Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर ने सुनी 65 आवेदकों की समस्याऐं 

chhatarpur news
छतरपुर/21 जुलाई/राज्य षासन के निर्देषानुसार जिले में हर मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसनुवाई आयोजित की गयी। जनसुनवाई में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये 65 आवेदकों की समस्याऐं सुनी। उन्होंने कुछ आवेदकों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया एवं षेष आवेदकों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराने की बात कही। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता राठौर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

छतरपुर/21 जुलाई/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त स्टाॅफ नर्स तथा एएनएम के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उक्त दोनों पदों हेतु महिला आवेदक अपना आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 31 अगस्त तक प्रति बुधवार को जमा कर सकेंगी।  

आधार कार्ड हेतु निःषुल्क पंजीयन कार्य जारी  

छतरपुर/21 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया है कि विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिये जिले में प्रत्येक परिवार के मुखिया सहित अन्य सदस्यों का आधार कार्ड बनाया जाना है। आधार कार्ड जिले के कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों, नगर पालिका, नगर परिषद एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में निःषुल्क बनाये जा रहे हैं। आमजन परिवार सहित इन आधार षिविरों में पहुंचकर आधार कार्ड के लिये पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के समय आवेदक के पास फोटोयुक्त पहचान पत्र एव ंपते का प्रमाण होना जरूरी है।

उत्कृष्ट विद्यालय में 25 जुलाई तक प्रवेष लें 

छतरपुर/21 जुलाई/षासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य ने बताया है कि कक्षा 9वीं की प्रवेष परीक्षा 2015 में मैरिट प्राप्त छात्र-छात्रायें प्रवेष हेतु 25 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं। निर्धारित तिथि तक प्रवेष न लेने पर प्रतीक्षा सूची के छात्र-छात्राओं को प्रवेष देने की कार्यवाही की जायेगी।  

प्राचार्य एवं अध्यापकों को नोटिस जारी

छतरपुर/21 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर एक प्राचार्य सहित 4 अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कारण बताओ नोटिस में पूछा गया है कि क्यों न आपके इस कृत्य पर दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी जायेघ् 15 दिवस में कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि विगत् दिनों एसडीएम बड़ामलहरा कन्हैया लाल साल्वी ने षासकीय उ0मा0 विद्यालय, भगवां का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राचार्य आई पी बिल्थरे द्वारा छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनवाने में लापरवाही की गई है। इसके अतिरिक्त विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं में भी अनियमितता पाई गई थी। इसी तरह यहां पदस्थ अध्यापिका सपना जादौन एवं गुणवती चैरसिया द्वारा आकस्मिक अवकाष के आवेदन के बावजूद उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर किये गये थे, जबकि अध्यापिका वीणा अवस्थी के आकस्मिक अवकाष के आवेदन पर प्राचार्य श्री बिल्थरे द्वारा पहले तो एसडीएम श्री साल्वी को फोन पर जानकारी देने की बात कहकर गुमराह किया गया तथा बाद में प्राचार्य श्री बिल्थरे ने अध्यापिका श्रीमती अवस्थी द्वारा पूर्व में जमा किये गये आकस्मिक अवकाष के आवेदन में कांट-छांट करके प्रस्तुत किया गया। यहां पदस्थ अध्यापक नीरज जैन ने 4 दिन के अंतराल पर दोबारा चिकित्सा अवकाष का आवेदन प्रस्तुत किया था, जो कि कत्र्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्षाता है।   

नगर परिषद् घुवारा के आम निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी, मतदान 12 एवं मतगणना 16 अगस्त को   

छतरपुर/21 जुलाई/राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा जिले की नगर परिषद्, घुवारा के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के चुनाव हेतु आम निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके तहत निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन अ©र नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य एवं आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्र¨ं की सूची का प्रकाशन 21 जुलाई क¨ प्रातः साढ़े 10 बजे से शुरू ह¨ गया है। नाम निर्देशन-पत्र 28 जुलाई क¨ शाम 3 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन-पत्र¨ं की संवीक्षा 29 जुलाई क¨ ह¨गी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। अभ्यर्थिय¨ं क¨ निर्वाचन प्रतीक¨ं का आवंटन भी 31 जुलाई क¨ किया जायेगा। मतदान 12 अगस्त क¨ प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक ह¨गा। मतगणना अ©र निर्वाचन परिणाम¨ं की घ¨षणा 16 अगस्त क¨ ह¨गी। मतगणना कार्य प्रातः 9 बजे से प्रारंभ ह¨गा। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगरीय निर्वाचन क्षेत्र में 16 अगस्त तक आदर्ष आचरण संहिता भी प्रभावषील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा एवं रिटर्निंग अधिकारी बनाये गये तहसीलदार घुवारा को आदर्ष आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिष्चित् कराने के निर्देष दिये गये हैं। 

अध्यक्ष एवं पार्षद पदों का आरक्षण
नगर परिषद्, घुवारा का अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला अभ्यर्थी के लिये अधिसूचित किया गया है। इसी तरह कुल 15 वार्ड में से 8 वार्ड पार्षद का पद महिला अभ्यर्थी के लिये आरक्षित है। जिसके तहत वार्ड क्रमांक 1, 5, 6 एवं 7 में पार्षद का पद अनारक्षित महिला अभ्यर्थी के लिये, वार्ड क्रमांक 2, 8, 10 एवं 15 में पार्षद का पद  अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये, वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 में पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग महिला अभ्यर्थी के लिये, वार्ड क्रमांक 9 में पार्षद का पद अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थी के लिये, वार्ड क्रमांक 11 एवं 13 में पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिये तथा वार्ड क्रमांक 12 एवं 14 में पार्षद का पद अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये अधिसूचित किया गया है। 

मतदाता एवं मतदान केंद्रों की जानकारी
स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद्, घुवारा के कुल 8 हजार 400 मतदाता 12 अगस्त को इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीन के माध्यम से अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। वार्ड क्रमांक 1 के 516 मतदाता प्राथमिक षाला फुटेरा में स्थापित मतदान केंद्र में वोट डालेंगे। इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 के 479 मतदाताओं के लिये सामुदायिक भवन बड़ातालाब, वार्ड क्रमांक 3 के 499 मतदाताओं के लिये प्राथमिक षाला फुटेरा, वार्ड क्रमांक 4 के 539 मतदाताओं के लिये कन्या उ0मा0 विद्यालय घुवारा, वार्ड क्रमांक 5 के 632 मतदाताओं के लिये प्राथमिक षाला घुवारा, वार्ड क्रमांक 6 के 424 मतदाताओं के लिये कन्या प्राथमिक षाला, वार्ड क्रमांक 7 के 415 मतदाताओं के लिये कन्या उ0मा0 विद्यालय घुवारा, वार्ड क्रमांक 8 के 433 वार्ड के लिये हायर सेकण्डरी स्कूल भवन, वार्ड क्रमांक 9 के 686 मतदाताओं के लिये कृषि उपज मण्डी घुवारा, वार्ड क्रमांक 10 के 636 मतदाताओं के लिये हायर सेकण्डरी स्कूल के नये भवन में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।  इसी तरह वार्ड क्रमांक 11 के 662 मतदाताओं के लिये प्राथमिक षाला घुवारा, वार्ड क्रमांक 12 के 645 मतदाताओं के लिये सेवा सहकारी समिति घुवारा, वार्ड क्रमांक 13 के 612 मतदाताओं के लिये नगर परिषद् कार्यालय घुवारा, वार्ड क्रमांक 14 के 637 मतदाताओं के लिये प्राथमिक षाला झिरियाखेरा तथा वार्ड क्रमांक 15 के 585 मतदाताओं हेतु हरिजन कन्या छात्रावास घुवारा में मतदान केंद्र बनाया गया है।  

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने किया उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी की प्राचार्य का सम्मान

barwani news
बड़वानी 21 जुलाई/आदिवासी विकास विभाग द्वारा विगत 19 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में श्रम्म् एवं  ब्स्।ज् परीक्षाओ में चयनित विद्यार्थियो की सफलता पर विभागीय प्राचार्यो का सम्मान किया गया । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में ग्रीष्मावकाश में आयोजित श्रम्म् परीक्षा कोचिंग में से 3 विद्यार्थियो के, प्प्ज् में चयन होने से संस्था प्राचार्य श्रीमती मनीषा गौतम को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंटकर व प्रमाण पत्र सांैपकर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि श्रम्म् परीक्षा में सफलता पाकर संस्था के 4 विद्यार्थी  प्प्ज् एवं  छप्ज् में प्रवेश हेतु पात्र घोषित हुये है । आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित कोचिंग में विभागीय शिक्षको श्री अजय यादव, श्री अनिल मिश्र एवं श्री अभिनव शालीय द्वारा कोचिंग की गई थी । विभागीय आयुक्त श्री उमाकान्त उमराव व कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती के मार्गदर्शन में संचालित इस कोचिंग के माध्यम से जिले के 11 विद्यार्थी  प्प्ज् एवं छप्ज् हेतु  चयनित हुये है । प्राचार्य श्रीमती मनीषा गौतम के नेतृत्व में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी सन 2007 से सत्त अपने उच्च बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर मुख्यमंत्री से सम्मानित हो रहा है । 

कालोनियो में मूलभूत सुविधाओ की जांच हेतु गठित हुए 5 दल

बड़वानी 21 जुलाई/एसडीएम बड़वानी श्री दीपक आर्य ने बड़वानी नगर में एवं आस-पास स्थित समस्त आवासीय काॅलोनियो में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओ के निरीक्षण हेतु 5 दलो का गठन किया है। यह दल निरीक्षण के दौरान देखेगा कि काॅलोनी में नगर एवं ग्राम निवेश द्वारा स्वीकृत अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है या नही। नगर पालिका अधिकारी कुशलसिंह डोडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार इस दल में राजस्व निरीक्षक, जनपद पंचायत के उपयंत्री, पटवारी, नगर पालिका बड़वानी के मैदानी अमले को रखा गया है। गठित दल राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में काॅलोनियों की जांच निर्धारित मानको एवं शर्तो के आधार पर कर अपना अभिमत 7 दिवस में अनुविभागीय अधिकारी बड़वानी को प्रस्तुत करेगा। 

उपसचिव द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओ की समीक्षा की गई

बड़वानी 21 जुलाई/मध्यप्रदेश शासन में स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव श्री पीएल सोलंकी द्वारा सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़वानी में समस्त बीईओ एवं बीआरसी की समीक्षा बैठक ली गई। इसमें विद्यालयो के अतिरिक्त कक्ष, बाउण्ड्रीवाल एवं शौचालय निर्माण के अपूर्ण/अप्रारंभ कार्यो पर विशेष ध्यान देने एवं शीघ्र ही समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उनमें अनिवार्यतः सक्षम स्तर से सीसी जारी करवाने, किसी भी अप्रारंभ या बंद कार्य में जटिलता हो तो पूर्ण स्थिति से जिला परियोजना समन्वयक को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। उप सचिव श्री सोलंक द्वारा सभी विकासखण्डो में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण की भी समीक्षा की गई। गणवेश की शेष/अतिरिक्त राशि की आवश्यकता का मांग पत्र जिला स्तर को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने विद्यालय परिसर में शौचालय निर्माण को ही पर्याप्त नही मानते हुए उन्हे सतत् कार्यशील अवस्था में बनाये रखने पर भी जोर दिया। उन्होने बैठक के दौरान बताया कि शासन स्तर से वर्ष 2015-16 को शासकीय विद्यालयो की अकादमिक गुणवत्ता वर्ष घोषित किया गया है। जिले में इस हेतु गुणवत्ता सुधार योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर तदनुसार कार्य सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित कियां समीक्षा बैठक में बड़वानी के जिला शिक्षा अधिकारी एसआर अचाले एवं डाइट प्राचार्य श्री एमएल वास्कले ने भी सहभागिता की। 

बलाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें
balaghat news
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 21 जुलाई 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की बातों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।


पटवारी नहीं दे रहा है ऋण पुस्तिका, रुपयों की कर रहा है मांग
जनसुनवाई में किरनापुर तहसील के ग्राम सिंगोड़ी के निवासी दिगम्बर पटले शिकायत लेकर आये थे कि उनके पिता की मृत्यु के बाद उनकी जमीन का पारिवारिक बंटवारा किरनापुर के तहसीलदार के आदेश पर ग्राम के पटवारी द्वारा किया गया है। बंटवारा करने के बाद पटवारी द्वारा उसे बंटवारा आदेश की कापी एवं जमीन की ऋण पुस्तिका प्रदाय नहीं की जा रही है। पटवारी द्वारा इसके लिए रुपयों की मांग की जा रही है। उसे कृषि कार्यों एवं सिविल न्यायालय के कार्यों के लिए ऋण पुस्तिका की सख्त आवश्यकता है। दिगम्बर की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने तत्काल किरनापुर के तहसीलदार को फोन लगाया और दिगम्बर को ऋण पुस्तिका एवं बंटवारा आदेश की प्रति शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

सरपंच एवं सचिव ने नहीं कराये कार्य पूर्ण
जनसुनवाई में किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत भालवा के कुछ ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि उनकी ग्राम पंचायत की सरपंच अलकेश्वरी रहांगडाले एवं सचिव महेश गुरबेल द्वारा वर्ष 2010 से घसुटोला में 5 लाख रु. का तालाब, परसाटोला की 5 लाख रु. की सड़क, स्कूल के पास 5 लाख रु. का तालाब, सुकराम बोरकर वाली 5 लाख रु. की सड़क, 11 लाख रु. का सामुदायिक भवन, बाजार चौक में 5 लाख रु. का बाजार शेड के कार्य पूर्ण नहीं कराये गये है। ये सभी कार्य अब तक अपूर्ण है। इन कार्यों की जांच की जाये। ग्रामीणों की इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस प्रकरण की वस्तु स्थिति प्रस्तुत करने कहा है। 

एक साल से मजदूरी नहीं मिली
जनसुनवाई में वारासिवनी विकासखंड के ग्राम नरोड़ी निवासी दिनेश चौधरी शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा वर्ष 2013-14 में ग्राम के करियाटोला प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष निर्माण में मजदूरी का कार्य किया गया है। यह अतिरिक्त कक्ष सर्व शिक्षा अभियान की राशि से बनाया गया है। उसे मजदूरी की 25 हजार रु. की राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। दिनेश की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सात दिनों के भीतर प्रकरण की वस्तुस्थिति प्रस्तुत करने कहा है। 

निजी जमीन पर एम.बी.एल. कंपनी ने कब्जा कर लिया
जनसुनवाई में खैरलांजी तहसील के ग्राम मानेगांव का निवासी प्रहलाद शिकायत लेकर आया था कि गांव में उसके नीजी स्वामी हक की जमीन 0.995 हेक्टेयर जमीन खसरा नं. 379/3 में है। वह इस जमीन पर खेती करता है। लेकिन उसकी जमीन पर एम.बी.एल. कंपनी द्वारा अतिक्रमण कर उसमें पत्थर एवं मलमा लाकर रख दिया है। कंपनी द्वारा किये गये अतिक्रमण के कारण वह अपने खेत में फसल नहीं लगा पा रहा है। अत: उसके खेत पर किया गया अतिक्रमण हटाकर उसे मुआवजा दिलाया जाये। प्रहलाद की इस समस्या को सुनने के बाद कलेक्टर ने वारासिवनी के एस.डी.एम. को सात दिनों के भीतर प्रकरण की वस्तुस्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

तौलक की भर्ती में भेदभाव की शिकायत
जनसुनवाई में खैरलांजी निवासी राधेलाल शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मार्केटिंग सोसायटी खैरलांजी में  तौलक का कार्य किया जा रहा है। शासन के निर्देशों के अनुसार जनवरी 2016 से समस्त मार्केटिंग सोसायटियों में तौलक का कार्य कर रहे श्रमिकों को कलेक्टर दर पर स्थाई तौर पर नियुक्त किया जाना है। इसके लिए सेल्समेन एवं तौलकों की सूची तैयार की जा रही है। लेकिन खैरलांजी मार्केटिंग सोसायटी प्रबंधक द्वारा जातिगत भेदभाव कर स्वजातिय लोगों की सूची तैयार की जा रही है और उसका नाम सूची में शामिल नहीं किया जा रहा है। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारी संस्थायें को सात दिनों के भीतर प्रकरण की जांच कर वस्तुस्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

बैंक व्यवसाय के लिए नहीं दे रहा है ऋण
जनसुनवाई में बिठली-उकवा निवासी आलोक कुमार गनवीर शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कपड़ा व्यवसाय के लिए 5 लाख रु. का ऋण प्रकरण तैयार कर सेन्ट्रल बैंक उकवा में प्रस्तुत किया गया है। उसके द्वारा समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर दिये जाने के बाद भी बैंक द्वारा उसे ऋण नहीं दिया जा रहा है और बहानेबाजी कर टालमटोल किया जा रहा है। आलोक की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने अग्रणी बैंक के प्रबंधक को सात दिनों के भीतर प्रकरण की जांच कर वस्तुस्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

विपरीत परिस्थितियों में भी 5 करोड़ मत्स्य बीज का उत्पादन, तीन जिलों का प्रदान किया गया मत्स्य बीज
बालाघाट जिला मत्स्य पालन के लिए एक उपयोगी वातावरण वाला जिला है। अनुकूल परिस्थितियों के कारण बालाघाट जिला मत्स्य उत्पादन के साथ ही मत्स्य बीज उत्पादन में म.प्र. का अग्रणी जिला है। मत्स्य पालन से बड़ी संख्या में मछुआरों को रोजगार मिलता है। इस वर्ष जिले में अपेक्षा के अनुरूप वर्षा नहीं होने के कारण मत्स्य बीज उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण नहीं बन पा रहा है। इसके बाद भी मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए मत्स्य बीज उत्पादन के कार्य में जुट गये है और अब तक 5 करोड़ मत्स्य बीज का उत्पादन कर चुके है। उप संचालक मत्स्योद्योग श्रीमती शशिप्रभा धुर्वे ने बताया कि इस वर्ष जिले को 39 करोड़ मत्स्य बीज उत्पादन का लक्ष्य मिला है। इसमें से 20 करोड़ मत्स्य बीज शासकीय प्रक्षेत्र से एवं 19 करोड़ मत्स्य बीज नीजी प्रक्षेत्र से निकालने का लक्ष्य रखा गया है। इन दिनों जिले में कम वर्षा होने के कारण मत्स्य बीज उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण नहीं बन पा रहा है। लेकिन मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग कर रहे है और मत्स्य बीज उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में जुट गये है। मत्स्य निरीक्षक श्री विजय मेश्राम के देखरेख में मत्स्य बीज प्रक्षेत्र मुरझड़ में मछलियों के प्रजनन के लिए कृत्रिम वातावरण तैयार कर मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रक्षेत्र में पानी की कमी को पूरा करने के लिए समीप से बहने वाले नाले पर बोरी बंधान कर प्रक्षेत्र के टैंकों में पानी एकत्र किया जा रहा है। प्रक्षेत्र में कृत्रिम वर्षा का वातावरण तैयार कर व्यस्क मछलियों को इंजेक्शन लगाकर प्रजनन के लिए तैयार किया जाता है। इस वर्ष अब तक 5 करोड़ मत्स्य बीज का उत्पादन किया जा चुका है।  इसमें 2 करोड़ 22 लाख शुध्द कतला मछली का बीज है। इसमें से 70 लाख मत्स्य बीज मंडला, 20 लाख मत्स्य बीज जबलपुर एवं 30 लाख मत्स्य बीज नरसिंहपुर जिले को प्रदाय किया गया है। जिले के मत्स्य पालकों को मत्स्य बीज विक्रय करने मत्स्य बीज प्रक्षेत्र गर्रा में 30 लाख, बालाघाट में 20 लाख, तिरोड़ी में 80 लाख एवं बैहर में में 40 लाख मत्स्य बीज संवर्धन के लिए रखा गया है। मत्स्य पालक मुरझड़ प्रक्षेत्र पर आकर भी मत्स्य बीज आवश्यकता के अनुसार क्रय कर ले जा रहे है। श्री मेश्राम ने बताया कि मत्स्य बीज का अगला लाट 27 जुलाई को निकाला जायेगा। 

कायदी एवं चिल्लौद स्कूल में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कायदी एवं शासकीय हाई स्कूल चिल्लौद में विभिन्न विषयों के रिक्त पदों के विरूध्द अतिथि शिक्षक के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आदवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 25 जुलाई 2015 तक विद्यालय के प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कायदी में भौतिक शास्त्र एवं राजनीति शास्त्र विषय में वर्ग-1 के अंतर्गत तथा संस्कृत व अंग्रेजी विषय में वर्ग-02 के अंतर्गत एक-एक अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है। इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल चिल्लौद में संस्कृत विषय में अतिथि शिक्षक वर्ग-2 के एक अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है। वर्ग-1 के रिक्त पद के विरूध्द अतिथि शिक्षक के लिए आवेदक को संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर होना चाहिए। इसी प्रकार वर्ग-2 के रिक्त पद के विरूध्द अतिथि शिक्षक के लिए आवेदक को संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातक होना चाहिए। बी.एङ/डी.एङ आवेदक को अतिथि शिक्षक को प्राथमिकता दी जायेगी। 

आत्मा शासी निकाय की बैठक में लिये गये मत्हत्वपूर्ण निर्णय
balaghat news
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में आज 21 जुलाई को कृषि तकनीक एवं प्रबंधन समिति आत्मा के शासी निकाय की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी, आत्मा परियोजना के संचालक श्री एस.एस. मरावी, जिले के प्रगतिशील किसान एवं कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि आत्मा परियोजना की ओर से प्रशिक्षण भ्रमण पर हर बार नये एवं कृषि के क्षेत्र में कुछ नया करने के इच्छुक किसानों को ही भेजा जायेगा। एक प्रशिक्षण पर जाने वाले किसानों को दोबारा नहीं भेजा जायेगा। बैठक में तय किया गया कि जिला एवं विकासखंड स्तर कर कृषक सलाहकार समिति का शीघ्र पुनर्गठन किया जायेगा। बैठक में कृषि से जुड़े विभागों पशुपालन, मत्स्य, रेशम, उद्यान को प्रदर्शन के साथ नवाचार पर अधिक ध्यान देने कहा गया। बैठक में आत्मा परियोजना के वर्ष 2015-16 के बजट पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रगतिशील किसान जियालाल रहांगडाले, वर्षा बिसेन, नंदकिशोर बिसेन, कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव के वैज्ञानिक डॉ पी.डी. राउत, रेशम अधिकारी श्री सिंह, सहायक मत्स्य अधिकारी श्रीमती मीना कोकोटे, सहायक संचालक कृषि अर्चना डोंगरे, उद्यान विभाग के श्री देशमुख उपस्थित थे। 

जिले में 375 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 506 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 21 जुलाई 2015 तक 375 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 317 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 506 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 194 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। चालू वर्ष में कटंगी तहसील में 421 मि.मी., बैहर में 493 मि.मी. एवं लांजी तहसील में 264 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। 21 जुलाई को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान केवल कटंगी तहसील में 4 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले में धान की फसल का रोपा लगाने लायक पानी खेतों में एकत्र नहीं होने के कारण किसान मानसून के सक्रिय होने एवं वर्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

डोकरबंदी, बिरसोला एवं छिंदलई में गोदाम निर्माण के लिए जमीन आबंटन की प्रक्रिया शुरू, 27 जुलाई तक दावे आपत्ति आमंत्रित
सहकारी भंडारण योजना के अंतर्गत गलाल विकासखंड के ग्राम डोकरबंदी, बिरसोला एवं छिंदलई में बड़े गोदामों का निर्माण किया जाना है। इन ग्रामों में गोदाम निर्माण के लिए भूमि आबंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।ग्राम डोकरबंदी में गोदाम निर्माण के लिए खसरा नं. 188/1 के 6.831 हेक्टेयर रकबे में से 0.405 हेक्टर जमीन आबंटित की जाना है। इसी प्रकार ग्राम छिंदलई में गोदाम निर्माण के लिए खसरा नं. 321/1 के 8.429 हेक्टेयर रकबे में से 0.405 हेक्टर जमीन तथा ग्राम बिरसोला में खसरा नं. 632 के 0.579 हेक्टेयर रकबे में से 0.405 हेक्टर जमीन आबंटित की जाना है। इन ग्रामों में गोदाम निर्माण के लिए आबंटित की जाने वाली इस जमीन पर यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे आगामी 27 जुलाई 2015 तक तहसीलदार न्यायालय में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। 

स्कूल चलें अभियान के मोटिवेटर बनने के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा
राज्य शासन ने नागरिकों से 'स्कूल चलें हम'अभियान में प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजने का अनुरोध किया है। शासन ने अभियान के प्रेरक (मोटिवेटर) बनने के लिये दूरभाष नम्बर 0755-2570000 पर एक मिस्ड कॉल की सुविधा दी है। इसके अलावा वेबसाइट www.schoolchalehum.mp.gov.in  पर लॉगआन अथवा जिला शिक्षा अधिकारी/जिला परियोजना समन्वयक/विकासखंड शिक्षा अधिकारी/विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक अथवा स्थानीय जनशिवक्षक से सम्पर्क किया जा सकेगा। नागरिकों से कहा गया है कि वे व्यक्तिगत, संस्थागत या औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं मीडिया-मित्र के रूप में मोटिवेटर बन सकते हैं।

25 जुलाई को कृषि समिति की बैठक
आगामी 25 जुलाई को जिला पंचायत की कृषि समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में खरीफ कार्यक्रम 2015 की समीक्षा करने के साथ ही विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों का अनुमोदन किया जायेगा। समिति के सभी सदस्यों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। 

शिक्षकों की नियुक्ति होने तक अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की स्वीकृति
राज्य शासन ने शाला विशेष में शिक्षकों की नियमित नियुक्ति होने तक अथवा 31 दिसम्बर 2015 तक जो भी पहले हो की स्थिति में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है। पूर्व में शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षकों के विषयवार स्वीकृत पदों में से रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक से पूर्ति के आदेश थे।

नगर पंचायत लांजी में 12 अगस्त को होगा मतदान, 16 अगस्त को परिणाम आयेंगे
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2015 का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट की नगर पंचायत लाँजी  में आम निर्वाचन होंगे। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 21 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से शुरू होगा। इसी दिन आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी होगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 28 जुलाई है। नाम निर्देशन-पत्र 28 जुलाई को शाम 3 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 29 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 31 जुलाई को किया जायेगा। मतदान 12 अगस्त, 2015 को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 16 अगस्त को होगी। मतगणना प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगी। नगर पंचायत लांजी के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त कर दिये है। लांजी के एस.डी.एम. श्री मेहताब सिंह को लांजी नगर पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

$
0
0
अच्छी पुस्तकें सच्चे मार्गदर्शक की तहत हंै: कलेक्टर
  • सीईओ की पहल पर शुरू हुई लाईब्रेरी

tikamgarh news
टीकमगढ़, 21 जुलाई 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने कहा कि अच्छी पुस्तकें जीवन में सच्चे मार्गदर्शक की तहत कार्य करती है। उन्होंने कहा स्वाध्याय की आदत हमारे दिमाग के लिये टाॅनिक का कार्य करता है। आपने कहा हजारों लोगों की मेहनत और संचित अनुभव का लाभ हमें पुस्तकों के माध्यम से घर बैठे ही हो जाता है। उन्होंने कहा यह ऐसी निधि है जो हमेशा हमारे साथ ही रहती है। श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय बेहतर से बेहतर कार्य करने का है। उन्होंने कहा शासकीय सेवकों को स्वाध्याय के माध्यम से अपने कार्य को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। श्री शर्मा ने आज जिला पंचायत कार्यालय में जिले के शासकीय सेवकों के लिए प्रारंभ की गई लाईब्रेरी का शुभारंभ करने बाद ये विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने कहा कि ज्ञान हमें बेहतर इंसान बनने में सहयोग करता है। उन्होंने कहा ज्ञान से हम अपने शासकीय एवं व्यक्तिगत दायित्वों को अच्छे से निभा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सीईओ श्री द्विवेदी की पहल पर ही आज से जिला पंचायत कार्यालय में जिले के समस्त शासकीय सेवकों के लिये लाइब्रेरी प्रारंभ की गई। इसमें प्रारंभिक रूप से श्री द्विवेदी ने सौ महत्वपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध कराई है। इनमें पर्यावरण एवं परिस्थितिकी, भारत गाँधी के बाद राम चंद्र गुप्ता, नार्मन विन्सेट पील, जोश से ही सारा फर्क पड़ता है, सकारात्मक सोच की शक्ति, विपिन चंद्र आधुनिक भारत का इतिहास, 108 योग मुद्राएं कमलेश सिंह, अति प्रभावकारी लोगों की सात आदतें, संस्कृति के चार अध्याय, राजपाल हिन्दी शब्दकोश, कम्प्यूटर जागरूकता, लियो टाॅलस्टाय की लोकप्रिय कहानियां, कार्यक्षेत्र में आपके अवचेतन मन की शक्ति, व्यवहार कुशलता, समकालीन विश्व का इतिहास, भारत वर्ष का संक्षिप्त इतिहास, प्राणायाम, महात्मा गाँधी, आनंद मठ, मेरी कहानी, राजयोग, कबीर दोहाबली, पापुलर इंग्लिश ग्रामर, भारत का संविधान एक परिचय, समय का प्रबंधन, मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान, अतुल्य भारत, भारतीय कला एवं संस्कृति, भारत 2015 आदि उपयोगी पुस्तकें शामिल हैं।  इस लाइब्रेरी से जिले का कोई भी शासकीय सेवक किताबें पढ़ने के लिये ले सकता है। साथ ही लाइब्रेरी को और समृद्ध बनाने हेतु इच्छुक व्यक्ति इसमें सहयोग कर सकते हैं। इस हेतु जिला पंचायत के पीओ श्री एससी शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने भी अपना सहयोग इसमें देने हेतु पहल की।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस.डी.एम. टीकमगढ़ श्री मनोज कुमार ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री स्वाति जैन, ईई आरईएस श्री सीएस कोरी, जिला आयुष अधिकारी श्री एस.के. त्रिपाठी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. तिवारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री आर.के. त्रिपाठी, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला कोषालय अधिकारी श्री के.डी. अहिरवार, जिला पेंशन अधिकारी श्री जी.डी. साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. देशलहरा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री डी.के. दीक्षित, उप संचालक कृषि श्री आर.पी. गोयल, सहायक संचालक उद्यान श्री एस.के. कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में आज 145 आवेदन पत्रों पर हुई सुनवाई

टीकमगढ़, 21 जुलाई 2015। शासन के निर्देशानुसार आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला पंचायत के सभागार में आज कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह तथा संबंधित अधिकारियों के साथ आम जन से प्राप्त समस्याओं को मौके पर सुना एवं निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर 145 आवेदनों पत्रों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी उपचार सहायता, खाद्यान्न पर्ची प्राप्त न होने, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, सीमांकन, विधवा तथा विकलांग पेंशन, राहत राशि के वितरण, जाति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान से सहायता तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी के भविष्य निधि के भुगतान सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक आज 

टीकमगढ़, 21 जुलाई 2015। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री आर.आर. शुक्ला ने बताया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 22 जुलाई 2015 को सांय 4 बजे से आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।

घरेलू गैस का दुरूप्रयोग करने पर 10 सिलेण्डर जप्त

टीकमगढ़, 21 जुलाई 2015। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. तिवारी ने बताया है कि कलेक्टर टीकमगढ़ ने निर्देशन में घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गत दिवस जिले के प्रतिष्ठानों की जांच की गई। इसके तहत 10 सिलेण्डर जप्त किये गये। इसमें घरेलू गैस का उपयोग करते पाये जाने पर गुडडू जैन पृथ्वीपुर एक सिलेण्डर, अनिल कुमार पेशवानी सिंधी धर्मशाला टीकमगढ़ एक सिलेण्डर, रूपेश जैन पृथ्वीपुर दो सिलेण्डर, विष्णु शर्मा होटर अपूर्व टीकमगढ़ दो सिलेण्डर, संदीप अग्रवाल टीकमगढ़ एक सिलेण्डर, राजेन्द्र सिंह पृथ्वीपुर एक सिलेण्डर, हरिराम साहू पृथ्वीपुर एक सिलेण्डर, धर्मदास उर्फ छोटू राय टीकमगढ़ एक सिलेण्डर घरेलू सिलेण्डर जप्त करके उनके विरूद्ध कलेक्टर न्यायालय में कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किय गये है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि 14.2 कि.ग्रा. का उपयोग केवल घरेलू कार्य के लिय है इसका व्यवसायिक उपयोग एवं वाहनों में प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। यह मुहिम सतत जारी रहेगी, व्यवसायिक उपयोग किये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण 

टीकमगढ़, 21 जुलाई 2015। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. देशलहरा ने गत दिवस मा.शाला. विजरावन, हाईस्कूल विजरावन, उमावि मोहनगढ़, प्रा. दरगांयखुर्द, प्रा.कांटी, प्रा. इकवालपुरा, मा. पंचमपुरा एवं ईजीएस ढिमरपुरा एवं पंचमपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन शालाओें में पदस्थ शिक्षक श्री प्रमोद कुमार चैबे, श्री रशीद खाॅन अनुपस्थित पाये गये, श्री संतोष शर्मा हस्ताक्षर करके गायब पाये गये। मोहनगढ़ में पदस्थ श्री आर.पी. अहिरवार स.शि.वि.04.07.15 से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित शिक्षकों की अनुपस्थित दिनांक की वेतन काटने के आदेश जारी कर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है। ज्ञातव्य है कि उमावि मोहनगढ़ में प्री-बोर्ड की परीक्षा 2015 में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गई, जिसके फलस्वरूप प्राचार्य एवं परीक्षा प्रभारी को एससीएन जारी किया गया है। साथ ही मंडल परीक्षा का परीक्षा परिणाम भी बहुत निराशाजनक रहा है।

शिक्षकों की पदक्रम सूची शीघ्र जारी होगी

टीकमगढ़, 21 जुलाई 2015। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. देशलहरा ने जिले में आते ही कर्मचारी कल्याण के कार्य तेज गति से प्रारंभ कर दिये है। उन्होंने 20 एवं 21 जुलाई 2015 को जिले के समस्त प्राचार्याें की बैठक बुलाकर उसमें सहायक शिक्षक से शिक्षक, शिक्षक से प्र.अ.मा.शाला. की पदोन्नति हेतु प्रस्ताव एवं 5 वर्ष के गोपनीय प्रतिवेदन मांगे हैं, साथ ही उन्होंने अध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापक के क्रमोन्नति के प्रस्ताव भी बैठक में बुलाए है। उनका यह प्रयास है कि अगस्त माह में जिला स्तर की समस्त प्रकार की पदोन्नति एवं क्रमोन्नति का कार्य पूर्ण हो। इस हेतु उन्होंने एक अप्रैल 2015 की स्थिति में शिखक एवं सहायक शिक्षक की पदक्रम सूची भी जारी कर उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाकर 31 जुलाई 2015 तक दावे आपत्ति मांगे हैं। कर्मचारी कल्याण के कार्याें में उनकी इस तेज गति से शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 21 जुलाई 2015। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 14.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 20.0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 31.0 मि.मी., जतारा में 0.0 मि.मी., पलेरा में 13.0 मि.मी., निवाड़ी में 3.0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 4.0 तथा ओरछा में 30.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 245.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 124.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 201.0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 31.0 मि.मी., जतारा में 78.0 मि.मी., पलेरा में 63.0 मि.मी., निवाड़ी में 120.0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 132.0 मि.मी. तथा ओरछा में 249.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

छह वामपंथी दलों का बिहार बंद आज सफल

$
0
0
left-bandh-in-biharपटना, 21 जुलाई। छह वामपंथी दलों - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा॰), माले, एसयूसीआई, फारवर्ड ब्लाॅक और आरएसपी के संयुक्त आह्वान पर बिहार बंद आज शानदार रूप से सफल रहा। बिहार बंद का असर गांवों से लेकर शहरों तक साफ-साफ दिखायी पड़ा। राजधानी पटना में बिहार बंद का व्यापक असर रहा। बाजार-दुकानें बंद रही । सड़कों पर वाहन नहीं चले। सुबह से ही पटना शहर की सड़के बीरान रही। सरकारी कार्यालयों, व्यावसायिक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थाओं, आदि पर बंद का असर रहा। आज सुबह से ही राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में वामदलों के कार्यकत्र्ता अपनी-अपनी पार्टी के बैनर और झंडे लिए केन्द्र और राज्य सरकार के विरूद्ध नारे लगाते हुए सड़कों पर मार्च कर रहे थे। बंद का समाज के विभिन्न हिस्सों का ऐसा व्यापक समर्थन रहा कि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, फिर भी मुकम्मिल बिहार बंद रहा। 
बंद के दौरान विभिन्न जिलों में वामदलों के हजारों कार्यकत्र्ता गिरफ्तार किये गये। अकेले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लगभग सात हजार नेता एवं कार्यकत्र्ता विभिन्न जिलों में गिरफ्तार किये गये। सिर्फ बेगूसराय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक हजार नेता एवं कार्यकत्र्ता  गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार होने वालों में भाकपा के पूर्व राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव गणेष प्रसाद सिंह, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजेन्द्र राजन एवं उषा सहनी, विधायक अवधेष कुमार राय आदि प्रमुख हैं। उसी तरह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य वामदलों के हजारों कार्यकत्र्ता विभिन्न जिलों में गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार किये गये कार्यकत्र्ताओं की संख्या इस प्रकार है:- हाजीपुर में एक हजार, जहानाबाद में पाँच सौ, भभुआ में पाँच सौ, खगडि़या जिला में छह सौ पचास, सुपौल में चार सौ, छपरा में तीन सौ, सहरसा में दो सौ, मोतिहारी में दो सौ, औरंगाबाद में डेढ़ सौ, शेखपुरा में डेढ़ सौ, जमुई में दो सौ पचास। अन्य जिलों में बड़ी संख्या में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं अन्य वामपंथी दलों के कार्यकत्र्ता गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार किये बंद समर्थकों में महिलाएं भी शामिल हैं। 
राजधानी पटना में हजारों की संख्या में वामदलों के नेता एवं कार्यकत्र्ता, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, सुबह से शहर के विभिन्न मुहल्लों में लाल झंडों एवं बैनरों के साथ जुलूस निकाल रहे थे। अन्य दिनों में पटना के बाजार, सड़के आदि लोगों की भीड़ से परेषान रहती थीं। मगर बंद का असर ऐसा रहा कि पूरा शहर बीरान था। रिक्षा, ठेला, मिनी बसें आदि व्यावसायिक वाहनों के साथ-साथ निजी वाहनों का परिचालन भी बंद रहा। बंद समर्थकों का एक जुलूस जब पटना डाक बंगला चैराहा पर पहुँचा तो तीन सौ बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार होने वालों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामनरेष पाण्डेय, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रामबाबू कुमार, पटना जिला सचिव रामलाला सिंह आदि प्रमुख हैं। पटना में एक हजार से अधिक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकत्र्ता ने गिरफ्तारी दी। 
बिहार के छह वामदलों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर बिहार बंद  का आह्वान किया था। इन मांगों में केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेष, मोदी गेट एवं व्यापमं घोटाला में भाजपा नेताओं संलिप्तता सहित राज्य सरकार के भ्रष्टाचार, महंगाई, भूमि सुधार लागू करने में नीतीष सरकार की नकारात्म रवैया, राज्य में बिगड़ती विधि व्यवस्था, महिला एवं दलित उत्पीड़न, भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सांप्रदायिक अभियान, षिक्षा एवं स्वास्थ्य का व्यावसायीकरण आदि प्रमुख है। 
आज यहा जारी अपने एक बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि आज का बिहार बंद अभूतपूर्व और सफल रहा। बिहार में इस साल की दूसरी बड़ी जनकार्रवाई था बिहार बंद, जो छह वामदलों के आह्वान पर हुआ। इसके पूर्व 14 मई को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेष के खिलाफ पटना में प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया था। जिसमें पचास हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। इन दोनों जनकार्रवाईयों की सफलता और इनको मिले व्यापक जनसमर्थन से साफ हो गया है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य की नीतीष कुमार सरकार की जनविरोधी नीतियों से बिहार की आम जनता में व्यापक असंतोष और आक्रोष है। इन दोनों बड़े आन्दोलनों के माध्यम से बिहार की जनता ने केन्द्र और राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि जनविरोधी नीतियों को छोड़ जन हितों के लिए काम करें नही ंतो आगामी विधान सभा में एनडीए और जदयू-राजद गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सत्य नारायण सिंह ने आज के सफल बिहार बंद में राज्य की जनता को जो व्यापक सहयोग और समर्थन मिला, उसके लिए राज्य की जनता को बधाई दी है। 

हिमाचल की विस्तृत खबर (21 जुलाई)

$
0
0
अतिक्रमण मामले में हस्तक्षेप को लेकर मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमण्डल

शिमला, 21 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां बागवानी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स की अध्यक्षता में मुख्य संसदीय सचिव श्री नन्द लाल व श्री रोहित ठाकुर, विधायक श्री मोहन लाल बराक्टा, हिमाचल प्रदेश राज्य विपणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से वन भूमि से अतिक्रमण हटाने और वन भूमि पर अवैध रूप से उगाए गए सेब एवं अन्य फलदार पौधों को काटने को लेकर सरकार के कदम पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने और अतिक्रमण हटाने के अभियान को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन मामलों में पानी एवं बिजली कनेक्शन काटने से रोकने के लिए निर्देश जारी करने का भी आग्रह किया। उन्होंने आग्रह किया कि इसका कोई अन्य उपयुक्त हल निकाला जाना चाहिए ताकि ताकि छोटे एवं मझोले किसानों व बागवानों के हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई छोटे व मझौले किसानों के विरूद्ध है और उनके हितों की रक्षा किए जाने की आवश्यकता है।

घर द्वार स्वास्थ्य सेवायें देेने के लिए प्रयासरत - वर्तमान सरकार

धर्मशाला, 21 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में सरकार की गत अढ़ाई वर्ष की उपलब्धियों पर चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान ‘‘अढ़ाई साल - काम बेमिसाल’’ के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग धर्मशाला की नाट्य इकाई तथा विभाग द्वारा अनुबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कला मंचों द्वारा कांगड़ा जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को सरकार की गत अढ़ाई वर्ष की उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा आज जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने अढ़ाई साल के कार्यकाल में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें आम लोगों तक पहुंचाई। उन्होंने लोगों को बताया कि सरकार द्वारा चम्बा, हमीरपुर तथा सिरमौर जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं तथा प्रत्येक कॉलेज के लिए 190 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के लिए एक एम्स स्वीकृत किया गया है जिसे जिला बिलासपुर में खोला जाएगा। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में तीन मेडिकल ब्लॉक, 11 सिविल अस्पताल, 11 समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 39 प्राथमिक केन्द्र, व 6 स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोले गए हैं तथा इनको गतिशीलता प्रदान करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 609 पद सृजित किए गए है।  विभिन्न सांस्कृतिक कला मंचों द्वारा लोगों को विकास गीतों, लोक गीतों तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं तथा प्रसव के बाद माता व शिशु को अस्पताल से घर सुरक्षित व नि:शुल्क पहुंचाने के लिए जननी एक्सप्रेस 102 नामक सेवा शुरू की गई। इसके तहत प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 125 वाहन तैनात किए गए। नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए प्रदेश में 116 प्रसव केन्द्र स्थापित किए गए तथा 7478 आशा वर्करों की नियुक्ति की गई। लोगों को आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए 45 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया तथा 352 दवाईयां आवश्यक औषधि सूची में शामिल की गई हैं। विशेष प्रचार अभियान के तहत सरस्वती स्वर संगम द्वारा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की भाटियां तथा समकड़ पंचायतों में, धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा सुलह विधानसभा क्षेत्र की भाडल पंचायत के मांड गांव तथा पुन्नर पंचायत में, ओम सांस्कृतिक कला मंच द्वारा देहरा विधानसभा क्षेत्र की पलोटी तथा पाईसा पंचायतों में और चंगर कला मंच द्वारा इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की गदराना तथा कगरेड़ी पंचायतों में लोगों को सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘सरकार का प्रयास - सबका कल्याण - सबका विकास’’। उन्होंने लोगों को बताया कि प्रदेश में 58 चिकित्सा विशेषज्ञों, 595 चिकित्सा अधिकारियों, 378 स्टाफ नर्सों, 112 फार्मासिस्टों, 89 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, 97 लैब सहायकों तथा 19 ऑपरेशन थियेटर सहायकों की नियुक्ति की गई ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की कमी न हो। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भाटियां की प्रधान भावना देवी, समकड़ की निर्मला देवी, ग्राम पंचायत भाडल के प्रधान मुकेश कटोच, पुन्नर के प्रधान गुलजार सिंह, ग्राम पंचायत पलोटी की प्रधान देवेन्द्रा देवी, पाईसा के प्रधान सीता राम, तथा ग्राम पंचायत गदराणा की प्रधान वीना देवी, कगरेड़ी के प्रधान हंस राज के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

ए. एल. शर्मा नहीं रहे

धर्मशाला, 21 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । समाजसेवी एवं सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी अमृत लाल शर्मा का गत सायं आन्नदपुर साहिब के समीप सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया। 62 वर्षीय स्वर्गीय शर्मा 31 मई, 2011 को हिमाचल प्रशासनिक सेवा से बतौर ए.डी.एम., कांगड़ा सेवानिवृत हुए थे। उन्होंने वर्ष 1979 से जिला कोषाधिकारी एवं उप निदेशक के रूप में शिमला, किन्नौर और हमीरपुर में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 1997 में एच0ए0एस0 में आने के बाद उन्होंने चुवाड़ी, धर्मशाला, अम्ब और कांगड़ा में विभिन्न पदों पर कार्य किया। इस दौरान वह एन0आई0टी0, हमीरपुर में रजिस्ट्रार के पद भी तैनात रहे। सेवापरायणता, कर्तव्यनिष्ठा, निष्पक्षता, ईमानदारी आदि गुणों से पूर्ण शर्मा ने सेवा के दौरान कभी समझौता नहीं किया और अम्ब में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी।   प्राप्त जानकारी के अनुसार शर्मा चंडीगढ़ से अपनी बेटी को इग्लैंड के लिए रवाना करने के बाद धर्मशाला वापिस आ रहे थे। दुर्घटना के समय उनके साथ उनकी पत्नी, छोटे भाई एवं उनकी पत्नी भी मौजूद थे। शर्मा घटनास्थल पर ही शरीर छोड़ गए जबकि उनकी घायल पत्नी, भाई एवं भाभी को ईलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया। स्वर्गीय शर्मा अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी छोड़ गये हैं।  शर्मा का जन्म 8 मई, 1953 को हुआ था। सरल, सहज एवं मृदु स्वभाव के शर्मा ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबद्ध थे। सेवानिवृति के पश्चात् भी उन्होंने धर्मशाला में दो वर्ष तक बतौर मनरेगा लोकपाल अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाई। इस दौरान वह गैर सरकारी संगठन, रैम्पस के उपाध्यक्ष रहे एवं प्राकृतिक आपदाओं के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने में तत्पर रहे। उन्होंने एक अन्य स्वयंसेवी संस्था ‘गुंजन‘ के साथ मिल कर वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण तथा समाज में एच.आई.वी., कन्या भ्रूण हत्या, नशा निवारण तथा महिला सशक्तिकरण पर कार्य करते रहे। उनके निधन पर शहर के तमाम बुद्धिजीवियों, रैम्पस के अध्यक्ष पी.पी. रैणा, ‘गुंजन’ के निदेशक संदीप परमार, उप-निदेशक अजय पराशर, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मुहम्मद अमीन शेख चिश्ती, मनोज सूद, डॉ0 वेद प्रकाश शर्मा एवं बी.एस.राणा ने हार्दिक दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से दु:ख की इस घड़ी में हौसला बनाए रखने का आग्रह किया है।

मनाली से रोहतांग सीएनजी बस का ट्रायल रहा सफल: बाली
  • बरसात से प्रभावित व्यक्तियों को अविलंब सहायता प्रदान करे प्रशासन  

himachal news
धर्मशाला, 21 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार के प्रयासों से रोहतांग के लिए सीएनजी बस चलाने का ट्रायल सफल रहा है। आज प्रात: मनाली से रोहतांग के लिए पहली 25 सीटर सीएनजी बस रोहतांग तीन घंटे 5 मिनट में पहुंच गई। यह जानकारी परिवहन, तकनीकी शिक्षा एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री जी. एस. बाली ने आज यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। श्री बाली ने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रब्यूनल द्वारा प्रदेश सरकार को इस क्षेत्र में डीजल चलित वाहनों के स्थान पर सीएनजी वाहनों के प्रयोग के लिए निर्देशित किया गया था। इसी संदर्भ में पथ परिवहन निगम द्वारा किए गए प्रयास सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों द्वारा यह क्यास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में सीएनजी वाहनों का उपयोग संतोषजनक नहीं रहेगा तथा इस इंधन से चलने वाले वाहन पहाड़ी क्षेत्रों में तो चल ही नहीं सकते को पथ परिवहन निगम के इस प्रयास ने झूठा साबित करते हुए नया आयाम स्थापित किया है। इस प्रयास से हिमाचल पथ परिवहन निगम की उपलब्धियों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन निगम द्वारा इस संदर्भ में किए जा रहे प्रयासों का प्रथम चरण पूर्ण कर लिया गया है। अगले चरण में प्रदेश में सीएनजी स्टेशनों को चिन्हित कर उनकी संख्या बढ़ाना तथा इस प्रकार के वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए धन की उपलब्धता अगली चुनौती होगी। जिस संदर्भ में नैशनल ग्रीन ट्रब्यूनल से फंडिग के लिए प्रदेश सरकार अपना पक्ष रखेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के समक्ष इस क्षेत्र में टैक्सी व्यवसाय से जुड़े लोगों के व्यवसाय के उजडऩे एवं इन लोगों के बेरोजगार होने का डर भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रीन ट्रब्यूनल एवं टैक्सी ऑपरेटरों से इस समस्या के समाधान के लिए कॉ-ओपरेटिव सोसाईटी के रूप में इक्_ा कर इस क्षेत्र में चल रही टैक्सियों को सीएनजी में तबदील कर इन वाहनों को पुन: इस क्षेत्र में अवागमन के परमिट प्रदान करने के लिए प्रयास करेगी। इसके अतिरिक्त इसी क्षेत्र में इन सोसाईटियों को सीएनजी बस रूट उपलब्ध का भी प्रावधान किया जाएगा।  परिवहन मंत्री ने हाल ही में प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा उनके दौरे के दौरान प्रदेश की कुछ जातियों विशेषकर चांग जाति को इस वर्ग से बाहर करने के सुझाव का विरोध करते हुए कहा कि आयोग का यह सुझाव तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के ओबीसी बाहुल विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं तथा उन्हें इस जाति के लोगों के जीवनस्तर का पूरा ज्ञान है। यह वर्ग अभी भी सामान्य धारा से बहुत अधिक आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। आवश्यकता है कि इसे इस वर्ग में रख कर लोगों को ऊपर उठने के अवसर दिए जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश एवं जिला में बरसात से भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बरसात से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए लोगों को अभिलंब यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि हो रही बरसात से जहां कृषक वर्ग को राहत मिली है वहीं इससे लोक निर्माण व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बहुत अधिक नुकसान भी हुआ है। जिसके लिए सरकार से धन की उपलब्धता के लिए मामला उठाया जाएगा।  प्रेस वार्ता के दौरान परिवहन मंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस के महा सचिव अजय वर्मा, जिला कंाग्रेस कमेटी के महा सचिव मनोज मेहता, ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह, सचिव चरित चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 

समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को विशेष प्राथमिकता 

धर्मशाला, 21 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को विशेष प्राथमिकता दे रही है ताकि समाज के इन पिछड़े व कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।वर्तमान सरकार ने प्रदेश के पिछड़े व कमजोर और दलित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं।राज्य सरकार कुल बजट का 30 प्रतिशत समाज कल्याण की गतिविधियों पर खर्च किया जा रहा है।हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवम् जनजाति विकास निगम प्रदेश के निर्धन दलित परिवारों की आर्थिक स्तिथि सुधारने के लिये इन वर्गों के परिवारों को अपने कारोबार को बढ़ाने व अन्य रोजगार धंधे चलाने के लिये कई प्रकार की योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता उपलव्ध करवा रहा है। अनुसूचित जाति एवम् जनजाति विकास निगम के जिला प्रबन्धक  एस के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला काँगड़ा में वर्ष 2014-2015 में अनुसूचित जाति एवम् जनजाति के 277 पात्र दलित परिवारों को अपना कारोबार या रोजगार व्यवसाय स्थापित करने के लिये निगम द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर 1 करोड़ 67 लाख 36 हजार रूपये खर्च किये गए जिस पर सरकार ने 24 लाख 87 हजार रुपये का अनुदान दिया। इस के साथ ही पात्र दलित परिवारों को अपना व्यवसाय करने के लिये बेंको  को 11 लाख 72 हजार रूपये ब्याज अनुदान के रूप में दिए। जिले में दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत 55 दलित बच्चों को सिलाई, ड्राइविंग और कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण के साथ 5 लाख 84 हजार रूपये वजीफे के रूप में दिए गये। योजनाओं की जानकारी देते हुये जिला प्रबन्धक एस के शर्मा ने बताया कि स्वरोजगार योजना के तहत निगम द्वारा अनुसूचित जाति एवम् जनजाति के निर्धन परिवारों को 50 हजार तक की योजनाओं पर बैंकों के माध्यम से ऋण उपलव्ध करवाया जाता है जिस पर निगम द्वारा 10 हजार रूपये का पूंजी अनुदान दिया जाता है। लघु ऋण योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे उद्यमियों को 50 हजार रूपये तक की ऋण सहायता प्रदान की जाती है जिस में 10 हजार का पूंजी अनुदान दिया जाता है। यह समस्त ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक व्याज पर उपलव्ध करवाया जाता है।व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना में  निशुल्क प्रशिक्षण के साथ हर माह 5 सौ रुपये वजीफा भी दिया जाता है। इस के अलावा निगम अनुसूचित जाति एवम् जनजाति वर्ग के युवाओं को मैट्रिक के बाद  व्यवसायिक तकनीकी विषयों में पढ़ाई के लिए 75 हजार तक का शिक्षा ऋण भी उपलव्ध करवाता है। अनुसूचित जाति एवम् जनजाति वर्ग के महत्वाकांक्षी युवाओं को जो बड़े पैमाने पर रोजगार धंधे जैसेकि टैक्सी, छोटी बसें, ट्रैक्टर, होटल ढाबा, पशुपालन व् डेयरी इत्यादि व्यवसाय चलाने के लिए बहुत कम ब्याज पर ऋण उपलव्ध करवाया जाता है। अनुसूचित जाति एवम् जनजाति विकास निगम से सहायता पाने के लिए जिला कार्यालय एवम् सहायक प्रबन्धक स्तरीय कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

24 जुलाई को बिजली बंद

धर्मशाला, 21 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) । मंदल फीडर विद्युत की उच्च क्षमता की फीडर लाईनों के उचित रख-रखाव व मरम्मत के कार्य के चलते इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मसरेड़, मंदल, कटेहड़, भदवाल-त्रैयम्बलू, घणा, घुरकड़ी, मटौर, ढगवार, कोहाला इत्यादि में 24 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल 2 धर्मशाला ई. विशाल पत्रवाल ने बताया कि इस कार्य की समाप्ति तक इन क्षेत्रों में बिजली पूर्ण रूप से बंद रहेगी।  उन्होंने लोगों से इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मौसम के खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले कार्य दिवस में किया जाएगा। 

यूपी में गंगा कटान तेज, मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा

$
0
0
  • काशी में घाट किनारों के मंदिर डूबे तो बदला चिता व आरती स्थल
  • भदोही, मिर्जापुर, इलाहाबाद, उन्नाव, कानपुर व सहारनपुर सहित कई जिलों में अभी तक शुरु नहीं हो सके है बाढ़ से निपटने की तैयारियां 

ganga-river-flood
जी हां, यूपी में पिछले कुछ दिनों से हो रही कभी तेज तो कभी थम-थम कर बारिश से अभी उतना प्रभाव नहीं है, लेकिन पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के चलते गंगा का जलस्तर जरुर बढ़ने लगा है। इसके चलते काशी समेत कई जनपदों के गंगा किनारे वाले गांव में जहां बाढ़ का खतरा बढ़ गया है वही कई मंदिरों के गर्भगृह तक पानी पहुंच गया है तो कई घाट व मंदिर गंगा में समा चुके है। घाटों के डूबने से जहां दशाश्वमेघ पर होने वाली नित्य गंगा आरती एवं मणकर्णिका एवं हरिश्चंद घाट पर दाह संस्कार के लिए जलने वाली चिता का स्थान भी बदल दिया गया है। यानी पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा उफान पर हैं। गंगा में पानी का वेग इतना ज्यादा है कि तट पर बसे गांवों में हाय-तौबा मचा है। बालू खनन के चलते कोनिया, बिहरोजपुर सहित सैकड़ों इलाकों में कटान तेज हो गया है। यदि मौसम विभाग का अनुमान सही निकला तो वेस्ट यूपी के कई जिलों के साथ-साथ बनारस व उससे सटे जिलों में भी बाढ़ कहर बरपाएंगी। इस समय गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है तो यमुना में भी उफान आ गया है। ऐसे में हरिद्वार प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ganga-river-flood
गौर करने वाली बात यह है गंगा कटान की बड़ी वजह खनन माफिया है, जो धड़ल्ले सरकार की सह पर इनदिनों बालू खनन करा रहे है। धर्म की नगरी काशी, मिर्जापुर-भदोही-इलाहाबाद, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली आदि में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जौनपुर में गोमती व सई के साथ-साथ वरुणा नदी ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है, जिसकी वजह से कई घाटों का संपर्क टूट गया है। यही नहीं, घाटों के किनारे और उनपर स्थित देवालय और मंदिर नदी में डूब गए हैं। बनारस के चिरईगांव ब्लॉक के कई गांवों के आसपास जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई गांव जलमग्न होने की कगार पर हैं। बनारस, भदोही व अन्य जनपदों जिलाधिकारियों ने एलर्ट जारी करते हुए गंगा व नदी के किनारे बसे ग्रामीणों को सजग रहने की हिदायत दी है। सुरक्षा को देखते हुए गंगा में नाव का संचालन रोक दिया गया है। जलभराव के दौरान बिजली संचार को रोकने के लिए भी जरुरी दिशा-निर्देश दिए गये है। काशी के मणिकर्णिका घाट पर स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर शिखर तक डूब चुका है। मंदिर के गर्भगृह के अंदर पानी भर गया है। इसी घाट पर स्थित तिकड़ी महादेव, कार्तिकेय और पीठम मंदिर भी पूरी तरह से डूब चूका है। अहिल्याबाई घाट पर प्राचीन शिव मंदिर, ललितघाट पर विष्णु समेत सैकड़ों छोटे-छोटे मंदिर गंगा में समाहित हो चुके हैं। 

गंगा और यमुना नदी को वैसे तो जीवनदायिनी कहा जाता है, लेकिन बारिश के महीनों में ये रौद्र रूप धारण कर लेती हैं। उत्तराखंड से निकलने वाली यह दोनों प्रमुख नदियां बरसात में यूपी में पहुंचते-पहुंचते उफान पर आ जाती हैं। बता दें कि गंगोत्री से निकली गंगा ऋषिकेश, हरिद्वार के बाद यूपी के जिले मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में प्रवेश करती है। इसके बाद यह वेस्ट यूपी के बिजनौर और मुरादाबाद से होती हुई इलाहाबाद तक पहुंचती है। बता दें कि बीते सालों गंगा समेत उत्तराखंड की तमाम नदियों में जबरदस्त उफान आया था, जिसके चलते हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस साल भी गंगा के हालात कुछ इसी तरह बन रहे हैं। गंगा में खतरे का निशान 294 है, जबकि वह इस वक्त 292.85 पर बह रही है। इसके अलावा इससे निकलने वाली सहायक नदियों में भी जबरदस्त उफान है। हरिद्वार से निकल कर रुड़की और खतौली होकर जाने वाली गंगानहर भी लबालब बह रही है। यमुनोत्री से निकलने वाली यमुना नदी बारिश के दौरान शिवालिक पर्वत के बाद हरियाणा और यूपी के सहारनपुर जिले की सीमा पर स्थित हथनीकुंड तक पहुंचते-पहुंचते रौद्र रूप में आ जाती है। हथनीकुंड बैराज से लेकर सहारनपुर के साथ-साथ पड़ोसी जिलों जैसे शामली, बागपत के सैकड़ों गांव और दिल्ली के कई इलाके यमुना नदी के तट पर बसे हैं। जब इस नदी में उफान आता है तो तटवर्ती लोगों की टेंशन बढ़ जाती है। इस वक्त यमुना में 30 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यदि पर्वतीय क्षेत्रों में इसी तरह बारिश होती रही तो यमुना में और अधिक पानी छोड़ा जाएगा।

आईएसआईएस का झंडा जलाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भड़का तनाव, कर्फ्यू लगा

$
0
0
राजौरी शहर में कुछ वीएचपी कार्यकर्ताओं की ओर से आतंकी संगठन आईएसआईएस का झंडा जलाए जाने के बाद अल्पसंख्यक समूहों की ओर से झंडे पर लिखी धार्मिक पंक्तियों को लेकर प्रदर्शन करने के बाद किया गया। मंगलवार को आईएस का झंडा जलाए जाने के बाद राजौरी में तनाव भड़क गया। हालात को काबू में करने के लिए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। जानकारी के अनुसार, कुछ इलाकों में पुलिसवालों पर पथराव किया गया। हालात बिगड़ने पर सेना को बुलाना पड़ा। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का आरोप है कि जलाए गए झंडों पर धार्मिक लाइनें लिखी थीं। उन्होंने वीएचपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की। साथ में चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर प्रदर्शन किया जाएगा।

राजौरी की जिलाधिकारी दीप्ति उप्पल ने बताया कि मंगलवार को कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले 15 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने साथ ही कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि चार या चार से अधिक लोगों को एक जगह एकत्र होने से रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई थी, लेकिन लोग फिर भी प्रतिबंधों को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में शहर में कर्फ्यू लगाना आवश्यक हो गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले वीएचपी कार्यकर्ताओं की ओर से आईएस का झंडा जलाये जाने की खबर के बाद स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

राजौरी में समुदाय विशेष ने धार्मिक पंक्तियां लिखे झंडे को जलाने वाले वीएचपी और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं किये जाने पर ‘बंद’ की धमकी दी। उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने दोनों समुदायों से शांति की अपील की। सिंह ने हालांकि वीएचपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से इनकार कर दिया।

सोनिया के संकेत 'सुषमा पहले इस्तीफा दें तब चलेगी संसद'

$
0
0
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को संकेत दिए हैं कि मंगलवार को राज्यसभा में पार्टी ने जो तीखे तेवर अपनाए हैं उसे जारी रखा जाए और ऐसा माहौल बनाया जाए कि देश में ये संदेश जाए कि मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को बचा रही है.

इसके साथ ही सोनिया की कोशिश है कि सरकार को ये बता दिया जाए कि जब तक इस्तीफे नहीं होंगे, तब तक संसद की कार्यवाही नहीं चलेगी.

विपक्ष के जबरदस्त समर्थन से गद गद कांग्रेस ने एक तरफ फैसला कर लिया है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग डट कर की जाएगी, और बात नहीं बनी तो बुधवार को संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी. अपनी मांग को लेकर कांग्रेस आज संसद परिसर में धरना देगी. इस धरने में विपक्ष के समर्थन से ही साफ हो जाएगा कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर विपक्ष की दूसरी पार्टियों का कितना समर्थन हासिल है.

दूसरी ओर बीजेपी की रणनीति यह है कि वह कांग्रेस को बता सके कि उसकी नैतिकता इस स्तर की नहीं है कि वह बीजेपी के इतने बड़े नेताओं के इस्तीफे की मांग कर सके. आपको बता दें कि मंगलवार को सुषमा के इस्तीफे के सवाल पर राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई थी. सरकार बहस को तैयार है लेकिन विपक्ष की मांग है कि पहले इस्तीफे हों, बाद में बहस की जाएगी.

जातीय जनगणना की रिपोर्ट से गरीबी दूर करने में मदद मिलेगी : लालू

$
0
0

lalu yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी होने से गरीबी दूर करने में मदद मिलेगी। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (संप्रग) की योजनाओं को हरी झंडी दिखाकर नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना भारतीय प्रैाद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) संप्रग की देन है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करने वाले हैं। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट इसलिए जारी नहीं की, क्योंकि रिपोर्ट जारी होने के बाद उसे अलग से बजट का प्रावधान करना होगा।  लालू ने कहा, "जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी न होने से गरीब-गुरबों, दलित, अतिपिछड़ों और अकलियत समाज को नुकसान होने वाला है।" 

इससे पहले लालू के 26 जुलाई को उपवास और 27 जुलाई को बिहार बंद की तैयारी के सिलसिले में राजद की एक बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में लालू ने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगों से जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी न होने से होने वाले नुकसान की जानकारी देने का निर्देश दिया तथा कार्यक्रमों को सफल करने की तैयारी में जुट जाने की अपील की। 

आधार कार्ड पर जोर क्यों दे रहे राज्य : सर्वोच्च न्यायालय

$
0
0

why-state-insisting-adhar-card-sc
सर्वोच्च न्यायालय ने सामाजिक कल्याण योजनाओं के तहत लाभ पाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं करने के फैसले के बावजूद कुछ राज्यों द्वारा इसके उल्लंघन को लेकर मंगलवार को चिंता जताई। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.चेलामेश्वर, न्यायाधीश एस.ए.बोबडे तथा न्यायमूर्ति सी.नागप्पन की पीठ ने सितंबर 2013 में पारित अपने अंतरिम फैसले का राज्यों द्वारा उल्लंघन पर चिंता जताई। समाचार पत्रों में प्रकाशित कई रपटों का हवाला देते हुए न्यायमूर्ति चेलामेश्वर ने कहा, "अंतरिम आदेश के जारी होने के बावजूद कुछ राज्य आधार कार्ड पर जोर दे रहे हैं।"

इस पर महान्यायवादी मुकुल रोहतगी ने कहा, "जहां तक हमारा सवाल है, हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी आधिकारिक कार्य के लिए आधार कार्ड पर जोर नहीं दिया जाए।"उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद वह फिर न्यायालय में पेश होंगे। रोहतगी ने अदालत से कहा कि आधार कार्ड योजना पर पांच हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और सामाजिक कल्याण योजनाओं तथा सब्सिडी योजना को आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है। 

आरोपी कांग्रेसी नेता की मदद के लिए जोर डाला था : सुषमा

$
0
0

sushma-tweet-on-lalit-gate
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने किसी घोटाले में आरोपी अन्य कांग्रेसी नेता को राजनयिक पासपोर्ट दिलवाने में मदद के लिए उन पर जोर डाला था। सुषमा ने संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ट्वीट किया, "एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बगरोडिया को राजनयिक पासपोर्ट दिलवाने के लिए मुझ पर जोर डाल रहे थे।"

सुषमा ने एक दिन पहले मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी की मदद को लेकर कांग्रेस के आरोपों का संसद में जवाब देने के लिए तैयार हैं। सुषमा ने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि वह आरोपी कांग्रेस नेता की मदद के लिए उनसे संपर्क करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के नाम का खुलासा संसद में करेंगी। उन्होंने लिखा, "मैं सदन में उस नेता के नाम का खुलासा करूंगी।"इधर, सुषमा के इस मुद्दे पर सदन में बयान देने की बात कहने के बाद भी कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है।

बिहार : नीतीश के ट्वटी से राजनीति गर्म

$
0
0

nithis-tweet-and-politics-bihar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक ट्वीट से प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। नीतीश ने ट्वीट में रहीम के दोहे 'चंदन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग'का उल्लेख कर खुद की तुलना जहां चंदन से की है, वहीं यह खुलासा नहीं किया कि उनकी नजर में विष कौन है। हालांकि, विपक्ष का कहना है कि नीतीश ने भुजंग की तुलना जनता परिवार में उनके नए सहयोगी लालू यादव से की है। नीतीश ने ट्वीट के जरिए कहा कि विकास उनका एकमात्र एजेंडा है और रहेगा। नीतीश ने लिखा, "जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग। चंदन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग॥" रहीम के इस दोहे के नीतीश के ट्वीट के जरिए सामने आने के बाद राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का कहना है कि नीतीश ने अपने ट्वीट के जरिए लालू पर निशाना साधा है। लालू को विषधर सांप बताते हुए खुद की तुलना चंदन से की है। नीतीश को पता है कि गठबंधन की मजबूरियों के बावजूद अगर लालू साथ रहे तो प्रदेश में जंगलराज को रोक पाना संभव नहीं होगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा कहते हैं, "नीतीश ने जहां खुद को चंदन कहा है, वहीं लालू की तुलना सांप से की है।" 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश ने बिहार के विकास पर ट्वीट किया, जिसका गलत अर्थ निकाला जा रहा है। उन्होंने हालांकि, यह भी कहा कि बड़े या छोटा नेता ऐसा कोई बयान न दें, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो। इससे जनता में गलत संदेश जाएगा। इधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "नीतीश के इस ट्वीट का जवाब तो राजद के लालू प्रसाद को ही देना चाहिए। नीतीश आखिर किसे अपमानित करना चाहते हैं और ट्वीट के जरिए उन्होंने किसे 'भुजंग'बताने की कोशिश की है।" 

महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मलिवाल की नियुक्ति राज्यपाल जंग ने रद्द किया

$
0
0

दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरिवद केजरीवाल के बीच टकराव का नया दौर शुरू हो गया है। उप राज्यपाल ने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली महिला आयोग पद पर स्वाति मलिवाल की नियुक्ति रद्द कर दी है।

         
राजभवन के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुश्री मलिवाल की नियुक्ति के लिए पहले उप राज्यपाल से अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए इसे रद्द कर दिया गया है।
         
सुश्री मलिवाल को बरखा शुक्ला सिंह का कार्यकाल 18 जुलाई को समाप्त होने के बाद नियुक्त किया गया था। वह हरियाणा में आम आदमी पार्टी के नेता और श्री केजरीवाल के निकट सहयोगी नवीन जयहिंदू की पत्नी हैं। मीडिया में उनकी नियुक्ति की खबरें आने के बाद खासा विवाद हुआ था और कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्री केजरीवाल पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
        
श्री केजरीवाल के पूर्व सहयोगी जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने भी दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष पद सुश्री मलिवाल की नियुक्ति को लेकर श्री केजरीवाल की आलोचना की थी। उनका कहना था कि इस पद पर राजनीतिक लिहाज से तटस्थ व्यक्ति की नियुक्ति होनी चाहिए, लेकिन केजरीवाल सरकार उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है जिसपर कांग्रेस और भाजपा चल रही थीं।
         
इससे पहले भी दिल्ली के कार्यकारी मुख्य सचिव पर शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति को लेकर भी श्री जंग और श्री केजरीवाल खुलकर आमने सामने थे। दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को नियुक्तियों और तबादलों को लेकर उप राज्यपाल के अधिकारों के लिए अधिसूचना जारी करनी पड़ी थी। दिल्ली सरकार ने इस अधिसूचना के खिलाफ हाईकोर्ट का रूख किया था। हाईकोर्ट ने नियुक्तियों और तबादलों को लेकर उप राज्यपाल को अधिकार दिए जाने के संबंध में जारी अधिसूचना को सही ठहराया था।
        
इस बीच आम आदमी पार्टी ने सुश्री मलिवाल की नियुक्ति रद्द किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि यह सब श्री मोदी के इशारे पर किया गया है और उन्हें इसकी आशंका पहले से ही थी।




तीन दिन में ही खत्‍म हुआ मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र

$
0
0
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र पर तीन दिन तक व्यापमं घोटाले के बादल छाए रहने के बाद आज सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद तीसरी बार अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।सोमवार से शुरू हुआ मानसून सत्र 31 जुलाई तक चलना था, लेकिन व्यापमं मामले को लेकर विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण यह सत्र मात्र तीन दिनों में ही संपन्न कर दिया गया। 

मानसून सत्र के तीसरे दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही व्यापमं मामले को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायकों ने उठाया। बसपा विधायक नीले रंग का एप्रिन पहन कर आए थे, जिन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग का जिक्र था। बसपा विधायकों ने प्रश्नकाल शुरू होने के पहले ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा की आसंदी के नजदीक पहुंच कर नारेबाजी शुरू कर दी। 

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बेहद आक्रामक मुद्दा में बसपा विधायकों की ओर बढने के कारण स्थिति और अप्रिय हो गई। कुशवाह की ऐसी मुद्रा देख कर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने अपने स्थान से उठकर उन्हें शांत किया और उनकी सीट पर बैठाया। प्रश्नकाल में पहला सवाल कुशवाह का था, वे अपना सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन हंगामे के चलते बोल नहीं पा रहे थे। पूरे घटनाक्रम पर मचे हंगामे के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद बसपा के साथ ही कांग्रेस विधायक भी व्यापमं मामले को लेकर हंगामा मचाने लगे। कांग्रेस विधायक अध्यक्ष की आसंदी के पास पहुंचकर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष ने दोबारा सभी से प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया, लेकिन कोई असर नहीं दिखने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल की समाप्ति के लिए निर्धारित समय साढे 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

साढे 11 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने कल उनके साथ हुई कथित मारपीट और पार्टी के विधायकों की सुरक्षा का मामला उठाते हुए इस बारे में निंदा प्रस्ताव का जिक्र किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें इस मुद्दे पर एक बजे के बाद विचार करने की बात कही। उनके जवाब से असंतुष्ट नेता प्रतिपक्ष ने आसंदी को लेकर असम्मानजनक टिप्पणियां कीं, जिसका सत्तारूढ दल ने जमकर विरोध किया। 

इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से हुए हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यसूची में शामिल सभी विषयों को क्रमवार पूरा करने की औपचारिकता लगभग आधे घंटे में पूरी की। इसके बाद भी हंगामा अनवरत जारी रहने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग सवा 12 बजे सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इस तरत मानसून सत्र मात्र तीन दिनों में ही संपन्न हो गया। 

पूरे हंगामे के बीच सदन में आज वित्त वर्ष 2015-16 के पहले अनुपूरक अनुमान से संबंधित विनियोग विधेयक, मप्र निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) संशोधन विधेयक, मप्र श्रम विधियां (संशोधन) और प्रकीर्ण उपबंध विधेयक, मप्र अधोसंरचना विनिधान निधि बोर्ड (संशोधन) विधेयक, मप्र तंग करने वाली मुकदमेबाजी (निवारण) विधेयक, मप्र औद्योगिक सुरक्षा बल विधेयक और मप्र वैट संशोधन विधेयक बगैर चर्चा के ही ध्वनिमत से पारित कराए गए। 
बीस जुलाई से 31 जुलाई तक प्रस्तावित इस 12 दिवसीय मानसून सत्र में कुल 10 बैठकें प्रस्तावित थीं।

इसके पहले मंगलवार को सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री जयंत मलैया ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए लगभग 85 अरब 91 करोड रूपयों से अधिक का पहला अनुपूरक अनुमान पेश किया था। कल मंगलवार को भी व्यापम मामले को लेकर हंगामे के कारण प्रश्नकाल भी नहीं हो सका था और कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पायी थी।

सोमवार को सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि के दौरान भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच व्यापमं को लेकर टकराव देखने को मिला था। दिवंगतों को श्रृद्धांजलि देने के दौरान नेता प्रतिपक्ष कटारे ने दिवंगत पत्रकार अक्षय सिंह को भी श्रद्धांजलि का जिक्र कर दिया था। वे कुछ बोलना चाह रहे थे, लेकिन इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री मिश्रा ने श्रद्धांजलि देने के लिए मान्य परंपराओं का हवाला देते हुए उनसे कहा था कि वे सिर्फ कार्यसूची में शामिल लोगों को ही श्रद्धांजलि दें।

कुरुक्षेत्र के शाहबाद रेलवे फाटक पर मिले 7 जिंदा बम

$
0
0
हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में शाहबाद रेलवे स्टेशन पर पटरी के पास आज मोर्टार बम पाया गया। इस वजह से लाइन पर थोड़े समय के लिए ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई और सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 51 एमएम का आठ मोर्टार बम सुबह पटरी के पास मिला। विस्फोटक के पास कुछ बक्से भी मिले।

 सिमरदीप सिंह ने बताया, ये उच्च किस्म के विस्फोटक हैं। अमूमन यह सेना और अर्द्धसैनिक बलों को आपूर्ति किया जाता है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी के सैन्य विशेषज्ञों ने बम को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि कुछ राहगीरों ने शाहबाद के निकट दोलू माजरा गांव में विस्फोटक देखे। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सिंह ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने विस्फोट सामग्री कानून के प्रावधानों के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीआरपी टीम, कुरूक्षेत्र जिला पुलिस, आरपीएफ ने इलाके में तलाशी ली। बाद में, एक बार फिर रेल यातायात बहाल कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस लाइन पर शान-ए पंजाब, दिल्ली-अमतसर एक्सप्रेस और कालका-दिल्ली शताब्दी समेत 12 ट्रेनों की आवाजाही कुछ समय के लिए ऐहतियातन रोकी गयी।

मेमन ने राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका

$
0
0
1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की सुप्रीम कोर्ट में अंतिम याचिका खारिज होने के बाद नागपुर जेल में उसे फांसी देने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि, इस बीच मेमन ने राष्ट्रपति को दया याचिका लिखी है। जानकारी के मुताबिक, मेमन ने खुद दया याचिका लिख कर माफी की गुहार लगाई है। अगर राष्ट्रपति उसकी दया याचिका खारिज भी करते हैं तो भी उसे 30 जुलाई को फांसी नहीं होगी क्योंकि अंतिम याचिका खारिज होने और फांसी के बीच कम से कम 14 दिन का वक्त दिए जाने का नियम है।

 इससे पहले अप्रैल 2014 में जब राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज की थी उस वक्त मेमन की ओर से भाई सुलेमान मेमन ने याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आरोपी याकूब रजाक मेमन की सुधारात्मक याचिका को खारिज कर दिया जिससे अब उसे फांसी देने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एचएल दत्तू की पीठ ने मंगलवार को याकूब की सुधारात्मक याचिका खारिज कर दी। याकूब इस मामले में अकेला दोषी है जिसे फांसी की सजा मिली है। सुधारात्मक याचिका जीवन बचाने के लिए उसका अंतिम कानूनी उपाए था।

मेमन टाडा कोर्ट द्वारा 2006 में दोषी ठहराए जाने तथा मौत की सजा देने के बाद से नागपुर सेंट्रल जेल में काल कोठरी में बंद है। सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में मेमन को दी गई मौत की सजा को सही ठहराया था। सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि याकूब मेमन जो पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट भी है तथा अभियुक्तों में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा है, धमाकों में मुख्य भूमिका निभाई।

कोर्ट ने टाडा कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील खारिज करते हुए कहा था कि याकूब ने भारत में टाइगर मेमन की भूमिका निभाई। नतीजतन टाइगर ने उसे कमान सौंप दी और निर्देश दिए जिसे उसने अन्य अभियुक्तों तक पहुंचाया। आवश्यक तौर पर याकूब की करतूतों को टाइगर मेमन की करतूतों से अलग करके नहीं देखा जा सकता। इसलिए धमाकों के लिए दोनों जिम्मेदार हैं। वे धमाकों के सूत्रधार थे और उनके बिना योजना अंजाम तक नहीं पहुंच सकती थी। टाइगर का याकूब का सबसे बड़ा भाई है जिसने भगोड़े दाउद इब्राहीम के साथ धमाकों की योजना बनाई थी। इससे पूर्व सप्रीम कोर्ट ने उसकी समीक्षा याचिका को लंबी बहस के बाद खारिज कर दिया था। उसके बाद उसने राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दायर की लेकिन वह गत माह नामंजूर कर दी गई। उसके बाद उसने सुधारात्मक याचिका दायर की।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज होने के बाद मुंबई में विशेष टाडा कोर्ट ने उसे फांसी की सजा देने के लिए 30 जुलाई की तारीख तय कर दी थी। इस मामले में याकूब के माता पिता तथा भाभी ने मुकदमे का सामना किया है। उसकी मां तथा भाई सुलेमान को कोर्ट ने बरी कर दिया था जबकि याकूब और उसके दो भाई ईसा व युसुफ तथा भाभी रुबीना को सजाएं मिली हैं। वर्ष 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों में सैकड़ों व्यक्ति मारे गए थे तथा करोड़ों रुपये की संपत्ति तबाह हो गई थी। धमाकों को पूरा सामान पाकिस्तान से आया था।

जमशेदपुर: कर्फ्यू में चार घंटे की ढील

$
0
0
जमशेदपुर में छेडछाड घटना पर दो समुदायों के बीच झडप के बाद हिंसा की कोई बडी घटना नहीं होने के कारण प्रभावित जगहों को छोडकर आज कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गयी. उपायुक्त अमिताभ कौशल ने बताया, हमने जमशेदपुर में दिन में एक बजे से पांच बजे तक कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी है लेकिन मानगो, आजादनगर, ओलिडीह और एमजीएम पुलिस थाना इलाके में नहीं. उन्होंने बताया कि सोमवार को मानगो में छेडछाड की घटना के बाद दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसक झडप के बाद जमशेदपुर और इसके इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया और शाम में पांच बजे के बाद भी यह जारी रहेगा.

उन्होंने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोडकर मानगो इलाके सहित शहर में स्थिति सामान्य है, जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला किया. पुलिस उपाधीक्षक पी. जसिंता करकेटा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और बीती रात से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी और कहा, हमारे पास अर्द्धसैनिक बलों सहित पर्याप्त बल हैं जो पटना से पहले ही पहुंच चुके हैं.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जुलाई)

$
0
0
मनरेगा अंतर्गत ग्रीन इण्डिया मिशन से जिले में पाॅच सौ हैक्टेयर मे होगा वृक्षारोपण कार्य 
  • कार्य योजना तैयार करने के लिए जिला स्तरीय बैठक 23.07.15 को आयोजित 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 आर0आर0 भोसले ने बताया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण स्कीम-म.प्र. अंतर्गत सीहोर जिले को वन विभाग, उद्यानिकी, रेशम विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से शासकीय एवं हितग्राहियो की भूमि पर वृक्षारोपण, का कार्य कराये जाने के लिए पाॅच सौ हैक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत प्रदेश में किये गये वृक्षारोपण कार्य को भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने सराहते हुये पूरे देश में वृक्षारोपण कार्य को ग्रीन इण्डिया मिशन के माध्यम से लागू किया है। वन विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से वृक्षारोपण कार्य कराये जाने के लिए संभागीय मुख्यालय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन 27 जुलाई 2015 को भोपाल मे होगा जिसके लिए जिला स्तर पर वृक्षारोपण कार्य से संबंधित कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभा कक्ष मे 23.07.15 को प्रातः 11ः00 बजे से किया गया है। कार्यशाला मे वन मण्डलाधिकारी, सहायक संचालक उद्यान विभाग, सहायक संचालक रेशम विभाग सीहोर तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ  अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत भाग लेेंगे।

बढ़ते कदम आंगनबाड़ी की ओर

महिला एवं बाल विकास विभाग सीहोर द्वारा आंगनबाड़ी चलो अभियान अंतर्गत 21 एवं 22 जुलाई, 2015 को शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में छात्राओं के मध्य क्विज पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं एवं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयीं छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार दिए गए। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय आदर्ष आंगनबाड़ी केन्द्र तथा निबंध प्रतियोगिता का विषय हमारी आंगनबाड़ी कैसी हो रखा गया। कार्यक्रम का उददेष्य आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं को समुदाय में जागरूकता पैदा करना था।

पुरूस्कार जिन्हें दिए गए
sehore news
पुरूस्कार वितरण में क्विज प्रतियोगिता में प्रथम जैनब इलियास, द्वितीय पुरूस्कार निकिता सावले एवं तृतीय पुरूस्कार उर्वषी विनोदा को दिया गया। निबंध प्रतियोगिता प्रथम रिषिका यादव, द्वितीय पुरूस्कार तनिष्का खत्री एवं तृतीय पुरूस्कार मनीषा चैहान को दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम प्रवीण चतुर्वेदी, द्वितीय पुरूस्कार जैनब इलियास एवं  तृतीय पुरूस्कार सिनिका सिंह को दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह द्वारा आंगनबाड़ी चलो अभियान एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं टीकाकरण, स्वास्थ्य एवं पोषण षिक्षा, अनौपचारिक षिक्षा, पूरक पोषण आहार एवं वृद्धि एवं विकास विषय में जानकारी दी गई तथा समुदाय की सहभागिता बढ़ाने की आवष्यकता प्रतिपादित की। सहायक संचालक श्रीमती सुस्मिता बिल्लौरे, श्रीमती गौतमी गोलाईत, श्रीमती टोप्पो, तकनीकी अधिकारी (एम.पी.टास्ट) सुश्री हिना पाण्डे द्वारा उपस्थित छात्राओं को कोमल एवं आंगनबाड़ी चलो फिल्म प्रदर्षन के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र एवं चाइल्ड लाईन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुमन तनेजा    (एन.एस.एस.) अधिकारी डाॅ. मंजरी अग्निहोत्री एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे।  
इंस्पायर आवार्ड योजनातर्गत चयनित विद्यार्थियों की कार्यशाला संपन्न

इंस्पायर आवार्ड योजनातर्गत चयनित विद्यार्थियों की माॅडल/प्रोजेक्ट तैयार करने हेतु कार्यशाला संपन्न विज्ञान प्रोद्योगिक विभाग भारत सरकार द्वारा इंस्पायर आवार्ड योजनातर्गत जिले के 684 छात्रों को इंस्पायर आवार्ड वितरित किये गये है। चयनित छात्रों को अगस्त माह में प्रस्तावित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने माॅडल/प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करना है। इसकी उदे्श्य से एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर में किया गया। कार्यशाला में आवाडी छात्र एवं मार्गदर्शी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यशाला में मास्टर टेªनर दिनेश कुमार शर्मा द्वारा मार्गदर्शी शिक्षक एवं शिक्षकों को र्थीम पर माॅडल तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं कार्यविधि समझाई गई। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी श्री वाय के माधुर प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय आर.के बांगरे आदि उपस्थित थे। इसकी अनुक्रम में आगामी 24 जुलाई,.2015 , 25.जुलाई, 2015 नसरूल्लागंज और 27 जुलाई,.2015 को बुधनी में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इन कार्यशाला का उद्ेश्य चयनित विद्यार्थियों को माॅडल कार्य विधि, विज्ञान के सिद्धांतर एवं वकिंग माॅडल की स्थित में डाटा संग्राम विश्लेषण एवं प्रभावी प्रस्तुतीकरण का प्रशिक्षण दिया जावेगा। इंस्पायर योजना के व्यापक प्रचार प्रसार एवं इंस्पायर स्काॅलरशिप के बारे में भी बच्चें को भी जानकारी दी जावेगी। 

मनरेगा अंतर्गत ग्रीन इण्डिया मिशन से जिले में पाॅच सौ हैक्टेयर मे होगा वृक्षारोपण कार्य
  • कार्य योजना तैयार करने के लिए जिला स्तरीय बैठक आज

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 आर0आर0 भांेसले ने बताया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण स्कीम-म.प्र. अंतर्गत सीहोर जिले को वन विभाग, उद्यानिकी, रेशम विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से शासकीय एवं हितग्राहियो की भूमि पर वृक्षारोपण, का कार्य कराये जाने के लिए पाॅच सौ हैक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महात्मा गांधी मनरेगा अंतर्गत प्रदेश में किये गये वृक्षारोपण कार्य को भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सराहना करते हुए पूरे देश में वृक्षारोपण कार्य को ग्रीन इण्डिया मिशन के माध्यम से लागू किया है। वन विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से वृक्षारोपण कार्य कराये जाने के लिए संभागीय मुख्यालय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन 27 जुलाई 2015 को भोपाल मे होगा जिसके लिए जिला स्तर पर वृक्षारोपण कार्य से संबंधित कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में 23 जुलाई,15 को प्रातः 11ः00 बजे से किया गया है। कार्यशाला मे वन मण्डलाधिकारी, सहायक संचालक उद्यान विभाग, सहायक संचालक रेशम विभाग सीहोर तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत शामिल होंगे।

मिनी शिर्डी धाम पर लगातार 12 घंटें भजनों का कार्यक्रम गुरुवार को


सीहोर। स्थानीय चाणक्युपरी स्थित मिनी शिर्डी धाम पर लगातार बारह घंटें भजनों का आयोजन महिला मंडल द्वारा किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए मिनी शिर्डी धाम मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि सांई दरबार में महिला मंडल द्वारा गुरुवार की सुबह 10 बजे भजनों का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगातार 12 घंटें तक भजनों की प्रस्तुतियों महिलाओं और विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम का समापन रात को 10 बजे शयन आरती के साथ होगा महिला मंडल द्वारा शहर के सभी भजन मंडलियों और महिलाओं से अनुरोध किया है कि भजनों के इस मनोहारी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देकर धर्म का लाभ उठाए। 

शिर्डी के लिए यात्री बस 24 को होगी रवाना 


मिनी शिर्डी धाम चाणक्यपुरी से शिर्डी यात्रा के बस 24 जुलाई को रवाना होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए सुनील धाड़ी और कल्लू मोदी द्वारा बताया गया कि जिन पर सांई प्रेमियों को यात्रा पर जाना हो वे अपना पंजीयन करा सकते है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जुलाई)

$
0
0
आजाद  भूमि पर मुख्यमंत्री सहित कई नेता करेगें  आजाद को नमन
  • कांग्रेस पार्टी की घुणित मानसिकता उजागर हुई- भाजपा ने कांग्रेस के कदमों की निंदा की
  • ’’आजाद तुम्हे प्रणाम’’ कार्यक्रम में आज उमडेगा बेतहाषा जन सैलाब 

jhabua map
झाबुआ---पूरा राष्ट्र अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद को उनकी जन्म जयंती के अवसर पर नमन कर उनकी देष की आजादी के लिये दी गई कुर्बानी के लिये याद करेगा । अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद के आज 23 जुलाई को जन्म जयंती के अवसर पर चन्द्रषेखर आजाद नगर भाबरा में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा ’’ आजाद तुझे प्रणाम ’’ के ध्येय वाक्य के साथ पहूंच कर आजाद कुटिया में आजाद प्रतिमा को नमन-वंदन कर उन्हे पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके बताये आदर्षो पर चलने का संकल्प लिया जावेगा । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि ’’आजाद तुम्हे प्रणाम’’के साथ आजाद नगर भाबरा में भव्याति भव्य जन्म जयंति का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान, प्रदेष भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमारसिंह चैहान, प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य, भाजयुमों के प्रदेषाध्यक्ष अमरदीप मौर्य सहित बडी संख्या में भाजपा के प्रदेष एवं राष्ट्रीय स्तर के नेतागण आज 23 जुलाई को आजाद नगर पहूंच कर आजाद की जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगें । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर,   विजय नायर, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिले के सभी मंडल अध्यक्षो ने   देश की आजादी के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले हमारी ही माटी के सपुत शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जन्म जयन्ती के अवसर पर अपना जनाधार खो चुकी  कांग्रेस पार्टी षहीद की पावन भूमि पर आजाद को नमन करने आरहे लोगों एवं अतिथियों को  काले झण्डे बताकर  आजाद के अपमान जेैसा घृणित कार्य कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है । आजाद जैसे राष्ट्र नायक के प्रति इस प्रकार के कृत्य करके शहीदों का अपमान कर रही है जिसकी कडे शब्दों में निंदा  की जाती है । भाजपा नेताओं ने कहा कि आजाद की जन्मभूमि पर उनके जन्मदिन को लेकर सभी राष्ट्रभक्तों का अपमान करके कांग्रेस पार्टी क्या सन्देष देना चाहती है यह जिले की जनता अच्छी तरह से समझती है। भाजपा नेताओं ने जिले भर के नागरिकों,प्रबुद्धजनों,युवा वर्ग आदि से अपील की है कि वे  आजाद के जन्म दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में आजाद नगर भाबरा पहूंच कर जिले की माटी के सपूत एवं अमर शहीद को  श्रद्धासुमन अर्पित करें ।

कंग्रेस कार्यलय मे शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जंयती मनाई जावेगी

झाबुआ---अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जंयति पर जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ के तत्वधान में  स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ में पुष्पाजंली का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प् अर्पित कर पुष्पांजली देंगें। इस अवसर पर दिनांक 23 जुलाई 15 गुरूवार को प्रातः 11 बजे  शहीद चंद्रशेखर आजाद को पुष्पांजली अपिृत की जावेगी। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ब्लाक कांग्रेस, शहर कांग्रेस के पदाधिकारी सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयुआई एवं समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं  सरपंच पंच एवं पदाधिकारीयों उपस्थित रहेगें।    

कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में आजाद नगर में शहीद चंद्रशेखर आजाद को पुष्पांजली अर्पित की जावेगी

झाबुआ---23 जुलाई को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जंयती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली आजाद नगर (भाभरा) में प्रातः 10.30 बजे जिला कांग्रेस कमेटी अलीराजपुर एवं जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा झाबुआ एव अलीराजपुर जिले से हजारों की संख्या में कांग्रेस जन , पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतत्व में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजली देंगे एव उन्हे स्मरण करेंगे।

व्यापम घोटाले में लिप्त लोगो को काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी कांग्रेस

झाबुआ---शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर आजाद नगर में आयोजित पुष्पांजली कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मुख्या शिवराजसिंह चैहान के प्रस्तावित दोरे का झाबुआ और अलीराजपुर जिले के कांग्रेस जन संयुक्त रूप से विरोध करंेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता , जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अलीराजपुर के सरदार सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस मुख्यमंत्री के राज में व्यापम जैसे महाशर्मनाक घोटाला हुआ हो तथा इसमें भाजपा के मुख्यमंत्री सहित अनेक मंत्रीगण, उनके रिश्तेदार और उनकी सरकार के साथीगण तथा संबंधित मंत्रालय के कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण को लिप्त पाया गया है तथा उन्हें भाजपा की सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा हो ऐसे मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चैहान को आजाद की कुटिया पर आकर नमन करना शोभा नही देता है।यदि मुख्यमंत्री व दागधार कर्मचारी व्यापम घोटाले के अपने पाप को धोने का एवं आजाद नगर के इस देश के शहीद आजाद के मंदिर को दूषित करने का प्रयास करते है तो कांग्रेस पार्टी उनका उददेश्य कभी भी पूरा नहीं होने देगी। अगर वे सही अर्थो में पाप धोना चाहते है तो मुख्यमंत्री स्वयं नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा देकर ही शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रवेश करें। अन्यथा कांग्रेस जन मजबूर होकर मुख्यमंत्री एवं उनके साथीगण का पूरजोर तरीके से विराध करेंगे तथा उन्हें काले झंडे बताने में भी नहीं हिचकेंगे। युवा नेता डाॅ. विका्रंत भूरिया , पूर्वजिलाध्यक्ष महेश पटेल, राधेश्याम महेश्वरी, सुरेशचंद्र जैन पप्पू भैया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ,सुलोचना रावत, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर, विशाल रावत, कांग्रेस नेता चंद्रवीर सिंह राठौर, प्रकाश राका, आचार्य नामदेव, हर्ष भट, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, हेमचंद्र डामोर, राजेश भट, कैलाश डामोर, चंदू पडीयार, गेंदाल डामोर, पारसिंग डिंडोर, यामीन शेख, कालू मूनिया, कलावती मेडा, सुरेश मुथा, मन्ना अरोड़, सलेल पठान, आदि ने अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसजनों को आजाद नगर पहुंच कर पुष्पांजली कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

पेंषनरों को सदस्यता प्रमाणपत्र जारी होगें 

झाबुआ---मध्यप्रदेष पेंषनर एसोसिएषन के प्रांताध्यक्ष सुरेष जाधव के निर्देषानुसार वर्ष 2015 में  पेंषनर्स एसोसिएषन के जो पेंषनर सदस्य बने है, उन्हे सदस्यता प्रमाणपत्र जारी किये जावेगें । जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे पेंषनर जो जिला एसोसिएषन के सदस्य बने है उन्हे एक सदस्यता  आवेदन भर कर  अपने क्षेत्र की पेंषनर एसोसिएषन की शाखा के अध्यक्ष या सचिव को देना है जिसके आधार पर संबंधित शाखा द्वारा सदस्यता ग्रहण करने संबंधित प्रमाणपत्र जारी किया जावेगा । जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर  ने  उन सभी सदस्यों से अनुरोध किया है जो 1 जनवरी 15 से अभी तक संगठन के सदस्य बने है वे अपनी अपनी शाखा में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर  15 अगस्त तक सदस्यता ग्रहण संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेवें । पेंषनर्स आवेदन का फार्म संबंधित शाखा से प्राप्त किया जासकता है ।

पेंषनर फोरम की बैठक आहूत करने के लिये कलेक्टर को लिखा पत्र

झाबुआ---जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंषनर्स फोरम की बैठक लम्बे समय से आयोजित नही होने के कारण पेंषनरों की समस्याओं के निराकरण में बाधायें उत्पन्न हो रही हे । उन्होने जिला कलेक्टर डा.श्रीमती अरूणा गुप्ता को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि पेंषनर फोरम की बैठक शीघ्र आहू की जावे ताकि पेंषनरों की समस्याओं का यथा समय निराकरण हो सकें ।

कांग्रेस द्वारा आज आजाद कुटिया पर प्रदेष के मुख्यमंत्री व मंत्रियों को नही जाने देने का विरोध अलोकतांत्रिक - भावसार

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिश्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार ने बताया कि आज षहीद चंद्रषेखर आजाद की जयंति पर आजाद नगर भाबरा मंे आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सरकार व संगठन के कई दिग्गज नेता आजाद कुटिया पर नमन करने पहुंचेंगे। इस बात को लेकर कांग्रेस बौखला गई है। कांग्रेस नेत्री एवं झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री भूरिया द्वारा भाबरा में प्रेसवार्ता के माध्यम से दिया गया बयान कि हम व्यापम घोटाले के दोशी मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को आजाद कुटिया में पहुंचकर उसे अपवित्र नही करने देंगे। एक दम अलोकतांत्रिक होकर भत्र्सना योग्य है। भावसार ने पलटवार करने हुए कहा कि देष के किसी भी न्यायालय ने प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को व्यापम घोटाले में दोशी करार नही दिया है फिर कांग्रेस किस आधार पर प्रदेष के मुख्यमंत्री को दोशी करार दे रही है क्या कांग्रेस नेत्री एवं कांग्रेसजन देष की न्यायपालिका से भी अपने आप को उपर समझ रहे है यह घोर निंदनीय है। भावसार ने कडे षब्दों में चुनौती देते हुए कहा है कि आजाद सिर्फ कांग्रेस के नही है आजाद हिन्दुस्तान के एक एक राश्ट्रभक्त के नायक है। उनको नमन करने का अधिकारी सभी को है उस अधिकार से कांग्रेस तो क्या कोई षक्ति राश्ट्र भक्तो को वंचित नही कर सकती।

आसाढी पूर्णिमा पर गुरूद्वारा मनाया जावेगा गुरूपूर्णिमोत्सव

झाबुआ---पदमावती नदी के तट पर स्थित अनंत कोटी ब्रह्मांड नायक अन्नदाता श्री सरस्वतीनंदन जी महाराज के थांदला स्थित गुरूद्वारा पर 31 जुलाई को भव्य रूप  में श्री गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जारहा है ।श्री सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम धार्मिक एवं पारमार्थिक न्याय,गुरूद्वारा वैकुंठधाम के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री उपाध्यक्ष कंचनभाई पाटनवाडिया, श्रीरंग आचार्य,कोषाध्यक्ष भागवत शुक्ला, सचिव डा जया पाठक, आश्रम प्रभारी पण्डित भूदेव आचार्य, संयोजक रमेन्द्र सोनी, तुषार भट्ट औम प्रकाष बैरागी, दीपक आचार्य ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि आसाढ पूर्णिमा को प्रतिवर्षानुसार  विराट पैमाने पर गुरूपूर्णिमोत्सव आयोजित किया जारहा है । प्रातः 3 बजे से 6 बजे तक श्री अन्नदाताजी का महाभिषेक, 6 बजे से मंगला आरती, 7 बजे से  दोपहर 1 बजे तक गुरूदेव का पादुकापूजन, दोपहर 1 बजे मध्यान्ह आरती, 1-30 बजे से महा प्रसादी एवं रात्री 8-30 बजे से नाम संकीर्तन का आयोजन किया जावेगा । इस पुनित अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, मालवाचंुल, राजस्थान के अलावा कनाडा, अमेरिका एवं विदेषों से भी बडी संख्या में गुरूभक्त एकत्रित होकर गुरूपूर्णिमोत्सव में धर्मलाभ प्राप्त करेगें । अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री एवं आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य ने जिले की  धर्मप्राण जनता से गुरूद्वारा थांदला में आयोजित इस आयोजन में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करनेंकी अपील की है ।

जिले में अब तक कुल 268.4 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 268.4 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 120 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 21.1 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 25.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 19.0 मि.मी., थांदला में 8.2 मि.मी., रानापुर में 22.0 मि.मी, मेघनगर में 16.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 56.2 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

विधानसभा सत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ---विधानसभा के सप्तम सत्र 20 जुलाई 2015 से 31 जुलाई 2015 तक आयोजित विधानसभा हेतु प्राप्त प्रश्नों की जानकारी समयावधि में शासन एवं वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किए जाने हेतु श्री सैयद असफाक अली, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ को कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

दूध गर्म करते समय शिक्षक करेगे, देख-रेख

झाबुआ---पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत दूध का वितरण सप्ताह में तीन दिन किया जा रहा है। दूध वितरण के लिए संबंधित क्रियान्वयन एजेन्सी द्वारा शाला स्तर पर निर्धारित विधि के अनुसार सुरक्षा मानकों व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए आवश्यकतानुसार स्वच्छ पानी को गर्म,गुनगुना कर दूध तैयार किए जाने हेतु कार्यवाही की जाती है। दूध तैयार करते समय, पानी गर्म करने की कार्यवाही किचन शेड में ही शिक्षक,शिक्षिका की देखरेख में की जाने के लिए निर्देश जारी किये गये है। जिले के सभी स्कूलों में निर्देशानुसार कार्यवाही करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस ने जिन प्राथमिक विधालय माध्यमिक विद्यालयो में किचनशेड निर्मित हो चुके है, यहाॅ पर मध्यान्ह भोजन किचनशेड में ही बनाये जाने एवं यदि निर्माण कार्य अधूरा है तो 15 दिवस में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है एवं निर्धारित प्रपत्र में जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला जिला पंचायत कार्यालय को प्रस्तुत करने के लिए सीईओ जनपद एवं बीआरसी को निर्देशित किया है।

वित्त विभाग की अनुमति के बिना खोले गये खाते होगे बंद

झाबुआ---मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग भोपाल द्वारा सभी कलेक्टर एवं कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वित्त विभाग की स्वीकृति के बिना खोले गये बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से बंद कर उनमें जमा राशि राज्य शासन के पक्ष में जमा करवाये। वित्त विभाग की स्वीकृति के बिना कोई भी अग्रिम आहरण नहीं किया जाए ऐसे प्रकरणो को छोडकर जिनमें बुक ट्रांसफर से भुगतान किया जा रहा है। यदि किसी कोषालय अधिकारी द्वारा वित्त विभाग की बिना अनुमति के खोले गये बैंक खातो में से राशि का अंतरण या बिना स्वीकृति के अग्रिम आहरण किया जाता है, तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

नाबालीग का किया अपहरण 

झाबुआ--- फरियादी मोहन पिता गणेष भाबर, उम्र 45 वर्ष निवासी चन्द्रगढ ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 13 वर्ष 7 माह निवासी उमरिया थाना सरदारपुर को आरोपी संजु पिता हरसिंह मचार, आरोपिया राधा पति धुमा बबेरिया, ग्राम मउडी उमरकोट, थाना कालीदेवी ने पत्नि बनाने की नीयत से नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर ले गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 119/15, धारा 363,366 भादवि 3/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images