजीव कंवर,  केवीआईसी धर्मशाला के डायरेक्टर गोपाल प्रसाद, एसडीएम धनवीर ठाकुर व डीएसपी सुरेन्द्र  शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

कलाकारों ने दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
     
himachal news
ऊना, 7 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । : सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज ऊना व बसाल अप्पर में सरकार की एक साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मंचन कर लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। ऊना में आयोजित कार्यक्रम में राज्य योजना, विकास एवं 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष ठाकुर रामलाल , एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा , जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी व खादी एवं ग्रामोद्योग उत्तरी भारत के अध्यक्ष देशराज गौतम उपस्थित थे जबकि अप्पर बसाल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान रमन कुमारी ने की। सांस्कृतिक दल के कलाकारों राजकुमारी, पूजा ठाकुर, तेजेन्द्र सिंह बागी, सोमनाथ, ब्रहमदास, अनिल कतनौरिया, रविन्द्र कुमार व धर्मपाल ने पंजावी गीतों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, आवास योजनाओं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, वहीं अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। राज्य योजना, विकास एवं 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष ठाकुर रामलाल ने इन कलाकारों को पुरस्कृत भी किया।

महिला मंडल बडोल को मिलेगा प्रथम पुरस्कार

धर्मशाला, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में खंड विकास अधिकारी, धर्मशाला द्वारा संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के संचालन में प्रथम रहने पर महिला मंडल बडोल को शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा सम्मानित करेंगे। इस महिला मंडल को यह सम्मान पासू में 8 फरवरी को दोपहर 1 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।  यह जानकारी देते हुये धर्मशाला की खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर कुल 22 महिला मंडलों को बेहतर कारगुजारी के लिये सम्मानित किया जा रहा है। 

सुधीर करेंगे पेयजल योजना का लोकार्पण

धर्मशाला, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा 8 फरवरी को प्रात: 11 बजे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित पेयजल योजना हरिजन बस्ती योल का लोकार्पण करेंगे। इस योजना से योल खास का सारा इलाका एवं छावनी के 8,644 लोगों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा।  यह जानकारी देते हुये अधिशासी अभियंता दीपक गर्ग ने बताया कि इस योजना के निर्माण पर लगभग 1.09 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। नलकूप पर आधारित इस योजना में एक पंप हाउस तथा चार टैंकों के निर्माण के अलावा 16 किलोमीटर लम्बी पाईप बिछाई गई है। इस योजना की क्षमता 6 लाख 15 हजार लीटर प्रतिदिन होगी। 

नीरज 8 से अपने विधान सभा प्रवास पर

धर्मशाला, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती 8 फरवरी से अपने विधान सभा क्षेत्र ज्वाली के प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के पहले दिन दोपहर 12 बजे भारती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हडसर के पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। भारती 11 फरवरी को दुराना तथा सोलधा में लोगों की समस्यायें सुनेंगे तथा अधिकारियों से आवश्यक विचार-विमर्श करेंगे। 12 फरवरी को शाहपुर स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित होने वाले द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। 15 फरवरी को भारती दोपहर 12 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्लोहड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 

बिजली 8 व 9 फरवरी को बंद रहेगी

हमीरपुर, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल लम्बलू ई. सुभाष सोनी ने बताया कि विद्युत उपमण्डल लम्बलू के तहत आने वाले सव स्टेशन 400 केवी0ए0 सतराल की सप्लाई 7 फरवरी बंद होनी थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण अब 8 और 9 फरवरी को विद्युंत आपूति 10  से 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 400 केवीए सव स्टेशन के तहत थाना, जिंडवीं तथा झरनोट के क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने बताया कि 220 केवीए लीलो लाईन में तारें डालने के कारण विद्युत आपूर्ति वाधित होगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

बिजली बिल 28 फरवरी से पहले जमा करवाएं 

हमीरपुर, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल लम्बलू ई. सुभाष सोनी ने बताया कि विद्युत उपमण्डल लम्बलू के तहत आने वाले समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्युत उपभोक्ता जिन्होंने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे बिजली के बिल 28 फरवरी से पहले जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय पर बिल जमा न होने की स्थिति में विद्युत अधिनियम के तहत विद्युत उपभोक्ता की बिद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएगी जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।       

मिट्टी तेल आपूर्ति की दरें निर्धारित 

हमीरपुर, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त, आशीष सिंहमार ने  जिला हमीरपुर में उचित मूल्य की दुकानों, परचून मिट्टी तेल मनोनीत विके्रतों ( डिपूओं) को मैसर्ज गोवर्धन एण्ड सन्ज, मिट्टी तेल थोक विक्रेता (ओ.आई.सी.) हमीरपुर द्वारा तेल की आपूर्ति हेतु थोक भाव प्रति 100 लीटर निर्धारित करने की अधिसूचना जारी कर दी हैं। अधिसूचना के अनुसार उचित मूल्य की दुकानों और अधिकृत तेल परचून के डिपूओं पर मिट्टी तेल के नई दरों के भाव टी.के.डी. पर थोक भाव 1464.10 रूपये और परचून 14.94 रूपये प्रति लीटर , अणु, बजूरी, हीरा नगर, पक्काभरो, बडू व हमीरपुर शहर/ नगरपालिका क्षेत्र में थोक भाव 1467.30 रूपये और परचून 14.97 रूपये प्रति लीटर , मट्टनसिद्ध, बरोहा, मोंही, घनाल में थोक भाव 1467.30 रूपये और परचून 15.07 रूपये प्रति लीटर , दडूही, मत्तिटीहरा, झनियारा, भिड़ा, झनियारी देवी, अमरोह, खगल,  पसतल, छवोट ब्राहमणा,  दुलेहड़ा, झरेड़ी व नेरी में थोक भाव 1473.70 रूपये और परचून 15.14 रूपये प्रति लीटर , कैहडरू, डिडवीं टिक्कर व ताल में थोक भाव 1475.30 रूपये और परचून 15.15 रूपये प्रति लीटर , महल, बिहाड, अमण, हार नाल्टी, अमनेड़, सिद्धपुर, पियादकड, वारिफरनोल, सेर वलौणी में थोक भाव 1483.30 रूपये और परचून 15.23 रूपये प्रति लीटर, मैड़, उखली, आघार, टाऊन भराड़ी, बलोखर, पट्टा, सनेड़, ब्राहलड़ी, समताना में थोक भाव 1491.30 रूपये और परचून 15.31 रूपये प्रति लीटर , लदरौर खुरद, लदरौर कलां, लदरौर , दशमल में थोक भाव 1499.30 रूपये और परचून 15.39 रूपये प्रति लीटर , कड़ोहता, जिंदड़ी, मनोह में थोक भाव 1507.30 रूपये और परचून 15.47 रूपये प्रति लीटर , मुण्डखर, सुलगवान, धमरोल, बाहणवीं, भलवाणी, ककडोट, डुहका, लगमनवीं, नगरोटा गाजियां में थोक भाव 1513.70 रूपये और परचून 15.54 रूपये प्रति लीटर ,  भरेड़ी, जाहू, हनोह, चन्दरूही, पपलाह, कक्कड़, अमरोह, भुक्कड़, बडैहर में थोक भाव 1420.10 रूपये और परचून 15.60 रूपये प्रति लीटर , बोहणी, गसोता, खंदेहड़ा, नोहंगी, कालेअम्ब, कक्कडयार, लम्बलू, वफड़ीं, वलयूट, लठवाण, डुगली, स्वाहल में थोक भाव 1476.90 रूपये और परचून 15.17 रूपये प्रति लीटर , पन्देहड़, वलोह, धिम्मी, डेरापरोल में थोक भाव 1492.90 रूपये और परचून 15.33 रूपये प्रति लीटर , तरक्कवाड़ी, भुम्पलूघाट, रौहीं, खरवाड़, धिरमी, वस्सी, रमेड़ा, भोरंज, डुंगरी में थोक भाव 1499.30 रूपये और परचून 15.39 रूपये प्रति लीटर , सराकड़, कोट, ख्याह, कालंझडी, थाना दरोगण, बड्डू, बणी तप्पा बजूरी में थोक भाव 1476.90 रूपये और परचून 15.17 रूपये प्रति लीटर , टौणी देवी, बारीं मन्दिर, बराड़ा, सकान्दर, हिम्मर, ढांगू व कसीरी में थोक भाव 1492.90 रूपये और परचून 15.33 रूपये प्रति लीटर ,  लल्यार, समीरपुर, अवाहदेवी, दाड़ी, करयाली, ढोह, टोह, बजडोह, चम्बोह, बगवाड़ा, भवनोह, टिक्कर बूहला, कन्जयाण में थोक भाव 1504.10 रूपये और परचून 15.44 रूपये प्रति लीटर , गवारडू, ऊटपुर, ननोट, ऊहल, पोहंच, सुराह  में थोक भाव 1499.30 रूपये और परचून 15.39 रूपये प्रति लीटर , कुठेड़ा, मझोग, चबूतरा, चलोखर, बडवदार, री में थोक भाव 1483.30 रूपये और परचून 15.23 रूपये प्रति लीटर , बनाल, दोसडक़ा , करोट, भलेठ में थोक भाव 1499.30 रूपये और परचून 15.39 रूपये प्रति लीटर , सुजानपुर  शहर में थोक भाव 1502.50 रूपये और परचून 15.32 रूपये प्रति लीटर  तथा टीहरा के लिये प्रति 100 लीटर थोक भाव 1512.10 रूपये और परचून 15.52 रूपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार चमयाणा व पटलांदर  में थोक भाव 1512.10 रूपये और परचून 15.52 रूपये प्रति लीटर ,  रंगड, लम्बरी, चौरी, मैहलडू वीर-बगेहड़ा, भटपुरा , जंगलबैरी, खैरी, कुडाणा, भटेड़ा, बैरी में थोक भाव 1515.30 रूपये और परचून 15.55 रूपये प्रति लीटर , बजरोल, कक्कड़, बगलू, पुरली, व चारियां दी धार में थोक भाव 1524.90 रूपये और परचून 15.65 रूपये प्रति लीटर , भोटा में थोक भाव 1489.70 रूपये और परचून 15.20 रूपये प्रति लीटर , रोपड़ी, अम्बोह, सलौणी, हार, लाहड़ी, शुक्कर खड्ड, पाहलू में थोक भाव 1494.50 रूपये और परचून 15.34 रूपये प्रति लीटर , मक्कड़, जोल, सोहारी, बणी, डगवाल में थोक भाव 1500.90 रूपये और परचून 15.41 रूपये प्रति लीटर , मैहरे , बड़सर में थोक भाव 1512.10 रूपये और परचून 15.52 रूपये प्रति लीटर , भालथ, बडनी, मसलानकलां, हरसौर, ब्लयाह में थोक भाव 1520.10 रूपये और परचून 15.61 रूपये प्रति लीटर , कसवाड़, जौड़े अम्ब, जयोली देवी, मलेड़ा, गारली, अम्बेड़ी, घंघोट, खरोटा   में थोक भाव 1420.10 रूपये और परचून 15.61 रूपये प्रति लीटर , बिझड़, बल-बिहाल, पट्टा-डडवाल(बिडू) , ढगवाड़, धंगोटा में थोक भाव 1516.90 रूपये और परचून 15.57 रूपये प्रति लीटर , महारल, बड़ागांव, जमली,धबीरी, बलदलचेहड़ा , चकमोह, दियोटसिद्ध ,जजरी, कलवाहल में थोक भाव 1520.10 रूपये और परचून 15.61 रूपये प्रति लीटर , रंगस, दंगड़ी, जीहण, नारा, गलोड़, गुरयाह, कांगू, सरेड़ी, धनेड़, मैड़  में थोक भाव 1496.10 रूपये और परचून 15.36 रूपये प्रति लीटर , नादौन शहर में थोक भाव 1508.90 रूपये और परचून 15.39 रूपये प्रति लीटर , रैल, बड़ा, चौडू, डूहक, बलडूहक, पुतडिय़ाल, बेला, भूम्पल, जलाड़ी, चिल्लियां, सोहरड, बूणी, टिल्लू, गगाल, जलाड़ी सौखलयां, भरमोटी खुर्द, कश्मीर, लाहड़, दाड, किटपल में थोक भाव 1504.10 रूपये और परचून 15.44 रूपये प्रति लीटर , बढेड़ा, पन्साई, भलूं, कोहला, कलूर, भरमोटी, सेरा, बसारल, करौर, धनेटा, मझयार, बैहरड में थोक भाव 1512.10 रूपये और परचून 15.52 रूपये प्रति लीटर , कमलाह, ग्वालपत्थर, झलाण, बटराण, मझेली, वेहा में थोक भाव 1521.70 रूपये और परचून 15.62 रूपये प्रति लीटर ,  मण्डयाणी, री, हढ़ेटा, गालियां, ऊटपुर, दसवीं में थोक भाव 1524.90 रूपये और परचून 15.65 रूपये प्रति लीटर और श्री मुकेश कुमार डिपू होल्डर, प्रताप गली, हमीरपुर के लिये  थोक भाव 1467.30 रूपये और परचून भाव 15.08 रूपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार मैसजऱ् कृष्णा ऑयल कम्पनी मिट्टी तेल थोक विक्रेता (वी.पी.सी.) डुग्घा द्वारा मिट्टी तेल की आपूर्ति के थोक भाव दर मैसर्ज़ गोबर्धन सिंह एण्ड सन्ज मिट्टी तेल विके्रता से 100 लीटर में 1.50 रूपये तथा प्रति लीटर में 0.01 से 0.02 रूपये परिवहन के कारण कम हैं। 
               
मनरेगा पर खर्च हो रहे 32 करोड़ : अतिरिक्त उपायुक्त   

himachal news
हमीरपुर, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।      हमीरपुर जिला में चालू वित वर्ष में मनरेगा के तहत 32 करोड़ की राशि व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि गत वर्ष 26 करोड़ की राशि व्यय की गई है। जिसमें पीडब्लयूडी, वन विभाग, उद्यान, कृषि, सेरीकल्चर तथा आईपीएच विभाग को भी मनरेगा के तहत कार्य करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने शुक्रवार को डीआरडीए के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत पंचायत स्तर पर विजिलेंस कमेटियां भी गठित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि सभी पंचायतों में मनरेगा के विकास कार्यों की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के साथ साथ विकास कार्यों में लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला की पंचायतों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए ठोस तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है, प्रारंभिक तौर पर मनरेगा एवं निर्मल भारत अभियान के तहत जिला की तीस पंचायतों में ठोस तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, इस के लिए जिला ग्रामीण विकास विभाग पंद्रह दिन के भीतर सभी विकास खंडों में कार्यशालाएं भी आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में ईएफएमएस इलेक्ट्रानिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए सभी मनरेगा कामागरों को ऑनलाइन किया गया है ताकि मनरेगा के कामगारों को मजदूरी का त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यान्वयन में हमीरपुर जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल रहा है तथा चालू वित वर्ष में भी निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण विकास को गति मिल सके और इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें। इससे पहले उपनिदेशक डीआरडीए राकेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए ग्रामीण विभाग द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारियों सहित ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।

राष्ट्र स्तरीय होली मेला के लिए प्रबंधों पर की चर्चा
  
हमीरपुर, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    हमीरपुर जि़ला का प्रसिद्ध चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेला इस वर्ष सुजानपुर टिहरा में 13 मार्च से 16 मार्च तक परम्परागत हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी आज यहां स्थानीय हमीर भवन में इस उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी प्रकार के प्रबन्धों की रूप रेखा तैयार करने के लिए बुलाई गई समस्त जि़ला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त हिमाशुं शेखर चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि सुजानपुर के प्रसिद्ध परम्परागत धार्मिक एवं ऐतिहासिक होली मेला को सुचारू एवं सफलता पूर्वक आयोजित किये जाने के सभी प्रयास किए जाएंगे और मेले के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उपयुक्त प्रबंध किये जाऐंगे। उन्होंने बताया कि मेले में बिजली, पानी व साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी और आपात स्थिति में दर्शकों की मदद के लिए मेला अधिकारी कक्ष के साथ-साथ पुलिस सहायता कक्ष तथा चिकित्सा सहायता कक्ष की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति को नियन्त्रण में रखने के लिए विशेष प्रबंध किये जाएंगे। एडीसी चौधरी ने बताया कि उपरोक्त उत्सव के दौरान मेला मैदान में विभिन्न सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों द्वारा लोगों की जानकारी के लिए विकासात्मक प्रर्दशनियां भी लगाई जाएंगी। जिसमें विभागों द्वारा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हासिल की गई महत्वपूर्ण जानकारी दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस उत्सव के अवसर पर परम्परागत झांकियों, कुश्तियों व खेलों का आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सायं काल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान जहां स्थानीय कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे वहीं देश व प्रदेश के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिन के समय रस्सा कस्सी, मटका शो, बेबी शो, डॉग शो फलावर शो, रंगोली, पेंटिंग व कठपुतली नृत्य का आयोजन किया जाएगा। 

जिला स्तरीय खादी उत्पादन प्रदर्शनी 9 फरवरी को बड़सर में 

हमीरपुर,, 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकारी प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी मैहरे - बड़सर तहसील मुख्यालय के प्रांगण में 9 फरवरी को सायं 4 बजे लगाई जाएगी। प्रदर्शनी का शुभारम्भ सीपीएस, ग्रामीण विकास  इन्द्रदत्त लखनपाल करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता देश राज गौतम अध्यक्ष उत्तरी क्षेत्र एवं सदस्य खादी एवं ग्रामोद्योग करेंगे ।  यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। 

मुख्‍यमंत्री ने 'आम आदमी का बजट  पेश करने के साथ-साथ ऊना जिला के विकास लिए भी  सार्थक पहल की: मुकेश अग्रिहोत्री  

himachal news
ऊना, 7 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए प्रदेश सरकार के दूसरे बजट को आम आदमी का बजट करार देते हुए कहा है कि इसमें ऊना जिला के विकास के लिए भी सार्थक पहल हुई है जिसके लिए जिला की जनता मुख्‍यमंत्री की आभारी है।  उद्योग मंत्री ने कहा है कि इस बजट में जहां आम आदमी के हितों की पूरी पैरवी की गई है, वहीं बेरोजगारों के 'कौशल विकास भत्ता  के लिए बजट में 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि  इस बजट में ऊना जिला का पूरा ध्यान रखा गया है। जिला में 922 करोड़ रूपए की स्वां तटीयकरण परियोजना के लिए बजट का प्रावधान करने के अलावा भदसाली की सब्जी मंडी , ऊना के लालसिंगी में चारा (फोडर) का कारखाना लगाने, जोल व ईसपुर में उप तहसील के लिए भी बजट प्रावधान किया गया है। बजट में जिला ऊना में कॉफी उत्पादन की संभावनाएं तलाशने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई है । पंडोगा में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए 112 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान हुआ है। इससे जिला में औद्योगिक विकास की रफतार तेजी पकड़ेगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। उन्होंने उद्योगों के लिए बिजली दरें घटाने के निर्णय की भी सराहना की और कहा कि इससे प्रदेश में औद्योगिक निवेश को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में पूबोबाल में आईटीआई को बजट मंजूरी मिली है। जंगली जानवरों से टकराकर होने वाली मौतों के लिए मुआवजा राशि 1 लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख की गई है जबकि गंभीर चोट की स्थिति में मुआवजा राशि बढ़ाकर 75 हजार की गई है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 500 रूपए से बढ़ाकर 550 रूपए करने और 80 साल से ऊपर बिना दस्तावेज के झंझट के पैंशन देने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया । इसके अलावा उन्होंने चौकीदारों, होमगार्डों और आंगनवाड़ी वर्करों का मानदेय बढ़ाने की भी सराहना की। उद्योग मंत्री ने कहा कि इस बजट से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस आम आदमी के हितों की रक्षक होने के अलावा प्रदेश के विकास को चहुंमुखी दिशा देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस बजट में मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह की हिमाचल प्रदेश को एक माडल राज्य बनाने की सोच व प्रतिबद्धता साफ झलकती है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 फरवरी )

$
0
0
राजीव गांधी मानव सेवा अवार्डस के लिए नामांकन 20 फरवरी तक

jhabua map
झाबुआ --आयुक्त महिला सशक्तिकरण भोपाल महिला एवं बाल विकास द्वारा स्थापित बाल सेवा कार्य के लिये राजीव गांधी मानव सेवा अवार्डस 2014 के लिये प्रदेश के बाल सेवा के क्षेत्र में अविस्मणीय योगदान देने वाले 03 व्यक्ति जिनका कार्यकाल 10 वर्ष से निरंतर क्रियान्वयित है का नांमाकन अनुशंसा सहित चाहे गये है। बाल विकास, बाल संरक्षण सुरक्षा एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप राशि रूपये 1.00 लाख नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रति व्यक्ति देय होगा। जिले से उपयुक्त नामांकन गाइड लाईन अनुसार 20 फरवरी तक अनुशंसा सहित आयुक्त महिला संशक्तिकरण कार्यालय को भेजे जाना है। अतः इच्छुक व्यक्ति महिला सशक्तिकरण कार्यालय झाबुआ में अपना आवेदन दे सकते है

जननी एक्सप्रेस काॅल सेन्टर को सीयूजी से लिंक कर एकीकृत काॅल सेंटर्स का उद्घाटन

झाबूआ--शासन की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित जननी एक्सप्रेस काॅल सेन्टर को जिला स्तर पर हेल्थ केयर हेल्प लाईन के रूप में क्रियाशील किया जाना है। आज 7 फरवरी को जिला चिकित्सालय झाबुआ में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल के द्वारा एकीकृत काॅल सेंटर्स का उद्घाटन कर सुचारू रूप से क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाबर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बर्वे, सिविल सर्जन डाॅ. कौशल सहित स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।

जिला पंचायत ने स्वीकृत किये भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र

झाबुआ-- जिला पंचायत झाबुआ ने ग्राम पंचायतों के बेहतर व्यवस्था हेतु 30 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन की स्वीकृति प्रदान की है प्रत्येक भवन की लागत 15.50 लाख होगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बताया कि ग्राम पंचायतों को बेहतर कार्य सम्पादन एवं सरपंच पंच एवं ग्रामीण जनता उक्त भवन में बैठ कर पंचायतों के कार्य बेहतर ढंग से कार्य करेगी। पेटलावद जनपद पंचायत अन्तर्गत धुधरी, झकनावदा,करवड,भीलकोटडा,मोकमपुरा, देवली, डाबडी, टेमरिया, पांच पिपल्या, कालीघाटी तथा मेघनगर में अगराल, राजपुरा, शिवगढ, चैखवाडा, चैनपुरा, बेडावली, मेघनगर तथा झाबुआ जनपद पंचायत अन्तर्गत परवट, मोहनपुरा,करडावदबडी, अन्तरवेलिया, गोलाछोटी, कालापिपल, गुन्दीपाडा, भोयरा, रामा जनपद पंचायत अन्तर्गत गोपालपुरा, सागिया, भूतेडी कोकावद, एवं थांदला में नारेला में स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त भवन में केन्द्र सरकार की महात्मा गांधी रोजगार गारंटी एवं 13 वां वित्त आयोग तथा पंच परमेश्वर की राशि से उक्त भवन का निर्माण किया जावेगा। इसी प्रकार कुछ तकनीकी कारणों से कुछ स्वीकृति जारी नहीं की गई है उक्त स्वीकृति भी शीघ्र जारी की जावेगी। उक्त भवन निर्माण हेतु जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, सदस्य अकमालसिंह ,कलावती मेडा, शान्ति गरवाल,गेन्दाल डामोर भुरका भ्ुारसिंह मानसिंह मेडा सागु वसूनिया श्रीमती कमोकि सुमित्रा रुपसिंह डामोर आदि ने उक्त निर्माण कार्यो की स्वीकृति पर हर्ष जताते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया  का आभार माना है।

छाबड़ा पेट्रोल पम्प पर हुई चोरी का पर्दाफाश 
  • 01 आरोपी गिरफ्तार-08 लाख का मश्रुका बरामद
  • झाबुआ क्राइम ब्रांच को पहले प्रकरण मे
  • मीली अभूतपूर्व सफलता 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0एस0कनेश ने बताया कि दिनांक 21-22/1/2014 की रात्रि में अज्ञात बदमाशान द्वारा छाबड़़ा पेट्रोल पम्प पर खड़े ट्रक क्रमांक एमपी-45/एमडी-0786 की रात्रि में तिरपाल काटकर उसमें से झाबुआ के 13-14 व्यापारियों का लोडेड माल, जिनमें कपड़े की गठानें, बीड़ी के टिपारे, ब्लेड, जीरा, तिरपाल आदि के कार्टून, कीमती करीबन 10 लाख रूपये का मश्रुका चुराकर ले गये थे, आरोपीगणों ने लोडेड ट्रक के पास में ही अपना ट्रक खड़ा कर उपर्युक्त गठान/सामान की चोरी की थी, जिस पर थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 40/2014, धारा 379 भादवि का दिनांक 22/1/2014 अज्ञात बदमाशान के विरूद्ध  पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश ने बताया कि झाबुआ में क्राइम ब्रांच का स्थापना की गई थी, जिसमें कि निरीक्षक अनीस खान को प्रभारी बनाया गया था। छाबड़ा पेट्रोल पम्प पर ट्रक में रखे हुए व्यापारियों के माल की चोरी होने के कारण व्यापारियों में काफी रोष था। पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण को चुनौती के रूप में लिया जाकर नवगठित क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अनीस खान को विवेचना दी गई थी। पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अनीस खान एवं उनकी पुलिस टीम ने सर्वप्रथम छाबड़ा पेट्रोल पम्प के सी0सी0टी0व्ही0फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अ0अ0पु0 झाबुआ ने इस प्रकरण को ट्रेस किये जाने के संबंध में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अनीस खान एवं उनकी पुलिस टीम को लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया। उनि(अ) राजेन्द्र डाबर, तैनात पु0अ0कार्यालय झाबुआ द्वारा पुलिस टीम को तकनीकी सहायता प्रदान की। क्राइम ब्रांच के प्रभारी एवं उनकी पुलिस टीम ने रास्ते में पड़ने वाले बैरियर एवं टोल नाकों के रिकाॅर्ड एवं सी0सी0टी0व्ही0 फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें उन्हें प्रकरण का पर्दाफाश किये जाने के अहम् तथ्य प्राप्त हुए। ट्रक की बाॅडी की बनावट की पहचान के आधार पर ट्रक के नंबर ज्ञात किये जाकर क्राइम ब्रांच आरोपियों तक पहुॅंची। क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अनीस खान एवं उनकी पुलिस टीम-सहायक उप निरीक्षक शंकर्षण प्रसाद तिवारी, प्र0आर0 क्र0 382 विजय मिश्रा, प्र0आर0 08 कैलाश, प्र0आर0 499 शशांक, आरक्षक 120 रमेश, आर0 49 तानसिंह द्वारा अथक प्रयास कर लगातार मेहनत कर आरोपियों का पता लगाया और गोधरा में डेरा डालकर आरोपियों की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये गये व 01 आरोपी-ईशा उर्फ इशाक पिता हुसैन कमली, उम्र 35 वर्ष, निवासी गोधरा(गुजरात) को दिनांक 3/2/2014 को गिरफ्तार कर प्रकरण के बारे में वस्तुस्थिति ज्ञात की गई। आरोपी ईशा उर्फ इशाक पिता हुसैन ने पूछताछ में यह बताया कि वह जुबैर पिता याकुब(गैनी), इरफान पिता याकुब एवं इनका सरगना सोयब फटाकी, सभी की उम्र 25 से 35 वर्ष, निवासी पोलन बाजार गोधरा के साथ ट्रक क्रमांक जीजे-18/एटी-8552 लेकर गोधरा से झाबुआ दिनांक 21-22/1/14 की दरम्यानी रात्रि में आये थे, छाबड़ा पेट्रोल पम्प के पास में आरोपियों ने अपने ट्रक को खड़ा कर दिया था एवं रात्रि में लोडेड ट्रक की तिरपाल को फाड़कर उसमें से गठाने व अन्य सामान चुराकर अपने ट्रक में डाला था। आरोपीगण उक्त सामान चोरी कर रात्रि में ही ट्रक लेकर चले गये थे। आरोपी ईशा उर्फ इशाक ने बताया कि वह एवं अन्य आरोपी-जुबैर पिता याकुब, इरफान पिता याकुब एवं इनका सरगना सोयब फटाकी, सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष, निवासी गोधरा के पोलन बाजार इलाके में रहते हैं। आरोपी ईशा द्वारा बताये गये उक्त तथ्य के आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु अभियान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोलन बाजार इलाका शातिर बदमाशों का होकर काफी खतरनाक इलाका है, जहाॅं से पुलिस को माल बरामदगी करने में सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है। पोलन बाजार इलाके के बदमाश अन्य प्रान्तों में जाकर आये दिन सनसनीखेज अपराध घटित करते रहते हैं, गोधरा की स्थानीय पुलिस भी इस इलाके को अत्यंत ही खतरनाक मानती है। गोधरा पुलिस ने बताया कि इस इलाके में अधिकांशतः अंतर्राज्यीय अपराधी रहते हैं, उनसे लूटा गया मश्रुका/माल बरामद नहीं हो पाता है, ऐसी विपरीत परिस्थिति में झाबुआ क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने अत्यंत ही साहस एवं वीरता का परिचय देकर, अपना धैर्य न खोते हुए दिनांक 29/1/2014 से दिनांक 6/2/2014 तक लगातार गोधरा में डेरा डालकर 08 लाख का माल, जिसमें कपड़े की गठाने, बीड़ी के टिपारे, ब्लेड, जीरे के कार्टून, तिरपाल आदि बरामद कर अपनी उत्कृष्ट व्यवसायिक दक्षता का परिचय दिया है, जिसकी गोधरा पुलिस ने भी सराहना की है। इस प्रकरण के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के सतत् प्रयास जारी हैं। शेष आरोपियों को शीघ्र ही झाबुआ पुलिस क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जावेगा। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें और भी कई अपराधों का खुलासा हो सकता है। इस प्रकार झाबुआ क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अनीस खान के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम-सहायक उप निरीक्षक शंकर्षण प्रसाद तिवारी, प्र0आर0 क्र0 382 विजय मिश्रा, प्र0आर0 08 कैलाश, प्र0आर0 499 शशांक, आरक्षक 120 रमेश, आर0 49 तानसिंह ने उक्त चोरी के प्रकरण को ट्रेस कर 01 आरोपी को गिरफ्तार करने एवं 08 लाख रूपये का माल बरामद करने में अभूतपूर्वक सफलता दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि झाबुआ में क्राइम ब्रांच के गठन पर विवेचना हेतु यह उन्हें पहला प्रकरण दिया गया था, जिसमें उन्होंने अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। झाबुआ क्राइम ब्रांच पुलिस की उक्त सफलता पर व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

 इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की
  • घटना करने वाला गिरफ्तार, नकदी बरामद 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश ने बताया कि दिनांक 24/01/14 की रात्रि 10.00 बजे भरत डोबरिया पिता छगनभाई, उम्र 37 वर्ष, कांट्रेक्टर, निवासी आसोपालान अपार्टमेंट, अपोजिट राधाकृष्ण मंदिर, त्रिबुमगंज सी-2 एल-एच रोड़ तयबा सूरत (गुजरात), रतलाम से गुजरात जाने के लिए अपनी टाटा माझा कार जीजे-05-सीआर- 7752 से रतलाम से गुजरात जा रहे थे। मोद नदी के उपर बड़े-बड़े गड्ढे होने से कार धीेमी गति से चल रही थी कि अचानक 04 बदमाशों ने कार का ड्रायवर साईड का दरवाजा खोलकर चाबी निकाल ली एवं गाड़ी का कांच फोड़कर मारपीट कर सोने की एक चैन पुरानी इस्तेमाली अन्दाजन 10 ग्राम वजनी, सोने की अंगूठी, जिस पर पीला नग लगा है, वजनी 08 ग्राम लगभग, पंच धातु की अंगूठी, जिस पर पीला नग लगा है, एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, देना बैंक के दो एटीएम कार्ड, ब्लैक कलर का लेपटाॅप टाईप बैग लाल कलर का, बड़ा बैग (ट्राली), सेमसंग मोबाईल गैलेक्सी ड्यूज डबल सिम वोडाफोन व आईडिया नगदी 7000/-, कुल 30,000/- रू. का छीन कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर चैकी पिटोल पर शून्य पर अपराध धारा 394 भादवि का एवं असल कायमी थाना झाबुआ पर अपराध क्रमांक 43/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक ओ0पी0मोहटा द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित इस घटना को चैलेंज के रूप में लिया गया। प्रकरण को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस टीम का भी गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया एवं था0प्र0 कोतवाली झाबुआ निरीक्षक आर0सी0भाकर ने प्रकरण को ट्रेस किये जाने हेतु विवेचक को लगातार निर्देश दिये। फरियादी को आरोपियों के फोटो का एलबम भी दिखाया गया था। फरियादी ने एक आरोपी पर संदेह व्यक्त किया था। उनि ओ0पी0मोहटा एवं उनकी पुलिस टीम ने फरियादी द्वारा बताये गये संदेही पर नजर रखी गई एवं मुखबिर के माध्यम से अन्य सूचनाएं एकत्रित की गई। संपूर्ण तथ्यों के आधार पर प्रकरण के विवेचक उप निरीक्षक ओ0पी0मोहटा ने प्रकरण की बारीकी से विवेचना की। दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर आरोपी रमण पिता जैमाल, उम्र 30, निवासी ग्राम खेड़ी, थाना कोतवाली झाबुआ को दिनांक 02.02.2014 को रात्रि में ग्राम खेड़ी में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथी किलान पिता विसिया, तानू पिता कालु बबेरिया, निवासी खेड़ी एवं किलान के दोस्त के साथ वारदात करना कबूल किया। आरोपी रमण पिता जैमाल ने बताया कि उसके हिस्से में 5500/- रू. एवं कपड़े का बैग आया था। आरोपी के कब्जे से 2500/- रूपये जप्त किये गये। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से लगभग 500-600 मीटर दूरी पर आरोपियों के घर स्थित है। आरोपी रमण द्वारा थाना कोतवाली झाबुआ में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 559/2013, धारा 394,395 भादवि का भी घटित किया गया है। आरोपी तानु, थाना कोतवाली झाबुआ के अप0क्र0 559/2013, धारा 394,395 में अभी तक फरार चल रहा है। आरोपी रमण ने बताया कि दिनांक 25/1/14 को ही उसने बैग को जलाकर राख सहित मोद नदी में प्रवाहित कर दिया था। पुलिस टीम द्वारा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। शेष आरोपियों को भी पुलिस टीम द्वारा शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा। लूट के अपराध को ट्रेस करने में उप निरीक्षक ओ0पी0मोहटा, प्र0आर0 91 वीरेन्द्र, आर0 341 जितेन्द्र, आर0 04 लालसिंह, आर0 358 विक्रम, सैनिक 42 पारसिंह, सैनिक 322 मथुर की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस टीम ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

बलात्कार का 01 अपराध पंजीबद्ध:-

झाबूआ--फरियादिया अपनी ननद के साथ शादी से वापस घर जा रही थी, आरोपी दीवान पिता कालिया निवासी सजेली भीमजी सात मो.सा. से मिला, बोला कि चलो छोड देता हूॅ, कहकर फरियादिया को कुए की आड में ले गया व जबरन बलात्कार किया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 19/14, धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 फरवरी )

$
0
0
अगला टूर्नामंेट एस्ट्रोटर्फ पर होः विधायक श्री के.के. श्रीवास्तव
  • जिला ओलंपियाड का होगा आयोजन: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
  • 52वां अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हाॅकी टूर्नामेंट का शुभारंभ 
  • उ.प्र. पुलिस एवं बी.एस.ई.एस के बीच हुआ उद्घाटन मैच

tikmgarh map
टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। अमर शहीद नारायणदास खरे स्टेडियम में आज 52 वंे अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हाॅकी टूर्नामेंट का भव्य रंगारंग शुभारंभ हुआ । यह टूर्नामेंट 13 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक टीकमगढ़ श्री के.के. श्रीवास्तव, अध्यक्ष कलेक्टर टीकमगढ़ डाॅ0 सुदाम खाडे, एस.पी. श्री अमित सिंह, विशिष्ट अतिथि श्री मधुकर शाह एवं अन्य अतिथियों ने मशाल जलाई एवं ध्वजारोहण किया। 
अगला टूर्नामंेट एस्ट्रोटर्फ पर होः विधायक श्री के.के. श्रीवास्तव
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक टीकमगढ़ श्री के.क.े श्रीवास्तव ने कहा कि आयोजन समिति ने इस बार बहुत अच्छी व्यवस्थायें की हैं तथा 13 टीमों को आमंत्रित किया है । उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने इस बार विजेता टीम को एक लाख रूपये एवं उप विजेता टीम को 50 हजार रूपये एवं शील्ड देने की व्यवस्था की है । आपने कहा मेरी हार्दिक इच्छा है कि यह टूर्नामेंट प्रतिवर्ष तरक्की करे । उन्होंने कहा कि साथ ही मेरी इच्छा है कि अगला टूर्नामेंट एस्ट्रोटर्फ पर हो ।

जिला ओलंपियाड का होगा आयोजन: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि इस टूर्नामंेट की इतनी ख्याति है कि इससे जुड़कर गौरव का अनुभव होता है । उन्हांेने कहा मुझे विश्वास है कि अगला टूर्नामेंट एस्ट्रोटर्फ पर होगा साथ ही जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिये जिला ओलंपियाड भी होगा । आपने कहा टूर्नामेंट का स्तर और ख्याति और बढ़े तथा अनेक युवा प्रेरित हों यह मेरी शुभाकामना है । उन्होंने कहा यह हम सभी का आयोजन है, हम इसे और बेहतर बनायेंगे।

श्री मधुकर शाह ने दी शुभकामनायें
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री मधुकर शाह ने आयोजकों एवं उपस्थित टीमों को शुभकामनायें दी। उन्होंने टूर्नामेंट के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया तथा युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की सीख दी।

उ.प्र. पुलिस एवं बी.एस.ई.एस के बीच हुआ उद्घाटन मैच
आज का उद्घाटन मैच उ.प्र. पुलिस एवं बी.एस.ई.एस. के बीच हुआ। साथ ही दूसरा मैच इलेबिन स्टार अमरावती तथा साई हाॅस्टल टीकमगढ़ के मध्य खेला गया । इस टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश पुलिस लखनऊ, सचिवालय दिल्ली, सीआरपीएफ दिल्ली, ईएमई जालंधर, एनसीआर झांसी, बीआरसी दानापुर, नार्दन रेलवे अमृतसर, बीएसईएस दिल्ली, पंजाब नेशनल बैंक चंडीगढ़, म.प्र. राज्य अकादमी भोपाल, साई हाॅस्टल धार के अलावा एनईआर गोरखपुर की टीमें जौहर दिखाएंगी। 

महिला टीम का मैच होगा आकर्षक
टूर्नामेंट के दौरान मध्यप्रदेश राज्य महिला हाॅकी ग्वालियर, साई महिला हाॅस्टल हैदराबाद, महिला इलेबिन सारंगपुर के अलावा साई महिला हाॅस्टल भोपाल की टीमे एक लंबे अर्से के बाद अपने खेल का प्रदर्शन इस मैदान पर करंेगी। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री विवेक चतुर्वेदी, जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती सरोज राजपूत, जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के सचिव श्री संजय चतुर्वेदी, अधिकारी, पत्रकार, नागरिक युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी

टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडि़त महिलाओं को यदि पारिवारिक सहायता नहीं मिलती है तो जीवन यापन करने के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं एवं ऐसी कठिन परिस्थितियों में परिवार एवं समाज में पुनस्र्थापित होने हेतु विशेष सहयोग की आवश्यकता होती है । यदि किसी भी पीडि़त महिला की आत्म निर्भरता को बढ़ावा देने के लिये कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ दिया जाये तो वह स्वयं के साथ साथ अपने परिवार का भी भरण पोषण कर सकती है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रितुजा चैहान ने बताया कि इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना प्रारंभ की गई है। 

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी
श्रीमती चैहान ने बताया कि इच्छुक महिला आवेदन संबंधित परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास सेवा)/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, 73, वैशाली नगर, नगरपालिका कार्यालय कार्यालय के पीछे, टीकमगढ़ में जमा कर सकती हैं अथवा वेबसाईट ूूूण्उचूमण्पद पर भी आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि इस सबंध में संबंधित परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास सेवा), जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय, 73, वैशाली नगर, नपा कार्यालय के पीछे, टीकमगढ़ तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि., कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रथम तल टीकमगढ़ से संपर्क किया जा सकता है । 

राज्यमंत्री श्री आर्य 9 फरवरी को टीकमगढ़ आयेंगे 

टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। म.प्र. शासन के सामान्य प्रशासन तथा नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य 9 फरवरी को टीकमगढ़ जिले का भ्रमण करेंगे। श्री आर्य 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे ओरछा पहुँचंेगे तथा दोपहर 2 बजे मोहनगढ़ पहुँच कर स्व. श्री सुनील नायक की स्मृति में चल रही बालीवाॅल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे । श्री आर्य इसी दिन शाम 6 बजे झांसी होते हुये वापिस भोपाल रवाना होंगे।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

शेष मदिरा दूकानों का निष्पादन 12 फरवरी को 

टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया है कि वर्ष 2014-15 के लिये अर्थात् एक अप्रैल, 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिये टीकमगढ़ जिले की देशी मदिरा दुकान समूह कुम्हर्राभाटा, जमूनियां टी.के.जी./सी-18 फुटकर विक्रय की दुकानों/समूह के कुल दो दूकनों के लिये सील्ड टेण्डर आमंत्रित कर टेण्डर के माध्यम से निश्चित आरक्षित मूल्य पर 12 फरवरी 2014, दिन बुधवार को कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, टीकमगढ़ में निष्पादन किया जायेगा। निष्पादन की शर्तें एवं प्रक्रिया वेबसाइट ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डालनलोड की जा सकती हंै।

स्वयंसेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी, दावे/आपत्तियां 17 फरवरी तक ली जायेंगी 

टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि आयुक्त राज्य शिक्षा कंेद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला शिक्षा केंद्र, टीकमगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस संबंध में 17 फरवरी 2014 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

ओरछा में सहायिक खेलों के लिये निविदायें आमंत्रित

टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। कलेक्टर एवं अध्यक्ष डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि टीकमगढ़ टूरिज्म प्रमोशन कांउसिल समिति, जिला टीकमगढ़ द्वार ओरछा क्षेत्र के बेतवा नदी के निकट दिनांक 21 से 23 फरवरी, 2014 तक (।कअमदजनतम ज्वनतपेउ ब्ंउच) का आयोजन करने जा रही है, जिसके तहत कुल 07 प्रकार के साहसिक खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । इस प्रयोजन के लिये इच्छुक अनुभवी संस्थाओं/साहसिक खेल आयोजकों से निम्नानुसार निविदा आमंत्रित की जा रही है । निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी को दोपहर एक बजे तक, निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक तथा निविदा खोलने की तिथि 10 फरवरी 2014 को अपराह्न 4 बजे निर्धारित की गई है । निविदा प्रपत्र सीधे जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास टीकमगढ़ से क्रय की जा सकती है या बेवसाइट ूूूण्जपांउहंतीण्दपबण्पद से डालनलोड किया जा सकता है। निविदा प्रपत्र की कीमत पांच सौ रूपये नगद या डी.डी. के रूप में जो ओरछा टूरिज्म प्रमोशन काउंसिग जिला टीकमगढ़ के नाम देय होगा भुगतान करना आवश्यक होगा । 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 फरवरी )

$
0
0
किसान संघ ने दी श्रद्धांजलि

सीहोर। किसान हितार्थ संगठन भारतीय किसान संघ जिला इकाई सीहोर द्वारा उत्कृष्ट कृषक भंवर लाल परमार के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह यादव, राजेश मेवाड़ा, नन्नूलाल गौर, सीएच हाड़ा, सुनील शर्मा, संतोष मेवाड़ा, दीपक शर्मा, महेश पटेल, महेश गौर, महेश मालवीय,  राकेश वंशकार, दिनेश, अर्जुन डाबी, प्रदीप ठाकुर सहित जानपुर वावड़िया के किसान  बंधु उपस्थित रहे। 

लक्ष्मीकांत अग्रवाल बने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष
  • खेलों के विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी-लक्ष्मीकांत अग्रवाल

sehore news
सीहोर। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले बीएसआई क्रिकेट मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की एक विशेष बैठक का आयोजन एसोसिएशन के सचिव प्रमोद पटेल की अध्यक्षता में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि इस अवसर पर सर्व स मति से टीसीएस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी युवा समाजसेवी लक्ष्मीकांत अग्रवाल को एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया। इस अवसर पर मु य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य एसएन पहलवान, अखिलेश राय, सुरेन्द्र रल्हन, अतुल तिवारी, इरफान हुसैन, प्रदीप आहुजा, मनीष जैन, रूपन व्यास, वीरेन्द्र वर्मा, अमित कटारिया, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, संतोष पांडे, नागेश उपाध्याय, महेन्द्रशर्मा, सचिन कीर, मोहनिश त्रिवेदी, मयंक जैन, सर्वेश समाधिया, नरेन्द्र परिहार, आशीष पचौरी, अनिल राय, दिग्विजय सिंह, नईम खान, संदीप बोयत, गौरव खरे, संजय राठौर, संजय पटेल, हेमंत केसरिया, सुमित माहेश्वर, कमलेश परोचे, अमित शर्मा, प्रियांशु दीक्षित आदि शामिल थे। बैठक के दौरान नव नियुक्त एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर के सबसे सुंदर मैदान को आने वाले समय में और विकसित किया जाएगा। खेलों के विकास के लिए सभी का विश्वास और सहयोग जरूरी है। हमारे जिले में अनेक क्रिकेटर ऐसे है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी धमाकेदार इंट्री के कारण नगर का विश्व पटल पर नाम रोशन किया है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी नही है। इनको मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में इस मैदान पर टीसीएस और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अखिल भारतीय स्तर के अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बड़ी सं या में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।  

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 फरवरी )

$
0
0
सारंगपुर अन्त्योदय मेंले में 6 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित
  • लगभग 10 करोड रूपये का हितलाभ वितरित
  • विभिन्न विभागों ने लगाई विकास प्रदर्शनी

rajgarh map
राजगढ 7फरवरी 2014/ सारंगपुर विकास खण्ड मुख्यालय में आज आयोजित अन्त्योदय मेले में शासन की कल्याणकारी योजनाओं से  6 हजार 79 हितग्राहियों को 9 करोड 50 लाख 65 हजार 965 रूपये की योजनाओं से लाभांवित किया गया । इसमें जनपद पंचायत सारंगपुर द्वारा 1385 हितग्राहियों को 72518495 रूपये की योजनाओं से लाभांवित किया गया । इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा 88  हितग्राहियों को 848600, रेशम केन्द्र द्वारा 48 हितग्राहियों को 660438रूपये,नगर पलिक परिषद सारंगपुर द्वारा 79 हितग्राहियों को 487000,नगरपरिषद पचोर द्वारा 82 हितग्राही को 232200,नगर पंचायत तलेन 46 हितग्राहियों को 216400,ब्लाक शिक्षा अधिकारी सारंगपुर द्वारा 453 हितग्राहियों को 141600,पशुपालन विभाग द्वारा 29 हितग्राहियों को 307500,स्वास्थ्य विभाग सारंगपुर द्वारा 956 995710,उ़द्यानिकी विभाग द्वारा 140 हितग्राहियों को 1387500,महिला बाल विकास विभाग सारंगपुर द्वारा 834 हितग्राहियों को 5004000,  महिला बाल विकास विभाग पचोर द्वारा 1944 हितग्राहियों को 11664000 तथा हस्तकरघा विभाग द्वारा 22 हितग्राहियों कों 602522रूपये की योजनाओं से लाभांति किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री कुंवर कोठार, कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इलैया राजा टी, अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर एल0एस0टेकाम,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सारंगपुर श्री पुरूषोत्म शर्मा सहित बडी संख्या में हितग्राही मौजूद थे ।  इस अवसर पर विधायक श्री कोठार एवं कलेक्टर  श्री शर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और हितग्राहियों को उनसे संबंधित योजनाओं से लाभांवित किया । अन्त्योदय मेंले में कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शित उन्नत कृषि यं़त्रों पर कृषकों द्वारा रूचि दिखाई और पूछ-परख की । पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा  22 हितग्राहियों को ट्र्ाईसिकिल, 5-5 निशक्तजनों को बैसाखी एवं व्हील चेयर वितरित किये गए । स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में  1800 व्यक्तियों का निशुल्क उपचार कर दवाईयां वितरित की गई । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 फरवरी )

$
0
0
आवासो के लिए भूमि नोईयत की जायेगी-कलेक्टर श्री ओझा 
  • बैंकर्स द्वारा वित्त पोषण पर सहमति 

vidisha map
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत जिन हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृृत किए गए है उन्हें आवासीय पट््टे प्रदाय किए जायेगे इसके लिए आबादी वाले मकानो की भूमि नोईयत करने के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को ग्यारसपुर के खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर में दिए। जनपद कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुए उक्त शिविर में अनेक हितग्राहियों को मौके पर योजनाओं से लाभांवित किया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि आवासीय पट््टे की भूमि तहसीलदारों द्वारा प्रमाणीकरण की जायेगी उन्होंने एक मार्च से प्रारंभ होने वाले राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम को रेखांकित करते हुए कहा कि जिन परिवारों का नाम इसमें शामिल किया गया है उनके लिए पृृथक से राशन कार्ड जारी किए जायेंगे। प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को पांच किलो के मान से खाद्यान्न एक रूपए प्रतिकिलो की दर से प्रदाय किया जायेगा। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर श्री ओझा ने धौखेड़ा के पटवारी को बदलने के निर्देश एसडीएम को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कार्य क्षेत्रों के बैंक प्रबंधकों और योजनाओं के तहत जिन हितग्राहियों के आवेदन बैंको को प्रेषित किए गए है उन्हें आमने सामने संवाद स्थापित कराया। इस दौरान कार्य क्षेत्र की सभी बैंकों के अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों को 15 फरवरी के पहले वित्त पोषण करने का आश्वासन देते हुए स्वीकृृति पत्र प्रदाय किए गए। इससे पहले ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन की मंशा है कि ग्रामीणजन अपनी समस्याओं के निदान हेतु भटके ना यही कारण है कि पूरा प्रशासन आज ग्यारसपुर जनपद पंचायत के शिविर में मौजूद है। उन्होंने बैंकर्स के द्वारा वित्त पोषण की सहमति दिए जाने पर साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हितग्राही योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में आशातीत परिवर्तन लायें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना के तहत अब प्रत्येक हितग्राही को एक लाख 20 हजार रूपए का प्रावधान शासन द्वारा किया गया है जिसमें 20 हजार रूपए आवेदक के भी शामिल किए गए है यह राशि आवेदक श्रम अथवा नगद के रूप में समाहित कर सकते है शेष एक लाख में से आधी राशि ऋण के रूप में बैंको के माध्यम से और आधी राशि शासन द्वारा मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने मनरेगा के तहत सम्पादित कराये जाने वाले कार्यो कोे पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवो को गंभीरता से लेने की अपेक्षा व्यक्त की। शिविर स्थल पर अनेक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री केश शिल्पी योजनांतर्गत पांच हितग्राहियोें को पचास-पचास हजार रूपए के चेक प्रदाय किए गए। वही दो निःशक्तों को ट्रायसाइकिल और सात वृृद्धजनों को श्रवण यंत्र तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत हितग्राही श्री राकेश सिलावट और श्री प्रमोद कुमार के लिए क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए का चेक प्रदाय किया गया।

विदिशा में खण्ड स्तरीय शिविर आज

ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याआंे के निदान और उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी दे कर लाभांवित करायें जाने के उद्धेश्य से जिले में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का आयोजन सतत जारी है। इसी कड़ी के तहत आठ फरवरी शनिवार को विदिशा जनपद पंचायत में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है यह शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। 

बीआरसी निलंबित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने लटेरी के बीआरसी श्री राजकुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने ततसंबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितताएं बरतने के फलस्वरूप बीआरसी श्री साहू को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।

अजमेर और जगन्नाथपुरी के तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत फरवरी माह में जिले के तीर्थ यात्री अजमेर और जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन हेतु रवाना होंगे। अजमेर के लिए 23 फरवरी को रवाना होगे ओर 25 फरवरी को वापिस आयेंगे। अजमेर दर्शन के लिए इच्छुक तीर्थ यात्री अपने आवेदन 17 फरवरी तक समीप के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। अजमेर हेतु जिले के 103 तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जायेगा। जगन्नाथपुरी के लिए आवेदन 19 फरवरी तक प्राप्त किए जायेंगे और चयनित तीर्थ यात्री 26 फरवरी को स्पेशल टेªन से रवाना होंगे। जगन्नाथपुरी के लिए विदिशा जिले को 140 तीर्थ यात्रिओं का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जायेगा। अजमेर और जगन्नापुरी के लिए नियत तिथि को स्पेशल टेªन हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी।

मुख्यमंत्री घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करायें-कलेक्टर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विदिशा जिले के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं के परिपालन में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करायें। जहां कही किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो मेरे संज्ञान में लायें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि घोषणाओं की पूर्ति हेतु शासन द्वारा बजट मुहैया कराया गया है अतः कार्यो को तीव्रता से पूरा कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विभागवार अब तक की गई कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, विदिशा एसडीएम श्री ए0के0सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आर0के0मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी डीपीसी, लोक निर्माण विभाग, आरईएस, जल संसाधन, सिंचाई, खाद्य विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे।

आॅफ साइट इमरजेन्सी रिहर्सल आयोजन 12 को

कारखाना मेसर्स यूनिकल पेस्टीसाइटस, प्राथमिक लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र विदिशा में आॅफ साइट इमरजेन्सी रिहर्सल का आयोजन 12 फरवरी को किया गया है। 

सिरोंज विकासखण्ड के 77 निःशक्तजनांे को पांच-पांच सौ रूपए की पेंशन जारी

जिले के बहु, मानसिक, अविकसित निःशक्तजनों के लिए सहायता अनुदान योजना अंतर्गत पांच-पांच सौ रूपए की सहायता अब हर माह मिलेगी। योजनातंर्गत सिरोज विकासखण्ड के 77 निःशक्तजनों का चयन किया गया है और उनके बैंक खातो में राशि जमा कराई गई है। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के उप संचालक श्री एस0एल0पंथारे ने बताया कि ऐसे निःशक्तजन जो चालीस प्रतिशत या इससे अधिक निःशक्तता की श्रेणी में आते है उन्हें योजनातंर्गत सहायता अनुदान राशि मुहैया कराई गई है।

रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़कर 65 हो सकती है

$
0
0
 जल्द ही रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 65 साल कर दी जाएगी। एक संसदीय समिति ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि वह रिटायरमेंट की आयु सीमा में 5 साल बढ़ोतरी कर दे। इस रिपोर्ट को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। समिति ने इस सिफारिश के पीछे तर्क दिया है कि बेहतर स्वास्थ्य और औसत आयु बढ़ने से लोगों की प्रॉडक्टिविटी भी बढ़ गई है। समिति की ओर से यह भी कहा गया है कि 2026 तक भारत की कुल आबादी का 12.4% हिस्सा सीनियर सिटिजन्स होंगे। यानी, 2001 की तुलना में यह 7.5% का इजाफा है।

समिति ने ऐसी आबादी के लिए के लिए अन्य सुविधाएं भी सुझाई हैं। इनमें इनकम टैक्स एग्जम्पशन लिमिट बढ़ाना और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलना भी शामिल है। हेमानंद बिस्वाल की अध्यक्षता में गठित इस समिति ने यह भी बताया कि 2050 तक 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों की संख्या में 326 फीसदी इजाफा हो जाएगा जबकि 80 साल से अधिक की आयु वाले लोगों में 700 फीसदी तक इजाफा होगा।

देवयानी खोबरागड़े के मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिएः राइस

$
0
0
अमेरिका ने कहा है कि भारतीय राजनायिक देवयानी खोबरागड़े के मुद्दे को लेकर दोनों देशों को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए, कयोंकि ऐसे विवाद दोनों देशों के आपसी सहयोग के सकारात्मक प्रयासों पर असर डाल सकते हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस ने एस्पन इंस्टीट्यूट यूएस इंडिया डॉयलाग में अपने संबोधन में कहा कि हाल ही की घटनाओं ने सकारात्मक सहयोगात्मक प्रयासों के बजाए असहमतियों की ओर ज्यादा ध्यान खींचा है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को देखते हुए ऐसे विवादों को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए और अगर कुछ मतभेद हैं तो उनसे सकारात्मक तरीके से निपटाया जाना चाहिए। दोनों देशों के संबंध महत्वपूर्ण हैं और आपस में मिलकर वे काफी कुछ कर सकते हैं। राइस ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद निरोधक अभियान, क्षेत्रीय सुरक्षा एवं रक्षा जैसे मुद्दों पर व्यापक सहयोग करते हैं और भारत-अमेरिका हथियारों का एक बड़ा बाजार है। उन्होंने कहा कि हम आपस में मिलकर वृहत सुरक्षा और वृहत समृद्धि वाले भविष्य के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं और ऐसे विवादों या चुनौतियों का असर अपने संबंधों पर नहीं पड़ने देना चाहिए।

राइस ने यह उम्मीद भी जताई कि भारत में आगामी लोकसभा चुनावों के नतीजे चाहे कुछ भी रहें, दोनों देशों के बीच तथा सामरिक साझेदारी लगातार बढ़तर रहेगी।

विशेष : कांग्रेसी कोख की उपज तेजपाली साक्षात्कार

$
0
0
“यह कोंग्रेस और उस संगठन के बीच महाभारत का युद्ध होगा जो खुद को अराजनीतिक होने का दावा करता रहा है लेकिन जिसने अपने राजनितिक चेहरे पर परोक्ष नियंत्रण करना चुना है.”यह बाक्यांश है इस देश को अधोगति तक पहुचाने वाले वर्मान यू पी ए सरकार के बजीर-ए-खज़ाना श्री पी चिदम्वरम का जिन्होंने २६ अक्तूबर २०१३ को तमिलनाडु के तिरिचिरापल्ली में कहा था .वहाँ उन्होंने कहा -२०१४ के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनने वाले संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच महाभारत का युद्ध होगा.”वजीर-ए-खजाना का यह सोच नादिरी प्रवृति तैमूरी प्राकृति और बाबरी संस्कृति का परिचायक है. 

सच पूछा जाए तो कांग्रेस की तुलना महाभारत के कौरवो से भी नहीं किया जा सकता है.भारत के भूमि पर पर आजतक जितने भी निकृष्ट शाशक हुए उसमे जयचंद को भी ये कांग्रेसी मात दिया है .विदेशी व्यक्तिओ के द्वारा गठित विदेशी शक्तिओ के द्वारा पोषित यह दल देश को जिस अधोगति तक पहुचाया वह ना इस्लामी आतताई और ना ही अंग्रेज कर पाया था. कांग्रेस जिस परिवेश में जन्म लिया वहां हिन्दू संस्कृति,सभ्यता और श्रधा यानी ३ एस  के बदले ३ डी यानी डांस,ड्रग और डिवोर्स की प्रधानता थी. अ स्टडी ऑफ़ नेहरु में रफीक ज़कारिया ने लिखा है –“........मोतीलाल बढ़िया खाने तथा बढ़िया शराब के इतने शौकीन थे की जब वे असहयोग आन्दोलन में पहली बार जेल गए तब भी उनके लिए उत्तर प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर सर हरकोर्ट बटलर द्वारा नित्य जेल में एक अंगरक्षक के द्वारा शराब भेजी जाती थी (पेज-१७३)” अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है की आज देश की यह दुर्गति क्यों है.एक कहावत है-बोए पेड़ बबुल तो आम कहाँ ते होए और उसी मोतीलाल की संस्कृति रूपी पालकी को चिदम्वरम ,शिंदे दिग्विजय और अन्य कांग्रेसी ढ़ोकर अपने को निहाल मानते आ रहें हैं.

१९४७ में सत्ता के लिए जिसने देश को टुकड़े करने में परहेज नहीं किया हो सत्ता पर बने रहने के लिए धर्म के नाम पर,जाति के नाम पर,भाषा के नाम पर क्षेत्र के नाम पर दलित के नाम पर अल्पसंख्यक के नाम पर और तो और अब महिला और पुरुष के नाम पर समाज को बांटने का दुष्कृत्य किया हो वैसे गिरोहों के लिए तो देशभक्ति अफीम के सामान है .हर देशभक्त इसके लिए खतरे की घंटी होता है. १९४७ में नेहरु से लेकर २०१४ में मनमोहन तक का काग्रेसी इतिहास देश की भूगोल सहित इतिहास बदलने का अक्षम्य अपराधी है.

२०१४ के चुनाव में जनता जरुर फैसला देगी .आरएसएस से लेकर बाबा रामदेव तक को बदनाम करने की जो कांग्रेसी फितरत चल रही है उसी का बानगी फिर दिख रहा है .इस वार मोहरा बना है नव कुमार सरकार उर्फ़ असीमानंद नामक सख्स. इस तेजपाली प्रवृति को आगे लाया है अंग्रेजी की कोई “कारवाँ “नामक पत्रिका के कलमघिस्सू “लीना गीता रघुनाथ” ने .बड़ा दिलचस्प तैयारी इन गिरोहों ने आरएसएस को बदनाम करने के लिए किया.अपने ९ घंटा २६ मिनट के असीमानंद के साक्षात्कार की प्रिंट और आडियो वह पत्रिका ने जारी किया है. इसके विरुद्ध असीमानंद के वकील ने उस पत्रिका और उसके कलमघिस्सू को कानूनी नोटिस भेजा है क्योंकि असीमानंद इस प्रकार के किसी भी साक्षात्कार किसी को दिया ही नही है . इस फर्जी साक्षस्त्कार पर संघ प्रमुख की गिरफ्तारी तक की मांग की जाने लगी है ? 

इस देश को अतिवादी इस्लामी तवलीगो की ज़मात सदा निशाना बनाता रहा है इसी क्रम में अनेक बम ब्लास्ट सहित देश में दंगे होते रहते है .सितम्बर २००६ के मालेगांव ब्लास्ट फ़रवरी २००७ में समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मई २००७ में मक्का मस्जिद ब्लाष्ट अक्तूबर २००७ में अजमेर दरगाह ब्लास्ट फिर सितम्बर २००८ में मालेगांव ब्लास्ट से देश दहल उठा.इस्लामी देशों से मिलने बाली फंड से  प्रायोजित इस्लामी आतंक को रोकने के बजाय वेकसुर हिन्दुओ और हिन्दू संगठनो को फ़साने का काम ये सरकार ने की है.

वर्ष २००६ में  मालेगांव ब्लास्ट हुआ एटीएस ने १३ मुस्लिमो को इस विस्फोट के आरोप में गिरफ्तार कर रिपोर्ट दिया की इनका उदेश्य था देश के बिभिन्न भागो में दंगा करवाना . इस रिपोर्ट के बाद देश के मुस्लिम सांसदों और उल्माओ ने सरकार पर दवाव बनया और पकडे  गए मुस्लिम अपराधियो को बेकसूर कहा .फलस्वरूप आनन् फानन में कांग्रस ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी का गठन किया और सारे आरोपों को हिन्दू संगठनो पर लगाकर कुछ कार्यकर्ता को इसी मामले में गिरफ्तार किया.देश के मिडिया और और मुस्लिम मानवाधिकारवादिओ ने ऐसा माहौल बनाया की भारत में मुसलमानों को फसाया जाता है .नफरत की इस आंधी ने देश की एकता को तवाह किया . नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने इसी मामले में नव कुमार सर्कार उर्फ़ असीमानंद को गिरफ्तार किया लेकिन २०१० से २०१४ तक की लंवी अवधि के बाद भी आज तक असीमानंद के विरुद्ध चार्जशीट तक दाखिल नहीं हुई किन्तु उसे हरियाना के अम्बाला जेल में कैद रखा गया है .
असीमानंद की गिरफ्तारी के बाद देश की सेकुलर मिडिया में एक खबर बड़े जोरशोर से उछाले गये की जेल में असीमानंद ने मुस्लिम कैदियो के वर्ताव से भावुक होकर अपना ह्रदय परिवर्तन कर सारे आरोप को स्वीकार कर लिया है और इसके लिए अपने जीवन में भटकाव और बम ब्लास्ट के लिये संघ को दोषी कहा है किन्तु ए सारे के सारे प्रोपगंडा केद्र की सोनिया निर्देशित सरकार की शह पर सेकुलर गिरोहों ने किया और आज तक किसी कोर्ट ने इसे प्रमाणित नहीं किया .

इतना ही नहीं २००७ के अजमेर दरगाह ब्लास्ट के आरोप में भावेश पटेल नामक बेगुनाह हिन्दू को पकड़ा गया और उस पर यह दवाव डाला गया की आर एस एस के कार्कार्ताओ को इसमें संलिप्तता के बारे में कोर्ट में कहे . इस सन्दर्भ में भावेश पटेल ने अपने बकील के माध्यम से सीबीआई कोर्ट में आवेदन दिया की – गृह मंत्री सुशिल कुमार शिंदे, कोयला मंत्री प्रकाश जैसवाल गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह और दिग्विजय सिंह ने उसपर राष्ट्रीय स्वयमसेवक संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत और एक अन्य कार्यकर्ता श्री इन्द्रेश कुमार को अजमेर ब्लास्ट में फ़साने के लिए दबाव डाला था .जब सत्ता इस तरह से अपराध को बढ़ावा दे तो किस लोकतंत्र की कल्पना हम करें ?राजतंत्र की मानसिकता में जीने बाले लोग सत्ता को कैसे दुरूपयोग कर देशभक्तों का चरित्र हनन करने का घृणित प्रयास करते है यह तो सिर्फ बानगी मात्र है .

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कांग्रेस को फूटी आँख नही सुहाती है क्योंकि संघ की आत्मा भारत में बस्ती है कांग्रेस की आत्मा सत्ता सुख में , संघ के लिए देश प्रथम कांग्रेस के लिए सत्ता प्रथम और सत्ता के लिए कांग्रेस दुर्योधन से भी दो कदम आगे है.कांग्रेस किस तरह से संघ जैसे देशभक्त संगठन के पीछे पड़ा है उसका उदाहरण है .वर्ष १९४८ में बापू के हत्या का आरोप किन्तु न्यायालय से बेदाग़ ,फिर कांग्रेस द्वारा देश को इमरजेंसी में झोकने का विरोध फिर संघ पर प्रतिवंध १९९२ में देश के आम लोगो ने रामजनम भूमि पर बना इस्लामी ढांचा को तोडा दोष संघ पर किन्तु फिर न्याय के मंदिर से निर्दोष .बार बार कोर्ट का तमाचा खाने के बाद भी इस बेशर्म कांग्रेसी गिरोह का स्वाभिमान नही जगता.

 इसबार फिर इन्ही गिरोहों के शह पर अंग्रेजी की कोई “कारवाँ “नामक पत्रिका के कलमघिस्सू “लीना गीता रघुनाथ” ने असीमानंद का साक्षात्कार लेने का दावा किया है और उस साक्षात्कार के अनुसार मालेगांव ब्लास्ट के लिए संघ प्रमुख और इन्द्रेश कुमार का आशीर्वाद प्राप्त था .हद हो गयी इस तेजपाली पत्रकारिता की . असीमानंद जेल में है जेल प्रशाशन कहती है इस तरह के साक्षात्कार की अनुमति जेल ना तो दी है ना असीमानंद से कोई मिला फिर ये ऑडियो और प्रिंट दोनों की दावा करने वाले तेज्पाली पत्रकार लीना गीता रघुनाथ ने साक्षात्कार लिया कैसे .हाल ही में एक खबर पढ़ा था – नन को पता नहीं था की वो प्रेग्नेंट है और पेट में दर्द उठा अस्पताल आई और वच्चा हो पैदा हो गया .”उसी तरह लीना का ए साक्षात्कार भी है ?

जैसे जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है कांग्रस कुनबा हर वो हथकंडा अपना रही है ताकि देशभक्त संगठनों को मानसिक रूप से बिचलित कर अपना उल्लू सीधा कर सके ऐसे घटिया वेबुनियाद मनगढ़ंत और फर्जी विडिओ औडियो और साक्षत्कार लाये जायेंगे ,आज संघ कल बाबा रामदेव तो परसों जगद्गुरु शंकराचार्य सहित हिंदूवादी साधू संयासियो के ऊपर लांछनो का दोर चलेगा इसमें रंचमात्र संशय नहीं इन देश भक्तो के उप्पर अनेक प्रकार के लांछन लगेंगे जिसकी पृष्ठभूमि ए साक्षात्कार है , 

२०१४ के निर्णायक महाभारत में कांग्रेस मार्क्स-मुल्ला-मैकाले और मायनों के मानसपुत्रो के साथ मिलकर जिस मायावी तिलिस्म के जाल में इस देश की जनता को फ़साना चाहता है उसका पटकथा तैयार है और उसकी वानगी इस घटिया मनगढ़ंत साक्षात्कार से शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ १९२५ से लेकर आजतक समाज में जिस विश्वास को कायम किया है वह उसकी पूंजी है ,संघ के स्वयंसेवक अपने मातृभूमि,पित्रभूमि और कर्मभूमि को त्रिदेव की तरह मानते हैं क्योंकि संघ की शाखाओं पर उन्हें ऐसे चरित्र का निर्माण किया गया है अपने चरित्रवल से ही आज लाख अप्प्रचारों के बाद भी संघ समाज के वीच सोने की तरह चमक रहा है .

 जिन्हें संघ समझनी है उन्हें संघ की शाखाओं में भाग लेकर अपना विचार बनानी चाहिए ना की सुनी सुनाई बातों या अप-प्रचारों से .जिस प्रकार के अप-प्रचार हो रहे है वह लोकतंत्र के लिए घातक है,इस प्रकार के अनर्गल बेवुनियाद और मनगढंत आरोपों के सहारे अपनी आत्मा और चरित्र बेच चुके कलम घिस्सुओ को इश्वर सद्बुधी दें की अपने देश के उत्तरोतर विकाश में अपना बुध्ही लगाकर यसस्वी भारत बनाएं .साम्प्रदायिकता हटधर्मिता और उनकी बीभत्स वंशधर मतान्धता इस भारत पर बहुत समय तक राज्य कर चुकी है वे इस पवित्र भूमि को हिंसा से भरती रही है,बारम्बार हिंदुत्व को रक्त से नहलाती रही है सभ्यता और संस्कृति को विध्वंस करती और सम्पूर्ण देश को दुखो के गर्त में डालती रही है .पर अब उनका समय आ गया है और जनमानस उत्कटता से २०१४ के महाभारत का इंतज़ार कर कांग्रेसी कोख से निकली ऐसी घृणित सोच के तेज्पाली साक्षात्कार के परिणाम देने के लिए खुद तैयार है . 




live aaryaavart dot com

 ---संजय कुमार आजाद---
फोन- ०९४३११६२५८९
रांची –८३४००२ 
Email- azad4sk@gmail.com

विश्लेषण : आप की अग्नि परीक्षा

$
0
0
एक साल पहले बनी आम आदमी पार्टी ने राजनीति में उथल-पुथल कर दिल्ली में अपनी सरकार बना तो ली है, पर पहले ही दिन से उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अपने वादों को लेकर चुनाव में आप ने कांग्रेस जैसी बड़ी राजनीतिक पार्टी को मात दिया है। और उसी दिन से आप की अग्नि परीक्षा शुरु हुई। पहले सरकार बनाने के लिये वह गठबंधन किससे करे। इस बात पर उसे राजनीति का ताना झेलना पड़ा। जब कांग्रेस से गठबंधन कर सरकार बनाई, तो राजनीतिक दलों ने आप की खिल्ली उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक तरफ कांग्रेस को भ्रष्ट बताने वाली पार्टी ने उसी से समर्थन ले सरकार बनाई।

सरकार बनाने के बाद आप की असली परीक्षा शुरु हुई जिसमें जनता से किये हुये वादे जल्द से जल्द कैसे पूरे किये जायें। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर पहला विवाद केजरीवाल  की आम आदमी पार्टी में उठा। मंत्रिमंडल में शामिल न होने से विधायक विनोद कुमार विन्नी पार्टी से काफी ख़फ़ा नज़र आये। ख़ैर मामला थोड़ा  ठंडा पड़ा। पर कुछ ही दिनों में कानून मंत्री बने सोमनाथ भारती पर कोर्ट द्वारा सबूतों से छेड़-छाड़ का आरोप लगा जिसे लेकर विपक्ष और समर्थन दे रही कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की। कानून मंत्री के बचाव में खुद मुख्यमंत्री मैदान में उतरे। इस वाकिये को बीते अभी कुछ ही दिन गुजरे थे। दोबारा से कानून मंत्री आरोपों के घेरे में आ गिरे। इस बार का मामला विदेशी महिला से छेड़-छाड़ और पुलिसकर्मी से बदसुलूकी से बात करने का था। जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने आप पर फिर से चढ़ाई कर दी। बात तो साफ थी कानून मंत्री के द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाना किसी भी तरह से शोभा नहीं देता। आप की सरकार लगभग एक महीने से ज्यादा की हो गई है पर ऐसा लगता है कि कई सालों से ये दिल्ली में अपनी सरकार चला रहे हैं। लगातार हर दिन इस पार्टी के मंत्री आरोपों के घेरे में आ जाते हैं।

लोगों की उम्मीद बंधी थी इस पार्टी से पर क्या हुआ, वादों के अनुसार घोषणा तो की पर नतीजा शून्य निकला। अब आप की सरकार दूसरे महीने में कदम रख रही है, तो पार्टी के अंदर बगावत शुरु हो गई है। पार्टी के विधायक भी आरोप लगाने लगे। केजरीवाल को झूठा और लोगों को धोखा देने की बात कही, तो कभी सरकार को नहीं चलाने की। 

नई नवेली बनी हुई आप टूटती नज़र आ रही है। पार्टी की फाउंडर मेम्बर मधु भादुड़ी ने भी अपना नाता पार्टी से अलग कर लिया। दूसरी तरफ आनंद कुमार विन्नी ने आरोपों की झड़ी लगाई और समर्थन वापस लेने की धमकी भी दे दी। ये सब देख दिल्ली की जनता के मन में प्रश्न तो जरुर उठ रहे होगें कि कहीं उनका वोट बर्बाद गया है। अपने इस एक महीने के कार्यकाल में केजरीवाल और आप पार्टी की अग्नि परीक्षा लगातार चलती रही है। 

हांलाकि केजरीवाल के वक्तव्यों से हैरानी भी होती है। जब ये कहते नज़र आते है कि कांग्रेस जब चाहे समर्थन वापस ले सकती है। सरकार गिरने का डर उन्हे नहीं है। अगर यही सब करना ही था, तो सरकार ही न बनाते दुबारा चुनाव होता। बहुमत मिलता तब सरकार बनाकर दिल्ली की ज़नता का भला करते। बात कुछ भी हो, पर ये तो साफ है कि आप और दिल्ली के लोग दोनों ही मुश्किलों से गुजर रहे हैं। दोनों की अग्नि परीक्षायें चल रही हैं। 




live aaryaavart dot com

(रवि श्रीवास्तव)

गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा जन घोषणा पत्र तैयार

$
0
0
ngo demand
फैजाबाद। आजकल गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा जन घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है। इस घोषणा पत्र को राजनीतिक दलों की चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करवाया जाएगा। अभी फैजाबाद से जन घोषण पत्र का प्रारूप प्राप्त हुआ है। इसको चुनौतीपूर्ण लोगों की चुनौतिया और मांग के रूप में दर्शाया गया है।

श्री निवास वर्मा और रामानन्द मौर्य ने बताया कि  हमारी मांग है कि जहां-जहां सरकार की ओर से प्रसव स्थान बनाया गया है, वहां बच्चों को नर्सरी (प्राथमिक उपचार केन्द्र) भी होना चाहिए। फैजाबाद जिला अस्पताल में तत्काल प्राथमिक शिशु उपचार केन्द्र बनाया जाए। संयुक्त राष्ट्र की विकलांगता के संबंध में भारत सरकार ने जिसको पर हस्ताक्षर किया है, उसको तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। प्राथमिक विघालय से लेकर उच्च स्तर तक को शिक्षा के लिए विकलांगता के औसत अनुरूप शिक्षकों को प्रशिक्षित कर नियुक्त किया जाना चाहिए।  समाज के मानसिकता में बदलाव के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर प्रचार प्रसार होना चाहिए। जहां विकलांग समुदाय हो,उसी स्थान पर सुविधाएं देना चाहिए। रोजगार को सामुदायिकता के आधार पर प्रत्येक शहरों में व्यवस्था करनी चाहिए। 



आलोक कुमार
बिहार 
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live


Latest Images