Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

मोदी ने वाजपेयी के परिवार को सौंपा बांग्लादेश संग्राम सम्मान

$
0
0

modi-deliver-vajpeyee-bangladesh-honour
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार को बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का सम्मान सौंप दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के परिवार के सदस्यों- रंजन भट्टाचार्य, नमिता भट्टाचार्य और निहारिका भट्टाचार्य को बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का सम्मान सौंपा।

इस अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं। मोदी ने हाल ही में अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से इसे आजाद कराने में वाजपेयी की भूमिका के लिए उन्हें यह सम्मान दिया है।

दारुल उलूम का योग दिवस को समर्थन

$
0
0
योग दिवस को लेकर मचे हंगामे के बीच मुस्लिमों की बड़ी संस्था दारुल उलूम अब इंटरनेशनल योग दिवस के समर्थन में उतर आई है। दारुल उलूम ने कहा है कि योग को किसी तरह के मजहब (धर्म) से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। इसके खिलाफ किसी तरह का फतवा भी नहीं जारी करना चाहिए। योग एक व्यायाम है। गौर हो कि इंटरनेशनल योग दिवस का आयोजन इस महीने 21 जून को किया जाना है।

गौर हो कि दारुल उलूम मुस्लिमों की धार्मिक शैक्षणिक संस्था है और इस्लाम की शिक्षा के लिए जाना जाता है। यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद में इस संस्‍था के मुस्मिल धर्मगुरुओं ने कहा कि व्‍यायाम का एक हिस्‍सा है योग और इसे किसी धर्म के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इस्‍लामिक संस्‍था ने यह भी कहा कि उसकी ओर से ऐसा कोई फतवा जारी नहीं किया गया है, जो मुस्लिमों को योग करने से रोकता हो। इस बीच, मुस्लिमों के एक दल ने आज केंद्रीय राज्‍य मंत्री और बीजेपी नेता श्रीपद येशो नाइक से मुलाकात की और योग के कार्यक्रम को अपना पूरा समर्थन देने की बात कही। एक न्‍यूज एजेंसी से बातचीत में बीजेपी नेता ने कहा कि मुस्लिम डेलेगेट्स ने इंटरनेशनल योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया।

दारुल उलूम के प्रवक्ता ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि वह सूर्य नमस्कार का समर्थन बिल्‍कुल नहीं करते। इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की इबादत करने की बात कही गई है। इसलिए सूर्य नमस्कार का समर्थन और इबादत हम नहीं कर सकते लेकिन योग से कोई दिक्कत नहीं है अगर इसे एक व्यायाम के तौर पर किया जाए। योग को सियासत और ताकत के लिए अगर उपयोग किया जाएगा तो निश्चित तौर पर मुस्लिमों को दुख होगा। 21 दिवस को सरकार के योग दिवस मनाने पर उन्होंने कहा कि किसी के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए। अगर किसी को योग करने में कोई दिक्कत नहीं है तो वो करे, लेकिन योग किसी पर जबरदस्ती नहीं थोपा जाना चाहिए।

इसके पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा था योग को धर्म से जोड़े जाने का विरोध करेंगे। आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने योग, सूर्य नमस्कार और गीता पाठ को लेकर उसकी आपत्तियों पर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के तल्ख बयान को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि इस्लाम में अल्लाह के अलावा किसी और के लिए सजदा करना गुनाह है।

शेयर बाजार में एक दिन की तेजी के बाद जोरदार गिरावट

$
0
0
शेयर बाजार में एक दिन की तेजी के बाद, फिर से तेज गिरावट आई है। 8 अक्टूबर 2014 के बाद निफ्टी पहली बार 8000 के नीचे बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 26,500 के नीचे क्लोज हुआ है। आज के कारोबार में सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए है। के आर चोकसी सिक्योरिटीज के देवेन चोकसी के मुताबिक बाजार में खरीदारी के अभाव के कारण गिरावट आ रही है। कैश मार्केट में संस्थागत निवेशक भी बिकवाली कर रहे हैं जो कमजोरी बढ़ा रहा है। बाजार में अभी कुछ और समय गिरावट जारी रह सकती है। हालांकि ये समय खरीदारी करने का है क्योंकि कई अच्छे शेयर सस्ते भाव पर मिल रहे हैं। 8000 के स्तर तोड़ने पर बाजार में और कमजोरी बढ़ेगी लेकिन 7800 के स्तर पर बाजार स्थिर हो सकते हैं। इस समय हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों और एनबीएफसी में निवेश कर सकते हैं और पीएसयू बैंक में बड़े बैंक में खरीदारी कर सकते हैं। ऑटो सेक्टर में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में पैसा लगाने का मौका है।

प्रभुदास लीलाधर के ज्वाइंट एमडी दिलीप भट्ट का कहना है कि बाजार अगर इतना गिर रहा है तो इसमें थोड़ी खरीदारी करने का अवसर है। लंबी अवधि में निफ्टी मौजूदा भाव से 15-20 फीसदी तेजी दिखा सकता है तो अभी निवेश कर लेना चाहिए। हालांकि अभी बाजार में 200 अंकों की और गिरावट से आश्चर्य नहीं होगा लेकिन 7500 तक नीचे जाने की संभावना नहीं लग रही है। छोटी अवधि के ट्रेडर्स बाजार से दूर रह सकते हैं लेकिन लंबी अवधि के लिए खरीदारी कर सकते हैं। छोटी अवधि के ट्रेडर्स को 1 महीना या 15 दिन बाजार से दूर रहना चाहिए और उसके बाद खरीदारी करनी चाहिए। मिडकैप शेयरों में आगे और दबाव बढ़ सकता है तो इस समय इनसे दूर रहना ही ठीक रहेगा।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली बढ़ गई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर 12500 के नीचे आ गया है, जबकि आज ये इंडेक्स 12700 के पार निकल गया था। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी कमजोर होकर 10700 के नीचे आ गया है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में ही नजर आ रहे हैं। बैंकिंग, ऑटो, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और आईटी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है। बैंक निफ्टी करीब 1.6 फीसदी गिरकर 17400 के करीब आ गया है, जबकि आज ये 17820 के ऊपर तक पहुंचने में कामयाब हुआ था। बीएसई के ऑटो, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और आईटी इंडेक्स में 1.5-1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, ल्यूपिन, आइडिया सेल्यूलर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीचएचईएल, विप्रो और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 3.5-2.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि वेदांता, बीपीसीएल, एचयूएल, टेक महिंद्रा और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 2.1-0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों में रिसा इंटरनेशनल, इंडिया सीमेंट, यूको बैंक, ईआईएल और आईआरबी इंफ्रा सबसे ज्यादा 5-3.9 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पोन्नि शुगर्स, आईएफबी इंडस्ट्रीज, बीएस लिमिटेड, तलवलकर्स और रोलाटेनर्स सबसे ज्यादा 10.5-6.5 फीसदी तक टूटे हैं।

शिवराज की पत्नी की कंपनी को मैगनीज खदान : कांग्रेस

$
0
0

shivraj-wife-get-mines-allotment
मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पद और अधिकारों का दुरुपयोग कर बालाघाट जिले में अपनी पत्नी साधना सिंह की कंपनी एसएस मिनरल्स भोपाल को मैगनीज खदान आवंटित करने का आरोप लगाया है। राजधानी भोपाल में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने कहा कि नियमत: सत्ता में रहते हुए मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी लाभ अर्जित नहीं कर सकते हैं, लेकिन इसे दरकिनार करते हुए बालाघाट जिले के पौनिया गांव में 17.9 एकड़ क्षेत्र में फैली मैगनीज खदान एसएस मिनरल्स को 2007 में 10 वषरें के लिए आवंटित किया गया।

मिश्रा ने आगे कहा कि जब खदान आवंटित की गई थी तब प्रोसेसिंग इकाई लगाने का भी अनुबंध हुआ था, लेकिन अब तक इकाई नहीं लगाई गई है। खनिज पट्टा के नियमों व शर्तो का भी पालन नहीं किया गया। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। मिश्रा का आरोप है कि एसएस मिनरल्स को आवंटित खदान आरक्षित वन में है और जब यह आवंटन हुआ था, खनिज विभाग मुख्यमंत्री चौहान के पास ही था।

कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक, आपराधिक षड्यंत्र के तहत यह खदान आवंटित की गई थी। इसमें बालाघाट के तत्कालीन जिलाधिकारी गुलशन बामरा, खनिज अधिकारी प्रकाश राय और तत्कालीन प्रमुख सचिव (खनिज) एस. के. मिश्रा शामिल हैं। लिहाजा इन अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

मुशर्रफ ने भारत को धमकाया

$
0
0
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुर्शरफ ने भारत को धमकाते हुए कहा है कि पाकिस्तान की फौज ने न तो चूड़ियां पहन रखी हैं और न ही पाकिस्तान म्यांमार है। म्यांमार में हुए भारतीय ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने एक के बाद एक करके भारत पर जवाबी हमले करने शुरू कर दिए हैं।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि म्यांमार की तुलना में पाकिस्तान अलग है। पाकिस्तानी मीडिया में प्र‌काशित रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल किसी भी विदेशी हमले का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। यहीं नहीं उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि भारत के नेताओं को दिन में सपने देखने छोड़ देने चाहिए।

मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले से बरी

$
0
0
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और तीन अन्य को एक स्थानीय अदालत ने 2009 में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एम मामले में आज बरी कर दिया. दास भाजपा की जमशेदपुर महानगर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र के साथ आज सुबह सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट जी के तिवारी के समक्ष पेश हुए जिसके तुरंत बाद साक्ष्य के अभाव में उन्हें बरी कर दिया गया. दास के वकील नंद किशोर मिश्र और भवेश कुमार ने बताया कि अदालत ने एक जून को सीआरपीसी की धारा 313 के तहत दास का बयान दर्ज किया था. एक अन्य आरोपी बालकराम भट की मुकदमे के दौरान मौत हो गयी थी.

तत्कालीन जिला राशन अधिकारी रमन कुमार के बयान के आधार पर सीतारामडेरा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि तत्कालीन भाजपा विधायक और 2009 विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दास ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति के बिना एक मंदिर के बगल में पार्टी कैंप कार्यालय खोला. दास और अन्य के खिलाफ बिहार संपत्ति विरुपण कानून 3 :1 के तहत एक मामला दर्ज किया गया था. 

अधिकारी के तबादले से संबंधित दिल्ली सरकार का आदेश खारिज

$
0
0

delhi-high-court-dismiss-kejriwal-order
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गृह सचिव धर्मपाल के तबादले से संबंधित दिल्ली सरकार का आदेश गुरुवार को खारिज कर दिया, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस तबादले को वैध बताया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त एम.के. मीणा को सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) के प्रमुख के रूप में नियुक्त करने वाली अधिसूचना पर हस्ताक्षर करने के कारण धर्मपाल का तबादला कर दिया।

इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि आप सरकार का दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण नहीं है और इसलिए धर्मपाल का तबादला उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। केजरीवाल ने हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय से कहा है कि अधिकारियों के तबादले दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने अपने दावों के समर्थन में मंत्रालय को संवैधानिक नियमों का हवाला दिया।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल के पसंदीदा एस.एस. यादव की जगह मीणा को नया एसीबी प्रमुख नियुक्त किया था। दिल्ली सरकार ने उसके बाद गृह सचिव के पद पर वरिष्ठ नौकरशाह राजेंद्र कुमार को नियुक्त किया। आप सरकार और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच इस बात को लेकर जबर्दस्त तनातनी चली आ रही है कि दिल्ली में नौकरशाहों की भर्ती एवं तबादले किसके अधिकार क्षेत्र में आते हैं। आप सरकार ने मीणा को दिल्ली पुलिस में लौट जाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया था।

स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत कोचीन शिपयार्ड से बाहर निकाला गया

$
0
0
भारत ने कल बुधवार को अपने पहले स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को एक सादे कार्यक्रम में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड पर डॉक से बाहर निकाला गया है। इस कोचीन का निर्माण सीएसएल द्वारा किया गया है। सीएसएल के आला अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है कि इसमें अभी कई आईटम और भी लगाए जायेंगे जो इसके लिए जरूरी है। नेवी में शामिल किए जाने से पूर्व इसे कई टेस्ट प्रक्रियाओं में कामयाबी हासिल करनी होगी।  इसके कई स्थतिक और गतिशील टेस्ट किए जायेंगे। हम इसकों यह भी बताते है कि इस पोत के नौसेना में जुडऩे के बाद भारत विमान वाहक पोतों की डिजाइन एवं निर्माण करने वाले दुनिया के चार देशों, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस के समूह में शामिल हो जाएगा। स्वदेशी विमान वाहक की बुनियादी डिजाइन भारतीय नेवी के डिजाइन निदेशालय ने बताया है। 

युद्धपोत के निर्माण में इसके नीचे के हिस्से का करीब 90 प्रतिशत भाग, संचालन क्षेत्र का करीब 60 प्रतिशत भाग और लड़ाकू आयुधों का लगभग 30 प्रतिशत भाग स्वदेश में ही बनाया गया है। इस पोत की लंबाई 260 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर है और इसे डायरेक्टोरेट ऑफ नेवल डिजाइन ने डिजाइन किया है तथा कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड में इसका निर्माण किया गया है। 2006 में इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया था। आइए आपको बताते हैं विक्रांत बाकी विमानवाहक पोतों से कैसे अलग है।
-चार गैस टरबाइन 24 मेगावॉट ऊर्जा उत्पन्न करेंगे। पूरे कोच्चि शहर की बिजली की आवश्यकता को पूरा करने में कामयाब।
-10 हजार वर्ग मीटर का डेक। यानी फुटबॉल के दो मैदानों से भी बड़ा।
-इसमें लगभग 3500 किलोमीटर लंबी केबल इस्तेमाल की गई है, जो दिल्ली से कोच्चि तक पहुंच सकती है।
-260 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा। सतह से 50 फीट ऊंचा।
-38 हजार टन होगा भार।
-56 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार।
-एक साथ 1550 नौसैनिक रहेंगे तैनात।
-अर्ली अलार्मिग सिस्टम से लैस। दुश्नमों की पनडुब्बी पास पहुंचने से पहले कर देगा सूचित।
-अपने साथ 30 लड़ाकू विमान या हेलिकॉप्टर ले जाने में सक्षम।
-दो-दो रनवे। 45 मिनट में तीस लड़ाकू विमान भर सकते हैं उड़ान।
-मिग-29 के, स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान व कामोव 31 और वेस्टलैंड सी किंग हेलीकॉप्टरों से लैस होगा।
- सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की एलआर सैम मिसाइलें भी होंगी तैनात।

स्वदेशी विमान वाहक की बुनियादी डिजाइन भारतीय नौसेना के डिजाइन निदेशालय ने तैयार की है. इसकी विस्तृत डिजाइन सीएसएल टीम ने बनाई है. यह 40 हजार टन वजनी, 260 मीटर से लंबा और 60 मीटर चौड़ा है। इसमें उड़ान भरने वाले दो रनअप एवं उतरने की लैंडिंग स्ट्रिप है। इससे स्वदेशी एलसीए सहित कई विमान एवं विभिन्न हेलीकाप्टर उड़ान भर सकेंगे और उतर सकेंगे।

प्रतिबंध के खिलाफ नेस्ले पहुंचा बंबई हाईकोर्ट

$
0
0
स्विटजरलैंड की खाद्य कंपनी नेस्ले की भारतीय इकाई ने गुरुवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएएसएसएआई) के बाजार से मैगी को वापस लेने के फैसले की न्यायिक समीक्षा की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

बीएसई में दर्ज बयान के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि वह महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि विनियामक द्वारा 6 जून को पारित समान समीक्षा की भी मांग कर रही है। नेस्ले इंडिया का कहना है, "हम बाजार से मैगी उत्पादों को वापस ले रहे हैं। अदालत में याचिका दायर करने से इस प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।"

तकनीकी संदर्भों में कहा जाए तो नेस्ले ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की व्याख्या का मुद्दा उठाया है। खाद्य सुरक्षा विनियामक द्वारा मैगी की जांच में अत्यधिक मात्रा में सीसा मिलने के बाद कंपनी को बाजार से मैगी वापस लेने का निर्देश दिया गया था। कई राज्यों ने मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया है। विनियामक ने जांच के दायरे में नूडल्स और पास्ता जैसे अन्य ब्रांडों को भी शामिल किया है। उधर, नेस्ले की मैगी इकाइयों ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है।

US अदालत में सोनिया के खिलाफ 18 अगस्त को होगी सुनवाई

$
0
0
अमेरिका की मैनहट्टन स्थित संघीय अपीलीय अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ वर्ष 1984 के सिख दंगों से संबंधित एक मामले में सुनवाई 18 अगस्त को होगी। सोनिया के खिलाफ यह मामला सिख अधिकार संस्था की ओर से दायर कराया गया है। सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने सोनिया पर 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद नवंबर 1984 में भड़के सिख विरोधी दंगों के दोषियों को बचाने और उन्हें पुरस्कृत करने का आरोप लगाया है।

न्यायालय 18 अगस्त को मौखिक दलीलों की सुनवाई करेगा और देखेगा कि क्या दो लोग- जसबीर सिंह और मोहिंदर सिंह अपने पीड़ित परिवारों की ओर से अभियोक्ता हो सकते हैं? जून 2014 में संघीय न्यायाधीश ने सोनिया के खिलाफ दिए गए फैसले को खारिज कर दिया था, जिस फैसले में टॉर्चर विक्टिम्स प्रोटेक्शन एक्ट (टीवीपीए) के तहत उन्हें जवाबदेह नहीं माना गया था।

सोनिया गांधी पर कमलनाथ, जगदीश टायटलर, सज्जन कुमार और कांग्रेस के अन्य नेताओं को बचाने का आरोप लगाया गया है। सोनिया के खिलाफ सितंबर 2013 में एसएफजे तथा 1984 दंगों के पीड़ितों की ओर से एलियन टॉर्ट क्लेम्स एक्ट और टॉर्चर विक्टिम प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामले दर्ज कराए गए थे।

तत्काल टिकट रद्द करवाने पर पैसे मिलेंगे वापस

$
0
0
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में भीड़ को कम करने के लिए इसमें बदलाव का फैसला किया है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने अब सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच सिर्फ एसी कोच में सीटें बुक करने की व्यवस्था की है. वहीं 11 बजे से 12 के बीच स्लीपर कोच में टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी.

इतना ही नहीं अब तत्काल टिकट कैंसिल कराने वालों को टिकट का 50 फीसदी पैसा वापस मिलेगा. आपको बता दें कि अभी तक तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर किसी भी प्रकार की राशि वापस नहीं मिलती थी. नई व्यवस्था 1 जुलाई से लागू होगी. रेलवे की यह नई व्यवस्था आरक्षण केंद्रों के साथ-साथ IRCTC की वेबसाइट के लिए भी लागू होगा.

आरक्षण केंद्रों और IRCTC की वेबसाइट पर भी सुबह 10 से 11 के बीच एसी कोच की टिकट की बुकिंग होगी वहीं 11 से 12 के बीच स्लीपर क्लास की टिकट की बुक की जा सकेगी. तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले होती है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जून)

$
0
0
मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ विधार्थियों के लिये 01 जुलाई 15 से होगा दुग्ध वितरण
  • ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

sehore map
कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे की अध्यक्षता मंे आज जिला पंचायत सभाकक्ष मंे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन एवं एकीकृत जल ग्रहण मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त स्वच्छ भारत मिशन श्री अजीत तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर आर भोंसले, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री खान, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, जिला समन्वयक एकीकृत जल ग्रहण मिशन, प्रभारी अधिकारी एमडीएम गणेश चैहान, टास्क मैनेजर एमडीएम श्रीमति मधुलिका जोशी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बीईओ, बीआरसी, ब्लाॅक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, टीम लीडर के साथ समर्थन संस्था के संबंधित अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुऐ कलेक्टर द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देशित किया कि 01 जुलाई से समस्त लक्षित प्राथमिक शालाओं के प्रत्येक विद्यार्थी को 10 ग्राम तथा माध्यमिक शाला के प्रत्येक विद्याथी को 15 ग्राम दुग्ध पावडर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को वितरित किया जाना तथा वितरण, रख-रखाव तथा भंडारण संबंधी तैयारी मध्यान्ह भोजन मंे संलग्न स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षित कर पूर्ण कर ली जाना सुनिश्चित की जाए।    इसके साथ ही 01 जुलाई को जनप्रतिनिधियों, शिक्षक पालक संघ के पदाधिकारियों, गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मंे समारोह के रूप में दुग्ध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाए। प्रत्येक शाला मंे किचिन शेड का निर्माण सुनिश्चित हो तथा 16 जून 2015 से प्रारंभ होने वाले शिक्षण सत्र के साथ मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। जिला एवं जनपद स्तर पर भ्रमण के दौरान प्रत्येक अधिकारी भ्रमण क्षेत्र के शालाओं मंे जाकर मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित हो तथा मध्यान्ह भोजन से संबंधित टीप निर्धारित पंजी मंे अंकित करें। मध्यान्ह भोजन के लिये आबंटित खाद्यान तथा राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बीआरसी तत्काल जिला पंचायत को प्रेषित करें। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान डाॅ खाडे ने निर्देशित किया कि समग्र सर्वे के अनुसार शौचालय विहीन 1 लाख 27 हजार परिवारांे के घरो मंे नए मापदण्डों तथा दिशा निर्देशों का पालन करते हुऐ शौचालय निर्माण प्रारंभ किये जाए, इसके लिये निर्माण मंे लगे ग्रामीणों को राज मिस्त्री के रूप  मंे प्रशिक्षित कर उन्हे संलग्न किया जाए, महात्मा गांधी नरेगा मंे पंजीकृत सामग्री सप्लायर के माध्यम से ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण से संबंधित सामग्री की उपलब्धता कराई जावे। इसके साथ ही ऐसी ग्राम पंचायत जो पूर्व मंे निर्मल ग्राम घोषित हो चुकी है उनकी सतत माॅनिटरिंग भी की जावे। वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद पंचायत सीहोर की भौतिक प्रगति 3 प्रतिशत तथा जनपद पंचायत आष्टा की प्रगति 2.58 प्रतिशत होने पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल प्रगति लाने के निर्देश भी दिये। साथ ही 2014-15 मंे निर्मित शौचालयों के सत्यापन की समीक्षा करते हुए डाॅ खाडे ने अपूर्ण तथा अप्रारंभ शौचालयों पर कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।  

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जून)

$
0
0
कृषि क्रांति रथ का भ्रमण कार्यक्रम

छतरपुऱ/11 जून/कृषि महोत्सव 2015 के तहत कृषि क्रांति रथ 12 जून को छतरपुर विकासखण्ड के ग्राम दिलारी, रामपुर एवं वनपुरा में भ्रमण करेगा। इसी तरह नौगांव विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मटोधावेसन, मटोधाचैवन, बर्रोही एवं मनकारी में, राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम चन्द्रनगर, भियाताल एवं षिवराजपुर में, बिजावर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बक्स्वाहा, मऊखेरा एवं गोपालपुरा में, बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम डिकोली, पीरा, वौकना एवं देवरान में, लवकुषनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बघारी, हर्रई एवं हिनौता में, बक्सवाहा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम चाचई सेमरा, मजगुवा षेर एवं वीरमपुरा में तथा बारीगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कौथेहा, खामिनखेडा एवं सरवई में भ्रमण होगा। 

16 जून से मत्स्याखेट पर प्रतिबंध 

छतरपुऱ/11 जून/वर्षा ऋतु में मछलियों की वंषवृद्धि के दृष्टिगत् म0प्र0 नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 3-2 के तहत 16 जून से 15 अगस्त 2015 तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध छोटे तालाब या अन्य सा्रेत, जिनका जिन्हें निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं लाया गया है, को छोड़कर समस्त नदियों व जलाषयों में मत्स्याखेट प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंध अवधि में मत्स्य विक्रय अथवा परिवहन करना भी प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को एक साल का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जायेगा।    

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

chhatarpur news
छतरपुऱ/11 जून/षासन के निर्देषानुसार 21 जून को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत मुख्यालयों पर वृहद् योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जिला षिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों से कहा कि योग कार्यक्रम के लिये प्रषिक्षण की व्यवस्था पूरी कर ली जाये। प्रषिक्षित षिक्षकों द्वारा प्रषिक्षण देना प्रारंभ कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि योग के लिये स्वस्थ लोगों का ही चयन किया जाये। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम के पूर्व सभी संबंधित स्थानों पर योग कार्यक्रम की सीडी भिजवा दी जाये। कार्यक्रम के लिये बैनर, फ्लैक्स आदि छपवा लिये जायें। बैठक में विधायकगण सर्वश्री मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा, पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, आर डी प्रजापति, जिपं उपाध्यक्ष श्री अमित पटैरिया, पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार, सीईओ जिपं डाॅ. सतेन्द्र सिंह, डीपीसी श्री एस के षर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।   

अतिवर्षा एवं बाढ़ नियंत्रण हेतु बैठक 17 को

छतरपुऱ/11 जून/अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये आगामी 17 जून को दोपहर साढ़े 12 बजे बैठक आयोजित की गई है। बैठक का आयोजन कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगा। बैठक में संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से जानकारी के साथ उपस्थित के निर्देष दिये गये हैं।  

जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 13 से 15 जून तक    

छतरपुऱ/11 जून/षहर के षासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 के खेल परिसर में 3 दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले के दौरान किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों एवं अन्य कृषि संबंधी बारीकियों से अवगत कराया जायेगा। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की तकनीकी समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्त मेले में कृषक संगोष्ठी के आयोजन के साथ ही खेती के लिये उपयोगी उन्नत मषीनों का प्रदर्षन एवं विक्रय भी किया जायेगाा। इस अवसर पर किसानों को पषुपालन, मुर्गीपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन, जैविक खेती, बायोगैस, ऋण, फसल बीमा तथा अन्य योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। जिले के समस्त किसानों से जिला स्तरीय मेले में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की गयी है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जून)

$
0
0
हर किसान को मिलेगा पूरा मुआवजा-कलेक्टर
  • जनहित को ध्यान में रखकर मनाया जाएगा रानीपुर बांध-कलेक्टर

panna news
पन्ना 11 जून 15/अजयगढ तहसील की ग्राम पंचायत बरियारपुर कुर्मियान के मजरा रानीपुर में जल संसाधन विभाग द्वारा बांध का निर्माण किया जा रहा है। बांध निर्माण के संबंध में आमजनता की आपत्तियों के निराकरण के लिए कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने बरगद की छांव में जनसुनवाई की। उन्होंने कहा कि बांध का निर्माण जनहित को ध्यान में रखकर किया जाएगा। बांध से प्रभावित सभी किसानों को पूरा मुआवजा मिलेगा। भूअर्जन के समय यदि किसी सिंचित भूमि को गलती से असिंचित बताया गया है तो उसका भी पूरक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सिंचित भूमि का मुआवजा सिंचित के रूप में ही मिलेगा। कलेक्टर ने आमजनता की बांध निर्माण की अशंकाओं का निवारण करते हुए कहा कि खेती जल पर निर्भर है। भू जल स्तर तेजी से घट रहा है। यदि हमने समय रहते वर्षा जल का संचय नही किया तो भावी पीढी को जल संकट का सामना करना पडेगा। इसलिए सिंचाई बांधों का निर्माण आवश्यक है। इसके लिए भूअर्जन कष्टकारी है। जिस किसान को अपनी जमीन देनी पडती है उसकी पीडा असीम है लेकिन बडे हितों के लिए हमें छोटे हितों का वलिदान करना पडता है। किसानों के संतुष्ट होने पर ही बांध का निर्माण किया जाएगा। बांध लगभग 200 फुट चैडा तथा उच्च गुणवत्ता का बनाया जाएगा। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित राजस्व अधिकारियों तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को हर खेत का मूल्यांकन करके उचित मुआवजा निर्धारण पूरी पारदर्शिता से करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित जनपद सदस्य नत्थू पाल ने बांध निर्माण की कठिनाईयां बताई। इनका निराकरण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि किसानों को पूरी राशि देने के बाद ही बांध बनाया जाएगा। बांध से प्रभावित कुछ किसानों के खसरा नम्बर छूट गए हैं इनके मुआवजा प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। किसानों के साथ किसी तरह का अन्याय नही होगा। कलेक्टर ने इसके बाद आमजनता से शासन की विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि खाद्यान्न तथा कैरोसिन का वितरण संतोषजनक है लेकिन उचित मूल्य की दुकान नियमित रूप से नही खुलती है। सभी ग्रामीणों ने अपने घरों में शौचालय निर्माण की बात कही। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हितग्राहियों की सूची बनाकर तत्काल शौचालय निर्माण प्रांरभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन ने केवल 12 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना की सुविधा दी है। जिन व्यक्तियों के बैंक खाते हैं वे केवल आवेदन देकर इसका लाभ उठा सकते हैं। जितनी राशि में दो कप चाय आती है उतने में दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा हो रहा है। कलेक्टर ने जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना तथा आम आदमी बीमा योजना की भी जानकारी दी। कलेक्टर ने आमजनता से ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी ली। कुछ हितग्राहियों ने बताया कि कथित रूप से उनसे जनपद के एडीईओ ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ देने के लिए 5 हजार रूपये की राशि ली है। कलेक्टर ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आमजनता से पेंशन वितरण, पेयजल व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली। जनसुनवाई में एसडीएम पी.डी. गुप्ता, तहसीलदार बविता राठौर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन धीरेन्द्र खरे, कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

किसानों की संगोष्ठी में शामिल हुए प्रमुख सचिव खाद्य, खेती को उन्नत करके लाभ का व्यवसाय बनाएं-श्री वर्णवाल

panna news
पन्ना 11 जून 15/जिलेभर में 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जिला, विकासखण्ड तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान संगोष्ठी आयोजित करके किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महोत्सव के तहत गुनौर विकासखण्ड के ग्राम पिपरवाह तथा पन्ना विकासखण्ड के ग्राम मकरंदगंज में आयोजित किसान संगोष्ठी में प्रमुुख सचिव खाद्य श्री अशोक वर्णवाल शामिल हुए। उन्होंने कृषि रथ के द्वारा योजनाओं के प्रचार प्रसार का अवलोकन किया। इस अवसर पर किसानों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव का उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देना है। किसान खेती को उन्नत करके लाभ का व्यवसाय बनाएं।  प्रमुख सचिव ने कहा कि हर किसान अपने खेत की माटी का परीक्षण करा कर मृदा कार्ड बनवाएं। परीक्षण के परिणामों के अनुसार उसमें खाद का संतुलित उपयोग करें। उन्नत बीज तथा जैविक खेती को अपनाकर खेती की लागत कम की जा सकती है। किसान भाई सोयाबीन की बोनी के लिए रीजफेरो (नाली मेड विधि) अपनाएं। इससे कम बीज में अधिक उत्पादन होता है। किसान जिले में ही सुन्दरा तथा रिछौडा गांव का भ्रमण करके इसका अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेती की लागत घटेगी तथा उत्पादन बढेगा तभी किसान को लाभ होगा। कृषि महोत्सव के माध्यम से कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, राजस्व तथा विद्युत विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इनसे लाभ उठाएं। किसान संगोष्ठी में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कहा कि किसान क्रांति रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में भ्रमण कर रहा है। कृषि वैज्ञानिक किसानों को उन्नत तकनीक, जल प्रबंधन, बीजोपचार तथा कीट नियंत्रण की जानकारी दे रहे हैं। वैज्ञानिकों की जानकारी को आत्म सात करके उसे खेती में लागू करें। खेती के साथ उद्यानिकी फसलों तथा मछली पालन को भी अपनाएं। पशुपालन से किसानों को अतिरिक्त आय होगी। उन्नत नस्ल के दुधारू पशुओं का पालन करें। उन्हें घर में रखकर अच्छा पोषण आहार दें। किसानों को यदि किसी तरह की कठिनाई है तो उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण, पेंशन वितरण, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण तथा गांव की साफ सफाई के संबंध में भी आमजनता को जानकारी दी। संगोष्ठी में उप संचालक कृषि आई.एस. बघेल ने कृषि महोत्सव के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। विभागीय योजनाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। किसान खेती को आधुनिक बनाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे। उसमें उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। संगोष्ठी में अधिकारियों ने पशुपालन, जल प्रबंधन, मुर्गी पालन, मछली पालन, उद्यानिकी फसलों, मसाला उत्पादन की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया। संगोष्ठी में एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना, संबंधित अधिकारी तथा बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों को विभागीय योजनाओं के पम्पलेट वितरित किए गए। 

जिला स्तरीय समिति की बैठक 15 को

पन्ना 11 जून 15/जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति सर्तकता मानीटरिंग समिति की बैठक 15 जून को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। इसमें कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करेंगे। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।                                        

पेंशन प्रकरणों का निराकरण 30 जून तक कराएं-कलेक्टर

पन्ना 11 जून 15/कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि पेंशन प्रकरणों का निराकरण 30 जून तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए। 31 मार्च 2015 के पूर्व सेवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवकों के लंबित प्रकरणों को अनिवार्य रूप से 30 जून के पूर्व निराकरण करा लिया जाए। इस संबंध में संचालनालय पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा द्वारा निर्देश दिए गए है कि 31 मार्च के पूर्व के पेंशन प्रकरणों का निराकरण 30 जून के बाद पेंशन संचालनालय की अनुमति के बगैर निराकृत नही किए जाएंगे। ऐसे लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय सीमा पर नही होता तो कार्यालय प्रमुख इसके जिम्मेदार होंगे। 

घरेलु विद्युत उपकरण मरम्मत प्रशिक्षण 15 जून से

पन्ना 11 जून 15/ग्रामीण विकास विभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रशिक्षणार्थियों को घरेलु विद्युत उपकरण मरम्मत का प्रशिक्षण 15 जून से 29 जून तक होटल हेमराज पैलेस में दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं पास निर्धारित की गई है। आवेदक को पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक को प्रशिक्षण के दौरान कोई भी अवकाश नही दिया जाएगा। आवेदक को स्वयं की जरूरत का सामान साथ में लाना होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिकतम 2 उम्मीदवार ही प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। आवेदक को प्रशिक्षण के लिए 14 जून 2015 को रात्रि 8 बजे तक प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित होना होगा। जिससे 15 जून 2015 से विधिवत प्रशिक्षण प्रारंभ हो सके। 

भूकंप पीडितों को सहायता राशि भेजने का सिलसिला जारी

पन्ना 11 जून 15/नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से पीडितों के लिए लगातार सहायता राशि प्राप्त हो रही है। इसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रेषित किया जा रहा है। विभिन्न कार्यालयों से भूकंप पीडितों के लिए 3 लाख 52 हजार 155 रूपये की सहायता राशि प्रे्रषित की गई है। इस संबंध में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक ने बताया कि कार्यालय नगर परिषद ककरहटी द्वारा 12 हजार 729, कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित पन्ना द्वारा एक हजार 505, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा 3 हजार 650 तथा कार्यालय शा.उ.मा.वि. विरवाही द्वारा 24 हजार रूपये की सहायता दी गई है। इसी प्रकार कार्यालय प्राचार्य शा.क.उ.मा.वि. देवेन्द्रनगर द्वारा 49 हजार रूपये कार्यालय तहसीलदार तहसील अमानगंज द्वारा 16 हजार 100 रूपये, कार्यालय सहायक संचालक उद्यान पन्ना द्वारा 15 हजार 800 रूपये, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई द्वारा 17 हजार रूपये, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर द्वारा 30 हजार रूपये, कार्यालय नगरपालिका परिषद पन्ना द्वारा 89 हजार 34 रूपये तथा कार्यालय नगर परिषद पवई द्वारा 13 हजार 487 रूपये की सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि ड्राॅफ्ट क्रमांक 860065 से 36 हजार रूपये, ड्राॅफ्ट क्रमांक 041623 से 3 हजार 250 रूपये, ड्राॅफ्ट क्रमांक 053327 से 10 हजार 100 रूपये तथा ड्राॅफ्ट क्रमांक 371857 से 30 हजार 500 रूपये की सहायता भूंकप पीडितों को दी गई है।

योग दिवस संबंधी बैठक आज

पन्ना 11 जून 15/जिलेभर में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी बैठक 12 जून को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (11 जून)

$
0
0
यदि केदारनाथ में नरकंकाल न मिले तो मैं दे दूंगा लोकसभा से इस्तीफा 
  • निशंक बोले रू सरकार शवों को निकालने के बजाय मेरी बातों को झुठलाने पर तुली
  • नरकंकाल मिले तो मुख्यमंत्री तय करें कि वे कितने घण्टे में देंगे इस्तीफा 
  • स्थानीय लोगों  के साथ केदार धाम क्षेत्र में शवों को ढूँढने का काम खुद शुरू करेंगे

देहरादून,11 जून (निस)।  उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री, हरिद्वार सांसद एवं सरकारी आष्वासन समिति के अध्यक्ष डाॅ0 रमेष पोखरियाल ‘निषंक’ ने उत्तराखण्ड कांग्रेस सरकार के रवैये पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं शुरू से इस बात को कहता रहा कि केदारपुरी में अब भी दर्जनों-दर्जन शव दबे पड़े हैं जिन्हें दो वर्ष बाद भी निकाला नहीं जा सका। उनके परिजन तब से आग्रह कर रहे हैं कि उन्हें अपनों के शवों ढुँढने में सरकार मदद करे जो कि उनके घरों में दफन हैं और सरकार शवों को निकालने के बजाय मेरी बातों को झुठलाने पर तुली हुई है। उत्तराखण्ड सरकार का बयान बहुत ही हास्यास्पद एवं दुर्भाग्यजनक है। उनकी इस संवेदनहीनता से मैं दुखी हूँ।डाॅ0 निषंक ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जल्द से जल्द केदारनाथ धाम में मलबे की सफाई करवायें, यदि वहां नरकंकाल नहीं मिलते तो मैं लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा। इसके साथ डाॅ0 निषंक ने कहा यदि नरकंकाल मिले तो मुख्यमंत्री तय करें कि वे कितने घण्टे में इस्तीफा देंगे और देष एवं प्रदेष की जनता से माफी मांगेगे। डाॅ निषंक ने कहा कि केदारनाथ जैसे प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग के आपदा राहत कार्यों को जितनी गम्भीरता और प्राथमिकता के साथ लिया जाना था उसमे सरकार विफल रही है और दो वर्ष के बाद भी सामान्य एवं मूलभूत सुविधाओं का पटरी पर न आना साबित करता है कि सरकार जनभावना एवं श्रद्धालुओं को दरकिनार कर केवल वित्तीय आंकड़ों का खेल खेल रही है। डाॅ0 निषंक ने अपनी तीन यात्राओं का विवरण देते हुये कहाॅ कि जब मैं आपदा के तत्काल बाद केदारनाथ गया था तब भी मैंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को वहाँ की भयावह स्थिति से अवगत कराया, दूसरी यात्रा में सरकार द्वारा धारा 144 लगाकर  केदारनाथ जाने में प्रतिबन्ध लगाया गया इसके बाबजूद भी मैं पैदल केदारनाथ गया अब तीसरी बार मैंने जब केदारपुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया तो वहां मलबे में नरकंकाल के अवषेष देखे गये जिसकी पुष्टि अगले दिन ही एक नरकंकाल मिलने से हुई, यह देष के करोड़ो लोगों की आस्था पर गहरी चोट है, सनातन धर्म में आस्था रखने वालों के साथ गहरा अन्याय भी है। केदारनाथ की इस आपदा में देष के चैबीस राज्यों के 10 हजार से भी अधिक लोग हताहत हुए थे। डाॅ0 निषंक ने यह भी कहा कि अगर 15 दिनों के अन्दर सरकार ने इस दिषा में कोई कदम नहीं उठाया तो वे स्थानीय लोगो के साथ केदार धाम क्षेत्र में शवों को ढूँढने  का काम खुद शुरू करेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी आस्थावान लोगों से जुड़ने की अपील की। 

पिता की झूठी कसम खाने से लगा पितृ दोष, इसलिए गई बहुगुणा की कुर्सी 
  • किरन बोले, झूठे हैं विजय बहुगुणा!
  • कभी बहुगुणा के लिए सीट छोड़ चुके किरन मंडल अब छोड़ रहे तीर
  • पुराना किला हासिल करने के लिए समर्थकों की फौज क्षेत्र में उतारी

देहरादून,11 जून। कभी धुर विरोधी कांग्रेस के सीएम रहे विजय बहुगुणा के लिए भाजपा विधायक की कुर्सी छोड़ने वाले किरन मंडल ने अब पूर्व सीएम को झूठा करार दे दिया है। मीडिया के सामने कभी बहुगुणा को विकास का मसीहा बताने वाले किरन अब उसी मीडिया के सामने पूर्व सीएम पर लांछन लगाने से नहीं चूक रहे। उनका कहना है कि सितारगंज सीट के लिए पिता की झूठी कसम खाने वाले बहुगुणा की कुर्सी पितृ दोष लगने से गइ्र्र है। आरोप लगा रहे हैं कि उपचुनाव के दौरान बहुगुणा ने पिता हेमवती नंदन बहुगुणा के चित्र पर हाथ रखकर कसम खाई थी कि वह हर हाल में सितारगंज का विकास करेंगे। मगर उन्होंने सितारगंज से वादाखिलाफी की है। उनके इन्हीं करमों के चलते मुख्यमंत्री की कुर्सी छूटी और राजनीतिक करियर भी चैपट होने की कगार पर पहुंच गया है। किरन का यह रूख अचानक नहीं हुआ है। पहले भी कई मामले मंें वह बहुगुणा के फैसलों पर सवाल उठा चुके थे। दूरियां बढ़ने लगी और एक वक्त ऐसा भी आ गया, जब किरन ने विजय बहुगुणा पर अपने और सितारगंज क्षेत्र के लोगों से विश्वासघात करने जैसा आरोप भी मढ़ दिया है। इससे पहले विस चुनाव के बाद बहुगुणा की ताजपोशी और भाजपा विधायक किरन मंडल की दोस्ती भाजपा के लिए सिर दर्द बन चुकी थी। विस चुनाव के दौरान सितारगंज के जातीय समीकरणों को देखते हुए बीजेपी ने किरण मंडल को प्रत्याशी के तौर पर उतारा था, भाजपा को उसका फायदा भी भरपूर मिला। किरन ने भारी मतों से सितारगंज सीट कब्जाई। उनकी कामयाबी पर विरोधी ही नहीं, खुद पार्टी के कई नेता हैरान रह गए। पार्टी उनकी जीत का जश्न और विरोधी हार का गम में डूबे थे कि किरन का मन डोल गया। इधर, विधान सभा चुना 2012 में जीत के बाद कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी ने पार्टी में गुटबाजी को तोड़ने के लिए दिग्गजों को परे हटा दिया। सोनिया ने बेहद चतुराई से काम लेते हुए तब के उभरते नेता और अपने खास रहे विजय बहुगुणा को राज्य की कमान सौंप दी। विजय को सीएम की कुर्सी मिलने के बाद पार्टी में विरोध हुआ तो विरोधियों ने भी चूके कांग्रेसी दिग्गजों की जमकर चुटकी ली। भाजपा और क्षेत्रीय दलों को यह आभास भी नहीं था कि बहुगुणा विरोधियों को मात देने के लिए चालें बिछाने में जुट गए। इसी बीच किरन मंडल से उनकी नजदीकी कांग्रस में उनके विरोधी और भाजपा में मंडल विरोधियों को अखरने लगी। दोस्ताना इतना बढ़ा कि ताजपोशी के बाद सुरक्षित सीट की तलाश में भटक रहे बहुगुणा के लिए खुद मंडल ने अपनी सीट छोड़ने का फैसला कर डाला। वे सीट छोड़कर बहुगुणा के पाले में आ गिरे। बहुगुणा ने भी उनके बलिदान का फल उन्हें कुमाउं मंडल विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर दे दिया। इस कदम से भाजपाई इस कदर खफा हुए कि उन्हें किरन का नाम तक लेना छोड़ दिया। वक्त बीतने के साथ विजय बहुगुणा से मनमुटाव बढ़ता देखकर किरन बचाव की मुद्रा में आ गए। किरन को मलाल है कि उन्होंने जिस मकसद से राज्य के तत्कालीन सीएम के लिए अपनी विधायकी छोड़ी, अब वहीं बहुगुणा उनके क्षे़त्र की समस्याओं को लेकर बेपरवाह बनते जा रहे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद सितारगंज को उसका वाजिब हक नहीं मिल पाया है। इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बहुगुणा से मिले जख्मों को सहला रहे मंडल अब अगले चुनाव की ओर देख रहे हैं। सूत्रों की मानें तो किरन अगले चुनाव के लिए बेहद सतर्क हैं। अपने पुराने किले को हासिल करने के लिए उन्होंने समर्थकों के जरिए जनता का मन टटोलना शुरू कर दिया है। 

जन सूचना अभियान के दूसरे दिन स्वास्थ्य, बालिका विकास योजनाओं पर बल

uttrakhand news
देहरादून,11 जून (निस)। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) देहरादून द्वारा 10 जून से शुरू हुए जन सूचना अभियान का दूसरा दिन आज स्वास्थ्य और बालिका विकास योजनाओं को समर्पित रहा। इस अवसर पर एक स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दो आयु वर्ग, 0-2 वर्ष और 2-5 वर्ष में कुल 62 शिशुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग जिले में एनआरएचएम के जिला कार्यकम प्रबंधक डा0 हिमांशु नौडियाल ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने खासतौर पर संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मातृ-शिशु मृत्युदर को कम करने के लिए यह जरूरी है कि लोग सरकारी अस्पतालों में ही प्रसव कराएं। महिला को प्रसव के लिए अस्पताल लाने ले जाने सहित मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने टीकाकरण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, रुद्रप्रयाग के जिला कार्यकम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले को बालिकाओं की सहायता के लिए गत वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ 47 लाख 50 हजार रूपए की धनराशि प्राप्त हुई है। इसके तहत जिले में 2010 के बाद गरीबी रेखा से नीचे जन्म लेने वाली हरएक बालिका के नाम सरकार की तरफ से 15000 रुपये की धनराशि फिक्स डिपोजिट में जमा की जा रही है जिसे वह 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर निकाल सकती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 1650 बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर बाल विकास विभाग ने 6 बालिकाओं को एफडी सर्टिफिकेट प्रदान किए, जिन्हें 18 वर्ष के बाद भुनाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख, श्रीमती राजकुमारी रावत ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी अंशदान के कारण कृषि विभाग के पर्वतीय हल क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में कृषि विभाग को ये हल अधिक से अधिक संख्या में उपलब्ध कराने चाहिए। क्षेत्र पंचायत जखोली के ही कनिष्ठ प्रमुख कमल सिंह रावत ने भी पर्वतीय हलों की ज्यादा संख्या में उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस अवसर पर कृषि विभाग के हरि प्रसाद वशिष्ठ ने कहा कि पर्वतीय हल के लोहे के बने होने कारण इनकी बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग ने जिला स्तर पर इनकी आपूर्ति बढ़ाए जाने का आग्रह किया है। उपलब्ध होने पर ये हल न्याय पंचायतवार वितरित कर दिए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि संदीप ने अपने विभाग द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना सहित चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग के मुंशी चेमवाल ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने मकानों के निर्माण में भूकंपरोधी तकनीक अपनाएं ताकि भूकंप आने पर जानमाल का नुकसान कम से कम हो सके। स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आज के कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें 0-2 वर्ष आयु वर्ग में गुलिका प्रथम, आयुषी द्वितीय व राधिका तृतीय स्थान पर रही। 2-5 वर्ष आयु वर्ग में गंुजन ने प्रथम, सोफिया ने द्वितीय और राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख, श्रीमती राजकुमारी रावत द्वारा पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर जय नंदा लोक कला केन्द्र अल्मोड़ा, आंचल कला केन्द्र हल्द्वानी और उत्तर प्रदेश के सीतापुर से आए मुन्ना जादूगर द्वारा रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अभियान स्थल पर प्रदर्शनी खण्ड में लगे स्टाॅलों में दर्शकों की भीड़ जुटी रही।

असत्य बोलने में महारथी हैं भाजपाई 
  • मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बोला हमला
  • कहा, सीएम को बदनाम करने की कोशिश में जुटी भाजपा

देहरादून,11 जून (निस)। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा है कि भाजपा नेता रुद्रपुर एजेंडा पर ही प्रदेश में राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत साल रुद्रपुर में जो कुछ हुआ, वह हरीश रावत के विरुद्ध दुष्प्रचार करने के लिए किया गया; यह सोची समझी रणनीति के तहत था। भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में सभी भाजपा नेताओं और विधायकों ने प्रस्ताव पारित कर कहा था कि कि प्रदेश में हरीश रावत मुख्यमंत्री बने रहे, तो भाजपा की सत्ता में वापसी नमुमकिन है। इसके लिए सभी भाजपा नेता सरकार को बदनाम करने के लिए बेबुनियाद आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। भाजपा नेताओं केवल एक बात जानते हैं, असत्य बोलो, जोर से बोलो, साहस से बोलो, इसीलिए वो जो भी बात बोलते है, जोर से बोलते है, हजार बार असत्य बोलते हैं। इसका लोक सभा चुनाव के दौरान सफलतम प्रयोग भाजपा नेताओं ने किया है। उन्होंने कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे, जो आज तक नहीं आए। कालाधन आज तक नहीं आया। कहा था कि 15 लाख हर नागरिक के खाते में आएंगे। जम्मू-कश्मीर में जो हुआ, वो सबके सामने है। लोक सभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने जो वायदे किये, वो असत्य साबित हुआ है। भाजपा के शीर्ष नेताओं को असत्य बोलने का प्रशिक्षण राज्य के नेताओं को भी दे दिया है, कि असत्य बोलो, हजार बार बोलो। भाजपा नेताओं को भ्रष्टाचार और ईमानदारी के मामले में दो लोगो से सर्टिफिकेट लेना चाहिए। एक तो बाबा रामदेव, जिन्होंने कहा था कि भाजपा के नेता ने उनसे 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी। भाजपा के सबसे जरूरी नेता ने अपने मुख्यमंत्री को देश का भ्रष्टतम मुख्यमंत्री बोला था, उनका सर्टिफिकेट भी लेना चाहिए। राज्य को मिलने वाली आर्थिक सहायता पर भी मीडिया प्रभारी ने भाजपा की खूब खिंचाई की। उन्होंने राज्य को आर्थिक सहायता देने पर भी जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। कहा कि जिस तरह योजना आयोग को समाप्त कर नीति आयोग बनाया गया था, उसको भी अब नेशनल कन्फ्यूजन कमिशन बनाकर रख दिया गया है।  राज्य को होने वाले आर्थिक संसाधनों के बंटवारे में यदि किसी विशेषज्ञ की राय नही लेनी है, तो नीति आयोग बनाया ही क्यों गया था। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल, जिसके मुख्यमंत्री भी सदस्य हैं और नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल की भूमिका भी एक वर्ष बीतने के बाद भी तय नही हो पायी है। नीति आयोग को लेकर राज्यों के साथ मजाक किया जा रहा है। यह संघीय व्यवस्था के साथ भी खिलवाड़ है। उन्होंने पत्रकारों को केन्द्रीय बजट के बंटवारे का 2014-15 और 2015-16 के विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं का तुलनात्मक आंकड़े भी जारी किए। कहाकि राज्यों को विभिन्न मदों में 75 हजार करोड़ की कटौती की गई है। उस पर भी भाजपा नेता पुनः साहस के साथ असत्य बोल रहे हैं कि फंडिग पैटर्न में बदलाव नहीं है। उत्तराखण्ड को विशेष राज्य के दर्जे के तहत मिलने वाली सहायता 90ः10 के अनुपात में होगी, उसे भी बदल दिया गया है। उन्होंने भाजपा नेताओं से प्रश्न किया कि वे अपने केन्द्रीय नेतृत्व से पूछकर बताएं कि आर्थिक संसाधनों के बटवारे में नीति आयोग की क्या भूमिका है और एक साल बीतने के बावजूद यह अब तक तय क्यों नहीं हो पाई।

मियांवाला में धर्म स्थल पर आगजनी!
  • संदिग्ध हालात में आग लगने के बाद हंगामा
  • तनाव को देखते हुए तैनात की गई फोर्स 
  • दोनों पक्षांे ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

देहरादून,11 जून (निस)। डोईवाला थाना क्षेत्रा मियांवाला में बृहस्पतिवार सुबह एक धर्म स्थल पर संदिग्ध परिस्थितियांे में आग लग गई। इसके बाद जुटे दूसरे समुदाय के लोगों ने हंगामा कर दिया। इससे पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा मुस्तैद कर दी। तनाव के बावजूद स्थिति नियंत्राण में बताई जा रही हैै। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानबूझ कर धर्मिक स्थल में आग लगाने के आरोप लगाए हैं। एक पक्ष का कहना है कि इस धर्मिक स्थल को अभी कच्चा बनाया गया है, लेकिन आगजनी का षडयंत्र रच कर इसे पक्का करने की कोशिश की जा रही है। हंगामे की शुरूआत आज सुबह उस वक्त हुई जब मियांवाला में हाल में बनाए एक धर्मिक स्थल पर आग लगने की सूचना गांव के लोगों को मिली। सूचना मिलने पर एक वर्ग के लोग एकत्रित होने लगे और हंगामा करने लगे। इनका कहना था कि जानबूझ कर उनके धर्मिक स्थल पर आग लगाई गयी है, जिससे समुदाय इस स्थान खाली कर दे। लोगांे का कहना था कि लंबे समय से यहां अपने धर्मिक काम कर रहे हैं। कुछ लोग यहां उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि यह विवादित स्थल है। यहां माहौल बिगाड़ने के लिए ही इस धर्मिक स्थल का निर्माण किया गया है। विरोध के बावजूद भी एक पक्ष इस निर्माण को पक्का करना चाहता है। आरोप लगाया गया है कि इस निर्माण स्थल को पक्का करने के लिए खुद ही एक समुदाय ने आग लगाई है ताकि माहौल को गर्माया जा सके और इसकी आड़ में यहां पक्का निर्माण करा लिया जाए। वहीं दो पक्षांे के बीच धार्मिक तनाव के बाद डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह से दोनों पक्षांे को शांत कराया। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात किया गया है, साथ ही तनाव फैलाने या गड़बड़ी फैलाने वालांे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। 

ओएनजीसी में धमाका, एक की मौत
  • एसी ठीक करते वक्त हादसा, तीन अन्य घायल

देहरादून,11 जून (निस)। ओएनजीसी में बृहस्पतिवार सुबह एसी का कम्प्रेशर फट जाने से एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ओएनजीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस ने इलाके को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ओएनजीसी स्थित इंडियन ड्रिलिंग टेक्नालाॅजी में एक टू जेड कंपनी के तीन कर्मचारी महिपाल खत्री, सुनील चैधरी, चंद्र सागर और विपिन कुमार एसी का काम कर रहे थे। इसी दौरान एक कम्प्रेशर में अचानक धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि महिपाल निवासी लक्ष्छीवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील चैधरी का कान फट गया। इसके अलावा चंद्र सागर और विपिन कुमार बुरी तरह झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर ओएनजीसी कर्मचारी और सुरक्षा स्टाफ में हड़कंप मच गया। जान बचाने के लिए भगदड़ मच गई। तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से घायलों को ओएनजीसी अस्पताल में दाखिल कराया, जबकि महिपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस धमाके की छानबीन के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाकर सुराग जुटाने की कोशिश में जुटी थी।

देव भूमि का दिव्यलोक है कैंची धाम
  • कैंची धाम में इस बार भी लग रहा है भव्य मेला
  • 15 जून को भंडारे में हजारों भक्त चखेंगे प्रसाद

नैनीताल। हिमालय की गोद में रचा बसा उत्तराखंड वास्तव में दिव्यलोक की अनुभूति कराता है। यहां के कण-कण में देवताओं का वास है। पग-पग पर देवालयों की भरमार है, ऐसे में एक बार यहां भ्रमण को आने वाला पर्यटक दूसरी बार भी आने की चाहत रखे लौटता है। यहां की शांत वादियों में घूमने मात्र से सांसारिक मायाजाल में घिरे मानव की सारी कठिनाइयों का निदान हो जाता है। उत्तराखंड के देवालयों में आने वाले सैलानियों की तादाद दिनों दिन बदलती जा रही है। तीर्थाटन की दृष्टि से ऐसे मनोहारी स्थान राज्य के आर्थिक विकास में खासे उपयोगी हैं, हां, यह अलग बात है सरकारी उपेक्षा के चलते राज्य में अभी कई सुंदर स्थान ऐसे हैं, जो सरकार की आंखों से ओझल है; इस कारण कई पर्यटक स्थलों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे ही रमणीय स्थानों में बाबा नीम करोली महाराज का कैची धाम है। यह राज्य में पर्यटकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेता है, यहां पहुंचकर असीम सुकून मिलता है। नैनीताल से 20 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा राजमार्ग पर हरी-भरी घाटियों के बीच बसे इस धाम में यूं तो पूरे साल सैलानियों का जमावड़ा रहता है, लेकिन 15 जून का यहां खास महत्व है। इस दिन यहां विशेष पूजा-पाठ के साथ भंडारा आयोजित किया जाता है। इसमें कुमाऊं के इलाकों के साथ साथ बाहरी पर्यटक भी पहुचते हैं। यहां बाबा नीम करोली की शरण में शीश नवाने के लिए भक्तों की भीड़ हजारों में उमड़ती है। नीम करोलीबाबा की महिमा न्यारी है। भक्तजनों की माने तो बाबा की कृपा से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। यही कारण है कि बाबा के बनाए सारे मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। नीम करोली धाम को बनाने के संबंध में कई रोचक कथायें प्रचलित हैं। बताया जाता है कि 1962 में जब बाबा ने यहां की जमीन पर अपने कदम रखे तो जनमानस को हतप्रभ कर दिया। एक कथा के अनुसार माता सिद्धि और तुला राम के साथ बाबा किसी काम से रानीखेत से नैनीताल जा रहे थे, अचानक कैंची धाम के पास उतर गए। इसी बीच उन्होंने तुलाराम को बताया कि श्यामलाल अच्छा आदमी था, तुलाराम को यह बात अच्छी नहीं लगी, क्योंकि श्यामलाल उनके समधी थे। भाषा में ज्येष्ठ के प्रयोग से वे बहुत बेरुखे हो गए और गंतव्य स्थान की और चल दिए। कुछ समय के बाद ही उन्हें जानकारी मिली कि उनके समधी का निधन हो गया। यह चमत्कार ही था कि बाबा ने पहले ही जान लिया कि उनके समधी का बुलावा आ गया है। एक दूसरी घटना के अनुसार 15 जून को आयोजित विशाल भंडारे के दौरान घी कम पड़ गया। बाबा के आदेश पर पास की नदी का पानी कनस्तरों में भर कर प्रसाद बनाया जाने लगा। प्रसाद में डालते ही पानी अपने आप आप घी में बदल गया। इस चमत्कार से भक्त जन नतमस्तक हो गए। तभी से उनकी आस्था और विश्वास नीम करोली बाबा के प्रति बना है। नीम करोली बाबा का यह आश्रम आधुनिक जमाने का धाम है। यहां मुख्य तौर पर बजरंगबली की पूजा होती है। इस जगह का नाम कैची यहां सड़क पर दो बड़े जबरदस्त हेयरपिन बैंड (मोड़) के नाम पर पड़ा है। कैेची नैनीताल से 17 किमी दूर भुवाली से आगे अल्मोड़ा रोड पर है।

ऐसे होंगे इंतजाम 
मेले के लिए रानीखेत और अल्मोड़ा डिपो से रोजाना खासतौर पर कैंची धाम के लिए बसें चलाई जाएंगी। कैंची धाम गेट के बाहर पुलिस थाना और खोया-पाया केंद्र भी खोला जाएगा। सुरक्षा के लिए पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। जेबकतरों की धरपकड़ के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रशासन ने 14 से 16 जून तक पूरे परिसर को कटौती मुक्त रखने का ऐलान किया है। जल संस्थान 13 जून में धाम परिसर में तीन स्टैंड पोस्ट शुरू कर देगा। एक टैंकर मंदिर मुख्य गेट और दूसरा अल्मोड़ा की ओर रखा जाएगा। सफाई भवाली पालिका और नेनीताल निगम अफसर कराएंगे।

बीडीसी सदस्यों की शिकायतों व सुझावों पर दे ध्यानः सीएम 

uttrakhand news
देहरादून,11 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को बीडीसी की बैठकों में सम्मलित होकर बीडीसी सदस्यों की शिकायतों व सुझावों पर ध्यान देने को कहा है। विभागीय अधिकारी विभागीय योजनाओं के प्रभारी क्रियान्वयन के लिए पूरा होमवर्क करें। विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आम जनता को मिले। इसके लिए कारगर पहल की जाये। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिये कि वें क्षेत्र में जाकर जन समस्याओं को सुनें तथा उनका निराकरण भी सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से बीडीसी की बैठकों में प्रतिभाग करें, जो अधिकारी बीडीसी की बैठक में प्रतिभाग करने से कतराते हैं, उनकी सूची सरकार को उपलब्ध करायी जाये, ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि  सरकार ने मेरा गांव मेरा धन योजना, मेरा गांव मेरी सड़क योजना शुरू की है। इन योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। पेंशन योजनाओं का लाभ सभी को मिले इसके लिए गांव-गंाव में कैम्प लगाये जाए। वन विभाग ध्यान दे कि जंगलों में आग न लगने पाए, आग लगने के बाद प्राकृतिक जल स्रोत प्रदूषित न हो, इसके लिए पेयजल, वन, जल संस्थान, स्वजल आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। नैनीताल के अधिक से अधिक ग्रामों को निर्मल ग्राम बनाने के लिए शत प्रतिशत शौचालय से आच्छादित कर दिया जाये। समाज कल्याण की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिये कि वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के अलावा निराश्रित महिलाओं के लिए शुरू की गई पेंशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होनंे समाज कल्याण के अधिकारी केसी कफौला को निर्देश दिये कि वे समाज कल्याण योजनाओं की पेंशन योजनाओं का भुगतान आॅनलाइन खातों में करना सुनिश्चित करें। विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को उनके द्वारा जारी प्रमाण-पत्र के आधार पर ही पेंशन जारी करें। उन्होनें गौरा देवी कन्या धन योजना, हमारी कन्या हमारा परिवार तथा विधवा की पुत्री की शादी के लिए दिये जाने वाले अनुदान के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किये जाने के आदेश दिये। उन्होनें कहा कि सामान्य वर्ग के गरीब लोगों की पुत्री की शादी के अनुदान दिये जाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए संदर्भित करें। उन्होनें कहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के उत्थान तथा नशामुक्ति केन्द्रों को खोले जाने के लिए सोसाइटी एवं एनजीओ के माध्यम से संचालन करने का प्रस्ताव शासन को भिजवायें। उन्होनें बाल विकास विभाग से कहा कि गर्भवती महिलाओं को मंडुआ, काला भट्ट, व आयोडिन नमक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होनें शिक्षा महकमें के अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बे समय से गैरहाजिर चल रहे शिक्षकों को तत्काल बर्खास्त करने की कार्यवाही अमल में लायें। शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार करें। आगामी कक्षा में जाने वाले बच्चों का बौद्धिक परीक्षण अवश्य करें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि सिंगल फेस विद्युत लाइनों से दिये जा रहे लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें तथा क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को 24 घण्टे के भीतर बदले जाने तथा ढीलें तथा झूलते हुए बिजली के तारों को तत्काल दुरूस्त करने की हिदायत दी। उन्होनें लघु सिंचाई महकमें के अधिकारियों से कहा कि वह सबसे पहले क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करें। इसके लिए धनराशि नाबार्ड से दी जायेगी। श्री रावत ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह इस प्रकार की प्रजातियों के पौधों का रोपण कराये, जिससे मौन पालन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके। उन्होनें कहा कि प्रदेशभर के जंगलों में आग लगी है। वन सम्पदा क्षतिग्रस्त हो रही है। ऐसे में वन महकमें को जन सहयोग के माध्यम से वनों की आग को बुझाने एवं उसकी सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे। उन्होनें वन प्रभागों की अधिक से अधिक प्रजाति के पेडों की नर्सरी तैयार करने को भी कहा। समीक्षा बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, संसदीय सचिव एवं विधायक सरिता आर्य, अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्रयागदत्त भट्ट, सदस्य मलिन बस्ती सुधार समिति खजान पाण्डे, हरीश पुनैरू, मारूती साह, रामसिंह कैडा के अलावा आयुक्त कुमायूं एएस नयाल, डीआईजी पुष्कर सिंह सैलाल, जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी डी सैंथिल अबुदई, मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एचके गुरूरानी, जेआर गुप्ता जलसंस्थान, मुख्य अभियन्ता लोनिवि बीसी बिनवाल, संभागीय परिवहन अधिकारी एसके सिंह, जिला विकास अधिकारी अमर सिंह गुंज्याल, अपर निदेशक कृषि अंजनी कुमार उपाध्याय, सचिव झील विकास प्राधिकरण श्रीष कुमार, सलाहकार मुख्यमंत्री संजय चैधरी के अलावा बडी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

16 जून को उत्तराखण्ड ‘‘आपदा स्मृति दिवस‘‘ घोषित किया जाय

देहरादून,11 जून (निस)। उत्तराखंड के इतिहास में हमेशा एक खौफनाक याद की तरह पूरे देशवासियों के दिलो-दिमाग पर हावी है। इस दिन उत्तराखंड में आई आपदा को पूरी दुनिया में वर्तमान तक आईं आपदाओं में से एक महाआपदा कहा जाना गलत न होगा। प्रकृति के इस रौद्र रूप की चपेट में आने से पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाली चारधाम यात्रा केे दौरान राज्य ही नहीं अपितु देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से आए करीब 10 हजार श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसे में हर साल 16 जून की तारीख को असमय अपनों को छोड़ कर चले गए लोगों की याद आना स्वाभाविक है। हिमालय क्षेत्र में स्थित राज्यों में उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से सबसे अधिक संवेदनशील राज्य है। देश की आजादी के बाद हिमालयी राज्यों में अभी तक आईं सभी प्राकृतिक आपदाओं के इतिहास पर नजर डालें तो जून, 2013 की उत्तराखंड आपदा में सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान हुआ। दुनिया में कुछ जगहों पर अनायास ही किसी आपदा या अन्य कारणों से लोगों की जान जाने पर उनकी यादों को संजोए रखने के लिए हादसे की तिथि और स्थान पर बने स्मृति स्थल पर उन्हें याद किया जाता है। 26 नवम्बंर, 2008 में मुबंई में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में चवार्ड हाउस में एक म्यूजियम बनाया गया है। 9 नवम्बर 2011 को अमेरिका के न्यूयार्क में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में अमेरिका की सरकार ने एक ऐतिहासिक एजुकेशनल म्यूजियम का निर्माण किया है। इन स्थानों पर हर साल तय दिवस पर परिजन और देशवासी अपने लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचते हैं।
समाजसेवी अनूप नौटियाल ने कहा कि जून 2013 की उत्तराखंड आपदा के स्मरण और मृतकों को सम्मान देने के लिए आप मेरी निम्न दो मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने का कष्ट करेंगे। 16 जून को ‘उत्तराखंड आपदा स्मृति दिवस’ घोषित किया जाए।  उत्तराखंड 2013 आपदा में सबसे अधिक नुकसान केदारनाथ क्षेत्र में हुआ था इस लिए ‘उत्तराखंड आपदा स्मरण स्थल’ बनाए जाने के लिए गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग या केदारनाथ में कहीं पर भी स्थान चयनित किया जा सकता है। गुप्तकाशी इन स्थानों में सर्वाधिक उप्युक्त स्थान इस लिए भी कहा जा सकता है, क्योंकि इस स्थान से केदारनाथ यात्रा की शुरूआत होती है और यहां पूरे साल आवागमन जारी रहता है।

मोदी ने की देश मे नए युग की शुरूआतः शर्मा

uttrakhand news
देहरादून,11 जून (निस)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व गुजरात प्रभारी डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश में मोदी के शासन ने एक नए युग की शुरूआत की है। उनके शासनकाल में मंहगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि मोदी की विकासपरक सोच भारत को विकास के चरम तक ले जाएगी। गुरूवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मोदी के एक वर्ष के शासन काल में ही भारत तरक्की के मार्ग पर चल निकला है। दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ने लगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक साल में 18 देशों की यात्रा कर अमेरिका व चीन जैसे देशों में भारत की नीतियों का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि भारत के मेक इन इंडिया से तमाम विश्व राष्ट्र प्रभावित हुए है। योग को विश्व भर में नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के नारे को अमली जामा पहनाते हुए सामाजिक सुरक्षा के लिए तीन बीमा योजनाएं एक साथ शुरू की है। आम आदमी को जनधन योजना के माध्यम से अर्थ व्यवस्था से जोड़ा है। बेटी  बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत,नमामि गंगे जैसी अनेक योजनाएं शुरू की है। जिनका आगामी समय में देशवासियों को लाभ मिलेगा।  उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप सरकार पर नहीं लगा है। कोल ब्लाक आबंटन से एक साल में दो लाख करोड़ रूपये सरकार के खजाने में आये हैं तथा स्पेट्रम से एक लाख करोड मिले हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हर संसद सदस्य को अपनी विकास निधि से 2016 तक एक गांव को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वरोजगार और उन्नत प्रोद्योगिकी से लैस करना होगा। 2019 तक तीन गांवों को चमकाना होगा। मोदी सरकार ने आपदा पीडि़त किसानों को डेढ़ गुना मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छे दिनों की अच्छी शुरूआत है।

कार खाई में गिरने से डाक्टर की मौत,तीन गंभीर

देहरादून,11 जून (निस)। देर रात जौनपुर ब्लॉक के अंतर्गत थत्यूड़ के समीप कार के खाई में गिरने से थत्यूड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. कुलदीप नेगी ( 28 वर्ष)  की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायल थत्यूड़ अस्पताल के कर्मी हैं। जिन्हे उपचार के लिए मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर रात करीब दो बजे सीएसची से अल्टो कार नंबर यूके 07-बीई- 6485 में चिकित्सक के साथ तीन अन्य कर्मी कार से कैंप्टीफाल की तरफ को निकले। कार डॉ. नेगी स्वयं ही चला रहे थे। थत्यूड़ से करीब एक किलोमीटर आगे बिजलीघर के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ती हुई करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में डॉ. नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सवार में लैब तकनीशियन उम्मेद सिंह, नेत्र सहायक वैभव उनियाल व अन्य कर्मी जयशरण रतूड़ी बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर आसपास के ग्रामीणों के साथ ही पुलिस मौके पर पहुचीं। सभी घायलों को खाई से निकालकर मसूरी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया,जबकि मृतक डाक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  पुलिस ने बताया कि डॉ. नेगी मूल रूप से टिहरी जनपद के कीर्तिनगर के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनके परिजन अमृतसर में रह रहे हैं। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है।

ग्रामीणों ने लगाया बदरीनाथ हाईवे पर जाम

देहरादून,11 जून (निस)। मलेथा में क्रशर के खिलाफ चल रहे आंदोलन की कड़ी में गुरूवार को ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगाया। इस दौरान काफी संख्या में वाहन भी जाम में फंसे रहे। मलेथा में स्टोन क्रशर के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीण पिछले साल अगस्त माह से आंदोलन कर रहे हैं। पिछले छह जून को आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को जबरन उठाने को जब पुलिस पहुंची तो वहां खूब हंगामा भी हुआ। इसके बाद आंदोलनकारियों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों को हटाने की मांग भी अपनी मुख्य मांगों में शामिल कर दी। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आंदोलनकारियों ने बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगाया। जाम के चलते हाईवे पर यात्री भी फंसे रहे। जाम की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक जाम ग्रामीणों ने स्वंय खोल दिया।

जंगलों की आग बरपा रही कहर

अल्मोड़ा,11 जून (निस)। जंगलों की आग आसपास के इलाकों में कहर बरपा रही है।  आग से धधक रहे जंगल को बचाने के लिए महिला ने जान की बाजी लगा दी। बेकाबू लपटें गांव की सरहद पर घास के ढेर तक पहुंची तो हालात और बिगड़ गए। देखते ही देखते लपटों में झुलस जाने से उसकी मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में भोजनमाता भी बुरी तरह झुलस गई। उधर भनोली कस्बे के पास स्थित जंगल में लगी आग में लोक निर्माण विभाग का डाकबंगला राख हो गया। पहली घटना ताड़ीखेत ब्लॉक के सुदूर मोवड़ी ग्राम पंचायत के भुइना तोक की है। सिविल वन क्षेत्र नौखनी कोठार के वन क्षेत्र में दावाग्नि भड़क उठी। खालिस चीड़ के जंगल में बेतहाशा पिरूल के कारण आग तेजी से फैल गई। गत दिवस दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर लौट रही जूनियर हाईस्कूल पाली में भोजनमाता तुलसी देवी पत्नी गोपाल सिंह कड़ाकोटी ने आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को आवाज दी। इधर, मना करने के बावजूद लक्ष्मण सिंह रावत की पत्नी गीता देवी (30) जंगल की लपटें बुझाने ढलान में उतर गई। लेकिन, हवा के झोकों से और विकराल हो चुकी लपटों से घिर गई। दावानल से जूझती महिला वहां रखे करीब पांच दर्जन लुंट्टों तक पहुंची ही थी कि चीड़ के पेड़ पर रखे लुट्टे आग की चपेट में आ गए। इसी दरमियान जलता लुट्टा गीता देवी पर जा गिरा। जंगल व घास के लुंट्टों के बीच बेबस महिला आखिरकार हार गई और बुरी तरह झुलस कर दम तोड़ दिया। उसे बचाने पहुंची भोजनमाता तुलसी देवी भी चपेट में आ गई। प्रधान भजन सिंह रावत व गोपाल सिंह कड़ाकोटी ने इमरजेंसी 108 सेवा को सूचना दी। तुलसी को नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक वह करीब 25 फीसद झुलसी है। उधर रेंज अधिकारी दीवानी राम व राजस्व टीम ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों के बयान लिए।

गुलदार के हमलों से ग्रामीण दहशत में

पौड़ी,11 जून (निस)। पौड़ी जनपद में गुलदार के एक के बाद एक हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति काफी भयावह बनती जा रही है। एक अप्रैल 2014 से अब तक गुलदार दस लोगों को निवाला बना चुका है जबकि दो दर्जन लोग घायल हुए। इस सब के बीच गुलदार ढेर भी हुए और कैद भी, लेकिन राहत नहीं मिली। जनपद में वन्य जीव और मानव के बीच चला आ रहा खूनी संघर्ष थम नहीं रहा है। पोखड़ा, एकेश्वर, कल्जीखाल, थलीसैंण, कोट आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां गुलदार के आतंक से लोग साल भर से परेशान हैं। गुलदार की दहशत ऐसी कि कई बार तो इन क्षेत्रों में महिलाओं ने खेतों में कार्य ही नहीं किया तो कई बार अपने नौनिहालों को स्कूल ही नहीं भेजा। कुछ दिन पूर्व ही गुलदार द्वारा पोखड़ा क्षेत्र के वीणा मल्ली गांव में बालिका को घायल करने के बाद अभी ग्रामीण दहशत से भी नहीं उबर पाए थे कि बीते रोज एकेश्वर प्रखंड के सकिंडा गांव के दस वर्षीय रोहित को गुलदार ने निवाला बना दिया। हालांकि घटना के बाद से हरकत में आए विभाग ने यहां वन कर्मियों को भेज दिया है लेकिन लाख टके का सवाल यह है कि आखिर कब तक गुलदार इंसान की जान का दुश्मन बना रहेगा। इसका माकूल जबाव किसी के पास नहीं है।

नटराज नृत्य प्रतियोगिता 25 जून को

देहरादून,11 जून (निस)। जिले की नृत्य प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दृष्टि से वासधेय एसबी फांउडेशन एक दिवसीय नटराज नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। प्रतियोगिता का आयोजन 25 जून को नगर निगम प्रेक्षागृह में किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए तिथि 22 जून निर्धारित की गयी है। गुरूवार को परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष राघवानंद शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन के माध्यम से गरीब एवं मेधावी बच्चों को शिक्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है और शिक्षा एवं शिक्षित बच्चों के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के लिए हरसंभव कार्य किये जा रहे है और उनके हितों की रक्षा की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर लगाये जाते है और इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलता है और वहां पर उनका परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क दवाईयां वितरित की जाती है। उनका कहना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदूषण केन्द्र भी जगह-जगह स्थापित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिससे कि हमारा पर्यावरण पूर्ण रूप से स्वच्छ रहे और इसके लिए कार्य किये जो रहे है। उनका कहना है कि 25 जून को होने वाली नटराज नृत्य प्रतियोगिता दो वर्गों में विभक्त की गई है, जिसमें अंडर- 15 व उससे अधिक आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं को शामिल किया जायेगा। जिसमें एकल,युगल एवं समूह की स्पर्धायें आयोजित की जायेगी। इसके लिए एकल के लिए1300 रूपये, युगल के लिए 600 रूपये एवं समूह नृत्य के लिए 1200 रूपये निर्धारित किये गये है। उनका कहना है कि विजेताओं को 2100-2100 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

न्गर पालिका अध्यक्ष मल्ल व सभासदों में तनातनी जारी 

मसूरी,11 जून (निस)। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और सभासदों के बीच तना तनी का दौर समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है जिसके कारण मसूरी के विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है वहीं जनता को भारी नुकसान हो रहा हैं। नगर पालिका परिषद सभागार में सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा झूलाघर शहीद स्थल के समीप पार्क स्थल सौन्दर्यीकरण किये जाने को लेकर पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने विशेष बैठक का आहूत की। परन्तु जैसे ही पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल पालिका सभागार में पहंुचे वैसे ही पालिका सभासदों ने अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई विशेष बैठक में आने वाले प्रस्ताव का विरोध कर प्रस्ताव को आम बैठक में रखने को कहा। जिस पर पालिकाध्यक्ष मल्ल ने नाराजगी जाहिर करते हुए पालिका सभागार से उठ कर चले गए। उनके जाते ही मौजूद सभासद और अधिकारी भी सभागार से उठ कर चले गए। महत्वपूर्ण विशेष बैठक स्थगित हो गई। शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए एमडीडीए को एनओसी देने के लिए बुलाई गई बैठक में सभासदों ने पालिकाध्यक्ष को पत्र देकर विशेष बैठक मेे रखे जाने वाले इस प्रस्ताव की पूर्ण जानकारी के साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट से अवगत कराने का आग्रह किया व कहा कि इसे आम बैठक में रखा जाय। सभाासदों का कहना था कि पूर्व में भी पालिका द्वारा विभिन्न योजनाओं हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किये गए हैं परन्तु उन योजनाओं में निर्धारित शर्तो का क्रियान्वयन नहीं किया गया है। पालिका सभासद जसबीर कौर और शशि रावत ने पालिकाध्यक्ष पर तानाशाही करने का आरोप लगाया व कहा कि पालिकाध्यक्ष सभासदों के अधिकारों का हनन कर लोकतंात्रिक व्यवस्था की हत्या कर रहें है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और आने वाले समय में पालिकाध्यक्ष द्वारा वन मेन शो के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। पूर्व में भी जैन धर्मशाला, शगुन, एक्वेरियम, कंपनीबाग और हाल ही में ईको शुल्क पर अनापत्ति ली गई लेकिन आज तक इसमें कुछ नहीं किया गया। पालिका सभासद जसबीर कौर और शशि रावत ने बताया कि पालिकाध्यक्ष की मनमानी के कारण अधिकतर सभासद परेशान हैं ना तो सभासदांे को नगर पालिका में सम्मान दिया जाता है और ना ही उनकी सुनी जाती है। उन्हांेने कहा कि वह भी जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं और उनको भी जनता को जबाब देना होता है ऐसे में पालिका अध्यक्ष द्वारा चलाई जा रही डिक्टेरशिप के कारण सभासदो के अधिकारों का हनन हो रहा है जो बर्दाश्त नही किया  जायेगा। उन्हांेने कहा कि अगर समय रहते पालिकाध्यक्ष द्वारा अपना स्वाभाव नहीं बदला गया तो उनके खिलाफ जल्द उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मामले में पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने कहा कि वह मसूरी के विकास के लिये लगातार कार्य कर रहे हंै परन्तु सभासदांे का साथ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सभासदों द्वारा उनपर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैंे और जल्द ही एक सप्ताह के भीतर वह कुछ सभासदों का कच्चा चिट्टा जनता के सामने खोलेगें। विशेष बैठक में विरोध प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले सभासदों में रमेश भंडारी, विनोद सेमवाल, अनुज गुप्ता, जसबीर कौर, बीना पंवार, शशि रावत, रामी देवी हैं वहीं बैठक में सभासद विरेंद्र रावत मनोनीत सभासद रामप्रसाद कवि, अरविंद सोनकर, हरभजन ठुकराल, उमेश वैश्य आदि मौजूद थे।

कांग्रेस सरकार से जनता का मोह भंगः जाजू

रूद्रपुर,11 जून (निस)। रूद्रपुर के स्थानीय होटल में भाजपा महासंपर्क अभियान की कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें पहुचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में उत्तराखण्ड प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी उन्होनेे कहा कि उत्तराखण्ड में केदारनाथ त्रासदी के बाद आपदा राहत में हुये घोटाले से जनभावनायें आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आपदा में केन्द्र व जनता से मिले साढ़े चार सौ करोड़ रूपये का घपला किया है। जिसका आरटीआई से खुलासा हो चुका है।प्रदेश की जनता कांग्रेस की घोटाले वाली सरकार को अच्छी तरह जान चुकी है । काशीपुर रोड स्थित एक होटल में भाजपा संपर्क अभियान की कार्यशाला का शुभारंभ उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताआंे द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्यापर्ण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार ने कार्यकर्ताआंे को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में महासंपर्क अभियान की शुरूआत हो चुकी है इसी अभियान के तहत उत्तराखण्ड में भी महासंपर्क अभियान शुरू हो चुका है उन्होने बूथ पालक बीएलओ एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिस काॅल के द्वारा जिन लोगों को सदस्य बनाया गया है प्रत्येक बूथ पालक, बीएलओ एवं अन्य कार्यकर्ता इस अभियान के तहत उनके घर-घर तक जाऐंगे और उनका एक फार्म भरेंगे और भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में उनको विस्तार से समझाऐंगे इसी तरह की अनेक जानकारियाॅ उन्होने कार्यकर्ताओं को दी उन्होने कहा कि इस महासंपर्क अभियान में प्रत्येक जन प्रतिनिधि अपने बूथ पर बूथ पालक, बीएलओ एवं कार्यकर्ताओं की हर संभव मदद करेंगे। वही कार्यक्रम को नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक राजेश शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चतुवेर्दी एवं रूद्रपुर की मेयर सोनी कोली ने भी सम्बोधित किया ।  इस दौरान  जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता,भारत भूषण चुघ,  सुरेश परिहार, शिव अरोरा,अनिल चैहान, सत्य प्रकाश चैहान ,तरूण दत्ता,सुरेश कोली, विजय पफुटेला, पिन्टू पाल,सुशील चैहान, राकेश सिहं सहित तमाम भाजपाई मौजूद थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जून)

$
0
0
उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण

vidisha news
स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार और अन्य के द्वारा गुरूवार की प्रातः सुभाषनगर में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय कार्डधारियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने मौके पर अतिरिक्त तहसीलदार श्री ओझा को शासकीय उचित मूल्य दुकान के स्टाॅक निरीक्षण के लिए अधिकृत किया। श्री ओझा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुभाषनगर में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में चार-चार क्ंिवटल गेहूं एवं मक्का का स्टाॅक के अनुसार भण्डारण नही पाया गया। वही दुकान में इलेक्ट्राॅनिक कांटा, मूल्य प्रदर्शन सूची नही पाए जाने पर सेल्समेन चन्दन सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जून)

$
0
0
स्व बापुसिह डामोर की प्रतिमा का हुआ अनावरण

jhabua news
पारा--गुरूवार को क्षेत्र के विकास पुरूष आदीवसीयो के मसीहा व तलाव वाला बाबा के नाम से जाने जानेवाले पुर्व सहकारीता राज्यमंत्री स्व बापुसिह डामोर की प्रतिमा के साथ साथ उनकी पत्नि बालीबाई डामोर की प्रतिमा का अनावरण उनके गृह नगर रामा ब्लाक के पिथनपुर ग्राम मे बस स्टेण्ड पर दोपहर मे पुर्व केन्द्रीय मंत्री कांतीलाल भुरीया राजस्थान के विघायक महेन्द्रसिह मालवीया ने किया। प््रातिमा अनावरण के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भुरीया ने एक महती जनसभा को संबोधित करते हूए कहा की बापुसिह ने जो काम किए हे उसके मुकाबले मे क्षेत्र मे आजतक कोई काम नही हुआ सही मायने वे आदीवासी भाईयो के मसीहा थे।श्री भुरीया ने अपने उदभोदन मे यह भी कहा की पुत्र दो प्रकार के होते हे एक सुपुत्र व दुसरा कुपुत्र बापुसिह जी ने सुपुत्र पेदा किए हे जो उनकी पंरमपरा को आगे बढा रहे हे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे राजस्थान के विधायक ने कहा की यदी सरकार मे आरक्षण नही होता मे व भुरीया जी जेसे नेता आज बेल चला रहे होतें। मे उस माटी से आता हु जहा से कांग्रेसी आदीवसी भाईयो ने आजादी की लडाई मे अपने प्राणो को न्योछावर कर दिया करिब डेढ हजार आदीवासीयो को अंग्रेजो भुन दिया था उसके बाद भी भाजपा वाले कहते हे कि आजादी मे आदीवासीयो का क्या योगदान हे। आज देश की जो तरक्की हुई हे वह कांग्रेस के 60 साल की कडी मेहनत का परिणाम हे। इस अवसर पर मुजिब कुरेशी,कलावती भुरीया,विरसिह भुरीया,बबलु अग्नीहोत्री, प्रकाश राॅेका, रूपसिह डामोर, डाॅ विक्रांत भूरीया ने भी संबोधित किया व बापुसिह जी द्वारा किए विकास कार्यो की प्रसंसाकरी। कार्यक्रम का संचालन सलेल पठान ने किया व आभार बापुसिह के पुत्र कोमल सिह डामोर ने किया। इस अवसर केमता भाई डामोर,कलमसिह डामोर, राकेश कटारा जोगडीया निनामा रशीद कुरेशी,कालुसिह वसुनिया,सुरेश पचाया,दीलप डावर सहीत कांग्रेस के सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

योग के नाम पर भाजपा सरकार कर रही है अपनी मार्केटिंग- कांग्रेस ने लगाया आरोप

झाबुआ---आगामी 21 जून को भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं प्रदेष सरकार द्वारा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पूरी सरकारी मषिनरी का दुरूपयोग किया जारहा है । भाजपा के नेतागण इस योग दिवस को लेकर अधिकारियों से सांठगांठ करके उपर से आइ्र राषि की बंदरबाट करने में जुटे हुए है । योग दिवस को लेकर स्कूली बच्चों के पढाई के समय को बर्बाद किया जा रहा है तथा सरकारी कर्मचारियों, षिक्षकों आदि को प्रषिक्षण देने के ेनाम पर सरकारी धन एवं जनता की गाढी कमाई को बर्बाद करने का काम हो रहा है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्रीकलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने लगाते हुए कहा है कि इस आदिवासी अंचल में गरीब लोग भूख की कगार पर बैठे हुए है, पीने का पानी नही मिल रहा है, रोजगार का अभाव है,  रोजमर्रा की चिजे नही मिल पारही है, महंगाई से सभी त्रस्त है, लोगो के स्वास्थ्य एवं षिक्षा पर ध्यान नही दिया जारहा हे ऐसे में योग के नाम पर भूखें एवं पीडित लोगों से योग करवाना कहां तक उचित है स्वयं भाजपा अपने गिरेबान मे झांक कर देखें । पहले ही स्वच्छता के नाम पर जनता की करोडो की गाढी कमाई का दुरूपयोग किया जाचुका है। तथा वर्तमान में हालात यह है कि गंदगी से जिले के शहर एवं कस्बे सराबोर है। जिला मुख्यालय के हर गली मोहल्लों नालियों में सहज रूप  से गंदगी का आलम विद्यमान है ।ऐसे में मध्यप्रदेष एवं केन्द्र सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये ऐसे हथकंडे अपना कर लोगो का ध्यान बांटने का काम कर रही है । यहां का आदिवासी एवं किसान पहले से ही मेहनत मजदूरी करके स्वयं योग कर लेता हे फिर ऐसे में योग के नाम पर बडे बडे आयोजन कर क्या अपने बा्रंड एम्बेसेडर बाबा रामदेव जेसे लोगों को खुष करने में लगी हुई है । मुख्यमंत्री  विडियों कांफ्रेसिंग के नाम पर अधिकारियों पर दबाव डालने का काम कर रहे है जबकि उन्होने जिले में खाद बिज एवं दवाइ्रयों के बारे में जानकारी नही ले रहे हे । कांग्रेस नेताओं ने योग के नाम पर इसे ढकोसला बताते हुए ऐसे आयोजन पर लगाम कसने की बात की हैे तथा इस तरह के आयोजन से न तो जनता का भला होगा और ना ही देष एवं प्रदेष का भला होगा । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा योग दिवस एवं स्वच्छता के नाम पर  मार्केटिंग करने में लगी हुई है जिसे बर्दास्त नही किया जावेगा । जनता के साथ मुखर होकर कांग्रेस जनता की भलाई के लिये सडकों पर लडाई लडेगी ।

बालविवाह रोकने के लिए स्व जागरूकता जरूरी
     
jhabua news
झाबुआ---महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्डफण्ड इंडिया द्वारा संयुक्त बैठक का आयोजन ग्राम पिपल्या में किया गया जो कि चाइल्डफण्ड इंडिया के “अनमोल जीवन” बाल विवाह रोको अभियान के बारे मे जानकारी देते हुए क्षैत्रीय प्रबंधक सैमुल राजु द्वारा बताया गया कि, ‘‘अनमोल जीवन अभियान’’ संस्था द्वारा धार, झाबुआ एवं आलीराजपुर के पाॅंच विकासखण्डो मे चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कम उम्र मे शादी से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे मे लोगो को जागरूक करना एवं यह सुनिश्चित करना की लड़के की शादी 21 वर्ष पश्चात एवं लड़की की 18 वर्ष के बाद ही करनी चाहिए। बाल विवाह रोको अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर एस जमरा, जिला महिला सश्क्तिकरण अधिकारी श्री बघेल जी एवं रूपाली जैन उपस्थित हुए श्री जमराजी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहाँ कि ”बाल विवाह रोकने में शिक्षा का महत्वपुर्ण योगदान हो सकता है हमें चाहिए कि हम समुदाय में अपने बेटे - बेटी को शिक्षा दिलाए और उनका सहीं उम्र  में विवाह करे।”उन्हाने शासन के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की भी जानकारी ग्रामिणो को प्रदान की।श्री बघेलजी ने कहा कि “ग्रामिण स्वयं दृढ़ निश्चय कर ले हम हमारे गँाव में एक भी बाल विवाह नहीं होने देंगे तो हम बाल विवाह को रोकने में सफल हो सकते है उन्होने कहाँ कि विवाह में व्यर्थ के खर्च पर भी रोक लगाना चाहिए आवश्यकता पड़ने पर ही खर्च किया जाना चाहिए।” रूपाली जैन ने कहाँ कि ”बाल विवाह रोकने के लिए स्व जागरूकता एवं सम्मिलित प्रयास का होना अत्यन्त आवश्यक है बिना सम्मिलित प्रयास के हम बाल विवाह को नहीं रोक पायंेगे।“ कार्यक्रम का संचालन चाइल्डफण्ड इंडिया के कार्यक्रम समन्वयक शैलेन्द्र सोलंकी ने किया और आभार मोहन तोमर ने माना।

खेती लाभ का धंधा बने इसके लिये विभाग समन्वित प्रयास करे
  • प्रमुख सचिव ने की कृषि महोत्सव की समीक्षा 

jhabua news
झाबुआ---जिले में चल रहे कृषि महोत्सव में किये जा रहे किसान हितैषी कार्यो की समीक्षा आज 11 जून को जिले के लिए नियुक्त प्रभारी सचिव कृषि महोत्सव एवं प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग श्री संजय कुमार सिंह ने की।

पिछले वर्ष व इस वर्ष में क्या अंतर है
समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव श्री सिंह ने पूछा कि पिछले वर्ष व इस वर्ष के कृर्षि महोत्सव में क्या अंतर है। उप संचालक कृषि ने बताया कि इस वर्ष रथ में हर ब्लाक के एक प्रगतिशील कृषक को भी कृषि क्रांति रथ में बैठाया गया है। जो कि कृषि वैज्ञानिक एवं किसानो के बीच तकनीको को पहुचाने में आने वाली भाषाई समस्या का समाधान करता है। इस बार किसानो की जमीन के नमूने लिये जा रहे है एवं किसानो को साॅइल हेल्थ कार्ड दिये जायेगे। प्रमुख सचिव ने बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ से दुधारू गायों की नस्लो की जानकारी ली एवं किसानो को पशुपालन के सही तरीको की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करने के कार्य करने के लिए निर्देशित किया। प्रमुख सचिव श्री सिंह ने निर्देश दिये कि कृषि क्रांति रथ के साथ स्वच्छ भारत अभियान, स्कूल चले अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना संबंधी लाभ भी हितग्राहियों को दिया जाये एवं इनका व्यापक प्र्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में कृषि महोत्सव की जानकारी एवं उददेश्य के बारे में कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने बताया। बैठक में डीएफओ श्री उचाडिया सीईओ जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित एसडी एम एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कृषि मेले की अब तक की उपलब्धि की जानकारी पावर पाईट के माध्यम से उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण श्री त्रिवेदी ने दी। प्रमुख सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि खेती लाभ का धंधा बने इसके लिये सभी विभाग मिलकर प्रयास करे कृषि उद्यानिकी पशु पालन सहकारिता विभाग एवं बैंक एक साथ मिलकर किसान को हितग्राहियों मूलक योजनाओं का लाभ दे। ताकि उसका विकास हो सके।

एक माह के लिए नेस्ले मैगी नूडल्स विक्रम प्रतिबंधित

झाबुआ---आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक खाद्य औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 30 (2) (ए) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए लोक स्वास्थ्य के हित में नेस्ले मैंगी नूडल्स के समस्त उत्पादों के वितरण और विक्रय को एक माह की अवधि के लिए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित किया गया है। झाबुआ जिले में भी नेस्ले मैंगी नूडल्स एक माह की अवधि के लिए प्रतिबंधित रहेगी।

योग दिवस के संबंध में 12 जून को सी.एम लेगे विडियो कांफ्रेस

झाबुआ ---प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री म.प्र.शासन के द्वारा 12 जून को प्रातः 9.30 बजे विडियो कांफ्रसिंग की जावेगी जिसमें जिले के समस्त जनप्रतिनिधिगण सांसद,विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगरपालिका, नगर पंचायत/जनपद पंचायत के अध्यक्ष सम्मिलित होगे। जनप्रतिनिधियों को विडियों कांफ्रेसिंग में सम्मिलित होने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ पत्र जारी किया गया है।

नरसुबेन की एंजीयोग्राफी के लिये एक लाख 38 हजार स्वीकृत

झाबुआ---म0प्र0 राज्य बीमारी सहायता योजना अंतर्गत कुमारी नरसुबेन पिता धन्ना हटिला उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुशलपुरा तहसील राणापुर जिला झाबुआ के एम.व्ही.आर एवं एंजीयोग्राफी करवाने के लिए 38 हजार 500 रूपये स्वीकृत किये गये है। इलाज के लिए राशि बैकर्स हार्ट हास्पिटल ओल्ड पडरा रोड वडोदरा-15 गुजरात को दी गई है।

अत्याचार अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरणो की राहत राशि सीधे बैंक खाते में जमा होगी

झाबुआ---अत्याचार अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरणो में हितग्राहियों को दी जाने वाली राहत राशि अब उनके बैंक खाते में कोषालय द्वारा ई. ट्रांसफर की जाएगी। उक्त जानकारी जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा दी गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने डी एस पी अजाक को प्रकरण के साथ में बैंक पास की फोटोकाॅपी देने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बैठक में प्रकरणो की समीक्षा के दौरान यह पाया कि कुल 17 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। कुल 17, में से 9 में अपराधी बरी हो गये है कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने डीएसपी अजाक को निर्देश दिये कि भविष्य में प्रकरण मजबूती के साथ प्रस्तुत करे ताकि आरोपी को सजा हो सके। बैठक आज 11 जून को कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सीएमएच ओ डाॅ. अरूण कुमार शर्मा, डीएसपी अजाक श्री आर.आर. अवास्या सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

शौचालय निर्माण कार्य नहीं करवाने पर 5 शिक्षकों पर होगी एफआईआर
  • सब इंजीनियर विजय सोलंकी को जारी होगा सेवा समाप्ति का नोटिस

jhabua news
झाबुआ---स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शत-प्रतिशत स्कूलों में शौचालय निर्माण करवाया जाना है। इसके लिए जिले के शौचालय विहिन स्कूलों में शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने विगत 10 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सब इंजीनियरवार की एवं कार्य के प्रति लापरवाह सब इंजीनियरों पर नाराजगी जाहिर की। जिन शाला प्रबंधन समिति के सचिव शिक्षकों द्वारा राशि आहरण कर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं डीपीसी को कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया। काम के प्रति लापरवाह सब इंजीनियर श्री विजय सोलंकी की सेवा समाप्ति की कार्यवाही के लिए डीपीसी को निर्देशित किया।

इन पर होगी कार्यवाही
शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही के लिए श्री सवेसिंह भूरिया गुरूजी प्रा.शा.भूरिया फलिया वगईबडी रानापुर, श्री अनसिंह कटारा गुरूजी नवीन.प्रा.शा.झावलिया पेटलावद, श्री रमेश भूरिया सहायक शिक्षक नवीन.प्रा.शा.महुडाखों पेटलावद, श्री मोहनसिंह बारिया सहायक अध्यापक नेवा फलिया वागलावाट रामा एवं श्री भारतसिंह परमार सहायक अध्यापक प्रा.वि.चुलिया बडी रानापुर को राशि आहरण कर कार्य प्रारंभ नहीं करने पर निलंबित कर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने डीपीसी को निर्देशित किया। श्री बालुसिंह वाखला संविदा शिक्षक प्रा.शा.डामरा फ.बुधाशाला रानापुर, श्री कमलंिसह निनामा सहायक अध्यापक न.प्रा.शा.जसोदा हिरजी रामा, श्री सूरसिंह हटिला सहायक अध्यापक न.प्रा.शा.आंगनवाडी फलिया रामा, श्री रामसिंह मोहनिया सहायक अध्यापक प्रा.शा. माछलिया रामा, श्रीमती माधुरी मेडा प्रधान पाठक मा.शा.सेमलिया बडा झाबुआ, को छत स्तर के उपरांत कार्य बन्द होने एवं निर्माण कार्य को अधूरा एवं घटिया स्तर का करवाने पर शोकाज नोटिश जारी करने के निर्देश दिये।

योग दिवस में जनप्रतिनिधि भी होगे शामिल
21 जून को समस्त शालाओं में विश्व योग दिवस मनाया जावेगा। इसमें कक्षा 7 वी से कक्षा 12 वी तक के बच्चों को सम्मिलित करने विश्व योग दिवस में अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित करने एवं किस संस्था में कौन जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर योग करवायेगे इसकी रूप रेखा बनाने के लिए बीईओ/बीआरसीसी को कलेक्टर ने निर्देशित किया।

16 को मनेगा प्रवेशात्सव
इस वर्ष स्कूल चलें हम अभियान को जन आंदोलन के रूप में आयोजित किया जाना है। स्कूल चलें हम अभियान का द्वितीय चरण 16 जून से प्रारंभ किया जावेगा। स्कूल चले हम अभियान 2015 द्वितीय चरण की कार्यवाही गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार संपन्न करवाने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बैठक में दिये। स्कूल चले हम अभियान  2015 के द्वितीय चरण में 14 आयुवर्ग तक के शत-प्रतिशत बच्चों का शालाओं में प्रवेश एवं डाटा एंट्री मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार समय सीमा करने के निर्देश दिये।
प्रथम लक्ष्यः- 6 से 14 आयु वर्ग के शतप्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाना एवं उनका नियमित तथा निरंतर अध्ययनरत रहना सुनिश्चित करना। 

द्वितीय लक्ष्यः- 6 से 14 आयुवर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों का नियत प्रणाली में अभिलेख संधारित होना सुनिश्चित करना।

तृतीय लक्ष्यः- स्कूल में प्रवेशित बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्घ होना सुनिश्चित करना। 

0755-2570000 पर मिस्ड काल कर बने मोटिवेटर
स्कूल चले हम अभियान में मोटिवेटर का पंजीयन दूरभाष नं0 0755-2570000 पर मिस्ड काॅल करके किया जा सकता है। इस हेतु अधिक से अधिक जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, गांव के सरपंच, तडवी, शासकीय कर्मचारी, एन जी ओ को प्रेरित कर जोडा जावे। बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जाति प्रमाण-पत्र का कार्य 88 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कार्य को शत-प्रतिशत शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। बैठक में कलेक्टर श्रीतति गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन छात्रावासों एवं स्कूलों में बारिश के दिनों में एपरोच रोड नहीं है। उन छात्रावासों एवं स्कूलों के सी.सी.रोड, बनवाये। जहां फर्निचर एवं अन्य सामग्री नहीं है वहाॅ सामाग्री हेतु मांग पत्र भेजे। जिन संकुलो में ठेकेदारो का भुगतान बकाया है। संकुल प्राचार्य 07 दिवस में भुगतान करना सुनिश्चित करे। बैठक में शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान श्री कलमसिंह निनामा सहायक अध्यापक न0प्रा0शा0 जसोदा हिरजी, श्री सुरसिंह हटिला सहायक अध्यापक आंगनवाडी फलिया गुलाबपुरा तथा श्री रामसिंह मोहनिया सहायक अध्यापक प्रा0शा0 माछलिया को शौचालय निर्माण में घटिया कार्य करने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रकरण बनाये जाकर इनके विरूद्ध प्रथम रिर्पोट दर्ज कराने के निर्देश कलेक्टर ने डीपीसी को दिये गये। इन शिक्षकों को शीघ््रा निलंबित किये जाने के निर्देश दिये गये।

आगे बढने की इच्छा रखे उद्योग लगाकर व्यावसाय करे-सीईओ जिला पंचायत
  • युवा उद्यमियो की कार्यशाला संपन्न

jhabua news
झाबुआ---शासन द्वारा युवा उद्यामियों को आगे बढाने के लिए मुख्य मंत्री युवा उद्यमी एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ की है। आप आगे बढने की इच्छा रखे बैंक में सफलता का कान्फिडेन्स लेकर जाये ऋण ले। हम अधिकारी सब प्रशासनिक सहयोग आपकों करेगे। आप ऋण ले उससे उद्योग स्थापित करे। बैंक लोन की किश्तें भी समय-समय पर चुकाये ताकि आप सफल उद्यम स्थापित कर पाये। स्वयं का समाज का प्रदेश का एवं देश के विकास में अपना सहयोग दे पाये। उक्त वक्तव्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने युवा उद्यमियो की कार्यशाला में व्यक्त किये। कार्यशाला में एलडीएम श्री प्रीतेष पाण्डे ने बैंक लोन संबंधी जानकारी दी एवं सभी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बीमा करवाने के लिए निर्देशित किया। महाप्रबंधक उद्योग श्री मोरे ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी दी। शासन की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में अब रोजगार स्थापित करने के लिए 1 करोड रूपये तक का लोन मिलेगा जिसमें शासन द्वारा 15 प्रतिशत एवं अधिकतम 12 लाख रूपये तक सब्सिडी दी जाएगी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 10 लाख तक का लोन एवं शासन से एस सी, एस टी, ओबीसी अल्पसंख्यक को 30 प्रतिशत एवं अधिकतम 2 लाख रूपये सब्सिडी एवं सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत एवं अधिकतम 1 लाख रूपये तक सब्सिडी दी जाएगी। दोनो ही योजनाओं में लोन 5 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। कार्यशाला में युवा उद्यमी उपस्थित थे।

पशु क्रूरता का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- आरोपी बादू पिता मनसुख मुणिया, निवासी खांदन काकनवानी के द्वारा टेम्पो क्र0 एम0पी0-45-एमए-4090 में ठूंस-ठूंस कर क्रुरतापूर्वक 01 बैल एक केडा कुल किमती 85,000/-रूपये का, वध हेतु गुजरात तरफ ले जाते थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 230/15, धारा 4,6,9 गौवंश अधि0, 11-घ पशु क्रुरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी कमलेश पिता मोहन बारिया, उम्र 23 वर्ष निवासी सेमलिया एवं अन्य-03 के द्वारा पिक-अप क्र0 एम0पी0-43-जी-1679 व एम0पी0-04-जीए-6966 पिकअप में ठूंस-ठूंस कर क्रुरतापूर्वक 06 बैल, 02 केडे भरकर ले जाते थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा गिर0 किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 231/15 धारा 4,6,9 गौवंश अधि0,11-घ पशु क्रुरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चाकु दीखाकर किया अपहरण व बलात्कार 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह मजदूरी के बाद खडी थी। आरोपी भीमा पिता जीवा डामोर, निवासी बामनसेमलिया, मो0सा0 पर आया व चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर जबरन गुजरात ले जाकर रोजाना बलात्कार किया, फरि0 मौका पाकर भाग कर आई। प्र्रकरण में कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 401/15, धारा 363,366,376,506 भादवि एवं 3/4 लै0अप0बा0संर0 अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट का प्रकरण पंजीबद्व 

झाबुआ--- फरियादी राजेन्द्र पिता इन्दरसिंह चैहान, उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम ढाबला सोनकच्छ देवास ने बताया कि वह उज्जैन से बारात थांदला लेकर आया था। अपनी टवेरा गाडी से साथियों के साथ शौच हेतु नदी के पास रूका था। अज्ञात 4-5 बदमाश मो0सा0 पर आये व मारपीट कर फरि0 से 02 मोबाईल सीम नंबर75809-80549-88279-62470, 90094-99565 एवं 02 अंगूठी एटीएम कार्ड आधार कार्ड महेन्द्र का मोबाईल 01, नगदी 700/-रूपये व राजू से 01 मोबाईल 800/-रूपये नगद छीनकर भाग गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 167/2015 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत
        
झाबुआ--- फरियादी जुवान सिंह पिता छगन, उम्र 40 वर्ष निवासी ढोल्यावाट ने बताया कि माधु पिता छगन, उम्र 30 वर्ष निवासी ढोल्यावाट की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। थाना रानापुर में मर्ग क्र0 26/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिहार : तब कैसे लोग दाल-रोटी खाओं और प्रभु का गुनगान करेंगे?

$
0
0
  • इसका असर आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेक होम राशन पर भी 
  • कम मात्रा में ही गर्भवर्ती, प्रसूति,कुपोषित आदि को दाल उपलब्ध

bihar-food-grain-rate
गया।अब देश-प्रदेश में यह हाल हो गया है, कि लोग फिल्मी गीत भी गा नहीं सक रहे हैं। दाल-रोटी खाओं और प्रभु का गुनगान गाओं। कारण कि रोटी के साथ दाल नहीं मिल पा रहा है। दाल की कीमत में प्रत्याशित बढ़ोत्तरी हो गयी है। इस समय उड़द दाल 119 रू.,अरहर दाल 115, मूंग दाल 114, मसूर दाल 95 रू. बिक रहा है। 80 रू. किलोग्राम मसूर दाल मिल रहा था। इसमें 15 रू. का उछाल आ गया है। अभी 95 रू.प्रति किलोग्राम मिल रहा है। 

दाल की कीमतों में उछाल होने से सब्जियों की कीमत भी आसमान चढ़ गयी है। इसको लेकर एनडीए सरकार परेशान है। हाँ, पीएम मोदी भी चिंतित हो गए हैं। इसके आलोक में केन्द्र सरकार ने दाल का आयात करने के बारे में सोचने लगी है।वहीं केन्द्र और राज्य सरकार को चाहिए कि जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।इस तरह की कार्रवाई जनहित में होगी।मुनाफाखोरी करने वाले भी हाथ की सफाई करने लगे हैं। एक नमूना के तौर पर बताया जा रहा है कि 25 किलोग्राम 777 नामक चावल की कीमत आठ सौ बताया गया। बाद में उसे 775 सौ में देने पर राजी हो गया। 

बताते चले कि केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा कुपोषण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जब कुपोषित बच्चों को भोजन में प्रोटीन नहीं मिलेगा तो किस तरह से कुपोषण मुक्त अभियान सफल हो पाएगा। दाल में ही प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेक होम राशन में गर्भवर्ती, प्रसूति,कुपोषित आदि को चावल के साथ दाल वितरित किया जाता है। दाल में बढ़ती कीमत का असर टेक होम राशन पर भी पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका के द्वारा टेक होम राशन पाने वाले लाभान्वितों को कम मात्रा में दाल उपलब्ध कराया जाता है। इसका मतलब हरेक क्षेत्र में बढ़ती दाल की कीमत का असर देखने को मिल रहा है। 

बिहार सरकार के द्वारा डी.आई.आर. और मीसा वालों को किया सम्मान

$
0
0
  • सी0एल0 ए0 एक्ट- 1942 वालों किया अपमान
  • 41 साल के बाद भी समान उद्देश्यधारकों को सम्मानित नहीं कर सकी सरकार

bihar map
गया। ऐतिहासिक गाँधी मैदान में संपूर्ण क्रांति का नारा 5 जून 1974 को लोकनायक जय प्रकाश जी ने दिया था।मौके पर भ्रष्ट काँग्रेसी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान विद्यार्थियों से किया था।अपना स्कूल एवं काॅलेज को परित्याग कर दें।बिहार विधान सभा के माननीय सदस्यों विधान सभा में हेलने नहीं दें। उनसे इस्तीफा देने की माँग करें। ऐसा करके जेल भरो अभियान को सफल बनाएं।लोकनायक की ललकार पर स्कूल एवं काॅलेज छोड़कर विद्यार्थीगण जेल जाने लगे। 

सूबे के 38 जिले के सत्याग्रही जेल जाने लगे। इनको धारा 143ए 188ए 341ए आई.पी.सी.,सी0 एल0 ए0 एक्ट-1942 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।फिलवत डी. आई. आर. और मीसा के तहत जेल जाने वाले 12 सौ लोगों को जे. पी. सेनानियों का चयन करके सम्मानित किया जा रहा है। वहीं रने के लिये कर लिया गया है।वहीं सी0 एल0 ए0 एक्ट-1942 के तहत जेल जाने वालों को अपमानित किया जा रहा है। सरकार की दोरंगी नीति से आज भी सी.एल.ए. एक्ट-1942 वाले परेशान हैं।

बताते चले कि 1974 में जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में चलाये गये आंदोलन के दौरान शहीदों के आश्रितों/घायलों एवं जेल जाने वालों को सम्मानित करने हेतु गठित मंत्रियों के समूह की दिनांक 01.10.2007 में ही बैठक की गयी। इस बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। वहीं लोकनायक जय प्रकाश के नेतृत्व में चलाये गये आंदोलन के दौरान 18.03.074 से 21.03.077 तक राज्य के काराओं में मीसा एवं डी0आई0आर0 में संसीमित राजनैतिक बंदियों का स्पष्ट प्रतिवेदन कारा महानिरीक्षक को शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया। इस प्रतिवेदन के आलोक में इस तथ्य का भी सत्यापन कर लेने की हिदायत दी गयी कि एक ही कैदी उक्त अवधि में कई काराओं में रखे गये थे ऐसे राजनीतिक कैदियों की गणना एक ही बार होनी चाहिए।

बैठक में यह भी कहा गया कि सी0एल0ए0 में कुछ राजनैतिक बंदी संभवत बंद हुए थे ऐसे राजनैतिक बंदियों की सूची भी काराओं से प्राप्त कर ली जाए। ऐसे राजनैतिक बंदियों के पक्ष में स्पष्ट आदेश निर्गत नहीं किया गया। केवल जोर मीसा एवं डी0आई0आर0 को ही दिया गया । मीसा एवं डी0आई0आर0 में राजनैतिक एवं अपराधी दोनों कोटि के लोग उक्त अवधि में काराओं में बंद किये गये थे। प्रतिवेदन में सिर्फ राजनैतिक कैदियों को ही समाविष्ट किया जाय। झारखंड से भी वाछित कोटि का प्रतिवेदन कारा महानिरीक्षक बिहार, कारा निरीक्षक झारखंड से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराए। उक्त अवधि में संदर्भगत आंदोलन में पुलिस फायरिंग में कुछ लोगों की मृत्यु हुई थी और कुछ घायल हुए थे। ऐसे मृत एवं घायल होने के कारण अपंग व्यक्तियों की विवरणी भी प्राप्त करनी होगी। उक्त अवधि में मीसा में बंद व्यक्यिों का प्रतिवेदन गृह प्रतिवेदन गृह विभाग में उपलब्ध होना चाहिए। यह प्रतिवेदन चिन्हित कर उपलब्ध करायी जाय। 1977 में इस आंदोलन के वारदातों की जांच हेतु शाह आयोग का गठन किया गया था इस आयोग का प्रतिवेदन भी उपलब्ध कर लिया जाय। विस्तृत रूप से विर्मशोपरांत यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधित आंदोलन के दौरा मीसा एवं डी0आई0आर0 में बंद किये गये राजनैतिक केैदी, संदर्भगत अवधि में इस कोटि के जेल मे मृत कैदी/पुलिस फायरिंग में मारे गये लोगों , घायल एवं अपंग लोगों को सम्मानित करने के लिए उनसे /उनके आश्रितों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र एक समय सीमा निर्धारित कर मांगी जाय। 

सन् चैहतर के जाबाज सिपाहियों में आक्रोश व्याप्त है। उनका परिवार और समाज में दोयम दर्जा का रूतबा हो गया है। सभी जगहों से 41 वर्षों से जगहंसाई की सामना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश सरकार से आग्रह किया गया है कि सी0एल0ए0 एक्ट 1942 को भी जेपी पेंशन देकर सम्मानित करें। 

बिहार : पंचायत तकनीकी सहायक संघ, के बैनर तले चार सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश

$
0
0
kaimoor-news-bihar
कैमूर। बिहार में संविदा पर बहाल कर्मी आंदोलन के मूड में हैं। राजधानी पटना में बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं। इनका इकलौता माँग है कि सरकार पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव के पद पर पदोन्नत कर दें। वहीं राज्य स्थायी पंचायत तकनीकी सहायक संघ,बिहार के नेतृत्व में चार सूत्री मांगों को लेकर 10 जून 2015 से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। आज द्वितीय दिन है। 

इसके पहले जिला पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा,भभुआ( कैमूर) को 3 जून 2015 को तारकेश्वर सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार विनय बहादूर तिवारी का हस्ताक्षरयुक्त पत्रांक 01 के माध्यम से जानकारी दी गयी। हमलोग पंचायत तकनीकी सहायक संघ,जिला इकाई-कैमूर अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाएंगे।इस बाबत तारकेश्वर सिंह कहते हैं कि बाजाप्ता 4 जून 2015 कार्यालय में पत्र देकर प्राप्ति पत्र प्राप्त कर लिए। इस ओर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर हमलोग सामूहिक अवकाश पर चले गए। 

विजय कुमार कहते हैं कि हमलोगों की चार सूत्री माँग है। अव्वल योग्यता के अनुरूप स्थायी समायोजन किया जाय।समय पर मानदेय का भुगतान किया जाय। अन्य कल्याणकारी सरकारी योजनाओं जैसे इपीएम चिकित्सा बीमा कराना का समुचित लाभ दिया जाय। जांच सुधारात्मक और भयादोहन मुक्त हो। अब देखना है कि चुनावी मौसम में सरकार के द्वारा क्या कदम उठाया जा रहा है?यह तो आने वाले कल में ही पता चल सकेगा।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images