Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मोदी नहीं, देवगौड़ा पहले ओबीसी प्रधानमंत्री : नीतीश

$
0
0

devegauda-was-first-obc-pm-nitish-kumar
नरेंद्र मोदी के प्रथम अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के प्रधानमंत्री होने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के दावे का शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) ने खंडन करते हुए कहा कि एच़ डी़ देवगौड़ा ओबीसी के पहले प्रधानमंत्री थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह ज्ञान के अभाव में नरेंद्र मोदी को ओबीसी का पहला प्रधानमंत्री बता रहे हैं। हकीकत है कि एच़ डी़ देवगौड़ा ओबीसी समुदाय से आने वाले पहले प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता को झूठ का दावा करने की आदत हो गई है। 

इधर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी शाह के बयान का खंडन किया है। उन्होंने शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह सफेद झूठ है। देवगौड़ा ओबीसी के पहले प्रधानमंत्री थे। उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए मैंने भी प्रयास किया था।"उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हताश और परेशान हो गए हैं इस कारण भ्रामक दावा कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।  इधर, जद (यू) के महासचिव क़े सी़ त्यागी ने भी शाह के दावे को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर पूर्व में रहे एच़ डी़ देवगौड़ा भी ओबीसी समुदाय से आते थे। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जातीय नेता बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में तो वे 'हिन्दू हृदय सम्राट'के तौर पर जाने जाते हैं जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में 'विकास पुरूष'के रूप में बताए गए। अब बिहार में उन्हें ओबीसी के रूप में पेश करने की तैयारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि शाह ने शुक्रवार को दावा किया था कि भाजपा ने ओबीसी समुदाय से आने वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाया। 

विशेष आलेख : एक है इरा !!

$
0
0
ira singhal
जिस समाज में शारीरिक सौंदर्यता ही सफलता का पैमाना हो वहां कोई निशक्त इरा सिंघल उभर कर आती है और विकलांग समाज के अंधेरे को मिटाने की कोशिश करती है। इरा यूपीएससी की टॉपर हैं साथ ही  समाज के लिए एक आईना भी हैं । इस इरा रूपी आईने ने समाज की विकलांगों के प्रति खोखली सोच को परत दर परत खोल कर रख दी है। वर्तमान में इरा सिंघल मजबूत इरादों और ठोस आत्मविश्वास की प्रतिमूर्ति बनकर उभरी हैं। आईएएस बनने की चाह में उनकी निशक्तता आड़े नहीं आई। उनकी हिम्मत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा एक बार नहीं बल्कि पहले भी चार बार पास कर चुकी हैं। शुरुआत में परीक्षा में सफल होने के बाद भी उन्हें मेडिकल तौर पर अयोग्य बताकर बाहर बैठा दिया गया था लेकिन उन्होंने अपने हक की लड़ाई के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया, जहां से उन्हें न्याय मिला। 

दरअसल, वह सोलिऑसिस नामक बीमारी से ग्रस्त हैं। इसमें इंसान की रीढ़ की हड्डी सामान्य तौर पर कमर या सीने के पास से दाईं या बाईं तरफ  मुड़ जाती है। बार-बार अपनी प्रतिभा साबित कर इरा ने दिखला दिया कि शारीरिक विकलांगता उनके हौसलों के आड़े नहीं आती लेकिन समाज और प्रशासन की संवेदनहीनता उन्हें और उनके जैसे बहुत से लोगों को याद दिलाती है कि आप अपनी विकलांगता से परेशान नहीं हो तो क्या हुआ, हम आपको परेशान करेंगे। नतीजे घोषित होने के बाद इरा ने ज्यादातर समाचार पत्रों और टीवी चैनलों से कहा, ‘विडंबना यह है कि मेडिकल और फिजिकल तौर पर मैं आईआरएस बनने के योग्य नहीं हूं। क्लर्क या यहां तक कि सफाईकर्मी भी नहीं बन सकती। लेकिन नियम मुझे आईएएस बनने की इजाजत देते हैं।’ ऐसे में लाजमी सवाल है कि क्या इरा की यह उपलब्धि मुख्यधारा में उसके जुड़ने के संघर्ष की कहानी को फीका कर देगी? इरा की इस सफलता से समाज में क्या कोई बदलाव आने वाला है? 

पुरुष प्रधान समाज में, जहां लिंग आधारित भेदभाव हैं, विकलांगों के लिए हमारा व्यवहार रूखा है, वहां इरा सिंघल जैसों की महत्ता बढ़ी है?  एक ऐसी संस्कृति जहां आपकी शारीरिक सौंदर्यता ही आपकी सफलता का पैमाना है वहां क्या हम इरा की इस विकलांगता को स्वीकार कर सकते हैं? क्या इरा महिला सशक्तिकरण का एक और उदाहरण बनेंगी जिनकी जीत का उत्सव हर साल आठ मार्च को महिला दिवस पर मनाया जाएगा?  क्या अपने प्रधानमंत्री के द्वारा विकलांगों के प्रति समाज की संवेदनहीनता को दूर करने के लिए अगला ‘सेल्फी अभियान’ किसी विकलांग के साथ चलाया जाएगा? ऐसे तमाम सवाल हैं जो हर नए उदाहरण के साथ उठते हैं और समय के साथ कहीं गुम हो जाते हैं।  इससे पहले ट्रेन हादसे में एक पैर गवां चुकी अरुणिमा सिन्हा की सफलता के बाद भी कुछ ऐसे ही सवाल उठे थे। अरुणिमा ने तब कृत्रिम पैर के सहारे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) फतह कर इतिहास रच दिया था। वह माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली विकलांग महिला हैं। इनके बुलंद हौसलों के आगे हिमालय को भी झुकना पड़ा था। 

अब एक बार फिर इरा ने उन सवालों को जन्म दे दिया है।  दरअसल, आज देश में जहां हिंसा और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इन सबके बीच से समाज में जब व्यक्तित्व उभरते हैं तो वे पूरे देश को प्रकाश पूंज की तरह रास्ता दिखाने की कोशिश करते हैं। कभी कोई अरुणिमा सिन्हा तो कभी कोई इरा सिंघल आइकॉन बनकर उभरते हैं तो ऐसे लोगों के जज्बे से पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है या मिलनी चाहिए। ये संघर्ष की बदौलत अपनी जिंदगी की रेस जीतते हैं लेकिन अफसोस की बात यह है कि आज लोगों को इनसे प्रेरणा मिलती दिखाई नहीं देती। आज हमारे बीच ऐसे कई आइकॉन हैं लेकिन समाज में हो रहे नैतिक पतन और जिंदगी की दौड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की आपाधापी में ज्यादातर लोग इनकी अनदेखी कर रहे हैं। आज निराशा की गर्त में पहुंचे ऐसे युवाओं को जो थोड़ी सी असफलता मिलने से भयभीत हो जीवन का अंत कर लेते हैं और जिंदगी की सच्चाई को नजरअंदाज कर गलत रास्ते पर निकल आते हैं, उन्हें इरा जैसे आईकॉन से सीखने की जरूरत है। उन्होंने दिखा दिया है कि कैसे हिम्मत, जज्बा और संघर्ष के आगे जिंदगी की सारी कठिनाइयां बौनी हो जाती हैं। उम्मीद है कि देश निशक्त लोगों को अलग तरह से देखेगा। इससे भी बढ़कर देश की इन बेटियों की सफलता देखकर उम्मीद की जानी चाहिए कि समाज लड़कियों से भेदभाव नहीं करेगा और उन्हें बेहतर नजरिए से देखेगा।

2011 ः में हुए जनगणना के अनुसार भारत में करीब 2.21 प्रतिशत या 2.68 करोड़ लोग विकलांग हैं। इसमें 1.18 करोड़ महिलाएं हैं। 


liveaaryaavart dot com

--दीपक कुमार--

सन्दर्भ : व्यापम से जुड़े लोग सतर्कता रखें ।

$
0
0
vyapamam-and-vitness
व्यापम घोटाले के अभियुक्त छात्र , अभियुक्त  घोटालेबाज , अभियुक्त  अभिभावक तथा इसके जांच में संलग्न अधिकारी , एवम इसको कवरेज कररहे पत्रकार तथा गबाहगण  खुद को सेफ रखने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करें । क्योंकि अबतक इससे से जुड़े बहुत लोगों की मौत रहस्यमयी परिस्थिति में  हो चुकी  है । खुद को सुरक्षित रखने के लिए उचित प्रक्रिया का जो पालन है , वो है = घर के बाहर किसी नियमित स्थान पर खानपान न लें , चलते फिरते कहीं भी ऐसी जगह जो जगह नियमित न हो , वहाँ से खाने पीने का सामन लें  । कोल्डड्रिंक इत्यादि भी स्वयं लें तथा बोतल का ढक्कन सही से जांच लें । 

घोटाले के प्रत्यक्ष आरोपी या परोक्ष आरोपी सुश्री उमाभारती सहित जो भी नेतागण या अन्य अभियुक्त अच्छे\बुरे कर्म में मानसिक सुदृढ़ता कायम रखने के लिए  शराब इत्यादि  पीते हों , वे लोग   शराब गलत लोगों के साथ बैठकर न पीयें , शराब का बोतल सुरक्षित जगह पर रखें , जिसमें कोई कुछ मिक्स न कर सके तथा इसकी पूर्ति भी सही लोगों या खुद के माध्यम से करें  । भाजपाई तथा संघी लोगों से सतर्क तो रहे हीं,  साथ ही व्यापम घोटाले का राजनितिक फायदा लेने वालों से भी सतर्क रहें । 


आमोद शास्त्री , दिल्ली । 
मोब = 9818974495 & 9312017281 

सीसीएल: दुरूस्त होंगे क्वार्टर, खुलेंगे अवसर के द्वार...!

$
0
0
  • - दो वर्शों में पूरे सीसीएल कामगारों के 42 हजार क्वार्टरों को आधुनिक तरीके से मरम्मत कर एक नया रूप दिया जाएगा, 34 हजार एकड़ भूमि का होगा सत्यापन
  • - मैन पावर की कमी के बावजूद 2015-16 के षुरूआती दौर में ही कोयला उत्पादन का ग्रोथ 27 प्रतिषत तक पहुंच चुका है जबकि लक्ष्य 09 प्रतिषत ही था: गोपाल सिंह 

ccl ranchi
कुमार गौरव, रांची: यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो वो दिन दूर नहीं जब सीसीएल में जिस गति से कामगार सेवानिवृत्त हो रहे हैं उससे भी तेज गति से नई नियुक्तियां होंगी। 34 हजार एकड़ भूमि का सत्यापन कार्य करना है, जिसके बाद 17 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से सीसीएल में नौकरी दी जाएगी और लगभग एक लाख 70 हजार लोग अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़ेंगे। उक्त बातें विषेश बातचीत के दौरान सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेषक (सीएमडी) गोपाल सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि कोयला व उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूश गोयल, कोयला सचिव अनिल रूपरूप एवं कोल इंडिया के अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्य के निर्देष पर दो वर्शों में पूरे सीसीएल कामगारों के 42 हजार क्वार्टरों को न सिर्फ आधुनिक तरीके से मरम्मत कर एक नया रूप दिया जाएगा बल्कि क्वार्टर के आसपास के क्षेत्रों को एक बार फिर नए सिरे से स्ट्रीट लाइट की मदद से रौषन किया जाएगा। यहां बता दें कि एक वक्त था जब सीसीएल व उसके क्वार्टरों के आसपास का इलाका वेपर लाइट की चकाचैंध से चमकता रहता था लेकिन विगत कुछ वर्शों से ढुलमुल रवैये के कारण जहां सीसीएल अपनी साख गंवा चुका था वहीं 24 घंटे बिजली व वेपर लाइट के लिए जाना जाने वाला सीसीएल क्षेत्र का कई हिस्सा आज अंधेरे की आगोष में है। हालांकि उन्होंने कहा कि सीसीएल वृहद् परिवार में षामिल ग्रामीण कामगार, पत्रकार, अधिकारी, ठेकेदार आदि के भरपूर सहयोग से ही आज कंपनी बुलंदियों पर पहुंचकर पताका लहरा रही हैं। उन्होंने कहा कि सबों के सहयोग से ही वित्तीय वर्श 2014-15 में कोयले के उत्पादन में 11.2 प्रतिषत, ओवरवर्डन में 65 प्रतिषत एवं डिस्पैच में 11 प्रतिषत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। वही कोल वाषरी के उत्पादन में भी 21 प्रतिषत तक की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे देष में सीसीएल की स्थिति काफी अच्छी है। अभी वर्श 2015-16 के षुरूआती दौर में ही कोयला उत्पादन का ग्रोथ 27 प्रतिषत तक पहुंच चुका है जबकि लक्ष्य 09 प्रतिषत ही था। श्री सिंह ने कहा कि कंपनी में मैन पावर की कमी के बावजूद ग्रोथ रेट में वृद्धि होना सुखद है। 

सरकारी सहायता को बताया बेहतर: सूबे के सीएम रघुवर दास एवं मुख्य सचिव राजीव गौबा द्वारा सीसीएल प्रबंधन को दिए जा रहे सहयोग की सीएमडी गोपाल सिंह ने काफी प्रषंसा की। वहीं दूसरी ओेर सूबाई सरकार के खेल विष्वविद्यालय पर सीसीएल द्वारा सहयोग किए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि इससे सूबे की तस्वीर बदल जाएगी और खिलाडि़यों की प्रतिभा को एक नई दिषा मिलेगी। नई प्रतिभाओं को एक अच्छा व षानदार प्लेटफार्म मिलेगा जिसके दम पर उन्हें न सिर्फ देषभर में बल्कि पूरे विष्व में अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा। 

कारगर साबित हुआ समाधान केंद्र: सीसीएल परिवार में षिकायतों को खत्म करने के उद्देष्य से बनाया गया समाधान केंद्र कारगर साबित हो रहा है। कहा कि वर्श 2012 से पहले सीसीएल में काफी निराषा व उदासी छाई हुई थी इसी कंपनी के उन्हीं कामगारों में जब जोष भरा गया तो यह आज देष की नंबर वन कंपनी बन गई है। उन्होंने कहा कि देषभक्ति का जज्बा व परिश्रम का माहौल पैदा करने से निष्चत रूप से बेहतर परिणाम सामने आता है और यह सीसीएल में प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है।

‘‘थोड़ा लुत्फ थोेड़ा इश्क‘‘ की प्रमोशन केे में पहुॅचे अभिनेता राजपाल यादव, नेहा पवार और संजना सिंह।

$
0
0
thoda-luft-thoda-ishq-promotion
चिलसेग चिलीज के बैनर तले डायरेक्टर सचिन गुप्ता की आने वाली फिल्म ‘‘थोड़ा लुत्फ थोेड़ा इश्क‘‘ की प्रेस काॅन्फ्रेंस दिल्ली के ‘‘पीवीआर प्लाजा‘‘ में संपन्न हुई। इस मौके पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने फिल्म मुख्य कलाकार राजपाल यादव, अभिनेत्री नेहा पवार, अभिनेत्री संजना सिंह और प्रोड्यूसर भारत बंसल ने मिडिया के समक्ष उपस्थित होकर फिल्म के बारें में बातचीत की। गौरतलब है फिल्म में अभिनेता हितेन तेजवानी भी एक अहम् भूमिका में नजर आयेंगें।

फिल्म के बारें में विशेष जानकारी देते हुए अभिनेता राजपाल यादव ने कहा ‘‘इस फिल्म में मेरे किरदार घुघंरू है जो एक बहुत हीं बिंदास और अपनी हीं धुन में मगन रहने वाला लड़का है। फिल्म में मेरा एक दोस्त हैं झुमरू और वो किरदार हितेन तेजवानी निभा रहें हैं। दोनो दोस्त मस्त मौला हैं और हमेशा सपनों की दुनिया में रहते हैं। ये फिल्म एक रोमांटीक काॅमेडी फिल्म है। वहीं इस मौके पर अपने किरदार के बारें में विषेश जानकारी देते हुए अभिनेत्री नेहा पवाॅर ने कहा ‘‘मेरा किरदार इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का है जो अपना पार्लर चलाती है। पर उनकी ये दुकान कुछ अच्छी चल नहीं रही होती है। फिर बाद में वो कुछ ऐसा करती है जिससे उसकी सारी परेशानी दुर हो जाती है। मेरी ये दूसरी फिल्म है इससे पहले मैने एक फिल्म ‘‘परांठे वाली गली‘‘ में काम किया है। मुझे इस फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। राजपाल सर और फिल्म की पूरी यूनीट ने मेरा भरपूर साथ दिया। मुझे इस फिल्म में काम करके बहुत मजा आया आगे सब दर्शकों के उपर है कि वो इस फिल्म को कैसा रेसपाॅन्स देते हैं‘‘। साथ हीं साथ इस मौके पर अभिनेत्री संजना सिंह और भारत बंसल ने भी फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों को मिडिया के समक्ष शेयर किया। 

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने सराहना की अबान डोहान्स की शार्ट फ़िल्म 'टीस्पून'को

$
0
0
short-film-tea-spoon
जहा फिल्म फेस्टिवल में अबान डोहान्स की शार्ट फ़िल्म 'टीस्पून को मिले प्रतिष्ठित पुरूस्कार वही बॉलीवुड इंडस्ट्री में  मनोज बाजपेयी ,र माधवन , जिमी शेरगिल , मकरान देशपांडे  जैसे अनिया  सितारों ने  सराहना की अबान डोहान्स की शार्ट फ़िल्म 'टीस्पून''को

निर्देशक अबान देहोन की  शार्ट फ़िल्म 'टीस्पून'सफलताओं को  एक नए आयाम दे दिए हैं। बीस मिनट की अवधि वाली इस फ़िल्म 'टीस्पून'को दुनिया भर के शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल में ज़बरदस्त सराहना मिल रही है।इस फ़िल्म को फ़िल्म जगत में पूरी श्रद्धा के साथ देखे जाने वाले 'दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फेस्टिवल'में बेस्ट स्क्रीनप्ले के अवार्ड से नवाज़ा गया है,और बिलकुल ताज़ा खबर यह है कि बहुचर्चित जागरण फ़िल्म फेस्टिवल के लिए भी इस फ़िल्म को चयनित कर लिया गया है।

short-film-tea-spoon
फ़िल्म टीस्पून विभिन्न मानवीय भावनाओ,संवेदनाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ मानव व्यवहार के मनोवैज्ञानिक असंतुलन को भी बखूबी दर्शाती है। फ़िल्म में सिंघम रिटर्न फेम श्रीस्वरा, टेलीविज़न कलाकार और विज्ञापन फिल्मों का जाना माना चेहरा वकार और छोटे पर्दे पर दादाजी की भूमिका मे लाड बिखेरने वाले बूमी दोतिवाला जैसे सदाबहार कलाकार हैं।

एक सीधी साधी लेकिन बिलकुल अलग तरह की इस फ़िल्म की कहानी को इस फ़िल्म के किरदारों ने पूरी शिद्दत के साथ जिया है जो आज हर फ़िल्म फेस्टिवल में  दर्शकों के मन पर राज कर रही है।
 इस फ़िल्म को मिलने वाले अवार्ड्स की लिस्ट बहुत लम्बी है जिसमे गोआ फ़िल्म फेस्टिवल, बैंगलोर फ़िल्म फेस्टिवल आदि जैसे राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव और पॉपी जेस्पर, न्यूयॉर्क फ़िल्म फेस्टिवल आदि जैसे अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल शामिल हैं।
     
यदि सूत्रों का विश्वास करें तो अबान देवहंस जल्द ही एक बोलीवुड फ़िल्म निर्देशित करने जा रहीं है जिसमे नब्बे के दशक की एक हिट जोड़ी मुख्य किरदारों में नज़र आएगी

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

$
0
0
जनभागीदारी से मुक्तिधाम निर्माण एक सराहनीय उपलब्धि- विधायक बिलवाल
  • पूर्व सांसद एवं विधायक सहित गणमान्यजनों ने मुक्तिधाम परिसर में किया पौधारोपण

jhabua news
झाबुआ---सरकार किसी भी दल की हो वह समाज एवं नागरिकों के विकास में यदि सार्थक भूमिका निभाती है तो जनप्रिय बनती है । नगर में समुदाय एवं समाज की मंषा के अनुरूप  जनहित के काम करने में सामुहिक ईच्छा शक्ति बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । यदि नगरपालिका या सरकार के भरोसे बैठे रहेगें तो विकास की बात महज कल्पना रहेगी । सकल व्यापारी संघ ने नगर में  आज विषाल एवं सर्व सुविधायुक्त मुक्तिधाम का जो निर्माण किया है वह सामुहिक संकल्प षक्ति का अनुकरणीय उदाहरण है । सकल व्यापारी संघ के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नगर में एक इतिहास  रचा है ।जनभागीदारी के माध्यम से नगर में एक विषाल मुक्तिधाम निर्माण में सांसद निधि, विधायक निधि, जिला प्रषासन, नगरपालिका एवं जनभागीदारी के माध्यम से इसका निर्माण अन्यों के लिये भी अनुकरणीय है । भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक एवं जनोपयोगी कार्यो में हमेषा मेरी सहयोगात्मक भूमिका रहेगी । उक्त उदगार स्थानीय गेल टाउनषीप के पीछे नवनिर्मित मुक्तिधाम परिसर में आयोजित  वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने व्यक्त किये । सकल  व्यापारी संघ द्वारा मुक्तिधाम सभागृह में आयोजित वृक्षारोपण के कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों, समाजसेवियो,धार्मिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को वृक्षारोपेण समारोह  को संबोधित करते हुए सकल व्यापारीसंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि 6 साल पूर्व नगर के 500 व्यापारियों के लिये इससंगठन का गठन हुआ । स्वगी्रय प्रवीण छाजेड के परिश्रम का जिक्र करते हुए उनकी संकल्पना को साकार होने की बात करते हुए उन्होने कहा कि 1 करोड की लागत से सर्वसुविधा युक्त इस मुक्तिधाम का निर्माण जन सहयोग से होना नगर के लिये गौरव की बात है । जगनभागीदारी योजना में सवा 6 लाख सकल व्यापारी संघ ने सवा छ लाख नगरपालिका अध्यक्ष ने, साढे 12 लाख जिला प्रषासन से मिले वही पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने 6.85 लाख की राषि सांसद निधि से बाउंडरी वाल के लिये प्रदान की थी । विधायक शांतिलाल ने लकडी गोदाम के लिये 5.80 लाख दिये  । पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने भी सांसद निधि से  5 लाख की राषि प्रदान की  और कार्य प्रगति पर है । श्री यादव ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि  यहां पर जनसुविधा के लिये  बोरिंग करके पानी की समस्या कानिदान कराया गया है े । बिजली विभाग से 10 पोल लगाने पर यहां स्थाई बिजली समस्या हल होजावेगी । विधायक बिलवाल ने आयटीडीपी मद से यह व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया है । इस अवसर पर प्रवीण रूनवाल ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में झाबुआ की मूलभूत आवष्यकता पूरी होने का जिक्र करते हुए  स्व.प्रवीण छाजेड के प्रयासों का प्रतिफल बताया । इस पुनित कार्य में जनसहयोग भी मिलता रहेगा । कार्यक्रम में विधायक द्वारा मुक्तिधाम निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले नागरिकों एवं व्यापारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया ।मुक्तिधाम निर्माण में 25555 रुपयें  योगेन्द्र भावसार परिवार द्वारा,ं14 सिलिंग फेल संदीप जैन राजरतन द्वारा, 2 पंखे अजय रामावत द्वारा, 11 हजार बलवीरसिंह सोयलद्वारा, 5 हजार आयुषी विनोद दत्त द्वारा, 11 हजार गायत्री परिवार द्वारा, 11 हजार बंषीलाल महेष्वरी द्वारा,11 हजार होटल एसोसिऐषन द्वारा, 11 हजार जैनसोष्यल ग्रुप द्वारा 5 हजार शषिकांत छाजेड द्वारा, 1 हजार विनोद जायसवाल द्वारा, 1 हजार बहादूर भाटी द्वारा, 5 हजार सोष्यल ग्रुप मैत्री द्वारा,  11 हजार कमलेषकोठारी द्वारा, 2 एल्युुमिनीयम, 11 हजार जीवन पडियार द्वारा, देनेकी घोषणा की गई । वही पूर्व में 11 हजार के मान से दिनेष जेैन, हंसुमुख संघवी, चन्द्रसेन कांठी, संतोष प्रधान, रतनलाल सकलेचा, पटेल परिवार द्वारा पूर्व प्रदत्त राषि के लिये विधायक के हाथो सम्मान किया गया । प्रातः सवा दस बजे पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने मुक्तिधाम परिसर में गायत्री परिवार के पण्डितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पौधा रोपण कार्य किया ।  वही विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की । इस अवसर पर बडी संख्या में लोगों ने भी करीब 400 विभिन्न प्रजातियों के पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में महिलाओं ने भी सहभागिता की । कार्यक्रम के सफल आयोजन में  राजेन्द्र यादव, कमलेष पटेल, निर्मल अग्रवाल, प्रवीण रूनवाल, नीरज राठौर, पंकज मोगरा,महेष शाह अमीत जैन, भरत बाबेल, दीपक माहेष्वरी, नीतिन साकी, मनोज बाबेल, मनोज कटकानी, ओम सोनी, प्रेम प्रकाष कोठारी, कैलाष श्रीमाल, जीवन पडियार,  आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ ।

नगर के विकास में नगरपालिका पूरी तरह कृत संकल्पित- शांतिलाल बिलवाल
  • वार्ड नम्बर 10 में भूमि पूजन कर सीसी रोड निर्माण का कार्य हुआ प्रारंभ

jhabua news
झाबुआ---नगर का सर्वांिगंण विकास करना ही हमारा मुख्य उद्देष्य है । नगर के हर वार्ड में  नागरिकों को मूलभूत सुविधायें मिलती रहे तथा नगर का विकास तेजी से हो । स्वच्छ एवं सुंदर नगर बने  तथा  अन्य स्थानों के लिये अनुकरणीय स्थान के रूप  में पहचाना जावे इसीलिये नगरपालिका परिषद ने नगर में समग्र विकास की कडी में विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो को श्रृंखलाबद्ध तरिके से शुरू किया है । आगामी दिनों में भी पूरे नगर के सभी वार्डो में तेजी से विकास के लिये योजनाओं को मूर्त रूप दिया जावेगा तथा नगर में विकास का क्रम अनवरत रूप  से जारी रहेगा । उक्त बात वार्ड नम्बर 10 में  डीआरपी चैराहे से सिंचाई कालोनी होकर राजगढ नाके तक 17.81 लाख  की लागत से बनाये जारहे सीमेंट कांक्रिट रोड के भूमि पूजन के अवसर पर  मुख्य अतिथि झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहीं । नगरपालिका द्वारा वार्ड नम्बर 10 में पुलिस लाईन चैराहे से राजगढ नाका तक बनाये जारहे सीसी रोड के भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शांतिलालबिलवाल,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे,नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, विजय नायर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निंगवाल, नगर पालिका के पार्षदगण सुनील शर्मा, धुमसिंह,लाखनसिंह, जमुना वाखला, जाकीर हुसैन,सईदुल्लाखान, वरूण मकवाना, अविनाष डोडियार, रसीदखान, संजय डाबी, नन्दलाल रेड्डी, हैदर अली, बबलु सकलेचा, राजेन्द्र सोनी,संजय सोनी,  संजयषाह, ठेकदार सुरेष गुप्ता, सहित बडी संख्या में गणमान्यजन एवं नागरिक उपस्थित थे । जिला  भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने इस अवसर पर कहा कि नगरपालिका परिषद नेे पिछले बरसों में नगर में हर क्षेत्र में विकास कार्यो के माध्यम से नगर के विकास का जो संकल्प साकार करना शुरू किया है वह अनवरत जारी है । मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की मंषा के अनुरूप् नगर के विकास के लिये नगरपालिका परिषद नगर के हर वार्डो में तेजी सेकाम करवा रही है तािा आगामी दिनों में भी नगर के विकास के लिये कई जनहितैषी योजनाओं को लागू करना मुख्य ध्येय है । इस सडक के निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग पर होनेवाले यातायात के दबाव को कम किया जासकेगा तथा नागरिकों को व्यापक सुविधा प्राप्त होगी । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने वार्ड 10 में निर्मित किये जारहे सीसी रोड की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाईन चैराहे से  सिंचाई कालोनी होकर राजगढनाके को जोडने वाले इस मार्ग का निर्माण हो जाने से गोपाल कालोनी  एवं डिग्री कालेज मार्ग के आवागमन को काफी सुविधाजनक किया जा सकेगा । 17.81 लाख की लागत से निर्मित होने वाला यह सीसी रोड 5 मीटरचैडा एवं 300 मीटर लम्बा होगा । इससे दुपहिया वाहनों, छोटे वाहनों के अलावा आने जाने वाले लोेगों को पर्याप्त सुविधा मिल सकेगी । उन्होने कहा कि नगरपालिका  सतत नगर विकास के क्षेत्र में कृतसंकल्पित है तथा जनभावनाओं को देखते हुए नगर के सर्वांिगण विकास मे पूरी परिषद के सहयोग से कार्य करती रहेगी । विधायक बिलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे, नपा अध्यक्ष श्री बारिया एवं पार्षद गणों ने भूमि पूजन कर गेती चलाकर  सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया ।

परिवार नियोजन हम सबका नैतिक दायित्व- शांतिलाल बिलवाल
  • विधायक ने विष्व जनसंख्या दिवस पर कार्यषाला का किया शुभारंभ 

jhabua news
झाबुआ---परिवार कल्याण समाज, परिवार एवं देष की प्रगति के लिये हम सभी का नैतिक दायित्व है । परिवार को सीमित रखने तथा स्वस्थ समाज के निर्माण के लिये सरकारी स्तर पर कई योजनायें क्रियान्वित की जारही है ।जन संख्या नियंत्रण सर्वांगिण विकास के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण बिन्दू है ।इसलिये हम सभी को स्वतः प्रेरित होकर जनसंख्या के नियंत्रण के लिये प्रयास करना चाहिये तथा  लोगों में परिवार नियोजन के प्रेरणा कार्य के माध्यम से जनजागृति पैदेा करने में अहम भूमिका निभाना होगी ।जनसंख्या स्थिरीकरण के बगैर कोई भी देष, प्रदेष,जिला,षहर, परिवार उन्नति नही कर पायेगा । जनसंख्या वृद्धि के कारण स्वास्थ्य एवं षिक्षा के क्षेत्र में भी हम अपेक्षित सेवायें नही दे पायेगें ।जनसंख्या वृद्धि के साथ ही लोगों की मांगे भी बढती जायेगी और उसे हल करने में सरकार को भी काफी दिक्कते उठाना पड सकती है। जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये हम सभी लोगों में जनषिक्षा एवं जन भागीदारी के माध्यम से ऐसा वातावरण तेयार करें कि लोगों में छोटे परिवार के महत्व के बारे में  सकारात्मक सन्देष जावे ओर स्वतः ही लोग प्रेरित होकर इसे अंगीकार करें । उक्त उदबोधन जिला चिकित्सालय के प्रषिक्षण केन्द्र सभागृह में  विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित जनसंख्या स्थिरता कार्यषाला  को संबोधित करते हुए  विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहीं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार 11 जुलाई को विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य कर्मियों एवं नर्सिंग स्टाफ की  जनसंख्या स्थिरता कार्यषाला  जिसका ध्येय वाक्य खुषहाल परिवार का मंतर, दो बच्चों में तीन साल का अंतर है-के मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल थे, विषेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया थे और पार्षद सईदुल्ला खान एवं संजय डाबी के अलावा जिला परिवार नियोजन एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुभाष बर्वे विषेष रूप  से उपस्थित थे । सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ । मुख्य अतिथि विधायक श्री बिलवाल ने कार्यषाला को संबोधित करते हुए कहा कि गा्रमीण अंचलों में कार्यरत एएनएम, सुपरवायजर  को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये लक्ष्य दिये जाते है और पूरा करने में उनका सम्मानभी किया जाता हेै, किन्तु एक दिन की कार्यषाला से उद्देष्य पूरा नही होना है । स्वास्थ्य कर्मियों को अपने दायित्वों के साथ ही छोटे परिवार के महत्व को इस आदिवासी अंचल में बताने में अपनी भूमिका अदा कर आदिवासियों की मानसिंकता को बदलने में अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिये ।व्यक्तिगत जीवन मेंसरकार के भरोसे रह कर कोई काम नही हो सकता है ।उन्होने मुक्तिधाम का उदाहरण देते हुए कहा कि परस्पर सहयोग सेे कोई भी लक्ष्य हांसील किया जासकता है । इस  अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुभाष बर्वे ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में  जनसंख्या वृद्धि को विष्वस्तरीय समस्या बताते हुए जनसंख्या विस्फोट शब्द की व्याख्या की । उन्होने कहा कि सबसे छोटी ईकाई परिवार से लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक जनसंख्या वृद्धि के कारण समस्यायें उत्पन्न होती रही है ।  स्वास्थ्य, षिक्षा, बेराजगारी, पर्यावरण आदि समस्या के पाष्र्व में भी जनसंख्या की बढोत्री ही है । विकास में जनसंख्या भी अप्रत्यक्ष रूप  से अपनी  नकारात्मक भूमिका निभाती है ।विष्व जनसंख्या दिवस का इस साल का स्लोगन खुषहाल परिवार का मंत्र दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर, जनसंख्या स्थिरीकरण का संदेष देता है। उन्होने  दो बच्चों के बीच तीन साल के अंतर  से जनसंख्या स्थिरीकरण का जिक्र करते हुए कहा कि यदि प्रतिवर्ष षत प्रतिषत परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा हो तभी सन 2020 तक स्थिरीकण की स्थिति आसकती है । कार्यक्रम कासंचालन  डीपीएम डा. प्रीतिबाला राठौर ने किया । इस अवसर पर विधायक बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया सहित पार्षदों एवं गणमान्यजनों ने जनसंख्या स्थिरीकरण के फ्लेक्स बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर करके विष्व जनसंख्या दिवस के सन्देष पर अपनी भी सहमति व्यक्त की । जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. बर्वे के अनुसार उक्त फ्लेक्स रोल को हस्ताक्षर के बाद राजधानी भोपाल भेजा जावेगा

गेहलर युवति हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने कराया विरोध दर्ज
  • भाजपा सरकारो केे राज में महिलाओं पर अत्याचार का ग्राफ बढा -लगाया आरोप

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के राज में महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नही है । वही भाजपा वाले बार बार गुजरात में यहां के गा्रमीण मजदूरों को पर्याप्त काम मिलने तथा उनके आर्थिक स्तर को बढाने का दावा करने वाली  पार्टी की सरकार में ही खुले आम यहां की आदिवासी महिलाओं जो काम की तलाष में गुजरात राज्य में अपने परिवार सहित  जाती है, उनकी इज्जत के साथ खिलवाड होता है और विरोध करने पर उनकी हत्या करने में भी कोइ कसर बाकी नही रखी जाती है । उक्त आरोप पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने लगाते हुए कहा है कि भाजपा की कथनी एवं करनी में साफ अंतर दिखाई दे रहा है । मध्यप्रदेष जो बलात्कार एवं महिला शोषण के मामले में देष में प्रथम स्थान पर है की तरह अब गुजरात में भी भाजपा के राज में महिलाओं की अस्मत लुटी जाकर उनकी हत्या की जारही है । और दोनो ही प्रदेष की सरकार महिलाओं को संरक्षण देने में  कन्नी काट रही है । श्री भूरिया ने बताया कि गा्रम गेहलर बडी की एक युवति से गुरूवार 9 जुलाई  को  सुरेन्द्र नगर गुजरात में हवषी  ठेकेदार ने उसके साथ प्रलोभन देकर बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी है । इससे आदिवासी अंचल से गुजरात में काम की तलाष में गये लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई हे और भयवष लोग काम छोड कर अपने अपने गा्रमों को लौट रहे है । श्री भूरिया ने यह भी आरोपलगाया कि प्रदेष की भाजपा सरकार ने इस जिले में भी गरीब आदिवासियों के लिये कोई काम की व्यवस्था नही की है जिससे मजबुरन उन्हे अपने परिवार के पालन पोषण के लिये मजबुरन गुजरात आदि जगहों पर काम के लिये जाना पड रहा है । उन्होने कहा कि यहां के कई मजदुरों से बंधुआ मजदुर जेसा व्यवहार भी हो रहा है तथा  मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है । ग्ेाहलर बडी की उक्त आदिवासी मजदुर महिला की हत्या को गंभीरता से लेते हुए कडी निंदा की है । पूर्व सांसद कांतिलाल जी भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल महेता,डा. विक्रांत भूरिया, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, हेमचंद डामोर, मानसिंह मेडा एवंपूर्व सरपंच गेहलर बडी धुमा डामोर एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ  ने मांग की है कि ऐसे हत्यारे पर तत्काल कठोरतम कार्यवाही की जावे तथा पीडित परिवार को गुजरात एवं मध्यप्रदेष सरकार से पर्याप्त आर्थिक सहायता दी जावे । कांग्रेस ने मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं की फिर से पुनरावृति न हो इसके लिये मजदुरों की सुरक्षा के प्रबंध किये जावे ।

हितग्राही मूलक योजनाओं में सभी पात्र हितग्राही को लाभान्वित करना सुनिश्चित करे -- कमिश्नर

jhabua news
झाबुआ ---इन्दौर राजस्व संभाग के संभागायुक्त श्री संजय दुबे ने आज 11 जुलाई को जनपद पंचायत पेटलावद एवं थांदला के सभाकक्ष में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पंचायत श्री धनराजू एस.एसडीएम पेटलावद श्री अशोक जाधव, एसडीएम थांदला श्री मण्डलोई संबंधित जनपद के सीईओ सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौेरान कमिश्नर श्री दुबे ने घर में होने वाले प्रसव पर हितग्राही को जननी सुरक्षा योजना से लाभान्वित करवाने के लिए आशा,एएनएम और सचिव से सर्वे करवा कर छूटे हुए सभी हितग्राहियों को लाभ दिलवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। प्रसुति सहायता योजनातर्गत भवनसह अन्य कर्मकार मंडल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को लाभान्वित करवाने के लिए श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया। श्रम पदाधिकारी एवं बीएमओ मिलकर 15 दिवस में भवनसह कर्मकार मण्डल योजना में छूटे हुए प्रसूति लाभ के हितग्राहियो को योजना से लाभान्वित करवाये। समयावधि में लाभान्वित नहीं करवाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आंगनबाडी द्वारा दी जाने वाली 6 सेवाएॅ सभी हितग्राहियों को देने एवं 15 दिवस में आंगनवाडी केन्द्रो की स्थिति में सुधार करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास का निर्देशित किया सुधार नहीं होने पर संबंधित जिम्मेदार शासकीय सेवकों के विरूद्ध एफआईआर करवाई जाएगी। लाडली लक्ष्मी योजना के सभी हितग्राहियों की इन्ट्री एक सप्ताह में आॅनलाइन करवाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सभी हितग्राहियों के बीमा करवाने के लिए लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दियेे। सभी कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा का यदि कोई कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, तो उसे जल्द पूर्ण करवाये। अविवादित नामांतरण बंटवारे एवं सीमांकन के प्रकरणो का निराकरण अगले 15 दिवस में करवाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। कपिल धारा कूप की समीक्षा के दौरान कपिल धारा के कूप 18 अगस्त तक पूर्ण करवाने के लिए सीईओं जनपद को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना में स्वीकृत आवास का ऋण एक सप्ताह में स्वीकृत करवाने के लिए लीड बैंक मैनेजर को कमिश्नर श्री दुबे ने निर्देश दिये। आवास कार्य का ले आउट दिलवाने के लिए सीईओ जनपद को निर्देश दिये।  वन भूमि एवं राजस्व भूमि का मिलान नक्शे के अनुसार करके राजस्व भूमि को राजस्व रिकार्ड में एवं वन भूमि को वन मण्डल के रिकार्ड में दर्ज करने के लिए डीएफओ एवं एसडीएम को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर श्री दुबे ने आवेदकों के समस्या संबंधी आवेदन लिये एवं निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निराकरण नहीं होने की दशा में कमिश्नर श्री दुबे ने आवेदक को उनसे मिलने के लिए कहां।

पत्थर मार  कर की हत्या 

झाबुआ---फरियादी हुरपाल पिता वेस्ता डामोर, उम्र 55 वर्ष निवासी कदवाली ने बताया कि संदेही आरोपी कब्बूबाई पति स्व0 हकरू डामोर व मृतक हकरू पिता हुरपाल डामोर, उम्र 30 वर्ष निवासी कदवाली बच्चे का ईलाज कराने के लिये ग्राम बेडवा गये थे, बहु के वापस आने पर फरि0 ने कब्बुबाई से हकरू का पुछा तो बोली हकरू पीछे आ रहा है बाद फरि0 व बहु खाना खाकर सो गये थे। फरि0 की नींद खुलने पर टीचर धुलजी मेंडा ने बतया की खेत में लाष पडी है देखने पर मुतक कहरू को सीर, मुंह, कान में पत्थर से चोंट पहॅुचाकर किसी ने हत्या कर दी फरि0 को बहु कब्बूबाई पर संदेह है। प्र्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 203/15, धारा 302 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

दरवाजा तोड कर की हजारो की चोरी

झाबुआ--- फरियादी रामा पिता सुरजी मेंडा, उम्र 40 वर्ष निवासी सागडिया ने बताया कि मेरे बच्चे घर पर सो रहे थे, अज्ञात 3-4 बदमाषों ने घर का दरवाजा तोड कर अलमारी में रखी एक चांदी की साकली वजन 200 ग्राम, 02 चांदी की बिछीया वजन 250 ग्राम व नगदी 5,000/-रूपये कुल मश्रुका 25,000/-रूपये चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 110/2015 धारा 458,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

$
0
0
जिला योजना समिति की अब प्रत्येक माह हुआ करेगी बैठक -प्रभारी मंत्री श्री शाह

barwani news
बड़वानी 11 जुलाई / जिला योजना समिति का विधिवत तरीके से गठन हो जाने से अब इसकी बैठक प्रत्येक माह हुआ करेगी । इस प्रकार वर्ष में होने वाली बारह बैठको में से सात बैठके जिले के सातो विकासखण्ड मुख्यालय या उसके महत्वपूर्ण नगर में की जायेगी । जिससे उस क्षेत्र की समस्याओ का निरीक्षण व निराकरण मौके पर ही हो सके । इसकी शुरूआत अगले माह विकासखण्ड पाटी में जिला योजना समिति की बैठक कर किया जायेगा । जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह ने उक्त व्यवस्था शनिवार को कलेक्टरेट सभागृह में हुई जिला योजना समिति की बैठक में की । बैठक में प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह के अतिरिक्त सांसद श्री सुभाष पटेल, कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह, पानसेमल विधायक श्री दिवानसिंह पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह, जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष श्री हीरालाल जाधव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता चैहान, श्री विकास आर्य, जिला योजना समिति के नगर निकाय के सदस्य श्री अशोक चैधरी, जिला अन्त्योदय समिति  के सदस्य श्री एसवीरा स्वामी, जनपद पंचायत पाटी के अध्यक्ष श्रीमती साईनाबाई, जिला योजना अधिकारी श्रीमती सविता भूरिया सहित समस्त विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे । 

बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
जिले के स्कूलो एवं खेल मैदानो पर यदि अतिक्रमण है तो उसे एसडीएम के माध्यम से 15 दिवस में हटवाया जाये । 15 अगस्त तक जिले में एक भी ऐसा स्कूल न रहे जिसमें बालक एवं बालिकाओ के लिये पृथक-पृथक शौचालय न हो । स्कूलो के निर्माण कार्य हर-हाल में 15 अगस्त तक पूर्ण किया जाये जिससे विद्यार्थियो को इनका लाभ इसी शिक्षा सत्र से मिल सके। जिले में लम्बित वन अधिकार पट्टे के आवेदन पत्रो को निराकरण 15 अगस्त के पूर्व अनिवार्य रूप से कर लिया जाये । जिले में पढ़ने वाला कोई भी विद्यार्थी छात्रावास एवं आश्रम में रिक्त सीट के अभाव में पढ़ाई से वंचित न रहे । इसके लिये उन्हें छात्र गृह योजना का लाभ दिलवाया जाये । वही पूर्व के वर्ष की लम्बित छात्र गृह योजना की लगभग ढाई करोड़ की राशि भी मुख्यमंत्री से चर्चा कर शीघ्र ही दिलवाई जायेगी । 15 अगस्त से विद्यार्थी नई गणवेश एवं सायकल पर स्कूल आये इसके लिये सुनिश्चित किया जाये कि पालगण को दी गई राशि से उक्त दोनो वस्तुए समय पर खरीद ली गई है  । कन्या आश्रमो एवं छात्रावास की महिला अधीक्षक रात्रि में भी संस्था में रूक रही है इसका सत्यापन महिला अधिकारियो के दल से करवाया जाये ।  जिले के छात्रावास-आश्रमो, उप स्वास्थ्य केन्द्रो, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलो  के गेट पर सीसी टीवी  कैमरे लगवाये जाये जिससे कर्मियो की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके ।  ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाॅ पर डाॅक्टर पदस्थ नही है वहाॅ पर हाट-बाजार के दिन एक डाॅक्टर को अनिवार्य रूप से भेजा जाये । भेजे जाने वाले डाॅक्टरो का रोटेशन बनाया जाये जिससे सभी विशेषज्ञ डाॅक्टरो की सुविधा बारी-बारी से क्षेत्र वासियो को मिल सके । मंगलवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रातः11 से 2 बजे तक ग्राम स्तर के समस्त कर्मचारी एकत्रित होकर जनसुनवाई करेंगे । यह व्यवस्था अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से अनिवार्य रूप से प्रारंभ हो जाये यह सुनिश्चित किया जाये । प्रत्येक सोमवार को समस्त जिला अधिकारी दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजनो से मुलाकात करेंगे । जिले के समस्त कन्या छात्रावास एवं आश्रम के बाहर एक दुकान प्रारंभ करवाई जाये इस दुकान पर आश्रम से संबंधित समस्त वस्तुए बेची जाये । इसका संचालन क्षेत्र की पढ़ी-लिखी आदिवासी बालिका को दिया जाये इसके लिये उसे बैंक से ऋण भी दिलवाया जाये । 

सानिया-हिंगिस की जोड़ी बनी विंबलडन चैंपियन

$
0
0
sania-hingis-won-wimbaldon
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल मुकाबले में अपनी जीत का परचम लहराते हुये खिताब अपने नाम कर लिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने दो घंटे और 47 मिनट तक चले बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में दूसरी सीड रूस की एकाटेरिना मकारोवा और एलेना वेस्निना की जोड़ी को 5-7, 7-6, 7-5 से हराने के साथ ही वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम पर कब्जा भी जमा लिया।  
      
सानिया पहली बार विंबलडन के महिला युगल फाइनल में पहुंचीं और ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही यह कारनामा करने वाली वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। हालांकि इससे पहले इस भारतीय स्टार खिलाड़ी ने मिश्रित युगल में ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच और यूएस ओपन के खिताब अपने नाम किये हैं। वहीं उनकी जोड़ीदार 34 वर्षीय हिंगिस ने अपने कॅरियर का तीसरा महिला युगल विंबलडन ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिया। इससे पहले वह वर्ष 1996 और 1998 में भी इस खिताब पर कब्जा जमा चुकी हैं।     

केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

$
0
0
सुरक्षा बलों ने कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए तीन उग्रवादियों को मार गिराया।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया केरन सेक्टर में करीब आधी रात को नियंत्रण रेखा से लगी बाड़ के समीप सैनिकों ने संदिग्ध गधिविधियां देखीं। घुसपैठियों को ललकारा गया जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी कुछ घंटे चली और सुबह तलाशी के दौरान तीन शव बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया हमने मौके से तीन एके रायफलें, 12 मैगजीन, 300 कारतूस, दो यूबीजीएल ग्रेनेड और अन्य सामग्री बरामद की है। उन्होंने बताया कि उग्रवादी नियंत्रण रेखा के करीब लगी कांटेदार बाड़ काट रहे थे। उसी दौरान सैनिकों ने रात्रि में देखने वाले उपकरणों की मदद से उनकी गतिविधियां देखीं।

कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर उग्रवादियों की घुसपैठ पिछले कुछ सप्ताहों में बढ़ी है क्योंकि उंचे पर्वतों  पर जमी बर्फ पिघलने लगी है। कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में इस साल 25 मई, 31 मई और छह जून को घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम की गईं।

सीट बंटवारे पर बोले मांझी, सम्मानजनक सीटें नहीं मिलने पर रास्ता होगा अलग

$
0
0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से आज राष्ट्रीय जनता दल के निष्कासित नेता पप्पू यादव ने मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने कहा कि अगर उन्हें एनडीए में सम्मानजनक सीटें मिलीं तभी वो इस गठबंधन के साथ रहेंगे वर्ना अलग रहकर चुनाव लड़ेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मांझी-पप्पू की इस मुलाकात को बीजेपी पर दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से कहा कि पप्पू यादव और हमारे बीच भाजपा के साथ जाने के बारे में बात हुई। बात अभी पूरी नहीं हुई है क्योंकि इसमें सीटों के बंटवारे का मामला भी है। 20 को फिर से बात करेंगे। मांझी ने पप्पू यादव को भी गठबंधन में लाने की वकालत करते हुए कहा कि पप्पू जी के भी एनडीए गठबंधन के साथ आने के बारे में चर्चा हुई। अगर वो साथ आते हैं तो इससे लालू-नीतीश के गठबंधन को तोड़ने में सफलता मिलेगी। मांझी ने कहा कि 20 के बाद हम फिर चर्चा करेंगे और तब निर्णय लेंगे।

इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि गरीबों को लेकर बातें तो दुनिया भर के लोगों ने की हैं लेकिन धरातल पर किसी ने अगर इसे उतारने का काम किया तो वो मांझी ही हैं। दोनों नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गठबंधन पर फैसला 20 जुलाई को होगा और अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो दोनों अलग से चुनाव लड़ेंगे।

भारत-किर्गिस्तान रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे

$
0
0

india-kirgistan-defence-agreement
भारत और किर्गिस्तान ने रविवार को चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इनमें रक्षा सहयोग बढ़ाना तथा चुनाव के क्षेत्र में एकसाथ काम करने से संबंधित समझौता भी शामिल है। रक्षा समझौते के तहत रक्षा, सुरक्षा, सैन्य शिक्षण तथा प्रशिक्षण में सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। संयुक्त सैन्य अभ्यास, अनुभवों तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान, सैन्य निर्देश तथा पर्यवेक्षण का आदान-प्रदान किया जाएगा। चुनाव के क्षेत्र में समझौैता ज्ञापन पर भारत की तरफ से उप चुनाव आयुक्त वी.जुत्सी और किर्गिस्तान के एक अधिकारी ने हस्ताक्षर किया। इसके तहत चुनाव के प्रबंधन और प्रशासन को लेकर चुनाव आयोगों को तकनीकी तथा क्षमता संबंधी सहायता दी जाएगी।

तीसरा एमओयू किर्गिस्तान के आर्थिक मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ऑन कोऑपरेशन के बीच हुआ, जिसके तहत मानकीकरण के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा, दोनों पक्षों के बीच आवश्यक सूचना तथा विशेषज्ञता के आदान-प्रदान के उद्देश्य से पारस्परिक व्यापार के लिए सहमति का मूल्यांकन तथा विशेषज्ञता को साझा किया जाएगा। चौथा समझौता संस्कृति को लेकर किया गया है, जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण किया जाएगा। लोक कला, नाटक तथा युवा महोत्सव के लिए एक संस्था स्थापित की जाएगी।

15 जुलाई को प्रधानमंत्री ने बुलाई नीति आयोग की बैठक

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मुख्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक बुलाने का ऐलान किया है। उन्होंने नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक के लिए आगामी 15 जुलाई निर्धारित की है। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। जिसमें प्रधानमंत्री के समक्ष विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक पर चर्चा होगी। इसके अलावा राज्यों में गरीबी, स्वास्थ्य तथा सामाजिक क्षेत्र में चलने वाली योजनाओं पर भी विचार विमार्श होगा।

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्रियों के तीन उप-समूह और नीति आयोग के तहत बनाये गये दो कार्यसमूहों के कार्यों का भी आकलन किया जा सकता है। जिसमें केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के उप-समूह का नेतत्व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विशेष मुद्दो पर विचार विमर्श हो सकता है। इसके अलावा इस बैठक के दौरान वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) और 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप केन्द्र और राज्यों के बीच करों के बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती हैं। 

इसके अलावा और भी कई विधेयकों पर विचार विमर्श हो सकता है। कौशल विकास पर गठित उपसमूह में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के कामों का आकलन हो सकता है। वहीं स्वच्छ भारत अभियान पर गठित उपसमूह में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को जवाब देना होगा। इस दौरान उन्होंने कहां और कैसे कार्य कराएं हैं इसकी समीक्षा की जा सकती है।

ग्रीस संकट पर ईयू का सम्मेलन रद्द

$
0
0

eu-meet-cancel-on-greece-problame
ग्रीस के तीसरे बेलआउट पैकेज पर चूंकि वार्ता जारी है, लिहाजा रविवार को प्रस्तावित यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्यों का सम्मेलन रद्द कर दिया गया है। 'बीबीसी'के मुताबिक, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यूरोसमूह के नेताओं की बैठक रविवार को तब तक होगी, जब तक ग्रीस पर बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जाती। यदि बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंची तो ग्रीस यूरोजोन से बाहर हो जाएगा।

ग्रीस के प्रस्ताव पर चर्चा शनिवार को बेनतीजा समाप्त हो गई। यूरोसमूह के नेता जेरोन डिसलब्लॉम ने इस बातचीत को बहुत मुश्किल भरा बताया। उन्होंने कहा, "ग्रीस के प्रस्तावों पर गहन चर्चा हुई। विश्वसनीयता और विश्वास के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसमें वित्तीय मुद्दे भी शामिल रहे, लेकिन हम बातचीत के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे।"

अकाली-भाजपा का गठबंधन बरकरार रहेगा : बादल

$
0
0

akali-bjp-alaias-continue-badal
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रविवार को कहा कि राज्य स्तर पर नेताओं के बीच विवाद के बावजूद शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन बरकरार रहेगा। अकाली दल के मुख्य संरक्षक बादल ने इस बात से इंकार किया कि सत्ताधारी पार्टी अकाली दल और भाजपा के गठबंधन पर किसी तरह का खतरा है। यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में 'प्रेस से मिलिए'कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बादल ने कहा, "भाजपा के साथ पूर्व में हमारा गठबंधन मजबूत था, मौजूदा समय में मजबूत है और आगे भी रहेगा।" वह कुछ भाजपा नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से की जा रही शिकायतों पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। 

ज्ञात हो कि बादल के मंत्रिमंडल के मंत्री स्वयं अकाली दल की सरकार के कामकाज के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं।  शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठबंधन 2007 से राज्य की सत्ता में है। मार्च 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। राज्य में तीन दशकों से भी अधिक समय से दोनों पार्टियां साथ हैं। उद्योग मंत्री मदन मोहन मित्तल और स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी समेत कुछ भाजपा नेताओं ने हाल के समय में अकाली नेतृत्व के साथ मतभेद व्यक्त किए थे।  अन्य भाजपा नेताओं और पार्टी के विधायकों ने भी अकाली दल के खिलाफ बयानबाजी की। पंजाब की 117 सीटों वाली विधानसभा के लिए 2017 में चुनाव होने की संभावना है। 

बुजुर्गो में बढ़ रही रीढ़ संबंधी समस्या

$
0
0

cardianl-problame-in-senior-citizen
रीढ़ की हड्डियों के गंभीर रूप से चोटिल होने की समस्या में तेजी से वृद्धि हो रही है और यह समस्या विशेषकर अधिक उम्र के लोगों में ज्यादा देखी जा रही है। यह बात भारतवंशी शोधकर्ता के अध्ययन में सामने आई है। अमरिका में 1993-2012 की अवधि में युवकों में जहां इस समस्या में गिरावट आई है, वहीं 65 से 74 वर्ष की आयु वाले पुरुषों में यह समस्या जहां 10 लाख में 84 थी, वहीं इस अवधि में बढ़कर 131 हो गई है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक, इस स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित पांच में से एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो जाती है। 

शोध के लेखक तथा अमेरिका के वंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के सहायक प्राध्यपक नितिन जैन ने कहा, "रीढ़ की हड्डी में चोट वृद्ध मरीजों में बड़ी स्वास्थ्य समस्या है।"शोधकर्ताओं ने 63,109 मरीजों के आंकड़ों का अध्ययन किया है, जो 1993-2012 तक रीढ़ की हड्डी की गंभीर चोट से थे। जैन ने कहा, "हम वास्तव में इसकी वजह नहीं जानते कि क्यों और किस वजह से रीढ़ की हड्डियां इस पैमाने पर चोटिल हो रही हैं। बुजुर्ग ज्यादा सक्रिय रहने लगे हैं, जिससे वह खतरे की जद में रहते हैं।"उदाहरण के लिए 20 साल पहले की अपेक्षा आज 70 साल के लोग स्कीइंग के लिए ज्यादा जाते हैं।

अचानक हार्ट अटैक से सालाना 3 लाख मौतें

$
0
0

heart-attack-cause-3lakhs-death-per-year-in-india
सडेन कार्डियक अरेस्ट यानी अचानक हार्ट अटैक (एससीए) से हर साल तीन लाख लोगों की मौत हो जाती है, जिनमें सात हजार बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, एससीए से हर दो मिनट पर एक व्यक्ति की मौत होती है। जितनी मौतें स्तन कैंसर, फेफड़े का कैंसर या एड्स से नहीं, उससे ज्यादा मौतें एससीए से होती हैं। 60 फीसदी से अधिक लोग अब भी इस बीमारी से अज्ञात हैं।  मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सहायक निदेशक तथा कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी लैब एंड एरिथेमिया सर्विसेज की प्रमुख वनीता अरोड़ा ने कहा, "कार्डियक अरेस्ट का सबसे बड़ा कारण वेंट्रिकुलर फाइब्रिलेशन है और प्रत्येक हार्ट अटैक कार्डियक अरेस्ट नहीं होता।"

उन्होंने कहा कि एससीए के दौरान दिल धड़कना बंद कर देता है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से तक रक्त नहीं पहुंच पाता, जिसके बाद दिल को तुरंत फिर से काम करने लायक बनाने की जरूरत होती है। सडेन कार्डियो अरेस्ट तथा इससे बचाव पर पैनल चर्चा के दौरान अरोड़ा ने कहा, "हमारा उद्देश्य लोगों को दोनों (हार्ट अटैक व सडेन कार्डियक अरेस्ट) के बीच अंतर से जागरूक करना है और इसके लिए तत्काल इलाज की जरूरत होती है। यदि देश के अधिकांश लोगों को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटैशन (सीपीआर) से प्रशिक्षित किया जा सके, तो हम हर दिन कई जानें बचा सकते हैं।"

मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ सुमित सेठी ने कहा कि हार्ट अटैक हृदय की पाइपलाइन को प्रभावित करता है, जो एक रक्त नलिका से रक्त प्रवाह में बाधा उत्पन्न करता है, जिसके कारण हृदय के अधिकांश मांसपेशियों की मौत हो जाती है। सेठी ने कहा, "रक्त प्रवाह को सुचारू करने के लिए दवा, एंजियोप्लास्टी या सर्जरी की आवश्यकता होती है।"यदि मिनटों के अंदर इलाज हो जाए, तो कार्डियक अरेस्ट से लोगों की जान बच सकती है। ऐसा प्रशिक्षित बचाव दल के द्वारा किया जा सकता है, अगर वे समय रहते मरीज तक पहुंच जाएं। जीवित रहने की संभावना हर गुजरते मिनट सात से 10 फीसदी तक घटती जाती है।

हमने अपनी पूरी ताकत झोंक दी : सानिया

$
0
0

we-played-our-best-sania
विंबलडन में महिला युगल खिताब जीतने के बाद सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा ने कहा कि उन्होंने और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने फाइनल मैच में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। शीर्ष वरीय सानिया-मार्टिना ने शनिवार की रात ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर हुए फाइनल मुकाबले में एकातेरिना मकारोवा और एलेना वेस्निना की दूसरी वरीय जोड़ी को 5-7, 7-6(4), 7-5 से हराकर महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। मैच के बाद सानिया ने कहा, "इस तरह के मैच में जिसमें शीर्ष और दूसरी वरीय खिलाड़ी खेल रहे हों, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से है। अविश्वसनीय रूप से यहां खेलना रोमांचक रहा। मुझे पूरी उम्मीद है कि इसे देखना भी उतना ही रोमांचक रहा होगा।"

सानिया ने कहा, "हम जब पिछड़ रहे थे, उस समय भी हमें पता कि हम अपनी पूरी ताकत से खेल रहे हैं। इस क्षण के लिए ही हम इतने वर्षो से तैयारी कर रहे थे। अब तक हम इसी क्षण के लिए खेल रहे थे। यह मैच जीतकर हम वास्तव में खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।"सानिया का यह पहला ग्रैंड स्लैम महिला युगल खिताब है, जबकि हिंगिस का विंबलडन में यह तीसरा खिताब है। सानिया ने कहा, "हमें हर खेल में अवसर मिले। मुझे नहीं पता क्यों, पर हम दोनों का यह मानना है। यहां तक कि तीसरे सेट में 2-5 के स्कोर के बावजूद हमें नहीं लगा कि हम पीछे चल रहे हैं। हमें सिर्फ एक ब्रेक की जरूरत थी, जो सही साबित हुआ।"

सानिया की जोड़ीदार मार्टिना ने वहीं कहा कि वे रूसी जोड़ी को हर एक अंक के लिए कड़ी चुनौती देना चाहती थीं। मार्टिना ने कहा, "हमने एकदूसरे से इतना ही कहा कि 'उन्हें ऐसा लगने दो कि वे जीत रही हैं। उन्हें मैच जीत लेने दो'। बस हमें मैच हारना नहीं है। मतलब हमें अपना शॉट सही रखना था और सही दिशा में खेलना था।"सानिया ने जीत के बाद ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की और मार्टिना के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की।

बिहार में राजग की जीत के बाद राजद, जद(यू) सदमे में

$
0
0

jdu-rjd-in-truama-after-mlc-result
बिहार विधानपरिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रितक गठबंधन (राजग) के हाथों बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) और लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपनी करारी हार के बाद घावों को सहला रहे हैं। सत्ताधारी गठबंधन की उम्मीदों के विपरीत विधानपरिषद चुनाव में 24 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज कर बिहार चुनाव से पहले भाजपा नेतृत्व वाले राजग के मनोबल में काफी वृद्धि हुई है।  भाजपा द्वारा समर्थित एक स्वतंत्र उम्मीदवार की भी इस चुनाव में जीत हुई है। इस जीत के साथ भाजपा नेताओं को भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे अपना प्रदर्शन दोहराएंगे। राजनीतिक विश्लेषकों ने स्वीकार किया कि इस परिणाम से भाजपा और उसके गठबंधन दलों को मानसिक रूप से निश्चित लाभ होगा।  वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा, "परिणाम राज्य की जनता की मनोदशा को दर्शाता है।"

वहीं इस परिणाम ने जद (यू) नेता और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और कांग्रेस को हिला कर रख दिया है। जद (यू), राजद, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन ने इस चुनाव में मात्र 10 सीटें ही जीती हैं। एक अन्य सीट पर राजद के करीबी एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। जद (यू) और राजद के नजदीकी, नेता और कार्यकर्ता सदमे में हैं। हालांकि चुनाव से पहले उन्हें भरोसा था कि वे भाजपा को करारी शिकस्त देंगे। बिहार के सत्ताधारी गठबंधन दलों के नेताओं की शिकायत है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वोट बटोरने के लिए खुले तौर पर जाति कार्ड खेला है। शाह ने दावा किया था कि भाजपा ने सबसे अधिक ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) मुख्यमंत्री और देश का पहला प्रधानमंत्री दिया। 

यद्यपि दोनों गठबंधनों के बीच केवल दो सीटों का फासला है, लेकिन राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने स्वीकार करते हुए कहा, "परिणाम हमारे लिए खतरे का संकेत है।"हालांकि जद (यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजग की जीत को कमतर आंकते हुए मुख्यमंत्री के ही शब्दों को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह कोई ऐसा चुनाव नहीं है जहां पर आम लोग मतदान करते हैं। राजनीतिक विश्लेषक सत्य नारायण मदान ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के परिणामों से भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को आने वाले चुनाव में लाभ होगा। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (12 जुलाई)

$
0
0
बारिश के कारण फिर रूकी केदारनाथ की यात्रा, केदारनाथ से वापस जाने को तैयार नहीं थे यात्री 
  • बद्रीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में मलबा आने के कारण घंटों तक रहा बंद

uttrakhand news
देहरादून,12 जुलाई । खराब मौसम के चलते एक बार फिर से केदारनाथ की यात्रा प्रभावित हो गई है। रविवार को एक भी यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना नहीं हुआ। एसडीआरएफ, निम और पुलिस के जवान पैदल मार्ग से यात्रियों को सुरक्षित पड़ावों पर पहुंचाने में जुटे हुए हैं। वहीं चीरबासा में पहाड़ी से रूक-रूककर भूस्खलन हो रहा है।वहीं सुरक्षा के लिहाज से केदारनाथ दर्शन करने जा रहे यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया है, भारी बारिश के चलते केदारनाथ की यात्रा पर ब्रेक लगने लगा है। पिछले एक सप्ताह से यात्रा पर सबसे बुरा असर पड़ा है। बीच-बीच में यात्रा तो चली, लेकिन यात्रियों को सुरक्षित तरीके से सोनप्रयाग पहुंचाना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। शनिवार को केदारनाथ मंदिर में कुल 107 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। भारी बारिश के चलते एसडीआरएफ, निम और पुलिस की मदद से यात्रियों को पैदल मार्ग से नीचे लाया गया। समाचार लिखे जाने तक 62 तीर्थयात्री सोनप्रयाग पहुंच गए थे। जबकि 69 यात्रियों को सोनप्रयाग से गौरीकुंड लाया जा रहा है। रास्ते में विभिन्न स्थानों से भी यात्रियों को गौरीकुंड लाने का काम जारी है। केदारनाथ में एसआई बिपिन पाठक ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर यात्रियों को केदारनाथ से लिनचैली पहुंचाया। जबकि यात्री केदारनाथ से वापस जाने के लिए तैयार नहीं थे। यात्रियों का यहां तक कहना था कि जो होगा देखा जाएगा। उन्हें बाबा पर पूरा भरोसा है। पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल कुंवर सिंह, संदीप राणा, दिगंबर सिंह, निरंजन बड़थ्वाल, केदार सिंह, संजय ंिसह और वीरेन्द्र सिंह ने यात्रियों को सहारा देते हुए लिनचैली पहुंचाया। यहां से एसडीआरएफ की टीम यात्रियों के साथ नीचे के लिए उतरी। समूची केदारघाटी में देर रात से ही बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं। बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगा दी है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर छौड़ी, जंगलचट्टी और चीरबासा में पत्थरों के गिरने का भय बना हुआ है। किसी भी समय यहां पर पहाड़ी से पत्थर गिर जाते हैं। यात्रा प्रभावित होने से केदारनाथ मंदिर में सन्नाटा सा पसरा हुआ है। यहां सिर्फ कर्मचारी मौजूद हैं। 

चन्द्रापुरी में अज्ञात शव मिला
चन्द्रापुरी में मंदाकिनी नदी में एक अज्ञात शव मिला है। यह शव काफी दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक चन्द्रापुरी में ट्राॅली के ठीक नीचे मंदाकिनी नदी में एक शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव काफी दिन पुराना लग रहा है। यह शव किसी आदमी का है। 

तीर्थ यात्रियों के साथ ही आम जनता ने झेली भारी परेशानियां, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिले में नहीं हो पाई आवश्यक सामग्री की आपूर्ति
बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ स्लाइड जोन एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सिरोहबगड़ में भारी मात्रा में मलबा आने के कारण शनिवार प्रात: पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही है। जिस कारण राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल, बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ में शुक्रवार देर रात भारी मात्रा में मलबा आ गया और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। हालांकि लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड की जेसीबी मशीनें हाईवे को खोलने में लगी थी, लेकिन शनिवार दोपहर बारह बजे तक ही हाईवे पर आया मलबा साफ हो पाया। सिरोबगड़ की पहाड़ी से बार-बार भूस्खलन हो रहा है। जिस कारण यहां पर आवाजाही करना किसी खतरे से खाली नहीं है। जेसीबी चालक भी जान जोखिम में डालकर हाईवे पर आये मलबे को साफ कर रहे हैं। पहाड़ी से लगातार हो रहा भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस कारण दिक्कतें ओर अधिक बढ़ गई हैं। शनिवार को बद्रीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में लगभग सात घंटें से अधिक समय तक बंद रहने के कारण केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने-जाने वालों श्रद्धालुओं के साथ ही चमोली एवं रुद्रप्रयाग जिले की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाईवे बंद होने के कारण रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिले में शनिवार को आवश्यक वस्तुओं की भी आपूर्ति नहीं हो पाई। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक बरीन्द्र जीत सिंह ने सिरोहबगड़ पहुंचकर बद्रीनाथ हाईवे की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हाईवे बंद होने की सूचना रात को ही दे दी गई थी। साथ ही खांखरा, नरकोटा, जवाड़ी बाईपास आदि स्थानों पर यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को रोका जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं चारधाम यात्रा मार्गों पर सर्वाधिक दिक्कत आ रही, जिसका असर यात्रा पर भी पड़ा। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री राजमार्ग सुबह से जगह-जगह बाधित और खुलते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन केदारनाथ दर्शन करने जा रहे यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका हुआ है। वहीं, केदारनाथ, लिनचोली, गौरीकुंड और भीमबली में फंसे 99 यात्रियों को निकाला जा रहा है। ऋषिकेश में चीला में अभी भी विद्युत उत्पादन ठप है। उधर, कुमाऊं में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज भी राज्य में बारिश का सिलसिला बना रहेगा।

फरार आईटीबीपी का जवान चंढ़ीगढ़ से गिरफ्तार

देहरादून,12 जुलाई (निस)। देश की प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी की सुरक्षा में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के सब इंसपेक्टर (गारद कमांडर) पर गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतारने के आरोपी जवान को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चंडीगढ़ पुलिस ने एक युवती को भगाने के आरोप में उसे पकड़ा, लेकिन पूछताछ के बाद वह मसूरी गोलीकांड का आरोपी निकला। आरोपी को लाने देहरादून पुलिस चंडीगढ़ रवाना हो गई है। पुलिस कप्तान ने इसकी पुष्टि कर दी है। शुक्रवार शाम करीब छह बजे आइटीबीपी जवान चंद्रशेखर ने एलबीएसएए की सुरक्षा चैकी पर तैनात गारद कमांडर सुरेंद्र लाल पर एलएमजी से गोलियां बरसा कर मौत घाट उतार दिया था। बचाव में आया एक जवान अख्तर भी गोली लगने से घायल हो गया था, जबकि दो जवान बाल-बाल बचे। वारदात के बाद से हमलावर जवान एलएमजी और कारतूस लेकर फरार हो गया था। आइटीबीपी और पुलिस की 12 टीमें शुक्रवार शाम से ही आरोपी की तलाश में जुटी थी। करीब 36 घंटे बाद आरोपी जवान को चंडीगढ़ सेक्टर 36 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-36 थाना प्रभारी(एसएचओ) इंस्पेक्टर रामदयाल ने बताया की आरोपी चंद्रशेखर ने आत्मसमर्पण नहीं किया, बल्कि उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की आरोपी किसी लड़की को भगा कर लाया है। जिसके चलते थाना-36 पुलिस ने उसे फ्रेग्रेन्स गार्डन (पार्क) से गिरफ्तार किया। जिस दौरान पुलिस को पूछताछ के दौरान पता लगा की आरोपी देहरादून-मसूरी गोलीकांड का आरोपी है। उसे गिरफ्तार करने के लिए दून पुलिस चंडीगढ़ पहंुच गयी है।

एडीजी ने डाॅग स्कवाड के श्वान को प्रशिक्षण के लिए किया रवाना 

देहरादून,12 जुलाई (निस)। पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू ने विगत कुछ माह पूर्व डॉग स्कवाड का निरीक्षण किया था जिसमें उन्होंने पाया कि डॉग स्कवाड में उपलब्ध श्वान अधिक आयु व बीमारी के कारण अपने कार्याे को भली भाति नही कर पा रहे है। श्री सिद्धू ने डॉग स्कवाड को सुदृढ़ करने के उददेश्य से नये श्वानो को क्रय करने के निर्देश दिये थे। उक्त के क्रम में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 10 नये श्वानो 5 जर्मन शेफर्ड व 5 लैब्राडोर क्रय किये गये। रविवार को राम सिंह मीना अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तराखण्ड ने पुलिस लाइन देहरादून से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा नये क्रय किये गये 10 श्वानों एवं उनके साथ प्रशिक्षण हेतु चयनित किये गये 20 हैण्डलरों को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के पंचकूला, हरियाणा स्थित प्रशिक्षण केन्द्र के लिए रवाना किया गया जहां पर उन्हें 09 माह का सर्च एण्ड रेसक्यू व 06 माह का टैऊकर व नारकोटिक्स एवं एक्सप्लोसिव ट्रेड का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। श्री मीना ने सभी डॉग हैण्डलरों को प्रशिक्षण में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण हेतु भेजे गये श्वानो एवं हैण्डलरों का विवरण निम्नवत है, जनपद पिथौरागढ को आवंटित- का0 भानुप्रताप सिंह, मुख्य हैण्डलर का0 प्रकाश रावत सहायक हैण्डलर। जनपद नैनीताल को आवंटित- का0 प्रकाश रावत, मुख्य हैण्डलर का0 रविन्द्र सिंह सहायक हैण्डलर। ट्रैकर - जनपद नैनीताल को आवंटित का0  दान सिंह राणा, मुख्य हैण्डलर का0 हरेन्द्र राणा सहायक हैण्डलर। जनपद ऊधमसिंहनगर को आवंटित का0 दीपक कुमार, मुख्य हैण्डलर , का0बसन्त सिंह सहायक हैण्डलर। ट्रैकर  जनपद ऊधमसिंहनगर को आवंटित का0 योगेन्द्र सिंह, मुख्य हैण्डलर, का0 मनीष सहायक हैण्डलर। ट्रैकर जनपद हरिद्वार को आवंटित का0 सोहन सिंह, मुख्य हैण्डलर, का0 सरदार सिंह सहायक हैण्डलर। एक्सप्लोसिव - जनपद देहरादून को आवंटित का0 सुभाष नौढियाल, मुख्य हैण्डलर, का0 महेश चन्द सहायक हैण्डलर। जनपद देहरादून को आवंटित का0 जितेन्द्र सिंह, मुख्य हैण्डलर, का0 गगन कपूर सहायक हैण्डलर। सर्च एण्ड रेसक्यू  एसडीआरएफ को आवंटित  का0 जयकृत सिंह, मुख्य हैण्डलर, का0 जयकृत सिंह सहायक हैण्डलर। सर्च एण्ड रेसक्यू  एसडीआरएफ को आवंटित  का0 शैलेन्द्र मलिक मुख्य हैण्डलर, का0 विजय सिंह सहायक हैण्डलर।

लोकायुक्त अब भी सरकार के ठंडे़ बस्ते में 

देहरादून,12 जुलाई (निस)। उत्तराखंड में न तो 21 माह से लोकायुक्त ही है और न वर्तमान में जनता की भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिये लोेकायुक्त अधिनियम ही लागू नहीं है। जबकि बिना लोकायुक्त के ही लोकायुक्त कार्यालय पर इस अवधि में 2 करोड़ 42 लाख रूपये से अधिक धनराशि  खर्च हो चुकी है। यह खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत लोकायुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है। राष्ट्रीय स्तरीय सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोेकेट ने लोकायुक्त के पद पर रिक्ति, तथा लम्बित शिकायतों सहित 5 बिन्दुओें पर सूचना मांगी। लोकायुक्त कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी द्वारा अपनेे पत्रांक 194 दिनांक 29 जून 2015 से उपलब्ध करायी गयी सूचना से स्पष्ट है कि 23 सितम्बर 2013 को उ0प्र0 लोकायुक्त व उप लोकायुक्त अधिनियम 1975 निरसित  करने के बाद से ही लोकायुक्त के पद पर अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। जबकि उत्तराखंड के लोकायुक्त कार्यालय में लोकायुक्त का पद रिक्त होने की तिथि को 640 शिकायतें लम्बित है जिसमें 65 शिकायतें अभिकथन रूपी है। उल्लेखनीय है कि अभिकथन के स्प में केवल वही शिकायतें दर्ज होती हैै जिसमें भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप होते हैं। लोकायुक्त कार्यालय द्वारा श्री नदीम को लोकायुक्त न होने की अवधि में लोकायुक्त कार्यालय पर खर्च सम्बन्धी स्टेटमैंटोें की फोटो प्रतियां भी उपलब्ध करायी गयी हैं। इसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 मेें मई 2015 तक कुल 2794.52 हजार की धनराशि खर्च हुई है जबकि वर्ष 2014-15 में 14512.54 हजार की धनराशि खर्च हुई हैै। इसके अतिरिक्त वर्ष 2013-14 मे कुल 16205.59 हजार की धनराशि खर्च हुई है। इस वर्ष में लोकायुक्त के कार्यरत रहने के माह सितम्बर 2013 तक 9258.80 हजार की धनराशि खर्च हुई है। इस प्रकार वर्ष 2013-14 में लोकायुक्त न रहने की अवधि में (कुल धनराशि में से सितम्बर 13 तक खर्च धनराशि घटाने से) रू. 6946.79 हजार की धनराशि खर्च हुई है। इस स्टेटमैंटों के आंकड़ों के अनुसार लोकायुक्त न रहने की अवधि मेें अक्टूबर 2013 से मई 2015 तक लोकायुक्त कार्यालय पर 2 करोड़ 42 लाख 53 हजार 850 रू. की धनराशि खर्च हुई है। श्री नदीम को उपलब्ध कराये गये विवरणों के अनुसार यह धनराशियां वर्ष 2015-16 मेें मई तक वेतन, मंहगाई भत्ते तथा अन्य भत्तों में खर्च की गयी है जबकि वर्ष 2013-14 व 2014-15 में जिन पदों पर धन खर्च किया गया है उनमें वेतन, मजदूरी, मंहगाई भत्ता, यात्रा व्यय, अन्य भत्ते, कार्यालय व्यय, विद्युत देय, लेखन सामग्री एवं फार्माें की छपाई, टेलीफोन पर व्यय, गाडि़यों का अनुरक्षण एवं पेट्रोल आदि का क्रय, व्यवसायिक सेवाओं के लियेे भुगतान, चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति, कम्प्यूटर अनुरक्षण तथा अन्य व्यय की मदें शामिल हैं। श्री नदीम ने बताया कि 23 दिसम्बर 2014 के उत्तराखंड गजट में प्रकाशित उत्तराखंड लोकायुक्त (संशोधन) अधिनियम 2014 की धारा 2 से उत्तराखंड लोकायुक्त अधिनियम की धारा 1(3) में संशोधन करके यह व्यवस्था की गयी है कि उत्तराखंड लोकायुक्त अधिनियम 2014 के प्राविधान तैय्यारी के प्रावधान ही वर्तमान में लागूू है और लोकायुक्त अधिनियम, लोकायुक्त की नियुक्ति के समय से ही लागूू होगा। इस प्रकार लोकायुक्त की नियुक्ति तक प्रदेश में कोई लोकायुक्त अधिनियम ही लागू नहीं है। इसलिये उत्तराखंड मेें भ्रष्टाचारियों की मौज हैै न तो लोकायुक्त है और न ही लोेकायुक्त अधिनियम, जिन लोक सेवकों के विरूद्ध शिकायतें लम्बित हैं उन्हें भी शीघ्र सजा मिलने का डर नहीं है।

सूचना आयुक्त की नियुक्ति मामले में भाजपा के रवैये की निंदा की

देहरादून,12 जुलाई (निस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के बारे में की जा रही बयानबाजी एवं नेता प्रतिपक्ष द्वारा सूचना आयुक्त के समबन्ध में आयोजित बैठक में भाग न लेने की कड़े शब्दों में निन्दा की है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में होती है तो उनके मानक एवं मापदण्ड अलग होते हैं तथा दूसरों के लिए उनके वही पैमाने बदल जाते हैं। सन् 2007 से 2012 तक उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, तब नेता प्रतिपक्ष को वे सब बातें याद नहीं आई जिनका आज वे जिक्र कर रहे हैं। इससे तो यही लगता है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के मामलों को विवाद का विषय बनाकर नियुक्ति में विलम्ब करना चाहती है। श्री उपाध्याय ने कहा कि सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में यू.पी.ए. सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने तथा शासन-प्रशासन में पारदर्शिता हेतु सूचना के अधिकार की गारंटी देश की जनता को दी गई थी। आज बहुत से लोग उसी सूचना के अधिकार के कारण बड़ी-बडी हस्तियां यहां तक कि मुख्यमंत्री तक भी बने हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासन-प्रशासन में पारदर्शिता पर कितना विश्वास करती है इसका जीवन्त उदाहरण केन्द्र में मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति न होना है। भारतीय जनता पार्टी की लोकशाही की मानसिकता लोकतंत्र की जड़ों पर मट्ठा डालने की है और दिल्ली से लेकर देहरादून तक वे इसी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। 

सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर नेता प्रतिपक्ष का अड़ंगा 

देहरादून,12 जुलाई (निस)। राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पड़े पद पर नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार की जल्दबाजी पर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने तल्ख तेवर अपनाए हैं। उनका कहना है कि आयोग में लंबित अपील व कामकाज की समीक्षा के बाद ही इस पर निर्णय किया जाना चाहिए। इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के मापदंड क्या रखे गए हैं इस पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि पहले इन बिंदुओं पर विचार किया जाना बेहद महत्वपूर्ण है कि राज्य में कितने सूचना आयुक्तों की जरूरत है। साथ ही, चयन के क्या मापदंड होने चाहिए। उत्तराखंड सूचना आयोग में वर्तमान में एक मुख्य सूचना आयुक्त व पांच सूचना आयुक्त के पद स्वीकृत हैं। कुछ समय से सूचना आयुक्त का एक पद आयोग में रिक्त चल रहा है, जिसे भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। रिक्त पद के लिए सरकार को 84 लोगों के आवेदन मिले हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चयन समिति वजूद में हैं, जिसमें कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी व नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट भी सदस्य हैं। गत दिवस चयन समिति की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के उपस्थित न होने के कारण बैठक का समय आगे बढ़ाने की अपील की थी। नेता प्रतिपक्ष ने अपनी गैर मौजूदगी में चयन समिति की बैठक करने पर सख्त नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें भेजी गई फाइल बैरंग लौटा दी। उन्होंने इस नियुक्ति प्रक्रिया से पहले कई बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करने की वकालत की है। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि उत्तराखंड जैसे छोटे व सीमित संसाधन वाले राज्य में सूचना आयुक्तों की संख्या कितनी होनी चाहिए, इस पर पहले गंभीरता से विचार होना चाहिए। आयोग में लंबित अपील व कामकाज की समीक्षा के बाद ही इस पर निर्णय किया जाना चाहिए। साथ ही, इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के मापदंड क्या रखे गए हैं इस पर भी स्थिति स्पष्ट होनी जरूरी है, जो बैठक में विधिवत विचार विमर्श के जरिए ही संभव है।

संघ ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन को चेताया

देहरादून,12 जुलाई (निस)। प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने पीआरटी टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की त्रिस्तरीय व्यवस्था जल्द लागू करने की मांग की। संघ का कहना है कि इस व्यवस्था के लागू होने तक जूनियर हाईस्कूल और हाईस्कूलों को पृथक व्यवस्था से चलाया जाए। संघ ने 17,140 का लाभ शिक्षकों को दिए जाने, पदोन्नति को लेकर शासनादेश में संशोधन करने और सर्वशिक्षा के अध्यापकों को शिक्षक कोड आवंटित किए जाने की व्यवस्था की मांग की है। संघ का कहना है कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा। संघ ने इस संबंध में शिक्षामंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन पर उदयपाल सिंह, उमेश चैहान, डॉ. रणवीर सिंह, सतीश घिल्डि़याल, धर्मेद्र नेगी, अवतार सिंह, सत्यपाल सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं। 

नागरिक विकास समिति का धरना 15 को 

देहरादून,12 जुलाई (निस)। मसूरी नागरिक विकास समिति ने मसूरी में ईको पर्यटन शुल्क की वसूली में राजस्व चोरी एवं धन दुरुपयोग के विरोध में 15 जुलाई को धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। समिति ने पर्यटन शुल्क की अवैध वसूली को रोकने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समिति के प्रदीप भंडारी, केदार चैहान, देवी गोदियाल, सोबन सिंह पंवार आदि का कहना है कि 15 जुलाई को होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हों। 

राजधानी में बारिश में खुदी सड़कें बढ़ा रही परेशानी 

देहरादून,12 जुलाई (निस)। लगातार हो रही बारिश से राजधानी देहरादून में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण नगरनिगम का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है। कई इलाकों में जलभराव होने से लोग परेशान है। सड़कों पर कीचड़ होने से लोगों को आने-जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  
  राजधानी में खुदी सड़कें इस बारिश में लोगों की परेशानी और बढ़ा रही हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में खुदी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई। ऐसे में लोगों का वाहन तो क्या पैदल चलना भी किसी चुनौती से कम नही है। पटेलनगर क्षेत्र में मार्च से सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। हालांकि ज्यादातर इलाकों में लाइन डालने का काम खत्म हो चुका है। मगर संबंधित विभाग ने खुदी सड़कों को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई। बारिश के दिनों में श्यामसुंदर मंदिर के पीछे का इलाका कीचड़ में सना प्रतीत हो रहा है। यहां तक कि लोग सड़कों पर दुपहिया चलाने तक कि हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। शहीद विजय रतूड़ी मार्ग की भी यही स्थिति है। यहां पानी की पाइपलाइन डालने के बाद खोदी गई सड़क की मरम्मत अब तक नहीं हो पाई। तेज बरसात के बीच सड़क पर पड़े पत्थर बाइक सवारों के लिए दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। 

जाम लगने से उठानी पड़ रही परेशानी

देहरादून। बल्लीवाला व बल्लुपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर में वन वे के कारण इन स्थानों पर आए दिनों जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे लोगों को खासी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। बल्लुपुर से बल्लीवाला की ओर आने वाले ट्रैफिक को सिंगल लेन की ओर डायवर्ट किए जाने से परेशानी बढ़ गई है। बल्लीवाला फ्लाईओवर के एक ओर काम चल रहा है, जिससे बाएं लेन से दोनों ओर के वाहनों को निकाला जा रहा है। इस वजह से सड़क पर लंबा जाम लगा रहा। वहीं शाम के वक्त सेलाकुई स्थित फैक्ट्रियों से बसों और निजी वाहनों से लौटते लोगों की वजह से यह समस्या और विकराल हो जा रही है। बारिश के कारण मसूरी जाने वाले वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। 

स्वीकृत बजट की पहली किश्त जारी हुई

देहरादून,12 जुलाई (निस)। राज्य के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे कक्षा नौ से 12वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत बजट में से पहली किश्त जारी कर दी है। इस राशि से बालिकाओं को छात्रवृत्ति और सभी बच्चों को यूनीफार्म प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार ने इन बच्चों की छात्रवृत्ति, ड्रेस व अन्य जरूरतों के लिए 136 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है, जिसमें से लगभग 29 लाख रुपये की पहली किस्त शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुकी है। सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ से बारहवीं तक में अध्ययनरत विशेष जरूरत वाले छात्र-छात्राओं को केंद्र सरकार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत कई सुविधाएं प्रदान करती है। 170 लाख रुपये का प्रस्ताव शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार को भेजा था, इसमें से 136 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करते हुए 29 लाख रुपये की पहली किश्त केंद्र सरकार ने जारी कर दी है। यह धनराशि से 40 फीसद से अधिक विकलांग छात्राओं को 200 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान करने और सभी विशेष जरूरतों वाले बच्चों को स्कूल यूनीफार्म मुहैया कराने के लिए प्रदान की गई है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद छात्र-छात्राओं की जरूरत को देखते हुए उन्हें आवश्यक उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।

रिंगवाल प्रतियोगिता को टीम हरियाणा रवाना 

देहरादून,12 जुलाई (निस)। राष्ट्रीय चतुर्थ जूनियर रिंगबाल प्रतियोगिता में भाग लेने पानीपत (हरियाणा) जाने वाले प्रतिभागियों के कैम्प का उद्घाटन तराई क्रान्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण अरोरा ने किया। रिंगबाल की राष्ट्रीय चतुर्थ जूनियर रिंगबाल प्रतियोगिता का आयोजन 24 जुलाई से 26 जुलाई के बीच पानीपत हरियाणा में हो रहा है। जिसमें पूरे देश से कई प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहें है। उत्तराखण्ड से इस प्रतियोगिता में भाग लेने जाने वाली टीम की तैयारी के लिये उत्तराखण्ड रिंगबाॅल एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम रुद्रपुर में चार दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया र्है। इस कैम्प में प्रतियोगिता में भाग लेने जाने वाली टीम की तैयारी कराई जा रही है। कैम्प में महिला टीम से मनप्रीत कौर, सैजल, भानवी, रितिका, तनुजा, सरिता एवं पुरुष टीम में बलवीर, प्रशान्त, विवेक खेड़ा, प्रमोदित दुबे, यश सिंह, शुभम चन्दौला, शुभम, करनजीत सिंह, नीरज द्विवेदी, लवराज सन्धू, नमन प्रताप चैहान, प्रहलाद सिंह धामी, गणेश राण, शुभम पाण्डेय, विपुल कुमार, मनीष सिंह शाही, प्रयाशु सिंह आदि ने हिस्सा लिया। चार दिवसीय कैम्प के समापन पर पानीपत हरियाणा जाने वाली टीम का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर अनिल कुमार, अमन सिंह, अरविन्द दूवे, हंसराज उपाध्याय, नीरज मल, यामिनी कौर, मुकेश आदि मौजूद थे। 

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश,दो दबोचे

कोटद्वार,12 जुलाई (निस)। पुलिस ने कार बुक कर चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन लूटने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है। मामले में दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। बीती एक जुलाई को दो युवक कोटद्वार से स्कॉर्पियो कार संख्या यूके 15-टीए-0095 बुक कर दिल्ली के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने ने कार चालक निंबूचैड निवासी वीरेंद्र सिंह को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया। बेहोशी की हालत में दोनों वीरेंद्र को शामली के समीप रोड किनारे फेंककर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। होश में आने के बाद पांच जुलाई को कार चालक वीरेंद्र कोटद्वार पहुंचा। इसके बाद छह जुलाई को कार स्वामी मवाकोट निवासी प्रमोद कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। छानबीन में जुटी पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया।  मामले में पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड बाहदरपुर खादर, लक्सर हरिद्वार निवासी मुकीम पुत्र अख्तर और शेरपुर खेल मऊ निवासी आनंद उर्फ अजय पुत्र मछेंद्र को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई स्कार्पियो बरामद कर दी गई है।  उनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस व नशीली गोलियां भी बरामद हुई। सीओ अरुणा भारती ने बताया कि दो अन्य लोग भी लूट में शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरोह के मास्टर माइंड मुकीम ने बताया स्कॉर्पियो का सौदा मोहल्ला शहमदार (सहारनपुर) निवासी परवेज उर्फ टीटीवाला पुत्र नौनू के साथ 70 हजार में किया था। मुकीम ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार, सहारनुपर, रुड़की से छह गाडियां लूटी हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुणा भारती ने बताया गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक की ओर से पांच हजार व पुलिस अधीक्षक की ओर से ढाई हजार का ईनाम दिया गया है। टीम में कोतवाल प्रमोद शाह, एसएसआई विजय सिंह, एसआई विकास भारद्वाज, भूपेंद्र, सुनीत कुमार, अमित राणा, सुदीप कुमार, राहुल शामिल रहे।

डूबे युवक का शव नदी में दिखा

अल्मोड़ा,12 जुलाई (निस)। बीते रोज रामगंगा नदी में डूबे युवक का शव रविवार को घटनास्थल से करीब सात किमी नीचे दुगोलीबाग के पास नदी में देखा गया, लेकिन पानी पूरे उफान पर होने के कारण उसे अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सकता है।  गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली लोदी रोड कॉम्प्लेक्स का रहने वाला धर्मपाल सिंह बिष्ट (28) पुत्र किशन सिंह शनिवार को रामगंगा में तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया था। मामले में उसके साथ आए तीन युवकों से पुलिस ने पूछताछ भी की थी। रविवार को दूसरे दिन भी पुलिस ने युवक की तलाश जारी रखी। बताया जा रहा है कि दोपहर धर्मपाल का शव दुगोलीबाग के पास नदी में नजर आया। 

छात्रा से छेड़छाड़

नैनीताल,12 जुलाई (निस)। मल्लीताल में एक युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर उसने छात्रा के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी एक छात्रा रविवार को बाजार जा रही थी। मल्लीताल रिक्शा स्टेंड के समीप मार्शल कॉटेज निवासी गौरव पुत्र खीमराज ने उसका हाथ पकड़ लिया। छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवक उससे मारपीट करने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक हो हिरासत में ले लिया। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि युवक लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था। 

प्रभावितों का धरना जारी

श्रीनगर,12 जुलाई (निस)। भारी वर्षा के बावजूद चैरास के बैरांगना में श्रीनगर जलविद्युत परियोजना प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले गोरसाली, नैथाणा और नौर के प्रभावितों ने धरना जारी रखा। प्रभावितों ने कहा कि परियोजना की निर्माणदायी कंपनी एएचपीसी ने यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया तो ग्रामीण उग्र आंदोनल करेंगे। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य महिपाल सिंह बुटोला ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना के प्रभावित परिवारों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार ने जिस प्रकार हनुमंत राव कमेटी गठन किया है। उसी प्रकार श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के प्रभावितों के हितों की रक्षा के लिए भी बताया कि रविवार को कंपनी के खिलाफ ढोल दमाऊं के साथ जुलूस निकाला गया। बुद्धि सिंह चैहान की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन चला। संगठन के अध्यक्ष और गोरसाली प्रधान बासुदेव भट्ट, मंगसू प्रधान राजेंद्र बहुगुणा, मढ़ी के जिला पंचायत सदस्य उत्तम भंडारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर घिल्डियाल, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य महिपाल सिंह बुटोला के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण धरने पर बैठे।

नदी के कारण किसानों की बंढी चिंता

टिहरी,12 जुलाई (निस)। भारी बारिश को देखकर हेंवल नदी के किनारे खेतों में फसल उगाने वाले किसानों को फसल सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। पिछले वर्ष बरसात के दौरान हेंवलनदी के दोनों ओर बड़ी मात्रा में खेतों का कटान हो गया था। इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन, आज तक किसानों को नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है और न ही खेतों की सुरक्षा के कोई उपाय किए गए हैं। ऐसे में कही इस बार भी खेत नदी की भेट न चढ़ जाए। शासन-प्रशासन आश्वासन तो देते हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं। बरसात शुरू हो चुकी है। ऐसे में किसानों को डर सता रहा है कि कहीं उनके खेत बह न जाए। किसानों का कहना है कि पिछले बार हुए नुकसान के बावजूद शासन ने उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने जैसे तैसे खेतों को फिर से तैयार किया और खेतों में उनकी उम्मीदों की फसल लहलहा रही है। उनका कहना है कि यदि नदी के दोनों को बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य किया गया होता तो खेत सुरक्षित रहते। लेकिन, ऐसा न होने से खेतों के बहने का खतरा बढ़ गया है। किसानों में सरकार के प्रति नाराजगी है उनका कहना है कि उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। गत वर्ष हेंवलनदी में बाढ़ आने से नागणी से लेकर हाडीसेरा तक करीब दस किमी के दायरे तक नदी के दोनों ओर के खेत बह गए थे। इससे करीब एक हजार से अधिक नाली कृषि भूमि बह गई और दो सौ से अधिक काश्तकार प्रभावित हुए। एक वर्ष बीतने के बावजूद उन्हें न तो नुकसान का मुआवजा मिला और न खेती सुरक्षा के कार्य कराए गए। इससे जड़धारगांव, पलास, बिडोन, कुमाली, पिपलेथ, खाड़ी, जाजल आदि जगहों के ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति रोष है।

नरभक्षी गुलदार के लिए शूटर तैनात

देवप्रयाग,12 जुलाई (निस)। देवप्रयाग के भटकोट गांव में नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए वन विभाग ने  एक शूटर तैनात कर दिया है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है। नौ जुलाई को गुलदार ने बुजुर्ग महिला भुवना देवी को निवाला बनाया था। जिससे ग्रामीण भयभीत थे। शनिवार को वन विभाग ने शूटर ज्वाय होकिल के नेतृत्व में गांव में टीम तैनात की है। उधर, काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के निर्देश पर शनिवार को नरेंद्रनगर से पहुंची चिकित्सा टीम ने सीएचसी बागी में भुवना देवी के शव का पोस्टमार्टम किया। गुलदार से निकटवर्ती कोटी, तुणगी, बमाणा, दनसाड़ा, कांडाधार आदि में दहशत बनी है। उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को कुछ दिनों तक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। 

रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू

पिथौरागढ,12 जुलाई (निस)़। सरकारी विभागों में रिक्त पड़े विकलांग कोटे के पदों को भरे जाने के लिए शीघ्र प्रक्रिया शुरू होगी। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने समाज कल्याण अधिकारी को समीक्षा बैठक में विकलांग कोटे के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से रिक्त पदों की सूची मंगाई जाए। विकलांगों की नियुक्ति तीन प्रतिशत विकलांग कोटे के आधार पर की जाएगी। उन्होंने सभी विद्यालयों में विकलांगों के लिए रैम्प बनाने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति और अन्य कल्याण योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति और पेंशन योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में डाला जाए। उन्होंने कहा जिन लाभार्थियों के खाते सीबीएस प्रणाली के तहत नहीं खुले हैं, उनके खाते अविलंब खुलवाए जाए। उन्होंने कहा 60 वर्ष से अधिक प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना का लाभ मिले इसके लिए विभाग विशेष अभियान चलाए। शिक्षा विभाग से आए अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों के फार्म समय से भरे जाए। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी नंदन सिंह गस्याल, जिला प्रोवेशन अधिकारी राजीव नयन, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, परियोजना निदेशक डीआरडीए नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी आदि मौजूद थे। सरकारी विभागों में विकलांग कोटे के पद भरे जाने की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इन पदों पर लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है।

कई गांव पड़े अलग-थलग

बागेश्वर,12 जुलाई (निस)। धरमघर-माजखेत मोटर मार्ग जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गया है। यातायात बाधित होने से कई गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गत कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण धरमघर-माजखेत मोटर मार्ग में जगह-जगह मलबा आ गया है। पहले से ही बदहाल इस मार्ग में यातायात बाधित हो गया है। प्रधान पुष्पा देवी सहित प्रवीण सिंह, मान सिंह, तेज सिंह आदि ने मलबा हटाकर यातायात बहाल करने की मांग की है। इधर कपकोट में शामा-तेजम मोटर मार्ग, पिंडारी-ग्लेशियर तथा भानी-हरसिंगिया-बगड़ मोटर मार्ग मलबा आने के कारण बंद हैं। इधर बागेश्वर शहर के भनियाधारा में गंगा देवी पत्घ्घ्नी केशर राम का मकान बारिश में ध्वस्त हो गया है। प्रभारी अधिकारी व अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 43 भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। 22 पशुहानि हुई है। 2.72 करोड़ से अधिक की राशि प्रभावित परिवारों को वितरित की जा चुकी है। सभी बंद पड़े मोटर मार्गाे को दुरुस्त कर यातायात बहाल करने के निर्देश लोनिवि अधिकारियों को दिए गए हैं।

अतिवृष्टि के चलते कई मकान ध्वस्त

बागेश्वर,12 जुलाई (निस)। मूसलधार बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। जिले में अतिवृष्टि के चलते कई मकान ध्वस्त हो गए। हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। निकटवर्ती ग्राम जुलकिया में शेखर चंद्र जोशी पुत्र पीतांबर जोशी के मकान के पीछे की दीवार ध्वस्त होने से उनका आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया। घर के भीतर सो रहे लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। जबकि गौशाले में बंधे जानवर जख्मी हो गए। बाद में उन्हें भी समय रहते बाहर निकाल लिया गया। क्षेत्र के पटवारी ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। जुलकिया गांव में ही प्रकाश चंद्र कांडपाल पुत्र श्याम चरण व मोहन चंद्र कांडपाल पुत्र श्रीबल्लभ के मकान भी भूस्खलन की चपेट में आने से आंशिक क्षतिग्रस्त रूप से हो गए। प्रधान पंकज टम्टा सहित ग्रामीणों ने उक्त तीनों परिवारों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है। उधर कमेड़ी देवी के जाखनी गांव में नंदन सिंह का दोमंजिला मकान भी अतिवृष्टि में भरभराकर गिर गया। इधर गरुड़ तहसील के मन्यूड़ा गांव में खीम सिंह पुत्र नंदन सिंह का मकान ध्वस्त हो गया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य टीएस रावत व दीपक पाठक ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की है।

गोदाम की छत लगी टपकने

चम्पावत,12 जुलाई (निस)। कहने को तो वह गोदाम है, लेकिन उसके भीतर खाद्यान्न को बचाने के लिए खाद्य विभाग को पन्नी का सहारा लेना पड़ रहा है। वजह, लाखों खर्च कर बनाए गए गोदाम की छत टपक रही है। जिससे चीनी के गलने और गेहूं व चावल के भीग कर सड़ने का खतरा बना हुआ है। गोरल चैड़ से नीचे कनलगांव बाईपास के किनारे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने वर्ष 2008 में 54 लाख से अधिक की लागत से 500 एमटी क्षमता राजकीय खाद्यान्न भंडार का निर्माण कराया था। निर्माणदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम थी। इस गोदाम से बेलखेत से मानेश्वर व नरियालगांव से मौनपोखरी तक के इलाके में खाद्यान्न सप्लाई होता है। सात साल में ही गोदाम की छत जवाब दे गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से छत जगह-जगह से टपक रही है। ऐसे में गोदाम में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए वहां मौजूद खाद्यान्न बचाने की चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है। इस वक्त गोदाम में कई कुंतल चीनी, गेहूं व चावल मौजूद है। छत टपकने के चलते खाद्यान्न बचाने के लिए उसे पन्नी से ढका गया है। एक जगह पर तो पानी का तालाब जैसा ही बन गया है। सूत्र बताते हैं कि छत में मानकों के अनुसार टिन न लगने की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं। शासन प्रशासन ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को मानसून के सीजन में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न भंडार एकत्र करने को कहा है। ऐसे में अब यह समस्या पैदा हो रही है कि गोदाम में पूरी क्षमता के अनुसार खाद्यान्न कैसे एकत्र किया जाए। अगर गोदाम में पर्याप्त खाद्यान्न स्टाक किया जाता है तो बारिश के दौरान उसे बचाना चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images