Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 जून)

$
0
0
कृशक संगोशठी का समापन, किसान खेती को लाभ का धन्धा बनाए--दिलीप सिह भुरीया

jhabua news
पारा---जिले 25 से 15 जुन तक कृशि महोत्सव चल रहा हे जिसके अंर्तंगत जिले भर के ग्रामीण क्षेत्र मे कृशि का्रंति रथ किसानो को जागरूक करने के लिए जगह जगह घुम रहे हे इसी क्रम मे कृशि का्रंति रथ आज बुधवार को रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलोला पहुचा।कृशि का्रंति रथ के साथ ही बलोला मे कृशक संगोश्ठी का आयोजन भी कृशि विभाग द्वारा रखा गया जिसके मुख्य अतिथि सांसद दीलीप सिह भुरीया व अध्यक्षता जिले के प्रभारी कलेक्टर मुख्यकार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजु एस ने की।कार्यक्रम के दोनो ही प्रमुख अतिथि करिब तीन बजे के लगभग पहुचे। कार्यक्रम का आंरभ सांसद भुरीया ने भगवान बलराम के चित्र पर माल्या अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उदबोधन मे सांसद भुरीया ने कहा की आज जिले के आदीवासी भाईयो को बदलने कि जरूरत हे बिना परिर्वन के आदीवासीयो का विकास संभव नही हे इसके लिए पंरपरागत खेती के साथ साथ उन्नत तकनीक की भी जरूरत हे खेती को लाभ का धन्धा बनाना हे साथ ही अपने परीवार के बच्चो को शिक्षित करे जिससे की उनका भविश्य भी सुघरे वह भी डाक्टर,ईन्जिनियर वकील नेता बने अपने परीवार समाज व देश का नाम रोशन करे। दहेज दारू दापा जेसी कुरूतीयो को छोडे अपने घरो मे शोचालय बनवाए सरकार घर मे शोचालय बनाने के लिए 12 हजार रूप्ए देती हे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी कलेक्टर घनराजु एस ने भी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा हर आदमी का शिक्षित होना जरूरी हे सभी किसान अपने बच्चो को नियमित स्कुल पहुचाए सरकार पढने वाले बच्चो को कीताब कपडे सायकल स्कुल मे मघ्यान भेाजन सभी कुछ निःशुल्क देती हे जिसका सभी को लाभ उठाना चाहीए।इससे पुर्व वरिश्ठ कृशि वेज्ञानिक श्री तोमर ने किसानो को किस प्रकार से खेती करनी चाहीए व किस किस प्रकार की कम पानी वाली अधिक उपज देने वाली अधिक लाभ कमाने वाली खेती करनी चाहीए उन्नत खेती करे व पेसा कमाए पेसा बचाए जेसी बात बताकर किसानो से पंरपरागत खेती नही करने की सलाह दी। संचालक आत्मा निर्भयसिह नरगेस,उपसंचालक उधानकी विजय कुमार सिह, उपसंचालक पुशु चिकित्सा डा एस एस तिवारी, वरिश्ठ कृशि वेज्ञानिक जगदीश मोर्य, अनुविभागिय अधिकारी संतोश मोर्य, वरिश्ठ कृशि अधिकारी रामा एफ टी सहलोत, के साथ साथ रामा जनपद अध्यक्ष राघुसिह भुरीया रामा ब्लाक कृशि समिति अध्यक्ष कुवॅर गजेन्द्रसिह राठोर माकेर्टिग अध्यक्ष सोमसिह सोलंकी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाशण कृशि उपसंचालक जी एस त्रिवेदी ने दिया व वर्शा अल्प वर्शा से संबधित जानकारी किसानो को दी। इस अवसर पर बलोला सरपंच चेनसिह बारीया रेहंदा सरपंच कालुसिह वसुनिया नरसींगपुरा सरपंच सेकु रावतसहीत बडी संख्या मे क्षेत्र के कई पंच सरपंच व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस नेता मोहन प्रकाष के बयान पर ली आपत्ती, सबित करे अन्यथा भाजयुमो सडक पर करेगी कांग्रेस का विरोध 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया एवं प्रदेष कार्यसमिति के सदस्य दिलीप कुष्वाह ने गुरूवार को मेघनगर में  कांग्रेस की जमीन बचाओं जीवन बचाओं आन्दोलेन  के नाम पर की गई नाटकबाजी को कांग्रेस पार्टी की हताषा एवं आदिवासी अंचल झाबुआ जिले में  कांग्रेस के सतत गिर रहे जनाधार  से भयभीत होकर अनर्गल प्रचार करके जिले के विकास में रोडा अटकाने वाला कृत्य बताते हुए चुनौति दी है कि कांग्रेस पार्टी ऐसे ओछे हथकंडे करने से बाज आवे अन्यथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा इसका विरोध करने में कोई कोताही नही बरतेगी । भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष  भानु भूरिया ने कहा कि कांग्रेस नेता मोहन प्रकाष बगेर तथ्यों के अनर्गल बयानबाजी कर रहे हे । वे झाबुआ जिले के विकास के उद्योगों की स्थापना करने के केन्द्र व प्रदेष सरकार के प्रयासों में रोढा अटकाने का काम कर रहे है । औद्योगिक विकास से ही इस आदिवासी अंचल का विकास संभव है । कांग्रेस पार्टी युवाओं को राजगार के अवसर मिलने मे रोडा अटकाने का काम कर रही है जिसे बर्दास्त नही किया जावेगा । कथत रूप  से मोहन प्रकाष द्वारा केमिकल उद्योगों के पानी से जमीन में हेंड पंपों के दुषित जल होने तथा इससे लोगों के नपुसंक होने का अनर्गल आरोप लगा कर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हे । श्री भूरिया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता मोहन प्रकाष इस आरोप को प्रमाणित करे कि पानी पीने से लोग नपुसंक बन रहे है ।  प्रदेष सरकार एवं केन्द्र सरकार ने  निर्धारित मापदण्ड के अधीन ही केमिकल उद्योगों को दुषित जल के निष्पादन के निर्देष देकर उद्योगों को शुरू करके रोजगार के अवसर बढाने का काम किया है । वही कांग्रेस पार्टी आये दिन इस प्रकार की नौटंकी करके राजनैतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है जो सफल नही होगा । जिले  के विकास के लिये यहां विभिन्न उद्योग स्थापित करके जिले प्रदेष एवं देष के विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहिनाया जारहा है । भानु भूरिया ने  चेतावनी दी कि यदि आईन्दा कांग्रेस पार्टी इस प्रकार दुष्प्रचार करके लोगों को भ्रमित करेगी तो भाजपा युवा मोर्चा भी कांग्रेस के कारनामों को सडकों पर लाकर विरोध करने में नही हिचकिचायेगी ।

पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी महत्वपुर्ण जिम्मेदारी-शांतिलाल बिलवाल

jhabua news
झाबुआ---आज पर्यावरण की रक्षा करना और उसका संरक्षण करना हम सभी की महत्वपुर्ण जिम्मेदारी है। जहाॅ देख इस विषय पर चिंितत है हमें भी चिंतित होना चाहिए और वृक्षारोपण कर जल संरक्षण कर पर्यावरण को बचाने में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए। उक्त उद्गार क्षैत्रिय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने ग्राम भगोर में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर नंवाकुर संस्था संस्कृति युवा मण्डल समिति भगोर द्वारा प्रस्फुटन समिति के सहयोग एवं म.प्र.जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन में आयोजित की गई विचार गोष्ठि एवं श्रमदान कार्यक्रम में कहे। वही आपने ग्रामीणों को जीवन में पांच-पांच पौधें लगाकर उसका संरक्षण करने हेतु संकल्प दिलवाया। उक्त कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार , विशेष अतिथि जिला महामंत्री प्रवीण सुराना, जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर,  जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल एवं मण्डल अध्यक्ष भुरू भाई रहें । कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों का स्वागत समिति सदस्यों द्वारा किया गया। स्वागत भाषण और पर्यावरण दिवस के बारे में विस्तार से जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर ने समितियों के जल संग्रहण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि किस तरह ग्राम विकास प्रस्फुटन समितिया गांवों में पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रही है। जिला महामंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को विस्तार से बताया और उससे लाभ उठाने हेतु आगे आने हेतु कहा गया। आपने बताया आज हम प्रकृति से लेना तो चाहते है पर देना कोई नही चाहता । अतः हमें प्रकृति को बचाना है और पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास करना होगें। शांतिलाल पालीवाल ने ग्रामों में नवांकुर संस्थाओं और समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि वास्तव में पर्यावरण संरक्षण का असली काम ग्राम के लोग ही कर हैं। हम तो आप लोगो को जागरूकता दे सकते है। जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार ने भी उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया और पर्यावरण बचाने में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष, सचिव तथा सदस्यण, नवांकुर संस्था के सदस्य के अलावा मण्डल अध्यक्ष करू भाई, कल्याणपुरा सरपंच शंकरसिंह , किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिनेश मोरी , अल्केश नायक, उज्जवल वैरागी, ग्राम सरपंच काश्मीर भाबोर , सचिव लक्ष्मणसिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था के अध्यक्ष राजेश वैरागी ने और आभार प्रदर्शन रामप्रसाद वर्मा ने माना।

किसान जैविक खेती अपनाये-- विधायक

  • कृषि विज्ञान मेले का हुआ शुभारंभ, शासकीय विभागो ने लगाई प्रदर्शनी

झाबुआ---कृषि महोत्सव के दौरान आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेले का शुभारंभ आज 5 जून को कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के परिसर में विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला कलसिंह भाभर, कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों द्वारा कृषि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर कृषि समिति के अध्यक्ष रूपसिंह डामोर सहित जनप्रतिनिधि कृषि वैज्ञानिक, विभागों के अधिकारी एवं कृषकाण उपस्थित थे। मेले को संबोधित करते हुए थांदला विधायक कलसिंह भाभर ने कहा कि गाॅव-गाॅव में कृषि रथ जाकर कृषि की उन्नत तकनीकि बता रहे है, उनका लाभ ले। अपनी मिट्टी का परीक्षण करवाये और मिट्टी की आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक का उपयोग करे। रासायनिक खेती की बजाय जैविक खेती को अपनाये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक झाबुआ शांतीलाल बिलवाल ने कहा कि मेले में दी जा रही तकनीकी जानकारी को सिखे और उसका उपयोग कर खेती को लाभ का धंधा बनाये। हमारे प्रदेश की सरकार किसानो की खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए तकनीकि जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव भ्रमण कर रहे है। कृषि क्रांति रथ में कृषि संबंधि विभागों के अधिकारी उपस्थित है एवं ग्रामीण किसानो की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर रहे है। गाॅव में आने वाले रथ में उपस्थित अधिकारियों से अपनी समस्याओं का समाधान करवाये। कृषि रथ में वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित है। विभाग के अधिकारी को पौधो की आवश्यकता बताये और वर्षा प्रारंभ होते ही पौधा रोपण करे। पौधे लगाये और पर्यावरण को बचाये मेले में वैज्ञानिकों द्वारा तकनिकी जानकारी दी जा रही है। तकनीकि जानकारी प्राप्त कर गाॅव में खेती में उसका प्रयोग करे। मेले के उद्घाटन अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने कहा कि इस मेले में लगे कृषि संबंधी जो स्टाल लगे है। उन पर जाकर जानकारी प्राप्त करे एवं उसका उपयोग करे। प्रधान मंत्री जीवन बीमा सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा करवाये। कृषि मेले के शुभांरभ अवसर पर स्वागत भाषण उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री त्रिवेदी ने दिया एवं कृषि मेले की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र श्री आई एस.तोमर ने कृषि की वैज्ञानिक तकनीके बताई मेले को रूपसिंह डामोर ने भी संबोधित किया। मेले के शुभारंभ अवसर पर हितग्राहियो को सोयाबीन बीज के मिनी किट भी वितरित किये गये।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पे्ररकों को पुरस्कृत किया जावेगा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत

झाबुआ---जिलें में संचालित साक्षर भारत अभियान के विकासखण्ड झाबुआ, रानापुर एवं रामा के  प्रेरकों की बैंठक बुनियादी स्कूल झाबुआ के सभाकक्ष में आयोजित की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ धनराजू एस. द्वारा विकासखण्ड वार अभियान की समीक्षा की गई उन्होंने बैंठक के दौरान बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5-5 प्रेरकों को सम्मानित किया जावेगा। तथा जो प्रेरक काम नही कर रहे है उनके विरूद्व उन्हें हटाने की कार्यवाही की जावेगी। बैंठक में जिला समन्वयक श्री जगदीश सिसौदिया प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय परीक्षा में सम्मिलत नवसाक्षरों की समीक्षा की गई तथा स्वयंसेवकों का चयन एवं आगामी माह अगस्त में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में अधिक से अधिक नवसाक्षरों को सम्मिलित किये जाने कि रणनीति बनाई गई। साक्षर भारत अभियान के विकासखण्ड प्रभारी अनिल नागर, प्रकाश पालीवाल एवं गोपाल बामनिया भी उपस्थित रहंे।

दिवार तोड कर की जानवरो की चोरी 

झाबुआ---फरियादिया रूखमाबाई पति मुकेश देवदा उम्र 20 वर्ष, निवासी छोटी सल्युनिया ने बताया कि अज्ञात आरोपी उसके घर की दीवार तोडकर 15 बकरा-बकरी चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 77/15, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला प्रताड़ना का मामला पंजीबद्ध 
         
झाबुआ---फरियादिया निमिता पति राहुल बामनिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि आरोपी कलसिंह पिता मलिया बामनिया एवं सविता पति कलसिंह बामनिया, निवासी कल्याणपुरा घर में काम नहीं करना, खाना अच्छा नहीं बनाना, आदि बात को लेकर प्रताडि़त करते थे। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 108/15, धरा 498-क भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

नेस्ले मैगी उत्पादन पर प्रतिबंध के खिलाफ न्यायालय पहुंची

$
0
0

nastle-go-to-court
मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार के एक फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। राज्य सरकार ने नेस्ले की पंतनगर स्थित फैक्ट्री से मैगी के उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को राज्य में 90 दिनों के लिए मैगी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और उसकी बिक्री पर रोक लगाने का नोटिस जारी किया था। 

नेस्ले इंडिया में कारपोरेट संचार मामलों के वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशु मांगलिक ने कहा, "हमने पहले ही अपने उत्पाद वापस लेने का फैसला लिया है। हमने आज (शुक्रवार) उत्तराखंड उच्च न्यायालय में पंतनगर स्थित फैक्ट्री से उत्पादन पर प्रतिबंध के आदेश को चुनौती दी है।"

नेस्ले इंडिया मैगी को लेकर विवादों में चल रही है। विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा मैगी के नमूनों के परीक्षण में कुछ पदार्थो की मात्रा तय मानकों से अधिक पाई गई है, जिसके चलते पूरे देश में मैगी के नौ उत्पादों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

मायावती अगले हफ्ते लगाएंगी 'पाठशाला'

$
0
0
mayawati-pathshala
उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती अगले हफ्ते पार्टी के क्षेत्रीय समन्वयकों की 'क्लास'लेंगी। 15 जून को प्रस्तावित इस 'पाठशाला'में मायावती के निशाने पर सेक्टर कमेटियां होंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, समन्वयकों से मंथन के बाद बसपा प्रमुख सेक्टर कमेटियों के प्रस्तावित ढांचे को अंतिम रूप दे सकती हैं।  मायावती जिला और विधानसभा कमेटियों को पहले ही हरी झंडी दे चुकी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता से बाहर होने के बाद बसपा का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में भी बहुत अच्छा नहीं रहा था। पार्टी का कोई भी नेता लोकसभा चुनाव जीतने में सफल नहीं हो सका। दूसरे राज्यों में भी बसपा का जनाधार लगातार गिरा है। 

पार्टी के गिरते आधार को फिर से मजबूती देने के लिए बसपा प्रमुख ने पहले 'आपरेशन क्लीन'चलाकर उन नेताओं को पार्टी से बाहर किया, जिन्होंने बसपा सरकार के रहते फायदे तो खूब उठाए, लेकिन सत्ता से बाहर होने के बाद संगठन के कार्यो में दिलचस्पी लेना बंद कर दिया था। अपने इस अभियान में बसपा प्रमुख ने चार पूर्व सांसदों व कई पूर्व विधायकों सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेताओं को पार्टी से किनारे कर दिया था।

'आपरेशन क्लीन'पूरा होने के बाद मायावती ने पार्टी समन्वयकों में बड़ा फेरबदल कर संगठन का नए सिरे से गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने साफ निर्देश दिए थे कि बसपा की सभी कमेटियों में कम से कम 50 फीसदी युवा चेहरों को स्थान दिया जाए। संगठन के गठन पर बसपा प्रमुख के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होमवर्क करते हुए पार्टी समन्वयकों ने जिला और विधानसभा कमेटियों का प्रस्तावित ढांचा बसपा प्रमुख की पिछली लखनऊ यात्रा के दौरान प्रस्तुत किया था, जिसमें कुछ बदलाव के साथ वह इस पर अपनी सहमति दे चुकी हैं। 

पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगले हफ्ते बसपा प्रमुख मायावती यहां आ रही हैं और वह 15 जून को संगठन को लेकर बैठक करेंगी। इस बैठक में सेक्टर कमेटियों के प्रस्तावित ढांचे पर चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया जाना है।  जानकारों का कहना है कि जिला, विधानसभा और सेक्टर कमेटियों के गठन का काम पूरा होने के बाद मायावती वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगी।

भाजपा का दूसरा मुख्यालय राजनिवास : केजरीवाल

$
0
0

governor-house-bjp-office-said-kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उप-राज्यपाल नजीब जंग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनका आधिकारिक निवास भाजपा का दूसरा मुख्यालय बन चुका है। उन्होंने कहा कि जंग भाजपा के पोलिंग एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं। निजी टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "उप-राज्यपाल का घर भाजपा का दूसरा मुख्यालय बनता जा रहा है।"

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जंग के पास उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के फोन का जवाब देने के लिए समय नहीं है। उन्होंने कहा, "मनीष ने उन्हें फोन किया था, लेकिन उनके फोन का कभी जवाब नहीं दिया गया। अगर अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) का चौकीदार भी उन्हें बुलाए तो वह रेंगते हुए जाएंगे।"

राहुल बंगाल जूट मिल के श्रमिकों को संबोधित करेंगे

$
0
0

rahul-state-bangal-jute-labour
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पश्चिम बंगाल जाएंगे और जूट मिल के श्रमिकों और घर खरीददारों को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों के अलावा वह कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "गांधी हुगली के रिश्रा में स्थित वेलिंगटन जूट मिल मैदान में जूट मिल श्रमिकों से बातचीत करेंगे।"

जूट मिल श्रमिकों के साथ गांधी की मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब राज्य में कई जूट मिलें बंद हो रही हैं। बयान में कहा गया है, "जूट मिल श्रमिकों के साथ मुलाकात के बाद राहुल कोलकाता के पत्तन न्यास अतिथि गृह में घर खरीददारों को संबोधित करेंगे।"संयोगवश राहुल का पश्चिम बंगाल दौरान ऐसे समय में हो रहा है, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान उनके साथ होंगी।

विशेष आलेख : प्रकृति के लिए महिलाएं

$
0
0
महिलाओं का शुरू से ही प्रकृति से निकट्तम का संबंध रहा है। एक तरफ वो प्रकृति की उत्पादनकर्ता] संग्रहकर्ता तो दूसरी तरफ प्रबंधक] संरक्षक की भूमिका निभाती रही हैं। महिलाओं ने इसकी रक्षा के लिए कई आदोंलन चलाये और अपने प्राण देने से भी नही हिचकचायी। महिलाओं के पर्यावरण-संरक्षण में अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. ये आन्दोलनकारी महिलाएं एक बात अच्छे से जानती थी कि स्वच्छ पर्यावरण के बिना जीवन नहीं हैं और पर्यावरण को बचाकर ही जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है. अगर हम पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ करेगे तो उसका खामयाजा आने वाली कई पीढीयों को भी भुगतना पड़ेगा.

देश में हुए कई पर्यावरण-संरक्षण आंदोलनों खासकर वनों के संरक्षण में महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इन आन्दोलनों पर अगर नजर डाले तो अमृता देवी के नेतृत्त्व में किये गए आन्दोलन की तस्वीर सबसे पहले आती है, वर्ष 1730 में जोधपुर के महाराजा को महल बनाने के लिए लकड़ी की जरुरत आई तो राजा के आदमी खिजड़ी गांव में पेड़ों को काटने पहुचें तब उस गांव की अमृता देवी के नेतृत्त्व में 84 गाँव के लोगों ने पेड़ों को काटने का विरोध किया, परंतु जब वे जबरदस्ती पेड़ों को काटने लगे तो अमृता देवी पेड़ से चिपक गयी और कहा कि पेड़ काटने से पहले उसे काटना होगा तब राजा के आदमियों ने अमृता देवी को पेड़ के साथ काट दिया, यहाँ से मूल रूप से चिपको आन्दोलन की शुरुवात हुई थी. अमृता देवी के इस बलिदान से प्रेरित हो कर गाँव के महिला और पुरुष पेड़ से चिपक गए. इस आन्दोलन ने बहुत विकराल रूप ले लिया और 363 लोग विरोध के दौरान मारे गए, तब राजा ने पेड़ों को काटने से मना किया. 

इसी आंदोलन ने आजादी के बाद हुए चिपको आंदोलन को प्रेरित किया और दिशा दिखाई, सरकार को 26 मार्च 1974 को चमोली जिले के नीती घाटी के जंगलों  को काटने का कार्य शुरू करना था. इसका रैणी गांववासियों  ने जोरदार विरोध किया जिससे डर कर ठेकेदारों ने रात में पेड़ काटने की योजना बनायीं. लेकिन गौरा देवी ने गाँव की महिलाओं को  एकत्रित किया और कहना कि 'जंगल हमारा मायका है हम इसे उजाड़ने नहीं देंगे।' सभी महिलाएं जंगल  में पेड़ों से चिपक गयी और कहा कुल्हाड़ी पहले हम पर चलानी पड़ेगी फिर इन पेड़ों पर,पूरी रात निर्भय होकर सभी पेड़ों से चिपकी रही,  ठेकेदारों को पुनः खाली हाथ जाना पड़ा, यह आन्दोलन पूरे उत्तराखंड  में फ़ैल गया. इसी प्रकार टिहरी जिले के हेंवल घाटी क्षेत्र के अदवाणी गांव की बचनी देवी भी ऐसी महिला हैं जिन्होंने चिपको आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। 30 मई 1977 को अदवाणी गांव में वन निगम के ठेकेदार पेड़ों को काटने लगे तो बचनी देवी गांववासियों को साथ लेकर पेड़ बचाओ आंदोलन में कूद पड़ी और पेड़ों से चिपककर ठेकेदारों के हथियार छीन लिए और उन्हें वहां से भगा दिया.यह संघर्ष तक़रीबन एक साल चला और आन्दोलन के कारण पेड़ों की कटान पर वन विभाग कोरोकलगानीपड़ी। 

दक्षिण में भी चिपको आन्दोलन की तर्ज पर ‘अप्पिको’ आंदोलन उभरा जो 1983 में कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ क्षेत्र से शुरू हुआ, सलकानी तथा निकट के गांवों के जंगलों को वन विभाग के आदेश से काटा जा रहा था तब इन गांवों की महिलाओं ने पेड़ों को गले से लगा लिया, यह आन्दोलन लगातार 38 दिनों तक चला, सरकार को मजबूर हो कर पेड़ों की कटाई रुकवाने का आदेश देना पड़ा. इसी तरह से बेनगांव, हरसी गांव के हजारों महिलाओं और पुरुषों ने पेड़ों के काटे जाने का विरोध किया और पेड़ों को बचाने के लिए उन्हें गले से लगा लिया. निदगोड में 300 लोगों ने इक्कठा होकर पेड़ों को गिराये जाने की प्रक्रिया को रोककर सफलता प्राप्त की। उत्तराखण्ड में महिलाओं ने "रक्षा सूत्र"आंदोलन की शुरुवात की जिसमे उन्होंने पेड़ों पर "रक्षा धागा"बांधते हुए उनकी रक्षा का संकल्प लिया। नर्मदा बचाओ आन्दोलन, साइलेंट घाटी आंदोलन में महिलाओं ने सक्रीय भागीदारी की.

भारत में आजादी के पहले से वन नीति है, भारत की पहली राष्ट्रीय वन नीति  वर्ष 1894 में बनी थी. स्वतंत्र भारत की पहली राष्ट्रीय वन नीति  1952 में, वन संरक्षण अधिनियम 1980 में बने  इन नीतियों में महिलाओं का कही जिक्र नहीं था, वनों को लेकर महिला एक उत्पादनकर्ता, संग्रहणकर्ता, संरक्षक और प्रबंधक की भूमिका निभाती हैं इस कारण प्रकृति से खिलवाड़ का दुष्प्रभाव सबसे ज्यादा महिलाओं पर पड़ता है. 
इन सब आन्दोलनों के दबाव के कारण 1988 में जो राष्ट्रीय वन नीति बनी उसमें लोगों को स्थान दिया गया. इसमें महिलाओं की सहभागिता को महत्व दिया गया और उनकी वनों पर निर्भरता, वनों को लेकर ज्ञान, वन प्रबंधन में उनकी सक्रीय भागीदारी को समझा गया और यह सोच बनी कि अगर वन प्रबंधन में महिलाओं की भी भागीदारी होगी तो वन नीति के गोल को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है इसी सोच के चलते संयुक्त वन प्रबंधन प्रोग्राम के अंतर्गत हर गावों में वन समिति बनायीं गयी और उस समिति में महिलाओं को भी शामिल किया गया. 1995 में राष्ट्रीय वन नीति में बदलाव करते हुए समितियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण कर दिया गया. परंतु देखने में आया है कि ज्यादातर महिलाओं को संयुक्त वन प्रबंधन प्रोग्राम और वन समिति के बारे में जानकारी नहीं है, साथ ही पुरुषों के वर्चस्व वाले इस समाज में महिलाओं को कहने बोलने का स्पेस कम ही मिल पता है, लेकिन देखना ये है कि महिलाये इन चुनौतियों से कैसे पार पाती हैं और वनों के स्थायित्व विकास के लिए क्या और किस तरीके के कदम उठाती हैं. 




live aaryaavart dot com

उपासना बेहार
ई मेल – upasana2006@gmail.com

वन रैंक वन पेंशन लागू होगीः पीएम

$
0
0
narendra modi man ki baat
पटना। बिहार में महादलितों के बीच में सीएम नीतीश कुमार ने रेडियों वितरण करवाया है। सीएम के रेडियों से पीएम फायदा उठा रहे हैं। प्रत्येक माह रेडियों से पीएम ‘मन की बात’ करते हैं। जब अमेरिका के प्रेसीडेंट आए थे। वह भी रेडियों से ‘मन की बात’की थी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब सातवीं बार रेडियों पर ‘मन की बात’कर रहे थे। तो उस समय भूकंप का माहौल था। आठवीं बार में प्रचंड गर्मी है। इस समय लोगों के साथ जानवर और पक्षी भी परेशान हैं। घर के बाहर जानवरों और पक्षियों के लिए पानी रखे। यहाँ पर आकर बेजुबान पानी पी लेंगे। गर्म पानी होने के बदले पानी को बदल दें। यह कार्य बखूबी बच्चे कर सकते हैं। जो नेक कार्य करने की बुनियाद साबित होगी। 

खैर, सातवीं बार रेडियों पर ‘मन की बात’कर रहे थे। उस समय परीक्षा होने वाली थी। यहाँ पर अनेक बोर्ड हैं। इन बोर्ड से ही बच्चे परीक्षा में शामिल होते हैं। उस वक्त पीएम बच्चों का मार्ग प्रदर्शन किए थे। तो बाद में परीक्षार्थियों ने चिट्ठी लिखकर कहा कि आपके मार्गदर्शन के अनुसार ही चले। इसका सार्थक परिणाम सामने आया है। इस पर पीएम कहते हैं कि यह आप लोगों का परिश्रम का फल है। आप 365 दिन जमकर अध्ययन करते हैं। इसका फल सामने हैं। परीक्षाओं में उत्र्तीण छात्र और छात्राओं को दी शुभकामनाएं!आज संसारभर में कार्य करने की संभावना बढ़ी है। अपने उर्जा को पहचान कर बढ़े आगे। देश की सेवा भी की जा सकती है। ऐसी जगहों पर भी किस्मत अजमाएं, जहाँ पर कम लोग जाते हैं। उसमें संग्रहालय भी है।वहीं असफल हो जाने वालों को कहते हैं कि विफलता में सफलता की तलाश करें। जो आज विफलता के चादर से घिर गए हैं जो कल सफलता के परचम लहरा देंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पूर्व फौजियों से वादा किए हैं कि वन रैक वन पेंशन का मसला सलटा देंगे। देश में हर साल 65 हजार जवान रिटायर होते हैं। अभी 25 लाख जवान रिटायर हैं। उनको वन रैक वन पेंशन नहीं मिलती है। ऐसे लोग 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे हैं। ‘मन की बात’ में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जमकर सियासी की है। मगर कांग्रेस ने जवानों की मांग पूर्ण नहीं की। वास्तव में यह जटिल मुद्दा है। इस जटिलता को दूर करने सरकार के कई विभाग काम कर रहे हैं। जवानों को विश्वास दिलाया कि इसे एनडीए सरकार लागू करके दम लगी। आप 40 साल से धैर्य रखे हैं अब कुछ वक्त दें ताकि उलझे मसले को सुलझा सके। इसे रनिंग कमेन्ट्री न बनाएं और न ही पल-पल की खबरें मीडिया तक नहीं पहुँचाएं। वहीं ( रिटायर)) मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि 14 जून को जंतर-मंतर पर रैली है। अपनी माँग को लेकर जवान 15 जून से अनशन शुरू कर देंगे। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी रैली और अनशन जारी रहेगा। 

गरीबों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के लिए तीन तरह की योजना लागू की गयी है। केवल बीस दिनों में 8.52 करोड़ गरीबों लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन कर दिया गया है। और तो और गरीबी के खिलाफ गरीबों की फौज तैयार करेंगे।जो गरीबी के खिलाफ जंग करेंगे। हाल में कुकुरमुत्ते की तरह प्रसार चैनलों के बीच में किसान चैनल को लाॅन्च किया गया है। इससे किसानों, मछुआरों,पशुपालकों आदि को लाभ मिलेगा। 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी चर्चा किए। इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। 

दौरे से बाग्ंलादेश के साथ संबंध मजबूत होगा : मोदी

$
0
0

modi-reach-bangladesh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनका दो-दिवसीय ऐतिहासिक बांग्लादेश दौरा दोनों देशों के संबंध को मजबूती देगा। मोदी ने एक ट्वीट में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का उनका गर्मजोशी से स्वागत करने पर आभार जताया। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना का आभार व्यक्त करता हूं। मैं एक बेहद अच्छे दौरे की दिशा में देख रहा है, जो भारत तथा बांग्लादेश के संबंध को मजबूती देगा।"

मोदी भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विशेष विमान राजदूत से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे। हसीना प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनका अभिवादन करने हवाईअड्डा पहुंचीं। मोदी का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया और उसके बाद उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर'दिया गया। हसीना द्वारा स्वागत किए जाने से संबंधित तस्वीर साझा करते हुए मोदी ने लिखा, "एक मित्र का स्वागत करने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा गया। प्रधानमंत्री हसीना ने ढाका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया और ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत हुई।"

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "नमस्कार बांग्लादेश! मैं भारत के लोगों का प्यार और सदभावना लेकर आया हूं।"पड़ोसी देश रवाना होने के दौरान मोदी ने कहा, "बांग्लादेश के लिए रवाना हो रहा हूं। यह हमारे देशों के बीच संबंध को मजबूत करने वाला, हमारे देशों तथा क्षेत्रों के लोगों के लिए लाभदायी रहेगा।"

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नक्सलियों ने 8 वाहन फूंके

$
0
0

naxal-burn-vhecle-in-bihar
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नक्सलियों ने एक निजी भवन निर्माण कंपनी के आठ वाहनों में आग लगा दी और लेवी नहीं देने पर कंपनी के दो गार्डो के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 50 से ज्यादा की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने शुक्रवार रात कमतौल गांव के पास भवन निर्माण कंपनी गैमन इंडिया के शिविर पर धावा बोला।

मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाबत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बिहार के ग्रामीण इलाकों में नक्सली निजी भवन निर्माण कंपनियों, ठेकेदारों, व्यवसायियों और व्यापारियों से लेवी वसूलते हैं। मुजफ्फरपुर जिला भी उत्तर बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है।

तेजाब हमले के पीड़ितों के समर्थन में जुटे संगठन

$
0
0
  • वार अगेंस्ट एसिड वायलेंस लॉन्च किया, एसिड सर्वाईवस को डिसेबिलिटी एक्ट के अंदर लाने की मांग

acit survivours
नई दिल्ली। देश में महिलाओं पर सबसे अधिक तेजाब हमले किए जाते हैं और इसकी शिकार महिलाओं को जिंदगी भर अपमान, उपेक्षा एवं हिकारत का सामना करना पड़ता है। तेजाब हमले की पीड़ित महिलाओं के लिए काम करने वाले श्रेई फाउंडेशन का अभियान वार अगेंस्ट एसिड वायलेंस इस हमले के शिकार लोगों को मदद प्रदान करेगा। एसिड अटैक जैसे अपराध की गंभीरता की ओर ध्यान दिलाने और उनके लिए संसाधन जुटाने के बारे श्रेई फाउंडेशन ने एक नई पहल की है। संगठन ने इन पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने े लिए उनकी हरसंभव मदद करने का फैसला किया है। श्रेई फाउंडेशन के एसिड सर्वाइवसã फाउंडेशन इंडिया ने पूरे देश में मौजूद अपने चैप्टर्स की मदद से एसिड अटैक के पीड़ितों को खोजा है और उनके इलाज, रोजगार एवं पुनर्वास के लिए कई संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है।

नई दिल्ली में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में नेशनल वूमेंस कमीशन की चेयरपर्सन ललिता कुमारमंगलम ने एसिड अटैक के पीड़ितों को डिसेबिलिटी एक्ट में लाने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'एसिड अटैक के पीड़ितों को डिसेबिलिटी एक्ट के दायरे में शामिल कर उन्हें रोजगार के दायरे में शामिल किया जा सकता है। हमने गृह मंत्री को इस बारे में पत्र लिखा है। मंत्रालय से हमें इस बारे में सकारात्मक कदम उठाए जाने के संकेत मिले हैं।’ इस अभियान की लांचिंग के समय लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस अजित प्रकाश शाह, नेशनल वूमेंस कमीशन की चेयरपर्सन ललिता कुमारमंगलम, मशहूर प्लास्टिक सर्जन डॉ आर पी नारायण और पूर्व आईपीएस निखिल कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थ्ो। श्रेई फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. एच पी कनोरिया ने कहा, 'हमारा उद्देश्य दरअसल पूरे देश से एसिड वायलेंस को समा’ करना है। पहले हम इस हमले के पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रहे हैं।’

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
सांसद आदर्श ग्राम में कार्ययोजना अनुसार समय पर पूर्ण हो कार्य-श्री मोहित बुन्दस

सीधी 06 जून 2015   सांसद आदर्श ग्राम में कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने समस्त विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सांसद आदर्श ग्राम में कराये जा रहे कार्यो में योजना संयोजन (कन्वर्जेन्स) से कार्यो को और अधिक उपयोगी तथा हितग्राही मूलक बनाया जा सकता है। जनभागीदारी से क्रियान्वित होने वाली योजनाओं में ग्राम पंचायत स्तरीय अमला ग्राम सभा कर आमजन में जागरूक्ता लाते हुए कार्य पूर्ण करावे। सुनिश्चित करे कि कराये जाने वाले कार्यो में डुप्लीकेसी न हो। उन्होने विभागवार कराये जाने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुए वर्तमान में कार्य की स्थिति तथा कार्यो को पूरा करने की अंतिम दिनांको का निर्धारण किया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदय सिंह, एसडीओ फारेस्ट श्री एस.पी. सिंह, सहित समस्त सबंधित विभागों व जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित रहे। श्री बुन्दस ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम करवाही में महात्मा गाॅधी नरेगा अतर्गत राजीव गाॅधी सेवा केन्द्र का निर्माण कराया जावे। महिला एवं बाल विकास विभाग क्षेत्रान्तर्गत आने वाली आॅगनबाड़ी का गहन निरीक्षण करे तथा केन्द्रों मे व्यवस्थाओं का आॅकलन कर रिपोर्ट तैयार करे। आवश्यक्ताओं की पूर्ति कर समस्त आॅगनबाड़ी केन्द्रो को आदर्श आॅगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाये। बैठक में अनुपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रबंधक उद्योग विभाग को को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। सांसद आदर्श ग्राम करवाही में वनमंडल द्वारा कराये जाने वाले वृक्षारोपड़, चारागाह विकास, बोल्डरचेक, चेकडेम है। वृक्षारोपड़ कार्य हेतु सर्वे तथा क्षेत्रान्तर्गत सफाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से कराये जा रहे निर्माण कार्यो की प्रगति, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत मंडल, आदिवासी विकास, सामाजिक न्याय, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा कराये जा रहे विभागवार कार्यवार गहन समीक्षा की गई। 

शौचालय मरम्मत में लापरवाही पर सचिव नौगवा निलंबित 

सीधी 06 जून 2015   स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ विद्यालय अभियान अंतर्गत स्कूल शौचालय मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने जनपद रामपुर नैकिन क्षेत्रान्तर्ग ग्राम पंचायत नौगवा के सचिव श्री कन्हैयालाल साकेत को निलंबित किया है। स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ विद्यालय अभियान अंतर्गत सामुदायिक भवन चुरहट में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित नही होने, क्षेत्रान्तर्गत आने वाले स्कूल शौचालय मरम्मत कर पालन प्रतिवेदन फोटो सहित प्रस्तुत नही करने तथा लक्षित शौचालयों के मरम्मत कार्य नही कराने पर म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री साकेत का मुख्यालय जनपद पंचायत रामपुर नैकिन नियत किया गया है। सचिव ग्राम पंचायत मड़वा श्री मनोज सिंह को नौगवां का अस्थाई (अतिरिक्त) सचिवीय प्रभार सौपा गया है।

आंतरिक पथ से ग्रामीणों को कीचड़ की गलियों से मिली निजात, बकवा की घासी बस्ती में बनी पक्की सड़क 

sidhi news
सीधी 06 जून 2015   आंतरिक पथ निर्माण से ग्रामीणों को कीचड़ की गलियों से निजात मिलने लगी है। गांवों की आंन्तरिक गलियों में कीचड़ से आवागमन में होने वाली परेशानी दूर हो रही है। महात्मा गांधी नरेगा व पंचपरमेश्वर योजना मद के अभिसरण के साथ सीमेन्ट कांक्रीट सड़क एवं पक्की नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिले भर की ग्राम पंचायतों में लगभग 1871 आॅतरिक पथ निर्माण कार्य पक्की सड़क एवं नाली निर्माण कार्य कराये जा चुके है। निर्माण कार्य अभिसरण पंचपरमेश्वर योजना से किया गया है। समाज के कमजोर वर्गो के आबादी क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान देकर प्राथमिक्ता से कार्य कराये जा रहे है। जनपद मझौली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बकवा की घासी बस्ती जहाॅ पक्की सड़क पाकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। बस्ती के श्री बिलासू ने कहा कि सोचा भी नही था की उनके घर के सामने पक्की पीसीसी सड़क बनेगी। पहले सड़क नही होने के कारण बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ से भर जाती थी। पैदल आवागमन भी मे भी कठिनाई होती थी। बस्ती में बरसात के दिनों में चार पहिया वाहन का निकलना दूभर था। रात बिरात किसी के बीमार होने पर अस्पताल ले जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब पक्की सड़क बन जाने से कीचड़ की गलियों से मुक्ति मिल गई है। श्रीमती सीता घासी बताते है कि कीचड़ और गंदगी से मच्छरों की पैदावार व बीमारियाॅ होना स्वाभाविक था। पक्की सड़क बनने के बाद कीचड़ नही होने बीमारियों में भी कमी आई है। सड़क निर्माण में मजदूरी और पक्की सड़क का उपहार पकार बस्ती के लोग खुश है। उपयंत्री श्री सूरज सिंह किरार ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा की उपयोजना आॅतरिक पथ निर्माण व पंचपरमेश्वर योजना के संयोजन द्वारा मोतीलाल घासी के घर से लालबहादुर घासी तक पक्की पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क से लगभग 300 लोगों को आवागमन सुविधा का लाभ मिला है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में निर्मित 280 मीटर सड़क जिसकी कुल लागत 8 लाख है। कराये गए कार्य में स्थानीय जाॅबकार्डधारी ग्रामीणों लगभग 1 हजार मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। घासी बस्ती में अब बरसात के दिनों में भी आवागमन सुलभ हुआ है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री चैहान 177.90 करोड़ के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे सोमवार को

vidisha map
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आठ जून को विदिशा आएंगे और माधवगंज चैराहे पर आयोजित कार्यक्रम मंे 177.90 करोड की लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। जिसमें 4.10 करोड़ की लागत से पूर्ण कराए गए पांच निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेेंगे और 173.80 करोड़ की लागत से विदिशा निकाय क्षेत्र में कराए जाने वाले 37 निर्माण कार्यो की आधारशिला रखेंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यो की विभागवार जानकारी देते हुए बताया है कि 

लोकार्पण
जिन विभागों के द्वारा निर्माण कार्यो को पूर्ण कराया गया है और कार्यक्रम स्थल पर लोकार्पण किया जाएगा उनमें पीआईयू (परियोजना क्रियान्वयन इकाई) के ग्राम बागरी में और कुंआखेडी में बनाए गए हाईस्कूल प्रत्येक की लागत 34.26 लाख रूपए है। जल संसाधन विभाग के द्वारा कराए गए बैराज निर्माण जिसमें बैसनगर की लागत 117.39 लाख और अमाछार की लागत 204.32 लाख रूपए है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा जिला पशु चिकित्सालय परिसर में पशुरोग अनुसंधान प्रयोगशाला का निर्माण 20 लाख की लागत से कराया गया है। 

शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सोमवार को जिन निर्माण कार्यो की आधारशिला रखेंगे उनमें पीआईयू के द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्यो में 350 बिस्तरीय अस्पताल भवन का निर्माण की लागत 10470 लाख, आईटीआई भवन की लागत 474.17 लाख, वाणिज्यिक कर भवन की लागत 79.04 लाख, अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास (50सीटर) भवन की लागत 141.32 लाख, राजस्व विभाग के आवास गृह की लागत 173.82 लाख, बालक छात्रावास (डाइट) प्रागंण में बाउण्ड्रीबाल का निर्माण कार्य टीलाखेडी में कराया जाएगा जिसकी लागत 39.33 लाख रूपए और जिला परिवहन कार्यालय भवन के निर्माण कार्य की लागत तीन सौ लाख रूपए है। लोक निर्माण विभाग- विदिशा जिले के अंतर्गत सौंठिया रेल्वे फाटक से कम्पोजिट भवन विदिशा तक समानान्तर सीसी मार्ग निर्माण की लागत 432.97 लाख, अहमदपुर चैक से पोल फेक्ट्री मार्ग पर फुटपाथ सीसी ड्रेन एवं वि.पोल शिफ्टिंग का कार्य 97.14 लाख, रामद्वारा से क्रांति चैक रेस्ट हाऊस मार्ग पर सीसी मार्ग व फुटपाथ निर्माण का कार्य 140.43 लाख, जैन काॅलेज से वात्सल्य स्कूल मार्ग तक फुटपाथ सीसी ड्रेन व विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य 61.65 लाख, क्रांति चैक से पूरनपुरा मार्ग पर फुटपाथ व विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य 37.82 लाख, क्रांति चैक से टीलाखेड़ी चैक मार्ग एवं करैयाखेड़ा मार्ग पर फुटपाथ निर्माण का कार्य 97.98 लाख, रामलीला चैराहा से जतरापुरा चैराहा तक सीसी मार्ग व फुटपाथ निर्माण का कार्य 97.01 लाख, रेस्ट हाऊस से रायल सिटी मार्ग पर सीसी मार्ग फुटपाथ सीसी डेªन व विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य 97.19 लाख, सौंठिया रेलवे फाटक से मानव सेवा केन्द्र तक मार्ग पर सीसी मार्ग फुटपाथ व वि.पोल शिफ्टिंग का कार्य 65.35 लाख, खेल मैदान केन्द्रीय विद्यालय एवं प्रस्तावित अस्पताल हेतु सीसी मार्ग फोर लेन फुटपाथ सीसी डेªन निर्माण एवं वि पोल शिफ्टिंग का कार्य की लागत 432.55 लाख रूपए है। विदिषा में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 86 विस्तार के किलो मीटर 52 से 56 (नया एन.एच 146 किमी 72 से 76) में मार्ग के दोनो ओर पेबर ब्लाक लगाने एवं तिराहें एवं चैराहें का चैड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य 907 लाख रूपए है। विदिशा नगरपालिका के द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्य जिनका शिलान्यास किया जाएगा उनमें राजीव आवास योजनातंर्गत 420 आवासो का निर्माण 1600 लाख, फ्लाईओवर निर्माण 200 लाख, वार्ड नं-7 शिवनगर काॅलोनी में 19.63 लाख का सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नं-22 गल्ला मंडी रोड़ पर 48.36 लाख का आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड नं-29 बंटीनगर में 25.87 लाख की लागत का सीसी रोड आरसीसी नाल निर्माण कार्य, वार्ड नं-32 अहमदपुर रोड के पीछे की साईड 147.53 लाख की लागत से आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड नं-32 कृष्णा काॅलोनी की विभिन्न गलियों में 32.30 लाख से सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण, इसी वार्ड के अयोध्या बस्ती गली नं-8 एवं 9 में 32.55 लाख से एवं गली नं 10 एवं 11 में 34.50 लाख की लागत से सीसी रोड आरसीसी निर्माण कार्य कराया जाएगा। वार्ड नं-34 लिंक रोड नम्बर एक से पांच पूरनपुरा में 76.05 लाख से आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड नं-36 लालधाऊ में 45.07 लाख से सीसी रोड आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड-36 आज्ञाराम कालोनी में 37.23 लाख से सीसी रोड आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड नं-36 रायल सिटी गेट से गांधीनगर काॅलोनी मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य की लागत 2.32 लाख है। वार्ड नं-37 कपूर गार्डन से शिवमंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 23.16 लाख से, वार्ड नं-7 सिन्धी काॅलोनी से रायपुरा स्कूल तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 48.51 लाख से, वार्ड नं-17 वैशालीनगर रोड़ के पीछे साईड में आरसीसी नाली निर्माण कार्य 18.08 लाख से, वार्ड नं-17 रामलीला तिराहा से पुलिया भोपाल रोड़ तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 40.20 लाख से कराया जाएगा। मंडी बोर्ड के माध्यम से कराए जाने वाले निर्माण कार्य जिनका शिलान्यास किया जाएगा उनमें रामलीला मैदान से मंडी गेट तक नाली एवं सड़क निर्माण की लागत 223.82 लाख, मंडी गेट से खरीफाटक तक सड़क निर्माण 84.50 लाख रूपए, रामलीला मैदान से जानकी कुंज में से अशोकनगर रोड़ तक सड़क निर्माण की लागत 119 लाख रूपए है। रामनगर चैराहा से सागर पुलिया होते हुए एनएच-86 सड़क निर्माण की लागत 377 लाख रूपए है।

प्रकरण की सुनवाई 22 जून को

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के न्यायालय में गतिशील प्रकरण क्रमांक 01 निगरानी 2012-13 जो ग्राम निपानिया तहसील कुरवाई में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 48/2 रकवा एक हेक्टेयर के अनियमित एवं अवैध पट्टा आवंटन तथा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति विक्रय पत्र संपादन के विरूद्व निगरानी में लाया गया है उक्त प्रकरण की सुनवाई 22 जून नियत की गई है। प्रकरण के संबंध में मध्यप्रदेश शासन विरूद्व अनावेदक मुकेश पंथी आदि और बनाम रतीश शर्मा पुत्र आरएन शर्मा पटेल नगर नई दिल्ली को सूचना पत्र प्रेषित कर अपना जबाव स्वंय या अभिभाषक के माध्यम से न्यायालय अपर कलेक्टर विदिशा में नियत तारीख को उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। आपकी उपस्थिति अथवा उत्तर प्रस्तुत ना करने की दशा में आपके विरूद्व एक पक्षीय कार्यवाही की जाकर आदेश पारित किया जाएगा। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत प्रारंभ होंगे नवीन कार्य नवीन कार्यो में 60 प्रतिशत कार्य होंगे कृषि एवं कृषि आधारित - अपर मुख्य सचिव डाॅ. शर्मा

sehore map
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम अंतर्गत जिलों में ऐसी ग्राम पंचायते जिनमें अपूर्ण कार्य शून्य है, उन ग्राम पंचायतों में सेल्फ आॅफ प्रोजेक्ट में चिन्हित नवीन कार्य प्रारंभ करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग    डाॅ. अरूणा शर्मा द्वारा जारी किये गए है। उक्त दिशा निर्देश के जारी होने से ग्राम पंचायतों में अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करते हुये नवीन कार्य प्रारंभ किये जायंेगे जिससे अकुशल जाॅब कार्ड धारी मजदूरों को ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। 

जनपद स्तर से होगी निगरानी
 जारी दिशा निर्देश में खुलासा किया गया है कि ग्राम पंचायत 60 प्रतिशत मजदूरी एवं 40 प्रतिशत सामग्री अनुपात का संधारण करेंगे ऐसा न होने पर मजदूरी आधारित कृषि कार्य प्रारंभ किये जायेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिकतम 25 कार्य हितग्राही मूलक एवं 5 कार्य सामूदायिक प्रारंभ होंगे, जिसके लिये कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निगरानी का कार्य करेंगे। नवीन कार्य प्रारंभ करने से संबंधित पंजी का संधारण जनपद स्तर पर किया जायेगा, जिसमें ग्राम पंचायत में अपूर्ण कार्य न होने तथा नवीन कार्य प्रारंभ करने के कारण का स्पष्ट उल्लेख किया जावेगा। 

यह होंगे उत्तरदायीं
अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कर अंतिम भुगतान के लिये एफटीओ जारी होने के अधिकतम 15 दिवस में कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र तथा फोटोग्राफ्स नरेगा साफ्ट में अपलोड करना अनिवार्य होगा। ऐसा न होने पर उपयंत्री, सहायक यंत्री एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संयुक्त रूप से उत्तरदायीं होंगे। 

सीहोर जिले के कृषि महोत्सव का  प्रभारी सचिव ने लिया गतिविधियों का जायजा

म.प्र. शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा दिनाँक 25 मई से 15 जून 2015 तक प्रदेष स्तर पर आयोजित किये जा रहे कृषि महोत्सव की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए सीहोर जिले की कृषि महोत्सव प्रभारी, पंजीयन विभाग की महानिरीक्षण श्रीमती दीपाली रस्तोगी म.प्र. शासन एवं आन्ध्रप्रदेष सरकार के विषेष मुख्य सचिव श्री टी. विजय कुमार ने विकासखण्ड सीहोर के ग्राम करंजखेड़ा में आयोजित कृषक संगोष्ठी में कृषकों को संबोधित किया तथा कृषकों को उन्नत तरीके से खेती करने का सलाह दी है। आयोजित कृषक संगोष्ठी में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे़ द्वारा कृषकों को नवीन वैज्ञानिक तरीकों सेे खेती करने के लिए कृषकों को प्रेरित किया गया। कृषक संगोष्ठी में उपस्थित कृषकों को कृषि वैज्ञानिक श्री अजीत कृपाल साहू एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा खेती की समसायिक जानकारियों से अवगत कराया गया। भ्रमण दल ने कलेक्ट्रेट सीहोर में स्थापित कृषि गैलेरी का अवलोकन कर प्रदर्षित तकनीकी जानकारियों को कृषकों के लिए उपयोगी बताया। कृषि गैलेरी में कृषकों हेतु लगाये गये कियोस्क एवं किसान चैनल के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। भ्रमण दल ने ग्राम गोलूखेड़ी में कृषि अभियांत्रिकी द्वारा आयोजित कृषक संगोष्ठी में शामिल होकर कृषकों के अनुभव प्राप्त किये। कृषकों ने बताया कि, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं कृषि अभियांत्रिकी विभागों द्वारा कृषि यंत्रों कों बढ़ावा देने वाली शासन की योजनाओं का लाभ मिलकर उपज में वृद्धि हुई है। भ्रमण दल में संचालक, कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चैधरी, संयुक्त संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एस.एम. बालपाण्डे, संभागीय बीज प्रमाणीकरण अधिकारी,    श्री ओ.पी. शर्मा उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री अवनीष चतुर्वेदी एवं जिला पंजीयक डाॅ. पवन कुमार, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री एच.आर. प्रभाकर, सहायक संचालक, उद्यान श्री जोषी एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री एस.एन. वर्मा भ्रमण के समय उपस्थित थे।  

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
प्रधानमंत्री बीमा योजना से सभी को जोड़ें, कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 6 जून 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के द्वितीय चरण- प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के अंतर्गत संचालनालय, संस्थागत वित्त मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा जिले को दिये गये लक्ष्य की पूर्ति एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अनुभाग अंतर्गत नोडल अधिकारी के रूप में दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने अनुभाग अंतर्गत आने वाले नगरीय निकाय में नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के समन्वय से इन योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति किया जाना सुनिश्चित करेगे। श्री शर्मा ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा घ¨षित 3 नई य¨जनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा य¨जना, जीवन ज्य¨ति एवं अटल पेंशन य¨जना आम व्यक्ति के संकट के समय आर्थिक मदद की य¨जना है। उन्ह¨ंने य¨जना का लाभ जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये स्थानीय जन-प्रतिनिधिय¨ं से भी आग्रह किया। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में देश में नई शुरूआत हुई है। समाज के बहुत बड़े वर्ग क¨ पेंशन अ©र बीमा की सुरक्षा मिल रही है। उन्ह¨ंने तीन य¨जनाअ¨ं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा य¨जना में व्यक्ति का मात्र 12 रुपये सालाना के प्रीमियम में द¨ लाख का दुर्घटना बीमा ह¨ जायेगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्य¨ति बीमा य¨जना में क¨ई भी व्यक्ति मात्र 330 रुपये के वार्षिक प्रीमियम में परिवार के लिए द¨ लाख रुपये की राशि का बीमा करवा सकेंगे। उन्ह¨ंने अटल पेंशन य¨जना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि य¨जना में 60 वर्ष की उम्र से पेंशन मिलने लगेगी। व्यक्ति की मृत्यु ह¨ने पर उसकी पत्नी क¨ पेंशन मिलेगी। द¨न¨ं की मृत्यु ह¨ जाने पर एकमुश्त राशि उनकी संतान¨ं क¨ मिलेगी। श्री शर्मा ने बताया कि आम आदमी के लिये ये य¨जनाएँ संजीवनी का काम करेंगी। उनका भविष्य सुरक्षित करेंगी। आर्थिक सुरक्षा मिलने से बुजुगर्¨ं का मान-सम्मान बढ़ेगा। जीवन में आनन्द अ©र प्रसन्नता का प्रतिशत भी बढ़ेगा। उन्ह¨ंने कहा कि ये य¨जनाएँ आम आदमी में एक नया विश्वास भरेंगी तथा सामाजिक सुरक्षा का नया इतिहास लिखेंगी। श्री केदार शर्मा ने कहा है कि देश में सकारात्मक स¨च के साथ प्रत्येक नागरिक क¨ आर्थिक सुरक्षा दिये जाने के मकसद से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा य¨जना शुरू की गयी है। जिले के 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति क¨ इन बीमा य¨जना से ज¨ड़ा जाये। श्री शर्मा ने बताया कि परिवार में किसी के साथ दुर्घटना ह¨ जाने से परिवार पर संकट आ जाता है अ©र परिवार आर्थिक संकट क¨ झेलता है। ऐसे में परिवार के सदस्य¨ं का बीमा रहे, त¨ उन्हें इस संकट से निजात मिलेगी।

जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन

टीकमगढ़, 6 जून 2015। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 47 की उपधारा 2 के अनुसार जिला पंचायत टीकमगढ़ की स्थाई समितियों के गठन पश्चात सभापतियों के निर्वाचन की कार्यवाही  12 जून 2015 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत टीकमगढ़ के सभाकक्ष में की जाना प्रस्तावित है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित रहें।

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं हेतु प्री-मौट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 6 जून 2015। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2015-16 हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्व, जैन एवं पारसी के छात्र/छात्राओं से प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु एक मई 2015 से 31 जुलाई 2015 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। कक्षा एक से 8 तक विद्यार्थियों द्वारा अपने आवेदन समस्त दस्तावेज के साथ आॅफलाईन संस्था में जमा करेंगे तथ कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थी अपने आवेदन आॅनलाईन भारत सरकार के स्काॅलरशिप पोर्टल ूूूण्ैबीवसंतेीपचण्हवअण्पद पर भरेगें। शैक्षणिक संस्था विद्यार्थियों के आवेदन सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण के कार्यालय, कलेक्ट्रेट कमरा नंबर 66 में जमा करेगें। छात्रवृत्ति हेतु कक्षा एक से 10 तक के विद्यार्थी जो किसी शासकीय/मान्यता प्राप्त स्कूल /संस्थाओं में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के मूल निवासी जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 50 प्रतिशत के कम अंक प्राप्त न किये हों (कक्ष-1) को छोड़कर, तथा उनके माता-पिता/अभिभावक की आय समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय एक लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये। आवेदन पत्र के साथ विगत परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र/अंकसूची, मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति, अल्पसंख्यक समुदाय संबंधी स्व-घोषणा पत्र, प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। स्वरोजगार में लगे माता-पिता के लिये आय का प्रमाण पत्र तथा शासकीय/अर्द्धशासकीय/शासन से अनुदान प्राप्त स्वायत्त संस्थानों में रोजगार में लगे माता-पिता के लिये नियोक्ता से प्राप्त आय का प्रमाण होना अनिवार्य है। कक्षा एक से 8 तक के विद्यार्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में विभागीय वेबसाईट पर डाउनलोड कर सकते है। इसके अतिरिक्त सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण टीकमगढ़ से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों भारत सरकार की वेबसाईट पर आॅनलाईन आवेदन करना होगा। संस्था प्रमुख आवेदक का फार्म पूर्ण रूप परीक्षण करने के उपरांत समस्त दस्तावेजों के साथ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण टीकमगढ़ को निर्धारित समयावधि में जमा करेगें। विस्तृत जानकारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय कलेक्ट्रेट कमरा नंबर 66 से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

निर्वाचक नामावली के शुद्धीकरण हेतु शिविर 14 को 

टीकमगढ़, 6 जून 2015। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के शुद्धीकरण एवं वोटर आई.डी. को आधार नंबर से लिंक किये जाने की कार्यवाही हेतु प्रतिमाह शिविरों का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत मासिक शिविर 14 जून 2015, रविवार को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। शिविर जिला/तहसील एवं बूथ स्तरपर आयोजित होंगे। उन्होंने सभी संबंधित को निर्देशित किया है कि वे जिला/तहसील स्तर पर आयोजित होेने वाले शिविरों का स्थान/समय के संबंध में अपने क्षेत्रान्तर्गत कृपया व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर उसका लाभ प्राप्त कर सकें।

कृषि महोत्सव-क्रांतिरथ भ्रमण से किसान भाई लाभ लें

टीकमगढ़, 6 जून 2015। जिले के कृषि विभाग के सहयोग से क्रांतिरथ समस्त विकासखंड़ों में भ्रमण कर रहा है। रथ के साथ खेती से संबंधित, फसल उत्पादन की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही है। पशुपालन विभाग के द्वारा पशुचिकित्सा पद्धति टीकाकरण एवं उद्यान विभाग द्वारा सब्जी, फलों के उन्नत प्रजातियों एवं विभागीय योजनाआंे के पम्पलेट वितरित किये जा रहे है। महोत्सव के दौरान जैविक खेती, मृदा परीक्षण, दुग्ध उत्पादन और उद्यानिकी के क्षेत्र में उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार करने की विधि बताई जा रही है।

आज कृषि क्रांति रथ का इन ग्रामों में होगा भ्रमण 
उपसंचालक कृषि से प्राप्त सूचना के अनुसार 7 जून को टीकमगढ़ विकासखंड के प्रेमपुरा, लखोरा, मड़माड़ई खास, बहादुर बल्देवगढ़ विकासखंड के बड़ेरा खरो, मनपसार, पठराई,  निवाड़ी विकासखंड के कलरा, खरगूपुरा, सिमराखुर्द जतारा विकासखंड के रानीगंज, लाखरोन, बराना, छिपरी निवाड़ी विकासखंड के असाटीखास, किशोरपुरा, देवेन्द्रपुरा, मुडेरा, पृथ्वीपुर विकासखंड के पनिहारी, चंदपुरा, भेलसा में कृषि रथ का भ्रमण होगा। साथ ही अन्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा तकनीकी जानकारी दी जायेगी। कृषकों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या मे पंहुचकर उन्नत खेती के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त करें, एवं कृषि पशुपालन संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त करे।

रद्दी नीलामी हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

टीकमगढ़, 6 जून 2015। जिला जनसंपर्क कार्यालय टीकमगढ़ में पुराने समाचारपत्र, पात्रिकाओं एवं अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी की जानी है। इस हेतु 10 जून 2015 को अपराह्न एक बजे तक बंद लिफाफे में प्रस्ताव आमंत्रित हैं। प्राप्त सभी प्रस्तावों को इसी दिन दोपहर 2 बजे से उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोला जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

श्रवण बाधित निःशक्तजन के परीक्षण शिविर अगस्त में

टीकमगढ़, 6 जून 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा के निर्देशानुसार जिले मे श्रवण बाधित निःशक्तजनों का परीक्षण कर उन्हें नियमानुसार लाभान्वित करने हेतु विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित किये जाने हैं। श्री शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गांव गांव तक इसका प्रचार-प्रसार किया जाये। जिससे समस्त पात्र हितग्राही इसका लाभ उठा सकें। तदनुसार निवाड़ी तथा पृथ्वीपुर के लिये 4 अगस्त को जनपद पंचायत सभाकक्ष निवाड़ी में, टीकमगढ़ क्षेत्र के लिये 5 अगस्त को बी.आर.सी. भवन में, बल्देवगढ़ क्षेत्र के लिये 6 अगस्त को बी.आर.सी. भवन में एवं जतारा तथा पलेरा के लिये 7 अगस्त को जनपद पंचायत सभाकक्ष जतारा में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे।

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
कृषि महोत्सव में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

barwani map
बड़वानी 06 जून/कृषि महोत्सव के दौरान ‘‘कृषि क्रांति रथ‘‘ विकासखण्ड पाटी के ग्राम उबादबगढ़ पहुंचा। जहां कृषको के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष पाटी देवेन्द्र मालवीय, जनपद सदस्य बरमा सोलंकी ने कृषको को संबोधित किया। इस अवसर पर कृषि क्रांति रथ के साथ भ्रमण करने वाले अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा भी विभागीय जानकारी दी गई। साथ ही वृक्षो का महत्व बताया गया। एवं अधिक से अधिक वृक्षो को लगाने का संकल्प दिलवाया। सहायक संचालक श्री दीपक कुमार बेनल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री केएस चैहान, कृषि वैज्ञानिक नीरजा पटेल, पशु पालन विभाग से किशोर रोकड़े, आत्मा परियोजना से शैलेन्द्र सोलंकी, भूमि संरक्षण से संतोष मण्डलोई, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कैलाश टेगौर, बिजली विभाग एवं अन्य विभागो के अधिकारियो द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संकुल स्तर पर की कार्यो की समीक्षा

बड़वानी 06 जून/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमति राजश्री पंवार ने संकुल केन्द्र भूराकुआं एवं सजवानी अंतर्गत कार्यरत शिक्षको, छात्रावास आश्रम के अधीक्षको की बैठक लेकर उन्हे उच्च कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन अनिवार्य रूप से करने की हिदायत दी गई। इस दौरान उन्होने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा दिये गये आदेशानुसार समस्त छात्रावास, आश्रमो में साफ-सफाई, बच्चो का प्रवेश, नवीन, स्वीकृत सीट, छात्रावासे में अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चो के प्रवेश प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूर्ण करने की भी हिदायत दी। बैठक के दोरान लेखापाल वीरेन्द्र चैधरी ने भी विद्यार्थियो के बनने वाले जाति प्रमाण पत्र का शत प्रतिशत लक्ष्य किस प्रकार प्राप्त किया जाये, इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे समीक्षा

बड़वानी 06 जून/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभयसिंह खरारी 10 से 12 जून तक राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली के चल रहे कार्यो की समीक्षा विभिन्न तहसीलो में पहुंचकर करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डाॅ. खरारी 10 जून को अपरान्ह 12 से 2 बजे तक पानसेमल में तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक निवाली में, 11 जून को अपरान्ह 12 से 2 बजे तक सेंधवा में, 12 जून को प्रातः 11 से 1 बजे तक ठीकरी में, 2 से 3 बजे तक राजपुर में, शाम 4 से 5 बजे तक अंजड़ में समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा बैठक में तहसील क्षेत्र के समस्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, बीएलओ, सुपरवाईजर को अपनी समुचित जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। 

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
कृषि क्रांति रथ का आज का भ्रमण कार्यक्रम

छतरपुऱ/ 06 जून/कृषि महोत्सव 2015 के तहत कृषि क्रांति रथ 07 जून को छतरपुर विकासखण्ड के ग्राम मातगुवां, पापटा एवं काषीपुरा में भ्रमण करेगा। इसी तरह नौगांव विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम महतौल, दौनी, मडरका एवं लुगासी में, राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम सांदनी, बांदनी एवं सिलावट में, बिजावर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रजपुरा, जखरौनकलां एवं विजयपुर में, बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम भगवां, मडीखेरा, फुटवारी एवं कुवरपुरा में, लवकुषनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर, सिमरिया एवं पटली में, बक्सवाहा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कचारी, सिदाई एवं डिमरवा में तथा बारीगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम चुरयारी, नदौता एवं मालपुर में भ्रमण होगा। प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक पहले ग्राम में इसके बाद प्रातः 11.30 बजे से 3 बजे तक दूसरे ग्राम में एवं अपरान्ह 3 बजे से 7.30 बजे तक अंतिम के ग्रामों में भ्रमण का समय रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कृषि महोत्सव 2015 के तहत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में कृषि क्रांति रथों के माध्यम से किसानों को खेती की नई तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। रथ द्वारा एक दिन में तीन या चार ग्रामों का भ्रमण किया जा रहा है एवं अंतिम ग्राम में रथ द्वारा रात्रि विश्राम भी किया जा रहा है। यह भ्रमण 15 जून तक जारी रहेगा।  

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त ने कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक ली

chhatarpur news
छतरपुऱ/ 06 जून/जिले में कृषि महोत्सव 2015 के तहत राज्य षासन द्वारा विभिन्न गतविधियों का सुचारू रूप से संचालन कराने के लिये अतिरिक्त परिवहन आयुक्त भोपाल श्री आरके जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री जैन द्वारा सर्किट हाउस छतरपुर में कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने निर्देष दिये कि विभिन्न विभागों के द्वारा ग्रामों में कृषि महोत्सव के दौरान विभागीय कार्याें की जानकारी लोगों को दी जाये। उन्होंने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पषुपालन, उद्यानिकी आदि विभागों के अधिकारियों को षिविर के माध्यम से विभागीय योजनााओं एवं गतिविधियो की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के निर्देष दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि कृषि महोत्सव के दौरान ग्रामों में बैनर जरूर लगायें जाये ताकि लोगों को कृषि महोत्सव की जानकारी मिल सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, उपसंचालक कृषि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

सरदारपुर में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त ने कृषि क्रांति रथ का जायजा लिया

छतरपुऱ/ 06 जून/कृषि महोत्सव 2015 के तहत छतरपुर जिले के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री आरके जैन ने नौगावं विकासखण्ड के ग्राम सरदारपुर में कृषि क्रांति रथ का जायजा लिया। उन्होंने यहां उपस्थित कृषकों को कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करते हुये कहा कि वे कृषि विषेषज्ञों की सलाह के अनुसार खेती करें। खेती में नई तकनीकों का उपयोग करें। कार्यक्रम में डाॅ. रष्मि पवार ने बीजोपचार का महत्व बताया। सहायक संचालक कृषि डाॅ. बीपी सूत्रकार ने कृषि रथ के महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम नौगांव श्री एसएल प्रजापति, कृषि विभाग केे अधिकारीगण श्री आरके दुसाध, श्री डीएस कोठारी, श्री एनडी खटीक आदि उपस्थित थे।

पिछड़ावर्ग आयोग के सदस्य श्री लक्ष्मी यादव का भ्रमण कार्यक्रम

छतरपुऱ/ 06 जून/म0प्र0 राज्य पिछड़ावर्ग आयोग के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सदस्य श्री लक्ष्मी यादव 8 जून को प्रातः 8 बजे सतना से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे छतरपुर आयेंगे। श्री यादव सर्किट हाउस छतरपुर मंे पिछड़ावर्ग के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर षासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। दोपहर 1 बजे श्री यादव छतरपुर से नौगावं के लिये प्रस्थान करेंगे। नौगांव रेस्ट हाउस में पिछड़ावर्ग के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे एवं षासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। अपरान्ह 3 बजे श्री यादव नौगांव से सतना के लिये प्रस्थान करेंगे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की अन्य कार्यों में नहीं लगेगी ड्यूटी

छतरपुऱ/ 06 जून/सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा निर्देष जारी किये गये हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की ड्यूटी एकीकृत बाल विकास सेवा के कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में नहीं लगायी जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेवायें प्रभावित न हो, इस उद््देष्य से यह निर्देष जारी किये गये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की निरंतरता बनाये रखने के उद्देष्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की आईसीडीएस सेवाओं के अलावा अन्य कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाने के लिये सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा निर्देष जारी किये गये हैं।

पिछड़ावर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईन आवेदन की सुविधा 

छतरपुऱ/ 06 जून/सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्री आरबी सोनी ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में पिछड़ावर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2014-15 में आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है, वे इस योजना के तहत आॅनलाईन रजिस्ट्रेषन एवं आवेदन कर सकेंगे। इसके लिये पोर्टल 15 जून तक खुला रखा जायेगा।
  
अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति  हेतु आवेदन आमंत्रित

छतरपुऱ/ 06 जून/सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्री आरबी सोनी ने बताया कि अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2015-16 के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। ये आवेदन पत्र नवीन विद्यार्थियों से 15 सितम्बर 2015 तक एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों से 10 अक्टूबर 2015 तक आॅनलाईन आमंत्रित किये गये हैं।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
कृषि मंत्री ने खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ियों को किया सम्मानित
balaghat news
म.प्र. शासन और खेल विभाग बालाघाट द्वारा विगत 01 मई से 31 मई तक जिला मुख्यालय एवं विकासखण्डों में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन थे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में  श्री अली सर व शहर के अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी खेल प्रेमियों की उपस्थिती में सभी खेल प्रशिक्षकों एवं सभी खेल संघो अध्यक्ष, सचिव व प्रशिक्षकों को प्रमाण-पत्र एवं खेल किट वितरित की गई।इस अवसर पर जिला खेल प्रशिक्षण केन्द्र खेल विभाग के खिलाड़ीयों द्वारा कराते प्रदर्शन कराते प्रशिक्षक श्री सजिन्द्र कृष्णन के मार्गदर्शन में किया गया एवं जिला खेल प्रशिक्षक श्रीमति सुनीता सिध्दीकी द्वारा प्रशिक्षित हॉकी खिलाड़ीयों को मंत्री महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन श्री तपेश असाटी अध्यक्ष जिला कराते संघ एवं श्री नारायण बिसेन द्वारा किया गया । ं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री नीरज सोनी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया व स्मृति चिन्ह वितरित किये गये। 

भूतपूर्व सैनिकों से बीमा योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर ने बालाघाट एवं सिवनी जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  एवं अटल पेंशन योजना का लाभ उठायें। प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मात्र 12 रु. के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में बीमा कवर की सुविधा है। इस योजना में 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकते है। योजना में दुर्घटनावश मृत्यु की स्थिति में उसके परिजन को 2 लाख  पये, दोनों ऑंखों की पूर्ण तथा अपूरणीय क्षति, दोनों हाथों अथवा दोनों पैरों का काम करने में अक्षम होने या नजर चली जाने तथा एक हाथ अथवा एक पैर का काम करने में अक्षम हो जाने पर 2 लाख  पये तथा एक ऑंख की नजर की कुल तथा अपूरणीय क्षति या एक हाथ अथवा एक पैर के काम करने में अक्षम होने की स्थिति में एक लाख  पये की बीमा राशि दी जायेगी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति शामिल हो सकते है। इस योजना में बीमित व्यक्ति को 330 प्रति सदस्य प्रति वर्ष का प्रीमियम देना होगा। किसी भी कारण से मृत्यु होने पर बीमित के परिवार को दो लाख  पये की बीमा राशि दी जायेगी। अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के  कामगार गरीबों को वृध्दावस्था में सुरक्षित आय प्रदान करने के लिये शुरू की गई है। इसमें 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें पेंशन का लाभ मिलेगा। यदि अभिदाता 18 से 40 वर्ष की आयु के भीतर योजना में शामिल होकर अंशदान करता है तो उसे योजना में एक हजार से 5 हजार  पये के बीच निर्धारित पेंशन मिलेगी। अंशदान स्तर भिन्न होंगे तथा यदि अभिदाता शीघ्र शामिल होता है तो वे कम होंगे और देर से शामिल होने पर बढ़ जायेंगे।

15 जून को स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक
आगामी 15 जून को जिला पंचायत की स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। समिति की सभापति श्रीमती अरूणा गजभिये की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालाघाट में दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य की योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा की जायेगी । समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। 

स्कूल चले हम कार्यक्रम 2015 में प्रेरकों का पंजीयन प्रारंभ, टोल फ्री नम्बर 07552570000 पर करना होगा मिस्ड काल
स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 6 से 14 आयु समूह के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाना है । स्कूल चले हम कार्यक्रम के लोकव्यापीकरण के लिए मोटिवेटर(प्रेरक) की व्यवस्था की जाना है। कोई भी व्यक्ति जो गांव के स्कूल में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति एवं बच्चों की नियमित पढ़ाई होते देखना चाहता है, वह मोटिवेटर(प्रेरक) बनने के लिए अपना पंजीयन करा सकता है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक विनय रहांगडाले ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्ररेकों के चिन्हांकन/पंजीयन के लिए 05 जून से 12 जून 2015 के मध्य मोटिवेटर(प्रेरक) बनने के इच्छुक व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 07552570000 पर मीस्ड कॉल देकर अपना पंजीयन करा सकते हे। मोटिवेटर (प्रेरक) अन्तर्गत व्यक्तिगत रूप में, संस्थागत रूप से मोटिवेटर (जैसे- एनजीओं एवं अन्य संस्थाए जो इस प्रकार के कार्या के लिए अधिकृत है), औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं मीडिया के कार्यकर्ता प्रेरक बन सकते है। जिन व्यक्तियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है उन प्रेरकों को विकासखण्ड स्तर पर 10 से 15 जून 2015 के मध्य प्रशिक्षण दिया जायेगा।  

संभागीय आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, 15 जून तक जमा करना होगा आवेदन
म.प्र. शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय संभागीय आवासीय शारदा नगर रांझी, जबलपुर में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य वर्ग के बी.पी.एल. कार्ड धारक परिवारों के बच्चों को शिक्षा सत्र 2015-16 की कक्षा 7 वीं, 8 वीं, 9 वीं एवं 11 वीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए आवदेन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 15 जून 2015 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा किये जा सकते है। आवेदन पत्र के साथ पूर्व परीक्षा की अंकसूची तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा 22 जून 2015 को शासकीय संभागीय आवासीय शारदा नगर रांझी, जबलपुर में  प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा में 100 अंक का केवल एक प्रश्न पत्र होगा। प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ होगा और उसमें सामान्य ज्ञान, पर्यावरण, विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी के प्रश्नों का समावेश होगा। आवेदन पत्र आदिवासी विकास कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। 

भौरगढ़ में हुआ किसान संगोष्ठी का आयोजन, 15 किसानों को किया गया सम्मानित
कृषि महोत्सव 2015 के अंतर्गत 05 जून को खैरलांजी विकासखंड के ग्राम भौरगढ़ में विकासखंड स्तरीय कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस किसान संगोष्ठी में सांसद श्री बोध सिंह भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा द्वारा की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अ णा गजभिये, जनपद पंचायत खैरलांजीह की कृषि समिति के सभापति श्री प्रकाश उके, श्री बुधराम बिसेन, श्री विट्ठल भण्डारकर एवं श्री वीरू भण्डारकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति थे।किसान संगोष्ठी के अंतर्गत कृषि संबंधी जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। संगोष्ठी में श्री एस.एस. मरावी परियोजना संचालक आत्मा समिति बालाघाट द्वारा कृषि महोत्सव की रूपरेखा, श्री सी.आर. गौर सहायक संचालक कृषि द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी, कृषि वैज्ञानिक डाँ प्रशांत श्रीवास्तव ने धान की एस.आर.आइ. पध्दति  से खेती करने की सलाह एवं फसलों में आने वाली कीट-व्याधि व उनकी रोकथाम की जानकारी दी। पशु ु चिकित्सा विभाग से डाँ. योगेन्द्र घोड़ेश्वार, मत्स्य विभाग से सहायक मत्स्य अधिकारी श्री आर.एस. पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एम.के. दनेलिया एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एन.एम. चौधरी ने अपने अपने विभागों की जानकरी दी। ग्राम भौरगढ़ में आयोजित इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित थे।  किसान संगोष्ठी में अन्नपूर्णा योजना में धान का बीज 75 प्रतिशत अनुदान पर सांसद एवं अघ्यक्ष जिला पंचायत द्वारा वितरित किया गया। इसके साथ ही मत्स्य तथा पशु आहार का वितरण किया गया व शासकीय कला पथक दल के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को पुरूस्कार वितरण किया गया तथा 15 उन्नत कृषकों को सॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में लकी ड्रॉ द्वारा 3 कृषकों कों पुरूस्कार वितरण किया गया।

07 जून को दमोह में किसान संगोष्ठी का आयोजन, किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील
कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए 25 मई से 15 जून 2015 तक चलने वाले कृषि महोत्सव के अंतर्गत आगामी 07 जून को बिरसा विकासखंड के ग्राम दमोह में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी ने बताया कि इस संगोष्ठी में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक, जैविक खेती, मत्स्य पालन, रेशम कृमि पालन, उन्नत नस्ल के पशु पालन के बारे में जानकारी दी जायेगी। संगोष्ठी में किसानों को शासन की योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी। कटंगी एवं उसके आसपास के ग्रामों के किसानों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में संगोष्ठी में आयें और कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दल से संवाद करें। 

कृषि महोत्सव के अंतर्गत गोवारी में किया गया कार्यक्रम का आयोजन, पशुपालकों को मिनरल पावडर का वितरण
कृषि महोत्सव के अंतर्गत गत दिवस 05 जून को बिरसा विकासखंड के ग्राम गोवारी में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया और किसानों को उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उद्यान विस्तार अधिकारी एच.एल. धुवारे ने किसानों को फलोद्यान लगाने, मसालों फसलों की खेती, उद्यानिकी फसलों में यंत्रीकरण एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉ. अरूण नेमा ने किसानों को खेती के साथ ही दुग्ध उत्पादन एवं मांस उत्पादन के लिए उन्नत नस्ल के पशुपालन की सलाह दी। उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि पशुपालक बहुत कम प्रीमियम पर उनका बीमा भी करा सकते है। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुलस्ते एवं कृषि वैज्ञानिक भलावे ने किसानों को कृषि संबंधी नवीनतम जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में पशु पालन विभाग की ओर से पशुपालकों को मिनरल पावडर भी प्रदान किया गया। 

कृषि मंत्री श्री बिसेन 07 जून को छिंदवाड़ा प्रवास पर
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 07 जून को छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगें। श्री बिसेन 07 जून को प्रात: 9 बजे बालाघाट से सिवनी के लिए रवाना होंगें तथा सिवनी में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे प्रात: 11.30 बजे सिवनी से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगें। छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शाम 5 बजे नागपुर के लिए रवाना होंगें और रात्री 12.30 बजे नागपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें। 

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
जिले के 105 ग्राम अब बनेंगे ‘‘स्मार्ट विलेज‘‘

khandwa map
खण्डवा 6 जून,2015 - खण्डवा जिले के 105 ग्रामों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर ने बताया कि इनमें खण्डवा विकासखण्ड के 15, पंधाना विकासखण्ड के 21, पुनासा के 18, हरसूद के 10, बलड़ी के 5, छैगॉवमाखन के 15 एवं खालवा विकासखण्ड के 21 ग्राम शामिल है। इन ग्रामों मंे विभिन्न विभागांे की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को आदर्ष तरीके से लागू कराया जायेगा और प्रयास किया जाएगा कि इन ग्रामों के सभी घरों में शौचालय निर्मित हो जाये तथा ग्रामीण जन उनका प्रयोग भी करें। इसके साथ ही इन गॉवों के हर गली मोहल्ले में सीसी रोड, व नाली निर्माण हो जाये ताकि गॉंव में गंदगी न रहे। इसके अलावा इन सभी चयनित ग्रामों में किसानों को प्रषिक्षण देकर अधिक से अधिक किसानों के घरों में बायोगैस संयंत्र स्थापित कराये जायेंगे तथा गॉंव में गंदगी व कचरे को नाडेप पद्धति के माध्यम से खाद में परिवर्तित कर किसानों को सस्ती जैविक खाद उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि इन चयनित ग्रामों में प्रयास किया जायेंगा कि स्कूल जाने योग्य हर बच्चा स्कूल में पढ़ने जाये तथा आंगनवाड़ी जाने योग्य हर बच्चा आंगनवाड़ी जाने लगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर ने बताया कि खण्डवा विकासखण्ड की जो 15 ग्राम पंचायत स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने हेतु चयनित की गई है उनमें केहलारी, बड़गॉंव माली, बड़गॉव गुर्जर, रामपुरा, अमलपुरा, अटटूभिकारी, बोरगांव खुर्द, जसवाड़ी, भावसिंगपुरा, बमनगांव आकई, भामगढ़, कालमुखी, डोरानी, पिपल्या पुनासा, एवं लोहारी शामिल है। इसके अलावा पंधाना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बलवाड़ा, हिरापुर, जलकुआं, पाडरिया, बिहार, कोहदड़, आरूद, बोरगांव, बलखडघाटी, गुजरीखेड़ा, अम्बापाट, राजगढ़ सिंगोट, माडवा, छिर्वा, शेखपुरा, गुड़ीखेडा, पांचम्बा, जामलीकलां, पिपहटी, शाहपुरा, एवं चांदपुर शामिल है। पुनासा विकासखण्ड की जो 18 ग्राम पंचायत स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित होगी उनमें डूडगांव, सरल्या, फिफरीमाल, भवरला, दोहद, बिल्लौरा बुर्जूग, पिपलकोटा, चिकडालीया, भिलाया, नर्मदा नगर, रिझी, पालसुद रैयत, हंतिया, चिकटीखाल, मोटकामाफी, खुटलाकला, दुधवास, एवं गोराडिया शामिल है। इसी तरह हरसूद विकासखण्ड के चयनित ग्रामों में धनोरा, सेल्दामाल, बोथियाखूर्द, छालपीखुर्द, पिपलानी, धारूखेड़ी, सोनगांव, साडियापानी, देवल्दी, एवं भराड़ी तथा बलड़ी विकासखण्ड के बिल्लौद, बरमलाय, रोषडमाल, मालूद, एवं सोमगांव खुर्द ग्राम पंचायत को स्मार्ट विलेज के रूप में चयनित किया गया है। छैगॉंवमाखन विकासखण्ड की जो 15 ग्राम पंचायत स्मार्ट विलेज बनेंगी उनमें मलगांव, डूल्हार, रोषिया, दोदवाड़ा, छिरवेल, रोहनाई, छैगॉंवमाखन, सैयदपुर, सुरगांव जोषी, सिर्रा, धनगांव,  बरूड़, चमाटी, टाकलीमोरी एवं हरसवाड़ा शामिल है। इसके साथ ही खालवा विकासखण्ड की 21 ग्र्राम पंचायतों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा जिनमें खालवा, पटाजन, मलगांव, आषापुर, सावलीखेड़ा, रजूरमाल, रोषनी, खेड़ी, खारकलां, भडग्या, उदियापुर रैयत, कोटवारियामाल , देवलीखुर्द, मातापुर, अम्बाड़ा, जुनापानी, गुलाईमाल, भंगावा, सिरपुर, सरमेष्वर, एवं मेहलू शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तोमर ने बताया कि संबंधित सभी जिला अधिकारियों को इन ग्रामों का भ्रमण कर इन्हें आदर्ष ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए आवष्यक कार्य योजना तैयार कर उसे शीघ्र अतिषीघ्र इन गांवों में क्रियान्वित करने के निर्देष दिए गए है ताकि ये गांव स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित हो सके।

कृषि क्रांति रथ आज जिले के 19 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक

खण्डवा 6 जून,2015 - कृषि महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में किसानों को जैविक खेती और कृषि की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथो का भ्रमण जारी है। यह रथ प्रत्येक दिन 3 ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है। रथो के साथ कृषि वैज्ञानिक व उन्नत कृषक भी इन पंचायतों का दौरा कर किसानो को खेती की नई-नई उपयोगी बातें बता रहे है। इसी क्रम में 7 जून को कृषि क्रांति रथ खण्डवा विकास खण्डवा के सांवखेडा, पलकना व बड़गांवमाली का दौरा करेंगे। इसी तरह कृषि क्रांति रथ पंधाना विकास खण्ड के ग्राम पीपरहटटी, पांचम्बा व टाकली छैगॉंवमाखन के ग्राम डुल्हार, सिलोदा व सैयदपुर, हरसूद के ग्राम मोहनकलां, देवलामाफी व दिनकरपुरा, खालवा के ग्राम चैनपुर सरकार, मदनी व खेडी, पुनासा के ग्राम बोराड़ीमाल, दियानतपुरा व मोहना तथा बलडी विकासखण्ड के ग्राम भगवानपुरा ग्रामों का दौरा करेंगे। 

वैष्णो देवी यात्रा के लिए 9 जून को जायेंगे तीर्थ यात्री

खण्डवा 6 जून,2015 - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिको को देष के जाने माने तीर्थ स्थानों की यात्रा सरकारी खर्चे पर कराई जाती है। इस योजना के तहत आगामी 9 जून को जिले के चयनित वरिष्ठ नागरिको को वैष्णों देवी यात्रा के लिये रवाना किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. एम.के. अ्रगवाल ने बताया कि खण्डवा जिले के यात्रियों को लेकर प्रातरू 10 बजे विषेष ट्रेन वैष्णों देवी के लिए रवाना होगी। यात्रा में जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे प्रातरू 9 बजे पार्वती धर्मषाला में पहुंच जायें । उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थायें की गई हैं । डाक्टरों का दल भी तीर्थ यात्रियों के साथ जा रहा है । ये तीर्थ यात्री 14 जून को वापस खण्डवा आयेंगे। 

सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा में जिले के 20 यात्री करेंगे लद्दाख की यात्रा

खण्डवा 6 जून,2015 - सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेश के 11 जिलो के 200 से अधिक तीर्थ यात्रियों को लद्दाख जाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन के 25-25 यात्री जायेगे। इसके अलावा होशंगाबाद, सतना, कटनी, शहडोल व सागर जिले से 15-15 तीर्थ यात्री सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे। कलेक्टर एम.के.अग्रवाल ने बताया कि खण्डवा जिले के 20 यात्री लद्दाख की यात्रा करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत चयनित यात्री को यात्रा उपरांत वास्तविक व्यय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर कुल व्यय की आधी राशि अधिकतम 10 हजार रूपए की सहायता दी जाती है। इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन 8 जून तक कलेक्ट्रेट में जमा करा सकते है। आवेदक मध्य प्रदेष का मूल निवासी होना चाहिए, इस यात्रा के तहत यात्री को जीवन काल में केवल एक बार ही अनुदान प्राप्त करने की पात्रता होगी।

30 जून तक करा लें लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण

खण्डवा 6 जून,2015 - संचालक पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा संचालनालय ने गत 31 जनवरी 2015 तक सेवानिवृत्त हुए शत प्रतिशत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का हर हाल में 30 जून तक निराकरण कराने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही मृत शासकीय सेवकों के परिजनों के लिये परिवार पेंशन मंजूर कराने को भी कहा है। जिले में स्थित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को लिखित में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आगामी 30 जून के बाद 31 मार्च 2015 के पूर्व सेवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का रजिस्ट्रेशन संचालनालय पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा की सहमति के बगैर नहीं किया जा सकेगा। अगर समय-सीमा में प्रकरण निराकृत नहीं कराए, तो संबंधित कार्यालय प्रमुख जवाबदेह होंगे। 
मध्यान्ह भोजन में तिथि भोजन योजना को प्रोत्साहित करें

खण्डवा 6 जून,2015 - प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सामाजिक न्याय अरूणा शर्मा ने सभी कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी तथा रूचिकर बनाने गुजरात राज्य में संचालित तिथि भोजन की ब्यवस्था की तर्ज पर प्रदेश में भी समुदाय को इससे जोडा जाये। अपर मुख्य सचिव ने जारी पत्र मे कहा है कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त एवं 26 जनवरी तथा विशिष्ट दिवसो में विद्यार्थियो को विशेष भोजन प्रदाय किया जाता है। कुछ जिलो में इन दिवसो के अलावा गॉव क्षेत्र के गणमान्य ब्यक्तियो जनप्रतिनिधियो द्वारा उनके परिवार से संबंधित विशिष्ट अवसरो जैसे विवाह की वर्षगांठ, पुण्यतिथि आदि अवसरो पर उनकी ओर से नगद अथवा सामग्री के रूप में अंशदान देकर विद्यार्थियो को विशेष भोजन कराया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र की शालाओ में गॉव क्षेत्र के निजी ब्यक्तियो एन0आर0आई0 संस्थाओ द्वारा विशेष अवसरो पर प्रदाय किये जाने वाले विशेष भोजन को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सप्लीमेंट या उसके एक दिन के रिप्लेसमेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। अपने जिले में भी इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से प्रचारित प्रसारित करते हुये सक्षम लोगो को प्रोत्साहित किया जाये कि वे तिथि भोजन की तर्ज पर म0प्र0 में भी समुदायिक रूप से सक्रिय होकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से जुडें।

लाड़ली लक्ष्मी योजना अब ई-लाड़ली योजना बनी

खण्डवा 6 जून,2015 - मध्यप्रदेश की बालिकाओं के लिये वर्तमान में संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना के पात्र हितग्राहियों को समय पर और सरलतापूर्वक लाभ प्राप्त कराने हेतु वर्तमान में संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना में आंशिक परिवर्तन किया गया है लाड़ली लक्ष्मी योजना को पूर्व व्यवस्था पोस्ट ऑफिस के स्थान पर अब मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि के माध्यम से संचालित किया जायेगा। शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्र एवं समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास द्वारा किया जाकर प्रकरण स्वीकृति के उपरांत बालिका के नाम से शासन की ओर से परियोजना अधिकारी द्वारा राशि 118000 का प्रमाण पत्र ऑनलाईन जनरेट कर हस्ताक्षर कर प्रदाय किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरण की किस्त की राशि लाड़ली लक्ष्मी निधि में जमा कराई जाएगी। पूर्व में यह राशि लाड़ली निधि में जमा कराई जावेगी। ई-लाड़ली योजना के अंतर्गत बालिका के कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर रूपये 2000, कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर 4000, कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर 6000 तथा कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर 6000 की राशि बालिका को ई-पेमेंट के माध्यम से अंतरित भुगतान किया जाएगा तथा अंतिम भुगतान 100000 रूपये बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षी 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान किया जाएगा किंतु शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पूर्व न हुआ हो। पूर्व में जारी एन.एस.सी. की अवधि पूर्ण होने पर पोस्ट ऑफिस से राशि प्राप्त कर निधि में जमा कराई जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रकरण स्वीकृति के नियम पूर्व अनुसार ही रहेंगे। पूर्व में स्वीकृत प्रकरणों की शेष किस्तों की राशि म.प्र. लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा कराई जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये परियोजना अधिकारी कार्यालय अथवा जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
स्वच्छ होने पर ही विकसित होंगे गांव-कलेक्टर
  • सरपंच शौचालय निर्माण में गावं का नेतृत्व करें-सीईओ श्री शुक्ला

panna news
पन्ना 06 जून 15/जिला पंचायत सभागार में निर्मल भारत अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में निर्मल ग्राम के रूप में चिन्हित 65 ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा सचिवों को प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण के संबंध में निर्देश दिए गए। कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत तथा स्वयं सेवी संस्था जागृति युवा मंच द्वारा किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कहा कि गांव के विकास के लिए प्रत्येक ग्रामवासी का स्वस्थ्य होना आवश्यक है। स्वस्थ्य होने के लिए गांव का स्वच्छ होना आवश्यक है। हर घर में शौचालय निर्माण तथा उसके नियमित उपयोग से ही गांव में स्वच्छता आएगी। इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास करें। शौचालय निर्माण में किसी तरह की बाधा आने पर सरपंच सीधे मुझे सूचित करें।कलेक्टर ने कहा कि सभी शालाओं में भी शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसे 20 जून तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। शौचालय निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सरपंच तथा सचिव गांव के प्रत्येक शौचालय निर्माण के इच्छुक व्यक्ति की सूची बनाकर निर्माण प्रारंभ कराएं। व्यक्तिगत हितग्राही को शौचालय बनाने पर 12 हजार रूपये की राशि उसके बैंक खाते में दी जाएगी। ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए जाने वाले शौचालयों में राशि का भुगतान सामग्री की आपूर्ति करने वाली एजेन्सी को होगा। शौचालय निर्माण के लिए दिए गए निर्देशों का कठोरता से पालन करें। समय सीमा का पालन न करने पर सरपंचों को पद से पृथक करने तथा ग्राम पंचायत सचिव एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि गंदगी बीमारियों की जड है। खुले में किया गया शौच मक्खियों तथा अन्य साधनों से वापस घर में तथा भोजन में पहुंचता है। इससे हम बीमार पडते हैं। खुले में किया गया शौच पेयजल स्त्रोतों को दूषित करता है। खुले में शौच जाने पर महिलाओं के साथ कई बार दुर्घनाएं और अपराध घटित होते हैं। वृद्ध, बीमार व्यक्तियों तथा महिलाओं को बरसात में खुले में शौच जाने पर परेशानी होती है। इन सब समस्याओं का एक मात्र हल है कि स्वच्छ शौचालय का प्रत्येक घर में निर्माण करके उसका नियमित उपयोग किया जाए। गांव को साफ सुथरा रखने के इस अभियान का गांव में सरपंच नेतृत्व करें। आमजनता को जागरूक करके प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराएं। इसके लिए राशि की कोई कमी नही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि निर्मल पंचायत के लिए 65 पंचायतों की पहचान की गई है इनमें एक माह में शत प्रतिशत घरों में शौचालयों का निर्माण कराएं। स्वच्छता देश के प्रधानमंत्री जी तथा प्रत्येक के मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता के कार्यो में शामिल है। सरपंच भी इसे उच्च प्राथमिकता दें। कार्यशाला में जिला समन्वयक स्वच्छता मिशन मनेन्दु पहारिया ने निर्मल भारत अभियान की जानकारी दी। उन्होंने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों तथा स्वच्छ शौचालय के नियमित उपयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दी। कार्यशाला में लघु फिल्म के माध्यम से भी स्वच्छता अभियान की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपयंत्री, सरपंच, सचिव तथा ब्लाक स्वच्छता समन्वयक एवं स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

कृषि क्रांति रथ कर रहा जिलेभर में भ्रमण 

पन्ना 06 जून 15/कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने तथा किसानों को जागरूक करने के लिए 25 मई से 15 जून तक जिलेभर में कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कृषि क्रांति रथ भ्रमण करेगा। इसके माध्यम से उन्नत खेती, जैविक खेती, पशुपालन, मिट्टी परीक्षण, मुर्गी पालन, मछली पालन तथा खेती को आधुनिक बनाने की जानकारी दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों के साथ इसमें कृषि वैज्ञानिक तथा एक जागरूक एवं उन्नतशील किसान को भी तैनात किया गया है। इस संबंध में उप संचालक कृषि आई.एस. बघेल ने बताया कि कृषि क्रांति रथ पन्ना विकासखण्ड में 11 जून को ग्राम बरबसपुरा, मकरंदगंज सिमरिया, बांधीकला तथा कृष्णा कल्याणपुर, 12 जून को ग्राम दहलान चैकी, कुडार, ललार तथा मंडला, 13 जून को ग्राम बगौहा, बडौर तथा हिनौता, 14 जून को ग्राम मनौर, गहरा एनएमडीसी तथा जनवार एवं अंतिम दिन रथ 15 जून को पुराना पन्ना, मोहनपुरवा तथा कुंजवन का भ्रमण करेगा। गुनौर विकासखण्ड में रथ 11 जून को पिपरवाह, जेतुपुरा, बलगहा तथा सिरि, 12 जून को रामपुर, बरौहा तथा गडोखर, 13 जून को सिघौरा, जिजगाव तथा कमताना, 14 जून को बिल्हा, मढियाकला तथा पगरा एवं अंतिम दिन रथ 15 जून को म. सरकार, बम्हौरी तथा झरकुआ का भ्रमण करेगा। रथ पवई विकासखण्ड में 11 जून को देवरा, तिघरा, महोड तथा करिया, 12 जून को पलोही, अतरहाई, कुंवरपुर तथा पटनाकलां, 13 जून को सिमराखुर्द, सिमराकला तथा हतकुरी, 14 जून को कुम्हारी, पटोरी तथा खमरिया एवं अंतिम दिन रथ 15 जून को इमलिया, बिल्हा तथा बरखेडा का भ्रमण करेगा। रथ अजयगढ विकासखण्ड में 11 जून को नारायणपुर, मडरका तथा नयागांव, 12 जून को बहिरवारा, सिद्धपुर तथा हरदी, 13 जनू को नवस्ता, छतैनी तथा कल्याणपुर, 14 जून को बरियारपुरकुर्मियान, भसूडा तथा भैरहा एवं अंतिम दिन रथ 15 9 जून को तरौनी, प्रतापपुर तथा विश्रामगंज का भ्रमण करेगा। रथ शाहनगर विकासखण्ड में 11 जून को बीरमपुरा, बिलपुरा तथा रैयासांटा, 12 जून को चन्द्रावल, सिमरीकला, महराजगंज तथा हरदुआ पटेल, 13 जून को उॅचा, नादन तथा ककरा, 14 जून को मनकी, बारी, मडवा तथा बम्होरी एवं अंतिम दिन रथ 15 जून को सटवा, भडपुरा तथा खमरिया का भ्रमण करेगा। उप संचालक कृषि ने किसानों से कृषि क्रांति रथ से लाभ उठाने की अपील की है। 

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता
 
पन्ना 06 जून 15/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से श्री रमाकांत चैबे निवासी अमानगंज वार्ड नं. 12 को उपचार के लिए 10 हजार रूपये तथा श्रीमती लीला साहू निवासी पन्ना आगरा मोहल्ला को कैंसर के उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान से रमाकांत चैबे को उपचार के लिए 10 हजार रूपये तथा श्रीमती लीला साहू की कैंसर उपचार के लिए संचालक जवाहर लाल नेहरू कैंसर हास्पिटल एवं अनुसंधान केन्द्र भोपाल को 50 हजार रूपये की राशि जारी कर दी  है। 

नवागत डिप्टी कलेक्टर को मिले प्रभार
 
पन्ना 06 जून 15/कलेक्ट्रेट कार्यालय मंे सागर से स्थानान्तरित होकर गत दिवस नवागत डिप्टी कलेक्टर नारायण सिंह ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने नवागत डिप्टी कलेक्टर को विभिन्न शालाओं का प्रभार सौंपा है। जारी आदेश के अनुसार श्री ठाकुर को सामान्य शाखा, वरिष्ठ लिपिक शाखा, शहरी विकास अभिकरण, नजूल शाखा, भूअभिलेख, विधि, राहत, पुर्नवास, राजस्व अभिलेखाकार, उच्च शिक्षा का प्रभार दिया गया है। उन्हें राजस्व लेखा, पुरातत्व, ब्रिस्क, स्टेनो, रीडर, ताकाबी, तथा राजस्व आडिट शाखाओं का भी प्रभार दिया गया है। 

फरार आरोपी पर दो हजार का ईनाम घोषित
 
पन्ना 06 जून 15/थाना अजयगढ में दर्ज अपराध में लिप्त आरोपी मनीष कुशवाहा पिता बुद्धसिंह कुशवाहा निवासी चिरूहुला जिला रीवा अपराध दिनांक से फरार है। उसे बंदी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आई.पी. अरजरिया ने फरार आरोपी को बंदी बनाने अथवा इस संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 2 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत की गई है। इस संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का होगा। 

मिशन इन्द्रधनुष का तीसरा चरण 8 जून से
 
पन्ना 06 जून 15/गर्भवती माताओं तथा दो वर्ष तक के शिशुओें के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष चलाया जा रहा है। जिले के चुने हुए क्षेत्रों में 8 जून से 15 जून तक मिशन इन्द्रधनुष का तीसरा चरण आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम ने बताया कि टीकाकरण के लिए तैनात आशा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। उनके माध्यम से घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत तीसरे चरण में 617 सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 88 मोबाइल दल तैनात किए गए हैं। इनके द्वारा 1615 गर्भवती महिलाओं तथा 8144 शिशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान की निगरानी के लिए जिला तथा खण्ड स्तर से चिकित्सा अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने अभियान से जुडे प्रत्येक कर्मचारी को पूरी जिम्मेदारी के साथ शिशुओं एवं महिलाओं का टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आमजनता से भी टीकाकरण से वंचित सभी शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने की अपील की है। 

वनाधिकार समिति की बैठक 8 जून को

पन्ना 06 जून 15/जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक 8 जून को समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक के बाद आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान करेंगे। बैठक में वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावों का निराकरण किया जाएगा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने समिति के सभी सदस्यों, वन मण्डलाधिकारी तथा एसडीएम से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

पर्यटन विकास के कार्यो की समीक्षा 8 को

पन्ना 06 जून 15/जिले में पर्यटन विकास निगम द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार मंें 8 जून को दोपहर 12.30 बजे से आयोजित बैठक में की जाएगी। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान करेंगे। पर्यटन विकास निगम तथा संबंधित निर्माण एजेन्सियों से निर्माण कार्यो की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

शालाओं में शौचालय निर्माण का कार्य शुरू

पन्ना 06 जून 15/जिले की शौचालय विहीन सभी शालाओं में शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि उपयंत्री, सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव तथा शाला के शिक्षक को व्यक्तिगत रूप से शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। सत्यापन के बाद केवल शौचालय विहीन शालाओं में छात्र तथा छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय बनाए जा रहे हैं। जिन शाला परिसरों में पूर्व से शौचालय निर्मित हैं तथा सुधार योग्य है उनमें भी तत्काल सुधार कार्य कराएं। कलेक्टर ने कहा कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शौचालय निर्माण की प्रगति की प्रतिदिन जानकारी देंगे। सभी शालाओं में 20 जून तक अनिवार्य रूप से शौचालय का निर्माण पूरा करें। उपयंत्री निर्माण कार्यो की नियमित निगरानी करते हुए गुणवत्तापूर्ण शौचालयों का निर्माण कराएं। निर्धारित समय सीमा का पालन न होने पर सरपंच, सचिव, शिक्षक तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। 

वन्यप्राणी चिकित्सक को मिला अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार
 
panna news
पन्ना 06 जून 15/पन्ना टाईगर रिजर्व में पदस्थ वन्यप्राणी चिकित्सक डाॅ. संजीव गुप्ता को वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए शहीद अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार दिया गया है। शासन द्वारा वर्ष 2010 के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मण्डला में आयोजित समारोह में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने डाॅ. गुप्ता को पुरस्कार प्रदान किया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पन्ना टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक आर. श्रीनिवास मूर्ति तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री गुप्ता को बधाई दी। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (06 जून)

$
0
0
सूबे के बारे में नौ जून को फैसला, दिल्ली में होनी है कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक
  • सीएम हरीश रावत भी करेंगे शिरकत, बाद में अलग से होती सूबे पर बात

देहरादून, 6 जून। कांग्रेस की एक अहम बैठक नौ जून को नई दिल्ली में होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस आलाकमान उत्तराखंड के बारे में भी कई अहम फैसले ले सकता है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी जा रहे हैं। सूत्रों ने कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आगामी नौ जून को दिल्ली में होने जा रही है। इसमें कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों को खास तौर पर बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस की भविष्य की रणनीति पर गंभीर चर्चा होने वाली है और कांग्रेस के शासन वाले राज्यों में जहां जहां कोई परेशानी है उसको दूर करने के साथ ही सरकारों को चुस्त दुरुस्त करने पर भी निर्णय होने की खबर है। जहां बदलाव करना है उस पर भी इस बैठक में फैसला लिए जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष की हाईकमान के साथ एक अलग से भी बैठक होनी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार में पीडीएफ की साझीदारी और कैबिनेट रि-शफलिंग पर भी अंतिम मुहर लग सकती है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में हाईकमान आपदा राहत राशि घोटाले के साथ ही आपदा पर आई कैग की रिपोर्ट पर भी सरकार से बात कर सकता है। ऐसे में सरकार के स्तर से जवाब की पूरी तैयारियां की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि नौ जून को होने वाली इस बैठक में उत्तराखंड के बारे में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि नौ जून के बाद सूबे की कांग्रेस सरकार का नया चेहरा कैसा होगा।

पीडीएफ का हो रहा है विरोध
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि पीडीएफ कोटे के मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। इनका कहना है कि ये मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अपमान किया जा रहा है। इसके कार्यकर्ताओं में निराशा है और आने वाले समय में हो रहे चुनाव में कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। देखना होगा कि कांग्रेस आलाकमान विजय और किशोर की इस बात पर कितनी तव्वजो देता है।

अवैध खनन के साथ ही अब सरकारी जमीन हथियाने का भी खेल शुरू, रुद्रपुर में एसडीएम ने लुटा दी तीन सौ बीघा जमीन
  • नियमित एसडीएम के अवकाश पर जाते ही कर दिया काम, दो-दो अदालतों में चल रहा है जमीन पर कब्जे का मामला
  • जिलाधिकारी अब कर रहे हैं मामले की जांच कराने की बात, बाजार भाव से ढाई सौ करोड़ रुपये है इस जमीन की कीमत

देहरादून, 6 जून। रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) में अवैध खनन को लेकर खासे चर्चा में रहने वाले इस जिले में सरकारी जमीनों को कब्जाने का खेल भी शुरू हो गया है। सत्ता से नजदीकियां रखने वालों की निगाहें इन जमीनों पर लगी हैं। एक मामले में तो तीन सौ बीघा जमीन चार लोगों को दे दी गई। खेल इतना पुख्ता तरीके से खेला गया कि किसी को भनक भी नहीं लग सकी। मामला मीडिया में आया तो जिलाधिकारी इस आदेश को स्थगित करने की  बात कर रहे हैं। कुछ रोज पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि रुद्रपुर की बेशकीमती सरकारी जमीनों पर सियासी रसूखदारों की नजरें जम कई है। हालात ये रहे कि तमाम लोग पैरोकारी के लिए कई रोज तक देहरादून में जमे रहे। आखिरकार उनकी कोशिशें रंग लाई और तीन सौ बीघा नजूल की जमीन चार लोगों के नाम दर्ज कर दी गई। इस जमीन की बाजारी कीमत ढाई सौ करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने 1966 में लगभग 1200 एकड़ जमीन रुद्रपुर नगर पालिका के नियंत्रण में देकर इसकी व्यवस्था संभालने को कहा था। इसी जमीन का तीन सौ बीघा जमीन का हिस्सा ग्राम भदईपुरा में आता है। बताया जा रहा है कि इस तीन सौ बीघा जमीन पर इकबाल सिंह ने कब्जा कर खेती शुरू कर दी। इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए नगर पालिका ने 1978 में एक बेदखली वाद दाखिल किया गया। यह मामला अभी तक एसडीएम की अदालत में विचारधीन है। इस बीच कब्जाधारी ने जमींदारी भू विनाश अधिनियम के तहत एक वाद करके जमीन अपने नाम दर्ज करने की मांग की। 1984 में इस दावे को खारिज कर दिया गया। इस खिलाफ इलाहाबाद राजस्व परिषद में अपील की गई। इस पर राजस्व ने परिषद ने 1990 में कहा कि वादी को भूमि हस्तांतरण का अधिकार नहीं होगा। इसे असंक्रमणीय भूमि घोषित कर दिया। दोनों ओर से हाईकोर्ट में मुकदमे किए गए। न्यायालय ने 2006 में इकबाल सिंह नैनीताल हाईकोर्ट ने अपने आदेश में इकबाल सिंह के नाम संक्रमणीय भूमि दर्ज करने का आदेश दिया। इस पर नगर निगम ने 2007 में सुप्रीम कोर्ट में अपील की। इसे सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया और साथ ही दोनों पक्षों को मुख्य राजस्व आयुक्त में जाने का आदेश दिया। राजस्व परिषद और विहित प्राधिकारी न्यायालय में यह बाद अभी तक विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के एसडीएम विजय कुमार जोगदंडे अवकाश पर गए तो यह चार्ज भू अध्यापित अधिकारी अनिल शुक्ला को दिया गया। हालात ये रहे कि सालों से अदालत में चल रहे इस मामले की असलियत को शुक्ला ने दो रोज में ही समझ लिया और आनन-फानन में यह जमीन कब्जाधाकरों के नाम दर्ज करने का आदेश लिख मारा। यह मामला मीडिया की सुर्खियों में आया तो जिलाधिकारी पंकज पांडे कह रहे हैं कि इस मामले की जांच एडीएम के कराई जा रही है। साथ ही एसडीएम के आदेश को स्थगित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। अहम बात यह है कि इस एसडीएम का चार्ज रुद्रुपुर से साठ किमी. दूर बैठे एक भूमि अध्याप्ति अधिकारी को दिया गया। 

नेहरू युवा केंद्र की जमीन पर गिद्ध दृष्टि
हरिद्वार। इस शहर में नेहरू युवा केंद्र के पास कई एकड़ जमीन प्राइम लोकेशन पर है। इसकी देखभाल एक जोशी दंपति करते हैं। इस केंद्र परिसर के एक हिस्से में होस्टल बना हुआ है। इसके कुछ कमरे विभिन्न प्रकार की युवा गतिविधियों के लिए रखे गए हैं और कई कमरे एक कांग्रेसी नेता को लीज पर दिए गए हैं। इन कमरों को किराए पर दिया जाता है। दूसरे हिस्से में कई बीघा जमीन खाली पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि इस जमीन की कीमत पचासों करोड़ रुपये है। इस जमीन पर सत्ता में गहरी पकड़ रखने वाले कुछ नेताओं की नजरें जम गई हैं। इस पर कब्जे की कोशिशें शुरू हो गईं हैं। लेकिन मामला सीधे तौर पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी से जुड़ा होने की वजह से इन नेताओं को अभी कोई आसान रास्ता नहीं सूझ रहा है।

यह मामला बेहद गंभीर है। इस बारे में डीएम को जांच का आदेश दिया गया है। इस बारे में मुझे कोई जानकारी न दिया जाना और भी गंभीर मामला है। नजूल भूमि फ्रीहोल्ड प्रकरण में अनियमितता बरतने या जिम्मेदार पाए जाने वाले किसी भी स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध जाएगी एक्शन लिया जाएगा। ----यशपाल आर्य, राजस्व मंत्री

आखिर कौन अफसर दिखाएगा अपने आका के खिलाफ कुछ लिखने की हिम्मत, आयोग की सूचना ने आगे नहीं बढ़ा कोई डीएम
  • भाजपा ने पहले ही उठाए थे सीएस से जांच पर सवाल, यूं तो कागजों में ही दफन हो जाएगा करोड़ों का घोटाला

देहरादून, 6 जून। आखिरकार भाजपा की आशंका सच ही साबित होती दिख रही है। मुख्य सचिव के आदेश पर कई जिलों के डीएम के आ रही रिपोर्ट सूचना आयुक्त के फैसले में बताए गए तथ्यों से एक कदम भी आगे बढ़ती नहीं दिख रही है। अब एक यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कोई डीएम मौजूदा सरकार के खिलाफ कुछ लिखने की हिम्मत कैसे जुटा पाएगा। अब यह बात साफ हो गई है कि अगर इस आपदा राशि राशि में कथित घोटाले की सच्चाई सामने लानी है तो इसकी जांच सीबीआई जैसी किसी संस्था से ही करानी होगी। वरना 14 साल में हुए अन्य घोटालों की तरह ही यह भी फाइलों में ही कैद होकर रह जाएगा। सूचना आयुक्त अनिल शर्मा पर भले ही कांग्रेस तमाम आरोप लगा रही हो। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि शर्मा ने एक बड़े मामले को जनता की अदालत में पेश करने की हिम्मत जुटाई  और इसकी सीबीआई से जांच कराने की सलाह सरकार को दी। इसके बाद से ही यह मामला खासा सुर्खियों में है। सरकार के मुखिया हरीश रावत के इस मामले में दिए गए बयानों से साफ लगा कि वे अफसरों को बचाने की कोशिश में हैं। इस मामले में उनके सुर से सुर मिला दिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने। मामले में ज्यादा हो-हल्ला हुआ तो सीएम हरीश ने मुख्य सचिव एन. रविशंकर को इस मामले की जांच का आदेश देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। सीएम के मुख्य सचिव के आदेश पर भाजपा ने पहले दिन ही सवाल उठाए थे। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने साफ कहा कि अफसरों से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती। लेकिन इस मामले को बेहद हल्के में ले रही सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अब बात मुख्य सचिव की जांच की। मुख्य सचिव ने इस मामले में संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट उन्हीं बिंदुओं पर मांगी गई, जिनका सूचना आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है। नतीजा यह रहा कि सभी जिलाधिकारियों से आरोपों को सही ठहराया है। इस मामले में कोई डीएम किसी तरह की हेराफेरी करने की स्थिति में भी नहीं है,क्योंकि सूचना अधिकार अधिनियम के तहत दस्तावेजी सबूत हासिल पहले ही हासिल कर लिए गए हैं। जाहिर है कि अगर कोई एक्शन होता भी है तो किसी छोटे कर्मी पर इसकी गाज गिराकर वाहवाही लूट ली जाएगी। इस पूरे मामले में एक अहम पहलू यह भी है कि सूचना आयुक्त ने कुछ उदाहरणों के साथ यह बताने की कोशिश की थी कि यह एक बड़ा घोटाला है। इसी वजह से उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सलाह सरकार को दी थी। अगर सूचना अधिकार अधिनियम के तहत पूरे मामले सामने आ गए होते तो किसी अन्य जांच की जरूरत थी भी क्या। जाहिर है कि इस जांच के नाम पर महज खानापूरी की गई है। किसी भी डीएम ने पहले से मौजूद तथ्यों से आगे जाकर जांच की कोई जहमत नहीं उठाई। वैसे भी एक अहम बात यह भी है कि किसी भी मौजूदा सरकार के खिलाफ तथ्य मिलने के बाद भी उन्हें जांच के दायरे में लाने का माद्दा विरले अफसरों में ही होता है। ब्यूरक्रेसी में चर्चा है कि हरियाणा में एक ईमानदार अफसर खेमका का मामला सबके सामने है। उनके साथ कांग्रेस सरकार के समय में ही जुल्म ढाया गया। ऐसे में कोई आईएएस अफसर अपनी मर्जी से जांच का दायरा बढ़ाकर खुद को मुश्किलों में क्यों फंसाना चाहेगा। जिलों से आई डीएम की रिपोर्ट का यूं तो अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि किसी भी जिले की रिपोर्ट में कोई गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई है। रहा सवाल आपदा राहत के समय चिकन औप मटन खाने का तो इस मामले में हरदा पहले ही अफसरों को न केवल क्लीन चिट दे चुके हैं, बल्कि इसकी ठीकरा राहत कार्य में जान की बाजी लगाने वाले सैन्य और अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों पर फोड़ चुके हैं। ऐसे में राहत राशि का यह कथित घोटला किस मोड़ पर जाने वाला है, इसकी कल्पना आसानी से की जा सकती है। अगर इस बात तो साफ-साफ लफ्जों में कहें तो राज्य में अब तक हुए तमाम घोटालों की तरह ही यह मामला भी फाइलों में कैद होकर रह जाएगा।

अब अदालत ही एक मात्र विकल्प
भाजपा के कई नेताओं की ओर से इस मामले की जांच के लिए भले ही मांग उठाई जा रही है। लेकिन अब एक बात साफ हो रही है कि इसमे सियासी खेल ज्यादा है। सरकार के अब तक के रूख से विपक्ष को यह समझ लेना चाहिए था कि बहुमत वाली यह सरकार उनकी सुनने वाली नहीं है। भाजपा नेता रोजाना नए-नए मुद्दे उठाकर बयानबाजी जरूर कर रहे हैं। लेकिन उनकी मंशा केवल विरोध दर्शाने भर की है। अगर भाजपा इस मामले में यकीनी तौर पर इतनी ही गंभीर है तो क्यों नहीं सबूतों के साथ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाती। भाजपा एक नेता के आफिस आफ प्राफिट मामले को तो अदालत में ले जा सकती है। लेकिन करोड़ों रुपये के इस कथित घोटाले पर उसने खुद को केवल बयानबाजी तक ही सीमित कर रखा है।

राजीव भवन से सीएम आवासः एक-दूसरे पर थम नहीं रहा लेटर बमबाजी का सिलसिला, दिलों में कुछ है या महज मुद्दों से भटाकाने की कोशिश
  • हरीश और किशोर एक-दूसरे को लगातार लिख रहे खत, कोई मुद्दा सामने आते ही शुरू हो जाती है यह बमबारी

देहरादून, 6 जून। पिछले कुछ समय पर नजर डालें तो साफ दिखेगा कि कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच खतों के जरिए बात हो रही है। अहम बात यह है कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन और मुख्यमंत्री आवास बीजापुर गेस्ट हाउस के बीच तीन किमी से भी कम का फासला है। इसके बाद भी दोनों आपस में बात करने की बजाय खतो-किताबत के जरिए बात करते हैं। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि दोनों को बीच दिलों में कोई खटास है या फिर कोई अहम मुद्दा आने पर सूबे के अवाम को भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत की दून के लेकर दिल्ली दरबार तक अपनी पकड़ है। इतना ही नहीं हरदा अपनी सियासी काबलियत की दम पर संगठन पर भी अपनी कब्जा जमा चुके हैं। यूं तो संगठन के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय हैं। लेकिन होता वही है जो हरदा चाहते हैं। इसकी बानगी के तौर पर कुछ बातों का उल्लेख किया जा सकता है। कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के मुखिया तो किशोर हैं। लेकिन बाकी सारी टीम हरीश की मर्जी से शामिल की गई है। बात किशोर की करें तो वो भी हरीश से अलग नहीं दिखते हैं। सीएम ने भरी महफिल में सदस्यता अभियान को लेकर ललकार लगाई को किशोर तत्काल हरकत में आ गए। इसके बाद भी कई बार दोनों के बयानों से यह अहसास होता है कि सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के बीच ताल्लुकात सामान्य नहीं हैं। इसका नजारा दोनों की ओर से एक दूसरे को लिखे जा रहे खतों से हो रहा है। किशोर से कांग्रेस विधायकों और नेताओं को चारधाम यात्रा पर जाने का फरमान सुनाया। इसी बीच हरीश की ओर से एक खत मीडिया को जारी कर दिया गया। इसमें कहा गया था कि संगठन को ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके तुरंत बाद किशोर बैकफुट पर आ गए और अपना फरमान वापस ले लिया। यह अलग बात है कि चंद रोज बाद ही हरदा ने न केवल कांग्रेस बल्कि विपक्षी विधायकों तक को चारधाम यात्रा का आमंत्रण दे डाला। उस वक्त लगा कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब मामला आपदा राहत राशि में कथित घोटाले का सामने आया तो किशोर मुस्तैदी के साथ हरदा के साथ खड़े नजर आए। इतना ही नहीं, कई मौके पर पर तो वो सीएम से भी आगे बढ़कर बयानवीर साबित हुए। इसके बाद भी मामला संभलता नहीं दिखा तो किशोर ने एक बार फिर से लेटरबम का इस्तेमाल कर डाला। राजीव भवन से बीजापुर गेस्ट हाउस एक खत भेजा गया। इसमें कहा गया कि आपदा राहत राशि में कहां-कहां से कितना पैसा आया, इसका खुलासा सरकार को करना चाहिए। इस खत से एक बार फिर यहीं लगा कि अब दोनों के बीच तन गई है। लेकिन खत का मजमून किशोर के इरादों को जाहिर करने के लिए काफी है। इस खत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पैसा कहां से आया यह बताया जाए। लेकिन किशोर यह पूछना भूल गए कि वो पैसा खर्च कहां किया गया। जाहिर है कि दोनों के बीच यह खतो-किताबत कुछ खास मौकों पर ही होती है। सरकार कहीं घिरने लगती है तो या तो किशोर का खत मीडिया में आ जाता है या फिर मुख्यमंत्री का। सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि तीन किमी के बीच पहले तो खत लिखने और फिर इसे मीडिया में जारी करने के पीछ दोनों का मकसद क्या है। सूचना तकनीक के इस जमाने में सीएम प्रदेशभर के डीएम से तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधे रूबरू हो रहे हैं और राजीव भवन में बैठे अध्यक्ष को उन्हें खत लिखने की जरूरत पेश आ रही है। इसी तरह किशोर न्यूज चैनलों में तो फोन से ही आन लाइन हो रहे हैं। लेकिन अपनी पार्टी की सरकार के मुखिया से बात करने के लिए उन्हें चिट्ठी लिखनी पड़ रही है। सब कुछ साफ होने के बाद भी आखिर सूबे के अवाम को कब तक गुमराह किया जाता रहेगा।

दून क्लब पर कसा शिकंजा, महिला से रेप की कोशिश के मामले को था छुपाया
  • पुलिस ने अब शुरू की इस गंभीर प्रकरण की जांच, दून क्लब में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवालात

देहरादून,6 जून (निस)। शहर के सबसे प्रतिष्ठित दून क्लब में एक महिला से दुराचार की कोशिश के मामले को दबाने की प्रबंधन की कवायद आखिरकार फेल हो गई। इस मामले का खुलासा किया तो एसएसपी ने इसकी जांच का आदेश दिया है। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या दून क्लब में महिलाओं की आरजू सुरक्षित नहीं है। दून क्लब के कमरे में ठहरी दिल्ली निवासिनी एक महिला के साथ क्लब के ही एक वेटर ने रात में दुराचार का प्रयास किया। किसी तरह से बची महिला सुबह होते ही वापस दिल्ली चली गई। महिला ने दिल्ली जाकर ई-मेल के जरिए इस वारदात की सूचना क्लब प्रबंधन को दी। प्रबंधन ने पता नहीं किस दबाव में आरोपी वेटर को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के लिए एक आंतरिक कमेटी का गठन कर दिया। पिछले दिनों यह मामला संज्ञान में आया तो समाचार पत्र से इस वारदात का प्रमुखता से खुलासा किया। इसके बाद पुलिस अफसरों के कान खड़े हुए। एसएसपी का कार्यभार देख रहे डीआईजी पुष्पक ज्योति ने सीओ डालनवाला को इस मामले की जांच का आदेश दिया है। सीओ से इस मामले में क्लब से पूछताछ शुरू कर दी है। 

प्रबंधन ने क्यों छुपाई आपराधिक वारदात
इस मामले में बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि प्रबंधन ने इस आपराधिका मामले की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी। क्या क्लब के किसी आपराधिक मामले की जांच का अधिकार है। जाहिर है कि क्लब प्रबंधन से क्लब परिसर में ही लगभग डेढ़ महीने पहले की इस वारदात को छिपाने के लिए ही ऐसा किया।

पीछे बैठी सवारी को भी पहनना पड़ सकता है हैल्मेट, एक बार विफल हो चुका है पुलिस का प्रयास

देहरादून,6 जून (निस)। उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा सेल का गठन किया गया, इस सेल के अध्यक्ष पुलिस अध्ीक्षक मानवाधिकार नोडल अधिकारी, सिटी पेट्रोल यूनिट, उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड है तथा अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात, जनपद देहरादून, पुलिस उपाधीक्षक, कार्मिक, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड सदस्य है। सडक दुर्घटनाओं मे कमी लाने हेतु पुलिस विभाग के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 3 शहरों हरिद्वार, देंहरादून, हल्द्वानी मे सिटी पेट्रोल यूनिट का पहले ही गठन किया जा चुका है। इस सम्बन्ध में परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड ने राज्य में विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित सडक सुरक्षा समिति नई दिल्ली को भेजा है जिसके बाद उत्तराखंड के तीन जनपदों मंे चल रही सिटी पेट्रोल यूनिट को एक अभिनव प्रयोग मानते हुए इसकी सराहना की है। इसको आधर बनाते हुए प्रदेश के सभी जनपदों में सिटी पेटोल यूनिट का गठन करने का सुझाव दिया गया है। इस क्रम में सिटी पेट्रोल यूनिट का चार जनपदांे में स्थायी रुप से गठन करने, राज्य के अन्य सभी जनपदो में हाईवे पेट्रोंलिंग यूनिट का गठन करने के साथ यातायात पुलिस कर्मियांे से संख्या बढ़ाने एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिये प्रस्ताव तैयार कर उत्तराखण्ड शासन को भेजा जा रहा है। दुपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाली सवारियों की सुरक्षा के उद्देश्य से उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि दुपहिया वाहनों में पीछे बैठने वाले सवारी का भी हैलमेट पहनना सुनिश्चित किया जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए एल्कोहमीटर व स्पीड गन आदि भी उपलब्ध कराई जाएं। इन उपकरणों के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वह केंद्र को इस संबंध में प्रस्ताव भेजें। 

आज भी  बिखरी हैं केदारनाथ में लाशें: निशंक

uttrakhand news
देहरादून, 6 जून (निस)। पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, हरिद्वार क्षेत्र से सांसद डाॅ0 रमेशपोखरियाल ‘निशंक‘ शनिवार को केदारनाथ पहुंचे। वहां के वर्तमान हालातों का जायजा लेने के उपरान्त डाॅ0 निशंक ने कहा कि अभी भी भवनों के अन्दर दो साल से पड़ी लाशों को हटाया नहीं जा सका है, जिनमें से अधिकतर तीर्थ पुरोहितों के परिजन है। डाॅ0 निशंक ने तुरन्त मुख्य सचिव से वार्ता कर इस संबध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मौके पर तीर्थ पुरोहितों एवं स्थानीय लोगों ने डाॅ0 निशंक से मिलकर समय पर लोगों को मुआवजा नही मिलने की शिकायत की। स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने डाॅ0 निशंक को बताया कि श्री बांकेलाल बग्वाड़ी का पूरा परिवार मकान के अन्दर मलबे में दफन है एवं लाशें साफ दिखायी दे रही है लेकिन सरकार द्वारा उन लाशों को बाहर निकालने की जहमत नहीं उठायी जा रही है। डाॅ0 निशंक ने कहा कि केदारनाथ के स्थानीय लोगों एवं पुरोहित समाज के साथ सरकार द्वारा अन्याय किया गया है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। डाॅ0 निशंक ने मुख्यमंत्री जी से वार्ता करने की कोशिश की लेकिन वार्ता हो नहीं पायी। अन्त में डाॅ0 निशंक ने मुख्य सचिव से वार्ता कर मुआवजा, भवनों के निर्माण तथा लाशों को तत्काल बाहर निकालने के लिए तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहा। डाॅ0 निशंक ने कहा कि एक ओर सरकार चारधाम यात्रा के सफल संचालन का दावा कर रही है, लेकिन मौके पर इसके विपरित स्थिति हैै। डाॅ0 निशंक ने कहा कि केदारनाथ त्रासदी में अपनों को खो चुके लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।  

प्रथम बार, राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थी ‘ गवर्नर्स एवार्ड’ से सम्मानित

uttrakhand news
देहरादून,6 जून (निस)। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित परिषदीय परीक्षा 2015 में कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 25 विद्यार्थियों को राज्य गठन के बाद आज प्रथम बार राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल द्वारा ‘गवर्नर्स एवार्ड’ से सम्मानित किया गया। बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक सोच को विकसित करने की दृष्टि से राज्यपाल की विशेष पहल पर प्रथम बार शुरू की गई इस अभिनव योजना का आज राज्यपाल ने स्वयं शुभारंभ किया। राजभवन के प्रेक्षागृह में आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह में बच्चों के लिए अपने प्रेरणात्मक सम्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि- ‘‘निरन्तर प्रगति के लिए आवश्यक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने की दृष्टि से मैंने इस योजना के बारे में सोचा जिसे आज इस उम्मीद के साथ प्रारम्भ किया कि यह प्रेरणात्मक वार्षिक आयोजन उत्तराखण्ड की युवा प्रतिभाओं को नई ऊर्जा व दिशा देने और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित करने में मददगार साबित होगा।’ राज्यपाल ने आज सम्मानित विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी और कहा - ‘‘अच्छी शिक्षा वही है जिसमें संस्कार भी शामिल हांे। संस्कारित युवा ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाकर राज्य और देश के निर्माण में सहायक हो सकते हैं।’’राज्यपाल ने बच्चों के चरित्र निर्माण पर विशेष बल देते हुए स्वामी विवेकानन्द द्वारा शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक सम्बोधन के उस अंश का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था ‘‘ भारत में व्यक्ति का चरित्र ही, उसको विशिष्टता प्रदान करता है, उसका परिधान नहीं।’’ 

(भावार्थ)
राज्यपाल ने बच्चों के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को सर्वाधित महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विषयों का ज्ञान कराना पर्याप्त नहीं है अपितु बच्चों का सही दिशा के लिए मार्गदर्शन करना शिक्षक का प्राथमिक दायित्व है। चारित्रिक विकास से मानसिक शक्ति तथा सकारात्मक सोच की ऊर्जा मिलती है जिससे व्यक्ति को स्वावलम्बी बनने में मदद मिलती है, इन्हीं गुणों से एक स्वस्थ, समृद्ध व उन्नतिशील परिवार, समाज व देश का निर्माण  होता है। स्वामी विवेकानन्द जैसे युगपुरूष का उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अपने भीतर की योग्यता व क्षमताओं को पहचान कर सही दिशा में बढ़ने का प्रयास जारी रखो। बच्चों की सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम, समर्पण व लगन को देने के साथ ही राज्यपाल ने अभिभावकों व शिक्षकों को भी सराहा और कहा कि बच्चो को उनकी अभिरूचि के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए घर और स्कूल में अपेक्षित वातावरण तैयार किया जाना जरूरी है। कादमिक क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त न कर पाने वाले विद्यार्थियों के लिए भी राज्यपाल ने प्रोत्साहन भरे संदेश में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ईश्वर ने कुछ न कुछ विशिष्टता दी है जो पढ़ाई में अव्वल नहीं है वह बेहतर खिलाड़ी, बेहतर कलाकार, अन्य किसी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर सकते हैं, बस जरूरत है अपनी क्षमताआंें को पहचानने की। सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने राज्यपाल की इस पहल को उत्तराखण्ड के शिक्षा जगत में ‘स्वर्णिम अध्याय’ की शुरूआत बताकर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में और सुधार की आवश्यकता भी व्यक्त की। अपर मुख्य सचिव एस.राजू जिनके पास राज्य की शिक्षा का दायित्व है ने भी राज्यपाल की अभिनव पहल को विद्यार्थियों के लिए बहुत प्रेरणादायक बताया है और राज्य में सरकारी शिक्षा प्रणाली में और सुधार की जरूरत पर बल दिया। शिक्षा निदेशक राकेश कुंवर ने स्वागत सम्बोधन में राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा और अच्छा परिवेश देने का प्रयास किया जायेगा, जिससे आगामी परीक्षा परिणामों के आधार पर प्रतिभाशाली बच्चों की संख्या बढे़गी। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री एन.एन.बहुगुणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इण्टरमीडिएट के विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्यपाल द्वारा क्रमशः 05 हजार, 03 हजार तथा 02 हजार, रूपये की धनराशि के बैंक ड्राफ्ट तथा ‘गवर्नर्स एवार्ड’ - प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी प्रकार हाईस्कूल के मेधावी छात्र- छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।  सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले 06 स्कूलों की लाइब्रेरी के लिए भी मैरिट के आधार पर क्रमशः 50 हजार, 30 हजार तथा 20 हजार की धनराशि के ड्राफ्ट संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को प्रदान किये गए। वैदिक मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्जवलित कर राज्यपाल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी/सचिव श्री अरूण ढ़ौंडि़याल, सचिव शिक्षा डा0 एम.सी.जोशी सहित सम्मानित विद्यार्थियों के अभिभावक सम्बन्धित स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक तथा शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य महानुभाव भी मौजूद थे।  स्मृति चिन्ह के रूप में छात्राओं द्वारा राज्यपाल सहित सभी अतिथियों को पौधे भेंट किए गए। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images