Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

56 दिनों की छुट्टी मनाकर दिल्ली लौटे राहुल गांधी

$
0
0
राहुल के करीबी युवा नेताओं ने कांग्रेस की 19 अप्रैल की प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी भी इस रैली को संबोधित करेंगे। मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में होने वाली इस रैली को सफल बनाने के लिए लाखों लोगों को लाने की योजना है। राहुल गांधी के दो करीबी नेता, राजस्थान के सचिन पायलट और हरियाणा के दीपेंद्र हुड्डा दोनों राज्यों से लोगों को लाने में जुटे हुए हैं। सचिन पायलट राजस्थान से एक स्पेशल ट्रेन ‘किसान एक्सप्रेस’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें राजस्थान के लोग होंगे। इस ट्रेन में महिलाओं के लिए एक अलग कोच होगा और पूरी ट्रेन को कांग्रेस के झंडे और बैनरों से पाट दिया जाएगा। बैनर्स पर जो नारे लिखे होंगे उनमें से एक है ‘नरेंद्र मोदी किसान विरोधी’।

पायलट की तरह हुड्डा भी हरियाणा से काफी संख्या में लोगों को रैली में लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। हरियाणा के लोगों को गुलाबी रंग का साफा पहनने को कहा गया है। हुड्डा के मुताबिक, पिंक कलर राज्य में समृद्धि का प्रतीक है। हुड्डा के मुताबिक, यूपीए के शासन के दौरान किसान समृद्ध और सुखी थे और कांग्रेस उनको यही याद दिलाना चाहती है। राजस्थान और हरियाणा के अलावा, यूपी और बिहार से भी काफी लोगों को लाने की योजना है। बिहार में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता 350 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं जो 16 दिन चलेगी। इस पदयात्रा के दौरान जनता को दिल्ली की रैली के बारे में बताया जा रहा है।

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को ई-मेल पर धमकी मिली

$
0
0
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को ई-मेल पर धमकी मिली है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह बात आज यहां गृह मंत्रालय एक शीर्ष अधिकारी ने कही। महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के पी बख्शी ने कहा कथित पत्र कुछ दिनों पहले मिला। हमने इस पर गौर किया है और आरबीआई गवर्नर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि उन्होंने धमकी भरे ई-मेल की बारीकियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

ई-मेल प्राप्त होने के बाद आरबीआई अधिकारियों ने पुलिस की अपराध शाखा को सूचित किया। पुलिस की सायबर अपराध जांच शाखा इस मामले की जांच कर रही है और ईमेल के स्रोत की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

26/11 मामले में पाकिस्तानी कोर्ट का 5 गवाहों को समन

$
0
0
इस्लामाबाद हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद पड़ोसी देश की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने मुंबई हमले का केस निपटाने में तेजी दिखाई है. बुधवार को अदालत ने पांच गवाहों को समन जारी किए. इन्हें 22 अप्रैल को कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराने होंगे. मामले में जकीउर रहमान लखवी और छह अन्य लोग आरोपी हैं.
आतंकरोधी कोर्ट के जज सोहेल अकबर ने रावलपिंडी की आदिला जेल में मामले की सुनवाई की. इसी जेल में सभी छह आरोपी बंद हैं. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने 13 अप्रैल को निचली अदालत को दो महीने के अंदर मामले की सुनवाई पूरा करने को कहा था. साथ ही चेतावनी दी थी कि मध्य जून तक ऐसा नहीं होता है तो लखवी की जमानत रद्द कर दी जाएगी. सरकार ने अभियोजन टीम को मजबूत बनाने के लिए एक और वकील की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की. अभियोजन टीम में अब चार वकील हो गए हैं. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने मामले में मुकदमे की सुनवाई पूरी करने के लिए दो महीने की समय-सीमा तय की है.

अदालत के एक अधिकारी ने बताया, 'इस्लामाबाद हाई कोर्ट के आदेश को भी निचली अदालत में पेश किया गया.'उन्होंने बताया कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट द्वारा तय की गई समय सीमा को लेकर ट्रायल कोर्ट ने तत्परता दिखाई.

मनमोहन सिंह को राजा ने किया था गुमराह: सीबीआई

$
0
0
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत को बताया कि पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए.राजा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2जी स्पैक्ट्रम आवंटन से संबंधित नीतिगत मामले में गुमराह किया था। विशेष वकील आनंद ग्रोवर ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी से कहा कि राजा ने नवंबर, 2007 में लिखे पत्र में 'पहले आओ पहले पाओ' (एफसीएफएस) नीति और निर्दिष्ट तारीखों के बारे में मनमोहन को गुमराह किया था।

ग्रोवर ने ये भी कहा कि राजा ने एफसीएफएस नीति को जानबूझ कर बदल दिया था। यूनिटेक वायरलेस लिमिटेड के पक्ष में 2जी लाइसेंस को लेकर राजा ने कंपनियों के आवेदन प्राप्त करने की निर्दिष्ट तारीख भी बदल दी थी। ग्रोवर ने बताया कि राजा ने अयोग्य कंपनियों जैसे स्वान टेलीकॉम लिमिटेड और यूनिटेक वायरलेस लिमिटेड को स्पैक्ट्रम आवंटित किया। इस मामले पर अंतिम चरण की सुनवाई बुधवार को शुरू हुई, जिस पर अगली सुनवाई 25 मई को होगी। यह मामला 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें राजा, डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य आरोपी अदालती सुनवाई का सामना कर रहे हैं।

सीबीआई के अनुसार ए.राजा ने 2जी मोबाइल रेडियो तरंग और टेलीकॉम कंपनी को लाइसेंस आवंटित करने में पक्षपात किया, जिससे देश के कोषागार को भारी नुकसान झेलना पड़ा। वहीं अदालत ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत 22 अक्टूबर, 2011 को 14 लोगों और तीन कंपनियों के खिलाफ आरोप तय किए थे। फिलहाल राजा सहित सभी आरोपी जमानत पर रिहा है।

भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का परीक्षण

$
0
0
भारत ने 3,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का ओडिशा स्थित शिविर से परीक्षण किया। एक अधिकारी ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण राज्य के भद्रक जिले में धम्रा तट के पास इन्नर व्हीलर आइलैंड स्थित लॉन्च कॉम्प्लेक्स से किया गया।

अग्नि-3 मिसाइल 1.5 टन वजन के हथियार ढो सकने में सक्षम है। इसकी लंबाई 16 मीटर है और इसका वजन 48 टन है। द्विस्तरीय प्रणोदक प्रणाली से लैस यह मिसाइल काफी उच्च वेग से वातावरण में पुन: प्रवेश कर सकता है। अग्नि-3 एक रेल मोबाइल सक्षम मिसाइल है और पूरे भारत में कहीं से भी प्रक्षेपित किया जा सकता है।

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का गुड़गांव में निधन

$
0
0

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा अब नहीं रहे। वे 87 साल के थे। बुधवार को गुड़गांव के निजी अस्पताल मेदान्ता मेडी सिटी में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली।वे दिल की बिमारी से ग्रसित थे और यहां 2 अप्रैल से भर्ती थे।


सूर्य बहादुर थापा का जन्म 21मार्च 1928 को नेपाल में हुआ था। अपने पचास साल की राजनीति के दौरान वे पांच बार नेपाल के प्रधानमंत्री रहे। इस दौरान वे तीन बार अलग-अलग राजाओं के काल में भी प्रधानमंत्री रहे। थापा ने राजनीति की शुरूआत 1950 में छात्र जीवन के दौरान की थी। 1958 में वे एडवाइजरी काउंसिल के चेयरमैन बने। इसके बाद 1959 में वे उच्च सदन के लिए चुने गए।

सूर्य बहादुर थापा पहली बार 1963 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने और 1964 तक रहे। इसके बाद वे 1965–69, 1979–83, 1997–98 और फिर 2003-04 के दौरान भी प्रधानमंत्री बने। थापा नेपाल के पंचायती व्यवस्था के सबसे पहले प्रधानमंत्री थे।

महाविलय नहीं महाप्रलय है यह, नीतीश इसमें विलीन हो जाएंगे: मांझी

$
0
0
बुधवार छह दलों को जनता परिवार में विलय का एलान हो गया. जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने इसकी घोषणा की. इस महाविलय के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने जमकर निशाना साधा. मांझी ने कहा, ''यह महाविलय नहीं महाप्रलय है, नीतीश कुमार इसमें विलीन हो जाएंगे.'' इसके साथ ही मांझी ने कहा, ''पिछले चुनाव में नीतीश को वोट मिले थे उनमें सबसे ज्यादा वोट दलितों के थे जो उन्हें मेरे कारण मिले थे ऐसे में मेरे हट जाने से उनका सूपड़ा साफ़ हो जाएगा । इस विलय का कोई वजूद नहीं है.''आपको बता दें कल यानि बुधवार को समाजवादी पार्टी, जेडीयू, आरजेडी, जेडीएस, इंडियन नेशनल लोकदल और समाजवादी जनता पार्टी को मिलाकर एक पार्टी का गठन का एलान किया गया.


 इन छह दलों के बीच आम सहमति से यह प्रस्ताव बना है. इस नये दल के अध्यक्ष माननीय मुलायम सिंह यादव होंगे. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी मुलायम सिंह ही होंगे. इसकी घोषणा जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने की. इस नए दल का नाम, चुनाव चिन्ह, झंडा अभी तय नहीं हुआ है. इसके लिए पांच लोगों की एक समिति बनाई गई है जो संगठन की नीतियों समेत बाकी मुद्दों पर फैसला लेगी. 

हालांकि बिहार में जेडीयू और आरजेडी को छोड़ दें तो किसी पार्टी का दूसरी पार्टी से कोई नाता नहीं है. बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. 6 पार्टियों की लोकसभा में अभी ताकत सिर्फ 15 सांसदों की है. राज्यों में जरूर हैसियत है. यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार है. यूपी में तब तक फायदा नहीं होगा जब तक मायावती साथ नहीं आएगी बिहार में जेडीयू की सरकार है. आरजेडी सरकार के पक्ष में है.

2014 में मोदी लहर के दौरान आरजेडी और जेडीयू अलग-अलग चुनाव लड़े थे. जेडीयू को सिर्फ दो सीटें और सोलह फीसदी वोट मिले जबकि आरजेडी को चार सीट और बीस फीसदी वोट मिले. जो अब जनता परिवार में छह सीट और 36 फीसदी वोट होते हैं. वहीं एनडीए में बीजेपी ने 22 सीटें 30 फीसदी वोट के साथ हासिल कर ली थीं. एनडीए को कुल 31 सीटें और 39 फीसदी वोट मिले थे. 1988 में जनता दल बनने के दो साल बाद ही टूटना शुरू हुआ था और उन्नीस साल बाद 1999 में जनता दल का नाम और निशान सब खत्म हो गये. अब एक बार फिर जनता परिवार एकजुट हुआ है. लक्ष्य है मोदी सरकार से मुकाबले का लेकिन हकीकत ये भी है कि ये मिलते हैं बिछड़ने के लिए.

जनता परिवार के विलय पर बोले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जनता परिवार का हिसाब करेगी. बीजेपी भले ही जनता परिवार की ताकत को नजरअंदाज करने की कोशिश करे लेकिन इसी साल बिहार चुनाव में जनता परिवार से उसकी सीधी टक्कर होगी. यही नही 2017 के यूपी चुनाव में जनता परिवार बीजेपी के विजय रथ को रोकने की कोशिश करेगा.


जनता परिवार बीजेपी के लिए विनाशकारी साबित होगा : नीतीश

$
0
0
जनता परिवार विलय पर भाजपा की टिप्पणियों पर प्रहार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि छह पार्टियों का एक साथ आना भगवा पार्टी के लिए विनाशकारी साबित होगा। कुमार ने कहा, भाजपा को यह पता नहीं कि वह जिस विलय का मजाक उड़ा रही है, वह उनके लिए विनाशकारी साबित होगा। वास्तव में, उनके नेता मजाक नहीं उड़ा रहे हैं, वे विलय के चलते अपने अवचेतन मस्तिष्क में मौजूद भय का प्रदर्शन कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने यह बात आज सुबह नई दिल्ली से लौटने के बाद पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से की। वह जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा), जनता दल (सेक्यूलर), इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) के विलय में शामिल हो कर लौटे थे।

वर्ष 1989 के लोकसभा में जीत हासिल करने वाले जनता दल से अलग हुए हिस्सों के विलय की घोषणा सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नई दिल्ली स्थित आवास पर की गई। नई पार्टी के नाम, झंडा और चुनाव चिहन की घोषणा बाद में की जाएगी। कुमार ने कहा, भाजपा कह रही है कि विलय में अब भी कुछ बाधाएं हैं। लेकिन, हकीकत यह है कि वह इसके चलते अंदर ही अंदर डर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पार्टियों ने मिल कर फैसला किया है कि मुलायम सिंह यादव नई पार्टी के अध्यक्ष होंगे।

नीतीश कुमार ने कहा, सभी छह पार्टियों के अध्यक्षों को ले कर एक समिति बनाई गई है। यह नई पार्टी से जुड़ी सभी चीजों को तय करेगी। यह नई पार्टी का नाम, नीति, कार्यक्रम, क्षंडा और चुनाव चिहन तय करेगी। उनसे जब पूछा गया कि नई पार्टी का नाम और चुनाव चिहन कब तक घोषित कर दिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि यादव इस पर पहल करेंगे। वह बैठकें बुलाएंगे और मुद्दों पर चर्चा करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इन आशंकाओं को दूर किया कि विलय से बिहार सरकार के काम-काज पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कुमार ने कहा, सरकार पहले की तरह काम करना जारी रखेगी। यह विकास और सुशासन के एजेंडे पर संकल्प के साथ काम करेगी। यह प्रदेश की सेवा करना जारी रखेगी।

कानून अपना काम करेगा: मुफ्ती मोहम्मद

$
0
0
श्रीनगर में कल एक रैली के दौरान राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम संभावित कार्रवाई किए जाने के लिए केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर सरकार को कहे जाने के बाद मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज कहा कि कानून अपना काम करेगा।

पाकिस्तानी ध्वज लहराने सहित भड़काउ गतिविधियों के लिए कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी और हाल ही में जेल से रिहा हुए मसरत आलम भट सहित कई अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कल रात एक प्राथमिकी दर्ज की गई। अनंतनाग जिले में बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत वितरित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कानून अपना काम करेगा। अगर किसी ने गलती की है तो कानून अपना काम करेगा।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया गिलानी, भट, बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्ला और अन्य अलगाववादी नेताओं के खिलाफ हैदरपोरा में भड़काउ गतिविधियों और पाकिस्तानी ध्वज लहराने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने सीआरपीएफ के वाहनों पर पथराव भी किया। बहरहाल, सुरक्षा कर्मियों ने नागरिकों के जीवन की रक्षा करने के लिए संयंम बरता।

बड़े राजनीतिक दलों ने घटना की आलोचना की है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल रात सईद से बात की। सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में संवाददाताओं को बताया मैंने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री से बात की। हम कार्रवाई करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री ने मुफ्ती से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे से समझौता नहीं किया जा सकता।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सिंह को बताया कि रैली में क्या हुआ और वहां क्या स्थिति थी। सिंह ने सईद से कहा कि ऐसे किसी भी कदम को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता जिसे राष्ट्रविरोधी कहा जा सकता है। गृह मंत्री ने निर्देश दिया कि जो लोग इसमें लिप्त थे उनके खिलाफ कठोरतम संभावित कार्रवाई की जानी चाहिए।

जाड़े का समय दिल्ली में बिताने के बाद लौटे गिलानी ने रैली का नेतृत्व किया था। हवाई अड्डे से आलम की अगुवाई में निकाले गए जुलूस में उन्हें उनके आवास ले जाया गया। आलम ने गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप को खारिज करते हुए कहा हम तो सिर्फ कश्मीर की जनता की आकांक्षाओं को जाहिर कर रहे हैं। हुर्रियत के ध्वज के अलावा कुछ समर्थक पाकिस्तानी ध्वज लिए हुए और पाकिस्तान तथा आजादी के समर्थन में नारे लगाते देखे गए।

साइना फिर पहुंची शीर्ष पर

$
0
0
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज जारी की गयी नवीनतम अंतरराष्ट्रीय रैकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गयीं। चीन की ली शुरूई के तीसरे स्थान पर लुढकने के साथ साइना दोबारा पहले पायदान पर पहुंच गयीं। इस महीने की शुरुआत में इंडियन आेपन सुपर सीरिज जीतने के साथ साइना विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गयी थीं लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद मलेशिया ओपन सुपर सीरिज के सेमीफाइनल में हारने के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गयीं।

 साइना ने पिछले हफ्ते हुए सिंगापुर ओपन सुपर सीरिज में नहीं खेला था लेकिन चीनी खिलाड़ी के भी प्रतियोगिता से नाम वापस लेने और दो स्थान का नुकसान क्षेलने के बाद उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ। स्पेन की मारीन कैरोलिना इस समय दूसरे स्थान पर है। इसी बीच पी वी सिंधु शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर होकर विश्व रैंकिंग में 12वें पायदान पर पहुंच गयीं। वह पहले नौवें स्थान पर थीं।
    
पुरुषों की रैंकिंग में के श्रीकांत ने चौथा स्थान बरकरार रखा जबकि पी कश्यप सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने की वजह से एक स्थान उपर 14वें पायदान पर पहुंच गए। वहीं सिंगापुर में क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होने वाले एच एस प्रणय एक स्थान नीचे गिरकर 15वें पायदान पर पहुंच गए।

हिमाचल की विस्तृत खबर (16 अप्रैल)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में किया मास्टर्ज एथेलेटिक्स मीट का शुभारम्भ

himachal news
धर्मशाला, 16 अप्रैल (विजयेन्दर  शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज धर्मशाला में 36वीं राष्ट्रीय मास्टर्ज एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। धर्मशाला के खेल परिसर में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं वरिष्ठ खिलाडिय़ों को प्रसन्न एवं स्वस्थ रहने का अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि यह उत्साहजनक है कि बहुत सारे वरिष्ठ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सबसे वयोवृद्ध खिलाड़ी 93 वर्षीय श्री रामचन्द्र रेड्डी, जो तेलंगाना राज्य से हैं, की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए सराहना की और उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए युवाओं की सकारात्मक ऊर्जा का समुचित दोहन तथा युवाओं को राष्ट्र की प्रगति एवं समृद्धि में योगदान के लिए प्रेरित करने के प्रति प्रतिबद्ध है । श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि खिलाडिय़ों को और बेहतर खेल सुविधाएं मुहैया करवाने के अतिरिक्त प्रदेश सरकार अधिक खेल अधोसंरचना विकसित करने एवं अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने और प्रदेश के विभिन्न भागों में स्पोर्टस होस्टल खोलने पर विचार कर रही है। मुख्मयंत्री ने राज्य मास्टर्ज एथेलेटिक्स एसोसियेशन को उनकी गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने धर्मशाला के खेल परिसर में साउंड पू्रफ हाल और शौचालयों के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। श्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला के समीप ग्राम पंचायत कंड करदियाना में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थल का निरीक्षण किया और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर रांगड़ा से चर्चा की। इस चार दिवसीय एथेलेटिक्स मीट में विभिन्न राज्यों से महिला एवं पुरूष वर्ग में लगभग 2000 अनुभवी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ मणिपुर, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, तमिलनाड़ू, पश्चिम बंगाल और केरल राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कांगड़ा जिला मास्टर्ज एथेलेटिक्स के अध्यक्ष एवं विधायक श्री संजय रतन ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी पग उठा रही है। उन्होंने राज्य के खिलाडिय़ों की सुविधा एवं लाभ के लिए इस तरह के और सिंथैटिक ट्रैक के निर्माण की मांग की। इस प्रतियोगिता के चयनित विजेता 4 से 16 अगस्त, 2015 तक फ्रांस के लियोन ने आयोजित होने वाली विश्व मास्टर्ज एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टीम ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित पैन-पैसेफिक मास्टर्ज खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और सात स्वर्ण पदक जीते थे। मास्टर्ज एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल एस. शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। तमिलनाड़ू राज्य से सम्बन्धित अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री शांति मोल ने परेड का नेतृत्व किया।इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में 3.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फॉरेंसिक विभाग के आवासीय परिसर की आधारशिला भी रखी। शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव श्री जगजीवन पाल, विधायक श्री अजय महाजन, श्री संजय रत्न, श्री मनोहर धीमान, श्री पवन काजल, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बलवीर तेगटा, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश सिपहिया, हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक श्री बोध राज, महासचिव श्री रामपाल शर्मा, खेल मनोचिकित्सक व अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट कर्नल अरबिन्द झा, सीमा सुरक्षा बल डीआईजी (सेवानिवृत) श्री सतनाम, राष्ट्रीय निकाय के सदस्य, उपायुक्त कांगड़ा श्री सी.पाल रासू, पुलिस अधीक्षक श्री कपिल शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

शहरी विकास मंत्री ने दाड़ी में सुनीं जनसमस्याएं

hinachal news
धर्मशाला, 16 अपै्रल- प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा वार्षिक बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रतिवर्ष निरन्तर वृद्धि के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थाओं में भी वृद्धि हो रही है। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास तथा नगर नियोजन मंत्री, सुधीर शर्मा ने आज दाड़ी में जन समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षा गतिविधियों को सुदृढ़ करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को राजीव गांधी डिजि़टल योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 10,000 नेटबुक/लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं तथा महाविद्यालयों में छात्रों को प्रशिक्षण एवं व्यवसाय संबंधी मार्गदर्शन के लिए करियर गाईडेंस/कांउसलिंग सुविधा आरंभ की जाएगी। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि गत दो वर्षों के दौरान राज्य में 719 नए स्कूल खोले अथवा स्तरोन्नत किए गए तथा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 14 नए महाविद्यालय खोले गए। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जि़ले के नगरोटा में एक इंजीनियरिंग महाविद्यालय खोला गया है, जबकि एक और इंजीनियरिंग कॉलेज शिमला जि़ले के ज्यूरी में खोला जाएगा। प्रदेश में अलग से एक ललित कला महाविद्यालय खोला जाएगा, जहां विद्यार्थियों को विजुअल एवं फाईन आट्र्स जैसी कलाएं सिखाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खनियारा स्थित क्षेत्रीय केन्द्र में 780 लाख रुपए की लागत से लॉ कॉलेज के भवन का निर्माण किया गया। हिमुडा द्वारा कांगड़ा जिला में 35 विद्यालय भवनों का निर्माण किया जाएगा तथा हर भवन निर्माण पर 40 लाख रुपए व्यय किये जायेंगे। शहरी विकास मंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने अपने शीतकालीन प्रवास में अनेकों स्कूलों को स्तरोन्नत करने की घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया कि उच्च पाठशाला सराहा को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनियारा में विज्ञान कक्षाएं भी आरम्भ की जाएगी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के समीप दाड़ी में 123 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन का निर्माण किया गया। राजकीय उच्च विद्यालय सराह में वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाएं आरंभ करने के लिए अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण पर 46 लाख रुपए व्यय किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दरहाला और पट्टल गांवों में राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी में विज्ञान प्रयोगशाला खण्ड की घोषणाएं कीं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी में 32 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित अतिरिक्त खण्ड का लोकार्पण भी किया। पुनोर तथा सलोह वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को स्तरोन्नत करने केे अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक पाठशाला अरला तथा भाटू को उच्च पाठशाला करने की घोषणा की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धाटी के 86.70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखी। राजकीय उच्च पाठशाला बाड़ी कलां को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला पलियाड़ स्थित लंघा, अम्बराड़ा और जम्मान मैरा को राजकीय उच्च विद्यालय स्तरोन्नत करने की घोषणाएं की। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलिहाड़ और जरूंडी दोनों को राजकीय माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत करने की भी घोषणाएं की।

हिमाचल दिवस पर निकाले गए लक्की ड्रॉ के विजेताओं की सूची

धर्मशाला, 16 अपै्रल (विजयेन्दर  शर्मा) ।  उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला रैडक्रॉस सोसायटी, सी.पॉलरासु ने बताया कि 15 अपै्रल को हिमाचल दिवस के जिला स्तरीय समारोह में जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा लक्की ड्रॉ निकाले गए। उन्होंने बताया कि इस लक्की ड्रॉ में प्रथम विजेता टिकट नम्बर-046808 को बजाज पल्सर, टिकट नम्बर-028363 को दूसरे पुरस्कार के रूप में 32 ईंच का सैमसंग एलईडी टीवी, टिकट नम्बर-018863 को तृतीय पुरस्कार के रूप में सैमसंग का रैफ्रीजरेटर, टिकट नम्बर-022307 को चौथे पुरस्कार के रूप में सैमसंग की वांशिग मशीन, टिकट नम्बर-046311 तथा टिकट नम्बर- 042756 के दो विजेताओं को पांचवें पुरस्कार के रूप में एक-एक सैमसंग के माईक्रोवेव ओवन, टिकट नम्बर-026649 तथा टिकट नम्बर- 022063 के दो विजेताओं को छठे पुरस्कार के रूप में एक-एक केनन के डिजीटल कैमरे, टिकट नम्बर-021699 तथा टिकट नम्बर- 021168 के दो विजेताओं को सातवें पुरस्कार के रूप में एक-एक ऊषा की सिलाई मशीनें और टिकट नम्बर-023131, 038161, 028036, 048725 तथा टिकट नम्बर- 028032 के पांच विजेताओं को आठवें पुरस्कार के रूप में प्रत्येक विजेता को एक-एक हजार नकद पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए।

केवल सिंह पठानिया 18 अपै्रल को सुनेंगे समस्याएं

धर्मशाला, 16 अपै्रल (विजयेन्दर  शर्मा) ।  उपाध्यक्ष, वन निगम, केवल सिंह पठानिया 18 अपै्रल को लोगों की समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केवल सिंह पठानिया 17 अपै्रल को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चड़ी छिंज मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा 18 अपै्रल को ग्राम पंचायत मुन्दला में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

ई-पीडीएस पर खर्च होंगे 14 करोड़ : लखनपाल  
  • सीपीएस ने मैहरे में सुनीं लोगों की समस्याएं, बड़सर बनेगा आदर्श विधानसभा क्षेत्र

हमीरपुर, 16 अप्रैल (विजयेन्दर  शर्मा) । वर्तमान सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बेहतर कार्यान्वयन के लिए 14 करोड़ रुपये की ई-पी.डी.एस. परियोजना आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र निवासियों को डिजिटल राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने वीरवार को मैहरे में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि राज्य उपदान योजना के अंतर्गत प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 4796 उचित मूल्य दूकानों के माध्यम से तीन दालें, दो खाद्य तेल तथा आयोडीन नमक उपदानयुक्त दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। गत दो वर्षों में इस योजना के अंतर्गत 457 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसके लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत वर्तमान सरकार ने अनेकों कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं जिसमें बेरोजगारों को कौशल विकास भत्ता भी आरंभ किया गया है ताकि विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी प्रशिक्षण लेकर युवा स्वरोजगार की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न तकनीकी संस्थानों में प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा कौशल विकास भत्ता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इसके अतिरिक्त सरकारी स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि युवाओं का बेहतर भविष्य निर्माण हो सके।सीपीएस ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़, शिक्षा तथा पेयजल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्लान भी तैयार किया गया है ताकि चरणबद्व तरीके से भी पंचायतों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बिड़सर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की पुरानी पाइप लाइनों को बदला जाएगा इस के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जरूरत के मुताबिक पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।

देहरियां में  राहगीर की मौत

ज्वालामुखी ,16 अप्रैल (विजयेन्दर  शर्मा) । देहरा की डी एस पी रेणू शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक  शिमला धर्मशाला राष्टरीय राजमार्ग पर  ज्वालामुखी के पास देहरियां हुई एक सडक़  दुधर््ाटना में  राहगीर की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी से छह किलोमीटर दूर डोहग देहरियां में किसी अज्ञात वाहन चालक ने सडक़ पर चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौका पर ही मौत हो गई।  मृतक की पहचान रमेश चन्द निवासी वुहाना जिला उना के रूप में हुई है।  पुलिस ने इस मामले में मे धारा 279,304 ए0, भा0द0स0 के अतंर्गत मामला  दर्ज किया है

मोदी सरकार किसानों का गला घोटने की फिराक में

ज्वालामुखी ,16 अप्रैल (विजयेन्दर  शर्मा) । जिला कांग्रेस प्रवक्ता वी के शर्मा ने कहा है मोदी सरकार ‘कॉरपोरेट जगत’ को खुश करने के लिए किसानों का गला घोटने की फिराक में है और भूमि अधिग्रहण विधेयक पूर्णतया ‘किसान विरोधी’ है जिसके खिलाफ कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी। यहां जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानों के लिए काला अध्यादेश से कम नहीं है।  उन्होंने कहा यूपीए सरकार के 2013 में लाए गए भूमि अधिग्रहण कानून को हटाकर लाया जा रहा विधेयक ‘किसान विरोधी और बीमार सोच वाला’ है। उन्होंने  कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले मोदी व भाजपा नेताओं ने देश की भोली भाली जनता को कई सब्जबाग दिखाये थे लेकिन सत्ता के नशे में मोदी सरकार अब आम आदमी को हाशिये पर धकेलने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य वर्गों के साथ साथ किसानों को भी चुनावों के दौरान बरगलाया गया था लेकिन अब देश के बड़े औद्योगिक घरानों को खुश करने के लिए मोदी सरकार नया भूमि अधिग्रहण विधेयक ले आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ साथ  देश के सामाजिक संगठन भी इसके विरोध में खड़े हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनावों से पहले मोदी ने सार्वजनिक मंचों से जनता को यह झांसा दिया था कि केन्द्र में एनडीए सरकार बनने पर विदेशों से काला धन वापिस लाकर हर देशवासी के खाते में 10 से 15 लाख रूपये डाले जायेंगे। लेकिन अब यह साबित हो गया है कि मोदी का यह नारा केवल वोट बटोरने का एक जरिया मात्र था। 

एच पी सी ए मामलों की पैरवी पर सरकार ने  वकीलों को दिये 31 लाख

ज्वालामुखी ,16 अप्रैल (विजयेन्दर  शर्मा) । हिमाचल सरकार ने अपने अहम की सुतुष्टि के लिये सार्वजनिक धन को हिमाचल प्रदेश क्रिकट एसोशियसन से संबधित मामलों में  वकीलों की फीस पर लुटा दिया। यह खुलासा सूचना के अधिकार के तहत ली गई जानकारी से हुआ है। आर टी आई कार्यकर्ता देवाशीश भट्टाचार्या की ओर से हिमाचल सरकार से ली गई जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के वकील आर एस चीमा को हिमाचल हाईकोर्ट में एचपीसीए के खिलाफ दायर केस में प्रदेश सरकार की पैरवी  करने के लिये साढ़े नौ लाख रूपये की राशि फीस के रूप में दी गई। यहीं बस नहीं देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में एचपीसीए मामले में हिमाचल सरकार की पैरवी के लिये सरकार ने नामी वकील अभिषेक मनु संघवी  जो कांग्रेस पार्टी के नेता हैं,को फीस के रूप में करीब 22 लाख रूपये का भुगतान किया गया। इस प्रकार आर टी आई से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने दोनों वरिष्ठ वकीलों को  फीस के रूप में 31 लाख 50 हजार की राशि दी। यहीं बस नहीं अगामी दिनों में दोनों वकीलों को प्रदेश सरकार की ओर से पैरवी के लिये अभी ओर फीस दी जानी है।  इस पर यह प्रशन उठता है कि  अगर वकीलों से ही सरकार की ओर से पक्ष अदालतों में पेश किया जाना है तो फिर अतिरिक्त व उप एडवोकेट जनरल की नियुक्ति की गई है, जिनके वेतन पर भारी भरकम राशि सरकार खर्च करती है। सवाल उठता है कि यह लोग क्या प्रदेश की पैरवी करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।  अगर ऐसा है तो सरकार उन्हें उनके पदों से क्यों नहीं हटा रही।   सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या प्रदेश के एडवोकेट जनरल न्यायलय में नाकाम साबित हो रहे हैं। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

$
0
0
अवैध टावरों के खिलाफ नगर पालिका करेगी कार्यवाही
छतरपुर। शहर में लगे अवैध टावरों के विरूद्ध नगर पालिका जल्दी ही कार्यवाही करेगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि शहर में जितने भी अवैध आवर लगे हैं, उन्हें नोटिस दिए जाएंगे और यदि संतोष जनक जबाव नहीं मिला तो टावरों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि यह पूरी कार्यवाही उच्च न्यायालय एवं ग्रीन ट्रिवनल की गाईड लाईन के मुताबिक की जाएगी क्योंकि शहर में लगे अवैध टावरों से रेडिऐषन फैल रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध टावरों के अलावा नगर की सीमा से सटे क्रेषर और उन फैक्ट्रियों विरूद्ध भी नगर पालिका जल्दी ही योजना बनाकर कार्यवाही करेगी जो प्रदूषण फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में अंदर घनी बस्तियों के बीच में तमाम ऐसी फैक्ट्रियां और लघु उद्योग संचालित हैं जिनसे बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है और शहर का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने अवैध टावर संचालकों से लेकर फैक्ट्री संचालकों व क्रेषर मालिकों को चेतावनी दी है कि वे जल्दी ही अपनी-अपनी फैक्ट्रियों की जांच कराएं तथा प्रदूषण को रोकने के लिए उपकरण लगाएं अन्यथा उनके विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।

मेडीकल संघर्ष मोर्चा करेगा प्रभारी मंत्री से भेंट, जिला योजना समिति में आज पास हो सकता है मेडीकल का प्रस्ताव
छतरपुर। मेडीकल कॉलेज की स्थापना के लिए गठित किया गया मेडीकल संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंण्डल छतरपुर जिले के प्रवास पर आ रहे, प्रभारी मंत्री एवं प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से भेंट करेगा। संघर्ष मोर्चा और प्रभारी मंत्री के बीच बातचीत के बाद आयोजित होने वाली जिला योजना समिति की बैठक में छतरपुर में मेडीकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव पास होने की संभावनाएं भी बलवती हुई हैं। यदि ऐसा हुआ तो छतरपुर में मेडीकल कॉलेज खोले जाने की दिषा में यह एक पहला और सकारात्मक कदम होगा। प्रभारी मंत्री की ओर से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद संघर्ष मोर्चा ने गुरूवार की दोपहर 3 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक की और प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात के लिए सहमती जताई। गौरतलब हो कि छतरपुर जिले में आम जनता और तमाम स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों, व्यापारियों व पत्रकारों के सहयोग से मेडीकल कॉलेज खोले जाने हेतु पिछले तीन महीने से आंदोलन चलाया जा रहा हैं। इस आंदोलन में अब तक विभिन्न संगठनों द्वारा लगभग 80 ज्ञापन दिये जा चुके हैं, बाजार बंद किया जा चुका है, टैक्सियों के पहिए थम चुके हैं, दूध डेरियां बंद रखकर एक दिन के लिए दूध की सप्लाई बंद की जा चुकी है, स्कूल और कॉलेज भी एक दिन बंद रहे इसके अलावा अब तक 30 हजार से भी अधिक लोग छतरपुर में मेडीकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं तथा 25 हजार से अधिक लोग मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 108 में अपनी मांग दर्ज करा चुके हैं। आंदोलन की मांग को लेकर चार दिन का धरना दिया जा चुका है तथा सदबुद्धि यज्ञ भी संपन्न किए जा चुके हैं। ज्ञात हो कि छतरपुर जिले की आवादी 19 लाख है, यहां प्रतिदिन केवल जिला चिकित्सालय में 12 सौ मरीज अपना इलाज कराने के लिए आते हैं लेकिन छतरपुर से 200 कि.मी. से कम दूरी पर कोई भी मेडीकल कॉलेज नहीं है, जिस कारण प्रति वर्ष हजारों मरीज मेडीकल कॉलेज तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं। छतरपुर में टीकमगढ़ और पन्ना के अलावा महोबा, बांदा, हमीरपुर, राठ, चरखारी क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने छतरपुर आते हैं, यदि छतरपुर में मेडीकल कॉलेज खोला जाता है तो लगभग 50 लाख की आवादी को उसका लाभ मिलेगा। इन्हीं सब बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए मेडीकल संघर्ष मोर्चा लगातार पिछले 3 माह से अभियान चला रहा है और छतरपुर में मेडीकल कॉलेज खोलने की मांग कर रहा है। अब छतरपुर में मेडीकल कॉलेज की स्थापना हो इसके लिन वातावरण बनना शुरू हो गया है। मध्यप्रदेष की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने मेडीकल संघर्ष मोर्चा की बातों से सहमत होकर प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से जो चर्चा की है, उस चर्चा के मुताबिक आज मेडीकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रभारी मंत्री से मुलाकात करेगा, यह प्रतिनिधी मण्डल संघर्ष मोर्चा के संयोजक पूर्व विधायक जगदम्बा प्रसाद निगम के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री से मिलेगा तथा उन्हें ज्ञापन के साथ ही वे हस्ताक्षर युक्त पत्र भी सौंपे जाएंगे जिन पर जिले की 30 हजार जनता ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। प्रभारी मंत्री की ओर से संकेत मिले हैं कि जिला योजना समिति की बैठक में छतरपुर में मेडीकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा, उसके बाद जल्दी ही कैबिनेट की बैठक में भी इस प्रस्ताव को हरी झण्डी दे दी जाएगी। यदि ऐसा हुआ तो छतरपुर में मेडीकल कॉलेज खुलने का रास्ता प्रषस्त हो जाएगा।  

सीजेएम संजय कश्तवार को दी विदाई, रतमाता को राष्ट्रपुत्रो की जरुरत-सीजेएम

chhatarpur-news
छतरपुर- जिला न्यायालय में  मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के पद से एडीजे रीवा के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर स्थानांतरित हुये न्यायाधीश संजय कश्तवार का एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें समस्त न्यायाधीशों के अतिरिक्त जिला अधिवक्ता संघ ने गरिमामय भागीदारी दर्ज की। इस दौरान मुख्य अतिथि की गरिमा से श्री कश्तवार ने अपने भाव भरे उद्वोधन में अपने छतरपुर कार्यकाल को रेखांकित करते हुये कहा कि आज भारतमाता को राष्ट्र पुत्रों की जरुरता है ताकि देश का विकास हो सके। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि जिला न्यायालय में पदस्थ सीजेएम संजय कश्तवार का रीवा एडीजे के लिये स्थानांतरण हो गया है। बुधवार को जिला अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदर्श कुमार जैन के नेतृत्व में न्यायाधीशगणों ने सीजेएम श्री कश्तवार को विदाई दी। जिला अधिवक्ता संघ ने भी बार रुम में एक कार्यक्रम आयोजित करके सीजेएम श्री कश्तवार को विदाई दी। और छतरपुर में स्थानांतरित हुये विशेष न्यायाधीश भारत भूषण श्रीवास्तव, न्यायाधीश आरजी सिंह, संगीता यादव, प्रवीण पटेल, राजेश यादव का स्वागत किया गया। सीजेएम श्री कश्तवार ने विदाई पार्टी में कहा कि वर्तमान समय में विकास के नाम पर जनता का धन और प्राकृतिक संशाधन हड़पने के लिये विभिन्न कद्दावर लोग अघोषित आपराधिक षड़यंत्र कर रहे है। एक तरफ बेटी बढ़ाओं, भारत स्वच्छता अभियान है वही दूसरी तरफ मदिरा को बेचने के लिये मदिरा दुकानो की रात समय बढ़ाया गया है। बढ़ती गाडि़यों के कारण बेटियों के पति, भाई सब आये दिन मारे जा रहे है। स्वच्छता अभियान में करोड़ो रुपये दिये गये लेकिन सबसे बड़े प्लास्टिक के उपयोग के लिये रोक नही लगाई गई। देश के विकास के नाम पर ईश्वर की नैसर्गिक व्यवस्था नदी, पहाड़, रेत, पत्थर, कुएं, तालाब का भारी विनाश किया जा रहा है। करीब तीन सालों से वेमौसम सूखा व बरसात के कारण जनता और किसान भारी परेशान है। श्री कश्तवार ने उद्वोधन के दौरान कहा कि देश को समस्या नही समाधन खोजना है। इसके लिये आबादी नियंत्रण, चुनाव विहीन लोकतंत्र, वैभव और विलासिता का परित्याग, विकास एवं व्यापार के नाम पर स्वयं को बाजार बनने से रोकना होगा। आजादी के आंदोलन और अन्य महत्वपूर्ण कार्यो में वकीलों की अहम भूमिका रही है। भारतमाता को राष्ट्र पुत्रों की जरुरत है। उन्होने कहा कि हम और भारतमाता एक दूसरे की रक्षा करें। प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिये विश्व बंधुत्व की भावना से सामूहिक प्रार्थनाएं करें।

सीजेएम श्री कश्तवार द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये महत्वपूर्ण फैसले-
सीजेएम श्री कश्तवार ने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले किये है शहर का चर्चित छात्रवृत्ति घोटाला, बैंक आॅफ इंडिया का केसीसी घोटाला, रजिस्ट्रार आॅफिस में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला, जमीनों में हेर फेर मामले में अपर कलेक्टर, तहसीलदार, पटवारी, रजिस्ट्रार सहित कई अधिकारियों एवं आपराधियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही की है। जिससे जनता की न्याय के प्रति आशा बढ़ी। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदर्श कुमार जैन, न्यायाधीश अरुण कुमार शर्मा, भारत भूषण श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, शशिकांता वैश्य, साधना यादव, प्रवीण पटेल, केपी सिंह, पीके सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष मनोज व्यास, दिनेश तिवारी, जेडी चंसौरिया, माधव प्रसाद श्रीवास्तव, प्यारा सिंह, शिवपाल सिंह सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव पंकज पाठक द्वारा किया गया।

स्थानांतरित जजो का स्वागत, सीजेएम को विदाई

chhatarpur news
छतरपुर- जिला न्यायालय के कर्मचारीगणों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें एडीजे रीवा के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर स्थानांतरित हुये न्यायाधीश संजय कश्तवार की विदाई और छतरपुर में स्थानांतरित हुये जजो का स्वागत किया गया। जिला न्यायालय तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंचम लाल प्रजापति ने बताया कि जिला न्यायालय में पदस्थ सीजेएम संजय कश्तवार का रीवा एडीजे के लिये स्थानांतरण हो गया है। गुरुवार को जिला अदालत में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगणों ने सीजेएम श्री कश्तवार को विदाई दी। साथ ही छतरपुर में स्थानांतरित हुये विशेष न्यायाधीश भारत भूषण श्रीवास्तव, न्यायाधीश  संगीता यादव, प्रवीण पटेल का स्वागत किया गया। सीजेएम श्री कश्तवार ने अपने कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुये स्टाफ की तारीफ की। उन्होने कहा कि उन्हें न्याय करने में अपने वरिष्ठ न्यायाधीशगणों का सहयोग मिला है। इस अवसर पर फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश अरुण कुमार शर्मा, एडीजे धीरेन्द्र सिंह, शशिकांता वैश्य, न्यायाधीश केपी सिंह, पीके शंखवार, लवकेश सिंह, वंदना त्रिपाठी, न्यायालय अधीक्षक आरएस शाह, अंकुश भास्कर नवलकिशोर तिवारी, सुरेन्द्र सिंह परमार, विष्णु खरे, दीपक रैकवार, विष्णु नामदेव, राजकुमार मिश्रा, नीलम मांझी, मोहसीना बानो, सौरभ खरया, मोहित खरे, बीरेन्द्र खरे, दशरथ राजपूत, रमेश द्विवेदी, मुमताज उल्ला, मुकेश रैकवार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुपम जैन द्वारा किया गया।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

$
0
0
इनरव्हील क्लब डायमण्ड सेवा का मंदिर है, चार्टर मान्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह संपन्न

नीमच। इनरव्हील क्लब डायमण्ड सेवा का मदिंर है क्योंकि इसमें हम दुसरो के दुख दूर करने की प्रार्थना करते है। हम सकारात्मक सौच के साथ सेवा का प्रयास करे चाहे वह छोटा क्यों नही हो, क्योंकि कण -कण से ही मण बनता है। ये बात इनरव्हील क्लब डायमण्ड की चेयरमेन श्रीमती प्रभा पोखरना ने कही वे इनरव्हील क्लब डायमण्ड के रोटरी सामुदायिक भवन में 15 अपै्रल बुधवार को आयोजित चार्टर उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। श्रीमती पोखरना ने कहा हक चार्टर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद क्लब इंटरनेशनल क्लब की सदस्यता सेवा कार्याे से जुड गए महिला एवं परिवार को सम्भालने के साथ समाज के पीडित वर्ग की सेवा करती है यह सच्ची ईश्वर सेवा है। स्भी से सहयोग से इनरव्हील टीम भावना से कार्य कर रहे है यही क्लब की सफलता है सहयोग से ही मानवता कि सेवा होती है। एकता से ही संगठन समाज की सेवा कर पाता है। इनरव्हील डायमण्ड को नाम पहचान मिली है। संगठन से व्यक्तित्व निर्माण और विराम में सहायता मिलती है। इनरव्हील  क्लब में संगठन की श्रंखला बनी हुई है। इसमें सम्मान के साथ सेवा का अवसर मिलता है। पद पर रहकर क्लब में गर्व नही करे बल्की सरल मित्रतापूर्ण व्यवहार करे क्लब को असत्य से सत्य की ओर ले जाना है। सभी को सुखी करने का प्रयास करे। दुख के कष्ट से हमे शांति मिल सकती है यदि हम दुसरो की शांति के लिए प्रार्थना करे तो हमे आत्मा सन्तुष्टी मिलती है। अध्यक्ष सपना जैन ने कहा कि हम ऐसे सेवाकार्य करे कि असहाय गरीब बच्चों की सेवा कर उन्हे आगे बढाए जरूरतमंदो को उचित समय पर सहायता मिलना चाहिए इसके लिए क्लब का प्रयास सरहानीय है। बाधा से हम सहज होकर आगे बड़े। यदि हम साहस के साथ कार्य करे तो आगे बढ़ते ही जायेंगे। महिलाएं पापड़, बड़ी, सिलाई उद्योग जैसे छोटे छोटे लघु उद्योग का प्रशिक्षण देकर महिलाआंे को सशक्त बना सकते है। क्लब को चार्टर प्रस्तुत करना कानूनी मान्यता मिलती है, इससे सेवा गतिविधियांे में सरलता आ जाती है। वृद्धो की सेवा ही क्लब का लक्ष्य है छोटे बच्चो को शिक्षा दिलाना ही समाज की सच्ची सेवा है। एडीटर संगीता जोशी भी मंचासीन थी।

इनका किया सम्मान
इनरव्हील क्लब डायमण्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारियों द्वारा इनव्हील डिस्ट्रिक चेयर पर्सन श्रीमती  प्रभा पोखरना इनव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती अलका खण्डेलवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पार्षद श्रीमती मीना जायसवाल, श्रीमती रानीराणा लेखारानी हिंगण, आशा सांभर, संगीता जारोली, मंजु मण्डोवरा, ममता गर्ग, दीपमाला अग्रवाल, रचना गर्ग, अन्नु धानुका आदि को पुष्प प्रदान कर सम्मानीत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों द्वारा लाईट द पथ विषय पर आधारित चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागीयों द्वारा बनाए गए चित्रो की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे श्रीमती पोखरना ने देखकर कला को और निखारने की बात कही। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेश सोडानी, रोटरी क्लब डायमण्ड नीमच के हेमन्त भण्डारी, कमल मंगल, आलोक मालु, महावीर जैन, अल्का मंगल, सुलेखा मित्तल, कोषाध्यक्ष अंजली भण्डारी, आईएसओ श्रीमती अन्जु गोयल, एडीटर दीपिका मित्तल, अर्पीता सोनी, मीणा मुनेत, डिम्पल सोनी, अल्पा सिंहल, तृप्ती गर्ग, लक्ष्मी शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अन्नु गर्ग एवं अन्जु गोयल ने संयुक्त रूप से किया। तथा आभार सचिव अल्का मंगल ने माना। 

स्वागत गीत छाया रहा
इनरव्हील क्लब डायमण्ड के चार्टर वितरण समारोह के दौरान जब क्लब की सदस्य श्रीमती अर्पिता सोनी, डिम्पल सोनी, अल्पा सिंहल एवं ममता सिंहल द्वारा माॅ शारदेय की सरस्वती वंदना, स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया जो पुरे कार्यक्रम के दौरान छाया रहा।

जलमंदिर का किया लोकार्पण
इनरव्हील क्लब डायमण्ड नीमच द्वारा महू रोड पर भीषण गर्मी में राहगीरो की प्यास मिटाने के उद्देश्य से जल सेवा प्रकल्प के अंतर्गत फिल्टर पानी की एक जलमंदिर का उद्घाटन डिस्ट्रिक चेयर पर्सन प्रभा पोखरना द्वारा रिबिन खोलकर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सपना जैन, सचिव अल्का मंगल सहित क्लब से समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

मालवीय समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, ग्राम बेगंदा में 16 जोडे विवाह बंधंन मे बंधे  

neemuch news
नीमच 16 अप्रैल 2015, मालवीय बलाई समाज द्वारा ग्राम बेंगदा में गुरुवार 16 अप्रैल को सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें समाज के 16 वर-वधुओं ने दंपत्य जीवन अपनाया। सामुहिक विवाह समिति द्वारा वर-वधुओं को 25 बर्तन पलंग बिस्तर चांदी के आभूषण आदि उपहार सामग्री वितरीत की गई। धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम बेंगदा में मालवीय बलाई समाज के इस विवाह समारोह में अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य श्री जगदीश रोकडे, समाज के प्रदेष अध्यक्ष प्रवीण मांगरीया, नीमच जिला संयोजक श्री अशोक खिंची बलाई समाज धार के अध्यक्ष बहादूर सिंह चैहान, जिला पंचायत सदस्य डाॅ. मुकेष मालवीय, श्री झमक लाल परिहार, श्री अमृतलाल मालवीय बदनारा, श्री पेमालाल गेहलोत रतलाम, सांवलिया सौलंकी थंादला, केसर सिंह सौलंकी, छगनलाल तंवर सहित नीमच,मंदसौर,रतलाम,धार, उज्जैन एवं इंदौर के समाज के वरिष्ठजनो ने वर वधुओं को आर्षिवाद प्रदान किया। समिति के संयोजक श्री षंकरलाल मालवीय ने समाजजनों से धीरे-धीरे कुरुतियों का त्याग करने एवं उच्च षिक्षा प्राप्त करने का आवहान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला पंचायत धार के सदस्य श्री रजनीष मालवीय ने विवाह सम्मेलन आयोजन की विस्तृत रुप रेखा प्रस्तुत की। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीष मालवीय ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि ग्राम बेंगदा में समाज द्वारा 14 वां सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यहां हर साल आयोजित होने वाले बलाई समाज के सम्मेलन में गांव बेंगदा के सभी स्वजातिय बंधु उत्साह पूर्वक सहयोग करते है। प्रारंभ में विवाह स्थल से  सभी वर-वधुओं का चल समारोह निकाला गया जो पूरे गांव का भ्रमण कर विवाह मण्डप में पहूंचा विवाह मण्डप में पंडीत श्री पण्ड्या ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह सम्पन्न करवाया। प्रारंभ में श्री शंकरलाल जी मालवीय ,केषुराम मालवीय, हेमराज मालवीय,  राधेष्याम मालवीय, हीरालाल मालवीय, रामप्रकाष मालवीय, अनोखीलाल मालवीय, आनन्दीलाल मालवीय, भरत मालवीय, धमेन्द्र मालवीय ब्रजलाल सोनगरा, जगन्नाथ खराडी आदि अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीश मालवीय ने किया। अंत में राधाकृष्ण मालवीय ने सबका आभार माना।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

$
0
0
सदगुण का आनंद और दोषों की पीडा भी सज्जनों को ही होती है दुर्जनों को नही -स्वामी देवजी
  • भागवत कथा श्रवण के लिये श्रद्धालुओं का लग रहा तांता, मथुरा-गोकूल की अनुभूति देरहा कथास्थल

jhabua news
झाबुआ---समाज में झगडे चीज के नहीं बल्कि जिद के लिये होते है । विवके और वेराग्य के बिना आध्यात्मिक साधना असंभव है । मनुष्य का स्वभाव है  िकवह झूठी प्रषंसा तो सुन सकता है मगर सच्ची टीका नही । किसी दूसरें के मन को जीतने वाला होषियार कहलाता है,मगर अपने मन का विजेता भाग्यवान, नसीबदार कहलाता है । अच्छे दिखना सरल है, मगर अच्छे बनना कठिन है । पैसों का दान करना उदारता है, प्रेम प्रदान करना सज्जनता है । मगर क्षमा का दान करना ही महानता है । पैंसों से बहुत कुछ मिल सकता है ,मगर सब कुछ नही । किसी संस्था का संस्थापक  बनना  सरल है मगर व्यवस्थापक बनना कठिन है । संघर्ष  में तीसरे पक्ष को लाभ होता है और समाधान से पहले दूसरे पक्ष को । निंदा और निंद्रा  पर जो विजय पा सकता है वह महापुरूष  बन सकता है । वासना रूपी रोगी  की औषधि है उपासना । अश्रद्धा की पुत्री है शंका तथा श्रद्धा की सुपुत्री है जिज्ञासा । जीप में ब्रेक की आवष्यकता होती है तथा जीभ में विवेक की । आपके विचार का प्रतिबिंब है आपका व्यवहार । आकाष के तारे तोड लाने की बात करने की अपेक्षा रास्त पर पडे पत्थर को किनारें रख देना श्रेष्ठ है । अग्नि में सोना परखा जाता है और मंदी में मित्रता की परख होती है ।उक्त उदबोधन श्रीमद भागवत कथा रस प्रवाह में  तीर्थेन्द्रनगर पर कथा व्यास डा. स्वामी कृष्णषरण देवजी महाराज ने कथा के पाचंवे दिन गोवर्धनपूजा एवं अन्नक ट महोत्सव के प्रस्तुतिकरण के दौरान व्यक्त किये । पूरा तीर्थेन्द्र नगर वृंदावन धाम बन चुका है तथा नगरके अलावा दूर दूर से भी कथा श्रवण के लिये श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है । पूज्य स्वामीजी ने श्रीकृष्ण चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि पेट की भूख से भी अधिक खतरनाक है पैसों की भुख । पेट की भूख तो सिर्फ मजबुर बनाती है, मगर पैसों की भूख तो कु्रर बना देती है । बंसत का आनंद और पतझड की व्यथा सिर्फ फुलों को ही होती है कांटों को नही । सदगुण का आनंद और दोषों की पीडा भी सज्जनों को ही होती है दुर्जनों को नही । अपने आंगन में आए याचक को मना करना इंकार है, देना स्वीकार है तथा मांगे बिना स्वयं देना सत्कार है । श्री भागवत कथा में पूज्य श्री कृष्णषरणदेव जी गिरीराज गोवर्धन की महिमा एवं महत्ता का विस्तार से वर्णन किया तथा भगवान को छप्पनभोग अर्पणकरने के बारे में इसका धार्मिक एवं आध्यात्मिक वर्णन करते हुए कथा के छटवें दिना श्रीकृष्ण रूकमणी विवाहोत्सव धुमधाम से मनाये जाने के बारे में बताते हुए ब्रज की होली  के सजीव  दृष्य का आनन्द उठाने के लिये अधिक सं अधिक संख्या में भक्तजनों को परिवार षामील होने का आव्हान किया । बुधवार को श्रीमदभागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पूरा तीर्थेन्द्र नगर मथुरा- गोकूल बन गया । भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण के साथ ही वसुदेवजी द्वारा सुप मे कृष्ण को ले जाने तथा जैल के दरवाजे खुल जाने के दृष्य की सजीव प्रस्तुति के साथ ही भगवान कृष्ण के जन्म पर यजमान रघुवंषी दम्पत्ति ने बाल गोपाल को लेकर मंच पर आल्हादित हो नृत्य किया वही हजारों की संख्या में नरनारियों ने भी नृत्य कर पूरे वातावरण को कृष्ण मय बना दिया । अतिथि के रूप  में पधारे डा. विक्रांत भूरिया भी नाचने में अपने आप को रोक नही पाये  । स्वामीजी ने इस अवसर पर डा. विक्रांत भूरिया, हर्ष भट्ट का मंच से सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन शरतषास्त्री ने किया । श्री नीरज राठौर श्री कांठी आदि सहित सभी समितियों ने कार्यक्रम को चारचंाद लगाने में  अहम भूमिका का निर्वाह ेिकया 

150 सफाई कर्मियों को स्वच्छता सामग्री का प्रदाय किया गया 
  • नगरकी स्वच्छता बनाये रखना हमारे नैतिक दायित्व - धनसिंह बारिया

jhabua news
झाबुआ---नगर की स्वच्छता एवं सुंदरता के लिये सफाई अभियान को चलाने वाले हमारे सफाई कर्मी अस्वच्छ वातावरण में काम नही करें तथा उन्हे किसी भी प्रकार के संक्रमण  बचाव हो सके इसके लिये नगरपालिका ने प्रत्येक सफाई कर्मी के लिये  सामग्री की व्यवस्था की है । आज सभी सफाई कर्मियों को इसी उद्देष्य से नगर स्वच्छता कार्य में वे तत्परता के साथ काम कर सकें इसके लिये सामग्री वितरण कार्य किया जारहा है ।नगर की स्वच्छता एवं साफ सफाई बनाई रखना हमारा नैतिक दायित्व है ।  उक्त बात गुरूवार को नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने नगरपालिका कार्यालय में 150 सफाई कर्मियों को  नई झाडू, फावडी, मास्क, पुरूष कर्मियों के लिये गमबुट, साल्वेंट जाकेट एवं पंजर के वितरण करते हुए कही । नगरपालिका के 150 सफाई कर्मियों के लिये उक्तानुसार सामग्री का वितरण नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मुख्य नपा अधिकारी एम आर निंगवाल, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष लता डाबी, पार्षद जाकीर हुसैन कुरेषी, नंदलाल रेड्डी ,रसीद कुर्रेषी की उपस्थिति में सामग्री का वितरण किया गया । इस अवसर पर नपा के स्वास्थ्य विभाग प्रभारी कमलेष जायसवाल सहित बडी संख्या में नपा के कर्मचारी उपस्थित थे । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका द्वारा सभी वार्डो में घर घर से कचरा एकत्रित करने के लिये विषेष वाहन जिस पर माईक लगा है से आवाज लगा कर कचरें का एकत्रिकरण कर उसका समुचित तरिके से  निपटारा किया जावेगा । पूरे नगर में स्वच्छता एवं साफ सफाई बनी रहे इसके लिये पूरी नपा परिषद पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है ।

बाल विवाह रोकने के लिए एसपी को मोबाइल न. 9479994540 पर एसएमएस कर सूचित करे

झाबुआ ---जिले के सभी रहवासियों से अपील है कि जिले में ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र में कोई बाल विवाह हो रहे हो, तो बाल विवाह की रोकथाम के लिए एसपी जिला झाबुआ को उनके मोबाइल नं. 9479994540 पर एसएमएस से सूचित करे। सूचनादाता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

19 अप्रैल को स्कूल के शौचालयों के वेरीफिकेशन का चलेगा अभियान

झाबुआ---प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ शौचालयों के लिए जिले के सभी ब्लाको के प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों के शौचालयों के वेरीफिकेशन के लिए 19 अप्रैल रविवार को जिले में स्कूल शौचालयों के वेरीफिकेशन के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया है। वेरीफिकेशन का कार्य पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। वेरीफिकेशन के लिए बनाये गये फार्मेट में यह जानकारी भरी जाएगी कि स्कूल में शौचालय का निर्माण हुआ है या नहीं शौचालय बना हुआ है, तो उसका उपयोग हो रहा है या नहीं। बालिका शौचालय अलग बना है या नहीं शौचालय में मरम्मत कार्य की आवश्यकता है क्या। यदि मरम्मत होना है,तो कौन से भाग की मरम्मत होगी इत्यादि जानकारी भरी जाएगी। अभियान के दिन 19 अप्रैल रविवार को जिले के सभी स्कूल खुले रखने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारियों को आदेशित किया गया है। विशेष अभियान के दौरान आदेश की अवहेलना करने वाले सचिव, रोजगार सहायक अथवा स्कूल/संस्था प्रमुख के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बाल विवाह रोकथाम के लिए मीडिया कार्यशाला 17 अप्रैल को

झाबुआ ---बाल विवाह की रोकथाम के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज 17 अप्रैल को प्रातः 11 बजे एम-2 होटल में किया गया है। जिसमें सभी मीडिया प्रतिनिधियों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी जाएगी एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की जाएगी।

24 अप्रैल को समग्र पोर्टल पर बैंक खाते लिंक करने के लिए चलेगा अभियान

झाबुआ---शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र परिवारों को अनुदान की राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किये जाने हेतु बैंक खाते की प्रविष्टि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर होना आवश्यक है। इसके लिये 24 अप्रैल 2015 को एक अभियान चलाया जाएगा। ऐसे परिवार जिनके बैंक खातों की जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज नहीं है उनकी जानकारी परिवार से प्राप्त कर समग्र पोर्टल पर प्रविष्टि करना तथा जिन परिवारों के बैंक खाते की जानकारी पोर्टल पर उपलब्घ है उनकी पुष्टि संबंधित बैंक शाखा से की जाएगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये पूर्व तैयारी हेतु बैठक 20 अप्रैल 2015 को समयावधि बैठक के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में परियोजना प्रशासक शहरी विकास अभिकरण झाबुआ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका,परिषद झाबुआ,रानापुर,मेघनगर,थांदला,पेटलावद लीड बैंक अधिकारी, बैंक आॅफ बडौदा जिला झाबुआ सहायक व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी झाबुआ,रामा,राणापुर,मेघनगर,थांदला,पेटलावद को उपस्थित रहने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दिये गये है।

छात्रवृति का शत-प्रतिशत भुगतान करवाये-- कलेक्टर
  • छात्रवृति भुगतान की जानकारी 22 अप्रैल की बैठक में प्रस्तुत करे

झाबुआ---आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समेकित छात्रवृत्ति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी, समेकित छात्रवृत्ति परियोजना समन्वयक श्री ज्ञानेन्द्र ओज्ञा, बीईयों, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में संकुलवार छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैठक में संकुल प्राचार्यो को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति का शत-प्रतिशत भुगतान करवाये। छात्रवृत्ति भुगतान की जानकारी 22 अप्रैल की बैठक में लेकर आये।

धोखे से किया बलात्कार 
           
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह कपडे सिलवाने झाबुआ आयी थी, जहां उसको आरोपी पूना जोगडि़या डामोर, निवासी बावडी माफी का मिला व घर छोडने का बोलकर मो0सा0 पर बैठा लिया तथा मक्का के खेत मंे जबरन पकड कर ले जाकर मर्जी के खिलाफ बलात्कार किया, चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 262/15, धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ओरत बनाने कि नियत से हुए तिन अपहरण 
         
झाबुआ--- फरियादी मुन्ना पिता बिजिया भूरिया, उम्र 37 वर्ष निवासी दोतड़ ने बताया कि उसकी लडकी की शादी थी। शादी के फेरे के बाद शाम को रीति-रिवाज के अनुसार लडकी को घर के बाहर रखा गया था, जिसे आरोपी दिलीप पिता मैसू डामोर, निवासी लंबेला का औरत बनाने की नीयत से जबरजस्ती भगा कर ले गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 148/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पांगला पिता हुमा वसुनिया, उम्र 50 वर्ष निवासी डुंडका ने बताया कि मेरी लडकी गांव में शादी देखने गई थी। वापस आते समय आरोपी राजेश पिता बाबू डामोर, निवासी मदरानी का मो0सा0 पर आया व लडकी को जबरन पत्नि बनाने की नियत से भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 82/15, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी केगु पिता हरसिंह कटारा, उम्र 50 वर्ष निवासी पिपलीपाड़ा ने बताया कि उसकी लडकी शादी में गई थी। आरोपीगणों पांजू पिता बाथु वाखला निवासी आमली फलिया, सुतान पिता वाला कटारा, टोनु पिता बाथु वाखला निवासी पिपलीपाड़ा, पत्नी बनाने की नीयत से जबरन अपहरण कर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 263/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे गिरने से मोत

झाबुआ---फरियादी कर्मा पिता गोमाजी बंजारा, उम्र 32 वर्ष निवासी गुलरीपाड़ा ने बताया कि शारदाबाई पति कर्मा बंजारा, उम्र 30 वर्ष निवासी गुलरीपाड़ा की कुएं मंे गिरने से मृत्यु हो गयी। थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 22/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सउनि महेश भामदरे, तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ ने चार स्वर्ण पदक प्राप्त किये
        
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि धार में आयोजित 54 वीं पश्चिम झोन पुलिस खेलकूद स्पर्धा, जो कि दिनांक 10.04.15 से 15.04.15 तक धार में सम्पन्न हुई, इसमें झाबुआ जिले के सहायक उप निरीक्षक महेश भामदरे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 04 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सउनि महेश भामदरे ने 70 किलो ग्राम वर्ग में बाॅक्सिंग, कुश्ती, वेटलिफ्टिग, जुडो-इस प्रकार कुल चार स्पर्धा में कुल 04 स्वर्ण पदक प्राप्त किये। सउनि महेश भामदरे की उक्त सफलता पर पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिल झाबुआ श्री सुंदरसिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री के0एल0 मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने बधाई दी।   

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

$
0
0
राष्टीªय राजमार्ग 75 के परखच्चे उङे सकरिया से नागौद के बीच का काम पूर्ण रूप से बंद  है  पन्ना सतना छतरपुर मार्ग की स्थिति बदतर थोङा सा पानी गिरने पर लग जाता जाम आये दिन हो रही दुर्घटनाए

panna news
पन्ना । म0प्र रोड डब्लमेंट विभाग के उदासीन एंव लापारवाही पूर्ण रवैया के चलते राष्टीªय राजमार्ग 75 ग्वालियर से रीवा की स्थिति बदतर है बमीठा से बेला तक लगभग 150 किमी0सङक निर्माण का कार्य लगभग आठ महीना पूूर्व प्रारंभ हुआ था लेकिन उकत अधिकतर सङक मार्ग  बनाने वाले ठेकेदार द्धारा पुर्व में बनी सङक को  उखाङ तो दिया गया है। लेकिन उकत मार्ग का निर्माण कार्य कुछ किलोमीटरों मे  कछुआ गति से चल रहा है । तथा बीचोबीच सकरिया से नागौद लगभग 50 किलो मीटर का कार्य पूर्ण रूप से बंद है आखिर क्यो एंव जानकारी के अनुसार बताया गया है कि  उकत स्थान पर पेटी ठेकेदार  के रूप सकरिया से नगौद तक सङक निर्माण का कार्य कार्य हैदराबाद की कंपनी टी0एन0 आर0 सङक निर्माण कंपनी द्धारा कराया जा रहा था तथा उकत कंपनी द्धारा सकरिया के पास अपना केम्प भी बना रखा था । लेकिन बताया जाता हे कि उकत सङक निर्माण कंपनी को मुख्य ठेका लेने वाली कंपनी द्धारा समय पर राशि उपलब्ध नही कराई कराई गई जिससे उकत निर्माण कंपनी कर्ज के बोझ में भारी दब गई थी और वह रातो रात अपना समान समेट कर भाग गई । स्थानिय लोगो व्यापारियों एंव काम करने वाले कर्मचारियों का भी लाखो  रूपये की लेन दारी चढाकर चम्पत हो गये बहेरहाल इस कारनामे की सजा स्थानियों लोगो को भोगनी पङ रही है।  क्योकि पन्ना सतना मार्ग निर्माण न होने के कारण पन्ना जिले का आवागमन बुरी तरह से अवरूद है तथा बेमोसम हो रही बरसात से इस राष्टीय राज मार्ग पर आये दिन जाम लगा रहता है।तथा दुघर््ानाये घटित हो रही है मार्ग निर्माण की मानीटिंरिग करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों कही कोई अता पता नहीं चल रहा है। एम0पी0आर0डी0सी के अधिन हो रहे निर्माण कार्य से संबंधित वरिष्ट अधिकारियों के निकमम्मे पन के चलते इस क्षेत्र की जनता को भारी कष्ट भोगना पङ रहा है। पन्ना जिले का व्यापार सतना एंव छतरपुर से ही होता है लेकिन दोनो और संे सङक निर्माण कार्य मंद गति से चलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पङ रहा  है । रेलवे विहीन पन्ना जिले के लोगंो को यदी बाहर जाना है तो सतना से ही रेल  मार्ग  हैं । 

मंत्री सांसद विधायक है मौन प्रभारी मंत्री ने भी बदला सडक मार्ग 
सतना से पन्ना आने के लिये यहीं एक महत्वपुर्ण सङक मार्ग है। जिससे भोपाल से आने वाले जन प्रतिनिधि पन्ना आते है  लेकिन उकत  जन प्रतिनिधि भी मौन साधे हुये है। म0प्र सरकर में केबिनेट मंत्री कुसुम सिंह महदेले पन्ना विधानसभा क्षेत्र से विधायक है   जो अक्सर  रेवांचल एकसप्रेस से सतना आकर पन्ना आती है  लेकिन उक्त सङक मार्ग के संबंध में लगता है संबंधित ठेकेदार एंव अधिकारियों के  रवैये को सुधारने   की जहमत क्यो नही उठाती तथा वापिस सङक मार्ग से वह स्वंय ही मार्ग  बदल देती है तथा कटनी रेलवे से भोपाल रवाना हो जाती है । प्रभारी मंत्री ने भी बदला सङक मार्ग आम जनता की भारी  परेशानी की समस्या हल कराने में सासंद आम जन प्रतिनिधियों की कोई रूची नही है। वह तो सिर्फ अपनी औपपारिकता पूरी करते है ग्त दिवस पन्ना भृमण पर आये प्रदेश के वन मंत्री एंव प्रभारी मंत्री गोरी शंकर  शेजवार जो सङक मार्ग से पन्ना पंहुॅचे सङक की खस्ता हालत से उन्हेे परेशानी हुई तो उन्होने जाते समय मार्ग ही बदल दिया तथा सतना से न जाकर रेपुरा से होते हुये कटनी से भोपाल के लिये रवाना हो गये लेकिन उन्होने भी सतना पन्ना सङक मार्ग की  बदतर हालत  के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों से कोई पूछतांछ नहीं की गई  है   इसी प्रकार खजुराहो क्षेत्र के सासंद नागेन्द्ध सिंह जिनका ग्रह निवास नागौद है तथा इसी सङक मार्ग से अधिकतर आते -जाते है उसके बावजूद राष्टीय राजमार्ग 75 के संबंध में  जल्द बनवाने के  प्रयास करना चाहिये थे। लेकिन लगता है कि उनके द्धारा भी कोई विषेश रूची नहीं ली जा रही है आम लोग तो इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर इस मार्ग का निर्माण कराने वाली एंजेसी कोन है। क्षेत्र ेक नागरिको ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से उक्त सङक मार्ग केा जल्द बनाने की मांग की ।    

आवास योजना में चल रही कमीशनखोरी, हितगा्रही ने एसडीयम से की शिकायत , किश्त के एवज में लगता है कमीशन

पन्ना । एक तरफ प्राकृतिक आपदा किसानों के भविष्य का बंटाढार किये हुये है।  तोदूसरी तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार अपनी बेहतर प्रशासनिक व्सवस्था का ढिंढोरा पीटकर खुद की पीठ थपथपा रही है। किसानों को राहत राशि बांटने कही सरकारी बैंक तो कहीं मध्य भारत बैंक का सहारा ले रही हैं । वहीं दूसरी और उक्त बैंको के मुलाजिम मैनेजर व कैशियर कमीशन से अपनी तिजोंरिया भर रहे हैं । ऐसा नही ं है कि इसकी शिकायतें न होतीं हो । एसडीयम,कलेक्टर तो दूर सीएम हेल्पलाइन में कई शिकायतें करने  के बाद भी मामला सिफर है तो सवाल उठता है कि गुनौर के इन  बैंको मंें खुलेआम राशि गायब करने कमीशन लेने का बेरोक -टोक खुला खेल  आखिर किसकी मर्जी व मिलीभगत का परिणाम है। ज्ञात हो कि मध्यभारत गा्रमीण बैंक शाखा गुनौर में पदस्थ कैशियर व बैंक मैनेजर की कमीशनखोरी के चलते सौखीलाल पिता जीवा काछी उम्र  45 वर्ष ने एसडीएम गुनौर को प्रस्तुत शिकायति पत्र में यह उल्लेख किया हैकि मुझे इंदिरा आवास योजना से एक लाख रूपया स्वीकृत हुए। जिसकी किश्त दिनांक 20मार्च 2014 को 20000रूपया, 31 अक्टूबर 2014  को 9000 रूपया 31 दिसम्बर 2014 को 37000 रूपया, यानि पहली व आखिरी किश्त देते समय 3-3 हजार रूपया एंव 8 हजार एक किश्त से काट लियेे एंव अन्तिम किश्त लेने पहुचां तो सुदामा प्रसाद कहता है कि मुझसे एक लाख रूपया कर्ज ले लो देते रहना जब तुम्हारी किश्त मिलेगीं चुका देना अभी तो फण्ड नही। सोखी लाल नंे कहा है साहब जिसनें मकान निर्माण नहीं किया उसकी पूरी किश्त मिल गयी मैंने नियम से काम कराया अब कार्य अधूरा हैं । अगर राशि नहीं मिलेगी तो काम कैसें करूंगा तो सुदामा प्रसाद कहता है कि बिना खर्चपानी के किश्त नहीं मिलती यहां से लेकर उपर तक देंना पङता है। एसडीयम गुनौर नें आवेदन पत्र में बैंक प्रबन्धक को टीप किया है मगर सवाल है कि आखिर किसानों के बैंक कहे जानें वाले इन माफियाओं के घरोंदो में आये दिन कमीशनखोरी का खेल चलता है। सहकारी बैंक से रूपये गायब होते  है शिकवा शिकायतें जनसुनवाई से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक चलती है मगर क्या किसी कर्मचारी के उपर जांचपरान्त ठोस कार्यवाही हुई नहीं । क्यांेकि कहीं न कही संरक्षण की फसल से होने वाला फायदा मातहतों की खुशामद में चार  चांद लगाता है। तभी तो नही  होती कार्यवाही सोखीलाल का कहना है कि मेरा परिवार भुखां  मरने को  है। में इस आवास की किश्तों के झमेल मे मजदूरी करने नही जा पाया अगर मेरा परिवार भूखां मरा कोई हादसा हुआ तो इसकी सम्पूर्ण जबाबदारी प्रशासन पन्ना की होगी ।

राष्ट्रीय राज मार्ग पर चल रही शराब दुकान उच्च न्यायालय के आदेश को नही मान रहे जिले के अधिकारी कमीशन के चक्कर मे चल रहे अवैद्य कारोबार 

पन्ना जिले में प्रशासनिक अधिकारी मनमानी पर उतारू है जिले के आला अधिकारी शासन के आदेश निर्देश रद्दी की टोकरी में डालकर कार्य कर रहें है तथा शासन के नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। इस जिले के अधिकरी अब तो माननीय उच्च न्यालय के आदेश निर्देशों को भी पलिता लगाने में नही चूक रहे है। मध्य प्रदेश उच्च न्यालय जबलपुर द्वारा समस्त कलेक्टरों एवं जिला आवकारी अधिकारीयों को सक्त निर्देश जारी किये गये थे की प्रदेश के किसी भी स्थान पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारें 350 किट के आस पास की दूरी पर कोई भी देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान नही खोली जायें यदि इस प्रकार कोई दुकान राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे पाई जाती है तो सबंधित जिले के आवकरी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाऐगी लेकिन पन्ना जिला में माननीय उच्च न्यालय के आदेश केा जिला आवकरी अधिकरी बी.आर.बैध ने ढेगा दिखाते हुये मोहन पुरावा कटनी सतना मार्ग पर धड़ल्लो से अंग्रेजी शराब दुकान सरे आम चल रही है। ठेकेदार को लाभ पहुचाने के उद्देश से आवकरी अधिकरी द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही मुख्य रोड पर शराब बिर्की होने से निकलने वाले वाहन चालको को आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है जिससे वाहन चालने बाले चालक शराब के नशे में वाहन चलाते है तथा आय दिन सड़क दुरघटनाये हो रही है और इन दुरघटनाओं में अनेक परिवारों के सदस्यों को कालकवलित होना पड़ता है। लेकिन लगता है इससे आवकरी अधिकरी एवं ठेकेदार को कोई फर्क नही पड़ता क्योकि उक्त लोगो को अपनी कमाई से मतलव है आवकारी विभाग के मध्यम से प्रदेश सरकार को अपना राजस्व बढाना मुख्य उद्देशय है लगता है प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नही है गोर तलब है कि पन्ना जिले में आवकरी अधिकारी से संरकक्षण मे अनेक स्थानों पर शराब की दुकाने अवेध स्थानों पर चल रही है पन्ना जिला मुख्यालय पवित्र नगर होने के बावजूद इस क्षेत्र में भी शराब की दुकाने सनचालित हो रही है। स्थानिय लोगो ने अनेको बार इस बात का विरोध किया लेकिन आवकारी अधिकारी के कानों में जू तक नही रेंग रही वह तो सिर्फ ठेके दारों से कमिसन लेने में मदमस्त है नगर के लोगों ने मुख्य सचिव मध्यप्रदेश आवकारी आयुक्त मध्यप्रदेश तथा कलेक्टर पन्ना से कार्यवाही करने की मांग की है  ईनका कहना है,- उक्त दुकान राष्ट्ीय राजमार्ग पर चल रही है जिसे हटाने के निर्देश संबंधित ठेके दार को दिये गये है ठेकेदार द्वारा अन्य स्थान पर दुकान तलाशी जा रही है-बी आर बैद्य जिला आबकारी अधिकारी पन्ना। 

जिला पंचायत की स्थाई समितियो का निर्वाचन संम्पन्न देर रात तक चलती रही कार्यवाही गहमा गहमी के बीच समितियो का हुआ गठन-

पन्ना- जिला पंचायत पन्ना की स्थानीय समितियांे का निर्वाचन पीठासीन  अधिकारी अपर कलेक्टर अनिल खरे द्वारा कराया गया मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 47 के उपबन्धो के तहत कराया गया समितिया ईस प्रकार गठित की गई क्षि समिति- श्री मती सीमा साह प्रहलाद लोधी केशव प्रताप सिंह श्री मती गिरजा बाई जगदीश सिंह श्री मती माया यादव  शिक्षा स्थाई समिति- काली शरण जगदीश सिंह प्रहलाद लोधी श्री मती ममता शर्मा श्री मती सीमा शाह संचार तथा संकर्म समिति-श्री मति ममता शर्मा जगदीश सिंह यादव श्री मती माया यादव कुमारी मीना कबीर पंथी प्रहलाद लोधी काली शरण सहिकारता उद्वोग समिति- श्री मती कमला बाई आदिवासी केशव प्रताप सिंह श्री मती पूनम सपेरा श्री मति माया सिंह कुमारी मीना कबीर पंथी श्री मती गिरजा बाई स्वास्थ एवं महिला बाल कल्याण समिति- श्री मती गिरजा बाई श्री मती माया यादव श्री मती पूनम सपेरा श्री काली शरण श्री मती कमला बाई केशव प्रताप सिंह  वन समिति- श्री मती कमला बाई श्री मती पूपम सपेरा श्री मती माया सिंह श्री मती सीमा शाह कुमारी मीना कबीर पंथी। को विभिन्न समितियो मे सदस्य बनाया गया है जो संबंधित विभागो की बैठको मे भाग लेंगंे जिला पंचायत की छह समितियो मे वन समिति में केवल महिलाओ को ही सदस्य बनाया गया है।

हीरो की नीलामी 27 से 30 अप्रैल तक 

पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 142 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने बताया कि नीलामी 27 से 30 अप्रैल 2015 तक की जाएगी। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से एक बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे हीरो की बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 142 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 136.44 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 57 लाख 46 हजार 983 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी। गोर तलब है कि हीरो की नीलामी इसलिए की जा रही है की पूर्व में एक हितग्राही पंखी जडिया जिसंे  सात केरेट का हीरा मिला था और वह हीरा इ्र्रक्कीस लाख में एक व्यापारी को बेंचा गया था लेकिन उक्त व्यापारी खरीदने के बाद भी उक्त हीरे को नही ले गया इस लिए पुनः हीरो की नीलामी कराई जा रही है।

पन्ना टाइगर रिर्जब मे बाध उत्सब शुरू टी-1 के शाबक जन्मोत्सब के अवसर पर निकली विशाल रैली  सभी टाइगर रिर्जब प्रमुखो को न्यौता पन्ना मे जल्द बनेगा बाधो का शिक्षा अध्यन केन्द्र बाध देगा पन्ना के लोगो को रोजगार 

पन्ना  पन्ना में आज टाईगर रिजर्व तथा जिले के समस्त वन अमला एवं नगर के गणमान नागरिको स्कूलो के शिक्षकेा क्षात्र-क्षात्राओं द्वारा बाघ जन्म उत्सव के अवसर पर स्थानीय क्षत्रसाल पार्क से विशाल रैली नगर में निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखा कर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव फिल्ड डायरेक्टर श्री निवास मूर्ति तथा विश्व प्रक्ति निधि के महा सचिव रवि सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया उक्त रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः छत्रसाल पार्क आ कर समाप्त हूई आपको बताए की  आपने अपने माॅ -पिता और अपने भाई बहन को जन्मदिन मनाते तो खूब देगा होगा लेकिन आज हम आपको यह ऐसा जन्मदिन दिखायगे जो जंगल के राजा बाध का है जी हाॅ तो चैकिये मत ये पन्ना मे जन्म सबसे पहले टी1 बाधिन के 4 शाबको का जन्म जिनके कुनबे से आज टाइगर रिर्जब मे 35 बाध हो गये है और यह टाइगर रिर्जब आबाद हो गया है पन्ना टाइगर रिर्जब इसे बाध उत्सब के रूप मे मना रहा है जिसमे प्रदेश के सभी टाइगर प्रमुखो के साथ पन्ना के स्कूली छात्र-छात्राओ और गणमान्य नागरिको के साथ आम लोगो के सहयोग से मनाया जा रहा है जिसमे तमाम प्रकार के आयोजन किये गये है पन्ना टाइगर रिर्जब मे एक बार रिलोकेशन सफल रहा और बाडे मे पली बढी टी1 बाधिन को ज्रगली बनाने का आयाम सथापित किया गया और आज के ही दिन अप्रैल 2010 को टी1 बाधिन ने पहले 4 शाबको को जनम दिया जिसमे 2 बच्चे म्रत हो गये और 2 जीबित है और आज का दिन पन्ना टाइगी रिर्जब के लिये मील का पत्थर साबित हुआ बच्चे ने इस असमरणीय पल को देखा तो कहा कि अभी तक धर के सब लोगो का जन्मदिन देखा लेकिन आज पहली बार बाध का जनमदिन देखा बडा अचछा लगा पन्ना टाइगर रिर्जब ने प्रदेश के सभी टाइगर रिर्जब प्रमुखो को न्यासैता दिया पन्ना आकर कहा कि बडा ही अदभुत क्षण है यह हमारे देश के लिये बहुत बडी बात है बाध बिहीन हाने के बाद प्रदेश ने टाइगर रिर्जब का दर्जा खो दिया लेकिन ऐसे मे यहाॅ काम करना कोई चुनोती से कम नही था लेकिन इस चुनौती को स्बीकार करने बाले एक यहाॅ के तत्तकालीन अधिकारी विक्म सिंह परिहार का कहना है कि बह क्षण को शब्दो मे बयाॅ नही कर सकते 5 साल मे 35 बाध हुये है अभी जल्द 50 भी होगे बही पन्ना टाइगर प्रमुख का कहना है कि पन्ना के लोगो को रोजगार ही पन्ना के बाध देगे पन्न मे बहुत जल्द एक बाध अध्यन केन्द्र आयेगा जहाॅ लोग बाधो के बारे मे शिक्षा ग्रहण करेगे टाईगर रिजर्व के प्रती लोगो को जागरूक करना है कि लोगो को राष्टीय पशु का सम्मान और सरक्षण की सिर्फ जरूरत है बाकई जिस तरह से बाध बिहीन हो चुके टाइगर रिज्रब मे एक बार फिर बाधो की दहाड सुनाई देने लगी है अब टाइगर रिर्जब पन्ना के लोगो को रोजी-रोटी देकर उन्हे रोजगार मूहैया करायेगा जो आने बाले समय मे एक अच्छी पहल होगी 

शराब दुकान बंद कराने को लेकर हुआ जम कर हंगामा महिलाये धरने पर बैठी 

पन्ना मे एक बार फिर महिलाओ ने शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और शराब दुकान के बाहर ही परिबार सहित धरने पर बेठ गई है दरअसल इन महिलाओ की मंाग है कि आगरा मोहल्ले मे शराब की दुकान पूर्णता बंद कर दी जाये दरअसल ज्ञात हो की उक्त दुकान को हटाने के लिए स्थानीय पार्षद एवं बार्ड की महिलाओं ने पूर्व में आज से 15 दिन पहले प्रशासन को ज्ञापन देकर शराब की दुकान हटाने की मंाग की थी उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था की 15 दिन बाद दुकान को यहाॅ से हटा दिया जायेगा लेकिन आज तक शराब दुकान यहाॅ से नही हट पाई ऐसे मे यहाॅ के पार्शद भी इन लोगो के समर्थन मे उतर आये है लोगो का कहना है की प्रशाषन में द्वारा जब तक शराब दुकान नही हटाई जायेगी हम यही दुकान के सामने धरना देंगें तथा शराब दुकान में आग लगा देंगें अब  देखना है प्रशाषन क्या कार्यवाही करता है।

महेबा का आदर्श ग्राम के रूप में करें विकास-सांसद श्री सिंह
  • महेबा में समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे कराएं-कलेक्टर
panna news
पन्ना 16 अप्रैल 15/सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल ग्राम पंचायत महेबा के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सांसद खजुराहो क्षेत्र श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता में सांसद आदर्श ग्राम योजना शामिल है। इसमें जिले के महेबा गांव को शामिल किया गया है। महेबा का आदर्श ग्राम के रूप में विकास करें। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके अनुसार निर्माण कार्य कराएं। गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं, गांव की साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, कृषि के विकास, वृक्षारोपण तथा तालाबों के सुधार में विशेष ध्यान दें। सांसद श्री सिंह ने कहा कि गांव के प्रवेश द्वार पर पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है। जिसमें हाईस्कूल का पुराना भवन तथा कुछ अन्य भवन हैं। इसमें नवीन हाईस्कूल भवन, ग्राम पंचायत भवन, आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान तथा अन्य आवश्यक प्रशासनिक भवन एवं सामुदायिक भवन का निर्माण कराने के लिए कार्ययोजना बनाएं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग इसके लिए प्लान एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। गांव मंे पेयजल के लिए स्थापित 49 हैण्डपम्पों तथा नलजल योजना से जलापूर्ति की जा रही है। इन्हें गर्मी में भी चालू रखें। गांव मंे स्थित प्राचीन किले की मरम्मत तथा साफ सफाई करने एवं उसके समीप स्टेडियम निर्माण की कार्ययोजना बनाएं। गांव के मुख्य मार्ग तथा गुनौर-महेबा मार्ग में वृक्षारोपण के लिए भी प्रयास करें। सांसद ने अधिकारियों को तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कहा कि महेबा को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 3 वर्षीय कार्ययोजना तैयार की गई है। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं से स्वीकृत निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कराएं। कार्यपालन यंत्री आरईएस गांव के प्राचीन तालाब के सुधार तथा सौन्दर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार करें। जिला शिक्षा अधिकारी राष्ट्रीय शिक्षा योजना से हाईस्कूल भवन निर्माण के प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें। सहायक संचालक उद्यानिकी गांव में वृक्षारोपण तथा 5 वर्षाे तक रोपित पौधों की सुरक्षा की कार्ययोजना बनाएं। सांसद जी द्वारा आवंटित 10 लाख रूपये की राशि से गांव में 59 सोलर लाईट लगाई जा रही हैं। इस कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। कलेक्टर ने आंगनवाडी केन्द्र निर्माण, शांति धाम निर्माण तथा शिक्षकों की रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

राहत राशि आवंटित

पन्ना 16 अप्रैल 15/जिले में प्राकृतिक आपदा पीडितों को राहत राशि प्रदान करने के लिए कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने दो तहसीलों को राशि आवंटित कर दी है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार तहसील पवई को एक लाख 50 हजार रूपये तथा तहसील देवेन्द्रनगर को तीन लाख रूपये आवंटित किए गए हैं। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को प्राकृतिक आपदा से जनहानि एवं पशु हानि के प्रकरणों को तत्काल मंजूरी देते हुए राहत राशि के वितरण के निर्देश दिए हैं। 

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 25 अप्रैल से

पन्ना 16 अप्रैल 15/जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पन्ना ने बताया है कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 25 अप्रैल से 31 मई 2015 तक मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जाने का निश्चय किया गया है। प्रशिक्षण शिविर शहरी एवं ग्रामीण स्तर तथा विशेषकर विकासखण्ड मुख्यालय स्तर के खेल मैदान एवं वर्ष 2008-09 एवं 2009-10 के चयनित पायका क्रीडा केन्द्रों में शिक्षा विभाग के क्रीडा निरीक्षकों, व्यायाम निर्देशकों तथा संघ संस्थाओं के सहयोग से चलाया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय स्तर पर जन सहयोग दान दाताओं द्वारा खिलाडियों को पौष्टिक आहार, ठंडा पानी, नास्ता एवं खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जा सकती है। शिविर में वालीबाल, फुटबाल, खोखो, कबड्डी, एथलेटिक्स, जूडो, कराते, बाॅलथ्रो, बेडमिंटन, बास्केटबाल, हाॅकी एवं टेबल टेनिस आदि खेलों का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के समस्त खेलों से जुडे खिलाडियों बालक-बालिकाओं से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रातः एवं सांयकाल खेल प्रशिक्षणों में भाग लें। खेलों का प्रशिक्षण अनुभावी प्रशिक्षकों एवं खिलाडियों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाडियों को उनके संघ, संस्था, शैक्षणिक संस्थाओं में होने वाले खेलों में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। इच्छुक बालक-बालिकाएं खेल मैदानों पर पहुंचकर अपना पंजीयन करा लें। जिन विद्यालयों में शिक्षा विभाग से क्रीडाश्री का प्रभार दिया गया है ऐसी संस्थाएं अनिवार्य रूप से शिविर लगाएंगे। शिविर लगाने की जानकारी खेल एवं युवक कल्याण कार्यालय पन्ना को प्रेषित करेंगे। 

समर्थन मूल्य पर 85125 क्विंटल गेंहू की खरीद 

पन्ना 16 अप्रैल 15/जिलेभर में 41 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 1398 पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 85125 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सहकारी समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जा रही है। अब तक खरीदी केन्द्र प्रा.स.स. पहाडीखेरा में 2026.50 क्विंटल, बृजपुर में 3398.50 क्विंटल, जनकपुर में 6436.50 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 9031 क्विंटल, राजापुर में 4151.50 क्विंटल, बिरवाही में 2855.50 क्विंटल, रैगढ में 1553 क्विंटल, अमानगंज में 3074.50 क्विंटल, गुनौर में 3124.50 क्विंटल, सलेहा में 1610.50 क्विंटल, सिमरिया में 3175 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। इसी प्रकार प्रा.स.स. रैयासांटा में 486.50 क्विंटल, शाहनगर में 130 क्विंटल, बोरी में 368.50 क्विंटल, रैपुरा में 178 क्विंटल, जवा.प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 9757.50 क्विंटल, विपणन संस्था गुनौर में 11158.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बराछ में 2534 क्विंटल, ककरहटी में 3015.50 क्विंटल, कमताना में 2326.50 क्विंटल, द्वारी में 2541 क्विंटल, कृष्णगढ में 947.50 क्विंटल, मोहन्द्रा में 1456 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति पगरा में 560.50 क्विंटल, झरकुवा में 5410.50 क्विंटल, महेबा में 2630 क्विंटल, सुनवानीकला में 927.50 क्विंटल तथा मुडवारी में 260 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का नियमित रूप से उठाव करके उसका भण्डारण किया जा रहा है। गेंहू उपार्जन 2 अप्रैल से 26 मई 2015 तक किया जाना निर्धारित किया गया है। 

जिला पंचायत की स्थाई समितियां गठित

पन्ना 16 अप्रैल 15/नवनिर्वाचित जिला पंचायत की 6 स्थाई समितियों का गठन कर दिया गया है। एडीएम तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर अनिल खरे द्वारा समितियों के गठन की कार्यवाही सम्पादित की गई। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 47 के तहत की गई। जिला पंचायत सभागार में सम्पादित समिति गठन की कार्यवाही के बाद प्रत्येक समिति में 6-6 जिला पंचायत सदस्य शामिल किए गए। कृषि स्थाई समिति में श्रीमती सीमा शाह, श्री प्रहलाद लोधी, श्री केशव प्रताप सिंह, श्रीमती गिरजा बाई, श्री जगदीश सिंह तथा श्रीमती माया यादव को शामिल किया गया है। शिक्षा स्थाई समिति में श्री कालीशरण, श्री जगदीश सिंह, श्री प्रहलाद लोधी, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती माया सिंह, श्रीमती सीमा शाह को शामिल किया गया है। जिला पंचायत की संचार तथा संकर्म स्थाई समिति में श्रीमती ममता शर्मा, श्री जगदीश सिंह यादव, श्रीमती माया यादव, कु0 मीना कबीरपंथी, श्री प्रहलाद लोधी तथा श्री कालीशरण को शामिल किया गया है। जिला पंचायत की सहकारिता तथा उद्योग समिति में श्रीमती कमला बाई आदिवासी, श्री केशव प्रताप सिंह, श्रीमती पूनम, श्रीमती माया सिंह, कु0 मीना कबीरपंथी तथा श्रीमती गिरजा बाई को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति में श्रीमती गिरजा बाई, श्रीमती माया यादव, श्रीमती पूनम, श्री कालीशरण, श्रीमती कमला बाई आदिवासी तथा श्री केशव प्रताप सिंह को शामिल किया गया है। वन स्थाई समिति में श्रीमती कमला बाई आदिवासी, श्रीमती पूनम, श्रीमती ममता शर्मा, श्री माया सिंह, कु0 मीना कबीरपंथी तथा श्रीमती सीमा शाह को शामिल किया गया है। इस समिति की सभी सदस्य महिलाएं हैं। 
 
जिला योजना समिति का पुर्नगठन 23 अप्रैल को

पन्ना 16 अप्रैल 15/नगरीय निकाय तथा जिला पंचायत के निर्वाचन सम्पन्न हो गए हैं। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा पदभार ग्रहण कर लिया गया है। पन्ना जिले की जिला योजना समिति का इन्ही सदस्यों के बीच से निर्वाचन करके पुर्नगठन किया जाएगा। इस संबंध में एडीएम तथा पीठासीन अधिकारी अनिल खरे ने बताया कि मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम के प्रावधानों के तहत योजना समिति के पुर्नगठन की कार्यवाही 23 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में की जाएगी। जिला योजना समिति की कुल सदस्य संख्या 15 निर्धारित है। इसमें जिला पंचायत सदस्यों से 10 सदस्य तथा नगरीय निकायों के पार्षदों से 2 सदस्य चुने जाएंगे। इनमें नगरपालिका पन्ना के पार्षदों से एक सदस्य तथा एक सदस्य का चुनाव शेष 5 नगर परिषद के पार्षदों से किया जाएगा। श्री खरे ने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। दाखिल नाम निर्देशन पत्रों की जांच 12 बजे से 12.30 बजे तक होगी। सदस्य दाखिल नामांकन पत्र दोपहर एक बजे तक वापस ले सकते हैं। दोपहर एक बजे से 2 बजे तक मतदान की तैयारी की जाएगी। आवश्यकता होने पर दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद दोपहर बाद 3 बजे से मतगणना करके परिणामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए आयोजित सामूहिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रत्येक सदस्य को जिला पंचायत सदस्य अथवा नगरीय निकाय के पार्षद के रूप में निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।  

ओला प्रभावित किसानों की सूची वेबसाईट पर अपलोड

पन्ना 16 अप्रैल 15/जिले में ओलावृष्टि तथा अतिवृष्टि के कारण पवई, सिमरिया एवं अमानगंज क्षेत्र के 61 गांव में फसलों को व्यापक हानि हुई है। इनका सर्वेक्षण राजस्व, कृषि, सहकारिता तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा किया गया है। सर्वेक्षण सूची को संबंधित ग्राम पंचायतों में प्रकाशित करके उसमें दोव आपत्तियां प्राप्त की गई हैं। इनके निराकरण के बाद अंतिम सर्वेक्षण सूची जारी कर दी गई है। प्रभावित किसानों की सूची पन्ना जिले की वेबसाईट ूूूण्चंददंण्दपबण्पद  पर अपलोड कर दी गई हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर अनिल खरे ने बताया कि सर्वेक्षण में 45 ग्रामों के 6814 किसानों के 6527 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसल हानि को शामिल किया गया है। किसान वेबसाईट पर इसका विवरण देख सकते हैं। प्राकृतिक आपदा से पीडित किसानों को 20 मार्च तक राहत राशि का किसानों के बैंक खातों में भुगतान किया जाएगा। अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को सभी तहसीलदार निर्धारित तिथि तक राहत राशि का भुगतान करें। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा है कि 11 अप्रैल से जिले में लगातार वर्षा हुई है। इससे किसानों की खेत में कटी हुई फसल अथवा खलिहान में रखी फसल को यदि हानि हुई तो उसका भी शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार तत्काल सर्वेक्षण करें। सभी तहसीलदार सर्वेक्षण करते समय क्षतिग्रस्त फसलों की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराएं। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर श्री शर्मा जनगणना रजत पदक से सम्मानित

tikamgarh news
टीकमगढ़, 16 अप्रैल 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा को जनगणना 2011 के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के उपलक्ष्य में जनगणना रजत पदक से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत की जनगणना 2011 के दौरान असाधारण उत्साह एवं उच्च कोटि की सेवाओं के उपलक्ष्य में भारत के राष्ट्रपति द्वारा यह रजत पदक प्रदान किया गया है। यह जनगणना पदक एवं प्रमाण-पत्र जनगणना कार्य निर्देशालय, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि द्वारा श्री शर्मा को आज प्रातः प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश राज्य में जनगणना 2011 के दौरान प्रमुख जनगणना अधिकारी के रूप में जिला खरगौन में श्री शर्मा द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवाओं के उपलक्ष्य में भारत के राष्ट्रपति की ओर से श्री शर्मा को जनगणना रजत पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

बाल विवाह: एक सामाजिक कलंक, लाडो अभियान की अभिनव पहल

टीकमगढ़, 16 अप्रैल 2015। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान ने बताया है कि बाल विवाह से संबंधित सामाजिक कुप्रथाओं और मानसिकता में बदलाव लाने के उद्देश्य से वर्ष 2013 से महिला सशक्तिकरण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लाडो अभियान प्रारंभ किया गया है। लाडो अभियान मुख्यतः संवेदन अभिमुखीकरण की संकल्पना के आधार पर समाज को संवेदनशील बनाने, बाल विवाह के दुष्परिणाम इंगित करने तथा बालक/बालिका के लिये एक स्वस्थ, बेहतर तथा जिम्मेदार जीवन के स्वप्न को साकार करने के पथ पर कार्यरत है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मध्यप्रदेश के विजन डाक्यूमेंट में लाडो अभियान को प्राथमिकता दी गई है तथा मध्यप्रदेश से इस कुरीति के कलंक को मिटाने का प्रण 2013 में लाडो अभियान की शुरूआत के साथ लिया गया है। लाडो अभियान का मुख्य उद्देश्य म.प्र. को बाल विवाह रहित प्रदेश बनाना तथा शिशु मृत्य दर/मातृ मृत्यु दर में इस कुरीति के कारण होने वाले वृद्विमान को कम करना है। लाडो अभियान अंतर्गत प्रत्येक वार्ड, ग्राम तथा ग्राम पंचायतों में कोर ग्रुप का निर्धारण तथा चयन महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया है, ताकि दूर दराज के क्षेत्रों में जागरूकता फैलाई जा सके। प्रदेश में तथा संपूर्ण उत्तर भारत में अक्षय तृतीया या आखा तीज को धार्मिक पर्व से अधिक सामूहिक विवाह के अवसर के रूप में जाना जाता है। इस अवसर पर बाल विवाह की प्रत्याशा/संभावना प्रबल रहती है। अतः महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा सर्वसामान्य से अपील है कि वह किसी भी रूप से बाल विवाह को प्रोत्साहित न करें तथा किसी भी रूप में बाल विवाह से संबद्ध न हों। महिला सशक्तिकरण विभाग टीकमगढ़ द्वारा सघन अभियान के माध्यम से बाल विवाह पर निगरानी तथा रोकथाम का कार्य किया जा रहा है। इस पहल में हिस्सेदार बनकर जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाएं तथा आने वाले पीढि़यों के लिये एक बेहतर भविष्य को साकार करने के स्वप्न में सहायक बनें।

जिला पंचायत टीकमगढ़ की स्थायी समितियों का गठन 20 अप्रैल को 

टीकमगढ़, 16 अप्रैल 2015। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय टीकमगढ़ श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 47 की उपधारा 2 के अनुसार जिला पंचायत टीकमगढ़ की स्थायी समितियों के गठन हेतु 20 अप्रैल  2015 को बैठक आयोजित की गई है। इस हेतु प्रात:11 बजे से जिला पंचायत टीकमगढ़ के सभाकक्ष में गठन की कार्यवाही की जाना है। 

जनपद पंचायतों के सम्मिलन 17 अप्रैल को 

टीकमगढ़, 16 अप्रैल 2015। मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 47 के तहत जिले की नव निर्वाचित समस्त छः जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थायी समितियों का गठन किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियों नियम 1994 के नियम 6 के प्रावधानों के तहत जनपद पंचायतों की स्थायी समितियों के गठन/निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पीठासीन अधिकारी नियत पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों की बैठक कर स्थायी समितियों का गठन/निर्वाचन पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत करवाकर गठित समितियों की सूची कार्यालय को भिजवायेंगे। तदनुसार टीकमगढ़ जनपद हेतु श्री एस.एल. सोनी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बल्देवगढ़ हेतु श्री प्रियंक मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जतारा एवं पलेरा हेतु श्री बी.के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर हेतु श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस हेतु बल्देवगढ़, पृथ्वीपुर एवं पलेरा में 16 अप्रैल को सम्मिलन आयोजित किये गये तथा टीकमगढ़, निवाड़ी एवं जतारा में 17 अप्रैल को सम्मिलन आयोजित किये जायेंगे। 

शाला त्यागी या अप्रवेशी बालक-बालिकाअ¨ं के एक मई से समर केम्प लगेंगे                                                      
टीकमगढ़, 16 अप्रैल 2015। आगामी एक मई से प्रदेशभर में चल रहे सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बालिका छात्रावास अ©र आवासीय बालक विद्यालय¨ं में शाला त्यागी या अप्रवेशी बालक-बालिकाअ¨ं के लिये समर केम्प लगाये जायेंगे । ये शिविर एक मई से आरंभ ह¨ंगे अ©र 15 जून तक चलेंगे। ऐसे स्थान जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बालिका छात्रावास अ©र आवासीय विद्यालय संचालित हैं, वहां विकासखंड स्तर पर जनशिक्षक¨ं, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य¨ं तथा जनप्रतिनिधिय¨ं का उन्मुखीकरण कर शाला त्यागी बालक-बालिकाअ¨ं  क¨ इन शिविर¨ं में शामिल ह¨ने के लिये प्रेरित किया जायेगा। न© वर्ष से अधिक आयु वाले बालक-बालिकाअ¨ं क¨ इन केम्प में भाग लेने हेतु प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जायेगा।ऐसे बालक-बालिकाएं ज¨ दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित हैं या अन्य निरूशक्तता के कारण विद्यालय नियमित नहीं आ पाते उन्हें इन शिविर¨ं में लाने के लिये विशेष प्रबंध किये गये हैं। प्रवेश के लिये इन बालक-बालिकाअ¨ं का शैक्षणिक टेस्ट लिया जायेगा। इसे बेस लाइन कहा जायेगा। प्रत्येक 15 दिन में बालक-बालिकाअ¨ं की शैक्षणिक उपलब्धि का मूल्यांकन भी किया जायेगा। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

$
0
0
कृषि मंत्री श्री बिसेन का दौरा कार्यक्रम
balaghat map
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का 16 अप्रैल को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री बिसेन 16 अप्रैल को प्रात: 5.50 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से गोंदिया पहुंचेंगें तथा वहां से प्रात: 7 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। 

उपकोषालय बैहर का भृत्य सेवा से बर्खास्त
उप कोषालय बैहर में भृत्य के पद पर पदस्थ गणेश प्रसाद धुर्वे के अनाधिकृत रूप से शासकीयर् कत्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर द्वारा उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया है। गणेश प्रसाद के अपनेर् कत्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण उसके विरूध्द विभागीय जांच शुरू की गई थी। विभागीय जांच समिति द्वारा गणेश प्रसाद को सेवा बर्खास्त करने की अनुशंसा की थी। जिस पर कलेक्टर द्वारा उसे शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है। 

विवाह पत्रिकाओं में वर-वधू की उम्र का उल्लेख आवश्यक
  • बाल विवाह होने पर बैंडवाले, वाहन मालिक, हलवाई, नाई पर भी दर्ज होगा प्रकरण

बाल विवाह रोकने के लिये इस बार विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। आम तौर पर यह देखने में आया है कि बाल विवाह अक्षय तृतीया (अख-तीज) को बड़ी संख्या में होते हैं। इस बार अक्षय तृतीया 21 अप्रैल को है। ग्रामीण अंचलों में जागरूकता की कमी के कारण अभी भी बाल विवाह की कुप्रथा को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सका है। दो वर्ष से चल रहे लाडो अभियान के तहत अबकी बार से यह आवश्यक कर दिया गया है कि विवाह पत्रिका में वर- वधु की आयु का स्पष्ट उल्लेख किया जाये। प्रदेश में बाल विवाह रोकने में इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया ने विशेष सराहनीय योगदान दिया है। इस बार भी उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई है। सामूहिक विवाह आयोजनों में बाल विवाह होने की संभावना सबसे अधिक रहती है। इस बार सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के आयोजकों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें उनके द्वारा आयोजित विवाह कार्यक्रमों में बाल विवाह न हों। आम-जन से अपेक्षा की गई है कि वे ऐसे कार्यक्रमों में शामिल न हों। इसी प्रकार मंदिरों के पटल पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम और उसके उल्लंघन पर सजा का उल्लेख करने के निर्देश महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिये गये हैं। साथ ही किशोरी बालिकाओं को भी इस अभियान से जोड़ा जायेगा। साथ विवाह सम्पन्न कराने वाले व्यक्तियों की मदद भी बाल विवाह रोकने में ली जायेगी। बाल विवाह रोकने के लिए प्रिंटिंग प्रेस, हलवाई, केटरर, धर्मगुरू, समाज के मुखिया, बैंडवाले, ट्रांसपोर्ट संचालक से अपील की गई है कि वे विवाह करने वाले परिवार से वर-वधु की की आयु का प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसका परीक्षण करने के बाद ही विवाह में अपनी सेवायें प्रदान करें। यदि विवाह में बालक की आयु 21 वर्ष तथा बालिका की आयु 18 वर्ष से कम है तो वे ऐसे विवाह में अपनी सेवायें न दें और ऐसे बाल विवाह को रोकने के लिए शासन की मदद करें। विवाह की पत्रिका प्रिंट करते समय प्रिंटर्स की जिम्मेदारी है कि वह पत्रिका में वर एवं वधु की आयु का उल्लेख अनिवार्य रूप से करें। यदि कहीं पर भी बाल विवाह होना पाया जायेगा तो विवाह पत्रिका छापने वाले प्रिंटर्स से लेकर, बैंड-बाजा, नाई, विवाह समारोह में खाना बनाने वाले हलवाई, बारात लेकर आने वाले वाहन के मालिक सभी पर बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया जायेगा और उन्हें 2 वर्ष के कठोर कारावास एवं एक लाख रु. के जुर्माने की सजा से दंडित किया जायेगा। 

पदोन्नत उच्च श्रेणी शिक्षकों की पदस्थापना के लिए 23 अप्रैल को काउंसिलिंग
आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली शालाओं में कार्यरत सहायक शिक्षकों की उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदोन्नती के उपरांत पदस्थापना के लिए आगामी 23 अप्रैल 2015 को काउंसिलिंग की जायेगी। ऐसे 30 शिक्षक जिनकी वर्तमान पदस्थ शाला में उच्च श्रेणी शिक्षक का पद रिक्त या स्वीकृत नहीं है, की पदस्थापना इस काउंसिलिंग के माध्यम से की जायेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि काउंसिलिंग 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट भवन स्थित आदिवासी विकास कार्यालय में होगी। उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदोन्नत सहायक शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होने कहा गया है। पदोन्नत शिक्षकों को काउंसिलिंग में उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचना भेजी गई है। काउंसिलिंग में बुलाये गये सहायक शिक्षकों की सूची समस्त संकुल प्राचार्यों को भी उपलब्ध करा दी गई है। पदोन्नत सूची में शामिल जो सहायक शिक्षक निर्धारित समय एवं तिथि पर काउंसिलिंग के लिए उपस्थित नहीं होता है, उसकी पदस्थापना काउंसिलिंग के उपरांत शेष बचे रिक्त पदों वाली शाला में कर दी जायेगी। विकलांग श्रेणी की पात्रता रखने वो शिक्षक को अपने विकलांग होने संबंधी मूल दस्तावेज काउंसिलिंग तिथि के एक दिन पूर्व जिला कार्यालय के स्थापना शाखा प्रभारी को उपलब्ध कराना होगा। 

16 अप्रैल को अशासकीय शालाओं के प्राचार्यों/प्रधानपाठकों की बैठक
बालाघाट बी.आर.सी. नरेन्द राणा ने बताया कि बालाघाट विकासखंड की समस्त अशासकीय शालाओं के प्राचार्यों/प्रधानपाठकों की आवश्यक बैठक दिनांक 16 अप्रैल 2015 को दोपहर 12 बजे से एम.एल.बी.उ.मा.वि. बालाघाट में रखी गई है। इस बैठक में निशुल्क प्रवेश 2015-16 विषयक आर.टी.ई. की फीस प्रतिपूर्ति एवं समग्र छात्रवृत्ति योजना अतंर्गत शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन कार्य न हाने के कारण एवं अन्य समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की जायेगी। अशासकीय शालाओं के प्राचार्यों/प्रधानपाठकों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा गया है। इस बैठक में अनुपस्थित रहने पर इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित की जावेगी। इस बैठक में प्रभारी मान्य नही होगे।

विशेष आलेख : दलितों के प्रति सपा में अचानक कैसे जागी हमदर्दी

$
0
0
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार जब प्रदेश में चौथी बार सत्तारूढ़ हुई थी उस समय उसके एजेंडे में सवर्णों को खुश रखना सर्वोपरि था क्योंकि पार्टी का नेतृत्व मायावती के बदले उनसे मिले समर्थन को अपनी सफलता की मुख्य वजह मान रहा था। दूसरी ओर दलितों के लिए सपा ने यह मान लिया था कि 2 जून 1995 के वितंडा के बाद वे उसके साथ रहने से रहे। इस कारण दलितों की भावनाओं की कोई परवाह न करने की मुद्रा उसने साध रखी थी।

यही वजह थी कि अखिलेश सरकार ने ट्रंप कार्ड चलने के अंदाज में अपने शुरूआती फैसलों में सरकारी नौकरियों की पदोन्नति में दलितों को मिल रहे आरक्षण को निशाना बनाया। हालांकि उनका यह कदम पार्टी के प्रेरणा स्रोत डा. लोहिया की विचारधारा के विपरीत था। डा. लोहिया मानते थे कि देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए सामाजिक परिवर्तन को अंजाम दिया जाना चाहिए जिसके तहत वर्ण व्यवस्था से पीडि़त दलितों और पिछड़ों व पितृ सत्तात्मक भारतीय समाज में शाश्वत तौर पर भेदभाव की शिकार महिलाओं को लामबंद कर वे राजनीति का एक नया केेंद्र बिंदु तैयार करने के लिए प्रयत्नशील रहे। वर्ण व्यवस्था को धारहीन बनाकर इस प्रयास को वे बाबा साहब अंबेडकर की तरह ही जातिविहीन समाज के निर्माण की मंजिल तक पहुंचाने को तत्पर थे ताकि राजनीतिक सुधारों का सुचारु पथ प्रशस्त हो सके जिसमें वर्ण व्यवस्था को वे सबसे बड़ी बाधा के रूप में देखते थे।

समाजवादी पार्टी का मुलायम सिंह युग डा. लोहिया का नाम लेने में भले ही विश्वास करता हो लेकिन उनकी विचारधारा पर अमल की उसे कोई परवाह नहीं रही। तभी तो मुलायम सिंह ने जाति तोड़ो के लोहिया के आह्वान को विस्मृत कर पिछड़ों के सम्मेलन में यह आह्वान कर डाला था कि वे अपनी-अपनी जातियों का उल्लेख अपने नाम के साथ गर्व पूर्वक करें। इसके पहले उन्होंने सामाजिक न्याय को तार्किक परिणति तक पहुंचाने में सक्षम हो चुके राष्ट्रीय मोर्चा वाम मोर्चा की खटिया खड़ी करने के लिए बसपा के साथ गठबंधन किया जिसके पीछे कोई वैचारिक प्रतिबद्धता नहीं थी। इसके बावजूद यह अनायास ही एक ऐसा गठबंधन बनकर उभरा जिससे देश के सबसे बड़े सूबे में वर्ण व्यवस्था की निर्णायक पराजय का आधार तैयार हो गया था पर मुलायम सिंह और मायावती दोनों के ही व्यक्तिवाद के कारण षड्यंत्रकारी ताकतें 2 जून 1995 के गेस्ट हाउस कांड का बढ़ा-चढ़ाकर झूठा प्रोपोगंडा करके दलितों और पिछड़ों के बीच हमेशा के लिए खाई खोदने में सफल रहीं।

इसके बाद मुलायम सिंह का दलितों के प्रति अवसर मिलने पर दिखाया गया जबरदस्त दुराग्रह इस षड्यंत्र को और मजबूती प्रदान करने का कारण बना लेकिन अब जैसे समाजवादी पार्टी की सोच बदल रही है। बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा की कि उनके निर्वाण दिवस पर प्रदेश में सरकारी अवकाश रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने आरक्षण के कारण पदोन्नत सिंचाई विभाग के अभियंताओं को रिवर्ट किए जाने के अपने फैसले को भी बदलने का संकेत दे डाला। अखिलेश यादव की इस कोशिश से दलित और पिछड़ों के फिर से एक मंच पर आने का आधार तैयार हुआ है। देर आयद दुरस्त आयद अगर समाजवादी पार्टी इतिहास से सबक लेकर अपनी रीति-नीति में परिवर्तन करने को अभी भी तैयार होती है तो यह बहुत सकारात्मक होगा। इस परिवर्तन की वांछना इस बात की है कि समाजवादी पार्टी बेहया हथकंडों से सत्ता हथियाने तक अपने उपक्रम को सीमित न रखकर विचारधारा पर काम करने वाली और परिवर्तन के लक्ष्य को हासिल करने वाली पार्टी की छवि बनाए। लोहिया का सिर्फ नाम न ले बल्कि उनकी विचारधारा को अमल में लाकर उसके अनुरूप नए समाज बनाने के लिए काम करे।

इस लिहाज से अंबेडकर जयंती पर अखिलेश के द्वारा की गई घोषणाएं महत्वपूर्ण हैं और बसपा सुप्रीमो मायावती की इस पर प्रतिक्रिया नितांत बेजा है। वे निजी सत्ता में विश्वास रखती हैं और कांशीराम व अंबेडकर के नाम को केवल मोहरा बनाना चाहती हैं। अगर ऐसा न होता तो बाबा साहब अंबेडकर जैसे विराट नेता को दलित नेता और बसपा की पेटेंट संपत्ति की हद तक समेटे रखने की कोशिश वे न करतीं। अगर उन्हें बाबा साहब के प्रति जरा भी श्रद्धा है तो उनको चाहिए कि वे ऐसा वातावरण बनाएं जिससे बाबा साहब अपने योगदान के मुताबिक समाज में सर्व स्वीकार्य बनें जिसकी परिस्थितियां अब तैयार हो गई हैं।

हालांकि अभी भी यह नहीं कहा जा सकता कि अंबेडकर जयंती पर अखिलेश ने जो रुझान दिखाया है उसके पीछे उनकी नीयत पूरी तरह साफ है। यह भी हो सकता है कि अखिलेश को यह एहसास हो कि इस समय वर्ण व्यवस्थावादी शोषण को बल देने वाले कर्मकांडों व आडंबरों के पुनर्जीवन का माध्यम बनी मोदी सरकार के प्रति स्वाभाविक आकर्षण की वजह से सवर्ण अगले विधान सभा चुनाव में उनके साथ शायद ही जुड़े रह सकेें। दूसरी ओर बसपा के विधान सभा उपचुनाव न लडऩे से दलितों के वोट में सेंधमारी के लिए उनके जो नुस्खे कारगर हुए हैं वे आम चुनाव में भी कारगर हो सकते हैं यह भरोसा बनाए रखते हुए उन्होंने दलितों के प्रति नरम और हमदर्द अपनाने की रणनीति अख्तियार की हो। बहरहाल अखिलेश और सपा की असल मंशा क्या है यह आगे चलकर उजागर होगा।



live aaryaavart dot com

के  पी  सिंह
ओरई 

मसरत आलम श्रीनगर में गिरफ्तार

$
0
0
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता मसरत आलम को आज सुबह श्रीनगर में गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने और पाकिस्तानी झंडा फहराने को लेकर मसर्रत की गिरफ्तारी की गई है। मसरत को आज की त्राल रैली के मद्देनजर गुरुवार को नजरबंद कर दिया गया था। गिरफ्तारी के बाद श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

नजरबंदी के बाद मसरत आलम का कहना था कि लोग रैली में तो जाएंगे। सरकार को जो करना है वो करे, हमें जो करना है वो तो हम करेंगे ही। मसरत की गिरफ्तारी के बाद घाटी में समर्थकों के विरोध की आशंका जताई जा रही है। पुलवामा के त्राल में होने वाली आज की रैली पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया गया है। मसरत की गिरफ्तारी पर भाजपा ने कहा कि इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं था।

मालूम हो कि केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वाले अलगाववादी नेता मसरत आलम के खिलाफ कार्रवाई करने के गुरुवार को सख्त निर्देश दिए थे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से बात की थी और आलम को गिरफ्तार करने को कहा था। केंद्र के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा था कि कानून अपना काम करेगा।

जनता परिवार एक धोखा: पासवान

$
0
0
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ‘जनता परिवार’ के छह राजनीतिक दलों के विलय को आज ‘धोखा’ करार दिया और इस बात पर हैरानी जताई कि क्या यह वास्तविक है क्योंकि नयी पार्टी का नाम, झंडा और निशान तय नहीं है.

लोजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जनता परिवार एक धोखा है. इसके नेताओं के इरादे साफ नहीं हैं और वे देश के लोगों को धोखा दे रहे हैं.’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘किसी को शरद यादव से यह सवाल करना चाहिए कि उनका किस पार्टी से ताल्लुक है और उनका क्या पद है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को नयी पार्टी का अध्यक्ष बना दिया है. परंतु पार्टी कहां है? वह किस पार्टी के अध्यक्ष हैं?’’ लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ हाथ मिलाने से पहले पासवान खुद जनता परिवार धड़े का हिस्सा थे.
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images