Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

ईद के बाद नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं मुकुल रॉय

$
0
0

mukul-roy-may-announce-new-party-after-eed
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय ईद के बाद अपनी स्वयं की पार्टी की घोषणा कर सकते हैं, यह दावा उनके सहयोगी और पार्टी से निष्कासित किए गए नेता दीपक घोष ने रविवार को किया। पूर्व केंद्रीय ने हालांकि इस घटनाक्रम की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। घोष ने मीडियाकर्मियों को यहां बताया, "मसौदा तैयार है हम ईद के बाद चुनाव आयोग के समक्ष नई पार्टी के गठन के लिए दस्तावेज जमा करा देंगे। एक बार औपचारिकताएं पूरी हो जाएं, हम घोषणा कर देंगे।" मुकुल रॉय ने हालांकि दीपक के बयान को निजी करार दिया।  उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "उनकी टिप्पणी निजी है, मुझे इस संबंध में कुछ भी नहीं कहना है।"

कभी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में दूसरा स्थान रखने वाले रॉय से पार्टी के सभी पद छीन लिए गए हैं। साथ ही करोड़ों रुपयों के चिट-फंड घोटाले में सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद से उनकी स्थिति और बदतर हो गई। चुनाव में तृणमूल की सफलता के 'शिल्पकार'का श्रेय रॉय को ही जाता है।सीबीआई द्वारा तृणमूल के नेताओं से पूछताछ को पार्टी ने सुनियोजित करार दिया था, लेकिन रॉय पार्टी के मत के खिलाफ गए और उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसी का सहयोग करेंगे, भले ही वह उन्हें 100 बार बुलाए।

भविष्य में पीएमओ से ही शिलान्यास व उद्घाटन करें प्रधानमंत्री : आजम

$
0
0

pm-can-inugrate-function-from-pmo-azam-khan
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा रद्द होने पर कटाक्ष किया। उन्होंने रविवार को कहा कि बेहतर होता कि प्रधानमंत्री जनता की भावनओं का आदर करते हुये बनारस पहुंचते। आजम ने पीएम को भविष्य में प्रधानमंत्री कार्यालय से ही उद्घाटन एवं शिलान्यास करने की सलाह भी दी है। आजम ने एक बयान जारी कर यह बात कही। दो पृष्ठों के अपने बयान में आजम ने कहा कि बारिश के चलते कभी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का दौरा रद्द नहीं हुआ। 

आजम ने कहा, "सभा स्थल पर पानी भरा हो या पानी की बौछार हो रही हो, नेताजी वहां हमेशा ही पहुंचे हैं। जनता कम या अधिक हो सकती है लेकिन ऐसा कभी नही हुआ कि नेताजी कार्यक्रम में न पहुंचे हों।"सपा के कद्दावर नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री का बनारस दौरा रद्द होना काशी की जनता का सौभाग्य है या दुर्भाग्य यह तो बनारस वहां की जनता को तय करना होगा, लेकिन देश के बादशाह को चाहिए कि भविष्य में वह प्रधानमंत्री कार्यालय से ही योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करें।

बनारस में विकास कार्यों को लेकर आजम ने अपने विभाग एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की है। आजम ने कहा है कि बनारस में जनसामान्य को राहत पहुंचाने वाले जो भी काम हुये वे या तो मुख्यमंत्री द्वारा शुरू कराए गए या आजम के विभाग की ओर से। अपने बयान में आजम ने केंद्र सरकार से यह भी मांग की है कि आत्महत्या करने वाले किसानों को सरकार केंद्रीय खजाने से 25 लाख रुपये का मुआवजा दें और परिवार के किसी एक व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुसार किस भी विभाग में नौकरी दें। 

चैलेजिंग रोल ही पंसद: अभिनव कुमार

$
0
0
only-challenging-role-accepted-abhinav-kumar
बालीवुड में दस्तक देने वाले अभिनव कुमार ने कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं कीं लेकिन मशहूर निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा की ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ से उनको सही मायने में पहवान मिली।  इस फिल्म में उन्हें नोटिस में भी लिया गया। उसके बाद खासा संघर्ष करना पड़ा। अभिनव कुमार स्क्रीन नाम है इस अभिनेता का, जिन्होंने एक थिल्रर फिल्म ‘‘जी लेने दो एक पल से’ बड़े स्क्रीन पर हीरो के रूप में हिंदी सिनेमा में दस्तक दी है। अभिनव बताते है कि ‘बचपन से ही मैं हिंदी फिल्मों का दीवाना रहा हूं, कई फिल्मों ने मेरे अंदर अपना घर बना लिया है जो लगातार मुझे इसी दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती रही हैं।’

अभिनव एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं, लेकिन उनका परिवार डाक्टर बनाना चाहता था किन्तु उनका सपना तो एक्टर बनने का था अभिनव कहते है कि‘‘मेरे माता-पिता भी मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन मेरा रुझान शुरू से फिल्मों की तरफ रहा। जब उन्हें मेरी मंशा का पता चला तो वे लोग बहुत नाराज हुए मगर मेरे बड़े भाई वीरेंद्र प्रधान ने मेरा बहुत साथ दिया और आगे बढ़ने में आर्थिक मदद भी की।’अभिनव का वास्तविक नाम है, धु्रव कुमार सिंह जो बुलंदशहर के टोडी नांगला गांव के हैं। बीएससी तक की पढ़ाई कर चुके अभिनव का लगाव थियेटर से था। अभिनव ने बताया कि अभिनय के प्रति लगावा  उनको बाल्यकाल से ही रहा था। युवा होने पर मैंने श्रीराम सेंटर से एक्टिंग का कोर्स किया।उसके बाद में पीछे मुडकर नही देखा।

सुना था कि आपने स्माल स्क्रीन पर काम किया है?
जी हाॅ। मैंने दो टेली फिल्म ‘‘लाडली’ और ‘‘नौकर’ में काम किया। उसी ने मायावी दुनिया का रास्ता दिखा दिया। फिर एक डॉक्यूमेंट्री ‘‘देख चांद की ओर’ किया जिसने समझा दिया कि अपना चांद तो मुंबई है और वहां गये बिना सपना पूरा नहीं होगा।

ऐसी भी चर्चा है कि जबतक फिल्म में हीरो का रोल नहीं करेंगे, तबतक घर की ओर रूख  नहीं जायेंगे ?
यह मेरा सपना है, इस प्रण से मुझे बल भी मिला है। मैं पिछले 14 साल से अपने गांव नहीं गया हैं। मैंने कसम खा रखी है कि जबतक फिल्म में हीरो का रोल नहीं करूंगा, तबतक गांव नहीं जाउगा। अब वह संकल्प पूरा होने जा रहा है। 

लेकिन कई अच्छी फिल्मों के आफर के बाद उनको छोडने की कोई खास वजह ?
मुझे पहले लीड रोल का ऑफर मिला था, लेकिन जिस तरह की फिल्में मिल रही थीं, उसमें काम करने का मतलब था कि फिर कभी गांव-घर वाले को मुंह नहीं दिखा पाऊंगा। लेकिन निर्माता शरद चंद्र और निर्देशक संजीव राय ने थिल्रर फिल्म ‘‘जी लेने दो एक पल’ में खूबसूरत ऑफर देकर मेरे जीवन और शायद करियर को भी खुशी के पलों से भर दिया।’ 

आपने निर्माता- निर्देशक आर.एस. विकल के साथ भी एक फिल्म की थीं उसका क्या हुआ ?
आर.एस. विकल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘दहक’ में कैमरा फेस किया मगर वह रिलीज नहीं हो पाई। ‘‘उस फिल्म से फायदा यह मिला कि मुझे सीमा विश्वास और जरीना वहाब जैसे कलाकारों के साथ काम कर बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला।

बालीवुड में आगे का सफर कैसा रहा ?
उसके बाद खासा संघर्ष करना पड़ा। ‘‘कुछ क्षेत्रीय फिल्मों में भी हाथ आजमाया लेकिन लगा कि अपने लक्ष्य से भटक जाऊंगा। तब फोकस सिर्फ बॉलीवुड पर ही कर दिया। समय जरूर लगा लेकिन इस बात की तसल्ली है कि बेहतर रास्ते पर आया। उसके बाद में ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ रही। रोल छोटा था लेकिन अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल सरीखे नामचीन स्टारों के काम को करीब से देखने-समझने का मौका मिला और इंडस्ट्री को भी करीब से देख पाया।‘‘

‘‘जी लेने दो एक पल’ को लेकर क्या सोचते है?  
मेरी पूरी उम्मीद ‘‘जी लेने दो एक पल’ पर ठहर गयी है। ‘‘यह पूरी तरह से पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें पति-पत्नी के रिश्ते में आस्था और विश्वास को मुस्तैदी से पिरोया गया।

मैगी कॉड के चलते कैट करेगी ब्रेंड एमबैस्डरों की भूमिका पर राष्ट्रीय सेमीनार

$
0
0
cait-organise-seminar-on-maggi
मैगी के मामले मे खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता और उनके पैकेटों पर लगे लेबलों पर छपी क्वालिटी की विश्वसनियता को लेकर उपजें संदेहों को बीच चल रहे विवाद के दौरान एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है की इन वस्तुओं को विज्ञापन में उसको अंजाम तक पहुुॅचाने के लिए कॅन्फैडरेशन ऑफ आल इंडिया टेªडर्स ने आगामी 30 जून को नई दिल्ली में “क्या ब्रांड एम्बैसेडर उनके द्वारा प्रचारित किए गए विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार हैं अथवा नहीं ” विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सेमीनार में व्यापारियों के अलावा उपभोक्ता, एडवरटाइजिंग, मीडिया, जनसम्पर्क, टैक्सेशन, कानून, सोशल मीडिया आदि क्षेत्रों के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है। कैट ने एडवरटाइजिंग क्षेत्र की संस्था एडवरटाइजिंग स्टैण्डर्ड काउंसिल आफ इंडिया एवं फिल्म क्षेत्र के शिखर संगठन फ़िल्म फैडरेशन आफ इंडिया को भी सेमिनार का न्यौता दिया है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया सेमीनार की अध्यक्षता करेंगें।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा ब्रांड ऐम्बैसेडरों के विज्ञापन उपभोक्ताओं की पसंद को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं लिहाजा उनके लिए भी एक नीति और स्पष्ट दिशा निर्देशों को बनाने की बेहद जरूरत है। यह एक सर्वविदित तथ्य है कि वस्तु की बिक्री में वृद्धि के उद्देश्य से ही विज्ञापनों में ब्रांड एम्बैसेडर एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत अपनी सेवाएं देते है जिसके बदले वो एक निश्चित राशि लेते हैं। इस द्ष्टि से ये नितांत रूप से एक कमर्शियल गतिविधि है और अपने द्वारा किए गए विज्ञापन के लिए उत्तरदायित्व से पीछे नहीं हट सकते। अपने द्वारा विज्ञापन में किए गए दावों के प्रति उनके जिम्मेदारी बनती है।

श्री खण्डंेलवाल ने कहा कि ब्रेंड एम्बैसेडर अपने प्रभाव के कारण सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को कौन सी वस्तु खरीदनी चाहिए, के विचार को काफी हद तक प्रभावित करते है। ज्यादातर उपभोक्ता विज्ञापनों में ब्रेंड एम्बैसेडरों द्वारा किसी वस्तु के बारें में किए गए अच्छे दावों पर आसानी से भरोसा भी कर लेते है।  यह एक सर्वविद्त तथ्य है कि विशुद्ध रूप से किसी भी वस्तु की ब्रिकी में वृद्धि के लिए ही विज्ञापनों में ब्रंेड एम्बैसेडर का उपयोग किया जाता है और ब्रेंड एम्बैसेडर इस तथ्य से भली-भांति परिचित होते है कि उनका अथवा उनके प्रभाव का उपयोग व्यवसायिक लाभ के लिए ही किया जा रहा है और वो बेहद समझ-बुझ कर ही अधिकतर एक कान्टेैक्ट के तहत अपनी सेवाएं देते है।

इसमें निश्चित रूप से किसी प्रकार का कोई सामाजिक सेवा भाव नहीं है बल्कि सेवाओं का मूल्य लिया जाता है। इस दृष्टि से यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि फिर क्यों नहीं ब्रेंड एम्बैसेडर को भी उन वस्तुओं के लिए जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया जाए जिनका वो विज्ञापन करते है। निश्चित रूप से वो उन सभी टैैैेक्स कानूनों का भी पालन करते होेंगे जो व्यवसायिक सेवाएं देने पर उन पर लागू होते है।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया ने कहा कि विज्ञापनों में ब्रेड अम्बेस्डर की भूमिका पर कोई निश्चित कानून अथवा नीति न होने के कारण यह मामला ज्यादा पैचिदा है। क्योंकि विज्ञापनों का सीधा असर उपभोक्ताओं पर होता है इसलिए ब्रेंड एम्बैसेडरों से यह अपेक्षा की जाती है कि वो अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ ही विज्ञापनों में काम करें और किसी भी प्रकार के भ्रामक अथवा गलत जानकारी देने वाले विज्ञापन से बचें। सेमीनार में इस बात पर भी विचार होगा कि सरकार ब्रेेंड एम्बैसेडरों के लिए भी कोई नीति बनाए।

सड़कों पर पंडाल लगाने पर रोक के फैसले से शिवसेना नाराज

$
0
0
शिवसेना ने बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश की आलोचना की है जिसमें कहा गया है कि सड़कों एवं फुटपाथ पर अस्थायी पंडाल लगाने की अनुमति देने से इनकार करना धर्म के बुनियादी अधिकार का उल्लंघन नहीं है।शिवसेना ने कहा कि अदालत का यह फरमान पढ़कर हिंदुस्तान की श्रद्धालु जनता को गलतफहमी हुई होगी कि यह फैसला किसी पाकिस्तान की अदालत ने सुनाया है।

त्योहारों के दौरान ध्वनि प्रदूषण पर दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह अपने आदेश में कहा था कि कोई भी नागरिक किसी भी स्थान पर और कहीं भी ईश्वर की पूजा या अर्चना करने के बुनियादी अधिकार का दावा नहीं कर सकता है जब तक कि वह पूजा करने का उपयुक्त स्थल न हो।

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना'के संपादकीय में कहा गया है कि न्यायालय का यह फरमान पढ़कर हिंदुस्तान की श्रद्धालु जनता को गलतफहमी हो गई होगी कि यह फैसला किसी पाकिस्तान के न्यायालय ने सुनाया है क्योंकि हिन्दुओं के पर्वों और उत्सवों पर इतने कड़े प्रतिबंध वहीं लादे जाते हैं। शिवसेना ने कहा कि बुनियादी बात यह है कि मुंबई और महाराष्ट्र की जनता ने कभी भी गणेशोत्सव अथवा नवरात्रोत्सव के खिलाफ शिकायत नहीं की। 

भाजपा के 4 मंत्रियों को बर्खास्त करने की आप की मांग

$
0
0

aap-demand-4-ministers-suspension
आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की। पार्टी ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की कथित मदद करने के आरोप में सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे सहित अन्य मामलों में स्मृति ईरानी और पंकजा मुंडे को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की। आप के प्रदर्शनकारी सुबह 10 बजे के आसपास जंतर मंतर पर जमा हुए और भाजपा से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 

जैसे ही आप के कार्यकर्ताओं ने संसद मार्ग की ओर मार्च किया, सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को रोका, जिसके बाद वहां संघर्ष शुरू हो गया। आप ने चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी मुहैया कराने के मामले में स्मृति को बर्खास्त करने की मांग की। पार्टी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की कथित रूप से मदद करने के आरोप में सुषमा और राजे के इस्तीफे की भी मांग की। 

इस प्रदर्शन में आप की महिला इकाई भी शामिल हुई। इन्होंने एक कथित घोटाले में महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे की भूमिका के संबंध में उनके इस्तीफे की मांग की। इनमें से एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "भाजपा कुछ नहीं कर रही है। अमित शाह को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।"आप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "प्रधानमंत्री को स्मृति और सुषमा के बारे में बोलना चाहिए था। इस मामले में उनकी चुप्पी स्वीकार्य नहीं है।"

ज्लावा-पोनप्पा ने जीता कनाडा ओपन खिताब

$
0
0

jwala-ponappa-won-canada-open
भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने रविवार को यहां सम्पन्न 50 हजार डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया। ज्वाला और पोनप्पा ने फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स की इफी मुस्किंस और सेलेना पाइकॉफ को 21-19, 21-16 से हराया।

2011 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली ज्वाला और पोनप्पा ने खिताबी जीत हासिल करने के लिए 35 मिनट समय लिया। इन दोनों ने 2012 ओलम्पिक खेलों के बाद पहली बार कोई खिताब जीता है।

दो जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

$
0
0
पहली जुलाई की सुबह पहला जत्था जम्मू से बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा के लिए रवाना होगा। अगर मौसम ठीक रहा तो 1 जुलाई की शाम को ही पहले जत्थे के श्रद्धालु करीब 14000 फुट की ऊंचाई पर बनने वाले हिमलिंग के प्रथम दर्शन करेंगे। यात्रा में शामिल होने जा रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए लखनपुर से लेकर पवित्र गुफा तक 150 से ज्यादा लंगरों की व्यवस्था स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा की गई है। यही नहीं सेना, पैरामिलेट्री और राज्य पुलिस समेत एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी करीब 56 दिनों तक लखनपुर से लेकर गुफा तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे रहेंगे।


वैसे रोजाना 15 हजार श्रद्धालुओं को पहलगाम तथा बालटाल के रास्ते यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी गई है। अभी तक करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवाया है जबकि 30 जून से ऑन स्पॉट पंजीकरण का ऐलान किया गया है। जम्मू से लेकर बालटाल तथा पहलगाम तक के यात्रा मार्ग की सुरक्षा को सीआरपीफ के हवाले किया जा चुका है। पहलगाम से गुफा तथा बालटाल से गुफा तक के रास्तों पर सेना और बीएसएफ भी स्थानीय पुलिस का साथ दे रही है। राज्य सरकार के मंत्री से लेकर संतरी तक सभी का ध्यान अब अमरनाथ यात्रा के प्रति ही इसलिए है क्योंकि यह अब धार्मिक से राष्ट्रीय यात्रा का रूप धारण कर चुकी है, जिस कारण आतंकी नजरें भी इस पर टिकी हुई हैं।

आतंकियों के निशाने में होने की वजह से केंद्र की ओर से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को अमरनाथ यात्रा मार्ग, गुफा के आसपास के इलाकों और यात्रियों की सुरक्षा की खातिर आधार शिविरों व राजमार्ग पर तैनात किया जा रहा है। अंदाजन एक लाख सुरक्षाकर्मियों को अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है। इसमें वे सैनिक शामिल नहीं हैं, जो रूटीन में आतंकवादग्रस्त क्षेत्रों में अपने आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते रहते हैं।

राजग नेता होश में बोलें : लालू

$
0
0

lalu yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं को 'होश'में बोलने की नसीहत देते हुए कहा कि वे लोग दूसरे पर 'जंगलराज'का आरोप लगा रहे हैं और दूसरी ओर अमर्यादित बयान दे रहे हैं। लालू ने पटना से दिल्ली रवाना होने के पूर्व कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई, परंतु उपस्थित किसी नेता ने भी इस पर आपत्ति नहीं की। 

राजद से निष्कासित पप्पू यादव से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, "मीरजाफर और जयचंद जैसे गद्दारों की क्या बात कर रहे हैं। मीरजाफर और जयचंद जैसे लोग 'वहां'जाकर पूंछ हिला रहे हैं।"'वहां'से उनका इशारा राजग की ओर था। उन्होंने आरोप लगाया कि अरुण ने राजग की सहमति से ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब बिहार पीछे लौटने वाला नहीं है। बिहार की जनता संगठित है और ऐसे नापाक मंसूबे पालने वालों का हिसाब बिहार की जनता लेगी।

तिहाड़ से कैदियों के फरार होने के मामले की जांच शुरू

$
0
0

tihar-investigation-starts
तिहाड़ जेल प्रशासन ने दो कैदियों के जेल से फरार होने के मामले में जांच शुरू कर दी है। तिहाड़ जेल के उप महानिरीक्षक मुकेश प्रसाद ने बताया, "हमने जेल संख्या तीन के सलाहकार अधीक्षक एम.के.द्विवेदी के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी है।"

फैजान (19) और जावेद ऊर्फ रिंकु (18) 27 जून को तिहाड़ के जेल संख्या सात से फरार हो गए थे। फैजान को पकड़ लिया गया है, लेकिन जावेद अब भी फरार है। प्रसाद ने कहा कि दोनों को शाम के वक्त हाजिरी लेते वक्त गायब पाया गया था।

जिम्बाब्वे दौरे पर रहाणे होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान

$
0
0

rahane-lead-indian-cricket-team
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने अगले महीने के जिम्बाब्वे दौरे के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। अंजिक्य रहाणे को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और उमेश यादव को आराम दिया गया है जबकि रवींद्र जडेजा टीम में जगह पाने में असफल रहे। हरभजन सिंह की लंबे समय बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। हरभजन ने आखिरी एकदिवसीय मैच वर्ष-2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की थी। 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2015 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित करने वाले संदीप शर्मा भी भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। बीसीसीआई के अनुसार अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम को तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेलने है।

एकदिवसीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।

बिहार : स्कूल निदेशक की हत्या के विरूद्ध आक्रोश

$
0
0
protest-school-director-murder-bihar
आज दिनाँक 29-06-2015 को ‘भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ’ की आपात बैठक प्रदेश अध्यक्ष भूषण शर्मा कि अध्यक्षता में बिहार शाखा कार्यालय रामनगर, पोस्टल पार्क, पटना में आयोजित की गई। जिसमें नालंदा जिला के नीरपुर में स्थित डी॰पी॰एस॰ स्कूल के निदेशक श्री देवेन्द्र प्रसाद सिन्हा की ग्रामीणों द्वारा की गई विभत्स हत्या पर दुःख प्रकट किया गया एवं दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा कि शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही यह अपिल किया गया कि 30- 06-15 (मंगलवार) को बिहार के सभी निजी विधालय में शोक सभा आयोजित कर विधालय को बंद रखें।
सभी सदस्यों ने एक स्वर से सरकार एवं प्रशासन से यह माँग की है कि समाज के निर्माणकर्ता के साथ ऐसी दर्दनाक घटना की तत्काल एवं निष्पक्ष जाँच करायी जाय एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कानुन को हाथ में लेकर प्रशासन के समक्ष ऐसी घटना करने कि हिम्मत कोई नहीं कर सके। यदि ऐसा नही होता है तो संघ अपने सभी सदस्यों के साथ इसके विरूद्ध में सड़क पर उतरेगी एवं उग्र प्रदर्शन करेगी। 
सभा में उपस्थित पटना जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, महासचिव राजेश कुमार, महेन्द्र प्रसाद सिंह, डी॰के॰ सिन्हा, राकेश कुमार रंजन, ब्यूटी संगीता रानी, मिडीया प्रभारी अर्चना सिंह, अमृतेश कुमार, डा॰ स्नेह लता, निलीमा कुमारी आदि सदस्यो ने घटना की निन्दा करते हुए इस प्रशासनिक विफलता के लिए जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जून)

$
0
0
शौचालय निर्माण में प्रदेश में अग्रणी रहने पर अपर प्रमुख सचिव ने की बड़वानी जिले की प्रशंसा

barwani news
बड़वानी 29 जून /स्कूलो में शौचालय निर्माण में बड़वानी जिले ने अच्छा कार्य किया है । जिले के दूरस्थ क्षेत्रो में भी विशेष प्रयास कर जो शौचालयो का निर्माण पूर्ण करवाया गया है उसके लिये जिला प्रशासन बधाई का पात्र है । सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एसआर मोहन्ती ने बड़वानी जिले के स्कूलो में बनने वाले 1875 शौचालयो में से 672 शौचालयो का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने व शेष 1203 शौचालयो का निर्माण कार्य छत स्तर पर पहुंच जाने के कारण कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह, एसडीएम एवं प्रभारी डीपीसी श्री दीपक आर्य के कार्यो की प्रशंसा कर सभी जिलो से भी इसी प्रकार की कार्यवाही अपने जिलो में करने हेतु प्रोत्साहित किया । इस दौरान श्री एसआर मोहन्ती ने प्रदेश के सभी जिला के कलेक्टरो व डीपीसी को निर्देशित किया कि हर-हाल में स्कूलो में बनने वाले शौचालयो का निर्माण कार्य 10 जुलाई तक पूर्ण करवाकर उसकी जानकारी आॅनलाईन फीड करवाई जाये । जिससे देश -प्रदेश स्तर पर होने वाली समीक्षा के दौरान नवीन जानकारिया हर समय उपलब्ध रहे । वीडियो कान्फ्रेसिंग में आयुक्त लोक शिक्षण श्री डीडी अग्रवाल ने भी प्रदेश के सभी जिलो के शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे अपने जिले के ऐसे विद्यार्थी जिन्होने कक्षा 12वी में 85 प्रतिशत या उससे अधिक नम्बर प्राप्त किये है, उन्हें 4 जुलाई की शाम तक अनिवार्य रूप से भोपाल पहुंचाये । जिससे इन विद्यार्थियो को 5 जुलाई को होने वाले विशेष आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री लेपटाप की राशि का चेक अपने हाथो से सौप सके । आयोजित इस वीडियो कांफ्रेसिंग में जिले से कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह, सीईओ श्री मालसिंह, डीपीसी श्री दीपक आर्य के अतिरिक्त सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसआर अचाले, सर्वशिक्षा अभियान के सहायक यंत्री श्री सुनील प्रजापति ने भी भाग लिया । 

संकुल प्राचार्यो से लिये जाये प्रमाण पत्र

बड़वानी 29 जून/सोमवार को हुई समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह ने समस्त एसडीएम को आदेशित किया कि वे स्कूली विद्यार्थियो के बनने वाले जाति प्रमाण पत्रो को बनाने में और तेजी लाये । साथ ही अपने क्षेत्र केक प्रत्येक संकुल प्राचार्यो से प्रमाण पत्र ले कि उनके यहाॅ अब किसी विद्यार्थी का बनने वाले जाति प्रमाण पत्र के लिये कोई प्रकरण शेष नही है । जो संकुल प्राचार्य प्रमाण पत्र नही देता या उनके यहाॅ कोई आवेदन शेष है तो उसके विरूद्ध कठौर कार्यवाही प्रस्तावित की जाये । 

जनप्रतिनिधियो-उच्च कार्यालयो के पत्रो का हो तुरन्त निराकरण
समय सीमा बैठक में कलैक्टर ने समस्त जिला अधिकारियो को पुनः स्मरण कराया कि जनप्रतिनिधियो एवं उच्च कार्यालय से प्राप्त पत्रो पर समुचित कार्यवाही तुरन्त कर संबंधितो को निर्धारित समय सीमा में हुये निराकरण से भी अवगत कराया जाये । ऐसा नही करने वाले अधिकारियो के विरूद्ध भी शासन के नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी । 

पिछड़ा वर्ग का बन रहे छात्रावास का निर्माण 10 जुलाई तक किया जाये पूर्ण
कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह ने समय सीमा बैठक के दौरान पीआईयू के पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि पिछड़ा वर्ग के बन रहे 100 सीटर छात्रावास का निर्माण कार्य हर-हाल मेकं 10 जुलाई तक पूर्ण कराया जाये । जिससे नवीन शिक्षा सत्र से ही विद्यार्थियो को इसका लाभ मिल सके । 

छात्रावास प्रवेश की बैठक स्थगित

बड़वानी 29 जून/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजश्री पंवार से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड बड़वानी अंतर्गत संचालित छात्रावास/आश्रमो में प्रवेश हेतु 30 जून को आयोजित प्रवेश समिति की बैठक अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दी गई है । वरिष्ठ कार्यालय से आगामी कार्यक्रम प्राप्त होने पर बैठक की नवीन तिथि पुनः घोषित की जायेगी । 

नटराज शोध संस्थान को देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से शोध केन्द्र की संबंद्धता प्राप्त

बड़वानी 29 जून/पश्चिम निमाड़ के नटराज शोध संस्थान द्वारा सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर ने समाजशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान के लिए शोध केन्द्र के रूप में मान्यता प्रदान की है। वर्ष 2010 में जनजातिय बाहुल्य निमाड़ में समाजशास्त्र के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डाॅ. एमएल वर्मा ‘‘निकुंज‘‘ द्वारा नटराज समाज विज्ञान शोध साहित्य, कला, संस्कृति व सेवा समिति के तत्वाधान में संस्थान की नींव रखी गई। संस्था के सचिव डाॅ. रामसहाय यादव ने बताया कि सामाजिक विज्ञान के विभिन्न विषयो का अध्ययन एवं शोध और समाज कल्याण के लिए शासन के कार्यक्रम व परियोजनाओ का अध्ययन किया जाता है। विगत वर्षो में संस्थान द्वारा अनेक प्रशिक्षण तथा जन जागरण के कार्यक्रमो जिनमें प्रमुखतः जनजातीय स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार से जुड़े है का क्रियान्वयन भी किया गया है। संस्थान द्वारा जनजातीय समस्याओ और विकास का अध्ययन प्रमुख विषय के रूप में किया जाता है, जो कि उत्थान में सहायक हो। नटराज शोध संस्थान द्वारा विगत पांच वर्षो में अनेक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सेमिनार तथा वर्कशाप का आयोजन किया गया है। और सार्थक संकेत त्रैमासिक राष्ट्रीय शोध पत्रिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। पश्चिम निमाड़ में परंपरागत कोर्स के साथ विभिन्न तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षणो व कार्यक्रम संचालित हो रहे है। किन्तु भौगोलिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े इस अंचल में समाजशास्त्र व राजनीति विज्ञान विषय में अध्ययन व शोध केन्द्र की मान्यता एक मील का पत्थर है। 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अच्छा कार्य करेन वाले 7 कर्मियो को मिला प्रशंसा पत्र

बड़वानी 29 जून/स्थानीय निर्वाचन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में अच्छा कार्य करने वाले 7 अधिकारियो एवं कर्मचारियो को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। स्थानीय निर्वाचन भोपाल से प्राप्त इन प्रशंसा पत्र को कलेक्टर रविन्द्रसिंह ने सोमवार को हुई टाईम लिमिट बैठक में संबंधित अधिकारियो-कर्मचारियो को सौंपा। 

इन लोगो को मिला प्रशंसा पत्र
स्थानीय निर्वाचन भोपाल ने निर्वाचन के दौरान रहे उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वर्तमान में सेंधवा के एसडीएम महेश बड़ोले, शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के प्रो. एवं निर्वाचन के मास्टर टेªनर्स प्रो. आरएन शुक्ला, ईवीएम के नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री आरईएस एसएस डाबर, प्रबंधक ई-गर्वनेंस गौरव बंसल, उच्च श्रेणी शिक्षक सेंधवा पीके रतावजिया, उच्च श्रेणी शिक्षक नवीन कुमार जैन, व्यय निरीक्षणकर्ता अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा को प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। 

पुलिस अधीक्षक ने लगाया पदोन्नत कर्मियो को स्टार

बड़वानी 29 जून/पुलिस अधीक्षक तिलकसिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल ने उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत पीके मुवेल को स्टार लगाकर एवं 18 आरक्षको को प्रधान आरक्षक बनने पर फिती लगाकर पदोन्नत किया। 

इन आरक्षको को लगी फिती
गंगाराम, शिवराम, दिनेश मोरे, जोरसिंह, राजकुंवर, रूपसिंह, बाबूलाल, नवलसिंह, अर्जुनसिंह, मगनसिंह, शोभाराम, कुंवरसिंह, राजनाथसिंह, कन्हैयालाल, मोहन, मनोज, अशोक, धर्मेन्द्र को फिती लगाकर पदोन्नत किया। 

राज्य शिक्षा आयुक्त के निर्देशो का पालन नही होने पर की जायेगी, कठोर कार्यवाही-दीपक आर्य

बड़वानी 29 जून/एसडीएम एव्र प्रभारी डीपीसी दीपक आर्य ने राज्य शिक्षा आयुक्त आशीष श्रीवास्तव द्वारा इन्दौर में ली गई बैठक में दिये गये निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही जिले में सुनिश्चित करने के आदेश संबंधित पदाधिकारियो को दिये है। उन्होने बताया कि इस निर्देश का पालन नही होेने पर दोषी पदाधिकारियो पर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। 

आयुक्त के निर्देशानुसार होने वाली कार्यवाही 
स्कूल जाने योग्य समस्त बच्चो को चिन्हांकित कर जुलाई के प्रथम सप्ताह तक शत प्रतिशत बच्चो को शालाओ में प्रवेश दिलाया जाये। एजुकेशन पोर्टल पर सभी प्रकार की इन्ट्री 31 जुलाई से पूर्व पूर्ण कर ली जाये। प्रदेश शासन द्वारा शैक्षिक वर्ष 2015-16 को शैक्षिक गुणवत्ता वर्ष घोषित किया गया है। शासन की मंशा अनुरूप समस्त विद्यार्थियो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिले में संचालित आरएसटी/एनआरएसटी में शाला से बाहर बच्चो को दर्ज करके उन्हे जिले से डाईस कोड दिया जाये। प्रत्येक बच्चो को दो शिक्षको के साथ मेप किया जाये। एक शिक्षक सर्वे करने वाला होगा जो उसे शाला में दर्ज कराने के लिए जिम्मेदार होगा तथा दूसरा शिक्षक पढ़ाने वाला होगा जो उसके अकादमिक उपलब्धि के लिए जिम्मेदार होगा। शिक्षको के प्रशिक्षण हेतु डाईट द्वारा सुदृढ़ प्रशिक्षण प्रणाली विकसित की जाये, ताकि गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक छात्रो को अकादमिक गुणवत्ता सुनिश्चित कर सके। शिक्षको के प्रशिक्षण का कार्य जहां तक संभव हो शाला लगने के दिनो के अतिरिक्त किया जाये। शिक्षक प्रशिक्षण निर्धारित छः बिन्दुओ पर केन्द्रित किये जाये। 

12 वीं कक्षा में 85 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्याथर््िायो का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान

बड़वानी 29 जून/छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियो का सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान 5 जुलाई को लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी एसआर अचाले ने जिले के शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओ के प्राचार्यो, छात्रो एवं पालको को निर्देशित किया है कि कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियो के आवेदन 3 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराये। जिससे पात्र विद्यार्थियो को योजना का लाभ मिल सके।

जिला सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

बड़वानी 29 जून/अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जनवरी 2015 से अभी तक पुलिस में 21 प्रकरण दर्ज किये गये है। इसमें से 6 प्रकरण अनुसूचित जाति वर्ग पर प्रताड़ना के व 15 प्रकरण अनुसूचित जनजाति वर्ग पर हुये प्रताड़ना के है। इसमें से 18 प्रकरणो में 25 लाख 87 हजार रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है । कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई जिला सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक में उक्त जानकारी समिति के सदस्य सचिव एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती ने दी । बैठक में शासकीय सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, महाप्रबंधक उद्योग एसएस मण्डलोई, विशेष लोक अभियोजक श्री हेमेन्द्र कुमरावत, आशाराम मुजाल्दा, श्री आरआर वास्कले, श्री जेपी मेहरा, अशासकीय सदस्य श्री भगवती प्रसाद शिन्दे, श्री भागीरथ कुशवाह, सुश्री पुष्पा सिन्हा, महिला सेल की टीआई श्रीमति आशा सोलंकी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया की आरक्षित वर्गो पर होने वाले अत्याचार के प्रकरणो में तत्काल विवेचना पूर्ण कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किये जाये । जिससे दोषियो पर उचित कार्यवाही हो सके।बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियो द्वारा बताया गया कि गत वर्ष के 29 प्रकरण व इस वर्ष के 16 प्रकरण इस प्रकार कुल 45 प्रकरण कोर्ट में प्रस्तुत किये गये थे। इसमें से 13 प्रकरणो का फैसला प्राप्त हो चुका है, जबकि 32 प्रकरण कोर्ट में चल रहे है। इसी प्रकार पुलिस पदाधिकारियो द्वारा बताया गया कि इस वर्ष घटित 21 घटनाओं में से 7 प्रकरणो में पुलिस अधीक्षक द्वारा तथा 14 प्रकरणो में स्थल का निरीक्षण एसडीओपी एवं अन्य अधिकारियो द्वारा किया गया है । बैठक के दौरान बताया गया कि पीडि़त व्यक्तियो तथा साक्षियो को यात्रा भत्ता व पोषण आहार भत्ता के रूप में अभी तक 11 हजार 402 रूपये वितरित किये गये है । बैठक में अशासकीय सदस्यो द्वारा चालान प्रस्तुत करने के पश्चात् मिलने वाली राहत राशि का वितरण संबंधित के बैंक खाता के अभाव में नहीं होने की जानकारी देने पर कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे चालान प्रस्तुत करते समय ही पीडि़त पक्ष से उनका बैंक खाता लेकर प्रस्तुत करे, जिससे संबंधित को ई-पैमेंट के माध्यम से भुगतान हो सके । इसी प्रकार आहार, मजदूरी, यात्रा भत्ता में राशि का आवंटन प्राप्त हो जाने पर कलेक्टर ने पुलिस पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि वे तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के माध्यम से उक्त राशि दिलवाना सुनिश्चित करे । 

पेशेवर मुक्केबाज बने विजेंदर

$
0
0

vijayendra-become-professional-boxer
भारतीय मुक्केबाजी जगत के सबसे बड़े सितारों में से एक विजेंदर सिंह अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं। आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट कम्पनी से जुड़े विजेंदर ने सोमवार को लंदन में क्वींसबरी प्रोमोशंस नाम की प्रोमोशन कम्पनी के साथ पेशेवर करार किया। इस करार के तहत विजेंदर को पांच साल में कम से कम छह मुकाबले लड़ने होंगे। क्वींसबरी प्रोमोशंस के साथ विजेंदर का करार बहुवर्षीय है।

आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट कम्पनी के सीईओ और एमडी नीरव तोमर ने कहा कि वह क्वींसबरी प्रोमोशंस के फ्रांसिस वारेन को सालों से जानते हैं और काफी समय से विजेंदर जैसे चैम्पियन मुक्केबाज के साथ पेशेवर करार को लेकर उनकी वारेन के साथ बातचीत चल रही थी।

क्वींसबरी के पास 40 से अधिक पेशेवर मुक्केबाजों के प्रोमोशन का अनुभव है। इनमें हामेद, ब्रूनो, टायसन, कालघेज, बेन, कोलिंस, खान और हाटन प्रमुख हैं। वॉरेन एक इंटनेशनल हाल ऑफ फेम प्रोमोटर के पुत्र हैं।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (29 जून)

$
0
0
यात्रा चलाने में प्रदेश सरकार पूरी सक्षमः हरीश

harish rawat
देहरादून,29 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा फिर से व्यवस्थित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा चलाने में हम पूरी तरह सक्षम हैं। थोड़ी परेशानी जरूर है, लेकिन यात्रा स्थगित कराने का कोई बड़ा कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियो को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है। बदरीनाथ मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हेमकुंड यात्रा भी जारी है। टूटे पुलो को अस्थाई तोर पर बना दिया गया है। उन्होंने कहा मौसम पर नजर बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही अब सरकार की ओर से यात्रियों को मौसम की जानकारी फोन नंबर पर दी जाएगी। मानसरोवर यात्रा पर हुई एक महिला की मोत पर उन्होंने दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में पहले से अब ढाई गुना ज्यादा एसडीआरएफ और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। साथ ही सोनप्रयाग में यात्रा सीजन के लिए थाना खोला जाएगा। यात्रा पर नजर रखने के लिए चार एसडीएम स्तर के अधिकारी और मौजूद रहेंगे।

मलेथा में स्टोन क्रेसर के खिलाफ एक बार फिर आन्दोलन शुरू
  • आन्दोलनकारी समीर के साथ सात अन्य महिलाओं ने शुरू किया आमरण अनशन
  • मुख्यमंत्री को दोमंत्री व अपर मुख्य सचिव कर रहे गुमराहः समीर

देहरादून,29 जून (निस)। मलेथा में स्टोन क्रेसरों के खिलाफ आन्दोलन एक बार फिर जोर पकड़ गया है। मलेथा व आस पास के ग्रामीणों ने 15 अप्रैल 2015 के उच्च न्यायालय के आदेशों की राज्य सरकार द्वारा अवेहलना किए जाने तथा मुख्यमंत्री हरीश रावत को अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा द्वारा गुमराह किए जाने का आरोप लगते हुए सोमवार से फिर से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आन्दोलन के इस चरण में आन्दोलनकारी समीर रतूड़ी सहित सीता बिष्ट व उनके साथ अन्य सात महिलायंे भी अनशन पर बैठ गयी हैं। आंदोलनकारियों के अनशन पर बैठते ही टिहरी जिला प्रशाशन के एक बार फिर हाथ पाँव फूल गये हैं। गौरतलब हो कि बीते तीन चार महीनांे से कीर्ति नगर विकास खंड के अंतर्गत् आने वाले मलेथा में राज्य सरकार द्वारा स्टोन क्रेसर की स्वीकृति देने व स्टोन क्रेसर के लगाये जाने से आस पास के ग्रामीणों सहित मलेथा के ग्रामीण आन्दोलनरत् हैं। उनका कहना है की प्रदेश सरकार जान बूझ कर पर्वतीय क्षेत्र के समतल जमीनों पर जहां कहीं खेती होती रही है, को क्रेशर से पत्थरों के धुंए से निकलने वाले बारीक कणों से इलाके के खेती को खत्म करना चाहती है। आमरण अनशन पर बैठे आन्दोलनकारी समीर रतूड़ी का कहना है कि वीर माधो सिंह भंडारी की इस जमीन को वे ऐसे ही बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा की माधो सिंह भंडारी ने अपने पुत्र की बलि दे कर यहाँ के खेतों  में पानी का संचार कर इस इलाके की खेती को फसलों से लहलाया है। यही कारण है कि इस इलाके के अधिकांश लोगो के जीविकोपार्जन का ये खेत ही एकमात्र साधन हैं उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री हरीश रावत से शेष बचे स्टोन क्रेसर को हटाने को लेकर उनकी वार्ता सकारात्मक रही थी लेकिन अपर मुख्य सचीव राकेश शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री उनको गुमराह कर उनके खिलाफ वादाखिलाफी करवाई जा रही है। जिसका उन्हें परिणाम भुगतना होगा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के दो मंत्री मलेथा के लहलहाते खेतांे के दुश्मन बने हुए हैं।  उनका कहना है कि इन्हीं दो मंत्रियांे के दबाव के चलते व अपर मुख्य सचिव के लालच के कारण धूल उगलने वाले स्टोन क्रेसर को नहीं हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा की उन्हें एक बार फिर मजबूरी में वादाखिलाफी के विरोध में आमरण अनशन में बैठना पड़ रहा है। सोमवार को उनके साथ बैठने वालों में  सुशीला बिष्ट, विमला देवी, नंदा नेगी, सीता बिष्ट, सुनीता पडियाल ,लीला भट्ट, सुर्जी देवी, सीता राणा रहीं।

कालेधन पर नही हुई ठोस कार्यवाहीःस्वामी अग्निवेश

देहरादून,29 जून (निस)। स्वामी अग्निवेश ने कहा कि कालेधन पर केंद्र सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। वहीं, दिल्ली की सरकार भी अफसरों की पोस्टिंग तक ही सीमित है। जज कालोनी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मॉरिशस के रास्ते भारत में बड़े पैमाने में कालाधन आ चुका है। इस तरफ केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है। ललित मोदी मामले में स्वामी अग्निवेश ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़नी चाहिए। साथ ही उन्हें सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे से इस्तीफा मांगना चाहिए। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी से जनता में अविश्वास पैदा हो रहा है। साथ ही उनकी विश्वसनीयता तेजी से गिर रही है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ फिर से आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें कहा कि अन्ना के नेतृत्व में जो आंदोलन हुआ, उसे हाईजेक कर लिया गया। उससे उपजी पार्टी ने जो वादे किए थे, उस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ। दिल्ली सरकार का ध्यान अफसरों की पोस्टिंग तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पहले अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में एडमिशन कराना चाहिए। तब शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने दिल्ली सरकार के बजट की तारीफ भी की। साथ ही यह भी कहा एलजी के साथ विवाद में दिल्ली का विकास प्रभावित हो रहा है। केजरीवाल को समझना चाहिए कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता।

जमीनी धोखाधड़ी करने वाला पुलिस ने दबोचा

देहरादून, 29 जून (निस)। जमीनी धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी क खिलाफ कई थानों में मुकदमे पंजीकृत है। सोमवार को गढ़वाल रेंज के आईजी संजय गुंज्याल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पकड़े गए शातिर अपराधी की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। उनका कहना है कि पिछले दिनो पौड़ी गढ़वाल निवासी गोदाम्बरी नेगी पत्नी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने अपने साथ की गई जमीनी धोखाधड़ी से सम्बन्धित एक प्रार्थना पत्र गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को दिया था। जिसकी जांच एसआईटी गढ़वाल रेंज द्वारा की गयी थी। जांच में मामला सही पाये जाने पर उस मामले का मुकदमा नेहरूकालोनी थाने में दर्ज कराया गया था। मामले की जांच करते हुए नेहरूकालोनी पुलिस को जानकारी मिली कि मामले का मुख्य आरोपी जितेन्द्र मोहन सेमवाल पुत्र जे.एस. सेमवाल निवासी कैन्ट जो कि उक्त जमीनी फर्जीवाड़े में शामिल है। फरार चल रहा है और वह इन दिनो अन्य मामलो में जमानत पर है। सोमवार की  सुबह नेहरूकालोनी पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी जितेन्द्र मोहन सेमवाल क्षेत्र में देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापा मारकर आरोपी जितेन्द्र मोहन सेमवाल को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश है तथा उस पर कई थानों में जमीनी फर्जीवाड़े के मामले दर्ज है। पुलिस का कहना है कि आरोपी भोले भाले लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनको विश्वास में लेकर उनके साथ जमीनी फर्जीवाड़ा कर पैसे हड़प लेता है।

महिला कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पद दिलाने के लिए प्रयासरतः आर्य

देहरादून, 29 जून (निस)। उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सरकार और संगठन में महत्वपूर्ण पद दिलाने के लिए नई प्रदेश अध्यक्ष ने मशक्कत शुरू कर दी है। सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि संगठन में महिला कार्यकर्ताओं को पद और सम्मान देने के लिए वे हर स्तर पर प्रयास करेंगी। उन्होंने इस संबध में मुख्यमंत्री से भी वार्ता की है। संगठन में महिला कार्यकताओं में पद और सम्मान को लेकर गुस्सा है उसे दूर करने के लिए वे पूरी तरह से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि  जिन महिलाओं ने उपेक्षा का आरोप लगाया है उनकी नाराजगी दूर की जायेगी। संगठन की वरिष्ठ महिलाएं उन्हें सरकार में स्थान दिलाने के लिए भी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है। जिसके लिए सीएम ने उन्हें आश्वस्त भी किया है। इसके अलावा संगठन में जो नये लोग जुड़े हैं उनमें से सक्रिय महिलाओं को जिला, ब्लाॅक आदि में पद दिये जाने के लिए उन्होंने विचार किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी का गठन वे शीघ्र ही कर लेंगी। कार्यकारिणी में कुछ पुरानी पदाधिकारियों को ही रिपीट किया जायेगा। वहीं कुछ समर्पित नये कार्यकर्ताओं ं को भी स्थान दिया जायेगा। इसके साथ ही वर्ष 2017 के चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को दिल्ली में संसद घेराव के लिए भी महिला कांग्रेस तैयारियां कर रही है। प्रदेश से भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता दिल्ली में संसद घेराव के लिए जायेंगी।

बरसात को लेकर डीएम ने रिस्पना एवं बिन्दाल नदी का निरीक्षण किया 

देहरादून, 29 जून (निस)। बरसात के मद्देनजर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने जनपद की रिस्पना एवं बिन्दाल नदी का स्थलीय निरीक्षण किया तथा  नदी किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर रह रहे  लोगों को हटाने के निर्देश नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों को दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया की कारगी चैक के समीप बिन्दाल नदी के किनारे कुछ लोग सुरक्षा पुस्ते के बाहर अतिक्रमण कर झोपडि़या बनाकर रह रहे लोगों को एक दिन के भीतर वहां से हटाने के निर्देश नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों कों दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों अपना सामान अन्य स्थान पर ले जाने के लिए एक दिन का समय दिया जाए यदि उनके द्वारा एक दिन के भीतर अपना सामान नही हटाते हैं तो प्रशासन एवं नगर निगम को  नदी के किनारे तथा बीच में अतिक्रमण कर रहे रहे लोगों को  को हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इन्द्रेश अस्पताल के समीप बह रहे नाले तथा बिन्दाल नदी के बीचो-बीच बनाये जा रहे पुस्ते का काम तत्काल रूकवाने तथा उक्त के सम्बन्ध में नगर मजिस्टेªट ललित नारायण मिश्रा को उप जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर निगम व सिचाई विभाग के अधिकारियों को शहर में नदियों तथा नालों की सफाई कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सिचांई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदी किनारे जिस-2 स्थान पर सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जाना है ऐसे स्थानों पर तुरन्त सुरक्षा दीवार लगाने कार्य किया जाए तथा ऐसे स्थानों पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने की कार्रवाई की जाए ताकि बरसात के किसी प्रकार का जानमाल का कोई नुकशान न हो।  जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को एक दिन के भीतर हटने को कहा यदि उन्होने यदि लोगों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया जाता तो प्रशासन तथा नगर निगम की टीम  द्वारा यह कार्य कर सामान जब्त किया जाएगा  जिसकी जिम्मेदारी स्वंय अतिक्रमण कर रह रहे लोगों की होगी। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट एल.एन मिश्रा, अपर मुख्य नगर अधिकारी कुसुम चैहान अधिशासी अभियन्यात सिंचाई विभाग एस. के पाठक, सहायक अभियन्ता श्री बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थें।

दंत चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी अपनी समस्याएं

देहरादून,29 जून (निस)। प्रांतीय दंत चिकित्सा सेवा संघ का तृतीय अधिवेशन में दंत चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के समक्ष अपनीसमस्याओं को रखा। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि दंत शल्यक संवर्ग की अनदेखी के कारण आज राजकीय चिकित्सालयों में पर्याप्त बजट एंव सुविधा नहीं मिल पा रही है। इससे दंत रोगियों को समुचित उपचार भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में मध्यम व निर्बल वर्ग को मजबूरन निजी चिकित्सालयों में महंगा इलाज कराना पडता है। वक्ताओं ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े चिकित्सालय दून अस्पताल सहित कमोबेश सभी चिकित्सालयों में यही स्थिति है। इस संबंध में कई स्तर पर अनुरोध के बावजूद कोई परिणाम सामने नहीं आया। उन्होंने दंत क्लीनिकों के उच्चीकरण एवं मानिटरिंग के लिए दंत संवर्ग का पृथक निदेशालय, पृथक बजट की व्यवस्था, सभी चिकित्सकों को डीएसीपी का लाभ, सेवा नियमावली में संशोधन एवं पदोन्नति आदि की मांग की। इसके अलावा स्किल इम्प्रूवमेंट के लिए डेंटल कालेजों में ट्रेनिंग कोर्स, मानकों के अनुरूप राजकीय चिकित्सालयों में दंत सेवा अनुभागों का सृजन, डेंटल हाईजीनिस्ट, लापिक एवं वार्ड ब्वाय के रिक्त पदों पर भर्ती, वाहन भत्ता को 25 आकस्मिक विजिट के नियमों में शीथिलीकरण आदि की भी मांग उठाई गई। स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों से आधुनिक विधाओं को जोडने का प्रयास किया जा रहा है। पीएचसी स्तर तक दंत संवर्ग का विस्तार किया जाएगा। इसी के मुताबिक कैडर निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेंटल में जितना सुधार होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ। हम ठहराव की स्थिति में हैं। दुश्वारियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. कुसुम नबियाल, अपर निदेशक डॉ. जेडीएस राणा, संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल, महासचिव डॉ. तनुजा पाल आदि मौजूद रहे।  

हाई टेंशन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत

देहरादून,29 जून (निस)। रविवार की रात चली आंधी के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में ट्रक के आने से चालक की मौत हो गई। रविवार आधी रात के बाद चली आंधी से देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली की तारें टूट गई। साथ ही कई स्थानों पर पेड़ भी गिर गए। रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत थानो रोड पर ऋषिकेश से पांवटा जा रहा ट्रक एक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। यह घटना रात दो बजे की है। इससे ट्रक चालक सुरेंद्र पुत्र गंगाराम, निवासी फरीदाबाद हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही ट्रक का क्लिनर इंद्रराज पुत्र प्रशांत निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश बुरी तरह झुलस गया। उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात डोईवाला में चले अंधड़ से भारी नुकसान पहुंचा। कई जगह पेड़ टूटकर विद्युत लाइनों पर गिर गए। इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। लाल तप्पड़ में गोशाला के ऊपर पेड़ टुटकर गिर गया। इस दौरान बिजली की टूटी तार की चपेट में आकर हरि सिंह की गाय मर गई।

आंधी से विद्युत आपूर्ति रही ध्वस्त 

देहरादून,29 जून (निस)। राज्य के जल विद्युत गृहों से प्राप्त विद्युत उत्पादन 16.25 एम0यू0 रहा है। राज्य की अप्रतिबन्धित विद्युत मांग 36.85 एम0यू0 के सापेक्ष राज्य के विद्युत गृहों एवं केन्द्रीय सेक्टर तथा अन्य स्रोतों को सम्मिलित करते हुये कुल उपलब्धता 36.83 एम0यू0 रही। जल विद्युत निगम के कालागढ़ (198 मे0वा0) जल विद्युत गृह के बंद होने के कारण इससे कोई विद्युत उत्पादन नहीं मिल पाया। केन्द्रीय पूल से 15.09 एम0यू0 आज विद्युत प्राप्त हुई। आज सांय 4.30 बजे तक उपाकालि द्वारा राज्य के किसी भी क्षेत्र कोई विद्युत कटौती नहीं की गयी। कल  30 जून राज्य में विद्युत कटौती न करने के उद्देश्य से ओपन मार्किट से 2.00 एम0यू0 विद्युत क्रय कर ली गयी है। रात्रि आयी भीषण आॅधी व वर्षा से देहरादून शहर में कई जगह विद्युत आपूर्ति बाधित रही। देहरादून शहर के मोरवाला में 04 पोल, आजाद काॅलोनी में 01 पोल, प्रकाशलोक में 01 पोल गिरे, दून इन्टरनेशनल स्कूल, कर्जन रोड पर स्कूल की दीवार गिरजाने के कारण दीवार के साथ खड़े डबल पोल एवं ट्रांसफार्मर गिर गये। सहस्रधारा रोड पर एम0डी0डी0ए0 फीडर पर पेड़ गिर गया। कारगी, देवलोक काॅलोनी, नई बस्ती क्लेमेनटाउन, मथुरावाला, साहरनपुर रोड व 33 के0वी0 अनारवाला हाथीबड़किला लाईन पर पेड़ के तने गिर जाने के कारण लाईन क्षति ग्रस्त हो गयी। सुभाषरोड पर राज्य सचिवालय के बाहर पेड़ गिर जाने के कारण लाईने क्षतिग्रस्त हुई। प्रातः 5.00 बजे गढ़वाल जोन के महाप्रबन्धक एमएल टमटा, अधिषासी अभियन्ता, केन्द्रीय खण्ड मुनीश चन्द्रा एवं उपखण्ड अधिकारी, परेडग्राउन्ड चन्द्र मोहन टीम लेकर सुभाष रोड पहुॅचे तथा प्रातः 9.00 बजे तक सचिवालय एवं इसके आस-पास की विद्युत आपूर्ति बहाल करवायी। उपाकालि द्वारा रात्रि को आयी आॅधी व भारी वर्षा के कारण शहर में हुयी विद्युत बाधित को प्रातः सभी जगह प्रातः 11.00 बजे तक सुचारू कर दिया गया।

अंधड ने की बिजली पानी गुल

देहरादून,29 जून (निस)। रविवार रात को हुई बारिश और अंधड़ से तीन चैथाई शहर की बिजली गुल हो गई। अधिकांश इलाके पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे। कई जगहों पर बिजली की लाइनों पर पेड़ टूटकर गिर गए। सोमवार सुबह बिजली नहीं होने के कारण पानी के ओवर हैड टैंक भी नहीं भर सके। इससे शहरवासियों को पानी की दिक्कत से भी जूझना पड़। यहीं स्थिति ऋषिकेश में भी पैदा हुई है। दून में अंधड़ से हरिद्वार बाइपास पर 33 केवी माजरा लाइन और पुरुकुल में 33 केवी लाइन पर कई जगह पेड़ गिरे। इसके अलावा सचिवालय गेट के बाहर बड़ा पेड़ गिरने से 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइन टूट गई। इससे यातायात भी प्रभावित रहा। टर्नर सब स्टेशन क्षेत्र में कारगी, ट्रांसपोर्टनगर, शिमला बाइपास, टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन में पेड़ की टहनियां गिरने से बिजली बाधित है। मोरोवाला में बिजली के पांच पोल भी टूटे हैं। बिंदाल सब स्टेशन से जुड़े राजेंद्र नगर और चकराता रोड पर पेड़ की टहनी गिरी हैं। निरंजनपुर सब स्टेशन के इंजीनियर एनक्लेव में भी 11 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति बंद है। उधर, सहस्रधारा रोड, नाला पानी और डीएल रोड क्षेत्र में भी लाइनों पर पेड़ गिरे हैं। साथ ही हवा के दबाव से भी लाइट टूटी है।  उधर, ऋषिकेश में आंधी से पेड़ टूटकर लाइन पर गिरने से आधे शहर की बिजली बंद हो गई। बाइपास मार्ग पर एआरटीओ ऑफिस के समीप लाइन से पेड़ हटाने का कार्य चल रहा है।

प्रदेश में ड्रग्स प्रिवेंशन एक्ट बनाने की मांग

देहरादून,29 जून (निस)।  कांग्रेसी नेता आनंद सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में युवा हो रहा नशे का गुलाम होता जा रहा है। उन्होंने शराब के खिलाफ अभियान में सभी दलों को आपसी मदभेद भुलकर एकसाथ खड़े होने को कहा। एक होटल में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब पीने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की बजाय 2ृ1 वर्ष करनी चाहिए। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन देकर अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में ड्रग्स प्रिवेंशन एक्ट बनाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि शराब विरोधी अभियान में सभी दलों को एकजुट रहना चाहिए। इसके लिए वह बीजेपी नेताओ और आप नेताओ से भी मुलाक़ात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है, इसलिए वे पार्टी ऑफिस के बजाय दूसरे स्थान से अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।

सभी तीर्थ यात्रियों को निकाला 

देहरादून, 29 जून । श्री बदरीनाथ घाम में फंसे दो हजार यात्रियों को रेस्क्यू कर सड़क मार्ग से निकालने में घ्शासन ने सफलता हासिल की है। इन यात्रियों को गोविंदघाट व जोशीमठ में ठहराया गया है। हनुमानचघ्ी व लामबगड़ के बीच फंसे 15 वाहनों को भी निकाल लिया गया है। बीआरओ यहां पर मार्ग को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। बेनाकुली में भी अलकनंदा में बहे हाईवे के घ्पर से मिघ्ी की पहाड़ी को काटकर हाईवे बनाने का कार्य जारी है। उघर, हेमकुंड यात्रा के बेस कैंप घांघरिया में फंसे 1650 यात्रियों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। बदरीनाथ राष्टघ्ीय राजमार्ग पर बेनाकुली व लामबगड़ में हाईवे अलकनंदा में समाने के बाद बदरीनाथ घाम में फंसे लोगों को निकालने का कार्य शनिवार से शुरू कर दिया गया था। रविवार को दिनभर साफ मौसम के बाद बदरीनाथ घाम में फंसे सभी 2000 यात्रियों को सड़क मार्ग से रेस्क्यू कर निकाला गया है। इसके अलावा चार बीमार यात्रियों को हेलीकघ्प्टर के माघ्यम से जोशीमठ लाया गया। इघर, सीमा सड़क संगठन की ओर से लामबगड़ नाले में सुबह से ही क्षतिग्रस्त हाईवे की घ्परी साइड से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया था। दोपहर में यहां पर हाईवे खोलने के बाद हनुमानचघ्ी व लामबगड़ के बीच फंसे 15 यात्री वाहनों को निकाला गया। ये यात्री वाहन निकाले जाने के बाद जोशीमठ के लिए रवाना कर दिए गए। अब सीमा सड़क संगठन का पूरा घ्यान बेनाकुली बैंड पर है। यहां पर भी हाईवे के घ्पर की मिघ्ी वाली पहाड़ी को काटकर सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। बीआरओ के इंजीनियर कैप्टन पीके राना ने बताया कि बेनाकुली में हाईवे बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। 

हिमाचल की विस्तृत खबर (29 जून)

$
0
0
पौंग बांध से पानी छोडऩे से पहले मंड क्षेत्र में दी जाये हूटर द्वारा सूचना: रितेश

himachal news
धर्मशाला ,29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त श्री रितेश चौहान ने आज नूरपुर में पौंग बांध के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि बरसात के मौसम में जल स्तर के बढऩे पर पौंग बांध से जो पानी छोड़ा जाता है उसकी पूर्व सूचना स्थानीय प्रशासन को अनिवार्य रूप से दी जाये तथा स्पष्ट किया जाये कितने समय तक कितना पानी छोड़ा जाना है। उपायुक्त ने कहा कि पानी के छोडऩे के सन्दर्भ में स्थानीय लोगों को भी पूर्व सूचना देकर अवगत करवाया जाये ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को सूचित करने के लिये मंड क्षेत्र में हूटर द्वारा चेतावनी दी जाये तथा निर्धारित अंतराल के पश्चात् ही पानी छोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य है तथा इस सन्दर्भ में ग्राम स्तर पर जो समितियां बनाई गई हैं उनके प्रधान सचिव व अन्य अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी जाये ताकि  वह किसी भी त्वरित कार्यवाही के लिये तैयार रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना की सूचना तुरन्त प्रशासन को दी जाये ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके और समय रहते प्रभावी पग उठाये जा सकें।  श्री चौहान ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वह बरसात के इस मौसम में नदियों व बांध के किनारे न जायें तथा अपने मवेशियों को भी ऐसे स्थानों से दूर रखें। इस अवसर पर एसडीएम श्री राकेश प्रजापति एवं पौंग बांध के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

सहकारिता आन्दोलन को सु्दृढ़ करने के लिए चलाई जा रही है विस्तृत योजनाएं: रितेश चौहान
  • उपायुक्त ने युवाओं से किया स्वरोजगार अपनाने का आहवान

धर्मशाला ,29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। जिला कांगड़ा में 39 करोड़ 61 लाख 40 हजार रुपये से एकीकृत सहकारी विकास परियोजना को कार्यान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा रितेश चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सौजन्य से सहकारिता आन्दोलन को सुदृढ़ करने के लिए इस योजना को व्यापक रुप से चलाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत मुख्यत: सहकारी सभाओं के आधारभूत ढ़ाचें को मजबूत करने के लिए, जैसे गोदाम निर्माण अथवा मुरम्मत, कम्पयुटरीकरण या अन्य कोई परियोजना जो सहकारी सभाएं आरम्भ करना चाहती हैं उसके लिए आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। रितेश चौहान ने बताया कि वित्तीय सहायता में 80 प्रतिशत ऋण व 20 प्रतिशत उपदान के रुप में सम्बन्धित सहकारी सभा को उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां पर सहकारी सभाओं के कर्मचारियों, प्रबन्धक समीति के सदस्यों एवं सहकारी सभाओं के सदस्यों को राज्य के भीतर व बाहर अच्छा कार्य कर रही सहकारी सभाओं का भ्रमण करवाया जाने का भी प्रावधान है ताकि वे उन सहकारी सभाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों को अपनी सहकारी सभाओं में अपनाकर नये कार्य आरम्भ कर सकें। उपायुक्त ने बताया कि इस परियोजना के कार्यन्वयन से जहां जिला में सहकारी सभाओं का कारोबार बढ़ेगा वहीं पर रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगें। रितेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सहकारिता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार अथवा स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास में नई हाईड़ल प्रोजैक्ट की सहकारी सभाएं पंजीकृत की गई हैं ताकि तकनीकी स्तर पर प्रशिक्षित युवाओं को सुगमता से स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके तथा प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 848 अनुुसूचित जाति के गरीब किसानों को भागधन अनुदान 94 लाख रुपये उपलब्ध करवा कर सहकारी सभाओं का सदस्य बनाया गया है ताकि सहकारी सभाओं से वह अपने कृषि कार्यों को सुचारु रुप से चलाने हेतु न्युनतम दरों पर ऋण प्राप्त कर सकें। उन्होंनें बताया कि सहकारिता विभाग में सहकारी सभाओं द्वारा बर्ष 2013-14 में मु0 15307.48 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया जिसमें 12407.05 लाख रुपये का कृषि ऋण व 2900.43 गैर कृषि ऋण जारी किया गया ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके तथा वह अधिक से अधिक पैदावार करके राज्य के उत्थान में अपना योगदान दे सकें। उपायुक्त कांगड़ा रितेश चौहान ने बताया कि बर्ष 2013-14 में 13227.94 लाख रुपये की राशि उपभोक्ताओं को सस्ती वस्तुएं जैसे चीनी, चावल, दाल चना, काला चना, दाल माश, सरसो व रिफाइण्ड़ तेल, नमक, गेंहु, मिड डे मील आदि उचित मुल्य की दुकानो में उपलब्ध करवाई गई हैं जबकि इसी अवधि में 333.14 एम टी खाद व इसके अतिरिक्त बीज कीटनाशक दवाईयां एवं कृषि सम्बधी औजार कम कीमत पर उपलब्ध करवाये गये हैं। उन्होंनें विश्व भर में विख्यात कांगड़ा चाय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में चार सहकारी चाय कारखानों में  सहकारिता के माध्यम से बर्ष 2012-13 में 533.12 लाख रुपये की 337368 किलो ग्राम चाय का उत्पादन हुआ जबकि वर्ष 2013-14 में 552.52 लाख रुपये की 339183 किलो ग्राम चाय का उत्पादन हुआ। इसके माध्यम से सहकारी सभाओं के अत्यधिक लोगों को स्वरोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंनें युवाओं से आहवान किया कि वह आज के दौर में सरकारी नौकरियों के पीछे भागने के बजाय अगर अपनी शक्ति शिक्षा सामथ्र्य को सहकारिता में लगा कर अपना स्वरोजगार आरम्भ करें तो वह इसमें आधारभूत आर्थिकी अर्जित कर सकते हैं। 

जिला में सडक दुर्घटनाएं होना एक गंभीर समस्या-उपायुक्त
  • पुलिस व आरटीओ ने 63सौ चालान कर वसूला 40 लाख का जुर्माना, 87 सडक दुर्घटनाओं में गई 33 जाने

ऊना, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त अभिषेक जैन ने कहा कि जिला मेंं बढ़ती सडक दुर्घटनाएं एक गंभीर समस्या है तथा इन्हे रोकने के लिए संबंधित विभाग गंभीरता व तत्परता के साथ कार्य करें। उपायुक्त आज जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि इन सडक दुर्घटनाओं के कारण जहां असमय ही सैंकडों लोगों की जाने जा रही है तो वहीं उनके परिवारजनों के जीवन पर भी गहरा प्रभाव पडता है। उन्होने पुलिस, आरटीओ सहित अन्य संबंधित विभागों से सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा सडक दुर्घटनाओं के मामलों में दोषियों को जल्द सजा मिले इसके लिए संबंधित विभाग जांच की कार्रवाई को जल्द पूरा करें। उपायुक्त ने जिला के शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों के आसपास वाहनों की स्पीड को कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग को बैरिकेड लगाने तथा चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को सख्त निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त सामान ढोने वाले वाहनों में यात्री ले जाने को लेकर भी उन्होने पुलिस विभाग व आरटीओ को सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए ताकि लोगों के जीवन के साथ खिलवाड न हो सके।

जिला में 74 ब्लैक स्पॉट किए दुरूस्त
उपायुक्त ने बताया कि जिला में चिन्हित 83 ब्लैक स्पॉट में से 74 को दुरूस्त कर लिया गया है। जिसमें भरवाई ब्लॉक के 41 में से 39, बंगाणा के 17 में से 12 तथा ऊना के 25 में से 23 स्पॉट शामिल हैं।  पुलिस व आरटीओ ने 63सौ चालान कर वसूला 40 लाख का जुर्माना उपायुक्त ने बताया कि पुलिस व आरटीओ द्वारा गत पांच माह में लगभग 63 सौ चालान कर लगभग 40 लाख रूपये का जुर्माना वसूला है। जिसमें प्रैशन हॉर्न के 460, ओवर लोडिंग के 473, बिना हेल्मेट के 1427, ओवर स्पीड के 1419 तथा सामान ढोने वाले वाहनों में यात्री ले जाने के लगभग 21सौ चालान शामिल हैं।

जिला में अप्रैल तक 87 सडक दुर्घटनाओं में गई 33 जाने
अभिषेक जैन ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस वर्ष अप्रैल माह तक जिला में 87 सडक़ दुर्घटनाएं घटित हुई जिसमें 33 लोगों की जान चली गई तथा 157 लोग घायल हुए हैं।

इस दौरान ये रहे मौजूद
बैठक में आरटीओ ऊना के अतिरिक्त डीएसपी कुलविंद्र सिंह, डीपीओ स्वास्थ्य परवीन चौधरी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विपिन शर्मा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एचआर गुलेरिया, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग वीके सोनी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। 

कलाकारों ने पंडोगा व अप्पर पंजाबर में किया सरकारी योजनाओं का प्रचार
ऊना, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य जीवन कला मंच अणुकलां हमीरपुर के कलाकारों ने आज ऊना जिला के पंडोगा व अप्पर पंजाबर में गीत संगीत व नुक्कड नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार की अढ़ाई साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक किया। कलाकारों में मोनिका सुमन, अनीता, नीलम , जीवन कुमारख्, सुनील सोनी, दयाल , सतीश , सोनू, अरविंद, कश्मीर सिंह व बंटी  ने  गीतों और नुक्कड़ नाटकों के जरिए बताया कि ऊना जिला देश के उन सौ जिलों में शामिल है, जहां लिंगानुपात चिंतनीय स्थिति में है। अगर यह अंसुतलन दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में कई सामाजिक पेचीदगियां पैदा हो जायेंगी। कलाकारों ने नशों के दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि नशा शारीरिक व मानसिक रूप से व्यक्ति को खोखला कर देता है। कलाकारों ने आकर्षक व मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ लोगों को विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए प्रेरणा दी। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 600 रूपये कर दिया है जबकि मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए सरकार 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवा रही है। इसके अतिरिक्त बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित करने के लिए कौशल विकास भत्ता योजना आरंभ की है। इस योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सरकार एक हजार रूपये जबकि अक्षम युवाओं को 15 सौ रूपये प्रतिमाह कौशल विकास भत्ता प्रदान कर रही है। कलाकारों  ने सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मदर टैरेसा असहाय मातृ सम्बल, विधवा पुनर्विवाह योजना, अन्तर्जातिय विवाह प्रोत्साहन योजना, माता सबरी महिला सशक्तिकरण योजना, किशोरी सशक्तिकरण योजना सहित अनेक योजनाएं शामिल है। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं का अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए मातृ-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 102 मुफत एंबुलैंस की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। 
इस अवसर पर बडी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। 

उपायुक्त ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, पंचायत घर नंदपुर पाया गया बंद
  • उपायुक्त ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर दिए स्पष्टीकरण के निर्देश

ऊना, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज सांय तीन व चार बजे के बीच पंचायत घर नंदपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र भैरा, पटवार घर चुरूडू व पनोह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत घर नंदपुर तथा पीएचसी चुरूडू के तहत उप-स्वास्थ्य केन्द्र भैरा बंद पाए गए। उपायुक्त ने इस बारे कडा संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के कार्यालयों के कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर इस बारे अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं तथा उत्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान बंद पडे कार्यालयों में किसी प्रकार का नोटिस नहीं लगा था जिससे यह पता चल सके कि संबंधित कार्यालय क्यों बंद था। उन्होने बताया कि कार्यालयों के बंद होने के समाचार पिछले दिनों समाचार पत्रों में भी सामने आए थे जिसका उन्होने कडा संज्ञान लेते हुए यह औचक निरीक्षण किया है। उन्होने कहा कि सरकारी कार्यालय लोगों की सुविधा के लिए खोले गए हैं ताकि लोगों में अपने जरूरी काम करवाने में असुविधा न हो। लेकिन इस तरह बिना किसी सूचना के कार्यालयों का बंद रहने से लोगों को  भारी असुविधा का सामना करना पडता है। उन्होने कहा कि इस तरह के औचक निरीक्षण भविष्य में भी उनके द्वारा तथा संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों द्वारा जारी रहेंगें ताकि कर्मचारी बिना बताए कार्यालयों से नदारद न रह सकें तथा लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।  

प्रशासन जनता के द्वार में 61 मामलों में से 51 का मौके पर निष्पाद किया 

हमीरपुर, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपमण्डल भोरंज की ग्राम पंचायत , नंदन में ग्राम पंचायत नंदन , पट्टा और झरलोग की ग्राम वासियों की समस्याओं को उनके घर द्वार पर निष्पादित करने के लिये एक दिवसीय प्रशासन जनता के द्वार शिविर का आयोजन सोमवार को उपमण्डलाधिकारी डॉ सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में किया किया गया । शिविर में कुल 61 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 51 का मौक पर निपटारा किया गया  और शेष 10 मामलों को संबन्धित विभागों को नियमानुसार त्वरित निपटारे हेतू सौंपा गया । इस मौके पर एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं तथा इन योजनाओं का पात्र लोग लाभ उठाने के लिये आगे आएं।  उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेशों की अनुपालतना करते हुए विकास खण्ड भोरंज में पंचायत स्तर पर स्थापित की जाने वाली गौशालाओं के कुछ स्थानों का  निरीक्षण कर लिया गया है और शेष के लिये निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने संबन्धित ग्राम पंचायत के बुद्धिजीवियों से आग्रह किया है कि गौशालाएं स्थापित करने हेतू अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।  इस अवसर पर संबन्धित विभागों के कार्यालय अध्यक्षों द्वारा भी अपने विभाग के माध्यम से जनहित में चलाई गई योजनाओं विस्तृत जानकारी मुहैय्या करवाई।

समिति सदस्य अवैध खनन पर तीखी नजर रखें

हमीरपुर, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपमण्डलाधिकारी, भोरंज डॉ सुरेश जसवाल ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये गठित समिति सदस्यों से बैठक करते हुए कहा कि वे अवैध खनन पर तीखी नजर रखें । उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर अपने अधीनस्थ क्षेत्र में निरीक्षण करते रहें ताकि अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।  इस अवसर पर उन्होंने  डीएसपी और तहसीलदार को भी आदेश दिए कि वे क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से खनन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कर्रवाई कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये तत्तपर रहें। 

जनता ने कला जत्थों द्वारा बताई गई सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों  की सराहना की

हमीरपुर, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। जिला में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा कल्याणकारी योजनाओं की गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनता को अवगत करवाने के दृष्टिगत चलाई गई विशेष प्रचार अभियान की श्रृंखला में सोमवार को सरस्वती कला मंच द्वारा ग्राम पंचायत महारल और कलौण में, त्रिवेणी कला मंच द्वारा पटलांदर तथा करोट में, साहिल म्युजिकल ग्रुप द्वारा बराड़ा तथा दिम्मी में तथा नटराज कलामंच द्वारा हडेटा और गाहलियां में और जीवन म्युजिकल ग्रृुप द्वारा  अणु और बजूरी में कार्यक्रम प्रस्तुत किए । यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि संबन्धित पंचायतों में कला जत्थों द्वारा विकास गीत प्रस्तुत कर जहा उपस्थित जन समूह का भरपूर मनोरंजन कियावहीं उन्हें लाभप्रद जानकारियां भी प्रदान की । कलकारों ने विकास गीत हिमाचला री कराई तरक्कियां---, कौशल विकायस भत्ते ते जिउणें रा नवा हुनर सिखाई तां-- और ढाई साल के  कार्याकाल में --- प्रगति बेमिसाल, सपन थे अपने लगे होने साकार --- को गीत संगीत में लयबद्ध कर इसके माध्यम से जनता को विकास कार्यों से रू-ब-रू करवाया। इसके अतिरिक्त संबन्धित पंचायतों में  सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं, 108 राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा, 102 जननी सुरक्षा योजना, बेटी है अनमोल, स्कूल वर्दी योजना , विद्यार्थियों के लिये नि-शुल्क बस सुविधा, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, अन्तर्जातिया विवाह योजना, इन्दिरा आवास के अतिरिक्त अन्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जनकारियां उपलब्ध करवाई गईं। इस अवसर पर संबन्धित क्षेत्र की जनता ने कला जत्थों द्वारा प्रदेश सरकारी की नीतियों से ग्रामीण स्तर तक जानकारी मुहैय्या करवाने की सराहना की । उन्होंने बताया कि कला जत्थों के कलाकारों से जहां प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का ज्ञान हो रहा है वहीं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर जनता का मनोरंजन भी हो रहा है।

ज्वालामुखी कांग्रेस कमेटी की बैठक पहली जुलाई को

ज्वालामुखी,29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी कांग्रेस कमेटी की बैठक पहली जुलाई को बुलाई गई है। बैठक में पार्टी प्रभारी दीपक शर्मा सदस्यता अभियान का जायजा लेंगे। व कार्यकताओं से रूबरू होंगे। पार्टी प्रवक्ता वी के शर्मा ने बताया कि दीपक शर्मा बाद में पत्रकारों को संबोधित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में  अगामी पंचायत चुनावों के लिये भी रणनिति भी तय की जायेगी।

बिहार के मधुबनी में मध्याह्न भोजन से 100 बच्चे बीमार

$
0
0

mid-day-meal-illness-madhubani
बिहार के मधुबनी जिले के भैरव स्थान थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में सोमवार को मध्याह्न भोजन खाने से लगभग 100 बच्चे बीमार पड़ गए। सभी बीमार बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जिले के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी दी। झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) जगदीश कुमार ने कहा कि झंझारपुर के भावनाथ माध्यमिक स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के ठीक बाद बच्चों ने बेचैनी की शिकायत की उसके बाद उन्होंने मुंह में और गले में जलन की बात कही। उन्होंने कहा, सभी छात्रों को पटना से 180 किलोमीटर दूर झंझारपुर के एक स्कूल में भर्ती कराया गया। 

कुछ बच्चों ने अधिकारियों को बताया कि छात्रों को परोसे गए खाने में मरी हुई छिपकली मिली। पुलिस ने फोरेंसिक परीक्षण के लिए खाने के नमूने इकट्ठे कर लिए हैं। हालांकि चिकित्सकों को बच्चों के शरीर में जहर का कोई संकेत नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि 50 छात्रों की स्थिति सामान्य देखते हुए उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि शेष बच्चों का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।  उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। 

ग्रामीणों के अनुसार, बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद विद्यालय के सभी शिक्षक फरार हो गए। जगदीश कुमार ने स्वयं स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चों का हाल जाना। उल्लेखनीय है कि पिछले 15 दिनों के अंदर पटना, भोजपुर और सारण जिले में मध्याह्न भोजन खाने से कम से कम 150 बच्चों की तबीयत बिगड़ चुकी है।

'मीरजाफर'नहीं 'मीरकासिम'हो सकता हूं : पप्पू यादव

$
0
0

pappu-yadav-attack-on-lalu
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की दी हुई दो उपाधियों- 'मीरजाफर'और 'जयचंद'पर बाहुबली सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि पहले लालू खुद अपनी गिरेबां में झांकें कि उन्होंने कितने लोगों के साथ विश्वासघात किया है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जन अधिकार पार्टी (जअपा) के संरक्षक पप्पू ने कहा, "मैं मीरजाफर नहीं, मीरकासिम हो सकता हूं। राजद को मैंने नहीं छोड़ा है, पार्टी ने मुझे निष्कासित किया है।" 

उन्होंने अपना दर्द बयां किया कि लालू प्रसाद की उपेक्षा और प्रताड़ना के कारण दर्जनों यादव नेताओं ने राजद छोड़ दूसरे दलों में अपनी जगह तलाशी है। पप्पू ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोकने वाला जयचंद कौन है? यह लालू प्रसाद को बताना चाहिए। उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कहा, "लालू के परिवार को वोट नहीं देने वाले यादव लालू की नजर में गद्दार होते हैं।"

इससे पहले, पप्पू यादव से जुड़े एक सवाल पर लालू ने पटना में कहा, "मीरजाफर और जयचंद जैसे गद्दारों की क्या बात कर रहे हैं। मीरजाफर और जयचंद जैसे लोग 'वहां'जाकर पूंछ हिला रहे हैं।"उनका इशारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर था। 

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जून)

$
0
0
नई शिक्षा नीति के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर से लिये जायेंगे सुझाव 
  • शाला, ग्राम, जनपद पंचायत, नगर पालिका एवं जिला पंचायत में आयोजित होगी बैठकें

sehore news
अपर कलेक्टर एवं वर्तमान में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर श्री केदारसिंह द्वारा नई शिक्षा नीति के संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार उच्च शिक्षा तथा स्कूल शिक्षा पर मांगे गये 13 बिन्दुओं पर नीतिगत परामर्श के लिये शाला स्तर, ग्राम पंचायत स्तर, विकासखण्ड स्तर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायत स्तर पर चर्चा के लिये बैठक आयोजन के निर्देश एवं तिथियां जारी की हैं। 

ये होंगे नोड्ल अधिकारी
श्री सिंह ने बताया कि शिक्षा के स्तर सुदृढ एवं प्रभावकारी बनाने के लिये ग्रामीण स्तर से जिला स्तर तक नीतिगत परामर्श भारत सरकार द्वारा चाहे गये हैं। स्कूल शिक्षा के लिये जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी नोड्ल अधिकारी होंगे। तथा जिले के विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों के लिये नोड्ल अधिकारी एवं माॅडरेटर युक्त करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के लिये अग्रणी महाविधालय के प्राचार्य नोड्ल अधिकारी होंगे।

इन तिथियों पर होगी बैठकें 
श्री सिंह ने बताया कि जमीनीस्तर पर उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा पर नीतिगत परामर्श के लिये बैठकों का आयोजन होगा तथा पारित प्रस्ताव एवं बैठक के फोटोग्रााफ शासन की बेवसाईट पर अपलोड करने होंगे। ग्राम स्तर पर 16 जून,2015 से प्रारंभ हुये स्कूल चलें हम अभियान में की गई बैठक तथा चर्चा के प्रस्ताव 05. जुलाई,2015 तक बेवसाईट पर अपलोड करना होगा। 01 जुलाई, 2015 से प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत ्रपतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में बैठक का आयेाजन कर पारित प्रस्ताव तथा फोटोग्राफ 05. जुलाई, 2015 तक अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन 15. जुलाई, 2015 को आयेाजित कर 25. जुलाई, 2015 तक अपलोड का कार्य किया जावेगा। नगर पालिका, नगर निगम एवं नगर पंचायत स्तर पर बैठक एवं चर्चा 15. जुलाई, 2015 को आयेाजित होंगी तथा 30.07.2015 तक पारित प्रस्ताव अपलोड करना होगा। जिला पंचायत स्तर पर 30. जुलाई, 2015 को बैठक का आयेाजन किया जायेगा, जिसमें पारित प्रस्ताव तथा फोटोग्राफ 10 अगस्त,2015 तक बेवसाईट पर अपलोड किये जायेंगे। बैठक के आयोजन तथा माॅनिटरिंग के लिये समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, प्रबंधक ई-गर्वनेंस को निर्देश जारी किये गये हैं।  

बागवानी फसलों की उत्पादन तकनीक विषय पर प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न 

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ जिला सीहोर व उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उद्यानिकी विस्तार अधिकारियों हेतु तीन दिवसीय प्रषिक्षण सह कार्यषाला संपन्न हुई। यह प्रषिक्षण सह कार्यषाला बागवानी फसलों मंे उन्नत एवं उच्च प्रोद्योगिकी विषय पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उददेष्य अधिकारियों का कौषल विकास करना है। इस तीन दिवसीय प्रषिक्षण सह कार्यषाला में विभिन्न प्रकार की मृदाओं में बागवानी फसलों का चुनाव, मृदा परीक्षण, समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, सीहोर जिले मंे उद्यानिकी समस्यायें एवं संभावनायें, फल वृक्षों में काट - छाॅंट का महत्व, बागवानी फसलों की उन्नत प्रजातिया, फल वृक्षों मंे सिंचाई प्रबंधन, फल वृक्षों के प्रमुख रोग व कीट हेतु समन्वित प्रबंधन, बागवानी फसलों में प्लास्टिक कल्चर का उपयोग आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के श्री जे. के. कनौजिया, कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आम की उन्नत किस्में - आम्रपाली, दषहरी - 51, मल्लिका, अम्बिका, अरूणिका, अमरूद की उन्नत किस्में  ललित, ष्वेता, लखनऊ - 49, इलाहवादी सफेदा, व सीताफल की उन्नत किस्में  बालानगर, पपीता की उन्नत किस्में - विनायक, रेड लेडी, पूसा डेलिसियस पूसा नन्दा आदि के लक्षण व उत्पादन तकनीक की विस्तृत चर्चा की। डाॅ उपेष कुमार, विषेषज्ञ (फसल सुरक्षा), कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर ने फल वृक्षों में रोग व कीटों के बचाव, उच्च गुणवत्ता युक्त फल, उच्च उत्पादन प्राप्त करने हेतु कटाई - छटाई के महत्व से अवगत कराया साथ ही साथ फल वृक्षों मंे समन्वित कीट - व्याधि प्रबंधन पर विस्तृत से चर्चा की। श्री संदीप टोडवाल, विषेषज्ञ, मृदा विज्ञान कृषि विज्ञान केन्द्र सीहोर ने फल वृक्ष लगाने हेतु मिट्टी का चुनाव, फल वृक्षों मे मिट्टी परीक्षण के आधार पर संतुलित मात्रा में खाद व उर्वरक प्रबंधन, विषय पर विस्तार से जानकारी दी। स्वच्छ भारत अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में वृक्षा रोपण का कार्य अधिकारियों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत पर्यावरण संतुलन को दृष्टिगत रखते हुये नीम के पौधे लगाये गये। इस तीन दिवसीय प्रषिक्षण सह कार्यषाला में उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी, उद्यानिकी विकास अधिकारी ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी व कृषि विज्ञान केन्द्र सीहोर के वैज्ञानिक उपस्थित रहे। 

मेट्रो में महिला जेबकतरों की संख्या अधिक : सीआईएसएफ

$
0
0

women-pic-pocket-delhi-metro
दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते समय छात्रा जैसी दिख रही किशोरी अथवा किसी बच्चे के साथ यात्रा कर रही महिला से सावधान रहें, क्योंकि वह जेबकतरा भी हो सकती है। यह बात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से सामने आई है। मेट्रो की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ के आंकड़ों के मुताबिक मेट्रो में जेब काटने के आरोप में पकड़े गए लोगों में 95 फीसदी महिलाएं हैं। आंकड़े दर्शाते हैं कि जनवरी से मई के बीच 149 जेबकतरे गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से 142 महिलाएं हैं। मेट्रो में महिला जेबकतरों के साथ निपटने वाले सीआईएसएफ के अधिकारी ने कहा कि उन्हें देखकर कोई उनकी मंशा को भांप भी नहीं सकता।

एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, "महिला जेबकतरों के कई ऐसे समूह हैं जो मेट्रो पर यात्रा करते हैं। वे ट्रेन में एक स्टेशन से चढ़ती हैं और तीसरे अथवा चौथे स्टेशन पर उतर जातीं हैं। वे इसे तब तक दोहराती रहती हैं, जब तक कि वे किसी को अपना शिकार नहीं बना लेतीं।"अधिकारी ने कहा कि मेट्रो में यात्रा करने वाली महिला जेबकतरों की उम्र 18-40 साल के बीच होती है और कोई भी आसानी से यह नहीं जान सकता कि वे जेब काटती हैं।  सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने कहा कि उनके छापेमारी दल ने जनवरी से मई के बीच 32 बार अचानक जांच की और मेट्रो परिसर से 149 जेबकतरों को गिरफ्तार किया।

सीआईएसएफ के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में 71 छापेमारी के दौरान 354 जेबकतरों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 2013 में 466 जेबकतरे गिरफ्तार किए गए थे। हेमेंद्र सिंह ने कहा, "हम जेबकतरों को रंगे हाथों अथवा यात्री की शिकायत पर गिरफ्तार करते हैं, जिसके बाद उन्हें मेट्रो पुलिस को सौंप देते हैं। सीआईएसएफ अनियमित रूप से साप्ताहिक छापेमारी करती रहती हैं, और संदिग्ध जेबकतरों को मेट्रो परिसर से निकाल देती है।"उनसे जब पूछा गया कि जेबकतरों की पहचान कैसे होती है, तो उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ के पास कुछ जेबकतरों की एक सूची है, जो दिल्ली पुलिस ने उसे उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा, "हम सीसीटीवी फुटेज की जांच करते समय उस सूची में लगी तस्वीर के साथ संदिग्ध लोगों का चेहरा मिलाते हैं।"दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ नामित केंद्रीय सुरक्षा बल है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>