Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

चीन की यैंगत्सी नदी में जहाज डूबा, 450 से ज्यादा लोग थे सवार

$
0
0
चीन के हुबेई प्रांत में एशिया की सबसे लंबी नदी यांगत्सी में आए चक्रवात की चपेट में आने के बाद 450 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रहे एक जहाज के डूबने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और सैकड़ों लापता हैं तथा उनकी तलाश के लिए बचावकर्ताओं को कड़ी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है।

घटना में जीवित बचे जहाज के कप्तान और मुख्य इंजीनियर ने बताया है कि गुरुवार को अपराह्न एक बजकर 15 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर नानजिंग शहर से चोंगक्वींग रवाना हुआ जहाज सेंट्रल हुबेई प्रांत के जियानली में विपरीत मौसम में फंसकर एक दो मिनट के भीतर ही डूब गया। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक 6300 किलोमीटर लंबी यांगत्सी में 458 लोगों को लेकर जा रहे जहाज के देर रात डूबने के बाद अब तक 12 लोगों को बचाया गया है और कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी।

जहाज के डूबने का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन कप्तान और मुख्य इंजीनियर दोनों ने कथित तौर पर कहा है कि यह ‘‘चक्रवात’’ में फंस गया था। डूबने की घटना पिछले कई दशकों में सबसे त्रासद है। यांगत्सी के जियानली में कल रात स्थानीय समयानुसार साढ़े नौ बजे के करीब यह चार मंजिला जहाज 15 मीटर गहरे पानी में डूब गया।

गोताखारों ने जहाज के भीतर से 65 साल की एक महिला को बचा लिया। ईस्टर्न स्टार रेंज जहाज पर तीन से लेकर 83 साल की उम्र के लोग सवार थे जिसमें अधिकतर 60 से 70 साल के थे। बचाए गए तीन लोगों का हुबेई अस्पताल में इलाज चल रहा है। युईयांग समुद्री बचाव केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी वांग यांगशेंग ने बताया कि यह हादसा इतना अचानक हुआ कि कप्तान को आपात संदेश भेजने का भी मौका नहीं मिला। जहाज पर 406 यात्री, पांच पर्यटक गाइड और चालक दल के 47 सदस्य सवार थे।

100 पर्यटकों के साथ नानजिंग में जहाज पर 400 से ज्यादा लोग सवार हुए थे। इसमें अधिकतर लोग शंघाई और पड़ोसी जियांगसू प्रांत के रहने वाले थे। समाचार मिलने के बाद पिछले सप्ताह जिस बंदरगाह से यह जहाज रवाना हुआ था वहां आज सुबह यात्रियों के परिवार जमा हुए। 76 मीटर का यह जहाज पिछले 20 साल से सेवा में था और 534 लोग इस पर सवार हो सकते थे। पुलिस, समुद्री अधिकारियों और दमकल विभाग ने घटनास्थल से कुल 36 जहाजों को रवाना किया और अभियान में 117 नौकाएं भी जुड़ गयी हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
सैनिक भर्ती रैली पूर्व एक दिवसीय प्रशिक्षण एसएटीआई में आज से

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने बताया कि विदिशा जिले में सैनिक भर्ती रैली अक्टूबर माह में प्रस्तावित है उक्त रैली में जिले के अधिक से अधिक आवेदकों का चयन हो। इसके लिए उन्हें एक दिवसीय ओरिएण्टेशन कैम्प एवं शारीरिक प्रशिक्षण आदि की जानकारी भूतपूर्व सैनिको एवं विषय विशेषज्ञो द्वारा दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आवेदकों के प्रशिक्षण के लिए पूर्व स्थल उत्कृष्ट विद्यालय की जगह एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागार कक्ष में तीन जून की प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। विदिशा विकासखण्ड अंतर्गत शामिल आवेदकों से आग्रह किया गया कि वे सैनिक भर्ती रैली पूर्व प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए नवीन स्थल एसएटीआई पाॅलिटेक्निक सभाकक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विदिशा विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी श्री विजय श्रीवास्तव ने बताया कि भर्ती रैली पूर्व प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए विदिशा विकासखण्ड के कुल 918 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए थे जिसमें से प्रारंभिक परीक्षण में 200 आवेदकों के फार्म विभिन्न कारणो से निरस्त किए गए है जिसकी सूचना मौके पर उन्हें दी गई है। पात्र पाए गए 718 आवेदकों से आग्रह किया गया कि वे प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए नियत स्थल एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।   

मौके पर 90 आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 160 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 90 आवेदनों को निराकृत किया और शेष आवेदनों पर समयावधि में कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने संबंधित विभागोें के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में सिरोंज तहसील के ग्राम जमालपुरखेजडा के आवेदक संजू सिंह ने बताया कि निःशक्तता प्रमाण पत्र के लिए अनेक बार आवेदन देने के बावजूद अब तक प्रमाण पत्र प्राप्त नही हुआ है। आवेदक को अवगत कराया गया कि बुधवार को जिला चिकित्सालय में मेडीकल बोर्ड बैठता है अतः बुधवार को मेडीकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने की समझाईंश दी गई। कलेक्टर श्री ओझा ने आवेदक से कहा कि यदि बुधवार को निःशक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त नही होता है तो गुरूवार को पुनः मुझसे सम्पर्क करना। अहमदानगर के आवेदक श्री लक्ष्मी सिंह धाकड़ ने बताया कि उन्हें पूरी मजदूरी का भुगतान नही किया गया है। ततसंबंध में श्रम विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया। शमशाबाद के आवेदक श्री दौलत के इलाज के लिए राज्य बीमारी सहायता के तहत प्रकरण तैयार किया गया। अनेक आवेदको के द्वारा बिजली बिल माफ किए जाने की बात रखी। उन आवेदकों कोे योजनाओ के अंतर्गत पात्रता के संबंध में अवगत कराया गया। इसी प्रकार अनेक आवेदकों ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए । उन्हें अवगत कराया गया कि शासन के मापदण्ड अनुसार परीक्षण उपरांत पात्रताधारियों के नाम जोडे़ जाने की कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर एवं नोड्ल अधिकारी सुश्री माधवी नागेन्द्र, तहसीलदार श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

कम्प्यूटराईज्ड ओपीडी पर्ची जारी होगी

जिला चिकित्सालय में इलाज कराने हेतु आने वाले मरीजो के लिए अब शीघ्र ही कम्प्यूटराईज्ड ओपीडी पर्ची जारी की जाएगी। इसके लिए जिला चिकित्सालय में तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने जानकारी देेते हुए बताया कि कम्प्यूटराईज्ड ओपीडी पर्ची के लिए दस रूपए प्रति मरीज के मान से दर निर्धारित की गई है। गरीबी रेखा कार्डधारियों एवं पेंशनरो को उक्त सुविधा संबंधित कार्ड दिखाने पर निःशुल्क प्रदाय की जाएगी। कम्प्यूटराईज्ड ओपीडी पर्ची की वैधता दस दिवस तक रहेगी। 

पर्यावरण जागरूकता रैली सम्पन्न

vidisha news
आमजनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और पाॅलिथिन का उपयोग नही करने का संदेश आज जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर दिया गया। रैली में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, समाजसेवी श्री संदीप सिंह डोंगर के अलावा अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे के अलावा विभिन्न विभागों और निकाय के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। विदिशा नगरपालिका कार्यालय से प्रारंभ हुई पर्यावरण जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई माधव उद्यान में सम्पन्न हुई। यहां जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों ने पौधरोपण में भी सहभागिता निभाई। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर राजस्व निरीक्षक निलंबित

tikamgarh map
टीकमगढ़, 2 जून 2015। शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने राजस्व निरीक्षक श्री आर0डी0 प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ज्ञातव्य है कि श्री गोवर्धन तनय बालचंद यादव निवासी डिकौली तहसील व जिला टीकमगढ के द्वारा दिनांक 14.07.2014 को नायब तहसीलदार उप तहसील बडागांव धसान को इस आशय का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था, उसका बडा भाई स्व0 श्री बंदू यादव तनय श्री बालचंद यादव निवासी डिकौली की कृषि भूमि स्थित डिकौली पर दिनांक 24.05.20144 की रात्रि को कृषि सिंचाई के दौरान विद्युत मोटर चलाते समय करंट लगने के कारण आकस्मिक मृत्यू हो गई थी। जिस कारण आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया था। उक्त आवेदन पत्र पर नायब तहसीलदार उप तहसील बडागांव धसान द्वारा राजस्व निरीक्षक /हल्का पटवारी को पत्र जारी करने हेतु टीप डिकौली द्वारा दिनांक 16.07.2014 को अंंिकत की गई, जिसमें राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी हल्का डिकौली द्वारा दिनंाक 20.07.2014 को मौका पंचनामा तैयार किया गया एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा पत्र दिनंाक 17.03.2015 द्वारा उक्त प्रकरण नायब तहसीलदार को प्रस्तुत किया गया था, जो पंचनामा बनाने के लगभग 08 माह बाद प्रस्तुत किया गया है, जिससे आवेदक को तत्समय आर्थिक सहायता प्रदान कराने मे जानबूझकर विलम्ब किया गया है। उक्त स्थिति अत्यंत ही आपत्तिजनक एवं शासन के दिशा निर्देशो के विपरीत है। इस स्थिति से स्पष्ट प्रतीत होता है कि श्री आर0डी0 प्रजापति राजस्व निरीक्षक बडागांव धसान द्वारा अपने पदीय दायित्वो का सही ढग से निर्वहन न करते हुये पदीय कर्तव्यो में घोर लापरवाही करते हुये स्वेच्छाचारिता पूर्वक प्रकरण लंबित रखा गया है जिससे मृतक के परिवार को तत्कालिक रूप से आर्थिक सहायत उपलब्ध कराने में बिंलब हुआ है। श्री आर0डी0 प्रजापति राजस्व निरीक्षक बडागांव धसान का उक्त कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 3 के (एक) (दो) (तीन ) का स्पष्ट उल्लधंन है इसलिये म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम 9 के तहत श्री आर0डी0 प्रजापति राजस्व निरीक्षक बडागांव धसान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि मेें इनका मुख्यालय जिला कार्यालय टीकमगढ नियत किया गया है। निलंबन अवधि मेें इन्हे नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

आंगनबाडी केन्द्र का संचालन प्रातः 8 बजे से होगा

टीकमगढ़,  2 जून 2015। जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा ने बताया है कि जिलें में संचालनालय, एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार ग्रीष्म काल के दौरान आंगनबाडी केन्द्र का संचालन समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया है। यह समय 30 जून 2015 तक प्रभावशाली रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

कृषि क्रांति रथ द्वारा गांव गांव में किया जा रहा भ्रमण

टीकमगढ़,  2 जून 2015। उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री आर0पी0 गोयल ने बताया कि कृषि क्रांति रथ द्वारा 2 जून को जतारा विकासखंड दरगांयखुर्द, दरगांयकला, बनगायं, पंचमपुरा, मस्तापुर, टीकमगढ़ विकासखंड के हैदरपुर, पगरी, भैला, ककरवाहा, बल्देवगढ़ विकासखंड के फुटेर चक्र- 1,2 धर्मपुरा, खेरा, पलेरा विकासखंड़ के कुडि़याला, बराना, रतवास, निवाड़ी विकासखंड के भीतरी बाघाट, वपरोली तथा पृथ्वीपुर विकासखंड के टौड़ी डिरगुवां तथा भेलसी ग्रामों का भ्रमण किया गया । इसमें विभागीय कर्मचारियों द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई तथा पशुपालन विभाग की ओर से पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।

आज इन ग्रामों होगा भ्रमण
उप संचालक कृषि से प्राप्त सूचना अनुसार कृषि क्रांति रथ 3 जून को जतारा विकासखंड मोहनगढ़, बसनेरा, कुंवरपुरा, इकबालपुरा, रानीपुरा, टीकमगढ़ विकासखंड के भैंसवाही, मोखरा, पराखास, दरगुवा, दरी, डूडाखेरा बल्देवगढ़ विकासखंड के टीला, देरी, भानपुरा, धनेरा, पलेरा विकासखंड़ के मबई, इटायली, निवोरा, निवाड़ी विकासखंड के पुछीकरगुवां, शक्तिभैरों, धवावंगरा तथा पृथ्वीपुर विकासखंड के सिमराखास, सिमरा भाटा, दिगवारकलां ग्रामों का भ्रमण करेगा। इसमें विभागीय कर्मचारियों द्वारा तकनीकी जानकारी दी जायेगी तथा पशुपालन विभाग की ओर से पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
कार्यालय सहायक सह डाटा इन्ट्री आपरेटर की टाईपिंग परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी  

सीधी 02 जून 2015     अपर कलेक्टर डा0 एम.पी.पटेल ने बताया कि जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी में कार्यालय सहायक सह डाटा इन्ट्री आपरेटर की टाइपिंग परीक्षा हेतु 54 अभ्यर्थियों का चयन कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी है। साथ ही यह सूची जिले की बेवसाइट ूूूण्ेपकीपण्दपबण्पद पर अपलोड कर दी गयी है। आगामी टायपिंग परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु परीक्षा स्थल, तिथि एवं समय अलग से घोषित की जायेगी।अपर कलेक्टर ने कार्यालय सहायक के पद हेतु टायपिंग परीक्षा व साक्षात्कार हेतु चयनित आवेदकों की जानकारी देते हुए बताया कि चयनित आवेदक निम्नानुसार हैंः- आराधना गुप्ता, प्राची तिवारी, राम सुजान गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, स्वाति श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार पाण्डेय, नीरज कुमार गुप्ता, राकेश कुमार साहू, विकास सिंह परिहार, प्रिया यादव, विनय सिंह, प्रवीण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गौतम, पवन कुमार तिवारी, सिद्धनाथ वर्मा, प्रियंवदा श्री, रमेश कुमार साहू, ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय, शिवलाल साकेत, तफशील हाशमी, सचिता तिवारी, दीपिका सिंह चैहान, दीप्तिका सिंह बघेल, भारती तिवारी, प्रज्ञा पाण्डेय, आरती द्विवेदी, देवकली प्रजापति, मधु सिंह चैहान, पूजा सिंह, नीति सिंह बघेल, राकेश कुमार सोनी, दिलशेर मोहम्मद, हंसलाल यादव, अरूणेन्द्र कुमार सिंह वैस, एजाज अहमद, मीना पटेल, संध्या कुशवाहा, सीमा कचेर, संगीता केवट, पुष्पेन्द्र प्रजापति, पुष्पेन्द्र कुमार साकेत, राकेश कुमार साकेत, राकेश कुमार साकेत, रश्मि साकेत, टीकम प्रसाद पनिका, आलोप कुमार सिंह, राज कुमार पनिका, ब्रम्हानन्द प्रताप सिंह, प्रतिमा सिंह, भारती सिंह, जयनाथ सिंह गोड़, शिव सिंह, सुबेदास कोल एवं उमेश कुमार मौर्या।  

कृषि अधिकारियों को स्थानान्तरण आदेश जारी  

सीधी 02 जून 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के उपरान्त कृषि अधिकारियों के स्थानान्तरण आदेश जारी किए गए हैं। राज्य शासन के आदेशानुसार इन स्थानान्तरित अधिकारी कर्मचारियों को कृषि महोत्सव (दिनांक 25 मई 2015 से 15 जून 2015 तक होने) के कारण भारमुक्ति का कार्य 16 जून के उपरान्त ही किया जाना सम्भव होगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि सहायक ग्रेड-2 रामचन्द्र तिवारी को शासकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा से अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय सीधी स्थानान्तरित किया गया है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्याम नारायण शर्मा को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रामपुर नैकिन से मझौली, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामजी पाण्डेय को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रामपुर नैकिन से वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय सीधी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बैकुण्ठ प्रसाद द्विवेदी को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मझौली से रामपुर नैकिन, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सी.पी.साकेत को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मझौली से सिहावल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व्यासमणि मिश्रा को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र टिकरी विकासखण्ड मझौली से कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र पथरौला मझौली, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नरेन्द्र सिंह को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र पथरौला विकासखण्ड मझौली से वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र टिकरी विकासखण्ड मझौली स्थानान्तरित किया गया है। इसी प्रकार भू सर्वेक्षण अधिकारी विनोद कुमार सिंह को कार्यालय सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी सीधी भूमि संरक्षण इकाई मझौली से भूमि संरक्षण अधिकारी सिहावल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संतराज सिंह को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सिहावल से कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुसमी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हरिहर प्रसाद गौतम कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र महखोर विकासखण्ड मझौली से वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी विकासखण्ड सिहावल और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जीवेन्द्र सिंह कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी विकासखण्ड सिहावल से कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी विकासखण्ड मझौली स्थानान्तरित किया गया है। 

कृषि क्रांति रथ आज 17 ग्रामों में भ्रमण करेगा  

सीधी 02 जून 2015     उप संचालक कृषि महेन्द्र सिंह चन्द्रावत ने बताया कि आज 3 जून को कृषि क्रांति रथ 17 ग्रामों का भ्रमण कर कृषकों को नई तकनीक की जानकारी देगा। उनके खेतों की मिट्टी का परीक्षण करने के लिए मृदा संकलित करेगा। उप संचालक श्री चन्द्रावत ने बताया कि कृषि क्रांति रथ आज 3 जून को विकासखण्ड सीधी के ग्राम मुनगहा, सरेठी और रौसर ग्रामों का भ्रमण कर रौसर में रात्रि विश्राम करेगा तथा रौसर ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह रथ विकासखण्ड रामपुर नैकिन के ग्राम बोकरो, गौरदह, पोस्ता और अमिलिहा ग्रामों का भ्रमण कर अमिलिहा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कृषि क्रांति रथ 3 जून को विकासखण्ड मझौली के ग्राम दियाडोल, डांगा और खड़ौरा ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा खड़ौरा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। विकासखण्ड सिहावल के ग्राम सेमरी, राजगढ़ और हिनौती ग्रामों का भ्रमण कर कृषि क्रांति रथ हिनौती में कृषि संगोष्ठी आयोजित करेगा। इसी प्रकार विकासखण्ड कुसमी के ग्राम गोतरा, वजपई, गुडवाधार और ददरिहा ग्रामों का भ्रमण कर ददरिहा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।

गांव-गांव का भ्रमण कर कृषि क्रांति रथ कृषकों को दे रहा नई तकनीक की जानकारी

sidhi news
सीधी 02 जून 2015     किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक महेन्द्र सिंह चन्द्रावत ने बताया कि कृषि महोत्सव के दौरान कृषि क्रांति रथ गांव-गांव में घूमकर कृषकों को नई कृषि तकनीक की जानकारी दे रहा है। पच्चीस मई से प्रारम्भ कृषि क्रांति रथ अब तक 115 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर चुका है। क्रांति रथ के सदस्यों के लिए 5 प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसमें 288 किसान उपस्थित थे। इसके साथ ही 123 कृषक शिविर का आयोजन किया जा चुका है। उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर में 6693 किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उप संचालक श्री चन्द्रावत ने बताया कि सूरजधारा योजना के अंतर्गत 178 किसानों को कृषिकिट वितरित किये जा चुके हैं। अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत 769 कृषि किट वितरित किए गए। छः हजार 7 सौ 84 किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग करने की जानकारी दी गई। मिट्टी परीक्षण के लिए एक हजार 371 मिट्टी के नमूने लिए गए। पात्र एवं चयनित वन पट्टाधारियों को 22 किसानों को योजना का लाभ दिया गया। कृषि तथा उद्यानिकी फसलों के नवीन तकनीकों के ग्राम पंचायत भवन में 3 हजार 444 ब्रोसर रखे गए। छः हजार 442 किसानों को जैविक खेती की तकनीक की जानकारी एवं पम्पलेट वितरित किए गए। बलराम तालाब योजना के अंतर्गत 39 तालाबों का शुभारम्भ किया गया, 60 किसानों को मिलाकर कृषक उत्पादन संगठन बनाया गया। कृषि क्रांति रथ के माध्यम से 417 स्प्रिंकलर वितरित किया गया। किसानों को 24 ड्रिप वितरित किए गए। भ्रमण के गांवों मंे बलराम तालाब योजनान्तर्गत 28 तालाबों का भौतिक सत्यापन किया गया। कृषि के साथ उद्यानिकी फसलों तथा कृषि वानिकी को एक हजार 69 कृषकों ने अपनाया। गांवों में वितरित ड्रिप में से 32 ड्रिप का भौतिक सत्यापन किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा बांझपन निवारण हेतु 57 शिविर आयोजित कर 529 पशु वितरित किए गए। नौ हजार 725 पशुओं को औषधि एवं मिनरल मिश्रण वितरित किया गया। दस हजार 699 पशुओं का टीकाकरण किया गया, 337 पशुओं का बधियाकरण किया गया। एक हजार 159 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। छः हजार 409 पशुओं का उपचार किया गया। दो हजार 565 किसानों को किसान क्रेडिटकार्ड वितरित किए गए। प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत 117 किसानों को बीमित किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा योजनान्तर्गत 152 किसानों का बीमा किया गया। अटल पेंशन योजनान्तर्गत 46 किसानों का बीमा किया गया। वन विभाग द्वारा 31 हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। एक सौ पच्चीस किसानों को वन पौधे वितरित किए गए। ऊर्जा विभाग द्वारा 2 हजार 142 किसानों को नवीन पम्प कृषक अनुदान योजना के पम्पलेट वितरित किए गए, 33 किसानों ने नवीन पम्प कृषक अनुदान के लिए आवेदन पत्र दिया। तीन सौ 90 किसानों को खेतों के स्थायी पम्प कनेक्शन दिए गए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 4 हजार 103 किसानों को ग्राम में स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु ब्रोशर वितरित किया गया। मेरा खेत मेरी माटी योजना के अंतर्गत 446 निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण किया गया। पैंतालिस स्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष पोषण दिवस में 119 आंगनबाडि़यों में विशेष पोषण दिवस मनाया गया। 

अपर कलेक्टर ने सहायक वर्ग-3 को निलम्बित किया 

सीधी 02 जून 2015     अपर कलेक्टर डा0 एम.पी. पटेल ने जनपद पंचायत सिहावल वर्तमान तहसील कार्यालय सिहावल के सहायक वर्ग-3 राजेश कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। अपर कलेक्टर श्री पटेल ने बताया कि जनपद पंचायत सिहावल के तत्कालीन सहायक वर्ग-3 राजेश कुमार पटेल द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत ग्राम तरका की श्रीमती निर्मला साकेत के पेंशन स्वीकृति में लापरवाही और बिलम्ब किए जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय उपखण्ड कार्यालय गोपद बनास नियत किया गया है।

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम की सहायता से निर्मला को मिली राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि  

सीधी 02 जून 2015     बहरी तहसील के ग्राम तरका की निर्मला साकेत के लिए मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम समाधान आॅन लाईन वरदान साबित हुआ है। इस कार्यक्रम की सहायता से निर्मला साकेत को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। तरका गांव की निर्मला साकेत के पति की मृत्यु वर्ष 2013 में हो गई थी। पति की मृत्यु के पश्चात जनपद पंचायत सिहावल द्वारा 18 जुलाई 2014 को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनान्तर्गत 20 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर दी गई लेकिन उसके खाते में उक्त सहायता राशि जमा नहीं की जा रही थी। निर्मला साकेत ने जनपद सिहावल के कई चक्कर लगाए लेकिन वहाॅं के सीईओ और संबंधित लिपिक यह जानकारी देते थे कि तुम्हारी राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि आरटीजीएस के लिए सीधी गई है। जब तक आरटीजीएस नहीं होगा राशि नहीं मिलेगी। जनपद के कई चक्कर लगाने के बाद थक हारकर निर्मला ने अपनी शिकायत समाधान आॅन लाईन कार्यक्रम में की। समाधान आॅन लाईन में शिकायत करते ही निर्मला को 19 मई 2015 को राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि 20 हजार रूपये का भुगतान किया गया। साथ ही निर्मला साकेत को समय पर राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं विधवा पेंशन का लाभ प्रदान करने में बरती गई लापरवाही के कारण जनपद पंचायत सिहावल के राष्ट्रीय परिवार सहायता के लिपिक शरद पाण्डेय एवं पेंशन शाखा के लिपिक राजेश पटेल को निलम्बित कर दिया गया है तथा तत्कालीन सीईओ सुभाष शर्मा जनपद पंचायत हरदा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल को भेजा गया है। 

आठवें दिन किसान क्रांति रथ के माध्यम से 820 किसान हुए लाभान्वित

सीधी 02 जून 2015     किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक महेन्द्र सिंह चन्द्रावत ने बताया कि कृषि महोत्सव के आठवें दिन एक जून को कृषि क्रांति रथ समस्त विकासखण्डों के 15 ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया तथा 16 किसान शिविर आयोजित किए गए। शिविर में 692 कृषक उपस्थित होकर कृषि वैज्ञानिक तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा बताई गई योजनाओं तथा कृषि तकनीक से लाभान्वित हुए। उप संचालक कृषि श्री चन्द्रावत ने बताया कि सूरजधारा योजना के अंतर्गत 20 किसानों को बीज किट प्रदान किया गया। अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत 61 किसानों को धान बीज के किट वितरित किए गए। 820 किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग सहित जैविक खेती कार्यक्रम के पम्पलेट वितरित किए गए, 188 किसानों के खेत से मृदा परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूने लिए गए। उन्होंने समस्त किसानों से अपील की है कि गांव में कृषि क्रांति रथ पहुंचने पर अधिक से अधिक किसान उपस्थित होकर कृषि तकनीक की जानकारी प्राप्त करें और सुअवसर का लाभ उठायें। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
अनुराग तिवारी की भृत्य के पद पर नियुक्ति

balaghat map
नि:शक्त जनों के लिए आरक्षित रिक्त पदों की विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत आजाद नगर रांझी जबलपुर निवासी श्रवण बाधित अनुराग तिवारी को तहसील कार्यालय बैहर में वेतनमान 4440-7440-1300 ग्रेड पे तक भृत्य के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। श्री तिवारी को 15 दिनों के भीतर पदस्थापना स्थल पर उपस्थित होने कहा गया है। अन्यथा यह नियुक्ति स्वत: समाप्त हो जायेगी। तहसील कार्यालय बैहर में पहले भृत्य के पद पर वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से श्रवण बाधित मुरैना जिले के निवासी सुरेन्द्र सिंह का चयन किया गया था। लेकिन उनके 15 दिनों के भीतर कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होने के कारण प्रतिक्षा सूची में प्रथम स्थान के उम्मीदवार अनुराग तिवारी को यह नियुक्ति प्रदान की गई है। 

03 जून को कटंगी में किसान संगोष्ठी का आयोजन, किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील
कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए 25 मई से 15 जून 2015 तक चलने वाले कृषि महोत्सव के अंतर्गत आगामी 03 जून को कटंगी में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी ने बताया कि इस संगोष्ठी में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक, जैविक खेती, मत्स्य पालन, रेशम कृमि पालन, उन्नत नस्ल के पशु पालन के बारे में जानकारी दी जायेगी। संगोष्ठी में किसानों को शासन की योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी। कटंगी एवं उसके आसपास के ग्रामों के किसानों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में संगोष्ठी में आयें और कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दल से संवाद करें। 

एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन सूची जारी
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में प्रवेश सत्र 2015-16 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई है। चयनित छात्र-छात्राओं को आगामी 15 जून 2015 तक जाति प्रमाण पत्र, कक्षा 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची एवं अन्य संबंधित दस्तावेज 15 जून 2015 तक कार्यालय प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में कार्यालयीन समय में जमा करने कहा गया है। जिन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश के लिए दस्तावेज जमा कर दिये गये हैं, उन्हें पुन: दस्तावेज जमा नहीं करना है। एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 6 वीं में शिक्षा सत्र 2015-16 में प्रवेश के लिए छात्राओं में कुमारी रचना नाग, मंजू परते, सरस्व्ती, रीया उईके, यास्ता सैयाम, रीतिका, हिमांशी मेरावी, आशनी मर्सकोले, दीक्षा सिंह, प्रज्ञा नेवारे, प्रतिमा तेकाम, सलोनी कोडोपे, संतोषी मरकाम, होमेश्वरी उईके, अश्वनी, इस्मिता धुर्वे, अंजली कुमरे, श्रृष्टि सिंह, गरिमा सिंह छेदाम, लिलिमा परते, उपासना मरकाम, नटालिया तिर्की, खुशबू धुर्वे, सलोनी धारणे, भारती, भूमिका उईके, मनीषा परते, दुर्गेश्वरी परते व मीनाक्षी मरकाम का चयन किया गया है।इसी प्रकार छात्रों में रौनक मेरावी, आशिष इनवाती, धनंजय उईके, हिमांशु उईके, राहुल चौधरी, राहुल, शरद  परते, अमन परते, दलवीर मेरावी, गगन तेकाम, अनिल पिता मेहर सिंह,, अभिषेक इनवाती, अरूण कुमार मरकाम, दुर्वाशा जाम्भुरे, हर्ष मरकाम, अनिल पिता मोहपाल सिंह, अनिरूध्द धुर्वे, पुनित ककोड़िया, भावेश धुर्वे, रोमेश्वर धुर्वे, कुणाल घोरमारे, नरेन्द्र धुर्वे, अमन पन्द्रे, लालचन्द्र धुर्वे, विशाल पन्द्रे, हिमांशु मेरावी, शिवम सैयाम, अनुजशाह टेकाम, मनोज मेरावी, मोहित तेकाम का एकलव्य विद्यालय की कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयन किया गया है। 

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए 15 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित
म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। शिक्षा सत्र 2015-16 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 50 अभ्यर्थियों को विदेश में शोध उपाधि एवं स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा गया है। इस छात्रवृत्ति के लिए आगामी 15 जून 2015 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। शोध उपाधि छात्रवृत्ति के लिए आवेदक को स्नातकोत्तर परीक्षा में 50 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होना चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अध्यापन, शोध, व्यवसायिक अनुभव, एम.फिल. उपाधि प्राप्त होना चाहिए। जबकि स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदक को स्नातक परीक्षा में 55 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु 01 जनवरी 2015 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए आवेदक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख रु. से अधिक नहीं होना चाहिए। एक ही परिवार के एक से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति की पात्रता नहीं रहेगी। 

बी.एड. एवं एम.एड. में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग से सत्र 2015-17 में बी.एड. एवं एम.एड. अप्रशिक्षित शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के शिक्षकों की अलग-अलग वरिष्ठता अनुसार सूचियां वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक-1, अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 एवं व्याख्याता, प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, शिक्षक की चयन सूची नियमानुसार एवं पात्रतानुसार वरिष्ठताक्रम में जारी किया जाना है इसके लिए 06 जून 2015 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट में आवेदन जमा किया जाना है । निर्धारित तिथि के बाद जमा किए गये आवेदनों पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा ।

जिला आबकारी कार्यालय में किराये के वाहन के लिए निविदा आमंत्रित
जिला आबकारी कार्यालय बालाघाट में अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य के लिए 03 वाहनों की आवश्यकता है। ये वाहन 08 जून 2015 के बाद से 31 मार्च 2016 तक की अवधि के लिए किराये पर रखे जायेंगें। इच्छुक वाहन मालिक आगामी 08 जून 2015 को दोपहर 2 बजे तक किराये पर वाहन लगाने के लिए निविदा भर सकता है। निविदा 08 जून को दोपहर 3 बजे खोली जायेगी। किराये पर लिये जाने वाले वाहन का पंजीयन 2012 के पूर्व का नहीं होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
जनसुनवाई में 112 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

panna news
पन्ना 02 जून 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा अपर कलेक्टर अनिल खरे ने 112 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान ही अधिकारियों को निर्देश देकर कई आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण कराया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने ग्राम सुडौर के निवासियों द्वारा बनाए गए शौचालयों की राशि के भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम रंजोरपुरा के आवेदक लखनलाल कुशवाहा की लंबित कपिल धारा कूप निर्माण राशि का तत्काल भुगतान करने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने ग्राम बनौली निवासी अमपोला लोधी तथा तीन अन्य हितग्राहियों के पेंशन प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आवेदिका रती बाई निवासी ककरा की इंदिरा आवास कुटीर निर्माण की द्वितीय किश्त देने तथा पेंशन के नियमित भुगतान के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। जनसुनवाई में मुआवजा वितरण, आंगनवाडी कार्यकर्ता की नियुक्ति, हैण्डपम्प सुधार, बिजली बिलों में सुधार, मजदूरी भुगतान, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित आवेदन पत्रों की सुनवाई की। उन्हांेंने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करने तथा हर सप्ताह प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक में जनसुनवाई के आवेदन पत्रों के निराकरण की भी समीक्षा की जाती है। अधिकारी आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।                       

राजस्व विभाग के 15 कर्मचारी हुए स्थानान्तरित

पन्ना 02 जून 15/शासन की स्थानान्तरण नीति के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 गौरीशंकर शेजवार की अनुशंसा के बाद राजस्व विभाग के 15 कर्मचारियों के स्थानान्तरण आदेश जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने स्थानान्तरित कर्मचारियों को एक सप्ताह के अन्दर नवीन पदस्थापना में उपस्थित होने तथा पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार सहायक ग्रेड-2 श्रीमती जुबेदा खातून को एसडीएम कार्यालय पवई से तहसील कार्यालय अजयगढ, सहायक गे्रड-3 झण्डीलाल अहिरवार को तहसील कार्यालय पन्ना से तहसील देवेन्द्रनगर तथा दरयाब सिंह सहायक ग्र्रेड-3 तहसील कार्यालय रैपुरा से स्थानीय निर्वाचन कार्यालय पन्ना स्थानान्तरित किया गया है। इसी तरह सहायक ग्रेड-3 मोहम्मद असलम को कलेक्ट्रेट कार्यालय से तहसील कार्यालय रैपुरा, सुरेन्द्र कुमार शर्मा सहायक गे्रड-3 को तहसील कार्यालय गुनौर से तहसील पन्ना, कृष्णपाल सिंह भृत्य तहसील पन्ना से तहसील अजयगढ तथा रामगोपाल बाल्मीक भृत्य तहसील पवई से तहसील पन्ना स्थानान्तरित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार सहायक ग्रेड-2 देवसिंह मौरे कलेक्ट्रेट पन्ना से एसडीएम कार्यालय पवई, सहायक गे्रड-2 रामलखन शर्मा को भूअर्जन शाखा से रीडर अपर कलेक्टर, सहायक गे्रड-2 राजेन्द्र प्रजापति को राजस्व आडिट शाखा से तहसील कार्यालय पन्ना तथा लीलाधारी कुशवाहा सहायक ग्रेड-3 को तहसील कार्यालय गुनौर से तहसील पन्ना स्थानान्तरित किया गया है। सहायक गे्रड-3 रामकुमार कोरी को तहसील देवेन्द्रनगर से तहसील पन्ना, सहायक गे्रड-3 उमाशंकर दुबे को कार्यालय स्थानीय निर्वाचन से तहसील कार्यालय गुनौर, सहायक ग्रेड-3 संतोष रजक को तहसील कार्यालय पन्ना से विधि शाखा कलेक्ट्रेट पन्ना एवं श्रीमती वंदना प्रजापति सहायक गे्रड-3 को विधि शाखा पन्ना से राजस्व आडिट शाखा कलेक्ट्रेट में स्थानान्तरित किया गया है।                               

दो को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

पन्ना 02 जून 15/शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार दो शासकीय सेवकों की असमय मृत्यु पर उनके निकटतम वारिस को अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया गया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार लक्ष्मीकांत पाण्डेय पटवारी निवासी हुजूर तहसील रीवा की एक सितंबर 2010 को मृत्यु हो गई थी। उनके पुत्र श्री शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय को तहसील कार्यालय रैपुरा में सहायक गे्रड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। इसी प्रकार राजस्व निरीक्षक हामिद खान निवासी भोपाल की 19 मई 2013 को शासकीय सेवा के दौरान मृत्यु हो गई थी। उनके पुत्र मोहसीन खान को तहसील कार्यालय रैपुरा में सहायक गे्रड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने आदेश जारी होने के एक सप्ताह के अन्दर इन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। नियुक्ति के समय इन्हें मेडिकल बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र तथा मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। 

उचित मूल्य दुकान संचालक नियमों का कडाई से पालन करें-कलेक्टर

पन्ना 02 जून 15/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत जिले में समग्र पोर्टल पर सत्यापित अन्त्योदय अन्न योजना परिवार तथा प्राथमिकता श्रेणी के पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची के आधार पर खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री नियंत्रित दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान द्वारा निर्देश दिए गए है कि सरकारी संस्थाओं द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानें नियत दिनों एवं समय पर खोली जाए। प्रत्येक दुकान पर बोर्ड लगाकर दुकान संबंधी जानकारियां प्रेषित की जाए। दुकान में स्टाक पंजी, वितरण पंजी का नियमानुसार संधारण किया जाए। प्रत्येक माह दुकानों को आवंटित होने वाली सामग्री का वितरण होने के तुरन्त बाद राशि को संबंधित बैंक शाखा में जमा कराया जाए। जिससे खाद्यान्न सामग्री तथा केरोसिन के उठाव एवं वितरण में किसी प्रकार की आर्थिक असुविधा उत्पन्न न हो। कुछ विक्रेताओं द्वारा विगत माहों में खाद्य सामग्री वितरण होने के उपरांत भी राशि समय पर बैंक में जमा नही कराई गई। महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देश दिए गए है कि ऐसे दुकानदारों की सूची प्रस्तुत करें। जिससे दुकानदारों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराकर आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। 

खाद का तत्काल अग्रिम उठाव तथा वितरण करें-कलेक्टर

पन्ना 02 जून 15/शासन द्वारा किसानों को बिना ब्याज के खाद के अग्रिम उठाव की सुविधा दी गई है। जिले की सभी सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सभी किसानों से खाद का अग्रिम उठाव करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि किसान यदि अभी खाद का उठाव तथा भण्डारण कर लेंगे तो उन्हें आगामी फसल की बुवाई के समय खाद की चिंता नही करनी पडेगी। समितियों में नकद राशि देकर भी किसान खाद ले सकते हैं। कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को सभी समितियों में खाद का तत्काल पर्याप्त भण्डारण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समिति किसानों को तत्काल खाद का वितरण करें। उप संचालक कृषि भी अपने मैदानी अमले के माध्यम से किसानोें को खाद के अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित करें। गेंहू खरीदी केन्द्रों में आने वाले किसानों को भी खाद के उठाव के लिए प्रेरित करें। 

समाधान आॅनलाईन में मुख्य सचिव ने की आवेदन पत्रों में सुनवाई

panna news
पन्ना 02 जून 15/वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री एन्टोनी डिसा ने विभिन्न जिलों के आवेदकों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई करके उनका निराकरण किया। उन्होंने भोपाल, सागर, विदिशा, सीधी, सिंगरौली, मण्डला, टीकमगढ तथा छतरपुर जिले के आवेदकों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। प्रसूति सहायता के प्रकरण के संबंध में निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना तथा श्रम विभाग के तहत यदि मजदूर पंजीकृत है तो उसकी पुत्र वधु को भी प्रसूति सहायता का लाभ देने संबंधी संशोधन योजना में करें। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं से लाभान्वित करें। इसके लिए कलेक्टर विशेष अभियान चलाएं। इन योजनाओं से आमजन विशेषकर गरीबों को बीमा सुरक्षा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कई जिलों द्वारा 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को बीमा लाभ देने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में बिजली बिल, सहायता राशि के भुगतान, बीमा सहायता, वन भूमि संबंधी प्रकरण तथा मजदूरी भुगतान के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक आई.पी. अरजरिया तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

मलेरिया की जानकारी देने रथ रवाना

पन्ना 02 जून 15/जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। इस माह में लोगों को मलेरिया से बचने की जानकारी देने के लिए ग्रामीण अंचलों में रथ का भ्रमण कराया जाएगा। इस रथ को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ उन चिन्हित ग्रामों में भ्रमण करेगा जहां 1000 की आबादी में 5 मलेरिया पाजीटिव पाए गए हैं। भ्रमण के दौरान ग्रामों में शिविर लगाकर बुखार पीडितों की जांच की जाएगी। इसके अलावा बुखार एवं लार्वा का सर्वे कार्य किया जाएगा। जिले के ग्रामीण अंचलों में लगने वाले हाट बाजारों में प्रदर्शनी के माध्यम से आम आदमी को मच्छर एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर आईपीडीपी कार्यालय में मलेरिया संबंधी चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में मलेरिया से बचाव, मच्छरों को पैदा होने से रोकने के उपायों का प्रदर्शन किया गया। 

आबकारी विभाग ने जप्त की अवैध शराब

पन्ना 02 जून 15/गत दिवस आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने जिला आबकारी अधिकारी को मदिरा दुकानों की सघन निगरानी तथा शराब की अवैध बिक्री पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस क्रम में दो जून को सहायक आबकारी अधिकारी पन्ना ने पुलिस बल के सहयोग से ग्राम करहिया थाना सलेहा में अवैध शराब की बिक्री कर कार्यवाही करते हुए शराब जप्त की। इस संबंध में प्रभारी आबकारी अधिकारी श्री अतुलकर ने बताया कि ग्राम करहिया में दीपकुमारी पटेल के मकान से 32 पाव देशी शराब, 28 पाव गोवा विस्की एवं 13 बोतल वियर जप्त की गई। इनका मूल्य लगभग 7 हजार रूपये है। अवैध शराब की बिक्री का प्रकरण दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है। 

नेस्ले पर दर्ज हो सकता है केस, 13 में 10 सैंपल टेस्ट में फेल

$
0
0
दिल्ली में नेस्ले के नूडल ब्रैंड मैगी के 13 में से 10 सैंपल टेस्ट में फेल पाए गए हैं। इनमें लेड की मात्रा ज्यादा पाई गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बुधवार को मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले के अफसरों के साथ मुलाकात करेंगे। एक टीवी चैनल से बातचीत में जैन ने कहा है कि बुधवार को इस मामले में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दिल्ली सरकार शहर से मैगी हटवा सकती है और केस भी दर्ज करवा सकती है।वहीं, केरल स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन ने राज्य भर में अपने आउटलेट्स पर मैगी न बेचने का फैसला किया है। राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अनूप जैकब ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। ऐसा बैन लगाने वाला केरल देश का पहला राज्य है। केरल सरकार ने यह फैसला उन खबरों के मद्देनजर किया है, जिनमें बताया जा रहा है कि मैगी में खतरनाक केमिकल पाए गए हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक हैं। इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार मैगी को लेकर बुधवार को एक हाई लेवेल मीटिंग करेगी।

मैगी के नूडल्स में हेल्थ के लिए नुकसानदायक लेड कन्टेंट मिलने की खबरों के बाद इसे बनाने वाली कंपनी नेस्ले के एक अन्य प्रोडक्ट मिल्क पाउडर में जिंदा लार्वा और घुन मिलने की बात सामने आई है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, कोयंबटूर के फूड एनालिसिस लैब की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि कंपनी के मिल्क पाउडर के 380 ग्राम पैकेट के एक सैंपल में 28 लाइव लार्वा और 22 सिटोफिलस ओरिजे (चावल में मिलने वाले घुन) मिले हैं। तमिलनाडु की फूड सेफ्टी विंग ने इस मिल्क पाउडर को अनसेफ घोषित किया है। फूड सेफ्टी ऑफिसर आर कठिरवन ने रिपोर्ट की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि इस साधार पर नेस्ले के सभी प्रोडक्ट्स को अनसेफ नहीं घोषित किया जा सकता।

कोयंबटूर के पुलियाकुलम के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर के. प्रेम अनंत ने अपने 18 महीने के जुड़वा बच्चों के लिए नेस्ले का NAN PRO 3 मिल्क पाउडर का 380 ग्राम का पैकेट खरीदा था। जब वह पैकेट को खोलकर मिल्क पाउडर निकाल रहे थे, तो उन्हें लार्वा मिले। जिस बच्चे को यह मिल्क पाउडर खिलाया गया, उसे दो दिन बाद कथित तौर पर स्किन एलर्जी हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अनंत ने इसकी शिकायत नेस्ले के कस्टमर केयर में की। कंपनी ने लोकल एरिया मैनेजर को मामले की जांच के लिए भेजा। मैनेजर ने प्रोडक्ट रिप्लेस करने का ऑफर दिया, लेकिन अनंत ने इससे इनकार कर दिया। 29 अप्रैल को वह तमिलनाडु के फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की कोयंबटूर शाखा में पहुंचे। यहां उन्होंने टेस्टिंग के लिए सैंपल दिए।

अंग्रेजी अखबार ने प्रोडक्ट सैंपल की जांच करने वाले फूड एनालिस्ट आर थेनमोजी के हवाले से बताया कि जांच के लिए दिए गए नेस्ले के मिल्क पाउडर NAN PRO 3 का सैंपल फूड सेफ्टी के मानकों के मुताबिक नहीं हैं। इसमें जिंदा कीड़े निकले। अखबार ने रिपोर्ट की कॉपी भी अपने पास होने का दावा किया है। नेस्ले के गुड़गांव स्थित हेड ऑफिस में कंपनी के पीआरओ एम. हिमांशु का कहना है कि वह इस मामले को देख रहे हैं। कंपनी की ओर से इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं दी गई है।

राज्य भूमि कानून में बदलाव चाहते हैं

$
0
0
भूमि अधिग्रहण बिल पर हमलावर विपक्ष को करारा जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नई सरकार बनने के बाद करीब-करीब सभी राज्यों की सरकारों की तरफ से आग्रहपूर्वक मांग की गई कि इस कानून में परिवर्तन करे। उन्होंने कहा कि आज राज्यों में सभी दलों की सरकारें हैं और हमारे भी ध्यान में आया है कि जल्दबाजी में बने हुए 2013 के कानून में, किसान विरोधी जितनी बातें हैं, विकास विरोधी जो प्रावधान हैं, अफसरशाही को बढ़ावा देने के लिए जो व्यवस्थाएं है, उनको ठीक करके किसान को संरक्षित करना चाहिए ।

एक साक्षात्कार के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा देश के नागरिकों से एक सवाल है कि इस झूठ को फैलाने वालों से यह सवाल पूछें क्या भारत सरकार के पास जमीन होती है? सबको मालूम है कि जमीन राज्य सरकारों के पास होती है। अपना कार्यालय बनाने के लिए भी भारत सरकार को जमीन राज्य सरकारों से मांगनी पड़ती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ एवं स्वार्थी माहौल के कारण सत्य लोगों तक पहुंचने में कई रुकावटें आई हैं। जैसे भूमि अधिग्रहण बिल से व्यावसायिक घरानों के लिए जमीन ली जाएगी, ये झूठ फैलाने में हमारे विरोधी दिन-रात एक कर रहे हैं। हमने जो सुधार सूचित किए हैं उनसे एक इंच जमीन भी उद्योग को मिलने में सुविधा नहीं होगी। ये सरासर झूठ है लेकिन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है जैसे-जैसे निष्पक्ष लोग सत्य जानते जाएंगे और जानने लगेंगे, वैसे-वैसे स्वार्थी राजनीतिक शक्तियां अलग-थलग पड़ जाएंगी।

किसान इस नए बिल से अधिक सुरक्षित महसूस करेगा, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है। पहले के भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव करना, न भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा था और न ही मेरी सरकार का।
नए विधेयक के जरिए किसान हित मोदी ने कहा कि नए विधेयक के जरिए हम जो सुधार करना चाहते हैं अगर वो नहीं लाते, तो किसानों के लिए सिंचाई योजनाएं असंभव बन जातीं। गांवों में किसानों को पक्के रास्ते नहीं मिलते, गांव में गरीबों के लिए घर नहीं बन पाते।

इसलिए गांव के विकास के लिए, किसान की भलाई के लिए, कानून की जो कमियां थी वो दूर करनी जरूरी थीं। इसकी मांग राज्यों ने भी की थी। हमने किसान हित में एक पवित्र एवं प्रमाणिक प्रयास किया है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में झूठ बेनकाब होगा और भ्रम से मुक्ति मिलेगी। जानबूझ के फैलाए गए भ्रम से देश को मुक्ति मिलेगी ।


सीतामढ़ी में अष्टधातु की तीन मूर्ति चोरी

$
0
0
बिहार में सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत गांव स्थित एक मंदिर से अपराधियों ने कल देर रात अष्टधातु की तीन मूर्तिया चुरा ली ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अपराधियों ने कल रात उत्तरी पंचायत गांव स्थित एक मंदिर में घावा बोला । इसके बाद अपराधियों ने मंदिर से अष्टधातु निर्मित भगवान राम की एक और मां सीता की दो मूर्तिया चुरा ली । मूर्तियों की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रूपये है ।

सूत्रों ने बताया कि मंदिर का पुजारी आज सुबह जब मंदिर गया तो मूर्तियों को गायब पाया । इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
बच्चे पकड ने वाली गेंग से क्षेत्र मे दहशत
पारा--जन चर्चा हे कि नगर सहीत आसपास के ग्रामीण अंचल मे बच्चे पकड ने वाली गेंग सक्रिय हे। दुर दराज सहीत आसपास के अंचल मे यह जन चर्चा जारो पर चल रही हे कि क्षेत्र मे कोई दस बाराह लोगो कि बच्चे को पकड ने वाली गेंग सक्रिय हे। हाला कि इस खबर के बारे मे पुष्टी होना शेष हे फिर भी क्षेत्र के ग्रामीण भीषण गरमी के चलते  रात्री मे अपने घरो के बाहर सोते थे मे से अधिकंाश लोगो ने वपस अपने अपने घरो मे सोना शुरू कर दिया हे।जन चर्चा मे ऐसा बताया जाता हे कि अज्ञात महिलाए या पुरूष दिन मे क्षेत्र  की रेंकी करते व सुनसान जगह पर यदि कोई बच्चा युवक या महिला पुरूष मिल जाते हे तो उसे कोई चिज सुघांकर बेहोश कर के उठा लेजाते हे। वही रात्री मे घरो के बाहर सोने वाले  किसी भी बच्चे महिला या पुरूष को भी इसी प्रकार दवाई सुघांकर बेहोश कर उठा लेजाते हे। इस तरह की चर्चा नगर के गली चोराहो पर जगह जगह चल रही हे।चर्चा ओ मे यह बात भी चल रही हे कि इस प्रकार की गेंग के काई दो हजार लोग इस तरह से बच्चे को गायब करने के लिए निकले हे जो कि भिन्न भिन्न शहरो नगरो अथवा गांवो मे फेले हे। इस बात मे कितनी सत्यता हे इस बाबत कोई जानकारी जिले के पुलिस महकमे सहीत किसी के पास नही हे। न ही किसी आदमी ने अभी तक इस प्रकार की कोई रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज करवाई हे।अलबत्ता कही किसी के अचानक गायब हो जाने या कही चले जाने की घटना को इस बच्चेा के चुराने वाली बात से जोड कर देख रहे हे। गत रात मे भी नगर के तलाब फलिए से दो बच्चे बिना बताए कही चले गए तो चर्चा निकल पडी की की हो नहो यह काम उसी गेंग का हे बाद मे पता चला की उक्त दोने बच्चे अपने किसी रिस्तेदार के यहा सुरक्षित हे। बात जो भी हो पर कही न कही आंग जरूर लगी हे वर्ना धुआं युही नही उठता ओर नही लोग दहशत मे जीते,नही अपने बच्चो को देर तक अकेले घुमने से रोकने की सलाह देते।

नेषनल हाई-वे 59 को लेकर सांसद भूरिया ने प्रधानमंत्री को लिखी पाती
  • अधुरे  निर्माणकार्य एवं पेचवर्क के ठेकेदार के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही का किया निवेदन

झाबुआ---नेषनल हाई-वे क्रमांक 59, इन्दौर अहमदाबाद  मार्ग की दुर्दषा को लेकर रतलाम झाबुआ के सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को बार बार प़त्र लिखने के बाद भी कोई प्रभावी कदम नही उठाये जाने को  लेकर सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने  पुनः एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी को पत्र लिख कर इस राष्ट्रीय राजमार्ग के लिये पत्र लिखा है जिसमें श्री भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को  विस्तार से वस्तुस्थिति बताते हुए उल्लेखित किया है कि इन्दौर (मध्यप्रदेश) एवं अहमदाबाद (गुजरात) मेट्रो शहर होकर क्रमशः मध्यप्रदेश एवं गुजरात की आर्थिक राजधानिया है ।मानव संसाधन के विकास और वाणिज्य की गतिविधियाॅ के विस्तार के माध्यम से क्षेत्र की आर्थिक उन्नति हेतु दोनो राजधानीयों को सडक मार्ग से तीव्र गति से जोडने के उदेश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 59 वर्ष 2010 में बी.ओ.टी. रोड के रूप में फोरलेन बनाने का निर्णय लिया जाकर तत्कालीन यु.पी.ए. सरकार ने 22 फरवरी 2010 को आई.वी.आर.सी.एल. इन्दौर-गुजरात टोल लिमिटेड से अनुबंध किया गया था । अनुबंध के अनुसार यह निर्माण कार्य 14 फरवरी 2013 तक पूर्ण किया जाना था । उक्त कम्पनी ने 20 अगस्त 2010 को कार्य भी प्रांरभ कर दिया था किन्तु गत 2 वर्षो से इस राजमार्ग का कार्य अपूर्ण हालत मेें बंद है ।  राजमार्ग के इस कार्य के पूर्ण नही होने के कारण यू.पी.ए. सरकार में रहे मंत्री ओर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया राज्य सरकार को दोषी बता रहे है और उनकी कांगे्रस पार्टी अनर्गल प्रचार कर रही है । जबकि अनुबंध की सम्पूर्ण अवधि और बाद में माह मई 2014 हमारी सरकार बनने तक देश में यु.पी.ए. सरकार कार्यरत हुई है किन्तु यु.पी.ए. सरकार ने इस राज्य मार्ग के अंतर्गत धार-झाबुआ के मध्य के 16 कि.मी. वनखण्ड एवं अभ्यारण क्षेत्र में रोड निर्माण के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार से अनुमति प्राप्त किये बिना ही कम्पनी को रोड निर्माण का ठेका दे दिया तथा बाद में कार्य प्रारंभ होने के दोैरान तथा कार्य बंद होने की अवधि  में उक्त अनुमति प्राप्त करने के लिए कोई कार्यवाही नही की । श्री भूरिया ने अपने पत्र में यह भी उल्लेखित किया है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान उक्त राजमार्ग का मध्यप्रदेश के सीमा के अंदर का कार्य राज्य सरकार को दिये जाने का निवेदन भी केन्द्र सरकार से किया था । किन्तु  यु.पी.ए. सरकार द्वारा इस संबंध में कोई उत्तर नही दिया गया । श्री भूरिया के अनुसार यु.पी.ए. सरकार में संबंधित मंत्री, अधिकारियों और तत्कालिन जनप्रतिनिधियो द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया और उनकी निरंतर बढती गई अवैध धनराशि की मांग के कारण कम्पनी को इस राजमार्ग का काम अधूरा छोडने के लिए विवश होना पडा है ऐसा उन्हे बताया गया है ।गतवर्ष वर्षो के पूर्व अधूरे मार्ग के गड्ढे भरवाने का ठेका पूर्व सांसद ने अपने व्यवसायिक भागीदार को 17 करोड रूपये में दिलवाया था । जो आधा अधूरा किया गया व जितना कार्य किया गया था वह भी प्रथम बारिश के साथ ही धुल गया । अधूरे निर्माण कार्य ओैर गड्ढो की वजह से 16 फरवरी 2015 को इस मार्ग पर धार-झाबुआ के मध्य माछलिया घाट की 200 फीट गहरी खाई में यात्री बस गिर जाने से 9 व्यक्तियो की तत्काल मृत्यु और 44 व्यक्तियो को गंभीर रूप से घायल होने की घटना से में आपको अवगत करा चुका हूॅ । इस प्रकार उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा गंभीर अपराधिक कृत्य किये गये है । जिसके फलस्वरूप आवागमन सुलभ नही होने से भारी राष्ट्रीय हानि तथा जनहानि कारित हुई है एवं आम जनता  को निरंतर उत्पीडन सहन करना पड रहा है । मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि व्यापक जनहित में इस राजमार्ग निर्माण को अनुबंध और क्रियान्वयन संबंधी उक्त अवधि में यु.पी.ए. सरकार के सभी संबंधित व्यक्तियो की त्वरित गति से सी.बी.आई. से जाॅच करवाई जाकर दोषी व्यक्तियो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व अपराधिक प्रकरण विशेष न्यायालय में दाखिल करवाये जावें ।

सईद मकरानी को हज कमेटी का जिलाध्यक्ष बनने पर दी गई बधाईया, विधायक बिलवाल को जन्म दिन की बधाईया दी गई 

jhabua news
झाबुआ---जिले के लिये अभी तक हज के लिये कोई सदर नियुक्त नही होने से कई परेषानियों का सामना करना पडता था । प्रदेष हज कमेटी के प्रदेषाध्यक्ष हाजी इनायत हुसैन कुर्रेषी ने  सईद मकरानी को जिलाध्यक्ष नियुक्त करके जिले को एक सौगात दी है । वही आज ही विधायक शांतिलाल बिलवाल का भी जन्म दिन होने से उनका स्वागत करते हुए हम गौरवान्वित है । श्री बिलवाल ने अपने डेढ वर्ष के कार्यकाल में उल्लेखनीय काम किये है और आगे भी वे औरसमय देकर अंचल की खुषहाली के लिये अपनी सार्थक भूमिका निभाते रहेगें । उक्त उदगार मंगलवार को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने जिला हज कमेटी के  जिला अध्यक्ष के पद पर सईद मकरानी की नियुक्तिपर आयोजित सम्मान समारोह मे हजरत चांदषाह वली गुलाबषाह वली की दरगाह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त  किये । ज्ञातव्य है कि जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के परामर्ष एवं प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य की अनुसंषा पर मध्यप्रदेष हज कमेटी के प्रदेषाध्यक्ष हाजी इनायत हुसैन कुर्रेषी ने सईद मकरानी को  हज कमेटी जिला झाबुआ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है । इरषाद कुर्रेषी के हज कमेटी जिलाध्यक्ष बनने पर सांसद दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,  राजेन्द्रकुमार सोनी, बबलु सकलेचा, इरषाद कुर्रेषी, प्रवीण सुराना, राजू डामोर,मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, मौलाना खुर्षीद कादरी, हाजी अनवर, हाजी गफुर, सदर जाकीर हुसैन कुर्रेषी, इलिायखान, अमजदखान,बबलू सैयद, युनुसखान, परवेज कुर्रेषी, अमजद मकरानी, लाला मुजम्मिल, र्दीप्तीन मकवाना आदि ने सईद मकरानी को बधाई दी । वही विधायक शांतिलाल बिलवाल के जन्म दिन पर भी उन्हे बधाइ्रया दी गई । कार्यक्रम का संचालन लाला मुजम्मिल ने किया ।कार्यक्रम के पूर्व हजरत चांदषाहवली गुलाबषाह वली की दरगाह पर दुआऐं मांगी गई तथा अम्नो अमन की कामना की गई ।

पेंषनर संगठन की बैठक 5 जून को

झाबुआ---जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि पेंषनर्स संगठन की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक दिनांक 5-जून षुक्रवार को दोपहर 1 बजे से पेंषनर कार्यालय एकलव्य भवन थांदला गेट पर आयोजित की गई है । बैठक में नवीन गठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, सरंक्षकों, परामर्षदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अनिवार्य रूप  से इस बैठक में उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझावों से अनुग्रहित करें ।

श्री पाठक के सेवा निवत्ति पर दी गई भावभीनी बिदाई, 42 वर्षीय सेवाकाल में जनसेवा में समर्पित रहे पाठक

jhabua news
झाबुआ---कर्मचारी एवं अधिकारी सभी को अपनी शासकीय सेवा के  पूरा होने  के बाद सेवानिवृति की स्थिति अवंष्यमभावी है । किन्तु सेवाकाल में उसके द्वारा निष्ठा एवं लगन के साथ की गई सेवाओं एवं सरकारी कार्य को  पूजा मान कर संपन्न करने की आदत निष्चित ही व्यक्ति के सेवा निवृति के बाद भी अन्य सहयोगियों एवं कम्रचारियों के लिये अनुकरणीय होती है । जिला कोषालय में 42 सालों  अपनी सेवाओं के माध्यम से हेमेन्द्र पाठक ने एक अनुकरणीय स्थान हांसील किया है । बेहद ईमानदारी एवं लगन के साथ कार्य करके तािा अपने सहयोगियों को भी पूरा मार्गदर्षन एवं सहायता देकर उन्होने हरेक के दिल को जीता है। सेवा निवृति पर उन्हे बिदा करते समय हम अविभूत है और उनको आदर्ष मान कर सभी अपने कर्तव्य संचालन को संकल्प लेते है । उक्त बात जिला कोषालय झाबुआ के लेखा सहायक हेमेंन्द्र पाठक की सेवा निवृति पर जिला पेंषन अधिकारी बलराम चैहान ने व्यक्त किये । जिला कोषालय झाबुआ में 20 जुलाई 1973 से 31 मई 2015 तक सतत 42 साल सेवा करने वाले लेखा सहायक हेमेंन्द्र पाठक की सेवा निवृति पर जिला कोषालय झाबुआ में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला पेंषनअधिकारी बलरात चैहान के अलावा जिला कोषालय अधिकारी  श्रीमती ममता चंगोड, सहायक कोषालय अधिकारी आइ्र एसव रावत, दिनेष पारगी, मंगनलाल सांकला के अलावा पूरा कोषालयीय परिवार उपस्थित था ।श्री पाठक के सेवा निवृति पर जिला कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने उन्हे काफी मेहनती मृदु व्यवहार का धनि, कार्यो के प्रति समर्पित एवं नियमों की जानकारी रखने वाला व्यक्तित्व बताया । इस अवसर पर जिला कोषालय की ओर से  उन्हे पुष्पमालायें पहिनाकर स्वागत किया गया तथा उपहार स्वरुप स्मृति चिन्ह दिये गये । श्रीपाठक की सेवा निवृति के अववसर पर गोपाल कालोनी में भी सांयकाल श्री पाठक के सम्मान में जिला कोषालय एवं परिजनों के लिये स्नेहभोज का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भाजपा एवं सहकारिता के वरिष्ठनेता लक्ष्मीनारायण पाठक सहित बडी संख्या में परिजन एकत्रित हुए और श्री पाठक की सेवा निवृति पर पुष्पहारों से उनका सम्मान किया गया । इसअवसर पर श्री पाठक ने कहा कि जिला कोषालय मे सभी साथियों एवं अधिकारियों का उन्हे भरपुर सहयोग एवं स्नेह प्राप्त हुआ जिसे विस्मृत किया जाना संभव नही हेै। इस अवसर पर बडी संख्या में स्नेहीजनों ने श्री पाठक को सेवा निवृति पर सम्मान करते हुए बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की ।

जल संरक्षण हेतु कुए , नदी , तालाबों का संरक्षण जरूरी, जल संरक्षण हेतु श्रमदान के माध्यम से किए जा रहे कार्य 

jhabua news
झाबुआ---म.प्र.जन अभियान परिषद् के विकासखण्ड रानापुर में गठित प्रस्फुटन समितियों द्वारा विगत 3 माह से जल संरक्षण के क्षैत्र में श्रमदान के माध्यम से गांव कंजवानी , माण्डलीनाथू, मोहनपुरा, अगेरा , मातासुला, आंबाकुआ सहित अन्य ग्रामों में समिति सदस्य एवं ग्रामीणजनों द्वारा गांव में पुर्व से निर्मित जल संरचनाए जैसे कुए, तालाब, नदी पर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता एवं गहरीकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक गांव में समिति के माध्यम से 30-50 श्रमदानियों की संख्या में 2 से 4 घण्टें तक श्रमदान के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इस सामुहिक प्रयास से जल संरक्षण के क्षैत्र में छोटा ही सही परन्तु सफल परिणाम प्राप्त हो रहा है गावं में ग्रामीणों के मन में जल संरक्षण के क्षैत्र मंे कार्य के प्रति जागरूकता का भाव जागृत हो रहा है। वही गांव में सामाजिक कार्यक्रमों के चरण में समितियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है जिसमें नषामुक्ति, पर्यावरण जागरूकता, षिक्षा जैसे कार्यक्रम प्रमुख है ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति आंबाकुआ द्वारा अकार्ड अल्ट्रेषन समिति के सहयोग से परिषद् के मार्गदर्शन में तम्बाकू निषेध दिवस पर नषामुक्ति ग्राम चैपाल रखी गई जिसमें परिषद् के ब्लाक समन्वयक प्रवेष षर्मा द्वारा गांव को नषामुक्त बनाकर आदर्ष ग्राम बनाने हेतु नषामुक्ति संकल्प दिलाया गया । वही प्रमुख वक्ता सेवा गुण्डिया द्वारा नषे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए युवाओं से नषा छोडने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन संस्था के भरत नायक ने किया । कार्यक्रम में षुभम गुण्डिया, प्रताप सोलंकी, प्रवीण रोझ, रमण रोझ, ष्यामा मखोडिया, नन्दा डांगी, सागंरिया गामड, मुकाम मुजाल्दा उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएं 

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन संयुक्त कलेक्टर श्री एन.एस.राजावत ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में नाथिया पिता खुना,अमनसिंह पिता भुरू, ज्ञानसिंह पिता भुरू, छगन पिता ज्ञानसिंह,सागरिया पिता भुरू निवासी बलोला विकासखण्ड रामा तहसील झाबुआ ने पेंतृक भूमि के बंटवारे के लिए आवेदन दिया। बालू पिता नानजी सिंगाड निवासी ग्राम सामली तहसील पेटलावद ने स्थानीय राजस्व अमले द्वारा कपट पूर्वक कार्य कर राजस्व अभिलेख में गडबडी करने तथा गलत विक्रय पत्र का निष्पादन करने की शिकायत की। दलसिंह पिता वालिया निवासी वागलावाट मोहनिया तहसील राणापुर ने आदिवासी विकास विभाग में कन्या आश्रम वागलावाट मोहनिया आश्रम में चैकीदार के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। रेशमा पति बाबूलाल डामोर निवासी जीवन ज्योति अस्पताल रोड मेघनगर ने आवास स्वीकृति के लिए आवेदन दिया। मडिया पिता शकरिया निवासी एजनपुरा तहसील झाबुआ ने इंदिरा आवास की दूसरी किश्त का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती रेनू पति उदेसिंग निवासी ग्राम तलावपाडा तहसील पेटलावद ने माही नहर में डूब में जा रही भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। कनिया पिता पिदिया निवासी पिपलीपाडा तहसील झाबुआ ने विकलांग पत्नी की पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती गंगाबाई पति मकना निवासी खालखण्डवी तहसील मेघनगर ने नसंबंदी आॅपरेशन की प्रोत्साहन राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सुकिया पिता पुनिया निवासी कचलदरा तहसील मेघनगर ने काबिज वनभूमि का स्थाई वनाधिकार पत्र दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती फुलीबाई निवासी गुन्दीपाडा तहसील झाबुआ ने वृद्धा विधवा पेंशन एवं आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। बालक छात्रावास कल्याणपुरा के वाटरमेन, भृत्य एवं रसोइयन ने कलेक्टर दर से वेतन का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सुनिल पिता कस्सु निवासी वडलीपाडा तहसील राणापुर ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत सीसीबी बैंक राणापुर से ऋण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।

जिले में 290447.50 क्विंटल गेहूॅ खरीदा गया, किसानो को 421148875.00 रूपये का भुगतान हुआ

झाबुआ---जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खान ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से 25 मार्च से 26 मई तक गेहूॅ खरीदी की गई। जिले में 290447.50 क्विंटल गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1450 रू. प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 421148875.00  रूपये का भुगतान किया गया। अब तक कुल 290396.00 क्विंटल गेहूॅ का परिवहन कर भण्डार ग्रह तक पहुचा दिया गया है।

गाॅव का हेण्डपम्प खराब है, तो 9200067890 डायल करे

झाबुआ---यदि आपके गाॅव का हैण्डपम्प खराब है, तो हैण्डपम्प की हर पेरशानी दूर करवाने के लिए 9200067890 नम्बर डायल करे, या अपने एन्ड्रायड मोबाईल पर एमपीजल एप्प डायनलोड कर शिकायत दर्ज कराये और आसानी से समाधान व सूचना पाये।

अब तक 162 गाॅवो में घूमा रथ, 3 जून को कृषि क्रांति रथ 18 गाॅव में देगा तकनिकी जानकारी

झाबुआ---जिले में 25 मई से कृषि महोत्सव प्रारंभ गया है। कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक चलेगा। इस दौरान कृषि क्रांति  रथ प्रतिदिन हर ब्लाक में 3 ग्रामों में भ्रमण कर रहे है एवं एक गाॅव में रात्रि विश्राम। जिले के 6 ब्लाक के 18 गाॅव में यह रथ प्रतिदिन भ्रमण कर रहे है। 25 मई से 2 जून तक यह रथ जिले के 162 गाॅवों का भ्रमण कर चुके है। यह रथ 3 जून को झाबुआ ब्लाक के कोटडा, भोयरा एवं ढेकलछोटी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम ढेकल छोटी में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम बलोला, रजला एवं गुलाबपुरा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम गुलाबपुरा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक रानापुर के ग्राम कुशलपुरा, रूपाखेडा एवं कंजावानी खास. में भ्रमण करेगा एवं ग्राम कंजावानी खास में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम मुजाल, खोखरखांदन एवं मादलदा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम मादलदा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक पेटलावद में ग्राम पीठडी, बेकल्दा एवं सलुनिया बडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम सलुनिया बडा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक मेघनगर में ग्राम वडलीपाटा, देवीगढ में भ्रमण करेगा एवं ग्राम देवीगढ में रात्रि विश्राम करेगा। कृषि क्रांति रथ के साथ एक तकनीकि दल भी भ्रमण कर रहा है जो किसानो को खेती संबंधी उन्नत तकनीको की जानकारी देगा। किसानो की मांगो, समस्याओं का समाधान करेगा एवं किसानो के खेतो की मिटटी का परीक्षण कर साॅइल हेल्थ कार्ड दिये जायेगा। किसान को यह बताया जाएगा कि उसे अपने खेत में किस प्रकार की और कितनी मात्रा में खाद डालनी है। जैविक खेती की ओर किसानो को अग्रेषित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। किसान के लाभो में वृद्धि करने के लिए हर तरह का तकनीकी सहयोग कृषि क्रांति रथ में उपस्थित दल द्वारा दिया जाएगा। कृषि क्रांति रथ के भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग, विद्युत मण्डल पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवक भी भ्रमण कर विभाग से संबंधित सेवाएॅ ग्रामीणो को देगे।

दहेज प्रताड़ना का अपराध कायम
      
झाबुआ---फरियादी पूजा पति राकेश मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी उज्जैन ने बताया कि आरोपी राकेश पिता बाबुलाल मालवीय निवासी पेटलावद ने उसके साथ धार्मिक रीति रिवाज से हुई शादी के दिन से उसको दहेज में वाशिंग मशीन व मो0सा0 नही दी, कहकर लगातार प्रताडि़त कर मारपीट की थी। महिला थाना उज्जैन के अप0क्र0 08/15 की केश डायरी प्राप्त होने पर कायमी की गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 214/2015 धारा 498-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मानसून चिंता का प्रमुख कारण : राजन

$
0
0

monsoon-resion-for-worry-said-rajan
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि इस साल मानसूनी बारिश औसत से कम रहने की सूरत में महंगाई दर बढ़ सकती है और देश के आर्थिक विकास की रफ्तार धीमी हो सकती है। आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि महंगाई और विकास दर का अनुमान लगाने में अभी मानसून के प्रभाव पर सर्वाधिक प्रमुखता से विचार किया जा रहा है। मौद्रिक नीति समीक्षा के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में राजन ने कहा कि कमजोर दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव पर सर्वाधिक प्रमुखता से गौर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आरबीआई मानसून की प्रगति और उसके नकारात्मक प्रभाव से निपटने में सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर नजर बनाए रखेगा। राजन ने कहा, "पहले भी अल नीनो का प्रभाव रहा था। 2002-03 में बारिश कम हुई थी, लेकिन सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण कीमतें नहीं बढ़ी थीं।"राजन ने कहा कि सरकार कई तरीके से हस्तक्षेप कर सकती है, जैसे कि अनाजों का भंडार तैयार कर सकती है या दलहन जैसी कमोडिटी का आयात कर सकती है।

राजन ने जनवरी 2016 के लिए महंगाई दर का अनुमान बढ़ाकर छह फीसदी कर दिया, जिसे उन्होंने पहले 5.8 फीसदी पर रखा था। 2015-16 की दूसरी द्विमाही मौद्रिक नीति समीक्षा के बयान में उन्होंने कहा, "खरीफ सत्र के लिए, भारतीय मौसम विभाग के पहले अनुमान की चिंता बनी है, जिसमें दक्षिण पश्चिम मानसून के दीर्घावधि औसत से सात फीसदी कम रहने की बात कही गई थी। आस्ट्रेलियाई मौसम ब्यूरो द्वारा अल नीनो प्रभाव शुरू होने की पुष्टि करने से यह चिंता और बढ़ गई।"राजन ने यह भी कहा कि कृषि समर्थन मूल्य में वृद्धि को नियंत्रित करने से भी महंगाई कम करने में मदद मिलेगी।

महाशक्ति नहीं वरण मुफ्तखोरों का देश बना रही हैं अनुदान आधारित अर्थात खैराती योजनायें

$
0
0
विभाजन के पश्चात् हमारे देश भारतवर्ष में अधिकाँश समय तक केन्द्र की सत्ता में सत्तासीन रहने वाली कांग्रेस सहित उसकी सभी धर्मनिरपेक्ष सहयोगी राजनैतिक पार्टियां , और अब केन्द्र में तथा राज्यों में कुछ हद तक भारतीय जनता पार्टी भी अपनी वोट बैंक बनाने के उद्देश्य से आम जनता को भान्ति-भान्ति के अनुदान आधारित योजनाएं अर्थात सब्सिडी वाली खैराती योजनाएं चलाकर लुभाने का प्रयत्न करने में लगी रहती हैं । अगर इसी प्रकार वोट बैंक की लालच में राजनीतिक पार्टियाँ अनुदान वाली योजनाओं को चलाती रहीं तो इनकी लोक-लुभावन नीतियाँ भारतवर्ष को महा शक्तिनही वरण मुफ्तखोरों का देश बना कर रख देंगी जहाँ भारतवर्ष का आम आदमी जानवरों की तरह खायेंगे -पियेंगे, बच्चे पैदा करेंगे और फिर मर जायेंगे । केन्द्र व राज्यों की सरकार को चलाने में और बनाए रखने की लालच में इस्तेमाल की जा रही इस प्रकार की अदूरदर्शितापूर्ण नीतियों से यह देश एक बहुत बडा अराजक गाँव बन कर रह गया है अथवा बन कर रह जायेगा । तो यह है मित्रों इन विदेशी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसकी छद्म धर्मनिरपेक्ष सहयोगी पार्टियों की अदूरदर्शी नीति। दिल्ली उपराज्य में उनचास दिनों तक और पुनः अब अनुदान वाली योजनाओं के नाम पर आम आदमी पार्टी के द्वारा कृत कार्य - कलापों से मचे आतंक , अव्यवस्था , उद्धम और उपजी अराजकता से इस सत्य का आभाष हो जाता है कि अनुदान आधारित खैराती योजनाएं देश में क्या अराजक स्थिति उत्पन्न कर रही हैं अथवा कर सकती है ? केन्द्र की सत्ता से बड़ी बेआबरू होकर सत्ताच्युत हुई कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियाँ अभी भी यही करने में लगी हुई हैं और बहुसख्यक हित में किये जा रहे मोदी सरकार के सभी कार्यों ,योजनाओं और नीतियों को आँख मूंदकर विरोध करने और भारतीय जनता को बरगलाने में लगी हुई हैं ।

यह एक सर्वविदित तथ्य है कि सिर्फ खाना - पीना और सुरक्षा के साथ आराम करना, बच्चे पैदा करना और मर जाना तो जानवर भी करते हैं परन्तु उन का कोई देश या इतिहास नहीं होता। उसी प्रकार जो मनुष्य शारीरिक आवशयक्ताओं की पूर्ति में ही अपना जीवन गंवा देते हैं। उन के और पशुओं के जीवन में कोई विशेष अन्तर नहीं रहता। विभाजन के पश्चात् भारतवर्ष में प्रजातांत्रिक प्रणाली आधारित राज्य व्यवस्था कायम है यहाँ सभी नागरिकों के मत समान माने जाते हैं अर्थात सभी देशवासियों के मत एकसमान महत्व के हैं । इसका अर्थ है कि देश के राष्ट्रपति के मत (वोट) का जो महत्व है , वही महत्व राष्ट्रपति के घर में चौका - बासन करने वाली या फिर झाड़ू करने वाली के मत का भी है ( माना जाता है ) । यह सभी जानते हैं कि कोई भी देश केवल आम आदमियों के बल पर महा शक्ति नहीं बन सकता , उसके लिए आम आदमियों के बीच भी खास आदमियों, विशिष्ठ प्रतिभाओं वाले नेताओं की आवश्यकता होती है।

सता की लालच में फंसी कांग्रेस , उसकी छद्म धर्मनिरपेक्ष सहयोगी पार्टियाँ तथा आम आदमी पार्टी व कुछ हद तक भाजपा के नेता यह नहीं जानते कि हमारे पूर्वजों ने मुफ्त खोरी के साथ जीने की प्रवृति को स्पष्टतः मना किया है , इनकार किया है , नकारा है और पुरुषार्थ के साथ ही कुछ पाने पर बल दिया है। पुरातन भारतीय ग्रंथों में श्रम की अनिवार्यता पर बल दिया गया है और समाज अर्थात मनुष्य के सभी चारों ही आश्रमों में श्रम करने की नितांत आवश्यकता व महता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है । सहस्त्राब्दियों वर्ष पूर्व जब पश्चिम के अमेरिका तथा यूरोप आदि विकसित देशों में जब मानव का नामोनिशान भी कहीं नहीं था तब संसार के सर्वप्रथम कानून (विधान) के ग्रन्थ अर्थात संहिता - मनुसंहिता के रचनाकार ऋषि मनु ने अपने विधान मनुस्मृति 7- 137-138 मे कहा है -

यत्किंचिदपि वर्षस्य दापयेत्करसंज्ञितम्।
व्यवहारेण जीवंन्तं राजा राष्ट्रे पृथग्जनम्।।
कारुकाञ्छिल्पिनश्चैव शूद्रांश्चात्मोपजीविनः।
एकैकं कारयेत्कर्म मसि मसि महीपतिः ।। - मनु स्मृति 7- 137-138

अर्थात -राजा (सभी तरह के प्रशासक) अपने राज्य में छोटे व्यापार से जीने वाले व्यपारियों से भी कुछ न कुछ वार्षिक कर लिया करे। कारीगरी का काम कर के जीने वाले, लोहार, बेलदार, और बोझा ढोने वाले मज़दूरों से कर स्वरुप महीने में एक दिन का काम ले।

नोच्छिन्द्यात्मनो मूलं परेषां चातितृष्णाया।
उच्छिन्दव्ह्यात्मनो मूलमात्मानं तांश्च पीडयेत्।।
तीक्ष्णश्चैव मृदुश्च स्यात्कार्यं वीक्ष्य महीपतिः।
तीक्ष्णश्चैव मृदुश्चैव राजा भवति सम्मतः ।। - मनु स्मृति 7- 139-140

अर्थात - (प्रशासन) कर न ले कर अपने मूल का उच्छेद न करे और अधिक लोभ वश प्रजा का मूलोच्छेदन भी न करे क्यों कि मूलोच्छेद से अपने को और प्रजा को पीड़ा होती है। कार्य को देख कर कोमल और कठोर होना चाहिये। समयानुसार राजा( प्रशासन) का कोमल और कठोर होना सभी को अच्छा लगता है। अत्यन्त प्राचीन काल में लिखे गये मनुसमृति के ये श्लोक आज भी अत्यन्त ही प्रासंगिक हैं और आजकल के उन नेताओं के लिये भी अत्यन्त महत्वपूर्ण व महत्वशाली शिक्षा हैं जो चुनावों से पहले खास मजहब के लिए शिक्षण व चिकित्सीय संसथान , हज सब्सिडी , लैपटॉप, मुफ्त बिजली-पानी, और तरह तरह के लोक लुभावन वादे करते हैं और स्वार्थवश बिना सोचे समझे देश के बजट का संतुलन बिगाड देते हैं। अगर उन्हें जनता की बुनियादी जरुरियातों , आवश्यकताओं का अहसास है तो सत्ता समभालने के समय से ही जरूरी वस्तुओं का उत्पादन बढायें, वितरण प्रणाली सें सुधार करें, उन वस्तुओं पर सरकारी टैक्स कम करें न कि उन वस्तुओं को फोकट में बाँट कर, जनता को रिश्वत के बहाने अपने लिये वोट संचय करना शुरु कर दें। अगर लोगों को सभी कुछ मुफ्त पाने की लत पड जायेगी तो फिर काम करने और कर देने के लिये कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं होगा।

सिवाय भारतवर्ष के आजकल पानी और बिजली जैसी सुविधायें संसार मे कहीं भी मुफ्त नहीं मिलतीं। उन्हें पैदा करने, संचित करने और फिर दूरदराज तक पहुँचाने में, उन का लेखा-जोखा रखने में काफी खर्चा होता है। अगर सभी सुविधायें मुफ्त में देनी शुरू हो जायेंगी तो एक तरफ तो उन की खपत बढ जाये गीऔर दूसरी तरफ सरकार पर बोझ निरंकुशता के साथ बढने लगेगा। क्या जरूरी नहीं कि इस विषय पर विचार किया जाये और सरकारी तंत्र की इस सार्वजनिक लूट पर अंकुश लगाया जाये। अगर ऐसा नहीं किया गया तो फोकट मार लोग देश को दीमक की तरह खोखला करते रहेंगे और एक दिन चाट जायेंगे। आरक्षण और सबसिडी आदि दे कर अर्थात खैरात बांटकर चुनाव तो जीता जा सकता है, परन्तु वह समस्या का समाधान नहीं है। इस प्रकार की बातें समस्याओं को और जटिल कर देंगी। इमानदार और मेहनत से धन कमाने वालों को ही इस तरह का बोझा उठाना पडेगा जो कभी कम नहीं होगा और बढता ही जायेगा।



live aaryaavart dot com

अशोक “प्रवृद्ध’
गुमला 
(झारखण्ड)

शब-ए-बरात पर विशेष : शब-ए-बरात को लिखी जाती है बंदों की तकदीर

$
0
0
मुसलमान भाई इस रात में कब्रिस्तान जाते हैं और अपने अजीजों के लिए दुआ-ए-मगफिरत करते हैं। इस रात बंदों की तकदीर लिखी जाती है। शब फारसी शब्द है। इसका अर्थ रात है। बराअत का अर्थ नजात यानी छुटकारा है। असली शब्द बराअत ही है। बरात या बारात नहीं। इस रात को अल्लाह तआला अनगिनत लोगों को जहन्नुम से नजात व छुटकारा अता करते हैं 

shab-e-barat-article
शब-ए-बरात को लैलत-उल-बरात भी कहा जाता है। शब-ए-बारात का अर्थ है, एक बुलंदी रात। इस रात को अल्लाह तआला अनगिनत लोगों को जहन्नुम से निजात अता करते हैं। यह गुनाहों से माफी की रात है। हजरत-ए-आयशा से रवायत (वर्णन) है कि खुदा के रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि अल्लाह इस रात अपनी रहमत के दरवाजे खोल देता है। सूरज डूबने से लेकर सूरज उगने तक अपने बंदों पर खास रहमत की नजर करता हैं। पूछता है-‘है कोई ऐसा जो अपने गुनाहों से माफी मांगे और मैं उसे बख्श दूं, है कोई रोजी का तलबगार, जिसे रोजी दूं, है कोई मुसीबत का मारा, जिसे मैं निजात दूं।’ यह सिलसिला सुबह फजर तक जारी रहता है। इस रात को अल्लाह के जानीब से बंदों के लिए रोजी-रोटी, हयात-व-मौत व दिगर काम की सूची तैयार (फेहरिस्त) की जाती है। शब-ए-बारात की पूरी रात अल्लाह की इबादत में गुजारना बहुत बड़ी नेकी है। इस रात के पहले हिस्से में कब्रिस्तान जाकर पूर्वजों के कब्रो की जियारत करने और दूसरे हिस्से में कुरआन पाक को तिलावत, नफल व तहजूद की नमाज अदा कर रो-रो कर अल्लाह से अपनी गुनाहों की मगफीरत मांगने से अल्लाह बंदों की गुनाहों की बखशिश कर देते है।

shab-e-barat-article
इस्लामी कैलेंडर के आठवीं महीने को शाबान कहा जाता है। माहे शाबान के 15वीं की रात को शब-ए-बारात कहा जाता है। मजहबे इस्लाम में शाबान एक मुकददश महीना माना जाता है। इस महीना को हजरत मोहम्मद सलल्ललाहे अलैहे व सल्लत का महीना करार दिया गया है। इस रात अल्लाह पाक अपने शान व शौकत के मुताबिक आसमान से दुनिया में रहमतों का नजूल फरमाता है और ऐलान करता है कि है हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की उम्मतों (अनुयायियों) के लिए एक ऐसी रात (शब-ए-बरात) बनाई है, जो चार सौ साल की इबादत के बराबर है। शब-ए-बरात की इबादत हजार महीनों की इबादत के बराबर है। क्योंकि इस रात को अल्लाह पाक के दरबार में तौबा कबूल होती है। मजहबे इस्लाम के पैगम्बार हजरत मोहम्मद (सल्ले) ने फरमाया है कि शब-ए-बारात की रात को जागा करो, और दिन में रोजा रखो। आज की रात को मगफरत यानि कि माफी की रात भी कहते हैं। शब एक फारसी शब्द है जिस का अर्थ रात है और बारात अरबी शब्द है जिस का अर्थ निजात यानी छुटकारा है। आज की रात लोग कब्रिस्तान जाते हैं। अपने पूर्वजों के लिए दुआ करते हैं। फातिहा पढ़ते हैं। पूरी रात लोग जग कर इबादत करते हैं और अपने गुनाहों के लिए माफी मांगते हैं। इस रात में अल्लाह की इबादत व दिन में रोजा रखना अफजल माना गया है। खास बात यह है कि माहे शाबान से रमजान की तैयारी शुरु हो जाती है। शब-ए-बारात अल्लाह की मुकददस रातों में एक अनमोल रहमत व फजीलत वाली रात है। जिस का जिक्र कुरान व हदीश में कई बार आया है। इस रात की गई दुआएं कबूल होती है और इसका बड़ा सबाब मिलता है। 

रवायत है कि हजरत ईसा अलैहिस्सलाम एक बार एक रास्ते से गुजर रहे थे, जहां उन्होंने एक खूबसूरत पत्थर देखा। जब वे करीब गए तो पत्थर फट गया और उसमें से एक आदमी निकला, उसके हाथ में अंगूर से लदी शाख थी। वह आदमी चार सौ साल से वहीं खुदा की इबादत में मश्गूल था। हजरत ईसा अलैहिस्सलाम हैरत में पड़ गए। तब खुदा की तरफ से आवाज आई कि ऐ ईसा मैंने अपने महबूब हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की उम्मतों (अनुयायियों) के लिए एक ऐसी रात (शब-ए-बरात) बनाई है, जो चार सौ साल की इबादत के बराबर है। एक हदीस में आया है कि रजब जहां अल्लाह का महीना है वहीं शाबान पैगंबर मोहम्मद (सल.) का। इस महीने में रोजा रखने, कुरआन की तिलावत करने, खुदा का जिक्र करने आदि की बहुत फजीलत है। हजरत आईशा फरमाती हैं कि इस माह में पैगंबर मोहम्मद (सल.) अक्सर रोजा रखते थे। अल्लाह के रसूल इतना रोजा रखते थे कि रमजान का महीना शुरू हो जाता था। वे इस माह में रातभर में इबादत किया करते थे। पंद्रहवीं की रात को इबादत करना बहुत अफजल है। उस रात में तिलावत करना और विशेष नमाज पढ़ने का बहुत सवाब है। यह महीना रमजान से पहले अपने को तैयार करने का है। अल्लाह के रसूल ने फरमाया है कि इस रात में गुनाहों की माफी होती है। अल्लाह जमीन पर अपने फरिश्तों को भेजता है। फरिश्ते बंदे से पूछते हैं कि है कोई गुनहगार है जिसे माफी चाहिए। अल्लाह उस रात इबादत करने वाले बंदों से खुश होता है। जहां तक हो सके इस रात में इबादत और तिलावत करनी चाहिए। मस्जिदों में जाकर इबादत करने का सवाब अधिक है। शाम से ही इबादत का वक्त शुरू हो जाता है और सुबह की नमाज तक रहता है। एक हदीस यह भी है कि सही मायने में यह महीना रमजान की शुरुवात वाला महीना है। अगर बंदा इस माह में रोजा रखेगा तो उसे रमजान में रोजा रखने में कोई तकलीफ नहीं होगी। इस माह में रोजा रखने का फायदा यह है कि बंदा अपने आप को रमजान का रोजा रखने के लिए अपने को मानसिक शारीरिक रूप से तैयार कर लेता है। 

हदीस शरीफ में भी जिक्र आता है कि रसूल-ए-खुदा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम इस रात में जन्नतुल बकी के कब्रिस्तान तशरीफ ले गए। वहां वे दुआ पढ़ रहे थे। उस रात हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम हजरत-ए-आयशा रजियल्लाहो अन्हा के घर में थे। वह तलाश करती हुईं आईं तो आप (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) ने उन्हें इस रात की अहमियत बताई। शब-ए-बरात का यह अमल रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम से साबित है। इस तरह इस रात कब्रिस्तान जाना और वहां दफन लोगों के लिए दुआ करना सुन्नत पर अमल करने की श्रेणी में आएगा। आज भी मुसलमान इस रात में कब्रिस्तान जाते हैं और अपने अजीजों के लिए दुआ-ए-मगफिरत करते हैं। इस रात बंदों की तकदीर लिखी जाती है।

शब फारसी शब्द है। इसका अर्थ रात है। बराअत का अर्थ नजात यानी छुटकारा है। असली शब्द बराअत ही है। बरात या बारात नहीं। हिजरी पंचांग का आठवां महीना शाबान उल मुअज्जम की पंद्रहवीं रात को शब-ए- बराअत कहा जाता है। इसलिए कि इस रात को अल्लाह तआला अनगिनत लोगों को जहन्नुम से नजात व छुटकारा अता करते हैं। इस रात की बड़ी फजीलत है। अल्लाह मुसीबत के मारों को मुसीबत से नजात देते हैं। खुद से बंदों को मुआफ करना और बख्शना चाहते हैं। इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण रात में भी कुछ लोगों की मुआफी नहीं होती है। उन बदनसीबों में रिश्ते-नाते को तोड़ने वाले, मां-बाप की नाफरमानी करनेवाले और शराबी भी शामिल हैं। हाल यह है कि आदमी रात भर जागकर अल्लाह से जन्नत की दुआ करता है, लेकिन जो मां-बाप जन्नत का दरवाजा खोलते हैं, वे अपने बेटे के जुल्म से सिसक रहे हैं। इन बुराइयों से दूर रहकर खुद को अल्लाह से करीब रखना शब-ए-बराअत का असल पैगाम है। 




shab-e-barat-article

सुरेश गांधी 
लेखक आज तक से संबंद्ध है 

विशेष : पैसों से खबरें छपवाकर क्रांति करने का जज्बा

$
0
0
मीडिया के सहयोग के बिना क्या आज किसी राजनैतिक पार्टी और आन्दोलन का अस्तित्व सचमुच संभव नहीं रह गया। इस बारे में याद आता है 90 का दशक जब अखबारों के ज्यादातर पाठक सवर्ण बिरादरी के थे। मुसलमानों में भी अखबारों की पहुंच बहुत कम थी। जाहिर है कि इसकी वजह से अखबारों का रुझान भी एक पक्षीय था। दैनिक जागरण और दैनिक आज जैसे अखबारों ने अयोध्या में 30 नवम्बर 1990 को पुलिस द्वारा गोली चलाने से सैकड़ों कारसेवकों के मारे जाने की जो अनर्गल खबरें छापी थीं वह इसी एक पक्षीय आवेग का परिणाम था। इसी दौर में मण्डल आयोग की रिपोर्ट के क्रियान्वयन को लेकर सवर्ण युवकों द्वारा आत्मदाह और आत्महत्या करने की गढ़ी हुई खबरें भी छापी जा रही थीं लेकिन जल्द ही अखबारों को समझ में आ गया कि वे राजनीति के भाग्य विधाता नहीं हैं। अम्बेडकरवादी आन्दोलन, मण्डल आन्दोलन और अयोध्या विवाद की पृष्ठभूमि में अस्तित्व रक्षा के लिये चिंतित मुसलमानों की राजनैतिक जागरूकता का अचानक बढ़ा ग्राफ अखबारों के लिये एक नया स्पेस तैयार कर रहा था। उधर अखबारों के बीच प्रसार संख्या बढ़ाने की जीवन मरण की लड़ाई छिड़ी हुई थी। नतीजा यह हुआ कि नये स्पेस को हथियाने के लिये अखबारों ने एकदम शीर्षासन कर दिया। मायावती के बारे में आपत्तिजनक समाचार प्रकाशन के बाद दैनिक जागरण के लखनऊ कार्यालय में जो हंगामा हुआ था उसके बाद अखबार ने यह फैसला लेना चाहा था कि उसमें बसपा की खबरें नहीं छपेंगी लेकिन जागरण अपने इस संकल्प पर टिका नहीं रह सका। 

प्रतिद्वंद्वी अखबार कहीं दलित चेतना के विस्फोट की वजह से उभरे नये पाठक संसार को न हथिया लें इस कारण जागरण ने बिना शर्त बसपा के सामने समर्पण करते हुए उसके समाचार प्रकाशित करने शुरू कर दिये। तमाम अखबार मण्डल समर्थक खबरों और आलेखों को जगह देने लगे। नवभारत टाइम्स जैसे दक्षिणपंथी अखबार ने सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दो महत्वपूर्ण रविवारीय परिशिष्ट प्रकाशित किये। मण्डल आयोग की रिपोर्ट लागू होने की पृष्ठभूमि में प्रकाशित किये गये एक परिशिष्ट में पिछड़ा आन्दोलन के व्यापक आयामों पर आधारित अन्य लेखों के अलावा एक एक्सक्लूसिव स्टोरी इस बात पर थी कि किस तरह से अखबारों ने जिन युवकों की आत्महत्या को मण्डल आयोग की रिपोर्ट लागू होने के चलते उनके अवसाद से जोड़ा था वे वास्तव में प्रेम प्रसंग में निराशा या अन्य वजह से आत्महत्या के लिये प्रेरित हुए थे। नवभारत टाइम्स के इस रहस्योद्घाटन से अफवाह को खबर बनाने वाले अखबारों की बुरी भद्द पिटी थी। दूसरा परिशिष्ट अयोध्या विवाद के बारे में था। जिसमें डा.रामविलास शर्मा जैसे महान विद्वानों ने बताया था कि राम पूजा की परंपरा कितनी नई है। इस कारण सदियों पुराना राम मन्दिर अयोध्या में होने के हिन्दू संगठनों के दावों की धज्जियां उड़ गयी थीं। उन दिनों इन पंक्तियों का लेखक उरई से एक दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित कर रहा था और उक्त ज्वलंत मुद्दों पर उस समाचार पत्र दैनिक लोकसारथी ने भी धारा के खिलाफ रुख अख्तियार कर रखा था जिसकी वजह से उसे स्थानीय स्तर पर अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली थी। यहां कहने का तात्पर्य यह है कि कोई राजनैतिक सामाजिक आन्दोलन अखबार या मीडिया का मोहताज नहीं है बल्कि सच यह है कि अगर कोई आन्दोलन लोगों के बीच में पैठ रखता है तो वह मीडिया को मजबूर कर सकता है कि उसके कर्ताधर्ताओं की उपेक्षा के बावजूद वह उसे कवर करे। 

पर आज इसके उलट हो रहा है। तथाकथित जनवादी आन्दोलन और पार्टियां भी आज कारपोरेट अखबारों में खबर छप जाये इसके लिये मीडिया कर्मियों पर पैसा खर्च करती हैं। सवाल यह है कि उनकी यह दयनीय दशा क्यों हुई है। साथ ही यह भी कि इस तरह की स्थितियों के रहते क्या कोई वैकल्पिक राजनैतिक मंच राष्ट्रीय राजनीति के क्षितिज पर तैयार हो सकता है। इन स्थितियों में वैकल्पिक राजनीति के लिये जनता की छटपटाहट केजरीवाल जैसे स्वर्ण मृगों पर विश्वास करके छले जाने के लिये अभिशप्त हो गयी है। कांशीराम मीडिया के लोगों को अपनी सभाओं से भाग जाने तक की कहने से नहीं चूकते थे लेकिन जितना ही उन्होंने मीडिया को जलील किया उतना ही मीडिया के लिये उनका आकर्षण बढ़ता गया। मूल बात यह है कि पैसे देकर खबरें छपवाकर कोई राजनैतिक दल क्रांति करेगा यह भरोसा जनता को किसी कीमत पर नहीं करना चाहिये। अगर किसी राजनैतिक आन्दोलन को जनता का समर्थन हासिल करना है तो लोगों के साथ संवाद की अन्य विधियां और प्रक्रियायें उसे अपनानी होंगी। आज भी अगर किसी आन्दोलन और पार्टी की लोगों में पैठ है तो उसे खबरों के लिये पैसा देने की जरूरत पड़े यह बात तो अलग है अगर वह दुत्कारे भी तब भी मीडिया उसके दर पर मत्था टेकने को मजबूर होगी। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर इन पंक्तियों के लेखक ने 24 घंटे के सूचना आघात और किसी मुद्दे पर सम्पूर्णता की बजाय उसके खास पहलुओं पर चर्चा कराने की मीडिया में प्रचलित हो रही परिपाटी को जनता के सहज विवेक को नष्ट करने वाली निहित स्वार्थी ताकतों की षड्यन्त्रकारी योजना का हिस्सा बताया था और कहा था कि इसके चलते प्राकृतिक न्याय की सोच दूर होती चली जा रही है जिससे समाज की समग्र भलाई की संभावनायें बंद होती जा रही हैं। चिंतन के इस बिन्दु पर व्यापक विचार विमर्श शुरू करने की जरूरत है।




paid-media-and-revolution

के  पी  सिंह 
ओरई 

मसान की सफलता से ऋचा को मिल रहे हैं ढेर सारे ऑफर्स

$
0
0
richa-chaddha
इस साल कान फिल्म समारोह में शामिल हुईं बॉलीवुड की सफलतम नायिकाओं में शुमार ऋचा  चड्ढा ऊंचाइयों को छूने में लगी हैं. और हो भी क्यों ना कान  फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गयी अपनी फिल्म मसान के लिए ऋचा को ना सिर्फ दर्शकों की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला बल्कि ढेर सारी तारीफें भी मिली. मज़े की बात तो यह है की कुछ ही दिनों पहले मुम्बई लौटी ऋचा के यहां आते ही उनके फोन पर ढेर सारे बधाई संदेशों के साथ ऑफर्स के कॉल आने लगे. खबर है कि अपनी फिल्म मसान में ऋचा  ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जिन्होंने यह फिल्म देखी है उनका यही कहना है की यह ऋचा की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बेस्ड फिल्म है. 

इसमें दो राय नहीं की मसान की सफलता से प्रभावित हो ना सिर्फ पूरे बॉलीवुड में ऋचा  के परफॉर्मेंस की चर्चा तेज़ हो गयी है बल्कि लोग उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए काफी उत्सुक हो गए हैं. लेकिन एक  सच यह भी है की ऋचा  इन दिनों पहले से ही काफी व्यस्त हैं. उनकी अगली फिल्मों में सुधीर मिश्रा की अगली फिल्म के साथ रीमा कागती की फिल्म, एक्सेल की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म तथा  पूजा भट्ट की कैबरे शामिल है. फिलहाल ऋचा  का पूरा ध्यान अपनी फिल्म मसान के प्रमोशन में है जो भारत में जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है. 

बिहार : रामानंद महतो के पुत्र परिक्षण महतो न्यायालय में हाजिर हो....

$
0
0
  • 10 जून 2015 को न्यायालय अंचल अधिकारी पटना सदर के 
  • कार्यालय कक्ष में उपस्थित दर्ज करेंगे

bihar map
पटना। न्यायालय अंचल अधिकारी पटना सदर के द्वारा 6 व्यक्तियों के नाम से नोटिस इश्यु किया गया। इन लोगों अतिक्रमण वाद सं0 5 /15-16 के दोषी पाया गया है। अतिक्रमण वाद सं0 5 /15-16 नोटिस वनाम देवासी कुवर स्व. मोहन महतो सा. बिन्दटोली,दीघा।सभी को 10 जून 2015 को न्यायालय अंचल अधिकारी पटना सदर के कार्यालय में सुबह 11 बजे उपस्थित होकर अपना पक्ष साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत करने को कहा गया है। जब इन लोगों ने नोटिस थामने से इंकार कर दिया। तब जाकर दीवार पर नोटिस  चस्पा दिया गया। 5 नोटिस लेने से इंकार करने वालों का नाम का पता चल गया है। आक्रोशित लोगों ने 1 व्यक्ति का नोटिस ही फाड़ दिया है।

प्रेषित नोटिस पर पटना सदर के अंचल अधिकारी ने 25 मई 2015 को हस्ताक्षर किया है। तब जाकर न्यायालय अंचल अधिकारी पटना सदर के द्वारा रामानंद महतो के पुत्र परिक्षण महतो,रामबालक महतो के पुत्र प्रेम सागर महतो, महेश महतो के पुत्र दिलीप महतो, दीनानाथ महतो के पुत्र रैन प्रताप महतो और स्व. मोहन महतो की विधवा देवासी कुवर को नोटिस मिला। इन लोगों पर अतिक्रमण वाद सं0 5 / 15-16 के तहत नोटिस इश्यु किया गया। इस नोटिस द्वारा आगाह किया गया है कि मौजा दीघा दियारा थाना नं0 1/2 खाता सं0 82, 71, 36, 93, 196 का अंश खसरा सं0 272 से 276 का अंश जो खास महाल की भूमि है जिसे दीघा रेल पुल परियोजना हेतु हस्तान्तरित की गई है जिस पर आप अनाधिकृत रूप से बसे हुए हैं। जिस कारण निर्माण कार्य अवरूद्ध है। अतः दिनांक 10/6/2015 को 11 बजे अधोहस्तारित से कार्यालय कक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत करें कि क्यों नहीं उपरोक्त सरकारी भूखंड पर से आपको हटाने की कार्रवाई की जाए। उक्त तिथि पर उपस्थित नहीं होने पर यह माना जाएगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। उक्त स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। 

पटना सदर के अंचल अधिकारी के द्वारा प्रेषित नोटिस से बिन्दटोली दीघा के गरीब लोगों के पैर तले जमीन खींचक गयी। सोमवार को सीएम के जनता दरबार में जा धमके। करीब 20 लोग गए थे। 1 व्यक्ति को सीएम के जनता दरबार में जाने दिया गया। आवेदन लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने जमीन और राशि डीएम साहब को दे दिए हैं। आपलोग डीएम साहब से मिलकर मसला सलटा लें। 

बिन्दटोली,दीघा में मेघनाथ महतो रहते हैं। मैट्रिक उत्र्तीण मेघनाथ महतो कहते हैं कि यहाँ पर 186 घर है। यहाँ की जनसंख्या 18 सौ से अधिक है। यहाँ के लोग भगवान और धरती के प्रभुजन से परेशान रहे हैं। गंगस्थली में रहने के कारण बिन्दटोली में भगवान का कहर से गंगा और सोन नदी का पानी प्रवेश कर जाता है। गंगा और सोन नदी के कटाव से जमीन कटकर छोटी हो गयी है। उसी तरह धरती के प्रभुजन बगल में ही ईंट भट्टा खोल देते थे। इससे भी परेशानी होती थी। 

मेघनाथ महतो कहते हैं कि जिस जमीन पर बिन्दटोली,दीघा है। वह जमीन रैयती जमीन है। माननीय उच्च न्यायालय से घोषित रैयती जमीन है। इसका लगान दिया जाता है। बाद में लगान लेना बंद कर दिया गया। सरकार ने करार दिया है कि मौजा दीघा दियारा थाना नं0 1/2 खाता सं0 82, 71, 36, 93, 196 का अंश खसरा सं0 272 से 276 का अंश जो खास महाल की भूमि है जिसे दीघा रेल पुल परियोजना हेतु हस्तान्तरित की गई है। हमलोगों को अतिक्रमण करके अनाधिकृत रूप से बसे रहने को कहा जा रहा है। इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। हमलोग जान दे देंगे परन्तु जमीन नहीं देंगे। हमलोगों को स्थायी रूप से बसा दें। ऐसा नहीं करने से भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत वाजिब मुआवजा दें।

परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करेगा पाकिस्तान

$
0
0

pakistan-will-not-sign-on-ntpc
पाकिस्तान ने कहा कि वह परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं करेगा, क्योंकि वह इस संधि को पक्षपाती मानता है। समाचार पत्र 'डॉन'ने बुधवार को जानकारी दी कि पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद से यह पूछे जाने पर कि यदि अमेरिका परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए कहता है, तो क्या पाकिस्तान ऐसा करेगा? एजाज ने कहा, "यह पक्षपातपूर्ण संधि है। पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा का अधिकार है, इसलिए यह एनटीपी पर हस्ताक्षर नहीं करेगा। हम आखिर हस्ताक्षर क्यों करें?" एजाज पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो अमेरिका के साथ रणनीतिक वार्ता के लिए वाशिंगटन के दौरे पर है। 

वर्ष 1970 में परमाणु अप्रसार संधि के प्रभाव में आने के बाद से अब तक 190 राष्ट्र संधि पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान ने संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। पाकिस्तान की ओर से संधि पर हस्ताक्षर करने से स्पष्ट इंकार अमेरिका की एनपीटी की अनिवार्यता को बढ़ावा देने की इच्छा के विरुद्ध है। लेकिन अमेरिका ने सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर या दूसरे मुद्दों पर पाकिस्तान की आलोचना से को नजरअंदाज किया है। इधर, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की नेता रोज एलिन गॉटेमोलर ने पाकिस्तान के साथ वार्ता के मुद्दे पर कोई बयान जारी नहीं किया। वहीं उनके पूर्व बयानों में इस्लामाबाद से जुड़े मुद्दों पर अमेरिका के सावधान रुख का संकेत मिलता है।

चौधरी से यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान ने अपनी परमाणु संपत्ति की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं, उन्होंने कहा, "हमने एक बहुस्तरीय प्रणाली, मजबूत कमांड और नियंत्रण प्रणाली स्थापित की है।"

अब बिग बाजार में नहीं मिलेंगे मैगी नूडल्स

$
0
0
मैगी नूडल्स पर बवाल बढ़ता जा रहा है। खराब गुणवत्ता को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दिया है। जिसके बाद सभी केंद्रीय भंडारों पर मैगी नूडल्स की बिक्री पर रोक लगा दिया है। इसके अलावा बिग बाजार ने भी अपने सभी आउटलेट्स पर फिलहाल मैगी नहीं बेचने का फैसला किया है। इस बीच मैगी के अधिकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से मिलने पहुंचे हैं। आज दिल्ली में बैगी के बैन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

मंगलवार को दिल्ली में मैगी नूडल्स के जांच में फेल हो जाने के बाद आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने मैगी और नेस्ले के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया। बैठक में दिल्ली में मैगी पर बैन को लेकर फैसला लिया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मिलने के लिए मैगी के अधिकारी उनके दफ्तर पहुंच गए हैं। आज दिल्ली सरकार इस मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

हरियाणा सरकार भी इसकी गुणवत्ता परखने के लिए प्रदेश भर से सैंपल उठाएगी। हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने राज्य भर से मैगी नूडल्स के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाने का आदेश दिया है। विज ने राज्य के स्वास्थ्य निदेशक से कहा है कि वे सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बाजार से सैंपल लेने के आदेश दें। विज ने कहा कि हमारे राज्य में भी जांच के लिए अच्छे लैब हैं। पर अगर जरूर हुई तो सैंपल को जांच के लिए बाहर भी भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाई गई तो बाजार से मैगी का पूरा स्टाक उठवा लिया जाएगा।

हरियाणा के बाद गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी मैगी नूडल्स के जांच के आदेश दिये गए हैं। यहां भी दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल जमा किये जा रहे हैं। मैगी नूडल्स के दुष्प्रभावों से लोगों को बचाने के लिए केरल सरकार प्रदेश की सभी खुदरा दुकानों से इसे हटा देगी। इस दौरान सरकार के नियंत्रण वाले प्रदेश के करीब 1400 खुदरा केंद्रों से इसे पूरी तरह हटाया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अनूप जैकब के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।

मैगी नूडल्स उस वक्त जांच के दायरे में आ गया जब मई के महीने में उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कंपनी से पूछा कि आपने फरवरी 2014 में बनी नूडल्स के बैच को वापस क्यों ले लिया। जब इस नूडल्स के जांच किये गए तो इसमें शीशा और मोनो सोडियम ग्लूकामेट जैसे खतरनाक तत्व पाये गए। ये बच्चों में मैगी खाने की तलब पैदा करता है। मैगी में मोनो सोडियम ग्लूकामेट की मात्रा तय मानक से ज्यादा पाया गया है। इसके बाद पूरे देश में बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले के 'मैगी'नूडल्स के सैंपल्स की इक्कट्ठा कर उनकी जांच की जा रही है।

निफ्टी सेंसेक्स में भारी गिरावट

$
0
0
शुरुआती कारोबार से ही बाजार में भारी गिरावट जारी है। दोपहर 2.40 बजे तक 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 406 अंकों की गिरावट के साथ 26,782 पर कारोबार कर रहा है जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 117 अंकों की गिरावट के साथ 8,119 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई में आईटी शेयरों के अलावा बाकी सभी शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। रियल्टी सूचकांक सबसे अधिक 8 फीसदी की गिरावट दर्ज कर रहा है। इसके अलावा एफएमसीजी 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। 

साथ ही हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर सूचकांक भी गिरावट दर्ज कर रहे हैं। एफएमसीजी में एचयूएल 2 फीसदी और आईटीसी 5 फीसदी की गिरावट दर्ज कर रहे हैं। बैंकिंग शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक और एसबीआई 2 से 3 फीसदी की गिरावट दर्ज कर रहे हैं। ऑटो शेयरों में टाटा मोटर्स 4 फीसदी की गिरावट दर्ज कर रहा है। बीएसई मिडकैप 2.2 फीसदी और स्मॉलकैप 3 फीसदी की गिरावट दर्ज कर रहे हैं।

अदालत ने 84 दंगा मामले में टाइटलर के खिलाफ आरोपों पर सीबीआई से जवाब मांगा

$
0
0
सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बावजूद दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर मामले में सीबीआई से आज जवाब मांगा है। टाइटलर पर 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में गवाहों को प्रभावित करने का आरोपर है। इस मामले में सीबीआई ने मामला बंद करने की रिपोर्ट दायर की है।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट एस पी एस लालेर ने एजेंसी द्वारा दंगा मामलों में आगे जांच के दौरान जेल में बंद कारोबारी अभिषेक वर्मा के दर्ज बयान पर सीबीआई से जवाब देने को कहा है। टाइटलर के खिलाफ मामले में सीबीआई द्वारा मामला बंद करने की रिपोर्ट दायरे करने के संबंध में दलीलों पर सुनवाई करने वाली अदालत ने अब इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 26 जून निर्धारित की है।

सुनवाई के दौरान दंगा पीडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एच एस फुल्का ने अदालत को बताया कि वर्मा ने अपने बयान में सीबीआई को बताया था कि टाइटलर ने कथित तौर पर इस मामले में मुख्य गवाह सुरेन्दर कुमार ग्रंथी के साथ सौदेबाजी की थी। वर्मा ने सीबीआई को बताया था कि सौदेबाजी के तहत सुरेन्दर (जिसकी मत्यु हो चुकी है) को भारी रकम दी गई थी और उसके पुत्र नरेन्दर सिंह को विदेश में बसा दिया गया था। टाइटलर ने मुझे (वर्मा) यह भी बताया कि उन्होंने नरेन्दर पर इस बात के लिए दबाव डाला कि वह अपने पिता सुरेन्दर पर जगदीश टाइटलर के पक्ष में बयान बदलने के लिए दबाव डाले।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images