Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

$
0
0
13 जून से 15 जून तक जिला स्तरीय कृषक मेला लगेगा

सीधी 08 जून 2015  कृषि महोत्सव के दौरान 13 जून से 15 जून तक जिला स्तरीय कृषक मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में कृषि विभाग के साथ ही अन्य विभाग भी विकास प्रदर्शनी लगायेंगे। विकास प्रदर्शनी में ये विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन पत्र हितग्राहियों से भरवाकर उन्हें लाभान्वित करेंगे। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिए। वे आज टी.एल.बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के सीइओ मोहित बुन्दस, अपर कलेक्टर डा0 एम.पी.पटेल, संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर पालिका शहर की नालियों एवं नालों का सफाई अभियान चलायें ताकि वारिश के दौरान कहीं भी पानी इकट्ठा न होने पाये। कलेक्ट्रेट एवं नगर पालिका में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लिया जाय और कर्मचारियों की डियूटी लगा दी जाय। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मातृ मृत्यु दर का प्रतिवेदन नियमित रूप से देने के लिए कहा गया है लेकिन उनके द्वारा प्रतिवेदन नहीं दिया गया। अतः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर.के.दीक्षित को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाय। कलेक्टर ने गेंहू उपार्जन की सघन समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में उपार्जित गेंहू को व्यवस्थित रूप से रखने के लिए उपार्जन केन्द्र से गेंहू का परिवहन कर व्यवस्थित जगह में रखवा दिया जाय ताकि बारिश के मौसम में गेंहू खराब न होने पाये। उन्होंने कहा कि नई बीमा योजना के तहत बैंकों को 4 लाख 50 हजार लोगों का बीमा करने का लक्ष्य दिया गया है। अब तक बैंकों द्वारा 47 हजार लोगो का ही बीमा किया गया है। अतः इस ओर बैंकर्स पर्याप्त रूप से ध्यान दें। उन्होंने कहा कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 7 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। योगा कार्यक्रम में समस्त जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रडियो से सम्बोधित करेंगे।       

सांसद आदर्श ग्राम योजना के प्रगति की समीक्षा

सीधी 08 जून 2015       कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत करवाही ग्राम में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रगति की सघन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समस्त निर्माण एजेन्सियां आदर्श ग्राम में निर्धारित समय-सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करें ताकि आदर्श ग्राम की अवधारणा को मूर्तरूप दिया जा सके। उन्होंने करवाही ग्राम में किए जा रहे प्रगति की समीक्षा के दौरान पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर प्रौढ शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गढ़पाले द्वारा आदर्श ग्राम में चल रहे विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हाईस्कूल भवन का निर्माण प्लिन्थ लेवल तक तथा आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण डोर लेवल तक किया गया है। जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि करवाही ग्राम में 3 तालाबों का गहरीकरण एवं खनन किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप हैण्डपम्प का खनन किया जा चुका है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि करवाही में शिविर आयोजित कर स्वावलम्बी बनाने के लिए 20 हितग्राहियों का चयन किया गया है। सात हितग्राहियों के ़ऋण प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रेषित किया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि 15 हेक्टेयर क्षेत्र में फलोद्यान विकसित करने का काम हाथ में लिया गया है। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि करवाही ग्राम में संचालित किए जा रहे छात्रावास में नए गद्दे एवं मच्छरदानी तुरन्त उपलब्ध करायें। कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि कृषकों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है।  

कृषि महोत्सव के प्रगति की समीक्षा

सीधी 08 जून 2015       कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज टी.एल.बैठक में कृषि महोत्सव के दौरान हुए प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर आयोजित की जा रही संगोष्ठी में हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर उन्हें कृषि यंत्र एवं अन्य उपकरण प्राथमिकता के आधार पर वितरित किया जाय। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ मोहित बुन्दस, अपर कलेक्टर डा0 एम.पी.पटेल, संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले की समीक्षा के दौरान उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री परिहार ने बताया कि फलोद्यान योजना के अन्तर्गत 75 हेक्टेयर क्षेत्र में फलोद्यान विकसित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अब तक 32 हेक्टेयर क्षेत्र में फलोद्यान विकसित करने के प्रकरण बनायेे गये हैं। सब्जी क्षेत्र विस्तार योजनान्तर्गत 345 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रकरण तैयार करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अब तक 40 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रकरण तैयार किया गया है। ड्रिप योजना के अंतर्गत 8 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रकरण तैयार करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मसाला क्षेत्र विस्तार योजनान्तर्गत 30 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रकरण तैयार करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार औषधि क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत प्रकरण तैयार किया जाना है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रावत ने बताया कि स्प्रिंकलर के 54 प्रकरण पाइप लाइन के 50 प्रकरण, पम्प के 61 प्रकरण, सूरजधारा, अन्नपूर्णा योजना और बलराम तालाब योजना के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डा0 सी.बी.शुक्ला ने बताया कि नन्दी शाला योजना के अंतर्गत 100 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सुअर विकास योजना के अंतर्गत 120 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मुर्रा सांड़ योजना के तहत 52 प्रकरण तैयार करने, डेयरी इकाई के 40 प्रकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मुर्गी के 621 बच्चे वितरित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने मत्स्य विकास योजना के तहत करवाही में स्थित तालाब में मत्स्य पालन का एक प्रकरण तैयार करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 

जापान से लौटी रीतू पाठक का कलेक्टर ने किया सम्मान

sidhi news
सीधी 08 जून 2015       शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी की छात्रा कुमारी रीतू पाठक 16 मई से 24 मई तक जापान में रहने के बाद वापस लौट आयी है। आज कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिले के समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में रीतू पाठक का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि इन्सपायर आवार्ड योजना के तहत छात्रा रीतू देश में दूसरे स्थान पर चयनित हुई थी। इसी तारतम्य में जापान सरकार ने रीतू को जापान आमंत्रित किया था। इन्सपायर योजना के अंतर्गत पूरे देश में 60 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था। प्रथम ग्रुप में 30 छात्र जापान गए उसके पश्चात द्वितीय ग्रुप में 30 छात्र जापान गए। इसी ग्रुप में रीतू पाठक भी जापन गयीं थीं। अपने सम्मान के दौरान छात्रा रीतू ने जापान के संस्मरण सुनाए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रीतू पाठक के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ल शुक्ला, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आर.पी. तिवारी, डा0 सुजीत कुमार मिश्रा, सहायक परियोजना समन्वयक ने भी छात्रा रीतू को बधाई दी। यहाॅ यह भी उल्लेखनीय है कि रीतू पाठक का चयन उर्जा बचत का माडल बनाने पर किया गया था। 

डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए 22 जून तक निविदा आमंत्रित

सीधी 08 जून 2015       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के लिए ई.आर.ओ.एवं ए.ई.आर.ओ. कार्यालय के लिए एक-एक डाटा इन्ट्री आपरेटर आउट सोर्स से रखने के लिए अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा अवधि 22 जून को दोपहर तीन बजे तक निर्धारित की गई है। निविदा प्रपत्र एवं शर्तें जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यालयीन समय में देखी जा सकती हैं।

राजस्व निरीक्षक मण्डल पुनर्गठन आदेश संशोधित

सीधी 08 जून 2015       कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि सीधी जिले के अंतर्गत पूर्व में 10 नवीन राजस्व निरीक्षक मण्डलों का पुनर्गठन किया गया था। तहसीलदार मझौली के संशोधित प्रस्ताव अनुसार तहसील मझौली में पुनर्गठित तीन राजस्व निरीक्षक मण्डल में आंशिक संशोधन करते हुए तीन के स्थान पर 4 राजस्व निरीक्षक मण्डल का पुर्नगठन किया जाता है। जिला सीधी अंतर्गत नवीन 11 राजस्व निरीक्षक मण्डल के पुनर्गठन के पश्चात कुल 23 राजस्व निरीक्षक मण्डल होंगे। कलेक्टर सीधी ने बताया कि तहसील मझौली में नवगठित राजस्व निरीक्षक मण्डल मझौली, जोवा, गिजवार और मड़वास हो गये हैे।

कलेक्टर ने 30 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की

सीधी 08 जून 2015       कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो जाने पर दो पीडि़तो के निकटतम परिजनों को 15-15 हजार रूपये के मान से 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि सिहावल तहसील के ग्राम परसौनाकला के लक्षिमन केवट की सडक दुर्घटना से मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी श्रीमती मटरी देवी को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है। बहरी तहसील के ग्राम भितरी के रामसिया विश्वकर्मा की सड़क दुर्घटना मंे मृत्यु हो जाने पर उसके पिता भागीरथी विश्वकर्मा को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गयी है। 

कृषि क्रांति रथ आज 18 ग्रामों का करेगा भ्रमण

सीधी 08 जून 2015  किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक महेन्द्र सिंह चन्द्र्रावत ने बताया कि कृषि महोत्सव के दौरान आज 9 जून को कृषि क्रांति रथ समस्त विकासखण्डों के 18 ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा रात्रि विश्राम वाले ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित कर कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी जायेगी। उप संचालक श्री चन्द्रावत ने बताया कि कृषि क्रांति रथ आज विकासखंड सीधी के कुसपरी, बघउ एवं लहिया ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा लहिया में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड रामपुर नैकिन के ग्राम बड़खरा 734, बड़खरा 740, बडोखर, कोष्टा, बूसी तथा अमरपुर ग्रामों का भ्रमण करेगा एवं अमरपुर में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार किसान क्रांति रथ विकासखंड मझौली के ग्राम जोडौरी, पोड़ी और भुमका ग्रामों का भ्रमण कर भुमका में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड सिहावल के ग्राम हटवा, खोरी और अमरपुर का भ्रमण करेगा तथा अमरपुर में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड कुसमी के ग्राम गैवटा, खमगढ़ और भुइमाड़ ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा भुइमाड़ में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत जिले में 717 गरीब कन्याओं के विवाह सम्पन्न

सीधी 08 जून 2015       कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 717 गरीब कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराए गए हैं। इसमें सीधी जनपद में 122, सिहावल में 162, रामपुर नैकिन में 198, मझौली में 128 और कुसमी में 107 कन्याओं के विवाह कराए गए।सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक संतोष शुक्ला ने बताया कि जनपदों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर गरीब कन्याओं के विवाह कराए गए। जनपद पंचायत सीधी में अप्रैल माह में 53 कन्याओं के तथा मई में 69 कन्याओं के विवाह कराए गए। जनपद पंचायत सिहावल में अप्रैल माह में 51 कन्याओं के और मई में 111 कन्याओं के विवाह कराए गए। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में अप्रैल माह में 92 कन्याओं के और मई में 106 कन्याओं के, मझौली में अप्रैल माह में 72 कन्याओं के और मई में 56 कन्याओं के विवाह कराए गए। जनपद पंचायत कुसमी में अप्रैल माह में 57 कन्याओं के और मई में 50 कन्याओं के विवाह कराए गए। 

सीधी जिले में कीटनाशक छिड़काव हेतु श्रमिकों की भर्ती

सीधी 08 जून 2015       जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुवे ने जानकारी दी कि जिले में मलेरिया नियंत्रण हेतु वित्तीय वर्ष 2015 में सिन्थेटिक पायरेथाइड 5 प्रतिशत के छिड़काव हेतु श्रमिकों की भर्ती किया जाना है जिन्हें कलेक्टर दर पर तीन माह के लिए रखा जाएगा एवं वे पूर्णतः अस्थाई रूप होगे। सुपीरियर फील्ड वर्कर अर्द्धकुशल, फील्डवर्कर अकुशल श्रमिक की श्रेणी में माना जाकर कलेक्टर दर पर भुगतान किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता एस.एफ.डब्ल्यू के लिए हाईस्कूल एवं एफ.डब्ल्यू के लिए कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। श्रमिक की योग्यता इससे अधिक न हो। संबंधित व्यक्ति विकासखण्ड का निवासी हो, अनुभवी हो किन्तु श्रमिक के विरूद्ध किसी प्रकार की शिकायत न हो। उम्मीदवार पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो एवं 50 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता होनी चाहिए। आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। जाबकार्ड होना अनिवार्य है। स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जायेगी। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि कीटनाशक छिड़काव श्रमिकों का चयन विकासखंड वार निम्नानुसार किया जाएगा:- रामपुर नैकिन 18 श्रमिकों की आवश्यकता है और सेमरिया के लिए 6 श्रमिक की आवश्यकता है इनका चयन 9 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। विकासखण्ड सिहावल में 24 श्रमिक की आवश्यकता है इनका चयन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल में 10 जून को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। विकासखंड मझौली में 18 श्रमिक और कुसमी में 30 श्रमिक की आवश्यकता है इनका चयन 11 जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कीटनाशक छिड़काव हेतु श्रमिकों को स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। छिड़काव श्रमिकों को साक्षात्कार के समय अपना परिचय पत्र, बैंक पासबुक, शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, रोजगार कार्यालय के जीवित पंजीयन की छायाप्रति एवं दो नग पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस

सीधी 08 जून 2015       कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को पदीय कर्तव्यों का निर्वहन न किए जाने के आरोप में दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कारण बताओ नोटिस में कहा है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दल प्रताप सिंह पैगाम द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर समिति प्रबन्धक लाकोड़ा श्री राजेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा माह सितम्बर 2014 से नवम्बर 14 तक अनाधिकृत रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकान लकोड़ा में खाद्यान्न आदि का वितरण कराए जाने तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमशः चिलरी, लहिया एवं डिहुली में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा खाद्यान्न का वितरण कराए जाने पर उनसे विक्रेताओं के नाम की जानकारी चाही गई जो उनके द्वारा प्रस्तुत न करने पर राजेन्द्र तिवारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को पत्र लिखा गया लेकिन 5 माह का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय द्वारा श्री तिवारी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाण्डेय का यह कृत्य आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है तथा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत दण्डनीय है। अतः जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

डुप्लीकेट डाटा पोर्टल से निरस्त न करने पर जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

सीधी 08 जून 2015       कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत जनपद पंचायत, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के पात्र परिवारों का समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर सत्यापन न करने और डुप्लीकेट डाटा की जाॅच कर पोर्टल से निरस्त करने का कार्य पूर्ण न करने पर जनपद पंचायत कुसमी के सीइओ एस.एन. द्विवेदी, मझौली के सीईओ अनिल तिवारी, रामपुर नैकिन के सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सीधी के सीईओ नीलकंठ मरकाम और मझौली नगर परिसद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

कृषि महोत्सव में अनुपस्थित रहने पर कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही

सीधी 08 जून 2015       किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक महेन्द्र सिंह चन्द्रावत ने कृषि महोत्सव के दौरान लगाए गए विभिन्न कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर उनके अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है। उप संचालक श्री चन्द्रावत ने सेवा सहकारी समिति के उपायुक्त को विकासखण्ड रामपुर नैकिन के ग्राम अकौरी में कर्मचारी के अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के कार्यपालन अभियंता को विकासखण्ड रामपुर नैकिन के ग्राम अकौरी में कर्मचारी के अनुपस्थिति पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है। 

राज्य स्तरीय कृषि एवं उद्यानिकी मेले के लिए पर्याप्त मात्रा में डीजल एवं पेट्रोल रखने बावत

सीधी 08 जून 2015       अपर कलेक्टर डा0 एम.पी.पटेल ने जिले के समस्त डीजल एवं पेट्रोल पम्प के प्रबन्धकों को निर्देश दिए हैं कि कृषि महोत्सव के दौरान आयोजित 11 जून से 13 जून तक राज्य स्तरीय कृषि एवं उद्यानिकी मेले में जिले के किसानों को बसों से लेजाने के लिए अपने पेट्रोल पम्प में पर्याप्त मात्रा मंे डीजल एवं पेट्रोल का स्टाक रखना सुनिश्चित करें एवं संबंधित वाहनों को डीजल एवं पेट्रोल प्रदाय करें। आपके द्वारा प्रस्तुत देयक के अनुसार भुगतान किया जाएगा। 

स्कूलों में शौचालय निर्माण पूर्ण न करने पर जिला पंचायत के सीईओ ने सात शिक्षकों को किया निलम्बित और दो को किया पद से पृथक तथा 17 शिक्षकों को अवैतनिक

सीधी 08 जून 2015       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहित बुन्दस ने विकासखण्ड सिहावल में शौंचालय निर्माण व मरम्मत कार्य की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत के सचिव एवं प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के सचिव शाला प्रबन्धन समिति उपस्थित थे। जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि शौचालय मरम्मत के दौरान साफ-सफाई, पुताई, पानी की टोटीयुक्त टंकी, रैम्प, रेलिंग, रोशनदान इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जाय। उन्होंने 10 जून तक शतप्रतिशत शौचालय का निर्माण न कर पाने पर 7 शिक्षकों को तत्काल निलम्बित किया और दो गुरूजी को सेवा से पृथक किया तथा 17 प्रभारी प्रधानाध्यापक को अवैतनिक किया। जिला पंचायत के सीईओ श्री बुन्दस ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव बघोड़ी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा एक ही फोटोग्राफ को सलग्न कर अपने ग्राम पंचायत की तीन विद्यालयों क्रमशः प्राथमिक शाला सुड़वार, प्राथमिक शाला हरदी व माध्यमिक शाला हरदी में निर्मित शौचालय का मरम्मत कार्य बताया जाकर शपथपत्र प्रस्तुत किया। इस प्रकार सचिव द्वारा शासन को गुमराह करने और वित्तीय गवन करने पर निलम्बित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत चितांग के सचिव बिजेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा प्राथमिक शाला लोहीडांड व माध्यमिक शाला चितांग में एक ही फोटोग्राफ संलग्न कर दोनो विद्यालयों में मरम्मत कार्य होना बताया गया और शपथपत्र प्रस्तुत किया गया। संबंधित सचिव को तत्काल निलम्बित करने व प्रभार ग्राम रोजगार सहायक को सौंपकर मारम्मत कार्य कराने का निर्देश सिहावल के सीईओ को दिया गया। ग्राम पंचायत के खुटेली के सचिव उत्तम प्रसाद शुक्ला द्वारा माध्यमिक शाला खुटेली में बालक एवं बालिका शौचालय का मरम्मत कार्य न कराया जाकर कम्प्यूटर के माध्यम से फोटोग्राफ तैयार कर दीवाल में कम्प्यूटर के माध्यम से मरम्मत कार्य का लेखन अंकित किया गया तथा टंकी स्थापित किए कम्प्यूटर के माध्यम से टंकी फोटोग्राफ तैयार कर शासन को गुमराह किया गया व मरम्मत कार्य पूर्ण होने का शपथपत्र प्रस्तुत किया गया। अतः संबंधित सचिव को निलम्बित करने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत हटवाखास के सचिव श्यामसुन्दर पटेल द्वारा शिक्षा गारंटी शाला पटिया टोला एवं प्राथमिक शाला हटवाखास में मरम्मत कार्य न कराया जाकर फोटोग्राफ तैयार कराया जा कर कम्प्यूटर के माध्यम से दीवाल पर दोनो विद्यालय का नाम अंकित कराया जाकर कार्य पूर्ण होने का शपथपत्र प्रस्तुत किया गया। अतः जनपद के सीईओ को संबंधित सचिव को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिए गए। नवीन शौचालय निर्माण कार्य में अत्यंत धीमी प्रगति व अब तक मात्र नीव स्तर तक कार्य करने के कारण निम्नलिखित शाला प्रभारी व सचिव शाला प्रबन्धन समिति को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर अन्य शिक्षक को प्रभार सौपा गया। उन्होंने निलम्बित शिक्षकों की जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक शाला घोघरा के सहायक शिक्षक बाबूलाल कोल, ढावा के सहायक अध्यापक अखिलेश मिश्र, बहेरा के सहायक अध्यापक रेवती सिंह, प्राथमिक शिक्षा गारंटी शाला के सहायक अध्यापक बिहारी लाल साकेत, प्राथमिक शाला खैरहा के सहायक अध्यापक राम कुमार द्विवेदी, ब्यौहारखांड के सहायक अध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद कोल और कोठार के सहायक शिक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। कुशियारी के गुरूजी राजेन्द्र बहादुर सिंह एवं महदेइया के गुरूजी ठाकुर प्रसाद द्विवेदी को सेवा से पृथक कर दिया गया है। जिला पंचायत के सीईओ श्री बुन्दस ने बताया कि निम्नलिखित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक को धीमी प्रगति व अब तक मात्र कुर्सी स्तर तक का कार्य करने के कारण 20 दिवस का अवैतनिक किया गया है तथा इन्हें चेतावनी दी गयी है कि 10 जून तक छत का कार्य पूर्ण न करने पर उन्हें निलम्बित कर विभागीय जाॅच व अभिलेखों की वित्तीय जाॅच की जाएगी। इनमें प्राथमिक शाला हौदाबांध के सहायक शिक्षक प्रकाशचन्द्र सोनी, मेढौली उत्तर के गुरूजी अनिल कुमार मिश्र, देवरी खोरखा की सहायक अध्यापक चन्द्रकली सिंह, बैरिहा के सहायक अध्यापक मनोज द्विवेदी मौहरिया के सहायक अध्यापक राकेश कुमार गौतम कुशियारी बेलहवा टोला के गुरूजी राज बहोरन सिंह, प्राथमिक शाला बघोर नं-2 के सहायक शिक्षक जानकी प्रसाद साकेत, प्राथमिक शाला सिहावल के सहायक शिक्षक सत्य नारायण विश्वकर्मा, प्राथमिक शाला बमुरी बढइयान के सहायक अध्यापक गुलाब प्रसाद शुक्ला, भलुहई के सहायक अध्यापक रमेश प्रसाद साहू, प्राथमिक शाला छिरहवा के सहायक अध्यापक विजय बहादुर सिंह, पड़रिया जनकपुर की सहायक अध्यापक श्रीमती दुर्गावती द्विवेदी, सिहावल बहचरिया के संविदा शिक्षक वर्ग-3 वंश बहादुर सिंह, बकैनिहा की सहायक अध्यापक श्रीमती क्षिप्रा सिंह, सरखनिहा के सहायक अध्यापक जगत बहादुर सिंह, प्राथमिक शाला कुशियारी उतैला टोला के सहायक अध्यापक भूपेन्द्र बहादुर सिंह और प्राथमिक शाला रजडिहा की सहायक अध्यापक श्रीमती सुशीला सिंह को 20 दिवस के अवैतनिक किया गया है।  

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

$
0
0
अधिकारी कार्य करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे-कलेक्टर
  • जनहित के कार्यो में लापरवाही सहन नही की जाएगी-कलेक्टर

panna news
पन्ना 08 जून 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण करने तथा विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में कई बार निर्देश देने के बावजूद इनका ठीक से पालन नही हो रहा है। सभी अधिकारी सौंपी गई जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन करें। किसी तरह की कठिनाई आने पर उस संबंध में सूचित करें। यदि अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य नही करते हैं तो फिर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जनहित के कार्यो तथा योजनाओं के क्रियान्वयन मे लापरवाही सहन नही की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान वृद्धावस्था पेंशन वितरण, खाद्यान्न वितरण, निर्माण कार्यो तथा सिंचाई परियोजनाओं के संबंध में मौके पर अनेक कमियां पाई गयी हैं। कलेक्टर ने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण, जाति प्रमाण पत्र तैयार करने, सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा से निर्माण कार्य तथा शौचालय निर्माण प्रारंभ करने, प्रधानमंत्री जनधन योजना तथा प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के संबंध में कई बार निर्देश दिए गए। खाद के अग्रिम उठाव के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इनका ठीक तरह से पालन नही हो रहा है। जिसके कारण इन योजनाओं के क्रियान्वयन में उपलब्धि संतोषजनक नही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के भ्रमण कार्यक्रम तथा टूर डायरी का 7 दिवस में सत्यापन करने प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक मानीटरिंग न करने के कारण योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति बाधित है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग को लक्ष्य निर्धारित किए। उन्होंने कहा कि इन विभागों के कार्यालय प्रमुख प्रतिदिन बीमा योजना की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करें। खाद के अग्रिम उठाव की जानकारी किसानों तक नही पहुंच पा रही है। पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को इस संबंध में जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दें। भ्रमण के दौरान कई ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य बन्द पाए गए। जिन ग्राम पंचायतों में निर्देश के बावजूद मनरेगा से निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुए है उनके सचिव तथा सरपंच के विरूद्ध जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं एसडीएम कठोर कार्यवाही करें। लापरवाही बरतने वाले जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों पर भी कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर ने स्कूल चले हम अभियान, सांसद आदर्श ग्राम योजना तथा बुन्देलखण्ड पैकेज से स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई को 7 दिवस में बन्द नलजल योजनाएं प्रारंभ कराने तथा उत्तरदायी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन वितरण में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत गुनौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में वन, राजस्व सीमा विवाद के निराकरण के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में एडीएम अनिल खरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, वन मण्डलाधिकारी, एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

धूमधाम से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 

panna news
पन्ना 08 जून 15/कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित बैठक में रथयात्रा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कहा कि रथयात्रा महोत्सव परम्परागत उल्लास के साथ मनाया जाएगा। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। रथयात्रा महोत्सव के प्रबंधों में परम्परा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। रथयात्रा के मार्ग तथा रथ के विश्राम स्थलों पर पेयजल एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाएगी। बैठक में रथयात्रा प्रबंधों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रथयात्रा जिले की महत्वपूर्ण परम्परा है। इसके आयोजन में होने वाले व्यय को जनसहयोग से एकत्रित किया जाए। श्री जगदीश स्वामी मंदिर की आय कम होने के कारण अन्य मंदिरों से भी रथयात्रा के लिए सहयोग लिया जाए। रथयात्रा के दौरान रथों में केवल शासन द्वारा नियुक्त पुजारी ही बैठेंगे। मुख्य रथ में जगदीश स्वामी मंदिर के पुजारी तथा अन्य रथों में किशोर जी मंदिर एवं बल्देव मंदिर के पुजारी बैठेंगे। इनमें भगवान के प्रसाद का वितरण करने के लिए एक व्यक्ति अलग से बैठाया जा सकता है। इसमें रथों में सुधार, भगवान के वस्त्र, मंदिरों में प्रकाश, रथों की सजावट, बैंड-बाजे, आतिशबाजी, महा प्रसाद, तथा भण्डारे का व्यय शामिल है।  उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख स्थानांे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। रथयात्रा के समय आकस्मिक उपचार के लिए एम्बुलेन्स एवं आग से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड तैनात रहेगी। रथयात्रा के लिए सडक सुधार, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई आदि की उचित व्यवस्था संबंधित विभाग करेंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने रथयात्रा महोत्सव को मध्य प्रदेश के सांस्कृति विभाग कार्यक्रमों शामिल कराने तथा इसके आयोजन के लिए आवश्यक बजट की मांग का सुझाव दिया। बैठक में मंदिरों की परिसम्पत्ति की सुरक्षा तथा उनकी आय बढाने के संबंध में सुझाव दिए गए। बैठक में पूर्व सांसद लोकेन्द्र सिंह, महाराजा राघवेन्द्र सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहन लाल कुशवाहा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बाबूलाल यादव तथा समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित रहे।  

मिशन इन्द्रधनुष का नगरपालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

panna news
पन्ना 08 जून 15/गर्भवती महिलाओं तथा दो वर्ष तक के बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए जिले के चुने हुए क्षेत्रों में मिशन इन्द्रधनुष का तीसरा चरण प्रारंभ किया गया है। इसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहन लाल कुशवाहा ने किया। उन्होंने नगर के आंगनवाडी क्रमांक 19 में बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर बच्चे तथा गर्भवती माता का सम्पूर्ण टीकाकरण करें। आमजनता भी इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाए। घातक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण कारगर उपाय है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम ने बताया कि अभियान का तीसरा चरण 8 से 15 जून तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के आयु के 8144 बच्चों एवं 1615 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। घर-घर सर्वे करके इनका चिन्हांकन किया गया है। उन्होंने आमजनता से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता, नोडल अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र खरे, जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती ज्योति मण्डलोई तथा युनीसेफ के प्रतिनिधि डाॅ. भावेन्द्र दवे उपस्थित रहे। 

भिलसांय और सकरिया बांध का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
  • बांधों से यदि सिंचाई नही हो रही तो निर्माण निरर्थक है-कलेक्टर

panna news
पन्ना 08 जून 15/योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के क्रम मंे कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज से निर्मित भिलसांय बांध तथा सकरिया बांध का निरीक्षण किया। दोनों बांधों के निर्माण में गंभीर तकनीकी कमियां पायी गई। जिनके कारण इन बांधों से सिंचाई नही हो पा रही है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को दोनों बांधों के निर्माण के विस्तृत डीपीआर, तकनीकी प्रावधानों, कुल लागत, प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्रफल तथा वास्तवित सिंचाई क्षेत्र के संबंध में सात दिवस में प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बांधों से यदि सिंचाई नही हो पा रही है तो इनका निर्माण निरर्थक है। उचित सर्वे, ग्रामवासियों को विश्वास में लेकर तथा उच्च गुणवत्ता से इनका निर्माण किया जाना चाहिए था। भिलसांय बांध के संबंध में कार्यपालन यंत्री ने बताया कि इसकी कुल लागत 5 करोड 65 लाख रूपये है। जिसमें 350 हेक्टेयर में सिंचाई प्रस्तावित थी। बांध के भराव क्षेत्र में रैगढ पंचायत के ग्राम खिरवाटोला की बस्ती आ जाने के कारण इसकी वेस्ट वियर खोल दी गई। जिसके कारण बांध में नाम मात्र का पानी संचित होता है। पानी न होने के कारण नहरों का निर्माण कार्य भी रोक दिया गया है। मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों ने बताया कि अधिक वर्षा होने पर दोनों ओर से पानी बांध में आता है। पानी की निकासी न होने पर गांव में 2 से 3 फीट तक जल भराव हो जाता है। बांध निर्माण के समय भी ग्रामवासियों ने इस संबंध में तकनीकी अधिकारियों से निवेदन किया। लेकिन बात नही सुनी गई। बांध लगभग 2 किलो मीटर दूर प्रस्तावित किया गया था। जिसे जल संसाधन विभाग ने गलत स्थान पर बना दिया है। कलेक्टर ने ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी ग्रामवासी को वारिश में बाढ का सामना नही करना पडेगा। जनहानि के बदले सिंचाई की अनुमति नही दी जाएगी। बांध के वायी ओर से आने वाले नाले का पानी नहर की ओर मोडकर तथा अतिरिक्त खुदाई करके गांव में जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी। बांध से प्रभावित शेष 8 व्यक्तियों को एक सप्ताह में मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम सकरिया में बनाए गए सकरिया बांध का निरीक्षण किया। इस बांध के निर्माण में भी गंभीर तकनीकी कमी पायी गई। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध पूरी क्षमता से भर जाता है। इसमें जल की आवक अच्छी है लेकिन दो तीन दिनों में रिसाव के कारण पूरा बांध खाली हो जाता है। बांध में बहुत कम पानी शेष बचता है। जिससे सिंचाई संभव नही हो पा रही है। नहर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मौके पर वेस्ट वियर का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया। दोनों बांधों के अन्दर अवैध रूप से पत्थर खदान संचालित पायी गई। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को इस संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन धीरेन्द्र खरे, तहसीलदार पन्ना बी.एम. शुक्ला, तहसीलदार अजयगढ बविता राठौर तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।                                       

जप्त मोटर साईकिल होगी राजसात

पन्ना 08 जून 15/उप वन मण्डलाधिकारी उप वन मण्डल पन्ना ने बताया है कि वन मण्डल उत्तर पन्ना के परिक्षेत्र देवेन्द्रनगर के तहत सांरग घाटी में मोटर साईकिल बजाज बाक्सर लाल रंग जिसका पंजीयन क्रमांक एम.पी. 35-बी/0874 को सागौर लकडी का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर वन अपराध क्रमांक 2997-03 23 सिंतबर 2014 को दर्ज किया गया है। यदि कोई वाहन का मालिक है तो 15 दिवस के अन्दर स्वामित्व प्रमाण पत्र उत्तर वन मण्डल पन्ना के उप वनमण्डल पन्ना में प्रस्तुत करें। अन्यथा वाहन लावारिश मानकर राजसात की कार्यवाही की जाएगी। बाद में किसी प्रकार का दावा मान्य नही होगा।  

शौचालयों का निर्माण हरहाल में होगा पूरा

पन्ना 08 जून 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने स्कूलों में शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में शौचालयों का निर्माण पूरा किया जाएगा। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। इसकी प्रगति की प्रतिदिन मानीटरिंग करें। शौचालय निर्माण के लिए संबंधित निर्माण एजेन्सी को राशि उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में कोल इण्डिया लिमिटेड के प्रतिनिधि तथा उनके लिए शौचालयों का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने बताया कि 30 जून तक शौचालयों का निर्माण किया जाना संभव नही है। इसके लिए कम से कम 90 दिवस के समय की आवश्यकता होगी। कलेक्टर ने कहा कि शासन को 30 जून तक शौचालयों का निर्माण पूरा होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है। इसलिए इससे अधिक समय नही दिया जा सकता है। कोल इण्डिया लिमिटेड उन्ही शौचालयों का निर्माण करें जो 25 जून तक पूरे हो सकते हैं। शेष स्थानों में ग्राम पंचायत तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग निर्माण कार्य कराएगा। कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इसे समय सीमा में पूरा कराएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा कोल इण्डिया लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

$
0
0
विदिशा अपनी गौरवशाली विरासत के अनुरूप विकसित होगा -मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • जिले में 829 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यो की शुरूआत 
  • पांच करोड 71 लाख के कार्यो का लोकार्पण

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि विदिशा को उसकी गौरवशाली विरासत के अनुरूप विकसित किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सोमवार को विदिशा के माधवगंज चैराहा पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विदिशा जिले में 829 करोड़ रूपए  की लागत के निर्माण कार्यो की शुरूआत की गई है और पांच करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से पूर्ण कराए गए निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया है। शिलान्यास निर्माण कार्यो में मुख्य रूप से विदिशा में 350 बिस्तरीय अस्पताल, आईटीआई, वाणिज्यिक कर एवं जिला परिवहन कार्यालय भवन का निर्माण तथा अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन के अलावा कमापार मंदिर से बाईपास रोड इत्यादि प्रमुख है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि विदिशा जिला आदर्श जिला बने इसके लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि जिन निर्माण कार्यो का आज शिलान्यास किया गया है वे सभी कार्य अधिकतम ढाई वर्ष की अवधि में पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्होंने निकाय क्षेत्र में आज लोकार्पण एवं शिलान्यास किए गए निर्माण कार्यो की सूची का वाचन भी किया। लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशा के लिए आज जो सौगाते दी है अब तक किसी जिले को एक साथ नही मिली है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी द्वारा जिन सडकों का शिलान्यास किया है वे समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराई जाएगी। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश में चहुंओर विकास के द्वार खोल दिए है। कार्यक्रम को विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने नवीन जिला चिकित्सालय और विदिशा नगर के विभिन्न विकास कार्यो के शिलान्यास और लोकार्पण की संक्षेपिका का वाचन किया। कार्यक्रम स्थल पर प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर, पूर्व विधायक द्वय श्री मोहर सिंह ठाकुर, श्री गुरूचरण सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 

किसानो की समस्याओं को गंभीरता से लंे-प्रमुख सचिव श्री पोरवाल

कृषि महोत्सव के कार्यो के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त प्रमुख सचिव श्री विवेक पोरवाल ने सोमवार को विदिशा के सर्किट हाउस में कृषि महोत्सव के तहत सम्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्याओं को पहले सुनें और उन्हें गंभीरता से लेते हुए उनका निदान शीघ्र कराने का प्रयास करें। प्रमुख सचिव श्री पोरवाल ने कहा कि कृषि को फायदे का धंधा बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है जिसका लाभ किसानों को अविलम्ब मिले इसी उद्धेश्य से सभी जिलो में कृषि क्रांति रथ भ्रमण कर रहे है जिन अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी रथ के साथ लगाई गई है वे ईमानदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कृषि क्रांति रथ की क्रास मानिटरिंग के लिए पृथक से दल गठित करने के निर्देश दिए।प्रमुख सचिव श्री पोरवाल ने अधिकारियों से कहा कि भ्रमण के दौरान किसानो को जो उन्नत कृषि की जानकारी दी जाती है जिसे वे धैर्यतापूर्वक सुन लेते है कितुं अमल में नही लाते है उन कारणोे का पता जरूर लगाएं। बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि विदिशा जिले में अब तक कृषि क्रांति रथ दो सौ पंचायतों में भ्रमण कर चुका हैै। भ्रमण के दौरान किसानों को अतिमूल्यवान उन्नत कृषि की जानकारी वैज्ञानिकांे के द्वारा दी जा रही है इसके अलावा सूरजधारा योजना के तहत दो हजार 560 की कृषि किट का, बीजग्राम अंतर्गत 15 किट और मृदा परीक्षण के लिए 2768 नमूने लिए गए है। पात्र एवं चयनित वन पट्टाधारियों को योजना के तहत 62 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। 14 नए बलराम तालाबों का कार्य शुरू कराया गया है। 72 स्ंिप्रकलर का भौतिक सत्यापन किया गया है। कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों को बढावा देने के लिए 164 किसानों को बीज वितरण किये गए है। पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा 21 हजार 802 पशुओं का परीक्षण उपरांत पशु पालकों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई है वही 41 हजार 476 पशुओं का टीकाकरण, 552 पशुओं का वधियाकरण और 343 कृत्रिम गर्भाधान किए गए है। कृषि क्रांति रथ भ्रमण के दौरान पांच नवीन दुग्ध उत्पादक समितियों का गठन किया गया है। 293 किसानों को क्रेडिट कार्ड, 128 कृषकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का तथा 111 कृषकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभांवित किया गया है। अनुदान पर 64 कृषकों के यहां नवीन पम्पों का खनन किया गया है। मेरा खेत मेरी माटी योजना के तहत 20 निर्माण कार्य पूर्ण कराए गए है। विशेष पोषण दिवस के रूप में 174 किलो अनाज संग्रहित किया गया है जो आंगनबाडियों को प्रदाय किया गया है। कृषि क्रांति रथ के साथ राजस्व अमले के द्वारा भी किसानों की खसरा खतौनी संबंधी समस्याओं का निदान किया है जिसमें 222 कृषकों को खसरा खतौनी, सात अविवादित नामांतरण, तीन फौती नामांतरण और छह अविवादित बंटवारो का निराकरण किया गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री चन्द्रमोहन मिश्र, पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक श्री एमएल मेहरा, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री तोमर, आत्मा परियोजना के डायरेक्टर श्री आनंद बडोनिया, तहसीलदार के जल संसाधन और सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री भी मौजूद थे। 

बिहार : नेशनल गेम में बिहार को पदक दिलानेवाली स्वेतामृत के साथ भाई कर रहा मारपीट

$
0
0

  • गेम खेलने के लिए बाहर जाने पर की जाती है मारपीट, फरियाद लेकर थाना पहूंची एथलीट

sports-women-beeten-in-home
बरबीघा। शेखपुरा / बिहार , मौरी काॅम पर बनी फिल्म में मौरी काॅम के साथ होने वाले सामाजिक प्रताड़ना ने सबको भावुक कर दिया था आज ऐसी ही एक घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा के केवटी गांव में देखने को मिली। नेशनल गेम में बिहार को गोल्ड मैडल दिलाने वाली खिलाड़ी को उसके ही भाई के द्वारा उसे चरित्रहीन कह कर मारपीट की जा रही है। स्वेतामृत एक दलित युवती है और उसने अपने साहस से कई पदक नेशनल गेम और स्टेट गेम में जीते है ... और समाज उसके चरित्र पर सवाल उठा दिया तो उसके अपने भी उसका साथ छोड़ दिया.. बरबीघा प्रखण्ड के केवटी थाना क्षेत्र के केवटी गांव निवासी स्वेतामृत प्रितम इसकी फरियाद लेकर केवटी थाना पहूंची। स्वेतामृत नेशनल गेम में बिहार के लिए पहली बार रग्बी-फुटबाॅल, नौकायन में भी मैडल जीती है। स्वेतामृत ने बताया कि वह जब भी खेलने के लिए बाहर जाती है तो उसका भाई उसके साथ मारपीट करता है और खेलने के लिए बाहर जाने से मना करता है। साथी ही भाई के द्वारा अपने बहन के चरित्र को लेकर आरोप लगाया जाता है जिससे उसे मानसिक परेशानी उठानी पड़ती है।

स्वेतामृत इसी साल महाराष्ट में हुए रगबी-फुटबाॅल के नेशनल गेम में बिहार के लिए पहली बार गोल्ड मेडल जीता वहीं डेगन वोट में भी बिहर की झोली में मेडल दिया। इसी प्रकार प्रदेश स्तर के कई खेलों में स्वेतामृत कई गोल्ड जीत चुकी है तथा साइकिलिग में भी गोल्ड जीत कर बिहार का नाम रौशन किया। साथ ही दौड़, उंची कूद सहित कई तरह के एथलीटेक्सि में भी स्वेतामृत ने पदक जीते है। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है पुलिस जांच कर उचित कार्यवाई करेगी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

$
0
0
जिले में गौषालाओं के नाम पर षासन से बजट प्राप्त कर गायों के लिये कुछ खर्च नही कर रहे है प्रबंधक

झाबुआ---मुख्यालय से लगाकर राणापुर, रामा, मेघनगर, थांदला, पेटलावद तहसीलों में कई स्थानों पर रजिस्टर्ड समितियां बनाकर गौषाला का संचालन करना समितियां बता रही है। सूत्रों से मिली जानकारीनुसार जिले में अधिकांष रजिस्टर्ड गौषालाओं के प्रबंधकों द्वारा गौषाला के नाम पर सरकार से बडी राषि मदद के रूप में प्राप्त कर ली जाती है परंतु धरातल पर देखने में आ रहा है कि गौषाला की प्रबंध समितियां ना तो गायों को उचित भरण पोशण व देखभाल भी नही कर रही है। तो दूसरी और जिला प्रषासन जिले में रजिस्टर्ड गौषाला समितियों की जांच ईमानदारी और सुक्ष्मता से कर लेती है तो जिले की कई गौषालाओं की प्रबंध समितियों के चेहरे बेनकाब हो जायेंगे। जिले में कई ऐसी गौषालाएं भी है जो नाम मात्र के लिये गौषाला है वहां गाय एवं केडो का अता पता ही नही है। नाम मात्र के लिये गौषाला के बोर्ड षासन व प्रषासन को धूल झांकने के लिये टांग दिये गये है। जिले में गौषालाओं के नाम पर चल रहे गौरख धंधे की उच्च स्तरीय जांच की मांग भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, आदिवासी नेता एवं सीसीबी चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस प्रकार की मांग की है।

जिला स्तरीय पावर लिफटिंग प्रतियोगिता संपन्न

झाबुआ---रविवार को शाम को जय बजरंग व्यायाम शाला में हनुमानजी की आरती पूजन उपरांत जिला पावर लिफटिंग प्रतियोगिता प्रारंभ की गई । जिसके मुख्य अतिथि श्री उमंग सक्सेना की उपस्थिति में स्टेट रैफरी व राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी द्वारा चयन प्रतियोगिता करवाई गई , उक्त प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी दिनांक 19 जून से 21 जून तक जबलपुर में आयोजित म0प्र0 पावर लिफटिंग चैम्पियनषीप में हिस्सा लेगे । चयनित खिलाडीयो को चैम्पियनषीप में अपना उत्कृष्ट प्रदर्षन करने हेतु व्यायाम शाला में प्रषिक्षण दिया जा रहा है । व्यायाम शाला द्वारा इसी प्रकार वर्षो से कुष्ती, बाॅडी, बिल्डिंग, पावर लिफटिंग आदि प्रतियोगिताओ हेतु खिलाडियों को तैयार करने हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण समय समय पर दिया जाता रहा है । व्यायाम शाला में खिलाडियो एवं व्यायाम करने वालो के लिये प्रवेष पंजीयन 15 अगस्त 2015 से प्रारंभ किया जायेगा । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

विश्व पर्यावरण दिवस पर नदी गहरीकरण कार्यक्रम में परिषद् के उपाध्यक्ष प्रदीपजी पाण्डें ने कहा - जल संरक्षण हेतु जागृति आवश्यक

jhabua news
झाबुआ---भारत एक ऐसा देश है जंहा प्राकृतिक संसाधनों की कमी नही है। हमारी अज्ञानता एवं लापरवाही के कारण कई क्षेंत्रों में संसाधन लुप्त हो रहे है तो कुछ क्षैत्रों में उनकी एहमियत नही समझी जा रही है। वर्तमान समय में पानी की कमी को देखते हुए जल संरक्षण कार्य करना आवश्यक है इसके लिए प्राकृतिक जल संसाधनों जैसे तालाब, बावडी, नदी एवं कुओं को संरक्षित करना आवश्यक है ओर इनके संरक्षण , स्वच्छता एवं गहरीकरण हेतु समाज को संगठित और जागृत कर एक अभियान चलाने की आवश्यकता है। उक्त विचार विश्व पर्यावरण दिवस पर नदी श्रमदान कार्यक्रम में परिषद् के उपाध्यक्ष श्री प्रदीपजी पाण्डें द्वारा रखे गए। परिषद् की प्रस्फुटन समिति कल्याणपुरा द्वारा जल संरक्षण अभियान अन्तर्गत नदी श्रमदान कार्यक्रम एवं पर्यावरण संगोष्ठि का आयोजन रखा गया जिसमें समिति सदस्यों द्वारा करीब 1 घण्टें नदी पर श्रमदान कार्य किया उसके बाद पर्यावरण संगोष्ठि रखी गई। जिसमें परिषद् के जिला समन्वयक विरेन्द्रसिंह ठाकुर ने जल संरक्षण अभियान के अन्तर्गत जिले में हो रहे श्रमदान कार्यो की जानकारी दी और बताया कि किस तरह ग्राम विकास प्रस्फुटन समितिया गांवों में पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रही है। वही कल्याणपुरा सरपंच शंकरभाई ने गुलाबी नदी के पुर्नउद्वार हेतु निर्माण की गई कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण दिया । संगोष्ठि में नवांकुर संस्था के दिनेश मोरी , राजेश वैरागी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बरखेडा समिति के अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार , ग्राम उपसरपंच , ्रप्रकाश राठोर, मूलचन्द बामनिया, गोपाल कटारा, जसवंतभाई उपस्थित रहे।

टी एल में अनुपस्थित अधिकारियो को होगे नोटिस जारी, एस डीएम संकुल प्राचार्यो की बैठक लेकर जाति प्रमाण-पत्र बनवाये

jhabua news
झाबुआ---समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमति अरूणा गुप्ता ने आज 8 जून को समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान दिये। सभी एसडीएम को बैठक में निर्देशित किया गया कि स्कूली बच्चो के जाति प्रमाण-पत्र बनाने के कार्य की प्रगति के लिए सभी संकुल प्राचार्यो की बैठक लेकर स्टेटस से अवगत कराये। स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए सी एम एच ओ एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिये गये। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहायक कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देशित किया कि सभी शासकीय सेवक 15 जून तक प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में अपना बीमा फार्म भरकर जमा करवा दे।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमीयोजना में मिलेगा 1 करोड तक लोन, एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार में 10 लाख कार्यशाला में दी गई जानकारी

झाबुआ---शासन की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में अब रोजगार स्थापित करने के लिए 1 करोड रूपये तक का लोन मिलेगा जिसमें शासन द्वारा 15 प्रतिशत एवं अधिकतम 12 लाख रूपये तक सब्सिडी दी जाएगी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 10 लाख तक का लोन एवं शासन से एस सी, एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक को 30 प्रतिशत एवं अधिकतम 2 लाख रूपये सब्सिडी एवं सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत एवं अधिकतम 1 लाख रूपये तक सब्सिडी दी जाएगी। दोनो ही योजनाओं में लोन 5 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध होगा इस संबंध में कार्यशाला का आयोजन आज 8 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस. एलडीएम श्री पाण्डे,महा प्रबंधक उद्योग श्री मोरे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।

बैंक 30 जून तक टारगेट पूरे करे -- कलेक्टर
  • टारगेट पूरे करने में आना-कानी करने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

jhabua news
झाबुआ---प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए शासन द्वारा दिये गये टारगेट बैंकर्स 30 जून तक पूरा करे। जिन हितग्राहियों का बीमा पंजीयन हुआ है उन की इन्ट्री समग्र पोर्टल पर भी करवाये। टारगेट पूरा नहीं करने एवं बीमा संबंधी कार्य में आनाकानी करने पर संबंधित बैंकर्स के विरूद्ध आरबीआई एवं बैकर्स एसोसिएशन को लिखा जाएगा। उक्त निर्देश बैकर्स की बैेठक में कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता द्वारा दिये गये। बैठक में बिना तैयारी के उपस्थित हुए बैंकर्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने अगली बैठक में पूरी जानकारी के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया। बैंकर्स को यदि कोई समस्या आ रही है, तो समस्या का हल निकाले और बीमा प्रकरणो की इन्ट्री करवाये। सभी एसडीएम,सीईओ जनपद यह सुनिश्चित करे कि गाॅव के हर व्यक्ति का पंजीयन दोनो बीमा योजनाओं में हो जाये। जिन बैकों में इन्टरनेट की समस्या है, उन बैकों की सूची कलेक्टर कार्यालय में उपलब्घ करवाये। बैकर्स प्रशासन से मदद लेकर तीव्र गति से कार्य करे। बीमा करने के लिए फार्म में बैंक खाता नम्बर नामिनी का नाम एवं हितग्राही के हस्ताक्षर के अलावा अन्य कोई ओैर दस्तावेज नहीं मांगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस. एलडीएम प्रीतेष पाण्डे सहित एसडीएम सीईओ जनपद एवं बैंकर्स उपस्थित थे।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 10 जून को
          
झाबुआ---जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत अन्तरवेलिया जनपद पंचायत झाबुआ में 10 जून 2015 बुधवार को आयोजित किया जावेगा। शिविर में जन समस्याओं का निकराकरण मौंके पर ही किया जाएगा एवं अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगा।

पशुओ को पानी पीलाने गई लडकी गायब
        
झाबुआ--फरियादी भेरू पिता गणेश मकवाना उम्र 35 वर्ष निवासी करड़ावद ने बताया कि मेरी लडकी रीना, उम्र 17 वर्ष 6जुन को 11 बजे करीब घर से पशुओं को पानी पिलाने गई थी जो वापस नहीं आई। शंका है कोई अज्ञात बदमाश बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 223/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ठुस ठुस कर भरे थे पीकअप मे गोवंश, पशु क्रुरता का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ--- आरोपी जगदीश पिता बाबुलाल पंवार उम्र 22 वर्ष निवासी धनवास जिला राजगढ़, रूपसिंह पिता मोहनलाल उम्र 25 वर्ष निवासी लहरिया जिला राजगढ़ के कब्जे से पीकअप वाहन में 06 बैल कुल कीमती रू0 55,000/-के ठुस-ठुस कर परिवहन कर लेे जाते थाना रायपुरिया पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 79/15 धारा 11-घ पशु क्रुरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना 8 जुन की बताई जाती हे।
  
फांसी लगाकर कि आत्म हत्या
        
झाबुआ--- फरियादी संजय पिता नानसिंह मचार उम्र 21 वर्ष निवासी पिटोल ने बताया कि उसकी पत्नी रोशनी पति संजय मचार, उम्र 20 वर्ष निवासी पिटोल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 38/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुमशुदा का प्रकरण कायम 
          
झाबुआ---फरियादी सालम पिता हुमजी उम्र 45 वर्ष निवासी सेलखोदरी ने बताया कि उसकी लड़की हीरबाई पिता सालम 18 वर्ष निवासी सेलखोदरी घर से बिना बताये कहीं चली गई, तलाश करने पर नहीं मिली। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 30/15 कायम कर विवेचना में लिया गया।

दलाल पत्रकारों की साजिश में एक और पत्रकार की बलि

$
0
0
  • दलाल पत्रकारों की साजिस के चलते शाहजहांपुर में एक जांबाज पत्रकार जगेन्द्र भ्रष्ट मंत्री और भ्रष्ट पुलिस की साजिश का शिकार होकर दम तोड़ दिया 
  • 22 मई को सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों को भेंजे पत्र में जता दी थी अपनी हत्या की आशंका 
  • मंत्री के इशारे पर पुलिस ने रची जलाने की साजिश, अब इस पूरे मामले में सरकार मौन 

journalist-murdered
जी हां, गुंडों, माफियाओं, बलातकारियों, भूमाफियाओं, बाहुबलियों के साथ-साथ भ्रष्ट पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ रखने वाले दलाल पत्रकार सिर्फ भदोही में ही नहीं है, बल्कि हर जिले में है। ये दलाल पत्रकार इन माफियाओं, बाहुबलियों और भ्रष्ट पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर न सिर्फ लाखों कमाते है बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों, माफियाओं, बाहुबलियों एवं भ्रष्ट पुलिस के काले कारमानों को उजागर करने वाले जांबाज पत्रकारों के खिलाफ साजिश कर उनकी हत्या से लेकर फर्जी मुकदमें दर्ज कराने की घिनौना कुचक्र भी रचते है। कुछ इसी तरह के दलाल पत्रकारों की साजिस के चलते शाहजहांपुर में एक जांबाज पत्रकार जगेन्द्र भ्रष्ट मंत्री और भ्रष्ट पुलिस की बलि चढ़ गया। पुलिस द्वारा जिंदा जलाएं गए इस जाबाज पत्रकार ने सोमवार को दम तोड़ दिया। और अब इस पूरे मामले में सरकार मौन है। 

बताते है कि शाहजहांपुर स्थित उनके मकान में पुलिस ने जिस वक्त दबिश दी उसी दौरान के दौरान उन्हें आग के हवाले कर दिया, जिससे वह लगभग 60 फीसदी जल गए। जगेन्द्र का आरोप है कियह सब कोतवाल द्वारा एक स्थानीय राज्यमंत्री के इशारों पर किया गया. इससे पूर्व भी 28 अप्रैल को उनके आवास के पास उनपर जानलेवा हमला किया गया किन्तु इसमें अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। श्री जगेन्द्र का कहना है कि मंत्री की तमाम गड़बडि़यों, जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करने और सत्ता के दुरुपयोग को उजागर करने के कारण उन्हें यह सब झेलना पड़ा। 

गत 22 मई को एनएचआरसी समेत सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों को भेंजे पत्र में जगेन्द्र ने अपने जानमाल के रक्षा की गुहार लगाई थी। पत्र में कहा है कि बाहुबलि मंत्री पुलिस से मिलकर उनकी हत्या करा सकते हैं। इस समय नेता, गुंडे और पुलिस सब मेरे पीछे पड़े हैं। सच लिखना भारी पड़ रहा है जिंदगी पर। पुलिस एवं मंत्री के कुछ कारनामों का खुलासा किया तो हमला करा दिया। उनके लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी तो मंत्री ने एक स्मैकिया से मेरे खिलाफ लूट, अपहरण और हत्या के प्रयास की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवा दी। 28 अप्रैल को हुए हमले में मेरे पैर का पंजा टूटा था और प्लाटर चढ़ा हुआ था। अब पुलिस को कैसे समझाएं कि पैर टूटा आदमी अपहरण कैसे कर सकता है मारपीट तो दूर की बात है। अब पुलिस मेरे घर पर ऐसे दबिशें दे रही है जैसे मैं कहीं से डकैती डालकर कत्ल करके भागा होऊं। डीजीपी, गृह सचिव व डीआईजी बरेली सभी से मिला और मुझ पर दर्ज हुई रिपोर्ट की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन लगता है कि सपा सरकार में सारे अधिकारी मंत्री के दबाव में हैं। पत्र में कहा गया है कि विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिल रही है कि राज्यमंत्री मेरी हत्या का षड़यंत्र रच रहे हैं और जल्द ही कुछ गलत घटने वाला है। 

शाहजहांपुर के ईमानदार पत्रकारों ने बताया कि यहां घिनौना हरकत पहले भी पत्रकारों के साथ होता रहा है। सच लिखना यहाँ मुश्किल काम है। माफिया और गुंडे नेता गठजोड़ करते है और कुछ पत्रकारों की सहमती से ऐसी घटनाओ को अंजाम दिया जाता रहा है। यहाँ फेसबुक पर दुखद लिखने भर से कुछ नहीं होने वालाद्य एक तीखा सच लिखने की आवाज बंद हो गयी और इसके बाद कौन आवाज उठाएगा? यदि शाहजहांपुर में एक भी नहीं आवाज उठा सकता तो फिर उनकी आत्मा को शांति कहाँ से मिलेगी? इसलिए सच्चे पत्रकारों से गुजारिश है  िकवह दलाल पत्रकारों के साथ-साथ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। सीनियर पत्रकार विनय कुमार कहते है पत्रकारिता में जब से व्यसायिकता, चाटुकारिता, दलालीपन हावी हुआ है। तब से निर्भीक निष्पक्ष बेबाक पत्रकारों का उत्पीड़न गुंडे माफियाओं के साथ ही खाकी खादी वालों जमकर करना चालू कर दिया है। सच्चे पत्रकारो के साथ शासन प्रशासन न कभी था न कभी रहेगा। क्योंकि सच्चाई और निष्पक्षता आज के पत्रकारीय जीवन में आत्मघाती होती जा रही है और सच्चे पत्रकार इसके शिकार हो रहे है। दो वर्ष पूर्व जब मुज्जफ्फरनगर मे दंगे हुये और फिर शाहजहाँपुर जिले के “बड़ा गाँव” मे सांप्रदायिक तनाव हुआ। इन दोनों घटनाओं की इस पत्रकार ने भ्रष्ट पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के काले कारनामों व लापरवाहियों की पोल खोलकर रख दी। 

बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल में पत्रकार की उत्पीड़न की 200 से अधिक घटनाएं हो चुकी है, जिसमें 8 जांबाज पत्रकारों की हत्या पुलिस एवं माफिया जनप्रतिनिधि करा चुके है। जबकि दो दर्जन से अधिक पत्रकारों की माफिया जनप्रतिनिधियों एवं दलाल पत्रकारों की साजिश के चलते घर-गृहस्थी लूटा जा चुका है। जांच के नाम पर यूपी के भ्रष्ट अधिकारी व पुलिस माफियाओं, लूटेरों को बचाने में फर्जी जांच रिपोर्ट शासन को भेंज रहे है। सिर्फ पत्रकार पर ही इस सरकार में हमलें नहीं हुए है बल्कि इस दौरान दंगे और अपराधों का ग्राफ कितनी तेजी से बढ़ा है यह भी किसी से छिपा नहीं है। तीन वर्ष के कार्यकाल मे लगभग 650 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं। सिपाही, दारोगा से बदसलूकी हुई है। यहाँ तक की सीओ स्तर तक के अधिकारियों के साथ “मैन-हैंडिलिंग” की घटनाएँ हुयीं है। ये दिखाता है कि लोगों मे कितना गुस्सा है इस सरकार के खिलाफ। अपराधी बेखौफ हैं और जनता मे डर बैठा है। यही है इस सरकार की तीन साल की उपलब्धि।

बलिया में बनेगा चंद्रशेखर विश्वविद्यालय

$
0
0
chandrashekhar-university-will-be-in-balia
उत्तर प्रदेश के बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 51 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है। विधान पार्षद रविशंकर सिंह 'पप्पू'ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने के लिए बसंतपुर में 51 एकड़ भूमि आवंटित हो चुकी है। यह काम प्रमुखता से पूरा किया जाएगा। इसमें सिर्फ केंद्र सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिलने तक की देरी है। 

ससना बहादुरपुर में फतेह बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह महाविद्यालय का उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि पप्पू ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह महाविद्यालय क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मददगार साबित होगा। विधान पार्षद ने कहा कि परीक्षाओं में नकल के मामलों को लेकर यह इलाका बदनाम है। लेकिन उम्मीद है कि इस काले धब्बे को यह महाविद्यालय मिटा देगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसी वस्तु है, जो बांटने से घटती नहीं, बल्कि बढ़ती है। ।a

नीतीश के नाम की घोषणा से कोई नुकसान नहीं : सुशील मोदी

$
0
0

nitish-name-wont-harm-bjp-said-sushil-modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि जनता परिवार गठबंधन द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से भाजपा को कोई नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी स्थिति से मुकाबला करने को तैयार है।  पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, "यह गठबंधन हारे और हताश लोगों का गठबंधन है। आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं और उनकी सरकार को राजद समर्थन कर रही है। नीतीश के नाम की घोषणा कोई नई बात नहीं है।" 

वहीं, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने भी कहा कि नीतीश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को बिहार की जनता पहचानती है और बिहार के लोग फिर 'जंगलराज'की वापसी नहीं चाहते। उन्होंने दावा किया कि राजद-जद (यू) गठबंधन में अभी भी कई पेच फंसे हुए हैं।  उल्लेखनीय है कि जनता परिवार गठबंधन ने मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सितंबर-अक्टूबर माह में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा अभी तय नहीं कर सकी है कि उसका मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा।

माराडोना फीफा उपाध्यक्ष पद की रेस में हो सकते हैं शामिल

$
0
0

maradona-may-fight-for-fifa-vp
पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने सोमवार को कहा कि अगर जॉर्डन के प्रिंस अली बिन हुसैन फीफा के अगले अध्यक्ष चुने जाते हैं तो वह उपाध्यक्ष पद की रेस में शामिल हो सकते हैं। माराडोना अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर के बड़े आलोचक माने जाते रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने ब्लाटर को 'तानाशाह'की संज्ञा दी थी।

अर्जेटीना के टीवी चैनल 'अमेरिका'पर माराडोना ने कहा, "अगर प्रिंस अली जीतते हैं तो उपाध्यक्ष के तौर पर मेरे लिए मौके पैदा हो सकते हैं। मैं अगर इस पद पर आता हूं तो निश्चित तौर पर सभी विवादों को खत्म करने की कोशिश करूंगा।"

इस दौरान माराडोना ने यूईएएफए के अध्यक्ष माइकल प्लेटिनी को आड़े हाथों लिया और पुर्तगाल के पूर्व खिलाड़ी लुइस फिगो के अगले फीफा अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने की संभावना को भी खारिज किया।

मोदी सरकार में आर्थिक स्थिति बदतर हुई : माकपा

$
0
0

economy-worst-in-modi-government-said-cpm
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के एक साल के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था के तीनों क्षेत्र, उद्योग, कृषि और सेवाएं, गहरे संकट में हैं। माकपा ने एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावों के विपरीत वास्तव में भारत की विशाल जनता की जीविका की स्थितियों में गिरावट आती जा रही है। पार्टी ने बयान में कहा कि कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बाद भी पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में वृद्धि के कारण खाद्य पदार्थो सहित सभी जगह महंगाई बढ़ रही है।

छह और सात जून को पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि मई 2014 में मोदी के सत्ता संभालने के बाद आर्थिक बदलाव का सरकार का दावा झूठा है। बयान में कहा गया कि निवेश और उपभोक्ता मांग दोनों स्थिर है, जिससे बेरोजगारी की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। पार्टी ने कहा, "मेक इन इंडिया के प्रचार के बावजूद शेयर बाजार और प्रत्यक्ष उत्पादन दोनों क्षेत्रों में विदेशी निवेश में गिरावट आई है।"साथ ही पार्टी ने अपने बयान में कहा कि देश में कृषि संकट गहराता जा रहा है। माकपा ने कहा कि पिछले एक साल में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बढ़ा है। 

माकपा ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अथवा भाजपा के प्रमुख नेताओं को राज्यों का राज्यपाल बना दिया गया है, जिससे केंद्र और राज्यों के रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। पार्टी ने बयान में कहा, "दिल्ली में चुनी हुई राज्य सरकार और केंद्र सरकार में उप-राज्यपाल के माध्यम से नौकरशाहों की तैनाती को लेकर टकराव चल रहा है।"

हसीना पर टिप्पणी को लेकर मोदी की विश्वव्यापी आलोचना

$
0
0

modi-faces-criticise-on-hasina-statement
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर की गई टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। मोदी ने कहा था कि शेख हसीना ने एक 'महिला होने के बावजूद'आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लिया है। मोदी रविवार को ढाका युनिवर्सिटी में एक व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि एक महिला होने के बावजूद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि उनकी सरकार आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। मोदी ने शेख हसीना को उनके दृष्टिकोण के लिए बधाई दी।

मोदी की इस टिप्पणी के बाद ट्विटर पर आलोचनाओं का अंबार लग गया। लोगों ने उनकी टिप्पणी को 'पक्षपातपूर्ण'बताया। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, "आरएसएस/भाजपा के मूल में ही महिलाओं से नफरत, कट्टरपन, उग्रराष्ट्रवाद एवं पक्षपात है। नरेंद्र मोदी इसका एक और उदाहरण हैं।"

वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने इसका बड़े मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, "हाहा। नहीं, हम महिला हैं फिर भी हमारे लिए सारे मर्द हर सुबह चोरी-छिपे बड़ी सावधानी से अपनी मूंछें साफ करते हैं।"उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "एक मुस्लिम राष्ट्र में एक महिला होने के बावजूद शेख हसीना प्रधानमंत्री हैं। वह आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने की हिम्मत व यकीन रखती हैं। ऐसी नकारात्मक सोच क्यों?"

विशेष : केन्द्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने हाथ में झाड़ू उठाया

$
0
0
  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर

enviromant-day-bihar
पटना। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आश्रय अभियान नामक गैर सरकारी संस्था ने महत्वपूर्ण कार्य किया। पीएम नरेन्द्र मोदी से प्रोत्साहित केन्द्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने झाड़ू लगाया। इसके साथ ही कारगिल चैक, गांधी मैदान में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम शुरू हो गया। आश्रय अभियान की निर्देशिका सह सचिव सिस्टर डाॅरोथी फर्नांडीस के नेतृत्व में दिलीप पटेल, राजेश मंडल, रूकमणी देवी , रंजीत चंद्रवंशी, धनंजय यादव, आशा देवी, स्नावी देवी, तनुजा कुमारी, सुर्दशन, मनोज, ताहीर खान , चमरू जी, मंजू देवी , शमीमा खातून, कांति देवी, शारदा देवी, सबिता देवी आदि भी झाडू लगाने लगे। कूड़ा- कचरा को साफ करने लगे। देखते ही देखते फुटपाथ दुकानदारों ने सघन स्वच्छता अभियान में हाथ बंटाने लगे।इसका लाभ जल्द ही दुकानदारों को मिला। केन्द्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्य मंत्री श्री रामकृपाल यादव के करकमलों से कारगिल चैक के इर्दगिर्द फुटपाथ पर दुकान सजाने वाले दुकानदारों के बीच में कूड़ा-दान (डस्टवीन) का वितरण किया गया। आश्रय अभियान के सौजन्य एवं फुटपाथ दुकानदारों के सहयोग से 200 डस्टवीन वितरित किया गया। 

मौके पर अपने संबोधन में केन्द्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि स्वच्छ एवं साफ सुथरा वातावरण बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी के साथ-साथ जनता की भी जवाबदेही और सहयोग की जरूरत है।आम जनता को भी अपने घरों से निकले कचरे को यहाँ-वहाँ न फेंककर कूड़ों को निर्मित प्वाइंट पर ही जाकर फेंके।आगे केन्द्रीय राज्य मंत्री ने फुटपाथ दुकानदारों और वेंडरो को किस तरह से डस्टवीन का प्रयोग किया जाएगा। बेहतर ढंग से मार्ग प्रर्दस्त किए। आज देश और प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। हकीकत यह है कि आज हरेक स्तर के नागरिक अभियान से जुड़ रहे हैं। इसका पाॅजिटिव अनर्जी माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के द्वारा मिल रहा है। इनके द्वारा देश-प्रदेश में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को चलाने का सकारात्मक सोच विकसित किया जा रहा है। इसका सार्थक परिणाम 365 दिनों में सामने आने लगा है।

enviromant-day-bihar
केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने लोगों का आह्वान किया कि स्वच्छता अभियान कार्यक्रम शहर में ही सीमित ना रहे बल्कि इसको गाँव-गाँव तक पहुँचाने में अहम भूमिका अदा करें। इसमें महती किरदार जन प्रतिनिधि, अधिकारी, गैर सरकारी संस्या/संगठनों के लोग अदा कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप लोग नेतृत्व करके जनता की भागीदारी सुनिश्चित करें।तभी मेरा प्रदेश,हम सबों का देश और हमारा समाज आगे बढ़कर स्वच्छ समाज बन पाएंगा। अभी से ही हमलोग स्वच्छ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस रफ्तार से पेड़ो की अवैध कटाई की जा रही है। वह अत्यंत ही चिन्ता का  विषय बन गया है। जाहिर-सी बात है हमलोगों को मिलकर पर्यावरण को संतुलित बनाना है। इस अवसर पर ‘‘वृक्ष लगाओ , जीवन बचाओ’’ का नारा भी बुलंद किया गया।

आश्रय अभियान की निर्देशिका सह सचिव सिस्टर डाॅरोथी फर्नांडीस ने मौके पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि जिस धरती को हमलोग माँ कहते हैं उस धरती माता को हम पूरे रूप से अपमान कर रहे हैं। हम इतने स्वार्थी हो गए हैं कि धरती माँ को कूड़ा और कचरा परोसते जा रहे है,हमलोगों को अपने सोच में परिवर्तन लाने की एवं गलत आदतों में सुधार लाने की जरूरत है। अगर हम अपनी सोच और आदतों में सुधार लाएंगे तो स्वाभाविक है धरती माता स्वच्छ होगी और स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। अभियान की सचिव सिस्टर फर्नांडीस ने आगे कहा कि हमें प्रकृति के करीब आने की जरूरत है और पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में वृक्ष लगाने की जरूरत है। हरित - क्रांति लाने की जरूरत है।

इस अवसर पर आश्रय मेहनतकश मजदूर कामगार यूनियन संघ के अध्यक्ष सुगम्बर पासवान ने कहा कि हमें प्राकृतिक धरोहर को बचाये रखने की जरूरत है। आज हमलोग प्राकृतिक संसाधनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप बेवजह भूकम्प, आँधी, तुफान, मुसलाधार बारिश, लहर जैसी प्राकृतिक आपदा से लाखो लोग काल के गाल में समा जा रहे हैं। हमें हरियाली से दोस्ती कर पर्यावरण को संतुलित करने की जरूरत है।

आश्रय अभियान की निर्देशिका सह सचिव सिस्टर डाॅरोथी फर्नांडीस ने मौके पर उपस्थिल पर्यावरण प्रिय लोगों को शपथ दिलायी।हम पर्यावरण को सुरक्षा एवं सुधार हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। हम कभी किसी पेड़ -पौधों को नुकसान नहीं पहुँचाएंगे।हम वर्ष में कम से कम एक फलदार वृक्ष लगाएंगे। हम पर्यावरण में उपस्थित पशु-पक्षियों एवं अन्य जीवों को कभी नुकसान नहीं पहुँचाएंगे।हम पर्यावरण एवं अन्य घटक यथा जल मिट्टी अथवा वायु को प्रदुषित नहीं करेंगे।हम भु-जल को कम से कम तथा उचित उपयोग करेंगे।हम नदी तालाब में कूड़ा-कचरा नहीं फेकेंगे तथा उसमें कपड़े अथवा मरे हुए पशु-पक्षी को नहीं फेकेंगे।हम खेतों-खलियानों एवं बाग-बगीचों में कम से कम रसायनिक खाद्य्य एवं कीटनाशकों का प्रयोग करेंगे। हमलोगों को पर्यावरण के जरूरतों एवं उसकी उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।हम पर्यावरण को क्षति पहुँचाने वाले हरेक प्रयत्नों का पुरजोर विरोध करेंगे। 

बिहार : हुजूर के दरबार में जाकर फरियाद दर्ज कराएंगे अग्नि पीडि़त

$
0
0
  • मात्र 5.8 हजार रूपए और प्लास्टिक देकर मलहम लगा दिया

bihar-fire-news
पटना। तिनका जोड़-जोड़कर आशियाना तैयार किए थे। दो जून की रोटी तलाशने वालों पर 6 जून को दोपहरियां में आर्फत आ गयी। एकाएक 12 सौ वोल्ट के बिजली तार गिरा। देखते ही देखते 50 से अधिक आशियाना धू-धूकर जल गया। एक साथ 105 परिवार रोड पर आ गये। इतना दर्द था कि 48 घंटे के बाद भी चूल्हा नहीं चलाएं।क्या बड़े और क्या छोटे चूड़ा और मिठ्ठा खाकर सो गए।तेज धूप से अग्नि पीडि़त बेहाल हैं। 45 डिग्री तपिस को सह रहे हैं। अग्नि पीडि़तों ने निर्णय किया है कि गुरूवार को पटना जिले के जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के जनता दरबार में फरियाद दर्ज कराएंगे। 

हां, पाटलिपुत्र थानान्तर्गत इन्द्रपुरी मोहल्ले के रोड नम्बर -16 और दुर्गा चैक के पास झोपड़ी में रहते हैं अग्नि पीडि़त। ऐसे लोगों ने पटना-दीघा रेलखंड के किनारे ही झोपड़ी बना रखे हैं। शनिवार 6 जून को यहाँ रहने वाले अधिकांश दिहाड़ी मजदूरों के घरों में खिचड़ी बना था। खिचड़ी खाकर आराम कर रहे थे। इतना में हो हल्ला मचा कि बिजली तार गिर गया है। सभी लोग जान बचाकर बाहर निकले। मगर समान नहीं निकाल सके। यहाँ पर रहने वाले हरेक परिवार के लोगों के समान जलकर स्वाहा हो गया। कई बकरी और बत्तक जलकर मर गए। सभी तरह के प्रमाण-पत्र नष्ट हो गए। कई एलपीजी सिंलेडर फटकर उड़ गए। 

मौके पर जाकर समाचार संकलन करते वक्त विनोद सहनी बताते हैं कि उनको आपदा प्रबंधन के द्वारा दी गयी राशि हासिल नहीं हो सकी। इसके कारण गुस्से से लाल हैं। इनके बगल में ही पत्नी मनिषा देवी है। जो भूख से विलविलाते बच्चों के साथ जले घर के पास बैठी है। ललिता, रूपेश,बिगरू,पूनम और 8 माह की सुमन कुमारी हैं। टेंट में हजारी साहनी सो रहे हैं। बीमार पड़ गए हैं। उनकी पत्नी सुनीता देवी कहती हैं कि निशा, अंजलि,नीतू और कुदंन कुमार बेहाल है। हमलोगों को भी किसी तरह की सहायता नहीं मिली है।अन्य सभी लोगों को 5 हजार 8 सौ रूपए और प्लास्टिक मिला है। चूड़ा और मिठ्ठा मिला है। एक व्यक्ति के द्वारा 750 गा्रम चालव दिया गया है। 

इस बीच 40 से अधिक की संख्या में अग्नि पीडि़त आ गए। सभी ने वोटर पहचान पत्र, आधार कार्ड,जनधन खाता, बैंक खाता आदि जल गया। इसका मतलब नागरिकता घोषित करने वाले प्रमाण पत्र विहीन हो गए हैं। लोगों ने कहा कि 2012 में भी आग लग गयी थी। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिए कि सभी को स्थायी तौर से बसा दिया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हो सका। 3 साल के बाद पुनः अग्नि की चपेट में आ गए। यहाँ पर पिछड़ी जाति के लोग रहते हैं। दलित और महादलित लोग भी रहते हैं। चार डोम जाति के परिवार रहते हैं। रामईश्वर डोम हैं। यहाँ पर रहने वाले 1975 से रहते आ रहे हैं। सभी आवासहीन और भूमिहीन है। सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों को स्थायी तौर पर बसा दें। 

झारखंड के पलामू जिले में 12 माओवादी मारे गए।

$
0
0
12-naxal-maoist-killed-in-palamu
पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा, मुठभेड़ रांची से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बकोरिया गांव में हुई। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ऑपरेशन) एस एन प्रधान ने बताया कि यह मुठभेड़ रात लगभग एक बजे हुई। माओवादियों के इस जिले में जाने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद कोबरा बटालियन और जिला पुलिस मौके पर रवाना हुई।

प्रधान ने कहा कि सुरक्षा जवानों को देखकर माओवादी वाहन से उतर आए और उन्होंने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में 12 माओवादी मार गिराए गए। प्रधान ने कहा कि माओवादी दो वाहनों में सवार थे। एक वाहन को नक्सली भगाकर ले गए जबकि दूसरे वाहन से उतरकर उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह भाकपा (माओवादी) के जोनल कमांडर आर के उर्फ डॉक्टर का दस्ता था।

मौके से आठ हथियार बरामद किए गए हैं। पिछले साल 20 अप्रैल को माओवादियों ने दुमका में पुलिस के वाहन पर उस समय हमला बोला था, जब पुलिस दल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को पूरा करके लौट रहा था। उस घटना में छह पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग माओवादियों के हाथों मारे गए थे। उसके बाद से यह झारखंड में पहली बड़ी घटना है।

इजरायली प्रधानमंत्री ने किया शांति वार्ता बहाल करने का आह्वान

$
0
0

israil-ready-for-unconditional-talk
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को फिलिस्तीन के साथ बिना पूर्व शर्त के खुली और सीधी शांति वार्ता बहाल करने का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चेक गणराज्य के विदेश मंत्री लुबोमीर जाओरालेक के साथ बैठक से पहले नेतन्याहू ने संवाददाताओं से कहा कि इजरायल, फिलिस्तीन के साथ अपने संघर्ष को खत्म करने के लिए द्वि-राष्ट्र समाधान का समर्थक है। उन्होंने फिलिस्तीन पर आरोप लगाया कि वह पिछले करीब 10 साल से इजरायल के साथ बातचीत से इंकार कर रहा है। नेतन्याहू ने कहा, "दुर्भाग्य से फिलिस्तीन बातचीत नहीं करना चाहता। वे बातचीत से दूर भागते रहे हैं।"

नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के एकतरफा कदमों और इजरायल पर प्रतिबंध लगवाने के प्रयासों की निंदा की। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता बीते साल अप्रैल महीने के अंत में बीच में ही रोक दी गई थी, जब इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों के तीसरे जत्थे को रिहा करने से मना कर दिया था और पूवी जेरूसलम तथा पश्चिमी तट में बस्तियां बसाने की परियोजना को मंजूरी दी थी, जबकि इस क्षेत्र में फिलिस्तीन अपनी बस्तियां बसाना चाहता था।

दिल्ली सरकार के कानून मंत्री गिरफ्तार

$
0
0

delhi-law-minister-arrested
दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने यह जानकारी दी। संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने मंत्री से बात की है। उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली पुलिस ने बिना किसी नोटिस और पूर्व सूचना दिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।"

उन्होंने ट्वीट में बताया कि कानून मंत्री को हौज खास पुलिस थाने ले जाया गया है। उन्होंने हालांकि गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया। उल्लेखनीय है कि तोमर ने पिछले महीने उच्च न्यायालय से दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) द्वारा उनके खिलाफ शुरू की गई प्रक्रिया पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी।

तीन क्रू मेंबर्स के साथ कोस्टगार्ड का डोर्नियर विमान लापता

$
0
0
कोस्टगार्ड का एक सर्विलांस डोर्नियर एयरक्राफ्ट सोमवार रात लापता हो गया। इसमें तीन क्रू मेंबर सवार थे। सूत्रों के मुताबिक एयरक्राफ्ट ने सोमवार शाम 5.30 बजे चेन्नई से उड़ान भरी थी। इसके बाद तिरूचिरापल्ली के पास रात 10 बजे इससे आखिरी बार संपर्क हुआ। लापता होने के पहले यह समुद्री क्षेत्र में गश्त कर रहा था।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कौर ने ट्वीट किया है कि लापता डोर्नियर एयरक्राफ्ट को 2014 में कोस्टगार्ड में शामिल किया गया। इसको उड़ाने वाले क्रू मेंबर्स काफी अनुभवी थे। कोस्टगार्ड की 9 बोट और एक एयरक्राफ्ट को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। इंडियन नेवी और कोस्टगार्ड की टीम चेन्नई के समुद्री तट के आसपास क्रू मेंबर्स की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इसी साल मार्च में नेवी का एक डोर्नियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट भी गोवा तट के नजदीक क्रैश हुआ था। इस हादसे में लेफ्टिनेंट किरण शेखावत और लेफ्टिनेंट अनुभव नागौरी की मौत हो गई थी। वहीं तीसरे अफसर निखिल कुलदीप को अरब सागर में मछुआरों ने बचा लिया था।

रिटेल ऍफ़ डी आई पर व्यापारी लड़ेंगे आर पार की लड़ाई

$
0
0
  • कैट चलाएगा देश भर में ख़बरदार अभियान

cait-against-fdi
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले आज देश भर के प्रमुख नेताओं ने नागपुर में हुई एक राष्ट्रीय बैठक में एक सुर से केंद्र सरकार से रिटेल व्यापार में 51 % ऍफ़ डी आई को अनुमति देने के नोटिफिकेशन को वापिस लेने की मांग की गयी ! देश के लगभग सभी राज्यों के 150 से अधिक व्यापारी नेताओं ने बैठक में भाग लिया ! बैठक में वस्तु एवं सेवा कर (जी एस टी ) पर प्रस्तावित दोहरी कर प्रणाली को स्वीकार करने से इंकार किया और कहा की जी एस टी में एक टैक्स और एक अथॉरिटी ही होनी चाहिए ! ई कॉमर्स को व्यापारियों के बीच बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्यापारियों ने निर्णय लिया की कैट "ई-लाला"के नाम से अपना खुद का एक ई कॉमर्स पोर्टल शुरू करे ! बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की देश भर में "ख़बरदार "नाम से एक राष्ट्रीय अभियान चलाया जाए जिसमें व्यापारियों को सजग किया जाए की यदि व्यापारियों को उपेक्षित किया जाता है तो व्यापारी एक आंदोलन चलाने के लिए तैयार रहें !

बैठक में शामिल व्यापार्री नेताओं ने बैठक में पारित एक सर्वसम्मत प्रस्ताव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली का "मुद्रा बैंक "शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया ! आजादी के बाद 68  वर्षों में किसी भी सरकार ने पहली बार छोटे व्यवसायिओं पर ध्यान दिया है और प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह कदम बहुत उल्लेखनीय है !! उम्मीद है सरकार के अन्य अंग भी प्रधानमंत्री द्वारा छोटे व्याव्सयिों को महत्व दिए जाने के दृष्टिकोण को अपनाते हुए व्यापारिक मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देंगे !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने बताया की बैठक में शामिल व्यापारी नेताओं ने अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा की यू.पी.ए सरकार द्वारा रिटेल में 51 % ऍफ़ डी आई को अनुमति देने के नोटिफिकेशन को वर्तमान सरकार ने अपनी ऍफ़ डी आई पालिसी में जारी रखा है जबकि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इसी पालिसी का चुनाव से पूर्व प्रचंड विरोध किया था ! इस दृष्टि से सरकार इस अधिसूचना को वापिस ले !

सरकार द्वारा प्रस्तावित जी एस टी में दो तरह के टैक्स केंद्रीय जी एस टी एवं राज्य जी एस टी को रखा गया है जो वर्तमान वैट कर प्रणाली से अधिक जटिल है , इस प्रकार का जी एस टी हमको स्वीकार नहीं है ! जी एस टी में एक कर, एक अथॉरिटी, सभी राज्यों में समान कर एवं कानून तथा पूरे भारत को एक मंडी के रूप में विकसित करते हुए अंतर्राज्यीय व्यापार में लागू सभी तरह के रोड परमिट को समाप्त किया जाए ! देश भर के व्यापारी सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं !

ई कॉमर्स के नाम पर देश के व्यापारियों के साथ बेहद अन्याय किया जा रहा है ! ई कॉमर्स के प्रति सरकार की कोई नीति नहीं है और इस कारन से व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है ! इसको देखते हुए कैट ई लाला के नाम से ई पोर्टल शुरू करेगा जिसमें व्यापारी अपने उत्पादों की बिक्री आसानी से कर सकेगा

कर्ज नहीं चुकाया तो कंपनी पर होगा बैंक का नियंत्रण

$
0
0
बैंकों के बढ़ते एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) को देखते हुए रिजर्व बैंक ने उन्हें डिफॉल्टर कंपनियों से कर्ज वसूलने के लिए नया हथियार दे दिया है. बैंकों को और अधिकार देते हुए रिजर्व बैंक ने बैंकों को कर्ज को इक्विटी में बदलकर रिण में डूबी कंपनियों का नियंत्रण लेने की अनुमति दे दी. बैंक उस स्थिति में कंपनी को नियंत्रण में ले सकते हैं जब रिण पुनर्गठन निश्चित समयसीमा में उन्हें पटरी पर लाने विफल रहता है.


पूंजी बाजार नियामक सेबी पहले ही नये रणनीतिक रिण पुनर्गठन व्यवस्था के तहत ऐसी कंपनियों का मालिकाना हक लेने के मामले में बैंकों के लिये नियमों में ढील दे चुका है. रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है कि बैंक ऐसे खातों को परियोजना को व्यावहारिक बनाने का लक्ष्य हासिल करने में विफल रहते हैं, कर्ज को इक्विटी में बदलकर रिण में डूबी कंपनियों का नियंत्रण में ले सकते हैं.

केंद्रीय बैंक के अनुसार यह पाया गया है कि कई मामलों में खातों के पुनर्गठन और कर्ज देने वाले बैंकों के उल्लेखनीय नुकसान के बाद भी कर्जदार कंपनी दबाव से बाहर नहीं आ पाते जिसका कारण परिचालनगत या प्रबंधकीय अकुशलता है. अधिसूचना के अनुसार ऐसे मामलों में मालिकाना हक में बदलाव तरजीही विकल्प है. ज्वाइंट लेंडर्स फोरम (जेलएफ) को मालिकाना हक में बदलाव के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए.

गिलानी ने सिख समूहों को सेमिनार के लिए आमंत्रित किया

$
0
0
हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी एक सेमिनार का आयोजन कर रहे हैं जिसके लिए सिख समूहों और ईसाई समुदायों के प्रतिनिधियों सहित कई अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

अलगाववादी धड़े के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हुर्रियत कांफ्रेंस ने 14 जून को श्रीनगर में एक सेमिनार आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें ‘हाउ टू रेजिस्ट द इंडियन स्टेट फासिज्म’ विषय पर विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपने विचार रखेंगे.’’

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रस्तावित सेमिनार के लिए जिन शख्सियतों को आमंत्रित किया गया है उनमें अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान, दल खालसा नेता कंवरपाल सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा और ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि होंगे.’’ उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सेमिनार होगा जिसमें नामी विद्वान, बौद्धिक जगत के लोग, लेखक और कश्मीर के ‘‘आजादी समर्थक नेता’’ भी शिरकत करेंगे.’’
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images