Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live

कांग्रेस के खिलाफ धरने पर सरकार, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

$
0
0
मॉनसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. आज कांग्रेस के घोटालों के खिलाफ संसद परिसर में एनडीए सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सुबह से ही एनडीए सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं. उनके हाथ में तख्‍ती है जिसमें कांग्रेस के घोटालों की फेहरिस्त छपी हुयी है.

राज्यसभा में जदयू सांसद शरद यादव एनडीए के धरने पर हमला करते हुए कहा कि दुनिया में कभी सत्तारुढ दल धरने पर नहीं बैठा है. यह अजीब परंपरा चल गयी है. एनडीए के सांसद किससे मांग कर रहे हैं. भगवान से मांग कर रहे हैं? वहीं राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद ललित मोदी मुद्दे पर कांग्रेस ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. आज भी ललित मोदी मामले पर विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया जिसके कारण कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

इधर लोकसभा की कार्यवाही शुरू के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा करना शुरू किया जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगति कर दी. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जनता ने आपको नकार दिया है और ठुकरा दिया है जो गुस्सा हमपर क्यों निकाल रहे हो ?

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस होगी फिर से मजबूत : चिदंबरम

$
0
0
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने एनडीए पर यह कहते हुए आज प्रहार किया कि वह जन विरोधी है और दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में उनकी पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनीतिक शालीनता को अपनाया है और एनडीए के पिछले साल सत्ता में आने के बाद एक साल के लिए चुप्पी बनाए रखी.

राहुल गांधी के बाद रैली को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘मर्यादा और राजनीतिक शालीनता बनाये रखने के लिए उन्होंने (सोनिया और राहुल) चुप्पी बनाए रखी, ताकि नई सरकार को कम से कम एक साल का समय दिया जा सके.’’ राहुल के संबोधन और उसके राष्ट्रीय दौरों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लेकिन केन्द्र सरकार की जन विरोधी शासन को देखते हुए राहुल भड़क गए और यह दिख रहा है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष की तारीफ करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि कांग्रेस उनके नेतृत्व में फिर से मजबूत होगी.’’

अमेरिका के सिनेमा घर में फायरिंग, 3 लोगों की मौत, 7 घायल

$
0
0
अमेरिकी राज्य लुइसियाना के सिनेमाघर में एक बंदूकधारी ने गोलियां चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी और सात को घायल कर दिया। इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर अपनी भी जान ले ली।स्थानीय पुलिस ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बंदूकधारी को एक श्वेत व्यक्ति बताया जाता है, जिसकी उम्र पचास साल से ज्यादा है। यह व्यक्ति अपने आप को पहुंचाई गई चोट से मरा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गोलीबारी लाफायेत के ग्रैंड 16 थियेटर में कल फिल्म ट्रेनरेक के प्रदर्शन के दौरान हुई। यह घटना एक ऐसे समय पर हुई है जब ज्यूरी ने वर्ष 2012 में कोलोरेडो में एक सिनेमाघर में हुए जनसंहार के लिए दोषी बंदूकधारी को मौत की सजा पर विचार कर रही है। उस गोलीबारी में 12 लोग मारे गए थे और 70 लोग घायल हुए थे।

राज्य के गवर्नर और अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बॉबी जिंदल ने ट्वीट किया, लाफायेत के ग्रैंड थियेटर के लिए प्रार्थनाएं। लाफायेत में हुई गोलीबारी के बारे में राज्य पुलिस के कर्नल से बात कर रहा हूं। बॉबी जिंदल ने घटनास्थल के करीब एक संवाददाता सम्मेलन में पीड़ितों और पुलिस के पक्ष में अपनी बात रखी थी।

याकूब मेमन की याचिका पर सुनवाई सोमवार को

$
0
0

sc-hear-patition-on-yakub-menon-on-monday
सर्वोच्च न्यायालय मुंबई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के दोषी याकूब मेममन की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उसके खिलाफ जारी मृत्यु वारंट को उसने चुनौती दी है और 30 जुलाई को तय फांसी स्थगित करने की मांग की है। 

वरिष्ठ अधिवक्ता टी.आर. अंध्यार्जिना ने शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष मामले को पेश किया। इस पर प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच. एल. दत्तू ने कहा, "मैंने यह मामला एक पीठ को सौंप दिया है। इस पर सोमवार तक सुनवाई होगी।"

हम सरकार को दिखा देंगे किसानों की ताकत: राहुल गांधी

$
0
0
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं। राहुल ने अनंतपुर जिले में पदयात्रा कर किसानों, गरीब महिलाओं और स्टूडेंट्स से मुलाकात की और सुसाइड करने वाले किसानों के परिवार को राहत राशि का एक चेक सौंपा। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी किसानों से उनकी जमीनें हड़पना चाहते हैं, लेकिन हमारी पार्टी ने तय कर लिया है कि हम सरकार को किसानों की ताकत दिखा देंगे।''राहुल ने कहा कि राज्य की सरकार (टीडीपी) को केंद्र से स्पेशल पैकेज की मांग करनी चाहिए।

हाल में राहुल ने राजस्थान और गुरुवार को तमिलनाडु के त्रिचि में किसानों से मुताकात कर एक जनसभा को संबोधित किया था। आंध्र प्रदेश में अपनी पदयात्रा के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष पुट्टपर्ती में संगठन की जमीन मजबूत करने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि राहुल पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान और तमिलनाडु का दौरा कर पदयात्रा कर चुके हैं।

मीराँबाई के जीवन-संघर्ष को बयां करती पुस्तक ‘रंग राची’ का होगा 27 जुलाई को लोकार्पण

$
0
0
rang-ranchi-book-inaugration
नई दिल्ली/ मीराँबाई की संघर्ष-यात्रा को केन्द्र में रखकर लिखे गए उपन्यास ‘रंग राची’ का लोकार्पण 27 जुलाई, सोमवार को शाम पांच बजे साहित्य अकादमी सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आलोचक नामवर सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि विश्वनाथ त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि सत्य नारायण समदानी के साथ-साथ सुप्रसिद्ध कथाकार चंद्रकांता व सुप्रसिद्ध कवयित्री अनामिका, मीराँबाई की संघर्ष यात्रा पर अपने विचार श्रोताओं से साझा करेंगीं ।

लोकभारती प्रकाशन से प्रकाशित, मीराबाई के संघर्षपूर्ण जीवन को उद्घटित करती यह पुस्तक 'रंग-राची'को लेकर साहित्य जगत में खूब चर्चा है। उपन्यास में मीरा के जीवन को अपनी लेखकीय दृष्टि से देखते हुए सुधाकर अदीब लिखते हैं , "मीराँ को साधु-संतों, भक्तों और जनसाधारण में नारायण का वास दिखता था। वह एक ऐसी स्त्री थीं जो कि एक राजकुल में जन्मीं और दूसरे राजकुल में ब्याही गयीं। उन्होंने सामंती व्यवस्था का वैभव व तिरस्कार दोनों भोगा, सहा और उसे तृण सम त्याग दिया। कृष्ण तो स्वयं मीराँ के भीतर समाये हुए थे। वे क्या उनमें समातीं ? हाँ, कृष्ण का कीर्त्तन करती वह जन-जन में जीवनपर्यंत बिचरीं।"

दरअसल मीराँ का चरित्र स्त्री स्वतंत्रता और मुक्ति का सजीव उदाहरण है। उन्होने जीवनपरयन्त तात्कालिन सामन्ती प्रथा को खुली चुनौती दी। वह अपने अपूर्व धैर्य के साथ उन तमाम कुप्रथाओं का सामना करती रहीं जो स्त्रियों को लौह कपाटों के पीछे ढ़केलने और उसे पत्थर की दीवारों की बन्दिनी बनाकर रखने, पति के अवसान के बाद जीते जी जलाकर सती कर देने, न मानने पर स्त्री का मानसिक और दैहिक शोषण करने की पाशविक प्रवृत्तियों थीं। मीराँ का सत्याग्रह अपने युग का अनूठा एकाकी आंदोलन था जिसकी वही अवधारक थीं, वही जनक थीं और वहीं संचालक। मीराँ ने स्त्रियों के संघर्ष के लिए जो सिद्धांत निर्मित किये उन पर सबसे पहले वे ही चलीं।

लेखक सुधाकर अदीब का कहना है कि आज के समय में 'रंग-राची'उपन्यास की प्रासंगिकता कहीं अधिक है। आज हमारे सामने यह प्रश्न फिर से खड़ा होता है कि कब तक समाज में हर एक मीराँ को यूँ ही कुप्रथाओं औऱ सामंती बेड़ियों में जकड़ा जाएगा?कब तक उसे समाज की खातिर, कूल की रक्षा की खातिर जहर पीना पड़ेगा। और भी प्रश्नों का जबाव देता यह उपन्यास पाठकों के समक्ष प्रस्तुत है। 

तीस्ता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

$
0
0
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने आज सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। तीस्ता और जावेद पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने केंद्र से बगैर मंजूरी लिए विदेश से 1.8 करोड़ रुपये हासिल किए। इस मामले में सीबीआई तीस्ता और जावेद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। 

विशेष न्यायाधीश अनीस खान ने याचिका खारिज करते हुए कहा, अग्रिम जमानत याचिका खारिज की जाती है। तीस्ता और उनके पति जावेद ने अदालत में 17 जुलाई को जमानत अर्जी दाखिल की थी। आदेश के तुरंत बाद तीस्ता ने अदालत से कहा कि वह फैसले से स्तब्ध हैं। 

तीस्ता ने कहा, फैसले से मैं स्तब्ध और दुखी हूं क्योंकि यह एक छोटा-मोटा अपराध है। मुझे और मेरे साथियों को लगता है कि ये (सरकार की ओर से) कुछ ताकतवर लोगों की हमें धमकाने और संभवत: रास्ते से हटाने की कोशिश है। सीबीआई ने आठ जुलाई को तीस्ता और जावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने आरोप लगाया कि उनकी कंपनी सबरंग कम्यूनिकेशन एंड पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड (एससीपीपीएल) ने विदेशी चंदा नियमन कानून (एफसीआरए) का उल्लंघन कर विदेशी चंदे के तौर पर करीब 2.9 लाख अमेरिकी डॉलर हासिल किए। 

सीबीआई के मुताबिक, एससीपीपीएल विदेश से चंदा लेने के लिए एफसीआरए के तहत पंजीकत नहीं है इसलिए करीब 1.8 करोड़ रूपए (2.9 लाख अमेरिकी डॉलर) कानून का उल्लंघन कर लिए गए। जांच एजेंसी का कहना है कि तीस्ता की कंपनियों को केंद्रीय गह मंत्रालय की पूर्व अनुमति लेने के बाद चंदा हासिल करना चाहिए था। तीस्ता और जावेद ने अपने वकील के जरिए अदालत को बताया कि वे बेगुनाह हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है। उनके वकील मिहिर देसाई ने अदालत को बताया कि सीबीआई उन्हें सिर्फ इसलिए गिरफ्तार करना चाह रही है ताकि गुजरात में उनके कामों के लिए उन्हें अपमानित किया जा सके। पिछले शुक्रवार को सीबीआई ने अपने जवाब में कहा था कि एससीपीपीएल को विदेशी चंदे के अंतरण के पीछे की मंशा दिखाती है कि यह भारत की आंतरिक सुरक्षा और गतिविधियों में दखल के लिए था। 

तीस्ता की याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने अपने जवाब में कहा था, विदेशी दानकर्ता की ऐसी गतिविधि से पूर्वाग्रहित रूप से राज्य के सुरक्षा, सामरिक, वैज्ञानिक और आर्थिक हित प्रभावित होंगे और इससे धार्मिक, सामाजिक, भाषायी या क्षेत्रीय समूहों, जातियों या समुदायों के बीच सदभाव पर असर पड़ेगा। सीबीआई ने कहा कि तीस्ता और जावेद के खिलाफ लगे आरोप गंभीर प्रकति के हैं और जांच के दौरान अपराध के सभी पहलू और साजिशें सामने आएंगी। 

देशभर की जेलों में सीसीटीवी लगाने का सर्वोच्च न्यायालय ने दिया निर्देश

$
0
0
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को देशभर की जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस थानों में भी सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए, जो हिरासत में कैदियों की मौत सहित कई अन्य वारदातों के लिए अक्सर विवादों में रहते हैं।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर और न्यायमूर्ति आर. बानुमति की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे एक साल के भीतर लगाए जाएं। न्यायालय ने कहा कि हर पुलिस थाने में भी कम से कम दो महिला कांस्टेबल होने चाहिए। न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा कि सभी राज्य सरकारें राज्य मानवाधिकार आयोग से संबंधित रिक्तियों को तीन माह के भीतर भर लें।

न्यायालय ने केंद्र शासित प्रदेशों को भी राज्य मानवाधिकार के गठन का आदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली सहित सभी केंद्र शासित प्रदेशों के पास अपना मानवाधिकार आयोग नहीं है। न्यायालय ने यह आदेश दिलीप के. बासु की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया, जिसमें जेलों में सुधार और राज्य मानवाधिकार आयोग में रिक्तियों को भरने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया गया था।

ड्रग्स, प्रेम संबंध और नामर्दी की वजह से किसानों आत्महत्या की वजह:कृषि मंत्री

$
0
0
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसानों की आत्महत्या को लेकर राज्य सभा में शुक्रवार को एक विवादित बयान दे डाला. राधा मोहन सिंह ने इस साल हुई 1400 से ज्यादा किसानों की आत्महत्या की वजह दहेज, प्रेम संबंधों और नामर्दी बताई. बहुत सारे किसानों की आत्महत्या को लेकर पूछे गए सवाल के लिख‍ित जवाब में उन्होंने कहा, 'नेश्नल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के मुताबिक, किसानों की आत्महत्या की वजह उनकी पारिवारिक समस्याएं, बीमारी, ड्रग्स, दहेज, प्रेम संबंध और नामर्दी है.'

हालांकि कृषि मंत्री ने किसानों की आत्महत्या के पीछे कर्ज को भी एक वजह मानने से इनकार नहीं किया. इससे पहले अप्रैल में जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली में गजेंद्र नाम के एक किसान ने जब पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी तो बीजेपी शासित हरियाणा के कृष‍ि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा था कि ऐसे लोग कायर होते हैं. 2014 में 5650 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र , तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से सामने आए हैं.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जुलाई)

$
0
0
13 साल से झाबुआ में फरारी काट रहा था गोधरा कांड के आरोपी

jhabua news
झाबुआ... गोधरा पुलिस ने 22 जुलाई की रात को गोधरा कांड ; साबरमती एक्सप्रेस द्ध के आरोपियो मे से एक श् हुसैन सुलेमान मोहम्मदश् को झाबुआ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर आईबी ओर पुलिस के खुफिया तंत्र की पोल दी है साथ ही साथ प्रशासन तंत्र पर भी कई सवाल खड़े कर दिए है । इसी बीच गोधरा पुलिस ने जीआरपी को हुसैन को कोट॔ ने 12 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है ।

झाबुआ मे बदले तीन मकान
गोधरा कांड का आरोपी हुसैन सुलेमान झाबुआ मे गोधरा कांड का आरोपी बनाए जाने के बाद से झाबुआ मे आ गया था सबसे पहले उसने झाबुआ के वाड॔ नंबर 3 मारुतीनगर मे मकान किराए पर लेकर रहा था उसके बाद इसी वाड॔ में मौलाना आजाद मार्ग मे किराए पर रहा ओर हाल फिलहाल वाड॔ नंबर 17 विवेकानंद कॉलोनी मे रह रहा था ।

यह था उसका निजी जीवन
हुसैन सलमान मोहम्मद का निजी जीवन जवानी शुरु होते ही रेल्वे स्टेशन ओर ट्रेन मे चाय बेचने से शुरु हुआ था तभी 2001 का साबरमति एक्सप्रेस का गोधरा कांड हो गया जिसमे जांच एजेंसियो ने हुसैन को भी आरोपी बनाया था हुसैन तभी से फरार था इसी बीच उसके रिश्तेदारो की मदद से वह झाबुआ आ गया ओर धीरे धीरे स्थानीय मदद से वह झाबुआ का मूल निवासी बन गया । उसने चालक का लाइसेंस ए राशन कार्डए आधार काड॔ भी बनवा लिया ओर दो आटो काड मालिक भी बन गया था वह कभी आटो खुद चलाता था तो कभी चालक किराये से रखता था । इसी बीच उसने शादी भी की ओर अभी उसके दो बच्चे भी है एक बच्चा डेढ साल का तो दूसरा 3 साल का है पत्नी ओय बच्चो को वह 5 महीने पहले ही गोधरा छोड आया था ।

रमजान के चलते पकडा गया
सूत्र बताते है कि अगर हुसैन पिता सुलेमान रमज़ान मनाने पूरे माह गोधरा ना जाता तो शायद पूरी जिंदगी झाबुआ रह सकता था लेकिन परिवार ओय बच्चो के बीच रहकर उसने गोधरा मे ही रमजान महीना निकाला ।इस दौरान पुलिस के मुखबिरो की नजर पड गई ओर गोधरा क्राइम ब्रांच ने उसकी रैकी करना शुरु कर दी ओर परिणाम वह पुलिस की गिरफ्त मे है । गोधरा पुलिस ने हमे इस बारे मे कोई सुचना नही दी है इसलिए ज्यादा कुछ कहने की स्थति मे हम नही है  - आबिद खानद एसपी झाबुआ ।

रामा एवं सारंगी को तहसील का दर्जा यथाषीघ्र, पारा एवं झकनावदा बनेगें टप्पा तहसील
  • विधायक के प्रयासों से जिले में विकास कार्यो की मिल रही सौगाते 

झाबुआ---विधायक सुश्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से अतिषीघ्र ही रामा एवं सारंगी को तहसील का दर्जा तथा पारा एवं झकनावदा को टप्पा तहसील के रूप  में सौगात प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा दी जारही है । विधायक सुश्री निर्मला भूरियाने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पहल पर प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार ने जन सुविधा को देखते हुए उक्त प्रस्ताव पर तत्परता से कार्यवाही प्रारंभ कर दी हे । मध्यप्रदेष शासन राजस्व विभाग भोपाल ने अपने पत्र क्रमांक 318/792/रु2013/सात/षा-6 भोपाल  दिनांक 14 जुलाई 15 के द्वारा कलेक्टर से  17 बिन्दुओं पर तत्काल जानकारी चाही है तथा तहसीलदार झाबुआ एवं पेटलावद से  जानकारी मिलते ही शासन स्तर से रामा एवं सारंगी को तहसील तथा पारा एवं झकनावदा को टप्पा तहसील  प्रदेष सरकार द्वारा घोषित करके एक बडी सौगात इस जिले एवं अंचल को दी जारही है । विधायक निर्मला भूरिया ने बताया कि प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को पिछली 12 जुलाई को  14 बिन्दुओं के प्रस्तुत प्रस्ताव पर भी तत्परता से स्वीकृति की कार्यवाही शुरू हो चुकी है । जिसमें पेटलावद में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के कार्यालय की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी तथा इस एसडीओपी पेटलावद के पद पर ए.आर.खान की पदस्थी भी हो चुकी है तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस का कार्यालय भी पेटलावद में  शुरू हो चुका है ।  विधायक सुश्री भूरिया के अनुसार  उनके प्रस्तावानुसार सुनार नदी पर तालाब निर्माण कार्य के लिये सर्वे की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है । माही परियोजना नहरों के विस्तार एवं नहरों से वंचित क्षेत्र में उदवहन सिंचाई योजना के लिये प्रोजेक्ट तेयार करके प्रेषित किया जाचुका हे । कलमोडा तालाब के अपूर्ण कार्य के लिये भी शासन स्तर से स्वीकृति की कार्यवाही प्रारंभ हो गई हे । पेटलावद में सर्व सुविधायुक्त बस स्टेंड की स्वीकृति , आम्बा पाडा सिंचाई तालाब निर्माण की स्वीकृति, महाविद्यालय पेटलावद की बाउंडरी वाल निर्माण की स्वीकृति, खरडू बडी से रोटला रोड की स्वीकृति की कार्यवाही भी तेजी से हो रही है तथा जन भावनानुसार इन कार्यो के लिये स्वीकृति एवं आबंटन भी निकटभविष्य में प्राप्त हो जावेगा। सुश्री भूरिया ने बताया कि गा्रम मेाहनकोट से सेमलिया व्हाया मोरझरिया रोड निर्माण की मंजुरी प्राप्त हो चुकी हैे तथा कार्य का शीघ्र शुभारंभ किया जारहा है ।उन्होने बताया कि प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार ने इस जिले को सतत सौगाते  दी है तथा सतत रूप  से जिले के विकास के लिये जनहितैषी विकास कार्यो को पूरा करने में अपनी सदाषयता प्रदर्षित की जारही है । उन्होने प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान का धन्यवाद ज्ञापित किया है

चुन्नु शर्मा के जन्म दिन को सेवा कार्य के साथ मनाया

झाबुआ----जिले में समाज सेवा के क्षेत्र में सतत अग्रणी रहने वाले, उद्योगपति उपं राजवाडा मित्र मंडल के संरक्षक बृजेन्द्रषर्मा उर्फ चुन्नु भैया का शुक्रवार को 43 वां  जन्म दिवस सकारात्मक सोच के साथ सेवा भावना के साथ राजवाडा मित्र मंडल द्वारा मनाया गया जिसके तहत मित्र मंडल के सदस्यों ने चुन्नुभैया का जन्म दिन की बधाईया देने के साथ ही स्थानीय रंगपुरा स्थित विकलांग पुनर्वास केन्द्र  पर पहूंच कर श्रवण बाधित बच्चों को सम्मानपूर्वक भोजन कराया और बिस्कीट के पैकेट्स वितरित किये साथ ही मदर टेरेसा केन्द्र में वहां निवासरत वृद्धजनों एवं  निराश्रित जनों को समोसे और केले वितरित किये गये ।  नगर की स्कूलों में भी मित्र मंडल द्वारा बच्चों को चाकलेट और बिस्कीट का वितरण किया गया । बृजेन्द्र शर्मा के 43 वें जन्म दिवस पर राजवाडा मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ ही नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा भी उन्हे शुभकामनायें दी गई ।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जामसिंह अमलियार का निधन

झाबुआ---जिला पंचायत के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जामसिंह अमलियार का बीमारी के दौरान इन्दौर में निधन हो गया। जैसे आज उनके निधन का समाचार प्राप्त हुआ पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके निधन का समाचार ज्ञात होने पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया इन्दौर पहुंचे। श्री अमलियार का अतिंम संस्कार उनके गृह ग्राम खेडा में किया गया।मुखाग्नि उनके एक मात्र पुत्र दिव्येश अमलियार ने दी । जामसिंह अमलियार अविभाजीत झाबुआ-अलीराजपुर जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष थे । उनका कार्यकाल वर्ष 1994 से 2000 तक का रहा है। श्री अमलियार एक दंबग कांग्रेसी नेता थे, वे जिला  युवक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी लम्बे समय रहे है तथा जिले के अन्य कई पदों पर भी रहे है। वे अपने पिछे पत्नी सहित एक बेटा एवं एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड गये है। जामसिंह अमलियार पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया के निकट रिश्तेदार थे। श्री अमलियार सहकारी केन्द्रीय बैक के संचालक के पद पर भी रहे है। उन्होने पंचायत राज के प्रारंभ में गांव गांव तक अपनी पैठ जमाई थी तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से भी उनके गहरे एवं मृदृ संबंध थे, उनके कार्यकाल में जिले में अनेक बडे बडे तालाबों एवं सडकों का निर्माण हुआ था। श्री अमलियार पर निधन पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि श्री अमलियार के निधन से मुझे एवं कांग्रेस को गहरा आधात लगा है। कांग्रेस पार्टी को काफी क्षति हुई है उन्होने अपने पूरे जीवन में कांग्रेस की मजबुती के लिए एवं समाज की उन्नति के लिए काफी कार्य किये है। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि उनके निधन से निजी क्षति के अलावा कांग्रेस ने एक होनहार एवं दंबग काग्रेसी नेता खो दिया है। क्षेत्र में उनकी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांन्तिलाल पडियार, सुरेशचन्द्र जैन, युवा नेता विक्रातं भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह,वालसिंह,रतनसिंह भाभर,गंगाबाई बारिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, कांग्रेस नेता रमेश डोशी,ठाकुर जोरावरसिंह,अलीमउद्वीन शेख, प्रकाश रांका,जामसिंह डामोर हनुमंतसिंह डाबडी, नारायण भटट, नगीन शाह, विजय पाण्डे,राजेन्द्र अग्निहोत्री, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, बन्टू अग्निहोत्री, जितेन्द्र अग्निहोत्री ,रूपसिंह डामोर, धनश्यामसिंह सेमलिया,वीरेन्द्रमोदी,राजेश भटट,आशीष भूरिया,विनय भाभोर,सुरेश मुथा, चन्दु पडियार,कैलाश डामोर, गेन्दाल डामोर, पारसिंह डिण्डोर, यामिन शेख,प्रदीपसिंह तारखेडी बलवीरसिंह सोहेल, गोपाल शर्मा,मनीष व्यास,डंुगरसिंहजी रायपुरिया,कालूसिंह नलवाया,अग्निनारायणसिंह, कलावती गेहलोद, अकमालसिंह, नन्दलाल मैण,शंकरसिंह भूरिया,हेमचन्द्र डामोर,मानसिंह मेडा,गौरव सक्सेना, सहित अनेक कांग्रेसियों ने श्रृद्वाजंली अर्पित की है।

 लूट का पर्दाफाष आरोपी गिरफ्तार,  मोबाईल व नगदी जप्त

झाबुआ---पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि दिनांक 17.06.2015 को फरियादी हंसमुखभाई उर्फ भल्लाभाई पिता साफेड बारिया, उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम रेना, थाना सहेरा जिला गोधरा (गुजरात) का थाना कल्याणपुरा आकर रिपोर्ट किया था कि रात्रि 04ः00 बजे लगभग वह अमूल दूध की गाडी आयसर क्र0 एम0पी0-09-जीजी0-1349 को लेकर अंतरवेलिया से कल्याणपुरा तरफ आ रहा था कि भगोर गांव के पास पुुलिया पर अज्ञात बदमाषों ने उसकी आयसर वाहन को रोड में पत्थर लगाकर रोक लिया था एवं ड्रायवर को डरा-धमका कर 4,500/-रूपये नगदी एवं 05 दूध से भरी थैलियो के कैरेट एवं 01 मोबाईल लूट कर भाग गये थे। घटना की रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा पर अपराध क्रमांक 112/2015, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी0 लोकेेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा की गई। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की तलाष की गई। प्रकरण की बारीकी से विवेचना की गई। प्रकरण को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा द्वारा थाना प्रभारी कल्याणपुरा एवं पुलिस टीम को मार्गदर्षन प्रदान किया गया। प्रकरण की सूक्ष्म विवेचना में यह पाया गया कि कैलाष पिता मचार निवासी नवापाडा भण्डारिया इस घटना में संलग्न है। ग्राम नवापाडा भण्डारिया में आरोपी कैलाष पिता नागू मचार, उम्र 28 वर्ष निवासी नवापाडा भण्डारिया को दिनांक 23.07.2015 को दबिष दी जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी कैलाष से पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा उक्त घटना अपने साथियों के साथ घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी ने यह बताया कि दिनांक 17.06.2015 को रात्रि में उसने अपने साथियों के साथ लूट की योजना बनाई थी। एक साथी को आने जाने वाले वाहनों की निगरानी हेतु घटना स्थल से 4 किमी दूर से वाहनों की लोकेषन लेकर अपने साथियों को बताने हेतु लगाया था।  ग्राम भगोर के पास पुलिया पर अमूल दूध वाहन को रोड पर पत्थर लगाकर रोककर उक्त लूट की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम देना बताया था। आरोपी कैलाष के कब्जे से 01 मोबाईल, 3,200/-रूपये नगदी एवं 01 दूध का कैरेट बरामद किया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम के द्वारा फरार आरोपियों की लगातार तलाष की जा रही है। शीघ्र ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जावेगा। लूट के अज्ञात प्रकरण को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार करने एवं सपत्ति बरामदगी में थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि(अ) राजेन्द्र डाबर, उनि षिवराम निर्वेल, सउनि व्ही0एस0चैहान, प्र0आर0 396 कडेबसिंह, प्र0आर0 248 दीपसिंह, प्र0आर 400 फतेसिंह, प्र0आर0 374 बलराम, आर0 39 माधवसिंह का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

दस्तरोग नियंत्रण पखवाडा 27 जुलाई से 8 अगस्त 2015 तक

झाबुआ---जिले में 27 जुलाई से 08 अगस्त 2015 तक सघन दस्तरोग नियंत्रण पखवाडा आयोजित किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य दस्तरोग से होने वाली मृत्यु को ‘‘निरंक‘‘ करना है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अभियान के पूर्व, दौरान एवं पश्चात समीक्षा बैठक आयोजित की जानी है। इस के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य, आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला झाबुआ, जिला टिकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला आई.ईसी. सलाहकार, जिला पोषण सलाहकार, जिला स्टोर प्रभारी, जनसम्पर्क अधिकारी एवं संचालक नेहरू युवा केन्द्र को सदस्य बनाया गया है। समिति सदस्य जिले में संचालित आई.डी.सी.एफ कार्यक्रम का पर्यवेक्षण एवं मुल्यांकन करेगे। साथ ही समीक्षा करेगे समिति की बैठक एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 27 जुलाई को टी.एल बैठक के बाद किया गया है।

गुडडी बाई के इलाज के लिए एक लाख 65 हजार रूपये स्वीकृत

झाबुआ---म0प्र0 राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत श्रीमती गुडडीबाई पति धनसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुरा तहसील रामा जिला झाबुआ को डी.व्ही.आर  बीमारी का इलाज करवाने के लिए 1 लाख 65 हजार  रूपये संचालक ग्रेटर कैलाश हास्पिटल ओल्ड पलासिया, ग्रेटर कैलाश रोड इन्दौर, 452001 को स्वीकृत किये गये है।

कैंसर शिविर 1 अगस्त को

झाबुआ ---जिला चिकित्सालय झाबुआ में 01 अगस्त को कैंसर शिविर आयोजित कियाा जावेगा, जिसमें स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. दिनेश पडियार मुम्बई द्वारा परीक्षण एवं उपचार किया जावेगा। अतः कैंसर शिविर में जाॅच हेतु जिला चिकित्सालय झाबुआ में पूर्व से पंजीयन करावे। पंजीयन हेतु हटेसिंह गाडरिया, जिला चिकित्सा झाबुआ से संपर्क करे।

 अवैध शराब का प्रकरण कायम आरोपी को गिरफ्तार
          
झाबुआ---थाना पेटलावद पुलिस के द्वारा आरोपी मोहन पिता भैरा डामोर, उम्र 35 वर्ष निवासी रेला मोहनपुरा के कब्जे से 189 क्वाटर देषी प्लेन षराब कीमती 7,560/-रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क0 295/2015, धारा 34-ए आब0एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट के दो अपराध कायम

झाबुआ---फरियादिया दीताबाई पति थाउ भिलाला, उम्र 55 वर्ष निवासी आंबा ने बताया कि वह अपनी लडकी पारली बाई के सारसवाट के घर मेहमानी में जा रही थी कि आरोपी कान्तु पिता जोगा भूरिया निवासी कटारा धामनी का मोटर सायकल से आया व मो0सा0 रोककर उसके गले की तागली छीन ली, उसके द्वारा पकड लेने पर आरोपी ने दाहिने हाथ की उंगली में काट लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर नवलसिंह, भुरसिंह, डुंगरसिंह आये व आरोपी को मय तागली व मो0सा0के पकड लिया। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 325/2015, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पप्पु पिता परमानंद, उम्र 45 वर्ष निवासी बरगुंडा घराड़ ने बताया कि वह अपनी मो0सा0 से झाडू बेचने के लिये पेटलावद आया था। वापस अपने घर जा रहा था। घटनास्थल पर अज्ञात आरोपी मिले, पत्थर मारकर 3,000/-रूपये छीन लिये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 294/2015, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 शिक्षको ने छात्रवृती मे किया गबन

झाबुआ---फरियादी योगेन्द्र पिता ध्रुवन प्रसाद, उम्र 48 वर्ष, तैनात शासकीय कन्या उ0मा0वि0 पेटलावद ने बताया कि विजेन्द्र पिता मेघराज चैधरी, सहायक षिक्षक उ0मा0वि0 ठिकरिया ने स्कूल के छात्रों की छात्रवृति 28,330/-रूपये धोखा धडी कर गबन कर शासकीय राषि को अपने खाते में डाल दिया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 293/2015, धारा 420,467,468,471,409 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादी रमेष पिता वाला चारेल, उम्र 35 वर्ष निवासी झारणी ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 16 वर्ष, अपनी भाभी के साथ हरिनगर हाट-बाजार करने गयी थी। वापस जा रहे थे कि झारणी फाटे पर आरोपी मो0सा0 लेकर आया व बोला कि  तुझे औरत बनाउॅगा, कहकर जबरन हाथ पकड कर बालवासा तरफ ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 139/2015, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जुलाई)

$
0
0
पार्षद पद हेतु छह अभ्यर्थियों द्वारा आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए

vidisha news
विदिशा नगरपालिका आम निर्वाचन 2015 के लिए शुक्रवार को पार्षद पद हेतु छह अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। ज्ञातव्य हो कि अध्यक्ष पद हेतु किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा आज नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नही किया गया। पार्षद पद हेतु वार्डवार जिन अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है उनमें वार्ड-पांच से श्रीमती आशादेवी बोहत, वार्ड-11 श्री राजेन्द्र नेमा, वार्ड-12 से शारदा बाई, वार्ड-28 से श्री संजय, वार्ड-32 से शकुन और वार्ड-36 से अंजना चिढ़ार ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। 

नगरपालिका के अध्यक्ष एवं वार्ड आरक्षण की जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपाालिका) श्री एमबी ओझा के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार विदिशा नगरपालिका के अध्यक्ष एवं वार्डो के पार्षद हेतु आरक्षण की स्थिति इस प्रकार से है। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष पद अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। विदिशा नगरपालिका में कुल 39 वार्ड शामिल है इन वार्डो के पार्षद पद हेतु आरक्षण की जानकारी इस प्रकार से है। वार्ड-एक अनारक्षित, वार्ड-दो अनारक्षित महिला, वार्ड-तीन अनुसूचित जाति, वार्ड-चार अन्य पिछडा वर्ग महिला, वार्ड-पांच अनुसूचित जाति महिला, वार्ड-छह अनारक्षित, वार्ड-सात अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड-आठ अन्य पिछडा वर्ग महिला, वार्ड-नौ एवं दस अनारक्षित, वार्ड- 11 अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड-12 एवं 13 अनारक्षित महिला के लिए, वार्ड-14 अनारक्षित, वार्ड-15 अनारक्षित महिला, वार्ड-16 अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड-17 एवं 18 अनारक्षित महिला, वार्ड-19 अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड-20 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड-21 अनारक्षित, वार्ड-22 अनुसूचित जाति, वार्ड-23 एवं 24 अनारक्षित, वार्ड-25 अन्य पिछडा वर्ग महिला, वार्ड-26 अनारक्षित महिला, वार्ड-27 अन्य पिछडा वर्ग महिला, वार्ड-28 अनारक्षित, वार्ड-29 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड-30 एवं 31 अनारक्षित महिला, वार्ड-32 अनारक्षित, वार्ड-33 अनुसूचित जनजाति, वार्ड-34 अनुसूचित जाति, वार्ड-35 अन्य पिछडा वर्ग महिला, वार्ड-36 अनारक्षित, वार्ड-37 अनारक्षित महिला, वार्ड-38 अन्य पिछडा वर्ग और वार्ड-39 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षण किया गया है।

प्रशिक्षण को गंभीरता से लें-अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया

विदिशा नगरपालिका आम निर्देशन 2015 के सम्पादन हेतु जिन मतदानकर्मियांे को दायित्व सौंपा गया है उन्हें आज एक दिवसीय प्रशिक्षण एसएसएल जैन काॅलेज के पांच कक्षो में एक साथ आयोजित किया गया था। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों को सभी प्रशिक्षणार्थी गंभीरता से लें। निर्वाचन के संबंध में जो भी शंकाएं हो उसका समाधान उपरांत ही प्रशिक्षण हाल छोड़े। उन्होंने बताया कि विदिशा नगरपालिका के निर्वाचन के मतदान सम्पन्न कराए जाने हेतु विदिशा छोड़कर अन्यत्र अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय निर्वाचन के संबंध में जारी नवीन दिशा निर्देशों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि तर्जनी अंगुली के नाखून से ऊपर की ओर अमिट स्याही लगाई जाएगी। उन्होंने निर्वाचन कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने की समझाईंश दी। श्री अहिरवार ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे निर्भीक होकर मतदान कराएं। उन्होंने माॅकपोल के संबंध में भी आवश्यक मार्गदर्शन दिया। श्री अहिरवार ने बताया कि मतदानकर्मियों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 11 जुलाई की प्रातः नौ बजे से किया जाएगा।

प्रथम रेण्डमाइजेशन 29 को

विदिशा नगरपालिका निर्वाचन में उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनो का प्रथम रेण्डमाइजेशन 29 जुलाई को किया जाएगा। रेण्डमाइजेशन कार्य जिला निर्वाचन कार्यालय में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ईव्हीएम मशीनो के प्रथम रेण्डमाइजेशन की कार्यप्रणाली में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से शामिल होने का आग्रह किया कि वे स्वंय अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित होकर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से अवगत हो सकते है।

लोक अदालत का आयोजन आज 

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में आज 25 जुलाई शनिवार को मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त लोक अदालत विदिशा के साथ-साथ तहसील स्तरीय न्यायालय बासौदा, सिरोंज, लटेरी एवं कुरवाई में एक साथ आयोजित की गई है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीसउद्दीन अब्बासी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत के लिए जिला स्तर पर तीन खण्ड पीठो का गठन किया गया है। उक्त लोक अदालत में विद्युत विभाग के लंबित प्रकरण 1427, प्रीलिटिगेशन के 3803 तथा भारत संचार निगम लिमिटेड विदिशा के 876 प्रीलिटिगेशन, जल से संबंधित 220 प्रकरण सुनवाई हेतु प्रस्तुत किए जाएंगे। जिला रजिस्ट्रार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक मिश्रा ने बताया कि सभी पक्षकारों को लोक अदालत की सूचना प्रेषित की जाती है यदि किसी पक्षकार को सूचना ना मिली हो तो अखबारो के माध्यम से प्रकाशित नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करा सकते है।

बिजली बिलों में छूट
नेशनल लोक अदालत में शामिल विद्युत चोरी के प्रकरणो में छूट प्रदान की जाएगी। के आश्य की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक श्री समीर शर्मा ने बताया है कि न्यायाधीश श्री संजय कुमार पांडे की खण्ड पीठ में 915 विद्युत चोरी के प्रकरण प्रगतिशील है। इन प्रकरणों में संबंधितों से समझौता हेतु नोटिस जारी किए गए है। न्यायालय में गतिशील प्रकरणों में समझौता होने पर पचास प्रतिशत ब्याज में छूट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त एक हजार 988 विद्युत चोरी के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समझौता के लिए भी नोटिस जारी किए गए है। इस प्रकार के प्रकरणों में समझौता होने पर 40 प्रतिशत एवं ब्याज राशि में पचास प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट का लाभ एक मुश्त राशि जमा करने पर देय है। बीपीएल श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया राशि विद्युत बिल माह जून 2013 तक की स्थिति में सम्पूर्ण माफ किए जाएंगे। उक्त अवधि के उपरांत के विद्युत ऊर्जा देयक का भुगतान आवेदक को करना होगा। 

मीडिया कार्यशाला आज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज 25 जुलाई को किया गया है जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला ब्लड बैंक में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। जिले के समस्त पत्रकारबंधुओं से आग्रह किया गया कि वे मीडिया कार्यशाला में शामिल होकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उद्धेश्यों की पूर्ति में सहयोग करें।

स्वास्थ्य समिति की बैठक
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आज 25 जुलाई को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा वही सघन दस्त रोग कार्यशाला के संबंध में भी विचार विमर्श किया जाएगा।

प्रभार

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने नटेरन एसडीएम अवकाश होने के फलस्वरूप नटेरन एवं शमशाबाद अनुविभाग का प्रभार लटेरी एसडीएम श्री विवेक सिंह रघुवंशी को अस्थायी रूप से सौंपा है।

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जुलाई)

$
0
0
जाति प्रमाण पत्रों की खराब स्थिति पर कमिष्नर हुये नाराज
  • कमिष्नर ने की विकास कार्याें एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

chhatarpur news
छतरपुर/24 जुलाई/जाति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य में प्रदेष में छतरपुर जिले का 50 वां स्थान है। सिर्फ भोपाल जिला ही छतरपुर से पीछे है। इस स्थिति पर सागर संभाग के कमिष्नर श्री राजकुमार माथुर ने आज जिले के संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी विकास कार्याें एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। उन्होंने जिले के समस्त एसडीएम, जिला षिक्षा अधिकारी, डीपीसी एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी को निर्देषित करते हुये कहा कि आगामी 31 जुलाई तक जाति पं्रमाण पत्रों के कार्य में प्रदेष के अन्य जिलों की भांति संतोषजनक प्रगति लाई जाना सुनिष्चित की जाये। बैठक में उन्होंने पड़ोसी जिला पन्ना का उदाहरण देते हुये कहा कि वहां जाति प्रमाण पत्रों को लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से फीड कराने का अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले में भी लोक सेवा केन्द्र संचालकों को निर्देषित किया जाये कि वे प्राप्त हुये जाति प्रमाण पत्रों के आवेदन कम्प्यूटर में तेजी से फीड कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री पीएन गंगेले को निर्देषित किया कि यदि जिले के किसी लोक सेवा केन्द्र में जाति प्रमाण पत्रों को फीड करने में कठिनाई आ रही है तो उन्हें छतरपुर आकर जाति पं्रमाण पत्रों को फीड कराने के लिये कहें। अन्यथा लोक सेवा केन्द्र संचालकों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देषित किया कि जिले से बाहर पलायन करने वाले बच्चों को स्कूलों में दर्ज नहीं किया जाये। उन्हांेने कहा कि ऐसा होने पर संबंधित षिक्षक पर कार्यवाही की जायेगी। कमिष्नर श्री माथुर ने मतदाता परिचय पत्र से आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लिंक कराने के कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में 15 प्रतिषत मतदाताओं के आधार कार्ड ही मतदाता पहचार पत्र से लिंक हो पाये हैं। उन्होंने इसे गम्भीर स्थिति मानते हुये प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिला मुख्यालय पर छूटे हुये व्यक्तियों के आधार कार्ड बनवाने के लिये 25 स्थानों पर मषीनें रखवा दी जायंे। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लोगों के बीमा कराने के कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिये। कमिष्नर श्री माथुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री भरत राजपूत से कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को नाष्ता के समय पर नाष्ता एवं भोजन के समय पर भोजन देने का कार्य किया जाये। समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम  अधिकारी श्री राजपूत ने बताया कि एक आंगनबाड़ी केन्द्र पर डेढ़ माह से नाष्ता एवं भोजन एक साथ दिया जा रहा था। इस पर कमिष्नर श्री माथुर ने संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों की सतत माॅनीटरिंग के भी निर्देष दिये। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में लक्ष्य के मुताबित कम प्रगति होने पर तेजी से प्रगति बढ़ाने के लिये महाप्रबंधक उद्योग श्री आदित्य चैबे को निर्देष दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत लंबित मामले षीघ्र स्वीकृत कराने के लिये सीएमएचओ डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता को निर्देष दिये। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये ऊर्जा विभाग में सबसे अधिक आवेदन लंबित होने पर कार्यपालन यंत्री श्री एसएन मिश्रा को तेजी से निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन के तहत सभी जनपद सीईओ को तेजी से षौचालय बनवाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को षौचालय बनवाने के लिये पहले से ही स्वीकृति आदेष बांट दिये जायें और उन्हें षौचालय बनवाने के लिय प्रेरित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुये सीसी जारी करने के कार्य में प्रगति लाने के लिये कार्यपानल यंत्री आरईएस श्री अरूण कुमार दुबे को निर्देष दिये। उन्होंने जिला मुख्यालय पर जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र की स्थापना करने के लिये उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कपिलधारा कूपों की समीक्षा करते हुये और अधिक संख्या बढ़ाये जाने के निर्देष दिये। उन्हांेने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन के तहत लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया। बैठक के अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कुछ हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति के प्रमाण पत्र भी वितरित किये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेष राय, वन संरक्षक श्री व्हीके नीमा, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक छतरपुर श्री उदय भागवत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

हिमाचल की विस्तृत खबर (24 जुलाई)

$
0
0
"पार्वती और ब्यास में शवों की तलाश जारी, सरसाड़ी से लारजी तक लगे हैं सैंकड़ों जवान

शिमला, 24 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के  मणिकर्ण घाटी के गांव सरसाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई पंजाब की एक टूरिस्ट बस के लापता यात्रियों व शवों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुक्रवार को भी दिन भर जारी रहा। उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि इस अभियान में प्रदेश पुलिस, अग्निशमन व होमगार्ड के अलावा एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र शमशी के सैकड़ों जवान सुबह से लगे हुए हैं। एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें भी लापता यात्रियों की तलाश कर रही है।  होमगार्ड के कमांडेंट निहाल चंद ने बताया कि अग्निशमन व होमगार्ड के 45 जवान तलाशी अभियान में शामिल हैं। उधर, एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र शमशी के डिप्टी कमांडेंट अनिल पठानिया ने बताया कि सहायक कमांडेंट शिव राम व अन्य अधिकारियों सहित केंद्र के लगभग 325 जवानों को सरसाड़ी से लारजी तक तैनात किया गया है। डिप्टी कमांडेंट के अनुसार इन जवानों ने हुरला तथा सरसाड़ी में एक-एक शव बरामद किया है। उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि 41 लापता यात्रियों में से नौ के शव शुक्रवार दोपहर तक मिल चुके थे। इनमें से छह की शिनाख्त कर ली गई है। शिनाख्त के बाद ये शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के शिकार लोगों व उनके परिजनों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हरसंभव सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उपायुक्त ने स्वयं अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा डाक्टरों व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

23 घायलों की सूची, इनमें से चार पीजीआई रैफर किए गए हैं    
सरसाड़ी में हुई बस दुर्घटना में सात महिलाओं और तीन बच्चों सहित कुल 23 लोग घायल हुए हैं।  चार घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। इन चार घायलों में सुरजीत सिंह 35 वर्ष पुत्र कौल सिंह गांव आमला सिंह तहसील बरनाला, निक्का सिंह 35 पुत्र जगा चंद गांव राजगढ़ तहसील बरनाला, हरभजन सिंह 55 और अमनदीप कौर 18 पुत्री गुरमेल सिंह निवासी गांव नेहलवाला शामिल हैं। अन्य 19 घायलों के नाम इस प्रकार हैं: बलविंद्र सिंह 58 पुत्र जगतार सिंह गांव राजगढ़ तहसील बरनाला, केवल सिंह 38 पुत्र नाजर सिंह गांव लेलेवाला तहसील तलवंडी साबो, राजकुमार 46 पुत्र हरभगवान दास गांव ज्वाका तहसील मानसा, परमजीत कौर 44 पत्नी सुखपाल गांव राजगढ़ तहसील बरनाला, तेजेंद्र सिंह 21 पुत्र परगट सिंह गांव राजगढ़ तहसील बरनाला, हरजीत सिंह 24 पुत्र मिठू सिंह गांव मखाचेहलां तहसील मानसा, गुरमीत सिंह 25 पुत्र लीला सिंह गांव मखाचेहलां तहसील मानसा, गुरविंद्र सिंह 9 पुत्र बलजिंद्र सिंह गांव पाखोकलां बरनाला, सुखदेव सिंह 30 पुत्र गुरचरण सिंह गांव कलेबंदेर तहसील तलवंडी साबो, गुरदीप कौर 28 पत्नी बलजीत सिंह गांव पाखोकलां मानसा, दिलजोत कौर 2 पुत्री गुरसेवक सिंह गांव पाखोकलां मानसा, मनप्रीत 5 पुत्री गुरसेवक सिंह गांव पाखोकलां मानसा, सिंदर कौर 50 पत्नी स्वर्गीय सुखदेव सिंह राजगढ़ बरनाला, गुरविंद्र कौर 28 पत्नी गुरसेवक सिंह पाखोकलां मानसा, संदीप कौर 22 पुत्री दलवारा सिंह गांव लेलेवाला डाकघर शेखपुरा, जगदीप सिंह 19 पुत्र मोहिंद्र सिंह गांव मखाचेलां मानसा, बलजिंद्र सिंह 30 पुत्र मघर सिंह गांव पाखोकलां बरनाला, गुरमान कौर 65 पत्नी गुरचरण सिंह गांव जगरामतीर्थ तलवंडी साबो, निक्का सिंह 25 पुत्र बलदेव सिंह गांव जोगा तहसील मानसा 

नौ शवों की शिनाख्त: 
 अंगरेज कौर पत्नी गुरबख्श सिंह, गुरजिंद्र सिंह पुत्र नरभय सिंह गांव अकलियों तहसील मानसा, बलजीत कौर पुत्री नजर सिंह गांव लेलेवाला तहसील तलवंडी साबो, शेर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह गांव लेलेवाला तहसील तलवंडी साबो, मेघ सिंह पुत्र करतार सिंह गांव माखा चेहलां जिला मानसा, अमरजीत कौर पत्नी गुरधीर सिंह गांव राजगढ़ तहसील बरनाला, बलवंत कौर पत्नी चंद सिंह गांव जगरामतीर्थ तलवंडी, मनजीत कौर पत्नी जरनैल सिंह जगरामतीर्थ तलवंडी, गुरबख्श सिंह एएसआई

अन्य लापता लोगों की सूची:-
गांव जोगा तहसील मानसा के माला सिंह पुत्र बलदेव सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र राजकुमार, मनप्रीत सिंह पुत्र भोला सिंह, मनी सिंह पुत्र धर्म सिंह, लक्ष्मी सिंह, भूषण सिंह, मनिंद्र सिंह पुत्र गुरूसेवक सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र नरभय सिंह, सुखा सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, हरदीप सिंह पुत्र गेगा सिंह। गांव लेलेवाला तहसील तलवंडी साबो की गुरसेवक सिंह पुत्र केवल सिंह, गुरमेल सिंह पुत्र बंता सिंह, मेवा सिंह पुत्र वीरा सिंह, अमरजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह, जनिता सिंह पुत्र नंद सिंह, सतवीर कौर पत्नी हरभजन सिंह, लीला सिंह पुत्र महिंद्र सिंह गांव मखा छेहलां जिला मानसा के पीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, केसी सिंह पुत्र नेक सिंह, गांव कालेबंदेर तहसील तलवंडी के दर्शन मंजू सिंह पुत्र सता सिंह, गांव पखोकलां जिला बरनाला की चरणजीत कौर पत्नी बलजिंद्र सिंह, अर्शप्रीत कौर पुत्री बलजिंद्र सिंह, नछतर सिंह पुत्र दारा सिंह, पॉल कौर पत्नी बिंदर सिंह, कोमलप्रीत पुत्री गुरदीप कौर  गांव जोग्रामतीर्थ डाकघर तलवंडी के जसपाल सिंह, पुत्र गुरचरण सिंह, मखन सिंह पुत्र साधु सिंह, बलजीत सिंह पुत्र सीता सिंह, बलवंत सिंह पुत्र लाल सिंह, मनप्रीत कौर पुत्री बलवंत सिंह, अमरजीत कौर पत्नी गुरजीत  सिंह, सुरकप्रीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह  गांव बग्गीबंदेर तहसील तलवंडी साबो जिला भटिंडा के गुरदेव सिंह 73 पुत्र इंद्र सिंह, सरदार सिंह 56 पुत्र बच्चन सिंह, दुर्गा नंबरदार पुत्र जग्गर सिंह 

मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार की फौरी राहत
मणिकर्ण घाटी के गांव सरसाड़ी में वीरवार को हुई भीषण बस दुर्घटना की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरलोडिंग व चालक की लापरवाही ही लग रहा है। उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि 52 सीटर बस में लगभग 67 यात्री सवार थे और हादसे के समय चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। उपायुक्त ने बताया कि लापता यात्रियों की तलाश के लिए पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड, एसएसबी, आईटीबीपी और स्थानीय संस्थाओं के वालंटियर्स सहित 550 से अधिक जवान लगे हुए हैं। एनडीआरएफ का चालीस सदस्यीय दल भी इस अभियान में शामिल हो गया है।

कांगड़ा में खोला जाएगा एडवांस ट्रेनिंग इन्स्टीच्यूट: बाली
  • शारीरिक अक्षमताओं वाले बच्चों के लिए आरम्भ होगें विशेष कोर्स 

धर्मशाला, 24 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को व्यवसाय का उन्नत प्रशिक्षण प्रदेश में उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला के थाना बडग़्रां में उन्नत प्रशिक्षण संस्थान (एडवांस ट्रेनिंग इन्स्टीच्यूट) खोला जाएगा। यह जानकारी तकनीकी शिक्षा, परिवहन व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवां के चंगर में लगभग 4 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन बड़ोह (सरोत्री) का लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। श्री बाली ने बताया कि इससे पूर्व तकनीकी का उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं को प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था जिस कारण बहुत कम संख्या में युवा इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर पाते थे। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रभावी ढंग से केन्द्र सरकार से मामला उठा कर इसकी स्वीकृति करवाई गई है तथा इसके लिए सरकार ने 15 एकड़ भूमि का चयन भी उक्त पंचायत में कर लिया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए नए प्रशिक्षण संस्थान खोलने एवं पूर्व में चल रहे संस्थानों में प्रशिणार्थियों की संख्या में बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 58 हजार युवा तकनीकी प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बहुतकनीकी संस्थान उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। गत दो वर्ष छ: माह के कार्यकाल के दौरान दो नए इंजीनियरिंग कॉलेज व पंाच बहुतकनीकी संस्थान खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त एआईआईएम संस्थान पांवटा में व आईआईआईटी जो कि 200 करोड़ से पीपी मोड पर बनेगा को ऊना में खोलने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में 4 व निजि क्षेत्र में 16 इंजीनियरिंग कॉलेज प्रदेश के युवाओं को घर द्वार के नजदीक विभिन्न व्यवसायों की तकनीकी शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। नगरोटा बगवां की मसल में खोले गए इंजीनियरिंग कॉलेज में इस वर्ष अपने संस्थान में कक्षाएं आरम्भ हो इसके लिए परिसर का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस वर्ष इस संस्थान में सिविल, इल्कट्रिकल, इल्कट्रोनिकस, कम्प्यूटर साईंस व मैकेनिकल व्यवसायों में 500 से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि विभिन्न शारीरिक अक्षमताओं वाले बच्चों को स्वावलंबी बनाने के लिए उनकी क्षमता से संबंधित व्यवसाय तकनीकी शिक्षा विभाग में आरम्भ किए जाएं। इसके अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा युवाओं के लिए आरम्भ की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इन संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित कर संबंधित क्षेत्र के युवाओं को इनकी विस्तृत जानकारी प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों से शिक्षा ग्रहण करना छोड़ चुके बच्चों एवं युवाओं के लिए भी सरकार ने अल्प अवधि के विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण कोर्स शुरू किए है। जिनका लाभ जानकारी के अभाव के कारण यह युवा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर चंगर क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व विकास की चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में जहां दर्जनों जमा 2 विद्यालय खोले गए हैं वहीं बड़ोह में निजि क्षेत्र में चल रहे कॉलेज का पूर्ण रूप से सरकारीकरण किया गया है। क्षेत्र में सडक़ों एवं पुलों के निर्माण कर लोगों के घर द्वार तक वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की है। उन्होंने यह भी कहा कि निकट भविष्य में सरोत्री में लोक निर्माण विभाग का उप-मण्डल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के पूर्ण होने पर क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी में आशातीत सुधार होगा। श्री बाली ने इस अवसर पर इस संस्थान में कम्प्यूटराईज कटिंग व टेलरिंग व्यवसाय आरम्भ करने की घोषणा भी की। उन्होंने संस्थान के कर्मचारियों के लिए आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 50 लाख रूपये उपलब्ध करवाने की घोषणा की तथा शीघ्र ही इसके निर्माण कार्य को आरम्भ करने के दिशा-निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व जीएस बाली ने ग्राम पंचायत सेराथाना के छनवाड़ गांव में दरूं खड्ड पर 72 लाख रूपये की लागत से बनाए गए पुल का लोकार्पण किया तथा ग्राम पंचायत धलूं के रिन्ना वार्ड में 3 लाख रूपये की लागत से बनने वाले लाईब्रेरी भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के दो वार्डों में शुद्ध पेयजल की समस्या के समाधान के लिए 2 करोड़ 60 लाख रूपये की वाटर फिल्ट्रेशन योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत मुख्य स्त्रोत से आने वाले पानी को शुद्ध किया जाएगा तथा पुरानी पाईपों को बदलने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत धलूं व पटियालकर में समुचित पेयजल की उपलब्धता के लिए 1 करोड़ 60 लाख रूपये से 2 ट्यूबल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत धलूं के लिए 2 हैडपंप भी स्वीकृति किए जो कि वार्ड नम्बर एक और 2 में स्थापित किए जाएंगे। बाली ने महिला मंडल भवन फलौंदी की मुरम्मत के लिए 1 लाख रूपये, महिला मंडल भवन रैत के निर्माण के लिए 2 लाख रूपये व महिला मंडल भवन धलूं के निर्माण के लिए 4 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने फलौंदी, धलूं, पटियालकर व सेराथाना में लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से नशे जैसी बुरी लत से दूर रहने का आहवान किया तथा युवा पीढ़ी से स्वरोजगार, उन्मुखी शिक्षा को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को विभिन्न तकनीकी विषयों का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से उन्हें कौशल विकास भत्ते के रूप में प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही जिसका लाभ अधिक से अधिक युवाओं का लेना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर संस्थान परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा श्रीमति मधु चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह चौधरी, जिला महा सचिव मनोज मेहता, रोशन लाल खन्ना, मदन चौधरी, चरित चौधरी, संजय चौधरी, प्रताप चौधरी सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

नगरोटा सूरियां पुलिस पोस्ट का प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

धर्मशाला, 24 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य स्तर्कता विभाग के एक दल ने आज नगरोटा सूरियां पुलिस पोस्ट के प्रभारी सहायक सब इंस्पेक्टर कर्म सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया। यह जानकारी देते हुये राज्य स्तर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी शाखा, उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक विमल गुप्ता ने बताया कि इंस्पेकटर ओम प्रकाश, प्रेम चंद, रणधीर सिंह व अन्य को अपने फील्ड प्रवास के दौरान जवाली निवासी राजेश कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक आबकारी मामले में कर्म सिंह उससे रिश्वत की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर कर्म सिंह को पकडऩे के लिये योजना बना कर भेजा गया जहां आरोपी कर्म सिंह को 3 हजार रूपये की रिशवत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी शाखा धर्मशाला में भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम की धारा 7 व 13(2) के अन्र्तगत मामला दर्ज लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी कर्म सिंह को 25 जुलाई को धर्मशाला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जायेगा। 

25 जुलाई को लोगों के लिए समर्पित होगा ओबीसी भवन

धर्मशाला, 24 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। परिवहन, तकनीकी शिक्षा व खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री जी. एस. बाली 25 जुलाई को प्रात: 11 बजे नगरोटा बगवां के नजदीक हटवास में 1 करोड़ 50 लाख रूपये से निर्मित किए गए चौधरी हरदयाल अन्य पिछड़ा वर्ग भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत वह नगरोटा बगवां में बने वरिष्ठ नागरिक भवन को भी लोगों को समर्पित करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्त्ता ने देते हुए बताया कि श्री बाली आज 24 जुलाई को प्रात: 10 बजे सामूदायिक भवन रिन्ना धलूं पंचायत का शिलान्यास, 10:30 बजे छनवाड़ में दरूं खड्ड पर बनाए गए पैदल चलने योग्य पुल व 11:30 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन सरोत्री (बड़ोह) का लोकार्पण करेंगे। 

स्वतंत्रता दिवस  समारोह की प्रबन्धन समीक्षा बैठक सम्पन्न

हमीरपुर, 24 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। जि़ला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह  (15 अगस्त) पुलिस लाईन (दोसडक़ा) हमीरपुर के मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया  जाएगा।यह जानकारी आज स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजन करने सम्बन्धी प्रबन्धों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी। उपायुक्त ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण पुलिस, गृह रक्षा बल, एनएसएस, एनसीसी, स्काऊट एण्ड गाइड व स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत भव्य परेड होगी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा जिला की स्थानीय संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से समारोह स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, तथा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी समारोह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला वासियों से भी आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पहुंच कर समारोह की गरिमा को  बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भान्ति जि़ला में उप-मण्डल स्तर और तहसील स्तर पर भी स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों से कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 अगस्त से पूर्व सम्बन्धित कार्यालय का पुराना रिकार्ड नष्ट करने के अतिरिक्त कार्यालय की साफ-सफाई और कार्यालय के आस-पास चारों तरफ की सफाई करना भी सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अजय बौद्ध,एडीएम रूपाली ठाकुर,एसडीएम डा0 चांद प्रकाश शर्मा, सहायक आयुक्त  डा0 आशीष शर्मा, तहसीलदार राजीव ठाकुर के अतिरिक्त समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
लैपटाप वितरण समारोह 27 को बचत भवन में होगा

हमीरपुर, 24 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला की 79 ग्राम पंचायतों को मुख्य संसदीय सचिव ( ग्रामीण विकास) आई डी लखनपाल द्वारा 27 जुलाई को 11 बजे बचत भवन में लैपटाप वितरित किए जाएंगे। यह जानकारी एडीएम रूपाली ठाकुर ने कार्य्रक्रम के सफल आयोजन के लिए गठित समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन पंचायतों को लैपटाप दिए जाने हैं उन पंचायत प्रधानों को समयबद्ध सूचित करना सुनिश्चित करें ताकि पंचायत प्रधान लैपटाप वितरण समारोह में भाग लेकर अपनी पंचायत का लैपटाप प्राप्त कर सकें। 
सडक़ निर्माण में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान : विनय   
  • निर्माण कार्य में देरी करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई, विधायक प्राथमिकी की सडक़ों की डीपीआर जल्द करें तैयार

himachal news
हमीरपुर, 24 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में राज्य में 1275 किलोमीटर नई सडक़ें तथा 120 पुलों का निर्माण किया गया है, 2359 किलोमीटर सडक़ों पर क्रास ड्रेन बिछाई गई है जबकि 1542 किलोमीटर सडक़ों को पक्का किया गया है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार ने शुक्रवार को परिधि गृह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि राज्य में सडक़ निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, पहाड़ों में सडक़ें ही जीवन की भाज्य रेखाएं कहलाती हैं। सडक़ निर्माण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। सीपीएस ने कहा कि सभी पंचायत मुख्यालयों को सडक़ सुविधा के साथ जोड़ा जा रहा है जबकि 250 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को सडक़ सुविधा के साथ जोडऩे का कार्य चल रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिल सके। मुख्य संसदीय सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ निर्माण में गुणवत्ता तथा निर्धारित समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि लोगों को समयबद्व सुविधा मिल सके। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि ठेकेदारों को भी सडक़ निर्माण के कार्यों को समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए जाएं ताकि कोई भी कार्य अधर में नहीं लटका रहे इसके साथ ही समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाना अत्यंत जरूरी है ताकि सभी निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल सके। मुख्य संसदीय विनय कुमार ने कहा कि विधायक प्राथमिकी में शामिल सडक़ों की डीपीआर बनाने को विशेष प्राथमिकता दी जाए तथा डीपीआर तैयार कर शीघ्र ही सरकार को भेजी जाए ताकि विधायक प्राथमिकी के तहत सडक़ों के निर्माण कार्य को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सडक़ों की मरम्मत तथा उचित देखभाल भी सुनिश्चित की जाए इस के लिए विभागीय अधिकारी समय समय पर सडक़ा का निरीक्षण करें तथा जहां जरूरी हो सडक़ों की तत्काल मरम्मत करवाई जाए ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। सीपीएस ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी स्तर पर कार्य प्रभावित नहीं हो इसके साथ ही पुलों के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

औषधियां सुलभ करवाने के लिए 45 करोड़ का प्रावधान : लखनपाल    
  • सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा तथा स्वच्छता पर विशेष बल ,मैहरे में विकास कार्यों का लिया जायजा

हमीरपुर, 24 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। वर्तमान सरकार ने लोगों को आवश्यक औषधियां उपलब्ध करवाने  के लिए 45 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है इसके तहत 502 उत्पादकों द्वारा निर्मित 352 दवाइयां आवश्यक औषधी सूची में शामिल किया गया है ताकि लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सकें। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को मैहरे में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग में चरणबद्व तरीके से चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल कर्मचारियों के पद भरे जा रहे हैं ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए शहरों की तरफ नहीं जाना पड़े। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि हमीरपुर जिला में मेडिकल कालेज खोलने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है इस के लिए सरकार की तरफ से 190 करोड़ के बजट का प्रावधान प्रारंभिक तौर पर किया गया है। हमीरपुर जिला में मेडिकल कालेज खुलने से लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि  सरकार ने छह वर्ष तक की सभी कन्याओं को मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने का प्रावधान किया गया है, जिस परिवार में लडक़ा नहीं है और दो बेटियां हैं ऐसे परिवारों की महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक की नियुक्ति में प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने बड़सर उपमंडल की प्रत्येक पंचायत के लिए विकास मॉडल तैयार किया जाएगा जिसमें पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता तथा सडक़ इत्यादि सुविधाओं को चरणबद्व तरीके से उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि गांव में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और बड़सर विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का आदर्श मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहचान दिलाई जा सके। मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल ने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव ने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया गया तथा मैहरे में लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा भी किया गया।

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स 28 जुलाई को गगरेट में

ऊना, 24 जुलाई (): सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमति विद्या स्टोक्स 28 जुलाई, 2015 को जिला की गगरेट विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का उदघाटन व शिलान्यास करेंगीं।  यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आईपीएच मिनिस्टर 28 जुलाई को प्रात:10 बजे गांव ब्रहमपुर तथा 11 बजे डंगोह खास में टयूब वैल का उदघाटन करेंगीं जबकि दो बजे गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न गांवों में लगने वाले टयूबवैल का शिलान्यास भी करेंगीं। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (24 जुलाई)

$
0
0
एफ.एल 2 में मण्डी समिति ने किया है महाघोटाला: सतपाल महाराज

satpal maharaj
देहरादून, 24 जुलाई (निस)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सदस्य भाजपा राश्ट्रीय कार्यकारिणी सतपाल महाराज ने आज एक बयान में कहा कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम व कुमाऊं मण्डल विकास निगम तो मोहरा मात्र हैं असली घोटाला तो मण्डी समिति ने किया है। मुख्यमंत्री की आबकारी नीति बदलने के कारण ही उŸाराखण्ड में 100 करोड़ से ज्यादा का घोटला हुआ है। उन्होंने बताया कि षराब सप्लाई करने में जी.एम.वी.एन. व के.एम.वी.एन. का तो कुछ ही प्रतिषत है बाकि सारा तो मण्डी समिति का है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री महाराज ने आगे बताया कि अवैध धन बनाने के लिए मण्डी समिति ने घटिया षराब ऐसी कम्पनियों की खरीदी जो कि बन्द होने के कागार पर थी फिर वही षराब दुकानदारों को बेचने के लिए जबरदस्ती दी गई। इसके विरोध में दुकानदार हाई कोर्ट में गये तो कोर्ट ने निर्देष दिया कि यदि 72 घण्टे के अन्दर अच्छी क्वालीटी की षराब सप्लाई नहीं की जाती तो दुकानदार जिला आबकारी अधिकारी से पत्र ले सीधे फैक्ट्रीयों से अच्छी क्वालिटी की षराब खरीद कर बेचें। मुख्यमंत्री रावत बतायें की मण्डी समिति में यह अनियमित्ता कैसे हुई, किसने की और इसमें कितना पैसा बनाया गया। भाजपा राश्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सतपाल महाराज ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री क्यों नहीं अपने सचिव मौ0 षाहिद से कहते की वो मीडिया में बोले जनता को सब सच बताये। मुख्यमंत्री का विष्वासपात्र अधिकारी घोटाला कर रहा है और न जाने कब से कर रहा होगा। हरीष रावत जब केन्द्र में मंत्री थे तब भी षाहिद ही उनका सचिव था तब मंत्री रहते हुए जो निर्णय लिये गये उसकी भी जांच होनी चाहिए । उनका सचिव मीडिया से व जनता से बच रहा है पता नहीं कि वह मर गया या जिंदा है। आखिर यह 100 करोड़ से ऊपर का घोटला है और जनता सच जानना चाहती है। मुख्यमंत्री बतायें कि वह अपने सलाहकार रणजीत रावत व हरपाल सिंह रावत को क्यों नहीं बर्खास्त कर रहे उनका नाम भी तो स्टिंग में सामने आया है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी भ्रश्टाचार पर बोलते हैं व्यापम की तो जांच चल ही रही है अब क्या वह अपने मुख्यमंत्री हरीष रावत से कहेंगे कि वह स्टिंग कांड की जांच सी.बी.आई. से करवायें।

दिन दहाड़े मकान में लाखों की चोरी

देहरादून, 24 जुलाई (निस)। डोईवाला ब्लाक के लच्छीवाला क्षेत्र में दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार लच्छीवाला में निवास करने वाली एक महिला गीता भण्डारी पत्नी विमल भण्डारी ने डोईवाला कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ दिन दहाड़े मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। गीता भण्डारी के अनुसार उनके पति विमल शुगर मिल में नौकरी करते है जो कि सुबह आठ बजे घर से चले जाते है। आज भी अन्य दिनों की तरह अपनी ड्यूटी पर चले गये थे। इसके बाद वह अपनी मां के साथ 9.30 बजे घर में ताला लगाकर किसी कार्यवश रायपुर चली गयी। इसके बाद जब उनके पति विमल जब दोपहर के भोजन के लिए घर पहुंचे तो उन्हे मकान का ताला टूटा पाया। अन्दर जाकर देखने पर मालूम हुआ कि चोरो ने उनके मकान के सभी तालों को चटका कर अन्दर आलमारी से करीब 7 लाख की नगदी सहित 70 हजार के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है। दिन दहाड़े अपने घर में हुई चोरी से विमल भण्डारी सन्न रह गये और उन्होने चोरी की इस वारदात की सूचना डोईवाला पुलिस को दे दी। दिन दहाड़े लाखों की चोरी की वारदात सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गयी। और उन्होने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरूकर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर यह जानकारी भी मिली कि घर में रखी लाखों की नगदी विमल भण्डारी की सास की थी। जिसे उन्होने अपनी जमीन बेचकर रूपया इकठ्ठा किया था और इस पैसे को वह अपने छोटे दामाद के इलाज में खर्च करना चाहती थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

चोरों ने उड़ायी आल्टो कार

देहरादून,24 जुलाई (निस)। वाहन चोरों ने एक बार फिर अपनी कारगुजारी दिखाते हुए एक स्थान से आल्टो कार चुराने की वारदात को अंजाम दिया है। मामला पटेलनगर क्षेत्रांर्तगत शनि मन्दिर के समीप का है। मिली जानकारी के अनुसार शनि मन्दिर कारगी के समीप रहने वाले राकेश कुमार पुत्र सलेख चन्द्र ने पटेलनगर कोतवाली में अज्ञात चोरांे के खिलाफ कार चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। राकेश कुमार का कहना है कि उन्होने रोज की तरह  अपनी कार घर के पास खड़ी की थी। जब वह सोकर उठे तो उक्त स्थान पर कार को नदारदपाकर दंग रह गये। आस पास पूछने पर जब उन्हे कार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होने पटेलनगर कोतवाली आकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला को घर खाली करने के लिए धमकाया, तहरीर दी 

देहरादून,24 जुलाई (निस)। घर में घुस कर मकान खाली कराने की धमकी देने व मौके पर माजूद अकेली महिला के साथ धक्का मुक्की करने वालों के खिलाफ पीडि़त पक्ष ने एसएसपी को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। सहारनपूर रोड़ निवासी राज कुमार छाबड़ा ने एसएसपी को तहरीर देते हुए कहा कि वह किसी काम से परिवार सहित यमुना नगर गये हुए थे। घर में उनकी बेटे की पत्नि ज्योति छाबड़ा अकेली थी। उन्होंने बताया कि जब वह बाहर गये हुए थे तभी किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया जैसे ही ज्योति ने दरवाजा खोला तो दो आदमी घर के अन्दर घुस गये और जब उसने रोकने की कोशिश की तो दोनो ने उसके साथ धक्का मुक्की की और धमकी देते हुए कहा कि जिस घर में वह निवास कर रहे हैं उसे खाली करे दो नहीं तो पूरे परिवार का मौत के घाट उतार दिया जायेगा। जिसके बाद दोनो मौके से फरार हो गये। राजकुमार छाबड़ा ने अपनी तहरीर में बताया कि उन्होंने उक्त मकान वर्ष 2009 में सरदार जसपाल सिंह से बैक से लोन लेकर खरीदा था। उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। 

नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी,आठ गिरफ्तार

देहरादून,24 जुलाई (निस)। डोईवाला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लाल तप्पड़ क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। छापेमारी के  दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से चार सौ कट्टे नकली सीमेंट बरामद किया गया। साथ ही इस गौरखधंधे में शामिल फैक्ट्री मालिक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। नकली सीमेंट के अवैध कारोबार के चलते भवनों की मजबूती को भी खतरा बना हुआ है। हाल ही में डोईवाला कुंवावाला क्षेत्र में एक कॉलेज की कैंटीन के ढहने सके एक की मौत हो गई थी, जबकि सात लोग घायल हो गए थे। डोईवाला पुलिस को सूचना मिली की लाल तप्पड़ क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा और फैक्ट्री से नकली सीमेंट बनाते मजदूरों को रंगे हाथों पकड़ा। वहां एक ट्रक में नकली सीमेंट लादा जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को भी सीज कर दिया। साथ ही मौके पर चार सौ कट्टों में भरा नकली सीमेंट भी बरामद किया। साथ ही फैक्ट्री मालिक स्टेट कालोनी बंजारावाला निवासी अशोक कुमार गुप्ता समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मौके पर नकली सीमेंट बनाने के उपकरण भी बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में तैयार नकली सीमेंट बाजार में कम दामों पर बेचा जा रहा था। अंबुजा और जेपी सीमेंट जैसी बड़ी कंपनियों के पुराने खराब सीमेंट को एकत्र कर उससे ही नकली सीमेंट बनाने का गौरखधंधा किया जा रहा था। इसकी पैकिंग के लिए इन कंपनियों के सीमेंट के खाली कट्टे भी फैक्ट्री से बरामद किए गए। इसमें नकली सीमेंट भरकर पैक करके बाजार में भेजा जाता था।

करंट लगने से लाईनमैन घायल

देहरादून,24 जुलाई (निस)। टर्नर रोड सब स्टेशन के पास 11 केवी बिजली की लाइन की मरम्मत करने के दौरान करंट आने से लाइनमैन खंभे से गिर गया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यह हादसा शुक्रवार को सुबह के समय हुआ। टर्नर रोड क्षेत्र में नई 11 केवी लाइन डालने का काम चल रहा था। इस दौरान लाइन बंद कर दी गई थी, लेकिन अचानक करंट आ गया। इससे मेहूवाला निवासी रहमान खंभे से गिर गया। उसे गंभीर अवस्था में इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया। रहमान संविदा कर्मी है। ऊर्जा निगम के एसडीओ बीएस पंवार ने कहा कि इतनी बड़ी चूक कैसे हुई, इसकी जांच कराई जाएगी। 

मुकदमे के विरोध में कोतवाली में प्रदर्शन

विकासनगर,24 जुलाई (निस)। कोतवाली में 12 जून को डाकपत्थर गुरुद्वारा के ग्रंथी विवाद में चार लोगों के खिलाफ मुकदमे के विरोध में शुक्रवार को सिख समुदाय के लोगों ने भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में प्रदर्शन किया। बतातें चलें कि गुरुद्वारा ग्रंथी जसदेव सिंह ने 12 जून को कोतवाली में गुरुद्वारा से जुड़े कुलविंदर, मंजीत, लखविंदर और त्रिलोचन निवासी डाकपत्थर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके विरोध में शुक्रवार को सिख समुदाय के लोगों ने भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में कुलदीप कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता, गुरप्रीत हेप्पी, मंजीत, कुलविंदर, जगमोहन सिंह, तीरथ सिंह, दयाल सिंह शामिल रहे।

बंद होने लगे गांवों के संपर्क मार्ग

देहरादून,24 जुलाई (निस)। साहिया क्षेत्र के भूस्खलन से कोफ्टी, मरलऊ, बडोरा गांवों के संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, साथ ही पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने से 50 परिवारों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। एक हफ्ते बाद क्षेत्रीय पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और बंद रास्ते खुलवाने की व्यवस्था करायी।
तीनों गांवों में 50 परिवारों की करीब 13 सौ की आबादी निवास करती है, इन गांवों को जाने के लिए कई तरफ से रास्ते हैं, लेकिन पहाड़ इस कदर दरका कि सभी रास्ते बंद होने से ग्रामीण गांवों में ही कैद होकर रह गए। यहां के बच्चों को राइंका डाबरा जाना पड़ता है, जो एक हफ्ते से स्कूल नहीं जा पाए। पिछले एक सप्ताह से रुक रुक कर हो रहे भूस्खलन ने खोपटी, मरलोऊ व बड़ोदा गांवों को खतरा पैदा हो गया है, जबकि संपर्क मार्ग ध्वस्त होने से ग्रामीण गांवों में ही कैद हो कर रह गए हैं। काश्तकार अपनी नगदी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा रहे हैं, उन्हें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन संपर्क मार्गों को ठीक करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है। उन्होंने संपर्क मार्ग की मरम्मत करने व भूस्खलन को रोकने के लिए पुख्ता उपाय करने की मांग की है। उधर, एसडीएम अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक को भूस्खलन प्रभावित गांव में आपदा राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

पुलिस कार्यवाही के विरोध में एनएसयूआई पदाधिकारी ओवर टैंक पर चढे

देहरादून,24 जुलाई (निस)। देर रात ऋषिकेश कोतवाली में हुए बवाल के बाद एनएसयूआई ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष और चुनाव प्रभारी जितेंद्र पाल पाठी महाविद्यालय के समीप ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। वहीं, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।  छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लाठीचार्ज से घायल एनएसयूआई के चार छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष सागर सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, अभिनव सिंह व राजेंद्र बिष्ट शामिल हैं। पंकज गुलाटी को देर ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।  टैंक पर चढ़े जितेंद्र पाल राठी का कहना है कि जब तक छात्रों से लाठीचार्ज के आरोपी पुलिस कर्मियों को बर्खाश्त नहीं किया जाता, तब तक वह टैंक से नहीं उतरेंगे। उधर पुलिस ने नौ छात्रों को नामजद करते हुए दो दर्जन से अधिक अज्ञात छात्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजकीय ऑटोनोमस महाविद्यालय में आज नामांकन की अंतिम तिथि है।

भूस्खलन से चार धाम यात्रा मार्ग अवरुद्ध

देहरादून,24 जुलाई (निस)। बार-बार बारिश और भूस्खलन से चार धाम यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। ऐसे मे वैकल्पिक मार्गों का सहारा लिया जा रहा है। बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों में बाधित हो रखे हैं, जबकि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब हाईवे खुले हुए हैं। बदरीनाथ हाईवे आधी रात को जयकंडी कर्णप्रयाग व मैठाणा नंदप्रयाग के पास बंद हो गया। मैठाणा में रुके हुए वाहनों की सेकोट संपर्क मोटर मार्ग से आवाजाही कराई जा रही है, जबकि जयकंडी में भी वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया गया। रातभर बारिश के बाद सुबह धूप खिली हुई। बदरीनाथ व हेमकुंड साहब की यात्रा जारी। शुक्रवार को हेमकुंड के लिए गोविंदघाट से 100 यात्री रवाना। केदारनाथ में धूप खिली हुई है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए 49 यात्री हुए पैदल रवाना। केदारनाथ पैदल मार्ग छोड़ी गदेरे के समीप अवरुद्ध चल रहे पैदल मार्ग एवं भैरव गदेरे में आवाजाही के लिए खोल दिए गए हैं। उधर, गंगोत्री हाईवे बीती रात दस बजे से रतूड़ी सेरा, बडेथी चुंगी, लालढांग, मल्ला में मलबा आने से बाधित है। वहीं, यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी के पास रात से बंद है। उधर, कुमाऊं मंडल में

मसूरी में मलबे में दबे दो घर

देहरादून,24 जुलाई (निस)। मसूरी-चकराता हाईवे कंडीखाल के पास भूस्खलन के कारण बाधित हो गया है, जबकि दो घर भी मलबे में दब गए हैं। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहंुची और स्थिति का जाएजा लिया। प्रशासन हाईवे को खोलने में जुट गया है। सड़के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई है। यहां जाम खोलने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। इधर शुक्रवार की सुबह पछवादून के साहिया- क्यानू मार्ग मालबा आने से बंद होने पर ग्रामीण भड़क गए। इस दौरान ग्रामीणों ने साहिया बाजार में एडीबी के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग बंद होने के कारण सेवा 108 भी मरीज को लाने नहीं पहुंच पाई। हंगामा करने वालों में राम सिंह तोमर, अमर सिंह, पूरण सिंह, गुलाब सिंह, मातबर सिंह, अतर सिंह आदि शामिल हैं।

विकास को युवाओं की तकनीकि क्षमता एवं दक्षता की जरूरतः सीएम 

देहरादून,24 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पी.एच.डी.चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, उत्तराखण्ड के सदस्यों से प्रदेश में लघु जल विद्युत योजनाओं, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों में निवेश के साथ ही युवाओं की तकनीकि क्षमता एवं दक्षता विकास में सहयोग की अपेक्षा की है। बीजापुर अतिथि गृह मंे पी.एच.डी.चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, उत्तराखण्ड के सदस्यों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में इको टूरिज्म के क्षेत्र में राज्य में काफी संभावनाएं है। पर्यटन के साथ ही इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार पर्यटन केा उद्योग का दर्जा देने जा रही है। प्रदेश की फिल्म नीति तैयार की जा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिये कई अन्य योजनायें भी बनायी गयी है। ’’मेरा गांव मेरा धन योजना’’ का उद्देश्य ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना व लोगों को गांवो की ओर ले जाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास में हजारों करोड़ खर्च किये जा रहे है। इसका तभी सद्उपयोग होगा जब गांवो में लोग रहे वहा आवाजाही बढ़े। उन्होंने कहा कि ’’मेरा गांव मेरा धन’’ योजना में निवेश का 15 प्रतिशत तक ब्याज देने के अलावा 6 प्रतिशत भवन मरम्मत आदि के लिए भी अतिरिक्त दिये जायंेगे। सरकार 30 साल तक योजना में निर्मित भवन को किराये पर लेगी और यदि 30 साल भी व्यक्ति चाहे तो इसकी अवधि बढ़ा सकता है और यदि भवन को सरकार को देना चाहे तो सरकार उस भवन को खरीद सकेगी। उन्होंने 2 से 5 मेगावाट की छोटी जल विद्युत परियोजनाओं में भी सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि इसके लिये नीति तैयार कर दी गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को खेती से जोड़ने के भी प्रयास किये जा रहे है। हार्बिकल्चर के साथ ही कलस्टर बेस कृषि को बढ़ावा देने की कार्ययोजना बनायी गई है। पी.एच.डी. चैम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, उत्तराखण्ड के सदस्यों ने कहा कि ’’मेरा गांव मेरा धन’’ योजना वास्तव में व्यवहारिक एवं निवेश के लिये उपयुक्त है। उन्होंने भी इसमें सहयोग की इच्छा जताई। इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री रावत से आगामी 27 अगस्त को काशीपुर में आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का अनुरोध किया। उन्होंने इको टूरिज्म की गठित काउंसिल की बैठक शीघ्र बुलाने, फूडपार्क की भी पोलिसी तैयार करने, प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर राॅ-मेटेरियल के संेटर स्थापित करने पर बल दिया। स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत स्थानीय युवाओं को टैक्सटाइल इंडस्ट्री व फूड पार्क में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिये देहरादून, श्रीनगर व रामनगर में एपरिल ट्रेनिंग एण्ड डिजाइन सेंटर स्थापित करने के साथ ही उत्तराखण्ड स्किल डेवलपमेंट काउंसिल स्थापित करने की भी इंडस्ट्री के सदस्यों ने अपेक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत, पी.एच.डी. चैम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एस.पी.कोचर, सह अध्यक्ष राजीव घई, वीरेन्द्र कालरा, सुनील गुलाटी, रीजनल डायरेक्टर अमित तनेजा आदि उपस्थित थे। 

पूण्त तिथि पर शहीद श्रीदेव सुमन को याद किया 

देहरादून,24 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन का उनकी पुण्य तिथि पर भाव पूर्ण स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ‘‘स्व. श्रीदेव सुमन ने जिस प्रकार निरंकुश शासन के विरूद्ध जनक्रांति का नेतृत्व किया वह हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है।  मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्व. श्रीदेव सुमन एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने टिहरी राज्य में प्रजामण्डल के कार्यों का भी संचालन किया और जनता को एक नई रोशनी दी।

पाई संभावितता दिवस धूमधाम से मनाया

मसूरी,24 जुलाई (निस)। केंद्रीय तिब्बतन विद्यालय मसूरी में पाई संभावितता दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणित की दुनिया की रोचकता व रूचिकर तथ्यों पर प्रकाश डाला। छात्रों ने गणित के चमत्कारों का बखूबी प्रदर्शन किया। कालेज प्रांगण में गणित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के संचालक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सुभाष राउतो ने गणित की जीवन में महत्ता पर प्रकाश डाला व गणित की बढ़ती लोकप्रियता से अवगत कराया। कक्षा 12 के छात्र कुलदीप रावत तथा रवि वर्मा ने गणित के जादुइ्र चमत्कार का प्रदर्शन किया, वहीं मुस्कान नैथानी, रोबिन तथा थिनले वांगमो ने गणित की दुनिया के तमाम रूचिकर तथ्यों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या अनीता नरूला ने कहा कि गणित विषय से भले ही छात्र डरते हों पर यह विषय अति रोचक है जो एक बार गणित को जान जाता है वह उसे नहीं भूल पाता व उसके प्रति रूचि पैदा होने पर यह विषय सबसे आकर्षक व आसान लगने लगता है। उन्होंने गणित पर  आयोजित कार्यक्रम की सराहना की व कहा कि इससे निश्चित ही छात्र छात्राओं को गणित के प्रति रूचि बढ़ेगी। कार्यक्रम में मठाधीश नोडुप नोरबू, वरिष्ठ अध्यापक असित कात्यायन ने भी कार्यक्रम की सराहना की व इसके लिए गणित शिक्षक सुभाष राउतो को बधाई दी व उनके द्वारा विद्यालय में गणित से संबधित प्रसंसनीय कार्य करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर  बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे। 

आपदा प्रभावित क्षेत्र में प्रषासनिक अधिकारियों का टोटा
  • मुनस्यारी में अधिकार सम्पन्न एसडीएम नहीं, धारचूला और बंगापानी में एक तहसीलदार
  • आपदा प्रभावित परेषान, मुख्यमन्त्री रामनगर के चक्कर में भाजपा करेगी आन्दोलन

पिथौरागढ़, 24 जुलाई (निस)। मुख्यमन्त्री की विधान सभा आपदा की दृश्टि से अतिसंवेदनषील होने के बाद भी इस विधान सभा में प्रषासनिक अधिकारियों के पद तक रिक्त चल रहे है। जिस कारण आपदा प्रभावितों को राहत और मुआवजा देने में कठिनाई आ रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सुध लेने के लिए जब अधिकारी ही मौजूद नहीं है। ऐसी स्थिति में आपदा प्रभावितों के कश्ट बढ़ रहे है। भाजपा ने राज्यपाल को डीएम के माध्यम पत्र भेजकर हस्तक्षेप करने की मांग की। भाजपा के धारचूला विधान सभा प्रभारी जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से गर्वनर को पत्र भेजा। उन्होंने बताया कि मुनस्यारी तहसील प्रषिषु उप जिलाधिकारी के भरोसे छोड़ा गया है। वित्तीय तथा न्यायिक अधिकार डीडीहाट के उप जिलाधिकारी को दिये गये है। वित्तीय अधिकार नहीं होने से आपदा प्रभावितों के अलावा फसल मुआवजा के लिए आने वाले किसानों को कई बार तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे है। प्रषिषु उप जिलाधिकारी के पास वित्तीय अधिकार नहीं होने से आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत भी महिनों तक नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमन्त्री के पास अपनी विधान सभा के एक आपदा की दृश्टि से अति संवेदनषील तहसील के लिए पूर्व अधिकार प्राप्त उप जिलाधिकारी पूरे राज्य में नहीं मिल पा रहा है। बंगापानी तहसील तथा धारचूला तहसील के तहसीलदार का कार्यभार मात्र एक तहसीलदार के पास है। तहसीलदार कभी धारचूला तो कभी बंगापानी के बीच आने जाने में ही समय गवाने को मजबूर है। दोनों तहसीलों में तहसीलदार का स्थाई पद नहीं होने के कारण आपदा प्रभावितों की फाईल कई दिनों तक तहसील में धूल फांक रही है। बंगापानी तहसील का गठन हाल में ही किया गया। इस तहसील के अन्तर्गत लिये गये ग्राम पंचायतों की जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है। भाजपा के आन्दोलन के दबाव में बंगापानी तहसील तो खोल दिया गया लेकिन मुख्यमन्त्री एक तहसीलदार की नियुक्ति तक स्थाई तौर पर नहीं कर पाये। धारचूला और मुनस्यारी में राजस्व उप निरीक्षक के 50 प्रतिषत से अधिक पद रिक्त चल रहे है। आपदा प्रभावित प्रषासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के नहीं होने से ज्यादा परेषान है। मुख्यमन्त्री ने अभी तक दोनों तहसीलों में आपदा की स्थिति और प्रषासनिक महकमों की जबाब देही की कोई समीक्षा तक नहीं की। मुख्यमन्त्री रामनगर से अगला चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुये है। इसलिए उन्हें धारचूला और मुनस्यारी की जनता की कोई फिक्र नहीं है। भाजपा एक सप्ताह के भीतर तहसीलदार और उप जिलाधिकारी के साथ ही राजस्व निरीक्षक, कानूनगो सहित सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं होने पर मुख्यमन्त्री के खिलाफ हल्लाबोल अभियान चलायेगी।

आई.आर.सी.टी.सी. के साथ अनुबंध हस्ताक्षरित

देहरादून,24 जुलाई (निस)। प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, तीर्थाटन प्रबन्धन, धार्मिक मेले तथा युवा कल्याण विभाग, मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश धनै ने अवगत कराया कि राज्य पर्यटन संवर्धन हेतु भारत सरकार के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन काॅरपोरेशन लि0(आई.आर.सी.टी.सी.) के साथ अनुबंध(एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया है। नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण उत्तराखण्ड की मार्केटिंग राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आई.आर.सी.टी.सी. के माध्यम से की जायेगी ताकि अधिक से अधिक पर्यटक उत्तराखण्ड आ सकें। 22 जुलाई, 2015 को उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, गढ़वाल मण्डल विकास निगम, तथा कुमाऊं मण्डल विकास निगम, एवं(आई.आर.सी.टी.सी) द्वारा संयुक्त रूप से एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। आई.आर.सी.टी.सी. के साथ अनुबन्ध एमओयू के अन्तर्गत उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा जिम नेश्नल कार्बेट पार्क के साथ ही गन्तव्य स्थलों के होली डे पैकेज साहासिक पर्यटन योग वैलेन्स आदि के पैकेज सम्मिलित किये जायंेगे। ग्रुप जनरल मैनेजर, नार्थ इण्डिया आई.आर.सी.टी.सी. श्रीमती  रजनी हसीजा ने अवगत कराया गया कि आई.आर.सी.टी.सी. रेल टिकट के आरक्षण से साथ ही हवाई यात्रा हेतु टिकटिंक, कैटरिंग लाउंज, होटल बुकिंग, ट्रेवल पैकेज आदि का व्यवसाय कर रहा है। इनकी वेबसाइट विश्व के प्रमुख एवं व्यवस्थत ई-कामर्स वेबसाइट में से है, जिसमें प्रतिदिन औसतन 5.5 लाख टिकट बुक किये जाते हैं। प्रमुख सचिव पर्यटन उमाकान्त पंवार के अनुसार पर्यटन विभाग फेसिलेटर के रूप में  कार्य करेगा। तथा गढ़वाल मण्डल विकास निगम तथा कुमाऊं विकास निगम पर्यटन से जुड़े निजी व्यवसायों व प्राईवेट सेक्टर के साथ मिल कर पैकेज बनायेंगे। आई.आर.सी.टी.सी. से एमओयू का उद्देश्य देश विदेश में उत्तराखण्ड के अतुल्य प्राकृतिक सौन्दर्य का प्रचार प्रसार करना है। जिससे की सैलानी हर वर्ष बड़ी संख्या में राज्य भ्रमण पर आ सकें, तथा पर्यटन का नये आयाम मिल सकें। इस अनुबन्ध के अनुसार प्रथम चरण में पिलग्रिम स्पेशल ट्रेन पैकेज दिल्ली व हरिद्वार से चारधाम पैकेज जिसमें स्लिपर, एसी के साथ ही 500 सौ से 600 सौ लोगों की व्यवस्था की जानी प्रस्तावित है। आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा रामनगर कार्बेट आॅन व्हील्स स्पेशल कोच व पैकेज बनवाएगा जिसके लिए ग्राउण्ड हैडलिंग कुमाऊं मण्डल विकास निगम निजी क्षेत्र के सहयोग से करवायेगा। आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा दिल्ली से हरिद्वार व ऋषिकेश हेतु दो दिवसीय ट्रेन पैकेज जिसमें हरिद्वार ऋषिकेश भारती दर्शन राफ्टिंग व देवी दर्शन, हैलीकाप्टर सेवा के माध्यम से हिमालयन दर्शन पैकेज आदि संचालित करने का भी प्रस्ताव है। कैटरिंग एवं हाॅस्पिटेलिटी के आटलेट्स बजट आदि क्षेत्र में भी संयुक्त रूप से वाईबीलिटी के आधार पर कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर पर्यटन सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमाकान्त पंवार, अपर सचिव पर्यटन आशीष जोशी, ग्रुप जनरल मैनेजर नार्थ इण्डिया  रजनी हसीजा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक चण्डीगढ़ गुलशन, प्रबन्ध निदेशक गढ़वाल मण्डल विकास निगम रविशंकर, प्रबन्ध निदेशक कुमाऊं मण्डल विकास निगम धीराज सिंह गब्र्याल, अपर निदेशक पर्यटन ए.के.द्वेवेदी, उप निदेशक पर्यटन पूनम चंद मौजूद थे।

गढ़वाल मण्डलायुक्त ने वरुणावत पर्वत के भूस्खलन का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तरकाशी,24 जुलाई (निस)। गढ़वाल मण्डलायुक्त सीएस नपलच्याल ने वरुणावत पर्वत के शीर्ष से ताम्बाखानी की ओर सक्रिय भूस्खलन का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौीरान उन्होंने कहा कि वरुणावत भूस्खलन एक नई समस्या पैदा हो गयी है इसका कैसा ट्रीटमेंट किया जाय इसकी रिपोर्ट टीएचडीसी के विशेषज्ञों ने दे दी है। विशेषज्ञों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में जो राय दी है उसमें प्रथम त्वरित उपचार दूसरा तत्कालिक एंव तीसरा दीर्घकालीन उपचार किया जाना है। त्वरित उपचार के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिये गये है जो अपनी तैयारी कर रहे है। आज सांय तक सिंचाई विभाग द्वारा उपचार कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिाकरियों से उपचार कार्य के बारे में जानकारी भी ली। आयुक्त ने सिंचाई विभाग को तत्काल वरुणावत के त्वरित उपचार कार्य का आगणन एंव डीपीआर तेैयार कर शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होंने कहा कि वह वरुणावत से एक ओर सक्रिय हुए भूस्खलन की निरीक्षण आख्या शासन को सौपेंगे। उन्होंने कहा कि वरुणावत से नये भूस्खलन से समस्या पैदा तो हुयी हैेे किन्तु फिलहाल कोई खतरा नहीं है। निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे जिलाधिकारी इन्दुधर बौड़ाई ने कहा कि वरुणावत शीर्ष से भूस्खलन सक्रिय होने की जानकारी मिलते ही तुरन्त प्रशासन द्वारा भूस्खलन को रोके जाने के उपायों को लेकर भूवैज्ञानिकों एंव टीएचडीसी के विशेषज्ञों को बुलाया गया। इससे पूर्व तकनीकी विभागों के अधिकारियों से भी निरीक्षण करवाया गया है। विशेषज्ञों की टीम द्वारा दी गयी राय के अनुसार त्वरित उपचार किये जाने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिये गये है जो शीघ्र वरुणावत पर्वत के शीर्ष से ताम्बाखानी की ओर सक्रिय भूस्खलन के उपचार कार्य शुरू कर देगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता पीएस पंवार ने बताया कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार त्वरित उपचार के तहत पाइप के माध्यम से पानी की निकासी सिन्थेटिक मैट बिछाना जिससे बरसात के पानी से कटाव को रोका जायेगा इसके अलावा सीमेंट वर्क सीमेंट के ब्लाक जिनमें दरार पड़ी है व जो झुके है उनको हटाना एंव अन्य सुरक्षा कार्य किये जायेंगे। बताया कि कार्य शुरू करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा दस लाख की धनराशि स्वीकृत की है। आज सांय तक मशीने पंहुचनी शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया कि त्वरित उपचार के लिए अनुमानित 38 लाख व्यय होने की संभावना है। उपचार कार्य का तुरन्त आगणन तेैयार किया जा रहा है जिसे स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जायेगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी हरगिरी लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ओम प्रकाश ईई अशोक कुमार सहायक अभिन्ता मनमोहन तहसीलदार भटवाड़ी आरपी बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

तीन लोग बरसाती नाले में बहे

चंपावत, 24 जुलाई (निस)। बीती देर रात टनकपुर के पूर्णागिरी मार्ग में किरोडा नाले के रोखड़ को पार करते समय बाइक सवार दो बच्चे समेत तीन लोग बरसाती नाले में बह गए, जबकि दंपती बाल-बाल बचे। पुलिस तीनों लोगों को तलाश रही है। पुलिस के अनुसार, टनकपुर के गैडाखाली निवासी सपना का विवाह बरेली के धरेडा गांव के विजयपाल से हुआ था। अनबन के चलते सपना कुछ दिनों से मायके में रह रही थी। गुरुवार रात विजयपाल अपनी पु़त्री प्रियंका ( आठ वर्ष ) व पुत्र अंकित (सात वर्ष) के साथ टनकपुर पहुंचा था। देर रात करीब 12 बजे एक बाइक से विजयपाल व सपना और दूसरी बाइक से सपना के जीजा धर्मवीर और दोनों बच्चे टनकपुर के पूर्णागिरी मार्ग में किरोडा नाले को पार कर रहे थे। नाले में उफान के चलते बाइक सवार सपना के जीजा और उसके दोनों बच्चे बह गए, जबकि सपना और उसका पति बाल बाल बचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीएम नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में रात भर सर्च अभियान चलाया। लेकिन उनका पता नहीं चला। आज सुबह पुलिस प्रशासन ने पुनरू सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि बहने वाले बच्चों में लड़के की उम्र सात वर्ष और लड़की की उम्र आठ वर्ष बताई जा रही है।

भारत-नेपाल के बीच दो नए पुलों की कवायद शुरू

झूलाघाट, 24 जुलाई (निस)। भारत-नेपाल के बीच दो नए मोटर पुलों के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। नेपाल सरकार ने इन पुलों के प्रथम चरण का सर्वे पूरा करा लिया है। प्रारंभिक सर्वे में सीमा क्षेत्र में बनने वाले पुलों पर 28 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित किया गया है। भारत-नेपाल की उत्तराखंड से लगने वाली सीमा पर स्थित धारचूला और झूलाघाट झूला पुलों को मोटर पुल में तब्दील किए जाने की कवायद दो दशक से चल रही है। दोनों देशों की सीमा पर रहने वाले लोगों को मोटर पुल नहीं होने के कारण खासी परेशानियां उठानी पड़ती है। पुल के अभाव में दोनों देशों के लोग दूरदराज के क्षेत्रों से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच हर वर्ष होने वाली बैठक में इन पुलों के मसले पर भी चर्चा होती हैं। दोनों देशों के प्रशासन पुलों के निर्माण के प्रस्ताव कई बार अपने-अपने देशों की सरकार को प्रेषित कर चुके हैं। अब नेपाल ने धारचूला, झूलाघाट के साथ ही नेपाल सीमा में डडेलधूरा नामक स्थान पर तीन पुलों की कवायद तेज कर दी है। बैतड़ी जिले के मुख्य विकास अधिकारी लीलाधर अधिकारी ने बताया कि पुलों के लिए प्रारंभिक सर्वे करा लिया गया है। इस सर्वे में पुलों के निर्माण पर 28 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने बताया कि फाइनल सर्वे दीपावली के बाद कराई जाएगी और इसमें भारतीय अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके बाद पुल निर्माण की कार्रवाई शुरू होगी।

प्रधानमंत्री शनिवार को करेंगे बिहार का दौरा

$
0
0

pm-bihar-visit-on-saturday
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है। इस दौरान वह बिहार को कई बड़ी योजनाओं का तोहफा देंगे, जिनमें ऊर्जा, रेलवे, मानव संसाधन और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। वहीं खुफिया ब्यूरो (आइबी) ने प्रधानमंत्री पर आत्मघाती हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आईबी ने बिहार सरकार और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बिहार पहुंचे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों को प्रधानमंत्री पर आत्मघाती हमले को लेकर अलर्ट किया है।  सूत्रों के अनुसार, आईबी को सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के दौरान उन पर हमला हो सकता है। पत्रकार, पुलिस अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी, बिजली मिस्त्री, आयोजक या मजदूर के रूप में प्रधानमंत्री को निशाना बनाया जा सकता है। 

सूत्रों का कहना है कि नए दिशानिर्देशों के अनुसार प्रधानमंत्री को फूल माला, गुलदस्ता भेंट नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के हाथों में होगी। पटना में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 5,000 पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री जिन सड़कों से गुजरेंगे उन मार्गो पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पटना से प्रधानमंत्री की मुजफ्फरपुर तक की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के अलावा सड़क मार्ग का विकल्प खुला रखा गया है।  मुजफ्फरपुर के जिस चक्कर मैदान में प्रधानमंत्री की सभा आयोजित है, वहां छह स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। इस बीच प्रधानमंत्री के पटना दौरे को लेकर शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। 

इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री पटना में पटना-मुंबई के बीच सुविधा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, वहीं घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए दीनदयाल ग्रामीण व शहरी ज्योति योजना का भी शुभारंभ करेंगे।  पटना के वेटनरी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जगदीशपुर से हल्दिया तक 2000 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे। 10 हजार करोड़ की यह योजना बिहार की समृद्घि के द्वार खोल सकती है। इससे बरौनी खाद कारखाने को जोड़ा जाएगा। केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता द्वारा दिए गए 'प्यार'को सूद समेत लौटाने की बात कही थी और इसकी शुरुआत हो गई है। 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को बिहार में 22 सीटें मिली थीं, जबकि राज्य की सत्ताधारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) मात्र दो सीटों पर ही सिमटकर रह गई थी। वहीं भाजपा के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (आरएलपी) को क्रमश: छह और तीन सीटें मिली थीं। उन्होंने बताया कि जगदीशपुर से हल्दिया गैस पाइपलाइन योजना के वर्ष 2019 तक पूरी हो जाने की संभावना है। इससे पटना शहर को पाइपलाइन के जरिए कुकिंग गैस की आपूर्ति शुरू की जा सकेगी।  केंद्र सरकार ने मार्च में 1200 करोड़ की लागत से गोरखपुर व बरौनी खाद कारखाने को पुनर्जीवित करने की घोषणा की थी। यह पाइपलाइन उसी की कड़ी है। 

पांडेय के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह दस बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। पटना में वे तीन सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जबकि मुजफ्फरपुर में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री पटना में आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे।  मुजफ्फरपुर में आयोजित रैली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली में भाजपा नेताओं के अलावा लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान, आरएलपी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहेंगे।

बंबई उच्च न्यायालय से तीस्ता को राहत

$
0
0

tista-get-releaf-from-bombay-heigh-court
सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को राहत देते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उनके और उनके पति जावेद आनंद की अंतरिम जमानत अवधि दो सप्ताह तक बढ़ा दी है। उच्च न्यायालय का यह फैसला विशेष अदालत के फैसले के कुछ घंटे बाद आया है। विशेष अदालत ने तीस्ता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिससे उनकी शीघ्र गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा तीस्ता को हिरासत में रखकर पूछताछ की मांग की गई थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी। इसी के चलते निचली अदालत के फैसले के खिलाफ तीस्ता के वकील ने उच्च न्यायालय में अपील की थी। 

तीस्ता, आनंद और उनके सहयोगी जी.एम. पेशिमाम पर सीबीआई ने गैर सरकारी संगठन सबरंग कम्युनिकेशन एंड पब्लिसिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इकट्ठा किए गए विदेशी चंदे में अनियमितताओं और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। तीस्ता ने विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम के तहत विदेशी चंदा इकट्ठा किया था।

व्यापमं घोटाला में 20 मौतों की जांच करेगी सीबीआई

$
0
0

cbi-investigate-20-death-in-vyapam
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को एक आरोपी की अस्वाभाविक मौत को जांच के दायरे में लिया है। इस तरह सीबीआई अब 20 मौतों की जांच करेगी। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रावास में दिसंबर 2012 को राहुल सोलंकी (22 वर्ष) मृत मिला था। वह सीहोर जिले का निवासी था। कोहफिजा थाने की पुलिस ने राहुल की मौत का प्रकरण दर्ज किया था। व्यापमं घोटाले को लेकर ग्वालियर के झांसी रोड थाने में दर्ज प्राथमिकी में राहुल आरोपी था। 

सर्वोच्च न्यायालय ने नौ जुलाई को व्यापमं की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने बीते 13 जुलाई को भोपाल पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। सीबीआई अब तक कुल 14 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। वहीं 20 मौतों को जांच के दायरे में लिया है, जिसमें पत्रकार अक्षय सिंह की मौत भी शामिल है। सीबीआई की जांच से पहले तक जांच कर रही एसटीएफ ने व्यापमं घोटाले में कुल 55 प्रकरण दर्ज किए गए थे। इस मामले का जुलाई 2013 में खुलासा होने के बाद जांच का जिम्मा अगस्त 2013 को एसटीएफ को सौंपा गया था। 

प्रधानमंत्री पुरानी योजनाओं को नया 'लेबल'लगाने आ रहे : जयराम रमेश

$
0
0

congress-scheems-remarketing-by-bj-jayram-ramesh
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने यहां शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरानी योजनाओं को नया 'लेबल'लगाने बिहार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जब 12 वर्षो में गुजरात का विकास नहीं करा सके तो देश का क्या विकास करेंगे? पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी बिहार पैकेज की घोषणा करने नहीं बल्कि पैकेज को नया 'लेबल'लगाने आ रहे हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ऐसे तो आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनेगी नहीं। यदि बन भी जाती है तो यह सरकार केन्द्र के रिमोट से चलेगी और बिहार के असली मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, "भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा बोलने वाले मोदी आज अपने कई मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के बाद मौनी बाबा बन गए हैं।" 

रमेश ने कहा कि पटना भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भवन, ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, गैस पाइप लाइन योजना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल की योजनाएं हैं, जिनका श्रेय लेने प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं। 

जंग ने किया पलटवार, केजरीवाल की टिप्पणी को कहा अशोभनीय

$
0
0

jung-attack-on-kejriwal
उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी एक सरकार के मुखिया को शोभा नहीं देती। जंग का चार पन्नों का राजनीतिक संदेश केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल को गुस्से में लिखे गए पत्र के एक दिन बाद सामने आया है। आप सरकार द्वारा दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को जंग द्वारा निरस्त करने के बाद केजरीवाल ने जंग को लिखे एक पत्र में उन्हें मोदी के इशारे पर काम करने तथा दिल्ली में उनकी सरकार के दावे की खिल्ली उड़ाई थी। उन्होंने कहा, "मुझे यह अवश्य कहना चाहिए कि पत्र में आपके लहजे से मुझे बेहद निराशा हुई है। प्रधानमंत्री के संबंध में इस तरह का अनुचित संदर्भ देना एक केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।" उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने उन संदर्भो को गलत समझ लिया, जिसमें उपराज्यपाल ने खुद को एक सरकार करार दिया था।"

जंग ने कहा कि ऐसा लगता है कि 21 जुलाई को उनके द्वारा भेजे गए पत्र में प्रेषित जानकारी को मुख्यमंत्री समझ नहीं पाए, जिसमें सरकार की औपचारिक परिभाषा दी गई थी, जिसके मुताबिक सरकार का अर्थ है संविधान के अनुच्छेद 239 के साथ अनुच्छेद 239 एए के तहत राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उपराज्यपाल। इसका साधारण अर्थ निकलता है कि दिल्ली एक राज्य नहीं, बल्कि एक केंद्र शासित प्रदेश है, जहां उपराज्यपाल राष्ट्रपति के प्रतिनिधि हैं और लाजिमी तौर पर भारत सरकार के भी। 

राहुल माफी मांगें, वरना मुकदमा करेंगे : गडकरी

$
0
0

rahul-gandhi-should-apologies-gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगें, वरना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेगी। गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "राहुल, सुषमा के खिलाफ लगाए गए आरोपों के लिए माफी मांगें। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उनके खिलाफ मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज करेंगे।"

राहुल गांधी ने पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी की कथित तौर पर मदद कर आपराधिक कृत्य करने का सुषमा स्वराज पर आरोप लगाया है। राहुल के आरोपों को निराधार करार देते हुए गडकरी ने कहा कि सुषमा देश की प्रख्यात नेता हैं और कांग्रेस उपाध्यक्ष ने न सिर्फ उनका अपमान किया है, बल्कि देश की विदेश मंत्री का भी अपमान किया है, जो विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने कहा, "सुषमा ने कुछ भी गलत नहीं किया है। वह किसी तरह के भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं रही हैं।"

राहुल ने सुषमा पर आपराधिक कृत्य करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसके लिए उन्हें जेल होनी चाहिए। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने गांधी की टिप्पणी को अपरिपक्व करार दिया। नायडू ने कहा, "एक केंद्रीय मंत्री को अपराधी और उन्हें जेल भेजे जाने की बात कहकर कांग्रेस छुद्र टिप्पणी पर उतर आई है।"इसी बीच, कांग्रेस ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि सरकार के कार्यो की आलोचना करना मानहानि नहीं है।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा, "यदि इसे आप मानहानि कहते हैं, तो आप बीते 10 साल का रिकॉर्ड देखिए, उसमें भाजपा ने जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसके आधार पर भाजपा के प्रत्येक सांसद पर एक सौ मामले दर्ज किए कराए जा सकते हैं।"
Viewing all 74159 articles
Browse latest View live




Latest Images