Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ठाकुर का निलंबन सही: सपा

$
0
0
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी ने कल देर रात पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ठाकुर के हुये निलंबन को आज सही ठहराते हुये आरोप लगाया कि कुछ नौकरशाह भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर काम कर रहे हैं। सपा ने कहा कि अमिताभ ठाकुर ने अनुशासनहीनता की हद कर दी थी तथा अपनी प्रशासकिय गरिमा और मर्यादा भूल राजनीतिक रंग में रंग गये थे ।

सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां कहा कि भाजपा राज्य के कुछ अधिकारियों को बरगलाने में लगी है। भाजपा कहती है कि उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में विद्रोह जैसे हालात हैं जबकि सच तो यह है कि विपक्ष की यह पार्टी ओछी राजनीति पर उतर आयी है ।भाजपा कुछ अधिकारियों के साथ साठ गांठ कर राज्य सरकार को बदनाम करने तथा जनता में भ्रम फैलाने में लगी है । उन्होंनें कहा कि भाजपा को यह समझ लेना चाहिये कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज रहेगा ।कोई कितना भी बडा अघिकारी या नेता क्यों नहीं हो अनुशासनहीनता और अराजकता सहन नहीं होगी ।"

बिहार में स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगे: चुनाव आयोग

$
0
0

 चुनाव आयोग ने बिहार में सितंबर में होने वाले चुनाव को देखते हुए इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा के कड़े उपाय बरतने, स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने और मतदान कक्ष में वोटिंग मशीन के चारों तरफ सुरक्षित घेराबंदी करने का निर्देश दिया है।  आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन को भेजे पत्र में कहा है कि स्ट्रांग रूम में रखी जाने वाली वोटिंग मशीन की कड़ी सुरक्षा की जाये और उस रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि स्ट्रांग रूम से मतदान कक्ष तक ये ईवीएम सुरक्षित पहुंचे। 


पत्र में कहा गया है कि स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों की चौबीसों घंटे पर्याप्त रूप से निगरानी की जाये तथा प्रशिक्षण के लिए प्रयुक्त किए जाने वाली मशीन को उसी परिसर में अलग स्ट्रांग रूम में रखा जाये। स्ट्रांग रूम को सीलबंद करते समय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद रह सकते हैं और वे अपनी ओर से भी सील लगा सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की मान्यता प्राप्त पार्टियों को लिखित रूप में अग्रिम सूचना दी जाये।

स्ट्रांग रूम में प्रवेश द्वार एक ही हो और उस पर दोहरा ताला लगा हो। उसकी एक चॉबी निर्वाचन अधिकारी को तथा दूसरी चॉबी सहायक निर्वाचक अधिकारी को दी जाये। स्ट्रांग रूम की खिड़की आदि भी इस तरह सील हो कि कोई उनके भीतर न पहुंच पाए। स्ट्रांग रूम में 24 घंटों सीसीटीवी लगा हो तथा वहां अग्निशामक भी हो। सुरक्षाकर्मी के पास एक लॉग बुक भी हो, जिसमें स्ट्रांग रूम के भीतर प्रवेश करने वाले व्यक्ति का नाम, समय लिखा हो और वह कितने देर तक वहां रहा, उसका भी विवरण हो। स्ट्रांग रूम में पर्यवेक्षक, जिला चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दलों के एजेंट आदि ही प्रवेश पा सकते हैं।

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जुलाई)

$
0
0
जनसुनवाई में 105 आवेदनों पर की गयी सुनवाई, कलेक्टर ने अधिकारियों को आवेदन सौंपकर दिये निराकरण के निर्देष

chhatarpur news
छतरपुर/14 जुलाई/जिले में प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  जनसुनवाई आयोजित की गयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों एवं दूरस्थ क्षेत्रों से कुल 105 आवेदक अपने आवेदन लेकर उपस्थित हुये। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जनसुनवाई करते हुये आवेदनों का निराकरण किया। उन्होंने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को भी कुछ आवेदन सौंपते हुये उनका समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देष दिये। जनसुनवाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता राठौर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी की गयी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जनसुनवाई में आये हुये आवेदकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर आवेदकों को संतुष्ट किया। उन्होंने कहा कि मौके पर निराकृत नहीं हो सकने वाले आवेदनों का निराकरण अधिकारियों के माध्यम से समय-सीमा में कराया जायेगा। जनसुनवाई पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारम्भ हुयी और दोपहर 1.30 बजे तक चली। जनसुनवाई में आवेदकों ने राषन न मिलने, राषन कार्ड बनवाने, गरीबी रेखा सूची में नाम दर्ज कराने, अनुकम्पा नियुक्ति दिलाये जाने, ओलावृष्टि से फसलों के हुये नुकसान की राहत राषि दिलाये जाने, छात्रवृत्ति दिलाये जाने, बंद कर दिये गये स्कूलों को चालू कराये जाने, फीस माफ कराये जाने एवं पेंषन दिलाये जाने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई के दौरान सीएमएचओ डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक उद्योग श्री रविन्द्र चैबे, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री एनके मेहरोत्रा, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री आरपी खरे, महिला बाल विकास अधिकारी भरत ंिसंह राजपूत, महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री ऊदल सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीके सिंह, सहायक संचालक षिक्षा श्री जेएन चतुर्वेदी, सहायक संचालक मत्स्य श्री अषोक कुमार तिवारी, डीपीसी श्री एसके षर्मा, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पी.जी. में प्रवेश शुल्क जमा करने का आज अंतिम दिन, 17 एवं 20 जुलाई को होगी सी.एल.सी.

छतरपुर! म.प्र. शासन की आॅन लाइन प्रवेश प्रक्रिया की सारिणी के अनुसार प्रदेश भर के साथ-साथ महाराजा कालेज छतरपुर में भी स्नातकोत्तर (पी.जी.) कक्षाओं जैसे एम.ए., एम.काम. एवं एम.एस-सी. में प्रपेश हेतु आज 15 जुलाई तक ही फीस जमा होगी। पी.जी. कक्षाओं में प्रवेश से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए 17 एवं 20 जुलाई को कालेज लेबिल काउंसलिंग सम्पन्न होगी जिसमें छात्र को स्वयं कालेज आकर प्रवेश फार्म के साथ अपने पूर्व में सत्यापित दस्तावेज प्रवेश समिति के समक्ष जमा करने होंगे।  महाराजा कालेज छतरपुर के डाॅ. सुमति प्रकाश जैन के अनुसार स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश की दूसरी सूची 11 जुलाई को उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की थी, जिसमें प्रवेशार्थियों को फीस जमा करने के लिए 11 से 15 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। जिन विद्यार्थियों को दूसरी लिस्ट में प्रवेश नहीं मिला है या जिन विद्यार्थियों ने 7 से 15 जुलाई तक पुनः शासन द्वारा खोली गई आनलाइन पंजीयन व सत्यापन प्रक्रिया में अपने दस्तावेज 15 जुलाई तक हेल्प सेंटर कालेज से सत्यापित कराए हैं, वे पी.जी. कक्षाओं में प्रवेश हेतु 17 एवं 20 जुलाई को कालेज में संपन्न होने वाली कालेज लेबित काउंसलिंग (सी.एल.सी.) में भाग लेंगे। सी.एल.सी. में प्राप्त सभी पी.जी. कक्षाओं के प्रवेश फार्म कम्प्यूटर में फीड किए जाएंगे, जिनकी प्रवेश सूची आनलाइन 21 जुलाई को मेरिट के अनुसार जारी होगी। प्रत्येक पी.जी. कक्षा के सी.एल.सी. प्रवेशार्थी को अपना परीक्षा शुल्क 21 से 24 जुलाई तक जमा करना होगा। 

बिहार : 100 रूपए ले रहे हैं आधार कार्ड बनाने को, 150 रूपए ले रहे हैं आधार कार्ड में सुधार लाने को

$
0
0
  • अभी तक प्रोग्रामिंग में सुधार नहीं किया गया 

corruption-in-gaya-in-adhar-card
गया।इलेक्ट्राॅनिक प्रक्रिया द्वारा आधार कार्ड बनाया जाता है।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण,भारत सरकार की देखरेख में प्रोग्रामिंग किया गया है। आधार कार्ड बनाने वाले आॅपरेट जैसे ही पिन कोड इंटर करते हैं। वैसे ही दीनापुर कम खगौल आ जाता है। इसके कारण आधार कार्ड बन जाता है आधारहीन। बैंक वाले स्वीकार ही नहीं करते हैं। 

इस ओर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण,भारत सरकार को जानकारी दी गयी। लाख प्रयास करने के बाद भी प्रोग्रामिंग में सुधार नहीं किया गया। आॅपरेटरों के द्वारा पिन कोड इंटर करते ही खामियां झलक जाता है। मान न सम्मान में तेरा मेहमान की तरह आधार कार्ड में दीनापुर कम खगौल आ ही जाता है। नवीनतम जानकारी के अनुसार 10 जुलाई 2015 तक व्याप्त खामियों को दूर नहीं किया गया। एक शख्स ने 1416/77574/1189 की संख्या से आधार कार्ड बनाया है। इससे साबित होता है कि प्रोग्रामिंग में व्याप्त खामियों को दूर नहीं किया गया है। 

आधार कार्ड में दीनापुर-कम खगौल आ जाने से व्यक्तियों को आधारहीन साबित कर देता है। सरनामा में दीनापुर-कम खगौल आते ही आधार कार्ड महत्वहीन हो जाता है। अब तो बैंक वाले आधार कार्ड को स्वीकार ही नहीं करते हैं।अब तो आधार कार्डधारकों को जले पर नमक छिड़कने का कार्य आधार कार्ड बनाने वाले डालने लगे हैं।आधार कार्ड में  आए त्रटियों को सुधारने के नाम पर 150 रूपए गडक जाते हैं। और तो और नया कार्ड बनाने के नाम पर 100 रू.हड़प ले रहे हैं। पहले आधार कार्ड बनाएं हैं। मगर तकनीकी खामियां आ जाने के बाद आधार कार्ड नहीं बनने पर सलाह देते हैं कि फिर से आधार कार्ड बना ले लें। 

पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत में आधार कार्ड केन्द्र खोला गया है। रामानंद भवन के द्वितीय तल पर स्थित है। आधार कार्ड केन्द्र का बैनर देखकर लोग आते हैं। केन्द्र के आॅपरेटरों के द्वारा जरूर ही बातचीत में मोहने वाला अंदाज है। अंत में कहते हैं कि पिताजी के साथ आ जाए और 100 रू. साथ लेते आइएगा। नया कार्ड बनवाने में 100 रू. और त्रुटियों को दूर करने में 150 रू. ले रहे हैं। मगर राशि लेने के बाद रसीद नहीं दे रहे हैं। 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण,भारत सरकार के द्वारा निर्मित आधार कार्ड को नियमित ढंग से प्रेषित नहीं करने से मजबूरी में लोग इंटरनेट से आधार कार्ड निकलवाने को बाध्य हो रहे हैं। इंटरनेट से आधार कार्ड निकलवाने की कीमत 60,50 और 40 रू. लेते हैं। त्रुटियों को शु़िद्धकरण करने की कीमत 25 रू. है। बिहार विघालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा के प्रवेश -पत्र में आयु अंकित है। जिसे प्रेषित करने में अमान्य कर दिया जाता है। इसको लचीला बनाने की जरूरत है।



आलोक कुमार
गया 

‘माननीय’ सांसदों को कैंटीन में पूरा ख्याल रखा जाता

$
0
0
  • कैंटीन में 102 तरह के वेरायटी उपलब्ध,तरोजाता फलों की कीमत बाजार भाव पर 
  • साउथ इंडियन थाली 18 रू. में, दही भात और अचार 16 रू. , वेजीटेबल मील 18 रू.में

parliamnet-canteen
गया। सांसद कैंटीन में ‘माननीय’ को सब्सिडी पर खाघ सामग्री मिलता है। आपको मात्र 1 रूपया में 1 चपाती खाने को मिल जाएगा। 2 रूपए में दाल, 3 रूपए में सलाद, 4 रूपए में बोइल्ड एग, 5 रूपए में 1 कप मिल्क, 6 रू. में मशाला डोसा, 8 रू.में खीर, 10 रू. में लेबन राइस, 12 रू. में छोला भटुरा, 14 रू.में शमी कवाब, 16 रू. में चीज सेंडबिच, 17 रू. में वेज चैमिंग, 18 रू. में मटन काटलेट, 19 रू. में लाॅ फैट फ्रूट, 20 रू. में मटन करी, 21 रू.में पनीर टिक्का, 23 रू. में कस्टड वीथ फ्रूट, 25 रू. में फिश फ्राइड वीथ चीफ, 28 रू. में चिकेन स्टू , 29 रू. में चिकेन करी, 31 रू. में तन्दूरी चिकेन, 33 रू. में नन वेजीटेबल मील, 37 रू. में चिकेन मशाला, 41 रू. में पनीर बिरयानी, 51 रू. में चिकेन बिरयानी और 61 रू. में लच थ्री कोर्स का दाम निर्धारित किया गया है। ‘माननीय’ सांसदों को पूरा ख्याल रखा गया है कैंटीन में 102 तरह की वेरायटी सामग्री है। मौसमी फल और जूस बाजार भाव पर उपलब्ध है।

आप कैंटीन में आएंगे, तो आपको यहाँ पर मात्रः 1 रूपया से लेकर 5 रूपए में 36 तरह के खाने वाले समान मिल सकता हैं। विभिन्न तरह के आइटम खाकर आप मजे से पेट भर सकते हंै। सांसदों का कहना है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग आते और जाते रहते हैं। आने वाले लोगों की अभिलाषा रहती है कि सांसद कैंटीन में जाकर भोजन करें। उनके रूतबे के अनुसार ही भोजन करवाया जाता है। चिकेन सैंडविज 6 रू. में, चिकेन स्टू 28 रू. में, चिकेन करी 29 रू. में, चिकेन काटलेट 29 रू.में,,चिकेन तन्दुरी 31 रू. में, चिकेन मशाला 37 रू. में, चिकेन राॅस्ट 41 रू.में,चिल्ली चिकेन 41 में और चिकेन बिरयानी 51 रू. में उपलब्ध है। बेजुबान मुर्गा और मुर्गी को लजीज बनाकर 9 तरह से परोसा जाता है। 

वहीं कैंटीन में आपको 5 तरह का समान मौजूद है जो 1 रू. में मिल जाएगा।इसमें चपाती, पापड़. रूमाली रोटी, ब्रेड स्लाइड और पुरी है। कुछ और जेब ढीली करने पर 6 तरह चीज 2 रूपए में मिल जाएगी। जो काफी मन पंसद हैं। दाल, सादा वड़ा, पुरी और सब्जी, इडली के साथ साबर और चटनी, बोन्डा पटेटो और तंदुरी रोटी। आपको भले ही आम लोगों की बाजार में 3 रूपए में समान नहीं मिले, परन्तु यहाँ पर  5 तरह की सामग्री मिल जाती है। दही , वेज सैडविंस, परौठा ,सलाद  और मिस्सी रोटी में उपलब्ध है। हाँ-हाँ 4 रूपए में उपलब्ध है 15 तरह की सामग्री। राइज बोइल्ड, बोइल्ड एग, पोर्ट में टी, पोर्ट में काॅफी 4,सादा डोसा, एग सैडविंस, ब्रेड पकौड़ा ,बटर ,बिस्कुट ,साबर और चटनी,दाल फ्राई, अप्पम,स्टु वेजीटेबल 4, उप्पमा 100 ग्राम और पोहा 100 ग्राम मिलता है। 3 तरह का समान 5 रूपए में ब्रेड बटर, बोइल्ड वेजीटेबल और मिल्क कप उपलब्ध है। 

इस समय लोक सभा में 543 सदस्य और राज्य सभा में 250 सदस्य हैं। इसमें 443 करोड़पति हैं। राजद, समाजवादी, टीडीपी, टीआरएस, बीजेडी के शतप्रतिशत ‘माननीय’करोड़पति हैं। शिव सेना के 94 फीसदी, बीजेपी के 84 फीसदी, एनसीपी 83 फीसदी, कांग्रेस 80 फीसदी, एआईएडीएमके 78 फीसदी, बीजेडी 70 फीसदी, टीएमसी 62फीसदी और सीपीएम 33 फीसदी ‘माननीय’सदस्य करोड़पति हैं। कांग्रेस के कल्पनाथ राय 206 करोड़, बीजेपी की हेमा मालिनी 178 करोड़,बीजेपी के शत्रुध्न सिन्हा 131 करोड़, एनसीपी की सुप्रिया सुले 113 करोड़ की मालिक हैं। 

ऐसे लोगों को खाने में सरकार सब्सिडी देती है। केन्द्र सरकार के द्वारा 60 करोड़ 70 लाख रूपए की सब्सिडी दी जाती है। लोक सभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को कीमत बढ़ाने और घटाने का अधिकार है। कैंटीन की कीमत में 2010 में बढ़ोतरी की गयी थी। 5 साल के दरम्यान वृद्धि नहीं की गयी है। वहीं अब आम लोगों से एलपीजी गैस पर मिलने वाली सब्सिडी गीब इट अप करने को कहा जा रहा है। 



आलोक कुमार
बिहार 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (14 जुलाई)

$
0
0
राकेश षर्मा को सीएस बनाने के विरोध में उपपा

अल्मोड़ा, 14 जुलाई (निस)। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपर मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे राकेष षर्मा को मुख्य सचिव बनाये जाने की कोषिष को राज्य के लिए अहितकारी बताया है। पार्टी अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि राकेष षर्मा जिस प्रकार की ख्याति बटोर चुके हैं उसके बाद भी उन्हें मुख्य सचिव बनाये जाने की चर्चा से राज्य के मुख्यमंत्री सवालों के घेरे में आ गये हैं। उन्होंने कहा कि जनता को लगता है कि उनके मुख्य सचिव बनने के बाद राज्य में भू- खनन माफियाओं और राजनेताआंे को ही फायदा पहुंचने वाला है। यहां जारी बयान में श्री तिवारी ने कहा कि राज्य में अपर मुख्य सचिव राकेष षर्मा को जिस प्रकार मनमानी करने की छूट मिली हुई है उससे जनता समझ रही है और मानती है कि कमीषनखोरी और लूटखसोट की सियासत और चमकेगी। उन्होंने कहा कि राजनेताओं के चहेते होने के कारण उन्हें मुख्य सचिव का पद दिये जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस प्रकार के आचरण वाले अफसरषाहों को दंडित करने की पक्षधर है लेकिन इसके बावजूद उन्हें मुख्यसचिव बनाया गया तो पार्टी जनता के साथ मिल कर इसका विरोध करेगी।

मोबाईल शाप में चोरी

देहरादून,14 जुलाई (निस)। पुलिस चैकी के समीप स्थित एक  मोबाईल शाप पर चोरों ने संेधमारी कर हजारों के मोबाईल व अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार चुक्कूवाला निवासी हेमन्तजी की धारा चैकी से सटी हुई मोबाइल की शाप है। सुबह जब दुकान स्वामी ने जब दुकान खोली तो अन्दर का नजारा देखकर वह दंग रह गये। अन्दर घुसते ही उन्हे दुकान में चोरी होने का अहसास हो गया। इस पर उन्होने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी। चैकी के बगल में ही चोरी की वारदात सुनकर पुलिस कर्मी हैरत में पड़ गये और उन्होने आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। दुकान स्वामी के अनुसार चोरों ने उनकी दुकान से 6 मोबाइल, एक आई फोन 5, एक नोट टूव 2000 कैश चुरा लिये है। चोरी किये गये सामान की कीमत 80 से 90 हजार के बीच बताई जा रही है। वहीं चोरी के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने क्षेत्र के कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

कांप्लैक्स की पार्किंग से बाईक चोरी

देहरादून,14 जुलाई (निस)। राजधानी दून मंें वाहन चोर पूरी तरह सक्रिय हो चुके है। वाहन चोरों ने एक कांप्लैक्स की पार्किंग से बाईक चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार भण्डारी बाग निवासी शंशाक पुत्र सोमदत्त किसी कार्य से 9 जुलाई को मैक्स प्लाजा आये हुए थे इस दौरान उन्होने अपनी पल्सर बाइक मैक्स प्लाजा स्थित पार्किगं मेें खड़ी कर दी। शंशाक के अनुसार जब वह एक घटें बाद वापस आये तो उन्हे अपनी बाइक उक्त स्थान पर नहीं मिली। यह देखकर वह हैरत में पड़ गये। आस पास पूछने पर भी जब उन्हे बाइक की कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होने शहर कोतवाली आकर अपनी बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज करा दिया।

विवाहिता ने लगाई फांसी

देहरादून,14 जुलाई (निस)। सहसपुर ब्लाक के सेलाकुई क्षेत्र में गृह कलह से तंग आकर बीती रात एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा मृतका के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात सेलाकुई क्षेत्र में विवाहिता नीलम पत्नी अरुण गुसाईं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आत्महत्या का कारण गृह कलह की बात सामने आ रही है। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति अरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में अभी और तहकीकात कर रही है।

कहीं धूप तो कहीं बारिश

देहरादून,14 जुलाई (निस)। मंगलवार को  उत्तराखंड के मौसम का मिजाज कुछ बदला बदला सा देखने को मिला। मंगलवार को गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं धूप खिली हुई तो कहीं हल्की फुहार पड़ी। जबकि कुमाऊं मंडल में सुबह से ही सूर्यदेव ने दर्शन दिए हुए हैं। राज्य में पिछले दिनों तीन दिन तक हुई लगातार बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गया था। मैदानी क्षेत्रों में जलभराव तो पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी। सोमवार को बारिश थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मंगलवार को गढ़वाल मंडल में कहीं धूप खिली हुई है तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून की बात करें तो बीती रात से सुबह नौ बजे तक झमाझम बारिश होती रही। अभी आसमान में बादल छाए हुए हैं। सूर्यदेव की बादलों के बीच आंख मिचैनी का खेल जारी है। उधर, कुमाऊं मंडल के चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर जिलों में धूप खिली हुई है। 

स्वामी वेद भारती का निधन

uttrakhand news ved bharti
देहरादून,14 जुलाई (निस)। हिमालय क्षेत्र के ध्यान योग के लिए प्रसिद्ध परम योगी स्वामी राम के परम शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती (84वर्ष) ने ऋषिकेश स्थित स्वामी राम साधक ग्राम में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर साधु समाज ने शोक व्यक्त किया। ध्यान योग के लिए विख्यात संत महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती स्वामी राम साधक ग्राम और स्वामी राम आश्रम साधना मंदिर के संस्थापक हैं। विश्वभर में 56 देशों में उनके ध्यान केंद्र की शाखाएं संचालित होती हैं। देहरादून में जन्मे वेद भारती एक मूर्धन्य विध्वान थे। उन्होंने पारम्परिक रूप से वैदिक शिक्षा हासिल की थी। वह एचआईएचटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति भी रहे। हॉलैंड के विश्वविद्यालय ने उन्हें डीलिट की उपाधि दी थी। उन्होंने 1962 से 1968 तक मिनेसोठा विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफ़ेसर भी सेवाएं दी। 17 भाषाओँ पर अधिकार रखने वाले स्वामी वेद भारती जीवनकाल में 35 से अधिक पुस्तकें लिख चुकें हैं। वह सन 1969 में स्वामी राम के संपर्क में आए थे। चार दिसम्बर 1992 में उन्हंने सन्यास की दीक्षा ली थी। 

पुलिस कप्तान में पढ़ाया छात्रों को नशा मुक्ति का पाठ

देहरादून,14 जुलाई (निस)। छात्र नेताओं खिलाफ की गयी निरोधात्मक कार्रवाई के विरोध में एसएसपी से मिलने पहुंचे डीएवी पीजी कालेज के छात्र नेताओं को एसएसपी ने नशा मुक्ति का पाठ पढ़ा दिया। इस दौरान छात्र मुद्दे से भी भटक गए। हालांकि बाद में एसएसपी ने उन पर दर्ज मामले वापस ले लिए। पुराने मामलों में संलिप्तता के चलते पुलिस ने छात्र नेताओं के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की थी। इसके तहत छात्र नेताओं के खिलाफ धारा 110 के तहत चालान काटे गए थे। इसके विरोध में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी पुष्पक ज्योति से भेंट की। इस दौरान एसएसपी के तेवर कुछ अलग नजर आए। उन्होंने छात्र नेताओं को नशे से दूर रहने और नशा से होने वाले नुकसान को लेकर नसीहत दे डाली। इस दौरान छात्र हड़बड़ा गए और एसएसपी को ठीक से अपना परिचय तक नहीं दे सके। एसएसपी के लंबे व्याख्यान के चलते छात्र भी नशे को लेकर बहस में उलझ गए। वे असली मुद्दा भी भूल गए, जिसके लिए एसएसपी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान एसएसपी ने उनसे नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने की अपील भी की। बाद में उन्होंने छात्रों से मुकदमें वापस लेने संबंधी आदेश भी जारी कर दिए। 

मेंबर को बाहर निकाला

देहरादून,14 जुलाई (निस)। रायपुर ब्लॉक की बैठक में ब्लॉक प्रमुख ने बदरीपुर की वार्ड मेंबर को बाहर निकला दिया। जिसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा। मंगलवार को रायपुर ब्लॉक की बैठक आयोजित की गई। इसमें एक प्रतिनिधि ने बैठक का एजेंडा न बताने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अगर पहले से बैठक का एजेंडा पता होता तो वे तैयारी करके आते। वहीं, ब्लॉक प्रमुख वीना बहुगुणा ने बैठक से बदरीपुर की वार्ड मेंबर हंस प्रिया भनोट को बाहर निकला दिया। साथ ही कहा कि यह बैठक ग्राम प्रधानों और बीडीसी मेंबर की हैं।

रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैण्ड को जनहित में किया जा सकता है विस्थापित

देहरादून,14 जुलाई (निस)। राष्ट्रीय जनसहाय दल के प्रधान कार्यालय में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आय¨जित की गयी, जिसमें देहरादून रेलवे स्टेशन की जमीन पर बने टैक्सी स्टैन्ड व पर्वतीय बस डिप¨ के कब्जे क¨ लेकर ह¨ रहे आंद¨लन पर दल के वरिष्ठ पदाधिकारिय¨ं के मध्य चर्चा की गयी। चर्चा में निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार प्रशासन द्वारा जनहित में घंटाघर से प्रभात सिनेमा तक सडक च©डी करने के लिये सैंकड¨ वषर्¨ से अध्यासित व्यापारिय¨ं एवं भवनस्वामिय¨ं क¨ विस्थापित किया गया,गांधी र¨ड से परिवहन निगम के बस अड्डे क¨ जनहित में विस्थपित किया गया था, राजपुर र¨ड पर घंटाघर के पास स्थित परिवहन निगम के स्थानिय बस अड्डे क¨ बंद किया गया, चकराता एव विकासनगर मार्ग के देहरादून रेलवे स्टेशन के निकट स्थित निजी बस अड्डे क¨ विस्थपित किया गया एवं पुनः नई सब्जी मण्डी के निकट पुर्नस्थापित सहारनपुर चकराता एव विकासनगर मार्ग के निजी बस अड्डे क¨ दूसरी बार विस्थपित किया गया उसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन के निकट साठ वषर्¨ से स्थित टैक्सी स्टैन्ड एवं पर्वतीय बस डिप¨ क¨ जनहित में विस्थापित किया जा सकता है। वर्तमान में आसपास प्रिंस च©क से लेकर सहारनपुर च©क तक यातायात का अत्याधिक दबाव ह¨ने के कारण जाम की स्थिती बनी रहती है। राष्ट्रीय जनसहाय दल का सुझाव है कि पर्वतीय बस डिप¨ एवं टैक्सी स्टैन्ड क¨ प्रशासन द्वारा आईएसबीटी पर अथवा ज¨गीवाला के निकट स्थान उपलब्ध कराया जाना चाहिये क्य¨ंकि ये ज¨गीवाला से बाईपास र¨ड लेकर अ©र ऋषिकेश र¨ड लेकर अपने पर्वतीय गन्तव्य¨ं क¨ बिना शहरी यातायात क¨ प्रभावित किये जा सकती हैं। रेलवे लाईन पर छहः क्रासिंग एवं वहाँ जमा ह¨ती वाहन¨ं की भीड पर नियन्त्रण हेतु एमडीडीए क¨ आईआईपी म¨हकमपुर से आईआईपी की साईड पर रेलवे लाईन के साथ पड़ी खाली जमीन पर आईआईपी से सीधे हरिद्वार बाईपास र¨ड क¨ ज¨डती हुई द¨ लेन की सडक बनानी ह¨गी जिससे रेलवे लाईन पर पडने वाली सभी क्रासिंग पर से भीड छंट जाएगी। इसी के साथ ड¨ईवाला से दूधली ह¨ते  हुए कारगी गाँव तक एक सडक आती है। उस सडक की हालत बहुत ठीक नहीं त¨ बदतर भी नहीं है। इस मार्ग क¨ भी ठीककर एक वैकल्पिक मार्ग के रुप में विकास किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय जनसहाय दल का मानना है कि आम जनता क¨ बस एवं रेल परिवहन का पूरा लाभ देने के लिए प्रशासन क¨ चाहिए कि इस प्रकार की सेवाएं आम नागरिक के द्वार पर या निकट ही उपलब्ध ह¨। भीड़ पर काबू पाने के लिए भीड क¨ तितर बितर करना ही समस्या का समाधान है न कि एक समस्या सुलझाने के लिए अन्य समस्याएं पैदा करना। चर्चा में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीवगुप्ता के साथ वरिष्ठ पदाधिकारिय¨ं में  वी0के जैन,  हितेन्द्रसक्सेना, नरेन्द्रगुप्ता, अभिषेक ग¨दियाल,  दक्षराजा, ऋषिकुमार ग¨यल, संदीप राय, राकेशम¨हन, अभिनव बिष्ट, आर0सी0 जैन, मतिकुन्तेश देवी, श्रीमति अनिता गुप्ता समेत अनेक पदाधिकारी म©जूद थे।

स्व. पाण्डे के निधन पर दुख जताया 

देहरादून,14 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी स्व. के एम पाण्डे के लक्ष्मीनगर दिल्ली स्थित आवास पर गये। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्व.पाण्डे के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा स्व0 पाण्डे के परिजनों को सांत्वना प्रदान की। 

खाई में गिरी युवती आठ घंटे तक मौत से जुझी

गोपेश्वर,14 जुलाई (निस)। दशोली विकासखंड के अंतर्गत सरतोली गांव में पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिरी एक युवती आठ घंटे तक मौत से जूझती रही। गत शाम चार बजे से वह रात 12 बजे तक खाई में पड़ी रही। ग्रामीणों की मदद से आपदा प्रबंधन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दरअसल, सरतोली गांव की मनीषा (19 वर्ष) पुत्री जय सिंह गत दोपहर को गांव से दो किमी दूर चाड़ा तोक में घास लेने के लिए गई थी। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो ग्रामीणों ने उसकी जंगल में खोजबीन की। रात लगभग नौ बजे युवती के चाड़ा तोक की पहाड़ी के बीच में पेड़ों में फंसे होने का पता चला। बताया जा रहा है कि खाई से युवती के रोने की आवाज लोगों ने सुनी। इस पर ग्रामीणों ने पहाड़ी से नीचे उतरने की कोशिश की। वहां तक पहुंचने का रास्ता नही था। इस पर रात्रि 11 बजे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अशोक कुमार को इसकी सूचना दी गई। जिलाधिकारी ने तत्काल आपदा रेस्क्यू टीम, चिकित्सा टीम, पुलिस व राजस्व पुलिस टीम को मौरे के लिए रवाना किया गया। गांव तक जाने वाला चमोली लासी सरतोली सड़क मार्ग मजोठी के पास अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू टीम का मौके पर समय से नहीं पहुंच सकी। हालांकि तब तक आसपास के गांव मेड़, ठेली के ग्रामीण युवक रस्सी व टार्च लेकर मदद के लिए मौके पर जुट गए थे। नवयुवक हिम्मत दिखाकर किसी तरह रस्सियों के सहारे मनीषा तक पहुंचे और उसे बांधकर पहाड़ी से ऊपर लाया गया। मनीषा के सिर, हाथ, पैर व बदन में चोट होने के कारण वह चलने लायक नहीं थी। इस पर ग्रामीणों ने कपड़े व लकड़ी का स्ट्रेचर बनाकर करीब 10 किमी का पैदल रास्ता तय कर युवती को मजोठी तक पहुंचाया गया। यहां से पुलिस वाहन से उसे रांगतोली लाया गया। रांगतोली से 108 चिकित्सा वाहन की मदद से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिलाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि रेस्क्यू में लगे लोगों को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

एसएफआई ने की तालाबंदी

देहरादून14 जुलाई (निस)। एसएफ़आई सहसपुर कमेटी द्वारा एसजीआरआर इंटर कॉलेज कि भुमि एवं भवन का एसजीआरआर प्रबंधन द्वारा बिना किसी कारण हस्तातंरण कर एसजीआरआर पब्लिक स्कुल में करने के विरोध स्वरूप समस्त छात्र-छात्राओं ने दो दिनों के लिए कॉलेज में तालाबंदी कर दी। जैसा कि विदित है विगत सप्ताह इंटर कॉलेज कि भूमि जो कि स्थानीय लोगो द्वारा दान की गई थी और सरकार द्वारा आर्थिक मदद के टूर पर उस इंटर कॉलेज कि नींव 1954 में रखी गयी थी परन्तु एसजीआरआर प्रबंधन तंत्र ने उक्त इंटर कॉलेज को निजी स्वार्थ और हित के लिए पब्लिक स्कूल में कर दिया जिस कारण 800 छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है पूर्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं एसजीआरआर प्रबंधन से हुई वार्ता में सोमवार तक समस्या की निस्तारिकरण करने की बात की गयी थी परन्तु इस सन्दर्भ में कोई नतीजा न निकलने के कारण आज छात्र-छात्राओं ने दो दिन के लिए इंटर कॉलेज में तालाबंदी कर दी। प्रबंधन तंत्र से फोन पर वार्ता में व प्राचार्य महोदय के लिखित आश्वासन पर 16 जुलाई 2015 को एसजीआरआर प्रबंधन समिति समस्या के निस्तारिकरण हेतु इंटर कॉलेज में उपस्थित होगी। इस आश्वासन पर छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार सैनी की बात को मानते हुए प्रबंधन को येभी चेतावनी दी है कि यदि 16 जुलाई 2015 को समस्या का निस्तारिकरण नही हुआ तो ईद कि छुट्टी के बाद पछवा दून के समस्त स्कूलों में तालाबंदी कि जाएगी और इंटर कॉलेज कि कक्षाएं दरबार साहिब में संचालित की जाएगी। इस सन्दर्भ में एसएफ़आइ उत्तराखंड राज्य कमेटी के सचिव अभिषेक भंडारी ने प्रबंधन कि इस मनमानी के खिलाफ उनको अंतिम अवसर प्रदान करते हुए चेतावनी दी है कि शीघ्र यथा शीघ्र कक्षाओं को इंटर कॉलेज में संचालित किया जाये नहीं तो छात्र-छात्राएं व् उनके अभिभावक व एसएफ़आइ जिला कमेटी उक्त आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी एसजीआरआर प्रबंधन की होगी। इस अवसर पर शादाब अली, दिनेश साकिर, मोईन, सोएब, सलमान, सावेज, रिजवाना अंजुम प्रवीन, अजरा, गुलिस्ता, नाजरीन, मुस्सरत, डोली, विकास भट्ट, राजेश चैहान, स्स्नढ्ढ जिला सचिव देवेन्द्र रावल आदि उपस्थित थे।

माकपा ने मुख्यमंत्री की मलिन बस्तियों को हटाने की घोषणा का विरोध किया

देहरादून,14 जुलाई (निस)। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी देहरादून के जिला सचिव मंडल की बैठक ने मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मलिन बस्तियों को हटाने की घोषणा का कड़ा विरोध किया है, पार्टी ने कहाँ है कि मुख्यमंत्री की उक्त घोषणा गरीब विरोधी है तथा इस आड़ में मुख्यमंत्री भूमि माफियों एवं रियल एस्टेट से जुड़े बड़े घरानों को खुश करना चाहते है, पार्टी की बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री कि घोषणा के विरोध में जनजागरण चला कर धरने प्रदर्शन का आयोजन करेगी। बैठक कि अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने की तथा संचालन जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित ने किया। बैठक में विचार व्यक्त करते हुए राज्य सचिव कॉमरेड राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पार्टी को जनमुद्दों पर आधारित अगस्त अभियान को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा उन्होंने कहा कि इस अभियान में मोदी सरकार की जनविरोधी जननीतियों के खिलाफ जनता को शिक्षित करते हुए इस अभियान से जोड़ना होगा ताकि मोदी सरकार की बहुराष्ट्रीय एवं बड़े घरानों के हित में उठाये जा रहे कदमो को बेनकाब करना होगा साथ ही बढती महंगाई व मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करना होगा। पार्टी राज्य सचिव मंडल के सदस्य कॉमरेड विजय रावत ने कहा कि पार्टी के अगस्त अभियान का मुख्य केंद्र राष्ट्रिय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को जोड़ते हुए इस अभियान को ट्रेड यूनियनों के दो सितम्बर के राष्ट्रव्यापी हड़ताल से जोड़ते हुए हड़ताल को सफल बनाने के लिए जोरदार पैरवी करनी होगी उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए पार्टी के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी बैठक में नदियों के सौंदर्यीकरण के नाम पर मलिन बस्तियों को हटाने, री-डवेलोप्मेंट प्लान के नाम व्यवसायीयों का विस्थापन के विरोध व प्रस्ताव पारित किये गये।  बैठक में कॉमरेड वीरेंद्र भंडारी, शिव प्रसाद देवली, इंदु नौडियाल, लेखराज, अनंत आकश आदि ने अपने विचार रखे।

कंैंटोमेंट बोर्ड में रहने वालों की जमीन हो फ्री-होल्डः महाराज 

देहरादून,14 जुलाई (निस)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सतपाल महाराज ने संसदीय रक्षा संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष सांसद से.नि. मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूड़ी से उनके संसदीय क्षेत्र स्थित कार्यालय में मुलाकात कर उनसे कैंटोंमेंट बोर्ड में रहने वालों की जमीन को फ्री-होल्ड करने के संबंध में बातचीत की। उन्हांेने कहा कि लैंसडाउन एवं रानीखेत कैंटोंमेंट में वर्षों से रह रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज जब उनके परिवार बढ़ गये हैं तो ऐसे में उनके रहने के लिए जमीन का फ्री-होल्ड होना अत्यंत आवश्यक है। इससे कैंटोंमेंट बोर्ड के तो कोष में वृद्धि होगी ही साथ ही वहां रहने वालों का विकास भी सुनिश्चित होगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री महाराज ने कहा कि वह वन रैंक-वन पेंशन शीघ्र लागू करवाये व इसके लिए हरसंभव प्रयास करें व इस मुद्दे को कड़ाई से लें। उन्होंने कहा कि जब वह रक्षा संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष थे तो उन्होंने इस मुद्दे को प्राथमिकता में रखा व इसके प्रति संवेदनशील रहते हुए पी.बी.ओ.आर. के लिए वन रेंक वन पेंशन लागू करवाई। महाराज ने आगे बताया कि सांसद मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूरी ने उनकी बात को ध्यान से सुना व कहा कि वह इन मुद्दों पर कार्यरत हैं और अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेंगे जिससे कैंटोनमेंट बोर्ड में रहने वालों का शीघ्रता से विकास हो तथा पूर्व सैनिकों को उनका हक वन रेंक-वन पेंशन मिल सके।

भाजपा मुख्यालय में प्रदर्शन करते रमसाकर्मी गिरफ्तार

देहरादून,14 जुलाई (निस)। रमसा कर्मियों ने सेवा बहाली की मांग को लेकर भाजपा मुख्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारी रमासा कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। रमसाकर्मी पिछले तीन माह से परेड मैदान स्थित रायपुर बस अड्डे पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। मार्च में केंद्र द्वारा रमसा के बजट में कटौती कर दी गई थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने 1863 रमसाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी थी। सेवा समाप्ति के बाद से रमसाकर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। रसमा कर्मियों ने भाजपा मुख्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर उत्तराखंड से भेदभाव करने का आरोप लगाया। कर्मियों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने भाजपा कार्यालय कूच कर रहे सभी रमसा कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई, जहां से सायं को उन्हें छोड़ दिया गया। 

बम की झूठी सूचना देने वाले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा 

देहरादून,14 जुलाई (निस)। भारतीय सैन्य अकादमी के साउथ कैंपस में बम की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आइएमए के साउथ कैंपस में बीती रात बम की सूचना से हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस और सेना का बम निरोधक दस्ता बम की खोजबीन में लग गए। करीब तीन घंटे की फजीहत के बाद भी कैंपस में बम नहीं मिला तो सूचना देने वाले की तलाश की गई। देर रात झूठी सूचना देने वाले अनिल कुमार को पटेलनगर थाना क्षेत्र के नया गांव से पकड़ा गया। वह कैंपस में ठेके पर संचालित होने वाले कैफे का कुक है, जिसने शराब के नशे में सूचना दी थी। उसके पास से कैंपस का पास भी मिला, जो 11 जुलाई तक वैध था। वहीं, कैंटीन संचालक का कहना है कि उक्त कुक कुछ दिन पहले छुट्टी पर गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया। प्रेमनगर थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

भूकम्प पूर्व चेतावनी प्रणाली पर कांफ्रेस आयोजित 

देहरादून,14 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल 15 जुलाई को पूर्वान्ह 11.00 बजे राजभवन के कांफ्रैस हाॅल में आयोजित सेमिनार को सम्बोधित करेंगे। यह सेमिनार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की के आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन उत्कृष्टता केन्द्र द्वारा ‘भूकम्प पूर्व चेतावनी प्रणाली’ (अर्थक्वैक अर्ली वार्निंग सिस्टम)विषय पर आयोजित की गई है। जिसमें राज्यपाल की अपेक्षानुसार विशेषज्ञों द्वारा उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में विशेष रूप से विचार-विमर्श किया जायेगा।  सेमिनार में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, आपदा प्रबन्धन, आई0टी0, एस.डी.आर.एफ तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इरफान और उनके ब्रांड्स का ज़बरदस्त है कनेक्शन..!!

$
0
0
irfan-khan-and-brand
इरफान की प्रसिद्धि दिन दूनी और रात चौगुनी बढ़ती ही जा रही है । खबर आ रही है कि यह कलाकार बुडापेस्ट से लौटकर सीधे अपने वर्तमान ब्रांड के नवीनीकरण की औपचारिकताएं पूरी करने में व्यस्त है। इरफान लगभग 2 सालों से लगातार 4 ब्रांड्स से अनुबंधित है, और यह सभी ब्रांड इस बात से बेहद खुश है कि इरफ़ान की सफलता का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है। यह चारों ही ब्रांड इस बात पर गहरा विश्ववास करते हैं कि उनकी सफलता में इरफान की बहुत बड़ी भागीदारी है, और वो इरफान के साथ अपने अनुबन्ध जारी रखने की प्रबल इच्छा रखते हैं। इरफान खुद भी इस बात को लेकर बेहद खुश और उत्साहित है।

आज लगभग पूरी दुनिया में इरफान के प्रशंसक मौजूद है जिन्होंने इरफान की फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्रदान की है और इस बात का लाभ इरफ़ान के साथ साथ उनसे जुड़े ब्रांड्स को भी मिल रहा है। इरफान अपने विज्ञापनो को लेकर बेहद चूज़ी हैं और वह फिल्मों की तरह ही सिर्फ वही विज्ञापन करते हैं जिनमे करने के लिए कुछ मनोरंजक हो और अलग अंदाज़ में उसे दर्शकों के सामने रखा जा सके।

दुमका (झारखण्ड) से खबरे 14 जुलाई

$
0
0
ई-डिस्ट्रीक्ट परियोजना को वेबकास्टिंग का उद्घाटन कल

dumka news
16 जून 2015 के पूर्वा0 10ः00 बजे ई-डिस्ट्रीक्ट परियोजना को वेबकास्टिंग द्वारा पूरे राज्य में एक साथ उद्घाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री झारखण्ड, रघुवर दास इसका उद्घाटन करेगें जिसका सीधा प्रसारण 16 जून 2015 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से उपायुक्त, दुमका के सम्मेलन कक्ष में किया जाएगा। उद्घाटन का सीधा प्रसारण आम नागरिकों के लिए भी सुलभ हो सकेगा। उपनिदेषक सं0प्र0-सह-प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका ने उपरोक्त की जानकारी दी। आम नागरिकों सहित अन्य का आहवान करते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोग सीधा लाभ उठावें। 

15. 25 व 29 जून को चावल दिवस

माह जून 2015 के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 15 जून को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में दिया जाना है। माह जून 2015 के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (बी0पी0एल0) के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 25 जून 2015 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। साथ ही दुमका जिलान्तर्गत लक्षित कुल 29204 अतिरिक्त ग्रामीण बी0पी0एल0 परिवारों को खाद्यान्न का वितरण प्रति लाभुक प्रतिमाह 12 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) माह जून 2015 के लिए जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 29 जून 2015 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्शी बनाने हेतु 29 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखंडों में की गई है एवं आदेश दिया गया है कि वे 15, 25 व 29 जून 2015 को अपने-अपने आवंटित प्रखंडो एवं पंचायतों का भ्रमण कर कम से कम आठ दुकानों में वितरित खाद्यान्न एवं किरासन तेल की निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ-साथ खाद्यान्न वितरण के माप-तौल का भी जाँच निश्चित रूप से कर लेंगे। किसी भी प्रकार की अनियमितता प्राप्त होने पर तुरंत समाधान हेतु उपायुक्त, दुमका से सम्पर्क करेंगे तथा निर्धारित तिथि को जाँचोपरांत निरीक्षण प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में जिला आपूर्ति कार्यालय, दुमका को समर्पित करेंगे।

नक्सल प्रभावित पंचायत बड़ा चापुडि़या का भ्रमण कर चल रही विकास योजनाओं का उपायुक्त ने लिया जायजा 

उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने दिन शनिवार को दुमका जिला के नक्सल प्रभावित काठीकुण्ड प्रखंड के बड़ा चपुडि़या पंचायत का दिन शनिवार को भ्रमण किया। उपायुक्त ने बड़ा चापुडि़या में चलाए जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा नक्सल प्रभावित 70 गांवों में विशेष रूप से चिन्हित 50 गांवों में सरकार की योजनाआंे का कार्यान्वयन किया जाएगा तथा। उन्होनें कहा ग्रामीण योजनाओं का लाभ सही तरीके से उठा पा रहे हैं कि नहीं इस पर विशेष ध्यान रखा जाऐगा। वृद्धवस्था पंेशन, विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति के बारे में उपायुक्त ने सेविका एवं सहायिका को पुरे समर्पण से कार्य करने का निदेश दिया। बड़ा चापुडि़या इलाके में स्वयं सहायता समुह के द्वारा चलाये जा रहे जन वितरण प्रणाली का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि ग्रामीण जंगल की लकडि़यों पर मुख्य रूप से आज भी आश्रित हैं, इन्हें विकास का लाभ मिले यह सुनिश्चित कराना होगा। ग्रामीण युवाओं को मोबाईल बनाने, साईकिल बनाने इत्यादि के प्रशिक्षण पर विशेष घ्यान देने की बातें कही। ग्रामीण इलाकों में उत्पादित  आम, कटहल, अमरूद की बिक्री बिचैलियों के बीच नहीं करने तथा उसे हटिया बाजार ले जाकर बेचने का परामर्श भी ग्रामीणों को  दिया। उपायुक्त ने नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों से कहा कि सरकार आपकी है और आपकी सेवा के लिए तत्पर है। पीने का पानी, बच्चों की शिक्षा, छात्रवृत्ति, भोजन की व्यवस्था और पूरे पंचायत में 10 घंटे निःशुल्क बिजली सरकार उपलब्ध कराएगी। उपायुक्त ने कहा नक्सलियों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। उन्होनें ग्रामीण महिलाओं से बात करते हुए कहा कि बकरी, सुअर, गाय, मुर्गी आदि पशुपालन पर वे ध्यान दें। विधवाओं को 2 गाय और 4 बकरियाँ तथा 20 बच्चों पर एक लधु आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की बात उपायुक्त ने कही। उपायुक्त ने नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत के सभी मुखिया को अपने क्षेत्र के सभी गाँव में अवस्थित बैंकों में खाता खुलवाने का निदेश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को विशेष रूप से लगातार ग्रामीणों के सम्पर्क में रहते हुए विकास कार्यों को लागू कराने का निदेश दिया। उपायुक्त ने काठीकुण्ड के नारगंज में खोदे जा रहे नये तालाब निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा इसकी मापी कराकर उसे अभिलेखबद्ध करते हुए वर्षात तक काम रोक दिया जाए।

विश्व रक्तदान दिवस (14 जून) के अवसर पर रेगुलर ब्लड डोनरों को किया गया सम्मानित 

विश्व रक्तदान दिवस (14 जून) के अवसर पर दिन रविवार को रक्तकोष भवन दुमका में रेगुलर ब्लड डोनरों को सम्मानित किया गया। एक कार्यक्रम आयोजित कर ब्लड डोनरों को जहाँ एक ओर प्रोत्साहित किया गया वहीं इसके प्रसार-प्रचार के लिये कई उपायों पर विचार भी सामने आए। सिविल सर्जन दुमका ने इस अवसर पर कहा रक्तदान महादान है। ब्लड डोनेट करने से संबंधित भा्रंितंयों को मन से निकाल देना चाहिए। रेगुलर ब्लड डोनरों में सम्मान पाने वाले थे-बिनोद बिहारी सारस्वत, अविनाश शर्मा, रीतू गुटगुटिया, आनन्द गुटगुटिया, अमरेन्द्र कुमार यादव, गोपाल कुमार कावरिया, राजकुमार उपाध्याय, राजकुमार राय, सुब्रतो नाथ मजूमदार, सपन पत्रलेख, सूर्यकांत मंडल, मृणालकांति मंडल, मो0 आदिल खुर्शीद, मो0 अलीमुद्दिन अंसारी व रेखा देवी। रक्तदान शिविर के आयोजन व इसके प्रसार-प्रसार के लिये गायत्री परिवार से प्रमोद कुमार व छात्र चेतना संगठन के राजीव कुमार मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। वर्ष 1990 से लगातार लोगों की सेवा करते हुए तकरीबन 28 मर्तबा ब्लड डोनेट करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार विनोद बिहारी सारस्वत ने कहा ब्लड डोनेट करने से लोग डरते हैं। मन से इस डर को निकाल देने की आवश्यकता है कि रक्तदान से उन्हें किसी भी तरह की शारीरिक तकलीफें होगीं। उन्होनें कहा समाज के अभिवंचित तबकों व गरीब, दलितों सहित रक्त की जरुरत वाले इंसानों की मदद करने से समाज सेवा की भावना बढ़ती है। सुब्रतो मजूमदार ने कहा शुरुआती दौर में सूई से उन्हें काफी डर महसूस होता था किन्तु जैसे-जैसे ब्लड डोनेट उन्होनें शुरु किया सारा भय रफूचक्कर हो गया। अब तो नियमित रक्तदान के लिये लोगों को वे जागरुक करते हैं। इस अवसर पर राजीव कुमार व रीतू गुटगुटिया ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किेये। दुमका चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के सचिव मनोज कुमार घोष ने भी अपने विचार प्रकट किये। रेड क्राॅस सोसायटी के सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा पिछले तीन-चार वर्षों से रक्त अधिकोष भवन में रेड का्रॅस सोसायटी के तत्वावधान में कई मर्तबा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त  की जरुरत वाले मरीजों को इससे लाभान्वित किया गया है। माड़वाड़ी युवा मंच के कमलेश जी ने भी अपने विचार प्रकट किये। धन्यवाद ज्ञापन रक्त अधिकोष भवन के प्रभारी डा0 देवाशीष रक्षित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

$
0
0
मौके पर 120 आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आहूत आज जनसुनवाई कार्यक्रम में उनके समक्ष 163 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें से मौके पर 120 आवेदनों का निराकरण उनके द्वारा किया गया है। शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। 

जाँच
शमशाबाद तहसील के ग्राम धोबीखेड़ा के अनेक आवेदकों ने अवगत कराया कि ग्राम में कन्या मीडिल स्कूल भवन का निर्माण हाल ही में कराया गया है जिसकी छत गिर गई है। दीवारो में दरारें आ गई है। छत के गिर जाने से स्कूल में अध्यापन कार्य नही हो रहा है। उक्त आवेदन को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने जांच कराने के निर्देश दिए वही संबंधित उपयंत्री के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव प्रस्तुत करने की हिदायत दी है। 

आश्रम बना सहारा
नीमताल निवासी बुर्जुग दम्पति श्री बृजलाल अहिरवार और उनकी पत्नी श्रीमती इमरतीबाई ने अपनी पीड़ा कलेक्टर को बताई उन्होंने कहा कि उनका पुत्र कमल सिंह नशे का आदी है आए दिन माँ-बाप से मारपीट करता है, खाने को नही देता है। कलेक्टर श्री ओझा ने बुजुर्ग दम्पति से कहा कि वे आश्रम मंे रहना चाहते है क्या, उनकी सहमति मिलने पर तत्काल नगर के श्री हरिवृद्वाश्रम में बुजुर्ग दम्पति की व्यवस्था की गई है वही उनका पुत्र कमल सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने एसडीएम को दिए। त्योंदा तहसील के ग्राम सुमेरदांगी निवासी श्री चिरोंजीलाल ने बताया कि उनका पुत्र हरनाम की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई है। आर्थिक सहायता का प्रकरण त्योंदा तहसील में लंबित है। उक्त प्रकरण के मामले में त्योंदा तहसीलदार से संवाद स्थापित किया गया और प्रकरण शीघ्र ही जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। आवेदक को अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटना में किसी की मृत्यु हो जाती है तो मृतक के आश्रित को आरबीसी के प्रावधानों के तहत बीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। मुखर्जीनगर के निःशक्त श्री गोकुल ने बताया कि उन्हें निःशक्तता पेंशन नही मिल रही है। उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पीलूखेडी के रहवासियों ने बताया कि गांव का आम रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है इसी प्रकार ग्राम बामोरिया के आवेदकों ने बताया कि ग्राम के सार्वजनिक चबूतरे पर अन्यत्र व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिस कारण से चबूतरे का सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपयोग नही कर पा रहे है। उक्त दोनो प्रकरणों में संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए गए कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित की जाए। अनेक आवेदकों ने सीमांकन कराए जाने के आवेदन प्रस्तुत किए। उन्हें अवगत कराया गया कि मशीन द्वारा सीमांकन कार्य किया जाएगा। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं नोड्ल अधिकारी श्रीमती माधवी नागेन्द्र, तहसीलदार श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

तैयारियों का जायजा

vidisha news
मानोरा मंें आयोजित होने वाले मेला की तैयारियों का आज अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जायजा लिया। मानोरा के सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में बताया गया कि मेला परिसर में किए जाने वाले तमाम प्रबंधो का क्रियान्वयन जारी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा पेयजल स्त्रोतों का शुद्धिकरण किया गया है। मेला में आने वाले श्रद्धालुगणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सतत बनी रहें। इसके लिए विभिन्न स्थलों पर बीस टेंकर रखे जाएंगे। मेला परिसर में प्रकाश व्यवस्था के लिए विभिन्न स्थलों पर अस्सी हेलोजन लगाई जाएगी। बिजली की आपूर्ति सतत बनी रहे इसके लिए ग्यारसपुर और अटारीखेजड़ा के विद्युत उपकेन्द्रों में विशेष व्यवस्थाएं की गई है। मानोरा मेला पहंुच मार्गो का मरम्मत कार्य किया जा चुका है। मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। पुलिसधारियों के अलावा मेला समिति के द्वारा 40 सुरक्षाकर्मी और प्रशासन द्वारा 140 पटवारी एवं कोटवारांे को तैनात किया जाएगा।  
आय के साधन
मानोरा मेला मंदिर ट्रस्ट को आय के साधन बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान जगदीश स्वामी के रथ के चारो तरफ दान पेटी रखी जाएगी। इसके अलावा मेला परिसर में लगने वाली दुकानों से किराया लिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि मंदिर ट्रस्ट के पास गतवर्ष की राशि एक लाख 80 हजार रूपए बैंक में जमा है। 

साफ-सफाई
मेला परिसर में साफ-सफाई के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है वही श्रद्धालुओं को आवागमन में सहूलियत हो का विशेष ध्यान रखा गया है। सड़क से पांच फिट की दूरी पर ही दुकाने लगाई जाएगी। उक्त बैठक में ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा, जनपद सीईओ श्री अजय सिंह वर्मा के अलावा मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

दूध वितरण आज से

जिले की शासकीय प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी के बच्चों को 15 जुलाई से दूध वितरण किया जाएगा। इसके लिए जिले में पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिक शालाओं में स्वसहायता समूहों के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से दूध वितरण की कार्यवाही की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरियाल ने बताया कि जिले में दूध वितरण का कार्यक्रम गरिमामय आयोजित किए जाएंगे। विदिशा विकासखण्ड के ग्राम हांसुआ में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। ग्राम ताजखजूरी में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे। ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्राम गुलाबगंज में विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता कटारे शामिल होगी। कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम मेहलुआ चैराहे पर आयोजित कार्यक्रम में कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार तथा जनपद अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी और सिरोंज के ग्राम देहरी में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह बघेल तथा गंजबासौदा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड-13 में आयोजित ततसंबंधी कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री निशंक जैन और नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका अग्रवाल बच्चों को दूध वितरण का शुभांरभ करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संुदरियाल ने बताया कि 15 जुलाई से जिले में आंगनबाडी चलो अभियान का भी संचालन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम 22 जुलाई तक क्रियान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियां जैसे पौधरोपण, कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वही बच्चों के मध्य स्वच्छता एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। दादा-नानी संवाद और मंगल दिवस एवं बाल सभाओं का भी आयोजन इस दौरान किया जाएगा। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों एवं स्वंयसेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे आंगनबाडी चले के उद्धेश्यों की प्राप्ति में सहयोग करें। 

दो कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, एक को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटेरी में भारी घोटाले से संबंधित प्राप्त शिकायतों की जांच स्थानीय एसडीएम के द्वारा की गई थी उनके जांच प्रतिवेदन पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा कार्यवाही की गई है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटेरी में पदस्थ बीएमओ डाॅ नरेश बघेल, बीपीएम मनोज मेहरा और स्टोरकीपर सुरेश यादव तथा एमपीएस संतोष जैन एवं एमपीडब्ल्यू अखिलेश श्रीवास्तव को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए थे। संतोषजनक जबाव प्रस्तुत नही करने पर जिन कर्मचारियों की वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए गए है उनमें सुरेश यादव की एक वर्ष, अखिलेश श्रीवास्तव की दो वर्षीय तथा संविदा नियुक्त मनोज मेहरा को संविदा शर्तो का पालन नही करने पर सेवा से पृथक करने के निर्देश जारी किए गए हैं बीएमओ डाॅ नरेश बघेल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव संभागायुक्त को प्रेषित किया गया है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

$
0
0
जिले को इन्जिनियरिंग कालेज के लिये मुफ्त जमीन मिलेगी
  • प्रदेष केबिनेट से इन्जिनियरिंग कालेज की सौगात को दी स्वीकृति, भाजपा ने किया आभार व्यक्त 

झाबुआ---जिले को अतिषीघ्र इन्जिनियर कालेज की सौगात प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार द्वारा मिलने वाली है । प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने झाबुआ जिले के उमरी में प्रस्तावित इन्जिनियरिंग कालेज के लिये निषुल्क भूमि उपलब्ध कराने के लिये स्वीकृति प्रदान कर दी । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने  जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले में इन्जिनियरिंग कालेज के लिये स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया के द्वारा  प्रदेष के मुख्यमंत्री सहित प्रदेष सरकार को जिले के युवा वर्गो के तकनीकी स्तर को बढाने के लिये इन्जिनियरिंग कालेज के लिये प्रस्ताव भेजे थे । मंगलवार को हुई  प्रदेष मंत्री मंडल की केबिनेट बैठक में  इस प्रस्ताव को स्वीकृति की मोहर लगा कर अनुमोदित कर दिया है तथा इन्जिनियरिंक कालेज के लिये निषुल्क जमीन आबण्टित करने का फैसला कर लिया है तथा प्रदेष के मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी । श्री दुबे ने बताया कि इन्जिनियरिंग कालेज का निर्माण कार्य अतिषीघ्र शुरू हो जावेगा तथा झाबुआ जिले को इन्जिनियरिंग कालेज की सौगात मिल जावेगी । इस कालेज के  स्थापित होते ही विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में जिला उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होगा तथा इंजिनियरिंग  कालेज से यहां के छात्रों को अब महानगरों की ओर नही जाना पडेंगा तथा वे जिले में ही अपनी प्रतिभा का उपयोग कर सकेगें । प्रदेष केबिनेट द्वारा  जिले को दी गई इंजिनियरिंग कालेज की सौगात एवं इन्जिनियरिंग कालेज के लिये निषुल्क जमीन आबण्टित करने के निर्णय का जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, वरिष्ठ सहकारी नेता  लक्ष्मीनारायण पाठक,  विजय नायर, जिला महामंत्री प्रवीणसुराणा, राजू डामोर,  दौलत भावसार, मंडल अध्यक्षगण गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा, भूरू चैहान, शैलेन्द्र सोलंकी, कमलेषडामोर, बंटी डामोर, राजमल चोपडा, नाथु गरवाल, नंदलालपाटीदार, मदन भूरा, प्रदेष प्रतिनिधि दौलत भावसार, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्यामा ताहेड, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पडियार, बबलु सकलेचा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी आदि ने प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान एवं प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह आर्य का आभार व्यक्त करते हुए इसे इस आदिवासी अंचल को दिये गये तोहफे के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

व्यापम घोटाले के कलंक को लेकर कांग्रेस ने किया 16 जुलाई को जिला बंद का आव्हान
  • बैठक आयोजित कर बनाई गई रणनीति 

झाबुआ---प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर व्यापम महाघोटाले को लेकर आगामी 16 जुलाई गुरूवार को पूरे मध्यप्रदेश बंद को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे जिला बंद रखने का आव्हान किया गया है । सोमवार को गोपाल कॉलोनी स्थित पूर्व सांसद कार्यालय पर जिला कांग्रेस एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के अलावां मोर्चा संगठनो के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई बैठक में विशेष अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया थे । बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने की । व्यापम घोटाले एवं प्रदेष की भाजपा सरकार की नाकामियों को लेकर बैठक में प्रदेषव्यापी बंद को लेकर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए । जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया की प्रदेश मे हुए व्यापम घोटाले की जानकारी सभी कांग्रेस जन ,घर घर तक पहूंचाने में अपनी प्रखर भूमिका का निर्वाह करें  तथा अपने अपने क्षेत्रों में जाकर जनता को व्यापम घोटाले से जुडी जानकारी जन साधारण को देकर  बंद के औचित्य के बारे में विस्तार से बतायें ।ं श्री भट्ट ने आगे बताया कि मोर्चा संगठन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण अपने क्षेत्रों में छोटी छोटी टोलिया बनाकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के व्यापारियो से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करने हेतु अनुरोध करेंगे । कांग्रेस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक कांग्रेसजनो,नागरिको,सामाजिक संस्थानों, व्यापारियों ,डॉक्टर असोसिएशन ,वकीलों प्रबुद्धजनो से भेंट कर इस शांति पूर्ण मध्यप्रदेश महाबंद को सफल बनाने में अपना सहयोग का अनुरोध करें तथा प्रदेश में होनहार एवं प्रतिभाशाली युवको के भविष्य के साथ हुए खिलवाड के विरोध में कांग्रेस के आन्दोलन के औचित्य के बारे में जानकारी देकर व्यापम घोटाले में हुई संदिग्ध मौतो के बारे में बताते हुए मतात्माओं के प्रति श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने का भी ब्लाक स्तर पर आयोजन करेे । जिला कांग्रेस ने बंद को सफल बनाने हेतु प्रभारी नियुक्त किये हैं जो अपने प्रभार के क्षेत्रों में जाकर बंद को पूरी तरह सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेगें । मुख्य अतिथि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की आज प्रदेश का किसान ,नोैजवान,व्यापारी, एवं सभी वर्गों के लिए व्यापम महाघोटाला एक महत्वपूर्ण चर्चित मुद्दा बन गया है । भाजपा व् शिवराज सरकार की सरपरस्ती में यह घोटाला चल रहा हे ,यह  लडाई आपकी एव ंहम सबकी है । श्री भूरिया ने आगे कहा किं व्यापम महाघोटाले में मध्यप्रदेष को पूरी दुनिया में शर्मसार किया हैं और इन घोटालो की वजह से प्रदेश की शिक्षा प्रणाली  पर कलंक लगा हैं  और इससे प्रतिभावान छात्रों का भविष्य अन्धकारमय हुआ है । श्री भूरिया ने आगे कहा कि जब तक मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा  नहीं देते तब तक हम चेैन से नहीं बैठेंगे । इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर जिला सेवादल संगठक  राजेश भट्ट,जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह डामोर ,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह (सारंगी) ,गेंदाल डामोर(थांदला) ,कालू मुनिया(खवासा),हेमचंद डामोर (झाबुआ) ,पारसिंह दिंडोर  (मेघनगर) ,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदलाल मेड , झाबुआ शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री ,जिला आईटी एवं सोशल मीडिया सेल अध्यक्ष अलोक भट्ट ,जिला एन एस यू आई अध्यक्ष विनय भाबोर,कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह तारखेडी ,मन्नान थारोड सलेल पठान,विजय भाबोर,वसीम सैयद आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

गेहलर बडी पहूंच कर कांतिलाल भूरिया ने मृतिका के परिवार को दी सान्त्वना, प्रदेष की भाजपा सरकार को लिया आडे हाथ 

jhabua news
झाबुआ ---कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने सोमवार को गेहलर बडी गांव पहुँचकर उस नाबालिग किशोरी के परिजनो से मुलाकात की जिसकी विगत 9 जुलाई को गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले के लिमडी मे बलात्कार के बाद ठेकेदार द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई थी । भूरिया ने पीडित परिवार से घटना की जानकारी ली ओर सांत्वना प्रकट करते हुए कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है । दोेिषयो को कडी सजा  मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी घटनाओ की निंदा करती है। साथ ही भूरिया ने कहा कि मनरेगा जैसी योजनाए मोदी सरकार ने बंद कर दी है। लोगो को काम नही मिल रहा ओर काम के लिए गुजरात गये लोगों के साथ  इस तरह के अपराध किया जा रहा है। ज्ञातव्य है  कि श्री भूरिया को परिवारजनों ने जानकारी देते हुए बताया की सवेसिंग पिता भल्ला भाबर व् उसकी 17 वर्षीय बहिन के साथ फुफेरा भाई दीवान पिता नेग्जी का 2 वर्ष से झाबुआ  में काम न मिलने की वजह से गुजरात में मजदूरी करने जाते  थे । वे वहां ठेकेदार मन्नू रावल के साथ विगत दो माह से तीनो भाई बहन मजदूरी कर रहे थे । युवती का सगा भाई अन्य साईट पर मजदूरी करता था तथा फुफेरे भाई बहन ठेकेदार के साथ मजदूरी करते थे। नौ जुलाई को ठेकेदार रावल दोनों के पास पहुंचे व् दीवान से कहा मेंै तुम्हारी बहन को अपनी साथ मजदूरी के लिए ले जा रहा हूँ । शाम होने के काफी समय बाद बहन के ना आने से दीवान को शक हुआ काफी समय  तक वह उसे ढंुण्डता रहा किन्तु बहन के ना मिलने से वह परेशांन हुआ । लोगो से पूछते हुए वह एक सुने मकान में पंहुचा वहां उसने उसकी बहन को मृत अवस्था में देखा उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी । हवस का भेडिया ठेकेदार उसे मजदूरी करवाने नहीं अपितु उसे  अपनी हवस का शिकार बनाए ले गया था । और बहिन द्वारा विरोध करने पर बडी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गयी । श्री भूरिया को मृतिका के परिजनो ने घटना का विस्तार विवरण दिया । श्री भूरिया ने परिवार वालो को विष्वास दिलाया की कांग्रेस पार्टी पूरी तरह आप लोगों के साथ है तथा उचित न्याय दिलाया जावेगा । श्री भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार मजदूरो के लिए रोजगार के बडे बडे खोखलेे दावे तो करती हेै, किन्तु जिले से प्रतिवर्ष 2 से 3 लाख लोगों को काम की तलाष में गुजरात एवं देष के कई हिस्सों में जाना पड रहा है ।जहां ठेकेदारों द्वारा मजदुरों का सतत शोषण किया जाता है । इस अवसर पर सुश्री कलावती भूरिया ने महिलाओ से चर्चा कर उन्हें सान्त्वना दिलाई । भूरिया के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया , मानसिंह मैडा , गौरव सक्सैना हर्ष भटृ, हेमचंद डामोर, मानसिंह मेडा, गेहलर बडी के पूर्व संरपंच धुमा डामोर आदि मौजूद थे ।

घोटाले को लेकर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने किया व्यापारियों से बंद का आव्हान

झाबुआ---व्यापम के जरिये राज्य में संविदा षिक्षक वर्ग, आरक्षक भर्ती, पीएमटी, प्री पीजी, एमपीपीएससी, आबकारी आरक्षक परीक्षा एवं कनिश्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं वनरक्षक, परिवहन आरक्षक भर्ती सहित विभिन्न परीक्षाओं में कथित तौर पर बडी धनराषि लेकर अपात्र लोगों को नौकरियां दिलवाई गई। भाजपा सरकार द्वारा व्यापम घोटाले की व अन्य भर्तियों की जांच एसआईटी एवं एसटीएफ से कराई जा रही थी जो सही व निश्पक्ष रूप से तह तक नही पहुंच पा रही है। वही इस घोटाले में लगभग 51 लोगों की संदिग्ध मौतें हुई है इससे साफ जाहिर होता है कि पूरी तौर पर भाजपा सरकार एवं मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की इसमें संलिप्तता है। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि इस महाघोटाले के षिकार युवाओं एवं परिवारों के अधिकारों की लडाई को अंतिम परिणाम तक पहुंचाने के उददेष्य से सीबीआई जांच सुप्रिम कोर्ट की निगरानी में कराने व निगरानी संस्थाओं को भी जांच के दायरे में लेने तथा संदिग्ध 51 मौतों के हत्यारों, सौदागरों को कानून के दायरे में लेने और इस महाघोटाले को उजागर करने के उददेष्य को लेकर कांग्रेस ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेष में बंद का आव्हान किया है। नगर तथा जिले के व्याापारी बंधुओं से आग्रह है कि वे आगामी 16 जुलाई गुरूवार को इस महा बंद अभियान में अपने प्रतिश्ठान बंद रख इसे सफल बनावें।

जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं का विडियोकांफ्रेस से हुआ निराकरण

jhabua news
झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय मे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया। आवेदक विडियो क्राफ्रेस हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के विडियोंकांफ्रेस हाॅल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

जनसुनवाई में इनकी सुनी गई समस्याएं 
जनसुनवाई में अन्य ब्लाको से आये आवेदको के आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अली ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। आवेदको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समझाईश दी की जनसुनवाई में वे अपने ब्लाक के विडियोकाफ्रेस हाल में उपस्थित होकर अपनी समस्या विडियोकांफ्रेस के माध्यम से ही बताये। ग्राम पंचायत कचलदरा,माण्डली, ग्वाली, चैखवाडा, चरेल, सातसेरा, सजेली मोगजीसाथ, तांदलादरा के सिलिकोसिस से पीडित लोगो को पूर्व में मिल रही पेंशन वर्तमान में विगत एक वर्ष से बंद है, पेंशन पुनः चालू करवाने के लिए ग्रामीणो ने आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विशेष केम्प लगाकर सिलिकोसिस पीडितों के विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाकर विकलांगता पेंशन प्रारंभ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बालू पिता चम्पालाल निवासी बाछीखेडा तहसील पेटलावद ने मुख्यमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। भूपेश भानपुरिया पार्षद नगर परिषद मेघनगर ने मेघनगर रेलवे रेक पाईट पर ओवर लोड वाहनो से अनाज परिवहन किये जाने की शिकायत की एवं ओवर लोड वाहनो पर कार्यवाही करवाने के लिए आवेदन दिया। कसू पिता मानसिंग निवासी थांदला ने जमीन का कब्जा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। थांदला ब्लाक के पूंजिया नलवाया ने कपिल धारा कूप स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत कदवाली विकासखण्ड थांदला की उचित मूल्य की दुकान नहीं खुलने की शिकायत गांव के हरदन भूरिया ने की।
पेटलावद क्षेत्र में एमपीईबी के ठेकेदार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन बढवाने के लिए आवेदन दिया। कमली बाई पति रामा निवासी अलस्याखेडी तहसील पेटलावद ने पम्पावती नहर में वर्षा के पानी से कुएॅ में मिटटी पत्थर गिरने से कुआं बंद होने की बात कही एवं कुंआ मिट्टी निकलवाने के लिए आवेदन दिया। 

अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी
सभी विकासखण्डों की जनसुनवाई अब विडियो कांफ्रेस के माध्यम से हो रही है कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विभागों के ब्लाक स्तर के सभी अधिकारियों को विडियों कांफ्रेस हाॅल में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है किन्तु आज 14 जुलाई को जन सुनवाई में मेघनगर जनपद पंचायत में अधिकारी अनुपस्थित पाये गये कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी को जनसुनवाई में अनुपस्थित होने पर सूचना पत्र जारी करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जनसुनवाई में अपने कार्यालय प्रमुख की अनुमति के बगैर आवेदन देने उपस्थित हुए पटवारी, आंगनबाडी, सहायिका एवं अन्य शासकीय सेवको को बिना अनुमति के काम पर अनुपस्थित रहने के लिए निलम्बन के लिए नोटिस जारी करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया।

थांदला में शौर्या दल का प्रशिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ---एकीकृत बाल विकास परियोजना थांदला में शौर्या दल का प्रशिक्षण विगत 13 जुलाई को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रूपाली जैन ने बताया कि महिलाओं के अधिकारों से संबंधित विषयो में पुरूषो की भागीदारी जरूरी है। समाज के पुरूष वर्ग में जागरूकता आएगी तभी महिलाओं के अधिकारो का संरक्षण हो सकेगा। इसलिए शौर्या दल में पुरूषो की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। श्रीमती सिसौदिया ने कहा कि महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाना एवं समाज में सम्मान दिलवाना शौर्यादल का मुख्य उददेश्य है। परियोजना अधिकारी अंगूरबाला भूरिया ने कहां कि शौर्या दल अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा। शौर्या दल गाॅवों की समस्याओं को सुलझाने तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुॅचाने वाले अभिकरण के रूप में कार्य करेगा। प्रशिक्षण का आयोजन महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया।

गुडडीबाई के इलाज के लिए एक लाख 30 हजार स्वीकृत

झाबुआ---म0प्र0 राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत श्रीमती गुड्डीबाई पति धनसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुरा तहसील रामा जिला झाबुआ को एम.व्ही.आर बीमारी का इलाज करवाने के लिए 1 लाख 30 हजार रूपये संचालक ग्रेटर कैलाश हास्पिटल ओल्ड पलासिया, ग्रेटर कैलाश रोड इन्दौर को स्वीकृत किये गये है।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 15 जुलाई को

झाबुआ---आगामी त्यौहार ईद उल फितर रक्षाबंधन एवं आगामी दिवसों में आने वाले पर्वो के आयोजनो के दोैरान जिला झाबुआ में साम्प्रदायिक सौहार्द, सतर्कता, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गठित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 15 जुलाई को अपरान्ह 03.00 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम सभा कक्ष में रखी गई है।

टे्रनिंग करवाने के नाम पर धोखाधडी  

झाबुआ---फरियादी निखील पिता महेष भटेवरा, उम्र 19 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि आरोपी जनक महेता निवासी इंदौर ने पीजी काॅलेज झाबुआ में आकर एन0एस0डी0सी0कोर्स की ट्रेनिंग कराने के नाम पर रजिस्टेªषन के लिए 19 छात्रों से 2,000-2,000/-रूपये लिये थे जिसकी टेªनिंग अभी तक चालु नही हुई आरोपियों ने फरि0 उसके साथियों के साथ धोकाधडी की है। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 479/15, धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर के बाहर सोई थी। आरोपी अल्पु पिता हवसिंह गरवाल, निवासी नवापाडा का आया व पानी मांगा पानी पिने के बाद फरियादी की खाट पर बैठ गया फरियादी के मना करने पर भी नहीं गया तो फरियादी ने आरोपी को एक लात मारी बाद मे आरोपी ने उसका गला पकड कर मंह दबा दिया व जबरदस्ती इच्छा के विरूद्व बलात्कार किया व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 131/15, धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

हत्या के लिये प्रेरित करने का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---आरोपी रमु पिता हकरू वसुनिया, अन्य 03 निवासीगण ढाढनिया ने मृतिका मजलीबाई पति रमु वसुनिया, उम्र 21 वर्ष निवासी जामनिया को ससुराल पक्ष के द्वारा चरित्र शंका को लेकर मारपीट करने पर फांसी लगा ली थी। कथन गवाहन एवं पी0एम0रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्व किया गया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 153/15, धारा 306,34 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

बेक काउटर से लाखो रूप्ए का भरा बेग हुआ गायब 

झाबुआ---फरियादी प्रताप पिता सज्जनसिंह राठौर, उम्र 52 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि में बैंक आॅफ बडौदा शाखा पेटलावद में 1,02500/-रूपये जमा करने गया था कांउटर पर बैग रख कर रूमाल से पसीना पोछने लगा तथा पंखा चालु करके वाप आया तो रूपयों से भरा बैग गायब मिला कोई अज्ञात बदमाष चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 281/2015 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
          
रास्ते मे गीरने पर मोत

झाबुआ---फरियादी गालचन्द पिता झितरा, उम्र 44 वर्ष निवासी खेडी ने बताया कि मृतक हक्का पिता झितरा, उम्र 47 वर्ष निवासी खेडी पैदल जा रहा था। कि अचानक गिरने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 48/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
  
जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ---फरियादी भारतिया पिता इन्दरसिंह वास्कले, उम्र 30 वर्ष निवासी सागिया ने बताया कि मृितका रमतुबाई पति इन्दरसिंह, उम्र 48 वर्ष निवासी सागिया की जहरीली दवाई पिने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 49/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

डवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क चरखा व जनमत शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित

$
0
0
  • रिसर्च, मीडिया एजुकेशन, एडवोकेसी, अवाॅरनेस व कैपिसिटी बिल्ंिडग पर आधारित व जनमुद्दों को मुख्यधारा मीडिया में स्थान दिलाने की कवायद में आयोजित तीन दिवसीय (11 से 13 जुलाई 2015 तक) मीडिया वर्कशाॅप का समापन

media-work-dumka
डवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क, चरखा, नई दिल्ली व जनमत शोध संस्थान, दुमका के संयुक्त तत्वावधान में 13 जुलाई 2015 को एलआईसी काॅलोनी स्थित जोहार मानव संसाधन केन्द्र में आयोजित त्रिदिवसीय मीडिया वर्कशाॅप विधिवत संपन्न हो गया। रिसर्च, मीडिया एजुकेशन, एडवोकेसी, अवाॅरनेस व कैपिसिटी बिल्ंिडग पर आधारित व जनमुद्दों को मुख्यधारा मीडिया में प्रमुखता से स्थान दिलाने की कवायद में 11 से 13 जुलाई 2015 तक आयोजित इस त्रिदिवसीय मीडिया वर्कशाॅप में समाचार, फीचर, लेख, निबंध, शोध व संपादकीय से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर प्रतिभागियों का ध्यान केन्द्रीत कराया गया। विनय शंकर सहायक प्रोफेसर, यूनिवरसिटी स्कूल आॅफ मास कम्युनिकेशन, गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ की देखरेख व उनके प्रशिक्षण तथा जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह के संचालन आयोजित मीडिया वर्कशाॅप में समाचारों का संकलन, समाचारों के लिखने के तरीके, समाचारो का तकनीकी पहलु, प्रभावित पाठक वर्ग, समाज/ संबंधित विभागों/स्थानीय प्रशासन/सरकार पर पड़ने वाले प्रभाव तथा उससे होने वाले हानि-लाभ की विस्तृत जानकारी वर्कशाॅप के माध्यम से प्रतिभागियों के बीच दी गई। इसी तरह फीचर राईटिंग, लेख, निबंध, फोटोग्राफी व संपादकीय से जुड़ी जानकारियों की सूक्ष्मता से भी उन्हें अवगत कराया गया। 

इस तीन दिवसीय मीडिया वर्कशाॅप मंे विभिन्न क्षेत्रों से कुल 20 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न अखबारों के संवाददाताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता व  विभिन्न महाविद्यालयों व एसकेएमयू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक/स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएँ शामिल थे। प्रतिभागी कनकलता हेम्ब्रम, सुशीला मराण्डी, नीलम कुमारी, विक्की कुमार साह, निर्मला टुडू, विभा कुमारी, सुस्मिता साहा, आबदा हसन, प्रेम प्रकाश मुर्मू, निलेश कुमार पाल, लखीन्द्र मंडल, सबिना हाँसदा, दिलदार अंसारी, दशरथ महतों, राम कुमार दर्वे, सुजाता कर्ण, सपना पाठक, सुषमा मरांडी, जयती कुमारी व सौरभ कुमार इस प्रशिक्षण को अपने लिये मील का पत्थर कहा। वर्कशाॅप के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, संताल परगना प्रमण्डल, दुमका अजय नाथ झा ने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए उनमें उत्साह का संचार किया। एसकेएमयू हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 प्रमोदनी हाँसदा ने समाज में मीडिया की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। डा0 अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने मीडिया से समाज को होने वाले हानि-लाभ से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उद्धाटन सत्र में पत्रकार प0 अनूप कुमार वाजपेयी ने भी मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को टिप्स दिये। पत्रकार राजीव रंजन, राजकुमार उपाध्याय, अमरेन्द्र सुमन, शैलेन्द्र सिन्हा, कुमार प्रभात व अन्य ने वतौर रिसोर्स पर्सन विषय वार अपनी-अपनी बातों को रखा। 
                                       
फीचर लेखन में सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे, विषय का चयन, संबंधित क्षेत्र/स्थल की पहचान, पीडि़त पक्ष की अभिव्यक्ति, बुद्धिजीवियों/नागरिकों/स्थानीय स्तर पर जानकारों का मन्तव्य, संबंधित विभाग से जानकारी/ आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण, सुविधाएँ, सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्तर का विवरण, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से होने वाले कुप्रभाव, व अन्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों व लिखने वालों की मानसिकता से पत्रकार अमरेन्द्र सुमन ने प्रतिभागियों को अवगत कराया।

जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह के अनुसार रिसर्च, मीडिया एजुकेशन, एडवोकेसी, अवाॅरनेस व कैपिसिटी बिल्ंिडग पर आधारित व जनमुद्दों को मुख्यधारा मीडिया से जोड़ने के लिये पिछले कई वर्षों से काम कर रही संस्था जनमत शोध संस्थान का मानना है संताल परगना जैसे अति पिछड़े क्षेत्रों में जहाँ एक ओर जनमुद्दों की भरमार है वहीं दूसरी ओर इन मुद्दों की पहचान कर पीडि़त प़क्षों को न्याय दिलाना वर्तमान में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बन जाता है। विस्थापन, पलायन, दिहाड़ी मजदूरी, मनरेगा, पत्थर उद्योग, बीड़ी उद्योग, आदिवासी धर्म-संस्कृति, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व धार्मिक सरोकार जैसे असंख्य मुद्दे हैं जिनपर लगाातर कार्य करते रहने के बाद भी और अधिक काम करने की लालसा हमेशा बनी रहती है। महिला पत्रकारों की संख्या संताल परगना में शून्य के बराबर है। पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने की बात तो की जाती है किन्तु मुख्य धारा मीडिया में महिलाओं का प्रतिनिधित्व शून्य के बराबर देखा जाता है।ं महिलाओं को इस क्षेत्र में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने की जरुरत है ताकि महिलाएँ एक-दूसरे की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हों उसे पटल पर ला सकें। इस तीन दिवसीय मीडिया कार्यशाला में दृश्यों के माध्यम से भी प्रतिभागियों को समझाया गया। अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए प्रतिभागियों ने कार्यशाला को काफी महत्वपूर्ण बताया। संताल परगना में ऐसे कार्यशाला के लगातार आयोजन पर भी प्रतिभागियों ने बल दिया। 

वर्मा ने श्रीनिवासन को बोर्ड प्रतिनिधि पद से हटाने की मांग की

$
0
0

verma-demand-out-of-srinivasan
गैर मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के आदित्य वर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सट्टेबाजी मामले में मंगलवार को न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति द्वारा दोषियों-गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के खिलाफ सुनाई गई सजा पर खुशी जाहिर की। साथ ही वर्मा ने आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में एन. श्रीनिवासन का नाम वापस लिए जाने की मांग भी की। गौरतलब है कि आदित्य वर्मा आईपीएल सट्टेबाजी एवं स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुख्य याचिकाकर्ता हैं।

वर्मा ने मंगलवार को कहा, "मैं न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति द्वारा दोषियों को सुनाई गई सजा से खुश हूं। क्रिकेट को जिन लोगों ने बदनाम किया है उन्हें बीसीसीआई से दूर किया जाना चाहिए। मैं चाहता हूं कि बीसीसीआई एक विशेष समिति गठित करे और श्रीनिवासन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से हमेशा-हमेशा के लिए बाहर करे।"

वर्मा ने कहा, "लोढ़ा समिति के इस फैसले के बाद मैं बीसीसीआई से यह मांग भी करता हूं कि श्रीनिवासन का आईसीसी में बीसीसीआई प्रतिनिधित्व रद्द किया जाए। बीसीसीआई यदि मेरी ये मांगें नहीं मानता है तो मैं बीसीसीआई के खिलाफ अदालत जाऊंगा।"

सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स 2 साल के लिए आईपीएल से निलम्बित

$
0
0

csk-rr-suspended-from-ipl
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2013 संस्करण के दौरान सामने आए क्रिकेट को झंकझोर देने वाले सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो फ्रेंचाइजी टीमों-चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स को मंगलवार को लीग से दो साल के लिए निलम्बित कर दिया गया। साथ ही सट्टेबाजी के दोषी पाए गए सीएसके के गुरुनाथ मयप्पन और रॉयल्स के राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। आईपीएल के छठे संस्करण से जुड़े इस गम्भीर मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित लोढ़ा समिति ने मंगलवार को यह सनसनीखेज फैसला सुनाया। मयप्पन सीएसके का मालिकाना हक रखने वाली इंडिया सिमेंट्स कम्पनी के प्रबंध निदेशक और सीएसके के पूर्व टीम अधिकारी हैं और कुंद्रा राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व सहमालिक हैं। 

इस बीच, बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा है कि बोर्ड लोढ़ा समिति के फैसले का सम्मान करेगा। डालमिया के अलावा बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने भी न्यायालय के फैसले का सम्मान करने की बात कही और साथ ही यह भी कहा कि इस सम्बंध में फैसले की कॉपी पढ़ने के बाद पारदर्शी तरीके से सर्वसम्मत फैसला लिया जाएगा। नई दिल्ली में समिति की तरफ से फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति लोढ़ा ने कहा कि कुंद्रा और बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन के खिलाफ सुनाई गई सजा तत्काल प्रभाव से मान्य मानी जाएगी। इस फैसले के बाद मयप्पन और कुंद्रा अब आजीवन बीसीसीआई से जुड़ी किसी भी क्रिकेट गतिविधि में शरीक नहीं हो सकेंगे। कुंद्रा मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी हैं। 

साथ ही समिति ने दोनों पर क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में पांच साल तक शामिल नहीं होने का भी प्रतिबंध लगाया। समिति ने यह भी कहा कि इन दो फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े खिलाड़ी आईपीएल के आने वाले संस्करणों के लिए अपनी मनमर्जी से किसी भी टीम के साथ करार कर सकते हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने दोषियों मयप्पन और कुंद्रा तथा उनकी फ्रेंचाइजियों के लिए सजा निर्धारित करने के लिए 22 जनवरी को पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोढ़ा, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अशोक भान और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर. रवींद्रन वाली एक समिति गठित की थी। आईपीएल सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग की जांच के लिए गठित न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल वाली समिति की रिपोर्ट के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स के मालिक श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन और कुंद्रा को सट्टेबाजी में संलिप्तता को दोषी करार दिया था।

लोढ़ा समिति ने अपने फैसले में कहा कि मयप्पन और कुंद्रा की गतिविधियों से क्रिकेट शर्मसार हुआ है। दोनों अपनी-अपनी टीमों के जिम्मेदार अधिकारी थे और इस हैसियत से उनकी जिम्मेदारी क्रिकेट की गरिमा को बनाए रखना था और अगर उनके पास सट्टेबाजी से जुड़ी कोई जानकारी थी तो उन्हें इसे बीसीसीआई को बताना था लेकिन दोनों ने ऐसा न करते हुए खुद को इस दलदल में शामिल किया, जो किसी भी लिहाज से मान्य नहीं है।  न्यायमूर्ति लोढ़ा ने कहा कि आईपीएल सीओओ सुंदर रमन, जो कि इस मामले में आरोपी हैं, को अभी इस जांच में शामिल नहीं किया गया है और उनके सम्बंध में जांच की प्रक्रिया अभी जारी है। समिति ने कहा कि बीसीसीआई की गतिविधि के सुचारू संचालन के लिए गाइडलाइन बनाने की जो जिम्मेदारी सर्वोच्च न्यायलय द्वारा उसे दी गई थी, उसे वह आने वाले समय में तैयार कर लेगी।

समिति के इस फैसले के बाद अब आईपीएल-9 में खेलने के लिए सिर्फ छह टीमें रह जाएंगी। महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली सीएसके टीम ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीता था। न्यायमूर्ति लोढ़ा ने फैसले के बाद कहा, "मैं समझता हूं कि हमारा फैसला इस खेल की गरिमा बनाए रखने में मददगार होगा।"इसके साथ ही लोढ़ा ने समिति के फैसले से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए, जिसके बाद ये दस्तावेज आधिकारिक हो गए। डालमिया ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, "बीसीसीआई न्यायिक फैसलों का सम्मान करने को बाध्य है। बोर्ड फैसले की पूरी कॉपी पढ़ने के बाद अपनी राय जाहिर करेगा और उसी के आधार पर एक सर्वसम्मत फैसला लिया जाएगा।"

डालमिया ने कहा कि बोर्ड क्रिकेट में पारदर्शिता, जवाबदेही का पक्षधर है और इस खेल को तथा इससे जुड़े संचालन को पाक-साफ बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प भी है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी डालमियां के कथन का समर्थन किया। ठाकुर ने कहा, "हम इस बारे में सर्वसम्मत फैसला लेंगे। यह फैसला पूरी तरह पारदर्शी होगा। हम खेल को सही दिशा में ले जाने के लिए तैयार हैं।"इस बीच, इस मामले की शुरुआती जांच करने वाली सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित मुद्गल समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल ने लोढ़ा समिति के फैसले को उचित और न्यायसंगत करार दिया। मुद्गल ने ही अपनी रिपोर्ट में मयप्पन और कुंद्रा को सट्टेबाजी का दोषी बताया था। लोढ़ा समिति का फैसला आने के बाद मुदगल ने समाचार चैनल टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान कहा,"यह कड़ी सजा है। यह उचित है। इससे क्रिकेट को पाक-साफ बनाने में मदद मिलेगी और इसका फायदा लम्बे समय तक दिखेगा। इस फैसले के बाद क्रिकेट पर लोगों का विश्वास फिर से बहाल होगा।"

गिलानी ने पाकिस्तानी उच्चायोग में ईद मिलन से किनारा किया

$
0
0

gilani-not-attended-pak-ammbessy-iftaar
कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने यहां 21 जुलाई को पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है। गिलानी ने यह कदम रूस के उफा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान कश्मीर मुद्दे को न उठाने के विरोध स्वरूप उठाया है।  हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता गिलानी ने कहा कि वह अपना विरोध ईद मिलन समारोह में हिस्सा न लेकर दर्ज कराएंगे, क्योंकि दोनों प्रधानमंत्रियों ने रूस के उफा में 10 जुलाई को हुई बैठक के दौरान कश्मीर मुद्दे पर चर्चा नहीं की। गिलानी ने श्रीनगर से टेलीफोन पर कहा, "दोनों प्रधानमंत्रियों ने जम्मू एवं कश्मीर के एक करोड़ से अधिक लोगों के भविष्य को नजरंदाज किया है, इसलिए हम उनके (पाकिस्तान के) समारोह का हिस्सा बनने से इंकार करते हैं।"

उन्होंने कहा, "कश्मीर मुद्दा हमारे लिए जिंदगी और मौत का सवाल है। हम किसी से आशा नहीं करते। और मैं नई दिल्ली में होने वाले ईद समारोह में हिस्सा न लेकर विरोध प्रकट करूंगा।"कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के सूत्रों ने कहा है कि पार्टी का कोई भी नेता समारोह में शामिल नहीं होगा।  गिलानी के एक सहायक ने कहा, "उफा में हुई बैठक के दौरान कश्मीर मुद्दे को नजरंदाज किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा कश्मीर है और उन्होंने इसी के समाधान के बारे में बातचीत न करने का निर्णय लिया। मोदी-शरीफ मुलाकात के लिए उपयुक्त माहौल तैयार करने के लिए इफ्तार पार्टी रद्द कर दी गई।"उल्लेखनीय है कि उफा में बैठक के बाद भारत तथा पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि शांति बनाए रखना दोनों देशों की संयुक्त जिम्मेदारी है और वे शेष सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं।

व्यापमं घोटाले की जांच प्रभावित करने में जुटी है भाजपा : कांग्रेस

$
0
0

bjp-effecting-vyapam-cbi-investigation
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा शुरू किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की बढ़ी सक्रियता पर मंगलवार को कांग्रेस ने सवाल उठाया और इसे सीबीआई जांच को प्रभावित करने की कोशिश करार दिया। भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा प्रदेशभर में कई जगह सीधे मीडिया से संवाद करने पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा, "सर्वोच्च न्यायालय द्वारा व्यापमं घोटाले और इससे जुड़ी मौतों की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद से भाजपा और सरकार बुरी तरह आहत है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री के पापों को छुपाने के लिए दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कई बड़े नेताओं को दिल्ली से आना पड़ा है।"

मिश्रा ने कहा कि ये सभी नेता व्यापमं 'महाघोटाले'में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक स्वर में 'गंगाजल से भी पवित्र'बताते नहीं थक रहे हैं और उन्हें बचाने के प्रयास में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। भाजपा नेताओं की कोशिश सीबीआई जांच को प्रभावित करने की है।  भाजपा के अंदर झांकने का प्रयास करते हुए मिश्रा ने कहा कि मप्र से लोकसभा और राज्यसभा सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व कर रहे नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर पत्रकार वार्ताओं के जरिए 'व्यापमं का सच'बताने में लगे हैं, लेकिन राजधानी भोपाल में ही मौजूद केंद्रीय मंत्री उमा भारती व्यापमं पर मीडिया से चर्चा करने को तैयार नहीं हैं, जबकि उन्होंने एसआईटी जांच पर सवाल उठाया था और सीबीआई जांच की मांग भी की थी। 

जतीय जनगणना रिपोर्ट के लिए लालू करेंगे अनशन

$
0
0

lalu-wiil-anshan-for-cast-sensess
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कराने की मांग को लेकर 27 जुलाई को बिहार बंद और 26 जुलाई को एक दिनी अनशन करने की घोषणा की। पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार जब तक जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं करती, तब तक राजद चैन से नहीं बैठेगा।" उन्होंने कहा, "26 जुलाई को मैं पटना में एक दिन के उपवास पर बैठूंगा और 27 जुलाई को बिहार बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान रेल सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा।" 

लालू ने कहा कि 21 जुलाई को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है, जिसमें चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार को जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट जारी करनी होगी और जनसंख्या के मुताबिक आरक्षण देना होगा। रिपोर्ट छिपाने से काम नहीं चलेगा।" लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) से आने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि पिछड़ों का गला किसने घोंटा? आरक्षण का विरोध किस पार्टी ने किया।

चर्चा में : महर्षि नहीं , बलात्कारी और दिल्ली मेट्रो !!!

$
0
0
araram-bapu-metro-and-bhakt
कल दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे मोटे मोटे दीबाल पर आसाराम के समर्थन में कुछ पंक्ति लिखा हुआ देखा , जो इस तरह से मंहगा  कलर पोस्टर चिपकाया हुआ है कि देखने से ऐसा लग रहा था की यह मेट्रोस्टेशन से परमिशन लेकर चिपकाया हुआ  है  । पोस्टर पर स्वामी विवेकान्द तथा महर्षि दयानंद से बलात्कारी आसाराम की तुलना की गई है , और आसाराम को एक महर्षि बताया गया है । पोस्टर के सबसे नीचे भाजपा तथा संघ के नेता  सुब्रह्मण्यम स्वामी का फोटो और बलात्कारी आसाराम के सम्बन्ध में तथा उसके निर्दोष होने के पक्ष में  सुब्रह्मण्यम स्वामी का भावनात्मक अपील छापा है । 

आसाराम की तुलना स्वामी विवेकानंद तथा महर्षि दयानंद से करने वालों से मैं पूछना चाहता हूँ , क्या इनलोगों ने केवल दोनों महापुरुषों का नाम सुना है , या उनको पढ़ा भी है ? यदि पढ़ा है तो ज़रा महर्षि दयानंद तथा स्वामी विवेकानंद के साहित्य  तथा बलात्कारी आसाराम बापू के साहित्य को पढ़कर देखें की दोनों साहित्य में जमीन आसमान का अंतर है या नहीं ? महर्षि दयानंद तथा स्वामी विवेकानंद के साहित्य जो केवल विज्ञान पर आधारित है , जिसमें जहां पाखण्ड का कोई स्थान नहीं है , वहीं आसाराम का साहित्य मात्र पाखण्ड से भरा हुआ है । ज़रा आसाराम के फोटो तथा दयानंद जी और विवेकानंद जी के फोटो को भी देखें ,  जो फोटो देखने मात्र से आसाराम एक उचक्का किस्म का व्यक्ति लगता है , न कि कोई महर्षि ।   

साथ ही जो लोग आसाराम को एक महर्षि मानते हैं और बलात्कारी नहीं मानते , मैं उनसे पूछना चाहता हूँ की जब इतने बड़े आरोप पर एक महर्षि को जांचएजेंसी ने अपना नार्कोटेस्ट देने को कहा , तो महर्षि ने अस्वीकार क्यों कर दिया ? क्या कोई सच्चा महर्षि इतने बड़े आरोप पर यदि वह रीयल में बलात्कारी न हो तो  अपना नार्को टेस्ट देने से अस्वीकार करता ? कभी नहीं । आसाराम को डर तो इसका भी रहा होगा की नार्कोटेस्ट देने से  कई अन्य मामले भी सार्वजनिक हो जाएंगे ।  सर्वाधिक ताज्जुब की बात तो यह है की एक बलात्कार के मामले में अंडरट्रायल मुजरिम के समर्थन में इस तरह का प्रिंटेड आकर्षक तथा धातु से बना हुआ स्थाई  पोस्टर चिपकाने की स्वीकृति दिल्ली मेट्रो ने कैसे दे दी ? इस तरह के पोस्टर चिपकाने के लिए दिल्ली मेट्रो द्वारा परमिशन देना , या मेट्रो स्टेशन के वाल पर ऐसा पोस्टर चिपके रहना दुःखद है । 



आमोद शास्त्री , 
दिल्ली । 
मोब= 9818974495 & 9312017281 , 

ग्रीस के बैंक सोमवार से खुलेंगे

$
0
0

greece-bank-will-open-from-monday
यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) से आपात पूंजी देने पर सहमति बनने के बाद 29 जून से बंद पड़े ग्रीस के बैंक सोमवार से खुल जाएंगे। उप वित्त मंत्री दमित्रिस मरदास ने ग्रीस के 'ईआरटी'समाचार चैनल को बताया, "सोमवार से बैंकों में कामकाज शुरू हो जाएगा। देश के सभी बैंक खुल जाएंगे।" 'बीबीसी'ने दमित्रिस के हवाले से शुक्रवार को कहा कि बैंकों से प्रतिदिन धनराशि निकालने के बजाए साप्ताहिक समसीमा निर्धारित की जा सकती है।

उन्होंने कहा, "उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति बैंक से सोमवार को 60 यूरो यानी 66 डॉलर निकालना नहीं चाहता और वह यह राशि मंगलवार को निकालना चाहता है तो वह बुधवार को 120 यूरो और 180 यूरो निकाल सकता है।""यह एक प्रस्ताव है, जिस पर हम काम कर रहे हैं और हमें लगता है कि यह संभव है।"यूरोजोन के बेलआउट समझौते के तहत ग्रीस के सांसदों द्वारा गुरुवार को सुधार के कड़े कदम पारित किए जाने के बाद ईसीबी ने यह घोषणा की।

चीन की आर्थिक बुनियाद मजबूत : विश्व बैंक

$
0
0

china-economy-strong-world-bank
विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी) के अध्यक्ष जिम योंग किम ने शुक्रवार को कहा कि चीन के शेयर बाजारों में अस्थिरता के बावजूद चीन की आर्थिक बुनियाद मजबूत हैं। किम ने यहां कहा, "चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित हुआ है और इसने ऐसे महत्वपूर्ण सुधार किए हैं, जिनका उद्देश्य सभी नागरिकों को समृद्धि के अवसर मुहैया कराना रहा है।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किम ने कहा कि चीन ने अपने विकास मॉडल को विस्तार देने के लिए वित्तीय सुधार लागू किए हैं। 

उन्होंने कहा कि 2012 के बाद से चीन की विकास दर में कमी आई है। हालांकि, वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से चीन विश्व की वृद्धि दर में सर्वाधिक योगदान कर रहा है। पिछले कुछ सालों में वैश्विक विकास दर में चीन की भागीदारी ही अकेले 30 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि पिछले साल चीन की विकास दर 7.4 प्रतिशत रही और डब्ल्यूबीजी ने 2015 के लिए चीन की आर्थिक विकास दर लगभग सात प्रतिशत रहने का अनुमान जताया। चीन के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है।

मां गंगा भी नरेन्द्र मोदी से धोखा खा चुकी हैं : लालू

$
0
0

modi-cheated-ganga-lalu-yadav
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी यात्रा रद्द होने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उनपर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि गंगा मैया भी धोखा खा चुकी हैं और दुखी हैं। लालू ने सोशल साइट फेसबुक और ट्वीटर पर लिखा, "गंगा मैया भी धोखा खा चुकी हैं। अब मत बोलना मैया ने बुलाया है। मैया के पावन जल ने दो बार रौद्र रूप दिखाकर नाराजगी प्रकट की है।" 

लालू यहीं नहीं रुके, उन्होंने ट्वीट में कहा, "भाजपा सबसे भ्रष्ट एवं जातिवादी पार्टी है, वोट के लिए घिनौनी राजनीति पर उतर चुकी है।"उन्होंने सवाल किया, "आज तक किसी पार्टी ने अपने प्रधानमंत्री की जाति बताई है क्या?" लालू ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, "56 इंच का सीना वाले साहब 56 से अधिक जातियों से आते हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा जिस समुदाय के पास गई 'साहब'उसी जाति के हो गए।"
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>