Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

आम आदमी पार्टी की सरकार को बिना शर्त समर्थन नहीं : कांग्रेस

$
0
0
कांग्रेस ने आज स्पष्ट किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार को उसके विधायकों को समर्थन बिना शर्त नहीं है और जब तक यह सरकार जनता के लिए अच्छे काम करेगी तभी तक यह समर्थन जारी रहेगा।  
     
दिल्ली के लिए पार्टी के प्रभारी महासचिव शकील अहमद नेसंवाददाताओं से कहा कि बिजली पानी से लेकर अनेक मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को कदम उठाने हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले को कांग्रेस के विधायक मानते हुए इस सरकार को समर्थन देंगे। 
     
अहमद ने कहा कि हमने कभी भी यह नहीं कहा कि हम बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं। हमसे अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में बिना शर्त समर्थन मांगा था, लेकिन हमने उप राज्यपाल को जो पत्र भेजा उसमें साफ लिखा है कि हम इस सरकार को बाहर से समर्थन देंगे। इसका मतलब साफ है कि हम सरकार में शामिल नहीं होंगे।  
       
दिल्ली में कांग्रेस के आठ विधायक हैं और केजरीवाल सरकार को लेकर पार्टी में तीखे मतभेद हैं। विधायकों में भी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेक गुस्सा है। इस बारे में अहमद ने कहा कि हमारे विधायक राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन कर रहे हैं। अभी तक राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले में कोई बदलाव नहीं आया है। जब राष्ट्रीय नेतृत्व अपना निर्णय 

आवारा कौन? पशु या हम

$
0
0
पिछले कुछ दशकों से आवारा पशु हर जगह कुछ-कुछ दिन में चर्चाओं में आते रहे हैं। आवारा से सीधा अर्थ निकलता है अनियंत्रित, मर्यादाहीन, उन्मुक्त और स्वच्छन्द जीवनयापन।

मनुष्य को छोड़कर दूसरे सारे प्राणियों में इतनी बुद्धि नहीं दी हुई है कि वे विवेक के साथ अपना अच्छा-बुरा सोच सकें। इसलिए उनके बारे में कुछ कहना बेकार है। लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा समझदार प्राणी के रूप में मनुष्य को सामाजिक प्राणी का दर्जा मिला हुआ है और उसे भगवान ने भरपूर बुद्धि, विवेक तथा इनके उपयोग का अधिकार दिया हुआ है।

मनुष्य से यह उम्मीद की ही जा सकती है कि वह इंसानियत को अपनाएं, अपने दायरों में रहे, मर्यादाओं और अनुशासन का पूरा पालन करे तथा ऎसे कर्म करे कि समाज और क्षेत्र में उसकी प्रतिष्ठा कायम हो। पर आजकल हम लोग जैसा बर्ताव कर रहे हैं वह आवारा पशुओं से भी गया-बीता हो गया है।

मानवीय संवेदनाएं भुलाकर हम अपनी ही अपनी झोली भरने में लगे हैं। बात खाने-पीने की हो या फिर किसी संसाधन या वस्तु को प्राप्त करने की, हम इस दौड़ में सबसे आगे रहने के लिए जितनी मशक्कत करते हैं उतनी पशु भी नहीं करते। 

हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी में हम जो कुछ बर्ताव कर रहे हैंउसमें से कई व्यवहार ऎसे हैं जो आवारगीकी परिभाषा में आते हैं। यह दिगर बात है कि हम उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। बेवजह चिल्लाना, रास्तों, गलियारों, वाहनों में चिल्लाते हुए बातें करते रहना, मोबाइल पर तेज आवाज में गाने सुनना, केला या दूसरे फल खाकर छिलके बीच राह फेंक देना, जहाँ इच्छा हो थूंक देना, पीक कर देना, पानी और बिजली की बर्बादी, दिन-रात बिना किसी काम-काज के इधर-उधर बैठे रहना, घण्टों गपियाना, अनर्गल चर्चाओं में रमे रहना, संगी साथियों के साथ फालतू घूमते रहना, दुकानों और दफ्तरों, सार्वजनिक स्थलों को अपनी धर्मशाला समझते हुए घण्टों गुजारना और वहाँ के लोगों को डिस्टर्ब करते रहना, हर गलियारे और स्थल को अपना समझकर अधिकार जताना, हर जगह मुफत का माल तलाशना और उड़ाना, अपने से बड़े, विद्वान और अनुभवी लोगों का तिरस्कार, अपने आपको भाग्यविधाता मानकर अहंकार में डूबे रहकर सज्जनों को परेशान करते रहना, हराम का खाना-पीना, बिना मेहनत के पद-पैसा-प्रतिष्ठा और ऎशोआराम पाने की चाहत, दिन भर जहां-तहां घूमते रहकर लोगों का समय बर्बाद करना और फालतू की चर्चाओं में कुतर्क करना, शरीर के लिए हानिकारक पदार्थों का भक्षण और पेय, मुंह में पान-गुटका-तम्बाकू चबाते हुए हमेशा जुगाली करते रहना, वाहनों की बेतरतीब पार्किंग, बीच सड़कों पर ऎसे गुजरना जैसे कि पार्क में घूम रहे हों, कुत्तों की तरह रोटी और हड्डियों के टुकड़ों के लिए औरों पर आश्रित रहना, पालतु कुत्तों की तरह दूसरे लोगों का पालतु बनकर अनुचित एवं अन्यायपूर्ण व्यवहार करना, अपने पद का दुरुपयोग, छुट्टियों के दिनोें में लोगों को तंग करना, अपने नंबर बढ़ाने के लिए औरों का शोषण करना, अत्याचार ढाना, पागलों की तरह झल्लाना, गुस्सा करना और श्वानों की तरह आये दिन भौंकते रहना, चाय-पानी और नाश्ते-भोजन और दारू के लिए रोजाना किसी न किसी मुर्गे की तलाश करने की आदत बना लेना, दूसरों के फोन और मोबाइल तथा संसाधनों, साधनों का अपने लिए इस्तेमाल करना, अपने मोबाइल के लिए औरों के पैसों से रिचार्ज कराना, हर मौके पर अपनी मौजूदगी दर्शाने के लिए जी तोड़ मेहनत करना, नाम और फोटो के लिए मशक्कत,  अपने आपको अत्यन्त महत्त्वपूर्ण और क्षेत्र का भाग्यविधाता मानने का भ्रम रखते हुए आदर-सम्मान और प्रतिष्ठा पाने के लिए नाजायज हथकण्डे अपनाना, कथनी और करनी में समानता का अभाव, भेदपरक दृष्टि, अच्छे लोगों को नीचा दिखाने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की बजाय घृणित हरकतें और गोरखधंधे अपनाना,  हर किसी काम में टाँग फंसाना, पशुओं की तरह व्यवहार करना, स्वच्छन्द एवं उन्मुक्त होकर गैर मानवीय हरकतें करना आदि सैकड़ों बातें ऎसी हैं जिन्हें देखकर यह प्रश्न स्वाभाविक रूप से उछलता रहता है कि आखिर आवारा कौन हैं, पशु या हम?  हमारी तो हालत ये हो गई है कि हम  अपने परिवारजनों और सहकर्मियों पर भी शोषण ढाने लगे हैं। हमामें से कई लोग ऎसे हैं जिनके कारण से उनके सहकर्मी, घर वाले या  समाजजन और क्षेत्रवासी भी हैरान रहते हैं और साफ स्वीकार भी करते हैं ऎसे लोग ही हैं जो आवारा पशुओं  से भी गए बीते हैं।

यह अपने आप में गंभीर विषय है जो दर्शाता है कि हम अपने परंपरागत संस्कारों, आदर्शों और मानवीय मूल्यों को कितना भुलाते जा रहे हैं। गहराई से चिंतन-मनन हमें ही करना होगा कि सत्य क्या है। कहीं हम भी तो उस श्रेणी में नहीं माने जा रहे हैं? हालांकि आज भी बीज खत्म नहीं हुआ है। खूब सारे लोग ऎसे हैं जो इंसान होने का अर्थ समझते हैं और उन्हीं आदर्शों और संस्कारों की परंपरा पर चल रहे हैं।




live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

कारोबारी का लड़ना - मिलना सब मतलब से होता है...!!

$
0
0
मुंबई में आयोजित एक गैरराजनैतिक समारोह में मनसे नेता राज ठाकरे और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का पुरानी बातें भूला कर मंच साझा करना जितना अप्रत्याशित था, उतना ही रहस्यमय भी। क्योंकि पांच साल पहले राज ठाकरे अमिताभ बच्चन समेत उत्तर भारतीयों के खिलाफ दुर्व्यवहार और दुर्भावनापूर्ण बातों  की सारी सीमाएं लांघ चुके थे। खुद अमिताभ भी तत्कालीन घटनाक्रमों से काफी आहत दिखे थे। फिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि दोनों भरत मिलाप करने को उद्यत हो उठे। जिसे अमिताभ की  पत्नी जया बच्चन की समाजवादी पार्टी भी नहीं पचा पा रही है। लेकिन व्यावहारिक  दृष्टिकोण से देखें तो इसके पीछे  परिस्थितिजन्य समझौते की गुंजाइश ही ज्यादा नजर आती है। क्योंकि राज ठाकरे हों या अमिताभ बच्चन। दोनों ही कारोबारी है। एक का कारोबार अभिनय है तो दूसरे का राजनीति। और कारोबारी लोग लड़ाई - समझौता सब मतलब से करते हैं। 

इस बात का भान मुझे करीब 23 साल पहले दक्षिण भारत की यात्रा के दौरान हुआ । उस दौर में दक्षिण  खास कर तामिलनाडु में  हिंदी विरोध की बड़ी चर्चा थी। दक्षिणी क्षेत्र में प्रवेश पर ही रेलवे स्टेशनों पर हिंदी में लिखे स्टेशनों के नाम पर पोती गई कालिख से मुझे लोगों की हिंदी के प्रति दुर्भावना का आभास होने लगा। इस स्थिति में  साथ गए लोगों के साथ हिंदी में बात करने में भी हमें हिचक होती थी। अव्वल तो लोग हिंदी जानते नहीं थे, या फिर बोलना नहीं चाहते थे। पूरे यात्रा के दौरान चुनिंदा स्थानीय लोग ही ऐसे मिले,  जिन्होंने हिंदी में हमारे द्वारा पूछे गए सवालों  का किसी प्रकार जवाब देने की कोशिश की। लेकिन हमें हैरानी तब होती थी, जब रेलवे स्टेशनों पर मंडराते रहने वाले तमाम गाइड हमें पहचान कर टूटी - फूटी हिंदी में बातें कर हमारे सामने अपने पेशे से जुड़े आकर्षक प्रस्ताव रखने लगते थे। उन्हें हिंदी बोलने - बतियाने से कोई गुरेज नहीं था। किसी बाजार में जाने पर भी दुकानदार हमें बखूबी पहचान लेते, और किसी प्रकार हिंदी में ही बातें कर हमारी मांग पूछते। यहां तक कि यह भी कहते कि कोई ऐसी  खास फरमाइश हो जो अभी उपलब्ध न हो  या  ले जाने में परेशानी हो , तो हमें अपना पता दे दें, हम डाक से आपके घर भिजवा देंगे। यहीं नहीं उग्र विरोध के दौर में भी स्थानीय उत्पादों के एक कोने पर उस चीज का  नाम टूटी -फूटी हिंदी में भी लिखा होता था। जिसे देख कर हमें बड़ी खुशी होती थी। यानी इस वर्ग को राजनैतिक पचड़ेबाजी से कोई मतलब नहीं था । इसलिए नहीं कि वे कोई राष्ट्रभाषा हिंदी के समर्थक थे, या उनकी हिंदी विरोधियों से नहीं पटती थी। 

महज इसलिए क्योंकि  स्थानीय के साथ ही बाहरी पर्यटक भी उनके लिए खरीदार थे, जिसके माध्यम से उन्हें मौद्रिक लाभ की उम्मीद थी। राज ठाकरे और अमिताभ बच्चन का मिलन भी कुछ ऐसा ही है। राज ठाकरे को जब अपनी राजनीति  चमकानी थी, तब उन्होंने  अमिताभ  पर हमला बोल कर अपना हित साधा, औऱ अब जब परिस्थितयां साथ आने में मुफीद लग रही है, तो उन्होंने उनकी  तारीफ के पुल बांधने से भी गुरेज नहीं किया। सदी के महानायक को भी शायद इसी मौके की तलाश थी...



तारकेश कुमार ओझा,
live aaryaavart dot com
 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (28 दिसंबर)

$
0
0
कांग्रेस ने दी धूमल को आरोप साबित करने की चुनौती

himachal news
शिमला, 28  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । --हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने शुक्रवपार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को चुनौती दी कि वह बीजेपी द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को एक महीने के अंदर साबित करें या राजनीति छोड़ दें। सुक्खू ने सरकार के खिलाफ आरोपपत्र को झूठों का पुलिंदा करार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनके खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने एक महिला से जमीन खरीदी और महिला को भूमिहीन बना दिया, पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि उस महिला के पास अब भी 3.14 बीघा जमीन है। उन्होंने कहा, धूमल को एक महीने के अंदर आरोपों को साबित करना चाहिए या राजनीति छोड़ देनी चाहिए। अगर आरोप साबित होते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। सुक्खू ने कहा कि बीजेपी का आरोपपत्र झूठों का पुलिंदा है और उनकी सरकार की छवि खराब करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि निराधार आरोप लगाने को लेकर वह कानूनी विकल्पों पर भी विचार करेंगे।

हिमरी वैली सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 4.40 करोड़ रुपये

शिमला, 28  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । शिमला जिले के अन्तर्गत कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिमरी के लिए नाबार्ड की सहायता से हिमरी वैली सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसपर 4.40 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इस सड़क के निर्माण से लगभग 12 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। मुख्य संसदीय सचिव, कृषि श्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, हिमरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान यह जानकारी दी। श्री ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत में बागवानों व किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 6 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना का निर्माण किया जाएगा। इससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान व बागवान लाभान्वित होंगे। इस बारे में परियोजना प्रस्ताव केन्द्र की मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कोटखाई क्षेत्र का अधिकतर विकास कांग्रेस शासनकाल के दौरान ही सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में माध्यमिक पाठशाला, भडे़च व भूंडा कांग्रेस शासन के दौरान खोली गई। उन्होंने प्रशासन को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, हिमरी के भवन निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा कहा कि इस कार्य के लिए कांग्रेस के पिछले कार्यकाल के दौरान 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे, परन्तु भाजपा शासन के दौरान इस भवन का निर्माण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण के लिए आगामी बजट में 15 लाख रुपये का और प्रावधान किया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य में मुख्यमंत्री आदर्श कृषि गांव योजना आरम्भ की गई है, जिसके अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र की एक पंचायत की कृषि विकास योजना तैयार की जाएगी, जिसपर 10 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पात्र शिक्षित बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास के लिए कौशल विकास भत्ता योजना-2013 आरम्भ की है। योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा को एक हजार रुपये प्रतिमाह का भत्ता दो वर्ष तक प्रदान किया जा रहा है जबकि अपंगता वाले पात्र युवा को 1500 रुपये प्रतिमाह का भत्ता प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भत्ता प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक योग्यता शर्त को 10वीं से 8वीं कक्षा किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं का आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्री ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को विधायक निधि से 14 हजार रुपये देने की घोषणा की।

वन मंत्री ने किया धार सोलदा भू-कटाव क्षेत्र का दौरा 

धर्मशाला, , 28  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । वन मंत्री, श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कांगड़ा जिला की ज्वाली क्षेत्र के प्रवास के दौरान आज धार-सोलदा में हुए भूमि कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। ज्वाली तहसील के धार-सोलदा गांव में पिछले दिनों हुए भूस्खलन के कारण स्थानीय लोगों की करीब 37 बीघा कृषि योग्य भूमि उनके रिहायशी भवनों के साथ बह गई थी।श्री भरमौरी ने प्रभावित परिवारों के साथ बातचीत की तथा भू-कटाव के कारण हुई क्षति को पूरा करने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को अपनी ऐच्छिक निधि से प्रभावित दो परिवारों को 25 हजार रुपए की राशि देने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों को यह भी आश्वासन दिया कि वह उनको भूस्खलन के कारण नष्ट हुई जमीन के बदले उसी क्षेत्र में नौतोड़ के रूप में भूमि देने के मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह से उठाएंगे और प्रभावित परिवारों को भूमि देने का प्रयास करेंगे।
     
30 व 31 को बिजली बंद रहेगी-  ई0 सुभाष सोनी

हमीरपुर , 28  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल लंबलू ई0 सुभाष सोनी ने जानकारी दी कि 400 केवी  लीलो पार्वती अमृतसर ट्रासंमिशन लाईन का आवश्यक कार्य करने के  कारण 30 व 31 दिसम्बर को 9 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि बालू से लम्बलू फीडर के 30 व 31 दिसम्बर को आवश्यक शटडाउन के कारण 100 केवीए बालू 1व11, 63 केवीए गसोता,63 केवीए भरठयाण, 25 केवीए बालू, 25 केवीए भ्यूंट, 25 केवीए उठाऊ पेयजल योजना रोहलवीं-पटटा के तहत आने वाले क्षेत्र विद्युत आपूर्ती वाधित होने के कारण प्रभावित होंगे। उन्होंने  इन सब स्टेशनों के तहत आने वाले क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
           
त्रिवेणी ग्रुप के कलाकारों ने गीत व लघु नाटकों से किया लोगों को जागरूक

हमीरपुर , 28  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के एक बर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अर्जित की गई उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए के  लिए जिला में चल रहे विशेष प्रचार अभियान के तीसरे दिन त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों ने हमीरपुर विधान सभा के धनेड़ तथा ब्राहलड़ी में फोक मीडिया के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों तथा कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। त्रिवेणी कला संगम दल के प्रधान निशांत गिल तथा अन्य कलाकारों ने गीत, संगीत तथा लघु नाटकों के माध्यम से जनता का मनोरंजन किया तथा प्रदेश सरकार के एक बर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर अर्जित की गई उपलब्धियों तथा जनहित में लिए गए निर्णयों कौशल विकास भत्ता,राजीव गांधी अन्न योजना,सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को परिवहन की बसों में निशुल्क बस यात्रा तथा सामाजिक सुरक्षा पैशंन तथा अन्य लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। डीपीआरओ विनय शर्मा ने बताया कि फोक मीडिया के कलाकारों द्वारा ग्रामीण स्तर तक के लोगों को सरकार की नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों तथा प्रदेश सरकार द्वारा अपने एक बर्ष के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण जनता इन कार्यक्रमों को देखने के लिए काफी संख्या में उपस्थित हो रही है। लोगों का कहना है कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए ताकि लोग सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि प्रचार की इसी कड़ी में 29 दिसम्बर को ग्राम पंचायत जंगल रोपा में 11बजे तथा नेरी में 2 बजे और 30 दिसम्बर को ग्राम पंचायत ललीन में 11 बजे तथा सेर बलोणी में 2 बजे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 
                
खेलेगा युवा जीतेगा भारत

हमीरपुर , 28  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय स्तर पर सांसद हमीरपुर व अध्यक्ष एचपीसीए अनुराग ठाकुर के प्रत्यनों से खिलाडिय़ों को हिमाचल के मानचित्र पर उभारने के लिए 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन देश भर में कर रही है। इसी क्रिकेट टूर्नामेंट  का जिला स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। हमीरपुर  में भी इसी कड़ी के अंतर्गत भाजपा कार्यालय हमीरपुर में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कांफ्रेस की। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर इसके प्रभारी प्रदेश सचिव भाजयुमो अनिल परमार है। उन्होंने बताया कि जिला में इस 20-20 खेलेगा युवा जीतेगा भारत महाकप में 16 टीमें ही भाग लेंगी। इसमें प्रत्येक मंडल से 3-3 टीमें भाग लेंगी और किसी एक मंडल से चार टीमें होगी। 16 टीमों की एंट्री 5 जनवरी तक होगी और प्रवेश शुल्क प्रत्येक टीम का 500 रुपए तय होगा।  10 जनवरी को 16 टीमों के ड्रा निकाले जाएंगे। 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 16 टीमों के 15 मैच होंगे। दिन में केवल दो ही मैच होंगे। 17 जनवरी को शाम तक जिला पर विजेता की घोषणा की जाएगी। विजेता टीम को 5100 रुपए व उपविजेता को 3100 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। विशेष रुप से क्रिकेट संबंधी सर्टिफिकेट केंद्र से दिए जाएंगे। इसके बाद विजेता टीम को स्टेट की टीम में खेलने  हेतू भेजा जाएगा। जिसके ड्रा पूरे हिमाचल की टीमों के 18 जनवरी को निकाले जाएंगे। प्रदेश स्तर पर विजेता टीम को 11000 व उपविजेता को 5000 दिए जाएंगे। इसके बाद जोनवाइज मैच होंगे। और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर चयनित टीमों के मैच होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता टीम को पचास हजार व तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को पचीस हजार दिए जाएंगे।  हमीरपुर जिला में जिस स्थान पर मैच होंगे उसकी घोषणा व खेल प्रभारियों की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी। 20-20 कार्यक्रम खेलेगा युवा जीतेगा भारत के नाम से होगा। इस कांफ्रेस में जिला मीडिया प्रभारी विशाल पठानिया व चमन ठाकुर उपस्थित रहे। 

चार्जशीट पर कोई डर नहीं है, तो वह चार्जशीट की उच्च स्तरीय जांच करवाएं

हमीरपुर , 28  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश भाजपा विधायक ईश्वर दास धीमान व  विरेंद्र कंवर ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनके मंत्रिमंडल के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के द्वारा भाजपा द्वारा राज्यपाल को सौंपी गई चार्जशीट पर इन नेताओं ने हाय तौबा क्यों मचा रखी है। अगर उन्हें चार्जशीट पर कोई डर नहीं है, तो वह चार्जशीट की उच्च स्तरीय जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तथ्यों के आधार पर ही चार्जशीट पेश की है। उन्होंने कहा कि भाजपा कोई बदले की भावना से कार्य नहीं करती है, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्य व कारगुजारी जनता के सामने आ रहे हैं, जिस कारण मंत्रिमंडल व पार्टी के पदाधिकारी बौखला गए हैं और भाजपा नेताओं पर अनाप शनाप बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश कांगे्रस पार्टी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह व पार्टी के महासचिव रामलाल ठाकुर द्वारा भाजपा नेताओं पर चार्जशीट के मुद्दे को लेकर जो मीडिया में बयानबाजी की, उसकी कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि दोनों को क्षेत्र की जनता ने विस चुनावों में बाहर का रास्ता दिखा दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी को कोर्ट से क्लीन चिट मिलने पर कांग्रेस पार्टी की हवाइयां उड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास सदैव षड्यंत्र रचाने का रहा है और कांग्रेस की आदत रही कि वह संवैधानिक संस्थाओं का प्रयोग विरोधियों को दबाने को करती है। नरेंद्र मोदी को गुजरात के दंगों में फंसाने के लिए सी.बी.आई. का जमकर दुरूपयोग किया गया था। अब प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में बाहर का रास्ता दिखा देगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा मुख्यमंत्रियों को भ्रष्टाचार व महंगाई रोकने के जो दिशा निर्देश दिए हैं, वह पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्रियों पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उसकी  सी.बी.आई. से जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र की यू.पी.ए. सरकार हर मोर्चे पर विफल रही, यही कारण है कि आज देश में महंगाई, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। चुनावों को नजदीक देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी को भी महंगाई की चिन्ता सताने लगी है।

मेधावी छात्रों को मिलेगी 75 हजार की प्रोत्साहन राशि : लखनपाल

हमीरपुर , 28  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । आईआईटी, एम्स तथा आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पाने वाले छात्रों को सरकार द्वारा 75 हजार रूपये की राशि दी जाएगी ताकि मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को बड़सर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि राज्य में घर द्वार पर शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत चालू वित वर्ष में 3836 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है ताकि शिक्षा संस्थानों में बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम हो सके। उन्होंने कहा कि बड़सर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साईंस लैब निर्मित करने के लिए बजट का प्रावधान करवाया जाएगा ताकि बच्चों को प्रेक्टिकल के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। इसके अतिरिक्त स्कूल में चारदीवारी लगाने के लिए भी बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का जीवन में अत्यंत महत्व है, विद्यार्थियों तथा युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। लखनपाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशों के कारण ही युवा पीढ़ी पत्तन की ओर अग्रसर हो रही है, नशों का सेवन करने से शारीरिक दुबर्लता के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक तौर भी विघटन होता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य के लिए एकाग्रचित होकर मेहनत करनी चाहिए। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल विजय कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुज्ध कर दिया। मुख्यातिथि ने स्कूल को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 5100 रूपये तथा बच्चों को मिठाई वितरित करने के लिए एक हजार की राशि अपनी ऐच्छिक निधी से प्रदान किए गए। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के समन्वयक सुरेंद्र अग्रिहोत्री, पीसीसी डेलिगेट राजेंद्र जार, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, जिला परिषद सदस्य अरविंद रानी,पंचायत प्रधान सेवादास, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजीत, कैप्टन चौकस राम, उपप्रधान आसरा राम, वेद प्रकाश सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ज्वालामुखी कालेज के सरकारीकरण को लेकर नया झमेला

ज्वालामुखी, 28 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी कालेज के सरकारीकरण को लेकर नया झमेला खड़ा हो गया है। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस में ही इस मामले को लेकर मतभेद उभर कर सामने आ रहे हैं। जिससे मामले ने राजनैतिक करवट ले ली है।आज यहां  इस मामले को लेकर विधायक संजय रतन के साथ लोगों की बैठ कभी हुई। दलील दी जा रही है कि ज्वालामुखी कालेज को सरकार से अंडरटेक कराने के बजाये विधायक पहले खुंडियां में सरकारी कालेज खुलवायें। ऐसा करने के लिये चुनावों के दौरान उन्होंने चंगर की जनता से वायदा भी किया था।  वहीं यह भी दलील दी जा रही है कि ज्वालामुखी कालेज पहले ही मंदिर न्यास के सहयोग से चल रहा है लिहाजा नया कालेज ही हल्के में पहले खुलना चाहिये। ज्वालामुखी डिलिमिटेशन के बाद से चंगर बहुल इलाका बन गया है व खुंडियां इसका केन्द्र बना है। यही वजह है कि खुंडिया के लोग अब विधायक पर दवाब बनाने लगे हैं कि कालेज पहले उनके इलाके में ही खुले। खुङ्क्षडयां के कैप्टन अमर सिंह ने कहा कि यह हमारी पुरानी मांग है इसे वरीयता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिये। वहीं दलील दी जा रही है कि विधायक इस मामले में जल्द बाजी करने के बजाये लोगों की भावनाओं को देखें।  

अध्यापक अपना पढ़ाई का तरीका बदलें: सुशील रतन

ज्वालामुखी, 28 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील रतन ने अध्यापकों से आह़वान किया कि वह अपना पढ़ाई का तौर तरीका बदलें। स्कूली बच्चों को महज किताबी ज्ञान ही नहीं देना चाहिए उन्हें संस्कारवान भी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने अफसोस जताया कि वर्तमान युग में नई पीढ़ी अपने संस्कारों को भुला रही है। जिससे सामाजिक ताने बाने पर बुरा असर पड़ रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भड़ोली कुटियारा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बदलते युग में समाज भी बदल रहा है , लेकिन हमें अपनी विरासत को बचाने के लिये प्रयास करने होंगे। सुशील रतन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में  शिक्षा के अधिकार कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 215 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है जिसमें से करीब 34 करोड की राशि केवल कांगड़ा जिला में व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्राईमरी तथा माध्यमिक पाठशालाओं में पढऩे वाले विद्यार्थियों को दोपहर का खाना दिया जा रहा है और राष्ट्रीय खाद्य निगम द्वारा प्रदेश को 18400 मीट्रिक टन चावल का कोटा इस योजना के को उपलब्ध किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में पढऩे वाले 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दोपहर का खाना और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों को जहां मुफ्त बस यात्रा तथा नि:शुल्क वर्दी उपलब्ध करवा रही है वहां मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्तियां सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जा रही हैं। सुशील रतन ने छात्रों एवं युवाओं से अपील की कि वह माता-पिता, गुरूओं व बड़ों का आदर करें तथा नैतिक मूल्यों को धारण करते हुए अनुशासन दिखाएं व अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखें और राष्ट्रीय धर्म का पालन करें। सुशील रतन ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा को अपनाते हुए गर्व महसूस करना चाहिए।  उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की व इसे अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणा लेने वाला बताया तथा इसका श्रेय स्कूल की प्राचार्या व स्टाफ को दिया। इस मौका पर स्कूल कं प्राचार्य राम पाल शर्मा ने वार्षिक रिर्पोट पढ़ी।  एस एम सी प्रधान राकेश कुमार ने भी अपने विचार रखे। युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा  व कांग्रेस नेता सत्यपाल शर्मा एव अन्य गणयमान्य लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे।

कांगड़ा का विकास केवल कांग्रेस की देन: संजय रतन

ज्वालामुखी, 28 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां  भाजपा नेताओं की ओर से कांगड़ा के साथ किये जा रहे भेदभाव के आरोंपों को हास्यप्रद एवं तथ्यों से परे करार देते हुए कहा कि कांगड़ा जिला में आज तक जो भी विकास सुनिश्चित हुआ है, वह कांग्रेस एवं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है, जिन्होंने क्षेत्रवाद, ऊपर-नीचे का हिमाचल, जातिवाद इत्यादि संकीर्ण मानसिकता को दरकिनार करके पूरे प्रदेश का हमेशा समान एवं संतुलित विकास किया है। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुये संजय रतन ने भाजपा नेताओं से पूछा है कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान कांगड़ा जिला के उन्होंने क्या विकास करवाया है और कौन सी बड़ी परियोजनाएं उनके कार्यकाल में कांगड़ा को स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा प्रदेश में सत्ता में आई है, कांगड़ा सदैव उपेक्षा का शिकार हुआ है। यहां तक कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कांगड़ा के इनके अपने विधायक ही अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे, जिसकी वजह से कांगड़ा की जनता ने भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाया। संजय रतन ने बताया कि वीरभद्र सिंह जब 2003 से 2007 तक मुख्यमंत्री रहे, उस दौरान उन्होंने केन्द्र की यूपीए सरकार से कांगड़ा में केन्द्रीय विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान खोलने के लिये मामला प्रभावी ढंग से उठाकर इसे स्वीकृत करवाया गया। इसके अलावा फूड एण्ड क्राफ्ट संस्थान स्थापित करने तथा टाण्डा मैडिकल कालेज को सुपरस्पैशिएलिटी अस्पताल बनाने के लिये भी यूपीए सरकार से वीरभद्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री रहते हुए उदारता से धन उपलब्ध करवाया। यही नहीं टाण्डा मैडिकल कालेज भी कांग्रेस की देन है, जब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 1997 में इसकी स्थापना की गई थी, ताकि प्रदेश के निचले क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। संजय रतन ने विपक्षी दल भाजपा के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा नेता देहरा अस्पताल के नाम पर लोगों को गुमराह करके अपना राजनैतिक स्वार्थ सिद्घ कर रहे हैं, जबकि इस सरकार ने इस अस्पताल का दर्जा कम नहीं किया है और न ही इस सम्बन्ध में सरकार ने कोई अधिसूचना जारी की है। भाजपा द्वारा योजनाओं के नाम बदलने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के नामकरण को दुरूस्त किया जा रहा है, क्योंकि भाजपा ने राजनैतिक लाभ लेने की चेष्टा से अधिकतर योजनाओं में अटल नाम जोड़ा, जोकि तर्कसंगत नहीं है। संजय रतन ने कहा कि भाजपा ने सदैव प्रदेश के लोगों को जातिवाद, क्षेत्रवाद के नाम पर राजनीति की है, जिससे अब लोग भलिभांति परिचित होने के साथ-साथ इनकी कथनी और करनी का अंतर समझ चुके हैं। तभी प्रदेश की जनता ने इन्हें विस चुनाव-2012 के दौरान सत्ता से हटा दिया।
ज्वालामुखी में अभूतपूर्व विकास हो रहा है 

प्राईमरी स्कूल पीहड़ी में नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन

himachal newsज्वालामुखी, 28 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज  कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेत़त्व में ज्वालामुखी में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी की कन्या पाठशाला व डोला , डाटी अधवाणी और गुम्मर स्कूलों को दसवीं से स्तरोन्नत कर जमा दो कर दिया गया है व यहां कक्षायें मार्च माह से बैठ जायेंगी। संजय रतन आज ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम पंचायत पीहड़ी गलोटी  के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोल रहे थे।  इससे पहले उन्होंने प्राईमरी स्कूल पीहड़ी में नवनिर्मित तीन कमरों का उद्घाटन भी किया।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण एवं संतुलित विकास के कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि निर्धन और निर्बल वर्ग सरकार की नीतियों एवं नियोजन का केंद्र बिंदु है तथा प्राथमिकता के आधार पर इन वर्गों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी की समस्या अधिक है, जिससें निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता महत्वकांशी योजना आरंभ की है। जिसका फायदा प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा अपनी दक्षता को बढ़ाकर रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो इसके लिए कौशल विकास भत्ते की शर्तों में सरलीकरण किया गया है।   इस मौके पर स्कूल के प्राधानाचार्य  नारायण दास ने वार्षिक लेखा जोखा रखा व एस एम सी प्रधान सतीश धीमान ने मुख्यतिथि का स्वागत किया।  मंडल कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्दर सिंह राणा एवं मंदिर न्यास के सदस्य भवानी दत्त शास्त्री , आर के एस मेंबर वी के शर्मा भी थे। स्कूल में साँस्कृतिक कार्यक्रम भी हुये व मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।  बाद में उनसे ग्रामीणें के कई प्रतिनिधिमण्डल सडक़, पानी, बिजली और बस इत्यादि की समस्याओं को लेकर मिले। उन्होंने सभी आए हुए प्रतिनिधिमण्डलों की समस्याओं को सहजता से सुना और इनमे से अधिकतर का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष समस्याएं शीघ्र निपटारे के लिए संबधित विभागों को दी गई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक संजय रतन  ने सभी विभागों को आदेश दिए कि सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का व्याापक प्रचार प्रसार किया जाये, ताकि आम आदमी को सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ पात्र लोगों को इनका लाभ भी प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रचार और प्रसार के लिए समय-समय पर पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों को आयोजन किया जाये, जिसमे चुने हुए पंचायती राज प्रतिनिधियों के अतिरिक्त स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया जाए।

घलौण तालाब मोहल्ले को जाते रास्ते की मुरम्मत कराई जाए

ज्वालामुखी, 28 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के वार्ड नं0 5 के घलोण तालाब मोहल्ला के लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्षा अनिल प्रभा शर्मा से मांग की है कि इस मोहल्ले को जाते मार्ग की दशा सुधारी जाए इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है । यहां जगह जगह पड़े रास्ते में खडडों से लोग परेशान है यहां पानी खडडों में खड़ा रहता है जिससे राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते है । उन्होंने नगर पंचायत से मांग की है कि इस सडक़ की मुरम्मत करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। 

बस अडडे में पड़े खडडों की मुरम्मत कराई जाए 

ज्वालामुखी, 28 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । समाजसेवक टी आर प्यासा  ने नगर पंचायत ज्वालामुखी से आग्रह किया है कि बस अडडे में पड़े जगह जगह खडडों को भरवा कर इनकी मुरम्मत करवाई जाए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा कि बस अडडे में पड़े खडडों में पत्थर बसों के टायर के नीचे से फिसल कर यहां वहां टकराते है जिससे किसी भी अनहोनी का खतरा रहता है इसलिए नगर पंचायत शीघ्र ही उन खडडों को भरवा कर मुरम्मत करवाए तथा इस अडडे में जगह जगह कूढ़ा फैंकने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करे ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। 

प्रवासी लोगों के बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड रद्द किया जाए,

ज्वालामुखी, 28 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी शहर के लोगों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली व स्थानीय विधायक संजय रतन से मांग की है कि ज्वालामुखी शहर में प्रवासी लोगों के जो बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड बने हैं, उनको रद्द किया जाए, ताकि शहर के गरीब लोगों को इन योजनाओं में डाला जा सके। लोगों ने शिकायत की है कि बाहर के कई लोग यहां पर काम धंधा करने आए हंै। उनमें से कुछ लोगों को यहां वोटों की राजनीति के चलते बीपीएल, अंत्योदय  पीडीएस की योजनाओं में डाल दिया गया है,  जबकि यहां के स्थानीय लोग कई सालों से इन योजनाओं में आने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।  लोगों ने कहा कि बाहर के लोगों के राशन कार्ड सिर्फ एपीएल के तहत ही बनाए जाने चाहिएं। प्रदेश सरकार की योजनाएं सिर्फ यहां के स्थानीय लोगों के लिए ही होनी चाहिएं न कि बाहर के लोगों के लिए। इसकी जांच होनी चाहिए, ताकि पात्र लोगों तक ही सरकार की सुविधा व अनुदान मिल सके। लोगों ने हैरानी जताई है कि बाहर के ये लोग जब अपने घर बिहार, उतर प्रदेश या अन्य राज्यों में जाते है तो अपने राशनकार्ड यहां के कुछ लोगों को दे जाते हंै, जिसका स्थानीय कुछ लोग लाभ उठाते हैं, जो सरासर गलत है।  लोगों ने सरकार से मांग की है कि ज्वालामुखी में राशनकार्ड की निष्पक्ष एजेंसी से जांच करवाई जाए और बीपीएल, अंत्योदय  व पीडीएस की योजनाएं केवल स्थानीय लोगों को ही उपलब्ध हों, बाहर के लोगों के लिए नहीं। वे यहां पर काम धंधा करके लाखों रुपए कमा रहे हंै और अपने घरों को भेज रहे हंै।

धार्मिक आस्था और श्रद्धालुओं को ठेस पहुंची

ज्वालामुखी, 28 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।ज्वालामुखी मंदिर में तैनात मंदिर अधिकरी द्वारा ही गणना के दौरान की हेराफेरी  की बात सामने आने से धार्मिक आस्था और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।  इन दिनों इस मामले की चरचा हर जुबान पर है। व लोग इस सबसे हैरान हैं।  लुधियाणा से मंदिर दर्शनों के लिये आये अमरजीत सिंह ने यहां कहा कि इस मामले से उन्हें  हैरानी हुई है कि आखिर जिस व्यक्ति पर ही संस्थान को संभालने का जिम्मा था अगर वह ही हेराफेरी करे तो हालात क्या होंगे।  ज्वालामुखी मंदिर की जिम्मेदारी संभाले तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी बारीदार पुजारी के साथ चढ़ावे का पैसा गिन रहा था। गणना कक्ष के नियमों के मुताबिक चढ़ावे का हिसाब गिनने से पहले एंट्री में हरेक की जांच अंदर जाने या फिर बाहर निकलते समय होती है। जांच के दौरान कक्ष के बाहर से किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, नकदी एवं आभूषण ले आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है। इस दिन भी ऐसा ही हुआ, लेकिन अचानक गिनती के दौरान बारीदार पुजारी की निगाह मंदिर के मुख्य संरक्षण संभाले तहसीलदार सुरिंद्र शर्मा को बातों ही बातों में जेब से नोट निकालते देख लिया। सीसीटीवी कैमरे में भी सारी घटना रिकार्ड हो चुकी थीं। बाद में पुजारी ने इसकी शिकायत उच्च मंदिर अधिकारियों को की तथा कांगड़ा के जिलाधीश ने फौरन कार्रवाई करते हुए देहरा के एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंप सच्चाई उन तक पहुंचाने को कहा। देहरा के एसडीएम विनय कुमार ने सच्चाई के लिए जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज खंगाली तो वह भी हैरान रह गए, क्योंकि उसमें आरोप सही दिख रहे थे। एसडीएम ने पूरे मामले की सीडी बनाकर जिलाधीश महोदय को भेज दी। उक्त मामले के आरोपी मंदिर अधिकारी को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है,उनकी अगले सप्ताह रिटायरमेंट है

ऊना जिला में सडक़ों के रखरखाव के लिए 16 करोड़ जारी : मुकेश अग्रिहोत्री                      

  • हरोली हलके में 1.90 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया

shimla news
ऊना,    28  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) ।   ) उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंजावर, बढेड़ा मेहरां, पालकवाह झुग्गियां व टाहलीवाल में 1 करोड़ 90 लाख रूपए लागत की 4 सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण किया जिनसे 134 हेक्टेयर सिंचित होगा । इसके अलावा उन्होंने खड्ड में 27.32 लाख लागत की जलापूर्ति योजना इलाकावासियों को समर्पित की जिससे करीब 3500 की आबादी लाभान्वित होगी। इन सभी योजनाओं का शिलान्यास पूर्व कांग्रेस शासन में मुकेश अग्रिहोत्री ने ही किया था और टयूवबैल ड्रिल भी कर लिए गए थे लेकिन पांच साल के भाजपा शासन में इनका काम ठप्प पड़ा रहने से ये चालू नहीं हो पाए थे। प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार के सत्तासीन होने के बाद मुकेश अग्रिहोत्री ने इन कामों को गति प्रदान की और युद्ध स्तर पर इन योजनाओं को पूरा करवाकर जनता को समर्पित किया। बाद में अप्पर बढेहड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि वीरभद्र सरकार ने इस एक साल की अवधि के दौरान जहां पूरे प्रदेश के विकास को गति प्रदान की है, वहीं ऊना जिला की तस्वीर भी तेजी से बदली गई है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में सडक़ों के रखरखाव के लिए 16 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है और इससे 160 किलोमीटर सडक़ें चकाचक होंगी। उन्होंने कहा इस एक साल में मैहतपुर-अंब सडक़  के स्तरोन्नत कार्य में भी तेजी लाई गई है। इस सडक़ मार्ग पर 8 पुलों के निर्माण को मंत्रीमण्डल ने मंजूरी दे दी है। इस पूरी सडक़ पर एक और लेयर बिछाकर इसे चकाचक किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत भी  ऊना जिला के लिए जल्दी ही 10 पुल स्वीकृत होकर आ रहे हैं।  उद्योग मंत्री ने कहा वीरभद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत इस एक साल की अवधि में ऊना जिला में बड़े-बड़े प्रोजैक्ट आए हंै। ऊना को देश की सबसे बड़ी तटीकरण योजना का तोहफा इस जिला को मिला है जिसके तहत 922.48 करोड़ रूपये खर्च करके जिला में स्वां की सभी सहायक खडडों का तटीकरण किया जाएगा। जिला में इंडियन ऑयल व सीएसडी डिपो  भी मंजूर हुआ है जिससे जिला की आर्थिकी को नए पंख लगेंगे।
ऊना जिला में 114 जेबीटी को तैनाती मिली  
उद्योग मंत्री ने कहा कि ऊना जिला के प्राईमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए 114 जेबीटी शिक्षकों को तैनाती दे दी गई है। उन्होंने कहा कि समूचे जिला में शिक्षा का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जा रहा है।
अप्पर बढेहड़ा स्कूल में साईंस ब्लाक बनेगा 
उद्योग मंत्री ने एलान किया कि अप्पर बढेहड़ा सीनियर सकैंडरी स्कूल में 75 लाख की लागत से साईंस ब्लाक निर्मित किया जायेगा। लोअर बढेहड़ा के मिडल स्कूल को इसी सत्र से हाई किया गया गया है। उन्होंने कहा कि लोअर बढेहड़ा में दो सराय स्वीकृत की गई हैं। लोअर बढेड़ा से कांगढ़ तक 77 लाख की लागत से सडक़ संवर रही है। अप्पर बढेहड़ा में खूबसूरत रैन शैल्टर बनाया जायेगा। बडेहड़ा के नर्सिंग व लॉ कालेज में बीएससी नर्सिंग की कक्षाओं को  मंजूरी दी  गई है। हिमकैप्स बढेहड़ा में सहकारी क्षेत्र में अस्पताल बनने जा रहा है। लॉ कालेज  में मास्क  लाईट  लगाई  जा रही है।
मॉर्डन रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट सबसे पहले होगा तैयार
उद्योग मंत्री ने कहा कि  केन्द्र ने हरोली सहित देश भर में जो पांच मॉर्डन हैल्थ रिसर्च यूनिट स्वीकृत किए हैं, उनमें साढ़े पांच करोड़ लागत से हरोली का मॉर्डन हैल्थ रिसर्च यूनिट सबसे पहले तैयार होगा जिसके लिए हरोली सिविल अस्पताल के साथ 2 कनाल भूमि केन्द्र से आई टीम ने फाईनल कर दी है। जल्दी ही युद्ध स्तर पर इसका काम शुरू कर दिया जायेगा।  इसके एमओयू पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा हरोली सीएचसी को सिविल हस्पताल का दर्जा दिया गया है ।  हरोली थाने के सामने सिविल अस्पताल का भव्य भवन तैयार किया जा रहा है और इसके लिए सरकार ने साढ़े 5 करोड़ की राशि जारी कर दी है।
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल
अप्पर बढेहड़ा की जनसभा में भाजपा के 5 सक्रिय कार्यकर्ता राजेश कुमार सुपुत्र सुभाष चंद ठाकुर, महिन्द्र सिंह पुत्र जगदीश राम, दीपक ठाकुर पुत्र होशियार सिंह, विक्रम पुत्र केवल सिंह व काका पुत्र रामपाल शर्मा  अपने साथियों सहित भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए। उद्योग मंत्री ने हार पहनाकर उनका कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , जिला परिषद सदस्य नीलम मनकोटिया व सुमन ठाकुर, प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, हस्तकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, वीरेन्द्र मनकोटिया, बीडीसी उपाध्यक्ष अश्विनी जसवाल, हंसराज, राकेश पिंकी, पवन राणा, कै.शक्ति सिंह, संदीप अग्रिहोत्री , नक्षत्र सिंह, सुखविंद्र , नरेश कुमारी, मनोरमा रानी, प्रवीण सहोता , ज्ञान सिंह , कमाडैंट जेआर शर्मा, सूबेदार मेजर प्रेम सिंह जगरूप सिंह, दिनेश शर्मा , एसई आईपीएच एनके त्रिवेदी, एसई लोक निर्माण एके कोहली, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा , उप निदेशक उद्योग तिलक शर्मा, उपनिदेशक स्वां परियोजना बीएस मनकोटिया, एक्सियन मुकेश हीरा , एक्सियन जीएस राणा , तहसीलदार बलदेव चंद व बीडीओ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण 
मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली में जिन सिंचाई व पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया , उनमें पंजावर के मुहल्ला राजपूतां में 49 लाख 82 हजार लागत की सिंचाई योजना , बढेडा मेहरां में 38.36 लाख लागत के सिंचाई नलकूप ,पालकवाह झुग्गियां में 36.47 लाख और टाहलीवाल में 37.94 लाख  लागत की सिंचाई योजना शामिल है।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर)

$
0
0
बैठक आज 

tikamgarh mapटीकमगढ़, 27 दिसंबर 2013। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि स्पेशल समरी रिवीजन 2014 तथा स्वीप गतिविधियों के निरीक्षण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थ श्री अमित श्रीवास्तव दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर 2013 को जिले के भ्रमण पर आ रहे है । जो कि लक्षित कार्य योजना के तहत जिन मतदान केंद्रों पर लिंगानुपात/ई.पी.रेसो/विगत चुनाव में कम वोटर टर्नआउट के तहत कार्यवाही की जा रही है, से संबंधित बी.एल.ओ. एवं उनके पर्यवेक्षण अधिकारियों की बैठक विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिटीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिटीकरण अधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण कर्ता अधिकारी के समक्ष आयोजित की जानी है । इस हेतु समीक्षा बैठक 28 दिसंबर 2013 को प्रातः 10ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

रोजगार मेला आज 

टीकमगढ़, 27 दिसंबर 2013। शासन की जाॅबफेयर योजनान्तर्गत जिला रोजगार कार्यालय टीकमगढ़ द्वारा 29 दिसंबर 2013 को जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट टीकमगढ़ में एक जाॅबफेयर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें विभिन्न प्रायवेट कंपनियों (एस.ई.एल. मेन्युफक्चरिंग कं.लि. सीहोर, म.प्र., एल.एण्ड टी. कंस्ट्रक्सन अहमदाबाद, शिवशक्ति बाॅयोटेक सागर) द्वारा प्रशिक्षु, फील्डवर्कर, फार्मवर्क कारपेंटर, बार बेण्डर, मेशन/कारीगर,  इलेक्ट्रिसियन पदों पर 200 महिला एवं 400 पुरूष आवेदकों की भर्ती साक्षात्कार लेकर की जायेगी। जिले की समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 5वीं, 10वीं, 12वीं, बी.ए. पास 18 से 35 वर्ष आयु के आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस रोजगार मेला में अपने अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई.डी., राशन कार्ड आदि लेकर उपस्थित होकर जाॅबफेयर का लाभ उठायें।

दावे-आपत्तियां आमंत्रित

टीकमगढ़, 27 दिसंबर 2013। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि आरसीएच एन.आर.एच.एम. अंतर्गत महिला पोषण प्रशिक्षण एक पद एवं संविदा लैब टैक्निीशियन 14 पद हेतु प्रोवीजनल दावे आपत्ती हेतु सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा नोटस बोर्ड पर चस्पा किया गया है । जारी दिनाॅक 26.12.2013 एवं दावे आपत्ती हेतु प्रस्तुती हेतु अंतिम दिनाॅक 06.01.2014 निर्धारित की गई है। आवेदन जमा करने हेतु स्थान कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकमगढ़, संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन, टीकमगढ़ है ।

वयोश्रेष्ठ सम्मान हेतु आवेदन एक जनवरी तक जमा किये जायगें

टीकमगढ़, 19 दिसंबर 2013। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,नई दिल्ली द्वारा वयोश्रेष्ठ सम्मान हेतु वृद्वजन, विशेषकर निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिये महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करने वाले विख्यात वरिष्ठ नागरिको तथा संथाओं के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2014 के लिये आवेदन आमंत्रत किये गये हैं।  इसमें संस्थागत तथा व्यक्गित श्रेणी के सम्मान सम्मिलित है। विस्तृत विवरण भारत सरकार की वेबसाइट ीजजचेवबपंसरनेजपबमण्दपबध्ेबीमउमेचतव2ण्चीच पर देखा जा सकता है। उपसंचालक समाजिक न्याय  टीकमगढ़ श्री आर.के. खरे  ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं नगरीय और ग्रामीण निकायों व स्वौच्छक सेवा संथाओं से अपने आवेदन एक जनवरी 2014 तक सामाजिक न्याय कार्यालय में आंमत्रित किये है, ताकि समय सीमा में आवेदन सामाजिक न्याय संचालनालय भोपाल में 10 जनवरी तक भेजे जा सकें। सामाजिक न्याय संचालनालय की अनुशंसा उपरान्त प्रविष्टियां भारत सरकार को अंतिम तिथि 31 जनवरी 2014 तक भेजी जायेंगी ।

बैठक 2 जनवरी को 
टीकमगढ़, 27 दिसंबर 2013। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि 19 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है । अतः अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 2 जनवरी 2014 को जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जा रहा है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 27 दिसंबर 2013। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर)

$
0
0
निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें-सांसद श्री सिंह
  • जिले के चहुमुखी विकास में दें योगदान -सांसद 

panna news
पन्ना 27 दिसंबर 13/जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री जितेन्द्र सिंह बुन्देला ने कहा कि विभिन्न विभागों से जिलेभर में निर्माण कार्य मंजूर है इन कार्यो से आमजनता की सुविधा बढेगी। निर्माण कार्यो को तय समय सीमा में पूरा कराएं। इनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। तकनीकी अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई निर्माण कार्य अनुपयोगी हो गए हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा जिले की सिंचाई व्यवस्था के सुधार में अभूतपूर्व कार्य किया गया लेकिन लापरवाही के कारण कई बांध क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनके लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कडी कार्यवाही करें। सांसद ने कहा कि सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति द्वारा निर्माण कार्यो की सतत निगरानी की गई है। गत 5 वर्षो में जिले में महत्वपूर्ण निर्माण कार्य हुए हैं। सडक तथा सिंचाई व्यवस्था में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। अधिकारी पूरी लगन के साथ ईमानदारी से अपना कार्य करें। जिले के चहुमुखी विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। निर्माण कार्याे की प्रगति की जनप्रतिनिधियों को जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। विभिन्न विभागों से स्वीकृत कार्यो की सूची तत्काल प्रस्तुत करें। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के कुछ कार्यो में वन विभाग द्वारा आपत्ति लगाई गई है। दोनों विभागों के अधिकारी मिल कर कठिनाई को दूर करें तथा सडक का निर्माण पूरा कराएं। सांसद श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण नल-जल योजनाओं को सक्रिय रखें। हैण्डपम्पों में सुधार का काम अभियान चला कर करें। जिले की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए आगामी 15 दिवस में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। जिले से चुनी गई विधायक सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले पीएचई विभाग की मंत्री हैं उनसे अनुरोध करके पर्याप्त राशि प्राप्त की जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से स्वीकृत 37 सडकों का निर्माण तय समय सीमा मंे पूरा कराएं। उन्होंने पोषण आहार व्यवस्था, वाटर शेड योजना के कार्यो, इंदिरा आवास योजना तथा मनरेगा योजना के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने बांध निर्माण में लापरवाही के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि यदि तकनीकी रूप से बांधों का निर्माण ठीक नही है तो उपयंत्री, एसडीओ तथा कार्यपालन यंत्री पर जिम्मेदारी निर्धारित करके कार्यवाही की जाएगी। ठेकेदारों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की जिम्मेदारी विभाग की है। बैठक में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र बागरी ने निर्माण कार्यो में गुणवत्ता ठीक रखने के संबंध में सुझाव दिया। बैठक में श्री सतानन्द गौतम ने सडक निर्माण, क्षतिग्रस्त बांधों की जांच, सडकों में सुधार के मुद्दे उठाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने रोजगार गारंटी योजना, बीआरजीएफ तथा पंचायत एवं समाज कल्याण की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय ने बताया कि देवेन्द्रनगर से सलेहा मार्ग का निर्माण कार्य मंजूर हो गया है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल सहित समिति के सभी सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मंे पूर्व विधायक काशी प्रसाद बागरी के निधन पर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

आओ बनाए मध्य प्रदेश सम्मेलन होगा हर जिले में-मुख्य सचिव

panna news
पन्ना 27 दिसंबर 13/वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एन्थोनी डिशा ने अधिकारियों को आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर, कलेक्टर एम.सी. गुप्ता तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने इसमें भाग लिया। अभियान के संबंध मंे अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे प्रदेश में 5 जनवरी 2014 से आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान प्रारंभ होगा। इसके तहत प्रत्येक जिले में जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आमजनता से प्रदेश के विकास के संबंध में सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा विजन 2018 के संबंध में चर्चा की जाएगी। सम्मेलन की रूप रेखा प्रभारी मंत्री से चर्चा करके कलेक्टर तैयार करेंगे। सम्मेलन में सभी वर्गो के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आओ बनाए मध्य प्रदेश सम्मेलन में जिले के मंत्रीगण, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, जनपद अध्यक्ष तथा सदस्य एवं सरपंचों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें। पटवारी, कोटवार जैसे ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की भी इसमें भागीदारी रहेगी। सम्मेलन में व्यापारी, समाज सेवी, वकील, डाक्टर, इंजीनियर, शिक्षाविद्, खिलाडी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी आमंत्रित करें। सम्मेलन में अल्प संख्यक वर्ग, अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करके उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। सम्मेलन के साथ जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित करने की पूरी व्यवस्था करें। सम्मेलन में मुख्य वक्ता मुख्यमंत्री जी होंगे उनके द्वारा प्रदेश के विकास के संबंध में तैयार दृष्टि पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। 

उच्च शिक्षा के लिए ऋण कैम्प आज

पन्ना 27 दिसंबर 13/प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शासन द्वारा ऋण दिया जा रहा है। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना में संचालित अग्रणी बैंक कार्यालय में 28 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिक्षा ऋण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने बताया कि शिविर में शिक्षा ऋण के प्रकरण तैयार कर उनकी स्वीकृति दी जाएगी। सभी पात्र इच्छुक विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे जिले के अंदर किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शिक्षा ऋण ले सकते हैं। ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र सादा कागज में आवेदन करें। आवेदन पत्र के साथ प्रवेश लेने वाले कोर्स तथा संस्थान का नाम, प्रतियोगी परीक्षा की अंकसूची, आवंटित काॅलेज अथवा संस्था द्वारा दी गई रेंक विवरण देना आवश्यक है। कोर्स के दौरान लगने वाली पूरी फीस, हास्टल की फीस, परीक्षा फीस, लाइबे्ररी फीस, पुस्तकों, उपकरण तथा यूनिफार्म फीस एवं विदेश में पढाई करने के लिए यात्रा व्यय भी शिक्षा ऋण का भाग है। देश के अन्दर उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रूपये तथा विदेश में शिक्षा के लिए 30 लाख रूपये तक ऋण दिया जाएगा। इसमें 4 लाख तक के ऋण पर कोई भी मार्जिन मानी अथवा प्रतिभूति नही लगेगी। शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी अपने केवायसी दस्तावेज, फोटो पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा पते के प्रमाण पत्र के साथ अपने नजदीकी बैंक शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं। 

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष आज पन्ना में 

पन्ना 27 दिसंबर 13/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना नयन सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ऊर्षा चतुर्वेदी एवं सदस्य श्रीमती विजया शुक्ला 28 दिसंबर को पन्ना में प्रातः 9 बजे से शहरी आंगनवाडी केन्द्रों, शासकीय शालाओं तथा छात्रावासों का निरीक्षण संयुक्त रूप से करेंगी। अपरांह 1.30 बजे से 2.30 बजे तक का समय सुरक्षित रखा गया है। इसके उपरांत अपरांह 4 बजे समीक्षा बैठक में भाग लेंगी। 

लापरवाह पर्यवेक्षक निलंबित

पन्ना 27 दिसंबर 13/आंगनवाडी केन्द्रों की व्यवस्थाओं में ध्यान न देने तथा आंगनवाडी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण न करने पर कलेक्टर एम.सी. गुप्ता न पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना पन्ना श्रीमती सविता खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पर्यवेक्षक पर निर्धारित मुख्यालय पर निवास न करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर यह कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही सिविल सेवा वर्गीकरण नियम 1966 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में श्रीमती खरे का मुख्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना शाहनगर निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। 

प्रत्येक जनपद में हरमाह बनाएं एक हजार शौचालय-श्रीमती बालिम्बे

पन्ना 27 दिसंबर 13/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने निर्मल भारत अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिलेभर में बडी संख्या में शौचालयों का निर्माण अधूरा है। इनकी प्रगति की जानकारी आॅनलाईन दर्ज न करने के कारण पूर्ण होने के बाद भी शौचालयों की प्रगति बहुत कम दिखाई दे रही है। शौचालय का डीपीआर 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत आॅनलाईन दर्ज कराएं। गुनौर तथा पन्ना विकासखण्ड शौचालयों के निर्माण पर विशेष ध्यान दें। शाहनगर विकासखण्ड में भी शौचालयों निर्माण की प्रगति संतोषजनक नही है। निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता समाप्त हो गई है। प्रत्येक जनपद हर माह कम से कम एक हजार शौचालयों का निर्माण अनिवार्य रूप से करें। इसके लिए एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्य प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए आमजनता को जागरूक करने के लिए स्वयं सेवी संस्था जागृति युवा मंच को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्था ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सरपंच तथा सचिवों एवं स्व-सहायता समूहों से लगातार सम्पर्क करके उन्हें शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के पांचों विकासखण्डों में 20157 शौचालयों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। बीपीएल परिवारों के लिए 5228 शौचालयों का निर्माण पूरा किया जा चुका है शेष स्वीकृत शौचालयों का निर्माण शीघ्रता से पूरा कराएं। शौचालय निर्माण में सहयोग न करने वाले सरपंच तथा पंचायत सचिवों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शौचालय निर्माण की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। शौचालय निर्माण की जानकारी आॅनलाईन दर्ज कराएं। बैठक में परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री तथा उपयंत्री उपस्थित रहे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर)

$
0
0
समस्याओं को निराकृत कराना हमारा नैतिक दायित्व-कलेक्टर श्री ओझा
  • मौके पर 101 आवेदनों का निराकरण 

आमजनों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण त्वरित हो यह हम सबका दायित्व है इसके अलावा सुपात्रों को अविलम्ब संबंधित योजनाओं से लाभ दिलाया जायें उक्त आशय के विचार कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने गुलाबगंज में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने इस प्रकार के शिविरों को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पूरा जिला प्रशासन गांव में मौजूद है जिसका आमजन अधिक से अधिक लाभ लेकर अपनी एवं सार्वजनिक समस्याओं का निदान करा सकते है एवं वे किसी भी प्रकार के भटकाव, गुमराह होने से बच सकते है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के नवीन संशोधित दायरे में जिन्हें शामिल किया गया है वे उसका लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने बताया कि संबंधितों से आवेदन 30 दिसम्बर तक लिए जायेंगे और इस नवीन योजना का लाभ एक मार्च से मिलने लगेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेंजे और स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि खेती को लाभ का धंधा में बदलने के लिए सिन्चित रकवे में बढ़ोतरी हेतु संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने उन्नत खाद, बीज का उपयोग करते हुए वर्ष में तीन फसले लेने का आव्हान किया। कलेक्टर श्री ओझा ने युवाआंे से कहा कि वे गांव में ही स्व-रोजगार का संचालन करें इसके लिए वे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन जमा कराएं। उन्होंने राजस्व अमले से कहा कि वे अविवादित फौती, नामांतरण और बंटवारे के आवेदनो का निराकरण करने के उपरांत ही शिविर स्थल छोड़े। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी शासन की योजनाओं का मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाएं एवं कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से सीधे मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा रहा है। आमजन अपनी समस्याओं के निदान हेतु कार्यालयों के चक्कर ना लगायें इसके लिए पूरा प्रशासन आपके गांव आया है। उन्होंने अधिकारियों द्वारा बतलाई गई योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह संबंधितों से किया। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा जो सुविधाएं आमजनों के लिए उपलब्ध कराई गई है की जानकारी इस प्रकार के कार्यक्रमों से सुगमता से प्राप्त होती है। इसके पश्चात् हमारा भी दायित्व है कि हम बतलाई गई योजनाओं से लाभ उठाकर अपने जीवन में परिवर्तन लायें। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने इस अवसर पर कहा कि सामूहिक विकास की जो योजनाएं क्षेत्र में बनाई जा सकती है उन पर जिला प्रशासन कार्य कर रहा है जिसका लाभ शीघ्र ग्रामवासियों को मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसी-ऐसी योजनाएं क्रियान्वित कराई है जो सपने में भी नही सोची जा सकती हैं। इससे पहले विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की बिन्दुवार जानकारी शिविर में दी गई और योजनाओं से लाभ लेने का आग्रह किया गया। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगोपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था जिसमें चार सौ मरीजों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई वहीं सात निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र परीक्षण उपरांत प्रदाय किए गए। शिविर स्थल पर गुलाबगंज के 70 वर्षीय बैजनाथ ने इशारो से कलेक्टर को बताया कि कानो से सुनाई नही देता है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर ही चिकित्सकों से परीक्षण कराने के उपरांत श्री वैजनाथ को श्रवण यंत्र प्रदाय किया और पूछा कि बाबा कुछ सुनाई दे रहा है कि नही तुरन्त मुस्कुराते हुए श्री बैजनाथ ने कहा कि उम्दा सुनाई दे रओ है। शिविर स्थल पर बीपीएल सूची में नाम जोड़े जाने के दो हजार आवेदन प्राप्त हुए जिनका समय सीमा में परीक्षण कर पात्रतानुसार नाम जोड़े जाने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा ने राजस्व अधिकारियों को दिए। इसके अलावा जनपद पंचायत से संबंधित 80 में से 75 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के 11 में से 8 का जबकि जिनमें शत प्रतिशत निराकरण किया गया उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सात, स्वास्थ्य विभाग के चार, ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग के दो इसके अलावा वन, आदिम जाति कल्याण विभाग, ग्रामीण सड़क और काॅपरेटिव बैंक का एक-एक आवेदन शामिल है। शिविर स्थल पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिको के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, ग्यारसपुर के एसडीएम श्री एस0सी0शर्मा, तहसीलदार गुलाबगंज एवं ग्यारसपुर समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।  

मुख्यमंत्री की घोषणाओं से लाभ मिला 
गुलाबगंज का वार्ड-20 अनुसूचित जाति बाहुल्य अम्बेड़कर नगरवासियों को अब पेयजल की उपलब्धता घर पर ही मिलने लगी है। इससे पहले डेढ से दो किलोमीटर दूर से पीने का पानी भरकर लाते थे इस समस्या से निदान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा की गई घोषणाओं की पूर्ति से संभव हुआ है।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अम्बेड़कर वार्ड हेतु नलजल योजना की की गई घोषणा को त्वरित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले द्वारा पूर्ण कराया गया है। ज्ञातव्य हो कि आठ दिन के भीतर ही नलजल योजना का कार्य किया गया है। विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एम0के0मुदगल ने बताया कि गुलाबगंज की पेयजल समस्या के निदान हेतु एसडीओ श्री मेहता को विशेष जबावदेही सौंपी गई थी। वार्डवासियों के सहयोग से यह कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया गया हैै। नलजल योजना के लिए नलकूप का खनन कर उसमें सबमर्सिवल पम्प डालने की कार्यवाही के साथ-साथ वार्ड में छह सौ मीटर लंबी तीन इंची पाईप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। टेस्टिंग के आधार पर वार्डवासियों को स्टैण्डपोस्ट के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। वार्ड की श्रीमती सीमा ने नलजल योजना शुरू होने की अतिप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब महिलाओं को पानी लेने के लिए दूर नहीं जाना पडे़गा। 

काॅलेज के लिए भूमि मिली
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 18 दिसम्बर को अपने प्रवास के दौरान गुलाबगंज में शासकीय काॅलेज खोले जाने की घोषणा के परिपालन में आज भूमि आवंटन की कार्यवाही शिविर के दौरान की गई। काॅलेज के लिए ग्राम संतापुर में आठ बीघा भूमि चिन्हित की गई है।

अहमदपुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज

vidisha news
ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने और उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों की कड़ी के तहत 28 दिसम्बर शनिवार को विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम अहमदपुर में ततसंबंधी शिविर प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। आमजनों को योजनाओं की जानकारियां मुहैया करायें जाने के उद्धेश्य से विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जायेगी वहीं योजनाआंे और कार्यक्रमों पर आधारित पेम्पलेट, हेण्डबिल, ब्रोकर्स इत्यादि का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने समस्त विभागांे के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर स्थल पर मौजूद रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारियां आमजनों को दें और हितग्राहीमूलक योजनाओं से मौके पर संबंधितों को लाभांवित कराने के प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों को त्वरित निराकरण कराने की पहल करें। इसके अलावा शिविर स्थल पर उपचार केम्पों का भी आयोजन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकगण मौजूद रहकर मरीजो का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां मुहैया करायेंगे इसी प्रकार की कार्यवाही पशु चिकित्सा सेवा विभाग के द्वारा क्रियान्वित की जायेगी।

व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन संबंधी बैठक 30 को

श्री रामलीला मेला के आयोजन के परिपेक्ष्य में क्रियान्वित की जाने वाली व्यवस्थाओं संबंधी बैठक 30 दिसम्बर को आयोजित की गई है उक्त बैठक श्री रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में अयोध्या भवन श्री रामलीला मेला परिसर में सायं चार बजे से प्रारंभ होगी। 

आर्थिक सहायता के दो प्रकरणों में राशि जारी

कुरवाई अनुविभागीय अधिकारी सुश्री टीना यादव द्वारा आर्थिक सहायता के दो प्रकरणों में संबंधितों को आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम लायरा के श्री हल्कई सहरिया की मृृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृृतक के निकटतम परिजन रामचरण को पचास हजार की तथा ग्राम बीलाखेड़ी के मास्टर नवल की मृृत्यु डूबने से हो जाने के कारण मृृतक के पिता श्री नारायण को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता आरबीसी के प्रावधानो के तहत उपलब्ध कराई गई है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर)

$
0
0
दुर्घटना के 03 अपराध पंजीबद्ध:-

झाबूआ--फरियादी मनमोहन पिता सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी खजूरी ने बताया कि ट्राला क्रमांक एमपी/09/एचजी/4057 का चालक लापरवाही पूर्वक ट्राला रिवर्स में लाया व चैकी भवन को टक्कर मारकर नुकसान किया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 577/13 धारा 279 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कान्जू पिता रेसिंह भूरिया उम्र 32 वर्ष निवासी भूरीमाटी ने बताया कि आरेापी संजय पिता नोरबेल बबेरिया निवासी आम्बाकुआ लापरवाही पूर्वक मो.सा. चलाकर लाया व दीपक पिता दल्ला भील को टक्कर मार कर चोंट पहुंचाई। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 437/13 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी नक्कू पिता मुकाम भिलाला, उम्र 17 वर्ष निवासी महुडीपाडा ने बताया कि आरोपी टेक्टर चालक कैलाश पिता छगन भिलाला निवासी महुडीपाडा लापरवाही पूर्वक टैक्टर चलाकर लाया, जिससे टेक्टर में बैठे संजय व कुंवरसिंह गिर गया, संजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 438/13 धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट के 02 अपराध पंजीबद्ध:

झाबूआ--फरियादी शारदाबाई पति प्रभुलाल शमार्, उम्र 40 वर्ष निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि आरोपी मानसिंह पिता बदिया मेडा निवासी खेडा ने जमीन में गडढा भरने की बात को लेकर मारपीट कर अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धौंस दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 366/13 धारा 323,294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कनीराम पिता बालु गामड़ उम्र 32 वर्ष निवासी सामली ने बताया कि आरोपी सुरेश पिता पेमा निवासी लामडीपाडा ने उतावलेपन से पत्थर मारा जो फरियादी के भाई के लड़के सुभाष को सिर में लगा। प्रकरण में थाना  रायपुरिया में अप0क्र0 261/13 धारा 336 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का 01 प्रकरण पंजीबद्ध:-

झाबूआ--आरोपी रार्नू उफ प्रेमिया पिता दीपा भील निवासी टोडी ने अपहृता रेखा पिता अम्बू घर से बिना बताये चली गयी थी जो काफी तलाश करने पर भी नही मिली, गुम इंसान क्रमांक 14/8 की जांच पर से प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 260/13, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का 01 प्रकरण पंजीबद्ध:-

झाबूआ--फरियादी संतोष पिता भागीरथ त्रिवेदी उम्र 51 वर्ष निवासी सरदारपूर ने बताया कि मृतक भूरी पिता काना उम्र 17 वर्ष निवासी टोडी सेमलिया को जहरीला पदार्थ खाने से पीएचसी सरदारपूर भर्ती किया था, जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 44/13, धारा 174 जा0फौ0 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

क्रिसमस मेले पर व्यापक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई

झाबूआ--पुलिस अघीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि क्रिसमस मेले पर विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है ताकि मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके एवं मेले में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगरपालिका के सामने, जहाॅं पर झूले लगाये गये हैं, चर्च के सामने, विजय स्तम्भ, छत्री चैक, बस स्टेण्ड, राजवाड़ा चैक, उत्कृष्ट विद्यालय, थांदला गेट, आजाद चैक पर विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात पाइंट लगाये गये हैं। इन स्थानों पर पुलिस द्वारा मोबाइल वाहन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जावेगी।  

जिला कांग्रेस कमेटी आज मनायेगी स्थापना दिवस

झाबुआ-- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 28.12.13 षनीवार को स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी पर प्रातः 11 बजे स्थापना दिवस मनाया जावेगा।, षहर  कांग्रेस  अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जावेगा साथ ही अन्य  कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनियुक्त  जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार  एवं पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द जैन सांसद प्रतिनीधि एवं युवा कांग्रेस नेता डा0 विक्र्रांतभूरिया  पूर्व विधायकगण पार्षद एवं जनप्रतिनिधिगण जिला पदाधिकारी ब्लाक पदाधिकारी शहर पदाधिकारी सहित समस्त प्रकोष्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहेगे। जिला कांग्रेस ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपिल की है।  

धूमधाम से मनाया गया श्री पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव
  • समाजजनों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

झाबुआ--स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में शुक्रवार को भगवान श्री पाश्र्वनाथजी का जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए श्री संघ प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी ने बताया कि बावन जिनालय में प्रातः साढ़े 6 बजे श्री भक्ताम्बर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्कीसा का आयोजन हुआ। भक्ताम्बर पाठ समाज के वरिष्ठ सोहनलाल कोठारी द्वारा पढ़ाया गया। इसके पश्चात् प्रातः 7 बजे प्रभु की केसर चंदन-केशर से पूजन अशोक संघवी द्वारा की गई। साथ ही राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा की केशर चंदन पूजन का लाभ मंदिर के पूजारी संतोष शर्मा द्वारा लिया गया। तत्पश्चात् श्री पाश्र्वनाथ पंच कल्याणक पूजन का आयोजन श्री आदिनाथ राजेंद्र संगीत मंडल द्वारा किया गया। पंच कल्याण पूजन विधिकारक ओएल जैन द्वारा पढ़ाई गई। इस अवसर पर सुंदर स्तवनों की प्रस्तुति निखिल भंडारी, दीपक मुथा एवं विजय कटारिया द्वारा दी गई। इस दौरान मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान, श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथजी, श्री मणिभद्र पाश्र्वनाथजी, सीमंधर स्वामीजी की प्रतिमा पर निखिल एवं शार्दुल भंडारी द्वारा रत्न जडि़त आभूषणों का अर्पण किया गया। श्री पाश्र्वनाथ भगवानजी की आरती का लाभ सुभाष सुजानमल कोठारी ने लिया। प्रभावना लीलाबाई शांतिलाल भंडारी परिवार की ओर से वितरित की गई। शांति कलश करने का लाभ विरेंद्रकुमार रतनलाल सकलेचा परिवार द्वारा लिया गया। संपूर्ण कार्यक्रमों में विशेष रूप से अट्ठम तप के तपस्वी योगेश जैन बापू उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात् साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया।

30 तपस्वियों ने की एकासने की तपस्या

पाश्र्वनाथ भगवानजी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में 30 तपस्वियों ने एकासने की तपस्या भी की। संपूर्ण कार्यक्रम में श्वेतांबर जैन समाज के बहुसंख्यक सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री संघ के वरिष्ठ पन्नालाल सेठिया, रतनलाल सकलेचा, बाबुलाल संघवी, सरदारमल नाहटा, राजेन्द्र संघवी, श्री संघ अध्यक्ष राजेंद्र मेहता, उपाध्यक्ष संजय मेहता, सचिव यशवंत भंडारी, अशोक संघवी, सुनील संघवी, मनोहर भंडारी, राजेश मेहता, अंतिम जैन, राकेश मेहता, कमलेश कोठारी, धुलीचंद वागरेचा, जितेंद्र वरमेचा, अनिल कोठारी, रिंकू रूनवाल, प्रमोद भंडारी, अभिषेक गौखरू, संजय वागरेचा, अमित मेहता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

नाकोड़ा पाश्र्वनाथ मंदिर में भी हुए आयोजन

jhabua newsश्री पाश्र्वनाथ जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष में श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ मंदिर में भी प्रातः से पूजन करने वालों का तांता लगा रहा। प्रातः 6 बजे श्री पाश्र्वनाथ भगवानजी का अभिषेक, केसर पूजन, के पश्चात् सामूहिक आरती की गई। श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ की प्रतिमा पर रत्न जडि़त हार भी समाजजनों द्वारा भगवान को अर्पण किया गया। दोपहर डेढ़ बजे महिला परिषद् द्वारा पंच कल्याणक पूजन पढ़ाई गई। पूजन के लाभार्थी कांतिलाल बाबेल परिवार रहे। जिनकी ओर से पूजन के पश्चात् प्रभावना भी वितरित की गई

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (28 दिसंबर)

$
0
0
वन वे व्यवस्था पर शासन की लालबत्ती के बाद कप्तान कोपभवन में

uttrakhand map
देहरादून, 28 दिसम्बर । वन वे यातायात व्यवस्था पर जनपद के पुलिस कप्तान केवल खुराना को प्रदेश के मुख्य सचिव सुभाष कुमार द्वारा दिखाई गई लालबत्ती के बाद जनपद के पुलिस कप्तान तीन दिनों के कोपभवन पर चले गए हैं। बताया जा रहा है सोमवार तक केवल खुराना अवकाश पर चले गए हैं और उनकी नाराजगी शासन से खुलकर नजर आती दिख रही है। केवल खुराना ने अपना चार्ज जनपद के एसपी सिटी नवनीत भुल्लर को सौंप दिया है। वहीं वन वे व्यवस्था को लेकर चर्चाएं हैं कि कुछ शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए इस व्यवस्था को लागू किया गया था, लेकिन इसकी भनक शासन को लगते ही शासन ने वन वे व्यवस्था पर रोक लगा दी। बीते कई दिनों से घण्टाघर से मसूरी रोड़ की तरह वन वे व्यवस्था के ट्रायल को लेकर यातायात अभियान जारी था, जिसका देहरादून की जनता के साथ-साथ व्यापारियों ने भी खुलकर विरोध किया था। विरोध की आवाज शासन के कानों में पहुंची तो मुख्य सचिव ने जनपद के पुलिस कप्तान केवल खुराना को वने वे व्यवस्था समाप्त करने के निर्देश तत्काल प्रभाव से दिए, जबकि जनपद के पुलिस कप्तान वन वे व्यवस्था को लागू कर अपनी जिद पर अड़े थे, लेकिन कप्तान की जिद को शासन ने ठेंगा दिखाते हुए बैकफुट पर लौटा दिया। कप्तान के बैकफुट पर जाने के बाद शुक्रवार को वन वे व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो गई और देहरादून का ट्रैफिक पूर्व की भांति सुचारू रूप से चलना शुरू हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के पुलिस कप्तान को उत्तराखण्ड के एक राजनेता का संरक्षण पूरी तरह प्राप्त है और इसी संरक्षण के चलते जनपद के पुलिस कप्तान प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू को भी नजरअंदाज करते नजर आते हैं। इसके साथ ही पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी एसएसपी से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसके चलते माना जा रहा है जल्द ही एसएसपी केवल खुराना की विदाई हो सकती है। पूर्व में भी एसएसपी केवल खुराना की हटने की चर्चाएं पुलिस महकमें में तेजी से दौड़ी थी, लेकिन बाद में यह चर्चाएं भी तेजी से निकलकर सामने आई कि फिलहाल कप्तान पद पर बने रहने का आर्शिवाद एक बार फिर राजनेता ने केवल खुराना को दे दिया है, इसके पीछे हर महीने थानों से एकत्र होने वाला धन भी मुख्य कारण बताया गया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि किन थानों से धन की वसूली हर महीने की जाती है, ऐसी चर्चाएं महकमें में तेजी से दौड़ रही है कि देहरादून जनपद का हर थाना पुलिस कप्तान को महीना पहुंचाता है और जिस थाने से महीना नहीं पहुंचता, वहां के थानेदार को हटाने का फरमान भी सुना दिया जाता है। केवल खुराना के कार्यकाल में दर्जनों पुलिस कर्मचारियों पर लाईन हाजिर की कार्यवाही की जा चुकी है, जिससे पुलिसकर्मी भी नाराज बताए जा रहे हैं, लेकिन शासन स्तर से जिस तरह वन वे व्यवस्था को लागू करने का फरमान सुनाया गया है, उसके बाद से ही जनपद के पुलिस कप्तान तीन दिन के अवकाश पर कोपभवन में चले गए हैं। 

तर गले के साथ नए साल का जश्न मनानें को भूल जाइए!  
  • पुराने शातिरों की हरकतों पर बढ़ी निगहबानी 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। नए साल को जश्न के तौर पर मनाने वालों की यहां दून में लंबी कतार लगने वाली है। जश्न की आड़ में ढिंगामस्ती और उललुलूल हरकत अंजाम देने वालों के लिए पुलिस ने तानाबाना बुन लिया है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए अच्छी खासी तैयारी की गई है। पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां 31 तक के लिए बंद कर दी गई हैं। देहात व शहरी विभिन्न इलाकों में नए साल को सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त बल तैनात किए जा रहे हैं। ‘फोन घुमाओ और घर पर शराब हाजिर’ रोकने को तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जश्न के नाम पर गला तर करने वालों पर पुलिस ने विशेष तौर पर निगाह तरेरी हुई है। ड्रिंक ड्राइविंग रोकने के लिए 29 से ही तमाम नाको पर पुलिस जवान तैनात कर दिए जाएंगे। बीते कुछ सालों से जश्न के नाम पर शराब का चलन दून में बढ़ा है। अच्छा मुनाफा देखते हुए कुछ लोग तो विशेष तौर पर शराब तस्करी के ध्ंाधो को आजमाते आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो दून के अवैध शराब कारोबारियों ने चण्डीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के अपने सहयोगी कारोबारियों से शराब की अच्छी खासी खेप की बुकिंग करा ली है। बस यहां लाने के इंतजामों का तानाबाना बुना जा रहा है। शराब तस्करी को लेकर थाना पुलिस और आबकारी विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी। सूत्रों की माने तो शराब तस्करी में पकड़े गए शातिरों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना कि नए साल का जश्न शराब की खुमारी के रूप में कतई नहीं मनाने दिया जाएगा। देर रात से लेकर तड़के तक विभिन्न नाको पर वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी। शहर में चेकिंग के लिए विभिन्न जगह कुल 13 नाके लगाए जा रहे हैं। वहीं देहात इलाकों में स्थित चौकियों के बाहर वाहनों की सघन चेकिंग के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। हालांकि पिछले दिनों से ही शराब तस्करी को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है, पर नए साल के आगमन पर शराब तस्करी बढ़ने की आशंका को देखते हुए 31 की दो दिन पहले से ही विशेष चौकसी बरती जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने हुड़दंगई मचाने की मंशा रखने वालों और ‘बिगड़ेलों’ को अपनी हद में रहते हुए जश्न मनाने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश और चण्डीगढ़ से मुख्यतया तस्करी कर शराब दून लाई जाती है। बाहरी नम्बरों के वाहनों की विशेष तौर पर तलाशी का तानाबाना दून पुलिस की ओर से बुना गया है। नवनीत भुल्लर, एसपी सिटी ने बताया कि ‘शहर में 13 नाके बनाए गए हैं, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नाको पर मुस्तैद तैनात किया जाएगा। दो दिन पहले से ही जवानों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। जश्न के नाम पर किसी भी सूरत में हुड़दंग या ड्रिंक ड्राइविंग नहीं करने दी जाएगी। शराब तस्करों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। 29 से ही नाको पर सघन चेकिंग शुरू कर दी जाएगी। आशारोड़ी बैरियर पर सख्त चेकिंग होगी।’ मणिकांत मिश्रा, एसपी देहात ने कहा कि ऋषिकेश के बाहरी नाको पर सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं कुल्हाल जैसे महत्वपूर्ण प्वाइंट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। देर रात से लेकर तड़के तक शराब तस्करी की संभावना अधिक होती है, इस समय अध्कि से अध्कि मुस्तैदी बरती जा रही है। देहात इलाकों की चौकियों के बैरियरों पर वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है। बाहरी नम्बरों के वाहनों को विशेष तौर पर खंगाला जा रहा है। कुल मिलाकर शराब तस्करी रोकने को मुस्तैदी बढ़ा दी गई है।’

हर्षोल्लास के साथ मना कंाग्रेस का स्थापना दिवस
  • वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए सम्मानित

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। कांग्रेस कमेटी के स्थापना दिवस को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने अखिल भारतीय हर्षोल्लास के साथ मनाया और इस दौरान आठ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। यहां कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस वर्षों पुरानी पार्टी है और वह देश को चलाने में पूर्ण रूप से सक्षम है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज के परिवेश में संगठन को और अधिक मजबूत किये जाने की आवश्यकता है और इसके लिए सभी को सजग होना होगा। उनका कहना है कि उनके द्वारा हाईकमान को प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया गया है और जिस प्रकार से आज परिवर्तन होना जरूरी है, और उनके स्थान पर किसी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि यदि उनसे किसी भी प्रकार की गलती हुई है तो वह क्षमा प्रार्थी है और सभी को साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया गया है। इस दौरान लाला हरि किशन, नजमा खान, सुवर्षा पॉल, कंुवर सिंह यादव, बंसी लाल, श्रवण राजौरिया, इन्द्र मोहन नारंग आदि को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधयक डा. जीतराम, केदार सिंह रावत, विजय सारस्वत, लालचन्द शर्मा, सरोजनी कैंतुरा, सूर्यकांत धस्माना, शांति जुवांठा, नीनू सहगल, अशोक कोहली, अशोक वर्मा आदि मौजूद थे। दूसरी ओर स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में युवा ब्लड डोनरों को तैयार किया और इसके लिए उनका पूरा बायोडाटा लिया, जिससे किसी भी समय जरूरतमंद को रक्त की जरूरत हो तो यह युवा रक्तदान कर सकेंगे। उनका कहना है कि इस अभियान के चलते प्रदेश की परिस्थितियों के अनुसार युवाओं को तैयार किया जायेगा और उनका पूरा बायोडाटा लिया जायेगा, जिससे आवश्यकता पडने पर उन्हें रक्तदान के लिए आमंत्रित किया जायेगा और इससे जरूरतमंद को लाभ मिल सके। प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों व संसदीय क्षेत्रों में युवाओं को फीड बैक फार्म वितरित किये जायेंगे और उसमें युवा आने वाले चुनावों में युवाओं की समस्याओं व अन्य सुझावों को भेजेगा जिसे मैनीफेस्टों में शामिल किया जायेगा। इस दौरान भुवन कापडी, जसविन्दर गोगी, राजेन्द्र शाह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

नव वर्ष का बेसब्री लोगों को इन्तजार, दुकानों में हो रही जमकर खरीदारी

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। वर्ष 2013 की विदाई तथा 2014 के स्वागत के लिए दून में तैयारियां जोरो पर हैं। वर्ष 2013 को विदा करने के लिए जहां युवा उत्साहित हैं वहीं आने वाले साल का भी बेसब्री से इंतजार है। सब अपने-अपने तरीके से नये साल को मनाने के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए दुकानदारों ने भी कमर कस ली है। शहर भर में दुकाने सजने लगी है। नए साल के आगमन के मात्र तीन दिन बचे है। इन दिनों नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए लोगो में काफी उत्साह दिख रहा है। नये साल को लोग कैसे भी मनाये उसमें बाजार जरूर शामिल होता है। फिर चाहे बात उपहार देने की हो या नये साल से संबंधित ग्रीटिंग्स कार्ड्स की। नये साल के लिए बाजार भी तैयार है। गिफ्ट गैलरी हो या फिरकाडर््स की दुकानें, हर जगह नये साल के लिए खरीददारी करने वालों की भीड़ नजर आ जाती है। बाजार में तरह-तरह के नए साल के कोटेशन से छपे ग्रीटिंग्स कार्ड छाये हुए हैं। वहीं कई तरह के गिफ्ट आइटम भी बाजार में खूब बिक रहे हैं। इन गिफ्ट्स व ग्रीटिंग्स को अपने मन पसंदीदा कोटेशन के साथ मिलने पर इन दिनों बाजार में इनकी खरीददारी के लिए बड़ी भीड़ दिख रही है। हालांकि इंटरनेट और मोबाईल का समय है और सैकेण्ड्स में लोग अपने संदेश अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं और उनसे ऑनलाईन बातें भी कर सकते हैं। इन सबके बाद ग्रीटिंग्स भेजने की गुंजाईश बहुत ही कम रह जाती है लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो औपचारिकता के तौर पर या फिर एक स्मृति बनाये रखने के लिए आज के इस दौर में भी ग्रीटिंग्स भेजते हैं। वहीं युवाओं में भी फोन, मैसेज, नेट पर चैटिंग के साथ नये-नये कोटेशन के साथ अपनी यादें संजोने के लिए काडर््स एक बेहतर उपाय सिद्ध होते हैं।
वहीं स्कूली बच्चों में जरूर कार्ड्स का क्रेज है क्योंकि वे अपने दोस्तों को तो विश करते ही हैं साथ अपनी टीचर्स को भी हर त्यौहार में कुछ न कुछ गिफ्ट करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में ग्रीटिंग्स के लिए प्रसिद्ध गैलरिज में एक से एक ग्रीटिंग कार्ड आये हुए हैं और इनकी खरीददारी भी ठीक-ठाक हो रही है। गिफ्ट्स की खरीददारी में लोग काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। किसी भी मौके पर उपहार देना अब भारतीयों में एक ट्रेंड बन गया है तो फिर भला वे अपने प्रियजनों को यादगार तोहफा देेने में पीछे क्यों रहें। गिफ्ट शॉप और गैलरीज में इन दिनों जहां उपहारों की खरीददारी के लिए हर वर्ग उमड़ रहा है वहीं साफ्ट ट्वायज के प्रति युवाओं में काफी क्रेज दिखाई दे रहा है। म्यूजिकल डॉल, आकर्षक और बड़े आकार के टेडीबियर और कई तरह के सॉफ्ट ट्वायज की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है।

पति पर जानलेवा हमला, महिला की ओर से दर्ज कराया गया मुकदमा 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। यहां नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत खुड़बुड़ा मौहल्ले में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित पक्षों की ओर से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल हमलावर फरार बताए गए हैं, जिनकी की तलाश पुलिस की ओर से शुरू कर दी गई है। नगर कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में महिला का कहना कि पड़ोसी लाखन, विमला व गार्गी आदि ने बीती रोज उसके पति हरविन्दर सिंह से मारपीट की। आरोप कि ईंट व पत्थर आदि से हमला किया गया। जिसमें हरविन्दर को गम्भीर चोटें आने की बात कही गई है। पुलिस का कहना कि आरोप तो यह भी लगाए गए कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। वहीं दूसरी ओर महंत इन्द्रेश अस्पताल के गार्ड सोमप्रकाश की ओर से एक व्यकित के खिलाफ जान लेने की नीयत से फायरिंग झोंकने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि पार्किंग विवाद को लेकर बीती दो रोज पहले गार्ड और स्थानीय एक निवासी के बीच बहस हो गई। बताया जाता है कि व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर तीन फायर झोंक दिए। गार्ड को छर्रे लगे, इसके बाद पहुंचे लोगों ने व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस का कहना कि जांच की जा रही है। यह भी सामने आया है कि घटना के बाद से ही फायरिंग में प्रयुक्त रिवाल्वर नहीं मिल सकी है। 

प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस सहित चार धरे 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। नव वर्ष आगमन पर हर कोई उतावला दिखाई पड़ रहा है। जहां एक ओर सभ्य लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए विभिन्न तौर तरीकों का इंतजाम किया है तो वहीं नशेड़ियों की ओर से भी अपना इंतजाम किया गया है। क्षेत्र के नशेड़ियों के लिए नशे की खेप लेकर आ रहे चार शातिरों को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दारोगा देवेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि त्यूणी काण्डा निवासी सुरेश राणा पुत्र जयपाल सिंह, चकराता में रहने वाले प्रीतम सिंह, मंदरौला निवासी विक्रम सिंह व मसक त्यूणी निवासी विक्रम पुत्र किशन को जीवनगढ़ के समीप एक केजी 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्रतार किया गया। इन सभी पर पुलिस ने एनडीपीएसएक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि पर्वतीय इलाकों से नशा लाकर वह क्षेत्र के युवाओं को बेचते रहे हैं। कल भी वह इसी उद्देश्य से यह नशा लेकर विकासनगर क्षेत्र पहुंच रहे थे। पुलिस के अनुसार जहां सुरेश से 250ग्राम तो वहीं प्रीतम से 250 ग्राम व विक्रम पुत्र किशन से 350ग्राम तो विक्रम से 300 ग्राम चरस बरामद की गई है। 

शादी के नाम पर गंवाए 60 हजार 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। सहारनपुर के एक युवक से धोखाधड़ी कर 60 हजार रूपए ठग लिए गए। विकासनगर क्षेत्रांतर्गत रहने वाले आरोपी जब रूपए लेकर निकलने के काफी देर बाद भी नहीं लौटे तो पीड़ित की ओर से खेाजबीन की गई। बाद में मिले लोगों ने उसे टका सा जवाब देकर टहला दिया। तीन दिन से विकासनगर में इधर उधर धक्के खाने के बाद उसकी ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। आज पीड़ित अपने गांव वापस लौट गया। पुलिस का कहना कि धोखाधड़ी के आरोपितों की तलाश की जा रही है। विकासनगर पुलिस के अनुसार सहारनपुर निवासी विजेन्द्र का कहना कि वह गांव सन्तूर का रहने वाला है और खेतीबाड़ी करता है। पड़ोसी तीरथ सिंह का विवाह विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंबाड़ी गांव में हुआ था। विजेन्द्र चूंकि अविवाहित था और परिजन उसका विवाह जल्द करना चाहते थे। विजेन्द्र के अनुसार तीरथ से बात करने पर उसने कहा कि अंबाड़ी गांव में एक अच्छा परिवार है, जो कि अपनी बेटी का विवाह करना चाहता है। विजेन्द्र और तीरथ बीते दिनों अंबाड़ी गांव आए और तीरथ ने उसे एक परिवार से मिलाया। परिवार से बातचीत हुई, तो वह अपनी लड़की का विवाह उसी रोज क्षेत्र के ही एक मंदिर में कराने को तैयार हो गया। कार में बैठ सभी विवाह के लिए मंदिर की ओर निकलेे। विजेन्द्र के अनुसार इस बीच रास्ते में उन लोगों ने विवाह के सामान आदि की खरीद के लिए उससे साठ हजार रूपए मांगे। कार में अकेला छोड़ सभी सामान खरीदने की बात कहते हुए निकल गए। काफी इंतजार के बाद कोई वापस नहीं लौटा। घण्टों बाद चार बाइक सवार कुछ लड़कों ने उससे आकर कहा कि शादी भूल जाए और भला चाहता हो तो अपने घर निकल जाए। अंबाड़ी गांव लौटने पर जब काफी तलाशी के बाद तीरथ मिला और अपने को बेकसूर बताने लगा। विकासनगर पुलिस में तीरथ सिंह, संजय शर्मा, सुरेश उर्फ सूर्या, भगत सिंह व एक लड़की के खिलाफ धोखाधड़ी व षड़यंत्र सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

महिला की ओर से दो लोगों पर दर्ज कराया गया मुकदमा 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। वसंत विहार थाने में मेरठ निवासी महिला की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमें में चुक्खूवाला निवासी दो युवकों पर अपनी भूमि क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को दी तहरीर में मेरठ के पुरानी मोहनपुरी निवासी महिला का कहना कि चुक्खूवाला निवासी गजेन्रद सिंह गहलौत व अभिमन्यु आदि ने कांवली स्थित उसकी भूमि को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध जताने पर वह डरा धमका रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शामली निवासी गौरव की ओर से राजपुर थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना कि वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मसूरी डायवर्जन के समीप से गुजर रहे उसके भाई को टक्कर मारकर चोटिल कर दिया। 

नहीं मिल सके महिला को ठगने वाले 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। चेकिंग का भय दिखाकर महिला से गहने और नगदी ठगने वालों का आज तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि डोइवाला पुलिस का कहना कि जांच तेजी पर है। पीड़िता के बताए हुलिए के आधार पर छानबीन की जा रही है। वहीं सूत्रों की माने तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी छानबीन जारी है। बहरहाल महिला की तहरीर के आधार पर डोइवाला पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन रोज पहले यह घटना घटित हुई थी, जब उत्तरकाशी के जोशियाड़ा निवासी महिला से कार सवार तीन युवकों ने मंगलसूत्रा, कान की बाली, एटीएम और ढाई हजार रूपए की ठगी कर ली थी। दरअसल महिला यहां रिस्पना पुल के समीप खड़ी थी तो कार सवार तीन युवकोें ने उसे डोइवाला जाने के लिए कार में लिफ्ट दी। इस बीच डोइवाला क्षेत्र पहुंचने पर युवकों ने आगे चेकिंग चल रहे होने की बात कहते हुए गहने और नगदी अपने दिए लिफाफे में रखवा दी थी। कुछ दूरी पहुंचने पर महिला उतर गई, देखा तो लिफाफा वह नहीं था जिसमें उसने अपना सामान रखा था। ऐसे कुछ मामले पहले भी घटित हो चुके हैं। ताजा मामला कुछ ही माह पहले तब घटित हुआ था जब एक व्यक्ति से प्रेमनगर क्षेत्र में कार सवारों ने लिफ्ट देकर बेटे की फीस के रूपए ठग लिए थे। 

भाजपा विधायक ठुकराल के घर की कुर्की 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। अक्टूबर 2011 में रूद्रपुर दंगो के मुख्य आरोपी भाजपा विधयक ठुकराल के घर पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। भाजपा की ओर से इसे कांग्रेस की चाल बताते हुए तीखे प्रहार किए गए। जबकि रूद्रपुर के स्थानीय बाजार में अराजकता बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। विधायक समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक के बीच कुर्की की कार्रवाई खबर लिखने तक चल रही थी। दो साल पहले अक्टूबर माह में रूद्रपुर में दंगे हुए थे। जिसमें भारी आगजनी के साथ ही तोड़फोड़ की घटना अंजाम दी गई थी। पुलिस के बाद सीबीसीआईडी ने जांच की। इस मामले में भाजपा विधायक ठुकराल को मुख्य आरोपी बताया गया था। लगातार दो माह से फरार चल रहे ठुकराल के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के लिए अदालत में फरियाद दाखिल की। बताया जा रहा कि तय समय से पहले ही कुर्की की कार्रवाई करने से विधायक समर्थकों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। स्थानीय बाजार आनन-फानन में बंद करा दिए गए। जबकि इस दौरान कुछ दुकानों में तोड़फोड़ होने की चर्चा भी रही। बताया जा रहा कि कुर्की की कार्रवाई अमल में लाने के लिए पुलिस को विधायक के बंद मकान का ताला तोड़ना पड़ा। खबर लिखने तक वहां माहौल तनावपूर्ण बताया गया था। 

बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कपकपी 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। चकराता की पहाड़ियांे में हुई बर्फवारी ने यहां दून के लोगों में सिहरन बढ़ा दी है। वहीं मसूरी सहित राज्य के अनेकों स्थानों पर बीते दिनांे हुई हिमपात ने राज्य के न्यूनतम तापमान को गिराकर रख दिया है। कपकपाती हवाओं के चलने से लोगों को सिहरन वाली सरदी का अहसास बढ़ने लगा है। हालांकि शनिवार को मौसम खुला खुला रहा और सुबह खिली धूप असरदार रही। एक ओर तो आज मौसम खुलने से दून में गुनगुनी धूप का असर रहा। भले ही दोपहर ठीक गुजर रहा हो, मगर चल रही ठंडी हवाओं के कारण सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ गई है। कल शाम से लेकर रात तक लोगों में सरदी बढ़ने की चर्चा होती रही। हालांकि नगर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था किए जाने की बात कही जा रही है, मगर ऐसा अभी तक देखा नहीं जा सका है। तड़के उठकर मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों ने समय में परिवर्तन ला दिया है। चिकित्सकों का भी कहना कि यह ठंड घातक साबित हो सकती है, यदि आवश्यक सावधानी नहीं बरती गई तो। उच्च रक्ताचाप से पीड़ित लोगों को उचित समय पर दवा लेने और ठंड से बचाव के हरसंभव तरीके अपनाने की सलाह चिकित्सकों की ओर से दी गई है। 

पेयजल योजना ध्वस्त, पानी के लिए परेशान छात्र
  • राइंका खरगेड़ में छह माह से ठप पड़ी पानी की सप्लाई

रुद्रप्रयाग/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। पश्चिमी भरदार क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इण्टर कालेज खरगेड़ भरदार में पिछले छह माह से छात्र-छात्राएं पानी के लिए जूझ रहे हैं। जिसके चलते मध्याहन भोजन योजना भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। निर्माणधीन धद्दी-खरगेड़-भ्यूंता मोटरमार्ग के मलबे से विद्यालय की पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी, परंतु अभी तक योजना के मरम्मतीकरण को लेकर जिम्मेदार विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। वहीं अभिभावक संघ का आरोप है कि मोटरमार्ग का निर्माण कर रही पीएमजीएसवाई तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई मर्तबा सूचित किया जा चुका है, लेकिन घोर अनदेखी की जा रही है। डेढ़ सौ से भी अधिक छात्र-छात्राओं वाले राजकीय इण्टर कालेज खरगेड़ भरदार पेयजल सुविधा से वंचित पड़ा है। विद्यालय के लिए खरगेड़ गांव से पेयजल योजना संचालित हो रही थी, लेकिन पिछले छह माह पूर्व धद्दी-खरगेड़-भ्यूंता मोटरमार्ग के निर्माण के दौरान मलबे की चपेट में आने से योजना जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई। तब से विद्यालय में पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। छात्रों को दिन भर विद्यालय में प्यासा ही रहना पड़ रहा है, या फिर घर से छात्र खुद ही अपने साथ बोतलों में पानी लाने को मजबूर हैं। वहीं पानी की सप्लाई ठप होने से मध्यान्ह भोजन योजना भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। भोजन माता को पानी के लिए कई किमी दूर जाना पड़ रहा है, जिससे समय से छात्र-छात्रों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। वहीं समस्या को लेकर अभिभावकों में खासा रोष व्याप्त है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के दौरान पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन अभी तक न तो शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई की है और नहीं सड़क निर्माण कर रहे पीएमजीएसवाई ने। कहा कि पेयजल किल्लत के चलते छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है, दिन भर स्कूल में प्यासा रहना पड़ रहा है। कहा कि इससे मीड डे मील व्यवस्था भी चरमरा गई है। भोजना माता को कई किमी दूर से पानी ढोना पड़ रहा है, जिससे कई बार उसकी तबियत भी बिगड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कई बार सूचित किया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि समस्या का जल्द निस्तारण नहीं किया जाता तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ईधर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिशंकर वर्मा का कहना है कि विद्यालय में पेयजल समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क के मलबे से पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हुई है, इसके लिए संबंधित कार्यदायी संस्था से वार्ता कर योजना को जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाएगा, ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा।

छात्राओं ने निकाली चनचेतना रैली

रुद्रपुर/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाईयों के विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्राओं द्वारा जनचेतना रैली का आयोजन किया गया। जनचेतना रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी जहां छात्राओं ने पम्पलेटों और नारे के माध्यम से नशा उन्मूलन, कन्या भ्रूण हत्या, पॉलिथीन उन्मूलन, जैव विविधता, पर्यावरण सुरक्षा जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं ने संजयनगर खेड़ा में नुक्कड़ नाटक व घर घर जाकर क्षेत्र वासियों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। खेड़ा के पार्षद नूर अहमद द्वारा स्वयंसेवियों का स्वागत कर क्षेत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सायंकालोनी बौद्धिक सत्र में डा. टीएस पांगती द्वारा सेल्पफ डिस्कवरी विषय पर पिफल्म का प्रदर्शन किया और इसके पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक व राजनीतिज्ञ डा. डीकेपी चौधरी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रतियोगी परीक्षाओं बी व सी प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दी। तीनों इकाईयों से सम्बद्ध कार्यक्रम अधिकारी डा. मनीषा तिवारी, डा. कमला डी भारद्वाज, व डा. पूनम साह ने पर्यावरण, स्वास्थ्य व राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दी।

शराबी पिता के आतंक से परेशान पुत्री घर से हुई लापता

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। शराबी पिता के आतंक से परेशान 18 वर्षीय पुत्री के घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने के उपरान्त उसकी मां ने घाट पुलिस चौकी में गुमशुदगी की तहरीर दी है। चन्द्रभागा निवासी लाली राजभर ने पुलिस मे दी तहरीर मे बताया कि उसकी  18 वर्षीय पुत्री घर से प्रातः निकली थी जो कि वापस नहीं लौटी है जिसके जाने का कारण लाली ने पिता का शराब पीकर परेशान किये जाना बताया है। जो कि उनकी पुत्री को बर्दाश्त नहीं था और वह इसी कारण परेशान थी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच प्रारम्भ कर दी है।

पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बसपा ने खोला मोर्चा

ऋषिकेश/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। नगर क्षेत्र मे पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बसपा ने  शांति नगर स्थित परशुराम चौक पर धरना शुरू कर दिया । उन्होने आठ सूत्रीय मांगो पर प्रशासन और शिक्षा विभाग के स्तर से ठोस कार्यवाही होने तक चरण बद्ध आंदोलन का ऐलान किया हैे। जोनल को आर्डिनेटर रवि कुमार जैन ने कहा कि पब्लिक स्कूल आरटीई विभिन्न प्रकार की शुल्क वृद्धि स्लेबस और यूनिफार्म की खरीद आदि की एवज मे अभिभावको का आर्थिक शेाषण कर रहे है। आरोप है कि अभिभावक स्कूल प्रबंधन की नीतियो के कारण पिस रहे हैे। मगर मामले मे प्रशासन और विभाग लगातार अनदेखी किए हुए हैे। इस अवसर पर विधान सभा क्षेत्र  कोआर्डिनेटर लल्लन राजभर, प्रवेश कुमार, महावीर सिंह हल्दायानी, नगर अध्यक्ष अरविंद शाह, राजेश शाह, परमेश्वर राजभर, वरिष्ठ नेत्री मुकेश चौधरी, अजय शर्मा, अशोक थे।

भुडडी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के विधानसभा समन्वयक बने 

गदरपुर/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। भाजपा के जिलाधयक्ष खिलेन्द्र चौधरी द्वारा भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश भुड्डी को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का विधानसभा समन्वयक बनाया गया है। आवास विकास कालोनी स्थित उनके आवास पर आयोजित बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि गुजरात में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर उंची प्रतिमा के निर्माण हेतु प्रत्येक ग्रामसभा से आधा किलो मिटटी एवं लौह अयस्क को एकत्र किया जाना है। उन्होनें भुडडी से जनजागरण चलाने पर जोर दिया। इस दौरान भुड्डी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम एवं वार्ड स्तर पर समन्वयक नियुक्त किये जायेगें और विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जनजागरण अभियान चलाया जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ी को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में जानकारी हो सके। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू भुडडी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, गुलशन भुसरी, दीपक कोचर, हरीश रल्हन, रोहित सुदामा, अशोक बठला, सोमनाथ गाबा, अनिल छाबडा, पूनम ग्रोवर, सुदेश रानी, बबली शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

एनएसएस की छात्राओं ने आदिवासियों को दी शिक्षा की जानकारी

गदरपुर/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। राष्ट्रीय सेवा योजना राजरानी कन्या इंटर कालेज एनएसएस की छात्राओं ने ग्राम आर्यनगर में चल रहे शिविर के पांचवे दिन छात्राओं ने प्रातः योगा अभ्यास किया। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पौधे की सफाई-नराई पौधो को पानी और गाजर घास की सफाई आदि की। इस दौरान छात्राओं ने निकटवर्ती वन क्षेत्र के गुज्जर जाति आदिवासी के ग्राम में जाकर वहां के निवासियों के परिवारों के सदस्यों व उनके बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी जल संरक्षण, पर्यावरण, दहेज प्रथा, बाल विवाह, मध्यापन, भ्रष्टाचार एवं समाज में फैले अंधविश्वास आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं ने वनों में रहने वाले गुज्जर परिवार समाज के लोगो का जीवन उनकी दिनचर्या को जानने और देखने का नजदीक से मौका पाया। इसके बाद छात्राओं द्वारा महिलाओं को कन्या भू्रण हत्या पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुये एक नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी केवल अरोरा ने ग्रामीणों को साथ मिलजुल कर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वंय और समुदाय की ज्ञान वृद्धि करना, समस्याओं को हल करने में स्वयं की प्रतिभा का व्यावहारिक उपयोग करना रोजगार के संसाधनों का विकास करने के साथ-साथ निर्बल वर्ग के उत्थान से जुड़े कई बिन्दुओं पर चर्चा की। इस मौके पर अध्यक्ष जयकिशन अरोरा, प्रधानाचार्या सरोज अरोरा, सहायक अध्यापिका अमरीन, संदीप चौहान, नेहा, निधी यादव, अनीता, एशरिया, विशाखा विश्वास, प्रियंका ठकराल, सुभाषनी, मंजू, मनीषा, गितिका आदि मौजूद थे।

दृष्टि हीन बच्चो की शिक्षा, आवास एवं उनकी भेाजन व्यवस्था का जायजा लिया

हल्द्वानी/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। गौलापार स्थित नेशनल एसोसिएशन फार दि ब्लाइन्ड (नैब) चिन्तन शिविर जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयाकी ने कुछ वक्त गुजार नैब में रह रहे दृष्टि हीन बच्चो की शिक्षा, आवास एवं उनकी भेाजन व्यवस्था का जायजा लिया । जिलाधिकारी द्वारा दृष्टिहीन बच्चो से मुलाकात की गयी तथा उन्होने उनसे वार्ता कर उनकी सकारात्मक सोच एवं चिन्तन की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि ऐसे बच्चों को दृष्टिहीन लोग भले ही आंखो से दुनिया को ना देख सके हो लेकिन उनके अन्दर की आध्यात्मिक शक्ति दुनिया को देख सकती है। उन्होने कहा कि ऐसे लोगो को समाज व राष्ट्र की विकास धारा मे ंजोडने की जरूरत है। ऐसे लोगो की दृढता होती है और वह बडे से बडे कार्य करने की क्षमता रखते है। कार्यकुशलता के अलावा बौद्धिकता दृष्टिहीन लोगो को ईश्वर की देन होती जिसके सहारे वह अपना जीवन गुजारते है। ऐसे दृढ निश्चय लोगो को हमें आगे बढाने के लिए सहारा देने की जरूरत है। नैब के कार्याे की प्रशंसा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा  कि इस संस्था द्वारा किया जा रहा ये कार्य प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि वे संस्था को सभी प्रकार का सहयोग देने के लिए तत्पर है। उन्होने नैब के लोगो से कहा कि वे संस्थान में सकारात्मक वातावरण रखे ताकि दृष्टिहीन बच्चो के भीतर सकारात्मक की भावना बलवती हो सके और बच्चे अपने को निराश एवं हताश महसूस ना कर सके।उन्होने बच्चो से कहा कि जीवन में समय मूल्यवान है । हमें समय के साथ आगे बढना चाहिये क्योकि समय किसी का इन्तजार नही करता। कार्यक्रम में मशहूर सिने कलाकार दलीप ताहिल अपर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र, उपजिलाधिकारी हरवीर सिह नैब के अध्यक्ष श्रीमती माधवी बल्यूटिया, महासचिव श्री श्याम, उपाध्यक्ष श्रीमती कान्ता विनायक,सविता लाहोटी, के अलावा पीएस पपोला, डीएस नेगी, राज भट्, प्रो0 पीएस भट्, जेसी दुर्गापाल, पीसी बेलवाल पूर्व प्रमुख संध्या डालाकोटी के अलावा अन्य विशिष्ट जन मौजूद थे।

मीडिया सैन्टर भवन के लिए सरकारी भूखण्ड तलाशने के निर्देश

हल्द्वानी/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश के ड्रीम प्रोजक्टों में मीडिया सैन्टर भी शुमार है। वित्त मंत्री की पहल पर बीते समय हल्द्वानी आये मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कुमायंू के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हाईटैक एवं भव्य मीडिया सैन्टर बनाये जाने की घोषणा की। गौरतलब है कि वर्तमान में मीडिया सैन्टर तिकोनिया में किराये के भवन में संचालित है। वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयांकी को नगर में सरकारी भूखण्ड तलाशने के निर्देश दिये ताकि उस पर मीडिया सैन्टर भवन बनाया जा सके। मुख्यमंत्री की घोषणा एवं वित्तमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयांकी द्वारा सूचना विभाग द्वारा चिन्हित सिंचाई महकमें के जिलेदार कार्यालय के पीछे रिक्त भूमि का मौका मुआयना किया। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी हरवीर सिह तथा तहसील कर्मीयो ंने बताया कि ये भूखण्ड अन्य प्रोजेक्टों के लिऐ शासन को संर्न्दिर्भत किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से कहा कि हल्द्वानी में मीडिया सैन्टर स्थापित किया जाना मुख्यमंत्री की घोषणा मे शामिल है लिहाजा नगर क्षेत्र में सुविधाजनक भूखण्ड चिन्हित करें ताकि भूमि हस्तातरण के लिए शासन को उसका प्रस्ताव भेजा जा सके। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह विष्ट मौजूद थे।

केदारनाथ धाम को विकसित करने के लिए भरी हुंकार

रूद्रप्रयाग/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का अधिवेशन हरियाणा के कुरक्षेत्र मे आयोजित किया गया। जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ के पुनिर्माण एवं धाम को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग को जोर शोर से उठाया। अधिवेशन मे तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम को विकसित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की रणनिती पर चर्चा की गई। तीर्थ पुरोेहित महासभा के अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज केदारनाथ को एक विकसित धाम बनाने के लिए कृतसंकल्प है इस संबन्ध में पुरोहित समाज उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एवं प्रधानमंत्री डा, मनमोहन सिंह को लिखित एवं मोखिक रूप से अवगत कराएगा। कहा कि धाम को विकसित करने के लिए सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो आगामी फरवरी माह में तीर्थ पुरोहित समाज दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रर्दशन शुरू करेगें। केदारनाथ तीर्थ पुरोेहित के अध्यक्ष शंकर बागवाड़ी ने मांगो का ज्ञापन सौंपकर सभी तीर्थ पुरोहितों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार आपदा की इस घड़ी मे मोटरमार्ग का निमार्ण नहीं कर सकती है तो  आगामी भविष्य मे केदारनाथ धाम को पर्यटन के रूप मे विकसित धाम का दर्जा मिलना संभव नहीं है। कहा कि यदि धाम मोटरमार्ग जुड़ा होता तो आपदा मे इतनी जन-धन की हानि नहीं होती। पुरोहित सभा के महामंत्री नागर ने धाम को मोटरमार्ग से जोड़ने के लिए पुरोहित समाज को सरकार पर दबाब बनाने को कहा है। अधिवेशन के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद हरियाणा डा, रामप्रकाश थे। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के वित्त मंत्री हरमिंदर सिंह चड्ढा साउथ रिर्टनल राजस्व मंत्री कुलदीप शर्मा पूर्व विधायक कुरूक्षेत्र पवन शर्मा कोषाध्यक्ष विष्णुकांत कुर्माचली, दर्शनलाल कुर्माचली, किशन अवस्थी, चन्द्रशेखर शर्मा, भगवती तिवाड़ी, जयप्रकाश शुक्ला, संजय तिवाड़ी, सुनील सेमवाल, आदि मौजूद थे। 

प्रदेश सरकार की जन विरोधी निर्णयों का होगा विरोध: ऐरी

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखंड क्रांति दल ऐरी गुट के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी निर्णयों का पुरजोर विरोध किया जायेगा। यहां दल के केन्द्रीय कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सचिवालय के साथ जोड दिये गये सैक्स एवं ब्लैकमेलिंग प्रकरण पर बिना किसी दवाब के अंतिम परिणिती तक पहंुचाया जाना चाहिए और सरकार को भी इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने की जरूरत है। उनका कहना है कि इस मामले में कुछ बिन्दुओं पर पुलिस की भूमिका संदेहास्पद लग रही है, संयुक्त सचिव सुमन सिंह वल्दिया के प्रकरण में पुलिस ने जो कहानी बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया है वह तथ्यों से परे है और राजनीतिक दवाब की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस प्रकरण पर बिना किसी दवाब के तथ्यों पर आधारित कार्यवाही की जानी चाहिए अन्यथा पुलिस की भूमिका के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। पीसीएस जे की परीक्षा में उच्च न्यायालय ने आयु सीमा घटाकर 40 वर्ष से कम 35 वर्ष कर दी है और यह फैसला भी दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार की लचर और लापरवाह  पैरवी का नतीजा है। उनका कहना है कि आंदोलनकारियों को मिलने वाले क्षैतिक आरक्षण के मामले में सरकार की लापरवाही को लोग अभी भूले नहीं है सरकार को इस मामले में अविलम्ब रिवीजन पिटिशन दायर कर उक्त सहूलियत बहाल करवानी चाहिए, यह उत्तराखंड के बेरोजगारों के साथ अन्याय है, उक्रांद इन प्रकरणों पर भी सरकार के विरूद्ध जन आंदोलन करेगा। सहायक लेखाकारों की नियुक्ति हेतु ओ लेवल के कंप्यूटर प्रशिक्षण की जो शर्त रखी गई है और उसका कोई औचित्य नहीं है और इस शैक्षिक योग्यता को तत्काल हटाया जाना चाहिए। वार्ता में बी डी रतूडी, किशन सिंह मेहता, डी के पाल, एस एल सेमवाल, ओमी उनियाल, बहादुर सिंह रावत, पंकज व्यास, मनमोहन नेगी आदि मौजूद थे।

तम्बाकू से होने वाली बिमारियों की जानकारी दी

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। एक गोष्ठी का आयोजन तम्बाकू के प्रति जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने व तम्बाकू नियंत्रण कानू को प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए किया गया, इस दौरान वक्ताओं ने इस पर व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। यहां चन्दरनगर स्थित पुराने स्वास्थ्य महानिदेशालय में संभागीय प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को तंबाकू के उपयोग के कारणों, उसके प्रकार, तम्बाकू से होने वाली भयानक हानियों, जिसका दुष्प्रभाव न केवल शरीर अपितु मानस भी पडता है के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साथ ध्रुमपान छोडने के नुस्खे, छोडने के पफायदे, अभिभावकों को क्या जानकारी होनी चाहिए का ब्यौरा, समुदाय में परिवर्तन कैस लाये एवं काटपा 2003 के अंतर्गत क्या कार्यवाही होगी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत समस्त जन मानस एवं युवाओं द्वारा दृढता से ध््राूमपान व तम्बाकू का उपभोग न किये जाने और अपनी सामुदायिक जिम्मेवारी का निर्वहन इस दिशा में किये जाने की प्रतिज्ञा भी की गई, वक्ताओं ने कहा कि प्रतिदिन हजारों लोगों की मौत तम्बाकू के सेवन से होती है। वक्ताओं ने कहा कि निकोटीन, अमोनिया, कैडमियम, ब्यूटेन, स्टीइरिक हैक्जामीन, टॉलूइन, कार्बन मोनोक्साइड, मिथेन, पेन्ट, हाईड्रोजन साईनाईड सजा ए मौत के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली गैस के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान सीएमओ डा. गुरपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्साध्किारी डा. बी एस जंगपांगी, कार्यव्रफम अधिकारी राज्य सलाहकार आदित्य अग्निहोत्री, ए एस तोमर आदि मौजूद थे।

खनन समिति की बैठक आयोजित

हल्द्वानी/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में खनन समिति की बैठक लेते हुये जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयांकी ने कोसी नदी में दो नये गेट खेालने व कांटे लगाने के साथ ही विगत तीन वर्षो से अधिक समय से अनवीनीकृत खनन वाहनों के रजिस्टेªशन हेतु एक मौका और दिया जायेगा। खनन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि इमली घाट गेट में स्थानीय काश्तकारों के 100 और वाहनो का पंजीकरण किया जायेगा तथा उपखनिज भण्डारण की संस्तुति कतई नही दी जायेगी। जिलाधिकारी ने वन निगम को निर्देश दिये कि वे खनन क्षेत्र में श्रमिकों हेतु पेयजल व्यवस्था सुनिश्चिित करने के साथ ही चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जाडे. का मौसम प्रारम्भ हो चुका है इसलिए श्रमिकों को कम्बल वितरण के साथ ही अलाव जलाने के निर्देश भी दिये गये। श्रमिको के बच्चो की शिक्षा  हेतु मुस्कान केन्द्र सुचारू करें तथा बच्चो को स्कूल ड्रेस आदि देने के निर्देश दिये। विगत तीन वर्षो से अधिक समय से अनवीनीकृत खनन वाहनों के रजिस्टेªशन हेतु 10 जनवरी 2014 तक रजिस्ट्रेशन का एक मौका और दिया जायेगा। समिति में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गेट पर कांटो में बैठने वाले प्रत्येक कर्मचारी को परिचय पत्र दिया जाए ताकि टास्क फोर्स के चैकिंग के दौरान कर्मचारियों की पहचान हो सके। जिलाधिकारी ने खनन क्षेत्र से लगे आवासीय क्षेत्रों में गुजर रहे सडको को मरम्मत कराने व खनन वाहनो से उड रहे धुूल से परेशान हो रहे क्षेत्रवासियो के शिकायत के मद्देनजर सडक पर पानी का छिडकाव अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधीशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिये कि वे अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग का शीघ्र मरम्मत करना सुनिश्चिित करें। जिस पर अधीशासी अभियन्ता ने बताया कि अमृतपुर-जमरानी की सडक मरम्मत हेतु 40 लाख का आगणन आपदा में भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा मद से लोनिवि को उपरोक्त सडक हेतु 40 लाख स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होने अधीशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे तुरन्त टैन्डर कर कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चिित करें तथा पानी वाले क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण भी किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर लोडिंग पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु आरटीओ, एआरटीओ, खान अधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी के स्वचल दल नियमित भ्रमण करेंगे व सुचारू यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चिित करेगे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सदानन्द दाते,प्रभागी वनाधिकारी रामनगर राहुल अपर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र, उपजिलाधिकारी हरबीर सिह नैनीताल सीएस मर्तोलिया, रामनगर एसएस जगपांगी, डीएलएम  डीएस बिष्ट, एसडीओ एनसी पन्त, एआरटीओ गुरूजीत सिह, अधीशासी अभियन्ता लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एसडीओ बलवन्त सिह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

...गजल अब पैसे कमाना चाहती है

$
0
0
  • मित्र मंच, सोनभद्र द्वारा आयोजित ‘ऑल इंडिया इण्डोर मुशायरा’ में निकले शायरों के  दबे अरमान

live aaryaavart dot com
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। मिर्जा असदुल्लाह बेग खान यानी गालिब जयंती के अवसर पर मित्र मंच, सोनभद्र की ओर से स्थानीय विवेकानंद प्रेक्षागृह में शुक्रवार की रात ‘ऑल इंडिया इण्डोर मुशायरा’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और सदर विधायक अविनाश कुशवाहा द्वारा गालिब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।

गालिब के फाकामस्ती भरे जीवन पर प्रकाश डालते हुए अविनाश कुशवाहा ने कहा कि गालिब ने 11 साल की उम्र में शायरी करनी शुरू कर दी थी और पूरी उम्र उनकी शायरी में गम का कतरा घूलता रहा। इस दौरान उन्होंने गालिब की कुछ शेर भी पढ़े, "न था कुछ तो खुदा था, कुछ न होता तो खुदा होता। डुबोया मुझको होने ने, न होता मैं तो क्या होता।।....पूछते हैं वो कि गालिब कौन है, कोई बतलाओ कि हम बतलाएं क्या।....इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया, वरना हम भी आदमी थे काम के।"

भदोही के खम्हरिया से आए चर्चित शायर कासिम नदीनी ने मुशायरे का आगाज कुछ इस तरह से किया-
"खशबू मिली, बहार मिली, दिलकशी मिली...जन्नत से भी हंसी तुम्हारी गली मिली...इरफां मिला सऊर मिली आग भी मिली...जिगर-ए-नबी से हमको नई जिंदगी मिली।।..."

फिर उन्होंने जो शेर पढ़े वह लोगों की दिलों में हिन्दुस्तान के जज्बात पैदा कर गए-

live aaryaavart dot com
 "मैं मर जाऊं तो मेरी सिर्फ ये पहचान लिख देना...मेरे माथे पे मेरे खून से हिन्दुस्तान लिख देना...हम उस भारत के वासी हैं जहां होता है....हर एक धर्म का सम्मान लिख देना...हमारे मुल्क का इतिहास जाके तुम कभी लिखना...मुसलमानों को दिल और हिन्दुओं को जान लिख देना...वहीं अजमतों को पाक दिल की जन्नत भी निछावर है...वो है मेरे भारत के खेत और खलिहान लिख देना....जो तुमसे स्वर्ग का संक्षिप्त वर्णन कोई करवाए...तो इक कागज उठाकर सिर्फ हिन्दुस्तान लिख देना...मैं मर जाऊं तो मेरी सिर्फ ये पहचान लिख देना...हमारी सभ्यता और एकता लक्ष्य तो आधा...ग्रन्थ बाइबिल, गीता है और कुरान लिख देना।

कानपुर से आईं शायरा रुही नाज ने अपनी नज्म से लोगों को जिंदगी से कुछ इस तरह रू-ब-रू कराया-

"चांद से दूर जरा चांदी के हाले कर दूं...दिल तो कहता तो है कि हर शम्त उजाले कर दूं...इस तरह तेरे सुलगने से बेहतर तो ये है...जिंदगी ऐ तुझको, जिंदगी के हवाले कर दूं।"

इसके बाद उनकी एक-एक कर गजलों ने स्रोताओं को वाह-वाह करने पर कुछ इस तरह मजबूर किया-
"मेरे बहते हुए अश्कों ने पुकारा तुमको...दिल की हसरतें ही हैं कि मैं देखूं दुबारा तुमको...मेरी हर सांस तेरे नाम से चलती ही रही...पास आओ तो दिखाऊं ये नजारा तुझको...बात ठुकराई है हर राह पर तुमने मेरी...फिर भी हर मोड़ पे देती हूं सहारा तुमको।"

live aaryaavart dot com
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आए अख्तर ग्वालियरवी के शेर स्रोताओं के दिलों में कुछ इस तरह उतरे कि वे उन्हें बार-बार मंच पर शायरी करने की मांग करने लगे। उन्हें अपने शेरों कुछ इस इंदाज में बढ़ा-
"मेरी आंखों से मेरे दिल में उतरना सीखो...आइना सामने रखा है संवरना सीखो...आओ अब फसलें बहारां की अदा बन जाओ।...खुशबुओं की तरह बिखरना सीखो।"

ग्वालियरवी की नज्मों के बाद स्थानीय शायर नजर मुहम्मद नजर ने कुछ इस तरह अपनी वेदना का इजहार किया- चाहने वाला दिल से मुझको अभी तो मिला नहीं...चाहे अपने हों या पराए किसी से सिकवा गिला नहीं..वफा करो वफा मिलेगा नजर ये कहने की बात है...वफा किया तो सिला वफा को हमको किसी से मिला नहीं।

वहीं स्थानीय शायर अब्दुल हई ने कुछ इस तरह अपने जज्बात स्रोताओं के सामने रखे-
भूले से क्या पड़े कफन पर हाथ मेरे...जीवन की हर परिभाषा मैं जान गया...जनम मरण के अनसुलझे संदर्भों की...एक गांठ क्या खुली मैं पहचान गया। लखनऊ से आए कवि और लेखक आदियोग ने अपनी पंक्तियों को इस तरह लोगों के सामने रखा- हुजुर माफ कीजिए, कल आप मेरे सपनों में आए। रॉबर्ट्सगंज के मशहूर और वरिष्ठ शायर मुनीर बख्स आलम ने भी अपने शेर से स्रोताओं के दिलों को झकझोरने की कोशिश की- वो आए बज्म में मीर ने देखा...। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कानपुर के मशहूर शायर कलिम दानिस ने सियासत पर कुछ तरह इल्जाम लगाए-

सियासत अब ठिकाना चाहती है...तवायफ घर बसाना चाहती है...शरीफों का घराना चाहती है...गजल लहजा पुराना चाहती है...गरीबी की ये मजबूरी तो देखो...गिरी रोटी उठाना चाहती है...खुले सिर फिर रही है शहरों-शहरों...गजल अब पैसे कमाना चाहती है....। चुर्क निवासी शायर एमए शफक ने भी अपने शेर पढ़े। कार्यक्रम के आयोजक मित्र मंच, सोनभद्र के निदेशक विकास वर्मा ने कुछ इस तरह अपने जज्बातों की तुकबंदी की- इक तमन्ना जवान है यारों...आपका इम्तिहान है यारों....उसकी कुछ ऐसी शान है यारों...हर अदा इक तूफान है यारों...। संगठन के सदस्य एवं कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष राम प्रसाद यादव और स्वागत सचिव अमित वर्मा ने मुशायरे में शामिल शायरों और मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस मौके पर राधे श्याम बंका, धर्मराज जैन, सत्यपाल जैन, विकास मित्तल, मुन्नू पहलवान, वीरेंद्र सिंह, सलाउद्दीन, मुख्तार आलम, सर्फुद्दीन, अशोक श्रीवास्तव, डॉ. वीपी सिन्हला, वीरेंद्र जायसवाल, आशुतोष पांडेय, राजेश सोनी, बिन्देश्वरी श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, राधारमण कुशवाहा, संदीप चौरसिया, उमेश जालान, मुकेश सिंह, अधिवक्तगण आलोक वर्मा, सुधांशु भूषण शुक्ला, विमलेश केशरी, बलराम, रत्नाकर, शैलेंद्र, विशेष मणि पांडेय, मुन्नी भाई, विनोद चौबे, अधिवस्ता प्रदीप पांडेय, अरुण सिंह, कृपा शंकर चौहान, विकास राय, शिवधारी शहरण राय, महफूज, मकसूद, इकराम, साजिद खान, हिदायतुल्लाह, राज बहादुर चक्री, रामनाथ शिवेंद्र, कामरान, श्यामराज, बरकत अली, रोशन खां, मुनि महेश शुक्ला, विकास द्विवेदी, बृजेश पाठक, अशोक विश्वकर्मा, सुरेश भारती, ब्रजेश शुक्ला, कौशलेंद्र पाठक, अनिल तिवारी, आयुष वर्मा, देवाशीष, राज कुमार सोनी, सुन्दर केशरी समेत तमाम सहयोगी, समाजसेवी, साहित्यप्रेमी मित्र मंच परिवार के साथ सहयोगी कार्यकर्ता सारी रात महफिल का उरुज बनाए रखा।


शिव दास 
सोनभद्र 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसंबर)

$
0
0
कब्ड्डी व तिरंदाजी प्रतियोगीता का शूभांरभ

jhabua news
पारा--धर्मरक्षक ़़द्वारा शासकिय बालक उचत्तर माध्यमिक विध्यालय पर आयोजित दो दिवसिय कब्ड्डी व तिरंदाजी ओपन प्रतियोगीता का शुभारंभ मुख्य अतिथि झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेलेषदुबे,नरेशप्रतापसिंह राठोर सहारासमय संवाददाता ने भारत माता के फोटो पर माल्याअर्पण एवं दिपप्रज्वलित कर किया। इस दोरान नवनिर्वाचित विधायक एवं  अतिथियो का पुष्पमाला से धर्मरक्षक के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत कियागया स्वागत के बाद कब्ड्डी का मेच का शुभारंभ हूआ जिसमे  शासकिय बालक उचत्तर माध्यमिक विध्यालय की दो टिमो के बिच खेला गया मेदान पर  अतिथियो ने सभी खिलाडियो से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया तत पश्चात मेच रेफरी राकेश परमार ने दोनो टिमो के बिच टाॅस कराकर मेच को विधिवत प्रारंभ किया कार्यक्रम का संचालन धर्मरक्षक के वालसिंग मसानिया ने किया ।ओपन प्रतियोगीता मे राजगढ,थांदला,मेधनगर,जोबट, झाबूआ,राणापूर,अलिराजपूर बाग टाडा कूक्षी आदी सहीत कई जगहो की टीमे भाग लेने के लिए आ रही हे जिसमे जिले सहीत आसपास के क्षेत्र की कई टीमे अपना उतकृष्ट प्रदर्शन कर विजेता का ताज पहनने की कोशीश करेगी। 

कांग्रेसजनों ने मनाया पार्टी का 128 वां स्थापना दिवस, हार की समीक्षा कर लिए गये कई निर्णय

झाबुआ--आज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस का 128 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के महान पुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, स्व. राजीव गांधी का स्मरण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारियों ने सैकडो की तादाद में उपस्थित होकर स्थापना कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के झंडावंदन व पार्टी के महान पुरूषों के तेल चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ। इस अवसर पर कांग्रेसजनांे द्वारा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ भीतरघात करने वालों को पार्टी से निष्कासित करने पर जोर दिया गया व प्रस्ताव पारित कर भीतरघातियों को 6 वर्ष के लिए निष्कासित करने का निर्णय कांग्रेसजनों ने लिया। जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने कहा कि अब समय कांग्रेस में एकजुटता लाने का है भीतर घातियों को नही बख्शा जायेगा व शीघ्र ही प्रदेषस्तर पर अनुषासन समिति की बैठक में भीतर घातियों का निष्कासन होगा। आगामी लोकसभा चुनावों के पूर्व बुथ मैनजमेंट को मजबूत करने की कार्य योजना को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 128 साल की पार्टी है पार्टी के महान नेताओं ने तन मन व जान देकर भी पार्टी को मजबूत किया, पर वर्तमान में कई कांग्रेसी पार्टी को अपनी बपौती समझकर पार्टी के साथ धोखाधडी कर कांग्रेस को कमजोर कर रहे है ऐसे नेताओं से सतर्क रहना जरूरी है व इन्हें हमेषा के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। पूर्व विधायक वालसिंह मेडा भी भीतर घातियों को पार्टी से बाहर करने पर जोर दिया व पार्टी के खिलाफ कार्य करने वालों को शीघ्र निष्कासित करने की प्रक्रिया पूर्ण करें। सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर हिरालाल डाबी, केमता डामोर, यामिन शेख, काना गुण्डिया, शंकरसिंह भूरिया, गोपल शर्मा, साबिर फिटवेल, मथियास भूरिया, देवीलाल भानपुरिया, राजेष डामोर, जोसफ पीटर, मालु डोडियार, मकना निनामा, भारतसिंह, मनीष व्यास, विजय पांडे, योगेन्द्र लाला, कोमलसिंह डामोर, दरियावसिंह मेडा, मानसिंह रूपाखेडा, नंदलाल चैधरी, डाॅ. एन.एल.कांसव आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने किया तथा आभार गोपाल शर्मा व मथियास भूरिया ने माना।

विधायक बिलवाल ने जिला अस्पताल मे दुर्घटनाग्रस्त लोगों से भेंट कर समुचित उपचार के दिये निर्देश ।

jhabua news
झाबुआ-- रानापुर विकास,खंड के गा्रम सारसवाट से रानापुर पीकअप वाहन में  जारहे गा्रमीणों की पीकअप पलट जाने के कारण दुर्घटना होने के कारण  करीब 19 से अधिक व्यक्ति आहत हुए ओर एक व्यक्ति की मौत हो गई । रानापुर से इनमे से 9 मरीजों को जिला चिकित्सालय झाबुआ में लाया गया तथा उनका परीक्षण किया जाकर उन्हे भरती किया गया । उक्त वाहन दुर्घटना में घायल लोगों से भेंट करने तथा उनका हाल चाल पुछने के लिये क्षेत्ररय विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मण्डी अध्यक्ष भरवसिंह बिलवाल, राजेन्द्र सोनी,हरवन डामोर,जितेन्द्र पंवार आदि पहूंचे और मरीजों के हाल चाल पुछ कर उन्हे सान्त्वना प्रदान की तथा उनके उपचार आदि के बारे में जिला चिकित्सालय में जानकारी प्राप्त कर घायलों के बारे में उपचार को लेकर चर्चा की। विधायक बिलवाल, एवं श्री दुबे ने गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को दोहद उपचार के लिये रेफर भी करवाया। ज्ञातव्य है कि इस पीकअप वाहन में सारस्वट के 8, हटिपुरा के 10, परतली के 2 व्यक्ति गंभीर रूप  से घायल हुए जिसमें 9 लोगों को जिला चिकित्सालय झाबुआलाया गया था । हटिपुरा का एक बालक की मृत्यु हो गई है। श्री बिलवाल ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश जिला अस्पताल प्रबंधन को दिये ।

मर्ग के 02 प्रकरण पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादी योहन पिता चम्पालाल उम्र 31 वर्ष निवासी छायन सेमलखेडी ने बताया कि मृतक कमलेश पिता भैरूसिंह नायक उम्र 35 वर्ष निवासी छायन सेमलखेडी ने अपने घर पर जहरीली दवाई पी जिससे मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 80/13, धारा 174 जा0फौ0 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सैनिक 333 प्रकाश भाभर जिला रतलाम ने बताया कि आरोपी हीरा पिता भीमा उम्र 16 वर्ष निवासी गामडी ने मृतिका की जलने से सीएच रतलाम में भर्ती किया गया था जिसकी ईलाज दौराने मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 80/13, धारा 174 जा0फौ0 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डकैती की घटना करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार,  मोबाईल सहीत नगदी भी जप्त

झाबूआ--पुलिस अघीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 05-06/10/13 की मध्य रात्रि में ग्राम देवझिरी इंदौर-अहमदाबाद रोड़ पर प्रकाश पिता शंभूलाल पाटीदार उम्र 37 वर्ष निवासी मेला मेैदान राजगढ़ जिला धार तथा उसके साथियों से अज्ञात बदमाशों ने नगदी 4500/-रू. दो विडियो कैमरा, एक मोबाईल, चांदी की पोंची कुल कीमती 39000/-रू0 की लूट कर भाग गए थे जिस पर से थाना कोतवाली झाबुआ पर दिनांक 06.10.13 को अपराध क्रमांक 536/13, धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री एस.पी.सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री सुंदरसिंह कनेश, एस.डी.ओ.पी झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर एवं मुखबिर मामूर कर लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश करते दिनांक 27.12.13 को सुखराम पिता कालू वास्केल उम्र 22 वर्ष निवासी रोटला थाना कालीदेवी को गिरफ्तार कर आरोपी आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ करते अपने साथी दीवान पिता अनसिंह वाखला निवासी माछलिया 02- तारसिंह पिता जैराम वाखला निवासी माछलिया 03- रमेश पिता धन्ना देवड़ा निवासी माछलिया 04- पप्पू पिता वसु भूरिया निवासी बड़ी गोला 05- नवलसिंह पिता अनसिंह वाखला निवासी रोटला 06- बदरू पिता प्रताप निवासी माछलिया के साथ वारदान करना स्वीकार किया है, तथा इनके साथ अन्य बदमाश भी शमिल है, जिनके संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी सुखराम से एक मोबाईल सैमसंग कंपनी का कीमती 3000/-रू. एवं 2000/-रू. नगदी जप्त किये गये। उक्त प्रकरण को टेªस करने में पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ की टीम में निरीक्षक आर.सी. भाकर, सउनि कन्हैयालाल प्रजापति, सउनि मोहनसिंह डावर, प्र.आर. सैय्यद, आर. पीदिया, आर. बसु, लालसिंह, रतन, मांगीलाल, रमेश, महेन्द्र, दिनेश, दिलीप द्वारा सराहनीय कार्य। पुलिस अधीक्षक ने उक्त टीम को बधाई दी एवं उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की।

पत्नि को कुल्हाडी से मारपीट कर वाले आरोपी पति को 5 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/- रू0 का अर्थदण्ड

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 01/07/2013 को आरोपी मोतेसिंह ने पत्नि नरबाई को शराब नही पिने देती है करके कुल्हाड़ी से मारपीट कर चोट पहुचाई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 254/13, धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक टी0सी0 पंवार थाना प्रभारी रानापुर द्वारा की गई थी। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश झाबुआ ने आरोपी को दोषी पाते हुए दिनांक 27.12.13 को धारा 307 भादवि में 05 वर्ष का कठौर कारावासा व एक हजार रू0 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

60 लिटर कच्ची शराब जब्त आरोपी गिरफतार

झाबूआ--आरोपी हिम्मत पिता भूरजी मचार उम्र 24 वर्ष निवासी बेडावली के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब कीमती 2400/-रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 748/13, धारा  34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिहार : अभ्यर्थी संघ का अनशन समाप्त कराए सरकार

$
0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰, 8 जनवरी, 2014 को होगा विधान सभा मार्च 

aisf logo
अभ्यर्थी संघ की मांगों को मानते हुए राज्य सरकार सहरसा में चल रहे अभ्यर्थियों का अनषन तत्काल समाप्त कराए अन्यथा सरकार को ए॰आई॰एस॰एफ॰ का चरणबद्ध आन्दोलन को झेलने के लिए तैयार रहना होगा। गौरतलब है कि अभ्यर्थी संघ का अनिष्चितकाली अनषन आज तीसरे दिन सहरसा के सुपर बाजार के पास चल रहा है। अनषनकारियों की हालत नाजुक है लेकिन सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर रही है। 
ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार ने आगामी 8 जनवरी को अभ्यर्थियों के सवालों को लेकर विधान सभा मार्च का ऐलान करते हुए कहा कि नीतीष सरकार की नीति अभ्यर्थियों के प्रति शुरू से ही विभेदकारी रही है सरकार को अभ्यर्थियों की नियुक्ति में जहाँ व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए था को वहीं अभ्यर्थियों को अपमानित करने पर सरकार उतारू है। वर्तमान नीति के कारण एक अभ्यर्थी ने कई जगह से आवेदन दिया और एक साथ कई जगह हो भी गया लेकिन एकतरफ जहां नियुक्ति पत्र नहीं बाँटा जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का क्या होगा कोई तय नहीं है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसंबर)

$
0
0
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांवांे के विकास हेतु सहभागी बनें -कलेक्टर श्री ओझा
  • अहमदपुर के जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में 88 आवेदनों का निराकरण 
  • योजनाओं से अनेक हितग्राही मौके पर लाभांवित हुए

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा के अनुरूप गांवों के विकास हेतु कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेंगी जिसकी पूर्ति के लिए ग्रामवासियों का सहयोग भी अतिआवश्यक है यह बात कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शनिवार को ग्राम अहमदपुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सब युवाओं को गांव में ही स्व-रोजगारी हो इसके लिए मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार के अधिक से अधिक प्रकरण तैयार किए जा रहे है इसी प्रकार सबकों निःशुल्क स्वास्थ्य शिक्षा मिले के भी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विगत दिनों मुख्यमंत्री जी के प्रवास के दौरान जो आवेदन प्राप्त हुए थे उन पर क्या कार्यवाही संबंधित विभागों के  अधिकारियों द्वारा की गई है से भी अवगत कराने के उद्धेश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है। शिविर का उद्धेश्य है कि ग्रामीणजन अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के निदान हेतु किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करें गांव में ही उनकी समस्याओं का निदान हों। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं से गांव की तस्वीर बदली जा सकती है इसके लिए संबंधित हितग्राहियों को अन्य उपयोजनाओं से लाभांवित कराया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत मजदूरी दर अब शासन द्वारा 146 रूपए कर दी गई है। अहमदपुर की उप कृृषि उपज मंडी प्रागंण में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय लोक शिविर में विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल ने कहा कि इस प्रकार के शिविर छोटे-छोटे शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर माह में आयोजित होने चाहिए ताकि पंचायत स्तर की समस्याएं वही हल हो सकें और ऐसी समस्याएं जो जनपद, जिला स्तर पर निराकृृत की जा सकती है वे वहां प्रेषित की जा सकें। इस अवसर पर श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि ग्रामीणजन शिविर की महत्वता को समझे पूरा जिला प्रशासन उनके गांव आया हुआ है इस सबके पीछे शासन, प्रशासन की मंशा है कि ग्रामीणजन अपनी समस्याओं के निदान हेतु भटके ना। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत की कृृषि समिति के सभापति श्री सोहन पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, जनपद सदस्य श्री रमेश जैन ने भी सम्बोधित किया। 

लाभांवित हुए हितग्राही
शिविर स्थल पर 42 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के अधिकार पत्र प्रदाय किए गए वही दो हितग्राही श्रीमती ओमवती और श्रीमती गुुड््डीबाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत बीस-बीस हजार रूपए तथा मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत श्रीमती हरिबाई को साढे सात हजार रूपए के चेक प्रदाय किए गए वही श्रीमती गायत्री बाई आचार्य को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। शिविर स्थल पर ही स्वास्थ्य उपचार केम्प में 401 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया और उन्हें रोगोपचार की दवाईयां निःशुल्क और 14 निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। शिविर स्थल पर पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा 132 किसानों को उनके 342 पशुओं के उपचार संबंधी दवाईयां भी प्रदाय की गई। शिविर स्थल पर कुल 1215 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित 1055 आवेदन शामिल है जिनका परीक्षण उपरांत पात्रताधारियों को लाभ दिलाया जायें की बात कही गई इसके अलावा राजस्व विभाग के 112 में से 57 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया वही शत प्रतिशत जिन विभागों के आवेदन निराकृृत हुए है उनमें ग्रामीण विकास विभाग के 19, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के पांच, सामाजिक न्याय विभाग के दो और महिला एवं बाल विकास विभाग, वन, लोक निर्माण विभाग, पुलिस और स्कूल शिक्षा विभाग के क्रमशः एक-एक आवेदन शामिल हैं। 

व्यय लेखा दाखिल कराने की अंतिम तिथि छह जनवरी

विधानसभा निर्वाचन 2013 का व्यय लेखा दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जनवरी 2014 निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है कि जानकारी देते हुए जिला स्तरीय व्यय प्रकोष्ठ के नोड््ल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री आर0के0सक्सेना ने बताया है कि अब तक सात अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल कराया गया है शेष अन्य से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि व्यय लेखा दाखिल करने की अंतिम तिथि तक आवश्यक कार्यवाही की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया है कि व्यय लेखा दाखिल कराने हेतु स्वहस्ताक्षरित व्यय लेखा रजिस्टर, अनुलग्नक 15, स्वहस्ताक्षरित शपथ पत्र, स्वहस्ताक्षरित बिल एवं वाउचर्स, बैंक स्टेटमेन्ट की प्रति, रिटर्निंग आफीसर द्वारा जारी किए गए नोटिस एवं उसके जबाव, वाहन आदि की स्वीकृृतियांें की अनुमतियां संलग्न किया जाना आवश्यक है। 

तैयारियों संबंधी बैठक 30 को 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में 30 दिसम्बर को बैठक आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। 

दिल्ली के मंत्रियों, बाबुओं को नहीं मिलेगी लालबत्ती

$
0
0

arvind kejriwal
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल ने पहली बैठक कर फैसला लिया कि कोई भी मंत्री और अधिकारी अपने वाहनों पर लालबत्ती का इस्तेमाल नहीं करेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी (आप) ने शक्ति प्रदर्शन संस्कृति का हिस्सा बन चुके लालबत्ती के चलन के खिलाफ उठाए गए कदम के तहत राज्य मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों द्वारा अपने वाहनों पर लालबत्ती का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।"

मंत्रिमंडल ने बैठक में यह भी निर्णय लिया कि विधायकों को सिर्फ 'खतरे की संभावना'होने पर ही सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय ने इसी महीने इससे पहले लालबत्ती के दुरुपयोग पर फटकार लगाई थी और कहा था कि "इस तरह का प्रचलन शायद ही दुनिया के किसी दूसरे लोकतांत्रिक देश में हो।"

न्यायालय ने राज्यों एवं संबंधित प्राधिकरणों द्वारा वाहनों पर लालबत्ती के दुरुपयोग पर लगाम लगा पाने में विफलता की भी आलोचना की थी।

कांग्रेस व केजरीवाल के बीच हुआ सौदा : गडकरी

$
0
0

nitin gadkari
भारतीय जनता पार्टी (भजपा) के नेता नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए समझौता किया है। यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति भाजपा की सरकार और नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोकने की है।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "केजरीवाल और कांग्रेस के बीच एक पांच सितारा होटल में सौदा हुआ है।"उन्होंने दावा किया कि इस सौदे से जुड़े एक व्यक्ति ने उन्हें यह जानकारी दी है। केजरीवाल ने शनिवार को रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 31 सीटों पर थम गई भाजपा ने सरकार बनाने से मना कर दिया। आप के पास भी मात्र 28 सदस्य थे, जिससे वह भी सरकार नहीं बना सकती थी, लेकिन चुनाव में आप के हाथों करारी मात खाने वाली कांग्रेस ने अपने 8 विधायकों का बिना शर्त समर्थन देकर आप को सरकार बनाने का मौका दिया।

केजरीवाल ने भाजपा के आरोप को खारिज किया

$
0
0

arvind kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। भाजपा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच हुए एक गुप्त समझौते के तहत सरकार बनी है। केजरीवाल ने मीडिया से कहा, "एक वरिष्ठ नेता द्वारा इस तरह के निराधार आरोप लगाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है।"

दिल्ली में भाजपा के प्रचार की कमान संभालने वाले गडकरी ने अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में आरोप लगाया कि भाजपा को सरकार बनाने से रोकने के लिए आप और कांग्रेस के बीच सौदा हुआ है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के विजय अभियान को भी रोकने का सौदा हुआ है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि यह सूचना उन्हें एक ऐसे व्यक्ति से मिली है जो पांच सितारा होटल में हुए कांग्रेस-आप सौदे से जुड़ा हुआ था।

आदर्श सोसायटी मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा : सोनिया

$
0
0
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आदर्श सोसायटी मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा, लेकिन मीडिया को गैर कांग्रेस शासित राज्यों में हुए घोटालों पर भी गौर करना चाहिए।

सोनिया ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस समारोह से अलग शनिवार को संवाददाताओं से कहा, `आदर्श मुद्दे पर पार्टी के अंदर बातचीत की जा रही है और इसे सुलझा लिया जाएगा। भ्रष्टाचार और महंगाई हमारे लिए हमेशा मुख्य मुद्दा रहा है।`

उन्होंने कहा, `मीडिया को विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित अन्य राज्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी गौर करना चाहिए। हमें हर माध्यम से देखा जाता है और हमारी गलतियों पर सवाल उठाया जाता है, लेकिन अन्य लोगों को भी देखिए।` उन्होंने कहा, `हमारे पास बड़ी चुनौती है, लेकिन हम साथ रहने, लड़ने व जीतने के लिए कृत संकल्प हैं।`

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आदर्श सोसायटी घोटाला रिपोर्ट पर दोबारा विचार किए जाने की बात कही थी और इसके अगले दिन सोनिया का यह बयान आया है। महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में 20 दिसंबर को आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच रिपोर्ट पेश की और इसके बाद इसे खारिज कर दिया गया था।

यह रिपोर्ट हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जे.ए.पाटिल और पूर्व मुख्य सचिव पी.सुब्रह्मण्यम ने तैयार की थी, जिसमें कहा गया था कि इससे संबंधित अधिकारियों ने लोभ, परिवारवाद और पक्षपात के लिए कानून को तोड़ मरोड़ कर गलत मिसाल पेश की है।

पानी-बिजली के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए : केजरीवाल

$
0
0

arvind kejriwar
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से पानी और बिजली पर 'खबर'के लिए अगले कुछ दिनों तक इंतजार करने की अपील की। आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव में लोगों से बिजली का बिल आधा किए जाने और शहर में प्रत्येक परिवार को 700 लीटर पानी मुफ्त मुहैया कराने का वादा किया था।

चुनावी वादा पूरा करने के बारे में सवाल किए जाने पर केजरीवाल ने मीडिया से कहा, "सोमवार तक आप को कुछ खबर मिल जाएगी।"उन्होंने कहा कि वे 'दो तीन दिनों में कौशांबी से दिल्ली रहने आ जाएंगे।'उन्होंने बताया कि अधिकारी उनके रहने के लायक जगह देख रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने अरविंद ने एक वर्ष पहले आप का गठन किया था। वे वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के वादे के साथ राजनीति में उतरे हैं। उन्होंने दिल्ली में सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया है।

ईमानदारों को डरने की जरूरत नहीं : केजरीवाल

$
0
0

arvind jekriwal oath
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों को उनकी सरकार से डरने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक परिचय करने वाली रही।

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के कारण नौकरशाही में उत्पन्न असहजता को भांपने के बाद उन्होंने कहा, "अधिकारियों से मैंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की खोज नहीं की जाएगी।"

उन्होंने कहा, "अपना काम ईमानदारी से कीजिए और आपको चिंतित नहीं होना है।"

हड़बड़ी में फैसले नहीं ले आप : कांग्रेस

$
0
0

arvinder singh lovely
कांग्रेस ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को हड़बड़ी में ऐसे फैसले न लेने की चेतावनी दी जिससे राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों का 'नुकसान'हो।  कांग्रेस के विधायक अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान कहा, "पार्टी जल्दबाजी में वैसे फैसले लेना बंद करे जिससे अंतत: दिल्ली के लोगों को नुकसान होगा। इस तरह के फैसले से विकास के मुद्दे रुक जाएंगे।"

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष लवली का इशारा आप की हर परिवार को प्रति दिन 666 लीटर पानी मुफ्त मुहैया कराने और 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 50 प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की तरफ था। उन्होंने उल्लेख किया कि 10 प्रतिशत वृद्धि होने से राष्ट्रीय राजधानी में पानी वास्तव में महंगा हो गया है जबकि बिजली पर रियायत कोई नई बात नहीं है, क्योंकि कांग्रेस भी ऐसा कर चुकी है।

उन्होंने सवाल किया, "आप हमसे भिन्न कैसे हैं? हमने भी बिजली पर रियायत दी है।"लवली ने हालांकि यह दोहराया कि पार्टी आप के विश्वास मत का समर्थन करेगी और जब तक वह दिल्ली की जनता के हक में काम करती रहेगी तब तक हमारा समर्थन जारी रहेगा।
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images