Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

व्यापम केस में सीबीआई जांच पर फैसला टला

$
0
0
जबलपुर हाई कोर्ट ने व्यापम केस में सीबीआई जांच पर फैसला टाल दिया है. 20 जुलाई को इस केस की अगली सुनवाई होगी. उसी दिन इस पर कोई फैसला होगा. हाईकोर्ट का कहना है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इस वजह से अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है.

शिवराज सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में शासक जनता का सेवक होता है. यदि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में भी सीबीआई जांच के लिए कहेंगे. सीबीआई इस मामले की सही जांच करके सच्चाई सामने लाए. भारी दबाव के बीच मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार ने जबलपुर हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की याचिका दायर की थी.  

सोमवार को आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में शि‍वराज ने कहा था कि हाईकोर्ट की निगरानी में एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है. इसलिए वह इसकी सीबीआई जांच के लिए अपनी तरफ से कोई पहल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था, 'एसटीएफ सरकार के अधीन काम नहीं कर रही है. हाईकोर्ट की निगरानी में है . कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच से पहले ही इनकार किया है. ऐसे में हमारी तरफ से मांग कोर्ट की अवमानना होगी.'

व्यापम केस में सीबीआई जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट नौ जुलाई को सुनवाई करेगा. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और तीन व्हिसल-ब्लोवर की ओर से याचिका दायर कर की गई है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि व्यापम केस के आरोपियों की जमानत अर्जी सुनने के लिए एक विशेष बेंच बननी चाहिए. जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने एक आरोपी जुबैर अहमद की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई करने से मना करते हुए कहा कि चीफ जस्टिस को एक विशेष बेंच बनाना चाहिए, ताकि सभी केस एक ही कसौटी पर सुने जाएं.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

$
0
0
वाटर वक्र्स का जायजा 

vidisha news
विदिशा शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति का कार्य बेतवा नदी के तट पर स्थित वाटर वक्र्स के माध्यम से किया जा रहा है। यहां नदी के जल को स्वच्छ कर पेयजल आपूर्ति हेतु नगर में स्थित विभिन्न टंकियों को भरा जाता है। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन और श्री संदीप सिंह डोंगर ने आज संयुक्त रूप से वाटर वक्र्स का जायजा लिया। जल शोधन के संयंत्र, पम्प हाउस की क्रिया प्रणाली की भी जानकारी प्राप्त की। एसडीएम श्री अहिरवार ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान नगरवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सतत बनी रहें को ध्यानगत रखते हुए उक्त निरीक्षण किया गया है। वाटर वक्र्स में पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन एवं अन्य सामग्री को भण्डारित कराया जाएगा। उन्होंने जल शोधन टेंक के चारो तरफी विशेष सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नदी से जल संयंत्रनालय तक पानी के लिफ्टिंग मार्ग की साफ सफाई करने और खाली जगह पर पौधरोपण करने की बात कही। उन्होंने बताया कि आस-पास का वातावरण अच्छा बना रहे इसके लिए पौधरोपण के साथ-साथ पार्क का सौदर्यींकरण भी कराया जाएगा। 

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 13 को

निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 13 जुलाई को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 12 बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत के सीईओ ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया कि भौतिक, वित्तीय लक्ष्यो की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा चयनित प्रेरको को प्रोत्साहन राशि भुगतान का अनुमोदन, निर्माण सामग्री विक्रेताओं के चयन व पंजीकरण तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत डीएफआईडी अनुबंधित संस्थाओं का अनुमोदन किया जाएगा।बैठक में ग्राम पंचायतों के खुले में शौच मुक्त होने पर की जाने वाली गतिविधियों की चर्चा और शौचालय निर्माण के प्रति जनजागृति लाने के प्रयास, सुझावों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। 

पेपर मुक्त भारत के लिए प्रथम कदम डिजीटल लाॅकर, डिजिटल इण्डिया सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान

शासकीय कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय में डिजिटल इण्डिया सप्ताह के तहत डिजिटल लाॅकर के संबंध में छात्राओं एवं स्टाफ को सूचना एवं प्रौधोगिकी अधिकारी श्री मथुरालाल अहिरवार ने ई-सर्विस के अंतर्गत ई-हाॅस्पिटल, ई-बस्ता, इलेक्ट्रानिक मैनीफेक्चर, क्लस्टर एण्ड स्किल डेव्हलपमेण्ट इंडिया डिजिटल प्रोग्राम, नेषनल स्काॅलर षिप पोर्टल, भारत नेट, नेक्स्ट जनरेषन नेटवर्क, इंडिया पोस्ट सीएससी इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना भारत को डिजिटल इंडिया बनाना है जिससे पेपर की बचत एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी के संबंध में श्री अहिरवार ने महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ को डिजिटल लाॅकर खोलने की प्रक्रिया की प्रायोगिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाॅकर में अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्केनिंग व अपलोड कर के लाॅक कर देने पर मूल दस्तावेजों को साथ नहीं ले जाना पड़ेगा। भारत सरकार के उपक्रमों में जाॅब के लिए आवेदन करते हैं तो दस्तावेजों को डिजिटल लाॅकर के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। डिजिटल लाॅकर में दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं और पेपर की भी बचत होती है इसके लिए एक जीबी स्पेस पर्याप्त है। डिजिटल लाॅकर खोलने के लिए बेवसाइट है। व्याख्यान के दौरान छात्राओं और महाविद्यालयीन स्टाफ की डिजीलाॅकर से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान श्री अहिरवार ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रेखा बरेठिया ने छात्राओं को डिजिटल लाॅकर खोलने हेतु प्रेरित किया और उसके अनेक लाभों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्राएं इसका अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें। संस्था की डाॅ. नीता पाण्डेय ने छात्राओं के लिए डिजिटल इण्डिया सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा। उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। व्याख्यान के अंत में डाॅ. पाण्डेय ने आभार प्रदर्षित किया।

पात्रता परीक्षा 12 जुलाई को जिले में परीक्षा 19 केन्द्रों पर होगी

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा भृत्य, चैकीदार पद के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई को किया गया है। उक्त परीक्षा के लिए जिले में 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि जिले में पात्रता परीक्षा सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है। पात्रता परीक्षा के लिए नोड्ल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी को बनाया गया है। 

परीक्षा केन्द्र
जिले में पात्रता परीक्षा के लिए बनाए गए कुल 19 परीक्षा केन्द्रों के नाम इस प्रकार से है। एसएसएल जैन काॅलेज हरिपुरा, वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हरिपुरा, एसएसएल जैन स्कूल हरिपुरा, सनराईजर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा, एसएटीआई डिग्री काॅलेज, एसएटीआई पाॅलिटेक्निक काॅलेज, साकेत शिशु रंजन, शांति निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा, ट्रिनिटी कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेन्टमेरी काॅलेज, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर अंदर किला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा, एमजीएम कान्वेंट स्कूल टीलाखेडी, शासकीय कन्या महाविद्यालय, सांची रोड, सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवगंज-दो टीलाखेडी विदिशा शामिल है। 

अक्षय के विसरा को सीएफएसएल भेजे मप्र पुलिस : एम्स

$
0
0

aiims
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मध्य प्रदेश पुलिस से मृत पत्रकार अक्षय सिंह का विसरा केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) भेजने का आग्रह किया है। अस्पताल ने कहा है कि उसके पास विसरा जांच करने का अधिकार नहीं है। पहचान जाहिर न करने की शर्त पर फॉरेंसिक विभाग के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने आईएएनएस से कहा, "मंगलवार शाम को पुलिस को लिखे एक पत्र में एम्स ने विसरा नमूने को सीएफएसएल ले जाने का आग्रह किया है, क्योंकि अस्पताल के पास विसरा जांच करने का अधिकार नहीं है।" उन्होंने कहा, "एम्स केवल पोस्टमॉर्टम करता है। किसी भी विसरा की जांच के लिए उसे सीएफएसएल के पास भेजा जाता है।"

मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की रिपोर्टिग करते समय झाबुआ में समाचार चैनल आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को मौत हो गई थी। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मंगलवार को उनका विसरा एम्स लाया गया था। अक्षय की मौत उस लड़की के माता-पिता के साक्षात्कार के तुरंत बाद हो गई थी, जिसका नाम व्यापमं घोटाले में उछलने के बाद साल 2012 में मौत हो गई थी। साल 2013 से लेकर अब तक व्यापमं घोटाले से जुड़े 40 से अधिक लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है या उन्होंने खुदकुशी कर ली है। 

बिहार में छात्र की मौत पर हंगामा, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए

$
0
0

bihar map
राजधानी पटना में कथित रूप से पुलिस की पिटाई के कारण एक छात्र की बुधवार को मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही छात्र सड़कों पर उतर आए। इस बीच सांसद पप्पू यादव ने घटना के विरोध में 11 जुलाई को बिहार बंद की घोषणा कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए। पुलिस के अनुसार, नौकरी पाने की चाहत में छात्र श्याम नारायण उर्फ सिकू राज (18) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दौड़ में शामिल होने एक जुलाई को किशनगंज गया था। पुलिस के अनुसार, शारीरिक जांच के दौरान सिकू राज की बीएसएफ के अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने सिकू को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। 

सिकू के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सिकू की जमकर पिटाई की और उसे सड़क पर फेंक दिया। किसी तरह सिकू वापस पटना पहुंचा और अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी। दोस्तों ने पांच जुलाई को पटना के एक निजी अस्पताल में सिकू को भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। सिकू की मौत की खबर मिलते ही छात्र आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू हो गया। पटना के कारगिल चौक के पास शव के साथ छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस क्रम में सांसद पप्पू यादव भी साथ थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहां बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया। पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृत छात्र के परिजनों को पांच लाख रुपए मदद की भी घोषणा की। 

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सी़ पी़ ठाकुर ने भी मृत छात्र के परिजनों से मुलाकात की और ढांढ़स बंधाया। पप्पू यादव ने इस घटना के विरोध में 11 जुलाई को बिहार बंद की घोषणा की है। उन्होंने सभी छात्र संगठनों से इस बंद को सफल बनाने की अपील की है।  इस बीच मुख्यमंत्री ने मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव से बात की। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और एक वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी द्वारा की जाएगी।  नीतीश ने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानून सम्मत कारवाई की जाएगी। मृत छात्र गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के मुरेरा गांव का रहने वाला था जो पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

मृतक के पिता अमरेन्द्र नारायण ने आरोप लगाया है कि सिकू की किशनगंज पुलिस ने जमकर पिटाई की जिससे उसकी किडनी और लीवर फेल हो गए। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।  किशनगंज के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने छात्र की किसी तरह की पिटाई से इंकार किया और कहा, "इस पूरे प्रकरण में जिला पुलिस की कोई भूमिका नहीं है। बीएसएफ के अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया था। पुलिस छात्र को अस्पताल ले गई थी।"पटना में छात्रों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

व्यापमं पर सीबीआई जांच पर उच्च न्यायालय में 20 को सुनवाई

$
0
0

court-hear-patition-on-vyapam-for-cbi-investigation-on-20th
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच केंदीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए अनुरोध पत्र (आवेदन) पर उच्च न्यायालय जबलपुर ने बुधवार को मामले की सुनवाई टाल दी। अब इस मामले में 20 जुलाई को सुनवाई होगी। राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव ने बुधवार को बताया, "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से व्यापमं मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया गया था। इस मामले पर बुधवार को न्यायालय ने कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में है, लिहाजा वह सुनवाई की तारीख बढ़ता है, अब इस आवेदन पर 20 जुलाई को सुनवाई करेगा।" कांग्रेस सहित अन्य लोगों द्वारा व्यापमं मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। इस पर गुरुवार नौ जुलाई को सुनवाई होने वाली है। 

राज्य में व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों की हो रही मौतों को लेकर मचे हंगामे के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को सीबीआई जांच के लिए उच्च न्यायालय से पत्र लिखने का ऐलान किया था और शाम को यह अनुरोध पत्र न्यायालय में दाखिल भी कर दिया गया था। राज्य में व्यापमं घोटाले की जांच के लिए उच्च न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी की देखरेख में एसटीएफ जांच कर रही है। इस जांच को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं और लगातार सीबीआई जांच की मांग उठती आ रही है।  राज्य में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) वह संस्था है जो इंजीनियरिंग कालेज, मेडीकल कॉलेज में दाखिले से लेकर वे सारी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जो मप्र लोक सेवा आयोग आयोजित नहीं करता है। मसलन पुलिस सब इंस्पेक्टर, आरक्षक, रेंजर, शिक्षक आदि। इन दाखिलों और भर्तियों में हुई गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जुलाई 2013 में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में अब तक 2100 गिरफ्तारियां हो चुकी है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जुलाई)

$
0
0
विभिन्न प्रजातियों के 400 पौधों का होगा रोपण, हरियाली से आच्छादित होगा नव निर्मित मुक्तिधाम 

jhabua news
झाबुआ---सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा 11 जुलाई शनिवार को गैल टाउनषीप के पीछे अनास तट पर स्थित मुक्तिधाम पर  विभिन्न प्रजातियों के करीब 400 पौधों का रोपण किया जावेगा । कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं विषेष अतिथि झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल रहेगें।इस दौरान गायत्री शक्ति पीठ द्वारा मंत्रोच्चार के साथ वृक्ष पूजन का कार्यक्रम भी संपन्न होगा । उक्त जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष त्रय मनीष व्यास, एवं जीवन पडियार, नीरजसिंह राठौर, ने जानकारी देते हुए बताया कि नव निर्मित मुक्तिधाम सुसज्जित एवं आकर्षक बनाने के लिये 11 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम  पायकर्स, विद्या, मेहन्दी, सुसज्जित बेल, नीम, चिकू चम्पा आदि के पौधों का रोपण किया जावेगा,  इसकी तेैयारियां पूर्ण की जाचुकी है । कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम निर्माण में सहयोगी रहे गणमान्य जनों का सम्मान भी किया जावेगा । पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मंगलवार को स्थानीयराम मंदिर पर सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियोंकी विषेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी अध्यक्ष राजेन्द्र यादव एवं सचिव कमलेष पटेल ने कई महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर अपने सुझाव रखे । बैठक मे सर्वानुमति से तय किया गया कि नगर के सभी सामाजिक संगठनों ,धार्मिक संगठनों एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों,मीडिया, गण्धमान्य नागरिक, प्रबुद्धजनो, साहित्यकारों को इस अवसर पर आमंत्रि़त किया जावेगा जिससे पर्यावरण को सहेजने में मदद हो सकेगी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं विषेष अतिथि के रूप  में झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल उपस्थित हो कर मार्गदर्षन प्रदान करेगें । बैठक में उपस्थित राजेन्द्र यादव, कमलेष पटेल, जीवन पडियार, अमीत जैन, राजेष शाह, मनोज कटकानी, नीरज गादिया, पंकज जैन, नीतिन साकी, दीपक माहेष्वरी, मनीष व्यास, नीरजसिंह राठौर, ओम सोनी, आदि ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी कार्यक्रम को लेकर रखे । बैठक में तय किया कि नगर के जिन गणमान्य लोगों ने मुक्तिधाम के निर्माण में सहयोग किया है उनका सम्मान कार्यक्रम के दौरान किया जावेगा । कार्यक्रम प्रातः 10 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जावेगा । सकल व्यापारी संघ ने सभी से उक्त कार्यक्रम में सहभागी होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

झाबुआ के सामाजिक संगठनों ने दी अक्षयसिंह को श्रद्धांजलि

झाबुआ---आज तक न्यूज चैेनल के पत्रकार अक्षयसिंह की अकस्मात मृत्यु होजाने पर जहां मीडिया जगत मे शोक का वातावरण हे वही झाबुआ के सामाजिक संगठनों में भी गम का माहौल देखा गया है । नगर की विभिन्न सामाजिक संगठनों केे पदाधिकारियों ने पत्रकार अक्षयसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है । नगर की आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेष नागर, रविराजसिंह राठौर, पेंषनर एसोसिएषन के रतनसिंह राठौर, भेरूसिंह राठौर, टेंट लाईट एसो. के रवि जैन, अभय रूनवाल, सुदामा मंडल के राजेन्द्र शर्मा, अजय रामावत, सकल व्यापारी संघ के राजेन्द्र यादव एवं कमलेष पटेल, जेन सोष्यल ग्रुप के पंकज जैन, राजेष मेहता, षिवगंगा के विकास शाह उल्लास जेने, रोटरेक्ट क्लब के नीरजसिंह राठौर रिंकू रूणवाल, जैन समाज के यषवंत भंडारी, मनोहर मोदी  आदि ने पत्रकार अक्षयसिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की है।

चारभुजा जी के दरबार में हुआ संुदरकांड का पाठ, 18 जुलाई तक सतत होगें धार्मिक अनुष्ठान

jhabua news
झाबुआ---नगर में पावन पुरूषोत्तम मास के दौरान प्रतिदिन  देवालयों में धार्मिक अनुष्ठानों, पूजन अर्चन के साथ ही भजन एवं पारायणजी के आयोजन हो रहे है । नगर के दषा नीमा समाज की ओर से समाज के  श्री चारभूजानाथ मंदिर में प्रतिदिन धर्म की गंगा प्रवाहित हो रही है । समाज के अध्यक्ष शषिकांत वरदिया एवं सचिव संजय शाह के अनुसार  विक्रम संवत 2072 के पावन पूण्य पुरूषोत्तम मास के तहत विष्व शांतिकी कामना एवं अंचल में पर्याप्त बारिष के जनहितेषी संकल्प के साथ चारभुजा जी मंदिर पर प्रतिदिनि पण्डित विष्वनाथ शुक्ल के द्वारा शास्त्रोक्त विधि से आध्यात्मिक आयोजन संपन्न कराये जारहे है। 7 जुलाई मंगलवार को सायंकाल 6 बजे से साढे 7 बजे तक चारभुजानाथ मंदिर पर फतेहपुरा गुजरात के नीमा समाज के सदस्यों द्वारा संगीत मय संुदरकांड की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर पूरा मंदिर खचाखच भरा हुआ था तथा हर श्रीराम के गुणगान का श्रवण कर झुम रहा था । समाज के सचिव संजय षाह के अनुसार मंगलवार को जहां सुंदरकांड का आयोजन हुआ  वही 12 जुलाई रविवार कोि दोपहर 11 बजे से ताल मखाने से गापालार्चन का अभिनव धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा । 13 जुलाई सोमवार को सायंकाल साढे चार बजे से भगवान का एक क्विंटल दुध से अभिषेक किया जावेगा । 14 जुलाई मंगलवार को यज्ञ का आयोजन होगा ,15 जुलाई बुधवार  को सायंकाल 5 बजे श्री सत्यनारायण कथा की जावेगी । 16 जुलाई गुरूवार को प्रातः 7 बजे राजेन्द्र कटलाना द्वारा भगवान का अभिषेक होगा । इसी दिन प्रातः 11 बजे से मंदिर के पाटोत्सव कार्यक्रम के साथ महाआरती होगी ।  मंगलवार सांयकाल हुए  सुन्दरकाठ पाट में बडी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया जिसमें राजेन्द्रषाह,कृष्णकांत षाह, मीठालाल शाह चन्दूलाल कटलाना, बद्रीलाल साकी, कृष्णकांत शाह, मनोहर नीमा, दिलीप कासव, राजेन्द्र मांगीलाल शाह, हरिषचन्द्र शाह, ललीत शाह, जगदीषचन्द्र नीमा के अलावा बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर सुंदरकांड का पाठ किया । आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया ।

सर्व ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने भजन संध्या आयोजित की 

झाबुआ---विष्व में शांति की स्थापना, बारिष की कामना एवं जन जन के कल्याणके उद्देष्य को लेकर सर्व बा्रह्मण समाज झाबुआ की महिलाओं द्वारा मंगलवार रात्री को स्थानीय बहादूर सागर तट स्थित प्राचिन गणेष एवं जगदीष मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया । समाज की प्रतिभा नारमदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि भजन संध्या के पूर्व सभी महिलाओं ने भगवान गणेष जी एवं जगदीष जी से प्रार्थना करके पर्याप्त बारिष के लिये प्रार्थना की । वही विष्व में जन जन के कल्याण के साथ ही मधुर भजनों के माध्यम से देवी स्तुति, षिवजी, हनुमाजी, नारायण भगवान, कृष्ण राम, साई बाबा आदि के  संगीत मय भजन समवेत स्वरों में प्रस्तुत किये । भजन संध्या में विषेष रूप  से श्रीमती सुषमा दुबे, सुश्री कीर्ति देवल, मंजू देराश्री, प्रतिभा नारमदेव, संगीता त्रिवेदी, शषिकला दुबे, मधु व्यास, प्रेमलता उपाध्याय, उमाषर्मा, उर्मीला शर्मा, ममता जादोन सहित बडी संख्या में महिलाओं ने भजन कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर भगवान गणेष जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा महाआरती कर लड्डू एवं प्रसादी का वितरण किया गया ।

त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा उत्सव भव्याति भव्य तरिके से मनाया जावेगा, पुलिस अधीक्षक से भेंट कर समिति की दी गई जानकारी
  • आज होगी आयोजन को लेकर विषेष बैठक

झाबुआ । प्रतिवषाुनसार इस वर्ष भी 29 से 31 जुलाई नगर मे श्रद्धा के तीर्थस्थल षिरडी साई मंदिर पर त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा उत्सव को भव्याति भव्य तरिके से आयोजित किया जावेगा । युवा साई सेवा समिति के संयोजक दिलीप कुषवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सात वर्षो से समिति द्वारा गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान श्री साई बाबा की महापालकी आयोजन के साथ ही भंडारें का आयोजन हो रहा है । आगामी 29 से 31 जुलाई तक गुरू पूर्णिमा पर्व को लेकर युवा साई सेवेा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक आबिद खान से भेंट करके पिछले सात बरसों में समिति द्वारा किये गये कार्यो एवं आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक ने युवा साई सेवा समिति की सेवा भावना एवं कार्यो की प्रसंषा करते हुए गुरूपूर्णिमा उत्सव पर विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिये जाने का भरोसा दिलाया । युवा साई सेवा समिति के दिलीप कुषवाह, मयूर राज चैहान,षैलेन्द्र सिंगार विक्रम भाई, मांगीलाल भूरिया, अंकित वैष्णव, अमीत पंवार, राजा टांक एवं आदित्य बाजपेयी ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा पर्व को भव्याति भव्य पैमाने पर आयोजित करने तथा कार्यक्रम की रूपरेखा को अन्तिम रूप  देने के लिये आज 9 जुलाई को श्री षिर्डी साई मंदिर इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर  प्रात‘ः 11 बजे विषेष बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें  नगर के सभी 18 वार्डो के प्रत्येक घर तक आमंत्रण पत्रिका सम्मानपूर्वक पहूंचाने के लिये 5-5 सदस्यीय टीम का गठन किये जाने के बारे में विचार कर दायित्व सौपें जायेगें । वही प्रतिवर्षानुसार इस बार भी साई बाबा की भव्य पालकी के नगर भ्रमण के कार्यक्रम के साथ ही भव्य भंडारा प्रसादी के बारे में भी निर्णय लिया जावेगा । समिति के संयोजक दिलीप कुषवाह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आबिदखान के कर कमलों से गुरूपूर्णिमा उत्सव के आमंत्रणपत्र का विमोचन भी किया जावेगा । युवा साई समिति ने नगर के सभी समाज एवं वर्गो के नागरिकों से आज आयोजित होने वाली बैठक में उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझावों से अवगत कराने तथा सहयोग प्रदान करनें की अपील की है ।

सर्वबा्रह्मण समाज सिंहस्थ में सेवा कार्यो में रहेगा सलग्न, ठहरने एवं भोजन की निषुल्क होगी व्यवस्था 

झाबुआ---सर्व बा्रह्मण समाज के  जिला अध्यक्ष राकेष त्रिवेदी एवं हर्ष भट्ट ने संयुक्त रूप  से जानकारी देते हुए बताया कि सर्व बा्रह्मण समाज  के प्रदेष कार्य समितिकी इटारसी में सम्पन्न बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पेर विचार कर निर्णय लिये गये है । तदनुसार लिये गये निर्णयानुसार सिंहस्थ पर्व उज्जैन में सर्व ब्राह्मण समाज देर्ष- विदेष से आने वाले बा्रह्मण बंधुओं के ठहरने एवं भोजन की निषुल्क व्यवस्था की जावेगी । भगवान परषुराम धर्मसभा सहित अनेक धार्मिक आयोजन भी सम्पन्न किये जावेगें । बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें पण्डित विष्णुप्रसाद शुक्ला का प्रदेष स्तरीय अभिनंदन, परिचयय सम्मेलन एवं  आर्थिक रूप  से कमजोर छात्रों को सहयोग देनो मुख्य है । बैठक में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प.ं सीतासरण शर्मा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. सत्यनारायण शर्मा ने की, विषेष अतिथि पं रमेष शर्मा, पं. षिव चैबें एवं प.ं विकास अवस्थी थे ।

मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण प्रारंभ

झाबुआ---मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण 7 जुलाई से पूरे  जिले में प्रारंभ हो गया है। अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे हुए 0-2 वर्ष के बच्चे 6467 व गर्भवती माताओं 1682 का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कुल 793 सत्र आयेाजित किये जायेगे। इसमें 6 जिला स्तरीय आब्जर्वर व सहयोगी दलों के अधिकारियों द्वारा एवं 252 टीकाकर्मी व 45 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया जायेगा। प्रतिदिन जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर सायंकालीन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जावेगा। मेघनगर ब्लाक के ग्राम अगराल के आगनवाडी केन्द्र के टीकारकण बूथ पर आज 8 जुलाई का कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा, प्रभारी सीएमएचओ डाॅ. बर्वे ने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का निरिक्षण किया।

भवन में बिजली पानी की व्यवस्था करवाये- कलेक्टर 

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज 8 जुलाई को आदर्श एकलव्य माॅडल स्कूल अगराल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। स्कूल में सभी कक्षाओं में जितनी सीट है उतनी सभी सीट भरने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया। स्कूल के आवासीय परिसर में बने नवनिर्मित भवन में पानी के लिए बोर लगवाने एवं विद्युत व्यवस्था के लिए विद्युत कनेक्शन करवा कर इंग्लिश मीडियम का छात्रावास नव निर्मित भवन में शिफ्ट करवाने के लिए प्राचार्य को आदेशित किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ.गुप्ता के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए कार्यशाला 10 जुलाई को

झाबुआ---जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्र्तगत जिले में अन्तर्विभागीय समन्वय एवं सामाजिक जुडाव हेंतु कार्यशाला का आयोजन 10 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कक्ष में किया जाएगा। कार्यशाला में डेंगू नियंत्रण हेतु विशेष चर्चा की जाएगी।

छेडछाड के आरोप का मामला कायम 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर के अंदर खाना निकाल रही थी, कि आरोपी भरत पिता नंदू हटीला निवासी जामपाडा का आया व मुझे 100/-रूपये दिखाकर बुरी नियत से बोला की तु यहां निचे सो जा में भी तेरे साथ सोउंगा कहा। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 107/15, धारा 354 भादवि एवं 7/8 लै0बा0स0अधि02012 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

प्रधान आरक्षक को लिये पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित 

झाबुआ---पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि थाना मेघनगर में तैनात प्र0आर0 311 शिवसिंह को सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस महानिदेशक महोदय, म0प्र0, पु0मु0 भोपाल द्वारा पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क से सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मान पर जिला झाबुआ के समस्त पुलिस अधिकारियों ने प्र0आर0 311 शिवसिंह को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क से सम्मानित किये जाने हेतु डीजीपी महोदय म0प्र0, पु0मु0 भोपाल  ने मध्यप्रदेश की विभिन्न पुलिस इकाईयों में तैनात कुल 20 अधि0/कर्म0 का चयन किया है।

सनी देओल की फिल्मों वापिसी

$
0
0
sunny-deol-come-back
एक लंबे समय के बाद याानि सिंह साहब द ग्रेट के बाद सनी देओल की फिल्मों की वापिसी हो रही है, ‘घायल वंस अगेन’से। 13 नवंबर को सनी देओल की फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ प्रदर्शित होगी। यह फिल्म सनी देओल की वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म ‘घायल’ की सीक्वल है। सनी देओल निर्देशित ‘घायल वंस अगेन’ में सनी देओल के अलावा सोहा अली खान और ओम पुरी ने काम किया है।

गौरतलब है कि ‘घायल’ ने आने समय में खासी लोकप्रियता हासिल की थीं। फिल्म में मीनाक्षी शीषाद्री,अमरीश पुरी, और राज बब्बर थे। फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल अनु कपूर ने भी निभाया था।     

तमाशा’ में नजर आएंगें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

$
0
0
ranbir-deepika-in-tamasha
‘तमाशा’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी काफी लोकप्रिय हो है। 27 नवंबर को इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तमाशा’ प्रदर्शित होगी। ‘तमाशा’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी है। रणबीर.दीपिका की जोड़ी इससे पूर्व ‘बचना ऐ हसीनो’ और ‘ये जवानी है दीवानी’् जैसी हिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है। 

‘तमाशा’ में गौतम कपूर भी एक किरदार में नजर आएंगे। गौतम कपूर ने बताया कि इम्तियाज अली के निर्देशन में काम करने का एक अलग अलग ही अनुभव था। इस फिल्म से उनको काफी उम्मींदें है।

द्वारका में पहली बार आयोजित कैरियर सेमिनार में होनहार बच्चें होंगे पुरस्कृत

$
0
0
dwarka-delhi-child-will-be-awarded
नई दिल्ली। एशिया  की सबसे बड़ी  उप-नगरी द्वारका में 11 जुलाई को एपीजे स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, सेक्टर-8 के सभागार में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों  के लिए पहली बार सबसे बड़ा कैरियर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस कैरियर सेमिनार का आयोजन गैर सरकारी संगठन सोसाइटी फॉर क्रिएटिवस एवं द्वारका परिचय के संयुक्त प्रयासों द्वारा किया जा रहा है। सोसाइटी फॉर क्रिएटिवस के पुरोधा वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद सुरेन्द्र सिंह डोगरा के अनुसार इस सेमिनार में मुख्य अतिथि श्रीराम कोलेज ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. जे.एल.गुप्ता होंगे जबकि डॉ.अलोक सकलानी, प्रोफ़ेसर अशोक ओगरा, प्रोफ़ेसर वी.एस.गर्ग, पियूष सहगल, प्रोफेसर जोएल.एम रॉडनी मुख्य वक्ता के रूप में अपने अपने विचार रखेंगे। सेमिनार में बारहवीं  कक्षा  के मेधावी  विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा। 

गौरतलब है कि इससे पहले 10 जुलाई को ही सेक्टर-18 स्थित श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कुल, में भी नवीं तथा  दंसवी कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जायेगा।  नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. जी.एस.वाजपेयी तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति डॉ.पंकज गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि, मेधावी बच्चों  को भव्य समारोह में पुरुस्कृत करेंगे।इसी समारोह में शिक्षा,पत्रकरिता,समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा।  

हिमाचल की विस्तृत खबर (08 जुलाई)

$
0
0
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 12 जुलाई से हिमाचल दौरे पर

शिमला , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का एक दल आयोगाध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री वी. ईश्वरईया के नेतृत्व में 12 से 19 जुलाई, 2015 तक प्रदेश का दौरा करेगा। आयोग पिछड़ा वर्ग की केन्द्रीय सूची में किसी पिछड़े वर्ग के समावेश अथवा विलोपन के सन्दर्भ में शिकायतें सुनेगा। यह दल इस सूची में किसी वर्ग को पिछड़े वर्ग के तौर पर शामिल करने के आग्रह की भी पड़ताल करेगा।उन्होंने कहा कि आयोग 13 जुलाई को शिमला के पीटरहॉफ् में, 15 जुलाई को धर्मशाला के प्रयास भवन में और 17 जुलाई को कुल्लू जिले के मलाणा में जन शिकायतें सुनेगा। आयोग उक्त तीनों स्थानों पर प्रात: 11 बजे से जन शिकायतों की सुनवाई करेगा। उन्होंने पिछड़ा वर्ग समुदाय अथवा उप-जातियों के व्यक्तियों, संघों और संगठनों से आयोग के समक्ष निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप वांछित सूचनाओं के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोई अन्य संगठन, संघ अथवा व्यक्ति भी अपने विचार आयोग के समक्ष रख सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आयोग के अन्य सदस्यों में श्री एस.के. खरवेंथन, श्री ए.के. सैनी और डा. शकील-उज़-जमान अंसारी शामिल हैं।

भाखड़ा बांध के वास्तविक विस्थापितों का पुनर्वास सरकार की प्राथमिकता:श्री वीरभद्र सिंह

himachal news
शिमला , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाखड़ा बांध के वास्तविक विस्थापितों का पुनर्वास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वास्तविक विस्थापितों को संक्षिप्त बंदोबस्त के अंतर्गत भूमि अथवा प्लॉट उपलब्ध करवाए गए हैं, जिन्हें नियमित भी किया गया है। मुख्यमंत्री आज बिलासपुर जिले के सिहड़ा में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार भू-अतिक्रमण की अनुमति नहीं देगी। ऐसे विस्थापितों की भूमि को भी नियमित नहीं किया जाएगा, जिन्होंने अवैध रूप से चार से पांच बीघा भूमि पर अतिक्रमण किया है। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को निर्धारित नीति के अनुरूप 150 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि भाखड़ा बांध निर्माण के उपरान्त कुछ गैर विस्थापित लोग भी खुद को विस्थापित बताते हुए बिलासपुर में बस गए और अब अतिक्रमणों को नियमित करने की मांग कर रहे हैं। यह नियमों के विरूद्ध है और प्रदेश सरकार इस पर कानून के अनुरूप निर्णय लेगी तथा निर्धारित मानकों से अधिक भू-अतिक्रमण वाले मामलों को नियमित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौंग बांध विस्थापितों के पुनर्वास का मामला दोबारा भारत सरकार के साथ उठाया गया है और यदि आवश्यकता हुई तो पौंग बांध विस्थापितों को भी संक्षिप्त बंदोबस्त के अन्तर्गत बसाया जाएगा। इस मौके पर, मुख्यमंत्री ने परनाली पाठशाला को उच्च पाठशाला स्तरोन्नत करने और चनालग में महिला मण्डल भवन के निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा योजना आयोग को भंग करना पहाड़ी राज्यों के हित में नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नीति आयोग राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के विषय में योजना आयोग की भांति ही अनुपात और पद्धति का अनुसरण करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रकाश में आए सी.डी. मामले की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवश्यकता पडऩे पर प्रदेश सरकार मामले की सी.बी.आई. से जांच करवाएगी, हालांकि उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं है और किसी तरह की धमकियों को बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक जीवन के अलावा भी नेताओं व जन प्रतिनिधियों को निजी जीवन में शुचिता को अपनाना चाहिए। उन्होंने सी.डी. मामले के पीछे उनका हाथ होने के आरोपों को आश्चर्यजनक और बेतुका करार दिया। बिलासपुर सदर के विधायक श्री बम्बर ठाकुर ने कहा कि बहुप्रतिक्षित सिहड़ा जलापूर्ति योजना विधायक प्राथमिकता में डाली गई थी। उन्होंने इस योजना के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्री ठाकुर ने सिहड़ा जलापूर्ति योजना की स्वीकृति न देने के लिए पूर्व सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पट्टा, सिहड़ा और बन्दला के अतिरिक्त दर्जन भर अन्य स्कूलों को स्तरोन्नत करने में असफल रहने के लिए भी पूर्व सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों को श्री वीरभद्र सिंह द्वारा स्तरोन्नत किया गया है। उन्होंने विगत अढ़ाई वर्षों में क्षेत्र में हुए विकासात्मक कार्यों का उल्लेख किया तथा कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर को सीटी स्कैन की सुविधा सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। उन्होंने माध्यमिक पाठशाला परनाली को स्तरोन्नत करने और काहवीं सडक़ के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने सहित अन्य मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। उन्होंने बन्दला धार को पैराग्लाईडिंग गतिविधियों के लिए विकसित करने का आग्रह भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय उच्च पाठशाला, सिहड़ा के बच्चों को 15000 रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिले के नवगांव में 3.85 करोड़ रुपये की लागत से अलीखड्ड पर बनने वाले पुल, सिहड़ा में 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखीं। इस पेयजल योजना से लगभग 1300 लोगों की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने 1.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली हरनोड़ा-दयोला-छम्ब-नेहर उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इस योजना से लगभग 60 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने 80.21 लाख रुपये की लागत से निर्मित रधुनाथपुरा से मण्डी भराड़ी सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया और इस मार्ग पर बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 20-सूत्रीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष श्री राम लाल ठाकुर, पूर्व मंत्री श्री बचित्र सिंह, पूर्व विधायक श्री तिलक राज, श्री बीरू राम किशोर व श्री बाबू राम गौतम, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अंजना धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

लाश बरामद 

धर्मशाला , 08 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा)।  पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत भटोली फकोरियां के निकट रंबयाल में एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई। मृतक की पहचान राज कुमार (45) पुत्र शादी लाल निवासी नंगलकलालां होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह शव उसी व्यक्ति का है, जो पांच दिन पहले ब्यास नदी में बहा था।  गौर हो कि राज कुमार दो जुलाई को अपने ससुराल घलौर चंबापत्तन आया था और तीन जुलाई को सुबह अपनी भतीजी दीक्षा, अपने साले की लडक़ी पलक एवं अन्य परिवार के बच्चों के साथ नहाने के लिए ब्यास नदी में उतर गया। इस दौरान पलक नदी में डूबने लगी। पलक को डूबती देख उसका फूफा राज कुमार उसे बचाने लगा और दोनों नदी के तेज बहाव में बह गए। उसके बाद उन दोनों के शवों को ढूंढने के लिए प्रशासनिक तौर पर गोताखोर भी बुलाए गए थे, परंतु उन्हें भी सफलता हाथ नहीं लगी। मंगलवार को राजकुमार का शव मिलने की सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से तहसीलदार ज्वालामुखी देवी राम ने राजकुमार के भाई सुरेश वालिया को बीस हजार रुपए नकद की फौरी राहत राशि प्रदान की। साथ ही गोताखोरों की टीम को दोबारा बुलाकर पलक के शव को भी तलाशने की बात कही। डीएसपी देहरा रेणु शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि पलक का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

6 लाख की है पिछड़ा वर्गों की क्रीमी लेयर की वार्षिक आय: बुटेल
  • डाढ़ व राख में सुनी लोगों की समस्याएं 

himachal news
धर्मशाला , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार विकास के लाभ को हर वर्ग तक पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है। सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए है तथा पिछड़े क्षेत्रों के विकास और आम आदमी के कल्याण को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक लाभ पहुंचाने के लिए इस वर्ग के क्रीमी लेयर की वार्षिक आय सीमा को 4 लाख 50 हजार रूपये से बढ़ाकर 6 लाख रूपये किया गया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने आज ग्राम पंचायत राख तथा डाढ़ में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने वृद्धों, विधवाओं तथा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 450 रूपये से बढ़ा कर 600 रूपये प्रतिमाह किया है तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 800 रूपये से बढ़ा कर 1100 रूपये प्रतिमाह किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के मानदेय को 7500 रूपये से बढ़ा कर 10 हजार रूपये किया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना तथा विधवा पूर्ण विवाह योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि मदर टेरेसा मातृ सम्बल योजना के तहत गत 2 वर्ष में 5 हजार 126 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। श्री बुटेल ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा राजीव गांधी डिजिटल योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के अंतर्गत गत 2 वर्ष में 12500 लैपटॉप व नेटबुक प्रदान किए गए हैं जबकि चालू वित वर्ष में मेधावी विद्यार्थियों को 10 हजार लैपटॉप व नेटबुक प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कूल तक आने-जाने के लिए राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को घर द्वार पर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने 750 नए सरकारी स्कूल खोले हैं अथवा स्तरोन्नत किए है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत 21 नए महाविद्यालय खोले गए हैं तथा प्रत्येक महाविद्यालय को प्रथम चरण में पांच-पांच करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री बी. बी. एल. बुटेल ने लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा अधिकंाश का निपटारा मौके पर ही कर दिया। इस अवसर पर निदेशक अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम एस. के. शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कौल, एसडीओ लोक निर्माण विभाग त्रिलोक कुमार, पालमपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन दीक्षित, आतमा प्रोजेक्ट के चैयरमैन सुरजीत सिंह पठानिया, विजय कुमार, राख पंचायत के उप-प्रधान राजेश गुलेरिया व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।   

अभूतपूर्व विकास एवं उपलब्धियों के गवाह रहे है पिछले अढ़ाई वर्ष

धर्मशाला, , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान सरकार के अढ़ाई वर्ष अभूतपूर्व विकास एवं उपलब्धियों के गवाह रहे हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रदेश जनकल्याण एवं समग्र विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा है तथा प्रदेशवासियों का जीवन स्तर उन्नत हुआ है। राज्य सरकार ने पिछड़े क्षेत्रों के विकास और आम आदमी के कल्याण को विशेष प्राथमिकता दी है तथा विकास के लाभों को हर व्यक्ति तक पहुंचाया है। यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुबंधित विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा कंागड़ा जिला के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र, शाहपुर तथा जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान सरकार की अढ़ाई वर्ष की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी नीतियों पर चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के दौरान दी। विभिन्न सांस्कृतिक कला मंचों के कलाकारों ने विकास गीत, लोक गीत तथा नाटकों के माध्यम से लोगों को जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने अढ़ाई साल में सेवा और समर्पण के साथ बेमिसाल काम करते हुए सभी वर्गों एवं सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास किया है। उन्होंने लोगों को जानकारी दी कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो में टोल फ्री दूरभाष नम्बर 0177-2629893 स्थापित किया गया है तथा हेल्पलाईन सेवा 1064 भी आरम्भ की गई है। 

10 जुलाई से 8 अगस्त तक जांच सकते हैं सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना के आंकड़ें: उपायुक्त

धर्मशाला, 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त एवं प्रधान सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना अधिकारी श्री रितेश चौहान ने जानकारी दी है कि सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना-2011 के आंकड़े जो कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गणना के दौरान एकत्रित किये गए हैं का प्रारुप सूची के रुप में जनता की जानकारी के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालयों में, पंचायत के प्रमुख स्थानों में एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों तथा शहरी क्षेत्रों से सम्बन्धित नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत, कैंटोनमेनट बोर्ड योल कार्यालय एवं अन्य स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे। यह प्रारुप सूचियां दिनांक 10 जुलाई 2015 से 08 अगस्त 2015 तक आम जनता के निरीक्षण हेतु उपरोक्त स्थानों पर उपलब्ध होगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा तथा शहरी निकायों में नगर परिषद्, नगर पंचायत, कैंटोनमेनट बोर्ड योल में वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें इन सूचियों की समीक्षा की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को इन आंकडों के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो वह लिखित रुप में सम्बन्धित फार्म जो कि उपरेाक्त कार्यालयों में नि:शुल्क उपलब्ध होगी को भरकर अपनी आपत्ति इन्हीं कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारी के पास प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन आपत्तियों पर सुनवाई के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित कार्यकारी अधिकारी, नगरपालिका परिषद सचिव, नगर पंचायत एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंटोनमेनट बोर्ड को सक्षम अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। इन सक्षम अधिकारियों द्वारा दावों एवं आपत्तियों पर पारित आदेशों से यदि कोई सन्तुष्ट न हो तो वह उसके खिलाफ उपायुक्त एवं प्रधान सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना अधिकारी जिला कांगड़ा को अपील कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि 10 जुलाई 2015 को प्रारूप सूची का प्रकाशन किया जाएगा जबकि 19 जुलाई को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर सूचियों की समीक्षा की जाएगी। इन सूचियों पर किसी भी प्रकार के दावों या आपत्तियों को 10 जुलाई से 8 अगस्त, 2015 तक भेजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दावों और आपत्तियों का निपटान 30 अगस्त, 2015 को किया जाएगा जबकि इन दावों और आपत्तियों पर अपील 30 अगस्त से 7 सितम्बर, 2015 तक की जा सकती है। इन अपीलों का निपटारा 27 सितम्बर, 2015 तक उपायुक्त एवं प्रधान सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

प्रशासन जनता के द्वार  शिवरों  की पुन: निर्धारित तिथियां  जारी

हमीरपुर, , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। उपमण्डलाधिकारी, भोरंज डॉ सुरेश जसवाल ने उप मण्डल, भोरंज मे जुलाई से मार्च 2016 तक आयोजित किए जाने वाले ‘‘प्रशासन जनता के द्वार ’’  शिवरों के आयोजन की तिथियां एवं स्थल का पुन: निर्धारित कर कलैण्डर जारी कर दिया है। उन्होंने उपमण्डल स्तरीय कार्यालय अध्यक्षों को आदेश दिये हैं कि कलैण्डर के अनुसार निर्धारित तिथि तथा स्थल पर कार्यालय कर्मचारियों सहित स्वयं उपस्थित होना  सुनिश्चि करें ताकि विभाग से संबन्धित लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान एवं निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके और उन्हें घर द्वार पर सुविधा उपलब्ध करवा उनके अमूल्य समय और आर्थिक  तौर पर होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।  इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा है कि उनके विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वार जन हित में चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं / स्कीमों की जानकारी शिविर में एकत्रित जन समूह को देना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि  22 जुलाई को अमरोह ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत भुक्कड़, कक्कड़, अमरोह और हनोह के लिये प्रशासन जनता के द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को ग्राम पंचायत अम्मण में ग्राम पंचायत अम्मण, बलोह, ढनवान के  लिये, 22 सितम्बर को ग्राम पंचायत भलवानी में ग्राम पंचायत मुण्डखर, भलवानी, बाहन्वी के लिये, 28 अक्तूबर को ग्राम पंचायत धिरड़ में ग्राम पंचायत बधानी, धिरड़, पपलाह और गरसााड़ के लिये, 18 नवम्बर को ग्राम पंचायत मैहल में ग्राम पंचायत खरवाड़, मैहल और करहा के लिये, 29 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कड़ोहता में ग्राम पंचायत भकेड़ा, कड़ोहता और झरलोग के लिये , 13 जनवरी को ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव में ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव टिकरी मन्हासां, लगमन्वीं और बाहन्वीं के लिये तथा 9 फरवरी को ग्राम पंचायत धमरोल में ग्राम पंचायत पपलाह, धमरोह, धिरड़ और बडैहर के लिये और 9 मार्च को ग्राम पंचायत कंज्याण में ग्राम पंचायत , सधरयाण, ढनवान, बधानी, कोटलांगसा के ग्रामीणों की जन समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा । उन्होंने संबन्धित पंचायतों की जनता से आह्वान किया है कि वे अपने क्षेत्र में लगने वाले प्रशासन जनता के द्वारा शिविर में उपस्थित हो कर अपने समस्याओं का आवेदन प्रस्तुत करें ताकि उन्हें घर पर समस्या समाधान सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। 

कन्या के  जन्म पर माता-पिता को बधाई पत्र मिलेगा  : डीसी

हमीरपुर, ,ि 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। लंगानुपात में समानता लाने के लिये लडक़ी का जन्म होने पर प्रशासन की ओर से माता-पिता को बधाई-पत्र दिया जाएगा और डाकघर में कन्या के नाम पर प्रशासन द्वारा बचत खाता खोलने का भी प्रयास किया जाएगा ।  यह बात लिंगानुपात में समानता लाने के  दृष्टिगत उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बुधवार को विकास खण्ड हमीरपुर में कन्या भू्रण हत्या पर आयोजित विशेष जागरूकता शिविर के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कही। उन्होंने कहा कि  जिला के प्रत्येक विकास खण्ड में प्रशासन द्वारा  ‘‘बेटी बचाओं ’’ अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत खण्ड स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया गया तथा उन्हें लिंगानुपात में समानता लाने के लिये गर्भवती महिलाओं का 10 सप्ताह के भीतर शतप्रतिशत पंजीकरण करने के लिये प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिये जिला में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘‘बेटी बचाओ’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर गर्भ में पल रहे बच्चे के  जन्म को सुनिश्चित करना है। उन्होंंने कहा कि गत दो माह में सभी विकास खण्डों में गर्भवती महिलाओं पंजीकरण  में बृद्धि हुई है लेकिन चिंता का विषय है विकास खण्ड हमीरपुर में पंजीकरण प्रतिशतता कम है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इस अभियान के साथ जोडऩे का मुख्य कारण यह है कि वे  सीधे तौर पर अपने क्षेत्र के परिवारों से जुड़ी होती है और संबन्धित क्षेत्र की पूर्ण जानकारियां एकत्रित करने में सक्षम होती हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस अभियान को साकारात्मक तरीके से लें और गर्भवती महिलाओंं और उनके परिवार के सदस्यों में भी सकारात्मक सोच पैदा करें और उन्हें 10 सप्ताह के भीतर गर्भधारण की सूचना पंजीकरण करवाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के  प्रोत्साहन योजना आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि प्रथम अप्रैल से प्रथम अगस्त तक जिन पंचायतों में लिंगानुपात और पंजीकरण में बृद्धि होगी उस पंचायत के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बेहतरीन कार्य के लिये  15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि उनके क्षेत्र में कोई कन्या भ्रूण हत्या, देरी से पंजीकरण  का मामला ध्यान में आता है तो उसकी सूचना सीडीपीओ को दें जिसकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।  उन्होंने कहा कि कोई भी मुहिम जनता के सहयोग के बिना सफल नहीं होती, उन्होंने कन्या भू्रण हत्या पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिये लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों में मानसिक बदलाव ही अभियान को सफल बनाता है । सीडीपीओ मोनिका नैंटा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि कन्या भू्रण हत्या बुराई पर अंकुश लगाने के लिये अपने क्षेत्राधिकार में महिलाओं को जागरूक करें  और गर्भ धारण महिलाओं का 10 सप्ताह के भीतर पंजीकरण करवाने के लिये प्रेरित करें और देरी से होने वाले पंजीकरण की पूर्ण सूचना रखें । इस मौक पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से कन्या भू्रण हत्या और लड़कियों की महत्ता बारे जागरूक किया । इस अवसर पर  एडीएम रूपाली ठाकुर, बीडीओ हमीरपुर असमीता ठाकुर तथा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक सुकन्या  उपस्थित रहे।    

अब टौणी देवी में पार्किंग की सुविधा मिलने की जगी उम्मीद, उहल चौक में भूमि चयनित, साठ लाख का एस्टीमेट मंजूरी को भेजा
    
हमीरपुर, , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। टौणी देवी में अब यातायात जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा, यहां लंबे अरसे से पार्किंग की सुविधा की मांग अब सिरे चढ़ती नजर आ रही है। राजस्व विभाग ने उहल चौक पर पार्किंग के लिए जगह चयनित कर ली गई है और लोक निर्माण विभाग ने भी साठ लाख की प्राकल्लन तैयार कर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा के माध्यम से सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि गत कई वर्षों से टौणी देवी में पार्किंग की सुविधा की मांग उठाई जा रही थी इस बाबत गत दिनों टौणी देवी टैक्सी आपरेटर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने भी उनसे ्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रमिलकर पार्किंग सुविधा की मांग उठाई गई जिसके चलते ही राजस्व विभाग को तत्काल जमीन चयनित करने के दिशा निर्देश दिए गए इसके पश्चात लोक निर्माण विभाग ने साठ लाख का एस्टीमेट भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग का एस्टीमेट सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है तथा स्वीकृति मिलने पर शीघ्र ही पार्किंग का कार्य भी आरंभ किया जाएगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि टौणी देवी एक धार्मिक स्थल भी है यहां पर मंदिर में श्रद्वालु माथा टेकने के लिए आते हैं तथा श्रद्वालुओं को पार्किंग की सुविधा नहीं मिलने से परेशानी झेलनी पड़ती है लेकिन अब पार्किंग की सुविधा मिलने से श्रद्वालुओं को राहत मिलेगी इसके साथ ही टौणी देवी बाजार में यातायात जाम से निजात मिलेगी। राणा ने कहा कि पार्किंग के लिए चयनित स्थल के नजदीक ही बीडीओ आफिस, तहसील कार्यालय इत्यादि स्थित हैं चयनित जगह पर लोगों को पार्किंग के लिए बेहतर स्थान मिलेगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि टौणी देवी में पुलिस चौकी के लिए भी तीस लाख स्वीकृत हो चुके हैं इसके अतिरिक्त जो भी घोषणाएं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान की गई हैं उनको अमलीजामा पहनाया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास करवाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है तथा इसी कड़ी में लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा सरकार की ओर से विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जा रही है।

बुजुर्गों की उचित देखभाल की जाएगी सुनिश्चित : लखनपाल
  • बड़सर में विकास कार्यों का लिया जायजा और समस्याएं भी सुनीं            

हमीरपुर, , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए एकीकृत योजना में बदलाव लाकर गैर लाभकारी संस्थाओं के माध्यम से बुजुर्गों को बसेरा, भोजन, स्वास्थ्य देखभाल इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि वृद्वजन सही तरीके से जीवन यापन कर सकें। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने बुधवार को बड़सर में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि  एकल महिलाओं एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के वृद्वजनों की सामान्य स्वास्थ्य देखभाल एवं गंभीर बीमारी के उपचार के लिए मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना आरंभ की गई है इस के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा  स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से घर-द्वार पर बेहतर एवं विशेषज्ञ सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया गया है तथा उनमें आवश्यकतानुसार डाक्टर एवं अन्य स्टाफ की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जा रहा है, पंचायतों की डिमांड के मुताबिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं तथा इसमें कई नई योजनाओं को सरकार द्वारा स्वीकृति भी मिली है।  लखनपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की सुविधाओं का विस्तारीकरण तेजी के साथ किया जा रहा है, प्रत्येक पंचायत मुख्यालय को सडकों के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि ग्रामीण परिवेश के लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि  सडक़ें किसी भी क्षेत्र की भाज्य रेखाएं कहलाती हैं, सडक़ों के साथ ही विकास का सिलसिला आरंभ होता है इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ सुविधा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, उन्होंने लोगों से भी आग्रह करते हुए कहा कि संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए जहां संभव हो सके जमीन उपलब्ध करवाने में प्रशासन तथा सरकार का पूर्ण सहयोग दें ताकि हर क्षेत्र तक सडक़ों का नेटवर्क तैयार किया जा सके इससे किसानों को अपने उत्पाद मार्केट तक पहुंचाने में भी आसानी होगी। लखनपाल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल में विकास की नई इबारत लिखी है तथा इस के लिए पंचायतों में सडक़, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में भी उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। 

टीसीपी एक्ट बारे लोगों को किया जाएगा जागरूक-अभिषेक जैन
  • विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) ऊना की बैठक की अध्यक्षता करते बोले उपायुक्त

ऊना, , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त अभिषेक जैन ने कहा कि लोगों को टीसीपी एक्ट बारे जागरूक करने के लिए नगर नियोजन विभाग द्वारा पूरे प्रयास किए जाएंगें ताकि लोगों को नगर नियोजन कानून के तहत गृह एवं व्यवसायिक परिसर निर्माण तथा इससे जुडी अन्य जानकारी से अवगत करवाया जा सके। उपायुक्त विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) ऊना की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि साडा का मुख्य उदेश्य तेजी से बढ़ती शहरी ईकाईयों में सुनियोजित तरीके से भवन निर्माण सुनिश्चित करना है ताकि लोगों को बिजली, पानी, सडक, सिवरेज सहित अन्य मलभूत सुविधाएं मिलने  के साथ-साथ किसी भी आपदा के दौरान जान माल की क्षति को कम किया जा सके। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने टीसीपी एक्ट के तहत भवन निर्माण कार्य मंजूर करवाने की प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया है तथा दरों में भी कमी लाई गई है। उन्होने साडा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले लोगों से आहवान किया है कि वह किसी भी प्रकार के भवन निर्माण करवाने से पहले समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर नक्शे को अवश्य पास करवाएं ताकि भविष्य में उन्हे किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होने नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों को भवन निर्माण से पहले नक्शे पास करवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिए तथा लोगों से आहवान किया कि वह सरकार द्वारा भवन निर्माण करवाने के लिए आसान की गई प्रक्रिया का लाभ उठाते हुए टीसीपी एक्ट का पालन करके भवन निर्माण की मंजूरी को प्राप्त करें। बैठक में घरों व व्यावसायिक परिसरों के निर्माण की स्वीकृति के लिए कुल 21 मामले आए जिसमें से 20 को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में सहायक नगर नियोजन अधिकारी प्रदीप ठाकुर सहित लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बिजली बोर्ड, वन विभाग के अधिकारी तथा संबंधित पंचायतों के प्रधान मौजूद थे।

जिला के सभी खंडों में नोडल युवा क्लब होंगें स्थापित, 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
  • जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी ने दी जानकारी 

ऊना, , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। नोडल क्लब योजना वर्ष 2015-17 के दौरान युवा गतिविधियों को ग्रामीण स्तर पर स्थापित युवा क्लबों के कार्य को अधिक सुदृढ़ करने तथा इनकी उपलब्धियों को ओर अधिक सक्रिय बनाने के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ऊना द्वारा जिला के सभी खंडों में एक-एक नोडल क्लब स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए आवेदन 15 जुलाई 2015 तक आमंत्रित हैं। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ऊना ईश्वर चौधरी ने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे क्लब जो सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत हों, पिछले तीन वर्षों से विभागीय गतिविधियों तथा सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य किया हो का चयन किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रारम्भ में नोडल युवा क्लब का चयन दो वर्ष के लिए किया जाएगा तथा चयनित कल्बों को वाद्य यन्त्र तथा अन्य संबंधित सामान खरीदने के लिए प्रतिवर्ष इस योजना के अन्तर्गत 20 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि प्रत्येक खंड स्तर के नोडल युवा क्लब के लिए एक यूथ वॉलंटियर नियुक्त किया जाएगा तथा उसे प्रतिमाह तीन हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होने बताया कि यूथ वॉलंटियर के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दस जमा दो या समकक्ष, आयु कम से कम 21 वर्ष तथा 31 मार्च 2016 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा वह व्यक्ति नियमित छात्र या किसी अस्थाई या अंशकाल सेवा में न हो। जबकि वांछित योग्यताओं में आवेदक स्कूल या कॉलेज स्तर पर कम से कम एक वर्ष तक राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वैच्छिक कार्यकत्र्ता हो तथा वार्षिक शिविर में प्रतिभागी हो, किसी क्लब का पदाधिकारी या सक्रिय वॉलंटियर के रूप में कार्य का अनुभव हो या फिर किसी एजैंसी में यूथ वॉलंटियर के रूप में कार्य करने का अनुभव रखता हो। डीवाईएसओ ने बताया कि जिला स्तर पर यूथ वॉलंटियर का निर्धारण अलग से किया जाएगा तथा उसे प्रतिमाह 45 सौ रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक तथा कम्प्यूटर में दक्षता होनी चाहिए।  उन्होने बताया कि इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2015 है जबकि यूथ वॉलंटियर के चयन हेतु साक्षात्कार की सूचना बाद में दी जाएगी।

स्कूल स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण में जिला ऊना प्रदेश भर में प्रथम, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विपन शर्मा ने दी जानकारी

ऊना, , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। स्कूल स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण करने वाला ऊना हिमाचल प्रदेश का प्रथम जिला बन गया है। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक उच्च शिक्षा विपन शर्मा ने बताया कि जिला के सभी 758 स्कूलों जिसमें 499 प्राथमिक, 97 माध्यमिक, 51 हाई तथा 111 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल हैं लडकों तथा लडकियों के लिए अलग-अलग शौचालय उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान तथा संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत 5 करोड 72 लाख रूपये की राशि व्यय कर 1472 शौचालयों का निर्माण किया गया है। उन्होनेे सभी स्कूलों के मुखिया तथा अध्यापकों को सभी शौचालयों का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

नदी किनारे बसे लोगों को सावधान किया 

himachal news
ऊना, , 08 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। बरसात के चलते नदियों व खडडों में बढ़ते जलस्तर को मद्देनजर रखते हुए लोगों की सुरक्षा बारे जानकारी देने के लिए आज तहसीलदार ऊना राज कुमार ठाकुर की अगुवाई में एक दल ने स्वां नदी के तटीय क्षेत्र में बसे प्रवासी लोगों को पानी में न जाने और सावधानी रखने बारे जागरुक किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बरसात के मौसम में दूरस्थ क्षेत्रों में हो रही वर्षा से भी अचानक नदियों का जलस्तर बढऩे से बहाव तेज हो जाता है। उन्होंने लोगों को सतर्कता बरतने का परामर्श देते हुए बताया कि इस मौसम में न तो वे स्वयं नदी में जाएं और न ही अपने बच्चों व मवेशियों को नदी की ओर जाने दें। उन्होंने कहा कि पुलों के किनारे लगे चेतावनी बोर्डों के बावजूद कई पर्यटक नदियों में चले जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है कि वे पर्यटकों को भी पानी में उतरने बारे सावधान करें। 

अभिनय ने बनाया निर्देशक: मुकेश नारायण

$
0
0
acting-makes-me-director
मुकेश नारायण की पहचान अब एक सफल निर्देशक की बनती जा रही है। वे ‘करम’ जानलेवा और बुंदेला जैसी फिल्मों के बाद अब वह अब ‘तेरी फिरत’ को  लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हैं। वह बताते हैं कि एक सस्पेंश थ्रिलर फिल्म में हर तरह के मसाले प्रमुखता दी ही गई है, मानवीय भावनाओं को भी अलग ढंग से उकेरा गया है।  पेश है उनसे एक बातचीत।

‘तेरी फिरत’  किस तरह की फिल्म है ? 
हमारी पिछली फिल्म ठीक ठाक सी रही थी। इसी वजह से एक अलग तरह की फिल्म का प्रयास किया है। कह सकते हैं कि यह दर्शकों की मांग पर बनी फिल्म है, पर इसकी कहानी एकदम अलग है। 

कहानी के स्तर पर किस तरह का बदलाव किया है?
तेरी फितरत की कहानी मैंने खुद लिखी थी। वह किसी सच्ची घटना से प्रेरित नहीं थी, कहानी मुंबई के नजदीक एक उपनगर के युवकों पर आधारित सच्ची घटना है। फिल्म में दिखाने का प्रयास किया है कि अपने स्वार्थ के लिए  लोग किसी को भी अपना बना लेते है,जबकि उनको पता है,कि इसका अंजाम बुरा होगा। 

बॉलीवुड में ज्यादाता फिल्में संस्पेश थ्रिलर ही होती है। इस कथानक पर बीसियों फिल्में बनी हैं, लेकिन के गारंटी है कि आपकी फिल्म को ही ज्यादा महत्व मिलेगा रहा है?
इसकी वजह यह है कि हमने सचमुच एक तरह की फिल्म बनाई है। पहले के ज्यादातर फिल्मकारों ने संस्पेश थ्रिलर के नाम पर अलग तरह की फिल्में बनाईं। इन फिल्मों में संस्पेश और थ्रिलर काफी कम था। इसी वजह से दर्शकों ने  ऐसी फिल्मों को ज्यादा पसंद नहीं किया। 

फिल्मों स्टारकास्ट का एक महत्व होता है, क्या आपने फिल्म को चर्चा में लाने के कुछ अलग किया है?
सितारों की चमक से भला कोई कैसे इनकार कर सकता है? लेकिन यह भी सच है कि नफे खान और नफीशा सिंह फिल्म के किरदार में फिट बैठ रहे थे, इसलिए  लिया। यह भी देखिए कि इन दोनों को छोड़ कर बाकी कलाकार नये और पुराने ही हैं, 

आज आप एक सफल फिल्मकार हैं। संघर्ष के दिनों को कैसे याद करते हैं?
मैंने बहुत संघर्ष किया है। जब मैं शुरू में विलासपुर से मुंबई आया था तो रहने और खाने का कोई ठिकाना नहीं था। मैं भूखा भी सोया हूं। लोकल ट्रेन के स्टेशन मेरे सोने की जगह हुआ करती थी। लेकिन उस दौर में मेरा एक ही सपना था सफल अभिनेता बनना, लेकिन यह सपना तो पूरा नही हुआ मैं फिल्म निर्देशक बन गया। उसके बाद मेरी जिंदगी बदल गई।

 निर्देशक बनने के लिए किसने प्रेरित किया?
 मैं चैदह साल का था, तब से रामगोपाल वर्मा की फिल्में देखना शुरू कर दी थीं। मैं उनकी फिल्मों से काफी प्रभावित था। तभी मैंने अपने माता-पिता से कह दिया था कि मैं एक्टर बनकर और इसी क्षेत्र को करियर बनाऊंगा। मेरे जैसे साधारण घर के युवक के लिए यह आसान नहीं था। अगर परिवार के लोग मुझ पर भरोसा नहीं करते तो शायद मैं यहां तक नहीं पहुंचता।

आपकी नजर में कौन-सी हीरोइन सबसे अच्छी डांसर है और किस हीरो को बेहतरीन डांसर मानते हैं?
मैं माधुरी दीक्षित का बहुत बड़ा फैन हूं। वे कमाल की डांसर हैं। हीरो में गोविंदा जैसा डांसर कोई नहीं। 

एक फिल्मकार के रूप में आपकी महत्वाकांक्षा क्या है?
मैं खान्स के साथ एक फिल्म करना चाहता हूं। वे सभी बेहतरीन एक्टर हैं। काम करने का उनका समर्पण मुझे आकर्षित करता है। उनको लेकर एक पीरियड ड्रामा फिल्म की योजना है। यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। इसमें हॉलीवुड की कई हस्तियों को भी शामिल करने की योजना है। इसमें डांस के लिए कोई जगह नहीं होगी, लेकिन एक्शन भरपूर होगा। 

व्यापम मामले में मौतों से डरी जेल प्रशासन कैदियों को कहीं और ले जाने को कहा

$
0
0
मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में गिरफ्तार 30 वर्षीय पशु चिकित्सक की इंदौर जिला जेल में बीमार होने के बाद एक स्थानीय अस्पताल में संदिग्ध हालात में मौत से खड़े हुए बवाल के बाद जेल प्रशासन घोटाले में बंद 17 विचाराधीन कैदियों को किसी दूसरे कारागार में स्थानांतरित करना चाहता है. माना जा रहा है कि जेल प्रशासन भविष्य में इस तरह के बवाल से बचने के लिये व्यापमं घोटाले के इन आरोपियों को दूसरे कारागार भेजना चाहता है. हालांकि, इस कवायद के पीछे उसका औपचारिक तर्क है कि करीब 920 कैदियों वाले जेल में इलाज की पुख्ता व्यवस्था नहीं है. 

जिला जेल के अधीक्षक आरएस भाटी ने बताया, ‘हम व्यापमं घोटाले में बंद 17 आरोपियों को किसी ऐसे जेल में स्थानांतरित करने के लिये जिला अदालत में जल्द ही अर्जी दायर करेंगे, जहां कैदियों के लिये 24 घंटे खुला रहने वाला अस्पताल और पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ हो.’ भाटी ने बताया कि फिलहाल जिला जेल में व्यापमं घोटाले के 17 आरोपियों समेत करीब 920 कैदी हैं. लेकिन इस जेल की चिकित्सा व्यवस्था का जिम्मा एक पार्ट टाइम डॉक्टर पर है, जो रात के वक्त आमतौर पर उपलब्ध नहीं रहते. ऐसे में यह व्यवस्था कम्पाउंडर और पुरुष नर्स के भरोसे रहती है. 

व्यापमं घोटाले के आरोपियों में शामिल नरेन्द्र सिंह तोमर (30) की जिला जेल में 27 जून को देर रात तबीयत बिगड़ी थी. जेल से उसे महाराजा यशवंतराव अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था. संदिग्ध हालात में तोमर की मौत के मामले की न्यायिक जांच की जा रही है. मूलत: मुरैना जिले के रहने वाले तोमर को पुलिस ने व्यापमं घोटाले में दलाली के आरोप में 17 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उस वक्त वह सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के रूप में रायसेन जिले में पदस्थ था. 

इस बीच, व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले आरटीआई कार्यकर्ताओं में शामिल डॉ. आनंद राय ने कहा कि इस मामले में जिला जेल में बंद 17 आरोपियों को किसी दूसरे जेल में स्थानांतरित करने की कवायद ‘स्वागतयोग्य’ है.  उन्होंने कहा, ‘व्यापमं घोटाले की बड़ी मछलियों की गिरफ्तारी के लिये इन 17 आरोपियों का जिंदा रहना बेहद जरूरी है.’ 

राय ने तोमर के इलाज में प्रदेश सरकार की गंभीर लापरवाही का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘जिला जेल में तोमर के इलाज के लिये डॉक्टर उपस्थित नहीं था. उसे जब महाराजा यशवंतराव अस्पताल ले जाया गया, तब वहां जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते चिकित्सा व्यवस्था चरमरायी हुई थी. अगर उसे वक्त पर इलाज मिल जाता, तो उसकी जान बच सकती थी.’  

नेपाल में 2 महीने में नया संविधान : बामदेव गौतम

$
0
0

nepal-constitution-in-two-months
भूकंप की भीषण त्रासदी से उबरने के बाद नेपाल एक नए मार्ग पर चलने को तैयार दिख रहा है। लगभग एक दशक से संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच जारी गतिरोध समाप्त होने के बीच नेपाल के उप प्रधानमंत्री बामदेव गौतम ने विश्वास जताया है कि देश में नया संविधान अगले दो महीने में अस्तित्व में आ जाएगा।  उप प्रधानमंत्री ने कहा है कि 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप ने संविधान के निर्माण के लिए सभी दलों को एकजुट किया है।  गौतम ने यहां अपने निवास स्थान पर बीते सप्ताह एक साक्षात्कार में कहा, "अब से दो महीने के भीतर हम संविधान की घोषणा करने में सक्षम होंगे। गौतम ने कहा कि नया संविधान धर्म निरपेक्ष होगा और मजहब को मानने में देश कोई बाधा नहीं पैदा करेगा।"

उन्होंने कहा कि अप्रैल में आए भीषण भूकंप में अपने मकान खोने वाले लोगों को मॉनसून में अस्थायी निवास स्थान दिए जा रहे हैं और पुनर्निर्माण का कार्य बारिश बंद होने के साथ ही फिर से युद्धस्तर पर शुरू हो जाएगा। गौतम ने कहा, "हम राहत के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। इसके बाद हम पुननिर्माण व पुनर्वास का काम शुरू करेंगे। एक योजना बनाई गई है और इसे लागू किया जाएगा। यह (भूकंप) एक राष्ट्रीय आपदा है और इस आपदा से लड़ने के लिए हर किसी को साहस दिखाने की जरूरत है।"उल्लेखनीय है कि नेपाल में 25 अप्रैल को आए भीषण भूकंप में 8,500 से अधिक लोग मारे गए, जबकि 23 हजार से अधिक लोग घायल हो गए। इस आपदा के कारण हिमालयी देश के मध्य व पश्चिम क्षेत्र के कई गांव पूरी तरह से तबाह हो गए, जिसके कारण लाखों लोग बेघर हो गए।

देश में जारी संविधान निर्माण प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर गौतम ने कहा कि 90 फीसदी राजनीतिक पार्टियां जल्द से जल्द नए संविधान के पक्ष में हैं, लेकिन हाल में संविधान सभा की बैठक के दौरान असहमत अल्पसंख्यकों द्वारा कुछ बाधा उत्पन्न की गई है। उन्होंने कहा कि नेपाल की चार राजनीतिक पार्टियों द्वारा जून में 16 सूत्री समझौते पर सहमति जताने के बाद आशा है कि एक महीने में संविधान का निर्माण हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि 16 सूत्री समझौते पर नेपाली कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी), एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी) तथा तराई वाले मधेशी जनाधिकार मंच-लोकतांत्रिक (एमजेएफ-एल) ने नए संविधान के निर्माण के लिए मुख्य मुद्दों को जल्द निपटाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता कई सालों की वार्ता के बाद अस्तित्व में आया है।

उल्लेखनीय है कि नेपाल के माओवादी एक दशक से अधिक समय के बाद साल 2006 में बंदूक त्यागने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने को राजी हुए।  यह पूछे जाने पर कि संकट की इस घड़ी में क्या यह समझौता राजनीतिक एकता दर्शाने के लिए है, गौतम ने कहा कि भूकंप से लोगों में एकता की भावना जगी है, जो पहले कभी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, "इसने राजनीतिक दलों को एकजुट किया है। ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था। और इसका इस्तेमाल कर हमने संविधान के निर्माण के लिए सभी पार्टियों के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है। चार बड़ी पार्टियां इसमें शामिल हो चुकी हैं। हमें आशा है कि हम सफल होंगे।"चार बड़ी पार्टियों द्वारा हस्ताक्षरित समझौते के मुताबिक, निचले सदन में 275 सीटें होंगी, जिनमें से 60 फीसदी (165 सीट) सीधे निर्वाचित होकर आएंगे और 40 फीसदी (110 सीटें) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के माध्यम से आएंगे। नए संविधान के अस्तित्व में आने के बाद संविधान सभा केंद्रीय विधायिका संसद में बदल जाएगा।

SC ने व्यापम घोटाले से जुड़े सभी मामले CBI को सौंपे

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट ने आज व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी। इससे संबंधित कुछ अन्य याचिकाओं की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया। सीबीआई को इस मामले में जवाब सौंपने के लिए कोर्ट ने दो सप्ताह का समय भी दिया है। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है। अब इस मामले की सुनवाई 24 जुलाई को होगी। इससे पहले कल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग संबंधी राज्य सरकार की अर्जी पर फिलहाल कोई आदेश जारी करने से इन्कार कर दिया था। 

कोर्ट का कहना था कि चूंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है लिहाजा वह इस संबंध में कोई आदेश नहीं देगा। व्यापमं घोटाले से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज शुरू हुई। मध्य प्रदेश के गवर्नर राम नरेश यादव को हटाने संबंधी याचिका पर कोर्ट ने कोर्ट ने केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश के गवर्नर को नोटिस जारी किया है। इसके लिए कोर्ट ने इन्हें चार सप्ताह का समय दिया है। आज जिन याचिकाओं पर सुनवाई हुई उनमें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और तीन ह्विसिल ब्लोअर- आशीष चतुर्वेदी, आनंद राय व प्रशांत पांडेय समेत इस मामले में हुई संदिग्ध मौतों की जांच सीबीआई को सौंपने जैसी अहम याचिकाएं शामिल हैं।

 मध्य प्रदेश के गवर्नर राम नरेश यादव को हटाने से संबंधित याचिका पर बहस के लिए कपिल सिब्बल कोर्ट में मौजूद रहे। सुनवाई के दौरान कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह भी कोर्ट में मौजूद थे। इस याचिका पर बहस के दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को यह अधिकार नहीं है कि वह गवर्नर के खिलाफ दायर एफआईआर को रद कर सके। वह भी तब जब व्यापमं के सीईओ ने गवर्नर के खिलाफ अपने बयान दर्ज कराए हैं। बहस के बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार और गवर्नर को नोटिस जारी किया है।  

करमापा के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का आदेश

$
0
0

criminal-trial-against-karmapa-lama
तिब्बत के धर्म गुरु और 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी को मुद्रा संग्रहण मामले में उच्च न्यायालय से झटका लगा है। उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को मुलतवी करते हुए बुधवार को राज्य सरकार से करमापा के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया। गौरतलब है कि निचली अदालत ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया था।

न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर ने 48 पृष्ठ के अपने फैसले में कहा, "21 मई 2012 को ऊना के दंडाधिकारी द्वारा दिए गए फैसले को रद्द किया जाता है और मुलतवी किया जाता है।"गंगटोक स्थित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) डेंजोंग नंग-तेन सुंग-क्यूब त्सोग्पा की याचिका का निपटारा करते हुए उन्होंने कहा, "परिणामस्वरूप, निचली अदालत के समक्ष करमापा के खिलाफ अभियोजन पक्ष से नाम वापस लेने की सरकारी वकील द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज किया जाता है।"

न्यायाधीश ने सरकार और पुलिस महानिदेशक से करमापा के खिलाफ कानून के अनुसार आगे की कार्यवाही करने का आदेश दिया है। करमापा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज किया गया था। धर्मशाला की बाहरी सीमा पर स्थित मठ से 28 जनवरी, 2011 को 26 देशों की मुद्राएं मिली थीं। इसमें 120,197 चीनी युआन मिले थे। ज्ञात हो कि यहां पर तिब्बत की निर्वासित सरकार का मुख्यालय है। इस मामले के 10 आरोपियों में करमापा का भी नाम शामिल है।

व्यापमं घोटाला में गवाह की बजाय उसका मृत्यु प्रमाण पत्र आया

$
0
0

death-certificat-in-court-instead-of-vitness-in-vyapam
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले से जुड़े एक और व्यक्ति की मौत का माामला सामने आया है। इस तरह यह बीते पांच दिनों में इस मामले से जुड़े लोगों की मौत की पांचवीं खबर है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के संजय यादव को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आरोपी से गवाह बनाया था। उसकी मौत लंबी बीमारी के बाद दो माह पहले ही हो चुकी है, लेकिन एसटीएफ ने बुधवार को अदालत में उसकी बजाय उसका मृत्यु का प्रमाण पत्र पेश किया। व्यापमं द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े में संजय आरोपी था। उस पर लोगों से पैसे लेकर भर्ती कराने का आरोप था। एसटीएफ ने उसे बाद में गवाह बना लिया था। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, संजय ने हमीरपुर के तीन युवकों की भर्ती कराई थी। तीनों युवकों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है, जो इस समय जमानत पर हैं। 

सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ के विशेष अपर सत्र न्यायाधीश बी.एस. भदौरिया की अदालत में बुधवार को इस मामले की सुनवाई थी और संजय की गवाही होना थी, लेकिन एसटीएफ ने उसकी बजाय उसका मृत्यु प्रमाण पत्र पेश किया। एसटीएफ ने बताया कि जब उनका दल सम्मन तामील करने संजय के घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसका मृत्यु प्रमाण पत्र दिया। परिजनों के हवाले से बताया गया कि संजय भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती था और दो माह पहले उसकी मौत हो गई। 

यह व्यापमं घोटाले तथा इसकी जांच से किसी न किसी रूप में जुड़े लोगों की पिछले पांच दिनों में मौत की पांचवीं खबर है। बीते शनिवार को झाबुआ में कवरेज के दौरान टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। अगले ही दिन रविवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा का शव दिल्ली के एक होटल में मिला। सोमवार सुबह सागर के जवाहर लाल नेहरू प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणरत सब-इंस्पेक्टर अनामिका कुशवाहा ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सोमवार शाम ही टीकमगढ़ जिले के ओरछा थाने के आरक्षक का शव पंखे के सहारे झूलता मिला और अब गवाह संजय यादव की मौत का खुलासा हुआ है। 

राज्य में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) इंजीनियरिग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा से लेकर वे सभी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जो मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग आयोजित नहीं करता है। पुलिस सब इंस्पेक्टर, आरक्षक, रेंजर एवं शिक्षक आदि की नियुक्तियां इसके जरिये ही होती है। इन दाखिलों और भर्तियों में हुई गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जुलाई 2013 में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

वर्तमान में उच्च न्यायालय के निर्देश पर पूर्व न्यायाधीश चंद्रेश भूषण की अध्यक्षता में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) की देखरेख में विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) इसकी जांच कर रहा है। एसटीएफ इस मामले में अब तक 21,00 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। वहीं, कथित तौर पर इससे जुड़े 49 लोगों की मौत हो चुकी है।

शी और मैं भारत-चीन संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी व्यापक बैठक हुई और वह दोनों द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक दिन पहले ही भारत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई बाधित किए जाने के चीन के कदम को लेकर गहरी चिंता जताई थी।

चीनी सोशल मीडिया वेइबो पर डाले गए एक पोस्ट में मोदी ने कहा मैंने एक बार फिर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की, इस बार रूस के उफा में, जहां हम दोनों ब्रिक्स और एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। चीन में वेइबो को ट्विटर के समकक्ष माना जाता है और इस वेबसाइट में मोदी ने मई में अपनी चीन की यात्रा से पूर्व अकाउंट खोला था। तब से वेइबो पर उनके हजारों फालोवर हैं।

दोनों ने कल रात उफा में ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलनों से अलग मुलाकात की। मोदी ने कहा हमारी मुलाकात बहुत व्यापक थी और भारत चीन संबंधों तथा वैश्विक मामलों के बारे में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। हम दोनों ही भारत चीन संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने तथा हमारे आर्थिक, सांस्कृतिक एवं जनसंपर्क संबंधों को और बढ़ाने के लिए दढ़ता के साथ प्रतिबद्ध हैं। शी के साथ कल मुलाकात के दौरान मोदी ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी की जेल से रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा कार्रवाई के लिए प्रस्ताव को चीन द्वारा बाधित किए जाने को लेकर अपनी चिंता से उन्हें दृढ़तापूर्वक एवं स्पष्ट तरीके से अवगत कराया।

गौरतलब है कि ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के शहर उफा में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की। उन्होंने बैठक में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लाए गए प्रस्ताव पर चीन के वीटो पर अपनी चिंता जाहिर की।

विदेश सचिव एस जयशंकर ने बुधवार को दोनों नेताओं के बीच बैठक के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। पिछले माह संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध कमेटी की बैठक में भारत ने लखवी की रिहाई का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान को घेरा था। लेकिन चीनी प्रतिनिधि ने यह कहकर प्रस्ताव में अड़ंगा लगा दिया कि भारत ने मामले में पर्याप्त सुबूत मुहैया नहीं कराए हैं। भारत पहले ही कह चुका है कि चीन का यह कदम द्विपक्षीय रिश्तों की प्रगति से अलग दिशा में था। वहीं मोदी ने कहा कि एक साल में चीन के राष्ट्रपति से पांचवीं बार मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों की गहराइयों का पता चलता है। जुलाई में ब्राजील के फोर्टलेजा में जी-20 सम्मेलन में पहली भेंट के बाद दोनों की यह चौथी द्विपक्षीय बैठक है। सितंबर 2014  में जिनपिंग भारत आए थे और इस साल मई में मोदी ने चीन की यात्रा की थी। दोनों नेता आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान भी मिले थे।

विदेश सचिव एस जयशंकर के मुताबिक, दोनों नेताओं में ब्रिक्स, शंघाई सहयोग संगठन, विश्वास बहाली के उपायों, सीमा मुद्दे, संयुक्त राष्ट्र में सुधार जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि जकीउर रहमान लखवी के मामले में पाक की घेराबंदी रोकने के प्रयास को चीन द्वारा विफल करने पर कोई बातचीत हुई या नहीं, इसका जिक्र जयशंकर ने नहीं किया। मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता पर भी चर्चा की।

ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रूस के शहर उफा पहुंचे। मोदी ने यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से मुलाकात की और कहा कि दोनों देशों के रिश्ते समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। मोदी ने एससीओ में भारत की सदस्यता के लिए पुतिन का धन्यवाद किया। इसकी प्रक्रिया अगले साल तक पूरी हो जाएगी। मोदी ने कहा कि छह सदस्यों के समूह के फैसले के बारे में सूचित करने के लिए पुतिन ने खुद उनसे बात की। मोदी ने कहा कि वह वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक के लिए साल के अंत में फिर से रूस की यात्रा करेंगे।

बैठक में मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से पूछा कि क्या वह योग करते हैं। जवाब में पुतिन ने कहा, मुझे नहीं पता कि योग कैसे करते हैं। जब आप लोग इसे करते हैं तो ये मुश्किल दिखता है। इसीलिए मैंने इसे करने की कोशिश नहीं की। वहीं पुतिन ने पश्चिमी देशों की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि (ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह) ब्रिक्स की सैन्य और राजनीतिक गठबंधन बनाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स वैश्विक मौद्रिक व्यवस्था को बदलना चाहता है जो अमेरिकी डॉलर पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है।

भारत की रेल परियोजनाओं में रूस भागीदारी कर सकता है। इन परियोजनाआंे के लिए सौ अरब डाॠलर की लागत से बने ब्रिक्स नवविकास बैंक के जरिये मदद दिए जाने की संभावना है। रूसी रेल के प्रमुख व्लादिमीर याकूनिन ने इसका संकेत दिया है। भारत और रूस ने पनबिजली उत्पादन परियोजना में वित्तीय मदद के सहमति पत्र पर भी दस्तखत किए।

भारत और कजाकिस्तान ने आर्थिक और सामरिक संबंधों को नया आयाम देते हुए बुधवार को यूरेनियम आपूर्ति समेत पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। परमाणु करार के तहत कजाकिस्तान भारत को पांच वर्षों में पांच हजार टन यूरेनियम देगा। इससे भारत को परमाणु बिजली उत्पादन के लिए जरूरी ईंधन हासिल करने में मदद मिलेगी।

कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव की मौजूदगी में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। रक्षा, रेलवे, खेल और सजायाफ्ता कैदियों की अदलाबदली से संबंधित समझौते पर भी मुहर लगी। मोदी ने नजरबायेव के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कजाकिस्तान मध्य एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। रक्षा और सुरक्षा सहयोग को हम और मजबूत करना चाहते हैं।'वहीं कजाकिस्तान भारतीय को अतिरिक्त तेल-गैस उत्खनन के लिए एक और ब्लाॠक देने पर राजी हो गया है।

दोनों नेताओं ने तेज कदम शीर्षक से एक संयुक्त बयान जारी किया। इसमें देशों ने संयुक्त राष्ट्र की 70वीं वर्षगांठ पर सुरक्षा परिषद के सुधारों में तेजी लाने पर सहमति जताई। कजाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया। भारत ने 2017 में कजाकिस्तान के लिए सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिए भी समर्थन का ऐलान किया। दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर समग्र संयुक्त राष्ट्र संधि को जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव को उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मोदी ने नजरबायेव को उन धर्मों से जुड़ी किताबें भेंट की, जिनका विकास भारत में हुआ। इनमें गुरु ग्रंथ साहिब का अंग्रेजी अनुवाद और दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय की पांडुलिपियों की प्रतिकृतियां भी थीं। प्रतिकृतियों में जैन धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथों में से एक जैन आचार्य भद्रबाहु के प्राकृत में लिखे ग्रंथ 'कल्पसूत्र', संस्कृत में लिखे बौद्ध धर्म के सबसे महत्वपूर्ण शास्त्र 'अष्टसहस्रिका प्रज्ञापरमिता'और वाल्मीकि रामायण का पारसी अनुवाद शामिल है।

उज्बेकिस्तान के बाद कजाकिस्तान में भी भारतीय गानों और बाॠलीवुड के प्रति दीवानगी की झलक देखने को मिली। प्रधानमंत्री के लिए कजाक राष्ट्रपति की ओर से आयोजित भोज में कलाकारों ने राजकपूर के मशहूर गाने आवारा हूं की धुन बजाई। इस दौरान एक गायिका ने मैं शायर तो नहीं... गाना गाकर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में भरतनाट्यम नृत्य भी पेश किया गया।

पहले 'बजरंगी भाईजान'देखें तभी विरोध करें : शत्रुघ्न सिन्हा

$
0
0

first-see-then-oppose-bajrangi-bhaijaan-shatrughan-sinha
बॉलीवुड अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 'दबंग'सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान'के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों को आपत्ति दर्ज कराने से पहले फिल्म देखनी चाहिए। शत्रुघ्न ने यहां एक पत्रिका के कवर लांच पर संवाददाताओं से कहा, "मेरा उनसे (विरोध करने वाले) विनम्र अनुरोध है कि फिल्म देखने से पहले ऐसी प्रतिक्रिया न दें। मेरे और सलमान के परिवार में बहुत अच्छी दोस्ती है और जब मैंने ही फिल्म नहीं देखी, तो वे (विरोध करने वाले) कैसे फिल्म देखने का दावा कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे पता है, तो 'बजरंगी भाईजान'व्यावसायिक फिल्म होने के साथ ही बहुत दुरुस्त फिल्म है..यहां तक कि राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्मों को भी नहीं बख्शा गया और उनके खिलाफ भी विरोध-प्रदर्शन हुए हैं।"कबीर खान निर्देशित 'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई को ईद पर रिलीज हो रही है। इसमें करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।  उल्लेखनीय है कि फिल्म के नाम और विषय सामग्री पर कुछ धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई है और वे इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तान लाैटने की इच्छुक हैं मलाला

$
0
0
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने कहा है कि वह पाकिस्तान लौटना और अपने देश के लोगों की मदद करना चाहती हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता का यह भी कहना है कि स्वदेश लौटना और अपने देश के लोगों की मदद करना उनका दायित्व है।

मलाला ने स्वदेश लौटने की अपनी इच्छा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कल ओस्लो में भेंट के दौरान जतायी जहां दोनों संयुक्त राष्ट्र के शिक्षा शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सुश्री मलाला से कहा कि अगर वह स्वदेश लौटने का फैसला करतीं हैं तो उनकी सरकार उनका समर्थन करेगी। दोनों की भेंट सम्मेलन स्थल के बाहर हुई।

मलाला इस समय ब्रिटेन में रह रही हैं। उन्होेंने अपने देश के प्रधानमंत्री के साथ पाकिस्तान की शिक्षा व्यवस्था, बाल मजदूरी तथा बाल विवाह जैसे विषयों पर बात की। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मलाला की पहली संक्षिप्त भेंट 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के समय हुई थी,किन्तु यह भेंट अाधिकारिक नहीं थी।

मलाला को पिछले वर्ष भारत के कैलाश सत्यर्थी के साथ नोबेल पुरस्कार मिला था किन्तु इस समारोह में न तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गये और न ही भारत के प्रधानमंत्री।

ग्रीस कर्ज संकट पर नियमों से समझौता नहीं : आईएमएफ

$
0
0

imf-will-not-compormise-on-greece
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्दे ने कहा है कि ग्रीस द्वारा लिए गए कर्जे की राशि के लिए नियमों में बदलाव नहीं किए जाएंगे, लेकिन संस्थान इस समस्या के समाधान में मदद जारी रखेगा। लागार्दे ने बुधवार को ब्रूकिंग्स संस्थान में कहा, "जहां तक आईएमएफ का सवाल है तो मेरा मानना है कि आईएमएफ को अपने नियमों का पालन करना है। हम अपने नियमों से पीछे नहीं हट सकते और किसी को भी विशेष रियायत नहीं दे सकते।"

सिन्हुआ ने लागार्दे के हवाले से कहा, "हम मुश्किल दौर से गुजर रहे देशों को कर्ज देते हैं। हमारे द्वारा दिया गया कर्ज विभिन्न जरूरतों के साथ सशर्त दिया जाता है, लेकिन इनका उद्देश्य स्थिरता बहाल करना, विकास बढ़ाना और कर्ज वहनीयता हासिल करना है।"लागार्दे ने कहा कि ग्रीस को सुधारों के संबंध में दो काम करने चाहिए। पहला यह कि देश को महत्वपूर्ण सुधारवादी (वित्तीय) कदम उठाने होंगे और वित्तीय घाटा कम करना होगा, दूसरा, कर्ज का पुनर्व्यवस्थित करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस संकट को गंभीरता से और तीव्रता से निपटाने की जरूरत है।  ग्रीस एक जुलाई के बाद से आईएमएफ के बकाएदारों की सूची में शामिल है। साथ ही उसे 20 जुलाई तक यूरोपीय सेंट्रल बैंक को 3.5 अरब यूरो की किश्तों का भुगतान करना है।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images