Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live

प्रेम, भाईचारा, सद्भावना सिर्फ ऐतिहासिक पुस्तको में दिखता है

$
0
0
sunder-jiivan-kii-or
पटना। 9 फरवरी 2014।  आज भारत का समाजिक, धार्मिक, शैक्षनिक एवं राजनितक पतन निरंतर हो रहा है। इसके रोकने के बजाय हमसब एक दूसरे पर दोषारोपन कर रहे हैं। प्रेम, भाईचारा, सद्भावना सिर्फ ऐतिहासिक पुस्तको में दिखता है। हर क्षेत्र के चरित्रवान लोग अपने आपको अकेला महसूश करते हैं। पाजी - संपादक, समाजिक, धार्मिक, राजनितिक नेता बने हुए हैं और अखबारों, टेलिविजन के माध्यम से हमलोगों को दिग्भर्मित कर रहे हैं। 

ये बाते रविवार को बापू प्रतिमा गांधी मैदान में ‘देशप्रेम अभियान‘ के ’संडेसभा’ की अध्यक्षता करते हुए युवा वैज्ञानिक कुमार राजीव ने कही। श्री राजीव ने कहा कि मौजूदा गुलामी की व्यवस्था हममें इर्ष्या, द्वेश, कलेस, अज्ञान, अहंकार, आलस को बढ़ाता है। शासक वर्ग ठगना और शोषण करना अपना नैतिकता समझते हैं। आजादी के बाद भारत की कोई नैतिकता तय नहीं हुई है। यहां कोई रावण की पूजा है तो कोई राम की। कोई महिषासुर तो कोई दुर्गा की। ऐसे में हम क्या करें। उन्होंने कहा कि आर्थिक गैरबरावरी, असमानता से उत्पन्न अन्याय को खत्म करने के लिए हमें संकल्प लेना पड़ेगा। आज से समय जवान के पक्के होंगे, अपना आचरण, अहार, व्यवहार सर्वोतम करेंगे। भारत में सहयोग प्रणाली विकसित कर, सबको समान शिक्षा, चिकित्सा, यातायात और सरकारी आवास उपलब्ध करायेंगे। दुसरे के उद्देश्य से प्यार करेंगे। ‘देशप्रेम‘ दर्शन को आत्मसात् कर लोगों से दोस्ती करेंगे। अब भगवान नहीं ‘देशप्रेम’ हीं हमे बचाएगा। 65 साल से ‘राष्ट्रप्रेम‘ कर के देख लिया, अब हमलोग ‘देशप्रेम’ कर के देखेंगे।

वहीं मुख्य अतिथि पूर्व आई.ए.एस. पंचम लाल ने कहा कि भारत में राजनितिक और प्रशासनिक सेवा से जातिवाद को मिटाना होगा। सेवानिवृत नौकरशाहों को कोई संवैधानिक पद नहीं देना होगा। भष्ट्राचार को जड़ से मिटाने के लिए ‘देशप्रेम‘ दर्शन को आत्मसात् करने की जरूरत है।  कार्यक्रम में अभियान के लोककर्ता नीतेश ने कहा कि आज का बाजारू मनोरंजन का माध्यम जनमानस को गुमराह कर रहा है। राष्टीयता जागृत करने सांस्कृतिक विकास हो। सभा में दिल की बात कहते हुए अभियान के प्रशिक्षु लोककर्ता नवल कुमार ने कहा कि भारत की वर्तमान शिक्षा के सिलेबस में परिवर्तन कर ‘देशप्रेम अभियान‘ के तहत तैयार देशप्रेम, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नैतिकता, वनस्पति-जीव-प्रेम, करसेवा, उपकरण ज्ञान, भाषाज्ञान एवं सर्वधर्म विषयों की पढ़ाई करवाना होगा।

’संडेसभा’ का संयोजक करते हुए प्रशिक्षु लोककर्ता प्रेम ने कहा कि भारत को नौकरशाहों की नहीं, निस्वार्थ  देश सेवा करने वाले क्रांतिकारीयों की जरुरत है।, धन्नजय, सोनु एवं काफी संख्या में विभिन्न जगहो से आएं गणमान्य लोग उपस्थि थे।

तीसरे विकल्प की रूपरेखा इसी माह तय की जाएगी : करात

$
0
0

cpim railly in kolkata
गैर भाजपा और गैर कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष पार्टियां नई दिल्ली में इसी महीने के आखिर में बैठक करेंगी और लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे विकल्प की रूपरेखा की घोषणा कर सकती है। इस आशय की जानकारी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता प्रकाश करात ने रविवार को यहां की। 

पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए करात ने चेताया कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र में सत्ता में आती है तो नवउदारवादी नीतियां और जोरशोर से लागू की जाएंगी जिसमें मुनाफाखोर पूंजी घराने और मुनाफा बटोरेंगे और देश के संसाधनों की लूट की खुली छूट मिलेगी।

उन्होंने कहा, ठीक उसी वक्त सांप्रदायिक सौहाद्र्र भी खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा, "देश सांप्रदायिक आधार पर बंट जाएगा।"केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर सांप्रदायिक शक्तियों पर काबू पाने में विफल रहने का आरोप लगाया।

आप के रुख पर कानूनी सलाह लेगा गृह मंत्रालय

$
0
0

aap party
 केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार के रुख पर विधि मंत्रालय से राय मांग सकता है। दिल्ली सरकार प्रस्तावित विधेयक को पहले केंद्र सरकार के पास भेजने संबंधी आदेश को वापस लेने का दबाव बनाए हुई है जिसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय यह कदम उठा सकता है। यह जानकारी रविवार को अधिकृत सूत्रों ने दी। 

आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर 2002 में दिए गए उसके आदेश जिसमें दिल्ली सरकार को विधानसभा में कोई भी विधेयक लाने से पहले मंत्रालय से मंजूरी लेने के लिए कहा गया है, को वापस लेने की मांग की है।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि मुख्य सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी को इस मुद्दे पर लिखा है। सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय इस मुद्दे पर कानूनी राय लेगा। एक अधिकारी ने कहा, "गृह मंत्रालय राय के लिए इस मुद्दे को विधि मंत्रालय के पास भेज सकता है।"आप नेताओं ने कहा है कि दिल्ली सरकार को अपना जन लोकपाल विधेयक केंद्र सरकार के पास भेजने की कोई जरूरत नहीं है।

लोकपाल विधेयक गिरा तो इस्तीफा दे देंगे : केजरीवाल

$
0
0

kejriwal barkha dutt
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि यदि लोकपाल विधेयक और स्वराज विधेयक पारित नहीं हो पाया तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और इसका विरोध करने वालों को जनता सबक सिखाएगी। दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल के अंतिम दिन टीवी एंकर एवं पत्रकार बरखा दत्त से बातचीत के दौरान केजरीवाल अपने चिरपरिचित तेवर में दिखे। उन्होंने संविधान के संबंधित अनुच्छेद का हवाला देते हुए समारोह में मौजूद श्रोताओं से पूछा कि ऐसी स्थिति में लोकपाल विधेयक किस तरह संविधान के विरुद्ध है। उनके मुताबिक संविधान के अनुसार पुलिस, कानून एवं व्यवस्था और भूमि के अलावा दिल्ली विधानसभा को अन्य विषयों में विधेयक लाने और पारित करने का अधिकार हासिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस प्रयास में हैं कि इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 15-16 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करें और उसमें लोकपाल व स्वराज विधेयक पारित कराएं। बरखा दत्त के यह पूछने पर कि पर्याप्त संख्या बल के अभाव में उनका लोकपाल विधेयक पारित कैसे होगा? केजरीवाल ने तपाक से उत्तर दिया, "वे न दें समर्थन, विधेयक गिरेगा तो हम इस्तीफा देंगे और फिर जनता उन्हें सबक सिखाएगी।"

यह कहने पर कि संसद ने लोकपाल विधेयक पारित कर रखा है, केजरीवाल ने मजाक उड़ाने के अंदाज में कहा कि उसमें तो एक चूहा भी अंदर (जेल) नहीं जाएगा। ज्ञात हो कि दिल्ली मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर लोकपाल विधेयक को लेकर राष्ट्रीय राजधानी का राजनीतिक तापमान चढ़ा हुआ है। सरकार को बाहर से समर्थन दे रही कांग्रेस ने विधेयक को असंवैधानिक करार देते हुए इसके खिलाफ मतदान करने की घोषणा की है। 

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने विधेयक पर सोलिसीटर जनरल से राय मांगी थी। कहा गया है कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार की अनुमति के बगैर ऐसे किसी विधेयक को लाने या पारित कराने का अधिकार नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना पर फैसले को अलोकतांत्रिक कहा

$
0
0

sambasiva rao
केंद्रीय कपड़ा मंत्री के. संबाशिव राव ने रविवार को कहा कि राज्य विधानमंडल द्वारा पुनर्गठन विधेयक खारिज किए जाने के बावजूद आंध्र प्रदेश के बंटवारा करने की दिशा में कदम बढ़ाने का केंद्र सरकार का फैसला अलोकतांत्रिक है।  पश्चिमी गोदावरी जिले के टनुकु में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग वोट की खातिर राज्य का बंटवारा कर रहे हैं, इतिहास उन्हें कतई माफ नहीं करेगा।

राव ने कहा कि वे आखिरी मिनट तक इंतजार करेंगे और उसके बाद संसद में तेलंगाना पर मतदान के दौरान अपने फैसले की घोषणा करेंगे। उन्होंने विधेयक के खिलाफ मतदान करने की ओर इशारा किया।

उन्होंने हालांकि यह साफ किया कि वे कांग्रेस में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी कोई नई पार्टी शुरू करने जा रहे हैं। मंत्री का समैक्यआंध्र के समर्थकों ने घेराव किया। उन्होंने कहा कि उनका विचार है कि राज्य को एकजुट रखा जाए।

नेपाल में प्रधानमंत्री पद के लिए सुशील कोईराला ने नामांकन भरा

$
0
0

  • नेपाली कांग्रेस की सरकार में शामिल होगी सीपीएन-यूएमएल
sushil koirala
नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोईराला ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन पत्र भर दिया। संविधानसभा में दूसरे नंबर की बड़ी पार्टी सीपीएन-यूएमएल ने नेपाली कांग्रेस की सरकार को समर्थन देने का फैसला लिया जिसके बाद कोईराला ने नामांकन भरा।  प्रधानमंत्री पद के लिए मतदान सोमवार को कराए जाएंगे। कोईराला (74) नेपाली कांग्रेस संसदीय दल के नेता भी हैं। नामांकन के समय उनके साथ पार्टी के उपाध्यक्ष रामचंद्र पौडेल और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्‍सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) संसदीय दल के नेता के. पी. ओली भी मौजूद थे।

नेपाली राजनीति में 'मि. क्लीन'माने जाने वाले कोइराला अभी तक किसी पद पर नहीं रहे हैं। अविवाहित कोईराला नेपाल में लोकतंत्र की लड़ाई में अग्रणी राजनीतिक रूप से समृद्ध कोईराला परिवार से आते हैं। यदि सुशील कोईराला देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे इस परिवार से इस पद पर आसीन होने वाले चौथे व्यक्ति होंगे। उनसे पहले इसी परिवार से मातृका प्रसाद कोईराला (1951-52 और 1953-55), बिशेश्वर प्रसाद कोईराला (1959-60) और गिरिजा प्रसाद कोईराला (1991-94, 1998-99, 2000-01 और 2007-08) प्रधानमंत्री पद पर रहे।

नामांकन भरने के बाद कोईराला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक वर्ष के भीतर नया संविधान सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा, "एक लोकतांत्रिक संविधान की जिम्मेदारी नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल पर आ गई है। हमें उम्मीद है कि हम एक वर्ष के भीतर नया संविधान तैयार कर लेंगे। इस ऐतिहासिक जवाबदेही को पूरा करने के लिए मैं निश्चित रूप से अन्य दलों के साथ काम करूंगा।"नेपाल में प्रधानमंत्री के चुनाव से एक दिन पहले संविधान सभा में दूसरे नंबर की बड़ी पार्टी नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) ने रविवार को नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने का फैसला लिया।  दोनों पार्टियों के बीच रविवार दोपहर छह सूत्रीय समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्ष वर्ष 2005 से हुई उपलब्धियों को संस्थागत बनाने पर सहमति जताई। वर्ष 2005 में नेपाल की राजनीतिक पार्टियों और माओवादियों ने नेपाल में शताब्दी पुराने राजतंत्र को खत्म करने के लिए 12 सूत्री समझौते पर नई दिल्ली में समझौता किया था। भारत ने 12 सूत्री समझौते की सुविधा मुहैया कराई थी जिससे माओवादी राजनीति की मुख्यधारा में शामिल हुए।

दोनों पार्टियों ने 2008 के संविधान सभा में जो समझौते और सहमतियां बनी उसकी जवाबदेही लेने का फैसला किया है। पहली संविधान सभा हालांकि नया संविधान तैयार करने में विफल रही और उसे 2012 में भंग कर दिया गया। पिछले वर्ष हुए चुनाव में नई संविधान सभा का गठन हुआ है और पार्टियों के बीच राष्ट्रपति राम बरन यादव और उपराष्ट्रपति परमानंद झा को एक वर्ष का और कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति बनी है।

रिकार्ड 26.3 करोड़ टन अनाज उत्पादन की संभावना : पवार

$
0
0

sharad pawar
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने यहां रविवार को कहा कि अनाज उत्पादन इस साल 26.32 करोड़ टन की नई ऊंचाई तक पहुंच सकता है, जो दो साल पहले के रिकार्ड 25.9 करोड़ टन उत्पादन से भी अधिक होगा। पवार ने यहां कृषि मेला 'कृषि वसंत'के मौके पर यह बात कही, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया। पवार ने कहा, "देश में इस साल रिकार्ड 26.32 करोड़ टन अनाज उत्पादन संभव है। यह दो साल पहले के रिकार्ड 25.9 करोड़ टन उत्पादन से 40 लाख टन अधिक होगा।"

पवार ने कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक, दूसरा सबसे बड़ा गेहूं और कपास निर्यातक तथा दूध और बागवानी फसलों का शीर्ष उत्पादक बन कर उभरा है।"मानसून के बेहतर रहने से अनाज के अधिक उत्पादन की संभावना पैदा हुई है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने मौजूदा कारोबारी साल में कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों में 4.6 फीसदी विकास दर की उम्मीद जताई है, जो एक साल पहले 1.4 फीसदी थी।

पांच दिवसीय कृषि मेला देश में आयोजित सबसे बड़ा मेला है, जिसका आयोजन केंद्रीय कृषि मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार तथा भारतीय उद्योग परिसंघ ने मिल कर किया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मेले में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रीसर्च द्वारा पिछले 100 साल में किए गए कृषि शोधों के इतिहास का भी प्रदर्शन किया गया है। करीब पांच लाख किसानों के मेले में हिस्सा लेने की संभावना है।

100 दिनों में बदल जाएगी केंद्र में सरकार : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र में सरकार 100 दिनों बाद बदल जाएगी।  एक दिन की प्रदेश यात्रा पर पहुंचे मोदी ने यहां केरल पुलया महासभा के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। मोदी ने हिंदी में भाषण दिया और श्रीनारायण गुरु और अय्यांकाली जैसे सामाज सुधारकों पर बात की। दोनों समाज सुधारकों ने यहां के वंचित तबके के लिए काम किया था।

मोदी ने कहा, "छह दशकों तक एक ही परिवार सभी फैसले लेता रहा है और जल्दी ही फैसले की यह परिपाटी बदलने वाली है और उसके बाद पूरे देश का परिवार फैसले लेगा।"उन्होंने कहा, "अब से सौ दिनों बाद केंद्र में सरकार बदलने वाली है और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि आपकी अपेक्षाएं पूरी होंगी।"

संजय दत्त ने की पैरोल अवधि बढ़ाने की मांग

$
0
0

sanjay dutt parole
हिंदी फिल्मों के अभिनेता संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता की देखरेख के लिए अपनी पैरोल अवधि बढ़ाने की मांग की है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को यहां दी। मान्यता शल्यक्रिया के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। संजय दत्त, फिलहाल 21 दिसंबर, 2013 से पैरोल पर हैं, और उन्हें 21 जनवरी को वापस जेल लौटना था। लेकिन उन्होंने पैरोल अवधि बढ़ाने की मांग की और उनकी पैरोल अवधि एक महीने (21 फरवरी तक) बढ़ा दी गई। अब उन्होंने दोबारा पैरोल अवधि (एक महीने) बढ़ाने की मांग की है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दत्त ने पुणे के मंडलायुक्त को लिखा है, जिन्होंने मुंबई में खार पुलिस को निर्देश दिया है कि वह पैरोल अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन में दिए गए कारणों का सत्यापन करे। सत्यापन रपट अगले कुछ दिनों में आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि मार्च 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के एक मामले में दोषी ठहराए गए दत्त पांच वर्ष कारावास की सजा के बाकी बचे 42 महीने काट रहे हैं।  कुछ महीने पूर्व मान्यता हृदय और लीवर की कई बीमारियों से ग्रस्त पाई गई थीं। उन्हें पिछले महीने परेल स्थित ग्लोबल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया और वहां उनकी शल्यक्रिया हुई।

ऑकलैंड टेस्ट : विदेश में फिर पस्त हुई भारतीय टीम

$
0
0

shikhar dhawan
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां ईडेन पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारतीय टीम दूसरी पारी में 366 रन ही बना सकी और इस तरह वह 40 रनों से हार गई। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में विदेश की धरती पर भारतीय टीम की यह 10वीं टेस्ट हार है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में ब्रेंडन मैक्लम (224)और केन विलियम्सन (113) की बदौलत 503 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 105 रनों पर समेट दी थी। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 202 रन और दूसरी पारी में 366 रन ही बना सकी और इस तरह वह 40 रनों से हार गई। 

दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी और अम्पायरों के कुछ गलत निर्णयों का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। चायकाल से पहले अंजिक्य रहाणे जब 18 के निजी योग पर खेल रहे थे तब गेंद बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगी थी लेकिन उन्हें पगबाधा करार दिया गया। इससे भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई। इसके बाद महेंद्र सिंह धौनी को आउट करार दिए जाने पर भी विवाद रहा। इसके बाद भारतीय समर्थकों में निराशा छा गई। 

इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने में खराब शॉट का भी योगदान रहा। विराट कोहली (67), रोहित शर्मा (19) और रवींद्र जडेजा का खराब ढंग से खेलना भारतीय हार में अहम भूमिका रही। धौनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैच को लेकर मेरी मिश्रित प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि दूसरी नई गेंद से विकेट गंवाने और अंपायरों के कुछ गलत निर्णय ने इस मैच में निर्णायक भूूमिका निभाई।  उन्होंने कहा कि इस तरह के नजदीकी मामले वाले मैचों से खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव हासिल होता है। 

न्यूजीलैंड ने 85 ओवर के बाद नई गेंद लेने का निर्णय किया और यह भारत के लिए नुकसानदायक सिद्ध हुआ जब भारत ने रहाणे और रोहित शर्मा के विकेट गंवाए। चायकाल के तुरंत बाद रोहित शर्मा आउट हो गए। इसके बाद धौनी और जडेजा ने जवाबी आक्रम किया और 34 गेंद में 54 रन जुटाए लेकिन जडेजा मिडआन पर कैच कर लिए। भारत को अब जीत के लिए 82 रनों की दरकार थी और उसके तीन विकेट शेष थे। 

जहीर खान (17) और धौनी ने आठवें विकेट के लिए 25 रन जोड़े लेकिन वैगनर ने जहीर को चलता कर दिया। धौनी का आउट होना भारतीय हार में आखिरी कील साबित हुआ।  न्यूजीलैंड टीम के नील वैग्नर ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे।

खाद्य महंगाई घटाने के लिए सांस्थानिक बदलाव जरूरी : प्रणब

$
0
0

pranab mukherjee
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को खाद्य महंगाई कम करने के लिए कृषि विपणन में सांस्थानिक बदलाव को जरूरी बताया ताकि थोक बिक्री और खुदरा बाजार के बीच की खाई पाटी जा सके। राष्ट्रपति ने कहा, "बढ़ते अनाज भंडार और महंगी कमोडिटी के बढ़ते उत्पादन के बावजूद खाद्य महंगाई लंबे समय से बनी हुई है। आपूर्ति श्रंखला को ठीक करने और थोकबिक्री तथा खुदरा बाजार की खाई को कम करने के लिए खामियों की पहचान करनी होगी।"

मुखर्जी यहां देश के अब तक का सबसे बड़े कृषि मेले, राष्ट्रीय कृषि एक्सपो 'कृषि वसंत'के उद्घाटन अवसर पर रविवार दोपहर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों की बर्बादी और महंगाई कम करने तथा आय बढ़ाने के लिए बाजार तक किसानों की पहुंच बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने खुशी जताई कि कृषि मंत्रालय ने 2014 को 'कृषि उत्पादक संगठन वर्ष'घोषित किया है।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि इस साल देश में रिकार्ड 26.32 करोड़ टन अनाज की पैदावार हो सकती है। यह दो साल पहले हुई रिकार्ड 25.9 करोड़ टन पैदावार से 40 लाख टन अधिक है। पवार ने कहा कि आज भारत चावल का सबसे बड़ा और गेहूं तथा कपास का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है।

पांच दिवसीय कृषि वसंत का आयोजन कृषि मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ ने मिल कर किया है। मेले में देश भर से पांच लाख किसानों के आने और करीब पांच लाख किसानों द्वारा इसका लाइव वेबकास्ट देखे जाने की उम्मीद है।

मेले में कृषि में काम आने वाली मशीनों, नई फसलों, पशुओं की नई किस्मों और प्रजातियों, कृषि में हुए वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी विकास, ऊर्वरकों और बीजों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले में 92 सफल किसानों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन, राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, केंद्रीय उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल, राज्य के कृषि मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील तथा अन्य राज्यों के कृषि मंत्रियों, किसानों, वैज्ञानिकों तथा कारोबारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बिहार का एक गांव जहां लड़कियां पहनती हैं जनेऊ

$
0
0

map of bihar
बिहार के एक गांव में पिछले चार दशकों से एक परंपरा का निर्वाह हो रहा है। यहां लड़कियां जनेऊ धारण करती हैं। आम तौर पर ब्राह्मण समुदाय या अन्य समुदायों में भी यह पवित्र धागा सिर्फ पुरुषों के लिए 'आरक्षित'रहा है। गांव में एक समारोह के बाद सुमन कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कुंती कुमारी के बीच एक ही समानता दिखती है और वह यह है कि ये सभी जनेऊ पहनती हैं। परंपरावादी और अर्ध सामंती बिहार के गांव में ऐसा होना एक विरल मामला है।

हरिनारायण आर्य ने इस संबंध में बताया, "मणियां गांव के दयानंद आर्य उच्च विद्यालय में आयोजित यज्ञोपवीत संस्कार में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नौ लड़कियों को जनेऊ पहनाया गया।"आचार्य सिद्धेश्वर शर्मा के मुताबिक, ऐसी लड़कियों की उम्र 13 और 15 वर्ष के बीच है। शर्मा ने ही यज्ञोपवीत संस्कार कराया। उन्होंने कहा, "इस गांव में लड़कियों के जनेऊ पहनने के लिए कोई जातिगत आधार नहीं है।"

शर्मा ने बताया कि पिछले 40 वर्षो से गांव में इस परंपरा का निर्वाह हो रहा है। उन्होंने कहा, "हम हर वर्ष बसंत पंचमी के मौके पर लड़कियों का यज्ञोपवीत संस्कार कराते हैं।"मणियां गांव में यह परंपरा 1972 में विश्वनाथ सिंह ने शुरू की। उन्होंने उस समय लड़कियों के लिए हाई स्कूल स्थापित किया और अपने चार बेटियों को स्कूल भेजा। उस समय बेटियों की शिक्षा के प्रति कोई जागरूकता नहीं थी, लेकिन सिंह की बेटियों के स्कूल जाने के बाद दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहन मिला।

सिंह ने इसके बाद अपनी बड़ी बेटी के लिए यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया। इसके बाद यह गांव में परंपरा के रूप में स्वीकृत हो गई।

अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा देने की धमकी

$
0
0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर जनलोकपाल बिल दिल्ली विधानसभा में पास नहीं हुआ तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। एनडीटीवी की बरखा दत्त से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी जनलोकपाल के रास्ते में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रही हैं और अगर विधानसभा में उन्होंने इस बिल में अड़ंगा लगाया तो वह अपनी कुर्सी छोड़ देंगे।

इस मुद्दे पर बीजेपी के नेता हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा है कि अरविंद केजरीवाल जी आपने जनलोकपाल के मुद्दे पर हर जगह इतना हंगामा मचा रखा है, लेकिन अभी तक विधायकों को इसकी कॉपी नहीं दी है, ड्रामा बंद कीजिए, बीजेपी आपको इस तरह से इस्तीफा देकर भागने नहीं देगी। हम लोग जनलोकपाल के समर्थन और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए समर्पित हैं।

कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ का कहना है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ आने वाले बिल के विरोध में नहीं है, लेकिन अगर कुछ भी गैर−संवैधानिक होगा तो दिल्ली की जनता उसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। वह लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं।

सरकारी बैंकों के 8 लाख कर्मचारी आज से दो दिनों की हड़ताल पर

$
0
0
वेतन वृद्धि की मांग को लेकर देश के सरकारी, निजी और विदेशी बैंकों के लाखों कर्मचारी सोमवार से दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल की वजह से नगदी लेन-देन, एटीएम ऑपरेशन और अन्य बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा.यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ़ बैंक यूनियन या यूएफ़बीयू के संयोजक एमवी मुरली के अनुसार छह फ़रवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुए समझौता बैठक में इंडियन बैंक एसोसिएशन 10 फ़ीसद वेतन वृद्धि के प्रस्ताव से आगे कोई आश्वासन नहीं दे सका. उन्होंने कहा कि समझौता प्रक्रिया के बेनतीजा रहने की वजह से यूएफ़बीयू ने 10 फ़रवरी से क्लिक करें हड़ताल पर जाने का फ़ैसला किया है.

उम्मीद की जा रही है कि बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आईसीआईसीआई, एचडीएफ़सी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे निजी क्षेत्र के बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.  हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के 27, निजी क्षेत्र के 12 और आठ विदेशी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे. सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंकों की देशभर में क़रीब 50 हज़ार शाखाएं हैं.

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने  हड़ताल की वजह से होने वाली असुविधा को लेकर अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया है. आल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ़िसर्स फ़ेडरेशन और आल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ़ फ़ेडरेशन भी हड़ताल में शामिल हैं.

यूएफ़बीयू ने इससे पहले 20-21 जनवरी को हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी, जो आईबीए के वेतन वृद्धि शुरुआती पांच फ़ीसदी के प्रस्ताव को बढ़ाकर 9.5 फ़ीसदी कर दिया था और भविष्य में इसे और बढ़ाने का आश्वासन दिया था. इसके बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद 27 जनवरी को हुई बैठक में आईबीए ने वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को आधा फ़ीसद और बढ़ाकर 10 फीसद करने की बात कही, जिसे यूएफ़बीयू ने खारिज कर दिया. बैंक कर्मचारी 20 फीसद वेतनवृद्धि की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनके वेतन का पुनरीक्षण नवंबर 2012 के बाद से नहीं हुआ है.

यूएफ़बीयू में बैंक कर्मचारियों के नौ संठन शामिल हैं. आईबीए और यूएफ़बीयू के बीच अगले दौर की बातचीत गुरुवार को मुंबई में प्रस्तावित है.

आज भी मैं छूआछूत का शिकार होता हूं : नरेन्द्र मोदी

$
0
0
कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष हमला बोलते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने देश में पिछले 60 साल में ‘बांटो और राज करो’ की नीति का पालन किया है और दलितों तथा पिछड़े समुदाय के अधिकारों को छीनने की ‘‘साजिश’’ की है.  

मोदी ने कहा कि न्यायमूर्ति रंगनाथ आयोग को जहर के बीज बोने के लिए इस्तेमाल किया गया.   यहां एक बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने यह कह कर दलितों और पिछड़ों को लुभाने की कोशिश की कि बी आर अंबेडकर द्वारा इन समुदायों को दिए गए अधिकारों को छीनने की ‘‘साजिश’’ की गयी है. दलित फोरम की एक बैठक में मोदी ने लोगों की तरफ इशारा करते हुए वादा किया कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद वह अपने ‘‘परिवार’’ के लिए कुछ करना चाहेंगे.  

मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 60 साल में लोग बांटने और राज करने के लिए वोट बैंक की राजनीति में शामिल हुए. इससे हमारा बंटवारा हुआ और हम कई हिस्सों में टूटे. वे जहर की खेती करने में विशेषज्ञ हैं. धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों पर रंगनाथ मिश्र आयोग जहर के बीज बोने के लिए ही गठित किया गया.’’ पिछले हफ्ते कर्नाटक की यात्रा  के दौरान संप्रग अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने विपक्षी भाजपा पर सत्ता हासिल करने के लिए जहर की खेती करने का आरोप लगाया था.   मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस जहर के बीज बो रही है.

मोदी ने सभा में उपस्थित जनसमूह को अपने परिवार के रुप में संकेत करते हुए वादा किया कि केंद्र में सत्ता में आने के बाद कहा कि वह अपने परिवार के लिए काम करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आगामी दशक पिछड़े समुदायों के सदस्यों का दशक होगा. ’’    उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 60 साल तक लोग बांटो और राज करो के लिए वोट बैंक की राजनीति करते रहे. इससे हमारे बीच विभाजन पैदा हुआ और हम बंटते चले गए. वे जहर की खेती में माहिर हैं. रंगनाथ मिश्र आयोग जहर का बीज बोने के लिए बनाया गया था.’’   इस सभा का आयोजन अनुसूचित जाति के एक प्रमुख संगठन केरल पुलायर महासभा ने किया था.

   पिछले सप्ताह कर्नाटक की यात्रा  के दौरान संप्रग अध्यक्ष और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने विपक्ष भाजपा पर सत्ता हासिल करने के लिए जहर की खेती करने का आरोप लगाया था. मोदी ने यह कहते हुए पलटवार किया कि भाजपा नहीं , बल्कि कांग्रेस जहर की खेती करती है.  नेहरु गांधी परिवार पर परोक्ष रुप से हमला करते हुए मोदी ने आज कहा, ‘‘एक परिवार सोचता है कि उसने ही देश के लिए सबकुछ किया :किसी और ने नहीं:’’      

मोदी ने जनसमूह से मुखातिब होते हुए कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया. अब मैं अपने परिवार के लिए कुछ करुंगा. उस परिवार के लिए नहीं जिसमें मैं पैदा हुआ. आप लोग मेरा परिवार हैं. ’’   बी आर अंबेडकर, पंडित करुपन और ज्योतिबा फुले सहित कई अन्य का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘पूरी विनम्रता और विश्वास के साथ मैं आपसे कहना चाहूंगा कि अगले दस सालों में दलितों, पिछडे वर्गों एवं हाशिये पर रह रहे अन्य वर्गों की बात सुनी जाएगी. ’’   उन्होंने कहा कि पिछली सदी का इतिहास बताता है कि ज्यादातर सुधारवादी पिछड़े या दलित समुदाय के थे जिन्होंने वंचित वर्ग की सेवा में अपना जीवन बिता दिया. मोदी ने कहा मैं आज भी छूआछूत का शिकार होता रहा हूं 

  

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फरवरी )

$
0
0
प्रांतीय साहित्यकार अधिवेशन अखिल भारतीय साहित्य परिषद बालाघाट में 

balaghat news
बालाघाट (म.प्र. ) मे 15 & 16 फरवरी से दो दिवसीय प्रांतीय साहित्यकार अधिवेशन अखिल भारतीय साहित्य परिषद बालाघाट द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमे 15 फरवरी को सुबह 9.30 को उद्‌घाटन सत्र के बाद 12.30 दोपहर द्वितीय सत्र मे भारतीय संस्कार और आधुनिक विज्ञान विषय पर परिचर्चा विद्वान वक्ताओं द्वारा की जायेगी| इसके पश्चात 3.00 दोफर से 4.30 तक साहित्यिक विधाओं जैसे कविता, कहानी, निबंध, नाटक, उपन्यास इत्यादि पर कार्यशाला होगी तथा शाम 5.00 से एक भव्य साहित्यिक शोभा यात्रा नगर मे निकलेगी. रात्रि में 8.00 से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सुगम संगीत एवम् लोकनृत्य आयोजित होंगे| 
16 फरवरी सुबह 8.00 से राष्ट्र निर्माण एवम् साहित्य पर परिचर्चा हेतु विद्वानो द्वारा विषय प्रवर्तन किया जायेगा. दूसरा सत्र 12.00 से आम काव्य गोष्टी का होगा jisme सभी प्रतिभागियों द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा एवम् उसी दौरान उनका अभिनंदन एवम् सम्मान किया जायेगा| शाम 4.00 बजे समापन सत्र और बिदाई कार्यक्रम है. 

16 फरवरी को शाम 8 बजे से एक शाम राष्ट्र के नाम से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन प्रारंभ होगा|इसमे उ.प्र. के पूर्व शिक्षा मंत्री माननीय रवीन्द्र शुक्ल, प्रसिद्ध कवि एवम् भूतपूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर फ़िरोज़ाबाद, डॉक्टर कांता शर्मा मॅंडी हिमाचल प्रदेश, अर्जुन सिंग चांद झाँसी, रमेश चंद शर्मा धुआधार बुरहानपुर, मधू माधवी मैहर, दिनेश यागिक रायसेन, रवि चतुर्वेदी सतना. द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा|
म.P. के अखिल भारतीय साहित्य परिषद M.P. से संबद्ध सभी साहित्यकारों से अनुरोध है की इस आयोजन मे शामिल होकर इस साहित्यिक महाकुंभ का लाभ उठायें|शामिल होने वाले मित्रों के ठहरने (आवास), जलपान एवम् भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी| आपको marg व्यय स्वयम् वहन करना होगा,साथ मे पंजीयन शुल्क 100/ रुपये देना होगा.. सभी आगंतुको का अखिल भरतिया साहित्य परिषद बालाघाट पलक पावडे बिछा कर हार्दिक अभिनंदन करने हृदय से तत्पर है| 

आयोजन में शामिल होने के लिये निम्न नम्बरों पर संपर्क करें| राजेन्द्र शुक्ल "सहज" 9424612979, अशोक सागर मिश्रा 9406751304, अशोक सिहासने "असीम" 9302077855, प्रणय श्रीवास्तव "अश्‍क़" 9424979678।

फिर संजय दत्‍त ने की पैरोल बढ़ाने की मांग

$
0
0
1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में जेल की सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी बीमार पत्‍नी मान्यता की देखभाल के लिए दूसरी बार अपना पैरोल बढ़ाने की मांग की. मान्यता सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं. पुलिस ने बताया कि संजय को पुणे के यरवदा जेल से 21 दिसंबर से दूसरी बार पैरोल दिया गया. जेल से छुट्टी मिलने के बाद संजय पूरा अक्‍टूबर मुंबई में अपने घर पर बिताया था. उन्हें 21 जनवरी को जेल लौटना था लेकिन उन्होंने 21 फरवरी तक एक अन्य महीने के लिए जेल से अस्थायी तौर पर रिहाई की मांग की. इसे अधिकारियों ने मंजूर कर लिया था. अब उन्होंने एक और महीने के लिए पैरोल बढ़ाने की मांग की है.

संजय ने कहा है कि वह अपनी पत्‍नी मान्यता की देखभाल करना चाहते हैं. उनकी हाल में ही सर्जरी हुई थी. अभिनेता ने पुणे के डिविजनल कमिश्‍नर को अपना पैरोल बढ़ाने की मांग को लेकर चिट्ठी लिखी. कमिश्‍नर ने मुंबई के खार पुलिस स्‍टेशन को अभिनेता की ओर से और राहत दिए जाने के लिए बताए गए कारण की जांच करने को कहा है. सूत्रों ने बताया कि खार पुलिस कुछ दिनों में जांच की प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद पुणे के डिविजनल कमिश्‍नर को जवाब देगी. संजय दत्त का घर खार पुलिस स्‍टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है.

सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों में जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद खार पुलिस पुणे के डिविजनल कमिश्‍नर को जवाब देगी. मान्यता को जनवरी में यहां परेल स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वह हार्ट और लीवर की अनेक बीमारियों से पीडित थीं. 53 साल के संजय दत्त 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़े मामले में अवैध हथियार रखने के लिए अपनी 42 महीने के शेष कारावास की सजा काट रहे हैं. उन धमाकों में 250 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हुए थे.

साल 2013 की शुरूआत में सुप्रीम कोर्ट ने संजय को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई. संजय ने 18 महीने के कारावास की सजा पहले ही काट रखी थी. अभिनेता को पिछले साल मई में पुणे के यरवदा केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित किया गया था. विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करने के एक सप्ताह के बाद ही अभिनेता को यरवदा सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था.

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फरवरी )

$
0
0
प्रदेष केा कृषि के क्षेत्र में दो बार कृषि कर्मण्य पुरस्कार मिला है-श्री जोषी
  • प्रभारी मंत्री द्वारा 59 लाख लागत की अल्हेड़ मनासा सड़क लोकार्पित 

neemuch news
नीमच, 09 फरवरी 2014,प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने खेती को लाभ का धंधा बनाया है। किसानों को गेहूं की खरीदी पर बोनस एवं ब्याज मुक्त कृषि ऋण की व्यवस्था की है। प्रदेष सरकार ने खेती, किसानी एवं गांवो के लिए ईमानदारी से कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि म.प्र. को दो बार कृषि कर्मण्य पुरस्कार मिला है। यह बात प्रदेष के स्कूल, षिक्षा  एवं उच्च षिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोषी ने रविवार को मनासा तहसील के गांव अल्हेड़ में 2.30 कि.मी. लंबी 59.93 लाख लागत की अल्हेड़ मनासा सड़क के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुवे कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं क्षैत्रीय विधायक श्री कैलाष चावला ने की। इस मौके पर संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, श्री मंगल पटवा, श्री सुनील यजुर्वेदी, विषेष अतिथि के रूप में मंचासीन थे। प्रभारी मंत्री श्री जोषी ने ग्राम मालाहेडा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृत 49.80 लाख लागत की नवीन पेयजल योजना का षिलान्यास भी किया। इस मौके पर संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि पिछले दल सालों में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन, मुख्यमंत्री कन्यादान, जननी सुरक्षा, लाड़ली लक्ष्मी, खेत सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क जैसी अनेकों योजनाएं प्रदेष में लागू की गई है। उन्होने कहा कि वर्ष 2003 में प्रदेष का बजट 21 हजार रूपये करोड़ था, जो आज एक लाख करोड़  हो गया है। प्रति व्यक्ति आय भी 16 हजार की तुलना में आज 43 हजार रूपये हो गई है। सिंचाई का रकबा भी 10 लाख हेक्टेयर से 25 लाख हेक्टेयर हो गया है। आने वाले पांच वर्षो में सिंचाई रकबा 40 लाख हैक्टेयर एवं बिजली का उत्पादन 11 हजार मैगा वाट से बढ़कर 20 हजार मैगा वाट करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री जी ने रखा है। संस्कृति राज्य मंत्री श्री पटवा ने कहा कि जिले के भादवामाता एवं सुखानंद को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होने संस्कृति विभाग की ओर से अल्हेड के माच कलाकारों को माच कार्यक्रम के लिये 50 हजार रूपये देने की बात भी कहीं। पूर्व मंत्री एवं  क्षेत्रीय विधायक श्री कैलाष चावला ने कहा कि प्रदेष में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। षिक्षा एंव संस्कृति मंत्री दोनों मिलकर षिक्षा एंव संस्कृति की ऐसी ज्योत जलाये कि नीमच जिला विकास के क्षैत्र में अपनी नई पहचान बनाएं। प्रारंभ में कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.सेठे, सहायक यंत्री श्री आर.सी.सोनी, ग्रामीण जगदीष वीरवाल,कारू लाल, अमृत माली, बाबू लाल प्रजापति आदि ने अतिथियो का पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री डी.एस.रण्दा, एस.डी.एम.श्रीमती नेहा भारती, एस.डी.ओ.पी. श्री ए.आर.खान, एस.डी.ओ.वन श्री आर.सी.चैबे, जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पाटीदार, सरपंच श्री षिवलाल पाटीदार, मण्डी अध्यक्ष बंषी गुर्जर, श्री कैलाष आगार, श्रीमती मीना कोचर, अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकार, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

प्रभारी मंत्री श्री जोषी ने किया स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ

neemuch news
नीमच, 09 फरवरी 2014, प्रदेष के स्कूल षिक्षा एवं उच्च षिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोषी ने रविवार को नीमच में पटवा अकादमी स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए। इस मौके पर संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, श्री मंगल पटवा एवं विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार भी विषेष रूप से मंचासीन थे। प्रभारी मंत्री श्री जोषी ने छात्र-छात्राओं की मार्च पास्ट परेड की सलामी ली। छात्रा ट्वींकल मूंदडा ने खिलाडियो को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। प्रभारी मंत्री श्री जोषी एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री पटवा ने खेल प्रतियोगिताओे के शुभारंभ की घोषणा की तथा आकाष में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े। संस्था के प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया। इस स्पोटर््स मीट में 100 मीटर बालक एवं बालिकाओं की दौड,  पीटी शो, हार्स राईडिंग शो , 200 मीटर दौड, 400 मीटर रिले दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अकादमी के प्रतिभाषाली खिलाडियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रारंभ में हरिओम गुर्जर एवं ट्वींकल मूंदडा के नेतृत्व में खिलाडियो ने परेड प्रस्तुत की एवं मषाल जलाकर खेल मैदान का एक चक्कर लगाया। कक्षा 5 वीं से 10 वीं तक के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, पत्रकार, गणमान्यनागरिक  अकादमी स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फरवरी )

$
0
0
नगर और जिले के विकास में करें सहयोग-कलेक्टर

panna news
पन्ना 09 फरवरी 14/आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा लगातार विभिन्न वर्गो से सतत संवाद कर रहे हैं। इस क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आओ बनाए मध्य प्रदेश विकास का नया विचार है। नगर और जिले का सामुचित विकास होने पर ही प्रदेश का भी विकास होगा। नगर को साफ-सुथरा बनाने तथा आमजनता तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में नगरीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण है। नगरीय निकायों के चुने हुए पदाधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर और जिले के विकास में सहयोग करें। प्रदेश के विकास के संकल्प को पूरा करने के क्रम में 13 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान पालीटेक्निक मैदान पन्ना में आयोजित सम्मेलन में आमजनता से सीधा संवाद करेंगे। सम्मेलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ जिले के विकास और समस्याओं के निदान के लिए उपयोगी सुझाव प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाएं आमजनता के सहयोग से ही फलीभूत होंगी। नगर में किसी तरह की कठिनाई होने और सेवा में कमी होने पर आमजन सबसे पहले नगरीय निकाय के पदाधिकारियों से ही सम्पर्क करते हैं। नगर की साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने में आमजनता का भी सहयोग लिया जाए। बीपीएल कार्ड, श्रम कार्ड तथा पेंशन प्रकरणों के निराकरण में आ रही कठिनाई को दूर करने के लिए सभी नगरीय निकायों में नियमित रूप से शिविर लगाए जाएंगे। आओ बनाए मध्य प्रदेश सम्मेलन में भी इसके आवेदन पत्र प्राप्त कर मौके पर निराकरण के लिए पृथक से स्टाल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पन्ना श्रीमती शारदा पाठक ने प्रशासन के पदाधिकारियों से संवाद की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने नगरपालिका पन्ना में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर स्थाई व्यवस्था करने का अनुरोध किया। बैठक में पवित्र नगरी होने के कारण पन्ना नगर से शराब, मांस तथा अण्डे की दुकानें नगर से बाहर स्थानान्तरित करने एवं वार्डो में नाली निर्माण का सुझाव दिया गया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्रनगर सोमप्रभा राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष पवई श्रीमती विमला वर्मा, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी तथा नगरीय निकायों के पार्षद उपस्थित रहे। 

निर्माण कार्यो के लिए राशि जारी 

पन्ना 09 फरवरी 14/वाटर शेड मिशन योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए राशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि वाटर शेड मिशन की पन्ना परियोजना में ग्राम मकरी कुठार में खेत-तालाब, स्टाप डेम, लूज वोल्डर बांध तथा गेवियन निर्माण के लिए 13 लाख 26 हजार रूपये जारी किए गए हैं। ग्राम उडकी में लूज बोल्डर बांध निर्माण के लिए 2 लाख 10 हजार तथा बिलखुरा में स्टाप डेम निर्माण के लिए 6 लाख 32 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। इसी तरह ग्राम रक्सेहा में खेत-तालाब तथा गेवियन निर्माण के लिए 6 लाख 46 हजार एवं ग्राम बिल्हा में निर्माण कार्यो के लिए 6 लाख 30 हजार रूपयेे की राशि जारी की गई है। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं। 

जनता की आशा के अनुरूप हों विकास के कार्य-कलेक्टर

panna news
पन्ना 09 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पंचायत पदाधिकारियों के साथ जिले के विकास तथा आओ बनाए मध्य प्रदेश सम्मेलन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आमजनता की आशाओं के अनुरूप विकास के कार्य करने होंगे। पंचायत पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सर्वमान्य नैतृत्व करने वाले हैं। जिला पंचायत में ग्रामीण विकास के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। इनके माध्यम से गांव के विकास में सहयोग किया जा रहा है। रोजगारमूलक तथा हितग्राहीमूलक कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। प्रदेश के विकास के लिए हर व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। इसी उद्देश्य से 13 फरवरी को पालीटेक्निक मैदान में आओ बनाए मध्य प्रदेश सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले और प्रदेश के विकास के संबंध में सीधा संवाद करेंगे। सम्मेलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देें। कलेक्टर ने कहा कि सहयोग और समन्वय से ही विकास के लक्ष्य पूरे होंगे। जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्र के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दें। जनसमस्याओं को हल करने के लिए भी हर संभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल ने सडकों मंे सुधार, बिगडे ट्रान्सफार्मर बदलने तथा रोजगारमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन का सुझाव दिया। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश पटेल ने जल संसाधन विभाग के गुणवत्ताहीन बांधों की जांच, बुन्देलखण्ड पैकेज के निर्माण कार्यो की जांच, बिजली व्यवस्था में सुधार तथा अतिवृष्टि से सोयाबीन फसल में हानि की राहत राशि प्रदान करने की मांग की। बैठक में सदस्यों ने खाद्यान्न वितरण, समर्थन मूल्य में गेंहू खरीद, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा बीआरजीएफ योजना के संबंध में सुझाव दिए। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी, जिला पंचायत के सदस्यगण, गौसेवा केन्द्र के सदस्य तथा किसान संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

मंदिरों को बनाए आस्था और पर्यटन का केन्द्र-कलेक्टर

panna news
पन्ना 09 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने मंदिरों के प्रबंधकों तथा पुजारियों से जिले के विकास के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले के विशाल, भव्य और सुन्दर मंदिर आमजनता की आस्था का केन्द्र है। इन्हें आस्था के साथ-साथ पर्यटन का भी केन्द्र बनाएं। मंदिरों की साफ-सफाई, पूजा तथा साज-सज्जा की पूरी व्यवस्था करें। मंदिरों के विकास के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। मंदिरों को सुरक्षित करने तथा उनकी व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सतत संवाद किया जाएगा। मंदिर के पुजारियों क लंबित मानदेय एवं प्रसाद की राशि का तत्काल भुगतान होगा। कलेक्टर ने कहा कि मंदिरों के विकास के साथ-साथ आओ बनाए मध्य प्रदेश सम्मेलन में जिले के विकास के संबंध में उपयोगी सुझाव दें। सबके सहयोग से ही सम्मेलन सफल होगा। बैठक में मंदिरों में पर्यटन विकास निगम से किए जा रहे निर्माण कार्यो, प्रसाद तथा थाल की गुणवत्ता, मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त करने, गोविन्द जी मंदिर परिसर में अवैध कब्जे को हटाने, बिहारी जी मंदिर की सुरक्षा, रामजानकी मंदिर के निर्माण कार्यो की प्रगति, जगदीश स्वामी मंदिर की आय में वृद्धि तथा मंदिरों की भूमि एवं अन्य सम्पत्तियों के प्रबंधन के संबंध में सुझाव दिए गए। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी, श्री बाबूलाल यादव सहित विभिन्न मंदिरों के प्रबंधन समितियों के सदस्य एवं पुजारी उपस्थित रहे। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फरवरी )

$
0
0
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लक्ष्य 20 तक पूर्ण करायें: कलेक्टर 
  • कौशल विकास एवं स्वरोजगार प्रकोष्ठ की समीक्षा संपन्न 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 9 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अधिकारी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लक्ष्यानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि यह कार्य 20 फरवरी तक पूर्ण करायें । आपने कहा इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास, अन्य स्वरोजगार योजनाओं एवं कौशल विकास संबंध कार्यों को भी 20 फरवरी तक पूर्ण करायें । उन्होंने कहा इन कार्यों में लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा । डाॅ0 खाडे ने स्वरोजगार प्रकोष्ठ एवं कौशल विकास संबधी समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिये ।
कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी
डाॅ0 खाडे ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं, कौशल विकास, मुख्यमंत्री आवास एवं संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि एक सप्ताह में यह कार्य पूर्ण कराये जायें। आपने कौशल विकास अंतर्गत कार्य कर रहे वी.टी.पी. को निर्देशित किया कि वे लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि इसकी आॅनलाईन फीडिंग भी करायें। 

बैंक वार प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा 
इस अवसर पर डाॅ0 खाडे ने विकासखंड वार तथा बैंक वार विभिन्न योजनाओं में प्रेषित प्रकरणों एवं उनकी स्वीकृति तथा वितरण की समीक्षा की। उन्होंने प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। आपने कहा सभी संबंधित अधिकारी संबंधित बैंकर के साथ नियमति रूप से बैठकर प्रकरणों का निराकरण करायें। उन्होंने कहा जिस प्रकरण में जो कमी है उसकी पूर्ति तुरंत करायें और हितग्राही को पात्रतानुसार लाभ दिलायें । उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य में गति लायें तथा समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण करायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर, लीड बैंक मैनेजर श्री घनश्याम जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह, जिला अंत्यावसायी अधिकारी श्री अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0आर.एन. नीखरा, बैंकर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

टास्क फोर्स समिति की बैठक आज

टीकमगढ़, 9 फरवरी 2014। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि 23 फरवरी 2014 को राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का आयोजन किया जा रहा है । इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 10 फरवरी 2014 को जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक का आयोजन प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जा रहा हैं। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

ओरछा में सहायिक खेलों के लिये निविदायें आमंत्रित, अंतिम तिथि आज

टीकमगढ़, 9 फरवरी 2014। कलेक्टर एवं अध्यक्ष डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि टीकमगढ़ टूरिज्म प्रमोशन कांउसिल समिति, जिला टीकमगढ़ द्वार ओरछा क्षेत्र के बेतवा नदी के निकट दिनांक 21 से 23 फरवरी, 2014 तक (।कअमदजनतम ज्वनतपेउ ब्ंउच) का आयोजन करने जा रही है, जिसके तहत कुल 07 प्रकार के साहसिक खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । इस प्रयोजन के लिये इच्छुक अनुभवी संस्थाओं/साहसिक खेल आयोजकों से निम्नानुसार निविदा आमंत्रित की जा रही है । निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी को दोपहर एक बजे तक, निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक तथा निविदा खोलने की तिथि 10 फरवरी 2014 को अपराह्न 4 बजे निर्धारित की गई है । निविदा प्रपत्र सीधे जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास टीकमगढ़ से क्रय की जा सकती है या बेवसाइट www.tikamgarh.nic.in से डालनलोड किया जा सकता है। निविदा प्रपत्र की कीमत पांच सौ रूपये नगद या डी.डी. के रूप में जो ओरछा टूरिज्म प्रमोशन काउंसिग जिला टीकमगढ़ के नाम देय होगा भुगतान करना आवश्यक होगा । 

शेष मदिरा दूकानों का निष्पादन 12 फरवरी को 

टीकमगढ़, 9 फरवरी 2014। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया है कि वर्ष 2014-15 के लिये अर्थात् एक अप्रैल, 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिये टीकमगढ़ जिले की देशी मदिरा दुकान समूह कुम्हर्राभाटा, जमूनियां टी.के.जी./सी-18 फुटकर विक्रय की दुकानों/समूह के कुल दो दूकनों के लिये सील्ड टेण्डर आमंत्रित कर टेण्डर के माध्यम से निश्चित आरक्षित मूल्य पर 12 फरवरी 2014, दिन बुधवार को कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, टीकमगढ़ में निष्पादन किया जायेगा। निष्पादन की शर्तें एवं प्रक्रिया वेबसाइट ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डालनलोड की जा सकती हंै।

स्वयंसेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी, दावे/आपत्तियां 17 फरवरी तक ली जायेंगी 

टीकमगढ़, 9 फरवरी 2014। जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि आयुक्त राज्य शिक्षा कंेद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला शिक्षा केंद्र, टीकमगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस संबंध में 17 फरवरी 2014 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live




Latest Images