Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
बाल कल्याण समिति ने गुमषुदा बालिका स्वीटी को सौपा परिजनो ंको 

jhabua news
झाबुआ---बाल कल्याण समिति द्वारा सोमवार को  गुम हो चुकी एक नन्ही बालिका को उसके माता-पिता को सौप कर उनके दुख को खुषियों में बदलने का काम किया । गा्रम मोरडूंगरा की 4 वर्षीय बालिका  स्वीटी  अपने पिता राधकिषन सोलंकी के साथ मेघनगर अपने चाचा के यहां आई हुई थी । नन्ही बालिका खेलते खेलते भटक गई और रोत हुए चर्च गेट  के पास पहूंच गई थी जहां उसे वाहन चालक प्रताप ने उसे रोते हुए देखा और उसने इस गुम हुई बालिका के बारे में  सहारा संस्थान के जिम्मी निर्मल को इसकी जानकारी दी । सहारा संस्थान के जिम्मी ने तत्काल ही उस रोती हुई बालिका को गोद मे उठा कर उसके माता पिता की तलाष शुरू की किन्तु पता नही चल पाने पर उस नन्ही बालिका का पुलिस थाने पर ले जाया गया जहां से उस बालिका को बाल कल्याण समिति झाबुआ को भेजा गया। सहारा संस्थान के साथ ही बाल कल्याण समिति ने भी उस बालिका के बारे में कई माध्यमों से जानकारी प्रसारित की फलतः बालिका स्वीटी के माता पिता सोमवार को झाबुआ में आये जहां बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे, सचिव बबलू सकलेचा द्वारा सहारा संस्थान की फिल्ड वर्कर श्रीमती रतनी सिंगार एवं एवं समन्वयक जय विक्रांत केे समक्ष  बालिका स्वीटी को समस्त आवष्यक दस्तावचेज राषनकार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि से सत्यापन कर  स्वीटी को सुपुर्द किया । सहारा संस्थान ने आज तक दर्जना ऐसे गुमषुदा बच्चों के प्रकरणों को खेज कर उन्हे अपने पालकों से मिलवाने तथा सुपुर्दगी करवाने में अहम एवं सराहनीय भूमिका का निर्वाह किया है । जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे ने सहारा संस्थान की इस जन हितैषी भूमिका की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय कदम बतलाया है । बालिका स्वीटी  अपने माता-पिता को पाकर बेहद प्रसन्न दिखाई दी । राधाकिषन सोलंकी ने अपनी पुत्री को खोजने में तथा उन्हे सुपुर्द करने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बाल कल्याण समिति की भूरी भूरी प्रसंषा करते हुए सहारा संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया है । इस कार्य में अषोक त्रिवेदी, संजय मिश्रा, भारती परमार का सहयोग एवं भूमिका सराहनीय रही है ।

फादर बासिल भुरिया झाबुआ डायसियस के नयंे बिशप नियुक्त

jhabua news
झाबुआ---भारतीय समयानुसार दोपहर के 3ः30 बजे रोम एवंम मेघनगर (झाबुआ डायसियस) के बिशप हाउस में एक साथ झाबुआ डायसियस के नये बिषप की घोषणा की गई। बिशप देवप्रसाद गणावा (उदयपुर डायसियस) ने नियुक्ति पत्र का वाचन किया एवमं बिशप चाको टी‐जे‐ (इंदौर डायसियस) ने फादर बासिल भुरिया एस.वी.डी.  को क्रुस एवमं चेन प्रदान कर उन्हें शुभकामनाॅए दी । फा. भुरिया का जन्म 8 मार्च 1956 को बड़ा गोसलिया, तहसील मेघनगर में हुआ। आप स्वर्गीय योहन धनसिंह भुरिया एवं अगनेस डोडियार के सबसे बड़े बेटे है। आप कुल आठ भाई-बहन हैं। इनकी प्रारभिंक शिक्षा संत तरेजा स्कूल पंचकुई मंे हुई। उन्होने 1969 में अपनी बुलाहट को पहचानतें हुए पुरोहित बनने के लिए संत थोमस सेमेनरी में प्रवेश लिया। 1975 में काॅलेज की पढ़ाई के लिए इंदौर आये। सन 1980 में दर्शनशास्त्र का ज्ञान अर्जित करने हेतु पूना के ज्ञानद्वीप विघापीठ में प्रवेश लिया। पुरोहित बनने हेतु सम्पुर्ण शिक्षा को ग्रहण कर 2 मई 1986 को स्वर्गीय बिशप जोर्ज अनाथिल के द्वारा पुरोहित अभिषेक ग्रहण किया। झाबुआ डायसियस के प्रवक्ता फादर राॅकी शाह ने बताया कि समाजजनों में काफी हर्ष का माहौल हेै विशेष रूप से बडी गोसलिया उनके पैत्रक गाॅव एवमं थांदला में। फा. शाह ने बताया कि वे अभी वे थांदला में ही हैं जहाॅ वह कार्यरत हैं। कई महानुभावों सगं श्री पीटर बबेरिया ने थंादला स्थित उनके कार्यलय पर उन्हें बधाई दी।

रमीला के इलाज के लिए एक लाख 73 हजार 500 रूपये स्वीकृत

झाबुआ----म0प्र0 राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत श्रीमती रमीला पति सबुर भुरिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कचलदरा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ को डी.व्ही.आर एंजीयोग्राफीका बीमारी का इलाज करवाने के लिए 1 लाख 73 हजार 500 रूपये संचालक बैकर्स हार्ट हास्पिटल ओल्ड पडरा रोड वडोदरा, -15 गुजरात को स्वीकृत किये गये है।

जिले में अब तक कुल 228.9 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 228.9 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 120 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 35.1 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 24.6 मि.मी., पेटलावद तहसील में 56.0 मि.मी., थांदला में 34.7 मि.मी., रानापुर में 20.0 मि.मी, मेघनगर में 30.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 42.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

पेट्रोल पम्पो पर मूलभूत सुविधाओ की जाॅच के लिए जांच दल गठित

झाबुआ---जिले के समस्त पेट्रोल पम्पों पर मुलभूत सुविधाएॅ हवा, पीने का पानी आदि निःशुल्क उपलब्घ करवाई जाने के शासन के निर्देश है। जिन पेट्रोल पम्पों पर सुविधाए नहीं है। पेट्रोल पम्प पर शिकायत एवं सुझाव की पुस्तिका की व्यवस्था है, अथवा नहीं इसकी जाॅच कर प्रतिवेदन देने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जाॅच दल गठित किया गया है, जांच दल में श्री राम बरडे सहायक आपूर्ति अधिकारी झाबुआ, श्री भीमसिंह डुडवे सहायक आपूर्ति अधिकारी थांदला, श्री सवेसिंह गामड कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेघनगर,रानापुर, श्री आनन्द कुमार चंगोड, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पेटलावद को शामिल किया गया है।

नाले की सफाई करवाये, तालाब नहरो के जल भराव का रखे ध्यान

झाबुआ---वर्षा ऋतु में वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी नगरीय निकाय की सीएमओ एवं ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि वे जल निकासी के लिए बनाई गई नालियां,नालो की साफ-सफाई करवा दे ताकि जल निकासी ठीक रहे एवं धरो में पानी नहीं घुसे। जल संसाधन विभाग, आरईएस एवं जनपद पंचायत सीईओं को तालाबों एवं तालाब की नहरों में जल भराव की स्थिति पर निरंतर नजर रखने नहरो की सफाई करवाने तथा तालाब,नहर के फूटने का अंदेशा होने पर आवश्यक कार्यवाहियाॅ करने के लिए निर्देशित किया है।

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ---कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अयक्षता संयुक्त कलेक्टर श्री राजावत ने की। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा की गई। सभी जिला अधिकारियों को भ्रमण के लिए आवंटित किये गये गाॅवों का भ्रमण पर रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के लिए कहां गया।

लूट का पर्दाफाष तीन आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ---पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि फरियादी शंकर पिता नरसिंह भिलाला, उम्र 70 वर्ष निवासी जोबट, जो कि दिनांक 17.07.2015 को रात्रि 21 बजे ग्राम छापरखाण्डा में सगाई (लुगडा लाडी) कर वापिस जोबट अपने साथी लक्ष्मण के साथ मोटरसायकल पर जा रहा था कि रास्ते में आरोपी मिले व मारपीट कर 500/-रूपये नगदी व एक मोटरसायकल लेकर भाग गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 321/2015 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना था0प्र0 रानापुर निरीक्षक आर0सी0भास्करे द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती सीमा अलावा, अ0अ0पु0 झाबुआ, श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया द्वारा थाना प्रभारी रानापुर एवं पुलिस टीम को मार्गदर्षन प्रदान किया गया। फरियादी के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकटठे हुए, साक्षी ठाकुर पिता मगन भिलाला, कालु पिता लोंगसिग भिलाला, सरदार पिता थावरिया भिलाला, दीवान पिता रामसिंह भिलाला, निवासीगण भोरकुण्डिया द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया तो बैटरी के उजाले में आरोपी दिलीप, भेरूसिंह एवं कैलाष को पहचाना गया। आरोपी दिलीप पिता मेहताब भिलाला, उम्र 21 वर्ष निवासी खण्डाला गभीर, भेरूसिंह पिता जोहरसिंह भिलाला, उम्र 19 वर्ष निवासी खण्डाला खुषाल एवं कैलाष पिता आंेकार भिलाला, उम्र 32 वर्ष निवासी खण्डाला खुषाल को कल दिनांक 19.07.2015 को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार लूट के अनसूलझे अपराध को ट्रेस करने में रानापुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस अधाीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी एवं पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

जातीय हिस्से से जुड़े आँकड़ों एवं तथ्यों को अविलंब प्रकाषित करें

$
0
0
cpi logoपटना, 20 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये केन्द्र सरकार से मांग की है कि सामाजिक आर्थिक एवं जातिय जनगणना 2011 के जातीय हिस्से से जुड़े आँकड़ों एवं तथ्यों को अविलंब प्रकाषित करें। 
श्री सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि यह घोर आष्चर्य की बात है कि हाल में जारी सामाजिक-आर्थिक और जातीय जनगणना 2011  के तथ्य और आँकड़े प्रकाषित हुए हैं उनमें जातियों से जुड़े तथ्य और आँकड़े नहीं हैं। जातियों के सामाजिक-आर्थिक विवरण, जो इस जनगणना का महत्वपूर्ण हिस्सा है, को प्रकाषित करने में केन्द्र सरकार क्यों संकोच कर रही है, यह समझ के परे है।  
कम्युनिस्ट नेता सत्य नारायण सिंह ने मांग की है कि सामाजिक-आर्थिक और जातीय जनगणना 2011 के जातीय भाग से जुड़े सभी विस्तृत तथ्य एवं आॅकड़े शीघ्र प्रकाषित किये जाये ताकि उन जातीय समूहों के उत्थान के लिए नई योजनाएँ तैयार की जा सके, जिन्हें जाति के नाम पर दबाया गया है या उसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया है।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जुलाई)

$
0
0
नगर पालिका के चुनाव का कार्यक्रम घोषित

vidisha news
विदिशा। दिनांक 20.07.2015 आज म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग ने विदिशा के नगर पालिका चुनाव की तिथी घोषित कर दी है। तदानुसार दिनांक 21.07.2015 मंगलवार को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और सुबह 10ः30 बजें से नाम निर्देशन पत्र प्रदान किये जावेगेे इसी दिन स्थानों (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन किया जावेगा, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाश भी 21.07.15 को ही किया जावेगा एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करनें की अंतिम तिथि 28.08.15 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक रखी गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 29.07.15 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से होगी। अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31.07.2015 दिन शुक्रवार प्रातः 10: 30 बजे से दोपहर 03 बजे तक का समय रहेगा एवं इसी दिन अर्थात 31.07.15 को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची तैयार की जावेगी और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जावेगा। मतदान दिनांक 12.08.2015 बुधवार को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक होगा एवं मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा दिनांक 16.08.2015 दिन रविवार को प्रातः 09 बजे से की जावेगी। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री एम.बी.ओझा द्वारा प्रदान की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि, वह आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूपेण पालन करें। आचार संहिता का पालन न करने पर उचित कार्यवाही की जावेगी। 


बैस नदी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त

vidisha news
विदिशा। दिनांक 20.07.2015 अति वर्षा के कारण बैस नदी पर निर्मित पुल जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसका निरीक्षण आज अपर कलेक्टर श्रीमति अंजू पवन भदौरिया, एस.डी.एम श्री आर.पी.अहिरवार, एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने निर्देश दिये कि, पुल की मरम्मत शीघ्र ही की जावे क्योंकि यह आवागमन का महत्वपूर्ण पुल है। अभी पुल से छोटे वाहनों की आवाजाही प्रारंभ है, परंतु भारी वाहनों की आवाजाही मरम्मत के बाद ही प्रांरभ की जावेगी। 

विनोद कुमार लाल पूर्व की तरह ही नगर पर्षद के उपाध्यक्ष बने रहेगें

$
0
0
मामला झारखण्ड की उप राजधानी दुमका के नगर पर्षद का। दिनांक 22.09.2014 को नगर पर्षद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें हटाने की हुई थी एक बड़ी पहल। विरोधी वार्ड पार्षदों द्वारा श्री लाल को पद्च्यूत किये जाने से संबंधित रची गई थी साजिश। मामले को ले जाया गया हाईकोर्ट। हाईकोर्ट (राँची) ने अपने न्यायादेश में कहाः-हावइवर आॅफटर दी रिपोर्ट फ्राॅम दी डिप्टी कमिश्नर, दुमका इज रिसिव्ड ए डिसीजन मेय वी टेकेन आॅन दी रिप्रजेन्टेशन सबमिटेड बाय दी पिटिशनर आॅन 24.09.2014 एक्सपेडिसीयली। श्री लाल ने कहा सत्य की हुई जीत, असत्य पराजित हुआ। 

dumka-municipal-news
नगर पर्षद दुमका के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल के विरुद्ध 22.09.2014 को लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की विधिक मान्यता नहीं रहने के कारण सम्यक विचारोपरांत नगर विकास विभाग, झारखण्ड राँची के पत्रांक 4329 दिनांक 10.10.2014 को निरस्त करते हुए पत्रांक 4270 दिनांक 30.09.2014 को उक्त तिथि से ही पुनर्जीवित करने, श्री लाल के पूर्ववत उपाध्यक्ष बने रहने, 22.09.2014 से वर्तमान समय तक उनके बिताए गए अवधि को कार्यावधि मानने, उपरोक्त तिथि से ही वर्तमान समय तक अनुमान्य मानदेय की राशि के हकदार होने व डब्ल्यू0 पी0 (सी) न0-5537/ 2044 विनोद कुमार लाल बनाम राज्य सरकार व अन्य में झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा 26.02.2015 को पारित न्यायादेश का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के बाद एलपीए न0-203/2015 (विनोद कुमार लाल बनाम राज्य सरकार व अन्य) के फलाफल का इंतजार किये जाने के कोई औचित्य नहीं रह जाने से संबंधित सरकार के उप सचिव शशिभूषण मेहरा ने ज्ञापांक-2431 दिनांक 13.07.2015 द्वारा विनोद कुमार लाल को पत्र निर्गत कर नगर पर्षद दुमका में पूर्ववतः उपाध्यक्ष बने रहने का पत्र जारी किया जिसे श्री लाल ने लोकतंत्र में एक बड़ी जीत बतलाया। न्यायपालिका पर पूण्र आस्था प्रकट करते हुए श्री लाल ने सन्मार्ग से साक्षात्कार के क्रम में कहा उन्हें पूरा विश्वास था कि असंवैधानिक रुप से उनके विरुद्ध लिये गए अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध उन्हें न्याय प्राप्त होगा। विदित हो, डीसी दुमका द्वारा प्राधिकृत पीठासीन पदाधिकारी रोबिन टोप्पो (डायरेक्टर, डीआरडीए) दुमका की देखरेख में झारखण्ड न्यायपालिका (उप महापौर /उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव संचालन प्रक्रिया) नियमावली 2014 के नियम 3 के उप नियम (1) के तहत नगर पर्षद दुमका के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल के विरुद्ध 22.09.2014 को लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्हें पदच्यूत कर दिया गया था जबकि श्री लाल ने इस  प्रक्रिया को कानून के प्रतिकुल बतलाया था। श्री लाल के आवेदक के समीक्षोपरांत उनके विेरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को विधिसम्मत नहीं मानते हुए विभागीय पत्रांक 4270 दिनांक 30.09.2014 द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया। पुनः विभागीय पत्रांक 4270 दिनांक 30.09.2014 को दूसरे (पत्रांक-4329 दिनांक 10.10.2014) द्वारा निरस्त कर डीसी दुमका को श्रीलाल के विेरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में जाँच कर प्रतिवेदन की माँग की गई। नगर विकास विभाग झारखण्ड राँची द्वारा निर्गत पत्रांक-4329 दिनांक 10.10.2014 को रद्द किये जाने से संबंधित उंच्च न्यायालय राँची में मामला दायर किया गया था। उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश में कहा गया कि हावइवर आॅफटर दी रिपोर्ट फ्राॅम दी डिप्टी कमिश्नर, दुमका इज रिसिव्ड ए डिसीजन मेय वी टेकेन आॅन दी रिप्रजेन्टेशन सबमिटेड बाय दी पिटिशनर आॅन 24.09.2014 एक्सपेडिसीयली। 

नगर पर्षद उपाध्यक्ष श्री लाल के समर्थकों में काफी प्रसन्न्ता देखी गई। श्री लाल के समर्थक वार्ड पार्षदों के अनुसार यह सत्य की जीत है। सत्य परेशान हो सकता है किन्तु वह टूट नहीं सकता। नगर पर्षद दुमका में फिर से पुरानी चहलकदमी देखी जा रही है। 




(अमरेन्द्र सुमन)

व्यापमं घोटाला : व्हिसलब्लोअर आनंद राय का तबादला

$
0
0

vyapam-whisil-blower-anand-ray-transfer
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय का तबादला कर दिया गया है। राय ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। डॉ. राय ने सोमवार को कहा कि उनका इंदौर से धार और उनकी पत्नी का महू से उज्जैन तबादला कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कार्रवाई व्यापमं और डीमेट के खिलाफ उनके द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई के चलते की है। लेकिन सरकार चाहे तबादले करे या कुछ और उनकी लड़ाई जारी रहेगी। 


उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी चिकित्सक हैं और उनका भी तबादला किया गया है। सरकार उनसे सिर्फ इस बात से नाराज है कि वे व्यापमं और डीमेट घोटाले के खिलाफ लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं। वे कहते हैं कि क्या समाज के हित में लड़ाई लड़ना कोई अपराध है, मगर दुर्भाग्य है कि सरकार इसे अपराध मानकर उन्हें दंडित कर रही है। 

केजरीवाल के विज्ञापन पर रोक से अदालत का इनकार

$
0
0

court-deny-to-stop-kejriwal-ad
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को उस विज्ञापन के प्रसारण पर अंतरिम निलंबन से इनकार कर दिया, जिसमें कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी (आप) का महिमामंडन किया जा रहा है। न्यायाधीश वी.पी. वैश ने याचिका पर जवाब के लिए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और मामले की सुनवाई की अगली तारीख तीन अगस्त मुकर्रर की। 

न्यायालय एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) न्याय पथ की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें एक टेलीविजन विज्ञापन को तत्काल वापस लेने तथा केजरीवाल द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी व जनहितैषी छवि बनाए जाने की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी। 

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार ने 12 जुलाई को टैगलाइन 'वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे'वाला विज्ञापन जारी किया था। यह विज्ञापन दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को परेशान करने वालों पर नागवार गुजरा है।

मोदी भ्रष्टों के चौकीदार : कपिल सिब्बल

$
0
0

modi corruption-in charge-kapil-sibal
कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र शुरू होने से ठीक एक दन पहले, सोमवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया और भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर एक साल बीत जाने के बाद भी कुछ न करने का आरोप लगाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यहां कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था कि संसद भ्रष्ट लोगों से मुक्त होगा, चाहे वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के हों या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के।

कांग्रेस नेता ने कहा, "उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्र की संपत्ति के चौकीदार हैं और भ्रष्टों को उसे चुराने नहीं देंगे। लेकिन अब वह खुद भ्रष्टों के चौकीदार बन गए हैं।"सिब्बल ने अफ्रीकी तथा पश्चिम एशियाई देशों को अपनी विदेश नीति में महत्व न देने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, "उन्होंने (भारत सरकार) अफ्रीकी देशों के एक भी सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया।"सिब्बल ने कहा कि वह केवल अमेरिका व अन्य बड़े पश्चिमी देशों में व्यस्त है। पश्चिम अफ्रीका व अफ्रीकी देशों के लिए कुछ नहीं किया गया।

संसद के सुचारु संचालन पर सिब्बल ने कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तो उसने सत्रभर कार्यवाही बाधित करने को अपनी संसदीय रणनीति का हिस्सा मान लिया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है, जैसे सत्ता में बैठे लोग कुछ और ही सोच रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, "भाजपा के वरिष्ठ नेता कहा करते थे कि कार्यवाही में बाधा डालना उनकी संसदीय रणनीति का ही हिस्सा है।"

मप्र सरकार मुझे डराने का प्रयास कर रही : व्यापमं व्हिसलब्लोअर

$
0
0

government-threten-whiselblower-in-vyapam
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय ने अपने तबादले के बाद सोमवार को कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश सरकार डराने का प्रयास कर रही है, जिसे उन्होंने बदले की कार्रवाई करार देते हुए अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। सरकारी डॉक्टर राय ने कहा, "यह (स्थानांतरण) आदेश मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर जारी किया गया है। मुझे आदेश सुबह 11.15 बजे मिला। अब मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है, इसलिए वे सभी बेचैन हैं। सरकार केवल मुझे डराने के लिए मुझ पर निशाना साध रही है और वे चाहते हैं कि मैं समर्पण कर दूं। लेकिन मैं किसी भी दबाव के आगे घुटने नहीं टेकूंगा।"

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी गौरी राय भी चिकित्सक हैं और उनका भी तबादला किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका इंदौर से धार और उनकी पत्नी का महू से उज्जैन तबादला कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कार्रवाई व्यापमं और डीमेट के खिलाफ उनके द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई के चलते की है। लेकिन सरकार चाहे तबादले करे या कुछ और उनकी लड़ाई जारी रहेगी।  डॉ.राय ने कहा कि वे तबादले को न्यायालय में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार उनसे सिर्फ इस बात से नाराज है कि वे व्यापमं और डीमेट घोटाले के खिलाफ लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं।  वे कहते हैं कि क्या समाज के हित में लड़ाई लड़ना कोई अपराध है, मगर दुर्भाग्य है कि सरकार इसे अपराध मानकर उन्हें दंडित कर रही है। 

उल्लेखनीय है कि राय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा के खिलाफ सीबीआई से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि गाजियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही अपनी बेटी का स्थानांतरण भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में कराने के लिए उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया।  उल्लेखनीय है कि व्यापमं घोटाले में सीबीआई अब तक 12 मामले दर्ज कर चुकी है।

जदयू विधायक ने केन्दीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर सीकू राज को न्याय दिलवाने की मांग की

$
0
0
  • पटना में स्थित निजी हॉस्पिटल में सीकू राज ने अंतिम सांस लिए

bihar map
गया।अभी-अभी बिहार ने होनहार नौजवान सीकू राज को खोया है। नौकरी की तलाश में सीकू राज घर से निकला था। मगर र्जीर्वित नहीं लौटा। आरोप खार्की वर्दी पर लगा। जहाँ उसके साथ बी0एस0एफ0 के जवानों एवं पदाधिकारियों ने मिलकर अमानुषिक ढंग से मारपीट करके शारीरिक चोट पहुँचाए। जदयू के विधायक नीरज कुमार ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नाम से पत्र लिया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि गया जिले के अंतर्गत कोच प्रखंड के ग्राम मुरेरा के सीकू राज की दर्दनाक मौत ने राजनीतिक दलों के साथ आम जनमानस को झकझोर करके रख दिया है।

ज्ञातव्य है कि सीकू राज बिहार के किशनगंज में बी0एस0एफ0 की बहाली में गया था जहाँ उसके साथ शारीरिक र्दुव्यवहार को अमानुषिक रूप देकर मारपीट करने की बाते सामने आयी थी। फलस्वरूप होनहार सीकू राज की मौत दिनांक 08 जुलाई 2015 को हो गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय सेवा संवर्ग के दो पदाधिकारियों को एस0आई0टी0 गठित कर जाँच का आदेश दिया है। इस बीच एस0आई0टी0 की रिर्पोट में इस बात की पुष्टि हो गई है कि सीकू राज की मौत बी0एस0एफ0 कैम्प में पिटाई से हुई है जिसके जिम्मेवार बी0एस0एफ0 के पदाधिकारी एवं पुलिस बल हैं। बी0एस0एफ0 केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है। बी0एस0एफ0 पदाधिकारियों एवं पुलिस बल पर कार्रवाई करने का क्षेत्राधिकार आपका है। 

दुखद हादसे के बाद बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता सुशील मोदी ने बगैर तथ्यों की जानकारी लिए ही मौत पर सियासत करने लगे एवं बयान दिया कि केन्द्र सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी। साथ ही साथ संवर्णो को विदेशी कहने वाले आपके नए सहयोगी जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार एवं माकपा के नेता एवं विद्यायक अजीत सरकार हत्याकांड में लम्बी अवधि तक जेल यात्रा करने वाले आपके अपरोक्ष सहयोगी सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव सूर में सूर मिलाने लगे।बिहार सरकार द्वारा गठित एस0आई0टी0 की रिपोट आ चुकी है, आपके केन्दीय पुलिस बल के दामन पर बदनुमा दाग लग चुका है

अंत में विधायक नीरज कुमार ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध् किया है कि अविलंब बिहार के होनहार नौजवान सीकू राज के कातिल बी0एस0एफ0 के जवानों एवं पदाधिकारियों पर समय सीमा के तहत कठोर कार्रवाई करें एवं विभागीय प्रक्रिया के तहत बर्खास्तगी करें एवं केन्द्रीय सशस्त्र बल के बहाली में बिहारी नौजवानों के सुरक्षा की गारंटी करें।

बिहार : नोटरी अधिनियम 1952 के तहत शपथ पत्र को मान्यता देने के संबंध में

$
0
0
  • आप एक सौ रू.देंगे तो कुर्सी पर आसीन शख्स प्रमाण-पत्र करवा देंगे उपलब्ध 

bihar-notary-act
गया। बिहार सरकार के मुख्य सचिव नवीन कुमार के जारी हस्ताक्षर से कहा गया है कि नोटरी अधिनियम 1952 के तहत शपथ पत्र को मान्यता देना चाहिए। सबे के 38 जिले के जिलाधिकारी को दिनांक 07 अगस्त,2012 के पत्र लिखा था। पत्रांक-विधि ए/एजे09/2011 5971/जे. के माध्यम से निवेदन किया है। कि भारत सरकार द्वारा गठित नोटरी अधिनियम 1952 एवं संगत नियमावली 1956 के अंतगत जिलों में नोटरी नियुक्त किये जाते हैं।

नोटरी अधिनियम 1952 की धारा-8 में नोटरी के कार्य विस्तार से उल्लिखित है। नोटरी द्वारा पंजीकृत शपथ पत्र विधि सम्मत होता है एवं किसी लेख्य प्रमाणक(नोटरी) के समक्ष लिये गये शपथ को मान्यता देना सिविल प्राधिकार के लिये बाध्यकारी है। आपसे अनुरोध है कि इस आशय का निदेश सभी अधीनस्थ कार्यालयों को निर्गत किया जाय। 

इस संबंध में नोटरी राकेश कुमार का कहना है कि आज भी विभिन्न कार्यालयों में प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट से ही लेख्य प्रमाणित करवाने पर बल देते हैं। ऐसे लोगों को बिहार सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा जारी पत्रांक की जानकारी नहीं है। इसके आलोक में ही माँग करते हैं। उसी तरह आम लोगों को भी जानकारी नहीं है। 

निजी तौर पर पैन कार्ड बनाने वाले कार्यालय में भी आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि नहीं रहने पर कार्यालय में बैठे लोग प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट से ही लेख्य प्रमाणित करवाने पर बल देते हैं। लेख्य प्रमाणक (नोटरी) को महत्व ही नहीं देते हैं। इस बाबत जानकारी माँगने में कुर्सी की गर्मी दिखाते हैं। यहाँ पर सीएम और पत्रकारों की नहीं चलती है। अगर दोनों कार्यालय में जा जाए भी जो कुर्सी पर आसीन शख्स की माँग है उसे पूरी करनी पड़ेगी। अगर आपके पास उम्र प्रमाणित करने का प्रमाण-पत्र नहीं है। तो आप एक सौ रू.देंगे तो कुर्सी पर आसीन शख्स प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवा देगी। पैन कार्ड बनाने की कीमत 110 रू0 है।

वामदलों के संयुक्त आह्वान पर देशव्यापी भ्रष्टाचार विरोधी दिवस

$
0
0
left-protest-corruption-day
पटना, 20 जुलाई। वामदलों के संयुक्त आह्वान पर देषव्यापी भ्रष्टाचार विरोधी दिवस समूचे बिहार में मषाल जुलूस, नुक्कड़ सभाओं और नरेन्द्र मोदी सरकार के घोटालेबाज मंत्रियों/मुख्यमंत्रियों के पुतला दहन के साथ संपन्न हुआ। सभी वामदलों ने अलग-अलग जुलूस निकालकार राजधानी पटना के विभिन्न हिस्सों में पुतला दहन कर मोदी गेट और व्यापम घोटालों की सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सीबीआई द्वारा जाँच कराकर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ंके प्रदेष कार्यालय से निकाले गये मषाल जुलूस का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य रामनरेष पाण्डेय एवं राम बाबू कुमार समेत दर्जनों प्रमुख नेताओं ने किया। पार्टी के जिला कार्यालय से निकाले गये मषाल जुलूस का नेतृत्व जिला सचिव रामलाला सिंह ने किया। 
इस मौके पर कल 21 जुलाई को संयुक्त वाम ब्लाॅक द्वारा मोदी सरकार द्वरा बारंबार लाए जा रहे गाँव और किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेष की वापसी, किसानों, मजदूरों, गरीबों की ज्वलंत समस्याओं से जुड़ी 12-सूत्री मांगों को लेकर बिहार बंद को मुक्कमिल तौर पर कामयाब बनाने के लिए संकल्प वामदलों के कार्यकत्र्ताओं ने लिया। कल सुबह से वामदलों और बंद समर्थक संगठनों के कार्यकत्र्ता और नेता राज्य भर में सड़कों पर उतर कर बंद को कामयाब बनाने में जुट जाएंगे। 
प्राप्त सूचना के अनुसार राजधानी पटना के एक दो स्थलों पर भाजपा समर्थकों ने भाकपा के प्रचार वाहनों पर हमला करने की हताष कोषिषें की। परंतु कामयाब नहीं हुए। पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने इस प्रकार की घटना की निंदा करते हुए स्पष्ट ऐलान किया कि भाजपाई यदि गुंडागर्दी पर उतरे तो उनका मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

नीतीश ने किया सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन

$
0
0

nitish-inaugrate-largest-flyover
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के बेली रोड में राज्य के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस फ्लाईओवर की लंबाई करीब 2.72 किलोमीटर है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ्लाईओवर से जहां लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं फ्लाईओवर के नीचे पार्किं ग की सुविधा भी दी गई है। 

नीतीश ने कहा कि चार लेन के इस फ्लाईओवर निर्माण की नींव अक्टूबर 2012 में रखी गई थी। 30 महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। 156 करोड़ रुपये की लागत वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण की जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। 

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की सड़कों के रखरखाव पर बिहार सरकार 1000 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार ने राशि का भुगतान अब तक नहीं किया है। 

फ्लाईओवर जनता को सौंपे जाने के मौके पर राज्य के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह तथा पथ निर्माण विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह सहित सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के कई नेता और अधिकारी उपस्थित थे। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (21 जुलाई)

$
0
0
जनता के रूपयों की बंदरबांट बंद करे उŸाराखण्ड सरकार 

देहरादून, 21 जुलाई,(निस)।  पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सदस्य भाजपा राश्ट्रीश्य कार्यकारिणी सतपाल महाराज ने आज एक बयान में कहा कि उŸाराखण्ड की सम्मानित जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई की बंदरबांट उŸाराखण्ड सरकार को बंद करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जनता अपनी मेहनत की कमाई से सरकार को टैक्स देती है और सरकार उस रूपये की फिजूल खर्च कर रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री महाराज ने कहा कि उŸाराखण्ड नव सृजित राज्य ने पहले ही आपदा का दंष झेला है। ऊपर से आपदा कार्यों में घोटाले और उसकी सी.बी.आई. से जांच नहीं और अब चीनी खरीद में भी घोटाला। पी.डी.एस. के अन्तर्गत सरकार 13 रूपये किलो चीनी मुहैया करवा रही है और बाजार में चीनी का भाव 28 रूपये किलो है। पी.डी.एस. के अन्तर्गत चीनी बंटवाने के लिए सरकार मिलो को 33 से 34 रूपये किलो के भाव खरीद रही है। यह अपने आप में प्रष्न बनता है कि जब बाजार में 28 रूपये किलो चीनी उपलब्ध है तो सरकार बाजार से न खरीद मिलों को 33-34 रूपये का भुगतान क्यों कर रही है। जनता की गाढ़ी कमाई का ये रूपया किस की जेब में डाला जा रहा है। भाजपा नेता सतपाल महाराज ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों को पहले ही सरकार ने निजी हाथों में दे कुछ लोगों की जेब भर रही है और अब चीनी खरीद घोटाला। वर्तमान कांग्रेस सरकार को घोटालों की सरकार करार देते हुए महाराज ने कहा कि यह सरकार भू-माफिया, खनन माफिया व उद्योग माफिया के साथ मिलकर सूबे को चारो और से लूट रही है।

सैकडों लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता की ग्रहण 

देहरादून 21 जुलाई(निस)। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय एवं जिला अध्यक्ष चै. राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में प्रदेष कांग्रेस कमेटी कार्यालय में महन्त श्री मेघराजदास, डाॅ.इरषाद अली एवं इलमचन्द चैहान के नेतृत्व में रायसी लक्सर के सैकडों लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।  प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष किषोर उपाध्याय एवं जिला अध्यक्ष चै. राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी तथा पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी जी की नीतियों में आस्था रखते हुए अपने लगभग 125 सहयोगियों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेष कांगे्रस अध्यक्ष किषोर उपाध्याय ने कांग्रेस में षामिल होने वाले लोगों को माला पहनाकर उनके साथियों साहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया। इस अवसर पर उपाध्याय ने कहा कि महन्त श्री मेघराजदास जी, डाॅ0 इरषाद अली, डाॅ0 इलमचन्द चैहान एवं उनके साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने से क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक का भी काम किया है तथा समाज को एक नई दिषा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने अपने एक वर्श के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रश्टाचार के सिवा कुछ नहीं दिया है। देष की जनता भाजपा के असली चेहरे को पहचान चुकी है तथा आने वाले समय में उसे सबक सिखायेगी। उन्होने महन्त मेघराजदास जी, डाॅ. इरषाद अली, डाॅ. इलमचन्द चैहान के साथ कांग्रेस में षामिल होने वाले साथियों से अपेक्षा है कि वे सोनिया गांधी जी एवं माननीय राहुल गांधी जी की भावना तथा कांगे्रस की गौरवषाली परम्पराओं के अनुरूप उत्तराखण्ड में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में महन्त मेघराजदास, डाॅ. इरषाद अली, इलमचन्द चैहान, नरेन्द्र कुमार, मौरूल्ड सिंह, मुकेष कुमार, सुभाश चन्द, राजकुमार, पिरथी सिंह, रज्जड, डाॅ. संजय एवं सनब्बर अली सहित 125 कार्यकर्ता षामिल थे। इस अवसर पर प्रदेष उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिश्ट, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र षाह, प्रदेष कोशाध्यक्ष डाॅ. सुनील गुलाटी, प्रदेष सचिव विनोद चैहान, ताहिर अली  सुरेन्द्र रांगड़, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, तरूण पन्त, गिरीष पुनेड़ा आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे। 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

uttrakhand news
देहरादून 21 जुलाई (निस)। स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत  15 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छत भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्ेश्य से नगर निगम से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसे मेयर नगर निगम विनोद चमोली द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया गया।  रैली नगर निगम से बुद्धा चैक, लैन्सडाउन चैक, गांधी पार्क एवं घण्टाघर होते हुए नगर निगम परिसर में रैली का समाप्त हुई। रैली में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र व छात्राओं द्वारा स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। रैली का नेतृत्व सूचना विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल संस्कृति एक सामाजिक संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर मेयर विनोद चमोली ने कहा कि स्वच्छ भारत एवं सुन्दर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इस स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है स्वच्छता पर प्रभावी संदेश फैलाने के लिए जनपद के सभी शासकीय विद्यालय में दिनांक 16 जुलाई से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें पेन्टिंग व पोस्टर, क्विज, स्लोगन व निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं भी  आयोजित की गयी हैं। उन्होने सभी से अपेक्षा की है कि वे स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ दून एवं सुन्दर दून बनाने के लिए सभी को अपना सहयोग देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम नितिन भदौरिया ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने तथा लोंगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया है जिससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़कर स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ उत्तराखण्ड बनाने में अपना योगदान दें इसके लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनपद के विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिताओं प्रथम एवं द्वितीय प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को नगर निगम हाल देहरादून में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र0 झरना कमठान, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम कुसुम चैहान, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विभिन्न स्कूलों एवं विद्यालयों के छात्र,छात्राएं एवं अध्यापक व अघ्यापिकाएं शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने बच्चों को सिखायी पर्यावरण की रक्षा करने व नशे से दूर रहने की बात, धर्मान्धता व अंधविश्वास पर मुख्यमंत्री का प्रहार

देहरादून 21 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को चुक्खुवाला स्थित गुरू नानक देव इंटर कालेज में छात्रों से एक छोटी से मुलाकात की. उन्होंने पर्यावरण की रक्षा करने व नशे से दूर रहने की बात कहते हुए बच्चों को अनेक बातें कही.उनका कहना था कि सफलता पाने के लिए जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है,नशे से दूर रहे प्रकर्ति के पास रहें. उन्होंने कहा कि छात्र प्रकृति की रक्षा व नशे के विरूद्ध अभियान के सिपाही बनें। अपने चारों ओर वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा करें। स्कूल में जो भी गुरूजनों द्वारा पढ़ाया जाता है, उसे अपने मस्तिष्क में संजोए रखें। नशे से पूरी तरह से परहेज रखा जाए। मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि जो भी आपको नशे के लिए आग्रह करता है, वह आपको बर्बादी की तरफ धकेलता है। दीर्घ जीवन के लिए नशामुक्त जीवन अपनाएं। छात्र अपने परिवार में भी नशे के विरूद्ध संदेश दें। अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को देखें तो अपने अध्यापकों को अवगत कराएं।  मुख्यमंत्री श्री रावत ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया। चिपको आंदोलन व गौरादेवी पर बनी फिल्म प्रदर्शित की गई। वर्तमान परिस्थितियों में धर्मान्धता व अंधविश्वास पर प्रहार किए जाने की आवश्यकता है। कुछ प्रतिगामी ताकतें परम्परा व संस्कृति की आड़ में धर्मान्धता को आगे बढ़ा रही हैं। धर्मान्धता के कारण समाज पंगु की स्थिति में आ सकता है। मंगलवार को नगर निगम में जनसंवाद समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम जाति, धर्म के आधार पर लड़ रहे हैं। देश को प्रगति की राह में आगे बढ़ाने के लिए हमें कूपमण्डूकता से बाहर निकलना होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि समाज से धर्मान्धता को दूर करने के लिए एक ऐसी धारा भी होनी चाहिए जो इसका विरोध करे और समाज को धर्मान्धता के विरूद्ध झकझोड़ने का काम करे। सीएम ने कहा कि प्रतिगामी ताकतों से लड़ने के लिए सभी प्रगतिवादी लोगों को एकजुट होना होगा। कार्यक्रम में जनसंवाद समिति के कलाकारों ने ‘‘पेड़ हैं सांसें, पेड़ है जीवन, पेड़ों की रखवाली हो’’ गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पंकज बिष्ट, का बच्चीराम कौंसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर ‘नशा विरोधी अभियान’’ संचालित कर रहे कांग्रेस नेता आनंद रावत, एसएसपी पुष्पक ज्योति सहित विद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य, अध्यापक सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।


पैट्रोल पंपो की सुरक्षा के लिए बैठक

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। दून के पुलिस कप्तान पुष्पक ज्योति ने मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में जनपद दून के पेट्रोल पम्प एसोसियन के साथ बैठक कर सुरक्षा प्रबन्धों के संबध में गहन मंथन किया। इस दौरान पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान नई जिन्दगी के लिये भी सहयोग की अपील की गयी। मंगलवार को पुलिस लाईन के सभागार में पेट्रोल पम्प ऐसोसिएशन के साथ की गयी। बैठक के दौरान पुलिस कप्तान पुष्पक ज्योति ने कहा कि वे सुरक्षा की दृष्टि से पम्पों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। तथा पम्पों पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके बारे में स्थानीय पुलिस को तुरन्त जानकारी दें। उनका कहना था कि पेट्रोल पम्पों पर अग्निशमन व स्थानीय पुलिस थानों का नम्बर अवश्य होना चाहिये जिससे आपात स्थिति में पुलिस विभाग द्वारा तुरन्त मदद पहुंचाई जा सके। उन्होने इस बात के सख्त निर्देश दिये कि अधिक नगदी की हिफाजत के लिए पंप स्वामी वहंा मजबूत तिजोरी का भी इस्तेमाल करें। इस अवसर पर ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित दून के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल ने जाना हेमकुुंड साहिब का हाल

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल से आज राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने शिष्टाचार भेंट की। उत्तराखण्ड में सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करके लौटे श्री बिन्द्रा से राज्यपाल ने यात्रा मार्ग के वर्तमान हालातों की जानकारी ली। श्री बिन्द्रा ने राज्यपाल को बताया कि विगत माह हुई भारी बरसात के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था किन्तु अब परिस्थितियाँ पहले से बेहतर हैं। उन्होंने राज्यपाल को, गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब से लाया हुआ प्रसाद भी भेंट किया।

सचिवालय कूच कर रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोका

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। सरकारी नौकरियों में दस फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर सचिवालय कूच कर रहे आंदोलनकारियों के जुलूस को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारी आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें कि बाद में छोड़ दिया गया। राज्य निर्माण सेनानी मंच से जुड़े आंदोलनकारी आरक्षण की मांग को लेकर कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर एकत्रित हुए, वहां से उन्होंने जुलूस निकालकर सचिवालय कूच किया। पुलिस ने आंदोलनकारियों के जुलूस को रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से धक्कामुक्की के साथ ही झड़प भी हुई। पुलिस ने कुछ आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। प्रदर्शनकारियों में नंदा बल्लभ पांडे, वीना रावत, विशंभरी देवी, पुष्पा रावत, शकुंतला चंदोला आदि शामिल रहे।

कांग्रेसियों ने हरेला के तहत किया पौधारोपण

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। हरेला कार्यक्रम के तहत विकासनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यकर्ताओं ने आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। पीसीसी द्वारा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विकासनगर को हरेला योजना के तहत अमरुद के 400 से अधिक पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक नवप्रभात के नेतृत्व में आशाराम वैदिक इंटरर कालेज बाबूगढ़ में पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विधायक नवप्रभात ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस अभियान से आम लोगों को जोड़ना जरूरी है।

शंकरपुर के ग्रामीणों ने सहसपुर थाने में किया प्रदर्शन

  • -प्रधान पर हमले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। सहसपुर विकासखंड अंतर्गत शंकरपुर के ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सहसपुर थाने में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर उदासीनता बरतने का आरोप भी लगाया। विगत 12 जुलाई को शंकरपुर के ग्राम प्रधान इरशाद पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। हमले में घायल प्रधान का दून अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा कायम कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन अभी मुख्य आरोपी एवं जिला पंचायत सदस्य समेत एक अन्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस पर ग्रामीणों ने सहसपुर थाने में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

गंगा कलश यात्रा गौमुख के लिए रवाना हुई

ऋषिकेश, 21 जुलाई(निस)। श्री रामायण प्रचार समिति की गंगा कलश यात्रा अविरल गंगा का संदेश लेकर त्रिवेणी घाट से गौमुख के लिए रवाना हो गई। यात्रा के दौरान समिति के सदस्य लोगों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। श्री रामायण प्रचार समिति के तत्वावधान में हर साल ऋषिकेश से जन चेतना कलश यात्रा का आयोजन किया जाता है। इसके तहत समिति सदस्य गौमुख से गंगाजल लेकर वापस लौटते हैं। साथ ही रास्ते में जगह-जगह रुककर लोगों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करते हैं। त्रिवेणी घाट से नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा व कांग्रेस महामंत्री राजपाल खरोला, पंडित गोपालाचार्य शास्त्री ने यात्रा को रवाना किया। यात्रा सयोजक रवि शास्त्री ने बताया कि जन चेतना कलश यात्रा बुधवार को उत्तरकाशी से गौमुख के लिए रवाना होगी। 25 जुलाई को यात्रा वापस ऋषिकेश लौटेगी। यात्रा में जनता को पॉलीथिन का उपयोग न करने व पर्यवरण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर सभासद रीना शर्मा, विजय लक्ष्मी भट्ट, रामकृपाल गौतम, अनीता ममगाईं, दीपक धमंदा, शिवमोहन मिश्र आदि मौजूद रहे।

शिक्षकों के समय पर स्कूल न पहुंचने से ग्रामीणों में रोष

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। कालसी विकासखंड अंतर्गत दातनू हाईस्कूल में शिक्षकों के देर से आने अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। अभिभावकों ने प्रधानाचार्य का घेराव कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग की। ग्रामीणों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। जौनसार बाबर क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। दुर्गम क्षेत्र में तैनात अधिकांश शिक्षकों के घर इस क्षेत्र से बाहर हैं। ऐसे में वे हर दिन देहरादून व अन्य स्थानों अप-डाउन करके विद्यालय पहुंचते हैं। ऐसे में कई बार तो शिक्षक विद्यालय ही नहीं पहुंच पाते हैं और अधिकांश दिन वे देरी से स्कूल पहुंचते हैं। दातून स्थित हाईस्कूल के ग्रामीणों की शिकायत है कि विद्यालय के शिक्षक हमेशा देरी से पहुंच रहे हैं। यहां तक कि प्रधानाध्यापक खुद चार दिन बाद नजर आए। ग्रामीणों के मुताबिक इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के साथ ही छह शिक्षक हैं। उनके देरी से आने से शिक्षा व्यवस्था गड़बड़ा रही है। ग्रामीणों ने सुबह प्रधानाध्यापक का घेराव कर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों ने रवैया नहीं सुधारा तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षकों के समय से विद्यालय न पहुंचने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान को बरगलाने वाला बताया

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। भाजपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूडी (सेनि) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ओर से विधानसभा और लोकसभा की सीटों को बढ़ाए जाने संबंधी बयान पर पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि सीटें बढ़ाने के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष का बयान न केवल तथ्यों से दूर है, बल्कि उत्तराखंड के लोगों को बरगलाने वाला भी है। सांसद खंडूड़ी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के बयानों से ऐसा लगता है कि उन्होंने इस संबंध में सही प्रक्रिया का ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के गठन के बाद 2002-2007 तक प्रदेश में कांग्रेस ने राज किया है। इसी प्रकार वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी। उत्तराखंड में विधानसभा और लोकसभा की सीटों को केंद्र की कांग्रेस सरकार ने ही अंतिम रूप दिया। इस तथ्य से अंजान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वर्ष 2007 में राज्य में सत्ता में आई भाजपा सरकार पर इसका आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को यह पता होना चाहिए कि लोकसभा और विधानसभा की सीटों के सीमांकन का कार्य केंद्र सरकार करती है। यह साफ है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उपाध्याय बिना किसी तथ्य व कारणों के गलत बयानबाजी कर रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता को बरगलाने के लिए वह यह भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं सुधरी सड़क की हालत

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण पर भले ही करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हों, लेकिन सफर के खतरे कम नहीं हुए हैं। कई जगह स्क्रबर अधूरे पड़े हैं, पेंटिंग उखड़ने लगी है, जिससे दोपहिया वाहन चालक रपट कर चोटिल हो रहे हैं। कोटी-इच्छाड़ी बांध निर्माण के दौरान वर्ष 1962 में बनाया गया हरिपुर कोटी मार्ग जौनसार बावर क्षेत्र के 55 राजस्व गांवों के अलावा हिमाचल प्रदेश के गांवों को भी जोड़ता है। क्षेत्र की लाइफ लाइन कहलाने वाले इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। क्षेत्र का विशेष मार्ग होने के कारण मार्ग को स्टेट हाईवे दर्जा देकर सरकार ने दो साल पहले मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत कर काम शुरू कराया। लोनिवि साहिया की देखरेख में एक निजी कंपनी को कार्य सौंपा गया, हालत यह है कि अभी तक काम अधूरे हैं, जबकि बरसात आ गयी है। आलम यह है कि मात्र 32 किमी मार्ग का कार्य एक से डेढ़ साल में पूरा होना था, वह कार्य दो साल बाद भी अधूरा है। स्क्रबर अधूरे पड़े हैं। मार्ग के लिए स्वीकृत करीब तीस करोड़ रुपये में से अधिकांश खर्च डाले हैं, फिर भी सफर में खतरे बरकरार है। मार्ग के प्रारंभिक भाग लालढांग पर सीसी कार्य लंबे समय से अधूरे पडे़ होने से वाहनों को जोखिम लेकर निकालना पड़ रहा है। मार्ग पर कई जगह काजवे अधूरे हैं। चार माह पहले हुई पेंटिंग इस बरसात में ही उखड़ने लगी है। मार्ग पर घटिया गुणवता से हो रहे कार्य की जांच कराने के बाद भी ठेकेदार की मनमर्जी चल रही है।

टावर निर्माण का किया विरोध

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। विकासनगर लक्ष्मणपुर में लग रहे मोबाइल टॉवर का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है।  ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसडीएम ने एक सप्ताह पूर्व टॉवर निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी है। ग्रामीणों ने एसडीएम मोहन सिंह बर्निया को ज्ञापन सौंप कर टावर निर्माण कार्य कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि टावर के निर्माण के चलते गांव में रेडिएशन से पैदा होने वाली बीमारियों का खतरा बना हुआ है, जबकि टावर पर लगने वाले जनरेटर से ध्वनि प्रदूषण भी हो रहा है। तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों के विरोध के बाद टावर निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे, मगर पिछले तीन दिन लगातार अवकाश होने के चलते निर्माण कार्य दुबारा शुरू करा दिया गया है। ग्रामीणों ने टावर निर्माण कार्य पर रोक लगाकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डा. नेगी जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के महानिदेशक नियुक्त 

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। डा0 एस0एस0 नेगी पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में नए महानिदेशक वन एवं विशेष सचिव नियुक्त किए गए हैं। डा0 एस0एस0 नेगी 1980 बैच के हिमाचल प्रदेश संवर्ग के भारतीय वन सेवा अधिकारी को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार में महानिदेशक वन एवं विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। डा0 नेगी, एस0एस0 गब्र्याल भा0व0से0 का स्थान लेंगे, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। डा0 नेगी उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित हैं। वे वर्तमान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार में अपर महानिदेशक के रूप मंे कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व डा0 एस0 एस0 नेगी ने प्रतिष्ठित वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में निदेशक एवं कुलपति एफ0 आर0 आई0 यूनिवर्सिटी केे पद पर भी कार्य किया है।

सीएम ने की परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग अगलेे 10 दिनों में पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान चलाये।  अनियंत्रित वाहन चलाने से प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसके लिए परिवहन विभाग पुलिस व जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक अभियान चलाये। जिसमें लोगो को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाय। अक्टूबर माह तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लायी जाय। इसके लिए सभी उपाय अपनाये जाय। परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को आॅन लाइन करे। समय-समय पर चेकिंग अभियान भी चलाये जाय, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन फिटनेस आदि की चेकिंग की जाय। यह भी देखा जाय कि ट्रक और ट्राली के पीछे रिफलेक्टिव लाइट होनी चाहिए। बिना लाइट के सड़क किनारे खड़े ऐसे वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जनपद स्तर पर जाकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्थानीय टैक्सी यूनियन को भी जागरूक करे, कि सड़क सुरक्षा के लिए क्या उपाय करने चाहिए। पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित स्थानों को भी चिन्हित करे, ताकि उनकी मरम्मत लोनिवि द्वारा करायी जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत ने परिवहन निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा निगम को नई बसे दी गई है। निगम अपनी आय को बढ़ाये साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में पुरानी बसों के स्थान पर नई बसे संचालित करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की आय कैसे बढ़ सकती है, इस पर भी विचार किया जाय। एम.डी. परिवहन निगम को निर्देश दिये कि दिसम्बर 2015 तक निर्धारित लक्ष्य से 50 प्रतिशत अधिक की आय अर्जित करने का लक्ष्य अभी से रखा जाय। परिवहन निगम की रिक्त भूमि व भवनों का व्यावसायिक उपयोग कैसे कर सकते है, इस पर भी कार्ययोजना तैयार की जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बैठक में नाराजगी व्यक्त की निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यशैली सुस्त है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर निगम के वरिष्ठ अधिकारी फिल्ड में जाकर बसों का औचक निरीक्षण करे और अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे। निगम को बेहतर परिवहन सेवा देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। वर्तमान आवश्यकता के अनुसार अपनी कार्यशैली को बदले। व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी सोचे कि निगम की आय को कैसे बढ़ाया जा सकता है। बैठक में उपाध्यक्ष परिवहन निगम अनिल गुप्ता, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव परिवहन एस.रामास्वामी, सचिव मुख्यमंत्री मोहम्मद शाहिद, एम.डी. परिवहन निगम बी.के.संत आदि उपस्थित थे।

जेलों के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जायः सीएम 

देहरादून, 21 जुलाई(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में कारागार विभाग की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि जेलों के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाय। उन्होंने कहा कि कारागार विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाय। बंदी रक्षक के रिक्त 300 पदों पर शीघ्र भर्ती की जाय। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिये कि पुलिस विभाग से 6 सब इंस्पेक्टर और 50 कांस्टेबल प्रतिनियुक्ति आधार पर कारागार विभाग में तैनात किये जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेलों के आधुनिकीकरण पर विशेष फोकस किया जाय। जेलों पर कैदियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए हरिद्वार, रूड़की और सितारगंज जेलों में एक-एक बैरक का निर्माण शीघ्र किया जाय, जिसके लिए सप्लीमेंट बजट में धनराशि उपलब्ध करा दी जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेलों में कैदियों को दिये जाने वाले भोजन में मंडुवा, झंगोरा व गहत की दाल को भी शामिल किया जाय। जेलों में कैदियों के सिस्टमैटिक रिफार्म पर फोकस किया जाय। जेलों में कैदियों के दक्षता विकास व शिक्षा पर ध्यान दिया जाय। कैदियों को उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जाय और हो सके तो कैदियों के स्वयं सहायता समूह बनाये जाय। इन समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जाय। राज्य व दिल्ली में आयोजित होने वाले मेलों में भी स्टाॅल उपलब्ध कराये जाय। साथ ही जेल में प्रयोग की जाने वाली सरकारी सामग्री के क्रय में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के क्रय को वरीयता दी जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेलों में जो कैदी अशिक्षित है, उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जेलों की सुरक्षा के लिए कार्ययोजना तैयार की जाय। जेलों में क्लोज सर्किट टी.वी., मोबाइल फोन जैमर, मैटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर, बायो मैट्रिक सिस्टम आदि लगाये जाय। जेलो में बीमार बन्दियों को अस्पताल ले जाने व लाने हेतु एम्बुलेस की व्यवस्था की जाय। बैठक में प्रमुख सचिव गृह मनीषा पंवार, सचिव मुख्यमंत्री मो. शाहिद, प्रभारी सचिव विनोद शर्मा, आई.जी. कारागार पी.वी.के.प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या,सात गिरफ्तार

काशीपुर, 21 जुलाई(निस)। कुंडा थाना क्षेत्र में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करा डाली। बाद में हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया। मंगलवार को पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का खुलासा किया है। गौरतलब है कि कुंडा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पट्टी के पास 29 अक्टूबर 2014 को ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इसमें अजमेर सिंह निवासी शेरपुर घासी, अफजलगढ़ बिजनौर (यूपी) की मौत हो गई थी। पुलिस इसे दुर्घटना मानकर चल रही थी। 30 अक्टूबर को अजमेर के चाचा राजेंद्र एसएसपी से मिले और हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कराने की मांग की। इस पर एसएसपी ने कुंडा थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए थे। तब से पुलिस जांच कर रही थी। आज एसएसपी एएसपी कमलेश उपाध्याय ने कुंडा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि तीन साल पहले अजमेर की पत्नी रंजीत कौर के केला मोड निवासी हरदीप सिंह से अवैध संबंध हो गए थे। इसके बारे में अजमेर को पता चल गया था और वह तनाव में रहने लगा था। अक्सर दोनों में झगड़े होते थे। रंजीत ससुराल वालों से लड़कर कार्बेट सिटी आकर रहने लगी थी। साथ ही तलाक के पेपर अजमेर को भेजे, लेकिन अजमेर ने प्राप्त नहीं किए। अजमेर भी रंजीत के यहां आकर रहने लगा। इस पर रंजीत ने प्रेमी के साथ मिलकर अजमेर की हत्या की योजना बनाई। प्रेमी हरदीप ने अजमेर को मारने के लिए सुपारी किलर जाकिर पुत्र भूरा निवासी बाजपुर, बरहैनी से संपर्क किया। जाकिर ने हत्या के लिए 15 लाख की सुपारी मांगी, लेकिन मामला सात लाख रुपये में तय हुआ। इसके बाद जाकिर ने हरदीप से 3.50 लाख रुपये लेकर बाजार खत्ता थाना स्वार रामपुर से एक ट्रक खरीदा। ट्रक के कागजात अपनी बहन गुलशन के जेठ रजा अली निवासी उत्तरी थाना रामपुर के नाम पर बनवाए। जाकिर ने षड्यंत्र से रजा अली को भी शामिल किया। इसके बाद जाकिर ने अजमेर पर नजर रखने के लिए मुनव्वर अली निवासी बरहैनी बाजपुर, अशद अली निवासी बरखेडा पांडे और सलीम निवासी बाजपुर को 15-15 हजार रुपये दिये। 29 अक्टूबर 2014 को अजमेर जब बाइक से अपने गांव को निकला तो रंजीत कौर ने हरदीप को फोन से बता दिया। हरदीप ने इसकी सूचना जाकिर को दी। जाकिर साथियों संग ट्रक लेकर केलामोड रामनगर रोड पर खड़ा हो गया।  अजमेर बाइक से केलामोड पहुंचा तो जाकिर ने साथी सलीम के साथ उसका पीछा शुरू कर दिया। वहीं, बाइक से अशद और मुनव्वर भी आ रहे थे। जसपुर रोड पर कुंडा थाना क्षेत्र में शिवराजपुर पट्टी के पास अजमेर के पहुंचते जाकिर ट्रक से बाइक को टक्कर मार दी। इस वारदात को दुर्घटना बनाने के लिए अशद व मुनव्वर ने भी बाइक ट्रक में भिड़ा दी। इसके बार सब फरार हो गए।  पुलिस ने इस मामले में पत्नी रंजीत कौर, प्रेमी हरदीप सिंह, सुपारी किलर जाकिर, रजा अली, अशद, सलीम और मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हरदीप ने हत्या कराने के लिए बीस एकड भूमि पर एचडीएफसी से लोन लिया और तब सुपारी दी।

जमशेदपुर में दंगा, कर्फ्यू

$
0
0
 जमशेदपुर के मानगो इलाके में दो गुटों के बीच दंगा . मुस्लिम बहुल इलाके में कल रात एक लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर गोली से उड़ाने की धमकी दी . 

मानगो थाना से कुछ ही दूरी पर बड़ा हनुमान मंदिर के पास दो पक्ष के लोग झुंड की शक्ल में ना केवल आमने-सामने भिड़ गए, बल्कि एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। इससे भगदड़ मच गई। जो जहां था, जिस स्थिति में था, जान बचाकर भागा। इसमें कई लोगों को चोटें आईं, जिसमें सिटी डीएसपी अनिमेश नैथानी, पारडीह सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद, सीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेट्टा समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। सड़क ईंट-पत्थर से पट गया। उपद्रवियों के आगे पुलिस नतमस्तक रही और उपद्रव करने वाले खुलेआम फायरिंग करते रहे।

रुक-रुक कर गोलियों की तड़तड़ाहट से मानगो इलाका गूंजता रहा। पुलिस बेबस नजर आई। हाल यह था कि फायरिंग और पथराव के बीच सिटी एसपी चंदन कुमार झा समेत कई पुलिस अधिकारी आजादनगर की ओर आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। केवल वज्र वाहन का सायरन बजा पुलिस अपनी उपस्थिति जताती रही। कुछ समय बाद सिटी एसपी गिनती के जवानों के साथ दोबारा मौके पर पहुंचे।

फोर्स की कमी लोगों को खलती रही। ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा कुछ फोर्स लेकर पहुंचे तो भी पुलिस
मानगो हनुमान मंदिर के सामने तक ही पहुंच पाई। घटना के ढाई घंटे बाद वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू जवानों के साथ पहुंचे। इसके पूर्व ठेला, गल्फ गेस्ट हाउस समेत कई भवनों में तोडफ़ोड़ हो चुकी थी। बताया जाता है कि पूरी घटना छेड़खानी को लेकर हुई। एक पक्ष का आरोप है कि रविवार को आजादनगर के कुछ युवकों ने दाईगुट्टू की लड़कियों के साथ छेड़खानी की थी। जब इसका विरोध किया गया, तो सोमवार को आजादनगर के उन्हीं युवकों ने पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी। इसपर दाईगुट्टू के लोगों ने सबक सिखाने की ठानी। हनुमान मंदिर के सामने रात करीब 10 बजे से ही युवाओं का जुटना शुरू हो गया। इसकी प्रतिक्रिया में दूसरे पक्ष के लोग भी काफी तादाद में जुटने शुरू हो गए।

उस समय पुलिस बल नाममात्र की थी, लिहाजा दोनों पक्ष आमने-सामने भिडऩे को उतारू हो गए। दाईगुट्टू के लोगों ने कार की टायर सड़क पर जला दी, उधर यह देख आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोग भी नजदीक आने लगे। इसी बीच एक पक्ष के युवक ने दो-तीन रोड़े फेंके, तो दूसरी ओर से बड़े-बड़े पत्थर बरसने लगे। फिर क्या था भगदड़ मच गई। आलम यह था कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी भीड़ में शामिल होकर भागने लगे। जब पूरा क्षेत्र एक-दूसरे पर पथराव के डर से खाली हो गया, उसके करीब 15 मिनट बाद जिला पुलिस का दस्ता पहुंचा। देर रात तक दाईगुट्टू व आजादनगर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

मानगो में लगी धारा 144 : मानगो के आजादनगर व दाईगुट्टू में सोमवार देर रात पौने एक बजे के करीब
अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार ने धारा 144 लगा दी। कुमार ने पूरे इलाके में घूम-घूमकर धारा 144 लगने के संबंध में उद्घोषणा की।

 विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत साहू व महानगर अध्यक्ष अरुण सिंह ने सोमवार को मानगो के दाईगुट्टू में हुई घटना के विरोध में मंगलवार को सड़कों पर उतरने की घोषणा की है। विहिप ने कल जमशेदपुर बंद का आह्वान किया है। सोमवार की रात एक बाइक पर सवार तीन युवक मानगो गांधी मैदान से तेज रफ्तार से हाथ में पिस्तौल व चाकू लेकर दाइगुट्टू की ओर जाने लगे। रास्ते में चल रही युवतियों के साथ उनलोगों ने बदसलूकी भी की। उमाशंकर सिंह ने बताया कि अक्सर एक समुदाय के युवक दाईगुट्टू में घुसकर युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते थे। दो दिन पहले बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवती के ओढऩी खींच ली थी। इसका विरोध करने पर युवक गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गये थे। आज आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दाईगुट्टू चौक (हनुमान मंदिर के समीप) पर इलाके के युवकों ने रात करीब 9.45 बजे सड़क जाम कर दिया लेकिन दूसरे पक्ष के युवक सड़क जाम का विरोध करते हुए सड़क जाम हटाने को कहने लगे। इसी से मारपीट शुरू हो गई।

  पथराव के बीच पुलिस असहाय बनी रही। इसके कारण एक पक्ष के उपद्रवियों ने फायरिंग तक शुरू कर दी। देखते ही देखते 20 से 25 राउंड फायरिंग की आवाज से पूरा इलाका गूंजने लगा। पुलिस जान बचा कर इधर-उधर भागती नजर आई, जिससे उपद्रवियों का मनोबल इतना बढ़ गया कि उन्होंने हनुमान मंदिर चौक के पास तक आकर पथराव शुरू कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लोग फोर्स मंगाने को लेकर बार-बार पुलिस के वरीय अधिकारियों से कहते रहे लेकिन मौके पर फोर्स नहीं पहुंची। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस बल पहुंचा किंतु पुलिस जवान भी उपद्रवियों के सामने जाने से बचते रहे।

 दोनों ओर से पथराव में दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों में सीटी डीएसपी अनिमेष नथानी, पारडीह इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह समेत सौरभ, मुन्ना, अफजल, सिकन्दर आदि थे। सौरभ का इलाज गुरुनानक अस्पताल व पुलिस अधिकारियों का इलाज टीएमएच में चल रहा है। पुलिस के चाहने के बाद भी उपद्रवी शांत होने के नाम नहीं ले रहे थे। डीएसपी अनिमेष नथानी ने माइक से एनाउंस कर उपद्रवियों को सड़क खाली करने की चेतावनी दी लेकिन उनकी चेतावनी का भी उपद्रवियों पर असर नहीं हुआ। 20 मिनट तक सायरन बजाया गया। वज्र वाहन को मौके पर बुलाया गया, इसके बावजूद मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था।

 पुलिस अधिकारी सिपाहियों को मोर्चा संभालने के लिए कह रहे थे लेकिन सिपाही अपनी जान बचा कर पीछे भाग रहे थे। सिटी एसपी चंदन झा सहित कई थाना प्रभारी सिपाही को आगे बढऩे के लिए कहते रहे लेकिन सिपाही कुछ दूर जाते थे फिर पीछे भाग आते थे।  उपद्रवियों ने फुटपाथ पर लगी गुमटियों को आग के हवाले कर दिया और सड़क किनारे बनी ऊंची इमारतों में पथराव कर शीशे झाड़ दिये। दोनों ओर से पथराव में हजारों का नुकसान होने की बात बताई जा रही है।

रात साढ़े बारह बजे पहुंचे एसएसपी, डेढ़ बजे डीआइजी : मानगो में रात दस बजे से बवाल चलता रहा। पुलिस भीड़ के आगे बेबस और लाचार नजर आई। वरीय पुलिस अधीक्षक रात साढ़े बारह बजे पहुंचे, जबकि कोल्हान के डीआइजी आरके धान डेढ़ बजे मौके पर पहुंचे। सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी जब मानगो हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे तो भीड़ को हट जाने का पांच मिनट का समय दिया। वह माइक से एनाउंस करने लगे कि भीड़ ने पथराव कर दिया। इसके कारण उनके मुंह में चोट लगी। एक पक्ष के उपद्रव मचाने वाले लोगों ने मानगो हनुमान मंदिर के सामने कई भवनों में तोडफ़ोड़ की। मानगो में जब बवाल चल रहा था तो पायल सिनेमा हॉल में फिल्म शो समाप्त हुआ था। सड़क पर चल रही भागाभागी और पुलिस की सायरन गाड़ी को देख दर्शक भयभीत हो गए। सीसीआर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा फोर्स लेकर आगे बढ़ी तो पथराव में एक पत्थर उनके हाथ में जा लगी। यह देख उनके साथ चले रहे जवान भाग खड़े हुए।

 मानगो में बवाल होता रहा और पुलिस बेबस नजर आई। रात 12 बजे तक पुलिस लाचार बनी दिखी। इसके बाद कुछ लोगों ने उपायुक्त को मामले से अवगत कराया। उपायुक्त अपने स्तर से मामले को लेकर गंभीर हुए। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री तक मानगो की घटना की जानकारी पहुंच गई। तब पुलिस की सक्रियता बढ़ी।

  मानगो हनुमान मंदिर के पास चाउमीन दुकान लगाने वाले अनिल साहू पर सोमवार रात आजादनगर के कुछ युवकों ने पिस्तौल तान दी थी। सुजीत ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। दाईगुïट्टू के पास हुए पथराव व फायरिंग के बाद दैनिक जागरण दफ्तर के फोन की घंटिया घनघनाने लगीं। पाठक यह जानने की कोशिश में लगे रहे कि आखिर दाईगुट्टू हनुमान मंदिर के समीप हुआ क्या है? क्या माहौल है? कब तक शांत होगा?

दोनों पक्ष के उपद्रवी एक दूसरे पर बारी-बारी से भारी पड़ रहे थे। कभी एक पक्ष दूसरे को खदेड़ रहा था तो कभी दूसरा पक्ष पहले पक्ष को।  सड़क जाम के बाद आजादबस्ती के युवक जबरन अपनेलोगों को सड़क पार करवा रहे थे जिसका विरोध दाईगुट्टू के युवक कर रहे थे। इसको लेकर दोनों के बीच बाताबाती हुई और मारपीट शुरू हो गई। फिर पथराव होने लगा। हनुमान मंदिर के पास मौके पर मौजूद एक पक्ष के लोग डीएसपी को बार-बार फोर्स मंगवाने को कह रहे थे, लेकिन फिर भी डीएसपी न तो फोर्स मंगवा रहा थे और न ही कोई सख्त कदम उठा रहे थे। इसके कारण भीड़ आक्रोशित हो गई और डीएसपी पर ही बरस गई।

 दाईगुïट्टू के आस-पास रहने वाले लोग अपने-अपने मकान की छत पर चढ़कर पथराव व फायरिंग देख रहे थे। पथराव होते ही उपद्रवियों ने बिजली भी काट दी थी जिसके कारण पत्थर कहां से और किसे लग रहा है, यह देख पाना मुश्किल हो रहा था। इसी वजह से मौके पर भगदड़ का माहौल बन गया था। कई लोगों की गाडिय़ां इस भगदड़ के बीच ही फंसी रहीं। मौक़ा पर पुलिस पहुंची तब जाकर स्थिति पर काबू पाने में सफल हुई. रात में धारा 144 लगा दी गई. परन्तु उग्रवादियों ने मानगो स्थित हनुमान मंदिर पर पथराव किया. स्थिति को काबू में लाने के लिए सुबह से मानगो इलाके में कर्फ्यू लगी हुई है. पुलिस की गस्त जारी है और स्थिति नियंत्रण में. 

टाटानगर रेलवे स्टेशन इलाके में भी छिटपुट झड़प  की खबर है और स्टेशन इलाके में भी पुलिस गश्त लगा रही है. 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर ने 149 आवेदन पत्रों में की जनसुनवाई

panna news
पन्ना 21 जुलाई 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान, एडीएम अनिल खरे, तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने 149 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कई आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में उपचार सहायता, सीमांकन, अतिक्रमण हटाने, पेंशन भुगतान, खाद्यान्न वितरण, मजदूरी भुगतान तथा गेंहू उपार्जन की राशि भुगतान के आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का एक सप्ताह में निराकरण करें। साप्ताहिक टी.एल. समीक्षा बैठक में निराकरण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। आमजनता बडी उम्मीद लेकर जनसुनवाई में आती है। उसकी आकांक्षाओं पर अधिकारी खरा उतरें। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने आवेदिका गायत्री पटेल के रोजगार सहायक पद पर नियुक्ति के आवेदन के संबंध में तीन दिवस में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने आवेदक सत्य सांई मार्ट के संचालक को कम्प्यूटर खरीदी के देयक के एक सप्ताह में भुगतान के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। जनसुनवाई में मझगवा निवासी उपेन्द्र के भूमि विवाद निराकरण के निर्देश तहसीलदार पन्ना केा दिए। जनसुनवाई मंें उपचार सहायता, रोजगार गारंटी में मजदूरी भुगतान तथा ग्राम पंचायत सचिव के संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। 

नेशनल लोक अदालत में होगा विद्युत प्रकरणों का निराकरण

पन्ना 21 जुलाई 15/मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष विषयों पर नेशनल लोक अदालत आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में 25 जुलाई को विशेष विषय पर नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इस लोक अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री दिनेश सिंह राणा द्वारा लोक अदालत के संबंध में बताया गया है कि लोक अदालत में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व 138 के न्यायालयों में लंबित प्रकरण एवं जो न्यायालय में दर्ज नही हो सके है। ऐसे प्रकरणों के त्वरित निराकरण तथा धारा 126 के तहत बनाए गए ऐसे प्रकरण जिनमें उपभोक्ता द्वारा अपीलीय कमेटी के समक्ष आपत्ति, अपील प्रस्तुत नही की गई है। प्रीलिटिगेशन के माध्यम से निराकरण के लिए समस्त घरेलु, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलु तथा 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक से संबंधी उपभोक्ताओं को छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जल, दूरसंचार तथा लोकोपयोगी विवादों से संबंधित प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा। उन्होंने आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण कराकर समय, धन आदि की बचत करें। प्रत्येक माह आयोजित मासिक नेशनल लोक अदालत से संबंधित जानकारी के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क किया जा सकता है।

शिक्षक¨ं की नियुक्ति ह¨ने तक अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की स्वीकृति

पन्ना 21 जुलाई 15/राज्य शासन ने शाला विशेष में शिक्षक¨ं की नियमित नियुक्ति ह¨ने तक अथवा 31 दिसम्बर 2015 तक ज¨ भी पहले ह¨ की स्थिति में अतिथि शिक्षक¨ं की नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है। पूर्व में शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक¨ं के विषयवार स्वीकृत पद¨ं में से रिक्त पद¨ं पर अतिथि शिक्षक से पूर्ति के आदेश थे।

आत्मा परियोजना की बैठक 23 को 

पन्ना 21 जुलाई 15/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग तहत संचालित आत्मा परियोजना की गर्वनिग बोर्ड की बैठक 23 जुलाई को आयोजित की जा रही है। बैठक दोपहर 12,30बजे से कलेक्ट्र्ेट सभागार में शुरू होगी । इसकी अध्यक्षता कलेक्टर शिवनारायण सिंह करेगे। बैठक में परियोजना के तहत वर्ष 2015-16 के लिए किसान भ्रमण प्रशिक्षण, फसल प्रदर्शन, खेत शाला तथा अन्य गतिविधियों का विकास खण्ड वार लक्ष्य निर्धारण किया जायेगा। परियोजना संचालक तथा समिति के सचिव एल एल धान्या साहायक संचालक कृषि ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है ।

संचारी रोग नियंत्रण संबंधी कार्यशाला आज

पन्ना 21 जुलाई 15/वर्षा जनित रोगों से बचाव तथा डेगू नियं़त्रण की जानकारी देने के लिए 22 जुलाई को अंतरविभागीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला आईपीडीपी सभागार में प्रातः 11 बजे आरंभ होगी । इस सम्बंध में जिला मलेरिया अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में डेगू तथा चिकनगुनिया के सम्बंध में जानकारीदी जायेगी। उन्होने सभी अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने के अनुरोध किया है।

आधार कार्ड मतदाता सूची से लिंक करने का कार्य जारी 

panna news
पन्ना 21 जुलाई 15/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आधार कार्डो को मतदाता सूची से लिंक किया जा रहा है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान के मार्गदर्शन में जानकारी संकलित कर जिले के प्रत्येक अनुविभागीय मुख्यालय पर लगातार 24 घण्टे फीडिंग की कार्यवाही जारी है। जिले में अब तक 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की जानकारी प्राप्त कर ली गई है। ग्रामीण अचंलों से जानकारी लाकर अनुविभागीय मुख्यालयों पर जानकारी जमा कराई जा रही है। इस कार्य के लिए जानकारी जमा कराने एवं कम्प्यूटर में फीड करने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर श्री चैहान ने बताया कि इस जानकारी के साथ साथ किसानों, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों, श्रमिकों एवं अन्य सभी के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फार्म भराए जा रहे हैं। लोगों की बैंक खाता नम्बर की जानकारी प्राप्त कर फीडिंग कराई जा रही है। यह काम पूरा हो जाने के बाद विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों, किसानों एवं अन्य लाभार्थियों को शासन से मिलने वाली धन राशि सीधे बैंक खाते में पहुंच जाएगी। आपदा की घडी में पीडित लोगों को इससे तत्काल सहायता प्रदान करने में सुविधा होगी। फीडिंग करने के काम पूरे जिले में एक साथ अभियान चलाकर कराया जा रहा है। प्रशासन का यह प्रयास है कि जिले के शत प्रतिशत लोगों की पूरी जानकारी फीड कर ली जाए। जिससे आगामी आने वाले समय में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पडे। 

मलखम्ब मेहनत और साहस का खेल है-श्री यादव

panna news
पन्ना 21 जुलाई 15/लोगों में खेलों के प्रति रूचि पैदा करने और अधिक से अधिक युवकों को खेल से जोडने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा 15 जुलाई से 20 जुलाई तक नजरबाग स्टेडियम में मलखम्ब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रविराज सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मलखम्ब मेहनत और साहस का खेल है। इसमें शामिल खिलाडियों ने अनूठे और साहसिक कर्तव्य दिखाए। पन्ना में इस तरह का यह पहला आयोजन है। प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें बालक तथा बालिका वर्ग में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए खेल अधिकारी एन.के. धौलपुरिया ने बताया कि खिलाडियों को मलखम्ब प्रशिक्षक प्रकाश कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। समापन समारोह में कबड्डी प्रशिक्षक निधि राय तथा खिलाडी उपस्थित रहे। 

सहायता राशि मंजूर

पन्ना 21 जुलाई 15/उत्तराखण्ड राज्य में जून 2013 में अत्याधिक वर्षा के कारण जिले के दो तीर्थ यात्री लापता हो गए थे। इनके निकटतम वारिसों को सहायता राशि मंजूर की गई है। इस संबंध में अपर कलेक्टर अनिल खरे ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य द्वारा 2 लाख रूपये तथा केन्द्र सरकार द्वारा एक लाख 50 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। दुर्घटना के शिकार केशवचन्द्र त्रिपाठी निवासी ग्राम इटवाकला तथा सोमदत्त त्रिपाठी निवासी इटवाकला के निकटतम वारिसों को तीन लाख 50 हजार की सहायता राशि मंजूर की गई है। उन्होंने तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत सहायता राशि का बैंक खाते के माध्यम से वितरण करने के निर्देश दिए हैं। 

शौचालय निर्माण के लिए 2 लाख 64 हजार मंजूर

पन्ना 21 जुलाई 15/स्वच्छ भारत मिशन के तहत पवई विकासखण्ड के ग्राम करही के 22 हितग्राहियों के लिए 2 लाख 64 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। यह राशि व्यक्तिगत हितग्राहियों को शौचालय निर्माण के लिए मंजूर की गई है। प्रत्येक हितग्राही को 12 हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में दी जा रही है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि ग्राम करही के रामसजीवन दहायत, मुन्ना चैधरी, पप्पू रजक, भगवान दास साहू, रामकिशन चैधरी, जौहरिया साहू, हजारी चैधरी, सुदामा दहायत, सीताराम कोरी, किशुनलाल रजक तथा मिठुवा चैधरी के लिए राशि मंजूर की गई है। इसी तरह राकेश लोधरी सुन्दर लाल साहू, कन्धी रजक, रामेश्वरी चैधरी, कृपाल लोधी, प्रभू चैधरी, घमण्डी लाल दहायत, नन्दी लोधी सरन गोपाल, रामनाथ सिंह तथा सुरेन्द्र सिंह के लिए भी राशि मंजूर की गई है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
एन्ड्राॅयड फोन के चलते हर पाॅकेट मे पोर्न

jhabua news
झाबुआ-पारा--; अनिल श्रीवास्तव ,आज कल के समय मे एन्ड्राॅयड फोन का बोल बाला हे आज हर आदमी के पास एन्ड्राॅयड फोन हे ओर जिसके पास नही हे वह इस फोन को लेना चाहता हे।प्रदेश मे तो सरकार ही इस फोन पर काम कर रही हे।सरकार मे बेठे नुमाइन्दे इस बात पर अडीग हे कि हर शासकिय कर्मचारी के पास एन्ड्राॅयड फोन स्मार्ट फोन होना अनिवार्य हे जिससे की वह अपने समस्त शासकिय कार्य व कार्यस्थल के उपस्थिति की जानकारी विभाग को स्मार्ट फोन मे लोड विभागीय एप के जरीए दे। मजबुरन कर्मचारी ई उपस्थिति के चलते स्र्माट फोन चला रहे हे वही अब अपना ज्यादा से ज्यादा समय फेसबुक व व्हाट्अप जेसी सोश्यल साईडो मे गुजार रहे हे।वही स्र्माट मोबाईल मे नेट पेक डलने के बाद पोर्न साईडे अब हर एक की जद मे हेाने से बेरोक टोक मोबाईलो व साईबर केफे के माध्यम से खुब देखी जा रही हें। इन पोर्न साईडो से पुरूष वर्ग तो ठीक अब महिलाए भी अछुती नही हे।हर कोई अपने तरीके से इन अवंाछित पोर्न साईडो का स्तेमाल कर रहा हे।

युवाओ मे फेलरहा हे पांेर्न का जहर--- स्मार्ट मोबाईल के चलते युवा मेे पाकेट पोर्न का चलन शुरू होगया हे जिससे देश का भविष्य गर्त मे जा रहा हे।आज पाकेट पोर्न के दोर मे शहर सहीत ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछुता नही हे अधिकांश युवा अपना ज्यादा से ज्यादा समय इन पोर्न साईडो व व्हाटसअप मे पोर्न ग्रुप के माध्यम से पोर्न फिल्मे देखने मे व्यतित कर रहा हे।आज युवाओ का जो समय अपनी पढाई लिखाई या देश के नव निर्माण मे लगना चाहीए वह समय पोर्न साईडो के माध्यम से अपनी जवानी नष्ट करने मे खतम हो रहा हंे। वही छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे भी जोकि मोबाईल चलाने का शोक रखते वे अपने परिजनो का स्मार्ट फोन चलाते हे ऐसे मे अक्सर पोर्न साईडो के चालु होजाने से उनके कोमल मन पर विपरीत प्रभाव पडता हे।

jhabua news
लुभावने विज्ञापनो मे खुलती हे पोर्न साईडे---इन्टरनेट के माध्यम से जितना फायदा जनता का हो रहा हे उतना ही इसका दुर उपयोग किया जा रहा हे लुभावने विज्ञापनो को देखने के लिए साईडो को खोलते ही आदमी पोर्न साईडो मे प्रवेश कर जाता हे जो कि युवाओ को विशेष आकृषित करता हे यही से युवा पोर्न साईडो के मकड जाल मे उलझता जाता हे।इन साईडो के प्रभाव मे आकर युवा तो अपना जीवन बर्बाद कर ही रहा हे दुश्मन भी इस के माध्यम से देश की भावी पीढी को साजीश के तहत कमजोर कर रहे हे।आज का युवा बुरी संगत के चलते जहा नशे का आदी हो रहा हे वही नशे की लत व पोर्न साईडो के कारण आज कल रेप जेसे मामलो की वृद्धि हो रही हे।
दरक रहे हे रिश्ते---पाकेट पोर्न के चलते आजकल रिस्ते भी दरकने लगे हे कब कहा किस के साथ कोनसी अनहोनी घटना हो जाए कुछ कहा नही जा सकता। मां,बाप,भाई,बहन के रिश्तो के बिच मर्यादा का झीना पर्दा होता हे वह पाकेट पोर्न के चलते मृत प्रायः होता जा रहा हे जिससे रिश्तो मे दरारै आ रही हे भारतीय संस्कृति का भी शनैःशनैः अवमुल्यन होता जा रहा हे।योग व स्वस्थ्य को लेकर दुनिया मे अपनी संस्कृति का डंका बजाने वाले भारत देश मे भोग व सेक्स को लेकर इतना पतन होगा यह चिंतन का विषय हे।

पोर्न साईडो पर सरकार लगाए लगाम---पाकेट पोर्न के चलते आज देश के शहरो सहीत कस्बो गांव खेडेा के हर घर मे पोर्न परोसा जा रहा हे वही मोबाईल मे पोर्न फिल्मो की डाउन लोडीग की दुकानो का मकड जाल सभी दुर फेल चुका हे अधिक पेसा कमाने के लालच मे दुकानदारो की मति भ्रष्ट करदी हे। जिस प्रकार नशा स्वास्थ्य के लिए घातक होता हे ठिक उसी प्रकार पोर्न फिल्मे देश की जडो को कमजोर कर रही हे देश के भविष्य को बर्बादी से रोकने के लिए सरकार को पोर्न बेवसाईडो पर रोक लगानी चाहीए।समय रहते इन पोर्न बेवसाईडो पर अंकुश नही लगाया अथवा इन साईडो को बेन नही किया तो भविष्य मे इसके ओर भी भयानक परीणाम सामने आयेगे।

नगरपालिका परिसर में आश्रय भवन रैन बसेरा  का किया भूमि पूजन, सर्व सुविधायुक्त भवन में जरूरतमंदों को मिलेगी निषुल्क ठहरने की सुविधा 

jhabua news
झाबुआ---प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब वर्ग के लिये ढेरों योजनायें प्रारंभ करके उनके उत्थान के लिये कदम उठाये गये है । प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार भी गरीबों, बेसहारा  लोगों को समाज में बराबरी का दजो देने के लिये कई प्रभावषाली कदम उठाये  है । इसी कडी में राष्ट्रीय शहरी  आजीविका मिषन के तहत नगरपालिका मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र को साकार करने के लिये आश्रय भवन, रैन बसेरा भवन के लिये आज भूमि पूजन करके कार्य प्रारंभ कर रही है जिससे गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों को रात्री विश्राम करने के लिये पुरी सुविधा मिल सकेगी । उक्त उदगार भाजपा नेता एवं उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष विजय नायर ने नगरपालिका परिसर में 35 लाख की लागत से निर्मित होने वाले आश्रय भवन, रैन बसेरा के भूमि पूजन के अवसर पर कहीं । आश्रय भवन (रैन बसेरा) के भूमि पूजन के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एम आर निंगवाल, राजेन्द्र सोनी, पार्षद सईदुल्लाखान, अब्दूलरसीद कुर्रेषी, सुनिल शर्मा, विषाल भटृ, नंदलाल रेड्डी, अविनाष डोडियार, वरूण मकवाना, श्रीमती सीता सोलंकी, जमुना वाखला, संगीता पंवार,जाकीर कुर्रेषी, लता डाबी,धुमा डामोर, महेन्द्रसिंह पंवार, भाजपा नगर मंडल महामंत्री कीर्ति भावसार, विवेक मेडा, कन्हैयालाल लाखेरी, सैयद इज्जतअली, संजयसोनी,सहित बडी संख्या में नागरिकगण एवं नगरपालिका स्टाफ मौजूद था ।भूमिपूजन विधि विधान से पण्डित सुनील शर्मा ने सम्पन्न करवाया । इस अवसर पर  नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय षहरी आजीविका मिषन के तहत नगरपालिका द्वारा 35 लाख की लागत के आश्रय भवन रैन बसेरा का निर्माण हो जाने से बसस्टेंड के निकट होने से ऐसे गरीब लोगों जिन्हे रात्रि विश्राम करने में परेषानी होती है तथा आर्थिक रूप से जो होटलों,लाजों का किराया वहन नही कर पाते है उनके लिये सर्व सुविधायुक्त रैन बसेरा निषुल्क उपलब्ध रहने से उन्हे काफी राहत मिलेगी । नगरपालिका के सीएमओ एमआर निंगवाल ने बताया कि बस स्टेंड के करीब एवं नगरपालिका परिसर में यह आश्रय भवन 40 गुणा 8 वर्गफीट में बनाया जाकर इसके निर्माण पर 35 लाख की लागत आवेगी । एक मंजीले इस भवन में 30 व्यक्तियों के ठहरने के लिये व्यापक एवं पूरे प्रबंुध निषुल्क रहेगें । 30 सीटर इस आश्रय भवन में 15 बिस्तर पुरूषो के लिये रहेगें वही महिलाओं के लिये अलग से  15 बिस्तरों की व्यवस्था रहेगें । महिला एवं पुरूष के अलग अलग कक्ष बनेगें ।निषुल्क व्यवस्था के तहत पंलग, गादी,रजाई,तकीये, कंबल आदि के अलावा मनोरंजन के साधनों के रूप में टीवी भी लगाया जावेगा । पूरें प्रदेष में राष्ट्रीय षहरी आजीविका मिषन के तहत बनने वाले 55 आश्रय भवनों में झाबुआ का भी आश्रय भवन एक रहेगा । मुख्य अतिथि श्रीनायर, नपा अध्यक्ष श्री बारिया, सीएमओ श्री निंगवाल सहित पार्षदों ने नारियल फोड कर तथा गेती चला कर इस आश्रय भवन रैन बसेरा भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । कार्यक्रम का संचालन पार्षद सईदुल्ला ने किया तथा आभार वार्ड नम्बर 7 के पार्षद रसीदखान ने माना ।

विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक के लिए तिथि तय

झाबुआ---शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के सामयिक निरीक्षण एवं सतत पर्यवेक्षण हेतु बनाये गये नोडल अधिकारियों की बैठक के लिए कलेक्टर झाबुआ द्वारा तिथि तय की गई है। बैठक में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी संकलन की समीक्षा की जाएगी। प्रस्तावित तिथि अनुसार पेटलावद जनपद में 29 जुलाई 2015 को, थांदला में 30 जुलाई15 को, मेघनगर में 1 अगस्त 2015 को, रानापुर में 5 अगस्त 2015 को, रामा में 6 अगस्त 2015 को एवं झाबुआ में 8 अगस्त 2015 को बैठक होगी। समीक्षा बैठक में जिला स्तर के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कलस्टर के नोडल अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिए एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को बैठक की सूचना देने एवं बैठक की समुचित व्यवस्था हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा आदेशित किया गया है।

जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं का विडियोकांफ्रेस से हुआ निराकरण

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण डिप्टी कलेक्टर श्री अली एवं श्री पुरूषोत्तम कुमार ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया। आवेदक विडियो क्राफ्रेस हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के विडियोंकांफ्रेस हाॅल में आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

जनसुनवाई में इनकी सुनी गई समस्याएं
जनसुनवाई में अन्य ब्लाको से आये आवेदको के आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्री अली एवं पुरूषोत्तम कुमार ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। ग्राम पतरा तहसील मेघनगर के ग्रामीणो ने पतरा एवं गुवाली बीट में पदस्थ डिप्टी रेंजर द्वारा अवैध रूप से जंगल की लकडियाॅ काटकर विक्रय करने एवं ग्रामवासियों को परेशान करने की शिकायत की एवं रेंजर के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया। मौजीपाडा ब्लाक झाबुआ निवासी कांतिलाल बारिया ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के दोनो ओर जल निकासी के लिए नालिया बनवाने के लिए आवेदन दिया। गजराज सिंह राठौर सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक माॅडल स्कूल अगराल तहसील मेघनगर ने अवकाश नगदीकरण के लिए आवेदन दिया। शांतिबाई पति रमेश निवासी रातीमाली तहसील झाबुआ ने गरीबी रेखा का राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। सरंपच ग्राम पंचायत झुमका विकासखण्ड रामा ने प्राथमिक शाला भवन झुमका में किचन शेड निर्माण की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया। बदिया पिता वरसिंग निवासी झाराडाबर तहसील मेघनगर ने पिता की मृत्यु के बाद कृषक बीमा योजना की बीमा राशि का भुगतान आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित द्वारा नहीं करने की शिकायत की। पवन पिता बसंतिलाल परमार निवासी रायपुरिया ने बिजली का लोड कम करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम छागोल ब्लाक राणापुर के भोयरा फलियावासियों ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान का स्थान परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन दिया। राकेश पिता भागीरथ निवासी कसारबर्डी तहसील पेटलावद ने वन विभाग द्वारा गोबर की खाद एवं रेत का भुगतान नहीं करने की शिकायत की। भागीरथ पिता वक्ता निवासी गोपालपुरा तहसील झाबुआ ने समग्र पोर्टल आईडी में नाम की त्रुटि को सुधारवाने के लिए आवेदन दिया।

जिले में अब तक कुल 247.3 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 247.3 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 120 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 18.3 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 15.6 मि.मी., पेटलावद तहसील में 39.0 मि.मी., थांदला में 19.8 मि.मी., रानापुर में 9.0 मि.मी, मेघनगर में 15.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 2.2 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षको का प्रायोगिक प्रशिक्षण 28 एवं 29 जुलाई को

झाबुआ---विज्ञान विषय में प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर 28 एवं 29 जुलाई को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को टी.ए.का भुगतान प्रशिक्षण समाप्ति के बाद किया जाएगा।

हाटबाजार करने गई वापस नही लोटी

झाबुआ--- फरियादी बददु पिता जग्गु भूरिया, उम्र 36 वर्ष निवासी कडीकुंआ ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 19 वर्ष निवासी कडीकुआ शनिवार को खवासा हाट बाजार करने गयी थी जो घर वापस नहीं आयी, शंका है कि संदेही हुकिया पिता कालु मईडा निवासी खजुरी (राजस्थान) बहला-फुसला कर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 212/15, धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादी शैतान पिता दल्ला मेंडा, उम्र 50 वर्ष निवासी धावलिया ने बताया कि मो0सा0चालक राजेष डावर ने तेज व लापरवाही पूर्वक मो0सा0 को चलाकर करण पिता रेबु, उम्र 03 वर्ष को टक्कर मारकर चोंट पहॅुचाई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 490/15, धारा 279,337 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

घायल की ईलाज के दोरान मोत 

झाबुआ---फरियादी दिनेष पिता कैलाष, उम्र 25 वर्ष निवासी सरदारपुर ने बताया कि मृतक काना पिता दितु उर्फ जीवणा मुणिया, उम्र 45 वर्ष निवासी ढोल रावटी को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 34/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मंदसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
आम निर्वाचन सम्पन्न कराने ंके लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त

मंदसौर 21 जुलाई 15/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा गत 20 जुलाई को प्रदेश ंके अन्य स्थानों सहित मन्दसौर जिले की नगर परिषद सुवासरा ंके आम निर्वाचन 2015 का निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा ंके साथ ही आदर्श चुनाव आचरण संहिता भी गत 20 जुलाई सेे ही लागू हो चुकी है, जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने तक लागू रहेंगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने नगर परिषद सुवासरा ंका आम निर्वाचन सम्पन्न कराने ंके लिये तहसीलदार सीतामऊ श्री ंके.सी. ठाकुर को रिटर्निंग आॅफिसर तथा नायब तहसीलदार सीतामऊ श्री अरूण कुमार मिश्रा को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया है।

नगर परिषद सुवासरा क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर 20 अगस्त तक प्रतिबंध
मंदसौर 21 जुलाई 15/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की नगर परिषद सुवासरा ंके आम निर्वाचन 2015 की घोषणा किए जाने के परिप्रेक्ष्य में तथा निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवं लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के तहत नगर परिषद सुवासरा की संपूर्ण परिधि/सीमा क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर 20 अगस्त 2015 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आम निर्वाचन की सम्पूर्ण अवधि के दौरान ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन प्रचार के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिए विधिवत अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना होगीं। उन्होने बताया कि अनुमति जारीकर्ता अधिकारी, शासन द्वारा जारी किये दिशा निर्देशों के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार आवेदन स्वीकृत या निरस्त करने के लिए सदैव सक्षम होगें। यह प्रतिबंध आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

शस्त्र लायसेन्सधारी अपने शस्त्र 30 जुलाई तक थाने में जमा करायें
मंदसौर 21 जुलाई 15/ जिले की नगर परिषद सुवासरा ंके आम निर्वाचन 2015 ंके चलते कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने जिले की नगर परिषद सुवासरा सीमाक्षेत्र के समस्त शस्त्र लायसेन्सियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने समस्त शस्त्र हर हाल में 30 जुलाई तक थाने में जमा करा दें और थाने से पावती प्राप्त कर लें। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है। इस संबध में जारी आदेश में जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि 30 जुलाई तक शस्त्र जमा ना कराना दण्डनीय अपराध होगा तथा संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी। शस्त्र लायसेन्सी चुनाव सम्पन्न हो जाने ंके बाद थाने में रसीद दिखाकर 20 अगस्त ंके पश्चात अपने-अपने शस्त्र प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिये पृथक से किसी आदेश की जरूरत नहीं होगी। जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने कहा है कि यह आदेश नगर परिषद सुवासरा ंके आम निर्वाचन 2015 ंके कर्तव्य ंके लिये तैनात समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/पुलिस/विशेष पुलिस अधिकारी सीआईएसएफ, बी.एस.एफ. या सुरक्षा बल, जिन्हें जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन कर्तव्य ंके लिये तैनात किया जाये, उनपर लागु नही होगा। उन्होने यह भी स्पष्ट किया है कि इस आम चुनाव में नगर परिषद सुवासरा के सीमा क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीयकृत, सहकारी, शासन से अधिकृत मान्य बैंक एवं एटीएम तथा औघोगिक संस्थानों, कोषालयों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल आदि पर यदि आग्नेय शस्त्र आवश्यक हो, तो उनपर यह आदेश लागु नही होगा। इसके साथ ही कर्तव्यस्थ लोक सेवक/पुलिस अधिकारी भी अपने कर्तव्य निर्वहन ंके दौरान शस्त्र धारण कर सकेंगे।

नगर परिषद सुवासरा की सम्पूर्ण सीमाक्षेत्र में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
मंदसौर 21 जुलाई 15/ जिले की नगर परिषद सुवासरा ंके आम निर्वाचन 2015 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा इस दौरान कानून व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने द्वारा भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश नगर परिषद सुवासरा की सम्पूर्ण सीमाक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार मजिस्ट्रेट, पुलिस आॅफीसर एवं शासकीय तथा सार्वजनिक संस्थाओं के सुरक्षा कर्मचारियों के अलावा कोई भी व्यक्ति अब बंदूक, विस्फोटक सामग्री, किसी भी तरह का आग्नेय शó या प्राणघातक धारदार हथियार लेकर सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन नहीं करेगा। चाहे वह व्यक्ति लायसेंसधारी ही क्यों न हो। परन्तु नगर परिषद सुवासरा ंके आम निर्वाचन 2015 में कर्तव्यरत शासकीय अधिकारियों, विशेष पुलिस अधिकारी बीएसएफ, सुरक्षा बल या जिन्हे जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन कर्तव्य के लिए लगाया है वे अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शस्त्रधारण कर सकेगें। उन पर यह प्रतिबंध लागू नही होगा। आदेशानुसार नगर परिषद सुवासरा की सीमाक्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति संप्रदाय या समूह जिलादण्डाधिकारी या अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी एवं संबंधित एसडीएम अथवा कार्यपालिक दण्डाधिकारी से 24 घन्टे पूर्व वैधानिक अनुमति प्राप्त किये बगैर किसी भी स्थान पर आम सभा,, धरना रेली, प्रदर्शन एवं बद न तो आयोजित करेगा और ना ही इसके लिए प्रचार प्रसार करेगा। ऐसी आम सभा, धरना, रेली या बंद में विस्फोटक पदार्थ लेकर उपस्थित नही होगा। जिलादण्डाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी अनुमति प्राप्त वैधानिक वाहन का ही उपयोग करेगे एवं उसमें 5 व्यक्तियों से अधिक नही बैठेगें, वाहन की मूल अनुमति मूल स्क्रीन पर लगाना अनिवार्य है। वाहनों पर किसी भी प्रकार का चिन्ह लगाना प्रतिबंधित है। वाहन में अनाधिकृत व्यक्ति/सामग्री प्रतिबंधित रहेगी। चुनाव प्रचार हेतु वाहन की अनुमति आचार संहिता का पालन करते हुये एसडीएम सीतामऊ जारी करेगें। रिटर्निग अधिकारी नगर परिषद सुवासरा अपने क्षेत्राधिकार में सभा, रैली, जुलुस एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति प्रदान करेगे। जिलादण्डाधिकारी ने कहा है कि निर्वाचन के दौरान किसी भी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई भी कार्य नही करना चाहिये, कि जो विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढाये या घृणा की भावना उत्पन्न करे या तनाव पैदा करें। मत प्राप्त रकने के लिए जाति या साम्रदायिक भावनाओं की दुहाई नही दी जाये। इस दौरान मस्जिद, गिरजाघरों, मंदिरों या पूजा के अन्य स्थानों का चुनाव के प्रचार प्रचार में उपयोग नही किया जाये। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार चुनाव प्रचार करना या मत संयाचना नहीं करना चाहिये। मतदाताओं की मतदान केन्द्र तक लाने एवं/या वापिस ले जाने के लिए वाहनों का उपयोग भी नहीं करना चाहिये। मतदान केन्द्र में या उसके आसपास विश्रृंखा आचरण करना या मतदान केन्द्र के अधिकारियों के कार्य में बाधा नहीं डालना चाहिये। जिलादण्डाधिकारी ने कहा कि इस प्रतिबंध आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जा सकेगी। यह आदेश नगर परिषद सुवासरा ंके सीमाक्षेत्र में रहने वाले सभी व्यक्तियों और यहां अस्थाई रूप से भ्रमण करने एवं निवास करने वाले व्यक्तियों पर भी लागू रहेगा। 

मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सम्पŸिा विरूपण एक दण्डनीय एवं संज्ञेय अपराध है
  • संपत्ति स्वामी की अनुमति के बिना उसकी संपत्ति को विरूपित करने पर होगा 1000 रू. का जुर्माना
  • संपत्ति विरूपण ंपर नियंत्रण के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

मंदसौर 21 जुलाई 15/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने जिले की नगर परिषद सुवासरा ंके आम निर्वाचन 2015 ंके चलते संपत्ति विरूपण निवारण ंके संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये है। मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के तहत किसी संपत्ति स्वामी की अनुमति के बिना उसकी संपत्ति को विरूपित करने पर 1000 रू. तक का जुर्माना हो सकेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है। आदेश में कहा गया है कि सम्पŸिा विरूपण एक दण्डनीय एवं संज्ञेय अपराध है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद सुवासरा ंके आम निर्वाचन 2015 की आदर्श चुनाव आचरण संहिता नगर परिषद सुवासरा की सम्पूर्ण सीमाक्षेत्र में लागू है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों या राजनैतिक दलों द्वारा शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं अशासकीय भवनों पर नारे लिखना, पोस्टर, बैनर व फ्लेक्स लगाना या चस्पा करना, विद्युत तथा टेलीफोन के खंभें तथा रोड के आसपास चुनाव प्रचार सामग्री प्रदर्शित कर सम्पŸिा के स्वरूप को विकृ्रत करने की कार्यवाही करना मध्यप्रदेश सम्पŸिा विरूपण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संज्ञेय अपराध होगा। ऐसा करने पर संबंधित को जुर्माने से दण्डित किया जायेगा। यह जुर्माना एक हजार रूपये तक का हो सकेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पŸिा विरूपण पर नियंत्रण एवं कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों अथवा किसी भी व्यक्ति, समूह, संगठन द्वारा किसी भी शासकीय, अशासकीय, अर्द्धशासकीय भवन तथा शासकीय भूमि पर स्थित पेड़-पौधों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखना, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स लगाना या चस्पा करना, विद्युत तथा टेलीफोन के खंबों, टाॅवरों पर किसी प्रकार की प्रचार सामग्री प्रदर्शित करना अथवा सड़क मार्ग के आसपास एवं चैराहों पर झंडियाँ लगाना या अन्य किसी प्रकार से सम्पŸिा को विकृत या विरूपित करने की कार्यवाही या चेष्टा नहीं करेगा। इस संबंध में जारी आदेशानुसार प्रत्येक थाने में लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता तत्काल प्रभाव से पदस्थ कर दिया गया है। यह दस्ता थाना प्रभारी के सीधे देखरेख में कार्य करेगा। यह दस्ता निर्वाचन की समाप्ति तक थाना प्रभारी के देखरेख में अपने कार्य क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करते हुये लोक संपत्तियों को विरूपण होने से रोकगा। संपत्ति को पूर्व स्थिति में न लाने पर उक्त लोक संपत्ति सुरक्षा दस्तो को सूचना देने एवं आवश्यकता होने पर एफआरआई दर्ज कराने की जिम्मेदारी जिला प्रमुख या संबंधित अधिकारी की होगी। जिला दण्डाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि यह दस्ता प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोक संपत्तियों को विरूपित होने से रोकेगा। यदि कोई निजी संपत्ति को उसके स्वामी की लिखित अनुमति के बगैर विरूपित करता है, तो संपत्ति स्वामी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकेगी। संबंधित थाना प्रभारी इस संबंध में की गई कार्यवाही की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय मन्दसौर को प्रस्तुत करेगा। मालूम हो कि मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण अधिनियम, 1994 का विस्तार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश पर हैं। इस अधिनियम में, जब तक संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हों “विरूपण“ के अन्तर्गत आता है रूप या सौन्दर्य ह्रास करना या उसके साथ हस्तक्षेप करना, उसे नुकसान पहुंचाना विदूषित करना, खराब करना या अन्य किसी भी प्रकार की चाहे वह कैसी भी हो, उसे क्षति पहुंचाना और शब्द “विरूपण करना“ का अर्थ तदानुसार लगाया जायें। “संपत्ति“ के अंतर्गत आता है कोई भवन, झोपडी, संरचना,दीवार, वृक्ष,बाड,खंडा,(पोस्ट), स्तम्भ (पोल) या कोई अन्य परिनिर्माण, “लिखावट“ के अंतर्गत आता है स्टंसिल द्वारा की गई सजावट, अक्षरों की लिखाई या अलंकरण आदि। कोई भी जो संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी संपत्ति को स्याही, खडिया, रंग या किसी अन्य पदार्थे से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपण करेगा वह जुर्माने से, जो एक हजार रूपये तक का हो सकेगा, दण्डनीय होगा। इस अधिनियम के अधीन दण्डनीय कोई भी अपराध संज्ञेय होगा। धारा 3 के उपबन्धों पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना, राज्य सरकार इस बात के लिए सक्षम होगी कि वह ऐसे उपाय करें, जो किसी लिखावट को मिटाने, किसी विरूपण से मुक्त कराने या किसी चिन्ह को हटाने के लिए आवश्यक है और उस पर उपगत व्यय ऐसी लिखावट करने, विरूपण करने या चिन्ह बनाने के लिए दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति से भू-राजस्व की बकाया के रूप में वसूलनीय होंगे। 

घर के आसपास, टूटे बर्तनों, फुलदानों, गमलों आदि में पानी कतई जमा न होने दें 
  • मच्छर भगाने वाली दवाओं या मच्छरदानी का प्रयोग करें और डेंगू से बचें

मंदसौर 21 जुलाई 15/ जिले ंके नागरिकों की सेहत की बेहतरी ंके लिये काम करने वाले स्वास्थ्य महकमे द्वारा नागरिकों को वर्षाजनित मौसमी बीमारियों यथा डेंगू से बचने ंके लिये सामयिक सलाह (एडवायजरी) जारी की गई है।

डेंगू बुखार क्या है ?
डेंगू एक तरह का वायरल बुखार है जो एडिस मच्छर के काटने से होता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, ठण्ड लगना, बदनदर्द, सरदर्द मुख्यतः होता है। गंभीर अवस्था में इसमें काली उल्टी या काला मल भी आ सकता है। साथ ही नाक से खून आना एवं शरीर में लाल रंग के चकते भी हो जाते है।

डेंगू कैसे फैलता है ?
डेंगू संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है। इस तरह के मच्छरों का शरीर सफेद चकतों वाला होता है। डेंगू के मच्छर साफ पानी में ही पनपते है और काटने पर डेंगू वायरस आदमी के शरीर में फैलाते है। डेंगू आदमी से आदमी में फैलने वाली बीमारी नही है।

डेंगू से बचने के उपाय ?
डेंगू के मच्छर टेंक और बर्तनों में रखे पानी मे पनपते है। इससे बचने के लिए कूलर और अन्य जगह एकत्रित पानी की सफाई जरूरी है। इसके लिये घर केें आसपास, टुटे बर्तनों, फुलदानों और गमलों आदि में पानी कतई जमा न होने दे। दिन में भी मच्छर भगाने वाली दवाओं अथवा मच्छरदानी का प्रयोग करें, शरीर को ढकने के लिए पूरे बाजू की कमीज और पेंट आदि पहने। बच्चों को भी फुलपैंट और फुलशर्ट पहनाकर ही स्कूल या सार्वजनिक जगहों में भेजें। 

डेंगू का ईलाज:-
डेंगू का उपचार उपलब्ध है। तेज बुखार आने पर पैरासीटामाॅल की गोली का सेवन करें तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेना चाहिये। 

आॅगनवाडी चलो अभियान अन्तर्गत मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन

mandsaur news
आज दिनांक 21.07.2015 को एकीकृत बाल विकास परियोजना मंदसौर शहर अन्तर्गत सेक्टर क्रं 02 वार्ड क्रं 10 केंन्द्र 02  पर वार्ड स्तरीय आॅगनवाडी चलो अभियान अन्तर्गत मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अन्नप्राषन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पार्थ, प्रियंका, लोकीत, इन बच्चो का अन्नप्रासन मनाया गया। ततृप्रष्चात दिव्यान्सी पुरूषोतम रूद्व अरनव अराध्य धुव्र अन्नत निधि अरनीका अनमोल इन बच्चो का जन्म दिवस मनाया गया। सुस्वागतम लक्ष्मी कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 बालिकाओ को सम्मानीत किया गया। एवं सभी को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार महाजन के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में सम्पुर्ण जानकारी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पी.सी. चैहान द्वारा बताया गया की छः माह प्रष्चात बच्चो को उपरी आहार देना प्रारम्भ करे। आॅगनवाडी केंन्द्र एक सास्ंकृतिक स्थल है। जिसमें बच्चो और माताओ की भागीदारी महत्वपुर्ण हैं, जिसमें बच्चो और माताओ की उपस्थिति अधिक रहै। परियोजना अधिकारी श्री विक्रम सिंह चैहान ने बताया की छः माह तक बच्चे को उपरी आहार न दे व छः माह बाद उपरी आहार देना शुरू करे। उपरी आहार में उबले आलु, दाल का पानी, चावल का माड आदि दे, बच्चो को बढती उम्र के अनुसार खाना दे। यदि बच्चो को प्रर्याप्त भोजन दिया जाये तो बच्चा कभी कुपोषित नही होगा। बच्चो का पाॅच वर्ष तक सम्पुर्ण मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इसलिये पाॅच वर्ष तक के बच्चो को स्कुल के बजाय आॅगनवाडी केन्द्र पर प्रतिदिन भेजे जिससे उनका सम्पुर्ण शारीरिक व मानसीक विकास हो सके। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक निलोफर मंसुरी मातृ सहयोगिनी अध्यक्ष श्रीमति दुर्गावती उपाध्यक्ष शषी झलोया आॅगनवाडी कार्यकर्ता रामकन्या खारोल राधा जयसवाल व सहायिकाए उपस्थित रही ।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
नंन्दन फलोद्यान को बना रहा हू आजीविका का आधार-श्री रामराज यादव
  • रोजगार के अवसर से सुनिश्चित आजीविका सुदृढ़ीकरण की ओर बढ़ते कदम

sidhi news
सीधी 21 जुलाई 2015   पूरी मेहनत और लगन के साथ किये गए प्रयास सफल होते है। जज्बा हो तो पत्थर में भी फूल खिलाये जा सकते है। कुछ ऐसा ही सफल प्रयास किया है जनपद सीधी की ग्राम पंचायत भगोहर के श्री रामराज यादव पिता श्री पुसई यादव ने, उन्होने अपनी मेहनत और लगन की ताकत से बंजर पहाड़ी पर फलदार पौधों का बागीचा तैयार कर दिखाया है। इतना ही नही पौधों में फलो की बहार आनी भी प्रारंभ हो चुकी है। बगीचे में आम के फल से पेड़ लद चुके है। उन्होने बताया कि पहली बार उनके बागीचे के आम के पेड़ों में फल आए है। अभी तो फिलहाल लगभग 70 से 80 किलों तक ही पैदावार हुई है। फलोद्यान में आम के 36, कटहल के 15, अमरूद के 15, तथा आॅवला के 50 फलदार पेड़ लगे हुए है। इस वर्ष आॅवला की पैदाबार मिलने के आसार है।  श्री रामराज बताते है कि पहले यह पहाड़ी बंजर थी। पहाड़ी में कोदो कुटकी की फसल भी बहुत कम पैदा होती थी। फलदार पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा तथा मेहनत की अब सभी पौधे पेड़ का रूप ले रहे है। पेड़ आजीविका का बड़ा आधार है एक बार फलदार पेड़ तैयार होने के बाद आजीवन फलो से कमाई का जरिया मिलता है। फलोद्यान को लगाने में खुद तथा परिवार के लोगो ने भी काम किया तथा मजदूरी भुगतान पाया है। अब मेरा फलोद्यान तैयार हो गया है। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री महेश कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2010-11 में श्री रामराज के यहाॅ महात्मा गाॅधी नरेगा की उपयोजना नंन्दन फलोद्यान स्वीकृत किया गया था। जिसमें 95 हजार की लागत से फलोद्यान लगाया गया है। उक्त कार्य में 85 हजार रूपये मजदूरी पर व्यय करते हुए 695 मानव दिवस श्रजित किया गया है। अब हितग्राही के फलोद्यान में पौधे पेड़ बनकर फल देना प्रारंभ कर चुके है। इससे हितग्राही को रोजगार के साथ-साथ आजीविका का सुनिश्चित आधार प्राप्त हुआ है। सहायक कृषि उद्यानकी श्री सुसन्त राम पटेल ने बताया कि हितग्राही की रूचि, मेहनत और लगन का परिणाम है कि लगाये गए पौधे स्वस्थ है तथा फल भी देना प्रारंभ कर चुके है। निरंन्तर देखभार से आॅगे और भी बेहतर परिणाम प्राप्त होगे। हितग्राही को फलदार पेड़ो से बढि़या आमदनी प्राप्त होगी। साथ ही साथ पर्यावरण में सुधार व पहाड़ी से मिट्टी का कटाव भी रूकेगा। 

संविलियन प्रकरणों का निराकरण कराये 23 को

सीधी 21 जुलाई 2015   जिला एवं जनपद पंचायत अन्तर्गत कार्यरत संविदा शाला शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में संविलियन/नियुक्त की कार्यवाही हेतु प्रकरणों का निराकरण 23 जुलाई को दोपहर एक बजे जिला पंचायत सभागार में किया जावेगा। प्रभारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ एम.पी.पटेल ने बताया कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग -1, 2, 3 तथा गुरूजी से नियुक्त संविदा शला शिक्षक वर्ग-3 जिनकी तीन वर्ष की संविदा कालावधि पूर्ण होकर संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक संवर्ग में संविलियन/नियुक्त होने की आर्हता रखते हो, को अध्यापक संवर्ग में संविलियन/नियुक्त करने की कार्यवाही हेतु पूर्व से प्राप्त पुराने प्रकरण सहित नवीन प्राप्त प्रस्तावो पर कार्यवाही की जानी है। सबंधित संकुल प्राचार्य तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त उक्त निर्धारित दिवस को प्रस्ताव/प्रकरणों के साथ संलग्न अभिलेखों से कमियों/त्रुटियों का प्रतिपरीक्ष/जाॅच कर नियमानुसार निराकरण किया जाना सुनिश्चित करेगे। 

पेशन एवं बीमा योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिलाये

सीधी 21 जुलाई 2015   कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत प्रारंभ की गई बीमा तथा पेशन योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेशन योजना में शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभ मिले। उन्होने कहा कि अगस्त माह में होने वाली जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत सचिव इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगे कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत की वोटरलिस्ट अनुरूप प्रधानमंत्रीजनधन योजना अंतर्गत प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेशन योजना में शतप्रतिशत हितग्राहियों के आवेदन फार्म संबधित बैकों मे जमा कर दिए गए है। बैक में आवेदन जमा करने की पावती की छायाप्रति संलग्न लगाया जाना अनिवार्य है। 

ग्रामीण विकास विभाग की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक 03 से

सीधी 21 जुलाई 2015   ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि आगामी अगस्त माह में जनपदवार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की वृहद समीक्षा की जावेगी। जनपद सीधी 3 अगस्त को जनपद सभागर मंे दोपहर 1.30 बजें इसी प्रकार क्रमशः सिहावल में 5 को मझौली में 6 को रामपुर नैकिन में 07 को तथा जनपद कुशमी अंतर्गत समीक्षा 12 अगस्त को की जावेगी। बैठक का एजेन्डा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक दिनांक 26 जून प्रपत्र अनुसार निर्धारित किया गया है। बैठक में समस्त सचिव, रोजागार सहायक, पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री, सहायक यंत्री सहित सबंधित अधिकारी कर्मचारी अनिवार्य रूप से शामिल होना सुनिश्चित करेगे। 

ग्रीन इण्डिया मिशन के तहत मनरेगा से लगेगे 3.25 करोड़ आजीविकास मूलक पौधे
  • पौध रोपड़ कार्यशाला रीवा संभाग रीवा में 23 को

सीधी 21 जुलाई 2015   पौध रोपड़ कार्यशाला रीवा संभाग रीवा में 23 जुलाई 2015 को प्रातः 9.30 से आयोजित की गई है। जहाॅ वृक्षारोपण की तकनीकी बारीकियों को मूर्तरूप देने सबंधी विषयों पर चर्चा की जावेगी। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने मध्यप्रदेश द्वारा ग्रीन इण्डिया मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से पौध-रोपण की बनायी गई रणनीति की सराहना की है। केन्द्र ने अन्य राज्यों को मध्यप्रदेश का उदाहरण देते हुए मनरेगा कनवर्जेस से पौध-रोपण के लिए इसी तरह की रणनीति तैयार कर अमल में लाने को कहा है। प्रदेश में मनरेगा कनवर्जेन्स से आगीमी साल में 3.25 करोड़ आजीविकास मूलक पौधें रोपे जाएगे। इससे मनरेगा जाॅबकार्डधारियों को काम भी मिलेगा और आजीविका विकास के साधन भी उपलब्ध होगे। इस काम को अंजाम देने के लिए राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने विस्तृत रणनीति तैयार की है। रणनीति के जरिये हितग्राहियों के चयन से लेकर पौधों से होने वाली उपज के लिए उचित मार्केटिंग व्यवस्था तक शामिल किया गया है। पौध-रोपड़ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। पौधों को लगाने, रखरखाव आदि व्यवस्था के लिए तकनीकी बारिकियों की जानकारी और मार्गदर्शन वाली पुस्तिका सामथ्र्य भी मैदानी अमले को भेजी गई है। मनरेगा आयुक्त श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद द्वारा मैदानी अमले को तकनीकी बारीकियाॅ बताने के लिए 23 जुलाई 2015 से प्रदेश के सभी संभागो में संभागीय कार्यशालाए आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने जिले की कार्ययोजना पर प्रेजेन्टेशन देगे। इस दौरान मनरेगा, उद्यानकी, रेशम तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित वृक्षारोपड़ से सबंधित मैदानी अमला मोजूद रहेगा। कार्यशाला में वृक्षारोपण की तकनीकी बारियो तथा वृक्षारोपण के कार्य के अभियान को मूर्तरूप देने सबंधी विषयों पर चर्चा की जावेगी। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ एम.पी.पटेल ने सबंधितों को कार्यशाला में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए है। 

नगर परिषद रामपुर नैकिन के वार्ड क्र.10 में पार्षद पद के उप निर्वाचन के लिए आज मतदान होगा

सीधी 21 जुलाई 2015 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया कि नगर परिषद रामपुर नैकिन के वार्ड क्रमांक 10 में पार्षद पद के उप निर्वाचन के लिए आज 22 जुलाई को प्रातः7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान किया जायेगा। उप निर्वाचन के लिए एक मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि वार्ड क्रमांक 10 मंे निवास करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अवकाश दिया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन पूर्वार्द्ध के तहत आज होगा मतदान

सीधी 21 जुलाई 2015 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन (पूर्वार्द्ध) के तहत जनपद पंचायत सीधी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पडरा एवं माटा में सरपंच पद का निर्वाचन होगा। आज 22 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान किया जायेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि जनपद पंचायत सीधी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पडरा एवं माटा में सरपंच पद का निर्वाचन होगा। इसके लिए पडरा में 4 मतदान केन्द्र एवं माटा में 3 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोडी में सरपंच पद के लिए मतदान केन्द्र बनाया गया है। उन्होने बताया कि इस बार सरपंच पद का मतदान भी ई.व्ही.एम. के माध्यम से होगा।

पीडित को एक लाख पचास हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

सीधी 21 जुलाई 2015 गोपद बनास के उपखण्ड अधिकारी श्री शैलेन्द्र ंिसह ने बताया कि जोगीबहरा ग्राम की श्रीमती धिरजुआ की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने पर उसके पति रामलाल कहार को एक लाख पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

संजय टाईगर रिजर्व के डेवा कम्पाटमेन्ट 179 में पी 212 बाघ मृत मिला

सीधी 21 जुलाई 2015 संजय टाईगर रिजर्व की उपसंचालक श्रीमती अंजना तिर्की ने बताया कि 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक के रमन एवं उप संचालक श्रीमती अंजना तिर्की के संयुक्त दौरे के दौरान वन्य जीव संस्थान देहरादून की टीम एवं संजय दुबरी टाईगर रिजर्व की संयुक्त ट्रेकिंग टीम कठौतहा कैम्प से पी-212 को टैªक करने के लिए रवाना हुई। बीट डेवा काम्पाटमेन्ट न.ं 179 में पी-212 की लोकेशन प्राप्त हुई किन्तु सिग्नल सामान्य से बढे हुए थे। संजय टाईगर रिजर्व सीधी के क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक तुरन्त ही मौके पर पहुचे तथा ट्रैकिंग टीम ने होमिंग इन कर मृत बाघ तक पहुचे। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रोटोकाल के अनुसार एक अन्वेशन टीम गठित की गई है। अन्वेषण अधिकारी परिक्षेत्र अधिकारी दुबरी को नियुक्त किया गया है। घटना स्थल की घेराबन्दी की गई जिससे की घटना के सम्बन्ध में कोई भी साक्ष्य, प्रमाण नष्ट न हो। उप संचालक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौके के तफतीश करने पर पाया गया कि मृत बाघ के शरीर पर दूसरे जानवर के द्वारा किये गये निशान जैसे नाखूनो के खरोच, दांतो के द्वारा काटे जाने के निशान पूरे शरीर पर पाये गये। अधीक्षक दुबरी के अधीनस्थ टीम ने घटना स्थल के चारो ओर सघन रूप से खोज करने पर पाया कि एक अन्य बाघ के पद चिन्ह पी-212 के क्षेत्र मे मिल रहे है। इससे यह सम्भावना बनती है कि क्षेत्राधिकार के संघर्ष में पी-212 दूसरे बाघ से पराजित हो गया हो। वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट व दूसरे बाघ की पहचान स्पष्ट रूप से स्थापित हो जाने पर ही होगी। घटना की जानकारी मुख्य वन प्राणी अभिरक्षक मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एवं भारतीय वन्य जीव संस्थान को दी जा चुकी है। उप संचालक श्रीमती तीर्की ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर से डाॅ. ए.बी.श्रीवास्तव, पन्ना से डाॅ. संजीव गुप्ता एवं बाधवगढ से डाॅ. नितिन गुप्ता को मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक मध्य प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया है। आई.जी. एन.टी.सी.ए. नागपुर द्वारा राजशेखर को उनके प्रतिनिधि के रूप में नामांकित किया गया है। जिनकी उपस्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं शवदाह की कार्यवााही की जायेगी। एवं मृत्यु के कारणो का  विशलेषण कर अंतिम निष्कर्ष निकाला जायेगा। अन्वेशण पूर्ण होने पर तथा पी.एम. रिपोर्ट आने पर ही पी-212 की मृत्यु की वास्तविकता प्रमाणित होगी। उल्लेखनीय है कि पी-212 वही बाघ है जो पन्ना टाईगर रिजर्व से वर्ष 2014 मे आया था तथा सफलतापूर्वक बाघिनों के साथ कई शावको को जन्म दिया था। क्षेत्र में शावको की सुरक्षा के लिए गस्ती बढा दी गई है।

राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना समिति की बैठक 27 जुलाई को होगी

सीधी 21 जुलाई 2015 राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना समिति के कार्यपालिक कमेटी की बैठक कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 27 जुलाई को टी.एल बैठक के बाद आयोजित की गई है। श्रमपदाधिकारी एच.के अहिरवार ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के संचालन के सम्बन्ध में अपेक्षित किया गया है कि पिछले तीन वर्षो में बाल श्रमिको के सम्बन्ध में सर्वेक्षण कार्यवाही नही की गई है। वहां सर्वेक्षण की कार्यवाही कर बाल श्रमिको का चिन्हांकन किया जाये ताकि सर्वेक्षण मे पाये गये बाल श्रमिको के सम्बन्ध में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अन्तर्गत संचालित विशेष बाल श्रम विद्यालयों के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा अपेक्षित निधि स्वीकृत कर प्रदान की जा सकती है। उन्होने बताया कि जिले में बाल श्रमिको के सर्वेक्षण कराये जाने हेतु एजेन्सी तय करने का निर्णय लेने के लिए कि सर्वे किसके द्वारा कराया जाय जिससे जिले में बाल श्रमिको या शाला त्यागी बच्चे जिनकी आयु 9 से 14 वर्ष तक की है। जो कि सैद्धान्तिक रूप से सर्व शिक्षा अभियान के तहत संधारित वी.ई.आर. पंजी में तो पंजीबद्ध है किन्तु व्यवहारिक रूप से नियमित अध्ययनरत है या नही की वास्तविक स्थिति सर्वे से ही स्पष्ट हो सकेगी। जिले में द्वितीय स्आलमेन्ट वर्ष सितम्बर 2011 से जुलाई 2014 तक विशेष बाल श्रम विद्यालय संचालित रहे हैं। उक्त विद्यालयों के छा़त्र-छात्राओ को शेष छात्रवृत्ति के भुगतान के सम्बन्ध में चर्चा। उक्त विद्यालयों के 10 माह के स्टाफ का मानदेय 12 माह का आकस्मिक व्यय, शैक्षणिक,व्यवसायिक एवं भवन किराया का भुगतान उपरान्त शेष अवधि के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में चर्चा। उक्त लम्बित भुगतान एवं जिले में बाल-श्रमिकों के सर्वेक्षण हेतु आवंटन के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए चर्चा की  जायेगी।

जन सुनवाई में 147 आवेदन प्राप्त
सीधी 21 जुलाई 2015 ग्रामीणो की समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण करने के उदेश्य से  कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला पंचायत सभागार में जन सुनवाई की। जन सुनवाई में 147 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों के निराकरण के लिए कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों के पास आवेदन पत्र प्रेषित किये ग्रामीणों को उनके आवेदन की पावती दी गई।

कुसमी में 5 अगस्त से होटल प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा युवको से आवेदन पत्र आमंत्रित
सीधी 21 जुलाई 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर हुनर से रोजगार योजना के तहत जानीमानी संस्था होटल प्रबंध संस्थान द्वारा जनपद पंचायत कुसमी में युवको को होटल प्रबंधन एवं हास्पिटलटी का 40 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान युवको को एक हजार पाच सौ रूपये मानदेय दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवको से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। प्रशिक्षण के लिए कक्षा 8वी एवं 10वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय ने बताया कि पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सीधी में दिनांक 01 जुलाई से हुनर से रोजगार योजनान्तर्गत युवको को होटल प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया था। यह प्रशिक्षण 4 अगस्त को समाप्त हो जायेगा। उन्होने कहा है कि कुसमी में 5 अगस्त से होटल प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो रहा हैै। इसके लिए अधिक से अधिक बेरोजगार युवको का आवेदन भरवाया जाय। इसके लिए ग्राम पंचायत के सरपंचो और शैक्षणिक संस्थाओं से आवश्यक सहयोग लिया जाय।

लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटर सुश्री तिवारी नियुक्त
सीधी 21 जुलाई 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने लोक सेवाओं के प्रदाय गरंटी अधिनियम 2010 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर कार्यालय हेतु कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटर सुश्री भारती तिवारी को नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटर सुश्री तिवारी म.प्र. लोक सेवाओ के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अन्तर्गत कलेक्टर स्तर पर (पदाभिहित,अपीलीय) के सभी प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को प्रवाचक जिला दण्डाधिकारी, कलेक्टर को प्रतिदिन अवगत कराने के साथ निर्णय उपरान्त आवेदन, प्रकरणो का आनलाइन निराकरण करने हेतु जिला स्तर पर सी.एम. हेल्पलाइन, के सतत अनुश्रवण एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागो की शिकायतो सम्बन्धी पत्राचार करने प्राप्त प्रतिवेदन की जानकारी कलेक्टर स्तर पर आनलाइन पोर्टल में दर्ज कराने एवं कलेक्टर के समक्ष अद्यतन स्थिति नोडल अधिकारी (जिला प्रबंधक लोक सेवा) के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ अध्यापक श्री मिश्रा की असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकी गई
सीधी 21 जुलाई 2015जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. एम.पी. पटेल ने बताया कि तत्कालीन विकासखण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र मझौली अशोक कुमार मिश्रा को वित्तीय अनियमित्ता करने के कारण निलम्बित किया जा कर उनका मुख्यालय जिला पंचायत सीधी नियत किया गया था। तथा सम्बन्धी का आरोप पत्र जारी कर प्रकरण की विभागीय जाॅच जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लेखा परीक्षक पी.एन. सिंह से कराने के उपरान्त श्री मिश्र पर अधिरोपित आरोप प्रमाणित पाये जाने पर राशि 2865 रूपये तथा 4 हजार कुल 6665 रूपये कर्मचारी से वसूल करने की अनुशंसा की गई। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डाॅ. एम.पी. पटेल ने बताया कि आंशिक एवं पूर्ण प्रमाणित आरोपो को दृष्टिगत रखते हुए असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने तथा वर्णित राशि 6865 रूपये वसूल करने का आदेश पारित किया गया तथा अशोक कुमार मिश्रा की सेवाएं बहाल कर इन्हे प्रतिनियुक्त से तत्काल मूल विभाग (जिला पंचायत) को वापस किया गया।

अध्यापक श्री तिवारी की असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकी गई
सीधी 21 जुलाई 2015जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. एम.पी. पटेल ने बताया कि तत्कालीन विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र मझौली हनुमान प्रसाद तिवारी को वित्तीय अनियमित्ता करने के कारण निलम्बित किया जा कर उनका मुख्यालय जिला पंचायत सीधी नियत किया गया था। तथा सम्बन्धी का आरोप पत्र जारी कर प्रकरण की विभागीय जाॅच जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लेखा परीक्षक पी.एन. सिंह से कराने के उपरान्त श्री तिवारी पर अधिरोपित आरोप प्रमाणित पाये जाने पर राशि 2865 रूपये कर्मचारी से वसूल करने की अनुशंसा की गई। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डाॅ. एम.पी. पटेल ने बताया कि आंशिक एवं पूर्ण प्रमाणित आरोपो को दृष्टिगत रखते हुए असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने तथा वर्णित राशि 2865 रूपये वसूल करने का आदेश पारित किया गया तथा हनुमान प्रसाद तिवारी की सेवाएं बहाल कर इन्हे प्रतिनियुक्त से तत्काल मूल विभाग (जिला पंचायत) को वापस किया गया।

पंचायत उप निर्वाचन 2015 पूर्वार्द्ध के दौरान सम्बन्धित क्षेत्रों में मतदान दिवस को अवकाश रहेगा
सीधी 21 जुलाई 2015अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एम.पी पटेल ने बताया कि पंचायत उप निर्वाचन 2015 पूर्वार्द्ध के दौरान मतदान दिवस 22 जुलाई को सम्बन्धित क्षेत्रो में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। तथा सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।

आज 247.3 मिली मीटर औसत वारिश हुई

सीधी 21 जुलाई 2015 दिनंाक 1 जून से 21 जुलाई तक सीधी जिले में 247.3 मिली मीटर औसत वारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक वारिश कुसमी में 327.0 मि.ली.मीटर हुई, और सबसे कम चुरहट में 166.2 मि.ली.मीटर वारिश दर्ज की गई। सिहावल में 194.4 मि.ली. मीटर, मझौली में 281.2 मि.ली. मीटर वारिश रिकार्ड की गई। गोपद बनास में 314.8 मि.ली मीटर और रामपुर नैकिन में 200.3 मि.ली. मीटर औसत वारिश दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 1 जून 2014 से 21 जुलाई 2014 तक केवल 211.8 मि.ली.मीटर वारिश ही दर्ज की गई थी जबकि जिले की औसत वारिश 1248.3 मि.ली. मीटर है।

जिले के बीज विक्रेता अनियमितता करते पाये गये

सीधी 21 जुलाई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह बीज निरीक्षक आर.बी. सिंह द्वारा कृषि आदान गुण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीज विके्रता मे. शिव एग्रो बीज भण्डार सीधी, कृषि सेवा केन्द्र सेमरिया मे.संदीप बीज भण्डार सेमरिया के विक्रय और भण्डारण प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने पर अनियमितता पाई गई। इनके द्वारा बीज अनुज्ञप्ति का प्रदर्शन नही पाया गया, मूल सूची एवं स्टाक सूची का प्रदर्शन नही पाया गया, स्टाक बुक पंजी का संधारण निर्धारित प्रारूप मे नही पाया गया है, और न ही स्टाक बुक बीज निरीक्षक द्वारा सत्यापित पाई गई, कैश मेमो निर्धारित प्रारूप मे नही पाये गये न ही उन पर प्रिन्टेड सरल क्रमांक पाया गया, बीज अनुज्ञप्ति में दर्ज की गई कम्पनियों के अतिरिक्त अन्य कम्पनियों के बीजो का भण्डारण एवं व्यवसाय करते पाया गया। उद्यानकी फसलो के बीज का विक्रय करते पाया गया। कलेक्टर गढ़पाले ने उक्त सभी विक्रेताओ को बीज नियंत्रण आदेश 1983 का उलंघन पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक महेन्द्र ंिसह चन्द्रावत ने सभी किसान भाईयों से निवेदन किया है कि जिले में 78 बीज अनुज्ञप्तिधारी अधिकृत विक्रेता है। कृपया अधिकृत बीज विक्रेताओ से ही बीज खरीदें एवं कैश मेमो (रसीद) अवश्य प्राप्त करें जिसमे बीज की कम्पनी का नाम, फसल बीज का नाम एवं लाट नम्बर आंकित हो जिसका मिलान बीज के थैले पर अंकित जानकारी से अवश्य करें। किसी प्रकार की शिकायत हो तो विकास खण्ड में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा जिला कार्यालय से सम्पर्क करें। उप संचालक कृषि श्री चन्द्रावत ने बीज अनुज्ञप्तिधारी विक्रेताओं की जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड सीधी में मे.पवन कुमार साहू’’ महिमा कृषि क्लीनिक सब्जी मण्डी पुष्पराज लाज के पास, मे. शिशिरेन्दु सिंह ‘‘अन्नदाता कृषि सेवा नगर पालिका काम्पलेक्स कलेक्टेªट चैक सीधी, मे. पुष्पराज मिश्रा ‘‘मिश्रा बीज भण्डार रायल होटल के पास बस स्टैण्ड, मे.शंकरलाल गुप्ता ग्राम टीकट खुर्द पो. मवई, मे. गौरी शकर कुशवाहा कुशवाहा बीज भण्डार लालता चैक, मे. संजय कुमार गुप्ता शिव बीज भण्डार गांधी चैक, मे. शिवनारायण गुप्ता शिव एग्रो बीेज भण्डार समय प्रेस के पास, मे. विजय कुमार तिवारी, तिवारी बीज भण्डार जय स्तम्भ पार्क कांग्रेस भवन के सामने मे. सूर्य बहादुर ंिसह, यदुपाल ंिसह गाडा बबन सिंह भारम कृषि सेवा केन्द्र विकास खण्ड सीधी, मे. महेश लाल गुप्ता महेश बीज भण्डार पुराना बस स्टैण्ड , राघवेन्द्र प्रसाद द्विवेदी अध्यक्ष बीज उत्पादक समिति धनखोरी, मे. राजनारायण गुप्ता, राजबीज भण्डार ग्राम.पोस्ट पटपरा, श्रीमती गीता सोनी, एग्रो सर्विस सेन्टर लालता चैक, मे. पन्नालाल गुप्ता, गुप्ता आटो एजेन्सीज बस स्टैण्ड, मे. जगजीवनलाल मिश्रा कृषि बीज भण्डार बस स्टैण्ड, बृजेन्द्र प्रसाद मिश्रा न्यू मिश्रा कृषि सेवा केन्द्र लालता चैक सीधी, रावेन्द्र कुमार शुक्ला न्यू रौनक कृषि सेवा लालता चैक, बृजेन्द्र सिंह अध्यक्ष बीज उत्पादक सहकारी समिति पटौहा, वेदप्रकाश शुक्ला कृष्णा बीज भण्डार पटपरा, प्रो. राकूभाई करादार मे. महाकाली बीज भण्डार पालिका बाजार सब्जी मण्डी, प्रो. रामानन्द मिश्रा अध्यक्ष बीज उत्पादक सहकारी समिति खिरखोरी, प्रो.नहा ंिसंह चैहान न्यू कृषि कल्याण केन्द्र अस्पताल चैक, श्रीमती पद्मावती वर्मा, नूतन कालोनी वार्ड नं.4 शिव शिक्ति बीज भण्डार स्टैट बैक इन्दौर गायत्री काम्पलेक्स सीधी, मे. पारसनाथ पटेल किसान कृषि बीज भण्डार पटपरा, मे. पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता, गुरूदेव बीज उर्वरक,कीटनाशक भण्डार मडवास रोड टी.सी.पी.सी के पास, मुख्य कार्यपान अधिकारी चुरहट एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड नाग मंदिर के सामने गोपाल दास रोड दक्षिण करौदिया, मे. भैयालाल बिहारीलाल हार्डवेयर उर्वरक कृषि दवाईयों के विक्रेता बसे स्टैण्ड सीधी, मे. श्रीमती पूजा ंिसह न्यू पवन कृषि सेवा केन्द्र लालता चैक सीधी, में. जीतेन्द्र कुमार मिश्रा, जीतेन्द्र बीज भण्डार सेमरिया, मे.संदीप कुमार गुप्ता संदीप बीज भण्डार सेमरिया अनुज्ञप्तिधारी बीज विक्रेता है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड रामपुर नैकिन में निम्नलिखित अनुज्ञप्तिधारी बीज विक्रेता है में. अनूप कुमार पाण्डेय ‘‘पाण्डेय बीज भण्डार’’ वार्ड नं.3 चुरहट, मे. रामनाथ कुशवाहा न्यू कुशवाहा बीज भण्डार बस स्टैण्ड रामपुर नैकिन, मे. शैलेन्द्र कुमार गुप्ता न्यू संतोष बीज भण्डार पुराना बस स्टैण्ड चुरहट, मे. नागेन्द्र साहू जय बजरंगबली बीज भण्डार पोस्ट आफिस के बगल में, में राजेश कुमार तिवारी ग्राम करियाझर पो.पटना जे.पी. सीमेन्ट के नल के सामने रोड करियाझर, मे. हरीश कुमार, रामदास कुशवाहा पो.चोरगडी बस स्टैण्ड हत्था कुशवाहा बीज भण्डार, मे. अर्जुन ंिसह अध्यक्ष बीज उत्पादक स्वायतत सहाकारिता समिति बडखरा 734, मे. श्रीमती सुनिता पटेल ‘‘पटेल कृषि सेवा केन्द्र’’ बस स्टैण्ड रामपुर नैकिन, हरीश कुमार तिवारी पतीक बीज भण्डार हत्था, ग्रा.पो. रघुराथपुर, श्रीमती सोनालीका सिंह पटेल किसान कृषि सेवा केन्द्र चुरहट, मे. श्रीयुत श्रीराम शर्मा श्रीराम एग्रीकल्चर ऐजेन्सी चुरहट, मे. हीरामणि त्रिपाठी ‘‘त्रिपाठी बीज भण्डार’’ अस्पताल के सामने रीवा रोड चुरहट मे. दिनेश भाई पटेल न्यू अजय बीज भण्डार चुरहट, मे. सतेन्द्र ंिसह प्रज्ञा कृषि सेवा केन्द्र, पो. जयनेन्द्र ंिसह बघेल ‘‘बघेल बीज भण्डार भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के पास चुरहट में. संदीप सिंह, देवराज सिंह ग्राम रेहुटा ‘‘दीप किसान बीज भण्डार रिमारी पा.े धनहा, में. दिनेश कुमार दुबे ‘‘ दिनेश बीज भण्डार चुरहट, मे. मुख्य कार्यपालन अधिकारी चुरहट एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड खाद्य प्रसंस्करण इकाई जुझारू धनिया झलवार।
इंण्यिन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड डिपो जयन्त के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 21 जुलाई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने इण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड जयन्त डिपो के प्रबंधक को आवंटन के अनुसार मेसर्स विजय फिलिंग स्टेशन को माह जुलाई का केरोसीन इन्डेेट लगाने के पश्चात भी न देने पर अभियोजन की कार्यवाही करने एवं युक्ति-युक्ति संगत कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा है कि मे. विजय फिलिंग स्टेशन सीधी का माह जुलाई के 576 के.एल. का पर्नवांटन आदेश जारी होने के बाद भी जुलाई का आवंटित कैरोसीन के विरूद्ध उठाव कम दिये जाने के कारण कुल 300 के.एल. कैरोसीन दिनंाक 15 जुलाई तक उठाव हो पाया है। शेष 276 के.एल कैरोसीन का उठाव नही हुआ है। इण्डियन आयल कार्पोरेशन के प्रबंधक द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक कुल 49 इन्डेट के विरूद्ध 25 इन्डेट टेंकर ही कैरोसीन प्रदाय किया गया। जो प्रबंधक की स्वैच्छाचारिता का परिचायत है। तथा म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के कंडिका 18 का स्पष्ट उलंघन है। जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध है। अतः डीपो प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सुनी 26 नागरिकों की समस्याएॅं

khandwa news
खण्डवा 21 जुलाई,2015 -  जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने कलेक्टेªट में नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके त्वरित निराकरण के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने कुल 26 नागरिकों की समस्याएॅं सुनी। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल के अलावा जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे, षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विभागांे के जिला अधिकारी ने भी अपने विभाग से संबंधित आवेदनों को प्राप्त कर उनका मौके पर निराकरण किया। आज आयेाजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम सरल्या निवासी अनोखीलाल ने उसकी भेंस की करंट लगने से मृत्यु होने पर राहत की मांग की, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने एसडीएम पंधाना को आवेदक की पात्रता अनुसार  राहत दिलाने के निर्देष दिए। इसी तरह परेदेषीपुरा खण्डवा निवासी शंकर सोनी ने अपने घर के सामने नाली सफाई के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए। सिंघाड़ तलाई निवासी अषोक कुमार ने आम रास्ते पर अतिक्रमण की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने एसडीएम खण्डवा को अतिक्रमण हटवाने के निर्देष दिए। पिपलौद खुर्द निवासी शंकर ने अपने खेत में जाने के लिए रास्ते से अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने के लिए आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल द्वारा एसडीएम पंधाना को अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने के निर्देष दिए।  नर्मदा नगर पुनासा निवासी मीना बाई पति संतोष ने आर्थिक सहायता व गरीबी रेखा के नीले राषन कार्ड बनवाने की मांग कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की जिस पर उन्होंने एसडीएम पुनासा आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार सहायता दिलाने के निर्देष दिए

पिछले 24 घंटों में हुई 58.3 मि.मी. वर्षा

खण्डवा 21 जुलाई,2015 - जिले में गत 24 घंटो में औसतन 58.3 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में खण्डवा तहसील में 91 मि.मी., नया हरसूद में 37 मि.मी., व पंधाना तहसील में 47 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस वर्ष 1 जून से अब तक खण्डवा तहसील में 379 मि.मी., नया हरसूद में 180 मि.मी. वर्षा व पंधाना तहसील में 292.5 मि.मी. दर्ज हुई है। गतवर्ष 21 जुलाई तक खण्डवा में 382 मि.मी., नया हरसूद में 268 मि.मी. व पंधाना में 210 मि.मी. दर्ज की गई थी। इस तरह गत वर्ष 21 जुलाई तक कुल  286.6 मि.मी. औसत वर्षा जिले में हो चुकी थी। जबकि इस वर्ष अब तक जिले में मात्र 283.8 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।

खंडवा, बुरहानपुर, सहित कुल 14 जिलों में अब तक हुई है कम वर्षा

खण्डवा 21 जुलाई,2015 - प्रदेश में एक जून से 20 जुलाई 2015 तक हुई वर्षा के अनुसार 15 जिले में सामान्य से अधिक, 22 जिले में सामान्य और 14 जिले में कम वर्षा हुई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले नरसिंहपुर, छतरपुर, सतना, इन्दौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर, मुरैना, ग्वालियर, भोपाल, सीहोर, रायसेन एवं राजगढ़ है। सामान्य वर्षा वाले जिले जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, डिण्डोरी, दमोह, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, मंदसौर, नीमच, आगर, भिण्ड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, विदिशा एवं बैतूल है।कम वर्षा वाले जिलों में खंडवा, बुरहानपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, सिंगरौली, अनूपपुर, बड़वानी, श्योपुर, होशंगाबाद और हरदा है।

किषोरी बालिकाओं का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 21 जुलाई,2015 - आंगनवाडी चलो अभियान 2015 अंतर्गत विभाग द्वारा जिला स्तरीय किषोरी बालिकाओं का उन्मुखीकरण प्रषिक्षण डाईट महाविद्यालय खण्डवा में आयोजित किया गया । समुदाय को आंगनवाडी केन्द्रों के लाभ, आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण निगरानी प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल, एवं बच्चों का भविष्य निर्माण आदि के महत्व पर आधारित विषयों में बालिकाओं को विस्तृत रूप से समझाया गया । प्रषिक्षण में बालिकाओं के लिए क्विज तथा पेंटिंग प्रतियोगिताएॅं आयोजित की गई तथा बालिकाओं को पुरूष्कृत किया गया । श्री एच0एस0 अरोरा परियोजना अधिकारी एवं श्रीमती अनिता सिंग द्वारा प्रथम पुरूष्कार कु नीकिता सोलंकी द्वितीय कु पालय जैन तथा तृतीय कु0 काजल सिराले को दिया गया । बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया गया तथा आंगनवाडी केन्द्र से संबंधित गतिविधि एवं सेवाओं का लाभ लेना सुनिष्चित किया गया । 

निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रू. स्वीकृत

खण्डवा 21 जुलाई,2015 - विकलांगो के विवाह प्रोत्साहन के लिए सरकार ने निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की है। इस योजना के तहत वर या वधू के विकलांग होने पर पहले 25 हजार रूपये दिए जाते थे यह राषि बढ़ाकर अब 50 हजार रूपये कर दी गई है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने अर्पिता के विवाह के लिए इस योजना से 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राषि स्वीकृत की है। 

पंचायतों में उप निर्वाचन के लिये मतदान आज

खण्डवा 21 जुलाई,2015 - राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया है। इनके लिये 22 जुलाई को प्रातरू 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। प्रदेश में 31 हजार 538 पंच पद के लिये, 132 सरपंच पद के लिये, 11 जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतदान होगा। पंच पद की मतगणना 22 जुलाई को ही मतदान केन्द्र पर मतदान के बाद की जायेगी। सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतगणना 25 जुलाई को प्रातरू 8 बजे से की जायेगी। पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 23 जुलाई को की जायेगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 25 जुलाई को की जायेगी।

शिक्षकों की नियुक्ति होने तक अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की स्वीकृति

खण्डवा 21 जुलाई,2015 - राज्य शासन ने शाला विशेष में शिक्षकों की नियमित नियुक्ति होने तक अथवा 31 दिसम्बर 2015 तक जो भी पहले हो की स्थिति में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है। पूर्व में शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षकों के विषयवार स्वीकृत पदों में से रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक से पूर्ति के आदेश थे।

स्कूल चलें अभियान के मोटिवेटर बनने के लिए मिस्ड कॉल दें

खण्डवा 21 जुलाई,2015 - राज्य शासन ने नागरिकों से ष्स्कूल चलें हमष् अभियान में प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजने का अनुरोध किया है। शासन ने अभियान के प्रेरक (मोटिवेटर) बनने के लिये दूरभाष नम्बर 0755-2570000 पर एक मिस्ड कॉल की सुविधा दी है। इसके अलावा वेबसाइट www-schoolchalehum-mp-gov-in    पर लॉगआन अथवा जिला शिक्षा अधिकारी/जिला परियोजना समन्वयक/विकासखंड शिक्षा अधिकारी/विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक अथवा स्थानीय जनशिक्षक से सम्पर्क किया जा सकेगा। नागरिकों से कहा गया है कि वे व्यक्तिगत, संस्थागत या औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं मीडिया-मित्र के रूप में मोटिवेटर बन सकते हैं।

पन्नी बीनने वाले बच्चे भी अब जुड़ेंगे शिक्षा से जिला मुख्यालयों पर खोले जाएंगे आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र 

खण्डवा 21 जुलाई,2015 - भारत सरकार के प्रोग्राम एप्रूवल बोर्ड द्वारा 6 से 14 आयु वर्ग के शाला से बाहर के बच्चों के लिये प्रदेश के 10 संभागीय मुख्यालय पर 250 और 41 जिला मुख्यालय पर 100 सीटर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं। केन्द्र के लिये स्थल-चयन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि निरूशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शाला में प्रवेश करवाकर गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलवाये जाने का दायित्व राज्य शासन का है। इसके लिये राज्य शासन ने अप्रवेशी और स्कूल छोड़ चुके बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिये हैं। इस क्रम में रेलवे स्टेशन एवं बस-स्टेण्ड के प्लेटफार्म पर रहने वाले, पन्नी बीनने वाले बच्चों को विशेष रूप से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करवायी जायेगी। पलायन करने वाले परिवारों के तथा घर से भागे हुए बच्चों को आवासीय सुविधा देकर प्रारंभिक शिक्षा पूरी करवायी जायेगी। विमुक्त एवं प्रीमिटिव ट्राइबल तथा वन ग्राम पट्टाधारी परिवार के बच्चों को भी ऐसी ही सुविधा दी जायेगी।

आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र का चयन
संभागीय जिला मुख्यालय पर 250 तथा जिला मुख्यालय में 100 बच्चों के लिये उपयुक्त रिक्त शासकीय भवन का चयन किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर डाइस डाटा के आधार पर ऐसे शासकीय विद्यालय को चिन्हित किया जायेगा, जहाँ बच्चों की दर्ज संख्या कम और कमरे अधिक हैं। साथ ही ऐसे स्थान का चयन होगा, जहाँ या तो परिसर अथवा उसके नजदीक प्राथमिक/माध्यमिक शाला हो, ताकि बच्चों को आने-जाने में सुविधा रहे। चयनित स्थल के निकट स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। भवन में सुरक्षा एवं विद्युत की उपयुक्त व्यवस्था रहेगी। चयन की गयी शाला अथवा सार्वजनिक भवन में प्राथमिकता के आधार पर शौचालय एवं बाथरूम में पानी और सफाई की नियमित और प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। केन्द्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा आसपास का वातावरण स्वास्थ्यवदर््धक रहेगा। भोजन बनाने की व्यवस्था संतोषजनक होगी। केन्द्रों के संचालन के लिये पहले जारी निर्देश यथावत रहेंगे। केन्द्र में रहने वाले प्रत्येक बच्चे पर सालाना अधिकतम 20 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे। केन्द्र में दर्ज बच्चों के नाम का अनुमोदन कलेक्टर करेंगे। उसके बाद ही केन्द्र का संचालन होगा। संभागीय जिला मुख्यालय के अलावा जिला मुख्यालय के केन्द्रों में 6600 बच्चे रह सकेंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
विदिशा नगरपालिका आम निर्वाचन की अधिसूचना जारी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसूचना जारी उपरांत नाम निर्देशन प्राप्ति का कार्य प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 28 जुलाई मंगलवार की प्रातः तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। पहले दिन विदिशा नगरपालिका के लिए किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया है। 

सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका की निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने के उद्धेश्य से सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त करने के आदेश गत दिवस जारी कर दिए गए थे। जारी आदेश में उल्लेख है कि सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया अध्यक्ष के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय कक्ष में प्राप्त करेंगी। इसी प्रकार  सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं अपर कलेक्टर (विकास) श्री चन्द्रमोहन मिश्र न्यायालय अपर कलेक्टर के कक्ष में पार्षद पद के वार्ड एक से दस तक के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आरपी अहिरवार न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कक्ष में पार्षद पद हेतु वार्ड 11 से 20 तक के तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्यारसपुर श्री मनोज वर्मा न्यायालय तहसीलदार विदिशा के कक्ष में पार्षद पद हेतु वार्ड-21 से 30 वार्ड तक के तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं डिप्टी कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार विदिशा के कक्ष में वार्ड-31 से 39 वार्ड तक के पार्षद पद के अभ्यर्थियोें के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। 

प्रतिभूति (निक्षेप) राशि
विदिशा नगरपालिका के अंतर्गत पार्षद पद के अभ्यर्थियों को तीन हजार रूपए और अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी को 15 हजार रूपए प्रतिभूति (निक्षेप) राशि जमा करनी होगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा महिलाओं के अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग सहित पूर्व उल्लेखित वर्गो के पुरूष, महिला अभ्यर्थी को प्रतिभूति राशि आधी देनी होगी अर्थात इन वर्गो के पार्षद पद के अभ्यर्थी को डेढ़ हजार और अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी को सात हजार पांच सौ रूपए प्रतिभूति राशि देय होगी। 

वार्ड का मतदाता ही प्रस्ताव हो
पार्षद पद के लिए अभ्यर्थी का प्रस्तावक उसी वार्ड का मतदाता होना चाहिए। जिस वार्ड से अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और पार्षद पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए। अभ्यर्थीगण अधिकतम दो सेट में नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते है।

शनिवार को लोक अदालत का आयोजन 

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में 25 जुलाई शनिवार को मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त लोक अदालत विदिशा के साथ-साथ तहसील स्तरीय न्यायालय बासौदा, सिरोंज, लटेरी एवं कुरवाई में एक साथ आयोजित की गई है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीसउद्दीन अब्बासी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत के लिए जिला स्तर पर तीन खण्ड पीठो का गठन किया गया है। उक्त लोक अदालत में विद्युत विभाग के लंबित प्रकरण 1427, प्रीलिटिगेशन के 3803 तथा भारत संचार निगम लिमिटेड विदिशा के 876 प्रीलिटिगेशन, जल से संबंधित 220 प्रकरण सुनवाई हेतु प्रस्तुत किए जाएंगे। जिला रजिस्ट्रार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक मिश्रा ने बताया कि सभी पक्षकारों को लोक अदालत की सूचना प्रेषित की जाती है यदि किसी पक्षकार को सूचना ना मिली हो तो अखबारो के माध्यम से प्रकाशित नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करा सकते है। 

ईव्हीएम मशीनो का जांच कार्य जारी

विदिशा नगरपालिका के आम निर्वाचन के उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच कार्य आज से प्रारंभ हो गया है जो 26 जुलाई तक जारी रहेगा। जांच कार्य एसएसएल जैन काॅलेज में प्रातः 11 बजे से पांच बजे तक किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे स्वंय अथवा अपने प्रतिनिधि को भेजकर ईव्हीएम मशीनो के प्रथम स्तरीय जांच कार्य का अवलोकन नियत स्थल पर तिथि/अवधि में उपस्थित होकर कर सकते है।

ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने सराय अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए विदिशा नगरपालिका की नगरीय सीमा के भीतर की समस्त सराय, धर्मशालाओं, होटल एवं लाॅज के मालिकों एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि वे अपने होटल, लाॅज, सराय, धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों की दैनिक जानकारियाँ संबंधित थाना प्रभारी एवं निकटतम कार्यपालिक दण्डाधिकारी को लिखित रूप में प्रस्तुत करें। ततसंबंधी कार्यवाही संबंधितों को हर रोज आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी। उक्त आदेश जिले में 16 अगस्त तक प्रभावशील रहेगा। 

निकाय की राजस्व सीमाएं सायलेन्स जोन घोषित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उन्होंने विदिशा नगरपालिका की सीमाओं को कोलाहल नियंत्रण क्षेत्र (सायलेन्स जोन) घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है उक्त आदेश 16 अगस्त तक प्रभावशील रहेंगे। अनुभाग विदिशा मंे पदस्थ अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं अतिरिक्त, नायब तहसीलदारों को उनके मुख्यालय क्षेत्रातंर्गत विहित प्राधिकारी घोषित किया गया है। लिखित अनुज्ञा के बिना जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आमसभा, जुलूस एवं प्रचार कार्य हेतु लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रो के उपयोग की अनुमति नगरीय क्षेत्र में सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक विहित प्राधिकारी द्वारा प्रदाय की जाएगी। ट्रक, जीप, टेम्पों, आॅटो रिक्शा, तांगा आदि वाहनों से चुनाव प्रचार प्रसार की अनुमति आवेदन करने पर ही दी जा सकेगी। आवेदन पत्र में वाहन पंजीयन क्रमांक का उपयोग अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के निर्दिष्ट अवधि के पश्चात् लाउड स्पीकर या संबंधित उपकरण के उपयोग की दशा में जप्त कर लिए जावेंगे। 

तहसील की समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तियाँ निलंबित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका आम निर्वाचन 2015 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा आम मतदाता अपने मतों का प्रयोग निर्भीकता एवं स्वतंत्रता से कर सकें को ध्यानगत रखते हुए शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिला मजिस्टेªट श्री एमबी ओझा ने विदिशा तहसील अंतर्गत समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को प्रदत्त शस्त्र अनुज्ञप्तियाँ तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश 16 अगस्त मई तक प्रभावशील रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मय आग्नेय शस्त्र संबंधित पुलिस थाना में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश कानून एवं व्यवस्था के कार्य में लगे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, कार्यपालिका दण्डाधिकारियों एवं अन्य लोक सेवाओं पर लागू नही होगा।

कलेक्टेªट प्रागंण में धारा 144 लागू

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका आम निर्वाचन 2015 प्रक्रिया अवधि में कानून व्यवस्था बनाएं रखने व आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टेªट परिसर, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय विदिशा में जनसभा एवं जुलूसों के प्रवेश पर रोक रहेगी उक्त परिसरों को धारा 144 के तहत 16 अगस्त तक की अवधि के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता गठित 

विदिशा नगरपालिका आम निर्वाचन 2015 की घोषणा होने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने निकाय क्षेत्र में मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता (दल) गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। नगरीय क्षेत्र अंतर्गत शासकीय परिसम्पत्ति का उपयोग किसी भी प्रकार के चुनावी प्रचार-प्रसार के रूप में उपयोग नही किया जा सकता है। निजी सम्पत्ति के स्वामियों की लिखित अनुमति के उपरांत ही उनकी सम्पत्ति का उपयोग चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए किया जा सकता है यदि किसी निजी सम्पत्ति के स्वामी द्वारा संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है तो लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता निजी सम्पत्ति को विलोपित होनेे से बचाने की कार्यवाही करेगा और संबंधित के खिलाफ विधिवत जांच कर सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत करेंगे। थाना प्रभारी लोक सम्पत्ति विरूपण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एक पंजी में पंजीबद्ध करेंगे और साप्ताहिक प्रतिवेदन अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करेंगे।

जिले में अब तक 326.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 326.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 275.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। 21 जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 5.7 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा तहसील में 6 मिमी, बासौदा में 3.2 मिमी, कुरवाई में 5.4 मिमी, लटेरी में 5 मिमी, ग्यारसपुर मंे 23 मिमी, गुलाबगंज में एक मिमी और नटेरन तहसील में दो मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इसके अलावा सिरोंज तहसील में वर्षा नगण्य रही। 

कलेक्टर द्वारा जायजा

vidisha news
अतिवर्षा के बहाव के कारण बेतवा नदी, चरण तीर्थ पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसका कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज प्रातः जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम श्री आरपी अहिरवार भी मौजूद थे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को श्री ओझा ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का वाहन और आमजन पुल को पार ना करें का विशेष ध्यान रखें।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images