Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

मलाला चिल्ड्रेन नोबेल के लिए नामांकित

0
0

malala yousafzai
पाकिस्तान की किशोर शिक्षा कार्यकर्ता मलाला युसुफजई का नाम इस साल के वर्ल्ड चिल्ड्रेन पुरस्कार जिसे बाल नोबेल पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है, के लिए नामित तीन बच्चों में शामिल है। गौरलतब है कि मलाला पर तालिबान का हमला हुआ था। पुरस्कार देने वाले फाउंडेशन की वेबसाइट के मुताबिक, मलाला को लड़कियों के शिक्षा के अधिकार के लिए उनकी साहसी और जोखिम भरी लड़ाई के लिए नामित किया गया है। वेबसाइट में कहा गया, "उसने 11 साल की उम्र में लड़कियों के अधिकारों के लिए बोलना शुरू कर दिया था, जब तालिबान ने पाकिस्तान की स्वात घाटी में लड़कियों के विद्यालय जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।"

इसमें कहा गया, "मलाला ने इस नियम को चुनौती दी और विद्यालय जाना जारी रखा। उसके जीवन को खतरा था। अंतत: 15 साल की उम्र में तालिबान ने विद्यालय से घर जा रही मलाला को गोली मार दी, लेकिन मलाला गई।"मलाला की उम्मीदवार प्रोफाइल के मुताबिक, तालिबान ने सोचा कि मलाला को मारकर उसे शांत कर सकते हैं। इसमें लिखा गया, "इसकी जगह तालिबान ने मलाला को मजबूत आवाज दी जो अब पूरी दुनिया में सुनी जा सकती है।"

दो अन्य नामांकित बच्चों में माइक्रोसॉफ्ट में पूर्व प्रबंधक जॉन वुड और नेपाली बाल अधिकार कार्यकर्ता इंदिरा राणामगर शामिल हैं। जॉन की उम्मीदवार प्रोफाइल में लिखा गया, "बच्चों की शिक्षा के अधिकार के 15 साल संघर्ष के लिए जॉन वुड को 2014 के विश्व बाल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।"इसमें कहा गया, "जॉन ने माइक्रोसॉफ्ट में अपनी प्रबंधक की नौकरी छोड़ दी।"इंदिरा को नेपाल में कैदियों के बच्चों के लिए उनके 20 साल के संघर्ष के लिए नामित किया गया है।

वेबसाइट पर इंदिरा के प्रोफाइल में बताया गया, "वह बहुत गरीबी में बड़ी हुई और विद्यालय जाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। वह अन्य लोगों की मदद करना चाहती थीं।" 2000 में शुरू हुए विश्व बाल पुरस्कार को 606 शिक्षा संगठनों और विभागों द्वारा समर्थित है। वर्ल्ड् चिल्ड्रेन पुरस्कार फाउंडेशन, स्वेंस्क इंसामलिंग्सकंट्रोल द्वारा विनियमित है।

ऑकलैंड टेस्ट: भारत को अभी भी 320 रनों की दरकार

0
0

shikhar dhawan
भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए ईडेन पार्क में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 105 रनों पर समेट दी और इसके बाद चौथी पारी में एक विकेट पर 87 रन भी बना लिए हैं। हालांकि भारत के लिए चौथा दिन भी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि भारत को अभी भी 320 रनों की दरकार है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। शनिवार का खेल समाप्त होने तक शिखर धवन 49 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मोहम्मद शमी ने शुरुआती ओवरों में हामिश रदरफोर्ड (0) और पीटर फुल्टन (5) के विकेट चटकाकर भारत को बेहतरीन शुरुआत प्रदान की जिसे ईशांत शर्मा (3/28)और जहीर खान (2/23) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आगे बढ़ाया। शमी ने भी तीन विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर (41) एकमात्र सफल बल्लेबाज रहे।

इससे पहले चार विकेट पर 130 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी 202 रनों पर समाप्त हुई। शुक्रवार को नाबाद लौटे रोहित शर्मा (72) अपने निजी स्कोर में पांच रनों का इजाफा ही कर सके। रहाणे (26) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (10) भी कुछ खास नहीं कर सके। रविंद्र जडेजा ने (30) ने आखिरी में जरूर भारत को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की। न्यूजीलैंड के लिए नील वैग्नर ने चार जबकि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में ब्रेंडन मैक्लम (224)और केन विलियम्सन (113) की बदौलत 503 रन बनाए थे।

भारत की तरफ से पहली पारी में ईशांत सबसे सफल गेंदबाज रहे। इशांत ने छह विकेट चटकाए। उन्होंने करियर में दूसरी बार एक पारी में छह विकेट लेने का करिश्मा किया। इशांत के अलावा जहीर खान ने दो विकेट तथा मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

बिहार के गया में घर में घुसकर 2 बहनों की हत्या

0
0

bihar map
बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर दो बहनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, कुनहौरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने राजेश्वर प्रसाद के घर पर धावा बोला और उनकी बेटी डॉली और पूजा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। 

बोधगया थाना प्रभारी नरेश कुमार ने शनिवार को बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय युवतियों का पिता घर पर नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहनों में से एक की शादी तय हो गई थी। 

शराबी के मुँह की दुर्गन्ध माँ और पत्नी को महसूस नही होती

0
0
हमारे खानदान के सभी ढाई, तीन, साढ़े तीन अक्षर नाम वाले लोग निवर्तमान नवयुवक हो चुके हैं, कुछ तो जीवन की अर्धशतकीय पारी खेल रहे हैं तो कई जीवन के आपा-धापी खेल से रिटायर भी हो चुके हैं। कुछ जो बचे हैं वे लोग अर्धशतकीय और उसके करीब की पारियाँ खेल रहे हैं। खानदान का नाम रौशन करना इनका परम उद्देश्य कहा जा सकता है मुझे तो आभास हो रहा है कि यदि इनका खेल इसी तरह जारी रहा तो वह दिन भी आ जाएगा जब देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित/पुरस्कृत होंगे। जी हाँ मुन्ना, बब्लू, गुड्डू, डब्ल्यू, रिंकू, सिन्टू, मिन्टू, बन्टी, गोलू आदि नाम वालों ने घर फूँक तमाशा का खेल जिस तरह से जारी रखा हुआ है उससे तो हमारा खानदान/गाँव राज्य में ही नहीं देश में सर्वोच्च स्थान पर होगा और इनमें एकाध को ‘देश रत्न’ का खिताब भी मिलेगा। 

अब यह मत पूँछिएगा कि घर फूँक तमाशा कौन सा खेल होता है। यह एक मुहावरा है। असली खेल है ‘दारूबाजी’। जी हाँ यह एक अत्यन्त लोकप्रिय खेल है, यह बात अलहदा है कि ‘मीडिया’ ने अभी इधर रूख नहीं किया है। कैसे करें हमारे गाँव से ही कितने ऐसे लोग मीडिया में है जो इस खेल के पारंगत खिलाड़ी है तब भला हमारे गाँव के दारूबाजों का बाल बाँका कैसे हो सकता है। 

‘‘फानूस बनके जिसकी, हिफाजत हवा करे।
वह शमा क्या बुझेगी, जिसे रौशन खुदा करे।।’’

मतलब यह कि मीडिया जैसा अस्त्र और कवच जब ढाई, तीन, साढ़े, तीन अक्षरों वालों के साथ है तब कलम/कैमरे का रूख उधर कैसे होगा? सामाजिक सरोकारों से सर्वथा दूर ये दारूबाज अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं, यह बात सिर्फ उन्हें परेशान कर सकती है जो इनसे रिश्ते में काफी नजदीक हैं। चोरी हेराफेरी और जमीन जायदाद की बिक्री करना कोई इनसे सीखे। नशा करना है तो पैसा चाहिए पैसा नहीं है तो चोरी, हेराफेरी फिर जमीन जायदाद की बिक्री यह क्रम तब तक चलता रहेगा जब तक आबकारी विभाग के जरिए सरकार को राजस्व की भरपूर आमदनी होती रहेगी।

एक बात मैने महसूस किया है कि किसी व्यक्ति के मुँह से निकलने वाली दारू की दुर्गन्ध उसकी माँ और पत्नी को नहीं महसूस होती। माँ और पत्नी के रिश्ते की घ्राण इन्द्रिय को इन व्यक्तियों की दुर्गन्धयुक्त स्वाँसों ने फालिज का शिकार बना दिया है। अरे भाई जरा रूकिए किसी वृद्धा माँ और प्रौढ़ स्त्री से यह मत कह दीजिएगा कि उनका पुत्र और पति शराबी है वर्ना आप जानो और आपका काम। अपना काम है समझाना सो कह रहा हूँ। कर डालो यह सुकार्य कहो कि अमुक व्यक्ति दारूबाज है। माताएँ और उनकी पत्नियाँ कोसना शुरू कर देंगी। इसे मेरी आप बीती भी मान सकते हो। 

दारूबाज कितने प्रकार के होते हैं, सोचो कि यह कैसा प्रश्न है? जी हाँ यह सवाल है जिसका उत्तर बड़ा ही आसान है। एक बार नहीं अनेको बार मैने कइयों से पूँछा क्यों डियर तुम्हारे डैड नशा करते हैं, तुरन्त रिस्पान्स मिला हाँ सर जी लेकिन अपने पैसे की नहीं पीते हैं। चलो ठीक है ऐसे लोग पास/बेटिकट/मुफ्त में ही मौत का ग्रास बन रहे हैं। दारूबाजों के प्रकार में ठर्रा/कच्ची, देशी और विदेशी शराब के सेवन करने वालों को श्रेणीबद्ध करने के क्रम में- ठर्रा (कच्ची) कम पैसे वाले श्रमिक वर्गीय लोग पीते हैं। हमारे गाँव में मनरेगा का पैसा देशी दारू के सेवन में खर्च होता है। ऐसा करने वालों का मन हमेशा गाता है न कि मनरेगा के प्रत्येक अक्षर का फुलफार्म बाँचे। यदि ऐसा करने का बिल पावर जुटा भी लिया तो गाँधी जी को अपमानित होना पड़ेगा। 

जब कोई प्रभावशाली/बड़ा आदमी शराब का नशा करके ऊल-जुलूल हरकतें करता है तब आम लोग इसके विरूद्ध आवाज नहीं उठाते हैं, परन्तु जब किसी साधारण व्यक्ति ने थोड़ा सा मदिरा सेवन कर लिया तो बावेला खड़ा। हमारे गाँव में रहने वाले परिवार/खानदान के लोगों की हालत भी कुछ ऐसी ही है। आए दिन शोर-शराबा और अराजकता फैलाकर ये दारूबाज इस बात की पुष्टि करते हैं कि इन लोगों ने जमकर मदिरा पान किया है। ढाई अक्षर नाम वाले अधेड़ भाई साहेब ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेंचकर दारू पीना शुरू किया है। उनकी सेवा में हराम की पीने वालों की भीड़ लगी हुई है। एक तो तितलौकी दूजे नीम चढ़ी- ठाकुर जाति के हैं ऊपर से दारू का नाश्ता ऐसे में किसकी मजाल कि वह कह सके कि बाबू साहब दारू पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, आप अपनी मौत को दावत दे रहे हैं। यदि किसी ने कह दिया तो उनका यह उत्तर भी हो सकता है कि रोज-रोज पत्नी, बच्चों की बातें सुनकर घुट-घुटकर मरने से बेहतर है कि खा-पीकर मरूँ। पत्नी की डांट-मार खाकर मरने से अच्छा है कि शराब के जहर से ससम्मान मरूँ। 

बाबू साहब की बात है- उनको समझाकर अपनी बेइज्जती कौन कराए? हमारे खानदान में कई और भी हैं जो पियक्कड़ की श्रेणी में नहीं कहे जाते हैं, लेकिन पीते हैं शान से। पैसा कमाते हैं इसलिए वाइन्स (ब्राण्डेड अंगरेजी शराब) पीते हैं, उनकी बड़ी इज्जत है। पैसा है कुछ बेंचकर वाइन्स का सेवन नहीं करना है, इसलिए वह लोग इज्जतदारों की श्रेणी में आते हैं। एक बात और ऐसे लोग जो शाम को रात्रि भोजन के पूर्व वाइन्स लेते हैं या फिर पार्टियों में मदिरा सेवन करते हैं बड़े लोगों में शुमार होते हैं। यह बात दीगर है कि वे भी पियक्कड़ ही हैं, फिर भी अपना मानना है कि हर दारूबाज को उनकी स्टाइल्स का अनुकरण अनुसरण करना चाहिए। इससे हर पियक्कड़ सम्मानित कहलाएगा। 

हमारे कई बन्धु ऐसे हैं जो घर का खाद्यान्न, बर्तन, जेवर तक बेंचकर दारू गटक चुके हैं। मजाल क्या कोई तीसरा उल्लू का पट्ठा उनकी माताओं/पत्नियों और बच्चों से यह कहे कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मेरा गाँव भी अद्वितीय है और यहाँ निवास करने वाले तो परम अद्वितीय। खुद मियाँ फजीहते- दीगरे नसीहते। इस एपीसोड में बस इतना ही क्योंकि लिखते-लिखते मेरा भी दारू पीने का मन होने लगा है। 





live aaryaavart dot com

(डॉ. भूपेन्द्र सिंह गर्गवंशी)

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (07 फ़रवरी )

0
0
रूद्रपुर विधायक मामले में सड़क पर उतरी महिला मोर्चा
  • भाजपा ने ठुकराल पर राज्य सरकार का किया पुतला दहन

देहरादून, 8 फरवरी(निस)। शनिवार को महानगर अध्यक्षा श्रीमति नीलम सहगल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा रूद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल को झूठा फँसाने के मामले में विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले के पिछली विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था कि विधायक को नहीं फंसाया जायेगा और गिरफ्तारी नहीं होगी परन्तु प्रदेश की कागं्रेस सरकार अपने दिये आश्वासन को भूल गयी है। और ऐसा लगता है कि विधायक कि लोकप्रियता से घबरा कर उन्हें झूठे मामले में फँसाना चाहती है। भाजपा कार्याकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग करते है कि विधायक राजकुमार ठुकराल पर दर्ज केस वापस ले और इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही हो, नहीं तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आन्दोलन किया जायेगा। इस विरोध प्रदर्शन में महानगर प्रदाधिकारियों समेत पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यक्रर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये प्रदेश सरकार का पुतला लेकर महानगर कार्यलय से घंटाघर पहुंचे तत्पश्चात प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस विरोध प्रर्दशन में राजेन्द्र नवानी,आशू मेहता,विपिन खण्डूडी,अमरदीप जायसवाल, अवनीश सिंह, गजे सिंह रावत, संदीप शर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता, राजीव गोडियाल, आनन्द सिंह नौटियाल, अरविन्द गुप्ता, नीलम पाण्डे, उर्मिला त्रिपाठी, राजकुमार तिवारी, अनन्त सागर, मुकेश सिंघल, धर्मपाल घाघट, हरविन्दर सिंह, संजीव, गौरव कन्नौडिया, प्रदीप आनंद, राजीव जोशी, अरूण कुमार, अवनीश सिंह, हरविन्दर ंिसंह, अनुप गोयल,शारदा गुप्ता, पूनम गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, सरोज गुप्ता, चन्द्रकला डिमरी, स्वर्ण लŸाा, रविन्द्र कुमार गर्ग तंथा कुनाल गोयल आदि रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पर फर्जी मुकदमों को दर्जकर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए भगौड़ा घोषित किये जाने के विरूद्ध भाजपा ने नगर में प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। भाजपा की जिला व नगर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पूतला दहन कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण व नगर अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने राज्य सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध दर्ज कराए गए मुकदमों की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि ठुकराल द्वारा किये जाने वाले जनसमस्याओं को लेकर आन्दोलन के चलते उनके विरूद्ध मुकदमें दर्ज किये गये हैं जो कि निहायत अवैधानिक है। नेताओं का काम जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने का है यदि इस तरह से राज्य सरकार द्वारा मुकदमंे दर्ज किये जाते रहे तो एक दिन जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को उठाना बंद कर देगें। प्रदर्शन करने वालों में इन्द्र गोदवानी, प्रमोद शर्मा, दिनेश सती, राजपाल ठाकुर, चेतन शर्मा, लक्ष्मी सजवाण, राजीव चैधरी, सहित काफी संख्या मंे लोग उपस्थित थे।

प्रवासी भारतीय की सात बीघा जमीन भू-माफियाओं के कब्जे में प्रशासन मौन

देहरादून, 8 फरवरी (निस.)। उत्तराखंड भू-माफियाओं के लिए सरसब्ज जमीन साबित हो रहा है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के भू-माफियाओं की निगाहे तो इस ओर है ही एक एएनआरआई द्वारा अपनी जमीन जिनकों बुवाई के लिए दी गई थी उन्होंने ही जमीन पर छल-छदम के माध्यम से जमीन का मालिकाना हक प्राप्त करने का प्रयास करना प्रारंभ कर दिया हैं। विदेश में रहने वाले स्थानीय मेंहगा सिंह जो विश्वकर्मा कालोनी देहरादून के रहने वाले  है के अनुसार उन्होने अपनी सम्पति खसरा सं0 1538 क तथा 1538 ख जिसका कुल रकबा 0.4620 है ये जमीन शहर देहरादून से लगते मेहूवाला माफी में है। इस जमीन पर जिनकों बुवाई के लिए दी गई थी । जिस पर  सलीम इकबाल मैनूउददीन आदि अब मेहूंवाला,तुंतोवाला की जमीन पर कब्जा करना चाह रहे है। कृषि जमीन होने के बाद भी इस जमीन पर सात दुकाने बना दी गई हैं और दो कोटियों का निर्माण पूरा होने वाला हैं। इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन से लेकर मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों तक को भी है। दो बार एमडीडीए सचिव की ओर से  ध्वस्तीकरण के आदेश भी हुए लेकिन अवैध कब्जाधारियों ने इस पर बाउंड्री वाल बना कर निर्माण करा लिया हैं। बताया जा रहा है कि सत्तादल के एक विधायक की इन अवैध कब्जाधारियों को शह है। इसी संदर्भ में एनआरआई के ओर पैरवी करने वाले रविन्द्र सिंह , जागिन्दर सिंह, दर्शन सिंह आदि ने अधिकारियों से भी संपर्क किया। अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने चैदह जनवरी को थाना प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को जांच कर सुसंगत धारा के अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट के सम्मुख आख्या प्रस्तुत करने को कहा है पर अब तक इस मामले में कोई प्रगति नही हुई हैं। भू-स्वामी ने शहरी विकास सचिव को 28 दिसम्बर को इस संबंध में आवेदन दिया था। इस मामले को ग्यारह अक्टूबर को आयुक्त गढ़वाल मंडल के यहां भी चुनौती दी गई थी पर एक वरिष्ठ अधिकारी के दबाब के कारण खटाई में पड़ता दिख रहा हैं । इसी संदर्भ में भू-स्वामी के आदेश पर जांच भी कराई गई जाांच में तहसीलदार ने यह माना है कि इस जमीन पर अभिलेखो दर्शन  सिंह, जोगिन्द्र सिंह पुत्र मेहंगासिंह के नाम दर्ज है। प्रार्थी पुलिस के बल पर कब्जा ले सकता हैं इसके बावजूद अतिक्रमण कारियों की ओर से निरन्तर इस पर निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। जिन लोगों को यह जमीन खेती करने के लिए दी गई थी उन लोगों ने दूसरी जमीन फर्द इस पर कथित स्थागनादेश भी प्राप्त कर लिया गया है। जिस कारण मामले को विवादास्पद बनाने की कोशिश की जा रही हैं। सात बीघा जमीन जो कि करोड़ो की है और प्रवासी भारतीय की है उस पर कब्जा चर्चाओं में है इस सारे प्रकरण पर मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आर. मीनाक्षीसुंदरम का कहना है कि उन्हे एनआरआई के जमीन पर अवैध कब्जा तथा मकान व दुकान बनने की कोई जानकारी नही है। ये पूछे जाने पर कि कृषि भूमि पर दुकान मकान निर्माण हो सकता है। उपाध्यक्ष एमडीडीए का कहना है कि ऐसा नही हो सकता उसके बावजूद इस जमीन पर निर्माण जारी है। इस पर श्री सुंदरम का कहना है कि सोमवार को पत्रावली देखने के बाद कुछ टिप्पणी कर पाएंगें। आज दुसरा शनिवार होने के कारण कार्यलय बंद है जिसके कारण व पत्रावली देख कर कुछ स्पष्ट नही बता पा रहे है। सुंदरम को यह भी बताया गया है कि इस दो बार ध्वतीकरण के आदेश हो चुके है। उपाध्यक्ष का कहना था कि वह फाइल देखकर बताएगें। 

भारी हिमपात से पर्यटकों के बल्ले बल्ले, कृषिकों के खिले चेहरे 

uttrakhand news
देहरादून 8 फरवरी (निस)। पहाड़ों में पिछले 24 घंटों से लगातार झमाझम बारिश व बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसायकों के चेहरे खिल गये हैं। वहीं स्थानीय लोगों का पुरा जनजीवन ठहर गया है। पहाड़ों में एक बार फिर ठंड लौट आई है। यहां ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी से उत्तरकाशी के चैरंगीखाल, दयारा क्षेत्र, हर्षिल, हरकीदून में पर्यटकों का तांता सा लग गया हैं। दूसरी ओर इस बारिश व भारी हिमपात को स्थानीय लोग विशेष कर सेब की फसलों एवं अन्य  फसलों के लिऐ संजीवनी मान रहे है। जिले में लगातार हो रही बारिश एवं बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई हैं यानि ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे है।  बर्फबारी से अभी तक जिला मुख्यालय का सम्पर्क पूरी तरह से कट गया है। मुख्य रूप से गंगोत्री राजमार्ग भटवाडी से आगे सूक्की के पास से बंद पड़ा हैं। वही वहीं देहरादून से उत्तरकाशी को जोड़ने वाला सुवाखोली मोटर मार्ग, यमुनाघाटी के जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला एन.एच. सं.94 भी राडी टाप से बंद पडा हैं,वही यमुनोत्री को जोड़ने वाला एन.एच. भी स्याना चट्टी से बंद पडा है। दूसरी ओर मोरी प्रखंड के दर्जनों सड़के बर्फ से बंद पड़ी है। यमुना घाटीे के सरनौल, बसराली, चपटाडी, बचान गांव, समेत पुरोला प्रखंड व मोरी के कई गांव में भारी हिमपात व तूफान से बिजली की लाइने टूट गई। जिससे कई गांव अन्देरे में है। वहीं जिले की करीब  तीन दर्जन सड़के बंद पड़ी है।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को लेकर आयोग ने ली बैठक

उत्तरकाशी/देहरादून, 8 फरवरी (निस)। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2014 की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के समन्वयक मदन सिंह कुण्डरा ने पंचायत चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में आयोग के समन्वयक श्री कुण्डरा ने कहा कि पंचायत चुनाव बेहद संवेदनशील होता है और थोड़ी सी असावधानी के कारण  भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी निर्वाचन सम्बन्धी पुस्तिका का गहन से अध्ययन करें। नामाकंन से लेकर चुनाव सम्पन्न होने से पूर्व जो भी शिकायत आती है उसे गुण-दोष के आधार पर निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण एंव पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। सभी नियुक्त अधिकारी व मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में अवश्य भाग लें। श्री कुण्डरा ने कहा कि चुनाव के दौरान खण्ड विकास अधिकारियों व सहायक विकास अधिकारियों की अहम भूमिका रहती है । उन्हें निर्वाचन से सम्बन्धित सभी जानकारियां रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विकास खण्डों में जो मतदान सामग्री एवं मतपेटियां भेजी गयी है। उसे एक बार अवश्य चेक कर लें। राज्य निर्वाचन आयोग के समन्वयक श्री कुण्डरा ने जनपद के सबसे दूरस्थ मतदान केन्द्रों की जानकारी भी ली। वहां तक सड़क सम्पर्क की स्थिति से अवगत होते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि मतदान की तिथि से पूर्व सभी मतदानकेन्द्रो, मतदेय स्थलों की कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करें। आपदा से क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्रों की मरम्मत के निर्देश भी दिये गये। बैठक में बताया गया कि जनपद के कलाप, कलीच एंव पिलंग सबसे दूरस्थ मतदान केन्द्र है जहां करीब 15 से 18 किमी0 पैदल मार्ग से पंहुचना पड़ता है। बैठक में जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मंयक उपाध्याय, डिप्टी कलक्टर हरगिरी गोस्वामी, अधिषाी अभियन्ता लोनिवि ए.के. गोयल, अर्थ एंव संख्याधिकारी डा. दिनेश चन्द्र बड़ोनी, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री कपूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा और कांग्रेस की गलत नीतियों से पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों का विकास ठप्प: मुजीब नैथानी

देहरादून, 8 फरवरी (निस)। उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा की हरिद्वार में जो ई.एस.आई. का मेडिकल कालेज, डेंटल कालेज व नर्सिंग कालेज बनना था वो जमीन न मिल पाने के कारण कैंसिल कर दिया गया है। जिससे प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ है । उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास की राजनीति छोड़ जातिवाद और पहाड़ बनाम मैदान की राजनीति करते हैं। जिससे मैदान और पहाड़ दोनों में विकास कार्य रुके पड़े हैं  उन्होंने कहा की अब तक इन कालेजों को बन जाना चाहिए था  लेकिन दोनों दलों की सरकारे इस बीच शासन करती रहीं और रेवडि़यो की तरह भूमाफियाओं और उद्योगपतियों को जमीने बांटीं गई पर सरकार को मेडिकल कालेज जैसे महत्वपूर्ण संस्थान को देने के लिए जगह नहीं मिली। मुजीब नैथानी ने कहा कि आज  भाजपा व कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण प्रदेश पिछड़ रहा है। जिन संस्थानों से प्रदेश में चहुमुखी विकास होता उन संस्थानों के लिए प्रदेश सरकार जमीन ही मुहैया नही करा पा रही है। जिसके कारण उत्तराखंड के पहाड़ी व् मैदानी क्षेत्रो का विकास ठप्प हो गया है।


प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित बैठक 15 फरवरी को

देहरादून, 8 फरवरी�निस�। लम्बी प्रतीक्षा के बाद कांग्रेसी नेता एक बार फिर राजधानी में जुटेंगे। मौका होगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक का। आगामी 15 फरवरी को होने वाली इस बैठक को चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के निर्देशानुसार आगामी 15 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक दिवसीय विस्तारित बैठक सुभाष रोड़ स्थित एक वैडिंग पैलेस में आहूत की गयी है, जिसमें आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनायी जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, जिला, महानगर, नगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, सांसद, पूर्व सांसद व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक व विधायक प्रत्याशी अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा प्रदेश अनुसांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला, नगर अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला व नगर अध्यक्ष, जिला पंचायतो के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख, महानगर पालिकाओें, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सदस्य, जिला सहकारी बैकों के अध्यक्ष व प्रदेश में सहकारिता विभाग के निर्वाचित प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। श्री धस्माना ने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर होने वाली इस बैठक में प्रदेश के विकास एवं राजनैतिक प्रस्ताव भी लाया जायेगा और आगामी पंचायत व लोकसभा चुनाव के लिए विस्तार से चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक प्रस्ताव भी बैठक में लाया जायेगा, जिसमें संगठन की मजबूती को कार्ययोजना तैयार की जायेगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि संगठनात्मक प्रस्ताव में सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी का गठन और आगामी कार्य�मों को भी तय किया जाएगा, जिसमें सम्मेलन, रैलियां व सभायें शामिल है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप, मुकेश ममगांई आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (08 फ़रवरी )

0
0
सुधीर ने किया मांझी पुल का लोकार्पण

himachal news
धर्मशाला, 8 फरवरी: (विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज धर्मशाला के समीप पासू में मांझी खड्ड पर 83 लाख रुपये की लागत से बने 30 मीटर लम्बे सड़क पुल का लोकार्पण किया। उन्हांेने पासू में ही 193 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित चैधरी हरि राम सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया।  इस अवसर पर पासू में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं भारी यातायात को ध्यान में रखते हुये चैतडू-मनेड़-पासू रोड़ का निर्माण किया गया है। शहर से लगती इस सड़क की कुल लम्बाई 5 किलोमीटर है और इस वैकल्पिक मार्ग से मनेड़, पासू, देहरू एवं पंडतेहड़ गांवों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा। नाबार्ड के तहत मुक्कमल इस परियोजना पर 166 लाख की लागत आई है। उन्होंने कहा कि पासू में चैधरी हरि राम सामुदायिक भवन के निर्माण से गांव के लोगों को लाभ पहुंचेगा एवं इस दोमंजिले भवन में बहुउद्देशीय हाॅल के अलावा विभिन्न आयोजनों के लिये अन्य सुविधायें मौजूद होंगी।  सुधीर शर्मा ने कहा कि गत एक वर्ष में धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र मेें 400 करोड़ से अधिक की राशि विभिन्न योजनाओं के लिये स्वीकृति की गई है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में त्रियुंड तथा चामुण्डा में हिमानी चामुण्डा के लिये दो रोप वे हेतु बजट में प्रावधान किया गया है जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त धर्मशाला और शिमला में मोनो रेल के निर्माण हेतु भी बजट में प्रावधान रखा गया है। शहरी विकास मंत्री ने बताया कि सैनिकों के सम्मान में धर्मशाला स्थित वाॅर मेमोरियल में एक वार म्यूजियम भी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के 11 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। सुधीर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिये शीघ्र ही धर्मशाला में भूमि परिक्षण कार्यालय खोला जायेगा।  उन्होंने इससे पूर्व योल में हरिजन बस्ती पेयजल संवर्धन योजना का लोकार्पण भी किया। इस योजना पर कुल 108.21 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। नलकूप पर आधारित इस परियोजना से लगभग 9 हजार लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। सुधीर शर्मा ने ग्राम पंचायत सिद्वबाड़ी में रसां गांव की महिलाओं के लिये प्रस्तावित महिला मंडल भवन का शिलान्यास भी रखा। इस भवन पर कुल 2 लाख रुपये की लागत आयेगी। उन्होंने दाड़ी में करीब 12 लाख की लागत से प्रस्तावित पशु औषधालय भवन का शिलान्यास भी किया। इस भवन में चिकित्सक कक्ष के अलावा उपकरण कक्ष तथा अन्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी।  इस अवसर पर जिला एडीएम राकेश शर्मा, सीएमओ डाॅ0 डीआर गुरूंग, मुख्य अभियंता लोक निर्माण अवस्थी, वरिष्ठ अभियंता नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, आईपीएच, विद्युत, बीडीओ धर्मशाला, जिला परिषद सदस्य हरभजन सिंह, मंडलाध्यक्ष सुरेश पप्पी, उपाध्यक्ष प्रदीप चैधरी, कमला गुरूंग, अरूण देव विष्ट सहित कांग्रेस पार्टी विभिन्न पदाधिकारी व विभिन्न पंचायतों के प्रधान व अन्य सदस्य मौजूद थे। 

सुधीर ने किये महिला मंडल पुरस्कृत

धर्मशाला, 8 फरवरी: (विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज ग्राम पंचायत पासू में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान मंे खंड विकास अधिकारी, धर्मशाला द्वारा संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के संचालन में बेहतर कारगुजारी के लिये धर्मशाला खंड के 22 महिला मंडलों को पुरस्कृत किया। इन महिला मंडलों को 8 हजार से 30 हजार रुपये के नकद ईनाम वितरित किये गये। इनमें महिला मंडल खडौता, झियोल, चकवन ढगवार, रसां, सिद्वपुर, नड्डी, गगल, भटेहड़, मंदल, भतरोडू, सिद्वबाड़ी के तीन महिला मंडल, बडोल, तंगरोटी, तोतारानी, रक्कड, रामनगर, हरनेड, मंदल-2, गबली दाड़ी, कनेड, निचला सकोह व ढगवार-2 शामिल हैं।

नीरज भारती ने ज्वाली में किया मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत

धर्मशाला, 8 फरवरी: शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा) नीरज भारती ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा दायित्व की हम बच्चों को संस्कारपूर्ण शिक्षा दें जिससे युवा शिक्षा पूर्ण कर देश के बेहतर नागरिक बन कर देश, अपने क्षेत्र व माता-पिता की सेवा कर सकें। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा श्री नीरज भारती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ज्वाली वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित अध्यापकों, बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने समारोह के दौरान  शिक्षण तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियोें को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के विकास और विस्तार के लिये बजट में 4282 करोड़ का प्रावधान रखा गया है ।  उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एक सौ नई वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में व्यवसायिक शिक्षा शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि नवमी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आटो मोबाईल, रिटेल, सिक्योरिटी तथा आईटी के चार कोर्स चलाए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण होने वाले दसवीं और 12वीं कक्षा के 7500 मेधावी विद्यार्थियों को राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के अंतर्गत टैबलैट्स दिए जा रहे हैं। जबकि आईआईटी, आईआईएम और एम्स में चयनित होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को 75 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में सरकार द्वारा दी जा रही है।  इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक व देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। स्कूल के प्रधानाचार्य जोगेन्द्र सिंह बग्गा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।  इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धन कमेटी के सदस्य, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
               
हिमाचल में लैंटाना हटाने पर 5 करोड़ का व्यय: भरमौरी

धर्मशाला, 8 फरवरी: हिमाचल प्रदेश में 5000 हैक्टेयर भूमि से लैंटाना की रोकथाम एवं लैंटाना को हटाने पर 5 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने आज पशु औषधालय, गंगथ में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्र्तगत भेड़ पालकों हेतु भेड़ प्रजनन सम्बन्धी प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भेड़ पालन व्यवसाय से जुडे़ लोगों के उत्थान के लिये विभिन्न योजनायें चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्रों चम्बा के सरोल, हमीरपुर के ताल तथा शिमला के ज्यूरी में इन प्रक्षेत्रों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत विकसित किया जा रहा है जिस पर लगभग 1 करोड 44 लाख की राशि व्यय की जा रही है। इस व्यवसाय से जुडे लोगों के लिये राष्ट्रीय प्रोटीन मिशन के तहत बकरी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है जिस पर एक करोड का व्यय किया जा रहा है। भरमौरी ने कहा कि जनजातिय क्षेत्रों के पशु पालकों की सुविधा के लिये वैटनरी फार्मसिस्टों के पदों को भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि भेड़ पालकों के लिये बीमा योजना आरंभ की गई है जिसके तहत 80 रुपये बीमा शुल्क देने पर उन्हें प्राकृतिक मृत्यु होने की दशा में उनके परिजनों को 60 हजार व दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1 लाख 50 हजार रूपये राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त इस बीमा योजना के तहत भेड़ पालक के अपंग होने की स्थिति में भी उसे 60 हजार से 1 लाख 50 हजार रुपये की राशि दी जाती है।  वन मंत्री ने बताया कि प्रदेश के बंदरों के 7 नसबंदी केन्द्रांे में अब तक 76 हजार से अधिक बंदरों की नसबंदी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त बंदरों की संख्या में कमी लाने के लिये तीन अतिरिक्त बंदर नसबंदी केन्द्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर मिश्रित वृक्षारोपण कर चरने वाले जीवों के लिये 60 प्रतिशत तथा बंदरों के लिये 40 प्रतिशत फलदार पौधे रोपित किये जायेंगे। इस अवसर नूरपुर के विधायक अजय महाजन तथा वन निगम के उपाध्यक्ष केवल पठानिया ने भी अपने विचार रखे। शिविर में 400 से अधिक भेड़ पालकों ने भाग लिया जिन्हें भेड़ प्रजनन सम्बन्धी बारीकियों की जानकारी प्रदान की गई तथा प्रदेश वूल फैडरेशन की ओर से निःशुल्क दवाईयों की किटें प्रदान की गईं जबकि मिड हिमालय परियोजना की तरफ से भेड़ पालकों को सोलर मोबाईल चार्जर, टेंट, जूते तथा कैरी बैग उपलब्ध करवाये गये। मिड हिमालयन परियोजना के निदेशक अवतार सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा परियोजना द्वारा कार्यन्वित की जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परियोजना के अन्र्तगत क्षेत्र की 710 पंचायतों में कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पूर्व एमएलए बोध राज, वूल फैडरेशन के चेयरमैन तथा पूर्व एमएलए रधुवीर सिंह, उप निदेशक पशु पालन डाॅ0 आरआर खजुरिया, निदेशक मिड हिमालयन डाॅ0 पवनेश, निदेशक वूल फैडरेशन अमित बरमानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन विजय कुमार के अतिरिक्त गणमान्य उपस्थित थे।

कलाकरों ने कुंगढ़त व हरोली में ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध किया

himachal news
ऊना, 8 फरवरी,  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आत कुंगढ़त व हरोली में उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की जनसभाओं में गीत संगीत की प्रस्तुतियों से ग्रामीणों का दिल जीत लिया और उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों अरविन्द्र राजा, सोमनाथ, धर्मपाल, डा. अनिल कतनौरिया, राजकुमारी उर्फ बोबी, पूजा ठाकुर, ब्रहमदास मुसाफिर , तेजेन्द्र सिंह बागी और रविन्द्र शर्मा ने पंजाबी गरतों की झड़ी लगाकर जहां जनता का मनोरंजन किया, वहीं सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं का भी प्रचार किया। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने भी कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की। डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने इस अचसर पर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी स्कीमों पर प्रकाश डाला और लोगों से इन स्कीमों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

प्रदेश सरकार ने दिया सैनिकों व सैनानियों को सम्मान: कर्नल पटियाल

हमीरपुर, 08  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।   प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए बजट में सैनिकों व सैनानियों को सम्मान दिया है। भाजपा के विधायक यदि सदन में बैठते तो उन्हें भी पता चलता कि जनहित में कैसे फैसले लिए जाते है। केवल सैनिकों के सम्मान के कार्यक्रम आयोजित कर पोस्टरों में अपने फोटो लगाकर अपना प्रचार करके सैनिकों व सैनानियों का सम्मान नहीं होता है। इसके लिए निर्णय लेने पड़ते है, जो प्रदेश सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल के साथ बजट में भी कर दिखाया है। यही वजह है कि हर वर्ग ने बजट की सराहना की है। द्वितिय विश्व युद्ध के योद्धाओं की वित्तिय सहायता को बढ़ाकर दो हजार रूपए किया गया है। वीरता पुरस्कारों की वार्षिकी पांच हजार, स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों व पुत्रियों की सम्मान राशी पांच हजार एवं पुत्रियों  के विवाह की राशी को 51 हजार करने के साथ-साथ पौत्रियों के विवाह अनुदान को 21 हजार किया गया है। इसके अलावा धर्मशाला में युद्ध संग्राहलय स्थापित करने के लिए दो करोड़ देने की बात कही है। सरकार ने अपना कार्यभार संभालने के बाद सीएसडी पर दिए जाने वाले वैट पर सैनिकों व पूर्व सैनिको को 12.3 प्रतिशत की छूट दिलवाकर राहत दी है। अब सीएसडी में केवल दो प्रतिशत वैट ही देना पड़ेगा। इसकी नोटिफिकेशन भी छ: फरवरी को आ गई है। हैरानी यह है कि भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर सैनिकों के सम्मान की बातें अपने लिए आयोजित कार्यक्रमों में करने का ही काम करते है। धरातल पर सैनिको के हितोंं में  संसद में क्या मुद्दे उठाऐं है उन्हें जनता को बताऐं। केवल सम्मान के लिए महज ड्रामेवाजी से जनता को राहत नहीं मिलती, इसके लिए निर्णय लेने पड़ते है।

भोटा स्कूल में साईंस ब्लाक का शीघ्र होगा निर्माण : लखनपाल  


himachal news
हमीरपुर, 08  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा में साईंस ब्लाक का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें।  यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घंगोट के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। सरकार माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बच्चों को घर द्वार पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है तथा स्कूलों में आईटी विषय को भी चरणबद्व तरीके से आरंभ किया गया है ताकि प्रतिस्पद्र्वा के इस दौर में विद्यार्थी आगे बढ़ सकें।  उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि आईआईटी, एम्स तथा आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पाने वाले छात्रों को सरकार द्वारा 75 हजार रूपये की राशि दी जाएगी ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके। इससे पहले एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं तथा भोटा क्षेत्र में कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में स्कूलों को स्तरोन्नत कर बच्चों को घर द्वार पर शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अवसर पर पीसीसी डेलिगेट राजेंद्र जार ने कहा कि हिमाचल शिक्षा के हब के रूप में अपनी अलग पहचान कायम कर चुका है तथा शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल, केरल जैसे राज्यों के साथ अग्रणी पंक्ति में खड़ा है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सर्वजीत कौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए। स्कूल की प्रिंसिपल अनिल कुमारी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए संस्थान की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। इस मौंके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर समा बांधा। मुख्यातिथि ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 11 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इसके अतिरिक्त स्कूल की बांउड्री वाल के निर्माण तथा सडक़ से स्कूल तक के रास्ते को पक्का करने के लिए दो लाख की राशि भी स्वीकृत की गई। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत, महासचिव पवन कालिया, कैप्टन चौकस राम, सेवादल के डा गर्ग, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शरण भी उपस्थित थे।

हिमाचल प्रदेश सरकाार द्वारा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय केे आदेशों की अवहेलना जे.बी.टी अनुबंध अध्यापकों में सरकार के प्रति रोष सरकार सुप्रीम कोर्ट तक में हार चुकी है अब अध्यापकों से अन्याय करने पर तुली है 

चंबा, 08  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।   हिमाचल प्रदेश सरकार पूर्व में अनुबंध जे.बी.टी.अध्यापकों से अन्याय कर रही है,  1996 - 1998  में जे.बी.टी. के पदों  पर तैनात  अनुबंध अध्यापकों को  न्युनतम वेतनमान के साथ  सभी प्रकार के भत्ते नियमानुसार जो दूसरे अध्यापकों को देय होंगें मिलेंगें ,  लेकिन उन्हें किसी प्रकार की वेतन वृद्धि नहीं मिलेगी । इस प्रकार के आदेश नियुक्ति के समय हिमाचल प्रदेश सरकार ने दिये थे, उसके बाद जब वेतनमानों का संशोधन 1996 में हुआ तो उसमें वेतनमान को 1200 केे न्यूनतम पर ही रहने दिया जबकि 4550 न्यूनतम वेतनमान इन अध्यापकों केे वर्ग को मिलना था। सरकार ने बात नहीं मानी तो अध्यापकों को एल पी ए 105 - 2010 के अंतर्गत न्याय केे लिए हिमाचल प्रदेश उच्च न्ययालय की शरण में जाना पड़ा । पूर्व में अनुबंध जे.बी.टी. अध्यापकों को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2012 को अपने अहम  फैसले में स्पष्ट कर दिया था , कि उन्हें संशोधित वेतनमान न्युनतम दर पर दिया जाये ।  हिमाचल प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय के इन आदेशों केे खिलाफ पहले डबल बैंच शिमला बाद में सुप्रीम कोर्ट में चली गई, पर सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश न्यायालय के आदेशों को सही करार दिया  अब प्रदेश के पांच हजार से अधिक अध्यापक सरकार केे सही फैसला न लेने के कारण प्रभावित हो रहे हैं । बार बार कई मंचों से गुहार लगा चुके हैं ।  पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  मुकेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक अनुबंध अध्यापक संघ ने चंबा में जारी प्रैस वक्तव्य में उपरोक्त आरोप लगाते हुए कहाकि अब प्रदेश सरकार को हाई कोर्ट ने अत्यंत स्पष्ट रूप में आदेश  दिये थे, कि उन्हें नियुक्ति की तिथी से संशोधित वेतनमान दिया जाये ।   29 नवंबर 2013 को निर्देशक , एैंलीमैंटरी हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों ने हाई कोर्ट हिमाचल प्रदेश के आदेशों की अवहेलना करते हुए इस प्रकार के आदेश जारी किये हैं, कि अनुबंध आधार पर लगे अध्यापक उलझन में पड़ चुके हैं । मुकेश शर्मा का आरोप है, कि शिक्षा विभाग ने वेतनमान को फिक्स 4550 कर दिया है जो गल्त है, न्यायसंगत नहीं है । उसके साथ ही अदालत  के आदेशों की बार बार अवहेलना की जा रही है, मुकेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने कहीं भी इस प्रकार के आदेश जारी नहीं किये हैं न ही अदालत ने अनुबंध अध्यापकों को बकाया का भुगतान किशतों में करने के लिए कहा है । मुकेश का आरोप है कि सरकार वेतनमानों को फिक्स कर रही है, उसके साथ ही बकाया राशि का भुगतान पांच किशतों में कर रही है   मुकेश शर्मा ने बताया कि उन्हें पहले सारे लाभ पूर्व शिक्षा मंत्री आषा कुमारी  व वर्तमान मुख्य मंत्री राजा वीरभद्र सिंह द्वारा ही दिये गये थे, अब शिक्षा विभाग में जुड़े अधिकारी ही सरकार को गुमराह कर रहे हैं वहीं पर अध्यापकों को परेशान किया जा रहा है ।  उन्होंने कहाकि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला ्र तो सभी पूर्व अनुबंध शिक्षक  हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक अनुबंध अध्यापक संघ के बैनर तले  एक बार फिर से अदालत की शरण में जाना पड़ेगा । उन्होंने कहा हमारा संघर्ष जारी रहेगा । हम अन्याय को सहन नहीं करेंगें ।

भारी वर्षा और बर्फबारी से अवरूद्ध राष्ट्रीय मार्ग मनाली को आज यातायात के लिए खोल दिया गया 

कुल्लू  , 08  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  भारी वर्षा और बर्फबारी से अवरूद्ध राष्ट्रीय मार्ग मनाली को आज यातायात के लिए खोल दिया गया है। कुल्लू से मनाली के दोनों तरफ के मार्ग में यातायात बहाल कर दिया गया है। यह जानकारी आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कुल्लू विनय सिंह ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के प्रयासों से कुल्लू से पलचान तक सडक़ से बर्फ हटा दी गई है। उन्होंने कहा कि अप्पर कुल्लू क्षेत्र तथा मनाली में आज शाम तक बिजली सप्लाई ठीक कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला के अधिकांश दूर-दराज क्षेत्रों में बस सेवाएं तथा बिजली आपूर्ति को सामान्य कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि दूर-दराज क्षेत्रों में सडक़ के नुकसान का सही आंकलन करे और सरकार को रिपोर्ट भेजे। उन्होंने कहा कि मनाली में पधार रहे पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन हर सम्भव प्रयास करेगा ताकि पर्यटन स्थलों तक बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर हो सके, ताकि पर्यटकों को मनाली क्षेत्र में बर्फ का नजारा देखने को मिल सके। उन्होंने कहा कि इस बर्फबारी से जिला में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है और जिन क्षेत्रों में बिजली व पानी की सप्लाई बाधित हो गई है, उन क्षेत्रों में दो दिन के भीतर सम्बन्धित विभागों को बिजली और पानी सप्लाई सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं ।

उद्योग मंत्री द्वारा कुंगढत में स्वां प्रोजेक्ट की डिवीजन व हरोली में सब डिवीजन का शुभारंभ  प्रदेश विश्वविद्यालय का रिजनल सेंटर ऊना में , अगले सत्र से बैठेगी कक्षाएं :  अग्रिहोत्री 

himachal news
ऊना, 8 फरवरी, उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र को एक साथ दो तोहफों से नवाजते हुए 922  करोड़ लागत की स्वां तटीयकरण परियोजना के  कुंगढत में नए डिवीजन व हरोली में सब डिवीजन का शुभारंभ किया। नई डिवीजन व सब डिवीजन में अधिकारियों व स्टाफ की तैनाती भी हो गई है और आजादी के 65 साल बाद हरोली हलके में पहला एक्सियन बैठा है। इस अवसर पर कुंगढ़त व हरोली में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि हिन्दोस्तान में ऊना जिला ऐसा पहला जिला है जिसे खड्डों के तटीयकरण के लिए इतना बड़ा प्रोजेक्ट मिला है । उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो जिला में आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खोल देगी। इस प्रोजेक्ट से ऊना जिला में दौलतपुर पुल से गगरेट पुल तक स्वां नदी का 11 किलोमीटर लंबा क्षेत्र चेनेलाईज किए जाने के साथ-साथ ऊना जिला की दौलतपुर से संतोषगढ़ पुल तक सभी 73 खड्डें चौनेलाईज हो जायेंगी। के क्रियान्वयन से 7163.40 हैक्टेयर भूमि रिक्लेम होगी जिससे 165 गांवों के 2 लाख 35 हजार 834 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार के सत्ता में आने के बाद से ऊना जिला को एक के बाद एक कई नायाब तोहफे मिले हैं जो जिला की तस्वीर व तकदीर बदल देंगे।  उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का रिजनल सेंटर ऊना में खुलने जा रहा है और अगले शैक्षणिक सत्र से इसमें कक्षाएं शुरू हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति के नेतृत्व में एक टीम आज शनिवार को ऊना आ रही है जो रिजनल सेंटर के लिए जगह का चयन करेगी।  यह सेंटर उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा और ऊना जिला शिक्षा हब के रूप में भी उभरेगा। उन्होंने कहा कि हरोली हलके के सलोह में 122 करोड़ का ट्रिपल आईटी ऊना जिला को सूचना प्रोद्योगिकी के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित कर देगा । जल्दी ही इस ट्रिपल आईटी का शिलान्यास किया जायेगा। इसके लिए 7 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। यह संस्थान 2020 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा । उद्योग मंत्री ने कहा कि मुयमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पिछले कल विधानसभा में पेश किए गए बजट में पंडोगा में 112 करोड़ रूपए की लागत से विकसित होने वाले नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए का बजट का प्रावधान किया गया है। इससे जिला में औद्योगिक विकास की रफतार तेजी पकड़ेगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान हरोली हलके में 818 नलके लगे हैं और एक करोड़ रूपए खर्च करके 78 किलोमीटर पाईपें डाली गई हैं। हलके में किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए 70 लाख रूपए खर्च करके 164 होदियां बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में नलकूपों का नेटवर्क सुदृढ़ किया जा रहा है । कोई खेत प्यासा नहीं रहेगा। कुंगढ़त में भी नया नलकूप ड्रिल किया जायेगा। उन्होंने कहा 27 करोड़ 72 लाख रूपए लागत की बीत एरिया सिंचाई योजना को शीघ्र मंजूरी मिजने वाली है और बीत क्षेत्र के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी के कायाकल्प के लिए एशियन डिवेल्पमैंट बैंक की फंडिंग से 40 करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट मंजूर होने से यहां धार्मिक पर्यटन को पंख लगने जा रहे हैं।  कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बंगाणा- धनेटा सुरंग के निर्माण को बीओटी के तहत एडवरटाईज करने को हाल ही में प्रदेश मंत्रीमंडल ने हरी झंड़ी दिखा दी है जिससे हमीरपुर व ऊना बीच फासला कम होने से पर्यटन को भी बल मिलेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हिमाचल व पंजाव को जोडऩे वाली झलेड़ा- बनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने के लिए 25 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है। जबकि 15 करोड़ 15 लाख की लागत से अजौली - लालूवाल सडक़ स्तरोन्नत हो रही है।  बाथू में 10 करोड़ से बनने जा रहे कॉमन फेसीलिटी सेंटर व 5 करोड़ से बनने वाले श्रमिक हास्टल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि  जिला की औद्योगिक नगरी टाहलीवाल में 15 करोड़ की लागत से प्रदेश की पहली गैस पाईप लाईन मार्च तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए गैस अथारिटी ऑफ इंडिया से करार हो गया है। इस अवसर पर  एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, प्रमुख अभियंता एमएस कंवर, अधीक्षण अभियंता एनएम सैणी व एनके त्रिवेदी, एक्सियन विकास बशी, मुकेश हीरा व हरेन्द्र भारद्वाज, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , जिला परिषद सदस्य अमनदीप मोनी, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह,  हथकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, जिला मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष शिव कुमार सैणी, खादी बोर्ड के निदेशक व गोंदपुर बुला के प्रधान सतीश बिट्टू, प्रदेश सैनिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कै. शक्ति, हरोली युवा कांग्रेस अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, युवा बोर्ड के सदस्य दिनेश शर्मा , सुरेखा राणा, मधु धीमान, प्रवीण सहोता, सुषमा, मनोरमा, बीआर भट्टी व बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष पवन राणा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उद्योग मंत्री ने हरोली हलके के बीडीसी सदस्यों से की बैठक

  • मुख्‍यमंत्री 16 फरवरी को सिंगा में फूड पार्क का शिलान्यास करेंगे, दुलैहड़ में होगी जनसभा: मुकेश अग्रिहोत्री

himachal news
ऊना 8 फरवरी, मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह आगामी 16 फरवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाथू व सिंगा के बार्डर पर 300 करोड़ रूपए लागत के फूड पार्क का शिलान्यास करेंगे। इनमें 100 करोड़ रूपए फूड पार्क की अद्योसंरचना विकसित करने पर खर्च होंगे जबकि 200 करोड़ रूपए के कारखाने इस फूड पार्क में लगेंगे। यह जानकारी उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने गत रात्रि यहां हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुयमंत्री वीरभद्र सिंह इस दिन हरोली हलके में अन्य विकासात्मक योजनाओं का भी नींव पत्थर रखेंगे और दुलैहड़ में एक भारी जनसभा को संबोधित करेंगे।  इस बैठक में उद्योग मंत्री ने बीडीसी सदस्यों को एक साल के दौरान हरोली हलके में हुए विकास कार्यों व प्रदेश के नए बजट में ऊना जिला व हरोली हलके को मिले तोहफों की खास तौर पर जानकारी दी और उनसे आह्वान किया है कि वे इन उपलब्धियों और तोहफों को जनता के बीच प्रचारित करें। उन्होंने बीडीसी से यह भी आहवान किया वे गांव व गरीब की सेवा के एजैंडे को पूरी ईमानदारी व समर्पण भावना से अमलीजामा पहनाएं और उन लोगों की सहायता के लिए सरकार के पास संस्तुति करें जो सचमुच में मदद के मोहताज हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कंाग्रेस सरकार बने एक साल हो गया है और इस अवधि के दौरान हरोली हलके के लिए क्या विकासात्मक योजनाएं बनाई गईं और क्या वित्तीय प्रबन्धन किए गए, यह बताने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि उनके दो ही मुख्य एजैंडे हैं।  पहला एजैंडा हरोली हलके का चहुंमुखी विकास और दूसरा एजैंडा गरीब की सेवा का है।  एक साल की अवधि के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र को अरबों रूपयों के विकासात्मक प्रोजैक्ट मिलें हैं। इनमें कई ऐसे बड़े प्रोजैक्ट हैं जो केन्द्र सरकार से मंजूर करवाने में उन्हें सफलता मिली है। पिछले एक साल के दौरान विकास का जो खाका तैयार किया गया है, उससे पांच साल बाद हरोली का नक्शा व आकार ही कुछ और होगा। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बिजली के सुधार के लिए 10 करोड़ का प्रोजैक्ट स्वीकृति के लिए दिल्ली पहुंचा दिया गया है। टाहलीवाल में ईएसआई अस्पताल और भदसाली में सब्जी मण्डी के निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरित कर दी गई है। पूबोबाल व दुलैहड़ में नये बस अडडे तथा टाहलीवाल, लालूवाल, घालूवाल व झलेड़ा में खूबसूरत चौक बनने जा रहे हैं। हरोली हलके की सभी पुलियां बदली जा रही हैं। जितने नकारा नलकूप हैं, उन्हें बदलने के लिए पैसे जारी कर दिये गये हैं। पंजाबर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए एक करोड़ 88 लाख और हरोली में मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए 13 करोड़ 28 लाख रूपये की राशि भी सरकार ने स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की नई शाखाएं और टाहलीवाल में बैंक का नया भवन निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा किसानों की मांग पर ट्रैक्टर के पंजीकरण का सरलीकरण कर दिया गया है और शिमला की बजाय अब ऊना में ही किसान अपने टै्रक्टर पंजीकृत करवा सकेंगे। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष ज्योति बाला व उपाध्यक्ष  अश्विनी जसवाल सहित सभी बीडीसी सदस्य उपस्थित थे। 

जन लोकपाल पर मुझसे राय नहीं मांगी : वकील

0
0

kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि वकीलों ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को राय दी है कि जन लोकपाल विधेयक को केंद्र सरकार की मंजूरी की जरूरत नहीं है। इस मामले में जिन वकीलों के नाम लिए गए थे, उनमें से एक वकील ने एक दिन बाद शनिवार को कहा कि उससे इस विधेयक के बारे में कोई राय नहीं ली गई थी। 

वकील के.एन. भट्ट ने टाइम्स नाउ चैलन से कहा, "मुझसे जन लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर परामर्श नहीं लिया गया है। लेकिन मुझसे कुछ नियमों की वैधता के बारे में राय ली गई थी, जिसके तहत विधेयक को सदन में पेश करने से पहले उपराज्यपाल की मंजूरी की जरूरत होती है।"

आप सरकार और कांग्रेस के बीच जन लोकपाल विधेयक को लेकर शुक्रवार को जंग शुरू हो गई। केजरीवाल ने कहा कि इसे दिल्ली विधानसभा में पारित कराने के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति की जरूरत नहीं है।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल और कई वकीलों -पी.वी.कपूर, के.एन.भट्ट और पिनाकी मिश्रा- ने आप को बताया है कि इसके लिए केंद्र सरकार की मंजूरी की जरूरत नहीं है। भट्ट ने कहा कि इस मामले में कई वकीलों से संपर्क किया गया है और संभवत: पार्टी ने अलग-अलग वकीलों से अलग-अलग सवाल किए होंगे।

राहुल गांधी ने गुजरात में नरेंद्र मोदी पर हमला बोला

0
0

rahul in gujrat
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवाद राज्य में अमीर समर्थक सरकार चला रहे हैं। राहुल ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हम (कांग्रेस) जनता को शक्ति देना चाहते हैं। यहां पर केवल एक व्यक्ति के पास हर शक्ति है।" उन्होंने कहा, "गुजरात में केवल अमीरों के लिए सरकार है। केवल पांच से छह लोग पूरी सरकार चला रहे हैं।"

कांग्रेस नेता ने जोर दिया कि राज्य में गरीब समर्थक सरकार की जरूरत है। राहुल ने कहा, "अधिकांश छोटे उद्योग बंद हो गए हैं। यहां केवल एक व्यक्ति को शक्ति हासिल हुई है और किसी को नहीं। यह हमारे (कांग्रेस) और उनके (भाजपा) बीच का अंतर है।"राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा राज्य के पूरे विकास का श्रेय ले रही है। इस राज्य में गरीबों की समर्थक सरकार की जरूरत है। हम गरीबी हटाने की बात करते हैं लेकिन वे गरीबों को ही हटाने की बात करते हैं।"

एक चाय विक्रेता से इस ऊंचाई तक पहुंचने के मोदी के दावे पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, "कुछ लोग चाय बनाते हैं, कुछ टैक्सी चलाते हैं, कुछ खेती का काम करते हैं। हमें चाय विक्रेता, किसानों और श्रमिकों, हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए। लेकिन जो लोगों को उल्लू बनाता हो उसका सम्मान नहीं किया जाना चाहिए।"

श्रीनिवासन होंगे आईसीसी बोर्ड के अध्यक्ष

0
0

srinivasan
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन जुलाई से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालेंगे। आईसीसी बोर्ड ने शनिवार को हुई बैठक में अपनी शासन प्रणाली, प्रतिस्पर्धात्मक एवं आर्थिक स्वरूप में बदलाव को मंजूरी दे दी। आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "आईसीसी बोर्ड निर्णय लेने वाली प्रमुख संस्था बनी रहेगी। इस वर्ष जुलाई के शुरुआत से बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन आईसीसी के अध्यक्ष होंगे।"

आईसीसी बोर्ड को रिपोर्ट देने के लिए एक नई कार्यकारी परिषद गठित की जाएगी। इस कार्यकारी परिषद के पहले अध्यक्ष क्रिकेट आस्ट्रेलिया के वाली एडवर्ड्स होंगे, जबकि वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति (एफ एंड सीए) के अध्यक्ष इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के जाइल्स क्लार्क ही रहेंगे। वे इन पदों पर शुरुआती दो वर्ष के संक्रमण काल के लिए 2016 तक रहेंगे।

संक्रमण काल समाप्त होने के बाद, आईसीसी बोर्ड के अध्यक्ष पद का चुनाव आईसीसी बोर्ड के अंदर से ही किया जाएगा, जिसमें पूर्ण सदस्यता वाले निदेशक चुनाव में खड़े हो सकते हैं। आईसीसी बोर्ड की दोनों उपसमितियों में बीसीसीआई, सीए और ईसीबी को प्रतिनिधित्व प्राप्त होगा, तथा इनके अलावा दो प्रतिनिधि अन्य पूर्ण सदस्यों में से होंगे, जिन्हें बोर्ड द्वारा चुना जाएगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 फरवरी )

0
0
ग्राम, नगर रक्षा समितियों का सम्मेलन सम्पन्न 

vidisha map
जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउण्ड पर शनिवार को ग्राम, नगर रक्षा समितियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसे सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि प्रशासन को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से समितियों के सदस्यों की मदद मिल रही है जिससे व्यवस्थाओं को बनायें रखने में सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए शांतिपूर्ण वातावरण अति आवश्यक है। इस कार्य में निःस्वार्थ भाव से रक्षा समितियों के सदस्य अपने दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन कर रहे है। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यो को करने वाले इन समिति के सदस्यों का हौंसला अफजाईं किया जायेगा। उन्हें शासन की विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं से भी लाभांवित करायें जाने का प्रयास किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने रक्षा समितियों के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी तत्परता से अपराधो में कमी होती है। सौहार्द्र वातावरण बनाये जाने में भी मदद मिलती है उन्होंने रक्षा समितियों के गठन के पीछे प्रशासन की अवधारणा को भी रेखांकित किया। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि नागरिकों से संवाद बनायें रखने में भी इनकी मदद मिलती है। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने रक्षा समितियों के गठन के संबंध में बताया कि चार स्तर पर गठित की जाती है जिसमें थाना संयोजक, ग्राम संयोजक, वीट संयोजक, वार्ड संयोजक शामिल है। उन्होंने बताया कि भविष्य में पुलिस थाना स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिले में अब तक चार हजार से अधिक व्यक्तियों को समितियों से जोड़ा गया है जिला स्तरीय सम्मेलन में एक तिहाई सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। इससे पहले ग्राम, नगर रक्षा समितियों के सदस्यों को यातायात, सुरक्षा, हथियारों का प्रदर्शन के संबंध में भी विस्तृृत जानकारी दी गई। वही चिकित्सकगणों द्वारा स्वास्थ्य के लिए किन-किन बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखे से अवगत कराया गया वही चिकित्सक डाॅ0निगम ने तम्बाकू से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से और सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया ने कानूनन हक और कर्तव्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राखी झा ने और आगंतुकों के प्रति आभार सीएसपी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी समेत पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी के अलावा ग्राम, नगर, सुरक्षा समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। 

दिल्ली में मणिपुर की किशोरी से दुष्कर्म

0
0

minor raped in delhi
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार रात मणिपुर की रहने वाली नाबालिग किशोरी से मकान मालिक के बेटे द्वारा जबरन कमरे में खींचकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म की इस घटना के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। 14 वर्षीया किशोरी से दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका में शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया।  पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया गया कि किशोरी कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए बाहर निकली थी। आरोपी ने उसी दौरान अस्पताल के पास फार्मेसी के सामने उसे जबरन दबोच लिया। वह उसे खींचकर एक खाली कमरे में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता के चेहरे पर चोटें आई हैं। उसकी मेडिकल जांच सफदरजंग अस्पताल में कराई गई।

दुष्कर्म की इस घटना के विरोध में शनिवार को पूर्वोत्तर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों और अन्य लोगों ने वसंत कुंज पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। महिला आयोग की प्रमुख बरखा सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। बरखा सिंह ने पत्रकारों को बताया, "मैं आशा करती हूं कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। मुझे बताया गया कि दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।"केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भी इस घटना की निंदा की।

पूर्वोत्तर प्रांत की किशोरी से दुष्कर्म की यह घटना उस समय हुई है जब राजधानी में पहले से ही अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की मौत का मामला गरमाया हुआ है। तानिया की 30 जनवरी को दुकानदारों द्वारा की गई पिटाई से मौत हो गई थी।

वाम मोर्चे के 3 विधायक तृणमूल में शामिल हुए

0
0

trinamool congress
राज्यसभा के चुनाव में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के एक दिन बाद वाम मोर्चे के तीन विधायक शनिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय की उपस्थिति में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के अनंत देब अधिकारी और दशरथ तिर्की तथा फॉरवर्ड ब्लॉक के सुनील मंडल ने तृणमूल की सदस्यता ले ली। इन तीनों ने राज्यसभा चुनाव में शुक्रवार को तृणमूल के उम्मीदवार अहमद हसन इमरान के पक्ष में वोट दिया था। 

रॉय ने कहा कि इमरान के पक्ष में वोट देने वाले कांग्रेस के दो विधायक सुशील रॉय और इमानी विश्वास भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं। रॉय ने मीडिया से कहा, "वाममोर्चे के तीन विधायक हमारे साथ आए हैं। वे हमारे साथ आना और विधायक के तौर पर त्यागपत्र देना चाहते हैं। रणनीतिक तौर पर जब उपयुक्त होगा वे त्यागपत्र देंगे, लेकिन आज वे हमारे साथ आ गए हैं।"

उन्होंने कहा कि वाम दलों की हरकतों के विरोध में तीनों विधायकों ने अपना वोट तृणमूल को दिया है। अन्य दो कांग्रेसी विधायक भी पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं। रॉय ने कहा कि आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि ये विधायक अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। 

मंत्री पर आरोप बेबुनियाद : नीतीश कुमार

0
0

nitish kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान के आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से रिश्ते के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक 'बीमार'पार्टी बताया। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खान की देश के प्रति निष्ठा संदेह से परे है। उन्होंने कहा कि खान पर जो भी लोग आरोप लगा रहे हैं, उससे उनकी सांप्रदायिक मानसिकता परिलक्षित होती है। 

उन्होंने कहा, "भाजपा को एक बीमाारी हो गई है, मुस्लिम चेहरा देखते ही उनके दिमाग में अनाप-शनाप की बातें आने लगती है।" जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के नेता ने कहा, "जब खान भाजपा के लोगों के साथ मंत्रिमंडल में थे, तब ऐसी बातें उनके दिमाग में नहीं आईं और अब उन्हें खान गलत लगने लगे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।" 

नीतीश ने किसी का नाम लिए बिना कहा, "पहले भाजपा में ऐसी बात नहीं थी, लेकिन जब से भाजपा ने नया अवतार लिया है, तब से किसी भी अल्पसंख्यक को ये शक की नजर से देखने लगे हैं।" उल्लेखनीय है कि एक केंद्रीय जांच एजेंसी ने खान पर आतंकवादी संगठन के लोगों से सांठगांठ होने का आरोप लगाया था। तब बिहार पुलिस ने इसकी जांच कराई थी और शुक्रवार को ही बिहार पुलिस ने मंत्री को क्लीन चिट दे दी थी। 

पटेल की मूर्ति को लेकर राहुल, मोदी में वाकयुद्ध

0
0

rahul vs modi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच शनिवार को देश के प्रथम गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को लेकर वाकयुद्ध शुरू हो गया।  राहुल ने कहा कि भाजपा पटेल की विचारधारा नहीं समझती, लेकिन उनकी प्रतिमा स्थापित करने जा रही है। इसके जवाब में मोदी ने कहा कि कांग्रेस पटेल को भूल गई है।

राहुल गुजरात के बारदोली में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "जिन लोगों के पास सरदार पटेल की विचारधारा की समझ नहीं है, वे उनकी प्रतिमा स्थापित करना चाहते हैं।"राहुल ने कहा, "एक जहरीली मानसिकता ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी।"इस बीच मोदी ने गुुवाहाटी में आयोजित रैली में कहा कि कांग्रेस पटेल की विचारधारा भूल गई है।

मोदी ने कहा, "हर कोई कह रहा है कि आप भाजपा से हैं और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के हिस्सा हैं और आप स्टैचू ऑफ युनिटी का निर्माण कर रहे हैं.. आपके लिए वह भले ही पार्टी के एक नेता हों, हमारे लिए वह एक राष्ट्रीय नेता हैं।"

मोदी ने कहा, "सरदार पटेल एक राष्ट्रीय हस्ती हैं। वह किसी पार्टी के नहीं हैं। कांग्रेस ने उन्हें भुला दिया है। हमने 60 वर्षो बाद उन्हें (पटेल) याद करने के लिए उन्हें (कांग्रेस) मजबूर किया है।"उल्लेखनीय है कि मोदी ने गुजरात में नर्मदा के तट पर पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है। यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से

0
0

jharkhand assembly
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू होगा और सात मार्च को समाप्त होगा। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। कैबिनेट सचिव जे.बी. तुबिद ने संवाददाताओं से कहा, "राज्य मंत्रिमंडल ने आज 21 प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे दी। प्रस्ताव में राज्य विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से बुलाया जाना शामिल है।"

राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए अन्य निर्णयों में शामिल हैं, होमगार्ड्स के दैनिक पारिश्रमिक 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति दिन करना और राज्य में पांच नए प्रखंड कार्यालयों का सृजन करना। मंत्रिमंडल ने एक पीड़ित कल्याण कोष की स्थापना का भी निर्णय लिया है, जिसके तहत हत्या के दोषी किसी व्यक्ति द्वारा अर्जित आय का एक-तिहाई हिस्सा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य की कई सड़कों की मरम्मत और उन्हें चौड़ा करने को भी मंजूरी दे दी है।

शिक्षा में देश को फिर बनाना होगा दुनिया का सिरमौर : राष्ट्रपति

0
0

pranab mukherjee
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निवेश में वृद्धि किए जाने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में देश को दुनिया में फिर से अग्रणी करना होगा, जैसा कि हजारों वर्ष पहले था। शिक्षा में किए गए निवेश से होने वाली सर्वाधिक आय की तरफ इशारा करते हुए राष्ट्रपति ने शिक्षा को किफायती एवं सहज बनाए जाने पर जोर दिया।

मुखर्जी ने यहां प्रतिष्ठित के. सी. महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह पर कहा, "महज 700 वर्ष पहले भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में एक-दो दशक तक नहीं बल्कि तीसरी सदी पूर्व के तक्षशिला से लेकर 12वीं शताब्दी में नालंदा विश्वविद्यालय के खत्म होने तक पूरे 1,500 वर्ष तक सिरमौर रहा।"

मुखर्जी ने आगे कहा, "इस दौरान ग्रीस, चीन, पर्शिया और अन्य दूर दराज के देशों के विद्वान भारत की ओर खिंचे चले आए।"राष्ट्रपति ने हालांकि मौजूदा दौर में देश की उच्च शिक्षण संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी गिनती में न रहने पर रोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने जब विश्व के 200 सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थानों की वरीयता सूची जारी की तो मुझे उसमें एक भी भारतीय संस्थान नजर नहीं आया। इससे मुझे बहुत दुख हुआ।"इस अवसर पर हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि बेहतर शिक्षा का अवसर सिर्फ कुछ लोगों की बजाय देश के सभी नागरिकों को सहज उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। अभिताभ ने कहा, "लोकतंत्र को सिर्फ समानता लाने वाला ही नहीं, बल्कि वंचितों को ऊपर उठाने वाला भी होना चाहिए।"

कांग्रेस को पटेल के बारे में बोलने का अधिकार नहीं : आरएसएस

0
0

ram madhav
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि उन्हें सरदार पटेल पर बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि उनकी पार्टी पटेल की विचारधारा से अलग हो गई है। आरएसएस के नेता राम माधव ने टाइम्स नाउ चैनल से कहा, "वैसे हम बचकानी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया नहीं देते.. उन्हें (राहुल गांधी) पहले इतिहास पढ़ना चाहिए।"

राम माधव ने कहा, "क्या वे सरदार पटेल की विचारधारा को कांग्रेस की विचारधारा के रूप में स्वीकार करने को तैयार है? उन्होंने सरदार पटेल और महात्मा गांधी की विचारधारा को तिलांजलि दे दी है।"राहुल ने कहा है कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद पटेल ने आरएसएस को प्रतिबंधित कर दिया था। राहुल की इस टिप्पणी पर माधव ने कहा कि प्रतिबंध आठ महीनों बाद हटा लिया गया था। 

माधव ने कहा, "पटेल ने आरएसएस को प्रतिबंधित नहीं किया था, बल्कि आठ महीने बाद यह कहते हुए प्रतिबंध हटा लिया था कि महात्मा गांधी की हत्या से आरएसएस का कुछ लेना-देना नहीं था।"राहुल ने गुजरात के बारदोली में एक रैली को संबोधित करते हुए आरएसएस पर परोक्ष हमला किया और कहा कि एक जहरीली मानसिकता ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी। पटेल ने 1928 में बारदोली में तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ एक विशाल सविनय अवज्ञा आंदोलन का नेतृत्व किया था। 

कांग्रेस सीबीआई के जरिए मोदी को बना रही निशाना : भाजपा

0
0

nirmala sitharaman
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसके प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा की ओर से यह प्रतिक्रिया सीबीआई निदेशक रणजीत सिन्हा की इकॉनॉमिक टाम्स को दिए गए साक्षात्कार के जवाब में आई है।

सिन्हा ने कहा है कि यदि इशरत जहां मामले के आरोप पत्र में अमित शाह को आरोपी बनाया जाता तो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार खुश होती। भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा, "सीबीआई निदेशक की तरफ से यह अत्यंत महत्वपूर्ण बयान आया है। तीन वर्ष पहले के शोहराबुद्दीन मामले में भी मामला चलाने लायक कोई सबूत नहीं है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर आरोप मढ़कर और अमित शाह को निशाना बनाकर सीबीआई संप्रग सरकार को खुश करने में जुटी है।"

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (09 फ़रवरी )

0
0
व्यापारियों की उपेक्षा महँगी पड़ सकती है राजनैतिक दलों को
  • व्यापारियों का राष्ट्रीय महाधिवेशन 27 - 28 फरवरी को नई दिल्ली में

 आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों के मुद्दे देश के राजनैतिक दलों के सामने बेहद मजबूती से रखने के लिए बहुत ही योजनाबद्द तरीके से ऐसा समय चुना है जॉब राजनैतिक दल भी आगामी चुनावों को लेकर बेहद दबाव में है ! कैट ने आगामी 27 - 28  फरवरी को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन आयोजित किया हैं जिसमें देश के सभी राज्यों से हजारों की संख्या में व्यापारी नेता भाग लेंगे ! इस महाधिवेशन में कैट ने सबी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों को न्योता भेजा है ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की व्यापारियों का यह महाधिवेशन लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र बेहद महतवपूर्ण हैं क्योंकि इस महाधिवेशन में व्यापारी आगामी चुनावों में अपनी भूमिका का निर्णय करेंगे ! उन्होंने ने बताया की गत 65 वर्षों में व्यापारियों के साथ जिस प्रकार का भेद भाव राजनैतिक दलों और केंद्र एवं राज्य सरकारों ने किया है उस से व्यापारी बेहद आहात है और अब दो टूक शब्दों में राजनैतिक नेताओं से बात करेंगे ! जो भी राजनैतिक दल व्यापारियों के मुद्दे पर स्पष्ट समर्थन देगा आगामी चुनावों में व्यापारी ऐसे दलों को ही समर्थन देने के बारे में विचार करेगा !  देश भर में असंगठित क्षेत्र में 6 करोड़ से अधिक व्यापारी हैं जो लगभग 25 करोड़ लोगों को रोज़गार देते हैं और सालाना लगभग 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार करते हैं लेकिन किसी भी फोरम पर अर्थव्यवस्था के इतने बड़े वर्ग की कोई सुनवाई नहीं है जिस से व्यापारी छुब्द है और आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है ! या तो हमारी बात सुनो या फिर हमारे वोटों को भूल जाओ - महाधिवेशन का यही मूल मंत्र है ! व्यापारी नेता अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहते हैं की अर्थव्यवस्था से जुड़े अन्य सभी वर्गों के लिए नीति भी है और पृथक रूप से मंत्रालय भी है लेकिन व्यापारियों के लिए कोई नीति नहीं है और कोई भी मंत्रालय नहीं है ! ऐसे अनेक मुद्दे हैं जिनको महाधिवेशन में मजबूती के साथ रखा जाएगा और व्यापारी चुनावों के सन्दर्भ में अपनी रणनीति तैयार करेंगे जिसकी घोषणा महाधिवेशन में होगी !

भाजपा के रहमोकरम से नहीं, जनादेश से सत्ता में आए हैं: उद्योग मंत्री 
  • जनता का दु:ख दर्द सुनने मोदी नहीं आयेंगे, कांग्रेस ही जनता की हितैषी 

himachal news
ऊना, 9 फरवरी, उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार जनता को सौगातें व कल्याण की योजनाएं देती है जबकि भाजपा वाले कभी मंदिर के लिए ईंटे और कभी प्रतिमा के लिए लोहा इक्ट्ठा करने के नाम पर हमेशा जनता से मांगने चले होते हैं। आज हरोली हलके के बाथड़ी में आयोजित जनसभा में उद्योग मंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि मुयमंत्री वीरभद्र सिंह जब भी किसी हलके के दौरे पर आते हैं तो जनता को कुछ न कुछ देकर जाते हैं लेकिन भाजपा नेता या तो मांगने के लिए जनता के बीच आते हैं या फिर जनता को गुमराह करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पहला ऐसा विपक्ष है जो सदन में चर्चा करने की बजाए रैली की तैयारियों में जुटा है जबकि जनता ने उन्हें प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र पर लाखों रूपए खर्च होते हैं और एक- एक सवाल का जवाब एकत्रित करने के लिए लंबी प्रक्रिया होती है लेकिन विपक्ष न तो जनता के प्रति संजीदाा है और न ही सदन के प्रति। भाजपा नेताओं की बयानबाजी का उल्लेख करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि हम भाजपा के रहमोकरम से नहीं बल्कि जनता के जनादेश से सत्ता में आए हैं। प्रदेश की जनता ने हमें सरकार चलाने और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का जनादेश सुनाया था लेकिन विपक्ष जनादेश की भी कद्र नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यह भली भांति जानती है कि कौन उनका शुभचिंतक है और कौन उन्हें गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का दु:ख दर्द सुनने मोदी नहीं आयेंगे बल्कि कांग्रेस ही जनता के हितों की रक्षा और जनकल्याण सुनिश्चित करेगी। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा नेता इन दिनों गुजरात भेजने के लिए लोहा इक्ट्ठा करने में जुटे हैं। हिमाचल का लोहा बाहर भेजने की बजाए भाजपा नेता हिमाचल में ही प्रतिमा क्यों नहीं बना देते। उन्होंने कहा भाजपा ढोंग रचने में यकीन रखती है। उद्योग मंत्री ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान हरोली हलके में भाजपा नेताओं के दो ही एजेंड़े थे- थाना और तबादला। तब हलके में अराजकता की सी स्थिति थी लेकिन उनका  एजेंडा गांव व गरीब की सेवा का है और इस एजेंड़े को वह तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि उन्होंने अपने तीनों चुनावों में कभी भी मतदाताओं से जाति, धर्म व इलाकावाद के नाम पर वोट नहीं मांगे जबकि भाजपा ने तीनों चुनावों में जाति, वर्ग और इलाकावाद के नाम पर लोगों को बांटने की कुचालें चलीं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा उन्होंने हर चुनाव में विकास व जनकल्याण के नाम पर वोट मांगे हैं और जनता ने उन्हें हर बार भरपूर समर्थन दिया है व भाजपा को लगातार जमीन सुंघाई है। उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि धूमल शासन में हरोली हलके में नगडोली से बाथड़ी तक न कोई स्कूल अपग्रेड हुआ , न कोई नया टयूवबैल लगा। लेकिन अब वीरभद्र सरकार में हरोली पर इनायतें बरसनी शुरू हुई हैं।  उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद पांच साल तक मुंबई और दुबई की सैरें करने में ही बिजी रहे और अब चुनाव नजदीक देखकर उन्हें इस हलके की याद सताने लगी है। उन्होंने कहा भाजपा का एजेंडा कभी विकास और जनकल्याण नहीं रहा। 

अप्पर बाथड़ी के लिए बनेगी सिंचाई योजना, मंसूरी शैली का रैन शैल्टर भी बनेगा

ऊना, 9 फरवरी ,उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथड़ी गांव में आयोजित जनसभा में विकास की  अनेक घोषणाएं करके जनता को खुश कर दिया। उन्होंने अप्पर  बाथड़ी के लिए सिंचाई योजना, बाथड़ी में 15 लाख से मंसूरी शैली का रैन शैल्टर, खेल मैदान के लिए 10 लाख, गुरू रविदास मंदिर के लिए 2 लाख देने, दो संपर्क सडक़ें बनाने, 5 हैंडपंप लगाने, नकारा नलकूप बदलने, दो लघु बोर ड्रिल करने , बस्ती की सराय के लिए 3 लाख देने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर पंचायत केस बनाकर भेजती है तो गांव में स्ट्रीट लाईटें भी लगाई जायेंगी।  उन्होंने कहा 48 करोड़ की लागत से संतोषगढ़ से बाथड़ी तक स्वां  का चैनेलाईजेशन होगा। इसके लिए पंजाब से एनओसी का इंतजार हो रहा है। पंजाब सरकार की एक उच्च स्तरीय टीम इस चैनेलाईजेशन के लिए संतोषगढ़ का दौरा कर गई है और सैद्धांतिक रूप से इस टीम ने एनओसी देने बारे सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि धूमल सरकार के कार्यकाल में बिना पैसे के प्रावधान के इसका संतोषगढ़ में नींव पत्थर रख दिया गया था। लेकिन कांग्रेस सरकार इस चैनेलाईजेशन बारे गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में बाथड़ी से टाहलीवाल तक 5 करोड़ से सडक़ बनी थी और अब 15 करोड़ 15 लाख से अजौली से लालूवाल सडक़ स्तरोन्नत हो रही है।  मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा मुयमंत्री वीरभद्र सिंह 16 फरवरी को माह हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा, सिंगा गांव में 300 करोड़ के फूड पार्क, हरोली में 13 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनने वाले मिनी सचिवालय, टाहलीवाल में ईएसआई अस्पताल व लेबर हास्टल सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और दुलैहड़ में भारी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में लुधियाणा के जमालपुर से बीबीएमबी की बिजली लाईंन लाई जा रही है जिससे हरोली हलके में हमेशा के लिए बिजली की दिक्कत दूर हो जायेगी।   उन्होंने कहा कि दिल्ली में कॉमनवैल्थ खेलों के दौरान जिस शैली के रैन शैल्टर बने थे, उसी तरह के   रैन शैल्टर टाहलीवाल में बनाये जायेंगे। टाहलीवाल में 15 करोड़ की लागत से प्रदेश की पहली गैस पाईप लाईन पहुंचाई जायेगी जिसके लिए गैस अथारिटी ऑफ इंडिया से करार हो गया है। अभी तक बद्दी -  बरोटीवाला सहित प्रदेश की कोई भी औद्योगिक नगरी गैस पाईप लाईन से नहीं जुड़ी है और टाहलीवाल को सबसे पहले यह गौरव हासिल हो रहा है। कांगढ़ में जलाशय का सौंदर्यकरण करके ट्रैक बनाया गया है और अब पूबोवाल जलाशय के सौंदर्यकरण के साथ उसके इर्द गिर्द भी ट्रैक बनाया जायेगा। हरोली में 11 करोड़ से भव्य अस्पताल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हरोली हलके में टूरिज्म के विकास के लिए 65 लाख मंजूर किए गए हैं। कांगढ़ में खूबसूरत  टूरिस्ट रिसैप्शन सैंटर बनेगा।  इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह,  हथकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, वीरेन्द्र मनकोटिया, विकलांग कल्याण निगम के निदेशक कुलविन्द्र, युवा बोर्ड के सदस्य दिनेश शर्मा , जिला युवा कांग्रेस सचिव सच ठाकुर, सुरेखा राणा, मधु धीमान, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एएसपी वीरेन्द्र सिंह ठाकुर व उपनिदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रखी सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला 

शिमला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को पारदर्शी, दक्ष एवं जवाबदेय प्रशासन प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है और भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज शिमला जिले के बसंतपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी, जवाबदेय और नागरिक मित्र प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने जन सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत और सेवाएं लाने का निर्णय लिया है। भ्रष्टाचार के मामलों को रिपोर्ट करने के लिए आम लोगों की सुविधा के लिए टोल-फ्री नम्बर उपलब्ध करवाया जाएगा और शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की लागत से अनेक विकास योजनाओं, विशेषकर पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है जबकि अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि गत दिवस 85 करोड़ रुपये की सैंज खड्ड से घरोग-घंडल बड़ी उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है, जिससे धामी क्षेत्र की 29 पंचायतों की 50 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री ने किसान समुदाय से आह्वान किया कि वे सब्जी एवं फल उत्पादन को व्यापक स्तर पर अपनाएं जिससे ग्रामीण आर्थिकी बढ़ेगी। उन्होंने दुग्ध उत्पादन गतिविधियों को भी अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि दूध एवं दुग्ध उत्पादों की मांग को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से राज्य में 100 करोड़ रुपये की लागत से डा. वाई.एस.परमार किसान स्वरोजगार योजना आरम्भ की जाएगी। इसके अन्तर्गत 8.30 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में 4700 पॉलीहाउसों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना से न केवल सब्जी उत्पादन बढ़ेगा बल्कि लगभग 20 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पॉलीहाउसों के निर्माण के लिए 85 प्रतिशत उपदान उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने विकास के मामले में तेजी से प्रगति की है तथा आज राज्य के सभी गांवों में बिजली सुविधा उपलब्ध है। अधिकांश गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तथा सभी क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, पहाड़ी राज्यों के लिए आदर्श बनकर उभरा है और विकास के मामले में देश के अग्रणी बड़े राज्यों में शामिल है। प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप आज हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र मेें देश भर में अग्रणी है और इसे स्वास्थ्य एवं निवेश के क्षेत्र में पहला स्थान हासिल है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। इन्दिरा गांधी मैडिकल कालेज, शिमला तथा टांडा मैडिकल कालेज को सुपर स्पैशियलिटी अस्पतालों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, जिला स्तरीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां सर्वश्रेष्ठ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सुन्नी में 50 बिस्तरों की सुविधा के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जहां आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सुन्नी अस्पताल में चिकित्सकों एवं पैरामैडिकल स्टॉफ के रिक्त पदों पर तैनाती की गई है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 164.74 लाख रुपये की लागत से निर्मित नया सेर-जुब्बड़ तथा साथ लगते गावों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया। इस योजना से क्षेत्र की 15 बस्तियों के लगभग 2000 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 514.27 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आईटीआई भवन सुन्नी की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने सुन्नी क्षेत्र की 12 पंचायतों के लिए सैंज खड्ड से उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिला भी रखी। इस योजना पर 20.96 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे और इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने से 190 बस्तियों की 16000 से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने 67.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना जैंसी-भराड़ा का शिमलान्यास किया तथा 114.70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन, धरोगड़ा की आधाशिला भी रखी। उन्होंने 603.65 लाख रुपये की लागत से निर्मिैत प्राथमिक स्वास्थ्सय केन्द्र, जलोग का उद्घाटन किया तथा जलोग में 252.46 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं स्टाफ क्वाटर की भी आधारशिला रखी। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश सरकार ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा के अन्तर्गत लाएगी। किसानों एवं फल उत्पदाकों की सुविधा के लिए ओर विपणन यार्डों का निर्माण किया जाएगा तथा छोटी सब्जी मण्डियों  के निर्माण पर विशेष ध्यान केन्द्रीत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंयवर्षीय योजना में पेयजलापूर्ति एवं सिंचाई योजनाओं पर प्राथमिकता दी जा रही है। 
उन्होंने का कि प्रदेश सरकार ने हालही में प्रस्तुत बजट प्रस्तावों में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सभी वर्गों को लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन, दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में वृद्धि की है और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सात वर्षों का सेवाकाल पूरा कर चुके सभी दिहाड़ीदारों तथा 6 वर्षों का सेवाकाल पूरा कर चुके सभी अनुबन्ध कर्मियों की सेवाओं को नियमित किया जाएगा। 
शिमला ग्रामीण कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री केहर सिंह खाची ने मुख्यमंत्री का शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
मण्डल कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर शर्मा तथा जिला परिषद की सदस्य श्रीमती धर्मिला हरनोट ने भी इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित किया।
बसंतपुर पंचायत के प्रधान कंवर रणबहादुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
        खण्ड कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष श्री नीम चन्द वर्मा, प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, पंचायत समिति बसंतपुर की अध्यक्षा श्रीमती रक्षा भण्डारी, शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दुल्लर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ श्री आर.के. शर्मा तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
                    
प्रदेश कांग्रेस के टिकट जल्द ही तय होंगे
शिमला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश कांग्रेस के टिकट 17 फरवरी तक फाइनल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में बीते दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अंबिका सोनी के साथ दिल्ली में बैठक हुई है। सूत्रों के मुताबिक हमीरपुर व शिमला का मसला अभी तक लटका ही हुआ है, जबकि कांगड़ा से तीन लोगों के नाम पैनल में हैं। इनमें चंद्र कुमार, रघुवीर सिंह बाली और सुरेश चौधरी शामिल हैं। भाजपा की ओर से शांता कुमार का टिकट फाइनल होने के बाद यहां से किसे उतारा जाना है, इस पर भी दिल्ली में गहन चर्चा किए जाने की सूचना है। कांग्रेस इस संदर्भ में अपने स्वतंत्र पर्यवेक्षकों व फील्ड की उस सर्वेक्षण रिपोर्ट के साथ-साथ खुफिया तंत्र द्वारा जुटाई गई रिपोट्र्स का भी हवाला ले रही है, जिनके आधार पर टिकट आबंटन हो सकता है। शिमला में रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा और पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी के पुत्र विनोद सुल्तानपुरी पर सुई अटकी हुई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मोहन लाल ब्राक्टा को टिकट देने की वकालत कर रहे हैं, तो दूसरा धड़ा विनोद सुल्तानपुरी को। पहले भी विधानसभा चुनावों के दौरान विनोद सुल्तानपुरी दिल्ली कनेक्शन से टिकट झटक लाए थे। लिहाजा जानकार मानते हैं कि शिमला का अंतिम फैसला अब पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव समिति की ही बैठक में होगा, जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी। संभवत: 17 फरवरी तक इस बारे में ऐलान हो सकता है।  मंडी में ही अभी तक कांग्रेस का टिकट फाइनल है, जबकि हमीरपुर में विवाद कायम है। यहां से राजेंद्र राणा की खिलाफत अभी थमी नहीं है और अन्य दावेदार मजबूती से खड़े हैं, जबकि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह राजेंद्र राणा को मजबूत प्रत्याशी बता चुके हैं, लेकिन राणा विरोधियों का तर्क है कि पार्टी से जुड़े रहे उन वफादारों की अनदेखी कैसे हो सकती है। इसी फार्मूले के तहत अन्य उम्मीदवार जिनमें राष्ट्रीय सचिव व विधायक राकेश कालिया, सीपीएस राजेश धर्माणी व सुनील शर्मा बिट्टू के नाम गिनाए जा रहे हैं। कांगे्रस सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में भी कोई आम सहमति इन सीटों पर नहीं बन सकी है। लिहाजा तीन-तीन नामों के पैनल से अंतिम निर्णय अब राष्ट्रीय बैठक के माफर्त होगा, जिसमें संगठन व सरकार दोनों की सिफारिशें शामिल हैं।

जयराम को मनाने की कोशिश
मंडी के लिए भाजपा अभी भी जयराम ठाकुर को मनाने में जुटी है। शिमला, हमीरपुर व कांगड़ा में पार्टी अपने परंपरागत उम्मीदवारों को ही उतारने का ऐलान काफी पहले कर चुकी है। मंडी से यदि जयराम ठाकुर तैयार नहीं होते हैं तो पार्टी अजय राणा के साथ-साथ कुछ अन्य नए चेहरों पर भी दांव खेल सकती है।

प्रणब मुखर्जी के 12 फरवरी को प्रस्तावित कांगड़ा दौरे की सुरक्षा  कड़ी

धर्मशाला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 12 फरवरी को  प्रस्तावित कांगड़ा दौरे की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए पुलिस जवान धर्मशाला पहुंच गए। धर्मशाला पहुंचे प्रदेश पुलिस अधिकारियों की जिला पुलिस के साथ बैठक भी हुई। जिसमें दौरे के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की चर्चा की गई तथा अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए।  इसके अलावा रविवार को पुलिस अधिकारी-कर्मचारी छतड़ी स्थित सीयू कैंपस में ब्रीफिंग करेंगे। इसके बाद सोमवार व मंगलवार को पुलिस जवान गगल एयरपोर्ट से लेकर सीयू कैंपस तक दो दिन तक रिहर्सल करेंगे। रिहर्सल के दौरान 10 व 11 फरवरी को भी नेशनल हाई-वे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम हो सकता है। 12 फरवरी को डेढ़ से दो घंटे तक नेशनल हाई-वे पर गगल से छतड़ी तक कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। उधर, एडिशनल एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस जवान धर्मशाला पहुंच गए हैं। पुलिस जवानों की रविवार को छतड़ी सीयू कैंपस में ब्रीफिंग की जाएगी।

दीक्षांत समारोह को लेकर एसपी कार्यालय में बैठक का आयोजन 

धर्मशाला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । केंद्रीय विश्वविद्यालय छतरी में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर एसपी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अलग-अलग जिलों से पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। बैठक में आईजी नार्थन रेंज राकेश अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। एसपी बलवीर सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान हर नाकों में पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा केंद्रीय एजेंसियां भी देखेंगी। साथ ही कांगड़ा पुलिस भी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि आज शाहपुर आईटीआई मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल होगी। इसमें तमाम पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी को लेकर दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे। इस रिहर्सल में एसपी, एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान मुख्य मार्ग से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। बाइपास मार्ग से वाहनों की आवाजाही होगी। इस मौके पर एएसपी मोहित चावला, डीएसपी हितेश लखनपाल, डीएसपी मनोज जोशी और मनमोहन सिंह उपस्थित रहे।

55 सदस्यीय तिब्बतियों की पदयात्रा मकलोडगंज से दिल्ली के लिए रवाना 

धर्मशाला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । तिब्बत की आजादी की मांग को लेकर निर्वासित तिब्बतियों के सबसे बड़े संगठन तिब्बती युवा कांग्रेस में नया विगुल बजाया है। तिब्बत में रह रहे तिब्बतियों पर चीनी अत्याचारों के खिलाफ बगावत का ऐलान करते हुए 55 सदस्यीय तिब्बतियों की पदयात्रा मकलोडगंज से दिल्ली के लिए रवाना हुई। तिब्बत की आजादी के लिए अलख जगाकर जनसमर्थन हासिल करते हुए यह पदयात्रा दस मार्च को दिल्ली पहुंचेगी। तकरीबन एक महीने तक चलने वाली इस पदयात्रा में तिब्बती जनमानस को तिब्बत में हो रहे चीनीदमन के बाबत जानकारी देंगे। मकलोडगंज में पदयात्रा से पहले तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तेंजिंग जिगमें ने बताया कि तिब्बत के भीतर चीनी दमन लगातार बढ़ रहा है। चीन द्वारा की पहचान, संस्कृति, भाषा एवं धार्मिक परंपरा को तबाह करने का हर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तिब्बत को आजादी की राह पर संघर्ष करते हुए 126 लोग आत्मदाह कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1959 में दस मार्च को पहली बार तिब्बतियों ने चीन विरोधी आंदोलन का बिगुल बजाया था, तब से लेकर हर वर्ष इस दिन को अपराइजिंग डे के रूप में मनाया जाता है। तेंजिन ने कहा कि 55 सदस्सीय यह पदयात्रा दस मार्च को जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ से तिब्बत की आजादी, दलाईलामा की वतन वापसी, पंचेनलामा और अन्य राजनीतिक बंदियों की रिहाई समेत, तिब्बत में मानवाधिकारों की बहाली समेत तिब्बत में स्वतंत्र जांच दल भेजने की मांग रखी जाएगी।

महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे आपराधिक मामलों में हिमाचल भी पीछे नहीं 

शिमला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे आपराधिक मामलों में हिमाचल भी पीछे नहीं है। नेशनल क्राइम ब्यूरो की एक रिपोर्ट में घरेलू हिंसा के मामलों में हिमाचल को चौथे नंबर पर रखा गया है। जागोरी ग्रामीण संस्था ने इस रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा किया है। इसमें 50 फीसदी मामले घरेलू हिंसा से जुड़े हुए हैं। इनमें दहेज प्रथा, मारपीट जैसे कई मामले  दर्ज हैं। प्रदेश तेजी से बढ़ रहे लिगांनुपात से संस्था ने अनुमान लगाया है कि अगले दस वर्षों में हिमाचल की हालत पड़ोसी राज्यों जैसी हो सकती है। संस्था ने वर्ष अक्तूबर, 2013 से जनवरी, 2014 तक एकत्रित किए आंकड़ों में  से स्पष्ट किया है कि प्रदेश में 42 रेप के मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें अधिकतर नाबालिग युवतियां बलात्कार की शिकार हुई हैं। रेप के  इन मामलों में शिक्षक, शादी का झांसा देने वाले युवक, अधेड़ उम्र के पुरुष भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट से यह साफ जाहिर होता है कि देवभूमि भी हिंसात्मक घटनाओं में पीछे नहीं है। संस्था की कार्यकारी निदेशक आभा भइया का कहना है कि आज कोई भी क्षेत्र महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं बचा है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक महामारी का रूप ले रही है। उन्होंने घरेलू हिंसा रोकथाम अधिनियम को बेअसर बताया। उनका कहना है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा औरतें घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं। एक्ट में यह साफ प्रावधान है कि पहली पेशी में पीडि़ता को उचित मुआवजा देना जरूरी है, लेकिन महिलाओं को एक वर्ष से अधिक समय इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि अदालतों में बढ़ रहे ऐसे मामलों के चलते तिथि शीघ्र नहीं मिल पाती है। दिल्ली गैंगरेप के बाद कानून में बदलाव जरूर हुआ, लेकिन समाज में इसका कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि आंकड़ों पर स्पष्ट है कि देश में गैंगरेप के मामले बढ़े हैं। उन्होंने जागोरी संस्था द्वारा संचालित नारी अदालतों के बारे में बताया कि इस तरह की अदालतें कांगड़ा जिला में चलाई जा रही हैं। इसमें महिलाओं को नि:शुल्क न्याय दिलवाया जाता है। पूरे केस की सुनवाई के बाद अंतिम फैसला पीडि़ता पर छोड़ दिया जाता है। यदि इस मामले को कोर्ट में ले जाना चाहती है तो इसमें संस्था पूरी मदद करती है।

व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली 

ज्वालामुखी, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । थाना देहरा के अंतर्गत एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। यह व्यक्ति काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना देहरा के तहत गांव स्वाणा में 37 वर्षीय मनीष कुमार ने फंदा लगाकर जान दे दी है। मनीष कुमार पुत्र सरवण कुमार वासी स्वाणा दुकान करता था और शादीशुदा था। काफी समय से मानसिक तनाव में था और इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने सिविल अस्पताल देहरा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच वर्षीय बच्चा छोड़ गया। डीएसपी देहरा बीडी भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन 16 फरवरी को सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में 

शिमला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नामित होने के बाद नरेंद्र मोदी की प्रदेश में पहली रैली का आयोजन 16 फरवरी को सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में किया जा रहा है। यह रैली, जिसमें भाजपा नेता एक से डेढ़ लाख लोगों को लाने की तैयारी में जुटे हैं। रैली के लिए सुजानपुर का चयन कई पहलुओं पर गौर करने के बाद किया गया है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी की रैली के लिए मंडी व सुजानपुर के साथ कुछ अन्य स्थानों पर भी विचार किया गया था, पर अंतत: रैली का खाका खींच रही टीम की पहली पसंद सुजानपुर ही रहा। जानकारी के अनुसार तीन संसदीय क्षेत्रों के मुहाने पर स्थित सुजानपुर में मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों से लोगों को पहुंचाना आसान माना गया, वहीं सुजानपुर का विशाल मैदान भी स्थान के चयन का अहम कारण रहा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले सुजानपुर से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की सीमा पांच किलोमीटर और मंडी संसदीय क्षेत्र की सीमा करीब 15 किलोमीटर है। भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल का गृह क्षेत्र होने के साथ इस स्थान को भाजपा के तीन संस्थापक नेताओं शांता कुमार, जगदेव चंद और कंवर दुर्गा चंद की कर्मस्थली भी भाजपा कार्यकर्ता मानते हैं। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखने को लालायित भाजपाई उनको ऐसे स्थान पर प्रदेश की जनता को संबोधित करते देखना चाहते हैं, जो इतिहास में अहम स्थान रखता है। सुजानपुर का पहला नाम सज्जनपुर बताया जाता है और कहा जाता है कि यहां पर सभी धर्मों व जातियों के लोगों को बराबर सम्मान प्रदान किया जाता था, वहीं ब्यास किनारे बसे होने के कारण सुजानपुर का जुड़ाव कुल्लू से कांगड़ा तक माना जाता है।  जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी की रैली के लिए स्थान चयन को गठित टीम ने सुजानपुर से जुड़े इन अनेक पहलुओं पर गौर करने के बाद ही आगामी लोकसभा चुनावों का शंखनाद सुजानपुर से ही किए जाने का निर्णय लिया।

वेलेंटाइन-डे भारतीय संस्कृति पर विदेशी प्रहार

धर्मशाला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । भारतीय संस्कृति मर्यादा से परिपूर्ण रही है। हम अपनी परंपराओं को लंबे अरसे से त्योहारों के रूप में पारिवारिक माहौल में मनाते आए हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से युवाओं ने वेलेंटाइन-डे के नाम से नया त्योहार मनाना शुरू किया है, जो अब युवा पीढ़ी को आकर्षिक कर रहा है। कुछ लोग जो इसके पक्ष में हैं।  वे कहते हैं कि यह खास दिन प्रेम का इजहार करने के लिए होता है, लेकिन पहाड़ का बुद्धिजीवी वर्ग इसे भारतीय संस्कृति पर विदेशी प्रहार मानता है। युवाओं का ही एक वर्ग मानता है कि प्यार का इजहार की तारीख तय नहीं की जा सकती। खैर इन दिनों रिमझिम फुहारों के बीच वेलेंटाइन-डे का जादू युवाओं के सर चढक़र बोल रहा है। अब जबकि वेलेंटाइन-डे  को कुछ दिन शेष रह गए हैं, तो युवा इस दिन को मनाने के लिए बेकरार हैं।  युवाओं को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट सेंटर भी आजकल खूब सजे हुए हैं। इन गिफ्ट सेंटरों में हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कम से कम कीमत में अच्छे उपहार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है।  पूर्व प्राध्यापक एवं विद्वान साहित्यकार डा. आशीष कुमार मिश्रा का कहना है कि वेलेंटाइन-डे को लेकर युवा पीढ़ी बेकरार रही है। आखिर इस दिन की प्रासंगिकता क्या है। क्या हमारी युवा पीढ़ी इतनी बेसब्री से इंडीपेंडस-डे, रिपब्लिक -डे का इंतजार करती है? श्री मिश्रा कहते है कि प्रेम एक उदात और परिपक्ट भाव है।  यह कोई सार्वजनिक भाव तो है नहीं, जिसे सडक़ों और चौराहों पर चीखते चिल्लाते प्रकट किया जाए। युवा पीढ़ी को मात्र वेलेंटाइन-डे मनाने की अपेक्षा इसकी मूल्यवता और शाश्वता को समझ कर गरिमा को सदैव बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए, न कि इस दिवस को मात्र एक दिन मनाकर प्रेम की इतिश्री कर  देनी चाहिए।

गुणात्मक शिक्षा तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प 

himachal news
कुल्लू 9 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्ण सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार युवा पीढ़ी को गुणात्मक शिक्षा तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प हैं। यह उक्त शब्द विधायक ने आज बंजार उपमण्डल के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंजार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारेाह की अध्यक्षता करते हुए कहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में महान विद्वानों के आदर्शों को आत्मसात करके जीवन के लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों को सही शिक्षा व प्रेरणा प्रदान करके राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर विधायक ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि बंजार क्षेत्र में स्वास्थ्य, पर्यटन, पेयजल तथा सडक़ निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बंजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने के लिए सरकार के समक्ष मामला उठाया जाएगा, ताकि आसपास के क्षेत्र के लोगों को उनके घरद्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बंजार के लिए बेहतर पेयजल सुविधा उपलबध करवाने के लिए 2 करोड़ 18 लाख रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इससे नगर पंचायत के 7 वार्डों में लोगों को 24 घण्टे पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि बंजार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 14 लाख 50 हजार रूपये खर्च करके सांईस कक्षा के लिए 2 कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिसका कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विधायक ने एक लाख 50 हजार रूपये स्कूल के परीक्षा हॉल के निर्माण के लिए तथा एक लाख रूपये स्कूल ग्राउंड की चारदिवारी के निर्माण के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी एच्छिक निधि से 10 हजार रूपये देने की घोषणा भी की। विधायक ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी बांटे। इससे पूर्व स्कूल इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंजार के प्रधानाचार्य डीपी सरवटा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी। इससे पूर्व स्कूल की वैबसाईट भी लॉंच की गई। इस अवसर पर तहसीलदार बंजार रमन सिंह, स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान गुलशन कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

धर्मशाला क्षेत्र में सड़कों की रिटायरिंग पर व्यय होंगे 8 करोड़: सुधीर

himachal news
धर्मशाला, 09 फरवरी : धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की रिटायरिंग पर 8 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे तथा कार्य अपै्रल, 2014 से आरंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री, श्री सुधीर शर्मा ने आज धर्मशाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंदल के गांव भड़वाल में भूतपूर्व सैनिक संगठन के भवन के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी।  उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है तथा इसके निर्माण के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मसरेड़-मटौर सड़क की रिटायरिंग पर 41 लाख रुपए जबकि बगली-भड़वाल सड़क पर 10 लाख रुपए खर्च किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त 80 लाख रुपए की लागत से जसयाल गांव को जोडऩे के लिए पुल का निर्माण किया जाएगा जिसकी डीपीआर स्वीकृत हो गई है तथा शीघ्र ही इस पुल का निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कूहलों के निर्माण पर 5 करोड़ रुपए व्यय किए जायेंगे ताकि किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके और कृषि पैदावार बढऩे से उनकी आर्थिकी में सुधार हो सके।  उन्होंने रियालियां का बेहड़ा के पास वर्षाशालिका के निर्माण और मनूणी खड्ड के पास खाली पड़ी भूमि पर खेल मैदान निर्माण के लिए 10 लाख रुपए जिसमें से 5 लाख इस वित्त वर्ष तथा 5 लाख अगले वित्त वर्ष में देने और भड़वाल में एक हैंडपंप स्थापित करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने महिला मंडल भवन मंदल की दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए विधायक निधि से देने और अगले माह में केसीसी बैंक की नई शाखा खोलने की घोषणा की। इससे पहले श्री सुधीर शर्मा ने मंदल में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले खेल मैदान/स्टेडियम का शिलान्यास किया तथा जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आकाशवाणी कालोनी के समीप पिंगल नाला में 9$81 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष श्री सुरेश पप्पी, जिला परिषद सदस्य श्री हरभजन सिंह, कांगेस सेवादल के जिला अध्यक्ष श्री उत्तम डोगरा, गोरखा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरूण विष्ट, वरिष्ठ कांगे्रस नेता डा0 जय कुमार आजाद, स्थानीय प्रधान श्री रणजीत चौधरी, ग्राम सुधार सभा मंदल के प्रधान श्री मदन लाल, भूतपूर्व सैनिक लीग के प्रधान कैप्टन पुरूषोतम ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री विजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड श्री अजय गौतम, अरण्यपाल वन विभाग श्री अमिताभ गौतम के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में हर वर्ग को राहत- पठानिया

धर्मशाला, 09 फरवरी : मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत करमुक्त बजट में समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाई गई है। यह विचार उपाध्यक्ष, वन निगम श्री केवल सिंह पठानिया ने आज रच्छयालु पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर पर बिजली, पानी, सड़क इत्यादि से संबंधित अनेक समस्याएं प्रस्तुत की गई जिनमें से अधिकतर का मौके पर निपटारा किया गया तथा शेष समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभ्रद सिंह के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के कर्मचारियों तथा पैंशनरों को 10 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की किस्त जारी की गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों, पंचायत प्रतिनिधियों के भत्तों में भी बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 550 रुपए की गई है तथा 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी बुजुर्गों को 1000 रुपए पैंशन प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान श्री रोशन लाल, विभिन्न विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फरवरी )

0
0
करोेडो के कार्यक्रम मे हजारो की बिजली चोरी

jhabua news
पारा--नगर मे जेन समाज द्वारा किया जा रहा आठ दिवसीय दिक्षा व प्रतिष्ठा समारोह मे धडले से बिजली की चेारी कर विधूत वितरण कम्पनी को चूना लगाया जा रहा हे। हमेशा अपने आप को इमानदार व बेदाग साबीत धोषित करने वाले जेन समाज कितना बेदाग हे इस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हे। समाज द्वारा 6 फरवरी से 14 फरवरी तक आठ दिवसीय भव्य दिक्षा व मूर्ति प्रतिष्ठा का आयोजन बडे पेमाने पर किया जा रहा हे जिसमे देश भर से बडे बडे पूंजिपति व उद्धयोग पति सिरकत करेगे। आठ दिनो तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम मे हर चिज का ठेका दिया गया हे वही पूरे नगर को फ्लेक्स व बेनरो से पाटदिया हे ऐसे भव्य व धार्मिक आयोजन मे समाज के लोग अपनी करनी से बाज नही आ रहे हे चोर चोरी से जाए पर हेरा फेरी से न जाए की तर्ज पर आदतन अनूसार धर्म के काम मे चोरी जेसे कर्म करने से नही चूक रहे हे। यह हे मामला-- आठ दिवसीय दिक्षा व प्रतिष्ठा समारोह मे जेन समाज के अकेले बिजली व डेकोरेशन का करिब 12 लाख का हे जिसमे पूरे शहर मे लाईट डेकोरेशन के द्वारा बिजली सिरिजो से सजाया गया हे वही नगर मे झाबूआ रोड व राजगड रोड पर स्वागत के लिए गेट लगाए गए हे उक्त दोनो ही जगहो पर जेन समाज के द्वारा विधूत के तारो से हेकडी डालकर सिधे बिजली की चोरी कर विधूत वितरण कम्पनी को हजारो रूप्ए का चूना लगाया जा रहा हे। करिब दस फिट चोडे व उचे गेट मे हजारो वाल्टेज कि सिरिज,बल्ब व हेलोजन लगे हे जिसमे प्रतिदिन हजारो यूनिट कि खपत हो रही हे विधूत मण्डल से बगेर अनूमति के लगाई गई उक्त लाईटो का खामीयाजा आने वाले दिनो आम जनता को भूगतना पडेगा। ये कहना हे इनका--मंदीर के कार्यक्रम स्थल व भोजन शाला मे विधूत के 20 किलोवाट के दो कनेक्शन दिए हे डायरेक्ट हेकडी डालकर कोई कनेक्शन लिया हे तो मे दिखवता हू। 

भाजपा का विधानसभा बुथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज 

झाबुआ-- आगामी लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय को लेकर आज 10 फरवरी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा क्षेत्र का विशाल सम्मेलन कृषि उपज मंडी परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है । जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के इस सम्मेलन में पांच मण्डलों से प्रत्येक बुथ से 20-20 कार्यकर्ता सम्मेलन में शामील होगें । मंडी परिसर मे आयोजित इस विधानसभा सम्मेलन में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपाध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल विशेष रूप  से उपस्थित रह कर मार्गदर्शन प्रदान करेगें । सम्मेलन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा,नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, उपभोक्त भंडार अध्यक्ष विजय नायर,मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, जगदीश बडदवाल, महेन्द्रसिंह ठाकुर पिटोल,सुभाष जैन कुन्दनपुर, छगनलाल प्रजापत, गोविन्द अजनार, केगू निनामा, रामसिंह भूरिया तलावली के अलावा मंडल अध्यक्षगण  गोपालसिंह पंवार नगर मंडल झाबुआ, मेजिया कटारा -पिटोल, शैलेन्द्र सोलंकी रानापुर, बोरी क्षेत्र से रादू राठौर एवं संजय गांधी  भी सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करेगें ।  विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के इस सम्मेलन में जिला भाजपा पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों ने सभी बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के जिला एवं विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है । सम्मेलन के पश्चात क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल की ओर से सहभोज का आयोजन भी किया गया है । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।

भाजपा के 11 मंडलों में एक साथ  मनाया जावेगा समर्पण दिवस 

झाबुआ --पण्डित दिनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे जिले में समर्पण दिवस के रूप  में मनाया जावेगा । जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं  आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी शैलेष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को  जिले के सभी 11 भाजपा मंडल मुख्यालयों पर समर्पण दिवस पर प्रातः 11 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण का अभियान एक साथ चलाया जावेगा । श्री दुबे ने बताया कि समर्पण दिवस पर आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण के एक दिवसीय इस अभियान में प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर मुख्य वक्ता के रूप  में रानापुर में थांदला विधायक कलसिंह भाबर, पारा में भंडार अध्यक्ष विजय नायर, रामा मेंभाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, झाबुआ नगर में जिला उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया,, पिटोल में उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापति, कल्याणपुरा मे छगनलाल जायसवाल, मेघनगर में जिलामहामंत्री प्रवीण सुराणा, थांदला में झाबुआविधायक शांतिलाल बिलवाल, खवासा में प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य दौलत भावसार, पेटलावद मे जिला महामंत्री राजू डामोर, एवं रायपुरिया में भानू भूरिया द्वारा पण्डितजी के जीवन वृत एवं भाजपा के समर्पण दिवस पर सम्बोधन देगें । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी 

विधायक ने किया 59 लाख की लागत के तालाब का भूमिपूजन

झाबुआ--प्रदेष की षिवराजसिंह चैहान की सरकार किसानों के सर्वांिगण विकास के लिये पूरी मुष्तेदी से काम कर रही है । कृशि को लाभ का धंदा बनाने के लिये किसानों को कई योजनायें लागू करके लाभान्वित करने के कदम उठाने से किसानों की आर्थिक स्थिति में तेजी से इजाफा हुआ है । तालाबों के निर्माण करके सिंचाई का रकबा बढाने के कदम उठाये गये है जिसका लाभ हम सभी को मिल रहा है। उक्त बात षुक्रवार को एनआरजी योजना के तहत 59 लाख की लागत से गा्रम उमरी में निस्तार तालाब के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक षांतिलाल बिलवाल ने कही ।  श्री बिलवाल ने निस्तार तालाब के भूमि पूजन के अवसर पर गा्रमीणों को भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि अब किसानों को 24 घण्टे बिजली मिलने से सिंचाई के अवसर बढ गये है और किसानों का समग्रविकास तेजी से हो रहा है ।  उमरी निस्तार तालाब के भूमि पूजन के अवसर पर गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, मंडी उपाध्यक्ष बहादूर हटिला, जितेन्द्र पंवार, षरमा भूरिया , हरु भूरिया, टिका डामोर, रामसिंह सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

अपहरण के 02 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ-- रतनलाल पिता दिव्या डामर उम्र 48 वर्ष निवासी सुअरपाडा ने बताया कि उसकी लडकी सुशीला उम्र लगभग 17 वर्ष, कक्षा 9 वी में पढने हेतु पेटलावद गई थी, आरोपी बहला फुसलाकर अपनी पत्नी बनाने के लिये भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 44/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया कु. हरया पिता नानसिंग गमार उम्र 17 वर्ष निवासी झिरनिया ने बताया कि अपर्हता उसकी सहेली रंगा पिता कलसिंग गामड उम्र 17 वर्ष निवासी झिरनिया  उसके साथ  सिलाई सीखने झाबुआ आई थी, आरोपी मो0सा0 से आये व उसकी सहेली क0 हरया को जबरन अपने साथ मो0सा0 पर बैठाकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 72/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का 01 प्रकरण कायम 
रवि पिता वेस्ता उम्र 30 वर्ष निवासी दुधी ने बताया कि मृतिका पांगली पति वेस्ता उम्र 30 वर्ष निवासी दूधी ने जहरीली दवाई पी ली थी, उसे सीएचसी सरदारपुर भर्ती किया गया था दौराने ईलाज उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 2/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रानापुर में सम्पन्न हुआ निषुल्क स्वास्थ्य षिविर

झाबुआ--रानापुर मे वरदान नर्सिंग होम झाबुआ एवं स्व. श्रीमतीलाड़कीबाई पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गा्रमीण अंचलों में निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन कर गा्रमीण जनों की विभिन्न बीमारियों की जांच एवं निदान के लिये अपनी सेवायें अर्पित की जारही है । इसी कडी में में डा. विक्रांत भूरिया जनरल सर्जन एवं डा.श्रीमती शीना भूरिया स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन द्वारा रानापुर स्थित नगर पालिका सामुदायिक भवन (गुजरी)परिसर में 8 फरवरी षनिवार प्रातः 11 बजे से संध्या 5 बजे तक निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन  किया गया । सर्वप्रथम वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एम.एल.भाटी ,श्रीमती कल्पना भूरिया एवं हर्श भट्ट द्वारा भगवान गणेष के चित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रजवल्ति कर षिविर का आरंभ किया गया। डाॅ. भूरिया एवं श्रीमती भूरिया के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार किया गया तथा मरीजो को स्व. श्रीमतीलाडकीबाई पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती कल्पना भूरिया के नेतृत्व में मुफ्त में दवाओं का वितरण भी किया गया। इस दौरान 105 मरीजों ने इस षिविर में अपने रोग का उपचार कराया। पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार ने षिविर में पहुंच कर षिविर का अवलोकन किया तथा षिविर आयोजकों का उत्साह वर्धन किया। श्री भूरिया द्वारा षिविर में उपस्थित मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी प्राप्त की। डा. विका्रंत भूरिया एवं हर्ष भट्ट ने बताया कि इस तरह के षिविर दिनांक 19 फरवरी को कल्याणपुरा तथा 20 फरवरी को पारा में प्रातः 11 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। रानापुर मंे आयोजित इस स्वास्थ षिविर को सफल बनाने में डा ब्रजेष तिवारी, डाॅ. लोकेष दवे, हर्श भट्ट ,विजय षाह एवं जयसिंह, विषाल जोषी, जगदिष(जय), आरती गरवाल, ज्योती गेहलोद ,रमेष , भगवानसिंग, केगुभाई एवं समस्त वरदान अस्पताल स्टाफ का सराहनीय सहयोेग रहा। ं

दिलीपसिंह के आदिवासी विरोधी बयानो को लेकर कलावती ने दी चेतावनी 

झाबुआ-- भारतीय जनता पार्टी के नेता लोक सभा चुनाव में अपनी पार्टी की बिगडती छबि को मुखर करने के लिये झुठे एवं भ्रामक बयानबाजी करके जिले के बहुसंख्य आदिवासियों का अपमान करने तथा उनके सम्मान को ठेंस पहूंचाने का काम कर रहे है, जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जावेगा । जिला पंचायत की अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने पूर्व सांसद एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया पर आरोप लगाया है  िकवे आये दिन भाजपा की बैठकों एवं आम सभाओं में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रसंशा के पुल बांधते हुए आदिवासी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे और हर वक्त यह बात अपने बयानों मे व्यक्त करते है कि झाबुआ आलीराजपुर जिले के आदिवासियों को गुजरात में रोजगार नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया जारहा है और उनका हम सभी पर काफी एहसान है और इस अहसान की मिकत चुकाने के लिये भाजपा को चुनाव में वोट दिये जावे । कलावती ने कहा कि भारतीय संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को व्यवसाय एवं विचरण एवं काम करने का  मौलिक अधिकार दिया गया है और  कोई भी व्यक्ति कहीं भी आ- जासकता है । गुजरात केवल नरेन्द्र मोदी की बपौति नही है और ना ही वे हमारे यहां से काम के लिये गुजरात जाने वाल लोगों  को आर्थिक मदद कर रहे है । कलावती ने दिलीपसिंह भूरिया को सचेत किया है कि इस आदिवासी अंचल की गरीब एवं भोली भाली जनता का मजाक उडाना छोडे । उन्होने कहा कि दिलीपसिंह के बयान से यह बताने की कोशिशे की जारही है कि हमारे यहां के आदिवासी भीखारी है और उन्हे नरेन्द्र मोदी ही काम दे रहा है । जबकि वास्तविकता यह है कि आदिवासी मजदुर गुजरात में अपना श्रम देकर अपनी मजदुरी प्राप्त करता है । कई कारखानों एवं  उद्योगों में काम करने वाले यहां के आदिवासी सिलोकोसिस जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हुए है और गुजरात में आज तक उनकी पुछ परख नही हुई है । गुजरात के ठेकेदार यहां के श्रमिकों को भ्रमित करके, बहला फुसला कर वहां ले जाते हे और उनका शोषण करते है । यहां तक कि उन्हे तयशुदा आधी मजदुरी तक नसीब नही होती है । इस तरह गुजरात में जिसकी प्रसंशा करने में दिलीपसिंह पीछे नही रहते है ने कभी सोचा है कि हमारे लोग वहांजाकर नारकीय जीवन जीने को बाध्य है । कलावती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को भी आडे हाथों लेते हुए कहा है कि वे हर बार गरीबों के मसीहा बनने का ढोंग रचते है किन्तु भ्रश्टाचार एवं भाई भतिजावाद के चलते यहां के लोगों को रोजगार दिलाने में पूरी तरह असफल रहे है । रोजगार के अवसर नही होने तथा राहत कार्यो के चालू नही होने पर आदिवासियों को देश के कोने कोने तक मजदुरी के लिये जाने को मजबुर होना पड रहा है । जिले में आदिवासियों की दुर्दशा को लेकर यहां के भाजपा के जन प्रतिनिधि, प्रशासन एवं भाजपा की सरकार ही जिम्मेवार है । कलावती ने कहा कि पांच सालों तक अपने घरों मे दुबके रहने के बाद ऐन चुनाव के वक्त ही इन भाजपाई नेताओं को गरीबों एवं आदिवासी वर्ग की याद आती है । जबकि जग जाहिरहै कि जिले के विकास में कांगेस पार्टी की अहम भूमिका रही है । उन्होने कहा कि जिले में विकास के कार्य पूरी तरह ठप्प है, प्रशासन भाजपाईयों के इशारे पर चल रहा है और भ्रश्टाचार के सभी रेकार्ड तोडे जारहे है । उन्होने दिलीपसिंह सहित उनके सिपहसालारों व नेताओं को चेतावनी दी यदि उन्हे कर्ज ही चुकाना है तो कांग्रेस का कज्र चुकावे, जिसकी बदौलत ही वे राजनीति में इस मुकाम तक पहंूंचे है ।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images