Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

इसी साल पेश की जाएगी नयी फसल बीमा योजना : कृषि मंत्री

$
0
0
केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को देश के गांव, गरीब और किसानों की हितेषी सरकार बताते हुए मंगलवार को घोषणा की कि किसानों के लिये नई फसल बीमा योजना इस वर्ष लाई जायेगी। इस योजना में किसानों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी दी जायेगी।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान एवं प्रस्तावित फसल बीमा योजना पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन अवसर पर सिंह ने कहा, इस साल देश में किसानों के लिये नई फसल बीमा योजना लाई जायेगी। इसमें किसानों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी दी जायेगी। सिंह ने केन्द्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर निसाना साधते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंधन (सॉइल हेल्थ मैनेजमेंट) के क्षेत्र में काम करने की सलाह दिये जाने के बावजूद संप्रग सरकार ने इस मामले में कुछ काम नहीं किया। संप्रग सरकार ने वर्ष 2007 से 2014 के बीच मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंधन के लिये बजट में केवल 72 करोड़ रुपये का ही प्रावधान किया।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है और इसके लिये भारी बजट का आवंटन भी किया है। प्रदेशों में किसानों के मिट्टी परीक्षण कार्ड बनाने के लिये केन्द्र ने राज्यों के लिये बड़ी राशि जारी की है। संगोष्ठी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित होने के कारण ही विश्व में आर्थिक मंदी के दौर में भी मध्यप्रदेश पर इसका असर नहीं पड़ा था।

उन्होंने कहा कि कृषि आधारित अर्थव्यस्था होने के कारण ही प्रदेश की विकास दर पिछले आठ वर्षों में प्रभावशाली रूप से 10 फीसदी या उससे अधिक रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 65 फीसदी आबादी खेती किसानी पर निर्भर है, इसलिये प्रदेश में कृषि के विकास के लिये प्रदेश सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

ब्रिटेन को लिखे मेरे पत्र सार्वजनिक किए जाएं : चिदंबरम

$
0
0

open-my-letter-to-public-demand-chidambaram
कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने बुधवार को आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के मामले में बतौर तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री उनके तथा ब्रिटिश राजकोष के चांसलर जॉर्ज ओस्बोर्न के बीच हुए पत्र-व्यवहार को सार्वजनिक करने की मांग की। चिदंबरम ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में सरकार से अपील की कि वह उनके तथा ओस्बोर्न के बीच हुए पत्र व्यवहार को सार्वजनिक करे और उन्होंने पूछा कि ललित मोदी के पासपोर्ट को फिर से बहाल कर देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय न जाने का निर्णय केंद्र सरकार के किस व्यक्ति ने लिया।चिदंबरम ने पूछा, "सरकार पत्र को सार्वजनिक करने में क्यों शर्मा रही है?"

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री को ललित मोदी को अस्थायी यात्रा दस्तावेज के लिए ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क करने की सलाह देनी चाहिए थी, क्योंकि वह भारतीय नागरिक हैं। चिदंबरम ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्यों सुषमा ने एक ब्रिटिश सांसद से मोदी की पुर्तगाल यात्रा की व्यवस्था करने के बारे में बात की। चिदंबरम ने पुरानी बातें याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने ब्रिटिश समकक्ष ओस्बोर्न को लिखा था कि ललित मोदी के खिलाफ भारतीय कानून के तहत जांच चल रही है और ब्रिटिश सरकार को उन्हें भारत वापस भेज देना चाहिए, क्योंकि भारत सरकार ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है।

पूर्व वित्त मंत्री के अनुसार, मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि ललित की 16 मामले में जांच चल रही है, इनमें से 15 में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चिदंबरम ने हालांकि, इसे भाजपा नीत केंद्र सरकार के अंतर्गत हुआ भ्रष्टाचार का मामला नहीं माना है और कहा कि यह सीधे तौरे पर पद के दुरुपयोग, भाई-भतीजावाद और नियमों के उल्लंघन का मामला है। उन्होंने अपने सात सवालों के जवाब मांगे।

1. सरकार ब्रिटिश समकक्ष के साथ उनके पत्र-व्यवहार को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही?
2. मोदी के पासपोर्ट वापस करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सरकार की तरफ से किसने फैसला किया?
3. सुषमा ने मोदी को भारतीय उच्चायोग से संपर्क करने को क्यों नहीं कहा?
4. मोदी को नए पासपोर्ट देने का फैसला क्यों नहीं किया गया?
5. क्या भारत सरकार ने मोदी को दीर्घ अवधि का वीजा देने पर ब्रिटिश सरकार से विरोध जताया?
6. सुषमा ने इस बात पर जोर क्यों नहीं दिया कि मोदी को यात्रा दस्तावेज के लिए भारत आना होगा?
7. अगर भाजपा सरकार मोदी को सुरक्षा देने के काबिल नहीं है, तो फिर वह क्यों कह रहे हैं कि भारत में उनकी जान को खतरा है?

जेटली के बयान कि यह सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी है, का उल्लेख करते हुए चिदंबरम ने कहा कि इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ललित मोदी के संबंध में लिए गए फैसले में जिम्मेदार हैं। 

AIPMT परीक्षा 4 हफ्ते में दोबारा कराना संभव नहीं: सीबीएसई

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट बड़े स्तर पर कदाचार के मद्देनजर रद्द किए गए ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट 2015 को पुन: आयोजित कराने के लिए और अधिक समय मांगने संबंधी सीबीएसई की याचिका पर सुनवाई करने को आज तैयार हो गया।

शीर्ष अदालत में न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल और न्यायमूर्ति एएम सप्रे की पीठ ने इस बारे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की याचिका पर सुनवाई करने का निर्णय उस समय किया जब सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने पीठ के समक्ष इस विषय को रखा।

कुमार ने न्यायालय को बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय में फिर से परीक्षा आयोजित कराना असंभव है। उन्होंने कहा कि एक साथ सात परीक्षाएं आयोजित कराने के कारण बोर्ड पर पहले से ही काम का बहुत अधिक बोझ है। उसे फिर से परीक्षा आयोजित कराने के लिए कम से कम तीन महीने के समय की आवश्यकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने 15 जुलाई को एआईपीएमटी-2015 को रद्द कर दिया था और चार सप्ताह के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित कराने का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर कदाचार और कई स्थानों पर छात्रों को परीक्षा हॉल में सवालों के जवाब मुहैया कराए जाने को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया था।

प्रधानमंत्री का ललित मोदी मामले पर चुप्पी पर सवाल

$
0
0
कांग्रेस ने ललित मोदी विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मौन मोदी'कहते हुए इस मामले में उनकी 'षड्यंत्रपूर्ण'खामोशी पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां बुधवार को एक प्रेसवार्ता में कहा, "प्रधानमंत्री मौन योग कर रहे हैं और उनका नया नाम 'मौन मोदी'होना चाहिए."उल्लेखनीय है कि 2014 में अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौनमोहन सिंह कहकर बुलाते थे.

सुरजेवाला ने कहा, "प्रधानमंत्री की खामोशी षड्यंत्रपूर्ण है. व्यक्ति उसी स्थिति में इस तरह से खामोश रहता है जब उसे किसी बात का पछतावा हो अथवा वह कुछ छिपा रहा हो."सुरजेवाला ने कहा, "वह (प्रधानमंत्री) चार दिनों से चुप हैं. उन्होंने कोई ट्वीट भी नहीं किया है."पिछले साल ललित मोदी को पुर्तगाल जाने के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने में सहायता करने की बात स्वीकार करने के बाद से विपक्ष सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रहा है.

केजरीवाल ने आडवाणी के आपातकाल वाले बयान का समर्थन किया

$
0
0

kejriwal-support-adwani-imergency-statement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने देश में फिर से आपातकाल जैसे हालात से इंकार नहीं किया है। केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में कहा, "आडवाणीजी का यह कहना सही है कि आपातकाल जैसी स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता। क्या सबसे पहले वे दिल्ली में इसका प्रयोग करेंगे?"

आडवाणी ने आपातकाल के 40 साल पूरे होने अवसर पर अंग्रेजी समाचार-पत्र 'इंडियन एक्सप्रेस'को दिए साक्षात्कार में कहा है कि देश में अब भी ऐसी ताकतें मौजूद हैं, जो लोकतंत्र को कुचल सकती हैं और ऐसी ताकतें अब पहले से कहीं अधिक ताकतवर हैं।

यह साक्षात्कार समाचार-पत्र ने गुरुवार को प्रकाशित किया है, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि यदि वर्ष 2015 की ही बात करें, तो भी आपातकाल जैसी स्थिति को रोकने के उपाय मौजूद नहीं हैं। बकौल आडवाणी, वह भरोसे के साथ नहीं कह सकते कि भारत में फिर आपातकाल लागू नहीं किया जा सकता।

अमेरिका के ब्लैक चर्च में गोलीबारी में नौ लोगों की मौत

$
0
0
अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना के चार्ल्सटन में ऐतिहासिक ब्लैक चर्च के अंदर अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में कम से कम नौ व्यक्ति मारे गए. इस राज्य की गवर्नर भारतीय-अमेरिकी निकी हेली हैं.चर्च के अंदर आठ लोग मारे गए जबकि एक को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गया. पुलिस एक संदिग्ध की तलाश कर रही है.


चार्ल्सटन के मेयर जोए रिले ने बताया, ‘‘हम अभी भी सूचना जुटा रहे हैं इसलिए इस संबंध में अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि इस ऐतिहासिक चर्च में हुई यह एक बेहद दर्दनाक त्रासदी है जिसके बारे में कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं. एक व्यक्ति ने वहां प्रार्थना करने आए लोगों की जान ली.’’

स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे चर्च में गोलीबारी हुई और उस समय वहां एक बैठक हो रही थी. साउथ कैरोलिना की गवर्नर हेली ने कहा कि उनका परिवार पीड़ितों और इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा है. राज्य के इतिहास में यह गोलीबारी की अब तक की सबसे भीषण घटनाओं में से एक है.

हेली ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘हमें अभी तक इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. हम यह कभी नहीं समझ पाएंगे कि हमारे पूजा स्थल में किसी के प्रवेश करने और लोगों की जान लेने के पीछे क्या मंशा रही होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कृपया पीड़ितों के परिवारों और अन्य परिवारों को हमारे प्यार और प्रार्थना के जरिए इस गम से उबारने में हमारी मदद करें.’’

पुलिस ने कहा कि वह करीब 20 वर्षीय एक दुबले पतले श्वेत पुरूष की तलाश कर रही है जिसने दाढ़ी नहीं रखी है. पीड़ितों के बारे में अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है. बाद में पुलिस अधिकारियों को एक व्यक्ति को ले जाते देखा गया, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या वही संदिग्ध बंदूकधारी था . इलाके के उपर हेलिकॉप्टरों को मंडराते हुए भी देखा गया. 19 वीं सदी का इमैनुएल अफ्रीकन मेथॉडिस्ट एपिस्कोपल चर्च अमेरिका के सबसे प्राचीन गिरजाघरों में से एक है. चर्च के संस्थापकों में से एक डेनमार्क वेसी 1822 के असफल दासता विद्रोह के एक नेता थे

7.5 फीसदी से अधिक वृद्धि दर दर्ज कर सकता है भारत : जेटली

$
0
0
भारत में भले ही मोदी सरकार सुषमा विवाद पर घिरी हो पर वित्त मंत्री अरुण जेटली 10 दिन के अपने अमरीकी दौरे पर है. जंहा उन्होंने एक साल की मोदी सरकार  की जमकर तारीफ की. जेटली ने एक समाचार चैनल से कहा भारतीय अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता लगभग फिर से स्थापित हो गई है और हमारा मानना है कि 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर हमारी बेहतरीन संभावित आर्थिक वृद्धि दर नहीं है, हममें इससे बहुत बेहतर करने की क्षमता है.


वित्त मंत्री अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि सरकार भविष्य में अपेक्षाकृत अधिक आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य रखेगी. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि इस साल के अंत तक हमारी विकास दर निश्चित तौर पर करीब 8 प्रतिशत रहेगी. भविष्य के लिए मैं आशावादी हूं ... हमारा लक्ष्य उच्चतर होगा.

जेटली ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच कोई तुलना नहीं करते क्योंकि हमने हाल के वर्षों में वृद्धि दर्ज की है जबकि चीन पिछले तीन दशक से लगातार नौ प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर दर्ज करता रहा है. हम वास्तविक तौर पर चीन से बराबरी कर सकें इसके लिए हमें बहुत लंबा सफर तय करना है. इसलिए मैं अपेक्षाकृत यह चाहूंगा कि भारत एक-दो दशक तक 8-9 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करे, तभी इसकी पूरी संभावनाएं वास्तविक रूप अख्तियार कर पाएंगी.

खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार से मिले राहुल गांधी

$
0
0
rahul gandhi meet farmers faimily
फतेहगढ़ साहिब के दादू माजरा गांव में कर्ज के बोझ के कारण खुदकुशी करने वाले किसान सुरजीत सिंह के परिजनों से मिलने बृहस्पतिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। उन्होंने यहां परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। 

गौरतलब है कि 62 वर्षीय किसान सुरजीत सिंह ने बेमौसम बारिश की वजह से बर्बाद हुए फसलों को लेकर 28 अप्रैल को राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उस समय राहुल पंजाब के दौरे पर गए थे। सुरजीत पर सोसाइटियों, बैंकों और आढ़ती का नौ लाख रुपये का कर्ज था और गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद होने की वजह से वह इसे नहीं चुका पाए थे। 

उन्होंने 10 जून को सुबह करीब साढ़े नौ बजे सेल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। सुरजीत की पत्नी व बेटे जब राहुल गांधी से मिलीं तो वे फूट-फूटकर रोने लगे। राहुल ने उन्हें ढांढस बंधाया और पार्टी की ओर से हरसंभव मदद का अाश्वासन दिया। इस दौरान राहुल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। सुरजीत के परिवार में तीन लड़कियां और एक लड़का है। सभी शादीशुदा हैं।  

भाजपा के पास बिहार में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लायक चेहरा नहीं: लालू

$
0
0
बिहार में सितंबर-अक्टूबर में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में अनिर्णय की स्थिति पर तंज कसते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाले दल के पास बिहार में एक चेहरा भी नहीं है, जिसके नाम पर वह चुनाव लड़ सके.

लालू ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला बोला और कहा,"कितनी जिल्लत की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली दल के पास बिहार में एक चेहरा भी नहीं है, जिसके नाम पर वह चुनाव लड़ सके."उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए अबतक कोई नाम घोषित नहीं किया है.

केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री और बिहार चुनाव अभियान के प्रभारी अनंत कुमार ने बुधवार को कहा था कि नीतीश और लालू जंगलराज का दु:स्वप्न हैं और जंगलराज को अगले चुनाव में बिहार की जनता नकारने वाली है, जबकि नरेन्द्र मोदी सुशासन और विकास का चेहरा हैं, जिसे बिहार की जनता अपनाने वाली है. बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) और उसका समर्थन कर रहे राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
सूरजमल बने विधायक प्रतिनिधि

barwani map
बड़वानी 18 जून/राजपुर विधायक बाला बच्चन ने अपनी उपस्थिति में विधानसभा राजपुर क्षेत्र में होने वाली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विकासखण्ड बैठको के लिए सूरजमल पिपल्या को प्रतिनिधि नियुक्त किया है। 

अनुसूचित जाति बालक-बालिका छात्रावास में आवेदन आमंत्रित 

बड़वानी 18 जून/विकासखण्ड बड़वानी में प्रारंभ नवीन अनुसूचित जाति कन्या प्री मेट्रिक छात्रावास एवं अनुसूचित जाति बालक प्री मेट्रिक छात्रावास मेें प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 27 जून तक आमंत्रित किये गये है।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमति राजश्री पंवार से प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षा सत्र 2014-15 में स्वीकृत नवीन अनुसूचित जाति कन्या प्री मेट्रिक 100 सीट्स एवं नवीन अनुसूचित जाति बालक प्री मेट्रिक छात्रावास 100 सीट्स की स्वीकृति प्राप्त होने से शिक्षा सत्र 2015-16 में छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। इच्छुक छात्र/छात्राएं अपने आवेदन पत्र शासकीय कन्या आश्रम शाला अंग्रेजी माध्यम बड़वानी के अधीक्षको के पास एवं शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बड़वानी अधीक्षक के पास निर्धारित तिथि तक जमा करा सकते है। 

राजपुर में हुई दो इंच वर्षा

बड़वानी 18 जून/पिछले 24 घण्टे में सबसे अधिक दो इंच (50 मि.मि.) वर्षा रारजपुर में दर्ज हुई है। जबकि इस दौरान ठीकरी में 3 मि.मि., निवाली में 1 मि.मि. वर्षा हुई है। वही इस दौरान बड़वानी, पाटी, सेंधवा, पानसेमल सूखे ही रहे है। 

समेकित छात्रवृत्ति की समीक्षा बैठक होगी आज

बड़वानी 18 जून/जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूलो में समेकित छात्रवृत्ति मेंपिंग, स्वीकृति/वितरण हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन आज अर्थात् 19 जून को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के सभागृह में किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एसआर अचाले से प्राप्त जानकारी अनुसार समस्त शासकीय स्कूलो के प्राचार्यो/बीईओ/बीआरसी/आहरण संवितरण अधिकारियो की बैठक 19 जून को प्रातः 11 बजे से 12.30 तक आयोजित की जायेगी। तथा अशासकीय संस्थाओ के पीएस/एमएस/हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूलो के प्राचार्यो/संचालको की समीक्षा बैठक 12.30 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई है। 

जिले के तीन छात्रो का हुआ जेईई एडवांस में चयन

बड़वानी 18 जून/जिले के तीन छात्रो का चयन जेईई एडवांस परीक्षा में हुआ है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आरके श्रोती से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसूचित जनजाति की मेरिट सूची में शासकीय एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी में पढ़ने वाले छात्र पुष्पक वास्कले को 408वीं रेंक, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में पढ़ने वाले छात्र सुमित अर्शे को 851वीं रेंक, नवोदय विद्यालय ओझर में पढ़ने वाले छात्र बबलू चैहान को 874वीं रेंक प्राप्त हुई है। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे श्रम मंत्री 

बड़वानी 18 जून/अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को कृषि उपज मण्डी परिसर बड़वानी में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम मंत्री एवं सेंधवा के विधायक अंतरसिंह आर्य होंगे। 

क्यो मनाया जा रहा है योग दिवस 
ज्ञातव्य है कि भारत के प्रधानमंत्री के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा उनकी सामान्य सभा में माह दिसम्बर 2014 में संकल्प पारित करते हुए निर्णय लिया गया है कि सभी देशो में प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाये। भारत सरकार ने सभी राज्यो से अपेक्षा की है कि 21 जून को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद पैमाने पर आयोजित कर मनाया जाये। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित योगाभ्यास का कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में एक ही समय आयोजित किया जा रहा है।

म.प्र. में होगा वृहद पैमाने पर आयोजन
इसके तहत मध्यप्रदेश की समस्त पंचायतो, जनपदो, जिला स्तर पर उस दिन सामूहिक योग क्रियाएं करने का कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किये जा रहे है। इस कार्यक्रम में स्कूलो, कालेजो के छात्रो के अलावा योग संस्थानो, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियो, शासकीय सेवको जनप्रतिनधियो तथा आम नागरिको की सहभागिता होगी। 

योग क्रियाओ का कार्यक्रम होगा इस प्रकार 
योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में सभी सहभागी प्रातः 6.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित होंगे। अतिथि का आगमन प्रातः 6.40 पर होगा। मुख्य अतिथि के आगमन के पश्चात् प्रातः 6.42 पर राष्ट्रीय गान वंदे मात्रम तथा प्रातः 6.45 पर मध्यप्रदेश गान होगा, प्रातः 6.50 पर मुख्यमंत्री जी का संदेश, प्रातः 7 से 7.35 तक प्रार्थना एवं योग के कार्यक्रम होंगे । 

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
कृषि महोत्सव के दौरान बरती गयी अनियमितता की जांच की मांग 

chhatarpur map
छतरपुर/18 जून/जिला पंचायत अध्यक्ष राजेष प्रजापति द्वारा जिले में विगत् 25 मई से 15 जून तक मनाये गये कृषि महोत्सव के दौरान बरती गयी विभिन्न अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की गई है। अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर को पत्र लिखकर कृषि रथ में की गई अनियमितताओं हेतु दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं भुगतान हेतु प्रस्तुत किये गये फर्जी देयकों को रोकने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि मेरे द्वारा जनपद पंचायत लवकुषनगर अंतर्गत ग्राम बिसनाखेरा में कृषि रथ का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान मौके पर नाम मात्र के ही कर्मचारी उपस्थित मिले। रथ के साथ प्रचार सामग्री का वितरण भी नहीं किया जा रहा था और न ही किसानों को रथ के संबंध में पूर्व सूचना दी गई थी। इसलिये किसानों की उपस्थिति भी नगण्य थी। कुछ ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि रथ द्वारा किसानों को किसी प्रकार का प्रषिक्षण अथवा अन्य कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। इसी तरह बारीगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम दादूताल में भी कई अनियमितता सामने आयी हैं। यहां आरएईओ श्री यादव द्वारा बताया गया कि हम अपनी जेब से दल का खर्च वहन कर रहे हैं। विभाग द्वारा दल के खर्च हेतु कोई राषि प्रदान नहीं की गई है।    

एएनएम निलंबित

छतरपुर/18 जून/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विनोद कुमार गुप्ता ने मिषन इंदधनुष कार्यक्रम के तृतीय चरण के दौरान लापरवाही बरतने वाली एएनएम अरूणा वर्मा को निलंबित कर दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में पदस्थ एएनएम श्रीमती वर्मा का निलंबन के बाद मुख्यालय नौगांव सीएचसी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में एएनएम को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।  

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में उपस्थित रहने के निर्देष

छतरपुर/18 जून/आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर के साथ ही विकासखण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन षहर के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रातः साढ़े 6 बजे से किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को योग कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देष दिये गये हैं।  

माॅनिटरिंग हेतु दल गठित

छतरपुर/18 जून/जिले में किसानों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक, पौध संरक्षण औषधियां एवं बीज प्रदान करने हेतु आगामी 30 सितम्बर तक सघन अभियान चलाया जा रहा है। उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मनोज कष्यप द्वारा अभियान का माॅनिटरिंग हेतु दल का गठन किया गया है। दल में सहायक संचालक डाॅ. बी पी सूत्रकार सहित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर ए सिंह एवं व्ही एस करोरिया, कृषि विकास अधिकारी जी पी सक्सेना, जे एस सेंगर, एन डी खटीक, आर पी षर्मा, डी पी सुनकर, जी डी कोरी, टी एन गढ़ेवाल एवं एस पी कारपेंटर षामिल हैं।  

ईव्हीएम से होगा सरपंच पद का निर्वाचन

छतरपुर/18 जून/म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2015 पूर्वार्द्ध के तहत दिये गये निर्देषानुसार अब सरपंच पद का निर्वाचन भी ईव्हीएम से होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन ने बताया कि जिले में रिक्त सरपंच पदों का उप निर्वाचन ईव्हीएम से कराया जायेगा। जबकि पंच पद का निर्वाचन मतपत्र से कराया जायेगा।  आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान हेतु मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन 22 जून को किया जायेगा। पूर्व में जिपं एवं जपं सदस्यों का निर्वाचन ईव्हीएम से कराया गया था।  

विषेष ग्राम सभाओं का आयोजन 22 जून से

छतरपुर/18 जून/जिले में आगामी 22 से 27 जून तक विषेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित् करने के निर्देष सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिले के समस्त जनपद पंचायत सीईओ को दिये गये हैं। 

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 'सुपर 30'के 25 छात्र सफल

$
0
0

25-out-of-30-passed-in-iit-super-30
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था 'सुपर 30'ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। इस बार 'सुपर 30'के 30 में से 25 छात्र ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है। पटना के चर्चित 'सुपर 30'के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरुवार को प्रवेश परीक्षा के परिणाम निकलने के बाद बताया कि इस वर्ष 30 में से 25 छात्र सफल हुए हैं, जिसमें से सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं। वह कहते हैं कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों में मजदूर, टैक्सी चालक, कृषक और फेरी लगाने का काम करने वाले बच्चे शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि 'सुपर 30'के 30 छात्रों में से एक छात्र का टोक्यिो विश्वविद्यालय में पहले ही चयन हो गया था, जिस कारण वह प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुआ था। इसके बाद एक अन्य छात्र को 'सुपर 30'में शामिल किया गया था। आनंद ने कहा, "यह जीत न सिर्फ उन सफल बच्चों की है, बल्कि उन तमाम आशाओं की जीत है जिसने इस एक दिन को जीने के लिए न जानें कितने कष्ट झेले हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे सफल हुए बच्चे भविष्य में सफलता की सीढ़ियों पर ऐसे ही बढ़ते रहेंगे।"

उन्होंने कहा, "अगर आप लोगों की शुभकामना और आशीर्वाद साथ रहा तब आने वाले भविष्य में 'सुपर 30'को और विस्तारित करूंगा।"सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी गुरुवार को परिणाम जानने के लिए आनंद के आवास पर एकत्रित हुए थे। उल्लेखनीय है कि पटना के 'सुपर 30'से पिछले 14 वषरें के दौरान कुल 333 छात्र-छात्राओं ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है। गौरतलब है कि 'सुपर 30'में बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। 

केंद्र सरकार नहीं चला पा रही भाजपा : नीतीश

$
0
0

center-not-working-properly-nitish-kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ललित मोदी के प्रकरण के बहाने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि लोकसभा चुनाव में तरह-तरह के वादे कर और उस समय की परिस्थतियों का फायदा उठाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में तो आ गई, लेकिन अब वह सरकार चला नहीं पा रही है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार कानून तोड़ने वालों की सहायता कर रही है और मानवीय आधार पर मदद करने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है।" उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जिस तरह की भाषा, वाणी और शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह उनकी खीज को दर्शाती है। 

मुख्यमंत्री ने कहा, "केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर बार-बार कहा जा रहा था कि कोई घोटाला नहीं हुआ है, लेकिन अब सब कुछ सामने आ गया। हर दिन नए अध्याय खुलते जा रहे हैं।"  भाजपा सांसद लालकृष्ण आडवाणी के एक साक्षात्कार में आपातकाल को लेकर दिए गए बयान के संदर्भ में नीतीश ने कहा, "आडवाणी जी भाजपा के बड़े नेता हैं। उनकी देश के लिए इतनी बड़ी चिंता जायज है।" 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डा.आर.के.गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीहोर, डाॅ.दयाराम अहिरवार जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. गिरीष जोषी सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीहोर समस्त ब्लाक मेडिकल आफिसर, तथा समस्त नोडल अधिकारी के साथ जिले के कर्मचारी उपस्थित थे। 

निर्धारित समय पर डाॅक्टर ओपीडी में रहें
बैठक में कलेक्टर ने सख्त लहजे में निर्देशित किया कि ओपीडी के लिए निर्धारित समय पर डाॅक्टर अनिवार्यत ओपीडी में रहना सुनिश्चित करें। अनुपस्थित पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

अवैध पैसा वसूली पर होगी दंडात्मक कार्यवाही
कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासकीय अस्पतालों में किसी भी प्रकार के आॅपरेशन अथवा इलाज के लिए किसी भी स्तर के अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा अवैध पैसा वसूली की शिकायत पाई गई तो संबंधित के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कराकर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध कार्य में संलिप्त लोगों को शर्म आनी चाहिए पीडित मानवता की सेवा हेतु शासन पर्याप्त वेतन और सुविधा उपलब्ध कराता है इसके बावजूद इस तरह का कार्य मानवता के विरूध्द अपराध है और यह अपराध मेरी नजरों में अक्षम्य है। बैठक में जिले मे चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डाॅ. खाडे द्वारा परिवार कल्याण के अस्थाई साधन (पीपीआईयूसीडी) लगाये जाने बाबत समस्त चिकित्सक, ए.एन.एम.एल.एच.व्ही. को प्रषिक्षण लेने एवं इस क्षेत्र मे कार्य करने हेतु निर्देषित किया गया। बैठक में कलेक्टर डाॅ. खाडे ने पी.सी.एंड पी.एन.डी.टी.अधिनियम के सुचारू क्रियान्वयन हेतु अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अल्ट्रासोनोग्राफी मषीनों पर ट्रेकर डिवाईस(एक्टिव ट्रेक/साईलेंट आब्जर्वर)स्थापित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिषा निर्देष दिए तथा मार्गदर्षिका अनुसार समयावधि मे ट्रेकर डिवाईस(एक्टिव ट्रेक/साईलेंट आब्जर्वर) स्थापित न करने पर संस्था का पंजीयन निरस्त करने हेतु निर्देषित किया।

मनरेगा परिषद से सीहोर जिले के प्रभारी ने की कार्यों की समीक्षा
  • कृषि आधारित कार्य प्रारंभ करने तथा अपूर्ण को पूर्ण करने के दिये निर्देश

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जिले मंे अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने, मजदूरी भुगतान समयावधि मंे किये जाने तथा योजनान्तर्गत दिशा निर्देशों के परिपालन की समीक्षा के लिये राज्य रोजगार गारंटी परिषद् द्वारा सीहोर जिले के लिये नियुक्त प्रभारी श्री महेश सोनी द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष मंे गत दिवस उपस्थित होकर क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर आर भोंसले, परियोजना अधिकारी महात्मा गांधी नरेगा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जनपद पंचायत के समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री, वरिष्ठ डाटा मैनेजर, सहायक कृषि उद्यानिकी, आॅडीटर, लेखापाल तथा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 

निर्देश जो दिए गए
योजना की समीक्षा के दौरान श्री सोनी ने महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजनाओं के कन्वर्जेन्स से निर्माणाधीन ई-कक्ष एवं पचायत भवन को 15 अगस्त तक शतप्रतिशत् पूर्ण करने को कहा तथा जिन ग्राम पंचायतों मंे शतप्रतिशत् कार्य पूर्ण हो चुके है वहां सीसी जारी करते हुए कृषि एवं कृषि आधारित कार्य प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिए। जनपद पंचायतों मंे लेबर बजट के विरूद्ध सृजित मानव दिवस संख्या एवं प्रतिशत, जनपद पंचायतों मंे ग्राम पंचायतों के अनुरूप कार्य पर आ रहे औसत मजदूरों की संख्या, जिन ग्राम पंचायतों मंे रोजगार नही दिया जा रहा है, ग्राम पंचायतों मंे अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्य, एसओपी में अनुमोदित कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति, पोर्टल पर मस्टर रोल की फीडिंग, लंबित फण्ड ट्रांसफर आॅर्डर, मजदूरी एवं सामग्री का अनुपात बिन्दु पर इस दौरान समीक्षा की गई तथा इन्हे अधिनियम के मापदण्डों के अनुरूप संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये। 

इछावर एवं आष्टा की 16 ग्राम पंचायतांे को मिला आंगनवाडी का लाभ, 44.76 लाख रूपये प्रथम किश्त के रूप  में जारी
महिला एवं बाल विकास के लिये आंगनवाडियों की एक महत्वपूर्ण भूमिका है जिसको देखते हुए जनपद पंचायत आष्टा में 9 ग्राम पंचायतों तथा जनपद पंचायत इछावर में 7 ग्राम पंचायतों मंे स्टेण्डर्ड एस्टीमेट के आधार पर आंगनवाडी निर्माण किये जाने के लिये 44.76 लाख की प्रथम किश्त जारी की गई है। 

इन ग्राम पंचायतों में होगा निर्माण
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर आर भोंसले ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे उत्कृष्ठ आगंनवाडी निर्माण को अनिवार्य किया गया है तथा केाई भी ग्राम पंचायत आंगनवाडी विहीन नही होगी। इसको देखते हुए जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत खामखेडा बैजनाथ 1 एवं 2 के ग्राम खामखेडा बैजनाथ, ग्राम पंचायत कातला 1 के ग्राम धीमाखेडी, ग्राम पंचायत सामरीबांेंदा 1 के ग्राम उमरदड तथा सामरीबोंदा 2 के ग्राम कोटियानाला, ग्राम पंचायत खडीहाट, अरनिया जौहरी एवं बागेर में आंगनवाडी निर्माण के लिये 3.12 लाख के मान से प्रथम किश्त की राशि जारी की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत इछावर की ग्राम पंचायत मोहनपुरलेंडी को 2.52 लाख, ग्राम पंचायत रामनगर को 1.80 लाख, नरसिंहखेडा को 3.12 लाख, धामंदा को 2.52 लाख, सेमली जदीद को 1.80 लाख, दिवडिया को 3.12 लाख एवं ग्राम पंचायत सिराडी के ग्राम कल्याणपुरा मंे आंगनवाडी निर्माण के लिये 1.80 लाख की प्रथम किश्त जारी की गई है। 

मनरेगा परिषद से सीहोर जिले के प्रभारी ने की कार्यों की समीक्षा, कृषि आधारित कार्य प्रारंभ करने तथा अपूर्ण को पूर्ण करने के दिये निर्देश

sehore news
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जिले मंे अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने, मजदूरी भुगतान समयावधि मंे किये जाने तथा योजनान्तर्गत दिशा निर्देशों के परिपालन की समीक्षा के लिये राज्य रोजगार गारंटी परिषद् द्वारा सीहोर जिले के लिये नियुक्त प्रभारी श्री महेश सोनी ने दिनांक 17.06.2015 को जिला पंचायत सभाकक्ष मंे उपस्थित होकर क्रियान्वयन का हाल जाना। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर आर भोंसले के साथ परियोजना अधिकारी महात्मा गांधी नरेगा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जनपद पंचायत के समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री, वरिष्ठ डाटा मैनेजर, सहायक कृषि उद्यानिकी, आॅडीटर, लेखापाल तथा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। 

यह निर्देश दिये -
श्री सोनी ने योजना की समीक्षा करते हुए महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजनाओं के कन्वर्जेन्स से निर्माणाधीन ई-कक्ष एवं पचायत भवन को 15 अगस्त तक शतप्रतिशत् पूर्ण करने को कहा, जिन ग्राम पंचायतों मंे शतप्रतिशत् कार्य पूर्ण हो चुके है वहां सीसी जारी करते हुए कृषि एवं कृषि आधारित कार्य प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिए। जनपद पंचायतों मंे लेबर बजट के विरूद्ध सृजित मानव दिवस संख्या एवं प्रतिशत, जनपद पंचायतों मंे ग्राम पंचायतों के अनुरूप कार्य पर आ रहे औसत मजदूरों की संख्या, जिन ग्राम पंचायतों मंे रोजगार नही दिया जा रहा है, ग्राम पंचायतों मंे अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्य, एसओपी में अनुमोदित कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति, पोर्टल पर मस्टर रोल की फीडिंग, लंबित फण्ड ट्रांसफर आॅर्डर, मजदूरी एवं सामग्री का अनुपात बिन्दु पर इस दौरान समीक्षा की गई तथा इन्हे अधिनियम के मापदण्डों के अनुरूप संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये। 

जनपद पंचायत इछावर एवं आष्टा की 16 ग्राम पंचायतांे को मिला आंगनवाडी का लाभ
  • 44.76 लाख रूपये प्रथम किश्त के रूप  में जारी 

महिला एवं बाल विकास के लिये आंगनवाडियों की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसको देखते हुए जनपद पंचायत आष्टा में 9 ग्राम पंचायतों तथा जनपद पंचायत इछावर में 7 ग्राम पंचायतों मंे स्टेण्डर्ड एस्टीमेट के आधार पर आंगनवाडी निर्माण किये जाने के लिये 44.76 लाख की प्रथम किश्त जारी की गई है। 

इन ग्राम पंचायतों में होगा निर्माण -
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर आर भोंसले ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे उत्कृष्ठ आगंनवाडी निर्माण को अनिवार्य किया गया है तथा केाई भी ग्राम पंचायत आंगनवाडी विहीन नही होगी। इसको देखते हुए जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत खामखेडा बैजनाथ 1 एवं 2 के ग्राम खामखेडा बैजनाथ, ग्राम पंचायत कातला 1 के ग्राम धीमाखेडी, ग्राम पंचायत सामरीबांेंदा 1 के ग्राम उमरदड तथा सामरीबोंदा 2 के ग्राम कोटियानाला, ग्राम पंचायत खडीहाट, अरनिया जौहरी एवं बागेर में आंगनवाडी निर्माण के लिये 3.12 लाख के मान से प्रथम किश्त की राशि जारी की गई है। वहीं जनपद पंचायत इछावर की ग्राम पंचायत मोहनपुरलेंडी को 2.52 लाख, ग्राम पंचायत रामनगर को 1.80 लाख, नरसिंहखेडा को 3.12 लाख, धामंदा को 2.52 लाख, सेमली जदीद को 1.80 लाख, दिवडिया को 3.12 लाख एवं ग्राम पंचायत सिराडी के ग्राम कल्याणपुरा मंे आंगनवाडी निर्माण के लिये 1.80 लाख की प्रथम किश्त जारी की गई है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुप्ता होंगे

vidisha map
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को देश के अन्य जिलो के साथ-साथ विदिशा जिले में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित ततसंबंधी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता होंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण में आयोजित योग कार्यक्रम के मददेनजर की जाने वाली तैयारियों का गुरूवार को जायजा लिया। इस अवसर पर विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, शैक्षणिक संस्था की प्राचार्य श्रीमती चारूलता सक्सेना भी साथ मौजूद थी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि योग कार्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थी और अन्य के लिए तमाम प्रबंध आयोजन पूर्व सुनिश्चित किए जाए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा ने बताया कि मंच के सामने छह तखत लगाए जाएंगे जिन पर योग में माहिर गुरूजनों के द्वारा किए जाने वाले आसनो को देखते हुए विद्यार्थीगण योग करेंगे। योग कार्यक्रम 21 जून की प्रातः सात बजे से प्रारंभ होगा जो 7.35 बजे तक जारी रहेगा। विद्यार्थी और आमजनों से आग्रह किया गया है कि वे साढे छह बजे तक आयोजन स्थल पर उपस्थित होने का कष्ट करें।  

दबंगो से मुक्त कराए गए चार हेण्ड पंप 

ग्राम पंचायत पिपरियाअजीत के ग्राम गोरैयाखेडा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा खनन कराए गए चार हेण्ड पंपो पर विगत कई वर्षो से ग्राम के सम्पन्न दबंगो के द्वारा कब्जा कर लिया गया था की शिकायत विदिशा  एसडीएम श्री आरपी अहिरवार को प्राप्त होने पर उन्होंने अविलम्ब दस्ते को ग्राम गोरैयाखेडा भेजा। दल में अतिरिक्त तहसीलदार श्री केएन ओझा, करारिया थाना प्रभारी अरूणा सिंह और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ श्री मेहता शामिल थे। दल ने ग्राम गोरैयाखेडा के चार हेण्ड पंपो पर दबंगो द्वारा किए गए अतिक्रमण से मुक्त कराया। एसडीएम श्री अहिरवार ने बताया कि हेण्ड पंपो में मशीन डालकर पानी का निज उपयोग किया जा रहा था इस प्रकार उक्त कृत्य ग्राम के राकेश मीना, शैतान सिंह, लक्ष्मण सिंह और तुलसीराम के द्वारा किया जा रहा था। संबंधितों पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। 

ई-स्टाम्पिंग एवं पंजीयन कार्य जुलाई से

विदिशा जिले में भी ई-स्टाम्पिंग एवं पंजीयन (सम्पदा) परियोजना एक जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री एके सिंह ने जानकारी देेते हुए बताया है कि जिले में इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। विदिशा जिले में 33 सर्विस प्रोवाइडर को लायसेंस जारी किए जा चुके है इसके अलावा 23 आवेदन वैरीफिकेशन प्रक्रिया की प्रोसेस में है। 

ई-पंजीयन से फायदे
वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री सिंह ने ई-पंजीयन से रजिस्ट्री कराने वालो को होने वाले फायदे के संबंध में बताया कि कोई भी, कहीं से भी कभी भी अपनी पंजीयन प्रक्रिया आरंभ कर अपनी लिखत भी टाईप करा सकेगा, आमजन को अपनी सम्पत्ति का सही-सही मूल्य पता चल सकेगा, दस्तावेंजो की सर्च एवं सत्य प्रतिलिपि तत्काल एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। दस्तावेंजो का इण्डेक्स अपने आप बन जाएगा। सभी प्रकार के गोशवारे एवं जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा स्टाम्प के गटठो से छुटकारा मिल जाएगा।

अजमेर तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री 14 जुलाई को अजमेर तीर्थ दर्शन हेतु हबीबगंज भोपाल स्टेशन से रवाना होगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव ने बताया कि अजमेर तीर्थ दर्शन के लिए जिले से 78 तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जाना है। अजमेर दर्शन के इच्छुक तीर्थ यात्री अपने आवेदन छह जुलाई तक नजदीक के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जायेगा। तीर्थ यात्रिओं के साथ दो अनुरक्षक भी जायेंगे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (18 जून)

$
0
0
गन्ना किसानों के भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएः सीएम 

uttrakhand news
देहरादून, 18 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने  निर्देश दिए हैं कि गन्ना किसानों के भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। प्रदेश की निजी चीनी मिलें आगामी 30 जून तक गन्ना किसानों के अवशेष मूल्य के कम से कम 50 प्रतिशत का भुगतान सुनिश्चित कर लें। डोईवाला, बाजपुर, नादेई व किच्छा चीनी मिलों के आधुनिकीकरण व विद्युत सह उत्पादन की कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। चीनी मिलों के क्षेत्र का स्पष्ट निर्धारण कर दिया जाएं। जो निजी चीनी मिलें आधुनिकीकरण के लिए आगे आती हैं, उनके बैंक ऋण पर राज्य सरकार गारंटी देगी।  मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरूवार को बीजापुर में एक बैठक में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान व चीनी मिलों के आधुनिकीकरण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निजी चीनी मिलें यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा 30 जून 2015 तक अवशेष मूल्य के कम से कम 50 प्रतिशत के भुगतान का काम विशेष प्राथमिकता के साथ कर दिया जाए। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान हेतु सम्पूर्ण देश के लिए 6 हजार करोड़ रूपए का पैकेज स्वीकृत किया गया है। परंतु उक्त पैकेज की एक शर्त यह है कि इसका लाभ उन्हीं चीनी मिलों को मिलेगा जिनके द्वारा अपने अवशेष गन्ना मूल्य का 50 फीसदी भुगतान 30 जून 2015 तक कर दिया जाएगा। सचिव गन्ना विकास, विनोद शर्मा द्वारा यह बताए जाने पर कि उŸाम व इकबालपुर चीनी मिलों ने अभी तक केवल 22 प्रतिशत भुगतान ही किया है, मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 30 जून तक अवशेष मूल्य का 50 प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कर लिया जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि चीनी मिलों की स्थिति में सुधार के लिए इनका आधुनिकीकरण बहुत जरूरी है। डोईवाला, बाजपुर, नादेई व किच्छा के आधुनिककरण की योजना प्रस्तुत की जाए। साथ ही इनमें विद्युत सह उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के काम में तेजी लाई जाए। सचिव गन्ना विकास श्री शर्मा ने बताया कि बाजपुर व नादेई के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रेषित कर दिए गए हैं जबकि डोईवाला व किच्छा में प्रथम चरण के तहत डबल रिफाइन्ड शुगर उत्पादन के संयंत्र  स्थापित करने का प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने गन्ना की आधुनिक प्रजातियों के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि गन्ना की उत्पदकता में बढ़ोतरी के लिए गन्ने के अधिक गुणवŸाा वाले बीजों का उपयोग आवश्यक है। चीनी मिलों के क्षेत्रों का निर्धारण जल्द कर दिया जाए ताकि चीनी मिलें अपने क्षेत्र में आधुनिक बीजों का उपयोग कर सकें। आधुनिक तकनीक से गन्ने की उच्च उत्पादकता की प्रजातियों का विकास किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समस्त चीनी मिलों में चल रहे मरम्मतीय काम में उच्च गुणवŸाा सुनिश्चित की जाए ताकि पिराई सत्र के दौरान किसी प्रकार की कोई स्टोपेज की स्थिति ना आए। राज्य की सभी चीनी मिलों में समय से प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र स्थापित कर लिए जाएं ताकि क्षेत्र में धूंए व जल प्रदूषण की समस्या ना हो। बैठक में मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत भी उपस्थित थे।

नगर पंचायत के चार सभासदों के खिलाफ कर्मचारी लामबंद
  • कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठे, विकासनगर के कर्मचारी भी पहुॅचे समर्थन मे

विकासनगर, 18 जून (निस)। तहसील विकासनगर की नगर पंचायत हरबर्टपुर कुछ सभासदों व कर्मचारियों के बीच चले आ रहे विवाद के चलते आज-कल सुखियों मे है। नगर पंचायत के कर्मचारी इन सभासदो के द्वारा किये जा रहे उत्पीडन के खिलाफ बुधवार से धरने पर बैठे हुए है। कर्मचारियों ने नगर पंचायत के चार सभासदों पर अरोप लगाते हुए कहा इन सभासदो के द्वारा समय समय पर कर्मचारियों से गलत तरीके से काम करने के लिए कहा जाता है मना करने पर कर्मचारियों से अभद्रता की जाती है। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार करने व सफाई कर्मचारियों के द्वारा धरने पर बैठे होने के कारण नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ये चारो सभासद किसी भी बैठक मे नही आते है, वही बोर्ड मे रहकर बोर्ड की गोपनीयता को भी भंग करते है, कर्मचारियों को परेशान करने के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी एस0 पी0 जोशी व जिय पी0 एस0 चैहान को परेशान कर समय से पहले उनका हस्तान्त्ररण करवाना इन सभासदो की नियती बन गयी है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमारी माॅगो पर कोई ध्यान नही दिया गया तो कल सभी कर्मचारी पूरे शहर मे जलूस निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुॅचेगे जहाॅ वह अपनी माॅगो को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौपेगे। नगर पंचायत कर्मचारियों की इस लडाई मे अब नगर पालिका विकासनगर के कर्मचारी भी शामिल हो गये है। धरने पर बैठे लोगो मे सफाई कर्मचारी अध्यक्ष गुरदेब सिंह, पवन थापा, रविन्द्र कुमार, नवनीत, विनोद डिमरी, शिव कुमार, आशु, अर्जन, सागर, मनोज, अमिताभ, इलम चन्द, सुनिता, रोशनी, सुशमा, राजू आदि काफी संख्या मे नगर पंचायत हरबर्टपुर व नगर पालिका विकासनगर के कर्मचारी मौजूद थे।

इंसानियत का संदेश देता है रमजानः सीएम 

देहरादून, 18 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर मुस्लिम भाईयों सहित सभी प्रदेशवासियों  को बधाई देते हुए कहा है कि रमजान का महीना न सिर्फ खुदा की राह पर ले जाना का महीना है, बल्कि मानव जाति कोे प्रेम, सदभाव और इंसानियत का संदेश भी देता है। वर्तमान दौर में रमजान का संदेश और भी प्रासंगिक हो गया है। रमजान आत्मसंयम व इंसानियत के दुख-दर्द को समझने का महीना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रमजान सभी के जीवन में खुशहाली व शांति लेकर आए।  

एसडीएम पर चार दीवारी तोड़े जाने का आरोप, ग्रामीण ने की सीएम व लोकायुक्त से न्याय की गुहार 

देहरादून, 18 जून (निस)। हरीपुर नवादा के ग्रामीण ने सीएम समेंत लोकायुक्त से शिकायत कर एसडीएम सदर पर पड़ोसी के साथ मिलकर अपनी पुश्तेनी जमीन पर कब्जा कराने की नियत से दीवार ढ़हाने व विरोध करने पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर धमकी देने का आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगाई है। हिन्दी भवन के प्रांगण में हरीपुर नवादा के ग्रामीण संजय सपरा पुत्र जगदीश सपरा ने प्रेस वार्ता करते हुये बताया कि गांव में उनकी पुश्तेनी जमीन है, जिस पर उनके द्वारा मकान निर्माण कराने के पश्चात चाहरदीवारी की गई थी। इसी दौरान उसके पड़ोसी अनसुईसा प्रसाद हटवाल एंव पुष्पा हटवाल द्वारा एसडीएम सदर को एक झुठा शिकायत पत्र दे दिया गया। 5 जून को दोपहर में एसडीएम सदर द्वारा पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंचकर बिना कोई नोटिस दिये उसकी दीवार को ध्वस्त कर दिया। ग्रामीण का आरोप है कि जब उनके द्वारा बिना नोटिस के उनकी पुश्तैनी भूमि पर बनी दीवार को ध्वस्त करने का विरोध किया गया तो उक्त अधिकारी द्वारा कानून की धौस देते हुये उनकी साथ बदतमीजी करते हुये अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। ग्रामीण ने बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने रिर्पोट दर्ज करने से इंकार कर दिया। ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने एसडीएम सदर द्वारा उनकी चार दीवारी तोड़े जाने व धमकाने की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत व लोकायुक्त में की है। उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

घोटालों की जांच की मांग को लेकर यूकेडी ने दिया धरना

देहरादून, 18 जून (निस)। आपदा राहत घोटाले सहित उत्तराखण्ड में हुए सभी घोटालों की जांच की मांग को लेकर उत्तराखण्ड क्रांति दल ने गुरूवार को दीनदयाल पार्क में धरना दिया। यूकेडी का आरोप है कि कांग्रेस और भाजपा इन दोनों ही राजनीतिक दलों ने प्रदेश को भ्रष्टाचार की आग मे झोंकने का काम किया है। इस मौके पर राज्यपाल को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया। गुरूवार की सुबह यूकेडी कार्यकर्ता दीनदयाल पार्क में एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। त्रिवेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व में धरने पर बैठे यूकेडी कार्यकर्ताओं ने आयोजित सभा में कहा कि  अब तक यह साफ हो चुका है कि आपदा प्रभावितों के लिए मिली धनराशि का अधिकारियों द्वारा भरपूर दुरूपयोग किया गया है। प्रदेश सरकार को देश विदेश से आपदा राहत के लिए जो धन मिला उसकी आय व्यय का ब्यौरा सरकार को देना चाहिए तथा जिन अधिकारियों पर आपदा प्रभावितों की मदद का जिम्मा था, उन्होंने जमकर धन का दुरूपयोग किया। उन्होंने कहा कि  हेलीकाप्टर व्यय में घोटाला हुआ,राहत राशि की बंदरबांट हुई। इस घोटाले में संलिप्त अधिकारियों की जांच हर कीमत पर होनी चाहिए। यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस ही नहीं भाजपा के कार्यकाल में हुए कुंभ स्टर्डिया व ढैंचा बीज घोटाले व सिडकुल भूमि घोटालों की भी उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दो ही प्रदेश में भ्रष्टाचार फैलाने की दोषी है। इन दोनों भ्रष्ट पार्टियों के खिलाफ यूकेडी बड़ा जनादोलन छेड़ेगी। यूकेडी ने मलेथा आन्दोलनकारियों पर लाठी चार्ज किए जाने की मांग भी की।

नकली नोट सहित तीन दबोचे

देहरादून, 18 जून (निस)। दून पुलिस ने हजारों के नकली नोटों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों व्यक्ति दून में पर्यटक के तौर पर घूमने आए थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूमको सूचना मिली कि कार सवार तीन व्यक्ति पर्यटक बनकर दून आये है तथा उनके पास हजारों के जाली नोट है। इस सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम ने यह जानकारी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रसारित कर दी। सूचना प्रसारित होते ही अन्य थानों के साथ ही डोईवाला पुलिस ने भी अपने क्षेत्र लच्छीवाला के पास चैकिंग अभियान चला दिया। अभी पुलिस चैकिंग कर ही रही थी कि उसे सामने स ेदिल्ली नम्बर की एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रूकन का इशारा किया तो कार सवार तीन लोग कार रोककर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हे घेराबन्दी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 13500 रूपये के नकली नोट सहित 8600 की असली नोट बरामद किए। इस पर पुलिस उन्हे डोईवाला कोतवाली ले आयी जहंा पूछताछ में उन्होने अपना नाम नीतेश निवासी पश्चिमी विहार नई दिल्ली, सचिन खन्ना निवासी शालीमार बाग नई दिल्ली व जतिन निवासी पहाड़ गजं नई दिल्ली बताया। आरोपियो का कहना था कि उन्होने दिल्ली के एक व्यक्ति से यह नोट लिये थे। तथा उन्होने अब तक कई स्थानों पर यह नकली नोट चला दिये है। बरामद किये गये नकली नोट पांच पांच सौ रूपए के बताये जा रहे है।

बच्ची से दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, 18 जून (निस)। तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गम्भीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ऋषिकेश के जाटवबस्ती निवासी एक महिला ने बिजनौर निवासी सोनू पुत्र रवि के खिलाफ अपनी छह वर्षीय पुत्री को बहला फुुसला कर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कराने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि  दोपहर के समय सोनू उनकी पुत्री को बहला फुसला कर एकांत स्थान परले गया था और वहंा उसने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया लेकिन दोपहर होने की वजह से वहंा लोगों के एकत्र होने कारण वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भीषण आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहंुचने का अंदेशा

पुरोला, 18 जून (निस)। रवांई घाटी में जंगल एक सप्ताह से भयंकर आग की चपेट में हैं। टौंस वन प्रभाग गोविंद पशु विहार व अपर यमुना वन प्रभाग में चारों तरफ धधकती आग से वातावरण में धुआं फैल गया है। वहीं वन पंचायतों व वन कर्मियों के रात दिनआग बुझाने के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। बीते करीब एक सप्ताह से टौंस वन प्रभाग के जरमोला, चालनी, सिकारू, कोठीगाड व देवता रेंज में वनाग्नि लगातार धधक रही है। वहीं गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के सीदरी, पूर्तिगाड़, ओबरागाड़, दोणी, नैटवाड़, सांकरी, कोटगांव व मोरा के जंगल भी आग की चपेट में हैं। इन जगहों पर चीड़ के साथ ही बांज व बुरांश के घने जंगलों में वनाग्नि फैल चुकी है। इससे वन संपदा का बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा है। इसके अलावा अपर यमुना वन प्रभाग के केराडी, सिगाई, रिखनाल, सेवरी, बोखडांडा में भी चीड़ व बांज बुरांश के जंगल भीषण आग की चपेट में है। इस स्थिति के कारण रवांई घाटी में चारों ओर धुंध छाने लगी है। लगातार जल रहे जंगलों में वन्यजीवों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। वहीं वनकर्मियों के साथ ही वन पंचायतों को भी अब जंगल की आग के गांवों में फैलने का डर सताने लगा है। हालांकि वन पंचायतों की महिलाएं, पुरुष व वनकर्मी दिन रात आग बुझाने में जुटे हैं। लेकिन, बढ़ते तापमान व चारों ओर फैले धुध से आग बुझाने में भारी दिक्कतें हो रही हैं। 

शारदा नदी में तीन युवक बहे

चम्पावत, 18 जून (निस)। टनकपुर में शारदा नदी में नहाते समय बरेली के तीन युवक बह गए हैं। जल पुलिस के तैराक युवकों की तलाश में जुट गए हैं, लेकिन किसी का कोई पता नहीं चल सका। मिली जानकारी के अनुसार बरेली से दस लोगों का दल पूर्णागिरि के दर्शनों को आया था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सभी लोग टनकपुर नगर से सटे शारदा घाट से कुछ उपर शारदा नदी में नहा रहे थे। अचानक उनका साथी अंकुर डूबने लगा तो भवानी उर्फ सुरेंद्र पुत्र स्व. मुनीष कुमार, विकास कश्यप पुत्र पप्पू कश्यप निवासी गणेश नगर बरेली व विपिन उसे बचाने कूद गए। इस दौरान अंकुर तो किसी तरह बच गया, लेकिन तीनों युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जल पुलिस के तैराक युवकों की खोज में जुट गए हैं। टनकपुर कोतवाल ने बताया कि युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है। शाम तक युवकों का कुछ पता नही चल पाया था।

मानसून की आहट का असर चारधाम यात्रा पर

उत्तरकाशी, 18 जून (निस)। मानसून की आहट का असर चारधाम यात्रा पर भी दिखने लगा है। 21 अप्रैल को कपाट खुलने के बाद से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में यात्रियों की आमद काफी बेहतर रही, लेकिन अब बरसात के सीजन को देखते हुए जून के दूसरे हफ्ते से यात्रियों की मौजूदगी कम होने लगी है। दो साल पहले आई आपदा ने चारधाम यात्रा को पूरी तरह पटरी से उतार दिया था। वर्ष 2013 में आपदा के बाद यात्रा फिर से शुरू ही नहीं हो सकी, जबकि वर्ष 2014 में मौसम ठीक रहने के बावजूद चारधाम यात्रा के लिहाज से सबसे बुरा साल रहा। बीते वर्ष महज 35 हजार यात्रियों ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन किए थे। इस बार 21 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही धीरे-धीरे यात्रियों की तादाद बढऩे लगी। गंगोत्री मंदिर समिति से मिली जानकारी के मुताबिक मई के पूरे महीने में हर रोज 90 से 100 यात्री वाहन गंगोत्री पहुंच रहे थे। यही स्थिति यमुनोत्री धाम में भी रही। यानी दोनों धामों में रोजाना आठ सौ से एक हजार यात्रियों के पहुंचने का क्रम जारी रहा। जून के पहले हफ्ते में यात्रियों की आमद में कुछ कमी आई। दूसरे हफ्ते में मानसून की आहट ने यात्रियों के कदम थाम लिए। बीते एक हफ्ते में दोनों धामों में 30 से 40 यात्री वाहन ही रोजाना पहुंच रहे हैं। यानी अब यात्रियों की आमद दो सौ से तीन सौ तक रह गई है। उम्मीद की जा रही है कि सबकुछ ठीक रहा तो यात्रा बरसात के बाद एक बार फिर जोर पकड़ लेगी। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल के मुताबिक इन दिनों यात्रियों की तादाद में कुछ कमी आई है, लेकिन मई के पूरे महीने में यात्रियों की चहल पहल से पूरा गंगोत्री गुलजार रहा। अब बरसात के बाद ही यात्रियों की तादाद बढऩे की उम्मीद है। 

महिला ने लगाई फांसी

कोटद्वार, 18 जून (निस)।  नैनीडांडा ब्लॉक के कोटा गांव के जंगल में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह महिला 12 जून से लापता चल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह धुमाकोट थाने में कोटा गांव निवासी सतपाल रावत ने पत्नी की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी हर्षा देवी 12 जून से लापता है। बुधवार की आधी रात गांव से छह सौ मीटर की दूरी पर जंगल में हर्षा देवी का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर धुमाकोट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष एनके बचकोटी के मुताबिक आत्महत्या का कारण अज्ञात है। अभी महिला के मायके पक्ष की ओर से किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैलास मानसरोवर यात्रा की मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा

धारचूला, 18 जून (निस)। कैलास मानसरोवर यात्रा की मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। एनएचपीसी की 280 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना के बांध स्थल के ठीक ऊपर से गुजरने वाली इस सड़क के बचे हुए हिस्से पर यातायात का संचालन हो रहा है। खतरे में आई सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। जून 2013 में आई भीषण आपदा में धौली गंगा जल विद्युत परियोजना के बांध से सटी सड़क बाढ़ में बह गई थी। करीब छरू माह तक यह सड़क बंद रही। बाद में एनएचपीसी ने एक करोड़ की लागत से सड़क के बहे हुए हिस्से का निर्माण कराया था। सड़क निर्माण के दौरान ही लोगों ने इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे। एनएचपीसी ने बाढ़ में बहकर आए मलबे को बिछाकर ही सड़क का निर्माण करा दिया था। सिंगल दीवार पर खड़ी इस सड़क के नीचे से पानी का लगातार रिसाव हो रहा था। इसी रिसाव के चलते बुधवार को आधी सड़क धंस गई। पहले ही बेहद संकरी इस इस सड़क पर अब केवल जीप के निकलने लायक मार्ग ही बचा हुआ है। इसी मार्ग से कैलास मानसरोवर यात्रा, आदि कैलास यात्रा, पंचाचूली ट्रैक आदि यात्राओं का संचालन हो रहा हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बसे गांवों के लोग भी इसी सड़क से आवागमन करते हैं। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष केशर सिंह धामी ने कहा कि सड़क अब वाहन का दबाव सह सकने की स्थिति में नहीं है। इस सड़क पर वाहनों का संचालन कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए तो वाहन धौली गंगा जल विद्युत परियोजना के डैम में समा सकता है। ऐसे में यात्रियों को बचा पाना संभव नहीं होगा। उन्होंने अविलंब गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण क्षेत्र में कराए जाने की मांग की है।

पूर्वोत्तर राज्यों के विशेष दर्जे पर टाल-मटोल कर रहे मोदी : माणिक

$
0
0

spaicial-status-for-north-east
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के सभी आठों राज्यों का विशेष दर्जा बनाए रखने के मुद्दे पर टाल-मटोल कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मांग की कि उन राज्यों के विकास के लिए उनका दर्जा बनाए रखा जाए। सरकार ने बुधवार की रात नई दिल्ली से यहां लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के सभी राज्यों का विशेष दर्जा बनाए रखने की आठ मुख्यमंत्रियों की मांग पर चुप्पी साधे हुए हैं।"वह मोदी से मिलने के बाद अगरतला पहुंचे थे। विभिन्न कारणों से पूर्वोत्तर राज्यों से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने की आशंका जताते हुए उन्होंने मांग की कि जब तक ये विकासशील राज्य प्रधान भू-भाग वाले राज्यों के बराबर न आ जाएं तब तक उनका विशेष राज्य का दर्जा बनाए रखा जाए।

इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम का नाम शामिल हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री आठों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संयुक्त बैठक के मुद्दे पर भी गोलमोल बात करते दिखे। हालांकि वह दिल्ली में नॉर्थ इस्टर्न काउंसिल की अगली बैठक में शामिल होने पर सहमत हो गए।" 17 साल से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे माणिक ने कहा, "केंद्र सरकार अगर हमें पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए धन उपलब्ध नहीं कराती है, तो हम पाकिस्तान और वाशिंगटन से तो पैसे मांग नहीं सकते।"

इन सभी आठों उत्तर पूर्वी राज्यों में कांग्रेस, वाम मोर्चा या क्षेत्रीय पार्टियों की सरकार है। इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने 23 अप्रैल को एक ज्ञापन हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री मोदी को भेजा था। इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पहाड़ी राज्यों का विशेष राज्य का दर्जा बनाए रखने का आग्रह किया था। सरकार ने कहा, "कई आग्रह के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16 जून को मिलने के लिए तैयार हुए, हालांकि मैं लगातार एक ही बात पर जोर दे रहा था कि इस अहम मुद्दे पर आठों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जाए।"माणिक ने कहा कि बैठक के बारे में उन्होंने पूर्वोत्तर के सभी मुख्यमंत्रियों को सूचित कर दिया है। भारत में 11 राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज दिया गया है। इनमें आठ राज्य पूर्वोत्तर के, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और उत्तराखंड का नाम शामिल हैं। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
जिले में आज 4.7 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज हुई

सीधी 18 जून 2015   जिले में आज 18 जून को 4.7 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है जबकि 01 जून से 18 जून तक 9 मि0मी0 औसत बारिश दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जून को सबसे अधिक बारिश मझौली में 24.0 मि0मी0 और सबसे कम रामपुर नैकिन में 0.3 मि0मी0 औसत बारिश दर्ज की गई जबकि चुरहट में 4 मि0मी0 बारिश हुई। गोपद बनास, सिंहावल और कुसमी में बारिश नहीं हुई।अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 18 जून तक मझौली में सबसे अधिक 28.0 मि0मी0 और रामपुर नैकिन में सबसे कम 1.7 मि0मी0 औसत बारिश हुई है। गोपद बनास में 16.4 मि0मी0 और चुरहट एवं कुसमी में 4.0 मि0मी0 बारिश दर्ज की गई।  

आज कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रगति की समीक्षा होगी

सीधी 18 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आज 19 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता, पशु, आत्मा एवं विपणन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री गढ़पाले की अध्यक्षता में सायं 5 बजे से सहकारिता एवं खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक होगी। 

राजस्व अधिकारियों की बैठक 26 जून को आयोजित होगी

सीधी 18 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 26 जून को सायं 3 बजे से राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। अपर कलेक्टर डा0 एम.पी.पटेल ने समस्त राजस्व अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

रोजगार मेला 22 जून को आयोजित होगा

सीधी 18 जून 2015   जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय परिसर में 22 जून को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में ट्रेनीज पद हेतु चयन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त मेले में लार्सन एण्ड टूब्रो कम्पनी द्वारा बेरोजगार युवकों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में शामिल होने के लिए युवक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। सामान्य आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से 12 वीं तक हो। वह आई.टी.आई., इलेक्ट्रिकल ट्रेड एवं वेल्डर ट्रेड में प्रशिक्षित हो। बेरोजगार युवकों का चयन के उपरान्त तीन माह का, प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान आवास एवं खान-पान व्यवस्था, वर्दी, टूलकिट, कोर्स मटेरियल मुफ्त प्रदान किया जाएगा। संबंधित राज्य शासन का न्यूनतम वेज (लगभग 7500 से 8500) रूपये वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक मेले में अपने साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्र की अंकसूची, पहचान प्रमाणपत्र जैसे वोटर आईडी, पेनकार्ड या ड्रायविंग लायसेंस लेकर आयें। पता हेतु बिजली का बिल, आधार कार्ड एवं पासबुक लेकर आएं। 

ग्राम पंचायत झगरी में आज आयोजित होगा शिविर

सीधी 18 जून 2015   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहित बुन्दस ने जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत झगरी में आज 19 जून को शिविर आयोजित कर हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे पेंशन एवं इंदिरा आवास का लाभ प्रदान करने के लिए निर्देश दिए हैं। आवेदनों के निराकरण के लिए समिति भी गठित की है। जिला पंचायत के सीईओ श्री बुन्दस ने बताया कि परियोजना अधिकारी मनरेगा सुदामालाल गुप्ता, डीडीपी कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 सी.पी. तिवारी और जिला पंचायत के संविदा लेखापाल आशुतोष सोनी को समिति में रखा गया है। उपरोक्त समिति शिविर में समस्त आवेदनों का निराकरण करेगी। उन्होंने जनपद के सीईओ को कार्य संचालन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए लिखा है।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मड़वास में योग अभ्यास आयोजित

सीधी 18 जून 2015   नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री गहरवार ने बताया कि विकासखण्ड मझौली के ग्राम मड़वास में विगत दिवस राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत आस पड़ोस युवा संसद विकास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी के वैज्ञानिक महेन्द्र सिंह बघेल और कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सिंह, योग शिक्षक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अर्जुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने के लिए ब्लाक स्तर पर राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत आस पड़ोस युवा संसद विकास कार्यक्रम आयोजित कर युवा मण्डल नेता कार्यक्रम योजना और युवा संसद विकास कार्यक्रम आयोजित कर युवा मण्डल एवं महिला मण्डल के सदस्यों और ग्रामीणजनों को योग प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया जा रहा है जिससे 21 जून को गांव-गांव में योग किया जा सके। कृषि वैज्ञानिक एम.एस बघेल ने कहा कि यह कार्यक्रम और योग प्रशिक्षण कार्यक्रम मानव एवं प्रकृति के बीच सामन्जस्य प्रदान करता है। नित योग करने पर हम बीमारी से बच सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं शिवपुरवा की योग प्रशिक्षक सुमन सिंह ने कहा कि योग व्यक्ति के शरीर, मन, भावना एवं उर्जा के स्तर पर कार्य करता है। इसे व्यापक रूप से चार वर्गों में विभाजित किया गया है। कर्मयोग में हम शरीर का प्रयोग करते हैं, ज्ञानयोग में हम मन का प्रयोग करते हैं, भक्तियोग में हम भावना का प्रयोग करते हैं और क्रियायोग में हम उर्जा का प्रयोग करते हैं। कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिप्रा रानी तिवारी और धीरज मिश्रा उपस्थित थे।     

चुरहट के उपखण्ड अधिकारी ने 3 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की

सीधी 18 जून 2015   चुरहट एवं रामपुर नैकिन के उपखण्ड अधिकारी जे0पी0 यादव ने तीन व्यक्तियों को नदी में डूब जाने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम परिजनों को एक लाख रूपये प्रति व्यक्ति के मान से 3 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उपखण्ड अधिकारी श्री यादव ने बताया कि चुरहट तहसील के ग्राम बढ़ौना के मंगल प्रजापति की किटहन नदी में डूब जाने से मृत्यु होने पर मृतक के पिता महावीर प्रजापति को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। रामपुर नैकिन तहसील के ग्राम खड्डीखुर्द की कुसुमकली की नहर में डूब जाने से मृत्यु होने पर उसके पति रामराज साहू को एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। चुरहट तहसील के ग्राम अमहा के मो0 इजराइल की करौदी तालाब में डूब जाने से मृत्यु होने पर उसके पिता कासिम को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

य¨ग दिवस की तैयारिय¨ं के संबंध में कमिश्नर-कलेक्टर क¨ निर्देश

सीधी 18 जून 2015     राज्य शासन ने 21 जून क¨ वृहद-स्तर पर ह¨ने वाले अंतर्राष्ट्रीय य¨ग दिवस के आय¨जन के संबंध में सभी कमिश्नर, कलेक्टर अ©र जिला पंचायत के सीईअ¨ क¨ निर्देश जारी किये हैं। राज्य, जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत मुख्यालय¨ं पर य¨ग कार्यक्रम की तैयारिय¨ं क¨ शीघ्र अंतिम रूप देने क¨ कहा गया है। कलेक्टर जिले में ह¨ने वाले सभी कार्यक्रम का पर्यवेक्षण, समन्वय अ©र क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। जिला-स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम की तैयारिय¨ं क¨ स्वयं कलेक्टर देखेंगे। विकासखण्ड एवं पंचायत-स्तर पर क्रमशरू ह¨ने वाले कार्यक्रम के मैदानी क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व कलेक्टर द्वारा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अ©र सरपंच क¨ स©ंपा जायेगा। कलेक्टर यह भी सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित य¨ग आसन¨ं के प्रशिक्षण के लिये पंचायत-स्तर तक य¨ग प्रशिक्षक उपलब्ध रहें। ग्राम पंचायत-स्तर के य¨ग प्रशिक्षक¨ं का चिन्हांकन कर उन्हें प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया जायेगा। जिल¨ं में शासकीय प्रशिक्षित य¨ग शिक्षक उपलब्ध ह¨ने के अलावा निजी य¨ग प्रतिष्ठान से समन्वय कर पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षक¨ं क¨ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये हैं। निजी य¨ग संस्थान के प्रशिक्षक¨ं की सेवाएँ इस शर्त पर लेने क¨ कहा गया है कि वे निरूशुल्क प्रशिक्षण देंगे तथा उनका प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्र¨ट¨काॅल के अनुसार ह¨गा। महर्षि पातंजलि य¨ग संस्थान, महर्षि विद्या मंदिर य¨ग पीठ, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी य¨गपीठ, भारतीय य¨ग संस्थान, आर्ट आॅफ लिविंग जैसे अनेक संस्थान ने भी निरूशुल्क प्रशिक्षण देने की तैयारी की है। इन संस्थान के प्रशिक्षक¨ं की सेवाअ¨ं का उपय¨ग शिक्षक¨ं क¨ प्रशिक्षित करने में किया जा रहा है। शासन ने य¨ग कार्यक्रम खुले मैदान में करने क¨ कहा है। कवर्ड टेंट का उपय¨ग न कर जमीन पर बिछावत करने क¨ कहा गया है। शासन ने कार्यक्रम में सभी स्तर के जन-प्रतिनिधिय¨ं, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक, आमजन के साथ स्कूल-काॅलेज के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस के केडिट अ©र य¨ग संस्थान के प्रतिनिधि क¨ शामिल करवाने के लिये अनुर¨ध करने के निर्देश दिये हैं।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को मनाया जाएगा

सीधी 18 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि प्रदेश में मादक पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के सेवन से बचाव के लिए 26 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना है ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के प्राचार्य, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, जनपदों के सीईओ, नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, अभिव्यक्ति कलाविकास समिति, नशा मुक्ति केन्द्र सीधी, ममत्व महिला मण्डल एवं चित्रांश महिला और बाल विकास समिति को सेमिनार, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबन्ध, नाटक, चित्रकला प्रतियोगिताएं, सभाएं एवं कलापथक दलों द्वारा नाटक, गीत, नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 24 और 25 जून को साक्षात्कार होगा

सीधी 18 जून 2015   पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण के सहायक संचालक ने बताया कि जिला स्तरीय 100 सीटर पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास और 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में कलेक्टर दर पर रिक्त पद रसोइया एक, पानी वाला एक पद, फर्राश एक पद योग्यता कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण और चैकीदार दो पद शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। सहायक संचालक ने बताया कि उक्त पदों की पूर्ति हेतु 24 जून को चैकीदार पद हेतु साक्षात्कार, रसोइया, पानी वाला तथा फर्राश पद हेतु 25 जून को सुबह 11 बजे से साक्षात्कार रखा गया है। अतः आवेदक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, कक्षा 5 वीं व 8 वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ साक्षात्कार हेतु कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्याक कल्याण बीथिका भवन के पीछे में उपस्थित हों।

महिला सशक्तिकरण के तहत शौर्यादल की कार्यशाला सम्पन्न



sidhi news
सीधी 18 जून 2015   जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर विशेष गढ़पाले के मार्गदर्शन में स्थानीय मानस भवन में शौर्यादल के स्त्रोत व्यक्ति, सरपंच, पंच, पार्षद, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शौर्यादल के उद्देश्य, कार्य एवं गठन की विस्तृत जानकारी देते हुए ई-लाड़ली लक्ष्मी योजना के नए स्वरूप की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में पुलिस विभाग की उप निरीक्षक श्रीमती मंजू शर्मा ने महिला कानूनों एवं घरेलू हिंसा संबंधी प्रकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने की। जिला परिवाद समिति की अध्यक्ष श्रीमती निशा मिश्रा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीरा गौतम एवं परिवार परामर्श केन्द्र की सलाहकार श्रीमती अरूणिमा पाठक उपस्थित थीं। 

जवाहर नवोदय विद्यालय का कक्षा 6वीं मे प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित 

जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा 6वीं प्रवेश हेतु चयनित 80 छात्र-छात्राओं के रोल नम्बर एवं नाम विकास खण्डवार निम्नानुसार है  चुरहट ब्लाक से (1) ए- 00625 सुमित मिश्रा, (2) जे -00733 अनुराग पटेल, (3) जे- 00741 मृत्युवेन्द्र मनी सोनी (4) एल- 00769 अकांक्षा सिंह कुशराम (5) ए-0770 अमन कुमार रावत (6) एल-00773 मनीष साकेत। रामपुर नैकिन (1) सी- 00081 अमर कुमार साकेत (2) एफ -00125 मुस्कान विश्वकर्मा (3) आई- 00190 प्रान्शू मिश्रा (4) आई- 00195 राजनारायण गुप्ता (5) जे- 00256 प्रतीक चैरसिया (6) जे 00268 -शिवंम पटेल (7) के- 00283 आकाश साकेत (8) के 00306- सत्यम वर्मा (9) पी- 00413 अनामिका सिंह (10) पी -00414 दिव्या सिंह (11) पी -00418 स्नेहा कोल। सीधी (1) ए 01036- अंशुमान शुक्ला (2) बी -01225 रचित सिंह पटेल (3) डी -01292 संदीप सिंह (4) एच -01452 उन्नति सिंह गोड़ (5) आई 01508 -निखिल पाण्डेय (6) के -01675 आशीष कोरी (7) के- 01702 रामावतार प्रजापति (8) एल- 01761 राधेश्याम सिंह कामरो (9) एल- 01779 संदीप कुमार सिंह गोड़ (10) एल- 01780 संदीप कुमार सिंह (11) एम- 01838 रनझुल सिंह (12) एम- 01858 सोनिका तिवारी (13) एन- 01867 अंजना सेन (14) पी- 01937 मंजुलता बैगा (15) पी- 01950 रंजना बैगा (16) पी- 01955 शैल्जा सिंह।   सिहावल (1) आई -02123 अमित कुमार द्विवेदी (2) आई- 02204 विकास कुमार पाठक (3) जे- 02278 ओमकार गोस्वामी  (4) एल- 02368 अनुपम सिंह कुशराम (5) एम- 02404 इस्तिा पाण्डेय (6) एम -02438 सृजल शुक्ला (7) एन -02452 आरती पटेल  (8) ओ-02510 दिव्या मौर्या (9) पी- 02514 गुजंन सिंह प्रधान (10) आई -02524 राजीव द्विवेदी। चितरंगी  (1) आई- 02613 किसन सिंह चंदेल (2) आई -02620 सत्यम कुमार दुबे (3) के- 02721 पुस्पराज सिंह (4) एल -02729 अमित कुमार सिंह (5) एल -02801 विक्रम सिंह खैरवार (6) ओ- 02860 निर्मला साकेत।  देवसर (1) आई- 03018 आदित्य मिश्रा (2) आई -03046 दिव्यांस सिंह (3) जे- 03116 अभिषेक कुमार पाल (4) के -03273 आशिष कुमार वर्मा (5) के -03290 प्रेम सागर साकेत (6) एल -03328 ऋषभ देव सिंह (7) एल -03383 विकास कुमार सिंह (8) एम- 03436 स्तुति गुप्ता (9) एम -03441 विशाखा त्रिपाठी (10) एन- 03464 काजल सोनी। मझौली (1) सी- 03758 सौरभ सिंह कंजर (2) ई- 03773 अंशिका गुप्ता (3) आई -03860 प्रतीक द्विवेदी (4) आई- 03880- शिवंम शुक्ला (5) जे- 03938 सोरभ कुमार जैसवाल (6) एल- 03979 आकाश कुमार कोल (7) एल- 03982 अमित सिंह (8) एल- 04004 नागेन्द्र प्रताप सिंह।  कुसमी (1) एम- 04409 नैन्सी गुप्ता।   बैढ़न (1) ए 04637- प्राशांत कुमार द्विवेदी (2) डी- 04775 अभिषेक कुमार पनाडि़या (3) डी- 04778 अरूण सिंह मरावी (4) डी- 04783 दिवांकर सिंह खैरवार (5) डी- 04797 रोहित कुमार पनिका (6) ई -04833 सौम्या त्रिपाठी (7) ई -04836 सुरूति कुमारी झाॅ (8) जी -04897 अनुष्का निरत (9) एच -04902 अनारमति सिंह (10) जे- 04940 अभिषेक विश्वकर्मा (11) जे- 05012 रमन कुमार कुशवाहा (12) एन- 05127 संगीता शर्मा।  

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया दुग्ध निर्माण का प्रशिक्षण
  • प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने कहा दुग्ध वितरण में किया जावे निर्देशों का पालन 

khandwa news
खण्डवा 18 जून,2015 - आगामी 1 जुलाई से प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं एवं आगंनवाडि़यो मे बच्चो को दुग्ध का वितरण प्रारम्भ किया जायेगा। इसके लिये गुरूवार 18 जून को जिला पंचायत सभागृह मे ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को सॉची दुग्ध संयत्र खण्डवा के प्रबंधक एस.जी.जाधव एवं दूधशीत केन्द्र खण्डवा के प्रबंधक एस.के.कराहे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि दूध बनाने वाले स्थल पर सफाई रखें, बच्चों को सूखा दूध पाउडर बिल्कुल न दिया जावे, दूध वितरण के ज्यादा से ज्यादा आधे घण्टे पहले ही बनाया जावे, उपयोग में आने वाले बर्तन साफ हों, दूध बनाने वाले व्यक्ति को कोई संक्रामक बीमारी न हो। उल्लेखनीय है कि वितरण होने वाला दूध शासन द्वारा रोज, स्ट्रॉबेरी, इलायची, चॉकलेट व पाइनेपल फ्लेवर में उपलब्ध कराया जावेगा। प्रत्येक दूध पैकेट को उत्पादन तिथी से दो माह के भीतर उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को बताया गया कि वह मैदानी अमले को प्रशिक्षण सावधानी पूर्वक देवें। किसी भी स्थिति अंतिम उपयोग तिथी के पूर्व दूध का उपयोग कर लिया जावे। दूध वितरण में बताई जाने वाली समस्त सावधानियों का प्रमुखता से ध्यान रखा जावे। इस प्रशिक्षण में महिला बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री डी.के. दशोरे, सहायक परियोजना अधिकारी श्री जितेन्द्र नामदेव, महिला बाल विकास के समस्त विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रत्येक जनपद पंचायत से दो आंगनवाडी सुपरवाईजर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक व जनशिक्षक उपस्थित रहे।

प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने की स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा

khandwa news
खण्डवा 18 जून, 2015 - प्रभारी कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा 18 जून गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो की प्रगति की उपयंत्रीवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में शौचालय निर्माण हेतु उपयंत्रियों को दिये गये लक्ष्य एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली गई। श्री तोमर द्वारा निर्देश दिये गये कि सहायक यंत्री व उपयंत्री द्वारा शौचालय निर्माण के कार्यो का सतत् निरिक्षण किया जाये एवं यदि स्थल पर निर्माण कार्य घटिया पाया जाता है तो संबंधित उपयंत्री, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक कार्डीनेटर के विरूद्ध शासकीय कार्यवाही की जाये। समय पर लक्ष्य पूर्ति न करने वाले के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जावेगी। श्री तोमर ने सभी निर्माण कार्यो के स्थल की कार्य प्रारम्भ के पूर्व की फोटो का कार्य समाप्ति के उपरांत की फोटो अनिवार्य रूप से फाईलो में संधारण करने के निर्देश दिये। उपयंत्रियो को कार्यो की डी.पी.आर समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.आर.कानूड़े एवं जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती शीतलसिंह द्धारा स्लाइड सौ के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के प्रावधानो, जनपदो के वार्षिक, अर्धवार्षिक, व तिमाही लक्ष्यो व उनके विरूद्व प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए अनंतिम सूची जारी, दावे आपत्ति आमंत्रित

खण्डवा 18 जून,2015 - एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद सहायिका के 3 एवं मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र में उप कार्यकर्ता के 7 रिक्त पदों हेतु कार्यालय द्वारा विभिन्न तिथियों में जारी विज्ञप्ति अनुसार आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर आवेदिकाओं का मेरिट क्रम तैयार करने के लिए 17 जून को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम वार प्राप्त आवेदनों में से अनंतिम सूची जारी कर 23 जून तक दावे आपत्ति प्राप्त किये गये है। इच्छुक व्यक्ति संबंधित परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्यदिवसों में लिखित में अपने दावे-आपत्ति दस्तावेजों सहित प्रस्तुत कर सकते है। दावे-आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम चयन सूची जारी की जावेगी। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रषिक्षण शुरू

khandwa news
खण्डवा 18 जून, 2015 - नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु खण्डवा जिले के सात ब्लाकों मंे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी ब्लाकों में नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा से जुडे़ युवा मण्डलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया सभी स्थानों पर 70 से 80 युवाओं को योग का प्रशिक्षण दिया जावेगा ताकि 21 जून को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अनुभवी युवाओं द्वारा योग किया जा सके। इसके अलावा गुरूवार को नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा द्वारा इण्डोर स्टेडियम खण्डवा में खण्डवा ब्लाक के युवाओं के साथ मिलकर योगाभ्यास का प्रषिक्षण पतंजली योगपीठ हरिद्वार से प्रषिक्षित योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक लेखापाल के. ओछाने, आस्था वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री राजेष शुक्ला,एवं अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे। 18 जून को ब्लाक पुनासा के ग्राम मोहना हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रागंण में योगाभ्यास का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। 

स्कूली बच्चों को 15 जुलाई तक निरूशुल्क गणवेश मुहैया कराने के निर्देश

खण्डवा 18 जून,2015 - शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत पहली कक्षा से 8 वीं कक्षा तक के बच्चों को 15 जुलाई के पूर्व निरूशुल्क गणवेश मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं । आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार पहली से पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले बालकों को फुल शर्ट व हाफ पैंट, बालिका के लिये शर्ट और ट््यूनिक अथवा शर्ट व ब्लाउज का सेट एक जोड़ी गणवेश माना जायेगा । इसी प्रकार 6वीं से 8वीं तक के बालकों को फुल शर्ट व फुल पैंट व बालिकाओं के लिये सलवार कुर्ता और दुपटटा का सेट एक जोड़ी गणवेश माना गया है। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि गणवेश के लिये दी जाने वाली राशि नकद या बियरर चैक के रूप में नहीं दी जायेगी। गणवेश के रंग और डिजायन का निर्धारण शाला प्रबंधन समिति कर इसकी सूचना अभिभावकों को देगी। 

योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित होगा

खण्डवा 18 जून,2015 - प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम 21 जून 2015 को गुरू गोविन्दसिंह स्टेडियम ग्राउंड सिविल लाईन खण्डवा पर आयोजित किया जाएगा। प्रभारी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के मद्देनजर ब्लॉक एवं संकुल स्तर पर प्रषिक्षण आयोजित किये जा चुके है। योग प्रषिक्षण की व्यवस्था मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा के सभाकक्ष में 20 जून तक प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे के मध्य की गई है। योग प्रषिक्षण षिविर में उपस्थित होकर षिविर का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। 

जमीनों की रजिस्ट्री अब से होगी ई-पंजीयन के माध्यम से 

खण्डवा 18 जून,2015 - आगामी 1 जुलाई से जमीनों एवं भवनों की स्टांपिंग और ई-रजिस्ट्री प्रारंभ हो जाएगी। इस संबंध में वाणिज्यकर विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के सिर्फ 5 जिलों अनूपपुर, बालाघाट, सिहोर, टीकमगढ़ और उज्जैन में थी। अधिसूचना में कहा गया है कि जिन दस्तावेजों का रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 की धारा 17 के तहत रजिस्ट्रीकरण एवं स्टांपिंग अनिवार्य है। उनका विभागीय इलेक्ट्रानिक रजिस्ट्रीकरण पद्धति (संपदा) द्वारा प्रदेष के समस्त उप पंजीयक कार्यालयों में 1 जुलाई 2015 से ई-रजिस्ट्रीकरण एवं ई-स्टाम्पिंग द्वारा भी किया जा सकेगा। उक्त अधिनियम की धारा 18 के तहत जिन दस्तावेजों का रजिस्ट्रीकरण एवं स्टांपिंग अनिवार्य नहीं है उनका ई-रजिस्ट्रीकरण एवं ई-स्टांपिंग ऐच्छिक होगा। ई-पंजीयन से जहां समय की बर्बादी रूकेगी। वही दलालों के कारण आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों से भी बचा जा सकेगा। इस व्यवस्था से स्टाम्प निर्धारित दर का ही लगेगा। इसके लिए सेवा प्रदाता नियुक्त किये जायेगें। ई-पंजीयन से शीघ्र रजिस्ट्री मिल जाएगी तथा स्टाम्प की कालाबाजारी भी बंद हो जाएगी तथा अनावश्यक दस्तावेज से भी निजात मिलेगी। 

पेंषनरों के लिए डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र की व्यवस्था लागू

खण्डवा 18 जून,2015 - मध्यप्रदेष षासन के वित विभाग द्वारा प्रदेष के पेंषनरों व परिवार पेंषनरों के लिए आधार बायोमेट्रिक आथेन्टिकेषन आधारित ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था ऐसे पेंषनरों व परिवार पेंषनों के के लिए लागू होगी जिनके पास आधार नंबर उपलब्ध है। 
वित विभाग द्वारा राज्य के पेंषनरों व परिवार पेंषनरों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव वित्त द्वारा  पेंषनरों हेतु डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र सिस्टम के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक में आवष्यक निर्देष दिए गए है तथा इसकी सूचना सभी पेंषनर एसोसिएषन, जिला प्रषासन व जिला पेंषन अधिकारी को देने के लिए निर्देषित किया गया है। सभी संभागीय व जिला पेंषन अधिकारियों को राज्य षासन द्वारा लागू की गई। इस नवीन व्यवस्था का अधिक से अधिक पेंषनरों व परिवार पेंषनरों द्वारा उपयोग करने के लिए प्रचार-प्रसार हेतु निर्देष दिए गए है। पेंषनरों के लिए ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र संबंधी नवीन व्यवस्था की प्रक्रियात्मक जानकारी वेबसाईट www.jeevanpramaan.gov.in  पर भी उपलब्ध है।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
ग्रामीण बेरोजगारों के लिए हेतु 22 जून से फैशन डिजाइनिंग एवं टु-व्हीलर सर्विसिंग का प्रशिक्षण
balaghat map
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नियमित रूप में बहुत सारे कम अवधि वाले प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे है । इसमें ग्रामीण युवाओं को विभिन्न ट्रेड में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्थान के निदेशक श्री अजय बग्गा ने बताया कि उनके संस्थान में वर्तमान में टू-व्हीलर सर्विसिंग एवं ड्रेस डिजाइनिंग फार वूमैन की ट्रेनिंग दी जा रही है और फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण 22 जून से प्रारंभ किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार युवक/ युवतियां  संस्था के कार्यालय डॉक्टर देवरस बिल्डिंग वार्ड नं. 18 कंकर मुंजारे के बाजू वाली गली सिंधी मोहल्ला बालाघाट में सम्पर्क कर फार्म भर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नं. 07632-241803 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद यह संस्था युवाओं को बैंक से वित्तीय सहायता दिलाकर उन्हे स्वयं का व्यवसाय करने में भी मदद करता है।

मुंबई में आयोजित प्रदर्शनी में बालाघाट के हाथकरघा वस्त्र भी होंगें शामिल
संत रविदास म.प्र. हस्त शिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल द्वारा मृगनयनी एम्पोरियम मुंबई के माध्यम से जांहगीर आर्ट गैलरी मुंबई में 23 से 29 जून तक हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में बालाघाट जिले के बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्र भी बिक्री के लिए भेजे जा रहे है। सहायक संचालक हाथकरघा श्री आर.के. बासल ने बताया कि मुंबई में आयोजित प्रदर्शनी में हाथकरघा क्लस्टर क्लब वारासिवनी से श्री धर्मेन्द्र कुमार बांगरे एवं श्री फागूलाल निनावे को हाथकरघा वस्त्रों के प्रदर्शन सह बिक्री के लिए भेजा जा रहा है। इस प्रदर्शनी में बालाघाट जिले के बुनकरों द्वारा तैयार काटन व रेशम की साड़ियां, चादरें, सलवार सूट के कपड़े विक्रय के लिए रखे जायेंगें। डायरेक्ट मार्केट लिंक योजना के अंतर्गत आयोजित इस प्रदर्शनी से बुनकरों को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा और उनकी आय में ईजाफा होगा। इस प्रदर्शनी में शामिल होने से जिले के बुनकरों को बाजार की मांग के अनुरूप वस्त्र तैयार करने की प्रेरणा मिलेगी। 

21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में कृषि मंत्री होंगें शामिल, योग दिवस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आगामी 21 जून को बालाघाट जिले में प्रात: 6.30 बजे से योग का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम जिले के समस्त विद्यालयों के साथ ही जिला, तहसील व ग्राम पंचायत मुख्यालय में भी आयोजित किया जायेगा और इस कार्यक्रम में योग करने के लिए समाज के सभी वर्गों को स्वेच्छा से शामिल किया जायेगा। जिला स्तर पर शासकीय एम.एल.बी. विद्यालय बालाघाट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन भी शामिल होंगें और आम जनता के साथ योग करेंगें। जिले में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के व्यवस्थित संचालन के लिए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. लाल को नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है। 21 जून को प्रात: 6.30 बजे से 7.35 बजे तक समस्त ग्राम पंचायत, विकासखंड के साथ ही जिला मुख्यालय पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं को अपने विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय को प्रात: 9.30 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में दूरभाष पर जानकारी देने कहा गया है। समस्त उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष 07632-239132, मो. नं. 9993497706 या 9993208360 या 9425892611 पर प्रात: 10.30 बजे तक जानकारी अनिवार्य रूप से देने कहा गया है। 

21 जून को 14 केन्द्रों पर होगी पी.पी.टी. की परीक्षा
व्यवसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा पी.पी.टी. परीक्षा 2015 आगामी 21 जून 2015 दिन रविवार को बालाघाट जिले में 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारिंया कर ली गई है। शासकीय पालीटेक्निक कालेज बालाघाट के प्राचार्य एवं परीक्षा के संयोजक श्री हरिनखेड़े ने बताया कि 21 जून को पी.पी.टी. परीक्षा 2015 बालाघाट जिले में 14 परीक्षा केन्द्रों पर प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.15 तक आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट, एम.एल.बी. स्कूल बालाघाट, महात्मा गांधी नगर पालिका विद्यालय, शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, वीरांगना रानी दुर्गावती हाई स्कूल, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय, सरदार पटेल कालेज गायखुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी, सरदार पटेल कालेज डोंगरिया, शा. कमला नेहरू विद्यालय वारासिवनी, शा. टिहलीबाई उ.मा. वि. वारासिवनी,  शासकीय एस.एस.पी. महाविद्यालय वारासिवनी एवं शासकीय पालीटेक्निक कालेज बालाघाट को केन्द्र बनाया गया है।पी.पी.टी. परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अपना परिचय पत्र(आधार कार्ड या पेन कार्ड आदि) साथ में लाना होगा। अन्यथा उन्हें परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जिन परीक्षार्थियों के पास आवेदन के साथ दिये गये परिचय पत्र के मूल दस्तावेज हैं, उन्हें प्रवेश पत्र के अधोभाग में चिपकाई गई फोटो पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित करना नहीं है। किन्तु जिन परीक्षार्थी के पास परिचय पत्र की मूल प्रति नहीं है उन्हें प्रवेश पत्र पर फोटो चस्पा कर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराना अनिवार्य है। 

जिले में 85 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, कटंगी तहसील में सबसे अधिक 185 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 18 जून 2015 तक 853 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 28.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 185 मि.मी. वर्षा कटंगी तहसील में तथा सबसे कम 17 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images