Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

सीबीआई अधिकारी भोपाल पहुंचे, एसटीएफ से चर्चा की

$
0
0

cbi-officials-reach-bhopal-vyapamam-investigation
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कुछ अधिकारी सोमवार को भोपाल पहुंच गए हैं। सीबीआई अधिकारियों ने एसटीएफ के अफसरों के साथ चर्चा की। एसटीएफ के अधिकारी सीबीआई को मामले के दस्तावेज सौंप रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर व्यापमं मामले की जांच के लिए सीबीआई ने 40 सदस्यीय टीम बनाई है। अबतक इस मामले की जांच उच्च न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी की निगरानी में एसटीएफ कर रहा था। सोमवार को सीबीआई की एक टीम भोपाल पहुंची और मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के अफसरों की एसटीएफ के दो अफसरों -कमल मौर्य और राजेश चंदेल- के साथ चर्चा हुई। सीबीआई कार्यालय में हुई चर्चा के दौरान कुछ दस्तावेज भी सीबीआई को सौंपे गए हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने नौ जुलाई को व्यापमं मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए 40 सदस्यीय टीम गठित की है। टीम के कुछ सदस्य सोमवार को भोपाल पहुंचे हैं।  लगभग दो वर्ष पूर्व जुलाई 2013 में व्यापमं घोटाले का खुलासा होने पर यह मामला एसटीएफ को सौंपा गया था और फिर उच्च न्यायालय ने पूर्व न्यायाधीश चंद्रेश भूषण की अध्यक्षता में अप्रैल 2014 में एसआईटी बनाई, जिसकी देखरेख में एसटीएफ जांच कर रहा था। नौ जुलाई, 2015 को सर्वोच्च न्यायालय ने व्यापमं की जांच सीबीआई को सौंप दी। 

दिल्ली में फेरीवालों से मिले राहुल गांधी

$
0
0

rahul-gandhi-meet-feriwalal
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में फेरीवालों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं उठाने का वादा किया। उन्होंने फेरीवालों के लिए बेहतर सुविधाओं की मांग की। राहुल ने पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके का दौरा किया। उन्होंने कहा, "फेरीवालों ने मुझे उचित सुविधाओं की कमी की शिकायत करते हुए यहां बुलाया। गरीब कामगारों को शहर में पर्याप्त जगह (दुकान लगाने के लिए) तक नहीं दी जा रही है।" राहुल के साथ इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख अजय माकन और पार्टी के दिल्ली प्रभारी पी.सी. चाको भी थे। कांग्रेस नेता विक्रेताओं के उन छप्परों में भी गए जहां वे अपना व्यवसाय करते हैं। राहुल गांधी ने कहा, "मैंने उनकी समस्याएं सुनी और अब मैं उन्हें प्रशासन के समक्ष उठाऊंगा।"

माकन ने कहा कि राहुल ने स्ट्रीट वेंडर्स (प्रोटेक्शन ऑफ लाइवलीहुड एंड रेगुलेशन ऑफ स्ट्रीट वेन्डिंग) विधेयक 2014 पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसका उद्देश्य रेहड़ी-पटरी पर सामानों की बिक्री करने वालों के हितों की रक्षा करना था। यह अधिनियम ऐसे विक्रेताओं को पुलिस और निकाय अधिकारियों के उत्पीड़न से भी बचाता है। यह उन्हें आजीविका के अधिकार और उनकी सामाजिक सुरक्षा को भी संरक्षण प्रदान करता है। गुजराती वाघरी समुदाय के नेताओं ने कहा कि 4,000 विक्रेता तंग स्थानों से अपना व्यवसाय करते हैं। इस समुदाय के ज्यादातर सदस्य फेरीवाले ही हैं। इनके लिए अधिक स्थान की आवश्यकता है।

भाजपा जातिगत राजनीति कर रही : नीतीश कुमार

$
0
0

bjp-playing-caste-politics-nitish-kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर जातीय जनगणना की रपट जारी न करने पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में खड़ा करते हैं और दूसरी तरफ जातीय जनगणना के आंकड़े सरकार रोक रखी है। पटना में 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री'कार्यक्रम के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भाजपा पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सामाजिक, आर्थिक व जातिगत जनगणना किए गए और उसके आंकड़े आ गए हैं। इसके बाद कुछ आंकड़े जारी भी कर किए गए, फिर जातिगत आंकड़ों को क्यों रोका जा रहा है। 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के विषय में उन्होंने कहा, "मैं सोमवार को दिल्ली रवाना हो रहा हूं। इफ्तार में शामिल होने के सियासी अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए। दिल्ली में और कई कार्यक्रमों में शामिल होना है।"इस बीच, जनता दरबार कार्यक्रम में शिक्षक योग्यता परीक्षा पास परीक्षार्थियों ने नियोजन की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। बाद में वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को बाहर कर दिया। 

पेरिस में बंदूकधारियों ने दुकान में 10 लोगों को बंधक बनाया

$
0
0

french-police-free-hostages-at-primark-store
बंदूकधारियों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस के उत्तरी हिस्से में स्थित एक कपड़े की दुकान में सोमवार को कम से कम 10 लोगों को बंधक बना लिया। 'बीबीसी'की रपट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह घटना विलेनेवे-ला-गारेने में स्थित कपड़े की एक खुदरा दुकान प्राइमार्क में घटी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फ्रांस के समाचार पत्र 'ली फिगारो'के हवाले से जारी रपट में कहा है कि एक पुलिस सूत्र का कहना है कि डकैती के मकसद से तड़के लगभग 6.30 बजे दो-तीन बंदूकधारी दुकान में घुसे। 

सूत्र के मुताबिक, दुकान की एक कर्मचारी ने सुबह लगभग सात बजे अपने प्रेमी को एक लिखित संदेश भेजा, जिसमें लिखा था कि दो बंदूकधारियों ने उन्हें बंधक बना लिया है। एक अन्य समाचार पत्र 'ली पेरिसियन'ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने में तीन लोगों का हाथ है, जिसमें से एक प्राइमार्क का कर्मचारी हो सकता है।

पेस-मार्टिना बने मिश्रित युगल वर्ग के विंबलडन चैम्पियन

$
0
0

paes-hingis-won-wimbledon
भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम विंबलडन का मिश्रित युगल खिताब जीत लिया। 42 वर्षीय पेस के करियर का यह 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। मार्टिना के लिए यह टूर्नामेंट दोहरी खुशी लेकर आया। मार्टिना ने भारत की सानिया मिर्जा के साथ शनिवार को महिला युगल खिताब जीता था। पेस-मार्टिना की सातवीं वरीय जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में आस्ट्रिया के एलेक्जांदर पेया और हंगरी की टिमीया बाबोस की पांचवीं वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराकर मिश्रित युगल खिताब पर कब्जा जमाया।

विंबलडन में पेस का यह चौथा मिश्रित युगल खिताब है। इससे पहले वह 1999 में अमेरिका की लीजा रेमंड्स के साथ, 2003 में मार्टिना नवरातिलोवा के साथ तथा 2010 में जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ खिताब हासिल कर चुके हैं। पेस 1999 में भारत के ही दिग्गज खिलाड़ी महेश भूपति के साथ विंबलडन में पुरुष युगल वर्ग का खिताब भी जीत चुके हैं। पेस की जोड़ीदार मार्टिना के लिए ऑल इंग्लैंड क्लब में यह दोहरी सफलता रही। शनिवार को भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ मार्टिना महिला युगल वर्ग का खिताब भी जीतने में सफल रहीं।

1997 में महिला एकल चैम्पियन मार्टिना यहां इससे पहले 1996 और 1998 में दो बार महिला युगल वर्ग की विजेता रही हैं। मार्टिना का विंबलडन में यह पहला मिश्रित युगल खिताब है। पेस-मार्टिना की जोड़ी मैच के दौरान पूरी रौ में नजर आई। उन्होंने पेया-बाबोस की जोड़ी की सर्विस पांच बार ब्रेक की और एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की। पेस-मार्टिना ने मैच के दौरान कोर्ट पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। पेया-बाबोस उनकी सर्विस एक बार भी ब्रेक करने का मौका हासिल नहीं कर सके।

विंबलडन में रविवार को भारत को तीसरी सफलता बालक युगल वर्ग से मिली। सुमित नागल ने वियतनाम के नैम होंग ली के साथ बालक युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। नागल-होंग ली की आठवीं वरीय जोड़ी ने बालक एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले अमेरिकी खिलाड़ी रिली ओपेल्का और जापान के अकीरा सांटिलान की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6(4), 6-4 से हरा दिया। नई दिल्ली के रहने वाले नागर बालक एकल वर्ग में भी प्रवेश करने में सफल रहे थे, हालांकि पहले ही दौर में उन्हें अर्जेटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच के हाथों तीन सेटों में हार झेलनी पड़ी थी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जुलाई)

$
0
0
15 से 22 जुलाई तक आयोजित होगा आंगनबाडी चलो अभियान

sehore map
कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे द्वारा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2015 तक आंगनबाडी चलो अभियान संचालित किये जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आयुक्त, एकीकृत बाल विकास सेवा म.प्र. एवं राज्य समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शालाओं एवं आंगनबाडियों के परिवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए अभियान चलाया जावेगा। आंगनबाडी चलो अभियान के अंतर्गत 15 से 22 जुलाई 2015 तक प्रत्येक ग्राम की आंगन बाडियों में बच्चों एवं माताओं के स्वास्थ्य एवं सम्पूर्ण विकास से संबंधित जानकारियों का प्रचार-प्रसार तथा माताओं को शिशु के बेहतर पालन पोषण की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान आंगन बाडी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को आंगनबाडियों के बेहतर संचालन की माॅनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम कें अंतर्गत 15 जुलाई 2015 से प्राथमिक शालाओं एवं आंगन बाडियो मे दूध वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ किया जावेगा। जिसके तहत आयंोजित अभियान में शालाओं में संलग्न मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के रसोईया तथा आंगन बाडी कार्यकर्ताओं द्वारा दूध वितरण की प्रक्रिया एवं विधि की माॅनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण किया जावेगा। पर्यवेक्षण एवं माॅनिटरिंग का जिम्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौपा गया है, जो कि विभाग प्रमुखों  के माध्यम से कार्यवाही करते हुए 22 जुलाई 2015 को कलेक्टर को रिपोर्ट सौपेगें । 

सरपंच को प्रताडि़त करने पर संगठन ने सौंपा ज्ञापन, पूर्व सरपंच पति ने दी वर्तमान सरपंच को जान से मारने की धमकी

सीहोर। सरपंचों पर हो रहे प्रताडऩा के मामलों को लेकर मध्यप्रदेश सरपंच संगठन अब सक्रिय हो गया है। सोमवार को संगठन की जिला इकाई ने ग्राम पंचायत चकल्दी के वर्तमान सरपंच को पूर्व सरपंच पति द्वारा प्रताडि़त करने के मामले को लेकर एक ज्ञापन पत्र जिला प्रशासन को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जिला सरपंच संगठन के अध्यक्ष ऐलम सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन देते वक्त यहां पर उपस्थित सरपंचों ने बताया कि कई दिनों से ग्राम पंचायत चकल्दी के सरपंच राजेश विश्वकर्मा को पूर्व सरपंच पति सुरेश महेश्वरी द्वारा प्रताडि़त कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसलिए सरपंच को सुरक्षा दी जाए और पूर्व सरपंच पति पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा संगठन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन को विवश हो जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में कल्याण सिंह ठाकुर, प्रेमनारायण वर्मा, पूनम मीना, राकेश विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, कृपाल सिंह, देवीप्रसाद आदि शामिल थे।....

व्यापमं घोटाले को लेकर 16 को बाजार बंद, बेरोजगारों के साथ छल और कपट करने वाली प्रदेश सरकार: बाबूलाल परमार

सीहोर। व्यापमं घोटाला और इससे जुड़े लोगों की मौतों को लेकर आगामी 16 जुलाई को मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर बाजार बंद सहित धरना-प्रदर्शन करने के बारे में ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल परमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर बिलकिसगंज में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए श्री परमार ने कहा कि व्यापमं घोटाला सिर्फ प्रदेश का ही नहीं है, बल्कि यह देश का सबसे बड़ा हत्याकांड से युक्त घोटाला है। इस घोटाले में एक तरफ बेरोजगारों के साथ अन्याय किया गया और इस घोटाले से जुड़े लोगों की मौतें हो चुकी है। इस घोटाले में शिवराज सिंह के कैबिनेट मंत्री से लेकर राज्यपाल तक इसमें लिप्त है। अब 16 जुलाई को कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आह्वान के चलते ब्लाक कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार बंद रहेंगे। श्री वर्मा ने ग्रामीणों से जनहित में आगामी 16 जुलाई को महा बंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अब कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग भी करेंगी। बैठक के दौरान शंकरलाल परमार, मांगीलाल परमार, हेमराज परमार, तुलसीराम पटेल, हरि प्रसाद परमार, श्यामलाल पटेल, राजेश जांगडे, कर्ण सिंह परमार, कालू राम मेवाड़ा, शेर सिंह मेवाड़ा, चंदर सिंह परमार, फूल सिंह मेवाड़ा, जग्गु मियां, मांगीलाल जांगडे, विक्रम सिंह, देवी सिंह जांगडे, अमित परमार, अमित गुप्ता, सुरेश खंडेलवाल, सिद्धनाथ बगोरिया, शेर सिंह परमार, मोहन खरी, अचल सिंह परमार आदि शामिल थे।

वेतन विसंगति को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन, फार्मासिस्ट पंचायत का आयोजन आज

सीहोर। वेतन विसंगति सहित अपनी आधा दर्जन मांगों के निराकरण के संबंध में मंगलवार को स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में फार्मासिस्ट पंचायत का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य अतिथियों शामिल रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पुरिया ने बताया कि एसोसिएशन की फार्मासिस्ट महा पंचायत का आयोजन राजधानी भोपाल के गांधी मेडीकल कालेज हमीदिया अस्पताल के सभागृह में प्रात: दस बजे किया जाएगा। पंचायत में मु य अतिथि के रूप में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विशेष अतिथि वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री जयंत मलैया, मु यमंत्री के सलाहकार शिव चौबे, देवसर के विधायक राजेन्द्र मेश्राम सहित प्रदेश भर के चार हजार से अधिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्य इस पंचायत में शामिल होंगे। श्री पुरिया ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में प्रदेश की संविदा एनआरएचएम के अंतर्गत आरबीएसके, एसव्हीबीपी में कार्यरत फार्मासिस्टों को रिक्त पदों के विरुद्ध समायोजन करना, एचआर पालिसी जिसके तहत 14 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि, पीएफ कटना, लंबे समय से चली आ रही फार्मासिस्टों की वेतन विसंगति का समाधान बिजकोर्स को लागू मध्यप्रदेश में लागू करना आदि है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (13 जुलाई)

$
0
0
हत्या के आरोपी जवान को लेकर पुलिस पहंुची मसूरी

देहरादून,13 जुलाई (निस)। आइटीबीपी के गारद कमांडर पर गोलियां दागकर मौत के घाट उतारने और एक जवान को घायल करने के आरोपी जवान चंद्रशेखर को सोमवार तड़के लेकर पुलिस चंडीगढ़ से मसूरी पहुंची। पुलिस ने आरोपी जवान की निशानदेही पर कंपनी गार्डन से एलएमजी, 90 कारतूस और वर्दी बरामद कर ली। दोपहर में उसे कोर्ट में पेश किया गया। देश की प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी की सुरक्षा में तैनात आइटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के गारद कमांडर पर गोलियां दागकर मौत के घाट उतारने और एक जवान को घायल करने का आरोपी जवान चंद्रशेखर 36 घंटे बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 36 में रविवार सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हालांकि, तब तक चंडीगढ़ पुलिस मसूरी फायरिंग की घटना से अनजान थी, उसने संदिग्ध हरकतों के चलते उसे फ्रेग्रेंस गार्डन (पार्क) से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सनसनीखेज घटना का पता चला। उसने यह भी बताया कि वारदात के बाद वह एलएमजी और कारतूस मसूरी में कंपनी गार्डन के समीप जंगल में छिपा आया है। उसने यह भी खुलासा किया कि उसकी एसआइ सुरेंद्र लाल के साथ ही एएसआइ राकेश को भी ठिकाने की योजना थी। आज पुलिस की टीम आरोपी जवान को चंडीगढ़ से मसूरी तड़के चार बजे पहुंची। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर कंपनी गार्डन के निकट जंगल में एलएमजी, कारतूस और वर्दी बरामद कर ली है। सोमवार को करीब एक बजे आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।

धूप खिलने से ली राहत की सांस

देहरादून13 जुलाई (निस)। सूबे में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश थम गई। सुबह धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, चारधाम यात्रा सुचारु है। बारिश से समूचे उत्तराखंड में जनजीवन पटरी से उतर गया था। मैदानी इलाकों में जलभराव तो पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थीं। आज बरिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली। तीन दिन बाद लोगों को सूर्य देव के दर्शन हुए। कहीं कहीं आसमान में बादल छाए हुए हैं। उधर, बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद, जबकि तीर्थयात्री पैदल ही जा रहे हैं। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड यात्रा सुचारु है। 

मौसम साफ होने पर चारधाम यात्रा सुचारु

देहरादून13 जुलाई (निस)। मौसम साफ होने के बाद चारधाम यात्रा सुचारु हो गई। बाबा केदार के दर्शन को सुबह करीब सौ से अधिक तीर्थयात्री पैदल ही सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास बाधित है, लेकिन यात्री पैदल ही बदरीनाथ जा रहे हैं। वहीं, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। बारिश थमने के बाद चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो गई। मौसम ठीक होने पर सोनप्रयाग से कुल 320 यात्रियों को पैदल केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई। करीब 114 यात्रियों ने हवाई सेवा के जरिये बाबा केदार के दर्शन किए। सोमवार को करीब सौ तीर्थयात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए हैं। कपाट खुलने से अब तक 113516 यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। उधर, आज सुबह मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास बाधित हो गया। जिसे बीआरओ के जवान खोलने में जुट गए हैं। तीर्थयात्री पैदल ही बदरीनाथ जा रहे हैं। उधर, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। आज हेंमकुंड साहिब के दर्शन को गोविंदघाट से सौ से अधिक यात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए।

सीड़ीओं ने जिला योजना की बैठक ली 

देहरादून13 जुलाई (निस)। आज विकास भवन सभागार में जिला योजना की वर्ष 2015-16 की बैठक मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्ष 2015-16 के लिए जो धनराशि जिन योजनाओं के लिए अनुमोदित की गयी है उन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पारदर्शी तरीके से योजना समय से पूर्ण करें जिससे  सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणाकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहंुच सके । बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार, जिला अर्थ संख्या अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

बन्द मार्ग खोलने को कार्य जारी 

देहरादून13 जुलाई (निस)। आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में अस्थाई खण्ड लो.नि.वि सहिया के अन्तर्गत कालसी-चकराता मोटर मार्ग, हरिपुर इच्छाड़ी मोटर मार्ग, मीनस हटाल मोटर मार्ग,  कोटी डिमउ डान्डा मोटर मार्ग, हईया अलसी मोटर मार्ग,मुन्शी घाटी मोटर मार्ग, गढोल सकरोल मार्ग, यमुनापुल हाथी पावं मोटर मार्ग बन्द है, लोनिवि प्रान्तीय खण्ड देहरादून के अन्तर्गत काठ मैकेन्जी मोअर मार्ग, होरावाला बडवा मोटर मार्ग, जन्तनवाला दौलाध मोटर मार्ग भारी  वर्षा के कारण मलबा आने से बन्द हो गये हैं जिन्हे खोलने का कार्य गतिमान है।

उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्विद्यालय में लिखित परीक्षा कराने की मांग 

देहरादून13 जुलाई (निस)। उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्विद्यालय ने 69 पदों के लिए की जानेवाली स्क्रीनिंग परीक्षा स्थगित कर दी है।पिछले वर्ष दिसंबर 2014 में अपने ऋषिकुल एवं गुरुकुल केम्पस हरिद्वार में रिक्त असिस्टेंट,एसोसीयेट प्रोफ़ेसर की नियुक्ति हेतु विश्विद्यालय ने वेबसाईट के जरिये आवेदन मंगाए थे। पुनः जून 2015 में अचानक इसने पुनः आनलाइन फ़ार्म भरवाकर अतिरिक्त आवेदन मंगवाए जिससे यह प्रक्रिया पुनः संदेहों के घेरे में आ गयी। अकस्मात् पुनः विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर स्क्रीनिंग परीक्षा का नोटिफीकेशन आ गया जिसकी तिथि 19 जून थी। भारत वर्ष के आवेदकों ने इस हेतु देहरादून आने के टिकट भी बुक करवा लिए ,अचानक 3 दिन पूर्व 11 जूलाई को स्क्रीनिंग परीक्षा अपरिहार्य कारणों से  स्थगित होने का नोटिस वेबसाईट पर डिस्प्ले होने लगा। डॉ हरिओम गुप्ता बडोदा गुजरात को तो अब तक इस बात का पता ही नहीं लगा कि यह स्क्रीनिंग परीक्षा रद्द हो गयी है उन्होंने एवं कैन अन्य आवेदकों ने अपना रिजर्वेशन बड़ोदा से देहरादून आने का करवा लिया है क्यूंकि  उनके पास परीक्षा का प्रवेश पात्र भी पहुँच गया है , परन्तु एक मित्र द्वारा बताये जाने पर वो बड़े निराश हैं। कहते हैं कि मैंने इसकी पूरी तयारी कर ली  है पर विश्विद्यालय ने मुझे  सूचित करना तक उचित नहीं समझा ऐसे ही कई आवेदक जिन्हें इस बाबत जानकारी नहीं है वे मुंबई,पुणे ,केरल ,तमिलनाडु आदि से 19 जून को देहरादून पहुँच जायेंगे ढ्ढ आयुर्वेद विश्विद्यालय के इन पदों के लिए योग्यता एम्.डी.या एम्एस होती है जिसमें अंक प्रतिशत होते ही नहीं केवल संतोषजनक लिखकर डिग्री एवार्ड की जाती है इसलिए इसमें चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु सभी विश्विद्यालय लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करते हैं ताकि साक्षात्कार के आधार पर की जानेवाली धांधली को रोका जा सके। लेकिन संभवतः अब साक्षात्कार के आधार पर ही इन पदों को भरने की खानापूर्ति कर पहले से ही तय आवेदकों के चयन की योजना बना ली गयी है।

किसानों को साॅयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध होगेंः सीएम 

uttrakhand news
देहरादून13 जुलाई (निस)। प्रदेश के चार जिलों ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल व देहरादून में साॅयल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी किसान भवन में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय आम महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में किसानों को साॅयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध करवाने का कार्यक्रम पहले से ही प्रारम्भ किया जा चुका है। परंतु उपरोक्त चार जिलों में किसानों को 6 माह में साॅयल हेल्थ कार्ड सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में पहली बार आम महोत्सव का आयोजन खुशी की बात है परंतु इसमें आम के प्रशंसक उतनी संख्या में नहीं आए हैं जितनी की उम्मीद थी। प्रदेश में आम के बगीचे हैं परंतु पुराने आम के पेड़ों को नई वेरायटी के  आम से प्रतिस्थापित करना होगा। इसके लिए उद्यान विभाग के अधिकारी आम उत्पादकों से विचार विमर्श कर प्रदेश में आम की कम उत्पादकता के कारणों का विश्लेषण करें। राज्य सरकार से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी, किया जाएगा। प्री हार्वेसटिंग व पोस्ट हार्वेसिटंग का ज्ञान किसानों को होना चाहिए। इसके लिए किसानों में जागरूकता उत्पन्न करनी होगी। कृषि व उद्यान विभाग किसान आंदोलन के तौर पर किसानों में जागरूकता का अभियान चलाएं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आत्मनिर्भर विकासोन्मुख उŸाराखण्ड के लिए जरूरी है कि खेती को स्ट्रीमलाईन किया जाए। राज्य सरकार ने कृषि व जल संरक्षण को विशेष प्राथमिकता दी है। ‘‘मेरा पेड़ मेरा धन’’ योजना में पेड़ लगाने के लिए बोनस दिया जा रहा है। हमारे सांस्कृतिक पर्व हरेला को इससे लिंक किया गया है। इसी प्रकार जलाशयों के पुनरूद्धार के लिए वाटर बोनस भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कृषि व उद्यान मंत्री डा.हरक सिंह रावत से पर्वतीय चकबंदी व वाटर हार्वेस्टिंग  पर विशेष ध्यान दिए जाने की अपेक्षा की। कृषि व उद्यान मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर आम पर पहली बार राज्य स्तरीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। इससे पहले मश्रूम व मौनपालन पर भी राज्य स्तरीय गोष्ठियों का आयोजन किया गया था। इससे हमारे प्रदेश के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि किसानों की आय व आजीविका बढ़े। डा. रावत ने बताया कि उŸाराखण्ड के 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में आम केे बगीचे हैं। सर्दियों के मौसम जब कहीं भी ताजा आम नहीं होते हैं उŸाराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र से आम प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काउ, रूद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा सहित विभागीय अधिकारी, आम उत्पादक व अन्य लोग मौजूद थे।

अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में हार्ट सेंटर की सेवाएं प्रारम्भ की जाएंगीः सीएम

देहरादून13 जुलाई (निस)। अल्मोड़ा के बेस अस्पताल के एक भाग में हार्ट सेंटर की सेवाएं प्रारम्भ की जाएंगी। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक सुविधाओं सहित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी जबकि इसमें हार्ट स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के सीईओ व चीफ कार्डिएक सर्जन ओपी यादव उपलब्ध करवाएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट,नई दिल्ली के सीईओ व चीफ कार्डिएक सर्जन ओपी यादव ने अल्मोड़ा में हार्ट स्पेशलिस्ट डाक्टरों की सेवाएं उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार आवश्यकतानुसार ओटी विकसित कर दे और साथ ही कुछ चिकित्सक व अन्य सहायक उपलब्ध करवा दे। इन्हें जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जब तक प्रशिक्षण चलेगा उस अवधि में डा.यादव द्वारा उच्च स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। तय किया गया कि एक अलग से सोसायटी बनाकर यह कार्य किया जाएगा।  मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में चिकित्सा का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी विकसित है परंतु डाक्टरों के अभाव में इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। यदि अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान भी अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आते हैं तो राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इन संस्थानों के साथ साझेदारी में काम करने को तत्पर है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य भूपिंदर कौर औलख सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून के पहले फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण, व्यवस्थित शहर बनाना है तो लोगों को भी इसके लिए सहयोग देना होगाः मुख्यमंत्री

uttrakhand news
देहरादून13 जुलाई (निस)। सोमवार को तहसील चैक में देहरादून के पहले फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देहरादून को व्यवस्थित शहर का रूप देने की शुरूआत हो गई है। यदि देहरादून को योजनाबद्ध व्यवस्थित शहर बनाना है तो लोगों को भी इसके लिए सहयोग देना होगा। इसमें कुछ कठिनाईयां आ सकती हैं, परंतु रास्ता भी निकाला जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देहरादून में नदियों के तलों में बसे लोगों को राज्य सरकार अफोर्डेबल घर उपलब्ध करवाने को तत्पर है,, इन लोगों को भी नदियों का तल छोड़ना चाहिए। पिछले कुछ समय से मौसम का मिजाज बदल रहा है। भारी बरसात से नदियों में तलों में रह रहे लोगों को खतरा हो सकता है, इसलिए एमडीडीए द्वारा बहुत ही कम दाम पर ऐसे लोगों को घर उपलब्ध करवा जा रहा है। जनप्रतिनिधियों को इसमें सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वर्तमान में आठ फुटओवर ब्रिज प्रस्तावित हैं, इनकी संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाई जा सकती है। अंडरपास भी बनाए जा सकते हैं। जब रिस्पना व बिंदाल नदियों के रिवर फ्रंट विकसित हो जाएंगे, शहर में यातायात की समस्या का काफी कुछ निदान हो जाएगा। अगले चार वर्षों में देहरादून का अपना ट्रांसपोर्ट सिस्टम साकार कर दिया जाएगा। गांधीपार्क को देहरादून की शान के अनुरूप विकसित करने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम व एमडीडीए संयुक्त रूप से काम करेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी आगे आएं। राज्य सरकार लोगों की भागीदारी में विकास कार्य करना चाहती है। जब जनता विकास के कामों में सरकार की साझीदार बनेगी तो इन पर माॅनिटरिंग भी समुचित तरीके से हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में नई आवासीय काॅलोनियों में सावधानी बरते जाने की जरूरत है। एमडीडीए को देखना चाहिए कि नई काॅलोनियों में पेयजल, बिजली, पानी की निकासी की व्यवस्था है या नहीं। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि शहरों के विकास में लिए योजनागत तरीके से काम किया जा रहा है। आम जनता की सुविधा के लिए तहसील चैक में देहरादून का पहला फुट ओवर ब्रिज प्रारम्भ किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ने क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं के संबंध में मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।

सूचना आयुक्त चयन को लेकर भाजपा -कांग्रेस में जुबानी जंग तेज, पीसीसी अध्यक्ष कांगे्रस संगठन को चलाने में ध्यान दें न कि षासन: अजय भट्ट

देहरादून13 जुलाई (निस) । नेता प्रतिपक्ष श्री अजय भट्ट ने पी0सी0सी0 प्रदेष अध्यक्ष के इस बयान पर कि वह नेता प्रतिपक्ष के सूचना आयुक्त की नियुक्ति सम्बन्धी बैठक में उपस्थित न होने की निन्दा करते हैं बयान पर तीखी प्रतिक्रया व्यक्ति करते हुए कहा कि यदि पीसीसी अध्यक्ष अपने किसी विषेश व्यक्ति को सूचना आयुक्त बनाने के लिए इंट्रस्टेड हों, तो इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जहाॅं तक बैठक में उपस्थित न होने का प्रष्न है, इस सम्बन्ध में मैंने माननीय मुख्यमंत्री एवं सचिव, सामान्य प्रषासन को दूरभाश एवं पत्र के माध्यम से अपने क्षेत्र भ्रमण में होने की सूचना दे दी थी तथा इस बैठक को 14 तारीख को तय करने हेतु अनुरोध भी किया था तथा यह भी अनुरोध किया था कि यदि बैठक किन्हीं कारणोंवष स्थगित न हो तो मुझे बैठक की सूचना समय पर दे दें किन्तु सरकार ने बैठक स्थगित नहीं की तथा बैठक की सूचना समय पर न देकर उसी दिन 10 तारीख को 12 बजे अपराह्न में दी गयी तथा बैठक का समय चार बजे अपराह्न में रखा गया। मात्र 04 घण्टे के अन्तराल में रानीखेत से देहरादून पहुॅचना सम्भव नहीं होने के कारण मैं इस बैठक में उपस्थित नहीं हो सका। यदि मुझे समय से बैठक की सूचना दी जाती तब ही मैं इस बैठक में उपस्थित हो पाता। उन्होंने कहा कि यह बैठक क्या इतनी महत्वपूर्ण थी कि आनन-फानन में सरकार को यह बैठक बुलानी पड़ी, यदि यह बैठक दो दिन बाद बुलायी जाती तो क्या कोई पहाड़ टूट रहा था। भट्ट ने कहा कि बेहतर होगा कि पीसीसी अध्यक्ष कांगे्रस संगठन को चलाने में ध्यान दें। यह मामला षासन स्तर का है एवं मात्र मुख्यमंत्री ही यह बयान देने के लिए अधिकृत हैं क्योंकि वह इस कमेटी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सूचना आयुक्त का विरोध नहीं किया गया है। मैंने पत्रावली में यह जानना चाहा है कि प्रदेष हित में हमें कुल कितने सूचना आयुक्तों की आवष्यकता है, वर्तमान में प्रदेष मंे कितने सूचना आयुक्त हैं, कितने सूचना आयुक्त हम और बनाने जा रहे हैं तथा प्रदेष की माली हालत क्या है। यदि सरकार हमें तबज्जो न देकर अर्थात हमारी राय को महत्वहीन एवं तुच्छ मानकर बहमुत के आधार किसी व्यक्ति को सूचना आयुक्त नियुक्त करना चाहती है तो वह करे। हमने प्रदेष में हित को लेकर पत्रावली में अपनी राय सरकार के सामने व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सूचना आयुक्त के पद के लिए 07 दर्जन से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, आंखिर सूचना आयुक्त जैसे संवैधानिक पद पर चयन के लिए कोई तो क्राइटेरिया तय होना चाहिए। इस गम्भीर प्रकरणों पर निर्णय बैठक में चर्चा के पष्चात् ही लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष हमेषा बचकाना बयान देते हैं तथा उनके बयानों को जनता गम्भीरता से लेती भी नहीं है। उन्होने कहा कि सरकार ने आयुर्वेदिक विष्वविद्यालय में अपने चहेतों को नियुक्ति देने के उद्देष्य से अचानक पूर्व आयोजित परीक्षा को रद्द कर मात्र साक्षात्कार के माध्यम से आयुर्वेदिक कालेजों में असि0प्रोफेसर, एसो0प्रोफेसर, और प्रोफेसरों के 69 रिक्त पदांे पर नियुक्ति का निर्णय लेकर प्रदेष के युवाओं एवं प्रषिक्षित बेरोजगारों के साथ घोर अन्याय किया है। उन्होंने सीधे-सीधे इसे प्रदेष के युवाओं के मौलिक अधिकारों का हनन बताया है। साथ ही उन्होंने कुआॅवाला में हुए बिडिंग हादसे में एसडीआरएफ के राहत कार्यो हेतु मात्र दो सम्बल लेकर पहुॅचने पर आष्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि अभी तक सरकार एसडीआरएफ के लिए आवष्यक उपकरणों तक की खरीद नहीं कर पायी है। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेकर कहा कि सरकार ने आपदाग्रस्त प्रदेष में एसडीआरएफ का गठन मात्र दिखावे के लिए किया गया है। यदि प्रदेष में भविश्य में कोई बड़ी दुर्घटना एवं हादसा हो जाय, तो बिना आवष्यक उपकरणों व साधनों के कैसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार एसडीआरएफ की एक बटालियान और गठित करने से पहले इसे आवष्यक आपदा राहत उपकरणों से लैस करे ताकि लोगों को आपदा के समय सुरक्षित बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज प्रदेष में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है तथा भ्रश्टाचार चरम पर है इस सरकार को आमजन की सुरक्षा और हित से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। 

बिहार चुनाव में कमंडल बनाम मंडल की होगी लड़ाई : लालू

$
0
0

kamandal-vs-mandal-in-bihar-election-lalu-yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जातीय जनगणना की रपट जल्द प्रकाशित करने की मांग को लेकर सोमवार को यहां राजभवन मार्च किया। इस दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कमंडल बनाम मंडल की लड़ाई होगी। पटना के आर ब्लॉक चौराहा पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कर ली है, तो जातियों की संख्या बताने में पीछे क्यों हट रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जातियों की संख्या सार्वजनिक करनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछड़ी जातियों का विरोधी बताते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जातीय जनगणना की रपट सार्वजनिक नहीं करना चाहते। राजद सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा। जातीय जनगणना की रपट जारी करवाने के लिए किसी हद तक जाएंगे।"उन्होंने कहा कि राजद जल्द ही बिहार बंद का ऐलान करेगी। 

उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को भी नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बचाव करना छोड़ दीजिए।  अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे लालू ने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाएं और 'कांव-कांव'कर लोगों को भाजपा सरकार की हकीकत बताएं।  लालू के राजभवन मार्च को लेकर राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर पोस्टर-बैनर लगाए गए थे। लालू के राजभवन मार्च के दौरान दोनों पुत्र उनके साथ रहे।  इसके पूर्व राजद अध्यक्ष ने खुली जीप में सवार होकर रैली का नेतृत्व किया। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता थे। राजभवन मार्च की शुरुआत गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से हुई। यह मार्च डाकबंगला चौराहा, पटना रेलवे स्टेशन होते हुए आऱ ब्लॉक चौराहा पहुंचा। राजद काफिले को राजभवन की तरफ बढ़ने की अनुमति नहीं मिली, जिस कारण आर ब्लॉक चौराहे पर ही जनसभा का आयोजन किया गया।  राजभवन मार्च में राजद के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पार्टी पदाधिकारी एवं सभी जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। 

पेरिस : पुलिस ने खरीदारी केंद्र से 18 लोगों को बचाया

$
0
0

18-people-safe-in-peris-attack
फ्रांस की राजधानी पेरिस के उत्तरी हिस्से में स्थित एक खरीदारी केंद्र में से पुलिस ने 18 लोगों को सुक्षित बाहर निकाल लिया। मीडिया रपटों के मुताबिक इसी खरीदारी केंद्र में स्थित कपड़ों की एक दुकान में बंदूकधारियों ने 10 अन्य लोगों को बंधक बनाकर रखा है। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि जिन लोगों को बचाया गया है वे पेरिस के पास स्थित विलेनेवे-ला-गारेने के क्वार्ट्ज सेंटर स्थित एक कैंटीन में छिपे हुए थे। 'बीबीसी'की रपट के अनुसार, पुलिस ने बताया, "दो से तीन हथियार बंद अपराधी प्राइमार्क स्टोर में गए जिसकी जानकारी मिलने पर शुरुआत में हमें लगा कि यह एक लूटपाट की घटना है।" घटनास्थल के आसपास की दुकानें बंद कर दी गई हैं और इलाके में यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

एक पुलिस सूत्र का कहना है कि डकैती के मकसद से तड़के लगभग 6.30 बजे दो-तीन बंदूकधारी दुकान में घुसे।  सूत्र के मुताबिक, दुकान की एक कर्मचारी ने सुबह लगभग सात बजे अपने प्रेमी को फोन से एक संदेश भेजा, जिसमें लिखा था कि दो बंदूकधारियों ने उसे बंधक बना लिया है। समाचार पत्र 'ली पेरिसियन'ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने में तीन लोगों का हाथ है, जिसमें से एक प्राइमार्क का कर्मचारी हो सकता है।

कश्मीर मुद्दे के बगैर कोई बातचीत नहीं : पाकिस्तान

$
0
0

no-talk-without-kashmir-said-pakistan
रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात के तीन दिन बाद इस्लामाबाद के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे को शामिल किए बिना भारत-पाकिस्तान के बीच कोई वार्ता नहीं होगी और 26/11 के मुंबई हमले के संबंध में भारत को और सबूत देने होंगे। समा टेलीविजन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के शीर्ष सलाहकार सरताज अजीज के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर गरिमा व सम्मान के साथ अपने सैद्धांतिक रुख पर अटल है और वह इससे कोई समझौता नहीं करेगा। 

उन्होंने कहा, "शरीफ ने पाकिस्तान के आंतरिक मुद्दों पर भारत के कथित हस्तक्षेप सहित सभी मुद्दों पर चिंता (मोदी के साथ) जताई है, खासकर बलूचिस्तान में हो रहे विद्रोह में उसके लगातार समर्थन को लेकर।"अजीज ने माना कि रूस में शरीफ तथा मोदी के बीच बातचीत किसी वार्ता प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत नहीं थी, बल्कि इसका उद्देश्य एक बेहतर समझ तक पहुंचना था, जो दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव तथा शत्रुता को कम करेगा। 

अजीज ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री की मोदी के साथ मुलाकात संबंधों को बढ़ावा देने में मददगार होगी और दोनों देशों के बीच तनाव घटेगा।"वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पहले दिल्ली और फिर इस्लामाबाद में मुलाकात करेंगे।

अजीज ने कहा कि शरीफ ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की सुनवाई में प्रगति पर जानकारी मांगी है, जबकि 26/11 के मुंबई हमले की सुनवाई को लेकर प्रधानमंत्री ने मोदी को इस बात से अवगत करा दिया है कि सुनवाई में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त सबूतों तथा जानकारियों की जरूरत है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जुलाई)

$
0
0
अधिकारीगण एक दिन खण्ड मुख्यालयों पर जरूर जाएं-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में जिलाधिकारियों से कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों में कम से कम एक दिन वे जरूर जाएं ताकि विभागीय स्थानीय समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जा सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकासखण्ड मुख्यालय का भ्रमण के दौरान स्थानीय एसडीएम से जरूर सम्पर्क करें। 

अतिक्रमण विमुक्त हो
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि वन भूमि अतिक्रमण विमुक्त हो जिनके द्वारा वन भूमियों पर कब्जा किया गया है यदि वे स्वंय नही हटते है तो राजस्व अधिकारी अवश्य कार्यवाही करें वनमण्डलाधिकारी श्री एकेएस चैहान ने कहा कि राजस्व और वन भूमि संबंधी प्रकरणों का अधिकांश निराकरण किया जा चुका है। उन्होेंने एसडीएम और वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि संयुक्त प्रयास कर जिले की वन भूमि को अतिक्रमण से विमुक्त कराया जाए। वन मण्डलाधिकरी श्री सिंह ने बताया कि शासन द्वारा एक हेक्टयेर से कम भूमि सार्वजनिक हितों के उपयोग हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए अधिकार वन मण्डलाधिकारी को दिए गए है। इसके लिए ग्राम सभा का प्रस्ताव जिसमें सरपंच एवं सचिव के हस्ताक्षर हो अनुमति के पूर्व भूमि का नक्शा चिन्हांकन करना अनिवार्य है। लटेरी, शमशाबाद एवं सिरोंज क्षेत्र में अनेक शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के आवागमन मार्ग में वन भूमि होने के कारण हो रही असुविधाओं का निराकरण शीघ्र कराए जाने का उन्होंने आश्वासन दिया। 

दुग्ध वितरण
जिले की शासकीय प्राथमिक शालाओं और आंगनबाडी के बच्चों को 15 जुलाई से दूध वितरण की कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी। इसके लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बच्चों से संबंधित मामलों में पूरी सावधानी बरती जाए। दूध तैयार करने के उपयोग में लाया जाने वाला पानी साफ हों। उन्होंने बतलाया कि शासन द्वारा दूध पावडर सांची दुग्ध संघ के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है जो पांच फ्लेवर में होगा। हर बच्चे को सौ-सौ एमएल दूध दिया जाएगा। आंगनबाडी एवं स्कूली बच्चों को सप्ताह के तीन दिन क्रमशः सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को स्कूल में प्रार्थना के बाद बच्चों को प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले स्वसहायता समूहो के माध्यम से दूध वितरित किया जाएगा। वही शहरी क्षेत्रों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों में दूध तैयार करने की कार्यवाही की जाएगी। सांची दुग्ध संघ के द्वारा 25 किलो के पैकेट में एक-एक किलो ग्राम का दूध पावडर भण्डारित किया गया है। शैक्षणिक संस्थाओं मेें बच्चों की उपस्थिति के अनुसार दूध तैयार किया जाए शेष दूध पावडर को एयर टाइड डिब्बों में सुरक्षित रखा जाए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री सुंदरियाल ने समस्त एसडीएम से  आग्रह किया कि दुग्ध वितरण प्रारंभ दिवस 15 जुलाई को गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिसमें स्थानीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बच्चोें को दूध वितरण की शुरूआत की जाए। 

पीडीएस दुकानो का आवंटन
शासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन ेके संबंध में संशोधित आदेश जारी किए गए है जिसके अनुसार जून माह के जारी आवंटन के आधार पर नगरीय निकाय की एक दुकान में आठ सौ राशन कार्डधारियों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार प्रत्येक पंचायत में एक-एक राशन दुकान संचालन की जाएगी। शासकीय उचित मूल्य दुकानो के आवंटन में एक तिहाई दुकाने महिला प्रबंधक समितियों को आवंटित की जाएगी। 

मिट्टी परीक्षण
कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयांे पर मिट्टी परीक्षण केन्द्र प्रारंभ कराए जाने है जिसके लिए जिन विकासखण्डो में मिट्टी परीक्षण भवन निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता है संबंधित एसडीएम शीघ्र कार्यवाही कर भूमि आवंटन करें ताकि भवन निर्माण संबंधी कार्यवाही शीघ्र क्रियान्वित की जा सकंें। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल पाठक ने इस दौरान बताया कि जिले के ग्यारसपुर, बासौदा, नटेरन, सिरोंज और लटेरी विकासखण्ड में मिट्टी परीक्षण केन्द्र प्रारंभ करने के लिए भवनों का निर्माण कराया जाना है प्रत्येक भवन के लिए कम से कम बीस हजार स्क्वायर फिट भूमि की आवश्यकता होगी। 

खेल परिसर
जिले के विकासखण्ड क्रमशः नटेरन, कुरवाई, बासौदा, सिरोंज और शमशाबाद तहसील में खेल परिसर का निर्माण कराया जाना है इसके लिए आवश्यक भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दिए गए है। 

जाति प्रमाण पत्र
शासन के दिशा निर्देशानुसार जिले के शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क डिजीटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने है। जिसकी समीक्षा कलेक्टर श्री ओझा ने टीएल बैठक में की। बैठक में बताया गया कि जिले के दो लाख 64 हजार 340 छात्रों को प्रमाण पत्र जारी किए जाने है। अब तक दो लाख सात हजार 485 आवेदन आॅन लाइन दर्ज किए जा चुके है जिसमें से एक लाख 11 हजार 692 आवेदन निराकृत संबंधित विद्यार्थियों को जाति प्रमाण जारी किए जा चुके है। आॅन लाइन दर्ज करने हेतु शेष आवेदन 56 हजार 855 को सीधे दर्ज कराए जाने के निर्देश लोक सेवा गारंटी केन्द्र के अधिकारियों को दिए गए। 

आधार को लिंक कराएं
जिले के सभी मतदाताओं के आधार नम्बर एवं उनके मोबाइल नम्बर निर्वाचक नामावली में दर्ज कराए जाने की कार्यवाही क्रियान्वित है। कलेक्टर श्री ओझा ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से अक्टूबर माह तक पूर्ण करा लेने के निर्देश समस्त राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ट्रिपल एसएम साफ्टवेयर में अधिकांश हितग्राहियों के आधार नम्बर अंकित है जिसका प्रिन्ट आउट निकालकर मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्यवाही शीघ्र करें। उन्होंने डोर-टू-डोर बीएलओ को जाने के भी निर्देश दिए ताकि ऐसे मतदाता जो अब तक आधार कार्ड और मोबइल नम्बर में मतदाता सूची में लिंक नही करा सकें है उनसे जानकारी प्राप्त कराकर लिंक कराने की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण की जा सकें। 

सम्मान
आरआरसी के प्रकरणों में वसूली करने वाले तहसीलदारों को कलेक्टर श्री ओझा ने ब्रिस्क योजना के तहत एक प्रतिशत लाभांश का चेक प्रदाय किया। जिसमें विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय को 67 हजार 285 रूपए का, अतिरिक्त तहसीलदार श्री केएन ओझा को छह हजार 874 रूपए का, नायब तहसीलदार श्री राजन शर्मा को 24 हजार 604 रूपए का तथा शमशाबाद तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया को सात हजार चार सौ रूपए का चेक प्रदाय किया है। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपदो के सीईओ, नायब तहसीलदार, बीईओ, बीआरसी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में भौतिक वित्तीय प्रगति, चयनित प्रेरकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, निर्माण सामग्री विक्रेताओं का चयन के अलावा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत डीएफआईडी का वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए अनुबंधित संस्थाओं का अनुमोदन किया गया। जिले के ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए क्रियान्वित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी जिला पंचायत के सीईओ द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि विदिशा विकासखण्ड का ग्राम हांसुआ जिले का प्रथम ग्राम है जो पूर्ण रूपेण खुले में शौच से मुक्त हुआ है। इस प्रकार की कार्यवाही अन्य ग्रामों में क्रियान्वित है। शौचालय निर्माण और उसका उपयोग ग्रामीणजन करें इसके लिए जागरूकता गतिविधियांे का संचालन किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2019 तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण अमले की भी महती भूमिका है। कलेक्टर श्री ओझा ने सदस्यों के सुझाव पर विद्यालयों में एक अतिरिक्त पीरियड स्वच्छता पर हो की सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और अधिकारी, कर्मचारी अपने प्रयासों से कोशिश करें कि हम स्वच्छता के क्षेत्र में किसी जिले से पीछे ना रह पाए। उन्होंने आपसी समन्वय से अभियान के निहित बिन्दुओं की प्राप्ति समय सीमा में करने के निर्देश दिए। 

पत्राचार में
कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि स्वच्छता का चिन्ह (लोगो) और स्लोगन का उपयोग शासकीय पत्राचारांे में जरूर करें। उन्होंने समस्त एसडीएम को स्वच्छता संबंधी कार्यो में लीडरशिप करने की समझाईंश दी। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 15-16 में जिले के 146 ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन के उद्धेश्यों की पूर्ति प्रथम चरण में की जाएगी। इन ग्रामों के 38 हजार 849 परिवार लाभांवित होंगे। शौचालय निर्माण हेतु अब 12 हजार रूपए की राशि सीधे संबंधित हितग्राही के खाते में जमा की जाएगी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में समस्त एसडीएम, जनपदों के सीईओ मौजूद थे। 

पौधरोपण

vidisha news
कालापाठा में स्थित जिला होमगार्ड टेªनिंग सेन्टर परिसर में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कलेक्टर श्री एमबी ओझा, वन मण्डलाधिकारी श्री एकेएस चैहान, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता निभाई है। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट श्रीमती नीलमणी लारिया ने बताया कि होमगार्ड टेªनिंग सेन्टर में आज विभिन्न प्रजाति के एक हजार पौधे रोपित किए गए है। होमगार्ड कमाण्डेट श्री उमेश तिवारी ने बताया कि पौधो की देखभाल होमगार्ड सैनिक करेंगे। द्वितीय चरण मंें भी एक हजार पौधे रोपित किए जाएंगे।

दो प्रकरणों मंे आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि तहसील गुलाबगंज के ग्राम हथियाखेडा निवासी श्री राजेन्द्र सिंह दांगी की मृत्यु सडक दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती उत्तराबाई दांगी को 25 हजार रूपए की तथा विदिशा के सुभाषनगर गली नम्बर-तीन के श्री महेश मैथिल सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर उन्हें साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

सर्विस प्रोवाइडर्स का भोपाल में प्रशिक्षण आज

वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री एके सिंह ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया है कि विदिशा शहर में सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार 14 जुलाई को भोपाल के उपमहानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। उन्होंने संबंधितों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण में शामिल होने का कष्ट करें ताकि ई-पंजीयन संबंधित समस्त कार्यवाही में दक्षता हासिल कर सकें। 

स्कूली बच्चे व शिक्षकों के साथ समाज की विभूतियां सम्मानित

$
0
0
award-ceremony-school-children-delhi
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय )।एशिया  की सबसे बड़ी  उप-नगरी द्वारका में स्थापित एपीजे स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, सेक्टर-8 के सभागार  में  बारहवीं  कक्षा  के विद्यार्थियों  के लिए  पहली बार  कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया।   इसका आयोजन द्वारका परिचय ने एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के संयुक्त रूप से किया।   कैरियर सेमिनार एवं पुरुस्कार समारोह के आयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार एस.एस.डोगरा ने  बताया कि इस सेमिनार में श्रीराम कोलेज ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. जे.एल.गुप्ता मुख्य अतिथि तथा डॉ. आलोक सकलानी, प्रोफ़ेसर अशोक ओगरा, पियूष सहगल, प्रोफेसर जोएल रॉडनी, डॉ. आशा सकलानी ने बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित सैंकड़ों बारहवीं  कक्षा  के विद्यार्थियों  को सही कैरियर चुनने के विकल्प साझा किए।  अपने संबोधन में डॉ. जे.एल.गुप्ता गुप्ता ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए गुरु मन्त्र बताए जबकि डॉ. पंकज गुप्ता ने ने भी बच्चों  से अपने निजी अनुभव भी साझा किये ।  एपीजे स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, सेक्टर-8 डॉ.आलोक सकलानी ने  आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को पढाई में मदद के लिए अपने यहाँ पुस्तकालय सुविधा के लिए पेशकश की। 

 इसी दिन, पुरुस्कार समारोह के दौरान, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय की पी जी टी (इंग्लिश) सुश्री  शिखा शर्मा, बसावा इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका अमृता राय,  इंडियन हाइट स्कूल की अध्यापिका सुश्री नमिता, जे.एम. इंटरनेशनल स्कूल की सुश्री अर्चना दहिया,  दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका सुश्री वंदना अरोड़ा, सैम इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका  वंदना रावत, , मैक्स्फोर्ट स्कूल की अध्यापिका सुश्री मिताली रॉय,  जी.डी.गोयनका  पब्लिक स्कूल सुश्री सोनिया, बाल भवन स्कूल की उप प्रधानाचार्या सुश्री  जसप्रीत कौर, वंदना इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन श्री वी.पी. टंडन, जी.डी.गोयनका  पब्लिक स्कूल, आर.डी. राजपाल स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री  अलका क्षत्रिय के अलावा बारहवीं  कक्षा  के उपस्थित लगभग 250 मेधावी  विद्यार्थियों को द्वारका टॉपर्स स्टूडेंट्स अवार्ड-2015  से पुरुस्कृत और सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर डी ए वी स्कूल, द्वारका  सेक्टर-6 के संस्थापक प्रधानाचार्य एस.एस.मुखीजा, संजय, रजनी मिश्र, मधुरिता झा, गीता झा, प्रमुख शिक्षाविद डॉ. अशोक लव, समाज सेविका रीता माथुर, आई.एम.एस. द्वारका के निदेशक आदित्य भारद्वाज, रेडियो द्वारका के निदेशक विशाल गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता अशोक कुमार निर्भय, द्वारका फोरम के सह सचिव सरदार ए.एस. चटवाल, वयोवृद्ध समाज सेविका सिसिली कोडियान, प्रोमिला मलिक, आशा वार्ष्णेय, ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।  कार्यक्रम के अंत में एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की ओर से सुभाष वर्मा ने सभागार में उपस्थित सभी शिक्षाविदों, विद्यार्थियों एवं मेजबान एपीजे स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, सेक्टर-8 के स्टाफ कर्मियों और स्वयंसेवक विद्यार्थियों की बदौलत सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।  जबकि कैरियर सेमिनार एवं पुरुस्कार समारोह के लिए मंच संचालन में सुश्री छाया एवं  आश्ना ने बखूबी भूमिका निभाई। 

इसरो हर साल दस लॉन्च करेगा

$
0
0
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख ए एस किरण कुमार का कहना है कि अंतरिक्ष एजेंसी 2016 से हर साल दस लॉन्चों का लक्ष्य बना रही है. इसरो प्रमुख ने तिरूवनंतपुरम के पास अक्कुलम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम हर साल 10 लॉन्च करना चाहते हैं. अगले साल मार्च तक सात से आठ लॉन्च हो जाएंगे. अगले साल से हम हर साल दस लॉन्च करने की उम्मीद कर रहे हैं.’’

महत्वाकांक्षी परियोजना के कुल व्यय को लेकर उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में उनका आवंटन घटा दिया गया था. कुमार ने कहा, ‘‘इस साल हम आवंटन का पूरा इस्तेमाल करने की उम्मीद करते हैं और 6,000 से 7,000 करोड़ रुपए के बीच की उम्मीद कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि सात आईआरएनएसएस (भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली) उप्रगहों में से चार पहले ही प्रक्षेपित किए जा चुके हैं और बाकी चालू वर्ष में प्रक्षेपित कर दिए जाएंगे.

इसरो के पास लॉन्च की ‘भारी मांग’ है और वह श्रीहरिकोटा में एक तीसरे लॉन्च स्पॉट की योजना बना रहा है. इसरो भारी मांग को देखते हुए लॉन्च यानों की पूरी एकीकरण प्रक्रिया आउटसोर्स करने के लिए कार्यान्वयन मॉडल की संभावना तलाश रहा है. इसरो प्रमुख ने साथ ही कहा कि चंद्रयान-2 की प्रगति संतोषजनक है और 2018 में इसके लॉन्च की उम्मीद है.

ग्रह संबंधी अगले मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि चाहे वह मंगल या शुक्र मिशन हो, फैसला अंतरिक्ष सलाहकार समिति करेगी.

IPL फिक्सिंग मामले में मयप्पन-कुंद्रा पर लगा आजीवन प्रतिबन्ध

$
0
0
आईपीएल के छठे संस्करण में सट्टेबाजी के दोषी पाए गए चेन्नई सुपर किंग्स के टीम अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा पर आजीवन बैन लग गया है। मयप्पन और राज कुंद्रा किसी भी प्रकार के क्रिकेट से अब नहीं जुड़ पाएंगे। इनके खिलाफ सुप्रीमकोर्ट द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति ने आज सजा सुनाई।

लोढ़ा समिति ने महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगाया। 

सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों मयप्पन और कुंद्रा तथा उनकी फ्रेंचाइजियों के लिए सजा निर्धारित करने के लिए 22 जनवरी को पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोढ़ा, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अशोक भान और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर. रवींद्रन वाली एक समिति गठित की थी।

आईपीएल सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग की जांच के लिए गठित न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल वाली समिति की रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन. श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन और कुंद्रा को सप्तेबाजी में संलिप्तता को दोषी करार दिया था। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा मयप्पन और कुंद्रा की सजा निर्धारित करने के लिए गठित लोढ़ा समिति ने मार्च में मयप्पन और कुंद्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर सजा के सिलसिले में उनकी प्रतिक्रिया मांगी थी। समिति को तीन प्रमुख कार्य दिए गए थे :

1. मयप्पन, कुंद्रा और उनकी फ्रेंचाइजियों के लिए सजा निर्धारित करना।
2. आईपीएल के तत्कालीन मुख्य संचालनाधिकारी सुंदर रमन की सप्तेबाजी और मैच फिक्सिंग में भूमिका की जांच करना और जरूरी हो तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से उन पर जुर्माना लगाना।
3. बीसीसीआई द्वारा भ्रष्टाचार और हितों के टकराव की रोकथाम के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया में उचित सुधार के लिए सुझाव देना और साथ ही बीसीसीआई की कार्यप्रणाली को अधिक सरल बनाना, ताकि बीसीसीआई को लोगों की उम्मीदों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाया जा सके।

कोड़ा समेत 8 अन्य पर मुकदमा चलाने के आदेश

$
0
0
कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले से संबंधित मामले में एक विशेष अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बसु और छह अन्य के खिलाफ आज भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोपों में मुकदमा चलाने के आदेश दिए। 

विशेष सीबीआई न्यायाधीश ने इन लोगों के अतिरिक्त दो लोक सेवकों-बसंत कुमार भट्टाचार्य और बिपिन बिहारी सिंह, विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड (विसुल), इसके निदेशक वैभव तुलसियान, कोड़ा के कथित करीबी सहयोगी विजय जोशी और चार्टर्ड एकाउंटेंट नवीन कुमार तुलसियान के खिलाफ भी आरोप तय करने के आदेश दिए।

पुष्कर मेले में भगदड़ से 22 मरे, 20 घायल

$
0
0

toll-reches-22-in-pushkar-mela
आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी शहर में गोदावरी नदी के तट पर मंगलवार सुबह शुरू हुए 12 दिवसीय पुष्कर मेले (पुष्करालु) में भगदड़ मचने से 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने नियंत्रण कक्ष से स्थिति का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से कतारों में बने रहने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि गोदावरी नदी के तट पर कोटगुम्मम पुष्कर घाट के द्वारों में से एक पर अचानक पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने से वहां भगदड़ मच गई। मृतकों में अधिकांश महिलाएं हैं। पूर्वी गोदावरी जिले के राजामुंदरी शहर में स्थित इस घाट के सभी तीनों द्वारों पर अव्यवस्था रही।

शवों को राजामुंदरी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ ही हालत नाजुक बताई गई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई शवों के घटनास्थल पर पड़े होने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार सुबह शुरू हुए गोदावरी महा पुष्कर मेले के चंद घंटों बाद ही भगदड़ मच गई, जो 144 साल में बने एक शुभ दिन पर लगा है। 12 दिवसीय पुष्कर मेले को दक्षिण भारत का 'कुंभ मेला'माना जाता है। मेला तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों में शुरू हुआ है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार सुबह राजामुंदरी में गोदावरी नदी में पवित्र स्नान किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद वह स्थिति का जायजा लेने तुरंत नियंत्रण कक्ष पहुंचे। उन्होंने लोगों से प्रवेश व निकास के लिए कतारों में बने रहने और श्रद्धालुओं से कम भीड़भाड़ वाले घाटों का रुख करने का भी अनुरोध किया। घाट पर भीड़ को नियंत्रित कर पाने में प्रशासन की विफलता और श्रद्धालुओं को क्रम में बनाए रखने के लिए उचित इंतजामों का अभाव भगदड़ की वजह बना।

महादलित परिवार के लोगों का सामाजिक बहिष्कार

$
0
0

bihar map
बिहार के शेखपुरा जिले के एक गांव में कथित रूप से एक बछड़े का शव नहीं फेंके जाने पर गांव के ही कुछ लोगों ने रविदास टोले के महादलित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। पुलिस के अनुसार, पिंडशरीफ गांव निवासी जितेन्द्र चौधरी के गाय का बछड़ा पिछले दिनों मर गया था। इसे फेंकने के लिए गांव के अन्य लोग महादलित परिवार के लोगों पर दबाव डाल रहे थे। इसके बावजूद महादलित परिवार के लोगों ने बछड़े का शव नहीं उठाया। इससे नाराज गांव के कुछ लोगों ने बैठक कर रविदास टोले के सभी लोगों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। 


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को इस बहिष्कार से त्रस्त लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि रविदास टोले के लोगों को स्थानीय दुकान से सामान भी नहीं दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार ने मंगलवार को बताया कि पिंडशरीफ की घटना को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है तथा पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षक को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। 

ईरान व पश्चिमी देशों के बीच परमाणु समझौते पर सहमति

$
0
0
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कुछ अंतिम अवरोधों को दूर करने के बाद आज ऐतिहासिक समझौते पर सहमति बन गई तथा एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि इसमें तेहरान और वाशिंगटन के बीच वह समझौता भी शामिल है जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों को निगरानी कार्य के लिए ईरानी सैन्य स्थलों पर जाने की इजाजत होगी। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि किसी भी स्थल पर जाने की अनुमति दे ही दी जाए और यदि अनुमति दी भी जाती है तो भी इसमें विलंब किया जा सकता है। यह एक ऐसी शर्त है जिसके बारे में करार के आलोचकों का कहना है कि इससे तेहरान को संभवत: अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं करने के किसी भी निशान को ढंकने का समय मिल जाएगा।

समझौते के तहत ईरान को संयुक्त राष्ट्र के आग्रह को चुनौती देने का अधिकार होगा और ऐसी स्थिति में वह मध्यस्थता बोर्ड इस बारे में फैसला करेगा कि जिसमें ईरान तथा दुनिया की छह प्रमुख शक्तियां शामिल हैं। इस सबके बावजूद यह समक्षौता ईरान के शीर्ष अधिकारियों के उस रूख में काफी नरमी का संकेत है जिसमें तहत उन्होंने पहले कहा था कि संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी को ऐसे स्थलों पर जाने की इजाजत कभी नहीं दी जाएगी।

ईरान ने दलील दी थी कि आईएईए के ऐसे दौरे की आड़ में उसकी सैन्य गोपनीयताओं की जासूसी होगी। आज सुबह यूरोपीय संघ ने ऐलान किया कि ईरान और छह प्रमुख देश वियना के समयानुसार सुबह 10:30 बजे संपूर्ण ब्यौरे को लेकर बातचीत करेंगे और फिर संवाददाता सम्मेलन होगा। पश्चिमी जगत के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि वे उस समझौते का अनुमोदन करेंगे जिस पर आज सुबह सहमति बनी है। इस राजनयिक ने पहचान गुप्त रखने की मांग की क्योंकि गोपनीय वार्ताओं पर टिप्पणी करने का अधिकार उनके पास नहीं है।

केजरीवाल ने चंदे के लिए लोगों से की अपील

$
0
0
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अाज कहा कि पार्टी का फंड खत्म हो गया। पार्टी चलाने के लिए पैसे की सख्त आवश्यकता है। हम चंदे के लिए लोगों से अपील करते हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी का फंड खत्म हो गया है। पार्टी की गतिविधियों को चलाने के लिए हमें पैसे की जरूरत है और इसके लिए हम लोगों से चंदा देने की अपील करेंगे।

आप के संयाेजक ने कहा कि चुनाव से पहले लोगों ने दिल खोलकर पार्टी की मदद की। हमने पार्टी के लिए टेबुल के अंदर से पैसा नहीं लिया। जो भी पैसे आए उसके एक-एक पैसे का हिसाब वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रतिदिन के खर्चे के लिए पैसे की जरूरत है। केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग जरूर कहेंगे कि मैं विचित्र मुख्यमंत्री हूं, लोगों से पैसे मांग रहा हूं। मैं चाहता तो गलत तरीके से पैसे प्राप्त कर सकता था, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं करेंगे। हम पूरी ईमानदारी से सरकार और पार्टी चलाना चाहते हैं।  

व्यापमं मामले में शिवराज को तोमर की क्लीन चिट

$
0
0
व्यापमं घोटाले मामले में चौतरफा घिरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा शुरू किए जाने के एक दिन बाद आज प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को क्लीन चिट देते हुए उनके इस्तीफा देने की संभावना से पूरी तरह इंकार कर दिया।

वहीं मामले में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विषयहीनता के दौर से गुजर रही हताश-निराश कांग्रेस भाजपा के खिलाफ विषय तलाशने कुछ भी करने के लिए तैयार है और इसी क्रम में मध्यप्रदेश को पूरी दुनिया में बदनाम करने का 'महापाप'कर रही है। तोमर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि व्यापमं घोटाला और उससे जुडी किसी की भी मौत, दोनों दु:खद हैं, पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय न होने के उद्देश्य से घोटाले की जांच प्रारंभ कराई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच की शुरूआत कराई। उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि कई प्रदेशों में इस तरह के मामले सामने आए, लेकिन अब तक ऐसा कहीं नहीं हुआ कि किसी और मुख्यमंत्री ने मामले की आगे बढ कर जांच शुरू कराई हो।

घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री के इस्तीफे से जुडे एक सवाल के जवाब में उन्होंने पूरी भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ होने का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने श्री चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया है और इसलिए विपक्षी पार्टी को उनका इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है।

कांग्रेस पर आक्रामक रूख अपनाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में पार्टी ने मुंह की खाई, इसके बाद अब वह मुख्यमंत्री के साथ-साथ उस प्रदेश को दुनिया के पटल पर बदनाम करने का महापाप कर रही है, जिसे मुख्यमंत्री ने अपनी मेहनत से बीमारू श्रेणी से बाहर निकाला। कांग्रेस के आगामी 16 जुलाई को प्रदेश बंद की अपील पर उन्होंने कहा कि अब जब मामले की जांच सीबीआई ने करनी प्रारंभ कर दी है, तब भी पार्टी को भरोसा नहीं है।

घोटाले से जुडे हजारों लोगों के जेल में होने संबंधी एक सवाल के जवाब में श्री तोमर ने कहा कि अनियमितताएं सामने आने के बाद लगभग 2600 लोगों को चिह्नित किया गया, दो हजार 632 लोगों को आरोपी बनाया गया, दो हजार 238 को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 378 अभी कारागार में हैं। उन्होंने कहा कि मामले के जो मुख्य आरोपी हैं, वे सब जेल में हैं।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के कई लोगों की व्यापमं के माध्यम से अवैध तरीके से भर्ती होने का आरोप लगाया था, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस आरोप पर पार्टी मुंह की खा चुकी है क्योंकि मामले का कोई प्रमाण नहीं मिला। कांग्रेस ने कहा था कि परिवहन आरक्षक परीक्षा का रिकार्ड जलाया गया, इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी ही बताए कि ये रिकॉर्ड कहां जलाए गए। कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पेश की गई हार्ड डिस्क के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी कंपनी के जिस लैपटॉप की ये हार्ड डिस्क बता रही है, वह संस्करण तो बाजार में ही उस समय के छह महीने बाद आया था।

कुछ समाचार माध्यमों में व्यापमं मामले से जुडे एक आरोपी सुधीर कुमार भदौरिया के श्री तोमर से संबंधित होने के आरोप लग रहे थे, इस बारे में पूछे गए एक सवाल में उन्होंने आरोपों को स्पष्ट तौर पर नकारते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई रिश्तेदार नहीं है, जिसका व्यापमं से कोई संबंध हो। प्रदेश में आज श्री तोमर समेत कई स्थानों पर पार्टी के कई आला नेता इस मुद्दे पर डैमेज कंट्रोल के लिए संवाददाता सम्मेलन कर पार्टी का पक्ष रख रहे हैं, इससे जुडे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी में इस मुद्दे को लेकर कोई बौखलाहट नहीं है। वे केंद्रीय मंत्री होने के साथ पार्टी की प्रदेश इकाई के एक कार्यकर्ता भी हैं और इसलिए जनता के सामने पार्टी का पक्ष रख रहे हैं।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images