Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

न सबका साथ, न सबका विकास, फिर क्यों करे जनता विश्वास

$
0
0

bjp-worker-question-on-modi
पाकिस्तान को रमजान की बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को किए गए फोन से 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समस्त कार्यकर्ता'नाराज हो गए हैं। उन्होंने इसके लिए मोदी की आलोचना करते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाए। 'समस्त भाजपा कार्यकर्ता'के नाम से मंगलवार को जारी ये पोस्टर हालांकि मोदी और वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जोशी के बीच टकराव को भी दर्शाते हैं, जिसमें जोशी को वरिष्ठ भाजपा नेताओं के परिवार से अलग दिखाया गया है। मध्य दिल्ली में विभिन्न जगहों पर लगे ये पोस्टर हालांकि स्पष्ट तौर पर जोशी समर्थकों की ओर से लगाए प्रतीत होते हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को रमजान की बधाई के बहाने मोदी पर निशाना साधा है। हालांकि जोशी ने पिछले महीने अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे पोस्टर न लगाएं और पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले कदम न उठाएं।

पोस्टर में सबसे ऊपर बाईं ओर मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर है, हालांकि उनके नाम नहीं लिखे हैं। थोड़ा नीचे दाईं ओर जोशी की तस्वीर है, जिसके नीचे उनका नाम और भाजपा में उनके पूर्व के पदों (राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, भाजपा) के बारे में भी लिखा है। सबसे नीचे निवेदक के स्थान पर 'समस्त भाजपा कार्यकर्ता'लिखा है। ये पोस्टर शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा भाजपा एवं कांग्रेस के मुख्यालयों में लगाए गए हैं।

पोस्टर में लिखा है, "पाकिस्तान, बांग्लादेश को रमजान पर देते हो बधाई; सुषमा, आडवाणी, संजय जोशी, राजनाथ, गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, वसुंधरा के लिए मन में है खटाई।"इसमें यह भी लिखा है, "न संवाद, न मन की बात, न सबका साथ, न सबका विकास, फिर क्यों करे जनता आप पर विश्वास।"गौरतलब है कि जोशी ने 21 मई को अपने समर्थकों को पत्र लिखकर पोस्टर न लगाने और पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले कदम न उठाने के लिए कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और नरेंद्र मोदी उनके नेता हैं। उन्होंने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अपने समर्थन में पोस्टर आने के बाद समर्थकों को यह पत्र लिखा था।

जोशी को वर्ष 2005 में एक सेक्स स्कैंडल का वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि जांच में वह बेदाग साबित हुए, जिसके बाद उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया गया। इस बीच, जोशी और मोदी के बीच टकराव की कई खबरें सामने आईं।

मदर टेरेसा की उत्तराधिकारी सिस्टर निर्मला नहीं रहीं

$
0
0

sister-nirmala-passes-away
समाज सेवी संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी की सुपीरियर जनरल और मदर टेरेसा की उत्तराधिकारी सिस्टर निर्मला का मंगलवार को निधन हो गया। वह 81 साल की थीं। कैथोलिक धार्मिक आदेश के वैश्विक मुख्यालय 'मदर हाउस'के सूत्रों की ओर से यह जानकारी दी गई। मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्थापक मदर टेरेसा के मार्च 1997 में सुपीरियर जनरल का पद छोड़ने के बाद सिस्टर निर्मला ने यह पदभार संभाला था और 24 मार्च, 2009 तक संस्था की संचालक रही थीं। सिस्टर निर्मला के बाद सिस्टर प्रेमा ने संस्था क संचालन की जिम्मेदारी संभाली थी।

मदर हाउस के एक सूत्र ने बताया, "वह (सिस्टर निर्मला) कुछ समय से बीमार थीं। सियालदह स्थित कांवेंट में रात 12.05 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।"सिस्टर निर्मला को देश सेवा के कार्य के लिए 2009 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिस्टर निर्मला के निधन पर शोक जताया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "सिस्टर निर्मला के निधन की खबर से दुखी हूं। उन्होंने मदर टेरेसा के बाद मिशनरीज ऑफ चैरिटी का संचालन संभाला था। कोलकाता और पूरी दुनिया उन्हें हमेशा याद करेगी।"

जयललिता की रिहाई को सर्वोच्च न्यायलय में चुनौती

$
0
0

rit-in-sc-challenge-jayalalitha-release
कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 11 मई को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता, उनकी सहयोगी शशिकला एवं कुछ अन्य को आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपों से बरी करते हुए उन्हें रिहा किए जाने का फैसला सुनाया था।

कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर जयललिता, शशिकला एवं अन्य को बरी किए जाने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन की जरूरत नहीं: योगेन्द्र यादव

$
0
0
भूमि अधिग्रहण का मुद्दा कुछ समय से भले ही शांत हो गया हो और चौतरफा आलोचनाओं के कारण केंद्र सरकार ने मुद्दे पर चुप्पी साध ली हैं पर देश के विभिन्न किसान और मजदूर संघठन  भूमि अधिग्रहण बिल पर आवाज उठाते रहते हैं । योगेंद्र यादव की अगुवाई में स्वराज अभियान के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भूमि अधिग्रहण बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति के सामने अपनी आपत्तियां रखीं। अभियान की दलील थी कि 2013 का बिल किसान समर्थक बिल हैं और भूमि अधिग्रहण कानून-2013 में संशोधन के प्रस्ताव गैर-जरूरी हैं। इससे किसानों के हितों पर बुरा असर पड़ेगा। करीब चालीस मिनट तक चली बैठक में समिति के अध्यक्ष एसएस अहलूवालिया भी मौजूद थे।

स्वराज अभियान के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में योगेंद्र यादव, आनंद कुमार, राजीव गोदारा व अनुपम सिंह शामिल थे। समिति के सामने पुराने बिल का समर्थन करते हुए कहा गया कि 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून काफी हद तक किसानों के हक में था। लेकिन मौजूदा सरकार कानून में संशोधन कर रही है।

समिति का कहना हैं कि संसद में इसके पास होने से भूमि अधिग्रहण के 80 फीसदी से ज्यादा मामलों में किसानों की अनुमति की जरूरत नहीं रहेगी। इसका सीधा असर किसानों के हित पर पड़ेगा। लिहाजा यह संशोधन मंजूर नहीं किया जाना चाहिए। वहीं, अगर दूसरे केंद्रीय कानूनों को भूमि अधिग्रहण कानून के तहत लाना था तो इसके लिए एक नोटिफिकेशन ही पर्याप्त था। कानून में संशोधन की जरूरत ही नहीं थी।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए योगेंद्र यादव ने बताया कि संयुक्त संसदीय समिति के सामने हमने उस सारे मसलों को रखा, जय किसान आंदोलन के तहत जिसे उठाया जा रहा है। सदस्यों ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना। साथ ही इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाने का भरोसा भी जताया।

बिहार के भोजपुर में मध्याह्न् भोजन से 40 बच्चे बीमार

$
0
0

40-children-ill-for-mid-day-meal-arrah-bihar
बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न् भोजन खाने से कम से कम 40 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, कौरी मठिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से विद्यालय के करीब 40 बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया। जगदीशपुर के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी बीमार बच्चों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में और आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि खाने में दी गई सामग्री को सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला 'फूड पॉइजनिंग'का लग रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को खगड़िया जिले के अगुआनी डुमरिया गांव स्थित मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 15 बच्चे बीमार हो गए थे। 

धोनी अभी काफी योगदान दे सकते हैं: सुनील गावस्कर

$
0
0
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तान करार देते हुए कहा कि उनका दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. वह अभी भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दे सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भारत तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दोनों मैच हार गया जिसके बाद धोनी ने कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट को मदद मिलती है तो वह कप्तानी छोड़ने के लिये तैयार हैं. गावस्कर ने हालांकि कहा कि यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी और इसका फैसला धोनी पर छोड़ देना चाहिए.

उन्होंने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘यह फैसला उन पर छोड़ देना चाहिए. आप उनसे उनकी उपलब्धियां नहीं छीन सकते. वह अब तक भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है.उन्होंने हर उपलब्धि हासिल की चाहे वह टी20, वनडे, चैंपियन्स ट्राफी या विश्व कप हो. वह भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैकिंग तक ले गये. इसलिए उनकी उपलब्धियां अनगिनत हैं.’

गावस्कर ने कहा, ‘धोनी इसके लिये सम्मान के हकदार है और यह फैसला उन्हें करना है कि क्या वह इस पद के लिये खुद को उपयुक्त मानते हैं या फिर उनमें अभी जोश बाकी है. मुझे नहीं लगता कि उन्हें कप्तानी से हटाना सही होगा. यह फैसला उन पर छोड़ देना चाहिए.’गावस्कर से पूछा गया कि धोनी का अब भी वनडे कप्तान होना क्या भारतीय क्रिकेट के लिये फायदेमंद है उन्होंने कहा, ‘हां मेरा मानना है कि उनका कप्तान होना भारतीय क्रिकेट के लिये फायदेमंद है. वह अभी काफी योगदान दे सकते हैं.’

गावस्कर ने कहा, ‘हां बांग्लादेश के खिलाफ परिणाम दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इसके लिये कुछ श्रेय बांग्लादेश को भी दीजिए. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट का नजारा पेश किया. बांग्लादेश के पास एक नया गेंदबाज (मुस्तफीजुर रहमान) है और भारतीय बल्लेबाजों के पास उसकी बायें हाथ से की गयी कोण लेती गेंदों का कोई जवाब नहीं है. मैं समझता हूं कि बांग्लादेश से हार को पचाना आसान नहीं लेकिन हमें जल्दी में कोई प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए.’

खराब दौर से गुजर रहे धोनी पहले वनडे के दौरान बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी की नयी सनसनी मुस्तफीजुर से मैदान पर टकरा गये थे जिसके कारण उन्हें अपनी मैच फीस का 75 प्रतिशत हिस्सा गंवाना पड़ा. गावस्कर से पूछा गया कि क्या धोनी के व्यवहार में कोई बदलाव आया है, उन्होंने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है. वह अच्छा लगता है. वह अभी 33 साल का है और हो सकता है कि 35 या 36 साल की उम्र में वह केवल खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहे क्योंकि कप्तान के रूप में आपकी अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है. आपको टीम में प्रत्येक के बारे में सोचना होता है और यह 36 साल में बोझ हो सकता है लेकिन अभी नहीं. मुझे लगता है कि वह अभी काफी योगदान दे सकते हैं.’

ललित मोदी की मदद किसी को नहीं करनी चाहिए : आर. के. सिंह

$
0
0

lalit-modi-help-should-step-down-r-k-singh
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आर. के. सिंह ने मंगलवार को कहा कि किसी को भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी जैसे भगोड़े व्यक्ति की मदद नहीं करनी चाहिए। बिहार में आरा से सांसद सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, "ललित मोदी भगोड़ा हैं और किसी को भी उनकी मदद नहीं करनी चाहिए। सरकार को उनका पासपोर्ट रद्द करने के लिए मामला दायर करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "किसी के भी द्वारा उनकी मदद गलत है। उन्हें तत्काल वापस लाया जाना चाहिए, क्योंकि वह भगोड़ा हैं। उन्हें कानून का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।"

उनकी यह प्रतिक्रिया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का समर्थन करने और ललित मोदी की मदद करने के लिए उनके खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करने के एक दिन बाद आया है। राजे पर ललित मोदी के ब्रिटिश आव्रजन संबंधी आवेदन को वर्ष 2011 में सत्यापित करने का आरोप है।

भाजपा इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बचाव में भी खुलकर आई है, जिन पर ललित मोदी को ब्रिटेन से पुर्तगाल की यात्रा में दस्तावेज संबंधी मदद देने के आरोप लगे हैं। सुषमा का हालांकि कहना है कि ऐसा उन्होंने 'मानवीय आधार'पर किया। कांग्रेस ने इस मामले में सुषमा और वसुंधरा दोनों के इस्तीफे की मांग की है।

भाजपा नेता सिंह ने मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की ललित मोदी के साथ मुलाकात पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "किसी पुलिस आयुक्त का भगोड़े से मिलना सही नहीं है।"मारिया पिछले साल जुलाई में ललित मोदी से लंदन में मिले थे।

केन्द्र बिहार को बड़े पैमाने पर मदद करने का हर संभव प्रयास करेगा: जेटली

$
0
0
बिहार को बड़े पैमाने पर मदद के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव प्रयास का वादा करते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार अगले कुछ सप्ताह में संसाधन संपन्न इस राज्य के लिए कई परियोजनाओं और स्कीमों की घोषणा कर सकता है। जेटली ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भारत का आर्थिक भविष्य विषय पर संबोधन के बाद संवाददाताओं से कहा बिहार अपार संभावनाओं वाला राज्य है। राज्य में बहुत कम उद्योग हैं जबकि यहां मानव संसाधन बेहतर है। यहां कृषि है। इसलिए देश के समुचित विकास के लिए बिहार को समर्थन देना जरूरी है। उन्होंने कहा, इसलिये भारत सरकार बड़े पैमाने पर बिहार की मदद के लिये हर संभव प्रयास करेगी।

जेटली ने इसे चुनाव पूर्व पैकेज मानने से इनकार किया और कहा कि यह राज्य के चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं किया जा रहा है। वित्त मंत्री की बिहार पर टिप्पणी उनकी प्रस्तुति का हिस्सा नहीं थी जिसमें उन्होंने विभिन्न राज्यों पर काफी समय दिया।

बिहार को केन्द्र की ओर से हर संभव मदद के बारे में अधिक जानकारी मांगे जाने पर जेटली ने कहा, आप कुछ सप्ताह प्रतीक्षा क्यों नहीं करते। एक भारतीय-अमेरिकी, रमेश यादव द्वारा पूछे गए सवाल पर जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर काम कर रही है।यादव के यह पूछने पर कि आपकी सरकार ने बिहार के लिए कोई योजना क्यों नहीं बनाई, जेटली ने कहा बिहार के पास दो बड़े संसाधन हैं। एक है पानी जिसकी वजह से यहां खेती अच्छी है। दूसरा है मानव संसाधन। बिहार में अपार मानव संसाधन है। दरअसल पहली पीढ़ी के प्रवासी जो काफी देशों में गए, वे बिहार से थे।

दिल्ली विधानसभा में तोमर की फर्जी डिग्री पर हंगामा

$
0
0
दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की कथित फर्जी डिग्री को लेकर हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित हुई। भाजपा सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा। भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि हम पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगते हैं। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।


बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को क्लीनचिट दी थी, अब वो तिहाड़ में है, अब आप क्या कहेंगे? इस पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें मामले में गलत जानकारी दी गई और अंधेरे में रखा गया।

विजेंद्र गुप्ता और अन्‍य दो बीजेपी विधायकों ने सदन में इस मुद्दे पर बयान की मांग की और चर्चा कराने का आग्रह किया। लेकिन तोमर मुद्दे पर विपक्ष की चर्चा की मांग को विधानसभा अध्यक्ष स्पीकर ने खारिज कर दिया। पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल के बयान से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने अपनी सीट छोड़ दी और वेल में आकर नीचे बैठ गए। हंगामा बढ़ते देख मार्शलों ने शर्मा को सदन से बाहर निकाल दिया, जबकि विजेंद्र गुप्‍ता एवं जगदीश प्रधान वेल में बैठे रहे। नौबत यहां तक आ गई कि 15 मिनट के सदन को स्थगित करना पड़ा।

दरअसल, 30 जून तक चलने वाले इस सत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार वैट संशोधन बिल समेत छह बिल विधानसभा में पेश करेगी। इस सत्र में दिल्ली सरकार स्कूल फीस नियमन विधेयक भी पेश कर सकती है।

नीतीश और लालू गठबंधन के बाद पहली बार मंच पर साथ साथ

$
0
0
बिहार में नीतीश और लालू के बीच गठबंधन की घोषणा होने बाद पहली बार दोनों एक मंच पर दिखे। इस साल सितंबर-अक्टूबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में बीजेपी के खिलाफ जेडी(यू), आरजेडी, कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन बनाया है। इस गठबधन का दावा है कि वह बिहार में बीजेपी को करारी मात देगी। इस दौरान लालू की बातों पर नीतीश अपनी हंसी रोक नहीं पाए। लालू ने कहा कि नीतीश का बीजेपी ने अपहरण कर लिया था। उन्होंने कहा कि मैंने छोटे भाई को आजाद कराया है। लालू की इस बात पर बगल में बैठे नीतीश भी हंसने लगे।

नीतीश और लालू लंबे वक्त के एक दूसरे के कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश ने लालू से मतभेदों को खत्म कर बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए हाथ मिला लिया। दोनों नेता हिन्दुस्तान समागम प्रोग्राम में बिहार के अजेंडा पर विमर्श करने पहुंचे थे। इससे पहले भी इन दोनों नेताओं को मंच साझा करने के दो मौके मिले थे लेकिन नीतीश दोनों बार नहीं पहुंचे। आरजेडी नीतीश के साथ गठबधन को लेकर स्पष्ट नहीं थी। एक वक्त तक लालू नीतीश को बिहार में सीएम प्रत्याशी बनाने के खिलाफ थे।

इस प्रोग्राम में नीतीश कुमार ने कहा, 'बीजेपी देश में जाति की राजनीति को हवा देकर गंदी हरकत कर रही है। बीजेपी हमें जातिवादी कहती है लेकिन सच यह है कि वह देश में जाति की राजनीति कर रही है। बीजेपी जातीय आधार पर बैठकें और सम्मेलन करवा रही हैं। क्या यह जातीय राजनीति नहीं है?'नीतीश कुमार ने बीजेपी से 16 जून 2013 को गठबंधन तोड़ लिया था। नीतीश ने यह कदम नरेंद्र मोदी की वजह से उठाया था।

नीतीश ने कहा कि यह भगवा पार्टी दावा करती रही है कि 2005 में एनडीए सरकार आने के बाद से बिहार में अच्छे काम हुए हैं। नीतीश ने कहा कि बीजेपी देश में ध्रुवीकरण की राजनीति को साधने के लिए सांप्रदायिक उन्माद फैलाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति देश के लिए बेहद खतरनाक है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार से हाथ मिलाने का अपना बचाव किया। उन्होंने कहा कि हम सब एक ही परिवार से हैं।

लालू ने कहा कि हमलोग 1974 के जेपी आंदोलन से ही साथ थे। हम दोनों बड़े भाई और छोटे भाई के रूप में जाने जाते थे। लालू ने कहा कि नीतीश ने हमें उन दिनों बिहार में नेता प्रतिपक्ष बनाने में मदद की थी और 1990 में मुख्यमंत्री बनाने में भी साथ दिया था।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
शिविर से 424 हितग्राही लाभांवित हुए

vidisha news
विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में निवासरत नागरिकों की मूलभूत और सार्वजनिक समस्याओं के निदान हेतु निकायों के वार्डो मेें विशेष शिविरों का आयोजन जारी है। इन शिविरो में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपचार केम्प का भी आयोजन किया जा रहा है। डंडापुरा के पटेल गार्डन में आज सम्पन्न हुए शिविर में 424 हितग्राही मौके पर लाभांवित किए गए है। शिविर का विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर और ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने जायजा लिया। आज सम्पन्न हुए शिविर में चार निःशक्तजनों को मौके पर ट्रायसाइकिल प्रदाय की गई जिसमें पेढ़ी के श्री अरमान खाॅन, किले अन्दर के श्री मोहन विश्वकर्मा, पान बाग के श्री रोहित धाकड़ और डंडापुरा के श्री सुदीप शामिल है। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई वही योजनाओं पर आधारित फोल्डरों का भी वितरण किया गया। आज सम्पन्न हुए शिविर में घरेलू कामकाजी चालीस महिलाओं को परिचय पत्र जारी किए गए। इसके अलावा 110 हितग्राहियों को एपीएल राशन कार्ड वही छह हितग्राहियों के विद्युत देयको में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों द्वारा सुधार किया गया है। वार्ड के 19 हितग्राहियों ने शौचालय निर्माण, फेरी वालो के दस और 17 विभिन्न प्रकार की पेंशन संबंधी आवेदनों का भी निराकरण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में 218 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया और उन्हें आवश्यक दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई। शिविर स्थल पर तहसीलदार श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

जिले में 19 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलो मंे स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षानुसार जिले में 19 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कुरवाई तहसील को छोड़कर अन्य सभी तहसीलो में वर्षा हुई थी। जिले में अब तक 55.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि में 54.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार मंगलवार की प्रातः जिन तहसीलो में वर्षा दर्ज की गई है। उनमें से विदिशा में 45.2 मिमी, बासौदा में 34.4 मिमी, गुलाबगंज एवं नटेरन में क्रमशः 26-26 मिमी, सिरोंज में 12 मिमी, ग्यारसपुर में छह और लटेरी में चार मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

जन सुनवाई में 55 आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में आज कुल 170 आवेदको ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें से डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव के द्वारा 55 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया है शेष आवेदन संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किए गए है।कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के डीई श्री समीर शर्मा, तहसीलदार श्री रविशंकर राय के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे। 

भारमुक्त

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में पदस्थ सहायक आपूर्ति और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरूप उन्हें भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री अरूण तिवारी का सागर और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मीना सोनी का स्थानांतरण शहडोल हो जाने के कारण नवीन पदस्थापना स्थल पर उपस्थित होने हेतु संबंधितों को भारमुक्त किया गया है। 

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष का दौरा आज 

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्य द्वय 24 जून को विदिशा आएंगे। राज्य वित्त आयोग द्वारा विदिशा जिले का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम इस प्रकार से है।  बुधवार की प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक विदिशा जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत हांसुआ का भ्रमण, प्रातः 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतो तथा पंचायतों के अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ विचार विमर्श करेंगे। दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जिलाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों के साथ चर्चा एवं सुझावों पर विचार विमर्श तथा दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक स्थानीय सांसद, विधायक, अध्यक्ष नगरपालिका एवं नगर परिषद तथा नगरीय निकायो के अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा एवं सुझाव पर विचार विमर्श करेंगे। शाम चार बजे से शाम पांच बजे तक जिलाध्यक्ष एवं जिले की समस्त नगरीय निकायो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से विचार विमर्श तदोपरांत निकाय क्षेत्र का भ्रमण उपरांत शाम छह बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 25 को 

कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 25 जून को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे पूर्वान्ह 12 बजे से प्रारंभ होगी।अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे नियत समय पर बैठक में समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

27 प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले की तहसीलो में दर्ज 27 प्रकरणो में आरबीसी के प्रावधानो के तहत आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सर्पदंश के छह प्रकरणों में मृतक के निकटतम परिजन को क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की है जिन हितग्रहियों को राशि जारी की गई है उनमें सिरोंज तहसील के गोपालनगर की श्रीमती सूरत बाई की मृत्यु हो जाने पर मृतिका के पति पति श्री बाबू लाल को, ग्राम विषयपुर की श्रीमती मीना बाई की मृत्यु हो जाने पर मृतिका के पति श्री वनफूल को, विदिशा तहसील के ग्राम गढ़ला के श्री विजय सिंह की मृत्यु होेने पर मृतक की पत्नी श्रीमती लक्ष्मीबाई को और विदिशा नगर के श्री अमरचंद की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नि श्रीमती ममता बाई को, बासौदा तहसील के ग्राम उदयपुर निवासी श्री श्रवण की मृत्यु होेने पर मृतक की पत्नी श्रीमती शगुनबाई और नटेरन की शिखा की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर मृतिका के पिता श्री रूप सिंह को आर्थिक मदद जारी की गई है। पानी में डूबने से मृतको के जिन वैध वारिसो को क्रमशः एक-एक लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें भोपाल के तरूण की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री तुलसीदास, कु तारा की मृत्यु होेने पर मृतिका के पिता श्री महेश लोहिया को, ग्राम गमाखर के श्री पतीराम की मृत्यु उपरांत मृतक की माता श्रीमती श्यामबाई को, ग्राम लतोरा के श्री राहुल की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पिता श्री अजब सिंह को, ग्राम रहमानपुर के श्री विजय सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता श्री कालूराम को, ग्राम सतपाडा के श्री नंदराम की मृत्यु होेने पर मृतक के पिता श्री चेतु सहरिया और ग्राम झंकारिया के श्री राजा की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री मजबूत सिंह को आर्थिक मदद जारी की गई है। आंधी, तूफान, वर्षा से पीडि़त जिन हितग्राहियों को आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें विदिशा तहसील के ग्राम अमाछावर के श्री मुन्नालाल को दो हजार तीन सौ रूपए, कलाबाई को एक हजार रूपए और श्री रामनाथ सिंह को डेढ़ हजार रूपए की, ग्राम चिडौरिया के श्री शंकर सिंह को एक हजार नौ सौ रूपए, ग्राम बल्लाखेडी के श्री ठाकुर सिंह को पांच हजार पांच सौ रूपए, ग्राम कुंआखेडी के श्री सौरभ पुत्र हजरत को चार हजार रूपए की, बासौदा तहसील के ग्राम खेरूआ निवासी श्री लक्ष्मण प्रसाद को एक हजार नौ सौ रूपए, बासौदा के श्री प्रेम सिंह को तीन हजार नौ सौ रूपए, आटासेमर के गंगाराम को और श्री भैयालाल को क्रमशः तीन हजार दो सौ रूपए, स्वरूपनगर की श्रीमती ज्योति कुशवाह को तीन हजार नौ सौ रूपए, त्योंदा तहसील के ग्राम सोसेरा निवासी श्री अरूण लोधी को एक हजार नौ सौ रूपए, ग्राम खेरोदा के श्री बैजनाथ को एक हजार नौ सौ रूपए और ग्यारसपुर तहसील के ग्राम मोहम्मदगढ़ निवासी श्री मदनलाल को दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

ई-पंजीयन कार्य प्रणाली से अवगत हुए

विदिशा जिले में एक जुलाई से ई-पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। उक्त प्रक्रिया के क्रियान्वयन सहभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री अरूण सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को ई-पंजीयन प्रणाली की विस्तृत जानकारी पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। विदिशा के वार सभागार में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी अधिवक्तागण एवं उनके सहायक, पक्षकारो, स्टाम्प वेण्डर्स, दस्तावेज लेखा एवं पब्लिक नोटरी उपस्थित थे।वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री सिंह ने संबंधितों को विभागीय बेवसाइट ूूूण्उचपहतण्हवअण्पद पर यूजर आईडी बनाने की प्रक्रिया विभागीय बेवसाइट पर सम्पदा में नए उपयोगकर्ता पर क्लिक करने से सभी आवश्यक जानकारियां जैसे नाम, उम्र, पिता का नाम, ई-मेल आईडी, पता, आईडी कार्ड नम्बर, मोबाइल नम्बर आदि की जानकारियों को अंकित किया जाएगा तदोपरांत उपयोगकर्ता का यूजर आईडी बन सकेगा। एक यूजर आईडी को भविष्य मंे कितनी बार भी उपयोग किया जा सकता हैै। श्री सिंह ने अधिवक्तागण एवं अन्य की समस्याओं का समाधान भी किया। 

गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अनशन करेगा।

$
0
0
ganesh-shankar-press-club-anshan
गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक दिवस का अनशन करेगा।  भोपाल के संपादक श्री मनोज बर्मा के हमलाबरो को आज तक पुलिस पता नहीं लगा सकी।  आखिर पत्रकारों की सुरक्षा कैसी होगी। 
  
भारत के इतिहास में आजादी के पूर्व गणेश शंकर विधार्थी जी को भी देश के अपराधिओं ने 23 मार्च 1931 को गर्दन काट कर हत्या कर दी थी। शहीद गणेश शंकर विधार्थी जी ने देश के पत्रकारों को लिखने के साथ साथ बलिदान होने की प्रेरणा दी थी।    आजादी के बाद कितने पत्रकार शहीद हुए उनकी गिनती पुलिस रिकार्ड में होगी , लेकिन जिस प्रकार शांहजहांपुर के सोशल मिडिया पत्रकार जगेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर देश प्रदेश के पत्रकारों को चेतावनी दे गए , उनकी भस्म ठंडी नहीं हो सकी थी की मध्य प्रदेश के बालाघाट [कटंगी ] के पत्रकार संदीप कोठारी का अपहरण कर जिन्दा जलाने की घटना मध्य प्रदेश सरकार को चुनौती दे रही है।  जिस पर गणेश शंकर विधार्थी पेस क्लब मध्य प्रदेश ने अपनी चिंता ब्यक्त करते हुए संगठन के माध्यम से पत्रकारों के हितो के लिए भोपाल इसके बाद राजपथ दिल्ली में एक दिवस का अनशन करने का निर्णय लिया है।  

देश के कोने कोने से पत्रकार निंदा प्रस्ताव पारित कर रहे ,शोक सभाएं हो रही ,श्रद्धांजलि दी जा रही है।  लेकिन देश व प्रदेशो के पत्रकारों भारत सरकार या प्रदेश सरकारों पर पत्रकारों की सुरक्षा ,उनके बीमा ,उनके परिवारो के पालन पोषण ,पत्रकारों के बच्चो के जीवन यापन की कहीं चर्चा नहीं हो रही है।  गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश -प्रांतीय अध्यक्ष [संतोष गंगेले ] में प्रदेश के पत्रकारों की ओर से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन देने जा रहा हूँ , जिसमे पत्रकारों के हितो व पत्रकारों के परिवार वालों के हितो की रक्षा के लिए अनेक मांग रख रहा है जिसे सरकार को स्वीकार करना होगीं अन्यथा 4 जुलाई 15 को प्रदेश के जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा।

सुषमा, वसुंधरा नैतिक आधार पर इस्तीफा दें : पायलट

$
0
0

sushma-wasundhara-should-resign-sachin-pilot
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। सचिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान की मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री से कानूनी, मूल्यों एवं नैतिकता आधार पर इस्तीफा देने की मांग करते हैं।" कांग्रेस, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के आरोप में सुषमा और वसुंधरा के इस्तीफे की मांग कर रही है।


पायलट ने कहा, "हमारा मानना है कि वसुंधरा का इतने समय बाद बचाव करना अस्वीकार्य है, इसी तरह हमारा यह भी मानना है कि भारत सरकार के मंत्री न तो किसी जांच एजेंसी के अध्यक्ष होते हैं और न ही न्यायालय में न्यायाधीश।"उन्होंने आगे कहा, "इसलिए जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, उससे पहले मंत्रियों द्वारा कानून के उल्लंघन के ऐसे गंभीर आरोपों में घिरे व्यक्तियों को क्लीन चिट दिया जाना आश्चर्यजनक है।" 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार वसुंधरा से जुड़े दस्तावेजों के सत्यता की जांच घंटे भर में कर सकती है। पायलट ने कहा कि "इस्तीफा देने से जांच निष्पक्ष तरीके से हो सकेगी।"पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा के इस्तीफे और मामले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस बुधवार को जयपुर की सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने फोन पर आईएएनएस से कहा, "ललित मोदी की कथित तौर पर मदद करने के आरोप में सुषमा और वसुंधरा दोनों के इस्तीफे की मांग की गई है।"



केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को वसुंधरा का समर्थन किया था और उन पर लगे मोदी की मदद करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "वह कानूनी, तार्किक और नैतिक आधार पर पूरी तरह सही हैं।"

फेडरर, नडाल के बाद टेनिस की लोकप्रियता घटेगी : बेकर

$
0
0

after-fedrar-and-nadal-tennis-will-lost-popularity-becker
छह बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी बोरिस बेकर ने मंगलवार को आशंका जताई कि निकट भविष्य में अगर रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करते हैं तो इससे कुछ सालों के लिए टेनिस की लोकप्रियता में कमी आ सकती है। बेकर के अनुसार पुरुष खिलाड़ियों की आधुनिक पीढ़ी ने टेनिस का रुतबा काफी बढ़ाया है और आगामी विंबलडन में नोवाक जोकोविक, फेडरर, एंडी मरे और नडाल को खिताब के प्रबल दावेदारों के तौर पर देखा जा रहा है।

यह चारों खिलाड़ी अब तक कुल 41 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इससे स्विट्जरलैंड के फेडरर ने 17 जबकि स्पेन के नडाल ने 14 खिताब जीते हैं। सर्बिया को जोकोविक के नाम आठ जबकि ब्रिटेन के एंडी मरे के पास दो मेजर खिताब हैं।

स्काईस्पोर्ट्स डॉट कॉम के अनुसार बेकर ने कहा, "मुझे लगता है कि पुरुष खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने पिछले 10 से ज्यादा सालों में टेनिस के प्रशंसकों की संख्या में बड़ा इजाफा किय है। अब प्रश्न लेकिन यह पूछा जाना चाहिए कि क्या होगा अगर फेडरर और नडाल कोर्ट को अलविदा कहने का फैसला करते हैं।"

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (23 जून)

$
0
0
कांग्रेस अध्यक्ष का एक साल, बधाई दी 

देहरादून, 23 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को बीजापुर हाउस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को एक वर्ष के सफल कार्यकाल की बधाई दी और चैलाई के लड्डू खिलाए। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन एवं पुनर्रीक्षण समिति के अध्यक्ष प्रयाग दत्त भट्ट, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक राजीव जैन, कांग्रेस नेता राजेन्द्र शाह सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एमडीडीए पर भू-माफियाओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप, भाजयूमों ने एमडीडीए के खिलाफ मोर्चा खोला

देहरादून, 23 जून (निस)। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से भवनों की ऊंचाई बढ़ाने के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एमडीडीए कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण पर बिल्डर्स को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। मंगलवार को संगठन से जुड़े कार्यकर्ता भारी संख्या में एमडीडीए कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भाजयूमों कार्यकर्ताओं ने कहा कि जहां एमडीडीए आम आदमी के हितों से खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर नही कर रहा है,वहीं प्राधिकरण से पहले 21 मीटर ऊंचाई तक भवनों को बनाने की अनुमति दी जाती थी। अब इसे बढ़ाकर 30 मीटर कर दिया गया है। ऐसे में भविष्य में भूकंप की स्थिति में खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि एमडीडीए मात्र भूमाफियाओं को संरक्षण देने वाला विभाग बनकर रह गया है। विभाग का छोटे से लेकर बड़ा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिसकी सुध लेने को राज्य सरकार भी तैयार नही है। संगठन के महानगर अध्यक्ष विपिन राणा ने कहा कि एमडीडीए अपनी कारगुजारियों से बाज नही आ रहा है।  प्राधिकरण के कर्मचारी भूफाफियाओं को संरक्षण देने के हर संभव उपाए करने पर आमादा है। यह विभाग पूरी तरह से  माफियाओं की कठपुतली बन गया है। आरोप लगाया कि बिल्डर्स को लाभ पहुंचने के लिए इस तरह के खेल खेले जा रहे हैं। उन्होंने भवनों की ऊंचाई पहले की तरह 21 मीटर करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग की एडवाईजरी का पालन करें डीएमः सीएम 

देहरादून, 23 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन व सभी जिलाधिकारियो को निर्देश दिए है, कि मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिलाधिकारी समय पर सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा किसी भी प्रकार से बाधित न हो। चारधाम यात्रा मार्ग पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की आशंका जताई गयी है। अतः सभी जिलाधिकारी जनपदो में सतर्कता बरतें। जनपद स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन ईकाईयों को सक्रिय किया जाए। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति होने पर उसकी सूचना तत्काल शासन को उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने इन जनपदों में आपदा कंट्रोल रूम तथा आपदा प्रबंधन समितियां तत्काल सक्रिय करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री नेे लोक निर्माण विभाग को वर्षा काल में बाधित होने वाले मार्गों पर संवेदनशील स्थान चिन्ह्ति करते हुए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है।

सीएस ने वित्तीय समावेश एवं सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की समीक्षा

देहरादून, 23 जून (निस)। मुख्य सचिव एन. रविशंकर ने मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों मंे वित्तीय समावेश एवं सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना तथा अटल पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा की। वित्तीय समावेश को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों को लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्रेरित करने को कहा। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और शासन के आला अधिकारियों को एक ‘डेवलपमेण्टल व्हाट्स एप गु्रप‘ बनाकर आपस में निरन्तर सम्पर्क में रहने को कहा। रविशंकर ने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी व्हाट्स एप के माध्यम से ग्रुप बनाकर विभिन्न महत्वपूर्ण शासनादेशों, निर्णयों, योजनाओं और उपलब्धियों को साझा करें। इसके लिये उन्होंने शासन में सचिव अमित नेगी और जनपद स्तर पर डी.एम. देहरादून रविनाथ रमन को जिम्मेदारी दी। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में आने वाली योजनाओं की नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि अधिकांश जनपदों में जनधन योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा योजना तथा अटल पेंशन योजना में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिये ब्लाॅक स्तर पर शिविर भी आयोजित किये जा रहे है। बैठक में जनपदों में आधार कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा भी हुई। कई जिलाधिकारियों द्वारा आधार कार्ड बनाने वाली संस्था की शिकायतों पर गंभीर रूख अपनाते हुए सचिव अमित नेगी ने राज्य स्तरीय समन्वयक शुभाजीत भट्टाचार्य को कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय समन्वयक सभी जिलाधिकारियों को उनके जनपदों में काम कर रही टीमों का पूर्ण विवरण प्रेषित करें, जिससे उनका सत्यापन कराया जा सके। बैठक में अपर सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया तथा राज्य स्तरीय लीड बैंक के अधिकारी सहित सभी जनपदों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा ने सीबीआई जाॅच की माॅग को लेकर निकाली पदयात्रा, आपदा घोटाले को लेकर भाजपा सड़क पर

देहरादून, 23 जून (निस)। आपदा घोटाले की सीबीआई जाॅच करने तथा हरीश रावत सरकार को बर्खास्त करने की माॅग को लेकर भाजपा ने आज जौलजीबी से धारचूला तक पदयात्रा निकाली। भाजपा के सैकडों कार्यकताओं के साथ आपदा प्रभावितों ने पदयात्रा में भाग लिया। 30किमी की पदयात्रा में आपदा घोटाला करने वाली हरीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कई स्थानों में पदयात्रा के स्वागत के लिए लोगों की लम्बी लाइन खडी रही। घोटाला करने वाले काॅग्रेसियों को जेल की सलाखों में पहुॅचाने के बाद ही पदयात्रा का समापन किया जायेगा। भाजपा कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री की विधान सभा में आपदा घोटाले को जनता की अदालत मेें ले जाने का ऐलान भी किया। जौलजीबी में सैकडों की संख्या में जमा हुए भाजपा कार्यकताओं की पदयात्रा भाजपा जिलाध्यक्ष खुशाल सिह भण्डारी तथा भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू की। यात्रा जौलजीबी से षुरू होकर डुंगातोली, बलुवाकोट, घाटीबगड़, छारछुम,नया बस्ती, कालीका, गोठी, निगांलपानी होते हुए धारचूला पहुॅची। पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि वर्श 2013 की आपदा में घोटाला करने वाली काॅग्रेस सरकार को अपनी कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार भी नहीं है। पदयात्रा का जगह-जगह पर स्वागत करते हुए कार्यकताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आग उगली। विभिन्न स्थानों पर आयोजित सभाओं में भाजपा विधायक विशन सिह चुफाल ने कहा कि दो वर्ष पूर्व आयी आपदा में घोटाले की आशंका पूर्व से ही भाजपा द्वारा व्यक्त की गयी थी। सीएजी (केग)की रिर्पोट में आपदा घोटाला प्रमाणित हो चुका है। घोटाले की सीबीआई जाॅच कराने की जगह मुख्यमंत्री अपने मुख्य सचिव से जाॅच कराने की बात कह कर जाॅच को दबाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री के संरक्षण में काॅग्रेसी नेता इस आपदा से मालामाल हो रहे हैं और अभी तक पात्र आपदा प्रभावितों को मुआवजा तक नहीं मिल पाया है। जबकि काॅग्रेसी नेताओं ने फर्जी प्रमाण के आधार पर एक ही परिवार के कई सदस्यों को मुआवजा और पुर्नवास दिला दिया। इस कारण से सैकडों आपदा प्रभावित आज भी राहत और पुर्नवास के लिर दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। चुफाल ने कहाॅ कि मुख्यमंत्री की विधान सभा में भी आपदा के राशन, राहत राशि, मुआवजा और पुर्नवास की बन्दर बाॅट की गई है। इन घोटालों पर लागातार पर्दा डाला जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष खुशाल सिह भण्डारी ने कहा कि प्रथम चरण में 30 किमी की पदयात्रा की गयी है। जब तक घोटाले बाज काॅग्रेसियों को जेल नहीं हो जाती है तब तक यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर भण्डारी ने कहा कि इसके बाद कई चरणों मे पदयात्रा निकाली जायेगी। घर-घर जाकर आपदा घोटाले की हकिकत आम जनता को बताया जायेगा। इस मौके पर भाजपा विधायक विशन सिह चुफाल, जिलाध्यक्ष खुशाल सिह भण्डारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिह नेगी, जिलाउपाध्यक्ष रूकम सिह बिष्ट, जिलाप्रवक्ता जगत मर्तोलिया, खुशाल  सिह पीपलिया, भीम सिह रावत, मण्डल अध्यक्ष ओम कापडी़, हरीश गुनज्याल, धन सिह धामी, अशोक सिह नबियाल, लीला बनग्याल, हीरा बौनाल, लीला कुॅवर, जिलापंचायत सदस्य अमर चन्द सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।

पछवादून मे आरटीओ के दो चेहरे, आरटीओ की कार्यवाही के बाद ई-रिक्शा चालक ने की खुदकुशी
  • जौनसार मे दौड रहे बिना रजिस्ट्रेशन के चैपहिया वाहन

देहरादून, 23 जून (निस)। राजधानी देहरादून की विकासनगर तहसील के ढालीपुर मे क्षेत्र की जनता को लाभ पहुॅचाने के लिए आरटीओ कार्यालय खोला गया था। समय बीतने के साथ ही यहाॅ पर भी आर0टी0ओ0 की कार्यशैली पर सवाल खडे होने लगे है। विदित हो कि जनता की माॅग के अनुरुप राज्य सरकार ने ढालीपुर मे एक परिवाहन कार्यालय का निर्माण करवाया था, जहाॅ एक अलग आर0टी0ओ0 को तैनात किया गया था। आर0टी0ओ0 के द्वारा समय समय पर चैकिग अभियान भी चलाया जाता रहा, पर यह अभियान केवल ई-रिक्शा के चालान करने व सीज करने की कार्यवाही तक ही सीमित रहा। पिछले लम्बे समय से वह अपने इसी कार्य को लेकर सुर्खियो मे है। इसी बात को  लेकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ई-रिक्शा चालक ने सोमवार की रात मे सेलाकुई क्षेत्र मे घर पर ही खुदकुषी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।  आर0टी0ओ0 के द्वारा किस प्रकार से अपने कार्यो को अंजाम दिया जाता रहा है इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब बाजार चैकी इन्चार्ज राजेन्द्र रौतेला ने चैकिग के दौरान एक महिन्द्रा बोलेरो को रोका, माॅगे जाने पर जब वाहन चालक ने कागजात घर पर होने की बात कही तो शक होने पर सख्ती बरतने पर उसने बताया कि वाहन का अभी तक रजिस्टेªशन ही नही करवाया गया है। आखिर आठ माह बीत जाने के बाद भी यह वाहन किस तरह से विकासनगर मे आता जाता रहा है इस की भनक आर0टी0ओ0 को क्यों नही लगी यह भी एक गम्भीर विषय है। पकडे गये वाहन के ड्राईवर मुकेश पुत्र प्रेम दत्त निवासी ग्राम बाडो थाना कालसी ने बताया कि उक्त वाहन बलदेव सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम गासकी थाना कालसी का है जो कि अभी तक एएफ की नं0 प्लेट लगाकर ही चलाया जा रहा था। इससे साफ है कि आरटीओ के द्वारा किस कदर आम जनता को तंग कर इन वाहन स्वामियो से साठ-गाॅठ कर उनके वाहनो को बिना किसी कागजात के सडको पर दौडने दिया जा रहा है।

योग के साथ-साथ पर्यावरण शिक्षा भी हो स्कूली पाठ्यक्रम में शामिलः स्वामी चिदानन्द सरस्वती
  • योग को स्कूली शिक्षा से जोड़ने पर मानव संसाधन विकास मंत्री को दी बधाई
  • उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री ने ‘शुद्ध जल-शुद्ध फल’ योजना को स्कूलों से जोड़ने हेतु दी सहमति

uttrakhand news
देहरादून, 23 जून (निस)। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष तथा गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा सोमवार को एनसीईआरटी तथा बी.एड., एम.एड. को योग पाठ्यक्रम से जोड़ने पर बधाई दी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने भारत सरकार के इस कदम को सराहनीय व क्रान्तिकारी बताया, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से विगत दिनों हुई वार्ता के बारे में स्वामी ने कहा कि योग से जहाँ हमारा शरीर, मन शुद्ध होगा। साथ ही स्कूली पाठ्यक्रम में स्वच्छता तथा पर्यावरण शिक्षा को भी शामिल करने का सुझाव दिया, पर्यावरण व स्वच्छता से वातावरण स्वच्छ व शुद्ध होगा। गन्दगी में न योग सफल होगा न कोई शिक्षण,गन्दगी और बन्दगी दोनों साथ-साथ नहीं हो सकते हैं,यदि बंदगी को चुनना है तो गन्दगी से निजात पानी ही होगी। स्वामी ने इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड के शिक्षा एवं पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी से भी वार्ता करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता व पर्यावरण को भी स्कूली पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाये। यदि स्वच्छता व पर्यावरण को स्कूली पाठ्यक्रम से जोड़ा गया तो यह संस्कार बच्चों में प्रवेश करेंगे, बच्चों के माध्यम से घरों में प्रवेश करेंगे और घरों से आने वाली पीढि़यों तक पहुँचेंगे। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से हम नदी-पर्यावरण के प्रति जागरुकता,उनके संरक्षण के गुर सीखेंगे,इनकी रक्षा हेतु तत्पर होंगे। इससे हम अपनी प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने में समर्थ होंगे साथ ही अपने जल, जंगल, जमीन और पेड़, पहाड़ और प्रकृति को संभाल पायेंगे। गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन द्वारा बनाई गयी ‘‘शुद्ध जल-शुद्ध फल योजना’’ को उत्तराखण्ड के शिक्षा एवं पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पूरे उत्तराखण्ड के स्कूलों में शामिल करने की सहमति दी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
अनीतिगत स्थानांतरण का जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने किया विरोध
  • भ्रष्टाचार एवं बदले की भावना से किए गए स्थानांतरण

झाबुआ--- जिले में आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत अनीतिगत किए गए स्थानांतरणों का विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं उनके सदस्यों द्वारा किया गया है। सुश्री भूरिया ने आरोप लगाया है कि उक्त स्थानांतरण में भारी पैसों का लेन-देन हुआ है तथा शासन की नीति का पालन भी सहीं ढ़ंग से नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा स्थानांतरण निती की तिथि निर्धारित की गई, उसकी अवधि निकलने के पश्चात इतने दिनों के बाद किए गए स्थानांतरण में भ्रष्टाचार एवं बदले की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहीं है तथा विधायक एवं भाजपा के जनप्रतिनिधिगण, भाजपा के नेता एवं दलालों ने इसमें भारी पैसों की बंदरबाट की है। आरोप लगाते हुए सुश्री भूरिया ने आगे बताया कि जब-जब स्थानांतरण नीति आती है, पहले से ही भाजपा नेताओं एवं दलालों की पौ बारह हो जाती है। स्थानांतरण की तिथि निकलने के पश्चात किए गए आदिवासी विकास विभाग के स्थानांतरण में राजनीति एवं भ्रष्टाचार की बू आ रही है, स्थानांतरण में शासन की नीतियों को नजर अंदाज किया गया है तथा मनमर्जी एवं भाजपा नेताओं एवं दलालो को खुश करने के लिए अनीतिगत स्थानांतरण किए गएहै।  

महिलाआंे को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना
जिला पंचायत पदाधिकारीयों ने बताया कि उक्त स्थानांतरण में ग्रामीण शालाओं को रिक्त कर शहरी क्षेत्रों की शालाओं में पद भरे गए है तथा भाजपा के विधायक एवं भाजपा नेताओं तथा उनके दलालों ने इसमे भारी राशि का लेन-देन किया है। विभाग ने महिलों को सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरण किया गया है, जिससे महिलाओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पडे़गा एवं उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ेगा। दूसरी ओर जिन शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए स्वेच्छा से अपना आवेदन दिया था, उनकी ओर कोई ध्यान प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया। जिससे ऐसे शिक्षकों में भारी नाराजगी है।

भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है
साथ ही संविदा शिक्षकों के भी युक्तियुक्तकरण के नाम पर स्थानानतण किए गए है, जबकि शासन द्वारा रिक्त पदों पर उनकी नियुक्ति की गई थी। फिर उन्हे अधिक्य कैसे बताए गए, जबकि युक्तियुकरण स्थान से हटाए गए कर्मियों के स्थान पर स्थानांतरण कर स्थान भरे गए है। युक्तियुक्तकरण का नियम उसी संकुल में करने का है, किन्तु विभाग द्वारा उनके ब्लाॅक बदल दिए गए है। महिलाओं के प्रशासकीय स्थानांतरण में स्थान का ध्यान नहीं रखा गया है तथा महिलाओं के सुदुर ग्रामीण इलाके में स्थानांतरण कर दिए गए है। जिससे कभी भी किसी प्रकार की घटना उनके साथ होती है तो जिला प्रशासन एवं आदिवासी विकास विभाग इसका जिम्मेदार रहेगा।

इन्होंने जताया विरोध
सुश्री भूरिया के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, सदस्यगण अकमालसिंह ,कलावती गेहलोद, शांति राजेश डामोर, संता तेरसिंह, शारदा अमरसिंह, रूपसिंह डामोर सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष गेंदाल डामोर एवं गीता शंकरसिंह भूरिया आदि ने आदिवासी विकास विभाग में किए गए स्थानांतरण का विरोध किया है तथा प्रशासन एवं आदिवासी विकास विभाग से मांग की है कि अनीतिगत स्थानांतरण तत्काल निरस्त किए जाए।

उत्कृष्ट सड़क के नाम पर हो रहे घटिया निर्माण, कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार को लेकर बिफरे कांतिलाल भूरिया
  • मेघनगर नाके पहुंचकर जानी रहवासियों एवं दुकानदारों की परेशानी, रामकुल्ले नाले की पुलिया का भी किया निरीक्षण

jhabua news
झाबुआ---शहर के मेघनगर नाका क्षेत्र के रहवासी एवं दुकानदार, जो काफी समय से इस सड़क के नाम पर त्रास भोग रहे थे, जिन्होंने पूर्व में इस संबंध में नपा एवं जिला प्रशासन से शिकायत की थी, किन्तु सुनवाई नहंी होने के कारण मंगलवार को दोपहर वे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया से मिले तथा किशनपुरी से मेघनगर नाके तक बन रहीं उत्कृष्ट सड़क की बदहाल स्थिति एवं घटिया निर्माण की जानकारी दी। पूर्व कंेद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद श्री भूरिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री भूरिया, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट, कांग्रेस नेता हेमचंद डामोर, आचार्य नामदेव, अलीमुद्दीन सैयद, विजय पांडे, पार्षद अविनाश डोडियार, विजय भाबोर, सलीमभाई आदि के साथ मेघनगर नाके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा स्थानीय रहवासियों एवं दुकानदारों से काफी देर तक चर्चा कर उनकी समस्याएं प्राथमिकता से सुनी।

निरीक्षण के दौरान ये पाया गया
श्री भूरिया एवं सुश्री भूरिया द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क के नाम पर बड़े-बड़े गड्ढ़े खोदे जा रहे है तथा इनकी मिट्टी को ठेकेदार एवं इंजिनियर, दूसरी जगह बेचकर दोहरा लाभ कमाने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि इन गड्ढ़ांे के कारण रहवासियों का जीना दुभर हो गया है तथा कई दुकानों का व्यवसाय भी छीन गया है। सड़क निर्माण को लेकर नियम तो यह है कि कायदे से एप्रोच रोड़ बनाया जाना चाहिए, किन्तु ठेकेदार ने ऐसा नहीं करके पैसा बचाने की कोशिश की। जिस कारण कई लोग अपने हाथ-पैर तुड़वा बैठे है। पूर्व सांसद श्री भूरिया ने मौके पर ही तत्काल दूरभाष पर नगरपालिका सीएमओ एमआर निगवाल से चर्चा कर इसे शीघ्रता से ठीक करवाकर आसपास के रहवासियों एवं दुकानदारों को राहत प्रदान करवाने की बात कहीं।

महिलाओं ने भी बताई अपनी पीढ़ा
निरीक्षण के दौरान नपा एवं ठेकेदार द्वारा तानाशाही पूर्ण तरीके से रातो-रात यहां पर खुदवाएं गए गड्ढ़ें को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री भूरिया के समक्ष अपनी पीढ़ा व्यक्त की। महिलाओं ने सुश्री भूरिया को बताया कि लगभग 8-10 फिट गहरा गड्ढ़ा खोदे जाने के कारण हम यहां से आवागमन कैसे कर पाएंगे एवं बच्चें भी इस स्थिति के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे है। यदि बच्चों को घर के बाहर छोड़ते है तो उनके गड्ढ़े में गिरने से उनके साथ दुर्घटना का भय बना रहता है। इस कारण दो पहिया, तीन एवं चार पहिया वाहन भी नहीं आ पा रहे है। महिलाओं द्वारा लगभग 15-20 मिनिट तक सुश्री भूरिया को अपनी समस्याएं बताई गई।

ठेकेदार एवं इंजिनियर की मिलीभगत से हो रहा घटिया निर्माण 
इसके पश्चात् श्री भूरिया, सुश्री भूरिया एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारीगण रामकुल्ला नाला स्थित पुलिया का भी निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान पाया कि पुलिया निर्माण में 6 एमएम और 8 एमएम के सरिये लगाए जा रहे है, जबकि नियमानुसर पुलिया निर्माण में 16 से 20 एमएम तक के सरिये लगाया जाना चाहिए। श्री भूरिया ने पाया कि वहां मौजूद रेती में रेती कम एवं मिट्टी तथा कंकर की मात्रा ज्यादा थी। जिससे पुलिया के गुणवत्ता पर सवालियां निशान खड़े हो रहे है। श्री भूरिया ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा शासन में भाजपा मस्त एवं जनता ़त्रस्त और जिला प्रशासन सुस्त दिखाई पड़ रहा है। उन्होने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन एवं नगरपालिका को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस इस संबंध में उग्र आंदोलन करने में भी नहीं चूकेगी।

कलेक्टर से की मुलाकात
पूर्व सांसद श्री भूरिया एवं जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया तथा अन्य कांग्रेस पदाधिकारी इसके पश्चात् कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एवं कलेक्टर अरूणा गुप्ता से भेंट की तथा उत्कृष्ट सड़क एवं झाबुआ की वस्तु स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने रामकुल्ला नाले की पुलिया निर्माण में उपयोग में ली जा रहंी रेती की जांच कर रेती एवं मिट्टी के संेपल लेबोरेट्री में भिजवाएं जाने के लिए कहा। साथ ही कहा कि शहर में पेजयल संकट गहरा रहा है। लोगों को दूषित पानी मिल रहा है तथा आए दिन लोग अस्पताल में उल्टी-दस्त, पीलिया आदि गंभीर बिमारियों के कारण भर्ती हो रहे है। उन्होंने इसका निराकरण करने की बात कहीं। श्री भूरिया ने शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर कहा कि नगरपालिका के सामने ही इतना कूड़ा-करकट पड़ा रहता है तो शहर की क्या स्थिति होगी। इस संबंध में उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों से चर्चा कर शहर को गंदगी से मुक्त करने की बात कहीं। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने इस प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना तथा तत्काल ही संबंधित अधिकारियों को बुलवाकर इन समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा स्वयं भी शहर भ्रमण कर स्वच्छता अभियान एवं उत्कृष्ट सड़क तथा पेजयल व्यवस्था आदि मुद्दों पर ध्यान देने की बात कहीं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भूरिया आज एवं कल गरोठ विधानसभा में करेंगे चुनाव प्रचार

झाबुआ---पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शांतिलाल पडियार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मप्र के मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सुभाष सजोतिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने हेतु अपने संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए। श्री भूरिया एवं श्री पडियार अभा राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के साथ 24 एवं 25 जून को यहां पर चुनाव प्रचार करेंगे तथा कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों एवं सर्वहारा वर्ग के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के निश्चित रूप से विजय होने की आशा व्यक्त की तथा कहा कि गरोठ क्षेत्र एवं मप्र के लोगों का भाजपा से भरोसा उठ गया है। जनता भाजपा की कथनी और करनी में अंतर को अच्छी तरह से समझ चुकी है। आने वाले चुनाव कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।

नगर मंडल ने मनाई श्यामाप्रसाद मुकर्जी की जयंती, महा संपर्क अभियान को लेकर नगर मंडल की कार्यषाला आयोजित 

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में श्यामाप्रसाद मुकर्जी के बलिदान दिवस पर महा सम्पर्क अभियान को  नगर में संचालित करने के लिये पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की विषेष कार्यषाला का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता के रूप  में जिला भाजपा अध्यक्ष शेैलेष दुबे, प्रदेष कार्यकारीणी के सदस्य दौलत भावसार एवं महा संपर्क अभियान के जिला प्रभारी विजय नायर उपस्थित थे । ष्यामाप्रसाद मुकर्जी एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यषाला का शुभारंभ हुआ । कार्यषाला को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने अपने प्रेरक उदबोधन में बताया कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की  प्रचण्ड जनसमर्थक एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में सरकार गठित हुई हे । 400 दिन के कार्यकाल में केन्द्र की भाजपा एनडीए सरकार ने जो कार्य किये है वे पिछली सरकारों के लम्बे कार्यकाल में नही हुए है । पूरे विष्व मे भारत का सम्मान बढा हैंै। वही प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार ने भी प्रदेष के विकास में जो कार्य किये है प्रदेष विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्थान हांसीलकर पाया है । श्री दुबे ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को 1 से 15 जुलाई तक चलाये जाने वाले महा सम्पर्क अभियान में घर घर जाकर केन्द्र व प्रदेष सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जनजागरूकता पैदा करने मेंअपनी अहम भूमिका का निर्वाह करे । श्री दुबे ने भाजपा के संगठन पर्व की जानकारी देते हुए बताया कि  1 नवम्बर 2014 से 30 अप्रेल तक प्रथम चरण में सदस्यता अभियान चलाया गया, माह मई एवं जून में महा संपर्क अभियान चलाया जारहा है, तीसरे चरण में अगस्त-सितम्बर में 2 दिन के प्रषिक्षण का कार्यक्रम  चलाया जावेगा तथा अक्तुबर नवम्बर मे नई कार्यकारिणी गठन एवं संगठनात्मक चुनाव  सम्पन्न होगें । उन्होने सक्रिय सदस्यता के बारे में भी जानकारी देते हुए  नगर मंडल में 250 सदस्य बनाये जाने के लक्ष्य को पूरा  करने का आव्हान किया ।श्री दुबे ने योग के लिये यूएनओं में 177 देषों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव को स्वीकार करने को देष की सबसे बडी उपलब्धि बताया । इससे देष का स्वाभिमान विष्वस्तर पर बढा है ।महा सम्पर्क अभियान में प्रत्येक परिवार में एक एक लिफाफा दियाजावेगा जिसमें केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह का पत्र, भाजपा का इतिहास एवं एक प्रपत्र सहित 6 कागजात रहेगें प्रपत्र की पूर्ति करके लाया जावेगा तथा मिस्डकाल करके सम्पर्क की पुष्टि करना होगी । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  दौलत भावसार ने कार्यषाला में श्यामाप्रसाद मुकर्जी के जीवन वृत पर विस्तार से प्रकार डालते हुए जनसंघ के जन्म से लेकर भाजपा के जन्म तक की जानकारी दी । उन्होने भाजपा को विकासोन्मुखी दल बताते हुए जन आकांक्षाओं का केन्द्र बिन्दू बताया ।  उन्होने कहा कि आज विष्व में भाजपा का डंका बज रहा है ।हम सभी का दायित्व भी कम नही है। पार्टी पदाधिकारियों अपने दायित्व के प्रति सच.ेत रहना चाहिये । भारत ने विष्व योग गुरू बनने की दिषा में 21 जून से कदम रख दिया है । जिला प्रभारी विजय नायर ने भी श्यामाप्रसाद मुकर्जी  के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यषाला को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के सभी 26 बुथकेन्द्रों  के घर घर जाकर प्राप्त सामग्री का वितरण कर टोली के माध्यम से जनसम्पर्क करके सक्रिय सदस्य बनाने का काम करना है। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने स्वागत भाषण देते हुए  नगर में महा संपर्क अभियान संचालित करने की विस्तृत रूपरेखा बताई । कार्यक्रम मेें नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, निर्मला अजनार, जमुनाबाखला,रोषन आरा,रईसा कुर्रेषी, आषा डामोर, निर्मला गोलाणी, प्रतिभाषर्मा, कीर्तिष भावसार, विमल दाणी, पण्डित महेन्द्र तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल, राजेन्द्र सोनी,अमीतषर्मा, किषोर खराडी, इरषादखान, लाला मुजम्मिल, टूई, शांतिलाल पालिवाल, कन्हैयालाल लाखेरी, संजयषाह, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर महासम्पर्क अभियान में घर घर वितरित किये जाने वाले लिफाफे भी 6 केन्द्रों के लिये जिला भाजपाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने वितरित किये । कार्यक्रमका संचालन बबलु सकलेचा ने किया तथा आभार कीर्तिष भावसार ने माना ।

परमात्मा पर विष्वास रखने वाला कदापि निराष नही होता- पं. प्रेम नारायण पौराणिक
  • भागवत कथा के पांचवे दिन कृष्ण एवं देवी चरित्र की की गई व्याख्या

jhabua news
झाबुआ---भगवान श्रीकृष्ण का जीवन समग्र विष्व के लिये एक सन्देष है । कृष्ण लीलाओं को श्रवण करने से आत्मा में आल्हाद पैदा होता हे, इसी आल्हाद के चलते आध्यात्म का उदय होता है । देवी पुराण में माता जगदंबा के नौ स्वरूप का जिस प्रकार अलग अलग माहत्म्य है, उसी तरह द्वापर युग में माता परमेष्वरी ने कृष्णावतार में कंस जैसी राक्षसी वृतियों का दमन करके  साधु संतो ंके साथ ही आम लोगों के हितार्थ अपनी लीलाओं के माध्यम से  अपनी भूमिका का निर्वाह किया । कृष्ण का नाम मात्र स्मरण करने से ही आत्मीय संतुष्टी प्राप्त होती है और मन में जो आसूरी प्रवर्तिया जागृतहोती है उनका शमन होता है ।  संसार में अपने आराध्य पर विष्वास रखने से जीवन निष्कंटक व्यतित होता है, सुख दुख को एक समान मान कर उसका सम्मान करना चाहिये । सुख की स्थिति में दंभ मानव को घेरने की कोषिष करता है किन्तु मानव यदि परमात्मा के निकट हैे तो उस पर इसका असर नही पडता हेै । हर घडी आनन्द से व्यतित करों क्योंकि परमात्मा पर विष्वास रखने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी निराष नही होता है। उक्त सारगर्भित बात स्थानीष् उमापति महादेव मंदिर में देवी भागवत कथा के पांचवे दिन कथाकार पं. प्रेम नारायण पौराणिक ने कहीं । उन्होने भागवत कथा श्रवण हेतु एकत्रित श्रद्धालुओं को आगे कहा कि पूण्यों का जब उदय होता है तो मानव के कल्याण के मार्ग खुलते है और परोपकार की भावना बढती है । पाप कर्मो के कारण पूण्य का ह्रास होता हेै और और वह विनास की ओर ले जाता है । उन्होने देवी भागवत का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि देवी पुराण के 81 अध्याय एवं 4500 श्लोक है । भगवत कथा सुनाते हुए उन्होने कहा कि महामाया देवी ने द्वापर मे कृष्ण के रूप में तथाभगवान षिवजी ने राधा के रूप  में अवतार लेकर धर्मस्थापना का कार्य किया । भागवत कथा में मंगलवार कोे कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर तरिके से वर्धण करते हुए उन्होने कृष्णावतार को जग उद्वारक बताते हुए भगवान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव रखने का जिक्र किया । उमापति महादेव महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती विद्याव्यास, श्रीमती गीताषाह ने बताया कि प्रतिदिन मंदिर में भक्ति की बयार बह रही है और बडी संख्या में नगर में पहली बार आयोजित देवी भागवत कथा सुनने के लिये महिलाओं का तांता लग रहा है ।

पेंषनर एसोसियेषन ही पेंषन हितैषी, पेंषनर्स से भ्रमित नही होने की अपील 

झाबुआ---जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के संरक्षक भेरूसिंह राठौर एवं संगठन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, महेषचन्द्र गुप्ता, पीडी रायपुरिया,डा. केके त्रिवेदी, डा. एलएस राठौेर, अरविन्द व्यास, पुष्पेंद्र व्यास,बालमुकुन्दसिंह चैहान  ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि जिले भर के पेंषनरों के हित जिला पेंषनर एसोसिएषन पूरी निष्ठा,इ्रमानदारी के साथ प्रत्येक पेंषनर एवं वरिष्ठ नागरिक के हित सरंक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है वही तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी पेंषनर्स एसोसिएषन पूरी तरह पेंषनर हित में कार्यषील है तथा जिले के पेंषनरों का पूरा विष्वास इसी संगठन पर ही है । किन्तु कतिपय महत्वांकाक्र्षी व्यक्ति द्वारा  सेंवा निवृत अधिकारी -कर्मचारी महासंघ का निर्माण करके जिले के पेंषनरों को भ्रमित किया जारहा है। पेंषनर पदाधिकारियों ने जिले के सभी पेंषनरों से अनुरोध किया है कि ऐसे तत्वों के निहीत स्वार्थ के चलते उनके बहकावे में नही आवे ओर पूर्ववत जिला पेंषनर एसोसिएषन सहयोग प्रदान करते रहे । जिलाअध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने कहा कि  जिले के सभी पेंषनर एकजूट है तथा वे अपने संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ दे रहे है ।

पावर लिफटिंग चेपियनशिप मे झाबुआ के खिलाडियो को कांस्य पदक

झाबुआ---19 जून से 21 जून तक जबलपुर में आयोजित म0प्र0 पावर लिफटिंग चैम्पियनषीप में सब जूनियर, जूनियर, सीनीयर, के विभिन्न भार वर्गो में झाबुआ जिले से राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के नेतृत्व में श्री गुलाब सिह, उमेष, पींजू, अनिल, सुनिल, हबला भाबोर द्वारा पावर लिफटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने-अपने भार वर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्षन करते हुए पींजू द्वारा अपने भार वर्ग में कांस्य पंदक प्राप्त किया एवं श्री सुषील वाजपेयी द्वारा हेैवीवेट में कांस्य पदक प्राप्त किया जाकर मध्यप्रदेष पावर लिफटीग ऐसोसियषन द्वारा बैस्ट रैफरी हेतु सम्मानित भी किया गया । जय बजरंग व्यायमषाला की परंपरा अनुसार दिनांक 27.06.2015 शनिवार को व्यायाम शाला स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालिसा, संकटमोचन पाठ, बजरंग बाण पाठ केे साथ ही महाआरती का आयोजन शाम छः बजे किया जावेगा । जिसमें नगर के खिलाडी एवं नागरिक सादर आमंत्रित है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई 

जिले में अब तक कुल 75.5 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 75.5 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 6.3 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 1.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 2.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 1.0 मि.मी., रानापुर में 2.0 मि.मी., रामा 2.0 मि.मी. थांदला, एवं मेघनगर विकासखण्ड में नील मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

राणापुर के आवेदको की समस्याओं का विडियोकांफ्रेस से हुआ निराकरण

jhabbua news
झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में राणापुर के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया। राणापुर के आवेदक जनपद पंचायत राणापुर के विडियोंकांफ्रेस हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के विडियोंकांफ्रेस हाॅल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।

30 जून को सभी ब्लाक की जनसुनवाई विडियोंकांफ्रेस से होगी
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि अगली जनसुनवाई 30 जून को सभी ब्लाकों को विडियोंकांफ्रेस से जोडकर ही की जाएगी। अतः ब्लाक स्तर पर विडियोकांफ्रेस संबंधी सभी व्यवस्थाएॅ करवा ले एवं अपने क्षेत्र के  आवेदकों को विडियों कांफ्रेस हाॅल में उपस्थित रखे। आवेदक की समस्याएॅ विडियोकांफ्रेस के माध्यम से सुनकर हल की जाएगी। विडियोकांफ्रेस हाॅल में जनपद स्तर के राजस्व पुलिस, पीएचई, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जनपद के विडियो क्राफेस हाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए आदेशित किया गया है।

जनसुनवाई में इनकी भी सुनी गई समस्याएं 
जनसुनवाई में अन्य ब्लाको से आये आवेदको के आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अली ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। आवेदको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समझाईश दी की अगली जनसुनवाई में वे अपने ब्लाक के विडियोकाफ्रेस हाल में उपस्थित होकर अपनी समस्या विडियोकांफ्रेस के माध्यम से ही बताये। जनसुनवाई में कालीबाई पति धन्ना निवासी माधोपुरा तहसील झाबुआ ने अत्यधिक बारिश एवं आंधी तूफान आने के कारण क्षति ग्रस्त हुए मकान के लिए राहत राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सरला पति हिम्मतसिंह निवासी रजला विकासखण्ड रामा ने मुख्यमंत्री आवास मिशन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। बदिया पिता रामसिंह निवासी ग्राम बामन सेमलिया, तहसील झाबुआ ने मुर्गा केन्द्र के लिए स्वीकृत ऋण राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। रणजीत सिंह बंजारा निवासी ग्राम पिपलीपाडा तहसील पेटलावद ने विकलांग कोटे से इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिये आवेदन किया। एलआईसी काॅलोनी झाबुआ के निवासियों ने कालोनी में रहने वाले एक प्राचार्य द्वारा स्वयं के प्लाट के अलावा आमरास्ता भी रोक कर अतिक्रमण करने कीशिकायत की ओर निर्माण कार्य को तुडवाने के लिए आवेदन दिया।

किसान भाई 3 से 4 ईच वर्षा होने पर ही बुआई करे

झाबुआ---कृषि विज्ञान केन्द झाबुआ द्वारा किसान भाईयो को सलाह दी गई है। कि मानसून को देखते हुए खरीफ फसलों की बुआई कम से कम 3.0 से 4.0 इंच वर्षा होने के बाद ही करे। मक्का की फसल बीज की बुआई से पूर्व 2.0 ग्राम थाइरम एवं 1.0 ग्राम कार्बेण्डाजिम प्रति किलो बीज से उपचारित कर फिर 5.0 ग्राम एजेटोबैक्टर कल्चर एवं 5.0 ग्राम पीएसबी कल्चर से उपचारित कर बुआई करे। मानसून की औसत से कम वर्षा की संभावना को देखतें हुए मक्का की शीघ्र पकने वाली जातियों- जेव्हीएम-421, जेएम-216 व संकर जातियों के बीज की व्यवस्था करे। मक्का की बुआई हेतु कतार की दूरी 60 से 75 सेमी व पौध से पौध की दूरी 20 से 25 सेमी की रखे। सोयाबीन के बीज की बुआई से पूर्व 2.0 ग्राम थायरम एवं 1.0 ग्राम कार्बेण्डाजिम प्रति किलो बीज से उपचारित कर फिर 5.0 ग्राम राइजोबियम कल्चर एवं 5.0 ग्राम पीएसबी कल्चर से उपचारित कर बुआई करे। मानसुन की औसत से कम वर्षा की संभावना को देखते हुए सोयाबीन की शीघ्र पकने वाली जातियों जे.एस.-9560, जे.एस.-93 -05 की बीज व्यवस्था करे। सोयाबीन की बुआई रिज-फरो सीडड्रिल या बीबीएफ सीडड्रिल से कतार से कतार की दूरी 30  से 40 से.मी.के बीच बोनी करे। उडद की बुआई से पूर्व 2.0 ग्राम थायरम एवं 1.0 ग्राम कार्बेण्डाजिम प्रति किलो बीज से उपचारित कर फिर 5.0 ग्राम राइजोबियम कल्चर एवं 5.0 ग्राम पीएसबी कल्चर से उपचारित कर बुआई करे। उडद की बुआई हेतु उन्नत जाति जे.यू-3,टी 9 का चुनाव करे। उडद की कतार से कतार की दूरी 30 से 40 से.मी.के बीच बोनी करे। फलवृक्ष का नया बगीचा लगाने हेतु किए गए गडढों में गोबर की खाद, मिट्टी व बालू के मिश्रण से गडढों को भरे। सब्जियों में टमाटर, मिर्च,बैगन,अगेती गोभी आदि की खेती हेतु तैयार नर्सरी की समय पर सिंचाई करे। मसाला अदरक व हल्दी के खेत में जलनिकास की उचित व्यवस्था करे। आवश्यकतानुसार समय पर सिंचाई करे। मुर्गी के चूजों में रानीखेत बीमारी के नियत्रण हेतु एफ वन या लसोटा स्ट्रेन का टीका लगवाए। पशुओं में गलघोटू एवं लंगडी का टीका अवश्य लगवाये एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 35 से 40 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे।

कारण नहीं रिजल्ट दे --कलेक्टर

झाबुआ---प्रधानमंत्री जीवन सूरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, की समीक्षा कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने विगत 22 जून को कलेक्टर कक्ष में आयोजित बैकर्स बैठक में की। बैकर्स द्वारा किये जा रहे धीमें कार्य पर नाराजगी जाहिर की एवं सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि दोनो ही योजनाओं में प्रगति नहीं होने के कारण नहीं गिनाये बल्कि सभी प्रकार के स्त्रोतो का उपयोग कर अधिक से अधिक हितग्राहियों का बीमा करवाये एवं अपने टारगेट पूरे करे। उक्त दोनो योजनाओं में कार्य के प्रति उदासिनता बरतने वाले बैक से शासन की योजनाओ से सबंधित बैक खाते विथ ड्रा कर लिये जायेगे एवं जिस बैक द्वारा अच्छा कार्य किया जायेगा उस बैक में शासकीय योजनाओं के खातों को ट्रासफर कर दिया जायेगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., एलडीएम श्री पाण्डे सहित बैकर्स एवं सीईओ जनपद उपस्थित थे।

अब संपत्ति पंजीयन की जानकारी आनलाईन होगी, 1 जुलाई से झाबुआ जिले में होगे आॅनलाइन पंजीयन

झाबुआ---अब तक पंजीयन विभाग में कागजी काम होते थे, लेकिन विभाग ने खुद को हाईटेक किया है। जिसके चलते अब कोई व्यक्ति देश के किसी भी कोने से एक क्लिक से पंजीयन करा सकेगा। सपत्ति के आॅनलाइन पंजीयन की जानकारी देने के लिये आज 23 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., जिला पंजीयक श्री लक्ष्मणसिंह गामड सहित जिले के सभी उप पंजीयक, एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह रहेगी प्रक्रिया
बैठक में पावर पाईट के माध्यम से उप पंजीयक झाबुआ श्री वाजपेयी ने बताया कि नई प्रक्रिया में कोई व्यक्ति स्वयं या सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से आॅनलाइन संपत्ति का विवरण भरेगा। जहां उसे संपत्ति की डीड या विलेख प्राप्त होगा। संपति का मूल्यांकन करते हुए स्टाम्प शुल्क जमा करेगा। यह राशि बैंक या सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से जमा हो सकेगी। विभाग के उप पंजीयक द्वारा संबंधित व्यक्ति के सभी दस्तावेज फोटो एवं आईडी प्रुफ की जांच करते हुए क्रेता, विक्रेता व गवाह के डिजिटल सिग्नेचर व फोटो लिये जायेगे। विलेख के मिलते ही एवं शुल्क जमा होने की आॅनलाइन पृष्टि होते ही संबंधित पंजीयन हितग्राही को एक पिन नम्बर दिया जायेगा। और रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पिन नंबर मिलेगा
कोई व्यक्ति गाइड लाइन के अनुसार अपनी संपत्ति का मूल्य पता कर सकेगा। किस-किस तरह का कितना शुल्क लग रहा है, उसकी गणना भी कर सकेगे। आॅनलाइन प्रक्रिया के दौरान क्रेता को एक पिन नंबर मिलेगा। जिसके लाॅक होने के बाद संपत्ति का ट्रांसफर रूक जाएगा। इससे फर्जीवाडे पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। वहीं इसे अनलाॅक करके क्रेता संपत्ति को बेच सकेगे। अगर किसी संपत्ति पर स्टे या बैंक का लोन होगा, तो उसकी जानकारी खरीददार को मिल जाएगी। सिक्योरिटी फीचर्स के चलते कोई भी व्यक्ति कागजातों का दुरूपयोग नहीं कर पाएगा।

सिक्योरिटी अहम फीचर
आॅनलाइन प्रक्रिया में सबसे बडा फायदा सिक्योरिटी फीचर है। इसके तहत वाटरमार्क, स्टेट लोगो और माइक्रो पिं्रट है। विभाग ने ऐसा साॅफ्टवेयर तैयार किया है। जिससे जैसे ही फोटो कापी होगी, तीनों स्थानों पर फोटोकाॅपी लिखा आ जाएगा। वहीं पिन सम्पत्ति इंडेक्स नंबर के मिलने पर क्रेता इसे लाॅक कर देगा। जिससे संपत्ति का ट्रांसफर रूक जाएगा ।

जनता को भी होगा फायदा
व्यक्ति अपनी संपत्ति की गणना गाइडलाइन के अनुसार कर सकेगेे। पिन के लाॅक होने से जमीनों के फर्जीवाडे पर रोक लगेगी। कोई व्यक्ति संपत्ति खरीदने से पहले पूरी जानकारी देख सकेगा। पंजीयन शुल्क व स्टाॅप शुल्क बैकांे से आॅनलाॅइन जमा कर सकेगे। सिक्योरिटी फीचर के चलते दुरूपयोग नहीं होगा।

घायल की ईलाज के दोरान मोत
       
झाबुआ--- रूमाल पिता हुमा भूरिया, उम्र 18 वर्ष निवासी कलदेला का एक्सीडेंट होने से ईलाज के दौरान संगम अस्पताल दाहोद में उसकी मृत्यु हो गयी। थाना थांदला में मर्ग क्र0 37/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फोटो काॅपी करवाने गई लडकी का हुआ अपहरण 

झाबुआ---फरियादी दिपु पिता लिमजी वसुनिया, उम्र 45 वर्ष निवासी बिजलपुर छोटी ने बताया कि उसकी लडकी मीरा वसुनिया, उम्र 14 वर्ष अपने घर से कागज फोटो काफी करवाने का कहकर भगोर गयी थी जो वापस नहीं आयी। कोई अज्ञात व्यक्ति जबरन बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 119/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हिमाचल की विस्तृत खबर (23 जून)

$
0
0
हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी लग्जरी बसें: जी.एस. बाली

धर्मशाला, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) । परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली ने आज यहां कहा कि प्रदेश में यात्रियों एवं पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में शीघ्र ही नई लग्जरी बसें शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि नई लग्जरी व वातानुकूलित बसें खरीदने की प्रक्रिया प्रगति पर है। यह बसें राज्य के मुख्य नगरों को जोड़ेंगी। बाली आज यहां हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की वाहन क्रय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यात्रियों को आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से निगम राज्य में वातानुकूलित और लग्जरी बस सेवाएं आरम्भ करेगा, जो सभी प्रमुख नगरों के लिए चलेंगी।परिवहन मंत्री ने कहा कि निगम एक नई पहल करते हुए शिमला, मनाली और धर्मशाला से चण्डीगढ़ के सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से युक्त 7 से 12 सीटों की लग्जरी वाहन चलाएगा। इन वाहनों से पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होने के अतिरिक्त उन्हें विभिन्न पर्यटन गणतव्यों पर पहुंचने के लिए आरामदायक एवं वहन करने योग्य वाहन सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में 10 सुपर लग्जरी वातानुकूलित बसें तथा 13 छोटे वाहन खरीदने का निर्णय लिया गया। समिति ने 12 वातानुकूलित बसें खरीदने पर भी सहमति व्यक्त की, जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अशोक तिवारी, विशेष सचिव (वित्त एवं योजना) श्री अक्षय सूद, निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा वाहन क्रय समिति के गैर सरकारी सदस्य बैठक में उपस्थित थे।
मसरूर को किया जाएगा पर्यटन की दृष्टि से विकसित: विप्लव ठाकुर 

himachal news
धर्मशाला, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) ।      सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत मसरूर गांव को आदर्श गांव बनाया जाएगा। यह जानकारी राज्य सभा सांसद श्रीमती विप्लव ठाकुर ने इस संदर्भ में आयोजित की गई जिला स्तरीय समन्वयता कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। श्रीमती ठाकुर ने बैठक के दौरान जिला में इस कमेटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए इस संदर्भ में कार्य कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा किए जा रही कार्य योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मसरूर गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए समस्त विभागों का योगदान नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गांव को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए यहां मूलभूत सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर विभाग को अपने विभाग से संबंधित समस्त सेवाओं को बेहतर प्रकार से गांव में उपलब्ध करवाना होगा। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग इस संदर्भ में गांव के स्थानीय निवासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन भी करें। विप्लव ठाकुर ने मसरूर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चारदीवारी व गैट के प्राकलन बनाने के निर्देश दिए तथा इस कार्य को करने के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को इस संदर्भ में विस्तारपूर्वक कार्य योजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग इस योजना को व्यवहारिक रूप देने के लिए समयबद्ध कार्य करें तथा तैयार की गई कार्य योजना को उपायुक्त कांगड़ा को भी प्रस्तुत करें। उन्होंने पर्यटन तथा वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह मसरूर गांव के लिए उनसे संबंधित विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का समय-समय पर स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मसरूर के साथ लगते क्षेत्र नंदपुर, गुलेर तथा हरिपुर के सौन्दर्यकरण के लिए भी योजना बनाने को कहा ताकि इन स्थलों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि साथ लगते क्षेत्रों के विकसित होने से यहां आने वाले पर्यटक मसरूर के साथ-साथ इन स्थलों का भी भ्रमण कर यहां की नैसर्गिक सौन्दर्य का आनंद ले सकेगें। उन्होंने स्थानीय निवासियों के जीवनस्तर में सुधार लाने एवं गांव में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवागमन जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्बन्धित विभागों से इसके लिए प्रभावी योजना क्रियान्वित करने को कहा। उन्होंने कहा कि मसरूर में आने वाले पर्यटकों के ठहरने के लिए गांव में ही व्यवस्था हो सके इसके लिए गांववासियों को होम स्टे जैसी महत्वकांक्षी योजना से जोडऩे एवं इस व्यवसाय के तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्रदान करने को भी बल देने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान उपायुक्त कांगड़ा रितेश चौहान ने कहा कि मसरूर गांव को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है जो इस संदर्भ में कार्य कर रही है।  बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर, उप-निदेशक डीआरडीए कुलवीर राणा, मसरूर पंचायत की प्रधान श्रीमती प्रेम लता सहित पंचायत के प्रतिनिधि, जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थी अब हिंदी माध्यम से भी परीक्षा दे सकेंगे 

धर्मशाला, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) ।      केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थी अब हिंदी माध्यम से भी परीक्षा दे सकेंगे। यह जानकारी कुलपति कुलदीप अग्निहोत्री ने मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में फैसला लिया गया है कि विज्ञान संकाय में पहले विद्यार्थी सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से ही परीक्षा दे पाते थे लेकिन अब विद्यार्थियों का हिंदी माध्यम से भी परीक्षा देने का प्रावधान किया गया है। अग्निहोत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय में दो नए कोर्स शुरू किए जाएं। इनमें एक सर्टिफिकेट कोर्स इन गोजरी जबकि दूसरा सर्टिफिकेट कोर्स गुज्जरों के इतिहास व संस्कृति पर होगा। इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमए संस्कृत भी शुरू की जाएगी। इसमें प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से ट्यूशन फीस भी नहीं वसूली जाएगी। भारतीय भाषा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।कुलपति ने बताया कि शीघ्र ही बीएससी ऑनर्स की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय में योग केंद्र की भी स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्तरीय व गुणवत्तायुक्त शिक्षा के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

22 जुलाई तक बंद रहेगी खड़ा डंडा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही: रितेश

धर्मशाला, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) ।    जिलादण्डाधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा रितेश चौहान ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि धर्मशाला मैक्लोडग़ंज वाया खड़ा डंडा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही आज 23 जून से 22 जुलाई, 2015 तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर उच्च न्यायालय के विश्राम गृह से डेलक अस्पताल तक कंकरीट निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है जिस कारण मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस अधिसूचना को जनहित में जारी किया जा रहा है ताकि इस मार्ग पर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित न हो।  उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान स्थानीय लोग उपायुक्त निवास से होकर जाने वाले मार्ग का प्रयोग कर सकते है। उन्होंने इस कार्य के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जा सके।

नशे के विरूद्ध दौड़ा धर्मशाला, शिक्षा और खेल जुड़े तो बचा जा सकता है नशे से: रितेश 

धर्मशाला, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला पुलिस द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने एवं इस बुराई से बचे रहने के उद्देश्य से मादक जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस. एल. शर्मा ने शहीद स्मारक में विभाग द्वारा महिला एवं पुरूष वर्ग की 10 किलोमीटर लम्बी जागरूकता दौड़ (धर्मशाला टेन के रन) को हरी झंडी दिखा कर किया। आयोजित की गई इस दौड़ प्रतियोगिता में साई स्पोर्टस हॉस्टल, विभिन्न स्थानीय विद्यालयों, महाविद्यालय, हिमाचल प्रदेश पुलिस, रेलवे सुरक्षा पुलिस सहित जिला के अन्य विभिन्न संस्थानों के लगभग 250 महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह दौड़ शहीद स्मारक से प्रात: 7:30 बजे आरम्भ हो कर सिविल लाईन, चीलगाड़ी, कोतवाली बाजार, श्याम नगर, राम नगर, दाडऩू, दाड़ी इत्यादि से होते हुए सिन्थैटिक ट्रैक चेलियां में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त कांगड़ा रितेश चौहान ने की। समापन समारोह के दौरान उपायुक्त ने अपने अविभाषण में प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से आहवान् किया कि वह सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहने का संकल्प लें। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा आरम्भ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी इस लत में जकड़ती जा रही है जिसे इससे दूर रखने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता शिवरों के साथ-साथ खेल गतिविधियों को बढ़ावा देेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभिभावक का भी यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखे तथा उनके साथ दोस्तों सा व्यवहार कर हमेशा उन्हें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दें। रितेश चौहान ने कहा कि बिना खेल गतिविधियों के शिक्षा का अर्थ पूर्ण नहीं होता है। अत: प्रत्येक युवा को शिक्षा के साथ-साथ किसी न किसी प्रकार की खेल गतिविधियों में अवश्य सम्मिलित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से युवाओं के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी बेहतर ढंग से होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया। आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कुमारी किरण सहदेव ने प्रथम स्थान, स्वाती कुमारी व कनीजो बेगम ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कर 10 हजार, 8 हजार व 6 हजार रूपये की नगद राशि प्राप्त की। इसके अतिरिक्त सात अन्य प्रतिभागियों को एक-एक हजार रूपये के पुरस्कार भी प्रदान किए गए। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान अनिल गेमा पंवर ने प्राप्त किया जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर दिनेश कुमार व सुजुमन रहे जिन्हें 10 हजार, 8 हजार व 6 हजार दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य सात स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी महिला वर्ग के समान राशि प्रदान की गई।   इस समारोह में सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज शर्मा, कुमारी शालिनी अग्निहोत्री, उप पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल, जिला खेल अधिकारी महेन्द्र प्रताप भराडिय़ा, कोच महेन्द्र सैनी सहित विभिन्न विभुतियों ने भाग लिया।   

अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य सेवन दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

धर्मशाला, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) ।    सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में गैर सरकारी संगठन ‘गुजंन’ के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य सेवन एवं अवैध तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर परिचर्चा एवं कवि सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए लोक सम्पर्क विभाग के प्रवक्ता मनोज सूद ने बताया कि यह कार्यक्रम होटल धौलाधार में 25 जून को प्रात: 10.30 बजे आरंभ होगा। परिचर्चा की अध्यक्षता डॉ0 वेद प्रकाश अग्नि एवं कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रो0 परमानंद शर्मा करेंगे। 

आपदा प्रबन्धन समितियां गठित: बलवान चंद 

हमीरपुर, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) ।    आपदा से निपटने के लिये  सुजानपुर उपमण्डल के तहत ग्राम पंचायत जोल, वीर बगेहड़ा, बैरी, जंगल, खैरी, पंचायतों के लिए पंचायत स्तर पर आपदा प्रबन्धन समितियां गठित की गईं। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी बलवान चंद ने दी। उन्होंने बताया कि समितियों में शामिल सदस्यों को आगामी बरसात के मौसम पर चर्चा करते हुए किसी भी प्रकार की आपदा से तुरन्त निपटने और बचाव एवं राहत उपलब्ध करवाने के टिप्स दिए गये। गठित आपदा प्रबन्धन समितियों की सूचना बी0डी0ओ0 के माध्यम से एस0डी0एम0 कार्यालय को भेजना सुनिश्चित की जाए।उन्होंने बताया कि आपदा प्रबन्धन की सूचना देने के लिए उपमंडल में कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जिसका सम्पर्क नम्बर क्षेत्र की समस्त पंचायतों को दिया जाएगा, ताकि आपदा के दौरान सूचित किया जा सके। उन्होंने बताया कि  आपदा प्रबन्धन समितियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें उन्हें आपदा से निपटने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्होंने संबन्धित पंचायतों के सदस्यों से आग्रह किया कि इन क्षेत्रों का अधिकतर क्षेत्र ब्यास नदी के साथ लगता है, इसलिये अपनी पंचायत के वसिदों को जागरूक करें कि ब्यास नदी के तट से दूरी बनाए रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा सके। 

बसें नई समय-सारणी अनुसार चलाएं: आरटीओ

हमीरपुर, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) ।    क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, किशोरी लाल ने जिला के समस्त प्राईवेट बस आप्रेटरों और क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम, हमीरपुर को सूचित किया है कि माननीय उच्च न्यायालय, हिमाचल प्रदेश के आदेशों की अनुपालना में जिला में नई समय-सारणी 28 जून से लागू कर दी है। उन्होंने समस्त बस मालिकों को अपनी पुरानी समय-सारणी कार्यालय में जमा करवा कर नई समय-सारणी प्राप्त कर उसके अनुसार बसों को चलाने को कहा है।  उन्होंने कहा है कि उल्लघंन कर्ता के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

रेंज कार्यालय हमीरपुर 6 जुलाई को वन उत्पाद होगा नीलाम

हमीरपुर, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) ।    वन मण्डलाधिकारी, हमीरपुर ने जानकारी दी कि रेंज हमीरपुर के तहत फॉरेस्ट गार्ड हट करोट में पड़े वन उत्पाद रेंज कार्यालय हमीरपुर में 6 जुलाई को 11 बजे रेंज अधिकारी, हमीरपुर की अध्यक्षता में नीलाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नीलाम किए जाने वाला वन उत्पाद 160 खैर के लट्ठ (हर्टवूड) 0.744 क्यूविक मीटर लगभग 11.16 क्विंटल और  133 खैर के लट्ठ (छाल सहित) 1.367 क्यूविक मीटर लगभग 16.40 क्विंटल शामिल हैं। उन्होंने इच्छुक बोली दाता बोली देने से पूर्व 1000 रूपये धरोहर राशि जमा करवाना सुनिश्चत करें जोकि बोली उपरान्त लौटा दी जाएगी जबकि सफल बोलीदाता की राशि बोली गई अन्तिम राशि में समायोजित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वन उत्पादन का निरीक्षण इच्छुक अपने स्तर पर दर्शाए गये स्थल पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये रेंज अधिकारी, हमीरपुर से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 

स्कूलों के 38 अंशकालीन जलवाहक दैनिक भोगी बने

हमीरपुर, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) ।    उप निदेशक, उच्चतर शिक्षा सोमदत्त संख्यान ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार जिला में 38 अंशकालीन जल वाहकों को 23 जुलाई से  दैनिक भोगी के पद पर परिवर्तित किया गया। उन्होंने बताया कि संबन्धित 38 अंशक ालीन से दैनिक भोगी पर पर परिवर्तित कर्मचारियों को अब दैनिक भोगी सेवादारों को सरकार द्वारा निर्धारित दैनिक दर पर वेतन मिलेगा।  उन्होंने बताया कि जिन पाठशालाओं के अंशकालीन जल वाहकों  को दैनिक भोगी बनाया गया उन पाठशालाओं में अब अंशकालीन जल वाहक का पद समाप्त हो गया है। 

माह जुलाई में 10 परिवार नियोजन शिविर : डॉ सवित्री कटवाल
                  
हमीरपुर, 23 जून ( विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह जुलाई के दौरान जिला में 10 परिवार नियोजन शिविरों को आयोजित करने की सूची जारी कर दी है। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ सवित्री कटवाल ने दी। उन्होंने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह जुलाई में स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के अन्तर्गत सीएचसी बड़सर  में  7 जुलाई को  को तथा पीएचसी भोटा में 4 जुलाई को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड नादौन के तहत सीएचसी नादौन में 1 जुलाई को सांयकाल के समय और प्रात:काल के समय पीएचसी कांगू में, 6 जुलाई को  स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी के तहत सामुदायिक अस्पताल टौण देवी में , स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर के तहत 2 जुलाई को सीएचसी सुजानपुर में प्रातकाल  के समय , स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के तहत सीएचसी गलोड़ में 4 जुलाई को सांयकाल के समय तथा  स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के तहत सीएचसी भोरंज में  6 जुलाई को प्रातकाल के समय और  क्षेत्रीय अस्पताल, हमीरपुर में 3 जुलाई और 17 जुलाई को  परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।  

जयललिता की रिहाई के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा कर्नाटक

$
0
0

karnataka-government-reach-sc-against-jayalalitha
कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता, उनकी सहयोगी शशिकला नटराजन एवं दो अन्य को आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की। कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर जयललिता, शशिकला एवं अन्य को बरी किए जाने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के 11 मई के फैसले पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। कर्नाटक सरकार ने अपनी याचिका में कहा, "तत्काल निष्पक्ष अंतरिम आदेश जारी कर 11 मई को सुनाए गए अंतिम फैसले पर रोक लगाई जाए।"

कर्नाटक सरकार ने कहा कि उच्च न्यायालय (कर्नाटक) ने जयललिता, उनके सहयोगी और उनसे जुड़ी कंपनियों द्वारा लिए गए 241,731,274 रुपये के ऋण के आंकलन में भारी भूल की है, जबकि कुल 10 ऋण के तहत 106,731,274 रुपये का कर्ज लिया गया है। हिसाब में हुई इस भारी भूल की वजह से उच्च न्यायालय ने 8.12 फीसदी आय से अधिक संपत्ति का हिसाब लगाया, जबकि यह 76.7 फीसदी है। कर्नाटक सरकार ने याचिका में कहा कि जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराने के निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय द्वारा पलट दिया जाना 'न्याय की हत्या'है।

याचिका में कहा गया है कि इस भूल की वजह से जयललिता, शशिकला, वी. एन. सुधाकरन और जे. इलावारसी गंभीर आरोपों से बरी हो गए। कर्नाटक सरकार ने याचिका में सवाल उठाया है कि क्या कर्नाटक को प्रतिवादी बनाए बगैर जयललिता का निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में जाना उचित है। कर्नाटक सरकार ने तर्क दिया कि जयललिता और बरी किए गए अन्य लोगों ने मामले में कर्नाटक सरकार को प्रतिवादी के रूप में शामिल नहीं किया, इसलिए वे अपना पक्ष रखने के लिए सरकारी अधिवक्ता की नियुक्ति नहीं कर सकते थे।

उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू की निचली अदालत ने 27 सितंबर को जयललिता को आय से अधिक संपत्ति और अज्ञात स्रोतों से आय के मामले में चार वर्ष जेल की सजा सुनाई थी और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। यह मामला 1991 से लेकर 1996 के बीच जयललिता के मुख्यमंत्रित्व काल का है।

दिल्ली : रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, एस्मा लागू

$
0
0

delhi-resident-doctor-strike-assma-forced
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांगें मान चुके हैं, फिर हड़ताल खत्म नहीं की गई। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हड़ताली डॉक्टरों पर आवश्यक सेवा प्रतिरक्षण अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा, "हड़ताल करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ एस्मा लागू कर दिया गया है। हम दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में रोगियों को मरने नहीं दे सकते। हमने उनकी मांगें मान ली हैं, इसके बावजूद हड़ताल के कारण मरीजों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है।" उन्होंने कहा, "अब डॉक्टरों का कहना है कि वे चाहते हैं कि केंद्र सरकार और दिल्ली नगर निगम भी उनकी मांगें मान लें।"

केंद्र सरकार और दिल्ली नगर निगम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काबिज है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने मांगें मान ली हैं, लेकिन रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल को लंबा खींचना चाहते हैं, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में इलाज कराने देशभर के राज्यों से मरीज आते हैं। मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि आपात चिकित्सा सेवाएं इतनी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं और मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। उन्होंने कहा, "मैंने सोमवार को कई अस्पतालों का दौरा किया और पाया कि हड़ताल के कारण आपात चिकित्सा सेवाएं बुरी तरह बाधित हैं। यह अस्वीकार्य है।"

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि उप-राज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली पुलिस को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सभी अहम जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दे दिए हैं। हड़ताली डॉक्टरों की मांगों में से एक पर्याप्त सुरक्षा थी। इससे पहले दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों को काम पर लौटने, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी, मगर डॉक्टरों ने फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्र्ट्स एसोसिएशन (फोर्डा) के आह्वान पर काम पर लौटने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक मांगें लागू नहीं हो जातीं, वे काम पर नहीं लौटेंगे। फोर्डा दिल्ली के 25 सरकारी अस्पतालों का एक संगठन है।

वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर और फोर्डा सदस्य प्रदीप कुमार ने कहा, "सरकार ने हमें कार्रवाई की चेतावनी दी है, इसके बावजूद फिलहाल यह हड़ताल खत्म नहीं होने वाली। हमें पूर्व में भी आश्वासन दिए गए थे, लेकिन एक भी मांग पूरी नहीं हुई। अब हम सभी मांगें लागू देखना चाहते हैं।"उन्होंने कहा, "अगर सरकार 20,000 रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर सकती है, तो करे। सरकार को रेजिडेंट डॉक्टरों की अनुपस्थिति से होने वाली दुश्वारियां समझनी चाहिए।"हड़ताल खत्म न करने की वजह बताते हुए प्रदीप कुमार ने कहा, "फोर्डा में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आने वाले दो अस्पतालों और नगर निगम के अधीन आने वाले अस्पतालों के सदस्य शामिल हैं। इसलिए समस्या का समाधान अकेले दिल्ली सरकार नहीं निकाल सकती, बल्कि इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और नगर निगम को भी ध्यान देना होगा।"

प्रदीप कुमार ने कहा, "केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार इससे पहले हमें सारी मांगें पूरी करने का आश्वासन दे चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।"उल्लेखनीय है कि दिल्ली के 25 सरकारी अस्पतालों के 20 हजार से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को जीवनरक्षक दवा की उपलब्धता, कार्यस्थल पर सुरक्षा, काम के घंटे तय करने और समय पर वेतन देने की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मामले पर ट्वीट कर कह चुके हैं कि "डॉक्टरों की अधिकांश मांगें जायज हैं। मैंने स्वास्थ्य विभाग को सारी मांगें पूरी करने का निर्देश दे दिया है। विभाग जल्द ही सारी समस्याओं को सुलझा लेगा।"उन्होंने कहा कि सरकार को एस्मा लागू करने पर मजबूर होना पड़ा, क्योंकि इससे मरीजों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। एस्मा लागू करने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "यदि वे अभी भी काम पर नहीं लौट रहे तो हमारे पास जनहित में सख्त कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।"

सुषमा को मंत्रिमंडल से निकालें मोदी : केजरीवाल

$
0
0

modi-should-fire-sushma-kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अयोग्यता के आरोप झेल रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपने मंत्रिमंडल से बाहर करें। अपनी सरकार में पूर्व कानून मंत्री जितेंदर सिंह तोमर की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि उन्होंने जिस तरह अपने मंत्री तोमर के खिलाफ कार्रवाई की उसी तरह मोदी को भी अपने मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओ.पी. शर्मा ने तोमर मामले पर जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद केजरीवाल ने कहा, "हमने तोमर की गिरफ्तारी के साथ ही उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया।"

केजरीवाल ने तोमर प्रकरण की लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की चल रही मांग से तुलना की। उन्होंने कहा कि मोदी को आम आदमी पार्टी (आप) से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तोमर ने कथित तौर पर अपनी फर्जी डिग्री को लेकर उन्हें भ्रम में रखा। साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि मोदी को भी उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गुमराह किया। केजरीवाल ने कहा, "उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी उन्हें भ्रम में रखा..उन्हें सुषमा स्वराज को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए।"उन्होंने कहा कि जब तोमर पर पहली बार फर्जी डिग्री के आरोप लगे तब उन्हें लगा था कि तत्कालीन कानून मंत्री तोमर ने कुछ भी गलत नहीं किया है।

केजरीवाल ने आगे कहा, "लेकिन जब उन्हें गिरफ्तार किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, तब लगा कि मुझे अंधेरे में रखा गया।"केजरीवाल ने सुषमा और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर लगे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग भी की।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images