Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

बिहार को गेहूं उत्पादन के लिए मिला 'कृषि कर्मण पुरस्कार'

$
0
0

krishi karman award for wheet
वित्तीय वर्ष 2012-13 में गेहूं के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के लिए भारत सरकार ने बिहार राज्य को 'कृषि कर्मण पुरस्कार'से पुरस्कृत किया है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित 'एग्रो फारेस्ट्री कांग्रेस 2014'के मौके पर प्रदान किया। कृषि कर्मण पुरस्कार में संबंधित राज्य के कृषि विभाग को एक करोड़ रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। बिहार सरकार की ओर से इस पुरस्कार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राप्त किया। 

राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस मौके पर राज्य के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त जयराम लाल मीणा, प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह भी उपस्थित थे। गेहूं में सर्वश्रेष्ठ उत्पादकता प्राप्त करने वाले पुरुष कृषक वर्ग में समस्तीपुर जिले के इलमासनगर ग्राम के मोहम्मद जहिद खान एवं महिला कृषक वर्ग में समस्तीपुर जिले के सिलौत ग्राम की कल्पना प्रकाश को भी राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं प्रत्येक कृषक को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

इनके द्वारा गेहूं में क्रमश: 128़ 20 क्विंटल एवं 106़ 00 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादकता प्राप्त की गई है। दोनों कृषकों को एक-एक लाख रुपये की राशि भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी बिहार राज्य को वर्ष 2011-12 में धान के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा गया था। 

उत्तर प्रदेश के पिछड़े नेताओं पर डोरे डालने में जुटे अमित शाह

$
0
0

amit shah
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपहसालार और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आम चुनाव से पहले पिछड़ों को अपने पाले में लाने की कवायद शुरू कर दी है। अमित शाह राज्य में पिछड़े वर्ग को लुभाने के लिए दूसरे दलों के कई वरिष्ठ नेताओं को साथ लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। पार्टी के रणनीतिकारों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी अमित शाह पिछड़े वर्ग के कई नेताओं से लगातार संपर्क साधने में लगे हुए हैं। कुछ को वह भाजपा में शामिल कराने में कामयाब भी रहे हैं, तो कुछ को जोड़ने की तैयारी लगभग कर ली है।

पार्टी के ही एक पदाधिकारी की मानें तो शाह प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए पिछड़े वर्ग के वोट बैंक पर भरोसा जता रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सतपाल सिंह को भाजपा से जोड़ने को शाह की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाह की इसी रणनीति के तहत प्रदेश के पिछड़े वर्ग के नेता फागु चौहान और राजेश वर्मा को भाजपा में शामिल किया गया है।

उप्र के जातिगत समीकरणों पर गौर करें तो उप्र की 80 लोकसभा सीटों वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों की नजर पिछड़े वर्ग के वोट पर है। प्रदेश में सवर्ण जातियां 18 प्रतिशत हैं, तो पिछड़े वर्ग की संख्या 39 प्रतिशत है, जिसमें यादव 12 प्रतिशत, कुर्मी, सैथवार आठ प्रतिशत, जाट पांच प्रतिशत, मल्लाह चार प्रतिशत, विश्वकर्मा दो प्रतिशत और अन्य पिछड़ी जातियों की तादाद सात प्रतिशत तक है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों का झुकाव पिछड़े वर्ग को खुश करने का है। प्रदेश में अनुसूचित जाति 25 प्रतिशत है और मुस्लिम आबादी 18 प्रतिशत है।

राजनीतिक विश्लेषक रासिद खान कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जातियां लोकसभा चुनाव में बड़ी भूमिका अदा करेंगी, क्योंकि पिछड़े वर्ग के जो नेता हैं वो अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में भाजपा की यह कवायद आम चुनाव के मद्देनजर फायदेमंद साबित हो सकती है। अमित शाह की कोशिश है कि ऐसे नेताओं को एकजुट कर भाजपा को राज्य में मजबूती प्रदान की जा सके। इसी क्रम में पिछड़े वर्ग के नेता फागु चौहान और राजेश वर्मा भाजपा में शामिल हो चुके हैं, जिसके बाद अमित शाह अब अनुप्रिया पटेल को भाजपा में शामिल करने की कोशिशों में लग गए हैं।

सूत्र बताते हैं कि अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी मोदी की लहर को देखते हुए भाजपा से जुड़ने का मन बना रही हैं, लेकिन इसके लिए प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने शर्त रखी है कि अपना दल का भाजपा में विलय कर लिया जाए। अगर ऐसा हो जाता है तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को एक बड़ी सफलता हाथ लगेगी।

आतंकवादी हमले में बाल-बाल बचे इराकी संसद अध्यक्ष

$
0
0

osama al nujaifi
इराक में सोमवार को हुई विस्फोट की अलग-अलग घटनाओं में संसद अध्यक्ष बाल-बाल बच गए, जबकि 25 बंदूकधारियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस सूत्र ने बताया कि उत्तरी प्रांत निनेवेह में अध्यक्ष ओसामा अल-नुजैफी और उनके भाई गवर्नर अथील अल-नुजैफी के काफिले के नजदीक विस्फोट हुए। 

विस्फोट से काफिले का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और अध्यक्ष के दो बॉडीगार्ड घायल हो गए जबकि दोनों भाईयों को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बगदाद में एक लोकप्रिय रेस्तरां में हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए। एक अन्य घटना में बगदाद के व्यापारिक केंद्र में सेना के एक कर्नल के वाहन में बम विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

दिन की शुरुआत में सुन्नी बहुल सलाहुद्दीन प्रांत के पुलिस सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि समारा शहर में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में अलकायदा के 25 बंदूकधारियों की मौत हो गई। 

बिहार के अरवल में मुखिया की संदेहास्पद स्थिति में मौत

$
0
0

bihar map
बिहार के अरवल जिला के मेहंदिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक मुखिया और अंचल कार्यालय के एक कर्मचारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मुखिया के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बम्भई पंचायत के मुखिया नन्हे शर्मा अंचल कार्यालय के एक कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार के साथ मोटरसाईकिल से अपने गांव जा रहे थे। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर स्थित मड़ैल गांव के नजदीक रात में दोनों को घायल अवस्था में पाया, पास में ही उनकी मोटरसाइकिल भी मौजूद था। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

अधिकारी ने बताया कि शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुखिया के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मरने के कारणों का खुलासा हो पाएगा। 

अमेरिकी राजदूत पॉवेल मोदी से करेंगी मुलाकात

$
0
0
भारत में अमेरिका की राजदूत नैन्सी पॉवेल की योजना भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की है। पॉवेल की योजना से, वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों के सिलसिले में मोदी को लेकर अमेरिका के रुख में बदलाव का संकेत मिलता है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि हम (मोदी और पॉवेल के बीच) मुलाकात (अपॉइंटमेंट) तय होने के बारे में पुष्टि कर सकते हैं। मोदी से मुलाकात का आग्रह पॉवेल ने किया था, लेकिन प्रवक्ता ने मुलाकात की संभावित तारीख के बारे में कुछ नहीं कहा। समझा जाता है कि यह मुलाकात इसी माह अहमदाबाद में होगी।

प्रवक्ता ने कहा यह अमेरिका-भारत संबंधों पर जोर देने के लिए वरिष्ठ राजनीतिक और कारोबारी नेताओं तक पहुंचने के लिए नवंबर में शुरू हुए हमारे प्रयासों का हिस्सा है। पिछले सप्ताहों में यहां के प्रभावशाली विचार समूहों ने कई सार्वजनिक बैठकें आयोजित की गई थीं, जिनमें निष्कर्ष निकाला गया था कि आगामी चुनावों में मोदी की अगुवाई में भाजपा फिहलाल जीत की ओर अग्रसर है।

द ओवरसीज फ्रैंडस ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) की अमेरिकी शाखा के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने इस सिलसिले में ओबामा प्रशासन द्वारा किए गए फैसले का स्वागत किया है। पटेल ने कहा कि हम अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री जॉन केरी द्वारा किए गए इस फैसले की अत्यंत सराहना करते हैं। इससे भारत अमेरिका संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी फिलहाल देश में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। भारत की सभी अदालतों ने उन्हें क्लीन चिट दी है जिसे देखते हुए मोदी के साथ रिश्ते नहीं रखना अमेरिका की ओर से सही नहीं है। वर्ष 2005 में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने वर्ष 2002 में गुजरात में हुए दंगों के मद्देनजर मोदी का वीजा रद्द कर दिया था।

आतंकी गतिविधियों में इशरत जहां और उसके साथी शामिल थे

$
0
0
इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ केस में सीबीआई की चार्जशीट दायर होने के बाद आरोपी बनाए गए आईबी अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया को दी है। राजेन्द्र कुमार ने कहा है कि इशरत और उसके साथी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और हमारी कार्रवाई आतंक को रोकने के लिए थी। उन्होंने कहा कि हम गिद्ध नहीं जो बेकसूरों को मारें। कुमार ने दावा किया कि उनके पास सीबीआई की दलील को गलत साबित करने के लिए पुख्ता सबूत भी हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी उन्होंने चार्जशीट की कॉपी नहीं देखी है।

दरअसल, इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर केस में सीबीआई ने जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है उसमें आईबी के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार का भी नाम है। कुमार मुठभेड़ के वक्त गुजरात की स्टेट आईबी के मुखिया थे। राजेंद्र कुमार के अलावा उनके तीन सहकर्मियों का नाम भी चार्जशीट में है हालांकि नरेंद्र मोदी के करीबी बीजेपी नेता अमित शाह का नाम सीबीआई की चार्जशीट में नहीं है।

लोकसभा में पहले पेश किया जाएगा तेलंगाना विधेयक

$
0
0
पहले की संभावनाओं के विपरीत अब तेलंगाना विधेयक को राज्यसभा की बजाय पहले लोकसभा में पेश किया जाएगा, क्योंकि राज्यसभा सचिवालय द्वारा इसे धन विधेयक बताये जाने के बाद सरकार ने इस पर राज्यसभा से ताजा अनुमति मांगी है।

सूत्रों ने कहा कि यह कदम तब आया है कि जब विधेयक को पहले राज्यसभा में पेश किये जाने की संवैधानिकता पर सवाल खड़े किये गए थे। राज्यसभा सचिवालय का विचार है कि चूंकि प्रस्तावित कानून में संचित निधि में से धनराशि का विनियोग शामिल है, यह संविधान में दिये परिभाषा के अनुसार धन विधेयक है और इसलिए इसे पहले लोकसभा में पेश किया जाना चाहिए। संविधान के अनुच्छेद 117 (1) के तहत किसी धन विधेयक को राज्यसभा में पेश नहीं किया जा सकता। राज्यसभा सचिवालय ने भी इस बारे में कानून 

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक को राज्यसभा में पेश करने की योजना की समीक्षा की गई है और विधेयक को लोकसभा में पेश करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से ताजा अनुमति मांगी गई है। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इसे पहले लोकसभा में पेश किया जायेगा और इसके लिए राष्ट्रपति की अनुमति मांगी गई है। राष्ट्रपति ने कल विधेयक को मंजूरी देते हुए आंध्र प्रदेश के बंटवारे को हरी झंडी दिखा दी। इस विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को मंजूरी प्रदान कर दी थी, जबकि प्रदेश विधानसभा ने इसे खारिज कर दिया था।

अधिकारियों को अनजानी गलतियों के लिए प्रताड़ित न करें : प्रधानमंत्री

$
0
0

सार्थक निर्णय करते समय अनजाने में की गई गलतियों के लिए ईमानदार अधिकारियों को प्रताड़ित नहीं किये जाने पर जोर देते हुए आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चेताया कि अगर ऐसा नहीं किया गया तब निर्णय करने की प्रक्रिया और शासन व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के विषय पर संयम से सार्वजनिक चर्चा करने का आह्वान किया क्योंकि फैसलों की गैर जरूरी निंदा और निर्णय करने वालों का द्वेषपूर्ण ढंग से लगाये गये आरोपों के चलन को बदले जाने की जरूरत है।

केंद्रीय सतर्कता आयोग के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचार निरोधक तंत्र का मुख्य उद्देश्य शासन एवं सेवा प्रदान की प्रक्रिया को बेहतर बनाने में योगदान देना है और यह तभी हो सकता है जब साहसिक एवं नवोन्मेषी निर्णय लेने को प्रोत्साहित किया जाए।

मनमोहन ने कहा, ‘इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सार्थक निर्णय करते समय अनजाने में की गई गलतियों के लिए ईमानदार अधिकारी प्रताड़ित नहीं किये जाए। ’ उन्होंने कहा कि सीवीसी को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के शब्दों का पालन करना चाहिए जिन्होंने कहा था कि आयोग को ईमानदारी पर निर्भिकता से अमल करना चाहिए और भ्रष्ट अधिकारियों के लिए भय का माध्यम बनना चाहिए।’ 

मनमोहन ने कहा, ‘ हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे तमाम संस्थाओं में ईमानदार लोग आगे बढ़े। ऐसे किसी परिदृश्य में अगर ऐसा नहीं होता है, तब निर्णय करने की प्रक्रिया बुरी तरह से प्रभावित होगी और शासन व्यवस्था बेहतर बनने की बजाए उनके लिए दमघोटूं बन जायेगा।’ उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल के संप्रग के शासनकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का स्वरूप समय के साथ परिवर्तित हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ बदलाव की प्रक्रिया ने संप्रग सरकार के पिछले 10 साल के शासनकाल में रफ्तार पकड़ी है । प्रशासन में सुचिता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए नये कानून बनाये गए हैं।’ प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में सूचना का अधिकार तथा लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के विषय पर व्यापक चर्चा हो रही है जिसमें समाज के लोग और मीडिया की सक्रिय हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा, ‘ मैं मानता हूं कि यह चर्चा अच्छे के लिए है। इससे न केवल लोगों में अपने अधिकारों और लोक प्राधिकार की जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ी है बल्कि लोक प्राधिकार भी लोगों की बढ़ती उम्मीदों से रूबरू हुए हैं।’ 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 फरवरी )

$
0
0
हर बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाया जायेः कलेक्टर
  • टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न, पल्स पोलियो टीकाकरण 23 फरवरी को

tikamggarh map
टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014।कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक के हर बच्चे को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा इस हेतु सभी विभाग अपनी निर्धारित जिम्मेदारी निभायें । आपने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो एंडेमिक देशों की सूची से हटा दिया है, यह हम सबके लिये सुखद खबर है लेकिन इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है क्योंकि हमें इस स्थिति को बनाये रखना है। उन्होंने कहा सब मिलकर यह कार्य करेंगे तो इसको आसानी से कर पायेंगे। डाॅ0 खाडे ने जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु आयोजित टास्क फोर्स समिति की बैठक में ये निर्देश दिये। 

पल्स पोलियो टीकाकरण 23 फरवरी को
जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में आगामी 23 फरवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 28 हजार 511 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

पोलियो की दवा क्यों
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ0 ए.के. जैन ने बताया कि पोलियो एक भयंकर बीमारी है जिसमें बच्चों के अंगों में लकवा हो जाता है तथा बच्चों को विकलांगता आती है और कभी-कभी मृत्यु भी हो सकती है। यह बीमारी एक विषाणु (वायरस) के कारण होती है यह वायरस मुँह के रास्ते शरीर में प्रवेश करता है और मल के रास्ते से बाहर निकलता है और दूषित पानी से फैलता है । पोलियो वायरस पी1, पी2 व पी3 तीन प्रकार का होता है । भारत वर्ष में पोलियो आखिरी केस (पी1) 13 जनवरी 2011 में हावड़ा, पश्चिम बंगाल में पाया गया था। उन्हांेने बताया कि 25 फरवरी 2012 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो एंडेमिक देशों की श्रेणी से हटा दिया है । पोलियों की तीन खुराकें पिलाने से पोलियो के विरूद्ध शरीर में प्रतिरोधात्मक क्षमता का विकास हो जाता है पोलियो की दवा मुँह से पिलाई जाती है । प्रदेश में वर्ष 1995-96 से पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान के दौरान एक साथ पोलियो की दवा पिलाई जाती है । 

कोल्ड चेन व्यवस्था
डाॅ0 जैन ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड स्तर पर खंड चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि नियमानुसर वेक्सीन कैरियर, आईस पैक एवं वेक्सीन की मात्रा सुनिश्चित करें ताकि शीत श्रखंला सहीं ढंग से चल सके एवं बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान शीत श्रंखला का मापदंड निर्धारित करने हेतु उन्हें प्रशिक्षित किया गया है।डाॅ0 जैन ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों का निर्धारण इस प्रकार किया गया है जिसमें पोलियो की दवा पिलाने के लिये बच्चों को दूर न ले जाना पडे़। इसके लिये टीकाकरण बूथांे को ए, बी एवं सी श्रेणी में विभाजित किया गया है। ए श्रेणी में 250 से अधिक बच्चे वाले बूथों को रखा गया है, बी श्रेणी में 150 से 250 तक के बच्चों वाले बूथों एवं सी श्रेणी में 150 से कम बच्चे वाले बूथो का रखा गया है । जिले में ए श्रेणी के बूथ 101, बी श्रेणी के 1436 एवं सी श्रेणी के 91 बूथ होगें तथा 77 ट्रांजिट बूथ तथा मेला बाजार टीमें एवं 11 मोबाइल टीमों के द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य कराया जायेगा। इस अभियान हेतु कुल 3610 कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। जिस दिनांक को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी उस दिन बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशनों पर बूथ बनाये गये हैं तथा यात्रा कर रहे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी । इसके अतिरिक्त मोबाइल टीमों का गठन इस प्रकार किया गया है जिसमें वनग्राम, दूरदराज के ग्राम से हटकर रहने वाले, अस्थायी तौर पर निवास करने वाले, जैसे-लोहगडि़या, कुचबंदिया आदि एवं शहरी गंदी बस्तियों में निवास करने वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा सके । जिले में पर्यवेक्षण व्यवस्था हेतु प्रत्येक पांच बूथों पर एक पर्यवेक्षक रखा जायेगा जो पांच बूथों पर पोलियो की दवा वितरण एवं पिलाने की जिम्मेवारी वहन करेगा । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस. डी. एम. टीकमगढ श्री एम.एस.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एफ.डी.जाधव, तहसीलदार टीकमगढ श्री राकेश शुक्लार्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित , पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डा.ॅ आर एन नीखरा, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी. क.े ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी एन सिह, सहायक संचालक उद्यान  श्री एस के कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., सहायक संचालक मत्स्य श्री ए. के. त्यागी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री आर. क.े खरे, जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

जनसुनवाई मे आज 38 समस्यायंे निराकृत, शाम तक 125 आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014। राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनांे की शिकायतों व समस्याआंे के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखड मुख्यालय तक के कार्यालयांे में संबंधित अधिकारी प्रात 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहाँ उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और उसका निराकरण करते हैं। इसी क्रम में  कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई मंे 38 आवेदकांे की समस्यायें सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज शाम तक 125 आवेदन जनसेवा केेन्द्र में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनांे को कम्प्यूटर मंे दर्ज कर संबंधित विभागांे को भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।

शेष मदिरा दूकानों का निष्पादन आज 

टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया है कि वर्ष 2014-15 के लिये अर्थात् एक अप्रैल, 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिये टीकमगढ़ जिले की देशी मदिरा दुकान समूह कुम्हर्राभाटा, जमूनियां टी.के.जी./सी-18 फुटकर विक्रय की दुकानों/समूह के कुल दो दूकनों के लिये सील्ड टेण्डर आमंत्रित कर टेण्डर के माध्यम से निश्चित आरक्षित मूल्य पर 12 फरवरी 2014, दिन बुधवार को कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, टीकमगढ़ में निष्पादन किया जायेगा। निष्पादन की शर्तें एवं प्रक्रिया वेबसाइट ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डालनलोड की जा सकती हंै।

भांग दूकानों की नीलामी आज 

टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले की भांग दूकानों की नीलामी अब 12 फरवरी 2014, बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी । पूर्व में यह नीलामी 4 फरवरी 2014 निर्धारित की गई थी लेकिन इस दिन बोलीदार उपस्थित न होने के कारण नीलामी नहीं हो सकी। यह नीलामी बोली/टेण्डर के माध्यम से संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित जिला आबकारी कार्यालय में की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय, टीकमगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।

लोकसभा निर्वाचन संबंधी वीडियो कान्फ्रेंस आज

टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से संबंधित वीडियो कांफ्रेंस 12 फरवरी 2014 को शाम 5 बजे से आयोजित की गयी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान यू.आर.एल की एंट्री, निर्वाचन हेतु कर्मचारियांे के डाटाबेस की जानकारी, अभ्यर्थी के शपथ पत्र की साफ्टवेयर में एंट्री, गूगल मेप पर मतदान केंद्र की लोकेशन, लोकसभा निर्वाचन हेतु सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की रिक्ति, निर्वाचन पर्यवेक्षकों की रिक्ति, चुनाव के लिये सृजित अस्थायी पदों पर नियुक्ति, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति एवं जानकारी, जिले में क्रीटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों की सूची, एक्सपेंडिचर,  सेंसेटिव पाकेट्स की जानकारी, सामग्री का आकलन तथा प्राप्ति, कार्यपालिक दंडाधिकारियों के प्रस्ताव, निर्वाचन याचिकाओं में लंबित ईव्हीएम की स्थिति, ईव्हीएम की एफएलसी की स्थिति/पूर्ण होने का प्रमाण पत्र, निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत एसएसटी/एफएस/व्हीएसटी/व्हीव्हीटी/एकाउण्टिंग टीम्स, सहायक व्यय पर्यवेक्षक आदि के लिये अधिकारियों/कर्मचारियों का चयन/डाटाबेस तैयार करना/गठन की स्थिति, एमसीसी के रिफरेन्स तथा शिकायतों की जानकारी तथा शेडो रजिस्टर निर्वाचन व्यय निगरानी से संबंधित अन्य पत्रक तैयार करना आदि के संबंध में चर्चा की जायेगी। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

स्वयंसेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी, दावे/आपत्तियां 17 फरवरी तक ली जायेंगी 

टीकमगढ़, 106 फरवरी 2014। जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि आयुक्त राज्य शिक्षा कंेद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला शिक्षा केंद्र, टीकमगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस संबंध में 17 फरवरी 2014 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 फरवरी )

$
0
0
अधिवक्ता संघ से सहयोग का आव्हान
  • जिले के विकास के लिए होंगे पूरे प्रयास-कलेक्टर

panna news
पन्ना 11 फरवरी 14/आमजनता से संवाद के क्रम में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में वकीलों से जिले के विकास के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में प्राकृतिक सौन्दर्य तथा संसाधन भरा पूरा है। जिले के विकास के लिए वास्तविक तथ्यों के आधार पर कार्ययोजना बनाकर उसे लागू करना आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति जिले के विकास में पूरा सहयोग प्रदान करें। विकास की बाधाओं को दूर करके तथा नये अवसरों की तालाश के विकास के प्रयास होंगे। अधिवक्ता संघ जिले के विकास के लिए उपयोगी सुझाव देने के साथ इसे मूर्तरूप देने में सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले का विकास सबकी जिम्मेदारी है। जिले में पर्यटन की असीम संभावना है। मंदिरों तथा तालाबों का विकास करके इन्हें पर्यटन केन्द्र बनाया जा सकता है। प्रशासन वकीलों को पूरा सहयोग प्रदान करेगा। अधिवक्ता संघ का प्रशासन से सतत संवाद बना रहेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय नियमित रूप से संचालित होंगे। इनके दिन तथा समय नये सिरे से निर्धारित किए जा रहे है। इनका नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। नवीन न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर निर्माण में भी पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। नेशनल पार्क तथा वन भूमि विवाद से पत्थर तथा हीरा खदानों में असर पडा है। हमें जिले के विकास के लिए नये अवसर तालाशने होंगे। वन विभाग के कार्यो में भी पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिवक्ता संघ को जिले के विकास में सहयोग का आव्हान करते हुए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वकीलों की सलाहकार समिति बनाने का सुझाव अच्छा है। जिले के विकास की परिकल्पना और प्रयासों के लिए विभिन्न वर्गो की समिति बनाई जाएगी। कार्यक्रम में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने प्रशासन तथा अधिवक्ता संघ के संबंधों एवं जनकल्याण में भूमिका पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री जे.के. राव तेलंग ने कहा कि कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के विकास को आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय पहल की गई है। हर वर्ग से सीधा संवाद करना सराहनीय है। अधिवक्ता श्री मनमोहन दीक्षित ने कहा कि वकीलों का प्रशासन के साथ बंधन बंधा हुआ है। प्रशासन और वकील दोनों जनहित के लिए लगातार प्रयास करते हैं। राजस्व प्रकरणों की नियमित सुनवाई का उन्होंने सुझाव दिया। कार्यक्रम में अधिवक्ता श्री सुशील खरे ने राजस्व प्रकरणों के अंतिम सुनवाई के राजस्व मंडल के अधिकारों में संशोधन करने का सुझाव दिया। अधिवक्ता श्री रजनीश जैन ने कहा कि जिले में संसाधन पर्याप्त है फिर भी कई कारणों से जिला पिछड रहा है। जिले के विकास के लिए नई कार्ययोजना बनाई जाए। जिले में डायमण्ड पार्क, पत्थर तथा हीरा खदान पुनः प्रारंभ करने पर्यटन के विकास तथा तालाबों के सौन्दर्यीकरण का कार्य हो। कार्यक्रम में अधिवक्ता श्री आर.पी.एस. चैहान ने कलेक्टर की सलाहकार समिति में तीन वकीलों को शामिल करने एवं बफरजोन के निर्माण के कारण उत्पन्न कठिनाईयों को दूर करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश चैरसिया ने किया। समारोह में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे। 

प्रभारी मंत्री डाॅ0 शेजवार आएंगे पन्ना

पन्ना 11 फरवरी 14/पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरी शंकर शेजवार मंत्री वन एवं जैव विविधता विभाग दो दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगे। प्रभारी मंत्री 12 फरवरी को दोपहर बाद 3 बजे रीवा से प्रस्थान कर सतना पहुंचेंगे। वे शाम 5 बजे सतना से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे पन्ना पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। वे 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 6 बजे पन्ना से कार द्वारा प्रस्थान कर रात 8 बजे सतना पहुंचकर रात 8.50 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

जनसुनवाई में 156 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

panna news
पन्ना 11 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों से प्राप्त 156 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, प्रसूति सहायता, सीमांकन, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, भूअर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने मजदूरी भुगतान के संबंध मंे नया गांव पंचायत सचिव से सीधे मोबाईल पर बात कर लंबित मजदूरी के तत्काल भुगतान करने तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैपुरा के आवेदक के सीमांकन के आवेदन, संविदा शिक्षक भर्ती, कृष्णगढ में सांझा-चूल्हा योजना से संबंधित प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। 

ऋण प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर आज से 

पन्ना 11 फरवरी 14/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए 12 फरवरी से प्रत्येक विकासखण्ड में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक जनपद पंचायत कार्यालय में 12 फरवरी, 13 फरवरी एवं 15 फरवरी को आवास मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि शिविर तथा मेलो के माध्यम से आवास मिशन के शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। अधिकांश बैंकों द्वारा प्रकरण मंजूर कर दिए गए हैं। इन मेलो में स्वीकृत प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। आगामी वर्ष के लिए भी नये प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के प्रकरण शत प्रतिशत दर्ज करने तथा स्वीकृत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने शहरी विकास अभिकरण, आदिम जाति कल्याण विभाग, अन्त्यावसायी सहकारी निगम, उद्योग विभाग, ग्रामोद्योग तथा अन्य सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं से जुडे अधिकारियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति के लिए मेलो में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। 

जिले के 115 गांव में सुपोषण अभियान शुरू 
 
पन्ना 11 फरवरी 14/बच्चों के पोषण स्तर को बढाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शासन की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत सुपोषण अभियान प्रारंभ किया गया है। जिले के 115 गांव में अभियान का क्रियान्वयन आरंभ हो गया है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.एल. विश्नोई ने बताया कि जिन गांव में अति कम वजन के 4 से अधिक बच्चे चिन्हित हैं उनमें सबसे पहले सुपोषण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत प्रथम चरण में 44 गांव में पोषण पुर्नवास शिविर लगाकर कम पोषण वाले बच्चों को लगातार 12 दिवस तक अतिरिक्त पोषण आहार दिया जाएगा। इसके बाद शेष 18 दिनों में अति कम वजन के बच्चों के घर गृह भेंट कार्यक्रम आयोजित कर उनके पोषण स्तर में सुधार की जानकारी ली जाएगी। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सुपोषण अभियान का उद्देश्य अति कम वजन के बच्चों के पोषण प्रबंधन को बेहतर करना है। ऐसे बच्चों के माता-पिता को पोषण के संबंध में जागरूक किया जाएगा। जिले के चुने गए 115 गांव में 12 दिवसीय स्नेह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में बच्चों को तीन बार उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जाएगा। डाॅक्टरों द्वारा निःशुल्क जांच एवं उपचार की व्यवस्था के साथ-साथ पोषण विधि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इन शिविरों में आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, पर्यवेक्षक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। गांव में स्वास्थ्य दिवसों का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताय कि सुपोषण अभियान को सफल बनाने के लिए पोषण वितरण दल के सदस्यों तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है। पवई तथा पन्ना परियोजनाओं में 6 एवं 7 फरवरी को प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह शाहनगर, गुनौर तथा अजयगढ परियोजना में भी प्रशिक्षण दिया गया। इनमें महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग तथा एम.पी. टास्ट के विशेषज्ञ उपस्थित रहे। जिला स्तर पर पोषण सहयोगिनी तथा पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण 10 से 16 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। सुपोषण अभियान से जिले के कम वजन वाले बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होगा। 

निर्भया टीम चला रही सुरक्षित पडोस अभियान

पन्ना 11 फरवरी 14/महिलाओं को उत्पीडन से बचाने तथा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस विभाग में जिला स्तरीय निर्भया टीम गठित की गई है। इसके द्वारा महिलाओं को अपराधों के नियंत्रण के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश जैन ने बताया कि निर्भया टीम ने गत दिवस शासकीय महाविद्यालय अजयगढ में छात्र-छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार तथा अपराधों के रोकने के संबंध में उन्हें जागरूक किया गया। टीम ने पार्क तथा विद्यालयों का लगातार भ्रमण करके महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की। आगरा मोहल्ला पन्ना निवासी राजेश रैकवार को असामाजिक गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर धारा 151 जाप्ता फौजदारी के तहत कार्यवाही की गई। छात्राओं तथा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है।                                    

कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ गठित

पन्ना 11 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट कार्यालय कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ गठित कर दिया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने कार्यालय में कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ गठित करके प्रत्येक तीन माह में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में लिए गए निर्णय कलेक्ट्रेट के कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। प्रत्येक तीन माह में जिला स्तरीय बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी।

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (11 फरवरी )

$
0
0
मनरेगा अंतर्गत पंचायतों में चल रहे कार्यो में प्रगति लावें: श्री तिवारी
  • जनपद पंचायत केसला अंतर्गत समीक्षा बैठक में दिए निर्देष

hoshangabad news
होषंगाबाद: 11.02.2014: जनपद पंचायत केसला के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.जी. तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यो में प्रगति लाकर योजनांतर्गत ग्रामवासियों को लाभान्वित किया जावें। उन्होंने कहा कि मेरा खेत मेरी माटी योजना, पंच परमेष्वर योजना, मुख्यमंत्री सुदूर ग्राम संपर्क सड़क योजना के कार्य अधिक से अधिक लेकर जाॅबकार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध कराया जावें। उन्होंने कहा कि पंचायत समन्वय अधिकारी 07-08 ग्राम पंचायतों के कलस्टर मुख्यालय पर बैठकर ग्राम पंचायतों के कार्यो पर सतत् माॅनीटरिंग रखें। कलस्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत समन्वय अधिकारी तथा उपयंत्री पूर्णतः जिम्मेदार होंगे। 
श्री तिवारी ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देषित किया कि वे ग्राम पंचायते जिन्होने अभी तक दो लाख रूपये से कम व्यय किए है वहां विषेष निगरानी कर कार्यो में प्रगति लावें। श्री तिवारी ने उपयंत्रियों को निर्देषित किया कि वे लगातार फील्ड में भ्रमण कर निर्माण कार्यो में प्रगति लायें। लंबित निर्माण कार्यो को निर्धारित समय-सीमा में न केवल पूर्ण करें वरन निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का स्तर भी उच्च रखें। श्री तिवारी ने निर्मल भारत अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान अंतर्गत ग्रामों में शौचालयों का निर्माण करते हुए ग्रामवासियों को शौचालयों का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित करें। ग्राम में खुले में शौच जाने की प्रथा पर अंकुष लगाने के लिए ग्रामवासियों को समझाईष दी जावें। श्री तिवारी ने केसला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले पंचायत भवन, ई-पंचायत कक्ष, पंच परमेष्वर एवं मनरेगा के अभिषरण से निर्मित होने वाली सीसी रोड की प्रगति तेज करने तथा गुणवत्ता का स्तर बनाये रखने के निर्देष दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एस. कुषवाह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के समस्त उपयंत्री, समस्त सहायक विकास विस्तार अधिकारी, समस्त पीसीओ एवं पंचायत सचिव उपस्थित रहें।

नेपाल में कोईराला ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

$
0
0

koirala-took-oath-in-nepal
नेपाल में नव निर्वाचित प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने मंगलवार दोपहर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। गठबंधन में साझेदार नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी एकीकृत मार्क्‍सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) के किसी सदस्य ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली है। पार्टी ने सरकार में गृह मंत्रालय की मांग की है। राष्ट्रपति रामबरन यादव ने प्रमुख दलों के नेताओं की मौजूदगी में नेपाली कांग्रेस के नेता कोईराला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख, काठमांडू में मौजूद रानयिकों और सरकार के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे।

मंगलवार को कोईराला के साथ केवल दो सदस्यीय मंत्रियमंडल ने ही शपथ ली है और माना जा रहा है कि विभागों को लेकर चल रहे खींचतान के समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। विभागों के बंटावारे में सबसे बड़ा अड़ंगा गृह मंत्रालय को लेकर है। कोईराला के प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के महज 24 घंटे के भीतर देश की दो बड़ी पार्टियों -नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल -के बीच रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो गई।

सीपीएन-यूएमएल के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए और न ही किसी नेता ने मंत्री पद की शपथ ही ली है। गठबंधन के साझेदार मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर सहमति बनाने में विफल रहे। इससे पहले दोनों दलों के बीच बनी सहमति के तहत तय हुआ था कि मंत्रिमंडल में दोनों के 13-13 सदस्य शामिल होंगे। कोईराला के साथ केवल नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामशरण महत ने ही शपथ ली है।

तीसरे मोर्चे को लेकर मुलायम देख रहे दिवास्वप्न : कांग्रेस

$
0
0

congress
उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने का लगातार दावा कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव दिन में सपना देख रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि तीसरे मोर्चे की संभावना दूर-दूर तक नहीं बनती दिख रही है क्योंकि तीसरे मोर्चे के सूत्रधार वामपंथी दल पश्चिम बंगाल एवं केरल में अपनी-अपनी जमीन वापस लेने के लिए संघर्षरत हैं।

त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी इतनी सीटें नहीं जीत पाएगी कि मुलायम केंद्र सरकार के गठन में सूत्रधार की भूमिका अदा कर सके। ऐसी स्थिति में तीसरे मोर्चे की कल्पना दिवास्वप्न मात्र है। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के समय से मुलायम सिंह यादव लगातार कहते आ रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और कांग्रेस इस बार केंद्र में सरकार नहीं बना पाएंगे। देश की जनता इस बार तीसरे विकल्प को चुनेगी।

बिहार के पास वर्ष 2018 तक होगी सरप्लस बिजली : उर्जा मंत्री

$
0
0

bijendra prasad yadav
बिहार के उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य में लगभग 2,300 मेगावाट विद्युत आपूर्ति हो रही है। उन्होंने दावा किया कि जून, 2015 तक राज्य में बिजली उपलब्धता 5,500 मेगावाट तक पहुंच जाएगी तथा वर्ष 2018 तक राज्य में सरप्लस बिजली होगी। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पनबिजली की बड़ी परियोजनाओं की संभावना नहीं है इस कारण छोटी-छोटी परियोजनाएं ही संचालित हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के 11 जिलों में एक सौ आबादी वाले गांवों में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम प्रारंभ हो गया है तथा शेष 27 जिलों में विद्युतीकरण के लिए अगले 15 फरवरी तक निविदा जारी कर दिया जाएगा। 

यादव ने कहा कि वर्ष 2015 तक राज्य के सभी टोले-मुहल्लों में बिजली पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक राज्य में बिजली की स्थिति सरप्लस हो जाएगी। सरकार की योजना है कि गांवों में भी 15 से 16 घंटे तक बिजली आपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि नए पावर सब स्टेशन और अनुमंडल स्तर पर एक ग्रिड बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 545 पावर सब स्टेशन हैं और अगले दो-तीन वर्ष में इसकी संख्या 850 से ज्यादा पहुंचाने का लक्ष्य है। 

कांग्रेस को बचाने के लिए तीसरा मोर्चा : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi
तीसरा मोर्चा गठित करने के कुछ राजनीतिक दलों के प्रयास पर सवाल खड़ा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस तरह के कदम का एक ही मकसद होता है और वह है कांग्रेस को बचाना। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे मोर्चो का जन्म चुनाव से ऐन पहले होता है और उनका एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस को मदद करना है।

इस बात का उल्लेख करते हुए कि देश का पूर्वी हिस्सा पश्चिमी और मध्य भाग की तरह विकसित नहीं हो सका, उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण यह रहा है कि इस क्षेत्र के राज्यों में ऐसे ही तथाकथित तीसरे मोर्चे की पार्टियों की सरकारें रही हैं। भाजपा नेता ने कहा, "यदि हम देश के पूर्वी हिस्से को विकसित करना चाहते हैं तो हमें तीसरे मोर्चे की वकालत करने वालों को सबक सिखाना पड़ेगा।"

उन्होंने कहा, "तीसरे मोर्चे की तैयारी में जुटे 11 में से नौ पार्टियां कांग्रेस को समर्थन दे रही हैं और जब चुनाव आएगा वे तीसरे मोर्चे का मुखौटा पहन लेंगी।"ओडिशा में लोकसभा चुनाव प्रचार का आरंभ करते हुए मोदी ने कहा, "इस तीसरे मोर्चे का एकमात्र काम कांग्रेस को बचाना है। जब भी कांग्रेस संकट में होती है ये सामने आता है। इस तीसरे मोर्चे की पहचान किए बगैर हम भारतीय राजनीति को साफ नहीं कर सकते।"

इस वर्ष होने वाले आम चुनाव को 'राजनीतिक शुद्धिकरण'करार देते हुए उन्होंने महंगाई, मूल्य वृद्धि और भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस की निंदा की।

केरल में लोकसभा प्रचार का आगाज करेंगी सोनिया

$
0
0

sonia gandhi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ के प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में वी. एम. सुधीरन ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यह तय करने की होगी कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाए।

सुधीरन (65) ने कहा, "मेरा पहला कार्यक्रम शनिवार को एक विशेष सम्मेलन आयोजित करना है जिसे सोनिया गांधी संबोधित करेंगी। इसी के साथ लोकसभा के लिए हमारा अभियान शुरू हो जाएगा।"सुधीरन ने राज्य के गृह मंत्री रमेश चेन्निथला की जगह ली है। चेन्निथला ने नौ वर्षो तक केरल में प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व किया।

नीडो मामला : चारों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज

$
0
0

Nido-Tania
राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर किया गया। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यहां एक अदालत को यह जानकारी दी। पुलिस ने महानगर दंडाधिकारी पवन कुमार को बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों सन्नी उप्पल, पवन, सुंदर और फरमान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने अदालत को बताया कि नीडो के शव परीक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, नीडी की मौत सर में लगे गंभीर अंदरूनी जख्मों के कारण हुई।

इस मामले में पुलिस ने तीन फरवरी को पवन, सुंदर और फरमान को गिरफ्तार कर लिया था, तथा उनके खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। तीनों आरोपियों को अदालत ने पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने मंगलवार को चौथे आरोपी सन्नी उप्पल को भी 25 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अरुणाचल के 19 वर्षीय छात्र नीडो की दक्षिणी दिल्ली के व्यस्ततम इलाके लाजपत नगर में उसकी पोशाक को लेकर छिड़े विवाद के बाद कुछ दुकानदारों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसके अगले दिन, 30 जनवरी को नीडो की एक अस्पताल में मौत हो गई। दिल्ली उच्च न्यायालय को सोमवार को बताया गया था कि तानिया के सर, फेफड़े और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं।

नीडो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अदालत को बताया, "नीडो को नौ अंदरूनी गंभीर जख्म लगे थे, जबकि बाहरी चोट सामान्य थे। सर में लगी चोट के कारण नीडो की मौत हुई। नीडो के शरीर में हालांकि किसी तरह का जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया।"बचाव पक्ष के वकील द्वारा तैयारी के लिए समय मांगे जाने पर विशेष अदालत ने आरोपियों पवन और सुंदर की जमानत याचिका पर सुनवाई 14 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

वकील शलभ गुप्ता ने विशेष अदालत से कहा कि चूंकि पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, इसलिए उन्हें मुकदमे की तैयारी के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय की जरूरत है।

केजरीवाल ने अब अंबानी, मोइली पर निशाना साधा

$
0
0

kejriwal-attack-moily-ambani
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राज्य की भ्रष्टाचार निवारक शाखा को रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ कथित रूप से प्राकृतिक गैस का अभाव पैदा करने और मूल्य फिक्सिंग के लिए मामला दर्ज करने का आदेश दिया। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है उनमें मोइली के पूर्ववर्ती मंत्री मुरली देवड़ा और हाइड्रोकार्बन पूर्व महानिदेशक वी. के. सिब्बल भी शामिल हैं। मोइली ने इन आरोपों का खंडन किया है। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, "उनकी (अरविंद) अनभिज्ञता पर हमें तरस आना चाहिए। उन्हें सरकार के काम-काज का तरीका पता ही नहीं है। सभी नियमों का पालन किया जाता है। मूल्य तय करने की एक पद्धति है।"


रिलायंस उद्योग ने केजरीवाल के फैसले को 'हतप्रभ'करने वाला करार देते हुए कहा कि जिस शिकायत और आरोप के आधार पर दिल्ली सरकार ने ऐसा कदम उठाया है उसे 'पूरी तरह निराधार और बिना किसी तथ्य या सबूत'का करार दिया। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है, "हम इन गैरजिम्मेदाराना आरोपों को खारिज करते हैं और अपनी प्रतिष्ठा और रिलायंस द्वारा अभी तक किए गए निवेश के प्रमुख प्रयासों की रक्षा करने के लिए उपलब्ध कानूनी उपचारों को आजमाने जा रहे हैं।"



कांग्रेस ने कहा है कि वह किसी प्रकार की जांच के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह संविधान के दायरे में होनी चाहिए न कि राजनीतिक बदले की भावना से ग्रसित। पार्टी ने मोइली के इस्तीफे की संभावना से इनकार किया। अरविंद ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें किसी "जानी-मानी हस्ती"के जरिए यह शिकायत मिली है, जिन्होंने उन्हें उद्योगपतियों और मंत्रियों के बीच मिलीभगत की बात बताई।



अरविंद ने कहा, "हमने भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो से मुरली देवड़ा, वीरप्पा मोइली, वी. के. सिबल, मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए कहा है।"इसके अलावा अरविंद ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को आवंटित आंध्र प्रदेश के तटवर्ती कृष्णा-गोदावरी बेसिन में स्थित गैस क्षेत्र वापस लेकर सरकारी तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन को दिए जाने की मांग भी की।



उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे, तथा एक अप्रैल से गैस की कीमतों में की जाने वाली वृद्धि को स्थगित किए जाने की मांग करेंगे। अरविंद ने सवालिया लहजे में कहा, "गैस क्षेत्र की कंपनियों ने सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों को भी रिश्वत दे दी है। अन्यथा वे इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?" मुख्यमंत्री ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को यदि एक अप्रैल के बाद गैस की कीमतें बढ़ाने की अनुमति मिल जाती है, तो उसे 54,000 करोड़ रुपयों का अतिरिक्त लाभ होगा।

विशेष : चुनाव पूर्व बाज़ार में रैली की उम्मीद कम

$
0
0
  • प्री बजट रैली के तर्ज पर बाजार में प्री इलेक्शन रैली की उम्मीद करना निराशा के माहौल में अपने आप को सांत्वना देने जैसा है


चुनाव पूर्व अर्थव्यवस्था को संजीवनी मिल जायगी, उम्मीद कम है। भारतीय अर्थव्यस्था बुरे दौर से गुजर रहा है और बाज़ार में सुस्ती का माहौल है। बजट पूर्व रैली के तर्ज पर बाजार में चुनाव पूर्व रैली की कयास लगाई जा रही है। आर्थिक आंकड़ों से साफ़ संकेत मिल रहा है कि आर्थिक संकट अभी जारी रहेगा। रिज़र्व बैंक ने कर्ज सस्ता करने के बजाय रेपो दर में वृद्धि कर दी। इसके साथ ही बुनयादी उद्योगों की वृद्धी दर करीब दस साल के निचले स्तर पर है । अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के बांड खरीद में कटौती के फैसले ने भी आर्थिक सुस्ती को बढ़ाने का काम किया है।

इस समय सरकार और हर छोटी - बड़ी विरोधी पार्टिओं की नजर अर्थव्यस्था के बजाय लोकसभा की अधिक से अधिक सीटें जीतने पर होगी, जिससे की नई सरकार में उनका वर्चस्व कायम हो। वायदे पर अमल तो नई सरकार के आने के बाद ही सम्भव हो पायेगा। फिर वो कौन सी बात है जो बाजार को रफ़्तार देगी। नई सरकार से उम्मीदों को भी मार्केट पहले ही हजम कर चूका है । इस बीच देशी और विदेशी निवेशकों में निराशा का माहौल साफ देखा जा रहा है।

अप्रैल में चुनाव की सम्भावनाएं है और इसी दौरान कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे भी आयेंगे। अच्छे नतीजों या अनुकूल ख़बरों पर आधारित तेजी हमेशा बाजार में बनी रहती है और इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है। रूपये में मजबूती और कच्चे तेल में नरमी से हमेशा बाजार को बल मिलता रहा है लेकिन ये सारी बातें भविष्य के गर्त में होती है और इन सब के लिए घरेलू के बजाय इंटरनेशनल मार्केट ज्यादा जिम्मेदार होता है। इंटरनेशनल ख़बरों के दम पर बाजार में तेजी की उम्मीद की जा सकती है लेकिन ये तेजी समय के साथ ही ठंढी हो जायेगी और इस तेजी को प्री इलेक्शन रैली नहीं कहा जा सकता है।

चुनाव के तारीख का औपचारिक एलान होते ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला और तेज हो जायेगा। एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए निजी हमले भी किये जायेंगे। धर्म, जाति और समुदाय के नाम पर वोटरों को विभाजित करने की कला का प्रदर्शन होगा। माहौल को कुछ ऐसा बनाया जायेगा जिसमे आर्थिक मुद्दे हासिये पर छूट जायेंगे।

यह बिलकुल साफ है कि इलेक्शन के बाद ही नई सरकार आर्थिक विकास की रफ़्तार को बढ़ाने पर ध्यान देगी और नई आर्थिक परियोजनायों का रोडमैप तैयार करेगी। इसलिए अगले वित्तीय वर्ष के दूसरे तिमाही से पहले बाजार में स्थाई तेजी की उम्मीद बेमानी है। इस बीच बाजार सीमित दायरे में घूमता नजर आयेगा।




live aaryaavart dot com

( राजीव सिंह)
संपर्क :  vittamantra@yahoo.com

'चाय पर चर्चा'के बहाने जनता से रूबरू होंगे मोदी

$
0
0

modi tea stall
लोकसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को अपने पाले में खींचने की कवायद सभी राजनीतिक दलों की ओर से की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के लोगों से चाय की चुस्कियों के बीच चुनावी चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साहित दिख रहा है। 

तय कार्यक्रम के मुताबिक उप्र में 41 शहरों के 167 जगहों पर 'चाय पर चर्चा कार्यक्रम'का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि इनमें से कुछ जगहों पर मोदी लोगों से सीधेतौर पर टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे तो कई जगहों पर उनके टेप प्रसारित करवाए जाएंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला ने बताया कि 'चाय पर चर्चा कार्यक्रम'के तहत पहले चरण का कार्यक्रम आज हो रहा है। यह कार्यक्रम शाम छह से आठ बजे के बीच आयोजित होगा। लोग चाय की चुस्कियों के साथ मोदी से चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि डीटीएच, सेटेलाइट और सोशल मीडिया के समन्वय से यह कार्यक्रम होगा, जिसमें कुछ जगहों पर लोग मोदी से सीधे तौर पर बातचीत कर सकेंगे, जबकि बाकी जगहों पर इसके टेप प्रसारित किए जाएंगे।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images