Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

0
0
कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों का किया अवलोकन, ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया

sidhi news
सीधी 07 जून 2015, अन्न उत्सव के दौरान आज कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया। खाद्यान्न वितरण के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर खाद्यान्न लेने आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां एवं ओआरएस का पैकेट वितरित किया गया। आज अन्न उत्सव के दौरान जिले की समस्त 426 उचित मूल्य की दुकानों में एक साथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों और पात्र परिवारों को गेंहू, मक्का, चावल, शक्कर एवं नमक का वितरण किया गया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने आज उचित मूल्य की दुकान के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार सर्राफा बाजार, उचित मूल्य की दुकान पटपरा, उचित मूल्य की दुकान बरिगवां और उचित मूल्य की दुकान लहिया का निरीक्षण कर खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया। उचित मूल्य की दुकान पटपरा के अवलोकन के दौरान ग्रामीणों द्वारा यह जानकारी देने पर कि विक्रेता शंकर शाह सिंह द्वारा गेंहू, चावल, मक्का तो दिया जा रहा है लेकिन शक्कर के लिए कहा जा रहा है कि कुछ देर बाद दिया जायेगा। इस पर कलेक्टर ने विक्रेता के विरूद्ध गंभीर नाराजगी प्रगट की और कहा कि ग्रामीणों को एक साथ खाद्यान्न सामग्री के साथ ही शक्कर भी दी जायेगी। आज पूरे जिले में अन्न उत्सव मनाये जाने की विशेषता यह रही कि जहाॅ एक ओर ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरित किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयां भी दी जा रही थी। ग्रामीणों में खाद्यान्न वितरण को लेकर अपार उत्साह था। यह जानकारी मिलने पर कि आज उचित मूल्य की दुकान में उन्हें खाद्यान्न एवं शक्कर वितरित किया जायेगा। दुकानों में ग्रामीणों की काफी भीड़ देखी गयी। खाद्यान्न लेने के लिए वे अपनी वारी का इन्तजार करते देखे गये। उनमें यह विश्वास था कि आज दुकानों में खाद्यान्न मिलेगा।  

कृषि क्रांति रथ आज 19 ग्रामों का करेगा भ्रमण

सीधी 06 जून 2015, किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक महेन्द्र सिंह चन्द्र्रावत ने बताया कि कृषि महोत्सव के दौरान आज 8 जून को कृषि क्रांति रथ समस्त विकासखण्डों के 19 ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा रात्रि विश्राम वाले ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित कर कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी जायेगी। उप संचालक श्री चन्द्रावत ने बताया कि कृषि क्रांति रथ आज विकासखंड सीधी के टीकटखुर्द, पावा एवं चिलरी ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा चिलरी में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड रामपुर नैकिन के ग्राम खम्हौनिया, गन्नौड़, भेलकी तथा मोहनिया ग्रामों का भ्रमण करेगा एवं मोहनिया में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार किसान क्रांति रथ विकासखंड मझौली के ग्राम सिलवार, सुलखान,दुधमनिया और बकवा ग्रामों का भ्रमण कर बकवा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड सिहावल के ग्राम बहरी, डढि़या और गोड़ाही का भ्रमण करेगा तथा गोड़ाही में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड कुसमी के ग्राम भवरखोह, घाटीटोला, वुटू, ढेवरी और सोनगढ़ ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा सोनगढ़ में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।        

आज से विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी आयोजित होगी

सीधी 07 जून 2015, किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक महेन्द्र सिंह चन्द्रावत ने बताया कि कृषि महोत्सव के दौरान आज 8 जून से विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। इन संगोष्ठियों में क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 8 जून को विकासखण्ड सीधी के कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। सिहावल के ग्राम अमिलिया में 9 जून को विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। मझौली के ग्राम मड़वास में 9 जून को कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। रामपुर नैकिन के तहसील प्रांगण में 10 जून को तथा कुसमी में 12 जून को कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। 

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

0
0
कृषि क्रांति रथ का आज का भ्रमण कार्यक्रम

छतरपुऱ/ 07 जून/कृषि महोत्सव 2015 के तहत कृषि क्रांति रथ 07 जून को छतरपुर विकासखण्ड के ग्राम रनगुवां, बरद्वाहा एवं कुर्रा में भ्रमण करेगा। इसी तरह नौगांव विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम गुरसारी, नुना एवं सिंदुरखी में, राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पारवा, बरठी एवं भेरा में, बिजावर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम लखनगुवां, डारगुवां एवं रगौली  में, बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम लिधोरा, बर्मा एवं सेंधपा में, लवकुषनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम विनायकहार, रमझाला एवं बसहरा में, बक्सवाहा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मुडार, कंजरा एवं बाजना में तथा बारीगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम नांद, बिजासिन एवं टेडीकबरी में भ्रमण होगा। प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक पहले ग्राम में इसके बाद प्रातः 11.30 बजे से 3 बजे तक दूसरे ग्राम में एवं अपरान्ह 3 बजे से 7.30 बजे तक अंतिम के ग्रामों में भ्रमण का समय रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कृषि महोत्सव 2015 के तहत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में कृषि क्रांति रथों के माध्यम से किसानों को खेती की नई तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। रथ द्वारा एक दिन में तीन या चार ग्रामों का भ्रमण किया जा रहा है एवं अंतिम ग्राम में रथ द्वारा रात्रि विश्राम भी किया जा रहा है। यह भ्रमण 15 जून तक जारी रहेगा। 

खेती में नई तकनीकों का उपयोग कर बढ़ायें उत्पादन-कलेक्टर
  • भदेसर में कृषि क्रांति रथ के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

chhatarpur news
छतरपुऱ/ 07 जून/कृषि महोत्सव 2015 के तहत जिले में प्रत्येक विकासखण्ड में कृषि क्रांति रथों का भ्रमण जारी है। इसी क्रम में नौगांव विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदेसर में कृषि क्रांति रथ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने किसानों को समझाईष देते हुये कहा कि खेती में फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिये नई तकनीकों का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। इसी के तहत कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया है एवं गांव-गांव में कृषि क्रांति रथ द्वारा किसानों को खेती करने की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि षासन द्वारा किसानों को अनुदान पर कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराये जा रहे हंै। किसानों के लिये कई तरह की षासन द्वारा योजनायें चालाई जा रहीं है, जिनका लाभ किसानों को उठाना चाहियें। उन्होंने कहा कि खेती में उपचारित बीज का उपयोग किसानों द्वारा किया जाये, तो अधिक उत्पादन प्राप्त होगा। उन्होंने किसानों को ग्रीष्मकाल में खेतों में गहरी जुताई करने की भी समझाईष दी। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र नौगांव की वैज्ञानिक डाॅ. रष्मि पवार ने किसानों को खेती की विभिन्न तकनीकों एवं अधिक उत्पादन प्राप्त करने की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि खेतों में बुबाई करने के पूर्व स्वस्थ्य बीज का  चयन करना जरूरी है। उन्होंने खेती सुरक्षित करने के उपाय भी किसानों को बताये। उन्होंने इसके लिये मैढों पर अरहर, बांस के पौधे, करौंदा की बाड़ी आदि लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मैड़ों पर पीला गेंदा लगाये ंतो कीड़ों से फसल की रक्षा होगी। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम नौगांव श्री एसएल प्रजापति, नायब तहसीलदार श्री सीके ताम्रकार, सीईओ जनपद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

गढ़ीमलहरा में 19 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न
  • विधायक एवं कलेक्टर ने दिया वर-वधुओं को आर्षीवाद

chhatarpur news
छतरपुऱ/ 07 जून/मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत नगर परिषद गढ़ीमलहरा में 19  जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्पन्न हुये। इन जोड़ों में एक निःषक्तजन जोड़ा भी षामिल था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर सहित अन्य अतिथियों ने वर-वधुओं को आर्षीवाद प्रदान कर भावी जीवन के लिये षुभकामनायें दी। मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह ने कहा कि राज्य षासन द्वारा सभी वर्गाें के लोगों का ध्यान रखते हुये योजनायें बनायी गयीं है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से गरीब लोगों को अपने पुत्र-पुत्रियों के विवाह करने में आसानी हो रही है। षासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिये लोगों को कोषिष करना चाहिये। उन्होंने कहा कि नगर परिषद गढ़ीमलहरा विकास के लिये षासन की योजनाओं का लाभ उठाकर मिलकर प्रयास करें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के कारण अब गरीब लोागों को अपने पुत्र-पुत्रियों के विवाह के लिये परेषान नहीं होना पड़ता है। इस योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को उठाना चाहिये। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म लेने पर लोगों को दुखी नहीं होना चाहिये। षासन ने लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू कर बेटी को जन्म लेते ही लखपती बना दिया है। अतः बेटी के जन्म पर लोगों को खुषी मनाना चाहिये। उन्होंने षासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिये लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता अहिरवार, उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता चैरसिया, राजेष मेहतो, मानिक चैरसिया,  रामगोपाल चैरसिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केन्द्र में अब तक 101 प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

छतरपुऱ/ 07 जून/म0प्र0 षासन के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वनेंस के प्रति समझ तथा आईटी की क्षमता बढ़ाये जाने हेतु क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केन्द्र की स्थापना की गयी है। जिले में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के मार्गदर्षन में जिला ई-गर्वनेंस के अंतर्गत संचालित क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केन्द्र में 28 जून 2014 से लगातार प्रषिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। जिला ई-गर्वनेंस प्रबंधक श्री राहुल तिवारी ने बताया कि अब तक इस प्रषिक्षण केन्द्र में 101 प्रषिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर 2 हजार 707 अधिकारियो एवं कर्मचारियों को प्रषिक्षित किया जा चुका है। इन प्रषिक्षण कार्यक्रमांे में सीएम हेल्पलाईन, ग्राम रोजगार सहायकों का प्रषिक्षण, वीडियो काॅन्फें्रसिंग तथा यूनीकोड का प्रषिक्षण सहित अन्य प्रषिक्षण कार्यक्रम षामिल हैं।

आज से षुरू होगा मिषन इन्द्रधनुष का तृतीय चरण छतरपुऱ/ 07 जून/जिले के समस्त विकासखण्डों मे मिषन इन्द्रधनुष का तृतीय चरण 08 जून से 15 जून तक चलाया जायेगा। जिसमें जिले के 871 चिन्हित क्षेत्र में षून्य से 02 वर्ष के 5680 बच्चों का टीकाकरण एवं 2049 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जावेगा। मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के लिये डाॅ. एम.के.प्रजापति, प्रभारी सीएमएचओ द्वारा पूरे कार्यक्रम का सुपरविजन स्वयं भ्रमण कर किया जायेगा   एवं डाॅ. सुरेष बौद्ध, जिला टीकाकरण अधिकारी को समस्त विकासखण्ड की मानीटरिग के लिये नियुक्त किया गया है। राष्ट्र, राज्य एवं संभाग स्तर के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की गहन मानीटरिंग की जावेगी। जिला स्तर से मानीटरिंग हेतु डाॅ. एस.एस.चैरसिया लवकुषनगर एवं गौरिहार, डाॅ. व्ही.एस.वाजपेयी डीटीओ नौगांव एवं ईषानगर, श्री टी.एस.बारया डीपीएम बड़ामलेहरा एवं बक्स्वाहा, श्री कमलेष मसीह डीसीएम सटई एवं राजनगर के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। डाॅ. ष्याम सिघल, एसएमओ द्वारा मिषन इन्द्रधनुष की सतत मानीटरिंग की जावेगी  एवं सत्र के उपरांत प्रतिदिन सी.एम.एच.ओ. कार्यालय में  सीएमएचओं की अध्यक्षता में सायंकालीन बैठक का आयोजन प्रतिदिन सायं 6 बजे किया जावेगा, जिसमे समस्त मानीटर अधिकारी उपस्थित रहेगें ।

मंदसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

0
0
सभी के समन्वित प्रयासों से ही षिवना का शुद्धि एवं सौदर्यीकरण संभव है। - श्री सिंह
  • श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

mandsaur map
मंदसौर 7 जून 15/ विश्व विख्यात अष्ठमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन समिति की आज एक अहम बैठक कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में मन्दसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, एडीएम श्री जे सी बौरासी, एसडीएम अंजली द्विवेदी, जिलाधिकारी सहित प्रबंधन मंदिर समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।बैठक को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री सिंह ने शिवना नदी में फैली जलकुंभी तथा गंदे पानी को लेकर गहरी चिन्ता व्यक्त की एवं इस बात पर जोर दिया कि, हम इस पवित्र नदी को कैसे सुन्दरता प्रदान कर सकतें है। उन्होने इसके लिए मंदिर के सामने पूरानी पुलिया के पास सीमेंन्ट कांक्रिट के कारण रूके हुए प्रदूषित पानी के निकासी हेतु प्रयास पर जोर दिया। उन्होने जानकारी दी कि, पुलिया के पास गंदे पानी का रूकना  जल कुंभी पैदा होने का कारण हो सकता हैं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मुक्तिधाम स्थित छोटी पुलिया को भी इसी का कारण बताया है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये की इन दोनो पुलियाओं का सर्वे कराकर गंदे पानी के रूकावट के कारणों को जाने ओर आवश्यकता होने पर दोनो पुलियाओं को नई पुलिया निर्माण का मार्ग प्रष्तस्त करें।  उन्होने बैठक में बताया कि शिवना नदी सें स्थाई रूप से जलकुंभी हटाकर प्रदूषित पानी से मुक्ति के लिए नई पुलिया का निर्माण कराना हो तो ऐसी स्थिति में  जो भी राशि व्यय होगी उसमें 50 प्रतिशत राशि मंदिर प्रबंधन समिति तथा शेष 50 प्रतिशत जनभागीदारी क माध्यम से व्यय की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मंदिर क सम्मुख नदी में पानी क फव्वारे चालू करने क साथही रंगीन लाईटिंग क साथ ही मंदिर क गुम्मद पर हाई मास्ट लाईट व समुचे घाट पर विद्युत की साज सज्जा करने पर भी बल दिया। उन्होने निर्देश दिये कि मंदिर से निकलने वाले फूल मालाओं की सामग्री घाट पर एक जगह एकत्र कर जैविक खाद बनाने की जिम्मेदारी गायत्री परिवार को सौंपी गई। उन्होने कहा कि मंदिर समिति द्वारा मंदिर सौन्दर्यीकरण की दिशा में जो भी निर्माण कार्य होगें उन्हें समय सीमा में पूर्ण करने क लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्य निर्देश दिये। इसमें किसी प्रकार की कौताही नही बरती जाये। बैठक में मंदसौर विधायक श्री सिसौदिया ने गजेन्द्र घाट की मिट्टी को हटा कर घाट को स्नान योग्य बनाने क साथ-साथ मंदिर के विकास के लिए अनेक सुझााव दिये। उन्होने संस्कृत पाठशाला को अनवरत चालू रखने में आ रही परेशानियों पर चिन्ता व्यक्त की। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने संस्कृत पाठशाला में होने वाले व्यय की समुचित व्यवस्था मंदिर समिति को सौंपतें हुये पाठशाला सुव्यवस्थित रूप से संचालित होती रहे इसकी जिम्मेदारी समिति क प्रशासक श्री रूपनारायण जोशी को सौंपी। 

शिवना शुद्विकरण में भी जिला प्रशासन ने भी अपने कदम बढाये

मंदसौर 7 जून 15/ नवागत कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने गत दिवस भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर शिवना नदी में फैली जलकुंभी पर गहरी चिन्ता व्यक्त कर इसे तत्काल हटाने का निर्णय लिया। इसी क्रम मे आज शिवना नदी क शुद्विकरण क लिए वृहद स्तर पर सफाई अभियान क तहत श्रमदान कर इस अभियान का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती कुसुम गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न सामाजिक संगटनों क सदस्यगण, राजस्व विभाग व नगर पालिक के कर्मचारीगणों ने भी इस सफाई अभियान में हिस्सा लेकर श्रमदान किया। शिवना शुद्धिकरण क लिए तत्कालिक एवं दीर्धकालीन तैयार की गई योजनाओं पर भी गंभीरता चर्चा की गईं। 

पं. शास्त्री ने भूकंप पीडितों क लिए 51 हजार रू. की सहायता राशि कलेक्टर श्री सिंह को सौंपी
      
मंदसौर 7 जून 15/ क्षेत्र के प्रसि़द्ध भागवताचार्य पंडित श्री भवानीशंकर शास्त्री ने कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह केा नेपाल क भूकंप पीडितों क लिए 51 हजार रू की राशि भंेट की। इस अवसर पर मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, अपर कलेक्टर श्री जे सी बौरसी, एसडीएम अंजली द्विवेदी सहित अन्य अधिकरीगण उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने पं. श्री शास्त्री क इस परोपकार क कार्य करने पर धन्यवाद दिया। उन्होने जिले क अन्य नागरिकगणों से भी इस प्रकार की सहायता देने की अपील की।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

0
0
पुलिस लाईन के सामने पिएचई की पाईप लाईन को रोड वाले ने किया क्षतिगस्त, 400 से अधिक टेलिफोन हुए बन्द
  • रोड बनाने वालो ने दोनो विभागो को कर दिया परेशान, आमजन तक हुआ परेशान  

jhabua news
झाबुआ--- एक तरफ शहर में पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है वही शहर के नागरिको को पिने का पानी भी पिएचई विभाग 8 से 10 दिनो में पानी सप्लाई कर रही हैवही झाबुआ अनास नदी से लेकर मेघनगर नाके तक आदर्श रोड बन रहा है आदर्श रोड का बनाने वाले इस रोड को बनातो रहे है लेकिन उन्होने पुरे शहर को परेशान कर रोड बना रहे हैं रोड बनाने वाले ठेकेदार के लोग जेसीबी कभी भी कई पर भी चला देते है। पिएचई विभाग द्रारा भी कई दीनो से नगर में पानी सप्लाई नही किया था आज दोपहर दो बजे नगर मे जाने वाली लाईन को चालु किया। पुलिस लाईन के सामने से नगर की और जा रही पाईप लाईन रोड वालो ने पल भर में क्षतिगस्त कर दी। पिएचई विभागअपनी मोटरे चालु कर सप्लाई कर रहे थे कि अचानक जेसीबी चालक अपना अडीयल रूख अपनाकर खुदाई रोड के बिचो बिच चालु कर दी । जैसे ही जेसीबी की मशीन अन्दर गई वैसे ही मशीन ने पिएचई की पाईप लाईन क्षतिस्त्र कर रख दी। पिएचई कि पाईप लाईन फुटते ही हजारो लिटर पानी रोड पर नाले का रूप लेकर बहने लगा। नगर के लोगो को पानी मिले उसके पहले ही जेसीबी का मशीन चालक लोगो का पानी मुह से छिन चुका था। जेसे ही कुछ लोगो को पता चला की नल की पाईप लाईन रोड बनाने वालो ने फोड दी है वैसे ही वही कुछ पल मे ही लोगो का जमावडा होने लगा। जेसीबी का मशीन चालक लोगो के इक्ठठा होते देख वहा से मशीन लेकर रफुचक्कर हो गया। आदर्श रोड जब से बन रहा है तब से शहर के नागरिक काफी परेशान हो चुके है मशिन चालक जब जल्द बाजी में भागने कि कोशीश कर रहा था तब जल्द बाजी में टेलिफोन की केबल भी तोड कर भागता बना। केबल क्षतिगस्त होने से करिबन शहर के 400 टेलिफोन भी बन्द हो गए। जेसे ही दांेनो विभागो के कर्मचारीयो को पता चला वैसे वो भी मोके पर पहुचेउन्होने रोड बनाने वालो को काफी कोशते नजर आए। जब इस बारे में पिएचई विभाग के सब इजिनियर चोधरी से चर्चा कि गई तो उन्होने बताया की आदर्श रोड बनाने वाले ठेकेदार व विभाग को हम कई बार लिखित व मोखिक चानकारी दे चुके है कि कही पर भी कार्य प्रारम्भ करने के पुर्व आप हमे अवगत करा दे लेकिन वे आच तक कुछ भी कार्य करने के प्रहले हमें सुचना नही देते है रोड बनाने वालो ने अभी तक हमारा 5 लाख से अधिक का नुकसान कर दीया है और हमें इस का आगे से कोई फंन्ड भी नही आता है हम फिर भी इन रोड बनाने वाले के कारण पानी सप्लाई समय पर नही कर पा रहे है और लोगो कि गालिया तक खा रहे है  पर हम अपना कार्य तो इमानदाी से कर रहे है वही जो पुलिस लाईन के सामने पाईप लाईन तोड दी गई है जिससे नगर के राधाकष्ण मोहल्ले,लक्ष्मीबाई नगर,रोहीदास मार्ग व कालेज मार्ग पर हजारो लोगो को पिने का पानी नही मिल पाया है हम रात दिन एक कर जल्द ही नगर में फिर से पानी सप्लाई कर देगे । वही बिएसएन के कर्मचारीयो ने बताया कि ये रोड वाले लोग दिन भर केबलो को क्षतिगस्त कर रहे है आज हुई इस क्षतिगस्त लाईन ने 400 फोन बन्द हो गए है हम जल्द ही इन्हे ठिक कर दगें हम रात दीन यही पर कार्य कर रहे हेै हम खाना तक यही पर मगवाकर खा रहे है इस भरी गर्मी के कारण भी हम यही पर मोजुद रह कर अपने कार्य कर रहे है अभी तक हमने इसका आकलन तो नही किया फिर भी हम लाखो को नुकसान इस रोड के कारण हो चुका हैं उन्होने आगे बताया कि ये इनके कार्य करे पर हमे भी सुचना दे जिससे हम कुछ सुधार ने के लिए पास ही मोजुद रहे जिससे लोगो को आने वाली परेशानियो को हम जल्द ठिक कर दे।

जन-धन का खाता बना भाग्य विधाता, लालकॅुवर को जनधन से मिला 1 लाख का बीमा

jhabua news
झाबुआ---प्रधानमंत्री जनधन योजना के अच्छे परिणाम सामने आने लगे है। झाबुआ जिले के बने सिंह पिता सज्जन निवासी ग्राम बडी देहण्डी तहसील पेटलावद की सडक दुर्घटना मे मौत हो जाने पर उसके वैध वारिस उसकी पत्नी लालकुंवर को एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा जनधन योजना के तहत प्राप्त हो गया है।

लालकुंवर के लिए बैंक खाता बना सहारा
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक मे सिर्फ खाता खुलवाना ही लालकुंवर के लिए अब पति की मौत के बाद बहुत बडा सहारा बन गया है। जनधन योजना के खाते से लालकुवंर को एक लाख की बीमा राशि प्राप्त हुई है। लालकुवंर के पति बने सिंह ने 8 जनवरी  15 को प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक मे खाता खुलवाया था। उसके बाद 13 फरवरी 15 को एक सडक दुर्घटना मे उसकी मौत हो गई। ऐसे मे उसका परिवार बेसहारा हो गया। लालकुंवर ने परिवार के भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता के लिए शासन के समाधान आनलाईन कार्यक्रम मे आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम मे मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन ने विगत 2 जून मंगलवार को एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा जनधन योजना के तहत दिये जाने के निर्देश बीमा कंपनी को दिये थे। बीमा कंपनी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए लालकुवंर के खाते में एक लाख की बीमा राशि जमा कर दी है।

एलआईसी से मिले 30 हजार
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत एल आई सी द्वारा भी 30 हजार रूपये दुर्घटना बीमा राशि लालकुवंर के बैंक खाते मे जमा कर दी गई है। चर्चा के दौरान लालकुवंर ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उस पर मुसीबतो का पहाड टूट पडा है। तीन बच्चो के साथ परिवार का भरण पोषण करना कठिन कार्य लग रहा था ऐसे में शासन की प्रधानमंत्री जनधन योजना में पति द्वारा खुलवाया गया बैंक खाता मेरे लिये तारणहार बन गया है। पति के मौत के गम से परिवार के संभलने तक शासन से मिली 1 लाख 30 हजार राशि परिवार के विकास के लिये वरदान साबित होगी।

मलेरिया प्रभावित ग्रामों में 16 जून से कीटनाशक छिडकाव प्रारंभ होगा

झाबुआ---जिले में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के उच्च ए.पी.आई एवं एस.पी.आर के आधार पर 531 ग्रामों में प्रभम चेक कीटनाशक छिडकाव 16 जून 2015 से प्रारंभ होकर 31 जुलाई 2015 तक होगा। तथा इन्ही ग्रामों में डेढ माह के अन्तराल उपंरात 1 सितम्बर 2015 से 15 अक्टूबर की अवधि में द्वितीय चक्र का छिडकाव कार्य संपन्न होगा। जिले की 6.27 लाख जनसंख्या को मलेरिया से संरक्षित किया जा रहा है। कीटनाशक छिडकाव में रानापुर के 70 ग्राम, रामा के 95 गा्रम, कल्याणपुरा, के 97 ग्राम, मेघनगर के 81 ग्राम, थांदला के 94 ग्राम तथा पेटलावद के 91 ग्रामों में कीटनाशक छिडकाव कार्य किया जाना है। जिले के समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता/सुपरवाइ्रजर एन.एम.एम/ एवं आशा कार्यकर्ता को छिडकाव कार्य में संलग्न किया जाकर जवाबदेही सौपी गई है। मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निर्देश दिये गये है कि निर्धारित कार्यक्रम के अुनसार जिस ग्राम में स्प्रे कार्य प्रारंभ किया जाना है उसके एक दिन पूर्व कोटवार/ एवं पंचायत के माध्यम से ग्रामों में छिडकाव की मुनादी की जावे। एवं आशा कार्यकर्ता को निर्देश दिये गये है कि ग्राम में कीटनाशक छिडकाव के समय पार्टी के साथ पूरे दिन रहकर कीटनाशक छिडकाव कार्य पूर्ण करावेगी। मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है कि छिडकाव दल की निगरानी करते हुए अग्रिम छिडकाव कार्यक्रम के अनुसार ग्रामों में निर्धारित तिथि को कार्य प्रारंभ व समाप्त सुनिश्चित करावे। विभाग द्वारा ग्रामीणो से अपील की गई है कि जब आपके ग्राम में कीटनाशक छिडकाव दल छिडकाव हेतु ग्राम में आता है तो अपने घरों में अवश्य किटनाशक छिडकाव करावे। छिडकाव के पूर्व अपने घर में रखे सामान को व्यवस्थित कर ढंक कर रखे। एवं छिडकाव दल के घर पर आने पर पूर्ण सहयोग देकर घर में छिडकाव करावे। प्राथमिकता से अपने सोने वाले कमरों में अवश्य कीटनाशक छिडकाव करावे। जिससे कि मलेरिया रोग से बच सकेगे। एवं ग्राम में बुखार रोगी में कमी आवेगी एवं मलेरिया रोग पर नियंत्रण संभव हो सकेगा।

खेत की मेड पर पेड लगाये--विधायक
  • तीन दिवसीय कृषि मेला संपन्न

झाबुआ---कृषि महोत्सव के दौरान आयोजित कृषि मेले के समापन अवसर पर विधायक थांदला कलसिंह भाभर ने कहा कि किसान फसल उत्पादन के साथ-साथ खेत की मेड पर फलदार पेड भी लगाये जिससे पर्यावरण में सुधार होगा और पेड के फलों से अतिरिक्त आय भी मिलेगी इस मेले में जो भी ज्ञान किसानो ने ग्रहण किया है उसका उपयोग करे। जैविक खेती अपनाये। गौ मूत्र से बनने वाले घरेलू कीटनाशक का उपयोग करे जिससे खेती की लागत घटेगी और लाभ बढेगा और मुख्यमंत्री की मंशानुसार खेती लाभ का धंधा बन सकेगी। कलेक्टर श्रीमति अरूणा गुप्ता ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि तीन दिवसीय यह कृषि मेला आपको सिखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। इस मेले में वैज्ञानिकों द्वारा दी गई तकनीकि जानकारी का अपने खेतो में उपयोग करे। समापन कार्यक्रम में संयुक्त संचालक कृषि  सतीश अग्रवाल, गुजरात की श्रीमती कनकलता मण्डी समिति पेटलावद के अध्यक्ष भरत प्रजापति सहित किसान बडी संख्या में उपस्थित थे। मेले को पूर्व विधायक जेवियर मेडा एवं पेटलावद मण्डी समिति के अध्यक्ष श्री प्रजापति ने भी संबोधित किया। मेले में समापन भाषण उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री त्रिवेदी ने दिया। मेले में लगी प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टाॅल के प्र्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये एवं मेले सहभागिता करने वाले सभी निजी एवं शासकीय विभागों के स्टालों को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिये गये। किसानों को सोयाबीन तथा मक्का के बीज के मिनीकिट वितरित किये गये।

पत्नी की जगह बैठक में जाने पर नोटिस जारी, संरपच पति को सीईओ जिला पंचायत ने दिया सूचना पत्र

झाबुआ---ग्राम माछलिया की सरपंच श्रीमति झंगाबाई है। किन्तु जनपद स्तर पर एवं ग्राम पंचायत की बैठक में झंगाबाई के स्थान पर उनके पति सरपंच की हैसियत से उपस्थित होते रहे है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस ने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि पंचायतों में महिलाओं की 50 प्रतिशत सक्रिय भागीदारी हो। महिला आरक्षित पदो पर निर्वाचित महिला प्रतिनिधि ही अपने दायित्वों का निर्वहन करे। बैठकों का संचालन पुरूष उनके पति था अन्य परिजनों द्वारा किया जाना वर्जित है। समय-समय पर सभी ग्राम पंचायतो को निर्देश भी दिये गये है, किन्तु ग्राम पंचायत माछलिया में निर्वाचित सरपंच श्रीमती झंगाबाई के स्थान पर उनके पदीय दायित्वो का निर्वहन उनके पति श्री बाबू भूरिया द्वारा किया जाता रहा है। जो कि बालक आश्रम माछलिया में वाटर मेन के पद पर पदस्थ है। सरपंच पत्नी के स्थान पर बैठक में उपस्थित होने पर वे छात्रावास से अनुपस्थित हुए है एवं बैठक के दिवस की छात्रावास में झूठी व असत्य उपस्थिति अंकित की गई। बाबु भूरिया वाटरमेन नियमित बालक आश्रम माछलिया द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जाकर सरपंच ग्राम पंचायत माछलिया के दायित्वों का निर्वहन नियमों के विपरित किये जाने एवं सौपे गये दायित्वों में लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित करने की कार्यवाही के लिये 3 दिवस में अपना उत्तर प्रस्तुत करने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी। किया गया है।

बच्चो के विकास के लिये एनजीओ एवं शासकीय विभाग मिलकर प्रयास करेगे

झाबुआ---बच्चो के संपूर्ण विकास एवं शोषण को रोकने के लिये एनजीओ सारा सेवा संस्था एवं महिला बाल विकास विभाग महिला सशक्तिकरण विभाग एवं शिक्षा विभाग मिलकर समन्वित प्रयास करेगे। इस संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय अपना होटल झाबुआ में आज 6 जून को किया गया। कार्यशाला में बच्चो को बाल श्रम से बचाने एवं उन्हें अनिवार्य शिक्षा दिलाने के लिये होटल रेस्टोरेट ठैेले शादी पार्टी बैंड इत्यिादी संस्थान में कार्य कर रहे बच्चो को छात्रावास आश्रमों में प्रवेशित करवाया जायेगा। जिले में कचरा एवं पन्नी बीनने का कार्य करने वाले बच्चो को भी छात्रावास आश्रम में भर्ती करवा कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोडा जायेगा। बच्चों के अधिकारो का सरंक्षण करने के लिये प्रयास किये जायेगे। कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता सहित सबंधित शासकीय विभागो के अधिकारी एवं जिले में कार्यरत सारा सेवा संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ--- फरियादी संतोष पिता नन्नु सिंगाड उम्र 50 वर्ष निवासी रामनगर ने बताया कि रोशनी पति वेरसिंह गामड उम्र 22 वर्ष निवासी छापरी ने जहरीली दवाई पी ली थी, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 21/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

काॅलेज का फार्म भरने गई लडकी गुम  
         
झाबुआ---फरियादि रवि पिता भूरा मेडा उम्र 21 वर्ष, निवासी रानापुर ने बताया कि सीमिया पिता भुरसिंह मेडा उम्र 19 वर्ष निवासी रानापुर कालेज का फार्म भरने के लिये घर से निकली थी, वापस नहीं आई। प्रकरण में थना राणापुर में गुम इंसान क्र0 13/15 कायम कर जांच में लिया गया।

अलग अलग दुर्घटना मे तीन की मौत 
          
झाबुआ--- फरियादी बंटी पिता शोभाराम गामड उम्र 20 वर्ष निवासी हमीरगढ ने बताया कि आयशर क्रमांक एमपी 09 केडी 6934 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन के चलाकर मो0सा0 को टक्कर मार दी, जिससे भूरीबाई पति संतोष देवदा उम्र 30 वर्ष की मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 221/15, धारा 279,337,304-ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी अजय पिता स्व0 तुलसीराम बैरागी, उम्र 41 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि मो0सा0 क्रमांक जीजे-1-एफआर-2138 के चालक ने अपनी मोटसायकल को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर उसकी मोटर सायकल को टक्कर मार दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अप0क्र0 391/15, धारा 279,337 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात वाहन चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर भगवानसिंह पिता भीमसिंह ठाकुर उम्र 65 वर्ष निवासी पेटलावद को टक्कर मार दी, गंभीर चोट आने से इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 163/15, धारा 304-ए ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मैगी के ब्रांड एम्बैसडर्स ने फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड कानून की धारा 24 का उल्लंघन किया

0
0
  • कैट ने पासवान और नड्डा को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की


cait-write-aginst-maggi
जब मैगी के मुद्दे पर निर्माता कम्पनी के खिलाफ फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी कार्रवाई कर रही है तो मैगी के ब्रांड एम्बैसडर्स और जिन अधिकारीयों ने मैगी उत्पाद को स्वीकृति दी उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही-यह सवाल उठाते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राम विलास पासवान और केंद्रीय स्वास्थय मंत्री श्री जे.पी.नड्डा को पत्र भेजकर इनके भी खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ! देश भर में मैगी बेचने वाले लाखों व्यापारियों को मैगी मुद्दे के कारण से नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि इस विवाद के कारण से उपभोक्ताओं और व्यापारियों का विश्वास डगमगा गया है !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने दोनों मंत्रियों को भेजे पत्र में कहा है की मैगी के ब्रांड एम्बसेडरों ने फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड एक्ट, 2006 की धारा 24 का उल्लंघन किया है लिहाजा वो भी कार्रवाई से बच नहीं सकते ! उक्त कानून की धारा 24 के अनुसार ऐसे खाद्य उत्पादों के विज्ञापन पर पाबन्दी है जो भ्रमित करते हैं या उक्त कानून की धाराओं अथवा नियमों का उल्लंघन करते हैं !

कैट ने अपने पत्र में कहा है की मैगी के पैकेट पर "ग्रेन शक्ति"लिखा हुआ है जबकि यह नहीं बताया गया की कौन सा ग्रेन है और कितनी शक्ति मिलती है ! पैकेट पर लिखा हुआ है " 3 रोटियों जितना  फाइबर "जबकि यह नहीं बताया गया है की की कौन सा ग्रेन एवं रोटी का साइज एवं मोटाई ! पैकेट पर लिखा हुआ है "टेस्ट भी हेल्थ भी "जबकि ये नहीं बताया गया की शरीर का कौन सा अंग स्वस्थ होगा! पैकेट पर यह भी दावा किया गया है की "गुड फ़ूड गुड लाइफ "जबकि निर्माता कम्पनी को पहले से पता है की उनके उत्पाद में लैड की मात्रा स्वीकृत मात्रा से अधिक है और बड़ी मात्रा में एम एस जी का इस्तेमाल होता है जो शरीर के लिए हानिकारक है !

कैट ने कहा है की ब्रांड एम्बैसेडर्स ने भलीभांति उपरोक्त को जानते हुए भी अपने विज्ञापनों से मैगी की बिक्री को बढ़ाने के उद्देश्य से इस बात का भ्रामक प्रचार किया की मैगी सेहत के लिए अच्छी है तथा  ब्रांड एम्बैसेडर्स ने जमकर प्रचार में अच्छे स्वास्थय की गारंटी ली है, यह धारा 24 का सीधा उल्लंघन है ! कैट ने अपने पत्र में में नेस्ले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पॉल बुलक द्वारा 5 जून को दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दिए उस बयान की ओर दिलाया है जिसमें उन्होंने कहा की भारत में भी कम्पनी उन्ही क्वालिटी स्टैंडर्ड्स को अपनाती है जो विश्व भर कम्पनी द्वारा अपनाये जा रहे है ! कैट ने सवाल उठाते हुए कहा की यह गलत बयान है क्योंकि मैगी के पैकेट पर कम्पनी साफ़ तौर पर लिखती है की "केवल भारत, नेपाल एवं भूटान के लिए" ! यह विरोधाभासी है ! कैट ने दोनों मंत्रियों से मांग की है की इस मामले का संज्ञान लेते हुए मैगी निर्माता के साथ साथ ब्रांड एम्बैसेडर्स के खिलाफ भी तुरंत कार्यवाई की जाए

फ्रेंच ओपन : जोकोविक को हराकर वावरिंका बने चैम्पियन

0
0

wawrinka-won-french-open
विश्व के नौवें वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी स्टानिस्लास वावरिंका ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल वर्ग खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट में आठवें वरीय वावरिंका ने शीर्ष वरीय जोकोविक को करीब साढ़े तीन घंटे चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया। वावरिंका का यह पहला फ्रेंच ओपन और कुल दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। वावरिंका पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने में सफल रहे थे। 

दोनों ही खिलाड़ी अपने पहले फ्रेंच ओपन खिताब की तलाश में उतरे थे और जोकोविक ने पहला सेट 6-4 से जीत कर एक अच्छी शुरुआत की। इसके बाद हालांकि वावरिंक ने जबर्रदस्त वापसी की और अगले तीनों सेट अपने नाम किए। जोकोविक की फ्रेंच ओपन फाइनल में यह तीसरी हार है। इससे पहले 2012 और 2014 में भी उन्हें राफेल नडाल से हार का सामना करना पड़ा था।

मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक की कार ने बुजुर्ग को रौंदा

0
0

shailendra jain sagar
मध्य प्रदेश के सागर जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शैलेंद्र जैन की कार ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। विधायक हादसे के समय स्वयं के कार मंे न होने का दावा कर रहे है, जबकि प्रत्यक्षदर्शी विधायक की मौजूदगी बता रहे हैं। पुलिस ने कहा कि शनिवार की रात को सानौधा थाना क्षेत्र में सड़क पर जा रहे रम्मू अहिरवार को विधायक जैन की कार ने टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर भाग गया। घायल सड़क पर तड़पता रहा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है जिस समय यह हादसा हुआ उस समय विधायक कार में मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि वाहन को जब्त कर चालक राजेंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अतुलकर ने कार विधायक जैन की होने की पुष्टि की है। वहीं विधायक जैन ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान सफाई देते हुए कहा कि वे कार में नहीं थे, जब चालक ने उन्हें हादसे की जानकारी दी तो उन्होंने उसे तुरंत थाने भेजा। वे तो शनिवार को दमोह में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी आए थे। 

राजद-जद(यू) के सीटों के बंटवारा का फैसला करेगी संयुक्त समिति

0
0
r ani del ram gopal yadav
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल(यू)और राष्ट्रीय जनता दल के बीच गठबंधन का मामला आज एक संयुक्त समिति के हवाले कर दिया गया। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निवास पर आज यहां जनता परिवार के जद(यू) और राजद के बीच सीटों के बंटवारे के विवाद को सुलझाने के लिए एक बैठक हुई जिसके बाद सपा नेता रामगोपाल यादव ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों दलों के बीच विवाद को सुलझाने का काम एक संयुक्त समिति को सौंपा गया। 

उन्होंने कहा कि संयुक्त समिति में दोनों दलों के तीन-तीन सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त समिति की अगली बैठक तक दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे का फैसला कर लिया जाएगा। यह पूछने पर कि अगली बैठक कब होगी,उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा। संयुक्त समिति में कौन-कौन सदस्य होंगे इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। 

आलेख : बिहार की राजनीति में साकार हो रहा महाभारत का रूपक

0
0
बिहार की राजनीति में महाभारत का रूपक साकार हो रहा है। जदयू और राजद के बीच रविवार को तात्कालिक तौर पर विधान सभा चुनाव गठबंधन बनाकर लडऩे की सहमति भलेे ही हो गई हो लेकिन अभी इसे स्थायी नहीं कहा जा सकता। बिहार में पूरा राजनीतिक परिदृश्य महाभारत के युद्ध के चक्रव्यूह प्रसंग जैसा है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभिमन्यु की तरह घिरे हुए हैं। हालांकि उनके राजनीतिक अस्तित्व को मेटने पर आमादा नीतीश ने यह भी साबित कर दिया है कि उन्हें इतनी आसानी से असहाय नहीं किया जा सकता। मुलायम सिंह यादव के आवास पर होने वाली बैठक के एक दिन पहले पूरा पटना महानगर नीतीश के फोटो लगे पोस्टरों से पाट दिया गया। गठबंधन में एक बड़ी समस्या मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश को प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ा जाना चाहिए या नहीं इसको लेकर बनी हुई है। पटना में लगे पोस्टरों को लेकर नीतीश के समर्थकों ने कहा कि बिहार की जनता स्वाभाविक रूप से उन्हें अपने नेता के रूप में देखती है इसलिए अकेले उनके पोस्टर लगाने में कोई अजीब बात नहीं है। जाहिर है कि नीतीश आसानी से चुनाव के पूर्व उन्हें गठबंधन के मुख्यमंत्री के बतौर पेश किए जाने के दावे पर समझौता नहीं करेंगे। हालांकि रविवार की बैठक में फिर इसका एलान नहीं हुआ लेकिन इसका मतलब कहीं से यह नहीं है कि नीतीश ने स्थितियों से समझौता कर लिया है।

नीतीश ने लोक सभा चुनाव के समय भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने पर उसके गठबंधन से अपनी पार्टी को बाहर करने का एलान कर दिया था जबकि जदयू अध्यक्ष शरद यादव जो कि राजग के संयोजक की जिम्मेदारी भी संभाले हुए थे इस तरह का फैसला नहीं करना चाहते थे। उन्हें मजबूरी में नीतीश के पीछे चलना पड़ा क्योंकि वे नेताओं के बीच गोटियां फिट करने के हुनर में तो माहिर हैं लेकिन धरातल पर उनका कोई वजूद नहीं है। इस फैसले के चलते जब लोक सभा चुनाव में जदयू को राज्य में करारी विफलता का सामना करना पड़ा तो उन्होंने राजद से अलग होने के निर्णय की चूक का ठीकरा उनके सिर पर फोड़ा जाता इसके पहले मुख्यमंत्री पद त्यागने और जीतनराम माझी को अपनी गद्दी सौंपने का एलान कर दिया। यह काम भी शरद यादव की मर्जी के मुताबिक नहीं था। उन्होंने फिर एक बार खून का घूंट पिया और नीतीश के फैसले को मजबूरी में मान्य कर लिया। इन दोनों फैसलों की वजह से रूढ़ हो चुकी तीसरी शक्ति की राजनीतिक दुनिया में नीतीश कुमार ने केेंद्र बिंदु के रूप में अपना स्थान आरक्षित करने का एक सफल दांव खेल दिया था पर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

सर्वाधिक दलित जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनवाकर सामाजिक न्याय की राजनीति के धरातल पर मसीहाई का श्रेय लूटने का जो तानाबाना उन्होंने बुना था घटनाओं के आगामी संयोग ने उसे बिखेर दिया। जीतनराम माझी ने हार्डकोर दलित लाइन अख्तियार करते हुए मूल भारतीयों बनाम बहिरागत आर्यों के बीच भारतीय समाज में जारी द्वंद्व की अवधारणा को हवा देनी शुरू की तो नीतीश को अगले चुनाव में सामने आने वाले बड़े खतरे का आभास हो गया। उन्होंने जीतनराम को संयम से राजनीति करने का संकेत भेजा। शुरू में नीतीश के प्रति पूरी तरह निष्ठावान जीतनराम माझी ने हां तो कह दी लेकिन एक ओर तो वे आदत से मजबूर थे और दूसरी ओर शरद यादव को इसमें नीतीश को हद में करने की गुंजाइश दिखी इसलिए उन्होंने शातिर ढंग से जीतनराम को उकसाना शुरू कर दिया। जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने जीतनराम को जब यह संकेत दिया कि पानी अब सिर से ऊपर हो रहा है तो शरद यादव को भी अध्यक्ष होने के नाते उन्हें आगाह करना चाहिए था लेकिन उन्होंने साजिशी टालमटोल करके जीतनराम के अंदर बगावत को हवा दी। अंततोगत्वा नौबत यहां तक पहुंची कि जीतनराम आसानी से नीतीश कुमार के लिए पद छोडऩे को तैयार नहीं हुए। काफी फजीहत के बाद नीतीश कुमार उनसे पिंड छुड़ाकर फिर खुद गद्दी संभालने में कामयाब हो पाए।

जनता दल परिवार के महाविलय की भूमिका नीतीश कुमार ने ही रची थी लेकिन यह उनके गले की हड्डी बन गई। मुलायम सिंह यादव लालूू और शरद तीनों के बीच नीतीश को बौनसाई करने की दुरभिसंधि हो गई। जनता दल परिवार का महाविलय इसी नाते टल गया। गठबंधन की बात आई तो लालू ने यह जानते हुए भी कि जीतनराम की बातचीत भाजपा से चल रही है नीतीश को चिढ़ाने के लिए उन्हें भी गठबंधन में लाने की वकालत शुरू कर दी। कायदे से शरद को इसका विरोध करना चाहिए था लेकिन वे अभी तक इस मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं। इतना ही नहीं जब लालू ने गठबंधन में राजद के लिए बहुत अधिक सीटों की मांग पेश कर दी और यह भी कहा कि किसी को पहले से मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने की कोई जरूरत गठबंधन के लिए नहीं होनी चाहिए तब भी शरद यादव ने पार्टी के अधिकार के लिए उनका प्रतिवाद और प्रतिरोध करने की कोई आवश्यकता नहीं समझी। इन पैंतरों से चिढ़कर मुलायम सिंह के घर हुई पिछली बैठक से नीतीश किनारा कर गए। इसके बाद गठबंधन की ओर से कराए गए दो बड़े जातिगत सम्मेलनों से भी वे नदारद रहे। नीतीश बराबर यह सिग्नल भेज रहे थे कि अपने हितों पर गठबंधन उन्हें स्वीकार नहीं होगा। दूसरी ओर जदयू अध्यक्ष की हैसियत सेे शरद यादव लालू के साथ हर जगह मौजूदगी रखकर ऊहापोह की स्थिति पैदा कर रहे थे। उनके अध्यक्ष होने के नाते नीतीश का प्रतिरोध पार्टी की बजाय व्यक्तिगत विमुखता तक सिमट रहा था।  ऐसे में नीतीश ने कांग्रेस के प्रति अंदर ही अंदर पींगें बढ़ाईं और राहुल का आधिकारिक बयान आया कि अगर जदयू व राजद अलग-अलग चुनाव लड़े तो कांग्रेस लालू की बजाय नीतीश से गठबंधन करेंगे। रविवार को दिल्ली में मुलायम सिंह के घर उपस्थित होने के पहले भी नीतीश ने राहुल से मुलाकात की जिसका रणनीतिक संदेश साफ है।

भाजपा के मुख्य निशाने पर नीतीश हैं। जीतनराम माझी की अंतिम क्षणों तक कोशिश नीतीश को दलितों के बीच सबसे बड़े खलनायक के रूप में पेश करने की है। उनकी कैबिनेट में भी आगामी नेतृत्व के लिए उनकी स्वीकार्यता पर रमई राम जैसे लोगों के माध्यम से प्रश्नचिह्नï लगाया जा रहा है। यह सब आखिर महाभारत में चक्रव्यूह में घिरे अभिमन्यु की तरह उनकी गत करने की धमाचौकड़ी नहीं है तो और क्या है।




live aaryaavart dot com

के  पी  सिंह 
ओरई 

विशेष आलेख : हड़ताल, करार में शिक्षा बेहाल

0
0
bihar education
पूरा बिहार पिछले महीने हड़ताल के नाम रहा। प्राथमिक स्कूल से लेकर हाईस्कूल के नियोजित षिक्षकों ने षिक्षण कार्य को ठप कर दिया। चहंुओर वेतन वृद्धि और स्थायीकरण की मांग को लेकर षिक्षक संघ ने धरना, प्रदर्षन और अनषन से सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। इसके बावजूद सरकार और षिक्षा विभाग ने अपने को नृषंसता की पराकाष्ठा पर कायम रखा। मानो सरकार बहरी और अपंग हो गई हो। आहिस्ते-आहिस्ते स्कूल में ताले जड़ दिए गए। स्कूलों में सन्नाटा और बच्चों के भविश्य के साथ खिलवाड़ का सिलसिला जारी रहा। इसकी चिंता न सरकार को रही और न ही षिक्षा विभाग को। अंतोगत्वा सरकार ने वेतनमान वृद्धि के लिए एक समिति गठन कर 1 जुलाई से नये वेतमान की घोशणा कर दी। इधर, बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी भी बजने वाली है। समय से पहले सरकार षिक्षकों के दुख-दर्द पर मरहम लगाने की तैयारी कर रही है, ताकि वोट बैंक संतुलन में रहे।  
   
स्कूल बंद होने के बाद अभिभावकों में सरकार और षिक्षकों के आचरण और कामकाज को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या सरकार केवल छात्रवृति, मध्याह्न भोजन, पोशाक राषि बांटकर एवं भवन निर्मित करके गरीबों की झुग्गी-झोपडि़यों में षिक्षा की लौ जला पायेगी ? क्या षिक्षको का वेतनमान वृद्धिमात्र से स्कूल के पठन-पाठन कार्य में सुधार हो पाएगा? क्या यही अनिवार्य और निःषुल्क षिक्षा व्यवस्था है, आदि-आदि। 
     
यह सवाल उन तमाम मजदूर, किसान और गरीब लोगों के हैं, जिनके बच्चों का भविश्य सरकारी स्कूल पर निर्भर है। बिहार में षायद ही कोई ऐसा प्राथमिक स्कूल होगा, जहां बच्चों को नियमित और गुणवत्तापूर्ण अक्षर ज्ञान दिया जाता होगा। षायद ही कोई मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय होगा जहां के बच्चे बगैर ट्यूशन के पढ़ाई करते होेंगे। बात साफ है। न योग्य षिक्षक, न सुदृढ षैक्षणिक व्यवस्था। आखिर हो क्यों!  और किसके लिए? 
आज के  गांव 21वीं सदी के गांव है। यहां समाज के गणमान्यजनों, षिक्षकों, डाॅक्टरों और नौकरी-व्यवसाय करने वालों के बच्चे सरकारी स्कूल को बाय बाय कर प्राइवेट स्कूल में दाखिला ले रहे हंै। जाहिर सी बात है कि अब सरकारी स्कूल की खोज-खबर कौन लेगा। कौन जाकर स्कूल का निरीक्षण और सुधारात्मक कार्रवाई के लिए कदम बढ़ायेगा। षिक्षाविद् कपिलदेव प्रसाद सिंह कहते हैं कि- ‘‘दो दषक पहले पाठषाला सच में विद्या का मंदिर था। यहां पदस्थापित षिक्षकों में विद्यादान करने की लालसा कक्षा कक्ष में साफ दिखती थी। पहले षिक्षक समय से विद्यालय पहुंचकर प्रार्थना कराकर कक्षा में समय से षिक्षण कार्य षुरू कर दिया करते थे। इसके अलावा षिक्षक की अनुपस्थिति के दौरान आसपास के षिक्षित और जागरूक लोग कक्षा में बच्चों को पढ़ाते थे। सभी लोग षिक्षक का बहुत ज़्यादा सम्मान करते थे। गुरु गोविन्द दोनों खड़े, काके लागूं पाँय, बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो बताय! कबीर के इस दोहे का वास्तविक रूप समाज में विद्यमान था। साल में षिक्षा निरीक्षक के दो-तीन बार निरीक्षण के बाद षिक्षक ज़्यादा जवाबदेह थे। आज तो केवल मध्याह्न भोजन योजना की जांच से ही पठन-पाठन की गुणवत्ता माप ली जाती है। पहले षिक्षक ईमानदारी के साथ बच्चों का भविश्य संवारने में व्यस्त रहते थे। समय बदल गया। आज लोग अति महत्वाकांक्षी हो गए, सामाजिक ताना-बाना बिगड़ गया। प्राईवेट स्कूल हर गली-मोहल्ले में खुल गये। संपन्न लोगों के बच्चे प्राईवेट में और गरीब के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने लगे हैं।’’ 
            
षिक्षक संघ के आंदोलनकारी अमरेन्द्र कुमार कहते हैं कि-‘‘टी ई टी पास नियोजित षिक्षक के योगदान से स्कूलों में षैक्षिक माहौल बना है। बच्चे पढ़ने में रूचि ले रहे हैं। ऐसे में सरकार को समान काम के लिए समान वेतन देना चाहिए। सरकार षिक्षकों के श्रम का षोशण कर रही है। 
    
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक सभा में कहा था कि प्राइवेट स्कूल के षिक्षक 5 हजार वेतन पाकर भी टाई, बेल्ट, जूते आदि पहनकर स्कूल जाते हैं, वहीं सरकारी स्कूल के षिक्षक 10 हजार वेतन पाने के बाद भी टूटे चप्पल और गंदे परिधान में स्कूल जाते हैं। इसके अलावा सरकारी स्कूल के षिक्षक अपने व्यक्तित्व व आचारण से ज्यादा अपने निजी कार्यों को प्राथमिकता देते हैं। इसी जिले की षीला देवी जो कस्तूरबा विद्यालय में पदस्थापित हैं, उनका  मानना है कि गरीब की लड़कियां जब पढ़-लिख जाएंगी, तो खेतों में निकौनी कौन करेगी, चुल्हा-चैका व खुषामद के लिए मजदूरों का अकाल पड़ जायेगा। ऐसी मानसिकता एक षिक्षक के लिए अषोभनीय हीं नहीं देष की प्रगति में बाधक है। 
     
दूसरी ओर सरकार ने स्कूलों में गुटखा, पान, तंबाकू पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद भी षिक्षक स्कूल में मादक पदार्थ के सेवन से परहेज नहीं करते। भला, देष के भविश्य के सपनों का क्या होगा ? यह सवाल उन तमाम नेता, बुद्धिजीवी, षिक्षाविद् और नीति-नियंता से है जिनके बच्चे प्राईवेट स्कूलों में षिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनको पता है कि सरकारी स्कूलों में बच्चे किस तरह षिक्षा ग्रहण कर रहे हैं?  किसके बच्चे पढ़ रहे हैं? इनको क्या चाहिए? वह कैसे खुष रहेंगे आदि ? बावजूद इसके सरकारी स्कूलों में षिक्षा का स्तर सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। मोहम्मद नसरूदीन कहते हैं कि-‘‘सरकार की मंषा ही नहीं कि गरीबों के बच्चे पढ़-लिखकर महान बन जाए। जब सभी बच्चे षिक्षित और जागरूक हो जायेंगे, तो वोट की राजनीति ही खत्म हो जायेगी। इसलिए लोकतंत्र में कुर्सी बरकरार रखने के लिए जनता को मूर्ख ही बनाये रखना ज्यादा लाभदायक है, जैसा कि भावी सरकार की रणनीति से पता चलता है। आखिर स्कूल का निरीक्षण क्यों नहीं होता? अगर होता भी है, तो षिक्षाधिकारी कागजी खानापूर्ति करते हैं।’’ 
     
मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के हुस्सेपुर दलित टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 250 से अधिक बच्चे नामांकित हैं। करीब पांच षिक्षक नियमित आते हैं।  पर, बच्चों के माता-पिता की उदासीनता की वजह से बच्चों की संख्या बिलकुल न्यूनतम है। स्कूल के आसपास बढ़ई समुदाय के लोग हैं। सभी वर्ग समुदाय के बीच यह स्कूल स्थित है। सक्षम लोगों के बच्चे पास में खुले प्राइवेट स्कूल में जाते हैं, वहीं अक्षम और मजदूर-किसानों के बच्चे सरकारी स्कूल जाकर खेलकूद और खिचड़ी खाकर अपने घर लौट आते हैं। ऐसे में स्कूल में व्याप्त अनियमितता इन नौनिहालों के भविश्य को बर्बाद कर रही है। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और निरंकुषता के कारण बच्चों का भविश्य घोर अंधकार में है। अधिकांष षिक्षकों को जब षुध्द हिंदी लिखना और बोलना ही नहीं आता तो अनुमान लगाया जा सकता है कि बाकी विशयों की स्थिति क्या होगी? इस पंचायत के वार्ड सदस्य, षिक्षा समिति के अध्यक्ष हैं। पर, इनके बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। पड़ोस के महेन्द्र ठाकुर कहते हैं कि-‘‘कुछ महीने से दो-चार लोगों ने स्कूल का निरीक्षण किया तो सभी चैकन्ने हो गये। पहले तो अधिकार को लेकर बहस हुई। आप कौन होते हैं निरीक्षण करने वाले ? आदि प्रष्नों की झड़ी लगा दी। पर, धमकी की परवाह किए बिना, स्कूल भ्रमण का दौर जारी रखा। लगातार कुछ महीने निरीक्षण के बाद परिणाम सार्थक निकला और बच्चों की पढ़ाई पटरी पर आने लगी। 
        
वस्तुतः यह केवल एक स्कूल की बात नहीं बल्कि बिहार के अधिकांष स्कूल में कुव्यवस्था का यही हाल है। इसकी साफ वजह है, स्थानीय लोगों की उदासीनता और अधिकारियों की लापरवाही। भ्रश्टाचार में डूबे नौकरषाहों और देष के नीति-नियामकों को अपने कर्तव्य पर आना होगा। देष के भविश्य कहे जाने वाले नौनिहालों की प्राथमिक षिक्षा को बेहतर बनाना होगा। योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ षैक्षिक स्तर को सुधारने की कोषिष करनी होगी। वरना, देष के भविश्य के साथ धोखा एक दिन नासूर बन जायेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत केवल साक्षर की श्रेणी में ही गिना जायेगा। 




अमृतांज इंदीवर
(चरखा फीचर्स)

ऑल इंडिया अचीवर्स अवार्ड 2015 से सम्मानित हुई समाज की हस्तियां

0
0
all-india-achivers-award
नई दिल्ली।दिल्ली के पांच सितारा होटल सम्राट में ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस ने अपने 77 वें सेमिनार में समाज, शिक्षा, कला, आर्थिक जगत, राजनीति, साहित्य, धर्म के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाकर देश विदेशों में भारत देश का परचम लहराने वाली हस्तियों को ऑल इंडिया अचीवर्स अवार्ड - 2015  नवाजा गया । यह पुरस्कार  दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री एवं विधायक सोमनाथ भारती पर प्रसिद्ध वॉलीवुड अभिनेता राजा मुराद एवं आल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन डॉ.एच बी चतुर्वेदी ने प्रदान किये। ऑल इंडिया अचीवर्स अवार्ड 2015 का पुरस्कार  व्यापार संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए रूप महल ब्रांड चावल के निदेशक राकेश गर्ग,उद्योग संवर्धन के लिए श्रीकृष्णा ग्रिट कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव गुप्ता,धर्म और ज्योतिष रिसर्च के लिए प्रसिद्ध ज्योतिष शास्त्री ज्योति वर्धन साहनी,साहित्य के विकास के लिए हास्य व्यंगकार जौली अंकल को दिया गया। 

पुरस्कार  मिलने के बाद रूप महल निदेशक राकेश गर्ग ने कहा कि मेरी मेहनत और इस पुरस्कार  का सारा श्रेय में अपने माता पिता को देता हूँ आज यहाँ तक पहुंचा यह उन्ही का आशीर्वाद है। श्रीकृष्णा ग्रिट कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि में आभारी हूँ आयोजकों का जो मेरे काम को सराहा और मुझे आज सम्मानित किया यह पुरुस्कार असल में मेरी कंपनी में काम करने वाले हर कर्मचारी का है क्योंकि उनके सहयोग से यह संभव हो सका है। वही ज्योतिष रिसर्च के लिए प्रसिद्ध ज्योतिष शास्त्री ज्योति वर्धन साहनी ने पुरस्कार मिलने के बाद अपने अनुभव बाटतें हुए कहा की धर्म और ज्योतिष दोनों मनुष्य के विकास और कल्याण के लिए हैं मैनें जो भी समाज के लिए अच्छे काम किये हैं आज उसी के परिणाम स्वरूप मुझे इस राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। कुछ हास्य व्यंग शैली में जौली अंकल ने भी अपने जीवन के अनुभव साझा किये। समारोह के अंत में आयोजक अभिषेक बच्चन ने सभी आये अतिथियों और मेहमानों का आभार प्रकट किया। 

रेप पीड़िताओं के 'टू फिंगर'टेस्ट पर घिरी आप सरकार

0
0
delhi-govt-withdraws-its-circular-for-two-finger-test-on-rape-victims
रेप पीड़ितों के टू फिंगर टेस्ट को लेकर जारी सर्कुलर को दिल्ली सरकार ने एक ही देन में वापस लेने का फैसला किया है। इससे पहले कल खबर आई थी कि सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर अपने हॉस्पिटलों से कहा था कि रेप पीड़ितों की सहमति से बलात्कार की पुष्टि के लिए टू फिंगर टेस्ट किया जा सकता है। इस सर्कुलर पर विवाद पैदा होने के बाद प्रदेश सरकार के सूत्रों ने कहा कि इसे वापस लिया जाएगा और सर्कुलर जारी करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई होगी।  देश में प्रचलित टू फिंगर टेस्ट से रेप पीड़ित महिला की वजाइना के लचीलेपन की जांच की जाती है। अंदर प्रवेश की गईं उंगलियों की संख्या से डॉक्टर अपनी राय देता है कि महिला का सक्रिय सेक्स लाइफ है या नहीं। ज्यादातर देशों ने इसे पुरातन, अवैज्ञानिक, निजता और गरिमा पर हमला बताकर खत्म कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस प्रोसेस को गलत करार देते हुए कहा था फिंगर टेस्ट एक तरह से विक्टिम के साथ फिर से रेप है। यह निजता का हनन है। 

दिल्ली सरकार के सर्कुलर में हर मामले में टू फिंगर टेस्ट न करने की बात कही गई थी। रेप के किस मामले में यह टेस्ट हो, इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। इसके लिए पांच-छह मेडिकल इंडिकेशन भी दिए गए थे। साथ ही यह भी कहा गया है कि फिंगर टेस्ट के जरिए यह नहीं समझा जाए कि पीड़ित महिला सेक्सुअल हैबिच्यूल है या नहीं। यह टेस्ट महिला के चरित्र का प्रमाण नहीं हो सकता। सर्कुलर में कहा गया है, 'विक्टिम का जो भी मेडिकल परीक्षण किया जाए, उसके बारे में उसे बताया जाए और सहमति के बाद ही जांच की जाए। जांच में क्या-क्या प्रोसेस होगा और प्रोसेस का क्या तरीका होगा, इसके बारे में भी विक्टिम को जानकारी देनी होगी। अगर विक्टिम नाबालिग है तो उसके पैरंट्स को यही जानकारी देनी होगी।' 

आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे लालू यादव

0
0
today-lalu-will-meet-sonia
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद बिहार चुनाव के लिए गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा करने के मकसद से सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में राहुल गांधी से चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि लालू प्रसाद और सोनिया गांधी यह बैठक सोमवार दोपहर में होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य के लिए एक व्यापक धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के पक्ष में हैं और उन्होंने इस बारे में पार्टी के विचार से नीतीश कुमार को अवगत करा दिया है।

बिहार में सत्ताधारी जेडीयू और लालू प्रसाद के आरजेडी ने रविवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने का फैसला किया और सीटों के बंटवारे के लिए छह सदस्यीय एक समिति भी गठित कर दी। इधर नीतीश कुमार ने रविवार को नई दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। नीतीश शनिवार को ही दिल्ली पहुंचे थे। जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव भी बिहार में अन्य दलों के नेताओं के साथ बातचीत के तमाम दौर के बाद राजधानी वापस आ गए हैं। शरद यादव ने गुरुवार को कहा था कि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे।

ग्रीनपीस के सदस्य को भारत में प्रवेश से रोका गया

0
0

greenpeace-member-stopped-at-airport-and-not-allow-to-visit-india
ग्रीनपीस इंटरनेशनल के सदस्य एरॉन ग्रे-ब्लॉक को भारत में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। एरॉन के पास भारत आने के लिए वैध व्यावसायिक वीजा और जरूरी दस्तावेज होने के बावजूद उन्हें देश में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। गर सरकारी संस्था ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि इस बारे में गृह मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एरॉन शनिवार को विमान से सिडनी से रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें यहां प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कहा, "आव्रजन अधिकारियों ने प्रवेश की अनुमति नहीं देने की कोई औपचारिक वजह नहीं बताई और उन्हें आधिकारिक तौर पर वापस नहीं भेजा गया।"


संस्था ने बताया कि एरॉन ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट पर ग्रीनपीस इंडिया के मौजूदा अभियानों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए संस्था के सदस्यों के साथ बैठकों में हिस्सा लेने भारत आ रहे थे। ग्रीनपीस इंडिया की कार्यक्रम निदेशक दिव्या रघुनंदन ने कहा, "गृह मंत्रालय से पूरा स्पष्टीकरण मांगा गया है। हमारे सहकर्मी के पास वैध व्यावसायिक वीजा होने के बावजूद उन्हें बिना किसी ठोस वजह के भारत में प्रवेश से रोका गया।"दिव्या ने कहा, "हम दुनियाभर में लोगों के कहीं भी आने-जाने की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं, जो कि पेशे और परोपकार से जुड़े कामों के लिए जरूरी भी है। ग्रीनपीस इंटरनेशनल एक वैश्विक संस्था है, जो पर्यावरण संबंधी समस्याओं के लिए काम करती है। संस्था के एक कर्मी के साथ इस तरह के अराजक और मनमाने व्यवहार के पीछे कोई कारण नहीं है।"



संस्था ने बताया कि एरॉन को न सिर्फ भारत में प्रवेश करने से रोका गया, बल्कि उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और उन्हें कुआलालंपुर के विमान में बैठा दिया गया। बयान के मुताबिक, "विमान के कुआलालंपुर में उतरने के बाद उन्हें (एरॉन) पासपोर्ट लौटाया गया। अब वह ऑस्ट्रेलिया वापस जा चुके हैं।"ग्रीनपीस संस्था दुनियाभर के 50 देशों में काम करती है।

नीतीश हैं जदयू-राजद के सीएम पद के उम्मीदवार

0
0

nitish-cm-candidate-announced
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में सीटों के बंटवारे को लेकर किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस भी राजद व जद (यू) गठबंधन में शामिल रहेगी। पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान राजद के साथ विवाद की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "राजद के साथ सीटों को लेकर कोई मतभेद नहीं है। कांग्रेस पार्टी भी हमारे साथ है। पिछले वर्ष हुए उपचुनाव में भी हम एक साथ थे।"


मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पद कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि एकता के लिए सहमति बनी है न कि बिखराव के लिए।  नीतीश ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एक समिति बनेगी। 



कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में हुई मुलाकात के विषय में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, "इसके पहले भी मैं राहुल गांधी से मिल चुका हूं। आगामी विधानसभा चुनाव में हम साथ-साथ हैं। वर्तमान समय में भी कांग्रेस जद (यू) सरकार को समर्थन दे रही है।"भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता 'बयान बहादुर'हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता घबराहट आर बेचैनी में लगातार झूठ बोल रहे हैं। 

चंद्रशेखर राव के खिलाफ तेदेपा ने किया मुकदमा

0
0

fir-against-chandrashekhar-rao
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के खिलाफ अांध्र प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में सोमवार को मामला दर्ज कराया। तेदेपा ने तेलंगाना सरकार पर आंध्र के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू की छवि खराब करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब एक ऑडियो टेप जारी हुआ है जिसमें तेलंगाना के मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफन्सन और चंद्रबाबू नायडू के बीच बातचीत का जिक्र है, जो कुछ चैनलों में प्रसारित हो रहा है। तेदेपा नेताओं ने इसे नायडू सरकार की छवि खराब करने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, वहां के एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और कुछ टीवी चैनलों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कृष्णा, गुंटुर, विशाखापट्टनम और पश्चिमी गोदावरी जिले के विभिन्न पुलिस थाने में मामले दर्ज कराए गए हैं।

राव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वालों ने आंध्र प्रदेश के सिंचाई मंत्री उमामहेश्वर राव और कुछ विधायक शामिल हैं। उनका दावा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार ने नायडू की छवि खराब करने के लिए कुछ टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित ऑडियो में छेड़छाड़ की है।  ऑडियो टेप रविवार रात कुछ चैनलों पर प्रसारित हुई थी। इनमें से एक टी न्यूज पर टीआरएस का स्वामित्व है।  साजिश तथा जालसाजी से जुड़े भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।  आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्से में तेदेपा नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। उन्होंने चंद्रशेखर राव के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया। 

आंध्र सरकार ने टेप में नायडू की आवाज होने से इंकार करते हुए कहा कि वह इसके खिलाफ कानूनी, संवैधानिक और राजनीतिक रूप से लड़ाई लड़ेगी। ऑडियो टेप जारी होने से तीन दिन पहले तेलंगाना के गृह मंत्री एन.नरसिम्हा रेड्डी ने कहा था कि सरकार के पास इस बात के सबूत हैं कि नायडू ने स्टीफन्सन तथा टीआरएस के कुछ विधायकों से बात कर तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में वोट देने को लेकर उन्हें प्रलोभन दिया था।  तेलंगाना विधानसभा में तेदेपा सदस्य रेवनाथ रेड्डी को 31 मई को एसीबी ने उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव में तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार को वोट देने के लिए मनोनीत विधायक स्टीफन्सन को 50 लाख रुपये के रिश्वत की पेशकश की। एसीबी ने स्टीफन्सन की शिकायत पर जाल बिछाया था। इसने रेवनाथ के सहयोगियों सेबेस्टियन हैरी और उदय सिन्हा को भी गिरफ्तार किया है।

खरीद-फरोख्त मामले में शिबू के समधी गिरफ्तार

0
0

soren-relative-arrested-in-bribe
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रमुख शिबू सोरेन के समधी को गिरफ्तार किया। सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बड़ नारायण मांझी को भुवनेश्वर के केदारगौरी इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने कहा कि बड़ नारायण को बाद में यहां सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी। बड़ नारायण झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की बहू सीता के पिता हैं।

सीबीआई ने विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में वर्ष 2012 में बड़ नारायण के घर पर छापा मारा था।फरवरी 2014 में सीबीआई की एक अदालत ने जांच एजेंसी को सीता सोरेन एवं उनके पिता की संपत्ति कुर्क करने की अनुमति दे दी थी। झारखंड उच्च न्यायालय ने इस मामले में सीता सोरेन को सशर्त जमानत दी थी।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के पास सबूत हैं कि सीता ने झामुमो समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आर.के. अग्रवाल से कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये लिए थे। मामला प्रकाश में आने के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव रद्द कर दिए थे।

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

0
0
कृषि क्रांति रथ का आज का भ्रमण कार्यक्रम

chhatarpur map
छतरपुऱ/ 08 जून/कृषि महोत्सव 2015 के तहत कृषि क्रांति रथ 09 जून को छतरपुर विकासखण्ड के ग्राम गोर, रमनपुरा एवं हिलगुवां में भ्रमण करेगा। इसी तरह नौगांव विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम गौर, पडवाहा एवं गढीमलहरा में, राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कुटिया, कटारा एवं बेडरी में, बिजावर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम नयागांव, हटवाहा एवं पनागर में, बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम राजापुर, बड़ामलहरा एवं रजपुरा में, लवकुषनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कनभई, रतनपुर एवं धूरापुरवा में, बक्सवाहा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मलार, सोभा एवं सझौरा में तथा बारीगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर, मिश्ररनपुरवा एवं कंदैला में भ्रमण होगा। प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक पहले ग्राम में इसके बाद प्रातः 11.30 बजे से 3 बजे तक दूसरे ग्राम में एवं अपरान्ह 3 बजे से 7.30 बजे तक अंतिम के ग्रामों में भ्रमण का समय रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कृषि महोत्सव 2015 के तहत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में कृषि क्रांति रथों के माध्यम से किसानों को खेती की नई तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। रथ द्वारा एक दिन में तीन या चार ग्रामों का भ्रमण किया जा रहा है एवं अंतिम ग्राम में रथ द्वारा रात्रि विश्राम भी किया जा रहा है। यह भ्रमण 15 जून तक जारी रहेगा। 

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 10 जून को

छतरपुऱ/ 08 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 10 जून को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रट कार्यालय के सभाकक्षा में आयोजित की गयी है। बैठक में राजस्व संबंधी कार्याें के अतिरिक्त जनषिकायत, जन सुनवाई, समय-सीमा एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के पत्रों की भी समीक्षा की जायेगी। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा सम्पूर्ण जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देष राजस्व अधिकारियों को दिये गये हैं।

सभी विभागों के अधिकारी करायें बीमा-कलेक्टर
  • समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न 

छतरपुऱ/ 08 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को एक बार फिंर निर्देष दिये हैं कि वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत अपना बीमा कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का भी उक्त योजनाओं के तहत बीमा कराने के निर्देष दिये हैं। साथ ही उन्होंने अगली टीएल बैठक में अधिकारियों द्वारा कराये गये बीमा की समीक्षा करने के लिये अधिकारियों से पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिये कहा है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने उक्त निर्देष कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभांवित करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव 2015 के तहत कृषि क्रांति रथ के साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया कि छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य में तेजी लाई जाये। उन्होंने लंबित सीएम हेल्पलाईन, पीजी सेल एवं टीएल पत्रों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री केएल साल्वी, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेष सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागोें के अधिकारी उपस्थित थे। 

जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन 17 को 

छतरपुऱ/ 08 जून/जिला योजना समिति छतरपुर के लिये 16 सदस्यों के निर्वाचन हेतु 17 जून को पूर्वान्ह 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्मिलन का आयोजन किया गया है। समिति के 16 सदस्यों के निर्वाचन में 12 सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से, 2 सदस्य नगर पालिका परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष-सदस्यों में से एवं 2 सदस्य नगर परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष सदस्योें में से चुने जायेंगे। कलेक्टर डाॅ. मसूद  अख्तर द्वारा उक्त सम्मिलन की अध्यक्षता करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर श्री डीपी द्विवेदी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बताया कि उक्त सम्मिलन में भाग लेने के लिये जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों, नगर पालिका के निर्वाचित अध्यक्ष-सदस्यों, नगर परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष-सदस्यों को आवष्यक होगा कि वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं संबंधित नगर पालिका परिषद/नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से इस आषय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वह संबंधित जिला पंचायत/नगरीय निकाय के निर्वाचित अध्यक्ष-सदस्य हैं, तभी वह निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा उक्त निर्वाचन के संबंध में म0प्र0 जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 के तहत प्रदत्त षक्तियों का उपयोग करते हुये अधिसूचना जारी की गयी है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

0
0
स्कूल चलें हम अभियान, बच्च¨ं क¨ स्कूल भेजने हेतु अभिभावक¨ं क¨ भी प्रेरित किया जायेगा

टीकमगढ़, 8 जून 2015। ष्स्कूल चलें हम अभियान-2015ष् का दूसरा चरण आगामी 10 जून से शुरू ह¨ रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिये विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। शासन के निर्देश¨ं के अनुसार आगामी 10 जून से पहली कक्षा में प्रवेश हेतु प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केन्द्र¨ं पर पांच वर्ष से अधिक बड़े बच्च¨ं की माताअ¨ं से सम्पर्क कर उन्हें अपने बच्च¨ं क¨ स्कूल भेजने के लिये प्रेरित करेंगे तथा 16 जून क¨ बच्च¨ं सहित प्राथमिक शाला में आने के लिये प्रेरित करेंगे। दस जून से 16 जून के बीच प्राथमिक अ©र माध्यमिक विद्यालय¨ं में शाला विकास समिति की बैठकें आय¨जित कर पालक¨ं क¨ कक्षा 6 अ©र कक्षा 9 में बच्च¨ं के प्रवेश हेतु प्रेरित किया जायेगा। स¨लह जून के पूर्व जिला स्तर पर विकासखंड समन्वयक¨ं अ©र जन शिक्षा केन्द्र प्रभारिय¨ं का प्रशिक्षण आय¨जित किया जायेगा प्रशिक्षण में इस बात पर ज¨र दिया जायेगा कि क¨ई भी बच्चा प्रवेश से न छूटे। प्रशिक्षण में संकुल प्रभारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। स्कूल शिक्षा अभियान के दूसरे चरण में प्रत्येक प्रभारी शिक्षक 11 से 16 जून के बीच प्रत्येक बालक के अभिभावक¨ं से सम्पर्क कर प्रवेश¨त्सव की जानकारी देंगे । साथ ही बच्चे क¨ इसी दिन विद्यालय भेजने के लिये प्र¨त्साहित करेंगे । यह भी देखने में आया है कि बच्च¨ं के स्कूल छ¨ड़ने (ड्राप आउट) का मुख्य कारण पालक का अन्यत्र चले जाना है, ऐसे पालक¨ं के बच्च¨ं क¨ भी अनिवार्य शिक्षा मिले, इस उद्देश्य से जन शिक्षक ऐसे बच्च¨ं की सूची तैयार करेंगे। सूची में उल्लेख किया जायेगा कि वे बच्चे कहां गये हैं। सभी जिला परिय¨जना समन्वयक अन्य जिल¨ं से प्राप्त ऐसी सूचिय¨ं पर प्राथमिकता से कार्रवाई करते हुए ऐसे बच्च¨ं का शालाअ¨ं में प्रवेश कराना सुनिश्चित करेंगे । बच्च¨ं का प्रवेश¨त्सव 16 जून से आरंभ किया जायेगा। इस दिन शाला प्रबंधन समिति के सदस्य¨ं क¨ विद्यालय में आमंत्रित कर उनके हाथ¨ं पाठयपुस्तकें तथा कक्षा 2 से 8 तक के बच्च¨ं क¨ गणवेश के लिये चैक वितरित करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही कक्षा 6 अ©र 9 के पात्र बच्च¨ं क¨ साइकिल क्रय करने हेतु चैक भी इसी दिन दिया जायेगा। कक्षा एक में नव प्रवेशित बच्च¨ं के खाते खुलवाने की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी । 

30 जून तक करा लें लंबित पेंशन प्रकरण¨ं का निराकरण

टीकमगढ़, 8 जून 2015। संचालक पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा संचालनालय ने गत 31 जनवरी 2015 तक सेवानिवृत्त हुए शत प्रतिशत शासकीय सेवक¨ं के पेंशन प्रकरण¨ं का हर हाल में 30 जून तक निराकरण कराने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही मृत शासकीय सेवक¨ं के परिजन¨ं के लिये परिवार पेंशन मंजूर कराने क¨ भी कहा है। जिले में स्थित सभी विभाग¨ं के कार्यालय प्रमुख¨ं क¨ लिखित में निर्देश जारी किए हैं। उन्ह¨ंने स्पष्ट किया है कि आगामी 30 जून के बाद 31 मार्च 2015 के पूर्व सेवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवक¨ं के पेंशन प्रकरण¨ं का रजिस्ट्रेशन संचालनालय पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा की सहमति के बगैर नहीं किया जा सकेगा। अगर समय-सीमा में प्रकरण निराकृत नहीं कराए, त¨ संबंधित कार्यालय प्रमुख जवाबदेह ह¨ंगे। 

सहकारी संस्थाअ¨ं में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध

टीकमगढ़, 8 जून 2015। किसान भाईय¨ं क¨ खरीफ के लिये सेवा सहकारी संस्थाअ¨ं से खाद का अग्रिम उठाव करने की अपील की गई है। सरकार की मंशा के अनुरूप सहकारी संस्थाअ¨ं में खाद का पर्याप्त भण्डारण कराया गया है।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप विपणन संघ के भण्डारण केन्द्र¨ं पर खरीद के लिये रासायनिक उर्वरक¨ं का पर्याप्त भण्डार है। विपणन संघ के भण्डारण केन्द्र¨ं से सेवा सहकारी समितिय¨ं द्वारा कृषक¨ं क¨ खाद वितरित करने के लिये उठाव कर लिया गया है। किसान भाईय¨ं क¨ सलाह दी गई है कि चूँकि खरीफ ब¨वाई के लिये 10 से 15 दिन का समय मिलता है। इसलिये वे समय से खाद का उठाव कर लें, इससे सहकारी समितियाँ भी ग¨दाम¨ं से पुनः उर्वरक¨ं का भण्डारण कर सकेंगी। साथ ही किसान¨ं क¨ भी जरूरत के समय खाद के लिये चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

ल¨क उपय¨गी सेवाअ¨ं के लिए स्थाई ल¨क अदालत¨ं में विवाद संपत्ति की सीमा बढी

टीकमगढ़, 8 जून 2015। जिला एवं तहसील न्यायालय¨ं में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार क¨ आय¨जित ह¨ने वाली ल¨क¨पय¨गी सेवाअ¨ं के अंतर्गत स्थाई एवं निरंतर ल¨क अदालत में विवाद सम्पत्ति के मूल्य की सीमा क¨ 25 लाख से बढाकर एक कर¨ड रूपये कर दी गई। इस प्रकार अब एक कर¨ड़ रूपये तक की राशि की सम्पत्ति के विवादित मामल¨ं क¨ स्थाई एवं निरंतर ल¨क अदालत के माध्यम से जिला एवं तहसील न्यायालय¨ं में निराकृत किए जा सकेगें। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने आग्रह किया है कि पक्षकार अधिकाधिक अपने विवादों का निराकरण सुलह एवं समझ©ते द्वारा ल¨क अदालत के माध्यम से कराकर लाभ लें। विस्तृत जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकण अथवा जिला विधिक सहायता अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

आँचलिक विज्ञान केन्द्र में 31 दिसम्बर तक प्रवेश निशुल्क

टीकमगढ़, 8 जून 2015। भ¨पाल के श्यामला हिल्स स्थित आँचलिक विज्ञान केन्द्र में स्कूल के छात्र¨ं के लिये 31 दिसम्बर 2015 तक प्रवेश निरूशुल्क रहेगा। केन्द्र में विज्ञान से संबंधित ज्ञानवदर््धक जानकारी क¨ र¨चक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। केन्द्र में वायु-मण्डल, स©र-मण्डल एवं विज्ञान से संबंधित जानकारी देने के लिये अनेक दीर्घा बनायी गयी हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र भ¨पाल ने प्रदेश के शासकीय स्कूल¨ं के प्राचार्य से 31 दिसम्बर तक आँचलिक विज्ञान केन्द्र में विद्यार्थिय¨ं क¨ भ्रमण करवाये जाने का अनुर¨ध किया है।

नैट द्वारा मूल्यांकित शासकीय महाविघालय¨ क¨ प्र¨त्साहन राशि मिलेगी

टीकमगढ़, 8 जून 2015। राज्य शासन के निर्णय के अनुसार सत्र 2014-15 द्वारा मूल्यांकित प्रदेश के शासकीय महाविघालय जिन्हे ए,बी,सी, ग्रेड प्राप्त हुई है, उन्हे प्र¨त्साहन राशि दी जायेगी। ए ग्रेड प्राप्त महाविघालय¨ं क¨ 15 लाख रू. , बी ग्रेड प्राप्त महाविघालय क¨ 10 लाख तथा सी ग्रेड प्राप्त महाविघालय क¨ 5 लाख रू. की राशि मिलेगी। इस प्र¨त्साहन राशि का उपय¨ग शिक्षक¨ं विघार्थिय¨ के लिये अकादमिक गुणवत्ता विकास, पाढय, सामग्री, कीडा गतिविधिय¨ं, पुस्तकालय अ©र प्रय¨गशालाअ¨ं के उन्नयन हेतु किया जा सकेगा। 

जिले में कृषि महोत्सव द्वारा किसान हो रहे लाभांवित

टीकमगढ़, 8 जून 2015। म0प्र0 शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा प्रयोजित कार्यक्रम कृषि महोत्सव एवं जलाभिषेक के सफल आयोजन हेतु जिले में दिनांक 25 मई 2015 से समस्त विकासखण्डो में कृषि क्रांति रथ कृषि विभाग के सहयोग से भ्रमण कर रहा है। जतारा वि0ख0 के छिपरी गांव में कृषि रथ का भ्रमण एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिले से उप संचालक कृषि श्री आर0पी0 गोयल सहायक संचालक श्री आर0पी0 शर्मा वरि0कृ0विकास अधिकारी श्री डी0पी0 अहिरवार एवं ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी कृषि वैज्ञानिक, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। संगोष्ठी में उप संचालक कृषि द्वारा जैविक खेती के माध्यम से कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करे, जिसके अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप तैयार करने की विधि अनुदान राशि के संबंध में कृषको को जानकारी दी गई। तथा जैविक कीट प्रबंधन के संबंध में नीम, गौ मूत्र, के उपयोग के संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन दिया इसके आलावा सहायक संचालक श्री आर0पी0 शर्मा ने सोयाबीन, उड़द की उन्नत खेती एवं विभागीय योजनाओ की जानकारी से कृषको को अवगत कराया तथा ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी ने फलदार वृक्षो को लगाने की विधि, वानस्पतिक प्रसारण एवं उन्नत प्रजातियो का महत्व, फलो मेे लगने वाले कीट एवं रोग व्याधि के संबंध तकनीकी जानकारी दी। 

जतारा एवं पलेरा में विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी आयोजित
आज कृषि महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी जतारा एवं पलेरा में आयोजित की गई, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि एवं अतिथिगण उपस्थित रहे। संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक उद्यानकी पशुपालन विभाग के अधिकारियो द्वारा खेती को लाभ का धंधा बनाने के संबंध मे तकनीकी जानकारी दी गई। इस संगोष्ठी में लगभग 500 कृषको की सहभागिता रही। कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 एस0एस0 गौतम ने खरीफ में उन्नत कृषि उत्पादन तकनीकी की विस्तृत जानकारी दी। डाॅ0 योगरंजन एवं उप परियोजना संचालक आत्मा ने खरीफ फसलो एवं सब्जी तथा फलो की खेती के संबंध में विभिन्न समस्याओ का समाधान किया। 

आज इन ग्रामो में होगा भ्रमण
उपसंचालक कृषि से प्राप्त सूचना अनुसार कृषि क्रांति रथ 9 जून को टीकमगढ़ वि0ख0 के रानीपुरा,पपावनी,जसवंतनगर बल्देवगढ़ विख0 इमालिया, खरीला,कन्नपुर,पटोरी, जागीर पलेरा वि0ख0 मडोरी, पठारी, कछियागुड़ा, जतारा वि0ख0 के लिधौरा ताल, बगौरा, बम्होरी अब्दा, टानगा निवाड़ी वि0ख0 के धमना, उरदौरा, घूघसी, तथा पृथ्वीपुर वि0ख0 के रमपुरा, मोहनपुरा तथा सुजानपुरा में भ्रमण करेगा। इसमें अन्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा भी तकनीकी जानकारी दी जायेगी। साथ ही पृथ्वीपुर वि0ख0 में 9 जून 2015 को वि0ख0 स्तरीय कृषक संगोष्ठी मंडी प्रांगण में आयोजित की जायेगी। कृषको से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर उन्नत खेती के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त करे।

रद्दी नीलामी हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

टीकमगढ़, 8 जून 2015। जिला जनसंपर्क कार्यालय टीकमगढ़ में पुराने समाचारपत्र, पात्रिकाओं एवं अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी की जानी है। इस हेतु 10 जून 2015 को अपराह्न एक बजे तक बंद लिफाफे में प्रस्ताव आमंत्रित हैं। प्राप्त सभी प्रस्तावों को इसी दिन दोपहर 2 बजे से उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोला जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

मिषन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण का प्रांरभ किया गया 

tikamgarh news
दिनांक 07 जून 2015 से आयोजित होने वाले मिषन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण का शुभांरभ डाॅ. पी.के.जैन जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा ढोगां की आंगनवाडी क्रमांक 15 ब से किया गया। डाॅ. जैन के द्वारा टीकाकरण से वंचित 5 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकार इन्द्रधनुष अभियान का प्रांरभ किया गया। डाॅ जैन ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण जो कि 14 जून तक आयोजित किया जावेगा जिसके अंतर्गत जिलें कें 683 ग्रामों में  कुल 815 सत्रों का आयोजन किया जाकर कुल 5690 शिशुओं एवं 1611 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जावेगा। अभियान शुभांरभ के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.के.तिवारी के द्वारा जिला चिकित्सालय से मिशन इन्द्रधनुष के सफल संचालन हेतु रैली का शुभांरभ किया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रांरभ होकर सिविल लाईन क्षेत्र तक आयोजित की गई। रैली के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं के द्वारा आयोजित की गई एवं छात्राओं के द्वारा नारे लगायें जा रहें थें ’’समझदारी दिखायें अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करावें। रैली के शुभांरभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.के.तिवारी ,सिविल सर्जन डाॅ. आर,एस.दण्डोतियां डाॅ पी.के.जैन जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. कमलेष गुप्ता, श्री सुशील झा एसएम नेटवर्क बिहार एवं श्री सुनील वर्मा आई.सी.सलाहकार उपस्थित रहें।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

0
0
प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा के प्रति सजग थे कालिदास - प्रो.षर्मा
  • सारस्वतम् व्याख्यान सम्पन्न

neemuch news
नीमच 8 जून। महाकवि कालिदास प्रकृति अर्थात् पर्यावरण के कवि माने जाते हैं। आन्तरिक और बाहरी प्रदूषण के प्रति कालिदास सजग थे। उन्होंने अपनी रचनाओं मानसिक षारीरिक और भौतिक पर्यावरण की रक्षा का संदेष दिया है। कालिदास को यह चिन्तनदृष्टि अपनी परम्परा से प्राप्त हुई थी। प्रो.बालकृष्ण षर्मा, निदेषक सिंधिया प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान विक्रम वि.वि. उज्जैन ने कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन द्वारा साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कृति संस्था के सहयोग से आयोजित सारस्वतम् व्याख्यान के अवसर पर ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पंच महाभूतों का सन्तुलित स्वरूप ही पर्यावरण है। कालिदास पर्वतराज हिमालय को मात्र जडवस्तु नहीं अपितु देवता मानते हैं। षास्त्रीय संदर्भों को कालिदास रोचक रूप में प्रस्तुत करते हैं। आज भौतिक और वैचारिक प्रदूषण फैल रहा है। हमें समाज और प्रकृति की रक्षा इस प्रदूषण से करना है। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ.पूरण सहगल ने कहा कि हम आज प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। इसलिये रोगों का संक्रमण हो रहा है। इस पृथ्वी पर ही पर्यावरण की चिन्ता करते हुए हमें इसे स्वर्ग बनाना चाहिए। कालिदास आदि महापुरूषों ने यही संदेष दिया है। इस अवसर पर विषिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए डाॅ.माधुरी चैरसिया ने कहा कि महाकवि कालिदास के साहित्य में नैतिक मूल्यों और परम्पराओं का समन्वय मिलता है। वे प्रकृति के परम उपासक थे। उनकी विष्वविश्रुत रचना मेघदूतम् पर्यावरण के प्रति चेतना का संदेष देती है।  प्रारंभ में स्वागत भाषण कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के उपनिदेषक श्री षषि रंजन अकेला ने दिया और कहा कि आज की पीढी को पारम्परिक महतीय साहित्य और कालिदास के व्यक्तित्व से परिचय कराना सारस्वतम् व्याख्यान का लक्ष्य है। संस्था कृति की ओर से स्वागत भाषण अध्यक्ष नीरज पोरवाल ने दिया। इस अवसर पर कृति संस्था के पदाधिकारीगण द्वारा सिंधिया प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान के निदेषक बालकृष्ण षर्मा एवं वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ.पूरण सहगल का षाॅल एवं श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में संस्था कृति के भरत जाजू, दिलीप दुबे, गणेष खण्डेलवाल, गोपाल पोरवाल, किषोर जेवरिया, कमलेष जायसवाल, मदन वर्मा, प्रकाष भट्ट, रघुनंदन पाराषर, राजेष जायसवाल, तेजसिंह जैन, उर्मिला मिस्त्री, बाबूलाल गौड, ब्रजेष सक्सेना, रितेष वर्मा सहित पी.मोतीलाल षर्मा, सत्यनारायण गगरानी, आयुष कोठारी, हर्षित जैन, अनूप चैहान, नवीन अग्रवाल व नगर के साहित्यकार, महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेष नागर ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्षन सचिव सत्येन्द्र सी. सक्सेना ने किया।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images