Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जून)

$
0
0
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आज

स्कूल चले हम अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय स्कूलोेें मंे 16 जून को प्रवेशोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम ग्राम सोठिया के माध्यमिक शाला में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया हैै।

कंडम वाहन उठाने के आदेश

विदिशा बस स्टेण्ड और मुख्य सड़कों के किनारे विगत कई वर्षो से खडे़ कंडम वाहनों को जप्त करने के आदेश आज अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। कंडम वाहन स्वामियोें से मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आग्रह किया है कि वे तीन दिवस के भीतर अपने वाहन नही उठाते हैं तो वाहन नियमानुसार जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

लंबित आवेदनों की समीक्षा

vidisha news
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज समय सीमा के लंबित आवेदनों की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। जिसमे प्रमुखता से मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। बैठक में बताया गया कि सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज के कार्यालय से 381 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 160 आवेदन अभी भी लंबित है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए किए गए नवीन हेण्ड पंप खनन की भी जानकारी प्राप्त की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एमके मुदगल ने बताया कि मांग के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रो में 60 और शहरी क्षेत्रों में 15 हेण्ड पंपो का खनन किया गया है इसके अलावा स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों में भी हेण्ड पंप खनन के लक्ष्यों की पूर्ति की जा रही है। 

बिल माफ
बैठक में मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के डिवीजनल इंजीनियर श्री समीर शर्मा ने बताया कि दीन बंधु योजना के तहत जिले के बीपीएलधारी परिवारों के साढे़ आठ करोड़ से अधिक की राशि के बिजली देयक माफ किए गए है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बडे़-बडे़ कस्बों में विभाग के माध्यम से शिविर आयोजित किए जाए ताकि ऐसे हितग्राही जो इस योजना का लाभ अब तक नही उठा पाए है वे नियमानुसार लाभांवित हो सकें। 

अगरबत्ती निर्माण
जिला जेल में बंद कैदियों को स्वावलम्बी बनाए जाने के उद्धेश्य से उन्हें अगरबत्ती निर्माण प्रक्रिया से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए डीपीआईपी के माध्यम से जिला जेल में विशेष प्रशिक्षण की कार्यवाही क्रियान्वित की जा रही है। 

स्वीकृति
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री वर्मा ने बताया कि नवीन कलेक्ट्रोरेट कम्पोजिट भवन की आंतरिक एवं बाह्य सजावट के लिए ढाई करोड़ रूपए की राशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई है कार्यो के लिए शीघ्र ही निविदा आमंत्रित की जाएंगी। 

जाति प्रमाण पत्र
जिले के शासकीय और निजी स्कूलों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को शासन के दिशा निर्देशानुसार जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाने है इसके लिए जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने जाति प्रमाण पत्रों के कार्यो की भी समीक्षा की। इस दौरान बतलाया गया कि जिले के दो लाख 71 हजार विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने है जिसमें से अब तक एक लाख 12 हजार विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके है। निजी शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी करने में विशेष रूचि नही ली जा रही है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थान के अधिमान्यता के नवीनीकरण संबंधी कार्यो पर पूर्ण विराम लगाने के निर्देश संबंधितों को अपर कलेक्टर द्वारा दिए गए। 

शौचालय
जिले की शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में निर्माण कराए जा रहे शौचालयों के कार्यो की भी समीक्षा इस दौरान की गई। बैठक में बताया गया कि एक हजार 230 शौचालयों का निर्माण कराया जाना था जिसमें से 32 निरस्त किए गए है इस प्रकार एक हजार 198 शौचालयों में से 615 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है शेष अन्य प्रगतिशील है। 

दूध वितरण
जिले के शासकीय विद्यालयों में दूध वितरण का कार्य पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में क्रियान्वित किया गया था जिसकी उपलब्धियों के आधार पर उक्त प्रोजेक्ट अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी क्रियन्वित किया जा रहा है नवीन व्यवस्थाओं के अंतर्गत अब शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ आंगनबाडी केन्द्रो के बच्चों को भी दूध वितरण का कार्य किया जाएगा। दुग्ध फेडरेशन के द्वारा दूध पावडर सीधे विकासखण्डो में पहुंचाया जाएगा इसके पश्चात् संबंधित बीआरसी जन शिक्षकों को प्रदाय करेंगे और जन शिक्षक समूहों को दूध पावडर उपलब्ध कराएंगे। प्रत्येक पैकेट की उपयोग अवधि अधिकतम दो माह की होगी। विकासखण्ड से लेकर समूह तक दूध पावडर परिवहन का किराया संबंधितों को प्रदाय किया जाएगा उक्त कार्य के लिए जिला पंचायत के सीईओ को नोड्ल अधिकारी बनाया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने दुग्ध पावडर से दूध तैयार करने के पूर्व समूह के सदस्यों को उन्हें प्रशिक्षित करने और सावधानियों से अवगत कराने की अपेक्षा व्यक्त की। बैठक में विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

सीमांकन हुआ

परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के भ्रमण के दौरान कुरवाई अनुविभाग मेंे पठारी तहसील के आवेदक श्री कल्याण सिंह ने अवगत कराया की सीमांकन संबंधी आवेदन जमा किया गया है साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज की गई है किन्तु आज दिनांक तक खेती भूमि का सीमांकन कार्य अब तक नहीं हुआ है।परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कलेक्टर श्री एमबी ओझा से दूरभाष पर सम्पर्क कर समस्या का शीघ्र निदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने क्षेत्र के तहसीलदार को तीन दिवस के भीतर सीमांकन संबंधी कार्य पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में कुरवाई तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह ने शिकायतकर्ता से सम्पर्क किया और शिकायतकर्ता की सहमति पर 12 जून को सीमांकन कार्य करने पर सहमति व्यक्त की गई। शुक्रवार 12 जून को तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में राजस्व निरीक्षक, पटवारी और कोटवार ने ग्राम हरसद्दूखेडी में पहुंचकर आवेदक कल्याण सिंह पुत्र बिहारीलाल, दौलत सिंह पुत्र श्री गुलाबसिंह और खेमाबाई पुत्री श्री मोतीसिंह निवासी ग्राम भैसवाया की मौजूदगी में पटवारी हल्का नं- 18 ग्राम हरसद्दूखेडी की भूमि सर्वे नम्बर 9/2 रकवा 1.821 हेक्टेयर का सीमांकन कार्य किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि मौके पर चांदा चीरा ना मिलने से मुस्तिकल मेड़ 6/2 एवं 7/1 और 7/2 के बीच की मेड़ से जरीब चलाकर सीमा चिन्ह लगाए गए और सीमांकन कार्य कर, पंचनामा भी तैयार किया गया। सीमांकन कार्य से आवेदक कल्याण सिंह पूर्ण संतुष्ट हुए।

आर्थिक मदद जारी

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा तहसील के ग्राम करैयाहाट की श्रीमती शारदा बाई की मृत्यु कृषि कार्यो के दौरान हो जाने से मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता मृतिका के पति श्री संतोष अहिरवार को जारी कर दी गई है। कुल जारी राशि में दो हजार रूपए अन्त्येष्टि अनुदान के भी शामिल है। 

केंद्र व छत्तीसगढ़ में उद्योगपतियों की सरकार : राहुल गांधी

$
0
0
india-and-chhatisgarh-have-businessman-government-said-rahul-gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के मदनपुर में 'ग्रामीणों की चौपाल'के दौरान आरोप लगाया कि केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार उद्योगपतियों की सरकार है और उनकी पार्टी गरीबों के साथ है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में सरकार किसी की जमीन लेती है तो पहले उससे पूछती है और बाजार की मौजूदा दर पर लेती है, इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी आदिवासियों से भी पूछकर उनकी जमीन ली जाए। विकास हो रहा है तो आदिवासियों का भी विकास हो। 

राहुल गांधी बिलासपुर के चकरभाठा एयर स्ट्रिप में विशेष विमान से पहुंचे तो उनका कांग्रेसियों ने जमकर स्वागत किया। वहां से वह सीधे कोरबा जिले के मदनपुर रवाना हुए, जहां चौपाल लगाकर उन्होंने भू-विस्थापित ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यदि विकास की बात की जा रही है तो गरीबों को क्यों भटकना पड़ रहा है?

उन्होंने कहा, "हमारी कांग्रेस पार्टी गरीबों के साथ है, जमीन अधिग्रहण के नाम पर किसानों से उनकी जमीन छीनी जा रही है, हम इसके विरोधी हैं। यदि विकास की बात कर रहे हैं तो आदिवासियों और गरीबों का विकास करें। हम ऐसी सरकार चाहते हैं तो गरीबों का भला करें।"राहुल ने ग्रामीणों से खुलकर चर्चा की और कहा कि कांग्रेस गरीबों की हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। जंगल ही किसानों और आदिवासियों की जिंदगी है, यदि जंगल ही खत्म हो जाएगा तो लोगों की जिंदगी खत्म हो जाएगी। गरीब की कीमत पर विकास नहीं होना चाहिए।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (15 जून)

$
0
0
तो अब नयारघाटी के आसमान में छाएगी मलेथा की धूल....!
  • -मलेथा के क्रशरों के लिए नयारघाटी में ठौर की तलाश
  • -एक स्टोन क्रशर का कार्य अंतिम चरण में
  • -नयारनदी के लेकर चिंतित हैं स्थानीय लोग

uttrakhand news
देहरादून,15 जून। जन आंदोलन के दबाव के बाद बहुत संभव है कि सरकार द्वारा मलेथा में संचालित हो रहे तीन क्रशरों को बंद कर दिया जाए। लेकिन इन क्रशर स्वामियों के हितों को बचाए रखने के लिए इन क्रशरों के लिए अन्यत्र ठौर ढूंढने की कयावद भी तेज होने की चरचाए हैं। उड़ती चरचाओं पर यकीन किया जाए तो पौड़ी जनपद की नयारघाटी क्रशर स्वामियों के लिए साॅॅफ्ट टारगेट नजर आ रही है। इसे देखते हुए गुपचुप तरीके से नयारघाटी में इस हेतु भूमि की तलाश भी हो चुकी है। माना जा रहा है कि नयारघाटी क्षेत्र में कुनगड गदेरे में निर्माणाधीन क्रशर की कड़ी भी इसी शिफ्टिंग से जुड़ी हुई है। लेकिन इस सुगबुगाहट के बाद नयार घाटी में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। अब देखना होगा कि मलेथा की तरह नयारघाटी में भी जनआंदोलन की विजय होती है या नहीं-- यह निर्विवाद रूप से कहा जा सकता है कि मलेथा में चल रहे क्रशरों के विरोध के बाद शासन प्रशासन बैक फुट पर है। बहुत संभव है कि मलेथा में स्टोन क्रशरों को बंद ही कर दिया जाए। लेकिन यदि चरचाओं पर यकीन किया जाए तो मलेथा के क्रशर स्वामियों को पुनर्वासित करने का जुगाड़ भी शुरू हो गया है। नयारघाटी क्षेत्र में यह चरचा जोरों पर है कि मलेथा के स्टोन क्रशरों के लिए क्षेत्र में ठौर की तलाश हो चुकी है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तीरथ सिंह राही का तो यहां तक कहना है कि क्षेत्र के कुनगड में एक स्टोन क्रशर का निर्माण अंतिम चरण में है। उनका दावा है कि यह क्रशर नया नहीं बल्कि मलेथा से शिफ्ट होने वाला क्रशर है। जिलाधिकारी द्वारा जिले में किसी नए क्रशर की स्वीकृति की बात से इनकार किए जाने के बाद राही के दावे का वजन बढ़ जाता है। यहां कुनगड में स्थापित हो रहे क्रशर के बारे में कोई पुख्ता आधिकारिक जानकारी नहीं है। जबकि इस क्रशर का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है, वर्तमान में यह निर्माण अंतिम चरण में है। यदि यह तैरती चरचाएं सही साबित होती हैं तो भविष्य में नयारघाटी क्षेत्र में क्रशरों की गड़गड़ाहट का सुनाई देना तय है। नयारघाटी के सरोकारों से जुड़े तीरथ सिंह राही का कहना है कि सतपुली के निकट एकेश्वर विकासखंड में स्थापित एक स्टोन क्रशर से पहले ही क्षेत्र में पर्यावरणीय क्षति हो चुकी है, जिसके बारे में वह जिलाधिकारी से पहले ही शिकायत दर्ज करा चुके हैं। उन्होने दस वर्ष पूर्व स्थापित इस क्रशर की पर्यावरणीय क्लियरंेस व अन्य औपचारिकताओं की जांच करने की मांग करते हुए कहा है कि यदि यहां तय मानकों का उल्लंघन हुआ है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए क्रशर को बंद किया जाना चाहिए। उन्होने जोड़ा कि यदि मलेथा में क्रशरों के बंद होने की दशा में उन्हे नयारघाटी में शिफ्ट किया जाता है तो मलेथा की तर्ज पर यहां भी विरोध दर्ज किया जाएगा। यह भी तय है कि यदि नयारघाटी क्षेत्र में अधिक संख्या में स्टोन क्रशरों को अनुमति दी जाती है तो पत्थरों के लिए नयार नदी में बेतहाशा खनन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो पहले से सिकुड़ चुकी नयारनदी की विलुप्ति का कारण बन जाएगा। 

अविकल ने कार्यभार ग्रहण किया 

uttrakhand news
देहरादून,15 जून(निस)। चतुर्थ राज्य वित्त आयोग में सदस्य के रूप में नामित अविकल थपलियाल ने सोमवार को मुख्य सचिव सभा कक्ष में अपना कार्यभार ग्रहण किया। सदस्य चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री थपलियाल ने उन पर भरोसा जताने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि आयोग राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों का भ्रमण कर जमीनी हकीकत से रूबरू होगा। इसके साथ ही अन्य प्रदेशों के नगर निकाय व पंचायत में किये गये सफल प्रयोगों को भी उत्तराखण्ड में लागू किया जायेगा। इस अवसर पर अपर सचिव एल.एन.पंत, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक सुरेन्द्र कुमार, संयुक्त निदेशक सूचना राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

योग प्रशिक्षित बेरोगारों की लडाई लडेगा मोर्चाः नेगी

विकासनगर, 15 जून(निस)। पछवादून की तहसील विकासनगर से जनता के लिए संघर्ष शुरु करने के बाद अब जनसंघर्ष मोर्चा ने राज्य के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष करने का ऐलान कर दिया है। एक स्थानीय होटल मे पत्रकार वार्ता को संम्बोधित करते हुए जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष व गढवाल मंण्डल विकास निगम के पुर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा जहाॅ पूरे विश्व मे योग को महत्व दिया जा रहा है वही पूरे विश्व मे योग के लिए एक अलग पहचान रखने वाले राज्य उत्तराखण्ड मे 15-20 हजार युवा योग मे डिप्लोमा व डिग्री धारक होने के बावजूद भी अपने भविष्य को लेकर चितिंत है। आने वाली 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, वही राज्य के युवा कोरे आश्वासनों के सहारे अपनी उम्र गवाॅ रहे है। केन्द्र सरकार की पहल के बाद 117 देशों के प्रतिनिधियों के द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव मे भाग लेने की संम्भावना के बाद इन योग प्रशिक्षित बेरोजगारों को नजर अंदाज करना योगा के जानने वालो के साथ खिलवाड है। राज्य सरकार की योग प्रशिक्षितों के प्रति अल्लड रवैये के कारण कहीं योग के यह जानकार कही खो ना जाये। इस बात को लेकर जन संघर्ष मोर्चा जल्द ही सडको पर उतरकर इन योग प्रशिक्षित डिप्लोमा व डिग्री धारकों के लिए संघर्ष करेगा। पत्रकार वार्ता मे मोर्चा के महामन्त्री अकाश पंवार, दिवाकर त्यागी,    विजय राम शर्मा, ओ0पी0 राणा, हाजी असद, यमन चैधरी, डा0 ओ0पी0 पंवारआदि उपस्थित थे।

बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में 79 करोड 75 लाख रूपए के 14 कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण, कई योजनाओं को सीएम ने किया शिलान्यास व लोकार्पण 

uttrakhand news
देहरादून, 15 जून(निस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने निर्धारित दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में 79 करोड 75 लाख रूपए के 14 कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने बनबसा क्षेत्र में 172.52 लाख रूपए की लागत से नव निर्मित अतिरक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आवसीय व अनावसीय भवनों के साथ टनकपुर में 314.81 लाख रूपए से निर्मित वाणिज्य कर भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने टनकपुर में ही 50.39 लाख रूपए से निर्मित डेडीकेटेड आईओटी भवन, 111.56 लाख से निर्मित फागपुर पेयजल योजना, 223.21 लाख की लागत से निर्मित कस्तूरबा गांधी राजकीय आवसीय बालिका विधायल, टनकपुर के छात्रावास का लोर्कापर्ण किया। मुख्यमंत्री ने लगभग 60 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले ठुलीगाढ से पूर्णागिरी रोप-वे, 117.93 लाख की लागत से निर्मित होने वाले विकासखण्ड पाटी के कार्यालय भवन, 72.12 लाख की लागत से निर्मित होने वाले डांडा ककनई में विधुत सुविधा सम्बन्धी कार्य, 71.97 लाख की लागत से निर्मित होने वाले बाक्सिंग रिंग, 98.60 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस चैकी एवं बैरख ठुलीगाढ के भवन, 35 लाख की लागत से निर्मित होने वाले भोलाबुगां तोप से अ.ज. बस्ती तक सड़क निर्माण तथा 35 लाख की ही लागत से निर्मित होने वाले मंच तामली मोटर मार्ग किमी. 18 से ग्राम पंचायत कठनौली तक सड़क निर्माण, 109.27 लाख की लागत से निर्मित होने वाले टनकपुर-मनिहार गोठ सडक, 516.84 लाख की लागत से निर्मित होने वाले श्याला से पोथ मोटर मार्ग तथा 36.20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पूर्णागिरी विधुत अपग्रेडेशन कार्यो का शिलान्यास किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने ठुलीगाढ से पूर्णागिरी रोप-वे का शिलान्यास करते हुए इस क्षेत्र में 33 केबी की विधुत लाइन, श्यामलाताल पोथ से मां पूर्णागिरी तक मोटर मार्ग से मिलान, उचैली गोठ गैंडाखाली को यात्रा ग्राम का दर्जा देते हुए उसे विकसित करने, पूर्णागिरी, रीठा साहिब, श्यामलाताल, मायावती आश्रम, एवटमांउट, गोरखनाथ भूमि चम्पावत, पंचेश्वर आदि स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए सहयोगी संस्था के रूप में जिला पंचायत चम्पावत को एक करोड की धनराशि को ग्रान्ट के रूप में आंवटित करने़, भटनागाड क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए सिंचाई व वन विभाग को एक संयुक्त टीम बनाकर प्रस्ताव देने व जिम कार्बेट स्थल को विकसित करने हेतु 5 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के नौजवानों को  छोटे-छोटे उघमों को स्थापित कर उनका संचालन करने के लिए अतिरक्त धनराशि प्रदान करने की घोषणा करते हुए प्रेरित किया।  मां पूर्णागिरी धाम को पूरे भारत में अलग पहचान देने के लिए उन्होंने इसका प्रचार-प्रसार के साथ-साथ क्षेत्रीय समस्याओं कों ठीक करते हुए इसका संम्र्बधन करने की बात कही। ककराली गेट के आगे के क्षेत्र को जिम कार्बेट पार्क की तर्ज पर आगामी 3-4 वर्षो में विकसित किया जायेगा। उन्होंने शारदा नदी में रिवर राफ्टिंग की आपार सम्भावना को देखते हुए पर्यटन मंत्री को देश की विभिन्न भाषाओं में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश के साथ स्थानीय लोगों को साहसिक पर्यटन से जुडने और उसे रोजगार का आधार बनाने का आवाहन किया। पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि चार धाम की यात्रा के सफल संचालन किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मां पूर्णागिरी क्षेत्र में इस रोप-वे के शुरू होने पर इस धार्मिक स्थल में भी क्रान्ति आयेगी तथा देश-विदेश के लोग मां पूर्णागिरी के दर्शन आयेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हेमेश खर्कवाल ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्णागिरी मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रसस्ती पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भ्रमण, लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, अध्यक्ष जिला पंचायत खुशाल सिंह अधिकारी, जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी, सीडीओ एसएसएस पंागती, सभी एसडीएस, प्रोजेक्ट मैनेजर व भारी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जिला पंचायत संदस्य, क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधि, सभी अधिकारी एवं आम जनता आदि उपस्थित थे।

प्रदेश भाजपा के नेता केन्द्रीय नेताओं को कर रहे गुमराहः सुरेन्द्र कुमार
  • केन्द्रीय मंत्रियों को गुमराह करने से राज्य को रहा है नुकसान

देहरादून, 15 जून(निस)। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा आम बजट 2015-16 मंे संसद में जानकारी दी गई थी कि 8 योजनाओं को केन्द्रीय सहायता से मुक्त रखा जायेगा। यही नही 24 केन्द्रीय योजनाओं के फंडिंग पैटर्न में बदलाव किया गया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा जो जानकारी सदन में आम बजट के समय दी गई हो, वह केन्द्रीय कृषि मंत्री को मालूम न हो, ऐसा नही हो सकता है। केन्द्रीय कृषि मंत्री को उनके बयान की जानकारी न हो, ऐसा संभव नही है। लगता ये है कि केन्द्रीय कृषि मंत्री दिल्ली से जो प्रेस रिलीज लेकर देहरादून आये थे, वह देहरादून भाजपा मुख्यालय में बदल गई। वैसे भी भाजपा मुख्यालय से कभी कुछ गायम होना कभी कोई रिकार्ड गायब होना पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि राज्य को विशेष राज्य दर्जा रहना चाहिए या नही। केन्द्रीय सहायता में 90ः10 का अनुपात चाहिए या नही, अर्द्ध कुम्भ 2016 के लिए केन्द्र से सहायता मिलनी चाहिए या नही। यह केन्द्रीय कृषि मंत्री उत्तराखण्ड के भाजपा नेताओं से पूछ कर तय कर सकते है। हम भी यह चाहते है कि प्रदेश भाजपा नेताओं को जनता के सामने  अपने इस संबंध में अपना पक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा रहना चाहिए या नही और केन्द्रीय योजनाओं में सहायता मिलनी चाहिए या नही। श्री कुमार ने कहा कि भाजपा के एक सांसद में लोक सभा में अपनी आवाज उठायी भी थी कि फंडिंग पैटर्न बदलने और केन्द्रीय योजनाएं की सहायता बंद होने से उत्तराखण्ड को लगभग 2500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, लेकिन भाजपा के प्रदेश नेताओं ने उनकी आवाज भी बंद करा दी है। अगर केन्द्रीय कृषि मंत्री को ये सब बात पता होता, तो वे राज्य के लिए कुछ न कुछ देकर जाते है। इससे लगता है कि प्रदेश भाजपा ने उनको गुमराह किया है। उन्होंने वित्त मंत्री का 28 फरवरी, 2015 को संसद में दिये गये भाषण की छायाप्रति भी प्रेस को जारी की। उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्र पोषित योजनाओं का फंडिंग पैटर्न बदलना, विशेष राज्य के दर्जा के तहत 90ः10 अनुपात तथा 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियां लागू करना तीनो-तीनो अलग-अलग विषय है। इनको मिस मैच नही किया जाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर श्री कुमार ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा 16 जून को जो सीएम आवास घेराव करने का कार्यक्रम रखा गया है, वह केवल प्रपंच और नाटक है। उन्होंने कहा कि ज्यों ज्यों चारधाम यात्रा अपने चरम पर पहुंच रही और यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, उससे भाजपा नेता बौखलाहट में है। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री साधना और अपने ईष्टदेव की पूजा अर्चना के लिए आ रहे है। ईष्टदेव की पूजा में विध्न डालने वालो को हमारे शास्त्रों में क्या कहा जाता है, वह सबको पता है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की गरिमा से जुड़ी हुई है, उसे प्रभावित करना भाजपा को शोभा नही देता है। यह हमारी आर्थिकी से भी जुड़ी हुई है, ऐसे में चारधाम यात्रा में विध्न डालने से गलत संदेश जायेगा। भाजपा नेताओं को घेराव करना ही है, तो राज्यहित में केन्द्र सरकार द्वारा बंद की गई योजनाओं की धनराशि दिलाने के लिए दिल्ली का घेराव करे। 

गुलदार ने ट्रक चालक को मार डाला

देहरादून, 15 जून(निस)। रायवाला ंके जंगल में गुलदार का आतंक बरकरार है। अभी एक सप्ताह पहले गुलदार के एक साधू को मार डाला था। जिसका खौफ अभी लोगों के दिलों से गया भी नही था कि सोमवार की सुबह गुलदार ने सौच के लिए जंगल गए एक ट्रक चालक को मार डाला। पुलिस ने ट्रक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर फरस्वाण उम्र 42 वर्ष पुत्र शरद फरस्वाण निवासी ग्राम मजीटी चमोली गढ़वाल रविवार को भगवानपुर हरिद्वार से सरिया से भरा ट्रक लेकर देहरादून के लिए चला था। रात को उसने सत्यनारायण मंदिर के पास ट्रक खड़ा किया था। सोमवार तड़के वह सड़क किनारे जंगल में शौच के लिए गया। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला बोला दिया। काफी देर तक जब पुष्कर नहीं लौटा तो अन्य ट्रक चालकों व साथियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी ढुंढने के बाद उन्हें मंदिर के पीछे जंगल में ट्रक चालक का शव मिला। किसी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी।  सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायवाला क्षेत्र में गुलदार का आतंक लंबे समय से बना हुआ है। एक सप्ताह पूर्व ही गौहरीमाफी में गुलदार ने एक साधु को भी मार डाला था।

गांव लाम बगड़ को सरकर ने गोद लिया

देहरादून,15 जून(निस)। दिवंगत राज्यसभा सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा द्वारा गोद लिए गए चमोली जिले के गैरसैण विकास खंण्ड स्थित गांव लामबगड़ को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति दे गयी है उपरोक्त जानकारी देते हुए मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने आज पत्रकारों को दी। उन्होने केन्द्र सरकार के ग्रमीण विकास विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में जारी किया पत्र भी प्रैस को जारी करते हुए बताया कि उपरोक्त गांव को गोद लेने की स्वीकृति सांसद आर्दश ग्राम योजना, केन्द्रीय ग्राम विकास की वैबसाईट पर भी उपलब्ध हो गयी है, तथा बताया कि दिवंगत सांसद का सपना था कि गैरसैण व राज्य निर्माण की भावना मजबूत होकर राज्य के विकास में काम आए उस दिशा में लामबगड़ गांव का गोद लिया जाना उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है, बताया कि लामबगड़ गांव में कुल 210 परिवार जिसमें 970 की जनसंख्या है और वर्तमान में सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है, जूनियर हाई स्कूल के पश्चात् शिक्षा के लिए अन्यंत्र जाना पड़ता है व अन्य सुविधाओं का भी वहाॅ अभाव है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पहले से ही गैरसैण में विधानसभा भवन व सड़को व आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की दिशा में पहले से ही तेजी से आगे बढ़ रहे है जिससें दिवंगत सांसद द्वारा देखें गए सपनों भी पूरे होने की सम्भावना बड़ी है, सांसद आर्दश ग्राम योजना में सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत व दिवंगत सांसद के स्थान पर चुने गए सांसद राजबब्बर का भी आभार प्रकट किया है। उन्होने यह भी बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार नेशनल रुरल लिवलिहुड़ मिशन के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उपरोक्त ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, विद्युत, कृषि उपज विकास, पशुधन विकास व जन तकनीकी व आय वृद्धि योजना आदि का विकास होना है व लामबगड़ में पोस्ट आफिस, संचार व मजबूत बैंक सुविधाओं के लिए भी काम किया जाएगा।  

घर के बाहर खड़ी बुलेरो चोरी

देहरादून, 15 जून(निस)। प्रदेश की राजधानी देहरादून में चोरों के हौसले काफी बुलंद है। पटेलनगर थाना क्षेत्रार्गत चोरों ने घर के बाहर खड़ी बुलेरो चुरा ली। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बंजारावाला निवासी अकरम अहमद पुत्र अनीश अहमद ने पटेलनगर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपने घर के बाहर से बुलेरो (यू.के07एक्स-2240) चुराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। अकरम अहमद का आरोप है कि 13 जून को वह हर रोज की तरह अपनी बुलेरों घर के बाहर खड़ी कर सोने चल ागया था। लेकिन जब वह सुबह उठा तो उसे उसे बुलेरो उस स्थान पर नहीं दिखाई दी। इस पर उसके होश उड़ गये। आस पास पूछने के बाद भी जब उसे बुलेरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होने पटेलनगर कोतवाली में बुलेरो चोरी होने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पूर्णागिरी धाम का विकास वैष्णव देवी धाम की तर्ज परः सीएम 

देहरादून, 15 जून(निस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत रविवार देर सायं स्पोटर्स स्टेडियम टनकपुर पहुंचकर अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत तुलसी राम चैराहे पहुंचकर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णागिरी धाम का विकास वैष्णव देवी धाम की तर्ज पर करने के साथ टनकपुर क्षेत्र को तीर्थ नगरी की तरह विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 3-4 वर्षो के अंदर टनकपुर को बड़ी रेल लाइन से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 वर्षो में राज्य में सबसे सुन्दर नगर चम्पावत होगा, इसके लिए निरन्तर विकास कायों को अंजाम दिया जा रहा है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चम्पावत जिला चिकित्सालय को बेस अस्पताल का दर्जा देने के साथ टनकपुर में अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूखीढ़ांग-श्यामलात को पर्यटन स्थल की तरह विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चम्पावत में स्टेडियम व बेस चिकित्सालय, नरियाल गांव में पशु महाविद्यालय, नर्सिंग कालेज की स्थापना करने के साथ तल्लादेश में पालिटेक्निक तथा आईटीआई की शुरूआत कर विकास कार्यो को बढ़ावा दिया जा रहा हे। उन्होंने लोगों से राज्य में स्थापित किये जा रहे शिक्षण संस्थानों से अधिकाधिक लाभ उठाने की बात भी जनसभा में कही। मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा के आज प्रदेश के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक की नियुक्ति की जा चुकी है तथा आगामी सितम्बर माह तक सभी हाईस्कूलों एवे इण्टर काॅलेजों में ब्लाक स्तर पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि उ.प्र में 27 लाख पर एक पाॅलिटेक्निक तथा 3 लाख एक आईटीआई स्थापित है जबकि सरकार द्वारा राज्य में लगभग 28 हजार पर एक पाॅलिटेक्निक और 10-12 हजार पर एक आईटीआई स्थापित कर शिक्षा में बहुआयामी उपब्धि हासिल की गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस प्रयास में शिक्षा के इस वातावरण बनाने में आगे आये एवं अपना सहयोग प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने जनसभा में बरसात का पानी रोकने हेतु चाल-खाल बनाने और पानी संचय करने वाले, चैलाई, मडुवा, राजमा के साथ दुग्ध उत्पादन पर भीे बोनस से नवाजा जायेगा। उन्होंने कहा कि महिला दुग्ध संघों को 5 रूपये बोनस के साथ भीमल, महुवा, आवला, च्यूरा, नीबू व अखरोट प्रजाति के तीन साल के सरंक्षण पर भी काश्तकरों को बोनस दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि फलों के संरक्षण हेतु कर्णप्रयाग एवं टनकपुर मण्डी को चयनित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को अन्य राज्यों की अपेक्षा अच्छा मूल्य दिया जा रहा है तथा और अधिक पैदावार के लिए आधुनिक तकनीकि देने के साथ बीज और मशीनें भी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि विघानसभा क्षेत्र चम्पावत में 6 लिफ्ट परियोजनाऐं तैयार की जा रही है, ग्रेविटी के जल उपलब्ध करने के लिए पेयजल संरक्षण कराना जरूरी है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जो सामाजिक क्षेत्र में सबसे अधिक व्यय कर रहा है तथा प्रत्येक जरूरत मन्द को विविध पेशनों से आच्छादित किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि किसान पेंशन, पुरोहित पेंशन के साथ जागरिये, लौहार, मिस्.त्री व मजदूरों को भी किसी न किसी योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।  उन्होंने हस्तशिल्प को बढावा देने के लिए मास्टर क्राफ्ट ओमेन व एक हजार मास्टर क्राफ्ट मैन शिक्षक के तौर पर तैयार किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेरे बुर्जुग मेरे तीर्थ की तहत 30 हजार बुर्जुगों को यात्रा कराने का लक्ष्य है साथ अन्य तबके के लोगों को भी उनके धार्मिक स्थलों की यात्रा करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष के अन्दर सभी कब्रिस्तानों में चार दीवारी का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अभी 50 हजार तक की चिकित्सा सुविधा दी जा रही है जिसे आने वाले वर्षो में बढाया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के माध्यम से राज्य को खुशहाल बनाने के लिए पलायन को रोकने के प्रयास किये जा रहे है तथा प्रत्येक थाने में एक महिला इंस्पेक्टर तथा पीआरडी में 5 प्रतिशत से बढाकर 30 प्रतिशत तक महिलाओं की भर्ती की जायेगी। विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली करने वाले व्यक्तियों, अधिकारियों पर शक्त कार्यवाही की जायेगी। जनसभा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक हेमेश खर्कवाल, प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर, आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायज खुशाालसिंह अधिकारी, निर्मला गहतोडी, भगीरथ भटट, जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, कांग्रेसी कार्यकर्ता, जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी, एसडीएम, सीडीओ तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी सहित भारी संख्या में जनता मौजूद रही।

केवल विरोध के लिए विरोध की राजनीति न करे भाजपाः राजबब्बर

देहरादून, 15 जून(निस)। प्रदेश की चारधाम यात्रा जिस प्रकार से उत्साहजनक ढंग से चल रही है, उसके लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है। राज्य सभा सांसद राजबब्बर ने कहा कि वर्श 2013 की आपदा के बाद से जिस प्रकार से प्रदेश की चारधाम यात्रा और पर्यटन व्यवसाय को नुकसान हुआ था, उसके बाद राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार के प्रयास किये गये, वह सराहनीय रहे है। मुख्यमंत्री हरीश रावत के दृढ़ संकल्प और राज्य के कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिस प्रकार से युद्ध स्तर पर केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य किया, वह किसी से छुपा नही है। भाजपा नेताओं को केवल विरोध के लिए विरोध की राजनीति नही करनी चाहिए। आज लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा कर ली है। यह आंकड़े बताते है कि देश-दुनिया के लोगों में उत्तराखण्ड के प्रति विश्वास जगा है। इस विश्वास को बनाये रखने में प्रदेश प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक राजनीतिक पार्टी को अपना पूरा सहयोग देना चाहिए। भाजपा नेता मुख्यमंत्री आवास घेराव जैसे कार्यक्रम करके केवल सस्ती लोकप्रियता पाना चाहते है। जबकि बेहतर यह होता कि भाजपा के नेता दिल्ली जाते और राज्य की सहायता के लिए विकास योजनाओं के लिए धनराशि मंजूर कराते। कांग्रेसनीत सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और आपदा राहत में जिस प्रकार का कार्य किया गया है, वह शायद ही किसी अन्य सरकार के समय हुआ हो। 

बढ़ती आपराधिक घटना से मंत्री नाराज 

हल्द्वानी,15 जून(निस)। जिले की खासतौर पर हल्द्वानी महानगर व उसके आसपास बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस की निष्क्रिय कार्यवाही को लेकर वित्त मंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश खासी नाराज हैं। इस बाबत उन्होनें अपनी नाराजगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सैंथिल अबुदई से व्यक्त की। उन्होनें कहा कि दो दिन पहले आयी सीपीयू (सिटी पैट्रोल यूनिट) ने जो अपना दबदबा लोगों के बीच कायम किया है। ऐसा ही दबदबा पुलिस को भी कायम होगा। उन्होनंे सीपीयू के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कार्यवाही से हर आदमी सड़क पर अब हैलमेट लेकर उतर रहा है। उन्होनें एसएसपी से कहा कि मीडिया के माध्यम से आपराधिक घटनाएं सामने आने के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता निन्दनीय है। पुलिस को अपनी तेज तर्रार कार्य प्रणाली का प्रदर्शन करना होगा, ताकि बेखौफ घूम रहे अपराधियों, लुटेरों, चोरों, ठगों को संदेश जाये। उन्होनें कहा कि जब से पर्यटक सीजन शुरू हुआ है, तब से लूट, डकैती, हत्या, ठगी, अज्ञात शवों के मिलने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिन्हें मीडिया द्वारा रोज उजागर किया जा रहा है, फिर भी की जा रही पुलिस कार्यवाही का कोई अता पता नहीं है। डा0 हृदयेश ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसएसपी से कहा कि विगत दिनों उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों की ली गयी बैठक में दिये गये निर्देशों को कही भी कोई असर नहीं दिख रहा है। पुलिस द्वारा बाहर से आने वालों, फेरी का काम करने वालों, टैम्पों चालकों, ट्रकों के चालकों, सब्जी विक्रेताओं, लोगों के यहाँ किराये पर रहने वालों का सत्यापन भी नहीं हुआ है। हरदोई, पीलीभीत, बरेली, बदाँयू, मुरादाबाद, बिजनौर के लोगों ने रोजगार को लेकर हल्द्वानी को अपनी शरण स्थली बना लिया है। यहाँ से आये लोगों के सत्यापन का कोई रिकार्ड पुलिस के पास नहीं है, न ही पुलिस द्वारा उनके सम्मुख सत्यापन की कोई रिपोर्ट प्रस्तुत की है। उन्होनें एसएसपी को आदेशित किया है कि वह पुलिस द्वारा पिछले छः माह में किये गये सत्यापन की रिपोर्ट उनके सम्मुख प्रस्तुत करें। उन्होनें कहा कि महानगर हल्द्वानी के काठगोदाम, गौलापार, गौला गेट सोलह क्वार्टर, राजपुरा, बनभूलपुरा, गौलचा कम्पाउन्ड, मुखानी, गौला बैराज में आपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। इस क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से उन्होनें दूरभाष पर वार्ता की तो वो लोग कोई संतोषजनक उत्तर वित्त मंत्री को नही दे सके। डा0 हृदयेश ने कहा कि वह जल्द ही थानावार कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगी।

गुलदार की दहशत बरकरार

पौड़ी, 15 जून(निस)। विकासखंड पोखड़ा के क्षेत्र पंचायत प्रमुख सुरेंद्र रावत ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। विभाग की ओर से अपेक्षित कार्रवाई न होने से लोगों में रोष है। इस संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किया है। पोखड़ा के क्षेत्र पंचायत प्रमुख सुरेंद्र रावत ने बताया कि पिछले चार माह के अंतर्गत वीणा मल्ली क्षेत्र के गांवों में गुलदार चार बार लोगों पर हमला कर चुका है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज अभी अस्पतालों में चल रहा है। वीणागाड से लेकर वीणा मल्ली, वीणाधार, अरोली, बगड़ीगाड, सीढि़याखाल के गावों के नजदीक गुलदार दिखाई दे रहा है। प्रमुख ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की दहशत से निजात दिलाने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी के अलावा जिला प्रशासन से भी गुहार लगाई। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने गुलदार के दशहत से निजात दिलाने की मांग की है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

कोटद्वार, 15 जून(निस)। एक होटल मे ंवन रक्षक के साथ रह रही एक युवती की देररात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देवी रोड के नजीबाबाद चैक पर इंद्रलोक होटल है। 22 मई को वन रक्षक राहुल पुत्र प्रसन्न लाल निवासी काशीरामपुर कोटद्वार ने होटल में कमरा बुक कराया। तब से राहुल और युवती विजया (30 वर्ष) निवासी ग्राम मायापुर चमोली होटल में रह रहे थे। होटल कर्मियों ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11 बजे के आसपास उनके कमरे से झगड़ने की आवाजें आ रही थी। इस पर होटल कर्मी मोनू कमरे में गया। यहां युवती विजया अचेत पड़ी हुई थी। सेवा 108 की मदद राहुल युवती को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार लेकर आया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

कार बनी आग का गोला

काशीपुर, 15 जून(निस)। रविवार देर रात कुंडा थाना क्षेत्र के बैलजुडी मोड़ पर चलती जाइलो कार आग का गोला बन गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है। बताया जा रहा है कि  रविवार देर रात एक जाइलो कार जसपुर से आ रही थी। रात करीब 12 बजे कुंडा थाना क्षेत्र के बैलजुडी मोड पर कार के बोनट से आग निकलने लगी। इस पर चालक ने कार रोकी और बोनट को खोला। देखते-देखते कार धू धूकर जलने लगी। चालक ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जल गई थी। कार मिस्सरवाला गांव के व्यक्ति की बताई जा रही है। कुंडा एसओ रमेश ने कहा उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। 

एसडीएम का घेराव

टिहरी, 15 जून(निस)। मलेथा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अनशनकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर  सोमवार को एसडीएम का घेराव किया। इस दौरान वह समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। ज्ञात हो कि  मलेथा में स्टोन क्रशर का विरोध कर रही महिलाओं ने जिला पंचायत के पूर्व सदस्य महीपाल बुटोला के मुंह पर कालिख पोत दी थी। इस पर उन्होंने मुंह पर कालिख पोतने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ थाना कीर्तिनगर में मुकदमा दर्ज कराया है। हिमालय बचाओ आंदोलन के तहत इनदिनों टिहरी जिले के मलेथा में स्टोन क्रशर के खिलाफ आंदोलन चल रहा है।

पैदल वैकल्पिक मार्ग का फायदा नही

बड़कोट,15 जून(निस)। करोड़ों की लागत से यमुनोत्री तक बनाया गया पैदल वैकल्पिक मार्ग पर राहगिर जाने से भी कतरा रहे है। बेहद घटिया निर्माण सामग्री और मानकों को ताक पर रखकर बनाए गए इस पैदल मार्ग की कठिनाइयों के चलते यात्री और स्थानीय लोग इस मार्ग को छोड़ पुराने रास्ते से ही सफर कर रहे हैं। यमुनोत्री धाम में साल 2011-12 में अपर यमुना वन प्रभाग ने एक करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से भंगेली गाड से यमुनोत्री तक ढाई किमी लंबे पैदल मार्ग का निर्माण किया था। काम चार साल पहले पूरा हो चुका है। लेकिन, अब तक इसका उपयोग नहीं हो सका है। रास्ते में सीढि़यां इतनी ऊंची बनाई गई हैं कि यमुनोत्री की खड़ी चढ़ाई में इन सीढि़यों को चढ़ना आसान नहीं है। लिहाजा लोग अभी भी पुराने रास्ते को ही अपना रहे हैं। मंदिर समिति भी इस काम को बिना तकनीकी बताती रही है। हालांकि, इस काम को लेकर स्थानीय लोग भी सवाल उठाते रहे तो विभागीय जांच में भी इसमें अनियमितताओं की पुष्टि हुई। लेकिन, अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है।

सक्रिय डेंजर जोन पर जान का खतरा

रुद्रप्रयाग, 15 जून(निस)। रुद्रप्रयाग-केदारनाथ हाईवे पर सक्रिय डेंजर जोन पर जान का खतरा बना हुआ है। अधिकांश डेंजर जोन ऐसे हैं, जो वर्षाे से सक्रिय हैं, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। बावजूद इसके यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। वर्ष 2013 में केदारनाथ त्रासदी से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे कई स्थानों पर पूरी तरह से बह गया था। जैसे-तैसे कर बीआरओ एवं लोनिवि की तीनों डिविजनों ने हाइवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला। आपदा के बाद कई डेंजर जोन यहां सक्रिय हो गए हैं। चारधाम यात्रा के मुख्य मोटरमार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर डेंजर जोन परेशानी का सबब बना है। गौरीकुंड हाईवे पर नौलापानी, सिल्ली, सेमी, बांसबाड़ा, चंडिकाधार समेत अन्य कई अन्य स्लाइडिंग जोन हैं, जोकि इस हाईवे को कई बार बाधित कर देते हैं। इन स्थानों पर आज तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो सके हैं। आपदा के बाद भले हाईवे पर सोनप्रयाग तक वाहनों की आवाजाही हो रही है, लेकिन डेंजर जोन अभी भी सक्रिय हैं। कई स्थानों पर स्लाइडिंग जोन तो कई स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से गार्डर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गत दिवस तिलवाड़ा जीएमवीएन के पास सड़क किनारे सुरक्षा गार्डर लगे होते तो कार दुर्घटना को रोका जा सकता था। दो दिन पूर्व ही ऊखीमठ के पास भी एक कार सड़क से नीचे जा गिरी, यदि यहां भी सुरक्षा गार्डर होते तो दुर्घटना होने से बचा जा सकता था। गत अप्रैल माह से भले ही बीआरओ के बाद लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग को देख रहा हो, लेकिन अभी तक कोई विशेष सुधार होता नहीं दिख रहा है।

लगातार वारदातों से राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर संदेह

अल्मोड़ा, 15 जून(निस)। जिले के धौलादेवी ब्लाक में चोरी की वारदातों में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली संदेह में आ गई है। डेढ़ महीने पहले विकास खंड में हुई ताबड़तोड़ वारदातों की खुलासा हुआ भी नहीं था कि अराजकतत्वों ने फिर बानठोंक गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। लगभग डेढ़ माह पहले चोरों ने पनुवानौला, मनीआगर, आरतोला में एक ही रात में आठ दुकानों के ताले तोड़ लाखों रुपये की नगदी और स्वर्ण आभूषणों पर हाथ साफ किया था। इन मामलों की जांच राजस्व पुलिस कर रही थी। डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अंधेरे में हाथ पांव मार रही राजस्व पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। व्यापारी इन वारदातों के बाद इस मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन इस कार्रवाई को भी अमल में नहीं ला पाया है। राजस्व पुलिस की नाकामियों के चलते बीते दिनों अराजकतत्वों ने बानठोंक गांव में एक घर से आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। व्यापार संघ अध्यक्ष सुंदर सिंह बिष्ट ने कहा है कि अगर लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं का पर्दाफाश नहीं किया गया तो प्रशासन को व्यापारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।

जागेश्वर महोत्सव की तैयारियां पूरी

अल्मोड़ा, 15 जून(निस)। जागेश्वर विधानसभा के गरुड़ाबांज में 18 से 20 जून तक होने वाले जागेश्वर महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस महोत्सव का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।  महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए चायखान में विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि बद्रीनाथ और केदारनाथ तीर्थ स्थलों की तरह जागेश्वर धाम को भी विकसित किया जाएगा। ताकि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम को पूरे देश में अलग पहचान मिल सके। इसके लिए जागेश्वर महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव स्थल पर हेलीपैड का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इस महोत्सव में विकास प्रदर्शनी के अलावा हथकरघा प्रदर्शनी, बच्चों के लिए झूले, सांस्कृतिक दलों के प्रदर्शन के अलावा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान सूबे के सीएम हरीश रावत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

गुनहगार का मददगार कौन, आखिर बड़ों पर एक्शन में क्यों हो रही देरी

  • मेडिकल पीजी में ठगी मामले का गोलमाल, सबकुछ जानते हुए भी आला अफसर मौन

देहरादून,14जून। मेडिकल पीजी में ठगी के मामले में अब यह साफ हो चुका है कि पुलिस की भूमिका खासी संदिग्ध है। अब यह बात जगजाहिर हो चुकी है कि इस मामले में मोटी रकम का गोलमाल किया गया है। इसी वजह से डीजीपी ने कई पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए हैं। अहम बात यह है कि इस पूरे मामले के सूत्रधार अफसर पर अभी तक कोई सख्त एक्शन नहीं लिया है। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि महकमे में अर्से से चर्चित इस अफसर पर आखिरकार इतनी मेहरबानियां क्यों बरस रही हैं और आखिर कौन सियासतदां इस अफसर की पैरोकारी में लगा है। इस मामले का खुलासा करने के साथ ही वाहवाही लूटने वाली एसओजी की भूमिका पर अगले रोज ही तमाम सवालात खड़े हो गए थे। उसी समय कहा जा रहा था कि इस मामले में मोटी रकम की बंदरबांट की गई है। मामले ने तूल पकड़ा तो डीजीपी ने इसकी जांच एसआईटी से कराई। जांच से साफ हो गया कि दाल में कुछ काला है। इसके बाद एएसपी ग्रामीण मणिकांत मिश्रा को पद से हटा दिया गया। बाद में डीजीपी ने एसओजी के अधिकांश कर्मियों का तबादला भी कर दिया। ऐसे में अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या गड़बड़ी करने की सजा महज ट्रांसफर ही है। आखिर क्या कारण रहे कि लाखों की रकम के गोलमाल के इस मामले में किसी कर्मी के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया। सवाल यह भी खड़ा हो रहा कि एसओजी ने किसके आदेश पर ठगी के शिकार लोगों को रकम वापस की। कानूनन ऐसा करना संभव भी नहीं है। फिर ऐसा करने वालों के खिलाफ आला अफसरों ने क्या किया। बताया जा रहा है कि इस मामले में बुरी तरह से फंस चुके एक अफसर को बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। यह अफसर देहरादून में अपनी पहली तैनाती के समय से ही भू-माफियाओं से ताल्लुकात को लेकर खासा चर्चित रहा है। बहुत छोटे समय की नौकरी में ही इस अफसर ने करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली है। यह अफसर किसी भी तरह से बस देहरादून में ही प्राइम पोस्टिंग पर रहना चाहता है। सूत्रों का कहना है कि एक बार इस अफसर की कथित प्रापर्टी डीलिंग के मामलों में एक खुफिया रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को मिली भी थी। लेकिन सियासी लोगों में अपनी पकड़ के चलते इस अफसर का बाल भी बांका नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इस अफसर की इस पूरे मामले में अहम भूमिका है। लेकिन सियासी लोगों की सिफारिश के चलते पुलिस मुख्यालय इसके खिलाफ कोई सख्त एक्शन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हरीश सरकार इस मामले में किस हद तक सियासी लोगों का दबाव मानकर इस चर्चित अफसर को क्लीन चिट देती है।

पांच लाख का नहीं कोई हिसाब
इस मामले में पांच लाख की रकम खासी रहस्यमय हो गई है। बताया जा रहा है कि इस रकम की जानकारी सभी अफसरों के पास भी हैं। लेकिन अब यह रकम कहां गई और किसने इसे हजम किया, इस पर कोई भी अपनी जुबां खोलने को तैयार नहीं है।

पुलिस को नहीं पैसे वापसी का अधिकार
ठगों से बरामद किया गया लगभग बीस लाख रुपये केस प्रापर्टी था। इस पैसे को अदालत के आदेश पर ही किसी को दिया जा सकता था। लेकिन इस मामले में पुलिस खुद ही अदालत बन गई और ठगी के शिकार लोगों को पैसा वापस कर दिया। अब जाहिर है कि केस की सुनवाई के दौरान पुलिस का पक्ष बेहद कमजोर हो जाएगा। पुलिस सरकारी अभिलेखों में इस बात का जिक्र नहीं कर सकती है कि पैसा वापस कर दिया गया है। बचाव पक्ष इसी आधार पर सरकारी दावों की अदालत में धज्जियां उड़ा देगा और इसका सीधा फायदा आरोपियों के खाते में ही जाएगा। यहां यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि पुलिस के आला अफसरों ने इस अहम मामले पर भी क्यों मौन साध लिया।

एसटीएफ ने विदेशी दम्पत्ति का मोबाइल बरामद किया 

देहरादून, 15 जून (निस)। स्पेन से भारत भ्रमण पर आये मिकेल गारमीनडीया और डोनोसटिया गिपूजकोया दम्पत्ति द्वारा को खजुराहो से वाराणसी ट्रेन पर बैठे यात्रा के दौरान ट्रेन में मोबाईल गुम हो गया।  श्री मीकेल द्वारा उक्त सम्बन्ध में थाना वाराणसी कैण्ट में अपने मोबाईल की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी परन्तु उक्त गुमशुदा मोबाईल बरामद न हो सका। तत्पश्चात उक्त दम्पत्ति द्वारा भ्रमण हेतु ऋषिकेश, देहरादून उत्तराखण्ड पहुचते ही मोबाईल गुमशुदगी के सम्बन्ध में एसटीएफ उत्तराखण्ड से सम्पर्क किया तथा अवगत कराया गया कि हमारा गुमशुदा मोबाईल जिस व्यक्ति को मिला है वह व्हाटस एप के माध्यम से हमारे दोस्तो व रिश्तेदारों को अनाप-शनाप मैसेज कर परेशान कर रहा है। इसकी जानकारी हमको रिश्तेदारों द्वारा ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुई। बताया गया कि हमारे पास कोई और मोबाईल नही है जिससे कि हम अपने परिवार से सम्पर्क कर सके। उक्त प्रकरण पर एसटीएफ द्वारा कार्यवाही करते हुये सर्विलांस के माध्यम से गुमशुदा मोबाईल के उपयोगकर्ता का पता लगाया गया। ज्ञात हुआ कि गुमशुदा मोबाईल का उपयोग भदोई, उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद अली हुसैन नामक व्यक्ति कर रहा हैं। इन तथ्यों से वाराणसी कैण्ट पुलिस को तत्काल अवगत कराया गया तथा वाराणसी पुलिस के सहयोग से गुमशुदा मोबाईल को बरामद कर पीडि़त शिकायतकर्ता मीकेल दम्पत्ति के सुपुर्द किया गया।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अवश्य मिलेः नेगी

  • मंत्री ने की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक

देहरादून, 15 जून (निस)। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आज विधान सभा स्थित सभागार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के चिकित्सालयों में जो मरीज चिकित्सा स्वास्थ्य हेतु आ रहे हैं, तथा जो पात्र व्यक्ति हैं उनको मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के सरकारी अस्पताल मे कार्यरत डाक्टरों से अपील करते हुए बैठक में कहा कि प्रत्येक डाक्टर की टेबल पर इम्पैनलमेन्ट चिकित्सालयों की सूची होनी चाहिए तथा प्रत्येक डाक्टर को स्वास्थ्य बीमा योजना की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे वह सम्बन्धित मरीज को व्यवहारिकता के साथ यह अवगत करायें कि आप सामुदायकि स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित हो रहे हैं, तथा आपका उक्त ईलाज सम्बन्धित इम्पेनलमेन्ट चिकित्सालय से होगा यह उस मरीज के प्रति डाक्टर का एक उपकार का कार्य होगा। समीक्षा बैठक के दौरान उन्हें महानिदेशक स्वास्थ्य ने अवगत कराया कि अब तक प्रदेश के 5295 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य  बीमा योजना का लाभ दिया जा चुका है। जिन पर 2 करोड़ 77 लाख रू0 व्यय किया गया है। इसी परिपेक्ष मे मंत्री जी ने महानिदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि अपने स्तर से प्रदेश के ग्राम प्रधान, बी.डी.सी. मेम्बर, जिला पंचायत सदस्यों, पार्षदों एवं जन प्रतिनिनिधों को पत्र भी प्रेषित करते हुए स्वास्थ्य बीमा योजना की सम्पूर्ण जानकारी एवं इम्पेंनलमेन्ट चिकित्सालयों की सूची भेजते हुए उन्हें गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएॅं मुहैया हेतु अनुरोध करें। तथा बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य बीमा योजना का निरन्तर प्रचार-प्रसार करते ुहए प्रेस व मीडिया से प्रेसवार्ता भी करें। जिससे सुदुर क्षेत्रों तक इस सेवा का लाभ दिलाया जा सके। बैठक में उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य को निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर सर्जिकल कैम्प लगायें जायें जिससे जो व्यक्ति चिकित्सालय नहीं आ पाते उसका ईलाज वही पर सर्जिकल कैम्प के माध्यम से दिलाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य निदेशालय व जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रूचि लें तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की दिशा में अच्छी प्रगति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कई जनपदों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर नहीं हैं। जिससे वहाॅं के लोगों का पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। इसके लिए उन्होंने कहा कि ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का पहले चिन्हीकरण करें जहाॅं डाक्टर उपलब्ध नहीं है। उन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सरपल्स डाक्टर को सप्ताह के दो दिन उनमें भेजने की व्यवस्था करें जिससे वहाॅं के लोगों को चिकित्सा स्वास्थ्य की सेवा मुहैया करवाई जा सके। बैठक में उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य से कहा कि मेडिकल केयर हेतु चिकित्सालयों सी.एच.सी. एवं पी.एस.सी. का निरन्तर निरिक्षण उच्च अधिकारियों के द्वारा किया जाय। जिससे सम्बन्धित क्षेत्र के चिकित्सालय से अवगत हुआ जा सके जिसकी प्रगति रिपोर्ट एवं सूचना से उन्हें भी अवगत कराया जाय। समीक्षा बैठक में उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि लोक सेवा आयोग को 374 चिकित्सा अधिकारियों के अधियाचन हेतु विधिवत प्रस्ताव प्रेषित किया जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि 826 चिकित्साधिकारियों का प्रमोशन होना है। उनकी अर्हताएॅं एवं परीक्षण करवाते हुए जो पात्र व्यक्ति हैं। उन्हें भी अधियाचन के लिये शीघ्र भेजा जाय। बैठक में उन्होंने चारधाम यात्रा के लिये की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली जिसमें उन्हें बताया गया कि चार धाम में अभी तक 1 लाख 662 व्यक्तियों का पंजीकरण एवं परीक्षण किया गया है। उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद रूद्रप्रयाग में जिला अधिकारी द्वारा टेन्ट कालोनी में 1 अस्थायी डाक्टर व फार्मसिस्ट की व्यवस्था करने हेतु लिखा गया है। मंत्री जी द्वारा उक्त विषय पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए व्यवस्था के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित करते हुए कहा कि 400 फार्मसिस्टों के बैकलाक की पूर्ति हेतु पदों का सृजन का प्रस्ताव भिजवाएॅं। क्लिनिकल स्टैबलिशमेन्ट एक्ट में विषय में जानकारी लेने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अवगत करया कि उक्त एक्ट पूर्ण उत्तराखण्ड में लागू किया जाना है। शासन को सुचित करते हुए हैं, इसमें अग्रिम कार्यवाही के निर्देश मंत्री जी द्वारा दिये बैठक में उनके द्वारा 13 सचल चिकित्सा वाहन के क्रय की स्थिति पर भी जानकारी ली उन्हें बताया गया कि 11 सचल चिकित्सा वाहन चल रहे हैं उन्हें अवगत कराया गया कि उत्तरकाशी एवं चमोली में सचल वाहन नहीं चल रहे हैं इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि दोनों सचल वाहनों की स्टेटस रिपोर्ट मगवाते हुए उन्हें ठीक से चलाया जाय। उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है। सिर्फ इच्छा शक्ति की कमी है। बैठक में उन्होंने पी0पी0पी0 मोड़ पर संचालित सेवाओं के बिलों की स्थिति की भी जानकारी देते हुए निर्देश दिये  कि राजभरा के 4 अस्पतालों के 12 बिल पैन्डिंग हैं। उन्हें तुरन्त वित्त विभाग से निस्तारी करण के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में कहा कि नये हास्पिटलों के पदों की सृजन की कार्यवाही के लिये शासन स्तर पर कार्यवाही शीघ्र करें। बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य आर.पी.भट्ट, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 पे्रमलाल, निदेशक स्वास्थ्य डा0आभा मंमगाई, सहित स्वास्थ्य निदेशालय के कई डाक्टर मौजूद थे।

मृतक बच्चों की दी आर्थिक सहायता 

देहरादून, 15 जून (निस)। जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि प्रेमनगर के पास कोटड़ा गांव में नासिर हुसैन की झोपड़ी में अचानक लगी आग से घर मेें रह रहे दो बच्चों अक्षर 7 वर्ष एवं असलम 4 वर्ष की मौत हो गयी। इस घटना पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार  हरीश रावत द्वारा दुख व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवार को दुख की इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा  पीडि़त परिवार को  50-50 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

उम्मीद है, केजरीवाल मेरी बात सुनेंगे : लिपिका मित्रा

$
0
0


arvind-kejriwal-nust-hear-my-voice-said-lipika-mitra
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घरेलू हिंसा के मामले में एक बार उनकी बात जरूर सुनेंगे। लिपिका ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने मीडिया से कहा, "मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल मुझे अपना पक्ष रखने का एक मौका देंगे और कम से कम मेरी बात सुनेंगे।"

गौरतलब है कि 10 जून को लिपिका ने आप नेता पर वर्ष 2010 में शादी के बाद से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई थी। दोनों का विवाह शादी डॉट कॉम के माध्यम से हुआ था। लिपिका ने कहा कि जब दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री ने यह बयान दिया है कि उनका पिछले पांच साल से पत्नी के साथ कोई संबंध नहीं है, तब वह उनसे कोई मेल-मिलाप नहीं चाहतीं, बल्कि चाहती हैं कि सोमनाथ भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। दूसरी ओर, सोमनाथ का कहना है, "लिपिका चाहती है कि मैं अपनी मां से अलग रहूं और पार्टी भी छोड़ दूं।" 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जून)

$
0
0
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के चुनावों को लेकर भाजपा खेमे में हलचल

झाबुआ--- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ के निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होकर प्रारंभिक से लगाकर अंतिम सूची का भी प्रकाषन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कर दिया गया है अंतिम सूची का प्रकाषन के बाद दावा आपत्ति की तिथी भी निकल गई है। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार केन्द्रीय बैंक के चुनाव को लेकर भाजपा का एक खेमा बडा बेचेन नजर आ रहा हैं। बैचेनी का कारण बताया जाता है कि भाजपा का उक्त खेमा अपने हिसाब से केन्द्रीय बैंक में अध्यक्ष व संचालक को बिठाना चाहता है परंतु उनकी उक्त मंषा सफल होती हुई नजर नही आ रही है। इसके चलते वे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के चुनाव में ढाई बिगाडना चाहते है इसके लिये उन्होने एक रणनीति बनाकर षडयंत्रपूर्वक दावा आपत्ति का खेल खेलकर चुनाव को लंबित कराने की राजनीति अपना रखी है। परंतु वे इस खेल में भी असफल होगे ऐसा सहकारिता के जानकारो का कहना है। केन्द्रीय बैंक में वर्तमान में भाजपा समर्पित संचालक मंडल एवं अध्यक्ष पदस्थ है। जिसका नेतृत्व अध्यक्ष के रुप में गोरसिंह वसुनिया करते हुए नजर आ रहे है। बताया जाता है कि 8 साल के अपने कार्यकाल में गौरसिंह वसुनिया ने सहकारिता क्षैत्र की एवं सहकारिता चुनाव की बारिकीयो को बहुत निकट से समझकर केन्द्रीय बैंक के चुनाव में अपना दांव खेला है। सहकारिता के जानकारो का कहना है कि यदि केन्द्रीय बैंक के चुनाव चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया के अनुसार सही बैठ जाते है तो उन्हे केन्द्रीय बैंक में पुनः बैठने से कोई शक्ति अब उन्हे रोक नही सकती ऐसा दांव उन्होने केन्द्रीय बैंक के चुनाव मंे खेल लिया है। कहने वाले कहते है कि अपने आप को सहकारिता नेता कहने वाले ओर सहकारिता के जानकार बताये जाने वाला भाजपा का उक्त खेमा अपने षिकवा षिकायत लेकर गौरसिंह के खिलाफ अपनी षिकायत प्रादेषिक एवं संभागीय नेतृत्व के पास जाकर कर आया है ओर उक्त खेमा ऐन केन प्रकरेण गौरसिंह का केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष पद से इस्तीफा चाहता है राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि केन्द्रीय बैंक के चुनाव को लेकर संभागीय एव प्रदेषीक नेतृत्व को लेकर अपनी मंषा साफ जाहिर कर दी है कि वे पुनः अध्यक्ष पद पर काबिज होना चाहते है और इस बात का अहसास केन्द्रीय बैंक के चुनाव को लेकर अपनी जमावट के माध्यम से वसुनिया ने अपने प्रतिस्पधियों एवं विरोधीयो से लगाकर सबको अहसास करा दिया है कि वे अब विधानसभा के चुनाव की तर्ज पर केन्द्रीय बैंक के चुनाव में गच्चा नही खायेगे। हाल ही में भाजपा के एक खेमा दलबल सहित भाजपा संगठन एवं विधायको के नेतृत्व में दावा आपत्तियों को लगाने हेतु इंदौर पहुचा था अब देखना यह है कि उनके दावे आपत्तियो में कितना दम है ओर जीआर उनके दावा आपत्तियो पर क्या निर्णय लेते है डीआर के निर्णय के बाद केन्द्रीय बैंक के चुनाव में कौन बैठेगा कि स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। केन्द्रीय बैंक के चुनाव में भाजपाई भाजपा को चुनौती देती नजर आ रही है कांग्रेस का अता पता नही ?

हनुमान टेकरी समिति सदस्य औकारेष्वर  की यात्रा करेगें 

झाबुआ--- श्री संकट मोचन हनुमान टेकरी सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार रात्री में एमटू परिसर में आयोजित की गई जिसमें समिति के सदस्यगण गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, जीवन पडियार, सुभाष गिडवानी, पल्लुसिंह चैहान, सुधीर कुष्वाह, दिलीप चंदेल, विवेक दुबे, महेषचन्द्र नागर, प्रेम अदीबसिंह पंवार,राकेष झरबडे आदि शामील हुए । हनुमान जयंती के पष्चात समिति के सदस्यों द्वारा यात्रा निकाली जाती है इसी बात को लेकर बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया गया । समिति के गजेन्द्रसिंह चंद्रावत ने बताया कि लिये गये निर्णय के अनुसार 26 जून को समिति के सदस्यों द्वारा यात्रा निकाली जाना तय किया गया हे तदनुसार 26 जून को प्रातः झाबुआ से प्रस्थान पर इन्दौर पिसेंट वाटर पार्क का भ्रमण करेगें और वहां से सायंकाल तीर्थरात औंकारेष्वर के लिये प्रस्थान करेगें । जहां दर्षन एवं रात्री विश्राम कर 27 जून को यात्रा महेष्वर के लिये प्रस्थित होगी  वहां पहूंच कर नम्रदा तट पर स्नान एवं दर्षन लाभ के बाद रवाना होकर उसी दिन रात्री मे झाबुआ पहूंचेगें । हनुमान टेकरी समिति के सदस्यगण जो  यात्रा में शामील होने के इच्छूक है उनसे निवेदन किया गया है कि वे यात्रा प्रभारी राकेष झरबडे एवं प्रवीण राठौर का अपना नाम दर्ज करवा कर यात्रा के लिये अपना स्थान सुनिष्चित  कर लेवें ।

श्री देवी भागवत कथा को लेकर बैठक का किया आयोजन, भव्याति भव्य रूप  से कथा आयोजन का लिया गया निर्णय

झाबुआ---पुरूषोत्तम माह में 19 जून से 27 जून तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों पर नगर में पहली बार श्री देवी भागवत कथा महोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार रात में विवेकानंद कालांनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर में उमापति महिला मंडल द्वारा आयोजन को लेकर विषेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विषेष रूप से उद्योगपति मनोज भाटी, अषोक शाह एवं हरिषचन्द्र षाह ने भाग लेकर 9 दिवसीय भगवती भागवत कथा की तेयारियों के बारे मे विस्तार से विचार विमर्ष किया । उमापति महादेव महिला मंडल की प्रमुख श्रीमती विद्या व्यास के अनुसार बैठक में 19 जून को निकाली जाने वाली कलष यात्रा एवं मंदिर पर 9 दिवसीय देवी भागवत कथा के आयोजन को लेकर  निर्णय लिया गया कि 19 जून को प्रातः 9 बजे कलषयात्रा में एक वेषभूषा में श्रद्धालु महिलायें कलष सहित षामील होगी । नगर के प्रमुख चैराहों एवं बाजारों में कलषयात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया जावेगा । कलषयात्रा  का समापन उमापति महादेव मंदिर पर होगा । इस अवसर पर उद्योगपति मनेाज भाटी के अनुसार नगर में पहली बार हो रही श्री देवी भागवत कथा में अधिक से अधिक श्रद्धालुजन भाग लेसके इसके लिये मंदिर को वाटरप्रुफ टेंट लगा कर यहां संुदर झाकी लगाई्र जावेगी । सभी लोग कथा का भरपुर आनन्द ले सके इसके लिये माईक की विषेष व्यवस्था की जावेगी । प्रतिदिन भक्तों के सौजन्य से प्रसादी का वितरण किया जावेगा । पुरूषोत्तम माह में भगवती कथा का विषेष महत्व होने के कारण विवेकानंद कालोनी में मंदिर परिसर में व्यापक व्यवस्था जुटाई जारही है । इस कार्य में नीरजसिंह राठौर का विषेष सहयोग प्राप्त होगा । बैठक में हरिषचन्द्र शाह ने बताया कि धुलेट से पधाररहे कथा वाचक पं. प्रेम नारायण पौराणिक बरसों तक रानापुर में संगीत मय भागवत एवं देवी कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित कर चुके है । प्रतिदिन दोपहर 1 बजे सेसायं 4 बजे तक  आयोजित होने वाली संगीतमयी श्री देवी भागवत कथा के लिये  नगर में व्यापक प्रचार प्रसार किया जारहा है । कथा श्रवण के लिये नगर के अलावा निकटवर्ती क्षेत्रों के साथ ही  थांदला, मेघनगर, कल्याणपुरा, रानापुर, पारा, आदि स्थानों से भी रसिक श्रोताओं के आने की पूरी संभावना है । आयोजित बैठक में उमापति महिला मंडल की श्रीमती शारदा शर्मा, गीता शाह, बालाषाह, राधाबाई सोलंकी, श्रीमती राठौर, मनोरमासोनी,षिवकुमारी सोनी,  शांता बाई, विलास कुमार, सहित बडी संख्या में महिलाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा प्रतिदिन प्रसादी वितरण एवं व्यासपीठ की झांकी आदि आयोजन के लिये पूरा सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।

सात  दिनों तक भूराडाबरा में बहंेगी ज्ञान गंगा, कमलकिषोर जी नागर के श्रीमुख से होगी भागवत कथा

jhabua news
झाबुआ---इस आदिवासी अचंल में धर्म जागरूकता के लिये संत प्रवर कमलकिषोर जी नागर ने जो भूमिका निभाई वह अविस्मरणीय हे । इस अंचल के सूदरवर्ती गा्रम भूरा डाबरा में उनके द्वारा श्री गुरूकृपा षबरी  गौषाला की स्थापना करके गौवंष के पालन में प्रखर भूमिका निभाई है । ऐसे तत्वदर्षी पण्डित कमलकिषोर जी के मुखारबिन्द से भूराडाबरा स्थित गौषाला परिसर में 24 जून से 30 जून तक श्रीमद भागवत कथा काभव्य आयोजन किया गया है । देवेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जून को भव्य कलष यात्रा में गिरीजनवासी सैकेडो महिलाओं द्वारा सहभागिता की जावेगी तथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक श्रीमदभागवत कथा के माध्यम से ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी । इस अवधि में  प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक ओम नमों भगवते वासुदेवाय महामंत्र के साढे तीनकरोड मंत्रों का जाप भी किया जावेगा । आयोजकों ने कथा को लेकर व्यापक तेयारिया पूर्ण कर ली है तथा सात दिवसीय कथा में बाहर से  पधारे हुए श्रद्धालुओं के रहने खाने आदि की पूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा की गई हे । सप्त दिवसीय इस आयोजन में  राजनेताओं के साथ ही बडी संख्या में  श्रद्धालुओं का तांता लगेगा ।

मेघराज संत अंतोनी का पर्व धुमधाम से  मनाया

jhabua news
झाबुआ---झाबुआ 7 किमी दुर ग्राम कुंडला अंतोनपुरा में मेघराज एवं चमत्कारी संत अंतोनी का पर्व धुमधाम से मनाया गया। रविवार को कैथोलिक चर्च के ग्राम कुंडला में दोपहर 2 बजे जल माता मरियम के ग्रोटो से जुलुस बडी भक्ति व उल्लास के साथ निकाला गया जो की चर्च प्रांगण में आकर समाप्त हुआ। जहां भव्य समारोह आयोजित किया गया। ग्राम कुंडला चर्च के 24 बालक बालिकाओं को दृढिकरण संस्कार बिषप डाॅ देवप्रसाद गणावा द्वारा दिया गया। बच्चों के साथ उनके माता पिता ने भी दृढिकरण संस्कार में उत्सुकता से भाग लिया। समारोह के मुख्य याजक बिषप देवप्रसाद गणावा ने कहा कि मेघराज संत अंतोनी के महापर्व पर उनकी मध्यस्थता द्वारा ईष्वर से वर्षा के लिए प्रार्थना एवं उनके द्वारा अनेक वरदान एवं आषिष के लिए धन्यवाद देने तथा दृढिकरण संस्कार प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए विषेष प्रार्थना करने के लिए हम सब यहां उपस्थित है। उन्होने कहा कि वे संस्कार ग्रहण कर ईष वचन का पालन करते हुए अपना जीवन व्यतित करें। समारोह के मुख्य प्रवचक फादर स्टीफन रावत उदयपुर राजस्थान ने कहा कि प्रभु ईष्वर के विरूद्ध कोई भी नही जा सकता। संतोनी 15 वर्ष की उम्र के थे तभी मठ में भर्ती हो गए थंे। उन्होने सारा जीवन ईष्वर के समर्पण में अर्पित किया। उनके उपदेष सुनते ही बडे बडे कुकृ्रत्य करने वाले डाकु हत्यारे अपना कुमार्ग छोड कर सुमार्ग अपनाते थेै। इसी प्रकार प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है कि प्रत्येक प्राणी को बचाना। उनकी सेवा करना। इसी भक्ति के लिए संत अंतोनी जाने जाते थे। कैथोलिक चर्च के संचालक फादर लोरेंन्स ने बिषप डाॅ देवप्रसाद गणावा, फादर पीटर खराडी चांसलर डायोसिस झाबुआ, फादर अंतोन कटारा, फादर स्टीफन वीटी का स्वागत किया। समारोह में बालिकाओं द्वारा भक्ती गीत नृत्य प्रस्तुत किए गए। समारोह के दौरान मुकेष मेडा, पास्कल भूरिया के दल द्वारा भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी गई। पल्ली के माता मरियम संघ, पल्ली के प्रत्येक सदस्यों के साथ दिलीप खराडी, जेरोम वाखला, हेनरी मेडा, प्रकाष कामलिया, मार्टिन डामोर, सुश्री ग्रेसी निनामा, अंतोन मेडा, मुकेष मेडा, राजु कटारा, अन्नु भाबर, लिम्बा मेडा, लालु भूरिया, सरपंच राजु डामोर, गमु भूरिया, जनपद सदस्य तारसिंग आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। समारोह का संचालन फादर सोनु वसुनिया ने किया। आभार पल्ली सचिव राजु कटारा ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायोसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

21 जून को उत्कृष्ट विद्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा
  • 21 जून को प्रातः 7 बजे से 7.37 तक योग कार्यक्रम होगा

jhabua news
झाबुआ---अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय परिसर पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधि एनजीओ,सामाजिक व्यावसायिक संगठन इस कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। योग दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए आज 15 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एनजीओं, सामाजिक व्यावसायिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई एवं व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्णय लिए गये। बेैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस एडीसनल एस.पी. श्री संुदरसिंह कनेश, एसडीएम, जनप्रतिनिधि, सामाजिक व्यावसायिक संगठन, एन जीओं एवं नागरिकगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कहां कि शरीर को स्वस्थ्य रखना है, तो हर व्यक्ति को योग क्रियाएॅ करना चाहिए। योग से शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है। इस योग कार्यक्रम में सभी लोग सम्मिलित हो पाये ऐसे प्रयास करे। योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता करना स्वैच्छिक है, किन्तु इसमें शामिल होने के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित किया जाये, ताकि सभी अपने शरीर को स्वस्थ रख पाये।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को जून ऐसे होगा कार्यक्रम
अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विकासखण्ड एवं पंचायत मुख्यालयों पर 21 जून 2015 को योग कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमांे में स्कूलो (शास./अशास स्कूलो के कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थिगण काॅलेजो, योग संस्थाओं, एन.सी.सी., एन.एस.एस., पुलिस कर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता होगी भारत सरकार ने प्रातः 07ः00 बजे से 07ः35 तक योग कार्यक्रम के लिए तय किया है, जिसमें सभी सहभागीगण प्रातः 06ः30 बजे आयोजन स्थल पर एकत्रित होगे। प्रातः 6.40 पर अतिथियों का आगमन होगा, 6.42 पर मध्यप्रदेश गान होगा, 6.45 पर मुख्यमंत्री संदेश का वाचन होगा। प्रातः 7 से 7.35 तक योग अभ्यास एवं 7.37 पर आभार एवं समापन होगा। उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम आॅल इंडिया रेडियों के माध्यम से एक साथ प्रसारित किया जायेगा। यदि भारत सरकार द्वारा उस दिन दूरदर्शन से यह फिल्म प्रसारित की जाती है, तो उस फिल्म को एल.सी.डी पर अन्य स्त्रोत से आयोजन स्थल पर दिखाया जा सकता है।

रेवेन्यू आॅफीसर की बैठक संपन्न

झाबुआ---सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों में निर्माणाधीन शौचालय की मानीटरिंग करे। आगामी 30 जून तक शौेचालय निर्माण कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में हितग्राहियों के फार्म भरवाने के लिए पटवारी को निर्देशित करे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने एसडीएम की बैठक में सभी एसडीएम को दिये। बैठक में एसडीएम वार नामांतरण बटवारा, सीमांकन, राहत राशि वितरण की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित सभी एसडीएम उपस्थित थे।

ब्लाक स्तर पर योग प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ, प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक चलेगा प्रशिक्षण

झाबुआ---अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्य क्रम के लिए जिले के 6 ब्लाक में ब्लाक स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय में आज 15 जून से योग अभ्यास प्रारंभ हो गया है। सभी ब्लाक में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक प्रतिदिन योगाभ्यास करवाया जाएगा। जनप्रतिनिधि सामाजिक व्यावसायिक संगठन एवं आमजन भी इस योगाभ्यास में शामिल हो सकते है। कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने आज उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित योगाभ्यास का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान को 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सामूहिक योग कार्यक्रम के लिए तैयार करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी, सीएमओ नगर पालिका, एसडीएम झाबुआ एवं एसी ट्रायबल को आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देश दिये।

जिन स्कूलो में बाउण्ड्रीवाल है, उनमें वृक्षारोपण करवाये, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ---जिन स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल है, उनस्कूलों में वृक्षारोपण करवाये। जाति प्रमाण-पत्र का कार्य इसी माह पूर्ण करवाये अधिकारी बैठक में बिना जानकारी के नहीं आये। पिछले बैठक में दिये गये निर्देशो का पालन प्रतिवेदन साथ में लाये। खेल स्टेडियम के लिए हर ब्लाक में भूमि आवंटन करवाये। उक्त निर्देश आज 15 जून को कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को समयावधि पत्रों की बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने की बैठक में एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

अस्पताल की पेयजल व्यवस्था आज शाम तक हल हो --कलेक्टर
जिला चिकित्सालय की पेयजल व्यवस्था के लिए कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने सिविल सर्जन,ई.ई. पी.एच.ई एवं सी एमओ नगर पालिका परिषद, पर नाराजगी जाहिर की एवं आज शाम तक जिला चिकित्सालय की पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो, जनसुनवाई, जनशिकायत सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

13 बैंक प्रतिनिधियो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने आज 15 जून को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैंक वार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, की समीक्षा की एवं 20 प्रतिशत से कम प्रोग्रेस करने वाले 13 बैंको के बैंक प्रतिनिधियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये।

बैंक वार प्रोग्रेस
उक्त दोनो बीमा योजनाओ में बैंक आॅफ बडौदा 13 प्रतिशत, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया 13 प्रतिशत, बैंक आॅफ इण्डिया झाबुआ 11, पंजाब नेशनल बैंक 16, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंण्डिया 18, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया 14, विजया बैंक 06, बैंक आॅफ महाराष्ट्रा 05, केनेरा बैंक 06, यूको बैंक झाबुआ 07, यूको बैंक मेघनगर 06 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 02, एक्सिस बैंक 02, आईडीबीआई बैंक 11, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने 07 प्रतिशत प्रगति की है। जिले में उक्त बीमा योजनाओं में आज 15 जून तक औसत 13 प्रतिशत टारगेट बैंको द्वारा पूरा किया गया है। इसी कारण कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बैंक प्रतिनिधियों को सूचना पत्र जारी किये।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 17 जून को

झाबुआ---जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 17 जून 2015 को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है जिसमें जिले में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की वर्ष 2015-16 की उपलब्धि पर चर्चा की जावेगी। 

बाल सुरक्षा माह अंतर्गत मीडिया कार्यशाला संपन्न

झाबुआ---बाल सुरक्षा माह के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में आयोजित मीडिया कार्यशाला में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बाल सुरक्षा माह का प्रथम चरण 16 जून मंगलवार से 16 जुलाई तक मनाया जा रहा है। जिसमें 06 माह से 05 वर्ष के कुल 1,22,963 बच्चों को लाभान्वित करने की योजना है। एक माह के इस अभियान में 09 माह से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ‘ए‘ एवं 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड का सेवन कराया जाएगा। एवं समस्त छुटे हुये बच्चों का नियमित टिकाकरण किया जाएगा। बच्चों की वृद्धि निगरानी मातृत्व एवं बाल सुरक्षा कार्ड में विटामिन ‘ए‘ के अनुपूरण की जानकारी अंकित की जाएगी। मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत तीन चरणो में 868 गर्भवती माताओं एवं 3880 बच्चों को लाभान्वित किया गया। बैठक में मेडीकल सर्विलेन्स अधिकारी डब्ल्यू एच ओ डाॅ. चारण सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुभाष बर्वे ने समस्त पालकों से अपील की है कि वे अपने 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रो/आंगनवाडी केन्द्रो पर ले जाकर उपरोक्त समस्त सेवाओं का लाभ निःशुल्क प्राप्त कराये।

सट्टा लिखते आरोपी गीरफ्तार
   
झाबुआ--- थाना थांदला पुलिस के द्वारा आरोपी दिपा पिता हरसिंह निनामा उम्र 40 वर्ष अन्य-01 निवासीगण तलावली माल फलिया के द्वारा अवैध रूप से हार-जीत का सट्टा लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची नगदी 490/-रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 168/15 धारा 4-क धु्रत अधि0 का पंजीबद्व कर प्रकरण पुलिस विवेचना में है।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी उदयसिंह पिता भुरा भूरिया, निवासी पाडलवा के द्वारा फरियादिया का हाथ बुरी नियत से पकड़ा व फरि0 के पति आने पर छोडकर भाग गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 174/15, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

घर के सामने खडी बोलेरो की हुई चोरी 

झाबुआ---फरियादी बहादर सिंह पिता अजय सिंह मेरावत, उम्र 38 वर्ष निवासी खच्चर टोडी ने बताया कि फरियादी ने अपनी बोलेरो जीप क्र0 एमपी0-09-बीसी-6524 को घर के सामने खडी की थी। कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 127/15, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुमशुदा का प्रकरण पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादी धमेन्द्र पिता बाबूसिंह सिसौदिया, उम्र 50 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि मेरी लडकी श्वेता, उम्र 20 वर्ष अपने घर पर थी। बिना बताये कहीं चली गयी जो वापस नहीं आयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में गुम इंसान क्रमांक 06/2014 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

काम करते गीरने से मोत 
         
झाबुआ---फरियादी कलसिंह पिता रंगा डामोर, उम्र 45 वर्ष निवासी कुशलपुरा ने बताया ने बताया कि मृतक रंगा पिता माला डामोर, उम्र 65 वर्ष निवासी कुशलपुरा की खेत में काम करते समय गिर जाने से मृत्यु हो गयी। थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 41/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उल्टिीया होने से मोत
       
झाबुआ---फरियादी महेन्द्र पिता कमलेश श्रीवास्तव, उम्र 48 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि मृतिका रमीला पिता जोन भूरिया, उम्र 28 वर्ष निवासी अंतरवेलिया को उल्टियां होने से भर्ती किया गया था। ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 09/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पानी मे डुबने से मोत

झाबुआ--- फरियादी पिंजू अकला सिंगार, उम्र 65 वर्ष निवासी भुराडाबरा ने बताया कि मृतक अजय पिता रमण राठौर, उम्र 09 वर्ष निवासी भुराडाबरा का डेम में नहाने गया था। नहाने के दौरान पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 19/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिहार : बुलंद हौसल्ले के साथ सफर पर निकलेंगे अनुराग चन्द्रा

$
0
0
  • जीवट सफर के दौरान तिपहिया साइकिल और साइकिल से नापेंगे दूरी
  • 23 जून से शुरू होगा जीवट यात्रा दिल्ली से लेह (जम्मू) तक

bihar proudhandicap-india-journy-tricycle
पटना। जीवट यात्रा तिपहिया साइकिल और साइकिल से (Adventure journey with tricycle and cycle)। इसमें बिहार के शारीरिक चुनौतियों का सामने करने वाले बिहारी भी शिरकत करेंगे।इसका आयोजन 23 जून 2015 को 10 बजे से दिल्ली स्थित इंडिया गेट से किया गया है। तिपहिया साइकिल और साइकिल से जीवट यात्रा लेह(जम्मू)तक जाएगी।

बिहार विकलांग अधिकार मंच के विशेष सचिव और अन्तरराष्ट्रीय विकलांग खिलाड़ी अनुराग चन्द्रा कहते हैं कि ।कअमदजनतम रवनतदमल ूपजी जतपबलबसम ंदक बलबसम से 450 किलोमीटर का रिकॉड है। इसे तोड़ने को बेकरार हैं। हमलोगों को एन.एच.1ए पर चलना है।  इस चुनौती को पार करना हैं। जितने दूर एन.एच.1 ए पर चलेंगे, वह रिकॉड बनता चल जाएगा। हमलोगों ने 1267 किलोमीटर का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। ऐसा करने से विश्व रिकॉड कायम हो जाएगा। उनका कहना है कि जरूर ही हमलोग शारीरिक चुनौतियों से सामना कर रहे हैं। हम सफर तिपहिया साइकिल और साइकिल से मंजिल तय करते हैं।सामान्य लोगों की तुलना में बुलंद हौसल्ला में कमी नहीं है। हमलोग वहाँ पर जाकर जरूर ही विश्व कीर्तिमान स्थापित करने बिहार का नाम शिखर पर लाने में कामयाब हो जाएंगे। 

बिहार विकलांग अधिकार मंच के विशेष सचिव और अन्तरराष्ट्रीय विकलांग खिलाड़ी अनुराग चन्द्रा ने बिहार के बंधुओं से उम्मीद कर रहे हैं कि आपलोग उत्साहवर्द्धन करने जरूर ही नयी दिल्ली में स्थित इंडिया गेट पर आएंगे। 

बिहार की जनता नीतीश को 'ड्रॉप'करेगी : रविशंकर

$
0
0

bihar-will-drop-nitish-kumar-said-ravishankar-prasad
केंद्रीय संचार मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि वे तो कॉल ड्रॉप की समस्या सुधारने में लगे हैं, लेकिन बिहार की जनता आने वाले चार महीने के बाद उन्हें (नीतीश) ड्रॉप करने वाली है। प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, "मैं तो घाटे में चल रहे भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को सुधारने में लगा हूं, परंतु नीतीश अपने नए मित्रों के साथ बिहार को गर्त में ले जा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि नीतीश आज उन्हीं लोगों के साथ खड़े हैं, जिनके कारण बीएसएनएल की यह दुर्गति हुई है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 2004 में बीएसएनएल 10 हजार करोड़ लाभ में था, परंतु 10 वर्षो के बाद दोबाारा जब इस मंत्रालय का काम संभाला तब यह आठ हजार करोड़ रुपये के घाटे में था। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि बीएसएनएल को घाटे में किसने पहुंचाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोमवार का दिन देशवासियों के लिए ऐतिहासिक है। पूरे देश में बीएसएनएल का रोमिंग मुफ्त कर दिया गया है।  इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश ने केंद्रीय मंत्री प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीएसएनएल का कॉलड्रॉप नहीं थम रहा है और वे लगातार नई घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने सलाह दी कि केंद्रीय मंत्री पहले बीएसएनल की स्थिति में सुधार लाएं। 

पेट्रोल दिल्ली में 64 पैसे महंगा, डीजल 1.35 रुपये सस्ता

$
0
0

petrol-price-hike
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने अंतर्राष्ट्रीय मूल्य का हवाला देते हुए सोमवार को डीजल मूल्य प्रति लीटर 1.35 रुपये घटा दिया गया है, जबकि पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 64 पैसे बढ़ा दिया। नई दरें सोमवार आधी रात से लागू होगी। कंपनी के बयान के मुताबिक, दोनों ही कटौतियों में दिल्ली के कर भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा, "पेट्रोल और डीजल मूल्य आखिरी बार 15 मई, 2015 को संशोधित किया गया था। उसके बाद पेट्रोल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बढ़ी है और डीजल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत घटी है।"

सोमवार आधी रात से पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर दिल्ली में 66.93 रुपये, कोलकाता में 74.42 रुपये, मुंबई में 74.78 रुपये और चेन्नई में 70.12 रुपये हो जाएगा। इसके साथ ही डीजल मूल्य प्रति लीटर दिल्ली में 50.93 रुपये, कोलकाता में 55.45 रुपये, मुंबई में 58.37 रुपये और चेन्नई में 54.29 रुपये हो जाएगा। कंपनी ने 15 मई को पेट्रोल मूल्य 3.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल मूल्य 2.71 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था।

जितेंद्र तोमर की पुलिस हिरासत 4 दिन बढ़ी

$
0
0

jitendra-tomar-remand-4-day-extended
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की पुलिस हिरासत अवधि चार दिनों के लिए बढ़ा दी है। तोमर को दिल्ली पुलिस ने फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार किया है। महानगर दंडाधिकारी प्रीति परेवा ने दिल्ली पुलिस को 19 जून तक तोमर से पूछताछ करने की अनुमति दी है। 

दिल्ली पुलिस ने तोमर को फर्जी डिग्री के मामले में बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद तोमर ने अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 

लालू, नीतीश 'सांपनाथ'और 'नागनाथ'हैं : सुशील मोदी

$
0
0

lalu-nitish-are-snake-sushil-modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। लालू और नीतीश की दोस्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि यह 'सांपनाथ'और 'नागनाथ'की जोड़ी है। उन्होंने कहा कि इस 'जहरीले'गठबंधन को बेअसर करने का मंत्र सिर्फ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल (युनाइटेड) और कांग्रेस में अपने-अपने अस्तित्व को बचाने के लिए गठजोड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि लालू कुछ समय पूर्व तक नीतीश को बबूल का पेड़ कहा करते थे और अब वे उन्हें 'जहर'कह रहे हैं। 

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, "जिस गठबंधन में अपने ही मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी को 'जहर'बताया जा रहा है, उससे राज्य का क्या भला होगा।"उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह पर कांग्रेस का दबाव बनवाकर नीतीश कुमार ने भले ही खुद को इस गठबंधन का नेता मनवा लिया हो, परंतु उनके लिए आगे की राह आसान नहीं है। नीतीश का सुशासन राज्य काला पड़ चुका है।" सुशील मोदी ने दावा किया कि हारी हुई कांग्रेस के इशारे पर चलकर राजद-जद (यू) गठबंधन भाजपा को नहीं रोक पाएगा। 

भाजपा देश के लोगों को धोखा दे रही : लालू प्रसाद

$
0
0

modi-cheating-nation-lalu-yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश के लोगों को धोखा दे रही है। उन्होंने एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा से मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित करने को कहा। पटना में पटना प्रमंडल के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में प्रमंडलवार राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जा रही है। इसके बाद जनता दल (युनाइटेड) और राजद कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर केंद्र सरकार की हकीकत बताएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में किए गए सभी वादे अब भाजपा नेताओं के लिए 'जुमले'हो गए।  भाजपा को देश के लिए खुजली और दिनाय (चर्मरोग) बताते हुए लालू ने कहा कि कि भाजपा की 'घर वापसी'बिहार के विधानसभा चुनाव से शुरू हो जाएगी। लालू ने कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों- राजद-जद (यू), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में गठबंधन तय है, जिससे भाजपा के लोग घबराए हुए हैं। 

उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद शासन को 'जंगलराज'बतातकर बिहार के एक खास समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में तरह-तरह के खेल हो रहे हैं।  टिकट बंटवारे को लेकर विवाद होने की आशंका के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी टिकट बंटवारे का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि जो टिकट के सही दावेदार होंगे, उन्हें टिकट दिया जाएगा। 

सुषमा को बर्खास्त करें मोदी : राहुल गांधी

$
0
0

modi-should-discharege-sushma-rahul-gandhi
ललित मोदी को यात्रा करने के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने में मदद के मामले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तुरंत बर्खास्त करने को कहा। राहुल गांधी ने कहा, "मोदी को सुषमा स्वराज को बर्खास्त करना चाहिए.. क्योंकि नरेंद्र मोदी काला धन के खिलाफ लड़ाई की बात करते हैं। मोदी वही व्यक्ति हैं जो काला धन वापस ला रहे हैं। ललित मोदी काला धन का प्रतीक हैं और सुषमा स्वराज उन्हें बचा रही हैं।"

उन्होंने कहा, ".. सुषमा कौन हैं? वह एक मामूली मंत्री हैं.. वह कुछ नही हैं। नरेंद्र मोदी इस देश को चला रहे हैं और उन्हें ललित मोदी की सहायता करने वालों को रोकना चाहिए।"उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री ललित मोदी का समर्थन कर रहे थे। 

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब ब्रिटिश अखबार 'संडे टाइम्स'ने एक रिपोर्ट में कहा कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के सबसे लंबे समय से सांसद कीथ वाज और ब्रिटेन की वीजा तथा आव्रजन अधिकारी सारा रैपसन के बीच हुए ईमेल आदान-प्रदान में ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध करवाने में स्वराज के नाम का इस्तेमाल किया गया था। सुषमा ने रविवार को विवाद बढ़ने पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने मानवीय आधार पर मोदी की मदद की थी।

बिहार चुनाव में मोदी होंगे भाजपा का चेहरा : अनंत कुमार

$
0
0

narendr-modi-will-be-the-face-for-bihar-election
केन्द्रीय मंत्री और बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान प्रभारी अनंत कुमार ने यहां मंगलवार को कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी का चेहरा होंगे। चुनाव अभियान प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे कुमार ने पटना में पत्रकारों से कहा, "नीतीश और लालू जंगलराज का दु:स्वप्न हैं और जंगलराज को अगले चुनाव में बिहार की जनता नकारने वाली है।" केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन से अब जनता परेशान हो गई है। इस बार जनता नीतीश को नकार देगी और विकास को वोट देगी। 

उन्होंने कहा, "नरेन्द्र मोदी सुशासन और विकास का चेहरा हैं, जिसे बिहार की जनता अपनाने वाली है।"गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर चुके हैं।

यमन में अल कायदा सरगना अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया

$
0
0
अमेरिकी हवाई हमले में यमन का अल कायदा सरगना शेख अबू बशीर नासिर अल बुहैसी तथा दो अन्य आतंकवादी मारे गये । हवाई हमला यमन में किया गया। अल कायदा प्रवक्ता ने आनलाइन संबोधन में अपने सरगना तथा दो अन्य के मारे जाने की पुष्टि की है।

अल कायदा प्रवक्ता खालिद उमर बटेरफी ने आन लाइन किए गये वीडियो में बताया है कि कासिम अल रायमी को अल कायदा का नया नेता चुना गया है। बटेरफी ने बताया कि अबू बशीर नासिर अल बुहैसी अफगानिस्तान में अच्छी तरह से जाना जाता था। उसे ओसामा बिन लादेन की गोपनीय बातों की जानकारी रहती थी। पहले उसे जेल में बंद किया गया था। वह अपनी हत्या के प्रयास से भी बच गया था। बुहैसी यमन का नागरिक था। उसकी आयु 37 वर्ष की थी। 2010 में सुरक्षा परिषद ने उसे खतरनाक आतंकवादी घोषित किया था। वह तीन वर्ष तक ईरान की जेल में बंद रहा ।

इलाहाबाद में फाइटर प्लेन जगुआर दुर्घटनाग्रस्त

$
0
0
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में नैनी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को 8 बज कर 47 मिनट पर एयरफोर्स का फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश हो गया है। पायलट और को-पायलट दोनों कूद कर जान बचाने में सफल रहे। इस साल एयरफोर्स का यह दूसरा जगुआर हादसे का शिकार हुआ है, इससे पहले मार्च में हरियाणा में एक प्लेन क्रैश हुआ था।

जगुआर ने इलाहाबाद के बमरौली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। दोनों पायलट रूटीन उड़ान पर थे। उड़ान भरने के करीब 45 मिनट बाद प्‍लेन गिर गया। प्‍लेन एक घर से टकराकर खाली प्लॉट में जा गिरा। इंडियन एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। दोनों पायलटों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी आशुतोष मिश्रा ने कहा कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं, कोई घायल नहीं है।

वायुसेना के जांचकर्ताओं के मुताबिक, ''प्लेन का काफी मलबा जमीन के नीचे चला गया है। इस वजह से ब्लैक बॉक्स खोजने में दिक्कत आ रही है। जब तक ब्लैक बॉक्स नहीं मिल जाता, तब तक प्लेन क्रैश के कारणों का पता लगाना मुश्किल है।''एयरफोर्स के जनसंपर्क अधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि ब्लैक बॉक्स की खोज की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही ब्लैक बॉक्स मिल जाएगा।

रेलवेकर्मी ओम प्रकाश ने कहा, ''जब लड़ाकू विमान गिरा तो तेज धमाका हुआ। लगा जैसे यह हमारी छत पर ही प्लेन गिरा है। सभी लोग जान बचाने के लिए बाहर भागे। गनीमत रही कि विमान टकराता हुआ आगे बढ़ गया। जमीन से टकराते ही प्लेन में आग लग गई।''


योग भेदभाव नहीं करता : बान की-मून

$
0
0
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने इस बात पर जोर दिया है कि योग भेदभाव नहीं करता है। उन्होंने कहा कि जब अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने अपना पहला 'आसन'करने की कोशिश की तो इससे उन्हें एक संतुष्टि की अनुभूति हुई।

रविवार 21 जून को मनाए जाने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने संदेश में बान ने याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने जनवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में योग करने की कोशिश की तो उन्हें अपना संतुलन स्थापित करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन जल्दी ही उन्हें यह अहसास हुआ कि ऐसा कोई भी कर सकता है।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अपने संदेश में कहा, 'योग भेदभाव नहीं करता। अलग-अलग स्तरों पर सभी लोग इसका अभ्यास कर सकते हैं, फिर चाहे उनकी क्षमता, उम्र या योग्यता कितनी भी हो। अपना पहला आसन करने के दौरान मैंने पाया कि वृक्षासन शुरुआती योगभ्यास करने वालों के लिए उपयुक्त है। संतुलन हासिल करने में मुझे कुछ समय लगा लेकिन एक बार संतुलन स्थापित हो जाने के बाद मुझे योग के कारण संतुष्टि का अहसास हुआ। मुझे यह अच्छा लगा।'उन्होंने कहा कि उनकी भारत यात्रा के दौरान उन्हें अपने एक वरिष्ठ सलाहाकार के साथ योगाभ्यास करने का मौका मिला। म्यांमार पर बान के सलाहाकार और वरिष्ठ भारतीय राजनयिक विजय नांबियार ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को उनके पहले योगाभ्यास का पाठ पढ़ाया था। यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए था।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने नांबियार के साथ अपने पहले योगासन का अभ्यास कर रहे बान की तस्वीर भी ट्वीट की थी। इस तस्वीर में मुस्कुराते हुए बान जूते उतारकर एक टांग पर खडे हैं। उनके हाथ उनके सिर से उपर उठे हुए हैं और दूसरी टांग उन्होंने घुटने तक मोड़ी हुई है। नांबियार भी इसी आसन में खड़े हैं।

बान ने कहा, 'हालांकि वह उस देश का बेटा है, मैंने भी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले कई सहकर्मियों के साथ इसे लगभग समान तरीके से ही किया। योग एक प्राचीन विधा है, जिसका अभ्यास हर क्षेत्र के अभ्यासकर्ताओं द्वारा किया जाता है।'उन्होंने कहा कि योग शारीरिक एवं आध्यात्मिक सेहत और तंदुरुस्ती के लिए एक सरल, सुलभ और समावेशी साधन उपलब्ध करवाता है।

बान ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में प्रमाणित करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस शाश्वत अभ्यास के लाभों और संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों एवं मूल्यों के साथ इसके निहित तालमेल को मान्यता दी है। उन्होंने कहा, 'योग शारीरिक एवं आध्यात्मिक सेहत और तंदुरुस्ती के लिए एक सरल, सुलभ और समावेशी साधन उपलब्ध करवाता है। यह साथी इंसानों और हमारे इस ग्रह के प्रति सम्मान को बढ़ावा देता है।'

जरूरत पड़ी तो भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे अपने हथियार: पाकिस्तान

$
0
0
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यदि भारत की ओर से उसे उकसाया गया, तो पाकिस्तान इसका उचित जवाब देगा। उन्होंने कहा कि हमारे हथियार सिर्फ सजावट के लिए नहीं हैं। उन्होंने कहा, "यदि जरूरत पड़ी, हम उनका भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे।"

समाचार पत्र 'डॉन'के मुताबिक, सोमवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने भारतीय नेताओं की ओर से किए जा रहे बयानों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "इस तरह के भड़काऊ बयानों के जरिए भारतीय नेता पाकिस्तान का ध्यान आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई से हटाना चाहते हैं।"उन्होंने यह भी कहा कि भारत, पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल ही में तजाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के साथ बैठक में भारत की ओर से दिए गए धमकीपूर्ण बयानों को उनके समक्ष रखा। पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट ने पिछले सप्ताह भारत के शीर्ष नेताओं द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।

केजरीवाल ने DERC से बिजली के बढ़े दर पर फैसले वापस लेने को कहा

$
0
0
आप सरकार ने दिल्ली के बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) को एक पत्र लिखकर उससे कहा है कि हाल में बिजली के बढ़े उप-कर को वापस लिया जाए. पार्टी ने कहा कि आदेश बिजली अधिनियम की कुछ धाराओं के मुताबिक नहीं है.

पत्र में कहा गया है, ‘‘आदेश बिजली अधिनियम 2003 की धारा 62(4) के मुताबिक नहीं है जिसमें वित्त वर्ष में केवल एक बार कर बढ़ाने की अनुमति दी जाती है.’’ दिल्ली के उर्जा सचिव सुकेश कुमार जैन की तरफ से लिखे पत्र में डिस्कॉम के कैग ऑडिट का भी जिक्र किया गया है. इसने कहा, ‘‘इस प्रकार पीपीएसी (बिजली खरीद समायोजन मूल्य) समायोजन के नाम पर इस चरण में कोई भी शुल्क वृद्धि नहीं की जा सकती.’’

नहीं हुई थी ललित मोदी की बीवी की सर्जरी: कांग्रेस

$
0
0
ललित मोदी की मदद के मामले में कांग्रेस लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और एनडीए सरकार पर दबाव बनाए हुए है। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने सरकार से सवाल पूछा कि देश के भगोड़े ललित मोदी की मदद क्यों की गई? उन्होंने कहा कि इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी द्वारा होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने ललित मोदी को पुर्तगाल जाने में मानवीय आधार पर मदद के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पत्नी की वहां सर्जरी हुई ही नहीं थी। 

गौरतलब है कि अपनी सफाई में सुषमा स्वराज ने कहा था कि ललित मोदी ने उनसे बात की थी और कहा था कि कैंसर से जूझ रही उनकी पत्नी का पुर्तगाल में ऑपरेशन होना है, इसलिए उन्हें वहां कन्सेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर के लिए जाना है। सुषमा ने कहा था कि उसी आधार पर उन्होंने ब्रिटिश सांसद कीथ वाज से ट्रैवल डॉक्युमेंट्स दिलाने की अपील की थी। 

आनंद शर्मा ने कहा कि जिस शख्स को सजा मिलनी चाहिए थी, उसे फायदा पहुंचाया गया। कांग्रेस ने इस मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। आनंद शर्मा ने कहा कि एक भगोड़े के लिए दूसरे देश से गुहार लगाई, इसकी वजह की स्वतंत्र जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं की ललित मोदी से गहरी दोस्ती है। इसलिए सरकार जांच नहीं कर रही है, हमारी गुहार है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच करे। 

आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि ललित मोदी ने खुद को लंदन की अदालत में दिवालिया घोषित कर रखा है, लेकिन वह प्राइवेट जेट से दुनिया घूम रहे हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पिछले दिनों भी वह हवाना और वेनिस में थे और आज वह मॉन्टेनेग्रो में हैं। 

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कीर्ति आजाद द्वारा अपने एक ट्वीट में 'आस्तीन का सांप'वाली टिप्पणी के संदर्भ का भी खुलासा करने की मांग की, जो सुषमा स्वराज द्वारा आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद को लेकर उठे विवाद के बीच की गई है । कांग्रेस नेता ने दावा किया कि सरकार ललित मोदी को पहुंचायी गई मदद को यह कह कर उचित ठहरा रही है कि यह मानवीयता के आधार पर दी गई है। लेकिन, साथ ही कहा कि यह पूरी तरह से शासन से जुड़ा मुद्दा है जिसमें मंत्री जनता के प्रति जिम्मेदार होता है। 

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं, मैं वित्त मंत्री से पूछना चाहता हूं वे चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। हम यह जानना चाहते हैं कि क्या ललित मोदी टैक्स से बच रहे हैं। वह भारत क्यों नहीं आ रहे? उनके खिलाफ क्या कोई ब्ल्यू या रेड कॉर्नर नोटिस है? क्या वह फरार हैं? क्या वह भगोड़ा हैं?'कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका सुषमा के प्रति गहरा सम्मान है, लेकिन जब मामला राष्ट्र का आता है तो एक मंत्री जो निर्णय करता है उसके लिए वह जनता के प्रति उत्तरदायी होता है।

दिल्ली में स्कूलों की दयनीय हालत पर सरकार को नोटिस

$
0
0

nhrc-notice-to-delhi-government-on-ndmc-school
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार के 720 स्कूलों की 'दयनीय'दशा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया और चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रपट मांगी। आयोग ने एक बयान में कहा कि इसने मीडिया में एक सर्वेक्षण के आधार पर इस बारे में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें दिल्ली सरकार के 720 स्कूलों में दयनीय हालत होने की बात कही गई है। आयोग ने एक बयान में कहा, "खबरों के अनुसार, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों, स्वच्छ पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। कई बार शिक्षक ड्यूटी के दौरान ही शराब पीकर स्कूल पहुंच जाते हैं।" आयोग की ओर से नोटिस दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को भेजा गया है।

आयोग ने कहा, "इतना ही नहीं, कई अवसरों पर शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक छात्रों और उनके अभिभावकों को गाली देते हैं। कम्प्यूटर शिक्षा से संबंधित सुविधाएं न के बराबर हैं। इन स्कूलों में या तो कम्प्यूटर नहीं हैं या सभी छात्रों के लिए केवल एक कम्प्यूटर है। स्कूलों में सुरक्षा खामियां भी बड़े पैमाने पर हैं।"आयोग के मुताबिक, मीडिया में आई खबरों के अनुसार, सर्वेक्षण दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने कराए हैं। इसके मुताबिक, "सर्वेक्षण रपट छात्रों के उन सुझावों पर आधारित है, जो उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए दिए हैं।"
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images