Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74142 articles
Browse latest View live

स्पॉट फिक्सिंग मामले पर न्यायालय को सौंपी गई रिपोर्ट

$
0
0

spot fixing
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉट फिक्सिंग मामले पर न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल की रिपोर्ट सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में पेश की गई। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक की पीठ ने कहा कि रिपोर्ट को पूरी तरह से पढ़े जाने के बाद उचित आदेश दिए जाएंगे। 

न्यायालय ने क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार की याचिका पर स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच की जिम्मेदारी आठ अप्रैल 2013 को न्यायमूर्ति मुद्गल को सौंपी थी। 

विधायक रामवीर ने लिया 'आप'से समर्थन वापस

$
0
0
दिल्ली में केजरीवाल सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन ने समर्थन वापस लेने का फैसला कर लिया है। शौकीन के मुताबिक आज ही वो उपराज्यपाल नजीब जंग को समर्थन वापसी की चिट्ठी सौंप देंगे। शौकीन के मुताबिक उपराज्यपाल से मिलने उनके साथ जेडीयू विधायक शोएब इकबाल भी जाएंगे।

शौकीन के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर उन्होंने दिल्ली देहात के कई मुद्दों को सुलझाने की बात कही थी, खास कर पानी की समस्या को जल्द निपटाने का आग्रह किया था। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद इस मुद्दे पर सरकार ने कुछ नहीं किया। निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन ने कहा कि आज शोएब इकबाल के साथ एलजी से मिलने जाऊंगा और कल प्रेस कांफ्रेंस करूंगा। वहीं जेडीयू विधायक ने कहा कि हम जनलोकपाल बिल पर केजरीवाल सरकार के साथ हैं। अगर सरकार विधानसभा में बिल रखेगी तो हम उसका समर्थन करेंगे। हम केजरीवाल सरकार के साथ हैं। शौकीन के समर्थन वापसी के फैसले से सरकार पर अल्पमत में आने का खतरा गहराने लगा है।

जल्द ही मिलेगा परमानेंट पीएफ अकाउंट नंबर

$
0
0
अब जल्द ही आपको एक परमानेंट पीएफ अकाउंट नंबर मिलने वाला है। श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से समयबद्ध तरीके से अपने 5 करोड़ अंशधारकों को परमानेंट पीएफ अकाउंट नंबर देने को कहा है। यदि ऐसा होता है तो लोगों को नौकरी बदलने के बाद पीएफ अकाउंट नंबर ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सूत्रों के मुताबिक, श्रम सचिव गौरी कुमार ने 5 फरवरी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की बैठक में ईपीएफओ को इस बारे में दिशानिर्देश दिए। इससे जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कुमार ने ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के. के. जालान से बोर्ड की अगली बैठक में इस मामले में हुई प्रगति के बारे में जानकारी देने और यह काम पूरा करने के लिए समयसीमा उपलब्ध कराने को कहा। हालांकि, अगली बैठक की तारीख अभी तय नहीं है।

परमानेंट पीएफ अकाउंट नंबर से निर्माण जैसे क्षेत्रों में कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा लाभ उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी, क्योंकि ये ऐसे क्षेत्र हैं, जहां वे ठेकेदारों और काम की जगह बार-बार बदलते हैं। श्रम मंत्रालय की कार्य योजना के मुताबिक, ईपीएफओ को यूनीक इंप्लॉई नंबर (विशिष्ट कर्मचारी संख्या) के लिए सिस्टम तैयार करना है, जो कोर बैंकिंग सेवा की तर्ज पर सुविधाएं दिलाने में मददगार होगा।

नीदो की मौत सिर और चेहरे की चोट से हुई

$
0
0
अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीदो तानियाम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उसकी मौत चेहरे और सिर में लगी चोटों के कारण हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट को सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में जमा किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 वर्षीय तानियाम की मौत सिर और चेहरे पर भोथरे पदार्थ से किए गए हमले के कारण हुई।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के खिलाफ पहले हमला करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन अब इस रिपोर्ट के मद्देनजर उन पर हत्या के आरोप लगाए जा सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधायक नीदो पवित्र के बेटे तानियाम को 29 जनवरी को दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में कुछ दुकानदारों ने कथित रूप से पीटा था। उसके अगले दिन अपने कमरे में मृत पाया गया था।
प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर ज्यादा चोटें लगने का खुलासा नहीं हुआ था।

ऊंचा वेतन देने के लिए मुनाफे का इस्तेमाल नहीं हो सकता : चिदंबरम

$
0
0
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों की दो दिन की हड़ताल आज शुरू हो गई। बैंककर्मियों की हड़ताल पर वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि बैंकों के पूरे मुनाफे का इस्तेमाल सिर्फ वेतन बढ़ाने के लिए नहीं किया जा सकता, क्योंकि बैंकों को और प्रतिबद्धताएं भी पूरी करनी होती हैं। बैंककर्मी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।

उन्होंने कहा, मैं बैंककर्मियों व अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे इस बात को पहचानें की बैंकों के मुनाफे व आमदनी पर दूसरे प्रकार दावे भी हैं। जहां, अधिकारियों व कर्मचारियों के दावों को स्वीकार किया गया है और उचित वेतन समझौता किया गया है। बैंकों के मुनाफे के अन्य दावेदार भी हैं।

इंडियन ओवरसीज बैंक के 78वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, यह नहीं हो सकता है कि समूचे मुनाफे का इस्तेमाल लाभांश देने और कर्मचारियों का वेतन व अन्य भत्ते बढ़ाने के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें से एक उल्लेखनीय हिस्सा बैंक में अतिरिक्त पूंजी डालने के लिए किया जाता है, अन्यथा बैंकों के पास अगले 5, 10 या 20 साल बाद की अपनी पूंजीगत जरूरत को पूरा करने के लिए धन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बैंक की पूंजी की कई अन्य चीजें करनी होती हैं। ‘सबसे पहले बैंकों को अपनी बहुलांश स्वामी और अन्य शेयरधारकों के लिए लाभांश घोषित करना होता है। इसके अलावा बैंक को अपने कारोबार के विस्तार के लिए खुद में पूंजी डालनी होती है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी वेतन संशोधन की मांग को लेकर आज से दो दिन की हड़ताल पर हैं।

देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 है, जिनमें 8 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। देशभर में इन बैंकों की शाखाओं की संख्या 50,000 है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (10 फ़रवरी )

$
0
0
राकेश कालिया व राजेन्द्र राणा ने राधाकृष्ण मंदिर में वार्षिक महोत्सव में शिरकत की

himachal news
ऊना, 10 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । गगरेट के विधायक राकेश कालिया व सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने आज कोटला कलां स्थित बाबा बाल जी महाराज के राधाकृष्ण मंदिर में चल रहे वार्षिक महोत्सव में शिरकत की और प्रवचनों व भक्ति गीतों का रसास्वादन किया।   दोनों विधायकों ने संत बाबा बालजी महाराज को एक महापुरूष व आध्यात्मिक व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनकी याति व अनुयायियों की तादाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल चुकी है और उनके ऊना में निवास करने से यह नगरी और भी पवित्र हो उठी है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग में बाबा बालजी के अनुयायी हैं और बाबा बालजी जनता को धर्म व अध्यात्म से जोड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करने के अलावा बाबा बालजी महाराज ने अनेक सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर बाबा बालजी महाराज ने विधायक राकेश कालिया व विधायक राजेन्द्र राणा तारीफ करते हुए कहा कि दोनों विधायक समाजसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देनों विधायक इसी तरह  अपने हलकों की सेवा करते रहें, यही उनकी कामना है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बोधराज, जिला कांग्रेस व्यापार सैल के अध्यक्ष राकेश कैलाश व गगरेट हलके के कांग्रेस प्रभारी अजय जगोता सहित अनेक श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

उद्योग मंत्री ने बालीबाल में सडक़ों के लिए सवा तीन करोड़ दिए, दो नलकूप लगेंगे

himachal news
ऊना, 10 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने गत रात्रि हरोली विधानसभा क्षेत्र के बालीबाल गांव में आयोजित जनसभा में विकास की  अनेक घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि बालीवाल जोडिय़ा मोहल्ला सडक़ के निर्माण पर डेढ़ करोड़ व पुजुवाणा से बालीवाल तक सडक़ के निर्माण पर एक करोड़ रूपए खर्च किए जायेंगे और इन दोनों सडक़ों का निर्माण विधायक प्राथमिकता के तहत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 65 लाख रूपए की लागत से बालीवाल- साहूवाल सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। बालीवाल में 78 लाख और पुजुवाणा में 68 लाख की लागत से दो नलकूप लगाने का भी उन्होंने एलान किया। कांगढ़ के जलाशय की तर्ज पर बालीवाल के जलाशय का भी सौंदर्यकरण किया जायेगा और यहां के मैदान को खूबसूरत बनाया जायेगा। इसके अलावा बालीवाल पंचायत को विकास कार्यों के लिए भी 5 लाख रूपए देने की उन्होंने घोषणा की।  मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि एक साल की अवधि के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र को अरबों रूपयों के विकासात्मक प्रोजैक्ट मिले हैं। इनमें कई बड़े प्रोजैक्ट केन्द्र सरकार से मंजूर करवाए गए हैं। सलोह में 122 करोड़ रूपये की ट्रिप्पल आईटी , 922 करोड़ 48 लाख का स्वां तटीकरण प्रोजैक्ट, 300 करोड़ का फूड पार्क  और  122 करोड़ रूपये की लागत से पंडोगा में औद्योगिक क्षेत्र को मंजूरी ऐसे तोहफे हैं जो इलाके की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र के लिए केन्द्र सरकार ने 50 करोड़ की पहली किशत जारी कर दी है। इसी तरह केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 15 करोड़ 15 लाख की लागत से स्वीकृत अजौली-लालूवाल सडक़ का स्तरोन्नत कार्य युद्ध स्तर चला हुआ है। बनखंडी-झलेड़ा सडक़ अपग्रेड करने के लिए केन्द्र सरकार 25 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं जबकि 27 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना को इसी सप्ताह स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बिजली के सुधार के लिए 10 करोड़ का प्रोजैक्ट स्वीकृति के लिए दिल्ली पहुंचा दिया गया है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा मुयमंत्री वीरभद्र सिंह 16 फरवरी को माह हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा, सिंगा गांव में 300 करोड़ के फूड पार्क, हरोली में 13 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनने वाले मिनी सचिवालय, टाहलीवाल में ईएसआई अस्पताल व लेबर हास्टल सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और दुलैहड़ में भारी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने इलाकावासियों से आह्वान किया  कि वे 16 फरवरी को प्रात: 11 बजे  दुलैहड़ में आयोजित होने वाली मुयमंत्री की जनसभा में अधिक से अधिक तादाद में भाग लेने आएं।   इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह,  हथकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, वीरेन्द्र मनकोटिया, विकलांग कल्याण निगम के निदेशक कुलविन्द्र, पंचायत प्रधान दलजीत कौर, उपप्रधान दर्शन सिंह, पूर्व प्रधान तरसेम सिंह , पूर्व बीडीसी सदस्य बचित्र सिंह, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एएसपी वीरेन्द्र सिंह ठाकुर व उपनिदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सिपाही जी0डी0, तकनीकी तथा ट्रेडमैन का परिणाम 12 को: कर्नल माथुर

हमीरपुर 10 फरवरी, निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर  कर्नल एस बी माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक जनरल डियूटी, सैनिक तकनीकी तथा सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए 2 फरवरी 2014 को केन्द्रिय विद्यालय हमीरपुर में आयोजित परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी,2014 को हिरानगर स्थित थलसेना भर्ती कार्यालय में घोषित किया जाएगा। कर्नल माथुर ने समस्त उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे 10वीं तथा 12वीं के मार्कशीट की छाया प्रतियां के साथ प्रात: 9 बजे भर्ती कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें। 
12 को बिजली बंद

हमीरपुर 10 फरवरी, सहायक अभियंता 132 केवी उप केन्द्र अणु ई0 केएस नरोता ने बताया कि 132/33/11 केवी उप केन्द्र अणु में विद्युत ट्रांसर्फमर के आवश्यक रख-रखाव के कारण 12 फरवरी को 9 बजे से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।  उन्होंने बताया कि इस उप केन्द्र  निकलने वाली 33केवी बंगाणा, बड़सर तथा टौणी देवी तथा 11 केवी रंगस व माईक्रोवेव विद्युत प्रवाह के लिए आांशिक रूप से प्रभावित हो सकती है। उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

मोमेंटो, वीडियों कैमरा तथा स्क्रीन और पगडिय़ों के लिये दरें आमंत्रित

हमीरपुर 10 फरवरी, अध्यक्ष राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव समिति एवं उपायुक्त आशीष सिंहमार ने  13 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर टीहरा में प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) की आपूर्ति करने के लिये दरें 18 फरवरी 12:30 बजे तक तथा उत्सव स्थल पर वीडियो कैमरा और स्क्रीन स्थापित करने के साथ-साथ फोटोग्राफी के लिये दरे 18 फरवरी को 10 बजे तक और पगडिय़ों के लिये दरे 19 फरवरी को 11 बजे तक आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि संबन्धित मांगी दरें उसी दिन खोली जाएंगी। 

12 और 13 फरवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर 10 फरवरी, सहायक अभियंता , विद्युत उपमण्डल नं0 2 ने जानकारी दी है कि बिजली की लाईनों की मुरम्मत एवं रिकंण्डक्टिंग कार्य के चलते 25 के0वी0 ट्रांस्फार्मर  कथाल व 100 के0वी बेला जम्वली के तहत आने वाले उपभोक्ताओं की विद्युत आपूति 12 और 14 फरवरी को प्रात: 10 बजे  से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने संबन्धित ट्रांसफर्मरों के तहत प्रभावित होने वाले उपभोक्तताओं से सहायोग की अपील की है। 

होली उत्सव की स्मारिका के लिए लेख आमंत्रित

हमीरपुर 10 फरवरी, चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव -2014 सुजानपुर-टीहरा के ऐतिहासिक चौगान में  13 मार्च से 16 मार्च तक हर्षोंल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर उत्सव समिति द्वारा उत्सव स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। यह जानकारी उत्सव समिति अध्यक्ष एवं उपायुक्त आशीष सिंहमार ने दी। उन्होंने बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध लेखकों तथा पाठकगण और नागरिकों से  जिला एवं प्रदेश के विकासात्मक उपलब्धियों एवं योजनाओं से संबन्धित लेख तथा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक लेख/आलेख होली उत्सव स्मारिका में प्रकाशन हेतू आमंत्रित किये हैं।  उन्होंने कहा है कि प्रकाशन योग्य सामग्री जिला भाषा अधिकारी/डीपीआरओ  के कार्यालयों में  24 फरवरी तक जमा करवा सक ते हैं।  उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों / विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने विभाग से संबन्धित  विज्ञापन व निजी कार्यालयों/ कम्पनियों से जो उत्सव स्मारिका में विज्ञापन हेतू रूचि रखते हों से सम्पर्क करके समय पर विज्ञापन होली उत्सव स्मारिका हेतू भेजना सुनिश्चित करें। 

प्राथमिक शिकायत दायर केंद्र

कुल्लू    ,बिजली विभाग परिचालन वृत कुल्लू के अंतर्गत आम उपभोक्ताओं की बिजली सम्बन्धी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक शिकायत दायर केंद्र शुरू किये गये हैं। यह जानकारी आज अधीक्षण अभियंता प्रवेश ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिकायत दायर केंद्र उपभोक्ताओं को होने वाली बिजली से सम्बन्धित समस्याओं की शिकायत को दर्ज करने के लिए विभिन्न स्थानों पर शुरू किये गये हैं। उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। उपमण्डल कुल्लू नंबर-1 व 2 के उपभोक्ता प्राथमिक शिकायत केंद्र दूरभाष नंबर 01902-223974 पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। इसी तरह उपमण्डल भुंतर के उपभोक्ता 01902-266086, उपमण्डल जरी 01902-276124, सिंघवा(बंजार), 01903-221273, सैंज 01903-220277, निनूनाला 01902-203308, परीणी 01902-253146, नग्गर 01902-248202 तथा कारगा के उपभोक्ता 01902-241254 इन दूरभाष नंबर पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। इसी प्रकार केलांग के उपभोक्ता अपनी शिकायत को लेकर 94185-77420 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि केंद्रों में शिकायत दायर करने के उपरांत शिकायत का निवारण यथावत ही होगा।

मतदाता पंजीकरण मेले का आयोजन 13 फरवरी को

ऊना, 10 फरवरी (  ): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए 13 फरवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता पंजीकरण मेले का आयोजन किया जा रहा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण मेले में उपलब्ध मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाता अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि कर लें और यदि उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं या दर्ज प्रविष्टि में किसी प्रकार की अशुद्धि हो तो मौके पर ही समुचित प्रारूप भर कर आवेदन बूथ लेबल अधिकारी के पास जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार 1 जनवरी, 2014 को अहर्ता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण करवाया गया है लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से पात्र नागरिक हैं, जिनके नाम मतदाता सूचियों में दर्ज नहीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई पात्र नागरिक किसी कारणों से उपरोक्त तिथि को मतदान केन्द्र पर नहीं जा सकता तो वह निरंतर अद्यतन प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने हेतु प्रारूप 6 में आवेदन संबंधित बूथ लेबल अधिकारी के पास जमा करवा सकता है।

राजेन्द्र राणा ने ऊना में किया राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप का शुभारंभ

himachal news
ऊना, 10 फरवरी   (विजयेन्दर शर्मा) ।सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने आज इंदिरा स्टेडियम में लडक़ों व लड़कियों की सीनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। दो दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।   इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेन्द्र राणा ने कहा कि ऊना में देश भर के खिलाडिय़ों के जुटने से विभिन्न संस्कृतियों के संगम के अलावा राष्ट्रीय व भावनात्मक एकता की अनूठी झलक देखने को मिल रही है। इस चैंपियनशिप के ऊना में आयोजन से यहां के युवाओं में जूडो के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में  खिलाडिय़ों के साथ ऐसे कोच भी आए हैं जो अपने दौर के अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी रहे हैं और जिन्हें अजुर्न अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है । राजेन्द्र राणा ने इस चैंपियनशिप को ऊना में आयोजित करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो एसोसिएशन के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऊना जिला को खिलाडिय़ों की भूमि भी कहा जाता है और यहां की माटी ने कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला प्रदेश का खेल हब बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से देश को ऐसे होनहार खिलाड़ी मिलेंगे जो अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का नाम रोशन करेंगे।  राजेन्द्र राणा ने कहा प्रदेश सरकार खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है और चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में खेल गतिविधियों पर 24 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा वीरभद्र सरकार प्रदेश में खेलों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दे रही है।  इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर वर्मा ने राजेन्द्र राणा को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह प्रदान करके समानित किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को इस चैंपियनशिप की मेजबानी मिलना प्रदेश के लिए गर्व की बात है।  इस अवसर पर चौपाल के विधायक व हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर वर्मा, आयोजन समिति के चेयरमैन आरआर रोही, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बोधराज , जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी , कोच सतीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।  

23 फरवरी को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

धर्मशाला, 10 फरवरी: सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दूसरे चरण में 23 फरवरी को जिला में शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के 137172 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त, रोहन ठाकुर ने आज यहां पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला में 1070 बूथ स्थापित किए गए हैं जिनमें से 26 चलते-फिरते तथा राहगीरों एवं झुगी-झापड़ियों में रहने वाले परिवारों के लिए पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 104 विशेष टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला के प्रत्येक उपमंडल में एसडीएम की अध्यक्षता में टीमें गठित की गई हैं।  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गत तीन वर्षों से जिला में पोलियो का एक भी नया मामला नहीं आया है तथा इस वर्ष बड़ा-भंगाल क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के लिए भी टीमें भेजी जा रही हैं, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 5 वर्ष तक के बच्चों को निकटतम बूथ में ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने बताया कि मौसम के अनुकूल रहने की स्थिति में बड़ा भंगाल में भी पल्स पोलियो अभियान सम्पन्न किया जायेगा। 
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

वाहन चालक कोर्स के लिये आईटीआई में आवेदन 18 फरवरी तक

धर्मशाला, 10 फरवरी: हुनर से रोजगार स्कीम के अन्र्तगत वाहन चालक कोर्स के लिये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शाहपुर में 25 आवेदकों के बैच का प्रशिक्षण 19 फरवरी से आरंभ किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य, आईटीआई शाहपुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेने हेतु हिमाचल के स्थाई निवासी 18 से 28 वर्ष के पुरूष एवं महिला उम्मीदवार अपना आवेदन 18 फरवरी तक कर सकते हैं।
 उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को प्रार्थना पत्र के साथ अपने लर्निंग लाईसेंस की फोटो प्रति भी प्रस्तुत करनी होगी। आईआरडीपी व बीपीएल से प्रार्थियों को इस कोर्स में प्राथमिकता दी जायेगी तथा 600 रुपये के सटाईपंेड भी प्रदान किया जायेगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि बैच के 5 सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क वर्दी भी दी जायेगी।

पैन कार्ड नम्बर शीघ्र जमा करवायें पैंशनधारक

धर्मशाला, 10 फरवरी: आयकर के दायरे में आने वाले तमाम पंैशनर जो आयकर में छूट पाने के इच्छुक हैं, को अपने पैन कार्ड की छाया-प्रति जिला कोष में जमा करवानी अनिवार्य होगी। यह जानकारी देते हुये जिला कोषाधिकारी एसएस गुलेरिया ने बताया कि आयकर में नियम 6 के अन्र्तगत प्राप्त छूट हेतु जिसमें ऋण, बचत, बीमा, पीपीएफ इत्यादि में प्रदान की जाने वाली छूट के लिये सम्बन्धित निवेश के दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि आयकर देनदार पैंशनरों व पारिवारिक पैंशनरों से दस्तावेज प्राप्त न होने की स्थिति में उनकी पैंशन से आय के आधार पर आयकर की कटौती कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि अपने दस्तावेज भेजते समय पैंशनर को अपना पीपीओ संख्या अंकित करना अनिवार्य होगा।

मार्च के पहले सप्ताह में शाहपुर में लगेगा किसान मेला: केवल

himachal news
धर्मशाला, 10 फरवरी: क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिये मार्च के प्रथम सप्ताह में शाहपुर में किसान मेला लगाया जायेगा। यह जानकारी वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक करते हुये दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को उत्तम बीज उपलब्ध करवाने के लिये स्थानीय तौर पर यूनिट लगाने के प्रयास किये जायेेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को निःशुल्क मृदा परिक्षण सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में 4 स्वचालित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं व 11 अचल मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं की सुविधा उपलब्ध है तथा इस वर्ष अब तक 61,819 मिट्टी के नमूनों की जांच की गई तथा किसानों को 60,213 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये हैं। इससे पूर्व उन्होंने जुलाड़ में कृषि फार्म का दौरा किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को टयूब वैल पर मोटर लगाने तथा अन्य कमियों को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर आत्मा प्रौजेक्ट के वाईस चांसलर (कृषि) डाॅ0 केके कटोच के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

प्राईवेट स्कूल 15 मार्च तक जमा करवायें नवीनीकरण शुल्क

धर्मशाला, 10 फरवरी: कांगड़ा जिला के तमाम निजी स्कूल, जिन्हें निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक मान्यता प्रदान की गई है, को मान्यता के नवीनीकरण के लिये निर्धारित प्रपत्र पर धर्मशाला स्थित उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय में 500 रुपये का शुल्क जमा करवना अनिवार्य होगा। यह जानकारी देते हुये उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने बताया कि तमाम निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों एवं स्कूल प्रबन्धकों कोे निर्धारित प्रपत्र एवं शुल्क के साथ पिछली मान्यता की फोटो प्रति भी जमा करवानी अनिवार्य होगी।
                      
मुख्य मंत्री 11 को धर्मशाला में

धर्मशाला, 10 फरवरी: मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह 11 फरवरी को कांगड़ा जिला के दो-दिवसीय प्रवास पर सायं 3ः30 बजे हैलिकाॅप्टर द्वारा धर्मशाला पहुंच रहे हैं। इस दिन उनका रात्रि विश्राम धर्मशाला के लोक निर्माण विश्राम गृह में होगा।  यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य मंत्री 12 फरवरी को प्रातः 11ः30 बजे गगल हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अगुवाई करेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति इस दिन शाहपुर स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अस्थाई परिसर में द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद मुख्य मंत्री दोपहर 2ः30 बजे धर्मशाला से दिल्ली के लिये रवाना होंगे, जहां वह 13 फरवरी को बैठक में भाग लेंगे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (10 फ़रवरी )

$
0
0
राजनीति की पिच पर ताबड़तोड़ रन बनाते हरीश रावत

देहरादून, 10 फरवरी। दस दिन पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले हरीश रावत ने अपने दायित्व के निर्वाह अपने 45 साल के समूचे राजनीतिक अनुभव को उडे़ल दिया है। अत्यंत विपरीत और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए वह इन दिनों 20-20 मैच में आॅल राउंडर खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। कम से कम समय में अधिक से अधिक काम करने का रिकार्ड बनाने के साथ-साथ प्रदेश कंाग्रेस में जारी मतभेदों को मिटाने और पार्टी को एक सूत्र में बांधने में भी वह काफी हद तक सफल भी दिखाई दे रहें हैं। महज अपने 10 दिन के कार्यकाल में उनके द्वारा न सिर्फ आम जन के मन को छूने के सार्थक प्रयास किए गए हैं बल्कि विकास की पटरी से उतरी गाड़ी को पूरी रफ्तार से दौड़ाने के उनके प्रयास चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीते कल उन्होंने खुद यह स्वीकार किया कि उन्हें 20-20 क्रिकेट मैच की तरह अपनी यह राजनीतिक पारी खेलनी पड़ रही है जिसमें वह बेटिंग और बाॅलिंग दोनों एक साथ कर रहे हैं। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद से ही उन्होंने जनहित के ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू किए जिनका क्रम लगातार जारी है। अगले ही दिन केदारघाटी का दौरा और आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत की घोषणाएं तथा उसी दिन इन घोषणाओं के अमल के लिए शासनादेश जारी किया जाने से उन्हें लोगों का भरोसा जीतने सफलता मिली है। दस दिन के अंदर राज्य में बीस हजार युवाओं को नौकरियां दिए जाने का रास्ता भी उनके द्वारा साफ कर दिया गया है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सत्ता संभालने के तुरंत बाद लाए गए अपने बजट में सरकार ने दर्जनों ऐसी लोेक लुभावन घोषणाएं की जिनका प्रभाव सीधे-सीधे आम आदमी के हितों से जुड़ा है। सरकार कामकाज के बीच मिलने वाले अपने समय को किस तरह सद्पयोग किया जा सकता है इसे हरीश रावत से अधिक बेहतर कोई नहीं समझ सकता। मौसम के खराब होने के कारण उनका पिथौरागढ़ दौरा रद्द हुआ तो जाॅलीग्रांट लैण्ड होने के बाद वह डोईवाला क्षेत्र में भ्रमण पर निकल गए। गली-गली और मौहल्ले-मौहल्ले जाकर उन्होंने आम जनता की समस्याओं को जाना समझा। दो दिन पूर्व सरकारी कामकाज निपटाकर दून की मलिन बस्तियों के दौरे पर गए हरीश रावत ने लोगों से मिलकर उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया ।बीते दिन सारे दिन राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के बावजूद भी देर रात वह राजधानी दून की कानून व्यवस्था को जांचने के लिए खुद ही सड़क पर निकल पड़े। कोतवाली और आराघर चैकी के साथ-साथ वह रेलवे स्टेशन आदि कई स्थानों पर गए। जनता के साथ इस तरह के सीध्ेा संवाद और संपर्क की यह कार्यशैली लोगों को खूब भा रही है। मुख्यमंत्री हरीश रावत एक तरफ आपदा के कारण क्षत-विक्षत हुए राज्य के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को सुधारने के प्रयासों में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर वह आम जनता से सीध्ेा जुड़ने के प्रयासों में भी कोई कोर-कसर उठाकर नहीं रख रहे हैं यही नहीं उनके द्वारा पार्टीगत् मतभेदों को मिटाने और उन्हें सुलझाने की दिशा में भी अनूठे प्रयोग किए जा रहे हैं इसकी एक बानगी बीते कल उस समय देखने को मिली जब पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के विवादित रहे पुत्र साकेत बहुगुणा हर एक कार्यक्रम में उनके साथ नजर आए। मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता और उनके उत्तरकाशी दौरे के समय भी साकेत बहुगुणा उनके साथ रहे। रावत के साथ साकेत की मौजूदगी भले ही राजनीतिक गलियारों मंे चर्चा का विषय रही हो लेकिन इससे दो बातें साफ नजर आती हैं पहली यह पार्टी के अंदर एकता का प्रदर्शन और दूसरी ओर हरीश रावत के सब को साथ लेने की क्षमता। निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए यह सबसे अहम और पहली जरूरत है। जिस तरह की खीचंतान अब तक पार्टी के नेताओं के बीच देखी जाती रही है उसे समाप्त किए बिना कांग्रेस न तो पंचायत चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी और न ही लोक सभा चुनाव में उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। हरीश रावत ने अपने 10 दिन के कार्यकाल में न सिर्फ हर एक मोर्चे पर स्थिति को ठीक से जांचा परखा है बल्कि उन्हें ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए इस पर भी उनका स्पष्ट रूख रहा है। नए निजाम की कार्यशैली से विपक्षी खेमे मेे भी हलचल पैदा हो गई है। हरीश रावत अगर अगले दो तीन महीनें इसी गति और लय से बेटिंग और बाॅलिंग करते रहे तो इस 20-20 मेच में भाजपा की दिक्कतें बढ़ना स्वाभाविक है ऐसा राजनीति के जानकारों का कहना है।

ताबड़ तोड़ लोकार्पण एवं शिलान्यास को कांग्रेस का चुनावी स्टंट: तीरथ सिंह रावत

देहरादून, 10 फरवरी (निस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये ताबड़ तोड़ लोकार्पण एवं शिलान्यास को कांग्रेस का चुनावी स्टंट करार देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के हर जनपद में जिस तरह हैलीकाॅप्टर के जरिये भाजपा शासनकाल में स्वीकृत योजनाओं का ताबड़ तोड़ लोकार्पण व शिलान्यास कर लाखों रूपये का जो अनावश्यक खर्चा किया गया उस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत का जमीनी चेहरा बेनकाब हो गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत इन खर्चों का हिसाब दें। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जहां हैलीकाॅप्टर उपलब्ध नही हुआ वहां प्रभारी मंत्री पंहुचे ही नही। दैवी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के कार्यों की अनदेखी कर जनता की नजरों में धूल झोंकी गयी है। आपदा ग्रस्त लोगों की बुनियादी सुविधाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अधिकतर लोकार्पण, शिलान्यास 75 प्रतिशत योजना जिला योजना से थी जिसमें कई योजना 1 लाख, 2 लाख की भी हैं, जिसकी बड़ी लम्बी सूची थी। जिसके लिए हैलीकाॅप्टर उड़ाये गये, एक ही योजना पर 18-20 हजार का पत्थर, अन्य खर्चा किया गया। 20-25 प्रतिशत स्टेट प्लान की योजनाऐं थी। जो कि भाजपा शासनकाल में स्वीकृत थी। लोकार्पण व शिलान्यास में भाजपा विधायकों की अनदेखी की गई है। पंचायत व लोक सभा चुनाव से भयभीत कांग्रेस सरकार के मुखिया हरीश रावत अब अपनी साख बचाने के लिए अनावश्यक खर्चा कर जनता को भ्रमित कर रहे है। रावत ने बताया कि प्रदेश की जनता गुमराह नही होने वाली है और जनता से कांग्रेस के इन हैलीकाॅप्टर लोकार्पण, शिलान्यास अभियान से सतर्क रहने का आह्वान किया है भारतीय जनता पार्टी हर स्तर पर कांग्रेस के घोटालों का पर्दाफास करेगी। 

अल्पसंख्यक समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध: हरीश रावत

uttrakhand news
देहरादून, 10 फरवरी (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनको मिलने आये उलेमाओं से कहा कि अल्पसंख्यक समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है,ं उन्होने कहा हमारा प्रदेश कौमी गुलदस्ता है और हमारी सांझी गंगा-जमुनी संस्कृति है। उन्होंने उलेमाओं से कौम की तालीम पर ध्यान देने की अपेक्षा करते हुए कहा कि आज वही आगे हैं, जो शिक्षित एवं तकनीकी हुनरमंद हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश मुस्लिम गांव काफी संकरे व घने बसे हुए हैं। गांवों में जल निकासी, सफाई आदि आधारभूत समस्यायें हैं, इसके निदान के लिए गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। गांवों में अवस्थापना सुविधा विकसित करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। पिरान कलियर को टूरिस्ट सर्किट बनाने के लिए पूर्व में 11 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई थी, जिसे बढ़ाकर 51 करोड़ रूपये किये जाने का उन्होंने आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ मेले की तर्ज पर पिरान कलियर में भी अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए अलग से धनराशि की व्यवस्था के साथ ही गंगनहर पर एक और पुल बनाया जायेगा। अल्पसंख्यक क्षेत्रों के विकास के लिए मल्टी सेक्टोरियल डेवेलपमेंट योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम एवं अन्य धर्मों के बुजुर्गों को ख्वाजा साहब, बैष्णों देवी, रीठा साहब जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए निःशुल्क तीर्थाटन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम से हुनरमंदों को अनुदान दिया जायेगा। उन्होने कहा पांच रूपये कमाने वाला 50 रूपये कमाये यह सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण से सम्बन्धित वर्ष 2002 से 2007 के मध्य जो कमेटी बनाई गई थी, उसे फिर से क्रियाशील किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मदरसों को तालीम की व्यवस्था करने के लिए अनुदान की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि उर्दु हिन्दुस्तान की जुबान है, हमारी जुबान है। तालीम सुदा उर्दु जानकारों को सेवायोजित किये जाने की भी उन्होंने बात कही। मुख्यमंत्री ने सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को हज समिति कार्मिकों को समय से वेतन भुगतान के साथ ही संविदा कार्मिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिये। उन्होंने हज समिति व मदरसा बोर्ड की अन्य समस्याओं के समाधान के भी निर्देश दिये। इससे पूर्व मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में प्रदेश के उलेमाओं ने भेंट कर उन्हें मुबारकबाद दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य के लिए मुबारक बताते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रदेश के चहुॅमुखी विकास के साथ ही समाज में आपसी भाई चारा व अमनचैन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि वे उन्हें दिल से चाहते हैं और मुस्लिम समाज की ओर से मुख्यमंत्री को पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने से पूरा मुस्लिम समाज गोरवान्वित महसूूस कर रहा है। उन्होेंने विश्वास व्यक्त किया कि मुस्लिम कौम को जो उम्मीदें उनसे हैं, वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने हज समिति के कार्मिकों के वेतन भुगतान के साथ ही मदरसा बोर्ड में रिक्त पदों पर नियुक्त संविदा कार्मिकों की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर हाजी मो. यामीन, मो. मुसरत अंसारी, हाजी सलीम खान, शहर काजी देहरादून मौलाना मो. असद काशमी, मो. अल्ताफ हुसैन, फुरकान अहमद, चै. रईस अहमद, सैय्यद मो. काशिम, मो. शहनजर,  डाॅ. इकबाल, मो. नौशाद सहित बड़ी संख्या में उलेमा व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

खेत में पानी लेने गई महिला को हाथी ने मारा

देहरादून, 10 फरवरी (निस.)। जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखण्ड के गंगाभोगपुर मल्ला के खेत में पानी लगाने गई एक महिला को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतार दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण शव को उठाकर ले आए। सूचना पर गांव पहुंचे वन विभाग के कर्मियों और राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना किया। घटना से ग्रामीण दहशत में है। राजस्व पुलिस के मुताबिक तुलसी देवी 52वर्ष पत्नी रोशन लाल निवासी गंगाभेगपुर मल्ला खेत में पानी लगाने के लिए गांव से करीब एक किमी दूर जंगल के बीच नहर पर गई थी। बताया जा रहा है कि इस बीच महिला की चीख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पैरो तले जमीन खिसक गई। महिला लहूलुहान हालत में झाडियांे  में पड़ी थी। जबकि कुछ ही दूरी पर एक टस्कर हाथी चिंगाड रहा था। भयभीत लोग हाथी के जाने के बाद महिला को बचाने के लिए दौड़े मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीण और परिजन महिला का शव गांव ले आए और सूचना वन विभाग और राजस्व पुलिस को घटना की दी। गोहरी रेंज अधिकारी सीवी ध्यानी ने बताया कि मौके पर हाथी के पैरों के निशान बरामद हुए हैं। उधर देर शाम राजस्व पुलिस ने शव कब्जे मे लिया है। महिला की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर बैंककर्मियों की हडताल से उपभोक्ता परेशान

देहरादून, 10 फरवरी (निस.)। यूनाइटेड फार्म आफ बैंक यूनियनस के आह्वान पर वेतन में बढ़ोत्तरी को लेकर तमाम बैंक कर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल पर चले जाने के परिणामस्वरूप सोमवार को राज्य के तमाम बैंकों में प्रातः से ही ताले लटके रहे। यहां तक कि बैंकों के बाहर व सार्वजनिक स्थानों पर लगे एटीएम मशीनों मे भी पैसे नहीं भरे गये। ज्ञात रहे कि इण्डियन बैंक एसोसिएशन के साथ वेतन समझौते पर हुई वार्ता के असफल हो जाने के परिणास्वरूप यूनियन ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। एसोसिएशन ने वेतन बढ़ोत्तरी के लिए साढ़े नौ से बढ़ाकर 10 फीसदी किये जाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया । जिससे मजबूरन कर्मचारी आज से दो दिन की हड़ताल पर चले गये है। जिसके चलते नगर के बीच स्थित स्टेट बैंक यूनियन बैंक की शाखाओं के बाहर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। उधर कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के परिणामस्वरूप बैंक उपभोक्ताओं को बैंक आने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा।

नदियों की सफाई होनी जरूरी: प्रीतम पंवार

uttrakhand news
देहरादून, 10 फरवरी (निस)।  रिस्पना नदी कर साफ सफाई का शुभारम्भ करते हुए मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि नदियों की सफाई होनी जरूरी है गन्दगी से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है तथा नदी की सफाई होने से भू कटाव को भी रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि नदियों की साफ सफाई का कार्यक्रम पिछले वर्ष भी शुरू किया गया था उन्होने कहा कि देहरादून शहर के वातारण को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने के लिए यह अभियान जिला प्रशासन व एमडी.डी.ए तथा नगर निगम से सहयोग से शुरू किया गया है। जिससे शहर की नदियों की स्थिति ठीक होगी। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन मेें सोमवार को शहर में स्थित रिस्पना नदी की साफ सफाई व्यवस्था का शुभारम्भ मंत्री प्रीतम पंवार, प्रमुख सचिव शहरी विकास एम. एच. खान, उपाध्यक्ष एम.डी.डी.डी.ए. आर. मीनाक्षी सुन्दरम, जिलाधिकारी डा. बी.वी.आरसी पुरूषोतम, मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम अशोक कुमार तथा सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ता एवं एन.एस.एस. के छात्रों के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव शहरी विकास एम..एच.खान ने कहा कि मुख्य मंत्री के आदेशों के अनुपाल में यह अभियान चलाया गया है जिससे देहरादून शहर की नदियों में  पडी गंन्दगी को साफ करके इससे आस पास के क्षेत्रों में होने वाले जल भराव को भी रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए उनके द्वारा भी स्वंय मानटरिगं की जा रही है । उन्होने कहा कि देहरादून शहर के नदियों को  साफ रखने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है जिसके तहत  देहरादून की रिस्पना व बिन्दाल तथा छोटी बिन्दाल नदी को सुव्यस्थित किया जायेगा। उन्होने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने के लिए सौन्दर्यकरण किया जायेगा जिसमें शहर के पार्को को सौन्र्दीयकरण तथा घण्टाघर का भी सौन्र्दीयकरण किया जायेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. आर. मीनाक्षी सुन्दरम, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम उदय सिंह राणा को रिस्पना नदी की साफ सफाई के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। बिन्दाल नदी की साफ सफाई के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरक सिंह रावत नोडल अधिकारी रहेगे तथा छोटी बिन्दाल की सफाई के लिए सचिव एम.डी.डी.ए. बशीधर तिवारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने कहा कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरक सिंह रावत का स्थानान्तर हो गया है उनके स्थान पर आने वाले अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी जायेगी। उन्होने कहा कि उक्त नदियों का चरणबद्व तरीके से सफाई करयी जायेगी तथा उक्त नदियों का कूडा ट्रैचिगं ग्राउण्ड में डाला जायेगा। उन्होने कहा कि देहरादून शहर का पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए यह अभियान जारी रहेगा । उन्होने कहा कि एक माह में इन तीनो नदियों की सफाई व्यवस्था पूरी की जायेगी। तथा इसके बाद इन नदियों के लिए कार्य योजना तैयार कर नदी के दोनो ओर जाली (वायर कैडिगं) लगाने की व्यवस्था की जायेगी ताकि लोग अपने घरों का कूडा इन नदियों में न डाल सके। जिलाधिकारी देहरादून डा. बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम ने कहा कि इस अभियान के साथ साथ देहरादून शहर के 60 वार्डो के लिए चार जोनल अधिकारी तथा 60 सेक्टर अधिकारी पालिथिन हटाओं अभियान में नियुक्त किये गये है जो निरन्तर अपने-अपने वार्डो में सफरई अभियान चला रहे है। उन्होने स्पष्ट किया है कि देहरादून शहर से पालिथिन को पूरी तरह से बन्द किया जायेगा इसके लिए सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों को 20 फरवारी 2014 तक का समय दिया गया है इसके बाद पालिथिन का प्रयोग करने वालों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम अशोक कुमार सचिव एम.डी.डी.ए. बशीधंर तिवारी अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम उदय सिह राणा, संयुक्त मजिस्ट्रेट सोनिका,  नगर स्वास्थ्स अधिकारी नगर निगम, एन.एस.एस. के जी.सी. बांैथियाल, नागरिक सुरक्षा संगठन के चीफ वार्डन चन्द्र गुप्त बिक्रम, राजेश शार्मा, संजय बिजल्वाण, नरेश रतूडी, उपेन्द्र्र चैहान, उमेंश्वर सिंह, ब्रिज मोहन शर्मा, नगर निगम के सुपरवाईजर सहित एन.एस.एस. के छात्र तथा स्वंय सेवी संगठनों के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

राम भक्तोंके सम्मान के भाव विभोर हुए सुदर्शन जी महाराज कहा

$
0
0
  • -- सम्मान देंने कि कला हमें भरत जी से सीखनी चाहिए। 


sudarshan jee maharaj
राम कथा के अंतिम दिन कथा समाप्ति के बाद कथा वाचक आचार्य   सुदर्शन जी महाराज को  पुष्पगुच्छ द्वारा सम्मानित करने के लिए प्रभु श्रीराम के भक्तो की  लम्बी कतार लग गई।  भक्तजानो के द्वारा सम्मानित आचार्य जी भाव विभोर हो गये।  पुष्पगुछद्वारा सम्मान करने वालों में आयोजक  चंद्रशेखर शुक्ल , बिहारफाउंडेशन मुम्बई के प्रवक्ता एवं प्रतिभा जननी सेवा संस्थान  के  चेयरमैन मनोज सिंह राजपूत , वेस्टर्न रेलवे के चीफ पर्सनल ऑफिसर डॉ  ए. के. सिन्हा , उनकी धर्म पत्नी श्रीमती जाया सिन्हा के आलावा सैकड़ो राम भक्त शामिल थे।  

उन्होंने भक्त जानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मान देने कि कला हमें भरत जी से सीखनी चाहिए।  भारत जी के ह्रदय में अपने अग्रज  श्रीराम जी के प्रति आपार सम्मान था उन्होंने राज सिंहासन का त्याग करके सेवक की भांति सेवा ।  उन्होंने राम जी की चरणपादुका राज सिहासन पर रखकर चौदह वर्ष तक पूजा की।  कैकेइ द्वारा राम के वनवास की मांग करने के बाद भी राम के हृदय में माता के प्रति सम्मान था। महाराज दशरथ का वचन पूरा करने के लिए राम चन्द्र जी वैन गए यह उनका पिता के प्रति सामान था।  आप सभी को भी अपने माता पिता का सामान करना छाये।  उनकी हर आज्ञा का सम्मान करना चाहिए।  इसकी शुरुआत आप आज से एरिये।  सुबह उठकर माता पिता के चरण छूकर दिन कि शुरुआत करिये आपका दिन अच्छा होगा और यही आदत पड़  गई तो पूरी ज़िन्दगी अच्छी होजायेगी। .

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फरवरी )

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का 13 फरवरी को विदिशा जनपद पंचायत के ग्रामो का दौरा प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री चैहान छह ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणजनों की समस्याओें से अवगत होते हुए निराकरण की पहल करेंगे और इन ग्रामों में आयोजित सभाओं को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रमानुसार 13 फरवरी की प्रातः 10.40 बजे भोपाल से ग्राम सौंथर के लिए हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान और प्रातः 11 बजे सौंथर आगमन, दोपहर 12 बजे ग्राम कांकरखेड़ी, दोपहर एक बजे ग्राम डंगरवाडा, दोपहर दो बजे ग्राम भाटनी, दोपहर तीन बजे ग्राम हांसुआ एवं सायं 4.10 बजे ग्राम टीलाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात््् सायं पांच बजे विदिशा आगमन और हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त जायजा

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का 13 फरवरी को प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद््देनजर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने सोमवार को संयुक्त रूप से उन ग्रामों का भ्रमण किया जिन ग्रामों में मुख्यमंत्री जी प्रवास करेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामों में आयोजित होने वाली सभा स्थलों का मुआयना किया और वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने यातायात और कानून व्यवस्था बनायें रखने के दृृष्टिकोण से विभागीय अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर ग्राम की समस्याओं को जाना। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री संजय खाण्डे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री आर0एन0मेघवाल, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री के0के0वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0सी0श्रीवास्तव, डीपीसी श्री हरेन्द्र सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी साथ मौजूद थे। 

पीडि़त किसानों के लिए एक करोड़ से अधिक की राशि जारी

जिले के ऐसे किसान जिनकी फसले ओलावृृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई है उन्हे प्राकृृतिक आपदा के तहत तात्कालिक सहायता के रूप में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने एक करोड़ दो लाख 24 हजार एक सौ रूपए तहसीलदारों को आवंटित कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि राशि का शीघ्र आहरण कर क्षेत्र के पीडि़त किसानों को सर्वे अनुसार राहत राशि वितरण कराना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत करायें। कलेक्टर श्री ओझा ने तहसीलदारों को आवंटित की गई राशि तदानुसार विदिशा तहसीलदार को 25 लाख रूपए तथा गुलाबगंज के लिए पचास लाख सात हजार पांच सौ और ग्यारसपुर के लिए 25 लाख छह हजार पांच सौ रूपए, सिरोंज के लिए 20 लाख रूपए तथा कुरवाई तहसील के तहसीलदार के लिए 10 हजार एक सौ रूपए आवंटित किए है।

अनुभवी शिक्षकांे से कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित

जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को जेईई (मेन) एवं एनईईटी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से एक घंटे की कोचिंग प्रारंभ कराई जा रही है। जिले के ऐसे अनुभवी शिक्षक जो गणित, भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान इत्यादि में विशिष्टता रखते है उनसे कोचिंग में अध्यापन कार्य करायें जाने हेतु आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किए गए है। कोचिंग एक मार्च से पूर्व उल्लेखित प्रतियोगी परीक्षाओं की समाप्ति तक आयोजित की जायेगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

शिविरों की तिथियों में संशोधन, बासौदा में अब 22 को शिविर का आयोजन

हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदनों पर बैंकर्स द्वारा शीघ्र वित्त पोषण किया जायें इसके लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में विशेष शिविरों का आयोजन जारी है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने पूर्व में जारी किए गए खण्ड स्तरीय शिविरों के आयोजन की तिथियों में आंशिक संशोधन किया है। तदानुसार अब सिरोेंज जनपद पंचायत में 19 फरवरी को, कुरवाई में 21 को बासौदा में 22 फरवरी को खण्ड स्तरीय विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है। नियत तिथि एवं स्थल पर ततसंबंधी शिविर प्रातः 11 बजे से सायं पांच बजे तक आयोजित किए जायेंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फरवरी )

$
0
0
लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिये विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन सम्पन्न 
  • केन्द्र की कांग्रेस सरकार को उखाड फैंकने का लिया गया संकल्प 

झाबुआ --प्रदेश की शिवराजसिंह की भाजपा सरकार ने सभी वर्गो के लिये कल्याणकारी योजनायें प्रारंभ करके हर वर्ग को उंचा उठाने का काम किया है किसानो,महिलाओं,व्यापारियों,छात्र छात्राओं आदि के लिये कई कल्याणकारी योजनायें लागू करके प्रदेश को अन्य राज्यों की तुलना में काफी आगे ला दिया है ।कांग्रेस के दिग्विजयसिंह के मुख्यमंत्रीत्व काल में प्रदेश में बिजली, पानी, एवं सडकों की क्या हालत थी यह किसी से छिपी हुई नही है । प्रदेश मे भाजपा सरकार के आने के बाद ही तेजी से विकास ने गति पकडी है ।केन्द्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की मनमोहनसिंह सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और प्रदेश को उसके हक्क की राशि समय पर वह भी पूरी नही मिल पारही है। अब इस केन्द्र की कांग्रेस सरकार को उखाड फैकने का मौका आया है। आगामी लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये  कांग्रेस को अखाड फैकने के लिये अभी से ही हमे कमर कस कर जूट जाना होगा । नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है और स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचिर से वे ही तिरंगा फहरावेगें ।इसके लिये झाबुआ-रतलाम की संसदीय सीट से हमे अच्छी एवं अनवरत मेहनत करके कांग्रेस को हरा कर भाजपा का परचम लहरा कर कीर्तिमान बनाना है  तथा इस कलंक को सदा सदा के लिये मिटाना है ।उक्त बात मण्डी प्रांगण में आयोजित विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ,पालको,मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आयोजित सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए पेटलावद विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुश्री निर्मला भूरिया ने कही ।
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के जंगी सम्मेलन में विधायक शांतिलाल बिलवाल, उपाध्यक्ष शैलेष दुबे,  प्रवीण सुराणा, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया दौेलत भावसार,उदयगढ के मोतीसिंह, सोमसिंह सोलंकी, भंवरसिंह बिलवाल,  रादू डामोर, संजयगांधी बोरी,मेजियाकटारा, विजय नायर, सुरेशचैहान,बहादूरसिंह हटिला, शैलेन्द्र सोलंकी, मूलचंद बामनिया, गोपालसिंह पंवार, सहित बडी संख्या में वि.स.क्षेत्र के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में महिला पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
लोक सभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये आयोजित इस विधानसभा के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि चुनाव मे भाजपा की जीत के बाद इस तरह आपसी सौहाद्रता एवं चर्चा के लिये यह सम्मेलन आयोजित कर सभी को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाईया एवं ज्ञापित करने के साथ ही हमे आगामी लोक सभा चुनाव एवं उसके बाद पंचायती चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत दर्ज कराने के लिये बिना रूके काम करना है । विधानसभा में जिन बुथों पर हम जीत दर्ज नही करवा पाये है उन पर हमे ज्यादा ध्यान देना है। प्रदेश मंे भाजपा एवं केन्द्र में कांग्रेस की सरकार होने से प्रदेश का विकास तेजी से होने मे अवरोध पैदा किये जाते है इन्हे दूर करने के लिये तथा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये हमे अभी से जुट जाना है और प्रचण्ड विजयश्री हांसील करना है । उन्होने आगे कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव बरतती है इसलिये हमे अब केन्द्र में भी भाजपा को काबिज करना है । उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों ,भ्रष्टाचार,घोटाला के कारण देश मे महंगाई बढती जारही है । पडौसी देश सीमाओं पर नजरे गढाये हुए है सीमायें सुरक्षित नही हैे । नरेन्द्रमोदी के प्रधानमंत्री बनने पर ही भारत समृद्ध एवं खुशहाल बन पायेगया ।  इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेशदुबे ने विधानसभा क्षेत्र झाबुआ में भाजपा की जीत का विस्तार से विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि विधानसभा के 282 बुथो मे से भाजपा 159 बुथो पर जीत दर्ज कराकर कांग्रेस को हराने मे कामयाब रही है । हारे हुए 104 बुथों पर भाजपा के पक्ष में वातावरण बना कर लोगों को भाजपा के पक्ष में करने तथा जीते हुए बुथों पर भी सतत निगाहे बनाये रखना हे । श्री दुबे ने साढे चार मंडलों रानापुर, पिटोल,कल्याणपुरा,नगरझाबुआ एवं बोरी के  27 बुथों का आंकडो के साथ विश्लेषण भी प्रस्तुत करते हुए झाबुआ विधायक द्वारादिन रात लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिये कृत संकल्पित रहने की जानकारी देते हुए लोक सभा चुनाव में भाजपा की अभी तक जीत नही सकने को कलंक बताते हुए इसे कलंक को धोने के लिये कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ कार्य करने का आव्हान किया । उन्होने बताया कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में पूरे संसदीय क्षेत्र में 2 लाख से अधिक की लीड लेकर कांग्रेस को हराया है उसी के अनुसरण करते हुए लोक सभा चुनाव में भी कांग्रेसको पटकनी देना है । इस  अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी11 फरवरी को भाजपा के द्वारा समर्पण निधि अभियान के तहत आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण के बारे में जानकारी दी ।उन्होने आने वाले समय को चुनौतिपूर्ण बताते हुए रतलाम झाबुआ सीट से कांतिलाल भूरिया की कांग्रेससीट से पटकनी देने के लिये सभी को एक जूट होकर कार्य करने का आव्हान किया । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने अपने उदबोधन में 23 जनवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले लोह संग्रहण एवं एक वोट एक नोट अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक हमने कौन बनेगा करोडपति की तर्ज पर 11 मुकाम हांसील कर लिये है 12 वां मुकाम अप्रेल माह में सांसद को जीताने का है ताकि 5 करोड की सांसद निधि का हमारा भाजपा का सांसद क्षेत्र के विकास में व्यय कर सकें । श्री सुराणा ने आजीवन सहयोग निधि एवं लोक संग्रहण एवं एक वोट एक नोट के बारे में भी विस्तार से बताया । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी अपने संक्षिप्त उदबोधन में कांग्रेस को कोसते हुए उन्हे देश के विकासका रोडा बताया । मंडी अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल ने भी भाजपा की प्रचण्ड विजय के लिये निष्ठा पूर्वक मेहनत करने का आव्हान किया । मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी नेभी कांतिलाल भूरिया के क्षेत्रीय विकास की बजाय स्वविकास का जिक्र करते हुए कांग्रेस को परास्त करने की बात कहीं । बोरी के संजयगांधी ने कहा कि 65 सालों की आजादी के बाद  प्रदेश में 50 साल कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने देश की तरक्की को रोक दिया है।मध्यप्रदेश में शिवराज ने 10 सालों में विकास की गंगा बहाई है । नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये भाजपा का सांसद जिताना हमारा नैतिक दायित्व है । कार्यक्रम में केन्द्र की कांग्रेस सरकार कोउखाड फैकने का संकल्प भी लिया गया । कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भावसार ने व्यक्त किया तथा आभार प्रदर्शन रानापुर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सोलंकी ने माना । विधायक शांतिलाल बिलवाल की ओर से इस अवसर पर पूरी विधानसभा क्षेत्र से आये कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के लिये सहभोज का आयोजन किया गया ।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।

भूरिया ने किया दो ओवर ब्रिजों का भूमिपूजन सम्पन्न

jhabua news
मेघनगर - मेघनगर ब्लाक में सांसद कांतिलाल भूरिया ने मोखडा स्थित नेगडी नदी एवं बिसलपुर स्थित अनास नदी पर 8 करोड की लागत से बनने वाले दो बड़े ब्रिजों का भूमि पूजन पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया की अध्यक्षता व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री षांतिलाल पडियार, गेंदाल डामोर के विषेश आतिथ्य में सम्पनन किया। भीड भरी सभा को संबोधित करते हुए सासंद कांतिलाल भूरिया ने उपस्थित जन समुदाय से कहां कि 34 वर्शो से मेरे विधायक सासंद एवं मंत्रि पद पर रहते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यो को अंजाम देकर पूरे संसदीय क्षेत्र का विकास की राह पर लाने में कोई कसर नही छोडी। आगे श्री भूरिया ने कहां कि केन्द्र सरकार ने म. प्र. सरकार को चहुमुखी विकास के लिये अरबों रू. भेजे लेकिन प्रदेष की भाजपा सरकार ने अपनी ही लोगों में ऐसा बंदरबाट किया की आज हिसाब देने के लिये उसके पास कोई जवाब नही। श्री भूरिया ने षिवराजसिंह सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां कि प्रदेष सरकार के पास अपनी कोई योजना नही है। वह पूर्णतः केन्द्र सरकार की ईमदाद पर जिंदा रहकर उसमें भी भ्रश्टाचार कर रही है। श्री भूरिया ने उपस्थित लोगों से कहां कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें किसी भी प्रकार दुविधा में न रहकर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाना है तथा श्री राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। साथ ही श्री भूरिया ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सरपंचों से आग्रह किया कि अपने सारे मनमुटाव भुलकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक पहॅंचकर केन्द्र सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिये चलाई जाने वाली योजनाओं को याद करवाकर कांग्रेस पार्टी के लिये वोट मांगना है। इस कार्यक्रम को भूरका भाई, पारसिंह डिंडोर, मानसिंह मेडा, जितेन्द्र अग्निहोत्री ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में कसना गणावा, गोपाल, मकोडिया, दीता सरपंच, सरंपचगण कालु भूरिया, रायसिंह सेहलोत, वसना मईडा, लीला भरिया, फतिया वसुनिया, पप्पू सेहलोत, हरजी तडवी, नाथू निनामा, बहादुर भूरिया, प्रदीप गणावा, गोरसिंह डामर, सगना तडवी, पूर्व सरपंच बसु सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन यामीन षेख ने किया।

पशुकूरता अधिनियम मे अपराध पंजीबद्ध, आरोपी गिरफ्तार

झाबूआ--प्रभारी पुलिस अधीक्षक एस0एस0कनेश ने बताया कि फरियादी रामचंद पिता सोमला भाबोर उम्र 40 वर्ष निवासी खेडा ने थाना कल्याणपुरा पर यह बताया कि आरोपी मुला पिता पूंजा भाबोर निवासी छोटी गेहलर व अन्य 01, अपने वाहन क्रमांक एमपी 43-जी-1082 में 05 गाय को ठुंसठुस कर कु्ररता पूर्वक भरकर वध हेतु ले जा रहा था। आरोपी को गिरफ्तारकर वाहन जप्त किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 30/14, धारा 11-घ पशु कुरता अधि. व 4,6,9 गौवंश प्रतिशेध अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट की हूई वारदात  

झाबूआ-- चंदाबाई पति मांगीलाल जैन उम्र 65 वर्ष निवासी 4, लक्ष्मीनगर, नन्दू ठाकुर का मकान झाबुआ ने बताया कि वह अपने पति के साथ अपने घर पर थी, घर के दरवाजे खुले थे कि एक अज्ञात मोटा आदमी सांवले कलर का, मुॅह पर कपडा बांधकर घर में घुस आया व उसका मुॅह दबाकर गले से एक सोने की चेन 40 ग्राम वजनी एक जोड सोने के झुमके 25 ग्राम तोड लियेे,  उसके चिल्लाने पर ईट से उसके सिर में चोट पहुॅचाई, पति के बीच बचाव करने पर पति मांगीलाल को भी सिर में ईंट से चोट पहुॅचाकर उक्त मश्रुका लुटकर भाग गया, प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 73/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

निर्माण कार्य के लिए प्रषासकीय स्वीकृति जारी

झाबुआ-- वर्श 2013-14 के लिए ‘‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्क्रीम म0प्र0 में प्राप्त तकनिकी स्वीकृति के द्वारा अनुषंसित प्रस्तावो के अनुसार जनपद पंचायत पेटलावद, मेघनगर एवं झाबुआ में निर्माण कार्यो के लिए प्रषासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा जारी की गई है।
जारी स्वीकृति आदेषानुसार जनपद पंचायत मेघनगर में निस्तार तालाब कोटनाई निर्माण कार्य ग्राम पंचायत मालखण्डवी में 49 लाख 81 हजार रूपये, निस्तार तालाब रंगपुरा निर्माण कार्य ग्राम पंचायत रंगपुरा में 49 लाख 82 हजार रूपये, जनपद पंचायत झाबुआ में निस्तार तालाब उमरी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत उमरी में 59 लाख 31 हजार रूपये, जनपद पंचायत पेटलावद में निस्तार तालाब अयडुवाली नाकी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कालीघाटी में 16 लाख 07 हजार रूपये, निस्तार तालाब दामडावाली नाकी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत बोडायता में 19 लाख 60 हजार रूपये, की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई। निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,झाबुआ को बनाया गया।

हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ --सभी विभाग अपने अधीनस्थ कार्योलयों का निरीक्षण करे। अपने लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण कर ले। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश आज 10 फरवरी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती कियावत ने की। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा की गई एवं पेपर कटिंग की भी विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

पल्स पोलियो 23 फरवरी को

झाबुआ--जिले में पल्सपोलियों अभियान 23 फरवरी को चलाया जाएगा। अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी। इस संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आज 10 फरवरी  को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार स्लम एरिया पर विशेष फोकस किया जायेगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सीएमएचओ डाॅ. रजनी डावर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा, सहित विभागो के जिला अधिकारी एव जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 12 फरवरी को
     
झाबुआ --सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत गलती जनपद पंचायत रानापुर में 12 फरवरी 2014 को आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्राप्त जनसमस्या संबंधी आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। शिविर में जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने निर्देशित किया है।

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2014 के लिए नामांकन आमंत्रित

झाबुआ--आयुक्त महिला सशक्तिकरण भोपाल भारत सरकार महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रेषित निर्देश अनुसार उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु ‘‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2014 हेतु विभिन्न क्षैत्रो में पारंगत प्रदेश के उत्कृष्ट बच्चों जिनकी उम्र 31 जुलाई 2014 तक 15 वर्ष की है के नामांकन सहित प्रस्ताव चाहे गये है। बाल पुरस्कार में स्वर्ण पदक (राष्ट्रीय स्तर पर एक), केश प्राईज राशि रूपये 20 हजार, प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र, स्वर्ण पदक, रजत पदक(राज्य से चयनित एक), केश प्राईज राशि 10 हजार प्रत्येक अवार्डी, प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र, रजत पदक प्रत्येक अवार्डी को दिया जाएगा। जिले के सर्वोत्तम उत्कृष्ट बच्चे जिन्होने अकादानिक, कला, संस्कृति, खेल जगत में विशिष्ट उपलब्धि हासिल की हो के नामांकन प्रस्ताव अपनी अनुशंसा सहित निर्धारित फाॅरमेट में प्रतिपूर्ति करवाकर 20 फरवरी तक जिले में महिला संशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ को भिजवाये।

टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 13 फरवरी से

झाबुआ--कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स क्लब झाबुआ द्वारा तृतीय विभागीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 13,14 एवं 15 फरवरी 2014 को स्थानीय काॅलेंज ग्राउण्ड पर किया जा रहा है। जिसमें राजस्व, पुलिस विभाग, वन विभाग, पीजी काॅलेज, आईटीआई, वेटनरी, बार एसोशिएशन, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षक संघ एवं पीटीआई संघ आदि टीमें भाग लेगी।

45 मजरो/टोलो एवं 12 छात्रावासों में विद्युतीकरण के लिए प्रस्ताव अनुमोदित, परियोजना सलाहकार मण्डल 
                                                                    
झाबुआ --जिले के अविद्युतीकृत 45 मजरे टोलो एवं 12 छात्रावासों आश्रमों का आईटीडीपी एवं राजीव गांधी, विद्युतिकरण योजनांतर्गत विद्युती करण करवाने के लिए आज 10 फरवरी को परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में वर्ष 2012-13 में एवं 2013-14 के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद एवं पूॅजीगत अंतर्गत प्राप्त आवंटन से स्वीकृत कार्यो संविधान के अनुच्छेद 275 (1) अंतर्गत प्राप्त आवंटन से स्वीकृत कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई एवं जनपदों से प्रस्तावित कलस्टर्स का अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैेठक में विघायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया सहित जनपदों के अध्यक्ष, परियोजना प्रशासक आईटीडीपी श्री पाटीदार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव सहित सलाहकार मण्डल के शासकीय सदस्य उपस्थित थे।

रोजगार मेला 13 फरवरी को
     
झाबुआ --जिले के बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न निजी संस्थानो में रोजगार दिलाने एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु रोजगार मेले का आयोजन 13 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में रखा गया है। झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 30 वर्ष के 8 वी, से स्नातक उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची रोजगार कार्यालय का पंजीयन जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रो की छायाप्रति तथा अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में लगभग 4 से पांच प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थान भर्ती हेतु उपस्थित हो रहे है। उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 200-300 आवेदको की भर्ती संस्थान अपने मापदण्डों के अनुसार करेगे। अधिक जानकारी के लिऐ जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन अंतर्गत राज्य के बाहर एक्सपोजर विजिट के लिए 184 सदस्यीय दल रवाना
  • नागपुर,जलगांव, राजगुरूनगर, कृषि विश्वविद्यालय राहुरी, नासिक,धुलिया में बागवानी का प्रशिक्षण लेगे

झाबुआ---राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन अंतर्गत उद्यानिकी विभाग माध्यम से राज्य के बाहर एक्सपोजर विजिट के लिए आज 10 फरवरी को 184 सदस्यीय दल रवाना हुआ। यह दल 6 दिन राज्य के बाहर भ्रमण कर बागवानी की विभिन्न तकनीकि सिखेगा। दल नागपुर, जलगाॅव, राजगुरू नगर, कृषि विश्वविद्यालय राहुरी, नासिक धुलिया में बागवानी का प्रशिक्षणि लेगे। दल को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री आशीष कनेश सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

देशी/विदेशी मंदिरा दुकानो के लायसेंसों का नवीनीकरण के पश्चात शेष रही दुकानो का निष्पादन 12 फरवरी को

झाबुआ--सर्वसाधारण की जानकारी एवं फुटकर ठेकेदारो की विशेष जानकारी के लिये यह राज्य शासन के आदेशानुसार यह सूचना प्रकाशिंत की जाती है कि झाबुआ जिले में वर्ष 2014-15 अर्थात 01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिए मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित प्रावधानो के अन्तर्गत तथा आबकारी आयुक्त के अपेक्षित निर्देशों एवं व्यवस्था के अनुसार जिले की नवीनीकरण से शेष रही विदेशी मंदिरा दुकान खवास का निष्पादन केवल टेण्डर के माध्यम से 12 फरवरी 2014 दिन बुधवार को दोपहर 14.00 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में कार्यवाही पूर्ण होने तक किया जावेगा। टेण्डर द्वारा निष्पादन की कार्यवाही यदि किसी कारणवंश नियत दिनांक को पूरी नहीं हुई तो निष्पादन की कार्यवाही कलेक्टर झाबुआ द्वारा आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अन्य घोषित किसी भी दिन व समय की जा सकेगी। राज्य के किसी भी जिले के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से दिनांक 6 फरवरी से 11 फरवरी तक की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायंकाल 17.30 बजे तक तथा दिनांक 12 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक टेण्डर प्रपत्र क्रय कर सकते है। भरे हुए टेण्डर प्रपत्र आबकारी आयुक्त म.प्र. ग्वालियर स्थित कार्यालय में दिनांक 7 फरवरी 2014 से दिनांक 10 फरवरी 2014 की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायं 17.30 बजे तक। उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता इन्दौर संभाग इन्दौर के कार्यालय में दिनांक 6 फरवरी से दिनांक 11 फरवरी 2014 की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायंकाल 17.30 बजे तक तथा जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय झाबुआ में दिनांक 7 फरवरी 2014 से दिनांक 11 फरवरी 2014 की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायंकाल 17.30 बजे तक तथा दिनांक 12 फरवरी 2014 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 13.30 बजे तक जमा किये जा सकते है।

झाबुआ एवं रामा के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई

झाबुआ--राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनांतर्गत आज 10 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में झाबुआ एवं रामा ब्लाक के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित ग्राम पंचायतों के सचिव, सब इंजीनियर एवं संबंधित विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में निर्माण कार्यो की प्रगति की स्थिति पर कलेक्टर श्रीमती कियावत ने नाराजगी जताई। सब इंजीनियर एवं सचिवों द्वारा कार्य में प्रगति नहीं लाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फरवरी )

$
0
0
10 ग्रामों में 4.97 करोड़ रु. की लगात से बनेगें मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट-बाजार
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया शिलान्यास

balaghat map
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 ग्रामीण हाट-बाजार का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट-बाजार योजना के अंतर्गत इनके निर्माण के लिए 4 करोड़ 97 लाख 75 हजार रु. की राशि मंजूर की जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 07 फरवरी 2014 को बालाघाट में आयोजित आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश सम्मेलन में इन हाट-बाजार के लिए शिलान्यास किया। इस अवसर पर म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार निर्माण योजना के अंतर्गत लालबर्रा विकासखंड के ग्राम बड़गांव, वारासिवनी विकासखंड के ग्राम अंसेरा, कटंगी विकासखंड के ग्राम तिरोड़ी व आंजनबिहरी, किरनापुर विकासखंड के ग्राम किन्ही व रजेगांव तथा बिरसा विकासखंड के ग्राम मंडई, मानेगांव, सोनगुड्डा व दमोह में ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण किया जायेगा। प्रत्येक हाट-बाजार 49 लाख 75 हजार रु. की लागत से बनाया जायेगा। इनके निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग बालाघाट को निर्माण ऐजेंसी बनाया गया है। जिले के दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामों में बनने वाले इन हाट-बाजारों से ग्रामीण क्षेत्रों के दूकानदारों एवं व्यवसाईयों को बाजार में अपनी दुकान लगाने के लिए पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी और ग्राहकों को भी एक व्यवस्थित बाजार मिलेगा। 

10 करोड़ तक के टर्न ओव्हर वाले व्यवसाईयों को डीम्ड असेसमेंट की सुविधा

म.प्र. शासन वाणिज्य कर विभाग द्वारा 10 करोड़ रु. तक के टर्न ओव्हर वाले व्यवसाईयों को वर्ष 2011-12 की अवधि के लिए डीम्ड असेसमेंट की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे व्यवसाईयों को निर्धारित प्रारूप क, ख, या ग में आवेदन पत्र संबंधित कर निर्धारक अधिकारी के समक्ष अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यवसाईयों को वर्ष 2011-12 के लिए वेट, क्रेंद्रीय विक्रय कर, एवं प्रवेश कर अधिनियम के अंतर्गत कर निर्धारण होना मान्य किया जायेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2014 रखी गई है। इस संबंध में जारी की गई अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन पत्र विभाग की वेवसाईट www.mptax.mp.gov.in  पर उपलब्ध है। 

जनश्री बीमा योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को 30-30 हजार रु. की राशि के चेक वितरित

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को किसरी अनहोनी की स्थिति में आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा जनश्री बीमा योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवार के मुखिया की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 75 हजार रु. तथा सामान्य मृत्यु होने पर 30 हजार रु. की राशि उसके वारिसों को प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत पांच परिवारों को 30-30 हजार रु. की सहायता राशि के चेक प्रदान किये गये है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि जनश्री बीमा योजना के अंतर्गत किरनापुर तहसील के ग्राम सुसवा की मीनाबाई, परसवाड़ा तहसील के ग्राम समनापुर की रायनबाई, ग्राम मझगांव-तिरगांव की सोनाबाई, ग्राम जगनटोला-घोंदी की सरस्वती बाई तथा ग्राम मोहगांव की चन्द्रवती बाई को 30-हजार रु. की सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिये गये है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर द्वारा इन हितग्राहियों के दावा प्रकरण मंजूर किये गये थे। 

लोकसभा चुनाव कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये है। लोक सभा चुनाव के दौरान मतदान दलों के गठन एवं कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार लोकसभा चुनाव के दौरान कम्प्यूटराईजेशन कार्य के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री एम. राधाकृष्णा, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के लिए जल संसाधन सर्वेक्षण संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एस. गहरवार, परिवहन व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री पी.के. हरदेनिया व बालाघाट के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ. आर.सी. रहांगडाले, सेक्टर व जोन के गठन के लिए अधीक्षक-भू-अभिलेख श्रीराम झारिया व राजस्व निरीक्षक राजेश दुबे, मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए हाई स्कूल टेकाड़ी के प्राचार्य श्री आर.एस. बैस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान मटेरियल मेनेजमेंट के लिए बालाघाट के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ आर.सी. रहांगडाले व नगर पालिका अधिकारी डी.एस. परिहार, एम.सी.सी. के क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त तहसीलदार श्री मुकेश काशिव, व्यय लेखा मानीटरिंग सिस्टम व बैलेट पेपर/डमी बेलेट पेपर के लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विन सिंह परिहार, डाक मत पत्र के लिए जिला योजना अधिकारी श्री बलवंत सिंह रहांगडाले, हेल्प लाईन व कम्प्लेंट रिड्री के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. नीलिमा तिवारी, स्वीप प्लान-2014 के लिए जिला योजना अधिकारी बलवंत सिंह रहांगडाले, कम्यूनिकेशन प्लान एवं एस.एम.एस.मानीटरिंग के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी कुमारी रश्मि साहू, मतदान सुविधाओं के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एच.एन. वैद्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।लोक सभा चुनाव की मतगणना व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जी.पी. वर्मा, चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परिहार, एम.सी.एम.सी. के लिए  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, मीडिया के लिए सहायक सूचना अधिकारी श्री अनिल कुमार पटले, चुनाव कार्य में नियुक्त कर्मचारियों के परिचय पत्र तैयार करने के लिए उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा, केन्द्रीय प्रेक्षकों की व्यवस्था के लिए वन मंडलाधिकारी श्री के.के. गुरवानी, निर्वाचन मेनेजमेंट बैठकों की व्यवस्था के लिए सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, कंट्रोल रूम के लिए खनिज अधिकारी एस.जेड अली एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना के लिए डिप्टी कलेक्टर कुमारी सुमनलता माहौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ 20 फरवरी तक जमा होंगें आवेदन

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे छात्र-छात्रायें जो कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत है, उन्हें इस विद्यालय में प्रवेश की पात्रता है। प्रवेश के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जिले के सभी बी.आर.सी. कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में भी उपलब्ध है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2014 है। आवेदन पत्र नि:शुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा के दूरभाष नं. 07636-292278 पर या मो. नं. 9424615911 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

आदिवासी बाहुल्य ग्रामों की सड़कों पर पुल-पुलियों एवं काजवे निर्माण के 18 कार्यो के लिए 4.26 करोड़ रु. मंजूर
भारत सरकार द्वारा आई.ए.पी. योजना के अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिए उपलब्ध कराई गई राशि से कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों की सड़कों पर पुल-पुलिया एवं काजवे निर्माण के 18 कार्यों के लिए 4 करोड़ 26 लाख 18 हजार रु. की राशि मंजूर की है। इन कार्यो को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कराया जायेगा। इन कार्यों के लिए प्रथम किश्त के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को 2 करोड़ 55 लाख 70 हजार 800 रु. की राशि आबंटित कर दी गई है। आई.ए.पी. योजना से विकासखंड बिरसा में पितकोना से केरझरी पहुंच मार्ग पर 11 नग पुलिया निर्माण के लिए 84 लाख 32 हजार रु., ग्राम दड़ेकसा से लामूटोला पहुंच मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए 21 लाख 57 हजार रु., सोनगुड्डा मुख्य मार्ग से सुंदरवाही-दुल्हापुर पहुंच मार्ग पर 17 नग पुलिया निर्माण के लिए 53 लाख 11 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार किरनापुर विकासखंड में कुंआगोंदी से स्कूल टोला मार्ग पर वेंटेंड काजवे निर्माण के लिए  13 लाख 68 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। लांजी विकासखंड में देवरबेली से संदूका रोड पर स्लेब कल्वर्ट निर्माण के लिए 28 लाख 30 हजार रु., मुंडीदादर से बीजागढ़ रोड पर पुलिया निर्माण के लिए 14 लाख 25 हजार रु., अंधियाटोला से ठाकुरदेव पहुंच मार्ग पर वेंटेंड काजवे निर्माण के लिए 13 लाख 68 हजार रु., वालेगांव से खुरसीटोला रोड पर वेटेंड काजवे निर्माण के लिए 42 लाख 33 हजार रु., खुरसीटोला से सुलसुली रोड पर वेंटेंड काजवे निर्माण के लिए 37 लाख 74 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है।  विकासखंड परसवाड़ा में छपरवाही से छापूटोला मार्ग पर पाईप पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख 43 हजार रु., कान्हाटोला से दहियानटोला मार्ग पर पाईप पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख 43 हजार रु., चालिसबोड़ी से माटे मार्ग पर पाई पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख 43 हजार रु., बैहर विकासखंड में बिठली से भगतपुर-गोदरी मार्ग पर वेंटेड काजवे एवं स्लेब कल्वर्ट निर्माण के लिए 85 लाख 46 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। 

पंजाब एग्रीकल्चर समिट में भाग लेने जायेंगे बालाघाट के किसान
मोहाली पंजाब में पंजाब एग्रीकल्चर सम्मिट दिनांक 16 से 19 फरवरी 2014 तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेने बालाघाट जिले से 30 कृषक कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत राज्य के बाहर भ्रमण के लिए भेजे जायेंगें। जिले के जो भी कृषक 16 से 19 फरवरी 2014 तक मोहाली पंजाब में आयोजित समिट में जाना चाहते है वे कृषक ब्लॉक टेक्नालाजी मैनेजर/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर आवेदन शीर्घ प्रस्तुत कर सकते है। इस मेले में कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन का कार्य कर रहे कृषक भाग ले सकते है। कृषकों का चयन विकासखंडवार पहले आये पहले पाये के आधार पर किया जायेगा। 

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फरवरी )

$
0
0
आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्धेनजर कही पर भी पेयजल संकट उत्पन्न न हो: कलेक्टर
  • जिले में 20 से 25 फरवरी तक मनाया जायेगा पेयजल जागरूकता सप्ताह  
  • विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश     

hoshangabad news
होशंगाबाद: 10 फरवरी : ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री राहुल जैन ने कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्धेनजर कही पर भी पेयजल संकट उत्पन्न न हो इसके लिए अभी से कार्यवाही की जावें। उन्होनंे कहा कि पेयजल की जागरूकता के लिए 20 से 25 फरवरी तक पेयजल जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग यह सुनिश्चित करें कि ग्रीष्म ऋतु से पहले हैण्डपंप एवं नल जल योजनाओं का उचित संधारण हो तथा पानी की उपलब्धता तथा पेयजल स्त्रोतों का परीक्षण अभी से प्रांरभ कर दें। उन्होंने कहा कि समस्त निकाय यह सुनिश्चित करें कि नालों की साफ-सफाई तथा नालों पर से अतिक्रमण हटाया जावें । कलेक्टर ने कहा कि समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के पोर्टल से ही डाटा लेकर पेंशन का वितरण किया जावें तथा प्रत्येक माह की 5 से 7 तारीख तक हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान अनिवार्यतः किया जावें । उन्होंने कहा कि समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम की सत्यापित सूची का प्रकाशन सभी निकाय 11 फरवरी तक करें। 20 फरवरी से प्रांरभ होने वाले पेयजल जागरूकता सप्ताह में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जावेगी। सप्ताह में जिला, जनपद एवं  ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल की जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। पंचायत स्तर पर सरपंच, सचिव एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता ग्रामवासियों को पेयजल के उचित इस्तेमाल तथा गुणवत्ता पूर्ण पेयजल किस तरह मिले इसकी जानकारी देगें। इस दौरान ग्रामसभा आयोजित की जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निर्मित किये जावें। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित कार्यो की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी जाकर तुंरत प्रारंभ किये जावें। कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत मेरा खेत मेरी माटी एवं सुदूर ग्राम संपर्क सड़क योजना के कार्य अधिकता से लिये जाकर तत्काल प्रारंभ किये जावें। उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायतें आगामी माहों में दो लाख से कम व्यय करेंगी। वहां के कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि आवास योजनाओं एवं अन्य स्वरोजगार मूलक योजनाओं में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। समस्त निकाय शिविर में ऋण वितरण के लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करें।  कलेक्टर ने कहा कि निर्मल भारत अभियान के तहत जिले में 18 ग्राम पंचायतों को निर्मल बनाने का संकल्प लिया गया है। संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन ग्राम पंचायतों में शौचालय के निर्माण कार्यो में गति लावें। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों को पेमेंट के भुगतान में समस्या उत्पन्न होती है। उनके बैंक खातें 5 किलोमीटर के अंदर स्थित वित्तीय संस्थान में खुलवाये जाये ताकि असुविधा से बचा जा सके। कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केशशिल्पी योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिये ।इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री के. जी. तिवारी, जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती तिर्की,  जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राव, समस्त जनपद सी.ई.ओ, समस्त नगरपालिका के सीएमओ, गा्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। 

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन एवं विभिन्न हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राही हो रहे शिविरों के माध्यम से लाभान्वित 

होशंगाबाद: 10 फरवरी: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन एवं विभिन्न हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण के लिए जिले में षिविरों के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सिवनीमालवा में 12 फरवरी, सोहागपुर में 13 फरवरी, होशंगाबाद एवं बाबई में 14 फरवरी एवं बनखेडी में 15 फरवरी को विभिन्न बैंकों की शाखाओं में प्रातः 11 बजे से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पूर्व से स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण की कार्यवाही की जावेगी ।  सी.ई.ओ जिला पंचायत श्री के. जी. तिवारी ने समस्त जनपद पंचायत के सी.ई.ओ एवं स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार मूलक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं शिविर में शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें । 

लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सरताज सिंह का दौरा कार्यक्रम

होशंगाबाद/10,फरवरी,2014/ प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सरताज सिंह 11 फरवरी को दोपहर एक बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर तीन बजे सिवनीमालवा पहुँचेंगे। वे यहाँ सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे प्रस्थान कर 7 बजे इटारसी पहुँचकर स्थानीय कार्यकम में भाग लेंगे। वे यहाँ से शाम 7.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी तरह 12 फरवरी को मंत्री श्री सिंह प्रात: 9 बजे भोपाल से प्रस्था कर प्रात: 11 बजे आंवली घाट पहुँचकर कार्यो का निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर 12 बजे भीलटदेव में रामदेव उत्सव समिति एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत शाम 6 बजे भोपाल प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर कांफ्रेंस 19 फरवरी को

होशंगाबाद/10,फरवरी,2014/ होशंगाबाद संभाग के आयुक्त श्री अरूण तिवारी 19 फरवरी को प्रात: 11.30 बजे आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में संभाग के जिलों के कलेक्टरों की बैठक लेंगे। इस बैठक में जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। 

समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

होशंगाबाद/10,फरवरी,2014/ कलेक्टर श्री राहुल जैन ने आज समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों को निर्देश दिए कि लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिए आदर्श आचरण संहिता के लागू होने के पूर्व स्वीकृत सभी कार्यो को अभियान चलाकर शुरू कराएं। तकनीकी विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर कार्यो की तकनीकी स्वीकृतियां जारी करे। महाशिवरात्री मेले के संबंध में कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी श्री सुनील राय सक्सेना को निर्देशित किया कि मेले के दौरान पिपरिया एवं पचमढ़ी में बनने वाले अस्थाई बसेस्टेंड से ही टेक्सियों का संचालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही देखे कि वाहनों द्वारा ओवर लोडिंग न हो। यात्री वाहनों का किराया तय हो। इसी तरह गेहूँ उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने सायलो बैग के टेंडर की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें। सायलो सेंटर पर पहले दिन से ही गेहूँ खरीदी शुरू हो, सुनिश्चित करें। गेहूँ खरीदी के निरीक्षण का काम निर्वाचन के लिए नियुक्त होने वाले सेक्टर अधिकारियों से कराएं। उपार्जन केन्द्रों तक के पहुँच मार्ग लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवास विभाग दुरूस्त करे। उन्होंनें आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विद्युत वितरण कंपनी उपार्जन केन्द्रों के मार्गो से विद्युत लाईनों को ऊँचा करना सुनिश्चित करें। आओं बनाए मध्यप्रदेश सम्मेलन के लिए शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यो की सूची तैयार करे। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को कलेक्टर ने कहा कि वे कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं दुरूस्त करें। राजस्व विभाग सीमांकन के कार्यो में गति लाए। भू-अर्जन की कार्यवाही नए अधिनियम के अनुसार करें। शासकीय संस्थाओं के नामकरण के संबंध में भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। निजी विद्यालयों द्वारा संचालित पाठयक्रमों की पुस्तकें सभी दुकानों में उपलब्ध हो जिला शिक्षा अधिकारी को इस हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.जी.तिवारी ने बताया कि 22 फरवरी को मटकुली में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फरवरी )

$
0
0
दो दर्जन से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने जीते बेल्ट

sehore news
सीहोर। नगर के बीएसआई हेल्थ एंड स्पोर्ट्स मैदान में मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट संस्था द्वारा बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कराटे कोच लखन ठाकुर, मु य रेफरी सोनू शर्मा, विमला ठाकुर और हेमंत कुशवाहा आदि ने यहां मौजूद जिले के उ दा कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट स्तरीय परीक्षा में चयन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि रविवार को बीएसआई मैदान पर मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट संस्था में जिला स्तरीय कराटे बेल्ट परीक्षा में बेल्टधारियों में येलो बेल्टधारी अमन जैन, शिवम, योगेश गोस्वामी, दुष्यंत चौहान, निखिल मीणा, सचिन रघुवंशी, शिवम रघुवंशी, नितिन रघुवंशी, अभिषेक प्रजापति, आशीष मीणा, अजय विश्वकर्मा, अंकित डाया, शिवम मीणा, मधुर विश्वकर्मा, अमन वर्मा, अंकित वर्मा, महेश परमार, सचिन परमार, अमित परमार, अभिषेक सोलंकी, आदित्य परमार। वही ओरेंज बेल्ट में अजहर खान और सौरभ पटेल एवं सुमित मेवाड़ा तथा जितेन्द्र वर्मा शामिल है। इन बेल्टधारियों ने लगातार छह घंटे अ यास के बाद बेल्ट प्राप्त किए है। इस अवसर पर अनेक खेलप्रेमियों ने कराटे बेल्टधारियों को बधाई दी है।  

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फरवरी )

$
0
0
योजनाआंे एवं कार्यक्त्रमांे के क्त्रियान्वयन के  ्रति गंभीर रहंे-कलेक्टर
  • टी.एल. बैठक सम् न्न

rajgarh news
राजग़ढ ०९ फरवरी,२०१४   शासन की कल्याणकारी एवं जनहितैषी कार्यक्त्रमांे के क्त्रियान्वयन मंे संबंधित अधिकारी-कर्मचारी गंभीर रहंे । वास्तविक एवं  ात्रांे को लाभ  हुंचे,यह सुनिश्चित करंे । यह निर्देश यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे आयोजित समय सीमा मंे निराकरण संबंधित साप्ताहिक बैठक मंे कलेक्टर श्री आनन्द कुमार र्श्मा द्वारा दिए गये । श्री शर्मा हितग्राही मूलक योजनाआंे के लक्ष्यांे एवं उ लब्धियांे की समीक्षा कर रहे थे । बैठक मंे मुख्य कार्य ालन अधिकारी जिला  ंचायत श्री इलैया राजा टी,अ र कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान,अनुविभागीय अधिकारी राजग़ढ,सारंग ुर,डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी मौजूद थे । उन्हांेने फसल कटाई  ्रयोगांे की स्थिति की समीक्षा के दौरान अधीक्षक भू-अभिलेख को आकस्मिक निरीक्षण करने और फसल कटाई  ्रयोगांे की वास्तविक स्थिति जानने के निर्देश दिए । उन्हांेने कहा कि जहां खाना- ूर्ति अथवा वास्तविक फसल कटाई  ्रयोग नहीं दिखंे वहां संबंधितांे के विरूद्ध कार्रवाई की जाए । इसके साथ ही उन्हांेने खरीफ फसल की तैयारी के लिये आवश्यक जानकारियां उ  संचालक कृषि से ली तथा आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर  र कलेक्टर श्री शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा  ंेशन  ्रकरण एवं राष्ट्रीय  रिवार सहायता के  ्रकरणांे मंे संवेदनशीलता के साथ  ्रकरणांे का निराकरण शीघ्र निराकरण करने के निर्देशित किया ।

राजग़ढ अंत्योदय मेले मंे केरियर कांउसलिंग भी
जिला मुख्यालय मंे आयोजित होने वाले अंत्योदय मेले मंे स्नातक एवं स्नातकांेत्तर, ॉलीटेक्निक, महाविद्यालयांे के युवाआंे के लिये मार्गदर्शक शिविर भी लगाया जाएगा तथा केरियर कॉउसलिंग भी की जाएगी । इस उद्देश्य से आवश्यक व्यवस्थायंे करने के निर्देश बैठक मंे जिला रोजगार अधिकारी को दिए गए ।

 ्रशिक्षण १४ से
बैठक मंे उ  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन २०१४ के मद्देनजर  ीठासीन अधिकारियांे एवं मतदान अधिकारियांे का  ्रशिक्षण १४ फरवरी,२०१४ से  ्रार�भ हांेगे । उन्हांेने बताया कि विधानसभावार  ्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन  ्रशिक्षण के लिये उ लब्ध कराई जाएंगी  तथा ५०-५० के समूह मंे  ्रशिक्षण दिया जाएगा । जिला निर्वचन अधिकारी श्री शर्मा द्वारा ९ वीं एवं ११ वीं की  रीक्षाआंे को देखते हुये  ्रशिक्षण के लिये स्थान के लिये समन्वय कर  ्रशिक्षण के लिये समय एवं स्थल निर्धारित करने के निर्देश दिये ।

राष्ट्रीय ग्रामीण  ेयजल जागरूकता सप्ताह २० से
  •  ेयजल संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित
  • विभिन्न गतिविधियां हांेगी संचालित कार्यशाला सम् न्न

rajgarh news
राजग़ढ १० फरवरी,२०१४   जिले मंे २० से २५ फरवरी २०१४ तक राष्ट्रीय ग्रामीण  ेयजल जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा । इस अवधि मंे जल संरक्षण  एवं जल संवर्धन, ेयजल ोतांे का रख-रखाव,जल गुणवत्ता जांचने, ेयजल का सुरक्षित उ योग,ठोस एवं तरल अ शिष्ट का उचित  ्रबंधन,स्वच्छता,गंदे  ानी की निकासी,नल कनेक्शन के लिये ग्रामीणांे को  ्रेरित करना,बंद  ़डी नल जल योजनाआंे को चालू करने आदि विषयांे  र ग्रामीणजनांे को जानकारी देने एवं जागरूक करने का कार्य किया जाएगा । इस उद्देश्य से जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने की  । इस अवसर  र मुख्य कार्य ालन अधिकारी जिला  ंचायत श्री इलैया राजा टी,एसडीएम राजग़ढ श्री आर. ी. अहिरवार एवं सारंग ुर एसडीएम श्री एल.एस.टेकाम,डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अंजली शाह सहित विभिन्न विभागांे के कार्यलय  ्रमुख मौजूद थे । जागरूकता सप्ताह मंे क्त्रियान्वित होने वाली गतिविधियांे को सफलता  ूर्वक सम् न्न कराने स्वयं सेवी संस्थाआंे,आंगनबाडी कार्यकर्ताआंे,स्वसहायता समूहांे,जनअभियान  रिषद के समहित समूहांे को भी शामिल करने के निर्देश कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा दिये गये । उन्हांेने कार्य ालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संजीव गुप्ता को विभिन्न अधिकारियांे के अ ेक्षानुसार दायित्व निर्धारित कराएं जाने के लिये निर्देशित किया । कार्यशाला का संचालन कार्य ालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संजीव गुप्ता ने किया तथा कार्यशाला के  ्रारम्भ मंे राष्ट्रीय ग्रामीण  ेयजल जागरूकता सप्ताह के उद्देश्यांे एवं सफलता के लिये तैयार कार्य योजना की जानकारी दी ।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फरवरी )

$
0
0
शिकायतों के निराकरण में देर होने पर होगी सख्त कार्रवाई 
  • टी.एल. की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

tikamgarh news
टीकमगढ़, 10 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी पी.जी. सैल सहित टी.एल. में दर्ज शिकायतों का निरकारण समय सीमा में करायें । उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण में देर होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। आपने कहा शिकायतों को निराकरण समय सीमा में नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जा सकती है । उन्होंने कहा सभी जिला प्रमुख अपने-अपने विभाग में शिकायतों के निराकरण हेतु जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये एक सिस्टम बनायें जिससे शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से हो सके । डाॅ0 खाडे ने आज टी.एल. की बैठक में ये निर्देश दिये।

अंत्योदय मेला 20 को मुख्यमंत्री आयेंगे
डाॅ0 खाडे ने बताया कि आगामी 20 फरवरी को जिले में अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा । इस मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान भी आयेंगे । उन्होंने कहा सभी विभाग इस हेतु तैयारी रखें । आपने कहा कि मेले में सभी विभागों एवं वर्गों के लोगों का प्रतिनिधित्व रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं में लोगों को लाभान्वित करायें तथा विकास संबंधी प्रदर्शनी भी लगायें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस. डी. एम. टीकमगढ श्री एम.एस.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एफ.डी.जाधव, तहसीलदार टीकमगढ श्री राकेश शुक्लार्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित , पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डा.ॅ आर एन नीखरा, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी. क.े ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी एन सिह, सहायक संचालक उद्यान  श्री एस के कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., सहायक संचालक मत्स्य श्री ए. के. त्यागी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री आर. क.े खरे, जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 10 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा हेतु केन्द्राध्यक्ष नियुक्त

टीकमगढ़, 10 फरवरी 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिला टीकमगढ़ की कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्वाध्यायी छात्रों को परीक्षा हेतु फार्म भरने, अग्रेषण करने, शुल्क संग्रह एवं संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था हेतु परीक्षा केंद्र उमावि क्रमांक-2 टीकमगढ़ निर्धारित करते हुये प्राचार्य उमावि क्रमांक-2 टीकमगढ़ को ही केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राचार्य उमावि क्र-2 टीकमगढ़ छात्रों के प्रवेश पत्र, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं आदि की नियमानुसार व्यवस्था कर परीक्षा का मूल्यांकन कराकर परीक्षा परिणाम जिला कार्यालय में जमा करायेंगे।   

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2014 हेतु खाद्यान्न जारी

टीकमगढ़, 10 फरवरी 2014।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2014 के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन बांटने हेतु स्व-सहायता समूहों के लिये खाद्यान्न का आबंटन किया गया है। प्राथमिक शालाओं हेतु 8519.90 क्विंटल गेहूं एवं 1638.91 क्विंटल चावल जारी किया गया है तथा माध्यमिक शालाओं हेतु 6815.92 क्विंटल गेहूं एवं 1269.23 क्विंटल चावल जारी किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतों को निर्देश दिये गये हैं कि तत्काल खाद्यान्न उठाव अधिकार पत्र जारी कर स्व-सहायता समूहों को खाद्यान्न प्रदान करने की व्यवस्था करें। सभी बीआरसीसी को मासिक रूप से लीड एवं लिंक समितियों के माध्यम से शालावार खाद्यान्न जारी करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। 

विद्युत मीटरों से छेड़खानी करने वाले गिरोह को जेल भेजा गया 

टीकमगढ़, 10 फरवरी 2014।कार्यपालन यंत्री, म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. टीकमगढ़ ने बताया है कि विद्युत मीटरों से छेड़खानी एवं गति धीमी करने वाले गरोह को गतदिवस नगर में विद्युत अधिकारियों एवं पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया । जिसे तहसीलदार टीकमगढ़ के समक्ष जमानत हेतु प्रस्तुत किया गया किंतु इनकी जमानत निरस्त होने पर जेल भेजा गया तथा विद्युत कंपनी के अधिकारियों द्वारा विशेष विद्युत न्यायालय में इस गिरोह के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136, 138डी में परिवाद पेश किया गया है ।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फरवरी )

$
0
0
अपने कार्यो से बेहतर करें जिले की तस्वीर-कलेक्टर

panna news
पन्ना 10 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने समयवधि पत्रों के निराकरण तथा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपे गए उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। विभागीय योजनाओं की शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करें। गरीबांे हित संवर्धन के लिए लागू योजनाओं का संवेदनशीलता से क्रियान्वयन करें। अपने कार्यो और उपलब्धियों से जिले की तस्वीर को बेहतर बनाने का प्रयास करें। कलेक्टर ने कहा कि आवेदन पत्रों का निराकरण तय समय सीमा में करें। शासकीय पत्र एक दिवस, विभाग प्रमुख तथा कमिश्नर महोदय के पत्र दो दिवस एवं कलेक्ट्रेट से प्राप्त पत्रों का तीन दिवस की समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण करें। यदि निराकरण में अधिक समय की आवश्यकता है तो वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए अंतरिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। विभागीय समीक्षा बैठक नियमित रूप से आयोजित कर निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा करें। केवल खानापूर्ति के लिए बैठकें आयोजित न करें। कलेक्टर सोमवार तथा मंगलवार के दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय में रहेंगे। शेष दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण होगा। सभी अधिकारी भी नियमित रूप से भ्रमण करें। विभिन्न अधिकारी एक साथ मिलकर सेक्टर टूरिंग के अनुसार भ्रमण करें। सभी जिला अधिकारी अपना अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। अनुमोदित कार्यक्रम के अनुसार भ्रमण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करंे। भ्रमण के समय विभागीय योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान तथा पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी प्रतिवेदन दें।  कलेक्टर ने कहा कि समय अवधि पत्रों का निर्धारित अवधि में ही निराकरण करके प्रतिवेदन अनिवार्य रूप प्रस्तुत करें। अपने कार्यालय के अभिलेखों को व्यवस्थित रखें। कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान समय पर सुनिश्चित करें। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के दिवस ही पीपीओ प्रदान करें। पेंशन अधिकारी पेंशन के लंबित सभी प्रकरणों का परीक्षण कर उनका एक माह में अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं। जन सुनवाई जिला के साथ साथ खण्ड स्तर पर भी आयोजित करें। इनमें प्राप्त पत्रों का भी एक सप्ताह में निराकरण कराएं। न्यायालयीन प्रकरणों में जबाव दावा समय पर प्रस्तुत करें। दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर अधिकारी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहें। गरीबों के हित संवर्धन में लापरवाही सहन नही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण के साथ-साथ रात्रि विश्राम भी करें। छात्रावासों का भ्रमण के दौरान अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें। बडे निर्माण कार्यो का कार्यपालन यंत्री स्वयं निरीक्षण करें। केवल अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों पर ही हस्ताक्षर न करें। स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्यो की प्रगति देखें। प्रत्येक अधिकारी प्रतिदिन और प्रति सप्ताह के लक्ष्यों का निर्धारण कर इनकी पूर्ति सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने पोषण आहार के वितरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा उचित मूल्य दुकानों की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री जी का दौरा कार्यक्रम संशोधित

पन्ना 10 फरवरी 14/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का 13 फरवरी को जिले का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के लिए 28 फरवरी की तिथि प्रस्तावित की गई है। कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत विवरण पृथक से जारी किया जाएगा। 

अवकाश तथा मुख्यालय छोडने पर प्रतिबंध

पन्ना 10 फरवरी 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों के अवकाश तथा मुख्यालय छोडने पर प्रतिबंध के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में 28 फरवरी को शासन द्वारा आओ बनाए मध्य प्रदेश सम्मेलन की तिथि निर्धारित की गई है। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान भी भाग लेंगे। इसे दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी कलेक्टर कार्यालय से लिखित अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अवकाश पर जाएंगे। मुख्यालय से बाहर जाने के लिए भी अनिवार्य रूप से अनुमति प्राप्त करें। बिना सूचना के अवकाश अथवा मुख्यालय से बाहर जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

किसानों को लाभ देगी अटूट बंधन योजना, सिंचाई के लिए अटूट बंधन योजना से मिलेगा कनेक्शन

पन्ना 10 फरवरी 14/खेती का लाभ का धन्धा बनाने के लिए किसानों को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। इस क्रम में पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा अटूट बंधन योजना के तहत किसानों को कम राशि में अस्थाई विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री शरद बिसेन ने बताया कि इस योजना से किसान अस्थाई कनेक्शन से भी कम राशि देकर साल भर के लिए बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। अस्थाई कनेक्शन 12 माह के लिए 2 हार्सपावर के पम्प के लिए 2400 रूपये तथा 3 हार्सपावर के लिए 3600 रूपये की राशि देनी होगी। किसान 5 हार्सपावर के पम्प के लिए केवल 6 हजार रूपये जमा करके साल भर के लिए अस्थाई कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए एक हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को बिजली के बिलों में विशेष छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घरेलु बिजली कनेक्शनों में भी बीपीएल परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीब परिवारों को 25 यूनिट बिजली निःशुल्क प्रदान की जाएगी। योजना के पात्र उपभोक्ता निकटवर्ती विद्युत वितरण केन्द्र से सम्पर्क करके इसका लाभ उठाएं। 

निर्माण कार्यो के लिए राशि जारी

पन्ना 10 फरवरी 14/वाटर शेड मिशन के तहत पन्ना विकासखण्ड में निर्माण कार्यो के लिए राशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि ग्राम अम्हाई में लूज बोल्डर बांध तथा गेबियन निर्माण के लिए 4 लाख 20 हजार एवं ग्राम हरदुआ मंे 2 लाख 88 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। ग्राम भवानीपुर में 3 चेक डेमों के निर्माण के लिए 11 लाख 66 हजार की राशि जारी की गई है। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं। 

संकट ग्रस्त महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण का अवसर 12 फरवरी तक

पन्ना 10 फरवरी 14/संकट ग्रस्त महिलाओं के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना लागू की गई है। इसके तहत निराश्रित, बलात्कार से पीडित, एसिड हमले तथा दहेज प्रताडना की शिकार, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जेल से रिहा महिलाएं तथा आश्रय गृह एवं अनुरंक्षण गृह में रहने वाली बालिकाओं तथा महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में जिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए पात्र महिलाएं 12 फरवरी तक जिला सशक्तिकरण कार्यालय में आवेदन पत्र दे सकती हैं। महिलाओं को फार्मेसी, नर्सिंग, ब्युटीशियन, कम्प्यूटर, फिजियो थैरेपी, आईटीआई पाठ्य क्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का लक्षित समूह में होना आवश्यक है। इसके साथ -साथ उसके परिवार का मुखिया आयकर दाता नही होना चाहिए। सामान्य वर्ग की पात्र महिलाओं को अधिकतम 43 वर्ष तथा विधवा परित्यक्ता, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछडा वर्ग की महिलाओं को अधिकतम 48 वर्ष की आयु तक प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है। कम पढी लिखी अथवा निरक्षर महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

पीडित महिलाओं का कल्याण सबकी नैतिक जिम्मेदारी है-कलेक्टर
  • पीडित महिला को दें आत्म निर्भर बनने का अवसर-कलेक्टर 

panna news
पन्ना 10 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संकट ग्रस्त महिलाओं के प्रशिक्षण के 28 आवेदन पत्रों को मंजूरी दी गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के हितों के प्रति संवेदनशीलता से कार्य करें। जो महिला विभिन्न कारणों सामाजिक बुराईयों और अपराधों का शिकार है उसका कल्याण सबका नैतिक दायित्व है। जिले की पीडित महिलाओं का आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सर्वेक्षण कराके अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित कराएं। मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना से पीडित महिलाओं को अपना जीवन संवारने का अवसर दिया है। इन महिलाओं को स्वरोजगार का उचित प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनने का अवसर प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि योजना हालही में लागू हुई है इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। अधिक से अधिक पीडित महिलाओं को इस योजना से जोडकर उन्हें स्वरोजगार का प्रशिक्षण दें। स्वरोजगार स्थापित कराने में भी सहयोग प्रदान करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने कहा कि परिवार परामर्श केन्द्र तथा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पात्र महिलाओं की सूची प्राप्त करके इन्हें भी स्वरोजगार का अवसर दें। बैठक में जिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत 59 महिलाओं के आवेदन पत्र विभिन्न तरह के व्यवसायिक प्रशिक्षणों के लिए प्राप्त हुए हैं। इनमें से 28 पात्र महिलाओं का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। इन्हें शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें स्वरोजगार का अवसर देने के लिए शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से जोडने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

विकास के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक-कलेक्टर 
  • व्यवसायियों की भागीदारी से ही होगा जिले का विकास-कलेक्टर

panna news
पन्ना 10 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने नगर के प्रमुख व्यवसायियों एवं व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ जिले के विकास के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की सक्रिय भागीदारी से ही जिले का विकास संभव होगा। प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार जिले के विकास में योगदान दें। जिला मुख्यालय में शीघ्र ही आओ बनाए अपना मध्य प्रदेश सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आमजनता से प्रदेश के चहुमूखी विकास के संबंध में सीधा संवाद करेंगे। सम्मेलन में जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव सभी वर्ग प्रस्तुत करें। सबके सहयोग और भागीदारी से ही विकास के सपने पूरे होंगे। कलेक्टर ने कहा कि बाजार को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ व्यवसायियों की भी है। दुकानदान सडकों पर अतिक्रमण न करें। व्यवसायिक गतिविधियां दुकान से ही संचालित करें। हाट बाजार में भी दुकानें व्यवस्थित रहें। पन्ना नगर की साफ-सफाई और सुन्दर बनाने में व्यवसायी भी योगदान दें। घरों तथा दुकानों को साफ-सुथरा रखें। आओ बनाए मध्य प्रदेश एक विचार है इससे जुडकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। बैठक में व्यवसायियों द्वारा जिले में बडे उद्योगों की स्थापना, रेलवे लाईन, हीरा तथा पत्थर खदानों को पुनः चालू कराने, पन्ना बस स्टैण्ड में पेयजल की व्यवस्था, बाला जी मंदिर के जीर्णोद्धार तथा कैरोसिन की खुली बिक्री के लिए दुकान प्रारंभ कराने का सुझाव दिया गया। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पम्प संचालक तथा विभिन्न व्यवसायी उपस्थित रहे। 

बिहार में पत्रकार बीमा योजना लागू

$
0
0

bihar map
बिहार में पत्रकारों के लिए 'बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना, 2014'लागू हो गई है। इसके तहत सरकार प्रीमियम राशि का 80 प्रतिशत भुगतान करेगी जबकि लाभुक पत्रकार को 20 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। सूचना भवन में सोमवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि उक्त योजना में ग्रुप मेडिक्लेम तथा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दोनों को शामिल किया गया है। ग्रुप मेडिक्लेम में बीमितों के लिए फ्लोटिंग बेसिस पर पांच लाख रुपये तक तथा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा में भी बीमाधारक को पांच लाख रुपये तक बीमा का प्रावधान किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इसमें किसी गैर सरकारी प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक, न्यूज मीडिया के पत्रकार अर्थात् संचार प्रतिनिधि को जो 21 से 70 वर्ष के हैं, न्यूनतम पांच वर्षो का कार्यानुभव रखते हैं तथा न्यूनतम दसवीं पास या समकक्ष हैं, उन्हें शामिल किया गया है। पात्रता रखने वाले इच्छुक पत्रकार विहित प्रपत्र में 20 फरवरी, 2014 तक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्र दे सकते हैं। 

राज्य सरकार द्वारा लागू इस योजना में पत्रकारों का बीमा वार्षिक रूप से कराया जाएगा एवं प्रत्येक वर्ष विहित प्रक्रिया पूर्वक नवीनीकरण का प्रावधान होगा। इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा प्रीमियम राशि का 80 प्रतिशत अंशदान भुगतान किया जाएगा तथा लाभुक पत्रकार शेष 20 प्रतिशत का भुगतान करेंगे।

अधीर चौधरी बंगाल कांग्रेस के नए अध्यक्ष

$
0
0

adhir ranjan chowdhury
कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य को पद से हटाकर रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। भट्टाचार्य को जून 2011 में पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। लेकिन राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के मुकाबले वह संगठन को सक्रिय नहीं कर सके, जिसके कारण उन्हें पद से हाथ धोना पड़ा। पिछले सप्ताह तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस के दो विधायकों की मदद से जीती थी। 

भट्टाचार्य के विनम्र स्वभाव के विपरीत चौधरी को आक्रामक क्षमता और सांगठनिक निपुणता के लिए जाना जाता है। चौधरी को मुर्शिदाबाद का शक्तिशाली नेता माना जाता है, क्योंकि तृणमूल की लगातार कोशिशों के बावजूद वह यहां पर कांग्रेस की पकड़ बरकरार रखे हुए हैं। चौधरी ने कहा कि वह पार्टी नेताओं के साथ परामर्श कर एक कार्ययोजना तैयार करेंगे।

मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर सीट से सांसद चौधरी को तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के धुर विरोधी के रूप में जाना जाता है। चौधरी ने कोलकाता पहुंचने पर कहा, "मैं अपनी सर्वोच्च क्षमताओं के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगा। मैं फिलहाल नहीं बता सकता कि अगला कदम क्या होगा।"

निफ्ट में यौन उत्पीड़न मामले में सभी लिप्त : खन्ना

$
0
0

Charu Wali Khanna
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (निफ्ट) में छात्राओं के यौन उत्पीड़न की जांच करने आई राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चारुवाली खन्ना का कहना है कि इस संस्था में यौन उत्पीड़न के मामले में सभी लिप्त हैं, और इसी कारण संस्थान इस मामले को दबाने में लगा है। जबकि यहां पढ़ने वाली छात्राएं अपने भविष्य को लेकर सहमी हुई हैं। पीड़ित छात्राओं से बातचीत के बाद खन्ना ने संवाददाताओं से कहा कि संस्थान में हुए यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच के लिए पांच समितियां बन चुकी हैं, लिहाजा इन स्थितियों के बीच छात्राएं डरी हुई हैं। इतना ही नहीं यह भी संभव है कि कहीं पीड़ित छात्राएं अपने बयान से ही न मुकर जाएं।

खन्ना ने आगे कहा कि जांच के नाम पर छात्राओं को बार-बार बयान देने के लिए बुलाया जाना न्याय के अनुकूल नहीं है। जांच के लिए जो पांच समितियां बनी हैं वे भी नियम के अनुरूप नहीं हैं। अब जरूरी है कि इन छात्राओं के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) की मौजूदगी में बयान दर्ज किए जाएं। 

खन्ना का आरोप है कि संस्थान द्वारा काफी कुछ छुपाया जा रहा है और दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। संस्थान की ओर से प्रकरण को दबाने की हर संभव कोशिश हो रही है। मालूम हो निफ्ट के तत्कालीन संयुक्त निदेशक बसंत कोठारी पर पिछले वर्ष दिसम्बर माह में छात्राओं और संस्थान की प्रोफेसर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। छात्राओं और प्रोफेसर का आरेाप था कि उन्हें कोठारी अपने चेंबर में बुलाते और अकेला पाकर उनसे अश्लील बातें कर उन्हें छूने की कोशिश करते थे। शुरू में उन्होंने इसे नजरअंदाज किया मगर उनकी हरकतें बंद नहीं हुईं।

पीड़ितों ने इसकी शिकायत संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी से की थी, मगर उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पीड़ितों को ही चुप रहने को कहा। बाद में शिकायत दिल्ली के कार्यालय तक की गई। वहां से भी पीड़ितों को निराशा हाथ लगी। हर तरफ से निराश होने पर पीड़ितों ने राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी। इस पर राज्य महिला आयोग ने संस्थान के दिल्ली स्थित कार्यालय के अफसरों को अवगत कराया था। 

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चारुवाली खन्ना ने इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष उपमा राय से भी चर्चा की। राय ने बताया कि उनकी ओर से दो बार सुनवाई की गई और अपना प्रतिवेदन संस्थान के निदेशक को भी भेजा, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह मामले की सुनवाई फिर शुरू

$
0
0

parwez musharaf
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गंभीर राजद्रोह मामले की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई सोमवार को फिर से शुरू कर दी। मुशर्रफ पर पाकिस्तान में 2007 में आपातकाल लगाने तथा संविधान का उल्लंघन करने के लिए गंभीर राजद्रोह का आरोप है, जिसके लिए मृत्युदंड दिया जा सकता है।

पाकिस्तानी समाचार पत्र 'डान'की वेबसाइट पर प्रसारित रपट के अनुसार, मुशर्रफ के वकील खालिद रांझा ने मुख्य न्यायाधीश फैजल अरब की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पैनल के समक्ष अपनी दलीलें रखीं। सुनवाई के दौरान मुख्य वकील अकरम शेख ने कथित तौर मुशर्रफ के वकील राणा एजाज पर अपने ऊपर हमला करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

न्यायाधीश अरब ने कहा कि इसका फैसला सीसीटीवी फुटेज देखने और रांझा द्वारा अपनी दलील रखने के बाद किया जाएगा। अदालत के समक्ष सात फरवरी को उपस्थित होने में असमर्थ रहने के बाद अदालत ने उन्हें 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है।

अदालत ने कहा कि यदि पूर्व सेनाध्यक्ष फिर से अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा। मुशर्रफ दिल का दौरा पड़ने के बाद दो जनवरी से रावलपिंडी के एक मिलिट्री अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं।
Viewing all 74142 articles
Browse latest View live




Latest Images