Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

मोदी को किसानों की जमीन नहीं छीनने देंगे : राहुल गांधी

$
0
0

will-not-tecken-a-small-land-to-modi-rahul-gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की जमीन आसानी से नहीं छीनने देंगे। राहुल किसानों के सामने मौजूद समस्याओं को रेखांकित करने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ओबुलादेवारा चेरुवु गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ है। राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री को ऐसा लगता है कि वे किसानों की जमीन छीन सकते हैं, लेकिन हम उन्हें किसानों से जमीन आसानी से छीनने नहीं देंगे।"

उन्होंने कहा, "हमने अभी देश के किसानों की 10 प्रतिशत शक्ति भी नहीं देखी। और प्रधानमंत्री को अचानक समझ आ गया कि वे देश के किसानों पर दबाव नहीं बना सकते।"राहुल का इशारा सरकार के उस प्रस्ताव की ओर था, जिसके तहत भूमि विधेयक में संशोधन कर संसद में गतिरोध तोड़ने की मंशा है। राहुल ने कहा कि संसद में कांग्रेस इस रुख पर कायम है कि सरकार को किसानों की जमीन आसानी से नहीं छीनने दी जाएगी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और देश के किसानों ने प्रधानमंत्री को अपनी थोड़ी-सी ताकत दिखाने का फैसला किया है। उन्होंने किसानों की लड़ाई के बाद अपना मन बदला है, जिसे कांग्रेस लड़ रही है।"

राहुल आंध्र प्रदेश के विभाजन बाद पहली बार राज्य के दौरे पर हैं। उन्होंने राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर भी मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री इस राज्य के लोगों से जमीन और विशेष दर्जा तथा पोलावरम छीनना चाहते हैं।"राहुल ने कहा कि राजग सरकार राज्य को विशेष दर्जा देने के अपने वादे से मुकर रही है। उन्होंने रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस विशेष दर्जा तथा पोलावरम परियोजना पर अडिग है। राहुल ने राज्य के विशेष दर्जे के लिए संघर्ष न करने के लिए मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू और मुख्य विपक्ष, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री की मंशा तो पूरी तरह समझ सकता हूं। लेकिन, मैं इस राज्य के मुख्यमंत्री और दूसरी पार्टी की मंशा नहीं समझ पा रहा हूं। मुझे समझ नहीं आता कि ये पार्टियां विशेष दर्जे और पोलावरम के लिए क्यों नहीं संघर्ष कर रही हैं।"राहुल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रघुवीरा रेड्डी, अन्य नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी संख्या के साथ सूखा प्रभावित जिले में लंबी पदयात्रा की। उन्होंने अबुलादेवारा चेरुवु गांव से पदयात्रा शुरू की, जहां 1979 में उनकी दादी इंदिरा गांधी ने जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने किसानों, श्रमिकों, शिल्पकारों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्या जानी।

ब्लू जिंस व कुर्ता पहने राहुल ने कोंदाकमारला गांव तक 10 किलोमीटर की पदयात्रा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछड़े जिलों की यात्रा के दौरान देखा कि कृषि संकट के किस दौर से गुजर रहा है, जिसके कारण ग्रामीण गावों से पलायन कर रहे हैं और इसी को रोकने के लिए उन्होंने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना लाने का फैसला किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को बेहद लाभ हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने भूख को खत्म करने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाया।

कोंदाकमारला में एक बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी तथा चंद्रबाबू नायडू दोनों ने ही राज्य के लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि नायडू ने चुनाव पूर्व वादों को पूरा नहीं किया। राहुल ने कहा, "बीते एक साल के दौरान उन्होंने भाषण देने के अलावा कुछ नहीं किया। कम से कम अब तो उन्हें भाषण बंद कर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कुछ करना चाहिए।"पदयात्रा में नायक से राजनीतिज्ञ बने के.चिरंजीवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पल्लम राजू, पन्नाबका लक्ष्मी, जे.डी.सीलम, सुब्बारामी रेड्डी, सांसद के.वी.पी.रामचंद्र राव तथा पार्टी के अन्य नेता शामिल थे। 

प्रशांत भूषण ने सिसोदिया को नोटिस भेजा

$
0
0

prashant-bhushan-send-notice-to-sisaudia
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने राष्ट्रीय राजधानी में अस्थायी शिक्षकों को नियमित करने के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शनिवार को कानूनी नोटिस भेजा है। भूषण ने कहा, "मैंने (सिसोदिया को) एक कानूनी नोटिस भेजा है, क्योंकि इस तरह की नियुक्ति के लिए दूसरों को अवसर दिए बिना कांट्रैक्ट वाले शिक्षकों को नियमित करना गलत है।" उन्होंने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि ऐसी नियुक्तियां अवैध हैं, क्योंकि अन्य लोगों को भी समान अवसर पाने का हक है।"

भूषण ने कहा, "कुछ असंतुष्ट शिक्षक मेरे पास आए थे और उनकी तरफ से मैंने नोटिस भेजा है और सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है।"भूषण को अप्रैल में आप से निष्कासित कर दिया गया था। सिसोदिया को भेजे गए नोटिस के अनुसार, अस्थायी शिक्षकों को नियमित करने से संबंधित शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर में दूसरे उम्मीदवारों को उचित अवसर देने से इंकार कर दिया गया है, जो कि अर्हता प्राप्त तथा योग्य हैं।  नोटिस के मुताबिक, "यह राज्य सरकार के लिए जरूरी है कि वह अस्थायी शिक्षकों की जगह नियमित शिक्षकों की बहाली करे, लेकिन हर किसी को राज्य में रोजगार पाने का अवसर मिलना चाहिए।"

नोटिस में कहा गया है, "इस नोटिस के अनुसार, आप सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करने का तत्काल निर्णय लें और उसमें सभी पात्र उम्मीदवारों को शामिल होने की अनुमति दें। अगर आप इसे पूरा करने में विफल रहते हैं, और सात दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं करते, तो मेरे मुवक्किलों के पास न्यायालय जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।"

ललित मोदी के लिए सिफारिश नहीं की : सुषमा

$
0
0

never-recomend-for-lalit-modi-sushma-swaraj
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को दोहराया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज जारी करने की सिफारिश उन्होंने नहीं की थी। सुषमा ने ट्वीट के जरिए पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं यह बात एक बार फिर दोहरा रही हूं कि ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज जारी करने का अनुरोध या उसकी सिफारिश मैंने नहीं की।" उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर अपने कायदे-कानून के तहत विचार करने के लिए मैंने इसे ब्रिटिश सरकार पर छोड़ दिया था।" उन्होंने कहा, "एक मंत्री के रूप में मैं संसद के प्रति जवाबदेह हूं। देश को उत्तर देने का यही एक मंच है।" सुषमा ने कहा, "मैं हर दिन लोगों की मदद करती हूं।"

सुषमा स्वराज द्वारा ललित मोदी की कथित मदद को लेकर संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है और विपक्ष इस मुद्दे पर उनका इस्तीफा तथा मामले की जांच की मांग कर रहा है। उन्होंने शनिवार को कहा कि मानसून सत्र के पहले ही दिन वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हो गई थीं। सुषमा ने कहा कि कांग्रेस सदस्य नहीं चाहते कि चर्चा हो। यह पूछे जाने पर कि ललित मोदी को लंदन की यात्रा करने के लिए ब्रिटिश सरकार की मंजूरी के लिए उन्होंने ब्रिटिश राजनीतिज्ञ कीथ वाज को टेलीफोन किया था, उन्होंने कहा, "यह सरासर झूठ है।"

गठबंधन में फूट डालने आए हैं मोदी : लालू

$
0
0

modi-came-to-breack-colabration-lalu-yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनके और नीतीश के बीच मधुर रिश्ते में खटास डालने आए हैं। पटना में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "मोदी बिहार दौरे में एक (नीतीश) की प्रशंसा कर रहे हैं और दूसरे (मेरी) की खिंचाई कर रहे हैं।" उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दाल बिहार में गलने वाली नहीं है। लालू ने कहा कि नीतीश के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है। भाजपा को रोकने के लिए वे हर तरह के प्रयास करेंगे। 

इससे पहले, वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहारशरीफ -दनियावां रेल लाइन परियोजना का कार्य वर्ष 2004 के बजाय 2015 में पूरा हुआ। इस पर मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि सबसे ज्यादा रेलमंत्री बिहार से आए। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के बाद की सरकार में भी रेलमंत्री बिहार के ही थे। इसके बावजूद यह योजना रोक दी गई थी। इसमें राज्य सरकार का कोई कसूर नहीं है। 

प्रधानमंत्री ने पटना में कई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

$
0
0

pm-inaugration-in-bihar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले वह भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से पटना हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां बिहार के राज्यपाल के.एन. त्रिपाठी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित एक समारोह से बिहार में 38 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया तथा दो नई रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर रवाना किया। मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने राजगीर, बिहारशरीफ, दनियावां, फतुहा सवारी गाड़ी को तथा पटना-मुम्बई वातानुकूलित सुविधा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मोदी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना का भी शुभारंभ किया। इसके अलावे पटना स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कैंपस का उद्घाटन भी किया। मोदी ने रिमोट द्वारा 2050 किलोमीटर लंबी जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन के प्रथम चरण कार्य का शिलान्यास किया। यह पाइपलाइन बिहार के 13 जिलों से होकर गुजरेगा। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। मोदी के बिहार दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उनकी सुरक्षा में करीब 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर शनिवार सुबह चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन कथित तौर पर नक्सली हैं। पुलिस के अनुसार, उनसे पूछताछ की जा रही है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
दस्तरोग नियंत्रण पर स्कूल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता 27 जुलाई को

sehore map
सघन दस्तरोग नियंत्रण पखवाडे़ के अंतर्गत स्कूल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई, 2015 को प्रातः 11 बजे ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र सीहोर में  किया जाएगा। निबंध का विषय सघन दस्तरोग नियंत्रण,उपचार एवं बचाव पर 250 शब्दों में एक निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे छात्र-छात्रओं द्वारा लिखा जाएगा। निबंध के कापियों की जांच की जाकर पुरस्कार के लिए चयनित छात्रों को 10 अगस्त को आयोजित पखवाडे़ के समापन समारोह में प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्र को 1000/- रूपए, द्वित्तीय पुरस्कार 500/- एवं तृतीय पुरस्कार 250 रूपए नगद देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतियोगिता में सहभागी समस्त छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि  स्वास्थ्य विभाग द्वारा निबंध प्रतियोेगिता में सहभागिता के लिए जिला षिक्षा अधिकारी सीहोर को पत्र लिखकर सहयोग की अपेक्षा की है। विभाग द्वारा दस्तरोग नियंत्रण पर पखवाडे़ भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें प्रेसवार्ता, जिला मुख्यालय तथा समस्त विकासखण्ड में जनजागरूकता रैली, दीवार लेखन, माईकिंग, सेवा प्रदात्ता सम्मेलन, विभाग के मैदानी अमले का प्रषिक्षण भी शामिल है। जनजागरूकता के अंतर्गत दस्त बचाव, बच्चे केा ओ.आर.एस. एवं जिंक की सुरक्षा, ओ.आर.एस. बनाने की विधि, ओ.आर.एस. एवं जिंक की विषेषताएं तथा ओ.आर.एस. घोल की मात्रा के संदर्भ में जनजागरूक करते हुए सभी जरूरी सेवाएं पखवाडे़ के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी।

निरूशुल्क साइकिल अ©र गणवेश की राशि का रिकार्ड रखा जायेगा

राज्य शासन ने निरूशुल्क साइकिल अ©र गणवेश प्रदाय य¨जना में विद्यार्थिय¨ं के खाते में जमा ह¨ने वाली राशि के व्यय के बाद उसका वाउचर रिकार्ड में रखने के निर्देश दिये हैं। द¨न¨ं य¨जना में विद्यार्थिय¨ं क¨ साइकिल अ©र गणवेश खरीदने के लिये उनके खाते में राशि जमा की जाती है। शासन ने खाते में राशि प्राप्त ह¨ने के 30 दिवस की समयावधि में विद्यार्थिय¨ं से वाउचर प्राप्त करने क¨ कहा है। संबंधित प्राचार्य वाउचर प्राप्त कर उसे अभिलेख में रखेंगे। हितग्राही विद्यार्थी द्वारा उनके खाते में राशि प्राप्त ह¨ने के 30 दिन के भीतर व्यय की गयी साइकिल एवं गणवेश के वाउचर प्राचार्य क¨ प्रस्तुत नहीं करने पर राशि की वसूली की जायेगी। संबंधित प्राचार्य सामग्री क्रय नहीं करने वाले विद्यार्थी से एकमुश्त राशि की वसूली कर उसे क¨षालय में जमा करवायेंगे।

शपथ पत्र¨ं में पर्याप्त स्टाम्प लगाए जायें

मध्यप्रदेश शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि शासकीय विभाग¨ तथा बैंकों के कायर्¨ में शपथ पत्र लगाए जाते है, इन शपथ पत्रों में पर्याप्त मात्रा में स्टाम्प पेपर लगाए जावे। इस आशय से कि निर्देश मध्यप्रदेश राजपत्र असाधारण विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा 07 जनवरी 2015 के अंक में भी जारी किये जा चुके है। शासकीय विभाग¨, बैंकों एवं न¨टरी आदि के कायर्¨ में शपथ पत्र लगाए जाते है, इन शपथ पत्र¨ में स्टाम्प कम लगाए जाते है। जिसमें शासन क¨ राजस्व की हानि ह¨ती है। अतः विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी निर्देश¨ के अनुसार पर्याप्त मात्रा में स्टाम्प पेपर लगाए जावें। उक्ताशय के निर्देश भर्ती स्टाम्प अधिनियम 1899 के प्रावधान¨ं में सश¨धन करते हुए 16 सितम्बर 2014 से नये प्रावधान लागू किये गये है।

वित्त विभाग की अनुमति के बिना खोले गये खाते होगे बंद

मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग भोपाल द्वारा समस्त कलेक्टर एवं कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वित्त विभाग की स्वीकृति के बिना खोले गये बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से बंद कर उनमें जमा राशि राज्य शासन के पक्ष में जमा करवाये। वित्त विभाग की     स्वीकृति के बिना कोई भी अग्रिम आहरण नहीं किया जाए ऐसे प्रकरणो को छोडकर जिनमें बुक ट्रांसफर से भुगतान किया जा रहा है। यदि किसी कोषालय अधिकारी द्वारा वित्त विभाग की बिना अनुमति के खोले गये बैंक खातों में से राशि का अंतरण या बिना स्वीकृति के अग्रिम आहरण किया जाता है, तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कोषालय अधिकारी ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (25 जुलाई)

$
0
0
यूटिलिटी खाई में गिरी, चार की मौत, दो लोग घायल, 
  • -कोटी-कनसार मार्ग पर रजानू और बिनसेन के बीच हुआ यह हादसा
  • -त्यूणी से टमाटर भरकर देहरादून के लिए निकली थी यह यूटिलिटी 
  • -सीएम हरीश रावत व क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने दुर्घटना पर दुख जताया 

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। त्यूणी से टमाटर भरकर देहरादून की ओर आ रही यूटीलिटी के कोटी-कनसार मार्ग पर खाई में गिरने से उसमें सवार एक किशोरी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना का कारण कोहरा और भूस्खलन से खराब सड़क को माना जा रहा है। मुख्यमंत्री हरीश रावत और क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह ने इस सड़क दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। यह हादसा बीती देर रात्रि को करीब दो बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बयाला से टमाटर भरकर यूटीलिटी देहरादून मंडी  के लिए चली थी। कोटी कनसार मार्ग पर त्यूणी के रजानू और बिनसेन के बीच यूटिलिटी अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त सड़क में काफी कोहरा था और कई स्थानों पर भूस्खलन के मलबे से जमीन दलदली हो रखी थी। इस हादसे में शर्मिला (13 वर्ष) पुत्री संसिया निवासी बेगी गांव, चतर सिंह (37 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह, तुमन सिंह (20 वर्ष) पुत्र अमर सिंह (दोनों बायला निवासी), बलवीर सिंह ( 22 वर्ष) पुत्र हीरा लाल निवासी सैंजाड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खाई से शव और घायलों को बाहर निकाला। घायलों में आयतू (45 वर्ष) पुत्र मदी निवासी बेगी और वाहन चालक मानदास (35 वर्ष) पुत्र रणदास निवासी बायला शामिल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता के चिकित्सकों की टीम द्वारा मौके पर ही शवों का पोस्टमार्टम किया गया। एसडीएम चकराता अशोक पांडे के मुताबिक हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है। हाससे के बाद से बेगी, बयाला और सैंजाड़ गांव में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि शर्मिला के पांव में कुछ दिनों पूर्व चोट लग गई थी, जिसके चलते उसे देहरादून के किसी चिकित्सक के पास दिखाने के लिए लाया जा रहा था। मुख्यमंत्री हरीश रावत और क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह  ने इस सड़क दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सीएम ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के डीएम को आदेश दिए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन को दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को अहेतुक राशि प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।  वहीं  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किषोर उपाध्याय ने चकराता क्षेत्र के कोटि-पीपरा-मीनस मोटर मार्ग पर हुए दुर्घटना हादसे पर गहरा दुःख जताया है। श्री उपाध्याय ने सड़क हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरा षोक व्यक्त करते हुए षोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष उपाध्याय ने इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं को पहाड़ी मार्गों के लिए अभिषाप बताते हुए कहा कि पहाड़ों में होने वाली ऐसे हृदय विदारक हादसों को रोकने के उपाय होने चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से मृतकों के आश्रितों को उचित मुआबजा दिये जाने तथा घायलों के समुचित उपचार के इन्तजाम किये जाने का अनुरोध किया है। श्री उपाध्याय ने मृतकों की आत्म षांति तथा घायलों के षीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दुःख की घडी में पूरा कांग्रेस परिवार सड़क हादसे के षिकार लोगों के परिजनों के साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईष्वर मृतकों की आत्मा को षान्ति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की षक्ति देें। 

भाजपा ने राज्यपाल से की प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग
  • -आपदा राहत घोटाला और स्टिंग प्रकरण में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

uttrakhand news
देहरादून, 25 जुलाई (निस)। शराब के थोक संचालन केंद्र के ठेके की एवज में रिश्वत मांगने संबंधी मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव मोहम्मद शाहिद के स्टिंग आपरेशन की सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत व नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से कहा कि लगातार घोटाले उजागर होने से उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव मोहम्मद शाहिद के स्टिंग आपरेशन व आपदा राहत घोटाले दोनों में सीबीआइ से जांच कराई जाए। साथ ही सरकार को भी बर्खास्त किया जाए। एक टीवी चैनल पर स्टिंग आपरेशन दिखाए जाने के बाद उत्तराखंड में सियासी पारा चढ़ गया। स्टिंग आपरेशन में मुख्यमंत्री के सचिव को शराब के थोक संचालन केंद्र के लिए किसी व्यापारी को ठेका देने के लिए करोड़ों की रिश्वत मांगते हुए दिखाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकार आपदा राहत घोटालों में सूचना आयुक्त की रिपोर्ट एवं कैग रिपोर्ट से घोटाले पूरी तरह से उजगार हुये है एवं उसके उपरान्त जिस प्रकार उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के निजी सचिव मो0 शाहिद के द्वारा एक स्टिंग आपरेशन के माध्यम से शराब व्यवसायियों से मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर लेन-देन के सौदे का मामला उजगार हुआ हैं उससे प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता न होते हुए इस भ्रष्टाचारी सरकार को तुरन्त बर्खास्त किया जाय एवं उपरोक्त दोनों मामलों में सी0बी0आई0 जांच कराई जाय। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार पूर्व में एफ.एल.टू शराब व्यवसाय के कथित घोटाले को विधान सभा एवं अन्य माध्यमों से उजगार करती रही है। जिस प्रकार से सरकारी अभिलेखों से आपदा राहत घोटाला उजगार हुआ है एवं शराब व्यवसाय स्टिंग आपरेशन आने के बाद अब इस सरकार को एक मिनट भी पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है। उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार द्वारा लगातार देवभूमि उत्तराखण्ड को पिछले तीन सालों में बड़े-बड़े घोटालों के माध्यम से पूरे देश में शर्मशार किया है। अतः सम्बैधानिक व्यवस्थाओं को मध्यनजर रखते हुए इस सरकार को तुरन्त बर्खास्त करते हुए सी0बी0आई0 से जांच कराई जाय। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखण्ड में काग्रेस सरकार द्वारा लगातार घोटालों पर घोटाले किये जा रहे हैं, जिसमें आपदा राहत घोटाला, सिडकुल जमीन घोटाला, खनन घोटाला, स्टाप घोटाला एवं इन सबके उपर जिस प्रकार स्टिंग आपरेशन के दौरान एफ.एल. टू का घोटाला उजागर हुआ है और जिस प्रकार मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आनन-फानन में अपने चहेतों को एफ.एल.टू एवं शराब व्यवसाय का ठेका देने के कारण 14 साल पूरानी निति में आचार संहिता के दौरान बदलाव किया उससे स्वतः ही मुख्यमंत्री की नियत साफ हो जाती है। उसके उपरान्त मुख्यमंत्री के निजी सचिव के स्टिंग आपरेशन के माध्यम से स्वतः ही सारी स्थिति स्पष्ट हो गयी है। ऐसे में भ्रष्टाचारी सरकार को बर्खास्त करें एवं सी.बी.आई. जाचं की संस्तुति करें, ताकि उत्तराखण्ड की जनता को न्याय मिल सकें। राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक हरबंश कपूर, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष प्रकाश पन्त, पूर्व काबिना मंत्री मदन कौशिक, मसूरी विधायक गणेश जोशी, विधायक लक्सर संजय गुप्ता, विधायक हरिद्वार यतीश्वरानन्द, विधायक सहसपुर सहदेव पुण्डीर, प्रदेश महामंत्री नरेश बसंल, ज्ञान सिंह नेगी, कुसुम कण्डवाल, सौरभ थपलियाल, मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल, कैलाश पन्त, महानगर  अध्यक्ष नीलम सहगल, प्रकाश सुमन ध्यानी, कार्यालय प्रमुख उर्बादत्त भट्ट शामिल रहे।

अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
  • संघर्षों से हुआ राज्य का निर्माण हमें बनाना है इसे आदशर्रू हरीश रावत 
  • सामन्तशाही के खिलाफ था सुमन का आन्दोलन रू किशोर 

uttrakhand news
देहरादून, 25 जुलाई (निस)।  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्रीदेव सुमन का स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘स्व. श्रीदेव सुमन ने जिस प्रकार निरंकुश शासन के विरूद्ध जनक्रांति का नेतृत्व किया वह हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने शहीदों के बारे में जाने। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्व. श्रीदेव सुमन एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने टिहरी राज्य में प्रजामण्डल के कार्यों का भी संचालन किया और जनता को एक नई रोशनी दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदानों को भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे एक अदभुत व्यक्तित्व वाले थे। श्रीदेव सुमन ने इस क्षेत्र के लिए जो बलिदान दिया, संघर्ष किया, उससे कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण भी संघर्षों से हुआ है और हमें प्रयास करना होगा कि हम इसे एक आदर्श प्रदेश बनाये। वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में अमर शहीद श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन ने टिहरी में प्रजामण्डल की स्थापना कर सामन्तशाही के खिलाफ आन्दोलन चलाते हुए 28 वर्ष की कम उम्र में 84 दिन की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर टिहरी को राजशाही से मुक्त करवाया था। इस आन्दोलन में उन्होंने अपना वर्तमान एवं भविष्य न्यौछावर कर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित कर दिया था। अमर शहीद श्रीदेव सुमन के इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके इस बलिदान से हमे सीख लेकर हमे अपने देश को निरंतर आगे बढाने की सीख लेनी चाहिये। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी से मांग की कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन वृत्त को विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल करते हुए प्रत्येक पुस्तकालय में उनके जीवन वृत्त को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाया जाय तथा उनकी स्मृति को अक्षुण बनाये रखने के लिए टिहरी झील का नाम श्रीदेव सुमन सागर रखा जाय। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तोता राम काला, प्रदेश मुख्य समन्वयक राजेन्द्र शाह, प्रदेश महामंत्री डा. के.एस.राणा, राजेश जुवांठा, नवीन जोशी, आनन्द व्यास, सचिव विनोद चैहान, दीप बोहरा, ममता गुरूंग, महेश प्रताप राणा, सुरेन्द्र रांगड़, ललित मोहन जोशी, आई.टी. प्रकोष्ठ के अमरजीत सिंह, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, सहित अनेक कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यौन शोषण प्रकरण की फाइल खोलने को लेकर पीडि़ता ने दिया धरना

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। यौन शोषण प्रकरण में पीडि़त युवती ने राज्य महिला आयोग कार्यालय में धरना दिया। पीडि़त युवती द्वारा अपने प्रकरण की फाइल को पुनः खोलने और उससे अभद्र व्यवहार करने वाली राज्य महिला आयोग की सचिव को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है। हल्द्वानी निवासी युवती ने वहां के तत्कालीन पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी, जिस पर उसकी सुनवाई न होने के कारण युवती ने महिला आयोग कार्यालय में धरना दिया। युवती ने बताया कि उसने दो माह पहले राज्य महिला आयोग में पुलिस अधिकारी के खिलाफ यौन शोषण किये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। आयोग ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट तैयार कर दी लेकिन उसका पक्ष नहीं जाना गया। इस बारे में भी उसे आरटीआई से जानकारी मिली। युवती का आरोप है कि महिला आयोग द्वारा दबाव में आकर एक पक्षीय कार्यवाही की गयी है। सचिव सुजाता सिंह से जब उसने इस संबंध में बात की तो उन्होंने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। युवती का कहना हैकि उसके प्रकरण की फाइल पुनः खुलवा कर जांच की जाये और सचिव को बर्खास्त किया जाये।

कारगिल विजय दिवस : कारगिल विजय दिवस को राज्य सरकार मनायेगी ‘शौर्य दिवस’: राज्यपाल
  • कारगिल की विजय भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य का प्रतीकः मुख्यमंत्री

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने ‘कारगिल विजय दिवस’, जिसे राज्य सरकार द्वारा ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, की 16 वींे वर्षगांठ के अवसर पर भारतभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर कारगिल युद्ध में विजय दिलाने वाले वीर शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रदांजलि अर्पित की।  शौर्य दिवस’ की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि 26 जुलाई, 1999 को कारगिल के दुर्गम क्षेत्र में, भारतीय सेना ने, अपने अदम्य साहस और पराक्रम से पाकिस्तानी सैनिकों व घुसपैठियों को पराजित करके भारत को विजय दिलाकर देशभक्ति का अतुल्य उदाहरण पेश किया। इस विजय अभियान में अनेक वीर जवानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। देशभक्ति, त्याग और बलिदान की इस गौरवशाली परम्परा में वीरभूमि उत्तराखण्ड के 75 वीर सैनिकों ने भी अपने प्राणों की आहुति दी, जिस पर उत्तराखण्ड सहित पूरे देश को गर्व है। उन्होने कहा कि ‘कारगिल विजय दिवस व शौर्य दिवस’, कारगिल युद्ध के सभी नायकों, वीर शहीदों तथा देश की सीमा की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले भारतीय सेना के सभी अंगों के पराक्रमी जवानों के प्रति श्रद्धा, आभार, गर्व और सम्मान की अभिव्यक्ति के साथ उन्हें स्मरण करने का एक विशेष अवसर है। हमारे देश की अखण्डता और सम्प्रभुता को अक्षुण्ण रखने में भारतीय सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और साहस की अहम भूमिका है। वे देश का अभिमान हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कारगिल विजय दिवस पर जारी अपने संदेश में कहा है कि कारगिल की विजय भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य का प्रतीक है। भारतीय सैनिकों ने जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा उससे पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का लोहा माना। ‘‘कारगिल युद्ध में सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।’’ मुख्यमंत्री का कहना है कि यह गर्व की बात है कि उत्तराखण्ड में वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है और हमारे राष्ट्र में इतने देशप्रेमी योद्धा भी हैं कि जिनके बलिदान से हमारा राष्ट्र आज चैन की नींद सो पाता है। कारगिल में भी यहां के सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी। राज्य सरकार सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नर्सरी एवं केजी टीचर्स के पदों पर शिक्षा विभाग में किया जायेगा समायोजित: मुख्यमंत्री

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नर्सरी एवं केजी टीचर्स के पदों पर भविष्य में शिक्षा विभाग में समायोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री, हरीश रावत ने यह घोषणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व उत्तराखण्ड राज्य में आंगनबाड़ी कर्मचारी महापंचायत के एक शिष्ट मण्डल से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक कोष बना रही है, जिसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उसका लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को समाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत ईपीएफ पेंशन एंव बीमा योजना से लाभान्वित करने की योजना है। नैथानी के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। योग्य एवं प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इसमें स्थान दिया जायेगा। प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केन्द्रों में ही संचालित हों इस पर भी विचार किया जायेगा। नौनिहालों को बेहतर वातावरण मिले इस हेतु अन्य उपाय भी किये जायेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को दो बार मानदेय बढ़ाये जाने पर पंचायत की प्रांतीय अध्यक्ष उमारानी, कार्यकारी अध्यक्ष सुषमा पंचपुरी, संयोजक जगदीश बहुगुणा, महामंत्री ऊमा देवी ने राज्य सरकार का आभार जताया तथा मांगें माने जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताने एवं अन्य मांगों हेतु 16 अगस्त को देहरादून में सम्मेलन आयोजित करने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री जी द्वारा सहमति दे दी गयी। संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के सम्मुख कहा गया कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जायेगा। इस अवर पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डोईवाला हीरा सिंह बिष्ट भी उपस्थित थे। 

पूरे देश के पर्यावरण की रक्षा करता है उत्तराखण्डः अग्रवाल 

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। विधान सभा धर्मपुर क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मण विद्यालय इन्टर कालेज द्वारा आयोजित वृक्षा रापेण कार्यक्रम में वन एवं वन्यजीव, न्याय एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया तथा कालेज परिसर में वृक्षा रोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं अध्यपकांे को सम्बोधित करते हुऐ मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश 71 प्रतिशत में वन क्षेत्र है जो पूरे देश की रक्षा करने वाला राज्य है। उनहोने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को हरा भरा राज्य बनाने के लिए सभी को वृक्षा रोपण करना अनिवार्य है। प्रदेश की नदियों का अस्तित्व खतरे में है तथा उनको रिचार्ज करने के लिए हमे अधिक- से अधिक वृक्ष लगाने होगें ताकि हमारी नदियंा रिचार्ज हो एवं उनका जल स्तर बना रहे। छात्रों का आहवान करते हुए मा. मंत्री ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्य करना है तथा अपने आस पास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने है जिसके लिए बच्चों में दृढता का भाव हो जिससे विद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन हो। उन्होने कहा कि सभी छात्रों सेे अपने घरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में पेड लगाने की अपेक्षा की तथा विद्यालय को जल्द ही वन विभाग द्वारा 200 फलदार वृक्ष उपलब्ध कराये जायेगें तथा स्कूलों के सभी बच्चों को एक-एक पौधा उपलब्ध कराया जायेगा जिसे वह अपने घर आंगन में रोपित कर उसकी रक्षा का संकल्प लेगा कि हम जो पेड लगा रहे है उसकी रक्षा करना हमारा प्रथम दायित्व है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रीन बोनस के रूप में फलदार एवं चारा प्रजाती के वृक्ष लगा रहे है जिसके लिए चूल्लू, अखरोट एवं महूआ के वृक्ष लगाने पर 400 रू. तथा चारा प्रजाति के वृक्ष लगाने के लिए 300 रू. प्रति वृक्ष की दर से दिया जा रहा है जिसके लिए कोई भी व्यक्ति 100 वृक्ष तक लगा सकते है तथा 3 साल तक वृक्ष की रक्षा करने तथा उसके संरक्षण के लिए तीन साल बाद 30 हजार की धनराशि तथा ब्याज सहित सम्बन्धित को मुहैया कराया जायेगा। उन्होने कहा कि मा. मुख्यमंत्री की एक मुहीम है कि उत्तराखण्ड प्रदेश को हरित प्रदेश बनाना है। तथा यह योजना पहाडों से हो रहे पलायन को रोकने में भी करागर होगी। इस अवसर पर मंत्री द्वारा कालेज के फर्नीचर के लिए 2 लाख एवं कालेज में बच्चों के खेल अवस्थापना के लिए 50 हजार की धनराशि देने की घोषण की। उन्होने कहा कि उनके द्वारा पूर्व मे भी कालेज के विभिन्न कार्यो के लिए 5 लाख रू. की धनराशि दी जा चुकी है तथा कालेज में बच्चों के लिए अच्छा फर्नीचर एवं खेल सुविधाओं को बढाव देने के लिए आगे भी उनके द्वारा जो भी मदद होगी वह करते रहेगे ताकि कालेज में पढने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य रामलखन गैरोला ने मत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री जी बडे दयालू है तथा उनका आर्शीवाद हमेशा से ही इस कालेज पर है तथा उनके हीआशीर्वाद के कारण कालेज में बच्चों के लिए एक बडे हाल का निर्माण हुआ है तथा लक्ष्मण विद्यालय देहरादून का पहला विद्यालय है जिसमें ही कृषि विषय है जो मंत्री की ही देन है उनके ही अथक प्रयासों से विद्यालय को कृषि विषय मिल पाई है। इस अवसर पर कालेज के चन्द्रमोहन पयाल पूर्व पार्षद अनूप कपूर, पूर्व प्रधान मामचन्द, टी.पी. तिवारी, आकेश कुमार, राज कुमार, सोनू चैहान सहित विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं छात्र उपस्थित थे। 

भूस्खलन से रास्ता बंद, वाहन फंसे 

मसूरी, 25 जुलाई (निस)। यमुनापुल मसूरी मोटर मार्ग कांडीखाल के समीप भूस्खलन से बंद होने के कारण सैकड़ों वाहन रोड के दोनों ओर फंस गये। पांच घंटे की मशक्कत के मार्ग खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
यमुना पुल मसूरी मोटर मार्ग कांडी खाल के समीप प्रातः सात बजे भूस्खलन हो गया। भूस्खलन के कारण हैडा खाला गदेरा में दो घराट क्षतिग्रस्त हो गये। जिसमें एक घराट सूरत सिंह पुत्र माडूं, एवं दूसरा घराट सोहन लाल पुत्र तुला का था। क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक बलवीर सिंह तोमर ने मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण किया व बताया कि भूस्खलन से दो घराट क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिनकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जायेगी। भूस्खलन के कारण रोड करीब पांच घंटे बंद रहा।

तेजाब से हमले से पीडि़त का प्राईवेज अस्पताल को करना ही होगा उपचार 

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.पी. अग्रवाल ने अवगत कराया है कि रिट याचिका (फौजदारी) संख्या 129/2006 लक्ष्मी बनाम भारत संघ में उच्चतम् न्यायालय द्वारा पारित निर्देशों के अनुसार तेजाब के हमले से पीडित व्यक्तियों के उपचार हेतु किसी भी निजी अस्पताल द्वारा इन्कार नही किया जा सकेगा तथा निजी अस्पताल द्वारा तेजाब के हमले से पीडित व्यक्तियों को दवा, भोजन, बिस्तर तथा सर्जरी आदि हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। उन्होने अवगत कराया है कि जब किसी अस्पताल द्वारा तेजाब के हमले से पीडित व्यक्तियों का प्रथम बार उपचार किया जाएगा, तो अस्पताल द्वारा तेजाब के हमले से पीडित व्यक्तियों को यह प्रमाण-पत्र दिया जायेगा कि पीडित तेजाब के हमले का शिकार है तेजाब के हमले से पीडित व्यक्तियों द्वारा ऐसे प्रमाण-पत्र का उपयोग अग्रिम उपचार यथा सर्जरी आदि के लिए किया जा सकेगा। उन्होने यह भी अवगत कराया कि निजी या सरकारी अस्पताल के विरूद्व शिकायत होने पर तेजाब के हमले से पीडित व्यक्तियों द्वारा उचित कार्यवाही की जा सकेगी।

अपहृत छात्र हार्दिक रावत का नहीं लग पाया पता
  • -50 लाख की फिरौती के लिए किया गया अपहरण

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। ऋषिकेश से 50 लाख की फिरौती के लिए अपहरण किए गए छात्र हार्दिक रावत का दो दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। आइजी ने अपहरण करने वाले का जल्द पता लगाने को कहा है। आज एक पुलिस टीम रुड़की तो दूसरी देवबंद भेजी गई है। घटना गली नंबर आठ गणेश विहार गंगानगर इलाके की है। यहां रहने वाले राहुल रावत चंद्रेश्वर नगर में आठवीं कक्षा तक के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का संचालन करते हैं। प्रबंधक की जिम्मेदारी खुद उनके पास है। उनका बेटा हार्दिक श्यामपुर स्थित एनडीएस स्कूल में आठवीं का छात्र है। दो दिन पूर्व हार्दिक घर से दोस्त के घर कापी लेने जाना कहकर निकला था। रात करीब आठ बजे हार्दिक ने अपने पिता के फोन पर कुछ देर में घर आने की बात कही, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। काफी देर तक उसके न लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों के साथ उसे संभावित ठिकानों पर खोजा। उन्होंने हार्दिक के मोबाइल पर भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। अपहृत किशोर के पिता राहुल मध्य रात्रि कोतवाली पहुंचे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हार्दिक के मोबाइल से उसके पिता राहुल के मोबाइल पर कॉल आई। दूसरी तरफ से फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने हार्दिक का अपहरण कर लिया है, वह सुरक्षित है। सकुशल वापसी के लिए फोन करने वाले शख्स ने 50 लाख की फिरौती मांगी। कहा कि इस रकम की डिलीवरी देहरादून में करनी होगी, कहां करनी है इसके लिए उसने पंद्रह मिनट बाद फिर से फोन करने की बात कही। परिजनों के अनुसार उसके बाद कोई फोन नहीं आया। तब से उनके बेटे का मोबाइल भी स्विच ऑफ मिल रहा है। अपहरण फिरौती के लिए किए जाने का पता चलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। परिजनों के साथ ही पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए अपहृत किशोर की खोजबीन में जुट गई। देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। एसपी देहात गिरीश चंद्र ध्यानी ने बताया कि पुलिस टीमें सीमावर्ती जिलों में रवाना कर दी गई हैं। किशोर के मोबाइल की आखिरी लोकेशन ट्रेस कर वहां भी सर्च चल रही है। परिजनों के मुताबिक हार्दिक स्वभाव से मिलनसार और शालीन है। दोस्तों में भी उसका दायरा बड़ा नहीं है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख मामले की तफ्तीश कर रही है।

फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन बेचने के मामले में दो गिरफ्तार

देहरादून, 25 जुलाई (निस)। रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन निवासी 95 वर्षीय आर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर्ड कर्मचारी महिमानंद सुंद्रियाल की एक बीघा जमीन को भूमाफिया ने फर्जी रजिस्ट्री करके बेच दिया। इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिनों पूर्व नूनिया मोहल्ला निवासी नीरज यादव पुत्र बलबीर यादव ने जमीनी फर्जीवाड़े के मामले में एसआईटी को एक शिकायती पत्र दिया था। जांच के दौरान एसआईटी को मालूम हुआ कि रायपुर क्षेत्र की गढ़वाली कालोनी में एक जमीन है जिसके मालिक का नाम महिमानन्द सुन्दरियाल है। जिन्होंने अपनी जमीन 7 अक्टूबर 2002 मंे सुबोध कुमार पुत्र हरीराम निवासी तपोवन इन्कलेव को विक्रय कर दी थी। जिसका किन्ही कारणों से दाखिल खारिज नहीं हो पाया। इसके बाद सुबोध कुमार ने उक्त जमीन मंे से कुछ हिस्सा 16 अगस्त 2013 को राकेश ठाकुर निवासी बसंत विहार व नीरज यादव को विक्रय कर दी। इस विक्रय के दौरान गवाहके रूप में एक आरोपी दीप नारायण भी शामिल रहा। जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी कि जमीनी फर्जीवाड़े का खेल 20 नवम्बर 2013 में शुरू हुआ जब फर्जी महिमानन्द सुन्दरियाल बन कर रमेश चन्द्र भट्ट पुत्र जगदीश चन्द्र भट्ट निवासी टिहरी ने उक्त जमीन के कुछ हिस्से की रजिस्ट्री दीप नारायण व 29 दिसम्बर 2014 को बाकी बचे हिस्से की रजिस्ट्री दीपनारायण के भाई गणेश मौर्य के नाम कर दी। गणेश मौर्य ने तत्काल इस जमीन का विक्रय अनुबन्ध नीरज सिंघल निवासी हरिद्वार से कर लिया। इस प्रकार दीपनारायण, गणेश मौर्य व रमेश चन्द्र भट्ट ने मिलकर महिमानन्द सुन्दरियाल द्वारा बेची गयी जमीन को पुनः महिमानन्द सुन्दरियाल बन कर बेच दिया गया। शिकायत पर आईजी संजय कुमार गुंज्याल की ओर से बनाई गई एसआईटी ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस मामले में रायपुर थाने का पूर्व होमगार्ड दीप नारायण और जल निगम का चैकीदार रमेश चंद्र भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक दीप नारायण ने अपने भाई गणेश के साथ मिलकर यह षड़यंत्र रचा था। उसने रमेश को फर्जी महिमानंद सुंद्रियाल बनाकर फर्जी आईकार्ड के जरिये रजिस्ट्री करा दी। यह जमीन नीरज सिंघल को बेची गई थी। इस मामले में पुलिस ने दीप नारायण, उसके भाई गणेश, रमेश चंद्र भट्ट, नीरज सिंघल, आशीष ओबराय और सतीश कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आईजी संजय गुंज्याल ने पत्रकार वार्ता में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

हमारा जल हमारा जीवन पर कार्यशाला आयोजित 

अल्मोड़ा, 25 जुलाई (निस)। लगातार घट रहा जलस्तर जहाॅ एक ओर हमारे लिए चिन्ता का विषय है वहीं दूसरी ओर आने वाली पीढ़ी को भी इसकी कमी से कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा यह विचार जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने आज जल संसााधन नदी विकास और गगां संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘‘हमारा जल हमारा जीवन‘‘ कार्यशाला व गोष्ठी में जिला कार्यालय सभागार में रखे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जल की महत्ता को समझना होगा तभी हम इस अमूल्य धरोहर को आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण  के प्रति भावी पीढ़ी को संवेदनशील बनाये जाने हेतु जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करायी जाय ताकि उनके द्वारा घर-घर में जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलायी जा सके। उन्होंने कहा कि जल स्र्रोत विभिन्न कार्यों के उपयोग के लिए लाये जाते है उनको संरक्षित कर हमें भावी योजनाओं को मूर्तरूप देना होंगा। जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों से अपील की, कि वे वर्षा के जल को सरंक्षित करने का प्रयास करें और साथ ही साथ वृक्षारोपण कार्य को भी अधिकाधिक अपनायें। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में सूख रहे नौलें, गधेरे पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हमने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो शेष बचे नौलों का भी अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे विश्व में यदि जल के संरक्षण के प्रति ध्यान नहीं दिया जायेगा तो अगली लड़ाई जल के लिए होगी। कार्यशाला व गोष्ठी में उपस्थित नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा जल हमारी संस्कृति से जुड़ा है प्रत्येक दैनिक कार्यों में इसकी महत्ता को समझा जा सकता है अतः इसे संरक्षित करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि यह केवल वन विभाग, जल संस्थान, जल निगम आदि विभागों की ही जिम्मेदारी नहीं बनती कि जल का संरक्षण किया जाय बल्कि इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति स्वतःस्र्फूत भावना से आगे आना होगा। इसके लिए उन्होंने सप्ताह में कम से कम एक बार सभी विद्यालयों में वाद-विवाद के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक कराये जाने की बात कही। मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी पृथ्वी में केवल 3 प्रतिशत ही शुद्व जल है जिसमें से 1.7 प्रतिशत जल ही पीने योग्य है। 97 प्रतिशत जल समुद्र के रूप में है जो पीने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मात्र एक प्रतिशत जल ही 07 अरब मानव आबादी के लिए पेयजल के रूप में उपलब्ध है। केवल मानव आबादी ही नहीं वरन सभी जीव-जन्तुओं के लिए यह जल जीने का सहारा है अतः प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि हम इस अमूल्य धरोहर को कम से कम खर्च कर इसका संरक्षण जितना हो सके किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण के लिए हमें दीर्घकालिक योजनायें तैयार करनी होंगी तभी हम जल संरक्षित कर सकेंगे। पूर्व दर्जा मंत्री केवल सती के कहा कि जहाॅ एक ओर पानी जीवन प्रदान करता है वहीं दूसरी ओर जल प्रदूषित होने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने जल को प्रदूषण मुक्त करने की बात कही। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान जे0आर0 गुप्ता ने हमारा जल हमारा जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों जहाॅ पर भी पानी का अपव्यय होता है उसको व्यवस्थित करने के लिए योजना बनाने के निर्देश प्राप्त हुए है जिस पर कार्य हो रहा है साथ ही जिन ऊॅचाई वाले क्षेत्रों में पानी पहुॅच से बाहर है वहाॅ पर टैंक बनाकर पानी की व्यवस्था के लिए भी कार्य किया जायेगा। गोष्ठी में उपस्थित उत्तराखण्ड सेवानिधि के निदेशक डा0 ललित पाण्डे ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल, जंगल, खेती का आपसी तालमेल होता है जंगल से जल एवं जल से ही खेती की जाती है अतः हमें जल को संरक्षित करना चाहिए ताकि इससे हमारी खेती प्रभावित न हो उन्होंने टैंक आदि बनाकर जल संरक्षित करने की बात कही। अपरजिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी नीतू लक्ष्मी एम, हिमालयन पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक डा0 किरीट पाण्डे, स्वजल के परियोजना प्रबन्धक के0एस0 रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संरक्षण एवं संवद्र्वन के लिए जागरूकता फेलाने के साथ ही पिरूल का अधिकाधिक उपयोग चाल-खाल के निर्माण पर हो इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करना होगा। जी0आई0सी0 के छात्र धीरज डालाकोटी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह तभी सम्भव होगा जब पेयजल, वन विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को पानी के संचय के लिए जागरूक करेंगे तभी सही मायने में इन गोष्ठियों का लाभ मिल पायेगा। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जल निगम जल संस्थान, स्वजल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जी0जी0आई0सी0 की छात्रायें व जी0आई0सी0 के छात्र उपस्थित थे।

हिमाचल की विस्तृत खबर (25 जुलाई)

$
0
0
बुटेल ने देवदार रोपित कर मनाया 75वां जन्मदिन

himachal news
पालमपुर, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने शनिवार को 75वां जन्म दिवस सादगी के साथ अपने परिवार सदस्यों, कार्यकर्ताओं और प्रशंक्षकों के साथ मनाया। श्री बुटेल बधाई देने वालों में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोकता मामले, परिवहन और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जीएस बाली, उपायुक्त कांगड़ा श्री रितेश चौहान, एसपी कांगड़ा अभिषेक दुल्लर, एसडीएम पालमपुर अजीत भारद्वाज, सीएमओ कांगड़ा डॉ0 बीएम गुप्ता, डीएफओ बीएस यादव, सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और प्रशासन के अधिकारी तथा क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सेंट पॉल स्कूल में देवदार का पौधा रोपित कर 66वें वन महोत्सव का शुभारंभ भी किया और लोगों द्वारा लगभग 50 देवदार के पौधे रोपित किये गये। इससे पश्चात विधान सभा अध्यक्ष ने सिविल अस्पताल पालमपुर में भर्ती मरीजों को फल बांटे और उनका हाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होंने की कामना की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने केएलवी कॉलेज में भी देवदार का पौधा रोपित और जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया। लोगों को संबोधित करते हुए श्री बुटेल ने कहा कि पालमपुर साफ-सुथरा और हरभरा है और यहां के प्रत्येक नागरिक को इसकी सुंदरता और स्वच्छता को बनाये रखने तथा और अधिक हरा-भरा रखने के लिए पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें हर वर्ष पौधारोपण करना चाहिए और समाज तथा अपने परिजनों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करते हैं और हर इंसान को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा रोपित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी, हवा और वार्तावरण को स्वच्छ रखना और पर्यावरण संरक्षण हम सब का नैतिक कर्तव्य और जिम्मेवारी है। उन्होंन प्रसंक्षकों द्वारा जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए अभार प्रकट किया और कहा कि रक्तदान बहुत पुण्य का कार्य है जिससे किसी व्यक्ति की जीवन प्राप्त हो सकता है। जन्मदिन के अवसर श्री बुटेल को बधाई देने वालों का पूरा दिन तांता लगा रहा। अन्य लोगों के साथ-साथ पालमपुर हलके के हजारों लोग उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे। विधान सभा अध्यक्ष के जन्मदिन पर विला-केमीलिया में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां श्री बुटेल ने अपने परिवार सदस्यों और प्रसंक्षकों के साथ केक काटा।

बाल मेले में लगने वाले मेडिकल कैंप में दिल्ली व चंडीगढ़ के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं: बाली
 
धर्मशाला, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    बाल मेले में लगने वाले बहु उद्देशीय चिकित्सा कैंप में एम्स दिल्ली, सर गंगा राम, अपोलो, मैक्स, फोरटीज, पीजीआई, आईजीएमसी तथा टांडा जैसे प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे जिनका लाभ क्षेत्रवासियों को अवश्य लेना चाहिए। यह जानकारी परिवहन, तकनीकी शिक्षा व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री जी. एस. बाली ने आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी।  श्री बाली ने कहा कि 26 व 27 जुलाई, 2015 को आयोजित किए जा रहे इस चिकित्सा शिविर में सर गंगा राम अस्पताल दिल्ली से किडनी से संबंधित रोगों के विशेषज्ञ डॉ. एआर राणा एम्स से छाती एवं दमा रोग विशेषज्ञ डॉ0 आनन्द मोहन, डॉ0 विनोद पाल, डॉ0 सुरेन्द्र, डॉ0 कविन खतरी, डॉ0 गौरव सिंह सहित डायबिटीज, थायराइड, जनरल मेडिसिन, हार्ट, स्किन, गेस्ट्रो, लिवर, ऑर्थों, स्त्री रोग, शिशु रोग सहित अन्य विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ चिकित्सक भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंप में नेफ्रोलॉजी, बोन डेनसिटी टेस्ट, ईको, ओडियों मिट्री, ईसीजी सहित अन्य चिकित्सा परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त मोतियाबिन्द इत्यादि के ऑपरेशन की सुविधा व नि:शुल्क चश्मों का वितरण भी किया जाएगा। आईआईटी दिल्ली द्वारा अंधे व्यक्तियों के लिए निर्मित की गई स्मार्ट केन भी विभिन्न 100 व्यक्तियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रयास किए जा रहे है कि जिला के साथ-साथ प्रदेश के अन्य भागों से भी लोग इस कैंप का लाभ उठा सकें। कैंप के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ से टेली मेडिसिन के अंतर्गत लाईव कान्फ्रेन्स के माध्यम से उपचार व रक्त दान शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। श्री बाली ने कहा कि बाल मेले में बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन के लिए लोकप्रिय गायक मुहम्मद ईरफान, सोनिया शर्मा सहित पंजाब व हिमाचल के नामी कलाकारों को बुलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त झूलों, खान-पान के विभिन्न स्टॉलों की व्यवस्था भी रहेगी। मिस व मिस्टर नगरोटा बगवां के कैंप के लिए ‘‘वायवरेन्ट कान्टैस्ट’’ का आयोजन किया जाएगा। युवाओं की सरकार एवं विधायक से उम्मीदों की जानकारी के लिए युवाओं का विधायक से सीधा संवाद का भी आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा। इसी दिन हिमाचली कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 

18 अगस्त को कांऊसलिंग

धर्मशाला, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला कांगड़ा में जेबीटी अध्यापकों के भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 11 पदों को भूतपूर्व सैनिक उपलब्ध न होने के कारण भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से जिन्होंने जेबीटी प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा जेबीटी का टैट भी पास किया है से पूर्ण रूप से अनुबंध आधार पर भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 11 भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित रिक्त पदों में जिसमें सामान्य वर्ग 6, अन्य पिछड़ा वर्ग 2, अनुसूचित जाति 2, अनुसूचित जनजाति 1 के अभियार्थियों की भर्ती इस कार्यालय में दिनांक 18 अगस्त, 2015 को कंाऊसलिंग की जा रही है। यह जानकारी उप-निदेशक प्राथमिक शिक्षा धर्मशाला ने बताया कि जिला कांगड़ा में किसी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा इनकी एक सत्यापित प्रति सहित अपने वर्ग के अनुसार दी गई तिथि को प्रात: 10 बजे उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा धर्मशाला में उपस्थित हों। अभ्यार्थी केवल जिला कांगड़ा का मूल निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जो अभ्यार्थी 18 अगस्त को कांऊसलिंग में उपस्थित होंगे वह अपने साथ मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र, जमा दो का मूल प्रमाण पत्र, टैट पास का प्रमाण पत्र, जेबीटी का प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, हिमाचल का मूल प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग संबंधित प्रमाण पत्र, नवीनतम सत्यापित फोटो-2 तथा भूतपूर्व सैनिक के आश्रित का नवीनतम प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 

30 जुलाई को साक्षात्कार होंगे 

धर्मशाला, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    एम/एस ओरो स्पिनिंग (।नतव ैचपददपदह) (। न्दपज व िटंतकीउंद ज्मगजपसमे) साईं रोड बद्दी जिला सोलन में हिमाचल प्रदेश द्वारा रिक्त पदों के लिए कैम्पस साक्षात्कार किया जा रहा है। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी जेएस पटियाल ने देते हुए बताया कि नियोक्ता का नाम व पता एम/एस ओरो स्पिनिंग (।नतव ैचपददपदह) (। न्दपज व िटंतकीउंद ज्मगजपसमे) साईं रोड बद्दी जिला सोलन, अपरेंटिस के लिए 150 पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र अभ्यार्थी की योग्यता दसवीं व बाहरवीं पास, आयु 18 से 25 वर्ष के अभ्यार्थी 30 जुलाई को 10 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में उपस्थित हो सकते हैं। इस साक्षात्कार के लिए कोई भी यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। इस साक्षात्कार के लिए महिला योग्य नहीं है।  

धार्मिक समारोह के आयोजन में सहायक सिद्ध होगा ओबीसी भवन: बाली
  • पूर्व विधायक चौधरी हरदयाल को श्रद्धांजलि है ओबीसी भवन 
himachal news
धर्मशाला, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    नगरोटा बगवां व आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के लिए किसी भी प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक समारोह के आयोजन में सहायक सिद्ध होगा पूर्व विधायक व मंत्री चौधरी हरदयाल की स्मृति में बनाया गया चौधरी हरदयाल मेमोरियल ओबीसी बहु-उद्देश्य भवन। यह जानकारी तकनीकी शिक्षा, परिवहन एवं खाद्य व आपूर्ति मंत्री श्री जीएस बाली ने आज कीर चम्बा पंचायत के हटवास कस्बे में निर्मित इस भवन का लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। श्री बाली ने बताया कि पूर्ण रूप से वाताअनुकूलित एक हजार व्यक्तियों के लिए बैठने की व्यवस्था से परिपूर्ण व छ: बेडरूम वाला, दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित किया गया यह भवन अपने आप में आलीशान है। भवन में ओपन किचन व 500 व्यक्तियों के लिए एक साथ खाना खाने की व्यवस्था भी है। भवन के निर्माण पर अब तक लगभग दो करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है जबकि इसके बाहरी भाग की सौन्दर्यता के लिए अतिरिक्त एक करोड़ रूपये की व्यवस्था की जाएगी। भवन का संचालन नगरोटा बगवां जन कल्याण समिति द्वारा किया जाएगा जिसके लिए दरें निर्धारित कर दी गई है जो कि स्थानीय पंचायत, विधानसभा क्षेत्र व बाहरी क्षेत्र के लोगों के लिए अलग-अलग होंगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि नगरोटा बगवां में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र में अनेक बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। इसी वर्ष से नगरोटा बगवां महाविद्यालय में अग्रेंजी व वाणिज्य संकाए की स्नातकोत्तर की कक्षाएं आरम्भ की गई हैं। राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में इस वर्ष से 241 विद्यार्थी विभिन्न विषयों में डीग्री कर रहे हैं। इन प्रयासों से जहां इस क्षेत्र के बच्चों को घर द्वार के नजदीक उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलेगी वहीं लोगों की आर्थिकी में भी सुधार होगा। बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने के अधिक अवसर प्राप्त हो पाएंगे। श्री बाली ने इससे पूर्व गांधी ग्राऊंड नगरोटा बगवां के नजदीक 40 लाख रूपये से निर्मित किए जा रहे वरिष्ठ नागरिक, महिला एवं बाल कल्याण भवन के प्रथम चरण का शिलान्यास भी किया। प्रथम चरण में इस भवन की तीन मंजिलों का निर्माण 26 लाख रूपये से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन से क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा तथा बच्चों एवं महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं भी बेहतर ढंग से संचालित हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि गांधी ग्राऊंड में स्थापित म्यूजिक फाऊटेन के संचालन का जिम्मा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र में हर भाग का विकास सम्मान रूप से हो। इन्हीं प्रयासों के चलते चंगर क्षेत्र में 40 लाख रूपये से बाबा भीमराव अम्बेदकर भवन व भूतपूर्व सैनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भवन के निर्माण का कार्य भी आरम्भ किया जा रहा है। शहरवासियों के लिए समुचित पेयजल व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी पेयजल योजना के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों के लिए भी पेयजल योजनाएं निर्मित की जा रही है। इस उद्घाटन समारोह में एसडीएम कांगड़ा श्रीमति मधु चौधरी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण आरके सूद, आईपीएच अनिल बहाड़ी, वरिष्ठ अभियंता राकेश महाजन, अधिशासी अभियंता विजय चौधरी, अजय गौतम, दीपक गर्ग, सहायक अभियंता संजीव महाजन, डीएम पथ परिवहन निगम एवं खाद्य आपूर्ति निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह चौधरी, प्रदेश कांग्रेस महा सचिव अजय वर्मा, डीसीसी उपाध्यक्ष रोशन लाल खन्ना, महा सचिव मनोज मेहता, ब्लॉक सचिव चरित चौधरी, गोल्डी चौधरी, स्थानीय पंचायत प्रधान अजय वालिया सहित कार्यकारिणी के सदस्य, वेलफेयर सोसायटी व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
         
वणी में पेयजल योजना के अपग्रेडेशन पर 1 करोड़ रूपए व्यय होंगे: लखनपाल
  • वणी,भकरेड़ी,समोह,टिक्क र राजपूतां गांव होंगे लाभान्वित
himachal news
हमीरपुर, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  वणी,भकरेड़ी,समोह,टिक्क र राजपूतां में लोगों को सुचारू रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पेयजल योजना अपग्रेडेशन पर 1 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव आई डी लखनपाल ने  वणी पंचायत के  कारमी में आयोजित  जनसभा को  सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि बड़सर विधान सभा में लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जा रहा है, पंचायतों की डिमांड के मुताबिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा इसमें कई नई योजनाओं को सरकार द्वारा स्वीकृति भी मिली है। उन्होंने बताया कि बणी पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों पर 30 लाख रूपए व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने  कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, प्रत्येक पंचायत मुख्यालय को सडकों के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि ग्रामीण परिवेश के लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने  समाज के गरीब तथा निर्धन वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए अनेकों कार्यक्रम एवं योजनाएं कार्यान्वित की हंै ताकि निर्धन वर्ग का जीवन यापन बेहतर हो सके।  उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 550 रूपये से बढ़ाकर छह सौ रूपये किया गया है, इसी तरह से अस्सी वर्ष से अधिक आयु के वृद्वजनों को 1100 रूपये प्रतिमाह की दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवाओं, अपंग, वृद्वजनों तथा कुष्ठ रोगियों को सरकार की तरफ से प्रतिमाह पेंशन देने का प्रावधान किया गया है । उन्होंने बताया कि बड़सर विधान सभा क्षेत्र में वृद्ध, अपंग और विधवा पैशंन योजना के तहत 797 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने लोगों को अपने क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि घर, गांव और वातावरण स्वच्छ होगा तो सभी स्वस्थ और निरोग रहेंगे। उन्होंने पंचायत को  स्वच्छ रखने के लिए वणी पचांयत के बार्ड न0 5 के समस्त मुखियों को कूड़ा संयत्र वितरित किए। इस मौके पर बीडीओ प्रीतपाल सिंह, पंचायत समिति सदस्य सतीश बनियाल ,बार्ड पंच अजय कुमार, कै0 चौकस राम ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र अग्रिहोत्री , हरि चंद बनियाल, कै0 ध्यान सिंह, बाबू राम , महिन्द्र सिंंह, पंकज सिंह, योगराज के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  

वर्षा से 5 लाख  65 हजार रूपए का नुकसान: डीआरओ
 
हमीरपुर, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला राजस्व अधिकारी बाल कृष्ण चौधरी ने जानकारी दी कि गत दिन जिला में हुई वर्षा से 5 लाख 65 हजार रूपए के नुकसान का आंकलन किया गया है। उन्होंने बताया कि 6 कच्चे मकानों को क्षति पहुंचने से 3 लाख 90 हजार रूपए तथा 2 गौशाला को 1 लाख 65 हजार रूपए और घ्राट के कमरे को नुकसान पहुंचने से 10 हजार रूपए का नुकसान  पहुंचा।   

अब अभिभावक भी बनेंगे प्रेरणा का हिस्सा स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए प्लान तैयार
  • पहले चरण में हिंदी तथा गणित का हुआ आकलन, बीस अगस्त से अंग्रेजी में लर्निंग लेवल जानने की प्रक्रिया होगी आरंभ
himachal news
हमीरपुर, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  हमीरपुर जिला में स्कूलों में शैक्षणिक सुधार के लिए आरंभ किए गए प्रेरणा अभियान के तहत अब विद्यार्थियों के अभिभावकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि अभिभावक भी अपने बच्चों के लर्निंग लेवल के सुधार में सहयोग कर सकें। यह जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने शनिवार को प्रेरणा अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह अभियान जिला के साठ स्कूलों में आरंभ किया गया है तथा प्रथम चरण की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली गई है अब दूसरे चरण में नब्बे और नए स्कूलों में इस अभियान को आरंभ किया जाएगा इस के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है जिसमें शिक्षकों के साथ साथ सेंटर हेड टीचरों को भी शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए आवश्यक ट्रेनिंग का प्लान तैयार किया गया है। आगामी माह से प्रशिक्षण कार्यशालाएं आरंभ की जाएंगी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि प्रेरणा अभियान के पहले चरण में जून माह में गणित तथा हिंदी विषय में बच्चों के लर्निंग लेवल को जांचने की प्रक्रिया आरंभ की गई थी तथा इस संबंध में टीचरों को ट्रेंड भी किया गया इसके पश्चात स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल के सुधार बारे रिपोर्ट तैयार की गई है। अगले इन्हीं साठ स्कूलों में अंग्रेजी विषय में विद्यार्थियों के  लर्निंग लेवल के बारे में जानकारी ली जाएगी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि अब प्रेरणा अभियान के दूसरे चरण में हिंदी तथा गणित विषय में शैक्षणिक सुधार के लिए अन्य स्कूलों में भी चरणबद्व तरीके से लर्निंग लेवल के बारे में प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि प्रेरणा अभियान से पहले हमीरपुर जिला में मार्च माह में स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया तथा प्रथम नामक एजेंसी के माध्यम से बच्चों के लर्निंग लेवल के बारे में भी जांच की गई उसी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों को आवश्यक ट्रेनिंग भी दी गई तथा बीस जून तक इन स्कूलों के विद्याॢथयों के लॢनंग लेवल का पुन: आकलन किया जाएगा, इसी आकलन को आधार मानते हुए प्रेरणा अभियान के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक कमियों को दूर करने के लिए शिक्षकों को ट्रेंड किया जाएगा। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि स्कूलों में हिंदी तथा गणित विषयों का आकलन किया जा चुका है जबकि स्कूलों में छुट्टियों के पश्चात बीस अगस्त के बाद बच्चों के अंग्रेजी के लर्निंग एंड स्पीकिंग लेवल का आकलन किया जाएगा तथा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को अंग्रेजी विषय के पढ़ाने के बारे में भी विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किसी से पीछे नहीं रहें। 
 
27 जुलाई को बिजली बंद रहेगी: ई0 बलदेव चंद

25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल 2 ई0 बलदेव चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी एचटी लाईन में केवल डालने के कारण 27 जुलाई को 9:30 से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 400 केवीए बीएसएनएल, 250 केवीए डाईगनोज सेन्टर,63 केवीए भंडारी सीटी स्कैन, 100 केवीए आर्युवेदिक अस्पताल के ट्रांसफार्मर तहत बार्ड न0 5, ब्रिज नगर, लोअर बाजार और हस्पताल के नजदीक क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
अमरोह में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम 29 जुलाई को: एसडीएम 

 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  उप मण्डल भोरंज में जनता की समस्याओं का घर द्वार पर निदान करने के लिये 29 जुलाई को अमरोह पंचायत घर में कक्कड़ , भुक्कड़, अमरोह तथा हणोह पंचायतों के लिए  ‘‘प्रशासन जनता के द्वार पर’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  यह जानकारी एसडीएम डा0 सुरेश जसवाल ने दी। उन्होंने उपमण्डल स्तर के समस्त अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे प्रशासन जनता के द्वार शिविर के लिये  निर्धारित स्थल, तिथि और समय पर स्वयं  पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि जनता की समस्याओं का मौके पर निदान किया जा सके और प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की हित में चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा सके। 

सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

ऊना, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  : लोक सभा सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सतकत्र्ता एवं निगरानी समिति की बैठक बचत भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा अब तक हुए विकास कार्यों बारे संबंधित विभागों के अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में विधायक ऊना सतपाल सिंह सत्ती भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी तथा विभाग से संबंधित तमाम जानकारी के साथ आना सुनिश्चित करें। उन्होनेे अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कितने लोगों को लाभान्वित किया गया है, कितने विकास कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं तथा कितने अधूरे हैं ऐसी तमाम जानकारी के साथ आने को भी कहा ताकि धरातल में सरकारी योजनाओं की वस्तु स्थिति बारे पता चल सके। उन्होने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में टीबी की बीमारी तथा महिलाओं व बच्चों में खून की कमी को लेकर मीडिया के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं ताकि इस बारे लोगों को जागरूक किया जा सके। जबकि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होने अधिकारियों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लाभान्वित समूृहों की विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत रिपोर्ट बनाने के निर्देश भी दिए ताकि स्वयं सहायता समूहों की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। इसी तरह एकीकृत जलागम प्रबंधन परियोजना से होने वाले लाभ तथा इससे लाभान्वित जनसंख्या बारे भी तमाम जानकारी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

जिला में 89 प्रतिशत प्रसव स्वास्थ संस्थानों में हुए
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होने बताया कि जिला ऊना में गत वर्ष 5,663 प्रसव सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों में हुए जिसमें 4,317 सरकारी संस्थानों में जबकि 1346 ऐक्रिडेट प्राइवेट संस्थाओं में हुए हैं जो कुल प्रसव का लगभग 89 प्रतिशत है। जबकि चालू वित वर्ष के दौरान जून माह तक कुल प्रसव का लगभग 92 प्रतिशत सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में हुआ है। इसी तरह जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गत वर्ष 1214 लाभार्थियों को लाभान्वित कर लगभग 8 लाख 25 हजार रूपये जबकि चालू वित वर्ष के दौरान जून माह तक 204 लाभार्थियों को लाभान्वित कर एक लाख 39 हजार रूपये की राशि व्यय की गई है।

मनरेगा के अन्तर्गत 13 करोड रूपये खर्च हुए
ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने बताया कि जिला ऊना में गत वर्ष महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 13 करोड रूपये खर्च कर 12190 लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है। इंदिरा आवास योजना के तहत गत वर्ष 288 मकान स्वीकृत किए गए जिसमें से 174 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि एनआरएलएम के तहत अब तक लगभग 25 लाख रूपये व्यय किए गए हैं। 
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अन्तर्गत जिला में 250 से 500 की आबादी वाले केवल 20 गांव शेष बचे हैं जिन्हे सडक़ सुविधा से जोडा जाना बाकि है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुए बताया कि मार्च, 2015 तक जिला में लगभग साढे चार हजार घरेलु, 850 स्कूलों व 695 आंगनबाडी केन्द्रों में शौचालय निर्मित किए गए हैं। उन्होने सांसद निधि के तहत चलाए जा रहे विकास कार्य तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित लोअर देहलां गांवों को लेकर तैयार की गई ग्राम विकास योजना पर भी विस्तृत चर्चा की।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में विधायक ऊना सतपाल सिंह सत्ती, जिला परिषद अध्यक्षा रानी रणौत, एडीएम राजेश कुमार मारिया, जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा, पीओ डीआरडीए राजेन्द्र गौतम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेल्थ प्रवीण चौधरी सहित समिति के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

रविवार को भी जारी रहेगा तलाशी अभियान

कुल्लू, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।      सरसाड़ी बस हादसे में लापता यात्रियों की तलाश के लिए चलाया गया व्यापक अभियान शनिवार को भी जारी रहा लेकिन इस अभियान के दौरान शनिवार को लारजी झील में मिला शव दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्री का नहीं है। उपायुक्त राकेश कंवर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रियों की तलाश में पुलिस, होमगार्ड, एसएसबी, आईटीबीपी व एनडीआरएफ के जवान, स्थानीय राफ्टर व अन्य वालंटियर्स लगातार ब्यास और पार्वती नदी में तलाशी अभियान चलाए हुए हैं। यह अभियान रविवार को भी जारी रहेगा।  उन्होंने बताया कि इस अभियान के अलावा जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हैल्पलाइन नंबरों पर लापता यात्रियों के परिजनों को जानकारी दी जा रही है। इन यात्रियों के परिजन टैलीफोन नंबर 01902-222727 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने सभी घायलों को घर तक पहुंचाने की सुविधा भी प्रदान की है। 

नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन 30 सितंबर तक

कुल्लू, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    बंदरोल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र 2016-17 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए 30 सितंबर 2015 तक आवेदन किया जा सकता है। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि सत्र 2015-16 में जिला कुल्लू के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त अन्य स्कूलों में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चे नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र हैं। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय या सभी प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। ये आवेदन पत्र भर कर 30 सितंबर तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय के फोन नंबर 94185 38510 पर संपर्क किया जा सकता है। 

प्रस्तावित नगर पंचायत निरमंड के लिए मांगे आक्षेप-सुझाव , जिलाधीश को प्रस्तुत किए जा सकते हैं आक्षेप या सुझाव

कुल्लू, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।      ग्राम पंचायत निरमंड को नगर पंचायत का दर्जा देने के संबंध में प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र के निवासियों से आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए हैं।  जिला पंचायत अधिकारी गिरीश शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत निरमंड के वार्ड अवेरा, खुबू, सतांगीधार, डीम, भिउटा, सुनारला, शगाउली, सीरकोटी और कथांडा के कुल 2458 खसरा नंबरों को नई नगर पंचायत में शामिल करने का प्रस्ताव है। इस संबंध में 20 जुलाई 2015 को पंचायतीराज विभाग के सचिव की ओर से अधिसूचना जारी करके उक्त क्षेत्रों के ग्रामसभा सदस्यों से तीस दिन के भीतर आपत्तियां या सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। ये आपत्तियां या सुझाव जिलाधीश कुल्लू को प्रस्तुत किए जा सकते हैं।  जिला पंचायत अधिकारी ने इन क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि के दौरान अपनी आपत्तियां या सुझाव प्रस्तुत करें। इसके बाद कोई भी आपत्ति या सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।  

सेना भर्ती के लिए पैन कार्ड व ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी

कुल्लू, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    थल सेना के लिए एक अक्तूबर 2015 को या उसके बाद होने वाली भर्तियों के लिए ऑनलाइन रजिस्टेऊशन और पैनकार्ड अनिवार्य हो जाएगा। हर उम्मीदवार को भर्ती से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा और केवल पंजीकृत युवा ही भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल अमरजीत वासदेव ने बताया कि वैबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर लॉग इन करके ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। कर्नल अमरजीत ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवार के पास पैन कार्ड होना चाहिए या उसने पैन कार्ड का फार्म भरा हुआ हो। भर्ती से पहले पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने पात्र युवाओं से इसका विशेष ध्यान रखने की अपील की है। 

27 को मनाली पहुंचेगी अधीनस्थ विधायन समिति

कुल्लू, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।    हिमाचल प्रदेश विधानसभा की अधीनस्थ विधायन समिति आजकल विभिन्न जिलों के प्रवास पर है। समिति के सभापति गुलाब सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में इसके सदस्य 27 जुलाई शाम को मनाली पहुंचेंगे। 28 जुलाई को सुबह दस बजे यह समिति नगर परिषद मनाली के पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इस समिति में अध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर के अलावा विधायक विक्रम सिंह, विजय अग्निहोत्री और पवन काजल शामिल हैं। 

मुंशी प्रेमचंद जयन्ती का अखिल भारतीय समारोह 31 जुलाई को

शिमला, 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  आगामी 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे साहित्य संवाद-2015 में हिमाचल की वरिष्ठ कवियित्री सरोज परमार को ‘इरावती सृजन सम्मान 2015’ प्रदान किया जाएगा।यह सम्मान हमीरपुर में हो रहे समारोह में प्रदान किया जाएगा। साहित्योत्सव-15 के आयोजक व इरावती के संपादक राजेंद्र राजन ने आज यहां बताया कि कवियित्री सरोज परमार को इरावती साहित्यिक पत्रिका की ओर से पहला आजीवन उपलब्धि सम्मान दिया जा रहा है। उन्हें सम्मान के अंतर्गत शॉल, टोपी, प्रशस्ति के अलावा 11 हजार रुपये नकद राशि के रूप में दिए जाएंगे। प्रशस्ति की प्रस्तुति दैनिक जागरण धर्मशाला के स्थानीय संपादक व युवा कवि नवनीत शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की यह संगोष्ठी इरावती पत्रिका व हिमाचल प्रदेश भाषा व संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित की जा रही है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के उपकुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री करेंगे व मुख्य अतिथि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक डॉ. एमपी सूद होंगे। हमारीपुर के उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित हमीर भवन में प्रात: 10 बजे से आरंभ होने वाले लिटरेरी फेस्टिवल के दूसरे सत्र में कहानी पाठ-1 होगा। इसमें पहले प्रेमचंद की कालजयी कहानी ‘कफन’ का पुर्नपाठ होगा। इस पर डॉ. सुशील कुमार फुल्ल टिप्पणी प्रस्तुत करेंगे। कहानी पाठ-2 के लिए एसआर हरनोट, रेखा ढडवाल, अशोक गुप्ता, पूजा अवस्थी, सिमर सदोष, विजय उपाध्याय, त्रिलोक मेहरा, सुरेश शांडिल्य, ओम भारद्वाज आमंत्रित हैं। कहानी पाठ सत्र की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कथाकार ममता कालिया करेंगी। तीसरा सत्र परिचर्चा का है, जिसमें साहित्य, मीडिया व कला में ‘अभिव्यक्ति के खतरे’ विषय पर विभूति नारायण राय आलेख प्रस्तुत करेंगे। वे जाने माने लेखक, वर्तमान साहित्य के संपादक व अन्तरराष्ट्रीय महात्मा गांधी हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र के पूर्व कुलपति हैं। इस विषय पर खुली परिचर्चा होगी।
साहित्योत्सव-15 का चौथा सत्र कविता को समर्पित है। इसमें चर्चित व प्रख्यात कवि सुरेश सेन निशांत आलेख प्रस्तुत करेंगे। इसका विषय होगा- ‘कविता से जन की दूरी क्यों’? इस सत्र की अध्यक्षता जाने माने कथाकार, भारतीय ज्ञानपीठ के पूर्व निदेशक व नया ज्ञानोदय के पूर्व संपादक रवीन्द्र कालिया करेंगे। साहित्य संवाद-15 का पांचवा व अंतिम सत्र काव्य पाठ है, जिसमें सुरेश सेन निशांत, रेखा, आत्मा रंजन, नवनीत शर्मा, कान्ता शर्मा, सरोज परमार, नलिनी विभा नाज़ली, राजीव त्रिगर्ति, गुरमीत बेदी, विजय विद्रोही, पीयूष गुलेरी, दीपक शर्मा व अन्य कवि कविताएं प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता जाने-माने लेखक केशव करेंगे। साहित्य संवाद में राजकीय डिग्री कॉलेज हमीरपुर के हिन्दी विभाग के छात्र भी भाग लेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के हिन्दी व अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर और रिसर्च स्कॉलर भी भाग लेंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
आज नौ अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

vidisah map
विदिशा नगरपालिका आम निर्वाचन 2015 के लिए नाम निर्देशन प्रस्तुत करने के पांचवेे दिन कुल नौ अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सुनील यादव (बसपा) और महेन्द्र सिंह यादव (इंडियन नेशनल कांग्रेंस ) सेे तथा वार्ड पार्षद पद हेतु सात नाम निर्देशन पत्र संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। जिसमें वार्ड-7 से नवनीत, वार्ड-13 से भारती दीक्षित और अरूणा ने, वार्ड-25 से गुड्डीबाई नामदेव, वार्ड-35 से जयंती बाई, वार्ड-31 से रानी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। 

स्वास्थ्य सेवाओं मंें लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ, एफआईआर दर्ज होगी-कलेक्टर 
  • दो की संविदा समाप्त करने और एक को निलबिंत करने के निर्देश 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत क्रियान्वित स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ रजावत, के अलावा स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कुल्हार त्योंदा उप स्वास्थ्य केन्द्र में संस्थागत प्रसव नही होने पर वहां पदस्थ संविदा एएनएम इति रैकवार और नटेरन विकासखण्ड की एएनएम लक्ष्मी शर्मा की संविदा सेवाएं समाप्त करने एवं स्थायी एएनएम राधा मोंगिया को निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आवश्यक सेवाओं में शामिल है अतः किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी अथवा अधीनस्थ स्टाॅफ के कारण जन की हानि होती है तो उनके खिलाफ पुलिस में दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्य शासन द्वारा उन्हें सौंपा गया है उसका पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने डिलेवरी सेन्टरों पर डिलेवरी कराई जाए के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने एनआरसी संचालन, परिवार कल्याण कार्यक्रम, बाल शक्ति योजना, मातृ एवं शिशु मृत्यु क्वालिटी एश्योंरेंस, आरबीएस के तथा शहरी विकास मिशन की समीक्षा की। 

डाटा इन्ट्री करें
कलेक्टर श्री ओझा ने विकासखण्डो के बीपीएम से कहा कि क्षेत्रों में जो स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की जानकारियां संबंधित प्रपत्र में अंकित कराने के उपरांत आॅन लाइन डाटा इन्ट्री की जाएं। जिसके आधार पर ही राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर पर प्रगति का आंकलन किया जाता है। 

भ्रमण डायरी
कलेक्टर श्री ओझा ने स्वास्थ्य विभाग के अमले से कहा है कि वे फील्ड क्षेत्र में रूचि लेकर स्वास्थ्य गतिविधियों का क्रियान्वयन करें । उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं अमले को मासिक फील्ड डायरी तैयार कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में जमा कराएं के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधितों को समझाईंश दी कि स्वास्थ्य विभाग का पृथक से वाॅटस एप समूह बनाया जाए जिसमें मुझे और एडीएम को शामिल किया जाए ताकि प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सकंे। उन्होंने स्वास्थ्य अमले का आश्वस्त कराते हुए कहा कि क्षेत्र में उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान नही होने दिया जाएगा बशर्त वे अपनी मेहनत में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें। जिले में सघन दस्त रोग नियंत्रण कार्यक्रम 27 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा जो आठ अगस्त तक जारी रहेगा इस दौरान प्रत्येक स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्वों से अवगत कराया जाएगा और उन्हें हाथ धोकर ही खाद्य सामग्री का सेवन करने की सलाह दी जाएगी। वर्षाकाल के दौरान दूषित जल पीने से दस्त रोग जैसी बीमारियां फैलने की संभावना रहती है इसके प्रति जनजागृति लाने के लिए स्थानीय स्तरों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा जिन घरों में पांच साल तक के बच्चे है उन घरों में बच्चों के मान से ओआरएस के पैकेट निःशुल्क प्रदाय किए जाएंगे। प्रदायकर्ताओं के द्वारा ओआरएस का घोल बनाने की विधि भी बतलाई जाएगी। 

स्तनपान सप्ताह
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने विश्व स्तनपान सप्ताह जो एक अगस्त से सात अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। सप्ताह के दरम्यिान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का रेखांकन उनके द्वारा किया गया। कार्यशाला में शामिल अर्चना शर्मा ने स्तनपान नवाजत शिशु के लिए क्यों आवश्यक है, स्तनपान कराने की विधियों से अवगत कराया। श्री नीरज नागर ने पोषण, गर्भवती, धात्री महिलाओ के लिए दी जाने वाली डाइट को रेखांकित किया।

पदस्थापना में संशोधन

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तहसीलदारों की पूर्व जारी पदस्थापना में आंशिक संशोधन के आदेश जारी कर दिए है। नवीन जारी आदेशानुसार तहसीलदार श्री एमएल जैन की पदस्थापना सिरोंज की है और तहसीलदार कुमारी निधि वर्मा को तहसील गंजबासौदा में आगामी आदेश पर्यन्त तक पदस्थ किया है।

लोक अदालत मेें 361 प्रकरणों का निराकरण 35 लाख से अधिक की राशि वसूली

मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन शुक्रवार को जिला न्यायाधीश श्री रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में किया गया था जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील न्यायालयों पर सम्पन्न हुई लोक अदालत में कुल 361 प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह से हुआ है। इन प्रकरणों के माध्यम से 35 लाख चार हजार 825 रूपए की वसूली के आदेश पारित किए गए है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीसउद्दीन अब्बासी ने लोक अदालत में निराकृत हुए प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजय कुमार पांडे की खण्ड पीठ में विद्युत अधिनियम के कुल 2878 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे जिसमें से 108 प्रकरणों में आपसी रजामंदी के माध्यम से निराकरण किया गया है और इन प्रकरणों में कुल 14 लाख दस हजार रूपए की वसूली के आदेश पारित किए गए है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती वन्दना जैन के समक्ष लोकोपयोगी सेवाओं के आठ प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे जिसमें चार प्रकरणों में राजीनामा हुआ है। तृतीय खण्ड पीठ मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती शशि सिंह के समक्ष दूरसंचार निगम के 418 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे जिसमें से 14 प्रकरणों में आपसी रजामंदी हुई है और इन प्रकरणों में 29 हजार 639 रूपए की वसूली के आदेश पारित किए गए है। 

बासौदा
तहसील न्यायालय बासौदा में अपर जिला न्यायाधीश सुश्री अनीता वाजपेयी की खण्ड पीठ में विद्युत अधिनियम और जल से संबंधित कुल 1325 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे जिनमें से 91 प्रकरणों में आपसी रजामंदी उपरांत आठ लाख 85 हजार 492 रूपए की वसूली आदेश पारित किए गए है। 

सिरोंज
तहसील न्यायालय सिरोंज में अपर जिला न्यायाधीश श्री अशोक कुमार और व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक की खण्ड पीठ में विद्युत अधिनियम, दूर संचार निगम और जल से संबंधित कुल 953 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे। जिसमें से 120 प्रकरणों में आपसी रजामंदी के माध्यम से 11 लाख 38 हजार 169 रूपए वसूली के आदेश पारित किए गए है। 

कुरवाई
तहसील न्यायालय कुरवाई में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो श्री बीएस सोलंकी की खण्ड पीठ में दूरसंचार निगम के 91 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे जिसमें से 24 प्रकरणों में आपसी रजामंदी के माध्यम से निराकरण किया गया है और इन प्रकरणों में कुल 41 हजार 525 रूपए की वसूली के आदेश पारित किए गए है।

डीजल एवं पेट्रोल जप्त

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जिला आपूर्ति अधिकारी श्री डीआर प्रजापति और उनके अधीनस्थ स्टाफ के अधिकारियों ने हास्पिटल रोड पर स्थित मेसर्स पलोड़ आटो सर्विस डीजल पेट्रोल पम्प का आकस्मिक निरीक्षण किया और अनियमितताएं पाए जाने के फलस्वरूप डीजल 20139 लीटर, पेट्रोल 12917 लीटर जप्त करने की कार्यवाही की गई है। जप्त डीजल, पेट्रोल की अनुमानित कीमत 20 लाख 36 हजार 706 रूपए है। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। 

जिले में अब तक 466.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 466.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 340 मिमी औसत वर्षा हुई थी। 25 जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 49.7 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा, बासौदा और नटरेन में क्रमशः 25-25 मिमी, कुरवाई में 51.6 मिमी, सिरोंज में 37 मिमी, लटेरी में 154 मिमी, ग्यारसपुर में 47 मिमी और गुलाबगंज में 33 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

नीतीश के डीएनए में कुछ गड़बड़ है : मोदी

$
0
0

wrong-in-nitish-dna-modi
बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार के राजनीतिक डीएनए में ही कुछ गड़बड़ है, इसलिए उन्होंने उन दोस्तों को दगा दे दिया जो उनके साथ काम कर रहे थे। मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 'परिवर्तन रैली'को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "एक समय नीतीश ने न्योता देकर भोज रद्द कर दिया, इसके बाद 17 वर्षो का भाजपा-जद (यू) गठबंधन तोड़ दिया। उस समय मुझे दुख हुआ था, लेकिन जब उन्होंने जीतन राम मांझी जैसे महादलित के साथ भी ऐसा किया, तब मैंने सोचा की उनके राजनीतिक डीएनए में ही कुछ गड़बड़ है।" 

उन्होंने कहा कि उन लोगों के साथ क्या हुआ, जिन्होंने कभी मुख्यमंत्री के साथ काम किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नाडीस व सुशील कुमार मोदी के साथ भी ऐसा ही हुआ जो कभी नीतीश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते थे। इससे पता चलता है कि उनके (नीतीश) डीएनए में कुछ गड़बड़ है।  मोदी ने कहा कि बिहार में बदलाव जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्होंने एक व्यक्ति के कारण बिहार की विकास यात्रा रोक दी।"उन्होंने कहा कि अब बिहार के लोग जंगलराज से मुक्ति चाहते हैं। यहां के लोगों को जोश अगर राजनीतिक पंडित देख लें तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी बनने वाली है। 

मोदी ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा, "समय कैसे बदलता है..। कुछ महीने पूर्व तक वे कहते थे कि बिहार में एक ही मोदी (सुशील मोदी) काफी हैं और आज 13 महीने नहीं आया तो उन्हें विरह दर्द होने लगा। वैसे अब नीतीश को ज्यादा विरह दर्द नहीं झेलना पड़ेगा, क्योंकि अब मैं आ गया हूं।"मोदी ने नीतीश पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने वादा किया था कि बिजली नहीं तो वोट मांगने नहीं आऊंगा, लेकिन अभी भी बिहार में बिजली की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है, मगर वोट मांगने लगे हैं। ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जनता मौका दे, वह 60 महीने में उसके सपने पूरे कर देंगे। बिहार के गौरव को वापस लाना है। मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजद का सही और पूरा अर्थ 'रोजना जंगलराज का डर'होता है। 

अमित शाह से बातचीत नहीं होती : उद्धव ठाकरे

$
0
0

talk-not-happend-with-shah-uddhav-thaeryशिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया है कि उनके तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के बीच कदाचित ही कोई बातचीत होती है। उद्धव ने अपने जन्मदिन 27 जुलाई से पहले पार्टी के मुखपत्र 'सामना'को दिए वार्षिक साक्षात्कार में कहा है, "नहीं, हमारे बीच कोई बातचीत नहीं होती।"साक्षात्कार का तीसरा और अंतिम खंड शनिवार को प्रकाशित हुआ है। शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा की दूसरी बड़ी सहयोगी है। दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में 1995-99 में सत्ता में थीं और उनका 25 साल का गठबंधन रहा है, लेकिन 2014 में दोनों के बीच तीन महीने का अलगाव हो गया था।

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह घर पर रहते हैं, लेकिन जब दिल्ली जाते हैं तो शाह से मिलते हैं। उन्होंने अतीत के उन दिनों का जिक्र किया जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एल.के.आडवाणी और दिवंगत प्रमोद महाजन जैसे भाजपा नेता ठाकरे के मातोश्री बंगले पर अक्सर आते रहते थे। उद्धव ने हालांकि, स्पष्ट किया कि शाह के साथ उनकी बातचीत पूरी तरह बंद नहीं है। उन्होंने कहा, "पिछली बार उन्होंने मुझे फोन किया था, तब मैं उनके बेटे की शादी में शामिल हुआ था।"उद्धव ने हालांकि, सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत के इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार से पहले शिवसेना को भरोसे में लिया गया था? उन्होंने कहा, "उस घटनाक्रम पर अब पर्दा गिर चुका है। मैं इसे फिर नहीं उठाना चाहता।"

उद्धव ने हालांकि, कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके संबंध बेहद अच्छे हैं, और उन्होंने उन्हें प्रदेश का शीर्ष नेता करार दिया। शिवसेना के विधायकों को कम महत्वपूर्ण मंत्रालय मिलने को लेकर उपजे असंतोष की खबर पर उन्होंने कहा, "हर विभाग/मंत्रालय महत्वपूर्ण होता है। यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे निभाता है।"उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के बयान पर उनकी निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर शिवसेना की कोई इज्जत है तो इसे राज्य गठबंधन से अलग हो जाना चाहिए। ठाकरे ने कहा, "वह चाहते हैं कि सरकार जल्द गिर जाए, ताकि वे इसका आनंद ले सकें। मैं उनके लिए सरकार को नहीं गिरा सकता।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र 'मौनेंद्र'क्यों : येचुरी

$
0
0

why-pm-scilent-yechturi
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने यहां शनिवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि संसद की कार्यवाही ठप होने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार खुद जिम्मेदार है। आरोपी मंत्रियों के इस्तीफे की मांग पर चुप्पी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मौनेंद्र'कहा। येचुरी ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा दोहरे मापदंड अपना रही है। जब तक आरोपी मंत्रियों का इस्तीफा नहीं होगा, तब तक संसद नहीं चलेगी।  पार्टी संगठन की बैठक में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे येचुरी ने पत्रकारों से कहा, "संसद की कार्यवाही ठप होने के लिए हमें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।"

वामपंथी नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार दोहरे मापदंड कैसे अपना सकती है। उन्होंने कहा, "भाजपा जब सत्ता में नहीं थी, तब भ्रष्टाचार को लेकर उसका अलग रवैया था और अब सरकार में आने के बाद यह बिल्कुल बदल गई है। बड़े घोटालों को लेकर यूपीए के मंत्रियों का इस्तीफा मांगने वाली भाजपा आज ऐसी ही मांग को ठुकराकर महज चर्चा कराने की बात कर रही है।"येचुरी नेता ने कहा कि भाजपा चर्चा कराना चाहती है, लेकिन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जांच के बजाय महज चर्चा से क्या होगा? उन्होंने कहा, "हमारी स्पष्ट मांग है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सरकार तुरंत इस्तीफा ले और इनसे जुड़े मामलों की जांच करवाए।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए माकपा महासचिव ने कहा, "मनमोहन सिंह की चुप्पी पर सवाल खड़ा करने वाले अब क्यों चुप हैं? अपराधी ललित मोदी को फायदा पहुंचाने वाली सुषमा, वसुंधरा और व्यापम घोटाले से जुड़ी 48 मौतों के कारण शवराज कहलाने वाले शिवराज के इस्तीफे की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र ने 'मौनेंद्र'का रूप धारण कर लिया है। बात ज्यादा बिगड़े, इससे पहले उन्हें अपना मौन तोड़ देना चाहिए।"भूमि अधिग्रहण मुद्दे को लेकर माकपा नेता ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि किसानों पर बहुत जुल्म हो रहा है। मनरेगा से मिलने वाले रोजगार में पिछले 2 वर्षो के दौरान 60 फीसदी की कमी आई है।येचुरी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 1 से 14 अगस्त तक पार्टी पूरे देश में आंदोलन छेड़ेगी। यह आंदोलन काफी बड़े पैमाने पर चलेगा। 

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर येचुरी ने कहा कि पार्टी किसी के साथ गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी। पहली कोशिश पार्टी की ताकत में इजाफा करना है। उन्होंने कहा, "गठबंधन कर चुनाव लड़ने से पार्टी की ताकत में इजाफा नहीं होगा। यह सच है कि उत्तर भारत में पार्टी की ताकत घटी है, लेकिन इसे नए सिरे से संगठित किया जाएगा।"

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत सहित 35 आरोपी दोषमुक्त

$
0
0

shrisantha-and-35-free-from-spot-fixing-charge
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2013 से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेट खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत और 35 अन्य आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा ने तीनों खिलाड़ियों श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के अलावा 33 अन्य आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा बेहद सख्त मकोका के तहत भी आरोप लगाए थे। अदालत ने वकीलों, पत्रकारों और अन्य लोगों की भारी भीड़ के बीच अपना फैसला सुनाया। अदालत ने जैसे ही सभी आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया, श्रीसंत वहीं रो पड़े।

अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए श्रीसंत ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास था और पूरा भरोसा था कि इस मामले में वह छूट जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े तीनों खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। बीसीसीआई द्वारा आजीवन प्रतिबंध की सजा झेल रहे चव्हाण और श्रीसंत जमानत पर रिहा हो गए थे लेकिन चंदीला को जमानत नहीं मिली थी। अदालत का यह फैसला दिल्ली पुलिस के लिए एक झटका है, जिसने पूरे मामले की जांच की थी। पुलिस ने अदालत के सामने 6000 पन्ने का चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें 42 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

आईपीएल के छठे संस्करण के दौरान सामने आई इस हिला देने वाली घटना के तहत दिल्ली पुलिस ने 16 मई 2013 को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके श्रीसंत सहित कई सटोरियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम और उसका सहयोगी छोटा शकील भी शामिल थे। खिलाड़ियों को तो अदालत ने जमानत दे दी थी लेकिन दाउद और शकील के खिलाफ अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया था। दाउद और छोटा शकील फरार हैं और घोषित अपराधी हैं। पुलिस ने उनकी संपत्तियों की कुर्की भी कर ली है।

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
राजनगर लोक सेवा केंद्र संचालक को नोटिस जारी 

छतरपुर/25 जुलाई/कलेक्टर सह सचिव ई-गवर्नेंस समिति डाॅ. मसूद अख्तर ने लोक सेवा केन्द्र, राजनगर की संचालक श्रीमती कुन्ती सिंह गौतम को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विदित हो कि लोक सेवा केंद्र का विगत् दिनों निरीक्षण करने पर पाया गया था कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही की जा रही है। लोक सेवा केन्द्र द्वारा प्रमाण पत्रों को आॅनलाईन तैयार किया जाकर लेमीनेषन करने के पष्चात्  वितरण किया जाना था। अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र चैकसे द्वारा भी अवगत कराया गया कि जाति प्रमाण पत्रों के आवेदन पत्र भी समय से षालाओं को प्रदाय नहीं किये गये। निरीक्षण के समय 5 हजार आवेदनों का बंडल रखा पाया गया, जिसकी केंद्र संचालक द्वारा न ही आॅनलाईन फीडिंग करायी गयी और न ही आपत्ति से संबंधित संस्थाओं को वापस किये गये जो लापरवाही का द्योतक है, जिससे लोक सेवा केन्द्रों में आवेदनों की आॅनलाईन फीडिंग का कार्य प्रभावित रहा है। आॅनलाईन फीडिंग का कार्य 9 जुलाई से किया जाना था, किंतु 9 जुलाई को जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र को कार्य स्थल पर निरीक्षण हेतु भेजा गया, जिसमें पाया गया कि एक कमरे में दस नये कम्प्यूटर रखे हुये हैं, जो चालू हालत में नहीं हैं। 10 जुलाई को भी आॅनलाईन फीडिंग के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 19 हजार 908 आॅनलाईन आवेदन फीडिंग हेतु लंबित पाये गये। लोक सेवा केन्द्र द्वारा मात्र 21 आवेदन ही आॅनलाईन फीड किये गये थे, जबकि न्यूनतम 1 हजार आवेदन आॅनलाईन फीड किये जाने हेतु निर्देषित किया गया था। आॅनलाइन आवेदनों की फीडिंग में बरती गई लापरवाही से स्पष्ट है कि लोक सेवा केंद्र के आपके द्वारा अधिकृत संचालक धीरज मोदी बार-बार बहाने बनाते हैं और लोक सेवा केन्द्र के काम में रूचि न रखते हुये अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हंै, जो एक बहुत ही गम्भीर लापरवाही है। अतः षासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही बरतने पर श्रीमती गौतम से कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों न आपके प्रति आरएफपी के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाये या अनुबंध को क्यों न समाप्त कर दिया जाये। नियत अवधि में पत्र का जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जा सकेगी। 

के.सी. मिश्रा प्रेक्षक नियुक्त

छतरपुर/25 जुलाई/नगर पालिका आम निर्वाचन 2015 हेतु छतरपुर जिले की नगर परिषद घुवारा के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों ंके आम निर्वाचन हेतु मतदाता सूची के कार्य के निरीक्षण हेतु के सी मिश्रा, अपर कलेक्टर से.नि. को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। पे्रक्षक श्री मिश्रा 28 से 31 जुलाई तक एवं मतदान के एक दिन पूर्व 11 अगस्त से मतगणना तिथि 16 अगस्त तक भ्रमण करेंगे। 

ग्रामीणों को बाढ़ से निपटने की जानकारी दी गयी  

छतरपुर/25 जुलाई/जिला सेनानी नगर सेना करण सिंह ने बताया है कि डायरेक्टर जनरल, होमगार्ड से प्राप्त निर्देषानुसार जिले से बाढ़ राहत रिस्पान्स की टुकडि़यां ग्राम देवरान एवं पुरवा भेजी गयी थीं। टुकडि़यों द्वारा ग्रामीणजनों को गांव में उपलब्ध संसाधनों से बाढ़ आने पर स्वयं के बचाव हेतु ट्रेनिंग दी गई एवं प्रदर्षन किया गया तथा छतरपुर जिला सिविल डिफेन्स जिला घोषित होने के कारण उक्त दोनों गांव में सिविल डिफेन्स वायलेन्टियर तैयार किये गये व उनका नामांकन किया गया। टीम में सहायक उप निरीक्षक एलपी सेन, सहायक हवलदार मुकुट सिंह, पीसीव्ही महांप्रसाद यादव, सहायक आषाराम विष्वकर्मा तथा 10-10 होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।

उचित मूल्य दुकानों का आरक्षण 27 को 

छतरपुर/25 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा नगरीय क्षेत्र छतरपुर अंतर्गत निर्धारित षा0उ0मू0 दुकानों में से महिलाओं की संस्थाओं हेतु यथा संभव 1/3 उचित मूल्य दुकानों के आरक्षण की कार्यवाही की जानी है। उक्त दुकानों के आरक्षण की कार्यवाही नगर पालिका छतरपुर में 27 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से सम्पन्न होगी। 

बीमा योजनाओें की लक्ष्यपूर्ति हेतु नगरीय निकायवार षिविर आयोजित होंगे

छतरपुर/25 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देषानुसार आमजन को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभांवित करने के उद्देष्य से बैंकों द्वारा जिले में नगरीय निकायवार षिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत 27 जुलाई को हरपालपुर, गढ़ीमलहरा, लवकुषनगर एवं चंदला मेें षिविर आयोजित होगा। इसी तरह 28 जुलाई को बारीगढ़, राजनगर एवं खजुराहो में तथा 29 जुलाई को बिजावर, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं सटई में षिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह नगर पालिका छतरपुर के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य षाखा में 27 जुलाई को, यूनियन बैंक में 28 जुलाई को, पंजाब नेषनल बैंक में 29 जुलाई को, बैंक आॅफ बड़ौदा एवं इलाहाबाद बैंक में 30 जुलाई को तथा पंजाब एण्ड सिंध बैंक में 31 जुलाई को बीमा  षिविर का आयोजन किया गया है। आगामी 1 अगस्त को सेन्ट्रल बैंक में, 3 अगस्त को महल रोड़ स्थित मध्यांचल बैंक में, 4 अगस्त को इंडियन ओवरसीज बैंक में, 5 अगस्त को केनरा बैंक में, 6 अगस्त को सिंडीकेट बैंक में, 7 अगस्त को बैंक आॅफ इंडिया में, 10 अगस्त को हटवारा रोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक में, 11 अगस्त को सागर रोड़ स्थित मध्यांचल बैंक में तथा 12 अगस्त जिला सहकारी बैंक में षिविरों का आयोजन होगा। बीमा एवं षिविरों के संबंध में अधिक जानकारी के लिये परियोजना अधिकारी निरंकार पाठक 9425144591, लीड बैंक अधिकारी अवधेष अग्रवाल 8458802342 अथवा एलआईसी के षाखा प्रबंधक गोविन्द नारायण जडिया 9406728008 से सम्पर्क किया जा सकता है।

कमिष्नर ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण  

chhatarpur news
छतरपुर/25 जुलाई/सागर संभाग के कमिष्नर श्री आर के माथुर ने छतरपुर एवं बिजावर विकासखंड के अंतर्गत भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन मातगुवां एवं मऊखेरा का निरीक्षण कर कार्य की सराहना की। उन्होंने गुलगंज में निर्माणाधीन पंचायत भवन का जायजा लिया। उन्होंने यहां पौधरोपण भी किया। उन्होंने यहां पर निर्माणाधीन मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हाट-बाजार स्थल पर फेंसिंग कराने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि आरईएस के द्वारा 49 लाख रूपये की लागत से इस हाट-बाजार स्थल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम अनगौर के षासकीय माध्यमिक विद्यालय में सीसी रोड एवं बालक-बालिकाओं के षौचालय निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने ग्राम राजापुर में एक हितग्राही के कपिलधारा कूप का निरीक्षण किया। कलिधारा कूप की हितग्राही श्रीमती कुरैषा ने बताया कि पहले हमारी जमीन में कुछ भी नहीं होता था लेकिन कपिलधारा कूप के बन जाने से फसलों का अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने ग्राम मऊखेरा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत हितग्राहियों के षौचालयों का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने यहां ग्राम पंचायत भवन पर चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी किया। भ्रमण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेष राय, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम बिजावर श्री अनुराग वर्मा, एसडीएम छतरपुर श्री डीपी द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

आमजन षासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें: संभागायुक्त 
  • बड़ामलहरा में जिला स्तरीय समस्या समाधान षिविर का आयोजन 

chhatarpur news
छतरपुर/25 जुलाई/सागर संभागायुक्त राज कुमार माथुर की पहल पर आज बड़ामलहरा स्थित मंगल भवन में जिला स्तरीय वृहद् जनसमस्या निराकरण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रेखा यादव उपस्थित रहीं। सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, संयुक्त आयुक्त विकास डाॅ. राजेष राय, जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी बिजावर अनुराग वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा कन्हैया लाल साल्वी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी इस अवसर पर मौजूद थे। विधायक रेखा यादव ने षिविर के आयोजन को जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक एवं सफल प्रयास बताया। उन्होंने आमजन से षासकीय विभागों की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ उठाने की अपेक्षा की। विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि नियमित अंतराल पर विकासखण्ड स्तर पर षिविरों के आयोजन से हितग्राहियों को जिला मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनके समय एवं धन की बचत होगी। सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने कहा कि संभागायुक्त श्री माथुर की दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप बड़ामलहरा में षिविर का आयोजन संभव हो सका है। उन्होंने बड़ामलहरा की तर्ज पर बक्स्वाहा में जनसमस्या निवारण षिविर के आयोजन की भी मांग रखी। संभागायुक्त आर के माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि षिविर के आयोजन से हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ही उनकी षिकायतों का निराकरण भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक षासकीय विभागों के जिलाधिकारी षिविर में आये हितग्राहियों की समस्याओं का समय पर निराकरण करना सुनिष्चित् करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान प्रदेष षासन के संवेदनषील मुख्यमंत्री हैं। सीएम श्री चैहान ने हर वर्ग एवं उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनायें क्रियान्वित की हैं। समाज के अंतिम छोर पर खड़े गरीब व्यक्ति को इन योजनाओं से लाभंावित करना ही इन योजनाओं का मुख्य उद्देष्य है। कोई भी व्यक्ति जन्म से लेकर मृत्यु तक इन षासकीय योजनाओं का लाभ बेहिचक उठा सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नसीहत देते हुये कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही न बरतें। यदि किसी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी की समस्या निराकरण के संबंध में षिकायत अथवा लापरवाही पायी जाती है तो दण्डनीय कार्यवाही की जायेगी। षिविर के दौरान राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, कपिलधारा कूप, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंषन योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन के तहत हितग्राहियों को स्वीकृत राषि के चेक तथा प्रमाण पत्र सौंपे गये। स्कूली षिक्षकों को बच्चों के प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल किट भी प्रदान की गई। कमिष्नर श्री माथुर ने बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत ग्राम भोयरा निवासी रंबू बाई को साढ़े 37 हजार रूपये लागत का पम्प सेट भी प्रदान किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1200 व्यक्तिगत षौचालय निर्माण के प्रकरण भी षिविर में स्वीकृत किये गये। इसी तरह मंच से लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख 18 हजार रूपये के प्रमाण पत्र भी 4 कन्याओं को प्रदान किये गये। इनमें पिपरा निवासी खुषी विष्वकर्मा पुत्री जषोदा विष्वकर्मा, बंधा निवासी आह्या विष्वकर्मा पुत्री सुलेखा विष्वकर्मा एवं आकृति तिवारी पुत्री पूजा तिवारी तथा बड़ामलहरा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 की निवासी षिप्पी अग्रवाल पुत्री अंजलि अग्रवाल को ई-लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र सौंपे गये।  

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
संस्थागत प्रसव को बढावा दिया जाय- कलेक्टर श्री गढ़पाले
  • जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 25 जुलाई 2015कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने आज जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थागत प्रसव कम होने पर गम्भीर नाराजगी व्यक्त की और कुसमी, टंसार, करवाही, कोचिला, बिठौली, पोडी, भुईमांड, तथा ताला में संस्थागत प्रसव कम होने पर सेक्टर सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. दीक्षित को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. दीक्षित, सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.बी. ंिसह बघेल, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री परस्ते, जिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रा सहित समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सी.डी.पी.ओ. और पर्यवेक्षक उपस्थित थी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि संस्थागत प्रसव के लिए जननी एक्सप्रेस वाहन की व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम किये जायं और जैसे ही कही से काॅल आता है तुरन्त वाहन पहुचें तथा ग्रामीणों में विश्वास जगाया जाय कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं समस्त प्रसव केन्द्रो में प्रसव कराना सुरक्षित एवं आसान होगा। इसी प्रकार गर्भवती महिला से संवाद की स्थिति बनाएं रखी जाय। उन्होने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि वें यह देखे कि जिला अस्पताल में आशा कार्यकर्ता बिना काम के न घूमे वह अपने निर्धारित मुख्यालय में ही रहें। मदर एण्ड चाईल्ड ट्रेकिंग सिस्टम की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिस मान से माताओं का पंजीयन किया गया है उसी औसत में बच्चो का भी पंजीयन किया जाय।उन्होने टीकाकरण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा के दौरान शत्-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दियें। टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के लिए कहा। एन.आर.सी योजना के तहत अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी केन्द्र तक लाने के लिए और उपचार के उपरान्त बच्चो का फालोअप करने के लिए कहा उन्होने सभी महिला सुपरवाईजर को निर्देश दिये कि एन.आर.सी. केन्द्र में बच्चो के उपचार के पश्चात उनका फालोअप भी किया जाय। परिवार नियोजन के प्रगति की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप पुरूष एवं महिला नसबन्दी कराने के निर्देश दियें। समीक्षा के दौरान गर्भवती माताआंे के पंजीयन की (ए.एन.सी अपडेसन) की जानकारी देते हुए बताया गया कि कुसमी में 244, मझौली में 363, रामपुर नैकिन में 485, सीधी में 813 और सिहावल में 561 अपडेसन किया गया है। इसी प्रकार बच्चों के पंजीयन में कुसमी मंे 235, मझौली में 352, रामपुर नैकिन में 590, सीधी 865, और सिहावल में 737 बच्चों का पंजीयन किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं में सीधी चैथे स्थान पर- समीक्षा के दौरान बताया गया कि ए.एन.सी. पंजीयन, बच्चो के पंजीयन में सीधी जिला पूरे प्रदेश में चैथे स्थान पर आया है। एम.सी.टी.एस मंे 2015-16 के दौरान कुल 87 माताओं का पंजीयन किया गया इसमें से हाई रिस्क मंे 2 गर्भवती माताएं थी। फुल ए.एन.सी. में 85 माताओं का पंजीयन किया गया बच्चों का 62 का पंजीयन किया गया। महिला बाल विकास विभाग के प्रगति की समीक्षा के दौरान लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत आनलाइन फीडिंग कराने के लिए कहा तथा लक्ष्य के अनुरूप फीडिंग न कराने पर समस्त सी.डी.पी.ओ को निलम्बित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।

जिले में 1 अगस्त को चलाया जायेगा मलेरिया भगाओं अभियान

सीधी 25 जुलाई 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर जिले के हाई रिस्क मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में एक अगस्त से 336 ग्रामों में मलेरिया भगाओ अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत ग्रामीणों को होमियोंपैथी औषधि ‘‘मलेरिया आफ 200’’ की तीन खुराक दी जायेगी इसे एक सप्ताह के अन्तराल से लेना है। प्रथम खुराक एक अगस्त को दूसरी खुराक आठ अगस्त को तथा तीसरी खुराक सोलह अगस्त को खिलाई जायेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि मलेरिया भगाओं अभियान पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर पूरे जिले में चलाया जायेगा। आयुष,स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग तथा मलेरिया वर्करों को इस काम मंे लगाया जायेगा। औषधि को वितरित करने की सुनिश्चित्ता के लिए नोडल अधिकारियों की भी डियूटी लगाई गयी है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मलेरिया की दवा घर-घर जाकर खिलाई जायेगी। कृपया यह सुनिश्चित किया जाय कि मलेरिया की दवा ग्रामीण अनिवार्य रूप से खायें। दवा लेने की सेवन विधि की जानकारी देते हुए बताया कि वयस्क को 5 से 6 गोली और बच्चो को 2 से 3 गोली खाली पेट दी जाय या खाना खाने के एक घंटे बाद में गोली दी जाय। गोली खाते समय मुख साफ रखें कोई भी सुगंधित पान,गुटका आदि नही लेना है, तथा दवा भी सुगंधित स्थान में न रखें। उन्होने बताया कि आयुष के स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से औषधि वितरित की जायेगी। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि औषधि प्राप्त करने के बाद ग्रामीण इस औषधि को अनिवार्य रूप से खायें।जिला आयुष आधिकारी ने बताया कि ‘‘मलेरिया आफ 200’’ खाने से स्वस्थ्य व्यक्ति की शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ जाती है। जिससे मच्छर के काटने के बाद भी मलेरिया बुखार नही आता। इस औषधि का प्रयोग सभी उम्र के व्यक्ति,बच्चे,बुडढे व गर्भवती महिलाएं भी कर सकती हैं। इसका किसी प्रकार का साइड इफेक्ट शरीर पर नही होता है। इस औषधि का प्रयोग हमेशा मुह साफ करके ही करना चाहिए। अतः ग्रामीणो से अपील है कि इस औषधि की तीनो खुराक एक निश्चित अन्तराल में अवश्य लेवें ताकि मलेरिया से बचा जा सकें।

निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाय- कलेक्टर
  • आदिवासी विकास विभाग के प्रगति की समीक्षा सम्पन्न

सीधी 25 जुलाई 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज आदिवासी विकास विभाग एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करहे हुए कहा कि निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाय और पूर्ण निर्माण कार्यो के पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजे जायं। बैठक में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के सहायक परियोजना अधिकारी ओ.पी. पाण्डेय सहित निर्माण ऐजेन्सियों के अधिकारी और जनपद के सी.ई.ओ. उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि जो निर्माण कार्य पुराने हैं तथा पूर्ण हैं उन्हे अभियान चलाकर एक माह के अन्दर पूर्ण किया जाय। जनपद सीधी के सी.ई.ओ. स्वीकृत निर्माण कार्यो के प्रगति की सघन समीक्षा करते हुए पुराने निर्माण कार्य पूर्ण न करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि जो पुराने कार्य लम्बित हैं उन्हे शीघ्र पूर्ण करायें। विशेष कर आदिवासी कन्या आश्रम पडखुरी, गांधीग्राम कन्या छात्रावास एवं आश्रमों मंे मरम्मत के कार्य अपूर्ण होने पर उपयंत्री श्री तिवारी एवं सहायक यंत्री कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा आदिवासी कन्या आश्रम कोचिला के बाउन्ड्रीबाल का निर्माण अपूर्ण रहने पर 20 दिवस के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दियें पूर्ण न करने पर सचिव को निलम्बित करने के लिए कहा। सिहावल के आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास के बाउन्ड्रीबाल का निर्माण 20 दिवस के अन्दर पूर्ण किया जाय यदि पूर्ण नही होता है तो सचिव को तत्काल निलम्बित किया जाय। कलेक्टर ने वर्ष 2014-15 में अनुसूचित जाति मद से स्वीकृत निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा के दौरान अनुसूचित जाति बालक छात्रावास नौढिया, रामपुर नैकिन में अम्बेडकर मंगल भवन मझौली में अम्बेडकर मंगल भवन का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दियें। उन्होने पी.आई.यू. को स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुरघुटी,आदिवासी बालक छात्रावास सपही, मेडरा, आदिवासी कन्या आश्रम दुआरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिनगवाह, आदिवासी बालक छात्रावास चुरहट, आदिवासी बालक छात्रावास सीधी, आदिवासी बालक छात्रावास कमछ का निर्माण कार्य अभियान चलाकर पूर्ण करने के लिए कहा।

आदिवासी छात्रावासों में वाटर फिल्टर एवं कूलर क्रय करने हेतु समिति गठित

सीधी 25 जुलाई 2015आदिवासी छात्रावासों में वाटर फिल्टर एवं कूलर क्रय करने के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय ने क्रय समिति गठित की है। समिति के अध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय, समिति के सचिव सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय तथा सदस्य जिला कोषालय अधिकारी आर.डी. चैधरी एवं पी.एच.ई. के कार्यपालन यंत्री वी.एस. वासरकर को सदस्य बनाया गया है।

स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 3 अगस्त से ग्राम सभाएं आयोजित होगी- कलेक्टर

सीधी 25 जुलाई 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत शौचालय निर्माण कार्यो में गति लाये जाने के लिए समस्त ग्राम पंचायतो मंे स्वच्छता के सम्बन्ध में विशेष ग्राम सभाओ का आयोजन अगस्त माह से किया जायेगा। ग्राम सभाओं के सफल संचालन के लिए ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गयें हैं। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि जनपद पंचायत कुसमी की 42 ग्राम पंचायतों में 3 अगस्त को 10ः30 बजे से  ग्राम सभाएं आयोजित की जायेगी। जनपद पंचायत मझौली की 53 ग्राम पंचायतों में 5 अगस्त 2015 को ग्राम सभा आयोजित की जाऐगी। जनपद पंचायत सीधी की 115 ग्राम पंचायतों में 6 अगस्त को ग्राम सभा आयोजित की जाऐगी। सिहावल की 100 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की 90 ग्राम पंचायतों में 10 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से ग्राम सभाएं आयोजित की जाऐगी। कलेक्टर ने  कहा कि स्वच्छ भारत मिशन योजन्तर्गत सभी जन प्रतिनिधियों के यहां 1 माह के अन्दर व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण पूर्ण करा लिया जाय। आगनवाडी कार्यकर्ताएं एवं सहायिका, सचिव व रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता एवं  महिला, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के यहां 1 माह के अन्दर संविदा शिक्षक,गुरूजी एवं अतिथि शिक्षक के यहां 1 माह के अन्दर शौचालय का निर्माण करा लिया जायं इसी प्रकार स्वसहायता समूहों एवं महिला स्वसहायता समूहों के सभी सदस्यों के यहां 1 माह के अन्दर शौचालय का निर्माण पूर्ण करा लिया जाय। उन्होने बताया कि एस.बी.एम. की प्रोत्साहन राशि 12000 रूपये उन्हीे हितग्राहियों की दी जायंेगी जो सात श्रेणी बी.पी.एल.,ए.पी.एल अन्तर्गत, विधवा, महिला मुखिया,विकलांग, लघु सीमान्त कृषक एवं भूमिहीन कृषक होगें।

आज 288.8 मिली मीटर औसत वारिश हुई

सीधी 25 जुलाई 2015 दिनंाक 1 जून से 25 जुलाई तक सीधी जिले में 288.8 मिली मीटर औसत वारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक वारिश गोपद बनास में 355.2 मि.ली.मीटर हुई, और सबसे कम चुरहट में 186.7 मि.ली.मीटर वारिश दर्ज की गई। सिहावल में 278.4 मि.ली. मीटर, मझौली में 314.0 मि.ली. मीटर वारिश रिकार्ड की गई। कुसमी में 339.0 मि.ली मीटर और रामपुर नैकिन में 259.7 मि.ली. मीटर औसत वारिश दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 1 जून 2014 से 25 जुलाई 2014 तक केवल 253.0 मि.ली.मीटर वारिश ही दर्ज की गई थी जबकि जिले की औसत वारिश 1248.3 मि.ली. मीटर है।

पीडित को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

सीधी 25 जुलाई 2015 गोपद बनास के उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बहरी तहसील के ग्राम शिवपुर के मृतक यसवंत कुमार सिंह पिता तेजभान विश्वकर्मा की सर्पदन्श से मृत्यु होने पर उसकी माता शिवराजा को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायाता राशि स्वीकृत की है।

आज समीक्षा बैठक आयोजित होगी
सीधी 25 जुलाई 2015 जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. ठाकुर ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र के प्रगति की समीक्षा करने के लिए आज 26 जुलाई को शा.उत्कृ.उ.मा.वि. क्र.1 में बैठक आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक प्रातः 11 बजे से होगी उक्त बैठक में मान्यता प्राप्त अशासकीय,प्राथमिक,माध्यमिक,हाईस्कूल एवं हायर सेकेडरी स्कूल के संचालक, प्राचार्य अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत प्रशिक्षण सम्पन्न
सीधी 25 जुलाई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन मंे जिले की समस्त आगनवाडी केन्द्रों मे 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित किया जायेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों, समस्त पर्यवेक्षको और ए.एन.एम. का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते ने बताया कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आगनबाडी केन्द्रो की गतिविधियों से समुदाय को जोडने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान 28 जुलाई को सखी सहेली अन्य किशोरी बालिकाओं को पोषण मित्र का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 31 जुलाई को किशोरी बालिकाओं से दीवार लेखन कार्यक्रम, 1 अगस्त को आगनबाडी केन्द्र पर रेडियो कार्यक्रम 2 अगस्त को पोषण दस्तक के अन्तर्गत गर्भवती,धात्री महिलाओं को स्तनपान के महत्व को समझाना तथा उनकी शंकाओं का समाधान करना। 3 अगस्त को धात्री महिला के घर पर लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन कराना 4 अगस्त को पंचायत स्तर पर फिल्म का प्रदर्शन कराना 5 अगस्त को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रशिक्षण, क्विज-किशोरी बालिकाओं का आयोजन कराना, 6 अगस्त को पोषण दस्तक कार्यक्रम आयोजित कराना, 7 अगस्त को जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान और 6 माह तक केवल स्तनपान कराने वाली माताओ को पुरस्कृत किया जायेगा।

मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करायें
सीधी 25 जुलाई 2015 भारत निर्वाचन आयोग के मंशा अनुसार विधान क्षेत्र-77 सीधी की मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक कराये जाने के सम्बन्ध में  तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बूथ लेबिल अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि जिन बूथ लेबिल अधिकारियों के द्वारा मतदाता सूची में आधार कार्ड लिंक नही कराया गया है। वें दिनंाक 28 जुलाई तक तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर डाटा इन्ट्री आपरेटरों के माध्यम से अपने-अपने मतदान केन्द्रो की मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करायें। तहसीलदार श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशा अनुसार यदि किसी बी.एल.ओ. के द्वारा मतदाता सूची को अधार कार्ड से लिंक कराये जाने में लापरवाही एवं सौपे कार्य के प्रति उदासीनता बरती जावेगी तो उसका आगामी माह का वेतन भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी। उन्होने बी.एल.ओ. से कहा कि अपने मतदान केन्द्र की मतदाता सूची को 50 प्रतिशत से अधिक आधार कार्ड से लिंक करावें।

मधुरी प्राथमिक महिला उपभोक्ता भण्डार के विक्रेता श्री गुप्ता को अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस
सीधी 25 जुलाई 2015 जिला आपूर्ति अधिकारी महेन्द्र त्रिपाठी ने मधुरी के प्राथमिक महिला उपभोक्ता भण्डार के विक्रेता पुष्पराज गुप्ता द्वारा अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दल प्रताप सिंह द्वारा 9 जुलाई को प्राथमिक महिला उपभोक्ता भण्डार के निरीक्षण के दौरान उपस्थित उपभोक्ताओ ने बताया कि माह मई,जून,जुलाई में शक्कर 15 रूपये प्रति किलो के मान से प्रदाय किया गया हैै। जबकि शासन द्वारा सभी उचित मूल्य कि दुकानों को 13.50 रूपयें प्रतिकिलों के मान से शक्कर प्रदाय की जाती है। वितरण पंजी के अवलोकन में पाया गया कि आपके द्वारा शक्कर 13.50 रूपये मात्र दर्ज किया गया है। इस तरह से विके्रता द्वारा उपभोक्ताओं से 1.50 रूपये प्रति किलोग्राम अधिक राशि ली जाती है। नियमित दुकान नही खोली जाती। उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह उनकी पात्रतानुसार केरोसीन मागने के वाबजूद भी केरोसीन प्रदाय नही किया जाता। विके्रता द्वारा उचित मूल्य दुकान के सामने गोदाम में संग्रहित उपभोक्ता समग्री के स्टाक का विवरण दुकान के सामने सहज दृश्य स्थान पर दर्शाया नही गया। विके्रता द्वारा स्टाक पंजी अद्यतन नही की जाती जो स्वेच्छाचारिता,उदासीनता एवं लापरवाही का परिचायक है। वितरण पंजी में माह मई 2015 से जुलाई 2015 के वितरण में गेंहू,चावल,शक्कर एवं नमक के साथ केरोसीन का भी वितरण दर्शाया गया है जबकि गेहू,चावल,शक्कर व नमक का आवंटन एवं केरोसीन का आवंटन अलग-अलग दिनांकों में किया गया है। इसके अनुसार केरोसीन का वितरण पूर्णतः फर्जी प्रतीत होता है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि विके्रता श्री गुप्ता द्वारा निरीक्षण के दौरान दस्तावेज उपलब्ध नही कराये गये। वितरण पंजी में दिनंाक 1 मई को 422 लीटर केरोसीन का वितरण दर्शाया गया है। जबकि उसी दिनांक को स्टाक पंजी के अनुसार केवल 100 लीटर केरोसीन स्टाक में था। इसी प्रकार दिनंाक 4 मई, 8 मई को केरोसीन का वितरण दर्शाया गया है। जबकि 2 मई से 11 मई तक स्टाक पंजी अनुसार केरोसीन का स्टाक निरंक था। इसी तरह की अनियमितता अन्य अग्रिम महीनों में भी परिलक्षित होती है। जिससे फर्जी वितरण की पुष्टि होती है। अतः पुष्पराज गुप्ता को दुकान निलम्बित करने, प्रतिभूति राशि राजसात करने एवं अभियोजन की कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

आई.टी.आई में 16 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा
सीधी 25 जुलाई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर शासकीय आई.टी.आई. सीधी में आई.टी.आई एवं कौशल विकास केन्द्र से उत्तीर्ण समस्त प्रशिक्षणार्थियों के लिए 16 अगस्त को रोजगार मेला आई.टी.आई. मडरिया में किया जायेगा। उपरोक्त मेले में फिटर,वेल्डर,इलेक्ट्रीसियन, इलेक्ट्रानिकआई.टी. एवं ई.एस.एम., कोपा,बेसिक स्विंग मशीन आपरेटर, कटिंग स्वींग  के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी या अंतिम सेमेस्टर में परीक्षा देने वाले प्रशिक्षणार्थी रोजगार मेले में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठायें। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थी अपने आवश्यक दस्तावेज एवं 4 प्रति फोटो लेकर शासकीय आई.टी.आई. सीधी में 16 अगस्त को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो।

भूतपूर्व सैनिक अपना आधार कार्ड बनवायें
सीधी 25 जुलाई 2015 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल (सेवा निवृत्त) पी गंगा ने कहा है कि जिन भूतपूर्व सैनिको, विधवाओं एवं आश्रितों का अब तक आधार कार्ड नही बना है। वें शीघ्र से शीघ्र अपना आधार कार्ड बनवा कर इस कार्यालय मे प्रस्तुत करें। यदि आधार कार्ड नही बन पा रहा है तो इस कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। यदि आधार कार्ड नही बन पाता तो पेन्शन व अन्य सुविधाओं में समस्या आ सकती है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07822- 250852 में सम्पर्क करें।

सशस्त्र सुरक्षा कर्मी के लिए आवेदन करें
सीधी 25 जुलाई 2015 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल (सेवा निवृत्त) पी गंगा ने कहा है कि सिंगरौली जिले के देवसर,मोरव, बैढन, नवागांव एवं चितरंगी के मध्यांचल ग्रामीण बैक में सशस्त्र सुरक्षा कर्मी की भर्ती होने जा रही है।   इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपना दस्तावेज लेकर इस कार्यालय में उपस्थित हो। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07822- 250852 में सम्पर्क करें।

लेखा प्रशिक्षण सत्र् 1 अगस्त से प्रारम्भ होगा
सीधी 25 जुलाई 2015लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य एस.डी. सिंह परिहार ने  बताया कि लेखा प्रशिक्षण का सत्र् 1 अगस्त 2015 से अक्टूबर 2015 तक लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को 2 ) माह का लेखा प्रशिक्षण दिया जाना है। कर्मचारियों को लेखा प्रशिक्षण के लिए साल की नियमित सेवा, टायपिंग परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन पत्र के साथ वर्तमान की फोटो लगाकर कार्यालय प्रमुख से सत्यापित एवं जाति प्रमाण पत्र प्रमाणित कराकर लेखा प्रशिक्षण में शामिल होने का अवसर का घोषणा पत्र प्रेषित किया जाय। लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य ने बताया कि लेखा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उम्र का कोई बन्धन नही है। कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध है कि अधीनस्थ कार्यालयों से अधिक से अधिक लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण में भेजकर कार्य क्षमता में वृद्धि लाने हेतु नामांकित करने का कष्ट करें। इस कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 254090 में अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकतें हैं।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
शालाओ की शिक्षा व्यवस्था पर निगरानी के लिए बनाया गया शाला दर्पण मोबाईल एप्प
  • आनलाईन निगरानी व्यवस्था करने वाला प्रदेश का प्रथम जिला बना बालाघाट

संचार के साधन, तकनीक और इंटरनेट का उपयोग अब शालाओं की शिक्षण व्यवस्था पर निगरानी रखने में भी किया जायेगा। बालाघाट जिले ने इस दिशा में सफलता के साथ कदम बढ़ाया है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की पहल पर एंड्रायड मोबाईल पर चलने वाला शाला दर्पण के नाम से एक एप्प बनाया गया है। इस मोबाईल एप्प की सहायता से अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा बालाघाट जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था पर कारगर निगरानी रखना प्रारंभ कर दिया गया है। इस तरह की व्यवस्था करने वाला बालाघाट म.प्र. का प्रथम जिला बन गया है। 

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है शाला दर्पण मोबाईल एप्प
कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने आज पत्रकार वार्ता में शाला दर्पण मोबाईल एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाला दर्पण मोबाईल एप्प एंड्रायड मोबाईल पर चलता है। गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस एप्प को मोबाईल पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प को मोबाईल में डाउनलोड करने के बाद पंजीकरण की बटन पर क्लिक कर अपना पंजीयन कराना होता है। जिसमें अधिकारी को अपना नाम, पदनाम एवं मोबाईल नम्बर देना होता है। इतनी जानकारी एप्प में भरने के बाद जिला कार्यालय की वेवसाईट में उस अधिकारी का मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड हो जाता है और उसे एक हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी आबंटित कर दिया जाता है। 

घर बैठे नहीं होगा शाला का निरीक्षण
शाला आबंटित होते ही मोबाईल के शाला दर्पण एप्प में उस शाला का नाम एवं उसमें पदस्थ सभी शिक्षकों के नाम दिखने लगते है। अधिकारी को जो शाला आबंटित की गई है उसे अपने नियमित कार्यों के साथ आकस्मिक रूप से कभी भी शाला में जाकर शाला दर्पण एप्प में शिक्षक के नाम के सामने अनुपस्थित, उपस्थित या शाला से बाहर वाले बटन पर टिक करना होता है। इसके बाद अधिकारी को अपने मोबाईल पर ही शाला दर्पण एप्प में कक्षा में बच्चों के प्रवेश की संख्या, नि:शुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण, साईकिल के वितरण, गणवेश की राशि के वितरण की जानकारी भरनी होती है।  अधिकारी घर बैठे ही यह जानकारी न भर सके इसके लिए इस मोबाईल एप्प को जी.पी.एस. से लेस किया गया है। मोबाईल एप्प शाला दर्पण में किस स्थान से जानकारी भरी गई उसकी जानकारी भी यह एप्प दे देता है। अधिकारी को शाला के निरीक्षण के साथ ही वहां का एक फोटो भी लेना होता है। 

वेवसाईट पर दिखती है निरीक्षण की सारी जानकारी
मोबाईल एप्प में सारी जानकारी भरने के बाद अधिकारी नेटवर्क के कव्हरेज में आने के बाद शाला दर्पण एप्प के अपलोड बटन पर क्लिक कर शाला के निरीक्षण के दौरान मोबाईल में एकत्र की गई सारी जानकारी अपलोड कर देता है। यह सारी जानकारी अपलोड होते ही जिला कार्यालय की वेवसाईट पर दिखाई देने लगती है। वेवसाईट पर अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण से शालाओं की शिक्षण व्यवस्था का सहजता से विश्लेषण करने के साथ ही कमियों को दूर करने के लिए त्वरित कदम उठायें जा सकते है। मोबाईल एप्प से निरीक्षण की इस व्यवस्था से शालाओं में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होने के साथ ही कक्षाओं में पढ़ाई भी बेहतर होने लगेगी। 

123 अधिकारियों का पंजीयन
बालाघाट जिले में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की कुल संख्या 221 है। अब तक 123 अधिकारियों ने अपने मोबाईल में शाला दर्पण एप्प को इंस्टाल कर लिया है और उन्हें एक-एक शाला आबंटित कर दी गई है। कलेक्टर द्वारा जिले के पत्रकारों को भी शाला निरीक्षण की इस नवीनतम एवं पेपरलेस व्यवस्था से जुड़ने एवं अपने लिए एक शाला को आबंटित कराने की अपील की गई है। आज पत्रकारों के सामने इस मोबाईल एप्प की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया।

मासिक टेस्ट के लिए प्रोजेक्ट प्रगति, पालकों को एस.एम.एस. से मिलेगी अंकों की जानकारी
पत्रकार वार्ता में बताया गया कि सत्र 2015-16 में जिलें में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रोजेक्ट प्रगति लागू किया जा रहा है। प्रोजेक्ट प्रगति के अंतर्गत प्रतिमाह टेस्ट के आधार पर कमजोर विद्यार्थी की पहचान कर निदानात्मक कक्षा के माध्यम से विद्यार्थी की प्रगति की समीक्षा की जा जाएगी । कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों के गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय का स्तर उठाने के लिए प्रतिमाह के अंतिम कार्य दिवस पर यूनिट टेस्ट लिया जावेगा।  प्रत्येक छात्र की 3 विषय की 3 टेस्ट कॉपी लेंगे। इसका संधारण कक्षा शिक्षक द्वारा किया जावेगा। टेस्ट के दौरान कापी विद्यार्थी को उपलब्ध कराई जावेगी। टेस्ट के उपरांत विद्यार्थी द्वारा प्राप्त अंको वाले स्थान पर पालक से हस्ताक्षर करवाकर पुन: कक्षा शिक्षक के पास कापी जमा कर दी जावेगी। तीनो विषयों का टेस्ट एक ही दिन होगा और प्रश्नपत्र 1-1 घंटे के होगे। टेस्ट में प्राप्तांक ऑनलाइन साफ्टवेयर में दर्ज किये जायेंगे। इस साफ्वेयर में विद्यार्थी की प्रविष्टि उनके समग्र आईडी एवं आधार कार्ड व पालक के मोबाईल नम्बर के साथ की गई है। मासिक टेस्ट का परिणाम विद्यार्थी के पालक के मोबाईल नम्बर पर एस.एम.एस. से भेजा जायेगा। 

सहायक कलेक्टर अवि प्रसाद जिला चिकित्सालय के प्रशासक नियुक्त
जिला चिकित्सालय बालाघाट की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने एवं उनमें सुधार करने तथा वहां पर चिकित्सकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहायक कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को जिला चिकित्सालय बालाघाट का प्रशासक नियुक्त किया है। श्री प्रसाद जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने एवं मरीजों को उपचार के लिए बेहतर सुविधायें सुलभ कराने के लिए वहां की व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी रखेगें। श्री अवि प्रसाद से मोबाईल नम्बर 7049924603 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

29 जुलाई को जिला योजना समिति की बैठक
आगामी 29 जुलाई को जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में स्कूल शिक्षा, कृषि विभाग, निर्माण कार्यों एवं सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। जिला योजना समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। 

01 से 07 अगस्त तक मनाया जायेगा विश्व स्तनपान सप्ताह, कार्यशाला में दी गई जानकारी
आधुनिक होते समाज में पढ़ी लिखी महिलायें भी प्रसव के बाद शिशु को स्तनपान कराना मुनासिब नहीं समझती है और शिशु को उसके अधिकार से वंचित कर उसे संक्रमण एवं बीमारियों के खतरे में डाल देती है। प्रसव के बाद शिुश के लिए मां का दूध सबसे जरूरी है, मां के दूध का कोई विकल्प नहीं है। शिशु को स्तनपान कराने के प्रति जागरूकता के लिए 01 से 07 अगस्त तक जिले में भी विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा। इसके लिए एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आंगनवाडी पर्यवेक्षकों एवं आशा कार्र्यकत्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डॉ. अजय जैन, एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्याम सिंह ठाकुर व पुष्पेन्द्र रानाडे भी मौजूद थे। कार्यशाला में स्तनपान से जुड़ी जनहित की रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी दी। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगी और परियोजना स्तर पर आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ताओं को प्रशिक्षण देंगी। कार्यशाला में बताया गया कि यदि माता को सामान्य प्रसव हुआ है तो जन्म के 15 मिनट से आधे घंटे के भीतर शिशु को स्तनपान कराना शुरू कर देना चाहिए। यदि प्रसव सीजन आपरेशन के द्वारा हुआ हो और मां बेहोश हो तब भी शिशु को औंधा मां के ऊपर लिटा देना चाहिए। शिशु स्वयं स्तनपान करने लग जाता है। यदि माता टी.बी. की मरीज है या एच.आई.व्ही. पाजेटिव है तब भी उसे अपने शिशु को स्तनपान अवश्य कराना है। मां का टी.बी. का ईलाज चल रहा है और शिशु को बी.सी.जी. का टीका लग चुका है तो उसे स्तनपान कराने में कोई खतरा नहीं है। जन्म के बाद बच्चे को कुछ लोग घुट्टी, शहद या पानी आदि पिलाते है, यह पूरी तरह से गलत है। शिशु को 6 माह तक केवल मां का दूध ही पीना है। मां का दूध ही शिशु के लिए सम्पूर्ण एवं सर्वोत्त आहार है। कार्यशाला में बताया गया कि बच्चे को 6 माह के बाद ही ऊपरी आहार दें। लेकिन इसके साथ बच्चे को स्तनपान भी कराना चाहिए। स्तनपान कम से कम दो साल तक कराना चाहिए। मां जब तक शिशु को स्तनपान करायेगी तब तक उसके पुन: गर्भवती  होने की संभावना नहीं रहेगी। स्तनपान कराने से शिशु डायरिया, निमोनिया एवं संक्रमण से बचा रहता है। लेकिन बोतल से दूध पिलाने से शिशु को डायरिया, निमोनिया और संक्रमण का खतरा हो जाता है। कार्यशाला में बताया गया कि पढ़ी लिखी आधुनिक महिलायें अपना फिगर खराब होने के डर से शिशु को स्तनपान नहीं कराती है। जबकि यह पूरी तरह से गलत धरणा है। शिशु को स्तनपान कराने से माता को स्तन केंसर एवं गर्भशय के केंसर नहीं होता है। माता जितने अधिक दिनों तक शिशु को स्तनपान करायेगी उसे स्तन केंसर एवं गर्भाशय के का केंसर होने का खतरा उतना ही कम होगा। विदेशों में स्तन केंसर के अधिक प्रकरण होने का कारण वहां की महिलाओं द्वारा स्तनपान नहीं कराना है। कार्यशाला में प्रशिक्षण के द्वारा तैयार किये गये ये मास्टर ट्रेनर्स परियोजना स्तर पर आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ताओं को प्रशिक्षण देंगी और आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता द्वारा ग्रामों में गर्भवती एवं धात्री माताओं को जागरूक बनाने के लिए शिशु को स्तनपान कराने जानकारी दी जायेगी। 

अल्पसंख्यक प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन तिथि एक माह बढ़ी
शासन ने अल्पसंख्यक प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की अंतिम तिथि एक माह बढ़ा दी है। विद्यार्थी अब छात्रवृत्ति के लिये 31 अगस्त, 2015 तक आवेदन कर सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2015 थी। योजना में अल्पसंख्यक वर्ग के निर्धन परिवारों के कक्षा 1 से 10वीं तक के अध्ययनरत एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। गत वर्ष से छात्रवृत्ति आर.टी.जी.एस. के माध्यम से सीधे विद्यार्थियों के खाते में जमा की जा रही है।

वार्षिक साख योजना पुस्तिका का किया गया विमोचन

balaghat news
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2015 को बालाघाट जिले की वार्षिक साख योजना 2015-16 की पुस्तिका का विमोचन किया गया । जिले की वार्षिक साख योजना में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अन्तर्गत कृषि के विकास के लिए फसल ऋण हेतु रू. 674.75 करोड़ एवं मियादी ऋण हेतु रू. 278.29 करोड़, कुल राषि ऋण रू. 953.04 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग के लिए 125.50 करोड़ अन्य सेवान्मुखी योजनाओं के लिए 98.20 करोड़ के लक्ष्य का निर्धारण किया गया है । इस योजना को तैयार करने में कलेक्टर एवं सी.ई. ओ. जिला पंचायत का मार्गदर्शन अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्राप्त हुआ है । विमोचन के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दत्ता, सहायक कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अनिल वाघमारे भी उपस्थित थे। 

जिले में 423 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 548 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 25 जुलाई 2015 तक 423 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 512 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 548 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 219 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। चालू वर्ष में कटंगी तहसील में 504 मि.मी., बालाघाट में 529 मि.मी. एवं लांजी तहसील में 315 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। 25 जुलाई को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बैहर तहसील में 15 मि.मी.,  कटंगी तहसील में 18 मि.मी., वारासिवनी में 06 मि.मी., बालाघाट तहसील में 15 मि.मी. एवं लांजी तहसील में 11 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले में अब भी धान की फसल का रोपा लगाने लायक पानी खेतों में एकत्र नहीं होने के कारण किसान मानसून के सक्रिय होने एवं वर्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
शासकीय कर्मचारी ईपिक और आधार नम्बर एकत्रित, करने में बी.एल.ओ. का सहयोग करेंगे, कलेक्टर ने दिये निर्देश

tikamgarh news
टीकमगढ़, 25 जुलाई 2015। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में बी.एल.ओ. द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर आधार नंबर एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने जिले के समस्त शासकीय कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने क्षेत्र में बी.एल.ओ. की सहायता हेतु उनके साथ घर-घर जाकर आधार नम्बर एवं ईपिक कार्ड नम्बर एकत्रित करायें ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं के आधार को वोटर लिस्ट से लिंक कराये जा सके। इस आदेष के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप, अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा तहसीलदारों एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में ईपिक व आधार एकत्रित कराये जाने हेतु निर्देषित किया है। श्री शर्मा ने इस संबंध में आयोजित वीडियो कान्फ्रेस के पश्चात उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को इस हेतु निर्देश दिये। श्री शर्मा ने बताया कि  इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेसिंग में निर्देष दिये गये है कि बी.एल.ओ. के कार्य क्षेत्र के सभी शासकीय कर्मचारियों को बी.एल.ओ. की सहायता हेतु आदेषित किया जाये कि वे भी अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर जाकर आधार क्रमांक एवं ईपीक कार्ड क्रमांक एकत्रित कर बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराये ताकि लक्ष्य की पूर्ति समयावधि में हो सके साथ ही ऐसे मतदाताओं को भी चिन्हित कर लिया जाये जिनके आधार क्रमांक नहीं है जिससे उनकी सूची के आधार पर आधार के बेण्डर से उनके आधार क्रमांक तैयार कराये जा सके । साथ ही कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में लेख किया गया है कि आपके द्वारा अभी तक बीएजी का गठन कर लिया गया होगा। कार्ययोजना के अनुसार बीएजी का गठन कर बी.एल.ओ. को डोर-टू-डोर जाकर आधार नंबर एकत्रित करने का लेख किया गया है। श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि बी.एल.ओ. के कार्य के नियंत्रण हेतु नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक/सुपरवाईजर को भी निर्देषित करें कि वे प्रतिदिन एक शैक्षणिक संस्था में जाकर छात्र/छात्राओं से उनके माता/पिता/पडोसी के आधार क्रमांक एवं ईपीक कार्ड एकत्रित कराकर आपके कार्यालय में जमा कराये। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य को प्राथमिकता दें।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा ट्रेन रामेश्वरम् हेतु 26 जुलाई को जायेगी

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2015। संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ट्रेन 26 जुलाई 2015 को जिले के 220 तीर्थ यात्रियों सहित रामेश्वरम् जायेगी। यह ट्रेन निवाड़ी रेलवे स्टेशन से तीर्थयात्रियों को लेकर शाम 5.25 बजे रवाना होगी। सभी चयनित यात्रियों को सूचित किया गया है कि वे निवाड़ी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3 बजे तक आवश्यक रूप से पहुँचें। यात्री अपने साथ दो फोटो/राशनकार्ड/परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेन कार्ड साथ में लाये।

बैठक 29 को 

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2015। लीड बैंक मैनेजर श्री घनश्याम जोशी ने बताया है कि डी.एल.सी.सी. की बैठक 29 जुलाई को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपराह्न 4 बजे से प्रारंभ होगी। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।

अत्याचार पीडि़तों को राहत राशि स्वीकृत

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2015। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री आर.आर. शुक्ला ने बताया है कि म.प्र. शासन आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रसारित आकस्मिकता योजना के प्रावधान अनुसार अत्याचार से पीडि़त अनूसूचित जाति के 19 व्यक्तियों तथा अनुसूचित जनजाति के 2 व्यक्तियों को राहत राशि स्वीकृत की गई है। तदनुसार  श्रीमती सुहद्रा पत्नि विनोद वंशकार ग्राम ततारपुरा, श्रीमती रूवी पत्नि अनिल वंशकार ग्राम वैदपुर, श्री कन्हैयालाल त. हरीदास अहिरवार ग्राम जवारपुरा, श्री गौरीशंकर त. हरीदास अहिरवार ग्राम जवारपुरा, श्री भागीरथ त. हल्लू अहिरवार ग्राम टेहरका, श्रमती उषादेवी पत्नि घनश्याम प्रजापति ग्राम वैदपुर, श्रीमती ममता पत्नि रतिराम अहिरवार ग्राम तखा, श्रीमती रामवाई पत्नि भगवानदास चढ़ार ग्राम वेदउ, श्री भगवान दास त. जालम चढ़ार ग्राम वेदउ, श्रीमती चम्पावाई प. राजू चढ़ार ग्राम वेदउ, श्री चेतराम त. बंदुप्रकाश अहिरवार ग्राम जमडार, श्रीमती भूरीवाई प. चेतराम अहिरवार ग्राम जमडार, श्री चिंनागोटी न. मलोरा अहिरवार ग्राम लखौरा, श्री कैलाश त. ग्यासी वंशकार ग्राम पहाडीतिलवारन, कु. प्रियंका पुत्री रतनलाल अहिरवार ग्राम जेरोन, श्री दिनेश त. रतनलाल अहिरवार पनिहारी, श्री राधेलाल त. कैलाशनारायण अहिरवार ग्राम विनवारा, श्रीमती पुष्पा पत्नि कैलाश अहिरवार, श्रीमती रेखादेवी पत्नि प्रीतम अहिरवार ग्राम सेराई, अनुसूचित जनजाति वर्ग के श्री चुतर त. रमुआ आदिवासी ग्राम कछोरा तथा श्रीमती फूला प. चतुर सौंर को नियमानुसार राहत राशि स्वीकृत की गई है।

जिले के 49 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण उपरांत राशि स्वीकृत

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2015। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अनय द्विवेदी द्वारा बतलाया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संशोधित दिशा-निर्देशानुसार पात्र हितग्राहियों द्वारा स्वयं का शौचालय बना लेने पर प्रोत्साहन 12 हजार रूपये की राशि का भुगतान सीधे उनके खातों में आरटीजीएस पद्धति से किया जा रहा है। हितग्राही अपने शौचालय के साथ उसमें पानी की सुविधा के लिये टंकी एवं हाथ धुलाई बेसिन की व्यवस्था कर रहे है। इस प्रक्रिया के तहत हितग्राही को केवल अपने शौचालय के निर्माण पूरा करने की सूचना ग्राम पंचायत को देनी होगी। शौचालय निर्माण उपरांत हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि के भुगतान में होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु शासन द्वारा सीधे भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस संबंध में जिला समन्वयक (एसबीएम) श्री मनीष जैन ने बताया है कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हितग्राहियों के खातों में 12 हजार रूपये की राशि सीधे हस्तांरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि निवाड़ी जनपद पंचायत अंतर्गत 14 हितग्राहियों एवं जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत 17 हितग्राहियों तथा जनपद पंचायत टीकमगढ़ अंतर्गत 18 हितग्राहियों को अपना स्वयं का स्वच्छ शौचालय बना लेने एवं शौचालय के साथ पानी की टंकी तथा हाथ धुलाई हेतु वाॅशवेसिन लगा लेने पर प्रति शौचालय 12 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसे सीधे उनके खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। श्री जैन ने बताया कि निवाड़ी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा के 14 हितग्राहियों को एवं जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेरा के 6 हितग्राहियों तथा ग्राम पंचायत निवौरा के 6 हितग्राहियों, ग्राम पंचायत गुडा ने पाली के 5 हिताग्राहियों तथा जनपद पंचायत टीकमगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत माडूमर के 9 हितग्राहियों, ग्राम पंचायत आलमपुरा के 2 हितग्राहियों, ग्राम पंचायत शिवपुरी के 3 हितग्राहियों एवं ग्राम पंचायत पठा के 4 हितग्राहियों को स्वयं स्वच्छ शौचालय बना लेने पर प्रति शौचालय 12 हजार रूपये की राशि स्वीकृति की गई है। इस प्रकार 49 हितग्राहियों को शौचालय बना लेने पर 5 लाख 88 हजार   रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के लिये प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की तिथि में परिवर्तन
  • छात्रवृत्ति आवेदन हेतु तिथि एक माह बढ़ी, आवेदन अब 31 अगस्त तक लिये जायेंगे

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2015। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्री एल.एल. चैरसिया ने बताया है कि भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक योजना अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त 2015 की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2015 में भारत सरकार द्वारा संशोधन किया गया है। य¨जना में अल्पसंख्यक वर्ग के निर्धन परिवार¨ं के कक्षा 1 से 10वीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थिय¨ं क¨ लाभ मिल रहा है। गत वर्ष से छात्रवृत्ति आर.टी.जी.एस. के माध्यम से सीधे विद्यार्थिय¨ं के खाते में जमा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2015-16 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं से भारत सरकार की प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आवेदन करने हेतु विज्ञापन का प्रकाशन कार्यालय द्वारा पूर्व मंे जारी किया जा चुका है। 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2015। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री आर.आर. शुक्ला ने बताया है कि म.प्र. शासन, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित ’’ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (अनूसूचित जनजाति) ’’ अंतर्गत 2015-16 हेत जिले को 20 इकाई का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं को आबंटित किया गया है। जिले में अनूसूचित जनजाति वर्ग के निवासरत शिक्षत बेरोजगार पुरूष/महिला आवेदकों से निर्धारित तिथि 30 जुलाई 2015 तक उद्योग/सेवा/व्यवसाय हेतु आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये है। इस योजना में आवेदक परियोजना लागत राशि 20 हजार रूपये से दस लाख रूपये तक की लागत का ऋण प्रकरण तैयार करवा सकता है। आवेदक का ऋण प्रकरण बैंक से स्वीकृत होने पर विभाग द्वारा स्वीकृत टर्मलोन का 30 प्रतिशत अधिकतम दो लाख रूपये की मार्जिन मनी अनुदान एवं 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की सुविधा दी जायेगी। उद्योग एवं सेवा उद्यमों के लिये सीजीटी-एमएसई (क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फाॅर माइक्रो एण्ड स्माल एंटरप्राइजेस) योजनांतर्गत देय गारंटी सेवा शुल्क की राशि की प्रतिपूर्ति, राज्य शासन द्वारा की जायेगी। इस योजनांतर्गत आवेदक का कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हो, आवेदन दिनांक को आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो। जिले में निवासर अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष/महिला आवेदक इस योजना के तहत अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं, तो ऐसे आवेदक आवेदन पत्र कार्यालय-जिला संयोजक, आदित जाति कल्याण विभाग टीकमगढ़ से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर, मय प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि 30 जुलाई 2015 तक जमा कर दें। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

मंदसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
चंबल नदी से जिले के हर शहर, कस्बे और गांवों को पानी मुहैया कराने की तैयारी
  • विधायक श्री सिसौदिया एवं कलेक्टर श्री सिंह ने जल निगम ंके अधिकारियों को
  • चंबल नदी से जिले ंके हर गांव को पानी मुहैया कराने ंके लिये योजना बनाने को कहा

mandsaur news
मंदसौर 25 जुलाई 2015/ जिले की जीवनरेखा ंके रूप में पहचानी जाने वाली चंबल नदी का पानी मन्दसौर जिले ंके हर शहर/कस्बों और गांव-गांवं तक पहुंचाने की तैयारी अब नये सिरे से प्रारंभ हो गई है। प्रयास यह है कि चंबल नदी ंके पानी से सभी को पेयजल मुहैया कराया जायें। मन्दसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया और कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने आज जल निगम ंके अधिकारियों ंके साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर गहन विचार विमर्श किया और जल निगम व पीएचई ंके अधिकारियों को इस दिशा में कार्ययोजना बनाने को कहा। विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि चंबल नदी के पानी पर जिले ंके हर नागरिक का समान हक है। अतः किसी को भी इस हक से वंचित न रखा जायें और पूरे जिले ंके हर गांव-गांव तक चंबल का पानी पहुंचाने ंके लिये एक ही मापदण्ड से वृहद कार्ययोजना बनाई जायें। विधायक श्री सिसौदिया व कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई द्वारा तैयार किये गये टोपोग्राफी मैप का अवलोकन कर विभाग ंके की प्लान का गहराई से अध्ययन किया और जल निगम ंके अधिकारियों को पीएचई ंव जल संसाधन विभाग के साथ सामन्जस्य स्थापित कर इस दिशा में जल्द से जल्द वृहद कार्ययोजना प्रस्ताव बनाने को कहा। मालूम हो कि गांधीसागर बांध का डेड स्टोरेज लेवल 525 एमसीएम है,ं जबकि मन्दसौर जिले की जल आवश्यकता मात्र 40.25 एमसीएम ही है। अतः जिले की आवश्यकता से कई गुना अधिक पानी गांधीसागर बांध/चंबल नदी में उपलब्ध है। इसलिये चंबल नदी से जिले ंके हर गांव को पेयजल मुहैया कराया जा सकता है। इससे जिले ंके सभी अंचलों में पेयजल आपूर्ति समस्या का एक स्थाई निराकरण हो सकेंगा। आज की बैठक इसी संदर्भ में रखी गई थी। बैठक में जल निगम ंके अधिकारी श्री मुदगल, कन्सलटेंट फर्म ंके अधिकारी, जल संसाधन विभाग ंके कार्यपालन यंत्री श्री अरविन्द खरें, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग ंके प्रभारी कार्यपालन यंत्री एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थेे। बैठक में मन्दसौर जिले ंके ग्रामों ंके लिये गांधीसागर बांध पर आधारित समूह जलप्रदाय योजना ंके बारे में बताया गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ंके मंदसौर खण्ड द्वारा प्रारंभिक आंकलन ंके पश्चात गांधीसागर सतही जलस्त्रोत पर आधारित मंदसौर जिले ंके 493 ग्रामों की समूह जलप्रदाय योजना चिन्हांकित की गई। जिसकी प्रारंभिक लागत 653 करोड़ रू. आंकलित की गई है। मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित भोपाल द्वारा इस समूह जलप्रदाय योजना ंके लिये मेसर्स एनएसएस एसोसिएट्स हैदराबाद को विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) बनाने हेतु कंसलटेंट फर्म नियुक्त किया है। कंसलटेंट फर्म द्वारा इस माह 7 जुलाई को प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण दे दिया गया है। इसमंें मन्दसौर जिले ंके 511 ग्राम सम्मिलित किये गये है। इसमें भानपुरा विकासखण्ड ंके 84 गांव, गरोठ विकासखण्ड ंके 194 गांव तथा सीतामऊ विकासखण्ड ंके 233 गांव सम्मिलित किये गये है। यह योजना वर्ष 2046 की रूपांकित जनसंख्या 922711 को 70 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन प्रदाय हेतु बनाने की प्रक्रिया में है। इस हेतु वर्ष 2046 में कच्चा पानी 44.72 मिलियन क्यूबिक मीटर वार्षिक जल की आवश्यकता आंकलित की गई है। इस योजना की प्रारंभिक लागत  890 करोड़ रू. आने की संभावना है। इस योजना ंके अंतर्गत गांधीसागर बांध ंके समीप इंटकवेल बनाकर 900 मि.मी. व्यास ंके डीआई पाईप से 82.85 एमएलडी का राॅवाटर पम्पिंग मेन तथा 1.5 किलो मीटर दूरी पर 82 एमएलडी का जलशोधन संयंत्र बनाया जायेगा। इस संयंत्र से 3.70 कि.मी. दूरी पर एक मास्ट बेलेंसिंग रिजरवाॅंयर तथा विभिन्न दूरियों पर 6 ब्रेेक प्रेशर टेंक प्रस्तावित किये गये हैं। इस योजना में 100 मि.मी व्यास से लेकर 1400 मि.मी. ंके कुल 655 किलोमीटर पाईपों का उपयोग होगा। बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य सरकार ंके समक्ष इस समूह जलप्रदाय योजना ंके प्रस्तुतीकरण ंके दौरान कंसलटेंट फर्म को गांधीसागर बांध से लगे नीमच जिले ंके मनासा, नीमच एवं जावद विकासखण्डों ंके लगभग 200 ग्रामों को भी इस योजना में अतिरिक्त रूप से सम्मिलित किये जाने का भी तकनीकी परीक्षण कर इसी प्रस्ताव में सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस योजना का संर्वेक्षण अभी चल रहा है।  

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
विडियो कांन्फ्रेसिंग में बड़वानी के कार्यो की पुनः हुई प्रशंसा

barwani-news-25-july
बड़वानी 25 जुलाई /शनिवार को परख कार्यक्रम के दौरान जिलो के स्कूलो में बनाये जाने वाले शौचालयो की पूर्णता को लेकर बड़वानी जिले की पुनः प्रशंसा की गई । समीक्षा के दौरान बड़वानी के साथ-साथ ऐसे जिलो के कलेक्टरो की भी प्रशंसा की गई जिन्होने निर्धारित समय सीमा में इस लक्ष्य को अपने जिलो में पूर्ण कराया है ।शनिवार को शाम 4.30 बजे से प्रारंभ हुई इस परख विडियो कांफ्रेसिंग के दौरान मुख्य सचिव श्री एन्टोनी डिसा सहित विभिन्न विभागो के प्रमुख सचिवो ने भी राज्य शासन के प्राथमिकता वाली एवं जन सामान्य को सीधे लाभान्वित करने वाली योजनाओं की जानकारी जिलो से प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये । 

विडियो कांफ्रसिंग के दौरान दिये गये निर्देश
मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभान्वितो को भूमि के अधिकार पत्र के प्रमाण पत्र दिये जाये, जिससे इन्हें योजनाओ के तहत बैंको से ऋण लेने में कोई परेशानी न आये । ग्राम की आबादी भूमि का व उस पर बने मकानो का भी उसी प्रकार से नक्शे बनाये जाये, जैसे शहरो की आबादी भूमि व मकानो के बनाये जाते है । आपदा से हुई क्षति में मिलने वाली राहत राशि में वृद्धि की गई है । नवीन  दिशा निर्देश अप्रैल से लागू हो गये है । जहाॅ पर पुरानी दर से राशि बाटी गई है वे जिले तुरन्त नई दिशा निर्देशानुसार अन्तर की राशि मांग कर उसे प्रभावितो को वितरित कराये । सोसायटियो में समुचित उर्वरक का भण्डार है, इसका वितरण किसानो को अच्छी तरह से हो रहा है, यह जिला कलेक्टर सुनिश्चित करेंगे । निमाड़ में युरिया की मांग को देखते हुये रविवार को खण्डवा में तीन रेक लग जायेगी । इस रेक से प्राप्त यूरिया का उठाव तत्काल करवाॅकर खण्डवा, खरगोन, बड़वानी जिले के किसानो को उपलब्ध कराया जाये । समस्त जिलो के कलेक्टर 22 सितम्बर तक अपने जिलो में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे जिससे सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी प्रत्येक पात्र हितग्राही को प्रतिमाह निर्धारित तिथि पर पेंशन की राशि प्राप्त हो जाये । 

सीईओ, सीएमओ देंगे 6 तक प्रमाण पत्र
विडियो कांप्रेसिंग में सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के संबंध में दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह ने जिले के समस्त सीईओ एवं नगर निकायो के सीएम को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक माह की 5 तारीख तक पेंशन की राशि बट गई है व इसका प्रमाण पत्र प्रत्येक माह की 6 तारीख तक अनिवार्य रूप से देंगे । 

शिक्षण संस्थानो को 31 जुलाई तक करवाना होगा संबंद्धता शुल्क का भुगतान

बड़वानी 25 जुलाई / जिले की ऐसी शिक्षण संस्थान जिनका उन्नयन माध्यमिक विद्यालय से हाईस्कूल में या हाईस्कूल से हायर सेकेण्डरी किया गया है तथा नवीनीकरण प्राप्त ऐसी शासकीय शिक्षण संस्थाएॅ जिन्हें मण्डल से संबंद्धता प्रदाय की जानी है, उन्हें 31 जुलाई तक ळ2ळ  पोर्टल पर प्रविष्ठि एवं संबंद्धता शुल्क का आॅनलाईन भुगताना करवाना होगा । जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसआर अचाले ने जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी  स्कूलो के प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि वे जिला शिक्षा कार्यालय से तत्काल सम्पर्क कर संस्था का यूजर आईडी / पासवर्ड प्राप्त कर समय सीमा में मान्यता नवीनीकरण / नामांकन/परीक्षा फार्म इत्यादि का कार्य करना सुनिश्चित करें । 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
विशेष नेशनल लोक अदालत में 725 प्रकरणों का हुआ निराकरण

panna news
पन्ना 25 जुलाई 15/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विशेष नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के. पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर में सम्पन्न कराई गई। इस लोक अदालत में विद्युत, जलकर, दूरसंचार एवं लोकोपयोगी विवादों से संबंधित 2919 प्रकरण रखे गए। रखे गए प्रकरणों में 725 प्रकरण आपसी सुलह से निराकृत किए गए। इन प्रकरणों में 32 लाख 68 हजार 743 रूपये की राशि जमा कराई गई। सम्पन्न हुई विशेष लोक अदालत के संबंध में न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया कि लोक अदालत में विशेष न्यायाधीश आर.एन. चैधरी, विशेष न्यायाधीश विद्युत प्रकरणों के प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डी.पी. मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी.आर. यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार कोल, न्यायाधीश रवि नायक, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ अशोक सक्सेना, अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाप के कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में विद्युत, जलकर, दूरसंचार, लोकोपयोगी, विवादों के कुल 2919 प्रकरणों का रखा गया था जिसमें से कुल 725 प्रकरणों का समझौते से निराकरण हुआ। इनसे 32 लाख 68 हजार 743 रूपये की राशि जमा हुई है। विद्युत विभाग के 550 प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण हुआ। जिसमें  28 लाख 85000 रूपये की राशि जमा कराई गई। इसी प्रकार जलकर के 166 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिससे 3 लाख 42 हजार 791 रूपये की राशि जमा कराई गई। दूरसंचार विभाग के 9 प्रकरणों में 40 हजार 952 रूपये की राशि जमा कराई गई। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images