Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

पूर्व कमिश्‍नर नीरज कुमार दाऊद के आत्‍मसमर्पण के बयान पर पलटे

0
0
मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम सरेंडर करना चाहता था। सीबीआई के तत्कालीन डीआईजी नीरज कुमार के हवाले से एक अखबार ने यह दावा किया है। अखबार के मुताबिक कुछ कारणों से जांच एजेंसी ने उसके इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया। हालांकि बाद में नीरज कुमार ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि दाऊद डरा हुआ जरूर था, लेकिन उसने सरेंडर करने का मन नहीं बनाया था।

सीबीआई के तत्कालीन निदेशक विजय रामा राव ने भी दाऊद के सरेंडर ऑफर की बात को खारिज किया। राणा ने कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान कभी ऐसी बात सामने नहीं आई। उन्होंने कहा कि दाऊद की तरफ से ऐसा ऑफर आया था, तो उसे लपक लिया जाना चाहिए था। मुंबई में 1993 में 13 सीरियल धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज्यादा लोग इसमें घायल हुए थे। इस घटना का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम था, जो अब तक पाकिस्तान में छिपा हुआ है।

मध्यम वर्ग भी भूमि के मुद्दों पर पिस रहा है: राहुल गांधी

0
0
नरेंद्र मोदी सरकार पर एक और हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने आज उस पर रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण विधेयक के प्रावधानों को खरीदार समर्थक की बजाय बिल्डरों के हित में तोड़ने मरोड़ने का आरोप लगाया।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फ्लैट खरीदने वाले काफी लोगों से मुलाकात के बाद भूमि अधिग्रहण और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें समझ आ गया है कि केवल किसान और आदिवासी ही नहीं हैं बल्कि मध्यम वर्ग का आदमी भी भूमि के मुद्दों पर पिस रहा है।

फ्लैट खरीददारों के साथ खड़े होने का आश्वासन देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पारदर्शिता के अभाव के चलते फ्लैट खरीदने वालों को अधर में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताया गया था कि उन्हें एक तय दिन को फ्लैट मिल जाएंगे, लेकिन सालों से उन्हें फ्लैट नहीं मिले। उन्हें बताया गया था कि फ्लैट का सुपर एरिया बहुत अधिक होगा, लेकिन जो दिया गया है वह कुछ अलग है।

राहुल गांधी ने कहा कि किसी को वादा किया गया था कि फ्लैट से अच्छा नजारा दिखेगा, लेकिन फ्लैट मिलने के कुछ महीनों बाद एक नई इमारत खड़ी हो गयी और नजारा नजरों से ओझल हो गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार उस विधेयक को ध्वस्त करने की कोशिश कर रही है, जो कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार रियल एस्टेट सेक्टर के नियमन के लिए लेकर आई थी।

भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित नहीं हुआ तो संयुक्त सत्र बुलाया जा सकता है: जेटली

0
0
मोदी सरकार ने संकेत दिया है कि यदि विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक बजट सत्र में यदि राज्यसभा में पारित नहीं होता है तो संयुक्त सत्र बुलाया जा सकता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राज्यसभा में पारित नहीं होने पर इस विधेयक को संयुक्त सत्र में रखना संवैधानिक जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए नये भूमि अधिग्रहण कानून की दरकार है। 

श्री जेटली ने एक निजी टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि उनकी सरकार इस विधेयक को राज्यसभा में पारित कराने का पूरा प्रयास करेगी क्योंकि यह ग्रामीणों के हित में है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में सभी अच्छे सुझावों को स्वीकार करने की कोशिश की जायेगी। ऊपरी सदन में गतिरोध बनने और विधेयक के पारित नहीं होने पर संयुक्त सत्र बुलाये जाने के बारे में पूछे जाने पर श्री जेटली ने कहा कि यह वरीयता का सवाल नहीं है बल्कि संवैधानिक जरूरतो से जुडा मुद्दा है। विधेयक के पारित करने की समयावधि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजनीति के कैलेंडर में अंतिम दिन नहीं होता है। विपक्षी सदस्योें को अंतिम समय तक साथ देने की अपील की जायेगी। 

इस विधेयक से मोदी सरकार पर अमीर और काॅर्पोरेट समर्थक होने का ठप्पा लगने और किसानों की आत्महत्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आत्महत्यायें नये कानून की वजह से नहीं हो रही हैं। यह विधेयक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2013 में ही पारित हुआ था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार इस कानून में बदलाव करना चाहती है और किसान परिवार के लोगों के रोजगार देना चाहती है, इसलिए नया विधेयक लाया गया है। 

हरदुआगंज ताप संयत्र में विस्फोट, तीन की मौत 16 घायल

0
0
उत्तर प्रदेश में अलीगढ के हरदुआगंज ताप बिजली संयत्र के हाइड्रोलिक टर्बाइन में आज विस्फोट की वजह से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी और 16 घायल हो गये जिनमें एक की हालत गंभीर है। जिलाधिकारी डा़ बलकार सिंह ने बताया कि टर्बाइन के पास रखे गैस सिलेण्डर में अचानक हुए विस्फोट की वजह से यह हादसा हुआ। टर्बाइन में बेल्डिंग करते समय यह विस्फोट हुआ। 

उन्होंने बताया कि बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये गए हैं। इस मामले की तकनीकी जांच अलग से करायी जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है।

जंतर-मंतर पर विस्‍थापित कश्‍मीरी पंडितों ने किया प्रदर्शन

0
0
ढाई दशक पहले कश्मीर से विस्थापित किए गए कश्मीरी पंडितों ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जम्मू, दिल्ली और देश के अन्य शहरों में रहने वाले कश्मीरी पंडितोें ने भाग लिया।
कश्मीरी पंडितों ने पुनर्वास को लेकर रायशुमारी करने के साथ-साथ विस्थापन के कारणों का पता लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से जांच कमेटी गठित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को पंडितों को घाटी में बसाने को लेकर पहले समुदाय से राय-मशविरा करने के बाद ही फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का एकतरफा फैसला नहीं ले सकती है कि उन्हें कैसे बसाया जाए।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य और केंद्र मेें बैठी मुफ्ती और मोदी सरकार को चाहिए कि वह हमारा वापसी को लेकर कोई भी योजना बनाने से पहले एक बार हमारे समुदाय से भ्ाी बात करे।
प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे लोगों ने काली टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर हुर्रियत कांफ्रेंस के खिलाफ नारे लिखे हुए थे। जम्मू-कश्मीर विचार मंच के महासचिव मनोज भान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोई भी फैसला लेने से पहले हमसे बात करे। उन्होंने राज्य सरकार से घाटी से खदेड़े जाने के दौरान कश्मीरी पंडितों की हत्या के केस को फिर से खोलने और दोषियों को सजा देने की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन के कारणों की निष्पक्षता से जांच के लिए एक आयोग का गठन किया जाए।
गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग टाउनशिप बनाने की घोषणा की थी जिसका अलगावादियों ने विरोध किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने सफाई दी कि हम चाहते हैं कि पंडित घाटी में आम लोगों के साथ मिलकर-जुलकर रहें। कश्मीरी पंडितों की मांग है कि यह फैसला करने का अधिकार उन्हें है कि वह घाटी में कहां और कैसे रहें। वे अलग होमलैंड की मांग कर रहे हैं, जहां मुस्लिमों को भी रहने का अधिकार हो।

यूएन ने अगली मीटिंग में लखवी की रिहाई का मुद्दा उठाने का भरोसा दिलाया

0
0

यूनाइटेड नेशंस सिक्यॉरिटी काउंसिल (UNSC) की एक कमिटी ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह अगली मीटिंग में मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी का मुद्दा उठाएगी। भारत ने लखवी को पाकिस्तान द्वारा जेल से रिहा करने को संयुक्त राष्ट्र के प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुए दखल की मांग की थी।

यूएन में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने UNSC की कल कायदा सैंक्शंस कमिटी के ऐंबैसडर जिम मैकले को लेटर लिखा था। इसमें उन्होंने लखवी की रिहाई पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि यह अल कायदा और इसके सहयोगियों पर नजर रखने वाली कमिटी के प्रावधानों का साफ उल्लंघन है।

आज शशि कपूर को मिलेगा दादा साहेब फालके पुरस्कार

0
0
प्रसिद्ध अभिनेता शशि कपूर को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार रविवार को मुंबई में दिया जाएगा. उनके परिवार ने सूचना व प्रसारण मंत्रालय को बताया था कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते कपूर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने की खातिर दिल्ली आ पाना मुश्किल होगा.

सूत्रों ने बताया कि हो सकता है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली या राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर एक समारोह में कपूर को यह अवार्ड प्रदान करने के लिए मुंबई जाएं. कपूर परिवार में कई फिल्मी सितारे हैं और समझा जाता है कि जब शशि कपूर को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा तो वे सभी मौजूद रहेंगे.

एक सूत्र ने बताया कि तीन मई को होने जा रहे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार की घोषणा की जाएगी और शशि कपूर की उपलब्ध‍ियों पर एक वीडियो ऑडियो फिल्म दिखाई जाएगी. बाद में शश‍ि कपूर को मुंबई में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

बताया जाता है कि 77 साल के शशि कपूर व्हीलचेयर पर हैं और गुर्दे की समस्या से पीड़ित हैं. उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राज कपूर को भी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. पूर्व में ऐसा ही निर्णय वर्ष 2013 में भी लिया गया था जब तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी वयोवृद्ध अभिनेता प्राण को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान करने के लिए मुंबई गए थे.

सौ से अधिक हिन्दी फिल्मों में अभिनय करने वाले शशि कपूर की 'नमक हलाल', 'दीवार'और 'कभी कभी'फिल्मों में सशक्त भूमिकाएं थीं.

सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून रक्षा मंत्रालय की आपत्ति के कारण नहीं हो सका खत्म : चिदम्बरम

0
0
पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि किसी भी सभ्य देश में सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून(एएफएसपीए) के लिए कोई जगह नही है और वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में इस कानून को खत्म भी करना चाहते थे,लेकिन रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र सेना ने उन्हें यह सब करने नहीं दिया । श्री चिदम्बरम ने आज एक दैनिक में अपने स्तंभ में लिखा है कि वह इस बात से पूरी तरह सहमत थे कि यह कानून खत्म ही हो जाना चाहिए,लेकिन रक्षा मंत्रालय तथा सेना इस बात पर राजी नहीं थी, और रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी उनकी अनदेखी कर इस कानून को खत्म करना नहीं चाहते थे । 

श्री चिदम्बरम ने अपनी यह राय ऐसे समय में जाहिर की है जब जम्मू -कश्मीर में भाजपा के सहयोग से मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार बनने के बाद इस कानून को हटाने की मांग फिर बढ़ी है । पूर्व गृहमंत्री ने यह भी कहा है कि इस कानून को बदलने के लिए एक समझौता भी हुआ था । 

उन्होंने और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इस कानून को बदलने के लिए संशोधन का मसौदा भी तैयार किया था। पर इस संशोधित विधेयक को पेश करने पर फैसला नहीं लिया जा सका । इसकी वजह से यह काला कानून जारी रहा । उन्होंने कहा कि अगर यह कानून हट जाए तो जम्मू-कश्मीर से लेकर मणिपुर तक लोगों का नजरिया बदल सकता है। इस कानून की जगह एक मानवीय कानून आना ही चाहिए । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी भी इस कानून के बगैर काम करने पर राजी थी ।

केंद्र गंगा पर रबर बांध बांध बनाने के लिए विचार करेगा

0
0
केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह गंगा नदी पर रबर बांध बनाने के लिए सैद्धांतिक रूप से तैयार है। इस पर सकारात्मक दृष्टि से विचार करेगी। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार को यह आश्वासन दिया है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि गंगा नदी पर जगह-जगह रबर बांध बनाये जायें। 

सूत्रों का कहना है कि उनके मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय इस प्रस्ताव पर सकारात्मक दृष्टि से विचार भी करेगा। रबर बांध सिंचाई तथा बिजली परियोजनाओं एवं पर्यावरण तथा बांध नियंत्रण की दृष्टि से अधिक कारगर है तथा इन्हें बढ़ाया और घटाया भी जा सकता है। इस तरह के बांध पहली बार 50 के दशक में बने थे और अमरीका की लांस एंजिल्स नदी पर बनाये गये थे । इसके बाद पूरी दुनिया में ऐसे हजारों बांध बने। भारत के लिए यह नयी परिकल्पना जरूर है। जल संसाधन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश को गंगा सफाई योजना के लिए पूरी तरह मदद करने का आश्वासन दिया है ताकि गंगा जल की गुणवत्ता और सुधरे।

प्रो. राव को जापान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला

0
0
शिक्षाविदों, राजनीतिज्ञों और सैन्य अधिकारियों को प्रदान किया जाने वाला जापान सरकार का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑडर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार'प्रो. सी. एन. आर. राव को प्रदान किया जाएगा.

उन्हें यह पुरस्कार भारत और जापान के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शैक्षिक आदान-प्रदान और आपसी समझ बढ़ाने में उनके योगदान के लिए दिया गया है. वे करीब 70 मानद डाक्टरेट उपाधियां प्राप्त कर चुके हैं और भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न भी उन्हें मिल चुका है.

प्रो. सी. एन. आर. राव एक राष्ट्रीय अनुसंधान प्रोफेसर, लीनस पॉलिंग और अत्याधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए जवाहर लाल नेहरू केन्द्र, बेंगलुरू के मानद अध्यक्ष हैं, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समर्थित स्वायत्त संस्थान है. राव ने भारत और विश्व में विज्ञान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया है.

अल कायदा मोदी को बताया इस्लाम का दुश्मन

0
0
आतंकी संगठन अलकायदा ने पहली बार अपने किसी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया है. अलकायदा की ओर से जारी ताजा वीडियो में कहा गया है कि अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड बैंक और नरेंद्र मोदी इस्लाम के दुश्मन हैं. इस वीडियो में अलकायदा ने धमकियां भी दी हैं.

अलकायदा के इंडियन विंग की ओर से 2 मई को जारी वीडियो 'फ्रांस से बांग्लादेश तक: धूल कभी शांत नहीं होगा'में AQIS चीफ असीम उमर ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा है कि मुसलमानों के खि‍लाफ एक युद्ध चल रहा है. आतंकी ने कहा, 'वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ योजना, ड्रोन हमलों, चार्ली हेब्दो के लेख, यूएन चार्टर, मुफ्ती के उपदेश और नरेंद्र मोदी के भाषण के जरिए मुसलमानों के खि‍लाफ युद्ध चल रहा है.'

दूसरी ओर, इस वीडियो संदेश के बाद से ही देश की खुफिया एजेंसी सर्तक हो गई हैं. अधि‍कारियों के मुताबिक, फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है. आतंकी संगठन ने वीडियो में बांग्लादेश के चार ब्लॉगरों की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. ब्लॉगरों की 27 फरवरी को हत्या कर दी गई थी.

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मई)

0
0
ग्राम बिकास प्रसुफुटन समिति महाराजपुर द्वारा पानी नि;शुल्क पिलाने का अभिनव प्रयास- डॉ.आनंद जी
  •  नि;शुल्क पिलाने से हजारो पूजा अर्चन से बड़ा पुन्य मिलता है- अमिताभ श्रीवास्तब

sidhi news
सीधी - जिस तरह भीषण गर्मी और तपन के बाद शादी बिबाह का मौसम हर किसी को न चाहते भी घर से निकलना जरुरी हो गया है गर्मी और तपन के मौसम को प्यास बुझाने के लिए हर मनुष्य सीतल जल के के लिए भटकता रहता है ,इस समय गोमती होटल बाले भी बिना कुछ खाए –पिए पानी देना मुनासिब नहीं समझते यदि पानी की बोतल में पानी भरना हो थो होटल बाले आफत बुला लेते ही कहा सुनी होने लगाती है ,इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिले के कुछ समाजसेबी संगठनो ने पानी नि;शुल्क पिलाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है इस प्रयास को मूर्त रूप कल सीधी सहर के भीड़ बाले प्रमुख बिभागो में से एक बिभाग वन बिभाग है जंहा पर प्रति दिन सैकड़ो की संख में लोग इकठ्ठे होते है जिन्हें शुद्ध शीतल जल के लिए मोहताज होना पद रहा था जिसकी पूर्ति जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर स्थित महाराजपुर की म.प्र.जन आभियान परिसद सीधी से सम्बध ग्राम बिकास प्रसुफुटन समिति महाराजपुर द्वारा कल आर. एस. एस.के बिभाग प्रचारक डॉ.आनंद जी मुख्यआतिथि में, म.प्र.जन आभियान परिसदके संभागीय समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तब के अध्यक्षता में, बिभाग शारीरक प्रमुख मोहन प्रकाश गुप्ता, म.प्र.जन आभियान परिसद सीधीके जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी,के मार्गदर्शन में तथा ब्लाक  समन्वयक अनिल कुमार पाठक के उपस्थित में नि;शुल्क प्याऊ का संचालन किया गया ,जिसमे उक्त नि;शुल्क प्याऊ उद्घाटन अबसर पर गुड ,चना की भी ब्यबस्था की गई थी लोगो को शीतल जल पिला कर उद्घाटन किया गया / उक्त नि;शुल्क प्याऊ उद्घाटन में म.प्र.जन आभियान परिसदके संभागीय समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तब,के मुख्यआतिथि में, आर. एस. एस.के बिभाग प्रचारक डॉ.आनंद जीने जल ही जीवन है इसकी महत्वता पर प्रकाश डाले तथा बधाई दिए की शहर –गांवों में लोगो को पानी लीलना पुण्य का कार्य है इस तरह के संस्था सरहनीय योग्य है  म.प्र.जन आभियान परिसद सीधी जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारीको कहे की प्रयास जरी रहे , ग्राम बिकास प्रसुफुटन समिति महाराजपुरके अध्यक्ष पुजेरी लाल मिश्रा ने उपस्थित अतिथियो को अस्वथ किये की अन्य शहर –गांवों में संस्था द्वारा नि;शुल्क प्याऊ का संचलन होगा  \उक्त अबसर  ब्लाक  समन्वयक कुशामी राजकुमार विस्वकर्मा, सम्पादक पूर्णेंदु शेखर शर्मा , सुधेन्दु शर्मा ,संजय सिंह कोल्हु डीह ,दैनिक आलोक सीधी के पत्रकार , ग्राम बिकास प्रसुफुटन समिति महाराजपुरके अध्यक्ष पुजेरी लाल मिश्रा, मणिराज प्रजापति , ममता चौबे ,राम शुशील सेन ,बिरेन्द जैसवाल, शहर के गणमान्य नागरिक सहित उपस्थित रहे !

आम नागरिक आज एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करें-कलेक्टर की अपील

सीधी 04 मई 2015      नेपाल में हाल ही में आये भूकम्प से बहुत बड़ी संख्या में जनधन की हानि हुई है तथा हजारों की सख्या में लोग बेघर हुए हैंैै । कलेक्टर विशेष गढपाले ने आम नागरिकों से अपील की है कि आज  5 मई को प्रातः 11 बजे आम नागरिक जहां हैं वहीं पर खड़े होकर एक मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।  कलेक्टर श्री गढपाले ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में 5 मई को समस्त शासकीय,अर्द्धशासकीय कार्यालयों, शहरी एव ग्रामीण निकायों तथा सभी शैक्षणिक संस्थाओ में साथ ही जिला पंचायत, जनपद और ग्राम पंचायतों में एक मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। इसी प्रकार समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आश्रमों में भी एक मिनट का मौन रखा जायेगा।  

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मई)

0
0
 ड्राईबर की लापरवाही  छतरपुर -बस पलटी 50 यात्री जिन्दा जले

panna news
[हमारे संबाददाता संतोष गंगेले की रिपोर्ट ] पन्ना जिला मुख्यालय से 13 किलो मीटर दूर मडला घाटी में पाडव प्रपात के ठीक ऊपर हुई बस दुर्घटना में लगभग 50 यात्रियों की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल 12 यात्रियों का पन्ना जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। इनमें से दो गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना से पीडितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रूपये तथा मामूली तौर पर घायलों को 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रिरीयल जांच कराने तथा मृतकों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय पन्ना जाकर दुर्घटना पीडितों से भेंट की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना पीडितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान तथा पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जिला चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था करने के साथ राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कराएं। यह हृदय विदारक दुर्घटना दोपहर 2 बजे घटित हुई। छतरपुर से सतना जाने वाली अनूप ट्रेवल्स की बस मडला घाटी में दुर्घटना ग्रस्त हुई। नाले के ऊपर बनी पुलिया से बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। गिरने के साथ ही बस में भयानक आग लग गई। दुर्घटना में जीवित बचे घायलों के अनुसार बस में लगभग 65 यात्री सवार थे। आग के कारण बस के अन्दर फंसे मृतक शरीर बुरी तरह जल गए हैं। जिनकी पहचान किया जाना संभव नही है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बिक्की उर्फ सुरेन्द्र रावत तथा संजय गुप्ता को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। इनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इस दुर्घटना में पप्पू सोनी, मुन्नी लाल सोनी, रजनीश अहिरवार, हरिलाल अहिरवार, राजेश सेन, समसुददीन, भरत अहिरवार, सुरेश कुशवाहा, रामेश्वर अहिरवार, संजय गुप्ता, फूलवती भटनागर, मुकुन्दी तथा लक्ष्मण आदिवासी घायल हुए हैं। जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश संगठन ने घटना पर दुःख ब्यक्त किया तथा सरकार से प्रत्येक मृतक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। 

मडला घाटी में बस दुर्घटना में कई   यात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पीडितों के लिए की राहत की घोषणा-
  • दिए घटना की जांच के निर्देश, मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले ने राहत और बचाव कार्य का लिया जायजा

पन्ना 04 मई 15/पन्ना जिला मुख्यालय से 13 किलो मीटर दूर मडला घाटी में पाडव प्रपात के ठीक ऊपर हुई बस दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल 12 यात्रियों का पन्ना जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। इनमें से दो गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने दुर्घटना से पीडितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रूपये तथा मामूली तौर पर घायलों को 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रिरीयल जांच कराने तथा मृतकों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय पन्ना जाकर दुर्घटना पीडितों से भेंट की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना पीडितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान तथा पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जिला चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था करने के साथ राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कराएं। यह हृदय विदारक दुर्घटना दोपहर 2 बजे घटित हुई। छतरपुर से सतना जाने वाली अनूप ट्रेवल्स की बस मडला घाटी में दुर्घटना ग्रस्त हुई। नाले के ऊपर बनी पुलिया से बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। गिरने के साथ ही बस में भयानक आग लग गई। दुर्घटना में जीवित बचे घायलों के अनुसार बस में लगभग 65 यात्री सवार थे। आग के कारण बस के अन्दर फंसे मृतक शरीर बुरी तरह जल गए हैं। जिनकी पहचान किया जाना संभव नही है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बिक्की उर्फ सुरेन्द्र रावत तथा संजय गुप्ता को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। इनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इस दुर्घटना में पप्पू सोनी, मुन्नी लाल सोनी, रजनीश अहिरवार, हरिलाल अहिरवार, राजेश सेन, समसुददीन, भरत अहिरवार, सुरेश कुशवाहा, रामेश्वर अहिरवार, संजय गुप्ता, फूलवती भटनागर, मुकुन्दी तथा लक्ष्मण आदिवासी घायल हुए हैं। जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।  दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को दुर्घटना की जानकारी दी। उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री जी ने दुर्घटना पीडितों के लिए घोषित एक लाख रूपये की सहायता राशि को बढा कर 2 लाख रूपये करने की घोषणा की। दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। 

छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मई)

0
0
प्रभारी मंत्री द्वारा भगवान बुद्ध और डां. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण 
  
छिंदवाड़ा/4 मई 2015/ प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा आज स्थानीय सत्कार तिराहे पर बौद्ध महासभा द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान बुद्ध एवं डा. भीमराव अम्बेडकर श्री प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक चैरई पंडित श्री रमेश दुबे, सौसर नानाभाउ मोहोड और जुन्नारदेव श्री नत्थनशाह कवरेती, बौद्ध महासभा की श्रीमती तुलसा बाई गोंडाने, अन्य प्रतिनिधि एवं बौद्ध धर्म के अनुयायी उपस्थित थे। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने अम्बेडकर चैक में तथागत भगवान गौतम बुद्ध के तैलचित्र पर एवं उसके अनुयायी डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किये। श्री बिसेन ने बुद्ध के जीवन पर संक्षेप में जानकारी देकर उनके एकता, शांति व अहिंसा पर अपने विचार व्यक्त किये। गौतम बुद्ध के सभी अनुयायियों को उन्हांेने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। डाॅ. अम्बेडकर के साथ गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग पर जिले के प्रभारीमंत्री ने कहा कि इस पर विचार किया जावेगा।                             

आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ 

छिंदवाड़ा/4 मई 2015/विगत दिनों नेपाल में आये भूकंप को दृष्टिगत रखते हुए आज डिस्ट्रिक्ट कमांडेण्ट होमगार्ड कार्यालय में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का शुभांरभ हुआ। कार्यशाला में कलेक्टर श्री महेशचंद्र चैधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मिथिलेश शुक्ला, डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेण्ड सुश्री स्नेहलता पाठ्या, एन.जी.ओ प्रशिक्षक श्री श्यामल राव, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, होमगार्ड व स्वयंसेवी संगठन के लोग उपस्थित थे। कलेक्टर श्री चैधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आपदा प्राकृतिक या मानव जनित हो सकती है। जो तीव्र या क्रमबद्ध घटित होता है, जिसका प्रभाव इतना तीक्ष्ण होता है कि प्रभावित समाज के लिए असाधारण कार्यवाही करनी पड़ती है । आपदा छोटी हो या बडी उसे हल्के में नहीं लेेना चाहिये। इसके लिए एक व्यवहारिक, वैज्ञानिक विधा का प्रयोग करना चाहिये। उन्होंने आपदा प्रबंधन के लिए संसाधन, प्रशिक्षित मेन पावर, उनका पता व संपर्क नंबर, बल्क एसएमएस, माॅकड्रिल पर विशेष जोर देने को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि आपदा से लोगों, संरचनाओं, पशु धन, जीवनयापन व उत्पादन तंत्र और अन्य पर प्रतिकूल असर न हो, इसके लिए हमे हमेशा सचेत रहते हुए आपदा से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक श्री मिथिलेश शुक्ला ने आपदा प्रबंधन पर अपने पिछले अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि भगवान न करे कि आपदा आये और यदि हम दुर्भाग्य से उसके सहभागी बन गये तो त्वरित रूप से उसका समुचित प्रबंधन करना चाहिये । उन्होने आपदा प्रबंधन के संसाधनों, प्रशिक्षित मेन पावर, सूचना व त्वरित कार्यवाही पर विशेष जोर देकर किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा । 

दो रिक्त पदों के आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि में वृद्धि

छिंदवाड़ा/4 मई 2015/एकीकृत वाल विकास परियोजना छिंदवाडा ग्रामीण में आंगनवाडी केन्द्र गांगीवाडा क्रमांक 2 में आंगनवाडी कार्यकर्ता के एक पद तथा आंगनवाडी केन्द्र सुरगी एवं परतला क्रमांक एक में सहायिका के एक-एक पद के लिए ग्राम की स्थायी निवासी महिला आवेदिकाओं से  आमंत्रित किए गए आवेदनों की तिथि में वृद्धि की गई है। अब आवेदक महिलायें निर्धारित प्रारूप में 12 मई तक अपने आवेदन कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना छिंदवाडा ग्रामीण लालबाग छिंदवाडा में जमा कर सकती है। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।         

बुद्ध जयंती का कार्यक्रम अम्बेडकर तिराहे पर सम्पन्न

chhindwada news
छिंदवाड़ा/4 मई 2015/ भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर स्थानीय अम्बेडकर तिराहा (सत्कार तिराहा) पर सम्पन्न हुआ ।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री महेशचंद्र चैधरी, एस.डी.एम श्री नमः शिवाय अरजरिया, तहसीलदार श्री अनूप श्रीवास्तव, बौद्ध महासभा की श्रीमती तुलसा बाई गोंडाने, एडवोकेट श्री रमेश लोखंडे, श्री देवेन्द्र वर्मा एवं श्री गजभिये, अनेक सामाजिक बन्धु, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री महेशचंद्र चैधरी ने कहा कि महात्मा बुद्ध की जयंती राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनोें स्तरों पर मनायी जाती है। भगवान बुद्ध ने अहिंसा का मार्ग बताया है। अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही हम विकास कर सकते है एवं शांति की स्थापना की जा सकती है। आपने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा संविधान की रचना की गई है। उसी के अनुसार व्यवस्थायंे संचालित की जा रही है।  आपने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी और कार्य किए जाना है। आपने कहा कि नेपाल में भूकम्प से अनेक व्यक्तियों की मौत हुई है तथा अनेकों घायल भी हुए है। पीडितों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। पीडितों की मदद की जाये तथा राशि जिला प्रशासन में जमा की जाकर प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजी जायेगी। आपने कहा कि भूकम्प पीडितों की मदद के लिए आम जन आगे आये। आपने बताया कि 5 मई 2015 को कलेक्टर कार्यालय में प्रातः 11 बजे दो मिनिट का मौन धारण कर नेपाल के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जावेगी। आम जन इस कार्यक्रम में आमंत्रित है। एडवोकेट श्री रमेश लोखंडे ने कहा कि भगवान बुद्ध द्वारा अहिंसा का संदेश दिया गया है। इसी के आधार पर पंचशील के सिद्धांत बनाये गये है। समाज को अहिंसा के मार्ग पर चलकर आगे बढना है। आपने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर द्वारा कानूनों को बनाया गया है। आपने कहा कि नेपाल की सहायता के लिए सभी जन आगे आये। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान बुद्ध एवं डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर उपस्थित अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। 

आज कलेक्टर कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 
  • कलेक्टर द्वारा आमजनों से उपस्थित होने की अपील

छिंदवाड़ा/4 मई 2015/कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में आज 5 मई को प्रातः 11 बजे दो मिनिट का मौन धारण कर नेपाल एवं अन्य स्थलों पर आये भूकम्प में हताहत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मौन धारण एवं श्रद्धांजलि में आम जनों, अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों आदि से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है। कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि आपदा में मारे गये लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना करने के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो शामिल हो। उन्होने अपील की कि नेपाल के भूकम्प के प्रभावितों के लिए यथायोग्य दान दे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मई)

0
0
यदि कलम के पीछे जनता रहेगी तो निष्चित ही बदलाव आयेगा- बी चन्द्रषेखर
  • कलेक्टर बी चन्द्रषेखर को पत्रकारों ने दी आत्मीय बिदाई 

jhabua news
झाबुआ ---मैने इस तरह के बिदाई समारोह का आयोजन पहले कभी नही देख्राा जहां आत्मीयता के साथ मीडिया एवं आम लोगों ने  बिना किसी लाग लपेट के आयोजित किया है । अभी तक मेरे सेवाकाल में 12 बार बिदाई समारोह हो चुके है किन्तु कई मायने में आज का यह बिदाई समारोह निष्चित ही अनुठा है । मेरे बारे में जो कुछ  कहा गया, मै कितना लायक रहा हूं यह मेरी कार्य पद्धति का हिस्सा है और आगे भी इस तरह के प्रयासों को मै जारी रखूंगा । लोकसभा चुनाव एवं अन्य चुनावों की व्यस्तता के चलते मुझे इन कार्यो के निपटने के बाद मुष्किल से 6-7 माह का ही समय मिला है और इतने कम समय में जो कुछ भी इस जिले के लिये कर पाया हूं  वह अभी ओर किया जाना बाकी रहा है ।यहा की गा्रमीणजन जीतूभाई को मैं अपना प्रेरणास्त्रोत मानता हूं । पूर्व में भी आलीराजपुर कलेक्टर के कार्यकाल में भी मैने इस जिले में करीब डेढ माह तक यहां का कार्य किया है । दोनों जिलों की परिस्थितियां करीब करीब एक जैसी ही रही है ।षिक्षा के क्षेत्र में जिले में षिक्षा की गुणवत्ता को बनाये जाने के लिये हमने संयुक्त रूप  से कार्य किया है और आगामी समय में भी सीईओ साहब इसे जारी रख कर षिक्षा के क्षेत्र में कार्य को आगे बढाते रहेगें । जिले में गा्रमीण स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण षिक्षा नही देकर हम यहां के लोगों पर अन्याय ही कर रहे थे । यहां की मुख्य समस्या षिक्षा की गुणवत्ता में विषमता  की है ।   दूसरी तरफ गुणवत्ता वाली नीति ऐसे महंगे स्कूलों की है जहां षिक्षकों के साथ ही मां भी बच्चें की पढाई पर ध्यान देती है । जिले में ऐसी विषमता को समाप्त करना है है और इस विफलता को खत्म करना चाहिये ।यदि यहां के षिक्षक  लगन के साथ बच्चों की पढाई पर ध्यान देगें तो निष्चित ही इस बडे अंतराल को समाप्त किया जासकता हे । षिक्षा के गुणवत्ता पर ध्यान  दिया जावे और इमानदारी से काम किया जावे तो यहां किसी भी प्रषासकीय अधिकारी की आवष्यकता ही नही रहेगी । फिर भी जिले में हम चाहे धीमी गति से ही सही आगे जरूर बढ रहे है । यदि इ समे गति आती है तो बहुत ही अच्छा रहेगा ।  उक्त बात इस जिले से रतलाम जिले में स्थानान्तरित हुए जिला कलेक्टर बी चन्द्रषेखर ने समस्त पत्रकार एवं जागृति समिति  एक नीजि गार्डन में आयोजित बिदाई समारोह के अवसर पर खचाखच भरे सभागृह में उपस्थित मीडिया कर्मियों,जागृति समिति के पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों को संबोधित करते हुए कहीं । बी चन्द्रषेखर कलेक्टर के बिदाई समारोह के अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ  धनराजू एस, एडिषनल एसपी सुदंरसिंह कनेष विषेष रूप से उपस्थित थे । इस अवसर दपर पत्रकारों की ओर से स्वागत भाषण देते हुए राजेन्द्रकुमार सोनी ने कलेक्टर बी चनद्रषेखर के कार्यकाल की प्रसंषा करते हुए उनके कार्यकाल में षिक्षा,स्वास्थ्य, जनसुनवाई, अतिक्रमण अभियान आदि का उललेख करते हुए जिले को विकास की दिषा में ले जाने वाला बताया । कार्यक्रम में जयभीम जागृति समिति, आदिवासी युवा षक्ति की ओर कलेक्टर को स्मृति चिन्ह देकर तीर कमान भेंट किये गये तथा झुलडी एवं शाल ओढा कर सम्मान किया गया । आदिवासी गा्रमीण एवं महिला दल की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । मध्यप्रदेष उपभोक्ताहितैषी मंच सारजरंग, रोटरेक्ट क्लब आदि ने कलेक्टर का पुष्पगुच्छो एवं मालाओं से स्वागत  किया ।पत्रकारों की ओर से अहदखान, आलोक द्विवेदी,महेष राठौर, हरिषयादव,यषवंत भंडारी, हेप्पी पडियार रिंकू रूनवाल, दौलत गोलानी, हेमेंन्द्र पंवार, संजय जेन, अमीतषर्मा, निक्की डामोर, शैलेन्द्र राठौर,  आदि ने भी उनका स्वागत किया । अपने प्रेरक उदबोधन में कलेक्टर बी चन्द्रषेखर ने कहा कि बदलाव लोगों को अपने स्वयं में करना होगा । मीडिया को भी विकास एवं योजनाओं के क्रियानवयन में अपनी महती भूमिका निभाते रहना चाहिये तथा सक्रियता के साथ प्रषासन की खामिया उजागर करना चाहिये तथा कार्यवाही नही होने पनर उसे बार बार उठाते रहना चाहिये । यदि कलम के पीछे जनता रहेगी तो निष्चित ही बदलाव आयेगा । बुद्ध को महामानव0 नीरिूपित करते हुए उन्होने कहा कि उनके सिद्धांत समता पर आधारित है और समानता, बंधत्व, सुचिता पर आधारित है ।  झाबुआ के पत्रकारों की प्रसंषा करते हुए उन्हे सकारात्मक बताते हुए कहा कि आलोचना करने से पीछे नही रहना चाहिये इसी से प्रषासन में सुधार आयेगा । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ धनराजू एस ने कलेक्टर बी चन्द्रषेखर को अपना गुरू निरूपित करते हुए कहा कि उनके साल भर के कार्यकाल में कई पेचिदा समस्याओं का सहजता के साथ निराकरण हुआ है । अंतिम नागरिक तक गरीब एवं पीछडे तबकों के कल्याण के लिये उनके कार्यो एवं प्रयासों का बिरला ढंग अनुकरणीय है ।षिक्षा एवं स्वास्थ्य  एवं आजीविका के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ठ कार्यो के कारण उन्हे सदैव याद किया जाता रहेगा । एडिषनल एसपी संुदरसिंह कनेष ने अपने उदबोधन में  कलेक्टर की कार्यपद्वति की सराहना करते हुए उनकी बिदाई को हमेषा खलने वाला बताया ।इनकी नैसर्गिक विषेषता रही है कि वे स्वयं काम करके काम करवाना जानते थे ।उन्होने उनके उजजवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के अंत में एम एन फुलपगारे में आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्यकाल की प्रसंषा करते हुए जिले के विकास में उसे एक मील का पत्थर बताया ।

सांसद भूरिया का प्रपत्र भर जिला भाजपा ने किया महासंपर्क अभियान का श्रीगणेष

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान का श्रीगणेष सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निवास पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे,द्वारा महासंपर्क अभियान प्रभारी विजय नायर, जिला महामंत्री एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल, महामंत्री प्रवीण सुराणा, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, जिला कार्यालय मंत्री संजयषाह, एवं अल्प संख्याक मोर्चा जिलाध्यक्ष मुजम्मीलखान तथा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी की उपस्थिति में किया गया । जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि जिले भर में महा संपर्क अभियान  तीन माह तक चलेगा । 1 मई से शुरू हुए इस अभियान में  सोमवार से भाजपा द्वारा जिन को प्राथमिक सदस्य बनाया गया उनके घर घर जाकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी के फार्म की पूर्ति करवाइ्र्र जावेगी तथा उन्हे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह का अभिनन्दन पत्र, भाजपा का साहित्य, केन्द्र की एनडीए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं  एवं प्रदेष की  भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जावेगी । इसी बडी में सोमवार को सांसद दिलीपसिंह भूरिया के प्रपत्र को भरा गया तथा मोबाईल नम्बर 18001034444 पर दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय को मिस्ड काल से अवगत कराया गया । श्री दुबे ने बताया कि भाजपा की 5-5 सदस्यों की टीम जिसमे एक महिला कार्यकर्ता भी रहेगी,घर घर जाकर उक्त  साहित्य आदि देकर प्रपत्र भरवायेगें तथा मिस्ड काल करके इसकी पुष्टि दिल्ली भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय को अवगत करावेगें कि महासंपर्क अभियान में इस व्यक्ति से भेंट की जाचुकी है । श्री दुबे ने बताया कि आगामी 8 मई को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यषाला का भी इसी परिप्रेक्ष्य में आयोजन भी किया गया है जिसमें सभी संबंधितों को अनिवार्यरूप  से उपस्थित रहने का आव्हान किया है ।

संभागीय बैठक में जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ने की षिरकत 

झाबुआ---अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहूल गांधी के प्रस्तावित मध्यप्रदेष दौरा कार्यक्रम के संबंघ में कांग्रेस के इन्दौर एवं उज्जेन सभाग के सभी वरिष्ठजनों ,जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस,षहर कांग्रेस, मातहत संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन इन्दौर स्थित कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में 3 मई को दोपहर से प्रारंभ हुआ । इस बैठक को कांग्रेस के रा.महासचिव एवं प्रदेष प्रभारी मोहनप्रकाष,प्रदेष कांग्रेस अध्यक्षस अरूण यादव, पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, प्रतिपक्ष नेता सत्यदेव कटारे सहित अनेक पदाधिकारियों नें षिरकत की ।  राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देषानुसार पूरे साल भर अम्बेडकर जयंती को धुमधाम से मनाया जारहा है । इसकी ष्षुरूवात मध्यप्रदेष के अम्बेडकर की जन्मस्थली महू  में 29 मई को एक विषाल आम सभा का आयोजन भी रखा गया है जिसे पूरे प्रदेष के लाखों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें । मोहनप्रकाष एवं अरूण यादव ने जिलेवार अध्यक्ष,ब्लाक अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्षों से किये गये कार्यो की विस्तृत जानकारी ली व आगामी कार्यक्रमों को लेकर उन्हे जिम्मेवारियां भी सौपी । इस अवसर पर झाबुआ जिले से, कांतिलाल भूरिया,जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, कार्यकारी अध्यक्ष वीरसिंह भूरिया, थांदला ब्लाक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, पारसिंह डिंडोर,एवं खवासा ब्लाक अध्यक्ष कालू मुणिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मोहनप्रकाष एवं अरूण यादव से भेंट कर जिले की स्थिति से अवगत कराया तथा जिले से अधिक सं अधिक संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को  महू भेजने के लिये सहमति व्यक्त की ।

तेरहवा वित आयोग परफारमेंस ग्रांट योजनान्तर्गत पेयजल टेंकर का वितरण किया गया 

jhabua news
झाबुआ---जिले में आसन्न पेयजल संकट को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने तेरहवें वित आयोग परफारमेंस गा्रंट योजना के अन्तर्गत गा्रम पिपलदेला देवझिरी सरपंच को नवीन टेंकर का वितरण किया । सुश्री भुरिया ने इस अवसर पर कहा कि पेय जल परिवहन को देखते हुए जिला पंचायत के माध्यम से  जल संकट के निवारण की दृष्टि से समस्यामूलक गा्रम पंचायतों को टेंकरों का वितरण और भी किया जावेगा  जिससे गा्रमीणों को पेयजल की आपूर्ति हो सकें तथा उनकी प्यास बुझाई जासकें । वर्तमान में कुछ और टेंकरों का वितरण भी एक दो दिन में किया जाना प्रस्तावित हे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री हेमचंद डामोर,  पूर्व जनपद अघ्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, तेरसिंह, रणसिंह, जिनुभाई, आदि गा्रमीणजन उपस्थित थे । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटृ ने दी 

कंडे बिनने गई लडकी का हुआ अपहरण 
         
झाबुआ---फरियादी नोटसिंह पिता रूमाल सिंगाड़ उम्र 51 वर्ष निवासी परवलिया ने बताया कि उसकी लडकी कंडे बिनने जंगल गई थी आरोपी संजय पिता पुनिया 2. पुनिया पिता हुरका डामोर निवासी काकनवानी आये व उसकी लडकी को उठाकर ले गये। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 90/15, धारा 366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफतार
   
झाबुआ---थाना रायपुरिया पुलिस के द्वारा आरोपी गोलु पिता वरसिंह गरवाल उम्र 20 वर्ष निवासी खेड़ी के कब्जे से 96 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 28,80/-रूपये, 12 बोतल बीयर कीमती 1200/-रू0 की जप्त की गई। थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 61/15, धारा 34-ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात लाश तालाब मे तेरती मिली

झाबुआ---फरियादी लालु पिता नाथु मालीवाड, उम्र 29 वर्ष निवासी डुमडिया ने बताया कि मृतक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 29 वर्ष की तालाब में तैरती लाश मिली। थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 26/15, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

गुमशुदा का प्रकरण कायम

झाबुआ---फरियादिया शकुन्तला पति स्व0 रमेश चैहान निवासी पेटलावद ने बताया कि गुमशुदा कु0 डिम्पल पुत्री रमेश चैहान उम्र 18 वर्ष निवासी पेटलावद घर से सुबह से बिना बताये कही चली गयी है। थाना पेटलावद में गुम इंसान क्रमांक 22/15 का  कायम कर विवेचना में लिया गया।

मध्यप्रदेश की राजधानी में बढ़ रहे पत्रकारों पर हमले

0
0
  • वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के कार्यालय में हुई तोडफ़ोड़

attack-in-bhopal-journalist-union-office
भोपाल, 2 मई 2015। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यालय एफ-88/19, तुलसी नगर, सेकेण्ड स्टॉप में कुछ अज्ञात बदमाशों ने 28 अप्रैल 2015 की रात्रि साढ़े 10 बजे हमला कर तोडफ़ोड़ की। इस घटना के समय हमारे अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा जी हैदराबाद के प्रवास पर थे। उनके निवास पर उनका पुत्र ललित शारदा व पत्नी एवं बालक घर पर थे। लेकिन किसी कारणवश वे ऑफिस से घर के अंदर गये तभी अचानक पांच अज्ञात बदमाश ऑफिस में घुस गये। ऑफिस में घुसकर उन्होंने तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। जैसे ही तोडफ़ोड़ की आवाजें आई तो उनका पुत्र घर से बाहर की तरफ आवाज देता हुआ आया लेकिन चार लोग भागते हुए दिखे और अचानक एक व्यक्ति सामने से भगता हुआ निकला और ललित को धक्का देकर वह भी भागने में सफल हो गया। ललित शारदा ने तुरंत ऑफिस में अंदर जाकर देखा तो टेबिल का कांच टूटा हुआ था, कुर्सियां बिखरी पड़ी हुई थी और कम्प्यूटर भी गिरा पड़ा था। अत: उन्होंने पूरे घटनाक्रम के फोटो खींचे। इसके तुरंत बाद ललित शारदा ने अपने पिता श्री राधावल्लभ शारदा से फोन पर बात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी एवं उनके वॉटसप पर ऑफिस के फोटो भेजे। श्री शारदा जी ने कहा कि अभी ऑफिस का सामान वैसा ही रहने दो, मेरे लौटने पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। श्री शारदा जी 1 मई 2015 को भोपाल आये। उन्होंने कार्यालय का अवलोकन किया और उसी रात थाना टी.टी. नगर पर जाकर घटना की जानकारी दी एवं अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। घटना की जाँच अभी जारी है। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (04 मई)

0
0
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत नरकटियागंज विस में नदियांे पर बनेंगे पुल

bihar map
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा की कर्मठता से प्रभावित क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से पुलों के निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीण सूत्रों की माने तो मंझरिया में अमवा टोला के सामने मनियारी नदी पर, डीएवी पब्लिक स्कूल के पीछे भण्टहवा-पिपरा में हरबोड़ा नदी पर, रखही पंचायत के रखही और बैरिया के बीच मनियारी नदी पर, केसरिया पंचायत में मौजा धोबहाँ गाँव के सामने रोहूआ नदी(रोहुआ नाला) पर और नौतनवा पंचायत के ठटवा गाँव में स्थित बिरहा-रोहुआ नदी में पुल के निर्माण की मांग वहाँ की जनता ने जन प्रतिनिधियांे से किया है। उधर नरकटियागंज-रामनगर मुख्य पथ पर धूमनगर में बलोर नदी पर बड़े सड़क पुल के निर्माण की मांग भी लोगों ने किया है। नरकटियागंज विधानसभा की विधायक द्वारा सरकार से नरकटियागंज क्षेत्र की जनता की मांग पर शीघ्र विचार करने के लिए अपना प्रस्ताव देंगी। हालाकि अभी उन्होंने इस संबंध में खुलकर मीडिया समक्ष अधिकारिक बयान नहीं दिया है, अलबत्ता जनहित से जुड़े समस्या की समाधान की दिशा में वे सतत् प्रयत्नशील रहती है। क्षेत्र के प्रबुद्धजनांे ने बताया कि विधायक का जनता से सीधा लगाव नहीं होने के कारण कई मुद्दे अनछुए रह जाते हैं।
भू-धारियों के हुण्डाधारियांे को पीटकर, पर्चाधारियांे ने प्रशासन से नाराजगी जताया

पर्चा में मिले जमीन पर कब्जा को लेकर जिद पर अड़े पर्चाधारी

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज अनुमण्डल के सहोदरा थानान्तर्गत बनबैरिया व धमौरा गाँव स्थित भू-धारी व पर्चाधारियों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में भू-धारी समर्थक के घायल होने की खबर है। इतना ही नहीं भू-धारी के बटाईदारों की खबर भी पर्चाधारियों ने लिया। उल्लेखनीय है कि पश्चिम चम्पारण जिला में बिहार का सर्वाधिक भूमि विवाद है। जिला के व्यवहार न्यायालय से लेकर, कार्यपालक दण्डाधिकारी और विभिन्न थाना में दर्ज मामलों पर गौर करें तो यह मामला और गंभीर नजर आता है। यूँ कहा जाए कि जिला के तीन अनुमण्डल में सर्वाधिक भू-विवाद ही दर्ज है और सर्वाधिक मामले विचाराधीन है। समय-समय पर सरकार द्वारा चलाए गये अभियान में सरकारी कर्मी व अधिकारियों की गलती का खामियाजा आए दिन भू-धारी या पर्चाधारी भुगतते रहते है। धमौरा व बनबैरिया में हुई यह घटना कोई नयी बात नहीं है। हाँ, नया यह कि दोनो पक्ष में तनाव व्याप्त है और अधिकारी लगातार उसपर नज़र बनाए हुए है, कहने वाले अधिकारी नये जरूर है। उल्लेखनीय है कि रामनगर राज परिवार से जुड़े भू-धारी संतोष विक्रम शाह ने धमौरा के रामनाथ महतो व किशोर महतो को हुण्डा पर दे रखा है। जिनके लिए मदन पासवान खेत की जुताई कर रहा था। उसी वक्त पर्चाधारियों की एक टोली वहाँ आ धमका और मदन को मारपीट कर घायल कर दिया। रामनाथ महतो के बयान पर सहोदरा थाना में एक मामला दर्ज कर खानापूरी कर ली गयी है। रामनगर राज की बहुचर्चित समाजिक कार्यकर्ता प्रेमा विक्रमशाह के हवाले से खबर है कि पर्चाधारियों ने 18 एकड़ जमीन पर लगी फसल बर्बाद कर दी गयी है। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गौनाहा, मानपुर, इनरवा और सहोदरा पुलिस बनबैरिया में कैम्प कर रही है। पर्चाधारी सरकार से पर्चा में मिले जमीन पर कब्जा दिलाए जाने तक भू-धारियों को खेती नहीं करने देने की अपनी जिद पर अड़े हुए है। 

बोेलेरो चोरी की प्राथमिकी दर्ज, शहर में बढ़ी संदिग्धों की गतिविधियाँ

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज में स्थित भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा के प्रबंधकीय अधिकारी विक्रम हाजरा की बोलेरो गाड़ी शनिवार की रात्री चोरी हो गयी। इस बावत श्री हाजरा ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन देकर स्पष्ट किया है कि बरई टोला स्थित उनके चालक रहीम मियाँ के घर के सामने उक्त गाड़ी खड़ी थी। थानाध्यक्ष एचएस ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। नरकटियागंज शहर में इनदिनों पुलिस की चैकसी के बावजूद चोरों के हौसले बुलन्द हैं, सूत्रांे की माने तो विभाग में कतिपय कर्मियांे की संलिप्तता से क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियाँ बढ गई हैं। यही वजह है कि हरिश्चन्द्र ठाकुर जैसे तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी के रहते हुए क्षेत्र में अपराधी दुस्साहस करने से बाज नहीं आ रहे है। गौरतलब है कि शिकारपुर थाना में आए दिन वारंटी पुलिस अधिकारियों के साथ उठते बैठते दिख जाते है। 

राज्य के नियोजित शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों व प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल का समर्थन

0
0
left-support-teachers-strike-bihar
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) और भाकपा (माले-लिवरेषन) ने आज यहां संपन्न बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य  के नियोजित षिक्षकों, माध्यमिक षिक्षकों व प्राथमिक षिक्षकों की हड़ताल का समर्थन करते हुए बिहार सरकार से मांग की कि वह सभी षिक्षक संगठनों से अविलंब वात्र्ता कर सम्मानजनक समझौते  के आधार पर हड़ताल समाप्त कराने की पहल कर विद्यालयों में पठन-पाठन सामान्य बनाए और लाखों विद्यार्थियों के भविष्य की रक्षा करें। 
स्मरणीय है कि राज्य के करीब साढेतीन लाख नियोजित षिक्षक विगत 9 अप्रैल से ही वेतनमान और सेवाषत्र्तों की मांगों को लेकर अनिष्चितकालीन हड़ताल पर हैं और आंदोलन के विविध तरीकों का सहारा ले रहे हैं, जिनके समर्थन में बिहार राज्य माध्यमिक षिक्षक संघ भी 1 मई से हड़ताल पर उतर गया है और प्राथमिक षिक्षक संघ ने भी 4 मई से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इस प्रकार राज्य के करीब 77000 विद्यालयों में पहली से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी तरह ठप्प हो जाएगी और कोई चार लाख नियोजित व नियमित षिक्षक सड़कों पर होंगे, मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं की जाँच भी बाधित होगी। यह स्थिति अत्यन्त ही चिंताजनक है और सरकार कान में तेल डाले बैठी हुई है, वेतनमान की घोषणा और उसे लागू करने की व्यवस्था के बजाए कमेटी बनाकर पल्ला झाड़ रही है। इस पूरे प्रकरण में सर्वाधिक नुकसान गरीब और ग्रामीण विद्यार्थियों का हो रहा है। 
ताज्जुब की बात है कि समान षिक्षा, गुणवत्तापूर्ण षिक्षा, सुषासन और न्याय के साथ विकास का दावा करने वाली नीतीष सरकार षिक्षा की दुरवस्था के लिए पहले से ही कुख्यात बिहार की षिक्षा व्यवस्था को सुधारने के बदले षिक्षकों की वाजिब मांगों की अनदेखी कर रही है और छात्रों को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। तीनों वामदलों ने संयुक्त रूप से मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीष कुमार अपनी ओर से पेषकदमी लेकर राज्य की षिक्षा, षिक्षक व विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए सम्मानजनक समझौते के जरिए साामान्य शैक्षिक वातारण बहाल करने का कत्र्तव्य निभाएं। 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित तीनों दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता विजयकान्त ठाकुर ने की जिसमें भाकपा की ओर से राम नरेष पाण्डेय, रामबाबू कुमार, विजय नारायण मिश्र, भाकपा (माले) की ओर से धीरेन्द्र झा और भाकपा (माक्र्सवादी) नेता गणेष सिंह वगैरह ने हिस्सा लिया।  

IMWA अवॉर्ड 2015 का हुआ आयोजन, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को किया सम्मानित

0
0
  • पत्रकारों के मान – सम्मान के लिए IMWA अवॉर्ड

imwa-award-2015
पत्रकारों के मान व सम्मान के लिए हर साल की तरह इस साल भी इम्वा अवार्ड 2015 इंडियन मीडिया वैल्फेयर एसोसिएशन(IMWA) ने 1 मई को दिल्ली के मावलंकर ऑडिटोरियम में आयोजन किया। प्रोग्राम में अलग अलग श्रेणियों के अनुसार पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, सांसद उदित राज, स्पेशल पुलिस कमिश्नर दिल्ली- विमला मेहरा, भारत सरकार के एनसीबीसी सदस्य शकील उज़ ज़मा अंसारी, पूर्वी दिल्ली के डीएम कुनाल, दिल्ली सरकार के संसदीय सचिव नितिन त्यागी आदि मौजूद थे।

इम्वा अवॉर्ड 2015 में बेस्ट क्राइम एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी – ABP न्यूज़ में सनसनी प्रोग्राम के एंकर हैं उन्हें अवॉर्ड मिला। वहीं बेस्ट नेशनल न्यूज़ चैनल व लीडिंग शो का अवॉर्ड इंडिया टीवी के रजत शर्मा को मिला। बेस्ट एनसीआर न्यूज़ चैनल टोटल टीवी, बेस्ट रीजनल चैनल हरियाणा फोकस न्यूज़ सीईओ दीपक अरोड़ा, बेस्ट रीजनल न्यूज़ चैनल यूपी न्यूज़ नेशन, बेस्ट रीजनल चैनल एमपी सहारा समय, बेस्ट नेशनल एंकर अजय कुमार न्यूज़ नेशन, बेस्ट नेशनल एंकर(वुमेन) अंजना ओम कश्यप आज तक, बेस्ट क्राइम एंकर(वुमेन) अनुराध दास (ज़ी न्यूज़), बेस्ट लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पांडे, बेस्ट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मुन्ने भारती NDTV, बेस्ट कैमरामेन शेलेंद्र कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस, बेस्ट सोशल न्यूज़ चैनल दिशा टीवी, बेस्ट लीगल जर्नलिस्ट धर्मेंद्र मिश्रा दैनिक जागरण, बेस्ट फिल्ड जर्नलिस्ट राकेश सोनी, बेस्ट फ्रीलांस जर्नलिस्ट दीपक दालमिया, बेस्ट सोशल जर्नलिस्ट प्रिंट शगुफ्ता शीरीन रायपुर ,  बेस्ट हेल्थ जर्नलिस्ट संदीप तिवारी, बेस्ट सोशल यंग जर्नलिस्ट अंकुर शुकला, बेस्ट इंटरनेशनल जर्नलिस्ट राजेश शर्मा, बेस्ट एजुकेशन जर्नलिस्ट- अंजुम जाफरी रोज़नामा, बेस्ट सेलिब्रिटी जर्नलिस्ट वुमेन सुनीता तिवारी हिंदुस्तान टाइम्स, बेस्ट इंटरटेंमेंट जर्नलिस्ट संजय निगम, बेस्ट स्पोर्टस जर्नलिस्ट आरती दलाल, बेस्ट इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट राहुल छाबरा डेक्कन हराल्ड, बेस्ट एक्टिविटी जर्नलिस्ट फरीद अली आजतक, बेस्ट आर्ट & कल्चर अली आबिदी, बेस्ट इंटरप्रेन्यूर शगुन कश्यप, बेस्ट पीआर एजेंसी क्रोम, बेस्ट रेडियो जॉकी नवेद रेडियो मिर्ची, बेस्ट एचआर इश्तियाक खान न्यूज़ एक्सप्रेस, बेस्ट न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश अभिलाश, बेस्ट यंग इंटरटेंमेंट जर्नलिस्ट(वुमेन) सुनिता मिश्रा पंजाब केसरी, बेस्ट यंग जर्नलिस्ट(मेल) अमित आंनद यूएनआई, बेस्ट सोशल क्राइम रिपोर्टर - दुर्गेश गजरी, बेस्ट आरटीआई एक्टीविस्ट राजीव शर्मा, बेस्ट पॉलिटीकल जर्नलिस्ट उत्तराखंड – विधि चंद सिंघल, बेस्ट फार्मिग जर्नलिस्ट विरेंद्र परिहर, बेस्ट न्यूज़ एजेंसी (इलेक्ट्रोनिक) एएनआई , बेस्ट न्यूज़ एजेंसी(प्रिंट) यूएनआई, बेस्ट आर्ट एंड कल्चरल जर्नलिस्ट(इलेक्ट्रोनिक) समीना अली राज्यसभा टीवी, बेस्ट सोशल मीडिया यशवंत सिंह, भड़ास फॉर मीडिया, बेस्ट क्राइम जर्नलिस्ट(इले.) रवि के वैश न्यूज़ एक्सप्रेस, बेस्ट यंग जर्नलिस्ट(यंग) योगेश मिश्रा एसएमबीसी चैनल, बेस्ट इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट(इलेक्ट.) परिमल दास एनडीटीवी, बेस्ट स्पोर्टस जर्नलिस्ट रुमाना खान एबीपी न्यूज़, बेस्ट सोशल जर्नलिस्म रविश कुमार एनडीटीवी,  बेस्ट न्यूज़ एंकर यूपी अंजीत श्रीवास्तव न्यूज़ नेशन यूपी, बेस्ट फिमेल एंकर एवं समाजसेविका अनिता सहगल आदि को सम्मानित किया गया।

इम्वा अवॉर्ड के प्रोग्राम में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अजय लेखी, पॉप सिंगर शंकर साहनी, कॉमेडियन राजीव मल्हौत्रा, सरदार प्रताप फौजदार आदि जैसे प्रसिद्ध लोग मौजूद थे। इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना का कहना है कि पत्रकार हर परिस्थिती में हर खबर पर नज़र बनाए रखता है और जनता को हर खबर से राबता कराता है। मीडिया को ही लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। इसीलिए IMWA  पत्रकारों के मान और सम्मान के लिए इम्वा अवॉर्ड हर साल कराता है।जिससे पत्रकारों का हौसला अफज़ाही हो और साथ साथ उनका मनोबल भी बड़ता जाएं। इसी लिए हम हर साल इस प्रोग्राम को कराते हैं और इश्वर की मर्जी से हर साल कराते भी रहेंगे।

झारखंड के अपहृत चिकित्सक की हत्या

0
0

गुमला से अपहृत जिला आरसीएच पदाधिकारी डा. आरबी चौधरी की अपहर्ताओं ने फिरौती की रकम वसूलने के बावजूद रविवार की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी। उनकी मौत से आक्रोशित चिकित्सकों ने शव के साथ सड़क पर उतरकर एनएच 78 को जाम कर दिया। इसके बावजूद वहां कोई वरीय पुलिस अथवा प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। देर रात तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर लंबी दूरी तक वाहनों का काफिला लगा रहा। दूसरी ओर, अपहरण की घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने पूरे प्रदेश के सदर अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप रखी थी जिसे आगे भी जारी रखने का फैसला किया गया। देर रात रांची में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने बैठक कर निर्णय लिया कि अपराधियों की गिरफ्तारी तक सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। आइएमए ने अपनी कुछ मांगें भी रखी हैं। बुधवार से रांची में रिम्स, धनबाद में पीएमसीएच, जमशेदपुर में एमजीएम समेत दूसरे सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जांच नहीं होगी।


विगत 30 अप्रैल को अपराधियों ने डॉ. आरबी चौधरी का अपहरण करने के बाद 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने सोमवार की सुबह रायडीह थाना क्षेत्र के शाहीटोली गांव स्थित डैम से थोड़ी दूर पर शव को बरामद किया। उनके चेहरे पर चोट के हल्के निशान भी थे। हत्या की सूचना मिलते ही चिकित्सक की पत्नी, बहन व भांजा गुमला पहुंचे।

चिकित्सक के भांजे अमित कुमार ने बताया कि अपराधियों ने फिरौती के रूप में पचास लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में पांच लाख रुपये में मामला तय हुआ। इसके बाद उन्हें रविवार को पैसा लेकर पहले रांची बुलाया गया। वहां जाने के बाद अपराधियों ने फिर हजारीबाग, लातेहार, सतबरवा और अंत में बेतला पार्क के समीप बुलाया। बेतला पार्क जाने पर अपराधियों ने एक यात्री शेड के समीप पैसा रखवा लिया एवं सोमवार की सुबह गुमला के डीएसपी रोड में चिकित्सक के मिल जाने की बात कही थी। लेकिन अपराधियों ने पैसा लेने के बाद भी उन्हें मार दिया। हत्या के बाद अपराधियों ने चिकित्सक के आपरेशन वाले औजार को भी जला दिया था।

हत्या के बाद आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मियों और लोगों ने जाम कर दिया। जाम स्थल पर आइएमए के जिला शाखा के सचिव डॉ. बीके महतो ने जामस्थल पर मुख्यमंत्री, डीजीपी एवं स्वास्थ्य सचिव को बुलाने की मांग की। चिकित्सक मांग कर रहे थे कि हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो, मृतक के परिजनों को दस करोड़ मुआवजा मिले, सरकारी नौकरी व चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की घोषणा की जाए। देर रात तक चिकित्सक शव के साथ रोड पर डटे हुए थे। यहां पर चिकित्सक की पत्नी निर्मला चौधरी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी।

रांची। गुमला में चिकित्सक की हत्या के मामले को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक जताते हुए एडीजी, हेडक्वार्टर को सीएम हाउस में तलब किया और आइजी से घटना की रिपोर्ट मांगी है। घटना को दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि अपराधी किसी भी कीमत पर बच नहीं सकें। मुख्यमंत्री के रेस होते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। झारखंड पुलिस के एडीजी ऑपरेशन सह प्रवक्ता एसएन प्रधान ने बताया कि चिकित्सक की हत्या मामले में एक की गिरफ्तारी हो गई है और दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में तीन अन्य की भी संलिप्तता सामने आई है, जिनकी तलाश की जा रही है। जो गिरफ्तार किया गया है, उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। चिकित्सक की हत्या कब और कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, पूरे मामले का शीघ्र खुलासा हो जाएगा। यह बहुत ही निंदनीय घटना है। हमने एसपी से बात की थी और उन्होंने आश्वस्त किया था कि डॉक्टर को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। यह पूरी तरह से प्रशासनिक चूक है। मुख्यमंत्री को मौके पर पहुंचकर आश्वस्त करना चाहिए। हम लंबे समय से चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए विभिन्न स्तरों पर मांग कर रहे हैं। इस घटना से पूरे देश में झारखंड की बदनामी हुई है। 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images