Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

$
0
0
पंजाब में आतंकी हमले के मुद्दे ने लोकसभा को अपनी जद में ले लिया है. पंजाब के सांसदों ने गुरदासपुर आतंकी हमले को आंतरिक सुरक्षा और सौहार्द के लिए बड़ा खतरा बताया. सांसदों ने सरकार से इस ओर सदन में बयान की मांग की, जिसपर संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि गृह मंत्री सदन में बयान देंगे. 

लोकसभा की कार्यवाही को हंगामे के कारण कुछ घंटों के लिए स्थगित करना पड़ा था. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद गृह मंत्री के बयान की मांग एक बार फिर शुरू हुई. वेंकैया नायडू ने कहा कि गृह मंत्री बयान देने के लिए तैयार हैं, लेकिन बयान पंजाब थाने में आतंकियों से मुठभेड़ खत्म होने के बाद दिया जाएगा. विपक्ष ने स्पीकर से शि‍कायत की है कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई. ललित मोदी और व्यापम मामले को लेकर हंगामे के कारण कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

कांग्रेस के साथ ही दूसरे विपक्षी दल ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और व्यापम मामले में शिवराज के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. पिछले हफ्ते भी इन मुद्दों पर सदन के अंदर और बाहर जमकर बवाल हुआ. शुक्रवार को हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही सोमवार के लिए स्थगित कर दी गई थी. कांग्रेस सांसद सोमवार को भी काली पट्टी लगाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे, वहीं संसद में जारी गतिरोध खत्म करने के लिए लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन फिर सर्वदलीय बैठक बुला सकती हैं.


राजद का बिहार बंद

$
0
0

राजद द्वारा बुलाए गए एक दिवसीय बंद के चलते दुकानें, शैक्षणिक संस्थान जबरन बंद कराए जाने और कई ट्रेनों का संचालन रोक दिए जाने के कारण आज बिहार में आम जीवन बाधित रहा। राजद के इस बंद को लागू करवाने के लिए हाथों में लाठियां लिए भीड़ सड़कों पर उतर आई थी।


अधिकारियों ने कहा कि राजद द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान दुकानें बंद रहीं। कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को जबरन बंद कराया गया। राष्ट्रीय राजमार्गों समेत सड़कें बाधित कर दी गईं और वाहनों पर हमले बोले गए।राजद समर्थकों की फौज हाथांे में लाठियां और बेंत लिए हुए थी। इन लोगों को राजधानी के व्यस्ततम मार्गों पर टायर और बांस जलाते हुए देखा गया। अधिकारियों ने कहा कि समर्थकों ने पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों की कक्षाएं बाधित कीं और कॉलेजों को जबरन बंद कराया।

पूर्वी मध्य रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार राजक ने कहा, ‘‘राज्य में कई जगहों पर बंद समर्थकों द्वारा रेल सेवाओं को बाधित किए जाने की खबरें आ रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को जहानाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया था जबकि हातिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस को पटना जिले में दानियावान के पास रोक दिया गया।

शेयर बाजार: सेंसेक्स 500 पॉइंट टूटा, निफ्टी 400 अंको के नीचे फिसला

$
0
0
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों में दिख रही तेज गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर दिखा है। एशियाई बाजारों में 0.5-8 फीसदी की तेज गिरावट दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट 9.25 फीसदी गिरकर 3725 पर आ गया है। 2007 के बाद शंघाई कम्पोजिट में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर जून में चीन का इंडस्ट्रियल मुनाफा 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि चीन का पीएमआई आंकड़ा 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स और निफ्टी में 1.3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। कमजोरी के इस माहौल में सेंसेक्स 28000 के नीचे आ गया है, तो निफ्टी 8420 के नीचे आ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का माहौल है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर 13500 के नीचे आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 11600 के आसपास नजर आ रहा है।

बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। कैपिटल गुड्स, मेटल, बैंकिंग, ऑटो और ऑयल एंड गैस में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बीएसई के कैपिटल गुड्स, मेटल, बैंकिंग, ऑटो और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.1-1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी गिरकर 18350 के स्तर पर आ गया है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 361 अंक यानि 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 27752 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 108 अंक यानि 1.3 फीसदी टूटकर 8414 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, आइडिया सेल्यूलर, भारती एयरटेल और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 4.1-2.8 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि टेक महिंद्रा, ग्रासिम, सिप्ला, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.7-0.75 फीसदी की मजबूती आई है।
मिडकैप शेयरों में गोल्ड लाइन, आईओबी, सीसीएल इंटरनेशनल, हटसन एग्रो और ओरिएंटल बैंक सबसे ज्यादा 9.4-4.2 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जियोजित बीएनबी, आरएस सॉफ्टवेयर, वेंकीज, एरो कोटेड और कास्टेक्स टेक सबसे ज्यादा 7-5 फीसदी तक लुढ़के हैं।

एचआरबीवी क्लाइंट सॉल्यूशंस के चीफ एक्जिक्यूटिव टी एस हरिहर का कहना है कि चीन में गिरावट का असर केवल चीन में एक्सपोजर रखने वाले शेयरों तक ही सीमित है, लेकिन घरेलू बाजारों में गिरावट पी-नोट्स में घबराहट के चलते देखने को मिल रही है। बाजार में आगे और गिरावट आ सकती है। 2016 में जीएसटी लागू हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है। संसद में जीएसटी के पास होने को लेकर आशंका बनी हुई है जिससे बाजार पर दबाव बढ़ रहा है। टी एस हरिहर के मुताबिक भारतीय बाजारों में ग्लोबल से ज्यादा घरेलू फैक्टरों का ज्यादा असर होगा। लिहाजा बाजार में अब शेयरों को ध्यान में रखकर ही निवेश करने की रणनीति अपनाएं।
 

दयानिधि‍ मारन को मद्रास हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

$
0
0
पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन को गैरकानूनी टेलीफोन एक्सचेंज केस में सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. मारन को कोर्ट से छह हफ्तों के लिए राहत मिली है.

हालांकि हाई कोर्ट ने मारन को राहत देते हुए यह भी साफ कर दिया कि अगर वो जांच में सहयोग नहीं करते तो सीबीआई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. कोर्ट ने मारन को 4 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है, तब के लिए सुनवाई टाल दी गई है. इससे पहले सीबीआई ने हाई कोर्ट से मारन की अंतरिम जमानत रद्द करने की अपील की थी. पूर्व दूससंचार मंत्री को 30 जून तक अंतरिम जमानत मिली हुई थी.

जेडीयू, आरजेडी गठंबधन बिहार में एक चरण में चुनाव चाहते हैं

$
0
0
जदयू-राजद गठंबधन चाहता है कि बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव एक चरण में होना चाहिए . पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में छह चरण में मतदान हुआ था. राज्य में इस बार सत्ता पाने के लिए जदयू-राजद गठंबधन और भाजपा नीत एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला है . जदयू नीत गठबंधन को लगता है कि यदि चुनाव कई चरणों में होता है तो हफ्तों चलने वाले चुनाव प्रचार अभियान में धन और संसाधन के मामले में संपन्न भाजपा को लाभ मिल सकता है . इसलिए जदयू नीत गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल कल निर्वाचन आयोग जाएगा और राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान कराने की मांग करेगा .

जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने दावा किया कि बिहार चुनाव, जो संभवत: अक्तूबर और नवंबर में होगा, ‘‘अत्यधिक खर्चीला’’ चुनाव होगा, जिसमें भाजपा नीत प्रतिद्वंद्वी गठबंधन ‘‘बेतहाशा खर्च’’ कर सकता है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन को आशंका है कि भाजपा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए त्यौहारों के समय स्थिति का ‘‘सांप्रदायीकरण’’ कर सकती है .

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन सप्ताहों में दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ जैसे त्यौहार पड़ेंगे. दशहरा और मोहर्रम एक ही दिन पड़ रहे हैं . भाजपा और इससे जुड़े संगठन राजनीतिक कारणों से स्थिति का सांप्रदायीकरण कर सकते हैं. हम इस अवधि के आसपास मतदान नहीं चाहते. सबसे अच्छा होगा कि एक ही दिन में चुनाव संपन्न करा लिया जाए.’’

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जुलाई)

$
0
0
दस्तरोग नियंत्रण पर स्कूल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता संपन्न

sehore map
सघन दस्तरोग नियंत्रण पखवाडे़ पर स्कूल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आज ए.एन.एम.प्रषिक्षण में संपन्न हुआ जिसमंे सीहोर शहरी क्षेत्र के 10 से भी अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय, तृतीय छात्र-छात्राओं को 1 हजार, 5 सौ तथा 250 रूपए की नगद राषि देकर पुरस्कृत किया जाएगा वहीं प्रतिभागी समस्त छात्रों को प्रषस्ति पत्र प्रदाय किए जाएंगे। निबंध प्रतियोगिता का विषय सघन दस्तरोग नियंत्रण,उपचार एवं बचाव रखा गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि  स्वास्थ्य विभाग द्वारा निबंध प्रतियोेगिता में सहभागिता के लिए जिला षिक्षा अधिकारी सीहोर को पत्र लिखकर सहयोग की अपेक्षा की गई थी। उन्होंने जानकारी दी कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर डाॅ.दीलिप कटेरिया के मार्गदर्षन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय सीहोर, सहित शासकीय उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय, षास.सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय, षास. बालक टैगोर हाईस्कूल, सरदार अमरजीत उच्च.माध्य. विद्यालय, सेंट एनी उच्च.माध्य.विद्या. शास.कस्तूरबा गांधी कन्या उच्च.माध्य.विद्या.,शासकीय ग्वालटोली हाईस्कूल, षास.माॅडल हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल के करीब 50 छात्र-छात्रओं ने प्रतियोगिता में शामिल हुए। कार्यक्रम  के प्रारंभ में जिला पोषण सलाहकार सुश्री सरीता मरकाम एवं जिला डीपीएचएन श्रीमती गायत्री राव द्वारा दस्त रोग नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।  प्रतिभागी स्कूलों के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रभारी षिक्षक-षिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव, श्रीमती पुष्पा गोस्वामी, श्रुती सोनी,प्राचार्य वी.एच.पाल, श्री रमेष शर्मा, श्रीमती कुंती चैधरी, श्रीमती सुनीता राठौर, श्री पवन डिसोरिया, द्वारा स्वच्छता एवं दस्त रोग नियंत्रण, हाथ धुलाई कार्यक्रम पर विस्तार से विचार व्यक्त किए गए। निबंध प्रतियोगिता की माॅनीटरिंग जिला लेखा प्रबंधक श्री सुषांत कुमार एवं जिला टी.बी.समन्वय श्री कीर्तिसिंह द्वारा की गई। निबंध प्रतियोगिता के आयोजन में प्रभारी मीडिया अधिकारी श्री आर.के.तुली,जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार,श्री अर्जून सुखेजा, एवं ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती विभा मिश्रा उपस्थित थे।

दस्तरोग नियंत्रण पखवाडे़ की होगी सघन माॅनीटरिंग

27 जुलाई से 8 अगस्त 2015 तक संचालित सघन दस्तरोग नियंत्रण पखवाडे़ की सघन माॅनीटरिंग के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा दिए गए है। इस दौरान जिले के करीब 1 लाख 70 हजार से अधिक बच्चों को ओ.आर.एस. के पैकेट.एवं जिंक की टेबलेट वितरित की जाएगी। माॅनीटरिंग के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दिलीप कटेरिया,जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री जुनेद कमाल, जिला पोषण सलाहकार सुश्री सरीता मरकाम, जिला आर.बी.एस.के.कोआॅर्डिनेटर सुश्री दीनू शर्मा,डीसीएम श्री प्रवीण सोनी सहित समस्त बी.एम.ओ.,सेक्टर मेडिकल आॅफिसर, बी.सी.एम. ,सुपरवाईजर को सघन माॅनीटरिंग किए जाने के निर्देष दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि  27 जुलाई से 8 अगस्त 2015 तक संचालित दस्त रोग नियंत्रण पखवाडे़ के अंतर्गत जिले 2 माह से 5 साल तक के करीब 1 लाख 70 हजार से अधिक बच्चों को लाभंावित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि आष्टा ब्लाॅक के करीब 45 हजार बच्चे, बुदनी 18 हजार, इछावर 21 हजार, नसरूल्लागंज 27 हजार 100, ष्यामपुर को 17 हजार से अधिक बच्चें को लाभांवित किए जाने का लक्ष्य दिया गया है। पखवाडे के अंतर्गत  दिनांक 27 जुलाई से 1 अगस्त तक सघन दस्त रोग नियंत्रण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा वहीं 2 से 8 अगस्त 15 तक षिषु आहार संबंधी जानकारी आषा तथा ए.एन.एम. द्वारा बच्चों के परिजनों को दी जाएगी। पखवाडे के दौरान ओआरएस का 1 पैकेट हितग्राही बच्चें को वितरित किए जाने पर 1 रूपए प्रोत्साहन राषि स्वरूप प्रति ओआरएस पैकेट के अनुसार दी जाएगी। ज्ञात हो कि विष्व भर में दस्त बच्चों की बडी संख्या में मौत का सबसे बड़ा कारण है। दस्त से देष में करीब सवा दो लाख बच्चों की मृत्यु प्रति वर्ष होती है। सही समय पर सलाह और दवा से इन बच्चों को मृत्यु से बचाया जा सकता है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि जिंक और ओआरएस को प्रारंभिक और सुरक्षित उपचार के तौर पर माना गया है। माता-पिता को  अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराया जाना जरूरी है। जिंक दस्त की संख्या और अवधि को कम करता है वहीं शरीर में बीमारी से लड़ने की शक्ति को बढ़ाता है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जुलाई)

$
0
0
आज 33 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

vidisah news
विदिशा नगरपालिका आम निर्वाचन 2015 के लिए आज सोमवार को कुल 33 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किए है। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु एक अभ्यर्थी ने और पार्षद पदों के लिए 32 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है। नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 28 जुलाई की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 29 जुलाई बुधवार की प्रातः साढे़ दस बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। सहायक रिटर्निंग आफीसर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के समक्ष अध्यक्ष पद हेतु देवचंद/गणपत सिंह (माकपा) ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विदिशा नगरपालिका के वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु सोमवार को सहायक रिटर्निंग आफीसरों के समक्ष जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है उनमें वार्ड-एक से मोनू पाल, वार्ड-दो से रामश्रीबाई और सुमन ने, वार्ड-तीन से बालमुकुन्द ने, वार्ड-चार से पुष्पलता और ममता ने, वार्ड- पांच से सखीबाई ने, वार्ड-छह से जवाहर सिंह ने, वार्ड-सात से रमेश साहू, वार्ड-नौ से इमरतलाल, धन्नालाल और महेश शर्मा ने, वार्ड-11 से कोमल, संजय और राजेश ने, वार्ड 12 से पूजा ने, वार्ड-14 से मनोज और विवेक कुमार ने, वार्ड-16 से शहजाद खां और राजेश ने, वार्ड-17 से शमीम बानो, वार्ड-18 से माया देवी और पप्पीबाई ने, वार्ड-21 से योगेश, वार्ड-22 से डालचंद ने, वार्ड-26 से प्रमिला ने, वार्ड-27 से हेमलता और सरताज बी, वार्ड-28 से अखिलेश और समीर ने, वार्ड-2़9 से कमला बाई और गायत्री ने,  वार्ड-30 से सुशीलाबाई और सपना ने, वार्ड-32 से गजेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रेमसिंह उर्फ प्रेमी सिंह और विष्णुप्रसाद ने, वार्ड-35 से रानू सिलावट ने, वार्ड-36 से रवेन्द्र सिंह तोमर ने, वार्ड-37 से सीमा ने, वार्ड-38 से लालाराम, शैलेन्द्र और बलवीर ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। 

निर्वाचन कंट्रोल रूम संचालित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा विदिशा नगरपालिका के आम निर्वाचन 2015 के सुचारू रूप से संचालन और आमजनों की शिकायते प्राप्ति एवं अनुवीक्षण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-230288 है। कंट्रोल रूम के संचालन हेतु चक्रानुक्रम में अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी जिला पंजीयक श्री एके सिंह को बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में एक पंजी संधारित की गई है जिसमें शिकायत, संदेशों की प्रविष्टियां की जाएगी और प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारियों को उससे अवगत कराया जाएगा। 

कुपोषित गोद लिए बच्चों से सतत सम्पर्क बनाएं रखें-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा जो कुपोषित बच्चें विगत माह में गोद लिए गए थे। उनसे सतत सम्पर्क बनाए रखें ताकि वे शीघ्र ही अधिकारियों के मार्गदर्शन में कुपोषण से निजात पा सकें। ग्रामीण क्षेत्रों के बेसहारा वृद्वजनों को समय पर भोजन मुहैया कराया जा सकें। इसके लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से उन्हें संलग्न किया गया है कि भी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले के 1962 बेसहारा वृद्वजनों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री ओझा ने बैठक में अनुपस्थित नागरिक आपूर्ति निगम के प्रभारी प्रबंधक श्री सलमान भाई को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में 96 प्रतिशत बोनी कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें धान की 18 हजार हेक्टेयर में बोनी की गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संचालक को निर्देश दिए कि जिले के कृषकों को जो कृषि यंत्र प्रदाय किए गए है उनका शीघ्र ही भौतिक सत्यापन कर जिला कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में विभिन्न विभागों के साथ-साथ शासकीय स्कूल के भवनों का निर्माण कराया गया है उन्होंने इन भवनों के परिसर में पौधरोपण कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि उत्कृष्ट पौधरोपण करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए हरेक विकासखण्ड के दस-दस स्कूलों का चयन किया जाएगा। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

स्वतंत्रता दिवस आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश 

आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को की। कलेक्टर श्री ओझा ने आयोजन के परिपेक्ष्य में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी है और उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई है कि सौंपी गई जिम्मेदारी का क्रियान्वयन समय सीमा के पूर्व करना सुनिश्चित करंें। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में चार विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का फायनल रिहर्सल का जायजा 13 अगस्त को लिया जाएगा। 

पंजीयन उपरांत संचालित करें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने जिले के निजी नर्सिग होम्स, क्लीनिक, पैथालाॅजी एवं एक्स-रे संचालकों से कहा है कि वे अपनी संस्था का आॅन लाइन पंजीयन कराए जाने के उपरांत ही संचालन करें। उपचर्यागृह तथा रूजोपाचार नियमानुसार निजी नर्सिंग होम्स, क्लीनिक, पैथालाॅजी एवं एक्स-रे के संचालन पूर्व अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय, विभाग से पंजीयन प्राप्त करना आवश्यक है। आॅन लाइन पंजीयन ना कराने के पूर्व संचालित करते हुए पूर्व उल्लेखित में से कोई पाया गया तो उनके विरूद्व नर्सिग होम्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

जिले में अब तक 494.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 494.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 345.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। 27 जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 2.1 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा में पांच मिमी, बासौदा और ग्यारसपुर में क्रमशः दो-दो मिमी, कुरवाई में 2.6 मिमी, लटेरी और गुलाबगंज में क्रमशः एक-एक मिमी और नटेरन में तीन मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सिरोंज में वर्षा नगण्य रही। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जुलाई)

$
0
0
गुरू वह षिल्पी है जो षिष्य रूपी अगढ पाषाण को भी  गढ कर दीव्य व भव्य प्रतिमा का आकार देता है - साध्वी श्री पूण्यदर्षना श्री जी
  • गुरू महिमा पर भेंटवार्ता में कहा पूज्य साध्वीजी ने

 झाबुआ---गुरू कृपा बिन जगत में कोइ्र्र सफल न होय । गुरू कृपा के बगैर मानव मानव नही बन पाता है, उसमें अपूर्णता ही रहती है । गुरू तो इन्द्र के समान होता है वह अपनी कृपा की निर्झरिणी सब पर समान रूप  से बरसाता है । हर धर्मो में गुरू महिमा को सर्वोच्च स्थान दिया गया हे । हमारे धर्मग्रंथो, पुराणों, को देखा जावे तो स्पष्ट रूप  सेे पता चलता है कि गुरू के सानिध्य, मार्गदर्षन एवं कृपा के कारण ही  महापुरूषो ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से जन कल्याण के लिये अपने जीवन को समर्पित किया है । गुरू ने ही बिगडे हुए सपनों को साकार किया है, गुरू ने ही विरान हुए गुलषनों को गुलजार किया है । गुरू का स्थान तो भगवान से भी बढ कर होता है । गुरू का हर षब्द महामंत्र होता है जो षिष्य के कल्याण का मार्ग प्रषस्त करता है । गुरू महिमा के बारे में स्थानीय बावन जीनालय में चातुर्मास के लिये बिराजित साध्वी पुण्यदर्षनाश्री मसा ने सोमवार को एक भेंट वार्ता में कहीं । चातुर्मास में सांसारिक जीवन में दो सगी बहिने एवं उनकी माताजी यहां पूज्य साध्वी पूण्यदर्षनाजी  एवं हर्षदर्षना जी तथा उनकी माताजी साध्वी विरती दर्षनाश्री जी आदि ठाणा बावन जीनालय में बिराजित है । साध्वी श्री पूण्यदर्षनाश्री जी मसा ने गुरू पूर्णिमा के पर्व को लेकर  चर्चा में बताया कि गुरू के बारे में यही कहना सार्थक होगा कि  तुम्हारी किन किन खुबियों का बयान करें, गुरू ने कितने ही पत्थरों को प्रतिमा का आकार दिया है । जीव गुरू कृपा प्राप्त कर लेता है तो उसे ईष्वर की कृपा बिना मांगे ही मिल जाती है । गुरू तोवह पारस है जो अपने लोह रूपी षिष्य को भी सोना बना देता है ।गुरू साक्षत इन्द्रस्वरूप होते है वे अपनी कृपा सभी पर समान रूप  से बरसाते है एवं सभी पर दया दृष्टि रखते है । साध्वी ने आगे कहा कि वही षिष्य गुरू कृपा प्राप्त करता है जो वास्तव में उसका पात्र होता है  और उसी के अनुरूप  ही गुरू कृपा फलीभूत होती है । उन्होने आगे कहा कि गुरू कृपा से ही षिष्य गुरू के समान महान हो जाता हे । गौतम स्वामी एवं महावीर स्वामी इसके स्पष्ट प्रमाण है । महावीर स्वामी एवं गौतम स्वामी को कैवल्य ज्ञान गुरू कृपा से हांसील हुआ । और दोनों ही निर्वाण को प्राप्त हुए । पूज्य साध्वीजी ने आगे बताया कि गौतम एवं महावीर में ज्ञान प्राप्त करने की पात्रता थी । क्योंकि गुरू वह षिल्पी है जो षिष्य रूपी अगढ पाषाण को भी  गढ कर दीव्य व भव्य प्रतिमा का आकार देता है । उसे तराष कर  उसकी प्रतिभा को निखार देता है । गुरूश्एक कुम्हार की तरह षिष्यरूपी घडे को उपर से जहां षब्द रूपी हथौडे से चोंट करता हे वही अन्दर उसे कोमलता के साथ सहलाता है और उसे टूटने फुटने से बचाता हे । साध्वीश्री ने कहा कि गुरू की फटकार षिष्य के लिये सदा हितकारी होती है । षिष्य का कल्याण ही गुरू कृपा में निहीत है ।  इसलिये जरूरी है कि षिष्य को समर्पित भाव से  गुरू के वचनों को स्वीकार करना चाहिये ।  जो गुरू को अपने दिल में उतार लेता है उसका उद्धार निष्चित है । गुरू के शब्दों की चोंट से हमारी खोट निकल जाती है । गुरू आन्तरिक खोट निकाल कर सपोर्ट देते हुए सचोट अर्थात सावधान बनाते है । युवावर्ग में गुरू के प्रति आदर भाव एवं समर्पित भाव समाप्त होने के संबंध में बताया कि युवावर्ग गुरूवाणी के अनुकरण के अभाव मेंही पथभ्रष्ट होता जारहा है । पाष्चात्य संस्कृति के संपर्क में आने के कारण तथा टेलीवजन संस्कृति के साथ ही मोबाईल, वाट्सअप,फेसबुक आदि के कारण युवा वर्ग पूरी तरह दिग्भ्रमित हो ता जारहा है । उसमें गुरू के प्रतिसम्मान की भावना नही के बराबर रही है । बडो का सम्मान करना भुल गया हे ।ऐसे में जब तक युवा पीढी को योग्य गुरू का मार्गदर्षन नही मिलेगा, उसका नैतिक पतन स्वाभाविक है। युवा वर्ग को इस पर विचार-मनन करना होगा तथा गुरू के संदेष का स्वीकारना होगा । स्कूलों में संस्कार अब नही के बराबर रहे है । इस ओर भी समाज एवं समुदाय,सरकार को ध्यान देना चाहिये ताकि युवा वर्ग का और आगे पतन नही हो सकें । अपरिग्रह  भावना के बारे में पूज्य साध्वीजी ने कहा कि परिग्रह आने पर आसक्ति बढ जाती है । अपने पास पर्याप्त उपलब्धता होने के बाद भी संचित वृति का होना ही परिग्रह है । इसलिये उदारमन से दुसरों को उसकी जरूरत के अनुसार देना ही अपरिग्रह है । परिग्रह जहां संग्रहवृति है और उससे मुक्ति ही परिग्रह होती हे । महावीर ने सत्य,धर्म,षांति,प्रेम का जो संदेष विष्व को दिया हे यदि उस पर चला जावे तो पूरा विष्व ही वसुदैव कुटुंबकम की भावनासे परिपूर्ण हो जावेगा ,सर्वत्र शांति प्रेम व्याप्त हा जावेगा  महावीर आज भी विष्व के लिये सामयिक है और उनके आदर्षो ेपर चल करपूरा विष्व स्वग्र बन सकता है । चातुर्मास के महत्व को प्रतिपादित करते हुए पूज्य पूण्यदर्षनाश्री जी कहा कि आत्म जागृति का अनमोल अवसर ही चातुर्मास हे । इसमें कल्याण का मार्ग प्रषस्त होता ह,ै धर्म के मर्म को समझना ही चातुर्मास है । वासना से उपासना में जुडना, आराधना से साधना में जुडना ही चातुर्मास का लक्ष्य होता है । पथ भुले पथिकों को मार्ग पर लाना ही चातुर्मास है ।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में तीरूपती यात्रा 29 अगस्त से 03 सितम्बर तक, 19 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

झाबुआ---मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत तीरूपती की यात्रा 29 अगस्त से 3 सितम्बर तक रहेगी इस यात्रा के लिए झाबुआ जिले के 190 तीर्थ यात्री एवं 04 अनुरक्षक हेतु बर्थ आवंटित की गयी है। मेघनगर रेल्वे स्टेशन से तीरूपती जाने वाली ट्रेन 29 अगस्त 2015 को प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 03 सितम्बर 2015 को वापसी करेगी जिले के यात्री यात्रा में मेघनगर से सम्मितिल हो सकते है। यात्रा के फार्म संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय को 19 अगस्त तक प्रस्तुत करे एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व 20 अगस्त 2015 को प्रातः 11 बजे सूची जिला पंचायत को उपलब्ध करावेगे।

जिले में अब तक कुल 479.5 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ----सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 479.5 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 280.6 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 48.4 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 51.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 45.0 मि.मी., थांदला में 43.0 मि.मी., रानापुर में 52.0 मि.मी, मेघनगर में 44.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 65.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

जन्म मृत्यु के प्रपत्र प्रतिमाह भेजे

झाबुआ---अधिकारी जन्म मृत्यु के सूचकांक का प्रपत्र प्रतिमाह भेजे। जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र अब आॅन लाइन बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अतःआॅनलाइल प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया अपनाये। उक्त निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जन्म-मृत्यु सूचकांक की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक आज 27 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मतदाताओं के आधार कार्ड ईपिक से लिंक करवाये

jhabua news
झाबुआ---सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन पात्रता पर्ची एवं जननी सुरक्षा योजना, कर्मकार मण्डल,योजना के लाभ से लाभान्वित करवाये। लाड़ली लक्ष्मी योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को योजना के प्रमाण-पत्र वितरित करवाये। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं युवा उद्यमी योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाये। सभी विभाग आगामी 2 अगस्त को प्रस्तावित अंत्योदय मेले में अपना स्टाॅल लगवाये। नगरीय निकाय में भी शासन की योजना के लाभ से कोई हितग्राही वंचित ना रहे यह सुनिश्चित करे। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि सभी मतदाताओं के आधार कार्ड एपिक कार्ड से लिंक हो जाये फिल्ड में जाने वाले सभी अधिकारी भी मतदाताओं को आधार सीडिंग के लिए बताये एवं प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में सभी ग्रामीणों के बीमा फार्म भरवाये। उक्त निर्देश आज 27 अगस्त को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अंधे कत्ल का पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ्तार 

झाबुआ----पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि दिनांक 18.06.2015 को ग्राम छायन पश्चिम की सीमा में गलिया भील के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश, उम्र करीबन 21-22 वर्ष, मिली थी। मृतक के हाथ पर सुरेश व सावित्री खडि़या गुदा था। गलिया भील की सूचना पर थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 35/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध किया गया था। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त सुरेश पिता बापु खडिया भील, उम्र 21 वर्ष, निवासी आकडिया, थाना रावटी जिला रतलाम के रूप में हुई थी। मर्ग जांच से मृतक की हत्या किया जाना पाये जाने पर अपराध क्र0 273/15, धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक शिवजी सिंह द्वारा की जा रही थी। प्रकरण को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक शिवजी सिंह एवं पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा एवं अ0अ0पु0 थांदला श्री एन0एस0रावत द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के पूर्ण प्रयास किये जा रहे थे। विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया था कि मृतक पेशे से मन्दसौर में नईम शेख मुसलमान एवं मुकेश धोबी के यहा पर ट्रक पर भूसा भरने की मजदूरी करता था, जो दिनांक 15.06.2015 को मन्दसौर से अपने गांव आकडिया के लिए रवाना हुआ था और घर नहीं पहुंचा था, जिसकी लाश दिनांक 18.06.2015 को छायन पश्चिम में मिली थी। अज्ञात आरोपी के विषय में अनुसंधान जारी था। पतारसी के दौरान साक्षियों के कथन एवं तकनीकी साक्ष्य  के आधार पर नईम शेख पिता शेख फरीद मुसलमान, उम्र 21 वर्ष, निवासी सीतामऊ फाटक मन्दसौर पर संदेह हुआ। संदेही नईम से सघन पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया। संदेही नईम के कथन एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपी को दिनांक 26.07.2015 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री आबिद खान के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा के नेतृत्व में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक कुँवर शिवजीसिंह द्वारा पुलिस टीम के सहयोग से इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

दीवार मे सेधं लगाकर की हजारो की चोरी 

झाबुआ---फरियादी वेलसिंग पिता कालु गणावा, उम्र 40 वर्ष निवासी छापरी रणवास ने बताया कि अपने परिवार के साथ घर पर सोया था। अज्ञात आरोपी घर के पीछे की दीवार खोदकर अंदर घुसकर चांदी की बास्टी 500 ग्राम, दो चांदी की तागली 700 ग्राम, नगदी 50,000/-रूपये कुल मश्रुका 78,000/-रूपये चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 495/2015 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाघा का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादी अयुब पिता सरिफ मकरानी निवासी कुरैषी कम्पाउण्ड झाबुआ ने बताया कि आरोपी मनीष पिता बाबुलाल राठौर, अन्य-01 निवासीगण रानापुर के द्वारा पंचनामा बनाने की बात को लेकर अष्लील गालिया दी, पंचनामा फाडकर शासकीय कार्य में बाधा पहॅुचाई। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 207/2015, धारा 294,323,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मंदसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जुलाई)

$
0
0
जिले मंे हर्षोल्लास एवं समारोहपूर्वक मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
  • स्वतंत्रता दिवस आयोजन ंके संबध में बैठक सम्पन्न

मंदसौर 27 जुलाई 15/ जिले में स्वतंत्रता की 68वीं वर्षगांठ आगामी 15 अगस्त को पूरे हर्षोल्लास एवं समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। कलेक्टोरेट में आज स्वतंत्रता दिवस आयोजन ंके संबंध में संपन्न एक बैठक में कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियो की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.सी. बौरासी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रानी बाटड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, वनमण्डलाधिकारी, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रजापति सहित जिले ंके सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के राजीव गांधी क्रीडा परिसर में आयोजित किया जाएगा। आगामी 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली जाएगी तथा मुख्यमंत्रीजी का प्रदेश की जनता ंके नाम जनसंदेश का वाचन किया जाएगा। तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाऐगें । बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभागों के जिला प्रमुख अपने-अपने कार्यालय  में प्रातः 7 बजे से 8 बजे के बीच ध्वजारोहण करेगें। इसी प्रकार, जनपद व तहसील स्तर, टप्पा कार्यालयों व समस्त ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण गरिमामय तरीके से किया जाऐगा। बैठक में परेड ग्राउण्ड पर आवश्यक व्यवस्थाओ की तैयारी हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। परेड ग्राउण्ड की साफ सफाई की व्यवस्था का दायित्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर को सौंपा गया है। इसके अलावा परेड ग्राउण्ड पर स्पीकर, लाईट, अग्नि शमनयंत्र, टेन्ट, शामियाना व कुर्सियां व सोफा आदि की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मन्दसौर को सौंपी गई है। मुरम की आवश्यकता होने पर खनिज अधिकारी, व्यवस्था करेगें। समारोह के निमंत्रण कार्डं एवं प्रमाण पत्रों के मुद्रण का कार्य जिला पंचायत द्वारा कराया जाऐगा। स्वतंत्रता सैनानियों को लाने एवं ले जाने की व्यवस्था का दायित्व तहसीलदार मंदसौर को सौंपा गया है। गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों, मीसाबंदियो एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के समारोह स्थल पर बैठने की अलग अलग व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक व्यवस्था को सेक्टर में विभाजित करने को कहा। बैठक में बताया गया कि परेड में एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्काउट-गाईड एवं जूनियर रेडक्रास बालक/बालिका शामिल होगें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिलाधिकारियो को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालयों में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करें तथा सूर्यास्त के समय ध्वज अवरोहण कराना भी सुनिश्चित करें। इसके लिये किसी जिम्मेदार कर्मचारी की ड्यूटी भी लगायें। उन्होने कहा कि राष्ट्रध्वज पूर्णतः साफ सुथरा हो, कटा-फटा कतई न हो। कलेक्टर श्री सिंह ने वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए। स्कूली विद्यार्थियों के लिए मिष्ठान्न वितरण की व्यवस्था जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला पंजीयक, जिला खनिज अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी करेगंे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नूतन माध्यमिक विद्यालय मन्दसौर में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत के श्री अजय प्रधान को बनाया गया। परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ंके लिये पृथक से निर्णायक मण्डल बनायेंज जायेंगे। 
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य समारोह में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम गुणवत्ता युक्त हो और राष्ट्र भक्ति/राष्ट्र पे्रम से प्रेरित हो।  समारोह में साउण्ड सिस्टम उच्च गुणवत्ता का हो। सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकतम 30 मिनट ंके ही हो।

स्वतंत्रता दिवस की परेड रिहर्सल 7 अगस्त से प्रारंभ होगी
  • फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से काॅलेज ग्राउण्ड में होगी

mandsaur news
15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में प्रातः 9 बजे से जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर होने वाली परेड की रिर्हसल आगामी 7 अगस्त से प्रारंभ होगी। स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से काॅलेज ग्राउण्ड में ही होगी। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से इस 
सभी जिला एवं मैदानी अधिकारी सतर्क रहें, सदैव प्रशासन ंके सम्पर्क में रहें
  • सभी शासकीय सेवकों को अपने-अपने निर्धारित मुख्यालय में रहने ंके निर्देश
  • साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैंठक सम्पन्न

मंदसौर 27 जुलाई 15/ कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने मन्दसौर जिले मंे वर्षा की सम्भावना ंके मद्देनजर सभी जिला एवं मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियांे को हमेशा सतर्क एवं सजग रहकर सदैव स्थानीय प्रशासन ंके सम्पर्क में रहने को कहा है। उन्होंने सभी शासकीय सेवकों को हर हाल में अपने-अपने निर्धारित मुख्यालय में ही रहने ंके आदेश दिये है। उन्होने कहा है कि सभी शासकीय सेवक अपने-अपने मोबाइल्स 24 घण्टे चालू हालत में रखें। सदैव अपने-अपने अधिकारियों ंके सम्पर्क में रहें, सम्पर्क करने पर तत्काल फोन उठायंे और निर्देशों का तत्परतापूर्वक पालन करें। कलेक्टर श्री सिंह आज साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैंठक में जिलाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.सी. बौरासी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रानी बाटड़ सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि मौसम विभाग द्वारा उज्जैन संभाग के जिलों मंे अच्छी बारिश होने की सम्भावना जताई गई है। 

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिलाधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिये:-
कलेक्टर नेे लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग ंके अधिकारियों से कहा कि वे मन्दसौर जिले की सभी सड़कों की मरम्मत करायें। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएमएचओ एवं महिला एवं बाल विकास ंके जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वे गरोठ एवं भानपुरा तहसील क्षेत्र का सघन दौरा करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएमओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि वे मन्दसौर नगर की सभी अविकसित कालोनियों का प्रबंधन अपने हाथों में ले लें।  कलेक्टर द्वारा चंबल नदी का पानी मन्दसौर जिले ंके हर शहर/कस्बों और गांव-गांव तक पहुंचाने की तैयारी ंके बारे में पीएचई से जानकारी लेने पर अधिकारी ने बताया कि इस काम का पूरा सर्वे 2 माह में पूरा होगा। इस वृहद कार्ययोजना की डीपीआर जल निगम ही बनायेंगा। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद जल संसाधन विभाग ंके संचालन एवं संधारण विंग ंके कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि वे मन्दसौर शहर मंे मौजूद 8 पम्प्स में से सभी बिगड़े पम्प्स की फौरन मरम्मत करायें और पुराने पम्प्स ंके स्थान पर नये वर्टिकल टरबाईन पम्प्स ही लगायें। कलेक्टर ने जिले ंके सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र ंके सभी नगरोे/कस्बों/गांवों में ऐसे सभी अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलायें, जो पानी की सरलता से निकासी में बाधक बन रहें है। कलेक्टर श्री सिंह ने उद्यानिकी महाविद्यालय ंके डीन को निर्देशित किया कि वे इस महाविद्यालय में टिश्यू कल्चर लैब प्रारंभ करवायें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले ंके सभी सीएमओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने नगरीय क्षेत्रांे में निर्माणाधीन सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता एवं तय मापदण्डों का ख्याल रखते हुए जल्द से जल्द पूरे करा लें। उन्होंने कहा कि पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मोड) से नगरीय क्षेत्रों में बसस्टेण्ड व नये कर्मशियल काम्पलेक्स बनवायें जायें। उन्होंने कहा कि सभी सीएमओं नाले-नालियों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करा लें, ताकि कही भी वर्षाजल ंके भराव की स्थिति निर्मित न हों। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जनभागीदारी से जिले ंके सभी हाईस्कूल एवं हायरसेकण्डरी स्कूल्स में स्मार्ट क्लासेस प्रारंभ करायें। कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि वे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ंके तहत जिले अधिकाधिक युवाओं को दुग्ध प्रसंस्करण केन्द्र, कस्टम हायरिंग सेंटर एवं आईसक्रीम पार्लर आदि प्रकार ंके स्वरोजगार स्थापना प्रकरण मंजूर करें। उन्होने सभी जिलाधिकारियों को कोर्ट में लंबित प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निराकरण करने ंके निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने क्रमशः जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, विभिन्न आयोगों/मण्डलों/परिषदों/समितियों/प्राधिकरणों से प्राप्त पत्रों एवं समय सीमा ंके लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द इनका निराकरण कर पेंडेंसी जीरो करने को कहा।             
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मंदसौर जिले से 362 तीर्थयात्री जायेंगे पुरी
  • 20 से 25 अगस्त तक होगी पुरी तीर्थदर्शन यात्रा    --   आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त हैं

मन्दसौर 27 जुलाई 2015/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत मंदसौर जिले से 362 तीर्थयात्री विशेष ट्रेन से जगन्नाथ पुरी तीर्थदर्शन के लिए जायेंगे। जगन्नाथ पुरी तीर्थस्थल के लिए जिले से 362 यात्रियों का चयन किया जाएगा। यह यात्री 20 अगस्त को एक विशेष तीर्थदर्शन ट्रेन से रवाना होकर 25 अगस्त को मंदसौर वापस आयेंगे। इस तीर्थयात्रा के अन्तर्गत मंदसौर तहसील क्षेत्र से 72, गरोठ व भानपुरा तहसील क्षेत्र से 55-55, मल्हारगढ़ व सीतामऊ तहसील क्षेत्र से 45-45, दलोदा व सुवासरा तहसील क्षेत्र से 35-35 तथा शामगढ तहसील क्षेत्र से 20 तीर्थयात्री, इस प्रकार कुल 362 तीर्थयात्री जगन्नाथ पुरी जायेंगे। जगन्नाथ पुरी यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक वृद्धजनों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2015 है। इच्छुक व्यक्ति जल्द आवेदन कर दें। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा। योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी पात्रताएंः- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। इस हेतु प्रमाण देना आवश्यक है। आवेदक की उम्र 60 से अधिक होना चाहिए। आवेदक आयकर दाता न हो। इस योजना तहत पूर्व में यात्रा न की हो। अर्थात इस योजना के तहत एक बार यात्रा कर चुका आवेदक दुबारा आवेदन करने हेतु पात्र नही होगा। यदि उसके द्वारा ऐसा किया जाता है, तो उसका आवेदन निरस्त किया जाएगा। आवेदक शारीरिक एंव मानसिंक रुप से समक्ष हो और किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त न हो। यदि यह पाया गया कि आवेदक, यात्री ने असत्य जानकारी देकर या तथ्यों को छुपाकर आवेदन किया है,तो उसे किसी भी समय येाजना के लाभ से वंचित किया जा सकेगा। आवेदक को आवेदन करने से पहले मेडिकल करना आवश्यक है। आवेदक 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिसने कि अकेले यात्रा करने हेतु आवेदन किया है। अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जाने की पात्रता हे। आवेदक, आवेदन में सहायक का नाम स्पष्ट रूप से दर्शाए तथा सहायक का आवेदन मूल आवेदन के साथ संलगन करें। सहायक की उम्र 18 से 50 के बीच होना चाहितए। पति-पत्नी के साथ-साथ यात्रा करने पर सहायक को साथ ले जाने की सुविधा नही रहेगी। आवेदन करते समय कही आवेदक को यह बताना होगा कि उसका जीवन साथी भी उसके साथ यात्रा करने का इच्छुक है। ऐसी स्थिति में उक्त जीवन साथी का आवेदन भी आवेदक के आवेदन के साथ ही संलग्न करना होगा। केवल वह व्यक्ति ही जिसका चयन किया गया है, यात्रा पर जा सकेगा। वह अपने साथ अन्य किसी व्यक्ति को साथ नही ले जा सकेगा। आवेदक को अपने क्षेत्र के एसडीएम/तहसीलदार को लिखित आवेदन करना होगा। 

जिले में अबतक औसत 578.1 मि.मी. वर्षा दर्ज

मंदसौर 27 जुलाई 15/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 578.1 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में जिले ंके सभी अंचलों में 30.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 530.2 मिमी, सीतामऊ में 629.6 मिमी, सुवासरा में 669.2 मिमी, गरोठ में 658.2 मिमी, भानपुरा में 634.6 मिमी, मल्हारगढ मे 429.0 मिमी, धुधंडका में 661.0 मिमी, शामगढ में 665.0 मिमी, संजीत में 422.0 मिमी एवं कयामपुर में 483.0 मिमी. इस प्रकार कुल 5781.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 172.0 मिमी, सीतामउ में 128.2 मिमी, सुवासरा में 192.6 मिमी, गरोठ में 166.2 मिमी, भानपुरा में 74.8 मिमी, मल्हारगढ मे 161.8 मिमी,, धुधंडका में 220.0 मिमी, शामगढ में 212.8 मिमी, संजीत में 145.0 मिमी एवं कयामपुर में 122.6 मिमी, इस प्रकार कुल 1596.0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी। मालूम हो कि जिले ंके गांधीसागर बांध का जलस्तर 27 जुलाई 2015 को 1310.35 फिट दर्ज किया गया है।

बिहार : ए॰आई॰एस॰एफ॰ का राजभवन मार्च 5 अगस्त को

$
0
0
  • शैक्षणिक अराजकता व छात्र अधिकारों पर बढ़ते दमन के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे छात्र, राजभवन का पोस्टर रीलिज।

aisf logo
पटनाः- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध आगामी 5 अगस्त को राजभवन मार्च करेगा। राजभवन मार्च का पोस्टर आज जनशक्ति प्रेस मंे जारी किया गया। ब्लैक बैकग्राउंड में रेड और व्हाइट जारी किए गए पोस्टर को जारी करने के बाद ।प्ैथ् के नेताओं ने कहा कि पूरे राज्य में शैक्षणिक अराजकता कायम है। पीयू को छोड़ सभी विश्वविद्यालयों में सेशन लेट है। महाविद्यालयों के अंदर पढ़ाई छोड़ बाकी सारी चीजें हो रही हैं। जिला मुख्यालयों के प्रमुख काॅलेजों का यह हाल है कि कक्षाएँ नहीं चलने के कारण धूल की मोटी परत जमी हुई है। शिक्षक-कर्मचारियों की घोर कमी है। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों सहित बी॰एड॰ का रेगुलेशन राज्य के कई विश्वविद्यालयों में राजभवन से पास होकर नहीं जा पाया है। जयप्रकाश वि॰वि॰ कुलपति के ऊपर भ्रष्टाचार के मामले लंबित हैं। प्रतिकुलपति (जयप्रकाश वि॰वि॰) ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस्तिफा दिया है। ऐसी हालत में स्थायी कुलाधिपति नहीं है जिसके कारण से कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो पा रहा है। वहीं पीयू कुलपति की तानाशाही चरम पर है।
रूम रेंट कंट्रोल एक्ट पर लम्बे समय से राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में संगठन आंदोलनरत है। छात्रसंघ चुनाव पर सत्ता में मौजूद लोग चुप्प साधे हुए हैं। ज्म्ैज्.ैज्म्ज् उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के सवाल पर सरकार टालमटोल का रवैया अपना रही है। केन्द्र की सरकार ने एक तरफ राजभवन को अस्थिर कर दिया है वहीं व्याप्त घोटाला, ललित गेट प्रकरण पर बेशर्म चुप्पी साधे हुए हैं, शिक्षा का भगवाकरण जारी है, थ्ज्प्प् और प्ब्भ्त् में संघ से जुड़े लोगों को डाला गया है, समान स्कूल प्रणाली आयोग गठन करने के बाद राज्य सरकार पीछे भाग रही है। 
पोस्टर रीलिज करने में ।प्ैथ् के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, राज्य सचिव सुशील कुमार, पटना जिला सचिव रूपेश सिंह, राज्य परिषद् सदस्य अभिषेक आनंद, पटना जिला अध्यक्ष महेश कुमार और आर्ट काॅलेज से आदित्य उपस्थित थे।

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का निधन, 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा

$
0
0
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार को शिलांग में एक व्याख्यान के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद निधन हो गया। 84 साल के कलाम शाम करीब साढ़े छह बजे भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में एक व्याख्यान के दौरान गिर पड़े और इसके तुरंत बाद उन्हें नानग्रिम हिल्स में बेथनी अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल के मुख्य सचिव पीबीओ वरजीरी ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने कल सुबह कलाम के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी से दिल्ली ले जाने के लिए जरूरी प्रबंध करने के वास्ते केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल से बात की है।

खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक एम खारकरांग ने इससे पहले बताया था, 'पूर्व राष्ट्रपति को नाजुक हालत में बेथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'उन्होंने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति शाम करीब साढ़े छह बजे भारतीय प्रबंधन संस्थान में एक व्याख्यान के दौरान गिर पड़े और उन्हें तुरंत मेघालय की राजधानी में नानग्रिम हिल्स में एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती किया गया। राज्यपाल वी षणमुगम, स्पीकर अबू ताहिर मंडल, गृहमंत्री रोशन वारजिरी, मुख्य सचिव और डीजीपी राजीव मेहता भी तुरंत अस्पताल पहुंचे।

राजद के बिहार बंद का मिलाजुला असर

$
0
0

lalu-bihar-band-effected
जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक न किए जाने के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सोमवार को एक दिवसीय बिहार बंद का मिलाजुला असर देखा गया। पटना में बंद के समर्थन में निकले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। राज्य के कई इलाकों में बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतर आए। राजधानी पटना में भी बंद समर्थकों ने अपनी मांग के समर्थन में सड़कों पर टायर जलाए। राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर नजर आए। बंद समर्थकों द्वारा कई स्थानों पर वाहनों में तोड़फोड़ की गई। कई शिक्षण संस्थानों को भी बंद करवाया गया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि लालू प्रसाद को तब हिरासत में लिया गया, जब वह अपने समर्थक के साथ जबरदस्ती दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि जबरदस्ती बंद कराने का लेकर पटना के 22 थाना में 24 प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें लालू प्रसाद सहित 566 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें 480 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  वैभव के अनुसार, यदि इन लोगों के खिलाफ लगी धाराएं जमाानती होंगी तो उन्हें जमानत मिल जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, बंद से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। शैक्षणिक संस्थाओं को भी बंद समर्थकों ने जबरदस्ती बंद करवा दिया। पटना उच्च न्यायालय में भी कामकाज प्रभावित रहा। अधिकारियों ने बताया कि बंद के कारण न्यायाधीशों को न्यायलय पहुंचने में विलंब हुआ। पटना उच्च न्यायालय ने सरकार से जानना चाहा है कि क्या राज्य सरकार बंद का समर्थन कर रही है। न्यायालय ने बंद को लेकर सरकार की तैयारी पर भी सवाल उठाए हैं। 

इसके पूर्व लालू अपने आवास से टमटम पर सवार होकर पटना की सड़कों पर निकले। लालू ने कहा कि बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि यह बंद स्वत:स्फूर्त है। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करने की मांग करना और बिहार में भाजपा को सत्ता से दूर रखना है। गया, सिवान, भागलपुर, छपरा, शेखपुरा मधुबनी और बगहा में भी सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा रहा। सहरसा और कटिहार में भी वाहनों की आवाजाही रोकी गई। बेगूसराय में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 और 24 को जाम कर दिया गया।"बंद के आह्वान के मद्देनजर पटना के निजी स्कूलों को पहले ही बंद करवा दिया गया था। बंद से रेल सेवा को मुक्त रखा गया था फिर भी कई स्टेशनों पर बंद समर्थकों ने रेलगाड़ियां रोकीं। 

इस क्रम में कई स्थानों पर बंद समर्थकों द्वारा उत्पात मचाए जाने की खबर है। बंद समर्थकों ने वाहनों के शीशे तोड़ दिए तथा राहगीरों के साथ मारपीट की। कई स्थानों पर विपक्षी दलों के पोस्टरों को निशाना बनाया गया। राजद के इस बंद को सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) का समर्थन प्राप्त था। इधर, राजद के बंद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असफल करार देते हुए कहा कि इस बंद के दौरान 'जंगलराज'के जख्म हरे हो गए और राजद-जद (यू) गठबंधन का चरित्र भी लोगों के सामने आ गया। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस बंद के दौरान जिस तरह बंद समर्थकों द्वारा सड़क पर आतंक मचाया गया, उससे राजद-जद (यू) गठबंधन का चरित्र सामने आ गया। उन्होंने कहा कि इस बंद से लोगों को यह भी समझ आ गया कि अगर ये गठबंधन फिर सत्ता में आया तो यही सब कुछ झेलना होगा। 

इधर, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बंद के दौरान पूरे बिहार में उत्पात मचाया गया] जिससे जंगलराज के जख्म हरे हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बंद को सफल बनाने में सरकारी तंत्र भी लगा रहा। सरकारी बसों को भी बंद रखा गया। मोदी ने कहा, "लाठी के बल पर दहशत फैलाकर राज्य के लोगों की जिन्द्गी की रतार रोक दी गई। लोगों के साथ मारपीट की गई, परंतु सरकार बंद समर्थकों से उन लोगों की हिफाजत नहीं कर पाई।"

व्यापमं घोटाला : एक और मौत सीबीआई जांच के दायरे में

$
0
0

one-more-death-under-cbi-in-vyapam
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को एक और प्राथमिकी दर्ज करते हुए तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके ओएसडी ओ.पी. शुक्ला सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं एक आरोपी की मौत को भी प्राथमिकी जांच में ले लिया है। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, व्यापमं ने वर्ष 2013 में 'कंबाइंड असिस्टेंट प्रोग्रामर, आईटी ऑपरेटर, डाटा इंटी ऑपरेटर एंड कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा'में हुई गड़बड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में व्यापमं के तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके ओएसडी ओ.पी. शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और व्यापमं का सिस्टम एनालिस्ट नितिन महेंद्रा सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 

इसके अलावा सीबीआई ने ग्वालियर के आनंद नगर निवासी ललित कुमार की मौत को भी जांच में लिया है। ललित कुमार की 16 जनवरी 2015 में मुरैना में अस्वाभाविक मौत हो गई थी। ललित कुमार ग्वालियर में दर्ज एक मामले में आरोपी था। उसकी मौत का प्रकरण नौरोजाबाद थाने में दर्ज किया गया था।

जंग ने स्वाती मालीवाली की नियुक्ति को मंजूरी दी

$
0
0

jung-recomend-swati-maliwal-appointment
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता स्वाती मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष के तौर पर मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जंग ने हाल ही में स्वाती की नियुक्ति को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि सरकार ने उनसे इस संबंध में सलाह नहीं ली थी। इसके बाद केजरीवाल सरकार ने उनकी नियुक्ति संबंधी फाइल जंग को भेज दी थी, जिसके बाद उन्होंने इसे मंजूरी दे दी। 

जंग और केजरीवाल के बीच पिछले सप्ताह स्वाती की नियुक्ति को लेकर काफी विवाद हुआ था। स्वाती आम आदमी पार्टी (आप) के एक वरिष्ठ नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं। उपराज्यपाल ने स्वाती की नियुक्ति को पहले सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया था और दिल्ली सरकार को उनसे अनुमति लेने के लिए कहा था। 

केजरीवाल ने उपराज्यपाल का विरोध किया था, लेकिन उन्हें संबंधित फाइल भेज दी थी। जंग ने यह कहते हुए फाइल लौटा दी थी कि उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। 

11 घंटे चला खूनी खेल, 3 आतंकवादी सहित 10 की मौत

$
0
0

 
terror-attack-punjab-3-militant-killed
पंजाब में कथित तौर पर पाकिस्तान से आए अत्याधुनिक हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों द्वारा सोमवार को खेले गए खूनी खेल में तीन नागरिकों की मौत गई, जबकि एक पुलिस अधीक्षक सहित चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। आतंकवादियों व पुलिस के बीच 11 घंटे चली मुठभेड़ के दौरान सभी तीनों आतंकवादी मारे गए।
 तीनों आतंकवादियों को मार गिराने में पंजाब पुलिस के कमांडो को कई घंटे का समय लगा, जो गुरदासपुर जिले के दीनानगर में एक पुलिस थाने में छिपे थे। दीनानगर पाकिस्तान सीमा से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुमेध सिंह सैनी ने संवाददाताओं से कहा, "हमने (पंजाब पुलिस) उन्हें उलझाए रखा और तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। हमारे चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। आतंकवादी अत्याधुनिक हथियारों व विस्फोटकों से लैस थे और उनके पास जीपीएस सेट्स भी था।" यह पूछे जाने पर कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है, उन्होंने कहा, "यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि वे कहां से आए थे।" 

आतंकवादियों के पाकिस्तान से होने की अटकलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "यदि हम पर हमला होता है तो हम माकूल जवाब देंगे। हम पाकिस्तान के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन राष्ट्र के सम्मान की कीमत पर नहीं।"यह हमला पटियाला में रविवार को पंजाब विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की मौजूदगी में खालिस्तान समर्थक नारेबाजी के एक दिन बाद हुआ है। यह 31 अगस्त, 1995 को पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के बाद राज्य में पहला बड़ा आतंकवादी हमला है। पंजाब में लगभग दो दशक बाद यह कोई बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादी सेना की वर्दी में थे। आतंकवादी सड़क किनारे एक ढाबा मालिक की हत्या कर उसकी कार में दीनापुर के बस स्टैंड पहुंचे और वहां जम्मू जाने वाली बस पर गोलीबारी करने के बाद थाने का रुख किया। आतंकवादी सुबह करीब 5.30 बजे थाने के भीतर घुस गए, जहां से वे निरंतर गोलीबारी कर रहे थे।

भारत सरकार ने कहा है कि वह ऐसे हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगी। साथ ही सरकार ने सभी टेलीविजन चैनलों से भी कहा है कि वे हमलावरों के खिलाफ जारी अभियान का सीधा प्रसारण न करें। अधिकारियों ने कहा कि दोनों ओर से जारी गोलीबारी में पुलिस अधीक्षक बलजीत सिंह शहीद हो गए। उन्हें मुठभेड़ के दौरान सिर में गोली लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान सीमा की ओर से आए थे। पंजाब में गुरदासपुर जिले का दीनानगर शहर जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से सटा है और यह भारत-पाकिस्तान सीमा से भी कुछ ही दूरी पर है। हमले के कुछ ही देर बाद नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। 

आतंकवादियों ने दीनानगर के बाहरी इलाके में एक कार चालक को गोली मारने के बाद उसकी कार लेकर शहर में प्रवेश किया, उसके बाद उन्होंने बस अड्डे पर गोलीबारी कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया, और फिर पंजाब रोडवेज की बस पर गोलीबारी की। इसके बाद आतंकवादी पुलिस परिसर में घुसे।  आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी शुरू करते ही पुलिस तथा नजदीक में स्थित सेना इकाई के एक सैन्य समूह ने परिसर को चारों ओर से घेर लिया, जिसके बाद उनकी आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई।  सेना के विशेष बलों तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने सुरक्षा का दूसरा घेरा प्रदान किया। 

उधर, अमृतसर-पठानकोट रेल खंड पर सोमवार को पांच जिंदा बम मिले, जिन्हें सुरक्षा बलों ने सावधानीपूर्वक निष्क्रिय कर दिया। बम दीनानगर से पांच किलोमीटर दूर परमानंद रेलवे स्टेशन के नजदीक एक छोटे पुल की रेल पटरियों पर मिले। इन्हें बड़ी चालाकी के साथ रेल पटरियों से जोड़ा गया था। रेल पटरियों पर बम होने की सूचना मिलने के बाद इससे गुजरने वाली रेलगाड़ी को उस स्थान से 200 मीटर दूर ही रोक दिया गया।

पंजाब हमला खुफिया नाकामी का नतीजा : कांग्रेस

$
0
0

punjab-attack-intelligence-failure-congress
कांग्रेस ने पंजाब के दीनानगर में आतंकवादी हमले की सोमवार को निंदा करते हुए इसे खुफिया नाकामी का नतीजा बताया और पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जवाब देने के लिए भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा, "भारतीय सुरक्षाबल 30 वर्षो से अधिक समय से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से सक्षमता से मुकाबला कर रहे हैं और उसके द्वारा पैदा की गई इस बुराई से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है।" पंजाब के गुरदासपुर जिले में आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। सोमवार सुबह चार आतंकवादी अंधाधुंध गोलियां बरसाने के बाद एक पुलिस थाने में छिप गए थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया था।  एक बयान में आजाद ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए पंजाब के पुलिसकर्मियों व नागरिकों के मारे जाने पर संवेदना जताई। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को अस्थिर करने तथा क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने के अनगिनत प्रयासों का भारत ने बहादुरी से सामना किया, लेकिन ऐसी कायराना हरकतों से निपटने दौरान उसने काफी लचीला रवैया भी अपनाया।  आजाद ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं, क्षेत्रीय एकता के खतरों तथा नागरिकों को होने वाले किसी भी प्रकार के जोखिम से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाएगा। वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा कि पंजाब में आतंकवादी हमला खुफिया नाकामी का परिणाम है। आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "आतंकवादी हमला न केवल सीमा पर सुरक्षा में चूक, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी का नतीजा है।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जून में रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या आश्वासन दिया था, सरकार इसका खुलासा करे।  उन्होंने कहा, "किन आश्वासनों व समझ के आधार पर प्रधानमंत्री ने रूस में बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया था।"उधर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री तथा अमृतसर से कांग्रेस सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आतंकवादी हमला गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि हाल के दिनों में इस तरह का यह पहला हमला है। शांति बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार को सहयोग की पेशकश करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस हमले की साजिश और इसका समर्थन करने वाले लोग सीमा पार के हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमले का तरीका पहले की ही तरह है, जब आतंकवादी सीमा पर घुसपैठ कर भारत आते हैं और जम्मू एवं कश्मीर के सांबा तथा कठुआ में पुलिस थाने पर हमला करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "हमने एक बेहद अंधेरा दशक झेला है, जिसमें हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते।"

कॉस्मिक फाउंडेशन का निशुल्क हैल्थ कैंप आयोजित

$
0
0
health camp
नई दिल्ली। प्रसिद्ध गैर सरकारी संगठन कॉस्मिक फाउंडेशन ने अपने अंतर्गत चलने वाले स्नेहम स्कूल के बच्चों के लिए चौथा निशुल्क हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन ओल्ड राजेंदर नगर किया।  जिसमे अखिल भारतीय भावलपुर स्टेट पंचायत और गिरधारी लाल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की भी सहभागिता थी। गौरतलब है कि वर्ष 2012 से लगातार कॉस्मिक फाउंडेशन निशुल्क हैल्थ कैंप का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष  हैल्थ कैंप मे सर गंगा राम हॉस्पिटल के पेड्रिआटिक नेप्रोलॉजिस्ट के डॉ. कनव आनंद और ओल्ड राजेंदर नगर की एम. सी. डी. डिस्पेंसरी के डॉक्टरों ने  बच्चों की किडनी , खून , ग्रोथ का बिमारियों की जाँच करके  निशुल्क टाइफाइड  का इंजेक्शन लगायाऔर जरुरी  दवाई वितरित की।  

इस हैल्थ कैंप को  कॉस्मिक फाउंडेशन द्वारा संचालित स्नेहम स्कूल की प्रिंसिपल सुरजीत उप्पल और  हेडमिस्ट्रेस्स शैली सचदेव ने सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ज्ञात हो कि स्नेहम स्कूल आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को शिक्षा प्रदान करना और विभिन्न फील्ड मे की एक्टिविटिस द्वारा उन्हें अन्य क्षेत्रों का भी शिक्षण प्रदान किया जाता है स्नेहम दो शिफ्ट मे काम करता है प्रातः9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पहली शिफ्ट और 2 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी शिफ्ट जिसमें  प्रातः काल प्री- प्राइमरी और  प्राइमरी शिक्षा एवं दोपहर मे माध्यमिक एजुकेशन दी जाती है स्नेहम मे शिक्षा के साथ- साथ बच्चों को नाश्ता , दूध , बिस्कुट, और दोपहर को भोजन भी दिया जाता है भोजन और शिक्षा के साथ बच्चो को सामान्य ज्ञान , पेंटिंग, डांस, आर्ट्स और क्राफ्ट जैसी क्रिएटिव एक्टिविटिस भी कराई जाती है।  दूसरी शिफ्ट मे 2 बजे के बाद स्कूल सलेबस की कठनाइयों के अनुसार शिक्षा दी जाती है

केजरीवाल को सही काम पर पुलिस का समर्थन करने चाहिए ।

$
0
0
kejriwal-must-support-delhi-police
कुछ दिन पूर्व दिल्ली के  मुनक नहर में प्रिंस और यश की मौत को पानी में डूबने से मौत बताया गया था , लेकिन वास्तविक रूप से दोनों की हत्या उसके दोस्तों ने करके उसको हादसे का रंग देने का प्रयत्न किया था । थाना समयपुर बादली पुलिस ने फर्जी गबाह के आधार पर वैज्ञानिक सबूतों को दरकिनार करते हुए हत्यारे को बचाने की कोशिश की थी । लेकिन दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने 3 हत्यारे को  किया गिरफ्तार । केजरीवाल ने क्राईमब्रांच के अधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए अबतक उसकी पीठ नहीं थपथपाई । इस काम के लिए हम क्राईमब्रांच के अधिकारियों को सैल्यूट करते हैं । 

यह हम सब की कमी है कि हम पुलिस द्वारा अपराधमुक्त समाज हेतु किये गए सही काम पर न तो उनका समर्थन करते हैं , नहीं ही उनका पीठ थपथपाते हैं , जो गलत बात है । यदि हम पुलिस के गलत कार्य की निंदा करते हैं तो सही कार्य का हमें समर्थन करनी चाहिए ताकि पुलिस के आत्मबल की वृद्धि हो तथा जिन पुलिस अधिकारियों की मानसिकता  कलुषित हो चुकी है उनको भी सही कार्य  करने की प्रेरणा मिल सके । 



आमोद शास्त्री । 
दिल्ली । 
मोब= 9818974495 & 9312017281

बिन्दास नाच ट्रुप दिल्ली शहर पहुंचा

$
0
0
  • शांतन्नु माहेश्वरी, मैसीडोन डी’मेलो एवं निमित कोटियन ने ‘द ग्रेट इंडियन माॅल’ में अपने परफाॅर्मेंस से सभी प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया!

bindas-dance-trup
बिंदास शो ‘‘वल्र्ड आॅफ डांस’  के शांतन्नु माहेश्वरी, मैसीडोन डी’मेलो एवं निमित कोटियन की तिकड़ी ने चार शहरों की आयोजित यात्रा का दिल्ली अगला हिस्सा था। इन्होंने अपने चमत्कारिक नृत्य कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस नृत्य प्रदर्शन ने न सिर्फ सभी उपस्थित प्रशंसकों का मनोरंजन किया, बल्कि उनके समक्ष इन बच्चों के इस प्रतिष्ठित ‘वल्र्ड आॅफ डांस 2015’ में अपने देश के प्रतिनिधित्व के स्वप्न की कहानी को भी प्रस्तुत किया। इस टुªप ने हिप हाॅप, लाॅकिंग के भिन्न तत्वों, पाॅपिंग, फ्रीस्टाइल की अपनी अनूठी शैली को विकसित करने एवं इसमें महारथ हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम किया है। इस अवसर पर प्रशंसकों को एक ऐसे परफाॅर्मेंस का साक्षी बनने का मौका प्राप्त हुआ, जिसमें इनके डांस के अनूठे जुनून की प्रतिध्वनि स्पष्ट तौर पर परिलक्षित हुई।

अपनी उत्तेजना को अभिव्यक्त करते हुए शांतन्नु माहेश्वरी ने कहा कि, ‘‘हम तीनो सदैव ही ‘वल्र्ड आॅफ डांस’ स्पर्धा में प्रदर्शन करने एवं अपने डांस के जुनून को पूरी शिद्दत से जीवंत करने के स्वप्न को देखा करते थे। एवं अब बिन्दास नाच के साथ हमारा सपना सच हो रहा है। हमने सभी लोगों से भरपूर प्रोत्साहन एवं समर्थन प्राप्त करने के लिए दिल्ली की यात्रा की है, जिससे हमें डांस के इस अंतर्राष्ट्रीय मक्का में बेहतर प्रदर्शन करने मेें मदद मिलेगी।’’  

मैसीडोन डि’मेलो ने कहा कि, ‘‘वल्र्ड आॅफ डांस एक अत्यंत प्रतिष्ठित मंच है एवं यहां पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हम सभी के लिए अतिशय गौरव का क्षण होगा। दिल्ली मेें आज प्राप्त हुए प्रदर्शन के अवसर ने हमें अपने जुनून को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच प्रदान किया है एवं यहां पर प्रशंसकगण भी काफी स्वागतकारी एवं अद्भुत रहे हैं। यह वास्तव में बेहद उपयुक्त किस्म का प्रोत्साहन है, जिसकी ‘एलए’ जाने के पहले हमें विशेष आवश्यकता है।’’

इस वक्तव्य में अपने संपुट का समावेश करते हुए इस तिकड़ी के तीसरे सदस्य निमित कोटियन ने कहा कि, ‘‘दिल्ली के लोग काफी उत्साहित थे एवं यहां पर प्राप्त होने वाले असाधारण प्रतिसाद से हमें ‘वल्र्ड आॅफ डांस’ में और अधिक समर्पण के साथ प्रयास करने में सहायता मिलेगी। अब हम सभी अंतिम चरण पर नजर जमाए हुए हैं और यह चाहते हैं कि लोग हमारे प्रदर्शन पर गर्व करें।’’

रेणुका शहाणे,सत्या मांजरेकर,अनुराधा मुखर्जी ,एकता जैन और संचिति सकट कैंसर पीड़ित बच्चों के स्कालरशिप इवेंट में पहुंचे।

$
0
0
renuka-shahane-reach-cancer-pataint-kids-hospital
एंजेल प्रोडक्शन और ब्लू ऑय प्रोडक्शंस की मराठी फिल्म जाणिवा को निर्माता मिलिंद विष्णु ,अरविन्द कुमार ,रेशमा विष्णु और एक्टर सरमन जैन ने बनाया है जो ३१ जुलाई को समस्त महाराष्ट्र में रिलीज़ होगी।इस फिल्म के कलाकार रेणुका शहाणे ,सत्या मांजरेकर और अनुराधा मुखर्जी कोलाबा के ताज होटल में निर्माता अरविन्द कुमार और मिलिंद विष्णु के साथ पहुंचे। वहां इनलोगों ने कैंसर से पीड़ित बच्चों से मुलाकात की और बाद में स्कालरशिप के चेक बांटे वहां के हेड डॉक्टर श्रीपद बनावली के साथ मिलकर। 

इस इवेंट में पहली बार ऐसा हुआ है की एक बच्चा जिसका नाम प्रभात भार्गव था वो अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़कर आज कैंसर का ही डॉक्टर बना है और इसी हॉस्पिटल में काम कर रहा है। संचिति सकट ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए दो गीत भी गाये। एकता जैन ने बच्चों को जोक्स सुनाये और उनके साथ फोटो खींची।जाणिवा फिल्म के निर्माता अरविन्द कुमार इस इवेंट में आकर इतने भावुक हो गए की उन्होंने भी वहीँ पे चेक काटकर डोनेशन दे दिया टाटा हॉस्पिटल को। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images