Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : आईएसआईएस की विलक्षण मोटीवेशन पावर

$
0
0
कश्मीर में दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस अपनी पैठ जमाने लगा है। घाटी में हाल के भारत विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कई नौजवानों के हाथ में आईएसआईएस का झंडा देखा गया। कश्मीर की आजादी हासिल करने के लिए वहां शुरूआत से दो तरीकों से काम हुआ। एक तो राजनीतिक आंदोलनों और प्रक्रियाओं के सहारे और दूसरे आतंकवादी तौरतरीकों का इस्तेमाल करके लेकिन खास बात यह रही कि खालिस कश्मीरियों के आतंकवादियों में मजहबी उन्माद नहीं था। वे आजाद कश्मीर बनने पर पंडितों को भी पूरी सुरक्षा और सम्मान के साथ जीने का अवसर देने की बात करते थे। उनका जोर कश्मीरी राष्ट्रीयता पर था इसीलिए शुरूआत में कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी तनजीमों की दो श्रेणियां भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बना रखी थीं। दूसरी श्रेणी में पाकिस्तान के द्वारा निर्यात किए जाने वाले बाहरी देशों के लश्करे तैयबा जैसे आतंकी संगठन थे जो कि गैर धर्मावलंबियों के प्रति नफरत फैलाने और उन पर मानवता को शर्मसार करने वाले जुल्म ढहाने के लिए बदनाम थे लेकिन अब आतंकवादी मिजाज के कश्मीरी नौजवानों का चिंतन और चरित्र बदला है।

जम्मू कश्मीर में कमान संभाले भारतीय सेना की पंद्रहवीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने एक समाचार एजेंसी को साक्षात्कार में इस चीज को नोटिस किया। उन्होंने एक खास बात यह कही कि आईएसआईएस में मुस्लिम नौजवानों को प्रभावित करने की विलक्षण क्षमता है। वे दुनिया के हर कोने में मुसलमान नौजवानों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं। हैरत की बात यह है कि उनके तौरतरीके बेहद पैशाचिक हैं। इसके बावजूद पढ़े लिखे नौजवान तक न केवल उनके मुरीद बन रहे हैं बल्कि अपना सारा कैरियर भूलकर उनके साथ दारुल इस्लाम की स्थापना के लिए लडऩे को तैयार हो रहे हैं। अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने एक अलग से विश्लेषक और शोध विंग बनाई है जो उन मनोवैज्ञानिक व भौतिक कारणों का अन्वेषण करने में लगी है जिसकी वजह से आईएसआई मुसलमान नौजवानों पर तार्किकता से परे कमाल दिखाने में कामयाब है।

जो लोग ऐतिहासिक कारणों से पराजय बोध और प्रतिशोध की भावना से ग्रस्त होने के कारण मुसलमानों के लिए पूर्वाग्रह रखते हैं उनके लिए यह कहना आसान है कि इस्लाम की विचाराधारा की जड़ में ही कट्टरता और हिंसा समाई हुई है जबकि इस्लाम का पैगाम मुहम्मद साहब ने युद्ध लोलुपता में घिरे अरब समाज को अमन के रास्ते पर ले जाने के लिए दिया था। उन्हें स्वयं को भी युद्ध करना पड़ा लेकिन वे उस युद्ध में हमलावर नहीं थे। उन्होंने यह रास्ता तब चुना जब उनके पैगाम को फैलाने में ही नहीं उनकी जिंदगी तक में रुकावट डालने की कोशिश की गई। दुनिया के कई धर्मों में अवतारी पुरुष या देवदूतों ने दुष्टों से निपटने के लिए युद्ध का सहारा लिया तो मुहम्मद साहब के द्वारा ऐसा करना नई बात नहीं है। इसके अलावा इस्लाम की विचारधारा से ही सूफी पंथ का प्रादुर्भाव हुआ जिसमें प्रेम और अपने को न्यौछावर करने की हद तक समर्पण करने के अलावा कोई गुंजायश नहीं है जिसमें नफरत और खूनखराबे के लिए कोई जगह नजर नहीं आती। जाहिर है कि दोष इस्लामी विचारधारा में नहीं है बल्कि इस्लामी जगत में इस समय रक्तपात का जो उन्माद नजर आ रहा है उसकी वजह कुछ दूसरी ही हैं। यह उन्माद गैर इस्लामिक समुदायों पर उतना भारी नहीं पड़ रहा जितना मुसलमानों पर पड़ रहा है। आखिर यह कौन तय करेगा कि शिया फिरका सही है या सुन्नी। बरेलवी मसलक के मौलानाओं की नसीहत सही हैं या देवबंदी मौलनाओं की। जब सारे मुसलमान एक अल्लाह को, एक कुरान को, पांच फर्ज की अनिवार्यता को और अंतिम पैगंबर के रूप में मुहम्मद साहब को तसलीम करते हैं तो दारूल इस्लाम की स्थापना का दावा करने वाले शख्स या तनजीमें दूसरे फिरके के मस्जिदों यानी अल्लाह के घर में नमाज पढ़ते मुसलमानों को कत्ल करने की जुर्रत कैसे कर सकते हैं। इस सिलसिले का तो कोई अंत ही नहीं है। आसमानी किताब एक है लेकिन जितने आलिम उस पर टीका करेंगे उतनों की बात जुदा-जुदा हो जाएगी। इससे तो एक ही फिरके के बीच में भी खूनखराबे के आसार पैदा होने की नौबत बनी रहेगी और यह भस्मासुरी उन्माद तो सारी मुस्लिम कौम को ही बलि चढ़ाने का कारण बन जाएगा।

इस कारण इस्लामी जगत में जो उन्माद व्यापा है उसकी बहुत तटस्थ भाव से पड़ताल होनी चाहिए। सही बात तो यह है कि धर्म का अवलंब न हो तब भी दुनिया के हर कोने में नौजवानों का एक तबका अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिए खूनखराबे का सहारा लेता नजर आता। जब तक इस्लामिक आतंकवाद ने सिर नहीं उठाया था तब तक माक्र्सवाद से प्रेरित सशस्त्र वर्ग संघर्ष दुनिया के विभिन्न हिस्सों में छिड़े हुए थे और इससे जुड़े नेता भी आतंकवादी करार दिए जा रहे थे। दरअसल हर सभ्यता में अंतर्विरोधों का भंवर पैदा होना मानवीय प्रगति के अपरिहार्य आयाम की तरह है। सामंतवाद और पूंजीवाद दोनों का आरंभ एक प्रगतिशील परिघटना के रूप में हुआ था लेकिन बाद में दोनों ही विभीषिका बन गए। ऐसे हालात में बाजारवाद ने अवतार के रूप में जन्म लिया। पूंजीवाद ने व्यापक जनता को सर्वहारा बनाया था। बाजारवाद ने सर्वहारा को वंचनाओं की दारुण स्थिति से उबारने में भूमिका अदा की ताकि ज्यादा से ज्यादा आबादी अतिरिक्त आय में सक्षम बन सके। अगर अतिरिक्त आय नहीं होगी तो उपभोक्ता नहीं बढ़ेंगे और उपभोक्ताओं की संख्या स्थिर रहने पर बाजार में बहुत जल्द ही संतृप्तिकरण का दौर आ जाएगा जिससे बाजार का वजूद ही मिट जाएगा। इसे दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि बाजारवाद आया तो हर आदमी की गरीबी दूर करना उसका उद्देश्य था लेकिन बाजारवाद के पूरी तरह पुष्पित और पल्लवित होने के बाद वह अब मानवता के लिए नए खतरे का रूप ले चुका है। कारपोरेट मुगलों के बीच व्यापारिक साम्राज्य बढ़ाने की प्रतिस्पद्र्धा ने इसे पूरी तरह पतनोन्मुखी बना दिया है।

बहुत से लोग सोचते हैं कि आध्यात्मिक और नैतिक चेतना सिर्फ मानवीय मस्तिष्क का वैचारिक उत्पादन है लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। बदलती भौतिक परिस्थितियों के सापेक्ष नैतिक मान्यताएं बदलती रहती हैं क्योंकि वे मानवीय मस्तिष्क का उत्पाद हैं लेकिन आध्यात्मिक चेतना जो कि किसी भी कालखंड की नैतिक व्यवस्था का स्रोत है वह मौलिक रूप से मानवीय प्रकृति है। इसी कारण युवा जब तक दुनियादार नहीं हो जाते तब तक आध्यात्मिक प्रेरणाएं उन्हें आदर्शवादी रुझानों की ओर ले जाती हैं। पतनोन्मुखी बाजार व्यवस्था अचेतन रूप से युवा तबकों में आक्रोश और विद्रोह का बीजारोपण कर रहे हैं। बाजारवाद हर तरह के संयम और पाबंदी के विरुद्ध लोगों को उकसाता है क्योंकि इसे जीवनशैली के उत्थान का नाम देकर ही वह उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा खपा सकता है। दूसरी ओर संयम का अभ्यास मौलिक आध्यात्मिक चेतना की अनिवार्य परिणति है। बाजारवाद कहता है कि व्यापार में सबकुछ जायज है। अगर लोगों की जिंदगी की कीमत पर भी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है तो कारपोरेट मुगलों को ऐसा करने में कोई एतराज नहीं है लेकिन आध्यात्मिक चेतना कहती है कि व्यापार हो या जीवन का कोई और क्षेत्र ईमान सभी में जरूरी है।

इस परिवेश के चलते एक अदृश्य जद्दोजहद में सारी दुनिया फंसी नजर आ रही है। उन धार्मिक समाजों में जहां ढुलमुल व्यवस्था है अटपटा महसूस होने के बावजूद भी बाजारवादी उच्छृंखलता को झटकने की तीखी भावना पैदा होने में काफी विलंब लगेगा लेकिन ऐसे धार्मिक समाज जिनकी प्रक्रियाएं आध्यात्मिक चेतना को बहुत प्रखर बनाती हैं उनकी कट्टर प्रतिबद्धताएं विस्फोटक हो सकती हैं और उन्हें सकारात्मक दिशा देने के प्रयास का अभाव हो बल्कि उनकी प्रतिबद्धताओं को गलत दिशा देने के लिए निहित स्वार्थों द्वारा दुष्प्रेरण किया गया हो तो दुनिया के लिए बेहद खतरनाक स्थितियां बन जाना लाजिमी है। किसी को फिदाइन बनाना इतना आसान नहीं है। हो सकता है कि कुछ पैदायशी सिरफिरे लोग हों जो इस तरह का रास्ता अपना लें लेकिन जब व्यापक रूप में कोई तनजीम इस तरह की क्षमता का प्रदर्शन कर रही हो तो देखना पड़ेगा कि उसके मोटिवेशन में क्या ऐसी खास बात है। हमारे यहां तमाम बड़े महान संत हुए जिन्होंने अध्यात्म के शिखर को छूने के लिए घर फूंक तमाशा देखने को निमंत्रित किया और लोगों ने उनके इस अंदाज को बहुत श्रद्धा से नवाजा पर वे लोग वास्तविक रूप से बहुत लोगों को इसके लिए तैयार नहीं कर पाए।

कार्य और करण के सिद्धांत के आधार पर बाजारवादी विकृतियों का संदर्भ लेकर इस्लामी आतंकवाद की नब्ज कुछ कुछ हम पकड़ सकते हैं। यह नब्ज कहती है कि न केवल इस्लामी जगत को बल्कि पूरी दुनिया को अब तकनीकी और आर्थिक विशेषज्ञों की रहनुमाई नहीं चाहिए बल्कि ऐसे धार्मिक नेता चाहिए जो संप्रदाय और पंथ की सीमाओं से ऊपर उठकर सारे विश्व को संबोधित कर सकेें और लोगों की शंकालु हो चुकी नैसर्गिक आध्यात्मिक चेतना को ऐसा संबल प्रदान कर सकेें जिससे वे उस चेतना को चोटिल करने वाली संस्कृति और व्यवस्थाओं के सक्षम प्रतिकार के लिए सिद्ध मंत्र हासिल कर पाएं। इस्लामी जगत की बौखलाई युवा चेतना भी इस तरह के आध्यात्मिक आप्लावन के बाद निश्चित रूप से एक सही किनारे पर ठहर जाएगी।




liveaaryaavart dot com

के  पी  सिंह 
ओरई 

ईद के मौके व्यस्त रहेगीं रोजलीन खान

$
0
0
roseline-will-be-busy-in-eedरोजलीन खान हमेशा ईद के मौके पर अपनी फैमिली के साथ रहती हैं, लेकिन इस साल वह इस खास दिन को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी। वह ईद के दिन फिल्म ‘जी लेने दो एक पल ’की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसमें अभिनेता अभिनव कुमार हैं। 

रोजलीन हमेशा अपनी फैमिली से ईदी लेती हैं। हर बार ईदी लेने के लिए वह मुमंई में अपने परिवार के साथ ही रहती हैं, लेकिन वह जानती थीं कि इस साल यह संभव नहीं हो सकेगा। लिहाजा उन्होंने अपने पिता से एडवांस में ईदी वसूल ली। इसकी पुष्टि खुद रोजलीन ने की। उन्होंने कहा, ‘मैंने हर साल अपनी पूरी फैमिली के साथ ईद एंजॉय की।रोजलीन अपने अब्बा जान की लाडली हैं और बचपन से पापा उन्हें खास तोहफे देते आए हैं। रोजलीन का कहना है कि‘धमाल चैकडी के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म है,और वह चाहती है कि फिल्म जल्द जल्द पूरी हो,इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रही है।

फिल्म से कैसी जुडी ? रोजलीन का कहना था कि ‘ जी लेने दो एक पल’की कहानी ही यूएसपी है पिछले दो साल से कहानीकार और निर्देशक.संजीव रॉय इस पर काम कर रहे थे,कई बार प्लानिंग बनी और आखिरकार शरदचंद्र जैसे  कर्मठ और विजनरी प्रजेंटेर को हमारी फिल्म का प्रपोजल बहुत पसंद आया.कहानी और चारित्रिक विश्लेषण के अनुसार फिल्म की नायिका के रोल में सबको मैं जंचीं.मुझे इस बात की भी खुशीं है कि सभी की कसौटी पर खरा उतरूंगीं। 

तमाशा से उम्मीद है: गौतम अरोडा

$
0
0
gautam-arora
साउथ की अनेक फिल्में करने के बाद में गौतम अरोडा फिल्म ‘तमाशा से बालीवुड में डेब्यू कर रहे है। इम्तिआज अली द्वारा निर्देशित तमाशा में मैेन लीड में रणवीर कपूर और दीपिका है। गौतम को फिल्म तमाशा से काफी उम्मीद है। उनका कहना है कि फिल्म में रोल छोटा होने के बाद भी यादगार रोल हैं। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगें, और बर्फी जैसी फिल्मों कायल रहे गौतम सही मायने में सलमान खान के दीवाने रहे है। वह सलमान खान के तारीफों के पुल बांधते नही थकते हैं। गौतम ने कहा कि बॉलीवुड में सबसे अच्छा अनुभव सलमान खान के साथ का रहा है। ‘वह एक अद्भुत इंसान हैं, लोगों को सलमान के बारे में गलतफहमी है। सलमान सेट पर हुकम नहीं देते वह अपनी राय दूसरों पर नहीं थोपते। जब आप उनका साथ चाहते हैं तो वह हमेशा आपके साथ होते हैं। गौतम को बचपन से ही अभिनय का शौक था,लेकिन बालीवुड में कोई दूर तक रिश्तेदार नही था। इसलिए काफी मे सघर्ष करना पडा।पहले माॅडलिंग फिर डीजे और अभिनय ।आज वह तीनों ही जगह सक्रिय है। गौमत की कई फिल्म साउथ में हिट रही है। अब पहली बार ‘तमाशा’ हिन्दी फिल्मों की रूख कर रहे है। उनका कहना है कि ‘मैं चुनौती मानता हॅू हर किरदार को । हाल में ही उनसे बातचीत करने का मौका मिला। पेश है, मुलाकात के अंशः

लंबे गैप बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी हो रही है। आपके लिए यह कैसा अनुभव रहा?
 तीन वर्षों के बाद पुनः फिल्म इंडस्ट्री में आगे आना स्वयं में काफी चुनौतीपूर्ण था। पिछले कई वषों में मैं माॅडल ,डीजे और अभिनेता तो बन गया, परंतु अपनी जड़ों तथा हकीकत से दूर चले गया। इस गैप के विभिन्न पहलुओं का जानने का मौका मिला। यह अनुभव भी काफी जरूरी था। लेकिन अब मैं नई तरीके से फिट होकर तमाशो वापिसी कर रहा हॅू।

‘तमाशा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान रंणवीर कपूर के साथ यादगार पल कौन से रहे?
शूटिंग के दौरान रणवीर के साथ काम करते हुए मैंने उनको बहुत बारीकी से देखा और उनसे प्रेरणा भी लेते रहा।लेकिन मानना है कि रणवीर कपूर बहुत मंझे कलाकार है और काम के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते है।

फिल्मोद्योग में अपनी वापिसी को किस नजर से देखते है?
अभी मेरा अच्छा समय आना है, इसीलिए मैंने बालीवुड की ओर रूख किया है। आज मेरे पास कई फिल्मों के प्रस्ताव है। 

आप किस प्रकार के रोल पंसद करते है ?
मैं कॉमेडी और रोमांटिक फिल्म करना चाहता हूं। परंतु मुझे इसका अधिक मौका नहीं मिला। इस फिल्म के दौरान मैंने काफी एंज्वाय किया। 

इम्तिआज अली काफी सुलझे डारेक्टर है,उनके साथ काम करने कैसा अनुभव रहे ?
इम्तियाज जी,अनुभवी व सुलझे इंसान है,कलाकारों से कैसे काम लिया जाता है वह उनकी नब्ज जानते है,और उसी के अनुरूप काम लेते है। मेरा उनके साथ करने का एक अलग ही अनुभव रहा है। 

साउथ की फिल्मोें अपेक्षा कर रहे है,बालीवुड में काम करने की कोई खास वजह। जबकि जबकि अधिकांश कलाकार साउथ की और कूंच कर रहे है?
मेरे पास भी साउथ कई फिल्मों के आफर है,लेकिन तमाशा में काम करने का आफर मिला तो मैने हाॅ कर थी।

आप माॅडल और डीजे भी कैसे अपने को मैनेंज करते हो?
मैं कम किन्तु अच्छा काम करना पंसद करता हॅू। उसी के मुताबिक काम करता हॅू,साथ ही इस वक्त का ध्यान रखता हॅू कि किसी की भी डेटस क्लेश ना हो।

विवेचन : श्री अविरुक सेन का पुस्तक - "आरुषि"

$
0
0
book-on-arushi-murder
दैनिक जागरण समाचार पत्र ने श्री अविरुक सेन की पुस्तक "आरुषि"में लेखक के तरफ से यह खुलासा किया है कि आरुषि के माता-पिता को आरुषि के मर्डर केस में फंसाया गया है । जिन प्वाइंट्स के आधार पर लेखक ने अपने पुस्तक में आरुषि के माता-पिता  तलबार दम्पति को क्लीनचिट देने का प्रयत्न किया है , उससे लगता है की श्री अविरुक सेन शायद क्रिमिनोलॉजी का ज्ञान नहीं रखते हैं । दैनिक जागरण ने "आरुषि"इस पुस्तक से  जिन दस प्वाइंट्स का खुलासा किया है, उसके   कुछ तह में भी जाने की आवश्यकता है , जैसे नौकरों ने नार्कोटेस्ट में यह कबूल किया की उस रात वे सभी तलबार दम्पति के घर में थे , साथ ही नौकरों ने अपने नार्को टेस्ट में यह भी खुलासा किया था कि उसने आरुषि की हत्या करने के बाद उसके मोबाईल को पत्थर मार मारकर  टुकड़े टुकड़े करके तोड़ दिया था , जो मोबाईल बाद में बिलकुल सही हालात में बरामद हुआ । 

साफ़ है नार्कोटेस्ट का डोज दिए बिना नार्कोटेस्ट किया गया था , और नौकरों से हत्या में सम्मिलित होने का झूठा कबूलनामा करवाया गया , जो इस तरह से खुद को हत्या जैसे मामले में फंसाने के लिए कोई भी व्यक्ति नार्कोटेस्ट के दौरान झूठी कहानी नहीं गढ़ता । स्पष्ट है , एम्स के फोरेंसिक विभाग के इसारे पर तालबारदम्पति को बचाने के लिए नार्कोटेस्ट स्पेशलिस्ट मालिनी रमानी ने जानबूझकर गलत टेस्ट की थी , जो अन्य मामलों में भी पकडे जाने के बाद सस्पेंड कर दी गई । श्री अविरुक सेन ने इस तथ्य को समझने का यत्न ही नहीं किया है । साथ ही क़त्ल के हथियार को डेस्ट्राय करने के लिए तथा सीन ऑफ़ क्राइम से सबूतों को नष्ट करने के लिए तलबार दम्पति के पास काफी समय था , और यह सभी जानते हैं की तलबार दम्पति ने सबूतों को नष्ट किये , ऐसी स्थिति तथा इस सरकमचांस  में हथियार की बरामदगी कोई विशेष मायने नहीं रखती है । 

गबाहों की खरीद-फरोख्त की क्षमता नौकरों में नहीं थी । जज ने कोई लापरवाही नहीं की , और इस स्ट्रांग सरकमचांस में जैसा निर्णय लेना चाहिए जज ने लिया । फोरेंसिक साक्ष्यों को सीनऑफक्राईम पर केवल तलबारदम्पति ने नष्ट किये । जो जरूरी दस्ताबेज तलबारदम्पति तथा उनके जानने वालों द्वारा फर्जी तरह से तैयार किये गए थे , उसका कोर्ट के सामने लाने का कोई अौचित्य नहीं था । तलबार दम्पति का प्रथम  प्रथम सीनऑफक्राईम पर   आचरण नेचुरल नहीं था । अपनी इकलौती बेटी को मृत अवस्था में देख उन्होंने उसको अपने गोद में लेने  या लिपटने की कोशिश नहीं की ,जिस कारण उनके शरीर पर खून नहीं पाया गया ,जबकि नेचुरल रिएक्शन में कोई भी माँ बाप अपनी इकलौती बेटी को अचानक इस अवस्था में देखता , तो उसको छूने\लिपटने\गोद में लेने की कोशिश अवश्य करता ,लेकिन तलबार दम्पति अपने शरीर पर खून का दाग इसलिए नहीं पड़ने देना चाहते थे कि आरुषि के खून लगने से वे सस्पेक्टेड हो जाएंगे । जो की नेचुरल सीनऑफक्राईम का रिएक्शन ऐसा नहीं होता है । 

जब हेमराज को सुबह तलबार दम्पति ने फोन किया , तो हेमराज का मोबाईल भी तलबार दम्पति के ही हाथ में था, इसीलिए दो सेकेण्ड के अंतराल मात्र में मोबाईल डिसकनेक्ट हो गया  ,इसीलिए मोबाईल का लोकेशन तलबारदम्पति के घर का आसपास ही रहा , जो हेमराज मारा जा चुका था उसके पीछे इस कॉल के माध्यम से पुलिस को लगा , तलबार दम्पति ने सीनऑफक्राईम से अन्य सबूत भी नष्ट करवा दिए और कर दिए । हेमराज के सर के पीछे तथा आरुषि के सर के आगे एक एक हार्डब्लण्ट ओबजेक्ट् से बने जानलेवा चोट को भी सही से समझने की आवश्यकता है , साथ ही आरुषि के गुप्तांग को केमिकल  से कौन साफ़ कर सकता है , और क्यों कर सकता है , इसको भी समझने की आवश्यकता है , अन्यथा हेमराज की हत्या और आरुषि की हत्या की गुत्थी तभी सुलझ जाती । 

तत्कालीन सीबीआई की अरुण कुमार झा की टीम यह जानती थी की नौकरों को फंसाने के लिए मात्र नार्को टेस्ट का ड्रामा किया गया है , इसीलिए अरुण कुमार ने मामले को रहस्यमयी मात्र बना, नौकरों को सस्पेक्टेड बना , नौकरों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट फाइल नहीं किये थे । इस पूरे गोरखधंधे में सीबीआई की अरुण झा की टीम , एम्स के तत्कालीन फोरेंसिक विभाग के हेड टीडी डोगरा तथा नार्को टेस्ट स्पेशलिस्ट मालिनी रमानी सम्मिलित थी , जो सभी मिलकर मुख्य अभियुक्त तलबार दम्पति को बचाना चाहते थे । लेकिन आरुषि की मोबाईल सही सलामत मिलजाने से सभी ड्रामे से परदा उठता चला गया ।

इन सभी बातों को समझने में पुस्तक के लेखक श्री अविरुक सेन जी ने भारी भूल की है । 


आमोद शास्त्री,  
दिल्ली । 
मोब= 9818974495 & 9312017281 , 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (11 जुलाई)

$
0
0
दावत-ए-इफ्तार का आयोजन 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(प.चम्पारण.) स्थानीय शहर के शिवगंज में स्थित मिल्लत पब्लिक स्कूल के संरक्षक महम्मद इफ्तेखार के तत्वाधान में दावत ए इफ्तार का आयोजन स्कूल अहाते में शुक्रवार को किया गया। आयोजक महम्मद इफ्तेखार ने बताया कि इस्लाम के अलाव दीगर कौम के लोगों ने इफ्तार पार्टी में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया। नरकटियागंज के लोंगों ने यह साबित कर दिया कि यहाँ मिल्लत से रहने वालों के बीच गंगा-जमुनी तहजीब कायम है। आवासीय मिल्लत पब्लिक स्कूल के प्रधान अध्यापक महम्मद शकील अहमद ने कहा कि दावत के आयोजन का उद्देश्य आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखना है। रमजान का महिना वाकई पाक व बरकतों को महिना है। जिसमें सभी लोग अपने आसपास भाईचारगी को बनाये रखने की कामयाब कोशिश करते है। दावत ए इफ्तार कार्यक्रम में रोजेदारों के अलावे मो.अबुलैश खाँ, दिलशाद आलम, मोहम्म्द अरमान, नवीन कुमार, हाजी नेजामुद्दीन, इस्तेयाक अहमद, इमाम, तारिक अनवर और महम्मद अली हसन अपनी भागीदारी सुनिश्चित किये। दूसरी ओर मो.मन्नान अंसारी, शमशाद आलम, अफरोज आलम, म.नजीर अहमद ने भी रोड नम्बर 02 में इफ्तार की दावत दी जिसमें रोजेदार व अन्य गणमान्य शामिल हुए।

मारपीट में महिला जख्मी

narkatiaganj news
नरकटियागंज(प.चम्पारण.) स्थानीय शिकारपुर थानाक्षेत्र के बरगजवा गाँव में शुक्रवार को बच्चों के खेलने को लेकर हुए संघर्ष में एक महिला के जख्मी होने की खबर है। बताया जाता है कि जोखन साह और अरविन्द, रवि, रामनारायण, शिवनारायण के बीच पहले से रंजीश चली आ रही है। शुक्रवार को उन लोंगों के रखे बालू पर जोखन साह का पुत्र खेलने लगा। इसी बात को लेकर बात बढ़ी और उपर्युक्त लोगों ने रीता देवी 26 वर्ष पति जोखन साह को मार कर जख्मी किया। घायलावस्था में रीता को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ डीएन ठाकुर ने उसका इलाज किया। रीता के साथ आई महिलाओं ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके गले की चेन भी छीन ली गयी। वे सभी डाॅक्टर से केस करने की बात कर रही थी तो उन्होंने कहा कि पहले इलाज करा लो फिर थाना जाकर केस करना।

दुर्घटना में शिक्षिका जख्मी, निजी क्लिनीक में इलाज

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज-गौनाहा सड़क मार्ग पर माधोपुर स्थित ट्रान्सफाॅर्मर के पास आॅटो(टैम्पू) और ईंट लदे टैªक्टर में हुई रगड़ से एक शिक्षिका के बुरी तरह से जख्मी होने की खबर है। सूत्र बताते हैं कि आॅटो चालक और ट्रैक्टर चालक की मनमानी के कारण ऐसी घटना सामने आई है। बताते है कि घायल शिक्षिका अपने स्कूल से लौटने के क्रम में आॅटो में सवार थी और ट्रैक्टर-टेलर सड़क में बने एक गडढ़े में हिचकोले खाया, जिससे शिक्षिका के आॅटो से बाहर निकला पैर पुरी तरह जख्मी हो गया। जिनकी चिकित्सा निजी क्लिनीक में की गयी। अभी आॅटो और ट्रैक्टर चालक में समझौता चल रहा है कि घायल यात्री (शिक्षिका) का इलाज कैसे हो तथा कौन उनके इलाज का खर्च उठाएगा। हालाकि निजी एम्बुलेन्स से घायल शिक्षिका मंजू श्रीवास्तव को बेतिया भेजा जा रहा है, जबकि प्राथमिक उपचार डाॅ रंजन कुमार देेवनाथ के निजी क्लिनीक में किया गया।

जनविरोधी नीतियों वाली केन्द्र सरकार के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना व उपवास

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी द्वारा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के मुखालफत को लेकर एक दिवसीय धरना व उपवास का आयोजन किया गया। प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी द्वारा दिए गये एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने की। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि मोदी की सरकार ने बीआरजीएफ योजना बन्द कर दिया, जिससे बिहार को एक हजार करोड़ रूपये का घाटा हो रहा है। बिहारियो को मिलने वाली तीन हजार एक सौ नवासी करोड रूपये की हकमारी की गई है। बिहार व बिहारियों के भलाई के लिए बने रधुराम राज्य कमिटी के प्रतिवेदन(रिपोर्ट) को भाजपानीत केन्द्र की सरकार ने ठण्ढे़ बस्ते में डाल दिया। मनरेगा के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राज्यो को मिलने वाले आवंटन को घटा कर मात्र 621.03 करोड़ का कर दिया गया है। केन्द्र सरकार गरीब व बिहार की विरोधी है, मोदी की सरकार गरीबों के साथ क्रूर मजाक कर रही है, यह सरकार काॅरपोरेट घरानांे के ईशारे पर काम कर रही है। इसलिए भूमि अधिग्रहण जैसे काला कानून बना कर कारखाना वालों को लाभ देने का काम कर रही है। केन्द्र की पूर्व में कांग्रेसनीत युपीए सरकार ने भी भूमि अधिग्रहण कानून लाया था, जिसमें भूमि की स्वामीत्व वाले व्यक्ति की अनुमति के बिना अधिग्रहण संभव नहीं था। किन्तु मोदी की सरकार ने काॅरपोरेट घरानों को भूमि अधिग्रहण की खुली छूट दे रखी है। अब्दुल गफ्फार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि पार्टी के एक दिवसीय धरना में वरीय कांग्रसी नेता व संभावित प्रत्याशी विनय वर्मा, मुक्तिनाथ उपाध्याय, शीला वर्मा, अफसर ईमाम, देवेन्द्रनाथ तिवारी, उदयभान मिश्र, आशीष वर्मा, रवीन्द्र पाण्डेय, शेख कौसर, मो.गुली खाँ, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, मुरारी पटेल, संजीव तिवारी, कलाम आजाद, अमीत वर्मा, विनय मिश्र, शेख सेराजुद्दीन, सुग्रीव महतो, अनुप कुमार जायसवाल, बालेश्वर पाण्डेय, ललन राय, शैलेश मिश्र और मधूप वर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए।

जनसहयोग से भरा, सवा किमी सड़क का गडढ़ा, समाजिक कार्यकत्र्ताओं का जज्बा

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज शहर के ब्लाॅक रोड और हरदिया चैक से पोखरा चैक तक रेलवे की सड़क में बने गडढ़े को ईंट के टुकड़े से भरने का पवित्र कार्य समाजिक कार्यकर्ता अनिल मिश्र के नेतृत्व में किया जा रहा है। बकौल श्री मिश्र करीब सवा किलोमीटर सड़क के गडढ़ो को भरने के लिए जन सहयोग से करीब साढ़े तीन लाख रूपये की राशि वसूली गई है। अनिल मिश्र के अनुसार प्रतिदिन एक सौ मजदूर लगाए गये है। जिन्हे दो सौ पचास रूपये की राशि बतौर मजदूरी प्रतिदिन भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुमान है कि एक हजार पाँच सौ टेलर ईंट के टुकड़े सड़क मंे बने गडढ़ांे में भरे जा रहे है। उसके बाद करीब पचास टेलर राबीस गिराकर उसे बराबर करने का काम भी किया जाना हैै। ईंट प्रति टेलर 1500 रूपये की दर से गिराए जा रहे है। इसके लिए आम व खास सभी से पाँच रूपये से चन्दा शुरू है अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। सारे प्रशासनिक अधिकारी उसी रास्ते से आते जाते है किन्तु किसी की नज़र जर्जर सड़क पर नहीं जाती। प्रबुद्धजनों का मानना है कि चुँकी यह जनहित से जुड़ा मामला है और इसमें कोई पीसी किसी को मिलने नहीं जा रहा। किसी प्रकार के सिस्टम से किसी अधिकारी को कोई राशि नहीं मिलने जा रही है इसलिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी सभी इस कार्य के प्रति उदासीन है।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

$
0
0
गौ-शालाओं को जैविक उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनायें: कलेक्टर
  • जिला गौ पालन एवं पशु संवर्धन समिति की बैठक संपन्न

tikamgarh news
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने कहा कि गौशालाओं में उत्पन्न होने वाले गौमूत्र, गोबर अन्य जैविक उत्पादों के माध्यम से गौशालाओं की आत्मनिर्भर बनायें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के प्रबंधक अपने संस्थान से लोगों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण हेतु ऐसे संस्थानों के भेजे जहाँ जैविक उत्पादों के सफलतपूर्वक बनाया जा रहा है। श्री शर्मा ने जिला गौ पालन एवं पशु संवर्धन समिति की बैठक में ये विचार व्यक्त किये।

सेवा के साथ आय भी
श्री शर्मा ने कहा कि सड़कों पर आवारा घूमते गौ वंश को इन गौशालाओं में रखा जाये। उन्होंने कहा कि इससे गौ वंश की सेवा भी होगी और वे दुर्घटनाओं से सुरक्षित भी रहेंगे। आपने कहा गौ-शालाओं में उपलब्ध जैविक कचरे से उर्वरक, कीटनाशक, गैस आदि बनाकर इससे आय भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा इस दिशा में कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाना चाहिये जिससे सभी गौ-शालायें आत्मनिर्भर हो सकें। 

पर्यावरण संरक्षण हेतु भी प्रयास करंे
श्री शर्मा ने कहा कि गौ शालायें जैविक उर्वरक बनाकर स्वयं कुछ क्षेत्र में इसका उपयोग कर दूसरे कृषकों को प्रेरणा दे सकती हैं। उन्होंने कह साथ ही गौ शालाओं में चारों तरफ एवं अतिरिक्त स्थानों पर वृक्षारोपण करायें जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही भविष्य में गौ वंश को छाया भी मिल सकेगी। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सुरभि गौवंश एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान ओरछा के प्रतिनिधि श्री राधेश्याम दास ने बताया कि ओरछा में पशु चिकित्सक नहीं है। इस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि तत्काल एवं पशुचिकित्सक की ड्यूटी लगायें तथा उनके दिन निर्धारित भी करें। उन्होंने कहा यहां बड़ी संख्या में गौवंश है जिसकी देखभाल नियमित की जानी जरूरी है। दयोदय पुशसेवा केंद्र पपौरा के प्रतिनिधि श्री सुरेश जैन कि वे स्वीट कार्न जैविक खेती के माध्यम से लगाना चाहते हैं। इस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने उपसंचालक कृषि श्री आर.पी.गोयल को निर्देशित किया कि वे इस कार्य में सहयोग एवं मार्गदर्शन करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री छत्रपाल सिंह (छोटू राजा), जिले की गौ-शालाओं के प्रतिनिधि, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा एवं सचिव जिला गौ-पालन एवं पशु संवर्धन समिति एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।   

औसत वर्षा

टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 23.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 22.0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 52.0 मि.मी., जतारा में 55.0 मि.मी., पलेरा में 15.0 मि.मी., निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 12.0 तथा ओरछा में 8.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 146 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 49.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 96 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 43.0 मि.मी., पलेरा में 32.0 मि.मी., निवाड़ी में 57.0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 27.0 मि.मी. तथा ओरछा में 89.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।   

जनपद पंचायत की बैठक 13 को

टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। जनपद पंचायत, टीकमगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धगोपाल वर्मा ने बताया है कि जनपद पंचायत, टीकमगढ़ की सामान्य सभा की बैठक 13 जुलाई 2015 को अपराह्न 2 बजे से जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।

25 जुलाई क¨ नेशनल ल¨क अदालत

टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा पूरे प्रदेश में 25 जुलाई 2015 क¨ विशेष विषय विद्युत जल-दूरसंचार ल¨क¨पय¨गी विवाद¨ं से संबंधित प्रकरण¨ं की मासिक नेशनल ल¨क अदालत का आय¨जन किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  द्वारा जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय में भी मासिक नेशनल ल¨क अदालत का आय¨जन किया गया है। जिसमें विद्युत जल-दूरसंचार ल¨क¨पय¨गी विवाद¨ं से संबंधित प्रकरण¨ं का निराकरण किया जाएगा। आमजन से अपील है कि इस ल¨क अदालत में न्यायालय में लंबित व पूर्ववाद के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण¨ं के निराकरण में सहय¨ग प्रदान करने का कष्ट करें।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत यात्रा 26 जुलाई 2015 को रामेश्वरम् जाना प्रस्तावित हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी तहसीलदार रामेश्वरम् यात्रा हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत ग्राम में मुनादी/प्रचार-प्रसार करें एवं 16 जुलाई 2015 तक इस यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आवेदन पत्र प्राप्त करें। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर निर्धारित प्रपत्र में सूची तैयार कर जिला कार्यालय को भिजवायें। शासन के नियमानुसार तीर्थयात्री अपने जीवन काल में एकवार ही यात्रा का लाभ ले सकेंगा।

स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. टीकमगढ़ ने बताया है कि मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे सदस्यों से बैंक ऋण आवेदन आमंत्रित किये जाते है, जो उद्योग, सेवा अथवा व्यवसाय क्षेत्र स्व-रोजगार स्थापित करना चाहते है। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत जिले की राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के माध्यम से इस हेतु 20 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा तथा जिस पर म.प्र. शासन से 30 प्रतिशत अधिकतम 2 लाख रूपये मार्जिनमनी देय होगी। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत आवेदक कम से कम 5वीं पास होना आवश्यक होकर 18 से 45 वर्ष हो तथा पूर्व में शासन कि किसी भी योजना में ऋण अथवा अनुदान प्राप्त न किया हो। आवेदक स्थाई जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता अंकसूची, राशनकार्ड, वोटर आई.डी., आधारकार्ड एवं स्वयं के 2 पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहाकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक-59ए से 30 जुलाई 2015 तक कार्यालयीन समय में ऋण आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर जमा कर सकते है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

$
0
0
विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण माह का शुभारंभ

panna news
पन्ना 11 जुलाई 15/विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से 11 अगस्त तक के सफल आयोजन हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के समय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुषवाहा, कलेक्टर  षिवनारायण सिंह चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. राजेष श्रीवास्तव, षिषु रोग विषेषज्ञ डाॅ. एल.के. तिवारी, डाॅ. डी.पी. प्रजापति डी.एच.ओ.-2, श्रीमती ज्योति मण्डलोई जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, ओ.एस. मुरारीलाल थापक, ए.एस.ओ. वाय.के. शर्मा, राघवेन्द्र सिंह जिला आई.ई.सी. सलाहकार, जिला चिकित्सालय से समस्त चिकित्सक, अन्य स्टाफ एवं समस्त पत्रकार बन्धु उपस्थित हुए।कार्यक्रम के शुभारम्भ में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री चैहान एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्री यादव द्वारा कार्यकम पर विस्तृत चर्चा की गई। हस्ताक्षर अभियान के तहत फ्लेक्स लगाया गया था जिसमे समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पत्रकारगण, एवं आमजन के द्वारा हस्ताक्षर करवाये गये। कार्यकम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं ब्लाक स्तर पर एक माह की रणनीति तैयार कर ली गई है । इस हेतु कैम्प कैलेण्डर तैयार कर लिया गया है जिसमे जिला एवं ब्लाक स्तर पर आयेाजित कैम्प हेतु चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की डियूटी सुनिष्चित की जाकर उन्हे आदेषित किया जा चुका है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शहरी एवं ग्रामीण आषा कार्यकर्ताओं को निर्देषित किया गया है कि वो अपने-अपने ग्राम के लक्ष्य दम्पत्तियों की सूची अद्यतन करने का कार्य करेगी तथा उन्हें स्थाई एवं अस्थाई साधनों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करेंगी साथ ही प्रत्येक लक्ष्य दम्पत्तियों को आमंत्रण पत्र भी घर-घर जाकर वितरित करेंगी जिसमे कार्यक्रम से सम्बन्धी समस्त जानकारी रहेगी।

सूचना आयोग की बैठक 16 जुलाई को

पन्ना 11 जुलाई 15/राज्य सूचना आयोग द्वारा लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक 16 जुलाई को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार सतना में आयोजित की गई है। बैठक में सागर संभाग के पन्ना एवं छतरपुर, जबलपुर संभाग के कटनी तथा रीवा एवं शहडोल संभाग के सभी जिलों के लंबित प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। सुनवाई राज्य सूचना आयोग श्री जयकिशन शर्मा तथा श्री हीरालाल त्रिवेदी करेंगे। सुनवाई के दौरान 11 सितंबर 2015 को सतना में आयोजित की जाने वाली पंचम लोक अदालत की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कलेक्टर कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी तथा उन कार्यालय प्रमुखों को जिनके प्रकरण सूचना आयोग में लंबित हैं अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

जनसंख्या स्थिरीकरण एवं स्वास्थ्य पर कार्यशाला सम्पन्न, पत्रकारों से की गई सहयोग की अपील

panna news
पन्ना 11 जुलाई 15/जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला प्रशिक्षण केन्द्र में जनसंख्या स्थितिकरण एवं स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला सह पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम ने कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जिले में ग्रामीण आबादी अधिक है। इस आबादी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में सहयोग दिया जाए। कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए इन्द्रधनुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 0 से 5 साल तक के कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। इसके लिए मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने जिले में चलाए जा रहे मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सुश्री ज्योति मण्डलोेई जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज से प्रारंभ होकर 11 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूरे माह के दौरान नसबन्दी शिविर आयोजन की जानकारी दी गई। बताया गया कि जिला चिकित्सालय में नसबन्दी की सुविधा प्रत्येक दिवस उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को अजयगढ में, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर में, प्रत्येक गुरूवार को गुनौर में तथा प्रत्येक शनिवार को पवई, शाहनगर एवं अमानगंज में नसबन्दी शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के लिए चिकित्सक एवं सहयोगी स्टाफ की ड्यिूटी लगाई गई। कार्यशाला में शासन द्वारा नसबन्दी आपरेशन के संबंध में दी जा रही राशि के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि पुरूष नसबन्दी अपनाने पर दो हजार रूपये हितग्राही को एवं 300 रूपये प्रेरक को दिए जाएंगे। महिला नसबन्दी कराने वाली महिला को 1400 रूपये एवं प्रेरक को 200 रूपये दिए जाएंगे। प्रसव के 7 दिवस के अन्दर आपरेशन करवाने वाली महिला को 2200 रूपये तथा प्रेरक को 300 रूपये दिए जाएंगे। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, सांख्यिकीय अधिकारी वाय.के. शर्मा एवं स्थानीय पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

व्यवसायिक परीक्षा मण्डल की परीक्षाएं आज, निरीक्षण के लिए दल गठित

पन्ना 11 जुलाई 15/व्यवसायिक परीक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संयुक्त भर्ती परीक्षा 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 12.15 तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा के सुचारू संचालन, नकल की रोकथाम तथा अन्य प्रतिबंधक कार्यवाही व निरीक्षण के लिए उडनदस्ता दल गठित किए गए हैं। गठित दल में राधेश्याम देशवाली कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंात्रिकी सेवा, एस.सी. कोरी सहायक यंत्री जिला पंचायत तथा चक्रेश जैन परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत को शामिल किया गया है। यह दल शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कला भवन पन्ना, डाईट पन्ना, केन्द्रीय विद्यालय पन्ना, प्रज्ञा ज्ञान हाईस्कूल पन्ना एवं रायल पब्लिक स्कूल पन्ना का निरीक्षण करेंगे। अशोक कुमार चतुर्वेदी उपायुक्त विकास एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्ना, साबित खान जिल संयोजक आदिम जाति कल्याण एवं मनेन्दु पहारिया समन्वयक समग्र स्वच्छता अभियान को इस दल में शामिल किया गया है। यह दल महराजा नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय पन्ना, गुरूकुल पब्लिक स्कूल पन्ना, शासकीय मनहर कन्या उमावि. पन्ना तथा मनहर महिला समिति हायर सेेकेण्डरी स्कूल पन्ना में आयोजित परीक्षाओं का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार तीसरे दल में के.पी. वर्मा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आईएस. बघेल उप संचालक कृषि, प्रकाश धौलखण्डी जिला कार्यक्रम अधिकारी तेजस्विनी परियोजना, चन्द्रसेन सिंह उपायुक्त विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना को शामिल किया गया है। यह दल शा. कन्या महाविद्यालय पन्ना, डायमण्ड पब्लिक स्कूल पन्ना, शा. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना, सरस्वती उमावि. पन्ना तथा महर्षि विद्यालय पन्ना की परीक्षाओं का निरीक्षण करेंगे। चतुर्थ दल में एल.एल. धान्या सहायक संचालक कृषि, एस.एल. निमजे प्रोग्राम मैनेजर बारामासी सडक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा डी.एम. मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन अजयगढ को शामिल किया गया है। यह दल लिस्यु आनन्द विद्यालय हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम पन्ना, शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना तथा शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान भवन पन्ना की परीक्षाओं का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार 5वें दल में धीरेन्द्र खरे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पन्ना, सरोज कुमार सिंह सहायक यंत्री जल संसाधन पन्ना तथा डी.एल. कनेल सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मैकेनिकल को शामिल किया गया है। यह दल वैष्णो माता विधि महाविद्यालय पन्ना, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पन्ना, डिवाईन पब्लिक स्कूल पन्ना, शा. आर.पी. उमावि. क्रमांक 2 पन्ना तथा महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी विद्या मंदिर पन्ना में आयोजित परीक्षाओं का निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर अनिल खरे ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षाएं जिला मुख्यालय के 23 शिक्षण संस्थाओं में आयोजित की गई हैं। जिसके लिए 5 दल गठित किए गए है। इसके अलावा रिजर्व दल में डाॅ. बी.के. पटेल उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं पन्ना, बी.एस. किरार वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र जनकपुर, आर.पी. सिरोठिया प्रबंधक एम.पी. एग्रो पन्ना तथा सी.एन.गुप्ता महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना पन्ना को शामिल किया गया है। 

जिले में अब तक 179.5 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 11 जुलाई 15/जिले में एक जून से अब तक कुल 179.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख अरविन्द खरे ने बताया कि इस अवधि में तहसील पन्ना में 245.2 मि.मी., गुनौर में 192 मि.मी., पवई में 198 मि.मी., शाहनगर मंें 154.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 108 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 72.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 111.5 मि.मी., गुनौर में 33 मि.मी., पवई में 143 मि.मी, शाहनगर में 33.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 42 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 11 जुलाई को सर्वाधिक 73.2 मि.मी. वर्षा अजयगढ तथा 57 मि.मी. वर्षा पन्ना तहसील में दर्ज की गई। जिले में वर्षा का क्रम जारी है। 

कृषि अधिकारियों को जलवायु परिवर्तन पर प्रषिक्षण

पन्ना 11 जुलाई 15/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में कृषि जलवायु परिर्वतन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अजयगढ़ एवं पन्ना विकासखण्ड के कृषि अधिकारियों को वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार, डाॅ. आर.के. सिंह, डाॅ. आर.के. जायसवाल, डाॅ.के.पी. द्विवेदी एवं डी.के.महाजन सहायक संचालक कृषि एवं डाॅ. बी.के. मिश्रा कृषि विकास अधिकारी कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण केन्द्र नौगावं द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे वैज्ञानिको ने कृषि जलवायु मे दिनो दिन जो परिवर्तन आ रहा है। उसका जिम्मेदार मानव समुदाय ही है। क्योंकि कृषक ने अपने परिवार के लिये अनाज एवं सब्जियों की आवष्यकता की पूर्ति हेतु जंगल या अन्य वृक्षों की अंधाधुंध कटाईकर खेत बना लिये गये। कृषक ने अधिक उत्पादन और आय  प्राप्त करने हेतु असंतुलित रसायनिक उर्वरक और कीटनाषक, फफूदनाषक एवं नीदां नाषक दवाओं का आवष्यकता से ज्यादा प्रयोग किया। कृषक बिना उचित सलाह लिये फसलों एवं सब्जियों फूल एवं फल पादपवृद्धि नियमक का प्रयोग कर रहा है कई बार कृषक कीटनाषक, फफूँद नाषक एवं पादपवृद्धि नियमक मिलाकर छिड़काव कर देता है जिसका फसल और वातावरण दोनो पर कुप्रभाव पड़ता है। प्रषिक्षण में बताया कि ढलान या उच्चहन भूमि की मंेड़ बनाकर जलसंवर्धन बढ़ाये एवं भूमि कटाव को रोके और वानस्पति क पदार्थो (घास-फूस, पत्तियों एवं फसल अवषेष) को न जलाते हुये उनको सड़ाकर कम्पोस्ट खाद तैयार करे। गोबर को एक निष्चित आकार के गड्ढे मे डालकर सड़ाये। नाडेप टांका और केंचुए कम्पोस्ट उत्पादन को बढावा देवें। जिससे भूमि मे कार्बनिक पदार्थो एवं जलधारण क्षमता मे वृद्धि होगी। जैव उर्वरक (राइजोवियम, एजोटोवेक्टर, अजोला, बी.जी.ए. एजोस्प्रिलम,पी.एस.बी. एवं माइकोराइजा) को बढ़ावा देवें। हरी खाद एवं बायो गैस उपयोगिता एवं महत्वता से कृषको को अवगत कराये। खेती मे फसल चक्र को विषेष महत्व देवे। मिट्टी परीक्षण कराकर ही रसायनिक उर्वरको को प्रयोग करे जैव फफूंद नाषक एवं जैविक कीटनाषक का अधिक से अधिक उपयोग करे और प्रत्येक किसान फलदार एवं इमारती पौधों का वृक्षारोपण अवष्य कर आय बढाने का साथ-साथ प्रदूषित वातावरण भी शुद्ध होगा।

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

$
0
0
मासिक नेषनल लोक अदालत 25 जुलाई को 

छतरपुर/10 जुलाई/विद्युत, जलकर एवं दूरसंचार से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु आगामी 25 जुलाई को जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील मुख्यालयों पर लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। पक्षकार लोक अदालत के माध्यम से लंबित एवं प्रिलिटिगेषन के प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निपटारा कराने वाले पक्षकारों को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व 138 के तहत न्यायालय में लंबित अथवा न्यायालय में किन्हीं कारणों से दर्ज नहीं हो सकने वाले प्रकरणों में विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को निर्धारित छूट प्रदान की जायेगी। ऐसे समस्त घरेलू, कृषि, 5 किलोवाट तक के गैर घरेलू तथा 10 अष्व षक्ति भार तक के औद्योगिक बिजली उपभोक्ता देयक राषि में छूट प्राप्त कर सकते हैं। छतरपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रि-लिटिगेषन एवं न्यायालयीन स्तर पर लंबित प्रकरणों में विद्युत कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राषि पर 40 प्रतिषत एवं आंकलित राषि के भुगतान में चक्रवृद्धि ब्याज की दर अनुसार 16 प्रतिषत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राषि पर 50 प्रतिषत की छूट प्रदान की जायेगी। आवेदक को छूट उपरांत देय राषि का एकमुष्त भुगतान करना होगा। सामान्य विद्युत देयकों के विरूद्ध बकाया राषि पर कोई छूट प्रदान नहीं की जायेगी।    

उप संचालक श्री वीरेष सिंह बघेल को दी गई भावभीनी विदायी

chhatarpur news
छतरपुर/10 जुलाई/सामाजिक न्याय विभाग में उप संचालक के पद पर पदस्थ रहे वीरेष सिंह बघेल का सिवनी जिले में स्थानांतरण हो जाने के कारण बस स्टैण्ड स्थित एक निजी होटल में विदायी दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित रही नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि कोई भी अधिकारी जिले में अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करता है तो उसके स्थाननांतरण से दुख होना स्वाभाविक है। उपसंचालक श्री बघेल ऐसे ही कर्तव्य निष्ठ अधिकारी हैं, जिन्होंने विभाग को जिले में पहचान दिलायी। विदाई कार्यक्रम में भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, ईई  प्रवीण कुमार गुरू, पीओ डूडा निरंकार पाठक एवं आईटीआई प्राचार्य वी एस बघेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत उद््बोधन सूर्य प्रताप सिंह बुंदेला द्वारा एवं आभार प्रदर्शन इंशा अल्ला खान द्वारा किया गया। समारोह का संचालन लखनलाल असाटी ने किया। समारोह में नवागत उपसंचालक आर पी खरे का भी स्वागत किया गया। सिवनी स्थानांतरित हुए उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल ने कहा कि कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के नेतृृत्व में समूचे स्टाफ ने टीम वर्क के साथ कार्य किया। इस कारण ही विभागीय योजनाओं में छतरपुर जिले को प्रदेश में प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हांेने कहा कि जिसका कोई नहीं, उसको सामाजिक न्याय विभाग अपना बनाता है। बेसहारों की आंखो में दुख के आंसू तो सभी देखते हैं, लेकिन सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं का ही परिणाम है कि हम उनकी आंखों में खुशी के आंसू देख पाते हैं। श्री बघेल ने कहा कि उन्हें उस वक्त अपने कार्य से अत्यधिक संतोष मिलता था, जब कोई वृृद्ध महिला अथवा पुरूष मदद मिल जाने पर उनके सिर को झुकवाकर उन्हें हाथ थपथपा कर आर्शीवाद प्रदान करता था। नवागत उसंचालक आर पी खरे ने कहा कि वह भी श्री बघेल के कामों को आगे बढ़ायंेगे। श्रीमती अर्चना सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल भंेटकर श्री बघेल का सम्मान किया। सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी स्मृति चिन्ह एवं शाल-श्रीफल श्री बघेल को भेंट किये गये। विभाग के कलाकार वी के पटैरिया, कैलाश खरे ने रोचक गीतों के माध्यम से श्री बघेल की विभागीय उपलब्धियों के बारे में बताया। इस मौके पर हाजी सगीर अहमद, श्रीमती विमला साहू, सिद्धगोपाल, एस के गोस्वामी, उपकार कौर, प्रीति कौर, जिला पंचायत के लेखा अधिकारी राजेश गुप्ता, कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक श्री राय, स्टेनो प्रेमचन्द्र सिंह एवं मुकेश जैन भी उपस्थित रहे। 

मिषन इंद्रधनुष अभियान के समापन पर ईनामी ड्रा निकाला जायेगा

छतरपुर/10 जुलाई/मिषन इन्द्रधनुष अभियान के चतुर्थ चरण के समापन पष्चात् जिले एवं विकासखण्ड स्तर पर पुरस्कार योजना के तहत ड्रा के माध्यम से कूपन निकालकर सम्पूर्ण टीकाकरण कराने वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया जायेगा। इस योजना के तहत मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में 0 से दो साल तक के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराने वाले सभी बच्चों की पर्ची डाली जायेगी। उसमें से पांच बच्चों की पर्ची निकाली जायेगी तथा प्रत्येक को एक-एक हजार रूपये का ईनाम दिया जायेगा। इस तरह प्रत्येक विकासखण्ड में पांच बच्चों को पांच हजार रूपये की राषि प्रदान की जायेगी। अभियान के तीसरे दिन सायं 6 बजे से जिला प्रषिक्षण केन्द्र सभाकक्ष में मिडटर्म समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डाॅ व्ही. क.े गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकरियों द्वारा विकासखण्डों में किये गये भ्रमण की भी समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गुप्ता द्वारा सटई में भ्रमण किया गया। जिले में निरीक्षण करने दिल्ली से  पधारे कमला षंकर विष्वकर्मा ने लवकुषनगर एवं गौरिहार में भ्रमण किया। डाॅ आर.एस त्रिपाठी सिविल सर्जन, डाॅ एल.सी चैरसिया ने षहरी क्षेत्र में भ्रमण किया। डाॅ सुरेष बौद्व जिला टीकाकरण अधिकारी ने राजनगर विकासखण्ड में भ्रमण किया। इसी तरह तार सिंह बारिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बकस्वाहा विकासखण्ड में भ्रमण किया। एम.पी.टास्क से मिर्जा बेग, कमलेष मसीह डीसीएम, दीप्ति जैन आईईसी सलाहकार तथा देविका देवड़ा सी.पी.एम ने भ्रमण किया। भ्रमण में छूटे हुये बच्चों को भी टीकाकृत किया गया। जिसके द्वारा विभाग अपने लक्ष्य के विरूद्व उपलब्धि को पा सका। भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा फील्ड पर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं की उपलब्धि पर संतुष्टि व्यक्त की गई एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया गया। मिषन इन्द्रधनुष के चतुर्थ चरण के तीसरे दिन 448 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें से 446 सत्र लगाये गये। 988 गर्भवती माताओं को टीकाकृत किया गया।  2 हजार 676 षिषुओं के लक्ष्य के विरूद्ध 2 हजार 956 षिषुओं को टीकाकृत किया गया। गर्भवती एवं षिषुओं के टीकाकरण में कुल 110 प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त हुई।

आज मनाया जायेगा विष्व जनसंख्या दिवस

छतरपुर/10 जुलाई/विष्व जनसंख्या दिवस का आयोजन 11 जुलाई को जिला चिकित्सालय के नैदानिक केन्द्र में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक ललिता यादव षामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह द्वारा की जायेगी तथा विषिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेष प्रजापति उपस्थित रहेंगे। विष्व जनसंख्या दिवस के साथ-साथ जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन भी 11 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जायेगा। जिसमें जिले एवं विकासखण्ड स्तर पर 32 नसबंदी कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। स्थिरता माह के दौरान कुल 1 हजार 2 नसबंदी आॅपरेषन का लक्ष्य रखा गया है। 

छः वामदलों की बैठक राज्य मुख्यालय में संपन्न

$
0
0
left logo
पटना, 11 जुलाई। छः वामदलों की एक संयुक्त बैठक आज यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य मुख्यालय में सीपीआई के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संपन्न चुनावों में केन्द्र और राज्य के सत्ताधारी गठबंधनों द्वारा अभूतपूर्व पैमाने पर धनबल और बाहुबल का सहारा लेकर लोकतंत्र का जिस ढं़ग से चीरहरण किया गया वह न सिर्फ निदनीय है, बल्कि समस्त लोकतंत्र प्रेमियों के लिए एक गंभीर चुनौती है।
वामदलों के नेताओं ने आम जनता को अगाह किया कि वे लोकतंत्र के अपहत्र्ताओं को आगामी विधान सभा चुनावों में सबक सिखा ने के लिए अभी से कमर कस कर तैयार हो जाएं और वामपंथी दलों के गठबंधन के साथ एकजुट होकर निर्णायक संघर्ष की तैयारी करें। बैठक में वामदलों के कार्यकत्र्ताओं की लगातार बढ़ रही एकजुटता और संयुक्त संघर्षों में बढ़ती सक्रियता स्वागतयोग्य है और आनेवाले दिनों में उसे और पोख्ता करने की जरूरत है।
वामदलों ने आगामी 21 जुलाई को प्रतिगामी भूमि अधिग्रहण अध्यादेष की वापसी समेत 12-सूत्री मांग पत्र को लेकर बिहार बंद के आयोजन के साथ-साथ 20 जुलाई को भाजपा /एनडीए की सरकारों के मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों द्वारा जारी घोटालों व भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में सीपीआई के सत्य नारायण सिंह रामनरेष पाण्डेय, रामबाबू कुमार, सीपीआई (एम), के अवधेष कुमार, सर्वोदय शर्मा, अरूण कुमार मिश्र, सीपीआई (एमएल-लिबरेषन) के कुणाल, के॰डी॰ यादव, धीरेन्द्र झा, राजाराम, एसयूसीआई के अरूण कुमार सिंह, षिवषंकर आदि ने भाग लिया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (11 जुलाई)

$
0
0
भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्तव्यस्त

देहरादून,11जुलाई (निस)। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मैदानी इलाकों में जहां जल भराव की समस्या बनी हुई है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हाईवे विभिन्न स्थानों पर ध्वस्त हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बदरीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री के यात्री विभिन्न स्थानों पर रुके हुए हैं। यमुनोत्री व हेमकुंड यात्रा जारी है। बीती रात से लगातार हो रही बारिश से रुद्रप्रयाग जिले के करीब 19 मोटर मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हो गए। गौरीकुंड हाईवे भी भैंसवाड़ा के पास अवरुद्ध है। साथ ही केदारनाथ पैदल मार्ग गौरीकुंड से एक किलोमीटर आगे चिरबासा में अवरुद्ध हो गया। इससे सुरक्षा के लिहाज से सुबह सोनप्रयाग से केदारनाथ यात्रियों का दल रवाना नहीं हुआ। वहीं यात्रा के विभिन्न पड़ावों गौरीकुंड में 22, लिनचैली में 33 यात्रियों को रोका हुआ है। वहीं केदारनाथ में रुके 133 यात्री मौसम खुलने और स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं रुद्रप्रयाग के पहले बदरीनाथ हाईवे में सिरोबगड़ के पास भी भारी मलबा आने से बार-बार सड़क अवरुद्ध हो रही है। सौ यात्रियों का जत्था हेमकुंड रवाना चमोली में लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ व बदरीनाथ के बीच बेनकुलि, लामबगड़, पागलनाला में मलवा आने से अवरुद्ध हो गया। कई तीर्थ यात्री इन स्थानों से पैदल ही आगे जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने यात्री वाहनों को पांडुकेश्वर व जोशीमठ में रोका हुआ है। वहीं, गैरसैण हाईवे भी भटोली के पास अवरुद्ध हो गया। जिलाधिकारी ने चमोली में बारिश के चलते पांचवी तक के सभी विद्यालय को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। गंगोत्री यात्रा बाधित उत्तरकाशी में लगातार बारिश के चलते लालढांग के पास गंगोत्री हाईवे अभी भी अवरुद्ध है। इससे विभिन्न पड़ावों में यात्री रुके हुए हैं। साथ ही हाईवे बंद होने से तीस से ज्यादा गांव अलग थलग पड़े हैं। भागीरथी गंगा व सहायक नदियां उफान पर हैं। टिहरी में बदरीनाथ हाईवे कीर्तिनगर के निकट मूल्यागांव में अवरुद्ध है। नरेंद्रनगर के पास बगडधार में गंगोत्री हाईवे को भी भारी वाहनों के लिए बंद किया हुआ है। साथ ही टिहरी जिले के 24 संपर्क मार्ग बंद हैं। सुबह टिहरी झील का जल स्तर 761 मीटर पर था। टिहरी में घनसाली-घुत्तू मार्ग पर पुश्ता ढहने से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। लगातार बारिश से सड़कों पर आ रहे मलबे के चलते पौड़ी जनपद के 12 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। रिखणीखाल ब्लॉक कार्यालय की चारदीवारी बारिश के दौरान ध्वस्त हो गई।

भारी बारिश से बढा गंगा का जल स्तर
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा से 46 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय और सीओ सीपी अंथवाल ने गंगा तटों का मुआयना कर बाढ़ सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। गढ़वाल में पिछले 12 घंटे म 63.3 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। श्रीनगर में सबसे अधिक 195.6 मिमी, देवप्रयाग में 122.9 मिमी, देहरादून में 116.3 मिमी, मरोड़ा में 102.3 मिमी, टिहरी में 82.4 मिमी, रुद्रप्रयाग में 71.6 मिमी, हरिद्वार में 65.2 मिमी, उत्तरकाशी में 51.8 मिमी, जोशीमठ में 38.0 मिमी, कर्णप्रयाग में 38.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की में भी सुबह से बारिश हो रही है। शहर के विभन्न मोहल्लो के साथ ही सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। बुग्गवाला क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं।

पीपीपी योजनाओं में लेटलतीफी गंभीर विषयः अनूप नौटियाल 
  • रायपुर और थत्यूड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हड़ताल पर जताई चिंता 

देहरादून,11जुलाई (निस)। प्रदेश के स्वास्थ्य हालातों पर चिंता जताते हुए इंडियन मीडिया सेंटर (आईएमसी)के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य विषयों के जानकार अनूप नौटियाल ने कहा है कि एक ओर तो सरकार की ओर से विकास के लिए नई-नई घोषणाएं की जा रहीं हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दे को पीछे धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी जन सहभागिता (पीपीपी) आधारित योजनाएं पिछले करीब 7-8 साल से संचालित की जा रही हैं, लेकिन सिस्टम के लापरवाह रवैये के चलते और मूल्यांकन की घोर कमी के कारण ये वर्तमान तक योजनाएं पटरी पर नहीं लाई जा सकी हैं। अनूप ने कहा कि छह महीने तक वेतन न मिलने पर पीपीपी मोड पर देहरादून के रायपुर और टिहरी जिले के थत्यूड़ में चल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के डाॅक्टरों व कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को होे रही परेशानी सरकार और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान है। अनूप नौटियाल ने कहा कि पीपीपी योजनाओं के बजट के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की वार्षिक कार्ययोजना अभी तक तैयार नहीं हो सकी है। इस वित्तीय वर्ष के तीन माह निकल चुके हैं और देरी के कारण प्रदेश की स्वास्थ सेवा चरमरानी निश्चित है। इस देरी के दुष्परिणाम आने वाले दिनों में पीपीपी योजनाओं पर भी देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को छोड़कर अन्य सभी हिमालयी राज्यों की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा की वार्षिक कार्ययोजना को मंजूरी मिल गई है। संविदा पर तैनात कई डाॅक्टर, फाॅर्मासिस्ट और अन्य स्टाॅफ को वेतन न मिलने पर उन्होंने गंभीर सवाल किए हैं। उन्होंने बीते महीनों में तेल और कर्मचारियों को वेतन न दिए जाने के कारण 108 आपातकालीन सेवा के थमने पर सरकार की किरकरी होने के प्रकरण का हवाला देते हुए कहा है कि एनएचएम और स्वास्थ्य सेवाओं की राह में आने वाली बाधाओं को बिना देरी किए दूर करना होगा। अनूप नौटियाल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के परवान न चढ़ने की एक मुख्य वजह नौकरशाहों को बार-बार बदला जाना भी है। एनएचएम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2013 से अब तक ये योजनाएं पटरी से उतरी हुई हैं। एक जिम्मेदार अफसर किसी भी योजना को धरातल पर लाने के लिए कार्ययोजना बनाते हैं, लेकिन उसी दौरान उनका तबादला कर दिया जाता है। अनूप नौटियाल ने सरकार से किसी भी योजना की बारीकियों को समझने और और उन्हें अमल में लाए जाने के लिए अफसरों को निर्धारित समय दिए जाने की मांग भी की है।

किसानों की जमीनें हड़पने का लगाया आरोप 

देहरादून,11जुलाई (निस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने केन्द्र सरकार पर किसानों के हितों की उपेक्षा एवं सरमायेदारों के साथ मिलकर किसानों की जमीनें हड़पने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन सरमायेदारों ने पिछले लोकसभा चुनाव में उनको प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उनके इशारे पर काम कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार प्रदेश के सीमान्त किसान, पर्वतीय क्षेत्र के किसानों जिनके पास नामात्र की जमीन है तथा मैदानी क्षेत्र के किसानों के हितों की उपेक्षा कर रही है। मोदी सरकार ने पूर्ववर्ती यू.पी.ए. सरकार द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान के लिए स्वीकृत धनराशि भी राज्य सरकार को अब तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है। जिन किसानों की पिछली फसल अतिवृष्टि तथा सूखे के कारण बर्बाद हो गई थी, उत्तराखण्ड राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से उन्हें राहत उपलब्ध करवाई है परन्तु  केन्द्र सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। श्री उपाध्याय ने राज्य सरकार से कहा है कि कांग्रेस का सदैव किसानों के साथ एक परिवार जैसा रिश्ता रहा है और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी किसानों की जिस तरह केे सेवा भाव से मदद की गई एक सराहनीय कदम है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत से आग्रह किया है कि यथाशीघ्र प्रदेश के गन्ना किसानों की समस्या का समाधान किया जाय तथा पूरे प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार यथाशीघ्र कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करें। 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह पंवार के निधन पर शोक जताया

देहरादून,11जुलाई (निस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने टिहरी गढ़वाल के चन्द्रबदनी क्षेत्र के गांव जोग्याणा निवासी गांधीवादी नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह पंवार (अनोदर सिंह) के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अपने शोक संदेश में श्री उपाध्याय ने कहा कि स्व० आनन्द सिंह पंवार जो क्षेत्र में अनोदर सिंह के नाम से प्रसिद्ध थे, उनके निधन से पूरे क्षेत्रवासियों में शोक की लहर है। स्व० पंवार कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता थे, उन्होंने अपने जीवन पर्यन्त सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं किया, वे सदैव कांग्रेस के नौजवानों को आजादी का मूल्य समझाते हुए आजादी की जंग में कांग्रेस के सहयोग की कहानियां सुनाया करते थे। स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उन्होंने गांधीजी का कंधे से कंधा मिला कर साथ दिया, उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। स्व० आनन्द सिंह पंवार के निधन से हमने अपना संरक्षक खो दिया है। उनका आकस्मिक निधन केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र व कांग्रेस पार्टी के लिए भी अपूर्णीयक्षति है। श्री उपाध्याय ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण ने भी श्री पंवार के निधन पर गहरा शेाक प्रकट किया है। 

प्रदेश कांग्रेस संगठन का विस्तार किया

देहरादून,11जुलाई (निस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय द्वारा प्रदेश कांग्रेस संगठन का विस्तार करते हुए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पंचायत चमोली के उपाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला को प्रदेश कांग्रेस का प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। इसी के साथ डाॅ० केदार पलडिया, नगर पलिका रूड़की के अध्यक्ष दिनेश कौशिक, बृजमोहन उपे्रती एवं राकेश राणा को प्रदेश सचिव तथा श्रवण रजौरिया, राजेन्द्र सुयाल एवं नीरज त्यागी को संगठन सचिव मनोनीत किया गया है। कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने संगठन की मजबूती एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करते हुए पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा केन्द्र की भाजपा सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। 

फरार आईटीबीपी जवान की तलाश में सर्च आपरेशन

देहरादून,11जुलाई (निस)। पर्यटन नगरी मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में शुक्रवार शाम हुए गोलीकांड में फरार आइटीबीपी जवान की तलाश में शनिवार की सुबह पांच बजे फिर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। एलबीएसएए की सुरक्षा चैकी में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के जवान चंद्रशेखर निवासी मेरठ (यूपी) ने शुक्रवार देर शाम एक सब इंस्पेक्टर समेत चार साथियों पर एलएमजी से ताबड़तोड़ फायर झोंक दी थी। घटना में सब इंस्पेक्टर की मौत और एक जवान जख्मी हो गया था और दो अन्य बाल-बाल बचे थे। घायल का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद आरोपी जवान एलएमजी और सौ कारतूस लेकर जंगल की तरफ फरार हो गया था। आइटीबीपी व पुलिस ने उसकी तलाश में रात करीब एक बजे तक कांबिंग की। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात अधिकारी ने जवान को डयूटी के वक्त मोबाइल से बात करने पर डांट दिया था। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे पुलिस, आईटीबीपी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फरार जवान की तलाश में सर्च आपरेशन शुरू कर दी है। टीम मसूरी, कंपनी बाग़, धनोल्टी, टिहरी, चकराता, नैनबाग समेत आस-पास के क्षेत्र में कांबिंग की गयी। 

गंगा संरक्षण के लिए दौड

देहरादून,11जुलाई (निस)। तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा संरक्षण संदेश को लेकर ऋषिकेश पब्लिक स्कूल और ऋषिकेश प्रेस क्लब की और से दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने बढ़चढ़कर भारीदारी निभाई। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल से त्रिवेणी घाट तक आयोजित दौड़ के जरिये छात्रों ने लोगों से गंगा को प्रदूषणमुक्त रखने की अपील की। दौड़ में नगर व आसपास क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र शामिल थे। उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी अंथवाल, कोतवाल अर्जुन सिंह रावत, आरपीएस के प्रधानाचार्य डीएस भंडारी भी दौड़ मे शामिल हुए। 

विश्व बैंक मुख्यालय पर प्रेसीडेन्ट जिम यांग किम से मिले स्वामी चिदानन्द सरस्वती
  • गंगा स्वच्छता को वल्र्ड बैंक से मिले सहयोग हेतु भारत की ओर से दिया साधुवाद
  • जल, स्वच्छता व स्वास्थ्य के मुद्दों पर हुई कार्यशाला

ऋषिकेश,11जुलाई (निस)। ऋषिकेश के जाने-माने संन्यासी सन्त, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के संरक्षक एवं ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अपने विदेश प्रवास के दौरान वाशिंगटन-डीसी स्थित विश्व बैंक मुख्यालय में पे्रेसीडेन्ट जिम यांग किम से मुलाकात की। उन्होंने भारत में गंगा स्वच्छता, स्वच्छ जल उपलब्धता, गाँवों व नगरों की स्वच्छता तथा स्वास्थ्य संरक्षण के विभिन्न मुद्दों पर वल्र्ड बैंक प्रमुख से चर्चा की। स्वामी ने भारत में गंगा की निर्मलता के लिए विश्व बैंक द्वारा दिए गए सहयोग के लिए जिम यांग किम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने उन्हें तीर्थनगरी आने का निमन्त्रण भी दिया। परमार्थ प्रवक्ता राम महेश मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी चिदानन्द सरस्वती, जो इन दिनों विदेश प्रवास पर हैं, आज वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक मुख्यालय पर प्रेसीडेन्ट जिम यांग किम से मिले। उन्होंने वाटर, सैनिटेशन एवं हाईजीन के क्षेत्र में भारत में किए जा रहे प्रयत्नों के बारे में विश्व बैंक प्रमुख को जानकारी दी। स्वामी ने गंगा की निर्मलता के लिए विश्व बैंक की ओर से भारत को दिए गए सहयोग हेतु विश्व बैंक प्रमुख को अपना साधुवाद कहा। उन्होंने विश्व बैंक प्रेसीडेन्ट को भारत से ले जायी गयी सूत एवं हरी इलायची से बनी माला पहनाकर हरीतिमा विस्तार का सन्देश दिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने जिम यांग किम को ऋषिकेश पधारने का न्यौता भी दिया। श्री मिश्र ने बताया कि वल्र्ड बैंक में वाटर, सैनिटेशन एवं हाईजीन से जुड़े विभागों के अधिकारियों की टीम के साथ एक लघु-कार्यशाला भी इस मौके पर सम्पन्न हुई। धार्मिक संस्थाएं एवं टिकाऊ विकास विषय पर सम्पन्न कार्यशाला में भारत में प्रदूषित जल को स्वच्छ करने के विविध उपायों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। देश के हर व्यक्ति को शुद्ध जल हेतु पानी की स्वच्छता, जैविक शौचालयों के विकास एवं उनके रखरखाव तथा स्वास्थ्य के विभिन्न मुद्दों पर भी उन्होंने बातचीत की, ताकि लोगों को अनावश्यक बीमारियों से बचाया जा सके। कार्यशाला में स्वामी ने हरित कुम्भ, हरित पर्वों, हरित त्योहारों, हरित संस्कारों की अवधारणा पर भी सुझाव दिए, जिससे विश्व बैंक अधिकारी खासे प्रभावित हुए। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने जल-जागरण से जन-जागरण की यात्रा में देश-विश्व के धर्मगुरुओं के सहयोग के बारे में भी विभिन्न सुझाव रखे। उन्होंने अधिकारियों को भारत आने, विशेष रूप से ऋषिकेश पधारने का निमन्त्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। वाशिंगटन से प्राप्त सूचना की जानकारी देते हुए राम महेश मिश्र ने बताया कि भारत सहित विश्व भर में गरीबी को दूर करने एवं टिकाऊ विकास हेतु आध्यात्मिक संस्थाओं और धर्मगुरुओं की भूमिका पर भी श्री स्वामी जी ने विश्व बैंक प्राधिकारियों से विचार-विमर्श किया। इस कार्य मंें उन्होंने भारत के धर्मगुरुआंें के सहयोग के विषय पर भी अपनी बात कही। आज की बैठक में परमार्थ निकेतन प्रतिनिधि एवं डिवाईन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा साध्वी भगवती सरस्वती, विश्व बैंक में फेस एनिशियेटिव एडम रुसेल टेलर, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ में अफ्रीका एनिशियेटिव के प्रमुख खामा रोगो, लीडरशिप लर्निंग एवं इन्नोवेशन सेक्शन के वाईस प्रेसीडेन्ट संजय प्रधान, जल एवं स्वच्छता के वरिष्ठ विशेषज्ञ सोमा घोष मौलिक सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।

थानाध्यक्ष और दो सिपाही लाईन हाजिर

भीमताल,11जुलाई (निस)। आंगनबाड़ी कार्यकत्री की हत्या के मामले में एसएसपी सैंथिल अबूदई ने एक थानाध्यक्ष और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। गौरतलब है कि दो जुलाई को आंगनबाड़ी कार्यकत्री दीपा जोशी की हत्या कर दी गई थी। हत्या का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। इस घटना को लेकर क्षेत्र की जनता में खासा आक्रोश है। इसी के चलते आज एसएसपी सैंथिल अबूदई ने थानाध्यक्ष एनएन पंत का तबादला कर दिया गया है। साथ दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं, चोरगलिया थानाध्यक्ष केसी पांडे को भीमताल का एसओ बनाया गया है। 

शौर्य दिवस के रूप में मनेगा कारगिल दिवस

रुद्रप्रयाग,11जुलाई (निस)। 26 जुलाई को जिले में आयोजित होने वाले कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर 6 कुमाऊं रेजीमेंट रुद्रप्रयाग के परिसर में मुख्य समारोह आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही सेना के जवान गार्ड आफ ऑनर भी देंगे। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ एचबी थपलियाल ने शौर्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की सफलता के लिए सभी सरकारी विभागों, शैक्षिक संस्थाओं एवं जिला सैनिक कल्याण विभागों की सहभागिता पर जोर दिया। निर्णय लिया गया कि शहीदों के आश्रितों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 26 जुलाई को सुबह विद्यालयों के छात्रों की प्रभातफेरी निकालने को लेकर सीईओ को निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था के लिए एआरटीओ व पुलिस विभाग को कहा गया है। विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया। कहा राज्य सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने को स्टाल लगाने के निर्देश सैनिक कल्याण अधिकारी को दिए। शौर्य दिवस पर विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व वृक्षारोपण को पेड़ों के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर 6 कुमाऊ रेजीमेंट के ले. कर्नल जगदीश, एडीएम राहुल गोयल, सीएमओ डॉ. आरपी बडोनी, एसडीएम जखोली देवमूर्ति यादव, ऊखीमठ यूएस चैहान, सीडीओ सुनील कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल पीएस राणा आदि मौजूद थे।

आयुर्वेद को बढ़ावा देने के दावे हवाई साबित

नई टिहरी,11जुलाई (निस)। आयुर्वेद को बढ़ावा देने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। यह तब है जबकि लोग आयुर्वेद की ओर जीवन में शामिल कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही जिला अस्पताल बौराड़ी में खोली गए पंचकर्म यूनिट को देखकर लगता है। दवाओं के अभाव में यह यूनिट चार माह से बंद पड़ी है। आयुर्वेदिक दवाओं के लिए दूर-दराज क्षेत्र से मरीज लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। लोग भी आयुर्वेद पर भरोसा करने लगे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2014-15 में 15824 मरीज आयुर्वेदिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं अस्पताल में मार्च से आयुर्वेदिक औषधि का टोटा बना हुआ है। इसके चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीज ऐसे हैं जिनका काफी समय से आयुर्वेदिक इलाज चल रह है लेकिन अस्पताल में औषधि न होने के कारण उन्हें इसके लिए ऋषिकेश व देहरादून के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जो काफी महंगा साबित हो रहा है। औषधि न होने के कारण डॉक्टर भी खाली बैठे हैं। औषधि के अभाव में अस्पताल का पंचकर्म यूनिट भी बंद पड़ी है। आयुर्वेद के मरीजों को समय पर दवाइयां न मिलने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व अर्धसैनिकों को भी वही सुविधाएं देगी जो कि पूर्व सैनिकों मिलती हैः मुख्यमंत्री

harish rawat
देहरादून,11जुलाई (निस)। राज्य सरकार पूर्व अर्धसैनिकों को भी वही सुविधाएं देगी जो कि पूर्व सैनिकों को दी जा रही है। देश की रक्षा में अर्धसैनिकों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका है, जितनी कि सैनिकों की होती है। पुराने रेंजर कालेज में पूर्व अर्धसैनिक बल सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उŸाराखण्ड सैन्य परम्परा का राज्य है। देश के लिए बलिदान देने में हमारे सैनिक व अर्धसैनिक आगे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सरहदों से लेकर कश्मीर व छŸाीसगढ़ तक हमारे वीर अर्धसैनिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी दक्षता से करते हैं। हमने इस कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करते हुए अर्धसैनिकों के लिए अलग से निदेशालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। अर्धसैनिक कल्याण परिषद का भी गठन किया गया है ताकि अर्धसैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन से समन्वय हो सके। राज्य सरकार धीरे धीरे अर्धसैनिकों को दी जानेवाली सुविधाओं के लेवल को वहां तक ले जाएगी जितनी कि सैनिकों को दी जाती हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि तरक्की व भौतिकता की दौड़ में हम अपने बुजुर्गों को भूलते जा रहे हैं। राज्य सरकार ने बुजुर्गों के सम्मान को प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का गठन किया है। ‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ’ योजना प्रारम्भ की गई है। हम सीनियर सिटीजन पार्क भी विकसित कर रहे हैं। इस अवसर पर अर्धसैनिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष बलराम सिंह नेगी, एसएस कोटियाल, डीएस फर्सवाण, एसएस भण्डारी सहित बड़ी संख्या में पूर्व अर्धसैनिक उपस्थित थे।

‘हिटो पहाड़’ मुहिम राज्य के अप्रवासियों राज्य की मिट्टी से जोड़ने की मुहिमः हरीश रावत

देहरादून,11जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में अभिव्यक्ति संस्था के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था अप्रवासी उत्तराखंडवासियों को अपने प्रदेश और अपनी माटी से जोड़ने के लिए ‘हिटो पहाड़’ मुहिम शुरू कर रही है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि संस्था द्वारा यह एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार भी अप्रवासी उत्तराखण्डवासियों को प्रदेश के विकास में सहभागी बनाना चाहती है। इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। संस्था द्वारा मुख्यमंत्री को एक कार्ययोजना भी भेंट की गई, जिसमें अप्रवासी उत्तराखण्डवासियों के संबंध में सुझाव भी दिये गये है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि संस्था द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना अप्रवासी उत्तराखण्डवासियों को फिर से अपनी माटी से जोड़ने के लिए कारगर साबित होगी। इस अवसर पर अभिव्यक्ति संस्था के प्रतिनिधि पकंज भार्गव ने बताया कि संस्था द्वारा ‘हिटो पहाड़’ मुहिम शुरू की गई है। जिसका मकसद प्रदेश के बाहर रह रहे उत्तराखण्डवासियों को प्रदेश के विकास से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर संरक्षक राजेन्द्र जोशी, संस्था की सचिव चन्द्रकला काला, शालिनी जोशी, वीरेश भट्ट, पंकज भार्गव आदि मौजूद रहे।   

रोजेदार की दुआ दूसरों की भलाई के लिए होती हैः हरीश रावत

रुड़की11जुलाई (निस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि रोजा सिर्फ इस दृष्टि से महत्वपूर्ण नही है कि इंसान इसमें भूखा प्यासा रहकर अल्लाह की इबादत करता है बल्कि यह इस दृष्टि से और ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इसमें इंसान अल्लाह के बताये मार्ग पर चलने के प्रति और ज्यादा मजबूती से अपने व्यक्तित्व को ढालता है। साथ ही उसकी दुआ अपने लिये नही बल्कि  दूसरों की भलाई के लिए होती है। ऐसा संकल्प हर कोई कर लें तो वास्तव में यह दुनिया जन्नत बन जायेगी। पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री एड. मनोहर लाल शर्मा व उनके सुपुत्र एड. ममतेश शर्मा के संयोजन में आज यहां बीएसएम इन्टर काॅलेज में आयोजित रोजा इफ्तारी में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रोजे को केवल इस दृष्टि से नही देखा जाना चाहिए कि यह सिर्फ मुस्लिम वर्ग की एक त्यौहार से जुड़ी धार्मिक रस्म अदायगी है, बल्कि यह इस लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है कि रोजेदार भूखे-प्यासे रहकर अल्लाह-ताला की इबादत तो करते ही है साथ ही वह पूरे देश व दुनिया के लिए दुआए मांगते है। इसके साथ ही बुरी आदतों के त्याग के संकल्प को मजबूत करने का अवसर भी रमजान माह प्रदान करता है। मुख्यमंत्री की धर्म पत्नि एवं हरिद्वार लोकसभा से विगत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही रेणुका रावत ने कहा कि जिस प्रकार रोजेदारों की इबादत को हर किसी को सलाम करना चाहिए वही माहे रमजान में रोजे इफ्तारी जैसे आयोजन कराने वालो को भी कुदरत का एक अलग ही सवाब मिलता है फिर चाहे धार्मिक रुप से आप किसी भी धर्म को मानते हो।  इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि जिस प्रकार रुड़की में मनोहर लाल शर्मा व उन जैसे कुछ अन्य चुनिंदा लोग प्रतिवर्ष पूरे मनोयोग से रोजा इफ्तार कराते है वह भी अपने आप में एक सराहनीय बात है क्योंकि इस प्रकार के आयोजन समाज में भाईचारे की भावना को भी मजबूत करते है।  पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा ने कहा कि रोजा हमें सब्र करने और आपस में मिल जुल कर रहने की सीख देता है। रोजे रखने से इन्सान का मानसिक एवं शारीरिक विकास भी होता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पिछडा वर्ग कल्याण परिषद अध्यक्ष चै. राजेन्द्र सिंह ने कहा कि रोजे का मकसद एक अच्छा इन्सान बनना तथा स्वस्थ समाज की स्थापना करना है। ममतेश शर्मा ने कहा कि रोजा असमानता की दीवार तोड़कर समानता का सबक सिखाता है। इस अवसर पर डा. इस्लाम कासमी, ईश्वर लाल शास्त्री, नगराध्यक्ष कलीम खान, रजनीश शर्मा यासीर अराफात, प्रदेश सचिव सुभाष सरीन, गय्यूर प्रधान,  काजी निजामुद्दीन, मंगलौर पालिका चेयरमैन इस्लाम चैधरी, संसदीय सचिव फुरकान अहमद, मेयर यशपाल राणा, सलीम खान, फखरे आलम, हज कमेटी चेयरमैन हाजी राव शेर मौहम्मद, सुधीर शांडिल्य, दिनेष कौशिक, अली हैदर जैदी, राज्य मंत्री राव फरमूद, प्रवेज मलिक, हाजी नौशाद, हरपाल साथी, रामसिंह सैनी, रश्मि चैधरी, प्रमोद जौहर, सुबोधराकेश, विकास त्यागी, पार्षद राजेष गर्ग आदि अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे। कार्यक्रम में हजारो की तादाद में मुस्लिम वर्ग के लोगों ने रोजा इफ्तारी की।

मुख्यमंत्री ने किया गंगहर पर सस्पंेश्न पुल का शिलान्यास    

रुड़की11जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि उनकी सरकार पूरे उत्तराखंड समेत हरिद्वार जनपद एवं विशेष रुप से कई विशिष्ट संस्थानों के कारण अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर विशेष पहचान रखने वाले रुड़की नगर के विकास के लिए भी गम्भीर है। रुड़की में जहां अभी तक प्रदेश सरकार ने एआरटीओ दफ्तर के साथ ही कई अन्य सुविधाए उपलब्ध कराई है वही अब गंगनहर पर बनने वाला पुल रुड़की की जनता को मिल रही सुविधाओं में एक नई उपलब्धि के रुप में दर्ज हो जायेगा। आज यहां गंगनहर पर लगभग छः करोड़ की लागत से बनने वाले सस्पेंशन पुल के शिलान्यास अवसर पर राज्य के  मुखिया हरीश रावत ने कहा कि पूरे राज्य के परिपेक्ष्य मे बात की जाये तो अनेक बडी आपदाओं का सामना करते हुए भी जहां पर्वतीय क्षेत्र में सरकार सड़कों की स्थिति सुधारने के साथ ही चार धाम यात्रा को सुचारु करने में सफल रही है वही मैदानी क्षेत्र के विकास पर भी सरकार गम्भीरता से ध्यान दे रही है। सरकार इस तथ्य से पूरी तरह अवगत है कि रुड़की व रुद्रपुर आदि उत्तराखंड के प्रवेश द्वार है, ऐसे में इन क्षेत्रों की अच्छी हालत से प्रदेश में आने वाले बाहरी लोगों पर पूरे प्रदेश का संदेश जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों में गम्भीरता के साथ विकास कार्य कराये जा रहे है। रुड़की नगर में नगर निगम की ओर से सड़कों का काम कराया जा रहा है तो साथ ही एडीबी की ओर से सीवरेज की लाईन शहर में डाली जा रही है। आने वाले समय में इन सुविधाओं का लाभ जहां यहां की जनता को मिलने लगेगा, वही अब गंगनहर पर यह जो पुल बनेगा वह भी एक बडी नागरिक सुविधा के रुप में लोगों के काम आयेगा। इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बतरा ने नगर के विकास के लिए कई अन्य योजनाआंे की स्वीकृति देने की मांग उठाने के साथ ही अन्य विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण के लिए गंगनहर किनारे पत्थर रखकर कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं दर्जाधारी चैधरी राजेन्द्र सिंह, नरेश प्रिंस, पार्षद विकास त्यागी, रश्मि चैधरी, अशोक चैधरी, दिलशाद खान, संजय पालीवाल, भरत कपूर, नवीन गुलाटी, युनूस, लालू, कमल चावला, मयंक मेंहदीरत्ता, सुबोध, गगन आहुजा के साथ ही बडी संख्या में कांग्रेस के लोग व पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

फ्लाई ओवर निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार कर रही राज्य सरकारः जुगरान

देहरादून11जुलाई (निस)। भाजपा नेता और पूर्व दाययित्वधारी रविंद्र जुगरान ने आरोप लगाया है कि पिछले ढाई सालों में राज्य की कांग्रेस सरकार देहरादून के चार फ्लाई ओवर बनाने में भारी भ्रष्टाचार और करोड़ों रुपये की बंदरबांट में लिप्त रही है। यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री जुगरान ने कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत एकत्रित सूचना के अनुसार इस गैरकानूनी निर्माण से यहां से गुजरने वाले लाखों नागरिकों को प्रतिदिन भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिये राज्य सरकार सीधे जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के प्राविधानों के अनुसार किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखरखाव एवं विकास केंद्र सरकार की स्वीकृति, अनुमति एवं अनुमोदन के बिना नहीं किया जा सकता है। इसके लिये राज्य सरकार को केंद्र सरकार से स्वीकृति, अनुमति या अनुमोदन अथवा करार करना आवश्यक और बाध्यकारी होता है। भारत सरकार ने छह जनवरी 1999 को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 घोषित किया, जो नाहन, पौंटा साहिब, देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार से होकर गुजरता है। अध्निियम के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव और विकास के लिये केंद्र सरकार किसी को भी शक्तियां प्रत्यार्पण नहीं कर सकती। श्री जुगरान ने बताया कि यह सब होते हुए भी उत्तराखंड सरकार ने 24 दिसंबर 2012 के शासनादेश संख्या 656 से बिना किसी निविदा प्रक्रिया के ही इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया कंपनी को कार्यदायी संस्था नामित कर दिया। इसी तरह बल्ली वाला पर फ्लाई ओवर निर्माण को एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। 14 फरवरी 2013 के शासनादेश में बल्लीवाला में चार लेन का फ्लाई ओवर बनाने का आदेश दिया गया और सात करोड़ धनराशि स्वीकृत की गई। जिन चार फ्लाई ओवर निर्माण को एमओयू हस्ताक्षरित हुआ उसमें बल्लीवाला के अलावा जोगीवाला, आईएसबीटी और बल्लूपुर में फ्लाई ओवर बनने हैं। लेकिन सूचना के अधिकार अधिनियम में प्राप्त सूचना के अनुसार भारत सरकार के लोक सूचना अधिकारी ने बताया है कि सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 पर बल्लीवाला,जोगीवाला, आईएसबीटी और बल्लूपुर में फ्लाई ओवर बनाने को किसी भी कंपनी को निर्माण न सौंपा गया है और न ही इसके लिये भूमि अधिग्रहण को कोई गजट नोटिफिकेशन किया गया है। उनके अनुसार निर्माण प्रारंभ होने के दो वर्ष बाद गढ़वाल मंडलायुक्त ने भूमि अधिग्रहण को प्रभावितों की बैठक आहुत की, जो किसी मजाक से कम नहीं है, जबकि निर्माण कंपनी को दो वर्ष पहले ही मोटी धनराशि दी जा चुकी है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

$
0
0
गर्भवती माताओं को भी मध्यान्ह भोजन दिया जाएगा-प्रमुख सचिव श्रीमती सिंह
शैक्षणिक संस्थाओं का जायजा

vidisha news
स्कूल चले हम अभियान के तहत जिले में क्रियान्वित गतिविधियों का जायजा लेने के लिए नियुक्त स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह 11 जुलाई को विदिशा एवं बासौदा विकासखण्ड की शैक्षणिक संस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से अब गांव की गर्भवती महिलाओं को भी जोडा गया है जिसके तहत ग्राम की गर्भवती महिलाओं को भी मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जाएगा। श्रीमती सिंह ने स्कूल चले हम अभियान के तहत विदिशा विकासखण्ड के ग्राम इमलिया, देवखजूरी एवं हिनोतिया और कागपुर की शैक्षणिक संस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाएं और शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की। प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह ने शैक्षणिक संस्थाओं के अध्यापकों से कहा कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखे कि ग्राम के एक भी बच्चे शाला में दर्ज होने से वंचित ना रहें साथ ही साथ वे स्कूल में अवश्य आएं। उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं में प्रदाय किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। इस दौरान श्रीमती सिंह ने स्कूली विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने अनेक छात्र-छात्राओं से पहाडे़, हिन्दी के अलावा जोड़, घटाना के संबंध में प्रश्न उत्तर किए। उनके जबाव प्राप्त होने पर उन्होंने बच्चों को वेरीगुड से सम्मानित किया। प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह ने कागपुर के आरोग्य केन्द्र एवं बासौदा के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधितों से कहा कि वे ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करें वही बासौदा के चिकित्सालय मंे व्याप्त गंदगी एवं प्राप्त शिकायतों पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने पदस्थ चिकित्सकों से कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा कार्यवाही के लिए स्वंय जिम्मेदार होंगे। बासौदा चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

डाटा इन्ट्री में ग्राम पंचायतो का सहयोग
प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह ने ग्रामों के आरोग्य केन्द्रों के डाटा संबंधी कार्यो में ग्राम पंचायतों से सहयोग लिया जाएगा इसके लिए विदिशा जिले में माॅडल के रूप में क्रियान्वित डाटा इन्ट्री आपरेटरों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कागपुर के आरोग्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जो डाटा आॅन लाइन दर्ज किया जाता है उसमें ग्राम पंचायत के ई-पंजीयन कक्ष की सुविधा का सहयोग लिया जाएगा ताकि समय पर जीआरएस संबंधी डाटा अपडेट किया जा सकंें। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

जिले में अब तक 216 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 216 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 110.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। 11 जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 22.4 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा तहसील में 34.4, बासौदा में 36.2 मिमी, कुरवाई में 3.6 मिमी, सिरोंज में 21 मिमी, लटेरी में 7 मिमी, ग्यारसपुर में 36 मिमी, गुलाबगंज में 28 मिमी और नटेरन तहसील में 13 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 

आखिर क्यों नहीं दर्ज हो पा रहा मुलायम सिंह यादव के खिलाफ रपट

$
0
0
  • सीनियर आईपीएस आफिसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर है धमकी देने का आरोप 
  • कोतवाली पुलिस ने जांच का बहाना बताकर मामले को लटकाया 

amitabh thakur
लखनऊ (सुरेश गांधी )। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा धमकी दिए जाने के विरोध में आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है। लेकिन कोतवाली में इंस्पेक्टर मुकदमा दर्ज करने के बजाय उन्हें बैरंग वापस जाने की सलाह दे डाला। काफी प्रयास के बाद इंस्पेक्टर ने तहरीर लेकर जांचोपरांत मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया। लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है। 

इसके पहले अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने धमकी भरी ऑडियो टेप मीडिया को सौंप दी है। जिसमें अमिताभ ठाकुर की समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह से बातचीत हो रही है। यह टेप प्रिंट, इलेक्टानिक के साथ-साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। टेप में मुलायम सिंह अमिताभ को सुधर जाने की हिदायत देते हुए सुनाई दे रहे हैं। साथ ही फिरोजाबाद के सपा नेता व मुलायम सिंह यादव के नजदीकी रिश्तेदार रामवीर के यहां हुई किसी दावत के बारे में बात कर रहे हैं। फोन पर अफसर से उनकी लगभग 2 मिनट बात हुई जिसमें अंत में उन्होंने अफसर को सुधर जाने की हिदायत देते हुए फोन काट दिया। मुलायम सिंह ने आईपीएस को कहा- सुधर जाओ, नहीं तो....! 

सामाजिक मुददों को उठाने में अपनी पत्नी नूतन ठाकुर की मदद करने वाले पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी अमिताभ ने एक ऑडियो जारी करते हुए दावा किया कि उसमें मुलायम की आवाज है और वह उन्हें धमकी दे रहे है। गौरतलब है कि 10 जुलाई 2015 को दिन में फोन नंबर 0522-2235477 से मुलायम सिंह यादव का फोन आईपीएस अमिताभ ठाकुर उनके मोबाइल नंबर नंबर 094155-’’’’ पर आया। वक्त था शाम चार बजकर 43 मिनट। कुल दो मिनट 10 सेकेंड बात हई। पूरी बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट इस प्रकार है...

-फोन आपरेटरः नेताजी बात करना चाहते हैं आपसे
-अमिताभः कौन नेताजी
-फोन आपरेटरः माननीय मुलायम सिंह जी
-अमिताभः अच्छा
-मुलायम सिंहः हेल्लो
-अमिताभः जय हिन्द सर अमिताभ बोल रहा हूँ सर
-मुलायम सिंहः अमिताभ ठाकुर, जसराना की दावत वाली बात भूल गए आप, वही करना पड़ेगा आपका
-अमिताभः सर आदेश करें सर
-मुलायम सिंहः आदेश का मना क्यों कर रहे, जसराना में रामवीर के यहाँ जब दावत थी तो भूल गए आप
-अमिताभः सर मैं समझ नहीं पाया सर
-मुलायम सिंहः आप थे
-अमिताभः सर मैं था तो जब आप मुख्यमंत्री थे
-मुलायम सिंहः फिर, बड़ी बदतमीजी थे आप तो
-अमिताभः क्या हो गया सर
-मुलायम सिंहः सब बता रहे है कि कर रहे हैं, तुम बड़े भले, डाक्टर साहब ने कहा पता है आपको, रामवीर की दावत में स्कूल में ले कर गए अन्दर
-अमिताभः सर समझ नहीं पा रहा हूँ
-मुलायम सिंहः वहां हमने बचाया तुम्हे पीटते से, सब मारना चाहते थे, स्कूल में गए थे आपको
-अमिताभः सर क्या आदेश है समझ नहीं पा रहा हूँ
-मुलायम सिंहः उससे ज्यादा हो जाएगा आपका, बता दे रहा हूँ, अच्छा ठीक चलो, आपसे हमदर्दी रही मैं पटना गया वहां, घर वालों ने कहा मेरा लड़का है देखते रहना, अच्छा आप चुप रहे
-अमिताभः सर क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है
-मुलायम सिंहः तुम बिना उसके खिलाफ करने लगते हो
-अमिताभः किसके खिलाफ सर
-मुलायम सिंहः अब हम बता देंगे, अब आप सुधर जाईये, इत्ता ही कह दिया मैंने 

झारखण्ड : पर्यावरण संरक्षण के नाम पर महज खानापूर्ति...!

$
0
0
  • - औद्योगिक इकाईयों का कचरा सीधे नदियों में बहाया जा रहा है। इससे नदियां अब अपने अस्तित्व के लिए जंग लड़ रही हैं
  • - रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके का चरण पखारने वाली दामोदर व भैरवी अपने काले पड़ चुके स्वरूप को लेकर श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विशय बनी रहती है

environment-and-jharkhand
रामगढ़: नदी व पर्यावरण संरक्षण के नाम पर आज तक खानापूर्ति होती रही है। सूबाई सरकार केवल विधानसभास्तरीय पर्यावरण समिति गठित कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करती रही। आज भी जिले से गुजरने वाली दामोदर व भैरव नदी प्रदूशित हो अपनी स्थिति खुद बयां कर रही है। औद्योगिक इकाईयों का कचरा सीधे नदियों में बहाया जा रहा है। इससे नदियां अब अपने अस्तित्व के लिए जंग लड़ रही हैं। रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके का चरण पखारने वाली दामोदर व भैरवी अपने काले पड़ चुके स्वरूप को लेकर श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विशय बनी रहती है। पर्यावरण एवं प्रदूशण नियंत्रण समितियों की सजगता भी जिले में कुछ खास नहीं दिखती है। दामोदर नदी के संरक्षण को लेकर भी दामोदर महोत्सव आयोजित किया जाता है। इस आयोजन समिति में वैसे लोग ही ज्यादा सक्रिय दिखते हैं जिनकी औद्योगिक इकाई का कचरा सीधे दामोदर नदी में बहता है। 

इसे रोकने के प्रति प्रषासनिक अमला ज्यादा सक्रिय नहीं दिखता। गत माह 14 मई को विधानसभास्तरीय पर्यावरण एवं प्रदूशण नियंत्रण समिति रामगढ़ पहुंची थी। इसमें षामिल सभापति विधायक योगेष्वर महतो, गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन थे। बंद कमरे में अधिकारियों के साथ बैठक भी की लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात साबित हुआ। बाद में पत्रकारों से सभापति ने कहा कि इस समिति का गठन प्रदूशण को रोकने के लिए हुआ है। प्रदूशण के कारण जलवायु प्रभावित हो रहा है। उन्होंने ओवरलोडिंग बंद करने सहित फैक्ट्रियों में प्रदूशण के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देष दिया। औद्योगिक इकाईयों का प्रदूशित पानी सीधे नदियों में बहाया जा रहा है। इस संबंध में वर्तमान समिति के सभापति योगेष्वर महतो बाटुल ने कहा कि पिछली समितियों ने क्या किया इससे हमें मतलब नहीं लेकिन हमारी समिति पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग है। 

झारखण्ड ...28 वर्षों बाद मिला पानी भारिकों को न्याय !

$
0
0
  • - सीसीएल आरा, सारूबेड़ा व आईडब्ल्यूएसपी में कार्यरत 125 पानी भारिकों की नौकरी नियमितीकरण को लेकर वर्श 1986 में यूनियन के तत्कालीन क्षेत्रीय सचिव दिवंगत षिवनंदन झा द्वारा औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) न्यायालय हजारीबाग के समक्ष वाद दायर किया गया था 


ccl ramgarh
कुजू (रामगढ़): यूनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन के 28 वर्शों के अनवरत संघर्श के बाद आखिरकार सीसीएल कुजू क्षेत्र के 125 पनभरवा मजदूरों को उच्चतम न्यायालय से न्याय मिल ही गया। सीसीएल आरा, सारूबेड़ा व आईडब्ल्यूएसपी में कार्यरत 125 पानी भारिकों की नौकरी नियमितीकरण को लेकर वर्श 1986 में यूनियन के तत्कालीन क्षेत्रीय सचिव दिवंगत षिवनंदन झा द्वारा औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) न्यायालय हजारीबाग के समक्ष वाद दायर किया गया था। बाद में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव नरेष प्रसाद ने भारिकों का बीड़ा उठाते हुए संघर्श को आखिरी अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इधर सहायक श्रमायुक्त द्वारा असहमत रिपोर्ट बनाकर मामले को वर्श 1989 में श्रम मंत्रालय भारत सरकार को भेज दिया गया। 

विवाद के औचित्य के मद्देनजर मंत्रालय ने उसी वर्श मामले को ट्रिव्यूनल न्यायालय धनबाद को अग्रसारित कर दिया। यहां लंबी सुनवाई के पष्चात सन् 1993 में मजदूरों के पक्ष में एवार्ड देने व नौकरी नियमित करने के साथ साथ 40 प्रतिषत फाॅल बैक वेजेज भुगतान का आदेष पारित किया। इसके खिलाफ प्रबंधन ने उच्च न्यायालय रांची के समक्ष अपील दायर की। अपील षर्त के साथ स्वीकार करते हुए न्यायालय में औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की उप धारा 17 बी के तहत प्रभावी तिथि से गुजारा भत्ता भुगतान का आदेष दिया। आदेषानुसार प्रबंधन द्वारा भारिकों को अगस्त 1999 से मई 2006 तक गुजारा भत्ता भुगतान किया गया। इधर उच्च न्यायालय में प्रबंधन की अपील स्वीकृत होते ही जून 2006 से बगैर न्यायालय के आदेष के गुजारा भत्ता भुगतान बंद कर दिया गया। वर्श जुलाई 2014 में उच्च न्यायालय ने भारिकों के पक्ष में फैसला देते हुए प्रबंधन को प्रति भारिक 60 हजार रूपये का भुगतान एकमुष्त करने का आदेष दिया।  

विंबलडन : मुगुरुजा को हरा सेरेना बनी चैम्पियन

$
0
0

serena-won-wimbaldon-2015
सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने शनिवार को वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा को हराकर खिताब जीत लिया। सेरेना ने सेंटर कोर्ट में हुए फाइनल मुकाबले में मुगुरुजा को एक घंटा 23 मिनट में 6-4, 6-4 से आसानी से मात दे दी।

सेरेना ने इसके साथ ही करियर का छठा विंबलडन महिला एकल और 21वां ग्रैंड स्लैम महिला एकल खिताब जीत लिया। अब वह ओपन एरा में स्टेफी ग्राफ (22) के रिकॉर्ड से सिर्फ एक खिताब दूर, जबकि टेनिस इतिहास में सर्वाधिक 24 पदक जीतने वाली महान आस्ट्रेलियाई मार्गरेट कोर्ट से तीन पदक दूर रह गई हैं।

सेरेना ने पूरे मैच के दौरान बेहद आक्रामक रहीं। उन्होंने तीन के मुकाबले 12 एस तथा 10 के मुकाबले 29 विनर्स लगाए। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद सेरेना दूसरे सेट में भी एक समय 5-1 से आगे चल रही थीं। हालांकि इसके बाद मुगुरुजा ने संघर्षपूर्ण वापसी करते हुए सेरेना के सामने अच्छी चुनौती रखी और अगले तीन गेम जीत लिए। लेकिन सेरेना अब मैच अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक गेम जीतना था।

सेरेना ने इस बीच आठ डबल फॉल्ट और 15 गैरवाजिब गलतियां भी कीं। हालांकि उन्हें इसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और दमदार सर्विस के बल पर उन्होंने मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया।

1965 युद्ध के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाएगी सरकार

$
0
0

nation-celebrate-50-years-of-1965-war
भारत-पाकिस्तान युद्ध (1965) के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न सरकार मनाने जा रही है। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा तैयार योजनाओं में युद्ध से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी शामिल है। इनमें वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिकों की तस्वीरें, युद्ध ट्रॉफी और युद्ध के दौरान प्रमुख लड़ाइयों के नमूने शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान युद्ध में भारतीय वायुसेना का नेतृत्व करने वाले मार्शल अर्जन सिंह को सम्मानित किया जाएगा। हालांकि, सम्मान किस प्रकार का होगा, इसको लेकर कुछ तय नहीं किया गया है।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, "वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह को सम्मानित किया जाएगा, क्योंकि वह युद्ध के दौरान वायुसेना प्रमुख थे।"वह वायुसेना के एकमात्र अधिकारी हैं, जिन्हें पांच सितारा रैक प्रदान किया गया है। 1965 के युद्ध में भारत तथा पाकिस्तान की वायुसेना के विमान आजादी के बाद पहली बार लड़ाई में शामिल हुए थे। हालांकि, दोनों देशों की सेनाओं को 1948 में कश्मीर में युद्ध का सामना करना पड़ा था, लेकिन उस वक्त सेना का काफी कम इस्तेमाल हुआ था। भारत तथा पाकिस्तान दोनों ने युद्ध में जीत का दावा किया था।

युद्ध के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 1,920 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अपना नियंत्रण कर लिया था, जबकि पाकिस्तान ने भारत के 550 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। स्मरणोत्सव 28 अगस्त से शुरू हो कर 26 सितंबर तक चलेगा, जिसमें सशस्त्र बल की तीनों शाखाएं हिस्सा लेंगी। रक्षा मंत्रालय इसे एक भीषण युद्ध के रूप में याद करता है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था। 17 दिनों तक चले युद्ध में करीब 3,000 सैनिक, नौसैनिक, वायुसैनिक शहीद हुए थे। 

स्मरणोत्सव 28 अगस्त को शुरू होगा, जिस दिन भारतीय सेना ने हाजीपीर दर्रे को कब्जे में किया था। कार्यक्रम की शुरुआत अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ होगी। एक से दो सितंबर को मानेकशॉ सेंटर में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुख्य अतिथि होंगे। 15 से 20 सितंबर को राजपथ के नजदीक एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जहां अन्य चीजों के साथ युद्ध संबंधी ट्रॉफी प्रदर्शित की जाएगी।

प्रदर्शनी में वीरता से संबंधी वस्तुओं के लिए अलग कोना होगा, जहां युद्ध में मेडल जीतने वालों की तस्वीरें होंगी। यहां बलिदानियों के लिए भी एक कोना होगा, जहां तीनों सैन्य शाखाओं के शहीदों को याद किया जाएगा। प्रदर्शनी में मनोरंजन का भी स्थान होगा, जहां सैनिक खुकरी, भांगड़ा, कलारिपयात्तु नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त मनोरंजन के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। युद्ध में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को 22 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। 

आरा विस्फोट मामले में जद (यू) विधायक सुनील पांडेय गिरफ्तार

$
0
0

jdu-mla-sunil-pandey-arrested
बिहार के तरारी विधानसभा क्षेत्र के जनता दल (युनाइटेड) के विधायक सुनील पांडेय को आरा न्यायलय परिसर में एक बम विस्फोट के मुख्य आरोपी को भगाने के सिलसिले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद विधायक को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विधायक ने अपनी गिरफ्तारी को साजिश करार दिया है। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि विधायक को आरा बम विस्फोट कांड के मुख्य आरोपी लंबू शर्मा के इकबालिया बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है जिसमें उसने कहा था कि सुनील पांडेय ने अदालत परिसर से भागने में मदद की थी और उन्हीं के संरक्षण में वह दिल्ली में रह रहा था। लंबू शर्मा को 24 जून को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद विधायक को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पलाल ले जाया गया जहां से उन्हें आरा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वी़ डी़ राय की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने विधायक को 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक सुनील पांडेय ने कहा कि पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें कार्यालय बुलाया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आखिर उन्हें किस मामले में गिरफ्तार किया गया है, उन्हें नहीं मालूम। उन्होंने गिरफ्तारी को विपक्षियों की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें विश्वास है। 

गौरतलब है कि 23 जनवरी 2015 को लंबू शर्मा की आरा अदालत में पेशी होनी थी। जेल में कैदी वैन के आते ही विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में लंबू की कथित प्रेमिका सहित दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 16 अन्य लोग घायल हो गए थे। विस्फोट के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई जिसका फायदा उठाते हुए लंबू फरार हो गया था।  सत्तारूढ़ जद (यू) के पांडेय ऐसे दूसरे विधायक हैं जिन्हें हाल के दिनों में गिरफ्तार किया गया है। पिछले महीने रंगदारी मांगने और अपहरण के मामले में जद यू विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया था। 

व्यापमं में मोदी की मंशा बड़ी मछलियों को बचाने की : संजय सिंह

$
0
0

sanjay singh aap
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश का व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाला देश का सबसे बड़ा खूनी घोटाला है। इसमें अब तक 48 मौतें हो चुकी हैं, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन हैं, यह हैरानी की बात है, इससे क्या यह मतलब निकाला जाए कि वे बड़ी मछलियों को बचाना चाहते हैं।व्यापमं घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने शनिवार को राजधानी भोपाल की सड़कों पर प्रदर्शन किया। आप ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राज्यपाल रामनरेश यादव का इस्तीफा मांगा।

लिली टॉकीज चौराहे पर हुई सभा में संजय सिंह ने कहा, "इस घोटाले में शिवराज सिंह चौहान के मंत्री, निजी सहायक, राज्यपाल लिप्त हैं, शिवराज सिंह ने जो सीबीआई की जांच खुद करवाने का ढिंढोरा पीटा है सही मायने में यह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हुआ है। इस खूनी घोटाले की जांच तब तक सही तरीके से नहीं हो सकती जब तक मुख्यमंत्री और राज्यपाल अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते।" इस मौके पर प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा, "पूरे प्रदेश में हम व्यापमं घोटाले के मुद्दे को उठाएंगे, हमारी मांग है कि व्यापमं के साथ साथ डीमेट घोटाले की भी जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में होनी चाहिए, जिन काबिल युवाओं को इस घोटाले की वजह से नुकसान पहुंचा है उनकी भरपाई कर आजीविका सुनिश्चित की जाए।" 

दिल्ली के प्रदेश संयोजक दिलीप पाण्डेय ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शिवराज सिंह चौहान ने उसका श्रेय लेना चाहा, आज भी इतनी मौतें होने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान यह जिम्मेदारी लेना तो दूर यह तक नहीं कह पा रहे हैं कि अब कोई मौते नहीं होगी। यह घोटाला तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग उनके पास था, तब भी वह चुप रहे, यह सिर्फ घोटाला नहीं है यह नरसंहार है।" प्रदर्शन के अंत में आम आदमी पार्टी की ओर से मांग की गई कि व्यापमं घोटाले की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस्तीफा दें। व्यापमं घोटाले और इस घोटाले में हुई मौतों की सीबीआई जांच सर्वोच्च न्यायालय के अधीन हो। केंद्र सरकार तत्काल राज्यपाल को बर्खास्त करे। 

आप ने मांग की है कि व्यापमं जैसे डीमेट घोटाले की जांच भी सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई द्वारा की जाए। व्यापमं और डीमेट घोटाले के कारण प्रभावित हजारों योग्य छात्रों को चिन्हित कर उन्हें पढ़ाई के विकल्प के साथ उचित भरपाई देते हुए उनकी आजीविका सुनिश्चित की जाए। इससे पहले आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और दिल्ली के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने आए संजय सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमले बोले और कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल रामनरेश यादव की संलिप्तता जाहिर हो चुकी है, लिहाजा दोनों को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।

आप की इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। राजधानी में हो रही बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ। सुभाष नगर के पार्टी कार्यालय से शुरू हुई रैली में कार्यकर्ताओं के हाथ में शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लिखे हुए बैनर, पोस्टर आदि थे।  राज्य में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज में दाखिले से लेकर वे सारी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जो मप्र लोक सेवा आयोग आयोजित नहीं करता है। इस मामले में हुई गड़बड़ियों के खुलासे के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

आसाराम मामले में प्रमुख गवाह को गोली मारी

$
0
0

asaram-main-witness-shoot-dead
स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु आसाराम के खिलाफ एक आपराधिक मामले के मुख्य गवाह कृपाल सिंह को शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गोली मार दी गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि कृपाल (35) को शाहजहांपुर के अति-सुरक्षित केंट इलाके में गोली मारी गई। वह काम से लौट रहे थे, जब इमली रोड के पास मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात युवक ने उन्हें रोका और गोली मार दी।

गोली उनकी कमर के पास रीढ़ की हड्डी में लगी। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बरेली के एक अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कृपाल, आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की के पिता के साथ काम करते थे।

आसाराम के मामले में कृपाल से पहले भी पूछताछ की गई थी। एक समय में वह आसाराम का शिष्य हुआ करता था। वह आसाराम का विश्वासपात्र और करीबी माना जाता था। इससे पहले भी आसाराम से जुड़े यौन उत्पीड़न के मामले में गवाहों पर हमले किए गए हैं। यह मामला राजस्थान के जोधपुर स्थित आश्रम में नाबालिग के यौन उत्पीड़न से संबंधित है।

मप्र के पत्रकार संदीप को जिंदा जलाया गया था : पोस्टमार्टम

$
0
0

journalist-rajesh-kothari-burn-alive
मध्य प्रदेश के पत्रकार संदीप कोठारी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। शुक्रवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि कोठारी को जिंदा जलाया गया था। कोठारी को 19 जून को जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कटंगी क्षेत्र से अगवा किया गया था, जिसके बाद उनका जला हुआ शव महाराष्ट्र के वर्धा जिले में रेलवे लाइन के पास से बरामद हुआ था। कोठारी का शव बरामद होने के बाद से उनकी हत्या को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। लेकिन शुक्रवार को शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो चुका है कि उन्हें जिंदा जलाया गया था। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शनिवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, नाक व मुंह दबाने से कोठारी का दम घुट गया था और श्वास नलिका टूट गई थी। जब उन्हें जलाया गया, तब वह अद्र्घमूर्छित अवस्था में थे और उनकी सांस चल रही थी। इसी वजह से उनके फेफड़ों में कार्बन के कण मिले हैं।

तिवारी ने आगे बताया कि कोठारी हत्याकांड के सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोठारी हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया था, जो मामले की छानबीन कर रहा है। मीडिया कोठारी की हत्या की वजह बालाघाट में माफिया गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे उनके अभियान को मान रहा है। कोठारी ने मैगनीज माफिया के खिलाफ कई खबरों का खुलासा किया था, जो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थीं।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images