Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73736 articles
Browse latest View live

इच्छाशक्ति हो तो मुद्दे सुलझ सकते हैं: पाक उच्चायुक्त

0
0
सीमा पर गोलीबारी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि दोनों देशों में इच्छाशक्ति हो तो विवादों को सुलझाया जा सकता है। ईद के मौके पर दिल्ली की फतहपुरी मस्जिद के ईमाम से मुलाकात करने पहुंचे बासित ने कहा कि रिश्ते सुधारने के लिए दोनों देशों में इच्छाशक्ति होना बेहद जरूरी है। हालांकि बासित के इस बयान के कुछ वक्त बीतने के बाद ही जम्मू के पुंछ सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से फिर से गोलीबारी की खबरें आईं। 

ईमाम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बासित ने कहा कि दोनों देश गरीबी, अशिक्षा और बीमारियों से जूझ रहे हैं। अगर दोनों देश इच्छाशक्ति जाहिर करें तो कोई वजह नहीं है कि दोनों देशों के रिश्तों को सुधारा नहीं जा सके। बासित ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के पक्ष में रहा है। पिछले कुछ दिनों से सीमा पर हो रही गोलीबारी के बाद भारत ने सख्त चेतावनी भी दे चुका है जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव कुछ बढ़ा है। दोनों देशों के बीच वीजा को लेकर भी तनाव चल रहा है। दोनों ही देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को वीजा नहीं देने के आरोप लगाए हैं। भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने उसके 12 अधिकारियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है जिसमें एक नौसेना अधिकारी भी शामिल है।   

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जुलाई)

0
0
मानोरा मेला में लाखांे श्रद्वालुओं ने पूजा अर्चना की

vidisha news
मानोरा मेला में स्थित भगवान जगदीश स्वामी की लाखों श्रद्वालुओं ने आज पूजा अर्चना की। रथा यात्रा मंे शामिल होकर मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चैहान ने भी पूजा अर्चना की उनके साथ विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, बासौदा विधायक श्री निशंक जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर और श्री छत्रपाल शर्मा मौजूद थे। मेला में शामिल होने वाले श्रद्धालुगणांे को कोई असुविधा ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। मानोरा मेला का शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी सदुपयोग किया गया है। विभिन्न विभागों के साथ-साथ जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसका हजारो श्रद्धालुओं ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालो के लिए जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित ‘‘आगे आएं लाभ उठाएं’’, सबकी चिन्ता सबका मान, कमजोर तबके की सामाजिक सुरक्षा के नवाचारी प्रयास, सुशासन की नई पहल पुस्तिका का वितरण किया गया है। जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी का अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा ने भी अवलोकन किया।

जिले में अब तक 254.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 254.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 222 मिमी औसत वर्षा हुई थी। 18 जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 30.8 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा तहसील में 16.4 बासौदा में 9 मिमी, कुरवाई में 32.8 मिमी, सिरोंज में 44 मिमी, लटेरी में 136 मिमी, ग्यारसपुर में 1 मिमी, गुलाबगंज में 4 मिमी और नटेरन तहसील में 3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जुलाई)

0
0
बारिश की रिमझिम बौछारों ने किया जगन्नाथ रथ यात्रा का स्वागत
  • जगन्नाथजी रथ पर विराजित होकर निकले शहर भ्रमण पर, जगह-जगह हुआ यात्रा का भव्य स्वागत, महिलाओं एवं बालिकाओं ने किया जगह-जगह नृत्य 

jhabua news
झाबुआ---बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच शनिवार शाम को शहर में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जहां से निकली, वहां लोगों की दर्शन के लिए भीड़ लग गई। लोगांे ने जगह-जगह यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रथ में बैठकर भगवान जगन्नाथजी ने अपनी बहन सुभद्राजी के साथ शहर भ्रमण किया। रथ में बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा जगह-जगह नृत्य भी किया गया। रथ यात्रा शहर के काॅलेज मार्ग से शाम लगभग 4 बजे आरंभ हुई। यात्रा को रवाना कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा किया गया। इसमें सबसे आगे बैंड और ताशे बजाए जा रहे थ तो इसके पीछे छोटे-छोटे बच्चें मौज-मस्ती करते एवं नांचते-गाते हुए चल रहे थे। बैंड की धुन पर धार्मिक गीतांे एवं भजनों की प्रस्तुति दी जा रहीं थी। जिसकेे पीछे महिला एवं बालिकाओं का विशाल समूह चल रहा था। जिनके द्वारा जगह-जगह मार्गो एवं चैराहों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।

कारपेट पर निकाला गया रथ
भगवान श्री जगन्नाथजी के रथ को आयोजन समिति के सदस्य सहित अनेकांे श्रद्धालुजन खींचते हुए चल रहे थे एवं उनके द्वारा जय जगन्नाथजी के जयकारे लगाए जा रहे थे। रथ के आगे सफाई कर उस कारपेट बिछाया गया। कारपेट के उपर से रथ निकला। सुंदर एवं सुसज्जित रथ में भगवान श्री जगन्नाथजी एवं बहन सुभद्रजी को विराजित किया गया। जगह-जगह समिति के सदस्यांे ने व्यवस्था संभाली एवं रथ यात्रा का सफल संचालन किया। समिति सदस्य विशेष वेशभूषा में सजे एवं गले में केशरिया दुपट्टा पहने थे।

जगह-जगह हुआ स्वागत
रथ यात्रा के आरंभ में क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ताआंे ने शामिल होकर श्री जगन्नाथजी के दर्शन करने के साथ रथ को खींचने का भी लाभ लिया एवं यात्रा मंे अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की। इसके साथ ही जगह-जगह श्रद्धालुआंे द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई। जगह-जगह लोगों द्वारा पानी, शीतल पेय एवं टाॅफी का वितरण किया गया।

इन मार्गों से होकर निकली यात्रा  
यह यात्रा शहर के काॅलेज मार्ग से कमला नेहरू मार्ग, भोज मार्ग, चारभुजा नाथ मंदिर, आजाद चैक, चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राधाकृष्ण मार्ग, राजवाड़ा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग, जगमोहनदास मार्ग, राजवाड़ा चैक होते हुए देर शाम पुनः काॅलेज मार्ग स्थित श्री जगदीश मंदिर पर पहुची। जहां महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी ंसख्या मंे श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाआरती पश्चात् महाप्रसादी का भी लाभ लिया।

रिमझिम फुहारांे ने किया स्वागत
यह यात्रा जब आजाद चैक पर पहुंची तो बारिश की रिमझिम फुहारांे ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा को सफल एवं भव्य रूप प्रदान करने में समिति सदस्यांे का सराहनीय सहयोग रहा। रथ यात्रा के सफल संचालन में पुलिस एवं यातायात विभाग की भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। यात्रा के आगे पुलिस थाना प्रभारी एसएस बघेल व्यवस्था संभाल रहे थे। इसके अलावा जगह-जगह यात्रा मार्गों पर पुलिस एवं यातायात के जवानों को तैनात किया गया था।

आजाद तुम्हे प्रणाम ध्येय वाक्य के साथ 23 जुलाई आजाद जयंती पर लाखों कार्यकर्ता आजाद नगर पहूंचेगें 
  • प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने ली भाजपा  की जिला स्तरीय बैठक
  • महा जनसम्पर्क अभियान को लेकर  कार्यकर्ताओं को दिये निर्देष

jhabua news
झाबुआ---आगामी 23 जुलाई को देष के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्रषेखर आाजाद की जन्म जयंती के अवसर पर हम सभी को देष के इस सच्चे सपूत के जन्मोत्सव को धुमधाम से मनाने के लिये आजाद नगर भाबरा पहूंच कर उनके जीवन के प्रेरणादायी विचारों को अंगीकारकरते हुए देष, प्रदेष,जिले एवं अंचल के लिये एकत्रित होकर उन्हे नमन करना है । अमर षहीद आजाद युवा तरूणाई के प्रतिक थे मात्र 25 साल की आयु मेें ही उन्होने देष की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहूति दी थी । आजाद तुम्हे प्रणाम नारे के साथ जिले की समुची भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनता जनार्दन को भाबरा आजादर नगर पहूंचने के लिये युद्धस्तर पर प्रचार प्रसार कर वहां  एक लाख लोगों का जमावडा एकत्रित करना है । युवा शब्द को यदि उल्टा पढा जावे तो वह वायु होता है और वायु के वेग की तरह  युवाओं को  कार्य करना है । हमारे अंचल के लोकप्रिय सांसद एवं राष्ट्रीय नेता दिलीपसिंह भूरिया के निधन से जो शून्य पैदा हो गया है उनके आदर्षो पर चलते हुए हमे उनके अधुरे सपनों को पूरा करने के लिये कार्य करना होगा । उक्त उदगार आज जिला भाजपा की बैठक में प्रदेष भाजपा के संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने जिले भर के सभी मंडलों के अध्यक्षो, महामंत्रियों, जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में संबोधित करते हुए कही । जिला  भाजपा की इस बैठक में प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन के अलावा संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूवा, विधायक निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, इन्दौर के विधायक रमेष मेंदोला,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, दौलत भावसार, गौरसिंह वसुनिया, दुर्गा बहिन पडियार, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया के अलावा उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापत, सहित बडी संख्या में भाजपा के जिले एवं मंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे । स्वागत भाषण देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने 23 जुलाई को आजाद नगर भाबरा में  क्रातिकारी अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद   की जन्म जयन्ती समारोह पूर्वक मनाने तथा जिले से भाजपा के ेपदाधिकारियों कार्यकर्ताओं  को भव्य कार्यक्रम में सहभागी होने की जानकारी दी । भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों से परिचयात्मक जानकारी प्राप्त करते हुए संगठन की मजबुती के लिये किये जारहे कार्यो की समीक्षा की । उन्होने आजाद तुम्हे प्रणाम ध्येय वाक्य के साथ आजाद नगर पहूंचने के लिये जनसाधारण तक प्रेरणा कार्य करके जिले से 1 लाख लोगों को वहां  एकत्रित कर समारोह पूर्वक आजाद भूमि पर एकत्रित होकर आजाद को स्मरण करना है। श्री मेनन में जिले में महा जनसम्पर्क अभियान के बारे मे चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार की योजनाओं की जानकारी महा जनसम्पर्क अभियान में देना है तथा भाजपा के सदस्य बनाये गये हर व्यक्ति से सम्पर्क करके मोबाईल नम्बर  18001034444 पर मिस्ड काल करके सदस्य संपर्क की पुष्टि करवाना हे । श्री मेनन ने उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों से मोबाईल पर उक्त नम्बर डायल करवा कर सभी सक्रिय सदस्यों से पुष्टि की प्रक्रिया भी करवाई । उन्होने बताया कि 20 जुलाई तक महा जनसंपर्क  अभियान के तहत सम्पर्क एवं सदस्यता अभियान को सम्पन्न करना है ।  23  जुलाई को  आजाद तुम्हे प्रणाम की तख्तियों को लेकर आजाद नगर भाबरा पहूंचना है ।हर मतदान केन्द्र के फलियों तक तक सम्पर्क करके  24 एवं 25 जुलाई को गा्रम केन्द्र एवं मतदान केन्द्रों पर बैठकों का आयोजन करके उसमें समीक्षा की जावे ।

पेंशनरो को इसी माह से मिलेगी आवष्यक दवाईया- कलेक्टर ने दी स्वीकृति

झाबुआ---जिले के पेंषनरों  को इस माह से पूर्ववत उन्हे लगने वाली दवाईया जिला चिकित्सालय की रेडका्रस मेडीकल शाप से उपलब्ध हो सकेगी । उक्त जानकारी देते हुए जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेडका्रस मेडिकल शाप द्वारा पेंषनरों को चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाईया उपलब्ध हो सकेंगी । जिला कलेक्टर श्रीमती डा. अरूणागुप्ता द्वारा अपनी स्वीकृति दी जाचुकी है । इसी माह से नियमित रूप  से दवाइ्रया उपलब्ध कराने के निर्देष दिये जाने  पर पेंषनर एसो. के संरक्षक भेरूसिंह राठौर,  बालमुकुंदसिंह चैहान, बीएल साकी, एमसी गुप्ता,  राजेन्द्र सोनी ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है।

आजाद जन्म जयंती समारोह आजाद तुम्हे प्रणाम ध्येय बाक्य के साथ मनायेगें
  • भाजयुमो के बैठक को श्री मौर्य एवं श्री मेनन ने दिया मार्गदर्षन

jhabua news
झाबुआ---अमर का्रंतिकारी शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जन्मस्थली आजाद नगर भाबरा में भाजयुमो के बैनर तले आजाद तुझे प्रणाम के ध्येय वाक्य को लेकर विषाल आयोजन किया जारहा है जिसमें प्रदेष के मुखिया मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान, भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष नन्दकुमार सिंह चैहान, प्रदेषसंगठन महामंत्री अरविन्द मेनन,विषाल जनसमुदाय कोसंबोधित करते हुए केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की योजनाओं से रूबरू करावेगें । उक्त उदबोधन प्रदेष भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने जिला भाजपा कार्यालय में जिला युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने  भाबरा को आजाद नगर का नाम दिया और वहां पर एक भव्य स्मारक का निर्माण करवाया । 23 जुलाइ्र्र को आजाद जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित  आजाद तुझे प्रणाम को लेकर जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भााबरा ले जाने के लिये प्रदेष मंत्री  गौरव रणधीवे को जिले  का प्रभारी बनाया गया है तथा तीनो विधानसभा स्तर पर  प्रभारियों का दायित्व सौपा गया है । जिसमें झाबुआ के लिये दिलीप कुषवाह, थांदला के लिये अमीत शाह, एवं पेटलावद के लिये सोनू विष्वकर्मा को जिम्मेवारी सौपी गई है ।
स्वागत भाषण भाजयुमो के जिला अध्यक्ष  भानु भूरिया ने दिया । कार्यक्रम में प्रदेष भाजपा संगठन मंत्री अरविन्द मेनन, विधायक इन्दौर रमेष मेंदोला, संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूवा, विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, सुरदारपुर विधायक वेलसिंह भूरिया, भाजयुमो के प्रदेष उपाध्यक्ष सुमीत मिश्रा, प्रदेष कोषाध्यक्ष मनीष चैकसे,के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष शेलेष दुबे, भी उपस्थित थे । प्रदेष भाजपा के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने अपने प्रभावी उदबोधन में  आजाद के जन्म दिवस 23 जुलाई को जिले से 1 लाख की संख्या में लोगों को भेजने की बात कहते हुए कहा कि आजाद तुझे प्रणाम ध्येय वाक्य को लेकर आजाद जन्म स्थली पर पहूंचना है । उन्होने युवा वर्ग का भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि आजाद ने सिर्फ 25 साल की आयु में अग्रेजों के नाकों चने चबवा दिये थे । युवा शब्द का उल्टा पढा जावे तो वह वायु हो जाता है जो हर मार्ग को मोडने की ताकत रखता है ।  उन्होने आपातकाल में गुजरात के युवाओं की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि एक बडे आन्दोलन की नींव युवा वर्ग ही रहा है । आजाद तुझे प्रणाम अभियान युवाओं को जोडने का अभियान है और इसमें भाजयुमो के हर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को पूरे मनोवेग से कार्य करके 23 जुलाई के आजादी जन्म जयंती समारोह को सफल बनाना है ।

प्रभारी मंत्री ने की जन अभियान परिषद् के त्रैमासिक कार्यो की समीक्षा
  • आगामी प्रवास के दौरान चयनित प्रस्फुटन ग्रामो में प्रभारी मंत्री करेगें कार्य अवलोकन

jhabua news
झाबुआ---म.प्र.जन अभियान परिषद् के कार्यो की त्रैमासिक समीक्षा स्थानीय विश्राम गृह पर जिले के प्रभारी मंत्री अन्तरसिंहजी आर्य द्वारा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल, समिति सदस्य एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शैलेष दूबे उपस्थित रहे। सर्वप्रथम परिषद् के जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा किए गए स्वैच्छिकता और सामुहिकता के कार्यो की ब्लाकवार जानकारी दी जिसमें प्रमुख रूप से नदी पुर्नजीवन अभियान , जल संरक्षण अभियान, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। इसके बाद जिला जन अभियान समिति उपाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल ने अन्य विभागीय समन्वयक के साथ शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम परिषद् के चयनित स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से कराए जाने पर माननीय मंत्रीजी को अवगत कराया । पालीवालजी ने बताया कि परिषद् से नवांकुर योजनान्तर्गत 40 स्वैच्छिक संगठन जुडकर 300 ग्रामों में कार्य कर रहे है। इनसे विभिन्न शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाता है तो वास्तविक हितग्राहीयों तक योजना का लाभ पहुचेगा। जल संरक्षण पर किए गए कार्यो की सराहना करते हुए शैलेष दूबे ने अन्य विषयों पर भी प्रस्फुटन समिति के माध्यम से विशेष कार्ययोजना बनाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर पर प्रत्येक हितग्राही को मिल सके इस पर कार्य करने हेतु बात कही। इसके उपरान्त माननीय मंत्री महोदय द्वारा परिषद् के कार्यो की सराहना करते हुए विभिन्न प्रमुख विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया वही मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बेहतर संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए और आगामी प्रवास के दौरान उत्कृष्ट प्रस्फुटन ग्रामों में चैपाल करने हेतु परिषद् के जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया, जिसमें माननीय मंत्रीजी उपस्थित होकर प्रस्फुटन समितियों के कार्यो का अवलोकन करेगे। त्रैमासिक कार्य प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण के दौरान जिला जन अभियान समिति सदस्य एवं परिषद् के ब्लाक समन्वयक उपस्थित रहे।

सभी लोग वृक्ष लगाये और उनका सरंक्षण करे--प्रभारी मंत्री
  • वन महोत्सव कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने वृक्षारोपण किया

jhabua news
झाबुआ---वन मण्डल द्वारा रतनपुरा झाबुआ में स्थित बीएसएल कार्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य विधायक झाबुआ श्री शांति लाल बिलवाल, विधायक थांदला कलसिंह भाभर, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद झाबुआ श्री धनसिंह बारिया कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एसपी श्री आबिद खान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारीजिला पंचायत श्री धनराजू एस ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने स्वीटजरलैण्ड के वातावरण की चर्चा करते हुए कहां कि आमजन वृक्षारोपण करे स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्ष अति आवश्यक है। सभी पौधे लगाये एवं उनका संरक्षण करे और भविष्य को सुरक्षित करे। वन संपदा के निरंतर विकास तथा वनो की सुरक्षा के लिये प्रदेश में शासन द्वारा अनेक योजनाएॅ चलाई जा रही है। फिर भी शासन के प्रयासों की सफलता के लिए जनभागीदारी अति आवश्यक है। प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि झाबुआ अलीराजपुर जैसे पहाडी क्षेत्रो मे नीम बांस जैसे पौधो को लगाये वन विभाग इसके लिए कार्ययोजना बनाये। प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि शासकीय कार्यालय स्कूल इत्यादि के परिसरों में वृक्षारोपण करवाये। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने वृक्षारोपण के लिये मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री के संदेश का वाचन भी किया। कार्यक्रम की रूपरेखा को डीएफओ श्री ओ.पी उचाडिया ने बताया एवं अतिथियों का स्वागत किया। भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने स्थानीय राजवाडा चैक पर नगरपालिका परिषद की स्काई लिफ्ट मशीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

भवन बनने से रजला में स्वास्थ्य सेवाएॅ और बेहतर होगी
  • प्रभारी मंत्री ने रजला में 24 लाख की लागत से बनने वालो आयुर्वेद औषधालय का भूमि पूजन किया

झाबुआ ----जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने आज 17 जुलाई को ग्राम रजला में 24 लाख 77 हजार लागत से बनने वाले आयुष विभाग द्वारा स्वीकृत शासकीय आयुर्वेद औषधालय रजला का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया थांदला विधायक श्री कलसिंह भाभर विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, अध्यक्ष नगरपालिका श्री धनसिंह बारिया, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एसपी श्री आबिद खांन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.एसडीएम अम्बारा पाटीदार सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। भूमिपूजन कार्यक्रम में भवन निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री वर्मा ने प्रदान की। भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि जिले के विकास में हम कोई कमी नहीं आने देगे जिले में 50 उप स्वास्थ्य केन्द्र बन रहे। और अब 24 लाख रूपये लागत का यह आयुर्वेद चिकित्सालय बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ग्रामीण क्षेत्रो की स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति चिंतित है। लोक सेवा आयोग के माध्यम से डाॅक्टरों की भी भर्ती की जा रही है ताकि इलाज के अभाव में किसी ग्रामीण की जान ना जाये, गरीब लोग दवाई नहीं खरीद पाते थे, दवाई के अभाव में ग्रामीणो की जान चली जाती थी तो शासन द्वारा सभी अस्पतालों में निःशुल्क दवाई देने की व्यवस्था की गई है ताकि पैसे के अभाव में दवा नहीं मिलने पर किसी गरीब की मोैत ना हो। गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी राज्य बीमारी सहायता योजना में 2 लाख रूपये तक कलेक्टर द्वारा स्वीकृत किये जाने की व्यवस्था की गई। जननी एवं शिशु की सुरक्षा के लिए जननी एक्सप्रेस और जननी सुरक्षा योजना संचालित है। ग्रामीणो का जीवन सुलभ करने के लिए शासन द्वारा सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। रजला के हाईस्कूल को हायर सेकेण्डरी में उन्नयन करने एवं बाउण्ड्रीवाल का प्रस्ताव जल्द ही स्वीकृत करवाने का आश्वासन भी प्रभारी मंत्री ने दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास में हम कोई कमी नहीं आने देगे। कार्यक्रम में संविदा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपना ज्ञापन भी सौपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भुरिया ने कहा कि रजला में हमें यह आयुर्वेदिक भवन मिला है। आयुर्वेद भारत में ही पनपा है और विदेशियो ने भी इसका अनुसरण किया है। भारत में पुनः इसकी ओर ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी का हमेशा इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान रहता है। और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा पैसा देते रहते है। मुख्यमंत्री जी के द्वारा ही जिले को इस भवन की सौगात दी गई है।

फ्लोराइड योजना की अलग से समीक्षा करे--प्रभारी मंत्री
  • प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में दिये निर्देश

 झाबुआ---जिले में फ्लोराइड युक्त पेयजल से ग्रामीणो को बचाने के उद्देश्य से गुणवत्ता पूर्ण पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जिले में 2008-09 में स्वीकृत 190 करोड की फ्लोराइड योजना में प्रगति की अलग से समीक्षा कर प्रतिवेदन भेजने के लिए प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र.शासन श्री अंतरसिंह आर्य ने जिला योजना समिति की बैठक में कलेक्टर को निर्देश दिये। मलेरिया नियंत्रण हेतु छिडकाव के लिए चिहिन्त गांवों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्घ करवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिये। बैठक में फीडर सेपरेशन के दौरान डाली जाने वाली विद्युत लाइन के पोल जहाॅ-जहाॅगिर गये वह सात दिवस में खडे करवाये एवं पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए एमपीईबी को निर्देशित किया। जिला योजना समिति की बैठक में खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची बंटवाने के लिए एक अभियान चलाने। अंत्योदय परिवार एवं प्राथमिक परिवारों को पात्रता के अनुसार निश्चित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्घ करवाने सांझा चूल्हा एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का खाद्यान्न समय पर आवंटित करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। स्कूल चलों अभियान की समीक्षा भी बैठक में की गई। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने 6-14 वर्ष तक के स्कूल से बाहर अन्य कार्य करने वाले बच्चों को शाला में भेजकर उनका शिक्षण कार्य करवाने के लिए डीपीसी को निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान राज्य बीमारी सहायता निधि एवं बाल हदय उपचार योजना में लाभान्वित हितग्राहियों की कम संख्या पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जाहिर की एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के वित्तीय वर्ष 2011-12 में स्वीकृत आंगनवाडी भवनो को जल्द पूर्ण करवाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने हाल ही में जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में दूध वितरण प्रारंभ की स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए मानीटरिंग करने के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने पुराने ऐसे छात्रावास भवन जो कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है उनका रिपेयरिंग करवाने छात्रावास/आश्रम में सीट बढवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए एसी ट्रयबल को निर्देशित किया। बैठक में खाद्य विभाग स्कूल चले हम अभियान, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्यमंत्री पेयजल योजना का कार्य समय पर पूर्ण करवाकर ग्रामीणों को लाभान्वित करवाने के लिए ई.ई. पीएचई को निर्देश दिये गये। बैठक में जिला योजना समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण विभाग एवं जिला शिक्षा केन्द्र सर्वशिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 17 जुलाई को संपन्न जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने की बैठक में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया, कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, एसपी श्री आबिद खांन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., डीएफओ श्री उचाडिया सहित समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने बैठक में कहां कि जिले में यदि सूखे की स्थिति बनती है,तो किसानो को जल्दी पकने वाली बाजरा, उडद, मूंग तिल फसलो को बोने की सलाह दे। पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था, पेयजल परिवहन के लिए कार्य योजना बनाने। बढते क्राईम को रोकने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये सभी अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करे। गाॅवों में चैपाल लगाये एवं ग्रामीणो की समस्याओं सुनकर निकराकरण करे। जिला योजना समिति की बैठक के बाद 50 लाख से अधिक के लंबित निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई एवं कार्य पूर्ण करवाने के लिए आवश्यक निर्णय लिये गये।

 फांसी लगाकर कि आत्महत्या

झाबुआ---फरियादी माना पिता गुमान मावी, उम्र 65 वर्ष निवासी भीमकुण्ड ने बताया कि मृतक धनजी पिता माना मावी, उम्र 35 वर्ष निवासी भीमकुण्ड ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 48/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

करंट लगने से मृत्यु 

झाबुआ--- आरोपी ने अवैध रूप से बिजली के पाले से वायर कुंए में डाल रखे थे, मोटर सुधारने उतरे सुरेष पिता मनजी हिहोर की करंट लगने से मृत्यु हो गयी। मर्ग क्र. 27/15 की जांच पर से प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 129/15, धारा 304-ए भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण कर किया बलात्कार 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह हाट बाजार करने काकनवानी आयी थी। आरोपी कमसु पिता हकरिया सिंगाडिया, निवासी पलासडोर का जबरजस्ती फरियादी का हाथ पकडकर गाडी में बिठाकर मेघनगर ले गया, जहां से रेल में बैठाकर कोटा ले गया व इच्छा के विरूद्व खोटा काम किया। फरियादी मौका पाकर आरोपी के कब्जे से भाग आयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 137/2015, धारा 366,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादी बलदेव पिता कयरन वर्मा, निवासी पेटलावद ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 15 वर्ष निवासी पेटलावद को संदेही महेष पिता भीमा डामर, निवासी पेटलावद का बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 286/2015, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुकान से 28 मोबाईल की चोरी

झाबुआ---फरियादी महेष पिता राधेष्याम पाटीदार, निवासी करवड ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने फरि0 की दुकान का ताला तोडकर इंटेक्स कंपनी के 09 मो0, जेन कंपनी के 04 मो0, कार्बन कंपनी के 07 मो0, के टच कंपनी के 06 मो0, सेमसंग का 01 मो0 तथा मैक्स कपंनी का 01 मोबाईल कुल मो0 28 नग- कुल कीमती 40,000/-रूपये के चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 287/2015 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट का प्रकरण पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादी शंकर पिता नरसिंह चंगाड, उम्र 45 वर्ष निवासी जोबट ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ ग्राम छापरखण्डा लुगडा लाडी लेने गया था। वापस जाते समय अज्ञात बदमाषों ने मारपीट कर एक मोबाईल व नगदी 500/-रूपये लूट कर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 321/2015 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ---फरियादी दषरथ पिता हरजी बंजारा, उम्र 35 वर्ष निवासी पिपलीपाडा ने बताया कि लक्ष्मण पिता नाथ बंजारा, उम्र 40 वर्ष निवासी पिपलीपाडा की जहरीली दवाई पी लेने से ईलाज के दौरान मुत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 33/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मोत

झाबुआ---फरियादी राकेष पिता नेपाल सिंगाड, उम्र 23 वर्ष निवासी वासीखेडा ने बताया कि मृतिका खुषी पिता राकेष, उम्र 04 वर्ष निवासी वासीखेडा की सांप के काटने से मुत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 24/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (18 जुलाई)

0
0
आपदा रिपार्ट पर मुख्यसचिव की सफाई, बहुगुणा सरकार के कुकृत्यों पर मुख्य सचिव ने डाला पर्दा

देहरादून, 18 जुलाई ।आर टी आई में आपदा पर मिली रिपोर्ट पर मुख्य सचिव की जांच केवल बहुगुणा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए आपदा घोटाले पर पर्दा डालने वाली  ही साबित  हुई है। क्योंकि जिस आर टी आई में सरकार व जिला प्रशासन ने जो जानकारी दी थी  दोनों ने उस आर टी आई की जानकारी को ही झुठला दिया और आर टी आई से मिली वो तमाम जानकारियां महज कागज का पुलिंदा मात्र बनकर रह गयी है यानि अब उसका कोई औचित्य ही नहीं रह गया है।  ऐसे में अब यह सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं कि आर टी आई के तहत मांगी गयी जानकारी भी झूठी साबित हो सकती है और इस तरह की आर टी आई से एक्टिविस्ट का समय व पैसा जहाँ बर्बाद इस तरह की आर टी आई से होता है वहीँ सरकार का भी समय जाया होता है और सूचना आयोग का भी।
  आपदा राहत घोटाला सामने आने के बाद न सिर्फ राज्य में बल्कि देश भर में इसकी भर्त्सना हुई। सकते में आई राज्य सरकार ने इसकी जांच मुख्य सचिव को सौंप दी। लेकिन जांच की रिपोर्ट जब सामने आई तो मामला कुछ और ही निकला। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि आपदा राहत में हुई गड़बड़ी कोई घोटाला नहीं बल्कि लिपिकीय त्रुटि है। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए मुख्य सचिव एन रविशंकर ने यह जानकारी दी। सीएस के मुताबिक जांच में भुगतान में किसी तरह की कोई अनियमितता सामने नहीं आई। साथ ही उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत उजागर हुए आपदा राहत घोटाले के मामले को क्लीन चिट दे दी। उन्होंने कहा कि इस त्रुटि की जिम्मेदारी तय करने और प्रशासनिक कार्यवाही करने का अधिकार मंडलायुक्त गढ़वाल और कुमाऊं को दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष से भी आग्रह किया है कि आपदा प्रबंधन के मामलों को लेकर सर्वदलीय समिति का गठन किया जाए जो स्थलीय निरीक्षण करे और सरकार को सुझाव भी दे। सचिवालय में जांच रिपोर्ट की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि लिपिकीय त्रुटि के कारण सूचना के अधिकार में गलत सूचनाएं दी गई। इससे सूचना आयुक्त ने यह निष्कर्ष निकाला कि आपदा राहत में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि एक जून 2015 को मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा राहत घोटाले की जांच शुरू की गई थी। जांच में सहयोग के लिए संबंधित विभागों के सचिवों की समिति बनाई गई थी। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट ली गई। 30 जून को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी गई। मुख्य सचिव के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की संस्तुति स्वीकार कर ली है। जांच रिपोर्ट विभागीय वेबसाइट पर सोमवार तक अपलोड कर दी जाएगी।

सर्वदलीय समिति का गठन करने का आग्रह

प्रदेश सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष से सर्वदलीय समिति का गठन करने का आग्रह भी किया है। सर्वदलीय समिति से यह भी अपेक्षा की गई है कि समिति 2013 की आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से विवरण हासिल करे। स्थलीय निरीक्षण करे और आपदा प्रबंधन में सुधार के लिए संस्तुति दे।

- मांसाहार किया गया। आपदा के समय में पिकनिक मनाई गई।
- आधा किलो दूध की कीमत 194 रुपये बताई गई
- मोटरसाइकिल में डीजल भरवाने का बिल पाया गया
- हेलीकाप्टर से फंसे यात्रियों को निकालने का बिल 98 लाख
- रुद्रप्रयाग में अधिकारियों के रहने और खाने पर 25.19 लाख का भुगतान
- पर्यटक आवास गृह कुमाऊं मंडल के लाखों रुपये के बिल मानवता को शर्मसारध्कलंकित करने वाले हैं।

यह था मामला जो बना सरकार के लिए गर्म दूध 
आरटीआई के तहत दून निवासी भूपेंद्र कुमार ने प्रशासन से आपदा राहत का पूर्ण विवरण मांगा था। जब यह जानकारी पूरी नहीं मिली तो मामला राज्य सूचना आयुक्त तक पहुंचा। राज्य सूचना आयुक्त अनिल कुमार शर्मा ने आपदा राहत के मामले में आपदा प्रबंधन पर तल्ख टिप्पणी की। आयुक्त ने मामले की सुनवाई करते हुए यह साफ कहा कि आपदा राहत कार्य में मिली जानकारी किसी बड़े घोटाले की तरफ इशारा कर रही है। अधिकारियों ने मनमर्जी की और ऐसा लग रहा है कि अधिकारी राहत के लिए नहीं गए थे बल्कि पिकनिक मना रहे थे। आयुक्त ने सीबीआई जांच का आग्रह सरकार से किया था। इस पर विपक्ष ने हो हल्ला मचाया तो मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्य सचिव को आरटीआई में उठे बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया था आपदा के अवसर पर मांसाहारी पदार्थों का सेवन किया गया। राहत दल में सेना के लोग भी शामिल थे। इनके यहां मांसाहार की परंपरा है। विषम परिस्थितियों में मांसाहार को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए। इसको पिकनिक मनाना परिभाषित करना उचित नहीं है। आधा किलो दूध तरल नहीं बल्कि पाउडर दूध था। आरटीआई में सूचना देते समय यह स्पष्ट रूप से नहीं दर्शाया गया। तहसील कपकोट का यह मामला पिंडारी ट्रैक में फंसे 47 लोगों को निकालने का है। राजस्व निरीक्षक ने 25 किलोमीटर पैदल चलकर इस दूध को पहुंचाया, ऐसे में यह छोटी सी गलती संभव है। वाहन यूए 07ए 0881 में 25 लीटर डीजल भरवाना दर्शाया गया जो की एक मोटरसाइकिल का नंबर है। वास्तव में यह वाहन यूए 07 टीए 0881 है जो एक टैक्सी का नंबर है। बचाव कार्य में जरूरत को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की ट्रिप और यात्रियों की संख्या तो है पर यात्रियों के नाम नहीं है। जिलाधिकारियों ने बताया कि आपदा बचाव कार्य में इतना समय नहीं था कि यात्रियों के नाम पते भी लिखे जाते। हालांकि इस खर्च में अनियमितता नहीं पाई गई। मामला कैलास रेंसीडेंसी गुप्तकाशी का है। वास्तविक रूप से भुगतान 4000 रुपये प्रति कमरा प्रति दिन का हुआ। जरूरी वस्तुओं की कमी होने पर खाने-पीने के बिलों को अनुचित बताया जाना सही नहीं होगा। एक लाख रुपये का भुगतान वायुसेना के अधिकारियों के हिसाब से अनुचित व्यय नहीं है।

भाजपा ने आपदा राहत घोटाले की जांच रिपोर्ट को खारिज किया 
  • -पार्टी ने फिर दोहराई घोटाले की सीबीआई जांच की मांग 

देहरादून, 18 जुलाई (निस)। आपदा राहत घोटाले की जांच रिपोर्ट को भाजपा ने पूरी तरह खारिज कर दिया। भाजपा ने इस मामले में सूचना आयुक्त की टिप्पणी के मुताबिक फिर सीबीआइ जांच की मांग की है। आपदा घोटाले को लेकर विपक्ष भाजपा ने फिर आक्रामक रुख अपना लिया है। पार्टी नेताओं ने इस मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर चारों ओर से हमले आरंभ कर दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने मुख्य सचिव की ओर से आपदा घोटाले में अधिकारियों को क्लीनचिट दिए जाने के मामले में सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले ही आपदा की जांच में क्लीनचिट मिलने का अंदेशा जता दिया था। प्रदेश में आपदा के दौरान जब आपदा किट घोटाला हुआ तो हमने सारे प्रमाण सरकार को दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच कराई, लेकिन सरकार ने इसमें सभी को क्लीनचिट दे दी। इसमें भी पहले से ही तय था कि कोई फंसने वाला नहीं, क्योंकि सरकार खुद भी इसमें फंसी हुई है। यही कारण है कि हम इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से गठित इस कमेटी का कोई महत्व नहीं था। मुख्य सचिव चाहे कितनी भी ईमानदारी से जांच करते, उन्हें सरकार के दबाव में रहना ही पड़ता। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का उदाहरण लेकिन सीबीआइ की जांच कराएंगे। यदि सरकार पाक साफ है तो फिर डर क्यों रही हैं। सरकार की सर्वदलीय समिति से जांच कराने की बात में दम नहीं है। सरकार नाटक कर रही है। सरकार इस मसले पर बेनकाब हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि मुख्य सचिव बताएं कि अगर कोई घोटाला नहीं हुआ तो बगैर क्षति के लाखों मुआवजा लिए जाने की रिपोर्ट देने वाले जिलाधिकारियों के खिलाफ सरकार ने क्या कार्यवाही की। उन्होंने मांग की कि हेलीकाप्टर घोटाले पर प्रदेश सरकार श्वेत पत्र लाए। अगर आरटीआई के जरिए दी गई सूचनाएं गलत हैं तो सरकार ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लें। अगर सरकार की नजर में आपदा राहत में कोई घोटाला नहीं हुआ तो अपनी पीठ थपथपाने की बजाए सरकार क्यों नहीं सीबीआइ जांच कराने को तैयार होती।

जिले के न्यायालयों में लोक अदालत 25 जुलाई को 

देहरादून, 18 जुलाई (निस)। देहरादून में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 25 जुलाई को जनपद के न्यायालयों, ऋषिकेश, विकासनगर व चकराता न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में फौजदारी वाद, लघुवाद, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, आबकारी अधिनियम के वाद, परिवार वाद, 138 एन0 आई एक्ट वाद एवं अन्य सभी प्रकृति के ऐसे वाद जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जा सकते हैंनियत किये जायेगें। नियत किये जाने वाले वादों में पोस्टकार्ड/नोटिस के माध्यम से सूचना प्रेषित की जायेगी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप शर्मा ने बताया कि लोक अदालत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। जिन लोगों के वाद नियत नहीं हो पाये हैं या समय से सूचना प्राप्त नही हो पायी हो और वह अपने मामलों को लोक अदालत के माध्यम से सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करवाना चाहते हों ऐसे लोग निर्धारित तिथि को सम्बन्धित न्यायालयों में प्रार्थनापत्र देकर अपने वाद नियत व निस्तारित करवा सकते हैं।

5 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना पर करार 

देहरादून, 18 जुलाई (निस)। रतन इंडिया ग्रुप के तहत कार्यरत रतन इंडिया अपना सोलर ने विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीएमकेवीवीसीएल) के साथ एक विद्युत वितरण करार (पीपीए) तथा परियोजना क्रियान्वयन करार (पीआईए) पर हस्ताक्षर किए। यह करार मध्य प्रदेश में 5 मेगावाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफटाॅप सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। रतन इंडिया अपना सोलर ने प्रतिस्पर्धी निविदा प्रक्रिया के आधार पर यह परियोजना हासिल की है। यह देश में अपनी तरह का पहला ऐसा रूफटाॅप सोलर प्रोजेक्ट है जिसके लिए निविदा प्रक्रिया को अपनाया गया और जल्द ही ऐसी ही अन्य परियोजनाओं को भी साकार किया जाएगा। इस सौर विद्युत परियोजना को मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर तथा जबलपुर में 75 सार्वजनिक इमारतों पर क्रियान्वित किया जाएगा। राजीव रतन चेयरमैन रतनइंडिया ग्रुप ने इस मौके पर कहा कि ’’मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर  इस परियोजना पर काम करने का अवसर हमारे लिए बेहद सुखद है और यह लोगों को पर्यावरण अनुकूल तथा स्वच्छ ऊर्जा मुहैया कराएगी। इस प्रकार की पहल सरकार द्वारा 2020 तक देश में 100 क्षमता की सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करने की योजना में मददगार साबित होगी। हमारी कंपनी देश में तेजी से बढ़ रहे सौर ऊर्जा क्षेत्र में योगदान करने के लिहाज से पूरी तरह तैयार है। 

राज्यपाल से सांसद निशंक की शिष्टाचार भेंट की

uttrakhand news
देहरादून, 18 जुलाई (निस)। राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल से आज राजभवन में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित लोकसभा सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शिष्टाचार भेंट की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान डाॅ0 निशंक ने राज्यपाल को स्वरचित पुस्तकें-‘भागोंवाली’ तथा ‘कृतघ्न’ की प्रतियां भेंट की। पुस्तकें ग्रहण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राजनीतिक दायित्वों की व्यस्तता के मध्य, सामाजिक सरोकारों तथा मानवीय संवेदनाओं को शब्द-साधना के माध्यम से व्यक्त करना एक बहुत बड़ी कला और विशिष्ट गुण है जो व्याक्ति के संवेदनशील होने का परिचायक भी है। इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल और डाॅ0 निशंक के बीच राज्य के विकास के विषयों पर भी चर्चा हुई।

दून में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा
  • -श्रद्धालुओं के साथ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी लगाई यात्रा रूट पर झाड़ू

देहरादून, 18 जुलाई (निस)। दून में श्री राम मंदिर समिति की ओर से जगन्नाथ मंदिर पुरी उड़ीसा की तर्ज पर जगन्नाथ गुण्डिचा रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। मुख्यमंत्री हरीश रावत श्रीदेवसुमन नगर में भगवान जगन्नाथजी की भव्य रथयात्रा में शामिल हुए। उन्होंने भगवान जगन्नाथ जी से प्रदेश और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने भगवान की पूजा अर्चना की और रथयात्रा मार्ग की सफाई भी की। सीएम ने रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि भगवान की कृपा हम सभी पर बनी रहे। प्रदेश में अमन चैन बना रहे और हम सभी इसी प्रकार मिलजुलकर एक दूसरे के त्यौंहारों को उत्साहपूर्वक मनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि आज ईद का मुबारक अवसर भी है और भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा भी निकाली जा रही है। सुबह आठ बजे मूर्तियों का मंगल स्नान कर छेनापट्टा किया गया। इसके बाद जगन्नाथ पुरी की भांति दशावतार आरती की गई। आरती के बाद प्रतिमाओं के आलट, चामर, हरिनाम संकीर्तन और हरि-हरि बोल के साथ धाड़ी पहंुडी विजे किया गया। इस दौरान सुदर्शनजी, बलभद्र जी, सुभद्रा जी व जगन्नाथ जी को सुसज्जित रथ की तीनबार प्रदक्षिणा कराकर रथ में आरोहण किया गया। रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर बल्लुपुर रोड से होकर किशननगर चैक पहंुची। वहां जगन्नाथ जी के ननिहाल राधा कृष्ण मंदिर में अध्यक्ष केशवलाल गोयल, बीना सूद, आदि द्वारा उनका भव्य स्वागत, आरती, बन्दापना, जगन्नाथ जी को वस्त्र अलंकार, पुष्पहार, मिठाई अर्पित कर लक्ष्मी माता के लिए वस्त्र प्रदान किये गए। रथयात्रा सैय्यद मोहल्ला, बिंदाल पुल, कनाॅट प्लैस, घण्टाघर, पल्टनबाजार, कोतवाली, धामावाला, हनुमान चैक, तुलसी प्रतिष्ठान तिलक रोड होते हुए वापस राम मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई। रथयात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक हरबंस कपूर, गणेश जोशी सहित अन्य महानुभाव व श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 

सीएम ने दुःख व्यक्त किया

देहरादून, 18 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस नेता सुनील जायसवाल के पिता के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। 

सीएम ने हजरत नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी

हरिद्वार, 18 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ईद उल फितर के मौके पर जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित ईदगाह पहुॅच कर हजरत नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मुख्यंमंत्री ने कहा कि यह पर्व शान्ति, एकता, प्रेम और करूणा का संदेश देता है। हमारी संस्कृति में सभी धर्मो को मिल जुल कर मनाने की परम्परा रही है। ईद के इस पर्व को हम सब खुशी से मनाते हुये सद्भाव की मिशाल कायम करते हुये प्रेम ओर समरसता से इस पर्व को मनाएं और एकता की मिशाल कायम करें। हमें संकल्प के साथ सद्भाव, अमन एवं भाई चारे की परम्परा को बनाये रखना होगा। इस अवसर पर ईदगाह कमेटी के सचिव नईम कुरेशी ने मुख्यमंत्री को शाल भेंटकर स्वागत किया। 

वरिष्ठ पत्रकार राधाकृष्ण कुकरेती की खड़खड़ी घाट पर की गई अंत्येष्टी

देहरादून, 18 जुलाई (निस)। वरिष्ठ पत्रकार एवं कहानीकार राधाकृष्ण कुकरेती की शनिवार को हरिद्वार स्थित खड़खड़ी घाट पर अंत्येष्टी कर दी गई। उनकी अंतिम यात्रा में पत्रकार, नेता और अन्य लोग काफी संख्या में शामिल हुए। उनके आवास पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र अग्रवाल तथा जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके अजबपुर स्थित आवास से उनकी अन्तिम विदाई में बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञ कहानीकार, कवि पत्रकार व गणमान्य लोग शामिल हुए। हरिद्वार स्थित खड़खड़ी घाट पर उनकी अंत्येष्टी की गई। राधा कृष्ण कुकरेती के पुत्र श्री पंकज कुकरेती ने अपने पिता का पिंडदान किया। इस अवसर पर विधायक डोईवाला हीरा सिंह बिष्ट ने भी उनके पार्थिव शरीर पर माला अर्पित की। इसके अलावा सी.पी.आई नेता समर भण्डारी, बच्चीराम कौंसवाल, होशियार सिंह, गिरिधर पंडित, कुशलपाल सिंह गोविन्दराम नौटियाल, अशोक कण्डवाल, जनकवि अतुल शर्मा, रविन्द्र जुगरान, पार्षद भूपेन्द्र फरासी, जीत सिंह, पत्रकार जय सिंह रावत, सोमवारी लाल उनियाल, रामप्रताप  बहुगुणा, मनमोहन लखेड़ा, संजय कोठियाल,, चन्द्र मोहन लखेड़ा, चन्दन सिंह नेगी, अनिल बिष्ट एवं एडवोकेट प्रदीप कुकरेती ने भी  स्व. राधाकृष्ण कुकरेती के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अन्तिम विदाई दी। उनके अन्तिम यात्रा में शामिल लोगों ने ’’राधा कृष्ण कुकरेती अमर रहे’’, ’’राधा कृष्ण कुकरेती शत् शत् नमन’’ के नारे लगाये। 

एफआरआई में राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला 20 से 

देहरादून, 18 जुलाई (निस)। जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया की आॅफिसर इन इंचार्ज डाॅ. अंजुम रिजवी ने बताया है कि आगामी 20 से 24 जुलाई तक एफ.आर.आई. में राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। डाॅ. अंजुम ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन 20 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे एफ.आर.आई. सभागार में मुख्य अतिथि प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. श्रीकांत चन्दोला द्वारा किया जायेगा। जबकि विशेष अतिथि के रूप में महानिदेशक यूकाॅस्ट डाॅ. राजेन्द्र डोभाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया के निदेशक डाॅ. के. वेंकटरमन भी उपस्थित रहेंगे। डाॅ. अंजुम ने बताया कि 21 जुलाई को जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया के निदेशक डाॅ. के. वेंकटरमन संस्थान परिसर में वेस्टर्न हिमालयन रिसर्च लैबोरेट्री का शिलान्यास भी करेंगे। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर सी.सी.यू. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार एस.के.रस्तोगी भी उपस्थित रहेंगे। डाॅ. अंजुम ने बताया कि यह कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण है और इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे। 

लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन निर्माण के लिए धनराशि मंजूर
  • -सीएम हरीश रावत ने की आयोग के सदस्यों के साथ बैठक
  • -कार्यालय एवं आवासीय परिसर में सीवरेज लाइन बिछाने के निर्देश

uttrakhand news
देहरादून, 18 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोक सेवा आयोग के निर्माणाधीन परीक्षा भवन निर्माण के लिये अपेक्षित धनराशि की स्वीकृति देने के साथ ही आयोग के कार्यालय एवं आवासीय परिसर में सीवरेज लाइन बिछाने के निर्देश दिये हैं। बीजापुर अतिथि गृह में शासन के उच्चाधिकारियों, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि लोक सेवा आयोग की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने परीक्षा भवन के लिये धनराशि की स्वीकृति के साथ ही जल निकासी की व्यवस्था व सीवरेज लाइन बिछाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि है कि लोक सेवा आयोग की परिधि के पदों की सेवा नियामावलियों में वांछित संशोधन आदि किये जाने में भी आयोग का परामर्श लिया जाए ताकि नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्रता से हो सकें। आयोग के अध्यक्ष डाॅ. डी.पी. जोशी ने लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के विभिन्न सदस्यों के साथ ही मुख्य सचिव एन. रवि शंकर, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

राजधानी दून में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

देहरादून, 18 जुलाई (निस)। राजधानी में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अता कर अमन चैन की दुवा मांगी। ईद के मौके पर विभिन्न धर्मों के लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। शहर की मस्जिदों व ईदगाहों में अलग-अलग समयों पर नमाज अदा की गयी। धामावाला मस्जिद, पल्टन बाजार मस्जिद, मुस्लिम कालोनी ईदगाह, माजरा की ईदगाह, अजबपुर मदरसा और चकराता रोड की सबसे बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज अता की गयी। इस अवसर पर शहर काजी मौलाना अहमद कासमी ने बताया कि आज के दिन एक ही समय नमाज अता करने का नहीं मिलता है, ईद उल फितर को मीठी ईद कहा जाता है और सुबह साढ़े नौ बजे तक किसी भी ईदगाह या मस्जिद में नमाज अता की जा सकती हैं। ईद पर बाजार, गली-मुहल्लों में काफी रौनक देखने को मिली। लोगों द्वारा अपनी आवश्यकता अनुसार खरीदारी की गई। ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। 

लापता युवक का शव नैनी झील से बरामद

नैनीताल, 18 जुलाई (निस)। पुलिस ने नैनी झील गुरुद्वारे के समीप से एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान मल्लीताल पर्दाधरा निवासी 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र नन्दलाल के रूप में हुई है। मृतक मनोज नाव चालक था व गत कुछ दिनों से उल-जलूल हरकतें कर रहा था। शुक्रवार उसके घर न पहुंचने पर घरवालों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार सुबह को मल्लीताल में गुरुद्वारे के समीप जल संस्थान के पंप हाउस पर लोगों ने एक शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसपर सीओ हरीश सती, कोतवाल महेश जोशी मौके पर पहुँचे। नाव चालकों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त मनोज कुमार के रुप में हुई। मृतक मनोज नाव चालक था व गत कुछ दिनों से उल-जलूल हरकतें कर रहा था। कभी वह पेड पर सोना लगे होने की बात करता तो कभी कहता कि नाली में टूरिस्ट गिरा है। शुक्रवार उसके घर न पहुंचने पर घरवालों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस मनोज के पानी में गिरने के कारणों की वजह जानने मैं जुटी है।  

रामनगर में विद्युत उत्पादन केंद्र खोलने की कवायद

रामनगर, 18 जुलाई (निस)। उत्तराखंड में विद्युत संकट को दूर करने के लिए रामनगर में भी विद्युत उत्पादन केंद्र खोलने की कवायद शुरू हो गई है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो सिंचाई विभाग बड़ी नहर से पांच मेगावाट बिजली पैदा करेगा। इसके लिए विभाग ने कवायद भी शुरू कर दी है। आईटीआई रुड़की की एक टीम योजना का डिजाइन तैयार करने के लिए नहर का सर्वे कर चुकी है। साथ ही नहर को कवर कर ऊपर सड़क भी बनाई जाएगी। आईटीआई से योजना की डीपीआर बनने के बाद सिंचाई विभाग यह प्रस्ताव नाबार्ड को भेजेगा। रामनगर से मालधन को जाने वाली आठ किलोमीटर लंबी सिंचाई नहर 1972 में बनी थी। देखरेख के अभाव में नहर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई। विभाग ने नहर के सुधारीकरण के लिए नाबार्ड मद से 23 करोड़ का प्रस्ताव भेजा जो स्वीकृत हो गया। इसके बाद सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कुमाऊं डीसी सिंह ने नहर का निरीक्षण किया। नहर में 50 मीटर का ढलान होने के चलते पांच मीटर प्रति सेकंड से बहने वाली इस नहर में बिजली बनाने की अपार संभावना दिखाई दी। इसके अलावा मुख्य अभियंता ने पूरी नहर को कवर कर उसमें सड़क बनाने की योजना भी शामिल की। जिसके बाद मुख्य अभियंता ने सचिव सिंचाई विभाग से इस संबंध में वार्ता की। सचिव सिंचाई ने भी इस महत्वाकांक्षी योजना पर अपनी सहमति जता दी है। इस सबके बाद अब संभावनायें जगी हैं कि इस नहर पर विद्युत उत्पादन केंद्र खोला जा सकेगा।

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

हल्द्वानी, 18 जुलाई (निस)। कोटाबाग में शुक्रवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें चैकी इंचार्ज समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे भड़के ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चैकी पर धरना दिया। दूसरा पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर कालाढूंगी थाने पहुंच गया। इससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। तनाव को देखते हुए हल्द्वानी से एसपी, एसडीएम तथा रामनगर से सीओ भी मौके पर पहुंच गए। देर रात कोटाबाग बजूनियाहल्दू के मूसाबंगर चैराहे पर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि एक गुट पिकअप में भरकर मवेशी ले जा रहा था। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही क्षेत्र के हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। संघर्ष की सूचना पर कोटाबाग चैकी प्रभारी पीसी जोशी के मौके पर पहुंचने तक दूसरे गुट के तमाम लोग वाहनों से वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में पतलिया निवासी ग्राम प्रधान नवीन गरजोला, पंकज कुमार व महेश भट्ट तथा दूसरे पक्ष के कालाढूंगी निवासी शराफत अली, शमीम, मो. हारुन, सलमान व सदाकत अली घायल हो गए। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों, बजरंग दल, विहिप व भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता कोटाबाग चैकी पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। तनाव बढ़ने की आशंका पर कालाढूंगी थाना प्रभारी संजय पाठक भी फोर्स के साथ चैकी पहुंचे। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले कालाढूंगी स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया, फिर थाने पहुंचकर ग्रामीणों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इधर, तनाव बढ़ता देख एसपी सिटी यशवंत सिंह, एसडीएम पंकज उपाध्याय कालाढूंगी पहुंच गए और सीओ रामनगर मिथिलेश कुमार कोटाबाग चैकी में डटे रहे। गंभीर चोटिल पंकज व महेश का सीएचसी कोटाबाग में मेडिकल कराया जबकि दूसरे पक्ष के तीन घायल शमीम, शराफत व मो. हारुन को एसटीएच भेज दिया गया। एसपी सिटी के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से तहरीर ली जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

शव को लेकर कोतवाली में प्रदर्शन

सितारगंज, 18 जुलाई (निस)। जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष के बाद घायलों के अस्पताल पहुंचने के आधे घंटे बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर परिजन आक्रोशित हो उठे और शव को लेकर कोतवाली पहुंच गए। देखते ही देखते कोतवाली में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में दूसरे पक्ष के लोग जबरन कब्जा कर रहे थे। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने पुलिस पर दूसरे पक्ष से रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया। बाद में कोतवाल डीआर आर्य ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वाश्न देकर उन्हें शांत कराया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव परिजनों को शव सौंप दिया गया।

गैस की आपूर्ति न होने से लोग परेशान

टिहरी, 18 जुलाई (निस)। विकासखंड भिलंगना सहित पट्टी मंदार के सैकड़ों गांवों के ग्रामीण रसोई गैस की आपूर्ति न होने से खासी परेशानी झेल रहे हैं। पूरे क्षेत्र की एकमात्र घनसाली इंडेन गैस एजेंसी हजारों उपभोक्ताओं की जरूरत पूरी नहीं कर पा रही है। ऐसे में आक्रोशित लोग एजेंसी में हंगामा काट कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम ने वर्ष 2000 में घनसाली में इंडेन गैस की एजेंसी खोली थी। इस एजेंसी से कई क्षेत्रों में रसोई गैस की आपूर्ति की जाती है। मगर अब एजेंसी से लोगों को सिलेंडर की आपूर्ति कराने में दिक्कत आ रही है। इसकी खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोग अपने सारे काम छोड़कर पूरा दिन लाइन में लगे रहते हैं, इसके बावजूद सिलेंडर नहीं मिल रहा है। वहीं एजेंसी से जुड़े लोग प्लांट से कम रसोई गैस की आपूर्ति की बात कहकर लोगों को टाल देते हैं। इस समस्या को देखते हुए लोग क्षेत्र में दूसरी गैस एजेंसी खोलने पर जोर दे रहे हैं। घसनाली इंडेन गैस एजेंसी में 24 हजार 300 उपभोक्ताओं के कनैक्शन हैं, जिसमें विकासखंड भिलंगना सहित प्रताप नगर का क्षेत्र भी शामिल है। एजेंसी से जुड़े लोगों की माने तो गोदाम में हर रोज 200 रसोई गैस सिलेंडरों की खपत है, मगर प्लांट से अनियमित गैस आपूर्ति से दिक्कत पेश आ रही है। एजेंसी को हर महीने करीब छह हजार सिलेंडर की जरूरत है। लंबगांव, प्रताप नगर, मंदार, माझभ, दो धारा, धारकोट, रजाखेत में घनसाली इंडेन एजेंसी से गैस की आपूर्ति की जाती है। इसी के साथ ही रसोई गैस की किल्लत से क्षेत्र के विनकखाल, मंदार, बूढ़ाकेदार, घुत्तू, अखोड़ी, कोटी फैगुल आदि क्षेत्रों मे पिछले तीन माह से गैस की आपूर्ति नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों ने खुद गांव की सूरत संवारी

पौड़ी, 18 जुलाई (निस)। केंद्र सरकार का स्वच्छ भारत अभियान जिस जोश-खरोश से शुरू हुआ था, उस रफ्तार में आगे नहीं बढ़ पाया था। हां कभी-कभार झाडू पकड़े नेताओं या फिर किसी सेलिब्रेटी का फोटो जरूर दिख जाता है। ऐसे में अगर यह अभियान किसी गांव में तेजी से बढ़ता दिखे तो निश्चित तौर पर बड़ी उपलब्धि है। डांगी गांव के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर अभियान चलाकर गांव की तस्वीर बदल दी है। युवा से लेकर बुजुर्ग तक इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर गांव की सूरत संवारने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यालय पौड़ी से करीब तीस किमी और सड़क मार्ग से करीब तीन किमी की पैदल दूरी पर विकासखंड कल्जीखाल का डांगी गांव इन दिनों वाहवाही लूट रहा है। 42 परिवार के इस गांव की आजीविका का मुख्य साधन कृषि है। बेशक कुछ लोगों ने पलायन का रास्ता भी चुना मगर जो रह गए उन्होंने गांव की फ्रिक थी। शायद ये लोग समझ गए हैं कि भारत को स्वच्छ रखने के लिए शुरुआत घर से ही करनी होगी। स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों ने न केवल आस-पास की सफाई शुरू की बल्कि पेयजल स्रोतों का भी तरीके से रखरखाव शुरू किया। इसका परिणाम यह हुआ कि जो स्रोत समय-समय पर ग्रामीणों को दगा दे देते थे, अब ग्रामीणों का साथ बखूबी दे रहे हैं। गांव की सूरत बदलते देख ग्रामीणों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।

संपर्क मार्ग टूटने से ग्रामीणों की फजीहत

पौड़ी, 18 जुलाई (निस)। जनपद में बारिश ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गाे पर कहर बनकर टूट रही है। आलम यह है कि एक के बाद एक कई मार्ग के भूस्खलन की जद में आने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही प्रभावित हुई है। जनपद में 26 संपर्क मार्ग ऐसे हैं जो भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गए हैं। मार्गाे को खोलने के कार्य भी बारिश परेशानी का सबब बनी है। पिछले साल भी बरसात के दौरान संपर्क मार्ग काफी छलनी हुए थे। इस बार भी हालात जुदा नहीं हैं। दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग बंद पड़ गए हैं। श्रीनगर-पौड़ी, पौड़ी-कोटद्वार, पौड़ी-रामनगर मोटर मार्ग पर कई नए भूस्खलन जोन सक्रिय होने लगे हैं। चिंता की बात यह है कि आगे भी मौसम का यह हाल बना रहा तो संपर्क मार्गाे के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में दैनिक आवश्यकता की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। हालांकि बंद पडे़ मार्गाे को खोलने के लिए लोनिवि सहित अन्य विभाग जुटे हुए हैं लेकिन मुसलाधार बारिश यहां भी परेशानी बढ़ा रही है।

बीएड परीक्षा 21 जुलाई से शुरू

श्रीनगर, 18 जुलाई (निस)। गढ़वाल विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होने जा रही है। बीएड परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित कॉलेजों की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। बीएड के परीक्षा फार्म पहली बार ऑनलाइन भरे जाएंगे। गढ़वाल विवि के उपकुलसचिव डॉ. हरिमोहन अरोरा ने बताया कि बीएड परीक्षा से संबंधित सभी परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र, सत्यापन प्रपत्र और रोल नंबर लिस्ट संबंधित महाविद्यालयों को भेज दी गयी हैं। महाविद्यालय परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र ऑनलाइन प्रिंट कर देंगे। परीक्षार्थी अपने-अपने महाविद्यालयों से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

शिक्षकों के तबादलों से पठन-पाठन प्रभावित

पिथौरागढ, 18 जुलाई (निस)। राइंका मायालेख के एक दर्जन शिक्षक स्थानांतरण कर दिए गए हैं। स्थानांतरित शिक्षकों की जगह एक भी नए शिक्षक ने कार्यभार नहीं संभाला है। बड़ी संख्या में शिक्षकों का स्थानांतरण हो जाने से विद्यालय में पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। विद्यालय से इंटर स्तर पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और भूगोल प्रवक्ताओं का स्थानांतरण विद्यालय से कर दिया गया है। एलटी स्तर पर भी तमाम विषयों के शिक्षक स्थानांतरित किए गए हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अभी कई और शिक्षकों के स्थानांतरण की संभावना है। स्थानांतरित शिक्षकों की जगह एक भी नए शिक्षक ने विद्यालय में ज्वाइनिंग नहीं दी है। शिक्षकों की कमी से विद्यालय का पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अविलंब स्थानांतरित शिक्षकों की जगह नए शिक्षक तैनात किए जाने की मांग की है। इस मांग का ज्ञापन उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपा है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही शिक्षकों की तैनाती नहीं कह गई तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे।

ग्रामीण डाक व्यवस्था को लेकर परेशान

सेराघाट, 18 जुलाई (निस)। पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा की सीमा पर स्थित सेराघाट क्षेत्र के नौ गांवों के ग्रामीण डाक व्यवस्था को लेकर परेशान हैं। पिथौरागढ़ जिले में पड़ने वाले इन गांवों का डाकघर अल्मोड़ा जिले में पड़ता है। जिस कारण गांवों की डाक न तो समय से मिलती है और न ही समय से भेजी जाती है। सेराघाट में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के मध्य सरयू नदी सीमा रेखा है। सरयू नदी के पूर्वी भाग में पिथौरागढ़ और पश्चिम की तरफ अल्मोड़ा जिला पड़ता है। पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट, भनोलीसेरा, चैनापातल, सेरा उर्फ बड़ौली, सारतोला, इकलवागाड़ा और नैली गांवों का पोस्ट आफिस अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना में है। पिथौरागढ़ जिले के इन गांवों में कभी भी समय पर डाक नहीं पहुंच पाती है। ग्रामीणों को खुद डाकखाने जाकर डाक लानी पड़ती है। विगत कई दशकों से चली आ रही इस व्यवस्था को लेकर कई बार ग्रामीण सरकार सहित जनप्रतिनिधियों से इन गांवों का पोस्टआफिस पिथौरागढ़ जिले के किसी क्षेत्र में बनाने की मांग करते आ रहे हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना कि बीते दिनों सांसद अजय टम्टा के समक्ष भी यह मामला रखा गया। उन्होंने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने डाक अधीक्षक अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को पत्र भेज कर डाकघर पिथौरागढ़ जिले के भीतर खोलने की मांग की है।

रिक्त पदों की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन

बागेश्वर, 18 जुलाई (निस)। राजकीय इंटर कॉलेज बाजीरौट में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावक आंदोलन का बिगुल फूकेंगे। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया है कि बाजीरौट क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने 20 जुलाई से आंदोलन करने का एलान किया है। अभिभावकों ने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने, चाहरदीवारी का निर्माण व नये कक्षा कक्षों के निर्माण की मांग कई बार करने के उपरांत भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई बार शासन को तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। बार बार झूठे आश्वासन दिये जा रहे हैं। बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। गत दिवस अभिभावक संघ ने बैठक करते हुए निर्णय लिया है कि विद्यालय में व्याप्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो 20 जुलाई से स्कूल में तालाबंदी कर अनशन शुरू किया जाएगा। बैठक में संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें बसंत आर्य अध्यक्ष, मथुराराम उपाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद व्यवस्थापक, चनर राम, ईश्वरी दत्त जोशी, घनश्याम सिंह, राजेंद्र भंडारी, आनंद राम, शेर सिंह, जीवन राम को नियुक्त किया गया।

उपभोक्ताओं में तीव्र आक्रोश

बागेश्वर, 18 जुलाई (निस)। रसोई गैस की सब्सिडी खातों में न आने से उपभोक्ताओं में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रशासन से शीघ्र गैस सब्सिडी उपलब्ध कराने की मांग की है। लोगों ने बताया कि लम्बे समय से खाताधारकों के खाते में गैस सब्सिडी नहीं दी जा रही है। ग्रामीण सब्सिडी देखने के लिए प्रतिदिन बैंक में जा रहे हैं परंतु उन्हें निराश होना पड़ रहा है। उन्होंने गैस सब्सिडी शीघ्र जमा किए जाने की मांग को लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट को ज्ञापन भेजा है।

क्षतिग्रस्त पैदल पुल अब तक दुरुस्त नहीं

चम्पावत, 18 जुलाई (निस)। मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत ढकना बडोला के तोक देवलनाद का क्षतिग्रस्त हुआ पैदल पुल एक वर्ष बाद भी दुरुस्त नहीं हो सका है। जिससे स्कूली बच्चों के गिरने का भय बना है और ग्रामीणों में खासा रोष है। पिछले वर्ष बरसात के दौरान देवलनाद को जाने वाला पैदल पुल अतिवृष्टि की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया था। लेकिन एक वर्ष बाद भी पैदल पुल ठीक नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही में तमाम दिक्कतें आती हैं। विशेषकर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के गिरने का भय बना रहता है। रात में अंधेरे के चलते कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। इधर, ग्राम प्रधान विनोद चैधरी ने बताया कि पंचायत के पास इतना बजट नहीं कि नया पुल बनाया जा सके। एसडीएम को अतिवृष्टि के चपेट में आए पुल के बारे में बताया गया है और जिला योजना से पुल निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया है। साथ ही जिपं सदस्य गोविंद सामंत को भी समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही धनराशि स्वीकृति होती है तो पुल का निर्माण करा दिया जाएगा।

सैमसंग के नये लांच स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के जरिए बिकेंगे

0
0
samsung new launch
 नई दिल्ली । कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग को देश में 4जी स्मार्टफोन की बढ़ती मांग से बड़ी उम्मीदें हैं और उसकी आने वाले महीनों में इस तरह के और फोन पेश करने की योजना है। कंपनी ने आज दो 4जी स्मार्टफोन पेश किए। इनमें गैलेक्सी जे5 की कीमत 11999 रुपये जबकि गैलेक्सी जे7 की कीमत 14999 रुपए है। सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष  असीम वारसी ने को ने बताया,‘ फिलहाल हमारे 10 एलटीई:4जीः स्मार्टफोन थे। आज हम दो नये स्मार्टफोन ला रहे हैं। आगे चलकर हम और अधिक 4जी फोन पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में 4जी को 3जी की अपेक्षा तेजी से अपनाया जाएगा और कंपनी इस अवसर का समुचित दोहन करना चाहती है।  कंपनी के दोनों नये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के जरिए बिकेंगे और इनमें 22 जुलाई तक प्रीबुक किया जा सकता है। गैलेक्सी ज े5 में पांच ईंच का डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 8जीबी रोम, 13एमपी कैमरा है। इसी तरह गैलेक्स जे7 में 5.5 ईंच डिस्प्ले, 1.5 ओक्टाकोर प्रोसेसर, 16 जीबी रोम व 13एमपी कैमरा है। कंपनी ने 4जी उपयोक्ताओं को शुरुआती पेशकश के लिए एयरटेल से गष्जोड़ किया है।

सैमसंग इंडिया में वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, आईटी एंड मोबाइल असीम वारसी ने कहा, ‘ उपभोक्ताओं ने जब 4जी को अपना लिया है तो हम अपनी उत्पाद पेशकशों का विस्तार करना चाह रहे हैं। ग्लैक्सी जे5 और ग्लैक्सी जे7 की पेशकश का लक्ष्य उपभोक्ताओं को मध्यम रेंज के मूल्य वर्ग में विकल्प देना है।  फ्लिपकार्ट के मुख्य कारोबारी अंकित नागोरी ने कहा, सैमसंग को भारत में अग्रणी टेक्नालॉजी के साथ अनूठे डिजाइन वाले स्मार्टफोन पेश करने के लिए जाना जाता है। हम अपने मंच पर खासतौर से जे सीरिज के नए स्मार्ट फोन पेश करते हुए उत्साहित महसूस कर रहे हैं। दोनों ही मॉडल  22 जुलाई तक प्रीबुक किए जा सकते हैं। उपभोक्ता 999 रुपए मूल्य के सैमसंग फ्लिप कवर का चुनाव सीमित समय के लिए सिर्प 199 रुपए में कर सकते हैं।  सैमसंग ने एयरटेल के साथ भी साझेदारी की है ताकि 4जी उपयोगकर्ताओं के लिए शुरुआती पेशकश की जा सके। इसमें डबल डाटा पेशकश शामिल है।

दिल्लीके विष्णु गार्डन में चार मंजिला इमारत गिरी, 5 लोगों की मौत, कई जख्मी,

0
0
पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में शनिवार रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। कुछ लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। नौ घायलों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां और NDRF की टीमें मौके पर बचाव के काम में लगी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि मस्जिद ख्याला इलाके में सी ब्लॉक के करीब स्थित इस बिल्डिंग के पास में ही बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था। इस वजह से नींव कमजोर हो गई और यह बिल्डिंग गिर गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना उन्‍हें रात 9 बजे के आसपास मिली। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने बताया कि कुछ लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। उन्हें करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  
आप एमएलए जरनैल सिंह ने हादसे के लिए एमसीडी (म्युनिसिपल कॉर्पोशन ऑफ दिल्ली) को जिम्मेदार ठहराया है। तिलक नगर से एमएलए सिंह ने कहा, ''ये एमसीडी का करप्शन है। लोगों की जिंदगियों से खेला जा रहा है। इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। यह सुनिश्चित करना एमसीडी की जिम्मेदारी है कि इमारतें बनाने से पहले इससे जुड़े कानूनों का पालन हो। इस घटना में भी अगर कोई चूक हुई है तो इसके लिए एमसीडी जिम्मेदार है।''बता दें कि एमसीडी पर बीजेपी का शासन है। एमसीडी ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।

विशेष आलेख : मोदी सरकार की नई मुसीबत, जोशी के सवाल

0
0
डा. मुरली मनोहर जोशी ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर जो सवाल उठाया है उसे अगर पार्टी में उपेक्षा के कारण उनकी तल्ख होती जा रही भावनाओं से जोड़कर देखा जाये तो इसका कोई मूल्य नही है लेकिन पार्टी की पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी में सैद्धांतिक द्वंद के नजरिये से इसे परखा जाये तो यह गंभीर सवाल है जिसे भाजपा के उन लोगों को उठाना ही चाहिए जो विचारधारा की राजनीति में विश्वास करते हैं। इसके पहले एक जमाने में आरएसएस के थिंकटैंक के रूप में विभूषित किये जाते रहे गोविन्दाचार्य ने भी मोदी सरकार को कुछ इसी तरह के सवालों के घेरे में लेने की कोशिश की थी लेकिन गोविन्दाचार्य को मुख्य धारा से पहले ही अलग-थलग किया जा चुका है जिसकी वजह से उनके बयान न तो चर्चा का विषय बने और न ही उनका कोई असर हुआ। मुझे नही लगता कि डा. मुरली मनोहर जोशी की सवालिया मुद्रा का हश्र भी गोविन्दाचार्य की तरह ही होगा। डा. जोशी ने दैनिक स्वदेश के भोपाल संस्करण द्वारा प्रकाशित आरएसएस के पूर्व सरसंघ चालक केएस सुदर्शन पर स्मारिका के विमोचन समारोह में अपने सवाल रखे और तपाक से उस कार्यक्रम में मौजूद विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने उनके विचारों का अनुमोदन कर दिया। स्पष्ट है कि डा. मुरली मनोहर जोशी ने जो बात निकाली है वो काफी दूर तलक जायेगी।

एक देश जो परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजर रहा है उसके लोकतंत्र में पार्टियों के अस्तित्व के लिये विचारधारा का तत्व बहुत महत्वपूर्ण होता है भारत भी कई मामलों में भले ही महाशक्ति बनने के करीब पहुंच गया है लेकिन इससे बेहतर राष्ट्र के रूप में परिवर्तित करने के लिए कई बदलावों को अपनाने की जरूरत अभी भी है। बदलाव का आधार विचारों से तैयार होता है लेकिन पिछले कुछ दशक से भारत इतिहास के अंत, विचारधाराओं के अंत जैसी पश्चिमी अवधारणाओं से कुछ ज्यादा ही आप्लावित हुआ है। इस प्रभाव ने देश के लोकतंत्र को कबीलाई वर्चस्व की लड़ाई के युग की ओर धकेल दिया है। कोई कबीला दूसरे कबीले पर क्यों आधिपत्य जमाना चाहता है इसके लिये किसी सैद्धान्तिक औचित्य को प्रतिपादित करने की बाध्यता नही है। यह प्रक्रिया आदिम पाशविक प्रवृत्ति की परिणति है जिसमें सुधार की जरूरत महसूस करने के साथ ही मानव समाज सभ्यता के सोपानों पर ऊपर चढ़ने को अग्रसर हुआ। विडंबना यह है कि इस मामले में उन्नति के शिखर छू लेने वाले भारतीय समाज की अग्रसरता आज अधोगति की ओर है।

पश्चिमी लोकतांत्रिक समाज फिलहाल स्थायित्व की अवस्था प्राप्त कर चुका है इसलिये वहां इसके औजार यानी राजनैतिक पार्टियों के लक्षणों में भी यह चीज प्रतिबिंबित है। अमेरिका की मुख्य प्रतिद्वन्दी पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट में वैचारिक फर्क की बात की जाये तो इसे ढूढ़ना मुश्किल है बावजूद इसके हमारे देश की राजनैतिक व्यवस्था में आ रही विकृतियों से इसकी तुलना नहीं की जा सकती। पश्चिमी देशों में राजनैतिक पार्टियों में और वैचारिक वैशिष्ट्य भले ही न हो लेकिन सुशासन की भावना उनमें सर्वोपरि है। व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कौन से नये समायोजन मुफीद हो सकते हैं इस पर उनकी अलग-अलग राय होती है और लोगों को जिसका खाका भा जाये वे सत्ता की बागडोर उसे सौंप देते हैं। दूसरी ओर भारत में चाहे सामाजिक न्याय और समाजवाद के नारे पर आधारित राजनैतिक पार्टी हो या उदार शासन की वकालत करके सत्ता के दुर्ग में प्रवेश करने की सफलता प्राप्त करने वाली पार्टी वे कार्य व्यवहार में अपने वैचारिक लक्ष्य केवल विशेषण बढ़ाने तक सीमित कर चुके हैं। घोषित विचारधारा के मुताबिक नीतिया गढ़ने और उन्हें लागू करने की ईमानदारी दिखाना तो दूर देश की राजनैतिक पार्टियां सुचारू शासन व्यवस्था तक के लिए गंभीरता नहीं दिखा पा रही हैं।

निश्चित रूप से भाजपा अपनी तमाम खामियों के बावजूद ऐसी पार्टियों से काफी अलग है लेकिन विचारधाराओं के अंत की जहरीली अवधारणा के संक्रमण से वह भी पूरी तरह अछूती नही है। पार्टी के व्यक्तिवादी स्वरूप में ढलने की सामने आ रही प्रक्रिया की अंर्तवस्तु में इसके वैचारिक विचलन को दृष्टिगत किया जा सकता है। नेतृत्व की विराटता को स्थापित करने के लिए समकक्ष या उससे ऊपर कद के नेताओं को हाशिए पर धकेल देना व्यक्तिवादी राजनीति की फितरत है जो आडवाणी, जोशियों आदि के साथ हो रहे सुलूक से उजागर है। जाहिर है कि डा. मुरली मनोहर जोशी के लिए इतना अनुशासन संभव नही है कि वे मंच के नीचे बैठकर अमित शाह जैसे अपने से अत्यंत कनिष्ठ नेता का बौद्धिक सुनें। इसलिए कानपुर में अमित शाह की क्लाॅस से जोशी वहां के सांसद होते हुए भी नदारत रहे और अकेले डा. जोशी की बात क्या करें तमाम और वरिष्ठ सांसदों ने भी उनकी बैठक से दूरी बनाकर उन्हें उनकी हैसियत का आईना दिखाने में गुरेज नही किया।

भाजपा के अंदर नई परिस्थितियों में पैदा हो रही समस्याओं का एक आयाम व्यक्तित्वों के टकराव का है तो दूसरा आयाम यह है कि नये नेतृत्व को पार्टी की वैचारिक कट्टरता भारी लगने लगी है। लालकृष्ण आडवाणी ने कभी पार्टी को वैचारिक ढुलमुलपन से उबारने के लिए अटल की छाया से अलग होकर रामजन्म भूमि आंदोलन के जरिए कट्टर हिन्दुत्व की विचारधारा की ओर मोड़ने की भूमिका अदा की थी लेकिन मोदी की शैली का विरोध करते हुए वे इसे प्रखर वैचारिक संघर्ष का रूप नही दे पाये जबकि डा. जोशी ने मोदी विरोध को ऐसा वैचारिक धरातल प्रदान कर दिया है जिससे दूरगामी तौर पर उनके लिए जबाव देना मुश्किल पड़ सकता है। गंगा सफाई अभियान और नदियों के विलय के सवाल पर सरकार के अतिउत्साह को उन्होंने जिस तरह से झटका था उसके बाद उमा भारती से लेकर मोदी तक सफाई की मुद्रा में आ गये थे। अब उन्होंने सरकार के कर्ताधर्ताओं से पूंछा है कि वे देश के लिए कौन सा आर्थिक माॅडल अपनाना चाहते है- विश्व बैंक और आइएमएफ जैसी संस्थाओं द्वारा गढ़ा जाने वाला माॅडल या पंडित दीनदयाल उपाध्याय वाला माॅडल।

मोदी सरकार को आज अडानी और अम्बानी जैसी ताकते निर्देशित कर रहीं हैं जो भारत में पश्चिमी अर्थव्यवस्था का उत्पाद हैं। पश्चिमी अर्थव्यवस्था का दर्शन मानव समाज के लिए प्राचीन सभ्यताओं में आवश्यक समझे गये संयम, अपरिग्रह, त्याग और परोपकार जैसे आध्यात्मिक व धार्मिक मूल्यों के नकार पर अवलंबित है। यह दर्शन आरएसएस और भाजपा के गले कभी नही उतर सकता। दरअसल आध्यात्मिक मूल्यों में विश्वास करने वाली कोई सभ्यता पश्चिम के नग्न व्यापारवाद को स्वीकृत नही कर सकती। इस बिंदु पर हिंदू धार्मिक सभ्यता को इस्लामिक धार्मिक सभ्यता और अन्य धार्मिक सभ्यताओं के साथ एका बनाने की गंुजाइश मिल सकती है बशर्ते उसने अपने विवेक को दूसरों के प्रति नकारात्मक भाव के कारण कुंद न कर लिया हो लेकिन यह एक अलग चर्चा है। पर अगर भाजपा के कर्णधार भी नग्न व्यापारवाद के सम्मोहन में उलझ जाएगें तो व्यापक समाज में ऐसा तीव्र मोह भंग होगा कि उससे पूरे देश का भविष्य प्रभावित हो सकता है। दूसरी ओर अगर भाजपा ने अपनी विचारधारा से समझौता न किया तो आध्यात्मिक मूल्यों पर आधारित व्यापार का एक ऐसा मौलिक माॅडल इस देश मे विकसित किया जा सकता है जो पश्चिम की फरेबी अर्थव्यवस्था का अंत करके नैतिक दायरे में नई व्यवस्था के विकास का मार्ग प्रशस्त कर सके।



liveaaryaavart dot com

के  पी  सिंह 
ओरई 

इस्मत चुगताई जन्मशताब्दी : “ घरवाली” का मंचन

0
0
ismat-chugatai-play-acted
इस्मत चुगताई की कहानियों को मंच पर साकार कर पाना इतना भी आसान नहीं. स्त्री मन की संवेदना को जिस धागे से इस्मत ने अपनी कहानियों में छुआ है वह काबिले-मिसाल है. उसी धागे को पकड़ने की एक कोशिश में इस्मत की एक कहानी घरवालीका मंचन एलटीजी ऑडिटोरियम, मंडी हाउस में शनिवार शाम किया गया. यह कार्यक्रम मिलेनियम फाउन्डेशन के बैनर तले हुआ. मिलेनियम फाउन्डेशनएक स्वयंसेवी संस्था है जो महिला कल्याण की दिशा में काम कर रही है. यह संस्था पिछले दो साल से आधी आबादीनाम से एक महिला केंद्रित समसामयिक विषयों पर मासिक पत्रिका भी निकाल रही है. जिसकी संपादक और मिलेनियम फाउन्डेशनकी निदेशक मीनू गुप्ता कहती हैं- हमारी तमाम कोशिश नारी को उसके अस्तित्व से पहचान कराने के लिए ही हैं!

ismat-chugatai-play-acted
अगले महीने यानी कि ठीक पन्द्रह अगस्त को इस्मत की जन्मशताब्दी है. उन्हीं के सम्मान में  घरवालीका मंचन हुआ. ईद के मौके को और भी खास बनाता यह कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चला. घरवाली दरअसल एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अनाथ है, सड़कों पर ही पली, बढ़ी और ज़माने भर के दर्द को खुद में समेटे जिंदादिली से जीती है. लोगों के घरों में काम करती है, पिटती है और कई बार उनका हवस तक मिटाती है. उसे किसी बात पर पछतावा नहीं और न ही कोई शर्मिर्दिंगी है. नाम तो उसका लाजो है लेकिन लाज-शर्म से उसका कोई परिचय नहीं. इसी क्रम में उसका नया ठिकाना बनता है मिर्ज़ा का मकान. जिसे वो बड़े ही जतन से अपना बना लेती है. मिर्ज़ा मियां अकेले रहते हैं, लाजो का साथ पाकर खिल उठते हैं. पूरे  मोहल्ले की धड़कन है लाजो. चाहे पान वाला चौरसिया हो या फिर दूध वाला कन्हैया सब उसकी एक झलक पाने को लालायित रहते हैं और लाजो किसी को निराश भी नहीं करती. वो तो बहते दरिया की तरह अल्हड़, मस्त और बेपरवाह है. कोई बंधन नहीं, आज़ाद! पड़ोस की दादी के रूप में उसे एक हमदर्द भी मिलता है. जिससे वो खुल कर अपनी सारी बात कर लेती है.

ismat-chugatai-play-acted
मिर्ज़ा मियां लाजो के जादू से बहुत दिनों तक नहीं बच पाते और आखिरकार उनकी कामवाली उनकी घरवाली बन जाती है. यहीं से सारी मुश्किलें खड़ी होती हैं, क्योंकि जो लाजो आज़ाद थी, बेपरवाह थी अब एक बेगम है. अब उसे परदे में रहना है. लाजो को ये नयी ज़िन्दगी रास नहीं आती. वो मिर्ज़ा से शादी करके खातून तो बन जाती है पर अपने भीतर के लाजो को नहीं मार पाती. जबकि मिर्ज़ा चाहते हैं वो बंधन में रहे क्योंकि अब वो उसकी बीवी है. लेकिन, लाजो को बांधना उनके बस में नहीं! आखिरकार लाजो और मिर्ज़ा का तलाख हो जाता है. लाजो खुश है तलाख लेकर लेकिन वो मिर्ज़ा की सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित भी है. हल ये निकलता है कि लाजो एक नाजायज है और उससे मिर्ज़ा की शादी भी नाजायज है और जब शादी ही नहीं हुई तो फिर तलाख कैसा? अंत में कुछ ऐसा होता है कि लाजो मिर्ज़ा के यहाँ पहले की तरह ही कामवाली बनकर रहने आ जाती है.
संवाद के स्तर पर घरवालीबेहद ही असरदार है. हल्की गाली-गलौज भी है लेकिन वह कहीं से भी अश्लील या फूहड़ नहीं लगती. वो कहानी का हिस्सा सी मालुम होती हैं. लाइट,ध्वनि, संगीत सब ऐसे कसे हुए कि दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है. दिल्ली ने बहुत दिनों के बाद ऐसा कोई नाटक देखा जहां दर्शक अपनी सीट से अंत तक चिपके रहे, दो घंटे में तीन सौ दर्शकों के बीच कोई भी ऐसा नहीं था जिसने अपना फोन तक उठाया हो. लाजो का किरदार निभाती नेहा गुप्ता और मिर्ज़ा के किरदार में कोकब फरीद, दादी के किरदार में नंदिनी बनर्जी ने जैसे जान डाल दी हो. फकीर के चोले में नील ने बहुत ही अच्छे से अन्य किरदारों के साथ मिलकर ढेरों सुरीले तान छेड़े जो कहानी का हिस्सा ही लगा और ये सभी गीत लाइव गाये गए. बंगला अभिनेता और निर्देशक शुद्धो बनर्जी के निर्देशन में कुल मिलाकर एक सफल नाटक.
शुद्धो कहते हैं- आप सबने जिस स्नेह से नाटक देखा और तालियाँ बजायीं ये हमारा पुरस्कार है. आप घर जाइए और सबको बताइए कि आज भी नाटक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है ताकि वे लोग भी यहाँ पहुंचे जो इस दुनिया से अपरिचित हैं.




रिपोर्ट- हीरेंद्र झा, सहायक संपादक, आधी-आबादी


जापान के होटल में रोबोट ने संभाला काम, कर्मियों की छुट्टी

0
0

robot-will-work-in-hotel-employee-fire-in-japan
जापान के एक होटल का संचालन पूरी तरह रोबोटों ने संभाल लिया है। आगंतुकों के लिए दरवाजा खोलने से लेकर सभी काम रोबोट करने लगे हैं। सभी कर्मियों को छुट्टी कर दी गई है। 72 कमरों के हेन ना होटल के रिसेप्शन पर युवती के वेष में एक रोबेट बैठता है और एक मेकैनिकल डायनोसोर आगंतुकों का स्वागत करता है। हेन ना का अर्थ है 'अलौकिक'।

यहां टच स्क्रीन और फेशियल रिकॉगनीशन स्स्टिम लगा है। इस होटल में एक रात ठहरने का शुल्क 72 डॉलर है। आगंतुकों का सामान रोबोट ही उठाते हैं और उन्हें कमरे तक ले जाते हैं।

अब तक का सबसे गर्म साल रहा 2014

0
0

the-hottest-year-2014
पूरी दुनिया में हर साल गर्मी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि साल 2014 अब तक का सबसे गर्म साल रहा है। 58 देशों के 413 वैज्ञानिकों के योगदान से तैयार एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। निष्कर्ष के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कई संकेतों जैसे भूमि व समुद्र के तापमान में वृद्धि, समुद्री स्तर व ग्रीन हाउस गैसों ने साल 2014 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 'नेशनल रिकॉर्डस'द्वारा साल 1901 से लेकर अबतक दर्ज किए गए आंकड़ों में साल 2014 सबसे गर्म साल के रूप में सामने आया है। 

साल 2014 में दक्षिण एशिया का औसत तापमान पहले की अपेक्षा ज्यादा गर्म महसूस किया गया। भारत के लिए सालाना औसत तापमान 1961-90 की तुलना में 0.52 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रिपोर्ट तैयार करने वाले अमेरिकी नेशनल ओशिएनिक एंड एटमॉस्फेयर एडमिनिस्ट्रेशन के थॉमस कार्ल ने कहा, "यह रिपोर्ट पूरी दुनिया के सैकड़ों वैज्ञानिकों के आंकड़ों का प्रतिनिधित्व करता है और साल 2014 में क्या हुआ था, इसकी स्पष्ट तस्वीर पेश करता है।"

कार्ल ने कहा, "संकेतकों की विविधता यह दर्शाती है कि हमारी जलवायु में किस प्रकार परिवर्तन आ रहा है, केवल तापमान के रूप में ही नहीं बल्कि समुद्र की गहराई से लेकर बाहरी वातावरण तक।"स्टेट ऑफ द क्लाइमेट इन 2014 नाम से रिपोर्ट अमेरिकी मेटेरोलॉजिकल सोसायटी के बुलेटिन के साथ विशेष परिशिष्ट के रूप में प्रकाशित हुआ है।

आहार में लाएं विविधता, रहें सेहतमंद

0
0

change-food-be-healthy
एक शोध में कहा गया है कि आपका आहार जितना विविधतापूर्ण होगा, आपके देर तक स्वस्थ बने रहने की संभावनाएं उतनी ही बेहतर होंगी। अमेरिका की जैव प्रौद्योगिकी कंपनी 'माइक्रोबायोम थेराप्यूटिक्स'के उपाध्यक्ष एवं मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी मार्क हीमन ने कहा कि बीते 50 वर्षो के दौरान आहार विविधता की कमी मोटापा, टाइप 2 मधुमेह, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल तकलीफें और अन्य बीमारियां बढ़ने की मुख्य वजह हो सकती है। हीमन ने कहा कि हमारे पेट के बैक्टीरिया को बेहतर तरीके से काम करने के लिए विविधतापूर्ण आहार की जरूरत होती है।

मौजूदा कृषि पद्धतियों के साथ ही जलवायु परिवर्तन ने उस आहार विविधता को नुकसान पहुंचाया है। दुनिया की करीब 75 फीसदी आबादी महज पांच पशु प्रजातियों और 12 पौध प्रजातियों या किस्मों का सेवन कर रही है। हीमन ने शिकागो में इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी (आईएफटी) द्वारा आयोजित 'आईएफटी15 : वेयर साइंस फीड्स इनोवेशन'में एक विचार-गोष्ठी में कहा कि उन 12 प्रजातियों या किस्मों में से चावल, मक्का और गेहूं सभी कैलोरी में 60 फीसदी योगदान देते हैं।

हीमन ने कहा, "किसी भी पारिस्थितिकी तंत्र की तरह प्रजातियों में सर्वाधिक अलग वह है, जो स्वास्थ्यकर है।"उन्होंने कहा, "अब तक बीमारी की जिन भी अवस्थाओं का अध्ययन किया गया है, करीब-करीब प्रत्येक अवस्था में सूक्ष्म जैव तंत्र (माइक्रोबायोम) ने आहार विविधता खो दी। कुछ ही प्रजातियों का प्रभुत्व दिखाई पड़ता है।"हीमन ने अपने शोध में पाया कि प्री-डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में इन रोगों से रहित लोगों की तुलना में एक अलग माइक्रोबायोम रूप है।

एफटीआईआई गतिरोध सिर्फ गजेंद्र चौहान को लेकर नहीं : दिबाकर

0
0

ftii-protest-not-only-for-gajendra-chauhan-dibakar-banarjee
फिल्मकार दिबाकर बनर्जी का कहना है भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों का विरोध और हड़ताल सिर्फ संस्था के नए अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को लेकर नहीं है, बल्कि अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भी है। दिबाकर सहित कई बॉलीवुड हस्तियां एफटीआईआई के छात्रों के विरोध को अपना समर्थन दे चुकी हैं। दिबाकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मीडिया और दूसरे लोगों को भी यह जान लेना जरूरी है कि यह विरोध सिर्फ गजेंद्र चौहान के विरोध का नहीं है। इसे व्यक्तिगत मुद्दा न बनाएं। चौहान और उनको एफटीआईआई का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध एक व्यापक विरोध और मुद्दे का हिस्सा भर है।"

उन्होंने कहा, "चिंता की बात यह है कि चौहान के साथ एफटीआईआई सोसायटी में और कई नाम हैं जिन्हें एफटीआईआई में शामिल किया गया है। इन सब लोगों के बायोडाटा में ऐसी बातें शामिल हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि इस शैक्षणिक संस्थान पर एक तरह का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।"दिबाकर ने कहा कि वह संस्थान के कार्यो में पारदर्शिता चाहते हैं, ताकि भविष्य में फिल्मकार राजकुमार हिरानी और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा जैसी और प्रतिभाएं यहां से आएं और फिल्म जगत में बेहतरीन एवं गुणवत्ता वाली फिल्मों का निर्माण हो।

एफटीआईआई सोसायटी में शामिल विवादस्पद बायोडाटा वाले सदस्यों में अनघा घसास, शैलेश गुप्ता, नरेंद्र पाठक, प्रांजल सैकिया और राहुल सोलापुरकर शामिल हैं, जिन पर संस्थान के छात्रों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े होने का आरोप लगाया है। एफटीआईआई सोसायटी के सदस्यों में अभिनेत्री विद्या बालन एवं फिल्मकार राजकुमार हिरानी भी शामिल हैं।

बाहुबली'ने कमाए 300 करोड़ रुपये

0
0

bahubali-earn-300-crores
फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली'बॉक्स ऑफिस पर नौ दिनों के अंदर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है। इसने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'एंथिरन'का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने लगभग 290 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया, "शनिवार तक फिल्म की कमाई दुनियाभर में 303 करोड़ रुपये हो चुकी थी।"

उन्होंने कहा, "फिल्म के हिंदी संस्करण ने 50 करोड़ रुपये कमाए और डब फिल्मों की कमाई के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाया। यहां तक कि बीते शुक्रवार सुपरस्टार सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान'के रिलीज से भी फिल्म की कमाई में कोई खास फर्क नहीं पड़ा।"दो भाइयों के बीच राजपाट पर अधिकार के संघर्ष पर आधारित 250 करोड़ रुपये के विशाल बजट वाली फिल्म में प्रभाष, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म की अगली कड़ी अगले साल प्रदर्शित की जाएगी।

डेविस कप में भारत वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में पहुंचा

0
0

india-reach-world-group-in-davis-cup
युकी भाम्बरी और सोमदेव देवबर्मन ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने हिस्से के उलट एकल मुकाबले जीतकर भारत को डेविड कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में खेलने की योग्यता दिला दी है। भारत ने यहां खेले गए डेविस कप एशिया-ओसेनिया ग्रुप-1 सेकेंड राउंड मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया। भारत ने शुक्रवार को पहले एकल मुकाबला हारने के बाद दूसरा एकल मैच जीतकर 1-1 की बराबरी की थी लेकिन शनिवार को युगल मुकाबला हारकर भारत एक बार फिर 1-2 से पीछे हो गया था।

भारत के लिए रोहन बोपन्ना और साकेत मायेनी अनापेक्षित तौर पर युगल मुकाबला हार गए थे। इससे भारत पर काफी दबाव आ गया था और मुकाबले को अपने नाम करने के लिए भारत को हर हार में दोनों उलट एकल मैच जीतने थे। भाम्बरी और सोमदेव ने दबाव के इस क्षण में खुद को संयमित रखा और सीधे सेटों में जीत हासिल कर भारत का मार्ग प्रशस्त किया।

सोमदेव ने मार्कस डेनियल को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर यह रही है कि उसके अग्रणी एकल खिलाड़ी जोस स्टेथम बीमार हो गए। स्टेथम को ही हराकर भाम्बरी ने भारत को बराबरी दिलाई थी। स्टेथम की जगह डेनियल ने ही लेकिन वह सोमदेव के आगे नहीं टिक सके। इसके बाद भाम्बरी ने माइकल वीनस को 6-2, 6-2, 6-3 से हराया। यह भाम्बरी की डेविस कप में नौवीं जीत है।

दूसरी ओर, सोमदेव ने डेविस कप में 13वीं जीत हासिल की। इसके साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हार के अपने रिकार्ड को 5-3 कर लिया है। भारत ने कीवी टीम पर लगातार पांच जीत हासिल की है। भारत बीते साल वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में पहुंचा था। उसे हालांकि सितम्बर में सर्बिया के हाथों 2-3 से हार मिली थी।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बर्खास्त किए जाएं

0
0

opposition-demand-health-minister-resignation-in-jharkhand
झारखंड के विपक्षी दलों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को बर्खास्त करने की मांग की है। चंद्रवंशी के सहयोगी पर एक डॉक्टर के निलंबन को रद्द करने के लिए 1,00,000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। चंद्रवंशी के निजी सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह ने इन आरोपों से इंकार किया है। विपक्षी पार्टियों ने स्वास्थ्य मंत्री को लेकर आक्रामक रुख बना लिया है। झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) के विधायक प्रदीप यादव ने कहा, "किसी मंत्री का निजी सचिव बिना मंत्री की सहमति के पैसे की मांग नहीं कर सकता।"

यादव ने कहा, "यदि मुख्यमंत्री रघुबर दास की सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है तो स्वास्थ्य मंत्री को पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए और तुरंत मामले की जांच के आदेश देने चाहिए।"कांग्रेस ने मामले की विशेष जांच टीम (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की है।  कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने कहा, "झारखंड और अन्य राज्यों में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रधानमंत्री मोदी मूकदर्शक बने हुए हैं।"

मीडिया रपटों के मुताबिक, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव सत्येंद्र नारायण ने एक डॉक्टर का निलंबन रद्द करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की है। इस लेनदेन के ऑडियो टेप की सामग्री स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है। भाजपा ने इस मुद्दे को गंभीर बताया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जुलाई)

0
0
अतिवृष्टि से प्रभावित स्थलों का मुआयना, धैर्य बनाएं रखने की अपील 

vidisha news
विदिशा नगर में गत रात्रि हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर, श्री छत्रपाल शर्मा, तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने पीडि़तों को आश्वस्त कराया कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कते नही होने दी जाएगी। विदिशा नगर के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र नौलखी, सुभाषनगर, बालकदास की तलैया, तलैया मोहल्ला, सिन्धी काॅलोनी, डंडापुरा, करैयाखेडा रोड, बंटीनगर, रायल सिटी, नाना का बाग एवं सागर पुलिया क्षेत्र में पहुंचकर पीडि़तों को ढांढस बंधाया। समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन ने अतिवृष्टि से प्रभावित नागरिकों से कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि उन्हें किसी भी तरह से परेशान नही होने दिया जाएगा। 

पुख्ता प्रबंध
कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि अतिवृष्टि से प्रभावितों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। जिले में अस्थायी शिविर बनाए गए है और इन शिविरो में आने वालो के लिए पानी, भोजन और दवा के प्रबंध किए गए है। अतिवृष्टि क्षेत्रों पर प्रशासन सतत नजर रखे है उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे प्राकृतिक आपदा में धैर्य बनाए रखे। 

बैरियर
बेतवा नदी चरण तीर्थ पुल के ऊपर लगभग छह फीट पानी बह रहा है। आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। यहां बैरियर भी लगाए गए है इसके अलावा पुलिस एवं होमगार्ड के जवान और गोताखोर तैनात किए गए है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सकें। बेतवा नदी में पांच मोटर वोट की भी व्यवस्था की गई है ताकि नदी क्षेत्र से लगे गांव में अचानक पानी भरता है तो उस क्षेत्र के लोगों को मोटर वोट से तत्काल निकाला जा सके। ताकि उस क्षेत्र में किसी भी प्रकार से जनहानि ना हो सके। 

कंट्रोल रूम
जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम का भी संचालन किया जा रहा है जो 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-237880 है। आमजन अतिवृष्टि, बाढ़ संबंधी सूचनाओं के साथ-साथ अन्य किसी प्रकार की समस्या क्षेत्र में परलिक्षित हो रही है तो अविलम्ब कंट्रोल रूम के दूरभाष पर सूचित कर सकते है।

अवकाश
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के तीन विकासखण्ड क्रमशः विदिशा, नटेरन और लटेरी में हुई अतिवृष्टि को ध्यानगत रखते हुए 20 जुलाई सोमवार को उक्त तीनों विकासखण्ड के शासकीय एवं प्रायवेट स्कूलों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त तीनों विकासखण्ड की समस्त नर्सरी कक्षा से लेकर बारहवीं तक की कक्षाओं के स्कूलों में सोमवार को अध्यापन कार्य बंद रहेंगा।

योजनाओं का प्रचार प्रसार

मानोरा मेला में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार जनसम्पर्क विभाग के द्वारा किया गया है मेला परिसर में विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसका आंगतुक श्रद्धालुओं एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने भी अवलोकन किया और उन्हें जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित योजनाओं पर आधारित आगे आएं लाभ उठाएं, सबकी चिन्ता सबका मान, कमजोर तबके की सामाजिक सुरक्षा के नवाचारी प्रयास, सुशासन की नई पहल पुस्तिका का निःशुल्क वितरण किया गया।

जिले में अब तक 298.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज, एक दिन में 44.5 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले में अब तक 298.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 243.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। 19 जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 44.5 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर रविवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि सर्वाधिक विदिशा तहसील में 157.4 मिमी और सबसे कम कुरवाई में 9.4 मिमी वर्षा हुई है। जबकि बासौदा में 19.4 मिमी, सिरोंज में 21 मिमी, लटेरी में 80 मिमी, ग्यारसपुर में 30 मिमी, गुलाबगंज में 15 मिमी और नटेरन तहसील में 24 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जुलाई)

0
0
आशाग्राम अंतःवासियो की अभिव्यक्ति बना सुदीर्घ सेवा साधना सम्मान - पुलिस अधीक्षक श्री तिलकसिंह

barwani news
बड़वानी 19 जुलाई / आशादीप सोशल कीड्स फोर्स आशाग्राम बड़वानी द्वारा आशाग्राम  ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टीगणो के सम्मान में रविवार की शाम को एक वृहद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस अधीक्षक श्री तिलकसिंह एवं संस्था के पदाधिकारियो द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन व माल्यापर्ण कर किया गया । इस अवसर पर कीड्स फोर्स की संयोजक कुमारी संभावी दुबे ने अपनी रचना ‘‘ एक अंतःवासी की अभिव्यक्ति ‘‘ को पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह के माध्यम से आशाग्राम परिवार के मुखिया श्री हीरालाल शर्मा को उनके ‘‘ सुदीर्य सेवा साधना ‘‘ सम्मान के रूप में भेंट करवाया । इस अवसर पर कवि हृदय पुलिस अधीक्षक श्री तिलकसिंह ने भी अपनी कविता के माध्यम से आशाग्राम ट्रस्ट को ‘‘ मानव सेवा माधव सेवा ‘‘ के लिये चारो धाम के समान बताया तथा इस सेवाओ को निरन्तर रखने के लिए युवा पीढ़ी का प्रयासरत होना एक अच्छा संकेत निरूपित किया । इस दौरान उन्होने बाल कवि कुमारी संभावी दुबे की कविता को सराह तथा समाज के लिए इसे प्रेरक बताकर उसे मन की बात की उपमा दी । कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हीरालाल शर्मा ने सीमित संसाधनो के बाद भी ट्रस्ट के रचनात्मक कार्यो की चर्चा की एवं विश्वास व्यक्त किया की युवा पीढ़ी अपने प्रयासो से इस वटरूपि वृक्ष को निरन्तर आगे बढ़ाने का प्रयास इसी प्रकार करती रहेगी । इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री शब्बीर भाई, डाॅ. आरसी चोयल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री हुकुमचन्द्र यादव, सचिव डाॅ. चके्रेश पहाडि़या, श्री गोपाल भावसार, श्री राजू पटेल, सिस्टर सूसो, श्री मनीराम नायड़ू, डाॅ. दीपक शर्मा, डाॅ. शेख, डाॅ. अभय सावनेर, डाॅ. निलेश जैन, डाॅ. रामूलाल गुप्ता, आशाग्राम के जनसम्पर्क अधिकारी श्री सचिन दुबे सहित समस्त आशाग्राम वासी उपस्थित थे । 

भ्रष्टाचार विरोधी दिवस को सफल बनाने की अपील

0
0
cpi logo
पटना, 19 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद के सचिव सत्य नारायण सिंह ने वाम दलों के संयुक्त तत्वाधान में 20 जुलाई को अखिला भारतीय पैमाने पर आयोजित हो रहे भ्रष्टाचार विरोधी दिवस और 21 जुलाई के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित अपील जारी की है.

बिहार के विविध जनसंगठनों, ट्रेड यूनियनों, खेत मजदूर यूनियनों, किसान संगठनों, छात्र-युवा संगठनों, असंगठित एवं नियोजित क्षेत्रों में कार्यरत संघों /महासंघों के साथ-साथ कतिपय लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष दलों और व्यक्तियों ने 20 जुलाई के राष्ट्रव्यापी भ्रष्टाचार विरोधी दिवस और 21 जुलाई के बिहार बंद को समर्थन दने का एलान किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और संयुक्त वामपक्ष वैसे तमाम संगठनों, दलों और व्यक्तियों के समर्थन व सहयोग की पेषकष का स्वागत करता है। 
ज्ञातव्य है कि देष के छः वामपंथी दलों:- सी॰पी॰आई॰, सी॰पी॰आई॰ (एम॰), सी॰पी॰आई॰ (एमएल-लिबरेषन), फारवर्ड ब्लाॅक, आर॰एस॰पी॰ और एस॰यू॰सी॰आई॰ (सी॰) ने भाजपा-नीत केन्द्र सरकार के मंत्रियों और राजस्थान, मध्य प्रदेष, जैसे भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दैत्याकार वित्तीय घोटालों (मोदी गेट-व्यापम घोटाला आदि) व भ्रष्टाचार में संलिप्तता के विरोध में 20 जुलाई को अखिल भारतीय ‘भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर बड़े पैमाने पर नुक्कड़ एवं ग्राम सभाओं, मषाल जुलूस आदि के आयोजन कर नरेन्द्र मोदी, सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे, षिवराज सिंह चैहान और धर्मेन्द्र प्रधान के पुतले जलाये जाएंगे। 
अगले दिन 21 जुलाई को उक्त वामपंथी दलों की ओर से बिहार बंद का आयोजन किया जायेगा जिसका मुख्य उद्देष्य केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा गांव व किसान विरोधी भूमिका अधिग्रहण अध्यादेष समेत केन्द्र व राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों कृषि और मजदूरी से जुड़ी समस्याओं, बंद्योपाध्याय आयोग की वास भूमि एवं बटाईदारों के अनिवार्य पंजीयन एवं अन्य अनुषंसाओं को लागू करने, भोजन की गारंटी व सार्वजनीन जनवितरण प्रणाली लागू करने और सांप्रदायिकता व जातीयता के दलदल से बिहार को मुक्त कर राज्य के विकास को वामोन्मुखी, जनपक्षी व सही अर्थों में समावेषी बनाना है। 
वामदलों के कार्यकत्र्ता सभी स्तरों पर व्यापक जनसंवाद स्थापित कर व्यापक अभियान चलाने में लगातार जुटे हुए हैं जिसका परिणाम यह है कि अनेक लोकतांत्रिक दलांे व संगठनों का समर्थन इस अभियान को मिल रहा है और अभूतपूर्व बिहार बंद की संभावना बढ़ती जा रही है। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (19 जुलाई)

0
0
समाजिक संगठन के बजाय सी.बी.आई. से करवाएं आपदा घोटाले की जांच:सतपाल महाराज

देहरादून ,19 जुलाई (निस)।  पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सदस्य भाजपा राश्ट्रीश्य कार्यकारिणी सतपाल महाराज ने आज एक बयान में उŸाराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष किषोर उपाध्याय के बयान की आपदा घोटाले की जांच किसी समाजिक संगठन से करवाने की बात पर कहा कि आपदा घोटाले की जांच सी.बी.आई से करवाई जानी चाहिए।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री महाराज ने कहा कि देष में सी.बी.आई. एक ऐसी संस्था है जिस पर देष के नागरिकों को पूरा विष्वास है और उसके द्वारा जांच होने से जनता भी संतोश का अनुभव करेगी। उन्होंने आगे कहा कि अभी तो जिन अधिकारियों पर घोटाले के आरोप हैं उन्होंने ही जांच कर जांच रिर्पोट में क्लीन चिट दे दी। यह तो उसी प्रकार हुआ कि चोर ही कोतवाल, चोर ही वकील और चोर ही जज तथा उसके द्वारा ही निर्णय सुना दिया जाना। जनता की संतुश्टि के लिए आपदा घोटाले की जांच अनिवार्य रूप से सी.बी.आई. से करवानी चाहिए। भाजपा राश्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सतपाल महाराज ने कहा कि उŸाराखण्ड के मुख्यमंत्री का लम्बा राजनैतिक अनुभव है और फिर यह घोटाला उनके कार्यकाल में तो हुआ नहीं ऐसे में उन्हें सी.बी.आई. से जांच करवाने में क्या आपत्ति है। उन्होंने कहा कि जनता की संतुश्टि के लिए व पूरे देष में मैसेज देने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री को आपदा घोटाले की जांच सी.बी.आई. से करवाने की संस्तुति कर देनी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जायेगा।

हाई एल्टीट्यूड सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन फ्लेग आॅफ कर जनता की सेवा में समर्पित
  • ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में सर्च व रेस्क्यू आपरेशन का प्रयोग करने वाला पहला राज्य
  • निरंतर प्राकृतिक आपदाओं से जूझने वाले उŸाराखण्ड के लिए वरदान: हरीश रावत

uttrakhand news
देहरादून 19 जुलाई,(निस)। रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुलिस लाईन में इंडोर फायरिंग रेंज का उद्घाटन किया। उन्होंने हाई एल्टीट्यूड सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन(भ्।ै।त्) को भी फ्लेग आॅफ कर जनता की सेवा में समर्पित किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में सर्च व रेस्क्यू आपरेशन के लिए उच्च प्रशिक्षितों की अलग से टीम का गठन अभिनव पहल है। देश में इस तरह का प्रयोग करने वाला उŸाराखण्ड पहला राज्य है। यह निरंतर प्राकृतिक आपदाओं से जूझने वाले उŸाराखण्ड के लिए वरदान साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने फायरिंग रेंज के लिए पुलिस विभाग को एक करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने एसडीआरएफ कर्मियों को दिए जाने वाले 30 प्रतिशत विशेष प्रोत्साहन भŸाा पर रूपए 4500 की केप को हटाए जाने के साथ ही इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के गे्रड-पे को क्रमशः 4600 व 4800 करने की भी स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा व हेमकुण्ड साहिब यात्रा के सफल संचालन में एसडीआरएफ सहित पुलिस का भी सराहनीय योगदान रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने डीजीपी को जेल के लिए पुलिसकर्मी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। हमें अपनी पुलिस फोर्स को आउटस्टेंडिंग फोर्स बनाना है। पुलिस विभाग में एडवांस रोटेशनल ट्रांसफर पाॅलिसी बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने फेयर फैक्स वल्र्ड पुलिस व फायर गेम्स में पदक जीतने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इनमें एथलेटिक्स में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले मुकेश रावत, बाक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली कमला बिष्ट, बाॅडिबिल्डिंग में स्वर्ण पदक विजेता अमित क्षेत्री, एथलेटिक में स्वर्ण पदक विजेता मनीष रावत व पावरलिफ्टिंग में रजत व कांस्य पदक विजेता मुकेशपाल शामिल थे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आईजी संजय गुन्ज्याल के नेतृत्व में माउंट भागीरथी-प्प्  के सफल पर्वतारोहण अभियान के सदस्यों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पुलिस गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस विभाग अपने खिलाडि़यों को हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध करवाए। आशा है कि अगले गेम्स में इससे भी अधिक पदक जीतने में सफलता प्राप्त होगी। एसडीआरएफ एक पूर्ण यूनिट  के तौर पर विकसित हो। इसके सदस्य खेल, आपदा व बचाव आदि सभी कामों में विशेषज्ञों की भांति काम करें। गृहमंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि बदलती परिस्थितियों में पुलिस का काम चुनौतिपूर्ण हो गया है। पुलिस को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए ड्यूटी के साथ ही स्पोर्ट्स में भी हिस्सा लेना चाहिए। पुलिस विभाग को बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए जो भी सुविधाएं आवश्यक हैं, उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर डीजीपी बीएस सिद्ध,ु सचिव गृह विनोद शर्मा, सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

कुछ नौजवानों द्वारा प्रारम्भ किया गया सफाई अभियान बने जन आंदोलन: हरीश रावत

uttrakhand news
देहरादून 19 जुलाई,(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को नेहरू कालोनी में मेड (मेकिंग-ए-डिफरेंस) संस्था के सफाई अभियान में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने वहां जमा कूड़े को हटाने का काम भी किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उनका प्रयास है कि कुछ नौजवानों द्वारा प्रारम्भ किया गया सफाई अभियान जन आंदोलन का रूप ले। लोगों को स्वयं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपने घर का कूड़ा थैले में रखें और कूड़ेदान से बाहर कूड़ा न फैलाएं। नगर निगम को अतिरिक्त कूड़ेदान उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

रूद्रपुर में व एक हल्द्वानी के बाद दून के गांधी पार्क में योगा पार्क का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

uttrakhand news
देहरादून 19 जुलाई। (निस)। रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के गांधी पार्क में योगा पार्क का शुभारम्भ करते हुए कहा कि योगाभ्यास शरीर और मन के अनुशासन के लिए आवश्यक है। पुलिस, एमडीडीए व नगर निगम के सहयोग से प्रारम्भ किए गए योगा पार्क से गांधी पार्क में सुबह की सैर पर आने वाले लोग लाभान्वित होंगे। ऐसा ही एक योगा पार्क रूद्रपुर में व एक हल्द्वानी में प्रारम्भ किया जा चुका है। प्रयास किया जाएगा कि राज्य के प्रत्येक नगर निगम व नगर पंचायतों में एक-एक योगा पार्क बनाए जा सकें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य के आयुर्वेदिक अस्पतालों में भी योगाभ्यास की सुविधा प्रारम्भ की जाएगी। हमने ऋषिकेश व जागेश्वर को योगा जोन के तौर पर चयनित किया है। अगले वर्ष ऋषिकेश में योगा महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। हम प्रदेश में जिम्नास्टिक की सम्भावनाएं तलाश रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि प्रदेश में जिम्नास्टिक की प्रतिभाओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाकर प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पुलिसकर्मियों से नियमित योगाभ्यास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की फस्र्ट एपियरेंस बिल्कुल फिट होनी चाहिए। गृहमंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योगाभ्यास को दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर अन्य लोगों के साथ योगाभ्यास भी किया। गौरतलब है कि 21 जून को योग दिवस पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में योग के विकास के लिए रोडमैप प्रस्तुत करते हुए देहरादून में योगपार्क विकसित किए जाने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों की अनुपालना में पुलिस, एमडीडीए व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से गांधीपार्क के एक हिस्से में नियमित योगाभ्यास प्रारम्भ किया गया है। यहां घूमने आने वाले लोग, योग प्रशिक्षकों की देखरेख में नियमित रूप से योग कर सकेंगे। इस अवसर पर सचिव गृह विनोद शर्मा, डीजीपी बीएस सिद्धू, एडीजी अनिल रतूड़ी, आईजी संजय गुन्ज्याल सहित शांतिकुंज, पुलिस, आईटीबीपी, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने भी योगाभ्यास किया। 

बिहार चुनाव में एकसाथ प्रचार करेंगे जद(यू), राजद, कांग्रेस और राकांपा

0
0

jdu-rjd-congress-ncp-will-joint-caimpaign-in-bihar-election
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मिलकर चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है। यह फैसला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव के साथ जद(यू) अध्यक्ष शरद यादव की बैठक के बाद लिया गया। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में राजग का मुकाबला करने के लिए महागठबंधन की संभावित रणनीति पर भी चर्चा हुई।

बिहार जद(यू) के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को यहां कहा, "हमने फैसला लिया है कि जद(यू), राजद, कांग्रेस और राकांपा का महागठबंधन भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के खिलाफ मिलकर अथवा संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार करेगा।"लालू प्रसाद और नीतीश 20 साल के अंतराल के बाद पिछले साल विधानसभा के उपचुनावों में साथ आए थे। जुलाई की शुरुआत में नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले करोड़ों मतदाताओं तक पहुंचने के लिए 'हर घर दस्तक'नाम से चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था। 

नीतीश कुमार को जद(यू), राजद, कांग्रेस और राकांपा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने इस प्रचार अभियान को यहां पर लांच किया था। इसके साथ ही राज्य में 10,000 जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक साथ इस अभियान की शुरुआत की थी। 'हर घर दस्तक'प्रशांत किशोर के दिमाग की उपज है। प्रशांत लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के प्रमुख रणनीतिकार रह चुके हैं। पिछले माह नीतीश कुमार ने 'बढ़ चला बिहार'नाम से एक पहल शुरू की थी। इसके माध्यम से वह जनता तक पहुंचना चाहते हैं इसके साथ ही उन्होंने राज्य के विकास के लिए उनके सुझाव मांगे हैं। 
Viewing all 73736 articles
Browse latest View live




Latest Images