Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

0
0
कलेक्टर ने विश्व योग दिवस तैयारियों का लिया जायजा, आमजनता विश्व योग दिवस में निभाए भागीदारी-कलेक्टर

panna news
पन्ना 18 जून 15/जिलेभर में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रातः 6.30 बजे से प्रातः 7.35 बजे तक कार्यक्रम आयोजित की जाए रहे हैं। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय में नजरबाग स्टेडियम में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने अधिकारियों के साथ विश्व योग दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी इस समारोह में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। समारोह स्थल की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अनुसार आवश्यक प्रबंध करें। कलेक्टर ने कहा कि योगाभ्यास में शामिल होने के लिए जिला तथा खण्ड स्तर पर प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें जनप्रतिनिधि तथा आमजन अपनी भागीदारी निभाएं। योग दिवस के कार्यक्रम में भी जनप्रतिनिधि सभी अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न वर्गो तथा समुदायों के सदस्य, खिलाडी, पत्रकार, पुलिस जवान तथा केन्द्रीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि योग दिवस के पूर्व 20 जून को प्रातः 6 बजे से अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसमें भी सभी लोग उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया, एडीएम अनिल खरे, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जीतेन्द्र नाथ तथा विपिन कुमार चैरसिया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से निष्कासित

0
0
cpi logo
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जीतेन्द्र नाथ तथा पार्टी के शेखपुरा के जिला सचिव विपिन कुमार चैरसिया को पार्टी विरोधी काम करने, पार्टी की संपत्ति हड़पने, पार्टी के अन्दर गुटबाजी करने एंव वित्तीय अनियमितता के आरोप में पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। आज यहां का॰ चक्रधर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न राज्य सचिवमंडल की बैठक में जिसमें राज्य कार्यकारिणी के महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित थे, यह निर्णय लिया गया। 

आज यहां पार्टी के राज्य सचिवमंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जीतेन्द्र नाथ के खिलाफ पार्टी विरोधी कार्रवाईयों, भ्रष्टाचार, पार्टी की संपत्ति हड़पने, पार्टी अनुषासन को भंग करने तथा पार्टी के अन्दर गुटबाजी करने के कई गंभीर आरोप थे। इन आरोप को लेकर उनके खिलाफ अनुषासन की कार्रवाई चल रही थी। इन आरोपों के बारे में उनका कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं आया। अतः  उन्हें पार्टी सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। 
जीतेन्द्र नाथ के खिलाफ जो आरोप लगे हैं उनमें अनेक मामले में पार्टी के शेखपुरा जिला सचिव विपीन कुमार चैरसिया भी शामिल थे। इसलिए उन्हें भी पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। 

बिहार : थाईलैंड की राजकुमारी राजगीर पहुंचीं

0
0

thailand-princess-reached-bihar
थाईलैंड की राजकुमारी बज्र कीतियामा अपनी दो दिवसीय बिहार यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को राजगीर पहुंचीं। उन्होंने यहां वेणुवन विहार जाकर भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की तथा राजगीर के नैसर्गिक सौंदर्य का अवलोकन किया। राजकुमारी कीतियामा सुबह राजगीर पहुंचीं और गृद्धकुट पर्वत तथा वेणुवन जाकर बौद्ध भिक्षु आयार्वांसु के सान्निध्य में पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद राजकुमारी यहां के ऐतिहासिक स्थलों को भी निहारा। 

यहां के प्राकृतिक छंटा से प्रभावित राजकुमारी ने राजगीर की तारीफ करते हुए इसे अद्भुत स्थान बताया। राजकुमारी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।  उल्लेखनीय है कि बुधवार को राजकुमारी बोधगया पहुंची थीं। वहां महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में एक घंटे ध्यान-साधना करने के बाद मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना की। 

गमांग बेटे सहित औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल

0
0

girdhar-gamang-joind-bjp
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधिर गमांग और उनके बेटे शिशिर गमांग गुरुवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्रियों और ओडिशा के नेताओं की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में उन्होंने भाजपा का दामन थामा। वरिष्ठ जनजातीय नेता बीते 43 वर्षो से कांग्रेस में थे। वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के खिलाफ सरकार में विश्वासमत के दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ वोट दिया था, और उन्हीं के कारण वाजपेयी की सरकार गिर गई थी।

भाजपा में गमांग का स्वागत पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामलाल, जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, और राज्य भाजपा इकाई के प्रमुख के.वी. सिंघदेव और पार्टी के राज्य प्रभारी अरुण सिंह ने किया। गमांग और उनके बेटे को सिंघदेव ने पहले टोपी पहनाई और फिर उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्य बनने के लिए अपने मोबाइल से पार्टी के नंबर पर मिस्कॉल की। 

गमांग ने से कहा, "औपचारिक रूप से मैं भाजपा में आज शामिल हुआ हूं। मैं पार्टी में कोई पद नहीं चाहता और न ही राष्ट्रीय नेतृत्व से मंत्रिमंडल में जगह की मांग करूंगा। लेकिन मैं पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निश्चित रूप से स्वीकार करूंगा।"कोरापुट निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से नौ बार सांसद रहे गमांग ने पिछले माह अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। 12 जून को नई दिल्ली में उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इसी बीच भाजपा ने गुरुवार को 2014 के आम चुनाव में और विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीवारों की एक बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर चर्चा करना था।

समाजिक कार्यकर्ता की हत्या पर झारखंड को आयोग का नोटिस

0
0

nhrc-notice-to-jharkhand-government
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद प्रसाद की कथित हत्या के मामले में झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। प्रहलाद टोरी रेलवे स्टेशन पर साइडिंग परियोजना के खिलाफ आंदोलन चला रहे थे। मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए मानवाधिकार आयोग ने कहा कि प्रह्लाद इस परियोजना के कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था, और लातेहार जिले में 15 जून को उसकी हत्या कर दी गई। 

इसी घटना पर आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव के साथ लातेहार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। 

सुब्रत राय पर फैसला शुक्रवार को संभव

0
0

subrat-roy-mey-get-judjement-on-friday
सर्वोच्च न्यायालय सहारा मामले में शुक्रवार को एक फैसला दे सकती है, जिस पर सहारा के प्रमुख सुब्रत राय और उनके समूह के दो निदेशकों का भविष्य निर्भर करेगा। यह जानकारी सर्वोच्च न्यायालय के वेबसाइट पर मौजूद शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध कार्यक्रम से मिली। राय और उनके समूह के दो निदेशक निवेशकों को 24 हजार करोड़ रुपये लौटाने के लिए दिए गए अदालत के आदेश को नहीं मानने पर गत वर्ष चार मार्च से जेल में बंद हैं। यह राशि उनके समूह की दो कंपनियों एसआईआरईसीएल और एसएचएफसीएल ने 2007-2008 में निवेशकों से वसूली थी।

न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर, न्यायमूर्ति अनिल आर दवे और न्यायमूर्ति एके सीकरी की पीठ ने 14 मई को राय की एक याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसमें उन्होंने छह सप्ताह के लिए जेल से मुक्त किए जाने और उनकी 72 संपत्तियों पर लगी रोक हटाने की मांग की थी, ताकि वे निवेशकों का पैसा वापस करने की योजना अदालत के सामने पेश कर सकें।

ललित मोदी मामले पर कांग्रेस ने मोदी से स्पष्टीकरण मांगा

0
0

congress-ask-statement-on-lalit-modi-to-pm
कांग्रेस ने गुरुवार को ललित मोदी विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस के नेता सी.पी. जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री की खामोशी खलने वाली है। उन्हें भारत की जनता के समक्ष अपना मत रखना चाहिए।" जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि सुषमा स्वराज ने ललित मोदी को यात्रा के लिए दस्तावेज दिलाने में मदद करने का फैसला व्यक्तिगत रूप से लिया था या पूरी सरकार की ओर से। 

उन्होंने कहा, "उन्हें (प्रधानमंत्री) इस मामले पर जल्द से जल्द उत्तर देना चाहिए। उन्होंने अपने मत को स्पष्ट रूप से जनता के समक्ष रखना चाहिए।"पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी इस्तीफा मांगा और कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को उनके प्रति अपने रुख को स्पष्ट करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि ललित मोदी के साथ संबंध के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को विपक्ष के हमलों का सामना करना पड़ रहा है। ललित मोदी फिलहाल लंदन में रह रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में उन्हें वांछित घोषित किया है। 

जोशी ने कहा कि कांग्रेस वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करती है। उन्होंने कहा, "सुषमा के लिए संघ ने अपना मत रखा था, लेकिन वसुंधरा के मामले में वह शांत है।"उन्होंने कहा, "हम भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मांग करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए।"जोशी ने यह भी जानना चाहा कि वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह और ललित मोदी के बीच काले धन का हस्तांतरण हुआ है या नहीं।

सहारा 18 महीने में चुकाए 36,000 करोड़ रुपये : सर्वोच्च न्यायालय

0
0


sahara-pay-inverstorsw-in-18-months
सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा को निवेशकों के 36,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए शुक्रवार को 18 महीने का समय दिया है। यह धनराशि सहारा की दो कंपनियों एसआईआरईसीएल और एसएचएफसीएल ने ओएफसीडी के जरिए 2007-2008 के दौरान निवेशकों से जुटाई गई थी। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस.ठाकुर की अध्यक्षता में खंडपीठ ने 26 मार्च, 2014 के आदेश को दोहराते हुए कहा कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और इसके दो निदेशकों को 5,000 करोड़ रुपये नकद और समान राशि की बैंक गारंटी जमा कराने के बाद ही तिहाड़ जेल से रिहा किया जाएगा। अदालत ने सहारा द्वारा दिए गए बैंक गारंटी के प्रारूप को भी अनुमति दे दी है।


अदालत ने कहा है कि सहारा हर दूसरे महीने 3,000 करोड़ रुपये की किश्तों के साथ 36,000 करोड़ रुपेय का भुगतान करेगा और बाकी की धनराशि आखिरी किश्त में जमा की जाएगी। अदालत ने कहा कि यदि सहारा दो किश्तों के भुगतान में डिफॉल्ट हो जाता है तो सेबी 5,000 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भुनाएगा। यदि सहारा किन्हीं तीन किश्तों का भुगतान करने में विफल हो जाता है तो सुब्रत रॉय और इसके दो निदेशकों को तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण करना पड़ेगा। ऐसा नहीं होने पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। अदालत ने कहा कि सुब्रत अपनी रिहाई से पहले 15 दिनों के भीतर अपने पासपोर्ट जमा कराएंगे। वह देश छोड़कर नहीं जाएंगे और पुलिस को अपने ठिकानों के बारे में जानकारी देते रहेंगे।



हालांकि, सुब्रत के जेल से बाहर आने की संभावना कम है, क्योंकि उनके वकील कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया है कि बैंक गारंटी को वित्तीय मदद देने के वाले वित्तीय संस्थान ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। उन्होंने कहा कि वे नई बैंक गारंटी की व्यवस्था करेंगे, जिसके प्रयास किए जा रहे हैं।

मुंबई में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 25

0
0
जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 25 हो गयी है वहीं 10 पीड़ितों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुयी है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने आज बताया कि कल रात 13 लोगों की मौत हो गयी थी। आज सुबह आठ बजे हताहतों की संख्या 25 हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर आईपीसी की धाराओं 304, 328, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान राजू हनमंता पास्कर, डोनाल्ड राबर्ट पटेल और गौतम हार्ते के तौर पर हुयी है।

हालांकि, कुलकर्णी ने जांच के बारे में यह कहते हुए विवरण देने से इंकार कर दिया कि अपराधा शाखा मामला देख रही है। पनगर मलाड के गामदेवी जुरासिक पार्क के निकट लक्ष्मी नगर में यह घटना हुयी। कुलकर्णी ने कहा था कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किस तरह की शराब थी और कितने लोगों ने इसे पी थी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल रात घटना की जांच का आदेश दिया और दो दिनों के भीतर अधिकारियों को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

मोदी के शासन में भारत के पड़ोसी देशों से संबंध सुधरे: जेटली

0
0
केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि पहले भारत अशांत पड़ोसियों के बीच रह रहा था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के संबंध अपने पड़ोसियों के साथ सुधरे हैं। जेटली ने बताया कि भारत की रूचि पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने में है और प्रधानमंत्री ने चीनी नेतृत्व के साथ एक शानदार संबंध बनाया है।

जेटली ने कहा, प्रधानमंत्री ने खास तौर पर चीनी नेतृत्व के साथ शानदार संबंध विकसित किया है। उनके साथ हमारा सीमा मुददा है और सीमा का मुददा अनसुलझा है। चीन से जुड़े कई अन्य मुददे भी हैं, जो चिंता का विषय हैं। लेकिन कम से कम सीमा के आसपास तनावपूर्ण स्थिति तो नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ आर्थिक व्यापारिक संबंध भी काफी सामान्य हुए हैं। प्रधानमंत्री का हाल ही में चीन में बहुत शानदार स्वागत किया गया। पाकिस्तान के मुददे पर, जेटली ने कहा कि भारत उसके साथ संबंध सुधारने का इच्छुक है।

जेटली अमेरिका की 10 दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने कल कहा कि भारत-पाक संबंधों को सुधारने का माहौल बनाने और द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने का दायित्व पाकिस्तान पर ज्यादा है और यह उस उकसावे पर भी निर्भर करता है, जो उस देश द्वारा किया जाता है।

एक शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स में चर्चा के दौरान जेटली ने अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री टिमोथी गीथनर से कहा, अभी ज्यादा समय नहीं बीता, जब भारत एक अशांत पड़ोस के बीच में रहता था। इस अशांत पड़ोस के साथ कई समस्याएं थीं, जो छलक कर भारत में आ रही थीं। उन्होंने कहा, जब नई सरकार का गठन हुआ, तो प्रधानमंत्री ने अपने शपथ ग्रहण से भी पहले एक खास पहल की़ यह पहल थी कि हमने दक्षिण एशियाई देशों के सभी राष्ट्र प्रमुखों को आमंत्रित किया और यह एक बेहद सही और सकारात्मक कदम रहा।

जेटली ने कहा, उसके बाद से, हमने मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कहा कि भारत के भूटान के साथ संबंध मजबूत हुए हैं और भारत नेपाल को भूकंप के बाद सहायता देने में अग्रणी रहा है और वह ऐसा करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई दशक से ज्यादा समय में मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने श्रीलंका की यात्रा की। दो सप्ताह पहले वह बांग्लादेश में थे। उन्होंने कहा, उनके साथ सीमा का मुददा निपटाने के लिए हमने अपने संविधान में संशोधन किया और प्रधानमंत्री ने उनके साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

जेटली ने यह भी कहा कि म्यांमा की सरकार उनके देश में शिविर लगाकर रह रहे उग्रवादियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा, तो ये वे देश हैं, जिनके साथ हमारे शानदार संबंध हैं।

परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

0
0

non bailable warrant against musharraf
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ शुक्रवार को हत्या के एक मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। 'जियो न्यूज'की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त सत्र अदालत के न्यायाधीश कामरान बशारत मुफ्ती ने लाल मस्जिद के पूर्व मौलवी गाजी अब्दुल रशीद की हत्या मामले में पूर्व सैन्य शासक की गिरफ्तारी और उन्हें 24 जुलाई को अदालत में पेश किए जाने के आदेश दिए। मुशर्रफ के अदालत में पेश न होने पर उनका सुरक्षा बॉन्ड जब्त कर लिया जाएगा।

न्यायाधीश ने कहा कि मुशर्रफ ने अपनी उपस्थिति से बचने के लिए निवेदन किया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया है। पुलिस ने वर्ष 2013 में मुशर्रफ के खिलाफ मौलवी रशीद और उनकी पत्नी की हत्या का मामला दर्ज किया था। मुशर्रफ को उनके 1999-2008 के कार्यकाल के दौरान हुई घटनाओं को लेकर कानूनी मामलों का सामना करना पड़ रहा है। इन घटनाओं में एक लाल मस्जिद में 10 जुलाई, 2007 को हुई सैन्य कार्रवाई भी है, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।  उन्हें 2007 में आपातकाल लागू करने को लेकर देशद्रोह का सामना करना पड़ा है।

मुशर्रफ 2006 में बलूच नेता नवाब अकबर बुग्ती और 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या मामले में भी आरोपी हैं। इधर, जून में सर्वोच्च न्यायालय ने उस फैसले को रद्द कर दिया था, जिसमें मुशर्रफ को देश छोड़ने की इजाजत दी गई थी। 

मलाला पर बना वृत्तचित्र 171 देशों में 45 भाषाओं में प्रसारित होगा

0
0

documentry-on-malala-release-on-171-nation-and-45-language
नेशनल जियोग्राफिक चैनल अकादमी पुरस्कार विजेता डेविस गुगेनहीम के व़ृत्तचित्र 'ही नेम्ड मी मलाला'को प्रसारित करने की योजना बना रहा है। इस वृत्तचित्र को 171 देशों और 45 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। मलाला यूसुफजई पर बने इस वृत्तचित्र को दुनियाभर के थियेटरों में प्रदर्शित करने के लिए नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने फॉक्स सर्चलाइट पिक्चर्स से हाथ मिलाया है। फॉक्स सर्चलाइट पिक्चर्स ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत नेशनल जियोग्राफिक चैनल और नेशनल जियोग्राफिक सोसायटी अक्टूबर में इसके थियेटर में प्रदर्शन को सहयोग देने के लिए वैश्विक लांच अभियान से जुड़ेंगे।

इसके अलावा, 2016 में यह वृत्तचित्र 171 देशों में 45 भाषाओं में नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर प्रसारित होगा। जियोग्राफिक चैनल की सीईओ, कोर्टनी मुनरो ने कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है, जो आपको न सिर्फ प्रोत्साहित करेगी, बल्कि इससे समाज में एक बदलाव भी आएगा।"लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने वाली मलाला पर वर्ष 2012 में पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान ने स्कूल से लौटते वक्त हमला कर दिया था। हालांकि इस हमले के बाद वह एक अंतर्राष्ट्रीय हस्ती के रूप में उभरीं। मलाला को वर्ष 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

धोनी पर लगा फीस की 75 फीसदी का जुर्माना

0
0
मीरपुर वनडे में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बांग्लादेशी गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान मैदान पर आपस में टकरा गए थे। इसके बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने इस मामले में दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। रेफरी ने शुक्रवार को पहले धोनी को बुलाया और उसके बाद रहमान से उनका पक्ष भी जाना। इसके बाद भारतीय कप्तान धोनी पर मैच फीस की 75 फीसदी राशि का जुर्माना लगाया गया है, जबकि पहले ही वनडे मैच में पांच विकेट चटकाने वाले मुस्ताफिजुर रहमान की 50 फीसदी मैच फीस काटी गई है।

दोनों खिलाड़ियों के बीच ये टक्कर मैच के 25वें ओवर में हुई, जब धोनी रन के लिए दौड़ रहे थे और उनके रास्ते में मुस्तफिज़ुर रहमान आ गए थे। धोनी को मैच रेफरी ने अचार संहिता लेवल-2 के उल्लंघन का दोषी पाया है।

रहमान बार-बार इस तरह से बल्लेबाज़ों की राह में आ रहे थे। उससे पहले रोहित शर्मा से भी वे टकराते हुए बचे थे, लेकिन धोनी ने जिस तरह से मुस्ताफिजुर रहमान को धक्का दिया, उसकी काफी आलोचना हो रही है। वैसे भी मुस्ताफिज़ुर का ये पहला ही वनडे था, जबकि धोनी के पास 11 साल से भी ज्यादा समय का अनुभव है। ऐसे में धोनी के रवैए पर सवाल उठ रहे हैं।

हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने इस घटना को मैच के बाद तूल नहीं दिया था। बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने भी मीडिया से कहा कि मामला बातचीत के जरिए खत्म हो गया था। वहीं धोनी ने कहा था, मुझे लगा कि वो हट जाएगा...उसे लगा होगा कि मैं हट जाऊंगा...आखिर में हम दोनों टकरा गए।

नरेंद्र मोदी केवल हिंदू वोटों के सहारे सत्ता में आए: शिवसेना

0
0
शिवसेना ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी नेतत्व वाली भाजपा सरकार केवल हिंदू वोटों के समर्थन से ही सत्ता में आयी और बहुसंख्यक समुदाय को एकजुट करने का बुनियादी काम उसके दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे ने किया था। शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया है, हर दिन गुजरने के साथ देश के सामने मौजूद सवाल और गंभीर होते जा रहे हैं। मोदी सरकार केवल हिंदू वोटों के समर्थन से ही सत्ता में आ पायी।

सामना के संपादकीय में कहा गया है, लेकिन, देश के हिंदू अब हिंदू के तौर पर एकजुट होकर वोट करें इसका विचार सबसे पहले बालासाहेब ठाकरे ने ही दिया था। उस समय जो चिंगारी प्रज्ज्वलित हुयी थी उससे मोदी आज दिल्ली की सत्ता में आ पाए। मराठी और क्षेत्रीय अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में 19 जून 1966 को अस्तित्व में आयी पार्टी आज अपने गोल्डन जुबली वर्ष में प्रवेश कर गयी।

पिछले 50 साल में भगवा पार्टी की यात्रा उथल पुथल और कठिनाइयों से भरी होने का उल्लेख करते हुए संपादकीय में कहा गया है कि पार्टी सभी दुश्वारियों से निजात पाने में कामयाब रही और महाराष्ट्र तथा देश की राजनीति में अपनी पहचान बनायी। संपादकीय में कहा गया है, शिवसेना के पास ना पैसे की शक्ति थी ना ही पूंजीपतियों का समर्थन। राज्य की राजनीति में पैसे का प्रभाव आज भी है लेकिन शिवेसना पैसे की राजनीति तोड़ने में कामयाब रही और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी। 

मुखपत्र में कहा गया है कि एक बात जो बाल ठाकरे को हमेशा परेशान करती थी वह यह थी कि देश एक राष्ट्र के तौर पर खड़ा नहीं हो पा रहा है, उसके पास एक मजबूत सरकार, एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री और भविष्यद्रष्टा नेता नहीं है। शिवसेना ने कहा है कि वह अल्पावधि के फायदों को नहीं देखती बल्कि हमेशा दीर्घावधि में देश के भविष्य पर फोकस करती रही है। संपादकीय में कहा गया है, यही वजह है कि शुरूआत में जो लोग शिवसेना का विरोध कर रहे थे बाद में इसके सबसे बड़े समर्थक बन गए और अब सभी विषमताओं से निजात पाने के लिए पार्टी की मदद कर रहे हैं

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

0
0
सांसद ने अधिकारियों को चेताया, योजनाओं का जमीनी स्तर पर करें क्रियान्वयन
  • मुख्यमंत्री को दी जायेगी कृषि महोत्सव में की गयी अनियमितताओं की जानकारी

chhatarpur news
छतरपुर/19 जून/सांसद डाॅ. वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा षासन की योजनाओं का क्रियान्वयन सिर्फ कागजों में ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि योजनाओं से लोगों को वास्तविकता में लाभ दिलाया जाना सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने विगत 25 मई से 15 जून तक आयोजित कृषि महोत्सव की समीक्षा करते हुये कहा कि कृषि क्रांति रथ द्वारा जिले में सिर्फ औपचारिक्ता पूर्ण की गयी है। कृषि क्राति रथ के भ्रमण की सूचना लोगों को ठीक  ढंग से नहीं दी गयी। जनप्रतिनिधियों को भी कृषि महोत्सव से दूर रखा गया। उन्होंने उपसंचालक कृषि श्री मनोज कष्यप को हिदायत देते हुये कहा कि कृषि महोत्सव के दौरान की गयी अनियमितताओं की जानकारी मैं मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से दूंगा। उन्होंने कहा कि षासन की जिस मंषा के तहत कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया, वह पूर्ण नहीं हुयी। उन्होंने कहा कि सूरज धारा और अन्नपूर्णा योजना के तहत खरीफ फसलों के लिये किसानों को लक्ष्य के मुताबिक बहुत कम बीज का वितरण किया गया है। खरीफ फसलों की बौनी कुछ दिनों बाद प्रारम्भ होने वाली है और बौनी के पहले बीज का वितरण कैसे पूर्ण हो पायेगाघ् इस बात की उन्होंने चिंता जाहिर करते हुये बौनी के पहले पात्र किसानों को बीज का वितरण कराने के निर्देष उपसंचालक कृषि को दिये। उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण बीमा योजनाओं के तहत काफी कम लोगों को लाभ पहुंचाया गया। षासन द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंषन योजना के तहत लोगों के बीमा कराये जाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके बावजूद भी कृषि महोत्सव में ज्यादा लोगों को लाभ नहीं पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव में जिन विभागों की भागीदारी होना चाहिये थी, वह भी ठीक ढंग से नहीं हुयी। सांसद डाॅ. कुमार ने स्कूल चलें हम अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रवेषोत्सव के दौरान कुछ स्कूलों में मध्यान्य भोजन नहीं बना, यह बहुत खेद की बात है। उन्होंने कहा कि गरीबों का निबाला छीनने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी स्थिति में माफ नहीं किया जायेगा। उन्होंने मध्यान्ह भोजन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में नाष्ता एवं भोजन का वितरण ठीक ढंग से कराने के लिये कठोरता से कदम उठाने के लिये डीपीसी श्री एसके षर्मा एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत को निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में विभागों की उदासीनता वर्दाष्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे कई स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र हैं जहां एक-एक माह तक भोजन नहीं बनता। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी क्षेत्र में जाकर योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन सुनिष्चित कराने के लिये कहा। उन्होंने स्कूलों में 30 जून तक षौचालय निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देष दिये। उन्होंने षत प्रतिषत बच्चों का स्कूलों में प्रवेष सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। सांसद डाॅ. कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के सभी अस्पताओं में साफ-सफाई एवं सुरक्षा के इंतजाम करने के लिये सीएमएचओ डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता को निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा विगत दिनों जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ चिकित्सको ंने उपस्थिति पंजी पर एडवांस में ही दो-तीन दिन के अपने हस्ताक्षर कर दिये हैं। सांसद डाॅ. कुमार ने इन चिकित्सकों पर कार्यवाही करने के लिये सीएमएचओ को कड़े निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थायें सिर्फ सिविल सर्जन पर ही न छोड़े बल्कि सीएमएचओ द्वारा सतत निरीक्षण किया जाये तभी व्यवस्थाओं में सुधार होना संभव है।  सांसद डाॅ. कुमार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किये गये गुणवत्तापूर्ण कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में प्रगतिरत 54 सड़कों का निर्माण दिसम्बर 2015 तक पूर्ण हो जायेगा, यह खुषी की बात है। अगले चरण में 88 सड़कों की स्वीकृति मिल जायेगी। यह भी हमारे लिये अच्छी उपलब्धि है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री अरूण दुबे एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि जब भी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं के कार्य प्रारम्भ हों तो जनप्रतिनिधियों को आयोजित कार्यक्रम में अवष्य बुलायें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, समिति के सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

0
0
आम आदमी के लिये लाभकारी योजना,  घर-घर जाकर सर्वे कर दे लाभ - कलेक्टर
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्याति एवं  अटल पेंशन योजना पर कार्यशाला संपन्न

sehore map
भारत सरकार द्वारा 12 रूपये के वार्षिक खर्च पर दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा तथा 330 रूपये प्रति वर्ष खर्च करने पर दो लाख रूपये का जीवन बीमा आम आदमी के लिये प्रारंभ की गई है। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे़ ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना के द्वारा आम आदमियों के लिये अत्यंत लाभकारी योजना है जिसका लाभ प्रत्येक नागरिक अपने जन-धन योजना अथवा बैंक खाते के माध्यम से लाभ ले सकता है।  कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोंसले के साथ अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सीहोर, आष्टा एंव नसरूल्लागंज, बैंक शाखा प्रबंधक के साथ जिला समन्वयक एवं क्षेत्र में नियुक्त बिजनेस करसपांडेस बी.सी. उपस्थित थे। कार्यशाला में बीमा योजना की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के सर्वाधिक क्षेत्र पर कार्य करने वाले बैंक आॅफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक अपने-अपने खाता धारकों को शत-प्रतिशत लाभांवित करें जिससे जिले की प्रगति बढ़ सके। आंध्रा बैंक, यूको बैंक द्वारा बीमा योजनाओं से खाता धारकों को सर्वाधिक लाभांवित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये डाॅ. खाड़े ने कहा कि आयु वर्ग 18 से 70 वर्ष, 18 से 50 वर्ष एवं अटल पेंशन योजना के लिये निर्धारित आयु वर्ग के अनुसार खाता धारकों का वर्गीकरण कर जागरूक करते हुये, शून्य राशि वाले खातों में राशि जमा कराकर बीमा योजनाओं से लाभांवित करें ताकि अप्रिय स्थिति पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। 

01 अगस्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्य करें प्राप्त
कार्यशाला में डाॅ. खाड़े ने समस्त बैंक शाखा प्रबंधको को निर्देशित किया कि 01 अगस्त तक शत-प्रतिशत खाता धारक बीमा एवं पेंशन योजना से जोड़ दिये जाये। इसके लिये बिजनेस करसपांडेस बी.सी. को आरसेटी से प्रशिक्षित करें, ग्राम पंचायतों में संचालित ई-कक्षों, ग्राम रोजगार सहायकों, ग्राम पंचायत सचिवों की सहायता से प्रत्येक ग्रामवासी को लाभांवित करें। कलेक्टर ने कहा कि योजना से संबंधित जानकारी ग्रामवासियों को न होने पर भ्रामाक स्थिति बन रही है, अगर प्रत्येक ग्रामवासी को इसकी जानकारी दी जाये तो वे सहज बीमा योजनाओं का लाभ लेंगे।     

योग प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न

म.प्र. जन अभियान परिषद्, विकासखण्ड सीहोर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्यों को योग का अभ्यास एवं प्रशिक्षण गायत्री शक्तिपीठ में शांतिकुंज से पधारे गायत्री परिवार के परिब्राजक आचार्य श्री सुखदेव शुक्ला द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि सर्वश्री मानसिंह सेन, शिवनारायण विश्वकर्मा, उमेश माहेश्वरी खण्डवा सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रायपुरा, भण्डेली, सालीखेड़ा, इमलीखेड़ा, मूंजखेड़ा, खण्डवा, शेखपुरा, बिजौरा, बिजौरी, मुंगावली, झागरिया, पथरिया, सनखेड़ा, पीपलखेड़ा, सुआखेड़ी आदि ग्रामों से समिति के 33 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को अभ्यास क्रम के अनुसार आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए आचार्य श्री सुखदेव शुक्ला ने योग का महत्व बताया तथा योग को प्रतिदिन करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराया। प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पारूल उपाध्याय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में योग कार्यक्रम में शामिल रहने की अपील की हैं। इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक मंगल व्यास ने बताया कि विकासखण्ड के सभी प्रस्फुटन ग्रामों में समिति के सभी सदस्य सहित ग्रामवासी ग्राम स्तर पर 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

0
0
खरीफ सत्र के दौरान किसानो को बीज एवं उर्वरक वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय-कलेक्टर 

sidhi news
सीधी 19 जून 2015   खरीफ सत्र के दौरान जिले के किसानों को प्रमाणित बीज एवं उर्वरक वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इस बार किसानों को उर्वरक का वितरण नगद किया जायेगा। अतः किसान अपनी ऋण पुस्तिका और अन्य अभिलेख लेकर डबल लाॅक से खाद उठा सकते हैं। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिया। वे आज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य विभाग के प्रगति की सघन समीक्षा कर रहे थे।बैठक में अपर कलेक्टर डा0 एम.पी. पटेल, कृषि विभाग के उप संचालक महेन्द्र सिंह चन्द्रावत, पशु चिकित्सा के उप संचालक एम.एल.शुक्ला सहित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि कृषि विभाग प्रत्येक विकासखण्ड में शिविर आयोजित कर डीजल पम्प, स्प्रिंकलर सेट, हस्तचलित स्पेयर के प्रकरण तैयार करें। प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग शिविर आयोजित किया जाय। कृषि विभाग के साथ म0प्र0 एग्रो भी शिविर आयोजित कर कृषि यंत्रों के लिए हितग्राही चयन कर प्रकरण तैयार करें। शिविर में प्रत्येक किसान को बताया जाय कि किस कृषि यंत्र को खरीदने के लिए कितना अनुदान है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में प्रमाणित बीज एवं खाद उपलब्ध है। वायोगैस के 24 प्रकरण तैयार किए जाने हैं, 1670 मृदा स्वास्थ्यकार्ड तैयार किए गए हैं। स्प्रिंकलर सेट के लक्ष्य 69 के विरूद्ध अब तक 55 प्रकरण तैयार कर लिए गए हैं। नलकूप के 75 में से 25 प्रकरण तैयार किए गए हैं। उद्यानिकी विभाग के समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में मैदानी अमले को न बुलाने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उद्यान विभाग के सहायक संचालक को निर्देश दिए कि उद्यानिकी के प्रकरण क्लस्टर आधार पर तैयार किए जांय। विभाग द्वारा कोई एक क्षेत्र विकसित किया जाय जिसकी स्थिति आदर्श हो। प्याज, सब्जी, फल जैसे क्षेत्र विकसित किए जांय। पालीहाउस एवं ग्रीन हाउस तैयार करके काम किया जा सकता है। योजनावार समीक्षा के दौरान बाड़ी कार्यक्रम, प्याज, ड्रिप, सब्जी मसाला के प्रगति की समीक्षा के साथ ही ट्रेक्टरविथ, रोटावेटर के तीन के लक्ष्य के विरूद्ध प्रकरण तैयार करने के लिए कहा। मत्स्य विभाग के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिले में स्थित सभी तालाबों में मत्स्यपालन करने के प्रकरण तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने मछुआ किसान क्रेडिटकार्ड के 233 के लक्ष्य विरूद्ध 165 मछुआरों को किसान क्रेडिटकार्ड वितरित करने पर कहा कि शतप्रतिशत मछुआरों को किसान क्रेडिटकार्ड वितरित किया जाय। कलेक्टर ने बाड़ी कार्यक्रम, प्याज, ड्रिप, सब्जी मसाला योजना के तहत तैयार किए गए प्रकरणों को वितरित करने के लिए कहा। पशु चिकित्सा विभाग के प्रगति की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। 

पी0डी0एस0, खाद और कैरोसीन का पिछला बकाये का भुगतान न करने पर समिति प्रबन्धक के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराया जाय-कलेक्टर

sidhi news
सीधी 19 जून 2015   जिन समिति प्रबन्धकों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत, पिछला बकाये का, कैरोसीन के पिछले बकाये का और खाद के पिछले बकाये का अब तक भुगतान नहीं किया है। यदि वे समिति प्रबन्धक 10 दिवस के अन्दर भुगतान नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज करके गवन की कार्यवाही प्रारंभ की जाय। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिया। वे आज केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित के समिति प्रबन्धकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समिति प्रबन्धकों से पुराना पैसा अनिवार्य रूप से जमा कराया जाय। बैठक में केन्द्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय सहित समिति प्रबन्धक एवं लीड बैंक मैनेजर उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि इस बार किसानों को खाद वितरित करने के लिए समितियों को नहीं दी जाएगी। यह व्यवस्था परिवर्तित कर दी गयी है। अब किसान डबल लाक से सीधे भुगतान कर नगद में खाद खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने साथ ऋण पुस्तिका एवं अन्य अभिलेख लाना होगा। उन्होंने कहा कि मझौली एवं टमसार में भी डबल लाक खोल दिया गया है। अतः किसानों को उर्वरक खरीदने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने समिति प्रबन्धकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई बीमा योजना के तहत ग्रामीणों का बीमा मिशन मोड में किया जाय। बीमा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाय, 30 जुलाई तक एक लाख 14 हजार लोगों का बीमा किया जाय। प्रत्येक प्रबन्धक प्रतिदिन कम से कम 100 लोगों का बीमा करे, यह उनका लक्ष्य है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने केन्द्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अब तक उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं को 5 हजार रूपये मासिक मानदेय न देने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि बिना किसी कारण के विक्रेताओं को मानदेय का भुगतान न करना आपत्तिजनक है। अतः विक्रेताओं को तत्काल 5 हजार रूपये मासिक मानदेय का भुगतान किया जाय। 

संयुक्त कलेक्टर श्री मालवीय बनें समिति के अध्यक्ष

सीधी 19 जून 2015   ए.सी.ए. योजना के तहत पुलिस, आर्मी भरती हेतु प्रशिणार्थियों को पुस्तकें एवं स्टेशनरी आदि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु समिति गठित की गयी थी। समिति के अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत को बनाया गया था। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के. पाण्डेय ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत 30 मई 2015 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अतः लालजी रावत के स्थान पर संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

कलेक्टर ने मझौली में संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

सीधी 19 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने विगत दिवस विकासखण्ड मझौली में संचालित किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्तयुक्त निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईएपी योजनान्तर्गत युवाओं को शासकीय विभागों की विभिन्न परीक्षाओं की पूर्व तैयारी की सघन समीक्षा की और उपखण्ड अधिकारी मझौली, जनपद पंचायत के सीईओ एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू संचालन के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने आदिवासी विकास विभाग योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन अम्बेडकर भवन का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेन्सी को समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के लिए कहा। नगर पंचायत मझौली के एक भवन में अस्थायी रूप से 25 जून से प्रारंभ हो रही आई.टी.आई. केन्द्र का अवलोकन किया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भवन का सुधार एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कौशल विकास के प्रबन्धक अंकुर चैबे को मशीन एवं आवश्यक अनुसंसाधन हेतु निर्देश दिए ताकि 25 जून को विधिवत रूप से आईटीआई का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा सके। ग्राम पांड़ में कलेक्टर ने गल्ला गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम के चारों तरफ पानी भरा हुआ था। एजेन्सी को नाली निर्माण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन गोदाम तिलवारी एवं धनौली (खमचैरा) का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त कार्य एवं रैम्प निर्माण हेतु निर्देश दिए। 

वेन्दुआ में माडल स्कूल का पुनः निर्माण करने के कलेक्टर के निर्देश

सीधी 19 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने विगत दिवस वेन्दुआ में पीआईयू द्वारा निर्माणाधीन माडल स्कूल का सघन निरीक्षण प्रभारी कार्यपालन यंत्री ए.के.नागदेवे के साथ किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित नागरिकों ने माडल स्कूल के गुणवत्तायुक्त न होने की शिकायत की। कलेक्टर ने पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को निर्माण सामग्री जैसे ईंट, सीमेन्ट की जाॅच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य जो गुणवत्तायुक्त नहीं है उसको रिजेक्ट कर नए सिरे से निर्माण कराया जाय। कार्यपालन यंत्री 10 दिवस के अंदर कार्यवाही प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।  

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आगामी 01 जुलाई से छात्रों को दूध दिया जायेगा

सीधी 19 जून 2015   मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आगामी 01 जुलाई से प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्रों को तथा आंगनबाडि़यों पंजीकृत बच्चों को सप्ताह में तीन दिन (सोम, बुध, और शुक्रवार) को दूध दिया जाएगा। आंगनबाड़ी व प्राथमिक शालाओं के बच्चों को 10 ग्राम व माध्यमिक शाला के छात्रों को 15 ग्राम दूध (स्वीटेड पलेवर्ड मिल्क) पाउडर से तैयार कर दूध दिया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिया। वे आज मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत शालाओं एवं आंगनबाडि़यों में दूध पावडर वितरण कार्ययोजना तैयार करने की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ मोहित बुन्दस, सांची दुग्ध महासंघ जबलपुर के प्रतिनिधि, सीएमएचओ डा0आर.के. दीक्षित सहित एस.डी.एम. एवं जनपद के सीईओ उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि छात्रों एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण दूध वितरित करना है। उन्होंने कहा कि सांची स्किम्ड मिल्क पावडर की समयावधि दो माह ही है। अतः यह ध्यान रखना होगा कि यदि दो माह के अंदर दूध पावडर का वितरण नहीं हो पाता तो फिर उसे वितरित न किया जाय। उन्होंने कहा कि क्वालिटी कन्ट्रोलर अधिकारी दूध की गुणवत्ता पर पैनी निगाह रखे। जिला पंचायत के सीईओ श्री बुन्दस ने कहा कि दूध पावडर के वितरण व्यवस्था के लिए प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक कुल पाॅच मास्टर ट्रेनर तैयार किए जांय जो मैदानी क्षेत्र के शालाओं और आंगनबाडि़यों में पावडर दूध से दूध बनाने की तकनीक की जानकारी देंगे। इसी प्रकार मध्यान्ह भोजन के रसोइयो को भी प्रशिक्षित करना होगा। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक स्तर पर दूध पावडर का संग्रहण सुरक्षित व वैज्ञानिक तरीके से किया जाय। दूध पावडर के पैक पर अंकित एक्सपायरी तिथि के बाद किसी भी स्तर पर दूध पावडर का उपयोग न किया जाय। दूध तैयार करते समय पानी गर्म करते समय विशेष ध्यान रखा जावे। पानी गर्म करने की कार्यवाही किचनशेड में ही की जावे अन्यत्र नहीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लक्षित स्कूल, आंगनबाड़ी स्तर पर तैयार किए गए दूध का 50 एमएल मात्रा का सेम्पल उपयुक्त विधि से शीलबन्द डिब्बे या गिलास में शाला में 24 घण्टे की अवधि तक सुरक्षित रखा जावे। 

22 जून से 26 जून तक मनाया जाएगा स्वच्छता सप्ताह 

सीधी 19 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यस्थल पर स्वच्छ वातावरण रखने के संबंध में विशेष जोर दिया गया है। भारत सरकार द्वारा 22 जून से 26 जून तक कार्यालय और कार्यालय परिसर को स्वच्छ राखने हेतु एक सप्ताह का अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि स्वच्छता सप्ताह के तहत कार्यालयों के अंदर की सफाई, जिसमें कामन एरिया, लिफ्ट, टायलेट्स आदि स्वच्छ रखे जांय। आवश्यक एवं पुरानी फाइलों को हटा दिया जाय या व्यवस्थित करके रिकार्डरूम में जमा किया जाय। कार्यालय के बाहर के परिसर की सफाई जिसमें रास्ते और पार्किंग स्थल भी सम्मिलित है। अनुपयोगी वाहन, फर्नीचर, इलेक्ट्रांनिक एवं इलेक्ट्रिक उपकरण आदि का डिस्पोजल। राज्य शासन के सभी कार्यालयों, निगमों, मण्डलों में इस स्वच्छता सप्ताह में अभियान चलाया जाय। कार्यस्थलों की स्वच्छता हेतु सुनियोजित प्रयास किए जांय। अभियान के पश्चात नियमित रूप से यह कार्यवाही की जाय तथा इसकी समीक्षा की जाय। स्वच्छता सप्ताह मनाये जाने संबंधी नगरीय क्षेत्र से संबंधित प्रतिवेदन प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग को तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित प्रतिवेदन अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रेषित किया जाय। साथ ही प्रतिवेदन से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराया जाय। 

बीमा योजनाओं का कार्य प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र के प्रेरक भी करेंगे-कलेक्टर

सीधी 19 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आदेश दिया है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लिए साक्षर भारत योजनान्तर्गत प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों में नियुक्त प्रेरकों की संख्या एवं उनके जनमानस प्रभाव को देखते हुए इस कार्य के लिए संलग्न किया जाता है। सभी प्रेरक जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में उनसे लक्ष्य प्राप्त कर यह कार्य करेंगे। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही तथा बिलम्ब अक्षम्य होगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में जिले को 4 लाख 50 हजार हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पन्द्रह अगस्त 2015 तक उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश हैं। कार्य की समयसीमा तथा प्रस्ताव को देखते हुए बैंकों के अलावा उक्त कार्य हेतु जनपद पंचायतों के माध्यम से ग्राम पंचायत सचिवों को भी इन योजनाओं के फार्म भरवाकर बैंकों को देने की जिम्मेदारी दी गई है। 

कलेक्टर ने श्यामशेष गुप्ता उर्फ दद्दी गुप्ता एवं पीतम्बर गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया

सीधी 19 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने पटेलपुल के श्यामशेष गुप्ता उर्फ दद्दी गुप्ता पिता रामपति गुप्ता और पीतम्बर गुप्ता को जप्तशुदा खाद्यान्न शासन के पक्ष में राजसात करने, एफ.आई.आर. दर्ज कराने और अन्य युक्तियुक्त संगत वैधानिक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि नायब तहसीलदार आशीष अग्रवाल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप कुमार तिवारी, दल प्रताप सिंह पैगाम कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के साथ विगत दिनों सीधी कला थनहवा टोला स्थित गुल्लू गुप्ता के मकान में रखे खाद्यान्न की जाॅच की गई। श्री गुल्लू गुप्ता पिता रामचन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम सतनरा तहसील गोपद बनास का निवासी है। इन लोगों के द्वारा मकान के अन्दर रखे गेंहू, चावल की बोरियों में मशीन से सिले हुए जिस पर स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड 2014-15 की सील लगी हुई थी, मकान के अन्दर फर्श पर गेंहू फैलाया गया था जिसके उपर कुछ बोरी पड़ी थी। उक्त बोरियों को खोलकर गेंहू फर्श पर निकाला गया था। मकान के अंदर रखा गेंहू व चावल प्रथम दृष्ट्या सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न होना पाया गया। मकान के अंदर 25 बोरी गेंहू सभी बोरियों का वजन 49 से 50 किलोग्राम वजन की बोरियां मशीन से सिली हुई जिस पर मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड 2014-15 का मार्का लगा हुआ पाया गया जिस पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित लिखा पाया गया। बोरियों में टैग जिस पर मिलिंग मशीन का नाम पता लिखा पाया गया। मकान के अंदर फर्श पर फैलाया गया गेंहू तौल कांटे से तौल कराए जाने पर 11.97 क्विंटल पाया गया। इस तरह से आप लोगों के द्वारा एक दूसरे के सांठगांठ से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर अपने इस गोदाम में भण्डारण किया जाता था।उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न की अवैध खरीद फरोख्त करना अवैध रूप से भण्डारण करना व अधिक कीमत पर बिक्री करना सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2009 के कंडिका 6,7,9 का स्पष्ट उल्लंघन है जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय है। अतः उपरोक्त अनियमितताओं के लिए जप्तशुदा खाद्यान्न शासन के पक्ष मे राजसात किया जाए। आपके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की जाय। आपके विरूद्ध अन्य युक्तियुक्त कार्यवाही की जाय। 

जिले में आज 1.0 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज हुई

सीधी 19 जून 2015   जिले में आज 19 जून को 1.0 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है जबकि 01 जून से 19 जून तक 10 मि0मी0 औसत बारिश दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जून को केवल कुसमी में 6.0 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 19 जून तक मझौली में सबसे अधिक 28.0 मि0मी0 और रामपुर नैकिन में सबसे कम 1.7 मि0मी0 औसत बारिश हुई है। गोपद बनास में 16.4 मि0मी0 और चुरहट में 4.0 मि.मी. एवं कुसमी में 10.0 मि0मी0 बारिश दर्ज की गई।  

इस्तगांशों एवं भूमि विवादों के प्रकरणों की समीक्षा बैठक 29 जून को होगी

सीधी 19 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रस्तुत किए गए इस्तगांशों एवं विभिन्न कार्यालयों में प्राप्त भूमि विवाद के प्रकरणों मंे पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त बैठक 29 जून को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपरोक्त बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।                     

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 श्यामलाल मिश्रा, इन्द्रमणि तिवारी और श्रीमती सुधा शुक्ला को किया निलम्बित

सीधी 19 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 श्यामलाल मिश्रा, इन्द्रमणि तिवारी और श्रीमती सुधा शुक्ला द्वारा नवीन पदस्थापना स्थल पर उपस्थित न होने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक गे्रड-2 श्यामलाल मिश्रा, इन्द्रमणि तिवारी और श्रीमती सुधा शुक्ला का स्थानान्तरण प्रशासनिक आधार पर क्रमशः शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपुर किया गया था। उक्त आदेश के विरूद्ध उच्च न्यायालय जबलपुर में संबंधीजनों ने याचिका दायर की। न्यायालय के आदेश के अनुसार 17 अक्टूबर के आदेश को अगली सुनवायी तक स्थगित रखा गया। न्यायालय के स्थगन आदेश के परिपालन में जिला कार्यालय में उपस्थित कराया गया किन्तु पद रिक्तता के अभाव में वेतन आहरण की समस्या होने के कारण श्यामलाल मिश्रा, इन्द्रमणि तिवारी और श्रीमती सुधा शुक्ला के वेतन आहरण एवं भुगतान की स्वीकृति जिले के विद्यालय क्रमशः शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपुर से प्रदान की गई। न्यायालय में दायर याचिका के निर्णय के अनुसार 17-10-2011 को जारी स्थानान्तरण आदेश 3 वर्ष से अधिक होने के कारण उसकी वैधता समाप्त करते हुए प्रतिवादी को स्वतन्त्रता दी गई कि यदि ऐसा कोई कारण उपस्थित होता है तो नया स्थानान्तरण आदेश जारी किया जा सकता है। न्यायालय के आदेश दिनांक 4-2-2015 का तात्कालिक रूप से पालन करते हुए संबंधीजनों के वेतन आहरण एवं भुगतान आदेश दिया गया किन्तु उनके संवर्ग के पद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिक्त न होने के कारण वेतन आहरण में समस्या होती। अतः इन्द्रमणि तिवारी सहायक ग्रेड-2 को नवीन पदस्थापना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमर्जी के लिए की गई। श्यामलाल मिश्रा की नवीन पदस्थापना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाह के लिए की गई और श्रीमती सुधा शुक्ला की नवीन पदस्थापना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या गाड़ा के लिए की गई थी। उपरोक्त तीनों कर्मचारियों को दिनांक 12-6-2015 द्वारा नवीन पदांकित संस्था के लिए मुक्त किया गया किन्तु उपरोक्त कर्मचारी पदांकित संस्था में उपस्थित नहीं हुए तथा चिकित्सा अवकाश का आवेदन पत्र भेज दिया गया। उपरोक्त कर्मचारियों का यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः इन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। 

एक लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत

सीधी 19 जून 2015   चुरहट, रामपुर नैकिन के उपखण्ड अधिकारी जे0पी0यादव ने रामपुर नैकिन तहसील के ग्राम कुशमहर के ददुल्ला पनिका की मृत्यु कुआ में गिर जाने से होने पर उसके निकटतम परिजन पत्नी श्रीमती चन्द्रवती को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

मझौली में 22 जून से आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा, प्रशिक्षण के लिए जनपद से मिलेंगे आवेदन-पत्र

सीधी 16 जून 2015   एसीए योजनांतर्गत जिले के आदिवासी बाहुल्य मझौली एवं अन्य ग्रामों के युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण 22 जून 2015 से मझौली में प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को 40 दिवस तक दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्रदेश की जानीमानी कोचिंग संस्था कौंटिल्य एकादमी इन्दौर द्वारा दिया जाना है। संस्था के प्रशिक्षक यहां पर प्रशिक्षण देने आएगे। उक्त 40 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए मझौली एवं आस-पास के ग्रामो के लगभग 200 युवाओं को दिया जायेगा। इच्छुक युवक एवं युवतियाॅं जनपद कार्यालय से प्रशिक्षण के लिए आवेदनपत्र लेकर जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करें। प्रशिक्षण के लिए चयनित प्रशिक्षणार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें और रजिस्टर, बैग अन्य स्टेशनरी तथा भोजन,चाय.नास्ता इत्यादि की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। अकादमिक प्रशिक्षण के साथ ही पुलिस, आर्मी, वन रक्षक आदि परीक्षा की तैयारी हेतु युवकों को खेल एवं युवा विभाग द्वारा प्रातः पी.टी. ,दौड़ व खेलकूद, के साथ-साथ विशेष फिजिकल टेªनिग दी जावेगी। प्रशिक्षण सत्र में शाम को विभिन्न सांस्कृतिक एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित कर युवकों की प्रतिभा निखारी जाएगी। छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके सहयोग हेतु जिला प्रशासन द्वारा दो महिला पुलिस कर्मचारी भी कार्यक्रम स्थल पर रहेगी। समस्त प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टमसार में आवश्यक दवाइयां एवं डाक्टर के विशेष दल को तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि कुशमी जनपद क्षेत्रान्तर्गत इसी प्रकार का प्रशिक्षण भुइमाड़ और टमसार में सफलता पूर्वक आयोजित किया जा चुका है।                             

सीधी जिले के 119 वरिष्ठ नागरिक 24 जुलाई को द्वारिका तीर्थदर्शन के लिए जायेंगे

सीधी 17 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत सीधी जिले के 119 तीर्थयात्रियों को लेकर ट्रेन द्वारिका तीर्थदर्शन के लिए जाएगी। ट्रेन 24 जुलाई को रवाना होगी और तीर्थदर्शन कराकर यह ट्रेन 29 जुलाई को वापस आएगी। उन्होंने बताया कि तीर्थदर्शन के लिए जाने वाले इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र 13 जुलाई तक सम्बन्धित जनपद पंचायत कार्यालय में जमा कर दें।कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि तीर्थदर्शन जाने वाले व्यक्तियों उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। तीर्थदर्शन के दौरान तीर्थयात्रियों को भोजन, नाश्ता, पानी एवं चाय निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों के रूकने की व्यवस्था उन्हें धार्मिक स्थल तक बसों द्वारा लेजाने एवं वापस ट्रेन में लाने एवं गाइड आदि की व्यवस्था भी निःशुल्क की जाएगी। 

’’विकास खण्ड सिहावल के अमरपुर ग्राम मे योग अभ्यास  आयोजित  ’’

सीधी 19 जून 2015       जिला युवा समन्वयक श्री अब्दुल ग°फार के निर्देषानुसार  दिनांक 18.06.2015 को  नेहरू युवा केेन्द्र सीधी द्धारा  आयोजित  विकास खण्ड सिहावल के ग्राम अमरपुर  में राष्टभीय युवा नेता कार्यक्रम योजन के तहत आस पड़ोस युवा संसद विकास कार्यक्रम में योग प्रषिक्षण कार्यक्रम किया गया ।  मुख्य अतिथि  श्री महेन्द्र सिहं बघेल कार्यक्रम समन्वयक  कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती सुमन सिंह अध्यापक(योग षिक्षक)  सीधी एवं कु. रस्मि गुप्ता योग प्रषिक्षक रहे कार्यक्रम की षुभारंभ माननीय अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानन्द  जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलीत कर किया गया ।कार्यक्रम पर प्रकाष  डालते हुए नेहरू युवा केन्द्र सीधी के लेखापाल अर्जुन सिंह द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम अन्तर्राष्टभीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2015 के प्रारंभिक  तैयारी ब्लाक स्तर पर राष्टभीय युवा नेता कार्यक्रम योजन के तहत आस पड़ोस युवा संसद विकास कार्यक्रम  आयोजित कर युवा मंडल /महिला मंडल के सदस्यो ग्रामीण जन को  योग प्रषिक्षण देने के उद्देष्य किया जा रहा हैं जिससे 21 जून 2015 को गांव-गांव में योग किया जा सके । मुख्यअतिथि श्री एम0एस0 बाघेल  ,कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र सीधी द्वारा   योग मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य प्रदान करता हैं ।योग से सम्बंधित जानकारी प्रदान किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती सुमन .सिंह योग प्रषिक्षक अध्याापक षिवपुरवा द्वारा योगा के बारे में जानकारी देते हुए योग प्रषिक्षण दिया गया ।और रस्मि गुप्ता योग प्रषिक्षक ने योग के लाभ बताते हुए  । योग में भागलिया । साथ में उपस्थित युवा मंडल/ महिला मंडल के पदाधिकारी/सदस्य बृजभान सिंह,भारत कोल, बाबू लाल गौतम आदि ं ग्रामीण जन योग प्रषिक्षण प्राप्त किया ।कार्यक्रम में संचालन अमित ंिसह एन.वाई.सी द्वारा किया गया । 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

0
0
स्कूल चले हम अभियान 2015, राज्य स्तर के अधिकारी करेगें शालाओं का भ्रमण
balaghat map
6 वर्ष से अधिक की आयु के सभी बच्चों को शालाओं में प्रदेश दिलाने एवं उनका नियमित रूप से शाला आना सुनिश्चित करने के मकसद से राज्य शासन द्वारा स्कूल चले हम अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि इस अभियान के दौरान राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण दिनांक 15 जून से 15 जुलाई 2015 के मध्य किसी भी दिन जिले की शालाओं का भ्रमण करेंगें। राज्य स्तरीय अधिकारीगण द्वारा जिले की किसी भी शाला का भ्रमण किया जा सकता है। जिले की समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों से कहा गया है कि वे शाला की सफाई, शौचालय की साफ-सफाई, समय पर शाला खुलना एवं समय पर शाला का बंद होना तथा बच्चों का नियमित रूप से शाला में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।  

कृषि मंत्री श्री बिसेन का 20 जून को बालाघाट आगमन
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का 20 जून को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री बिसेन 20 जून को जबलपुर एवं नरसिंहपुर में केन्द्रीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे करेली से बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगें और रात्री 8 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। श्री बिसेन 21 जून को प्रात: 6.30 बजे से जिला मुख्यालय में शासकीय एम.एल.बी. स्कूल बालाघाट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होंगें।

डॉ. तुकडयादास वैद्य का दौरा कार्यक्रम
म.प्र. राज्य अल्प संख्यक आयोग के सदस्य डॉ. तुकडयादास वैद्य 20 जून को दोपहर 12 बजे बालाघाट से सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें तथा दोपहर एक बजे सिवनी में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा करेंगें । डॉ. वैद्य 21 जून को प्रात: 10 बजे से बालाघाट से लांजी के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 22 जून को दोपहर 12 बजे बालाघाट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें। 

अकुशल श्रमिकों की मजदूरी दर पुनरीक्षित
श्रमायुक्त म.प्र. इंदौरा द्वारा अकुशल श्रेणी के श्रमिकों को दी जाने वाली मजदूरी की दर को पुनरीक्षित किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने बालाघाट जिले में अकुशल श्रमिकों के लिए मजदूरी की दर निर्धारित कर दी है। जिसके अनुसार अकुशल श्रमिक को 6500 रु. प्रतिमाह या 250 रु. प्रतिदिन की दर से मजदूरी का भुगतान किया जायेगा। अकुशल श्रमिक के लिए मजदूरी की यह पुनरीक्षित दर 01 जून 2015 से प्रभावशील होगी। 

बालाघाट के गुजरी क्षेत्र में कांच कटिंग व्यवसाय पर लगाई गई रोक
नगर पालिका बालाघाट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री डी.एस. परिहार ने कृष्ण मंदिर रोड, गुजरी चौक बालाघाट में बिना संवैधानिक स्वीकृति प्राप्त किये बगैर किये जा रहे कांच कटिंग व्यवसाय पर रोक लगा दी है। वार्ड नं.16 कृष्ण मंदिर रोड के पास श्री ओम भाई चौहान प्रोपा. कृष्णा ग्लास पालिस एवं इंचिंग द्वारा कांच कटिंग का व्यवसाय किया जा रहा था। जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों को ध्वनि एवं वायु संचरण में प्रदूषण जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उक्त क्षेत्र में कांच कटिंग व्यवसाय पर रोक लगाने के साथ ही इस व्यवसाय के संचालक को आबादी क्षेत्र के बाहर अपना व्यवसाय स्थापित करने की सलाह दी गई है। वर्तमान स्थल पर कांच कटिंग का व्यवसाय निरंतर जारी रखने पर संचालक के विरूध्द म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा  187, 232, 233, 234, 235, 246 एवं 320 के तहत संवैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। 

अतिथि शिक्षक के लिए 30 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उकवा में शिक्षण सत्र 2015-16 में पूर्णत: कालखंड अनुबंधित आधार पर शिक्षकों के रिक्त पदो के विरूध्द अतिथि शिक्षकों का पैनल तैयार करने के लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जीव विज्ञान समूह वर्ग-1 एवं वाणिज्य समूह वर्ग-1 में एक-एक अतिथि शिक्षक रखा जाना है। आवेदक को संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि धारक होना चाहिए। आवेदन आगामी 30 जून 2015 तक विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। 

जिले में 89 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, कटंगी तहसील में सबसे अधिक 185 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 19 जून 2015 तक 88.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 32.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 185 मि.मी. वर्षा कटंगी तहसील में तथा सबसे कम 19 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

0
0
वृहद समस्या निवारण शिविर का आयोजन

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में आगामी दिनों में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियोें के सहयोग से एक विशाल जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन विदिशा नगर में किया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार की समस्याओं का एक ही स्थान पर तत्काल निराकरण किया जाएगा। शिविर में विशेष रूप से राजस्व विभाग के नामांतरण, बटवारा, खाद्य विभाग द्वारा दिया जाने वाला खाद्यान्न, सामाजिक न्याय विभाग की सभी तरह की पेंशन, ट्रायसाइकिल, श्रवण यंत्र, नगरपालिका की पानी, सड़क एवं राशन कार्ड आदि की समस्या, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को दी जाने वाली निःशुल्क दवाईयां, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं का उपचार, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार, लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ, पीएचई द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रांे की जल समस्या, कृषि विभाग द्वारा किसानों को उत्तम बीज एवं तकनीकी सलाह, उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी योजना का लाभ एवं बैंको द्वारा ऋण प्रदान करने की समस्या आदि का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी श्री आरपी अहिरवार द्वारा बताया गया कि उक्त समस्याओं से पीडि़त पात्र हितग्राही अपनी समस्या का आवेदन दिनांक 23 जून 2015 तक तहसील कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा करा दें ताकि उस आवेदक की समस्या का निदान शिविर में किया जा सके। आवेदक अपने आवेदन के साथ समस्या में आने वाली कठिनाई का अवश्य उल्लेख करें ताकि संबंधित विभाग को निर्देश देकर उसकी समस्या का हल ढूंडा जा सके। खास तौर से खाद्य विभाग से मिलने वाले खाद्यान्न की समस्या अधिकतर देखी जाती है अतः गरीबी रेखा के पात्र हितग्राही अपना राशन कार्ड या पात्रता पर्ची लेकर शिविर में आएं ताकि उन्हें मौके पर ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके। इस कार्य के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री शिवकुमार पांडेय को अधिकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाने वाले शिविर में पात्र हितग्राही अपनी बीमारी संबंधी पर्चे जरूर लेकर आएं ताकि उन्हें उचित दवाईयां मुहैया कराई जा सकंे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले शिविर में अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने की पात्र हितग्राहियों से अपील की है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

vidisha news
आज जिला पंचायत के सभागृह में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सीईओ श्री सीएम मिश्र, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल एवं दुग्ध संघ के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें विशेष रूप से अपूर्ण आंगनबाडी भवनों एवं आगामी दिनों में आंगनबाडि़यों में बांटे जाने वाले दूध एवं पोषण आहार आदि की गहन रूप से समीक्षा की गई। श्री सुंदरियाल ने बताया कि भोपाल दुग्ध संघ खण्ड स्तर तक दूध पावडर की सप्लाई करेगा एवं संकुल केन्द्रों पर पहंुचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। समीक्षा बैठक में आंगनबाडी के जो नवीन भवन बनना है उन्हें शीघ्र बनाने के निर्देश संबंधित विभाग की एजेन्सियों को दिए गए हैं। समीक्षा बैठक के उपरांत बीआरसी, सीआरसी, शिक्षकों एवं संकुल प्राचार्यो को पावडर से दूध बनाने के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया। एक जुलाई से सभी प्रायमरी स्कूलों एवं आंगनबाडियों में प्रत्येक बच्चे को सौ मिलीलीटर दूध प्रदाय किया जाएगा। यह दूध सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रदाय किया जाएगा। अधिकारियों ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों को निर्देश दिए की इस काम में स्वच्छता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम में मध्यान्ह भोजन प्रभारी श्रीमती कीर्ति चैहान ने बताया कि आंगनबाडि़योें एवं स्कूलों में दिए जा रहे पोषण आहार एवं मध्यान्ह भोजन की समय-समय पर जांच की जाती है ताकि स्व-सहायता समूहों द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी ना की जा सकें। इस कार्य में कोताही बरतने वालो पर उचित कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से दुग्ध संघ के अधिकारी, डीपीसी, डीईओ, बीआरसी, सीआरसी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

भागवत कथा का आयोजन

vidisha news
स्थानीय चिरौल वाली माता मंदिर पर संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंडित श्री विष्णु प्रसाद शर्मा (शास्त्री) द्वारा प्रतिदिन तीन से पांच बजे तक संगीतमयी भागवत कथा का वाचन बडे़ ही प्रभावी ढ़ंग से किया जा रहा है। जिसे आस-पास के ग्रामीणजन एवं शहर के धर्मप्रेमी नागरिक बड़ी ही लगन एवं धार्मिक भाव से ग्रहण कर रहे है। कथा का आयोजन चिरौल वाली माता मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है। कथा उपरांत सभी धर्मप्रेमी श्रोताओ को प्रसादी वितरित की जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के प्रधान पुजारी श्री तिवारी, श्री संतोष सागर, श्री तुलसीदास शर्मा, पंडित श्याम सुन्दर शर्मा, पूर्व विधायक श्री ठाकुर मोहर सिंह, श्री केके गुप्ता आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा हैै। भागवत कथा में बडी संख्या में महिलाएं एंव पुरूष धर्म लाभ प्राप्त कर रहे है। भागवत कथा के समापन अवसर पर दिनांक 23 जून को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। 

दिली मेट्रो सेवा 20, 21 जून को सुबह 4 बजे से

0
0

20th-and-21st-june-delhi-metro-starts-at-4-am
दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तड़के चार बजे से रेल सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही दो विशेष रेलगाड़ी भी चलाई जाएगी। 20 और 21 जून को ये रेल सेवाएं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो के सभी मार्गो पर उपलब्ध होंगी। 20 जून को दिल्ली मेट्रो के सभी मार्गो पर तड़के चार बजे और 4.15 पर टर्मिनल स्टेशनों से दो अतिरिक्त रेल सेवाएं शुरू की जाएंगी।

दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी बयान के मुताबिक, "अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए चांदनी चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशनों पर टिकटों के विशेष प्रबंध किए जाएंगे।" 21 जून को सभी मार्गो के टर्मिनल स्टेशनों से तड़के चार बजे और 4.30 बजे जनता के लिए दो अतिरिक्त रेल सेवा शुरू होगी।

बयान के मुताबिक, "अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेस कोर्स, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर टिकटों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।"बयान में कहा गया, "ये दो विशेष रेल सेवाएं शुरू करने के बाद मेट्रो रेल सेवाएं सभी मार्गो पर सामान्य रूप से चलेंगी।"
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images