Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

आलेख : राज्यपाल द्वारा मनोनयन सूची रोकने के पीछे सपा का पारिवारिक अंतद्र्वंद्व

$
0
0
विधान परिषद में मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो सूची भेजी थी उस पर राज्यपाल ने अपनी मंजूरी रोक ली है। उनका यह कदम चर्चा का विषय बना हुआ है। विधान परिषद में कला, संस्कृति, साहित्य आदि क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली सामाजिक हस्तियों का मनोनयन होता है। पहले बहुत हद तक इस परंपरा का निर्वाह होता रहा लेकिन सपा और बसपा ने इस मामले में संविधान की मंशा को धता बताकर राजनीतिक लिहाज से सुविधाजनक लोगों का मनोनयन प्रदेश के उच्च सदन में कराने की परिपाटी बना ली। इस बार राज्यपाल राम नाइक की वजह से इसमें पेंच फंस गया है। राज्यपाल प्रदेश सरकार को संवैधानिक अंकुश का एहसास कराने का कोई मौका नहीं चूकते। यह दूसरी बात है कि खुद उनका भी संतुलन जब तब डगमगा जाता है। अयोध्या में मंदिर निर्माण के मामले में उन्होंने जो बयान जारी किया उस पर जबरदस्त आपत्तियां सामने आ गई थीं। केेंद्र सरकार ने भी उनके बयान पर धर्मसंकट महसूस किया था। इसी तरह नगर विकास मंत्री आजम खां के मामले में उनकी अति ने भी उनकी पद की गरिमा को पटरी से उतार दिया था।

बावजूद इसके प्रदेश सरकार कुल मिलाकर यह नहीं चाहती कि उसका राजभवन से टकराव हो। वैसे भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। इस कारण राज्य सरकार की ओर से राजभवन के कदम पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है लेकिन अपमान के इस घूंट को समाजवादी पार्टी के लिए चुपचाप पी जाना भी दुश्कर है। इसे देखते हुए कुछ प्रेक्षक फिलहाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की खामोशी को तूफान पूर्व की शांति बता रहे हैं। हालांकि कुछ और पैने विश्लेषक बताते हैं कि पार्टी के राज परिवार का आंतरिक द्वंद्व भी इसकी एक वजह है जिसके कारण पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह तक ऊहापोह की स्थिति में फंसे हुए हैं।
पता यह चला है कि राज्यपाल ने जिस आधार पर मुख्यमंत्री की विधान परिषद में मनोनयन के लिए दी गई सूची को रोकने का काम किया है वह इटावा मूल के लखनऊ में रहने वाले एक पत्रकार द्वारा कानूनी प्रावधानों के साथ उनके सामने दर्ज कराई गई बारह पेज का शिकायतनामा है। इसमें उठाए गए बिंदु इतने तर्कसंगत हैं कि राज्यपाल ने यह पूछ लिया है कि नामों के साथ हरेक का प्रोफाइल नत्थी क्यों नहीं किया गया जिससे कि कला, साहित्य, संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान को स्पष्ट किया जाता। साथ ही उन्हें कुछ नामों के आपराधिक इतिहास पर भी आपत्ति है क्योंकि उच्च सदन में मनोनयन के लिए प्रस्तावित नाम गरिमामय होना अनिवार्य है।

इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि उक्त शिकायत दाखिल करने वाला पत्रकार लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव का बेहद नजदीकी समझा जाता है। यह भी एक संयोग है कि प्रस्तावित नामों में जिन पर सबसे ज्यादा आपत्ति प्रदर्शित की गई है उनमें औरैया के मुलायम सिंह के पुराने साथी कमलेश पाठक हैं जिनसे शिवपाल सिंह का जब नेता जी पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तभी से छत्तीस का आंकड़ा है। इसे लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। समाजवादी पार्टी के शिखर पुरुष मुलायम सिंह यादव की रीति नीति भी इन दिनों एक बड़ी पहेली बनी हुई है। एक ओर वे अपने पुत्र जो प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं के इकबाल में कोई दरार देखना पसंद नहीं करते। दूसरी ओर यह भी है कि उन्होंने पार्टी के प्रदेश में जिलाध्यक्षों के साथ ऐसा समय बैठक करने के लिए चुना जब अखिलेश देश में नहीं हैं। इसमें उन्होंने जिलाध्यक्षों व शहर अध्यक्षों से अखिलेश की सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार को बेनकाब करवाया। निश्चित रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष का किसी प्रदेश के जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश अध्यक्ष की अनुपस्थिति में बैठक करना सामान्य नहीं माना जा सकता। कहीं न कहीं मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच कोई न कोई समस्या जरूर है। मुलायम सिंह की मजबूरी यह है कि वे पुत्र मोह के कारण अखिलेश के ऐसे फैसलों के खिलाफ अपने मोर्चे पर डटे नहीं रह सकते जिन्हें लेकर अखिलेश भी इतने प्रतिबद्ध हों कि उनके रवैए से बगावत तक की बू आने लगे।

राजनीति को लेकर परिवार के फैसलों में कई बातें ऐसी हुई हैं जिनमें पिता पुत्र विपरीत ध्रुवों पर खड़े दिखाई दिए हैं। इनमें एक मुद्दा अमर सिंह की पार्टी में वापसी का भी है। अखिलेश इस समय सबसे ज्यादा विश्वास अपने चचेरे चाचा प्रो. रामगोपाल यादव पर कर रहे हैं और रामगोपाल यादव जनता दल परिवार का महाविलय नहीं चाहते थे तो मुलायम सिंह को भी अपने कदम वापस खींचने पड़े। इसी तरह वे नहीं चाहते कि अमर सिंह की किसी भी सूरत में पार्टी में वापसी हो। दूसरी ओर अमर सिंह की वापसी के लिए मुलायम सिंह को विश्वास में लेकर शिवपाल सिंह यादव इस हद तक आगे बढ़ चुके हैं कि यह उनके प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि अमर सिंह की वापसी की भूमिका के बतौर शिवपाल सिंह की तरफ से जयाप्रदा का मनोनयन कलाकार कोटे से विधान परिषद में कराने की सारी तैयारी हो चुकी थी जिस पर अखिलेश ने पानी फेर दिया। राज्यपाल के द्वारा उक्त सूची की स्वीकृति पर लगाई गई रोक का संबंध राज परिवार की इस उठापटक से भी जोड़ा जा सकता है। बहरहाल अनुमान यह है कि पुत्र के आगे हथियार डालने की मजबूरी की वजह से समाजवादी पार्टी में प्रसारित हो रहे इस संदेश को बेअसर करने के लिए कि उनकी भूमिका अब केवल उत्सव मूर्ति तक रह गई है। उन्होंने अखिलेश की नामौजूदगी में जिलाध्यक्षों को टाइट करने की जरूरत समझी हो।

मुलायम सिंह के राजनीतिक कौशल का कोई जवाब नहीं है लेकिन इस बार उनके सामने अग्निपरीक्षा की स्थिति है। क्या वे परिवार के अंदर चल रही राजनीति में भी अपने कौशल की जादूगरी दिखा पाएंगे या फिर उनके संदर्भ में वे ही अर्जुन वे ही बान के हालात सामने आ जाएंगे। इस सवाल का जवाब अभी आने वाले वक्त के गर्भ में है।






live aaryaavart dot ocm

के  पी  सिंह  
ओरई 

विशेष : यूपी परिवहन निगम बसों का कड़वा सच।

$
0
0
up-roadways
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की लम्बी दूरी तय करने वाली बसों को लेकर एक कड़वा सच जिससे आप अंजान नही होगें। रास्तों में ढाबा वालों से बस ड्राईवरों और कंडेक्टरों की सेटिंग से बेचारे सफर कर रहे यात्रियों को ढ़ाबा वालों की महंगाई का शिकार बनना पड़ता है। इनकी सेटिंग की वजह से यात्रियों को मजबूरी में खाना पड़ता है। सबसे अहम बात है कि जिस ढ़ाबे पर बस रोकते हैं, उस पर उनको फ्री में बना हुआ पकवान मिलता है। और उनके इस फ्री खाने के चक्कर में यात्रियों को इसका खामयाजा भुगतना पड़ता है। ढ़ाबा वाले मनमानी तरीके से खाने का पैसा वसूलते हैं। भूख से तड़प रहे लोग खाना खाते हैं और ज्यादा पैसे देते हैं। 

दिल्ली से कानपुर के सफर के लिए मैं निकला था। रात के करीब 9 बजे आंनद विहार से बस पकड़ी। करीब दो से ढ़ाई घण्टे के बाद बस बुलंदशहर के बस स्टाप पर पहुंची। बस रूकते ही ड्राईवर की पहली हिदायत थी की बस थोड़ी देर के लिए रूकी है सिर्फ बोतल  में पानी भर लो। यात्री बेचारे करे भी तो क्या बस ड्राईवर का सख्त निर्देश मिला था। सब पानी बोतल में भरकर वापस आ रहे थे। जोरों की भूख से सबके पेट में चूहें कूद रहे थे। सीट पर ऐसे बैठे रहे जैसे मां बाप की आज्ञा दी हो की नीचे नही उतरना। बस में बैठा एक भूख से परेशान हो पहले ही उतर गया था। उधर बस स्टाप पर बार-बार एनाउंसमेंट हो रही थी कि बस करीब 20 से 25 मिनट रूकेगी। आप स्टाप पर क्लासिक रेस्टोरेंट में भोजन का लुफ्त उठा सकते हैं। ड्राईवर की बात से अंजान उस लड़के ने खाने का आर्डर तो दे दिया था। जब उसके साथी ने ड्राईवर को रूकने को कहा। नाराज ड्राईवर ने गुस्सा दिखाते हुए अपनी बस को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। उस लड़के के सामने खाने की थाली रखी थी। जिसकी ड्राईलर ने बिलकुल परवाह नही की। आखिरकार उस लड़के को खाने को छोड़कर भाग कर बस में आना पड़ा। 

जैसे वो बस पर चढ़ा ड्राईवर और कंडेक्टर ने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया। वहां से निकलने के बाद अलीगढ़ के थाना क्षेत्र अकराबाद में एक वैष्णवी ढाबा पर बस रोकी गई। ये जो तश्वीरे आप देख रहे हैं वही की हैं। मोबाइल का फ्लैश खराब होने की वजह से ठीक से फोटों  नही  आ पाई है। लेकिन इनकी दास्तां बताने के लिए काफी हैं। ढ़ाबे पर खाना काफी महंगा था। दाल हाफ प्लेट 50 रूपए की। जबकि बुलंदशहर के पूरी थाली इतने की। कोल्ड ड्रिंक की 300 ml की बोतल 20 रूपए की थी। खाने का रेट सुनकर ही मेरी तो भूख मर गई थी। पेट के चूहे को शांत करने के लिए कुछ खाना जरूरी था। मैने पेटीज खरीदा तो उसकी कीमत भी दिल्ली से ज्यादा उस जगह थी। 15 रूपए की पेटीज दी। एक –एक कर तीन चार बसें उस ढाबे पर रूकी और यात्रियो को लूटने का सिलसिला चलता रहा। ऐसे न जाने कितनी बसें अपनी सेटिंग वाले ढ़ावों पर रूकती है। इस बात से तो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम भी अंजान नही होगा। 

यात्रियों को सुविधाएं देने के बजाय ऐसी असुविधा देते हैं। कितने लोग तो भूखे ही सफर कर लेते हैं। जो परिवार के साथ सफर करते होगें वो क्या करें। इस बात का ख्याल कभी ड्राईवर और कंडेक्टर को होगा। कैसे इतने महगें ढ़ाबे में खाना खाएं। ऐसा लगता है कि वो ढ़ाबा नही कोई होटल खोलकर रखा हो। इन ढ़ाबों से सस्ता तो कस्बों का होटल होता है। सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो जिन ढाबों पर बस रूकती है वहां अगर एक ढ़ाबे और एक दो दुकान सिगरेट और पान मसाला की होती है। जिस बेरहमी से ऐसे सून-सान जगह पर बस को रोका जाता है। कभी भी कोई बड़ी घटना लूटपाट जैसी घटित हो सकती है। दो रोटी फ्री में खाने के चक्कर में इतना बड़ा रिस्क लेते हैं ये बस के ड्राईवर।ये कोई पहली घटना नही है। इससे पहले के सफर में तो एक यात्री और ढाबे वाले में खाने को लेकर बहस हो गई थी। आलू दम और कुछ रोटी का बिल 120 रूपए बनाया था। जिसे लेकर वो यात्री काफी नाराज हो गया था। और दोनो में जमकर बहस हुई थी। जब दिल्ली से चलते समय ऐसे बस स्टाप होते हैं जहां सस्ता और अच्छा खाना यात्रियों को मिल सके तो बस को वहां क्यों नही रोकते हैं। शायद वहां फ्री में खाना न मिलता हो। खाना ही नही चाय पानी पीने के लिए भी दुकाने फिक्स कर रखे हैं। बसें वही रूकती है जहां खाना पीना फ्री हो। ऐसे में यात्री का कोई ख्याल नही है। 

रोडवेज प्रशासन को इस पर पहल करनी चाहिए। ऐसे लोगों पर लगाम लगाए। बस स्टाप पर खुली दुकानों और ढ़ाबों का क्या? जो परिवहन निगम को पैसा देकर टेंडर लेते होगे। वित्तीय घाटा तो उनको भी होता होगा। देखने वाली बात है कि परिवहन निगम इस बात को लेकर अपनी आखें कब खोलता है। या फिर यात्रियों को लुटवाने वाला ये कड़वा सच ऐसे ही चलता रहेगा।




Email- ravi21dec1987@gmail.com
रवि विनोद श्रीवास्तव

बिहार : एक लड़की और दो लड़कों को खोज निकालने में पुलिस असफल

$
0
0
  • बच्चों को खोज-खोजकर परिजन हलकान



mahadalit-lost-children
पटना। पटना जंक्शन से 25 अगस्त 2014 को अंजलि कुमारी (5 साल) और दीघा मुसहरी से 20 मई 2015 को बैजू कुमार(7साल) और लक्खी कुमार (4 साल) लापता है। दोनों मामला पटना जिले से संबंधित है। मंत्रियों और अधिकारियों की जी हुजूरी करने वाले पुलिसकर्मियों को धिक्कार है। जो महादलित मुसहर समुदाय के बच्चों को खोज निकालने की दिशा में पहलकदमी ही नहीं किए। 

9 माह के बाद भी 5 वर्षीय अंजलि कुमारी मिली नहीं: मां और बेटी काफी खुश थे। आखिर  खुशी क्यों न हो? मां जीतनी देवी अपनी माता से बेटी अंजलि नानी से मिलने जा रही थीं। 25 अगस्त को मां बेटी बिहटा जंक्शन से 8 बजे ट्रेन पर चढ़कर पटना जंक्शन पर उतर गयी। दोनों जोलीमूड में रहें। महज 2 घंटे की प्रशंसन्नता के बाद वातावरण गमगीन हो गया। किसी फिल्मी स्टोरी की तरह पटना जंक्शन पर मां और बेटी बिछड़ गए। इस बिछड़न से अवश्य ही मां और बेटी विलाप करने को मजबूर हो गए। 9 महीने से खोज जारी है।

हुआ यह कि पटना जिले के बिहटा प्रखंड के राद्योपुर पंचायतमें स्थित बिहटा बंगला मुसहरी में रहने वाले समन मांझी की लाडली बेटी अंजलि कुमारी बिछड़ गयी हैं। समन मांझी और जीतनी देवी के तीन बच्चियां हैं। परेशान और हलकान पिता समन मांझी कहते हैं कि उनकी पत्नी जीतनी देवी मैयके जा रही थीं। अपने साथ बेटी अंजलि कुमारी को भी साथ ले ली। 25 अगस्त को बंगला मुसहरी स्थित घर से निकली। वह बिहटा जंक्शन जाकर रेल पर चढ़ गयी । पटना जंक्शन पर उतर गयीं। मैयके सजनपुर मसाढ़ी, फतुहा जाने के पहले जंक्शन पर घुमने लगे। नानी के घर जाने के पहले अंजलि कुमारी घुमने के लिए मचलने लगी थीं। जो बिछड़ने का कारण हो गया। गौर करने वाली बात है। 5 वर्षीय बेटी का हाथ पकड़कर मां चल रही थीं। दोनों हाथ पकड़कर चल रहे ही रहे थे। इस बीच भीड़ के कारण मां-बेटी की हाथ छुट गयी। आज भी लाडली बेटी परिवार से दूर ही हैं।
अपनी लाडली बेटी अंजलि कुमारी की तस्वीर लेकर पिता समन मांझी भटक रहे हैं। अव्वल श्सुराल सजनपुर मसाढ़ी, फतुहा गए। ससुर का नाम रामाशीष मांझी हैं। इसके बाद बदलाचक मुसहरी,परसा गए। लोहानीपुर, पटना के बाद दीघा मुसहरी शबरी कॉलोनी आ गयी। यहां पर समन मांझी के चचेरी बहन बसंती देवी रहती हैं। समन मांझी दुखित हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को गुलाबी रंग के सलवार और कुर्ती पहनी 5 वर्षीय अंजलि कुमारी नामक बच्ची मिले। आप विक्राता कुमार के मो. 9931126082 पर सूचित कर दें।

दीघा मुसहरी से 2 बच्चे रहस्यमय ढंग से लापता: पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 1  में दीघा मुसहरी है। यहाँ पर महादलित मुसहर समुदाय के लोग रहते हैं। पटना-दीघा रेलखंड पर चलनी वाली शहीद गाड़ी आयी। हमेशा की तरह पटना चलकर दीघा हॉल्ट पर आकर रूकी। यहाँ पर बच्चे खेल रहे थे। एक अज्ञात व्यक्ति गाड़ी पर से उतरा और बच्चों को चॉकलेट खिलाया और अधिक चॉकलेट खिलाने के बहाने बनाकर बच्चों को साथ लेकर चल दिया। 

संपूर्ण मामला यह है कि 20 मई 2015 को 10 बजकर 30 मिनट का समय होगा। हर रोज की तरह पटना घाट से दीघा हॉल्ट तक शहीद गाड़ी चलती है। दीघा हॉल्ट पर आकर गाड़ी रूकती है और उस गाड़ी से अनजान व्यक्ति उतरता है। वहाँ पर अनेक बच्चे खेलते हैं। उन्हीं बच्चों में बैजू और लक्खी भी शामिल थे। 

दुर्भाग्य से स्व. नन्की मांझी और रिंकु देवी के पुत्र बैजू कुमार (7 साल) और मारूति मांझी और सुनीता देवी के पुत्र लक्खी कुमार (4 साल) नामक बच्चे चॉकलेट लेने के चक्कर में पड़ गए। वह अनजान व्यक्ति चॉकलेट बच्चों को थमा दिया और दोनों खाने लगे। अनजान व्यक्ति ने और अधिक चॉकलेट खिलाने का बहाना बनाकर बच्चों को साथ लेते चला गया। 

लापता लक्खी कुमार की माँ सुनीता देवी कहती हैं कि शाम को रद्दी कागज आदि चुनकर आए थे। तभी बताया कि दो बच्चे लापता हो गए हैं। उसमें आपका भी सुपृत्र शामिल हैं। इधर दूसरा लापता बैजू कुमार की माँ रिंकु देवी की सुपुत्र की खोज कर रही थी। नहीं मिलने पर दीघा थाना में सूचना देने गए। क्षेत्र के विकास मित्र सुधीर कुमार मांझी ने दीघा थाना में लिखकर आवेदन पेश किया। दीघा थाना ने एफआईआर के नकल नहीं दिए। इसके कारण खोजने में दिक्कत हो रही है। 

 बच्चों के बारे में जानकारी आज 3 दिनों के बाद भी नहीं मिली। इधर माँ-बाप और उधर बच्चे बिलबिला रहे हैं। बच्चों के परिजनों के द्वारा इस गर्मी की परवाह किए बिना ही बच्चों को खोज रहे हैं। किसी तरह की सुराग मिलते ही परिजन दौड़ लगाने को बाध्य हो रहे हैं। कुछ बच्चों ने बताया कि राजीव नगर में बच्चों को बांधकर रखा गया है। जबतक लोग पहुँचते बच्चों को अन्यत्र ले लिया गया। आलोक कुमार को मो.9939003721 पर सूचित कर दें।

विवादित कानून AFSPA त्रिपुरा से हटाया गया

$
0
0
त्रिपुरा सरकार ने बुधवार को राज्य से सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम (AFSPA) को हटाने का फैसला किया है। उग्रवाद प्रभावित राज्य में 18 साल से यह विवादित कानून प्रभाव में था। इसे यहां 1997 में लागू किया गया था।

राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री माणिक सरकार ने कहा कि यह फैसला दिन में मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।  सरकार ने कहा कि हमें सुझाव दिया कि अब इस अधिनियम की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उग्रवाद की समस्या पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।  उग्रवादियों की तेज होती हिंसा के कारण 16 फरवरी 1997 को राज्य में यह अधिनियम लागू किया गया था। 

गौर हो कि इस कानून का उत्तर पूर्व के राज्यों में काफी विरोध होता रहा है। मणिपुर की आयरन लेडी कही जाने वाली इरोम शर्मिला इस कानून को हटाने की मांग के मद्देनजर 10 साल से भी ज्यादा समय से भूख हड़ताल पर हैं। इस कानून के तहत सेना और सशस्त्र सेना बलों को अतिरिक्त अधिकार मिल जाते हैं। इस कानून के बेजा इस्तेमाल को लेकर हमेशा से आरोप लगते रहे हैं। 

FIFA में भ्रष्टाचार, सात अधिकारी गिरफ्तार

$
0
0
वर्ल्ड फुटबॉल की सबसे बड़ी गवर्निंग बॉडी और दुनिया की सबसे अमीर खेल संस्था माने जाने वाले FIFA के सात आला अधिकारियों को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी सरकार की दरख्वास्त पर बुधवार को यह कार्रवाई की गई। इन पर 950 करोड़ रुपए से ज्यादा की घूस लेने और वित्तीय अनियमितताएं करने का आरोप है। 

गिरफ्तार लोगों में फीफा के मौजूदा वाइस प्रेसिडेंट और एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर जेफरी वेब भी शामिल हैं। इन अधिकारियों पर आरोप है कि वे अमेरिका में फुटबॉल टूर्नामेंट्स के आयोजन में धांधली कर रहे थे। खास बात यह है कि शुक्रवार को ही फीफा के नए प्रेसिडेंट का चुनाव होना है। उधर, फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लैटर ने गिरफ्तारियों के बाद कहा है कि वह खेल में सभी प्रकार की गड़बड़ियों को दूर करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

फीफा पर भ्रष्टाचार से जुड़े दो मामलों की जांच चल रही है। पहला अमेरिका का है। इसमें 1991 से ही इस संगठन पर लगे भ्रष्टाचार के मामले हैं। अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बीते तीन साल से इनकी जांच कर रही है। उसकी नजर 20 साल से भी ज्यादा पुराने मामलों पर भी है। गिरफ्तार सात अधिकारियों के अलावा सात अन्य को भी आरोपित किया गया है। अमेरिकी जांच के दायरे में 2010 में साउथ अफ्रीका में हुआ वर्ल्ड कप भी शामिल है। अमेरिकी जांच के मुताबिक, मामला 950 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता का है। इससे पहले, फीफा की एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया कि अधिकारियों का 40 हजार डॉलर से भरे लिफाफे बतौर घूस दिए गए।

दूसरा मामला स्विस अधिकारियों की जांच से जुड़ा हुआ है। आगामी वर्ल्ड कप के लिए मेजबानी के मामले में कथित मनी लान्ड्रिंग और घूसखोरी के आरोपों से यह जांच जुड़ी हुई है। इस मामले में स्विस अधिकारियों ने 2018 और 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप की बिडिंग प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी है। फीफा के ज्यूरिख स्थित हेडक्वार्टर से भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। फीफा को अरबों डॉलर का रेवेन्यू मिलता है। हाल के सालों में फीफा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। खास तौर पर 2022 वर्ल्ड कप की मेजबानी कतर को देने को लेकर वह सवालों के घेरे में है। यह देश फीफा का घर है। संस्था का रजिस्ट्रेशन इसी देश में है। यहां टैक्स नियम आसान हैं, इसलिए उसे कम टैक्स पे करना पड़ता है। स्विट्जरलैंड ऐसा देश माना जाता है, जहां टैक्स कानूनों को लेकर नरमी बरती जाती है। हालांकि, अमेरिका के साथ इस देश की प्रत्यर्पण संधि है। इस वजह से बेहद तेज कार्रवाई हुई।

केंद्र और केजरीवाल सरकार के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

$
0
0
केंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार के बीच अधिकार को लेकर छिड़ी जंग पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को यानी 29 मई को सुनवाई करेगा। गौर हो कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच क्षेत्राधिकार का विवाद बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा। केंद्र ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जिसमें दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) को केन्द्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने वाली केन्द्र की हाल की अधिसूचना को संदिग्ध बताया।

गृह मंत्रालय ने 21 मई को गजट अधिसूचना जारी कर केजरीवाल सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीबी) को केंद्रीय कर्मियों, अफसरों और पदाधिकारियों पर कार्रवाई के अधिकार से वंचित कर दिया था। साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल को वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती करने की भी पूर्ण शक्तियां दी गई थीं।

दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था, एलजी अपने विवेकाधिकार के आधार पर काम नहीं कर सकते। वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार से बाध्य हैं और वह उसकी मदद और सलाह से ही काम कर सकते हैं। दिल्ली सरकार को लोगों ने चुना है और केंद्र अपने आदेश से उसके अधिकारों में कटौती नहीं कर सकता। कोर्ट ने कहा था कि यदि कोई संवैधानिक या कानूनी बाध्यता न हो तो एलजी को दिल्ली की चुनी हुई सरकार का सम्मान करना चाहिए।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर 28 मई)

$
0
0
रनिंग रूम के बेहतर रखरखाव के लिए रामबाबू राय हुए सम्मानित

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय रेलवे स्टेशन के सीसीसी रामबाबू राय को एक बार फिर से रनिंग रूम के बेहतर रखरखाव के लिए मण्डल रेल प्रशासन समस्तीपुर ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है। इस बावत रामबाबू राय ने बताया कि वे लगन से रेलवे द्वारा दिए गये कार्य को करते है। इसलिए रखरखाव हो या परिचालन या क्रू से संबंधित कोई कार्य ससमय संपादित किया जाता रहा है। इसके लिए वे अपने सहयोगियोें की सराहना करते नहीं भूलते, वे कहते है कि कोई काम किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत क्रियाकलाप से संभव नहीं इसलिए टीम के सभी सदस्य सम्माननीय है। जिनके सहयोग से नरकटियागंज रेलवे रनिंगरूम के बेहतर रखरखाव के लिए रामबाबू राय का समस्तीपुर मण्डल प्रबंधक ने प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया है। इसके साथ उन्हें कुछ नकद राशि भी रेल प्रशासन द्वारा दिया गया है। इसके पूर्व ईसीआर के महाप्रबंधक का नरकटियागंज दौरा हुआ था, उन्हांेने भी श्री राय को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्तीप्रत्र देकर सम्मानित किया था।

पति के मृत्यु के सात माह बाद भी नहीं मिला पारिवारिक लाभ, जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) बुधवार को अनुमण्ड पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में बहुतेरे मामले आए, जिसमें कुछ का निबटारा हुआ जबकि अन्य को सम्बन्धित अधिकारियो को भेज दिया गया। नरकटियागंज के वार्ड संख्या 14 की देवी स्थान कचहरी रोड की निवासी तैरून निशा ने अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार से फरियाद किया कि उसके पति मोख्तार शेख की मृत्यु 21 अक्टूबर 2014 को हुई किन्तु आज तक उसे पारिवारिक लाभ की राशि नहीं मिल सकी है। इसके लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को संबांेधित पहला आवेदन संख्या 010311011051400199 दिनांक 21 अक्टूबर 2014 उसके बाद दूसरा आवेदन संख्या 0103110110551500023 दिनांक 30 जनवरी 2015 को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लोक सेवाओं के अधिकार के तहत दिया। किन्तु बुधवार तक उसे इसका कोई लाभ नहीं मिल सका। भाप्रसे अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी ने उसे 15 दिन बाद आकर मिलने को कहा। उसके बाद बरवा बरौली के सरपंच सोहैल अख्तर ने एक फरियाद अपने ही गाँव की जरीना खातून के विरूद्ध लगया कि वह बदचलन महिला है और ससुराल में लोगों के साथ नाजायल ताल्लुकात रखती है। पंचायती में उसके विरूद्ध कार्रवाई करने पर पंचायती करने में शामिल पंचो पर मुकदमा दर्ज कराती है। बडे-बुजुर्गों के समझाने पर भी कुछ नहीं समझती। दर्जनांे लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन के साथ सरपंच ने मामले की जाँचकर निर्दोष लोंगों पर कार्रवाई से बचाव की गुहार लगायी है। सरपंच ने यह भी लिखा है कि पुलिस कुछ लोगों के मेल में आकर कुछ लोगों से सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया है, जिसकी जाँच कराई जाए।

जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात की

$
0
0
बिहार की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आता नजर आ रहा है और इसकी वजह है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा नाम से नई पार्टी बनाने वाले जीतन राम मांझी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाक़ात की।

7 रेसकोर्स में प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार से अलग किसी भी गठबंधन की मदद ले भी सकते हैं और जरूरत पड़ने पर दे भी सकते हैं यानि जीतन राम मांझी ने अपने सभी पत्ते खोल रखे हैं। इस मुलाक़ात के बाद मांझी ने प्रधानमंत्री को समय देने के लिए धन्यवाद भी दिया और कहा कि उनकी मुलाक़ात की एकमात्र वजह बिहार में किसानों की खराब होती स्थिति है। मांझी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से बिहार में भी किसानों ने बदहाली के कारण आत्महत्या का रास्ता अख़्तियार करना शुरू कर दिया है। मांझी के अनुसार, ऐसा बिहार में आज़ादी के बाद पहली बार हुआ है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि बिहार में धान की बिक्री में भी काफी गड़बड़ियां पाई गई हैं, जिससे किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल पाई है। मांझी के अनुसार, उन्होंने इसकी जांच सीबीआई से कराने की भी मांग लगातार की है, जिसकी अनदेखी की गई। मांझी ने नालंदा, बिहटा और नौबतपुर में किसानों के साथ हुए अत्याचार का भी ज़िक्र किया, जिसे वह प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं।

हालांकि, कुछ दिन पहले ही मांझी और पप्पू यादव से संबंधित एक सवाल के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ़ कहा था कि बीजेपी ने बिहार में अपने विस्तार से संबंधित सभी विकल्प खुले रखे हैं। मांझी इससे पहले भी कई बार बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं जिनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह और ख़ुद पीएम मोदी शामिल हैं, उनसे मिल चुके हैं। ऐसा समझा जा रहा है कि बीजेपी और मांझी के बीच एक समझ विकसित हो चुकी है, जिसके तहत बीजेपी बिहार के दलित वोट को हासिल करने के लिए मांझी की पार्टी के साथ समझौता कर सकती है।

बीजेपी कहीं न कहीं मांझी के जरिये दलित नेता के अपमान का मुद्दा उठाकर दलित वोटों के ध्रुवीकरण की पूरी कोशिश करेगी। बीजेपी को लगता है कि एक दलित नेता के साथ नीतीश कुमार के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाकर वह कहीं न कहीं नीतीश के वोट बैंक को कमज़ोर करने में सफल रहेगी। मांझी 29 मई तक दिल्ली में हैं और इस दौरान वे बीजेपी और केंद्र के कई अन्य नेताओं से भी मुलाक़ात करेंगे।

व्यापम घोटाला मामले में जुड़े अब तक 40 लोगों की मौत

$
0
0
व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड घोटाले की तीन साल की जांच के दौरान अब तक 40 लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। इस घटना की जानकारी जांच से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने दी है। रहस्यमय परिस्थितियों में हो रही इन मौतों से पूरी जांच प्रक्रिया सवालों के घेरे में है।

हाईकोर्ट द्वारा गठित स्पेशल इंविस्टिगेशन टीम को सौंपी अपनी रिपोर्ट में पुलिस ने भी इस तथ्य को स्वीकार किया है। पुलिस ने कहा है कि मृतकों की उम्र लगभग 25-30 साल है और सभी चंबल क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों में मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे शैलेश और मुख्य अभियुक्त फार्मासिस्ट विजय सिंह भी शामिल हैं। इन मौतों का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है।

आपको बता दें कि प्रदेश व्यापमं घोटाले की तीन साल की जांच के दौरान मामले से जुड़े 40 लोगों की अब तक रहस्यमय हालात में मौत हो गई।  हाईकोर्ट द्वारा घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी के सामने पेश पुलिस रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, इस रिपोर्ट के पहले माना जा रहा था कि घोटाले से जुड़े 8 लोगों की रहस्यमय हालात में मौत हुई है। बहरहाल जांच अधिकारी अब इन सभी  मौतों की वजह तलाशने में जुट गए है. इसकी शुरुआत उनके डेथ सर्टिफिकेट इकठ्ठा करने से हो रही हैं. इससे मौत की वजह का खुलासा हो गया और काफी हद तक जांच की दिशा भी इसी से तय होगी।

पतंजलि फूड पार्क में एक की मौत, बाबा रामदेव का भाई हिरासत में

$
0
0
 बाबा रामदेव के पदार्था स्थित पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क में कल स्थानीय ट्रक यूनियन और पार्क के सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. मामले के संबंध में पूछताछ के लिये पुलिस ने बाबा रामदेव के भाई रामभरत सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

हरिद्वार (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने बताया कि पार्क में बनने वाले सामान की ढुलाई के काम से हरिद्वार के बाहर के ट्रक लगे हुए हैं जिसका स्थानीय ट्रक यूनियन विरोध कर रही थी. आज इस बात को लेकर स्थानीय ट्रक यूनियनों का विरोध इतना बढा कि उन्होंने पार्क से सामान लेकर निकलने वाले ट्रकों को रोक लिया. उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर पार्क के सुरक्षाकर्मियों और ट्रक यूनियन के ड्राइवरों के बीच शुरू हुई कहासुनी जल्दी ही मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गयी. इसी बीच, पार्क के सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें एक ट्रक डाइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.

मृतक की पहचान जिले के ही एथल के रहने वाले 50 वर्षीय बलबीर के रूप में की गयी है. घटना में दोनों पक्षों के चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं. इस बीच, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी जिसे हटाने के लिये पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने बाबा रामदेव के भाई रामभरत तथा फूड पार्क के एक अन्य कर्मचारी को घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है.

जेट एयरवेज देगी 10 लाख टिकटों पर 25 प्रतिशत की छूट

$
0
0
निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने 10 लाख टिकटें 25 प्रतिशत छूट पर बेचने की पेशकश की है। कंपनी इकनॉमी श्रेणी की ये टिकटें घरेलू रूटों पर सीमित अवधि के लिए बेचेगी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह पेशकश 27 मई से 30 मई तक होगी और इनके जरिये 15 जून से 15 अक्तूबर तक यात्रा की जा सकती है।

जेट एयरवेज की यह पेशकश सिर्फ डायरेक्ट उड़ानों के लिए है और यह सुविधा ग्रुप बुकिंग करवाने वाले लोगों को नहीं दी जाएगी। यह ऑफर 'पहले आओ, पहले पाओ'के आधार पर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में भी स्पाइसजेट अपनी स्थापना की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए ऐसी ही दो पेशकश कर चुकी है। जेट एयरवेज के अलावा अन्य एयरलाइन कंपनियां भी समय-समय पर सस्ती टिकटों की पेशकश करती रही हैं।

बैंक ऑफ इंडिया को आखिरी तिमाही में 56.14 करोड़ का नुकसान

$
0
0

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एकल आधार पर 56.14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वित्त वर्ष 2013-14 की समान तिमाही में उसे 557.51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 

बैंक ने बीएसई को बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय वित्त वर्ष 2013-14 के 11274.09 करोड़ रुपये से 8.71 प्रतिशत बढ़कर 12286.98 करोड़ रुपये पहुँच गयी। इस दौरान में उसकी सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 3.15 प्रतिशत से बढ़कर 5.39 प्रतिशत पहॅुंच गया और शुद्ध एनपीए दो प्रतिशत से बढ़कर 3.36 प्रतिशत पर पहुँच गया। 

बैंक ने बताया कि समग्र आधार पर उसका शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष 2013-14 के 2986.79 करोड़ रुपये से 32.41 प्रतिशत गिरकर 2012.90 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान उसकी कुल आय वित्त वर्ष 2013-14 के 42444.18 करोड़ रुपये 13 प्रतिशत बढ़कर 47962.94 करोड़ रुपये पहुँच गयी।  बैंक ने बताया कि निदेशकमंडल की बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को पॉंच रुपये (50 प्रतिशत) लाभांश को मंजूरी दी गयी है।

लगातार चौथे दिन भी निफ्टी गिरावट के साथ बंद

$
0
0
एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी गुरुवार को सप्ताह की लगातार चौथी गिरावट के साथ बंद हुआ. सुबह से उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मई वायदा एक्सपायरी और कॉरपोरेट जगत से खराब तिमाही नतीजों से बाजार के सेंटिमेंट को झटका लगा है. जहां निफ्टी 15.6 अंक गिरकर, यानी 0.19 फीसदी, 8,319 पर बंद हुआ वहीं बीएसई प्रमुख इंडेक्स 58 अंक टूटकर 27,507 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. दिन के कारोबार ब्लू चिप कंपनियों के शेयर में जोरदार गिरावट रही. एचडीएफसी 2.5 फीसदी और एचसीएल टेक्नॉलजी में 2.6 फीसदी की गिरावट रही. इन खराब प्रदर्शन के साथ जहां निफ्टी 0.67 फीसदी की गिरावट देखी वहीं बेंचमार्क सेंसेक्स भी 0.65 फीसदी लुढ़क गया.

बाजार के जानकारों का मानना है कि मई वायदा एक्सपायरी के साथ-साथ एशियाई बाजारों में गिरावट का भारतीय बाजारों पर असर पड़ा है. वहीं तिमाही नतीजों से पहले सावधानी बरतने से हिंडाल्को में 2.25 फीसदी, कोल इंडिया में 3.95 फीसदी और एमएंडएम में 2.72 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.

भारतीय कंपनियों के जनवरी-मार्च तिमाही में खराब नतीजों ने निवेशकों को सतर्क कर दिया. बाजार में उछाल के लिए उम्मीद से ज्यादा समय लग सकता है. गौरतलब है कि शुक्रवार को आने वाले जीडीपी आंकड़ों में भारत का विकास दर लगातार दूसरी तिमाही में चीन से बेहतर आने वाले हैं लेकिन बाजार का मानना है कि यह आंकड़ें जमीन पर दिखाई नहीं दे रहे हैं.

गौरतलब है कि भारतीय बाजारों में सुबह की शुरुआत बढ़त के साथ देखनो को मिली है. अमेरिका में बुधवार को आई तेज के असर से घरेलू बाजार हरे निशान में खुलने में कामयाब रहा. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 50 अंकों की बढ़त के साथ खुला वहीं निफ्टी भी 10 अंकों की बढ़त के साथ खुला. सुबह 10.00 बजे बीएसई सेंसेक्स 40 अंकों की बढ़त के साथ 27,604 पर था. वहीं इसी समय पर 12 अंकों की बढ़त के साथ 8,346 पर निफ्टी बना हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स 27,564.66 और निफ्टी 8,335 पर बंद हुए थे.

स्पेलिंग बी के सेमीफाइनलिस्टस में 25 भारतीय

$
0
0
अमेरिका के वार्षिक स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के 49 सेमीफाइनलिस्ट में 25 भारतीय-अमेरिकी हैं। ये भारतीय-अमेरिकी (भारतीय समयानुसार) कल होने वाली 88वीं स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में अव्वल आने की कोशिश करेंगे। कई साल से भारतीय-अमेरिकी अमेरिका में अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते आ रहे हैं और उन्होंने ज्यादातर प्रतिष्ठित स्पेलिंग पुरस्कार जीते हैं।

पिछले साल तीसरे स्थान पर रहे सेंट लुई, मिसूरी के 14 वर्षीय गोकुल वेंकटचलम को इस साल प्रबल दावेदार समक्षा जा रहा है। श्रीराम हठवार (12) और अंसुन सुजोए पिछले साल संयुक्त विजेता थे। स्पेलिंग बी में पांचवीं बार शामिल हो रही कंसास निवासी 13 वर्षीय वान्या शिवशंकर एक और मजबूत दावेदार हैं।

इसी तरह वान्या ने 2010 और 2012 में इस प्रतियोगिता में 10वां स्थान हासिल किया था। वह 2013 में पांचवें और 2014 में 13वें स्थान पर रही थी । उसकी बहन काव्या वर्ष 2009 की प्रतियोगिता की विजेता थी । नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता 1925 में शुरू हुई थी। इस साल अमेरिका के सभी 50 राज्य इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस वर्ष के विजेता को पुरस्कार के रूप में 35 हजार डॉलर की नकद राशि मिलेगी।

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

$
0
0
स्वयं बचत कर बनायेंगे शौचालय, अधिकारीगण के समक्ष धमनई ग्राम के समूह की महिलाओं ने लिया संकल्प

barwani news
बड़वानी 28 मई / हम सभी संकल्प लेती है कि स्वयं बचत कर समूह के माध्यम से हमारे घरों एवं ग्राम में शौचालय निर्माण कर ग्राम को गंदगी से मुक्त करेंगी। स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत गुरूवार को ग्राम धमनई में आयोजित स्व-सहायता समूहों के एक दिवसीय सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं ने अधिकारीगण के समक्ष उक्त संकल्प लिया। स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बोरलाय संकुल के आदर्श ग्राम धमनई में स्व सहायता समूहों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया।  जिसमें राज्य स्तर से आए सुश्री रंजना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मालसिंह एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्री एम.एस. वास्कले ने भाग लिया । कार्यक्रम में शामिल सुश्री रंजना ने महिलाओं को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि आमतौर पर ग्राम में महिलाएं लोकलाज के कारण अलसुबह या सायंकालीन अंधेरे में ही शौच को जाती है। दिन के समय शौच आने पर महिलाएं जाती नहीं है जिससे वे मानसिक रूप से परेशान होती है। वैज्ञानिक रूप से शौच आने पर उसे रोकने के कई दुष्परिणाम होते है, जैसे पेट दर्द, कमर दर्द या शौच रोकने के कारण आंतों का कैंसर भी हो सकता है। श्री मालसिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुये बताया कि प्रशासन सरपंच-सचिवों व अन्य माध्यम से ग्रामों में शौचालयों निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण नहीं कर पा रहा है। ऐसे में आपके ग्राम धमनई में हमने समूह एवं ग्राम संगठन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य रखा है। यह एक अनूठा प्रयोग है जो कि सफल होने पर पूरे राज्य में एक मिसाल कायम करेगा । श्री मालसिंह ने महिलाओं को बचत के महत्व के साथ ही स्वच्छ रहने के तरीके एवं गंदगी से होने वाली बीमारियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत बीमा कराने के लिए भी महिलाओं को जानकारी देकर प्रेरित किया। श्री वास्कले जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा भी महिलाओं को संबोधित कर बचत एवं स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन में उपस्थित अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल पंवार, जिला प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, संकुल समन्वयक बनवारी लाल यादव एवं संकुल सदस्य नईम मंसुरी, आनंदराम पाटीदार, आशीष दुबे एवं गायत्री मुलेवा ने दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया। 

श्रम मंत्री ने किया धनोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकापर्ण

badwani news
बड़वानी 28 मई /प्रदेश के श्रम मंत्री एवं सेंधवा के विधायक श्री अंतरसिंह आर्य ने गुरूवार को धनोरा में 95 लाख की लागत से निर्मित 6 बिस्तर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकापर्ण किया । इस अवसर पर उन्होने निरीक्षण के दौरान दिखाई दी कुछ कमियो को तत्काल दूर करने के निर्देश भी दिये । साथ ही भवन के विभिन्न कक्षो के बाहर संबंधित जानकारी भी पेंट कराने की हिदायत दी । इस अवसर पर श्रम मंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु भूमि दान करने वाले श्री किरता गुलाब एवं श्री जामा गुलाब का स्वागत भी हार पहनाकर किया । 

समस्याओ को दूर कराने का दिया आश्वासन 
लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री ने ग्रामीणो द्वारा दिये गये मांग पत्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर एवं बीएमओ डाॅ. जेपी पण्डित को क्षेत्र में जननी एक्सप्रेस की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । जबकि स्टाॅफ की कमी को प्रदेश स्तर से हल करवाने की बात कही । 

यह थे उपस्थित 
धनोरा में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, जिला योजना समिति सदस्य श्री एसवीरा स्वामी, जिला पंचायत सदस्य श्री विकास आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर, बीएमओ डाॅ. जेपी पण्डित, मेडिकल आफिसर डाॅ. पवन निगवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेश गर्ग, डीएचओ डाॅ. बीएस सैत्या सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य, दूरदराज क्षेत्रो से आये ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

स्नेह सरोकार कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्थाओ ने दिखाया अपना सरोकार

barwani news
बड़वानी 28 मई/एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बडवानी द्वारा स्नेह सरोकार कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया। इस आयोजन के दौरान श्रीमति रजनी व्यास ने 1 कुपोषित बच्चे को तथा दिल में छेद वाली तीन बच्चियो के ईलाज हेतु रोटरी क्लब बड़वानी गोद लिया गया। नगर में संचालित दूसरे रोटरी क्लब के सदस्यो ने भी संस्था के कुपोषित बच्चो को 1 वर्ष तक प्रोटिन पाउडर, मल्टी विटामिन तथा केल्शियम की टेबलेट देने हेतु वचनबद्धता जाहिर की । इस अवसर पर स्वागतम लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 10 वीं, 12 वीं, मे उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओ तथा 1 या 2 बालिकाओ पर परिवार नियोजन अपनाने वाली महिलाओ व एक कुपोषित बालिका को कानूनी तौर पर गोद लेने वाली महिला को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या, परियोजना अधिकारी ज्वेलिका व्यास सहित रोटरी क्लब की ओर से मनीष जैन, चक्रेश पहाडिया, अजीत जैन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम मे पर्यवेक्षक श्रीमती हुसैना आसिफ, पर्यवेक्षक सुश्री सोनम मालवीय व आंगनवाडी कार्यकर्ता सुधा वर्मा, श्रीमती भारती भामदरे का विशेष सहयोग रहा।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

$
0
0
किसान को उन्नत खेती का मंत्र दे रहा कृषि महोत्सव-प्रभारी मंत्री
  • खेती उन्नत करने के लिए पशु रक्षा आवश्यक-मंत्री सुश्री मेहदेले

panna news
पन्ना 28 मई 15/जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन तथा जैव प्रौद्योगिकी ने किया। समारोह की अध्यक्षता सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, मछली पालन, विधि एवं विधायी कार्य ने की। समारोह में प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकों तथा विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने कृषि महोत्सव, जैविक खेती, पशुपालन, मछली पालन एवं उद्यानिकी फसलों की जानकारी दी। समारोह का शुभारंभ करते हुए प्रभारी मंत्री डाॅ. शेजवार ने कहा कि किसान महोत्सव किसानों को उन्नत खेती का मंत्र देगा। किसान महोत्सव में दी जा रही योजनाओं की जानकारियों का पूरा लाभ उठाएं। इसके साथ-साथ कृषि क्रांति रथ जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत का भ्रमण कर रहे हैं। इनके माध्यम से मिट्टी परीक्षण, जैविक खेती, पशुपालन तथा खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने की जानकारी दी जा रही है। बिजली विभाग तथा राजस्व विभाग की समस्याओं का भी रथ यात्रा में मौके पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने किसानों से प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की उलब्धियों की जानकारी दी। समारोह में मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि उन्नत तथा लाभदायक खेती के लिए वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन आवश्यक है। पशु रक्षा से ही उन्नत खेती संभव होगी। सभी किसान अपने पशुओं के रहने का उचित प्रबंध करके उनमें पशुओं को रखें। आवारा पशुओं के लिए यदि कोई व्यक्ति गौशाला प्रारंभ करेगा तो उसे 10 लाख रूपये का अनुदान दिया जाएगा। पशुओं को आवारा छोडकर उन्हें बूचडखाने की राह न दिखाएं। उन्होंने कहा कि कृषि क्रांति रथ तथा किसान महोत्सव से दी जा रही जानकारी का लाभ उठाएं। सभी किसान मृदा कार्ड बनवाएं। मिट्टी की जरूरत के अनुसार खाद का उपयोग करें। रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक तथा देशी खाद का उपयोग करें। मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि खेती के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन एवं उद्यानिकी फसलों को अपनाकर किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं। विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने कहा कि सरकार द्वारा जन्म लेकर जीवन पर्यन्त तक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। किसान इनका लाभ उठाएं। उन्होंने खेती की लागत के आधार पर समर्थन मूल्य का निर्धारण तथा बिजली बिलों एवं खाद में सीमांत किसानों को अनुदान देने का सुझाव दिया। समारोह में श्रीमती पद्मा शुक्ला ने केन्द्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने जनधन योजना, बीमा योजना, आर्थिक सुधार, विदेश नीति में सफलता के प्रयासों की जानकारी दी। समारोह में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कृषि विज्ञान मेले के उद्देश्यों, प्रधानमंत्री बीमा योजना तथा कृषि क्रांति रथ के भ्रमण की जानकारी दी। समारोह का समापन श्री सतानन्द गौतम द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह, उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, उप संचालक कृषि आई.एस. बघेल, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी तथा बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीना मिश्रा तथा प्रमोद अवस्थी ने किया। 

कृषि मेले में विभागीय प्रर्दशनियों ने बांटी जानकारियां

panna news
पन्ना 28 मई 15/जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला पालीटेक्निक मैदान में आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। इनके माध्यम से किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारियां दी गई। समारोह की मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डाॅ0 गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन तथा जैव प्रौद्योगिकी एवं सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने भी इन प्रर्दशनियों का अवलोकन किया। उनके साथ विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह, कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मेले में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी में निःशुल्क उपचार किया गया। इसमें इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान, परिवार कल्याण कार्यक्रम तथा संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की प्रदर्शनी में हैण्डपम्पों के सुधार, पानी के परीक्षण तथा पेयजल संरक्षण की जानकारी दी गई। आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रदर्शनी के द्वारा वनाधिकार अधिनियम, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। डीपीआईपी परियोजना तथा वन विभाग की प्रदर्शनी में स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किए गए। मेले में पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी, महिला एंव बाल विकास विभाग तथा कृषि विभाग ने भी प्रदर्शनी लगाकर विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित किया। बडी संख्या में किसानों ने इनसे लाभ उठाया। 

सामूहिक विवाह समारोह आज

पन्ना 28 मई 15/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्र वर-कन्या के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है। नगरपालिका क्षेत्र पन्ना में 29 मई को शाम 4 बजे से लवकुश वाटिका पन्ना में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओ.पी. दुबे ने बताया कि कन्यादान योजना तथा निकाह योजना से पात्र कन्या को लाभान्वित करने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। इन्हें शासन द्वारा निर्धारित 25 हजार रूपये की सहायता सामूहिक विवाह समारोह में दी जाएगी। इसमें बचत राशि, वर्तन, कपडे तथा आभूषण के रूप में यह सहायता दी जाएगी। नगरपालिका क्षेत्र पन्ना के गरीब परिवारों की कन्या पंजीयन कराके इससे लाभ उठा सकती हैं। 

कृषि मेले में आज होगी संगोष्ठी

पन्ना 28 मई 15/कृषि विज्ञान मेला पालीटेक्निक काॅलेज मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन 29 मई को किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस संबंध में उप संचालक कृषि आई.एस. बघेल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव होंगे। इसकी अध्यक्षता विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी करेंगे। संगोष्ठी दोपहर 12 बजे शुरू होगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सतानन्द गौतम, जनपद अध्यक्ष पन्ना श्रीमती शोभा सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत कृषि समिति श्री प्रहलाद सिंह लोधी तथा अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी पन्ना श्रीमती मीना पाण्डेय उपस्थित रहेंगी। संगोष्ठी में जैविक खेती, उन्नत पशुपालन, मछली पालन तथा उद्यानिकी विभाग की गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। उप संचालक ने किसानों से इससे लाभ उठाने की अपील की है। 

लापरवाह कृषि विकास अधिकारी निलंबित

पन्ना 28 मई 15/उप संचालक कृषि आई.एस. बघेल ने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पन्ना आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। कृषि महोत्सव तथा कृषि क्रांति रथ में सौंपे गए उत्तरदायित्व का निर्वहन न करने पर यह कार्यवाही की गई है। कृषि क्रांति रथ से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर यह कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में श्री मिश्रा का मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय पवई रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने दी 50 हजार की सहायता

पन्ना 28 मई 15/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने श्रीमती अनीता रावत निवासी ग्राम रैपुरा को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी है। यह उपचार सहायता स्वैच्छानुदान मद दी गई है। स्वीकृत राशि उपचार के लिए संचालक एलबीएस हास्पिटल भोपाल को जारी कर दी गई है। 

ग्राम पंचायत सचिव नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 28 मई 15/सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना तथा तम्बाकू उत्पादों का विज्ञापन करना प्रतिबंधित है। यह प्रतिबंध तम्बाकू उत्पाद प्रतिषेध अधिनियम 2003 के तहत लगाया गया है। ग्राम पंचायतों में इसका पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने ग्राम पंचायत सचिवों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा है कि अधिनियम की धारा 4, धारा 5 तथा धारा 6 के प्रावधानों के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान का पूरी तरह से निषेध कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों पर 200 रूपये तक का जुर्माना लगाएं। सभी स्कूलों के 300 फीट के दायरे में भी तम्बाकू उत्पाद बेंचने पर प्रतिबंध लगाएं। सभी ग्राम पंचायत सचिव गांव के सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों आदि का निरीक्षण करके इस बात को सुनिश्चित करें कि उनमें तम्बाकू निषेध अधिनियम का पालन किया जा रहा है। आमजनता को इस संबंध में जागरूक भी करें। 

तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को

पन्ना 28 मई 15/तम्बाकू के सेवन तथा धूम्रपान से हजारों व्यक्ति असमय काल के गाल में समा जाते हैं। तम्बाकू तथा धूम्रपान की बुराईयों के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए हर वर्ष विश्व भर में 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जिले मंे 31 मई को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिक्षण संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में निबंध लेखन, प्रश्न मंच, संगोष्ठी आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं, छात्र-छात्राओं तथा आमजन को तम्बाकू एवं धूम्रपान की बुराईयों से अवगत कराया जाएगा। तम्बाकू एवं धूम्रपान केंसर का सबसे बडा कारण है इससे हृदय रोग और क्षय रोग भी होते हैं। शासन द्वारा कानून बनाकर सार्वजनिक स्थल तथा कार्यालयों में धूम्रपान को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने आमजनता से धूम्रपान तथा तम्बाकू सेवन की बुराई को छोडने की अपील की है। 

लू से बचाव की अपील

पन्ना 28 मई 15/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम ने आमजनता से लू से बचाव की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लगातार तापमान बढने से गरम हवाओं एवं लू का प्रकोप है। घर से निकलने से पहले हल्का भोजन करें तथा भरपूर पानी पीये। सर को सूती कपडे गमछे से ढक कर रखें। धूप से बचाव के लिए छतरी, धूप के चस्मे, टोपी आदि का उपयोग करें। सूती तथा शरीर को पूरी तरह ढकने वाले ढीले कपडे पहने। अधिक तापमान तथा लू के कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है। लगातार पसीना निकलने से भी शरीर में पानी कम हो सकता है। इसकी पूर्ति के लिए नियमित अंतराल से पर्याप्त मात्रा में ठण्डा पानी पीये। ककडी, तरबूज, खरबूजा जैसे रसदार फलों का सेवन करें। लू का प्रकोप होने पर तत्काल डाॅक्टर की सलाह के अनुसार उपचार करें। लू का प्रकोप होने पर प्रभावित व्यक्ति को हवादार स्थान पर रखें। उन्हें कच्चे आम का पना दिया जा सकता है। लू का अधिक प्रकोप होने पर तत्काल अस्पताल ले जाकर उचित उपचार कराएं। घर से बाहर निकलने के पूर्व गर्मी से बचाव के पूरे उपाय करें। साथ ही शीतल पेयजल साथ रखें। 

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

$
0
0
पेंषन भुगतान में विलंब करने पर लेखाधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देष
  • कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने किया जिला पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण


khandwa news
खण्डवा 28 मई,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज जिला पंचायत खण्डवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन्दिरा गॉंधी वृद्धावस्था पेंषन, विधवा पेंषन, निराश्रित व विकलांग पेंषन सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनाओं के तहत हितग्राहियों के खाते में जमा राषि की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पिछले कुछ माह से जिले के कई विकासखण्डों के हितग्राहियों के खाते में पेंषन जमा नही की गई है। इसके लिए जिम्मेदार लेखा अधिकारियों के वेतन तबतक के लिए रोकने के निर्देष उन्होंने दिए जबतक कि सभी पात्र चयनित हितग्राहियों के खाते में अप्रैल माह तक की पेंषन जमा नही हो जाती। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला पंचायत के अधीन विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित निर्माण कार्याे की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने एकीकृत पड़त भूमि प्रबंधन कार्यक्रम, मध्याह्न भोजन कार्यक्रम, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिषन, स्वच्छता मिषन, इन्दिरा आवास योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी संबंधित प्रभारी अधिकारियों से ली। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सभी लेखा अधिकारियों को बुलाकर उनसे जनवरी माह से अब तक विभिन्न विकासखण्डों व नगरीय निकायों में हितग्राहियों के खाते में जमा पेंषन की जानकारी ली तथा कितने हितग्राहियों के खाते में ऑन लाईन राषि जमा न होने के कारण राषि वापस आ गई तथा क्यों वापिस आई यह भी जानकारी उन्होंने ली। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिन कन्याओं के विवाह गत दिनों सम्पन्न हुए है उनके खाते में जमा की जाने वाली राषि जमा हुई कि नही यह जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि अगले तीन दिनों में सभी विकासखण्डों व नगरीय निकायों के पेंषन भुगतान संबंधी लेखापालों को जिला पंचायत में एक साथ बुलाकर उनसे यह जानकारी स्पष्ट की जायें कि कितने हितग्राहियों के खाते में मासिक पेंषन जमा हो रही है, कितनों के खाते में राषि ऑन लाईन जमा नही हो पा रही है तथा क्यों नहीं हो पा रही है।   

कृषि क्रांति रथ आज जिले के 20 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक

खण्डवा 28 मई,2015 - कृषि महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में किसानों को जैविक खेती और कृषि की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथो का भ्रमण जारी है। यह रथ प्रत्येक दिन 3 ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है। रथो के साथ कृषि वैज्ञानिक व उन्नत कृषक भी इन पंचायतों का दौरा कर किसानो को खेती की नई-नई उपयोगी बातें बता रहे है। इसी क्रम में 29 मई को कृषि क्रांति रथ खण्डवा विकास खण्डवा के कवेष्वर, रनगांव व कोलगांव का दौरा करेंगे। इसी तरह कृषि क्रांति रथ पंधाना विकास खण्ड के ग्राम गुड़ीखेडा, हांडियाखेडा, व बामन्दा छैगॉंवमाखन के ग्राम रोहनाई, चिचगोहन व अत्तर, हरसूद के ग्राम बौथियाकलां, दगडखेड़ी और बहैडी, खालवा के ग्राम जामधड़, मोजवाडी व गारबेडी, पुनासा के ग्राम रिछी, दामखेडा कला व पुनासा, तथा बलडी विकासखण्ड के ग्राम लछौरामाल व झिंगाघड ग्रामों का दौरा करेंगे। 

उन्नत व जैविक पद्धति अपनाकर किसान खेती को लाभ का धंधा बनायें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
  • कृषिमहोत्सव के तहत आशापुर की रात्रि चौपाल में कलेक्टर हुए किसानों से रूबरू 

khandwa news
खण्डवा 28 मई,2015 - इन दिनों कृषि महोत्सव के तहत कृषि क्रांति रथों का भ्रमण गॉंव-गॉंव मंे हो रहा है। रथों के माध्यम से किसानों को जैविक खेती के तरीकों तथा उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है। इस दौरान फिल्म प्रदर्षन कर भी किसानों को खेती के संबंध में नई-नई जानकारियॉं दी जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने विकासखण्ड खालवा के ग्राम आषापुर मंे कृषि महोत्सव के तहत आयोजित रात्रि चौपाल में शामिल होकर किसानांे को कृषि क्रंाति रथ के माध्यम से नई-नई जानकारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेती के उन्नत तरीकों को अपना कर ही किसान खेती को लाभ का धंधा बना सकते है। इस दौरान कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने उन्नत किसानों को शॉल व श्रीफल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा प्रगतिषील किसानों ने भी खेती के नए तरीके अपनाने से हुए लाभ के बारे में उपस्थित किसानों को बताया। इस दौरान एसडीएम श्री वर्मा, उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पूर्व कृषि क्रांति रथ के गॉव में आगमन पर स्थानीय किसानों ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल का गेंहू भेटकर स्वागत किया जो कि उन्होंने गांव की आंगनवाड़ी के पोषण आहर हेतु कार्यकर्ता को सौंप दिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने कन्या ,तुलसी व अन्न पूजन कर किया गया। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए जरूरी है कि खेती की लागत कम की जायें इसके लिए किसान भाईयों को जैविक कीटनाषक व जैविक खाद तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि किसान भाई गॉव के कूड़ाकरकट व गोबर का इस्तमाल कर नाडेप पद्धति से उन्नत किस्म का खाद तैयार कर सकते है। ऐसा करने से न केवल धन की बचत होगी साथ ही गांव की साफ-सफाई भी होगी। उन्होंने किसानों को उन्नत किस्म के पषुपालनों तथा खेतों की मेढ़ो पर फलदार वृ़़क्ष लगाने की भी सलाह दी। आषापुर के जागरूक किसान अजय सिंह पवार ने इस अवसर पर ग्रामीणों को समझाया कि वे अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराकर यह पता लगा ले कि उनके खेत में कौन सी फसल अच्छी होगी तथा कितने क्षेत्र में कितनी खाद और कौन सी खाद डालनी होगी । ऐसा करने से खाद की बरबादी तो रूकेगी ही साथ ही खेती की लागत भी घटेगी। उन्होंने किसानों को बीज उपचार करके तथा बीजों की अंकुरण क्षमता का परीक्षण करके फसल बोने की सलाह दी। इस दौरान जनपद के सीईओ ने बताया कि आषापुर का चयन स्मार्ट ग्राम के रूप में भी हो चुका है। अतः आषापुर के हर गली मोहल्ले में सडक व नाली बनेंगी तथा नल-जल योजना से हर मोहल्ले को जोड़ा जायेंगा। उन्होंने बताया कि गांव के घर-घर से कचरा संग्रहण की व्यवस्था भी शीघ्र ही की जायेंगी।

1 चाय व पान की लागत पर उपलब्ध है 2 लाख रू. की दुर्घटना बीमा सुविधा
  • खालवा षिविर में ग्रामीणों को बीमा कराने के लिए प्रेरित किया कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

खण्डवा 28 मई,2015 - सरकार द्वारा एक रूपये प्रतिमाह दर पर 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा तथा 1 रूपये प्रतिदिन से भी कम दर पर 2 लाख रूपये का जीवन बीमा कराने की सुविधा हाल ही में प्रारंभ नई बीमा योजनाओं के तहत नागरिकों को दी गई है। सभी नागरिकों को अपना व अपने परिवार के सभी वयस्क सदस्यों का बीमा 31 मई से पूर्व निकटतम बैंक शाखा जाकर करा लेना चाहिए। यह अपील कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने खालवा जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित षिविर में उपस्थित ग्रामीणों से की। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि इन योजनाओं का प्रीमियम इतना कम है कि वर्ष में एक दिन में केवल एक चाय व पान के खर्चे में कटोती करके ही नागरिकगण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम भर सकते है। इस षिविर में बैंक ऑफ इण्डिया, स्टेंट बैंक ऑफ इण्डिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, कि खालवा, खेड़ी, आषापुर, व खारकलां शाखाओं के द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों के मौके पर ही खाते खोले गए तथा 2 हजार से अधिक ग्रामीणों से बीमा के आवेदन भरवायें गए। इस दौरान एसडीएम श्री वर्मा, लीड बैंक अधिकारी, सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।  कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ग्रामीणों से अपील की कि वे 1 जून से पूर्व अपने परिवार के सदस्यों के बीमा फार्म अवष्य जमा करा दे। लीड बैंक अधिकारी ने इस दौरान बताया कि सभी बैंकों को दोनों बीमा योजनाओं के तहत नागरिकों का बीमा कराने के लिए शाखावार लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है।

छैगॉव माखन व पंधाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने नदी गहरीकरण के लिए किया श्रमदान

खण्डवा 28 मई,2015 - म.प्र. जन अभियान परिषद छैगांवमाखन द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति टाकलीमोर,रेहमापुर,छैगांवदेवी एवं नवांकुर संस्था सर्व चिंतन लोक कल्याण सेवा समिति द्वारा  द्वारा गांव के पास की नदी में गहरीकरण एवं साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। जिसमें उपस्थित म.प्र.जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री अमित शाह जिला समन्वयक श्री सचिन सिम्पी,विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा छैगांवदेवी के सरपंच श्री कैलाष पटेल उपसरपंच श्री कडवा जी टाकरीमोरी के सरपंच श्री राधेष्यामजी एवं रेहमापुर समिति के अध्यक्ष कैलाष पटेल टाकरीमोरी समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह सचिव ज्ञानसिह एवं छैगांवदेवी के सचिव परमानंद अध्यक्ष भगवानसिंह और ग्राम के सभी ग्रामीणजनो ने नदी पुनर्जीवन के लिये जनभागीदारी से  गांव के पास की नदी की गहरीकरण किया। ओर उसकी साफ सफाई भी कार्य किया। इसके अलावा म.प्र. जन अभियान परिषद पंधाना द्वारा नदी संरक्षण एव पुर्न जीवन के चयनित झीराखाली नदी में कालपाट के पास द्वारा  नदी में गहरीकरण एवं साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। जिसमें उपस्थित म.प्र.जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अजय गुजरे एंव समितियों के अध्यक्ष सचिव सदस्यगण एवं ग्रामीणजनो ने श्रमदान किया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

$
0
0
समितियों के गठन की कार्यवाही स्थगित

vidisha map
उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में दायर याचिका कु सुभाषनी बोहत आदि विरूद्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी एवं अन्य में पारित स्थगन आदेश की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत निर्वाचन की पीठासीन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया है कि 29 मई को जिला पंचायत की स्थायी समितियों के गठन की प्रक्रिया प्रस्तावित थी जो आगामी सूचना पर्यन्त स्थगित की गई है। 

अपर कलेक्टर द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थितों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने गुरूवार को जिला अन्त्यावसायी, महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला सशक्तिकरण कार्यालय का एवं विदिशा शहरी परियोजना कार्यालय और जिला मलेरिया कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इन कार्यालयों में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जिला अन्त्यावसायी के सीईओ श्री एमपी माहौर विगत 21 मई से आज दिनांक तक कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए और श्री माहौर द्वारा किसी भी प्रकार के अवकाश का आवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध नही कराया गया है और ना ही उनके द्वारा कलेक्टर से अनुमति ली है। उनके खिलाफ निलंबन कार्यवाहीयुक्त प्रस्ताव तैयार कर भोपाल संभागायुक्त को प्रेषित करने की बात कही है। कार्यालय के भृत्य श्री कमल अहिरवार भी अनुपस्थित पाए गए उन्हें शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिला मलेरिया कार्यालय में पदस्थ क्लीनर श्री शेखर रैकवार, श्री आनंद कुमार और ड्रायवर श्री रघुवीर सिंह रघुवंशी बिना अनुमति के अन्यंत्र अटैच  है और उनकी हाजरी का प्रतिवेदन जिला मलेरिया कार्यालय को अप्राप्त है। इन तीनो के खिलाफ निलंबन संबंधी प्रस्ताव शीघ्र जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। सहायक मलेरिया अधिकारी श्री नारायण सिंह गौंड़ के द्वारा योजनाओं की जानकारी, भ्रमण डायरी, शासन को प्रेषित किए जाने वाले पत्रकों के संबंध मेें अनभिज्ञता जाहिर करने पर उन्हें शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के शहरी परियोजना कार्यालय की परियोजना अधिकारी के अलावा कार्यालयीन स्टाफ विभा सक्सेना, नमिता और सपना तथा विभाग के महिला सशक्तिकरण कार्यालय में कुल 12 कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए इन सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश  दिए गए।

अवसर का लाभ उठाएं-अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया, रोजगार मेला सम्पन्न, 140 का चयन

जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन गुरूवार को जालोरी गार्डन में किया गया था। जिसे सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शिक्षित बेरोजगारों से कहा कि वे इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं। शैक्षणिक योग्यता एवं दक्षता के आधार पर निजी कंपनियों के विभिन्न पदो पर चयन होने के उपरांत कंपनियों मेें ज्वाइन जरूर करें। इससे हमारे अनुभव में वृद्धि होती है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से इस प्रकार के रोजगार मेलो का आयोजन सतत जारी रहेगा। उन्होंने आगामी माहो में आयोजित सैनिक भर्ती रैली के संबंध में भी संक्षिप्त प्रकाश डाला। जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने कहा कि जिले के शिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें कैरियर मार्गदर्शन मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से यह रोजगार मेला आयोजित किया गया है जिसका अधिक से अधिक दोहन करने का आग्रह उन्होंने शिक्षित युवक-युवतियों से किया। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के संसाधनो से अवगत कराने और प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने के लिए जिला स्तर पर पहल बेवसाइट का भी संचालन किया जा रहा है जिसके टोल फ्री नम्बर 18002333819 पर सम्पर्क कर सुगमता से जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैै। उन्होंने रोजगार मेले में शामिल बैंकर्स और निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि उन्हें किन-किन टेªडो के पदो की पूर्ति करनी है की जानकारियों पूर्व में देने का कष्ट करें ताकि जिले के युवाओं को उन टेªडो का प्रशिक्षण पूर्व में दिया जा सकें। रोजगार मेला में जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मनोज जैन ने विभागीय योजनाओं की, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने संस्थान में प्रशिक्षण संबंधी टेªडो की जानकारी दी और डाइट की प्राचार्या के अलावा डीपीआईपी के प्रबंधक श्री नरेन्द्र गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। रोजगार मेला मंे शामिल शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को कैरियर मार्गदर्शन की भी जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। इसके अलावा युवक-युवतियों को जिला कौशल विकास कार्यक्रम और प्रशिक्षण एवं रोजगार की ओर एक कदम, अकाउंट एवं आॅडिटिंग कैरियर, चिकित्सा क्षेत्र में कैरियर, कानून की पढ़ाई, पैरामेडिकल क्षेत्र में कैरियर, कैट/मैट क्षेत्र मंे कैरियर तथा महिलाओं हेतु संचालित व्यावसायिक कोर्सो पर आधारित पेम्पलेटों का और युवाओं को सैनिक भर्ती रैली का एवं आवेदन इत्यादि के पेम्पलेट निःशुल्क वितरित किए गए। 

चयन
जिला मुख्यालय पर आयोजित रोजगार मेले में शामिल बैंकर्स और निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों पर जिले के कुल 140 युवक युवतियों का चयन किया है जिसमें आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 19, कोटक महिन्द्रा बैंक में 16, शिवशक्ति भोपाल ने 21, नवकिसान बायोप्लांटेक भोपाल में 16, मेगनम ग्रुप भोपाल ने 18 और आईएलएफएस ने 14 तथा मैजिक ग्रो के द्वारा 36 युवक युवतियों का चयन किया गया है। रोजगार मेले मेें दो सौ युवक-युवतियो को कैरियर मार्गदर्शन भी मुहैया कराया गया।

शौर्या दल के सदस्य प्रशिक्षित हुए

महिलाओं एवं बच्चों के लिए कानून में किए प्रावधानों की जानकारी देने के उद्धेश्य से एक दिवसीय कार्यशाला विदिशा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित की गई थी। जिसमें जनपद की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री मनोज मीणा भी मौजूद थे। महिला सशक्तिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आयोजित कार्यशाला में शौर्यादल के सदस्यों को उद्धेश्यों से अवगत कराया गया। उन्हें घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम के तहत गठित उषा किरण योजना, समेकित बाल संरक्षण योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। विभाग के अधिकारी श्री सुनील पाठक ने महिलाओं को कानूनन हकों से भी अवगत कराया। कार्यशाला में चाइल्ड लाइन समन्वयक के द्वारा बच्चों के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।

आर्थिक मदद जारी

जिले में लंबित सर्पदंश, आकाशीय बिजली और अग्निकांड के प्रकरणों में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा आरबीसी के प्रावधानो के तहत आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सर्पदंश के सात प्रकरणों में तीन लाख पचास हजार रूपए, आकाशीय बिजली के प्रकरणों में चार लाख 72 हजार 750 रूपए और अग्नि दुर्घटना के प्रकरणो में 16 लाख 12 हजार आठ सौ आठ रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। उक्त राशि संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को आवंटित की गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि जारी राशि का आहरण जिला कोषालय, उप कोषालय से शीघ्र कर पीडि़तों को ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराए।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

$
0
0
प्रभारी मंत्री से पारा मे जल संकट दुर करने की मांग की

पारा---गत दिनो जिले के प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री व घुमक्कड जाती विमुक्त मंत्री अंतरसिह आर्य को पारा नगर की विकराल जल समस्या के निदान के लिए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कटारा व अंकित जेन ने भाजपा के जिला अध्यक्ष शेलेश दुबे व छितुसिह मेडा के सोजन्य से सर्किट हाउस मे भेट कर ज्ञापन सोपा व दस हजार से अधिक की आबादी वाले क्षेत्र की जल समस्या का स्थाई हल करने की मांग की।

धमोई तालाब हे समस्या का हल---पारा क्षेत्र मे सबसे बडा तालाब धमोई का हे जोकि मात्र 8 किलो मिटर की दुरी पर हे इस की जल संर्वधन क्षमता 255 क्युबिक घनमीटर हे जिससे कई गांवो को सिचंाई क ेजल उपलब्ध करवाया जाता हे वही पुरे वर्श भर यहा से 25 किमी दुर जिला मुख्यालय झाबुआ को जल प्रदाय कर झाबुआ वासीयो की प्यास बुझाई जाती हे। बावजुद इस के तालाब के मुह पर बेठा पारा नगर आज तक प्यासा हे।पुर्व मे भी पारा नगर को धमोई तालाब से जल दिये की मांग उठती रही हे पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियो ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया नही पंचायत ने नगर के लिए स्थाई जल समस्या का हल खोजने मे रूची दिखाई जिससे आज यह समस्या मुह फाडे खडी हे।

धमोई पारा पाईप लाईन बिछाने कि मांग---ज्ञापन मे प्रभारी मंत्री से यह मांग कि गई हे कि मात्र 8 किमी की पाईप लाईन बिछाने पर इस क्षेत्र के ग्राम झुमका व रातीमाली सहीत पारा नगर को इस संकट से मुिक्त दीलाई जा सकती हे।प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने जनहित के इस मूद्दे पर गंभीरता पुर्वक विचार कर पीएचई के कार्यपालन यंत्री को प्रस्ताव तेयार कर अग्रीम कार्यवाही हेतू भेजने का आदेश दिया।

दिया सुझाव---घमोई से पारा पाईप लाईन बिछाने मे खर्च आने वाली राशी का एक फिसदी अंशदान सहयोग राशी ग्राम पंचायत पारा को जमा करवाने की टीप भी तत्काल लिखकर अग्रिम कारवाही हेतु दी। साथ ही मार्ग मे आने वाले गांव झुमका व रातीमाली को भी इस पाईप लाईन से जोडने का सुझाव दिया।
        
ये कहना हे इनका--इस मामले मे सिचाई विभाग को चिटठी लिख कर उनसे अनुमति लेकर पाईप लाईन का सर्वे करवा कर फिल्टर प्लांट सहीत प्राक्लन सरकार को भेजेगे।थोडा समय लेगेगा। : जितेन्द्र मावी, मुख्य कार्यपालन यंत्री, पीएचई झाबुआ

नाम संकीर्तन के साथ निकाली प्रभातफेरी, नाम जाप, दीपयज्ञ,महाआरती में शामील हुए श्रद्धालु
  • समारोह पूर्वक मनाया गायत्री जयंती पर्व

jhabua news
झाबुआ---मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन अवतरण दिवस गंगा दषहरा के अवसर पर गुरूवार को कालेज मार्ग स्थित गायत्री षक्ति पीठ पर मां गायत्री का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा-भावना के साथ मनाया गया । गायत्री शक्ति पीठ पर इस अवसर पर दिन भर के लिये आध्यात्मिक आयोजन किया गया । मंदिर के ट्रस्टी घनष्याम बैरागी एवं श्रीमती नलिनी बैरागी ने गायत्री जयंती के महत्व को बताते हुए कहा कि आज गंगा दषमी के पावन अवसर पर पूरे विष्व में गायत्री परिवार द्वारा  गायत्री माता का जन्मोत्सव एवं युग निर्माण योजना के प्रवर्तक पंण्डित आचार्य श्रीराम शर्मा का प्रयाण दिवस पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जारहा है । इसी कडी में प्रातः 5 बजे से गायत्री परिवार के सदस्यों ने स्थानीय राजवाडा चैक से प्रभातफेरी का आयोजन किया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई प्रभातफेरी नाम संकीर्तन करती हुई गोपाल कालोनी स्थित गोपाल मंदिर होकर षक्तिपीठ पर इसका समापन किया गया । प्रातः 6-30 बजे से गायत्रीषक्ति पीठ पर अखण्ड जप का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बडी संख्या में गायत्री आराधकों ने जपयज्ञ में भाग लिया ।  इस अवसर पर षक्तिपीठ में भगवान महाकांल का विधि विधान से अभिषेक कर मां गंगा के अवतरण के अवसर पर षिवजी की पूजा अर्चना की गई तथा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया । पण्डित घनष्याम बैरागी ने गायत्री जयन्ती के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि जिस तरह मां गंगा ने आज ही के दिन षिवजटा से प्रकट होकर पूरे विष्व के कल्याण के लिये धरती पर अवतरण किया तथा पापो का क्षय किया उसी तरह आज ही के दिन मां गायत्री का प्राकट्य भी मनो मालिन्यता को दूर करके सदभाव, एवं शांति का संदेष देता है । गायत्री मंत्र अपने आप में एक विराट स्वरूप है तथा मा गंगा की तरह ही मन के आन्तरिक विकारों को स्वच्छ वं निर्मल बनाती है । गायत्री जयंती के अवसर पर सायंकाल को गायत्री षक्तिपीठ पर विषाल दीपयज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में नगरवासियों एवं श्रद्धालुओ पण्डित श्रीराम आचार्य के प्रयाण दिवस के अवसर पर दीपयज्ञ में भाग लेकर आहूतियां प्रदान की । सांयकालीन महाआरती में भी लोगों ने सहभागिता की तथा प्रसादी का लाभ प्राप्त किया । इस अवसर पर सुरेष निगम प्रकाषडावर, अंबरिष त्रिवेदी, के के वर्मा,श्री लस्करी, श्री के केषर्मा श्रीमती मनोरमा डावर, सुधा त्रिवेदी, रूकमणीवर्मा, किरण निगम सुश्री जमुना सांकला, नलीनी बैरागी, श्रीमती सुधा जोषी आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने एसपी से कई मुद्दो पर की चर्चा 

झाबुआ---गुरूवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में  कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने नवागत पुलिस अधीक्षक आबिदखान से सौजन्य भेंट की । श्री भूरिया के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, उपाध्यक्ष प्रकाष रांका एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे । नवागत पुलिस अधीक्षक श्री खान को  पूर्व सांसद भूरिया ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध शराब तथा गोवंष के अवैध परिवहन को रोकने , जिलें मे पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने तथा रानापुर थाने में विगत दिनों पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ भाजपा नेताओं के द्वारा किये गये दुव्र्यवहार तथा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कोई ठोंस कार्यवाही अभी तक नही होने एवं झाबुआ में थाने के सामने स्थित गोपालम भवन में क्रिकेट सटृा के प्रकरण में दर्ज आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायालय में अभियोजन पत्र प्रस्तुत करने तथा झाबुआ की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिषा में चर्चा कर के अलावा पारा में पुलिस चैकी के बारे में भी चर्चा करते हुएव वहां पुलिस थाना स्वीकृत होकर जमीन भी अलाट हो जाने के बाद भी पुलिस चैकी षुरू नही होने पर कार्रवाही का अनुरोध किया । श्री भूरिया ने इसके अलावा अन्य कई क्षेत्रीय मुद्दो पर भी चर्चा कर उनका निराकरण करने लिये उनसे सहयोग की अपेक्षा की । नवागत पुलिस अधीक्षक श्री खान ने प्रतिनिधि मंडल की इन बातों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया ।

गौवंष के अवैध परिवहन को लेकर पूर्व केन्द्रीयमंत्री भूरिया ने भाजपा सरकारों को लिया आडे हाथ 
  • भाजपा के नेता लगे हुए वसूली करने में 

झाबुआ---गौ माता के नाम पर राजनैतिक रोटिया सेंकने वाली राजस्थान, मध्यप्रदेष एवं गुजरात सरकार प्रतिबंध होने के बाद भी गौंवंष के अवैधानिक रूप  से परिवहन होने तथा गुजरात के कत्लखानों में समाज की श्रद्धा के प्रतिक गायों की बेरहमी से होरही हत्याओं को रोकने में पूरी तरह नाकारा सिद्ध हो रही है । गौ-गंगा के नाम पर लोगों को भ्रमित करके वोट लेने वाली इन राज्य सरकारों की नाक के नीचे पुलिस,प्रषासन एवं बिचैलियों की मिली भगत के चलते सीमावर्ती राज्यों में झाबुआ जिले से प्रतिदिन अवैध रूप  से गायों को कटने के लिये परिवहन किया जारहा है और भाजपा सरकार के नुमाइंदे आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हु है । उक्त आरोप पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने गुरूवार को लगाते हुए कहा है कि यदि गौवंष के अवैध परिवहन को नही रोका गया तो अपने आप को हिन्दुओं का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार के विरोध में कांग्रेस प्रखर जन आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी । गुरूवार को श्री भूरिया ने जारी बयान में कहा कि बुधवार को जिले के पेटलावद में आबकारी विभाग के द्वारा ही अवैध शराब पकडने के चक्कर में  करीब 90 गौवंष जिन्हे क पैक कंटेनर में गुजरात में कत्ल के लिये ले जाया जारहा था, उसे धर दबोचा तो शराब की जगह जन जन की आस्था वाली करीब 80 गाये मरी हुई एवं एक दर्जन से अधिक गाये गंभीर अवस्था में  मिली । पूर्व में भी जिले से कई बार गायों की अवैध तस्करी की जाती रही है किन्तु केवल पुलिस की खानापूर्ति के कारण उन पर कोई प्रभावी कार्यवाही नही हो पाई है । श्री भूरिया ने कहा कि पिछले दिनों सेजावाडा आलीराजपुर में भी गौमांस बडी मात्रा में पकडा गया था, के खिलाफ भी लिपापोती हो गई और आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई हैै। आये दिन इस तरह की घटनाओं को लेकर  जिला कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही की मांग की । श्री भूरिया ने आरोप लगाया कि गौह त्या के कानून को इस भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते मे डाल दिया है । झाबुआ जिले के परिप्रेक्ष्य में कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों एवं नये नये तरिकों से गौ मांस एपवं गौवंष के तस्करों ने  पुलिस एवं प्रषासन की मिली भगत के चलते इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जारहा है । यदि इसी तरह गायों की अवैध परिवहन होता रहा तो गायों के दर्षन भी दुर्लभ हो जावेगें ।श्री भूरिया ने भाजपा नेताओं  को आडे हाथ लेते हुए कहा कि भाजपाई कार्यकर्ता एवं उनके नेता  जिन्हे सत्ता में बिचैलियापन से फुर्सत नही है, पहले वे गायों को पकडने में  भगवा दुपट्टा डाल कर अपनी भूमिका निभाते थे अब वे भगवा दुपट्टे की आड में खुद ही दलाली कर गौवंष के अवैध परिवहन में सहयोग कर रहे है । राजस्थान, मध्यप्रदेष में जिले से होते हुए गुजरात की सीमा तक उपर से नीचे तक इनके दलाल फैले हुए है तथा इन तीनों सरकारों के बैनर तले, तथा उनके सरंक्षण में इस प्रकार का रैकेट चल रहा है ।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, जितेन्द्र अग्निहौत्री, चन्द्रवीरसिंह राठौर, हमेचंद डामोर, हर्ष भटृ, आचार्य नामदेव,आषीष भूरिया राजेषभटृ, विनय भाबर, कलावती मेडा  आदि ने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए  इसे एक शर्मनाक घटना बताया इसके लिये तीनों राज्यों की भाजपा सरकार को जिम्मेवार बताया ।

जिले मे केमिकल झोन बनाने के विरोध में कांग्रेस का जंगी प्रदर्षन एवं सभा
  • अखिल भारतीय एवं प्रादेषिक कांग्रेसी नेता होगें 4 जून को मेघनगर सम्मेलन में शामील

झाबुआ---जिले के औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर को प्रदेष की भाजपा सरकार द्वारा केमीकल झोन बनाये जाने के विरोध में एवं पहले से ही केमीकल फेक्टरियों द्वारा प्रदूषण फैलाने एवं प्रदूषित जल के भूमिगत निकास करने एवं केमिकल गैस के कारण  आसपास के कई किलोमीटर तक के रहवासियों को  कई चर्मरोग एवं असाध्य बीमारियों की संभावनाओं को देखते हुए पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने इसे गंभीरता से लिया है तथा प्रदेष सरकार को  इस क्षेत्र के रहवासियों की पीडा से अगवत कराने की उद्देष्य से आगामी 4 जून  गुरूवार को मेघनगर में एक विषाल विषेष सम्मेलन एवं जंगी प्रदर्षन का आयोजन किया गया है तथा क्षेत्र के लोगों से इस गंभीर समस्या को लेकर चर्चा की जावेगी ।इस सम्मेलन में अभा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेष प्रभारी मोहन प्रकाष,प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, विधानसभा मे प्रतिपख नेता सत्यदेव कटारे, पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजयसिंह राहूल भैया,  पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सहित अनेक प्रादेषित नेता भी इस अवसर पर शामील होकर प्रदेष सरकार के इस जनविरोधी निर्णय पर प्रकाष डालेगें । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जेैन पप्पु भैया, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, वीरसिंह भूरिया पूर्व विधायक, ब्लाक अध्यक्ष पारसिंह डिंडोर, यामीन शेख एवं प्रवक्ता हर्षभटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि मेघनगर क्षेत्र में केमिकल फेक्टरियों के कारण अनेक परेषानियों को झेलना पड रहा है, केमीकल फेक्टरियों के द्वारा जमीन के अन्दर भूमिगत प्रदूषित जल छोडे जाने के कारण  जमीन की उर्वराषक्ति भी खतम होती जारही है तथा कई हेंडपंपों में प्रदूषित पेयजल आरहा है जिससे पूरा अंचल बीमारियों से प्रभावित हो रहा है । उन्होने जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पंचो, सरपंचो, तडवियों, गणमान्यजनो एवं जनता से अपील की है कि इस विषेष सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में षामील होकर कार्यक्रम को सफल बनावे तथा अचंल को प्रदूषण होने बचावें ।

अब भूमि के डिजिटल नक्शे तैयार होगे

झाबुआ---भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नेशनल लेण्डरिकार्डस मार्डनाईजेशन योजनांतर्गत प्रदेश के नगरेत्तर एवं नगरीय क्षेत्र की भूमि का आधुनिक तकनीकि से सर्वे,री सर्वे कर डिजिटल नक्शा एवं अभिलेख तैयार किया जाना है। यह कार्य मेसर्स सत्रा इन्फ्रास्ट्रक्चर मेनेजमेन्ट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड हैदाराबाद द्वारा पूर्ण किया जाएगा। झाबुआ जिले के भीमपुरा, टिमरवानी बहादुरपाडा, तेजपुरा, गुणावद, नवापाडा पाल, सजेली तेजाभीम जीसाथ, मोईबागेली, जुनाखेडा बडलीपाडा, गेलरकलान, फतेपुरा,तम्बोलिया, कंजीवानी, टिकडी बोडिया, हिडीबडी, थांदला, झाबुआ, झकनावदा में सर्वे कार्य में कंट्रोल पाईंट स्थापित किये जाकर कार्य किया जाएगा। कार्य की मानीटरिंग के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अधीक्षक भू-अभिलेख श्री पाटीदार द्वारा निर्देश जारी किये गये है।

श्रीमती शीला के कैंसर के उपचार के लिये 50 हजार स्वीकृत

झाबुआ---म0प्र0 राज्य बीमारी सहायता योजना अंतर्गत श्रीमति शीला पति प्रकाश बिलवाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बडी धामनी तहसील थांदला जिला झाबुआ के कैंसर का इलाज करवाने के लिए अस्पताल के एस्टीमेट अनुसार 50 हजार राशि स्वीकृत की गई है। इलाज के लिए राशि सीएचएल हास्पिटल अनुप नगर के सामने इंन्दौर 452001 को दी गई है।

29 मई को कृषि अधिकारियो द्वारा 6 ब्लाको के 18 गाॅव में कृषि संबंधि तकनिकी जानकारी किसानो को दी जाएगी

झाबुआ---जिले में 25 मई से कृषि महोत्सव प्रारंभ गया है। कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक चलेगा। इस दौरान कृषि क्रांति  रथ प्रतिदिन हर ब्लाक में 3 ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं एक गाॅव में रात्रि विश्राम करेगा। जिले के 6 ब्लाक के 18 गाॅव में यह रथ प्रतिदिन जाएगा। यह रथ 29 मई को झाबुआ ब्लाक के सेमलिया बडा, पिपलिया माकनकुई एवं उमरिया वजयंत्री में भ्रमण करेगा एवं उमरिया वज्रयंत्री में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम घावलीया, सेमलखेडी एवं कलमोडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम कलमोडा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक रानापुर के ग्राम चुई, सरदापुरा एवं माछलियाझीर में भ्रमण करेगा एवं ग्राम माछलियाझीर में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम रन्नी, परवाडा एवं भामल में भ्रमण करेगा एवं भामल में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक पेटलावद में ग्राम सेमलिया, भैरूपाडा एवं झकनावदा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम झकनावदा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक मेघनगर में ग्राम घावडापाडा एवं कोडीयापाडा एवं जूनीबोईडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम जूनीबोईडी में रात्रि विश्राम करेगा। कृषि क्रांति रथ के साथ एक तकनीकि दल भी भ्रमण करेगा जो किसानो को खेती संबंधी उन्नत तकनीको की जानकारी देगा। किसानो की मांगो, समस्याओं का समाधान करेगा एवं किसानो के खेतो की मिटटी का परीक्षण कर साॅइल हेल्थ कार्ड दिये जायेगा। किसान को यह बताया जाएगा कि उसे अपने खेत में किस प्रकार की और कितनी मात्रा में खाद डालनी है। जैविक खेती की ओर किसानो को अग्रेषित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। किसान के लाभो में वृद्धि करने के लिए हर तरह का तकनीकी सहयोग कृषि क्रांति रथ में उपस्थित दल द्वारा दिया जाएगा। कृषि क्रांति रथ के भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग, विद्युत मण्डल पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवक भी भ्रमण कर विभाग से संबंधित सेवाएॅ ग्रामीणो को देगे।

अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज
        
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह मजदुरी कर वापस अपने घर जा रही थी, आरोपी गण आये व जबरन पकडकर अपने साथ मोरबी गुजरात लेकर गये व आरोपी दीपु ने जबरन बलात्कार किया। गुम इंसान क्र0 47/14 की जांच पर से प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 369/15, धारा 363,366,376,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कन्टेनर मे ठुस कर लेजा रहे थे गांेवंश,63 मृत मिले, पशु क्रुरता अधिनियम मे अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ--- थाना थांदला के सउनि शिवराम पिता स्व0 लक्ष्मीरामपाल, उम्र 53 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि उसकी ड्यूटी हाईवे-03 में लगी थी। मुखबिर की सूचना पर कंटेनर ट्रक क्र0यूपी-21-एएन-3759 को चेक करते आरोपी द्वारा ठुस-ठुस कर कुल 68 मवेशी भरकर गुजरात की ओर काटने के लिये ले जा रहे थे। वाहन में 63 मवेशी मृत अवस्था में पाये गये व 05 मवेशी घायल अवस्था में पाये गये। वाहन को जप्त किया गया, चालक फरार हो गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 140/14, धारा 4,6,9 म0प्र0 गौवंश प्रतिषेत अधि. 2004, 11 घ पशु क्रुरता अधि0 1960, 4/11 म0प्र0कृषि पशु परिक्षण अधि. 1959 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर रात में पानी पीने के लिये उठी तो आरोपी मुकेश पिता किसना भुरिया, निवासी खयडु बडी का पीछे से आया व बुरी नीयत से गिरा दिया, चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 368/2015 धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर लेटी थी। आरोपी गबला पिता कालू डामर, निवासी टोडी का आया व बुरी नीयत से हाथ पकडा व चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 73/2015 धारा 452,354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पानी मे डूबने से मोत 

झाबुआ---फरियादी प्रेमचन्द्र पिता जेमता बारिया, उम्र 34 वर्ष निवासी कुण्डला ने बताया कि आशा पिता पे्रमचन्द्र बारिया, उम्र 08 वर्ष निवासी कुण्डला, तालाब में नहाने गयी थी। पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 35/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (28 मई)

$
0
0
कोर कमेटी से भाजपा का पहाड़ विरोधी मुखौटा सामने आया 

देहरादून,28 मई ।  भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में कोर कमेटी में कुछ को रखने और कुछ को हटाने के घटनाक्रम से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है और इस कृत्य से भाजपा के पहाड़ विरोधी मुखौटे का आवरण हट गया है। बीजेपी हर मंच से उत्तराखंड बनाने की बात कहते नहीं थकती रही है लेकिन उसने इस सत्य को कभी भी प्रकट नही होने दिया कि उसने योजनापूर्वक राज्य का पहला मुख्यमंत्री पर्वतीय मूल के व्यक्ति को नहीं बनने दिया। वहीं 25 साल कांग्रेस में बड़े - बड़े पदों पर रहे स्वर्गीय नित्यानन्द स्वामी को पार्टी में लाकर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना डाला. उनकी उपलब्धि यह रही कि उन्होंने उत्तराखंड में मूल नागरिक की अवधारणा को समाप्त कर 15 वर्ष में स्थायी नागरिक होने का एक नया प्रपंच पहाड़ के नागरिकों के हितों के विरोध में खड़ा किया। निशंक सरकार में पहाड़ के हित में कुमांउनी,गढ़वाली व जौनसारी भाषा भासी के लोगों के लिए श्रेणी ‘’ग’’ तक के पदों में 10 फीसदी का अतिरिक्त अधिमान अंक देने की व्यवस्था की थी. लेकिन आज जो लोग कोर कमेटी के सदस्य बनाये गए हैं उनमे से अधिकांश ने एक मुहिम चलाकर कैबिनेट से स्वीकार प्रस्ताव जो शासनादेश तक बन गया था को निरस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. परिणाम आज सबके सामने हैं राज्य में रोजगार को लेकर पलायन और अन्य प्रदेशों के बेरोगारों को तो यहाँ जुगाड़ से नौकरी मिल जा रही है लेकिन राज्य के बेरोजगारों को अपने ही राज्य में नौकरी के लाले पड़ गए हैं और रोजगार की तलाश में पलायन बढ़ना शुरू हो गया। ऐसे ही पार्टी के भीतर अनेक वरिष्ठ नेता जिन्होंने उत्तराखंड में भाजपा को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया व जो राज्य की राजधानी गैरसैंण के पक्ष में निरंतर दबाव बनाते रहे लेकिन इसी लॉबी के कारण भाजपा के कमजोर मुख्यमंत्रियों ने गैरसैंण  को स्थायी नहीं तो षड्मासिक राजधानी का मान भी देने का साहस नहीं जुटा सका। आज जिन लोगों को भाजपा ने उत्तराखंड प्रदेश का कर्ता-धर्ता बनाया गया है उनमे से अधिकांश घनघोर पहाड़ विरोधी तो हैं ही साथ ही उन्हें राज्य के मैदानी जिले हरिद्वार,उधमसिंहनगर व देहरादून के अलावा पर्वतीय इलाकों का इतिहास दृ भूगोल व समस्या व संस्कृति तक की जानकारी नहीं है. अथवा वे जानना भी नहीं चाहते हैं और अब तक यह बात ढकी हुई थी जो खुद सामने आ गयी है। इस घटना से अब यह संभावना बन जाती है कि 2017 के विधानसभा चुनावों में पर्वतीय इलाकों की किसी भी विधानसभा सीट पर भाजपा का विजयी होना एक कठिन चुनौती से कम नहीं होगा वह भी मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए, और अब जिनके सहारे भाजपा चुनाव की वैतरणी पार करना चाहती है ऐसे में उनके तथाकथित मैदानी नेता हरिद्वार,उधम सिंह नगर व देहरादून से आये पिछले चुनाव परिणामों को दोहरा नहीं पाएंगे . इसका ताजा उदहारण सितारगंज व भगवानपुर विधानसभा चुनाव परिणामों में देखा जा सकता है. भगवानपुर में जहाँ पार्टी के  2012 की तुलना में वोट तो दो गुने ज्यादा मिले, लेकिन हारना पड़ा 35 हजार से ज्यादा वोटों से. मैदानी जिलों में अब यह समीकरण सकता है और भाजपा की बढ़त शून्य तक भी जा सकती है। पर्वतीय इलाकों में पार्टी को नुकसान भी इनकी छवि से हो सकता है ऐसा राजनीती के जानकारों का मानना है. मोदी सरकार से लोगों की अपेक्षाओं का ही परिणाम था कि पहली बार उत्तराखंड में 54 प्रतिशत मत पाकर बीजेपी ने उत्तराखंड की लोक सभा सीटें जीती थी लेकिन भाजपा ने उत्तराखंड का अपमान करते हुए किसी को भी मंत्री पद तो नहीं दिया वहीँ एक साल में न तो पर्वतीय इलाकों में योजनाओं को और नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन आने वाले मार्गों का ही सुधार हुआ और न ही दिल्ली देहरादून मार्ग ने ही गति पकड़ी। ये सब बातें उत्तराखंड के पार्टी भाजपा के केंद्रीय नेताओं की उपेक्षा को दर्शाने वाले हैं जिसका राजनीतिक दृष्टि से जागरूक पर्वतीय लोगों के दृष्टिकोण से दृष्टिगोचर होता है. भाजपा ने समय रहते अपने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो भाजपा के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी के हाथी  व समाजवादी पार्टी की साइकिल की तरह पहाड़ चढ़ना दुष्कर साबित होगा।

सरकार की मंशा को पलीता लगाने की कोशिश में सूबे की नौकरशाही, दून में विधानभवन की तैयारी फिर कर दी तेज
  • पीएम मोदी भी गैरसैंण की बजाय दूर पर कर रहे फोकस, स्पीकर कुंजवाल इसे पहले ही बता चुके हैं गैरजरूरी

देहरादून, 28 मई। मुख्यसचिव और प्रधानमंत्री मोदी के बीच विडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बात के बाद स्थायी राजधानी के मुद्दे पर भाजपा और ब्यूरोक्रेसी की मानसिकता सामने आई है। दोनों ही सरकार की मंशा को पलीता लगाकर राजधानी गैरसैंण की जगह देहरादून में ही रखना चाहते हैं। राज्य सरकार और स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल गैरसैंण में राजधानी बनाने की बात कह रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्य सचिव एन.रविशंकर के बीच बातचीत से पता चला कि केंद्र ने रायपुर में प्रस्तावित विधानसभा व सचिवालय निर्माण के लिए एनओसी दे दी है। लेकिन आवासीय परिसर के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया है । जून में केंद्र की टीम एक बार फिर देहरादून पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करेगी कि आवासीय परिसर कहां बनाया जाए। इससे यह तो साफ हो गया है न तो केंद्र सरकार और न प्रदेश की नौकरशाही ही राजधानी गैरसैंण ले जाना चाहती है। सुविधाभोगी नौकरशाह के आज तक के अधिकांश सरकारी निर्णयों में कहीं भी उत्तराखंड के आम आदमी के हितों की बात सामने नहीं आई है। हालांकि सीएम मुख्यमंत्री हरीश रावत गाहे बगाहे नौकरशाही के फैसलों के उलट कई बार निर्णय पलटवा चुके हैं। लेकिन नौकरशाही कई बार शासनादेश होने के महीनों बाद राज्य सरकार को उससे अवगत कराती रही है। एक बार फिर साफ हुआ है कि प्रधानमंत्री और राज्य की नौकरशाही दोनों में से कोई भी राज्य सरकार के इरादों के अनुसार गैरसैंण में राजधानी बनाने को तैयार नहीं है। इनके वार्तालाप में कहीं भी गैरसैण का जिक्र नहीं किया गया। यह भी नहीं बताया गया कि गैरसैंण में 500  करोड़ खर्च कर विधानभवन बनकर तैयार किया जा रहा है और वहां अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल सहित राज्य आंदोलन से जुड़े तमाम नेता राजधानी गैरसैंण में बनाने के पक्षधर हैं। वहीँ बीते दिनों विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अपने संबोधन में गैरसैंण में निर्माणाधीन राजधानी का जिक्र कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने इसे ग्रीष्म कालीन राजधानी का नाम दिया था। बाद में स्पीकर कुंजवाल ने कहा ग्रीष्मकालीन नहीं हम तो गैरसैंण में पूर्ण राजधानी की बात करते हैं। स्पीकर ने इससे और आगे जाते हुए कहा कि देहरादून में नए विधानभवन की कोई जरूरत है। इसके बाद भी अफसरशाही देहरादून की रट लगाए हुए हैं। लोक सभा के पूर्व सांसद व राज्य आंदोलन से जुडेे़े प्रदीप टम्टा ने तो साफ ही कहा राजधानी गैरसैंण ही बनेगी और बननी चाहिए। राज्य आंदोलन में जान गंवाने वाले शहीदों की सपनों की वह राजधानी है और उनके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी अब राज्य सरकार की है। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री से राज्य में यात्रा, भूकंप अर्ध कुम्भ, जल विद्युत परियोजनाओं, मानसरोवर यात्रा तथा औद्योगिक पैकेज आदि विषयों पर बात हो सकती थी। लेकिन अफसरों ने राजधानी का मुद्दा जो नितांत राज्य सरकार का मामला है इस पर बहस की। यह साफ हो गया है कि भाजपा और राज्य के कुछ नौकरशाह राज्य की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर राजधानी के मुद्दे को बिलावजह तूल दे रहे हैं। उनका कहना था राजधानी का मुद्दा यदि केवल जमीन या स्थान से ही जुदा होता तो पंजाब व हरियाणा के बीच आज तक क्यों नहीं राजधानी का मामला निपट सका है। उन्होंने कहा गैरसैंण हमारी पहचान का केंद्र है और जनभावनाओं से जुडा है लिहाज इस पर राजनीती नहीं की जानी चाहिए। सबसे पहले विधायक मदन कौशिक ही गैरसैंण में राजधानी बनाने का संकल्प लेकर आए थे। तत्कालीन समय में संख्याबल के आधार पर कांग्रेस ने ही उस प्रस्ताव को गिरा दिया था। राज्य की राजधानी गैरसैंण में हो इसको लेकर भाजपा अपनी राय पहले ही प्रदर्शित कर चुकी है। कांग्रेस केवल हो हल्ला मचा कर राजधानी के मुद्दे को उलझा रही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य।   

बदहालीः इस आयुष प्रदेश में कोई नहीं ले रहा आयुर्वेद चिकित्सा परिषद की सुध, बंदी की कगार पर सूबे की पंचकर्म इकाइयां
  • विशेषज्ञों की अब तक नहीं की जा सकीं नियुक्तियां, उत्तराखंड की 26 पंचकर्म यूनिटें हो चुकी है बंद
  • बाकी बची इकाइयां बगैर विशेषज्ञों के सहारे ही

देहरादून,28 मई । उत्तराखंड को आयुष प्रदेश का दर्जा देकर राज्य में विभिन्न स्थानों पर खोली गई पंचकर्म यूनिट बंदी की कगार पर हैं। राज्य के कुल 44 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में पंचकर्म यूनिटों खुले पांच वर्ष से अधिक हो चुके हैं।लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। इन पंचकर्म इकाइयों को खोलने का मुख्य उद्देश्य सीमांत एवं पर्वतीय जनपदों में लोगों को आयुर्वेद की इस विशिष्ट विधा का लाभ देना था। इन पंचकर्म यूनिटों को खोलने के लिए लाखों रुपये के उपकरण भी खरीदे गए। आज स्थिति यह है कि अधिकांश पंचकर्म यूनिट संचालित ही नहीं हो पा रही हैंप् सूत्रों का कहना है कि कुल 44 में 26 पंचकर्म यूनिटें बंद पडी हैं। महज यूनिटें आंशिक रूप से संचालित हो रही हैं  और 16 यूनिट्स बिना पंचकर्म विशेषज्ञों एवं थेरेपिस्ट के ही किसी तरह से चल रही हैं। आयुष विभाग के द्वारा अधिकाँश यूनिटों के बंद होने के पीछे कारण स्टाफ का अभाव,पंचकर्म विशेषज्ञों के तैनाती का न किया जाना बताया गया है प् अहम बात यह है कि अधिकांश यूनिटों में तमाम जरूर उपकरण उपलब्ध है। पिथौरागढ़, टिहरी,अल्माड़ा,चमोली एवं बागेश्वर जिलों में तो पंचकर्म यूनिट महज कागजों में दिखाई गई हैं। सीमांत जनपदों की बात तो दूर राजधानी के पंचकर्म यूनिटों के भी बुरे हाल हैं। देहरादून स्थित जिला अस्पताल की पंचकर्म यूनिट में तो उपकरण पूरे नहीं हैं और पंचकर्म विशेषज्ञ की तैनाती होना शेष है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी एवं फुटकुआं स्थित पंचकर्म यूनिट भी पंचकर्म विशेषज्ञ की बाट जोह रहे हैं। उत्तरकाशी जिले में भी नगर चिकित्सालय की पंचकर्म यूनिट संचालित तो हो रही है पर विशेषज्ञ चिकित्सक एवं उपकरणों का अभाव यहां भी है। जिले की श्यालना एवं आयुष विंग स्थित पंचकर्म यूनिट संचालित नहीं हो रही हैं। रुद्रप्रयाग जिले में आयुष विंग  एवं तुनेटा आंशिक रूप से बिना विशेषज्ञ चिकित्सक एवं उपकरणों के सहारे संचालित हो रही है और तीसरी यूनिट अपूर्ण होने के कारण बंद पडी है। हरिद्वार जिले में भी रुड़की एवं मंगलौर स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में खोली गई पंचकर्म यूनिट चल तो रही है। लेकिन जिला चिकित्सालय आयुष विंग, हल्लुमाजरा एवं ढाढेकीढाना स्थित आयुर्वेदिक अस्पतालों की  पंचकर्म यूनिट बंद पडी हैं। इन सभी पंचकर्म यूनिटों में  पंचकर्म थेरेपिस्ट एवं पंचकर्म विशेषज्ञों की नियुक्ति न होना संचालित न होने का कारण बताया गया है  सीमांत जनपदों में इन यूनिटों को पैदल रास्तों एवं बिना भवन के अस्पतालों में भी खोल दिया गया है। नतीजा यह है कि अस्पताल में बिजली तो दूर पानी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है  प्रदेश सरकार के आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति उपेक्षा का आलम यह है कि आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने हेतु इन संचालित इन पंचकर्म यूनिटों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त करने की जगह वह आयुर्वेदिक चिकित्सकों से एलोपैथिक चिकित्सकों के निर्देशन में अंग्रेजी दवाएं बटवाना चाहती है। इससे  आयुर्वेदिक चिकित्सक भी अपनी पंचकर्म जैसी विधा को छोड़ एलोपैथिक दवाएं बांटना शुरू कर दें यदि यह हाल रहा तो प्रदेश के आयुर्वेदिक चिकित्सालय एलोपैथिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तब्दील हो जाएंगे एवं पंचकर्म एवं क्षार सूत्र जैसी यूनिटें बस इतिहास का हिस्सा बन जाएगी।

विशेषज्ञों को नहीं जा रही नियुक्ति
उत्तराखंड में पंचकर्म थेरेपिस्ट एवं पंचकर्म में विशेषज्ञता के पाठ्यक्रम देहरादून एवं हरिद्वार स्थित आयुर्वेदिक कालेजों में चल रहे हैं। पंचकर्म थेरेपिस्ट एवं पंचकर्म में विशेषज्ञताधारी चिकित्सक प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैंप् लेकिन इनकी तैनाती नहीं की जा रही है।

गंगा में औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषित पानी छोड़ने का थम नहीं सिलसिला, पतंजलि पर भी नेशनल ग्रीन ट्रब्यूलन की निगाहें!
  • हरिद्वार स्थित हीरो मोटर्स भी कार्रवाई की जद में, सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी भी नहीं पीछे
  • होटल रेडिसन ब्ल्यू ने पूरे कर लिए तमाम मानक

देहरादून,28 मई । गंगा में प्रदूषण फैलने के मामले में हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव की पतंजलि सहित जानी मानी मोटर साइकिल कंपनी हीरो मोटर्स और सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी पर भी गाज गिर सकती है।
नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के निर्देश पर बनी जांच कमेटी ने होटल, आश्रम और उद्योगों के करीब 30 सैंपल इकठ्ठे किए। इनमें से ज्यादातर को नियमों का उल्लंघन करके गंगा में सीधा गंदगी डालने का दोषी पाया गया है। एनजीटी के आदेश के बाद बंद हुए रेडिसन ब्लू ने अपनी गलती मानते हुये सभी नियमों को पूरा कर लिया है। होटल ने सिडकुल के कॉमन एफलुएंट ट्रीटमेंट प्लांट का कनेक्शन लेकर होटल से निकलने वाले गंदे पानी और सीवर को इसमें छोड़ना शुरू कर दिया है। इस स्कीम के तहत अब होटल से निकलने वाला गंदा पानी ट्रीट होकर ही गंगा में मिल सकेगा। गौरतलब है कि एनजीटी ने हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा में हो रहे प्रदूषण को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुये तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। इस कमेटी में भारत सरकार के एक सदस्य, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक सदस्य के साथ उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव विनोद सिंघल शामिल रहे। इस कमेटी ने हरिद्वार और ऋषिकेश में प्रदूषण को लेकर सर्वे किया। इस दौरान कई होटल, आश्रम और उद्योगों से निकलने वाले ऐसे पानी के सैंपल लिए, जो कि गंगा में छोड़ा जा रहा था। बताया जा रहा है कि कमेटी ने दोनों धार्मिक नगरियों से करीब 30 सैंपल इकठ्ठे किये। इनमें पातंजलि योग पीठ, हीरो मोटर्स और आईटीसी जैसी बड़ी इकाइयों के सैंपल भी फेल हो गए। इस पर उत्तराखंड पोल्यूशन बोर्ड ने इन सभी इकाइयों को नोटिस जारी कर दिए। इन इकाइयों ने निकलने वाला पानी तय मानक से ज्यादा गंदा या प्रदूषित है और अगर एक महीने में इन इकाइयों ने इस समस्या को ठीक नहीं किया तो इनको भी बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा। रेडिसन ब्लू का सैंपल इससे पहले भी लिया गया था और जब उसे नोटिस देकर इस समस्या का समाधान करने को कहा तो उसने इस नोटिस को हल्के में लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद जब कमेटी को दूसरी बार वही समस्या दिखाई दी तो उसने अपनी रिपोर्ट एनजीटी को भेजी। एनजीटी ने इस मामले में गंभीर रूख अख्तियार करते हुये होटल को फौरन बंद करने का आदेश देकर कड़े रूख का इजहार किया है। इस मामले में जिलाधिकारी हरिद्वार को व्यक्तिगत रूप से एनजीटी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया और डीएम को निर्देश दिया गय कि हरिद्वार में सराय एक्ट के तहत पंजीकृत होटल, धर्मशालाओं और आश्रमों की पूरी सूची समय पर उपलब्ध कराई जाए। बताया जा रहा है कि अब बारी पतंजलि, हीरो मोटर और आईटीसी सहित दर्जन भर दूसरी बड़ी कंपनियों की है। अगर तय समय पर उन्होनें मानक पूरे नहीं करे तो इन इकाइयों के बंद होने से कोई रोक नहीं सकता।

कोट---
एनजीटी के निर्देष पर एक कमेटी बनाई गई। इस कमेटी ने सैंपल लिए तो पता चला कि कई जगह पर उद्योगों का गंदा पानी बिना ट्रीट किए गंगा में छोड़ा जा रहा है। हमने पतंजलि, हीरो मोटर और आईटीसी को भी रेडिसन ब्ल्यू की तरह की कारनण बताओ नोटिस जारी किए हैं। यदि उन्होनें समस्या का समाधान नहीं किया तो उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।-विनोद सिंघल, सदस्य सचिव, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

सीएम ने बिजली एंव पेयजल स्थिति की समीक्षा बैैठक ली 

uttrakhand news
देहरादून,28 मई (निस)। गुरूवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिजली व पेयजल की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों को पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार का सर्वोच्च दायित्व है। इसके लिए हरसम्भव उपाय किया जाए। इस बारे में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी। विशेष रूप से देहरादून में बिजली न रहने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। सीएम ने पम्पिंग स्टेशनों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। सचिव ऊर्जा जिलों से बिजली की स्थिति पर लगातार फीडबैक लें। ऊर्जा व पेयजल विभागों के अधिकारी परस्पर समन्वय से काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में बिजली लाईन शिफ्टिंग के लिए अधिकारियों को समझदारी से काम लिया जाना चाहिए था। हालांकि बिजली लाईन शिफ्टिंग का काम भी जरूरी था, परंतु इसे गलत समय पर प्रारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल विभाग आवश्यकतानुसार जनरेटरों की व्यवस्था करे। सचिव ऊर्जा डा.उमाकांत पंवार ने बताया कि लाईन शिफ्टिंग के काम को स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश में विद्युत उत्पादन की समस्या नहीं है। मई माह में बिजली का उत्पादन विगत वर्षों की तुलना में अधिक है। यदि रामगंगा में उŸार प्रदेश कुछ अधिक पानी छोड़ने को तैयार होता है तो अतिरिक्त बिजली पैदा की जा सकती है। सीएम ने कहा कि वे उŸारप्रदेश सरकार से इस बारे में बात करेंगे। पेयजल विभाग द्वारा बताया गया कि जनरेटर हायर करने का काम प्रारम्भ कर दिया गया है। पेयजल आपूर्ति में अब काफी सुधार हुआ है।

‘13वाँ ‘ गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’ आज से, राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल करेगें शुभारम्भ 

देहरादून,28 मई (निस)। 2003 से प्रति वर्ष नैनीताल में आयोजित किये जा रहे ‘गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’ इस वर्ष भी 29, 30 एवं 31 मई को राजभवन गोल्फ कोर्स में आयोजित किया जा रहा है। 29 मई को प्रातः 7.30 बजे इस ’’तेरहवें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट -2015’’ का शुभारम्भ उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल द्वारा किया जायेगा। टूर्नामेंट के संदर्भ में आज गोल्फ क्लब में मीडिया प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान राज्यपाल ने बताया कि राजभवन नैनीताल के 200 एकड क्षेत्रफल में देवदार, बाँज आदि प्रजातियों के घने वृक्षों के बीच 3,572 गज का विस्तार लिए 18 होल्स का राजभवन नैनीताल का यह आकर्षक गोल्फ कोर्स 1926 में विकसित किया गया जो गोल्फर्स को अपनी खेल कला व दक्षता दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारा प्रयास है कि हम भारत के उच्च स्थलीय गोल्फ कोर्सेस में प्रथम इस खूबसूरत गोल्फ कोर्स को अन्तर्राष्ट्रीय गोल्फ व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें। उन्होंने शिल्पकला तथा प्राकृतिक सौन्दर्य की दृष्टि से उत्कृष्ट राजभवन नैनीताल में इस प्रतियोगिता के आयोजन के प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तराखंड के दिव्य प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच गोल्फ टूर्नामेंट जैसे आयोजन पर्यटन को प्रोत्साहित करने तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ के लिए नैनीताल जैसे गंतव्य स्थल को विकसित करके उत्तराखण्ड के पर्यटन को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से यह एक बेहतरीन मौका है। मीडिया के सहयोग से इस क्षेत्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकती है। गोल्फ कैप्टन कर्नल (से.नि.) हरीश साह द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को टूर्नामेंट के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि इस कोर्स पार 61 स्ट्रोक, में खेलने के लिए 18 होल्स बने हैं। राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शौकीन गोल्फर्स यहाँ खेलने आते हैं। इस गोल्फ को पार स्ट्रोक में खेलने के लिए गोल्फर को सक्षम व बेहतरीन गोल्फ का प्रदर्शन करना होगा। इस वर्ष प्रतियोगिता में 125 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें 10 महिलाएं और 19 वर्ष से कम आयु के 14 बच्चे भी शामिल है। गोल्फ कैप्टन ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के दो दिन के खेल के बाद कट-आॅफ लिस्ट बनाई जायेगी जिसमें तीसरे दिन के अन्तिम दौर में बेस्ट गोल्फर को स्ट्रोक प्ले के आधार पर विजयी घोषित किया जायेगा। टूर्नामेंट में पारदर्शिता लाने के लिए इंटरनेशनल गोल्फ यूनियन (आई0जी0यू0) द्वारा नियुक्त क्वालीफाइड 16 वर्षों के तजुर्बेकार(म्गचमतपमदबमक) रेफरी राजेश जयरथ को आमंत्रित किया गया है, इसके अलावा सेना एवं अन्य संस्थानों से स्टाॅफ मार्शल भी नियुक्त किये गये हैं। प्रेसवार्ता के दौरान गवर्नर्स गोल्फ क्लब के वाईस चेयरमैन व सचिव राज्यपाल अरूण ढ़ौंडियाल तथा गवर्नर्स गोल्फ क्लब के सचिव एवं परिसहाय राज्यपाल डा0 वाई.एस.रावत सहित टूर्नामेंट व्यवस्था से जुडे अन्य सहयोगी तथा टूर्नामेंट के प्रायोजक के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस वर्ष ओ.एन.जी.सी. ने मुख्य आयोजक की भूमिका सहर्ष स्वीकार की है इसके अतिरिक्त सह प्रायोजक के रूप में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् , सिडकुल, द ट्राईडैंट ग्रुप आॅफ इन्डस्ट्रीज, वैलन्टाइन तथा स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया शामिल हैं।  

पतंजलि योगपीठ में हुई घटना में बाबा रामदेव की भी हो गिरफ्तारी 
  • -पीसीसी अध्यक्ष ने कहा, सरकार मृतक के परिवार की करें हरसंभव मदद


uttrakhand news
देहरादून,28 मई (निस)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि पतंजलि योगपीठ में गत दिवस हुई घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बाबा रामदेव को भी गिरफ्तार किए जाने की मांग की। कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि जिस वक्त पंतजलि योगपीठ में यह घटना हुई उस समय बाबा रामदेव भी वहीं मौजूद थे, बाबा रामदेव और उनके भाई रामभरत ने लोगों को भड़काने का काम किया है। इस मामले में बाबा रामदेव को भी गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। किशोर ने कहा कि घटना में मारा गया व्यक्ति बेहद गरीब परिवार से है, उन्होंने सीएम से इस मामले में बात कर मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद दिए जाने की मांग की। किशोर ने कहा कि उन्होंने खुद पतंजलि योगपीठ का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि पंतजलि से हर रोज 50 ट्रक सामान की निकासी होती है। वहां से निकासी का जो कार्य स्थानीय ट्रक आॅपरेटरों को मिलना चाहिए था वह उन्हें न मिलकर बाहरी ट्रक आपरेटरों से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत दिवस ट्रक आपरेटरों को वहां वार्ता के लिए बुलाया गया था, इस दौरान पंतजलि के कुछ गुंडों ने वहां स्थानीय ट्रक आपरेटरों पर हमला कर दिया। दलजीत सिंह पर पाटल से हमला किया गया और फिर गोली चलाई गई। दलजीत सिंह हमले के बाद काफी देर तक वहां पर तड़पते रहे, लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें वहां से उठाया नहीं गया। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी वहां पर तमाशा देखते रहे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। घटना के वक्त वहां बाबा रामदेव भी मौजूद थे। बाबा रामदेव और उनके भाई रामभरत ने लोगों को भड़काने का कार्य किया है, रामभरत को तो गिरफ्तार किया जा चुका है, बाबा रामदेव को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा केंद्र सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर देशभर में 26 मई से 31 मई तक जनकल्याण पर्व के रूप में मनाया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। 31 मई को भाजपा के जनकल्याण पर्व के समापन अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 31 मई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जिलों में कालीपट्टी बांधकर जिला मुख्यालय तक मार्च किया जाएगा। देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी पार्क में एकत्रित होंगे और वहां से केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय तक मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान 15 जून तक चलेगा। सदस्यता अभियान के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, विधायक और सांसद का चुनाव हारे लोगों और दायित्वधरियों को निश्चित टार्गेट दिया गया है। यदि दायित्वधारी अपना सदस्यता का टार्गेट पूरा नहीं करेंगे तो उनसे दायित्व वापस भी लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और पर्यटन को जोड़कर राज्य सरकार द्वारा गढ़वाल मंडल और कुमांऊ मंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आंमत्रित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, राजेंद्र शाह, अमरजीत सिंह भी मौजूद रहे।  

कर्नल कोठियाल की टीम को दी बधाई 

देहरादून,28 मई (निस)। उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल से सांसद मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूड़ी एवीएसएम (से.नि.) द्वारा निम संस्था के कर्नल कोठियाल एवं उनकी टीम केे द्वारा श्री केदारनाथ धाम मंे अच्छा काम करने तथा यात्रा को सुचारू रूप से चलाने पर बधाई एवं शुभकामनाऐं दी हैं। पौड़ी संासद ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम उनके संसदीय क्षेत्र में आता है तथा आपदा से इस क्षेत्र के लोगों को जो पीड़ा पहुची है उसको वह अच्छी तरह महसूस करते हैं। पौड़ी संासद ने कहा कि उन्हें खुशी है कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा में श्रद्वालु आने शुरू हो गये है जिससे यहाॅ के लोगो को पुनः रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है। उन्होनें श्री केदारनाथ से प्रार्थना की है कि यात्रा पहले की तरह सुचारू रूप से चले तथा अधिक से अधिक श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने आयें।

नगर के गरीबों को रोजगार जनित प्रशिक्षण दिलायेंः पंवार 

uttrakhand news
देहरादून,28 मई (निस)। प्रदेश के शहरी विकास, राजीव गांधी शहरी आवास योजना, पशुपालन, मतस्य पालन चारा एवं चारागाह विकास, नागरिक सुरक्षा होमगार्ड एवं जेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में आज विधानसभा स्थित सभागार में (सूड़ा) राज्य नगरीय विकास अभिकरण की शासी निकाय की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयन्ती शहरी विकास योजना से नगर के गरीबों को रोजगार वृद्धि हेतु कौशल प्रशिक्षण कराते हुए बाजार की मांग के अनुरूप सम्बन्धित व्यवस्थायों में रोजगार जनित प्रशिक्षण दिलायें। नगरीय मलिन बस्ती वासियों को जन मूल-भूत आवश्यतायें सड़क, पानी, स्ट्रीट लाईट, सीवर, सामुदायिक केन्द्र, प्राभमिक शिक्षा सामुदायिक शौचालय आदि का कार्य बेरोजगार निर्धनों को मजदूरी के रूप में रोजगार देते हुए उपलब्ध कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगरीय क्षेत्र में महिलाओं के समग्र एवं सर्वागीण विकास को सुद्वृीकरण करते हुए महिला समूहों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए महिलाओं को लाभान्वित किया जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि शहरी गरीबी उन्मूलन के अन्तर्गत सामाजिक संगठन एवं सस्ंथान का विकास करते हुए त्रिस्तरीय सरचंना, स्वयं सहायता समूह, क्षेत्र स्तरीय संघ, नगर स्तरीय संघ निर्माण करवाया जाय। तथा बेरोजगार व अल्प बेरोजगार शहरी गरीबों को बाजार मांगानुरूप रोजगार जनित कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाते हुए न्यूनतम 50 प्रतिशत लाभार्थिंयों को प्लेसमेन्ट तथा स्वरोजगार उद्यम में जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाये। बैठक मंे सूड़ा के अधिकारियों ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के वर्ष 2015-16 में भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भौतिक एवं वित्तिय लक्ष्य भेजे गये है। जिनमें सामाजिक उत्प्रेरक एवं संस्थागत विकास के लिए 320 समूह गठन, जिसका वित्तीय लक्ष्य 150.58 लाख रू0 व्यय होेगा । ई0एस0 टी0पी0 ’’उत्थान ‘‘ के लिये 5600 प्रशिक्षणार्थी लिये जायेंगे जिसमें 844.52 लाख रू0 का व्यय होगा। स्वरोजगार कार्यक्रम हेतु 1000 व्यक्तिगत श्रृण प्रदान करायें जायेंगे जिसमें 46.51 लाख रू0 की धनराशि व्यय होगी। शहरी गरीब आश्रय कार्यक्रम के तहत 14 नये आश्रय निर्माण तथा 2 आश्रय नवीनीकरण करवायें जायेंगे जिसमें 1220 लाख रू0 व्यय होंगे।  इसके साथ ही फेरी व्यवसायी सहयोग कार्यक्रम के तहत 6400 फेरी व्यवसायियों को पहचान पत्र दिये जायेंगे एवं 15 वेण्डिगं जोन का निर्माण तथा 3 फेरी बाजार का विकास होगा इसके लिये 307.5 लाख रू0 का व्यय किया जायेगा। बैठक में राजीव आवास योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि राजीव आवास योजनान्तर्गत प्रदेश में कुल 12 परियोजनायें स्वीकृत की गई है। जो अगस्तमुनि, रूद्रप्रयाग, जोशीमठ, बाजपुर, नैनीताल, सितारगंज, उखीमठ, बड़कोट, भीमताल, केला खेड़ा, शक्तिगढ एवं हरिद्वार में 4132 आवासों का निर्माण कराया जाना है।

बीमा कम्पनी को 5.79 लाख भुगतान का आदेश

उपभोक्ता फोरम ने चोरी की सूचना देने के आधार पर बीमा क्लेम निरस्त करने को माना सेवा मेें कमी 
देहरादून,28 मई (निस)। जिला उपभोक्ता फोरम उधमसिंह नगर ने वाहन चोरी होने पर बीमा क्लेम न देने को सेवा में कमी मानते हुये बीमा कम्पनी को 5 लाख 79 हजार रूपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। इसमें वाद व्यय रू. 5 हजार भी शामिल है। इसके अतिरिक्त बीमा कम्पनी को 6 प्रतिशत वार्षिक की दर से वाद दायर करने से भुगतान की तिथि तक का ब्याज भी भुगतान करने को आदेशित किया गया है। चोरी की सूचना यू.पी.सी. से देने को भी फोरम ने वैध माना। अखिलेश कुमार की ओर से नदीम उद्दीन एडवोकेट ने जिला उपभोक्ता फोरम उधमसिंह नगर मेें परिवाद दायर करके कहा गया था कि परिवादी ने श्री राम जनरल इश्योरेन्स कं0लि0 से रू. 24438 का प्रीमियम भुगतान करके अपनी कार यू0के006 एन 6838 का बीमा कराया। बीमा अवधि में कार ड्राइवर के घर से सामने से दि0 29-12-2010 को चोरी होने पर पुलिस मेें रिपोर्ट दर्ज करायी गयी तथा बीमा एजेन्ट के बताये फोन नम्बरोें पर सूचना दी लेकिन जब बीमा कम्पनी के किसी अधिकारी या सर्वेयर ने कोई सम्पर्क नहीं किया तो डाक के माध्यम से सूचना दी। बीमा कम्पनी ने चोरी की सूचना 53 दिन देरी से देेने का आरोप लगाते हुये बीमा क्लेम निरस्त कर दिया। बीमा कम्पनी की ओर से तर्क दिया गया कि चोरी की लिखित सूचना पंजीकृत डाक से नहीं दी गयी है इसलिये यह मान्य नहीं है। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष हेतराम तथा सदस्या नरेश कुमारी छाबड़ा ने परिवादी के अधिवक्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट के तर्कों को सुनने के बाद निर्धारित किया कि बीमा कम्पनी द्वारा प्रस्तुत की गयी पालिसी की शर्तों में इस बात का उल्लेख नहीं है कि लिखित सूचना बीमा कम्पनी को कैसे दी जायेगी। जिसका तात्पर्य यह है कि इस शर्त में यह कहीं अंकित नहीं हैै कि ऐसी सूचना पंजीकृत डाक के माध्यम से बीमा कम्पनी को दी जायेगी। इसमें हम कोई ऐसा कारण नहीं पाते है कि यू0पी0सी0 द्वारा प्रेषित सूचना को अवैैध माना जाये या बीमा कम्पनी की शर्त का उल्लंघन माना जाये। फोरम के निर्णय के अनुसार पुलिस रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है कि परिवादी का वाहन चोरी हुआ था। अतः परिवादी का दावा स्वीकार करने योग्य था। विपक्षी बीमा कम्पनी नेे बीमा दावा निरस्त करके सेवा में कमी की है। जिला उपभोक्ता फोरम ने वाहन की कीमत रू. 575000 में से एक्सीस क्लाज के 1000 रू. कम करते हुये परिवादी को 5,74000 की धनराशि प्राप्त करने का अधिकारी माना है और इस धनराशि को 30 दिन के अन्दर 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से परिवादी की तिथि से भुगतान की तिथि तक का ब्याज जोड़ते हुये फोरम में जमा करने तथा 5 हजार रू. वाद व्यय भुगतान करने का आदेश बीमा कम्पनी को दिया है।

कूटनीति पहली बार विकास का अंग बनीः सुषमा स्वराज
  • -विदेश मंत्री ने कहा, पाकिस्तान से वार्ता के लिए तीन सिद्धांत रखे हैं सरकार ने 
  • -कहा, मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा

देहरादून,28 मई (निस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मोदी सरकार ने कूटनीति को विकास से जोड़ा है। पाकिस्तान से वार्ता के लिए भारत सरकार द्वारा तीन सिद्धांत रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत में कूटनीति पहली बार विकास का अंग बनी है। मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत का सम्मान बढ़ा है। एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार के सामने चार बड़ी चुनौतियां आईं, जिनका कि सरकार ने सफलतापूर्वक सामना किया। यूक्रेन, इराक, लीबिया और यमन में गृहयुद्ध के दौरान वहां फंसे भारतीयों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाला गया। इराक से 7000, लीबिया से 3000 और यमन से 4500 भारतीयों को भारत सरकार द्वारा सुरक्षित निकाला गया। दो कट्टर विरोधी देशों सऊदी अरब और यमन से जब भारत ने इस संकट में बात की तो इन दोनों देशों ने वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया, जिसमें कि सभी भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया। उन्होंने कहा कि 33 देशों ने लिखित में भारत से अपने लोगों को वहां से निकालने का अनुरोध किया था, जबकि भारत ने 48 देशों के लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के एक वर्ष कार्यकाल में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। पाकिस्तान से बातचीत के लिए भारत सरकार ने तीन सिद्धांत रखे हैं। इन तीन सिद्धांतों में शांतिपूर्ण माहौल में वार्ता, वार्ता में किसी तीसरे देश या पक्ष की मध्यस्था स्वीकार नहीं और बम धमाकों के बीच वार्ता नहीं के सिद्धांत शामिल हैं। भारत ने पाकिस्तान को साफ बता दिया है कि वार्ता के लिए शांतिपूर्ण माहौल जरूरी है। सौहार्द्धपूर्ण वार्ता बम धमाकों के बीच नहीं हो सकती, वार्ता के लिए किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्था भारत को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। इसी तरह के सिद्धांत चीन से वार्ता के लिए रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस उम्मीद से मोदी सरकार को चुना था, सरकार उन उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं शुरु की गई हैं। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, पीएम जीवन बीमा योजना, कौशल विकास योजना, अटल पेंशन योजना समेत कई लोककल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई हैं। देश में जन-धन योजना शुरुकर सरकार ने एक वर्ष में हर घर का खाता खोलने का कार्य किया है। सरकार द्वारा जनांदोलन के तहत खाता खोलने का कार्य किया गया है। प्राकृतिक आपदा से किसानों को होने वाले नुकसान से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मुआवजा के मानकों को आसान किया गया है। पहले फसल को 50 प्रतिशत नुकसान होने पर किसान को मुआवजा मिलता था, अब सरकार 33 प्रतिशत नुकसान पर भी मुआवजा दे रही है। मुआवजा राशि में भी डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी की गई है। छोटे व्यापारियों के लिए मुद्रा बैंक की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए जा रहे इस आरोप कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य के बजट में की गई कटौती से प्रदेश को 3300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है पर विदेश मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह आरोप सत्य से परे है। केंद्र सरकार ने खनिजों की नीलामी से राज्य को मिलने वाले 32 प्रतिशत राजस्व को बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया है। जीएसटी शुरु होने से राज्यों को और अधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ग्र्रीन बोनस के मामले में सरकार शीघ्र कार्यवाही करने जा रही है, इसका सबसे अधिक लाभ उत्तराखंड को होगा। पत्रकार वार्ता में सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद तरूण विजय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे।        
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images